Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

गोल्ड मेडल जीतना जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा : सरदार

$
0
0
sardar singh
भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने एशियाड में 16 साल के गोल्ड के सूखे को खत्म करने और 2016 रियो ओलिंपिक के लिए सीधे प्रवेश पाने के बाद कहा कि एशियाई खेलों में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतना उनकी जिंदगी के सबसे बड़े लम्हों में से एक है। सियानहोक स्टेडियम में मैच के बाद जीत की खुशी से चमक रहे सरदार ने कहा, 'यह मेरे लिए बड़े लम्हों में से एक है। हम यहां एशियाई खेल जीतने और रियो ओलिंपिक के लिए सीधे क्वॉलिफाई होने के लिए आए थे और हमने अपना टारगेट हासिल कर लिया।' 

भारतीय टीम के 15 प्रयासों में तीसरे गोल्ड में अगुवाई करने वाले सरदार ने कोच टेरी वॉल्श और सहयोगी स्टाफ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, 'दबाव था, लेकिन कोच (टेरी वॉल्श की ओर इशारा करते हुए, जो वहां उनके साथ बैठे थे) और अन्य सहयोगी स्टाफ ने सुनिश्चित किया कि जब हम मैच में गए तो यह खत्म हो गया।' 

'स्वच्छ भारत अभियान'यूपीए की ही स्कीमः चिदंबरम

$
0
0
india-clean-scheeme-made-by-upa-said-pc
'स्वच्छ भारत अभियान', जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को खुद झाड़ू लगाकर शुरू किया वह 'निर्मल भारत अभियान'से अलग कुछ भी नहीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के इस बयान से देश की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है। चिदंबरम ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की योजना 'निर्मल भारत अभियान'का ही नाम बदलकर इस योजना को शुरू किया गया। चेन्नै में गांधी जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई नई योजना 'स्वच्छ भारत अभियान'पूरी तरह से 'निर्मल भारत अभियान'का ही नया रूप है।

कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम्स का नाम बदलकर उन्हें नए सिरे से चलाने का आरोप मढ़ते हुए चिदंबरम ने ऐसी योजनाओं को सूचीबद्ध किया। चिदंबरम ने कहा कि पीएम जिन योजनाओं को शुरू करने का दावा करते हैं उनका सिर्फ नाम ही बदला गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का 'स्किल डिवेलपमेंट मिशन'अब बीजेपी का 'स्किल इंडिया मिशन'बन चुका है, कांग्रेस का 'वित्तीय समावेशन'अब 'जन धन योजना'बन चुका है। सभी योजनाएं वही हं बस बीजेपी ने उनका बड़े स्तर पर प्रचार कर दिया है जो हम नहीं कर सके।

अनुभवों को साझा करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अगर कोई यह देख रहा है कि सरकार क्या कर रही है तो उसे यह भी देखना चाहिए कि सरकार क्या नहीं कर रही है। 100 दिनों का रोजगार देने वाली स्कीम मनरेगा को कदम दर कदम खत्म किया जा रहा है। चिदंबरम ने कहा कि हालांकि योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी है लेकिन इस साल औसतन यह 31 दिन पर सिमट चुका है। कुछ राज्यों ने तो 31 दिन ही पूरे नहीं किए हैं। स्कीम के लिए आवंटित होने वाले बजट को भी 40 हजार करोड़ से घटाकर 33 हजार करोड़ कर दिया गया है। एनडीए सरकार पर चिदंबरम के हमले यहीं नहीं रुके। उन्होंने वर्तमान सरकार पर शारीरिक रूप से अक्षम और पुराने पेंशनर्स को अयोग्य ठहराने के लिए नए प्रतिबंधों को डालने का आरोप लगाया।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए चिदंबरम ने कहा कि मंत्रालय ने सिर्फ पूर्ववर्ती सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सूचीबद्ध करने का काम ही किया है। और वह अब जिसपर बात करते हैं, वह 'लव जिहाद'है। चिदंबरम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह एआईएडीएमके चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा मिलने से तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति में आए खालीपन का फायदा उठाएं।

कबड्डी में महिला टीम ने फाइनल में ईरान को हरा जीता गोल्ड

$
0
0

women-kabaddi-won-gold
एशियन गेम्स कबड्डी में अपना दबदबा कायम रखते हुए भारत ने कबड्डी के दोनों वर्गों में गोल्ड जीत लिया है। जहां भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को रोमांचक मुकाबले में 27-25 से हराया. वहीं महिला टीम ने अपने फाइनल में ईरान को ही 30-21 से हराया। इन दो गोल्ड मेडल्स के साथ 17वें एशियाई खेलों में भारत ने 11 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। इस प्रदर्शन के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स कबड्डी में हर बार गोल्ड जीतने का शानदार रेकॉर्ड कायम रखा। पुरुष कबड्डी को 1990 में एशियाई खेलों में जगह दी गई। भारतीय पुरुष टीम तब से लगातार इसका स्वर्ण पदक हासिल करती रही है। महिला कबड्डी एशियाई खेलों में 2010 में ही शामिल की गई थी, जहां भारत ने सोना जीता था। 

पिछली बार की चैंपियन भारतीय महिलाओं को फाइनल में ईरान ने अच्छी चुनौती दी, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब बरकरार रखा। मैच में भारत ने धीमी शुरुआत की लेकिन टीम जल्द ही लय में आ गई। ईरान की टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहले हाफ के बाद 15-11 से आगे चल रही थी। भारत ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। भारत ने मैच में दो बार पूरी विरोधी टीम को आउट किया जिससे उसे चार लोना अंक मिले। ईरान एक भी लोना अंक हासिल नहीं कर पाया। अंत में भारत ईरान के लिए तकनीकी रुप से काफी मजबूत साबित हुआ। ईरान की टीम भी हालांकि पिछले खेलों के कांस्य पदक के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने में सफल रही। गुरुवार को भारत को दो स्वर्ण पदक हासिल हुए थे। जहां हॉकी टीम ने 16 साल बाद गोल्ड मेडल जीता, वहीं 4 गुना 400 रिले महिला टीम ने भी नए रेकॉर्ड के साथ गोल्ड हासिल किया।

दशहरे पर संघ के कार्यक्रम का दूरदर्शन पर प्रसारण, उठे सवाल

$
0
0
mohan bhagwat doordarshan
दशहरे पर हर साल नागपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यक्रम का प्रसारण आज दूरदर्शन पर किया गया। सुबह सबसे पहले झांकी दिखाई गई, इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत का भाषण लगातार दिखाया गया, जिसमें संघ प्रमुख ने अपने विचारों को रखा। जाहिर है कि ये विचार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हैं। ऐसे में क्या मोहन भागवत का यह भाषण राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित होना ठीक है। इस पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

क्या किसी संगठन के कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन के पास कोई मानक हैं। साथ ही यह सवाल कि किस आधार पर आरएसएस का यह कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या देश के दूसरे धार्मिक-सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रमों का प्रसारण भी दूरदर्शन करेगा।

आखिर कौन-सी कसौटी है, जिसके आधार पर संघ का यह कार्यक्रम प्रसारित हुआ। बीते दस सालों से देश में यूपीए की सरकार थी, कभी भी आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर नहीं हुआ था और इससे पहले भी जब बीजेपी की सरकार केंद्र में थी तब भी दूरदर्शन पर इस कार्यक्रम का इस तरह प्रसारण नहीं हुआ था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अक्टूबर)

$
0
0
स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, मशाल जुलूस निकालकर दिया गया

vidisha news
जिले मेें मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गुरूवार को ममता मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ममता मशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्लम एरिया करैयाखेडा रोड़ में सम्पन्न हुआ। मशाल जुलूस में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अमले ने स्वस्थ्य बने रहने हेतु जागरूक श्लोगनों का उद्घोष किया जिसमें आप दे साथ तो बने बात। ममता अभियान सफल रहें। सम्पूर्ण टीकाकरण हर बच्चे का अधिकार,  ममता के आंचल तले हर बच्चा स्वस्थ्य पले इत्यादि प्रमुख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मशाल जुलूस के आयोजन के उद्धेश्योें को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंधेरे में छोटा सा दीपक का प्रकाश हमें उजाला देने का काम करता है ठीक इसी प्रकार मशाल के माध्यम से मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने गर्भवती माताओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, समय-समय पर दी जाने वाली दवाईयों का सेवन करने और अस्पताल में ही डिलेवरी कराने की सलाह दी। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने गर्भधारण के दौरान महिलाओं को किन किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए के अलावा खान-पान इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 अक्टूबर)

$
0
0
27 नवंबर को बदरीनाथ व 25 अक्टूबर को होंगे केदारनाथ धाम के कपाट
  • बुजुर्गों के कहा सरकार की है यह सराहनीय योजना 

देहरादून, 3 अक्टूवर (निस)।  विजयादशमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित हो गई। धाम के कपाट आगामी 27 नवंबर को शाम तीन बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे। बदरीनाथ के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, रावल ईश्वरन नंबूदरी और धाम के हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में विजयादशमी  के अवसर पर शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। उल्लेखनीय है कि आपदा के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट इसी साल बीती 5 मई को खुले थे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट भैय्यादूज के मौके पर 25 अक्तूबर को, द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 21 नवंबर को और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 30 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। मुख्यमंत्री के  महत्वाकांक्षी योजना के तहत  ‘मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ’ देहरादून जिले के 20 बुजुर्गों बदरीनाथ के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने सरकार की इस योजना को सराहनीय बताया। दल में शामिल कई बुजुर्गों का कहना है कि वे पहली बार धाम के दर्शन करेंगे जो सरकार की पहल के चलते फलीभूत हो पा रहा है. वहीं पौड़ी के पर्यटन आवास गृह में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सोनिका ने दल की बस को हरी झंडी दिखाकर बदरीनाथ के लिए रवाना किया। उन्होंने योजना के उद्देश्य के बारे में बताया। अपर जिलाधिकारी बीएस चलाल ने पर्यटन विभाग को बस में दवाइयां इत्यादि रखने के निर्देश दिए। बुजुर्गों के दल में शामिल मोल्ठी के बख्तावर सिंह, रैदुल के कीरत सिंह, रैदुल की प्यारी देवी, सोबती देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना की जितनी सराहना की जाए, वह कम है। इस योजना के लागू होने से पहली बार उन्हें निशुल्क बदरीनाथ धाम जाने का मौका मिल रहा है। पौड़ी के इस योजना के तहत इस दल में 20 लोग शामिल हैं जिनमें  बुआखाल के खेपन सिंह, के सुंदर के गबर सिंह, धरम सिंह रावत ने कहा कि योजना में अन्य जिलों की भांति पौड़ी जिले के बुजुर्गों के लिए तीन दिन की यात्रा कराई जानी चाहिए। जबकि पर्यटन अधिकारी पीके गौतम ने बताया कि बुजुर्गों के इस दल में 20 लोग शामिल हैं। इनमें 9 महिलाएं है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद यह दल पौड़ी लौट आएगा।

मुजफ्फनगर काण्ड के अभियुक्तांे को सजा दिलाए जाने हेतु तीन सदस्यीय का स्वागतः कांग्रेस 

harish rawat
देहरादून, 3 अक्टूवर (निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दो अक्टूबर 1994 को घटित वीभत्स मुजफ्फनगर काण्ड के अभियुक्तांे को सजा दिलाए जाने हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित किए जाने का स्वागत किया है। शुक्रवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा प्राप्त व उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप तथा आपदा सहायता परिषद के उपाध्यक्ष विजय सारस्वत ने मुख्यमन्त्री हरीश रावत द्वारा मुजफ्फरनगर काण्ड के अभियुक्तांे को सजा दिलाए जाने के सकंल्प पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री जमीनी के नेता हैं इसलिए लोगो को उनसे बड़ी आशाएं हैं, उन्होने विश्वास व्यक्त किया वे जन आकाक्षांओं पर खरे उतरेगें। धीरेन्द्र प्रताप ने मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों के हित में बड़े फैसले लेने के लिए उत्तराखण्ड राज्य की 15वीं वर्षगाठं पर  देहरादून में राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाने व बड़े फैसले लिए जाने की घोषणा का भी स्वागत किया व कहा,राज्य आन्दोलनकारियों के साथ जब जक  हरीश रावत बतौर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हैं,उन्हे किसी प्रकार की चितां नहीं करनी चाहिए। उन्होने कहा सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को प्रतिबद्व है व इस मामले में सरकार कतई पीछे हटनी वाली नहीं है। 

चकबन्दी पर दो दिवसीय मंथन षिविर का आयोजन

देहरादून, 3 अक्टूवर (निस)। राज्य के पर्वतीय अंचल में भूमि बिखराव व उसका निदान न होने के कारण अनेकों विसंगतियां पैदा हो रही हैं। खेती के अलाभकारी होने से निरन्तर खेत बंजर होते जा रहे हैं और आजीविका के लिये तेजी से पलायन हो रहा है। इससे घर खण्डहर व गांव वीरान होते चले जा रहे है किसी क्षेत्र में यह अधिक है तो कहीं इसकी गति कम है। यद्यपि पलायन के लिये कई दूसरे भी कारण हैं किन्तु भूमि बिखराव इसका सबसे प्रमुख कारण है और इसका प्रभावी निदान चकबन्दी है। राज्य के पर्वतीय में चकबन्दी लागू करने की मांग सामाजिक संगठन कई सालों से उठा रहे हैं और अपनी ओर से प्रयासरत हैं। लगातार मांग को देखते हुये सरकार भी गम्भीर दिख रही और इसे लागू करवाने के लिये हाल में एक पृथक निदेशालय का भी गठन किया गया है। किन्तु चकबन्दी जैसे विषय के पहलुओं पर परिचर्चा व प्रारूप बनाने की दिशा में आगे काम किया जाना है। इस पर जानकार लोगों की राय सामने आ सके और उन पर समाज में चर्चा हो सके इस उद्देश्य को देखते हुये चकबन्दी की अलख जगाने के लिये समर्पित संगठन गरीब क्रान्ति अभियान 7 एवं 8 अक्टूबर 2014 को जनसहयोग से संस्कृति भवन प्रेक्षागृह पौड़ी में एक द्विदिवसीय मंथन षिविर का आयोजन करने जा रहा है। इसमें चकबन्दी की आवश्यकता, पर्वतीय क्षेत्र में पुराना कृषि प्रणाली, कृषि क्षेत्र की उपेक्षा से पलायन कृषि की उपेक्षा के प्रभाव, मैदान में चकबन्दी, दूसरे राज्यों में चकबन्दी के उदाहरण, चकबन्दी न होने, के कारण अलाभकारी होती खेती, भूमि एकत्रीकरण के लाभ, कृषि क्षेत्र में संभावनायें पारम्परिक फसल बनाम नकदी फसलें, जड़ी बूटी एवं सगन्ध पादप की कृषि, पुष्पोत्पादन, मसाला उत्पादन, औद्यानीकरण, पशुपालन, ग्रामीण लघु उद्यम, कृषि जन्य स्वरोजगार, राज्य में भूमि की स्थिति, कृषि भूमि की मौजूदा स्थिति के अलावा कृषि भूमि की बर्बादी, अधिग्रहण, नगरीयकरण, बन्दोबस्त, रिकार्ड सुधारीकरण, पहाड़ भूमि प्रकार, पहाड़ में चकबन्दी कैसे लागू हो, भूमि संटवारे के प्राविधान, भूमि सम्बन्धी दूसरे सवाल व समाधान, पर्यावरण, जंगलों की आग, जंगली जानवरों के आतंक, सालों से बंजर हो चुके खेतों व पारम्परिक बीज से लेकर दूसरे विषयों चर्चा होगी। इस दो दिवसीय शिविर का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसके लिये इसके भिन्न  भिन्न जानकारों, विषय विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों, किसानों, चकबन्दी कार्यकर्ताओं व इसके पक्षधरों के मध्य चर्चा होने से बाद कई प्रकार के विचार व सुझाव सामने आने की उम्मीद है। इस शिविर की अनुसंशाओं को सरकार को भेजा जायेगा। इस अवसर पर एक पुस्तक का भी विमोेचन भी होगा एवं कार्यक्रम में कृषि एवं ‘‘पर्वतीय ग्रामों में चकबन्दी’’ मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

बिहार : जलालपुर नहर के पूरब में आवास और इसके पश्चिम में खेती-बारी समेत अन्य व्यवसाय

$
0
0
  • अगर आप दीवार खड़ा कर देंगे तो आवाजाही ही ठप हो जाएगी
  • गा्रमीण क्षेत्र में रहने के समय उत्पन्न दर्द को नगर क्षेत्र बनाने के बाद भी नहीं किया हल

bihar-small-business
पटना। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बेलीरोड से शबरी नगर तक की सड़क को बंद करने जा रही है। अगर रेलवे के द्वारा पूर्व की तरह ऐसा किया गया तो निश्चित तौर पर घर से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाएगी। कोई 10 हजार घर और 20 अपार्टमेंट के लाखों आदमी परेशान हो जाएंगे। कारण कि इन लोगों का घरद्वार जलालपुर नहर के पूरब में स्थित है। इनकी खेती-बारी के अलावे अन्य व्यवसाय पश्चिम दिशा में है। यहां के लोग पूरब और पश्चिम के चक्कर में फंस गए है। और तो और जलालपुर ग्राम पंचायत के समय से उत्पन्न दर्द को पटना नगर निगम में तब्दील होने के बाद भी हल न हो सका। 

क्या है लोगों की मांगः पूर्व मध्य रेलवे और सरकार से मांग है। हमलोग फिलवक्त बेलीरोड से शबरी नगर तक निर्मित सड़क पर चलते हैं। उसे कदापि रेलवे अतिक्रमण न करें। आम जनता के हित के ख्याल में रखकर सड़क को राहगीरों के लिए खोलकर रखे। आम लोग जलालपुर नहर पर स्थित पुल से होकर आवाजाही करते हैं। इस पुल पर लेवल क्रासिंग की व्यवस्था कर दी जाए। प्रभावित जलालपुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया धमेन्द्र सिंह कहते हैं पटना-सोनपुर के बीच में गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क सेतु हेतु मौजा जलालपुर,धनौत चादर एक और दो में भूमि अर्जन 2002 में किया गया। इस तरह के स्थायी भूमि अर्जन के घेरे में भूमि और मकान पर गए। स्थायी भूमि अर्जन होने से लगभग 2 लाख नगरवासियों रूपसपुर,जलालपुर,चुल्हाईचक,धनौत एवं शबरी नगर को आवागमन एवं घरेलू पानी निकासी की असुविधा उत्पन्न हो गयी है।जो आज भी बरकरार है।  

रेलवे पदाधिकारी के द्वारा धोखाःपटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 3 की वार्ड पार्षद शकुन्तला देवी कहती हैं कि हमलोगों ने रेलवे पदाधिकारी से लगातार 2006 से ही जनता की समस्याओं को दूर करने का आग्रह करते रहे। मगर मधुर स्वरों में आश्वासन देते रहे। वहीं पदाधिकारी कहा करता कि आप लोग रेलवे के कार्य में बाधा उत्पन्न न करें। बारम्बार टोकाटोकी करने पर पदाधिकारी ने अन्ततः 2008 में टेन्डर कराकर सड़क एवं नाला का कार्यारम्भ करवाया। दुर्भाग्य से सड़क और नाला का कार्य पूरा न हो सका। और वह अधूरा ही रह गया। हम भोले भाले ग्रामीण जनतागण इस प्रत्यासा में ही रह गए कि जो कार्य आरम्भ किया गया है। उसे अवश्य ही अन्त कर दिया जाएगा।मगर ऐसा नहीं हुआ। इस बात की जानकारी तब मिली जब रेलवे के द्वारा सीमांकन कराया जा रहा था। उसी दरम्यान ग्रामीणों की समस्या सड़क एवं नाला के बारे में बातचीत की गयी कि उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया है।तब रेलवे पदाधिकारी ने बताया कि वह टेन्डर ही रद्द कर दिया गया है। यह भी खुलासा किया कि वास्तव में यह सड़क आपलोगों के लिए नहीं थी। वह सिर्फ रेलवे की सड़क चुल्हाईचक स्थित कोचिंग कम्पलेस तक के लिए ही थी। अब उसकी जरूरत नहीं रही। इसके कारण ही कार्य स्थगित कर दिया गया है। 

अब लोग धोखा नहीं खाएंगे!ः अब हमलोग जागरूक हो गए हैं। यहां के प्रभावित लोग मुठ्ठी बांधकर आवाज देंगे। देखते ही देखते हजारों की संख्या में प्रभावित लोग जुट जाएंगे। किसी तरह का सहयोग पूर्व मध्य रेलवे को नहीं देना है। 2008 तक मौखिक मांग करते थे। 2013 में लिखित मांग करने लगे हैं। केन्द्रीय राज्य रेलमंत्री अभिरंजन चैधरी को स्मार पत्र पेश किया गया। डीआरएम को भी स्मार पत्र दिया गया। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की गयी। भरपूर आश्वासन दिए और कहे कि आराम से घर में रहे। मगर आज आराम हराम लग रहा है। इस नवरात्रि में बेमियादी धरना पर बैठे हैं। आर-पार की लड़ाई में जिस जगह पर जलालपुर पुल पर लेवल क्रासिंग बनाने की मांग की जा रही है। वहीं पर प्रभावित जनता चैकी लगाकर बेमियादी धरना देने लगे हैं। किसी भी हाल में पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन चालू न हो रेलवे ट्रैक पर रेड कपड़ा टांगकर बांध दिया गया है। 

जन शिकायत कोषांग में शिकायतः श्री धमेन्द्र सिंह एवं अन्य, पता- रूपसपुर,जलालपुर,चुल्हाईचक एवं शबरी नगर, दानापुर,जिला- पटना से प्राप्त आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री सचिवालय, जन शिकायत कोषांग के उप सचिव शमीम अहमद ने ज्ञापांक 5701533 के माध्यम से दिनांक 26 अगस्त 2013 को सचिव , मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना को दिया है। जो आप कार्रवाई को देख रही रहे हैं। इसी तरह से मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल,दानापुर, रेल महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, मुख्यमंत्री,बिहार, एसडीओ,दानापुर, जिलाधिकारी, पटना,थाना प्रभारी, रूपसपुर, सांसद, पाटलिपुत्र और विधायिका,दानापुर आदि को 22 अगस्त 2013 को स्मार पत्र पेश किया गया है।

 टेसलाल वर्मा नगर के विस्थापित सुनील कुमार का कहना है कि पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 2 अक्तूबर और 3 अक्तूबर से रेल परिचालन संभव नहीं है। इसे होने नहीं देंगे। जबतक हम 400 विस्थापित लोगों को पुनर्वासित नहीं कर दी जा रही है। 



आलोक कुमार 
बिहार 

बिहार : अपराधियों के बीच में मनमुटाव होने से हत्या, त्योहार मातम में तब्दील

$
0
0
murder-in-festival-bihar
पटना। इन दिनों दीघा में देशी और विदेशी शराब बेचने का धंधा जोरों पर है। इस क्षेत्र में स्मैक और हेरोइन तक की बिक्री की जाती है। जाहिर-सी बात है। इसका उपयोग करने वालों की संख्या अधिक होगी। इसका सेवन करके अपराधी मस्त हो जाते हैं और पुलिस पस्त पड़ जाती है। जब पुलिस अपराधियों को लगाम लगाने में अक्षम है। तो अपराधी गिरोह के सदस्य ही विरोध करने पर उतारू हो जाए। तो विरोध करने वाले वंदे की ही मौत कर दी जाती है। नवरात्र के नौवीं के दिन हादसा हुआ। इसको लेकर त्योहार मातम में तब्दील हो गया। 

दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर गांव के गेट नम्बर-82 में रहने वाले मुरत सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने बालूपर मोहल्ला में मकान खरीदा। यह मकान विजय कुमार के मकान से सटे है। इनके चार बच्चे हैं। विजय कुमार के अविवाहित पुत्र कुणाल कुमार (19 साल) चप्पल बनाने वाली दुकान में कार्यरत था। उसकी दोस्ती पड़ोसी रंजीत कुमार के साथ हो गयी।दर्जनों की संख्या में अपराधी किस्म के दोस्त मिलकर शराब और स्मैक का सेवन किया करते थे। ये लोग किसी एकांत जगह में शराब पीते और नशीली स्मैक और हेरोइन का सेवन कर मस्त से मस्ती में आनंदमय हो जाते। किसी तरह से जब मदहोश होने में विध्न न पड़े। तब विचार आया कि क्यों नहीं रंजीत कुमार के मकान को रंगालय में तब्दील कर दिया जाए। रात्रि पहर ही अंजाम दिया गया। अपने मकान में रहने वाले किरायादार को गाली देने लगा और रात्रि में ही रंजीत कुमार ने किरायादार को घर से बाहर कर दिया। इसके बाद घर में ही यारों के संग पीओ और जीओ पर चलकर मस्ती मारने लगे। अब यारों ने शराब के साथ लड़की की अभिलाषा करने लगे। इनकी अभिलाषा पूरी होने लगी। प्रत्येक दिन अलग-अलग लड़किया आने लगी। शराब के साथ लड़की की लत से कुणाल कुमार परेशान होने लगा। कुणाल कुमार की एक बहन थीं। ऐसा न हो कि रंजीत और उनके साथी भी बहन पर धांवा न बोल दें। 

इसको लेकर विजय कुमार के एक अन्य पुत्र ने पुलिस के समक्ष बयान में कहा कि कुणाल भइया के साथ रंजीत और उनके साथियों के साथ चार दिन पहले जमकर विवाद हुआ था। इसका परिणाम रंजीत कुमार और उनके साथियों ने कुणाल भइया की हत्या करके दिया है। नवरात्र के आठवीं के दिन कुणाल भइया को जमकर पिटायी की गयी। संभवतः दारू के साथ जहर भी पिला दिया गया। बेहोशी की हालत में मखदुमपुर गांव के गंगा किनारे से कुणाल भइया को उठाकर नौवीं के दिन अस्पताल लिया गया। जहां चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी। 

इसके पहले दीघा थाना की पुलिस को मोबाइल से संदेहास्पद मौत की सूचना दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन करने लगी। इस बीच दीघा थानाध्यक्ष भी मौके पर आ गए। पुछताछ के क्रम में मृतक के परिवार के सदस्यों के द्वारा लगातार विवादस्पद बयान सामने आने पर दीघा थानाध्यक्ष ने मृतक कुणाल कुमार के शव को पीएमसीएच पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। 


आलोक कुमार
बिहार 

हांगकांग में प्रदर्शनकारी छात्र वार्ता के लिए तैयार

$
0
0
protestors-ready-for-talk-in-hongkong
शहर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लियुंग चुनयिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोकतंत्र समर्थक छात्र अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए सरकार से बातचीत के लिए राजी हो गये हैं। हालांकि लियुंग चुनयिंग ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। प्रदर्शनकारियों के धरने के दौरान चीनी शहर के मध्य इलाके पूरे सप्ताह बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लियुंग चुनयिंग के इस्तीफे के लिए तथा बीजिंग को पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश में पूर्ण लोकतंत्र स्थापित करने की गारंटी की मांग पूरी करने के लिए कल आधी रात तक की मोहलत दी थी।

लियुंग के कार्यालय को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा हुआ है। उनके और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है। आधी रात से कुछ मिनट पहले लियुंग आए और पद छोड़ने से इंकार कर दिया लेकिन गतिरोध खत्म करने के लिए उन्होंने एक प्रमुख छात्र समूह से वार्ता की पेशकश की।

लियुंग ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा क्योंकि मुझे चुनाव तक अपना काम जारी रखना है। दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी के बाद हांगकांग में शुक्रवार से कामकाज होना है लेकिन सड़कों पर प्रदर्शनकारी फैले हुए हैं। लियुंग ने कहा कि वह हांगकांग फेडरेशन ऑफ स्टूडेन्स (एचकेएफएस) के साथ बातचीत के लिए मुख्य प्रशासनिक सचिव केरी लाम को नियुक्त करेंगे। एचकेएफएस आंदोलनकारी छात्र समूहों में से एक है। एक बयान में एचकेएफएस ने आज कहा कि वह लाम से मिलेगा लेकिन उसने लियुंग के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए कहा कि ऐसा न होने पर उसका आंदोलन जारी रहेगा।

भाजपा किसी समुदाय के खिलाफ नहीं : नितिन गडकरी

$
0
0
bjp-is-not-against-any-community-nitin-gadkari
केंद्रीय परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा सच्ची राष्ट्रीय भावना के साथ विकास के लिए काम कर रही है और किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है जैसा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल पेश कर रहे हैं। गडकरी विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुंगतीवार और नाना शामकुले के लिए प्रचार करने यहां आए थे।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ है। पाकिस्तान तीन जंग में हारने के बाद भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रहा है और साथ ही भारत में हिन्दुओं तथा मुस्लिमों के बीच नफरत पैदा कर रहा है। गडकरी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी जाति, धर्म की राजनीति में शामिल नहीं रही और वह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।

त्योहारी सीजन में हवाई सफर पर 50% की छूट

$
0
0
त्योहारी सीजन में हवाई सफर पर 50% की छूट
त्योहार के सीजन में यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जेट एयरवेज ने 5 नवंबर 2014 से 5 दिन के विशेष किराए की घोषणा की है। यह किराया घरेलू और इंटरनैशनल यात्राओं पर लागू होगा। 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच बुकिंग कराने वालों को 25 से 50 फीसदी के बीच छूट मिलेगी। यह छूट इकॉनमी क्लास में न्यूनतम किराए पर लगने वाले बेस किराए और फ्यूल चार्ज पर मिलेगी। 

इंटरनैशनल रूट्स पर प्रीमियर या इकॉनमी के न्यूनतम किरायों पर लगने वाले बेस किराए पर 25 से 50 फीसदी की रेंज में छूट मिलेगी। यह ऑफर डायरेक्ट डॉमिस्टिक के साथ-साथ एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट्स पर लागू होगा। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने जेट एयरवेज ने 9 दिन के लिए बेंगलुरु से आने-जाने वाले फ्लाइट्स पर विशेष किराए का ऑफर रखा था। इसके अलावा जेट ने 499 रुपये में घरेलू उड़ानों का भी ऑफर दिया था।

जयललिता से वीआईपी की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है

$
0
0
jayalalithaa-is-not-being-treated-like-vvip
अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता के साथ प्रपन्ना अग्रहरा केंद्रीय कारागार में दूसरे कैदियों की तरफ सामान्य व्यवहार किया जा रहा है और उनके साथ कोई वीआईपी व्यवहार नहीं हो रहा है। यह जानकारी जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

डीआईजी (जेल) पीएम जयसिम्हा ने कहा, 'मैडम (जयललिता) से यहां वीआईपी व्यवहार नहीं हो रहा है। उनके साथ प्रपन्ना अग्रहरा के दूसरे कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है।'उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों के साथ उनका बर्ताव काफी विनम्र है और उन्होंने किसी अतिरिक्त सुविधा की मांग नहीं की है। उन्होंने चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक केवल लोहे की चारपाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि जयललिता ने टीवी सेट की भी मांग नहीं की है, जबकि सामान्य कैदियों के लिए साझा टीवी मुहैया कराया जाता है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 अक्टूबर)

$
0
0
प्रदेश में स्थापित किया जाएगा बॉक्सिंग होस्टल: वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला,  03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में बॉक्सिंग होस्टल स्थापित करने की घोषणा की है। वह आज यहां एपीजी विश्वविद्यालय परिसर में पुरूषों की हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उभरते हुए खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और खेल की बारीकियों से परिचित करवाकर बेहतर बॉक्सर बनकर उभरने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाती हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर खेल को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार बॉक्सिंग को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने पर विचार कर रही है, क्योंकि इस खेल के लिए अधिक खेल अधोसंरचना की आवश्यकता नहीं होती। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि प्रदेश में हॉकी, सॉकर और क्रिकेट जैसे खेलों के आयोजन के लिए कई बड़े मैदान निर्मित किए जा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार चाहती है कि प्रत्येक स्कूल का अपना खेल मैदान हो, ताकि आरंभ से ही बच्चों की खेल कुशलता को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार,े प्रदेश के विभिन्न भागों में 50 लाख रुपये व्यय कर 50 खेल मैदानों का निर्माण कर रही है। प्रदेश में बॉक्सिंग अकादमी के निर्माण के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी अन्य राज्यों के बच्चों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी दी गई है कि यहां उपस्थित बॉक्सिंग कोच हिमाचली हैं, जो प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिश्प कॉटन स्कूल के अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह भी उन दिनों बॉक्सिंग किया करते थे, क्योंकि स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सभी खेलें खेलना अनिवार्य था। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उभरते हुए खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने दक्षिण कोरिया में एशियन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने व पदक जीतने के लिए प्रदेश के शूटरों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिमला के इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में 10 मीटर इन्डोर शूटिंग रेंज स्थापित की जा रही है। एपीजी विश्वविद्यालय में हुई इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 120 बॉक्सरों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। शिमला टीम को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया, जबकि मंडी की टीम दूसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व, एपीजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेश गोयल और हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान श्री राजेश भंडारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। एपीजी विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अश्विनी कुमार, अध्यक्ष श्री राजेश गोयल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग रेफरी श्री विजय ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित बॉक्सिंग कोच श्री रोशन लाल को भी सम्मानित किया। हि.प्र. बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव श्री सुरेन्द्र शांडिल तथा अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सुधीर शर्मा ने दी मेजर अभिजय थापा को श्रद्वाजंलि

himachal news
धर्मशाला, 03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला के रामनगर निवासी मेजर अभिजय थापा की अन्तेष्टि में भाग लिया। उन्होंने हिमाचल सरकार की ओर से शहीद मेजर को श्रद्वासुमन अर्पित किये । उन्होंने शोक सप्पत परिवार को धैर्य बंधवाते हुये सरकार की ओर से उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट के बरेली बेस में टेऊनिंग के दौरान धर्मशाला के 29 वर्षीय मेजर थापा के साथ -साथ दो अन्य आर्मी अधिकारियों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गत बुधवार 01 अक्तूबर को देहान्त हो गया था। शहीद थापा को आर्मी की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई तथा राजकीय सम्मान के साथ आज धर्मशाला में उनका अन्तिम संस्कार किया गया।

यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली    
शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज चामुण्डा मंदिर में शरद नवरात्रे के उपलक्ष्य में आयोजित किये गये यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली। उन्होंने चामुण्डा मंदिर में पूजा अर्चना की तथा समस्त मानवता की सुख एवं शन्ति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस उपलक्ष्य पर विधान सभा क्षेत्र के टंग नरवाणा, सिद्वबाड़ी व धर्मशाला के वार्ड नम्बर 6 में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने लोगों को विजय दशमी की शुभकामनाएं भी दी। 

दशहरा मेला हर्षोल्लास से सम्पन्न

धर्मशाला, 03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज पुलिस मैदान, धर्मशाला में विजय दशमी के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। दशहरा पर्व हमें सच्चाई, निष्पक्षता, अच्छाई, मानव सेवा एवं सहायता करने का संदेश प्रदान करता है। इन मूल्यों को अपना आधार बना कर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा मेला अतीत से ही ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिये अपनी संस्कृति को सांझा करने का माध्यम रहा है, जहां पर एक ओर यह मेला लोगों के मनोरंजन का एक साधन है, वहीं पर लोगों में आपसी प्यार, बंधुत्व, पारस्परिक सहयोग एवं राष्ट्र की एकता और अखण्डता को भी बल मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने स्मारिका का भी विमोचन किया। उन्होंने मेला कमेटी को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त राजेश मेहता ने 11 हजार रुपये दिए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी तथा स्थानीय लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मेला कमेटी द्वारा आयोजित 3 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश: निश्चल को प्रथम, आयुष अरोड़ा को द्वितीय, कार्तिक को तीसरे स्थान पर आने तथा 5 से 10 आयुवर्ग के 50 मीटर की दौड में प्रतीक सिंह राणा को प्रथम, भैभव को दूसरे और बैकुण्ठ को तीसरे स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया। इसी प्रकार 5 से 10 आयुवर्ग की लड़कियों की 50 मीटर की दौड़ में आस्था को प्रथम, संजना को दूसरे तथा ज्योति को तीसरे स्थान आने पर सम्मानित किया। इसी प्रकार महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में रेणुवा को प्रथम, रितु शर्मा को दूसरे तथा कंचन को तीसरे स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने कोतवाली बाजार में आयोजित दशहरा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर एडीएम राकेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अजय गौतम, ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष सुरेश पप्पी, नगर परिषद के सदस्य रणधीर शेकड़ी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष आरके अग्रवाल, राजेश वर्मा, औंकार नैहरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फुटबाल में हमीरपुर स्कूल का रहा दबदबा, जूडो में चौरी के खिलाड़ी चमके, हाकी में सुजानपुर टीहरा अव्वल
  • आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने विजेताओं को किया सम्मानित 

हमीरपुर, 03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।    सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबाल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर ने अपना दबदबा कायम किया जबकि हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। इसी तरह से हाकी में सुजानपुर टीहरा ने पहला स्थान हासिल किया गया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौना करौर ने दूसरा स्थान हासिल किया गया। बास्केटबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबोह ने दूसरा स्थान हासिल किया गया इसी तरह से जूडो में चौरी ओवरआल चैंपियन रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिरालड़ी उपविजेता रही। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेंद्र राणा ने कहा विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का बहुत महत्व है, खेलों में भाग लेने से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर बच्चों का सकारात्मक विकास होता है वहीं अनुशासन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढऩे की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रारंभ से ही खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए प्राथमिक पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिताओं को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनकी रूचि बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि खेल प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है ताकि युवाओं में खेलों के प्रति दिलचस्पी पैदा हो सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर सुविधाओं के चलते ही राज्य के खिलाडिय़ों ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया गया है इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल के खिलाड़ी अपनी धाक जमाने लगे हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधी से तीन हजार की राशि प्रदान की गई। इससे पहले उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूलों में चलाई जा रही खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जबकि एडीपीओ सुनील कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 420 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए गए तथा विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की तरफ से भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र राणा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीतू वालिया, वयोवृद्व नेता मुंशी राम धीमान, होशियार सिंह राणा, आशोक सोनी, खुशहाल जगोता, मनोज शर्मा, जगदीश राणा, शहंसाह, विवेक गौतम सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजेंद्र  राणा कक्कड़ में 
   
हमीरपुर, 03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।    आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा शनिवार को प्रात: 11 बजे कक्कड़ में माडल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

सोमभद्रा दशहरा उत्सव बाथू को दिलाया जायेगा उपमंडल स्तरीय उत्सव का दर्जा, नाबार्ड में हरोली की 4 सडक़ें हुईं मंजूर : मुकेश अग्रिहोत्री

ऊना,  03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मेले व उत्सव हमारी गौरवपूर्ण संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और प्रदेश सरकार राज्य की अनमोल सांस्कृतिक परंपराओं व विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में पिछले एक  दशक से मनाए जा रहे सोमभद्रा दशहरा उत्सव को उपमंडल स्तरीय उत्सव का दर्जा दिलाया जायेगा। उद्योग मंत्री आज बाथू में दो दिवसीय सोमभद्रा दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुयातिथि विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विजयदशमी की जनता को बधाई दी और कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और गांव व गरीब की सेवा उनका एकमात्र एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल के दौरान हरोली हलके को विकास के अनेक अनमोल तोहफे मिले हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है। 

नाबार्ड से हरोली की 4 सडक़ें मंजूर
           
उन्होंने कहा कि वीरवार को नाबार्ड से जिला ऊना के लिए  करीब 13 करोड़ लागत की 6 सडक़ें मंजूर हुई हैं जिनमें हरोली विधानसभा क्षेत्र की चार व चिंतपूर्णी व गगरेट की एक- एक सडक़ शामिल हैं। गगरेट हलके की मंजूर हुई सडक़ों में 1 करोड़ 43 लाख की आबादी खातरियां गांव सलोह सडक़, 1 करोड़ 14 लाख की पंजुवाणा से बालीवाल, 2 करोड़ 60 लाख की ग्राम पंचायत बालीवाल से दलित बस्ती मुहल्ला जोहडिय़ां व 97 लाख की अप्पर बढेड़ा से मोहल्ला पहाडिय़ां सडक़ का निर्माण शामिल है।    

पशुमंडी की स्थापना होगी
उद्योग मंत्री ने कहा कि  बाथू में दशहरा उत्सव के दौरान पशु मेले का आयोजन किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। लोगों के पास अच्छी नसल के मवेशी हों और दुग्ध पालन के जरिए किसान और अधिक आय सृजित कर सकें, इसके लिए हलके में पशु मंडी की स्थापना की जायेगी। इससे यहां के किसानों को उन्नत नसल के मवेशी खरीदने के लिए पड़ौसी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ललड़ी में पशुओं के लिए पॉली क्लीनिक भी मंजूर किया गया है। 

बीटन कालेज में साईंस व कामर्स की कक्षाओं को मंजूरी
उद्योग मंत्री ने कहा कि  संत बाबा ढ़ागूवाला राजकीय महाविद्यालय , बीटन में साईंस व कामर्स की कक्षाओं को सरकार ने फिर से मंजूरी देकर विद्याार्थियों से पिछली सरकार द्वारा किया गया अन्याय दूर किया है। पूर्व भाजपा सरकार ने इन कक्षाओं को निरस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।

जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 पुल बनेंगे
उद्योग मंत्री ने कहा कि  जिला ऊना में सडक़ नेटवर्क सुदृढ़ करने के लिए 15 नए पुल बनने जा रहे हैं जिनमें मेहतपुर- अंब मार्ग पर 6 पुलों के निर्माण के लिए 64 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं जबकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के लिए 10 सडक़ें निर्मित की जायेंगी। 

हरोली बन रहा मॉडल हलका 
उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका तेजी से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन रहा है। नगडोली से बाथड़ी तक पूरे हलके का कायाकल्प किया जा रहा है। हरोली में  एसडीएम कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। अब लोगों के लाईसैंस, वाहनों व सोसायटियों के पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य यहीं पर होंगे और लोगों को ऊना नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने , तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्वास्थय सुविधाओं को स्तरोन्नत करने, औघोगिकीकरण की गति तेज करने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस हलके को दिलाए गए हैं। पालकवाह को पर्यटन की दृष्टि से  विकसित किया जा रहा है। बाथू में 35 करोड़ से 132 केवी विद्युत सब स्टेशन तैयार हो गया है। बाथू में 10 करोड़ से कामन फैसीलिटी सेंटर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बसथू में ही साढ़े चार करोड़ से श्रमिक हॉस्टल तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि झलेड़ा- वनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर भी हो गए हैं। हरोली में 11 करोड़ से सिविल हस्पताल भवन भी बन रहा है। कांगढ़ में जलाशय  का सौंदर्यकरण करने सहित यहां पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया जा रहा है। पूबोबाल में  जलाशय के साथ भव्य पार्क निर्मित करके यहां अनारकली रेलिंग लगाई जा रही है । ढिलवां के जलाशय का सौंदर्यकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और गोंदपुर बुला में जलाशय के सौंदर्यकरण के लिए 25 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। हरोली हलके में 2-3 रैन बसैरे भी बनाये जायेंगे। भदसाली में सब्जी मंडी का इसी माह शिलान्यास होगा। उन्होंने बताया कि वर्षों से अटके संतोषगढ़ से बाथड़ी तक स्वां तटीकरण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। अब 65 करोड़ की लागत से संतोषगढ़ से बाथड़ी तक दाईं तरफ 4.2 किलोमीटर व बाईं ओर अढ़ाई किलोमीटर स्वां चैनेलाइज हो जाएगी। बाथू पंचायत ने भी इस तटीयकरण के लिए अपना सहमति पत्र दे दिया है। इससे पूर्व सोमभद्रा दशहरा कमेटी के अध्यक्ष पवन ठाकुर व कमेटी के सदस्यों ने उद्योग मंत्री को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित किया । उद्योग मंत्री ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को समानित किया । इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी,, एडीएम राजेश कुमार मारिया, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, गुरप्रताप लाली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरोली नक्षत्र सिंह, कै. शक्ति चंद, जिला परिषद उपाध्यक्ष अवतार सिंह, जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन, संदीप कुमार, नरेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। 
      
शमी फगवाड़ा ने जीती बड़ी माली

ऊना,  03 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।    पंजावर में आयोजित दो दिवसीय लखदाता छिंज  आज संपन्न हो गई। इस छिंज में 200 कुश्तियां करवाई गईं। 31 हजार की बड़ी माली शमी फगवाड़ा ने जीती जबकि दूसरे स्थान पर सोनू सहोड़ा द्वितीय रहा। 21 हजार की छोटी माली सोनू होशियारपुर प्रथम व बबलू होशियारपुर द्वितीय रहा। बड़ी माली व छोटी माली के दोनों दंगल अत्यंत रोमांचपूर्ण रहे। हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व लखदाता छिंज कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए। हजारों लोगों ने इन दंगलों का लुत्फ उठाया। रणजीत राणा ने बताया कि इस छिंज का आयोजन हर वर्ष करवाया जाता है और इसमें पड़ौसी राज्यों से भी बड़ी तादाद में पहलवान हिस्सा लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल इससे भी बड़े पैमाने पर ये छिंज करवाई जायेगी।

मोदी सोनिया मनमोहन रावण वध में हुए साथ साथ !!

$
0
0
modi-manmohan-sonia-celebrates-togather-ravan-dahan
देश में शुक्रवार को विजयादशमी का त्योहार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों के दहन के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के सुभाष मैदान में दशहरा कार्यक्रम सबसे खास रहा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में रावण दहन किया गया।

पीएम मोदी रामलीला मैदान के बजाय सुभाष मैदान के दशहरा कार्यक्रम में शरीक हुए। मोदी को रामलीला मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं मिला था। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शरीक हुए। कार्यक्रम में आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का इतंजार करते हुए मोदी, सोनिया और मनमोहन सिंह आपस में काफी देर तक गुफ्तगू भी करते दिखे।

रावण दहन को देखने के लिए सुभाष मैदान में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। मोदी, सोनिया और मनमोहन द्वारा राम और लक्ष्मण के स्वरूपों के पूजन के बाद एक-एक कर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के साथ लालकिला मैदान के दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के 110, 90 और 80 फुट ऊंचे पुतले बनाए गए थे।

दिल्ली के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के अंबाला में सबसे बड़े रावण का दहन किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रावण की लंबाई 220 फीट थी।

वहीं बिहार के पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोधी नेताओं की तस्वीरों वाले रावण के पुतले को जलाया। बीजेपी नेताओं ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल कर यह 'पॉलिटिकल रावण'बनाया था।

सोनिया के कारण नहीं टूटा गठबंधन : पवार

$
0
0
no-complain-with-sonia-on-breaking-alliance-sharad-pawar
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वह महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा के बीच 15 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

गठबंधन टूटने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को जिम्मेदार ठहराते हुए पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब मैंने सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की बात की तब उनका रुख प्रस्ताव के बारे में सकारात्मक था। यह तय किया गया कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर राज्य स्तर पर बातचीत की जायेगी।’

उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी से मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैंने उन्हें गठबंधन को जारी रखने के बारे नि:संदेह रूप से सकारात्मक पाया। मैंने इस संबंध में राहुल (गांधी) का नाम भी नहीं लिया।’ पृथक विदर्भ राज्य की मांग के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि राकांपा ने हमेशा से अविभावित महाराष्ट्र का पक्ष लिया है।

पटना में कार से कुचलकर 4 लोगों की मौत

$
0
0
car-crush-people-in-patna-4-dead
पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगों को कुचल दिया। इसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, महावीर कैंसर संस्थान के समीप एक अनियंत्रित इंडिका कार ने सुबह सड़क पर खड़े आठ लोगों को कुचल दिया।

इसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। इधर, घटना से गुस्से में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 को जाम कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी के पहुंचने पर लोगों को जाम स्थल से हटाया गया।

रावण दहन के दौरान गांधी मैदान में भगदड़, 40 लोगों की मरने की आशंका

$
0
0
40-died-in-stampede-during-dussehra-fair-at-gandhi-maidan-in-patna
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहण के दौरान भगदड़ मच गई। अचानक मची अफरातफरी का शिकार होकर 0 लोगों की मरने की आशंका है। बिहार के एडीजी गुप्तेश्व पांडे ने भगदड़ में 25 लोगों के मौत की खबर की पुष्टि कर दी है। इस भगदड़ में करीब 20 लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। गांधी मैदान में हर साल की तरह विजयदशमी के दौरान रावण दहन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि आयोजन की समाप्ति के बाद जब लोग लौट रहे थे, उसी दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की चपेट में आकर दो लोगों ने जान गंवा दी।

इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रावण दहन के बाद लोगों के एक ही गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था थी। बाकी के सारे गेट बंद कर दिए गए थे। इसकी वजह से भगदड़ के दौरान लोग आराम से बाहर नहीं निकल सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रावण दहन के दौरान ही किसी ने बिजली का तार गिरने की अफवाह फैला दी। इस अफवाह के फैलते ही गांधी मैदान में अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया और भगदड़ मच गई।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थियों को मिले धमकी भरे ई-मेल

$
0
0
harvard-students-receive-email-shooting-threats
अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थियों को ई-मेल के जरिये मिली 'नस्ली घृणा'आधारित धमकी की जांच कर रही हैं। ई-मेल में धमकी दी गई कि "एक व्यक्ति इवी लीग इंस्टिट्यूट पहुंचेगा और वह तुम सभी को गोलियों से भून देगा और एक-एक को मार डालेगा"...

हार्वर्ड विश्वविद्यालय पुलिस इस धमकी की जांच कर रही है और उसने सप्ताहांत विश्वविद्यालय परिसर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है। हार्वर्ड क्रिमसन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय पुलिस ने एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेसिंयां को ई-मेल के बारे में सूचित कर दिया है।

ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है... "शनिवार को कोई '11 बजे पहुंचेगा / पहुंचेगी और तुम सभी को गोलियों से भून देगा एवं एक-एक कर मार डालेगा"...। ई-मेल की भाषा नस्ली है। इन ई-मेल को कथित रूप से स्टेफैनी न्गूयेन नामक किसी व्यक्ति ने भेजा है, जिसने बोस्टन में रहने का दावा किया है। हालांकि पहले ई-मेल के पते से प्रेषक की पहचान एडुआडरे न्गूयेन के रूप में हुई है।

प्रधानमंत्री के वैकल्पिक विमान में मिला निष्क्रिय ग्रेनेड

$
0
0
Defused-grenade-found-on-Prime-Minister-Narendra-Modi-standby-Air-India-aircraft
सुरक्षा की दृष्टि से चौंका देने वाली एक घटना के तहत कल रात एयर इंडिया के जंबो विमान के बिजनेस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। विमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार रखा गया था।

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मुम्बई-हैदराबाद-जेददाह उड़ान का संचालन करने वाले बोइंग 747-400 के एयर इंडिया चालक दल को यह ग्रेनेड मिला। सूत्रों ने बताया कि जेद्दाह पहुंचने पर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी गयी, जिन्होंने विमान अपने कब्जे में ले लिया।

जेद्दाह हवाई अड्डे के सुरक्षा विभाग ने अपनी कार्यवाही के बाद विमान को छोड़ दिया। विमान अब भी वहीं है क्योंकि भारतीय सुरक्षाकर्मी मामले की जांच कर रहे हैं। विमान शीघ्र ही कालीकट लौटने वाला है। इस विमान को मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैयार रखा गया था। प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा की थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, इस विमान में एक संदिग्ध वस्तु मिली। जांच चल रही है।

पन्द्रहवीं अणुव्रत नैतिक गीत-गायन प्रतियोगिता संपन्न

$
0
0
  • अणुव्रत आंदोलन इंसान बनने की प्रेरणा देता है: आचार्य महाश्रमण

jain programe delhi
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2014, अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन हर इंसान को अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देता है। आदमी कभी अच्छा या बुरा नहीं होता है। आदमी में गुणवत्ता का विकास होने पर, अच्छाइयां होने पर वह अच्छा बन जाता है और बुराइयां होने पर वह बुरा बन जाता है। आचार्य तुलसी ने इंसान को इंसान बनने की प्रेरणा देते हुए अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया। अणुव्रत नैतिक गीत-गायन प्रतियोगिता भी बचपन से ही विद्यार्थियों में अच्छाइयों को विकसित करने एवं गुणों का विकास करने के लिए प्रयासरत है।

आचार्य श्री महाश्रमण अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा आयोजित नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में अध्यात्म साधना केन्द्र में अपना उद्बोधन देते हुए बोल रहे थे। देश के पन्द्रह प्रांतों में चयनित लगभग 500 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से एक ओर जहां अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर अणुव्रत के नियमों के माध्यम से नैतिकता के पथ पर पदन्यास करने का प्रयास किया। आचार्य श्री महाश्रमण ने प्रतियोगी बच्चों को नशामुक्ति का संकल्प दिलवाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नैतिकतापूर्ण गीतों को गाने वाले बच्चे इन गीतों के भावों को समझाते हुए उन्हें जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें। समापन समारोह में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताएं बच्चों को नैतिकता की प्रेरणा देती है। श्रीमती दीक्षित ने आचार्य तुलसी के अवदानों की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र में नैतिकता व चरित्र की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

उनके जन्मशताब्दी के अवसर पर हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को उन्नत बनाना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री मुनिश्री श्री सुमेरमलजी लाडनूं व साध्वीप्रमुखा कनकप्रभाजी ने भी उद्बोधन प्रदान किया। प्रथम दिन कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आज राष्ट्र में अहिंसा, शांति एवं सद्भाव के साथ-साथ नैतिकता एवं चरित्र निर्माण की ज्यादा जरूरत है। आचार्य तुलसी ने इस दृष्टि से देश में एक क्रांति का शंखनाद किया था। अणुव्रत आंदोलन उसी की निष्पत्ति है। आचार्य महाश्रमण उन्हीं के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए जन-जन में सद्भावना स्थापित कर रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर प्रबंध न्यासी श्री संपतमल नाहाटा, संयुक्त प्रबंध न्यासी श्री सुशीलकुमार जैन व राष्ट्रीय संयोजक श्री विजयवर्धन डागा ने आये हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और व्यवस्थाओं को निर्देशित किया। दो दिनों तक प्रतियोगिताएं चार चरणों में चली। इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत प्रतियोगी इस प्रकार हैं- वरिष्ठ वर्ग समूह गायन प्रथम-डीएवी पब्लिक स्कूल, पश्चिम एन्कलेव (दिल्ली), कनिष्ठ वर्ग समूह गायन प्रथम-चिल्ड्रेनस अकादमी (मुम्बई), वरिष्ठ वर्ग एकल गायन प्रथम-डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद (उत्तरप्रदेश), कनिष्ठ वर्ग एकल गायन-एसएस मोता सिंह पब्लिक स्कूल, जनकपुरी (दिल्ली)। इस कार्यक्रम की एक विरल बात रही कि प्रतियोगिता के दौरान एक साथ तीस संतों की उपस्थिति रही। लगभग 15 साध्वियों ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में अणुव्रत न्यास के ट्रस्टी श्री अशोक संचेती, श्री प्रमोद घोड़ावत, श्री सुशीलकुमार जैन, श्री हरिसिंह तातेड़ की विशिष्ट भूमिका रही। वरिष्ठ प्रेक्षा प्राध्यापक श्री रमेश कांडपाल ने विद्यालयों से संपर्क करने में अपनी भूमिका निभाई। आयोजन की सफलता में सह संयोजक श्री विमल गुनेचा, श्री श्रेयांस डागा, श्री पवन डोसी, श्री विनय रायजादा, श्रीमती राज गुनेचा, श्री पुखराज डूंगरवाल आदि विशेष योगभूत रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन न्यासी ट्रस्टी श्री प्रमोद घोड़ावत ने किया।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images