Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सरकार बनाने पर शिवसेना सभी घोटाले, फाइलों का करेगी पर्दाफाश : उद्धव ठाकरे

$
0
0
shiv-sena-will-expose-all-scams-files-uddhav-thackeray
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह करोड़ों रुपये के कथित सिंचाई घोटाले और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की ओर से बिल्डर की फाइलों को जल्दबाजी में दी गई मंजूरी की जांच कराएंगे।

ठाकरे ने शुक्रवार रात कहा, एक समय वे (कांग्रेस-एनसीपी) अच्छे दोस्त थे, अब वे एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक (अजित पवार) ने कहा कि उन दस्तावेजों को पाने के लिए वह आरटीआई दायर करेंगे, जिन पर चव्हाण ने दस्तखत किए, जबकि दूसरे (चव्हाण) ने कहा कि कानून उन्हें वैसे ही पकड़ लेगा, जैसे जयललिता के साथ हुआ।

उद्धव ने कहा, ...पर दोनों को चिंता नहीं करनी चाहिए। वोट मिलने पर सत्ता में आने के बाद मैं आपकी सभी फाइल खोलूंगा और और असलियत सामने लाऊंगा। वह उपनगर बोरिवली में दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे।

उद्धव ने सत्ता में आने पर बाल ठाकरे स्मारक बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, राज्य में सत्ता में आने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि मेरे पिता बाल ठाकरे का एक स्मारक बने, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो, लेकिन मैं इसके लिए दूसरी पार्टियों से मदद नहीं लेना चाहता।

60 साल कुछ न करने वाले 60 दिनों में हिसाब मांग रहे हैं: मोदी

$
0
0
Narendra-Modi-campaigns-for-BJP-in-Haryana
नरेंद्र मोदी ने आज करनाल में आयोजित रैली में कहा कि यह चुनाव हरियाणा का भाग्य तय करने वाला है, इसलिए हरियाणा की जनता को पूरी समझदारी से अपने वोट का इस्तेमाल हरियाणा के सुनहरे भविष्य के लिए करना होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा मुझे घर जैसा लगता है. मोदी ने वर्तमान हुड्डा सरकार को हरियाणा की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आपलोग राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बीजेपी की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट दें. पीएम ने कहा कि हरियाणा में बहुत प्रतिभा छुपी है, उसे सिर्फ सही अवसर मुहैया कराने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग 60 साल में कुछ नहीं कर पाए, वे 60 दिन के मेरे काम का हिसाब मांग रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमने कैलाश मानसरोवर के लिए नया रास्ता खुलवा दिया, हम चीन को समझाने में सफल रहे. सड़क मार्ग से अब आराम से कैलाश यात्रा कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार बासमती चावल पैदा करनेवाले किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, अगर हरियाणा को आगे ले जाना है तो इसके लिए कांग्रेसमुक्त हरियाणा चाहिए, यहां पूर्ण बहुमत वाली सरकार बननी चाहिए, रुकावट वाली सरकार बनी तो मैं दिल्ली में रह जाऊंगा और हरियाणा का सही विकास नहीं हो पाएगा. मोदी ने कहा मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं, मुझे आपको अवसर देना चाहिए.

पति भी मांग सकता है गुजारा भत्ता : दिल्ली हाई कोर्ट

$
0
0
husband-can-demand-alimony-from-wife
गुजारा भत्ता कानून के प्रावधान पति व पत्‍‌नी, दोनों पर लागू होते हैं. इसका अर्थ यह है कि पति भी तलाक के समय पत्‍‌नी से गुजारा भत्ता मांग सकता है, अगर यह साबित हो जाए कि उसके पास पर्याप्त आय व संपत्ति नहीं है. यह टिप्पणी दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जेआर मिढ़ा की खंडपीठ ने तलाक व गुजारा भत्ता संबंधी 9 याचिकाओं का निपटारा करते हुए की है. इन याचिकाओं में पति ने तलाक मांगा था और पत्‍‌नी ने गुजारा भत्ता. जो नौ मामले निपटाए गए हैं, उनमें से एक मामला वर्ष 1996 से लंबित था.

खंडपीठ ने कहा है कि जब कोई पति या पत्नी तलाक के लिए अर्जी दायर करे और उसे गुजारा भत्ता भी चाहिए तो उसे एक हलफनामा दायर करके अपनी आय व संपत्ति और खर्चो का विवरण भी देना होगा. निचली अदालतों द्वारा इस संबंध में याचिकाकर्ता पक्षों को शुरू में ही निर्देश जारी किए जाएं. जिससे कि अदालत का भी समय बचे और मामलों का निपटारा जल्द हो सके. खंडपीठ ने कहा कि अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों का सही ढंग से पालन किया जाए.11हाई कोर्ट ने गुजारा भत्ता संबंधी मामलों के निपटारे में होने वाली अनावश्यक देरी पर चिंता व्यक्त की है. न्यायमूर्ति जेआर मिढ़ा की खंडपीठ ने दिल्ली की जिला अदालतों को निर्देश जारी किया है कि वह गुजारा भत्ता संबंधी मामलों का निपटारा निश्चित छह माह की अवधि के भीतर ही कर दें. खंडपीठ ने कहा कि निचली अदालतें इस तरह के मामलों में कोई स्टैंडर्ड यूनिफार्म व प्रक्रिया का पालन नहीं कर रही हैं. अधिकांश मामलों में हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अंतरिम गुजारा भत्ता के प्रावधानों का प्रयोग ही नहीं किया जाता है. वहीं अधिनियम की धारा 21 बी के तहत ऐसे मामलों का ट्रायल छह महीने में पूरा कर दिया जाना चाहिए.

खंडपीठ ने कहा कि कानून का यह इरादा नहीं है कि जो लोग अपनी शादी तोड़ते हैं, वह उसके बाद भी प्रताड़ना डोलें. इतना ही नहीं अधिनियम के तहत प्रावधान होने के बाद भी ज्यादातर लोग सीआरपीसी की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता मांगते हैं और एक समानांतर ट्रायल चलाते हैं. इस तरह के ट्रायल में ज्यादा समय लगता है और पीड़ित पक्ष को गुजारा भत्ता नहीं मिल पाता है.

बापू की सोच को आगे ले जाना चुनौतीपूर्ण: अखिलेश

$
0
0
the-carry-forward-of-bapu-thinking-now-challenging-akhilesh
उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्रीअखिलेश यादवने गुरुवार को कहा कि मुल्क की आजादीके बाद से अब तक आए बदलाव के तहत सरकारों में विदेशी निवेश और उद्यमियोंको आकर्षित करने को लेकर लगी होड़ के बीच महात्मा गांधीकी सोच को आगे ले जाना एक बड़ी चुनौती है।

मुख्यमंत्रीने बापू की जयंतीपर गांधी आश्रममें आयोजित कार्यक्रम में कहा आजादी की लड़ाई के दौरान गांधीजी ने विदेशी कंपनियों और कारोबार का विरोध किया था। देश की स्वतंत्रता के लगभग 50 साल बाद यह बदलाव आया है कि सभी सरकारें बाहरी निवेश और उद्यमियों को आकर्षित करने लगी हैं। परिवर्तन के इस दौर में उनके विचारों और मूल्यों को बचाना एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि आज तकनीकी बदलाव, 'पूंजीवादऔर मार्केटिंगका जमाना है। ऐसे में संतुलन बनाते हुए महात्मा गांधी की सोच को आगे ले जाना बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन गांधीजी ने जो शुरू किया था उसको हम आगे लेकर चलेंगे।'

अखिलेश ने कहा, 'गांव और गरीब के हितों को पूरी प्राथमिकता देनी होगी। गांव कमजोर ना हो, उसकी आखिरी सीढ़ी कमजोर ना हो...हमें ऐसे काम करना होगा। यह देश तभी मजबूत होगा जब सब भेदभाव मिट जाएं। गांधीजी के रास्ते पर चलकर देश मजबूत होगा, समाज मजबूत होगा।'

अखिलेश ने बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, 'आज तमाम तरह की ताकतें दिखाई दे रही हैं। वो ऐसे-ऐसे सवाल कर रही हैं....हालांकि जनता ने उन्हें जवाब दिया है लेकिन कहीं ना कहीं वे अब भी काम कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी परोक्ष तंज कसते हुए कहा ऐसे भी लोग मिलेंगे जो लाभ लेने के लिए गांधी जी के रास्ते पर चलेंगे लेकिन हम उनके बारे में यह जरूर कहेंगे कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम इन सबको सन्मति दे भगवान।

पिछली बार की तुलना में कम ही पदक जीत पाया भारत

$
0
0
india-8th-on-asian-games
भारत के पदकों की संख्या में एशियाई खेलों के दौरान भले ही गिरावट आई हो, लेकिन इसके बावजूद उसे जश्न मनाने के काफी मौके मिले, जब पुरुष हॉकी टीम ने लंबे समय के बाद स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने कद को और बड़ा किया। देश के खिलाड़ियों का एशियाई खेलों में अभियान हालांकि मिश्रित सफलता वाला रहा। पिस्टल निशानेबाज जीतू राय और फ्रीस्टाइल पहलवान योगेश्वर दत्त इन खेलों के नायकों में शामिल रहे, जहां भारत 2010 ग्वांग्झू खेलों के अपने 65 पदकों की संख्या में सुधार करने या इसकी बराबरी करने के इरादे से उतरा था।

भारतीय दल हालांकि पिछली बार ही तुलना में कम ही पदक जीत पाया। भारत ने 11 स्वर्ण जीते, जो पिछली बार की तुलना में तीन कम है। इसके आलवा उसने 10 रजत और 36 कांस्य पदक सहित कुल 57 पदक जीते। भारत ने एथलेटिक्स और कबड्डी में दो-दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि तीरंदाजी, मुक्केबाजी, हॉकी, निशानेबाजी, स्क्वॉश, टेनिस और कुश्ती में एक-एक स्वर्ण पदक जीते।

भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा, जो पिछली बार की तुलना में दो स्थान नीचे है। ग्वांग्झू में भारत ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य पदक जीतकर छठा स्थान हासिल किया था। वर्ष 2010 में भारत ने 609 प्रतिभागियों में मैदान में उतारा था, जबकि इस दौरान 541 खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की। भारत की ओर से पहला स्वर्ण पदक सेना के प्रतिभावना निशानेबाज जीतू राय ने पुरुष 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतियोगिताओं के पहले ही दिन जीता।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
शरद पूर्णिमा महोत्सव में व्यवस्था रहेगी चाक-चैबंद-कलेक्टर
panna news
पन्ना 04 अक्टूबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान जिले में व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। प्रमुख धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना में सभी सामुदाय के त्यौहारों को सदभाव से मानने की अनूठी परम्परा है। इसे बनाए रखने में पूरा सहयोग दें। त्यौहारों के समय नगर में पेयजल, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई तथा सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के आसपास आयोजित मेले में गलियों में दुकानों लगाने की अनुमति नही होगी। केवल निर्धारित किए गए स्थान पर ही दुकानें लगाएं। ट्रस्ट मेले के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करें। जिससे तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो।बैठक में पुलिस अधीक्षक इन्द्रप्रकाश अरजरिया ने कहा कि शरद पूर्णिमा उत्सव के लिए यातायात तथा सुरक्षा की विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। मंदिर तथा नगर में पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर में सी.सी. टी.वी. कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।  यात्रियों के वाहनों के लिए बडी देवन मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम पन्ना ने बताया कि नगर में साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था नगर पालिका विशेष तौर पर करेगी। यात्रियों के लिए अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। कचरा हटाने के लिए स्वयं सेवक तथा सफाई कर्मी लगातार कार्य करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि रिक्शा तथा आटो का किराया निर्धारित करके बस स्टैण्ड में बोर्ड में प्रदर्शित किया जाए। मेला परिसर की दुकानों को नगर पालिका बिजली उपलब्ध कराएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम्बुलेन्स सहित उपचार दल मंदिर में तैनात करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. वर्मा, श्री सतानन्द गौतम तथा शांति समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                                   
समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 7 अक्टूबर को

पन्ना 04 अक्टूबर 14/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आरंभ होगा। इसमें टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय योजनाओं प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन 7 को

पन्ना 04 अक्टूबर 14/पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा जिलेभर में एक अक्टूबर से वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके दौरान विद्यार्थियों को वन्य प्राणी संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभिन्न स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध, भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का समापन समारोह 7 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे से डाईट सभागार पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्र संचालक टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी आमंत्रितों से समारोह मंे शामिल होने की अपील की है।                    

स्व-सहायता समूह को पृथक करने के आदेश

पन्ना 04 अक्टूबर 14/गुनौर विकासखण्ड में ग्राम रिछोडा में माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन तैयार करने का कार्य शिवा स्व सहायता समूह रिछोडा को दिया गया था। समूह द्वारा भोजन तैयार करने में लगातार लापरवाही बरती गई। निर्धारित मीनू तथा मात्रा के अनुसार भोजन नही दिया जा रहा था। इसके संबंध में मिल रही शिकायतों का मध्यान्ह भोजन प्रभारी विनोद पटेल तथा बीआरसी गुनौर द्वारा जांच कराई गई। जांच में स्व सहायता समूह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना ने शिवा स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन से पृथक करने के आदेश दिए हैं। अस्थाई रूप से मध्यान्ह भोजन शाला प्रबंधन समिति द्वारा तैयार करके विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसके लिए स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 

माह सितंबर में 28 पेंशन प्रकरण निराकृत

पन्ना 04 अक्टूबर 14/जिला पेंशन कार्यालय द्वारा सितंबर माह में 28 कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें सितंबर में सेवानिवृत्त 11 शासकीय सेवकों, 9 मृत शासकीय सेवकों तथा 8 पूर्व से लंबित प्रकरण शामिल है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया कि माह सितंबर में सेवानिवृत्त श्रीमती रामकुमारी साहू सहायक गे्रड-3 खाद्य विभाग, श्री गोपाल रैकवार एवं श्री रामचन्द्र मिश्रा पुलिस विभाग, श्री महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जनपद पंचायत पन्ना तथा श्री परषोत्तम लाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पेंशन प्रकरण मंजूर किए गए। इसी माह श्री मुन्ना लाल शर्मा सहायक ग्रेड-3 राजस्व विभाग, श्री लखन लाल तिवारी प्रधानाध्यापक, श्री उमाकांत रिछारिया जल संसाधन विभाग, श्री रामलखन शर्मा प्रधानाध्यापक, श्री शंकर प्रसाद शर्मा प्रधानाध्यापक, श्री राजेन्द्र प्रसाद तित्राठी प्रधानाध्यापक के पेंशन प्रकरण मंजूर करके पीपीओ जारी किया गया। पेंशन अधिकारी ने बताया कि पूर्व से लंबित पेंशन प्रकरणों में श्री रामचरण रैकवार तथा श्री मार्तण्ड कुमार शर्मा स्वास्थ्य विभाग, श्री प्रेमनारायण दीक्षित शिक्षक, श्री चुन्नीलाल पटेल प्रधानाध्यापक तथा श्रीमती विद्यादेवी जोशी पत्नि स्व मथुरा प्रसाद जोशी उच्च शिक्षा विभाग के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी माह में श्री दिलभरण सिंह जल संसाधन विभाग, श्री पूरनलाल रजक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, श्री रामाधार गर्ग जनपद पंचायत के प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। सितंबर माह में ही श्री अम्मिनी जान सहायक गे्रड-2 सहायक पंजीयक कार्यालय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के प्रकरण को भी मंजूर किया गया। जिला पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध करते हुए कहा है कि उनके अधीन सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण सेवानिवृत्त दिनांक के 6 माह पूर्व तैयार करके जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिससे उनका समय पर निराकरण किया जा सके। जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण अब तक दर्ज नही हुए है उन्हें 15 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर दें।                                          

आंगनवाडी केन्द्रों भी चलाया गया स्वच्छता अभियान

पन्ना 04 अक्टूबर 14/जिलेभर में 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। पवई विकासखण्ड के हथकुडी क्षेत्र में आंगनवाडी केन्द्र गणेशगंज एवं सिमराकला में भी 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती करूणा अवस्थी ने आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता, परिवेश की साफ सफाई तथा पेयजल साफ सुथरा रखने के संबंध में समझाईश दी। उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हांथ धोये। खाना बनाने के पहले भी अच्छी तरह से हांथ धोने चाहिए। उन्होंने हांथ धुलाई के वैज्ञानिक तरीके की जानकारी दी।

शालाओं में मध्यान्ह भोजन की राशि जारी

पन्ना 04 अक्टूबर 14/शासन द्वारा प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने की राशि में वृद्धि की गई है। जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए 3 करोड 8 लाख 13 हजार 176 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जुलाई 2014 से सितंबर 2014 की अवधि के लिए 76 शैक्षणिक दिवसों के लिए जारी की गई है। इसमें प्राथमिक शालाओं के लिए 3 रूपये 59 पैसे प्रति छात्र तथा माध्यमिक शालाओं के लिए 5 रूपये 38 पैसे प्रति छात्र के मान से राशि जारी की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 43 लाख 97 हजार 346, अजयगढ में 29 लाख 87 हजार 181, गुनौर में 31 लाख 5 हजार 650, पवई में 32 लाख 14 हजार 377 तथा शाहनगर की शालाओं के लिए 31 लाख 55 हजार 967 रूपये जारी किए गए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र की शालाओं के लिए 8 लाख 70 हजार 724 रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं के लिए एक करोड 59 लाख 89 हजार 797 रूपये शामिल है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना में 41 लाख 6 हजार 227, अजयगढ में 12 लाख 94 हजार 236, गुनौर में 24 लाख 94 हजार 505, पवई में 27 लाख 93 हजार 692 तथा शाहनगर विकासखण्ड की माध्यमिक शालाओं के लिए 32 लाख 56 हजार 35 रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि जनपद पंचायत तथा शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई विद्यार्थियों के संख्या के आधार पर पालक शिक्षक संघ के बैंक खाते में जारी की गई है। इस राशि की उपयोगिता 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत करें। 

सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान के लिए नोडल अधिकारी तैनात

पन्ना 04 अक्टूबर 14/नगरपालिका पन्ना में 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैै। अभियान के तहत सभी वार्डो में 2 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए वार्डवार नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि वार्ड क्र. 3 में 5 अक्टूबर, वार्ड क्र. 4 में 6 अक्टूबर तथा वार्ड क्र. 5 में 7 अक्टूबर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि वार्ड क्र. 6 में 8 अक्टूबर, वार्ड क्र. 7 में 9 अक्टूबर, वार्ड क्र. 8 में 10 अक्टूबर, वार्ड क्र. 9 में 11 अक्टूबर, वार्ड क्र. 10 में 12 अक्टूबर को अभियान के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया हैै। वार्ड क्र. 11 में 13 अक्टूबर, वार्ड क्र. 12 में 14 अक्टूबर, वार्ड क्र. 13 में 15 अक्टूबर, वार्ड क्र. 14 में 16 अक्टूबर, वार्ड क्र. 15 में 17 अक्टूबर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्र. 16 में 18 अक्टूबर, वार्ड क्र. 17 में 19 अक्टूबर, वार्ड क्र. 18 में 20 अक्टूबर, वार्ड क्र. 19 में 21 अक्टूबर तथा वार्ड क्र. 20 में 22 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्र. 21 में 23 अक्टूबर तथा वार्ड क्र. 22 में 24 अक्टूबर को चलाए जाने वाले अभियान के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल शरद विसेन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ-साथ संबंधित वार्डो के पार्षदगण तथा गणमान्य नागरिकों को भी स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए तैनात किया गया है। 

तीर्थदर्शन ट्रेन से 114 तीर्थयात्री जाएंगे रामेश्वरम्

पन्ना 04 अक्टूबर 14/जिले के वरिष्ठ नागरिकों को एक बार तीर्थ यात्रा का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना लागू की गई है। इस योजना के 8 अक्टूबर को तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन रामेश्वरम् की यात्रा पर जाएगी। तीर्थ दर्शन ट्रेन में जाने के लिए सभी यात्री विशेष वाहनों से 8 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे टाउनहाल पन्ना से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा के संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मास्व रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रा के लिए 114 तीर्थयात्रियों का चयन कम्प्यूटर द्वारा रेण्डम विधि से किया गया है। इसके साथ-साथ 10 तीर्थयात्री प्रतीक्षा सूची में रखे गए हैं। यदि मुख्य सूची के तीर्थयात्री किसी कारणवश तीर्थयात्रा पर नही जाते है तो प्रतीक्षा सूची के तीर्थयात्रियों को अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। यात्रा में ठहरने तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए 4 शासकीय कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रा में यात्रियों को उपचार की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम से यात्रा के लिए चुने गए तीर्थयात्रियों को सूचना देने तथा 8 अक्टूबर को उन्हें जिला मुख्यालय में उपस्थित कराने का अनुरोध किया है। 

नेहरू युवा केन्द्र ने राजापुर में चलाया स्वच्छता अभियान

panna news
पन्ना 04 अक्टूबर 14/नेहरू युवा केन्द्र ने पन्ना विकासखण्ड के ग्राम राजापुर में 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया। नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारियों तथा युवा दल के सदस्यों ने विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर आमजनता को स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। ग्राम राजापुर में अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल मोहल्ले में रैली निकालकर एवं झाडू लगाकर गांव की सफाई की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश को लेखापाल टी.आर. डडसेना ने वाचन किया। महात्मा गांधी जी की जयंती पर छायाचित्र पर माल्र्यापण किया गया। स्वच्छता अभियान में सरपंच बीर सिंह, प्रधानाध्यापक राजापुर रामभुवन शर्मा, डाॅ. अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर, पटवारी प्राप्ति मिश्रा, शिक्षक बृजेन्द्र कुमार शुक्ला, बंटूलाल शास्त्री, एस.बी. रमन, एम.एल. विश्वकर्मा तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
बल्नरेबिलिटी मैंपिग और स्ट्रांग रूम चयन, आदि के कार्य हेतु संयुक्त निरीक्षण करें
  • नगरीय निकायों व पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों, संबंधी बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 4 अक्टूबर 2014। नगरीय निकायों और पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के मद्देनजर निर्वाचन संबंधी उत्तरदायित्वों की पूर्व तैयारियांे के संबंध में आज टीकमगढ़ में कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधीकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्वाचन संबंधी उत्तरदायित्वों की तैयारियां पूर्व से कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये। स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 7 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी सागर में नगरीय निकायों एवं पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की जिलावार तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस हेतु जिले की समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों और पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में बल्वरेबिलिटी मैपिंक के साथ क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन हेतु एस.डी.एम.-एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार, नायव तहसीलदार, थाना प्रभारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करे। स्ट्रांग रूम कहा सुरक्षित बनेगा इस हेतु एस.डी.एम.और एस.डी.ओ.पी.संयुक्त प्रतिवेदन देवे। कलेक्टर ने कहा कि अभी पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की जो जानकारी जिला कार्यालय को दी गई है एक बार उसका पुनःआकलन करके शीघ्र संशोधित जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जो जानकारी आपने पूर्व से कर ली है उसकी राज्य आयोग समीक्षा करेगा और आवश्यक दिशा निर्देश भी देगा। जिसके अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर ने बताया कि इस वार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन और पंचायतों के आम निर्वाचन ई.व्ही.एम.मशीन के माध्यम से होगे। इस बार प्रयुक्त मशीन पिछली ई.व्ही.एम.की तुलना में ज्यादा एडवांस मशीन है इसमें मेमोरी डिचेविल चिप लगाई गई है जिसे निकालकर गणना की जायेगी और शेष ई.व्ही.एम.अगले मतदान में उपयोग की जा सकेगी । बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने कहा कि क्रिटीकल व बल्नेरेविलिटी मैपिंग में सतर्कता बरती जाये। कोई छोटी भी घटना संभावित हो या उसका कोई पूर्व इतिहास रहा हो, तो उसे भी कागजो में दर्ज किया जाना चाहिये। आपने जुलुस सभा स्थल और हेलीपेड आदि के संबंध में अनुमतियां देते समय पारदर्शिता बरतने का सुझाव दिया तथा फ्रस्र्ट रूम फस्र्ट सर्व के नियम का पालन करने की हिदायत दी। इसी क्रम में कलेक्टर ने सभा स्थल व हेलीपेड स्थल का पहले से चयन करने के निर्देश दिये और इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आवश्यकतानुसार परामर्श लेने की बात कही। उन्होंने प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधिकारियों को समझाईश दी कि यदि पिछले चुनाव के दौरान की गई कार्यवाही से आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति की प्रतिबंधात्मक अवधि समाप्त हो गई है तो पुनःकार्यवाही प्रस्तावित करे। इस अवसर पर सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त 7 अक्टूबर को सागर में, निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक लेगे

टीकमगढ़, 4 अक्टूबर 2014। आगामी नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिये सागर संभाग के जिलो में तैयारियों के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर.परषुराम 7 अक्टूबर को सागर में समीक्षा बैठक लेगे । श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी कमिश्नर ने स्थानीय बुन्देलखंड मेडीकल कालेज के सभाकक्ष में 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से आयोजित इस बैठक में संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर्स, सी.ई.ओ. जिला पंचायत, अपर कलेक्टर्स, उपजिला निर्वाचन अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त एवं नगर पालिका अधिकारियों को निर्वाचन कार्यो की प्रगति से संबंधित जानकारी एवं प्रेजेन्टेशन सहित उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया है 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर ने लिया कृषि महोत्सव का जायजा

sidhi news
सीधी 04 अक्टूबर 2014, विगत दिवसों में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने ग्राम मऊ, ग्राम चितवरिया एवं ग्राम कोचिला का भ्रमण कर कृषि महोत्सव की गतिविधियों का जायजा लिया। मऊ में आयोजित कृषक संगोष्ठी में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पाया गया,जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषक संगोष्ठी में विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण नहीं होना पाने पर प्रचार सामग्री का वितरण कराने तथा कृषक संगोष्ठी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषक संगोष्ठी में बैंक के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित ना रहने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने एल.डी.एम. सीधी को निर्देश दिए कि  वे सुनिश्चित करें कि संगोष्ठी में बैंक का प्रतिनिधि उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत कृषकों के खाते खोलें। उक्त ग्राम में मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधितों को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। ग्राम चितवरिया में संगोष्ठी के निरीक्षण में ई0व्ही0एम0 का प्रदर्शन होते नहीं पाया गया। इसके बावजूद लोगों को ई.व्ही.एम. मशीन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में लोगों ने शिकायत की कि आंगनबाड़ी केन्द्र कभी नहीं खुलता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीवा में निवास करती हंै। इस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। गांव में मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने संबंधित को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। ग्राम कोचिला के भ्रमण में पाया गया कि कृषि महोत्सव क्रांति रथ के साथ विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कराए जाने के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए। ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन ना होने की शिकायत पर कलेक्टर ने ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार संगोष्ठी में किसी भी बैंक प्रतिनिधि के उपस्थित ना होने पर बैंक प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के एल.डी.एम. को निर्देश दिए गए। 

थल सेना की भर्ती रैली नरसिंहपुर में 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014, भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन नरसिंहपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2014 तक रखा गया है। इस भर्ती रैली में सीधी एवं सिंगरौली जिले के बेरोजगार युवक सैनिक भर्ती के लिए भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

बांस शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014, बांस मिशन के तहत बांस शिल्प नवाचार शिविर 2014 के अंतर्गत यहां पर्यावरण केन्द्र सुभाष नगर बनिया कालोनी से 10 अक्टूबर 2014 को बांस शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित होगी। इसमें बांस आधारित हस्त शिल्प, बांस आधारित उपयोगी वस्तुएं एवं बांस आधारित फर्नीचर शामिल है। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष 2 विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी सीधी से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। 

अंत्योदय मेले में निःशक्तजनों का परीक्षण होगा

सीधी 04 अक्टूबर 2014     मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर 2014 को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को विभागवार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभांश एवं सामग्री का वितरण किया जाएगा। विभागवार स्टाल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मेले के लिए निःशक्तजनों के परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड भिजवाने एवं निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था किए जाने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दी गई है। मेले की संपूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली को सौंपा गया है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को संपूर्ण व्यवस्था एवं विभागीय समन्वय का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014     यहां कलेक्टर सभागार में आगामी 10 अक्टूबर 2014 को दिन के तीन बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक रखी गई है। राजस्व अधिकारियों से अपने-अपने न्यायालय का मासिक पत्रक 6 अक्टूबर 2014 को आवश्यक रूप से भिजवाने एवं बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।                  

अनुबंध पर व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 04 अक्टूबर 2014     शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सीधी में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं देने में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ किए जाने हेतु अनुबंध पर स्थाई व्यावसायिक शिक्षकों की सेवाएं देने के इच्छुक योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन-पत्र उक्त विद्यालय के प्राचार्य को 10 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उक्त विद्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

निर्धारित नोटेरियल स्टाम्प शुल्क आवश्यक

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिला पंजीयक सीधी ने जिले के नोटरी से कहा है कि भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 की अनुसूची के अनुच्छेद-5 के अनुसार स्टाम्प शुल्क 50 रूपए एवं अनुच्छेद 45 के अनुसार नोटरी संबंधी कार्य हेतु 50 रूपए का नोटेरियल स्टाम्प चस्पा कराया जाना सुनिश्चित करें।

नोटरी कार्यालयों के निरीक्षण हेतु अधिकारी अधिकृत

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिला पंजीयक श्री विवेक कुमार दुवे ने राज्य शासन द्वारा नोटरी कार्यालय को स्टाम्प अधिनियम प्रयोजन के लिए लोक कार्यालय घोषित किए जाने के फलस्वरूप तहसील में कार्यरत नोटरी कार्यालयों के निरीक्षण हेतु विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है। इनमें से श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी, श्री आशीष अग्रवाल नायब तहसीलदार सेमरिया एवं श्री व्ही.पी. सोनी वरिष्ठ उप पंजीयक सीधी को 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील गोपद बनास में 10 कार्यरत नोटरी-का, श्री डी.के. पाण्डेय तहसीलदार मझौली को 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील मझौली में कार्यरत 3 नोटरी का, श्री अजेय लाल चैधरी तहसीलदार सिहावल को 7 अक्टूबर 2014 से 15 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील सिहावल में कार्यरत 2 नोटरी का, श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी एवं श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय प्रभारी उप पंजीयक रामपुर नैकिन को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील रामपुर नैकिन में कार्यरत 3 नोटरी का, श्री संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार कुसमी को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील कुसमी में कार्यरत 3 नोटरी का तथा श्री अजीत तिर्की तहसीलदार चुरहट एवं श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय उप पंजीयक रामपुर नैकिन को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील चुरहट के 2 नोटरी के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण

सीधी 04 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने हालही में जिले के अंचल का भ्रमण कर विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बघौड़ी में कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को आवश्यकता के अनुरूप उपकरण वितरण करने के कृषि विभाग को निर्देश दिए। तेंदुआ पंचायत में आयोजित संगोष्ठी में पंचायत सचिव को राशन हेतु पात्रता पर्ची वितरण के निदेश दिए। चितांग तथा पिपरहा में कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण नहीं किए जाने की शिकायत पर बीज वितरण कराने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम पोड़ी में स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा नसबंदी शिविरों में अधिक प्रकरण लाने के कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम पाड़ में कृषक संगोष्ठी में कृषकों को कृषि तकनीकों एवं कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में सभी मरीजों को परीक्षण के उपरान्त दवाएं वितरित करनेे के निर्देश दिए। रामपुर नैकिन के दौरे के दौरान मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने चैफाल कोठार में आदिवासी बालक आश्रम तथा सेमरिया स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी की।

खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों के आयोजन की तिथियां निर्धारित

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिले में माह अक्टूबर 2014 में विभिन्न स्थानों पर खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन रखा गया है। ये खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले 16 अक्टूबर 2014 को जनपद पंचायत सिहावल में, 18 अक्टूबर 2014 को कृषि उपज मण्डी प्रांगण सीधी में, 29 अक्टूबर 2014 को तहसील प्रांगण रामपुर नैकिन में एवं 31 अक्टूबर 2014 को हायर सेकण्डरी ग्राउण्ड प्रांगण कुसमी में रखे गए हैं।  

कृषि महोत्सव की ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी कुबरी में पहुॅचे सीधी विधायक

दिनांक 1.10.14 को कृषि महोत्सव के ग्राम स्तरीय किसान संगोष्ठी में भाग लेने के लिए सीधी विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.के. तिवारी, द्वारा ग्राम कुबरी विकासखंड सीधी में पहुॅचे, इस अवसर पर ग्राम कुबरी के किसानों द्वारा आनाज की टोकरी भेेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया, विधायक महोदय द्वारा अपने उदबोधन में म.प्र. शासन की इस अनूठी पहल “किसान महोत्सव “ को किसानो के लिए उठाया गया एतिहासिक कदम बताया। किसान महोत्सव के संबंध में प्रकाश डालते हुए, विधायक सीधी द्वारा बताया गया है कि किसान क्रांति रथ प्रतिदिन प्रति विकासखंड के तीन ग्रामों मे पहॅंुच कर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदाय कर रहा है, इस रथ में कृषि विभाग के अलावा राजस्व उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन सहकारिता, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत आदि के कर्मचारी /अधिकारी आपके बीच उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी, किसानों की समस्याओं का समाधान मौके पर कर रहें, जो पहले नहीं होता था, पहले किसान को अपना कार्य कराने के लिए विभाग के पास जाना पड़ता था, आज विभाग के अधिकारी खुद चलकर ग्रामीण कृषक भाइयों को तकनीकी जानकारी प्रदाय कर रहें है। उन्होंने किसानो को जैविक खेती अपना कर फसल की लागत कम करने पर जोर दिया, जो खेती में लाभदायक हैं। श्री के.के. तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष अपने उदबोधन में  म.प्र. सरकार को इस वर्ष के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही अपेक्षा कि यह किसान महोत्सव किसानो के लिए लाभदायक होगा, क्योकि किसान भाई अभी रबी फसलों की बोनी की योजना बना रहें, अतः ऐसे में उन्हें सही तकनीकी ज्ञान उन्हें अपने ग्राम स्तर पर ही सुलभ हो जाता है, तो इसका लाभ लेकर वह शासन की मंशानुसार कम लागत में अधिक उत्पादन कर अपना जीवन स्तर सुधार सकेगें। इस अवसर पर विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला एवं भाजपा के के.के. तिवारी यंत्रो की प्रदर्शनी एवं स्टेंण्डी के माध्यम से लगाए गए विभागीय योजनाओं के फ्लैस्क का अवलोकन किया। ग्राम कुबरी में इस अवसर 110 किसान उपस्थित रहें जिन्होंने कृषि संगोष्ठी में भाग लिया, सूरजधारा के 10 मिनीकिट किसानों को वितरित किये गए, मिट्टी के 15 नमूने किसानो ने रथ प्रभारियों को विश्लेषण हेतु दिए, एक बीज उत्पादक समिति का गठन भी किया गया, तथा किसानो के कृषि तकनीकी एवं अन्य विभागों के पंपलेट भी वितरित किए गए। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. शर्मा द्वारा अपने उदबोधन में मानवीय विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.के. तिवारी को अपने व्यस्तम समय में से किसान महोत्सव के लिए समय निकालने के लिए अभार प्रदर्शन किया। इस अवसर कृषि विभाग के उप परियोजना संचालक श्री दिलीप कुमार जाट, एम.पी.एग्रों के बृजेन्द्र सिंह, रथ के सहयोगी अधिकारी श्री गिरीश श्रीवास्तव एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
डाॅ. गुप्ता को दलहन की राष्ट्रीय संगोष्ठी में अवार्ड

sehore newsराजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर के अन्तर्गत आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय, सीहोर की अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसंधान परियेाजना में प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ. एस.सी.गुप्ता एवं उनके विद्यार्थी श्री बृजेष त्रिवेदिया को ‘‘नेषनल कान्फ्रेंष आन पल्सेस’’ में उनके उत्कृष्ट शोधपत्र ‘‘एफेक्ट आफ डायवर्स न्यूट्रिएन्ट एप्लिकेषन आन सिम्वायोटिक ट्रेटस माइक्रोवियल पोपुलेषन, डिहाइड्रोजिनेज एक्टीविटी एण्ड प्रोडक्टीविटी आफ चिकपी इन ब्लेक स्वाइल’’ पर बेस्ट पोस्टर प्रजेन्टेषन अवार्ड प्रदान किया गया। उक्त कान्फ्रेन्ष जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित हुई जिसमें समूचे देष से लगभग 175 वैज्ञानिकों ने भाग लिया। डाॅ. गुप्ता को उक्त अवार्ड कुलपति डाॅ. व्ही.एस.तोमर एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के निदेषक डाॅ. एन.पी.ंिसह द्वारा प्रदŸा किया गया। डाॅ. गुप्ता द्वारा उन्नत चना उत्पादन प्राप्ति हेतु विकसित तकनीक के अन्तर्गत बीज को बोआई पूर्व राइजोबियम एवं पी.एस.बी. कल्चर से बीज निवेषन उपरान्त एक ग्राम अमोनियम मोलिब्डेट प्रति किलोग्राम बीज के मान से लगाने की तकनीक पहले से ही चना उत्पादकता वृद्धि में असरकारक साबित हो रही है तथा कृषक इसका उपयोग कर लाभान्वित भी हो रहे हैं। इसी तारतम्य में चने में समन्वित पौध पोषण प्रबंधन एवं मोलिब्डेनम उपयोग पर किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस कार्य में प्रक्षेत्र एवं प्रयोगषाला स्तर पर श्रीमती सरिता मानडेकर एवं श्री रूपसिंह खेड़े का सहयोग रहा। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की अधिष्टाता डाॅ. (श्रीमती) एस.बी.ताम्बी साथ ही वैज्ञानिकगण आदि ने डाॅ. गुप्ता को बधाई दी।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
ए.टी.एम. कार्ड से रुपये निकालने का मामला, आरोपी का सुराग देने के लिए 15 हजार रु. का ईनाम घोषित
बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने मंडला जिले के एक व्यक्ति के ए.टी.एम. कार्ड से 2 लाख 17 हजार 551 रु. की राशि निकाल लिए जाने के मामले में अज्ञात आरोपी का सुराग देने या उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए 15 हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। मंडला जिले के निवासी गन्धू सिंह धुर्वे का ए.टी.एम. कार्ड कहीं गुम हो गया था। गन्धू सिंह को ए.टी.एम. के उपयोग की आवश्यकता नहीं होने के कारण वह राशि का आहरण नहीं कर रहा था। कार्ड गुम होने के 20 दिन बाद 31 मई 2014 से 16 जून 2014 के बीच उसके ए.टी.एम. कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 17 हजार 551 रु. की राशि निकाले जाने का मैसेज उसके मोबाईल पर आने पर उसके द्वारा बम्हनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूध्द भा.द.वि. की धारा 419, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। लेकिन अब तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है। जो कोई भी व्यक्ति उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी के बारे में सूचना देगा या उसकी गिरफ्तारी में मदद करेगा उसे 15 हजार रु. का पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

07 अक्टूबर को बांस शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन
बांस से उपयोगी एवं कलात्मक सामग्री बनाने वाले कारीगरों को प्रोत्साहन देने के मकसद से वन विभाग द्वारा आगामी 07 अक्टूबर 2014 को सी.एफ.सी. सेटर गर्रा-बालाघाट में बांस शिल्प प्रतियोगिता 2014 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेता बांस शिल्पियों को पुरूस्कार भी प्रदान किया जायेगा। सी.एफ.सी. सेंटर गर्रा में आयोजित बांस शिल्प प्रतियोगिता तीन श्रेणियों बांस हस्तशिल्प, बांस आधारित उपयोगी वस्तु एवं बांस फर्नीचर में आयोजित की जायेगी। बांस हस्त शिल्प में शो-पिस, आभूषण, छोटी वस्तुयें प्रदर्शित की जा सकती है। बांस आधारित उपयोगी वस्तुओं में पेन स्टेंड, फाईल या पत्र धारक, डस्टबीन, घड़िया, ट्रे, लैम्प, आदि वस्तुयें तथा बांस के फर्नीचर में काफी टेंबल, बुक शेल्फ आदि प्रदर्शित किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में बांस शिल्पकार केवल एक श्रेणी में ही भाग ले सकता है।शिल्पकार अधिकतम दो वस्तुयें ही बना सकता है। वस्तु निर्माण में शिल्पकार एक सहायक की मदद ले सकता है। प्रतियोगिता का  समय सात घंटे का है। प्रतियोगिता के लिए बांस शिल्पकारों को पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन का शुल्क मात्र 10 रु. है।पंजीयन के लिए संबंधित वन परिक्षेत्र कार्यालय में बांस शिल्प 2014 का प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। परिक्षेत्र अधिकारी से सम्पर्क कर पंजीयन प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्थल पर ही पर्याप्त मात्रा में कटंग एवं देशी बांस उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक श्रेणी में दो शीर्ष विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रथम पुरूस्कार में दो हार रु. तथा द्वितीय पुरूस्कार में एक हजार रु. की पुरूस्कार राशि प्रदान की जायेगी। प्रथम प्ररूस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

2 अक्टूबर को गाँधी जयंती पर स्वच्छता की ली गई शपथ, श्रमदान कर चलाया सफाई अभियान 
balaghat news
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बालाघाट इकाई द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर किरनापुर विकासखण्ड के ग्राम कंटगी के पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विभाग के श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली अनुदान के बारे में बताते हुए शौचालय के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में ग्राम के उपसरपंच श्री भरत लाल कावरे ने भी सम्बोधित कर पंचायत के माध्यम से चलाये जा रहे मर्यादा अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत भवन के आसपास की साफ-सफाई की गई । कार्यक्रम में जन सेवा समिति, बालाघाट के अधीक्षक श्री सुरेश कुमार विजयवार ने भी अपने टीम के साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती दसरी बाई कावरे, उपसरपंच श्री भरतलाल कावने, सचिव जी.डी. लिल्हारे, रोजगार सहायक कुमारी मंजू बाहेश्वर, जन सेवा समिति के संचालक श्री रामेश्वर चौरीवाल, घनश्याम पिपरेवाल के अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

बिरसा जनपद में कर्मचारियों ने शुरू किया स्वच्छ भारत अभियान
02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत कार्यालय बिरसा में वहां के अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उपस्थित होकर कार्यालय में सामुहिक रूप से प्रात: 8 बजे से समस्त कमरों, बरामदों, हाल, प्रांगण को सबसे पहले झाडु लगाकर साफ किया उसके उपरांत पानी से कार्यालय को धोया गया और आसपास की घास की पूरी साफ सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यालय की सफाई के उपरान्त ब्लाक समन्वयक द्वारा स्वच्छता की शपथ सामुहिक रूप से दिलाई गई । पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री मोती मरकाम, खंड पंचायत अधिकारी श्री डी.एन.भालेकर, सहायक यंत्री श्री एस. के. शर्मा, सहायक लेखाधिकारी श्री आर.के.सोनी, एपीओ श्री अनिल गेडाम, ब्लाक समन्वयक श्री उदय ढोक, लिपिक श्री भोजराज सेनभक्त, श्री एस के रामटेके, श्री महेश सोनी, श्री भीकम चौधरी, श्री टी.सी.टाण्डेकर, उपयंत्री श्री ए. मंसूरी, श्री खेमराज पवार, श्री शैलेश धारने, श्री कार्तिक राजपुत, श्री आर.के. धुर्वे, श्री कृष्ण कुमार पन्द्रे, श्री सौरभ जैन, श्री कृष्ण कुमार कुम्भरे कार्यालय के अन्य कर्मचारी श्री जीवन मेश्राम, श्री सेवक तुरकर, श्री मुकेश टेकाम सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रकाश डहरवाल श्री डी. एस. मरकाम, श्री भवानी शंकर, ब्रम्हे, शब्बू जायसवाल, श्री छोटू पटले, श्री उमेद, श्री रामेश्वर तुरकर, श्री गणेश ठाकरे, श्री संतोष सोनी, श्री गुलाब सोनी एवं युवा साथियों ने मिलकर बिरसा भ्रमण कर सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की एवं लोगो को स्वच्छता का महत्व समझाया। भ्रमण करते हुए टीम के द्वारा लोगों को इकटठा कर पुराने बस स्टेण्ड पर लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के प्रांगण में साफ सफाई कर बच्चों को स्चच्छता शपथ दिलाई गई। इसके उपरान्त अस्पताल में साफ सफाई कर लोगो को शपथ दिलाई गई। इस विकासखंड में सभी जगह स्वछता का वातावरण निर्मित किया गया। 

जिले के 154 केन्द्रों पर 03 नवम्बर से प्रारंभ होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी
  • 10 अक्टूबर तक होगा नवीन पंजीयन एवं पुराने पंजीयन में संशोधन

गत वर्ष की भांति इस वर्ष 2014-15 में भी जिले के 154 केन्द्रों पर ई-उपार्जन के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी। इन 154 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से ही की जायेगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 03 नवम्बर से प्रारंभ होगी जो 25 जनवरी 2015 तक चलेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने इस संबंध में बताया कि जिन किसानों ने गत वर्ष पंजीयन करा लिया है उन्हें नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। किसान केवल धान के बोये गये रकबे, बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर में आवश्यकता के अनुसार संशोधन करा सकते है। जिन किसानों द्वारा विगत वर्ष में अपना पंजीयन नहीं कराया गया है और उनके द्वारा इस वर्ष धान की फसल लगाई गई है एवं समर्थन मूल्य पर उसका विक्रय करना चाहते हैं, तो वे अपना नवीन पंजीयन करा सकते है। किसानों का उनके लिए निर्धारित खरीदी केन्द्र पर पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन में संशोधन होने पर ही संबंधित समितियों में धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का नवीन पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन में संशोधन का कार्य 11 सितम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व पंजीयन में संशोधन का कार्य 10 अक्टूबर 2014 तक चलेगा। जो किसान अपना नवीन पंजीयन कराना चाहते है या पुराने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते है, उनसे अपील की गई है कि वे अंतिम दिनों में होने वाली भीड़ से बचने के लिए यह कार्य शीघ्र करा लें। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र को दी अनेक सौगातें

himachal news
शिमला, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हमारी परम्पराओं और रीति-रिवाजों को हर कीमत पर संरक्षित करने की आवश्कता है और आने वाली पीढिय़ों को भी परम्पराओं को सहेजने का यह कार्य करना चाहिए, क्योंकि अपनी संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण के अभाव में कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री आज शिमला जिला के सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर सुन्नी मेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जलोग, दाडग़ी और सुन्नी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त टुटू, गुलथाणी, नेहरा और धरोगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जलोग और हलोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 105 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य योजना आरम्भ की जा रही है, जिससे लोगों को पेयजल और सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के पूरा होने से लगभग 41 पंचायतों के लोगों लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के दुर्गम गांवों को जोडऩे के लिए 19 सडक़ मार्गों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये की धन राशि स्वीकृत की गई है और 13 सडक़ मार्गों की स्वीकृति शीघ्र ही प्रदान की जाएगी, जिस पर 40 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में दो पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस पर 4 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में न्यायिक अकादमी भवन के साथ-साथ 42 भवनों के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुन्नी के छात्रावास की आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार किया जाएगा अन्यथा यहां नए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने सुन्नी नगर पंचायत में संपर्क मार्गों तथा नगर पंचायत कार्यालय के लिए 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शाली मन्दिर के समग्र विकास तथा धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मन्दिर मैदान के सुधार के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।  मुख्यमंत्री ने सुन्नी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने महिला मण्डल सुन्नी में सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।  श्री वीरभद्र सिंह ने 13 लाख रुपये की लागत से दशहरा मैदान सुन्नी में निर्मित दशहरा कला मंच का लोकार्पण किया और निर्माण पर आई पूरी लागत देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण उनका अपना विधानसभा क्षेत्र है और वह क्षेत्र के विकास के लिए दिल से कार्य कर रहे हैैं। बीते डेढ़ वर्षों में क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की गई है और अधिक शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थानों के आरम्भ करने पर बल दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सभी गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री धर्मपाल भारद्वाज और श्रीमती उमा कौण्डल की ऑडियो सी.डी. का विमोचन किया। इससे पूर्व, श्री वीरभद्र सिंह ने 8.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सुन्नी बस अड्डा और 8 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय डिग्री महाविद्यालय सुन्नी में बनने वाले बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला रखीं। इस हॉल में 700 लोगों के बैठने के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने सुन्नी में पायलट परियोजना के तौर पर फैब तकनीक के अन्र्तगत निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस अस्पताल में 30 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल का लोकार्पण आगामी 25 नवम्बर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सुन्नी जाते वक्त बसन्तपुर में 2.45 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया और निर्धारित समयावधि के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बसन्तपुर  के परिसर में एक सौ लोगों की क्षमता वाले पंचायत सभागार का निर्माण करने के निर्देश दिये, साथ ही कार्यालय परिसर संवारने को भी कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से बसन्तपुर के अन्तर्गत रियोग सडक़ को अपने अधीन लेकर इसकी मुररम्मत और रखरखाव करने के निर्देश दिए। राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मौके पर कहा कि सुन्नी में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से बहु व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और प्रदेश के विकास के लिये युवाओं को आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को सुन्नी में स्थानान्तरित करने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची तथा मण्डलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।  व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं दशहरा मेला कमेटी के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं रखीं। उन्होंने क्षेत्र में किये जा रहे विकास के लिये मुख्यमंत्री का आभार जताया।  शिमला ग्रामीण के उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक) श्री ज्ञान सागर नेगी ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया और मुख्यमंत्री ने परिधानों तथा संास्कृतिक कार्यक्रम के लिये 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री एम.एस. ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने की हिमाचली खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कारों की घोषणा 

शिमला, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दक्षिण कोरिया में 17वीं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरूष और महिला कबड्डी टीमों की सदस्य रहीं कुल्लू जिले के मनाली की कविता ठाकुर, बिलासपुर जिले के जुखाला की पूजा ठाकुर और जिला सोलन के नालागढ़ के अजय ठाकुर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज शिमला जिले के सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर जनसभा में यह घोषणा की। श्री वीरभद्र सिंह ने एशियाई खेलों में शूटिंग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले हमीरपुर जिला के शूटर विजय कुमार को भी 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रयासरत है और प्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश के विभिन्न भागों में 50 लाख रुपये व्यय कर 50 खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और भारतीय टीमों द्वारा कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतना यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि ग्रामीण खेलें वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो रही हैं।

अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछडा वर्ग हेतु कम्प्यूटर कोर्सो के लिए आवेदन आमंत्रित

शिमला, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने  आज यहां बताया कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गी क्रिया-कलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंर्तगत अनुसूचित जाति /जन-जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए पी.जी.डी.सी.ए.,डी.सी.ए./डी.टी.पी., मल्टीलिंगुअल ऑटोमेशन एवं फाइनैंन्शियल अकाउंटिंग (डी.एम.ओ.ए.एफ.ए.) प्रशिक्षण के लिए आवेदन 11 अक्तूबर, 2014 तक आमंत्रित किए जाते हैं। श्री मल्होत्रा ने बताया कि पी.जी.डी.सी.ए.,डी.सी.ए./डी.टी.पी का कोर्स एक वर्ष के लिए जबकि मल्टीलिंगुअल ऑटोमेशन एवं फाइनैंन्शियल अकाउंटिंग (डी.एम.ओ.ए.एफ.ए.) प्रशिक्षण 4 माह 15 दिन जॉब अनुभव के आधार पर होगा।उन्होंने बताया कि ये सभी कोर्स 1 अक्तूबर 2014 से आरम्भ हो जाएंगें। प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा उसके माता पिता या संरक्षक की मासिक आय 5000/- रू0 से कम होनी चाहिए। पी.जी.डी.सी.ए. कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक जबकि डी.सी.ए./डी.टी.पी. व मल्टीलिंगुअल ऑटोमेशन एवं फाइनैंन्शियल एकाउंटिंग(डी.एम.ओ.ए.एफ.ए.) के लिए शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो निर्धारित की गई है।   इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन सम्बन्धित जिला कल्याण अधिकारी शिमला को दसवी, दस जमा दो तथा स्नातक कक्षा के प्रमाणपत्र/ सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा जारी माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाणपत्र,दसवीं, दस जमा दो तथा स्नातक कक्षा के प्रमाणपत्र/जाति प्रमाणप़त्र, सम्बन्धित पंचायत सचिव से जारी बी.पी.एल.प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियां सम्बन्धित जिला या तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी । अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी शिमला के दूरभाष संख्या 2657026 या सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करें ।

परिवार नियोजन शिविर होगें आयोजित    

शिमला, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में परिवार नियोजन सेे सम्बन्धित विभिन्न शिविरों का आयोजन मशोबरा, मतियाना, टिक्कर, कोटखाई, ननखड़ी, कुमारसैन व नेरवा क्षेत्र में किया जाएगा । यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिमला श्री दलीप सिंह कंवर ने दी । उन्होंने बताया कि 10 व 24 अक्तूबर को समुदायिक केन्द्र रोहडू में 17 अक्तूबर को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठियोग में, 27 को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेरवा में, 28 अक्तूबर को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्गा, 29 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केाटगढ़, 30 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामी व समुादायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमारसैन में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि एम.जी.एम.एस.सी. रामपुर में प्रत्येक शनिवार को तथा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को इन शिविरो का आयोजन किया जाता है । विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन से सम्बन्धित जांच व परामर्श का कार्य इस शिविर में किया जाएगा । उन्होंने लोगों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की अपील की ।

बिजली बंद रहेगी

कुल्लू  , 11 केबी जरी-मणिकरण तथा इसके अंतर्गत आने वाली सभी लाईन की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते डुंखरा, कसोल, पुंथल मणिकरण रास्क्ट बरशैणी में 5 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी हरिंदर कुमार ठाकुर वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मण्डल कुल्लू ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

पेयजल योजनाओं पर खर्च हो रहे 224.70 करोड़: स्टोक्स
  • आईपीएच मंत्री ने ग्राम पंचायत मशगां में किया पेयजल योजना का शिलान्यास

कुल्लू  , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)।   सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और बागवानी विद्या स्टोक्स ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चालू वित वर्ष के दौरान 224 करोड़ 70 लाख रूपये व्यय करके 2509 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह जानकारी आज बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मशगां में रेरी, मशगां व दोगाधार के लिए एक करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद शाढ़ाबाई में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण हो जाने से ग्राम पंचायत मशगां सहित बजौरा क्षेत्र के लगभग 1850 लोगों को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुविधा मिलेगी। आईपीएच मंत्री ने कहा कि पलचान से औट तक ब्यास नदी के तटीकरण व बाढ़ नियंत्रण पर 1155 करोड़ की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। कुल्लू कस्बे के लिए 22 करोड़ की पेयजल योजना और मनाली क्षेत्र के लिए 15 करोड़ की पेयजल संवद्र्धन योजना स्वीकृत की गई है। आईपीएच मंत्री बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में 28 पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं, जिन पर लगभग 29 करोड़ 35 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए वर्ष 2014-15 में बंजार क्षेत्र में 21 हैंडपंप लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस अवसर पर बंजार के विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से जोडऩे के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर आईपीएच विभाग के मुख्य अभियंता आर.पी. टंडन, जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह और मशगां पंचायत के प्रधान ने भी अपने विचार रखे।  जनसभा में जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, अधीक्षण अभियंता प्रियव्रत वैद्य, मंडी संसदीय क्षेत्र युकां अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, अधिशाषी अभियंता उपेंद्र वैद्य, अधिशाषी अभियंता सीएस ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बीएल गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

हरियाणा विकास के मामले में देश के अन्य समकक्ष राज्यों से पिछडा है

himachal news
शिमला, रोहतक 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रचार की शुरु आत रोहतक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री मनीष ग्रोवर की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए की । चुनावी जनसभा से पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के अघ्यक्ष व हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा युवा मोर्चा के कार्यक्रताओं की बैठक रोहतक के इन्वीटेशन गार्डन मे  लेते हुए सम्बोधित  किया । प्रदेश भर से आये युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 48 वर्षो विशेषकर हुड्डा सरकार के पिछले 1 वर्षो के शासनकाल में हरियाणा विकास के मामले में देश के अन्य समकक्ष राज्यों से पिछडा है । आज प्रदेश का हर वर्ग किसान, व्यापारी, कर्मचारी विशेषकर महिला और युवा वर्ग दुखी व परेशान है । प्रदेश भर में असुन्तलित विकास की बात आम व्यक्ति की जबान पर है । किसान की बेशकीमती जमीन को कोडियों के भाव खरीदकर प्राईवेट कम्पनियों, बिल्डरों और प्रापर्टी डीलरों को मोटी रकम पर बेचा गया । प्रदेश में सी.एल.यू. एक धन्धा बन गया है जिसकी आड़ में सत्ताधारियों ने मोटी रकम बनाई। इसके साथ साथ नौकरियों में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद करके करके कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने प्रदेश के होनहार व शिक्षित युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवा आज पीडि़त है। सर्वाधिक योगय युवा शक्ति हरियाणा में होने के बावजूद कांगे्रस की प्रदेश सरकार युवाओं की योगयता के अनुसार सहुलियतें उपलब्ध न करवा सकी, जिससे प्रदेश की युवा शक्ति के सार्मथ्य का उपयोग नही हो पाया। ऐसे में प्रदेश की युवा शक्ति के समक्ष एक मात्र विकल्प भाजपा की सरकार हैं। आज दुनिया मानती है कि अगर सभी वर्गो, किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी, गरीब व पिछड़े का समान विकास करना है तो इसकी एकमात्र गारन्टी भाजपा है। भाजपा नेता व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत कम समय में देश के लोगों में गर्व की अनुभूति प्रदान की हैं। जनता को दिखाया है कि शासनकला किसे कहते है। दुनिया भर में भारत की इज्जत में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश की जनता भी आज इसी तरह के शासन की बाह जोट रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में भी हरियाणा के सुखद भविष्य की सुनहरी झलक प्रस्तुत की है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए महीने में 1 घंटे काम के बदले बारहवी पास युवको को 6 रू पये व गे्रजुएट युवको को 9 रू पये मानदेय की व्यवस्था की है जो इस बात का द्योतक है कि भाजपा युवाओं के सम्मान की रक्षा करके उन्हें अपने पांवो पर खडा करना चाहती है ना कि उन्हें भिक्षा देकर हमेशा के लिए बेरोजगार रखना चाहती है। यह भाजपा की ही सोच है कि स्कूल कालेजों मेें जाने वाली छात्राओं को रोड़वेज की बसों में सुरक्षा गार्ड सहित निशुल्क यात्रा करवायी जाऐगी। इसी तरह से सूचना और प्रोद्योगिकी का विकास करके सही मायनों में हरियाणा को नम्बर वन बनाया जायेगा। प्रदेश के युवाओं के मानसिक विकास के साथ -साथ शारीरिक विकास के लिए भाजपा सरकार एक नई स्पोर्टस नीति बनाएगी जिसके अन्र्तगत प्रत्येक ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियम बनाये जाएगे। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज सही मौका है कि हरियाणा को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए भाजपा को मौका दे।  इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अघ्यक्ष श्री मुकेश गौड, महामंत्री मनीष यादव, वरण चौधरी, संदीप मोखरा, $कृष्ण सिन्घु, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। महत्वपूर्ण  - हरियाणा जनहित कांग्रेस को उस समय बहुत बडा झटका लगा जब उनके  प्रदेश युवा मोर्चा के अघ्यक्ष श्री वीरेन्द्र कौशिक ने बडी संख्या में अपने पदाधिकारियों सहित भाजपा के  राष्टीय अघ्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वीरेन्द्र कौशिक के साथ पांच जिला अघ्यक्षों ने भी हजकां को छोड कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वाले जिला अघ्यक्षों में  जिला अघ्यक्ष भिवाी श्री सतपाल यादव , रेवाडी जिला अघ्यक्ष श्री राजबीर यादव, अम्बाला जिला अघ्यक्ष श्री रवि कौशिक, प्रदेश महासचिव श्री अजित घालों, प्रदेश उपाघ्यक्ष श्री राजेन्द्र अजीतपुर, महेश पहलवान, पवन तिगडाना सहित लगभग पुरी कार्यकारिणी भाजपा मेें शामिल हो गयी।

धर्मशाला, गोपालपुर व नगरोटा सूरियां में बनेंगे सूचना केन्द्र: पठानिया
  • गोपालपुर में मनाया गया विश्व वन्य प्राणी सप्ताह

धर्मशाला, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला, गोपालपुर व नगरोटा सूरियां में सूचना व विवेचना केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। यह जानकारी वन निगम उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज गोपालपुर में वन्य प्राणी सप्ताह (2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर, 14) के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुये दी। उन्होंने बताया कि इन सूचना केन्द्रों में चित्रों, लेखों, दृश्य-श्रव्य माध्यमों से आने वाले पर्यटकों, छात्रों व अनुसंधानकर्ताओं को उनकी आवश्यकतानुसार सूचना की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आज कई वन्य जीव प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं तथा कई लुप्त होने के कगार पर हैं। वर्तमान में 1199 स्तनधारी, 2172 मछलियों, 1373 पक्षियों तथा 10485 पौधों की प्रजातियां लुप्त होने के कगार पर हैं तथा यह संख्या प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का दायित्व बन जाता है कि हम वन्य प्राणी संरक्षण के लिये किये जा रहे कार्यों में अपना सहयोग दें। श्री पठानिया ने बताया कि वन्य प्राणी सुरक्षा नियम, 1972 के अन्र्तगत वन्य प्राणी प्रबंधन के लिये अलग वन्य प्राणी शाखा कार्यरत है। आज हिमाचल में 2 राष्ट्रीय वन्य प्राणी उद्यान, 4 चिडियाघर, 30 वन्य प्राणी शरण-स्थल व 3 संरक्षण क्षेत्र हैं तथा हिमाचल के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 13 प्रतिशत क्षेत्र इन संरक्षित क्षेत्रों को समर्पित है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों द्वारा किये जाने वाले नुक्सान पर मुआवजे के तौर पर 4 करोड़ 12 लाख रूपये वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार प्रदेश बंदरों की नसबंदी के लिए विभिन्न स्थानों पर नसबंदी केंद्र खोले गए हैं तथा गिद्द संरक्षण के लिए व्यापक पग उठाए जा रहे हैं। यह आयोजन वन्य प्राणी डिवीजन हमीरपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नारा लेखन, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हिन्दी निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लाहड़ के अभिषेक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चचियां के विशाला चौधरी दूसरे तथा इसी स्कूल की नैंसी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। इंग्लिश निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पठियार के आर्यन ठाकुर ने पहला तथा इसी पाठशाला के दिपांश सूद ने दूसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लाहला के साहिल पराशर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चचियां की कनिका दूसरे जबकि इसी स्कूल की पूर्वा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, गोपालपुर के सारिका, रण्धीर और बबिता क्रमश: पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। श्री केवल पठानिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। श्री केवल सिंह पठानिया ने 2 अक्तूबर को द्रमण में दशहरा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दशहरा मेला कमेटी, द्रमण को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर धर्मशाला वाईल्ड लाईफ सर्कल के एसडी शर्मा, वन निगम उत्तरी के निदेशक आरएस बनियाल, निदेशक उद्योग डीडी शर्मा, डीएफओ सुभाष पराशर के अतिरिक्त स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे।

12 अक्तूबर तक बंद रहेगा हनुमान मंदिर से जिला परिषद् मार्ग

धर्मशाला, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। कंकरीट बिछाने के कारण हनुमान मंदिर से जिला परिषद् हॉल तक की सडक़ वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी, सी0पॉलरासु ने मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा-115 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि 12 अक्तूबर तक हनुमान मंदिर से जिला परिषद् हॉल तक के मार्ग पर वाहन न ले जाएं। 

पंजाब से लगती सीमा क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए धारा-144 लागू- उपायुक्त

धर्मशाला, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी, सी.पॉलरासु ने पंजाब से लगती सीमा क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नूरपुर तथा ज्वाली के कुछ क्षेत्रों में रात्री 8 बजे से प्रात: 6 बजे तक धारा-144 लागू कर दी है।  उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री, मुकेश अग्निहोत्री के साथ हुई बैठक की अनुपालना में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि नूरपुर उप-मंडल के पंजाब से लगते क्षेत्र के गांव पैल, मेहरा, बाथड़ा, बदूही, टीपरी, गग्वाल, सीरत, माजरा, मोहटली, खानपुर, वैन, अटारियां, बारी, कंदरोड़ी तथा ज्वाली उपमंडल के गांव रैहतपुर, रे व रियाली में तुरंत प्रभाव से यह आदेश लागू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

5 और 6 अक्तूबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

धर्मशाला, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, धर्मशाला एस.के.चड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 और 6 अक्तूबर, 2014 को एचटी लाईनों के उचित रखरखाव के कारण प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को सरस्वती नगर तथा 6 अक्तूबर को सरस्वती नगर, कोतवाली बाजार, शिव विहार, गुरूद्वारा रोड़ का कुछ भाग, धोबी घाट, उपायुक्त आवास, कालापुल, कैंट रोड़, खनियारा रोड़, तिब्बलियन पुस्तकालय तथा गम्बरू में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : राणा
  • ज्ञान राज्य के रूप में विकसित होगा हिमाचल
  • कक्कड़ में मेधावी बच्चों की पीठ थपथपाई, हिमाचली धुनों पर थिरके पांव

himachal news
हमीरपुर, 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 693 से अधिक स्कूल खोले गए हैं या उनका दर्जा बढ़ाया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शनिवार को हमीरपुर जिला के दुर्गम क्षेत्र कक्कड़ में न्यू माडल पब्लिक हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का प्रयास है कि हिमाचल को ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए इसके लिए अनेकों कदम उठाए गए हैं। राणा ने शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा की नई तकनीक का उपयोग करें तथा बच्चों को आईटी की नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी अवश्य दें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहें। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ प्रत्येक पंचायत मुख्यालय को सडक़ के साथ जोड़ा गया है ताकि कठिन भूगौलिक परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही सुजानपुर को उपमंडल का दर्जा दिया गया है तथा स्थायी तौर पर एसडीएम की नियुक्ति भी की गई है इससे सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को सरकारी कामकाज के लिए तीस से पच्चीस किलोमीटर का सफर कम हुआ है। राजेंद्र राणा ने कहा कि  बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि कक्कड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साईंस लैब निर्मित करने के लिए स्कूल प्रबंधन शीघ्र एस्टीमेट तैयार करे ताकि बच्चों को विज्ञान की प्रयोगशाला की सुविधा मिल सके। मुख्यातिथि ने न्यू मॉडल पब्लिक हाई स्कूल को सर्व कल्याणकारी संस्था की ओर से पांच हजार की राशि सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रदान की गई। इससे पहले स्कूल के चेयरमैन सुरेश चंदेल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सीनियर सेंकेडरी स्कूल कक्कड़ के प्रिंसिपल रत्न चंद ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी की धुनों पर थिरक कर खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।  इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लेखराज, पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन आरके शर्मा, पूर्व प्रधान मदन लाल, कैप्टन अनंत राम, कैप्टन जोगेंद्र सिंह, सुनील चंदेल सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

16 अक्तूबर को नेरी में प्रशासन जनता के द्वार: एसडीएम डा0 चांद प्रकाश शर्मा

हमीरपुर , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपमंडलस्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम 16 अक्तूबर को ग्राम पंचायत नेरी तहसील हमीरपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी एस डी एम डा0 चांद प्रकाश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार शिविर में सभी विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारी उपस्थित होंगे और जनता से प्राप्त प्रार्थना/ शिकायत पत्रों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत की जनता से आग्रह किया है कि समस्याओं के निपटारे के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाऐं।

वर्ग वाईज़ सूचना 7 तक भेजें: सांख्यान

हमीरपुर , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सोम दत्त सांख्यान ने ने समस्त सरकारी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन्होंने अपने स्कूलों के  विद्यार्थियों की वर्ग वाईज़ (एससी/एसटी/ओवीसी/आईआरडीपी) सूचना उपनिदेशक कार्यालय को नहीं भेजी है, वे वांछित सूचना 7 अक्तूबर तक निर्धारित प्रपत्र पर भेजना सुनिश्चित करें। 

मुकेश अग्रिहोत्री ने जिला में चल रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, जनसमस्याएं भी सुनीं

himachal news
ऊना, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज स्थानीय परिधि गृह में जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने विशेषकर सडक़ों के स्तरोन्नत व निर्माण कार्य और पेयजल व सिंचाई योजनाओं क ी प्रगति के बारे में फीडबैक ली। बैठक में एडीएम, लोक निर्माण , आईपीएच व बाढ़ नियंत्रण महकमे के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मैहतपुर-अंब रोड़ पर 66 करोड़ की लागत से बनने वाले 7 पुलों के निर्माण का काम एसपी सिंघला कंट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड को सौंपा है। इस कपनी को 21 माह के भीतर इन पुलों का  निर्माण कार्य पूरा करना होगा और मार्च, 2016 से पूर्व ये पुल निर्मित करके जनता को समर्पित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर ऊना, लालसिंघी, बसाल, धुसाड़ा व नन्दपुर में एक-एक पुल और झलेड़ा में एक छोटे व एक बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। ऊना व बसाल के पुलों का काम कुछ ही दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि 15 करोड़ 15 लाख से अजौली- लालूवाल रोड़ का स्तरोन्नत कार्य तेजी से जारी है और झलेड़ा- वनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के लिए नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 14 लाख की चार सडक़ें मंजूर होने से हरोली हलके में सडक़ नेटवर्क और सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा 1 करोड़ 43 लाख की लागत से आबादी खातरियां से गांव सलोह सडक़, 1 करोड़ 14 लाख की लागत से पंजुवाणा से बालीवाल, 2 करोड़ 60 लाख की लागत से ग्राम पंचायत बालीवाल से दलित बस्ती मुहल्ला जोहडिय़ां तक और 97 लाख की लागत से अप्पर बढेड़ा से मोहल्ला पहाडिय़ां सडक़ का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने बताया कि 41 करोड़ लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना के लिए भूमि हस्तांतरित व टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और दो साल में यह योजना पूरी करके बीत की जनता को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने योजना का पूरा पैसा आ गया है और योजना के तहत 13 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि होदियां व नालियां बनाने तथा करीब 28 करोड़ की राशि पानी लिट करने पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 बड़े नलकूप लगाये जाएंगे, जबकि सिंघा व अमराली में दो विशाल टैंक निर्मित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई में यह ऊना जिला की सबसे बड़ी सिंचाई योजना है। उद्योग मंत्री ने कहा कि 922 करोड़ 48 लाख लागत की देश की सबसे बड़ी तटीकरण योजना के क्रियान्वयन से ऊना जिला के लोग बाढ़ के खौफ से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित समयावधि में इस योजना का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट से ऊना जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लबा क्षेत्र चैनेलाइज किये जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चैनेलाइज हो जाएंगी और इस परियोजना से 165 गांवों के 2 लाख 35 हजार 834 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का कार्य 31 मार्च, 2017 तक पूरा किया जाना है और इस कार्य को गति प्रदान करने के लिए ऊना में स्वां प्रोजैक्ट का सर्कल व कुंगड़त में नई डिवीजन खोली गई है। इसके अलावा दो सव-डिवीजन हरोली व ऊना में खोले गये हैं। उन्होंने बताया कि संतोषगढ़ से बाथड़ी तक स्वां तटीकरण का कार्य भी तय अवधि में पूरा किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को मुयमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। बाद में उद्योग मंत्री ने ऊना परिधि गृह में जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। जिला के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी समस्याएं लेकर उद्योग मंत्री के पास पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न कार्यालयों में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले गरीब व आम आदमी की बात को सबसे पहले सुना जाए और उन्हें त्वरित न्याय प्रदान किया जाए। 
    
कुटलैहड़ में गरीब नाथ मंदिर का क्षेत्र पर्यटन दृष्टि से होगा विकसित

ऊना, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने कहा है कि बंगाणा विकास खंड की रायपुर मैदान पंचायत में पडऩे वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर व इसके आसपास पर्यटन की अपार संभावनाओं के दोहन के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जायेगी। इस क्षेत्र का दौरा करने के दौरान डीसी ने श्रद्धालुओं प पयर्टकों को नाव में एक स्थान से दूसरे पर ले जाने वाले नाव मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपनी नाव में सुरक्षा दृश्टि से लाईफ जैकेट भी रखें और  लाईसैंस लेकर चलें। उन्होंने एसडीएम बंगाणा को इस प्राकृतिक झील के आसपास सेफटी के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए ताकि श्रद्धालु व सैलानी गहरे पानी में जाने का जोखिम न लें और किसी तरह का हादसा न हो। उन्होंने मंदिर प्रबंधन को मंदिर परिसर में हर्बल पौधे लगाने और कूड़ेदान रखने के भी निर्देश दिए। डीसी ने उपसिथत लोगों को आश्वासन दिया कि जमीन उपलब्ध होने पर मंदिर सथल के आसपास वर्षाशालिका का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर से लेकर भाखड़ा डैम की तरफ जिला की अंतिम पंचायत की तरफ जाने वाला रास्ता भी प्राकृतिक दृश्यावलियों से परिपूर्ण है और यहां प्राकृतिक सौंदर्य के अवलोकन के लिए एक- दो व्यू प्वाईंट एवं रैन शैल्टर भी निर्मित करने के लिए धनराशि आबंटित कर दी गई है। उन्होंने  कहा कि  मंदिर स्थल व इसके आसपास का क्षेत्र बीबीएमबी के तहत आता है और बीबीएमबी प्रबंधन से सहमति मिलने पर यहां पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाई जायेंगी। इस दौरे के दौरान डीसी की धर्मपत्नी डा. आरूषि जैन भी उनके साथ थीं। 

ट्राईंकोलाईजिंग तकनीक का सहारा लेकर पागल कुत्तों के आतंक से लोगों को दिलाई जायेगी निजात

ऊना, , 04 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। शहर में पागल कुत्तों द्वारा पिछले दो- तीन के दौरान अनेक लोगों को काटने की घटनाओं से आतंकित कई शहरवासी आज स्थानीय परिधि गृह में उद्योग मंत्री से मिले और उनसे आग्रह किया कि इन पागल कुत्तों के खात्मे के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए। उद्योग मंत्री ने तुरंत जिला प्रशासन को इस बारे प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। एडीएम राजेश कुमार मारिया ने बताया कि उद्योग मंत्री के निर्देशानुसार वन मंडल अधिकारी को ट्राईंकोलाईजर गन का सहारा लेकर उचित कार्रवाही करने को कहा गया है। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने नगर परिषद के ईओ को पत्र लिखकर कहा था कि हिमाचल प्रदेश म्यूसिपल एक्ट 1994 की 112 के तहत पागल कुत्तों को ठिकाने लगाने के लिए नगर परिषदों को शक्तियां प्रदत्त की गई हैं , जिनके आधार पर कार्रवाही की जाए। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
स्वच्छता अभियान बना प्रतीकात्मक अभियान

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) प्रधानमंत्री की पहल पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में एक सप्ताह तक सफाई कार्यक्रम चलाए जाने हैं लेकिन यहाँ तो अखबार में नाम व फोटो छपवाने की मानो होड़ सी मची है। सफाई अभियान में शामिल होने वालों में अधिकांश को झाड़ू पकड़ने भी नही आता। बावजूद इसके किसी को अपने पार्टी आलाकमान तो किसी को अपने उच्चाधिकारी का भय सताता रहा और वे हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छ स्थान पर झाड़ू लगाते दिखे। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चन्द्र दूबे, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की प्रतीकात्मक स्वच्छता अभियान का समाज में क्या व कितना असर पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। नेताद्वय ने प्रधानमंत्री के संकल्पपत्र को पढा और उपस्थित जनसमूह को संकल्प कराया। स्वच्छता अभियान के दौरान प्लेटफार्म पर एम पी और एमएलसी के साथ ए ई एन कुणाल, ए एम ई एस के दत्त, ट्राफीक इन्सपेक्टर महम्मद कलीम, सुरक्षा बल के निरीक्षक अरूण कुमार झा, आई ओ डब्लू बीरेन्द्र सिंह, सीटीटीआई एस के पंकज, रामजी राम, सेनिटरी इन्सपेक्टर रामायण साह, सीआईटी ब्रजेश और मुख्य लोको निरीक्षक शम्भू साह के अलावे अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग दिखाई दिए। दूसरी ओर नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने अपनी सासु माँ सावित्री वर्मा के साथ पोखरा स्थित मंदिर परिसर में कचरों की सफाई की। उनके साथ उपेन्द्र वर्मा, ललिता देवी, अशर्फी प्रसाद, रिजवान शाहनवाज, अशोक कुमार और मथुरा सिंह मुख्य रूप से सफाई में सहयोग किए। श्रीमती वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को स्वच्छता बरतने की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि स्वच्छता हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई व बौद्ध सबका प्रतीक है। सभी धर्मावलम्बियों का पूजा स्थल कितना स्वच्छ होता है। इसका मतलब है कि ईश्वर स्वच्छता में वास करते है।

अवैध भेण्डर को लेकर रेल प्रशासन पर बिफरे सांसद

नरकटियागंज(पच) गुरूवार को सांसद सतीश चन्द्र दूबे नरकटियागंज स्टेशन पर पहुँचे और स्टेशन अधीक्षक से मिलकर यात्री समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। सांसद ने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि प्लेटफार्म पर अवैध भेण्डर कैसे काम कर रहे है। उनसे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है, उन्होंने यह भी कहा कि आप मेरी फिक्र ना करे मेरे अंगरक्षक व गार्ड अवैध भेण्डरों को इर्द गिर्द फटकने नहीं देते लेकिन अवैध भेण्डर गाड़ी के रूकते ही डिब्बे के दरवाजे पर यात्रियों के उतरने की फिक्र किये बगैर चढ़ने लगते है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। भीड़ से भाजपा के किसी नेता ने आवाज दी अरे भाई आप सब उपरी कमाई रोक देंगे तो आरपीएफ वाले और स्टेशन अधीक्षक को भूखे मारेंगे! संभवतः सांसद इन शब्दों को नहीं सुन पाए। उसके बाद आगे बढ़ने पर किसी ने एक चुटकी और ली कि आपकी पार्टी के लोग ही तो एसएस और आरपीएफ को सम्भालते है। भाई इन्हे सम्भाल लीजीए तो अवैध भेण्डर नजर ही नहीं आएंगे। उसके बाद एक पत्रकार ने प्रश्न किया कि स्टेशन अधीक्षक आप सांसद की बातों पर कब अमल करेंगे तों उन्होंने चुप्पी साध ली, अर्थात् अवैध भेण्डरांे पर रोक नहीं लगेगी। इस वाकये के बाद पत्रकारों के दल ने सांसद को रेलवे परिसर की जर्जर सड़कों को लेकर घेरा तो सांसद ने रेल अधिकारियांे से कहा कि इन सड़को की मरम्मत कबतक होगी। किसी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया अन्त  में एक अधिकारी ने कहा कि सर, जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी। फिर सांसद ने उपाय सुझाया कि त्योहार का समय है तत्काल एक सप्ताह में चिमनी से ईट के टुकड़े व राबिस गिरा कर शीघ्र मरम्मत करा दे। इस पर रेल अधिकारियों ने हामी भर दी। सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता व अधिकारी दिखे।

शहर में शारदीय दुर्गापूजा के श्रद्धालुओं के लिए चले तीन-तीन लंगर

नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर में इस वर्ष लंगर चलाने की होड़ सी मच गयीं। पिछले कई वर्ष से जय माता दी लंगर समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व जलपान की व्यवस्था कराई जाती रही है। इस बार बाजार में माँ दुर्गा लंगर समिति और चैक बाजार लंगर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन व जलपान की व्यवस्थादी गयी। जय माता दी लंगर समिति के लंगर का शुभारंभ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने फीता काट कर किया, इसके पूर्व कुमारी पूजा सम्पन्न किया गया। उस अवसर पर कमिटी के सदस्यों के अलावे शहर के गणमान्य व अन्य लोग मौजूद रहे। उधर आर्य समाज मन्दिर रोड में माँ दुर्गा लंगर समिति के लंगर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रश्मि वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरान्त जलपान व भोजन का विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शहर के सबसे पुराने पूजा समिति चैक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मेला देखने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व जलपान मुहैया कराया गया। इस प्रकार शहर में तीन-तीन लंगर चलाए गये। शहर के पुराने समाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी शिवजी प्रसाद साह ने संतोष व्यक्त कर उन युवाओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने शहर में लंगर चलाने जैसे पवित्र मानवीय कार्य करने के लिए कदम बढाया है।

प्रकाश व्यवस्था के लिए संगठन ने किया कार्य

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गापूजा समिति के लिए पेटाॅªल पम्प चैक से चीनी मिल गेट और अस्पताल चैक से गोपाला स्थान तक कुल 250 ट्यूब लाईट लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी। प्रकाश व्यवस्थापक फाॅर द नीडी फाउन्डेंशन ने किया, इसके अध्यक्ष शेखर गुप्ता के अनुसार शारदीय दुर्गापूजा का मेला नरकटियागंज के लिए परम्परा बन गयी है। इसलिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व जलपान की व्यवस्था मिल जाती रही लेकिन रौशनी का पोख्ता इन्तेजाम नहीं हो रहा था। इसलिए फाउन्डेशन ने पूरे गोपाला पूजा समिति के क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था की जिसमें विनय कुमार और शिवम कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

अल्लाह की राह में अपनी बुराइयों की कुर्बानी दे 

नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के धूमनगर स्थित जनता दल राष्ट्रवादी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि धूमनगर में इस्लाम के मानने वालों ने कुर्बानी को लेकर एक बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने इस पवित्र त्योहार को सही तरीके से मनाने पर बल दिया। अपने अन्दर के दुर्गुणों को अल्लाह की राह में कुर्बान करे। हम अपने गलत आदतों को सबसे ज्यादा अहमियत देते है क्योंकि हम और आप अपनी गलत आदतों से ज्यादा मोहब्बत करते है, गलत आदते हमारी अजीज बन बैठी है। इसलिए कुर्बानी के दिन हमें अपनी गलत आदतों की कुर्बानी करनी चाहिए। इस नेक व पवित्र त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और अफवाहांे से दूर रहे। किसी प्रकार कीे यदि अफवाह आती है तो सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के नजदीकी पुलिस थाना को सूचना दे। बैठक के दौरान डाॅ.मातिउर्रहमान, भोला मियाँ, सेराज अंसारी, इफ्तेखार आलम, सरफराज आलम, अहमद अली, महताब आलम, साहेब आलम, शमी, शेख अशफाक ने अपने विचार व्यक्त किया।

आगलगी में घर जला

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा परसा निवासी बसंत यादव के घर में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति के जलकर राख हो जाने की सूचना मिली है। सूत्र बताते है कि पशु के पास जलाए गये आग से घर में आग लगी और देखते देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में समेट लिया। वहाँ से मिली खबर के अनुसार आगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

गेल को अमेरिका के उद्योग मंडल से मिला सम्मान

$
0
0
gail-india-ltd-indo-american-chamber-of-commerce-honored
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्‍टन ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड को सम्‍मानित किया है. गेल इंडिया को भारत के उर्जा भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में किये गये प्रयासों के लिए सम्‍मानित किया गया है.

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ह्यूस्टन के हाल में आयोजित 15वें सालाना समारोह में गेल इंडिया लिमिटेड और उसके अमेरिका भागीदार कैरिजो ऑयल एण्ड गैस, चेनीयरे एनर्जी एण्ड डोमिनिऑन कोवे पॉइंट एलएनजी को सम्मानित किया गया. गेल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी.सी. त्रिपाठी ने इस सम्मान के मिलने पर कहा, भारत के सामने उर्जा सुरक्षा का मुद्दा आज एक बडी चुनौती है.

यही वजह है कि देश की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी देश के बाहर भी अपनी कारोबारी गतिविधियों का तेजी से विस्तार कर रही है ताकि घरेलू बाजार के लिये उचित दाम पर प्राकृतिक गैस प्राप्त की जा सके. इस अवसर पर भारत और अमेरिका के बीच व्यावसायिक संबंधों को जोडने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई अन्य भारतीय-अमेरिकियों को भी सम्मानित किया गया.

नरेंद्र मोदी का सामना करेंगे नीतीश कुमार, शरद यादव

$
0
0
nitish-kumar-to-campaign-against-pm-narendra-modi-in-haryana
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद यादव और नीतीश कुमार हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में आईएनएलडी और जदयू द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

राज्य में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जदयू हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी को समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर चुका है।

20 लाख मुस्लिमों ने शैतान को मारे पत्थर

$
0
0
haz-in-meena
भारतीयों सहित 20 लाख मुस्लिमों ने शनिवार को इस साल के हज की अंतिम बड़ी रस्म के दौरान सऊदी अरब में शैतान को पत्थर मारे। वहीं, दुनिया भर में मुस्लिम ईद उल-अजहा मना रहे हैं। शनिवार को पवित्र शहर मक्का में बड़ी मस्जिद से करीब पांच किलोमीटर दूर मिना में कंकड़ मारने की प्रतीकात्मक रस्म हुई। पत्थर मारने की रस्म के बारे में अवधारणा है कि इब्राहिम ने तीन जगहों पर शैतान को तब पत्थर मारे थे जब अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे की कुर्बानी देने से उन्हें रोकने की कोशिश की गई थी। 

माना जाता है कि अराफात में 14 सदी पहले पैगंबर मोहम्मद ने हज का अपना आखिरी खुत्बा दिया था। शनिवार को पत्थर फेंकने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भेड़ों की कुर्बानी भी दी। गौरतलब है कि हज यात्रियों के जबल अराफात पहुंचने के साथ ही हज अपने शबाब पर पहुंच गया। हज यात्री पैदल, बाइक और बसों के जरिए रात भर मिना पहुंचते रहे। 

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में करीब 1.5 अरब मुस्लिम भेड़, बकरियों और अन्य जानवरों की कुर्बानी देने के साथ ईद उल-अजहा मना रहे हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, इस साल हज के लिए 20 लाख से ज्यादा लोग आए जिसमें करीब 14 लाख लोग बाहर के मुल्कों से आए हैं।

चीन ने 10 हजार किमी मारक क्षमता की परमाणु मिसाइल का किया परीक्षण

$
0
0
china-test-fires-10000-km-range-nuclear-missile
चीनने 10 हजार किलोमीटर मारक क्षमता की दांगफेंग मिसाइलके उन्नत संस्करण का परीक्षणकिया जिसकी जद में अमेरिका और यूरोपके अधिकतर शहर हैं। मीडियाकी खबरों में यह बात कही गई है। यह परीक्षण चीन के राष्ट्रीय दिवस एक अक्तूबर से काफी पहले किया गया जिस दिन चीन अपनी परमाणु क्षमता का प्रदर्शन करता है। हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने अमेरिकी मीडिया की खबरों के हवाले से कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वुझाय मिसाइल एवं अंतरिक्ष परीक्षण केंद्र से 25 सितंबर को दांगफेंग 31बी का परीक्षण किया। चीन के शानशी प्रांत में स्थित इस केंद्र को ताइयूयान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के रूप में भी जाना जाता है।

सैन्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय दिवस से पहले उन्नत सचल अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने का मकसद दुनिया को यह समझाना है कि चीन परमाणु प्रतिरोधक तैनात कर रहा है। डीएफ-31बी इस श्रृंखला में डीएफ 31ए का उन्नत संस्करण है।

लोग झूठे वादे करते हैं, उनसे सावधान रहना होगा : सोनिया गांधी

$
0
0
sonia-gandhi-hits-out-at-pm-modi-questions-nda-govt-promise-of-bringing-back-black-money
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही हैं। गांधी ने रोहतक के महम में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा की जनता से दिल नहीं, दिमाग का इस्तेमाल करके कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि जो लोग झूठे वादे करते हैं, उनसे सावधान रहना होगा और उन्हें सबक सिखाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सिर्फ झूठे सपने दिखाता है, वादे पूरे नहीं करता है, दूसरों के काम को अपना बताकर प्रचारित करता है और चिल्लाकर लोगों का विश्वास अर्जित करने की कोशिश करता है, वह किसी का भला नहीं कर सकता। 

उन्होंने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल की योजनाओं को अपना बताकर प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र सरकार इन योजनाओं का ऎसा प्रचार प्रसार कर रही है, जैसे उसके सत्ता में आने के बाद ही विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण का कार्य समर्पण, लम्बी तपस्या और त्याग की भावना से होता है। गांधी ने कहा कि जो लोग पहले हमारी योजनाओं का मजाक उड़ाते रहे हैं सत्ता में आने के बाद उन्हीं योजनाओं के नाम बदल आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे काम को अपना बताकर पेश कर रहे हैं। हम कभी दूसरों के काम को अपना बताकर पेश नहीं करते। वह सब जात पांत और सिर्फ कुर्सी के लिए काम करने वाले लोग हैं। वह चिल्लाकर सपने दिखाने का काम करते हैं। चिल्लाने वाले लोग अच्छे नहीं हो सकते हैं। सत्ता के लिए हाथ मिलाने वाले लोगों से बचने की जरूरत है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने काला धन वापस लाने के सवाल पर भी मोदी पर तीखा हमला किया और उनका नाम लिए बिना कहा कि आम चुनाव में काला धन सत्ता में आने के सौ दिन के भीतर वापस लाकर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की गई थी। लोगों को सपना दिखाया गया और वादा किया गया कि सौ दिन में विदेशों से काला धन वापस ला देंगे। उस वादे का क्या हुआ। इस बारे मे जनता जानना चाहती है कि सरकार ने इस दिशा में क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासनकाल की तारीफ की और कहा कि दस साल पहले इस राज्य में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली स्थिति थी लेकिन आज यह प्रदेश तरक्की पर है। किसान, गरीब, दलित और बीपीएल परिवारों के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। हरियाणा सरकार ने खासकर किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं वह दूसरे राज्यों के लिए आदर्श योजना बन रही है और अन्य राज्य भी इस माडल को अपना कर हरियाणा की तरह प्रगति की राह पर चल पड़े हैं। 

गांधी ने कहा कि इन दस सालों में हरियाणा ने प्रगति का रिकार्ड बनाया है और इस दृष्टि से यह चुनाव महत्वपूर्ण है। कांग्रेस सरकार ने विकास की ठोस योजना तैयार की है और उन्हें लागू करने के लिए हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार को फिर पांच साल का और समय देना आवश्यक है। विकास की रफ्तार को सिर्फ कांग्रेस सरकार ही जारी रख सकती है।  मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि जो लोग गरीब को सपना दिखाकर और महंगाई को रोकने के नाम पर सत्ता में आए वे इस बारे में किए गए अपने वादे भूल गए है और हाल में कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है और अब यही सबक हरियाणा की जनता भी उन्हें सिखाएगी। प्रदेश कांग्रेस अघयक्ष अशोक त ंवर ने कहा कि भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने जनता को सिर्फ गुमराह किया है और वह अब विधानसभा चुनाव में भी इसी तर्ज पर वोट मांग रहे हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

$
0
0
आज सांसद द्वारा दषहरा मिलन का आयोजन 

झाबुआ-- रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने आज 5 अक्तुबर को रात्री 8 बजे से स्थानीय सर्कीट हाउस में सभी मीडिया ब्यूरों चिफ, पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के लिये दषहरा मिलन का आयोजन किया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री भूरिया सभी मीडिया के लोगों से रूबरू होगें तथा आयोजित सहभोज में भी षामील होगें । सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा आयोजित दषहरा मिलन समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक श्री कलसिंह भाबर सहित भाजपा के पदाधिकारीगण भी विषेषरूप से उपस्थित रहेगें । सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने सभी इलेक्ट्रानिक एवं पिं्रट मीडिया के साथियों से आयोजित दषहरा मिलन कार्यक्रम में सहभागीता करने की अपील की है।

संतानों का जीवन सुधारना है तो पहले स्वयं को सुधारना पड़ेगा

झाबूआ---राजगढ़  मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्रीपाल रास पर आधारित प्रवचन देते हुऐ कहा कि जीवन में नाम तो सिर्फ पहचान का परिचायक होता है अपने नाम के अनुरुप जीवन को ढालना चाहिये जब भी नवपद ओलीजी आराधना की जाती है तब श्रीपाल रास के मुख्य नायक - नायिका महाराजा श्रीपाल एवं मयणासुंदरी का चरित्र हमारे नैत्रों के समक्ष उपस्थित होता है इस चरित्र में कर्म प्रकृति मुख्य है और कर्म प्रकृति अपना कार्य अपने स्थान पर करती है । जीवन में एक नीति पर चलने वाला व्यक्ति सफलता के शिखर पर होता है और दोहरी नीति पर चलने वाला व्यक्ति प्रायः असफल होते हुऐ देखा गया है । जैसे संस्कार माता - पिता में होगें वैसे ही संस्कार बच्चों में देखे जाते है । बच्चे की प्रथम शाला घर होता है जहां उसे परिवार से पूरे संस्कार मिलते है पहले बच्चे को गुरुकुल में शिक्षा हेतु भेजते थे आज बच्चे को छात्रावासों में भेजते है । गुरुकुल में बच्चे पढ़ाई के साथ व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करते थे जो आज देखने में नही आ रही है उसी कारण बच्चों में संस्कारों का अभाव है हर माता - पिता चाहते है कि उनका बच्चा संस्कारी हो पर माता - पिता बच्चे की परवरिश पर ध्यान नही दे पा रहे है । परिवार में रक्त का असर संतानों में आता है जो व्यसन माता - पिता के होते है वही बच्चे में भी पाये जाते है यदि संतानों का जीवन सुधारना है तो पहले स्वयं को सुधारना पड़ेगा । संतानों को अवगुणों से बचाना है तो स्वयं के अवगुणों को विसर्जित करना पड़ेगा । हम बच्चे को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की होड़ में लगें हुऐ है । विपरित परिस्थियों में भी बच्चों को अच्छे संस्कार प्राप्त हो इस हेतु जीवन में चिन्तन करने से ही समाधान प्राप्त होगा । श्री मोहनखेड़ातीर्थ पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी साथ ही प.पू. प्रशांतमूर्ति श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्री मद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का स्मृति दिवस प्रसंग पर गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है ।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर विमल जी वजावत, आहोर का देवलोक गमन

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर 3 अक्टूबर को चैन्नई के आहोर प्रवासी जैन संघ का आगमन हुआ । 66 वर्षीय परम गुरुभक्त विमलचंदजी रुपचंदजी वजावत जैन संघ के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दर्शन वंदन हेतु आये थे । पूजा अर्चना करने के पश्चात् चेत्यवंदन करते हुऐ अचानक ह्रदय गति रुक जाने से प्रभु प्रतिमा के समक्ष ही मंदिर में ही आप का निधन हो गया । स्मरण रहे श्री विमलचंदजी रुपचंदजी वजावत धार्मिक प्रवृति के व्यक्तित्व थे आहोर जैन मंदिर एवं श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आपका काफी योगदान रहा है । शताब्दी वर्ष 2006 के दोरान बी.टी. वजावत परिवार के शांतिलाल जी एवं विमलचंद जी वजावत दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के अस्थि कलश को आहोर से लेकर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर आये थे । वो अस्थि कलश आज भी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर सुरक्षित है । प्रवचन के दौरान मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्रृद्धांजली देते हुऐ समस्त उपधान तप एवं नवपद ओलीजी आराधको से 13 - 13 नवकार के जाप करवाऐं । श्री वजावत का आज अंतिम संस्कार श्री मोहनखेड़ा तीर्थ क्षैत्र में ही किया गया 

कृषि महोत्सव के दौरान 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 2050 किसान लाभान्वित

झाबुआ ----जिले में 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है  एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर  हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। 30 सितम्बर से आज 4 अक्टूबर तक जिले के 20 हजार 50 किसानो को हितलाभ वितरित किया गया। यह रथ आगामी 5 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के गोपालपुरा, भगोर एवं गुंदीपाडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गंुदीपाडा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम कोकावद,नरसिंहरूण्डा एवं वागलावाट में भ्रमण करेगा एवं ग्राम वागलावाट में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम कहुडा, करवादी एवं मोरडुण्डिया  में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मोरडुण्डिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम नारेला, मादलदा एवं बेडावा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बेडावा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम घुघरी, रूणजी एवं गुणावद में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गुणावद मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम पावागोई छोटी, बडलीपाडी एवं देवीगढ में भ्रमण करेगा एवं ग्राम देवीगढ में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार यह रथ आगामी 6 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के मानपुरा,खुटाया एवं कल्लीपुरा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कल्लीपुरा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम बोचका,मुगाररूण्डी एवं रोटला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रोटला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम भोरकुण्डिया, छापरखण्डा ढोल्यावाड में भ्रमण करेगा एवं ग्राम ढोल्यावाड में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम मुजाल, रूपारेल एवं कलदेला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कलदेला में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम मोहनपुरा, छोटा बोलासा एवं सारंगी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सारंगी मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम गुडा बडा, कडवापाडा एवं तलावली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम तलावली में रात्रि विश्राम करेगा। प्रकार यह रथ आगामी 7 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के अन्तरवेलिया, पिपलीपाडा, एवं झायडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झायडा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम गोलाबडी, नवापाडा एवं गोमला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गोमला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम अगेरा, मोहनपुरा भूरका एवं डिग्गी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम डिग्गी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम धामंजर, पाडाधामंजर एवं बहादुरपाडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बहादुरपाडा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम बैगनबर्डी, कसारवर्डी एवं बोडायता में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बोडायता मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम स.ते.भी.सा, स.सु.मो.सा. स.मा.सा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम स.मा.सा. में रात्रि विश्राम करेगा। रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है एवं पशुओ का उपचार किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

अवैधानिक रूप से आॅपरेशन करवाने वालो के विरूद्ध, एफआईआर करवाई जायेगी एवं जेल भेजा जायेगा
  • घटते लिंगानुपात को देखते हुए सख्त कार्यवाही के लिए

झाबुआ ’----जिले में घटते लिंगानुपात पर चिन्ता जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि मेडीकल वालो को पत्र जारी करे कि गर्भपात के लिए मेडीसीन बिना डाॅक्टर की सलाह के नहीं दे, जिस व्यक्ति को बेचे उसका नाम भी अवश्य लिखे,अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सोनोग्राफी सेन्टरो की सतत मानीटरिंग करे एवं पीसी एण्ड पीएन डीटी एक्ट का उल्लघंन करने पर सक्त वैधानिक कार्यवाही करे। अवैधानिक रूप से होने वाले आॅपरेशन से पीडित महिला यदि अस्पताल में इलाज के लिए आती है, तो रिपोर्ट करे। अवैधानिक रूप से आॅपरेशन करवाने वालो के विरूद्ध एफआईआर करवाई जायेगी एवं जेल भेजा जायेगा। डाॅक्टर भी यदि लिंग जांच कर अवैधानिक रूप से गर्भपात की कार्यवाही करेगे तो सख्त कार्यवाही की जाएगी एएनएम और आशा को भी निर्देशित करे कि यदि उनके पास आॅपरेशन /गर्भपात के केस आते है, तो तुरंत रिपोर्ट करे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुरक्षित गर्भपात करवाने के लिए डाॅक्टर एएनएम को प्रशिक्षण दिलवाये एवं उसके पास आवश्यक कीट भी दे। ग्रामीणों को समझाइस दे कि वे प्रशिक्षित डाॅक्टर एवं एएनएम से ही गर्भपात करवाये। बिना सलाह के कोई भी दवाई गर्भपात के लिए नहीं ले, ना ही असुरक्षित जगह पर गर्भपात करवाये यह खतरनाक हो सकता है। स्कूल काॅलेज में भी स्कूली बालिकाओं को इसके बारे में जानकारी दे। सोनोग्राफी सेन्टरो पर सी.सी.टी.वी कैमरे निरंतर चालू रखवाये जाये एवं प्रतिमाह सी.डी.जिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाये। सोनोग्राफी संचालको को आदेशित करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पी सी एण्ड पी एण्ड डी टी एक्ट की बैठक में आज 4 अक्टूबर को संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य सेवको को दिये। बैठक में प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. सुभाष बर्वे सहित जिला स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।

रूपाखेडा की पूना की मृत्यु के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवको पर होगी कार्यवाही
  • मातृ-मृत्यु की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने दिये निर्देश

झाबुआ ---मातृ-मृत्यु की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पाया कि ग्राम रूपाखेडा ब्लाक मेघनगर की श्रीमती पूना पति रमेश की प्रसव के बाद मृत्यु के लिए कई जगह की गई लापरवाही प्रतीत होती है। अतः इस प्रकरण की विस्तृत जाॅच कर उत्तरदायी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक में जिले में प्रसव के दौरान हुई मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक आज 4 अक्टूबर को कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. सुभाष बर्वे सहित संबंधित क्षेत्र के बीएमओ,एएनएम डाॅक्टर एवं मृत महिला के परिजन उपस्थित थे।

घरो से ताला तोड कर जानवरो नकदी सहीत बन्दूक की चोरी

झाबूआ---फरियादिया श्रीमती कालीबाई पति राजाराम मेडा, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भील कोटडा थाना रायपुरिया ने बताया कि आरोपी पुना पिता भुरू मेडा, चेनिया भील, निवासीगण कोटडा के द्वारा उसके घर का दरवाजा खुलवाकर अन्दर आये, डरा-धमका कर लोहे की कोठी का ताला तोडकर उसमे रखे नगदी 15,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 230/2014, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी जेराम पिता मलजी डामोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी चमना धामनी ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके घर में घुसकर कोठे से बांधे दो बकरे एवं पांच बकरियां चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 349/2014, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रियादी सेकडिया पिता जालमसिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम फत्तीपुरा ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके घर की दीवार खोदकर एक बारह बोर बंदूक एवं चांदी के आभुषण चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना राणापुर में अप0क्र0 350/2014 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी शंभू पिता मंग्गा बारिया, उम्र 50 वर्ष निवासी किशनपुरी झाबुआ ने बताया कि उसने अपनी मो0सा0 स्टार स्पोटर्स क्र0 एम0पी0-45-एमए-1614 को घर के बाहर खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 699/2014 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष आलेख : बाढ़ के बाद कौन बनेगा हमारा सहारा

$
0
0
live aaryaavart dot com
कहते हैं कि समय के साथ सारे ज़ख्म भर जाते हैं लेकिन जम्मू एवं कष्मीर में आई आपदा के ज़ख्म षायद ही कभी भर पाएंगे। तबाही का यह मंज़र जिसने भी देखा वह  षायद ही कभी इसे  भुला पाएगा। इस बाढ़ में लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। 1 सितंबर से राज्य में बारिष का जो सिलसिला षुरू हुआ था गुज़रते वक्त के साथ उसने  धरती के स्वर्ग में तबाही मचानी षुरू कर दी। बाढ़ के कारण अब तक तकरीबन 3 सौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि हज़ारों लोग अब भी घर से बेघर हैं और राहत कैंपों में रह रहे हैं। बाढ़ में जो लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हुए वह ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसे भगवान ने उन्हें नई जिंदगी दी है। इस बारे में श्रीनगर में बाढ़ के दौरान फंसे एक स्थानीय अखबार के पत्रकार सुल्तान कहते हैं कि जब बारिष षुरू हुई तो हमने नहीं सोचा था कि बारिष इतना विकराल रूप ले लेगी। लेकिन गुज़रते वक्त के साथ बारिष ने इतना विकराल रूप ले लिया कि जिधर देखो तबाही और बर्बादी का मंज़र था। 
              
बिज़नैस स्टैंडर्ड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अचानक आई बाढ़ से जम्मू में 365 करोड़ रूपये की फसल को नुकसान हुआ है और 13 हज़ार हेक्टेयर की उपजाऊ ज़मीन तबाह हो गई। 248 करोड़ रूपये लागत वाली मक्का की फसल नश्ट हुई। इसी तरह 48 करोड़ रूपये के धान और करीब 40 करोड़ की सब्ज़ी, दलहन एवं केसर बर्बाद हो गयीं। राज्य में लोगों की आजीविका का मुख्य साधन खेती-बाड़ी है। बाढ़ की वजह से किसानों की खेती बर्बाद होने की वजह से उनके पास रोज़गार का कोई साधन नहीं बचा है। इसकी वजह से पहले से ही बेर¨जगारी की घनी समस्या से ग्रस्त इस राज्य में बेर¨जगारी की दर में गुणात्मक वृद्धि ह¨ सकती है सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। 

सुलतान अपनी बेबसी का इजहार करते हुए आगे कहते हैं कि मैं जिस इमारत मैं था उसकी पहली मंजि़ल पूरी तरह डूब चुकी थी और मुझे बचने की उम्मीद नहीं थी। छह दिन तक मैं भूखा प्यासा बस भगवान से यही प्रार्थना कर रहा था कि कोई मेरी मदद के लिए जल्द आ जाए। भगवान ने मेरी सुन ली और आर्मी वालों ने मुझे हेलीकाप्टर के ज़रिए बचाया। वह आगे कहते हैं कि उस दर्दनाक हादसे को मैं दोबारा याद नहीं करना चाहता। बाढ़ की वजह से संचार सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई जिसकी वजह से राज्य में या राज्य के बाहर बसे लोग अपनों की खैर-खबर नहीं ले पा रहे थे। तकरीबन 10 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। बाढ़ के दौरान लोगों को बड़ी परेषानी का सामना करना पड़ा खासकर उन लोगों को जो नदी या नाले के किनारे बैठकर अपनों के खोने पर उनकी जान की दुआ मांग रहे थे। नन्हीं जानें अपने मां-बाप का इंतज़ार कर रहीं थीं और न जाने ऐसे कितने लोग थे जो इस बात कर इंतज़ार कर रहे थे कि उनका परिवार फिर से एक जगह इकठ्ा होगा। 
            
राहत और बचाव कार्य में आर्मी ने जिस तरह अपने काम को अंजाम दिया उसकी सराहना पूरे देष में हुई। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती तो अब है। क्योंकि बाढ़ के बाद संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। कुछ इलाकों में गंदगी और जानवरों के षव सड़ने की वजह से बीमारियां फैलनी भी षुरू हो गयी है। यही वजह है कि सरकार की ओर लोगों के इलाज के लिए जगह जगह मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य में पीने के पानी की समस्या ने भी एक विकराल रूप ले लिया है। एक ओर तो बाढ़ के पानी ने राज्य में तबाही और बर्बादी का एक खौफनाक इतिहास लिखा वहीं अब पीने के पानी की कमी लोगों का जीना मुहाल कर रही है। 
         
कष्मीर में कुछ लोग ऐसे  भी हैं जिन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। इस बारे में एक स्थानीय निवासी षौकत अहमद  का कहना है कि श्रीनगर का पंथा चैेक पूरी तरह पानी में डूबा हुआ था मैं किसी तरह वहां से निकलकर अपने परिवार के साथ दस किलोमीटर दूर पैदल चल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा लेकिन मुझे इस स्थिति में भी सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई। वह आगे कहते हैं कि बाढ़ के बाद कष्मीर में अब ऐसे लोगों की एक बड़ी तादाद है जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुष्किल से नसीब हो रही है। इस आपदा से न जाने कितने लोग परेषान हैं जिनका घर, खाने पीने का राषन और हर चीज़ बाढ़ में बह गया। अगर इन लोगों के पास कुछ बचा है तो वह है इनका हौसला जो इन्हें दोबारा से जिंदगी को नये सिरे से षुरू करने की प्रेरणा दे रहा है।  





रिज़वाना मारूफ खान
(चरखा फीचर्स)

प्रेस क्लब में हुआ स्वस्थ भारत डॉट इन का लोकार्पण

$
0
0
स्वास्थ्य भारत अभियान
मुंबई/2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ नागरिक समाज ने पहल करते हुए स्वास्थ्य न्यूज पोर्टल लॉन्च किया है। मुंबई स्थित प्रेस क्लब में www.swasthbharat.in न्यूज वेब पोर्टल का लोकार्पण दैनिक दबंग दुनिया के संपादक अभिलाष अवस्थी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि थे गौ भक्त फैज़ खान।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में अभिलाष अवस्थी ने कई मसलों को उठाया। इस वेबसाइट की पूरी टीम को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि एलोपैथ के साथ-साथ आयुर्वेद में जो धांधली है, उसको भी उजागर करने की जरूरत है। उनका मानना था कि प्राकृतिक औषधियों का दोहन करने वाले लोग आम जनता से ज्यादा पैसा ले रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ गौभक्त फैज़ खान ने स्वास्थ्य के लिए गौ-वंश की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए गौ-वंश की रक्षा जरूरी है। दिल्ली से आए एडवोकेट प्रवीण झा ने स्वास्थ्य के कानूनी पक्ष पर अपनी बात रखी। वहीं डॉ. भारती भट्ट ने मैगनेट थेरेपी के बारे में जानकारी देते हुए यह आशा व्यक्त की कि इस वेबसाइट से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति आयेगी।

इस वेबसाइट के बारे में बात करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि देश में स्वास्थ्य क्रांति लाने की दिशा में यह वेबसाइट मील का पत्थर साबित होगी। इस वेबसाइट के संस्थापक संपादक श्री आशुतोष ने बताया कि देश में स्वास्थ्य चिंतन का घोर अभाव है, जिसे दूर करने में यह वेबसाइट कारगर साबित होगी।

कार्यक्रम की शुरूआत जानी-मानी गायिका ज्योति मतवांकर की सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद राष्ट्रगान गाकर उपस्थित लोगों ने अपनी राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रेषित किया। प्रख्यात पर्यावरण संरक्षिका नुसरत खत्री ने युवा पत्रकार व इस वेबसाइट के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह का परिचय कराया। उसके बाद कार्यक्रम संचालिका वरिष्ठ पत्रकार अलका अग्रवाल ने श्री आशुतोष को वेबसाइट की जानकारी देने के लिए मंच पर बुलाया। उसके बाद गौभक्त फैज खान ने दमदार तरीके से अपनी बात रखी। माहौल में उस समय और जोश बढ़ गया जब वरिष्ठ कवि शेखर अस्तित्व ने अपनी कविता पढ़ी। तीर थे कमान हो गए...सिर्फ एक पान के लिए लोग पीकदान हो गए...इस कविता को सुनकर उपस्थित सभी लोगों की ऊर्जा दुगुनी हो गयी। युवा लेखक कल्याण गिर ने महात्मा गांधी को याद करते हुए बेहतरीन कविता सुनाई। स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े बॉलीवुड के गीतकार डॉ. सागर ने धन्यवाद ज्ञापन किया, साथ ही अपनी भोजपुरी कविता से माहौल को सुगंधित कर दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अफजल खत्री, टीवी कलाकार अजय यादव, प्रदीप तिवारी, नैना सिंह, गौ भक्त प्रदीप पांडेय, रंभाकर शर्मा सहित कई सामाजिक लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका अलका अग्रवाल ने किया। वहीं दूसरी तरफ भारत की पहली हिन्दी हेल्थ वेबसाइट के लॉन्च होने की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। पूर्व एफडीए कमिश्नर महेश झगड़े, साहित्यकार सूरज प्रकाश, सुरेश चौधरी, अमिताभ अग्निहोत्री सहित देश के जाने-माने लेखक-चिंतकों ने इस वेबसाइट के शुरू होने पर अपनी शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images