Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

0
0
बिजली करेंट से मृत लाईनमेनों के परिजनों को 
  • कृषि मंत्री स्वेच्छानुदान मद से देंगें 20-20 हजार रु. की सहायता

balaghat map
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर ने घोषणा की है कि बालाघाट जिले में पदस्थ बिजली विभाग के जिन कर्मचारियों की 01 जनवरी 2013 के पश्चात कार्य के दौरान विद्युत करेंट से मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को वे अपनी स्वेच्छानुदान मद से 20-20 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान करेंगें। मंत्री श्री बिसेन ने आज कमला नेहरू महिला मंडल बालाघाट में विद्युत मंडल पेंशनर्स ऐसोसियेशन के कार्यक्रम में उक्त घोषणा की। इस अवसर उन्होंने घोषणा की कि वारासिवनी में विगत दिनों बिजली करेंट से मृत ग्राम पाथरवाड़ा के लाईनमेन देवी प्रसाद चौधरी की पत्नी लक्ष्मी बाई को वे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रु. की राशि दिलवायेंगें। मंत्री श्री बिसेन ने कार्यक्रम में मौजूद विद्युत मंडल के अधिकारियों से कहा कि बिजली करेंट से दुर्घटना में 01 जनवरी 2013 के बाद मृत लाईनमेन की सूची एवं उनकी पत्नी के राष्ट्रीयबैंक के खाते की जानकारी उपलब्ध करा दें। मंत्री श्री बिसेन ने कार्यक्रम में बिजली करेंट से दुर्घटना में मृत लाईनमेन सेवकराम सातपुते की पत्नी सुधा सातपुते को विद्युत उपभोक्ता कंपनी की ओर से प्रदत्त एक लाख रु. की राशि चेक भी प्रदान किया। 

श्री नीतिन गड़करी का 23 जनवरी को वारासिवनी आगमन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं कृषि विचारक श्री नीतिन गड़करी का 23 जनवरी को वारासिवनी आगमन हो रहा है। श्री गड़करी 23 जनवरी को दोपहर एक बजे नागपुर से हेलिकाप्टर द्वारा वारासिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें तथा दोपहर 2.30 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें तथा वहां पर आयोजित राज्य स्तरीय किसान मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें। किसान मेले में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे हेलिकाप्टर से वारासिवनी से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

पी.एच.ई. मंत्री कुसुम महदेले का 29 जनवरी को बालाघाट आगमन

म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य, ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री सुश्री कुसुम महदेले का आगामी 29 जनवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने दो दिवसीय बालाघाट प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मंत्री सुश्री महदेले 29 जनवरी को प्रात: 6.20 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गोंदिया पहुंचेंगी तथा वहां से प्रात: 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगी । 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे वे ग्राम कनकी से मंगरडोह मार्ग का भूमिपूजन करेंगी तथा शा.उ.मा.वि. कनकी में आयोजित स्वागत सभा में शामिल होंगी। प्रात: 11.30 बजे वे ग्राम बोट्टे-हजारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा दोपहर 12.30 बजे ग्राम मोहगांव में ररानी अवंति बाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। मंत्री सुश्री महदेले 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम पनबिहरी-औवल्याकन्हार में 132/33 सब स्टेशन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.30 बजे ग्राम जाम में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगी। शाम 7 बजे से ग्राम बड़ी कुम्हारी में आयोजित बैठक में शामिल होंगी । इसके पश्चात वे ग्राम खैरी, पाथरवाड़ा, कोल्हवा एवं आवंलाझरी का भ्रमण करने के बाद रात्री 9 बजे व्यापार मेले के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी। मंत्री सुश्री महदेले 30 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे सरेखा से बघोली मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगी तथा प्रात: 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पशुधन, मत्स्य, उद्यान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगी। दोपहर एक बजे वे खैरलांजी में अंत्योदय मेले का शुभारंभ करेंगी तथा दोपहर 2.30 बजे तिरोड़ी में 5.19 करोड़ रु. की नल-जल योजना का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद वे शाम 6 बजे तिरोड़ी से तुमसर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का 23 जनवरी को बालाघाट आगमन
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन एवं कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का 23 जनवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री अग्रवाल 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे रायपुर से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगें और 11.35 बजे बिरसी-गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से सड़क मार्ग से दोपहर 12.40 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें। श्री अग्रवाल वारासिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि मेले के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2.30 बजे वारासिवनी से बिरसी-गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से 3.30 बजे वायुयान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

जिला योजना समिति की बैठक स्थगित
23 जनवरी को होने वाली जिला योजना समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगति कर दी गई है। जिला योजना समिति के सभी सदस्यों को बैठक के स्थगित होने की सूचना भेज दी गई है। 

प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के लिए 01 फरवरी से प्रारंभ होगा बी.टी.सी. पाठयक्रम
  • शिक्षकों से 28 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जिले कह प्राथमिक शालाओं में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो स्नातक एवं बी.एङ है, उनके लिए आगामी 01 फरवरी 2014 से आधारभूत पाठयक्रम बी.टी.सी. प्रारंभ किया जा रहा है। इस पाठयक्रम के लिए शिक्षकों से अपने आवेदन पत्र आगामी 28 जनवरी तक अपने संकुल प्राचार्य को प्रस्तुत करने कहा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शालाओं में कार्यरत स्नातक एवं बी.एङ शिक्षकों के लिए  6 माह का आधारभूत पाठयक्रम करना अनिवार्य है। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक, सहायक अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, शिक्षा कर्मी वर्ग-3 एवं गुरूजी को इस पाठयक्रम के लिए 28 जनवरी तक अपने संकुल प्राचार्य को अनिवार्य रूप से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संकुल प्राचार्य 31 जनवरी 2014 तक जांच एवं प्रमाणीकरण के बाद डाईट में प्रस्तुत करेंगें। आवेदन पत्र का प्रारूप म.प्र. एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.nic.in पर उपलब्ध है। 

कृषि संकाय के 11 एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को कृषि मेले में लाने के निर्देश
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट एवं सिवनी जिले के हायर सेंकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों से कहा है कि वे कृषि संकाय के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को 23 जनवरी को वारासिवनी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषि मेले में अध्ययन भ्रमण के लिए लेकर आयें। वारासिवनी में आयोजित होने वाले इस मेले में कृषि की आधुनिकतम तकनीकों को प्रदर्शित किया जायेगा। कृषि संकाय के छात्रों के लिए यह मेला ज्ञानवर्धक साबित होगा और भविष्य में इन छात्रों को कृषि के क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का होगा आयोजन

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय बालाघाट में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में भोपाल के 8 कलाकारों का दल सुराज गान प्रस्तुत करेगा। इसके बाद डिंडोरी के 16 सदस्यीय दल द्वारा डॉ. विजय चौरसिया के नेतृत्व में बैगा कर्मा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। जिले की जनता से अपील की गई है कि नूतन कला निकेतन में आयोजित भारत पूर्व कार्यक्रम में 26 जनवरी की शाम को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों। 

लालबर्रा सहकारी बैंक की भूमि के संबंध में 24 जनवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित
जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक की लालबर्रा शाखा को वर्ष 1971-72 में खसरा नं. 318/3 एवं 318/3 0.372 हेक्टेयर भूमि आबंटित की गई थी। बैंक द्वारा इस आबंटित भूमि पर कब्जा दिलाने एवं भूमि स्वामी का अधिकार पत्र दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस भूमि के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति 24 जनवरी 2014 तक तहसीलदार लालबर्रा के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर बैंक को आबंटित भूमि पर से अवैध कब्जा हटाकर उसका भूमि स्वामी अधिकार पत्र बैंक को प्रदान कर दिया जायेगा। 

कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगें तथा दोपहर 12 बजे वे रोगी कल्याण समिति की समिति की बैठक में शामिल होंगें । मंत्री श्री बिसेन दोपहर एक बजे वारासिवनी में धन-धान्य 2014 राज्य स्तरीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें। 

सिहोरा में गोदाम के लिए आबंटित होगी एक एकड़ जमीन
लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम सिहोरा में सेवा सहकारी समिति के लिए 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए एक एकड़ भूमि नि:शुल्क आबंटित की जायेगी। इसके लिए ग्राम सिहोरा में खसरा नं.-179/1 के 20 एकड़ रकबे में से एक एकड़ चरनोई मद की भूमि आबंटित की जा रही है। गोदाम निर्माण के लिए आबंटित की जा रही इस भूमि पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति 27 जनवरी 2014 तक तहसील कार्यालय लालबर्रा में प्रस्तुत कर सकते है। 

शासकीय सेवकों के हृदय रोग उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल को मान्यता
राज्य शासन ने अधिकारियों, कर्मचारियों के उपचार के लिए प्लाटिना हार्ट हॉस्पिटल, नागपुर को मान्यता प्रदान की है। इस हॉस्पिटल में उपचार के लिए आवश्यकता के प्रमाण-पत्र की जाँच एक समिति द्वारा की जाएगी। उपचार के लिए जाने से पहले संचालक, चिकित्सा शिक्षा की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी।

शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने शालाओं पर सुधार साफ्टवेयर से रखी जायेगी निगरानी
  • प्रधानपाठकों को नियमित रूप से एस.एम.एस. भेजने के निर्देश

शालाओं का नियत समय पर खुलना एवं शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के मकसद से बालाघाट जिले में एक नई पहल की गई है और सुधार नामक एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जायेगी। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले की सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं आश्रम शालाओं के प्रधानपाठकों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से मोबाईल नम्बर 9229224424 पर अपनी शाला के खुलने का समय, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति और मध्यान्न भोजन की सूचना अनिवार्य रूप से एस.एम.एस. के द्वारा भेजें। प्राथमिक, माध्यमिक एवं आश्रम शालाओं के प्रधानपाठकों के मोबाईल नं. सुधार नामक साफ्टेवयर में दर्ज करा दिये गये है। प्रधानपाठकों को अपने पंजीकृत मोबाईल नं. से ही मो. नं. 9229224424 पर एस.एम.एस. करने कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन अपने कम्प्यूटर पर आनलाईन प्रधानपाठकों के एस.एम.एस. को देखा जायेगा और इसके बाद रेंडम आधार पर कुछ शालाओं का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जायेगा।  अधिकारी द्वारा स्कूल जाकर देखा जायेगा कि प्रधानपाठक द्वारा एस.एम.एस. में कोई गलत जानकारी तो नहीं भेजी गई है। एस.एम.एस. में गलत जानकारी भेजने पर प्रधान पाठक के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी। सुधार नामक साफ्टवेयर में अभी केवल प्रधानपाठकों को एस.एम.एस. करने कहा गया है। लेकिन कुछ दिनों बाद मोबाईल नम्बर 9229224424 पर शाला प्रबंधन समिति से भी एस.एम.एस. करने कहा जायेगा। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्त एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
  • 29 जनवरी तक दावे-आपत्ति आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी द्वारा ग्राम कलगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्त कार्र्यकत्ता एवं तिरोड़ी के वार्ड नं.-05 आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्त सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 29 जनवरी तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र रानाडे ने बताया कि कलगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए मीना मेश्राम को प्रथम, किरण चौधरी को द्वितीय व गायत्री बिसेन को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार तिरोड़ी के वार्ड नं.-05 आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए विमला रावेट को प्रथम, माल्हन खरोले को द्वितीय व संतुरा हिवारे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 29 जनवरी 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी में कार्यालयीन समय में प्रमाण सहित दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावे आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 

महिला सशक्तिकरण कार्यालय में किराये के वाहन के लिए निविदा आमंत्रित

जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में दैनिक/मासिक किराये पर वाहन लगाने के लिए वाहन मालिकों से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्तें प्रकाशन के सात दिनों के भीतर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय गौली मोहल्ला बालाघाट से 100 नगद जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रकाशन के 15 दिनों तक 3 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

0
0
निःशक्तों के पुराने उपकरण बदलने की कार्यवाही

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले के ऐसे निःशक्तजन जिनकों पांच वर्ष पूर्व उपकरण, सहायक उपकरण प्रदाय किए गए थे उन्हंे बदलने की कार्यवाही सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा क्रियान्वित है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व मेें प्रदाय किए गए अधिकाश उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारियों जन सुनवाई एवं भ्रमणों के दौरान कलेक्टर के संज्ञान में संबंधितों के द्वारा लाई गई है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जिन्हंें ट्रायसाइकिल, श्रवण यंत्र, वैशाखी प्रदाय की गई थी उसकी जगह अब नये उपकरण प्राप्त कर सकते है इसी प्रकार ऐसे निःशक्तजन जिन्हंे अब तक उपकरण प्राप्त नही हुए है वे भी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर उपकरण प्राप्त कर सकते है।

सांसद श्रीमती स्वराज द्वारा ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 23 जनवरी को विदिशा आयेंगी। कि जानकारी देते हुए विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि सांसद श्रीमती स्वराज 23 जनवरी की प्रातः 9.30 बजे हेलीकाप्टर से अटारीखेजडा पहुंचेंगी और ओला वृृष्टि प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगी। इसके पश्चात अटारीखेजडा में आम सभा को सम्बोधित करेंगी।

जनपद पंचायत स्तर पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन चार को

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले के सभी जनपद पंचायतों में चार फरवरी को एक साथ सामूहिक वैवाहिक सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जनपदों की सीईओ को जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत निर्धन, निराश्रित परिवारोें की कन्याओं के अलावा विधवा एवं परित्यक्ता जो विवाह सम्पन्न कराना चाहते है उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदनों की सूक्ष्म जांच, खासकर आयु संबंधी दस्तावेंजो का बारिकी से परीक्षण करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग क अमले को दिए गए है।

पंजीयन का नवीनीकरण कराने का आज अंतिम दिन

रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के लिए किसानों के पंजीयन का नवीनीकरण कार्य जिले मंे क्रियान्वित है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए विगत वर्ष जिन किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया था उन पंजीयनों का नवीनीकरण कार्य के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी  आयुक्त, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के द्वारा नियत की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने नवीनीकरण के कार्य से शेष बचें किसानों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि तक पंजीयन का नवीनीकरण कार्य पूर्व उपार्जन केन्द्र पर कराना सुनिश्चिित करंें ताकि एसएमएस के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा सकें कि किस तिथि को फसल विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर आना है।

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन 

लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह में सायंकाल आयोजित किया गया है। भारत पर्व आयोजन को सुव्यस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई हैं। समितियों के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि आयोजन पूर्व सौंपे गए कार्यो को पूरा कराना सुनिश्चित करें।

लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित 

मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के अंतर्गत दिसम्बर माह तक जिले में चार हजार 168 को लाभांवित किया गया हैं कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृृजेश शिवहरे ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए जिले को कुल पांच हजार 565 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी पूर्ति हेतु विभागीय अमले को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है और उनसे कहा गया कि लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

0
0
पुलिस के विभाग ने किया अवेध रोड़ बन्द,


jhabua news
झाबूआ--पिटोल आरटीओं, सेलटेक्स, मण्डी, एवं खनीज सभी विभागों के राजस्व का चुना लगाने वाले अवेध रोड को एसपी साहब की कडी कार्यवाही केे बाद स्थानिय चोकी प्रभारी से जेसीबी मषीन से भारी वाहन नही निकले इस हेतु रोड के दोनो तरफ खुदाई कि गई क्योंकी रोड पर भारी अवैध वाहनों की अवाजाही हो रही है पुलिस चोकी प्रभारी श्री ओम प्रकाष मोहता कई बार अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही एवं आरटीआंे विभाग के सुर्पद किया गया। फिर भी अवैध परिवहनकर्ताओं के होसले इतने बुलन्द थेे कि उन्होने फिर से रोड पर वाहनों की आवाजाही चालु कर ली थीं। इसे बन्द करने के लिये इसे दोनो तरफ से खोद कर अवैध परिवहन पर लगाम लगा दी गई जिससे भारी वाहनों नही निकल पायेंगे।

भाजपा नगर मंडल की बैठक सम्पन्न- 
लोक सभा चुनाव के लिये भाजपा कमर कस कर उतरेगी मैेदान में ।

jhabua news
झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी देश का एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो अनुशासन के साथ ही जन सेवा के प्रकल्पों को लेकर पिछले 50 सालों से जन सेवा में समर्पित भाव से काम कर रहा है ।हमारे नेताओं पण्डित दिनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, राजमाता सिंधिया, कुशाभाई ठाकरे जैसे समर्पित नेताओं ने देश की सेवा के लिये इस दल का निर्माण किया है । भाजपा की सरकारे जिन राज्यों में हे वहां सेवा भावना से जनहित को लेकर कार्य कर रही है।अब हमारा अन्तिम चरण नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर लोकसभा में प्रचण्ड बहुमत लाना है इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को आगामी दो माह तक कठिन परिश्रम करना होगा ।उक्त बात विभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी ने मंगलवार की शाम को जिला भाजपा कार्यालय में स्टेच्यू फार यूनिटी अभियान तथा लोकसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रचण्ड विजय की रूपरेखा तय करने के लिये नगर भाजपा मंडल द्वारा आहूत बैठक में नगर मंडल की बैठक में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही । श्री त्यागी ने लोकसभा चुनाव मे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश के सर्वागिण विकास के कदमों का जिक्र करते हुूए सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व कीसबसे बडी स्थापित हाने वाली प्रतिमा के लिये हर गा्रम से लोक एकत्रिकरण,भाजपा के आजीवन संग्रह निधि के कार्यक्रम में लक्ष्य को पूरा कर राशि एकत्रिकरण, तथा लोक सभा चुनाव के लिये हर घर से एक वोट -एक नोट कार्यक्रम को मुश्तेदी से संचालित करने काआव्हान किया । इसअवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दोलत भावसार ने प्रदेश भाजपा के निर्देशों की जानकारी देते हुए संचालित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बताई । नगर मंडल प्रभारी पर्वतसिंह मकवाना ने  सभी कार्यक्रमों को पूर्ण करने के साथ ही पूरी लोकसभा में भाजपा की प्रचण्ड विजय के बारे में भरोसा दिलाया । मंडल बैठक प्रभारी विजय नायर ने  आजीवन सहयोग निधि, एक वोट एक नोट  एवं लोह संग्रहण के लिये नगर के सभी 6 नगर केन्द्रों में नियत तिथियों पर कार्यक्रम  चलाने तथा लोक चुनाव को चुनौति मान कर चलाने के विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर मंडल गोपालसिंह पंवार ने नगरमंडल द्वारा नगर के सभी 18 वार्डो को 6 नगर केन्द्रों में विभक्त करने की जानकारी देते हुए   तीनो कार्यक्रमों के लिये वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की जानकारी दी । वार्ड 1 से 3 के लिये रामेश्वरसोनी, 4 से 6 के लिये हरी सितोगिया, 7 से 9 के लिये मोनू महेन्द्र भूरिया, 10 से 12 के लिये नाथु कामलिया, 13 से 15 के लिये सुीेशदेवडा तथा वार्ड 16 से 18 के लिये अमीत पंवार को दायित्व सौपा गया ।श्री पंवार ने स्टेचू फार यूनिटी के लिये आये बाक्स एवं एक वोट एक नोट अभियान के लिये प्राप्त कलश  की जानकारी देते हुए हर नगर केन्द्र पर इस बाक्स एवं कलश में लोह संग्रहण एवं धन संग्रहण की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया । बैठक में श्री त्यागी के अलावा, दौेलत भावसार पर्वतसिंह मकवाना, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कल्याणसिंह डामोर, कीर्ति भावसार, विवके मेडा, महेन्द्र भूरिया, इरफानखान, किशोर खराडी,दिलीप कुश्वाह, सुरेशदेवडा, नाथुसिह कामलिया, जेम्स सिंगाडिया, विजय नायर, अजय पोरवाल, आशीष कसंगार, रामेश्वर सोनी, सुशील मेडा,पर्वत मकवाना, जमुना वाखला, बाबुलाल अग्रवाल, शांतिलाल पालिवाल,रोशन आरा,रईसा कुरेशी, प्रवेशिका भाबर, सीता सोलंकी  सहित बडी संख्या में नगर मंडल एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागीय संगठन मंत्री ने हम विजय की ओर बढते जारहे गीत को समवेत स्वरों में गवाया । कार्यक्रम के अन्त में एक वोट एक नोट में नपा अध्यक्ष बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालिंसह पंवार आदि ने कलश में राशि डाल कर श्री त्यागी कीउपस्थिति में शुभारंभ किया ।  जिले के ेमूर्धन्य पत्रकार स्व. यशवंत घोडावत एवं बोहरा समाज केसेयदना साहब तािा प्रमीला लंवगकर के निधन पर दो मिनट मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गई । धन्यवाद शांतिलाल पालिवाल ने व्यक्त किया ।

जैन समुदाय को भाजपा सरकार पूर्व से ही दे चुकी है अल्पसंख्यक का दर्जा- कांग्रेस के भा्रमक विज्ञापन पर भाजपा ने की प्रतिक्रिया व्यक्त ।

झाबुआ--लोकसभा चुनाव की आहत पाते ही विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार से ग्रसित कांग्रेस पार्टी नीत नये हथकंडे अपना कर  लोगों को भ्रमिक करने का काम कर रही है । प्रदेशभाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि  कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित कर  सुरेशचन्द्र जैन के नाम से अखबारों में विज्ञापन छपवा कर यह बताने का प्रयास किया जारहा है कि जैन समुदाय को अल्प संख्यक का दर्जा कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया के विशेष प्रयासों से सोनिया गांधी एवं  राहूल गांधी के द्वारा दिलवाया गया है । इस प्रकार के भा्रमक विज्ञापन प्रकाशित करवा कर कांग्रेस पार्टी सत्यता से परे भ्रम फैलाने का काम कर रही है । भाजपा नेताओं ने कहा कि जैेन समाज को अल्प संख्क का दर्जा प्रदेश में भाजपा शासन काल में 10 वर्ष पूर्व ही दिया जाचुका है तथा इस प्रकार ओछी प्रसिद्धी पाने के लिये कांग्रेस पार्टी भ्रम पैदा करके अपना हित साधना चाहती है । जनता जनार्दन एवंज ैन समुदाय भी इस सत्यता से पूरी तरह परिचित है कि मध्यप्रदेश में जेन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही पूर्व से प्राप्त हो चुका है । लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी दरकती जमीन बचाने के लिये इस प्रकार के कृत्य कर रही है ।

नगर ने अश्रुपूरित नेत्रों से स्वर्गीय घोडावत को किया स्मरण ।
  • पैलेस गार्डन मे आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा 

झाबुआ--नगर के विभिन्न समाजो, सामाजिक एवं घार्मिक संगठनो, पत्रकार संगठनों, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से स्थानीय पैलेस गार्डन में गा्रमीण अंचल में पत्रकारिता को नया आयाम देने वाले तथा वनाचंल की पत्रकारिता के महा पुरोधा स्व. यशवत घोडावत के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में बडी संख्या में नगरवासी एवं कलमकार  उपस्थित थे । व्यापारी संघ की ओर से राजेन्द्र यादव ने श्री घोडावत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे बिरली नजर का कलमकार बताया तथा इतिहास मे उनका नाम दर्ज होने का जिक्र किया । सकल व्यापारी संघ के निर्मल अग्रवाल ने उन्हे जुझारू निडर  पत्रकारिता का ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र निरूपित किया । रोटरी अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने श्री घोडावत को जीवन मे आकृति,प्रकृति एवं कृति का प्रतिबिंब बताया । पेंशनर एसोसिएशन के भेरूसिंह राठौर ने लेखनी का पुरोधा बताया । हनुमान मंदिर सेवा समिति के गजेन्द्र चंद्रावत ने उन्हे मौलिकता का प्रणेता बताते हुए भावांजलि दी । आजाद साहित्य परिषद के शरत शास्त्री ने  विलक्षण शब्दों  को प्रवाहित करने वालजा दंबग व्यक्तित्व निरूपित किया । जिला बार एसो. के रमेश डोसी ने उन्हे व्यवस्था का विरोध कर शासन एवं जन प्रतिनिधियों की कमियों को उजागर करने वाले जुझारू व्यक्तित्व बताया । सत्यनारायण शर्मा एवं श्री संघ के अशोक संघवी ने उन्हे स्मरण कर आदराजंलि दी । राजवाडा मित्र मंडल के ओपी राय ने एक्स रे के समान चक्षु रखने वाला व्यक्तित्व बताया । दोलत भावसार ने पत्रकारिता का सशक्त हस्ताक्षर निरूपित किया । मनोज जेन मनोकामना ने कवि हृदय एवं समाज सुधारक निरूपित किया । माहेश्वरी समाज के प्रमोद सोनी ने उनकी टेडी नजर  को सदैव याद रखने वाला स्तंभ बताया । कुन्दन अरोडा थांदला ने उनके साथ अंतरंग संबंधों का जिक्र करते हुए उनकी चिर बिदाई को अपूरणीय क्षति बताया । मनोज मेहता ने उन्हे पत्रकारिता का विश्वविद्यालय बताया । पण्डित गणेश उपाध्याय ने उन्हे कवि,साहित्यकार एवं पत्रकारिता का पितामह निरूपित किया । दिलीप वर्मा ने उनकी कृतियों का जिक्र करते हुए भावांजलि दी । एनयूके पिल्लई ने पत्रकार जगत की ओर श्रद्धांजलि अर्पित की । आजाद साहित्य परिषद के वीरेन्द्र मोदी ने कविता के माध्यम से उनके बिछोह का असामयिक बताया । जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने उनकी जनसेवा एवं वनाचंल में आदिवासी समाज के उपनके प्रति लगाव के सस्मरण सुना कर उनका पूण्य स्मरण किया । मांगीलाल सोलंकी नेउनकी कलम में राजनीति, पत्रकारिता के सामंजस्यका जिक्र करते हुए उन्हे कन्हेयालाल वैद्य, मामा बालेश्वर दयाल, जवाहरलाल राठौर की तरह निर्भिक पत्रकार निरूपित किया । प्रवीण सुराणा ने उनके गृह गा्रम कल्याणपुरा का उल्लेख करते हुए उनके आलेखेा एवं समाचारों को पथ प्रदर्शक बताया । जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने उन्हे एक पथ प्रदर्शक बताते हुए गलतियों को सुधारने वाला व्यक्तित्व बताया । नीमा समाज के विनोद शाह एवं राजेश नागर ने उन्हे स्मरण किया । प्रो. केके त्रिवेदी ने आजाद नगर भाबरा नामाकरण में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए आंचलिक पत्रकारिता का पुरोधा बताया । शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा ने जीवन मूल्यों की स्थापना करने वाला व्यक्तित्व बताया । विनोद जायसवाल ने गायत्री शक्ति पीठ की ओर से उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने  उनकी बिदाई को अपूरणीय क्षति बताया । नंदलाल बैरागी ने युग परिवर्तन में उनकी भूमिका का जिक्र किया । विभागीय संगठन मंत्री भाजपा सन्तोष त्यागी ने  उन्हे निष्पक्ष निडर एवं  जुझारू कलमकार बताते हुए उनकी आत्मीय शांति की कामना की । जनसेवा संघ के जेपी पुरोहित ने मरणोपरान्त दिये गये नैत्र दान का जिक्र करते हुए दो व्यक्तियों  को इससे नेत्र ज्योति प्राप्त होने की जानकारी दी । अन्त में झाबुआ विधायक  शांतिलाल बिलवाल ने विद्यार्थी परिषद मे उनके कार्यकाल से आज तक उनके मार्गदर्शन का जिक्र करते हुए मठमठ से सोरवा तक पत्रकारों का नेट वर्क स्थापित करने वाला व्यक्तित्व बताते हुए उन्हे अपना प्रेरणास्त्रोत बताया । कार्यक्रम का संचालन नीरज राठौर ने किया।

हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास, 7-7,000/- रू0 का अर्थदण्ड 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मानसिंह खराड़ी, निवासी झौसर की हत्या कर दी थी। फरियादिया पारीबाई पति मानसिंह पिता बद्दा खराड़ी, उम्र 40 वर्ष, निवासी झौसर की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 180/2011, धारा 294,506,323,302,147,148,149 भादवि का आरोपी नानकिया पिता वागजी, रामला पिता काना भील, संजय पिता रामला भील खराड़ी, निवासी झौसर के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण माननीय विशेष अपर सत्र न्यायालय झाबुआ के न्यायालय में सत्र प्रकरण क्रमांक 147/2011 पर दर्ज हुआ था। माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों को आरोपित अपराध धारा 147,148,302 सहपठित धारा 149 एवं धारा 323,149 भादवि के अपराध में दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक अभियुक्त को क्रमशः दो वर्ष, आजीवन सश्रम कारावास, एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं क्रमशः एक हजार, पांच हजार, एक हजार, कुल 7,000/- रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड की राशि की अदायगी के व्यतिक्रम में प्रत्येक अभियुक्तगण को एक महो, तीन माह, एक माह का अतिरिक्त सक्षम कारावास से दंडित किया गया। प्रकरण की विेचना श्री अखिलेश द्विवेदी, तत्का0 था0प्र0 पेटलावद द्वारा की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर विवेचक को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

किरण रेड्डी ने विधानसभा में किया तेलंगाना विधेयक का विरोध

0
0

kiran kumar reddy
आंध्र प्रदेश के बंटवारे से संबंधित विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने बुधवार को कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि जब वे राज्य के नेता हैं तब राज्य विधानसभा में इस विधेयक पर चर्चा हो रही है। विधेयक पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति से और समय मिलने पर संशय बरकरार रहने के बीच उन्होंने विधेयक पर विधानसभा में अपनी बात रखनी शुरू की। विधेयक पर राय जाहिर करने की समयसीमा गुरुवार को समाप्त हो रही है।

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 पर चर्चा के लिए और चार सप्ताह दिए जाने का आग्रह भेजने पर राज्य सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित ऐतिहासिक विधेयक पर मुख्यमंत्री ने अपना भाषण शुरू कर दिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले महीने संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत विधेयक पर अपनी राय जाहिर करने के लिए विधानसभा के पास भेजा था। विधानसभा को कहा गया था कि अपनी राय के साथ वह इसे 23 जनवरी तक वापस भेज दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विधेयक का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरा दुर्भाग्य है कि जिस समय मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं उसी समय राज्य के बंटवारे से संबंधित विधेयक पर चर्चा हो रही है।"किरण रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने यह फैसला तब लिया जब सभी पार्टियों ने राज्य के बंटवारे के पक्ष में समर्थन किया। उन्होंने सदन से कहा कि यद्यपि उनकी पार्टी ने यह फैसला लिया है, फिर भी वे इसका विरोध करते हैं क्योंकि एकजुट रहने पर ही राज्य का विकास हो सकता है और यह समृद्ध हो सकता है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों ने मुख्यमंत्री के भाषण में बाधा डालते हुए उनसे यह साफ करने के लिए कहा कि विधेयक का विरोध वे व्यक्तिगत स्तर पर कर रहे हैं या सदन के नेता के रूप में। तेलंगाना क्षेत्र से आने वाले पंचायत राज मंत्री के. जना रेड्डी ने भी मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की।

कांग्रेस को सत्ता मिली तो राहुल होंगे प्रधानमंत्री : चिदंबरम

0
0

p chidambaram
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि मई महीने में होने वाले आम चुनाव में यदि कांग्रेस सत्ता में वापस लौटती है तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछले सप्ताह ही कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित नहीं करने का फैसला लिया। यहां चल रही विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में चिदंबरम ने कहा, "यदि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाता है तो मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।" उन्होंने कहा कि पार्टी के मौजूदा उपाध्यक्ष राहुल में देश का प्रधानमंत्री बनने की पर्याप्त योग्यता है।

कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल की मां सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच घोषणा की थी कि उनकी पार्टी किसी को भी प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी।  मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी घोषित कर रखा है। चिदंबरम ने हालांकि यह अनुमान जाहिर किया कि चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं होगा। 

पुरस्कार के बारे में सोनिया अम्मा से पूछें : बृजमोहन

0
0
brijmohan agarwal
छत्तीसगढ़ को मिले कृषि कर्मण पुरस्कार पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा सवाल उठाए जाने पर कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए यह पुरस्कार मिला है। यदि कांग्रेसियों को इससे तकलीफ है तो उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया अम्मा और अपने पप्पू से यह सवाल पूछना चाहिए क्योंकि यह पुरस्कार केंद्र की ओर से ही दिया गया है। 

कृषि और जलसंसाधन मंत्री ने मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से कहा कि चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है। उसे सब कुछ गलत ही नजर आ रहा है। उसे इस बात को समझना होगा कि जनता ने उन्हें अगले पांच सालों तक घर बैठने के लिए कहा है। कांग्रेस के शैडो कैबिनेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब किसी को सफलता नहीं मिलती तो वह असफलता में ही संतुष्ट होने की उम्मीद ढूंढता है। कांग्रेस भी ठीक वैसा ही कर रही है।

शिंदे ने केजरीवाल को पागल कहा, आप भड़की

0
0

sushil kumar shinde
राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों तक धरना देने वाले और वर्षा व सर्दी की रात खुले में गुजारने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने बुधवार को 'पागल'कहा। शिंदे के बयान से भड़की आप की महाराष्ट्र इकाई के एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की है। शिंदे ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण वे दिल्ली पुलिसकर्मियों का अवकाश निरस्त करने के लिए मजबूर हुए।

यहां से 325 किलोमीटर दूर हिंगोली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, "राजधानी में एक पागल मुख्यमंत्री के प्रदर्शन के कारण ऐसा करना पड़ा।"शिंदे ने कहा, "येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री के कारण मैंने हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया और कई की छुट्टियां रद्द कर दी।"महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अंजली दमानिया ने इस टिप्पणी के लिए शिंदे को माफी मांगने के लिए कहा है।

दमानिया ने कहा, "यह उन लोगों की भाषा है जो हम पर उंगली उठाते हैं।"आप की दिल्ली इकाई ने हालांकि इस मामले में चुप्पी साध लिया है। आप के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, "सुशीलकुमार शिंदे एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा उसपर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।"

2005 से पहले छपे सभी नोट होंगे वापस : रिजर्व बैंक

0
0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 31 मार्च 2005 से पहले छपे सभी नोटों को वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि 31 मार्च 2014 तक आरबीआई सभी पुराने नोटों का सर्कुलेशन बंद कर देगी। एक अप्रैल 2014 से लोग पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के पास जा सकेंगे। बैंक ये सुविधा अपने खाताधारकों समेत सभी लोगों के लिए प्रदान करेगा।

 बैंक ने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं हुआ कि 2005 से पहले वाले नोटों मान्य नहीं होगी। बैंक के मुताबिक, 01 जुलाई 2014 के बाद अगर किसी के पास 2005 से पहले वाले यानी बिना साल वाले 100 और 500 के 10 से ज्यादा नोट होंगे और बैंक में उस व्यक्ति का बैंक में खाता नहीं है तो, उसे बैंक को अपना पहचान पत्र और आवास का प्रमाण भी दिखाना होगा तभी नोट बदले जाए सकेंगे। 

लोगों से सहयोग की अपील: बैंक ने एडवाइजरी में यह कहा है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोग सहजता से इस बदलाव की प्रक्रिया में सहयोग करें। स्पष्ट किया गया है कि 31 मार्च 2005 से पहले जारी हुए नोट लीगल टेंडर (विधिक निविदा) बने रहेंगे।

मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'की कहानी छलांग लगाएगी

0
0

madhubala serial
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'फरवरी में अपनी कहानी में एक छलांग लगाएगा। इसमें सुपरस्टार ऋषभ कुंद्रा उर्फ आर.के. की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवियन डीसेना इसके बाद इसमें नहीं रहेंगे। धारावाहिक में नए किरदारों का परिचय होगा। कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फरवरी में 'मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'की कहानी छलांग लगाएगी। यह छलांग एक स्वाभाविक प्रगति है जो इसे प्यार करने वाले दर्शकों के समक्ष नई कहानी और परिप्रेक्ष्य पेश करेगी।"

चैनल ने विवियन डीसेना के शो छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन अभिनेता ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुलासा किया कि वह इसे छोड़ रहे हैं। विवियन ने बुधवार को ट्वीट किया, "आप लोगों ने जो खबर सुनी वह बदकिस्मती से 100 प्रतिशत सच्ची है। 'मुधबाला'की कहानी छलांग लगाने जा रही है और इस छलांग के बाद मैं इसका हिस्सा नहीं रहूंगा।" यह धारावाहिक वर्ष 2012 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसमें दृष्टि धामी 'मधुबाला'की भूमिका में हैं।

केजरीवाल सोमनाथ भारती को तत्काल बर्खास्त करें : भाजपा

0
0
दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बढ़ते दबाव के बीच भाजपा ने उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की आज मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि सोमनाथ भारती को बर्खास्त किया ही जाना चाहिए। उन्हें पद पर एक पल भी बने रहने का संवैधानिक या नैतिक अधिकार नहीं है। कुछ दिन पहले मध्य रात्रि को एक मकान में रह रहे अफ्रीकी लोगों पर कथित हमला करने वाले आप समर्थकों की भीड़ में भारती के शामिल होने की एक महिला द्वारा पुष्टि किए जाने पर प्रसाद ने यह प्रतिक्रिया की है।
    
भारती पर आरोप है कि यहां एक इलाके से कथित मादक द्रव्य और वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे एक घर पर पुलिस द्वारा छापा मारने से इंकार कर दिए जाने पर उन्होंने आप समर्थकों के साथ उस मकान पर धावा बोला और वहां की महिलाओं को मूत्र के नमूने देने पर मजबूर किया गया।
    
इस घटना के संदर्भ में मजिस्ट्रेट के सम्मुख अपना बयान दर्ज कराने वाली एक अफ्रीकी महिला ने कहा है कि भारती उस समूह की अगुवाई कर रहे थे जिसने उनके मकान पर हमला किया। कई महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कथित तौर पर शामिल रहे भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
    
प्रसाद ने नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं कि नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए आप और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग है। लेकिन मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि आप का गुब्बारा इतनी जल्दी फूट जाएगा।

साजिश रच रहीं विरोधी पार्टियां : अखिलेश यादव

0
0

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में समाजवादी पार्टी (सपा) की 'देश बचाओ, देश बनाओ'रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं लेकिन इन्हीं आरोपों के बीच सपा अपने चुनावी वादे पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ती रहेगी। अखिलेश ने वाराणसी में जुटे जनसमूह को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र में सपा की सरकार बनने के बाद ही विकास तेज हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियां इस विकास को पचा नहीं पा रही हैं। 

अखिलेश ने कहा कि सूबे में सपा के खिलाफ सभी पार्टियां साजिश रच रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह ऐलान किया कि वाराणसी में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। जौनपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा ने उप्र को विकास पथ पर अग्रसर कराने का संकल्प लिया है और वह हर हाल में पूरा होगा। 

आयोग ने जनजातीय महिला से दुष्कर्म की जांच के आदेश दिए

0
0

Sunanda Mukherjee,पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने कथित तौर पर जनजाति पंचायत के मुखिया के निर्देश पर आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कोलकाता से करीब 180 किलोमीटर आगे बीरभूम जिले के सुबलपुर गांव में सोमवार रात जनजातीय महिला (20 वर्ष) से 12-13 लोगों ने कथित तौर से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने कहा, "हमने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की जांच चल रही है। हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे कि दुष्कर्म करने का आदेश देने वाले जनजातीय मुखिया सहित बाकी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले।"

इस बीच, जनजातीय मुखिया सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी पीड़िता के परिवार द्वारा बुधवार रात शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

बिहार के वैशाली में सड़क किनारे से प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद

0
0

bihar map
बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक सड़क किनारे से पुलिस ने एक 18 वर्ष के युवक और 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जाते हैं। पुलिस इस मामले को लेकर हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी विजय यादव ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर हरिहरपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 के किनारे से पुलिस ने एक युवक-युवती का शव बरामद किया है। युवक की पहचान अतलपुर गांव निवासी गौरव कुमार तथा युवती की पहचान बाकरपुर गांव निवासी निशा भारती के रूप में की गई है जो अपने ननिहाल हरिहरपुर गांव में रहकर पढ़ती थी।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग था, जिसका उनके घर वाले विरोध किया करते थे। यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, यह कहना अभी जल्दबाजी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। 

आस्ट्रेलियन ओपन : ली ना खिताबी मुकाबले में पहुंचीं

0
0

li na
वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में चौथी वरीयता प्राप्त तथा दो बार की उपविजेता चीन की ली ना ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा की यूगेनी बोकार्ड को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युवा बोकार्ड अनुभवी ली ना के आगे टिक नहीं सकीं, तथा ली ना ने पहले मुकाबले में एक समय बोकार्ड पर 5-0 की एकतरफा बढ़त हासिल कर ली थी। ली ना ने पहला सेट 28 मिनट में 6-2 से जीत ली।

दूसरे सेट में बोकार्ड ने थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह इस सेट को सिर्फ 58 मिनट तक खींचने में कामयाब रहीं। ली ना आठ के मुकाबले 22 विनर्स लगाकर बोकार्ड को दूसरे सेट में 6-4 से मात दी। मैच के बाद बोकार्ड ने कहा, "मैं सिर्फ मैच में अधिक से अधिक देर तक बने रहना चाहती थी। मेरे खयाल से ली ने काफी तेजी से अपने शॉट लगा रही थीं। मैं सिर्फ किसी तरह उनके शॉट्स का जवाब दे पा रही थी। मैं अपना वास्तविक खेल नहीं खेल पाई।"

ली ना ने मैच जीतने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अच्छी शुरुआत की। दूसरे सेट में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मुझ पर फाइनल में खेलने का दबाव बनने लगा था।"इससे पहले ली 2011 और 2013 में आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही हैं, जिसमें उन्हें क्रमश: किम क्लिस्टर्स और विक्टोरिया एजारेंका के हाथों हार मिली थी।

शाहरुख चोटिल, नानावती अस्पताल ले जाए गए

0
0

shahrukh khan
हिंदी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता शाहरुख खान को गुरुवार को अपनी एक फिल्म के सेट पर मामूली चोट लग गई, जिसके लिए उन्हें नानावती अस्पतला में उपचार कराना पड़ा। एक आधिकारिक वक्तव्य से यह जानकारी मिली। शाहरुख की फिल्म निर्माण कंपनी के कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया, "शाहरुख शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर चोटिल हो गए। उन्हें मामूली चोट आई है, जिसका उचित उपचार उन्होंने ले लिया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।"

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर खाते पर की गई टिप्पणी में कहा कि 48 वर्षीय शाहरुख फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर'के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुए।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 जनवरी )

0
0
गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित

himacha news
धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर, पिछड़े तथा जनजातीय वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि उनके जीवन में आशातीत बदलाव लाया जा सके। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश गद्दी कल्याण बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है तथा विभिन्न बोर्ड गठित किए गए हैं ताकि उनके तीव्र विकास को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों को संबंधित विभाग अक्षरश: कार्यान्वित करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय लोग गैर जनजातीय क्षेत्रों में भी  रहते हैं। जनजातीय लोगों ने दूरदराज क्षेत्रों में अपने घरों का निर्माण किया है, जिन्हें सडक़ से जोडऩे व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 670 जनजातीय बहुल बस्तियां चिन्हित की हैं, जिनमें से 480 बस्तियां चम्बा तथा कांगड़ा जिले में हैं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जनजातीय लोगों की जनसंख्या 40 प्रतिशत से अधिक है उन्हें राज्य योजना के अतिरिक्त विशेष केन्द्रीय सहायता प्रदान की जा रही है। इन क्षेत्रों में चल रही योजनाओं को पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि 450 लाख रुपये सडक़ निर्माण पर, 125 लाख रुपये सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं, 157 लाख रुपये कृषि, 95 लाख रुपये बागवानी, 89 लाख रुपये पशुपालन तथा 72.47 लाख रुपये सामुदायिक भवनों के निर्माण पर व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़ पालकों को समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। राज्य सरकार द्वारा मण्डी विकास सहायता के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश ऊन विकास संघ को हर वर्ष रखरखाव शुल्क के रूप में 15 प्रतिशत की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बनूरी में 50 लाख रुपये की लागत से भेड़ पालकों की सुविधा के लिए समुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू जिला के भुंतर में, मण्डी जिला के रिवालसर में, शिमला जिला के ढली और चम्बा में जनजातीय भवन/सराय का निर्माण किया गया है। इनमें जनजातीय लोगों को नाममात्र दरों पर ठहरने तथा खानपान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला के सिहूंता तथा कांगड़ा जिला के दाड़ी में जनजातीय भवनों के निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा-होली सुरंग का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे विशेषकर भरमौर क्षेत्र के जनजातीय लोगों को वर्ष भर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सीतलु नाग मन्दिर, सती माता मन्दिर कढ़ा तथा नडाल क्षेत्र के किलका माता मन्दिर व प्राचीन शिव मन्दिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प तथा हथकरघा निगम द्वारा हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्यम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने पर इस वित्त वर्ष के दौरान 220.68 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केे उपरान्त स्वरोजगार के लिए उन्हें ट्रेड के अनुसार नि:शुल्क उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत गंगवाल, बालिर तथा लधवां में पेयजल आपूर्ति योजना का संवर्धन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि क्षेत्र के जनजातीय लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग को भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चान्दपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कुलानी को पुन: खोलने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही पूर्व सरकार द्वारा डीनोटिफाई किए गए 149 स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया हैै। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में हरेड़-फटेहर वाया तारस मार्ग पर पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अपार विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही जनजातीय तथा दूरदराज क्षेत्रों के प्रति संवेदनशील रही है और इन क्षेत्रों की भौगोलिक दृष्टि व मौसम की परिस्थितियों के मध्यनजर यहां के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीव्र विकास के लिए जनजातीय लोग विशेषकर गद्दी समुदाय मुख्यमंत्री के सदैव ऋणी रहेंगे। बैठक में सडक़ निर्माण, जलापूर्ति, स्वास्थ्य केन्द्र, विश्राम गृह और बैंक की शाखाएं, जनजातीय छात्रावास खोलने, सौर लाईट लगाने, भेड़ पालकों के लिए रैन बसेरे निर्मित करने, आंगनबाड़ी केन्द्र, जन शौचालय खोलने, बन्दूक के लाईसैंस जारी एवं उनका नवीकरण करने, शिप डिप टैंक, भेड़ पालकों को परमिट जारी करने के संबंध में नीति तैयार करने, ऊन कातने की मशीनें उपलब्ध करवाने, भरमौर क्षेत्र के धनछो में सराय का निर्माण करने, भेड़-बकरियों की चोरी पर रोक लगाने, भेड़ पालकों को टैंट उपलब्ध करवाने, भेड़-बकरियों की खरीद उपदान उपलब्ध करवाने और ऊन के समर्थन मूल्य में वृद्धि इत्यादि विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

पूर्व विधायक तथा ऊन संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
प्रधान सचिव, जनजातीय श्री वी.सी. फारका ने बैठक की कार्यावाही का संचालन किया और मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सभी निर्देशों पर निर्धारित समय के भीतर अमल किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागाध्यक्ष, गद्दी बोर्ड के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

25 जनवरी को जिला परिषद हॉल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, श्री सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2014 को जिला, उपमंडल एवं बूथ स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला परिषद हॉल, धर्मशाला में प्रात: 11 बजे किया जा रहा है।उन्होंनेे बताया कि रामनगर, श्यामनगर तथा बड़ोल क्षेत्र के 18-19 वर्ष की आयु के नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र तथा बैज वितरित करके सम्मानित किया जाएगा तथा मताधिकार का सही प्रयोग करने हेतु उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) तथा बूथ स्तर पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा स्थानीय नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र तथा बैज वितरित किए जाऐंगे।उपायुक्त ने सभी 18 से 19 वर्ष के नए पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह इस समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

24 जनवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता, ई0 जफर इकबाल खान, विद्युत उपमंडल-दो धर्मशाला ने बताया कि मंदल फीडर 11 केवी एचटी लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण गांव कोहाला, भड़वालक, अप्पर मटौर, मंदल, मसरेड़, त्रैम्बलू, ढगवार, चकवन ढगवार, खटेहड़ में 24 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  
कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 3324 युवाओं को ट्रेनिंग  
  • निजी संस्थानों को पात्रता के लिए जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन जरूरी  

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कौशल विकास भत्ता योजना के तहत हमीरपुर जिला में 3324 बेरोजगारों युवाओं ने पंजीकरण करवाया गया है जिसमें कंप्यूटर, कटिंग एंड टेलरिंग इत्यादि व्यवसायों में दक्षता हासिल करने के लिए युवा प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त हमीरपुर आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में कौशल विकास भत्ता के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार आरंभ कर सकें। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के संस्थान, एनजीओ जिनकी संबद्वता एससीवीटी, एनसीवीटी या किसी तकनीकी शिक्षा बोर्ड से नहीं है, ऐसे संस्थानों को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने की पात्रता के लिए जिला स्तर पर गठित समिति से अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य है तथा ऐसे निजी संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदक कौशल विकास भत्ते के लिए तभी मान्य होंगे जब इन संस्थानों को जिला स्तर पर गठित कमेटी का अनुमोदन प्राप्त होगा जबकि सभी सरकारी संस्थानों, निजी क्षेत्र की आईटीआई,बहुतकनीकी संस्थान या तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबद्वता प्राप्त सभी प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग ले रहे पात्र युवाओं को कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कौशल भत्ता के तहत प्रशिक्षण दे रहे सभी निजी संस्थानों के दस्तावेजों की निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि कौशल विकास भत्ता योजना सुचारू रूप से कार्यान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि   राज्य सरकार ने प्रार्थी को आवेदन प्रक्रिया को भी सरल किया गया है। आवेदक को अब कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र कौशल विकास भत्ता के लिए ई-प्रमाण व शपथ-पत्र के अंतर्गत विशेषतौर पर बनाए गए प्रपत्र पर प्रस्तुत करना होगा। इससे पूर्व प्रार्थी को कार्यकारी दंडाधिकारी के माध्यम से बेरोजगार प्रमाण पत्र के साथ साथ आय प्रमाण पत्र व घोषणा प्रपत्र देना देना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में सरलीकरण के बाद इस योजना के तहत प्रार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और अब तक तक जिला में कौशल विकास भत्ता के 3324  युवाओं को 57 लाख बीस हजार की राशि वितरित की गई है 
  
पटवारी श्री प्राक्रम चन्द को 25000 रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश   

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य मुख्य सूचना आयुक्त हिमाचल प्रदेश ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक को देरी से सूचना देने के कारण जिला हमीरपुर के पटवार सर्किल बिझड़ के पटवारी श्री प्राक्रम चन्द को 25000 रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। मुख्य सूचना आयुक्त श्री भीम सेन ने यह आदेश जिला हमीरपुर के गांव बाड़ी के निवासी श्री सुशील कुमार की अपील की सुनवाई के पश्चात दिए। अपीलार्थी का आर.टी.आई. आवेदन, जन सूचना अधिकारी, भू-व्यवस्था, हमीरपुर के कार्यालय में 11 जनवरी, 2013 को प्राप्त हुआ था, जिसका निपटारा सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा-7 के अनुसार 11 फरवरी, 2013 तक होना चाहिए था, लेकिन पटवारी श्री प्राक्रम चन्द की गलत टिप्पणियों के कारण अपीलार्थी को सूचना प्रदान नहीं की जा सकी और 8 माह तक सूचना जानबूझ कर नहीं दी गई। इस प्रक्रिया के दौरान पटवारी प्राक्रम चन्द वांछित रिकार्ड उपलब्ध करवाने में असफल रहेे। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना से संबंधित पत्र उन्होंने अपीलार्थी के पिता श्री प्रेम चन्द को वापिस कर दिया था। यह सम्भव नहीं था, क्योंकि प्रेम चन्द की वर्ष 2008 में ही मृत्यू हो चुकी थी जबकि श्री प्राक्रम चन्द ने सूचना से संबंधित अपनी टिप्पणियों में यह कहा कि पत्र वर्ष 2009 में वापिस किए गए।राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने आदेश दिए हैं कि श्री प्राक्रम चन्द जुर्माने की यह राशि तीन मासिक किश्तों में सरकारी कोष जमा करें साथ ही अपीलार्थी को धारा (19) (8) बी के प्रावधान के अनुसार 1500 रुपये का मुआवजा तहसीलदार भू-व्यवस्था सरकारी कोष से देंगे।

नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें  

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इस के लिए जागरूकता शिविर तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। किशोर ठाकुर वीरवार को बचत भवन में  बूथ लेबल अधिकारियों की कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय नागरिकों के मताधिकार को समर्पित है तथा सभी बूथ लेबल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में नए मतदाताओं का पंजीकरण करवाने में निर्वाचन आयोग को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें।

24 जनवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू ई0 सुभाष सोनी ने जानकारी दी है कि 11 के0वी0 भोरंज-भ्याड़ एक्सप्रेस फीडर भोरंज-भ्याड़ की मुरम्मत के कारण विद्युत अनुभाग टिक्कर के तहत आने वाले क्षेत्रों में 24 जनवरी को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के  कारण ताल, भ्याड़, महल, अमनेड़, राहजोल, मार्कण्डा, तत्तापानी, दियोट क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

अन्य पिछड़ा वर्ग का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री 

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अधिकांश लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से क्रीमीलेयर की आय सीमा को 4 लाख 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष किया है। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण बोर्ड की 8वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 9 लाख 27 हजार 542 थी, जोकि प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15$27 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में इस वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में 12 प्रतिशत और तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी वर्ग की नौकरियों में ओबीसी को 18 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी अनुसूची में और अधिक उप-जातियों को शामिल करने का मामला भारत सरकार से फरवरी, 2006 में उठाया था। केन्द्र सरकार ने तरखाण, बढई, रामगढ़ी, धीमान (लोहार को छोडक़र) विश्वकर्मा, पम्बा, हादि और सैणी उप-जातियों को इस अनुसूची में शामिल किया है, जबकि अन्य को शामिल करने का मामला केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के विचाराधीन है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी भूमिहीन/आवासहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिए भूमि प्रदान करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सन्तुलित विकास के लिए सभी श्रेणियों का एक समान विकास आवश्यक है। प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के प्रति वचनबद्घ है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण एवं त्वरित विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। प्रदेश में विकास के क्षेत्र में अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं और गत एक वर्ष में सभी क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया को गति मिली है। उन्होंने मण्डी जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले की गलमा पंचायत में लबाणा समुदाय के शवदाह गृह स्थल तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जाए। उन्होंने मण्डी जिले की लोहारा पंचायत के टांडा में लबाणा समुदाय के धार्मिक स्थल तक जाने वाले मार्ग की मुरम्म्त करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में वानरों की समस्या प्रदेश में गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। इस समस्या से समाज के सभी वर्गों को दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने वनों में फलदार पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि मानव तथा जंगली जानवरों के मध्य टकराव को रोका जा सके और वानरों को वनों में ही पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में बाता नदी के तटीकरण की परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फतेहपुर को गुलाबनगर से जोडऩे के लिए बाटा नदी पर पुल निर्माण करने की व्यावहारिक रिपोर्ट तैयार की जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा$ कर्नल धनी राम शांडिल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। इस वर्ग के लोगों को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी छात्रों की संख्या को इस वित्त वर्ष में 500 से बढ़ाकर 2500 किया गया है। डा$ शांडिल ने कहा कि हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा में स्थापित किया गया है और निगम द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्तियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निगम स्वरोजगार के लिए सस्ती ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाता है। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए निगम 50 हजार रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान करता है। इस समुदाय के छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2,92,921 वृद्घ, अपंग, विधवा, परित्यक्त एवं एकल महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। 80 वर्ष से उपर के नागरिकों को इस पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस वित्त वर्ष प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। बैठक में सडक़ निर्माण, पेयजल एवं सिंचाई सुविधा, विद्युत आपूर्ति, अन्य पिछड़ा वर्ग के खाली पड़े पदों को भरने तथा इस वर्ग के लिए उपलब्ध आरक्षण में वृद्घि करने के विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री जगजीवन पाल और नीरज भारती, पूर्व मंत्री एवं सांसद श्री चन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र काकू, कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री पी$ मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बैठक में उपस्थित थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री पी$सी$ कपूर ने बैठक की कार्यावाही का संचालन किया।

सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक विधान सभा क्षेत्र, बड़सर इन्द्रदत्त लखनपाल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रवास पर होंगे । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवास के दौरान मुख्य संसदीय सचिव 24 जनवरी को 2 बजे उपायुक्त हमीरपुर के साथ बैठक करेंगे, 25 जनवरी को उप-मण्डल देहरा में पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे, 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्रत दिवस हमीरपुर में  में विधान सभा अध्यक्ष के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 28 जनवरी को 2 बजे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता के साथ विश्राम गृह, बड़सर में बैठक करेंगे, 29 जनवरी को 11 बजे रावमापा रैली जझरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 30 जनवरी को 11 बजे दखयोड़ा में आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी भवन का लोकार्पण करेंगे, 31 जनवरी को रावमापा बिझड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 1 फरवरी को रावमापा घंघोट में 11 बजे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

2 दिवसीय युवा शिविर 29 व 30 जनवरी को : उपाध्य

हमीरपुर, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करने के दृष्टिगत युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 29 व 30 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 150 के लगभग युवा भाग लेंगे। यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोज़गार के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कौशल विकास भत्ता व आपदा प्रबन्धन व अन्य मुद्दों पर भी युवाओं को जानकारी मुहैय्या करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को युवाओं को बागवानी, कृषि, खण्ड विकास अधिकारी, हमीरपुर और हिम ऊर्जा विभागों द्वारा  स्वरोज़गार से संबन्धित, रोज़गार कार्यालय द्वारा कौशल विकास भत्ते बारे और 30 जनवरी को युवा विकास में योगा का महत्व, होम गार्ड द्वारा आपदा प्रबन्धन बारे तथा मतस्य तथा उद्योग विभाग द्वारा स्वरोज़गार से संबन्धित तथा युवा समस्याओं बारे समूह चर्चा की जाएगी। 

हिमाचल सरकार का दवाब रंग लाया, पंजाब के आला अफसरों की टीम ने संतोषगढ़ से आगे स्वां चैनलाइजेशन का काम आगे बढ़ाने पर सहमति जताई 

himachal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    स्वां तटीकरण योजना के तीसरे चरण के तहत संतोषगढ़ के नीचे अढ़ाई किलोमीटर स्वां तटीकरण के काम को तेजी प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने जो लगातार दवाब बनाया था, वह अंतत: रंग लाया और पंजाब के आईपीएच विभाग के प्रधान सचिव सर्वेश कौशल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने गत सायं नंगल में हिमाचल आईपीएच विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के चीफ इंजीनियर (डे्रनेज़) विनोद चौधरी व अधीक्षण अभियंता (डे्रनेज़) मिस्टर बराड़ और हिमाचल के इंजीनियर इन चीफ (प्रोजैक्ट) एमएस कंवर, अधीक्षण अभियंता स्वां तटीकरण प्रोजैक्ट एनएम सैनी व अधिशाषी अभियंता हरिन्द्र भारद्वाज शामिल हुए। इस बैठक में पंजाब के अधिकारियों ने संतोषगढ़ से आगे अढ़ाई किलोमीटर पंजाब की सीमा में पडऩे वाले क्षेत्र में स्वां तटीकरण के लिए एनओसी देने बारे अपने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। केन्द्रीय जल आयोग ने यह शर्त रखी थी कि स्वां तटीकरण के तीसरे चरण के तहत संतोषगढ़ के आगे तटीकरण के पैसा तब जारी होगा, जब पंजाब भी अपने काम को आगे बढ़ाएगा। केन्द्रीय जल आयोग की इस शर्त के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने लगातार पंजाब सरकार पर इस मामले में कदम बढ़ाने का आग्रह किया था और इसे लेकर लगातार दवाब भी बनाया था। पंजाब के आला अफसरों की टीम ने नंगल में आयोजित बैठक  के बाद भारी बारिश के बीच संतोषगढ़ का दौरा करके स्वां तटीकरण के कार्य को देखा। स्वां तटीकरण के लिए हिमाचल सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पंजाब के अधिकारी अत्यन्त प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि इस तटीकरण कार्य को पंजाब में भी आगे बढ़ाने के लिए न केवल हिमाचल के अधिकारियों की विशेषज्ञता का लाभ लिया जाएगा बल्कि पंजाब सरकार मार्च तक केन्द्र सरकार से यह प्रोजैक्ट स्वीकृत करवाने की भरसक कोशिश करेगी। पंजाब के अधिकारियों ने कहा कि स्वां तटीकरण की दिशा में हिमाचल सरकार ने जो काम किया है, वह काम पंजाब को बहुत पहले कर लेना चाहिए था।  पंजाब के अधिकारियों ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वां तटीकरण का चौथा फेज भी केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाकर प्रदेश के लिए एक अनमोल तोहफा हासिल किया है और ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने जा रहा है जिसकी सभी खड्डें 922 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से चैनेलाईज़ हो जाएंगी। 

विक्रमादित्य सिंह ने बसाल में मेधावी बच्चों को पुरस्कारों से नवाज़ा, स्कूल का खेल मैदान बनाने का एलान

himachal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज ऊना जिला के बसाल में सीनियर सकैंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कारों से नवाज़ा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और स्तरीय शिक्षण संस्थान प्रदेश में स्थापित किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश को देश का शिक्षा हब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किये जा रहे हैं और सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए भी प्रयासरत है। प्रदेश में शिक्षा की अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा कार्यकाल में डिनोटिफाई की गई प्रदेश की 34 प्राथमिक तथा 66 माध्यमिक पाठशालाओं को वीरभद्र सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद पुन: आरम्भ किया है और इस एक साल की अवधि के दौरान प्रदेश में 34 नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने के अलावा कई पाठशालाओं को स्तरोन्नत किया गया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऊना जिला प्रदेश का शिक्षा हब बनने जा रहा है और इस जिला को 122 करोड़ रूपये लागत की ट्रिप्पल आईटी का बेशकीमती तोहफा मिला है जिससे यह जिला देश विदेश के सूचना प्रोद्योगिकी मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डिजीटल विद्यार्थी योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को पांच हजार नेटबुक्स प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश की 618 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व 837 उच्च पाठशालाओं में स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी। विक्रमादित्य सिंह ने बसाल में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा ताकि पढ़ाई व सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा विद्यार्थी खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास मलांगढ़, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैनी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा आरसी तबयाल, प्रिंसीपल एसके रायजादा, कांग्रेस नेता रूमेल सिंह धीमान व सुमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य एसके रायजादा ने स्कूल की वार्षिक रपट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांधा। 

यूथ कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाएगी: विक्रमादित्य सिंह 

ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि युवा कांग्रेस प्रदेश की चारों संसदीय सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी और हमीरपुर संसदीय सीट पर विशेष रूप से फोकस करेगी। हमीरपुर से पार्टी आलाकमान जिसे भी टिकट देगा, उसे जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता पूरे दमखम व एकता के साथ काम करेंगे। आज ऊना में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत पडऩे वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में यूथ कांग्रेस द्वारा सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा और वह स्वयं 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जन-सम्पर्क अभियान के तहत जहां प्रदेश सरकार की नीतियां व उपलब्धियां जनता को बताई जाएंगी, वहीं युवाओं की समस्याओं को जानकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है जिसे हल करने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में लग रहे उद्योगों व हाइडल प्रोजैक्टों में रोजगार के अवसर मिलें और उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश यूथ कांग्रेस ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के समक्ष कौशल विकास भत्ता की आयुसीमा 18 साल से घटाकर 16 साल करने की मांग रखी थी और वह उद्योग मंत्री के आभारी हैं जिन्होंने युवाओं को इस योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस का यह आग्रह मानते हुए आयुसीमा 16 साल कर दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई रही है लेकिन यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि उस विचारधारा को पीछे धकेलते हुए भाजपा के चन्द नेताओं ने परिवारवाद फैलाते हुए भाजपा को हाइजैक किया है और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका न निभाते हुए ये भाजपा नेता प्रदेश सरकार व विशेषकर मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह पर निजी हमले कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर इन भाजपा नेताओं को लगता है कि कुछ गलत है तो वे लोकायुक्त के पास जाएं और तथ्य सामने रखें। उन्होंने कहा कि इन भाजपा नेताओं द्वारा प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री व सरकार की छवि खराब करने की जो कोशिश की जा रही है, उसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री बने और दोनों ही बार उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को झूठे मामलों में फंसाने के प्रयास किए। वीरभद्र सिंह ने दो बार सैशन ट्रायल फेस किया और दोनों बार पाक साफ होकर आरोपमुक्त हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धूमल परिवार की झूठी धमकियों से डरने वाली नहीं है और हम राजनैतिक व लीगल लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस पूरी तरह हमीरपुर सीट पर खुद को फोकस करने जा रही है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित विशाल रैली के बाद युवा कांग्रेस ने गांधी चौक हमीरपुर में युवाओं की जबरदस्त रैली की जिसमें हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर सीट इस बार भाजपा से छीन ली जाएगी। इस अवसर पर खादी व ग्रामोद्योग के उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन देशराज गौतम, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैनी, विजय आंगरा, जिला युवा कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राजु, कुटलैहड़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शोभित गौतम, डॉ. साहिल सैनी, अखिल अग्रिहोत्री, रोहित रायजादा व अनिल गौतम भी उपस्थित थे।   

दो दिवसीय जौड़ मेला संतोखगढ़ सम्पन्न 
     
himchal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने संतोखगढ़ स्थित गुरू रविदास मन्दिर के निर्माण के लिए मन्दिर कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि यह मन्दिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है तथा लोग बड़ी संख्या में यहां बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने संत रविदास मंदिर संतोखगढ़ के  परिसर को और विकसित करने के पांच लाख रूपये की राशि देने की घोषणा दी। उद्योग मंत्री आज संतोखगढ़ में सन्त श्री गुरू रविदास ऐतिहासिक सालाना दो दिवसीय जौड़ मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर मनाये जाने वाले मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं तथा प्रदेश में बहुत से ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां वर्ष भर मेलों का आयोजन होता रहता है। संत रविदास द्वारा समाज के कल्याण के लिए दिए गए उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि संत रविदास ने उस समय समाज में फैल रही कुरीतियों, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अपनी वाणी के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा की तथा लोगों को भक्ति का मार्ग दिखलाया। उनकी शिक्षाएं समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव को समाप्त कर आपसी भाई-चारा बनाये रखने का संदेश देती हैं। इसके उपरान्त उद्योग मंत्री ने गुरू रविदास की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, बाबा बिटू, युवा कांगे्रस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, पंजाब के पूर्व विधायक सिंगारा राम सिहूंगड़ा, मेला समिति के संयोजक प्रीतम चन्द संधू, बलवीर बग्गा, हरि चन्द संधु, राम दास भाटिया, संतोष कुमार बिटू, रमेश चन्द संधु, संजीव कुमार, सरवण सिंह, ओंकार के अतिरिक्त गुरू रविदास धार्मिक सभा संतोखगढ़ के प्रधान जगत राम बस्सन, उप-प्रधान कश्मीरी लाल, महासचिव सुखराम, कोषाध्यक्ष बलराम महेश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मेले में पंजाब से आए मशहूर गायक बूटा मुहम्मद, ज्योति नूरां सुल्ताना ने लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संत रविदास की वाणी का अपनी सुरीली आवाज से गुणगान करके माहौल को भक्तिमय बनाकर संगत को निहाल किया। 

विविध सेवा क्लिनिकों का शुभारंभ 24 जनवरी को 

ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष आर.एम. लोद्धा 24 जनवरी को सायं 4:15 बजे ऊना जिला के देहलां, बढ़ेड़ा, बंगाणा तथा अंब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वैबसाईट के द्वारा विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि ऊना के देहलां व बंगाणा के विधिक सेवा क्लिनिकों का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्रमश: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर करेंगे जबकि हरोली के बढ़ेड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. चौधरी तथा अंब में सिविल जज पंकज कुमार वैबसाईट के माध्यम से इन क्लिनिकों का शुभारंभ करेंगे। 

विक्रमादित्य सिंह ने ऊना में खादी व ग्रामोद्योग की आंचलिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया
     
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज ऊना जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी व ग्रामोद्योग उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में रखे गये विभिन्न राज्यों के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग व खादी बोर्ड का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि खादी के क्षेत्र का देश के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है और जनता में आत्मनिर्भरता एवं सुदृढ़ ग्राम स्वराज की भावना प्रदान करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी सपना था , जिसे मूर्त रूप देने केे लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा राज्य में खादी आंदोलन को और सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने ऊना में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बुनकरों व कामगारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों का सिलसिला जारी रहेगा और नई पीढ़ी का खादी व खादी उत्पादों प्रति क्रेज बढ़ेगा। देशराज गौतम ने इस अवसर पर कहा कि खादी व ग्रामोद्योग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को नया बल देना व स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक और प्रदर्शनी निकट भविष्य में बिलासपुर में लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। इस अवसर पर कुटलैहड़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शोभित गौतम के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह को तलवार भेंट की और बड़ा हार पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सामान्य उद्योग निगम निदेशक संजीव सैणी, विजय आंगरा, शोभित गौतम व राजकुमार राजु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जनवरी )

0
0
कायदे कानूनों में अपनी सुविधा के अनुसार परिवर्तन करती रही हैं राज्य सरकारें
  • स्वर्ग सिधार जाने के बाद आमजन को मिलती है राहत राशि

khanduri
देहरादून 23 जनवरी । उत्तराखण्ड प्रदेश के नेताओं का भी क्या कहने अपने लिए नियम कुछ और ,और आमजन के लिए तमाम कानूनी औपचारिकतायें। प्रदेश में सफेदपोश और अधिकारी अपने और अपनों के सुविधानुसार राज्य के कायदे कानूनों में राज्य निर्माण के बाद से लेकर अब तक परिवर्तन करते रहे हैं। हालिया परिवर्तन वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी में चोरी करने वालों को जेल की जगह मात्र आर्थिक दण्ड लगा कर किया है इससे पहले स्टाम्प ड्यूटी में चोरी करने वालों को चोरी साबित होने पर जेल की सजा का प्रावधान था। यह नियम परिवर्तन मुख्यमंत्री बहुगुणा की अध्यक्षता में बीते दो दिन पूर्व हुये मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। वहीं प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए दिये जाने वाले मद में तमाम औपचारिकतायें लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री खण्डूरी ने खुद तो आठ लाख रूपये से ज्यादा अपनी सेहत में सुधार के लिए प्रदेश सरकार से ले लिये लेकिन प्रदेश के आमजन को उसकी बीमारी के निदान को लेकर प्रदेश सरकार इतने चक्कर कटवाती है कि या तो उप पैसे को पाने से पहले बीमार स्वर्ग सिधार जाता है या वह पैसा  उसके मर्ज को ठीक करने को इतना कम होता है कि वह बाद में थक हारकर कर्ज के गर्त में जा फंसता है। वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र रावत को राज्य सचिवालय प्रशासन से सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी के इलाज पर सरकार ने 2009-10 में 356077.00 रू. तथा 2011- 12 में 505500.00 रू. खर्च किये हैं। जानकारों के अनुसार उनका एक बार प्रोस्टेट का आपरेशन हुआ था। मगर दूसरी बार का पता नहीं चल पाया है। पार्टी के अन्दर ही उनके शुभ चिन्तकों का कहना है कि 80 साल से अधिक उम्र में वह इतने लम्बे चैड़े संसदीय क्षेत्र में पहले की तरह दौड़भाग कर लेंगे, इस पर संदेह है। 
जानकारों के अनुसार सामान्यतः किसी साधारण बीमारी के इलाज पर इतना खर्च नहीं आता है। राज्य सरकार उनके इलाज पर अब तक 861577 रुपये खर्च कर चुकी है। वह घर से भी सम्पन्न हैं, इसलिये कुछ पैसा उन्होंने स्वयं भी अपने पर लगाया होगा। वह सेना से रिटायर हैं इसलिये उन्हें छोटे से एमएच से लेकर दिल्ली स्थित रेफरल हास्पीटल (आरआर) में भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसी स्थिति में उनके चैकअप आदि पर अन्य लोगों की तुलना में कम खर्च आया होगा। इससे पहले तिवारी सरकार में पर्यटन और आबकारी मंत्री रहे लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) तेजपाल सिंह रावत ने भी प्रोस्टेट का आपरेशन कराया था, लेकिन उन पर राज्य सरकार को इतना धन खर्च नहीं करना पड़ा। इन तमाम बातों को ध्यान में रख कर उनके समर्थक चिन्तित इस बात के लिये हैं कि आखिर खण्डूड़ी को ऐसी कौन सी बीमारी लग गयी जिस के इलाज पर अकेली राज्य सरकार को ही इतना भारी भरकम खर्च करना पड़ा। वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र रावत के अनुसार जिस प्रदेश के पहाड़़ी इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हों उस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर इतना अधिक खर्च करना हैरानी का विषय है। रावत कहते हैं कि खण्डूड़ी के राज में लोगों को अपने इलाज के लिये मात्र 5 हजार की सरकारी सहायता के लिये पटवारी से लेकर डीएम तक के पचास चक्कर काटने पड़े। उस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पर 861577 रुपये फूंक डाले। वहीं बीते दो दिन पूर्व हुए कैबिनेट बैठक में प्रदेश मंत्रिमंडल के इस फैसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रदेश सरकार में बैठे कुछ लोगों के चहेतों के कारण राज्य मंत्रिमंडल ने स्टाम्प चोरी में होने वाली जेल के प्रावधान को आखिर क्यों हटाया। चर्चाओ ंकं अनुसार यह भी हो सकता है कि वर्तमान में बाबा रामदेव के खिलाफ स्टाम्प चोरी के लगभग 85 मामले दर्ज हैं और सरकार व रामदेव के बीच कुछ ‘‘डील‘‘ हुई है कि स्टाम्प चोरी के मामलों में जेल की सजा को मात्र अर्थदण्ड में परिवर्तित कर प्रदेश सरकार ने बाबा को सजा का प्रावधान हटाकर राहत दी है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश सरकार में बैठे कुछ नेताओं व अधिकारियों के स्टाम्प शुल्क में मामले में फंसने की आशंका के बाद प्रदेश सरकार ने इस तरह के नियमों में शिथिलता की है। भूमि व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य सरकार को स्टाम्प शुल्क में मिलने वाले पैसे में काफी गिरावट आ सकती है क्योंकि पहले लोगों को इस तरह की चोरी में में सख्त सजा का डर रहता था जो इस निर्णय के बाद समाप्त हो जायेगा। बिजेन्द्र रावत के अनुसार उनके पड़ोस के गाँव में बचन सिंह नामक एक व्यक्ति गम्भीर बीमारी से पीडि़त था उसकी घर की हालत बेहद माली थी, इसलिए जब उसके परिजन मुख्यमंत्री खण्डूड़ी के पास मदद के लिये गये तो खडूड़ी ने नियम इतने कठोर बनवा दिये थे कि बचन सिंह के आवेदन ने जब तक पटवारी और डीएम से होते हुए सीएम तक का सफ़र तय किया तब तक यमराज ने इन्तजार नहीं किया और वह मर गया। खंडूड़ी का एक मामूली रकम का राहत चैक उनके पास तब पहुंचा जब मौत के बाद बचन सिंह की तेहरवीं की रस्म भी पूरी हो चुकी थी लिहाजा वह चैक घरवालों ने वापस कर दिया।

राज्य आन्दोलनकारी बाबा बमराड़ा की सुध नहीं ले रही सरकारः टीम अन्ना

देहरादून, 23 जनवरी (निस)। वयोवृद्ध उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के महानायक बाबा मथुराप्रसाद बमराड़ा पिछले कई दिनों से राज्य सरकार की उपेक्षा का शिकार बनें हुए हैं। वह विगत दो माह से राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मान दिलाने के साथ-साथ राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ अनशन पर हैं। उनके स्वास्थ्य में आई गिरावट के चलते हाल ही में उन्हे श्रीनगर बेस अस्पताल से दून अस्पताल रेफर किया गया था। इस दौरान उनका हाल चाल जानने के लिए सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अभी उनके पास नहीं गया है। वास्तव में राज्य आन्दोलनकारियों के साथ प्रदेश सरकार का यह रवैया उसकी निरंकुशता व हटधर्मिता को उजागर कर रहा है। यह बात गुरूवार को यहां प्रेस को जारी अपने एक बयान में जनतंत्र मोर्चा (टीम अन्ना) के प्रदेश प्रवक्ता निशीथ सकलानी ने कही। जनतंत्र मोर्चा (टीम अन्ना) के प्रदेश प्रवक्ता निशीथ सकलानी ने कहा है कि यदि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के प्रति थोडा बहुत भी संवेदनशील है तो वह बाबा मथुराप्रसाद बमराड़ा जैसी धरोहरों का सम्मान करते हुए उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए समाधान का प्रयास करे। उन्होने कहा कि बाबा बमराड़ा के गिरते स्वास्थ को देखते हुए सरकार तत्काल उनके अनशन को समाप्त करवाने का प्रयास करे। सकलानी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने राज्य आन्दोलन के महानायक बाबा बमराड़ा की अनदेखी करना बन्द नहीं किया तो शीध्र ही जनतंत्र मोर्चा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ जनआन्दोलन का बिगुल फूंक देगा। निशीथ सकलानी ने कहा कि प्रदेश सरकार चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों के साथ हो रहे पक्षपात व भेदभाव को तत्काल बंद करे और आन्दोलनकारियों के वर्गीकरण की सुनियोजित चाल की अपनी राजनीतिक पर विराम लगाये। सकलानी ने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण हेतु सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमें की पैरवी करने वाले उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी विरोधी सरकारी अधिवक्ता यू0 के0 उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाये। उन्होने कहा कि महा अधिवक्ता कोे निलम्बित करने की मांग को लेकर पिछले दिनों जनतंत्र मोर्चा ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हे एक पत्र भी सौंपा है। उन्होने कहा कि जिन राज्य आन्दोलनकारियों को चिन्हित किया गया है उन सभी को एक श्रेणी में रखते हुए एक समान पेंशन , एक समान नौकरी, एवं एक समान आरक्षण दिया जाये। 

चंपारण (बिहार) की खबर 23 जनवरी)

0
0
युवक को गोली मारी, इलाज के लिए पटना भेजा

bihar map
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के शिवगंज निवासी स्व.जुम्मन मियाँ के 18 वर्ष के बेटे महम्मद हुसैन को विगत रात्री करीब 9.30 बजे रेलवे पिलर संख्या 22 के पास रेलवे अहाता में स्थित एक होटल मेेें गोली मार दी गयी। गौरतलब है कि रेलवे अहाता में अपनी जीविका चला रहे राजेश पटेल के होटल में घटना के बाद असमान्य स्थिति उत्पन्न हो गयी। बकौल राजेश पटेल उसके होटल में चार आदमी आए और भोजन की मांग किए। राजेश भोजन लेने गया उसके बाद जब वह भोजन लेकर आया तो हादसा हो चुका था। उसके बाद तड़पते महम्मद हुसैन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज वास्ते उसे बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया के चिकित्सकों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए, घायल युवक महम्मद हुसैन को पटना रेफर कर दिया है। रेलवे पुलिस सूत्रें की माने तो होटल संचालक के अनुसार वहाँ पहुँंचने वाले चार लोगो में तीन के नाम सामने आये हैं जिनमें शिव कुमार साह, शमीम मियाँ, महम्मद हुसैन है। राजकीय रेल पुलिस को चौथे की तलाश है, जिसके बारे में रेल पुलिस की हिरासत में आये पुरानी गुदरी निवासी शंकर साह के पुत्र शिव कुमार साह पूछ–ताछ कर रही है। राजकीय रेल पुलिस नरकटियागंज के थानाध्यक्ष बासुदेव राय के अनुसार इस संबंध में थाना काण्ड संख्या 02/2014 दर्ज कर लिया गया है। शिवकुमार ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलाशा किया है कि महम्मद हुसैन को एक प्लान के तहत पुरानी रंजीश के कारण गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया। 

जमानत के बाद जेल से रिहा हुए एआईएसएफ के 33 छात्र नेता,

0
0

  • आज सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया मायार्पण, संधर्ष तेज करने का लिया संकप, जनतांत्रिक आंदोलनों पर दमन व छात्रें की समस्याओं पर जारी रहेगा संधर्ष–परवेज

aisf logo
पटना :– आज ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर गांधी मैदान के पास स्थित नेताजी के प्रतिमा पर पुष्पार्पण–मायार्पण किया गया। इसके पूर्व बंगाली अखाड़ा के पास से जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद, शहीदों तेरे अरमानों को मंजील तक पहुंचाऐंगें, छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारा लगाते हुए छात्र नेताजी के प्रमिता स्थल पर पहुंचे। नेताजी के प्रतिमा पर मायार्पण करने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में जो संधर्ष किया आज उनसे देश के छात्र–युवा उत्साहित होकर उनके सपनों को साकार करने के लिए संधर्ष कर रहे हैं। इसी संधर्ष को दबाने में सूबे की नीतीश सरकार लगी है। राज्य में व्याप्त शैक्षिक अराजकता व जनतांत्रिक आंदोलनों पर दमन बिहार के छात्र कभी बर्दास्त नहीं करेगें। सरकार चाहे लाठीचार्ज करे या जेल भेजे उससे एआईएसएफ उनके सामने नहीं झुकेगा। शिक्षा व देशहीत के लिए संगठन के साथी अपनी शहादत तक दिये हैं और आगे आने वाले दिनों जरूरत पड़ी तो शहादत भी देगें। उन्होंने कहा कि आज देश में नेताजी के विचारों और उनके संधर्षों को जन–जन तक पहुंचाना एक बहुत बड़ा कार्य है। जिसे एआईएसएफ करेगा।
         
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य कोषाध्यक्ष हरेन्द्र पंडित ने कहा कि नेताजी ने आजादी के आंदोलन में जो अपना योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। उनके संधर्षों को याद करने के बाद देश की बेहतरी के लिए संधर्ष करने मन हर लोगों को करता है। नेताजी बिहार में एआईएसएफ के गया, मोतिहारी के कार्यक्रम में आजादी के आंदोलन के दौरान छात्रें को एकजुट होकर संधर्ष करने को कहा था। आज वह समय आ गया है कि देश की मुनाफाखोर शिक्षानिती एवं शिक्षा पर बढ़ते हमले के खिलाफ देश के छात्र एकजुट होकर संधर्ष करें। सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने नेताजी के याद में उनकी पंक्ति ‘‘तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दुंगा’’ को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने देश से गोरे अंग्रेजों को तो खदेर दिया पर आजादी के बाद यहां काले अंग्रेज बच गये हैं जिसे हमलोगों को खदेरना है।

सभा को प्रमुख रूप से राज्यकार्यकारिणी सदस्य विकास झा, गयासुदीन, मुकेश कुमार, राज्य पार्षद संदिप शर्मा, चंदन कुमार, अभिषेक आनंद, रॉकी कुमारी, अखिल गौरव, कपना कुमारी, परवेज असरफी, गोविंद कुमार, आमीर आदि ने संबोधित किया।
        
वहीं 8 जनवरी को विधानसभा मार्च में गिरफ्तार 33 छात्र नेताओं को जमानत के बाद बुधवार देर शाम 13 दिनों बाद जेल से रिहा किया गया। इनके रिहा होने की खबर पर कल शाम सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता फुल–माला के साथ बेउर जेल गेट पहुंचे। जेल से निकलने पर सभी नेताओं का छात्रें ने क्रांतिकारी नारों के साथ स्वागत किया। राज्य सचिव सुशील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य कोषाध्यक्ष हरेन्द्र पंडित समेत 33 छात्र नेताओं का फुल–माला पहनाकर उपस्थित छात्रें ने जोरदार स्वागत किया। बेउर जेल से रिहा नेताओं को लेकर छात्रें ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संगठन के राज्य कार्यालय केदार भवन पहुंचे। यहां छात्रें को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सुशील कुमार ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ जेल के बाहर संधर्ष कर रहे बिहार के छात्रें को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रहित में संधर्ष तेज करने का ऐलान किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

0
0
स्टेच्यू आफ यूनिटी के लिये लौह संग्रहण 
  •  एक वोट एक नोट अभियान का  विधायक बिलवाल ने किया शुभारंभ 

jhabua news
झाबुआ--भाजपा के स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत के महामंत्र को साकार करने तथा  आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय को लेकर नगर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयन्ती के शुभअवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में लौह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट  अभियान का स्थानीय राजगढ नाके से शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,अभियान के नगर मंडल प्रभारी  विजय नायर, बबलू सकलेचा, अर्जुन चैहान, मुकेश अजनार, निशाद कुर्रेशी, मेजिया कटारा, ईरशाद कुर्रेशी, शैलेन्द्र सोलंकी, बहादूर हटिला, चेलन सोलंकी, जितेन्द्र पंवार, जयदेव दवण्डे, चेतन सोलंकी, मनीष माहेश्वरी, सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भ्रमण कर गुजरात के सरदार सरोवर पर बनने वाली विश्व की सबसे बडी सरदार पटेल की 185 मीटर उंची लौह प्रतिमा  के निर्माण के लिये लौह संग्रहण के महत्व की जानकारी दी तथा भाजपा के प्रयधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जन समर्थन जुटाते हुए एक वोट-एक नोट अभियान का श्रीगणेश किया । धन संग्रहण कलश मे नागरिकों ने मुक्त हस्त से राशि डाल कर भाजपा के इस अभियान को पूरा पूरा समर्थन देना प्रारंभ कर दिया है ।

भाजपा नगर मंडल ने दो वार्डो में किया स्टेच्यू आफ यूनिटी के लिये लोह संग्रहण
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के नेतृव में  नगर के वार्ड क्रमांक 7,8 एव ं9 के केन्द्र पर गुरूवार को कालिका माता मंदिर परिसर से तथा वार्ड क्रमांक 10-11 एवं 12 के केन्द्र पर स्टेच्यू आफ यूनिटी  अभियान के तहत लौहसंग्रहण का  कार्य घर घर जाकर किया गया । इस अवसर पर पर्वतसिंह मकवाना, श्री भावसार, प्रभारी महेन्द्रसिंह भूरिया, नाथु कामलिया, इरफान कुर्रेशी, सुनील जैन, लक्ष्मीबाई, गुलाबीबाई,मकन मेडा, किशोर खराडी सुनील ताहेड, जोगू डामोर, नाथु भाई अम्बरिश त्रिवेदी, दीताभाई, नाथु कामलिया, नागर मेडा सहित नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के अनुसार दोनों के केन्द्रों पर लौह संग्रहण के साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव में नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरे अंचल में लोक सभा सीट पर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलानें का आव्हान किया गया ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ होगा
  • लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी

झाबुआ --26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाबुआ में भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। भारत पर्व के अंतर्गत इस वर्श झाबुआ जिले के लिए निमाडी लोकगीत गायक श्री मोतीलाल यादव, खरगोैन, (6 सदस्य) एवं गणगौर लोक नृत्य श्री संजय महाजन बडवाह (17 सदस्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

30 जनवरी 2014 को ‘‘मद्य निषेध संकल्प दिवस‘‘ का आयोजन होगा

झाबुआ --प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 30 जनवरी 2014 को महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘ मघ निषेध संकल्प दिवस‘‘ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मंदिरा पान सेवन, प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना, यह हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियों जैसे हदय रोग अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके तथा स्वेच्छा से मंदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालो से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगरनिगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएॅं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होगे। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाॅप, रैली,प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृति कार्यक्रम व संभाएॅ आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प हेतु प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा नशाबंदी को 100 दिवसीय कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत करेगी ध्वजारोहण

झाबुआ --गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चंन्द्रषेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रात 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। प्रातः 10.50 बजे झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सास्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदर्षित करती हुई झांकीयां प्रदर्षित की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 26 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन किया जाएगा।

हाइजेक कर ले जाया जा रहा था काॅपर से भरा ट्रक  लगभग 01 करोड़ रूपया का काॅपर भरा ट्रक जप्त 
आरोपी फरार
  • पुलिस की सराहनीय सफलता  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 22जनवरी की दरम्यानी रात्रि लगभग 03ः00 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक क्रमांक आर0जे0-33-जीए-2054, जिसमें कि लगभग 01 करोड़ रूपये का काॅपर भरा है, अज्ञात आरोपी गुजरात तरफ से चुराकर/हाइजेक कर इंदौर तरफ ट्रक को ले जा रहे हैं। पुलिस कण्ट्रोल रूम ने उक्त सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ एवं हाइवे-01 मोबाइल को अवगत कराया। प्रभारी-थाना कोतवाली झाबुआ उनि एस0डी0सिंह ने अपनी पुलिस टीम एवं हाइवे-01 मोबाइल ने उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेकर ट्रक का पता लगाने हेतु घटनास्थल इंदौर-अहमदाबाद मार्ग, झाबुआ से माछलिया रोड के लिये तत्काल रवाना हुए। थाना कोतवाली झाबुआ के पुलिस मोबाइल वाहन एवं हाइवे-01 को ट्रक क्रमांक आरजे-33-जीए-2054 झाबुआ के पास मिला। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस मोबाइल वाहन एवं हाइवे-01 मोबाइल वाहन ने उक्त ट्रक का पीछा किया एवं इस ट्रक को देवझिरी पर पकड़ा। आरोपी उक्त ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अज्ञात बदमाशों को आसपास तलाशा गया परंतु वे नहीं मिले। ट्रक को चेक करने पर उसमें लगभग 01 करोड़ रूपये का काॅपर भरा हुआ पाया गया। यह ट्रक गुजरात से इंदौर की ओर जा रहा था एवं रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने इस ट्रक को हाइजेक कर लिया गया था। ट्रक को जप्त किया जाकर थाना कोतवाली झाबुआ पर लाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रभारी-थाना कोतवाली झाबुआ उनि एस0डी0सिंह द्वारा ट्रक मालिक, ट्रक चालक, ट्रक क्लीनर, ट्रक में भरा काॅपर आदि के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।  थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली उनि एस0डी0सिंह, सउनि अजबसिंह, प्र0आर0 510 उमेश पुरोहित, प्र0आर0चालक पीदिया, हाइवे-01 मोबाइल वाहन में प्र0आर0 450 रूपसिंह, आर0 326 सप्पुसिंह थे। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

एम0एल0सी0 की सूचना पुलिस सहायता केन्द्र छतरी चैक को दे 
  •  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखा पत्र  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 23 जनवरी से छतरी चैक झाबुआ में पुलिस सहायता केन्द्र थाना कोतवाली झाबुआ का प्रारंभ कर दिया गया है, जहाॅं पर थाने के पुलिस कर्मचारी उपलब्ध होकर पुलिस का वायरलेस सेट स्थापित कर दिया गया है। डाॅ0 रजनी डावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ एवं डाॅ0 बी0एस0बघेल एवं डाॅ0ए0के0दुबे, सिविल सर्जन झाबुआ को पत्र भेजकर यह लेख किया गया है कि शासकीय अस्पताल झाबुआ में एम0एल0सी0 प्रकरण, आगजनी से संबंधित, दुर्घटना में घायल, जहर-खुरानी या अप्राकृतिक मृत्यु से संबंधित कोई भी मरीज सीधे अस्पताल इलाज हेतु आते हैं तो इसकी लिखित सूचना तुरंत पुलिस सहायता केन्द्र छतरी चैक झाबुआ को लिखित तहरीर में दी जाये ताकि घटना के अनुरूप संबंधित थाने पर वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया समय पर प्रारंभ की जा सके। पत्र में यह भी लेख किया गया है कि इस संबंध में अस्पताल के सभी डाॅक्टर्स, नर्स एवं वाॅर्ड बाय को आवश्यक निर्देश जारी किये जावें। अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया को निर्देशित किया गया है कि समय समय पर भ्रमण कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु वे चेक करते रहें। निरी0 आर0सी0भाकर, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ को यह निर्देश दिये गये हैं कि जैसे ही अस्पताल से सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित थाने क्षेत्र को घटना के संबंध में वायरलेस सेट से जानकारी सहायता केन्द्र में पदस्थ पुलिस कर्मचारी द्वारा तुरंत दी जाकर रजिस्टर में नोट की जाना सुनिश्चित किया जावे।

खडे ट्रक से तिरपाल काटकर सामान की चोरी

 झाबूआ--सुभाषचन्द्र पिता हवेलसिंह छाबडा निवासी सिद्धेश्वर कालोनी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश ट्रक क्रमांक एमपी/45/एमडी/0786 में भरा चुरण का कार्टून चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 40/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

4 आरोपी सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार, रूपए सहीत 02 मोबाइल जप्त:ः

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी नेपाल उर्फ दिलीप पिता हिरालाल चावडा उम्र 28 वर्ष निवासी पेटलावद द्वारा अवैध रूप से हार-जीत का सट्टा लिखा जा रहा था, थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 410 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 21/14, धारा 4 क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रामेश्वर पिता मकना मारू, उम्र 42 वर्ष, निवासी राजोद एवं अन्य-2 को थाना रायपुरिया की पुलिस टीम ने रूपये-पैसो से हारजीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची व दो मोबाइल जप्त किये गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 15/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

राष्ट्रसंत का झाबुआ में मंगल प्रवेश आज
  • भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन

jhabua news
झाबुआ--आस्था के कंेद्र, साधना के सम्मेद शिखर, दीक्षा दानेश्वरी, वचनसिद्ध, राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं जिले के गौरव वरिष्ठ मुनिराज श्री नित्यानंदविजयजी मसा आदि साधु-साध्वी मंडल का शहर में शुक्रवार को मंगल प्रवेश होगा। मंगल प्रवेश के अवसर पर समाजजनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही तीन दिनों 24 से 26 जनवरी तक आचार्य श्री की निश्रा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ के सचिव यशवंत भंडारी एवं उपाध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी मसा का रानापुर मार्ग से शहर में आगमन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित दिगंबर जैन नसिया पर होगा। यहां से एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चलेगी। यात्रा में सबसे आगे यहां की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार ग्रामीणजन ढोल-मांदल पर नृत्य करते हुए चलेंगे। यात्रा में बाहर से आए ढोल-ताशे भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरी मसा एवं मुनिराज श्री नित्यानंदविजयजी मसा के साथ शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पुरूष भी विशेष परिधानों में सुसज्जित होकर चलेंगे। यह यात्रा शहर के काॅलेज मार्ग, राजवाड़ा चैक, मुख्य बाजार होते हुए बावन जिनालय पहुंचेगी।

आचार्यश्री को राजकीय अतिथि का दर्जा
राष्ट्रसंत आचार्यश्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा को मप्र शासन द्वारा राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया गया है तथा पूरे मप्र में प्रशासन को आपकी सुरक्षा की व्यवस्था हेतु विशेष निर्देश शासन द्वारा दिए गए है। पूर्व राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा ने आपको राष्ट्रसंत की उपाधि से विभूषित किया था।

ये होंगे धार्मिक अनुष्ठान
श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को सुबह से ही हो जाएगी। प्रथम दिन प्रातः साढ़े 6 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा पाठ होगा। साढ़े 8 बजे नवकारसी होगी। जिसका लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी परिवार द्वारा लिया जाएगा। इसके पश्चात् 8 बजे आचार्यश्री एवं मुनि मंडल का चारो समाजजनों श्वेतांबर जैन समाज की ओर राजेन्द्र मेहता, दिगंबर जैन समाज की ओर से भानुलाल शाह, तेरापंथ महासभा से ताराचंद गादिया एवं स्थानक वासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल द्वारा नसियाजी पर आगवानी की जाएगी। यह शोभा यात्रा बावन जिनालय से होते हुए निजी गार्डन पहुंचेगी। जहां पर पूज्य आचार्य श्री की निश्रा में धर्मसभा होगी।

इन्हें किया गया है आमंत्रित
जहां राष्ट्रसंत एवं मुनिराज का स्वागत एवं दर्शन वंदन हेतु विशेष रूप से सासंद कातिलाल भूरिया, पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कलेक्टर जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला पंचात सीईओ धनराजू एस, प्रशिक्षु आईएएस निधि नवेदिता, एसडीएम एआर पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एडीओपी श्रीमती रचना भदौरिया आदि को आमंत्रित किया गया है। दोपहर साढ़े 12 बजे सकल श्री संघ द्वारा साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। दोपहर ढ़ाई बजे श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। इसके पश्चात् शाम को भी साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा।

जगह-जगह बनाए गए स्वागत द्वार
आचार्यश्री के आगमन को लेकर समाजजनों द्वारा व्यापक तेयारियां की गई है। इसी क्रम में शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए है। आचार्यश्री का जैन समाज के सांथ ही दशा नीमा समाज, बोहरा समाज, ब्राह्राण समाज, माहेश्वरी, समाज, सींधी समाज, नागर समाज, श्री वैष्णव बैरागी समाज, राजपूत समाज, रोटरी क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, शिवगंगा, जन सेवा संघ, रोटरेक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब, संकल्प ग्रुप, सांत्वना ग्रुप आदि सहित कई अन्य समाजजनों द्वारा भी भव्याति भव्य स्वागत किया जाएगा। 

ओला एवं अतिवृष्टि मे बर्बाद हुई फसलोंको मुआवजा नही मिलने पर कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी 

झाबुआ--पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालपडियार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जेन पप्पु, सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर मांग की है कि जिले एवं प्रदेश में अतिवृश्टि, ओला वृष्ठि एवं पाले की मार के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । किसानों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक फसले बर्बाद होने की बात बताई जारही है किन्तु प्रदेश सरकार के मुखिया राजधर्म निभाकर पीडित किसानों को अविलम्ब राहत पहूंचाने की बजाय अपने अपने इस दायित्व से बचने के लिये बहानों की तलाश में लग जाते है । जब कोई बात नही बनती है तो बिना आधार एवं औचित्य के आनन फानन में केन्द्र सरकार पर दोषारोपण करना शुरू कर देते है । झुठ बोलना, झट बोलना अपना कर किसानों को बरगलाने जेसे कुत्सित प्रयास करते है । अपनी गलतियों को छिपाने के नीत नये दोषारोपण कर केन्द्र को दोष देते रहते है । जबकि पीडित किसानों को राहत नही मिलने के लिये राज्य सरकार ही जिम्मदार है । राज्य सरकार को प्राकृर्तिक आपदा से हुए नुकसान का समयसीमा मे निर्धारण कर सर्वे भी नही करवाती है । फलस्वरूप  वे केन्द्र से राशि मांगने के लिये सही ढंग से पूरा प्रस्ताव भी नही भेज पाती । जब केन्द्र को राज्य सरकार से प्रस्ताव ही नही मिलेगा तो वह राशि कैसे भेजेगी । अतिवृष्टि एवं ओलों के कारण खेतों में खडी किसानों की रबि फसलों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है जिससे किसानों के सामने गंभीर संकट पैदा हो चुका है । ऐसे में राज्य सरकार की तरफ टकटकी लगाये बैठे है ।किन्तु प्रदेश सरकार आंखों पर पटृटी बांधे बैठेी है । राज्य शासन के पिछले अनुभव बताते है कि किसानों की फसलों की नुकसानी के हिसाब से मुआवजे का भुगतान करने के लिये समय पर सर्वे नही कराया जाता है ओर दूसरा सर्वे देर सबेंरे कराया जाता है वह भी आधा अधुरा रहता है नतीजन पीडित किसानों को फसलों के नुकसान के हिसाब से मुआवजा नही मिल पाता है । थोडा बहुत जो मिलता है वह सरकारी दफतरों के बार बार चक्कर लगाने के बाद काुी देर से मिल पाता है । जिला स्तर पर सरकारी तंत्र की यह अवंेदनषीलता दुखी किसानों के दुक्ष को और अधिक बढादेती है । इस भाजपा सरकार का कोई सकारात्मक रूख नही उठा पाती है । भाजपा सरकार द्वारा अपनी हर कमजोरी व विफलता के लिये केन्द्र की तरफ  बार बार उंगली उठाने की आदत सी बन चुकी है ।कांग्रेस नेचेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य शासन तत्काल किसान हित मे कदम उठाकर मुआवजा वितरित करे अन्यथा जिला कांग्रेसप्रखर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी ।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000





Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images