Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

अमेरिका ने भारत पाकिस्तान से कहा हिंसा रोके एलओसी पर दोनों देश

$
0
0
us-seeks-negotiation-between-indo-pak
अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में जारी गोलीबारी की घटनाओं को लेकर अमेरिका भी चिंतित है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह सीमा से जुडे मुद्दों के हल के लिए बातचीत की प्रक्रिया से जुडें। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को कहा नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में कोई भी हिंसा को लेकर हम चिंतित हैं। हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों को इन मुद्दों के समाधान की खातिर आगे की वार्ता के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहेंगे। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है। हम अब भी मानते हैं कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान की बातचीत की गति, उसका दायरा और प्रकृति दोनों देशों को ही तय करना है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वॉशिंगटन प्रवास के दौरान किए गए विचार-विमर्श में क्षेत्र में संबंधों पर भी चर्चा हुई थी।

 गौरतलब है कि पाकिस्तान की नापाक करतूत लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बीएसएफ की 40 चौकियों पर बीती रात से पाकिस्तानी रेंजर्स रूक-रूक कर फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग में एक बच्चा समेत नौ लोग जख्मी हो गए हैं। सोमवार को हुई फायरिंग में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी और 34 लोग घायल हुए थे। 

कल से राहुल का महाराष्ट्र में होगा रैली की शुरुआत

$
0
0
rahul-gandhi-Election-campaign-Assembly-congress
राहुल गांधी कल महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मतदान 15 अक्टूबर को होगा। राहुल सबसे पहले रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक कस्बे महाद में रैली करेंगे। इसके बाद उनकी रैलियां लातूर और मराठवाड़ा में होंगी। राहुल का यह चुनावी दौरा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह कांग्रेस के पहले ऐसे केंद्रीय नेता हैं जो पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। पार्टी यहां लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए बिना गठबंधन मैदान में उतरी है।

रायगढ़ जिले में तटीय कोंकण क्षेत्र स्थित महाद का राज्य के लोगों की नजर में ऐतिहासिक महत्व वाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है। रायगढ़ छत्रपति शिवाजी के मराठा साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था। महाद में चौदार झील है, जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने 20 मार्च, 1927 को सत्याग्रह किया था। इसके बाद ही दलितों और अछूत माने जाने वाले लोगों को इस झील के पानी का उपयोग करने की इजाजत मिली थी। इसके बाद राहुल की रैली लातूर जिले के औसा में होगी। मराठवाड़ा क्षेत्र का यह कस्बा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटील का गृहनगर है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी उपाध्यक्ष की रैलियों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, पार्टी के प्रदेश प्रमुख माणिकराव ठाकरे तथा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

राष्ट्र का असली सोना देश का चरित्र व मर्यादाएं हैं- ललित गर्ग

$
0
0
  • - मेवाड़ में राष्ट्रीय जीवन व नैतिक मूल्य विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित

life-and-social-cause
गाजियाबाद। राष्ट्र का असली सोना न केजीएफ से निकलता है और न पूजा स्थलों के कलश से, असली सोना देश का चरित्र है, मर्यादाएं हैं, मनोबल है। असली सोना देश की एकता है। सैनिकों का बाहुबल है। प्रशासकों के बुद्धि कौशल में है। देशवासियों की निष्ठा और ईमानदारी में है। राजनेताओं के चारित्रिक उज्ज्वलता में है। ये बातें वरिष्ठ पत्रकार व सूर्यनगर एजुकेशनल सोसायटी के महासचिव ललित गर्ग ने कहीं। वह वसुंधरा स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कैम्प कार्यालय में आयोजित विचार संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

’राष्ट्रीय जीवन और नैतिक मूल्य’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने थोथे नारों के दौर से देश को काफी हद तक बाहर निकाला है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संभावनाओं का उजाला फैला है। पर असलियत से परे हम व्यक्तिगत एवं दलगत स्वार्थों के लिए अभी भी प्रतिदिन मिथ निर्माण करते रहते हैं। आवश्यकता है केवल थोक के भाव से भाषण न दिए जाएं, अभिव्यक्ति और किरदार यथार्थ पर आधारित हों। उच्च स्तर पर जो निर्णय लिए जाएं, वे देश हित में हों। यही राष्ट्र के नैतिक मूल्य हैं। गर्ग ने आचार्य तुलसी की पावन स्मृति करते हुए कहा कि राष्ट्र में नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिये अणुव्रत आन्दोलन ही एकमात्र उपक्रम है, जिसे आचार्य तुलसी ने स्थापित किया।  

मेवाड़ यूनिवर्सिटी की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने कहा कि नैतिक पतन के लिए कोई और नही ंहम जिम्मेदार हैं। अपने साधारण जीवन में जो काम हम ईमानदारी व बिना किसी को ठेस पहुंचाए करते हैं, वही नैतिक शिक्षा है। मन को साफ करके शहर को गंदा करना नैतिकता नहीं है। इसे हमें अब समझना होगा। इससे पूर्व उन्होंने व विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण ने ललित गर्ग को मेवाड़ संस्थान की ओर से शाॅल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेवाड़ का स्टाफ आदि मौजूद थे। संगोष्ठी का सफल संचालन प्रोफेसर आईएम पांडेय ने किया। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम 15 से

राजगढ 07 अक्टूबर,2014    अपना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने के इच्छुक युवक/युवतियों के मार्गदर्षन हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ द्वारा प्रायोजित 6 सप्ताह का निःषुल्क उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यमिता विकास केन्द्र म प्र सेडमैप राजगढ द्वारा 15 अक्टूबर 2014 से पचोर,नरसिंहगढ,जीरापुर व जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में प्रारंभ किया जा रहा है।  इस आषय की जानकारी में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जो व्यक्ति महिला/पुरूष जो बैंक या किसी वित्तीय संस्था से ऋण लेकर अपना स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करना चाहता हो । न्यूनतम 10 वीं पास हो तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो । जो व्यक्ति स्वयं का उद्योग/सेवा प्रारम्भ करना चाहता हो और स्वयं के उद्योग हेतु अपनी ओर से कुछ धनराषि अंषदान लगा सकने में सक्षम हो । मेहनती लगनषील व महत्वांकांक्षी हो तथा कुछ करना चाहता हो । जिनमें अनुभव की कमी हो । जानकारी का अभाव हो तथा जिनको मार्गदर्षन उपलब्ध नहीं हो पाया हो । ऐसे व्यक्तियों के लिए यह प्रषिक्षण कार्यक्रम बेहद लाभदायी साबित होगा । प्रषिक्षण के दौरान उद्यम का चयन,स्थापना की प्रक्रिया, उपलब्ध षासकीय सुविधाएं,बैंको से ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया,उद्यमषील व्यक्तियों के लिये संचालित ष्षासकीय ऋण योजनाओं की जानकारी तथा अन्य बहुत ही उपयोगी जानकारी/मार्गदर्षन उपलब्ध कराया जायेगा । इच्छुक व्यक्ति अपना नाम,पिता का नाम, पता,मोबाइल नंबर,फोटो,षैक्षणिक योग्यता,जन्म तिथि,अनुभव आदि की जानकारी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में 13 अक्टूबर,2014 तक अपना आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में जमा कर सकते हैं । चयन हेतु साक्षात्कार 14 अक्टूबर,2014 को जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र राजगढ में दोपहर 12 बजे से होगा । चयन सूची उसी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी तथा 15 अक्टूबर,2014 से प्रषिक्षण प्रारंभ कर दिया जायेगा । उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में आरक्षण महिला वर्ग के लिये रहेगा । इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में या सेडमैप कार्यक्रम समन्वयक से मोबाइल नंबर 98272 13121 एवं 8435860450 पर सम्पर्क कर सकते हैं !

अंतराष्ट्रीय विष्व हाथ धुलाई दिवस 15 को, आंगनवाडी केन्द स्तर पर आयोजित होगी गतिविधियां

राजगढ 7 अक्टूबर,2014   जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढवा देने 19 नवम्बर 2014 तक स्वच्छ मध्यप्रदेष अभियान का आयोजन प्रदेष के साथ साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है । अभियान के दौरान 15 अक्टूबर 2014 को विष्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन भी किया जाएगा । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने जिले के समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना को निर्देषित किया है कि विष्व हाथ धुलाई दिवस पर 15 अक्टूबर 2014 को आंगनबवाडी केन्द्रों पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें । इस दिन आंबनवाडी केन्द्र पर बच्चों/किषोरियों/गर्भवती महिलाओं और जनसमुदाय को आमंत्रित करें । उन्हें साबुन से हाथ धुलाई,व्यक्तिगत साफ-सफाई,बच्चों के मल का सुरक्षित निपटान,पेयजल की स्वच्छता,कुडे-कचरे व गंदे पानी के सुरक्षित प्रबंधन के बारे में बताया जाए । उन्हें असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों,पेयजल के सुरक्षित स्त्रोतों तथा पेयजल के सुरक्षित भरण एव रख-रखाव तथा पेयजल स्त्रोतो की सफाई के बारे में जानकारी दी जाए । उन्हें व्यक्तिगत साफ सफाई,स्वच्छता,समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की आदतों को नियमित अपनाने के लिए प्रेरित करें । उनके समक्ष साबुन से हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रदर्षन किया जाए । उन्होंने निर्देषित किया कि आगनवाडी केन्द्रों के हितग्राहियों को भोजन पकाने से पहले,भोजन परोसने से पहले,भोजन करने से पहले,षिषु को खना खिलाने के पहले,षौच करने के बाद,षिषु का मल धुलवाने/साफ करने के बाद तथा आंगनवाडी केन्द्र आने वाले सभी बच्चों के हाथ साबुन से नियमित धुलवाएं जाएं ।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

राजगढ 07 अक्टूबर,2014   मुख्यमंत्री  कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा बालौडी के श्री षिवसिंह काछी को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । श्री षिवसिंह के पुत्र पवन की मृत्यु थ्रेसर से फसल निकालते समय करंट लगने मृत्यु हो गई थी ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना को और बेहतर बनाने विकासखण्ड और नगर बनेंगे जोन इकाई
  • सुविधायुक्त तीर्थ यात्रा संपन्न कराने जिले से जाएगा एक राजपत्रित अधिकारी

राजगढ 07 अक्टूबर,2014    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना को और अधिक बेहतर बनाने राज्य ष्षासन द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं एवं इनमें पांच बिन्दु और ष्षामिल किए गए हैं । लिए गए निर्णयों के अनुसार योजना में अब जिलों में विकसखण्ड और नगरों में  जोन ईकाई बनाया जाएगा । जिला स्तर से प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ एक राजपत्रित अधिकारी जाएगा । वह तीर्थ यात्रियों की सुविधाजनक तीर्थ यात्रा एवं दर्षन सुनिष्चित करने के साथ-साथ यात्रियों से फीड बैक प्राप्त करेगा और यात्रा पूर्ण होने पर तीर्थ यात्रा का प्रतिवेदन भी देगा । इस आषय की जानकारी में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने बताया कि राज्य ष्षासन के निर्णय के अनुक्रम में जिले में कोई भी ऐसा तीर्थ यात्री जो पहले मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना का लाभ ले चुका है। वह दोबारा योजनान्तर्गत लाभ नही ले सके,के लिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना में राजस्थान के जैसलमेर स्थित श्री रामदेवरा को भी ष्षामिल किया गया है ।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर एक नोटिस

राजगढ 07 अक्टूबर,2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार षर्मा द्वारा सहायक षिक्षक बालक प्राथमिक विद्यालय गिन्दोरहाट के श्री सुनील षर्मा को प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने एवं दावे आपत्ति प्रारूप प्रकाषन में लापरवाही करने के कारण समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है । समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही करने पर उक्त षिक्षक को उसके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है ।

शासकीय हाईस्कूल बैरसिया के प्राचार्य के विरूद्व होगी अनुषासनात्मक कार्रवाई, दो निलंबित
  • पूरक परीक्षा में उपस्थित छात्रा को अनुपस्थित बताने का मामला
  • आवेदिका ने की थी जनसुनवाई में षिकायत

राजगढ 07 अक्टूबर,2014   गए माह जनसुनवाई में ष्षासकीय हाईस्कूल बैरसिया नरसिंहगढ परीक्षा केन्द्र में अंगे्रजी विषय की पूरक परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद भी अनुपस्थित दर्ज करने की कुमारी पिंकी वर्मा की षिकायत जांच उपरान्त सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक कुमारी टीना नागर एव श्री प्रदीप गुप्ता  को निलंबित करने के निर्देष दिए गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्य श्री के.वी.सक्सेना के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई करने लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल को प्रस्तावित किया है । इस आषय की जानकारी में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी श्रीमति अंजली ष्षाह ने बताया कि कुमारी पिंकी द्वारा जनसुनवाई में की गई षिकायत की जांच कलेक्टर श्री षर्मा के निर्देष पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी नरसिंहगढ द्वारा की गई । प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त ष्षासकीय हाई स्कूल बैरसिया नरसिंहगढ के प्राचार्य श्री सक्सेना के विरू़द्ध संस्था की महिला षिक्षिकों द्वारा की गई षिकायत के मद्देनजर जिला षिक्षा कार्यालय द्वारा कन्या उ.मा.विद्यालय की प्राचार्य सुश्री चित्रा व्यास द्वारा कराई गई थी । उक्त जांच में भी श्री सक्सेना दोषी पाए गए थे !

जनसुनवाई में आए 67 आवेदन, मानसिक निःषक्त मांगीलाल का उपचार होगा, एम वाय अस्पताल में

rajgarh news
राजगढ 07 अक्टूबर,2014  कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय अंचल से आए 67 आवेदकों की रू-ब-रू सुनवाई जिला कार्यालय में जनसुवाई कार्यक्रम के दौरान की गई । आवेदकों में रास्ता विवाद,आर्थिक सहायता एवं उपचार हेतु सहायता के आवेदक षामिल थे । जनसुनवाई में तलेन के 5-6 वर्ष के मानसिक निःषक्त मांगीलाल के उपचार के लिए आर्थिक सहायता हेतु उसके पिता श्री प्रभुदयाल द्वारा आवेदन कलेक्टर श्री ष्षर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उन्होंने मांगीलाल का उपचार राज्य बीमारी सहायता निधि से कराने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया । साथ ही उन्होंने मानसिक निःषक्त मांगीलाल को निःषक्त पेंषन स्वीकृत करने हेतु आवष्यक प्रमाण पत्र भी बनाए जाने हेतु संबंधित को निर्देष दिए गए ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आज रामेश्वरम जायेगी 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा टीकमगढ़ जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों को लेकर 8 अक्टूबर 2014 को रवाना होगी। इस हेतु चयनित तीर्थ यात्री ओरछा रेलवे स्टेशन पर 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे के पूर्व उपस्थित रहें। साथ ही चयनित तीर्थ यात्री अपना परिचय पत्र आदि साथ में लायें। 

प्रशिक्षण 10 को 

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। क्षेत्र प्रबंधक इफको श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि इफको के सौजन्य से अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैेंक, टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2014 को सहकारी संस्था प्रबंधक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रबी 2014-15 के उर्वरक उठाव/माँग के साथ-साथ जिंक सल्फेट एवं जल विलेय उर्वरक उपयोगिता की विस्तृत चर्चा की जायेगी। यह प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से जिला सहकारी बैंक के सभाकक्ष में प्रारंभ होगा।  

व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक की प्राचार्य ने बताया है कि शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक टीकमगढ़ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कान्ट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवायें ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एवं शर्ते एजूकेशन पोर्टल के ब्च्प् ब्प्त्न्स्।त् पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक टीकमगढ़ के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2014 तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक के कार्यालय में अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है।

बिजली बिल बकाया होने पर नहीं बन पायेंगे पंचायत पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने की अनुशंसा

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य शासन को अनुशंसा की गई है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 में ऐसा प्रावधान जोड़ा जाये कि जिसके नाम से मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनी को देय, छह महीने से अधिक कालावधि की कोई राशि बकाया हो, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकेगा। ऐसा प्रावधान करने से राज्य के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निर्वाचित प्रतिनिधि संस्थाओं के लिये अभ्यर्थियों की अर्हताएँ समान हो जायेंगी। इस तरह का प्रावधान नगरीय निकायों के चुनाव के लिये पहले से है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदारलाल शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये किये गये प्रावधान के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनियों को देय 6 महीने से अधिक कालावधि के बिजली बिल बकाया होने पर अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे। बकाया राशि की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से 6 माह पूर्व की तारीख से की जायेगी। अभ्यर्थियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित बकाया राशि की जानकारी देनी होगी।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
नवपद ओलीजी कि आराधना पूर्ण, शरद पूर्णिमा कि रात होगा कवि सम्मेलन

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना पूर्णाहूति आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । आज प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पावनकारी शुभनिश्रा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी साथ ही प.पू. प्रशांतमूर्ति कविरत्न श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के स्मृति दिवस प्रसंग पर गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस पावन पूण्य अवसर पर आज श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन रखा गया है । इस कवि सम्मेलन में कवि सर्वश्री नरेन्द्र बंजारा वीररस मुम्बई, जानी बैरागी हास्य रस राजोद, सुश्री रचना तिवारी गीत गजल श्रृंगार रस बनारस, संदीप शर्मा हास्यरस धार, सुश्री निशा पंडित श्रृगार रस उज्जैन, श्री मुन्ना बेट्री लाप्टर हास्य मंदसौर, राजेन्द्र व्यंग्यकार श्रौत्रिय जावरा भाग लेगें । नगेन्द्र ठाकुर सूत्रधार रहेगें । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्रीपाल रास पर आधारित प्रवचन देते हुऐ कहा कि सामायिक का अर्थ समता है । साधना में सम्यकत्व झलकना चाहिये । तामस बुद्धि व अहंकार का त्याग करके श्रावक जीवन में समता के भाव आना चाहिये तभी समायिक करना सफल होगा । साधना में अंश मात्र का क्रोध आने पर करोड़ों वर्षो की साधना में तपस्वी असफल हो जाता है । काल एवं स्थान का भी मानव के भावों पर प्रभाव पड़ता है । जीवन में हर क्रिया का प्रभाव होता है । तपस्या बुरे कर्मो का क्षय कर देती है तप से आत्मा में निखार आता है । अच्छे विचार सदगति एवं बुरे विचार दूर्गति प्रदान करते है । अच्छे विचार और संयम व्यक्ति को सफलता की और ले जाते है । जिस बात से आत्मा पतन की और जाय उस रास्ते से बचना चाहिये । बिजली से चार्ज किया हुआ मोबाईल जब 12 घण्टे तक चल सकता है तो तपस्या की अग्नि से चार्ज की हुई आत्मा कितने लम्बे समय तक अच्छा प्रभाव देगी यह चिन्तन का विषय है । अहिंसा, संयम और तप जीवन में होना चाहिये देवता भी तपस्वीयों को नमन करते है । तप के प्रभाव से इन्द्र का सिहांसन भी कम्पायमान होता है । तप के समय क्रोध और आवेश पर नियंत्रण जरुरी है तभी तपस्या सार्थक होती है । जीवन में अवगुणों में भी गुणों की खोज करना है जिस प्रकार दूध का सार मलाई है और जीवन का सार भलाई है उसी प्रकार जीवन में प्रायश्चित ही व्यक्ति को विकास के मार्ग पर बढ़ाता है। जिन शासन हमें अहंकार के विसर्जन की प्रेरणा देता है । धर्म तत्व हर व्यक्ति का विकास करता है पतन से बचाता है । एक दिन का चारित्र भी व्यक्ति को मुक्ति प्रदान करा सकता है । जीवन में चारित्र भले न ले पाये परन्तु चारित्र लेने की भावना रखने से भी भव भ्रमणा के फेरों में कमी होती है ।

कृषक संगोष्ठी मंच बना खेती की नवाचार तकनीक का स्त्रोत
   
jhabua news
झाबूआ----  कृषि महोत्सव के बारहवे दिन रुटचार्ट अनुसार कृषि क्रांति रथ गाॅंव गाॅंव पहुॅंच कर कृषक समुदाय के बीच खेती की नवीन तकनीक ज्ञान का संचार एवं समस्याओं का समाधान करते हुए, विकास खण्ड पेटलावद के ग्राम सारंगी मे पहुंचा। ग्राम सारंगी मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मेहनत के प्रतीक एवं कृषि के देवता भगवान बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् सभी अतिथियों एवं कृषको का स्वागत अभिवादन किया गया। डाॅ.आई.एस.तोमर ने बताया की फसलोत्पादन के साथ-साथ उद्यानीकी फसलो की खेती करने की ओर प्रेरित करते हुए बाताया की टमाटर, मिर्च के अलावा किसानो को हल्दी अदरक की उन्नत खेती कर प्रति हैक्टर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. जादौन ने किसानो को नये उन्नत किस्म के बीजों, नवीन उन्नत कृषि यंत्रो, भूमि एवं जल संरक्षण संवर्द्धन करने की तकनीकी जानकारी दी। मिट्टी परीक्षण का महत्व बताते हुए, परीक्षण रिर्पोट के आधार पर ही किसान भाई अपने खेतो मे फसल की आवश्यकता अनुसार अनुसंशित मात्रा मंे ही उर्वरको का उपयोग करे। खेती मे समन्वित पौषक तत्व प्रबंधन अपनाए। सोयाबीन, मक्का, कपास एवं उडद इत्यादि फसलों की बीमारी एवं कीटों से बचाने के संरक्षण उपाय बताए। प्रगतिशील कृषक श्री बालाराम पाटीदार जी ने कृषको को उन्नत तरीके से खेती करने के अपने अनुभवो से अवगत कराया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पशुओं की नस्ल सुधारने, टिकाकरण करवाने के लिए पशुपालको को सलाह दी। जिससे हमारे पशु उन्नत नस्ल के हो उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। उद्यानिकी अधिकारीयो ने उद्यानीकि फसलो की उन्नत खेती करने, कम पानी मे अधिक क्षैत्र की सिंचाई करने के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति अपनाने की सलाह दी। मण्डी अध्यक्ष भरत जी पाटीदार ने उद्बोधन मे कहा कि आगामी फसल उपज को सीधे मण्डी में खुली बोली लगाकर बिना किसी मध्यस्तों के बेचा जाएगा। जिससे किसान बन्धुओ को अपनी फसल उपज की उचित कीमत मिलेगी। सुरेन्द्र मोटापाला ने कहा कि हम किसान भाईयों को फसलोत्पादन के साथ-साथ उद्यानीकी फसलो की खेती एवं पशुपालने की आश्यकता है। जिससे अधिक लाभ होेगा। जनपद अध्यक्ष हीरालाल जी ने बताया कि कृषि क्रांति रथ के साथ अधिकारी व वैज्ञानिको से खेती करने की नवीन तकनीक की जानकारी ले कर हम सभी किसान भाईयो को आगे आकर इसका लाभ लेना चाहिए। पेटलावद एस.डी.एम. राजावत जी ने बताया कि कृषि महोत्सव अन्तर्गत कृषि क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम में सभी सहविभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहकर किसान बन्धुओं को लाभ पहुॅचाने का काम कर रहे है। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी वितरण का कार्य किया जा रहा है। उप संचालक कृषि एस.एन. सेन जी एव जी.एस. त्रिवेदी जी ने कृषि महोत्सव अन्तर्गत कृषि क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्रांति रथ वैज्ञानिको एवं अधिकारीयों के साथ गाॅंव गाॅंव पहुॅंच कर कृषक समुदाय के बीच सीधे संवाद कर नवागत तकनीकी ज्ञान का संचार करना एवं समस्याओं का का निराकरण करना है। किसान भाईयो को आगे आकर इसका लाभ लेना चाहिए। कृषि महोत्सव अंतर्गत कृषि का्रंति रथ 20 सितम्बर से लगातार जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। अद्यतन 13 दिवस में जिले के कुल 234 ग्रामों का भ्रमण कर कृषि का्रंति रथ सतत गतिमान हैं। नवागत कृषि तकनिकी का ग्रामीण कृषको के बीच प्रचार प्रसार कर रहा है, एवं कृषकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं में कृषकों को लाभान्वित करते हुये कृषि आदान सामग्री वितरण , उद्यान पौध वितरण, पशु औषधी वितरण, पेम्पलेट/ब्रोशर, क्रेडिट कार्ड, खसरा खतौनी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज किट वितरण की जा रही हैं। आगामी दिनांक 08 अक्टुम्बर 2014 को कृषि का्रंति रथ जिले के विकासखण्ड झाबुआ के - मेदीखेडा, नेगडिया, पिपलिया वि.ख. रामा- हिडीबडी, हिडीछोटी, आम्बा वि.ख. मेघनगर- स.ना.सा. गुजरपाडा, नरसिंगपुरा वि.ख.पेटलावद- गामडी, कालीघाटी, महुडीपाडाकला वि.ख.थांदला- मीयाटी, टिमरवानी, उदयपुरिया वि.ख.रानापुर- परतली, बडलीपाडा, वागलावाटमो. ग्रामों में भ्रमण करेगा। जनप्रतिनिधियों एवं कृषक बन्धुओ से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी सहभागिता सुनिष्चत कर नवीनतम कृषिगत तकनिकी जानकारी व शासन की योजनाओं का लाभ उठाए।

लूट एवं चोरी के 06 आरोपी पकड़े गये, दो मोटर सायकल नकदी सहीत चार विद्युत मोटर जप्त 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 18.08.2014 को रात्रि 12ः30 बजे ग्राम अमरगढ़ स्थित देवीलाल पिता नारायणलाल बसेरा, निवासी अमरगढ़ के मकान पर आकर अज्ञात 5-7 बदमाशान ने पत्थर चलाये, जिससे फरियादी देवीलाल एवं उसका परिवार घर से बाहर भागकर चले गये। अज्ञात बदमाशान ने उसके घर से सोने की 2 चेन एवं 65,000/- नगदी लेकर चले गये। फरियादी द्वारा चिल्लाने पर गांव के लोग इक्ट्ठे हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पेटलावद में अपराध क्र0 343/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 06.10.2014 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अमरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपीयान करण पिता वेस्ता भूरिया नि. भगोर, नरसिंह पिता मांगु गुण्डिया नि. पिपलिया, बदिया पिता मकना बारिया, नि. मुण्डत को पकड़ा गया व पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी बदिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई काले रंग की पल्सर मोटर सायकल, कीमती 40,000/- रूपयें की जप्त की। घटना दिनांक को उनके साथीदारान के साथ घटना को अंजाम देना बताया। अपराध सदर में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के द्वारा दिये गये मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी बदिया बारिया के घर से उसके पेश करने पर 2,500/- रूपयें जप्त किये, आरोपी नरसिंह गुण्डिया के मेमो0 के आधार पर उसके कब्जे से 2,000/- रूपयें, तथा आरोपी करण भूरिया के मेमो0 के आधार पर उसके कब्जे से 3,000/- रूपयें जप्त किये गये। शेष आरोपी वर्तमान में फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेंतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। द्वितीय घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.10.2014 को प्रातः 04ः00 बजे दबिश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झोंसर से रूपगढ़ रोड़ से एक मोटर सायकल पर दो बदमाश एक चोरी की हुई टी.वी.एस. हरे रंग की, जिस पर प्रेस लिखा है, पर एक चोरी की विद्युत मोटर लेकर बेचने हेतु जा रहे है, उक्त सूचना पर ग्राम रूपगढ़ रोड़ एवं कल्याणपुरा रोड़ पर घेराबन्दी की गई तथा उक्त मोटर सायकल पर आ रहे बदमाशो को पकड़ा गया। नाम-पता पूछते उन्होने अपना नाम दिलीप पिता रूमाल वसुनिया, निवासी झोंसर तथा भंवर पिता गोबा देवड़ा भील, निवासी झोंसर का होना बताया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते उन्होने उक्त मोटर सायकल टी.वी.एस., जिसका नम्बर एम.पी. 45 एम.डी. 1262 है, जिसके आगे पे्रस लिखा हुआ है, दिनांक 30.9.2014 को रात 10ः00 बजे ग्राम झोंसर से नानजी भाई कटारा के घर के बाहर से, जहां पूजा चल रही थी, से चुराना स्वीकार किया तथा विद्युत मोटर 3 हार्स पावर की ग्राम झोंसर से ही दिनांक 30.09.2014 की रात को ही हलिया मेड़ा, निवासी झोंसर के खेत से चोरी करना स्वीकार किया। दोनों चोरी किए गये मश्रुका को बेचने हेतु वे गुजरात दाहोद तरफ ले जा रहे थे, ऐसा आरोपियों द्वारा बताया गया। इन दोनो आरोपियों द्वारा अन्य प्रकरणों में भी पूछताछ पर दो अन्य विद्युत मोटर बामनिया रोड़ पम्पावती नदी किनारे-पेटलावद से चोरी करना स्वीकार किया है। मोटर सायकल चोरी में थाना पेटलावद में अप0क्र0 416/2014, धारा 379 ताहि एवं विद्युत् मोटर चोरी के प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 417/2014, धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध था। आरोपियों से 01 मोटर सायकल व 02 विद्युत् मोटर जप्त की गई। तृतीय घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 343/14 धारा 382 भादवि में पकड़े गये आरोपियों बदिया पिता मकना बारिया, निवासी मुण्डत, नरसिंह पिता मांगु गुण्डिया, निवासी पिपलिया, आरोपी करणसिंह पिता वेस्ता भूरिया, निवासी भगोर ने पूछताछ के दौरान मेघनगर कस्बे में हुई चोरी की घटना अपने साथियों के साथ करना भी कबुल किया है तथा आरोपी करण पिता वेस्ता भूरिया ने आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा, निवासी आमलीपठार, थाना कल्याणपुरा एवं अन्य साथियों के साथ बामनिया रोड़ पेटलावद से अन्य विद्युत मोटरे भी चोरी करना स्वीकार किया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा, निवासी आमलीपठार, थाना कल्याणपुरा को पकड़ा गया। आरोपी करण पिता वेस्ता भूरिया निवासी भगोर ने पूछताछ पर एक जनरेटर कीमती 50,000/- रूपयें अपने साथी के साथ मेघनगर से चोरी करना कबूल किया है। जनरेटर चोरी के प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 195/2014, धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध है। आरोपी दिलीप व करण कुल 02 विद्युत् मोटर जप्त की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा अनसुलझे अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु दिनांक 30/9/14 को झाबुआ में आयोजित मीटिंग में निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मौर्य, उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह, प्र0आर0 जितेन्द्र, 189 शिवकुमार, आर0 314 मुकेश, 47 कमल, 497 पवन, 514 राधेश्याम, 136 ईश्वर की सराहनीय भूमिका रही है। लूट के एवं चोरी के उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर पेटलावद, मेघनगर, थांदला, रायपुरिया व आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

अज्ञात लूट का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार-मोटर सायकल जप्त

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 26.08.14 को फरियादी अलपसिंह पिता थवला अखाडिया भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी ढोल्यावाड का अपने साथी अभेसिंह पिता भगडा भील निवासी ढोलियावा के साथ अपनी मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्रमांक एम.पी.-45-एम.एफ 4587 से ग्राम वन अपनी ससुराल से अपने घर ग्राम ढोलीयावाड़ जा रहे थे कि दिनांक 25.08.14 की रात्रि करीब 08.00-09.00 बजे अज्ञात बदमाश दो मो.सा. पर 04 व्यक्ति भोडली-ढोलियावाड़ सीमा पर मिले, आरोपियों ने मारपीट कर मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्र0 एम.पी.-45-एम.एफ 4587, कीमती 35000/-रू व एक मोबाईल इन्टेक्स कम्पनी का सिम नम्बर 9926641487 व नगदी 1300/- रू0 लकडी से मारपीट कर लूटकर ले गये। सूचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 304/26.08.14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर प्रकरण की विवेचना की गई। पुलिस द्वारा इस प्रकरण को चैलेंज के रूप में लिया गया। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध सेल झाबुआ द्वारा पुलिस टीम को निर्देश/मार्गदर्शन दिया गया। प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर आरोपी सरपु पिता हसरिया वसुनिया भील, निवासी सोल्याबयड़ा, थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर को दिनांक 07.10.14 गिरफ्तार कर उसने लूटी गई मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्र0 एम.पी.-45-एम.एफ 4587, कीमती 35000/-रू की बरामद की। आरोपी ने उक्त घटना अपने साथियो के साथ घटित करना बताया एवं मोबाईल अपने साथी के पास होना बताया एवं नगदी 1300/- रूपये आपस में बंटवारा कर लेना बताया। गिरफ्तार आरोपी सरपु ने बताया कि अपने हिस्से में आये रूपये उसने खर्च कर दिये। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा अनसुलझे अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु दिनांक 30/9/14 को झाबुआ में आयोजित मीटिंग में निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध प्रकोष्ठ झाबुआ श्री एन0एस0रावत द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रानापुर उनि जनकसिंह रावत, सउनि सुदामा मोरी, लक्ष्मण सिंह, भेरूलाल गुर्जर, प्र0आर0 83 विनोद, 115 कैलाश, 270 मनजीत, 438 दिनेश, आर0 488 दीपक, 78 रतन, 100 मुकेश, 200 दशरथ, 255 महेश की सराहनीय भूमिका रही है। लूट के एवं चोरी के उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर पेटलावद, मेघनगर, थांदला, रायपुरिया व आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट के 03 अपराध घटित करने वाला  गिरफ्तार, न्गदी व सोने की अंगूठी जप्त  

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8/9/2014 को शाम लगभग 06ः00 बजे सुभाष सिंह राजपूत, निवासी साबरमती अहमदाबाद(गुजरात) अपनी मारूती स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे-1-केक्यू-8694 से इंदौर से अहमदाबाद जा रहे थे कि पांच का नाका-कच्चा रास्ता पर, अहमदाबाद जाने का रास्ता, फरियादी द्वारा रास्ते पर खड़े 01 व्यक्ति से पूछा गया, इतने में पीछे से 02 मोटर सायकल पर सवार होकर 04 अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर स्विप्ट कार एवं फरियादी की जेब में रखे 50,000- रू0, एटीएम कार्ड, कंपनी के कागजात की प्रोफाइल आदि लूट ली। इसके बाद मोटर सायकल पर पुनः 02 अज्ञात बदमाश आये और पत्थरों से फरियादी के साथ मारपीट की, फरियादी को भागने के लिये मजबूर किया। फरियादी डर के मारे दूर जाकर जंगल में छिपा रहा। फरियादी ने जंगल से ही अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जिनके आने पर रात्रि 12ः50 बजे पिटोल चैकी पर रिपोर्ट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 643/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
इसी प्रकार इस घटना घटित करने के अगले ही दिन दिनांक 9/9/2014 को शाम 19ः30 बजे लगभग फरियादी विजय कुमार जैन, निवासी दाहोद(गुजरात) अपने भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ अपनी स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि ग्राम खेड़ी-कच्चे नाले पर दिनांक 8/9/2014 को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटी गई स्विप्ट कार से फरियादी की कार को ओवर टेक कर फरियादी की कार को रोका एवं फरियादी को देशी कट्टा बताकर नीचे उतारकर डरा-धमकाकर उक्त कार में बैठे फरियादी के भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ कार में 03 बदमाश बैठे एवं कार को बलवन रोड पर लेकर फरियादी के भाई एवं भाभी से सोने की चैन, सोने की बाली, 3 सोने की अंगूठी, 01 लेडीज घड़ी, 01 नोकिया मोबाइल एवं 6,700/- रू0 नगदी लूट लिये। फरियादी द्वारा पुलिस को एवं अपने परिचितों को सूचना देने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुॅंचकर घेराबंदी की गई, पुलिस टीम में तत्का0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अ0अ0पु0 थांदला था0प्र0 कोतवाली झाबुआ एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जंगल में बदमाशान, घटना में लूटी कार छोड़कर, अंधेरा व खेतों में बड़ी फसल/आसपास जंगल होने का लाभ उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-01-केक्यू-8694 को जप्त किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण में दिनांक 9/9/2014 को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 26/5/14 को हितेष कुमार अपनी पत्नी उषा के साथ शादी-विवाह में सम्मिलित होकर रंभापुर से वापिस मोटर सायकल से पिटोल आ रहे थे, बावडी फाटा से पांच का नाका के बीच 2 मोटर सायकल पर 4 लड़के आये, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष की थी और मारपीट कर सोने की चैन, मंगलसूत्र, मोबाइल व 2500/- रू0 नगद लूट लिये थे। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 381/2014, धारा 394 ताहि का दिनांक 26/5/2014 को पंजीबद्ध किया गया था। उक्त तीनों प्रकरणों को पुलिस द्वारा चैंलेंज के रूप में लिया गया एवं तीनों अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। निरी0 आर0सी0भाकर, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर तीनों अपराधों की बारीकी से विवेचना की गई। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन तीनों सनसनीखेज लूट के अपराधों को घटित करने में आरोपी कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी को दिनांक 21/9/2014 को गिरफ्तार किया गया था। आरांपी कैलाश से पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा पिटोल चैकी क्षेत्रान्तर्गत घटित उक्त तीनों अपराध अपने साथियों के साथ मिलकर घटित किया जाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सघन प्रयास किये गये, मुखबिर लगाये गये। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मेगु पिता थावरिया भाबर, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोयादरिया, थाना कोतवाली झाबुआ को कल दिनांक 6/10/14 को मेघनगर थाना क्षेत्र से दबिश व घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेगू से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा उपर्युक्त तीनों अपराध घटित किये जाना स्वीकार किया गया।आरोपी मेगू की निशादेही से 7,000/- रू0 नगदी एवं एक सोने की अंगूठी जप्त की गई। आरोपी मेगू से पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी कई अपराध आरोपी मेगू एवं उसके साथियों द्वारा किये जाने के संबंध में बताया जाना संभावित है। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है, साथ ही कई मुखबिर भी लगाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्रीमती कृष्णा वेणीदेसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर, चैकी प्रभारी पिटोल उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 सैय्यद, प्र0आर0 चालक दिलीप, आर0 चालक कमल, आर0 जितेन्द्र, ओमप्रकाश,  कृष्णसिंह, क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 दिनेश वर्मा, आर0 मनोहर,  लालसिंह, पानसिंह, भूपेन्द्र, देवेन्द्र  की सराहनीय भूमिका रही है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन 3 लूट की घटनाओं से यात्रियों में भय व्याप्त था। लूट के इस आरोपी की गिरफ्तारी से झाबुआ जिले में हर्ष व्याप्त है। यात्री अब निर्भीक होकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर सकेंगे। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

आभूषण चमकाने के नाम पर कि धोखाधडी 

झाबूआ--  फरियादिया शकुन्तला पति दहला चैहान, उम्र 48 वर्ष निवासी बरवेट पेटलावद ने बताया कि उसके घर अज्ञात 03 लडके आये, बोले कि हम आभूषण चमकाते है, कहने पर उसने चांदी की पायजेब व सोने की चेन साफ करने को दी, जो आरोपियों ने केमिकल व हल्दी डालकर वापस दे दी। कुछ देर बाद बरतन खोलने पर बरतन में सोने की चेन नहीं थी। अज्ञात बदमाश ठगी कर सोने की चेन ले गये। थाना पेटलावद में अप0क्र0 425/14, धारा 420,34 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 95 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 95 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को आवेदक श्री कल्याण सिंह ने गले में हुई गठानों का इलाज कराने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने राज्य बीमारी सहायता के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। छीरखेडा के आवेदक श्री कमलेश ने बताया कि फसल मुआवजा की राशि अब तक प्राप्त नही हुई है। आवेदक को अवगत कराया गया कि उनका फसल मुआवजा का प्रकरण स्वीकृत किया जा चुका है शीघ्र ही राहत राशि वितरण का कार्य किया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने मशीन से सीमांकन कराए जाने, पात्रतापर्चियां प्राप्त नही होने, निःशक्तता पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी से अवगत कराया गया। संबंधित आवेदकों के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

आग से सुरक्षा पर दो दिवसीय संगोष्ठी

आग से सुरक्षा के बचाव एवं उपायों पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया हैै कि जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि दोनो दिन जालोरी गार्डन में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में 9 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से हाई स्कूल, महाविद्यालय के विद्यार्थियों और संस्थानों के स्टाफ को आग से सुरक्षा और बचाव के उपायों से अवगत कराया जाएगा। दूसरे दिन अर्थात 10 अक्टूबर की दोपहर दो बजे से जालोरी गार्डन में ही उक्त संगोष्टी में अतिरिक्त आईजी (फायर) डाॅ विजय कुमार, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद रहेगे। सगोष्ठी मंे समस्त विभागांे के अधिकारी और अधीनस्थ स्टाफ, समस्त बैंको के प्रतिनिधि, पेट्रोल पम्प के संचालक और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आग से सुरक्षा के बचाव, उपायों और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

कोचिंग हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों के विद्यार्थियों को विदिशा में विषयवार कोचिंग सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु विषयवार शासकीय शिक्षक, प्रायवेट विद्यालयांे में कार्यरत शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्रायवेट कोंचिग के शिक्षकांे से आवेदन आमंत्रित किए गए है। चयनित शिक्षकों को तीन सौ रूपए प्रति कालखंड के मान से माह में अधिकतम 20 कालखण्ड का मानदेय दिया जाएगा। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियोें हेतु विज्ञान विषय और 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में कोंचिग मुहैया कराई जानी है इसके लिए क्रमशः एक-एक शिक्षक की आवश्यकता है। ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

पर्यवेक्षिका निलंबित, परियोजना अधिकारी को शोकाॅज नोटिस 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने शासकीय कार्याे मंे लापरवाही बरतने पर एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण की परियोजना अधिकारी श्रीमती किरण कविश्वर को शोकाॅज नोटिस और अहमदपुर क्षेत्र की पर्यवेक्षिका श्रीमती बबीता सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के पालन प्रतिवेदन पर की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया है कि उनके द्वारा अहमदपुर क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रो का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अहमदपुर क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में विगत छह माह से सांझा चूल्हा का संचालन नही किया जा रहा है।

फुटकर आतिशबाजी लायसंेस हेतु आवेदन 16 तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय के अस्थायी लायसंेस जारी करने हेतु संबंधित व्यवसायी अपनेे आवेदन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। अस्थायी अनुज्ञप्तियां अधिकतम 15 दिन के लिए जारी होगी अर्थात 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक के लिए । अस्थायी अनुज्ञप्तियां एलई-5 में जारी करने के अधिकार उपखण्ड मजिस्टेªट को दिए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति स्थानीय उपखण्ड मजिस्टेªट (एसडीएम) कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
प्रदेश के गांव गांव में उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा - मुख्यमंत्री

shivraj sigh chauhan sehore
मेरा सकंल्प है कि मध्यप्रदेष के प्रत्येक युवा को रोजगार प्राप्त हो मध्यप्रदेष कृषि उत्पादन में तो देष मे प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है अब औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसर में भी प्रदेष को अब्बल बनाना है इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेष के गांव - गांव में लघु मध्यम और बड़े उद्योगो का जाल बिछाया जाएगा उक्त उद्गार मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने आज सीहोर जिले की बुदनी तहसील में स्थित ट्राईडेन्ट समूह की 1600 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित टेरी टाॅवल इकाई के शुभांरभ तथा 2400 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त टेक्सटाइल परियोजना के षिलान्यास पर व्यक्त किए उन्होने कहा कि प्रदेष में औद्याोगिक निवेष के लिए पूर्णतः सकारात्मक माहौल निर्मित हो चुका है कल से इंदौर में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेसटर समिट में 28 से अधिक देषो के प्रतिनिधि तथा देष के सभी बड़े उद्योगिक घराने सम्मिलित हो रहे है निष्चित ही मध्यप्रदेष शीघ्र ही देष ही नही दुनिया का सबसे विकसित प्रदेष बनेगा । ट्राईडेन्ट समूह के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम में कंपनी की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रारंभ होने जा रही टैरी टाॅवल इकाई विष्व की सबसे बड़ी टैरी टाॅवल इकाई है जिसमें लगभग 6000 लोगो को रोजगार मिला हुआ है उन्होने बताया की 2400 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने जा रही संयुक्त टेक्सटाइल्स परियोजना से लगभग 8000 हजार लोगो को रोजगार की प्राप्ति होने के साथ - साथ क्षेत्र का संर्वागीण विकास भी   होगा । श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी के प्रेरित करने पर विद्यालयो में बालिका शौचालयो के निर्माण हेतु 21 लाख रूपये की राषि का चेक भेंट करते हुए कहाॅ कि मुख्यमंत्री श्री चैहान की ‘‘ सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’’ नीति के चलते प्रदेष का चहुॅमुखी विकास हो रहा है तथा प्रदेष में औद्योगिक निवेष का भी सकारात्मक माहौल बना है । कार्यक्रम में देष के प्रख्यात गायक श्री नितिन मुकेष की प्रस्तुति ‘‘ आदमी हॅू आदमी से प्यार करता हॅू ’’ का अंतरा ‘‘ मैं बसाना चाहता हॅू स्वर्ग धरती पर आदमी जिसमें रहे आदमी बनकर ’’ मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गाते हुए कहा कि इस गीत की यह पंक्तियाॅ मेरे लिए मंत्र है मेरे जीवन का उद्वेष्य इन पंक्तियों में परिलक्षित होता है । कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह , मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैहान, म.प्र.वे.हा.कां. के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा  सहित अन्य जन प्रतिनिधि सचिव श्री अरूण भट्ट , कलेक्टर डाॅ. सुदामा खांडे , एस.पी. डाॅ. रमन सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

सीबीआई ने गोपीनाथ मुंडे की मौत में साजिश खारिज की

$
0
0
cbi-rules-out-any-foul-play-in-gopinath-mundes-death
केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की चार महीने पहले हुई मृत्यु की घटना में किसी तरह की साजिश की बात को खारिज करते हुए सीबीआई ने कहा है कि मुंडे की महज मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण हुई थी।
महाराष्ट्र से पिछड़े वर्ग के लोकप्रिय बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे जब 3 जून को इंदिरा गांधी हवाई अड्डा जा रहे थे, तब उनकी कार की पृथ्वीराज रोड-तुलगक रोड गोल चक्कर के पास एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई थी। डॉक्टरों ने कहा था कि मुंडे की मृत्यु दुर्घटना में गले और लीवर में चोट लगने के बाद सदमे और मस्तिष्काघात के कारण हुई थी।

सीबीआई ने एक पखवाड़े बाद इस मामले की जांच का काम हाथ उस समय हाथ में लिया था, जब गृह मंत्रालय ने इस मामले को एजेंसी को सौंपने की सिफारिश की थी। नरेंद्र मोदी सरकार में मुंडे के पास ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत महाराष्ट्र से बीजेपी नेताओं ने मुंडे के निधन की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। सीबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि, जांच कार्य यह पता लगाने के लिए किया गया कि क्या मुंडे की मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। जांच के दौरान सभी बातों पर विचार करते हुए, सभी संभव बिन्दुओं से छानबीन की गई।

मानहानि के मामले में राहुल गांधी को पेशी से मिली छूट

$
0
0
maharashtra-court-exempts-rahul-gandhi-from-appearance-in-defamation-case
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत पेशी से मंगलवार को छूट दे दी। मामला लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान राहुल के आरएसएस के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप से जुड़ा है। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एस वी स्वामी ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट देने का उनके वकील का अनुरोध स्वीकार कर लिया। वकील ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वजह से राहुल के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया था।

स्वामी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंते द्वारा दायर मामले में कांग्रेस नेता को आज अदालत में पेश होने के निर्देश दिए थे। कुंते ने कहा था कि राहुल ने ‘आरएसएस के लोगों पर महात्मा गांधी की हत्या करने’ का आरोप लगाकर ‘इतिहास तोड़ा मरोड़ा’ और संगठन को ‘बदनाम’ किया।

अदालत ने राहुल को अब सात जनवरी को सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। मजिस्ट्रेट ने अदालत में राहुल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये 11 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत उन्हें पेश होने के बारे में आदेश दिया था। राहुल ने छह मार्च को सोनाले गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या करने का आरोप लगाया था।

राजनीतिक पंडितों को एक बार फिर गलत साबित कर देंगे : मोदी

$
0
0
results-will-prove-pundits-wrong-pm-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक पंडित एक बार फिर गलत साबित होंगे और महाराष्ट्र में त्रिशंकु विधानसभा बनने के पूर्वानुमानों के बावजूद बीजेपी बहुमत हासिल करेगी। मोदी ने मंगलवार शाम नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में रैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर राजनीतिक पंडित एक बार फिर गलत साबित होंगे, तो मुझे दुख होगा। लोकसभा चुनावों से पहले पंडितों ने कहा था कि बीजेपी को 120 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा था कि मोदी नए हैं और गुजरात के बाहर उन्हें कोई नहीं जानता।

पीएम मोदी ने कहा, लेकिन बीजेपी ने अकेले 282 सीटें प्राप्त कीं और सहयोगियों के साथ 300 के आंकड़े को पार किया। सभी पंडित गलत साबित हुए। उनकी गिनती बेकार रही, क्योंकि उन्होंने पुराने मानदंडों का इस्तेमाल किया। मोदी ने कहा, इस बार भी पंडित कह रहे हैं कि त्रिशंकु विधानसभा होगी। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर आपके पास वक्त है, तो महाराष्ट्र में मेरी रैलियों में उमड़ती भीड़ और लोगों के उत्साह को देखें।

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व चुनाव होगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को घोटालों का महाराष्ट्र दिया, वहीं बीजेपी कौशल का महाराष्ट्र देगी, जहां कौशल विकास से युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं केंद्र-राज्यों के रिश्तों को परिभाषित करने के लिए टीम इंडिया की भावना चाहता हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को टीम के तौर पर काम करना चाहिए, जहां राज्यों की आवाज सुनी जाए। मैं इस तरह की विकास की यात्रा चाहता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का सपना है कि 2022 तक सभी के पास घर हो। मोदी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस की सक्रिय जनसेवक कहकर तारीफ की, तो सांसद हंसराज अहीर द्वारा कोयला घोटाले को सामने लाने में किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

नारायण राणे ने कहा, मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं

$
0
0
congress-leader-narayan-rane-claims-he-is-contender-for-cms-post
कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक होंगे। राणे ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव विज्ञापनों में पृथ्वीराज चव्हाण को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के चुनाव में मुख्य चुनावी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

राणे से जब पूछा गया कि कांग्रेस के चुनाव विज्ञापनों में पृथ्वीराज चव्हाण को प्रमुखता से पेश किया गया है और वस्तुत: उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उजागर किया गया है, तो उन्होंने कहा विज्ञापन चव्हाण को दिखाते हैं, जब वह मुख्यमंत्री के पद पर आसीन थे, लेकिन ये विज्ञापन उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करते।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, बेशक... मैं हूं। बहरहाल, राणे ने कहा कि इस संबंध में आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी। राणे कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हैं और सिंधुदुर्ग के कुडाल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले, वैभववाड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि बीजेपी कभी महाराष्ट्र में सत्ता में नहीं आ सकती।

रोजगार के लिए दुनिया का 18वां सबसे पसंदीदा स्थान है भारत

$
0
0
india-ranks-18th-on-most-desirable-place-to-work-us-on-top
भारत नौकरी करने के लिए दुनिया का 18वां सबसे पसंदीदा स्थान है पर 70 से 80 फीसदी भारतीय विदेशी गंतव्यों पर काम करने को इच्छुक हैं। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, टोटलजाब्स.कॉम और द नेटवर्क द्वारा जुटाई गई सूची के अनुसार इस सूची में अमेरिका शीर्ष पर है। उसके बाद ब्रिटेन का स्थान आता है। फिर कनाडा, जर्मनी व स्विट्जरलैंड का नंबर है। शीर्ष 10 सूची में फ्रांस छठे, ऑस्ट्रेलिया सातवें, स्पेन आठवें, इटली नौवें और स्वीडन दसवें स्थान पर है। कामकाज के लिए पसंदीदा गंतव्य की सूची में भारत जी-20 देशों में 18वें स्थान पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पसंदीदा गंतव्य के रूप में एशिया प्रशांत को लेकर अमेरिका व यूरोप की तुलना में कम रचि की वजह एशियाई भाषा को सीखने में आने वाली दिक्कत है। सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति ने कहा कि उसके पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में काम करने का अनुभव है। वहीं 64 फीसद का कहना था कि वे दूसरे देश में काम के लिए जाना चाहेंगे।

सर्वेक्षण में शामिल 70 से 80 प्रतिशत भारतीय पहले ही दूसरे देश में रह रहे हैं या फिर विदेश में जाने के इच्छुक हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 97 फीसद से अधिक भारतीय दूसरे देश में काम करने के लिए जाने के इच्छुक हैं। वहीं नीदरलैंड के 94 फीसदी लोग विदेश में रोजगार या नौकरी के लिए जाने के इच्छुक हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
वाल्मीकि जयन्ती की दी शुभकामनाएं

uttrakhand news
देहरादून, 7 अक्टूवर (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महा-काव्य की रचना करके इस सम्पूर्ण समाज को त्याग, समरसता, सदभाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की ऐसी शिक्षा दी है जो हमें समाज के उपेक्षित तथा वंचित वर्ग की सेवा व सहायता के लिए लगातार प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सबको महर्षि वाल्मीकि के इस उदार दृष्टिकोण को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व सम्मान की अभिव्यक्ति होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी द्वारा रचित रामायण सही मायने में मानव एकता का प्रतीक है, जिसमें आपसी प्रेम-सद्भाव व मानवता का सन्देश दिया गया है। रामायण से मानव को आदर्श जीवन जीने की सच्ची प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजली होगी।
वहीं वाल्मीकी जयन्ती के अवसर पर प्रदेश की वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने शुभकामनायें दी है। उन्होने कहा कि वाल्मीकी का दर्शन एवं सिद्धान्त आज के दौर मेें भी सामयिक है। उन्होने अधर्म का रास्ता छोडकर धर्म रास्ता अपनाया और संस्कृत भाषा रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथ की रचना की। इससे सिद्ध  होता है कि हम धर्म के रास्ते पर चलकर सृजनात्मक कार्य कर सकते है। वाल्मीकी जयन्ती के मौके पर श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग भट्ट ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।

तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर ने ली ड्राईवर समेत तीन की जान 

देहरादून, 7 अक्टूवर (निस)। नैनीताल से रामनगर जा रही दिल्ली के पर्यटकों से भरी मिनी बस (टेंपो ट्रेवलर) सोमवार शाम कालाढूंगी के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। सभी पर्यटक दिल्ली स्थित पटपड़गंज इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, मौर्या अपार्टमेंट के हैं। दुर्घटना पर राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया। पुलिस, प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मिनी बस में फंसे सभी घायलों को निकालकर हल्द्वानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे की शिकार बनी दोनों युवतियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, शिनाख्त न होने के चलते चालक के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। दो अन्य मृतकों की पहचान सलोनी माथुर (22) पुत्री अजय माथुर और पूजा (26) पुत्री विवेक के रूप में की गई। घायलों को 108 की मदद से हल्द्वानी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आठ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन ने घायलों के तात्कालिक उपचार के लिए पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद देने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को सड़क परिवहन निधि के तहत 50-50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कालाढूंगी के एएसडीएम पंकज उपाध्याय को सौंपी गई है। मंगलवार को एआरटीओ गुरदेव सिंह एवं तकनीकी अधिकारी घटनास्थल का मुआयना किया । घायल आकर्ष गुप्ता ने बताया कि उसने ड्राइवर से चार-पांच बार बस को तेज रफ्तार से चलाने पर मना किया, लेकिन वह नहीं माना। उसने बस की रफ्तार और तेज कर दी। दुर्घटना के दौरान उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। लगा कि अब जान नहीं बचेगी।
1. आकर्ष पुत्र अतुल गुप्ता- उम्र-26
2. अभिषेक पुत्र विजय- उम्र-21
3. आदित्य पुत्र प्रेम खेड़ा- उम्र-20
4. सुरेश तोमर पुत्र गजेंद्र तोमर- उम्र-18
5. आकाश पुत्र अतुल गुप्ता- उम्र-25
6. सौरभ गोयल पुत्र जेके गोयल- उम्र-26
7. दिव्या गर्ग पुत्री आरके गर्ग- उम्र-20
8. प्रखर अग्रवाल पुत्र आरके अग्रवाल- उम्र-20
9. विवेक - उम्र-19
10. साहिल खंडेवाल- उम्र-16
11. शिवानी- उम्र-20
12. अनिरुद्ध- उम्र-13
13. शिवांगी -उम्र-20
14- उद्भव- उम्र-26
15- पल्लव- उम्र-20
16. विशेष-उम्र 24

नदी संरक्षण के लिए दिल्ली में होगा मीडिया जुटान

$
0
0
  • 11-12 अक्टूबर को ‘मीडिया चौपाल’ में जुटेंगे देश भर से जन-संचारक

media chaupal
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। “नद्द: रक्षति रक्षितः” विषय के साथ इस बार का आयोजन दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान संस्थान (आईआईएमसी) के सभागार में 11 और 12 अक्टूबर को होगा। है। इसमें देशभर के मीडिया, नदी और जल से जुड़े संगठनों के 250 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जन सरोकार से जुड़े तमाम मुद्दों पर जागरूकता के लिए प्रयासरत संस्था स्पंदन और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जा रहा है. मीडिया चौपाल का आयोजन गत तीन वर्षों से किया जा रहा है. पिछ्ला दो आयोजन भोपाल में हुआ था. इसमें देश भर के प्रमुख जन संचारक हिस्सा लेते रहे हैं. पिछले आयोजनों विकास और विज्ञान मुख्य विषय था. इस वर्ष चौपाल का मुख्य विषय नदी संरक्षण है. गौरतलब है कि इस बार के चौपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, विज्ञान भारती, भारतीय जनसंचार संस्थान, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, इंडिया वाटर पोर्टल और भारतीय विज्ञान लेखक संघ का भी सहयोग मिल रहा है.

इस चौपाल में विचारक के एन गोविन्दाचार्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, सांसद और पत्रकार प्रभात झा, राज्यसभा सांसद और नर्मदा समग्र के अध्यक्ष अनिल माधव दवे, वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कॉल, जल विशेषज्ञ अनुपम मिश्र, विज्ञान संचारक डा. मनोज पटेरिया, विज्ञान भारती के संगठक जयकुमार, मध्यप्रदेश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डा. प्रमोद कुमार वर्मा, बाढ़ के विशेषज्ञ दिनेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, जयदीप कर्णिक, रामेन्द्र सिन्हा, हितेश शंकर, के. जी. सुरेश, पर्यावरण स्तंभकार देवेन्द्र शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, भाषाविद हेमंत जोशी, प्रमोद दूबे सहित देशभर के लगभग 250 से अधिक संचारक और जल के जानकार जुट रहे हैं. ये सभी संचारक और विषय विशेषज्ञ लोकहित में प्रभावी और उद्देश्य आधारित संचार के लिए रणनीतिक ज्ञान भी साझा करेंगे. इस मौके पर स्वतंत्र रूप से कार्यरत वेब और अन्य संचारकों की समस्याओं पर भी विमर्श होगा. बेहतर संचार के तरीके भी ढूंढें जाएंगे.  

भारत हो या दुनिया का कोई अन्य देश, नदियों का महत्व सर्वविदित है. लगभग सभी संस्कृतियों में नदियों को जीवनदायिनी माना गया है और सम्मान दिया गया है। अलबत्ता भारत में बमुश्किल दशक भर पहले जिन नदियों को लेकर सभी बेफिक्र रहते थे, आज वही नदियां चिंता का सबसे बड़ा सबब बन रही हैं। कहीं सूखती नदियां, कहीं असमय उफनती नदियां, कहीं कचरे के ढेर में तब्दील होती नदियां आम आदमी ही नहीं, सरकार के भी माथे पर बल डाल रही हैं। गंगा को पुनर्जीवन देने की केंद्र की परियोजना ही साबित कर रही है कि नदियों को बचाने का मुद्दा कितना बड़ा है।

नदियों को बचाने के लिए मौजूदा सरकार ही कोशिश नहीं कर रही। नदी जल के समुचित इस्तेमाल के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी नदी जोड़ने की परियोजना बनाई थी। हालांकि यह परियोजना नदी और जल पर काम करने वालों के बीच तीखी चर्चा का विषय रही है। इसपर कई सवाल भी उठे हैं. नदियों की स्थिति बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ किसका है और इसे सुधारने के लिए किस तरह की पहल की जानी चाहिए? आम आदमी को नदियों के प्रति संवेदनशील कैसे बनाया जाए? इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए देश के प्रमुख जल कार्यकर्ता, इस क्षेत्र के विशेषज्ञ और जन-संचारक 11 और 12 अक्टूबर को ‘मीडिया चौपाल’ में जुट रहे हैं। मीडिया चौपाल का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में किया जा रहा है. इस दो दिनी चौपाल में मीडिया और नदी के विशेषज्ञ न सिर्फ एक-दूसरे को जानने-समझने की कोशिश करेंगे, बल्कि अपने-अपने ज्ञान के आधार पर परस्पर सीखने-सिखाने का काम भी करेंगे.


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
सिद्धार्थ झा – 09312895664, प्रवीण शुक्ल – 08506070898, ऋषभ कृष्ण सक्सेना – 09810423536
https://www.facebook.com/MediaChaupalDelhi
http://mediachaupal.in/


भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं 2,000 आतंकवादी: सेना

$
0
0
सेना के अनुसार नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 2,000 से अधिक आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं। सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि (नियंत्रण रेखा के) दूसरी ओर 2,000 से अधिक आतंकवादी छिपे हुए हैं और वहां के 20 आतंकवादी शिविरों में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेना के जवान और दूसरे सीमा सुरक्षा बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं और भारतीय क्षेत्र में घुसने की आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को असफल करने के लिए अतिरिक्त चौकसी बनाए हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तानी सेना लगातार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है और ऐसे समय में इन आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने की कोशिशें की जा रही हैं।
    
इस महीने जम्मू और पुंछ जिलों में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी एवं गोलीबारी में छह लोग मारे गए हैं जबकि बीएसएफ जवान समेत 50 अन्य घायल हुए हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघनों का उचित जवाब दे रहा है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
सहायक वर्ग-तीन निलंबित

sidhi map
सीधी 07 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कार्यालयीन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा स्वेच्छाचारिता के कारण श्री गोविन्द प्रसाद पाण्डेय सहायक वर्ग-तीन कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सीधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

जनसुनवाई में 162 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

सीधी 07 अक्टूबर 2014     आज यहां जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम में 162 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बतलाते हुए अपने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। जन सुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आज यहां आए लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बतलाई। जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगांे द्वारा अलग-अलग तरह की समस्याएं पेश की गईं और उनके त्वरित निराकरण का अधिकारियों से अनुरोध किया।

कलेक्टर द्वारा ग्रामीण अंचल का भ्रमण

सीधी 07 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने विगत दिनों जिले के ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर कृषि संगोष्ठियों का निरीक्षण किया। रामपुर नैकिन जनपदीय अंचल के ग्राम करौंदिया में आयोजित संगोष्ठी के निरीक्षण में टेंट ना लगाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा उसी टेंट का भुगतान कराने, जो वास्तव में लगाया गया हो, के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से संगोष्ठी में किसी अधिकारी एवं कर्मचारी के उपस्थित ना होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम कोल्हूडी में कृषि संगोष्ठी का निरीक्षण किया। संगोष्ठी में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी एवं ई.व्ही.एम. के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने ग्राम धुम्मा के भ्रमण के दौरान राजस्व अधिकारियों के साथ स्थानीय निर्वाचन के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कृषि संगोष्ठी में ग्रामीणांे को शासकीय योजनाओं, उन्नत तकनीकी कृषि यंत्रों, ई.व्ही.एम. के बारे में जानकारी दी।

प्राकृतिक आपदाओं के चार मृतकों के वारिसों को सहायतानुदान 

सीधी 07 अक्टूबर 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल ने सर्पदंश के मृतकों में टेंढ़वाटोला निवासी मृतक किशन कोल की वारिस पत्नी फुलवा, पड़खुरी निवासी मृतका सुनीता साकेत के वारिस पति श्री बैजनाथ साकेत एवं खोरवाखास निवासी मृतक अभिमन्यु के वारिस पिता भाईलाल को पचास-पचास हजार रूपए तथा सोन नदी के पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने पर पमरिया निवासी मृतक सुमित की वारिस माता सुकवरिया को एक लाख रूपए की सहायतानुदान राशि मंजूर की है।

ग्राम स्तरीय किसान संगोष्ठी में पहुची संसद श्रीमती रीती पाठक

दिनांक 04.10.14 को कृषि महोत्सव अंतर्गत किसान क्रांति रथ भ्रमण के गा्रम धुम्मा विकासखंड सीधी में आयोजित किसान संगोष्ठी में संासद माननीय श्रीमती रीती पाठक ने भाग लिया इस अवसर पर कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले एवं  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के. के. तिवारी,  कृषि, उद्यानिकी ,पशु चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास, शिक्षा, पंचायत आदि विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियो एवं अधिकारियो का स्वागत अनाज की टोकरी भेंटकर ग्रामवासियो द्वारा किया गया इसी संगोष्ठी में कृषि तकनीकी के साथ-साथ कृषि यंत्रो जैसे डिबलर, मार्कर, स्प्रेयर, एवं सूरजधारा योजना, अन्नपूर्णा योजना से बीजो का वितरण, उद्यानिकी विभाग के बीजो का वितरण आदि का  माननीय सांसद जी के द्वारा चयनित हितग्राहियो को प्रदाय किया गया। साथ ही कृषि की उन्नत तकनीकी की फिल्म का प्रदर्शन किया। ई.बी.एम. मशीन का प्रदर्शन कर ग्राम वासियो को आने वाले समय में पंचायत चुनाव में ई.बी.एम. मशीन का प्रयोग मतदान हेतु कैसे किया जाए, ग्रामवासियो को बताया गया। इस अवसर अपने उद्बोधन में माननीय सांसद श्रीमती रीती पाठक गा्रम वासियो को साफ-सफाई पर जोर दिया, साथ ही शासन की इस अनूठी पहल से जुड़कर अधिक -अधिक से तकनीकी लाभ एवं योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने को कहा, उन्होने शासन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की । कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा किसानो को इस महोत्सव का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि महोत्सव से जुड़ने का अपील की साथ ही कृषि विभाग उद्यानिकी ,मत्स्य पालन, राजस्व महिला बाल विकास,शिक्षा, स्वास्थ, डी.पी.आई पी. आदि विभागो द्वारा किसान हित मे चलाई जा रही योजना का लाभ लेने पर जोर दिया गया। डाॅ. महेन्द्र सिंह बघेल कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी के द्वारा किसानो को फसल उत्पादन की नई तकनीकियो  के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अपने उद्बोधन में श्री के.के. तिवारी जिला अध्याक्ष भाजपा ने खेती की लागत को कम करने के लिए उन्नत कृषि यत्रो उन्नत बीज, जैविक खाद को अपनाने पर जोर दिया साथ ही यह भी कहा कि बिना उन्नत तकनीकी अपनाए किसान स्वावलंबी नही हो सकता । कार्यक्रम में पहुचे माननीय अथितियो एवं अधिकारियो का आभार प्रदर्शन श्री गिरीश श्रीवास्तव ग्रा. कृ. विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया।

कृषि महोत्सव में सक्रिय भागीदारी रही जन प्रतिनिधियो की

कृषि महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 25.09.14 से 04.09.14 तक किसान क्रांति रथ ने जिले के 151 ग्र्रामो का भ्रमण किया, जिसमे 10 ग्रामो में सायंकालीन कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद सीधी माननीय श्रीमती रीती पाठक द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में, विधायक सीधी माननीय श्री केदारनाथ शुक्ल द्वारा सीधी विकासखंड के ग्रामो का, विधायक धौहनी माननीय श्री कुॅअर सिंह टेकाम द्वारा कुसमी एवं मझौली के ग्रामों का, सिहावल विधायक माननीय श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा सिहावल विकासखंड के रूट चार्ट के पड़ने वाले ग्रामो का, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती सरोज द्विवेदी द्वारा सिहावल के ग्रामो का, माननीय श्रीमती अराधना पाण्डेय अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत सीधी द्वारा रामपुर नैकिन के ग्रामो में आयोजित ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी अपनी सक्रिय भागीदारी रही। जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में दिनांक 04.10.14 तक कृषि क्राति रथ सीधी जिले के 5 विकासखंड में 151 ग्रामो में भ्रमण कर चुका है जिसमे 238 कृषक शिविर लगाये गया, जिससे 14832 कृषक लाभान्वित हो चुके है । दिनांक 04.10.14 तक कृषि विभाग के सूरजधारा के 1165 कृषि किट का वितरण, 71 बीज ग्राम कृषि किट का वितरण, 1301 मृदा स्वास्थ्य का वितरण ,1121 मृदा परीक्षण के लिए नये मिट्टी के नमूने, बलराम तालाब योजना के 34 नवीन कार्यक्रम की शुरूआत , 49 कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई । प्रत्येक कृषक शिविर में 10  कृषि यंत्रो का प्रदर्शन, विस्तार एवं सुधार कार्यक्रम आत्मा द्वारा 6 विकासखण्डीय संगोष्ठीयांॅ, उद्यानिकी विभाग के 8984 उद्यानिकी किट का वितरण, 03 स्प्रिकंलर का वितरण, पशुपालन विभाग के 7322 पशु संबंधी किट का वितरण, 227 पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान , 7826 पशुओ की चिकित्सा , मत्स्य विभाग के 17054 मत्स्य बीज का वितरण, सहकारिता विभाग के .4070 किसान के्रडिट कार्ड का वितरण,  वन विभाग के 7771 वन विभागीय योजना के हितग्राहिया को स्वीकृत पत्र वितरण, 895 वन पौध का वितरण, राजस्व विभाग के  37239 राजस्व एवं अभिलेख का वितरण, 101 लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण , 36 लंबित सीमाकंन प्रकरणों का निराकरण, 482 ऋण पुस्तिका का वितरण, ऊर्जा विभाग  के 366 खेतो के स्थायी पंप कनेक्शन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के  मेरा खेत मेरी माटी के 763 नवीन कार्यो का शुभारंभ, मेरा खेत मेरी माटी के 130 कार्याे का निरीक्षण, जल संग्रहण कार्यक्रम के ग्रामो में आयोजित 113 कृषक संगोष्ठियां तथा 6137 कृषक , एन.आर.एल.एम. अंतर्गत गठित 96 कृषक उत्पादन संगठन की आयोजित बैठक , जल संसाधन विभाग द्वारा  11 जल उपभोक्ता संथाओ की आयोजक की बैठक , स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा  रथ के रूकने वाले  ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, 563 विद्यार्थी द्वारा निबंध, कहानी लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवडि़यो में 164 विशेष पोषण दिवस का आयोजन, विशेष पेाषण दिवस में 915 कि. ग्रा. एकत्रित आनाज की मात्रा।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
मतदाता जागरूक होगा तो केन्द्र पर कन्फ्यूजन और कतारें कम होगी
  • शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करायें
  • स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का सत्यापन निर्वाचन अधिकारी स्वयं करें-आर.परशुराम

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर.परशुराम ने आज सागर में संपन्न संभाग स्तरीय बैठक में नगरीय निकायों और पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारियों के संबंध में कार्य प्रगति की समीक्षा की । प्रभारी कमिश्नर एवं सागर कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह तथा संभाग के टीकमगढ़, दमोह, पन्ना व छतरपुर जिलो के कलेक्टर्स और कटनी जिला कलेक्टर की मौजूदगी में संपन्न इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम के साथ निर्वाचन आयोग के उपसचिव श्री गिरीश शर्मा, श्री बुद्धेश वैद्य, अवर सचिव श्री पी.एन.यादव और लेखाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला ने नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन संबंधी नियम निर्देशों एवं संशोधनों की जानकारी दी । स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को संपन्न निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैठक में आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक के मतदाताओं को नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन में उपयोग होने वाली नवीन ई.व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन कराया जाये, उन्हें मतदान प्रक्रिया समझाई जाये। इस हेतु ैम्छैम् की गतिविधियां और बढ़ाई जाये । आपने कहा कि इस निर्वाचन की प्रक्रिया के प्रति मतदाता जितने जागरूक और शिक्षित होगे उतने ही कम कन्फ्यूजन और कतारें मतदान केन्द्रों में कम होगी । आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि नगरीय निकायों से संबंधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को हो जायेगा । इसके बाद भी सभी कलेक्टर पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने में रूचि दिखायें । आपने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सभी पात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में शामिल रहें, इनमें महिलाओं के निर्धारित प्रतिशत का समावेश हो । सभी मतदाताओं को नवीन ई.व्ही.एम. मशीन से होने वाले मतदान की जानकारी व प्रशिक्षण मिले । इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराना होगा कि प्रत्येक मतदाता को उनकी मतदाता पर्ची मिल जायें और मतदाता पर्ची लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान कर सकें । श्री परशुराम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों पर स्पष्ट रूप से नाम व क्रमांक का उल्लेख होना आवश्यक है । इस हेतु अभी से कार्यवाही कर लें । आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिये जितने ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण संभव हो उतने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाये। प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन जिम्मेदार अधिकारी से कराया जाये । जिला स्तर के साथ विकासखंड स्तर पर स्थापित किये जाने वाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन करें । बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन नवम्बर माह में दो चरणों में होना संभावित है । इसी तरह पंचायतों के आम निर्वाचन जनवरी माह में तीन चरणों में संपन्न होगे । नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. के बेलिट यूनिट पर सफेद रंग का बैलट पेपर उपयोग होगा । इसी तरह नगर निगम के पार्षद पद हेतु गुलाबी, नगर पालिका के पार्षद हेतु पीले तथा नगर परिषद के पार्षद पद हेतु नीले रंग का बैलट पेपर लगाया जायेगा । निर्वाचन में अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र, अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय, मौकपोल और काउन्टिग की जानकारी आनलाईन होगी । इस नगरीय निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी को निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित होने के दिनांक से 6 माह पूर्व तक का सम्पत्ति आदि बकाया करों तथा बिजली बिलों का भुगतान चुकता होना अनिवार्य है तदानुसार अभ्यर्थी को नोड्यूज जमा करना होगा । बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नवीन और संशोधित नियम निर्देशों की जानकारी, निर्वाचन सामग्री कहां से आयेगी तथा सीलिंग कार्य किस तरह होगा इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही निर्वाचन अपराधों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी भी दी गई । इस बैठक में सभी जिलो के कलेक्टर्स ने जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों, मतदाताओं में महिला पुरूष औसत, निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण और मतदान, गणना व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि से संबंधित की गई तैयारियों की जानकारी दी ।

मैं मतदाता हूं पुस्तिका का विमोचन और ैम्छैम् जागरूकता की लघु फिल्म का प्रदर्शन
नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर.परशुराम की अध्यक्षता में मंगलवार को सागर में संपन्न संभाग स्तरीय बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिये नगरीय निकायो व पंचायतों के आम निर्वाचन नवीन ई.व्ही.एम. मशीन के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये तैयार पुस्तिका का विमोचन भी आयुक्त श्री परशुराम ने किया । इस पुस्तिका में निर्वाचन के मार्गदर्शी नियम निर्देशों की सहज जानकारी दी गई है । इस संकलन से आम मतदाताओं, अभ्यर्थियों, निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग मिलेगा । बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह के नेतृत्व में ैम्छैम् जागरूकता के लिये आम मतदाताओं को जागरूक बनाने की दिशा में एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसका विमोचन भी आयुक्त श्री परशुराम ने किया । साथ ही बैठक में इस लघु फिल्म का प्रदर्शन कर नवीन ई.व्ही.एम. मशीन से विभिन्न पदों के निर्वाचन कैसे संपन्न होगे इसकी प्रभावी जानकारी प्रदर्शित की गई ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आज रामेश्वरम जायेगी 

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा टीकमगढ़ जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों को लेकर 8 अक्टूबर 2014 को रवाना होगी। इस हेतु चयनित तीर्थ यात्री ओरछा रेलवे स्टेशन पर 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे के पूर्व उपस्थित रहें। साथ ही चयनित तीर्थ यात्री अपना परिचय पत्र आदि साथ में लायें। 

प्रशिक्षण 10 को 

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। क्षेत्र प्रबंधक इफको श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि इफको के सौजन्य से अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैेंक, टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2014 को सहकारी संस्था प्रबंधक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रबी 2014-15 के उर्वरक उठाव/माँग के साथ-साथ जिंक सल्फेट एवं जल विलेय उर्वरक उपयोगिता की विस्तृत चर्चा की जायेगी। यह प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से जिला सहकारी बैंक के सभाकक्ष में प्रारंभ होगा।  

व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक की प्राचार्य ने बताया है कि शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक टीकमगढ़ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कान्ट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवायें ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एवं शर्ते एजूकेशन पोर्टल के ब्च्प् ब्प्त्न्स्।त् पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक टीकमगढ़ के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2014 तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक के कार्यालय में अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है।

बिजली बिल बकाया होने पर नहीं बन पायेंगे पंचायत पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने की अनुशंसा

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य शासन को अनुशंसा की गई है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 में ऐसा प्रावधान जोड़ा जाये कि जिसके नाम से मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनी को देय, छह महीने से अधिक कालावधि की कोई राशि बकाया हो, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकेगा। ऐसा प्रावधान करने से राज्य के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निर्वाचित प्रतिनिधि संस्थाओं के लिये अभ्यर्थियों की अर्हताएँ समान हो जायेंगी। इस तरह का प्रावधान नगरीय निकायों के चुनाव के लिये पहले से है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदारलाल शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये किये गये प्रावधान के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनियों को देय 6 महीने से अधिक कालावधि के बिजली बिल बकाया होने पर अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे। बकाया राशि की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से 6 माह पूर्व की तारीख से की जायेगी। अभ्यर्थियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित बकाया राशि की जानकारी देनी होगी।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्ची हेतु पुलिस आरक्षकों ने किया रक्तदान

chhatarpur map
छतरपुर/07 अक्टूबर/पुलिस लाइन छतरपुर में पदस्थ आरक्षक ज्ञान सिंह एवं रमन बाथम द्वारा थैलेसीमिया बीमारी से पीडि़त 10 वर्शीय बच्ची कु0 अंषिका खरे  को रक्त दान कर जीवन बचाया गया है। अरविन्द खरे की पुत्री अंषिका दषहरा के दिन खून की कमी से बेहोष हो रही थी। अंषिका के पिता अरविन्द खरे द्वारा इस समस्या के बारे में यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार को जानकारी दी। इस पर श्री परिहार द्वारा पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री षाक्यवार ने मदद का आष्वासन दिया। पुलिस लाइन, छतरपुर में पदस्थ दो नव आरक्षकों ज्ञान सिंह तथा रमन बाथम द्वारा पीडि़त बच्ची को 2 बोतल खून देकर मानवीयता की मिषाल कायम की गई। पीडि़त बच्ची की तत्काल मदद करने पर षहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने एसपी श्री षाक्यवार की प्रषंसा की है। 

जिला स्तरीय कृशि विज्ञान मेला 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा 

छतरपुर/07 अक्टूबर/कृशि उत्पादकता बढ़ाने एवं उन्नत कृशि तकनीक की एक स्थान पर जानकारी प्रदान करने के उद्देष्य से षासकीय उत्कृश्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 के खेल परिसर में आगामी 9 से 11 अक्टूबर तक 3 दिवसीय कृशि मेला आयोजित किया जायेगा। इस दौरान कृशि वैज्ञानिकांे के साथ कृशक संगोश्ठी, कृशकों से संवाद एवं कृशकों की तकनीकी समस्या का निराकरण किया जायेगा। गुरूवार, 9 अक्टूबर को कृशि मेला के षुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। मेले में कृशि विज्ञान केन्द्र, कृशि विभाग, अग्रणी निजी संस्थाओं द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकी का सजीव प्रदर्षन करने के साथ ही खरीफ कृशि आदान बीज, कीटनाषक, बीजोपचार दवा का प्रदर्षन एवं विक्रय भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पषुपालन, मुर्गीपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन की जानकारी भी किसानों को प्रदान की जायेगी। उद्यानिकी एवं औशधि खेती, जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट, नाॅडेप टांका एवं बायोगैस माॅडल का जीवन्त प्रदर्षन भी इस अवसर पर किया जायेगा। किसानों को कृशि मेला के दौरान कृशि साहित्य का निःषुल्क वितरण किया जायेगा एवं कृशि ऋण, मण्डी सुविधाओं, फसल बीमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने किसानों एवं गणमान्य नागरिकों से कृशि विज्ञान मेला में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।  

जिला स्तरीय कार्यषाला 9 को 

छतरपुर/07 अक्टूबर/निर्मल भारत अभियान के तहत एमपी टास्ट संस्था द्वारा स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन हेतु 9 अक्टूबर को दोपहर 12  बजे से होटल जटाषंकर पैलेस में कार्यषाला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।

श्री रामकिंकर प्रवचन माला मे पहले दिन की कथा

  • जीवन में जो प्राप्त है उसे प्रभु कृपा मानकर आनंद का अनुभव कीजिएःमैथिलीषरण भाईजी -लखनलाल असाटी -

छतरपुर, 8 अक्टूबर 2014। जीवन में जो भी प्राप्त हो उसे प्रभु कृपा के रूप में स्वीकार कर उसमें आनंद का अनुभव करना ही सच्चे भक्त का जीवन दर्षन है। प्रभुकृपा के अतिरिक्त हम जो भी चाहते हैं, वह वासना है जिसका कोई अंत नहीं है। यह उपदेष मैथिलीषरण भाईजी ने कल्याण मंडपम में सप्तदिवसीय रामकथा रामकिंकर प्रवचन माला के पहले दिन दिया। कथा आयोजक कल्याणदास धर्मषाला एवं चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल जयभैया ने प्रारंभ में रामायण की आरती की। वरिष्ठ पत्रकार विनीत खरे ने स्वागत उद्बोधन दिया। बुंदेलखंड परिवार की लाड़ली बेटियों श्रुति अग्रवाल एवं सुमति अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए भाईजी को जन्मदिन की बधाई दी। भाईजी ने नवधा भक्ति प्रसंग का आरंभ भगवान श्रीराम के जटायु मिलन की कथा से किया और कहा कि भगवान का आग्रह होने के बावजूद जटायु ने शरीर रखने की जगह देह त्यागने की इच्छा व्यक्त की। श्रीराम ने जटायु को चतुर्भुज रूप  प्रदान कर परम धाम को भेज दिया। भगवान का सच्चा भक्त भी भगवान से शरीर हेतु याचना नहीं करता है। भाईजी ने कहा कि जटायु, कागभुषुंडि, शबरी आदि सभी भक्तों ने भगवान से कभी कोई सांसारिक वस्तु नहीं मांगी। जब भगवान स्वयं सम्मुख में उपस्थित हों तो और क्या मांगना। सीताजी ने भगवान राम के समीप होने पर भी सोने का मृग पाने के लिए उन्हें अपने से दूर कर दिया जिस कारण उन्हें राम से दूर लंका में निवास करना पड़ा।  भाईजी ने बताया कि स्वामी अखंडानंद कहा करते थे कि सच्ची भक्ति का उद्देष्य भगवान का पाना भी नहीं है पर पूर्ण भक्ति का फल तो सिर्फ भक्ति ही है। चित्रकूट में कामतानाथ की तथा वृंदावन में गोवर्धन की बार-बार परिक्रमा करना अथवा एक ही माला से बार-बार जप करना वास्तव में बार-बार आनंद की सृष्टि करना ही तो है। यही परिक्रमा भक्ति है।

दृष्टि बदलने से ही बदलेगी सृष्टिः-
रामकथा कहते हुए भाईजी ने कहा कि व्यक्तियों को जो प्राप्त है उसमें वे प्रसन्न नहीं दिखाई देते हैं इसके लिए दृष्टि बदलने की जरूरत है। महापुरूष व गुरू की कृपा से व्यक्ति की दृष्टि बदली जा सकती है। प्रसिद्ध संत चरणदासजी से किसी ने पूछा कि आपको आपके गुरू ने क्या दिया तो उन्होंने कहा कि
‘‘चरणदास गुरू किरपा कीन्हीं। उलट गई मन नैन पुतरिया।।’’

बेटियां पैदा नहीं होंगी तो सृष्टि समाप्त हो जाएगी-
भाईजी ने कहा कि दृष्टि बदल दीजिए तो समृद्धि आ जाएगी। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि यदि संसार के सभी दंपत्ति भगवान से सिर्फ पुत्र ही पुत्र की कामना करे और संसार में पुत्रियां पैदा होना बंद हो जाएं तो कुछ दषकों बाद तो सारी सृष्टि ही खत्म हो जाएगी। क्योंकि नारी की कृपा के फलस्वरूप ही सृष्टि का सृजन होता है। बिना स्त्री के क्या सृष्टि संभव है। भाईजी ने नवधा भक्ति पर प्रकाष डालते हुए कहा कि शबरी ने आजीवन अपने गुरू मतंग मुनि की सेवा की और जब मतंग मुनि देह त्यागने लगे तो शबरी ने भी देह त्यागने की इच्छा व्यक्त की पर मुनि ने शबरी को रोकते हुए कहा कि अभी तो तुम्हें भक्ति का फल मिलना शेष है। भगवान श्रीराम जब शबरी के आश्रम पहुंचे तो उनका सुंदर स्वरूप  देखकर शबरी को मुनि के वचन याद हो आए। शबरी ने श्रीराम से याचना की कि उसके पास तो साधन का अभाव है, ज्ञान का अभाव है तथा वह जाति से शूद्र व स्त्री है
‘‘अधम ते अधम अधम अति नारी। तिन्ह महॅं मैं मतिमंद अघारी।। 
वह  कैसे भगवान को पा सकती है। भगवान ने शबरी की बातों का खंडन करते हुए उसे समझाया
‘‘जाति-पाॅति कुल धर्म बड़ाई। धन बल परिजन गुन चतुराई।।’’ 
‘‘भगति हीन नर सोहइ कैसा। बिनु जल बारिद देखिअ जैसा।।’’

अर्थात जाति, पाॅति, कुल, धर्म, बड़ाई, धन बल, कुटुम्ब, गुण और चतुरता ये दस वस्तुएं व्यक्ति के अभिमान का केंद्र होती हैं। भगवान श्रीराम शबरी से कहते हैं कि भक्ति के बिना ये वस्तुएं उसी तरह शोभाहीन हैं जैसे कि जल के बिना बादल। भाईजी ने कहा कि हनुमानजी जब रावण की राजसभा में पहुंचे तो उन्हें वहां सारी विषेषताएं देखने मिलीं पर एक विषेषता राम से प्रेम वहां देखने नहीं मिली।
‘‘राम विमुख संपत्ति प्रभुताई। जाई रही पाई बिनु पाई।।’’
राम से विमुख होकर संपत्ति और प्रभुता का पाना न पाने के समान है। भाईजी ने बताया कि कई बार लोग कह सकते हैं कि जो लोग राम का नाम लेते हैं वह अभावग्रस्त दिखाई देते हैं जबकि राम का नाम न लेने वाले साधन संपन्न है। पर वास्तव मेें ऐसे लोग कुली की तरह संपत्ति सिर और कंधों पर ढोने का काम कर रहे होते हैं। जो उनकी अपनी नहीं होती है। भाईजी ने कहा कि आज समाज में कई व्यक्ति कुली की तरह पद, सम्मान, ऐष्वर्य ढोते रहते हैं पर वास्तव में जीवन में उन्हें उस पैसे का सुख नहीं मिल पाता हैं।

पद को सबसे नीचे रखिएः-
पद अर्थात पैर शरीर में सबसे नीचे होते हैं और सिर सबसे ऊपर। लोगों को बड़े-बड़े पद मिल जाते हैं, पदाधिकारी को समझना चाहिए कि जो पद उन्हें मिला है उसे सबसे नीचे रखना है। जिस तरह शरीर भार संभालने के लिए पद अर्थात पैर होते हैं उसी तरह कार्यभार संभालने के लिए सांसरिक पद होते हैं। इन पदों को कभी सिर पर मत  रखिए। भाईजी ने मनु के पुत्र उतानुपाद की रानियों सुरूचि-सुमति तथा उनके पुत्रों उत्तम-धु्रव की कथा सुनाते हुए कहा कि जिसका पद अभिमान धारण कर लेता है वह उत्तानुपाद हो जाता है। परिवारों में कहासुनी व मतभेद इसलिए हो जाते हैं क्योंकि बड़ा व्यक्ति भूल जाता है कि वह बड़ा है और छोटा व्यक्ति भूल जाता है कि वह छोटा है। अपनी स्थिति को भूल जाना ही मतवाला हो जाना है। दूसरों का उपहास करने वाला क्षमता और योग्यता से अधिक पा लेने वाला व्यक्ति भी मतवाला हो जाता है। भाईजी ने कहा कि परिवार में एक व्यक्ति के सोचने का ढंग महाभारत भी करा सकता है और रामायण भी। रामकिंकर जी कहा करते थे संसार में प्रायः जैसा होता है वह महाभारत है और जैसा होना चाहिए वह रामायण है। द्वापर युग में यदि गांधारी के गर्भ से दुर्योधन की जगह भरत ने जन्म लिया होता तो महाभारत में भी रामायण हो जाती और त्रेता में माता कैकई यदि दुर्योधन को जन्म देतीं तो रामायण में भी महाभारत हो जाती।

सत्संग के अभाव में व्यक्ति सही निर्णय नहीं लेताः-
नवधा भक्ति में ‘‘प्रथम भगति संतन्ह कर संगा’’ की विवेचना करते हुए मैथिलीषरण भाईजी ने कहा कि सत्संग का जीवन में बहुत अधिक महत्व है। संसार से राग की जगह विराग हो जाए और भगवान के प्रति राग बढ़ जाए यही सत्संग है। मन लगे न लगे सत्संग करते जाइये, कथा सुनते जाइये जीवन में परिवर्तन सुनिष्चित है। उन्होंने कहा कि यदि सत्संग के बाद भी परिवर्तन नहीं हो तो समझ लीजिए कि हम रावणत्व की ओर बढ़ रहे हैं। क्योंकि सत्संग में दूसरों की बात सुननी पड़ती है पर अहंकारी व्यक्ति को दूसरों की बात अच्छी नहीं लगती। सत्संग के अभाव में व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता। भाईजी ने रावण और लंकिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमानजी ने दोनों को ही सत्संग का मुक्का मारा पर रावण के जीवन में परिवर्तन नहीं हुआ। जब व्यक्ति यह सोचे कि वह जो सोचता है सिर्फ वही सही है तो किसी को कितना भी सुन लिया जाए कोई असर नहीं होता है। संत ओंकारानंद जी कहा करते थे कि कथा में बुलेट पू्रफ जैकेट पहनकर बैठोगे तो सत्संग की गोलियां कैसे असर करेंगी। हनुमानजी जब लंका में मसक रूप  में प्रवेष करते हैं तो लंकिनी उन्हें रोकते हुए कहती है-
‘‘जानेहि नहीं मरमु सठ मोरा। मोर अहार जहाॅं लगि चोरा।।’’

अर्थात तू मुझसे पूछे बगैर कहां जा रहा है, चोर तो मेरे आहार हैं। तब हनुमानजी ने उसे एक मुक्का मारा।
‘‘मुठिका एक महा कपि हनी। रूधिर बमत धरनीं ढनमनी।।’’ 

और पूछा कि तूने सीता की चोरी करने वाले रावण को अब तक क्यों नहीं खाया। लंकिनी तब तक रावण को साहूकार और हनुमानजी को चोर समझ रही थी। सत्संग का मुक्का पड़ते ही उसके जीवन में परिवर्तन आ गया और वह कहने लगी-
‘‘तात स्वर्ग अपबर्ग सुख धरिअ तुला एक अंग। तूल न ताहि सकल मिलि जो सुख लव सतसंग।।’’
पर रावण के जीवन में सत्संग से भी परिवर्तन नहीं आया जिस कारण उसका सर्वनाष हो गया।

प्रभु केा पाने के लिए सांसारिक साधनों की जरूरत नहींः-
शबरी प्रभु श्रीराम से अपने साधनहीन होने का निवेदन करती है तो भगवान ने कहा कि साधन की कोई जरूरत नहीं है। मन में कुटिलता न हो तथा सरल स्वभाव हो बस यही पर्याप्त है।
‘‘कहहु भगित पथ कवन प्रयासा। जोग न मख जप तप उपवासा।।
सरल स्वभाव न मन कुटिलाई। जथा लाभ संतोष सदाई।।’’

भाईजी ने कहा कि संसार में भले ही साधन होने पर सम्मान मिलता हो पर भगवान के पास सम्मान तभी प्राप्त होगा जब आपके पास सब कुछ होकर भी आपको उसके होने का अहं न हो। नवधा भक्ति की दूसरी भक्ति ‘‘दूसरि रति मम कथा प्रसंगा’’ का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए भाईजी ने कहा कि रति का अर्थ ऐसे प्रेम से है जिसके बगैर रहा न जाए। भगवान से रति हो जाएगी तो संसार से विरति स्वाभाविक है।

पिता दषरथ से कम त्याग नहीं था माताओं काः-
भगवान श्रीराम के वनवास पर पिता दषरथ, माताएं कौषल्या, सुमित्रा, कैकई, भाई भरत व अयोध्यावासियों की भावनाओं और भूमिकाओं का भी भाईजी ने अद्भुत विष्लेषण करते हुए कहा कि रामवियोग में राजा दषरथ ने प्राणों का परित्याग कर दिया।
‘‘बंदउॅ अवध भुभाल सत्य प्रेम जेहि राम पद। बिछुरत दीनदयाल प्रिय तनु तृन इव परिहरेउ।।’’ 

लोग कहते हैं कि क्या पिता दषरथ की तरह माताओं को राम से सच्चा प्रेम नहीं था। माताओं ने प्राण क्यों नहीं त्यागे। भाईजी ने कहा कि राम के विरह में जीवित रहकर चैदह वर्ष तक उनका इंतजार करना तो और भी अधिक कष्टप्रद था। वनवास से लौटकर भगवान अयोध्या में माताओं को न पाकर कितने अधिक दुखी होंगे यही सोचकर सिर्फ माताएं जीवित बनी रहीं। इसीलिए माताओं ने सती होकर स्वयं को महिमामंडित करने के स्थान पर वियेाग की पीड़ा झेलकर भगवान के अयोध्या लौटने की प्रतीक्षा की। श्रीराम को मनाने जब अयोध्यावासियों के साथ भरत चित्रकूट जाने लगते हैं तो अयोध्यावासियों की भावनाएं कुछ इस प्रकार हैं-
‘‘जरउ सो संपति सदन सुखु सुहद मातु पितु भाई। सनमुख होत जो राम पद करै न सहस सहाइ।।’’
कि राम के सहर्ष सम्मुख होने में बाधक सुख, संपत्ति, भवन, भाई, माता-पिता जल जाने योग्य हैं। पर भरत ऐसा नहीं सोचते। उन्होंने अयोध्या की संपत्ति को जलाने के बजाय उसकी सुरक्षा के प्रबंध किए।
‘‘संपति सब रघुपति के आही। जौं बिनु जतन चलौं तजि जाही।।
तो  परिनाम न मोरि भलाई। पाप सिरोमनि साइॅं दोहाई।।’’
लोग कह सकते हैं कि भरतजी से अधिक वैराग्य तो अयोध्यावासियों में दिखाई देता है पर सच्चाई यह है कि भरतजी को राम से इतनी अधिक रति है कि वह उनकी संपत्ति की सुरक्षा करना भी अपना दायित्व समझते हैं। भरतजी के त्याग के दर्षन तो चित्रकूट जाते समय त्रिवेणी पर होते हैं जहां वह तीर्थराज प्रयाग से प्रार्थना करते हैं-?
‘‘अरथ न धरम न काम रूचि गति न चहउॅ निरवान। जनम जनम रति राम पद यह बरदानु न आन।।’’

माता सुमित्रा के त्याग की चर्चा करते हुए भाईजी ने कहा कि जब लक्ष्मण को शक्ति लगने की खबर माता सुमित्रा ने सुनी तो उन्होंने दुखी होने की जगह तुरंत अपने दूसरे पुत्र शत्रुघ्न से कहा कि अब तुम्हें वन जाकर भगवान श्रीराम की सेवा और सहायता करनी है। कैकई ने भी 14 वर्ष अयोध्या में घोर अपमान के साथ बिताया। परिजन व पुरजनों ने उनका सम्मान नहीं किया। पुत्र भरत ने उन्हें माता की जगह सदैव महारानी कहकर पुकारा। अयोध्या वापसी पर प्रभु श्रीराम सबसे पहले माता कैकई से मिले और उनकी कुषलता पूछी। तब माता कैकई ने बताया कि भरत उन्हें कभी माता नहीं कहता है। इस पर भरतजी ने श्रीराम को बड़ा ही भावपूर्ण उत्तर दिया कि जिसे राम स्वयं अपनी माता स्वीकार कर माता संबोधित करते हैं उसे अब संसार में किसी और से माता कहलवाने की क्या जरूरत है। भाईजी ने बताया कि अयोध्या में 14वर्ष तक न तो किसी ने जन्म लिया और न ही कोई मौत हुई। सभी ने प्रभु श्रीराम के लौटने की प्रतीक्षा की। प्रभु में ऐसे ही रति होनी चाहिए।
‘सीय राम मय सब जग जानी। करउॅं प्रनाम जोरि जुग पानी।।’’

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

$
0
0
समस्त कार्यालय पेंशन नियमों का कडाई से पालन करें-कलेक्टर

पन्ना 07 अक्टूबर 14/जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख व आहरण संवितरण अधिकारियों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्देशित किया है कि पेंशन नियमों का कडाई से पालन किया जाए। मध्य प्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार शासकीय सेवक के सेवानिवृत्त के दिनांक के 24 माह पूर्व पेंशन प्रकरण की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। सेवानिवृत्त की 6 माह पूर्व पेंशन प्रकरण स्वीकृतकर्ता अधिकारी के कार्यालय को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी शासकीय सेवक के पेंशन/ग्रेच्युटी प्रकरण निपटारे में विलम्ब संभावित हो तो कार्यालय प्रमुख द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी का अनन्तिम पेंशन गे्रच्युटी का भुगतान करना चाहिए। शासकीय सेवा में रहते हुए मृत्यु होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा परिवार को पेंशन एवं ग्रेच्युटी का अनन्तिम भुगतान किया जा सकता है। शासकीय सेवक के निवृत्त दिनांक के 15 दिन पूर्व पेंशन एवं ग्रेच्युटी भुगतान आदेश की सूचना दी जानी चाहिए। शासन द्वारा की गई व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि शासकीय सेवक को सेवा निवृत्त के उपरांत उसके स्वत्वों का भुगतान समय पर हो सके तथा किसी कठिनाई का सामना न करना पडे। प्रेंशन प्रकरणों के निराकरण संबंधी मामलों की सतत समीक्षा वित्त विभाग तथा संबंधित विभाग द्वारा समय समय पर की जाती है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला प्रमुख पेंशन नियमों का कडाई से पालन करें। 

एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन के तहत 11.91 लाख रूपये स्वीकृत

पन्ना 07 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधीन प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 5 स्थानों पर मेड बंधान एवं खेत तालाब के लिए 11 लाख 91 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। यह कार्य वाटर शेड समिति द्वारा सम्पन्न कराए जाएंगे। स्वीकृत किए गए कार्यो में ग्राम पंचायत रक्सेहा में एक लाख 51 हजार रूपये से मेड बंधान का कार्य तथा 4 लाख 52 हजार रूपये से खेत तालाब बनाए जाएंगे। ग्राम पंचायत रक्सेहा के ग्राम बिल्हा में 96 हजार रूपये से मेड बंधान तथा 2 लाख 26 हजार रूपये से खेत तालाब के कार्य होंगे। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्राम हरदुआ में 96 हजार रूपये से मेड बंधान कराया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत तिलगवां में एक लाख 70 हजार रूपये से मेड बंधान कराया जाएगा। इन कार्यो पर जिला पंचायत वाटर शेड विकास मद में उपलब्ध राशि से व्यय करेगी। कार्यो में ठेकेदारी पूर्णता प्रतिबंधित है। सम्पूर्ण कार्य विभागीय तौर पर मस्टर रोल संधारित कराकर कराए जाएंगे। प्रस्तावित कार्याे को प्रारंभ करने से पहले टीम लीडर को यह प्रमाणित करना होगा कि यह कार्य अन्य किसी मद से पूर्व में नही कराया गया है। यदि कराया गया है तो कार्य का माप अंकित कर कराए जाएंगे। कार्यो की गुणवत्ता का तकनीकी दृष्टि से उच्च स्तर का होना चाहिए। क्रियान्वयन एजेन्सी सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त कर राशि का व्यय कर सकेगी। किसी तरह के वाद विवाद में कलेक्टर पन्ना का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। निर्माण कार्य चयनित भूमि पर ही कराए जाए। निर्माण कार्य मानचित्र एवं प्रक्कलन के अनुसार कराए जाएंगे। किसी भी दशा में परिवर्तन मान्य नही होगा। व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य की पूर्णता का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जिला पंचायत कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा। 

सभी विकासखण्डों में भ्रमण कर रहे हैं किसान क्रांति रथ

पन्ना 07 अक्टूबर 14/खेती को लाभ का धन्धा बनाने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संकल्प को पूरा करने के लिए जिलेभर में 25 सितंबर से कृषि महोत्सव आरभ हो गया है। इसका समापन 20 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोंलकी ने बताया कि कृषि महोत्सव के तहत पन्ना, पवई, गुनौर, अजयगढ, शाहनगर विकासखण्ड के गांव में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करके उन्नत खेती की अलख जगाएगा। कृषि रथ में कृषि वैज्ञानिक तथा पशुपालन, उद्यानिकी एवं मछली पालन विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी विकासखण्डों का भ्रमण कर रहे हैं। उप संचालक ने बताया कि पन्ना विकासखण्ड में रथ 11 अक्टूबर को बख्तरी, रनवाहा, देवरी, गौरा तथा बराछ, 12 अक्टूबर को मनकी, जरधोवा तथा इटवाकला, 13 अक्टूबर को कोहनी, गहदरा, कटहरीबिलहटा एवं तारा का भ्रमण करेगा। रथ 14 अक्टूबर को बरबसपुरा, मकरंदगंज सिमरिया, बांधीकला एवं झरकुआ, 15 अक्टूबर को जनवार, सकरिया, बडागांव, 16 अक्टूबर को कुडार, दहलानचैकी, कृष्णकल्याणपुर का भ्रमण करेगा। रथ 17 अक्टूबर को मनौर, बडौर तथा हिनौता, 18 अक्टूबर को बगोहा, ललार, मडला, 19 अक्टूबर को गहरा एनएमडीसी, मोहनपुरवा एवं यात्रा के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को रानीबाग तथा कुंजवन का भ्रमण करेगा। विकासखण्ड अजयगढ में रथ कृषि क्रांति रथ 11 अक्टूबर को भखुरी, देवलपुर, 12 अक्टूबर को नरदहा, 13 अक्टूबर को धरमपुर, नारायणपुर, मडरका, 14 अक्टूबर को नयागांव, बहिरवारा एवं 15 अक्टूबर को सिद्धपुर, हरदी तथा नवस्ता का भ्रमण करेगा। रथ 16 अक्टूबर को छतैनी, कल्याणपुर तथ भसूडा, 17 अक्टूबर को भेरहा, बरियारपुर कुर्मियान, 18 अक्टूबर को सिंहपुर, 19 अक्टूबर को तरौनी तथा प्रतापपुर एवं यात्रा के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को विश्रामगंज का भ्रमण करेगा। विकासखण्ड पवई में रथ 11 अक्टूबर को पडवार, सिंहवारा तथा पडरिया, 12 अक्टूबर को मोहन्द्रा, कोठी तथा कढना, 13 अक्टूबर को गोल्ही, बिरासन तथा उमरी, 14 अक्टूबर को चिखला, बोदा तथा पुरेना का भ्रमण करेगा। रथ 15 अक्टूबर को देवरा, तिघरा, महोड एवं करिया, 16 अक्टूबर को पलोही, अतरहाई तथा कुंवरपुर एवं 17 अक्टूबर को पटनाकला, सिमराखुर्द, सिमराकला तथा हथकुडी का भ्रमण करेगा। रथ 18 अक्टूबर को कुम्हारी, पटोरी तथा खम्हरिया, 19 अक्टूबर को इमलिया, बिल्हा एवं बडखेरा का भ्रमण करके 20 अक्टूबर को समापन दिवस पवई का भ्रमण करेगा। विकासखण्ड गुनौर में रथ 11 अक्टूबर को खलपुरा, इमलिया भूरेखां, बिहरासर, 12 अक्टूबर को पुरेना, पटनाकला तथा झुमटा, 13 अक्टूबर को पाली, बरहाकला एवं हिनौतीबेली तथा 14 अक्टूबर को चिकलहाई, खपटहा एवं घटारी का भ्रमण करेगा। रथ 15 अक्टूबर को हिनौती, अमानगंज तथा पिपरवाह, 16 अक्टूबर को बलगहा, जेतुपुरा तथा सिरी एवं 17 अक्टूबर को बरोहा, रामपुर, द्वारी तथा विक्रमपुर का भ्रमण करेगा। रथ 18 अक्टूबर को जसवंतपुरा, गडोखर, सिंधौरा तथा जिजगाय, 19 अक्टूबर को कमताना, बिल्हा, मढियाकला एवं पगरा तथा 20 अक्टूबर को मझगवां सरकार, बम्होरी एवं झरकुआं का भ्रमण करेगा। विकासखण्ड शाहनगर में रथ 11 अक्टूबर को हरदुआरावजू, मधौपुरा तथा डोहली, 12 अक्टूबर को पटना, सिमरियाकला तथा बडागांव, 13 अक्टूबर को बघवारकला, फतेहपुर, बिरमपुरा एवं बिलपुरा तथा 14 अक्टूबर को नादन, हरदुआपटेल एवं हरदुआ खम्हरिया का भ्रमण करेगा। रथ 15 अक्टूबर को उचां, रैयासांटा तथा चन्द्रावल, 16 अक्टूबर को सिमरीकला, बिजवार एवं महराजगंज, 17 अक्टूबर को मडवा, मनकी तथा बोरी को भ्रमण करेगा। रथ 18 अक्टूबर को ककरा, चंदवा, मोहरा तथा बम्होरी, 19 अक्टूबर को भडपुरा, महदुआ एवं सटवा का भ्रमण करके 20 अक्टूबर को शाहनगर का भ्रमण करेगा।                    

जीवन की सुरक्षा के लिए वन्यप्राणियों का संरक्षण आवश्यक-विधायक
  • जन समर्थन से ही होगा पर्यावरण का संरक्षण-श्री मूर्ति

panna news
पन्ना 07 अक्टूबर 14/पन्ना टाईगर रिजर्व तथा वन विभाग द्वारा आयोजित वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों की 152 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान तथा वन मंत्री श्री गोरीशंकर शेजवार के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण आवश्यक है। प्राकृति में असंतुलन होने के कारण बाढ तथा सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पर्यावरण सुरक्षित नही रहा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नही रहेगा। देश में प्राचीनकाल से प्राकृति की पूजा की परम्परा है। देवी देवताओं के साथ भी वन्य प्राणियों तथा वृक्षों को जोडा गया है। उन्होंने टाईगर रिजर्व से जुडे वन क्षेत्रों में वनोपज संग्रहण को बढावा देने का सुझाव दिया। समारोह में पूर्व सांसद लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन आवश्यक है। टाईगर रिजर्व द्वारा नेचर कैम्प में बच्चों के साथ आम नागरिकों की भी भागीदारी की जाए। समारोह में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता आवश्यक है। पन्ना की 35 किलो मीटर लम्बी किलकिला नदी की सफाई का संकल्प सभी विद्यार्थी लें। यदि प्रत्येक स्कूल 200 मीटर में भी सफाई करें तो 6 महीने में नदी पूरी तरह से स्वच्छ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वन्यप्राणियों तथा पर्यावरण का संरक्षण आम जनता के सहयोग से ही संभव है। इसी सहयोग और समर्थन के बल पर बाघ विहीन पन्ना में आज 35 से अधिक बाघ है। यह बाघ ललितपुर से लेकर सिंगरौली तक विचरण कर रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए प्लास्टिक का उपयोग सीमित करने तथा बिजली और पानी की बचत करने का सुझाव दिया। समारोह में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय श्री टी.आर. नायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान न देने के कारण प्राकृति में असंतुलन हो गया है। जिसके कारण सुनामी, सूखा और बाढ का प्रकोप हो रहा है। ग्लोबल वार्मिंग सबके सामने बडी चुनौती है। वनों तथा वन्य जीवों के संरक्षण से ही इस चुनौती का सामना हो सकेगा। श्री हनुमत सिंह ने पन्ना नेशनल पार्क की उपयोगिता तथा महत्व पर प्रकाश डाला। उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में हर सिंह प्रथम, शिवांश सोनी दूसरा तथा पूजा पाण्डेय को तीसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग में मानसी जैन प्रथम, माही तिवारी दूसरा तथा केशव चैधरी को तीसरा स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में शिवानी द्विवेदी प्रथम, रिया वर्मा दूसरा तथा सृष्टि गुप्ता को तीसरा स्थान मिला। इसी में जूनियर वर्ग में कुलदीप शाक्य प्रथम, वर्णिका खरे दूसरा तथा तनमय अग्रवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में निकहत गुल प्रथम, मंजरी मिस्र्ती दूसरा तथा अर्पणा गर्ग को तीसरा स्थान मिला। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में मोहित गुप्ता एवं विपिन तिवारी को प्रथम, विकास गुप्ता एवं तनमय अग्रवाल को दूसरा तथा सस्वत खरे, प्रद्युम्न चतुर्वेदी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इन सभी बच्चों को पन्ना टाईगर रिजर्व का निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा। समारोह में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, अधिकारी, विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सुश्री मीना मिश्रा ने किया।                         
तीर्थ यात्री आज प्रातः 5.30 बजे रवाना होंगे रामेश्वरम् 

पन्ना 07 अक्टूबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 114 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम् की यात्रा का अवसर दिया गया है। चुने हुए तीर्थयात्री 8 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे टाउनहाल पन्ना से विशेष वाहनों से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। सतना से सभी तीर्थयात्री विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन से प्रातः 9.30 बजे रामेश्वरम्् के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने सभी चुने हुए तीर्थ यात्रियों से निर्धारित समय पर पन्ना टाउनहाल पहुंचने का अनुरोध किया है। 

पेयजल स्त्रोतों की सफाई का चलाया गया अभियान

panna news
पन्ना 07 अक्टूबर 14/स्वच्छता माह के तहत लोक स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एक से 7 अक्टूबर तक हैण्डपम्पों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा ने बताया कि जिले में पेयजल का मुख्य स्त्रोत हैण्डपम्प है। अभियान के तहत बिगडे हैण्डपम्पों के सुधार के साथ उनके प्लेटफार्म तथा सोकपीट की साफ सफाई कराई गई। लोगों को हैण्डपम्प संधारण के संबंध में जागरूक किया गया। कृषि क्रांति रथ यात्रा के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल परीक्षण किए गए। हैण्डपम्पों से पानी के नमूने लेकर उनकी जिला स्तरीय प्रयोगशाला में जांच की जा रही है। उन्होंने आमजनता से हैण्डपम्प के आसपास पानी जमा न होने देने तथा केवल उपयोग के लिए आवश्यक पानी ही हैण्डपम्प से लेने की अपील की है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images