Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

अफसोस! मुझे पार्टी ने जवाब का मौका नहीं दियाःथरूर

$
0
0
shashi-tharoor-accepts-congress-decision-to-relieve-him-as-party-spokesperson
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि वह प्रवक्ता पद की जिम्मेदारियों से उन्हें मुक्त करने के पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हैं, लेकिन अफसोस है कि उन्हें केरल कांग्रेस इकाई की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देने का मौका नहीं दिया गया। हालांकि थरूर ने यह भी साफ किया कि वह मामले को बंद मान रहे हैं। थरूर ने जारी एक बयान में कहा, 'मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज देखी है और कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में मैं पार्टी अध्यक्ष की मुझे प्रवक्ता पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने के निर्णय को स्वीकार करता हूं।'

इससे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करने के लिए थरूर को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया था। थरूर की ओर से मोदी की तारीफ पर पार्टी की केरल इकाई असहज हो गई थी। थरूर ने अपने बयान में कहा कि उन्होंनेे यह नहीं देखा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी की शिकायत में क्या कहा गया था और मैं उसका जवाब देने का मौका दिए जाने का स्वागत करता। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का ध्यान मेरे पूरे बयानों तथा समकालनीन राजनीतिक मुद्दों पर लेखों की ओर आकृष्ट करता, अब मैं इस मामले को बंद समझ रहा हूं और इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करनी।

‘कश्मीर विवाद’ का न सुलझना संयुक्त राष्ट्र की बड़ी असफलता : बिलावल

$
0
0
kashmir-dispute-not-solved-the-greatest-failure-of-the-united-nations-bilawal
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने फिर से एक बार विबादित बयान देते हुए कहा है कि कश्मीर विवाद का न सुलझना संयुक्त राष्ट्र की एक बड़ी असफलता है। ‘द नेशन’ में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव-1172 के तहत पाकिस्तान और भारत को परमाणु प्रौद्योगिकी और इसकी सामग्री उपलब्ध कराने पर रोक लगाई गई है, लेकिन जो प्रतिबंध दोनों देशों पर लगाए गए हैं, भारत के संदर्भ में वह लागू नहीं हुए हैं।

बिलावल ने कहा, ”जहां पुरानी पीढ़ी असफल हुई है, उस काम में युवा सफल होंगे।” उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी मिसाइलों और हथियारों की गिनती करने की जगह लोकतांत्रिक, उन्नतिशील और प्रगतिशील पाकिस्तान के लिए काम करेगी।

साईं-शंकराचार्य विवाद में सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

$
0
0
supreme-court-refuses-to-intervene-in-sai-shankaracharya
सुप्रीम कोर्ट ने साईं और शंकराचार्य मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है| न्यायलय ने सोमवार को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की ओर से दाखिल उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने केंद्र सरकार को मंदिरों से श्री साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के कदम पर रोक लगाने का आदेश देने की मांग की गई थी। 

उल्लेखनीय है कि द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का आग्रह किया था। न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह आस्था का मामला है और इससे न्यायिक रूप से नहीं निबटा जा सकता। अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। 

इसके साथ ही न्यायालय ने याचिकाकर्ता साईंधाम चैरिटेबल ट्रस्ट को याद दिलाया कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है। न्यायालय ने साफ कर दिया है कि वह एनजीओ द्वारा दाखिल याचिका पर विचार नहीं करेगा। न्यायालय ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है।

आतंकी हमले की आशंका से वाराणसी दौरा रद्द

$
0
0
pm-modi-varanasi-visit-cancel
पीएम नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 14 अक्तूबर से होने वाला दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी के नए कार्यक्रम की घोषणा अबी नहीं की गई है। भाजपा के विदेश प्रवक्ता ने बताया कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी का निर्धारित दो दिवसीय वाराणसी दौरा फिलहाल टाल दिया गया है।’ वाराणसी के मण्डलायुक्त आरएम श्रीवास्तव ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र में बताया गया है कि उनका दौरा फिलहाल टाल दिया गया है और कार्यक्रम की नई तारीख बाद में सूचित की जाएगी।

मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में एक ट्रामा सेन्टर का उद्घाटन और सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के दौरान ककरहिया गांव के चयन की औपचारिक घोषणा करने वाले थे। माना जा रहा है कि इस बारे में खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी थी। इसमें कहा गया था कि पीएम के दौरे के दौरान पति-पत्नी के रूप में पहुंचने वाले आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि उनका दौरा चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ के कारण रद्द हुआ है।

मेरठ लव जिहाद मामले में यू−टर्न, लड़की ने शिकायत वापस ली

$
0
0
u-turn-in-meerut-love-jihad-case-girl-withdraws-gangrape-case
'लव जिहाद'विवाद ने आज उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब 22 वर्षीय युवती ने कहा कि न तो उसका अपहरण और बलात्कार किया गया था और न ही उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था, बल्कि वह अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के अपने प्रेमी के साथ गई थी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरखौदा के इस विवाद को 'लव जिहाद'के रूप में पेश किया गया था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उप चुनावों में भाजपा ने इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एमएस बेग ने आज बताया कि रविवार को खरखौदा थाने में युवती के पिता ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस उसकी तलाश में ही जुटी थी। इसी बीच, युवती खुद मेरठ के महिला थाने में पहुंच गई। उसने अपने बयान में दावा किया कि उसे अपने माता-पिता से जान का खतरा है इसलिए वह पुलिस की शरण में आई है।

युवती के बयान के बाद उसे सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश राय की अदालत में पेश किया गया, जहां उसने कहा कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। उसके घर वाले नाराज हैं। युवती के अनुसार उसको अपने परिवार वालों से जान का खतरा है इसलिए वह वापस अपने घर नहीं जाएगी। युवती के बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने युवती को नारी निकेतन भेजने के आदेश दिए। उधर, युवती के पिता ने अपनी बेटी के बयान का खंडन किया और उस पर बयान बदलने के लिए दबाव पडने का आरोप लगाया। इस बीच, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह आरोपियों पर आंच न आने दे। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की।

ऐसा प्रतीत होता है कि उपचुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार को कोई फायदा नहीं हुआ था और वह 11 में से तीन सीट ही जीत सकी थी। भाजपा सांसद ने उस वक्त 'लव जिहाद'अभियान चलाया था। बाद में पार्टी ने उससे दूरी बना ली थी। युवती ने अब कहा है कि वह अपने घर से भाग गई थी, क्योंकि 'उसकी जान को खतरा था।'उसने आरोप लगाया कि 'उसे पीटा भी गया।'पुलिस ने बताया कि लड़की का बयान एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करने के बाद उसकी सुरक्षा के लिए उसे नारी निकेतन भेज दिया गया।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमकार सिंह ने बताया, 'अभी वह सुबह आठ बजे महिला पुलिस स्टेशन आई और उसने बताया कि वह अपनी इच्छा से एक लड़के के साथ गई थी। लेकिन, मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और मामला अदालत में लंबित है।'सिंह ने बताया, 'उसने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि उसे अपने मां-बाप से जान का खतरा है। इस आधार पर, हमने महिला को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और उसने (कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने) महिला का बयान रिकॉर्ड किया। इसके बाद उसे सुरक्षा के लिए नारी निकेतन भेजा गया।'

भाजपा ने यह मुद्दा अगस्त में उठाया था। उपचुनाव के पार्टी प्रभारी योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने खास कर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में इस मुद्दे का लाभ उठाने की कोशिश की थी। लड़की ने तीन अगस्त को आरोप लगाया था कि उसका अपहरण कर लिया गया, उसका सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे इस्लाम धर्म में जबरिया धर्मांतरित कराया गया। तीन अगस्त को लड़की के पिता ने खरखौदा पुलिस थाने में ग्राम प्रधान नवाब खान, धर्मगुरू सनाउल्ला, उसकी पत्नी समरजहां और बेटी निशात के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की एक शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि नवाब और पांच अन्य ने 23 जुलाई को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया और उसे एक मदरसा में ले जाया गया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि मदरसा में उसकी बेटी का बलात्कार किया गया और अवैध रूप से रखा गया। उन्होंने (आरोपियों ने) धर्मांतरण से संबंधित कुछ कागजात पर जबरन उसके दस्तखत करा लिए। तब मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे। इस मुद्दे से खरखौदा और अतरादा इलाकों में तनाव फैल गया था और एक समुदाय विशेष की भीड़ ने दूसरे समुदाय के सदस्यों के घर पर हमले किए थे और पथराव किया था। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी।

तब, केंद्र ने उत्तर प्रदेश से इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी जबकि लड़की के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी। बेग ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के बाद मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था और जांच चल रही थी। तभी लड़की ने बयान बदल दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया, 'भाजपा ने कोई किताबी मामला नहीं बनाया है। अब यह उजागर हो गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर मेरठ पुलिस अपराधियों के बचाव के लिए आ गई है।'उन्होंने कहा कि महिला ने धारा 164 के तहत बयान दिया था जिसमें उसने कहा था कि वह बिना किसी दबाव के बयान दे रही थी।'

बाजपेयी ने कहा, 'और मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान से पीछे हटना जिस अपराध के तहत आता है, कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर इस मामले को बिगाड़ा गया है। मामले की जांच सीबीआई या किसी बाहरी एजेंसी से कराई जानी चाहिए।'

लड़कियों के विवाह की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए : जीतन राम मांझी

$
0
0
jeetan-manjhi-says-minimum-age-for-marriage-must-be-25-years
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और बाल कुपोषण दूर करने के लिए लडकियों के विवाह की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। पटना में जनता की अदालत में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, मेरा विश्वास सदियों पुरानी उस आश्रम प्रणाली में है जिसमें लडके और लडकियों के लिए विवाह की उम्र 25 वर्ष थी। 

उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा, मैंने 25 वर्ष में विवाह किया था और 70 वर्ष का होने के बावजूद कोई दवा नहीं खाता हूं। हां, इधर कुछ दिनों से बीपी की टैबलेट खाने लगा हूं। गौरतलब है कि वर्तमान समय में ल़डकों के विवाह की उम्र 21 वर्ष और लडकियों की 18 वर्ष है। अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। 

अगले विधानसभा चुनाव में जदयू के नेता वही होंगे। महागठबंधन यदि उन्हें नेता चुन लेता है तो वही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश में एक बडा गठबंधन बनने जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाला ब़डा गठबंधन भी सफल होगा। मांझी ने कहा कि गठबंधन का नेता चुनाव के बाद तय होगा या चुनाव के पहले यह गठबंधन में शामिल दलों पर निर्भर करता है। 

जनता को जवाब दूंगा, जनता ही मेरी हाईकमान है: मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता को जवाब दूंगा क्यूंकि जनता ही मेरी हाईकमान है। प्रधानमंत्री ने ये बातें कांग्रेस की ओर से सरकार के कामकाज का हिसाब मांगे जाने के बाद कही। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मेरे कुछ मित्र मेरे कामकाज का हिसाब किताब मांग रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने अपनी लंबी शासन अवधि में कभी भी अपने कामकाज का हिसाब नहीं दिया, लेकिन मैं अपने कामकाज का पूरा हिसाब दूंगा। मुझसे हिसाब मांगने वालों को गरीबों और मछुआरों की फिक्र नहीं है। समय आने पर मैं जनता को पाई पाई का हिसाब दूंगा।

मोदी ने यहां गुजरात और पालघर के मछुआरों के प्रगाढ़ रिश्ते की चर्चा की। गौर हो कि पालघर का इलाका मछुआरों का है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के मछुआरे एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं। मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले मछुआरों से बात की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के परिवार में पैदा नहीं हुआ। मैं सामान्य परिवार में पला बढ़ा हूं। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने हमेशा पर्दे के पीछे से राज किया। कांग्रेस की सरकार को आदिवासियों की कभी फिक्र नहीं रही। 50 साल तक कांग्रेस ने एक अलग मंत्रालय तक नहीं बनाया। वहीं, वाजपेयी सरकार में पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया और बजट का प्रावधान किया गया।

उन्होंने आदिवासियों के हितों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में बजट बनाया गया है जिसका लाभ सभी आदिवासियों को मिलेगा। बिरसा मुंडा के नेतृत्व में आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी पर कांग्रेस उन्हें भूल गई, कभी उनके हित में नहीं सोचा। मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब तक हमारी कोशिश है कि देश में कोई ऐसा परिवार न हो जिसके पास घर न हो।

एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा उन्होंने स्कैम महाराष्ट्र बनाया। हम स्किल महाराष्ट्र बनाने को प्राथमिकता देंगे। उन्‍होंने यह भी कहा देश की तरक्‍की के लिए नौजवानों का विकास जरूरी है।
इराक में केरल की नर्सों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सम्मान के साथ आतंकवादियों के चंगुल में फंसी लड़कियों को वापस लाने में सफल रहे। कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं, उन्होंने विदेशों में जेलों में बंद गरीब परिवारों की लड़कियों, मछुआरों और गरीब परिवारों के युवाओं को कभी याद नहीं रखा। मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 15 अक्तूबर के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त होगा।

देशभक्त हैं भारतीय मुसलमानः राष्ट्रपति

$
0
0
hardly-any-indian-muslim-indulges-in-terrorism-president-pranab-mukherjee
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नॉर्वे यात्रा में आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद की समस्या बाहर से आई है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बहुत कम हैं। प्रणव के मुताबिक देश के 15 करोड़ मुस्लिमों में से शायद ही कोई आतंकवाद में शामिल हो। नार्वे की दो दिवसीय यात्रा से पहले वहां दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि देश की 15 करोड़ मुस्लिम आबादी में कोई इक्का-दुक्का हो सकता है, लेकिन यह इंपोर्टेड है। भारत में स्वदेशी आतंकी गतिविधि बहुत कम हैं और जब भी ऐसे आसार नजर आते हैं, हम कदम उठाते हैं। 

मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद धर्म या सीमाओं का कोई सम्मान नहीं करता। उसकी कोई विचारधारा नहीं है। वह सिर्फ तबाही और मानवीय मूल्यों की अनदेखी करना जानता है। मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना होगा और उसके किसी भी रूप में शामिल नहीं होना चाहिए। यही इससे निपटने का एकमात्र तरीका है। भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाल की हिंसा के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि इसका जवाब देने के लिए विदेश मंत्री सही शख्स होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने मित्रों का चयन कर सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसियों का नहीं। 

क्रीमी लेयर के लिए सिर्फ माता-पिता की आय पर ही विचार हो : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण को लेकर कोई व्यक्ति ‘‘क्रीमी लेयर’’ के दायरे में आयेगा या नहीं, इस बात का निर्धारण करते समय सिर्फ उसकी माता पिता की आय पर ही गौर किया जाना चाहिए. इस मामले में संबद्ध उम्मीदवार की आय पर गौर नहीं होना चाहिए.
  
इस मुद्दे पर केंद्र के कार्यालय परिपत्र 1993 और शीर्ष अदालत के फैसलों का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति जे एस खेहर और न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की पीठ ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया. हाई कोर्ट ने परिवार को ‘‘क्रीमी लेयर’’ से जुड़ा हुआ घोषित करने के लिए उम्मीदवार की आय को भी विचार में लिया था.

पीठ ने कहा, ‘‘उक्त निर्धारण राज्य सरकार द्वारा जारी नीतिगत निर्देशों को पढ़ते हुए किया गया जिसके आधार पर किसी उम्मीदवार के पिछड़ेपन पर फैसला किया जाना था.’’ पीठ ने कहा, ‘‘इस बात को स्वीकार करना हमारे लिए संभव नहीं है कि किसी व्यक्ति की स्वयं की आय को विचार के दायरे में लिया जा सकता है.’’ पीठ ने यह बात कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) की ओर से 8 सितंबर 1993 को जारी केंद्र के कार्यालय परिपत्र का विश्लेषण करने के बाद कही.

शीर्ष अदालत ने गौर किया कि श्रेणी चार के संदर्भ में भी पेशेवर व्यक्ति की आय नहीं शामिल की गई है. श्रेणी चार में सीए जैसे पेशेवरों को शामिल किया गया है. अधिवक्ता आर के कपूर के माध्यम से दायर एक उम्मीदवार की अपील को मंजूर करते हुए पीठ ने कहा, ‘‘इस प्रकार देखा जाए तो हम संतुष्ट हैं कि 8 सितंबर 1993 के कार्यालय परिपत्र की श्रेणी छह को सीधे तौर पर पढ़ने पर यह साफ है कि संबद्ध व्यक्ति की आय नहीं बल्कि उसके माता-पिता की आय निर्धारित करेगी कि वह व्यक्ति क्रीमी लेयर के अंतर्गत आएगा या नहीं.’’

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अक्टूबर)

$
0
0
अवकाष स्वीकृति पर प्रतिबंध 

chhatarpur map
छतरपुर/13 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आगामी स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 की तैयारी के दृश्टिगत् षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाष स्वीकृति पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से अवकाष स्वीकृत किया जा सकेगा। उन्होंने उक्त निर्देषों का कड़ाई से पालन करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।   

प्रेक्षक श्री षुक्ला ने किया भ्रमण, दावा-आपत्ति आवेदनों की संख्या कम होने पर नोटिस जारी    

छतरपुर/13 अक्टूबर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 की मतदाता सूची के द्वितीय चरण के कार्य का आज निर्वाचन प्रेक्षक श्री षरद चंद्र षुक्ला ने निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री षुक्ला के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत छतरपुर के तहत ग्राम पंचायत हमा, खौंप, निवारी, कलानी, पिड़पा, मौरवा, गठेवरा, बृजपुरा, कदारी, बगौता, ललौनी एवं ढड़ारी में स्थापित केंद्रों में दावा-आपत्ति के आवेदन कम संख्या में प्राप्त होने पर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हंै, साथ ही निर्देषित किया गया है कि 15 अक्टूबर तक संतोशजनक प्रगति न पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। प्रेक्षक श्री षुक्ला ने घर-घर जाकर भी दावा-आपत्ति फाॅर्म भरने के निर्देष दिये। उन्होंने जानकारी दी कि दावा-आपत्ति आवेदन के साथ नोटरी का षपथ पत्र जमा करने की आवष्यकता नहीं है।     

छतरपुर रेंजर के खिलाफ मामला दर्ज, सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत का आदेश
छतरपुर । मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कश्तवार की अदालत ने शासकीय ड्राईवर के साथ मारपीट करने वाले रेंजर के खिलाफ मामला दर्ज कर वारंट जारी करने का आदेश दिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बगौता निवासी राजेंद्र सिंह चंदेल महोबा रोड स्थित वन विभाग के रेंज ऑफिस में वाहन चालक के पद पर पदस्थ है। राजेंद्र सिंह दिनांक 16 जुलाई 2014 को अपने भाई-भतीजों के साथ बमीठा जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे गंज पहुंचने पर वन मण्डल छतरपुर में पदस्थ रेंजर सुनील जैन ने आकर राजेंद्र के साथ अश£ील गाली गलौच करके बाद-विवाद किया। रेंजर श्री जैन राजेंद्र को अपने साथ डीएफओ कार्यालय लेकर आए। कार्यालय मेें भी सुनील जैन ने राजेंद्र को गाली गलौच करके उसकी मारपीट की। राजेंद्र ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस को की तब पुलिस द्वारा रेंजर के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो इस पर राजेंद्र ने रेंजर के खिलाफ सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत में मामला पेश किया। सीजेएम श्री कश्तवार की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए रेंजर सुनील जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अक्टूबर)

$
0
0
समाज की सभी समस्याओं का निराकरण, मौलिक अधिकारों में - श्री दुबे
  • प्रोग्राम लेसन इन लॉ पर कार्यशाला सम्पन्न, जिला अधिकारियों ने जाने मौलिक कर्त्तव्य
  • न्यायाधीश श्री गौरीशंकर दुबे और श्री गंगाचरण दुबे ने दी जानकारी

khandwa news
खण्डवा (13,अक्टूबर,2014) - सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित कार्यशाला में सभी जिला अधिकारियों ने अपने मौलिक कर्त्तव्यों को जाना। साथ ही संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में कर्त्तव्यों की पालना के महत्व को समझा। प्रोग्राम लेसन इन लॉ विषय पर आयोजित कार्यशाला में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गंगाचरण दुबे ने अपने मौलिक कर्त्तव्यों की जानकारी एवं महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम समाज की समस्याओं की बात करे। तो समाज की सभी समस्याओं का निराकरण संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्त्तव्यों में है।  इसलिए हमें देश के संवेधानिक कर्त्तव्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। इसके साथ ही कार्यशाला में विशेष न्यायाधीश श्री गौरीशंकर दुबे ने सभी जिला अधिकारियों से 6 दिसम्बर को आयेाजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बढ़चढ़ कर उनके विभागों से जुड़े प्रकरणों का निराकरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह भी हमारा नैतिक कर्त्तव्य है। अधिक से अधिक लोगों को हम योजनाओं का सार्थक लाभ दे। इस अवसर पर कार्यशाला में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने भी मौलिक कर्त्तव्यों की जानकारी देते हुए आगामी 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम हितग्राहियों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप जरूर देगें। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर , और अपर कलेक्टर एस एस बघेल भी उपस्थित थे। 

51 क. मूल कर्तव्य - भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह -
(क) संविधान का पालन करें और उनके आदर्शो, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें।
(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करें।
(ग) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
(घ) देश की रक्षा करे और आह्यान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।
(ड.) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरूद्ध है। 
(च) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परीक्षण करे।
(छ) प्राकृतिक पर्यावरण की, जिनके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करे और उसका संवर्धन करे तथा प्राणि मात्र के प्रति दयाभाव रखे।
(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।
(´) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊॅंचाइयों को छू ले।
यदि माता-पिता या संरक्षक है, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे।

1 संविधान (बयालीसवॉं संशोधन) अधिनियम, 1976 की धारा 11 द्वारा (3-1-1977 से) अंतः स्थापित।
2 संविधान (छियासीवॉं संशोधन) अधिनियम, की धारा 4 द्वारा (अधिसूचना की तारीख से) अंतः स्थापित किया जाएगा। 

किशोर समाधि स्थल पहॅुचकर मंत्री श्री शाह ने अर्पित किए श्रृद्धासुमन 
  • कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने भी श्रृद्धांजलि दी

खण्डवा (13,अक्टूबर,2014) - सुप्रसिद्ध पाशर््व गायक किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाधि स्थल पहॅुचकर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शहर की महापौर श्रीमती भावना शाह भी उपस्थित थी। वही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल, एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने भी श्रृद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह ने किशोर कुमार का सुप्रसिद्ध हरपनमोला अंदाज का गीत अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी को गुनगुनाकर उन्हें जहॉं स्वर श्रृद्धाजंलि भी दी। वही पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने भी उनका गीत गुनगुनायॉ ंतो वही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने स्वरचित कविता के माध्यम से अपनी भावपूर्ण शब्द श्रृद्धांजलि श्री किशोर कुमार को अर्पित की।  

13 अक्टूबर 2014 को नेशनल लोक अदालत हेतु जिला अधिवक्तासंघ में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं पक्षकरों के साथ बैठक का आयोजन

खण्डवा (13,अक्टूबर,2014) - 06 दिसम्बर 2014 को राष्ट्रीय स्तर पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। कार्यपालक अध्यक्ष श्री अजीत सिंह, मध्यप्रदेश राजय विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में  जिला खण्डवा में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्री अभिनंदन कुमार जैन द्वारा नेशनल लोक अदालत के आयोजन के इस क्रम में आज जिला अधिवक्ता सभागृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायालय खण्डवा के समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्तासंघ के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, समस्त अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण उपस्थित हुए। बैठक का संचालन श्री गंगाचरण दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , खण्डवा ने किया तथा नेशनल लोक अदालत में समस्त अधिवक्तागण एवं पक्षकरागणों से सहयोग की अपील की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सरदार सिंह तंवर ने कहा कि आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता अपना पूर्ण सहयोग कर अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को राजीनामा से निपटाने मंे सहयोग करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.ए. भाटे, ने अधिवक्तासंघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोक अदालत में हमें और कुछ नही गरीबों की मदद करना है।, जिससे अधिवक्ताओं को कम से कम उनकी दुआ तो मिलेगी।अधिवक्ता श्री लखन मण्डलोई, श्री एम.के. गुप्ता, श्री ऋषि गुप्ता, श्री मोहन गंगराड़े ने भी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारगणों को संबोधित किया अधिवक्तागण ने व्यक्त किया कि गरीब की सेवा ईश्वर की सेवा है जिसके लिए अधिवक्ता संघ तत्पर है। तथा अधिवक्ता संघ लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मामले निपटाने मंे सहयोग करेगा। श्री अभिनंदन कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा ने कहा कि आज मैं अधिवक्ता संघ का नेशनल लोक अदालत के प्रति सहयोग देखकर अभीभूत हॅॅू। जिला न्यायाधीश ने यह भी व्यक्त किया कि लोक अदालत से पुराने मामले निराकृत होते है। खत्म नहीं होते विगत वर्ष 9000 समझौते योग्य मामलों मंे से 3000 मामले निराकृत होने पर भी 01 वर्ष बाद प्रकरणों की संख्या 11000 है। जो दर्शाती है कि समझौतों से शीघ्र सस्ता न्याय प्रदान करने की महती आवश्यकता है। तत्पश्चात श्री आर.के. दशोरा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश ने संबोधन किया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से जहॉं एक ओर पक्षकार को आर्थिक क्षति से लाभ मिलता है। वही लेाक अदालत आयोजन से न्यायालयों में लंबित मामले निपटने से बोझ कम होता है। 

श्री गंगाचरण दुबे, सचिव, जिविसेप्रा ने व्यक्त किया कि लोक अदालत से -
  • पक्षकारों के मध्य आपसी सद्भाव बढ़ता है व कटुता समाप्त होती है।
  • समय, धन व श्रम की बचत होती है।
  • लोक अदालतों में निराकृत मामलों मंे लगा न्याय शुल्क वापस हो जाता है।
  • लोक अदालत द्वारा पारित आदेश , अवार्ड की निःशुल्क सतय प्रतिलिपि पक्षकारों को तुरंत प्रदान की जाती है।
  • लोक अदालत का आदेश, अवार्ड अन्तिम होता है व इसके विरूद्ध कोई अपील नही होती है।
  • नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल एवं समस्त बैंको द्वारा लोक अदालत के समय दी जाने वाली विशेष सुविधाओं (छूट) का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • प्रकरण के पक्षकार स्वयं के प्रकरणों में राजीनामा करने के साथ - साथ अपने पड़ोसी तथा गांववालों के अन्य प्रकरणों में भी राजीनामा कराने में सहयोग कर समाज - सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कारपेट एक्स्पों में रही हैंडमेड कार्पेट की धूम

$
0
0
  • चार दिवसीय कालीन मेले से निर्यातक उत्साहित, बेहतर कारोबार की उम्मीद ं
  • सीईपीसी ने किया 600 करोड़ के कारोबार का दावा 

इंडिया कार्पेट एक्सपो में इस बार हैंडमेड परशियन, हैंड टफटेड व सैगी कालीन की जगह नाटेड व दरी कालीन की धूम रही। सात समुन्दर पार से आएं खरीददारों का रुझान इन कालीनों की ओर कुछ ज्यादा ही रहा। मेले में बनारसी ही नहीं अन्य प्रकार की साडि़यों के कतरन निर्मित कालीन भी विदेशियों के आकर्षण के केन्द्र रहे। धर्म की नगरी काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय कार्पेट मेला में कुल 283 स्टाल लगाए गए, भदोही, मीरजापुर व वाराणसी के ज्यादा स्टाल थे। हैं। स्टाल लगाने वालों में जयपुर, आगरा, कश्मीर, पानीपत, मुम्बई, दिल्ली व अन्य राज्य भी शामिल हैं। मेले में आने वाले खरीदारों की अधिक संख्या अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, टर्की, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम से रही। कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन देशों के आयातक भी पहुंचे। मेला आयोजक कारपेट क्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल का दावा है कि मेले में 57 देशों से आएं कुल 300 से अधिक ग्राहकों ने तकरीबन 600 करोड़ का कारोबार किया, जो अपने आप में एक रिकार्ड है और सरकार की ओर से दिए गए निर्यात लक्ष्य की ओर अग्रसर है। 

carpet-expo-in-varanasi
सीईपीसी के वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता ने बताया कि मेले में जहां महंगी, सस्ती, परंपरागत व आधुनिक डिजाइनर कालीनों के स्टाल पर देशी-विदेशी क्रेताओं की भीड़ रही वहीं रंगों के कोड स्टाल पर भी लोग जमे रहे। विदेशी ग्राहकों ने हस्तनिर्मित उत्कृष्ट कालीनों को जांचा-परखा। ग्राहकों को नई डिजाइन व लुक वाले कालीनों से लुभाने की कोशिश की गई। सभी स्टालों पर निर्यातक व उनके कारिंदे विदेशी ग्राहकों को कालीन की गुणवत्ता व डिजाइन को समझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े। विभिन्न स्टालों पर करीब छह अरब के कार्पेट की पूछताछ और बुकिंग हुई। इसके अलावा कुछ ने सैम्पल लेकर आर्डर देने की बात भी कही है। इस बार बॉयरों के मुकाबले उनके एजेंट या प्रतिनिधि ज्यादा दिखे। कालीन मेला में भदोही, मीरजापुर और आसपास क्षेत्र के कालीन निर्माताओं ने भी बताया कि इस बार आर्डर खूब मिले हैं। हर विदेशी ग्राहक नई डिजाइन तलाशते दिखा। ऐसे में हैंडमेड परशियन, हैंड टफटेड व सैगी कालीन की जगह नाटेड व दरी कालीन के प्रति ग्राहकों का रुझान काफी नजर आया। मेले में बनारसी ही नहीं अन्य प्रकार की साडि़यों के कतरन निर्मित कालीन भी हैं, जिसकी लैटिन अमेरिका में काफी डिमांड हैं। दो वर्षो से मार्केट थमा है। उम्मीद से कम आर्डर मिल रहे थे। रॉ मैटेरियल के मूल्य में दस फीसद की वृद्धि हो गई लेकिन बॉयर पुराने रेट पर ही कार्पेट की डिमांड कर रहे हैं। 17 अक्टूबर को अमेरिका में हाई प्वाइंट शुरू होने वाला है, इस वजह से अमेरिकन बॉयर कम आए हैं। इस बार विदेशी ग्राहकों का रूझान डिजाइन पर कम नए कलर पर ज्यादा रहा। 50 फीसद बॉयर नए कलर और फैशनेबल कार्पेट के ऑडर दिए। कारोबार की दृष्टि से इस बार का फेयर ठीक है। सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल व प्रशासनिक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि इस बार का फेयर रिकार्ड तोड़ेगा। अब तक 57 देशों से तीन सौ से अधिक बॉयर पहुंचे। उम्मीद है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे। स्वीडन, रूस, अमेरिका, बेल्जियम, चाइना, टर्की, दक्षिण अमेरिका, जर्मनी, पोलैंड, इंग्लैंड, हालैंड, पुर्तगाल देशों के आयातक ज्यादा आए। कालीन मेला में एक ओर जहां लाखों रुपये कीमत वाले कालीन विदेशी ग्राहकों के मन को छू रहे थे, वहीं यार्न कार्पेट भी ग्राहकों को आकर्षित करते रहे। विभिन्न स्टालों पर लगे उत्पादों में बुनकरों का हुनर देखने को मिला। कहा, यह उद्योग कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला प्रदूषण रहित कुटीर उद्योग है। इस प्रकार के आयोजन से बुनकरों की महारत खुलकर सामने आती है। 

बंद इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को चालू हो: उमेश 
carpet-expo-in-varanasi
कालीन निर्यातक रामचंद्र यादव ने कहा कि छह महीने से इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम की तरफ टकटकी लगाए हैं। इस स्कीम के बंद होने से अब तक निर्यातकों के चार अरब के कालीन के ऑर्डर निरस्त हो चुके हैं। यह स्कीम निर्यातकों के कर्ज पर लगने वाले ब्याज को कम करती है। स्कीम बंद होने से निर्यातकों को ऊंची ब्याज दर पर बैंक से लोन लेना पड़ रहा है। मार्च 2014 में पूर्व सरकार के कार्यकाल में बंद हुई इस स्कीम को अप्रैल में रीलांच होना था, लेकिन मौजूदा सरकार भी इस पर ध्यान नहीं दे पाई है। इससे निर्यातकों पर ब्याज का बोझ बढ़ता जा रहा है। इस स्कीम से केवल निर्यातक ही नहीं बल्कि लघु, सूक्ष्म व मध्यम (एमएसएमई) उद्यमी भी लाभांवित होंगे। यह स्कीम एमएसएमई व निर्यातकों को उत्पादन व निर्यात को बढ़ाने के लिए लाई गई थी। सीईपसी के वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य एवं निर्यातक उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना ने बताया कि इस स्कीम के जरिये निर्यातकों को रियायती कर्ज मुहैया कराया जाता था। ब्याज पर दो फीसदी की रियायत दी जाती थी। लेकिन अचानक बंद हुई इस स्कीम के बाद अरबों के ऑर्डर निर्यातकों को कैंसिल करने पड़े। कालीन के निर्माण की लागत बढ़ गई पर ऑर्डर छह महीने पूर्व बुक थे। दाम बढ़ाने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। स्कीम के दोबारा शुरू नहीं होने से एमएसएमई सेक्टर के निर्यातकों के साथ ही हैंडीक्राफ्ट, कारपेट, रेडिमेड गारमेंट, प्रोसेस्ड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स गुड्स, ट्वॉयज, इंजीनियरिंग गुड्स आदि से जुड़े निर्यातकों को काफी नुकसान हो रहा है। 






carpet-expo-in-varanasi

(सुरेश गांधी)

पूर्वांचल में भी है हुदहुद का कहर

$
0
0
तेज हवाओं के साथ जारी है बारिश, सैकड़ों पेड़ धरासाई, टिन शेड व झुग्गी-झोपडि़या उखड़े। बिजली आपूर्ति ठप, धान की फसल को भारी क्षति, खेतों में ही लोट गई तैयार फसल, स्कूल-कालेज बंद, गंगा में उठ रही उंची-उंची लहरें। अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर, 50 किमी घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं, मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट व बारिश जारी रहेगी

hud hud in purvanchal
काशी, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया व चंदौली समेत पूरा पूर्वांचल हुदहुद की चपेट में आ गया है। तगड़ी तो नहीं है लेकिन 50 किमी घंटे की रफतार से चल रही तेज हवाओं के बीच बारिश ने लोगों की होश उड़ा दी है। तेज हवाओं ने जहां सैकड़ों पेड़ धरासाई, टिन शेड व झुग्गी-झोपडि़या उखाड़ दी है वहीं बिजली आपूर्ति ठप है। धान की फसल को भारी क्षति हुआ है। तैयार फसल खेतों में ही लोट गई है। स्कूल-कालेज बंद हो गए है। गंगा में तीन-चार फुट तक उठ रही उंची-उंची लहरों ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट व बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रहने के आसार है। तापमान में गिरावट ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया। बुजुर्ग तो शाल या कंबल में लिपटे दिखे। दुकानदारों के सामने दीवाली की बिक्री को लेकर संकट पैदा हो गया है। हालांकि बारिश और खुशनुमा मौसम में लोगों ने दोस्तों के साथ मिलकर खूब मस्ती की। हुदहुद के चलते नेपाल में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। 

इसके चलते वहां से पानी घाघरा और राप्ती में बाढ़ में आ सकती है। इसको देखते हुए सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, महराजगंज और गोरखपुर हाई एलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव का असर खेती के लिए नुकसान और नफा दोनों ही बनकर आया है। दो दिनों तक ईस्ट यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। पकने की स्थिति में पहुंच चुकी धान की फसल पर इसका नुकसान दिख सकता है। धान की महक बढ़ाने में मौसम कारगर भी हो सकता है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. पद्माकर के मुताबिक जो अर्ली वरायटी के धान पहले रोपे गए थे वह बारिश और हवा के चलते खेत में फसल गिर सकती है। हालांकि लेट व कमजोर मानसून के चलते इस बार धान की रोपाई भी देर से हुई। बारिश से नमी का फायदा मिल सकता है। सरसों, आलू, गन्ना, मटर,चना जैसी फसलों की अब बुवाई शुरू होनी है। नमी होने के चलते खेत तैयार करना आसान होगा। 



(सुरेश गांधी )

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
डीजल अनुदान के लिए किसान कहाँ से लाएँ फर्जी वाउचर सरकारी नीति गलत 

bihar map
नरकटियागंज(पच) सरकार की कृषि नीति और उसे लागू कराने वाले अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण वास्तव में किसान परेशान होते दिख रहे है। उसकी एक एक बानगी यह कि नरकटियागंज प्रखण्ड के बिनवलिया निवासी किसान ललन सिंह का आवेदन है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नाम का आवेदन स्पष्ट करता है कि वैसे किसान जिन्होंेने पम्पसेट भाड़ा पर लेकर खेत में पानी पटाया तो वे पेट्राॅल पम्प से डीजल के खरीद का वाउचर (बिल) कहाँ से लाएँगे। ललन सिंह बताते है कि डीजल अनुदान के लिए मांगे गये आवेदन में किसानों से खरीदे गये डीजल का बिल संलग्न करना है। उन्हांेने अधिकारी से पूछा है कि ऐसे में वे रसीद कहाँ से लाए, क्योंकि वे फर्जी वाउचर लगाकर नहीं देना चाहते है। उन्होंने आवदेन में स्पष्ट किया है कि सात खाता खेसरा के अन्तर्गत करीब 5 एकड़ 9 डिस्मील भूमि पर खेती  किये हुए है। ललन सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि गन्ना की खेती की पैमाईश पुस्तिका न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज के पास उपलब्ध है। अधिकारी खेती सम्बन्धित मेरे दिये गये आंकड़ों की जाँच करा कर मुझे डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराए।

बिहार व केन्द्र सरकार कर्मचारी विरोधी, कर्मचारी हितों की न करे अनदेखीः दिलीप 

नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के प्रांतीय अधिवेशन से लौट कर संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने एक वार्ता के दौरान बताया कि महासंघ का 17 वाँ दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन गया में विगत दिनो सम्पन्न हुआ। जिसमें बिहार व झारखण्ड के संयुक्त महासंघ के संस्थापक महामंत्री गोपाल प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारे कर्मचारियों की हितैषि नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि संस्थापक महामंत्री के अनुसार एक बार के लिए विधायक बनने वाले जनप्रतिनिधियों को आजीवन पेंशन व भत्ता मिलता है, भले ही वे एक दिन भी काम नहीं करे। केन्द्र के कर्मियांे को 2004 से एवं राज्यकर्मियों को पहली सितम्बर 2005 से पेंशन लाभ से वंचित कर दिया गया है जबकि वे पूरी नौकरी समाप्त कर उसके हकदार बनते है। उल्लेखनीय है कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर मूल वेतन में जोड़ कर पेंशन व अन्य लाभ दिये जाने का प्रावधान है किन्तुं केन्द्र की मोदी सरकार ने जुलाई 2014 के प्रभाव से मात्र सात प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति प्रदान की है जो अब कुल 107 प्रतिशत हो गया। बावजूद इसके मूल वेतन में उसे नहीं जोड़ा गया जिससे केन्द्र व राज्य के कर्मियों को आर्थिक क्षति हो रही है। गया के प्रदेश अधिवेशन में प्रस्ताव पारति कर महासंघ ने जो मांग किया है उनमें मुख्य रूप से 2004-05 के प्रभाव से सरकार द्वारा लागू पंेशन योजना को समाप्त करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता को मूल वेतन में जोड़ने, सातवे वेतन आयोग के प्रतिवेदन प्राप्ति तक 5000 रूपये प्रतिमाह अंतरीम सहायता देने, संविदा पर नियुक्ति को बंद करने, नियुंक्त कर्मियों को नियमित करने, सरकारी कर्मियों की सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष करने, संघ व महासंघ के पदधारको के स्थानान्तरण पर रोक लगाने और चतुर्वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग मंे प्रोन्नती के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
किसानों को मिलेंगा साॅयल हेल्थ कार्ड: रावत
  • मुख्यमंत्री ने किया किसान भवन का लोकार्पण

uttrakhand news
देहरादून,14 अक्टूवर,(निस)। प्रत्येक किसान को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रदेश में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए खेती पर फोकस किया जाना जरूरी है, इसके लिए नये क्षेत्र चिन्हित किये जाय। रूद्रपुर में टर्मिनल मार्केट विकसित किया जायेगा। बेमौसमी सब्जी के क्षेत्र में और अधिक विस्तार करने की आवश्यकता है। प्रदेश में जड़ी बूटी के कलस्टर तैयार किये जायेंगे। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को रिंग रोड़ मसूरी बाईपास जोगीवाला में वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी ‘‘किसान भवन’’ के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर कही। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री रावत ने 12 करोड़ रुपये की लागत से बने किसान भवन का विधिवत लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें परंपरागत खेती को बचाना होगा। आज हमारे सामने खेती को बचाना एक चुनौती है। खेती से ही किसानों का अस्तित्व बना हुआ है। किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार वचनबद्ध है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार किसान के द्वार पर जायेगी। पर्वतीय खेती को बचाये रखना ज्यादा जरूरी है। आज तकनीक तेजी से विकसित हो रही है। ऐसी तकनीक से हम अपने यहां उपलब्ध संसाधनों का कैसे बेहतर उपयोग कर सकते है, इस पर भी हमे मंथन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करा दिये जाय। आवश्यकता हुई तो मोबाइल साॅयल टेस्ट भी शुरू की जायेगी। कृषि विभाग के ढांचे को मजबूत किया जायेगा, कर्मचारियों के कैडर संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि मंडी को और अधिक मजबूत किया जायेगा। अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा। ताकि किसानों को अपने उत्पाद की बिक्री में अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। रूद्रपुर में टर्मिनल मार्केट बनाया जायेगा। प्रदेश में चकबंदी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके लिए इसे एक माॅडल के रूप में विकसित किया जाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भवन का नामकरण वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी के नाम पर किया गया है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वीर माधो सिंह जी हमें आज भी प्रेरणा देते है। हमे उनसे प्रेरणा लेते हुए जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य करना होगा। राज्य सरकार ने हमारा पेड़ हमारा धन योजना शुरू की है, जिसके तहत चारा पत्ती वाले पेड़ लगाने पर बोनस देने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार यदि कोई जल संरक्षण की दिशा में काम करता है, तो उसके लिए भी बोनस देने पर विचार किया जा सकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक क्षण है। किसान भवन बनने से किसानों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेगी। किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही 100 किसानों के रहने की व्यवस्था भी इस भवन में की गई है। हमारा उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन रोकना और युवाओं को रोजगार देना है। खेती को मजबूत करना है, ताकि उत्तराखण्ड की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो। किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा सरकार किसान के द्वार महोत्सव शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि न्याय पंचायत स्तर पर किसानों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके, इसके लिए आउटसोर्स पर कार्मिकों की तैनाती की जायेगी। कार्यक्रम में सीड सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष तिलक राज बेहड़, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, संजय चोपड़ा सहित विभिन्न जनपदों से कृषक उपस्थित थे।

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे ताईवान व उŸाराखण्ड

देहरादून,14 अक्टूवर,(निस)। ताईवान व उŸाराखण्ड खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कल्चरल व एजुकेशनल एक्सचेंज भी किया जाएगा। सचिवालय में ताईपे इकोनाॅमिक एंड कल्चर सेंटर के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। सीएम ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ विस्तृत विचार विमर्श करते हुए राज्य सरकार के विजन को साझा किया। तय किया गया कि उŸाराखण्ड के कुमायूं विश्वविद्यालय व ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय के साथ ताईवान द्वारा उच्च शिक्षा में सम्मिलित रूप से काम किया जाएगा और एक दूसरे के अनुभवों का लाभ उठाया जाएगा। इसके तहत दोनों तरफ के छात्र-छात्राएं एक दूसरे के यहां जाकर लाभान्वित हो सकेगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल का उŸाराखण्ड आने पर स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए तकनीकी व पूंजीगत निवेश आवश्यक है। प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता कर रहे ताईवान के राजदूत चुंग-क्वांग तिएन ने कहा कि ताईवान व उŸाराखण्ड के बीच बिजनेस रिलेशनशिप विकसित किए जाने की बहुत सम्भावनाएं हैं। विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण में काम किया जा सकता है। ताईवान उŸाराखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास में तकनीकी सहायता प्रदान कर सकता है। साथ ही यहां के राॅ मेटेरियल का उपयोग ताईवान के फूड प्रोसेसिंग इकाईयों में किया जा सकता है। इलेक्ट्रोनिक्स में भी ताईवान व उŸाराखण्ड द्वारा सम्मिलित रूप से काम किया जा सकता है। श्री तिएन ने मुख्यमंत्री को ताईवान आने के लिए भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपर्युक्त क्षेत्रों के अलावा किन-किन क्षेत्रों में काम किया जा सकता है, इसका भी अध्ययन किया जाएगा।  इस अवसर पर प्रमुख सचिव ओमप्रकाश व प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य के तौर पर ईसाबेल लो, जेम्स चांग, यिता चेन, डेरेक वू के अलावा ग्राफीक ऐरा विवि के वाईस चांसलर प्रो.वीके तिवारी, प्रो.वाईपी कुमार व प्रदीप नागरथ उपस्थित थे।

स्थानीय उद्यमियों को दें मिनी हाईड्रो पावर के विकास में प्राथमिकता: सीएम

देहरादून,14 अक्टूवर,(निस)। माइक्रो व मिनी हाईड्रो पावर के विकास में ग्राम पंचायतों व स्थानीय उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माइक्रो व मिनी हाईड्रो पावर के विकास के लिए नीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ही ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठानों, सीआईआई, पीएचडी चेम्बर व उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व अनुभवों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय ग्राम पंचायतों की सहभागिता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। जलविद्युत के साथ ही पाईन निडल से ऊर्जा व सौर ऊर्जा को भी इस नीति में शामिल किया जाएगा। इस तरह का मेकेनिज्म तैयार किया जाएगा कि इस क्षेत्र में निवेशकों को अपनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जगह-जगह ना जाना पड़े और अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सके। सिंगल विंडो सिस्टम या आॅन लाईन प्रोसेसिंग को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बिजली उत्पादन के साथ ही ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना भी है। अभी एक खाका सामने रखा जा रहा है। इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के साथ विचार विमर्श के बाद नीति को अंतिम रूप से लागू किया जाएगा। पाॅलिसी मेकिंग के साथ ही इम्प्लीमेंटेसन के पार्ट पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए निवेशकों की स्टेंडिंग कमेटी, शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी व स्वयं मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में माॅनिटरिंग कमेटी गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित नीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 मेगावाट तक की माइक्रो हाईडिल परियोजनाएं स्थानीय ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षित की जाएंगी। प्राथमिकता उस ग्राम पंचायत को दी जाएगी जिसके क्षेत्र में परियोजना प्रस्तावित है। केंद्र सरकार 100किवा क्षमता तक की परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1.25 लाख रू. प्रति कि.वा की दर से जबकि 100किवा से अधिक क्षमता की परियोजना के लिए 0.75 लाख रू. प्रति किवा की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य सरकार भी 100किवा से 2 मे.वा. क्षमता तक की परियोजनाओं के निर्माण के लिए अनुपूरक अनुदान के रूप में सहायता उपलब्ध की जाएगी। अवशेष धनराशि स्थानीय विकासकर्ता द्वारा चयनित ग्राम पंचायत के साथ स्पेशल परपज व्हिकल कम्पनी बनाकर वहन की जाएगी।  2 मे.वा. क्षमता तक की परियोजनाओं पर राज्य सरकार कोई राॅयल्टी, वाटर यूजर चार्जेज नहीं लेगी। इन परियोजनाओं को उद्योग का दर्जा प्राप्त होगा।
दूसरी श्रेणी में 2 मे.वा. से 5 मे.वा. व तीसरी श्रेणी में 5 मे.वा. से 25 मे.वा. तक की परियोजनाएं शामिल होंगी। इनमें भी उत्तराखण्ड के मूल निवासियों या पंजीकृत फर्मों को प्राथमिकता दी जाएगी। केप्टिव ऊर्जा उत्पादक को प्रीमियम में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। केप्टिव ऊर्जा की खपत पहाड़ी क्षेत्र में लगे उद्योगों में होने पर प्रीमियम में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है। सचिव डा.उमाकांत पंवार ने प्रस्तावित नीति के संबंध में पावर पाॅइन्ट पे्रजेंटेशन दिया। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा और पारदर्शिता की व्यवस्था भी की गई है। उद्यमी अरूण शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार नीति बनाने से पहले सभी से रायमशविरा कर रही है। इसका लाभ प्रदेश को अवश्य मिलेगा। उन्होंने प्रक्रियाओं का टाईमफे्रम तय करने का भी सुझाव दिया। राकेश अग्रवाल ने एपे्राच रोड़, प्रवीण गुप्ता ने सिंगल विंडो सिस्टम, विनोद कुमार अरोड़ा ने प्रोजेक्ट के आवंटन, आशुतोष पाठक ने ट्रांसमिशन काॅस्ट को कम करने का सुझाव दिया। बहुत से उद्यमियों की पर्यावरण संबंधी आशंकाएं थीं जिसके बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थिति स्पष्ट की गई। बैठक में पूर्व सांसद अमर सिंह, विधायक नवप्रभात, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव मोहम्मद शाहिद, शैलेश बगोली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष ने बीएड टीईटी प्रशिक्षुओं पर लाठीचार्ज की निंदा की

देहरादून,14 अक्टूवर,(निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा अजय भट्ट ने गत दिवस पुलिस द्वारा बी0एड0 टी0ई0टी0 प्रशिुक्षुओं पर किये गये लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बी0एड0 टी0ई0टी0 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति नहीं दे रही है और दूसरी ओर उनके द्वारा शांतिपूर्वक किये जा रहे प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा जिस तरह उन्हें जानवरों की तरह पीटा गयी वह अत्यधिक निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए धरना-प्रदर्शन करना भी अपराध हो गया है। उन्होंने कहा कि आखिर बी0एड0 प्रशिक्षुओं का अपराध क्या था ? जो कि उन्हें इस तरह सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री आये दिन खुद को जमीनी नेता कहते नहीं थकते हैं और दूसरी ओर जमीनी लोग जब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो उन पर सरकार के इशारे पर जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है जो अत्यधिक निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से अंग्रेजों के जमाने की याद तरोताजा कर रही है और उसके बाद भी प्रदेश के मुखिया का यह बयान कि मैं आन्दोलनों से नहीं घबराता हूं बहुत खेदजनक है। श्री भट्ट ने कहा कि अच्छा होता बी0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के सामने सरकार आती और उनकी मांगों को सुनकर त्वरित कार्यवाही करती क्योंकि इन बेरोजगार नवयुवकों जब रोजगार के नहीं मिलेगा तो वे धरना प्रदर्शन नहीं तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने आज बी0एड0 प्रशिक्षुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कई बेरोजगारों को घायल किया यह बहुत ही दुःखद स्थिति है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से अंग्रेजों वाला शासनकाल नजर आ रहा हैं,चारों ओर लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग, हत्याये ंतो ऐसे हो रही हैं जैसे कि यहां सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं होगी। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ रही है और इस ओर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चैपट है किन्तु बेरोजगारों की आवाज दबाने व उन पर लाठीचार्ज करने के लिए पुलिस इतनी सक्रिय नजर आती है कि यहां अपनी मांगों के लिए लड़ना उससे भी बड़ा अपराध हो गया हो। उन्होंने कहा कि अच्छा होता सरकार इतनी सक्रियता प्रदेश के कानून व्यवस्था को बहाल करने और अन्य विकास कार्यों में लगाती। श्री भट्ट ने कहा कि एक ओर प्रदेश में आपदा पीडि़त आये दिन एक के बाद एक आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चंद छूटे हुए चहेतों को लालबत्ती से नवाजने के लिए दिल्ली दरबार के चक्कर काटने में मशगूल है। उन्होंने कहा कि देश में यह पहला राज्य होगा जहां कि सबसे अधिक कैबिनेट मंत्री होंगे क्योंकि यहां सत्ता पक्ष का हर व्यक्ति कैबिनेट मंत्री स्तर का होने जा रहा है, जो चंद छूटे हैं उनके लिए भी सरकार ने अपने दिल्ली दरबार से परमिशन ले ली है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं, तैरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए 

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम रिछाडिय़ा कदीम पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता श्री बाबूलाल जाट के पिता एवं क्षेत्र के वयोवृद्ध समाजसेवी स्व.श्री भगवान सिंह थारोल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा तैरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, श्री गुरू प्रसाद शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री शिव चौबे सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिजनों को ढाढस बंधाया तथा श्री जाट की माताजी श्रीमती गुलाब बाई के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

5 बीमारियों से बचाएगा 1 पेंटावैलेंट टीका

सीहोर, 14 अक्टूबर,2014, अब एक पेंटावैलेंट टीका बच्चों को होने वाली 5 बीमारियों से बचाएगा। पेंटावैलेंट टीका लगने से बच्चे को लगने वाली सुईयों की संख्या कम हो जाएगी। पेंटावैलेंट टीका लगाएं जाने संबंधी जिला स्तरीय कार्यषाला गत दिवस ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र, सीहोर में आयोजित की गई थी। सीएमएचओ डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यषाला में पेंटावैलेंट टीकें से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रषिक्षण विष्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल के सर्वेलेंस मेडिकल आॅफिसर डाॅ.एस.एम.जोषी द्वारा दी गई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.जी.सी.जोषी सहित समस्त बी.एम.ओ., सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सुपरवाईजर्स, बी.सी.एम.डी.पी. एम., जिला मीडिया सलाहकार, प्रषिक्षण अधिकारी कार्यषाला में उपस्थित थे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार ने चुने हुए राज्यों में पेंटावैलेंट टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया है जिसमंे मध्यप्रदेष भी शामिल है। एक पेंटावैलेंट टीका बच्चों को होने वाली 5 घातक बीमारियों गलघोंटॅू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इंफ्लुएंजा टाइप बी से बचाव करता है। यह टीका हिमोफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे निमोनिया, मैनिंजाइटिस, सेप्टिसेमिया, एप्ग्लिोटाइटिस और सेप्टिक आथ्र्राइटिस आदि की रोकथाम करेगा। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि पंेटावैलेंट टीके के उपयोग,अपषिष्ट और टीकाकरण प्रसार की निगरानी से यह जानकारी मिलेगी कि टीकाकरण के लक्ष्यों को कितने प्रभावी ढंग से पूरा किया गया है। कार्यषाला में समस्त मेडिकल आॅफिसर और मैदानी अमले को इसी संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि किसी भी अन्य नियमित टीकाकरण कार्यक्रम टीके की तरह पैंटावैलेंट के लिए भी सारे रिकाॅर्ड सुरक्षित रखे जाने संबंधी प्रषिक्षण आज आयोजित कार्यषाला में दिया गया वहीं टीकें की उपयोगिता एवं सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पेंटावैलेंट टीका प्रारंभ होने से 4 प्रतिषत बाल्य मृत्यु दर कम होगी वहंीं  एच. इंफ्यूएन्जी के खतरे यथा मेनिनजाइटिस में 50 प्रतिषत,निमोनिया में 30 प्रतिषत एवं विकलांगता में 25 प्रतिषत की कमी आएगी।

पत्रकारों की कलम से मिलती है सही मंजिल - विधायक राय

  • श्रमजीवी पत्रकार संघ के स मेलन में बोले विधायक
  • ब्लॉक अध्यक्ष बने अनिल राय, समाधिया महासचिव, संजय धीमान उपाध्यक्ष 
  • धर्मेन्द्र यादव को संभाग का सचिव बनाया गया

sehore news
सीहोर। श्रमजीवी पत्रकार संघ सीहोर ब्लॉक इकाई का सम्मेलन सोमवार को श्रीकृष्ण गार्डन फाटक पर आयोजित किया गया। आयोजन में सीहोर के लोकप्रिय विधायक सुदेश राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ सीहोर ब्लॉक इकाई के चुनाव भी हुए जिसमें ब्लाक अध्यक्ष अनिल राय, महासचिव सुशांत समाधिया, उपाध्यक्ष संजय धीमान जबकी ब्लाक अध्यक्ष रहते बेहतर कार्य करने वाले धर्मेन्द्र यादव को भोपाल संभाग का सचिव जैसी महत्वपूर्ण जि मेदारी दी गई। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा की गई। आयोजन का शुभारंभ विधायक राय सहित अन्य अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कटारे, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे। आयोजन के दौरान पत्रकार साथियों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर स मेलन को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने मीडिया को देश का चौथा स्तंभ बताते हुए कलम को देश के गरीबों की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में निष्पक्ष पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा है। स मेलन के अगले चरण में संगठन की ब्लॉक इकाई के चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव अधिकारी नवदुनिया के जिला ब्यूरों जुगल किशोर पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। इन चुनावों में एकमत से पत्रकार अनिल राय को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। संगठन महासचिव पद पर दैनिक जागरण के सुशांत समाधिया व उपाध्यक्ष पद पर पत्रिका के संजय धीमान को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पहारों से अतिथियों ने स मानित किया। आयोजन में संगठन के संभागीय अध्यक्ष रघुवीर दयाल गोहिया ने संभागीय सचिव के पद पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव को मनोनीत किया। स मेलन के अंत में आभार प्रदर्शन जिला महासचिव महेन्द्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। आयोजन में मु य अतिथि सुदेश राय को जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, महेन्द्र मनकी ठाकुर, सहित अन्य सदस्यों ने प्रतीक चिंह भेंट किया। संभागीय अध्यक्ष को भी प्रतीक सिंह भेंट कर स मानित किया गया। संचालन जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने किया आभार महासचिव महेन्द्र मनकी ठाकुर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, एआर शेखमुंशी, नवेद जाफरी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुशील ताम्रकार, डा. अनीस खान, अनिल सक्सेना, हरीश राठौर, सुरेश जेमनी, गौतम शाह, अशोक राठौर, कवि छोकर, केजी बैरागी, चंदर मेवाड़ा, शफीक लाला, गिरीश आनंद आदि उपस्थित थे।

हरिओम शर्मा बने संस्कार भारती अध्यक्ष

sehore news
सीहोर। ललित कलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जिला इकाई का पुर्नगठन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना और प्रांतीय महामंत्री शंभूदयाल राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार हरिओम शर्मा दाऊ को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।  पुर्नगठन में हरिओम शर्मा के अलावा सुंदर राठौर जिला संयोजकए शैलेन्द्र सिंह चंदेलए श्रीमती पदमा जोशी उपाध्यक्षए राजेन्द्र राठौर महामंत्रीए भारत अग्रवाल मंत्रीए अरूण व्यास कोषाध्यक्षए श्रीमती प्रभा पालीवाल संगठन मंत्रीए श्रीमती संतोष विजयवर्गीय मातृ शक्ति प्रमुखए मनोज व्यास और महेन्द्र कौशल संपर्क प्रमुखए चन्द्र कांत दासवानी बल्लू दासवानी कार्यकम संयोजक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती उषा सक्सेना ने कहा कि  संस्कार भारती वास्तव में पूरे देश में संस्कारों का बीजारोपण कर रही है। श्री शंभू राठौर ने कहा कि संस्कार भारती की नवगठित जिला इकाई संगठन की कसौटी पर खरे उतरते हुए समाज हित के कार्य करेंगी। पुर्नगठन के अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती अरूणा हर्षें द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विभिन्न कार्यों का विवरण देते हुए सभी का आभार माना। बैठक का संचालन नंदकिशोर संधानी ने किया और आभार सुंदर राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

himachal virbhadra news
शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कई बड़े औद्योगिक घराने उद्योग स्थापित करने के लिए आ रहे हैं। बावजूद इसके, लोगों की आर्थिकी का मुख्य आधार कृषि और संबद्ध क्षेत्र हैं। प्रदेश के अधिकांश लोग बेमौसमी सब्जियों और फलों के उत्पादन के व्यवसाय से जुड़े हैं, जो उनकी आर्थिकी का मुख्य साधन है। उन्होंने कृषि और पशुपालन क्षेत्रों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। हरोली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक के अथक प्रयासों से क्षेत्र में व्यापक विकास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरोली के साथ-साथ राज्य के हर क्षेत्र के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश भर में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। राज्य में विकास प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा, जिसके लिए लोगों की भागीदारी और सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के मामले में क्षेत्र और लोगों से कोई भेदभाव नहीं रखती है, जबकि कुछ लोग इस तरह की भ्रांति फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना जिले में विकास कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल के दौरान बनाई गई नीतियों का प्रतिफल है। जिले में और कई विकास परियोजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। सरकार ने जिले में स्वां नदी तटीकरण परियोजना के कार्यों को आरम्भ किया है, जिसे सफलतापूर्वक समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इसके तहत स्वां नदी की सभी 73 सहायक नदियों का तटीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश की ऐसी एकमात्र परियोजना है, जिसमें मुख्य नदी के साथ-साथ सभी सहायक नदियों को भी तटबद्ध किया जा रहा है। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने बाथू में 27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 133 केवी विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण किया। इस उप केन्द्र से क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी और ट्रांसमिशन व वितरण नुकसान में भी कटौती होगी। इसके अतिरिक्त, संतोषगढ़ और टाहलीवाल के औद्योगिक क्षेत्र, गुड़पला, गोंदपुर, पुबोवाल, कुठाड़, दुलैहड़, लहैड़ी तथा अन्य साथ लगते क्षेत्र भी इससे लाभान्वित होंगे। इससे 25,360 घरेलू, वाणिज्यिक और कृषक उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बाथू में 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उप केन्द्र की आधारशिला रखी। इस उप केन्द्र से क्षेत्र की 8 पंचायतों के लगभग 8600 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस उप केन्द्र के निर्माण कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। श्री वीरभद्र सिंह ने 17.25 करोड़ रुपये की लागत से संतोषगढ़ में पंजाब की सीमा से ऊना तक बनखंडी-झलेड़ा सडक़ मार्ग के सुधार और सुदृढ़ीकरण के लिए भूमि पूजन किया, जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने हरोली में उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरोली में विद्युत उपमण्डल स्थापित करने के मामले पर सम्बन्धित मंत्री से विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ऊना में पर्यटन होटल खोलने पर भी सैद्धांतिक सहमति जताई। उन्होंने पलकवाह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की तथा ईसपुर आयुर्वेदिक अस्पताल को स्तरोन्नत कर बिस्तर क्षमता को 10 से बढ़ाकर 20 करने की घोषणा की। उन्होंने हरोली में सभागार बनाने की घोषणा भी की। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र की जनता को 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने हरोली के बाथू में 133 के.वी. व 33 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के लिए इस अवसर पर उपस्थित ऊर्जा एवं कृषि मंत्री का भी धन्यवाद किया। विपक्ष के बयानों पर चुटकी लेते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने हरोली क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरों की आलोचना आरम्भ कर दी है और अंतत: उन्हें एहसास हुआ है और विश्लेषण करना आरम्भ किया है कि हरोली में करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से सवाल पूछा कि क्यों भाजपा ने अपने कार्यकाल में ऊना जिले में विकास कार्यों को तरजीह नहीं दी। उन्होंने कहा कि 15.15 करोड़ रुपये की लागत से अजोली-लालूवाल सडक़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 922.48 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। क्षेत्र में आईआईआईटी के अतिरिक्त, कई पुल, स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थान विपक्ष को यह एहसास दिलाने के लिए पर्याप्त हैं कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले के अम्ब में शीघ्र ही 300 करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक इकाइयां आ रही हैं। श्री अग्निहोत्री ने क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के साथ-साथ ऊना जिले में चल रही विकासात्मक गतिविधियों का ब्यौरा दिया।ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव श्री राकेश कालिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा दौलतपुर महाविद्यालय को सरकार के अधीन लेने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने श्री मुकेश अग्निहोत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र को विकास का आदर्श बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशकमण्डल के सदस्य श्री वीरेन्द्र धर्माणी और जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए।हरोली खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह राणा व जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व, ग्राम पंचायत बाथू की प्रधान व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र जनता को 133 केवी विद्युत उप केन्द्र को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी। उन्होंने क्षेत्र की मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।  हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद सपहिया, हिमाचल प्रदेश एग्रो पैकेजिंग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा, जिला विपणन समिति के अध्यक्ष श्री शिव कुमार सैणी, जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समितियों के सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

शिमला में आपदा जोखिम और संकट खोज विषय पर कार्यशाला

शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  उपायुक्त कार्यालय स्थित रोजना हॉल में आज ‘‘शिमला में आपदा जोखिम और संकट खोज’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्राधिकरण शिमला, श्री नीरज कुमार ने की । कार्यशाला में स्वयम संगठन के स्वयं सेवकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री नीरज कुमार ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए उससे सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता अति आवश्यक है । जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का यह प्रयास है कि लोगों में आपदा के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूकता लाई जाए । इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्राधिकरण द्वारा कई गतिविधियॉं आयोजित की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियों से हम समाज में क्षमता विकास कर सकते हैं ।  इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञ और अतिरिक्त सचिव शिक्षा श्री डी.सी. राणा ने शिमला में विभिन्न ईमारतों की स्थिति और भूकम्प और अन्य आपदाओं के दौरान सम्भावित खतरों पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कहा कि आपदाओं के दौरान उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जानी चाहिए और उससे पूर्व विभिन्न तैयारियों को भी पूरा किया जाना चाहिए ।  इस अवसर पर स्वयम कार्यकर्ताओं द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रयोग किए जाने वाले आकटो कॉपटर के प्रयोग पर चर्चा की गई और इस उपकरण द्वारा रिज मैदान के ऊपर से लिए गए छायाचित्र भी प्रदर्शित किए गए । इस उपकरण के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र का वीडियो और छायाचित्रों के माध्यम से जायजा लिया जा सकता है

 आकटो कॉपटर द्वारा रिज मैदान पर लिया गया छायाचित्र 

himachal news
शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  मंडी मध्यस्थता येाजना के तहत सेब खरीद समयावधि बढ़ाई गई प्रदेश सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब प्रापण समयावधि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर, 2014 कर दिया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सेब प्रापण अवधि शिमला और कुल्लू जिलों के लिए बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रापण समयावधि के बढऩे से सेब उत्पादकों को खुले बाजार में अपने उत्पाद के बेहतर दाम प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।  

भारत सरकार ने जारी किए संशोधित दिशा-निर्देश

शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने कोल्ड चेन, मूल्य सवंद्र्धन और संरक्षण अधोसंरचना योजना के दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। इस योजना के अन्तर्गत बागवानी और गैर बागवानी उत्पाद प्लांट और मशीनरी की कुल लागत के 75 प्रतिशत और अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता के लिए पात्र होंगे। मंत्रालय द्वारा योजना के अन्तर्गत ’एक्सप्रेशन ऑफ इंटरस्ट’ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं निजी समूहों द्वारा, सहकारी सोसायटियों, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संघों, गैर सरकारी संगठनों, केन्द्रीय या राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के अलावा स्पलाई चेन प्रबन्धकों द्वारा स्थापित की जा सकती हैं।

125 अभिहित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  63 शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के तहत आज मतदाता सूचियों के पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम के लिए 125 अभिहित अधिकारियों को बचत भवन में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । सहायक निर्वाचन अधिकारी, 63 शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र श्री जी.सी. नेगी ने बताया कि इन अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र के तहत 91 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं द्वारा सूची में नाम दर्ज करवाने तथा दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । श्री जी.सी. नेगी ने कहा कि प्रारूप 6, 7, 8 व 8 ए को भरकर मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने आए मतदाताओं के सहयोग के लिए ये अभिहित अधिकारी 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगें । उन्होंने 1 जनवरी, 2015 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकें व छूटे हुए मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की ताकि स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से लोकतन्त्र की मजबूती के लिए अपना सहयोग प्रदान कर सके ।

जिला में शतप्रतिशत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी

शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला में शतप्रतिशत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। अतिरिक्त उपायुक्त श्री युनूस ने आज यह जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। यूनुस ने बताया कि 60-चौपाल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कुल 67715 मतदाता, 61-ठियोग में 74415, 62-कसुम्पटी में 61975, 63- शिमला में 55356, 64-शिमला ग्रामीण में 69766, 65-जुब्बल कोटखाई में 64514, 66-रामपुर में 68561 जबकि 67-रोहडू में 66731 मतदाताओं को पहचान पत्र अब तक जारी किए जा चुके है।   अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों से 19 अक्तूबर से पूर्व प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु बूथ स्तर पर अपने एजेंटों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 19 अक्तूबर व 2 नवम्बर, 2014 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई हैं। इस दिन प्रत्येक मतदान केंद्र में अभिहित अधिकारी राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर एजेंटों के साथ मिलकर दावे तथा आक्षेप प्राप्त करेंगें। 5 जनवरी 2015 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि तय की गई है।उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर व 30 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 11 बजे ग्राम सभाओ व शहरी निकायों में विशेष बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक में मतदाता सूचियां पढकर सुनाई जायेगी । उन्होंने कहा कि इस बैठक में पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने, मृत व स्थान छोडक़र चले गए मतदाताओं के नाम काटे जाने के लिए आक्षेप प्राप्त किए जा सकेंगें।बैठक में श्री राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन ने बताया कि प्रवासी निर्वाचकों के मतदाता सूची में नाम दर्ज करने केलिए प्ररूप-6‘क’ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक प्रवासी भारतीय नागरिक जो शिक्षा, नियेाजन, अन्य कारणों से भारत में अपने सामान्य निवास स्थान से अनुपस्थित है और उसने किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त नहीं की है वह मतदाता सूची में अपना राम दर्ज करवाने का हकदार है। पात्र मतदाता अपना आवेदन सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के उप मंडलाधिकारी यानि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केा व्यक्तिगत तौर पर या डाक द्वारा भेज सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवासी पात्र भारतीय नागरिक को प्ररूप-6 क में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अपने पासपोर्ट की स्वयं प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न करनी होगी।  बैठक में एन.सी.पी के महा सचिव जॉन ग्रेगरी, तथा जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) के महासचिव श्री के.एन.शर्मा,, उपप्रधान जिला कांग्रेस कमेटी श्री बलदेव ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मदनलाल शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के श्री राजेश कोष तथा माक्र्सवादी काम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

मास्टर रणशेर सिंह ने जीती ओवरऑल कोटी गोल्फ ट्रॉफी

शिमला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  कोटी कप गोल्फ टूर्नामेन्ट का 16वां संस्करण शिमला के मशहूर नालदेहरा गोल्फ क्लब में 11 और 12 अक्तूबर को आयोजित किया गया। कोटी परिवार के उभरते गोल्फर मास्टर रणशेर सिंह कंवर ओवरऑल कोटी गोल्फ ट्रॉफी के विजेता रहे।श्री अश्वनी मेहता वर्ग-ए के विजेता रहे जबकि श्री अर्जुन लाल उपविजेता घोषित किये गए। वर्ग-बी में पहला पुरस्कार श्री वी.सी. फारका (भाप्रसे) को प्रदान किया गया और श्री के.डी. वर्मा को दूसरा पुरस्कार मिला। वर्ग-सी में श्री नरेन्द्र चौहान (भाप्रसे) विजेता रहे जबकि कर्नल अजय सिंह कंवर ने दूसरा स्थान हासिल किया।कनिष्ठ वर्ग में मास्टर रणशेर सिंह कंवर को विजयी घोषित किया गया जबकि पृथवी सिंह प्रतियोगिता के उप-विजेता रहे। महिला वर्ग की प्रतियोगिता सुश्री फिरोजा सिंह ने जीती जबकि राजमाता आदर्श सिंह उप-विजेता रहीं।इनके अलावा अन्य वर्गों में सर्वश्री हरिसरण, हीरा सिंह, चेत राम, राजीव, मुन्शी राम व केसर सिंह ने प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेता रहे। कोटी रियासत के परिवारजन पिछले 16 वर्षों से गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं।

31 दिसम्बर तक घोषित करें विद्युत लोड़: सहायक अभियंता

धर्मशाला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  20 किलोवॉट तक के घरेलू तथा व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा आधुनिक विद्युत उपकरणों के बढ़ते उपयोग के चलते हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को वास्तविक लोड सप्लाई करने के उद्देश्य से वीडीएस स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना के तहत एक समय में व्यवस्थापन किया जायेगा। यह योजना 31 दिसम्बर, 2014 तक प्रभावी रहेगी। यह जानकारी देते हुये सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल नम्बर-एक एसके चड््डा ने बताया कि इस तरह के मामलों के लिये उपभोक्ताओं से नाममात्र शुल्क लिया जायेगा।  उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ने लेने वाले उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर के उपरांत भारत विद्युत एक्ट, 2003 के अन्र्तगत जुर्माना भी लगाया जायेगा। उन्होंने घरेलू तथा व्यवसायिक उपभोक्ताओं जिनका विद्युत लोड 20 किलोवॉट तक है से आग्रह किया कि इस योजना के तहत अपना विद्युत लोड घोषित करें।  

मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 15 अक्तूबर से - पॉलरासु

धर्मशाला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला के समस्त 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, अभिहित स्थलों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में 15 अक्तूबर, 2014 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि उपरोक्त सभी स्थानों पर 15 अक्तूबर, 2014 से 10 नवम्बर, 2014 तक होगी तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची का सम्बन्धित भाग/अनुभाग गा्रमसभा/स्थानीय निकायों की बैठकों में पढ़ा/सत्यापन 17 अक्तूबर और 30 अक्तूबर, 2014 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैन्टों सहित दावे व आक्षेप चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 19 अक्तूबर और 02 नवम्बर, 2014 को सभी मतदान केंद्रों पर प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2015 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी नागरिक जो 1 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के साधारण निवासी हैं और जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म-6 पर आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में दर्ज किसी नाम को हटाने बारे आपत्ति फार्म-7 पर और किसी नाम में संशोधन बारे फार्म-8 एवं निर्वाचन क्षेत्र के भीतर किसी प्रविष्टि को अन्यत्र रखने बारे फार्म-8-ए पर संबंधित अधिकारियों अथवा मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी फार्म संबंधित अधिकािरयों के पास नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों एवं पात्र मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह निर्धारित स्थलों पर निर्धारित अवधि के बीच मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर सकते हैं और दावे या आपत्तियां समुचित फार्म पर प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 19 अक्तूबर व 02 नवम्बर, 2014 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपने तथा अपने परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों के नामों की पुष्टि एवं नए मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भी प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों से आह्वान किया है कि वह प्रारूप प्रकाशन की अवधि 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2014 तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में से हटाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने बताया अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचन विभाग के कॉल सेन्टर में नि:शुल्क टेलीफोन सेवा-1950 पर सम्पर्क कर अथवा वैबसाईट भी कोई भी मतदाता अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि म्समबजवतंस त्वससे शीर्षक पर कर सकते हैं। 

मुस्कान ट्रस्ट का समारोह 19 को धर्मशाला में 

धर्मशाला, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  अनाथ व एचआईवी एवं एडस से पीडि़त बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित सामाजिक संस्था मुस्कान चैरिेटेबल का बार्षिक समारोह 19 अबक्तूबर को धर्मशाला के डीआर डीए के हाल में होगा। आज यहां यह जानकारी देते हुए मुस्कान के अध्यक्ष राजेन्द्र राजन ने बताया कि समारोह में लगभग 50 बच्चों को ऐजुकेशन किटस दी जाएंगी। साथ ही उनक ी शिक्षा जरूरतों को जानने के लिए कॉऊसलिंग भी की जाएगी। किट में स्कूल बैग, कापियां,स्टेशनरी आदि के अलावा अन्य सामान भी शामिल होगा।  समारोह में समाज के उपेक्षित बच्चों व एच आई वी से पीडि़त बच्चों के पुर्नवास व उन्हें मुख्यधारा का अंग बनाने के विषय पर एक सैमीनार का आयोजन भी होगा। सैमीनार में लेखक, बुद्धिजीवी,गैरसरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। स्टेट एडस कंट्रोल सोसाईटी के सहयोग से यह सैमीनार किया जा रहा है। सैमीनार में नाको के विशेषज्ञ विजय कुमार और सिद्धबाड़ी स्थित गुंजन संस्था के संचालक संदीप परमार भी शिरक्त करेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरोटा बंगवा स्थित आयुषहर्बस के सीएमडी जितेन्द्र सोढी करेंगे। बतौर मुख्यातिथि हिमाचल महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं अग्रणी समाज सेविका अंबिका सूद होंगी। समारोह के प्रबन्धों का जायजा मुस्कान के अध्यक्ष के और उपाध्यक्ष स्वामी राम शर्मा और ट्रस्टी विजय सरोच के लिया। 
            
पंचायत स्तर पर लोगों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग : राणा      
  • जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन के प्लान किए जा चुके हैं तैयार
  • सुजानपुर में खुला दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

himachal news
हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  स्कूलों में एनसीसी के कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि युवा शक्ति आपदाओं के दौरान राहत तथा बचाव के कार्यों में अपना रचनात्मक सहयोग दे सकें। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मंगलवार को सुजानपुर में खुला दरबार में आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य क्षेत्र महज आपदा के बाद के पुननिर्माण के कामकाज को संभालना या पीड्ति व्यक्तियों की मदद करना भर ही नहीं है बल्कि आपदा की पूर्व चेतावनी प्रणाली का विकास और इन हानियों को समय रहते न्यूनतम करने से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्लान तैयार करना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का प्रमुख उद्देश्य आपदा के कुप्रभाव को कम करना, आपदाग्रस्त लोगों को तुरंत बचाव एवं राहत की व्यवस्था, प्रभावित लोगों के पुर्नस्थापन तथा आपदाओं से निपटने के लिए प्लान तैयार करना है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में ट्रेनिंग करवाने के लिए विशेष बल दिया जाए ताकि जिला स्तर पर किसी भी तरह की आपदा से आसानी से निपटा जा सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर को राज्य का मॉडल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा तथा इस के लिए चौगान के सौंदर्यीकरण के साथ साथ पार्किंग इत्यादि की उचित व्यवस्था तथा पानी की उचित निकासी के लिए भी प्लान तैयार किया जा चुका है। राणा ने कहा कि जो कार्य सुजानपुर में गत कई दशकों से लंबित थे उन्हें वर्तमान सरकार ने मात्र दो वर्षों में ही पूरा करके सुजानपुर क्षेत्र को मान और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खुलवाना सबसे बड़ी उपलब्धि है तथा इससे हजारों क्षेत्रवासियों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बारहवीं पास से ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में कैरियर निर्माण के बारे में भी गंभीरतापूर्वक विचार कर सकते हैं, समाज कल्याण के साथ साथ आत्म संतुष्टि और कैरियर ग्राफ को भी आपदा प्रबंधन के माध्यम से उंचा उठाया जा सकता है।  आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों को सरकारी विभागों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कैमिकल, माइनिंग, बाढ़ नियंत्रण तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेडक्रास, यूएनओ सरीखे संगठनों में सेवा का मौका भी मिलता है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों तथा आपदा प्रभावितों के 120 के करीब मामले उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष मामलों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। इस अवसर पर नप के अध्यक्ष मनोज, सुरेंद्र गुप्ता,विपिन गुप्ता, शक्ति चंद, लेखराज, रमन भटनागर, आशोक राणा, मुनीष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

संयुक्त समय सारणी की बैठक 15 अक्तूबर को 

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  जाहू-बस्सी-हमीरपुर बाया लम्बलू/गुलेला/टिक्कर रूट पर चलने वाली बसों के मालिकों संयुक्त समय सारणी की बैठक 15 अक्तूबर को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भोरंज में होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर ने दी। दस्तावेजों( वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एसआरटी अनापत्ति प्रमाण पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि संयुक्त समय सारणी को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जो बस मालिक बिना दस्तावेजों के आएंगे उन्हें चर्चा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। 
               
सामान्य प्रवेश परीक्षा 26 को होगी

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  कार्यकारी भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने जानकारी दी कि 25 जुलाई से 28 जुलाई,2014 तक इन्दिरा स्टेडियम ऊना में हुई भर्ती में चयनित युवाओं की सामान्य प्रवेश परीक्षा 26 अक्तूबर को प्रात: 10:00 बजे केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर को चयनित युवा सुबह पांच बजे निर्धारित परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न0 01972-222214 पर सम्पर्क  कर सकते हैं। 
     
हमीरपुर ,बिलासपुर के युवाओं के लिए भर्ती मार्च,15 में संभावित 

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  सहायक भर्ती अधिकारी, भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोल्जर जीडी और सोल्जर सीएलके/एसकेटी में भर्ती के लिए हमीरपुर और बिलासपुर के युवाओं के लिए संभावित मार्च,2015 में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 

भोरंज में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित: एसडीएम  

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 36 भोरंज (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2015 के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में बूथ स्तर तक एजैंटों की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया,ताकि अधिक सक अधिक नामांकन प्राप्त किए जा सकें। बैठक में आईएनसी से डा0 रमेश डोगरा,राजीव मेहर,रमेश चंद पठानिया तथा भाजपा से दलबीर ठाकुर व संजीव कुमार उपस्थित थे। 

रेडक्रास क्लाथ बैंक ने प्रवासी मजदूरों को बांटे वस्त्र 

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थापित रेडक्रास क्लाथ बैंक में अधिक से अधिक पुराने वस्त्र दान दें ताकि उन्हें गरीब व जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया जा सके। आज यहां एनआईटी कैंपस में निर्माण कार्य में लगे प्रवासी मजदूरों के परिवारों में महिला, पुरूष व बच्चों को पुराने 780 वस्त्र बांटने के उपरांत उन्होंने लोगों का क्लाथ बैंक में पुराने वस्त्र जमा करवाने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि यह क्लाथ बैंक रैड क्रास के तत्वावधान में पुर्नवास केन्द्र हमीरपुर में चलाया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि रैडक्रास संस्था गरीब और जरूरतमंद लोगों की हमेशा ही सेवा करने के लिए तत्पर रहती है है।  उन्होंने लोगों से क्लाथ बैंक में अधिक से अधिक साफ वस्त्र जमा करवाने का आग्रह किया है।

हमीर उत्सव की समीक्षा बैठक 16 अक्तूबर को  
      
हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  हमीर उत्सव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर 16 अक्तूबर को सांय तीन बजे उपायुक्त कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विभागीय अध्यक्षों को बैठक में उपस्थित रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

लम्बरी,री,खेैरी,जंगल और बगेहड़ा पंचायतें 22 तक आशा वर्कर के लिए आवेदन करें 

हमीरपुर, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  खंड चिकित्सा अधिकारी सुजानपुर डा0 अर्चना सोनी ने बताया कि सुजानपुर चिकित्सा खंड के तहत 47 आशा वर्कर रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि  ईच्छुक उम्मीदवारों से 4 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे लेकिन ग्राम पंचायत लम्बरी,री,खेरी,जंगल और ग्राम पंचायत बगेहड़ा से इन पदों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं या नाममात्र ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों को आशा वर्कर के पदों के लिए आवेदन करने का विशेष अवसर प्रदान किया गया है । आवेदन के ईच्छुक उम्मीदवार 22 अक्तूबर तक कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सुजानपुर टिहरा में किसी भी कार्य दिवस पर साधारण कागज पर आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी स्थानीय पंचायत की स्थाई निवासी,25 से 45 बर्ष के बीच तथा आठवीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का नेतृत्व क्षमता एवं स्थानीय भाषा के संप्रेषण में निपुण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विवाहित/विधवा/विधवा व परित्यकता महिलाओं को व आईआरडीपी, बीपीएल,एससी,एसटी बर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2007 में आशा वर्कर के पद पर नियुक्त आशा वर्कर भी यदि शर्तें पूरी करती हो तो उन्हें चयन में वरियता दी जाएगी।

पेशियों के लिए होने वाले दौरो का खर्च स्वयं मु यमंत्री वीरभद्र सिंह को उठाना चाहिए

ऊना, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  ऊना व दिल्ली में कोर्ट की पेशियों के लिए होने वाले दौरो का खर्च स्वयं मु यमंत्री वीरभद्र सिंह को उठाना चाहिए। यह बात विधायक वीरेंद्र कंवर, सह भाजपा मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, जिला ााजपाध्यक्ष बलवीर बग्गा, हरोली भाजपा नेता प्रो. रामकुमार ने जहंा जारी एक संयुक्त ब्यान में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ऊना व दिल्ली में कोर्ट की पेशी के लिए आते है और इसे सरकारी दौरो का नाम देकर ार्च को सरकारी खजाने पर डाल रहे है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मु यमंत्री का ऊना दौरा और इसके बाद दिल्ली दौरा कोर्ट केसों की वजह से हो रहा है। और इस दौरान सरकारी कार्यक्रम तय किए गए थे।  भाजपा नेताओं ने कहा कि मु यमंत्री को केवल कोर्ट मामलों के दौरान ही दौरान ही जनता की याद आती है। उन्होंने कहा कि जिला में विकास कार्यो में ग्रहण लगा हुआ है। पूर्व भाजपा सरकार के द्धारा किए गए कार्यो का उदघाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री जनसमस्याओं को हल करने के प्रति गं ाीर नही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो पर आर्थिक तंगी की मार पड़ रही है। जिला की प्रमुख समस्याओं को हल करने की ओर सरकार का ध्यान नही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकारी खजाने के इस प्रकार के दुरूपयोग पर भाजपा उचित कार्रवाई के लिए राज्यपाल को ाी पत्र लिखेगी। 

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 4 करोड़ स्वीकृत

ऊना, 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला ऊना में ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन, सामुदायिक शौचालय निर्मित करने तथा निजी शौचालयों के निर्माण पर सबसिडी प्रदान करने के लिए 4 करोड़ 22 लाख 27 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अभिषेक जैन ने बताया कि 2 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु सब्सिडी प्रदान करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 20 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के अंतर्गत ऊना जिला की 20 पंचायतों की प्रस्तावना संबंधित खंड विकास अधिकारियों से मांगी गई है ताकि इसके लिए राशि स्वीकृत की जा सके। 

विद्युत लाईनों की मुरम्मत

कुल्लू   , 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  विद्युत लाईनों की मुरम्मत के कार्य के चलते कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में 16 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक प्रात: 9.30 से सायं 5.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता विद्युत सब डिविजन-1 कुल्लू ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को बबेली, सेउबाग, लगवैली, खराहल, आउटर अखाड़ा, लंका बेकर, 17 अक्तूबर को राजा रूपी पेलेस, रघुनाथपुर, सरवरी, 18 अक्तूबर को सुल्तानपुर, सरवरी, 20 अक्तूबर को रघुनाथपुर, दुर्गा नग्गर, गंगेरी, अप्पर दुर्गानगर तथा 21 अक्तूबर को अन्दर अखाड़ा में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

फोटो-वीडियो लाओ, ईनाम पाओ

कुल्लू   , 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  दशहरा उत्सव के दौरान सात अक्तूबर को आयोजित सामूहिक लोकनृत्य ‘प्राइड ऑफ कुल्लू’ के बेहतरीन फोटो तथा वीडियो बनाने वालों को उत्सव समिति की ओर से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उपायुक्त एवं दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश कंवर ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के फोटो व वीडियो बनाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे इसके फोटो या वीडियो किसी भी कार्य दिवस पर समिति के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले तीन सबसे अच्छे फोटो व वीडियो बनाने वालों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 

18 अक्तूबर को निकलेगा रैडक्रॉस रैफरल ड्रा

कुल्लू   , 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू के अध्यक्ष राकेश कंवर ने बताया कि सोसाइटी को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के उददेश्य से दशहरा उत्सव के दौरान रैफरल ड्रा के लिए रैडक्रॉस की टिकटें जारी की गई थीं। इनका रैफरल ड्रा 18 अक्तूबर 2014 को दोपहर एक बजे लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में निकाला जाएगा। इस ड्रा के तहत कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। द्वितीय पुरस्कार में लैपटॉप, तृतीय पुरस्कार में एलईडी या रेफ्रीजरेटर, चौथा एंड्रायड टैबलेट दो, पांचवां पुरस्कार दस स्मार्ट फोन और छठे पुरस्कार के रूप में छह माउंटेन बाइसिकल के अलावा सौ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। उपायुक्त ने समस्त कुल्लूवासियों से 18 अक्तूबर दोपहर एक बजे से पहले इस रैफरल ड्रा के टिकट खरीदकर अपना भाग्य आजमाने के साथ-साथ रैडक्रॉस सोसाइटी को आर्थिक योगदान देने की अपील की है। 
    
परिवार नियोजन शिविर 15 अक्तूबर से

कुल्लू   , 14 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस माह भी जिलाभर में परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलदेव ठाकुर ने बताया कि 15 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, 16 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 18 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुन्तर में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली, 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, 25 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार, 27 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड तथा 28 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी में परिवार नियोजन शिविर लगाए जाएंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
ओछी एवं सस्ती लोकप्रियता के लिये कांग्रेसी उतरे गुण्डागिर्दी पर- भाजपा ने लगाया आरोप
  • सरकारी संपति को नुकसान पहूंचाने पर आपराधिक प्रकरण बनाने की मांग की 

झाबुआ--- व्यापम घोटाले के नाम पर कांग्रेस पार्टी अपनी ओछी हरकतों पर उतर आई है तथा स्वस्थ विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने की बजाय सस्ती लोक प्रियता को हांसील करने के लिये जानबुझ कर माहौल को खराब करने को तुली हुई है । स्वयं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने ही व्यापक घोटाले को गंभीरता से लिया है और इसमें जो जो भी षामील थे उन्हे जैल भेजने का काम किया है तथा अपराधियों के विरूद्ध विधिवत कार्रवाही की जारही है। मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में एनएसयुआई, युवक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति में शासकीय योजनाओं के हार्डिंग जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के चित्र थे को कांग्रेस के इन गुण्डा तत्वों ने तोड फोड कर पूरे हार्डिंग को क्षति पहूंचाई एवं गुण्डागिर्दी का प्रदर्षन किया । देष एवं प्रदेष में संवैधानिक पद पर बैठे और  जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के चित्र वाले सरकारी होर्डिंग की तोड फोड करने तथा जूते एवं लट्ठ आदि से सरकारी सम्पत्ति को हानि पहूंचाने का कृत्य करके इन लोगों ने दण्डनीय अपराध किया है । कांग्रेसी लोग जो हमेषा से सत्ता में काबिज रहे है तथा जिन्हे जनता से पूरी तरह नकार दिया है वे अपनी खिज निकालने के लिये इस प्रकार के ओछे हथकंडे करने को उतारु हो गये है । जिसका भाजपा घोर निंदा करती है। उक्त वक्तव्य जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, एवं सुश्री निर्मला भूरिया ने संयुक्त रूप  से जारी करते हुए कहा है कि भाजपा हमेषा ही जन सेवा में विष्वास करती रही है तथा सत्ता में आने के बाद भी उसकी जनसेवा की ही भूमिका बनी हुई है । जबकि कांग्रेसी हर जगह चुनाव में मात खाने के बाद इस तरह ओछी लोकप्रियता पाने के लिये अपनी खीज निकाल रहे है जिसमें वे कदापि सफल नही होगें । मंगलवार  को कलेक्टोरेट परिसर में एनएसयुआई, युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस के लोगों द्वारा शासकीय सम्पत्ति को हानि पहूंचाने तथा संवैधानिक पदों पर बैठे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चित्र पर जूतों एवं डण्डों से वार करके तथा हार्डिंग को फाडने की घटना पूरी तरह निंदनीय होकर  आपराधिक श्रेणी में आती है । जिला भाजपा एवं सभी मंडल भाजपा ने प्रषासन से  ऐसे तत्वों एवं इस रैली का नेतृत्व करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण बना कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ।

साढे तेरह लाख लागत की छात्रावास भवन की बाउण्ड्री वाल का विधायक ने किया भूमि पूजन 

jhabua news
झाबुआ --- प्रदेष की  भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों में सतत विकास के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है तथा आदिवासी बच्चों की षिक्षा व्यवस्था के लिये किसी भी प्रकार की परेषानिया न हो इसके लिये व्यापक सुविधायें मुहैया कराने में कोई कसर बाकी नही रख रही है । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान चाहते है  कि आदिवासी अंचल के बच्चे उच्च षिक्षा प्राप्त करके हर क्षेत्र में आगे बढे और जिले, प्रदेष एवं देष का नाम रोषन करें । प्रदेष सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों के छात्रावासों एवं आश्रमों के कायाकल्प करने के साथ ही बच्चों को पूरी तरह से घर जेैसी सुविधायें मिले इसके लियें पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये है। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मंगलवार को स्थानीय चन्द्रषेखर आजाद षासकीय महाविद्यालय के निकट प्रि मेट्रीक बालक छात्रावास क्रमांक 1,2 एवं 3 की 13.50 लाख की लागत से बनने वाली 350 मीटर लम्बी  बाउंडरी वाल के भूमि पूजन एवं गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ करने के अवसर पर कहीं । श्री बिलवाल ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा बनाई जारही इस बाउंडरी वाल के निर्माण का कार्य यथाषीघ्र पूरा होगा तथा तीनों छात्रावासों की सुरक्षा की दृष्टि से यह बांउडरी वाल काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी । विधायक ने छात्रावास परिसर में बाउंडरी वाल के भूमि पूजन को किया । पण्डित गणेष उपाध्याय ने विधि विधान से उक्त कार्य सम्पन्न करवाया । इस अवसर पर थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय माली चैहान, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा छात्रावास के बच्चें उपस्थित थे । उक्त वाल का निर्माण सब इन्जिनियर अमरसिंह मेडा के मार्गदर्षन में  किया जारहा है । श्री मेडा के अनुसार उक्त निर्माण कार्य आगामी डेढ माह में पूरा हो जावेगा ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की विषेष बैठक  कल 

झाबुआ --- जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज  निर्वाचन में भारतीय जनता पाटी समर्थकों की जीत दर्ज कराने तथा इसके लिये व्यूह रचना तैयार करने के लिये  कल 16 अक्तुबर को उत्कृष्ठ मैदान स्थित सामुदायिक भवन में  झाबुआ  नगर एवं गा्रमीण मंडल तथा जिला स्तरीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बैठक प्रातः 11 बजे से तथा रानापुर मंडल की बैठक 16 अक्तुबर को ही दोपहर 2 बजे रानापुर में आयोजित की गई है । बैठक को क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्षन प्रदान किया जावेगा । बैठक में  मंडल भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से निष्चित स्थान एवं समय पर अनिवार्यरूप  से सहभागी होने की अपील की गई है ।

एनएसयूआई एवं युवा छात्र संगठन छात्र समस्या को लेकर डा.विक्रान्त भूरिया के नेतृत्व में प्रषासन को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ ---- व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराये जाने एवं कालेज प्रबंधन व्यवस्था में अनियमितता, कालेज मे छात्रों को बैठने के लिये कक्षो एवं टेबलों की कमी, कालेज में प्राध्यापकों की कमी, छात्रावासों की जर्जर हालत, छात्रों की आरक्षण नीति मे बदलाव, छात्रवृति समय पर नही मिलने आदि मुद्दों को लेकर  आज 14 अक्तुबर मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  द्वारा युवक कांग्रेस के बैनर तले जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया तथा डा. विक्रांत भूरिया ,भाराछासं के राष्ट्रीय महासचिव षाह नवाज शेख, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के महामंत्री सादब खान,लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, राष्ट्रीय प्रतिनिधि दीव्येष आमलियार, जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, के नेतृत्व में जिलास्तर पर कलेक्टर कार्यालय पहूंच कर धरना प्रदर्षन किया जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम अपर  कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए संगठन के विजय भाबोर एवं ऋषि डोडियार ने बताया कि स्थानीय राजवाडा चैक पर जिले के सभी छात्र-छात्रायें एकत्रित होकर वहां एक सभा का आयोजन किया । इस सभा को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं  पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सविधान के मौलिक अधिकार के माध्यम से देश के नागरीकों एवं छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का पूर्व की केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने किया था छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेसनीत सरकार ने पूरे देश एवं झाबुआ जिले जगह जगह आंगनवाडी, स्कूल कालेज, केन्द्रीय विघालय, एकलव्य स्कूल माडल स्कूल आवश्यकता के अनुसार जगह जगह खुलवाने का कार्य किया जिसका लाभ आज के छात्रों को मिल रहा है। कांग्रेस की हमेश मंशा रही कि सारे युवा अच्छे तरीके से पढलिखकर राष्ट के अच्छे नागरिक बने लेकिन भाजपा सरकार ने बढोत्तरी करने के बजाय छात्रों को दी जाने वाली सुविधा कम करने में लगी है। पिछले दस वर्षो में जिले में एक भी नवीन छात्रावास खुले है और न ही कोई छात्रावास एवं आश्रम खुले है जो पूर्व के खुले हुए छात्रावास एवं स्कुलों की हालत जर्जर हो गई है।छात्रावासों की हालत भी काफी खराब हो गई है न तो पलंग है न ही बिस्तर है मेरे मंत्री काल में सभी छात्रावासो को सुसज्जित किया था। वो चीज आज नही दिख रही है। व्यापंम घोटाले की बात कहते हुए कहा कि व्यापंम घोटाले में 2 हजार करोड का घोटला हुआ है। कई छात्रों का भविष्य माह घोटाले कारण अधर में लटक गया है।भाजपा सरकार नहीं चाहती कि गरीब एवं आदिवासी का बेटा होशियार बने यदि वह होशियार हो जावेगा तो हमारी बात पर अमल कौन करेगा।भाजपा की नीति पूजी पतियों के प्रति निहित रही है उन्हे आम गरीबों एवं छात्रों के हित की चिन्ता नहीं है।युवा जाग चुका है भाजपा के खिलाफ लडाई लडने के लिए आज का युवा सडक पर उतरने को तैयार है। राष्टीय महासचिव एनएसयुआई श्री शाह नवाज शेख ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी एवं गरीबों के मुंह के निवाला छिनने का कार्य किया हैतथा पूजी पतियों से घुस लेकर उनके बच्चे को नौकरी देकर गरीबों एवं योग्य छात्रों का हक मारा गया है। उन्होने अप्रात्र को पात्र बनाकर करोडों रूपया बनाया है तथा बेशर्मी से कुर्सी पर बैठे हुए हैै। शिवराज को अपने नाम का सम्मान भी नहीं है शिव भगवान ने देवताओं की रक्षा करने के लिए स्वयं विष का प्याला पिया था किन्तु हमारे मुख्यमंत्री तो जनता एवं छात्रों को भ्रष्टाचार का जहर पिला रहे है कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा बलीदानी रहा है आजादी से से आज तक कांग्रेस पार्टी ने ही बलिदान दिया है। कांग्रेस का ख्ुान इस माटी से हमेशा जुडा है तथा जुडा रहेगा।उन्हाने भाजपा सरकार को उघोगपति की सरकार बताते हुए उन्हे गरीब एवं आदिवासी छात्रों की बिल्कुल भी चिता नहीं है तथा अपने तुगलकी निर्णय के कारण छात्रों को परेशानी झेलनी पड रही है उन्होने कहा कि भोपाल में युवाकांग्रेस की महापंचायत का आयोजन किया जावेगा तथा मुख्यमंत्री का घेराव किया जावेगा। युवा तरूणाई के नेता विक्रान्त भूरिया ने कहा कि जिले में छात्रावासों की हालत बदतर हो रही है तथा स्कुल कालेजों की हालत भी जरजर हो रही है छात्रावासों में मूलभूत सुविधा नहीं है। और न ही बर्तनों की व्यवस्था है छात्रावासों में गदंगी का आलम है छात्रावास एवं कालेजों के सुधार के लिए आने वाला पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढता है कोई सुध लेने वाला नहीं है।व्यापंम घोटाले ने म0प्र0 का सर देश एवं पूरे विश्व में झुका दिया है यहां के छात्र अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है आदिवासी छात्रों का आरक्षण घटाया जा रहा है भाजपा धीम चाल से आगे राम राम पिछे पिछे माल लुटने में लगे है भाजपा केवल भाषण देकर छात्रों और युवाओं को गुमराह करने में लगी है। यदि भाजपा के नेता आपके पास आवे तों उन्हे अपने पास फटकने भी मत देना । प्रदेश महासचिव सादब खान ने सभा को सम्बेधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने योग्य छात्रों  के हित को मारने का कार्य किया है। व्यापंम घोटाले में छात्रों का भविष्य अधंकरमय बना दिया है उन्होने व्यापंम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की बात दोहराते हुए शिवराज से त्यागपत्र की मांग की है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि मामा के राज चारो ओर घोटाले पर घोटाले हो रहे है कोई विभाग ऐसा नहीं बचा नहीं है जहां घोटाले न हो रहे है एक ओर मामा भ्रष्टाचारों को सरक्षण देने में लगे हुए है वही मामी दोनों हाथों से नोट गिनने मंे लगी हुई है। भाजपा सरकार भोली भीली जनता एवं छात्रों को खुन के आंसू पिलाने पर मजबुर कर रही है। भाजपा सरकार दो वर्षो से छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं दे रही है  उन्होने परवट ग्राम के छात्रावास में एक छात्रा की करंट लगने से मौत होने की बात पर कही कि उक्त छात्रा को न तो सांसद और न ही विधायक और नही प्रशासन ने कोई सहायता प्रदान की ये कैसी सरकार है  इसे जल्द से जल्द उखाड फेकना होगा।  व्यापंम घोटोले के लिए मामा मामी दोनों बराबर जिम्मेदार है। ये घोटाले कैसे उजागर करेगें यह सब जानते है। इस अवसर पर विनय भाभर ने अपने स्वागत भाषण देते हुए सभी आत्मीय जन का स्वागत किया एवं जिले में जिले के छात्रों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार को खुब कोसा ।सभा को लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशिष भूरिया , राष्टीय प्रतिनिधि द्विवेश्य अमलीयार ,नगर पालिका रानापुर के अध्यक्ष कैलाश डामोर, पेटलावद कालेज की पूर्व अध्यक्ष विजेता राठौर आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल संगठन राजेश भटट ने किया तत्पश्चात हजारों की संख्या में युवा रेली के रूप में नारे बाजी करते हुए नगर नेहरू मार्ग से चन्द्र शेखर आजाद मार्ग बाबेल चैराहा बस स्टेण्ड होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे वहां धरना प्रदर्शन किया छात्रों के हाथों में पोस्टर बेनर, झण्डे लिये हुए थे जिन पर भ्रष्टाचार की पूरी कहानी बता रहे थे।धरना प्रदर्शन के पश्चात जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा  ज्ञापन का वाचन डां विक्रान्त भूरिया ने करा तथा आभार प्रदर्शन विजय भाभर ने माना। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनमुतसिंह डाबडी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, जनपद पंचायत अध्यक्ष हिरालाल डाबी,कलसिंहभूरिया, कालूसिंह नलवाया,सायरा बानों  सलेल पठान ऋषि भाबोर, विजय भाबोर, गौरव सक्सेना, बबलू कटारा, रीजवानखान, रवि अजनार, अष्वीन मेडा, प्रकाष बामनिया, जोंटी शर्मा, जितेन्द्र मंडोड, रायसिंह मेडा आशिष मूथा, राजेन्द्र कासवां जीवन ठाकुर बबलु भटट वरूण मकवाना अविनाश डोडियार  गिरीश नायक,अनुकूल,प्रकाश बामनिया, सुनिल चैहान,सहित झाबुआ थान्दला मेघनगर रानापुर पेटलावद,रामा पारा आदि स्थानों से हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित थे।

हाथ धोने का साबुन भोपाल से आया

झाबूआ---जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भ्रष्टाचार में भाजपा सरकार पूरी तरह से लिप्त है अपने अपने को कार्य देने के लिए दिनांक 15 अक्टूम्बर हाथ धुलाई का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में रखा गया है पुरे प्रदेश में भोपाल के नेताओं ने साबुन सप्लाई किया है ग्राम पंचायत अथवा स्कुलों को इसके लिए राशि प्रदाय करना उचित नहीं समझा पूरे प्रदेश में भोपाल से साबुन सप्लाई करने में परिवहन का भी पैसा लगा , इससे यह प्रतित होता है कि भाजपा भ्रष्टाचार एवं अपने नेताओं को किस तरह से फायदा देने में लगी हुई है इसका यह जीता जागता उदाहरण है।सुश्री भूरिया ने भाजपा सरकार कटाश करते हुए कहा कि लगता है कि  भाजपा के नेता तो अब कसम खाली है कि हम भ्रष्टाचार में कोई कमी नही आने देगे तथा म0प्र0 को विश्व का सबसे बढा भ्रष्टाचारी प्रदेश बनायेगे। 

देसी हाटी मक्का में 1 से 615 बीज

झाबुआ--- जून माह बारिष का मौसम हुआ करता है, किसान बडी उत्सुकता से आसमान की और अपनी निगांहे फैलाये बारिष का इंतजार करता है, लेकिन इस साल बारिषा करीबन एक महीना देरी से आई किसानों ने संगठित होकर आपसी चर्चायें षाुरु की, किसानों ने अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर अपने ही बीजों को बोने की मन बना लिया। वे आस-पडोस के गांवों से बीजों के प्रबंधन मे जुट गये, क्षेत्र में देसी हाटी मक्का बोने का प्रचलन विस्तृत रुप लेने लगा। इसी बीच  जीविका परियोजना के माध्यम से मानपुर गाॅव (थांदला) के मुकेषा रवडीया ने जैविक पद्धति से देसी हाटी मक्का की उपज लेने में बडी सफलता हासिल की, उसने  एक-एक मुटठी केंचुआ की खाद को 2 बाय 2 की दूरी पर डाला और हाथ से उसमें बीज बोया। और समय-समय पर निंदाई, गुडाई का काम किया, इस फसल पर किसी भी प्रकार के कीटों का प्रकोप नहीं दिखा, मुकेषा के परिवार का कहना है कि खेत को देखकर लग रहा है कि कम बरसात के बाद भी उत्पादन पर कोई असर नहीं पडने वाला। मुकेष का कहना है कि देषी हाटी मक्का हमारा पारंपारिक बीज है, जो कम पानी और कम समय में पकता है, यही पद्धति क्षेत्र के 25 किसानों ़़द्वारा अपनाई गयी है, किसान इस पद्धति के प्रयोग से संतुश्ट है।

आय-जाति प्रमाण-पत्र के लिए अब शपथ पत्र देना जरूरी नहीं

झाबुआ ----आय,स्थानीय प्रमाण पत्र के लिए अब ना तो शपथ पत्र की जरूरत होगी ना ही तहसीलदार द्वारा जारी किसी प्रमाण-पत्र की। अब केवल सादे कागज पर हाथों से लिखे गए आवेदन पर यह दस्तावेज मान्य किये जाऐगे। आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए पूर्व में आवेदन पत्र के साथ आय के उल्लेख करते हुए शपथ पत्र देना होता था। इन दोनो दस्तावेजो को लोक सेवा केन्द्र के जरिए या सीधे तहसीलदार कार्यालय में जमा कराना होता था। इसके बाद तहसील द्वारा एक आय एवं स्थानीय निवासी का प्रमाणपत्र जारी किया जाता था।

यह है व्यवस्था
एक अक्टूबर से लागू नई व्यवस्था के तहत राज्य शासन के अंतर्गत किसी भी प्रयोजन के लिए स्थानीय निवासी या आय प्रमाणपत्र की जरूरत ही खत्म कर दी गई है। संबंधित व्यक्ति द्वारा सादे कागज पर स्वहस्ताक्षरित, स्व प्रमाणित घोषणा पत्र दिए जाने के आधार पर ही उसकी आय और स्थानीयता को प्रमाणित माना जाएगा। उसे किसी भी तरह के स्टाम्प पेपर की जरूरत नहीं होगी। अगर आवेदक द्वारा गलत जानकारी दी जाती है तो वह खुद इसके लिए जिम्मदार होगा और उस पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है।

यहां भी शपथ पत्र जरूरी नहीं
सामाजिक पेंशन,बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार पंजीयन,मंख्यमंत्री कन्यादान योजना,छात्रवृति,बिजली कनेक्शन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन जैसी योजनाओं में भी शपथ पत्र की जगह स्वप्रमाणित घोषणापत्र सेल्फ डिक्लरेशन मान्य होगा। नई व्यवस्था से लोगो को सरकारी कार्यालयों के चक्करों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही तहसील पर अनावश्यक बोझ भी कम हो जाएगा।

यह मापदंड जरूरी
स्थानीय निवासी की पात्रता के लिए इनमें से किसी एक मापदंड की पूर्ति जरूरी होगी आवेदक मप्र.में पैदा हुआ हो। आवेदन विगत कम से कम 10 साल से निरंतर मप्र में निवासरत हो। आवेदक राज्य शासन या शासन के अंतर्गत स्थापित किसी संस्था, निकाय या कार्यालय में कार्यरत हो। आवेदक अखिल भारतीय सेवाओं का मप्र राज्य को आवंटित अधिकारी हो। आवेदक मप्र में संवैधानिक अथवा विधिक पद पर राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा नियुक्त हो। 

हटाई जाएगी ये सेवाएं
नई व्यवस्था के बाद आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र को लोकसेवा गारंटी की अधिसूचित सेवाओं से हटा दिया जाएगा। इन सेवाओ के लिए अब किसी को लोकसेवा केन्द्र पर जाने की जरूरत भी नहीं रह जाएगी। स्वप्रमाणित घोषणापत्र स्थायी होने के कारण इसकी संधारण अवधि 20 साल रहेगी।

पटाखे खरीदने एवं बेचने वालो को देना होगा शपथ पत्र, पटाखे का कचरा साफ नही करने पर होगी कार्यवाही

झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने इस बार दीपावली के दौरान पटाखे छोडने से होने वाले कचरे से निपटने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे ऐसे व्यापारियों को ही पटाखा बेचने का लाइसेंस प्रदान करे जो यह शपथ पत्र दे कि वे जिन लोगो को पटाखा बेचेगे उनसे भी एक शपथ पत्र बेचने से पूर्व लेगे कि जो पटाखें वह अपने घर के बाहर सडक पर या कही अन्य स्थान पर फोडेगे या पटाखे चलाने के बाद जो कचरा पटाखे से निकलेगा उसे खरीददार द्वारा ही साफ करवाया जायेगा। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार व्यापारियों को अपनी दुकान पर एक शपथ पत्र रखना होगा जिसमें वे पटाखे बेचने के साथ ही उस शपथ पत्र को भरकर खरीददार से हस्ताक्षर करवाने के साथ साथ स्वयं भी उस पर हस्ताक्षर करेगे और यह सुनिश्चित कर लेगे कि पटाखे फोडने वाला व्यक्ति सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी नहीं फैलाएगा। और इसका पालन करने वाले को ही पटाखे बेचने का लाइसेंस दिया जाएगा। और इसकी माॅनिटरिंग भी की जाएगी जिससे की इसका पालन हो सके। पटाखा विक्रेता का यह दायित्व होगा कि वह प्रत्येक पटाखा क्रेता से अनिवार्यतः दिए गए प्रारूप में दो प्रतियों में शपथ पत्र भरवाएगा एवं उसके हस्ताक्षर प्राप्त कर स्वयं भी हस्ताक्षर करेगा। द्वितीय प्रति हेतु कार्बन काॅपी की जा सकेगी। विक्रेता शपथ पत्र की कार्बन काॅपी अपने पास संधारित करेगा एवं मूल काॅपी क्रेता को देगा। इस हेतु प्रारूप अनुसार पर्याप्त संख्या में शपथ पत्र मुद्रित या फोटो काॅपी कराकर क्रेता को रखने होगे।
सभी एसडीएम को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि पटाखा लायसेंस जारी करते समय ही विक्रेता से दो प्रतियों में शपथ पत्र भरवाए जावे। एक प्रति कार्यालय में रहेगी और दूसरी प्रति लायसेंसी विक्रेता को लायसेंस के साथ ही दी जावेगी। लायसेंस के साथ ही विक्रेता पटाखा क्रेता द्वारा दिया जाने वाला शपथ पत्र का प्रारूप भी अनिवार्यतः उपलब्घ करवाया जावे। पटाखा खरीदने वालो को शपथ पत्र भरना अनिवार्य होगा अन्यथा वह पटाखे नहीं खरीद पायेंगे विक्रेता द्वारा शपथ पत्र में दिये गये वचन का पालन नहीं करने पर तत्काल लायसेस निरस्त कर दिया जायेगा।

जनसुनवाई में 94 आवेदन प्राप्त

झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 3.30 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 94 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिह ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में ग्राम बरडिया जनपद पंचायत पेटलावद के ग्रामीणो ने ग्राम में मुख्यमंत्री नल जल योजना 2013-14 के स्वीकृत कार्य पूर्ण नहीं करने की शिकायत की एवं बताया कि गाॅव में पेयजल की समस्या है एवं पीएचई विभाग द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। बालक छात्रावास सजेली सुरजी मोगजी साथ में रसोइयन के पद पर कार्यरत कमला डामोर ने मानदेय राशि में वृद्धि करने के लिए आवेदन दिया। लक्की पिता तीरा सिंघी निवासी मेघनगर ने पात्रता पर्ची होनेके बाद भी सेल्समेन द्वारा राशन प्रदाय नहीं किये जाने की शिकायत की। थावरसिह पिता सुरपाल डामोर निवासी सजेली सुरजी मोगजी साथ तहसील मेघनगर ने साहुकार महावीर जैन से पैसे के बदले रखी मोटर साइकिल मुक्त करवाने के लिए आवेदन दिया। अदिया पिता गवा निवासी फुलधावडी तहसील झाबुआ एवं श्री हुडिया पिता वेसिया निवासी ग्राम अगराल तहसील मेघनगर ने विगत 9 माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। श्री मेहरसिंह पिता जेराम निवासी ग्राम अम्बा तहसील झाबुआ ने श्री राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. पिथनपुर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर कर्ज नहीं लंेनेे के बाद भी खाद का कर्ज उसके नाम करने की शिकायत की। आॅखों से विकलांग उमा वसौधी निवासी झाबुआ ने आवास मिशन में आवास एवं कोई व्यावसाय दिलवाने के लिये आवेदन दिया। बहादुर सिंह सिंगाड निवासी मादलदा विकासखण्ड थांदला ने चपरासी के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। गायत्री शर्मा, उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला एवं श्रीमती सन्नू त्रिपाटी उच्च श्रेणी शिक्षक बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर ने आपसी स्थानांतरण करवाने के लिए आवेदन दिया।

शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण कायम
         
झाबूआ--- फरियादी रमेश पिता धुलिया सिंगाड, उम्र 38 वर्ष निवासी छोटी बिजलपुर पंचायत सचिव ने बताया कि आरोपी तानसिंह पिता मनु भूरिया, निवासी बिजलपुर के द्वारा उसके कार्यालय में जाकर रेत का 40,000/-रूपये का चेक मांगा, उसके मना करने पर मारपीट कर अश्लील गालियां दी व शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 252/14, धारा 294,323,353,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डूबने से मोत

झाबूआ---गोविन्द पिता दरियावसिंह, उम्र 45 वर्ष निवासी धतुरिया ने बताया कि राजकुवर पति गोविन्द सिसोदिया, उम्र 40 वर्ष निवासी धतुरिया खेत के कुंए में पानी भरने गई थी। पानी में डूुबने से मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 40/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खडी मारूती से बेटरी की चोरी 

झाबूआ---फरियादी नितीन पिता वीरेन्द्र मोदी, उम्र 32 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि उसने मारूती वेन घर के बाहर खडी थी, जो अज्ञात आरोपी वेन की बैटरी कीमती 5,000/-रूपये की चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 736/2014, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मगध् वि.वि. में पंजीयन तिथि बढ़ाये नहीं तो होगा चरणबद्ध आन्दोलन

$
0
0
aisf logo
मगध् विश्वविद्यालय में पंजीयन की तिथि घोषित करने के बाद पंजीयन पफार्म काॅलेजों में समय पर नहीं भेजे जाने पर आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पेफडरेशन ने आक्रोश व्यक्त किया । संगठन ने मगध् वि0वि0 कुलपति से छठ के छुट्टियों के बाद कम से कम पुरे नवम्बर माह बिना विलम्ब शुल्क के पंजीयन तिथि विस्तारित करने की मांग की है । संगठन ने कहा कि यह कितना हास्यपद है कि छुट्टियों में पंजियन पफार्म भरने की अंतिम तिथि घोषित किया, और मात्रा एक दिन पहले पंजीयन पफार्म काॅलेजों को उपलब्ध् कराया जाता है। गौरतलब है कि 15 नवम्बर तक ही पंजीयन प्रपत्रा भरने की अंतिम तिथि थी और पंजीयन पफार्म की विज्ञप्ति जारी कर समय पर पफार्म नहीं उपलब्ध् कराया गया । पटना जिला परिषद् संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पंजीयन पफार्म भरने की तिथि विस्तारित नहीं की जाती है तो चरणब( आंदोलन करेगा ।
 
पटना वि.वि. में जुर्माने की उगाही बंद करे वि.वि.
आॅल इंडिया स्टूडंेस पेफडरेशन पटना वि0वि0 कुलपति के द्वारा प्रतिदिन 50 रूपये जुर्माने की उगाही के पफरमान के खिलापफ आॅल इंडिया स्टूडंेस पेफडरेशन ने छात्रों से जुर्माना नहीं देने तथा संगठित हो कर कड़ा प्रतिरोध् करने का आह्वान किया है । आॅल इंडिया स्टूडंेस पेफडरेशन ने कुलपति वाई0सी0 सिम्हाद्री को चेतावनी दी है कि कुलपति पफरमान को तत्काल वापस लें अन्यथा छात्रा हड़ताल करने को संगठन बाध्य होगा । आज संगठन के छात्रों ने पटना आर्टस काॅलेज में जाकर छात्रों के बीच कैंम्पेनिंग कर जुर्माना नहीं देने का अपिल किया । छात्रों ने कहा कि किसी भी सूरत में जुर्माना नहीं देंगे ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
मीडिया कार्यशाला आज

जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन बुधवार 15 अक्टूबर को किया गया है। यह कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। मीडियोकर्मियों से आग्रह किया गया है कि वे उक्त कार्यशाला में शामिल होकर सारगर्भित सुझावो से अवगत कराने का कष्ट करें।

मतदाता जागरूकता के दायित्वों से अवगत हुए

निकाय क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गई कार्ययोजना की निहित बिन्दुओं से संबंधितों को अवगत कराया गया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान को सम्पादित किया गया है ठीक उसी तर्ज पर नगरपालिका चुनाव के दौरान निकाय क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाए। बैठक में बताया गया कि निकायो के सभी वार्डो, स्कूलों एवं काॅलेजों में मतदाता जागरूकता के पोस्टर, होर्डिग्स लगाए जाए वही शैक्षणिक संस्थाआंे में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम, संगोष्ठी, परिचर्चा इत्यादि का आयोजन किया जाए। इन सबके पीछे वातावरण निर्माण की मंशा को रेखांकित करते हुए बताया गया कि नवीन मतदाता और महिला मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन की खूबियों से भी अवगत कराया जाए। बैठक में बताया गया कि निकाय क्षेत्र हरेक मतदाता दो-दो अभ्यर्थियों को मत देंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में ईव्हीएम का ही उपयोग किया जाएगा। बैठक में महाविद्यालय, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेडक्रास के पदाधिकारियों के अलावा एनसीसी, एनएसएस तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

अवैध एवं ओव्हर लोडिंग वाहनो पर कार्यवाही

जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता और उनके कार्यालयीन स्टाफ के द्वारा विदिशा एवं बासौदा मार्ग के चैराहो पर वाहनो की आकस्मिक जांच पड़ताल की गई। चैकिंग के दौरान यात्री बसो में किराया सूची एवं चालक, परिचालक वर्दी में ना होने के कारण 13 यात्री बसो पर चालान कर एक लाख 60 हजार टैक्स मय पैनाल्टी के शमन शुल्क वसूला गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी एवं दो ट्रक जिनका वाहन कर जमा नही होने के कारण उन दोनो वाहनो को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखे गए है वही एक स्कूली वैन बिना कागज की पाई गई साथ ही निर्धारित कलर में ना होने के कारण उसे जप्त कर बासौदा पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। मंगलवार को बागरोद चैराहे के पास चैकिंग के दौरान बिना किराया सूची, ओव्हर लोडिंग एवं अवैध रूप से संचालित वाहनो पर परिवहन नियमो के तहत कार्यवाही की गई है और इन वाहनों से दस हजार रूपए का शमन शुल्क वसूला गया है इसके अलावा तीन ट्रक जप्त कर ग्यारसपुर थाने में रखे गए है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गुप्ता ने समस्त वाहन स्वामियों से कहा है कि वे नियमानुसार वैध दस्तावेजों एवं निर्धारित कर जमा कराने के उपरांत ही वाहनो का संचालन कराए। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना लटेरी के एवं थाना गुलाबगंज में दर्ज अपराध के अज्ञात फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालो के लिए नगद पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की है। थाना लटेरी में दर्ज अपराध क्रमांक 111/14 के तथा थाना गुलाबगंज में दर्ज अपराध क्रमांक 163/14 के अज्ञात फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

मंडी में नीलामी कार्य आज से प्रारंभ, 

विदिशा कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बुधवार से विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा। ततसंबंध में हम्मालो की दर वृद्वि के संबंध मे उत्पन्न विवादों का निराकरण मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एके सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में किया गया है कि जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि हम्मालो को पूर्वानुसार व्यापरियों द्वारा ही भुगतान पत्रक में कटौत्रा कर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। किसान से सीधे किसी भी तरह की राशि हम्माल एवं तुलावट द्वारा नही ली जाएगी। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार हम्माली की पारिश्रमिक दर में तीन रूपए की वृद्वि स्वीकृत की गई है यह दर पूर्व में 8.40 पैसे प्रति बोरा से बढ़ाकर अब 11.40 पैसे प्रति बोरा की गई है जिसमें किसान के हिस्से से कुल 7.20 पैसे का कटौत्रा होगा तथा शेष 4.20 पैसा का भुगतान व्यापारी द्वारा किया जाएगा। कृषि उपज मंडी प्रागंण में सम्पन्न हुई इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री छोटे लाल सम्मरवाल, कृषि प्रतिनिधि श्री नीरज कुशवाह, अनाज तिलहन व्यापार संघ के श्री विनोद जैन, व्यापारी प्रतिनिधि श्री राहूल भार्गव, तुलावट प्रतिनिधि श्री रमेश पाल एवं हम्माल संघ के अध्यक्ष श्री माधो सिंह अहिरवार एवं व्यापारीगण मौजूद थे।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सर्पदंश के तीन प्रकरणो में मृतकों के परिजन को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी के प्रावधानो के तहत जारी कर दी है। तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जिन तीन सर्पदंश के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमंे सिरोंज के श्री मिथुन पुत्र विनय केवट की मृत्यु उपरांत मृतक की मां श्रीमती रामश्री बाई को, ग्राम बांसखेड़ी के श्री करन सिंह पुत्र श्री गोविन्दा की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती मीराबाई को तथा ग्राम अरदोना के गोविन्द सिंह पुत्र श्री अमोल सिंह की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सुलोचना बाई को आर्थिक मदद जारी की गई है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images