Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
महिलाओं के सम्मान पर चोट करने वालों पर होगी कार्यवाही-श्री शुक्ला

panna news
पन्ना 14 अक्टूबर 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यशाला में महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिग उत्पीडन प्रतिषेध अधिनियम 2013 के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि देश में प्राचीन काल से महिलाओं के सम्मान की परम्परा है। परिवार तथा समाज में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाता था। जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। ऐसी परम्परा देश में रही है। नारियों को वेदों में ऋचाएं बनाने का सौभाग्य मिला था। देश में समय के साथ सामाजिक परिवर्तन होने से पर्दा प्रथा सहित अनेक कुरीतियां फैली। जिनके कारण महिलाओं के शोषण की प्रवृत्ति बढी। महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिए कडे वैधानिक प्रावधान किए गए हैं। महिलाओं के सम्मान पर चोट करने वालों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। श्री शुक्ला ने कहा कि अधिकतर कार्यालयों में वर्तमान में महिला अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। उनके लिए कार्यालय प्रमुख कार्य स्थल में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें। महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कडी नजर रखें। महिलाएं भी किसी तरह की अपमानजनक घटना होने या शोषण के प्रयास का कडा विरोध करें। सभी जिला तथा अनुभाग स्तर के अधिकारी लैंगिग उत्पीडन प्रतिषेध अधिनियम 2013 के तहत कार्यालय में अंतरिक समितियों का सात दिवस में अनिवार्य रूप से गठन कर लें। समय सीमा का पालन न करने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ साथ कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिनियम 9 दिसंबर 2013 से लागू हो गया है। इसके प्रावधानों के तहत सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं उपक्रमों में अंतरिक समिति का गठन करना अनिवार्य है। समिति में 50 प्रतिशत सदस्य महिला होना आवश्यक है। इसकी अध्यक्ष महिला होगी। समिति में महिला कर्मचारियों के साथ साथ महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा सकता है। जिन कार्यालयों में कुल कर्मचारियों की संख्या 10 से कम है उनमें समिति गठित नही होगी। ऐसे कार्यालयों की शिकायतें जिला स्तरीय समिति में दर्ज की जाएंगी। कार्य स्थल पर किसी तरह लैंगिग उत्पीडन होने पर महिला अधिकारी अथवा कर्मचारी घटना के दिन से तीन माह की अवधि के भीतर समिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। समिति सुनवाई तथा जांच करके आवश्यक कार्यवाही करेगी। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्था मानसी के श्री सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीडन रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशाखा गाईड लाईन बनाई गई। राजस्थान में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद उन्हें उचित न्याय न मिलने पर स्वयं सेवी संस्थाओं ने महिलाओं के अधिकारों के लिए व्यापक प्रयास किए। जिसके कारण महिलाओं के कल्याण के लिए कई वैधानिक उपाय किए गए। कार्यशाला में अधिनियम के प्रावधानों की बिन्दुवार जानकारी दी गई। कार्यशाला में संबंधित अधिकारी तथा महिला कर्मचारी उपस्थित रही। 

जनसुनवाई में 70 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 14 अक्टूबर 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर शुक्ला ने आमजनता से प्राप्त 70 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। कलेक्टर ने ग्राम बरबसपुरा के आवेदक छंगा अहिरवार को तत्काल इंदिरा आवास कुटीर की द्वितीय किश्त देने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना को दो छात्राओं के अंकसूची में सुधार के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विधवा तथा विकलांग पेंशन,  सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

जिले में जोरदार वर्षा किसानों के खिले चेहरे, जिले में अब तक 700 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 14 अक्टूबर 14/जिले में पिछले 24 घण्टों में हुदहुद तूफान के असर के कारण लगातार बादल छाए हुए हैं। जिले में 14 अक्टूबर को 40.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा हुई है। वर्षा का क्रम अभी भी जारी है। जिले में 14 अक्टूबर को तहसील पन्ना में 31.2 मि.मी., गुनौर में 40. मि.मी., पवई मंें 51 मि.मी., शाहनगर में 36 मि.मी. तथा अजयगढ में 42.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अच्छी वर्षा के कारण धान की खडी फसल को फायदा होगा। अब किसानों को धान की फसल तैयार हो जाने की उम्मीद बढी है। अच्छी वर्षा होने से आगामी फसल की बोनी में तेजी आएगी। जिले में 13 अगस्त के बाद तेज वर्षा न होने से जमीन की उपरी सतह लगभग सूखी हो गई थी। ऐसे में आगामी फसल की बोनी के लिए किसान सिंचाई का सहारा ले रहे थे। अच्छी वर्षा होने से चना तथा गेंहू की बोनी में तेजी आएगी। वर्षा होने के कारण तापमान में भी गिरावट होगी। इससे बोनी के लिए मौसम अनुकूल हो जाएगा। जिले मेें एक जून से अब तक 700 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 913.9 मि.मी., गुनौर में 550.3 मि.मी. पवई में 727 मि.मी. शाहनगर में 691.5 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 620.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 1501.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 1612.6 मि.मी., गुनौर में 1720 मि.मी., पवई में 1178 मि.मी., शाहनगर में 1149 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1848.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में को 16.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा तहसील पन्ना 83.3 मि.मी. दर्ज की गई।                                                 

हांथ धुलाई का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुंजवन में

पन्ना 14 अक्टूबर 14/जिलेभर में 354 शालाओं में 15 अक्टूबर को विश्व हांथ धुलाई दिवस के अवसर पर 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों के हांथ धुलवाए जाएंगे। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम माध्यमिक शाला कुंजवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 10.45 बजे प्रारंभ होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने शाला में हांथ धुलाई के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

आज जिले की 354 शालाओं मंे होगा हांथ धुलाई कार्यक्रम, हांथ धुलाई कार्यक्रम को शत प्रतिशत बनाए सफल-श्री शुक्ला

पन्ना 14 अक्टूबर 14/जिलेभर में 25 सितंबर से 19 नवंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 15 अक्टूबर को 354 प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में हांथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले में 354 शालाओं में 55 हजार 409 विद्यार्थियों के हांथ वैज्ञानिक तरीके से धुलवाए जाएंगे। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। प्रत्येक 50 विद्यार्थियों पर एक गवाह तथा एक शिक्षक तैनात किया गया है। हांथ धुलाई की वीडियो रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। विश्व हांथ धुलाई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चों की पूरी जानकारी शाम तक प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंने अभियान से जुडे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह शासन का अत्यंत्र महत्वकांक्षी अभियान है। इसे शत प्रतिशत फसल बनाएं। हांथ धुलाई कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। इससे जुडे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हांथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान कर दी गई है। हांथ धुलाई कार्यक्रम प्रातः 11 बजे चुनी हुई शालाओं में एक साथ आरंभ होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पन्ना विकासखण्ड की माध्यमिक शाला कुंजवन में आयोजित किया जा रहा है। सभी वीआरसी तथा जनशिक्षक हांथधुलाई कार्यक्रम तथा इसके अभिलेखीकरण पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम का प्रतिवेदन शाम तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

पंचायत राज संस्थाओं में पदों का आरक्षण की प्रारंभिक सूचना जारी

पन्ना 14 अक्टूबर 14/पंचायत राज संस्थाओं के तहत ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पदों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्यों के आरक्षण की प्रारंभिक सूचना जारी कर दी गई है। आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने विहित प्राधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत की जाएगी। सरपंच पद तथा पंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए प्रवर्ग अनुसार चक्रानुक्रम में आरक्षण की कार्यवाही 21 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर ने आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खण्ड पंचायत अधिकारी को तैनात किया है। डाईट भवन के कक्ष क्रमांक 4 में जनपद पंचायत पन्ना, कक्ष क्रमांक 5 में जनपद पंचायत अजयगढ, कक्ष क्रमांक 7 में जनपद गुनौर, कक्ष क्रमांक 11 में जनपद पंचायत पवई तथा कक्ष क्रमांक 12 में जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत के वार्डो तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही 24 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, पवई, गुनौर, अजयगढ एवं शाहनगर को तैनात किया है। आरक्षण की समस्त कार्यवाहियां पूरी कराने के लिए अपर कलेक्टर पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

श्री बालिम्बे कार्यमुक्त-प्रभार श्री शुक्ला को

panna news
पन्ना 14 अक्टूबर 14/अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे का स्थानान्तरण भोपाल कर दिया गया है। श्री बालिम्बे को 13 अक्टूबर को अपरांह नवीन पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने आगामी आदेश तक के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी का प्रभार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला को देने के आदेश दिए हैं। श्री बालिम्बे की पन्ना जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थापना 13 जुलाई 2012 को हुई। इसके बाद उन्होंने 19 जुलाई 2013 से 13 अक्टूबर 2014 तक अपर कलेक्टर के रूप में जिले को अपनी सेवाएं दी। उन्होंने विधान सभा तथा लोक सभा चुनाव सम्पन्न कराने में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण कार्य किया। जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में भी उनका योगदान सराहनीय रहा। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण 28 को 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 14 अक्टूबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की समस्त कार्रवाई यथा अवरोही क्रम/लाट निकाल कर, जिला स्तर पर की जायेगी। इसके तहत जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्रवाई 28 अक्टूबर 2014 को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। इसी क्रम में म0प्र0 पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 25 के उपबंधों के तहत जिले के जनपद पंचायतों के अध्यक्ष के पदों का आरक्षण करने हेतु 28 अक्टूबर 2014 को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, टीकमगढ़ में लाट निकालने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई 27 अक्टूबर को होगी। इसके तहत टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ जनपद पंचायत के लिये आरक्षण प्रक्रिया उत्सव भवन नगर पालिका टीकमगढ़ में, जतारा तथा पलेरा जनपद के लिये आरक्षण प्रक्रिया बी.आर.सी. भवन जनपद पंचायत कार्यालय टीकमगढ़ में एवं निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर जनपद के लिये आरक्षण प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी। इसी प्रकार जिले के सभी जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्रवाई 28 अक्टूबर को होगी। इसके तहत टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ जनपद पंचायत के लिये आरक्षण प्रक्रिया उत्सव भवन नगर पालिका टीकमगढ़ में, जतारा तथा पलेरा जनपद के लिये आरक्षण प्रक्रिया बी.आर.सी. भवन जनपद पंचायत कार्यालय टीकमगढ़ में एवं निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर जनपद के लिये आरक्षण प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी। इसी प्रकार जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही राज्य स्तर 10 नवंबर 2014 को की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, स्थान समर पर उपस्थित रह सकते हैं।

पंचायत निर्वाचन हेतु विहित प्राधिकारी नियुक्त 

टीकमगढ़, 14 अक्टूबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2014-15 में पदों (स्थानों) के आरक्षण की कार्यवाही हेतु यथा पंचांे/सरपंचों, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रावधान अनुसार समस्त कार्यवाही संपादित करने हेतु अधिकारियों को विहित प्राधिकारी के रूप में उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं। तदनुसार जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की समस्त कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर, जिले के समस्त छः जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की समस्त कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर तथा ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की समस्त कार्यवाही हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

आज होगा हाथ धोकर ’’गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड’’ कायम करने का प्रयास
  • जिले के विद्यालयों में हुई हाथ धुलाई की रिहर्सल 

टीकमगढ़, 14 अक्टूबर 2014। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से संबंधित शालाओं में उपस्थित रहकर हाथ धुलाई की गतिविधि में शामिल रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को इस हेतु आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ म.प्र. अभियान के अंतर्गत 15 अक्टूबर 2014 को जिले की सभी शालाओं में ’’विश्व हाथ धुलाई दिवस’’ मनाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी द्वारा सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी.सी. को हाथ धुलाई गतिविधि की रिहर्सल तथा शाला स्तर पर तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में 
जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान श्री मनीष जैन ने बताया है कि इस वर्ष जिले की 100 से अधिक दर्ज छात्र-संख्या वाली शालाओं के बच्चे साबुन से हाथ धोकर ’’गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड’’ कायम करने का प्रयास करेंगे। शासन के निर्देशानुसार हाथ धुलाई के इस नवीन कीर्तिमान को स्थापित करने के लिये जिले की 777 शासकीय शालाओं में चरणबद्ध तैयारियां पूरी की गई हंै। इसके तहत जनपद पंचायत टीकमगढ़ की 149, बल्देवगढ़ की 143, जतारा की 147, पलेरा की 115, पृथ्वीपुर की 100 तथा निवाड़ी की 123 शालायें कीर्तिमान कायम करने हेतु पंजीकृत की गई है। साथ ही कीर्तिमान हेतु पंजीकृत शालाओं में हाथ धुलाई गतिविधि की वीडियोग्राफी भी की जायेगी। हाथ धुलाई की इस सामूहिक गतिविधि मंे गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे सरपंच, उप सरपंच, पंच गवाह के रूप में सम्मिलित होगे।  हाथ धुलाई की गतिविधि के व्यवस्थित संचालन की निगरानी हेतु प्रत्येक बी.आर.सी.सी. कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। साथ ही जिला तथा जनपंद स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी 15 अक्टूबर 2014 को विभिन्न शालाओं में ’’हाथ धुलाई गतिविधि’’ व्यवस्थित तरीके से कराने के लिये लगाई गई है। 

जन सुनवाई में आज 18 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 95 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 14 अक्टूबर 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 18 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 95 आवेदन जनसेवा केन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
अपराधी अरविन्द सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/14 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ग्राम  चन्दौरा थाना नौगांव निवासी अरविन्द ंिसंह तनय विजय सिंह पायक को 17 अक्टूबर 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन क आधार पर की है। आरोपी अरविन्द पर नौगांव थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। अपराधी अरविन्द सिंह वर्ष 2008 से नौगांव थाना क्षेत्र के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कारित कर रहा है। अपराधी अरविन्द पर घरों में घुसकर मारपीट करने, हरिजनों के साथ अत्याचार करने, अष्लील गालियां देने, अवैध रूप से अस्त्र-षस्त्र रखने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को

छतरपुर/14 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन 22 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से किया गया है। बैठक में राजस्व संबंधी प्रकरणों के साथ ही जनषिकायत, समयसीमा एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी। बैठक में सभी संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये हैं, साथ ही वांछित जानकारी 20 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिये भी निर्देषित किया गया है। 

कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल एवं एमआर किट का वितरण किया

chhatarpur news
छतरपुर/14 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम बंधा चामरोई निवासी 32 वर्शीय छिदामी अहिरवार तनय पिटुआ अहिरवार को ट्राइसाइकिल भेंट की। इसी तरह बारीगढ़ क्षेत्र से अपने परिजनों के साथ छतरपुर आये मंदबुद्धि अरविन्द कुमार तनय भैयाराम पाल को मानसिक विकास के उद्देष्य से एमआर किट वितरित की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक वीरेष सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे। उप संचालक श्री बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि 18 वर्श से कम उम्र के मंदबुद्धि बालकों को एमआर किट वितरित की जाती है। किट प्राप्त करने के लिये किषोर सागर स्थित सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।  

सैनिक भर्ती रैली 16 को

छतरपुर/14 अक्टूबर/भारतीय थल सेना में भर्ती होने के इच्छुक जिले के युवक 16 अक्टूबर को पुलिस मैदान, नरसिंहपुर में आयोजित भर्ती रैली में षामिल हो सकते हैं। सैनिक क्लर्क पद के लिये उक्त भर्ती रैली आयोजित की गयी है। भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्श के मध्य होना आवष्यक है।    

ईव्हीएम मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज से

छतरपुर/14 अक्टूबर/आगामी स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन के दृश्टिगत ईव्हीएम मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच 15 अक्टूबर से षुरू की जाना है। एफएलसी हैदराबाद से आये इंजीनियरों द्वारा पुरानी तहसील में स्थापित किये गये स्टोर रूम में प्रातः साढ़े 10 बजे से की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधियों से ईव्हीएम मषीनों के एफएलसी कार्य की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है।      

मेरिट में आने वाले श्रमिकों के बच्चों को सहायता मिलेगी

छतरपुर/14 अक्टूबर/श्रम पदाधिकारी केके गुप्ता ने जानकारी दी है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा मेरिट में आने पर मण्डल के द्वारा संचालित योजनांतर्गत सहायता दी जायेगी। श्री गुप्ता ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण श्रमिकों के कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मेरिट में आने वाले बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेष भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा सुपर 500 कक्षा 10वीं एवं सुपर 500 कक्षा 12वीं के नाम से योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस योजना के तहत मध्यप्रदेष माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मेरिट में आने वाले निर्माण श्रमिकों के सर्वोच्च 5000 बच्चों को सहायता दी जाती है। इसके तहत कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होने पर मेरिट में आने वाले बच्चों को 25-25 हजार रूपये की एकमुश्त राशि जीवनकाल में एक बार सहायता दी जाती है। यह सहायता कक्षा 12वीं के अलग-अलग संकायों में मेरिट में आने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग देय है। उक्त योजनाओं के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन श्रम कार्यालय, छतरपुर में किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ माता या पिता का निर्माण श्रमिक के रुप में पंजीयन संबंधी जारी परिचय-पत्र, मेरिट में उत्तीर्ण कक्षा10वीं या कक्षा 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट आकार के ताजा फोटो, बैंक खाता पास-बुक, आई. डी. प्रूफ की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है। श्रम पदाधिकारी ने सभी पात्र निर्माण श्रमिकों तथा मेरिट में आने वाले उनके बच्चों से अपेक्षा की है कि वे योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए विधिवत आवेदन अविलंब श्रम कार्यालय, छतरपुर में करें।

जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अपराधियों को सजा दिलाये जाने पर मिलेगा पुरूस्कार

chhatarpur news
छतरपुर/14 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिले में चिहिन्त जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार, सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री बीके पाण्डेय सहित लोक अभियोजक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने चिहिन्त जघन्य एवं सनसनीखेज गम्भीर अपराधों की ततपरता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 प्रकरण न्यायालय में दर्ज हैं। जिन पर षीघ्रता से कार्यवाही की जाना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने चिहिन्त जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में सजा का प्रतिषत बढाये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाये जाने पर संबंधित कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने वर्श 2008 से लेकर अब तक के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये।

प््रोक्षक श्री षुक्ला ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण 

छतरपुर/14 अक्टूबर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 की मतदाता सूची के द्वितीय चरण के कार्य का निरीक्षण करने हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री एससी षुक्ला अपर कलेक्टर ने 13 अक्टूबर को जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत गौरगाॅय एवं मलपुरा, जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत मउसहानियां, नौगांव, तिदनी, चैबारा एवं दौरिया के दावा-आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्रों पर दावा-आपत्ति आवेदन कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंनेे नियत समय के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत के घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु मतदाताओं को प्रेरित कर दावा-आपत्ति फार्म जमा करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देषित किया गया।

बर्खास्त वनरक्षक ने दी कोंचिग संचालक को जान से मारने की धमकी।, पीडि़त षिक्षक ने परिवार सहित लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार।

छतरपुर 14 अक्टूबर वनविभाग से बर्खास्त वनरक्षक रविभूषण मिश्रा पुत्र गोंविद प्रसाद मिश्रा द्वारा कोंचिग संचालक को अभद्र गालियां देते हुये परिवार सहित जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाष में आया है। पीडि़त कोंचिग संचालक सत्येंन्द्र राजपूत ने परिवार सहित थाना सिविल लाईन में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पीडि़त षिक्षक सत्येंन्द्र राजपूत ने बताया कि रवि मिश्रा शराब का आदी है एवं आसामाजिक तत्वों के साथ रोज का उठना-बैठना है। इसी शराब की लत के कारण एवं अधिकारियों से अभद्रता करने पर उसे वनविभाग से वनरक्षक पद से निलंबित किया गया है। सत्येन्द्र राजपूत ने बताया कि रवि मिश्रा पहले भी कई बार कांेचिग बंद करने की धमकी देता रहा है। लेकिन पीडि़त षिक्षक के पास परिवार का भरण-पोषण का दूसरा साधन न होने के कारण कोंचिग बंद करना संभव नहीं है। षिक्षक ने बताया कि गत रात्रि करीब पौने दस बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर था। तभी रवि मिश्रा ने मोबाइल नं 9165167055 से प्रार्थी के मोबाइल नं. 9425474735 पर माॅं-बहिन की बुरी-बुरी गालियाॅं देते हुये परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी एवं कह रहा था कि अपनी कांेचिग चलाना बंद कर दो, वरना इसका परिणाम तुम्हें एंव तुम्हारे परिवारजनों को भुगतना पड़ेगा। जिसकी सूचना तत्काल षिक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई एवं थाना सिविल लाईन में संबधित घटना की जानकारी लिखित में देकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई जिस पर थाना सिविल लाईन ने न्यायोचित कार्यवाही का आष्वासन दिया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
  जैविक खाद से बढ़ेगा फसलों का उत्पादन:- आराधना
  • 0 कृषि क्रांति रथ के दौरान किसानों को जैविक खाद वितरित 
  • 0 प्रदेश के बाहर भ्रमण में जायेगें सीधी के किसान

sidhi news
सीधी - जैविक प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत किसान कल्याण एवं कृषि विकास द्वारा जिले में पांच सौ हेक्टेयर भूमि में किसानों को जैविक खेती कराने के लिए हर संभव मदद करेगा। जैविक खेती से जहां फसल का उत्पादन बढ़ेगा तो वही किसानों को कम लागत पर अधिक मुनाफा होगा। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग किसानों को अनुदान पर वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, कचुआ खात के लिए राशि उपलब्ध कराती है ताकि किसान भाई जैविक खाद की ओर अपनी रूचि बढ़ा सकें। उक्त आशय कि जानकारी देते हुये श्रीमती आराधना पाण्डेय अध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति, जिला पंचायत सीधी ने बताया राष्टृीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत दलहन एवं गेहूं की खेती के लिए किसानों को पचास प्रतिसत अनुदान पर जैविक खाद एवं दवाईयों का वितरण विकास खण्डों में वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय से किया जायेगा। उन्होेंनें बताया कि हमारे क्षेत्र के किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है जिन्हें अच्छा फायदा मिल रहा है।मै लगातार पांच वर्षो से किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करती रही हूं और सतप्रतिसत अनुदान पर जैविक दवाईयों का वितरण करती रही हूं।

कृषि महोत्सव में जैविक दवाईयों का वितरण
श्रीमती आराधना पाण्डेय ने कृषि महोत्सव के दौरान ग्राम भरतपुर,अमिलई, भैसरहा, रैदुअरियां आदि ग्रामों के किसानों को सल्फर, जींक, नीम आयल, टृाइकोडर्मा आदि जैविक दवाईयों का वितरण किया। और किसानों को जैविक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ताकि किसान भाइयों को वेहतर लाभ मिल सकें। मालूम हो कि श्रीमती आराधना पाण्डेय कृषि एवं उद्यानिकी से जुड़ी योजनाओं एवं सतप्रतिसत अनुदान की समाग्री एवं इनपुट अपने क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराने में हमेशा से प्रयास रत रही है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।

अन्य प्रदेशों के भ्रमण में जायेगें किसान
कृषि महोत्सव के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विभाग जिले के किसानों को प्रदेश के बाहर भ्रमण में ले जायेगें जहां किसान नई तकनीक की खेती का अध्ययन पर उस पद्वति को अपने जिले में लागू करेंगें। मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत 49 किसान झांझी, लखनउ, नैनी प्रदेश के बाहर पांच द्विवसीय यात्रा पर एवं 60 किसान प्रदेश के अन्दर पांच द्विवशीय भ्रमण में जायेगें। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना लागू कर प्रदेश भर के किसानों को दूसरे प्रदेशों की खेती देखने व वहां के किसानों से मुलाखात कर उन्नत किस्म के खेती के गुर सिखने का जो अवसर प्रदान किया है उससे किसानों को वेहतर लाभ मिल सकेंगा।

  जनपद सदस्य ने हड़पी, श्रमिको की मजदूरी
  • 0 मामला मनरेगा योजना ग्राम पंचायत नैकिन का  
  • 0 सड़क निर्माण का हो गया फर्जी मूल्यांकन

सीधी - जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत नैकिन में मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में मेन रोड से भरसिंहानटोला नैकिन तक 6 लाख की लागत से स्वीकृत मिट्टी  एवं मुरमीकरण के कार्य का फर्जी मूल्यांकन करा कर, कूटचरित तरीके से श्रमिको का मस्टर रोल तैयार कर जनपद सदस्य द्वारा राशि हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि मनरेगा योजना से स्वीकृत मेन रोड से भरसिंहानटोला तक पहुच मार्ग में मिट्टी मुरूमीकरण का जब कार्य किया जा रहा था तब ग्रामीण जनों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से शिकायत की गई थी और समाचार पत्रों में भी अनियमिमतता की खबरों का प्रकाशन हुआ था इन सबके बाद भी स्थानीय जनपद सदस्य ने न केवल उक्त कार्य का उपयंत्री अखिलेश सोनी से मिलकर फर्जी मूल्यांकन कराया वल्कि ग्राम पंचायत के सचिव मनोज शुक्ला से गांव के ही श्रमिको का फर्जी मस्टर रोल तैयार कर जनपद पंचायत के अधिकारियों से मिल कर राशि सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामपुर नैकिन से निकाल ली गई।

उपयंत्री ने किया फर्जी मुल्यांकन
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग चुरहट में संविदा उपयंत्री अखिलेश सोनी द्वारा फर्जी मनरेगा के कार्यो का मूल्याकंन किये जाने की लगातार शिकायतें जिला प्रशासन से की जाती रही है। किन्तु आज दिनांक तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो पाई, ग्रामीण जनों  द्वारा की गई शिकायत को जिला पंचायत सीधी से स्थानीय जिला पंचायत सदस्य के इसारे पर दबा दी जाती थी। जिसके कारण उपयंत्री का हौशला बुलंद होेता गया और ग्राम पंचायत नैकिन में 6 लाख की लागत से स्वीकृत मिट्टी एवं मुरूमीकरण के कार्य का फर्जी मुल्याकंन कर दिया जबकि उक्त मार्ग में मात्र 20 टैक्टर टृाली मुरूम बस डाली गई है। जिसका 6 लाख का मूल्याकंन हो गया।

बैक में भेजी राशि, पहुच गई समिति में
ग्राम पंचायत नैकिन में 6 लाख की लागत से स्वीकृत मिट्टी एवं मुरूमीकरण के कार्य के श्रमिको की मजदूरी को राशि जनपद पंचायत द्वारा एफटीओं जिला केन्द्रीय सहकारी मर्यादित बैंक शाखा रामपुर नैकिन में की गई थी। जहां कि श्रमिको के खाते खोले गये थें। किन्तु स्थानीय जनपद सदस्य ने उक्त राशि को सीसीबी बैंक से सीयन तैयार कर उक्त राशि सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामपुर नैकिन को ले जाकर, समिति प्रबंधक से सीधे राशि स्वयं ले लेते है।जबकि उक्त राशि श्रमिकों को मिलनी चाहियें। किन्तु मस्टर रोल में दर्ज श्रमिक स्वयं नही जानते कि उनका नाम मस्टर रोल में दर्ज है और उनके नाम से बैंक के खाते में राशि आई और निकल भी गई।
जनपद पंचायत,सीसीबी बैंक,सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक आपस में मिलकर मनरेगा की राशि का खुलेआम दुरूपयोग कर रहें है और श्रमिको की मजदूरी से मालामाल हो रहें है।

क्या कहते है अधिकारी
जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा रामुपर नैकिन में जनपद पंचायत द्वारा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान का एफटीओं किया जाता है उक्त राशि सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामपुर नैकिन से कैसे निकल गई और श्रमिको को मजदूरी का भुगतान नही हो पाया मै एक कमेटी गठित कर श्रमिको का बयान दर्ज कर दोषी व्यक्तियों के खिलार्फ पुलिस प्रकरण दर्ज करूगां।

मुख्यकार्य पालन अधिकारी,जनपद पंचायत रामपुर नैकिन
मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों के खातों में सीधे राशि भेजना का दायित्व जनपदों के सीईओं को है किन्तु सेवा सहकारी समितियों में मनरेगा की राशि नही भेजी जाती सिर्फ जिला केन्द्रीय सहकारी मर्यादित बैंक की शाखाओं में राशि भेजने के शासन से निर्देश है।मनरेगा की राशि का भुगतान सिर्फ श्रमिकों को दिये जाने का प्रावधान है अगर ऐसा हुआ है तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

पूरे मामले की जांच कड़ाई से कराई जायेगी एवं मनरेगा के कार्यो का फर्जी मुल्यांकन करने वाले उपसंत्री की संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी तथा श्रमिको का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को किये जाने पर समिति प्रबंधक, सचिव, एवं दोषी व्यक्ति के विरूद्व पुलिस प्रकरण दर्ज करा दिया जायेगा। उक्त मामले में दोषी किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को वक्सा नही जायेगा।

खाद्यन्न पाने के लिए दर-दर भटक रहा है हितग्राही
  • 0 ममला -सेवा सहकारी समिति, भरतपुर का
  • 0 सेल्स मैन नही मानते कलेक्टर के निर्देश

सीधी - जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमिलई के उचित मूल्य की दुकान से विगत दो वर्षो से रामाश्रय अग्निहोत्री को खाद्यन्न नही मिल रहा है। सेवा सहकारी समिति भरतपुर के अघ्यक्ष का अनियमितता की शिकायत करने का ख्यामियजा आज तक हितग्राही भुगत रहा है कमिश्नर रीवा, कलेक्टर, सीधी, खाद्य अधिकारी, उपपंजीयक सहकारिता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीधी, समिति प्रबंधक भरतपुर के निर्देश के उपरांत भी आज दिनांक तक उचित मूल्य की दुकान से रामाश्रय अग्निहोत्री को खाद्यन्न नही मिल पाया। यही नही अन्न उत्सव के दौरान नोडल अधिकारी ने भी सेल्स मैन को निर्देश दिया किन्तु उनके द्वारा खाद्यन्न नही दिया गया। सेल्स मैन ने स्पष्ट रूप से अधिकारियों को बताया कि विगत दो वर्षो से हितग्राही रामाश्रय अग्निहोत्री को खाद्यन्न नही दिया गया है किन्तु अगर हम उनको खाद्यन्न दे देगें तो समिति अध्यक्ष हमको सेल्स मैन पद से पृथक कर देगें। मालूम हो कि सेवा सहकारी समिति भरतपुर में शासन के नियम कानून नही चलते समिति के अध्यक्ष जो चहते है वही करते है। इस संबंध में रामाश्रय अग्निहोत्री ग्राम अमिलई ने बताया कि अक्टूवर 2012 से हमें उचित मूल्य की दुकान अमिलई से खाद्यन्न नही दिया गया जबकि इसकी शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई 4070 दिनांक 30.10.12 एवं 5.2.13, कमिश्नर जनसुनवाई  एन147 दिनांक 4.3.14, एवं 17.6.14 को किये जाने के बाद भी खाद्यन्न नही मिल पाया।

बचत बैंक है अध्यक्ष के गिरवी
सेवा सहकारी समिति भरतपुर का बचत बैंक समिति अध्यक्ष के गिरबी हो गया है समिति अध्यक्ष जिस व्यक्ति को चाहते है उसी का किसान के्रडिट कार्ड बनाया जाता है। समिति प्रबंधक चाह कर भी कुछ नही कर पा रहे है। क्योंकि अगर समिति प्रबंधक बिना अध्यक्ष के अनुमति से कुछ कराना चाहते है तो उनको फसा देने की धमकी देकर शांत करा दिया जाता है। जिसके चलते बचत बैंक से किसान अपना खाता बंद करा रहे है। बचत बैंक भरतपुर में ग्राम रैदुअरियां एवं कपुरी कोठार के आदिवासियों के बच्चों के जमा चेको का आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया। सौकड़ों किसानों के किसान के्रडिट कार्ड के लिए डृावल फार्म में हस्ताक्षर करा लिये गये है किन्तु उनको भुगतान नही दिया गया है।

नही हुई बचत बैंक की आडिट
रामाश्रय अग्निहोत्री ग्राम अमिलई ने बताया कि विगत चार वर्षो से सेवा सहकारी समिति भरतपुर के बचत बैंक की आडिट नही हो पाई है। जिसका प्रमुख्यकारण बचत बैंक का रिकार्ड दुरूस्त न हो पाना है। बचत बैंक भरतपुर में किराना की दुकान की तरह लेन देन होता था, चेक एवं पैसा किसी का जमा होता था भुगतान किसी और को कर दिया जाता था इस कारण अगर बचत बैंक की आडिट कराई जाये तो करोड़ों का घोटाला सामने आ जायेगा। उक्त बचत बैंक से आम, जमुन आदि पेड़ पौधों के नाम भी किसान के्रडिट कार्ड बन गये है। और लाखों की राशि का अहरण भी हो चुका है।

बिना हस्ताक्षर के निकल जाते है पैसे
राजेन्द्र मिश्रा ग्राम अमिलई ने बताया कि मै मध्यान्ह भोजन का समूह चलाता था मेरे समूह का पैसा बचत बैंक भतरपुर में आता था। मैने पैसा नही निकाला तब भी मेरे खाते से पैसा कैसियर द्वारा निकाल कर मेरे पास बुक में काट पीट कर दी गई। जिसकी शिकायत मैने समिति प्रबंधक से की तो उन्होनें अपन हाथ खड़े कर लिये और कहा कि कैसियर समिति अध्यक्ष द्वारा रखा गया है इस कारण मै उसको कुछ नही कह सकता। बचत बैंक भरतपुर में बिना डृावल व्हाउचर में हस्ताक्षर किये ही पैसा निकल जाता है मेरे तरीके से सौकड़ों ऐसे व्यक्ति है जिन्होनें अपना पैसा बचत बैंक में जमा किया था और अब भुगतान लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अक्टूबर)

$
0
0
सफल बहू बनने के लिए बेटी में धैर्य, नम्रता जरूरी- साध्वी अनुभवदृष्टा श्रीजी

neemuch news
नीमच (केबीसी न्यूज) 14 अक्टूबर । आज इंसान अहम के अंधकार में जीवन व्यतीत कर रहा है। इससे जीवन का नाष हो रहा है। इसके विपरीत संतों को सदा धैर्य, नम्रता और सहनषीलता प्रिय होती है। सफल बहू बनने के लिए बेटी में भी ऐसे गुणों के संस्कार जरूरी हैं। ये विचार महावीर जिनालय विकासनगर में 14 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे आयोजित धर्मसभा में साध्वी अनुभवदृष्टा श्रीजी म.सा. ने व्यक्त किए। उन्होंने कहिा कि इंसान को चाहिए कि वह साधु संतों का संग करे तथा जीवन में धैर्य नम्रता, सहनषीलता को धारण करे। ज्ञानभक्ति और नेक कार्यों से जीवन को संवारना चाहिए ताकि हमारे जीवन का कल्याण हो सके। जीवन की सार्थकता तभी है कि हम अपना यह लोक और परलोक संवार लें। साध्वी श्रीजी म.सा. ने कहा कि साधु साध्वी को भूख, प्यास, षीत, ताप, झूठे कलंक, मिथ्या भ्रम आदि समस्याओं का सामना करना पडता हैं साधु की लोकनिंदा होने पर भी खरा सोने की तरह कसौटी पर उतरना पडता हैं साधु साध्वियों को संयम रखकर सहनषीलता के साथ अनेक अपमान सहना पडता है। आत्मा और षरीर अलग अलग होते हैं तो केवल ज्ञान हो जाता है। श्रावक श्राविकाएं जीवन पर्यन्त धर्मषास्त्र आगम का उपाश्रय में बैठकर स्वाध्याय करना चाहिए। आत्महत्या मोक्ष में ले जाने में सक्षम नहीं है। आत्महत्या से जीव की आत्मा भटकती रहती है। संसार में बेटी विवाह के बाद पराये घर को ही अपना घर माने और मायके को भूल जाना है । यह षिक्षा हर मां अपनी बेटी को देती है। बेटी वहां से सुख के समाचार कभी कभी भेजना, बेटी मां के संस्कारों को दाग नहीं लगने देती है।

नगरीय निकाय चुनावों में आधी आबादी को भी मिले आरक्षण के आधार पर प्रतिनिधित्व - आषा सांभर

नीमच (केबीसी न्यूज) 14 अक्टूबर । नगरीय निकाय चुनावों में राष्ट्र की आधी आबादी महिलाओं को भी आरक्षण के आधार पर प्रत्याषी बनाकर प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए। नगरीय निकाय चुनावों में समाजसेवा एवं राजनीति में सक्रिय, सजग, षिक्षित, संस्कारवान महिलाओं को भी सम्मान मिलना चाहिए और यदि कोई घरेलू महिला भी योग्य है और वह निरंतर सक्रिय है तो उन्हें भी राजनैतिक पार्टियां उचित अवसर प्रदान कराएं। उक्त बात महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती आषा सांभर ने म.प्र. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ आयोग के अध्यक्ष सलीम मेव को प्रेषित मांग पत्र में व्यक्त किए। श्रीमती सांभर ने श्री मेव को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया कि इस बार चुनावों में महिला षक्ति अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाऐगी क्योंकि अब जनता ने भाजपा को उपचुनावों में नकार कर प्रत्यक्ष उदाहरण पूरे देष के सामने प्रस्तुत कर दिया है। पूरे देष की जनता अब कांग्रेस की तरफ आषा भरी निगाहों से देख रही है। क्योंकि भाजपा ने जिन झूठे वादों के सहारे चुनाव जीते उन सभी को अपने चुनावी एजेण्डे तक ही सीमित रखा। सत्ता हांसिल करने के बाद उन मुद्दों को भूला दिया। 

दिवाकर महिला मण्डल की बैठक 16 को

नीमच। जैन दिवाकर महिला मण्डल की आवष्यक बैठक जैन काॅलोनी स्थित जैन स्थानक भवन में 16 अक्टूबर को दोप. 2 बजे रखी गई है। मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती जतनदेवी घोटा, सचिव श्रीमती आषा सांभर ने बताया बैठक में दिवाकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने एवं संगठन के माध्यम से समाज विकास के विषयों पर विचार विमर्ष किया जायेगा। 

सर्व ब्राम्हण समाज का निःषुल्क विषिष्ट परिचय सम्मेलन 30 को 

नीमच (केबीसी न्यूज) 14 अक्टूबर । सर्व ब्राम्हण युवा संगठन इन्दौर द्वारा समाज के मांगलिक, विधवा, विधुर, परित्यक्त (तलाकषुदा) एवं निःषक्तजन (विकलांग) युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 30 अक्टूबर गुरूवार को संगीत कला अकादमी, योजना क्रमांक 78, इन्दौर पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अ.भा.सर्व ब्राम्हण समाज के पं. नाथूलाल पाराषर ने बताया कि निःषुल्क अ.भा. ब्राम्हण विषिष्ट परिचय सम्मेलन में प्रविष्टिी भेजने की अन्तिम तिथि 25 अक्टूबर है। 25 अक्टूबर तक प्राप्त होने वाली प्रविष्ठी ही परिचय पुस्तिका में प्रकाषित होगी। इस हेतु पंजीयन फार्म उपलब्ध हैं, इच्छुक व्यक्ति 3, सत्यपथ दानागली से फार्म ले सकते हैं। परिचय सम्मेलन में भोजन एवं जलपान व्यवस्था फूड जोन में न्यूनतम षुल्क पर रखी गई है। जन्म पत्रिका बनवाने, मिलाने, बायोडाटा बनवाने की सषुल्क व्यवस्था सम्मेलन स्थल पर ही विद्वान ब्राम्हणों द्वारा कम्प्यूटर से की जावेगी। समाजजन परिचय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं। 

पेट्रोल की कीमत 1 रुपए सस्ता हुआ

$
0
0
petrol-price-cut-by-re-1-per-litre-with-effect-from-tonight
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए होने जा रही वोटिंग से एक दिन पहले पेट्रोल के दाम में 1 रुपए/प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल की नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल के दाम में कटौती के बाद इसकी कीमत 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल कीमत में 1 रुपया प्रति लीटर की कमी करने पर कुछ वक्त से विचार कर रही थी। 

पेट्रोल की कीमत में हुई कमी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में इसकी रिटेल कीमत 1.21 रुपए कम हो जाएगी, जिसमें वैट शामिल है। गौरतलब है कि इंटरनैशनल ऑयल मार्केट में ब्रेंट क्रूड जून में अपने पीक से 20 पर्सेंट से ज्यादा गिर चुका है।

पाकिस्तान को यूएन का झटका, कश्मीर पर दखल की मांग ठुकराई

$
0
0
un-snubs-pakistan-over-kashmir
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान को यूएन ने झटका दिया है। कश्मीर मामले में दखल देने की पाकिस्तान की मांग को संयुक्त राष्ट्र संघ ने ठुकरा दिया है। यूएन ने कहा कि है भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मसले को सुलझाएं। पिछले हफ्ते के आखिर में पाकिस्तान ने भारत पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए यूएन को एक चिट्ठी भेजी थी। इसमें कहा गया था कि भारत लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रहा है। इसके साथ ही मांग की गई थी कि लंबे समय से लटके पड़े कश्मीर मामले को सुलझाने के लिए यूएन पहल करे।

यूएन ने पाकिस्तान की इस चिट्ठी पर जवाब देते हुए कश्मीर मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान का प्रस्ताव ठुकराते हुए यूएन ने कहा कि इस मसले को भारत और पाकिस्तान दोनों को सुलझाना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी कश्मीर का राग आलापा था। उन्होंने कश्मीर में जनमतसंग्रह की बात उठाते हुए भारत पर ताना मारा था कि वह 6 दशक पहले किए गए इस वादे को पूरा नहीं कर पाया है।

तनहाई के शिकार लोग करते हैं फेसबुक का अधिक इस्तेमाल

$
0
0
study-on-face-book
जिंदगी में अकेलापन महसूस करने वाले लोग फेसबुक का अधिक इस्तेमाल करते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि अकेलेपन महसूस नहीं करने वालों के मुकाबले अकेलेपन के शिकार के लोग फेसबुक पर अधिक समय बिताते हैं.

अध्ययन के अनुसार जो लोग स्वभाव से शर्मीले होते हैं अथवा समाज से कम लगाव होता है तो अपने सामाजिक कौशल की कमी की भरपाई के लिए फेसबुक का रूख का सकते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मिलवाउकी के संचार विभाग के सहायक प्रोफेसर हेयोन सोंग ने फेसबुक को लेकर यह अध्ययन किया है.


"मोदी के पिता दामोदरदास भी नहीं दिला पाते बहुमत" : शिवसेना

$
0
0
shivsena-mouthpiece-saamna-spews-venom-against-narendra-modi-bjp
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान बुधवार को है। महाराष्ट्र एसेंबली के लिए वोटिंग होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऎसे में बौखलाई शिवसेना ने प्रधानमंत्री व भाजपा के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी पर सबसे बडा हमला बोला है। भाजपा व मोदी पर ऎसा हमला करने की जुर्रत शिवसेना ही कर सकती है। मंगलवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के एक लेख के जरिए मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोला है। सामना के इस लेख में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना के समर्थन के बिना मोदी के पिता दामोदरदास भी बहुमत नहीं दिला पाते। 

शिवसेना नेता प्रेम शुक्ला ने सामना में लिखी इस टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा कि बीजेपी शिवसेना पर लगातार हमले करती रही है, ऎसे में हमने अगर एक छोटी सी कहावत कह दी तो इस पर हल्ला मचाने की क्या जरूरत है। सामना में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर जनादेश नहीं मिला। बीजेपी पर ताना मारते हुए लिखा गया है,अब मतलब निकल गया तो पहचानते भी नहीं, इसलिए बीजेपी का ढोंग सामने लाना हमारा कर्तव्य है। मोदी को निशाना बनाते हुए सामना में लिखा गया है, "जो मोदी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित होने पर आडवाणी के विरोध के चलते शिवसेना के समर्थन के संकेत में पुष्प गुच्छ लिए घंटे भर इंतजार करते रहे थे,वही मोदी मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं मोड में आ गए। जिन शिवसेना प्रमुख की नकल के बलबूते नमो का सियासी उदय हुआ,उसी शिवसेना के खात्मे की योजना बनाने लगे। 

पहला संकेत मंत्रिमंडल के गठन में दे दिया गया।"आगे लिखा गया है,"अकेले बीजेपी के नाम पर जनादेश तो मिला नहीं था बीजेपी को। यदि शिवसेना ने बीजेपी स्टाइल में ही लोकसभा चुनावों के पहले दांव मारा होता तो मोदी के पिता दामोदरदास भी बीजेपी को 2014 में पूर्ण बहुमत नहीं दिला पाते।"इस लेख में बीजेपी को दुश्मन नंबर वन बताया गया है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस और एनसीपी तो मरे हुए सांप हैं। यदि कोई इस मैदान में उनका दुश्मन है तो वह है बीजेपी। 

उन्होंने सत्ता के लोभ में 25 साल का गंठबंधन तोड दिया। सत्ता के लोभ में बीजेपी बह गई है। सामना में लिखा है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल इस काम में लग गया है। लेख में शिवसेना की ओर से मराठी अस्मितता का मुद्दा उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की गई है। शिवसेना ने कहा है कि मराठी हित की दुहाई देकर वोट मांग रही भाजपा येदियुरप्पा और मनोहर पर्रिकर जैसे नेता से चुनाव प्रचार करवा रहे थे। कर्नाटक के मराठी भाषियों पर अत्याचार करने वाले येदियुरप्पा को प्रचार में उतारा है। संपादकीय में कहा गया है कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा में मराठी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन उससे मुकर गए। अब ये लोग किस मुंह से महाराष्ट्र में मराठी हित की बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में रह रहे गुजराती भाइयों को बहकाया जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र के गुजराती भाइयों की निष्ठा महाराष्ट्र और बाला साहेब ठाकरे पर है। लेख में यह भी लिखा है कि भाजपा मुलायम-लालू की तरह जातिवाद और प्रांतवाद की राजनीति कर रही है। 

शिवसेना ने कहा है कि बाला साहेब ठाकरे का महाराष्ट्र कभी भी गलत कदम नहीं उठाएगा। सामना में लिखा है कि भाजपा को पाकिस्तान को हराने के लिए केंद्र में बिठाया गया था लेकिन वह खुद पाक विरोधियों की जड खोदने में लग गई है। राज्यों के भाजपा सांसदों और मंत्रियों को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। खुद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्रीमंडल की फौज महाराष्ट्र में उतरी है और शिवसेना को हराने का बीडा उठाया है। गौरतलब है कि जबसे शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूटा है तबसे सामना में लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला किया जा रहा है। 

बिहार के नालंदा में मदरसे में लड़कियों की पढ़ाई एवं प्रवेश पर रोक

$
0
0
madrasa-bans-admission-to-girls-in-bihar
बिहार के नालंदा जिले में मजहब (धर्म) का हवाला देकर सरकारी सहायता प्राप्त एक मदरसे में न सिर्फ लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई, बल्कि मदरसे में लड़कियों प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मदरसा प्रबंधन का कहना है कि शरीयत के अनुसार, लड़के-लड़कियों के एक साथ पढ़ने की मनाही है। बिहार शरीफ स्थित मदरसा, आजीजिया का संचालन सोगरा वक्फ स्टेट कमेटी करती है। सोगरा वक्फ स्टेट के वर्तमान मुतवल्ली (सचिव) एसएम अशरफ ने कहा, लड़के और लड़कियों का एक साथ पढ़ना और लड़कियों का पुरुष शिक्षक से शिक्षा ग्रहण करना मजहब के खिलाफ है। यह पाप है और और वह पाप के भागीदार नहीं बन सकते।

गौरतलब है कि वास्तानिया (आठवीं कक्षा) से लेकर फाजिल (स्नातकोत्तर) तक की पढ़ाई कराने वाले इस मदरसे में पहले लड़कियों को भी पढ़ाया जाता था, लेकिन नए मुतवल्ली के पद संभालते ही यह निर्णय लिया गया है। अशरफ ने कहा कि पहले यहां अवैध तरीके से जो मुतवल्ली बने, उन्होंने लड़कों और लड़कियों की एक साथ पढ़ाई करवाई थी। यहां लड़कियों की पढ़ाई के लिए न अलग से व्यवस्था है और न ही महिला शिक्षक हैं। ऐसे में यहां लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है।

बताया जाता है कि पहले इस मदरसे में पढ़ाई कर रही लड़कियों की संख्या अच्छी खासी थी। अब लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगने से उन सबका भविष्य अंधकारमय हो गया है। लड़कियां हर रोज मदरसे के बाहर प्रवेश के लिए प्रदर्शन कर रही हैं। इधर, नालंदा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने कहा कि सरकारी अनुदान और सहायता प्राप्त मदरसों में इस तरह का आदेश लागू करना गलत है। उन्होंने कहा मामले की जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

तरूण गोगोई ने ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की तारीफ की

$
0
0
assam-cm-tarun-gogoi-praises-pm-narendra-modis-saansad-adarsh-gram-yojana
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की तारीफ की पर यह भी कहा कि इसके जरिए छह लाख गांवों को विकास के दायरे में लाने में 50 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा। कांग्रेस नेता गोगोई ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब मोदी की तारीफ को लेकर शशि थरूर विवादों में घिरे हैं और उन्हें कल पार्टी के प्रवक्ता पद से भी हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने गोगोई के एक ट्वीट का हवाला देते हुए जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना तारीफ के काबिल है। बहरहाल, इसके जरिए देश के छह लाख गांवों को विकास के दायरे में लाने में 50 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा।’ गोगोई ने कहा, ‘यदि हम ‘अच्छे दिन’ और ‘स्वस्थ भारत’ देखना चाहते हैं तो योजना को जोरदार तरीके से अमल में लाना होगा।’ मुख्यमंत्री ने इससे पहले मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का स्वागत किया था और गुवाहाटी में साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया था। इसके बाद मोदी ने भी गोगोई की तारीफ की थी।

ग्रामीण भारत को विकसित करने के मकसद से मोदी ने पिछले हफ्ते सांसर्द आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत उन्होंने देश के लगभग सभी 800 सांसदों से कहा कि वे 2019 तक तीन गांवों को विकसित करने की जिम्मेदारी संभालें। यदि सभी सांसद तीन-तीन गांव को गोद लेते हैं तो 2019 तक करीब 2,500 गांव विकसित हो जाएंगे।

ISIS के झंडे पर उमर और आर्मी में मतभेद

$
0
0
isis-flag-waving-the-work-of-idiots-omar-abdullah
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि राज्य में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की उपस्थिति है। घाटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान आईएसआईएस के झंडों की उपस्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि झंडे लहराने वाले मूर्ख युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उमर ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आईएसआईएस समूह की कोई उपस्थिति नहीं है। कुछ मूर्ख युवकों ने झंडों का उपयोग किया था लेकिन मामला बस इतना ही था।'

उमर ने कहा, 'दुर्भाग्यवश कुछ चैनलों ने इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से उछाला, लेकिन हमने पहले ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।'उमर ने बताया कि मामले में कुछ गिरफ्तारियों के अलावा जिस दर्जी ने झंडे बनाए थे, उसकी पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।

उन्होंने कहा, 'हम हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं, लेकिन मीडिया अभी भी दोषियों को दंडित न करने का हम पर आरोप लगा रहा है।'श्रीनगर में आईएसआईएस के पोस्टर और झंडों की उपस्थिति के बाद भारतीय सेना ने जुलाई में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अफगानिस्तान से आतंकवाद का संभावित फैलाव एक वास्तविक चिंता है। 

भारत के पास विश्व कप खिताब बचाने का अच्छा मौका: सौरभगांगुली

$
0
0
India-has-great-chance-to-defend-world-cup-title-feels-Ganguly
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मानते हैं कि 2011 में विश्व चैम्पियन बनने वाली भारतीय टीम के पास 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में खिताब की रक्षा करने का अच्छा मौका है। एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, 'भारत के पास खिताब बचाने का मौका है। यह टीम चाहे जहां भी खेलती है, बेहतर परिणाम देती है। यह एक अच्छी टीम है।'गांगुली ने कहा, 'यह अलग बात है कि हम विदेशों में टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन जहां तक वनडे मैचों की बात है तो ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड, हमारी टीम अच्छा खेलती है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम अगले साल होने वाले विश्व कप में अच्छा खेलेगी।' 

भारत को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में नवम्बर से जनवरी के बीच चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला होगी, जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड होगी। विश्व कप का आयोजन फरवरी-मार्च 2015 में होना है। यह पूछे जाने पर कि ऑस्ट्रेलिया में ढाई महीने बिताने से क्या टीम पर थकान हावी नहीं होगी, गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को हर एक चीज की आदत हो जाएगी। मैं नहीं समझता कि हमारे खिलाड़ी थके हुए होंगे। त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद टीम को दो हफ्तों का आराम मिलेगा और फिर वह स्वदेश से ही विश्व कप के लिए रवाना होगी। आजकल दो हफ्ते का अंतराल काफी होता है।' 

अंतिम बार जब भारत ने दिसम्बर 11 से जनवरी 2012 तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब उसे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-4 से हार मिली थी। इस बार भी भारतीय टीम चार मैचों की तैयारी में है और विदेशी धरती पर उसके रेकॉर्ड को देखते हुए यह दौरा काफी कठिन लग रहा है। 2003 विश्व कप में फाइनल में पहुंचने वाली टीम के कप्तान रहे गांगुली ने कहा, 'यह दौरा काफी कठिन होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए भारत को निश्चित तौर पर अच्छा खेलना होगा। मेरे लिहाज से यह टीम अच्छा करेगी क्योंकि इसकी असल कमियां और मजबूती विदेशी दौरों पर ही सामने आती हैं।'

विशेष आलेख : हत्‍याओं का जश्‍न क्‍यों?

$
0
0
mahishasur-vadh-article
जब असुर एक प्रजाति है तो उसके हार या उसके नायक की हत्या का उत्सव किस सांस्कृतिक मनोवृति का परिचायक है? अगर कोई गुजरात नरसंहार का उत्सव मनाए या सेनारी में दलितों की हत्या का उत्सव, भूमिहारों की हत्या का उत्सव तो कैसा लगेगा? माना कि असुरों के नायक महिषासुर की हत्या दुर्गा ने की और असुर परास्त हो गए तो इसे प्रत्येक वर्ष उत्सव मनाने की क्या जरूरत है। आप इसके माध्यम से अपमानित ही तो कर रहे हैं।

महिषासुर की शहादत दिवस के पीछे किसी के अपमान की मानसिकता नहीं है। इसके बहाने हम चिंतन कर रहे हैं आखिर हम क्यों हारे? इतिहास में तो हमारे नायक की छलपूर्वक हत्या हुई, परंतु हम आज भी छले जा रहे हैं। दरअसल, हम इतिहास से सबक लेकर वर्तमान अपने को उठाना चाहते हैं। महिषासुर शहादत दिवस के पीछे किसी के अपमानित करने का लक्ष्य नहीं हैं।

हमारे सारे प्रतीकों को लुप्त किया जा रहा है। यह तो इन्हीं कि स्रोतों से पता चला है कि एकलव्य अर्जुन से ज्यदा धनुर्धर था। तो अर्जुन के नाम पर ही पुरस्कार क्यों दिए जा रहे हैं एकलव्‍य के नाम पर क्यों नहीं? इतिहास में हमारे नायकों को पीछे कर दिया गया। हमारे प्रतीकों को अपमानित किया जा रहा है। हमारे नायकों के छलपूर्वक अंगूठा और सर काट लेने की प्रथा से हम सवाल करना चाहते हैं। इन नायकों का अपमान हमारा अपमान है। किसी समाज, विचारधारा, राष्‍ट्र का। वह मात्र कपड़े का टुकड़ा नहीं होता।

गंगा को बचाने की बात हो रही है। तो इसका तात्पर्य यह यह तो नहीं ही है कि नर्मदा, गंडक या अन्य नदियों को तबाह किया जाय। अगर गंगा के किनारे जीवन बसता है तो नर्मदा, गंडक आदि नदियों के किनारे भी तो उसी तरह जीवन है। गंगा को स्वच्छ करना है तो इसका तात्पर्य यह तो नहीं हआ कि नर्मदा को गंदा कर देना है। हम तो एक पोखर को भी उतना ही जरूरी मानते हैं जितना कि गंगा। गाय की पूजनीय है तो इसका अर्थ यह थोडे निकला कि भैस को मारो। जितना महत्वपूर्ण गाय है उतनी ही महत्वपूर्ण भैंस भी है। हालांकि भैंस का भारतीय समाज में कुछ ज्यादा ही योगदान है। भौगोलिक कारणों से भैस से ज्यादा परिवारों का जीवन चलता है। अगर गाय की पूजा हो सकती है तो उससे ज्यादा महत्वपूर्ण भैंस की पूजा क्यों नहीं? भैंस को शेर मार रहा है और उसे देखकर उत्सव मना रहे हैं। क्या कोई शेर का दूध पीता है। शेर को तो बाडे में ही रखना होगा। नहीं तो आबादी तबाह होगी। आपका यह कैसा प्रतीक है? प्रतीकों के रूप में क्या कर रहे हैं आप?

यह किस संस्कृतिक की निशानी है। पारिस्थितिकी संतुलन के लिए प्रकृति में उसकी भी जरूरत है परंतु खुले आबादी में उसे खुला छोड दिया तो तबाही मचा देगा। हम अपने मिथकीय नायकों में माध्यम से अपने पौराणिक इतिहास से जुड़ रहे हैं। हमारे नायकों के अवशेषों को नष्‍ट किया गया है। बुद्ध ने क्या किया था कि उन्हें भारत से भगा दिया। अगर राहुल सांकृत्यायन और डॉ अम्बेडकर उन्हें जीवित करते हैं तो यह अनायास तो नहीं ही है।महिषासुर के बहाने हम और इसके भीतर जा रहे हैं। अगर महिषासुर लोगों के दिलों को छू रहा है तो इसमें जरूर कोई बात तो होगी। यह पिछडे तबकों का नवजागरण है। हम अपने आप को जगा रहे हैं। हम अपने प्रतीकों के साथ उठ खड़ा होना चाहते हैं। दूसरे को तबाह करना हमारा लक्ष्य नहीं हैं। हमारा कोई संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं है। यह एक राष्‍ट्रभक्ति और देश भक्ति का काम है। एक महत्वपूर्ण मानवीय काम।

महिषासुर दिवस मनाने से अगर आपकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं तो हों। आपकी इस धार्मिक तुष्टि के लिए हम शुद्रों का अछूत, स्त्रियों को सती प्रथा में नहीं झोंकना चाहते। हम आपकी इस तुच्छ धार्मिकता विरोध करेंगे। ब्राम्हण को मारने से दंड और दलित को मारने से मुक्ति यह कहां का धर्म है? यह आपका धर्म हो सकता है हमारा नहीं। हमें तो जिस प्रकार गाय में जीवन दिखाई देता है उसी प्रकार सुअर में भी। हम धर्म को बड़ा रूप देना चाहते हैं। इसे गाय से भैंस तक ले जाना चाहते हैं। हम तो चाहते हैं कि एक मुसहर के सूअर भी न मरे। हम आपसे ज्यादा धार्मिक हैं।

आपका धर्म तो पिछड़ों को अछूत मानने में हैं तो क्या हम आपकी धार्मिक तुष्टि लिए अपने आप को अछूत मानते रहे। संविधान सभा में ज्यादातर जमींदार कह रहे थे कि जमींदारी प्रथा समाप्त हो जाने से हमारी जमींने चली जाएगीं तो हम मारे जाएंगे। तो क्या इसका तात्पर्य कि जमींदारी प्रथा जारी रखाना चाहिए। दरअसल, आपका निहित स्वार्थ हमारे स्वार्थों से टकरा रहा है। वह हमारे नैसर्गिक स्वार्थों को भी लील रहा है। आपका स्वार्थ और हमारा स्वार्थ अलग रहा है, हम इसमें संगति बैठाना चाहते हैं।

दुर्गा का अभिनंदन और हमारे हार का उत्सव आपके सांस्कृतिक सुख के लिए है। लेकिन आपका सांस्कृतिक सुख तो सती प्रथा, वर्ण व्यवस्था, छूआछूत, कर्मकाण्ड आदि में है तो क्या हम आपकी संतुष्टि के लिए अपना शोषण होंने दें। आपकी धार्मिकता में खोट है। महिष का तात्पर्य भैंस। असुर एक प्रजाति है। असुर से अहुर और फिर अहिर बना होगा। जब सिंधु से हिन्दु बन सकता है तो असुर से अहुर क्यों नहीं। आपका भाषा विज्ञान क्यों यहां चूक जा रहा है। हम तो जानना चाहते है कि हमारा इतिहास हो क्या गया? हम इतने दरिद्र क्यों पड़े हुए हैं।
मौजूदा प्रधानमंत्री गीता को भेट में देते हैं। गीता वर्णव्यवस्था को मान्यता देती है। हमारे पास तो बुद्धचरित और त्रिपिटक भी है। हम सम्यक समाज की बात कर रहे हैं। आप धर्म के नाम पर वर्चस्व और असमानता की राजनीति कर रहे हैं जबकि हमारा यह संघर्ष बराबरी के लिए है।




(प्रेेमकुमार मणि का यह लेख प्रमोद रंजन  द्वारा संपादित पुस्‍तक 'महिषासुर'में संकलित है।)

भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान पुणे के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

$
0
0
भारतीय वायुसेना का एक सुखोई 30 लड़ाकू विमान मंगलवार शाम पुणे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित बच गए. रक्षा एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान भारतीय वायुसेना के एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर रवाना हुआ था. पुणे एयरफील्ड से करीब 22 किमी दूर यह विमान उतरने के लिए आ रहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान के पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटनास्थल से जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. यह विज्ञप्ति हालांकि रात को जारी की गई लेकिन इसमें लड़ाकू विमान का नाम नहीं बताया गया है.

सदर्न कमांड से जुड़े एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि यह सुखोई 30 जेट था. पुणे के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज लोहिया ने बताया कि विमान थियुर गांव से करीब 4 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वायुसेना अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. विमान रिहायशी इलाके से दूर घास वाली जमीन पर गिरा जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. दो साल पहले, पुणे में ऐसी ही परिस्थितियों में एक सुखोई प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.





18 दिसंबर को नई दिल्ली में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर की विशाल रैली

$
0
0
  • बैंकों द्वारा ऋण देने में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर और कॉर्पोरेट सेक्टर के बीच भेद भाव को ख़त्म करने की मांग
  • 18 दिसंबर को नई दिल्ली में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर की विशाल रैली

cait news himachal
देश में पहली बार सम्पूर्ण नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर आगामी 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में होने वाली एक विशाल रैली में एक साथ बैंकों द्वारा ऋण देने एवं नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज़ बुलंद करता हुआ दिखाई देगा ! यह निर्णय आज नई दिल्ली में एक्शन कमेटी फॉर फॉर्मल फाइनेंस फॉर नॉन कॉर्पोरेट स्माल बिज़नेस द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया ! एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देने के बावजूद भी नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर की अब तक उपेक्षा ही की गयी है जबकि देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाने के लिए इस सेक्टर की ऋण आवश्यकताओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए था छोटा व्यापार ही वास्तव में बड़ा व्यापार है, इसलिए नीति निर्माण की मुख्य धारा में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर को भी शामिल किया जाए की मांग को लेकर रैली आयोजित की गयी है !

सम्मेलन में पारित एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली का आभार व्यक्त किया क्योंकि पहली बार किसी सरकार ने इस सेक्टर की जरूरतों को समझते हुए इस वर्ष के बजट में इस सेक्टर के लिए एक वित्तीय ढांचा बनाने की घोषणा की है और इसी घोषणा के अनुरूप हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आई सी आई सी आई बैंक के श्री के. वी. कामथ की अध्यक्षता में एक समीति गठित की है।

देश का नॉन कॉर्पोरेट छोटे व्यापार का सेक्टर लगभग 49 करोड़ लोगों को रोज़गार देता है जो देश के कुल रोज़गार का 90 प्रतिशत है ! देश की जीडीपी में 45 प्रतिशत का योगदान जो कॉर्पोरेट सेक्टर के योगदान से तिगुना है, में केवल 4 प्रतिशत हिस्से को ही बैंकों से क़र्ज़ मिल पाया है जबकि दूसरी ओर कॉर्पोरेट सेक्टर जिसे बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश ओर बैंकों इस असंख्य रूप से क़र्ज़ मिला वह  गत 20 वर्षों में कुल 22 लाख लोगों को ही रोजगार दे पाया ओर जी डी पी में अपने हिस्से में केवल मात्र ३ प्रतिशत की ही वृद्धि कर पाया! ! वर्ष 1991 से वर्ष 2011 के 20 वर्षों के दौरान कॉर्पोरेट सेक्टर को 317 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ जिसमें से 176 बिलियन डॉलर स्टॉक मार्किट में और 141 बिलियन डॉलर विदेशी निवेश के रूप में आया ! यह आंकड़े खुद बताते हैं की पिछली सरकारों ने किस तरह केवल कॉर्पोरेट सेक्टर पर ही ध्यान दिया और अपनी नीतियां उन्ही के अनुरूप बनाई ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया एवं आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वैलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने कहा की हम कारपोरेट सेक्टर के खिलाफ कतई नहीं है लेकिन  नॉन कारपोरेट सेक्टर की महत्वता को भी स्वीकार करते हुए बराबरी के अवसर देने चाहिए।

एक्शन कमेटी में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स, आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, आल इंडिया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन, आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन स्माल एंड माइक्रो इंटरप्राइजेज, भारतीय किसान मोर्चा,  नेशनल हॉकर्स फेडरेशन सहित अन्य अनेक संगठन शामिल हुए हैं ! लगभग 6 करोड़ व्यापारिक प्रतिष्ठान, 1 .25 करोड़ ट्रांसपोर्टर्स, 4 करोड़ हॉकर्स स्व:रोज़गार करने वाले लोगों, उद्यमी, महिला उद्यमियों आदि का प्रतिनिधित्व करती है ! सम्मलेन में व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, ट्रक ऑपरेटर, लघु उधमी आदि संगठनो के राष्ट्रीय सगंठनों  के 500 से अधिक प्रतिनिधि ने सम्मलेन में भाग लिया।

हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग जारी

$
0
0
maharashtra-go-to-polls-all-eyes-on-bjp
महाराष्ट्र में सुबह तेजी से मतदान शुरू हो गया जहां 8.35 करोड़ वोटरों में से 7.31 प्रतिशत ने पहले दो घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विदर्भ में सावनेर निर्वाचन क्षेत्र में अवदेघाट मतदान केंद्र पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बारिश की वजह से इस क्षेत्र में मतदान पर असर पड़ा है। कुछ जिलों में अनुमानित मतदान इस प्रकार है: औरंगाबाद 10 प्रतिशत, बीड नौ, सोलापुर आठ, कोल्हापुर 10, हिंगोली 8.5 उस्मानाबाद नौ, नासिक सात और परभणी में 7.5 प्रतिशत।

शुरुआत में ही मतदान करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पश्चिमी महाराष्ट्र में कराद में अपना वोट डाला। वहां से वह उम्मीदवार हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर में, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े ने मुंबई में और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले तथा उनकी मां प्रतिभा पवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भी अपना वोट डाला।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी से जब यह पूछा गया कि भाजपा या किसी अन्य पार्टी के साथ उनकी पार्टी शिवसेना चुनाव बाद गठबंधन करेगी, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला लेने का सर्वोच्च अधिकार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास है। जोशी ने अपना वोट मुंबई में डाला। सुबह ही रेखा, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमोल पालेकर और अतुल कुलकर्णी ने मतदान किया। सचिन तेंदुलकर ने भी अपना वोट डाला।

विधानसभा की 288 सीटों पर हो रहे चुनाव में 4119 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती का काम 19 अक्तूबर को होगा। चुनाव के जरिये राज्य में 13वीं विधानसभा के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जाहिर किया है कि लोग फिर से उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे वहीं भाजपा का दावा है कि यह वोट बदलाव के लिए है और ‘मोदी प्रभाव’ चुनाव परिणामों में दिखेगा। उधर, शरद पवार की राकांपा का दावा है कि लोकसभा चुनाव में लोगों से मिले जनादेश के बाद भाजपा अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पायी और महाराष्ट्र में उसे इसका सामना करना होगा।

कराद में मत डालने के बाद पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि पिछले 15 साल में हुए काम के लिए लोग इस बार भी कांग्रेस को चुनेंगे। उन्होंने कहा, केंद्र में सरकार बदली है, कई गठबंधन खत्म हो गए और सभी दल चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पुणे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, लोग बदलाव, सुशासन और निर्णायक सरकार के लिए वोट दे रहे हैं, जिसके लिए नरेंद्र मोदी ने वादा किया है। उन्होंने कहा, लोग इस बार मतदान में उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था। अगर लोकसभा चुनाव 'धूम'था तो विधानसभा चुनाव सीक्वल 'धूम 2'है।

विशाखापट्टनम:धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी

$
0
0
vishakhapatnam-returning-to-normalcy-after-hudhud
भीषण चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ से प्रभावित विशाखापट्टनम में जन जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। तीन दिन बाद आज यहां यातायात सेवाएं बहाल की गयी। स्थिति सामान्य हो रही है आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि तूफान प्रभावित विशाखापट्टनम, विजयानगरम और श्रीकाकुलम जिलों में बस सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है। स्थिति सामान्य हो रही है। वहीं दक्षिण मध्य रेलवे ने मंगलवार को विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम के बीच रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करते हुए रेल सेवाएं दोबारा बहाल कर दी। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों से टकराए चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ ने जमकर तबाही मचाई थी। तूफान के कारण राज्य में 25 लोगों की मौत हो गई है।

विशाखापट्टनम के निवासी पिछले तीन दिनों से बिना बिजली, पानी और संचार सुविधाओं के रह रहे हैं। तूफान के बाद यहां लोगों को रोजमर्रा के लिए जरूरी वस्तुओं की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने बिजली सेवाओं को बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। राज्य में राहत-बचाव एवं पुनर्वास कार्यक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को पीड़ित लोगों तक दाल, चावल, सरसों का तेल जैसी खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा खाने की वस्तुों के अत्यधिक दाम बढ़ाए जाने की शिकायतों के बाद नायडू ने कहा कि लोगों को सब्जियां कम कीमतों में उपलब्ध कराई जाएगी।

एप्पल-फेसबुक मां बनने का सपना टालने पर कर्मचारियों को दे रहे हैं 12 लाख

$
0
0
apple-facebook-will-pay-female-employees-to-freeze-their-eggs
एप्पल और फेसबुक अब तक कर्मचारियों को मुफ्त लंच, ड्राय क्लीनिंग और मसाज जैसी सुविधाएं दे रहे थे, लेकिन अब यह महिला कर्मचारियों को फ्रोजन एग्स की भी सुविधा दे रहे हैं। यानी कि इन दिग्गज कंपनियों ने महिला कर्मचारियों के सामने मां बनने का सपना टालने का प्रस्ताव राख है जिसके बदले में कंपनी इन कर्मचारियों को अपने अंडाणु फ्रीज करवाने के लिए लाखों दे रही है। 

एप्पल और फेसबुक कर्मचारियों को इंफर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स, स्पर्म डोनर्स और एग्स फ्रीज करने के लिए 20000 डॉलर यानी कि करीब 12 लाख रूपए दे रही हैं। कंपनियों का मानना है कि ऎसा करने से महिलाएं करियर पर फोकस कर सकेंगी और वक्त बीत जाने के बाद भी आसानी से मां बन सकेंगी। 

सोश्योलॉजी प्रोफेसर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में क्लेमैन इंस्टीट्यूट फॉर जेंडर रिसर्च के निदेशक शैली कोरेल का कहना है, "यह हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है कि महिलाओं के करियर में बायोलॉजिकल क्लॉक और क्लॉक वर्क में हमेशा ही कॉनफ्लिक्ट रहा है। जिस वक्त महिलाएं अपने करियर में पीक की तरफ बढ़ रही होती हैं, उसी दौरान उन पर मां बनने का भी दबाव होता है क्योंकि इसमें देरी करने पर उम्र बढ़ने के साथ मां बनना मुश्किल हो जाता है। कंपनियों का यह कदम महिलाओं की यह समस्या सुलझा देगा।"

फेसबुक ने महिला कर्मचारियों को इस ऑफर के तहत भुगतान करना शुरू कर दिया है, जबकि एप्पल वर्ष अगले साल भुगतान करना शुरू करेगा। गौरतलब है कि एग फ्रीजिंग में महिलाओं के अंडाणु सबजीरो टेम्प्रेचर्स पर प्रिजर्व किए जाते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में इस्तेमाल किया जा सके। इस प्रोसीजर में करीब 10000 डॉलर का खर्च आता है इसके बाद स्टोरेज के लिए सालाना कुछ डॉलर चुकाने होते हैं। बाद में इन अंडाणुओं को फर्टिलाइज कर इन्हें गर्भाश्य में इम्प्लांट पर अलग से खर्च करना पड़ता है। 

भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होगी बांग्लादेश की जमीन

$
0
0
shirin sharmin chaudhury
बांग्लादेश ने आज भारत को भरोसा दिलाया कि वह उसके खिलाफ चरमपंथी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा। बांग्लादेश की संसद की स्पीकर शिरीन शरमीन चौधरी ने यहां अंतर संसदीय संघ (इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन, आईपीयू) की 131 वीं सभा से इतर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ अपनी बैठक में यह भरोसा दिलाया।  सुमित्रा ने इस मौके पर दोनों देशोें के सांसदों के बीच बेहतर आदान प्रदान के माध्यम से संसदीय सहयोग को एक उंचे स्तर पर ले जाने की तत्परता दिखायी और बांग्लादेश की संसद के सदस्यों और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की पेशकश की। 

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, बांग्लादेश की स्पीकर ने उन्हें (महाजन को) भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश की सरकार और जनता अपने देश की जमीन पर भारत के खिलाफ किसी भी चरमपंथी गतिविधि को जड़ें जमाने की मंजूरी नहीं देगी।  राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष के पद की खातिर चुनाव के दौरान भारत से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बांग्लादेश ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रमंडल में भारत को हर तरह का सहयोग देगा।  महाजन ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों को बहुत ज्यादा महत्व देता है। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images