Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

$
0
0
निःशक्तजन भी प्रतिभा के धनी-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ

vidisha news
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज निःशक्तजनों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का एसएसएल जैन काॅलेज प्रागंण में शुभांरभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति में प्रतिभा होती है बशर्त उसे निखारने वाले गुरूजन मिल जायें  चाहे वे निःशक्तजन ही क्यांे ना हो। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निःशक्तजनों के उत्थान हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिले की जबावदेंही हम सबकी है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को सामान्य अधिकार है। निःशक्तजनों का हौंसला अफजाई करना चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा से समाज को नई गति दे सकें। श्री राजपूत ने निःशक्तजनों के लिए आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले के निःशक्त खिलाडि़यों के द्वारा ख्याति अर्जित की गई है ठीक उसी प्रकार का गौरव पुनः अर्जित कर जिले का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह ने कहा कि खेलांे से नई ऊर्जा पैदा होती है। खेलों से भी भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने इस यादगार पल को जीवंत बनायें रखने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि खेलों से बौद्धिक, शारीरिक क्षमताएं बढ़ती है खेल हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है। दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 125 निःशक्तजनों ने भाग लिया है कि जानकारी देते हुए स्पोर्ट डायरेक्टर श्री एहतेशाम उद््दीन ने बताया कि प्रतियोगिता में सूरज निकेतन, राजूल, सीडब्ल्यूएसएन के विद्यार्थी शामिल हुए है। उक्त प्रतियोगिता शारीरिक, मानसिक, नेत्रहीन और मूकबधिरों के लिए आयु वर्ग में एथेलेटिक्स, बाॅच्ची, साफ्टबाॅल, बैंडमिंटन और फुटबाल विधा में आयोजित की गई है। शुभारंभ दिवस गुरूवार को सम्पन्न हुई साफ्टबाॅल प्रतियोगिता में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के विद्यार्थी श्री राजकुमार अहिरवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता में 18 से 21 आयु वर्ग की महिला प्रतियोगिता में सूरज निकेतन की सुश्री सोनाली जोशी ने प्रथम और 11 से 15 आयु वर्ग में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के छात्र श्री राजीव केवट ने पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम हासिल प्राप्त किया है। 

अनुपस्थित 15 कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा कार्यालयों में कसावट लाने और समय पर अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर शासकीय कार्यो को सम्पादित करें के लिए उनके द्वारा पूर्व में ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जारी आदेश का कार्यालयों में पालन कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को भी दिए गए है। समय-समय पर निरीक्षण दलों के सदस्यों द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 21 जनवरी को दल के सदस्यों ने कलेक्टेªट परिसर की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 15 कर्मचारियों को कलेक्टर श्री ओझा द्वारा कारण बताओं पत्र जारी किया गया है। अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया है। समयावधि में संतोषप्रद जबाब ना पायें जाने पर संबंधित के विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है जिसके तहत अनुपस्थित दिवस का वेतन राजसात करने की कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सैयद ग्याशुद्धीन, सहायक वर्ग-दो श्री अनिल शर्मा, श्री कृृष्णगोपाल आचार्य, श्री कमलेश कुमार जैन, श्रीमती उषा शर्मा, श्री उदयहजारी और सहायक वर्ग-तीन श्रीमती भारती जैन, श्री कैलाश सोनी, सुश्री कल्पना शर्मा, श्री गोपाल सोलंकी, श्री प्रमोद खरे, श्री देवेन्द्र यादव, श्री नरेन्द्र चिड़ार, श्री दीपक शर्मा और डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री नारायण सिंह अहिरवार शामिल है। 

21.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

गुरूवार को जिले की सभी तहसीलो में वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को जिले में 21.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 1570.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। तहसीलवार गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 22 मि0मी0, बासौदा में 15.4 मि0मी0, कुरवाई में 24 मि0मी0, सिरोेंज में 26 मि0मी0, लटेरी में 27 मि0मी0, ग्यारसपुर में 11 मि0मी0, गुलाबगंज में 22 मि0मी0 और नटेरन में 24 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

भारत पर्व के आयोजन स्थल में परिवर्तित

जिला मुख्यालय पर भारत पर्व के पूर्व आयोजन में परिवर्तन किया गया है अब लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या 5.30 बजे से एमएलबी कन्या उ0मा0विद्यालय विदिशा में आयोजित किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 12 अपै्रल को

जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि मंे परिवर्तन किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री खरे ने बताया है कि अब नेशनल लोक अदालत 12 अपै्रल को आयोजित की गई है। 

बी0टी0सी0 हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

प्राथमिक शालाओं में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो डी0एड नही है उनमे लिए आधारभूत अध्यापक पाठ््यक्रम (विशेष बी0टी0सी0) करना अनिवार्य करने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए है। जिले के ऐसे शिक्षक जो प्राथमिक शालाओं में कार्यरत है और डी0एड नही है उनके लिए डाइट में छह माह का आधारभूत अध्यापक पाठ््यक्रम बी0टी0सी0 प्रारंभ किया गया है। इस बावत्् संबंधितों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। डाइट प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति तीन सितम्बर 2001 को या उसके बाद हुई हो और वे बी0एड उत्तीर्ण हो। बी0टी0सी0 हेतु निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन प्रधानाध्यापक, संकुल प्राचार्य या जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाणीकरण कराकर डाइट विदिशा में जमा कर सकते है। 

फायनल रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सांस्कृृतिक कार्यक्रम और परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे से होगी। फायनल रिहर्सल का पुलिस परेड ग्राउण्ड में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया जायेगा। 

परिचयपत्रधारी फोटोग्राफर, केमरामेनों को प्रवेश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले समारोह स्थल पर फोटोग्राफी और इलेक्ट्राॅनिक केमरामैनों के लिए इस वर्ष परिचय पत्र जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए हैंे। परिचय पत्र प्राप्ति हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय को 25 जनवरी तक एक फोटो उपलब्ध कराने का आग्रह संबंधितों से किया गया है ताकि समय सीमा में परिचय पत्र जारी किए जा सकें। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

$
0
0
मंत्री सुश्री मेहदेले ध्वजारोहण करके लेंगे परेड की सलामी
panna news
पन्ना 23 जनवरी 14/गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान मेें आयोजित किया जाएगा। समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण, ग्रामोद्योग, पीएचई एवं विधि और विधायी कार्य द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सुश्री मेहदेले जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डों तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह के बाद मंत्री सुश्री मेहदेले ग्राम कुंजवन माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल होंगी। 

मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना
पन्ना 23 जनवरी 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, विधि और विधायी कार्य तीन दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 23 जनवरी को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 24 जनवरी को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगी। सतना से प्रातः 7 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 8.30 जे पन्ना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। वे 25 जनवरी को भी स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। सुश्री मेहदेेले 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम शामिल होंगी। समारोह में ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी लेने के बाद वे गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगी। समारोह के समापन के बाद वे ग्राम कुंजबन में माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। सुश्री मेहदेले रात 7.30 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर रात 8.30 बजे सतना पहुंचंेगी। वे सतना से रात 9 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 27 जनवरी को प्रातः 5.35 बजे भोपाल पहुंचेंगी।

वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज से 
पन्ना 23 जनवरी 14/लोक सभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें तैयार की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 24 जनवरी से की जाएगी। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया किया मशीनों की जांच पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। यह कार्य एक फरवरी तक जारी रहेगा। जिले के कुल मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वोटिंग मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों की जांच की जाएगी। प्रत्येक मशीन में एक हजार मत दर्ज कर उसका परिणाम पिं्रट किया जाएगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मशीनों की जांच के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस में ली जाएगी शपथ
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न आयोजन 25 को

पन्ना 23 जनवरी 14/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जिला तथा तहसील स्तर पर 25 जनवरी को विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इनके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ शपथ दिलाई जाएगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें मतदाता जागरूकता के साथ-साथ नये मतदाताओं को पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेबल अधिकारी कार्यक्रम आयोजित कर नये दर्ज मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम आमंत्रित किया गया है। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों का अनिवार्य रूप से आयोजन कराएं। इसमे शामिल सभी व्यक्तियों को मतदाता की शपथ दिलाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में आयोजित वाद-विवाद, भाषण, निबंध तथा स्लोगान प्रतियोगिता के विजेताओं को इन कार्यक्रमों में सम्मानित करें। कार्यक्रम में यदि कोई पात्र मतदाता मतदाता सूची नाम शामिल करने के लिए आवेदन करता है तो उसके आवेदन पत्र पर तत्काल कार्यवाही करें। 

पन्ना जनपद में होंगे सामूहिक विवाह

पन्ना 23 जनवरी 14/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र वर-कन्या को लाभान्वित कराने के लिए जनपद पंचायत पन्ना में जनवरी तथा फरवरी माह में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि 25 जनवरी को ग्राम जनकपुर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह सारंगधर मंदिर अहिरगवां में तीन एवं 26 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह से लाभान्वित दम्पत्ति को 16 हजार रूपये की सामग्री दी जाएगी। उन्हें 6 हजार रूपये सावधि जमा राशि प्रदान की जाएगी। विवाह के आयोजन में 3 हजार रूपये की राशि का प्रावधान है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिवों से पात्र वर-कन्या का पंजीयन करके तत्काल सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाज सेवियों से भी इसमें सहयोग की अपील की है। 

मेरिट में आने वाले चार छात्र पुरस्कृत

पन्ना 23 जनवरी 14/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एक हजार रूपये का डाॅ. भीम राव अम्बेडकर मैधावी विद्यार्थी पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार चार विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि कक्षा 10वीं की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले कुपदीप शाक्य लिस्यु आनन्द विद्यालय तथा संचय शाक्य गुरूकुल विद्यालय पन्ना को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसी तरह कक्षा 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले आकाश अहिरवार लिस्यु आनन्द विद्यालय एवं पवन कुमार अहिरवार उ.मा.वि. अजयगढ को पुरस्कृत किया जा रहा है। 

डीपीआईपी आयोजित कर रही तीन रोजगार मेले
  • डीपीआईपी रोजगार मेलो में मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर

पन्ना 23 जनवरी 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा तीन रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा पात्र युवाओं का चयन कर के रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआईपी कार्यालय पन्ना में 28 जनवरी, अजयगढ में 29 जनवरी तथा पवई में 30 जनवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास आवेदक भाग ले सकते हैं। इनमें न्यूनतम 5 हजार रूपये से लेकर उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। मेले में बेलस्पान इण्डिया गुजरात, लोक भारती स्कीलिंग प्रा.लि., एलएनटी दिल्ली, एसआरएम लर्निंग ट्री चैन्नई, स्वलम्बन नेशनल योजना स्पेन्टेक्स उद्योग पीथमपुर, शिवशक्ति वायो प्लान्टेक सागर तथा बीमा कम्पनियां भाग लेंगी। इनके संबंध में अन्य विवरण डीपीआईपी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं। 

अपराधियों की जानकारी देने पर मिलेगा ईनाम

पन्ना 23 जनवरी 14/उत्तर वन मण्डल के तहत धरमपुर रेंज में ग्राम सिंहपुर में 21 जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा एक लाल रंग का बैग फंेका गया। जिससे नर तेंदूए की खाल बरामद हुई। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने इस अपराध मंे लिप्त अज्ञात अपराधियों तथा मोटर साईकिल के संबंध में जानकारी देने वाले को गोपनीय पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल क्रमांक 9424791150 अथवा 9424791169 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। 

बिजली आपूर्ति आज रहेगी बाधित

पन्ना 23 जनवरी 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तहत सतना से ग्वालियर तक की विद्युत लाईन में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण सिद्धपुरा फीडर सतना से हिनौता फीडर पवई में 24 जनवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बन्द रहेगी। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि सुधार कार्य के कारण पवई, गुनौर, अमानगंज, सिमरिया, मोहन्द्रा, पन्ना मुख्यालय, अजयगढ, देवेन्द्रनगर एवं सलेहा क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। 

कीट नियंत्रण के लिए दल गठित

पन्ना 23 जनवरी 14/रबी की फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम शुरू हो गया है। इसमें कृषि वैज्ञानिक तथा अन्य कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण एंव कृषि विकास आर.एस. सोलंकी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष उप संचालक कृषि कार्यालय में शुरू किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07732-252060 है। यह प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा। सहायक संचालक जी.एल. अहिरवार को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. जायसवाल, कक्ष सहायक विनोद चैहान एवं ओ.पी. चनपुरिया, वाहन चालक यशपाल बघेल तथा भृत्य अरविन्द सिंह को तैनात किया गया है। किसान भाई फसलों मंे कीट व्याधि का प्रकोप होने पर नियंत्रण कक्ष से आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं। 

भांग दुकानों की नीलामी 4 फरवरी को

पन्ना 23 जनवरी 14/थोक एवं फुटकर बिक्री के लिए जिले की भांग दुकानों की नीलामी 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। इसमें एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 की अवधि के लिए भांग दुकान अजयगढ़ की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि इच्छुक बोलीदार सुरक्षा राशि तथा आरक्षित मूल्य जमा कराकर बोली में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अन्य विवरण जिला आबकारी अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में प्राप्त किए जा सकते हैं। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

$
0
0
प्रभारी मंत्री व तीनों विधायकों का सम्मान आज 

नीमच। विज्ञापन एजेंसी पार्थ एडवरटाईजिंग नीमच के तत्वावधान में सारडा परिवार जावद वालों के द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे सुन्दरम मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रदेष के उच्च षिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोषी सहित क्षेत्र के मनासा विधायक कैलाष चावला, जावद विधायक ओमप्रकाष सखलेचा व नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रषासनिक, राजनैतिक, मीडीया जगत सहित जिले भर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी एजेंसी प्रबंधक कमलेष सारड़ा ने दी। 

मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा नीमच में करेगें ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण

नीमच 23 जनवरी 2014, नीमच जिले में 26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत् गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 पर आयोजित होगा। पर आयोजित होगा। जहां प्रदेष के पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ध्वजारोहण कर भव्यपरेड की सलामी लेगें। समारोह मे आकर्षक सांस्कृतिक एंव राष्ट्र्ीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रम की प्रगति पर आाधारित झांकियंा निकाली जाएगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे सुबह आठ बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में पर्यटन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा प्रातः9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्यपरेड की सलामी लेगें तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और नगर सेना,एन.सी.सी. जूनियर एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट एंव गाईड केडेट्स की टुकडी भी शामिल होगी। इस मौके पर नगरपालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियोें पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र्भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएगें और सामुहिक पी.टी.प्रदर्शन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर ग्रामस्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और स्कूली बच्चों की प्रभातफैरी भी निकाली जायेगी।

प्रभारी मंत्री श्री जोषी आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगंे

नीमच, 23 जनवरी 2014,प्रदेष के स्कूल षिक्षा एंव उच्च षिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी आज 24 जनवरी 2014 को प्रातः 8 बजे सुखानन्द तीर्थ के दर्षन, तथा 9 बजे जावद नगर पंचायत के जिम भवन का भूमिपूजन करेगें। वे प्रातः 10 बजे खोर में श्री बजाज जी के निवास पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें और प्रातः 11 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एंव मीसाबंदियों के दर्षन के पष्चात् नीमच आयेगें। प्रभारी मंत्री श्री जोषी षुक्रवार को प्रातः 11.45 बजे नीमच के फोर जीरो चैराहे पर गणमान्य नागरिकों व आमजनों से भेंट करेगें, दोपहर 1.30 बजे पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट ,तथा अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक मंे भाग लेने के बाद शाम 6 बजे सर्किट हाउस पर पत्रकारगणों से चर्चा करेगें। वे रात्रि 8 बजे सारडा परिवार द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भाग लेने के बाद इसी दिन मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगें।

नवोदय प्रवेष परीक्षा आठ को 

नीमच, 23 जनवरी 2014,जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा 8 फरवरी 2014 षनिवार को प्रातः 11.30 बजे से जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 3 हजार 211 परीक्षार्थी सम्मिलिजत हो रहे है। प्राचार्य श्री कृष्णचंद ठाकुर ने बताया कि सभी अभ्यर्थियां के प्रवेष पत्र ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों के माध्यम से परीक्षार्थियों को वितरण के लिए भेज दिए गए है। यदि 3 फरवरी 2014 तक प्रवेष नही मिले तो दूरभाष नम्बर कार्यालय 07421-238381 एंव प्रभारी के मोबाईल नम्बर 9425078204 पर सम्पर्क कर सकते है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत अब 12 अप्रेल को

नीमच, 23 जनवरी 2014, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एंव जावद में 29 मार्च 2014 षनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक की तिथि परिवर्ति कर अब 12 अप्रेल 2014 षनिवार कर दी गई है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त जोषी ने दी ।

कलेक्टोरेट में होगा मतदाता दिवस समारोह                                                                                                                  
नीमच, 23 जनवरी 2014, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर नीमच में किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.आर. कतरोलिया सभी विभाग प्रमुखों से इस अवसर पर उपस्थिति सुनिष्चित करने का आग्रह किया है।

संस्कार भारतीय संस्कृति के संवाहक होते हैं - महेन्द्र हार्डिया
  • पूर्व राज्यमंत्री का किया सम्मान

neemuch news
नीमच 22 जनवरी (केबीसी न्यूज)। संस्कार भारतीय संस्कृति के संवाहक होते हैं। संस्कारों में मनुष्य में एक नई उर्जा का संचार होता है। संस्कार ही व्यक्ति के अच्छे चरित्र का निर्माण करते हैं। उक्त आषय के अमृत उदगार म.प्र.षासन के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक महेन्द्र हार्डिया ने होटल राज पैलेस में अग्रवाल समाज बघाना के अध्यक्ष घीसालाल मित्तल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। श्री हार्डिया ने कहा कि सामाजिक संस्कारों से बच्चों में जीवन में परमार्थ, पुरूषार्थ, समाजसेवा का अमृत भाव जागृत होता है। संस्कारों से आत्मानुषासन, स्वावलम्बन, नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष घनष्याम गोयल आर.के., समाजसेवी सुनील सिंहल, घीसालाल मित्तल, पुष्पादेवी मित्तल, श्रीमती नीतु, मितुल, रितेष, श्रीमती अपेक्षा मित्तल, रमेषचंद्र, सोहनलाल, मोहनलाल, दिनेषचंद्र, महेषचंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री हार्डिया ने नन्ही बालिका कु. ईषिका, हर्षल के परिजन के कर्णछेदन संस्कार पर षुभकामनाओं के साथ मंगल आषीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का षुभारंभ बालाजी एवं अग्रसेनजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

$
0
0
आज होगा ईटवा-मामाडोह जलाशय का लोकार्पण, मंत्री विजय शाह होंगे मुख्य अतिथि 

khandwa map
खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  जिले के विकासखण्ड खालवा में आज 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम ईटवा में ईटवा-मामाडोह जलाशय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग खंडवा पी.के.गुप्ता ने बताया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर विजय शाह होंगे। वहीं कार्यक्रय की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंडवा महापौर श्रीमती भावना शाह भी मौजूद रहेगी। 

अनावदेकों का पूर्व रिकार्ड आपराधिक पृष्ठभूमि का होने पर बाण्ड निष्पादित करने के दिये निर्देश
  • छः माह की अवधि तक नजदीकी थाने में प्रत्येक सोमवार को दर्ज करना होगी उपस्थिति

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने दो अनावेदकों पप्पु उर्फ रेवाशंकर पिता प्रेमनारायण पासी निवासी खेड़ीघाट एवं मुन्ना उर्फ रामलाल पिता सुन्दरलाल साहू निवासी जलवाबुजुर्ग का पूर्व रिकार्ड आपराधिक पृष्ठभूमि का होने पर निर्देश दिये है कि वह 6 माह की अवधि के लिये राशि रूपये 10 हजार की जमानत के साथ इस आशय का बाण्ड तीन दिन की अवधि में निष्पादित कर न्यायालय में प्रस्तुत करें कि भविष्य में वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेंगे। साथ ही दोनों अनावेदक आदेश जारी होने की तिथि से दोनों ही अनावेदकों को 6 माह की अवधि तक नजदीकी थाने में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। 

बेटी बचाअ¨ अभियान के स्थान पर “स्वागतम लक्ष्मी’’ य¨जना
  • ह¨गा बालिका के जन्म पर उत्सव अ©र माता का सम्मान

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  बेटी बचाअ¨ अभियान के स्थान पर सकारात्मक नाम देते हुए “स्वागतम लक्ष्मी’’ य¨जना शुरू ह¨ने जा रही है। महिलाअ¨ं के प्रति सम्मानजनक एवं सकारात्मक वातावरण बनाने, समाज में बेटिय¨ं के जन्म के प्रति सकारात्मक स¨च विकसित करने, समाज क¨ बेटिय¨ं के प्रति आशावादी दृष्टिक¨ण अपनाने के लिये प्रेरित करने अ©र वर्तमान समय की आवश्यकताअ¨ं क¨ दृष्टिगत रखते हुए इसे य¨जना का स्वरूप देकर कुछ नई गतिविधिय¨ं क¨ शामिल किया गया है। य¨जना में बालिकाअ¨ं अ©र महिलाअ¨ं के खिलाफ अपराध से सुरक्षा तथा उन्हें सुरक्षित माह©ल देने के लिये “श©र्या” य¨जना क¨ शामिल किया गया है। य¨जना के घटक में बालिका के जन्म पर उत्सव अ©र माता के सम्मान क¨ भी शामिल किया गया है। बाल विवाह र¨कथाम के लिये लाड¨ अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिये 24 जनवरी से निरंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला करना भी इसमें शामिल किया गया है। बालिकाअ¨ं, महिलाअ¨ं से संबंधित कानूनी जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार शिविर अ©र जेण्डर संवेदनशीलता के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम क¨ भी महत्व दिया गया है। मीडिया क¨ संवेदनशीलता की दिशा में जागरूकता के लिये राज्य, संभाग एवं जिला-स्तर की कार्यशाला जनवरी, फरवरी अ©र मार्च में करना प्रस्तावित है। य¨जना में आईईसी गतिविधिय¨ं से संबंधित घटक अ©र एमआईएस गतिविधिय¨ं से संबंधित कम्प¨नेंट क¨ भी ज¨ड़ा गया है। इस य¨जना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश के सभी जिल¨ं के सभी विकासखण्ड के माध्यम से किया जायेगा। य¨जना के उद्देश्य में बालिकाअ¨ं, किश¨रिय¨ं के स्वास्थ्य, पेयजल, सेनीटेशन अ©र स्वच्छता सुविधाअ¨ं के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार, मीडिया के माध्यम से बालिकाअ¨ं, महिलाअ¨ं की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने अ©र वूमन प¨र्टल बनाया जाना भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दहेज जैसी सामाजिक बुराई के लिये जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन, खुला मंच अ©र प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आय¨जन किया जाना शामिल है। य¨जना में प्रदेश की सभी बालिकाअ¨ं अ©र महिलाअ¨ं क¨ लक्षित लाभार्थी के रूप में शामिल किया जायेगा।

मध्यप्रदेश निवासी सभी परिवार अ©र उनके सदस्य का समग्र प¨र्टल पर पंजीयन जरूरी
  • समग्र पहचान-पत्र से मिलेगा शासकीय सेवाअ¨ं अ©र य¨जनाअ¨ं का लाभ 

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  प्रदेश में निवासरत समस्त परिवार¨ं तथा परिवार के सदस्य¨ं का पंजीयन कर उनका विवरण समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के समग्र प¨र्टल पर दर्ज किया जा रहा है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज विवरण आॅनलाइन उपलब्ध है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज परिवार¨ं अ©र उनके सदस्य¨ं क¨ केन्द्र अ©र राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सेवाअ¨ं अ©र य¨जनाअ¨ं का लाभ अब समग्र पहचान पत्र के माध्यम से आसानी से मिल सकेगा। राज्य में समाज के कमज¨र तबक¨ं, निराश्रित अ©र निर्धन व्यक्तिय¨ं, वृद्ध तथा निरूशक्तजन, कन्याअ¨ं, विधवाअ¨ं अ©र परित्यक्ता महिलाअ¨ं, उन पर आश्रित बच्च¨ं एवं बीमार सदस्य¨ं क¨ सामाजिक सुरक्षा लाभ सुगमता से दिलाने के लिये यह प¨र्टल तैयार किया गया है। प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं का सत्यापन करने के साथ ही समस्त परिवार अ©र परिवार के सदस्य¨ं क¨ पृथक-पृथक समग्र आई.डी. (पहचान पत्र) प्रदान करने की कार्यवाही समय-सीमा में करने की पहल की गई है। प्रथम चरण में हितग्राहिय¨ं क¨ दी जाने वाली पेंशन, विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति, विवाह सहायता राशि तथा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ समग्र प¨र्टल के माध्यम से मुहैया करवाने का काम शुरू हुआ है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, छात्रवृत्तियाँ, शिक्षा प्र¨त्साहन राशि, विवाह सहायता राशि, बीमा एवं पेंशन य¨जना तथा अंत्येष्टि सहायता का लाभ भी अब समग्र के माध्यम से हितग्राहिय¨ं क¨ मिलेगा। मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन द्वारा शासकीय कल्याणकारी कार्यक्रम¨ं अ©र सेवाअ¨ं का लाभ हितग्राहिय¨ं क¨ पहुँचाने के मकसद से ग्रामीण अ©र शहरी निकाय¨ं द्वारा समग्र प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं के सत्यापन की मुहिम शुरू की गई है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं के सत्यापन अ©र नवीन पंजीयन के लिये हितग्राहिय¨ं क¨ जरूरी प्रमाण-पत्र¨ं के साथ ग्रामीण क्षेत्र¨ं में जनपद पंचायत कार्यालय¨ं अ©र शहरी क्षेत्र¨ं में नगर पालिक निगम, नगर पालिका अ©र नगर पंचायत कार्यालय¨ं पर संपर्क करना ह¨गा। यहाँ हितग्राहिय¨ं के जन्म, जाति, निरूशक्तता, श्रमिक संवर्ग के सदस्य ह¨ने संबंधी अ©र बीपीएल तथा अंत्य¨दय परिवार प्रमाण-पत्र का सत्यापन कर सभी सत्यापित जानकारियाँ समग्र प¨र्टल पर दर्ज की जा रही हैं। सत्यापित विवरण के आधार पर ही मध्यप्रदेश के निवासी परिवार¨ं अ©र उनके सदस्य¨ं क¨ समग्र पहचान पत्र जारी ह¨ंगे। 

गणतंत्र दिवस पर र¨शनी से जगमगाएगी सरकारी इमारतें

खंडवा (23 जनवरी, 2014) - गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 के अवसर पर सभी शासकीय भवन¨ं एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारक¨ं पर र¨शनी किये जाने का राज्य शासन ने निर्णय लिया है। जिले के शासकीय भवन¨ं के साथ ही राष्ट्रीय महत्व के स्मारक¨ं पर भी 26 जनवरी, 2014 क¨ सायंकाल र¨शनी की जाएगी। इस व्यवस्था पर ह¨ने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

$
0
0
सचिव की गुंड़ागर्दी ,जिला पंचायत सीईओ के नाम पर मांगता है हर काम के दाम

chhatarpur map
छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत पठापुर पंचायत में पदस्थ सचिव मनोज कुमार राजपूत की खुलेआम गुड़ांगदीज़् चरम पर चल रही है। और ग्रामीणों के आवास स्वीकृत, गरीबी रेखा के राशन काडज़्, कपिल धारा कुओं के काम जब किये जाते है जब सचिव द्वारा 10 हजार रूपए कुओं में कमीशन मांगा जाता कि यह पैसा मेरे को नही जिला पंचायत सीईओ का कमीशन देना पड़ता है तब यह स्वीकृति कुओं की मिलती है। ग्रामीणों ने अपने नाम न बताने की सतज़् पर बताया कि हमारी पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार दुबे तो कभी हम लोगों पैसे नही मांगते  चाहे वह आवास स्वीकृति, गरीबी राशन काडज़्, कपिल धारा कुआ का  हो पर सरपंच द्वारा कभी पैसा नही मांगा जाता है लेकिन सचिव मनोज कुमार राजपूत हम लोगों से किसी भी काम के दाम लगने के लिये कहता है और काम तभी स्वीकृत होगा जब आप मेरा नही मेरे जिला पंचायत सीईओ का
कमीशन मेरे पास जमा कर दोगों तभी आप लोगों के काम स्वीकृत किये जायेगे। अगर आप का काम सरपंच फिरी में करता है तो आप सरपंच से करवा लो मै करने वाला नही हूॅ और ज्यादा आप लोग करोगे तो आपलोगों को किसी के काम नही किये जायेगे क्योंकि सीईओ का खुला कहना है कि मुझे काम के बदले दाम चाहिये नही तो काम नही। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरपंच के द्वारा जिला कैटर की कायज़्वाही की मांग की थी जिला पंचायत सीईओ से लेकिन इसका कुछ भी नही हुआ है। और सरपंच का कहना है कि सचिव मनोज कुमार राजपूत मेरे बात नहीं मानता है और किसी भी काम के दाम लगने के लिये जब यह ग्रामीणों से कहता है तो मैं इसका विरोध करता हूूॅ तो यह मेरे को भी धमकाता है तो मैं कुछ भी करने से डरता हॅॅू कि चार वषज़् तो निकल गये अब शेष बची एक वषज़् भी निकल जाये और ऐसे सचिव से अच्छा मैं सरपंच ही न रहूॅ। अब देखना रोचक होगा कि छतरपुर जिले में पहली बार ऐसे जिला पंचायत सीईओ साफ और स्वच्छ छबि वाले सत्येन्द्र सिंह जो कि पैसा तो दूर की बात लेनदेन के बारे में किसी से बात भी नही करते है। और काम के प्रति बड़ी पैनी नजर खरते है और जिला पंचायत के अधिकारी और कमज़्चारी कमीशन लेने के लिये तरश रहे है। और ईश्वर से प्राथज़्ना करते है कि कब सीईओ का तबादला होगा। और हमारी किश्मतें पहले जैसी कब चमकेगी। और अब देखते है कि इस पठापुर सचिव मनोज कुमार राजपूत के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ क्या कायज़्वाही करते है। 


नोट वापसी का चुनाव से संबंध नहीं : आरबीआई

$
0
0

raghuram rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 2005 से जारी नोटों को वापस लिया जाना विमुद्रीकरण नहीं है और इसका संबंध आगामी आम चुनाव से नहीं है। उन्होंने यहां आर.एन. काओ स्मारक व्याख्यान देने के बाद कहा कि यह कदम जाली नोटों को प्रचलन से हटाने की एक कवायद है। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद जारी नोटों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था है।

कैबिनेट सचिवालय के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग द्वारा आयोजित सालाना व्याख्यान के बाद आयोजित परिचर्चा सत्र में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक रंजीत सिन्हा ने इस पर सवाल पूछा था। सिन्हा ने इस कदम के लिए चुने गए समय को लेकर यह सवाल उठाया था कि क्या इसका संबंध चुनाव से है। राजन ने कहा कि 2005 से पहले जारी हुए नोटों की वैधता बनी हुई रहेगी। इसके कारण आम लोगों को कोई कठिनाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद मुद्रा को प्रचलन से हटाना नहीं है। यह सिर्फ कम प्रभावी नोट को हटाकर अधिक प्रभावी नोट को प्रचलन में लाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद जारी नोटों के पिछले हिस्से में प्रकाशन वर्ष काफी महीन अक्षरों में अंकित है, जिसकी नकल आसानी से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह कदम जाली नोटों को प्रचलन से हटाना है।

राजन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने काफी पहले इसके लिए सिफारिश की थी। इसे बस लागू अब किया गया है। इसका संबंध चुनाव से नहीं है। आरबीआई ने बुधवार को जारी अपने एक बयान में कहा था, "31 मार्च 2014 के बाद (आरबीआई) 2005 के पहले जारी सभी बैंक नोटों को वापस ले लेगा। एक अप्रैल 2014 के बाद से लोगों को उन नोटों को बदलने के लिए बैंक जाना होगा।"आरबीआई ने आम लोगों से अनुरोध किया कि परेशान न हों और वापसी प्रक्रिया में मदद करें।

सोमनाथ भारती पर हो कार्रवाई : कांग्रेस

$
0
0

arvinder singh lovely
कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई'की मांग की। मंत्री ने 'सेक्स और नशे के कारोबारियों'के खिलाफ अभियान चलाया जिससे चार युगांडाई महिलाओं का कहना है कि उन्हें संकट का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के दौरान यह मांग रखी। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर उपराज्यपाल से मुलाकात करने गया था। लवली ने मीडिया से कहा कि जंग ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता इस बात पर हैरत कर रही है कि क्या मंत्री के लिए वह कानून नहीं है जो आम आदमी के लिए है।"लवली ने कहा, "हम कानून मंत्री के खिलाफ उचित पुलिस कार्रवाई चाहते हैं, भले ही उनकी गिरफ्तारी ही क्यों न हो जाए।" 

उन्होंने कहा, "उनके साथ आम आदमी के जैसा बर्ताव होना चाहिए, न कि खास आदमी की तरह।"दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके में कथित सेक्स एवं नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोमनाथ भारती निशाने पर हैं।

राहुल, मोदी व केजरीवाल मेरे लिए सब समान : स्वरूपानंद

$
0
0

swaroopanand saraswati
मध्य प्रदेश स्थित झोतेश्वरपीठ के पीठाधीश स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल पूछने पर एक पत्रकार को कथित तौर पर थप्पड़ मारने पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने राजनीतिक सवाल पूछने से मना किया था न कि थप्पड़ मारा था। उनका कहना है कि उनके लिए तो राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी व अरविंद केजरीवाल सभी समान हैं। जबलपुर में मंगलवार की शाम को एक पत्रकार ने उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर वे गुस्सा में आ गए थे। स्वरूपानंद पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा था।

पत्रकार को सवाल पूछने पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में स्वरूपानंद ने गुरुवार को सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा वरन् राजनीतिक प्रश्न पूछने से मना किया था। उन्होंने कहा कि वह सभी से प्यार करते हैं। राहुल गांधी, केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी मेरे लिए समान हैं। नरेन्द्र मोदी को सांसद प्रधानमंत्री चुनते हैं तो इसमें कोई परहेज नहीं है। 

चुनावी सर्वे का मतलब मनोरंजक कार्यक्रम : नीतीश

$
0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीडिया में दिखाए जा रहे चुनावी सर्वेक्षण को महत्वहीन बताते हुए इसे एक मनोरंजक कार्यक्रम बताया। पटना में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले से भी कहते रहे हैं कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा, "दो-चार लोगों से पूछ लेने से क्या चुनावी सर्वे हो जाता है? चुनावी सर्वे अब विश्वसनीय नहीं रह गए है और यह केवल एक मनोरंजक कार्यक्रम बनकर रह गया है।" 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों और एक निजी चैनल द्वारा कराया गया सर्वे कुछ हद तक सही होता था, लेकिन वे सब अब सर्वे करते ही नहीं हैं, इसलिए ऐसे सर्वे को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। ये सब बेकार की चीजें हैं। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम आने के बाद 'कुछ लोगों'को ज्यादा तकलीफ होगी। 

बिहार में 60 से ज्यादा बच्चे दवा से बीमार

$
0
0

bihar map
बिहार में गुरुवार को विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक दवा दिए जाने के बाद 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस आशय की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और प्रारंभिक चिकित्सा के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ओझा ने बताया कि गया, नालंदा, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाए जाने के बाद बच्चों कै और दस्त की शिकायत की।

उन्होंने कहा, "सभी बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया और अब सभी सुरक्षित हैं। सभी को प्रारंभिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है।"यहां पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक गया में 30, नालंदा में 16, मुंगेर में 12 जमुई में तीन और लखीसराय में दो बच्चे बीमार हो गए।

ओझा ने स्वीकार किया कि इसके पीछे जरूर कोई न कोई चूक हुई होगी और स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। बच्चों के बीमार होने के बाद अभिभावकों और शिक्षकों के बीच घबराहट फैल गई। राज्य के सारण जिले के एक स्कूल में 16 जुलाई को विषाक्त भोजन से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

महेश भट्टजी ! तो हो जाए शशि - सुनंदा पर भी एक फिल्म ...!!

$
0
0
tharoor sunanda
सचमुच जीवन विरोधाभासों से भरता जा रहा है। व्यवहार में जो बातें असंभव प्रतीत होती है,दुनिया में वही होता दिखाई देता है। अब देश के  सर्वाधिक संभ्रांत कहे - समझे जाने वालें राजनेता शशि थरुर का ही उदाहरण लें। विचार और जीवन - शैली में फिल्म निदेशक महेश भट्ट के करीब नजर आने वाले  थरूर के मामले में मुझे बड़ी हैरत होती है, कि महेश भट्ट की  फिल्मों में हीरो या खुले विचारों वाले  हीरो के ग्लैमरस  बाप - भाई  या ससुर की भूमिका निभाने के बजाय यह आदमी राजनीति में कैसे आ गया। आ गया तो किसी पार्टी में जगह कैसे मिल गई। जगह मिल गई तो टिकट कैसे मिल गया और टिकट मिल भी गया, तो जीत कैसे गया। क्योंकि राजनीति की थोड़ी - बहुत समझ बताती है कि मोहल्ला स्तर के नेताओं के पास भी इतने काम होते हैं कि बेचारा खुद को भूल जाता है। 

लेकिन पेज  थ्री कल्चर के नुमाइंदे इस नेता के पास ट्वीट करने का भी समय है और सुंदर स्त्रियों से दोस्ती निभाने  का भी। यही नहीं यह शख्स आइपीएल मैच के  आयोजन - आनंद में  भो रस लेने का समय निकाल लेता है, तो राष्ट्रीय - अंतर राष्ट्रीय मीडिया से बतकही भी खूब  करता है। समझ में नहीं आता यह शख्स  केंद्रीय मंत्री पद पर रहते हुए  इतना सब करने का समय कैसे निकाल लेता है। सेवन स्टार होटल से कम पर कदम न रखने वाले इस शख्स ने  सिर्फ 57 साल की उम में तीसरी शादी रचा कर अपनी प्रतिभा का लोहा पहले ही मनवा लिया था। अफसोस की कदाचित चौथी की  ओर बढ़ते रुझान के तनाव में  थरूर की तीसरी बीवी सुनंदा पुष्कर अपने पीछे गहरा रहस्य छोड़ संसार से विदा हो गई। लेकिन इससे भी गहरा आश्चर्य मुझे इस बात पर हो रहा है कि विचारों के स्तर पर थरुर के समकक्ष फिल्म निदेशक महेश भट्ट शशि - सुनंदा ट्रेजेडी पर फिल्म की घोषणा करने में इतना विलंब क्यों कर रहे हैं। जबकि इस शानदार पटकथा पर आशिकी थ्री आसानी से बन सकती है। 

आखिर अपनी  फिल्मों के माध्यम से महेश भी तो जनता को यही संदेश देना चाहते हैं कि जब तक जीयो  , शान से जीयो । और हां प्यार करना कभी न छोड़ो। भले ही   उम्र नाती - पोतो से खेलने की हो जाए या इश्क और  शादी दर शादी में बेटे - बेटी ही नहीं नाती - पोते भी बाराती बन कर नाचे -  कूदे। सचमुच देश ऋणी रहेगा कांग्रेस का।जिसने शशि थरूर जैसे नई सोच वाला नेता हमें दिया। अब कांग्रेस ने शशि को पदोन्नत करते हुए पार्टी का प्रवक्ता बना दिया है। यानी शशि नई उर्जा के साथ नई पारी खेल सकते हैं। तो महेश भट्टजी , हो जाए  शशि - सुनंदा की जिदंगी पर भी एक फिल्म...इनलाइन चित्र 1






तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

राष्ट्रीय कबड्डी : रेलवे का विजय अभियान रुका, हरियाणा सेमीफाइनल में

$
0
0

61st-Sr-National-Kabaddi-Ch-ship-begins-today
पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में चल रही 61वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में हरियाणा ने गुरुवार को महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गत चैम्पियन रेलवे का विजय अभियान पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थम गया, हालांकि महिला वर्ग में रेलवे सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उतर प्रदेश की टक्कर हरियाणा से तथा दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान की टक्कर सर्विसेज से होगी, जबकि महिला वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की भिड़ंत हरियाणा से तथा दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टक्कर हिमाचल प्रदेश से होगी।

भारतीय कबड्डी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को कर्नाटक को 17-14 से हरा दिया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने गत चैम्पियन रेलवे को 23-20 से पराजित कर दिया। क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 34-32 से तथा सर्विसेज ने चंडीगढ़ को 32-20 से हराया। महिला वर्ग में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 18-13 से हराया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 22-18 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबलों में रेलवे ने विदर्भ को 46-5 से तथा हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को 21-16 से हराया।

इस पहले, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में रेलवे की टीम ने लीग मैचों में बिना कोई अंक गंवाए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में मेजबान टीम बिहार दोनों वर्गो में कोई भी मैच नहीं जीत सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बिहार कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए पूल- बी के लीग मैच में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं पूल-सी में राजस्थान ने पंजाब को 46-22 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 37-22 से तथा कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 16-14 से हरा दिया। इधर, पूल-बी के एक अन्य मुकबले में महाराष्ट्र ने हरियाणा को 30-16 से जबकि सर्विसेज ने बिहार को 27-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  महिला वर्ग में इससे पहले हुए लीग मैच में पंजाब ने छतीसगढ़ को 28-19 से जबकि कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 69-16 के बड़े अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। 

अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 18-15 से तथा पूर्व चैम्पियन रेलवे ने मेजबान बिहार को 33-8 से पराजित कर अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था। इधर, पूल डी के एक मुकाबले में कर्नाटक ने मध्य प्रदेश को 84-21 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफलता हासिल की।

बंगाल सामूहिक दुष्कर्म : ममता ने एसपी को हटाया

$
0
0

Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में जन अदालत (गैरकानूनी) के नाम पर एक जनजातीय महिला के साथ क्रूरतापूर्वक सामूहिक दुष्कर्म किए जाने पर मचे चौतरफा घमासान को लेकर राज्य सरकार गुरुवार को घिरी नजर आई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाद में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटाने का आदेश दिया। मामले पर पानी डालने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक सी. सुधाकर को हटा दिया गया है। कोलकाता से करीब 180 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के सुबलपुर गांव में सोमवार रात सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी। यहां एक जनजाति पंचायत के मुखिया के निर्देश पर 13 लोगों ने 20 वर्षीया महिला से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पंचायत ने पीड़िता को अपने समुदाय से बाहर के शख्स से प्रेम संबंध रखने का दोषी पाया था।

पुलिस ने महिला की ओर से नामजद किए गए सभी 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां की एक अदालत ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत के लिए अपील नहीं की थी। पीड़िता के वकील दिलीप घोष ने कहा, "न तो सरकारी वकील हाजिर हुए और न ही पुलिस ने आरोपियों की हिरासत की मांग की। इसलिए अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, बोलपुर पिजुष घोष ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।"

सामूहिक दुष्कर्म को लेकर बनर्जी सरकार पर निशाना साध रहे विपक्ष की आग में पुलिस हिरासत की अपील नहीं किए जाने ने घी का काम किया। कांग्रेस, वाम मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया और सरकार पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा, "केवल सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण और बढ़ावा दिए जाने के कारण कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जिस दिन दुष्कर्म या छेड़खानी की घटना नहीं घटती है।"

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, "यह हमारे लिए अत्यंत शर्म की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाएं क्रूरता की शिकार हो रही हैं।"भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, "पुलिस का आरोपियों को हिरासत में नहीं लेना इस बात का साफ उदाहरण है कि प्रशासन की अपराधियों के साथ मिलीभगत है और उन्हें राजनीतिक संरक्षण हासिल है।"बनर्जी के पुलिस अधिकारी को हटाने का आदेश देने के बाद पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की हिरासत की मांग लेकर अदालत में अपील करेंगे।

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने आप विरोधी पेज लांच किया

$
0
0

against aap
आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन जताने के बाद आईआईटी खड़गपुर के छात्रों के एक समूह ने अब आप विरोधी पेज शुरू किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन और विस्मय करने वाला प्रदर्शन करने के बाद अरविंद केजरीवाल समर्थकों ने फेसबुक पर तीन पेज शुरू किए हैं। अब आईआईटी के छात्रों का आप विरोधी पेज हाजिर है।

एक असंतुष्ट ने बताया, "हम आईआईटी के एक समूह हैं और हम आप की नीतियों का विरोध करते हैं। हम अधिकृत रूप से आईआईटी का प्रतिनिधित्व नहीं करते।" 25 दिसंबर को शुरू किए गए पेज पर 21,324 लिंक दर्ज हुए हैं। इस कदम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आप के कार्यकर्ता और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के छात्र रीतेश सिंह ने कहा कि ध्यान देने के लिए और भी बड़े मुद्दे हैं।

उन्होंने कहा, "यदि लोग आप का विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। ध्यान देने के लिए लेकिन करोड़ों मुद्दे हैं। क्यों नहीं दहेज विरोधी आईआईटीअन का कोई पेज है? लोगों को मुद्दे पर मुंह खोलना चाहिए न कि किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ।"

बंधक बना कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0

gang rape delhi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पीड़िता पड़ोसी द्वारा शादी का झांसा दिए जाने पर उसके साथ भाग गई थी, पड़ोसी ने उसे 12 दिन तक अपने दोस्त के घर बंधक बना कर रखा और दोनों ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया।

मामला तब सामने आया जब पीड़िता 20 जनवरी को उनके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रही और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर की रहने वाली पीड़ित महिला पड़ोसी रंजन द्वारा शादी का वादा किए जाने पर उसके साथ भाग गई थी।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर बताया, "रंजन उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया। उसे वहां बंधक बना कर रखा और अपने दोस्त के साथ लगातार दुष्कर्म किया।"पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो जाने पर इस संबंध में मामला दर्ज कर दिया गया है।

मुझे बदनाम करने की साजिश है : सोमनाथ भारती

$
0
0

somnath bharti
कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने शनिवार को कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीड्ब्ल्यू)द्वारा उनके खिलाफ उठाया गया कदम राजनीति से प्रेरित है।  भारती ने कहा, "बरखा सिंह कांग्रेस सदस्य है और वह राजनीति से प्रेरित हो कर काम कर रही हैं।"

दिल्ली के कानून मंत्री मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हो पाए। आयोग ने इसके बाद कहा था वह इस मामले को उप राज्यपाल नजीब जंग के सामने उठाएगा। कानून मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। यह मुझे बदनाम करने का षडयंत्र है। यह बिल्कुल गलत और अफसोसजनक है।"

भारती ने महिला आयोग के बुलावे पर ध्यान नहीं दिया और अपनी जगह अपने वकील को भेज दिया था।

भारती ने मीडिया पर मोदी से पैसे लेने का आरोप लगाया, फिर माफी मांग ली

$
0
0
पिछले कुछ दिनों में अपने फैसले और कानून मंत्री की वजह से सवालों में आए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मीडिया पर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां गणतंत्र दिवस से पहले आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मीडिया पर निशाना साधा, वहीं उनके विवादित मंत्री सोमनाथ भारती ने मीडिया पर नरेंद्र मोदी के हाथों बिके होने का आरोप जड़ दिया।

दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में कथित सेक्स और ड्रग्स रैकेट को लेकर आधी रात को मारे गए छापे पर विवादों में घिरे सोमनाथ भारती से दिल्ली महिला आयोग और उनके वकीलों के बीच हुई कहासुनी को लेकर जब रिपोर्टरों ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो वह भड़क गए और बोले, 'आपको मोदी से कितने पैसे मिले हैं?'

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले कई मौकों पर पार्टी की फजीहत करा चुके सोमनाथ भारती पर इस बार पार्टी नेतृत्व ऐक्शन लेने की तैयारी में है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के सूत्रों के मुताबिक पार्टी भारती के इस बयान से काफी नाराज है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि बाद में भारती ने कहा 'मेरे कहने का यह मतलब नहीं था। किसी को दुख पहुंचा है, तो माफी चाहता हूं।

केजरीवाल भी 'आप'को लेकर मीडिया में नेगेटिव कवरेज पर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर रिपोर्टर तो ईमानदार हैं लेकिन उनके मालिक हमारे खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़े चैनल के रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि एडिटर ने 'आप'के बारे में नेगेटिव खबर करने को कहा, लेकिन वह खोज नहीं पाया।

बीजेपी के सेक्रेटरी रामेश्वर चौरसिया कहा कि ये बहुत हल्के लोग हैं, क्या बीजेपी ने इन लोगों से कहा था कि आधी रात को जाकर महिलाओं से अभद्रता करें? उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि धारा 144 को तोड़ें और लोगों को भड़काएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में मीडिया को निशाना बना रहे हैं।

ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) ने भी मीडिया के मोदी के हाथों बिके होने के सोमनाथ भारती के बयान की निंदा की है। बीईए के एनके सिंह ने कहा कि मीडिया पर आरोप निराधार है और यह किसी शख्स की हताशा भर है।

अरविंद केजरीवाल फरवरी में पास कराएंगे जनलोकपाल बिल

$
0
0
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल फरवरी में पास कराने की बात कही, तो साथ ही पिछले दिनों दिए गए अपने धरने पर हो रहे विवाद पर भी सफाई दी। अपने भाषण में केजरीवाल ने दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद करप्शन कम होने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि ऑटो और चाय वालों से पुलिसवालों ने रिश्वत लेनी बंद कर दी है।  

केरिवाल ने अपने भाषण में कहा : दिल्ली पुलिस में कई ईमानदार ऑफिसर भी हैं। यही वजह है कि हमने कुछ दिन पहले शराब माफिया के खिलाफ लड़ने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ रुपये दिए। दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा दल को लेकर शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है। यह दल कॉलोनी के सिक्यॉरिटी सिस्टम के तर्ज पर महिलाओं की सुरक्षा करेगा। हमारा मकसद लोगों को जेल भेजने का नहीं है। हमारा मकसद है कि लोगों में करप्शन को लेकर डर पैदा हो।

सरकार बनने के बाद हमने रिश्वत का स्टिंग कर सूचना सरकार को देने की बात कही थी। मैं यह नहीं कहता कि पिछले 20-25 दिन में दिल्ली से करप्शन खत्म हो गया है। जनता से खबरें मिल रही हैं कि करप्ट अधिकारियों में खौफ जरूर पैदा हो गया है। कम से कम 20 से 30 पर्सेंट करप्शन जरूर कम हो गया है। अभी अभी जब मैं आ रहा था... मेरी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी तो कई लोगों में मुझे घेर लिया। उनमें कई ऑटो वाले थे। उनसे जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिन में पुलिस ने हम लोगों से रिश्वत लेनी बंद कर दी है। जिस रिश्वतखोरी को सरकारें पिछले 65 सालों से रोक नहीं पाईं, अगर नीयत साफ हो और करने की नीयत हो तो हमसब मिलकर व्यवस्था सुधार सकते हैं। पिछले दिनों मेरा एक दोस्त ऑटो में सफर कर रहा था। जब उसने ऑटोवाले से पूछा तो ऑटोवाले ने बताया, 'भाईसाहब हमसे कोई रिश्वत नहीं ले रहा है। रिश्वत क्यों लेगा, क्योंकि अब दिल्ली में हमारी सरकार है।'मुझे कुछ दिन पहले एक दोस्त ने बताया कि उसके घर के सामने एक चायवाला चाय बेचता है। वह चायवाला पहले 8 रुपये की चाय बेचता था। उसने अपना रेट अब कम करके छह रुपये कर दिया है। उसने पूछने पर बताया कि अब पुलिसवालों को पैसा नहीं देना पड़ता है।

मेरे ऐंटि करप्शन विभाग ने बताया कि पिछले दिनों से हमारे छापेमारी अभियान फेल हो रहे हैं। जब हम जाल बिछाते हुए रिश्वत मांगने जाते हैं, तो अधिकारी मांगने से इनकार कर देते हैं। हम बार-बार कहते रहे हैं कि हमारे सात मंत्री, सचिव और अधिकारी मिलकर दिल्ली को नहीं सुधार सकते। दिल्ली को सुधारना है तो डेढ़ करोड़ लोगों को मिलकर कोशिश करनी होगी। हम सत्ता भोगने के लिए नहीं आए हैं... हम सारी की सारी सत्ता आपके हाथों में सौंपने के लिए आए हैं... सत्ता के किले तोड़ने के लिए आए हैं... हम इस देश के हर आदमी को मालिक बनाने आए हैं।

मीडिया पर निशानाः केजरीवाल ने कहा कि एक बड़े मीडिया हाउस के रिपोर्टर को उसके एडिटर ने आप के बारे में नेगेटिव खबर करने को कहा, लेकिन वह खोज नहीं पाया। उन्होंने कहा, 'रिपोर्टर को आप के खिलाफ नेगेटिव स्टोरी करने को कहा गया था। उस रिपोर्टर ने मुझे बताया कि वह सड़क पर पहुंचा और जो पहले 50 आदमी मिले उनसे सवाल पूछे। 50 में से एक भी आदमी आप के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था। उसकी मजबूरी थी। बॉस के आदेश के कारण दो-चार लोगों से जबर्दस्ती आपके खिलाफ बयान लेकर उसे स्टोरी बनानी पड़ी।'

मुझे कुछ लोगों ने संविधान के खिलाफ बताया था। मैंने संविधान को दोबारा पढ़ा, लेकिन कहीं यह नहीं ढूंढ पाया कि सीएम का धरना देना संविधान के खिलाफ है।

2005 से पहले छपे नोट आज से बदले जा सकेंगे

$
0
0
रिजर्व बैंक ने लोगों को 2005 से पहले छपे नोट बैंकों में बदलने का काम शुरू करने की सलाह दी है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा है, लोग बैंक शाखाओं में अपनी सुविधा के अनुसार नोट बदलना शुरू कर सकते हैं. रिज़र्व बैंक ने कहा कि प्रचलन से पुराने करेंसी नोट को हटाना एक मानक अंतरराष्ट्रीय व्यवहार है. रिज़र्व बैंक का कहना है कि प्रचलन में ऐसे नोट की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है.

रिज़र्व बैंक पहले ही बैंकों के जरिये 2005 से पहले के बैंक नोट को नियमित तौर पर वापस ले रहा है क्योंकि ऐसे नोटों में सुरक्षा उपाय बाद में छपे नोटों के मुकाबले कम है. रिजर्व बैंक का मानना है कि 2005 से पहले छपे नोट जो प्रचलन में है, उनकी संख्या इतनी अधिक नहीं है जिससे इसका लोगों पर व्यापक असर पड़े.

रिज़र्व बैंक ने कहा है, हालांकि 2005 से पहले छपे नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे. एक जुलाई के बाद भी पुरानी श्रृंखला के ऐसे नोट कितनी भी संख्या में लोग उन बैंक शाखाओं में जाकर बदल सकेंगे जहां उनके खाते हैं. रिजर्व बैंक ने कहा कि वह पुराने नोटों को वापस लेने की लगातार निगरानी करेगा और उसकी समीक्षा करता रहेगा ताकि लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो.

रिज़र्व बैंक ने 22 जनवरी को जारी एक बयान में 2005 से पहले छपे बैंक नोट वापस लिये जाने की घोषणा की है. रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कल कहा था कि मुझे इस मामले में यही कहना है कि पुराने नोट वापस लेने का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, यह हमारा उद्देश्य नहीं है.

संजय निरुपम ने अंबानी के घर के बाहर आत्मदाह की धमकी दी

$
0
0
मुंबई में बिजली दरें घटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सेक्रेटरी संजय निरुपम ने अब आत्मदाह की धमकी दी है। निरुपम ने शनिवार को कहा कि अगर अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बिजली दरों में कटौती नहीं की, तो वह उनके घर के बाहर आत्मदाह कर देंगे।

संजय निरुपम उत्तरी मुंबई के कांदीवली में रिलायंस एनर्जी के संभागीय कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे हैं। आज उनके अनशन का तीसरा दिन है। निरुपम का आरोप है कि रिलायंस एनर्जी बिजली के मनमाने दाम वसूल रही है। निरुपम ने रिलायंस से बिजली दरों में कम से कम 20 फीसदी कटौती की मांग की है।

संजय निरुपम ने आरोप लगाया, 'रिलायंस कंपनी और रेग्युलेटरी बोर्ड के बीच साठगांठ है, जिसका खामियाजा आम जनता उठा रही है। रेग्युलेटरी असेट चार्ज, वीकल चार्ज और फिक्सड चार्ज के नाम पर कंपनी करोड़ों रुपये की मोटी कमाई कर रही है, जिससे जनता परेशान हैं।'उन्होंने कहा कि सरकारी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कंपनी (महावितरण) ने घरेलू उपभोक्ता, कारखानों और बिजली से चलने वाले हथकरघों को बिजली की दर में 20 फीसदी की कटौती से बाहर रखा है।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में 300 यूनिट बिजली से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली की दर में 20 फीसदी कटौती की रियायत देने की पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी, लेकिन यह छूट मुंबई में लागू नहीं होगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images