Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

नेपाल में बर्फीला तूफान, 29 की मौत

0
0
ice-storm-in-nepal-29-dead
नेपाल में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन की कई घटनाओं में २९ लोगों की मौत हो गई है, जिसमें २६ ट्रैकर्स और ३ किसान हैं। सबसे ज्यादा लोग अन्नपूर्णा र्सिकट में मारे गए, जहां के बर्फीले तूफान में इसराइल और पोलैंड के २-२ नागरिकों और ८ नेपाली नागरिकों की मौत हो गई। अभी भी र्सिकट से लौट रहे कई ट्रैकर्स लापता हैं, जिनसे किसी तरह का संपर्वâ नहीं हो पा रहा है। नेपाल में कई सालों तक रिपोा\टग कर चुके चाल्र्स हेवीलैंड का कहना है कि इस क्षेत्र में खराब मौसम का यह अबतक का सबसे भयानक दौर है। नेपाल में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश ने कई जानें ली हैं।

गौरतलब है कि यह साल नेपाल की ट्रैिंकग और पर्वतारोहण उद्योग के लिए अच्छा नहीं रहा है। अप्रैल के माह में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट में एक हिमस्खलन में १८ शेरपाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद से माउंट एवरेस्ट के लिए अभियानों में भारी देखी गई। अत्तूâबर का महीना ट्रैिंकग के लिए अच्छा माना जाता है। हजारों की संख्या में पर्यटक ट्रैिंकग के लिए नेपाल आते हैं लेकिन बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से पर्यटकों में िंचता है।

बिहार के रोहतास जिले में दलित किशोर को जिंदा जलाकर मार डाला

0
0
dalit-boy-burnt-alive-in-bihar
बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर है। काराकाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 15 साल के एक दलित लड़के को इसलिए कुछ दबंगों ने जिंदा जला दिया, क्योंकि उसकी बकरी खेत में घुसकर फसल चरने लगी थी। पीड़ित लड़के के घरवाले उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां लड़के की मौत हो गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम तैनात है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बकरी दबंगों के खेत में चली गई थी, जिसके बाद दबंगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, पर विवाद का निपटारा करके वह अपने पुत्र को घर ले आए थे। बाद में देर शाम वही लोग उसके घर में आए और उनके बेटे के शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेलकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

एग्जिट पोल ने किया संकेत, मोदी का परचम लहराएगा हरियाणा महाराष्ट्र में

0
0
exit-poll-of-haryana-maharashtra-election
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई और बहुमत से थोड़ी ही पीछे दिखाई दे रही है। शिवसेना को महाराष्ट्र में दूसरे सबसे बड़े दल के तौर पर पेश किया गया है। गठबंधन टूटने से पहले महाराष्ट्र में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस और राकांपा को भारी नुकसान का अनुमान जताया गया है।

पार्टी/सर्वेबीजेपीशिवसेनाकांग्रेसएनसीपीएमएनएसअन्य
टाइम्स नाउ-C Voter1295643361212
एबीपी-नीलसन12777403455
ऐक्सिस सर्वे98-10884-9343-4833-38327
इंडिया टीवी- C Voter124-13455-6138-4831-419-159-15
News24- टुडेज चाणक्य15171272811

महाराष्ट एक्जिट पोल सर्वे 





महाराष्ट्र व हरियाणा में भारी मतदान व एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित भाजपा दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनने को लेकर आशान्वित है। पार्टी नेतृत्व का दावा है कि दोनों राज्यों में उसे पूर्ण बहमुत मिलेगा और किसी भी दल से समर्थन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार का आएंगे, लेकिन पार्टी में दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। रविवार शाम को ही भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री पद का फैसला हो सकता है। महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस का नाम सबसे आगे है जबकि हरियाणा में पार्टी गैर जाट नेता के नाम पर मुहर लगा सकती है।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र व हरियाणा के विधानसभा चुनाव को बड़ी चुनौतीके रूप में लिया था। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के लिए भी यह निर्णायक हैं क्योंकि उन्होंने दोनों राज्यों में गठबंधनों को तोड़कर चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला किया था। खासकर तब जबकि विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा को झटके लगे थे। पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र से जो जानकारी हासिल की है, उससे उसे दोनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है।

हरियाणा एक्जिट पोल सर्वे 
पार्टी/सर्वेबीजेपीआईएनएलडीकांग्रेसएचजेसी+एचजेपीअन्य
टाइम्स नाउ- C Voter37281564
एबीपी-नीलसन46291023
ऐक्सिस सर्वे29-3331-3518-203+2-
इंडिया टीवी- सी वोटर34-4025-3112-183-91-7
News24- टुडेज चाणक्य5223105






अपने स्त्रोतों से मिली जानकारी व दोनों राज्यों में मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा महासचिव जगत प्रकाश नड्डा ने भी खुलकर दावा किया है कि भाजपा दोनों जगह अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के सामने विकास का एजेंडा रखा था। भारी मतदान को अपने पक्ष में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बदलाव का संकेत है।

10 साल का सादिक बना हैदराबाद का एक दिनी पुलिस कमिश्नर

0
0
10-years-old-become-police-commissioner-of-hyderabad-for-one-day
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने बुधवार को जानलेवा बीमारी से जूझ रहे 10 साल के सादिक की दिली तमन्ना पूरी की। सादिक गंभीर रूप से बीमार है और उसकी इच्छा थी कि वह एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बने। स्वयंसेवी संस्था 'मेक अ विश फाउंडेशन'के प्रयास से बीमार सादिक की इच्छा पूरी हुई। संस्था जानलेवा बीमारियों से पीड़ित बच्चों की ख्वाहिश पूरी करती है। खाकी वर्दी और टोपी पहनकर बुधवार को सादिक पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा और रेड्डी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे सलामी दी। तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला सादिक अपने उन रिश्तेदारों से बेहद प्रभावित था, जो पुलिस विभाग में काम करते हैं। वह पढ़-लिख कर पुलिस अफसर बनना चाहता था। एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बने सादिक से जब पूछा गया कि वह क्या करना चाहता है, तो उसने कहा, ''मैं गुंडों को पकड़ना चाहता हूं।'' 

पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने कहा कि सादिक की ख्वाहिश पूरी करके वह बेहद खुश हैं। फाउंडेशन की पुष्पा देवी जैन ने कहा कि जानलेवा बीमारी से पीड़ित बच्चों की ख्वाहिश पूरी करके वे उन्हें थोड़ी सी खुशी देने की कोशिश करते हैं, ताकि खुश होकर वे थोड़ा और जी सकें। उन्होंने कहा कि संस्था सादिक जैसे कई सारे बच्चों की इच्छाएं पूरी करती है, कुछ बच्चे नेताओं और नामी हस्तियों से मिलना चाहते हैं। अगस्त महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक बीमार बच्चे से मिलकर उसकी इच्छा पूरी की थी।

छात्रों ने किया पटना वि.वि. पर आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन ।

0
0
छात्रों पर से 50 रूपये जुर्माना हटाने, 100» उपस्थिति अनिवार्यता को हटाने एवं लोकतांत्रिक ढ़ंग से छात्रा संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने किया पटना वि0वि0 पर आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन ।
aisf logo
पटना- छात्रों से 50 रूपये जुर्माना जल्द वापस हो, 100» उपस्थिति की अनिवार्यता हटाई जाये, छात्रा संघ चुनाव लोकतांत्रिक ढ़ंग से हो, केन्द्रिय पुस्तकलाय को 24 घंटे खोला जाए, दूर शिक्षा निदेशालय ;प0वि0वि0द्ध में बंद परे स्नातोकत्तर की पढ़ाई अविलम्ब चालू हो, शिक्षक-कर्मचारियों के रिक्त पदों पर अविलम्ब बहाली हो, छात्रों पर से पफर्जी मुकदमें वापस लो, कैम्पस में लोकतंत्रा बहाल हो, कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल की व्यवस्था हो, छात्रा-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी लेनी होगी के नारे लगाते हुए छात्रा विश्वविद्यालय पर पहुँचें । पटना विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रति कुलपति की अनुपस्थिति में वहाँ छात्रा और प्रशासन से तिखी नोंक-झांेक होने के बाद वि0वि0 के कुलसचिव से वार्ता हुई । उन्होंने छात्रों के सारे सवालों पर कहा-कि प0वि0वि0 इन सारे मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी । वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमलोगों की बैठक राज भवन में हुई जिसमें छात्रा संघ चुनाव और 50 रूपया जुर्माना एवं 100» उपस्थिति की भी चर्चा हुई । इन सवालों पर जल्द से जल्द वि0वि0 कार्रवाई करेगी ।
वहीं ए0आई0एस0एपफ0 के जिला सचिव रूपेश सिंह ने कुलसचिव से वार्ता के दौरान कहा कि अगर प0वि0वि0 इन सारे मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो ए0आई0एस0एपफ0 भी अपना कदम पिछे नहीं करेगा और चरणब( आंदोलन करेगा । जब तक की सारे मांग पुरा नही हो जाते । वार्ता में ए0आई0एस0एपफ0 के पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार, सह-सचिव साजन झा, प0वि0वि0 उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, पटना काॅलेज सचिव पवन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार, आमिर, इन्द्रभुषण कुमार दर्जनों छात्रा उपस्थित थे ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अक्टूबर)

0
0
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम मासांत तक होगे तैयारियों संबंधी बैठक 20 को

vidisha map
मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को जिले में अंतिम रूप देने के उद्धेश्य से 20 अक्टूबर को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी।

मध्यान्ह भोजन अब गैस चूल्हो पर तैयार होगा
  • जिले की दो सौ शालाओं को एलपीजी गैस प्रदाय किए जाएंगे

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की दो सौ शालाओं को एलपीजी गैस प्रदाय किया जा रहा है। इसके पीछे मुख्य उद्धेश्य मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सुरक्षा, गुणवत्ता एवं कार्यकुशलता में वृद्वि करना है। प्रत्येक शाला को छह हजार रूपए के मान से राशि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह द्वारा जारी कर दी गई है। जारी राशि सीधे शाला प्रबंधन समिति के खातो में स्थानांतरित की गई है। शाला प्रबंध समिति के द्वारा स्व-सहायता समूहो को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु उपयोग करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जिले की गैस एजेन्सियों को भी ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए है।जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बताया है कि स्वसहायता समूहो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुकिंग गैस कनेक्शन सचिव शाला प्रबंधन समिति के नाम से लिए जाएंगे। विकासखण्डवार जिन स्कूलों के लिए एलपीजी गैस प्रदाय किए जा रहे है उनमें विकासखण्ड कुरवाई, ग्यारसपुर एवं लटेरी सहित क्रमशः 28-28 शालाओं के लिए राशि क्रमशः एक लाख 68 हजार रूपए, इसी प्रकार चार विकासखण्ड नटेरन, सिरोंज, बासौदा और विदिशा की क्रमशः 29-29 शालाओ के लिए राशि जारी की गई है जिसमें प्रत्येक शाला के लिए क्रमशः एक लाख 74 हजार रूपए आवंटित किए गए है। 

आरक्षण मापदण्डो एवं प्रक्रिया से अवगत हुए अधिकारीगण

त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 के लिए निर्धारित आरक्षण प्रक्रिया के मापदण्डो से संबंधित अधिकारियों कोे अवगत कराया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई इस बैठक मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री जेपी शर्मा ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार और जनपदो के सीईओ मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने वर्गवार आरक्षण प्रक्रिया सम्पादित कराने हेतु जारी दिशा निर्देशो की जानकारी दी और संबंधितांे से अपेक्षा व्यक्त की कि वे निर्वाचन अधिनियमांे का भलीभांति अध्ययन कर कार्यवाही सम्पादित करें। इस दौरान बतलाया गया कि वार्ड, निर्वाचन क्षेत्रो तथा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष के पद हेतु आरक्षित प्रवर्गो के लिए जारी आवंटन कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उक्त कार्यवाही जारी नवीन तिथि अनुसार 27 अक्टूबर 2014 को ग्राम पंचायत के वार्ड और सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जबकि 28 अक्टूबर को जनपद पंचायतवार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि राज्य स्तर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही के लिए तिथि 10 नवम्बर 2014 नियत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच पद हेतु मतदान के लिए ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर क्रमशः ईव्हीएम मशीने रखी जाएगी। प्रत्येक मतदाता पूर्व उल्लेखितो को पृथक-पृथक ईव्हीएम मशीन मंे अपना मत देगे जबकि पंच पद हेतु मतदाता मतपत्र के माध्यम से अपना वोट देगे। एक मतदान केन्द्र पर सात सौ मतदाता ही मतदान कर सकेंगे इससे अधिक मतदाता होने पर पृथक मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। 

अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रकोष्ठ का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने जिले के प्रत्येक नगरपालिका, नगर परिषद में अदेय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुपालन में प्रकोष्ठ क्रियाशील हो गए है जन सामान्य को सुगमता से प्रकोष्ठ गठन की जानकारी मिल सकंे इसके लिए निकाय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश निकायो के अधिकारियांे को दिए गए है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निर्वाचन के निकाय हेतु नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए जारी पूर्व दिशा निर्देशो में आंशिक संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने बताया है कि अब नगरीय निकाय में चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित व्यापक निरहर्ताओं में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल या उसकी उत्तरवर्ती कंपनी को देय छह माह से अधिक कालावधि के कोई शोध्य लंबित होना जोड़ा गया है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 24क के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्र में धारित सम्पत्ति, आपराधिक प्रकरणो, दायित्वों आदि की जानकारी दिया जाना अनिवार्य किया गया है। मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम की धारा 35(´) के अनुसार नगरपालिका के समस्त शोध्य करों का भुगतान न करने पर किसी भी व्यक्ति को अध्यक्ष, पार्षद के रूप मंे निर्वाचन या नाम निर्देशन के लिए अपात्र माना जाएगा।

लोक कल्याण शिविर आज ग्राम बागरी में

विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम बागरी में आज 17 अक्टूबर शुक्रवार को  लोक कल्याण शिविर का आयोजन शाम पांच बजे से किया गया है। ज्ञातव्य हो कि बागरी में ही क्रांति रथ रात्रि विश्राम करेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अक्टूबर)

0
0
ग्राम प्रजातंत्र की बुनियाद होते है और पंचायती राज व्यवस्था में काबिज कांग्रेसियों को बाहर निकालना है - दिलीपसिंह भूरिया
  • जनपद स्तरीय भाजपा मंडलों की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव पर हुई चर्चा 

jhabua-news
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी में सभी आम राय से अपने नेता का चुनाव करते है तथा आम सहमति से ही देष, प्रदेष एवं अंचल के विकास के लिये योजनायें क्रियान्वित की जाती है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं गा्रम पंचायतों के चुनाव में अब बहुम कम समय बचा हुआ है । मात्र महीने डेढ महीने की अवधि में ही हमे पूरे जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में भाजपा की जीत शत प्रतिषत दर्ज कराने के लिये बिना किसी आपसी झगडो के मेहनत करना होगी । पंचायती राज  व्यवस्था में सबसे अधिक अधिकार गा्रमसभाओं को होता है। गा्रम के विकास की योजनायें गा्रम पंचायतों के माध्यम से ही क्रियान्वित होती है कहां तालाब बनाना है,कहां गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को पूरी मदद दिलाना है, कहां बिजली, स्कूल की जरूरत है और सरकारी योजनाओं का पूरा पूरा लाभ किस तरह सभी गा्रमीणों को दिलाना है इसके बारे में  पंचायत स्तर पर ही तय होता है और केन्द्र तथा प्रदेष की सरकार भी  पंचायती राज व्यवस्था को ही वित्तिय आबंटन देती है । चाहे पूरे देष, प्रदेष, संसदीय क्षेत्र में भाजपा को लोगों ने आषीर्वाद दिया है किन्तु गा्रम पंचायतों, जनपदों एवं जिला पंचायत पर फतह करने के लिये हमें कडा परिश्रम करना होगा ताकि केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं का लाभ हम अधिक तत्परता से लोगों को देसकें ।जिला पंचायत में कांग्रेसी अध्यक्ष वर्तमान में होकर शासन से जो भी राषि जिस प्रयोजन के लिये दी जाती रही है, उसकी जानकारी जिला पंचायत की अध्यक्षा प्राप्त करके गाडी में नारियल भर कर उदघाटन के लिये निकल जाती है । इसलिये हमें इस बार दिसम्बर-जनवरी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में सभी गा्रम पंचायतों, जनपदों एवं जिला पंचायत पर कब्जा करना है । गा्रम प्रजातंत्र की बुनियाद होते है और इस व्यवस्था में काबिज कांग्रेसियों को हमे बाहर निकालना है इसके लिये सभी कार्यक्रर्ताओं को सभी भेदभाव भुल कर भाजपा के ही पक्ष में वातावरण निर्माण कर सभी पर जीत दर्ज कराने के लिये कोई कसर बाकी नही रखना है । उक्त उदगार जनपद स्तरीय भाजपा मंडल पिटोल, कल्याणपुरा एवं झाबुआ नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए झाबुआ-रतलाम के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिये पार्टी की भूमिका  के संबंध में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किये । जनपद क्षेत्र के भाजपा मंडल पिटोल,कल्याणपुरा एवं नगर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की विषेष बैठक सामुदायिक भवन उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, अजजा मोर्चो के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया, मंडल अध्यक्षगण गोपालसिंह पंवार मेजिया कटारा, सुरेष चैहान सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । पण्डित दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद  कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी एवं महात्मागांधी के सपनों को साकार करना चाहती है सफाई एवं विकास  की नीतियों के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेषों तक में सम्मानभावना बडी है अमेरिका, जापान में उन्हे भव्य सम्मान मिला है। उनके आदर्षो पर चलते हुए हमें गा्रम से लेकर देष तक को विकसित बनाने के लिये निष्ठा से काम करना होगा । झाबुआ जिले में सभी गा्रम पंचायतों में कांग्रेस का सफाया  करना है । सासंद  एवं विधायक निधि का उपयोग तों हम अपनी मर्जी से कर सकते है किन्तु सरकारी योजनाओं के लिये आनेवाले करोडो के आबंटन से क्षेत्र के विकास के लिये  पंचायती राज व्यवस्था में ही खर्च किया जासकता है । इसलिये जरूरी है कि जिले से कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो । सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने  कहा कि नरेन्द्र मोदी एवं षिवराजसिंह चैहान यहा के लिये बहुत कुछ करना चाहते है इसलिये सभी गा्रम पंचायतों, जनपदों, एवं जिला पंचायत में भाजपा को काबिज करा कर जहां कांग्रेस का जिले से पूरी तरह सफाया कर सकेगें वही जिले के विकास में सरकार की मंषा के अनुसार गा्रम गा्रम का विकास हो सकेगा  तथा कांग्रेसी फिर कोई भी रोढा नही डाल सकेगें । श्री भूरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया जो प्रदेष में आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं केन्द्र में कृषि मंत्री तक रहा ने जिले में एक कृषि विद्यालय तक नही खुलवाये । उन्होने इस क्षेत्र का कोई भ्ला नही किया तथा विकास के लिये आई रकम का दुरूपयोग करके धन अर्जित किया ।अपने दोनों पुत्रों को भी कांतिलाल ने भ्रष्टाचार के बल पर नौकरी पर लगवाया जिसकी जांच होना चाहिये । उन्होने कहा कि माडल स्कूल जहां आवष्यकता नही थी ऐसे मोर डूण्डिया में खुलवाया ताकि वहां दारू के गोदाम बन सकें । दो दिन पूर्व कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सरकारी योजनाओं वाले पोस्टर को फाडा एवं जूतें बरसाये जो  संवैधानिक पद पर बैठे जनप्रतिनिधियों का अपमान होकर इस पर कठोर से कठोर कार्यवाही कांतिलाल के बेटे जो रैली का नेतृत्व कर रहा था, पर होना चाहिये ।उन्होने  कहा कि रैली में जिन छात्रों को लाया गया था उन्हे डरा धमका कर तथा लालच देकर लाया गया था । दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह निस्वार्थ भाव से भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शतप्रतिषत जीत दर्ज करवायेगें एवं जिले का पूरे देष में नाम रोषन करेगें ।उन्होने मुख्यमंत्री की खेती को लाभ का धंधा बनाने की योजना की प्रसंषा करते हुए गेहू पर दिये जाने वाले बोनस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने अपने भाषण में भाजपा के मंडल स्तरीय ढांचे  एवं रचना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जनपद में पिटोल, कल्याणपुरा एवं नगर मंडल झाबुआ के गठन की जानकारी देते हुए त्रिसतरीय पंचायती राज चुनाव जो दिसम्बर-जनवरी में होना है के लिये कठोर परिश्रम करके कांग्रेस विहित त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था कायम करने का आव्हान किया । श्री दुबें ने गा्रम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत की क्षेत्रीय विकास में भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे हम लोक सभा एवं विधानसभा की सीटे जीत चुके है किन्तु पंचायती राज व्यवस्था में जब तक काबिज कांग्रेस को नही हटायेगें तब तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की ढेरों योजनाओं का ईमानदारी ने लोगों को लाभ नही मिल पायेगा । तीनो घटकों पर हमारा अब कब्जा होना जरूरी है ।चुनाव प्रतिष्ठा का मामला नही है आपसी भेदभाव भुल कर सामुहिक सहमति से तयषुदा व्यक्ति को जिताने के लिये हमे भरपूर मेहनत करना है तथा सफलता प्राप्त करना है ।ताकि गा्रमों के विकास के लिये अच्छी योजनायें बना कर पूरे अंचल को लाभान्वित कर सकें । टीम में बैठक कर जिस नाम पर सहमति बनेगी उसे जीताने के लिये सभी को सामुहिक रूप  से काम करना होगा । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी  दीपावली के बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में भाजपा की जीत दर्ज कराने की बात कहते हुए आव्हान किया कि कांग्रेस एवं भाजपा में काफी फर्क है और हमे अपने सिद्धांतों के साथ पार्टी की जीत सुनिष्चित करने के लिये  जुटना है । उन्होने आष्वस्त किया कि सांसद एवं विधायक इस चुनाव में आप सभी के साथ है तथासरकार की 150 से अधिक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलानें के लिये कटिबद्ध है । विधायक ने जिला पंचायत, जनपद पंचायतों एवं गा्रम पंचायतों में भाजपा की जीत दर्ज कराने के लिये तथा इन संस्थाओं पर भाजपा का कब्जा करने के लिये गा्रमीण क्षेत्रों में अपनी रिष्तेदारी में भी जनसम्पर्क करके कमल को खिलाना है । कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने किया तथा आभार प्रदर्षन पिटोल मंडल के अध्यक्ष मेजिया कटारा ने व्यक्त किया । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

प््रादेश सरकार के निर्णय का किया विरोध--मामला संरपंच पर सरकार का रूपया बकाया हे तो चूनाव नही लड सकेगे।
  • सरपंचों के अधिकरों का हनन

झाबुआ ---- प्रदेश सरकार एवं पंचायत मंत्री द्वारा लिये गये निर्णय का जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं जिले के पंचायत पदाधिकारीयों द्वारा इस निर्णय का विरोध किया है।पंचायत के कार्यो में जितना सरपंच दोषि है उतना ही सरकारी ऐजेन्सी भी दोषी है। सुश्री भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विरोध करते हुए कहा कि सरकार एवं पंचायत मंत्री ने मंत्री परिषद के यह निर्णय लिया कि सरकार का 1 रूपया भी किसी सरपंच में बकाया है तो उसे आगामी पंचायत निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेगा। इस पर सुश्री भूरिया ने कहा कि पंचायत राशि के लिए केवल सरपंच ही दोषी नहीं है इस कार्य में सरकारी ऐजेन्सी भी उतनी ही दोषी है। सरपंच केवल अकेला ही राशि का आहरण नहीं करता है उसके साथ सचिव भी उतना दोषी होता है । झाबुआ जिले के अधिकतर सरपंच कम शिक्षित एवं महिला सरपंच को शासकीय कार्यो एवं नियमों का  ज्ञान न होने की दशा में शासकीय कर्मचारी इस का फायदा उठाते है। सरकार द्वारा लिये गये निर्णय लोकतंत्र कि हत्या है। भाजपा द्वारा कांग्रेसी सरपंचों को अपने सरकार का लाभ लेते हुए जिलास्तर पर भी सरपंचों पर झुठी शिकायतें आदि कर  कांग्रेसी सरपंचों को चुनाव से दूर करने की साजिश की जा रही है। पंचायत चुनाव के समय इस तरह की कार्यवाही करना गलत है।निर्माण कार्यो की राशि समय पर न देना एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाणपत्र में अनावश्यक देरी करना इस कारण पंचायतों के कार्यो में देरी हो रही है। प्रदेश में कई बडे बडे निर्माण कार्यो में सरकार एवं उसके दलाल जो कि ठेकेदार बने हुए है उनके द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा कई कार्य कितने वर्षो से अपूर्ण है उस ओर सरकार एवं उनकी ऐजेन्सीयों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है एवं ग्राम पंचायत के सरपंच के निर्वाचन में लोकतंत्र का गला घोटने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। सरकार के इस निर्णय का झाबुआ जिले के पंचायत पदाधिकारीयों द्वारा विरोध करते हुए सरकार से मांग की है कि इस सबंध में तत्काल अपने निर्णय को बदले अन्यथा कांग्रेस पार्टी के माध्यम से पंचायत पदाधिकारी एवं सरपंच सरकार के विरोध में उतरेगें। सरकार के इस निर्णय का विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह, सदस्यगण मानसिंह मेडा, अकमालसिंह मालू, कलावती मेडा, गेन्दाल डामोर,शान्ति गरवाल, जनपद पंचायत के अध्यक्षगण शंकरसिंह भूरिया, विमला कोमलसिंह,मजुला भाभर,रमेश भाभर,हिरालाल डाबी तथा नीता हेमचन्द्र डामोर, प्रदीपसिंह तारखेडी सहित जिले के सरपंच एवं पंचों ने सरकार के इस निर्णय की कडी आलोचना करते हुए तत्काल निर्णय बदलने की मांग भी की है।

फातिमा की रानी मां मरियम पर्व की तैयारियां जोरों पर

झाबुआ--- जिला मुख्यालय झाबुआ से 10 किमी दूर ईषगढ पिपलिया में फातिमा मां की महारानी मां मरियम का पर्व प्रतिवर्शानुसर की तरह इस वर्श भी 26 अक्टुबर को मनाया जायेगा। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर डोमिनिक एवं सहायक फादर जोनी ने बताया कि मां मरियम के ग्रोटो त्यौहार की तैयारियां जोरों पर है तथा दिनांक 17 अक्टुबर से 25 अक्टुबर तक षाम 5.30 बजे प्रतिदिन नौवेना रोजरी माला तथा मिस्सा पूजा होगी जिसमें सतत निम्न फादर दिनांकवार भाग लेंगे, 17 अक्टुबर को प्रगति संस्था के संचालक फादर अंतोन कटारा, 18 अक्टुबर को फादर थोमस पीए, 19 अक्टुबर को फादर पीटर खराडी, 20 अक्टुबर को फादर सोनू वसुनिया, 21 अक्टुबर फादर राॅयल एस डी बी, 22 अक्टुबर को फादर जोर्ज किंडगन, 23 अक्टुबर को फादर स्टीफन वीटी, पीआरओ डायसिस झाबुआ, 24 अक्टुबर को फादर पीटर कटारा प्रेशितालय झाबुआ एवं 25 अक्टुबर को फादर सबास्टीयन इंदौर होंगे तथा 26 अक्टुबर को त्यौहार मनाया जायेगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

करंट लगने से मौत

झाबूआ---हरीराम पिता हीरालाल पाटीदार, उम्र 42 वर्ष निवासी जामली ने बताया कि गणपतलाल पिता उदाराम पाटीदार, उम्र 60 वर्ष निवासी जामली की बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 41/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली पदार्थ खाने से मौत
           
झाबूआ--- नीलेश पिता लक्ष्मण पाटीदार, उम्र 40 वर्ष निवासी रतलाम ने बताया कि दिलीप पिता बालाराम पाटीदार, उम्र 36 वर्ष, निवासी सारंगी द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया था, दिवाकर अस्पताल रतलाम में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 73/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 अक्टूबर)

0
0
स्कूलों के बजाए अन्य विभागों में ड्यूटी बजा रहे शिक्षक 

देहरादून,16 अक्टूवर(निस)। प्रदेश में एक ओर शिक्षकों की जबरदस्त कमी बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर तीन दर्जन से अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों और दूसरे राज्यों में ड्यूटी बजा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षकों की कमी के चलते कई स्कूलों के ताले नहीं खुल पा रहे हैं तो कई स्कूल एक-एक शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, वहीं शिक्षा विभाग शिक्षकों को स्कूलों में भेजने के बजाए दूसरे विभागों के कार्य करवा रहा है। शिक्षा विभाग की हीलाहवाली के चलते प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था लगातार चैपट होती जा रही है। प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों में शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विद्यालयी शिक्षा के तो बुरे हाल हैं। कई प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति न होने से बंद पड़े हुए हैं तो कई विद्यालय एकल अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनके ताले कि शिक्षामित्रों की वजह से खुल पा रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के कुछ राजकीय विद्यालयों में तो शिक्षण कार्य ठेके पर हो रहा है। यही स्थिति माध्यमिक शिक्षा की भी है। माध्यमिक विद्यालयों में भी कहीं भी मानकों के अनुरूप शिक्षक नियुक्त नहीं हैं। विद्यालयों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा नहीं मिल पा रही है। राज्य शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है उसके बावजूद प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक शिक्षक अन्य विभागों में और दूसरे राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। शिक्षा विभाग इस दिशा में बेहद ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। कुछ शिक्षक स्वजल परियोजना, तो कुछ कृषि विभाग, नेहरू युवा केंद्र, भारतखंड हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय आदि विभागों में वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त हैं। प्रदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेश से बाहर भी उत्तराखंड के शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। राज्य के कई शिक्षक उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में ड्यूटी बजा रहे हैं। अन्य विभागों व अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त शिक्षकों को उनके मूल विभाग और मूल विद्यालय में लाने की दिशा में शिक्षा विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है। यदि प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों व राज्यों में कार्यरत शिक्षक अपने मूल विभाग व मूल विद्यालय में वापस आ जाए तो शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर की जा सकती है। 

मांगों को लेकर विकलांग बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच 

देहरादून,16 अक्टूवर(निस)। नंदा देवी निर्धन विकलांग कल्याण एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। एसोसिएशन ने सरकारी एवं गैरसरकारी विभागों में समाप्त किए जा रहे चतुर्थ श्रेणी के पदों को विकलांगों के हित में बहाल किए जाने और विकलांगों की पेंशन बढ़ाए जाने की मांग की गई है। विकलांग बेरोजगार नंदा देवी निर्धन विकलांग कल्याण एसोसिएशन के बैनरतले गांधी पार्क के गेट पर एकत्रित हुए, वहां से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया। सचिवालय के पास पुलिस ने विकलांग बेरोजगारों के जुलूस को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया, रोके जाने पर विकलांगों ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। बेरोजगार विकलांगों का कहना था कि प्रदेश में विकलांग पति-पत्नी को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से चल सके। सरकार विकलांग संगठन के एक पदाधिकारी को विकलांगों के उत्थान के लिए सरकार में दायित्व दे। राज्य के गरीब निराश्रित विकलांगों को मिलने वाली 600 रुपये मासिक विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाए। महंगाई के इस दौर में विकलांगों को जो पेंशन राशि दी जा रही है वह अत्यंत न्यून है, इसमें परिवार का गुजारा नहीं हो पाता हैै। उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में विकलांगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाए। राज्य के बेरोजगार विकलांगों को 3 प्रतिशत विकलांग कोटे के तहत पूर्व सैनिक कल्याण निगम उपनल में रोजगार दिया जाए। विकलांगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे एनजीओ की समुचित जांच कराई जाए और विकलांगों के उत्थान का कार्य विकलांग कल्याण एसोसिएशन से कराया जाए। जल विद्युत परियोजनाओं एवं औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में 5 प्रतिशत विकलांग कोटे के तहत रोजगार दिए जाने का शासनादेश जारी किया जाए। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा विकलांगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए। समाज कल्याण विभाग में विकलांग परिचय पत्र बनवाए जाएं और विकलांग पेंशन आॅनलाइन की जाए। विकलांगों को 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज और 25 प्रतिशत अनुदान पर तिपहिया स्कूटी मुहैया कराई जाए। शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी आवास योजना के तहत आवासविहीन विकलांगों को आवास आवंटित किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार थपलियाल, शफीकुर रहमान, सुबोध चंद्र गौड़, संजीव कुमार, चंडी प्रसाद थपलियाल, नक्शा सिंह, रणवीर सिंह, आॅफताब आलम, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।            

भाजपा सांसद दें इस्तीफा

देहरादून,16 अक्टूवर(निस)। उत्तराखण्ड सरकार में दर्जाधारी धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के उत्तराखण्ड से चुने गए पाचों सासदो से तत्काल इस्तीफा देने की मागं की है। यहां जारी एक बयान में धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि पिछले कई महीनो से राज्य के मुख्यमन्त्री हरीश रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आपदाग्रस्त उत्तराखण्ड के विकास कार्यो हेतू चार हजार करोड रूपयो के पैकेज की मागं कर रहे हैं, परन्तु मुख्यमंत्री की इस मांग पर प्रधानमंत्री चुप्पी साध कर बैठे हैं। इतना हीं नहीं राज्य को मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी कटौटी करने की बात की जा रही है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा स्थिति में भाजपा सांसदों को चाहिए था कि वह केन्द्र में जनता की आवाज को उठाते, लेकिन यह खेद व शर्म की बात है कि इस गभीर मामले में आवाज उठाने के बजाए भाजपाई सांसद गुंगे, बहरे व अंधे बनकर राज्य की जनता की परेशानियो का उपहास उड़ाने पर लगे हैं। उन्होंने भाजपा सांसदों से मांग की कि वह या तो चार हजार करोड़ के पैकेज और केन्द्र द्वारा राज्य को मिलने वाली सहायता में कटौती पर आवाज उठाए या फिर तत्काल संसद की सदस्यता से इस्तीफा देकर नए जनप्रतिनिधियो के ससंद में जाने का मार्ग प्रशस्त करें। 

भाजपा जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाये: शिल्पी
  • शरदकालीन चारधाम यात्रा पर प्रदेशहित में ध्यान दे विपक्ष

shilpi arora
देहरादून,16 अक्टूवर(निस)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि है कि भाजपा को एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्रदेश में शरदकालीन चारधाम यात्रा कराने का जो निर्णय लिया गया है, वह सराहनीय है। इस यात्रा के शुरू होने से प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय मजबूत होगा। स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। राज्यवासियों के विकास से जुड़े मुद्दे पर भाजपा को राजनीति नही करनी चाहिए। श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि भाजपा नेताओं को बयान देने से पहले यह भी याद कर लेना चाहिए कि भाजपा सरकार ने डाॅ. निशंक ने भी 12 माह चारधाम यात्रा संचालित करने की बात कही थी, क्या तब नेता प्रतिपक्ष श्री भट्ट और प्रकाश पंत जी को धार्मिक भावनाओं की याद नही आयी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक सराहनीय पहल शुरू की है, जिसमें सभी पंडा समाज और धार्मिक गुरूओं की भी राय ली गई है। प्रदेश में हित में यह जरूरी है। इसका किसी को विरोध नही करना चाहिए। उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है। देश-विदेश से लोग औली जैसे स्थानों पर आते है, लेकिन अब चारधाम यात्रा के लिए भी आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि बार-बार भाजपा नेताओं को हर विषय पर आलोचना करना ठीक नही है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में कैबिनेट करने का निर्णय लिया है। निश्चित रूप से इस बैठक से प्रदेशहित में कई निर्णय लिये जायेंगे। केदारनाथ में होने वाली कैबिनेट बैठक से पूरे देश में सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। 

राज्यपाल को भेंट की पुस्तक

देहरादून,16 अक्टूवर(निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी से वृहस्पतिवार को राजभवन में मदरसा कादिरा मिसरवाला, हिमाचल प्रदेश के प्रिंसिपल कबीरूद्धीन फरान मजाहिरी ने भेंट की। श्री मजाहिरी ने स्वयं की लिखी किताब ‘मिट्टी का चिराग’ की प्रति राज्यपाल को भेंट की। राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि देश के हित में किये जाने वाले कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों के साथ ही संस्कृति व पर्यटन विकास पर आधारित श्री मजाहिरी की किताब अपने उद्ेश्यों में सफल होगी तथा समाज में जागरूकता का प्रसार करने में सहायक होगी। इस मौके पर श्री मजाहिरी ने राज्यपाल डा0 कुरैशी से संस्कृति भाषा के साथ ही अन्य हिन्दुस्तानी भाषाओं के विकास के लिए भी पहल करने का अनुरोध किया। इस अवसर मो.इमरान, अरसद कबीर, सलीम काजी, कामिल मुहम्मद आदि उपस्थित थे। 

यारसा गुम्बा सहित कास्तकार को पकड़ने पर जनमोर्चा बिफरी, बिना प्रतिबन्ध के पुलिस क्यों पकड़ रही है
  • बिक्री की नीति नहीं बनने पर जताया रोष, 18 अक्टूबर को धारचूला में प्रदर्शन

देहरादून, 16 अक्टूबर(निस)। उत्तराखण्ड़ जनमोर्चा ने टनकपुर में पुलिस द्वारा यारसा गुम्बा को नेपाल बिक्री के लिये ले जा रहे एक कास्तकार को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर गहरा रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार खुद वन पंचायतों के माध्यम से कीड़ा जड़ी (यारसा गुम्बा) के दोहन के लिये परमिट जारी कर रही है। जंगलों का सीमांकन भी वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। उसके बावजूद निर्दोष कास्तकारों को पुलिस पकड़कर जेल भेज रही है। जनमोर्चा और भूमि अधिकार संगठन द्वारा 18 अक्टूबर को पुलिस कार्यवाही के खिलाफ उपजिलाधिकारी कार्यालय धारचूला में प्रदर्शन किया जायेगा। जनमोर्चा के केन्द्रीय संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि 30 वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड़ के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यारसा गुम्बा की पहचान हुयी। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि इसकी विक्री की नीति नहीं बन पायी। सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि यारसा गुम्बा दवा है न कि नशीली वस्तु। सरकार स्वयं हिमालयी क्षेत्र से यारसा गुम्बा निकालने की अनुमति दे रही है सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिबन्ध भी नहीं लगाये गये हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या लाखों रूपये की कीड़ा जंगल से लाने के बाद कास्तकार उसे खराब होने के लिये घर में ही रखेगा। सरकार ने अभी तक इसकी नीति नहीं बनाकर कास्तकारों को पुलिस उत्पीड़न के लिये बेसहारा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड़ की सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसने अभी तक कीड़ा जड़ी को वन्यजीव और वन्य औषधि में से एक में भी वर्गित नहीं किया है। इसलिए कीड़ा जड़ी ले जाने पर किसी भी कास्तकार का वन्य जन्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि अभी तक उत्तराखण्ड़ के किसी भी न्यायालय से यारसा गुम्बा के आरोपी को सजा नहीं मिल पायी है। न्यायालय से दर्जनों आरोपी दोष मुक्त हो गये है और पुलिस कास्तकारों के मानवा अधिकार  का उलंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि जापान, चीन और नेपाल की तर्ज पर उत्तराखण्ड़ में बिक्री की नीति बनायी गयी होती तो उत्तराखण्ड़ को करोड़ो का राजस्व प्राप्त होता। उन्होंने कहा कि यारसा गुम्बा के कास्तकारों का अब आगे उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा। इसके खिलाफ चरण बद्ध आन्दोलन चलाया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 अक्टूबर)

0
0
फ्रं ास के सहयोग से स्मार्ट सिटीज़ विकसित करने का इच्छुक हिमाचल: वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला,16 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आज यहां भारत में फ्रंास के राजदूत श्री फ्र्रान्कोईस रिचियर के नेतृत्व में फ्रंास के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न स्मार्ट सिटीज विकसित करने के लिए, जिनमें वाटर ट्रीटमेंट, कचरा प्रबन्धन, शहरी परिवहन एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी, ऊर्जा विकास और ऊर्जा परियोजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल में दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय आर्थिक सेवा प्रमुख व मिनीस्टर काउन्सलर श्री जीन-रेने, फ्रांस दूतावास के क्षेत्रीय एवं विधि सम्पर्क काउन्सलर श्री लिका मन्न, समग्र विकास काउन्सलर सुश्री फैनी हर्वे, भारत में फ्रांस विकास एजेन्सी की परियोजना अधिकारी सुश्री कैमिली सवेरैक और शहरी विकास तथा सौर ऊर्जा क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। प्रदेश में निवेश के इच्छुक प्रतिनिधिमण्डल ने परिवहन समाधान एवं गतिशीलता, कचरा एकत्रण के लिये तकनीकी समाधान, शहरी यातायात एवं पुनरचक्रण और विकेन्द्रीकृत रिसाव प्रबन्धन प्रणाली के लिये उपयुक्त तकनीकी सहयोग जैसे मामलों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला, मनाली तथा धर्मशाला जैसे मुख्य शहरों को स्मार्ट सिटीज के तौर पर विकसित करने की इच्छुक हैं। फ्रांस सरकार ने प्रदेश के शहरों को स्मार्ट सिटीज के तौर पर विकसित करने के लिये अपनाने की इच्छा जताई है और प्रदेश सरकार केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय से इस मामले को उठाएगी। मुख्यमंत्री ने फ्रांस के प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया और उनके प्रस्तावों का अध्ययन करने और आवश्यकतानुसार उनकी बहुमूल्य तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ लिया जाएगा।  अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास श्री विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, विशेष सचिव शहरी विकास श्रीमती पूर्णिमा चौहान, शहरी विकास विभाग के निदेशक कैप्टन जे.एम. पठानिया तथा प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

बेतरतीब निर्माण कार्य में संलग्न लोगों पर भारी जुर्माना लगाने के प्रति गंभीरता से विचार

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अनाधिकृत निर्माण को नियमित करने के टीसीपी के अध्यादेश को वापिस लेने के उपरांत बेतरतीब निर्माण कार्य में संलग्न लोगों पर भारी जुर्माना लगाने के प्रति गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी तरह की राहत न दी जाए। मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पाया गया है कि बहुत से लोग अपने वाणिज्यिक या घरेलू निर्माणों के साथ नए टीसीपी अध्यादेश के अन्तर्गत नियमितिकरण की मंशा से अतिरिक्त ढांचे खड़े कर रहे हैं। ऐसे लोग इस गलतफहमी में हैं कि सरकार नियमों में ढील देगी। नियमों की अवहेलना करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और इस तरह के भवनों का नियमितिकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यादेश वापिस लेने के उपरांत बीते 15 दिनों में किए गए अवैध निर्माण के रिकार्ड को वीडियो फुटैज और सैटेलाइट चित्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर मानते हैं कि एक भवन या ढांचे की निश्चित स्तर से अधिक ऊंचाई नहीं होनी चाहिए और अध्यादेश में ऐसी कुछ उपधाराएं हैं, जिनके विश्लेषण की आवश्यकता है और सरकार अब विधिवत तौर पर एक बिल लाने जा रही है, जिसके लिए वर्ष के अंत में एक सप्ताह के लिए विधानसभा सत्र बुलाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तीन बार विधानसभा के सत्रों को चाहे वह पहला सत्र हो, बजट सत्र हो या मानसून सत्र हो बाधित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र प्रदेश के लोगों के हितों के लिए वाद-संवाद और चर्चा के लिए होते हैं। लेकिन, विपक्ष ने सत्र में उपस्थित होने और विकास के मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय अमर्यादित व्यवहार किया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी से आईपीएल लीग और अन्य मैचों के आयोजन के लिए सुरक्षा शुल्क के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी एक वाणिज्यिक उपक्रम है और जिस तरह अन्य राज्यों में शुल्क दिया जाता है, उन्हें भी शुल्क देना चाहिए। धर्मशाला में कल होने वाले वन डे मैच के निमंत्रण के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन वह पहले से ही व्यस्तताएं हाने के कारण शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रदेश में शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए फ्रांस से सहायता के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार तीव्र सडक़ परिवहन प्रणाली रज्जू मार्ग विकास, स्कींग के लिए ढलानों का विकास, जल एवं कचरा प्रबन्धन इत्यादि क्षेत्रों में फा्रंस सरकार की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ लेने का विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को फ्रांस की ओर से शहरी अधोसंरचना के विकास के सम्बन्ध में प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार प्रस्ताव के विस्तृत अध्ययन के उपरांत इस पर कोई निर्णय लेगी। चाय बागानों की बिक्री के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंड सीलिंग कानून के अन्तर्गत देश भर में केवल चाय बागानों को ही क्रय और विक्रय से छूट दी गई है। चाय बागानों के अधीन भूमि को किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता। प्रदेश सरकार चाय बागानों का संरक्षित व विकसित कर कांगड़ा चाय को अन्य राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर लाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि चाय बागानों के मालिकों को यह दोनों लाभ एक साथ नहीं दिए जा सकते कि एक तरफ उन्हें लैंड सीलिंग कानून के अन्तर्गत छूट दी जाए और दूसरी ओर वे बागानों को बेच सकें। उन्होंने कहा कि चाय बागान भूमि को परिवार के भीतर हस्तांतरित किया जा सकता है परन्तु बेचा नहीं जा सकता।  पुलिस वायरलैस सैट गुम होने के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुलिस प्रशासन की लापरवाही है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा तथा इसकी जांच करवाई जाएगी। राजस्व अधिकारियों विशेषकर पटवारियों के आन्दोलन के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार अनुशासनहीनता है। प्रदेश सरकार उनसे बातचीत कर रही है और हमेशा विभिन्न संघों और एसोसियेशनों की समस्याओं को सुनने के लिए तथा उनके समाधान के लिए तत्पर है। परन्तु यदि इसके उपरांत भी वे आन्दोलन का रास्ता अपनाते हैं तो इसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को कहा है कि वे कर्मचारी संघों व एसोसियेशनों की समस्याओं को सुनें और उनकी समस्याओं के हल के लिए हर संभव प्रयास करें।

चबीसीएफडीसी को देश भर में आंका गया सबसे बेहतर राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एचबीसीएफडीसी) कांगड़ा को वर्ष 2012-13 के लिए देश भर में राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी के तौर पर पहले स्थान पर आंका गया है।हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबन्धक निदेशक श्री विकास लाबरू ने आज यहां जानकारी दी कि राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है। राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी को विभिन्न मानकों जैसे ऋण देना एवं वितरण, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम व जागरूकता शिविरों के आयोजन के साथ-साथ ऑडिट रिपोर्ट पूरी करने तथा समयबद्ध रिटर्न प्रस्तुति के विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन के उपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।उन्होंने कहा कि राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी को वर्ष 2011-12 में भी देश भर में द्वितीय स्थान पर आंका गया था।हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम की राज्य चैनलाइजेशन एजेंसी है और यह पिछड़े वर्ग के लोगों की सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करने के अतिरिक्त शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध करवाने और लाभार्थियों को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने का कार्य करती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग, शिमला श्री सुमन कुमार ने आज यहां बताया कि विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए इस वर्ष पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों से आवेदन पत्र आमं़ित्रत किए गए हैं। श्री सुमन कुमार ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2002 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। इस विद्यालय में प्रवेश के लिए शिमला जिला के अभ्यार्थी ही आवेदन के लिए पात्र होंगें। प्रधानाचार्य ने बताया कि नियमों के अनुसार निर्धारित चयन परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को उसी जिले, जहां वह प्रवेश लेना चाहता है, के किसी सरकारी / सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 2014- 15 के शिक्षा सत्र में पांचवी कक्षा का पूरे सत्र तक छात्र होना चाहिए। सरकार अथवा सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा घोषित विद्यालय और सर्व शिक्षा अभियान योजना वित्तीय सहायता प्राप्त आने वाले विद्यालय तथा एन.आई.ओ.एस. से ‘बी’ योग्यता प्रमाण पत्र को मान्यता प्राप्त माना जाएगा। अभ्यर्थी को केवल 2014-15 शिक्षा सत्रों में ही पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। 2015-16 सत्र में कक्षा छठीं में वास्तविक प्रवेश इसी सत्र पर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र कोटे के अन्तर्गत प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है कि उसने गा्रमीण क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3 ,4 ,5 की कक्षाओं की शिक्षा स़ों में निर्विघ्न बिना उपस्थिति टूटे एवं बिना किसी पुनरावृत्ति के अध्ययन किया हो और वह उनमें उत्तीर्ण हुआ हो। इच्छुक अभ्यर्थी को सम्बन्धित प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें पूर्ण रूप से भरकर उसी  कार्यालय में 31 अक्तूबर, 2014 तक जमा करवाना होगा। अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर 01783 - 238248 या वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है।

स्वीप कार्यक्रम आयोजित

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। सही उम्मीदवार के चुनाव व लोकतन्त्र की मजबूती के लिए हमें अपने मत का प्रयोग आवश्य करना चाहिए जिसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है । यह बात आज सहायक निर्वाचन अधिकारी, 63 शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र जी.सी. नेगी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज शिमला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही । श्री नेगी ने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र जहां विभिन्न कार्यो के लिए हमारे पहचान पत्र के रूप में प्रयुक्त होता है वहीं मतदाता सूचियों में नाम होने से लोकतन्त्र के निर्माण में भागेदारी भी सुनिश्चित होती है । उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं को 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2014 तक मतदाता सूचियों के पुन: निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवाने दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए अपने घरों व पास पड़ोस के आस-पास लोगों को जागरूक करने की अपील की । उन्होंने छात्र व छात्राओं 1 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची पुन: निरीक्षण अभियान के तहत अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की । 

उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के नए दिशा निर्देश लागू: दिनेश मल्होत्रा  

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन को अधिक पारदर्शी बनाने तथा इस प्रणाली में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं । वह आज यहां जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण कमेटी एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि नए दिशा निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन में पहली प्राथमिकता एकल नारी, बच्चों का भरण-पोषण कर रही विधवा औरतों, महिला मण्डल, महिलाओं की सहकारी सभाओं या महिलाओं के समूह और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को दी जाएगी । दूसरी प्राथमिकता पूर्व सैनिकों और ऐसे बेरोजगार लोगों को दी जाएगी जिनके परिवार में स्थाई रोजगार प्राप्त कोई भी व्यक्ति नहीं होगा । तीसरी प्राथमिकता ग्राम पंचायत और चौथी प्राथमिकता सहकारी सभाओं को दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि नए दिशा निर्देशों केे अनुसार उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए प्रस्तावित जनसंख्या 1500 या उससे अधिक होनी चाहिए। जनजातीय, दूरस्थ, दुर्गम और सब कॉडर के क्षेत्र में 1 हजार तक की जनसंख्या और 150 राशन कार्ड धारकों की शर्त के साथ उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए छूट प्रदान की जा सकती है। यह मानक भी निर्धारित किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किसी भी उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने के लिए तीन किलो मीटर से अधिक सफर तय न करना पड़े । श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है और उचित मूल्यों की दुकानों के स्तर पर भी सतर्कता समितियों का गठन किया गया है और शेष प्रक्रिया जारी है। इन समितियों के गठन से उचित मूल्यों की दुकानों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, सतर्कता समितियों के माध्यम से थोक विक्रेता, उप-थोक विक्रेता और उचित मूल्य की दुकान धारक द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की निगरानी भी की जाएगी । उपायुक्त ने कहा कि ई-पीडीएस के तहत शिमला जिला में 2,30,000 नए आधार युक्त आवेदन प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं । जिला में कुल 1,91,897 राशन कार्ड धारक हैं जिनमें से 1,55,879 ई-पीडीएस राशन कार्ड फार्म, पंचायत सचिवों एवं निरीक्षकों के पास भर कर प्राप्त हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि जिला में आधार कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण करने के लिए मोबाइल वैन का प्रयोग किया जा रहा है। श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जुलाई से सितम्बर, 2014 तक जिला में 1640 निरीक्षण किए गए, जिसमें से 120 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस और 12 को चेतावनी  जारी की गई । गम्भीर अनियमितताओं में संलिप्त होटल, ढाबा मालिकों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का प्रयोग करने, फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा मूल्य सूची प्रर्दिर्शत न करने पर 2 लाख 47 हजार रूपये जुर्माना किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कार्यरत 22 गैस एजैन्सियों के माध्यम से जुलाई से सितम्बर, 2014 तिमाही में 2,36,443 उपभोक्ताओं को 1,85,672 गैस सिलैण्डर और 4,27,84,000 रूपये मूल्य का  7,54,000 लीटर मिट्टी का तेल नियंत्रित मूल्य पर उपलब्ध करवाया गया। इस अवधि के दौरान उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को कुल 16 करोड़ 83 लाख 11 हजार 940 रूपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। बैठक में नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने बारे भी विस्तृत चर्चा की गई । उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को जिला के उन सभी क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं की समुचित आपूर्ति व भण्डारण करने के निर्देश दिए जहां भारी हिमपात होता है।  

ठियोग हाटकोटी सडक का निर्माण कार्य समयबद्ध होगा पूरा: विनय कुमार

शिमला, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। ठियोग, खड़ा पत्थर,हाटकोटी सडक़ के निर्माण का कार्य समयबद्ध अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। ये बात मुख्य संसदीय सचिव श्री विनय कुमार ने आज रोहडू में बुशैहर खेल सांस्कृतिक एवं पर्यावरण क्लब द्वारा स्व0राजीव गांधी मैमोरियल ग्रामीण स्तरीय द्वितीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। श्री विनय कुमार ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कम्पनी प्रबन्धकों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने लगभग पौने दो साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। समाजिक सुरक्षा पैंशन को बढाया गया है और कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने की वार्षिक आय सीमा को 20 हजार रूपये से बढाकर 35 हजार रूपये किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके। श्री विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों को घर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा जमीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजीव गांधी अन्न योजना लागू की गई है। म्ुाख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन से गांव की मिट्टी से जुडी प्रतिभाओं को मंच मिलता है जिससे उनकी खेल प्रतिभा में निखार आता है और आगे बढने का मौका भी मिलता है। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें खिताबी मुकाबला अमीन हरियाणा और शर्मा ब्रदर्ज, भवनौली के बीच हुआ ।शर्मा ब्रदर्ज भवनौली ने ये प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। और द्वितीय स्थान अमीन हरियाणा को मिला। इस अवसर पर क्लब के प्रधान ललित ठाकुर ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर श्री दिलीप चौहान, जिला परिषद सदस्य रोहनहाट, भगत सिंह ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहडू कांग्रेस मंडल व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र रेटका भी उपस्थित थे ।

क्रिकेट मैच के दृष्टिगत टैऊफिक प्लान निर्धारित

धर्मशाला , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। जिला दंड़ाधिकारी सी. पॉलरासू ने मोटर अधिनियम, 1988 में प्रद्वत शाक्तियों का प्रयोग करते हुये धारा 115 और 117 के तहत् एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट मैच के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के दृष्टिगत टैऊफिक प्लान निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा से आने वाले समस्त वाहन वाया बगली व गगल रोड़ से डायवर्ट होकर चैतडू वाया शिला और दाड़ी होते हुये धर्मशाला पहुंचेंगे।  उन्होंने बताया कि रैडकॉ्रस कार्यालय से केसीसी बैंक-शिक्षा बोर्ड-सकोह-चैतडू  रोड़ वन वे रहेगा। छोटे वाहनों के लिए पुुलिस स्टेशन धर्मशाला से चरान खड्ड वाया श्यामनगर मार्ग  वन वे रहेगा। कचहरी अड्डा से आईजी कार्यालय तक वाया जिला परिषद् वन वे टैऊफिक रहेगा। सैनिक विश्राम गृह से राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला तक वन वे ट्रैफिक रहेगा। खन्ना कलीनिक के सामने पडऩे वाला लिंक रोड़ सिविल लाईन से कचहरी अड्डा तक जाने वाले वाहनों के लिये वन वे रहेगा। इसके अतिरिक्त दाड़ी आईटीआई पुल से एचपीसीए स्टेडियम तक का मार्ग केवल खिलाडिय़ों की टीमों के लिए प्रयोग किया जायेगा। जिला दंडाधिकारी ने समस्त लोगों से आग्रह किया है कि मैच के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए अपना सहयोग दें। 

कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें: डा0 सीपी शर्मा

हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। ग्राम पंचायत नेरी,दड़ूही और नालटी की जनता की समस्याओं का घर-द्वार समाधान करने के लिए ग्राम पंचायत नेरी में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमंडलस्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम डा0 चांद प्रकाश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार शिविर में 51 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 21 राजस्व विभाग तथा 30 आवेदन पत्र अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग से प्राप्त 19 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा 2 मामलों को निपटारे के लिए राजस्व अधिकारियों को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों से प्राप्त 3 मामलों का समाधान किया गया तथा 27 मामलों का समाधान करने के लिए  सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार पर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आहवान करते हुए कहा कि जनहित से सम्बन्धित सभी मामलों को अधिकारी तत्परता तथा संजीदगी के साथ निपटाऐं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने सम्बन्धित विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ग्राम पंचायत प्रधान अमर चंद ने मुख्यअतिथि अन्य अधिकारियों और उपस्थित जनता का स्वागत किया। इस अवसर पर बीडीओ सुनील चन्देल, नायब तहसीलदार संजीव ठाकुर,तहसील कल्याण अधिकारी कल्याण चंद,कृषि विशेषज्ञ पीसी परमार, उपप्रधान राजेश शर्मा,सदस्य बावी,लाजवंती,निशला टाकुर उपस्थित थे। 
                
लोहाखर में स्वच्छता शिवर का आयोजन

हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत बगबाड़ा, टोणी देवी, समीरपुर, परोल, लोहाखर तथा कसरोह के स्कूलों तथा ग्राम पंचायत टपरे,बोहणी, दरव्यार लम्बलू व धरोग में स्वच्छता जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जा  जाएगा। यह जानकारी बीडीओं टोणी देवी संजीत सिंह ने राउपाठशाला लोहाखर में आयोजित ख्ंाड स्तरीय स्वच्छता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि बच्चों का स्थान स्कूल,घर और आस पास का वातावरण स्वच्छ होगा तो शरीर और मस्तिक स्वच्छ रहेगा । शिविर में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित कियागया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला मंडलों ने भी शिविर में भाग लिया। 
   
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में पूर्ण सहयोग दें: डीसी रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम जनवरी 2015 को आधार तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर 2014 तक किया जा रहा है।  यह जानकारी कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर  ने दी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में 36-भोरंज(अ0ज0),37-सुजानपुर , 38- हमीरपुर, 39 बड़सर तथा 40- नादौन में विशेष पुनरीक्षण का कार्य करने के उपरान्त 5 जनवरी 2015 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया जाएगा ।  उन्होंने  बताया कि 15 अक्तूबर 2014 फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन ( सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में ) उपलब्ध होगा । उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक दावे/आक्षेप दाखिल किया जाएंगे । 17 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूची का संबन्धित भाग/अनुभाग, ग्राम सभा/स्थानीय निकायोंं की बैठकों में पढ़ा जाएगा तथा सत्यापन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर से 2 नवम्बर तक विशेष अभियान की तिथियों में समस्त मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किये जाएंगे तथा 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक प्राप्त दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथा 20 दिसम्बर तक डाटाबेस अद्यत्न , फोटोग्राफ , मर्जिंग , कन्ट्रोल टेवल अद्यत्न , अनुपूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को 2015 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाश कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रकाशन  15 अक्तूबर को संबन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र/संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायव तहसीलदार) के कार्यालय में किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूचियां 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर के दौरान दर्शाए गये स्थानों पर तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क निरीक्षण के लिये तथा विभिन्न प्रकार के दावे/आक्षेपों से  संबन्ध्तिा फार्म 6,7,8 व 8क जो भी समुचित हो पर दर्ज करने के लिये उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाने तथा आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 17 अक्तूबर तथा 30 अक्तूबर को जिला के समस्त ग्राम पंचायातों में विशेष सभा की बैठक बुलाई गई है और इसी प्रकार शहरी क्षेत्रो ंमें विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी । उन्होंने बताया कि बैठकों में उपस्थित नागरिकों के समक्ष मतदाता सूचियों को पढ़ा जाएगा और उनका सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित नागरिक उस समय भी अपने दावे/आक्षेप दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 19 अक्तूबर तथा 2 नवम्बर को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपने तथा अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नामों की पुष्टि करना सूनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त निर्वाचन विभाग द्वारा सर्वसाधारण की सुविधा के लिये ऑन लाईन वैब साईट संचालित की गई है जिसमें संबन्धित फार्म भर कर अपने दावे/आक्षेव व संशोधन करवाए जा सकते हैँ। उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदान सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वैबसाईट में ‘‘हिमाचल प्रदेश मतदाता सूचियों ’’ शीषर्क पर कर सकते हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों , राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम कटवाने में पूर्ण सहयोग दें। 

खैरी में सिंचाई योजना के लिए 48 लाख की स्कीम स्वीकृत : राणा
  • बगेहड़ा, जंगल, खनौली, खैरी पंचायतों में सुनीं लोगों की समस्याएं
  • धरोल में बनेगा पच्चीस हजार लीटर क्षमता का भंडारण टैंक

himachal news
हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत खैरी में उठाऊ सिंचाई योजना के लिए 48 लाख की स्कीम स्वीकृत की गई है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। इस स्कीम का शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने खैरी में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले  राणा ने बगेहड़ा, जंगल, खनौली में विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों का विकास ही उनका मुख्य ध्येय है तथा इसी के चलते लोगों से सीधा संपर्क कायम कर उनकी समस्याओं को उनके घर द्वार पर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों का बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि  सुजानपुर के डोली के लिए एक लाख दस हजार लीटर की भंडारण क्षमता के टैंक के निर्माण के लिए 15 लाख, पनोह के लिए चालीस हजार लीटर भंडारण टैंक के लिए निर्माण के लिए दस लाख, धरोल के लिए पच्चीस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्वीकृत किया गया है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रंघड़ में तीस हजार लीटर नया टैंक, स्पाहल पंचायत के विपल गांव के ििलए 15 हजार लीटर तथा ग्राम पंचायत पटलांदर के लोहारा बस्ती के लिए बीस हजार लीटर क्षमता का टैंक निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटलांदर के जिंदडू में ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि चमियाणा के भरमाड़ , स्पाहल की धीमान बस्ती, कशीरी में ओवरहेड टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परनोह के भ्याड़ तथा जोल के समाना में भी टैंक का निर्माण किया जा चुका है। राणा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण तथा प्रदेश के सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास सरकार का मुख्य ध्येय है यही कारण हैं कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिना किसी भेदभाव के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों समग्र विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्र में नीति निर्धारण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने कहा कि सर्वकल्याणकारी संस्था के माध्यम से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को सुदूढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नवंबर माह में हमीरपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। राणा ने बगेहड़ा में वयोवृद्व श्याम लाल की धर्मपत्नी के निधन पर भी शोक जताया गया तथा शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्ति की गईं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लेखराज, शक्ति चंद, सुरेंद्र गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत बगेहड़ा सुषमा, प्रधान जोल किशोर चंद, पूर्व प्रधान बगेहड़ा कर्म चंद सेवानिवृत डीएसपी ओम प्रकाश, प्रधान बैरी स्रोतां, प्रधान जंगल मंजू सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

निर्धन छात्रा की मदद को बढ़ाए हाथ   

हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद राणा ने बैरी में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली बीएससी की छात्रा को पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद भी दी गई तथा राणा ने कहा कि निर्धन तथा गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार हैं ताकि किसी भी बच्चे का भविष्य आर्थिक परिस्थितियों के चलते अधर में नहीं लटके। राणा 17 अक्तूबर को कोट, टौणी देवी, गवारड़ृ, उहल, पटनौण पंचायतों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे तथा लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
  
मंडी की तर्ज पर तय होंगे हमीरपुर में सब्जियों के रेट, मनमाने दाम वसूलने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी
  • सब्जी मंडी तथा गांधी चौक पर सब्जी के दाम होंगे प्रदर्शित : उपायुक्त

हमीरपुर , 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। मंडी और कांगड़ा जिलों की तर्ज पर हमीरपुर जिला में भी सब्जी मंडी उत्पाद बेचने के लिए आरफार्म भरना जरूरी होगा जिसके आधार पर ही फूड कंट्रोल रेट आर्डर के तहत रेट लिस्टें तय की जाएंगी ताकि किसी भी स्तर पर सब्जी विक्रेता अपने स्तर पर मनमर्जी नहीं कर सकें। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिलने के उपरांत ही जिला प्रशासन ने सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर दामों पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली गई है तथा इसकी पहल हमीरपुर शहर से की जाएगी। उपायक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडियों में प्रतिदिन सब्जियों तथा फलों के रेट की लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी होगा, रेट तय करते समय चार प्रतिशत ट्रांसपोटेशन, दस प्रतिशत वेस्टेज तथा दस प्रतिशत जल्दी खराब नहीं होने वाले उत्पादों पर तथा तीस प्रतिशत जल्दी खराब होने वाले उत्पादों में जोडक़र रेट निर्धारित किए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर नुक्सान नहीं हो और उपभोक्ताओं को भी पूरा लाभ मिल सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के गांधी चौक में सब्जी के दाम डिस्प्ले भी करवाने की प्लानिंग तैयार की गई है तथा दुकानदारों को भी नियमित तौर पर सब्जी की रेट लिस्ट अपनी अपनी दुकानों में प्रदर्शित करना अनिवार्य बनाया गया है ताकि उपभोक्ताओं से कोई भी मनमाने दाम नहीं वसूल पाए। उपायुक्त ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी रेट लिस्टें नियमित तौर पर चेक करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं और इसकी नियमित रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने के लिए कहा गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के बाद नादौन, भोरंज, बड़सर तथा सुजानपुर उपमंडलों में भी सब्जी के दामों पर पैनी नजर रखने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री की भी रेट लिस्टें लगाने के निर्देश दुकानदारों को दिए जा चुके हैं जबकि त्यौहारों के सीजन में मिठाइयों इत्यादि में मिलावट पर पैनी नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के लिए कहा गया है ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी स्तर पर खिलवाड़ नहीं हो।

स्मारिका के लिए ऊना के लेखकों से रचनाएं आमंत्रित

ऊना, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। 9 से 11 नवंबर तक मनाए जाने वाले ऊना के राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव में बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है । इस स्मारिका में जिला ऊना की संस्कृति, इतिहास, यहां के रीति रिवाजों ,परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक स्थलों की महत्ता , यहां के तीर्थों और रमणीय स्थलों के अलावा जिला के चहुंमुखी विकास को दर्शाते लेख व फीचर प्रकाशित किए जायेंगे। जिला के लेखक 26 अक्तूबर तक जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना के कार्यालय में अपने लेख व्यक्तिगत रूप से या डाक से भेज सकते हैं। यह जानकारी डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने आज यहां दी । 

राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव 9 से 11 नवंबर तक, सीएम करेंगे शुभारंभ 
      
ऊना, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। ऊना का राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव स्थानीय इंदिरा ग्राउंड में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा तथा इसका शुभारंभ प्रदेश के मुयमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। यह जानकारी डीसी एवं महोत्सव कमेटी के चेयरमैन अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में महोत्सव कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने 9 नवंबर को महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पधारने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है जबकि समापन समारोह के लिए महामहिम राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है , जिस बारे उनकी स्वीकृति आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ऊना जिला की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और इसे पूरी गरिमा से मनाया जायेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में  सांस्कृतिक संध्याओं के अलावा खेल प्रतियोगिताएं, बेबी शो, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, डॉग शो, फलावर शो, व्यापारिक प्रदर्शनियां, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल व सरकार के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनियां आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगी। खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं व पुरूषों की रस्साकस्सी व बालीबाल मैच शामिल होंगे। डीसी ने बताया कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याएं प्रतिदिन सांय 5 बजे शुरू होंगी और इनमें जहां प्रदेश तथा बाहरी राज्यों के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा, वहीं स्थानीय कलाकारों को विशेष तरजीह दी जाएगी। 

स्थानीय कलाकार 3 नवंबर तक सकेेंगे आवेदन
उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार 3 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय में अपने आवेदन भेज सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर महोत्सव समिति विचार नहीं  करेगी। प्राप्त आवेदनों पर 5 नवंबर को सांस्कृतिक उपसमिति के सदस्य निर्णय लेंगे और आडीशन लिया जायेगा। डीसी ने बताया कि मेले के दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली बहुरंगी स्मारिका में जिला के विकास, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाते लेख प्रकाशित किए जायेेंगे। डीसी ने जिला के हर विभाग को इस महोत्सव में विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां व स्टाल लगाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सोमभद्रा महोत्सव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगा। उन्होंने अधिकारियों व सोमभद्रा उत्सव समिति के गैर-सरकारी सदस्यों व अन्य संस्थाओं का आहवान किया कि वे मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग दें। इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए गैर सरकारी सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार मारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर, एसडीएम अंब , बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता एनएम सैणी, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामदास मलांगढ, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सदस्य सतपाल रायजादा, जिला कांगे्रस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला महिला कांगे्रस अध्यक्षा सुरेखा राणा, ऊना ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष हजारी लाल, कांगे्रस लीगल सैल के अध्यक्ष वीरेन्द्र मनकोटिया, एससीएसटी कल्याण बोर्ड के सदस्य धर्म सिंह , बोधराज, कामरेड जगतराम , राकेश कैलाश सहित महोत्सच कमेटी के अन्य गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सोमभद्रा उत्सव के स्टालों की नीलामी 25 से 

ऊना, 16 अक्क्तूबर: एसडीएम (ना), धनवीर ठाकुर ऊना ने जानकारी दी है कि सोमभद्रा उत्सव के दौरान स्टाल व झूला लगाने के लिए स्थानों की नीलामी 25 अक्तूबर से शुरू होगी, जिसके लिए इच्छुक मीदवार को आवेदन इससे पूर्व करना होगा। उन्होंने कहा कि 9 से 11उ बन् तक आयोजित होने वाले इस उत्सव के दौरान स्टाल के लिए तीन दिन कानव किराया 10 हजार रूपये निर्धारित किया गया है, जबकि झूले लगाने के लिए किराया स्थान के हिसाब से अलग से होगा। 

विश्व खाद्य दिवस पर बसाल में कार्यशाला आयोजित

himachal news
ऊना, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आज ऊना जिला के गांव लोअर बसाल में कृषि विभाग के विकास खण्ड ऊना द्वारा राष्ट्रीय प्रबन्धन स्थिर कृषि कार्यक्रम के तहत आलू के उत्पादन पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. एआर खान ने ग्रामीणों को संतुलित आहार बारे जानकारी दी। इसके अलावा खाद्यान्नों में आलू के महत्व के बारे में भी कृषकों का बताया किया। इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. अश्विनी दत्ता सीमित भूमि पर अधिक से अधिक उत्पादन करने के लिए कृषि में वैज्ञानिक तकनीक को शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने किसानों से सामूहिक खेती करने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर किसानों को मृदा परीक्षण करके उपयुक्त फसल के चुनाव, उन्नत बीज, सही तकनीक और कीटनाशक के इस्तेमाल के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि सीमित भूमि पर अधिक उत्पादन किया जा सके।  इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञ डॉ. विद्या सागर, डॉ. अरविन्द, राजा राम, स्थानीय पंचायत प्रधान तथा कृषक उपस्थित रहे। 

पशु स्वास्थ्य पर दिया प्रशिक्षण
आतमा ाी दिया गया, जिसमें पशुओं केपरियोजना के तहत पशु स्वास्थ्य का प्रशिक्षण  गर्भाधारण के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं की पहचान व बचाव बारे किसानों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर किसानों ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा बन्धी समस्याएं सांझा कीं,अधिकारी डॉ. राजीव वालिया के समक्ष अपनी पशु स जिनका विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। डॉ. दीपक पठानिया ने पुशओं में पाई जाने य बीमारियों के बारे में बताया तथा उनकी रोकथामवाली मु के लिए टीकाकरण की जानकारी दी। खण्ड तकनीकी प्रबन्धक निशा व अंकुश शर्मा ने आतमा परियोजना के तहत कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई और मौके पर किसानों को क्रिमीनाशक दवाइयां व खनिज लवण भी प्रदान किये। 

ओला अवरोधक जाली के लिए 80 प्रतिशत उपदान
  • बागवानी तकनीकी मिशन से कुल्लू जिला के बागवान हो रहे लाभान्वित
  • मिशन के तहत वर्मी कंपोस्ट पिट के लिए भी दी जा रहा है अनुदान 

कुल्लू, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश में 2.15 लाख हैक्टेयर क्षेत्र बागवानी के अधीन है और प्रदेश में फल उत्पादन लगभग 8.18 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रदेश में फल व सब्जी उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और किसान-बागवान फल व सब्जी उत्पादन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। कुल्लू जिला की चर्चा की जाए तो यहां अधिकतर लोगों की आय मुख्यत: बागवानी पर ही आधारित है और जिला ने इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बागवानों के उत्थान तथा फल-सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक बागवानी तकनीकी मिशन। इस योजना के तहत कुल्लू जिला के बागवानों को लाखों की सब्सिडी दी जा रही है। ओलावृृष्टि से फलों को बचाने के लिए ओला अवरोधक जाली पर बागवानी तकनीकी मिशन के तहत 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार वर्ष 2013-14 में 49 लाख रूपये की लागत से 110 बागवानों को ओला अवरोधक जाली के लिए उपदान दिया गया। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. बीसी राणा ने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए 3.34 करोड़ आवंटित किए गए। मिशन में ओला अवरोधक जाली के अलावा कई अन्य उपकरणों व बागवानी से संबंधित गतिविधियों पर भी सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिला में मिशन के माध्यम से जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्मी कंपोस्ट पिट के लिए मिशन के तहत उपदान दिया जाता है। वर्ष 2013-14 में वर्मी कंपोस्ट पिट के निर्माण के लिए 90 लघु व सीमांत बागवानों पर 26 लाख रूपये व्यय किये गये हैं। वैश्विक चुनौतियों तथा बदलते मौसम के मध्यनजर सेब की खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने हेतु पुराने पौधों के स्थान पर उन्नत किस्म के पौधारोपण के लिए 85 करोड़ रूपये की सेब जीर्णोद्धार योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस अवधि के दौरान राज्य में 760 हैक्टेयर क्षेत्र में सेब बागीचों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 

जां में मनाया विश्व खाद्य दिवस

कुल्लू, 16  अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को कृषि विभाग द्वारा जिला व खंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शिविर मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत बराधा के गांव जां में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुल्लू के एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने की। 16 अक्तूबर को विश्व भर में खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस का विषय ‘पारिवारिक किसान, विश्व का पोषण, धरती की देखभाल’ रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2014 को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक खेती वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। पारिवारिक खेती का संबंध राष्ट्रीय व वैश्विक खाद्य सुरक्षा से है। जां में आयोजित शिविर में एसडीएम ने कहा कि विश्व की बढ़ती जनसंख्या के चलते खाद्यान्नों का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ इनकी गुणवता में भी सुधार की आवश्यकता है। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक राजेंद्र भारद्वाज, आतमा के परियोजना निदेशक बीएल शर्मा और विषय वाद विशेषज्ञ शेर सिंह ठाकुर ने भी स्थानीय किसानों के साथ अपने विचार सांझा किए। राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि गांव जां में जिला स्तरीय शिविर के अलावा विकास खंड नग्गर के गांव काईस, बंजार ब्लॉक के बलागाड़, आनी के गांव दलाश और निरमंड के गांव बाड़ी में भी खंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 अक्टूबर)

0
0
सरकारी अस्पताल में पोलियो की बैठक, पल्स पोलियों की सफलता को लेकर बैठक सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय सरकारी अस्पताल के सभागार में आगामी पल्स पोलियों अभियान की सफलता के लिए ट्राॅन्जिट टीम की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एएनएम, सीडीपीओ, सुपरवाईजर अन्य पोलियोंकर्मियों ने हिस्सा लिया। पल्स पोलियों की सफलता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि एच वर्मा ने सभी कर्मियांे से आग्रह किया कि वे पवित्र मानवीय हित के इस कार्य को पूरी लगन से करे जिससे न सिर्फ अपना देश बल्कि सपूर्ण विश्व पोलियो मुक्त हो जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही को अकर्मण्यता मानकर उनपर विभागीय कार्रवाई से परहेज नहीं किया जाएगा। हम सबों का एकमात्र लक्ष्य है पोलियो मुक्त भारत और पोलियो मुक्त विश्व। पोलियों के टीकाकरण से जुड़े स्वयम्सेवको ने बैठक के दौरान कहा कि उन्हे ससमय मानदेय का भुगतान नहीं मिल पाता है जो बड़े दुःख का कारण है। उन्हें अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अब पोलियांेकर्मियों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान ससमय कर दिया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव प्रभू बैठा, सीडीपीओ किरण कुमारी, बीसीएम रीना मोदी व अन्य शामिल हुए।

2 घायल युवक और क्लिनीक पर पहुंचे लोग, बाइक की ठोकर से बालक जख्मी, पुलिस की उदासीनता पर रोष 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के कृषि बाजार मार्ग मंे सुमन विहार के पास जहाँ शिकारपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी की मौजूदगी में एक मोटर साईकिल सवार ने करीब 6-7 वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया। जिससे उक्त बच्चा का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। बच्चा के जख्मी होने के बाद बाईक सवार फरार होने में कामयाब हो गया। उसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ठोकर मारने वाले युवक के चाचा को घेर लिया। जिन्हें भसुराड़ी पंचायत का पूर्व सरपंच बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियांे के अनुसार घायल बच्चा बहुत देर तक वही तड़पता रहा। बाद में उसे डाॅ. आफताब आलम खाँ के निजी क्लिनीक में भर्ती कराया गया। घायल बालक का नाम रणजीत कुमार और उसकेे पिता का नाम सुमन साहनी बताया गया है। उक्त बालक का घर नगर परिषद् के वार्ड संख्या 05 अन्तर्गत खोंड़ी मुहल्ला में बताया गया हैं। नगरवासियों ने पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी का इजहार किया।

अवैध भेण्डरों ने लाईसेन्स की मांग की, आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार

नरकटियागं(पच) रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने स्टेशन पर विशेष छापामारी अभियान चलाया जिसके तहत सवारी गाड़ी संख्या 55042  गोरखपुर सोनपुर भाया नरकटियागंज में अवैध तौर पर सामग्री की बिक्री करते धर दबोचा। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अरूण कुमार झा ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा बुधवार को की गयी कार्रवाई में बेतिया निवासी दीपक साह पिता लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरपीएफ और बिचैलियों की मिली भगत सें रेलवे में अवैध भेण्डरों का बोलबाला रहा करता था। इन दिनों सांसद सतीशचन्द्र दूबे के कड़ा रूख के बाद अवैध भेण्डरों के विरूद्ध आरपीएफ सख्त हुआ है। उधर दैनिक विक्री कर आजीविका चलाने वाले भेण्डरांे ने रेलप्रशासन से मांग किया है कि उन्हे रेल प्रशासन अनुज्ञप्ति के लिए सरल प्रक्रिया अपना कर लाईसेन्स दे ताकि वे रेलवे को राजस्व और यात्रियों को सुविधा के साथ अपनी आजीविका चला सके। 

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बिना, संविदाकर्मियांे का स्थानांतरण 

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज सरकारी अस्पताल के तीन और लौरिया के एक संविदा आधारित स्वास्थ्यकर्मी का स्थानान्तरण सिविल सर्जन बेतिया ने कर दिया हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के नियमानुसार संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियांे का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके सिविल सर्जन बेतिया के पत्रांक डीएचएस 717 दिनांक 25 सितम्बर 2014 के अनुसार संविदा के आधार पर नियुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर (नरकटियागंज), रविशंकर सिंह (लौरिया), प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक रीना मोदी और लेखापाल संजीव कुमार (नरकटियागज) का स्थानांतरण मनमाने ढंग से कर दी गयी है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के पत्रांक 11655 दिनांक 20 अगस्त 2009 और पत्रांक 17068 दिनांक 7 मई 2010 के अनुसार निदेशित है कि संविदा के आधार पर नियुक्ति अस्थानांतरणीय है। ऐसे में उपर्युक्त कर्मियांे का स्थानांतरण नियमानुसार नही है। पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में संविदाकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है। यदि किसी संविदा कर्मी का स्थानांतरण विशेष परिस्थिति में किये जाने की आवश्यकता किसी सिविल सर्जन को पड़ती है तो उन्हे राज्य स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लेने की आवश्यकता पड़ेगी। किन्तु सिविल सर्जन ने संभवतः स्थानांतरण की आड़ में अवैध उगाही का मन बनाकर ऐसी मनमानी कर डाली है। लेकिन उनके इस कार्य का विभाग में व्यापक विरोध हुआ है, जिसके कारण उनकी मंशा पर पानी फिरता नजर आने लगा है।

चोरी के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नही

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के विद्युत विभाग के कनीय अभियन्ता महम्मद खतीब ने शिकारपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। जिसके अनुसार नरकटियागंज प्रखण्ड के बहुअरवा खुर्द और खरकटवा गाँव का दो ट्रान्सफर्मर का क्वाईल(तार) अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। शिकारपुर पुलिस द्वारा चोरी के तीन दिन बाद ट्रान्सफर्मर के मामले में कोई गिरफ्तारी नही किया गया है। हालाकि शिकारपुर पुलिस के एसएचओ आनन्द कुमार सिंह पत्रकारों को आश्वस्त कर रहे है कि छापामारी की जा रही है।

दो दर्जन बेटिक यात्रियों से हजारों की वसूली

नरकटियागंज(पच) स्थानीय रेलवे जंक्शन पर बेटिकट यात्रियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुल 23 बेटिकट सवारी को रेलवे के जाँच कर्मियों ने धर दबोचा। टिकट जाँच के दौरान सीटीटीआई एस के पंकज, टीटीई अरविन्द कुमार, शफीउल्लाह खाँ, शफी अंसारी समेत राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षाबल के जवान मौजूद रहे। 

बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के द्वारा जत्थेवार आमरण अनशन जारी

0
0
  • आज से 50 रोजगार सेवक बेमियादी आमरण अनशन पर 

mnrega news bihar
पटना/गया। ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप कारगिल चैक है। इस चैक के सामने  बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के तत्वावधान में जत्थेवार आमरण अनशन आंदोलन चल रहा है। आज 11 वां दिन है। आमरण करने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित,राजेश कुमार, भजन कुमार, भोगेन्द्र कुमार आदि हैं। एकमात्रः मांग है पंचायत सचिव के पद पर समायोजनः सूबे के सभी जिले में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजन कर दिया जाए। इस मांग को लेकर गत 6 अक्टूबर,2014 से जत्थेवार आमरण अनशन जारी है। गांधी,विनोबा,जयप्रकाश की धरती पर सत्याग्रह करने वालों के साथ सरकार बेरूखीपन अख्त्यिार कर ली है। फिलवक्त सरकार की नींद नहीं टूट रही है। इसके आलोक में और सरकार पर दबाव डालने के लिए आज से 50 रोजगार सेवक बेमियादी आमरण अनशन पर चले गए हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति की परीक्षा में उत्र्तीणः प्रदेश के 38 जिलों के साढे तीन लाख परीक्षार्थी बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति की परीक्षा में शामिल हुए। सफल उम्मीदवारों को अन्य विभागों में भी समायोजित किया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग, पटना ने सूबे के 8464 पंचायतों मेें मैट्रिक उत्र्तीण को पंचायत रोजगार सेवक ( पंरोसे)  पद पर बहाल कर दिया। इसके बाद विभिन्न जिले के जिला पदाधिकारी और उपविकास आयुक्त ने सफल पंरोसे का साक्षात्कार किए। चिकित्सा जांच की गयी। पुलिसिया जांच भी कराई गयी। ठोक-ठाककर 2007 में पंरोसे पद पर बहाल कर लिया गया।  

तब से ही पंरोसे के साथ ‘दुर्भाग्य’ की रिश्ता जुट गयीः पंरोसे के प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित ने कहा कि हमलोगों का दुर्भाग्य यह है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम में मनरेगा रोजगार सेवक बना दिया। शुरूआती दौर में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा साल 2007 में 2000 रू. का मानदेय दिया गया। इसके बाद दो हजार रू.की बढ़ोत्तरी कर 4000 रू. मानदेय कर दिया गया। अभी 6681 रू. मानदेय मिलता है। इस बीच ग्रामीण विकास विभाग ने 681 रू. कर्मचारी भविष्य निधि में जमा करना शुरू कर दिया। मगर विभाग ने पंचायत रोजगार सेवकों के नाम से कर्मचारी भविष्य निधि का खाता ही नहीं खोला गया है। इस बाबत विभाग के द्वारा किसी तरह की जानकारी को हमलोगों के बीच में साझा नहीं किया जाता है। 

पंरोसे को प्रोन्नत कर पंचायत सचिव बनाने का दिया आश्वासनः पंरोसे के महामंत्री रंजीत कुमार और कोषाध्यक्ष शरद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एस.एम.राजू ने पंचायत रोजगार सेवकों को प्रोन्नत कर पंचायत सचिव बनाने का आश्वासन दिए थे। इस आश्वासन को पूर्ण करने के लिए सरकार मन नहीं बना रही है। बस सरकार पर दबाव बनाकर प्रधान सचिव का आश्वासन पूरा करवा रहे हैं। इसके पहले सरकार को थाली पिटकर जगाने का प्रयास किया गया। फिर भी सरकार कुंभकरण बनकर सो रही है। अब बिहार में मानदेय की नौकरी नहीं चलेगी। इसमें आम लोगों से सहयोग करने की मांग की  गयी है।




आलोक कुमार
बिहार 

आज होगा निर्भय मिसाइल का परीक्षण

0
0
भारत शुक्रवार को जहां अपनी रक्षा स्थिति मजबूत करने के लिए सबसॉनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का दूसरा परीक्षण करने जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित कर सेना का हौसला बढ़ाने वाले हैं। 

स्वदेश में बनी लंबी दूरी तक मार करने वाली सब सॉनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का दूसरा परीक्षण चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से किया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मिसाइल का पहला टेस्ट साल 2013 में इसी केंद्र से किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि रास्ते से भटकने के मद्देनजर उस परीक्षण को बीच में ही रोकना पड़ा था। डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि मिसाइल के नेविगेशन प्रणाली में कुछ खामी थी, उसे अब ठीक कर लिया गया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है और यह परमाणु हथियार अपने साथ ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की जद में पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहर आते हैं।

भारत के पास 290 किलोमीटर तक मार करने वाली वाली सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है, जिसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया है, लेकिन लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल निर्भय अलग तरह की है। यह बेंगलुरु में डीआरडीओ की यूनिट एयरोनॉटिकल डिवेलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (एडीई) द्वारा बनाई जा रही है। इसे भारतीय वायु सेना के अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई से दागा जा सकेगा। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र ने बताया, ‘निर्भय मिसाइल हवा, जमीन और पोतों से दागी जा सकेगी।'इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह दुश्मन के वायु रक्षा प्रणाली को आसानी से चकमा दे सकती है।

देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे PM

0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को देश के शीर्ष मिलिट्री कमांडरों के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री अपना रणनीतिक नजरिया सामने रखेंगे और सुरक्षा के मौजूदा हालात की जानकारी लेंगे। इस मुलाकात में पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन और सीमा पर चीन की गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सम्मेलन में देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को पहली बार संबोधित करेंगे, जिस दौरान वह अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रुप रेखा पेश करेंगे और समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे। पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और चीन से लगी सीमा पर हुए घटनाक्रमों के बारे में सेना के तीनों अंगों की ‘कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस’ में चर्चा होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने बताया कि मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें उनके द्वारा अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रुप रेखा सीधे सेना के समक्ष रखे जाने की उम्मीद है।यहां रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सभी शीर्ष कमांडरों के साथ यह प्रधानमंत्री की प्रथम बैठक होगी।  हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर पाकिस्तान से लगी सीमा और चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूद हालात के बारे में भी इसमें चर्चा होने की उम्मीद है।
      
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते वायुसेना प्रमुख अरुप राहा तीनों बलों से जुडे मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री को सबसे पहले जानकारी देंगे। नौसेना प्रमुख आरके धवन और थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय परिदृश्य से संबद्ध चुनौतियों की रुपरेखा पेश करेंगे। दिन भर चलने वाली बैठक को रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे।

विशेष आलेख : सरहद पर लोगों की जिंदगी बनी नर्क

0
0
सरहदी इलाकों के लोगों के लिए सरहद पार से होने वाली गोलाबारी आम सी बात है। लेकिन इस बार सरहद पर 1 अक्तूबर से जारी गोलाबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गोलियां दागकर रिहाईषी इलाकों को निषाना बनाया जा रहा है जिसकी वजह से लोग पलायन को मजबूर हैं। कुछ इसी तरह का हाल सरहदी जि़ले पुंछ का भी है। जि़ले के साब्जि़या, किरनी और षाहपुर बेल्ट के अग्रिम और दूसरे इलाकों में सरहद पार से गोलाबारी की जा रही है। ठंड और बर्फबारी का सीज़न षुरू होने को है लेकिन सरहदी जनता की मुष्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही हैं। जी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के जम्मू, सांबा, कठुआ और पुंछ जि़ले में एक अक्तूबर से सरहद पार से अंतरराश्ट्रीय सीमा पर होने वाली गोलाबारी में आठ लोगों की जान जा चुकी है और 94 लोग घायल हुए हैं। इसकी वजह से  57 गांवों के 10 हज़ार लोग षिविरों में ठहरे हुए हैं। 
          
बाढ़ के सदमे से जम्मू एवं कष्मीर की जनता अभी उभर भी नहीं पाई थी कि सीमा पार से होने वाली गोलाबारी ने उनकी मुष्किलों को और ज़्यादा बढ़ा दिया है। राज्य में आई बाढ़ ने लोगों से उनका सब कुछ उनसे छीन लिया है। बाढ़ में लोगों के घर-बार बर्बाद हुए और न जाने कितनी इंसानी जानें गईं। माल-मवेषियों के मर जाने और खेती-बाड़ी के पूरी तरह बर्बाद हो जाने के बाद राज्य के लोगों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। इस बारे में पुंछ के स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता निज़ाम दीन मीर का कहना है कि बाढ़ ने पुुंछ जि़ले में सब कुछ तहस कर दिया है। ठंड और बर्फबारी का मौसम दस्तक देने को तैयार है। बाढ़ में लोगों के मकान बर्बाद हो गए हैं और लोग अभी भी कैंपों में रह रहे है। माल-मवेषियों के मर जाने और खेती बाड़ी के बर्बाद होने की वजह से लोगों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। ऐसे में उपर से सरहद पार से होने वाली गोलाबारी ने लोगों की मुष्किलों को और बढ़ा दिया है। वह आगे कहते हैं कि सरहद पर आबाद गांव किरनी में गोलाबारी की वजह लोगों के माल-मवेषी और घरों को काफी नुकसान पहुुंचा है। बडे़ दर्द के साथ वह आगे कहते हैं न जाने किरनी गांव को किस की नज़र लग गयी।  
            
पुंछ में बाढ़ की तबाही का मंज़र जिसने भी देखा वह अभी भी इसके सदमे से उभर नहीं पाया है। इस बाढ़ में न जाने कितने लोगों ने अपनों को खोया है। पुंछ के लोग बाढ़ की उस भयावक तस्वीर से अभी उभर नहीं पाए थे कि सरहद पर गोलाबरी की दूसरी भयावक तस्वीर लोगों के सामने है। इस बारे में खनेतर गांव के स्थानीय निवासी अनीस-उल-हक का कहना है कि षायद परेषानियां हम लोगों के जनजीवन का हिस्सा बन चुकी है। हमारी इन परेषानियों का हल न जाने कब होगा? बाढ़ की वजह से लोगों के घर-बार को बड़ा नुकसान हुआ है और लोग अभी भी कैंपों में रह रहे हैं। ऐसे में उपर से सरहद पर से गोलाबारी सोने पे सुहागा होने जैसा ही है। वह आगे कहते हैं कि ठंड और बर्फबारी का सीज़न षुरू होने को है और कुछ लोगों के सर पर छत का साया भी नहीं हैं। लोग ठंड और बर्फबारी का मौसम कैंपों में रहकर नहीं गुज़ार सकते। राज्य सरकार को ऐसे लोगों के पुनर्वास के लिए संजीदगी से काम करने की ज़रूरत है। पुंछ के एक छात्र सज्जाद का घर बाढ़ में पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उनका परिवार अभी भी राहत कैंप में रह रहा है। सज्जाद कहते हैं कि ठंड का मौसम आने को है और मेरे परिवार के सर पर छत का साया नहीं हैं। मुझे अभी से अपने परिवार की चिंता सता रही है कि ठंड का मौसम आने पर हम लोग कहां जाएंगे। वह आगे कहते हैं कि मैं 12 वीं कक्षा का छात्र हंू ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि मैं अपनी पढ़ाई करूं या परिवार वालों के लिए रहने का इंतेज़ाम। वह आगे कहते हैं कि फिलहाल तो सरकार ने हमें राहत कैंपों में ठहरा दिया है लेकिन हम कब तक यहां रहते रहेंगे क्योंकि ठंड आने वाली है और ठंड के मौसम में कैंपों में रहना असंभव है।
             
खनेतर गांव के रहने वाले बषारत हुसैन षाह बुखारी कहते हैं कि अभी लोग बाढ़ के सदमे से भी नहीं उभरे थे कि सरहद पर होने वाली गोलाबारी ने लोगों की परेषानियों को बढ़ा दिया है और इसकी वजह से लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। वह आगे कहते हैं कि मुझे इस बार एक अजीब सी चिंता सता रही है कि यहां के लोग सर्दी के मौसम में किस तरह अपना जीवनयापन करेंगें क्योंकि बाढ़ ने यहां के लोगों से उनके घर-बार और आजीविका के सारे साधन छीन लिए हंै। लोगों की आजीविका के साधन खेती-बाड़ी और माल-मवेषी पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। इन परिस्थितियों में सरकार को यहां के लोगों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की ज़रूरत है। वरना ठंड और बर्फबारी के दिनों में स्थिति और ज़्यादा विकराल रूप ले सकती है। 







live aaryaavart dot com

गौहर आसिफ
(चरखा फीचर्स)

दिवाली आलेख : धर्म का दीप जलाएं

0
0
दीपावली एक लौकिक पर्व है। फिर भी यह केवल बाहरी अंधकार को ही नहीं, बल्कि भीतरी अंधकार को मिटाने का पर्व भी बने। हम भीतर में धर्म का दीप जलाकर मोह और मूच्र्छा के अंधकार को दूर कर सकते हैं। दीपावली के मौके पर सभी आमतौर से अपने घरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा और उसे संवारने-निखारने का प्रयास करते हैं। उसी प्रकार अगर भीतर चेतना के आँगन पर जमे कर्म के कचरे को बुहारकर साफ किया जाए, उसे संयम से सजाने-संवारने का प्रयास किया जाए और उसमें आत्मा रूपी दीपक की अखंड ज्योति को प्रज्वलित कर दिया जाए तो मनुष्य शाश्वत सुख, शांति एवं आनंद को प्राप्त हो सकता है। 

मोह का अंधकार भगाने के लिए धर्म का दीप जलाना होगा। जहाँ धर्म का सूर्य उदित हो गया, वहाँ का अंधकार टिक नहीं सकता। एक बार अंधकार ने ब्रह्माजी से शिकायत की कि सूरज मेरा पीछा करता है। वह मुझे मिटा देना चाहता है। ब्रह्माजी ने इस बारे में सूरज को बोला तो सूरज ने कहा-मैं अंधकार को जानता तक नहीं, मिटाने की बात तो दूर, आप पहले उसे मेरे सामने उपस्थित करें। मैं उसकी शक्ल-सूरत देखना चाहता हूँ। ब्रह्माजी ने उसे सूरज के सामने आने के लिए कहा तो अंधकार बोला-मैं उसके पास कैसे आ सकता हूँ? अगर आ गया तो मेरा अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। 

जीवन का वास्तविक उजाला लिबास नहीं है, भोजन नहीं है, भाषा नहीं है और उसकी साधन-सुविधाएं भी नहीं हैं। वास्तविक उजाला तो मनुष्य में व्याप्त उसके आत्मिक गुणों के माध्यम से  ही प्रकट हो सकता है। जीवन की सार्थकता और उसके उजालों  का मूल आधार व्यक्ति के वे गुण हैं जो उसे मानवीय बनाते हैं, जिन्हें संवेदना और करुणा के रूप में, दया, सेवा-भावना, परोपकार के रूप में हम देखते हैं। असल मंे यही गुणवत्ता उजालों की  बुनियाद है, नींव हैं जिसपर खड़े होकर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बनाता है। जिनमें इन गुणों की उपस्थिति होती है उनकी गरिमा चिरंजीवी रहती है। 

समाज में उजाला फैलाने के लिये इंसान के अंदर इंसानियत होना जरूरी है। जिस तरह दीप से दीप जलता है, वैसे ही प्यार देने से प्यार बढ़ता है और समाज में प्यार और इंसानियत रूपी उजालों की आज बहुत जरूरत है। 
जीवन के हृास  और विकास के संवादी सूत्र हैं- अंधकार और प्रकाश। अंधकार स्वभाव नहीं, विभाव है। वह प्रतीक है हमारी वैयक्तिक दुर्बलताओं का, अपाहिज सपनों और संकल्पों का। निराश, निष्क्रिय, निरुद्देश्य जीवन शैली का। स्वीकृत अर्थशून्य सोच का। जीवन मूल्यों के प्रति टूटती निष्ठा का। विधायक चिन्तन, कर्म और आचरण के अभाव का। 

अब तक  उजालों ने ही मनुष्य को अंधेरों से मुक्ति दी है, इन्हीं उजालों के बल पर उसने ज्ञान को अनुभूत किया अर्थात सिद्धांत को व्यावहारिक जीवन में उतारा। यही कारण है कि उसकी हस्ति आजतक नहीं मिटी। उसकी दृष्टि में गुण कोरा ज्ञान नहीं है, गुण कोरा आचरण नहीं है। दोनों का समन्वय है। जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होता वही समाज मंे आदर के योग बनता है। 

हम उजालों की वास्तविक पहचान करें, अपने आप को टटोलें, अपने भीतर के काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर आदि कषायों को दूर करंे और उसी मार्ग पर चलें जो मानवता का मार्ग है। हमंे समझ लेना चाहिए कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है, वह बार-बार नहीं मिलता। समाज उसी को पूजता है जो अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीता है। इसी से गोस्वामी तुलसीदासजी ने कहा है-‘परहित सरिस धरम नहीं भाई’। स्मरण रहे कि यही उजालों को नमन है और यही उजाला हमारी जीवन की सार्थकता है। जो सच है, जो सही है उसे सिर्फ आंख मूंदकर मान नहीं लेना चाहिए। खुली आंखों से देखना परखना भी चाहिए। प्रमाद टूटता है तब व्यक्ति में प्रतिरोधात्मक शक्ति जागती है। वह बुराइयों को विराम देता है। है। 




live aaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई॰ पी॰ एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 अक्टूबर)

0
0
दीपावली व छठ को लेकर सफाई व स्वच्छता के लिए प्रशासन ने कसी कमर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय नगर परिषद् की सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता (डीसीएलआर) नरकटियागंज इस्तेयाक अली अंसाारी ने नगर के वार्ड संख्या दो और तीन का जायजा लिया। श्री अंसारी क्षेत्र के सफाईकर्मियों से मिले और उन्हे छठ व दीपावली को लेकर शहर की सफाई व गलियों की सड़क व्यवस्था स्वच्छ करने को तत्पर दिखे। डीसीएलआर ने नगर के लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों की मानसिकता बदलने की आवश्यकता है, क्योंकि जैसे ही उन्हों ने सफाई कराया, खड़े होकर बातचीत करने लगे कि बगल की छत से किसी महिला नहीं स्वच्छ स्थान पर कचरा फेंक दिया। उन्होंने सड़क पर जलजमाव देखा तो नप कर्मियों को निर्देशित किया कि शीघ्र मिट्टी भराई कराई जाए। उन्होेने यह आग्रह किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छता के लिए कमर कस चुके हैं। नगर परिषद् उनके पवित्र अभियान में कटिबद्ध है परन्तु आम व खास आदमी को इसमें पूर्ण सहयोग देना होगा। नगर की सफाई का दायित्व नगर परिषद् को है लेकिन नगरवासियों का दायित्व भी कम नहीं, शहर के सभी लोगों को चाहिए कि सफाई कर कचरा एक नियत स्थान पर रखे जहाँ से उसका उठाव हो सके। यदि कचरा का उठाव हो गया हो तो अपने घर के कूड़ेदान में उसे रखे दूसरे दिन कचरा नियत स्थान पर रख दे। इससे नगर परिषद् की नियमित कूड़ा उठाव गाड़ी कचरे को उठा ले जाएगी। इससे हमारा शहर स्वच्छ बनेगा, जिससे हमारा समाज व हम स्वच्छता के प्रतीक के रूप में एक मिशाल कायम करने में कामयाब होंगे। उपसमाहत्र्ता के साथ नगर पार्षद व उपसभापति भी नगर के विभिन्न वार्डों में जलजमाव का का जाएजा लिया।

किसान समस्याओं के प्रति प्रशासन उदासीन, घोटाला संबंधीत जाँच की फाइल गुम

नरकटियागंज(पच) क्षेत्रीय किसानों की समस्याएँ बढती जा रही है और अधिकारी उनके आवेदनों को कचरें फंेकने से गुरेज नहीं कर रहे है। भारतीय किसान संघ बिहार प्रदेश के मंत्री विजय नारायण राव ने गुरूवार 15 अक्टूबर 2014 को जिला पदाधिकारी बेतिया को एक आवेदन देकर गुहार लगाया है कि लघु सिंचाई प्रमण्डल बेतिया द्वारा किसानों व सिंचाई के नाम पर लाखों रूपये का वारान्यारा किया गया है। इसकी जाँच कर विभागीय अधिकारी व अभियन्ताओं पर अत्यधिक राशि भुगतान को वापस कराया जाय तथा उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए। विजय नारायण राव ने जिला पदाधिकारी को दिये अपने पत्र में बताया है कि इस सम्बन्ध में 28 फरवरी 2012 एवं 13 सितम्बर 2014 को आवेदन विकास शाखा में दिया गया। परन्तु पहले दिये गये आवेदन पर गठित जाँच होते-होते रही और आवेदन की जाँच फाइल दबा दी गयी। दूसरी बार आवेदन दिया गया तो जिला पदाधिकारी के कार्यालय से पत्रांक 2893 दिनांक 13 सितम्बर 2014 विकास शाखा को भेजा गया। किसान संघ ने जिला पदाधिकारी को दिये अपने आवेदन में कहा है कि जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः भेजा गया फाइल विकास शाखा से गायब हो गया है। श्री राव अखबार के कार्यालय में पहुँचकर बताया कि जनहित व किसानहित के फाइलों को गुम करने वाले कर्मियांे व अधिकारियों की पहचान कर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग संघ ने की है ।

खुदरा पटाखा व्यवसायियों को नहीं मिली अनुज्ञप्ति, मुलाजिमों के भरोसे कारोबार

नरकटियागंज(पच) लोकतंत्र में आम व खास लोगों के लिए जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि जनहित में कानून बनाते है। अलबत्ता कानून बनाने के पहले और अनुपालन के समय शासन व प्रशासन जनहित का ख्याल रखते। इन्हीं मुद्दो को ध्यान में रख कर कानून का अनुपालन हो तो समाज में कोई प्रताडि़त नहीं होता। उल्लेखनीय है कि दीपावली व छठ के मौके पर शहर में पटाखा बेंचने पर प्रतिबंध इसलिए है कि शहर में कोई अनुज्ञप्ति धारक पटाखा विक्रेता नहीं है। इसलिए अवैध दुकाने पुलिस की मर्जी से सजती हैै। बहुसंचख्यक हिन्दूओं की भावनाओ का ख्याल कर कानून को नजर अंदाज कर पटाखे बेंचे जाते है। ऐसा नहीं कि कोई दूकानदार लाइसेन्स लेना नहीं चाहता, बल्कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लाईसेन्स को ललायित व्यवसायियों को अनुज्ञप्ति देने से हिचकते हैं। क्योकि इससे उन्हें मुफ्त में मिलने वाले पटाखे बन्द हो जाएँगे। पटाखा दूकानदार भोला, राजेश, राकेश व आफताब बताते है कि हमारी दूकाने सड़क के किनारे लगती है। जिससे सरकारी व गैर सरकारी दबंग आबाद होते है। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें लाइसेन्स मिल जाए तो वे ग्राहकों को सस्ता सामान उपलब्ध करा सकते है। क्योकि बिना लाइसेन्स के पटाखा बेंचने से कई जगह मुहमांगी रकम देने पड़ते हैं। एक दूकानदार ने कहा कि वह पटाखा बेंचने का लाईसेन्स लेने जब जिला पदाधिकारी के कार्यालय गया तो उसे अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय भेज दिया गया। उसके बाद वह व्यक्ति जब अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय पहुँचा तो उसे कहा गया कि इसका लाइसेन्स यहाँ से नही बनता हैै। ऐसे में खुदरा पटाखा व्यवसायी किंकत्र्तव्यविमूढ हो गये हैै।

कानून व आम आदमी, सच्चाई के बाद प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का टर्निंग प्वाईण्ट

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) क्या सरकार ने किसी व्यक्ति या किसी लोकसेवक को गाली देने का अधिकार दिया है! जाहिर है नहीं। तो आखिर ये पुलिस वाले बच्चे, बूढे या जवान, स्त्री या पुरूष को गाली क्यों देते है? प्रखण्ड कार्यालय तक का हाल देख एक किशोर वय बालक ने एक दारोगा से प्रश्न किया। वह पुलिस अधिकारी अचानक अप्रत्याशित प्रश्न से अवाक् रह गया। उस बच्चे के प्रश्न ने उस अधिकारी के जीवन में एक नाटकीय परिवर्तन ला दिया। सरकार ने पुलिस मैन्युअल में काफी परिवर्तन ला दिया हैं। बस, आम आदमी को जागरूक होकर काम करने की आवश्यकता है। बावजूद इसकें जागरूकता के आभाव में या पुलिसकर्मी अपनी पुराने अकड़ को लेकर गलती पर गलती करते जा रहे है। जिस दिन कोई सामन्य व्यक्ति प्रारंभिक कष्ट को भूल जाए और गलती करने वाले पुलिस या सामान्य अधिकारी या कर्मी के विरूद्ध भारतीय संविधान के दायरे में नियमानुसार कदम उठा ले उसे कोई परास्त नहीं करेगा। क्योंकि वैसे भी किसी नामचीन अपराधी को अधिकारी व कतिपय पुलिस वाले अच्छी तरह पहचानते हैं और मौके की तलाश करते है। उसे पुलिसकर्मी पकड़कर डंडा तो मार नहीं सकते, उसे गाली दे नहीं सकते, इसलिए सारे कानून लाठी, डंडे और गालियाँ सामान्य भारतीयों के लिए है। उक्त अधिकारी ने अंकुर नामक किशोर के प्रश्न को अपने जीवन का टर्निंग प्वाईण्ट माना और स्वयम् को विशेष शाखा में स्थानांतरित करा लिया। बिहार पुलिस सेवा से जुड़े उक्त अधिकारी ने शुक्रवार को इस वाकये का रहस्योद्घाटन किया।

स्कूल से घर जाने के दौरान छव वर्षीया शगुफ्ता लापता

नरकटियागंज(पच) शगुफ्ता सेहरा जो नरकटियागंज के एक निजी विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढती है। संत फ्रान्सिस विद्यालय से वह एक बजे छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली और घर नहीं पहुँच पाई है। आफताब आलम ने घर जाने के दौरान शगुफ्ता के लापता होने की आशंका जतायी है। करीब छव-सात वर्षीया बच्ची के पिता आफताब आलम जो उच्च विद्यालय  नरकटियागंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपने तमाम रिश्तेदारों से फोन कर शगुफ्ता के बारे में जानकारी हासिल की है अलबत्ता उसका कोई पता नही चल पाया है। शिवगंज मस्जिद के ईमाम ने इस बावत ऐलान भी किया कि शगुफ्ता लापता हो गयी है किसी को यदि मिले तो मेहरबानी कर शगुफ्ता को लेकर मस्जिद में पहुँचा दे। इस बावत शिकारपुर पुलिस शगुफ्ता की खोजबीन कर रही है।

एक पक्षीय कार्रवाई पर उग्र ग्रामीणों ने थाना का किया घेराव, सड़क जाम

  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने कहा दोनो पक्ष से होगी गिरफ्तारी
  • पत्रकार भी बने आक्रोश के शिकार

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना के मल्दहिया पोखरिया पंचायत के विवादित चेंगवना टांड़ के बीच का रास्ता बन्द करने से उत्पन्न विवाद को लेकर शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने एक समुदाय के गिरीन्द्रमणि तिवारी पुत्र शक्तिनाथ तिवारी व एक अन्य छोटन दीक्षित पुत्र रामजी दीक्षित को कोर्ट में उपस्थित होने के दौरान अन्य मामलों में गिरफ्तार कर लिया। उधर दूसरे समुदाय का आरोप है कि शिकारपुर पुलिस व प्रशासन एक समुदाय विशेष के पक्ष में काम कर रही हैै। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन दूसरे पक्ष के प्रभाव में आकर गिरफ्तार की है जबकि दूसरे पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं। चेंगवना के सैकड़ों ग्रामीण शिकारपुर थाना पर पहुँचकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाना का घेराव किया। उसके बाद चंेगवना के लोगों ने शिकारपुर थाना के सामने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। उनलोगों ने कहा की डीएम लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर रास्ता जारी रहा और तीन माह तक लोग शांत रहे। डीएम के निर्देश के अनुसार जो सड़क था उसपर उग आए घास को एक पक्ष ने साफ किया तो पुलिस ने उनपर मुकदमा कर दिया। शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष अपने कार्यालय में मौजूद नहीं पाये गये। उधर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी कार्यालय में मौजूद नही हैं। उधर बजरंगदल के मोहित राज ने कहा कि शिकारपुर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि सरकार के तुष्टिकरण नीति को तवज्जो दिया जा रहा है। उधर एक विश्लेषक ने बताया कि शिकारपुर थानाकाण्ड संख्या 145/14 में गिरफ्तारी महज इसलिए नहीं की गयी कि उसका पर्यवेक्षण नहीं हुआ। जबकि बताया जाता है कि एक पक्ष से प्रभावित होकर शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने काण्ड संख्या 328/14 और 329/14 में बिना पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के गिरफ्तारी कर आनन-फानन में न्यायालय को सौंप दिया। शिकारपुर थाना गेट पर आन्दोलनरत ग्रामीणों ने पत्रकारों की गाड़ी को भी धक्का दिया। 

जयललिता को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

0
0
jayalalithaa-supporters-celebrate-bail-of-amma
जयललिता के आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मंजूर किए जाने के बाद अन्नाद्रमुक समर्थक जश्न के माहौल में डूब गए। समर्थकों ने चेन्नई में सड़कों पर आतिशबाजियां कीं और खुशी से झूमने लगे। जमानत मिलने से जयललिता का दीवाली के त्योहार पर घर वापसी का रास्ता खुल गया।

पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह की शुरुआत फीकी रही। अन्नाद्रमुक के नेताओं के चेहरे उतरे हुए थे और कुछ कार्यकर्ताओं ने काले वस्त्र धारण कर रखे थे, लेकिन जल्द ही वे 'अम्मा'की प्रशंसा में नारे लगाते हुए जश्न के माहौल में डूब गए और आसमान पटाखों की ध्वनि से गूंज उठा।

इससे पहले, अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस का बुझे मन से स्वागत किया। स्थायी समिति के अध्यक्ष ई मधुसूदन ने पार्टी ध्वज फहराया और पार्टी के संस्थापक एम जी रामचंद्रन की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। उन्होंने बाद में इस अवसर पर एक स्मृति चिह्न भी जारी किया। जयललिता की जमानत स्वीकृति से पहले पार्टी कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम तथा उनकी कैबिनेट के कुछ सहयोगियों को देखने से ही उनके चेहरे की उदासी का पता चल रहा था।

मोदी से अपनी तुलना अटपटी लगती है : शाहरुख खान

0
0
comparison-with-narendra-modi-a-compliment-shah-rukh-khan
बॉलीवुड स्टार शाहरख खान ने कहा है कि वह लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तुलना को सराहना के तौर पर लेते हैं, लेकिन उन्हें यह तुलना अटपटी लगती है, क्योंकि उनका और मोदी का पेशा अलग-अलग है। अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर'के प्रचार के लिए साथी कलाकारों के साथ इंदौर आए शाहरुख ने एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा, वह (मोदी) हमारे देश के नेता हैं। हमारी उनसे यही उम्मीद रहती है कि वह देश को आगे बढ़ाएं, जबकि मुझसे लोगों की उम्मीद रहती है कि मैं देश का दिल बहलाऊं। लिहाजा यह जानना अटपटा है कि (लोकप्रियता के मामले में) मोदी से मेरी तुलना की जाती है। लेकिन मैं इस तुलना को सराहना की तरह लेता हूं।

उन्होंने कहा, मुझे इस तुलना के बारे में सुनकर अच्छा लग रहा है। हालांकि, मैं नहीं सोचता कि इस तरह की तुलना सही है, क्योंकि मेरा और उनका (मोदी का) पेशा और कार्यक्षेत्र अलग-अलग हैं। शाहरुख ने नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, वह (मोदी) बहुत बड़े नेता हैं। लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं...उन्हें पसंद करते हैं, लिहाजा मेरे लिए उनसे तुलना सराहना की बात है।

बॉलीवुड के 'बादशाह खान'एक सवाल पर आलोचकों के एक खेमे की इस राय पर विनम्र असहमति जताते दिखे कि वह अपने 'सुरक्षित दायरे'से बाहर नहीं निकलना चाहते। शाहरुख ने कहा, मैं कोशिश करता हूं कि मेरी हर फिल्म पिछली फिल्म से अलग हो। मैं आज उन लड़कियों के साथ भी अदाकारी कर रहा हूं, जो मुझे देख-देखकर जवान हुई हैं। लिहाजा मैं कुछ ठीक काम तो कर ही रहा होऊंगा। ऐसा तो नहीं रहा होगा कि मैं अब तक अपने सुरक्षित दायरे में ही बैठा रहा होऊंगा। हालांकि, उन्होंने कहा, फिल्म उद्योग में 20-22 साल काम करने के बाद मैं आज यह सोचने की स्थिति में जरूर हूं कि मैं ऐसे किरदार चुनूं, जिनसे मेरी अभिनय कला और निखर सके।

भारत में बनी क्रूज मिसाइल 'निर्भय'का सफल परीक्षण

0
0
indigenously-developed-cruise-missile-nirbhay-testfired
भारतीय सेना को धार देने वाली एक अहम मिसाइल 'निर्भय'का सफल परीक्षण किया गया है। यह भारत की नवीनतम क्रूज मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने बनाया है। निर्भय को आम मिसाइल की तरह ही लॉन्च किया जाता है, लेकिन एक निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इसमें लगे विंग्स खुल जाते हैं और निर्भय एक विमान की तरह काम करने लगता है।

निर्भय मिसाइल की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ सकता है, जिसकी वजह से यह दुश्मनों के राडार में नहीं दिखता। निर्भय को ग्राउंट स्टेशन से कंट्रोल किया जा सकता है। टारगेट तक पहुंचने के बाद ये उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकता है और सटीक मौके पर मार कर सकता है।

निर्भय 1,000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है। मिसाइल में 'फायर एंड फोरगेट'सिस्टम लगा है, जिसे जाम नहीं किया जा सकता। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र के मुताबिक निर्भय मिसाइल हवा, जमीन और पोतों से दागी जा सकेगी। इसके हवाई संस्करण की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिसाइल का हवाई संस्करण विकसित किया जा रहा है और इसे एसयू-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों से दागा जा सकेगा।

पोलियो के ज्यादातर मामलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार : WHO

0
0
pakistan-responsible-for-the-most-cases-of-polio-who
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में पोलियो के करीब 80 फीसदी मामलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। 

डब्ल्यूएचओ द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थिति बच्चों को शुरू में पोलियो का टीका नहीं लगाए जाने, उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में चरमपंथियों द्वारा टीकाकरण प्रतिबंधित किए जाने और पोलियो टीकाकरण कर्मियों की हत्या और जानलेवा हमलों के डर का परिणाम है।

'डॉन'के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया, बच्चों को पोलियो का टीका लगने और टीका कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाना जरूरी है, ताकि पोलियो टीकाकरण अभियान पूरा किया जा सके।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images