Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
महिला बाल विकास विभाग म.प्र. द्वारा सुपरवाईजर की नियुक्तियों में तुगलकी निर्णय से कई पात्र आंगनवाडी कार्यकर्ता हो रही वंचित

jhabua map
झाबुआ --- मध्यप्रदेष षासन महिला बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में महिला बाल विकास में संपूर्ण प्रदेष में सुपरवाईजर पदों की भर्ती के लिए आॅनलाईन के माध्यम से एक विज्ञप्ति निकाली है। उक्त विज्ञप्तिनुसार सुपरवाईजर के पद पर 45 वर्श उम्र की महिला जो 10 से लगाकर बी.ए. तक की षैक्षणिक योग्यता रखती है को सुपरवाईजर के पद पर आवेदन करने की पात्रता सुनिष्चित की गई है। मध्यप्रदेष महिला व बाल विकास विभाग के उक्त तुगलकी निर्णय से संपूर्ण मध्यप्रदेष के साथ झाबुआ जिले में ऐसी कई आंगनवाडी कार्यकर्ता है जो षैक्षणिक योग्यता बीए व एमए तक की रखती है और आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए उन्हें कई वर्श बीत गये है। आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में प्रदेष एवं जिले में कार्य करने वाली ऐसी कई कार्यकर्ता सुपरवाईजर के पद पर अपना आवेदन करने से इसलिये वंचित हो रही है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में उनकी उम्र 45 से ज्यादा हो चुकी है और उनकी षैक्षणिक योग्यता बीए से उपर तक होने के बाद भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें सुपरवाईजर के निकली विज्ञप्ति में उन्हें उम्र की छूट नही मिलने से उक्त पद पर वे अपना आवेदन भरने से वंचित होती हुई नजर आ रही है। झाबुआ जिले की ऐसी कई आंगनवाडी कार्यकर्ता जिनकी षैक्षणिक योग्यता बीए से उपर की है परंतु उनकी उम्र 45 से उपर हो जाने के कारण वे इस सुपरवाईजर पद की प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर होती हुई नजर आ रही है। ऐसी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की षर्त पर हमें बताया कि षासन को षासन की और से निकाली गई सुपरवाईजर पद की प्रतियोगी परीक्षा में आंगनवाडी कार्यकर्ता में योग्यता रखने वाली कार्यकर्ता को आयु की छूट प्रदान कर उन्हें सुपरवाईजर बनने का मौका दिया जाना चाहिये। वे इस समाचार के माध्यम से प्रदेष के महिला बाल विकास मंत्री एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री से मांग करती हुई नजर आ रही है कि उनके साथ न्याय करें।

विक्रांत भूरिया को विष्वविद्यालय की कार्यसमिति से हटाया जावे, सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने महामहिम राज्यपाल को लिखा पत्र

झाबुआ --- रतलाम झाबुआ क्षैत्र के सासंद  दिलीपसिंह भूरिया द्वारा  मध्य प्रदेष के राज्यपाल को पत्र लिखकर देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इन्दौर की कार्यसमिति के नामित सदस्य विक्रांत भूरिया को तत्काल कार्यसमिति हटाने के लिये लिखा गया है। सासंद श्री भूरिया ने महामहिम राज्यपाल, को लिखे अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री  एवं कुलपति देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इन्दौर को भी दी है श्री भूरिया ने पत्र मे लिखा  कि क्षैत्र मे जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो, अभिभावको एवं छात्र संगठनो के पदाधिकारियो द्वारा अवगत कराया गया कि  विक्रंात पिता कांतिलाल भूरिया निवासी झाबुआ के द्वारा जिला रतलााम झाबुआ, आलीराजपुर की शेैक्षणिक संस्थाओ  मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर महाविद्यालयो की कक्षाओ मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को बलपूर्वक अपने साथ ले जाते है एवं अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति हेतु राजनीतिक कार्यक्रमो मे सम्मिलित कराकर विद्यार्थियो का भविष्य खराब कर रहे है। इन राजनीतिक कार्यक्रमो से विद्यार्थियो का कोई हित नही होता सिर्फ कांग्रेस के नेताओ के द्वारा राजनीतिक भाषणबाजी की जाती है एवं देष व प्रदेष सरकार के विरूद्व अनर्गल विषवमन किया जाता है। इन कार्यक्रमो में विद्यार्थियो का उपयोग मात्र भीड बढाने के लिये किया जाता है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे लिखा है कि विक्रांत-कांतिलाल भूरिया की इन हरकतो से इस आदिवासी अंचल के शैक्षणिक संस्थाओ का षिक्षा का वातावरण पूर्णतः दूषित हो रहा है। इस पिछडे क्षैत्र मे अनेक गरीब माता-पिता अपने बच्चो को बडी मुष्किल से उच्च षिक्षा हेतु अपना पेट काटकर पडने के लिये भेजते है, उन गरीब माता-पिता के होनहार बच्चो का भविष्य ये लोग अपनी  राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिये नष्ट कर रहे है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे महामहिम राज्यपाल को यह भी अवगत कराया कि विगत दिनो दिनांक 14 अक्टूबर, 2014 को विकांत भूरिया के द्वारा अपने साथियो के साथ शासकीय महाविद्यालय झाबुआ एवं पाॅलीटेक्नीक कालेज व अन्य षिक्षण संस्थाओ से कक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को बलपूर्वक अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय झाबुआ स्थित राजवाडे मे सभा की गई सभा मे भी वक्ताओ द्वारा भडकाउ भाषण दिये गये,बाद मे शहर मे रैली निकाली गई जिसमे प्रधानमंत्री व प्रदेष के मुख्यमंत्री के विरूद्व अनेक आपत्तिजनक नारेबाजी की गई व शासन प्रषासन के खिलाफ छात्रो को भडकाया गया फलस्वरूप रैली मे सम्मिलित असामाजिक तत्वो के द्वारा जिला कलेक्टर एवं दडंाधिकारी के कार्यालय परिसर मे लगाये गये षासन की योजनाओ के स्वच्छ भारत अभियान के पोस्टरो,फ्लेक्स जिनमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से प्रारम्भ स्वच्छ भारत अभियान के फ्लेक्स जिसमे राष्ट्रपिता के चष्मे की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी थी उसको न सिर्फ फाडा गया बल्कि उन तस्वीरो पर जूते चप्पल भी मारे गये। इस घटना की एफ.आई.आर. पुलिस कोतवाली झाबुआ मे दर्ज की गई है। विक्रंात भूरिया एवं इनके साथियो की इन हरकतो से पूरे देष मे झाबुआ जिले की छवि खराब हुई है। श्री भूरिया ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि विक्रात भूरिया की इन कृत्यो से क्षैत्र के षिक्षा जगत मे व्यापक असंतोष व्याप्त है षिक्षण संस्थाओ के प्रमुखो व आचार्यजनो द्वारा भी उनसे चर्चा की गई चर्चा से यह निष्कर्ष निकला कि विक्रांत भूरिया विष्वविद्यालय कार्य परिषद मे सदस्य नियुक्त होने के बाद से कोई सकारात्मक व रचनात्मक कार्य नही किये गये। इनके द्वारा अपने पद का उपयोग अपना हित साधने मे ही किया गया है तथा इनके साथ आये दिन षिक्षण सस्थांओ मे अनेक असामाजिक तत्व भी अनाधिकृत रूप से प्रवेष करते है उन पर भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु  प्राचार्य को निर्देष जारी किये जावे। श्री भूरिया ने इस अंचल के विद्यार्थियो के व्यापक हित मे विंक्रांत भूरिया को देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की कार्यपरिषद से तत्काल हटाया जाकर किसी अन्य योग्य व अनुभवी षिक्षाविद को मनोनीत करने का अनुरोध किया गया है। अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के  लिये कांग्रेस के नेताओ द्वारा  एवं देष व प्रदेष सरकार के विरूद्व अनर्गल विषवमन किया जाता रहा है।

रास्ता रोक कर की छेड़छाड 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह आटा लेकर अपने मामा के घर जा रही थी। आरोपी खुमा पिता रमन भाबोर, गोरसिंह पिता मिठिया, निवासीगण थेथम के द्वारा ने रास्ता रोककर उसके साथ छेडछाड कर अभद्र व्यवहार किया व घटना की बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 203/2014 धारा 354 (क) 341,506,34 भादवि एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7/8 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार खरीददारी करने गए की लाश कूए मे मिली

झाबूआ--- चैनसिंह पिता सडिया अमलियार, उम्र 29 वर्ष निवासी नौगांवा ने बताया कि माना पिता कुवरा अमलियार, उम्र 35 वर्ष, निवासी नौगांवा सायकल से चिरोंजी दाना व अंगरबत्ती लेने गया था, जो वापस नहीं आया, सायकल कुएं के पास पडी थी। बाद तलाश करने पर लाश कुएं के अन्दर मिली। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 67/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार खोदकर की चोरी 

झाबूआ---फरियादी महेन्द्र पिता भारत सिंह भाबर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खजुरी ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर की दीवार खोदकर अन्दर घुसे व लोहे की अलमारी से 10,000/-रूपये व आर्टिफिसियल ज्वेलरी 3,000/-रूपये की चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 491/2014 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी रंजिश के चलते जानवरों को खिलाई जहरीली दवाई-चार की मौत
        
झाबूआ---   फरियादिया भूरी पति कादरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी रताम्बा ने बताया कि नरसिंह पिता माना गरवाल के मध्य जमीन विवाद के चलते रंजिशवश आरोपी सादु पिता नरसिंह भाभर निवासी ग्राम रतम्बा के द्वारा उसके मवेशियों को चारे में जहरीली दवा खिलाने से उसके एक बैल, एक केड़ा, एक गाय, एक केडी मर गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 243/2014 धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर भारत मुझे गलत न समझे : बिलावल

$
0
0
india-should-not-take-me-wrong-on-my-comments-over-kashmir-bilawal-bhutto
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया कश्मीर मुद्दे को लेकर नहीं रुकनी चाहिए। कश्मीर पर अपनी हालिया टिप्पणी के संदर्भ में 26-वर्षीय बिलावल ने कहा कि कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भारत के लोग उन्हें गलत नहीं समझें। बिलावल ने अपनी पहली रैली में कहा, कृपया हमारे (पीपीपी के) रुख को गलत न समझें। जब मैं कश्मीर के बारे में बात करता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम यह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया कश्मीर मुद्दे की वजह से रुक जाए।

पाकिस्तान के भविष्य के प्रधानमंत्री के रूप में पेश किए जा रहे बिलावल ने कहा, लेकिन निश्चित तौर पर भुट्टोवाद के तहत ही मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा। बिलावल की यह टिप्पणी उनके इस बयान के कुछ दिन बाद आई है कि पाकिस्तान पूरे कश्मीर को हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर उनकी हालिया टिप्पणी पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई। बिलावल ने कहा, जब मैंने कश्मीर के बारे में बोला, तो भारत बलूचिस्तान के बारे में बोला। भारतीय मीडिया ने मेरे खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया।

बिलावल ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सरकार की विदेश नीति की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो (भारतीय प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाने और शामिल होने को उत्सुक रहता है। यह हमारी विदेश नीति है। उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो संयुक्त राष्ट्र सत्र में गया और सिर्फ बाइडेन से मिलकर बिल्ली की तरह आ गया, जबकि नरेंद्र मोदी ने ओबामा से मुलाकात की। वर्ष 2018 में आम चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके बिलावल पीपीपी के प्रमुख हैं, जो भारत के साथ आधिकारिक स्तर पर अच्छे संबंध चाहती है। उनकी मां दिवंगत बेनजीर भुट्टो दो बार प्रधानमंत्री बनीं और 1967 में पीपीपी की स्थापना करने वाले उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो भी 1970 के दशक में प्रधानमंत्री रहे।

बिलावल ने आरोप लगाया कि उनकी मां की हत्या के पीछे परवेज मुशर्रफ और उन लोगों का गुप्त एजेंडा था, जो पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि ये गुप्त हाथ पाकिस्तान को भी सीरिया और इराक में तब्दील करना चाहते हैं। बिलावल ने आगाह किया कि वह दिन दूर नहीं, जब तहरीक-ए-तालिबान को धर्म के नाम पर पेशावर में कार्यालय खोलने की अनुमति मिल जाएगी। बिलावल ने कहा, पाकिस्तान का भविष्य केवल भुट्टोवाद और युवा विचारधारा में है।

वर्ष 2007 में 27 दिसंबर को रावलपिंडी के लियाकत बाग में एक राजनीतिक रैली में संबोधन के तुरंत बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। पीपीपी प्रमुख ने तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी जारी विरोध रैलियां भी इस गुप्त एजेंडे का हिस्सा हैं।

अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है वेब मीडिया : प्रकाश जावडेकर

$
0
0
web-media-strong-medium-said-jawdekar
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वेब मीडिया की यह खासियत है कि परंपरागत मीडिया में जिनकी आवाज नहीं सुनी जाती, यहां उनकी भी आवाज सुनने का मौका सबको मिलता है। श्री जावडेकर ने उक्त विचार ‘वेब मीडिया की बढ़ती स्वीकार्यता’ विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में अपने विडियो संदेश में व्यक्त किए। संगोष्ठी का आयोजन प्रवक्ता डाॅट काॅम और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग) द्वारा संचालित कबीर संचार अध्ययन शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में 16 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली स्थित स्पीकर हाॅल, कांस्टिट्यूशन क्लब में संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि विचार केवल बुद्धिजीवियों के पास होता है और बाकियों के पास नहीं, इस बात को वेब मीडिया ने गलत साबित कर दिखाया है। वेब मीडिया पर लोग अधिक मौलिक विचार देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर विश्वास करते हैं और उन्होंने जब फर्ग्‍युसन काॅलेज, पूणे में भाषण दिया तो उन्होंने अपनी वेबसाइट पर शिक्षा के मुद्दे पर सुझाव मंगाए और सोलह सौ से ज्यादा सुझाव आए। उनमें से जो 25-30 अच्छे सुझाव थे, उसको उन्होंने लोगों के सामने विचार के लिए रखा।

श्री जावडेकर ने कहा कि वेबसाइट के संचालन में यह ध्यान देने वाली बात है कि गुणवत्‍ता बनाकर रखना चाहिए। कभी-कभी स्तरीय लेख नहीं होते हैं तो लोग उस साइट को देखना बंद कर देते हैं, यूजर्स को लगना चाहिए कि मैं प्रवक्ता डाॅट काॅम पर जा रहा हूं तो मुझे कुछ न कुछ अच्छा पढ़ने को मिलेगा। उन्होंने प्रवक्ता डाॅट काॅम को समाज का प्रवक्ता बताते हुए कहा कि इसने इंटरनेट पर एक खुला मंच उपलब्ध कराया। ‘प्रवक्ता’ जैसे मंच का महत्‍व है। लोग लिखते गए और अब 6 साल हो गए। अब यह एक संस्था बन गई। यह उसकी बड़ी सफलता है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि वेब मीडिया लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक है, इसमें किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के विचारों पर कोई भी आम आदमी टिप्पणी कर सकता है, अपनी असहमति जाहिर कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि वेब मीडिया के माध्यम से लोग सशक्त ढंग से अपनी आवाज उठा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता डाॅट काॅम के संरक्षक इंजी. श्री अरुण कुमार जैन थे। कबीर संचार अध्ययन शोधपीठ के निदेशक डाॅ. आर. बालशंकर ने बीज वक्तव्य दिया। साहित्यशिल्पी डाॅट काॅम के संपादक श्री राजीव रंजन प्रसाद ने वेब मीडिया के महत्‍व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ लेखक एवं स्तंभकार श्री ए. सूर्यप्रकाश ने तथ्यों के साथ अपनी बात रखी। आईआईएमसी के प्राध्यापक श्री शिवाजी सरकार ने वेब मीडिया की विशेषताओं एवं चुनौतियों को रेखांकित।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रवक्ता डाॅट काॅम के प्रबंध संपादक श्री भारत भूषण ने दिया। प्रवक्ता सम्मान सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता डाॅट काॅम के संपादक श्री संजीव कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर 11 लेखकों को ‘प्रवक्ता सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जिसमें पंडित सुरेश नीरव, श्री अशोक गौतम, श्रीमती बीनू भटनागर, श्री विजय कुमार, श्री अविनाश वाचस्पति, श्री गौतम चौधरी, श्री शादाब जाफर ‘शादाब’, डाॅ. सौरभ मालवीय, सुश्री शारदा बनर्जी, श्री हिमांशु शेखर एवं श्री शिवानंद द्विवेदी ‘सहर’ के नाम उल्लेखनीय हैं। इसके साथ प्रवक्ता डाॅट काॅम द्वारा ‘वेब मीडिया की बढ़ती स्वीकार्यता’ विषय पर तृतीय लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें श्री मुकेश कुमार को प्रथम, श्री पीयूष द्विवेदी को द्वितीय और श्री शिवेंदु राय को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में हिंदुस्थान समाचार के मार्गदर्शक श्री लक्ष्मीनारायण भाला, भाजपा साहित्य एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री अम्बाचरण वशिष्ठ, सहसंयोजक डाॅ. अनुपम आलोक, जनसत्‍ता के पूर्व संपादक श्री शंभूनाथ शुक्ल, स्तंभकार श्री अवधेश कुमार सहित बड़ी संख्या प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक एवं वेब मीडिया से जुड़े पत्रकार, ब्लाॅगर्स एवं मीडिया के छात्र उपस्थित रहे।

इस्राइली पीएम को अगवा करना चाहते थे सद्दाम

$
0
0
quotsaddam-wanted-to-kidnap-israeli-pm-39
जल्द प्रकाशित होने वाली एक किताब के अनुसार पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने इराक के परमाणु संयंत्र पर इस्राइली हमले के जवाब में 1981 में इस्राइल के प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन को अगवा करने की योजना बनाई थी। अल-कुद्स अल-अरबी की रिपोर्ट के अनुसार सद्दाम के वकील बदी आरिफ ने अपनी किताब में यह बात कही है।

बदी का दावा है कि फलस्तीनी कारिंदों को इस्राइल के प्रधानमंत्री का अपहरण कर उन्हें बगदाद लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह योजना आखिरकार उस वक्त वापस ले ली गई, जब एक पश्चिमी नेता ने सद्दाम से आग्रह किया कि वह ऐसा न करें। अरबी अखबार इस किताब को कई हिस्सों में प्रकाशित करेगा। ऑपरेशन ओपेरा के तहत इस्राइल के जंगी विमानों ने 7 जून 1981 को ओसिराक में इराक के निर्माणाधीन परमाणु संयंत्र को पूरी तरह तबाह कर दिया था।

इबोला की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है अमेरिका

$
0
0
us-is-ready-to-face-ebola-challenge-obama
अमेरिका में इबोला के फैलने का डर दूर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि उनका देश किसी महामारी का सामना नहीं कर रहा है और वह इस बीमारी की चुनौती से निबटने में पूरी तरह तैयार है। ओबामा राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो और वेब संबोधन में कहा कि वह और उनका समूचा प्रशासन देश में बीमारी के संचार को रोकने और पश्चिम अफ्रीका के अपने स्रोत में इबोला की महामारी को रोकने और खत्म करने के लिए सभी संभव उपाय करेंगे।

ओबामा ने कहा, 'यह एक गंभीर रोग है, लेकिन हम किसी हिस्टिरिया या डर के सामने झुक नहीं सकते क्योंकि इससे लोगों के लिए सही जानकारी पाना कठिन होगा। हमें विज्ञान से निर्देशित होना होगा।'उन्होंने कहा, 'हम अभी जो देख रहे हैं वह अमेरिका में कोई इबोला नहीं है। हम 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के एक देश हैं।'उन्होंने इंगित किया कि अभी तक अमेरिका में इबोला के सिर्फ तीन मामलों का निदान किया गया है। ओबामा ने इबोला के तीन मामलों के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे एक आदमी लाइबेरिया में इस रोग से ग्रस्त हुआ और उसकी मृत्यु हो गई जबकि दो नर्स उसका इलाज करते हुए इबोला के शिकार बने।

उन्होंने कहा, 'अब, यहां तक कि एक संक्रमण भी बहुत है। उसी के साथ इसे परिप्रेक्ष्य में रखा जाना चाहिए।'अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में इबोला से संक्रमित होना मुश्किल है क्योंकि इसका संचार फ्लू की तरह हवा से नहीं होता।

ओबामा ने कहा, 'आप किसी विमान या किसी बस पर सवार होने मात्र से इसका शिकार नहीं होंगे। किसी व्यक्ति के इससे संक्रमित होने का एकमात्र रास्ता किसी ऐसे व्यक्ति के शारीरिक स्राव के सीधे संपर्क में आना है जिसमें पहले से इसके लक्षण हैं। मैंने कुछ डॉक्टरों और नर्सों से मुलाकात की है और उनसे गले गले मिला हूं जिन्होंने इबोला रोगी का इलाज किया था। मैंने ओवल आफिस में एक इबोला मरीज से मुलाकात की जो ठीक हो चुका था। और मैं बिल्कुल ठीक हूं।'

बिहार : बेगूसराय में सड़क किनारे दो शव बरामद

$
0
0
bihar mapबेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 55 के किनारे पर रविवार सुबह दो शव बरामद किए गए। डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि लोगों ने सुबह परसौना क्रासिंग के पास सड़क किनारे दो शवों के होने की सूचना दी।

शवों की पहचान रंजीत यादव और गुल्टन सिंह के रूप में की गई है। दोनों के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं। शवों के कुछ दूर आगे एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की गई है। कुमार ने बताया कि या तो दोनों की मौत सड़क हादसे में हुई या उनकी हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। लोग शवों के साथ प्रदर्शन किया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा

$
0
0
wicb-says-it-was-left-with-no-other-option-after-west-indies-players-refused-to-play-in-the-rest-of-the-tour
वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने डब्ल्यूआईसीबी के साथ चल रहे भुगतान विवाद के कारण भारत के बचे दौरे से हटने का फैसला किया जाने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने कप्तान ड्वेन ब्रावो की आलोचना की और कहा कि डब्ल्यूआईसीबी के पास भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। गुस्साये कैरेबियाई खिलाड़ियों को धर्मशाला में चौथा वनडे खेलने के लिए मनाना पड़ा।

खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को बचे हुए दौरे को रद्द करने के अपने फैसले से अवगत कराया। भारतीय बोर्ड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान में कहा, डब्ल्यूआईसीबी पुष्टि करता है कि भारत में ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने डब्ल्यूआईसीबी को वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन के जरिये संकेत दिया है कि खिलाड़ियों ने भारत के बचे हुए दौरे से हटने का फैसला किया है।

इसके मुताबिक, खिलाड़ियों के इस कदम के परिणामस्वरूप डब्ल्यूआईसीबी के पास बीसीसीआई को यह बताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि अब बचे हुए पांच मैचों (पांचवां वनडे, एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैच) के लिए हम वेस्टइंडीज टीम उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला करने के लिए 21 अक्टूबर को बारबाडोस में आपात बोर्ड बैठक बुलायी है कि खिलाड़ियों के हटने से क्या नतीजे निकलेंगे और अगर जरूरी होगा तो किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता होगी।

डब्ल्यूआईसीबी ने खिलाड़ियों को सजा देने की संभावना से इनकार नहीं किया है और इसके बारे में चर्चा बैठक में की जाएगी। धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद भारत दौरे से हटने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह आईसीसी के पास जाएगा तथा वह डब्ल्यूआईसीबी पर मुकदमा दायर करने और नुकसान की भरपायी करने पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, हम इसे ऐसे नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हमने उनका हर कदम पर साथ सहयोग किया है। डब्ल्यूआईसीबी ने बीसीसीआई, भारत और वेस्टइंडीज में प्रायोजकों और प्रशंसकों से माफी मांगी है।

महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन के लिए एनसीपी जिम्मेदार: सिंघवी

$
0
0
nccp-responsible-for-our-debacle-congress
महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के संकेत मिलने के साथ ही कांग्रेस ने अपने पूर्व सहयोगी एनसीपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और सत्ता विरोधी लहर की वजह से राज्य में पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पक्ष में कोई 'लहर नहीं'है क्योंकि रुझान संकेत देते हैं कि बीजेपी बहुमत से पीछे रह जाएगी। 

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, 'मैं इस बात को मानता हूं कि भ्रष्टाचार को लेकर भी एक धारणा थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए पूरी तरह से हमारे गठबंधन सहयोगी जिम्मेदार है। इस कारण हम दबाव में आए और नकारात्मक अंक मिले। कुल मिलाकर असर नकारात्मक रहा।'उन्होंने कहा कि इसके चलते राज्य सरकार का अच्छा काम भ्रष्टाचार के मुद्दे तले दब गया। 

सिंघवी ने कहा, 'यह बहुत गंभीर और दुखद है। अगर रुझान सच होता है तो बेहद निराशाजनक है। हमें सुधारात्मक कदम उठाने हैं, जो हम उठाएंगे।'मोदी लहर को छद्म बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन 110-120 तक ही सीट मिलने का रुझान उसके दावों को झुठला रहा है।

उन्होंने कहा, 'जीतना एक हिस्सा है। 15 साल के बाद हम ज्यादा सीट जीतने के बारे में बहुत आशावादी नहीं हो सकते। सत्ता विरोधी लहर स्वाभाविक है, लेकिन मोदी लहर कहां है?'हरियाणा विधानसभा के नतीजों पर सिंघवी ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह वहां सरकार ने अच्छा काम किया, लेकिन हार के बारे में पड़ताल की जाएगी।

भाजपा की जीत सत्ता विरोधी लहर के कारण: राजा

$
0
0
CPI-haryana-maharashtra-bjp-assembly-election
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की विजय को सत्ता विरोधी लहर की जीत बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डी.राजा ने महाराष्ट्र तथा हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में भाजपा या मोदी की लहर नहीं, बल्कि 'सत्ता विरोध'की लहर थी। क्‍योंकि दोनों राज्यों की जनता वहां कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी थी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग सिंचाई घोटाले तथा आदर्श घोटाले के कारण कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान हो गए थे। सभी तरह हरियाणा में भी लोग हुड्डा सरकार के भ्रष्टाचार से आजित आ गए थे। वहां हुड्डा सरकार ने दलितों पर भी काफी अत्याचार किए।

राजा ने कहा कि दोनों राज्यों में जनता के सामने कोई राष्ट्रीय विकास नहीं था। इसलिए लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन चुनावों के नतीजों से सीख लेनी होगी और उसे अपनी कार्यप्रणाली तथा राजनीतिक सोच को भी बदलना होगा। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील ताकतों को जनता के पास जाना होगा तथा उसके बीच रहकर काम करना होगा तथा उसका विश्वास जीतना होगा। लेकिन इन नतीजों से निराश होने की कोई बात नहीं है। बल्कि आपस में और एकजुट होने की जरूरत है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्टूबर)

$
0
0
सांसद भूरिया के बयान पर युवा कांग्रेस का पलटवार

झाबुआ ं--- भाजपा सांसद दिलीपसिंह भुरिया को आज कल पत्र लिखने की आदत सी पड गई है पत्र लिखते उसका जवाब आए या ना आए वे पत्र को प्रेस में रिलीज कर देते है एन.एस.यू.आई एवं युवा छात्रों ने भूरिया जी के पत्र लिखने पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद महोदय को यह गर्व होना चाहिए कि आदिवासी समाज का एक होनहार व्यक्ति का महामहिम राज्यपाल महोदय के अपनी काबिलीयत को देखते हुए ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कार्यसमिति का मानक सदस्य बनाया है डाॅ. विक्रांत भूरिया जब मेडिकल काॅलेज मे थे तब उन्होने जुडा अध्यक्ष के रूप में अनेक मेडिकल काॅलेज छात्र हित मे कार्य किए तथा जब से डाॅ.विक्रांत भूरिया को मानद सदस्य बनाया जब से छात्रों व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन में बीच की कड़ी बनकर छात्र हित व विश्वविद्यालय के हित में अनेक कार्य किए। लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एन.एस.यू.आई अध्यक्ष विनय भाबोर सेवा दल संगठन राजेश भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री व ऋषि डोडियार विजय भाबोर , प्रकाश बामनिया, जोन्टी शर्मा आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डाॅ.विक्रांत भूरिया हमारे छात्रों के नेता है। तथा वे विश्वविद्यालय में छात्रों के बुलावे पर आते है तथा छात्र व काॅलेज प्रबंधन के बीच कडी बन कर समस्याओं का निराकरण करने में सहायक होते है सभी ने कहा है कि पहली बार इस जिले  के डाॅ.भूरिया को यह पद मिला है डाॅ. विक्रांत भूरिया के अथक प्रयास के चलते प्रदेश के इतिहासे में पहली बार युनिर्वसिटी का केन्द्र बना वो झाबुआ में बना जिससे छात्रों को अब झाबुआ मेें ही सारी सुविधाएॅ उपलब्ध हो रही है सांसद भूरिया अब भी पूराने परिवेश मे ही जी रहे है। उन्हे तो यह भी नही मालुम कि छात्रों कि क्या परेशानी है उन्हे तो डाॅ. भूरिया का साथ देने के बजाए छात्रों कि परेशानियाॅं बढा रहे है। वे नही चाहते कि जिले के छात्रों का विकास हो, सासंद भूरिया के पिछले कार्यकालों में छात्रों के लिए कुछ भी नही किया तथा आम जनता के लिए भी कुछ ठोस कार्य योजना नही बनाई और जो विजयपुर गैस पाइप लाइन की योजना बनी थी वह सांसद दिलीपसिंह भूरिया की उदासीनता के कारण गुना चली गई इसी तरह 55 करोड़ की लागत से बनने वाली स्वराजपाल की योजना कहाॅ गई उसका भी पता नही । साथ ही सासंद को सलाह दी गई कि झाबुआ नगर में पानी की किल्लत,  इन्दौर-दाहोद रेल परियोजना किसानों एवं छात्रों की मांगो को  लेकर यदि सम्बधित मंत्रियों को पत्र लिखेगें तो उनका बडप्पन होगा ।

भाजपा की शह पर डा. भूरिया पर बरसाये प्रषासन ने डण्डे

jhabua news
झाबूआ---रविवार को रतलाम जिला एवं शहर कांगे्रस द्वारा जिले में जन समस्या और लचर कानून व्यवस्था एवं किसानो की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने गए लोगो पर अकारण ही जमकर लाठी चार्ज किया गया जिसमे डा. विक्रांत भूरिया सहित कई कांगे्रसी नेता घायल हो गए। कांगे्रसी नेता को इतनी बेदर्दी से मारा गया जिसमें कई को हाॅस्पीटल में भर्ती किया गया इसके साथ कई किसान एवं मीडिया कर्मी घायल हुए रतलाम प्रशासन की हिटलर वादी नीति की जिला कांगे्रस झाबुआ ने कडे शब्दो मे घोर भत्र्सना की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंतसिंह जी डाबडी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष रमेश डोशी, निर्मल मेहता नारायण भट्ट, नगीन शाह, रूपसिंह डामोर, चंदे्रवेसिंह राठौर सेवा दल संगठन राजेश भट्ट, लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, किसान  कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण, महिला कांगे्रस अध्यक्ष कलावती मेडा एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद डामोर, मनिष व्यास, यामिन शेख सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने भाजपा सरकार की शह पर जिला प्रशासन द्वारा निहत्थों पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से किए गए लाठी चार्ज को अनुचित ठहराते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

अवेघ शराब परिवहन करते स्क्वाड ने पकडा, परिवहन कर्ता ड्राययवर फरार, पुलिस ने ठेकेदार को बनाया आरोपी

jhabua news
पिटोल --- 21  हजार रू कि दारू एवं 2.50 हजार गाडी जप्त कर पुलिस अधिक्षक झाबुआ कृष्णावेणीदेसावतु के निर्देष पर अवैध षराब परिवहन करते 25 पेटी बियर प्रेसीडेन्ट,5000 कम्पनी बीयर एवं मेक्स जीप के साथ पिटोल से झाबुआ ले जाते समय सुबह 06ः45 पर खेडी नाले पर सिविल स्क्वार्ड द्वारा पकडी मेक्स जीप का क्रमांक एमपी 45 पी 0265 मे सुबह जल्दी अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी विमलेष पिता किषोरीमल निवासी किषनपुरी झाबुआ पिटोल से षराब भरकर झाबुआ की तरफ जा रहा था वही मुखबीर कि सूचना पर सिविल स्क्वाड द्वारा खेडी नाले पर गाडी रोकी तो डायवर गाडी से उतर कर भाग गया वही विमलेष पुलिस स्क्वार्ड के हत्थे चढ गया आरेापि के खिलाफ आबकारी नियम के तहत 34/2, 36,46 के तहत कार्यवाही की जा रही है। वही फरार डायवर अमजद एवं ठेकेदार राजु चावला को आरोपि बनाया गया।

कर्मचारीयो मे बैठ गया है डर...............
jhabua news
विदेषी षराब दूकान पर कार्यरत सेल्समेन कर्मचारी सभी लोग डर गये है। क्योंकि उनका कहना है कि सेठ लोगों के कहने पर हम लोग काम करते हैं बडे सेठ तो छुट जाते है। पर कर्मचारी आरोपि बन जाते है पूर्व सेल्समेन उमाकांत एवं कर्मचारीयों के लिये खाने बनाने वाले राजु को आरोपि बनाया वही आज फिर सेल्समेन उमाकांत को पुलिस द्वारा ले जाने से सभी कर्मचारी अपना दिवाली का त्योहार खराब न हो इस लिये डर गये थें।

आज षराब की दुकान खुली 11 बजे..........
रोजाना सुबह 9 से 10 बजे खुलने वाली दुकान आज 11ः30 पर खुली क्यांेकी षराब अवैध परिवहन को लेकर हुई कार्यवाही पुलिस षराब दुकान की चाबी पिटोल चोकी पर ले गयी थी परन्तू उपर अधिकारीयों के निर्देष के बाद सुबह 11ः30 पर चाबी षराब कर्मचारीयों को दे दी गयी एवं वापस देकर खोलने के लिये कहा है।

खौफ पैदा हुआ है षराब माफियाओं में...................
पुलिस अधिक्षक के अवैध षराब परिवहन रोकने के सख्त रवैये के कारण छोटे बडे षराब माफियाओें को डर लगने लगा है।

आबकारी पुलिस को नही मिली अभी तक अवैध षराब परिवहन के खिलाफ सफलता.....
जहाॅ झाबुआ पुलिस अधिक्षक एवं सिविल स्क्वार्ड अवैध षराब को रोकने मे सफल हो रही है वही आबकारी पुलिस पिटोल मे रोज सर्चिग करती हैं परन्तु अभी उन होने एक गाडी अवैध षराब परिवहन करते हुऐ नही पकड पायी है। यह पिटोल बार्डर क्षेत्र सोचने का विषय है। इस कार्यवाही मे सिविल स्क्वार्ड मे ये लोग है। षामिल प्र0 आर0 सययद, प्र0 आर0 दिनंेष वर्मा, आर0 आकाष दीप, आर0 तानसिंह, आर0 मनोहर, तथा झाबुआ थाना प्रभारी आरसी भाकर एवं पुलिस चोकी प्रभारी ओपी मोहता थें। लायसंेन्सी योगेन्द्रसिह आरेापि राजु चावला पिटोल दुकान पर जहाॅ लायसेंसी योेगेन्द्रसिंह का नाम लिखा है वही जितनी बार पिटोल विदेषी षराब दुकान के अवैध षराब परिवहन के मामले दर्ज हुवे है वही या तो कर्मचारीयों को आरोपि बनाया गया या फिर चावला ग्रुप, राजु चावला या चावला गु्रप के, या छोटे कर्मचारीयों को जब से इस गु्रप ने यहा दुकान खोली है लायसंेसी योगेन्द्रसिंह के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नही है

गृह फायनेंस लि. की 150 वी शाखा का हुआ शुभारंभ, प्रादेंषिक प्रबंधक ने फीता काट कर किया षुभारंभ

झाबुआ ---  पूरे जिले को अब गृह निर्माण एवं मकान क्रय  के लिये  अब रतलाम या उज्जेन जैसी जगह पर चक्कर लगाने की आवष्यकता नही पडेगी  । एचडीएफसी बेंक की सहायक गृह फायनेंस लि.कंपनी की देष की 150 वी एवं प्रदेष की 23 वीं शाखा का शंुभारंभ रविवार को सिद्धेष्वर कालोनी में पष्चिकी मध्यप्रदेष के प्रादेषिक प्रबंधक अजयकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक  राकेष चैधरी, रतलाम क्षेत्र के प्रभारी संदीप शर्मा, झाबुआ शाखा प्रभारी प्रतीम तिवारी एवं रतलाम शाख के गगन जैन उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रादेषिक पं्रबंधक  अजयकुमारसिंह ने अपने प्रेरक उदबोधन मे गृहत फायनेंस लिमिटेड के बारे बताया कि उकत कंपनी 1986 में राष्ट्रीय आवास बेंक से पंजीकृत होकर 1988 से गुजरात के अहमदाबाद से इसने अपना कार्य प्रारंभ किया और आज देष के आठ राज्यों में इसका विस्तार हो चुका है । पूरे देष में 150 शाखाओं के माध्यम से  भारत का अग्रणी गृह फायनेंस करने वाली संस्था के रूप  में अपना स्थान बना लिया है । उन्होने झाबुआ जैसे आदिवासी जिले में इसके शुभारंभ को एक शुभ संकेत बताते हुए कहा कि अब झाबुआ से ही गा्रमीण क्षेत्रों के लोगों को गृह निर्माण,गृह क्रय आदि के लिये पूरी सुविधायें मिल सकेगी । क्षेत्रीय प्रबंधक राकेष चैधरी ने भी अपने उदबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में मध्यप्रदेष में पहली शाखा उज्जेन में  शुरू की गई थी आज हमारा प्रदेष में ही इतना अधिक नेटवर्क बढ गया है कि झाबुआ में आज प्रदेष की 23 वीं शाखा का शुभारंभ कर रहे है । उन्होन कहा कि इस शाखा के षुरू हो जाने से जिले में आन्तरिक अंचलों तक 100 किलोमीटर की परीधि में तथा छोटे छोटे गा्रमों में भी गृह निर्माण आदि के लिये फायनेंस की सुविधा मुहैया करावेगी । उन्होने आगे बताया कि इसके पूर्व  रतलाम एवं उज्जेन शाखा कार्यालय के माध्यम से पूर्व से ही  इस जिले में हमारे 575 से अधिक गा्रमीण अंचलों के गा्रहकों को करीब 17 करोड 85 लाख के ऋण दिये जाचुके है । गा्रहकों को पूर्ण संतोष ही हमारा मुख्य लक्ष्य रहा है ।उन्होने बताया  िकइस बा्रंच के खुलने के बाद  जिले में ग्राहकों का नेटवर्क और तेजी से बढेगा । क्षेत्रीय प्रभारी संदीप शर्मा ने गह फायनेंस लि के उद्देष्यों को सारगर्भित तरिके से बताते हुए कहा कि होम लोन के अलावा मकान क्रय, मकान दुरूस्ती, बंधक रख कर विभिन्न कार्यो जैसे बच्चों की शादी, व्यवसाय, दुकान, मकान मरम्मत सहित बहुआयामी लोन सुविधायें कम से कम ब्याज पर देकर देष के व प्रदेष के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभारहे है । अब जिलेवासियों को त्वरित लोन सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी ।

ज्योतिष सम्राट ऋिषभ मूनि मसा ने बताए दिपावली पुजन के शुभ मुहर्त

झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे उपधान तप आराधना की प्रवचन माला में मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन देते हुऐ कहा कि जीवन में शुभ कार्य करके उसे गुप्त रखें । नेकी के कार्य करके भुल जाये । ये अच्छे कार्य भविष्य में सफलता ही प्रदान करने वाले है । जीवन में सुपात्र दान से पुण्यानुबंधी पुण्य का अर्जन होता है तीर्थंकर प्रभु अपने जीवन में वर्षीदान करते है जीवन में दान का बड़ा महत्व माना गया है । व्यक्ति को जीवन में दान, शील, तप, भावना रखना चाहिये । शील धर्म का पालन करने वाला अनन्त पापों से बच जाता है । तपस्या करने से आरंभ - समारंभ का त्याग हो जाता है तप 12 प्रकार के होते है । 6 बाह्य तप, 6 अभ्यन्तर तप हमें ज्ञानीयों ने बताये है । हम हमारी शुद्ध भावनाओं से कई जीवों को बचा सकते है हमारी अशुद्ध भावना हमारे भव के भ्रमण बढ़ाती है । हमारे प्रबल पुण्य से हमें पुण्यानुबंधी पुण्य करने का अवसर प्राप्त होता है । पुण्य प्रबल है तो सब कुछ प्राप्त हो जाता है । पुण्य कमजोर हुआ तो राजा भी रंक बन जाता है । जीवन में धर्म से धन की प्राप्ति हो जाती है धन से धर्म की प्राप्त सम्भव नहीं होती है । धर्म के संस्कारों से एवं पुण्य के प्रभाव से अपार धन सम्पति प्राप्त कर लेता है । धन चला जाये तो कोई बात नहीं जीवन में धर्म को जरुर बचाकर रखे । धन पुनः प्राप्त हो जायेगा । श्री मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में 47 दिवसीय उपधान तप आराधना चल रही है इसकी पूर्णाहूति एवं मौक्ष माला का कार्यक्रम 12 नवम्बर 2014 को तीर्थ परिसर में आयोजित होगा ।

धन तेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन, दीपावली चैपड़ा पूजन मुहूर्त
दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पाटपरम्परा के सप्तम पटधर अह्र्त ध्यानयोगी गच्छाधिपति प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुहूर्त प्रदाता प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने समस्त गुरुभक्तों को धनतेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन के मुहूर्त प्रदान करते हुए बताया कि कार्तिक वदी 13, दिनांक 21 अक्टूबर 2014, मंगलवार, धनतेरस पूजा मुहूर्त - प्रातः 09ः35 से 1ः50 तक, दोप. - 3ः16 से 4ः42 तक गोधुली वेला - 6ः01 से 8ः25 रात्रि तक, सायं - 7ः42 से 9ः16 तक, रात्रि - 10ः50 से 1ः58 तक धन पूजा करना श्रेष्ठ है । कार्तिक वदी 30, दिनांक 23 अक्टूबर 2014, गुरुवार, महालक्ष्मी पूजन, चोपड़ा पूजन मुहूर्त वेला चित्रा नक्षत्र समय प्रातः 6ः35 से 8ः09 तक (शुभ चोघडिया), प्रातः 10ः58 से 12ः22 तक (चंचल वेला), दोप. - 12ः22 से 3ः11 तक (लाभ अमृत वेला) । संस्था, कारखाना, आफिस, दूकान में गादी बिछाकर पूजा करने का मुहूर्त दोप. 1ः37 से 3ः02 तक, कुंभ लग्न वेला समय - 2ः35 से 4ः16 तक, महालक्ष्मी पूजा की गादी बिछाने का समय सायं - 4ः24 से 7ः34 तक, शुक्र की होरा समय - 4ः24 से 7ः34 (शुक्र, बुध, चंद्र की होरा), सायं 4ः35 से 6ः00 तक (शुभ वेला मान्य), गोधुली वेला सायं - 5ः59 से 8ः23 पर्यन्त, वृषभ लग्न वेला रात्रि 7ः20 से 9ः16 तक, वृश्चिक लग्न वेला समय श्रीकार मध्य 8ः38 से 10ः55 तक, सिंह लग्न वेला मध्यरात्रि - 1ः48 से 4ः05 तक रहेगा । नववर्ष में दुकान खोलने का मुहूर्त दिनांक 24 अक्टूबर 2014, शुक्रवार प्रातः 8ः10 से 10ः58 तक दोप. 12ः21 से 1ः45 तक रहेगा । लाभ पंचमी, ज्ञान पंचमी, सोभाग्य पंचमी दिनांक 28 अक्टूबर 2014, मंगलवार 10ः58 से 1ः49 तक मुहूर्त रहेगा ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्टूबर)

$
0
0
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का समापन आज
  • समारोह में प्रभारी मंत्री और सागर सांसद शामिल होगे

vidisha map
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का समापन सोमवार 20 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय और बासौदा विधायक श्री निशंक जैन शामिल होंगे। समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, जनपद अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल और कृषि उपज मंडी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सम्भरवाल मौजूद रहेगी। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया है कि जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रामलीला मेला प्रागंण में ही आयोजित किया गया है। समापन समारोह में बुन्देली गायक श्री देशराज पटेरिया द्वारा गायनो की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी।  

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्टूबर)

$
0
0
चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस के लिये देना होगा षपथ पत्र

छतरपुर/19 अक्टूबर/षासकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों को अपनी निजी प्रैक्टिस के लिये एक सप्ताह के अन्दर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। इस आषय के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद कुमार गुप्ता ने जिले के समस्त चिकित्सकों को जारी किये हैं। उन्होंने स्पश्ट किया है कि षासकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक नर्सिंग होम, निजी चिकित्सालय या प्राइवेट क्लीनिक में सेवायें दे रहें हैं अथवा प्रैक्टिस कर रहे हैं तो यह षासन के निर्देषों का स्प्श्ट उल्लंघन है। इस संबंध में षासकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक षपथनामें पर यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वे केवल अपने कत्र्तव्यों के समय के बाहर निजी प्रैक्टिस करते हैं और न ही ऐसी संस्थाओं में प्रैक्टिस करते हैं अथवा परामर्ष देते हैं। यदि षासकीय चिकित्सा विषेशज्ञ या चिकित्सा अधिकारी अपने घर पर निजी प्रैक्टिस करते हैं तो ऐसे चिकित्सक अपना पंजीयन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छतरपुर में करा लें।  

छतरपुर की बेटी मध्यप्रदेश की संभावित टीम में शामिल, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बनने से महज एक कदम पीछे

chhatarpur newsछतरपुर/शहर वासियों के लिए यह गर्व करने का मौका है कि शहर की एक बेटी रामकुंवर पटेल खेल जगत में बुलन्दी पर पहुॅचने के बिलकुल करीब है। छतरपुर की साईं स्पोट्र्स एकेडमी से प्रशिक्षण लेने वाली रामकुंुवर मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐसोसियेशन द्वारा चयनित प्रदेश की संभावित महिला टीम में शामिल की गई है। पिछली कई प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बाद यह आलराउण्डर खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुॅची है।साईं स्पोट्र्स एकेडमी के संचालक व कोच श्री राजीव विलथरे ने बताया कि रामकुंवर ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग की ओर से सर्वाधिक विकेट लिये थे। संभावित टीम में शामिल होने के बाद अब राज्य की 16 सदस्यीय टीम गठित होना है। जिसके लिए एम.पी.सी.ए. द्वारा 17 से 20 अक्टूबर तक इंदौर में प्रतियोगिता कराई जा रही है इसमें प्रर्दशन के आधार पर मध्यप्रदेश की 16 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा। जो रणजी ट्राफी में प्रथम श्रेणी मैंच खेलेगीं। इनकी इस उपलब्धि पर साईं स्पोट्र्स एकेडमी के संचालक एवं समस्त खिलाडि़यों ने उन्हें बधाई एवं अपनी शुभकामनायें दीं।

अर्चना सिंह आज करेंगी 5 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण

छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा कराये गये 5 करोड से भी अधिक निर्माण कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह सोमवार को नगर भवन में समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगी। लोकार्पण के बाद सभी नवनिर्मित संरचनाएं आम जनता के उपयोग के लिए खोल दी जाएंगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बहुप्रतीक्षित आॅडीटोरियम हाॅल सहित बच्चा जेल के पास बनाया गया चन्द्रषेखर आजाद पार्क, सांतरी तलैया के पास विकसित किया गया राजा संतोष सिंह बुन्देला पार्क, नरसिंहगढपुरवा में बनाये गये कवि चेतन शर्मा पार्क सहित लगभग 5 करोड रूपये की लागत से किये गये निर्माण कार्यों का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया जायेगा। लोकार्पण से पहले नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित विषेष बैठक होगी और बैठक के तुरंत बाद दोपहर 3 बजे से लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यादव ने बताया कि नगर पालिका छतरपुर ने पिछले वर्षों में शहर को कई सौगातें दी हैं जिनमें आॅडीटोरियम हाॅल प्रमुख है। शहर में ऐसा कोई भवन नहीं था जो सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बन सके लोग लगातार ऐसे भवन की मांग भी कर रहे थे इसी मांग को देखते हुये नगर पालिका परिषद ने पिछले दिनों किषोर सागर तालाब के पास एक सुव्यवस्थित आॅडीटोरियम हाॅल का निर्माण कराया है जो बनकर तैयार हो गया है। लोकार्पण के बाद इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे, उन्होंने नगर पालिका के सभी कर्मचारियों, पार्षदगणों से अपील की है कि वे उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में आवष्यक रूप से उपस्थित हों।

ढोलक-नगढिया की थाप पर रात भर थिरकी नृत्यांगनाएं, राई नृत्य का लुत्फ उठाने दूर-दूर से छतरपुर पहुंचे लोग

छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा आयोजित किये जा रहे मेला जल-बिहार के सांस्कृतिक मंच पर बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध राई-नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के छठवें दिन आयोजित हुये राई नृत्य में बाहर से आई महिला नृत्यांगनाओं ने ढोलक और नगढिया की थाप पर रात भर नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्षन किया और उपस्थित दर्षकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में सीजेएम संजय कष्तवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, कार्यक्रम में जीएमएफसी पी.के.शंखवार, महेन्द्र षिवहरे के अलावा व्यापारी एवं समाजसेवी सुक्कू मातेले, हरनारायण सोनी, बाबूलाल अग्रवाल, नाथूराम गुप्ता, मिजाजी लाल सर्राफ, औलिया कोमल चन्द्र जैन, गोपी जैन, अज्जू जैन, वाॅर संघ अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता ऋषि बिल्थरे, सिविल लाईन टीआई ओंकार तिवारी भी विषेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अपने संक्षिप्त संबोधन सीजेएम संजय कष्तवार ने कहा कि मेला देष-प्रदेष की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहचाने जाते हैं, मेला में विभिन्न रंगो में एकता दिखती है तो वहीं भेदभाव से दूर सद्भावना के साथ खुषियां भी मिलती हैं। कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान मंच के जिला प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी ने किया। नृत्यांगनाओं ने ठेठ बुन्देली राई गीतों पर जब झूम-झूमकर नाचना शुरूं किया तो पूरा पण्डाल तालियांे की गड-गडाहट से गूंज उठा, रात्रि 10 बजे प्रारंभ हुआ राई नृत्य का कार्यक्रम सुबह तक चला। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार अरजरिया, मेला प्रभारी बसंत चैबे, नगर पालिका के मीडिया प्रभारी शंकर लाल सोनी, सफाई प्रभारी जगदीष मिश्रा, पार्षद देवेन्द्र द्विवेदी, दिलीप रैकवार, गुल्ले सरदार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

कवि सम्मेलन 21 को
नगर पालिका के सांस्कृतिक मंच पर 21 अक्टूवर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, तो वहीं 20 अक्टूवर को भजन संध्या होगी। नगर पालिका के सीएमओ श्री यादव ने सभी से कवि सम्मेलन और भजन संध्या में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देष के जाने-माने कवियों को आमंत्रित किया गया है। मेला जलबिहार में आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन हमेषा अपने आपमें अनूठा रहा है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्टूबर)

$
0
0
महाराष्ट्र,हरियाणा में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जष्न 
  • जीत पर मंत्री बिसेन का गर्मजोषी से हुआ स्वागत 

balaghat news
बालाघाट। हाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिषबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुये जष्न मनाया, साथ ही भोपाल से बालाघाट आ रहे म.प्र.शासन के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का बालाघाट के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर उन्हें बधाई दी। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं बालाघाट विधानसभा के लाड़ले विधायक गौरीशंकर बिसेन को महाराष्ट्र चुनाव में 7 विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था, जिसमें भाजपा को 6 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई। मंत्री बिसेन ने इस चुनाव में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जोश, विश्वास और दृढ़संकल्प के साथ महाराष्ट में विजयी पताका फहराने पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने प्रचार-प्रसार किया था, जिसमें उन्हें भारी मतों से सफलता मिली है। मंत्री बिसेन की मेहनत और अपने विधानसभा क्षेत्र में मिली जीत की बधाई देने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे ने गर्रा नाके के पास एकत्रित होकर मंत्री बिसेन का भव्य स्वागत किया और महाराष्ट्र और हरियाणा में सरकार बनने की बधाई दी। मंत्री बिसेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ - सबका विकास के उद्देश्य के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में जुट चुकी है, और जिस तरह से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिस तेजी से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश में लगे है, निश्चित ही आने वाला कल भारत विश्व का नंबर 1 देश कहलायेगा और इस कार्य को साकार रूप देने में हम सबको लगना है। मंत्री बिसेन ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि जनता की जीत है, और जिस तरह से जनता ने पार्टी पर जो विश्वास जताया है, उस पर निश्चित ही पार्टी खरा उतरेगी, और महाराष्ट्र और हरियाणा में रूके हुये विकासकार्यों का विस्तार कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जायेगा। मंत्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण को विकास का माध्यम बनाकर सांस्कृतिक, खेल जगत, रोजगार, अध्यात्म, कृषि हर स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसमें प्रदेश और केन्द्र रूपी विकास के दो पहिये कंधे से कंधा मिलाकर तेजगति से विकास की ओर बढ़ रहे हैं, ठीक उसी तरह अब महाराष्ट्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जायेगा। स्वागत के दौरान जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष राजकुमार रायजादा, दिलीप चैरसिया, अजय सोनी, संजय मिश्रा, अनिल धुवारे, सुरजीत सिंह ठाकुर, देवेन्द्र गोलू ठाकरे, राकेश सेवईवार, सिद्धार्थ शेण्डे, सुधीर गुड्डू चैधरी, मनु पाण्डेय , राज हरिनखेड़े, राजेश लिल्हारे, सुमित यादव, बिसन नगपुरे, सिद्धांत पाटिल, विक्की पालेवार, योगेश मरकाम, गुड्डू चैधरी, राजकुमार कर्राहे, जुगनू जायसवाल, विनय जायसवाल, संदीप खेड़े, विनय बोपचे, रामलाल कटरे, नोहर डोहरे, संजय खंडेलवाल, हितेश पांचे, अंकुष वाजपेयी, सोहेल खान, राम मिश्रज्ञ, तादिर खान, तरूण लिल्हारे, शिवचरण पिछोड़े सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर मंत्री बिसेन का स्वागत किया। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्टूबर)

$
0
0
किसान भाई समुह मे खेती करें और पशु पालन भी बढायें - श्री सकलेचा   जैविक खेती अपनाकर उत्पादन बढाये - श्री परिहार

neemuch map
नीमच 19 अक्टूबर 2014, किसान भाई समुह मे खेती कर खेती को लाभ का धंधा बनाये। समुह मे खेती करेगे तो लागत भी कम आयेगी और उत्पादन भी बढेेगा। आधुनिक कृषि तकनीक के साथ्र ही किसान भाई पशु पालन को भी । बढावा दें।य ह बात विधायक जावद श्री ओम प्रकाष सकलेचा ने नीमच में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के दुसरे दिन रविवार को पशु पालन विषय पर आयोजित संगोष्ठि केा संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार नेकी  इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर. कतरोलिया, संयुक्त संचालक कृषि श्री डी.के. पाण्डे, उप संचालक कृषि श्री सी.एल केवडा भी मंचासिन थे।विधायक श्री सकलेचा ने अपने उदबोधन मे कहा कि, जिले के किसान काफी मेहनती है। किसान भाई खेती में नये नये प्रयोगो को अपनायें। उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग करें और खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिषा मे प्रयास करें। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उदबोधन मे कहा कि, प्रदेष के मुख्य मंत्री श्री षिवराज ंिसंह चैहान स्वयं किसान पुत्र है। वे किसानो के दुख दर्द को भली भांती जानते है। मुख्य मंत्री ने खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिये अनेको योजना लागू की है। कृषि क्रांति रथ के माध्यम से कृषि अधिकारियो एवं वैज्ञानिकों ने गांव गांव जाकर किसानो को खेती के नये नये तरीको की जानकारी दी है। विधायक श्री परिहार ने कहा कि  नीमच क्षेत्र में चार नये बांधो का निर्माण हुआ है। सिचाई के लिये किसानो को पर्याप्त पानी मिल रहा है। जल स्तर भी काफी बढा है। उन्होने कहा कि,बिजली आपूर्ती मेे भी काफी सुधार हुआ है। किसानो को पर्याप्त बिजली मिल रही है। वहीं खेती किसानी के लिये सरकार ने जिरो प्रतिषत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सिचाई  के लिये पानी, पर्याप्त बिजली, सस्ता सुलभ ऋण उपलब्ध कराकर सरकार ने  खेती को लाभ का सौदा बनाया है। इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेष को तीसरी बार कृषि कर्मण्य पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। कार्यक्रम को संयुक्त संचालक श्री डी.के. पाण्डे एवं ए.डी.एम श्री कतरोलिया ने भी संबोधित किया । उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवडा ने कृषि महोत्सव के प्रगति प्रतिवेदन के बारे में बताया तथा  उन्होने खेती के क्षेत्र में नवाचार करने वाले जिले के किसानो के बारे में भी विस्तार से जानाकरी दी। पशु पालन विभाग के डाॅ श्री गोपाल चैहान ने किसानो कोे उन्नत नस्ल के पशु पालन करने पशुओ की खरिदी पर मिलने वाले अनुदान पशुओ की देख भाल के तरीके पषुओ में होने वाली बीमारियां एवं उनका उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताया। प्रारभ्ंा मे अतिथियो ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप संचालक कृषि श्री केवडा जिला संयोजक श्री आर के सिंह जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, महा प्रबंधक उद्योग श्री अमरीष अधिकारी, श्री महेष शर्मा ,श्री एन.सी. पाटीदार ,श्री डी.पी जोषी आदी ने अतिथियो ने पुष्प हारो से स्वागत किया। रेड क्रास मुख बधिर विद्यालय के छात्र छात्रओं ने सुनो गौर से दुनिया वालों की राष्ट्र भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित जनो ने सराहा। कृषि मेले में कृषि ,उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य जनसंपर्क महिला एवं बाल विकास वन सहित विभिन्न विभागो द्वारा विकास गतिविधियो एवं योजनाओ पर आधारित प्रदर्षनी भी लगायी। अतिथियो ने प्रदर्षीनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरीक एवं बडी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

कन्या संस्कार शिविर का आयोजित, बहनो! कभी स्वयं को कमजोर मत समझना

$
0
0
jain-kanya-aayojan-news
उदयपुर 9 अक्टूबर। प्रख्यात कवि मुबंई से आये युगराज जैन ने कहा कि बहिनों अपनी आँखो मे वह अँगारे रखो की तुम्हारी चारित्रिक शक्ति के सामने वासना लेकर घुमने वाले भेडिये भी घबरा कर भाग उठे, इतनी हिम्मत अपने आप में रखना, कभी स्वयं को कमजोर मत समझना। 

वे उदयपुर में अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन काँफ्रेस महिला शाखा, राजस्थान द्वारा रविवार को श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि महाराज के सानिध्य में पंचायती नोहरे में आयोजित बालिका संस्कार शिविर के मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कार उन्हें दिये जाते है जिनमें संस्कार ना हो परन्तु आप सभी संस्कारवान है इसलिए अपने अभिभावक, काँफ्रेस के आमंत्रण एवं स्वेच्छा से इस आयोजन में आये है।

युगराज जैन ने कहा कि नई पीढ़ी को जरूरत है काल्पनिक दुनिया के छलावे से बाहर आकर यथार्थ के धरातल पर अपने संस्कारों के प्रति जागरूक रह कर जीवन जीने की। उन्होंने बालिकाओं से आहवान किया कि प्रेम प्रसंग में फंसी किसी अपनी बहिन, सहेली या किसी भी युवती को बचाने का कार्य आज से ही शुरू करें, अपने प्रयासो से अगर किसी बहिन को घर से भागने से बचा लिया तो मंदिर या स्थानक का निर्माण करने से कहीं ज्यादा पुण्य प्राप्त होगा।
jain-kanya-aayojan-news
आज की बालिकाओं को चाहिये की अपने माता-पिता , अध्यापक व समाज से संस्कारों की विधि का ज्ञान लें व किसी भी युवक द्वारा झूठी प्रशंसा, भेट एवं किसी भी प्रकार के काल्पनीक लालच से दूर रह कर ऐसे समाज कंटको का मँुहतोड़ जवाब दे। कुछ दिनों की दोस्ती के लिए जो युवक आपके माता-पिता से आपका वर्षो पुराना पवित्र रिश्ता तुड़वा सकता है वह आपके साथ जिन्दगी के कितने दिन रिश्ता निभायेगा इस बात पर चिन्तन करना जरूरी है। एक मिनट में जिन्दगी तो नहीं बदल सकती परन्तु एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला जिन्दगी बदल सकता है इसलिए कुछ भी करने से पहले एक मिनट सोचे।

संस्कार शिविर मे सौभाग्य मुनि ने अपने प्रवचन में कहा कि कन्याएं एक घर नहीं वरन् दो घर की लाज होती है।  शिविर में महिला काँफ्रेस की संभागीय अध्यक्ष ममता रांका ने शिविर के उद्ेश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में माता-पिता अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों, व्यवसाय आदि की व्यस्तता के कारण बच्चों की अभिरूचि उनकी संस्कृति पर विशेष ध्यान नही दे पाते जिस कारण बच्चें जेनत्व का महत्व नही समझ पाते और जब वह गलत राह पर चल पड़ते है, तब तक काफी देर हो जाती है इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए सम्पूर्ण संभाग की कन्याओं को संस्कारवान बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। 
पुष्करवाणी ग्रुप ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मंगलाचरण एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। शिविर मे अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस के प्रान्तीय अध्यक्ष वीरेन्द्र्र ड़ागी, महापौर रजनी ड़ागी, जिला प्रमुख मधु मेहता, संभागीय मंत्री पिंकी माण्डावत, तारा पगारिया, सुधा भण्डारी, इत्यादि श्राविकाऐं उपस्थित थी।

बिहार : संप्रदायवाद और सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित हुई सेमिनार

$
0
0
जाति धर्म से उपर उठकर छात्राहित में कार्य करने की आवश्यकता, 

aisf logo
पटना-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के व्याख्यात प्रो. एस.एन. मालाकार ने छात्रों को जाति ध्र्म से उपर उठकर छात्राहित में कार्य करने की आवश्यकता को बताया। ये बातें आॅल इंडिया स्टूडेंट पफेडरेशन पटना जिला परिषद् द्वारा अजय भवन में आयोजित सम्प्रदायवाद और सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित सेमिनार में कही। सेमिनार के अन्त मंे छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्प्रदायवाद एवं सामाजिक न्याय से संबंध्ति प्रश्न भी किये। जिसे प्रो. मालाकार ने छात्रों के प्रश्नों का समाधन बताया। 

इस सेमिनार की अध्यक्षता जिला परिषद् सदस्य सत्यम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य मारिषा, पटना जिला सचिव रूपेश सिंह, रंजीत पंडित, रजनीश कुमार, सुभाषा शर्मा, मुकेश कुमार, नील मणि, इन्द्रभूषण कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, आमिर सहित दर्जनों छात्रा उपस्थित थे।

व्यंग्य आलेख : बोल भाई बोल...!!

$
0
0
live aaryaavart dot com
बोलना एक कला है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके साथ कई विशेषताएं , विडंबनाएं और विरोधाभास भी जुड़े हैं। जिसकी ओर लोगों का ध्यान कम ही जाता है। मसलन ज्यादातर अच्छे - भले कर्मयोगी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप अच्छा बोल नहीं पाते। कभी एेसी नौबत आती भी है  तो  वह  कांपते हुए बस जैसे - तैसे मौका देने वालों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापन कर बैठ जाते हैं। वहीं कई फांदेबाज टाइप के लोग इतना अच्छा बोलते हैॆं कि समां ही बांध देते हैं। ये कुछ बोलने के मौके ढूंढते रहते हैं।  यह और बात है कि इनकी कथनी और करनी का फर्क जल्द ही सामने आ जाता है। भारतीय राजनीति में न जाने कितने अच्छा बोलने वाले जल्दी ही मुंह के बल गिरे । वहीं एक चुप हजार चुप के अंदाज वाले कुछ राजनेता न सिर्फ अपनी बल्कि पार्टी और सरकार की गाड़ी भी सालों - खींच ले गए। नए दौर में दिल्ली वाले केजरीवाल चैनलों पर इतना अच्छा बोलते थे कि मन करता था कि वह बस बोलते रहें, और हम उन्हें सुनते रहे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी न वे सिर्फ देर तक बोले बल्कि गाना भी गाया, लेकिन यह क्या चंद हफ्तों में ही उनकी बोलती बंद हो गई। इससे हमें घोर निराशा हुई। एेसे में हमें अनायास ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  पी. वी. नरसिंह राव  याद आ गए जो जहां एक शब्द बोलने से काम चल जाए , वहां वे दो शब्द भी नहीं बोलते थे। 

लेकिन विकट परिस्थितयों के बावजूद अपने प्रधानमंत्रीत्व काल का पांच साल पूरा कर लिया।उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री जब बोलने को माइक हाथ में पकड़ते हैं तो डर लगने लगता है कि पता नहीं आज यह कौन सा बम फोड़ बैठे।बचपन में हम धक्के खाते हुए भी बड़े राजनेताओं की जनसभाओं में जाते थे।जबकि उस दौर में देश - समाज की हमें न्यूनतम समझ भी नहीं थी। लेकिन उस भीड़ का हिस्सा बन कर हमें अपार खुशी मिलती थी, जो बड़े राजनेता को साक्षात बोलते सुन - देख कर अपने को धन्य समझती थी। बोलना व्यवसाय और पेशा भी है तो वंश परंपरा का संवाहक भी। कुछ लोगों का काम ही बोलना होता है। वे जहां भी जाएं या जहां भी रहें, उनसे कुछ न कुछ बोलने की अपेक्षा ही की जाती है। यह और बात है कि कभी - कभी यह बोल बच्चन उनके गले की फांस भी बन जाता है। पता नहीं यह बोलने की कला सिर्फ विकासशील देशों में ही क्यो ज्यादा है।यूरोपीय देशों में सत्ता से हटने के बाद किसी भूतपूर्व माननीय को बहुत कम बोलते सु ना जाता है। बोलने की समृद्ध परंपरा सिर्फ अपने देश में ही है, एेसी बात नहीं। पड़ोसी देशों में भी यह कला खूब प्रचलित है। अब पाकिस्तान के पूर्व हुक्मरान जनरल परवेज मुशर्रफ को ही लीजिए। 

जनाब के ग्रह - दशा आजकल अच्छे नहीं चल रहे। लेकिन बोलना कैसे रुक सकता है। लिहाजा एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बोलना शुरू किया... हम भी एेसे वैसे नहीं.... न्यूक्लियर पावर है, हमें कोई कम न समझे...। हम भी 30 करोड़ हैं...। अब एेसे बोलों से जनरल साहब की ग्रह - दशा सुधरती है या नहीं , यह देखने की बात होगी। अलबत्ता अपनी ओर से वे कोशिश तो पूरी कर ही रहे हैं।  वंश परंपरा के  उदीयमान नक्षत्रों के लिए बोलना एक मजबूरी है। भले ही  एेसा करके वे पप्पू का तमगा पाते हों। पाकिस्तान में ही एक कोई बिलावल हैं, जिन्हें अपने पूवर्जों की तरह राजनीति में अपना कैरियर बनाना है, तो आजकल वे भी खूब बोल रहे हैं। अब पाकिस्तान में रह कर बोलने के लिए कश्मीर से अच्छा मुद्दा और क्या हो सकता है। लिहाजा इसके जरिए अपने भविष्य की वे खूब नेट प्रेक्टिस कर रहे हैं। क्योंकि अपना लक्ष्य पाने के लिए उन्हें तो बस बोलना है। एेसे में हम तो बस यही कहेंगे, बोल भाई बोल...।





तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

धौला कुआं गैंगरेप केस में पांचों दोषियों को उम्रकैद

$
0
0
life-sentence-to-all-5-convicted-in-2010-dhaula-kuan-gangrape-case
दिल्ली की द्धारका कोर्ट ने चार साल पहले 30 साल की एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पांचों दोषियों शमशाद, उस्मान, शाहिद, इकबाल और कमरुद्द्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है| साथ ही सभी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है| पांचों हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं| गौरतलब है की 24 नवंबर, 2010 को पांच लोगों ने देश के पूर्वोत्तर हिस्से की एक युवती का अपहरण किया था। कार्यालय में अपना शिफ्ट खत्म करने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ घर जा रही थी।

अपहर्ता उसे मंगोलपुरी इलाके में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उन्होंने उसे एक सुनसान सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए। बाद में आरोपियों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। 

आरोपियों पर अपहरण, आपराधिक धमकी और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा चलाया गया। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर स्थित सभी बीपीओ को शिफ्ट खत्म होने के बाद सभी महिलाकर्मियों को घर तक सुरक्षित छोड़ने का आदेश जारी किया था।

बीजेपी को सशर्त समर्थन देने को तैयार शिवसेना

$
0
0
government-formation-in-maharashtra-haryana-shiv-sena-ready-to-support-bjp
चुनाव नतीजे आने के बाद महाराष्‍ट्र और हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. महाराष्‍ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्‍त किए गए राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा का मुंबई दौरा टल गया है. अब ये मंगलवार को मुंबई जाएंगे. राजनाथ और नड्डा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे. विधायकों की राय के बाद कल सीएम का नाम तय किया जाएगा. खबर है कि बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राजनाथ और अन्‍य बीजेपी नेताओं से शिवसेना के नेताओं की मुलाकात हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना बीजेपी को सशर्त समर्थन देने को तैयार है. बताया जा रहा है कि शिवसेना अखंड महाराष्‍ट्र और विकास की शर्त पर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है. हालांकि, औपचारिक तौर पर शिवसेना ने इसका ऐलान नहीं किया है. फिलहाल शिवसेना को भी बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्‍ताव नहीं मिला है. 

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना किसी भी तरह सत्‍ता में आना चाहती है. इसके अलावा शिवसेना के विधायक सत्‍ता में भागीदारी चाहते हैं. लेकिन शिवसेना की शर्त है कि बीजेपी पहले सीएम का नाम तय करे, फिर सरकार बनाने के लिए समर्थन पर विचार किया जाएगा. समर्थन के लिए शिवसेना विधायकों की राय भी ली जाएगी. इस बीच, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में दिल्ली से मुख्यमंत्री नहीं थोपा जाएगा. चंडीगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नायडू मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे. 

जोको विदोदो ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

$
0
0
Joko-Widodo-inaugurated-as-Indonesian-president
जोको विदोदो ने आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। पद संभालने के साथ ही उनके सामने देश की धीमी गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और एक संभावित तेजतर्रार विपक्ष के साथ काम करने की चुनौती है जो उनके प्रशासन के खिलाफ हमले पहले ही शुरू कर चुका है।
    
विदोदो देश के स्थापित राजनीतिक, व्यापार एवं रसूखदार सैन्य वर्गों से इतर आने वाले देश के पहले राष्ट्रपति हैं। उन्होंने राजधानी जकार्ता में संसद में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली। कार्यक्रम में कई क्षेत्रीय नेता और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी उपस्थित थे।
    
जोकोवी के नाम से चर्चित विदोदो ने कहा, मछुआरे, कार्यकर्ता, किसान, व्यापारी, फेरीवाले, चालक, शिक्षाविद, मजदूर, सैनिक, पुलिस, उद्यमी और पेशेवर सभी से मैं कहना चाहूंगा कि हम सब मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत करें क्योंकि यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images