Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

पाकिस्तानी हिन्दुओं ने की दीपावली पर अवकाश की मांग

$
0
0
Hindus-demand-leave-on-Deepavali-from-Pakistan-government
पाकिस्तान के हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दीपावली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश और विशेष सहायता पैकेज दिए जाने की मांग की है। पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के मुख्य संरक्षक और सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि अवकाश की घोषणा किए जाने से समुदाय में व्याप्त वंचित होने के अहसास को कम करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, 'हम देशभक्त पाकिस्तानी हैं और अपने वार्षिक पर्व पर सार्वजनिक अवकाश हमारा संवैधानिक अधिकार है।'वंकवानी ने कहा कि वह नेशनल असेंबली में मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों के समाधान में किसी भी राजनीतिक पार्टी की दिलचस्पी नहीं है।'

उन्होंने कहा कि मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, म्यामां, मॉरीशस, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, सिंगापुर, फिजी, भारत तथा बांग्लादेश सहित 100 से अधिक देशों में दीपावली पर आधिकारिक अवकाश होता है, लेकिन पाकिस्तान में इस दिन कार्यालय न जाने वाले हिन्दुओं को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाता है। दीपों का पर्व दीपावली 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा।

11वीं की छात्रा से 4 युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार

$
0
0
minor-girl-gang-raped-in-indore
मध्य प्रदेश के इंदौर में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले दो दिनों से इस छात्रा की तलाश कर रही थी. एयरपोर्ट पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सारिख आलम (18), सैफ अली (20), अनिल डाबर (20) और सचिन माहेश्वरी (23) को आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) और 376 (दुष्कर्म) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि शिक्षक नगर के एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 16 अक्टूबर को घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. व्यापारी ने राजीव आवास विहार में रहने वाले 11वीं के छात्र सारिख आलम पर बेटी के अपहरण की शंका जताई है.

डांगी ने बताया कि अपहृत छात्रा और सारिख के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि छात्रा उज्जैन के एक होटल में है. पुलिस ने 18 अक्टूबर की रात दबिश डाल कर होटल से छात्रा को मुक्त कराया और यहां से सारिख को गिरफ्तार कर लिया था.

थाना प्रभारी ने छात्रा के हवाले से बताया कि सारिख और वह पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे. 16 अक्टूबर को सारिख ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और विडियो उसे वापस देने के बहाने बुलाया था. जैसे ही छात्रा उस जगह पर पहुँची तो सारिख और उसके दोस्त छात्रा को अगवा कर कार से उज्जैन ले गए और फिर उन्होंने उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर चारों ने बेरहमी से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन और आरोपियों को रविवार शाम को गिरफ्तार किया है जबकि इनमें सैफ अली और सारिख सगे भाई हैं. जो वाराणसी से यहां पढ़ने के लिए आए थे.

कोलगेटकेस में जिंदल की कंपनी पर नया मामला दर्ज

$
0
0
colgate-jindal-on-the-new-case
सीबीआई ने कोयला खदानों के आवंटन में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में जिंदल स्टील ऐंड पावर और कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि इस मामले में यह 36वीं एफआईआर है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कथित आपराधिक साजिश तथा धोखाधड़ी को लेकर जिंदल स्ट्रिप्स, जिंदल स्टील ऐंड पावर तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश रचने), 409 (सरकारी अधिकारी द्वारा विश्वास तोड़ने) और 420 (जालसाजी) तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(एक)(सी) और (डी) के तहत दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज करने के तुरंत बाद एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चार जगहों पर तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार मामला गेरे पलमा 4:1 कोयला खान जिंदल स्ट्रिप्स और जेएसपीएल को दिए जाने से संबद्ध है। सीबीआई के अनुसार ये एफआईआर 26 सितंबर 2012 को दर्ज प्राथमिक जांच (पीई) रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है, जिसमें 1993 से 2005 के दौरान खदान आवंटन मामले की जांच की गई थी। वहीं जेएसपीएल के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी की गतिविधियां पूरी तरह कानून के दायरे में रहकर की गई हैं और कंपनी किसी भी स्तर पर जांच के लिए तैयार है।

शिक्षिका कहती थी यौन संबंध नहीं बनाए तो वह हत्या कर देगी

$
0
0
woman-booked-for-sexually-exploiting-minor-boy-in-ludhiana
31 साल की एक महिला पर रविवार को एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला उस लड़के को ट्यूशन पढ़ाती थी। पीड़ित लड़का आठवीं क्लास में पढ़ता है। लड़का अपने परिवार के साथ आरोपी महिला के पिता के घर में किराये पर रहता है। पुलिस ने बताया कि महिला 14 साल के लड़के पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी।

महिला उस लड़के को धमकी देती थी कि उसने यौन संबंध नहीं बनाए तो वह हत्या कर देगी। एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला एक विडियो बनाकर लड़के को कुछ महीनों से ब्लैकमेल कर रही थी। अपने टीचर के इस व्यवहार से आजिज आकर लड़के ने अपने पिता को इस वाकये के बारे में बताया। लड़के के पिता पूरा वाकया सुन हैरान रह गए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला पर 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रोम सेक्शुअल ऑफेंस ऐक्ट 2012' (पोक्सो) की कई धाराओं के तहम मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला फिलहाल फरार है। पुलिस ने उस आपत्तिजनक विडियो को अपने कब्जे में ले लिया है जिससे महिला लड़के को ब्लैकमेल करती थी। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
केदारनाथ के पुनर्निर्माण और पुनर्विकास के मुद्दे पर पीछे हटी भाजपा: शिल्पी
  • मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली पर आपदा पीडि़तों के आंसू पांेछने का काम किया 
  • मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ में कैबिनेट बैठक आयोजित कर इतिहास रचा है: शिल्पी

देहरादून, 20 अक्टूवर(निस)। कांग्रेस नेता शिल्पी अरोड़ा ने कहा है कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण और पुनर्विकास के मुद्दे पर भाजपा पीछे हट रही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा नेताओं को केदारनाथ चलने का आमंत्रण दिया था, ताकि केदारनाथ के पुनर्निर्माण और पुनर्विकास की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में यदि कोई कमी रह गई है, तो विपक्ष के नेता भी अपना सुझाव दे सके। लेकिन भाजपा के नेता रचनात्मक काम में रूचि न रखते हुए केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी करने में विश्वास करती है। केदारनाथ जनभावनाओं से जुड़ा हुआ मुददा है और इसमें प्रत्येक व्यक्ति के सुझाव का स्वागत है, फिर चाहे वह किसी राजनीतिक दल से ही क्यो न हो। भाजपा केदारनाथ में होने वाली कैबिनेट बैठक को फिजूलखर्ची बता रही है, जबकि यह जनभावनाओं के अनुरूप बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस कर्मठता से कार्य कर रहे है और विकास योजनाओं को संचालित कर रहे है, उससे भाजपा के पचा नही पा रहे है। केदारनाथ बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने जो निर्णय लिये है, वह मील के पत्थर साबित होंगे। हरीश रावत जी ने केदारनाथ में कैबिनेट बैठक आयोजित कर इतिहास रचा है। 

सीएम आवास कूच रहे बीपीएड प्रशिक्षित गिरफ्तार 

गिरफ्तारी के दौरान प्रशिक्षितों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
देहरादून, 20 अक्टूवर(निस)। मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पूर्व बीपीएड प्रशिक्षितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी के दौरान बीपीएड प्रशिक्षितों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।  आंदोलनरत बीपीएड प्रशिक्षित सोमवार को परेड मैदान में धरना स्थल पर एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान अभिषेक टावर के पास पुलिस ने बीपीएड प्रशिक्षितों के जुलूस को रोक दिया। रोके जाने पर बीपीएड प्रशिक्षित भड़क गए और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी के दौरान बीपीएड प्रशिक्षितों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। पुलिस बीपीएड प्रशिक्षितों को गिरफ्तार कर चार वाहनों में भरकर ले गई, जिन्हें कि सायं को रिहा किया गया। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार राजकीय विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों के पद सृजित करने और उन्हें नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं। कई बार विभागीय सचिव और मंत्री से वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जुलूस का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर धोनी कर रहे थे। प्रदर्शकारियों में देवेंद्र कोरंगा, राकेश सिंह, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। 

केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक महज सरकार का स्टंटः खंडूड़ी
  • -कहा, आपदा पीडि़तो को मुआवजा तक नहीं दे पाई सरकार
  • -आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों की हालत नहीं सुधार पाई सरकार

देहरादून, 20 अक्टूवर(निस)। पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने को स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ में कैबिनेट बैठक के नाम पर तमाशा कर रही है, क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को तो सरकार मुआवजा दे नहीं पा रही है और हवाई यात्रा कर केदारनाथ में कैबिनेट बैठक आयोजित कर रही है। बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री खंडूड़ी ने सरकार द्वारा केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक बुलाया जाना और सर्वदलीय बैठक बुलाना महज स्टंट है। इससे आपदा प्रभावित केदारघाटी के लोगों का भला होने वाला नहीं है। जो निर्णय केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक में लिए गए वह देहरादून में भी लिए जा सकते थे। केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने का कोई औचित्य नहीं था। केदारघाटी के कई आपदा पीडि़तों को सरकार अब तक मुआवजा नहीं दे पाई है। सड़कों की हालत नहीं सुधर पाई। 

मुआवजा न मिलने के कारण लोग मौत को गले लगा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरु करने की बात कर रही है जो कि धार्मिक दृष्टि से ठीक नहीं है। यह यात्रा पर्यटन की दृष्टि से तो ठीक है लेकिन सरकार को इसमें धार्मिक पक्ष को भी ध्यान में रखना चाहिए। शीतकालीन यात्रा को चारधाम यात्रा का नाम नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10-15 साल पहले भी सालभर यात्रा चली थी लेकिन यह केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चली थी। उन्होंने कहा कि वे सात दिवसीय गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं हो पाई है। सरकार राजमार्गों का कार्य बीआरओ से छीनकर लोक निर्माण विभाग को दिए जा रही है, जो कि ठीक नहीं है। सरकार को बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के बीच झगड़ा नहीं कराना चाहिए। बीआरओ को समय पर धनराशि रिलीज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास मैन पावर की कमी है, ऐसे में वह किस प्रकार से समय पर राजमार्गों का सुधारीकरण कर पाएगा। श्री खंडूड़ी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डाक्टर नहीं है, इस ओर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान जो ट्रांसफर एक्ट राज्य में लागू किया गया था, उसे सरकार ने निरस्त कर दिया है। यदि यह ट्रांसफर एक्ट लागू होता तो राज्य में ऐसी अव्यवस्था न होती। शिरोबगड़ और लामबगड़ में सड़क की हालत बदतर है। उन्होंने कहा कि शरोबगड़ बाइपास बन सकता है। संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जो समस्याएं लोगों ने उनके सामने रखीं और उन्होंने देखी, उससे उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है, सीएम से समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रकाश पंत, ज्ञान सिंह नेगी, बृजभूषण गैराला, उमेश अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार मौजूद रहे।  

विधानसभा अध्यक्ष का स्वदेश लौटने पर किया स्वागत 

देहरादून, 20 अक्टूवर(निस)। उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल दो सप्ताह के अपने विदेश दौरे के बाद आज दून लौटे, दून पहुंचने पर श्री कुंजवाल का विधानसभा के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा हरिद्वार से पहुंचे वरिष्ठ कांगे्रस नेता व पर्व प्रधानाचार्य रामकिशन धीमान, जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुंजवाल, रमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह मेहरा, महेन्द्र विष्ट, बलवन्त सिंह मेहरा, सुरेन्द्र बर्गली सहित कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। ज्ञातव्य है श्री कुंजवाल ने गत 4 से 10 अक्टूबर तक कैमरून में काॅमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएसन द्वारा आयोजित 60 वें सम्मेलन प्रतिभाग किया तथा 9 अक्टूबर को 21 वी सदी में सुशासन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायिता सम्पूर्ण कामनवेल्थ में आज भी आश्वयक है विषय पर सीपीए सदस्य व उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री कुंजवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में  तीन घण्टे  व्याख्यान दिया जिसे सम्मेलन में पहुंचे सौ से अधिक  देशों  के प्रतिनिधियों द्वारा काफी सराहा गया। कैमरून सम्मेलन के बाद श्री कुजवाल जर्मनी, फ्रांस व ग्रीस आदि देशों के भ्रमण पर गये। जहाॅं उन्होंने वहाॅं की विधायी कार्यप्रणाली सहित कई विषयों की जानकारी हासिल की तथा अपने देश के विधायी कार्य प्रणाली से अवगत कराया। श्री कुंजवाल को भारत से सीपीए का एक मात्र सदस्य चुना गया है। श्री कुंजवाल ने बताया इस सम्मेलन में भारत से विधानसभा अध्यक्षों व अधिकारियों सहित कुल 56 लोगों ने प्रतिभाग किया। 

केदारनाथ धाम के वैभव को पुनः लौटाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

uttrakhand news
केदारनाथ/देहरादून 20 अक्टूबर,(निस)। सरस्वती व मंदाकिनी नदियों का रि-चैनलाईजेशन किया जा रहा है। केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर के पीछे की ओर तीन सुरक्षा दीवारें बनाई जायेंगी। सुरक्षा दीवार निर्माण में ऊंचाई वाले स्थानों में कार्य करने की विशेषज्ञता रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सेवायें ली जायेगी, ताकि सुरक्षा दीवार का निर्माण इस क्षमता का हो जो भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं को झेलने में सक्षम हो। केदारपुरी के विकास का सम्पूर्ण कार्य जी.एस.आई. के सुझावों के आधार पर किया जायेगा, इसके अंतर्गत जो निर्माण कार्य  नेहरू इंस्टिट्यूट आॅफ माउंटेनियरिंग (निम) द्वारा किये जा रहे हैं, उस से ही कराये जायेंगे। मंदिर के पीछे हैलीपैड को योग केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा, साथ ही इसे आपातकालीन हैली पैड के रूप में भी इस्तेमाल किया जायेगा। आपदा से पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों को हटाया जायेगा, साथ ही अन्य क्षतिग्रस्त भवनों के सम्बन्ध में हक-हकूकधारियों से बातचीत कर रास्ता निकाला जायेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी केदारपुरी में विकास का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा, वर्तमान स्थिति को देखते हुए विकास कार्यों को 15 जनवरी तक चलाये जाने की सम्भावना है। केदारपुरी में बिजली, टेलीफोन, आदि के तारों को भूमिगत किया जायेगा। मंदिर के पीछे कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा, जबकि मंदिर के अगल-बगल व सामने गलियारे के लिए पर्याप्त खुली जगह छोड़ी जायेगी। सोमवार को केदारनाथ धाम में कैबिनेट बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कैबिनेट में समाज कल्याण व परिवहन मंत्री सुरेन्द्र राकेश, जो अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके को छोडकर मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे। कैबिनेट में केदारपुरी के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंत्रिमण्डल के सम्मुख केदारपुरी के विकास कार्यों का खाका रखा। मंत्रिमण्डल ने एक स्वर में कहा कि केदारनाथ धाम के वैभव को पुनः लौटाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तथा तीर्थ-पुरोहितों व हक-हकूकधारियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भूमि बंदोबस्त आयुक्त बनाया गया है। बैठक में मंत्रिमण्डल द्वारा तर्पण घाट व स्मृति स्थल को विकसित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। त्रिजुगीनारायण-चैमासी वैकल्पिक मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवसायिक स्थान विकसित किये जायेंगे। मंत्रिमण्डल ने चारधाम यात्रा की तर्ज पर चारधाम प्रवासों पर भी शीतकाल में चारधाम यात्रा को शुरू करने पर सहमति दी है। मंत्रिमंडल ने इस यात्रा में मदमहेश्वर यात्रा को भी जोड़ने का निर्णय लिया है। कैबिनेट बैठक में खेल विभाग द्वारा तैयार खेल पुरस्कार योजना पर भी मंत्रिमण्डल ने स्वीकृति दी। मंत्रिमण्डल ने उत्तराखण्ड का गंगा एक्शन प्लान तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि राज्य में स्वच्छता योजना पर विचार-विमर्श के लिए बदरीनाथ या देवप्रयाग या उत्तरकाशी में से किसी एक स्थल पर कैबिनेट बैठक की जायेगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद केदारनाथ स्थित सत्संग भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। सर्वदलीय बैठक में बसपा के सरबत करीम अंसारी, सी.पी.आई. आई. के समर भंडारी, समाजवादी पार्टी के डाॅ. एस. एन. सच्चान, उत्तराखण्ड क्रांति दल के बी.डी. रतूड़ी, सीपीआई(एम) के सुरेन्द्र सिंह सजवाण, आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री को केदारनाथ के विकास के लिए तैयार की गई योजना के लिए बधाई देते हुए सभी दलों को विश्वास में लेकर कार्य करने की सराहना की। सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि राज्य सरकार गौरीकुण्ड तक मोटर मार्ग को बेहतर करने के साथ ही उससे आगे पैदल मार्ग को चैड़ा व सुविधायुक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा मार्ग पर रोपवे, आदि की भी सुविधायें होंगी। सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि लम्बे पैदल मार्ग को 12 से 14 किमी किया जा सके। यात्रियों की सुविधा के लिए गौरीकुण्ड, भीमबली, तल्ली लैंचोली व मल्ली लैंचोली में बाजार विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में सुरक्षा दीवार व डेªनेज सिस्टम विकसित किया जा रहा है। केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर के पीछे की ओर तीन सुरक्षा दीवारें बनाई जायेंगी, जिसमें उच्चस्तरीय ऊंचाईं वाले स्थानों में कार्य करने की विशेषज्ञता रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सेवायें ली जायेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में गहन चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में भगवान केदार के दर्शन भी किये। इस असवर पर मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूक धारियों एवं उपस्थित अन्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। केदारनाथ धाम के पुनर्वास के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूक धारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
जिला भाजपा ने दीपोत्सव पर्व की दी बधाईयां, सभी के विकास की की गई मंगल कामनायें 

jhabua map
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने दीपोत्सव पर्व के पावन अवसर पर जन-जन का अभिनंदन करते हुए सुख-समृद्धि और यषस्वी जीवन की कामना की है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि कार्तिक अमावस्या के दो दिन पूर्व से ही दीपावली के स्वागत के लिए जन-जन का उत्साह उमड़ने लगता है। धनतेरस को पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन में आयुर्वेद के जनक धन्वंतरी अमृत कलष लेकर प्रकट हुए थे, यह अमरत्व का प्रतीक है और इस शुभ दिन तक समृद्धि के लिए शुभ सामग्री घर में लाते है, दीपकों से उनका स्वागत करते है। अगले दिन नरक चैदस को घर का सारी मलिनता बाहर करते है। इसी दिन विष्णु के वामन अवतार ने राजा बलि से तीन पग धरती मांगी थी। अमावस्या को लंकाविजय के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने पर जन-जन ने दीपमालिका से उनका स्वागत किया था, उसी के उपलक्ष्य में हम दीपावली पर पूजन करते है । उन्होनें कहा कि दीपावली उत्सव वास्तव में लोक कल्याण के संकल्प का पर्व है। भगवान राम चैदह वर्ष के वनवास में समाज के कमोवेष सभी अनुन्नत वर्ग से संपर्क करते है और उनकी समुन्नति का मार्ग प्रषस्त करते है, उनमें आत्मविष्वास जगाते है। वनवास तो अवतार पुरूष के लिये चरित्र करने का माध्यम था, जिसने उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम बनाया। हमें भी विपन्नों को संपन्नता की श्रेणी में लाने के लिए संकल्प में जुटना है कि सभी के घर रोषन हो, रोषनी ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। मिलजुल कर जन-जन के जीवन में प्रकाष की किरणें विकीर्ण करें।

हरियाणा एवं महाराष्ट्र मे भाजपा की प्रचंड विजय पर भाजपा ने मनाई खुषिया 

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को जनादेष दिये जाने और महाराष्ट्र में सबसे बड़े दल के रूप में कमल पर विष्वास जताये जाने पर जनता-जनार्दन के प्रति आभार जताया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और नाम पर जनता ने स्नेह और समर्थन लुटाया है। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने गैर भारतीय जनता पार्टी दलों की निष्क्रियता और दृष्टिहीनता के अंधकार से प्रकाष की ओर कदम रखा है। क्योंकि उन्हें भरोसा है कि देष में भारतीय जनता पार्टी ही विकास और सुषासन का पर्याय है। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कर्मठता, लगन, परिश्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि यह जीत मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे के अनुसार दोनो राज्यों की विधानसभा चुनावों की जीत भारतीय जनता पार्टी के लिए दिवाली और कांग्रेस के लिए दिवाला लेकर आई है। जिले मे भी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में तथा मेधनगर नगरीय निकाय के चुनावों में भी जिले मे भाजपा अपनी विजय पताका फहरायेगी । जिला भाजपा ने हरियाणा एवं महाराष्ट्र मे भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर आतिषबाजी करके परस्पर मिठाईयों का वितरण कर खुषिया भी मनाई ।नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दोनों राज्यों की विधानसभा मे भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई्रया दी है ।

धन तेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन, दीपावली चैपड़ा पूजन मुहूर्त, ऋषभ बाबजी ने पर्व की सभी को दी बधाइ्र्रयां ।

झाबुआ । प.पू. जीव दया प्रेमी मुनिप्रवर ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने समस्त गुरुभक्तों को धनतेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन के मुहूर्त प्रदान करते हुए बताया कि कार्तिक वदी 13, दिनांक 21 अक्टूबर 2014, मंगलवार, धनतेरस पूजा मुहूर्त - प्रातः 09ः35 से 1ः50 तक, दोप. - 3ः16 से 4ः42 तक गोधुली वेला - 6ः01 से 8ः25 रात्रि तक, सायं - 7ः42 से 9ः16 तक, रात्रि - 10ः50 से 1ः58 तक धन पूजा करना श्रेष्ठ है । कार्तिक वदी 30, दिनांक 23 अक्टूबर 2014, गुरुवार, महालक्ष्मी पूजन, चोपड़ा पूजन मुहूर्त वेला चित्रा नक्षत्र समय प्रातः 6ः35 से 8ः09 तक (शुभ चोघडिया), प्रातः 10ः58 से 12ः22 तक (चंचल वेला), दोप. - 12ः22 से 3ः11 तक (लाभ अमृत वेला) । संस्था, कारखाना, आफिस, दूकान में गादी बिछाकर पूजा करने का मुहूर्त दोप. 1ः37 से 3ः02 तक, कुंभ लग्न वेला समय - 2ः35 से 4ः16 तक, महालक्ष्मी पूजा की गादी बिछाने का समय सायं - 4ः24 से 7ः34 तक, शुक्र की होरा समय - 4ः24 से 7ः34 (शुक्र, बुध, चंद्र की होरा), सायं 4ः35 से 6ः00 तक (शुभ वेला मान्य), गोधुली वेला सायं - 5ः59 से 8ः23 पर्यन्त, वृषभ लग्न वेला रात्रि 7ः20 से 9ः16 तक, वृश्चिक लग्न वेला समय श्रीकार मध्य 8ः38 से 10ः55 तक, सिंह लग्न वेला मध्यरात्रि - 1ः48 से 4ः05 तक रहेगा । नववर्ष में दुकान खोलने का मुहूर्त दिनांक 24 अक्टूबर 2014, शुक्रवार प्रातः 8ः10 से 10ः58 तक दोप. 12ः21 से 1ः45 तक रहेगा । लाभ पंचमी, ज्ञान पंचमी, सोभाग्य पंचमी दिनांक 28 अक्टूबर 2014, मंगलवार 10ः58 से 1ः49 तक मुहूर्त रहेगा । ष्ष्वेताम्बर जेन श्री संध के रिंकू रूनवाल ने बताया कि पूज्य श्री ऋषभचंद्रसूरिजी मसा ने पूरे जिलेवासियों को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनायें देते हुए सभी के लिये नववर्ष की बधाईया देते हुए दीपावली के शुभ मुहर्त में लक्ष्मीपूजन करने से धनधान्य एवं आरोग्य की समृद्धि की कामना की है ।

ब्लाक एवं सेक्टर स्तर पर पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन का प्रशिक्षण प्रारंभ, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ----समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में आज 20 अक्टूबर को सीएमएचओ डाॅ.रजनी डावर ने बताया कि 1 नवम्बर से प्रारंभ हो रहे पेन्टावेलेन्ट वैक्सीनेशन के लिए ब्लाक एवं सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा। जो आज 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। समयावधि पत्रो की बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मछुआ समूह की इन्ट्री समग्र पोर्टल पर करवाने के निर्देश मत्स्य अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन में तहसीलदार के प्रमाण-पत्र के आधार पर ही लोन स्वीकृत किया जाये। तहसीलदार के प्रमाण-पत्र के बाद वकील के सर्च की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री जी की 19 घोषणाएॅ ऐसी है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। जिला अधिकारियों की टी.एल में डाली गई है एवं घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये।

21 अक्टूबर को 9.30 से 10.30 बजे तक कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी टाॅयलेट साफ करेगे
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कार्यरत आॅफिसो के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक टाॅयलेट साफ करने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये है। सफाई कार्य करवाने के लिए दायित्व ओ.एस को सौपा गया है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का कार्य नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण करवाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। अधिकारी कर्मचारी जब कक्ष में ना रहे तब  पंखे,टयूब लाइट कक्ष के बाहर जाते समय बंद करे सभी अधिकारी कर्मचारी बिजली का दुरूपयोग रोकने के लिए जब भी कक्ष छोडे तो ट्यूब लाइट पंखे बंद करना सुनिश्चित करे। यदि खाली कक्ष में पंखा ट्यूब लाइट चलता पाया गया, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पी.ओ.डूडा को निर्देशित किया कि सीएमओ नगरपालिका/नगर पंचायत से यह प्रमाण-पत्र ले कि उनके क्षेत्र में कोई भी जीर्ण-शीर्ण अथवा दुर्घटना संभावित भवन नहीं है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम समोई में कृषि संगोष्ठी संपन्न

झाबुआ ----कृषि महोत्सव के दौरान विगत 19 अक्टूबर को ग्राम समोई ब्लाक राणापुर में कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाईयों शासन द्वारा किसानो की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कई योजनाएॅ चलाई जा रही है। कृषि के लिए जीरो प्रतिशत पर ऋण दिया जाता है। मिट्टी की जाॅच निःशुल्क की जा रही है। कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव भ्रमण कर रहे है। रथ के माध्यम से तकनीकी दल द्वारा तकनीकी जानकारी दी जा रही है। निःशुल्क खसरा-खतौनी की नकल दी जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड दिये जा रहे है। संगोष्ठी में किसानो को बीज-कीट वितरित किये गये। संगोष्ठी में कृषि संबंधी विभागों के अधिकारी सहित बडी सख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

नगरीय निकाय पेयजल की राशि तत्काल जमा करवाये, जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्श्क्षता कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने की। बैठक में जल स्त्रोतो में उपलब्घ जल,सिंचाई के लिए उपलब्घ जल एवं पेयजल के लिए संरक्षित जल की मात्रा के लिए चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। थांदला एवं पेटलावद नगर पंचायत सीएमओ को पेयजल की बकाया राशि जल संसाधन विभाग में तत्काल जमा करवाने के लिए निर्देशित किया। राशि जमा नहीं करने की स्थिति में आर.आर.सी जारी करके एसडीएम के माध्यम से राशि वसूल कर संबंधित विभाग में जमा की जाएगी।

अवैध रूप से सिंचाई करने वाले किसानों की मोटर होगी जप्त
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे किसान जो कि सिंचाई के लिए पानी का उपयोग करते है, किन्तु सिंचाई कर जमा नहीं करते है, ऐसे किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्घ नहीं करवाया जाएगा। अवैध रूप से सिंचाई करते पाये जाने पर सिंचाई मोटर एवं पम्प जप्त कर लिये जायेगे। एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा बकाया दारो की सूची प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। समिति के सदस्य आपस में सामंनजस्य से काम करके सिंचाई करे। प्रशासन द्वारा हल होने वाली समस्या एसडीएम को अवगत करवाये। बैठक में मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू.एस,एसडीएम, तहसीदार एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अवैध शराब के दो प्रकरण मे तिन आरोपियों गिरफ्तार, बाईस हजार से ज्यादा की अवैध शराब एवं जीप जप्त 
    
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी विमलेश पिता किशोरीलाल, उम्र 45 वर्ष एवं अन्य 01, निवासीगण झाबुआ के द्वारा अवैध रूप से जीप क्र0एमपी0-45-डी-0265 में 25 पेटी बीयर, कीमती 21 हजार रूपये, आरोपी रूमाल पिता लुगजी डामोर, निवासी कयडावद बडी के कब्जे से 21 बीयर, कीमती 1470/-रू0 की जप्त कर आरोपियों को गिर0 किया गया।

अश्लील ईशारे कर कि छेड़छाड 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी रमेश पिता मांगू पारगी भील, निवासी बेकल्दा के द्वारा उसका रास्ता रोककर तु बहुत अच्छी लगती है। मैं तुझसे शादी करूंगा, कहकर अश्लील ईशारे कर छेडछाड की। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 245/2014, धारा 354 (क) (घ) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला के गले से सोने कि चेन लूटी 

झाबूआ---फरियादी यशौदा बेन पति जयंतीलाल सोनी, उम्र 57 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि वह शंकर मंदिर के दर्शन करने जा रही थी। अज्ञात दो बदमाश पल्सर मो0सा0 काले रंग की, पर आये व उसके गले से सोने की चेन 25 ग्राम किमती 45,000/-रूपये की छीनकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 378/2014 धारा 392े भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खाट के पाये से की अधेड की हत्या 

झाबूआ---फरियादिया जेताबाई पति धनजी गुण्डिया, उम्र 35 वर्ष निवासी वडलीपाडा ने बताया कि आरोपी बालु पिता रतना जाति कतिजा निवासी वडलीपाडा, मृतक बुचा पिता गजिया कतिजा, उम्र 55 वर्ष के खेत पर आया व बोला कि मेरे पानी के पाईप तुने तोड दिये है, मेरे पाईप अभी के अभी दे, मृतक ने बोला सुबह नये लाकर दूंगा, आरोपी नही माना व घसीटकर मारपीट कर पत्थर पर पटक दिया, बाद सिर में खाट के पाये से चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 259/ 2014, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

25-बी आम्र्स एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्व
         
झाबूआ--- आरोपी अर्जुन उर्फ रोशन पिता जगदीश कटारा, उम्र 22 वर्ष निवासी मेघनगर के कब्जे से एक लोहे का फालिया धारदार थाना थांदला पुलिस द्वारा किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 496/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
प्रतिनिधिमण्डल की वन मंत्री से भेंट

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री आत्मा राम शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल आज यहां वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी से मिला।प्रतिनिधिमण्डल ने वन मंत्री से भरमौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि लोगों को सरकार की नीतियों एवं विकास योजनाओं का समय पर समुचित लाभ मिल सके।श्री भरमौरी ने प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह को ध्यानपूर्वक सुना और भरमौर क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं और विकास के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया, जिसके लिए उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। 

उच्च स्तरीय समिति ने फीस वृद्धि मामले पर सौंपी रिपोर्ट

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा फीस में की गई वृद्धि मामले के लिए गठित तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने आज मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री वी.के. शर्मा की अध्यक्षता में 22 सितम्बर, 2014 को समिति का गठन किया गया था। श्रीमती सरोजनी गंजू ठाकुर और श्री ए.आर. चौहान इस समिति के सदस्य बनाए गए थे। प्रदेश सरकार ने फीस वृद्धि मामले पर समिति को अपनी सिफारिशें और रिपोर्ट इसके गठन की अधिसूचना से 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा था।मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट को निर्धारित समयावधि के भीतर प्रस्तुत करने के लिए समिति का धन्यवाद किया।मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग को रिपोर्ट की पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद प्रस्तुत करने को कहा है।

शिमला नगर निगम क्षेत्र में 24 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 अक्तूबर, 2014 को शिमला स्थित सभी सरकारी विभागों, बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों और शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया। है।यह अवकाश केवल नगर निगम शिमला की परिधि में लागू होगा। आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश दैनिक भोगी कर्मियों और नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट अधिनियम-1881 की धारा-25 के अन्तर्गत नहीं होगा।

राष्ट्रीय संकल्प दिवस की तैयारियों बारे बैठक आयोजित

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज यहां 31 अक्तूबर, 2014 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मल्होत्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर रिज मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, उपस्थित  अन्य गणमान्य महानुभावों, स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 10.30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।इस मौके पर  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन व देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगें    बैठक में सहायक आयुक्त नगर निगम श्री नरेश कुमार, उपायुक्त के सहायक आयुक्त श्री सचिन कंवल  जिला समन्वयक नेहरू युवा केंंद्र श्री प्रभात कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धवल, श्री जी.एस.उप मंडलाधिकारी(शहरी) प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड बाजार, प्रवक्ता, रा.व.मा. पाठशाला पोर्टमोर, लालपानी स्कूल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कृषि विकास के लिए इस वर्ष प्रदेश में 328 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी- सुजान सिंह पठाानिया

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विकास को उच्च प्राथमिकता प्रदान की गई हेै। इस वर्ष कृषि विकास के लिए 328  करोड़ रूपये की राषि खर्च की जाएगी। यह जानकारी आज उर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठाानिया ने कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण के तहत आयोजित जिला स्तरीय किसान मेेला एवं उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह के अवसर पर पीटर हॉफ में दी । पठानिया ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में 321 करोड रूपये की फसल विविधीकरण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।जापान इंटरनैशनल कॉपरेशन एजेंसी के सहयोग से चल रही इस परियोजना के अंर्तगत 210 लघु सिंचाई योजनाएं, 147 सम्पर्क मार्ग व 37 एकत्रीकरण केंद्रो की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस योजना के तहत 55 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान है।   उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 111.19 करोड़ रूपये की डा.वाई.एस.परमार किसान स्वरोजगार योजना लागू की गई है जिसके तहत इस वर्ष से 2018 तक 4700 पॉली हाउस व 2150 स्प्रिंकलर / ड्रीप इकाईयां लगाई जाएंगी जिन पर 85 प्रतिशत उपदान उपलब्ध है। इस योजना के अंर्तगत इस वर्ष 8 करोड रूपये की राशि खर्च की जाएगी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंर्तगत इस वर्ष 86.11 करोड रूपये विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के लिए स्वीकृत किए गए हैं।कृषि विभाग की योजना के लिए 39 करोड रूपये स्वीकृत किए गए है।    प्रदेश में धान, मक्की व दालों का उत्पादन व उत्पादकता बढाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत इस वर्ष 19.37 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगें। प्रदेश में सुक्ष्म सिंचाई जैसे स्प्रिंकलर अथवा ड्रीप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नाबार्ड के तहत इस योजना में 12 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समुहों द्वारा लगाई गई अपने उत्पादों की प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया।  मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2014-15 के लिए कृषि प्रोद्योैगिकी प्रबंधन अभिकरण के तहत जिला शिमला को 23 करोड 4 लाख रूप्ये की राशि आबंटित की गई है । उन्होंने बताया कि इस राशि के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जिला के भीतर राज्य व राज्य से बाहर भेजा जाएगा। क्षेत्र विस्तार योजना के अंर्तगत किसानों के खेतों में प्रर्दशनियां लगाई जाएंगी। अध्ययन भ्रमण के तहत किसानों को जिला के भीतर राज्य व राज्य से बाहर भ्रमण करवाने व खंड स्तर पर प्रगतिशील किसानों के खेतो में कृषि पाठशालाएं लगाई जाएंगी व स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान शिमला जिला के 104 उत्कृष्ट किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 10 हजार रूप्ये का नगद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। इसके अलावा 6 उत्कृष्ट स्वयं सेवी समूहों को 20 हजार रूप्ये की नगद राशि, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। समारोह में शिमला जिला के विभिन्न ब्लॉकों के 400 किसानों ने भाग लिया।  निदेशक कृषि एवं राज्य नोड्ल अधिकारी आतमा डा0 जे.सी.राणा ने अपने स्वागत भाषण में प्रदेश में आतमा योजना के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किए जाने सम्बन्धी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, भाषा एवं संस्कृति एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग श्रीमती उपमा चौधरी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

राष्ट्रीय संकल्प दिवस की तैयारियों बारे बैठक आयोजित

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज यहां 31 अक्तूबर, 2014 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।श्री मल्होत्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर रिज मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, उपस्थित  अन्य गणमान्य महानुभावों, स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 10.30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।इस मौके पर  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन व देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगें।  बैठक में सहायक आयुक्त नगर निगम श्री नरेश कुमार, उपायुक्त के सहायक आयुक्त श्री सचिन कंवल  जिला समन्वयक नेहरू युवा केंंद्र श्री प्रभात कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धवल, श्री जी.एस.उप मंडलाधिकारी(शहरी) प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड बाजार, प्रवक्ता, रा.व.मा. पाठशाला पोर्टमोर, लालपानी स्कूल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का होगा निरीक्षण: बाली
  • व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस के लिये खोले जायेंगे प्रमाणिकरण एवं परीक्षण केन्द्र

himachal news
धर्मशाला , 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश में निजी क्षेत्र में खोले गये तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा तथा अनियमिततायें पाये जाने पर इनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह जानकारी परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के ध्यान में सोलन मेें निजी क्षेत्र में चल रहे विश्वविद्यालय द्वारा उसके कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं । उन्होंने कहा कि इन शिकायतों पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुये कुलपति तकनीकी शिक्षा की अध्यक्षता में हाई-पावर कमेटी का गठन कर इस कमेटी को आगामी चार कार्यदिवसों में रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने सरकार द्वारा गत 18 अक्तूबर को विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण करवाया गया है जिसमें अनियमिततायें पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह हाई-पावर कमेटी सारे तथ्यों को ध्यान में रख कर छानबीन करेगी तथा दोषी पाये जाने पर विश्वविद्यालय के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालय को उसके समस्त कर्मचारियों के वेतन को जारी करने के निर्देश तत्काल प्रभाव से दे दिये गये हैं। कमेटी में तकनीकी शिक्षा विभाग के डीन, अकाउंट अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से प्रमाणिकरण एवं परीक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं जिसके लिये प्रथम चरण में प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी, बिलासपुर व कांगड़ा में यह केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में इस केन्द्र के लिये खोली पंचायत में जगह का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिला के लिये एक इस प्रकार का केन्द्र खोला जायेगा जिसमें पूर्णयता कम्पयूटरीकृत एवं स्वचालित तकनीक के आधार पर वाहनों का परीक्षण कर इनके फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किये जाया करेंगे। दूसरे चरण में कुल्लु एवं मण्डी के मध्य व शिमला एवं सिरमौर के मध्य इस प्रकार का एक-एक केन्द्र स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में खुलने वाले इन केन्द्रों के लिये विभाग को जमीन हस्तांतरण के आदेश दे दिये गये हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से इन मार्गों पर पार्किंग को रोकने के संदर्भ में सरकार ने निर्णया लिया है कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर ट्रांस्पोर्ट नगर बनाये जायेंगे तथा पुलिस विभाग को भी राजमार्गों पर किसी प्रकार की पार्किंग को बंद करने के संदर्भ में चालान करने के आदेश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर पार्किंग की वजह से लम्बे-लम्बे जाम लग रहे हैं तथा आये दिन दुर्घटनायेें घटित हो रही हैं । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अजय वर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी उनके साथ थे।

स्कूली बच्चों को भी रैडक्रॉस से जोड़ा जायेगा, रैडक्रॉस को जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत: रासू

himachal news
धर्मशाला , 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    रैडक्रॉस की गतिविधियों का लाभ जरूरतमंद व पात्र लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। आज के परिवेश में रैडक्रॉस कीर गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक जोड कर इसे जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत है। यह उद्गार उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रॉस सोसाईटी कांगड़ा सी पालरासू ने दो दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला के समापन समारोह में प्रकट करते हुये कहा कि रैडक्रॉस प्रदेश के दूरगामी क्षेत्रों में भी अपनी सेवायें प्रदान करके पीडि़त मानवता, जरूरतमंद गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के कल्याण हेतु अहम भूमिका निभा रही है।  उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी पीडि़तों व अभाव ग्रस्त समाज की सहायता तथा सेवा में सदैव अपना सक्रिय योगदान देती रही है। उन्होंने इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि सोसायटी द्वारा गरीब, बीमार, जरूरतमंद, असहाय लोगों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त, चिकित्सा शिविर भी लगाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा जिला में रोगियों की सुविधा के लिये रियायती दरों पर रोगी वाहन की सेवायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्ष 2013-14 में 228 रोगियों ने इस सेवा का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त सोसायटी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, दुर्घटना तथा आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य मेें अपना पूरा सहयोग देती है तथा उस समय रोगी वाहन सेवायें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। सोसायटी द्वारा कई बार जिला प्रशासन के निर्देश पर घायलों तथा पीडि़तों को अस्पताल तक निशुल्क रोगी वाहन सेवायें उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि रोगी वाहनों की स्थिति जानने के लिये जीपीएस यंत्र लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भवन में वर्ष 2002 में स्थापित नशा निवारण केन्द्र में नशे से पीडि़त व्यक्तियों का उपचार किया जाता है। इस केन्द्र में नशा करने वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये काउंसलिंग तथा निशुल्क दवायें प्रदान की जाती हैं। वर्ष 2013-14 में इस केन्द्र में 345 नशे से पीडि़त लाभान्वित हुये जिसमें से 260 व्यक्तियों को इन्डोर तथा 85 व्यक्तियों को आउटडोर सर्विस प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रयास भवन में फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों हेतु कम्यूटरीकृत उपकरणों से उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है, वर्ष 2013-14 में फिजियोथैरेपी युनिट में  2558 रोगियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उपायुक्त ने बताया कि इसी भवन में स्थापित जिला पुर्नवास केन्द्र में क्षेत्रीय अस्पताल के माध्यम से मैडिकल बोर्ड कैम्पों का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त विकलांग व्यक्तियों को मौके पर ही सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा गत वर्ष  अक्षम व्यक्तियों की सहायतार्थ 42 कैम्प लगाये ये जिसमें 1872 पंजीकृत व्यक्तियों में से 895 अक्षम व्यक्तियों को अक्षमता प्रमाण पत्र जारी किये गये जबकि 354 अक्षम व्यक्तियों को बस पास तथा 178 व्यक्तियों को पैंशन सुविधा के लिये जिला कल्याण विभाग रैफर किया गया तथा 97 अक्षम व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, 23 को व्हील चेयर, 03 को बैसाखियां, एक को ट्राईसाईकिल तथा 11 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग निशुल्क उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा अक्षम बाल सदन दाड़ी के बच्चों के लिये केबल सुविधा तथा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा अक्षम व्यक्तियों व्यवसायिक पुर्नवास केन्द्र, ऊना के सहयोग से प्रयास भवन में निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिये जुलाई 2013 में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मं 150 अक्षम व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त सोसायटी गत वर्ष नशा निवारण दिवस, विश्व विकलांगता दिवस, विश्व रैडक्रॉस दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि ग्रीष्मोत्सव के दौरान बेबी शो, रैडक्रॉस मेला के दौरान स्मारिका प्रकाशित करने के साथ लक्की बैग ड्रॉ भी निकाले गये। इस अवसर पर रैडक्रॉस की पैर्टन सदस्य अनिता मनकोटिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सम्पूर्ण स्वच्छता का आहवान करते हुये कहा कि अगर हमारा वातावरण एवं परिवेश साफ-सुथरा रहेगा तो रोगों एवं बिमारियों को पनपने के कम अवसर मिलेंगे। उन्होंने रैडक्रॉसा सोसायटी के साथ जुड़ कर अधिक से अधिक मानव सेवा करने का भी आहवान किया।  मेला में आज के दिन स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजिकल रेस प्रतियोगिता, पुरूषों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा रैडक्रॉस के लक्की ड्रॉ भी निकाले गये। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अविनाश, कुन्दन तथा राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर जबकि कनिष्ठ वर्ग में धनमानिया, संगीता तथा अकाश क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर वालिवाल प्रतियोगिता में डाईट धर्मशाला की टीम पहले, सकोह की टीम दूसरे तथा राजकीय कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। रस्सा कस्सी में हिमाचल पुलिस की टीम पहले, जिला स्कूल स्पोर्टस की टीम दूसरे तथा डाईट की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर महिलाओं के लिये आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में त्रिलोकपुर की राधा पहले, डाईट धर्मशाला की सत्या दूसरे तथा सकोह की प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।  इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व रैडक़ॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य उपस्थित थे।

मुकेश अग्रिहोत्री ने लिया विकास कार्यों का जायजा, लोगों से भी हुए रूबरू

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली हलके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए और कार्य की गुणवत्ता से किसी किस्म का समझौता न किया जाए।  उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और गांव व गरीब की सेवा उनका एकमात्र एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल के दौरान हरोली हलके को विकास के अनेक अनमोल तोहफे मिले हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका तेजी से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन रहा है। नगडोली से बाथड़ी तक पूरे हलके का कायाकल्प किया जा रहा है। हरोली में  एसडीएम कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। अब लोगों के लाईसैंस, वाहनों व सोसायटियों के पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य यहीं पर होना शुरू हो गए हैं और इस उपमंडल को वाहनों के पंजीकरण के लिए एचपी-80 सीरिज अलाट हुई है, जिससे दूर से ही पता चल जायेगा कि अमुक नंबर हरोली का है। उन्होंने कहा कि एसडीएम व डीएसपी कार्यालय किसी भी उपमंडल की यमंत्री वीरभद्र सिंहप्रशासनिक व्यवस्था की प्रमुख कड़ी होते हैं और मु द्वारा हरोली को डीएसपी कार्यालय का तोहफा देने से हरोली विधानसभा क्षेत्र को दोनों प्रमुख कार्यालय मिल गए हैं। उन्होंने कहा हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी का कार्यालय खुलना, हरोली हलके के कुंगढ़त में बाढ़ नियंत्रण का एक्सियन बैठना और अब हरोली को इलैक्ट्रिक डिवीजन मिलने से यहां बिजली के एक्सियन रैंक के अधिकारी के बैठने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने , तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्वास्थय सुविधाओं को स्तरोन्नत करने, औघोगिकीकरण की गति तेज करने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस हलके को दिलाए गए हैं।  बाथू में 35 करोड़ से 132 केवी विद्युत सब स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया गया है और 33 केवी का नया विद्युत सब स्टेशन बनने जा रहा है। बाथू में 10 करोड़ से कामन फैसीलिटी सेंटर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बाथू में ही साढ़े चार करोड़ से श्रमिक हॉस्टल तैयार हो रहा है। हरोली में 11 करोड़ से सिविल हस्पताल भवन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के विभिन्न टौबों को अब सरोवरों में बदला जा रहा है और इनके इर्द गिर्द खूबसूरत ट्रैक भी बनाए जायेंगे, ताकि लोग सुबह- शाम इनमें टहल सकें। पूबोबाल में  जलाशय के साथ भव्य पार्क निर्मित करके यहां अनारकली रेलिंग लगाई जा रही है । ढिलवां के जलाशय का सौंदर्यकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और गोंदपुर बुला में जलाशय के सौंदर्यकरण के लिए 25 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। कांगढ़ में जलाशय  का सौंदर्यकरण करने सहित यहां पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया जा रहा है। हरोली हलके में 2-3 रैन बसैरे भी बनाये जायेंगे। भदसाली में साढ़े तीन करोड़ की लागत से सब्जी मंडी का काम अब युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि समूचे हरोली हलके की सडक़ों की काया पलटी जा रही है।  हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 14 लाख की चार सडक़ें मंजूर हुई हैं जिनसे हरोली हलके में सडक़ नेटवर्क और सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा 15 करोड़ 15 लाख लागत से अजौली-लालूवाल सडक़ का स्तरोन्नत कार्य अंतिम चरण में है और 25 करोड़ लागत से झलेड़ा-बनखंडी सडक़ एक साल में स्तरोन्नत हो जायेगी। झलेड़ा की तर्ज पर घालूवाल में भी एक खूबसूरत चौक निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल- पालकवाह- जैंजो सडक़ की 25 करोड़ की डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि फुटबाल की नर्सरी माने जाने वाले  खड्ड गांव  में फुटबाल स्टेडियम व फुटबाल अकादमी के लिए 51 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो गई है और यहां 91 लाख रूपये की लागत से फुटबाल अकादमी व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलियां में वन विभाग के विश्राम गृह का नवीनीकरण किया गया है । अब पोलियां में नेचर पार्क बनाया जायेगा और जंगल के बीचों बीच ट्रैक भी बनेगा। उन्होंने कहा कि ललड़ी में पशुओं के लिए पॉली क्लीनिक भी मंजूर किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि  संत बाबा ढ़ागूवाला राजकीय महाविद्यालय , बीटन में साईंस व कामर्स की कक्षाओं को सरकार ने फिर से मंजूरी देकर विद्याार्थियों से पिछली सरकार द्वारा किया गया अन्याय दूर किया है। पूर्व भाजपा सरकार ने इन कक्षाओं को निरस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।           

मदनपुर बसोली में कलाकारों ने ग्रामीणों को आरटीआई की जानकारी

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी वैन के जरिए आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर बसोली में प्रदेश सरकार की विभिन्न स्कीमों व उपलब्धियों की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान नटराज कला मंच, नादौन के कला जत्थे ने नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के जरिए लोगों को सूचना का अधिकार कानून की जानकारी भी दी। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया  कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग से अपने परिवार व समाज की भलाई के लिए सूचना प्राप्त कर सकता है। कलाकारों ने यह जानकारी भी दी कि सामान्य श्रेणी के प्रार्थी आरटीआई के तहत जानकारी प्राप्त करने के लिए 10 रूपये की शुल्क राशि के पोस्टल ऑर्डर के साथ निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकता है जबकि आईआरडीपी परिवारों को अधिनियम के तहत नि:शुल्क सूचना उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने कहा कि संबंधित विभाग के जन सूचना अधिकारी निर्धारित समयावधि के भीतर प्रार्थी को सूचना प्रदान करने के लिए बाध्य है। 

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूक 

himachal news
ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना के आईटीआई व वार्ड नंबर में प्रदेश सरकार की डेढ़ साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। आईटीआई ऊना में कलाकारों ने युवाओं को कौशल विकास भत्ता स्कीम की विस्तार से जानकारी दी और इस स्कीम का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सीआर डांगी ने की। इस अवसर पर उपप्राचार्य चंद्रमणि धीमान व एचसीएम संतोष कुमारी सहित शिक्षकगण भी मौजूद थे।
कलाकारों अनिल कतनौरिया, पूनम, , तेजेन्द्र सिंह बागी , रोशनी जस्टा, लता ठाकुर, प्रवीण व रविन्द्र कुमार ने अपने गीत ‘हिमाचल हमारा प्यारा-प्यारा, नई-नई योजनाओं का अनोखा नजारा’ तथा नाटिका ‘नई सवेर’ के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं कीसुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मु विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन भी किया। तेजेन्द्र बागी ने गीत- संगीत के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ- साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों  ने कन्या भ्रूण हत्या पर दर्द भरा गीत- ‘क्यों घुट घुट रोई रूह तेरी, इक बारी दसदे मां, सारी उम्र करूंगी सेवा , ए दुनिया दस दे मां’  गाकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पिछले डेढ़ साल के दौरान ऊना जिला को विकास के अनेक तोहफे मिले हैं और जिला में कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करके हजारों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

स्मारिका में मिलेगा ऊना की कला, संस्कृति व विकास की झलक: एडीएम

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की स्मारिका समिति की बैठक आज एडीएम राजेश कुमार मारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में स्मारिका में प्रकाशित होने वाली सामग्री की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में एडीएम ने बताया कि स्मारिका में ऊना जिला के इतिहास, कला संस्कृति, धार्मिक व पर्यटन स्थलों , रीति रिवाजों व परंपराओं की जानकारी देते लेखों के अलावा जिला के चहुमुखी  विकास पर भी रोशनी डाली जायेगी। उन्होंने जिला के लेखकों व साहित्यकारों से आग्रह किया कि वे अपनी रचनाएं जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना के कार्यालय में यथाशीघ्र भिजवाएं । बैठक में स्मारिका समिति के सदस्य एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी गुरमीत बेदी व जिला भाष अधिकारी रेवती सैणी भी उपस्थित थे।

राज्य में जनसेवा डिलिवरी हेल्पलाइन होगी स्थापित : लखनपाल      
  • सीपीएस भोटा नगर पंचायत में विकास कार्यों का लिया जायजा, जन समस्याओं के त्वरित निदान के दिए निर्देश

himachal news
हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के लोगों के लिए जन सेवा डिलिवरी हेल्पलाइन स्थापित होगी ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्व निदान सुनिश्चित किया जा सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को भोटा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने भोटा नगर पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई तथा नगर पंचायत के अधिकारियों को लोगों से जुड़े कार्यों के त्वरित समाधान के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चल रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें ब्लाक तथा जिला स्तर पर आयोजित की जाएं इसके साथ ही अधिकारी विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पशुपालन विभाग सीधे तौर पर ग्रामीण विकास के साथ जुड़े हुए हैं तथा इन विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के दृष्टिगत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजीव आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना इत्यादि की अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है ताकि गरीब तथा निर्धन लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीति एवं नियोजन का केंद्र बिंदु रहा है। प्रदेश सरकार ने जनहित के सैकड़ों निर्णय लिए हैं जिनसे राज्य का प्रत्येक व्यक्ति लाभांवित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को सर्वाच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा इस के लिए अनेकों योजनाएं भी कार्यान्वित की जा रही हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग लाभाविंत हो सकें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सर्बजीत कौर, उपाध्यक्ष देशराज शर्मा, पार्षद राजकुमार, सरोज कुमारी, वीना कुमारी, लता कुमारी, अश्वनी सोनी, पवन कुमार अंजना शर्मा सहित मनोनित पार्षद सुशील कुमार शर्मा, रिंका देवी, सुरेश कुमार उपस्थित थे।

कलाकारों ने भोरंज में आरटीआई पर किया जागरूक

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभाग के दल  सरस्वती कला मंच ने भोरंज उपमंडल के तहत धीरड़ तथा पलपल में नुकक्ड़ नाटक,गीत संगीत तथा भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सरस्वती कला मंच दल की प्रधान विमला राठौर ने लोगों को सूचना का अधिकार एक्ट के बारे में विस्तासर पूर्वक जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि पूर्व ते किसी भी प्रकार की सूचना लेने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिल सूचना का अधिकार एक्ट लागू होंने के उपरांत निर्धारित अवधि में ही मांगी गई सूचनाऐं मिल जाती हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि  आरटीआई के बारे में सूचना लेने से पूर्व आरटीआई एक्ट के बारे में पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है। इस अवसर में कलाकारों ने लघु नाटक के माध्यम से बताया कि प्रत्येक विभाग में  जन सूचना अधिकारियों और सहायक जन सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत सूचना देने के लिये नियुक्म किया गया है। इा मौके पर धीरड़ पंचायत प्रधान बलदेव सिंह,उपप्रधान शशीकांत , पलपल सुवक मंडल के प्रधान रवि शर्मा के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर एक्ट के बारे में जानकारी हासिल की।

माह  नवम्बर  में  16 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : सीएमओ कटवाल

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह नवम्बर के दौरान जिला में किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। नवम्बर माह में ऐसे 16 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत परिवार नियोजन शिविर सीएचसी बड़सर में 11 को, पीएचसी भोटा में 12 को, पीएचसी बिझड़ी में 18 को, पीएचसी चकमोह में 12 को, सीएचसी नादौन में 19 को, पीएचसी धनेटा में 15 को, सीएच टौणी देवी में 21 को पीएचसी कुठेड़ा में 13 को, सीएचसी सुजानपुर में 13, सीएचसी गलोड़ में 15को, पीएचसी नालटी में 19 को, सीएचसी भोरंज में 10 का,पीएचसी जाहू में 14 को, पीएचसी महल में 17 को, पीएचसी भरेड़ी में 20 को आयोजित होंगे। डॉ कटवाल ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में 21 नवम्बर्र को  परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा 

22 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता ई, बलदेव चंद विद्युत उपमंडल-2  हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रिक्डक्टरिंग का कार्य करने के कारण उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण कथाल और बेला जम्बली क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।  

मेलों आपसी सदभाव तथा भाई-चारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। 
  
हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। संस्कृति के जीवित होने का प्रमाण त्यौहारों और मेलों से ही मिलता है। यह विचार भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर पर आयोजित मासिक साहित्यक संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जगतारा डोगरा ने व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि मेले हमारे जीवन में अपना एक अलग महत्व रखते हैं जिससे आपसी सदभाव तथा भाई-चारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। मेले हमें सामाजिक बनाते हैं । मेलों त्यौहारों के मनाने से लोग अपने दुखों को भूलकर कुछ पल हंसी खुशी से व्यतीत करते हैं।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कवियों ने निर्धारित विषय पर नवनिर्मित पढ़ी तथा चर्चा परिचर्चा में भाग लिया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
खेती में खर्च कम मुनाफा अधिक हो के प्रति सरकार चिन्तित -प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
  • जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में अनेक हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
खेती में खर्च कम और किसानो को मुनाफा अधिक हो इसके प्रति राज्य सरकार सदैव चिन्तित है। प्रदेश के किसानो को खेती की नई-नई तकनीकियां सुगमता से मिल सकें इसके लिए क्रांति रथ के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने गांव-गांव में भ्रमण कर किसानों को अमूल्य जानकारी दी है। यह बात प्रदेश के राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने सोमवार को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला के समापन समारोह में कही। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश का किसान मेहनत करने में पीछे नही रहता है बस मात्र उन्हें कृषि क्षेत्र में हुई क्रांतिकारी परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त होती जाए तो वो उनका उपयोग कर पैदावार कई गुना बढ़ा होना हैै। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत ही है जिससे प्रदेश को लगातार तीन बार कृषि क्षेत्र का पुरस्कार मिला है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के किसान की चिन्ता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सदैव करते है और किसानो को अधिक से अधिक सहूलियते कैसे मिले इस ओर कारगर निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन करा रहे हैै। उन्होंने इस दौरान बताया कि प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलांेें का अब तक का सर्वाधिक बीमा राशि किसानो को उपलब्ध कराई गई है। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 12345 करोड़ रूपए किसानो को वितरित किए गए है। इसमें पूरी पारदर्शिता हो इसके लिए बीमा राशि सीधे किसानो के बैंक खातो मेें जमा की गई है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से आव्हान किया कि मेला के माध्यम से दी जा रही जानकारी का वे खेती किसानी में उपयोग करें। अच्छा बीज, खाद से होने वाले फायदे को भी उन्होंने रेखांकित किया। उन्होंने जैविक खेती के प्रति अधिक ध्यान देने का भी आग्रह किया।सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र में हुए परिवर्तन के कारण ही प्रदेश की सकल आय में वृद्वि हुई है। इस बात को अन्य प्रदेश महसूस कर रहे है खासकर जो पहले कृषि क्षेत्र में अग्रणी थे। उन्होंने कृषि कार्यो में ऐसे उपकरण, विधियां उपयोग करने की सलाह दी जो श्रम एवं समय और धन को बचाएं। उन्होंने इस दौरान छोटे-छोटे उपायो को रेखांकित करते हुए कृषि क्षेत्र में उनकी उपयोगिता की महत्वता को बताया।कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने क्रांति रथ, कृषि विज्ञान मेला के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को अधिक से अधिक सुगमता से आधुनिक कृषि की जानकारी मिले इसके हर संभव प्रयास किए गए है। जिले के सभी विकासखण्डो में लगातार एक माह तक क्रांति रथ के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है वही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि क्षेत्र की नवीनतम तकनीकियों से अवगत कराया गया है। क्रांति रथ के साथ कृषि सह अन्य व्यवसाय के प्रति कृषकों का रूझान बढे इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा भी सतत सम्पर्क किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने रबी मौसम में खाद की उपलब्धता एवं फसल कार्यक्रम की जानकारी दी। कृषि विश्वविद्यालय गंजबासौदा के कृषि वैज्ञानिक श्री एसके भटनागर ने कृषकांे को रबी मौसम में गेहूं एवं चना की खेती के संबंध में हुए नवाचार से अवगत कराया। जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला में लगाए गए स्टाॅलों पर कृषि एवं अन्य सह उपयोगी व्यवसायांे की जानकारी किसानो को सुगमता से दी गई। वही आधुनिक कृषि यंत्रो का प्रदर्शन किया गया और उनके क्रय हेतु योजनाओ के प्रावधानो एवं अनुदान राशि से भी अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव सहित अन्य अतिथियों द्वारा सूरज धारा योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों को गेहूं का प्रमाणिक बीज एचआई 1521 निःशुल्क वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा मेला परिसर में लगाए गए स्टाॅलो का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से 25 निःशक्तजनों को ट्राय साइकिल का भी वितरण किया गया। श्री रामलीला मेला प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम मंे बुन्देली गायक श्री देशराज पटेरिया ने लोक गीतो के माध्यम से आधुनिक कृषि करने का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, विदिशा सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, श्री मुकेश टण्डन, श्री श्याम सुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल, जिला पंचायत के कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया और आंगतुकों के प्रति आभार आत्मा परियोजना के संचालक डाॅ एके बडोनिया ने व्यक्त किया। 

किसानो को तीन माह के लिए बिजली कनेक्शन दें

जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने विदिशा के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक आहूत की। यहां जिले के किसानो ने सौजन्य भेंट कर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। किसानों ने बताया कि जिस अवधि में खेती किसानी कार्यो के लिए बिजली की आवश्यकता नही होती है उस अवधि की भी बिजली बिल की राशि वसूली जा रही है। सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने मौके पर बताया कि सागर जिले में किसानो को तीन माह के लिए तीन हार्सपावर पंप स्थायी कनेक्शन छह-छह हजार रूपए में दिए जा रहे है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए सागर जिले के फार्मूले को विदिशा जिले मंे भी लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर उन क्षेत्रो में खाद, बीज शीघ्र उपलब्ध कराया जाए जहां मांग अधिक है।

स्व-प्रमाणीकरण योजना श्रम विभाग में भी लागू

राज्य शासन द्वारा श्रम विभाग द्वारा क्रियान्वित श्रम कानूनो का सरलीकरण करते हुए प्रदेश में स्थित उद्योगोे, वाणिज्यिक स्थापनाओं के लिए स्व-प्रमाणीकरण योजना लागू की गई है कि जानकारी देते हुए जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने बताया है कि पूर्व उल्लेखित विभाग के माध्यम से आवेदन पत्र, घोषणा पत्र एवं निर्धारित सुरक्षानिधि जमा कर योजना का लाभ ले सकते है। एक बार आवेदन कर आगामी पांच वर्षो तक के लिए योजना में सम्मिलित उद्योग, वाणिज्यिक स्थापना श्रम कानूनो में निरीक्षण से मुक्त रहेंगे। विशेष परिस्थितियों, शिकायते प्राप्त होने पर श्रम आयुक्त की अनुमति से निरीक्षण कार्यवाही के दायरे में शामिल किया जाएगा। स्व-प्रमाणीकरण योजना में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित नियमों का हवाला देते हुए श्री सूर्यवंशी ने बताया कि सुरक्षानिधि के रूप में बैंक गारंटी, डीडी के माध्यम से जो श्रम आयुक्त को देय को संलग्न करना होगी। इसके लिए ऐसे संस्थान जिनमें एक से लेकर 20 श्रमिक कार्यरत है उन्हें पांच हजार रूपए, सौ तक श्रमिक है तो उन्हें 10 हजार रूपए, जिन संस्थानो में 101 से 300 श्रमिक कार्य करते है तो उन संस्थानो को 25 हजार रूपए, 301 से 500 श्रमिक काम करते है तो उन्हें 40 हजार, ऐसे संस्थान जहां 500 से अधिक श्रमिक कार्य करते है तो उन संस्थानों को 50 हजार रूपए की सुरक्षानिधि जमा करनी होगी। एक बार योजना में सम्मिलित होने पर योजना से पृथक होेने का विकल्प संस्थानो को कुछ शर्तो एवं सुरक्षानिधि में आंशिक राशि कटौत्री पश्चात ही होगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला श्रम पदाधिकारी के कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

हलाली डेम से सिंचाई हेतु पानी 25 से छोड़ा जाएगा

जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी शनिवार 25 अक्टूबर से किसानो को सिंचाई के लिए हलाली डेम से पानी छोड़ा जाएगा। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री एमबी ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि सबसे पहले दूरस्थ क्षेत्रों में नहरो के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आवश्यकतानुसार नहरो की मरम्मत संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जल उपभोक्ता समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया कि व्यवस्थाओं के क्रियान्वन में सहयोग प्रदाय करें। क्रमांक 57/931/अहरवाल  
शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन

शहीद दिवस 21 अक्टूबर को प्रातः नौ बजे रक्षित केन्द्र विदिशा में परेड का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि आयोजित शहीद दिवस परेड एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करंें।

हेल्प लाइन क्रियाशील

जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयांे में अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी शिकायत अब टेलीफोन के माध्यम से दर्ज करा सकते है। जिला शिक्षा कार्यालय में हेल्प लाइन प्रारंभ की गई है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि विद्यार्थी कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-250637 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं का शत-प्रतिशत वितरण करायें
  • कोई भी शाला शिक्षक विहीन न रहे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यालय पर रहें 
  • टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने निर्देशित किया कि जिले में शत-प्रतिशत किसानों को भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने कहा कि एक भी किसान इससे वंचित न रहे इसका सभी तहसीलदार परिक्षण कर एक सप्ताह में जानकारी दें। उन्हांेने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। श्री शर्मा ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये।

कोई भी शाला शिक्षक विहीन न रहे 
श्री शर्मा ने कहा कि जिले में कोई भी शाला शिक्षक विहीन न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले की ऐसी शालाओं की सूची तैयार करें जहाँ एक शिक्षक है। आपने कहा साथ ही जिन शालाओं में अतिरिक्त शिक्षक हैं उनकी भी सूची तैयार करें तथा शीघ्र ही ऐसी व्यवस्था करें जिससे सभी शालाओं में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध रहें। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यालय पर रहें 
श्री शर्मा ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अन्य विभागों के कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय पर रहें। साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिल सके यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी जिला प्रमुख नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें।

अस्पतालों में सभी सुविधायें उपलब्ध रहें
श्री शर्मा ने का कि जिला चिकित्सालय एवं सभी अस्पतालों में शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधायें हितग्राहियों को उपलब्ध रहंे इसका ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय में एक्स-रे, सोनोग्राफी सहित सभी सुविधायें बेहतर स्थिति में हों इसकी नियमित समीक्ष करें। बैठक में पेंटावैलेंट टीके के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन, सी.एस. डाॅ0 सुनीत जैनर्, इ.ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी.एल. शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुप्रमाणित शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य होंगे: कलेक्टर श्री शर्मा 

टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि अब अनुप्रमाणित शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अंतर्गत लोक सेवाओ को प्रदाय किया जाता है। सामाजिक पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड प्रदाय करना, रोजगार कार्यालय में पंजीयन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, छात्रवृत्ति प्रदाय, विद्युत कनेक्शन प्रदाय, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन आदि अनेक सेवाओं में आवेदकों को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ शपथ-पत्र की तैयार कर संलग्न करना होता है। उन्हांेने बताया है कि राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आम नागरिकों को दैनिक जीवन में आवश्यक वे सेवाएंे, जिनमें स्पष्ट विधिक पूर्वापेक्षा ने होने पर भी अनुप्रमाणित शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता है, अब अनुप्रमाणित शपथ-पत्र के स्थान पर अस्टाम्पित कागज पर स्वहस्ताक्षरित स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि नवीन व्यवस्था के अंतर्गत अब आवेदनक शपथ-पत्र के स्थान पर स्वयं के द्वारा प्रमाणित घोषणा-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर आवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगे। ऐसा घोषणा-पत्र स्वयं के हस्ताक्षर से अस्टाम्पित कागज पर दिया जा सकेगा अर्थात् इसके लिये किसी प्रकार के स्टाम्प पेपर क्रय करने अथवा नोटराईज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सेवा के लिये आवेदकों द्वारा स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र में वर्णित तथ्यों की सत्यता की जांच रेंडम आधार पर नियमित रूप से करायी जा सकेगी। जांच के पश्चात यदि यह सिद्ध होता है कि किसी आवेदक द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी के आधार पर सेवा प्राप्त की गयी है तो ऐसे प्रमाण-पत्रों को निरस्त करने की कार्यवाही के साथ साथ संबंधित आवेदक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता एवं अन्य विद्यमान विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। श्री शर्मा ने बताया कि आवेदक द्वारा अस्टाम्पित कागज पर प्रस्तुत स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र मान्य किये जाने के पश्चात यदि कोई आपत्ति प्राप्त होती है एवं प्रथम दृष्टया स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र में गलत तथ्य दर्शाये जाने के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, तो आवेदक को सुनवाई का अवसर संबंधित कार्यालय द्वारा प्रदान कर स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र को अमान्य/आपत्ति निरस्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ये निर्देश उन सभी विभागों की उन सभी सेवाओं के लिये लागू होंगे जिनमें केंद्र शासन के द्वारा अथवा किसी अधिनियम के अंतर्गत कानूनन शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता नहीं है। सभी विभाग अपनी ऐसी सेवाओं को चिन्हांकित कर अपने सेवा प्रदान संबंधी पूर्व दिशा-निर्देशों में तत्काल तदानुसार संशोधित निर्देश 30 अक्टूवर 2014 तक जारी करेंगे। यदि किसी अन्य विशेष बाध्यता के कारण कोई विभाग किसी सेवा विशेष के लिये छूट चाहता है, तो इस संबंध में वह सामान्य प्रशासन विभाग को अपना अनुरोध प्रेषित करेगा। इस विषय पर अंतिम निर्णय शासकीय प्रक्रियाओं के सरलीकरण हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

बैठक आज 

टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर 2014 को ’’मध्यप्रदेश दिवस’’ मनाये जाने हेतु कलेक्टर श्री केदार शर्मा की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर 2014 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

खाद्य पदार्थाें की जांच हेतु नमूने लिये 

टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। उप संचालक खाद्य सुरक्षा शासन टीकमगढ़ ने बताया है कि कलेक्टर श्री केदार शर्मा तथा सी.एम.एच.ओ. डाॅ0 पी.के. जैन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने विगत दस दिवस में जिले में दूध एवं दुग्ध उत्पाद से बने खाद्य पदार्थों में त्यौहारी सीजन में मिलावट की आशंका से जिले में सात प्रतिष्ठानों से नमूने एकत्रित किये गये है और परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेज दिये गये है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर न्यायिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। विगत दिवस में विनय खोवा, ज्ञान खोवा, भण्डार, मां भवाती, वीनस, अनमोल, अन्नपूर्णा तथ बालाजी मिष्ठान से नमूने ले जाकर जांच हेतु भजे गये है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।  

निविदायें 24 अक्टूबर तक आमंत्रित 

टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 एवं त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2014-15 को संपन्न कराये जाने हेतु मतदान दलों के प्रशिक्षण, ठहरने, मतदान सामग्री वितरण, वापिसी, मतगणना के दिन विद्युत, टेन्ट, लाईट, माईक, जनरेटर, शामयान, वीडियोग्राफी/डिजीटल कैमरा (प्रति नग, प्रति दर), भोजन व्यवस्था एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था हेतु 24 अक्टूबर 2014 को अपराह्न 3 बजे तक निविदायें शील बंद लिफाफे में आमंत्रित की गई हैं। निविदा शर्तें, सामग्री की सूची एवं विस्तृत जानकारी कार्यलयीन कार्य दिवसों एवं कार्यालीन समय में 24 अक्टूबर 2014 पूर्वाह्न तक प्राप्त की सकती हैं। प्राप्त निविदायें उपस्थित निविदाकत्र्ताओं के समक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला टीकमगढ़ में 24 अक्टूबर 2014 में अपराह्न 4 बजे खोली जायेंगी। इसी प्रकार नगरीय निकायोें/त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचन वर्ष 2014-15 प्रपत्रों का मुद्रण, छायाप्रतियां, स्टेशनरी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री का प्रदाय करने हेतु 24 अक्टूबर 2014 को समय दोपहर 2.30 बजे तक मुहरबंद निविदिायें आमंत्रित की गयी है। निविदा प्रपत्र 22 अक्टूबर 2014 तक दोपहर 1 बजे तक 200 रू. नगद जमा कर निर्वाचन कार्यालय सामग्री शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा की शर्ते, सामग्री की सूची एवं अन्य आवश्यक जानकारी किसी भी कार्य दिवस एवं समय मंे निविदा तिथि तक प्राप्त की सकती है। 24 अक्टूबर 2014 को दोपहर 2.30 बजे तक प्रस्तुत समस्त निविदायें उपस्थित निविदाकारों के समक्ष 24 अक्टूबर 2014 को ही सायं 4 बजे निविदा समिति द्वारा कलेक्टर कार्यालय में खोली जायेगी। 

विशेष मतदाता शिविर 28 को 

टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2014। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टीकमगढ़ ने बताया है कि 28 अक्टूबर 2014 को जनपद कार्यालय टीकमगढ़ में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये आवेदन जमा कर नाम जुड़वायें।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
राजगढ जिले को नंबर वन जिला बनाने पूरी उर्जा से कार्य करें- प्रभारी मंत्री
  • जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

राजगढ दिनांक 20 अक्टूबर,2014      प्रदेष की उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य, सार्वजनिक उपक्रम,खेल एवं युवा कल्याण,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री एवं राजगढ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति यषोधरा राजे सिंधिया ने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे पूरी उर्जा और क्षमता से कार्य करें । राजगढ जिला नंबर वन बने ऐसी मानसिकता  रखें । योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जवाबदारी भी सुनिष्चित रहे । जिले के प्रत्येक विकासीय एवं निर्माण कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाए और उनका आवष्यक सहयोग लिया जाए । प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी । इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सर्वश्री अमरसिंह यादव,कुंवर कोठार,हजारीलाल दांगी,गिरीष भण्डारी एवं नारायणसिंह पंवार,पूर्व विधायक श्री रघुनंदन ष्षर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा भिलाला,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सुषांत सक्सेना, डीएफओ श्री नाहर ंिसह सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे । प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने जल संसाधन विभाग  राजगढ एवं नरसिंहगढ वृत की वृहद सिंचाई परियोजना मोहनपुरा एवं कुण्डालिया की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा कृषि को लाभ का बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं । सिंचाई संसाधनों की उपलब्धता पर उनकी कडी नजर है । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो । उन्होंने किसानों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे वितरण में विलंब की षिकायतों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की । पषुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को उन्नत नस्ल की गाय प्रदाय की जाए । जिले में दुग्ध उत्पादन बढे ताकि आईसक्रीम और दुग्ध पाउडर उत्पादन संबंधित औद्योगिक ईकाईयां यहां स्थापित हो सके । उन्होंने कहा कि राजगढ जिले में दुग्ध उत्पादन और उससे जुडे उद्योगों की अच्छी संभावनाएं है । श्रीमति सिंधिया ने दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए देषी नस्लो को बढावा देने की भी बात कही ।  इस अवसर पर उन्होंने जिले में 300 करोड की लागत से ब्यावरा क्षेत्र में स्थापित होने वाली सीमेन्ट फैक्ट्र्ी की जानकारी भी दी,जिसका समिति सदस्यों द्वारा तालियों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की  गई बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने छापीहेडा-नलखेडा सडक मार्ग ष्षीघ्र पूरा करने,ब्यावरा में ट्र्ामा सेंटर खोले जाने स्वीकृति तथा लोक निर्माण विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सडक एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मिसिंग लिंक के निर्माण के लिए समबद्ध योजना बनाने के निर्देष दिए । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सर्व सुलभ रहे । प्रदेष सरकार की स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं संबंधित हितग्राहियों तक पहुंचे,हितग्राहियों की विष्वसनीयता कायम रहे,षासकीय चिकित्सा केन्द्रों द्वारा ही यथासंभव प्रसव कराएं जाएं । उन्होंने कहा कि जब तक आवष्यक नही हों प्रसव के प्रकरण अन्य चिकित्सालय रिफर नहीं किए जाएं । उन्होंने इस उद्देष्य से सतत निरीक्षण और प्र्यवेक्षण करने के निदे्रष दिए । बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक की निर्मित सडकों पर खतरनाक तरीके से झुलते विद्युत तारों की उचांई बढाने के निर्देष दिए । उन्होंने कहा कि इस उद्देष्य से कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय एवं एमपीईबी तालमेल बनाएं । इसके साथ ही उन्होंने एमपीईबी को दीपावली के पूर्व आंषिक रूप से विद्युत देयकों को जमा करने वाले ग्रामीण अचंलों के उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षन जोडने,खराब ट्र्ांसफार्मर बदलने,लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित समस्त निर्माण विभागों को माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा आवष्यक जानकारियां देने और सहयोग लेने के निर्देष भी प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया द्वारा दिए । इस अवसर पर जिले में एक नवंबर से 15 नवंबर 2014 तक आंगनवाडी केन्द्र चलो अभियान एवं इस दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी पाॅवर प्वादंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया को दी गई । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आंगनबाडियों और मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण करने तथा स्वच्छ भारत और स्वच्छ मध्यप्रदेष अभियान के तहत सप्ताह में एक बार स्कूलों का निरीक्षण करने तथा हाथ धुलाई कराने का भी आग्रह किया ।

जिले के सर्वागींण विकास में सभी सहयोगी बने-उद्योग मंत्री श्रीमति सिंधिया
  • 800 समूहों को 9 करोड से अधिक के ऋण वितरित, क्ृषि महोत्सव का समापन

rajgarh news
राजगढ 20 अक्टूबर,2014    गरीब और पिछडे तबको के लोगों के आर्थिक विकास पर विषेष ध्यान दें । महिलाएं सषक्त हों। जिले के सर्वागींण विकास में सभी सहयोगी बने । यह बात आज यहां प्रदेष की उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य, सार्वजनिक उपक्रम,खेल एवं युवा कल्याण,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मत्री एवं राजगढ जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमति यषोधरा राजे सिंधिया  ने कृषि महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही । इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष सहित क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर,विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी,नरसिंहगढ विधायक श्री गिरीष भण्डारी,सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार एवं ब्यावरा विधायक श्री नारायणसिंह पंवार,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा भिलाल,पूर्व विधायक श्री रघुनंदन ष्षर्मा,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री सुषांत सक्सेना मौजूद थे । कार्यक्रम में राजगढ जिला प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री की येजनाओं में महिला सषक्तिकरण महत्वपूर्ण कडी है । महिलाएं यदि स्वावलंबी बनती है तो वह परिवार के आर्थिक विकास में सहारा तो बनेंगी ही है,साथ ही प्रदेष के विकास में महत्वपूर्ण सहयोगी भी बनेगी । उन्होंने कृषि को लाभप्रद बनाने कृषक महिला-पुरूषांें से उन्नत कृषि तकनीकी अपनाने, उन्नत बीजो का उपयोग करने तथा समृद्धीषाली बनने और पषुपालन भी करने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में प्रदेष में उद्योग स्थापित करने उद्यमी आ रहे हैं । उन्होंने आष्वासन दिया कि कच्ची सामग्री उपलब्ध होने पर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेंत्र में उद्योग स्थापित कराए जाने के प्रयास होंगे । घर-घर लाभ और विकास की बात होगी । उन्होंने उपस्थित जनसुदाय से उन्नतषील होने,विकास के लिए उन्नत तरीके अपनाने,गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन करने, विकसित और समृद्धषाली बनने का आव्हान किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर,जिले के समस्त विधायकगणों एवं पूर्व विधायक श्री रघुनंदन ष्षर्मा ने भी सम्बोधित किया तथा जिले में कृषि और औद्योगिक विकास की बात कही । कार्यक्रम के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री ष्षर्मा द्वारा जिले में कृषि  महोत्सव के दौरान क्रियान्वित गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि कृषि महोत्सव 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक जिलेे के प्रत्येक विकासखण्ड के रूट चार्ट अनुसार जिले कें कुल 432 कल्स्टर ग्रामों का भ्रमण किया गया । जिसमें 112 अन्य सम्मलित ग्रामों सहित कुल 1544 ग्रामों के कुल 49266 किसानों से सीधा सम्पर्क कर विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई । सम्पूर्ण अवधि में सूरजधारा अन्नपूर्णा एवं बीज ग्राम योजनान्तर्गत 5090 बीज किट वितरण किया गया । कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित फसलों की नवीन तकनीकी संबंधी 321826 पम्पलेट/साहित्य वितरण किये गये । प्रत्येक कल्स्टर गांवों से 10 मिट्टी नमूना लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसके विरूद्ध 432 ग्रामों से 6481 नमून मिट्टे की जांच हेतु लिये गये है । उद्यानिकी से संबंधित 3779 पौध वितरण, 28501 उद्यानिकी बीज किट कृषको को वितरण किये गये । पषुपालन विभाग द्वारा 237 नवीन दुग्ध उत्पादक समिति 1290 प्षु चिकित्सा संबंधी दवाई किट,80 कृत्रिम गर्भाधान,19406 टीकारण,1265 वधियाकरण कराया गया । मत्स्य पालन विभाग द्वारा 3579140 मत्स्य बीज का संचयन कराया गया । सहकारिता विभाग द्वारा 12160 किसानों को किसन क्रेडिट काॅर्ड उपलब्ध कराया गया । वन विभाग द्वारा 1136 पौधे वितरण किये गये  । राजस्व विभाग द्वारा 127129 खसरा-खतौनी का वितरण,634 लंबित नामांकन प्रकरणों का निराकरण,110 लंबित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण एवं 5761 ऋण पुस्तिकाओं वितरण कराया गया  । उर्जा विभाग द्वारा 69 नवीन पम्प हेतु अनुदान योजना के आवेदन तथा 1298 खेतों के स्थाई पम्प कनेक्षन उपलब्ध कराये गये । ग्रामीण पंचायत विकास विभाग द्वारा 1404 मेरा खेत मेरी माटी योजनान्तर्गत नवीन कार्यो का ष्षुभारम्भ और 840 कृषक संगोष्ठियां,806 निर्मार्णाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया ।ं  जल संसाधन विभाग द्वारा 94 जल उपभोक्ता संस्थाओं की बैठक कराई गई है । स्कूल एवं षिक्षा विभाग द्वारा 419 सांस्कृतिक कार्यक्रम,1361 निबंध प्रतियोगिता,3955 वाद-विवाद प्रतियोगिता,3524 लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराये गये । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 548 विषेष पोषण दिवस का आयोजन कराया गया  तथा कृषि क्रांति रथ को अन्य से स्वागत कार्यक्रम अन्तर्गत प्राप्त अनाज 7120 किलो स्थानीय आंगनवाडी केन्द्रों को प्रदाय किया गया । कृषि महोत्सव के दौरान 750 स्थल पर कृषि यंत्रों का प्रदर्षन एवं महत्व की जानकारी उपलब्ध कराई गई  । उन्होंने जिले में डीपीआईपी परियोजना के द्वितीय चरण की उपलब्धियों की जानकारी देते हुये बताया कि परियोजना अवधि में गठित 2200 समूहों को 11 परिसंघों में संगठित कर उन्हें रजिस्ट्र्ार फर्म एवं सोसायटी एक्ट में पंजीकृत किया गया है । जिले में स्व-सहायता समूहों को प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु राज्य स्तरीय समुदाय द्वारा संचालित प्रषिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किया गया है । कार्यक्रम में  800 समूहों को 1417.30 लाख रूपये बैंको के माण्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है,जिनसे 8000 महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा । कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने डीपीआई की 800 महिला स्वसहायता समूहो को नर्मदा  झाबुआ बैंक द्वारा आजीविका मिषन के तहत स्वावलंबी बनाने 9 करोड 17 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए ! प्रभारी मंत्री द्वारा नर्मदा झाबुआ बैंक के प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिए प्रषंसा भी की गई। कृषि विभाग के पात्र हितग्राहियों को 75 कृषि यंत्र,20 बीज मिनिकिट्स तथा कृषि महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अमले को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी वितरित किए । कृषि महोत्सव के समापन अवसर पर जिला रोजगार द्वारा रोजगार मेला भी आयोजित किया गया । रोजगार मेले में ष्षामिल हुई विभिन्न 12 कंपनियों द्वारा 328 बेरोगोर युवाओं का चयन मौके पर ही किया गया ।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
त्रिस्तरीय निर्वाचन के अंतर्गत आरक्षण पर प्रशिक्षण सम्पन्न 
  • कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल भी हुए शामिल
  • आरक्षण कार्य में किसी भी प्रकार कि सिफारिश पर हुआ कार्य तो कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर श्री अग्रवाल

khandwa news
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - सरपंचो और पंचो के आरक्षण में किसी भी प्रकार कि सिफारिश पर यदि कार्य किया गया, तो यह कृत्य चुनाव कार्य मंे गड़बड़ी की श्रेणी में लेते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी संबंधित प्राधिकृत अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें की ऐसी गलती न हो। यह स्पष्ट निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह मंे त्रिस्तरीय निर्वाचन में आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए। उन्होंने स्पष्ट आदेश हुए कहा कि सभी प्राधिकृत अधिकारी यह सुनिश्चित करे की आयोग द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को लेकर प्राप्त निर्देशांे का अध्ययन कर लें। साथ ही इस दौरान आने वाली दिक्कतों का निराकरण भी वरिष्ठ अधिकारियों से करा लें। प्रशिक्षण में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने बताया कि जिले में 27 अक्टूबर को सरपंचो एवं पंचो का आरक्षण किया जाएगा। वही 28 अक्टूबर को जनपद पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण का कार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों को आरक्षण प्रक्रिया के पूर्व अपना पूरा होमवर्क करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आरक्षण कार्य की पूर्व तैयारी कर लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए अलग-अलग पर्ची तैयार कर लें। अलग-अलग लिफाफे तैयार कर लें। और सूकुन से बिना किसी गलती के यह कार्य संपादित करें। सरपंचो के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर को 25 एवं 26 अक्टूबर को पृथक से आरक्षण प्रक्रिया का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में आने वाले सभी संबंधित अधिकारी अपडेट होकर अपनी जानकारी लेकर आयें और अपनी ग्राम पंचायतों के उदाहरणों पर आरक्षण प्रक्रिया को समझें। ताकि उन्हें कार्य के संपादन के दौरान कोई दिक्कत न आए। त्रिस्तरीय निर्वाचन में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सहायक संचालक पंचायत प्रकोष्ठ जम्बू जैन ने सभी अधिकारियों को आरक्षण संबंधी प्रक्रिया से परिचित कराया। साथ ही इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने भी उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों के जवाब दिए। 

अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि

खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन-बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन के योग पर एक जुलाई, 2014 से महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब उन्हें 107 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ता दिया जायेगा। भत्ता माह जुलाई, 2014 के वेतन से देय होगा। महँगाई भत्ते का भुगतान अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को उन्हीं संस्थाओं द्वारा दिया जायेगा, जहाँ वे कार्यरत हैं।

श्रमदान से बोरी बंधान से जल संरक्षण

khandwa news
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - म.प्र. जन अभियान परिषद् छैगांमाखन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा एवं सिर्रा ने जल संरक्षण के लिये  बोरी बंधान बनाया। बोरी बंधान में जहां खर्च कम आता हेै। बल्कि कम मेहनत में भी काभी जल का संरक्षण किया जा सकता है। जल को सहेजने के लिए विकासखंड कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लगातार प्रयास करती है। जिनके सार्थक परिणाम भी आ रहे है। यही करण है कि गांव गांव में बोरी बंधान के माध्यम से जल संरक्षण किया जा रहा है।  जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनी कार्य करते ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा के अध्यक्ष रामसिंह सचिव संजूसिंह सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो ने मिलकर  35 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है । ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिर्रा के अध्यक्ष गोपीचंद सचिव दिनेष एवं नगर समिति कि  सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो और नगर समिति के अध्यक्ष मनीष मोर्य एवं विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा सभी ने मिलकर  100 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है इस कार्य हेतु ग्राम कि समितियों के सदस्यो ने आपस में बोरी एकत्रित कर 135 बोरीयां में मिट्टी भरकर श्रमदान के माध्यम से ग्राम संगवाडा एवं सिर्रा के समीप में बोरी बंधान किया। इस कार्य में ग्रामवासियों ने भी सहयोग किया। बोरी बंधान का निर्माण हो जाने से पर्याप्त मात्रा  में जल एकत्र हो गया है। जिसमें पशुओं को पीने के लिए जल का उपयोग किया जा रहो । पंचायत द्वारा बनाये गये पक्के स्टापडेमों के गेट लगाये जाने हेतु जागरूकता अभियान प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से भी चलाया जा रहा है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
पी.जी.सेल की शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो-कलेक्टर

sidhi map
सीधी 20 अक्टूबर 2014    कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने अधिकारियों से कहा है कि पी.जी.सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें। निस्तारण के उपरान्त उसकी जानकारी जिला कार्यालय को भी भिजवाई जाए। कलेक्टर आज यहां टी.एल. पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाइन के तहत प्राप्त आवेदन-पत्रों का भी समय पर निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के पास शासकीय भवन या जमीन है और उनका राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज नहीं हुआ ह,ै वे 11 नवम्बर 2014 से लगने वाले राजस्व न्याय शिविरों में अपने भवन या जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से दर्ज इस तरह की शासकीय परिसम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मूकबधिरों को रोजगार धंधों में स्थापित करने में मदद देने को अधिकारियों से कहा। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से कहा कि वे जिले के बेरोजगार मूकबधिरों को प्रायवेट कम्पनियों में रोजगार दिलाने में मदद करें। कलेक्टर ने निर्वाचन में भाग लेने के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु प्रचार-प्रसार करने में सहयोग देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि विशेषकर उन निर्वाचन क्षेत्रों, जहां पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ हो, वहां के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के विशेष प्रयास किए जाएं। 

खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला 31 अक्टूबर को

सीधी 20 अक्टूबर 2014    शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के खेल मैदान में 31 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला का आयोजन रखा गया है।

अ.ज.जा. वर्ग के छात्रों को मिलेगा मेधावी छात्र पुरस्कार

सीधी 20 अक्टूबर 2014    माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2014-15 में आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण प्रत्येक अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1000 रूपए प्रति छात्र-छात्रा के मान से मेधावी छात्र पुरूस्कार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज के  फोटो एवं मोबाईल नम्बर तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु जिले के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। 

राजस्व न्याय शिविरों के आयोजन हेतु दिशा निर्देश

सीधी 20 अक्टूबर 2014    कलेक्टर सीधी ने 11 नवम्बर से 13 नवम्बर 2014 तक सभी तहसीलों में लगने वाले तीन दिवसीय राजस्व न्याय शिविरों के आयोजन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने दिशा निर्देशों में कहा है कि शिविर का स्थान तहसील कार्यालय से अलग ऐसा स्थान हो, जो भौगोलिक रूप से तहसील के पूरे क्षेत्र के मध्य में हो एवं आवागमन की दृष्टि से सुविधाजनक हो। चयनित स्थान की सूचना 28 अक्टूबर 2014 तक अधीक्षक भू-अभिलेख सीधी को अनिवार्यतः उपलब्ध करायें। राजस्व न्याय शिविर के संबंध में प्रत्येक ग्राम/मजरा टोला में लगातार मुनादी कराई जाये। राजस्व न्याय शिविर स्थल पर आवेदकों की बैठक व्यवस्था, पानी की व्यवस्था की जाये। राजस्व न्याय शिविर में जो सेवाएं दी जायेंगी, उनके बड़े पोस्टर/बैनर छपवाकर शिविर स्थल पर लगवाये जाये। शिविरों में अविवादित अंतर्गत समस्त पटवारी अपने क्षेत्रान्तर्गत खातेदारों के जमीन में यदि वृक्ष, कुंआ,मकान इत्यादि हो तो उसका खसरे में इन्द्राज करेंगे। नक्शा तरमीम के प्रकरणों का निपटारा, न्यायालयीन आदेशों का राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज किया जाना, अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही शत-प्रतिशत किया जाना, भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा का वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना अंतर्गत भू-अधिकार प्रमाण-पत्रों का प्रदाय किया जाना, समस्त पटवारी हल्का अंतर्गत प्रत्येक गांव में खतौनी का वाचन शिविर के पूर्व कर प्रकरणों का निराकरण कराना, कब्जा संबंधी प्रकरणों का निपटारा,सीमांकन के प्रकरणों का निपटारा, शासकीय परिसम्पत्तियों का खसरे में इन्द्राज कराना, खसरा बी-1 का वितरण, परिवर्तित भू-भाटक की शत- प्रतिशत वसूली, गिरदावरी कार्य एवं फसल कटाई प्रयोग का सत्यापन, डायवर्सन प्रकरणों का निपटारा व पुर्ननिर्धारण, आय, मूल निवास एवं जाति प्रमाण-पत्रों का तैयार कर प्रदाय किया जाना तथा जिन भूमियों का भू-अर्जन हो चुका ह,ै उन भूमियों के विभागों का नाम राजस्व अभिलेख में इन्द्राज किया जाना शामिल है।

दो पंचायत सचिवों की सचिवीय अधिसूचना समाप्त

सीधी 20 अक्टूबर 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण श्री रत्नेश पाण्डेय पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत चंदवाही जनपद पंचायत सिहावल एवं श्री दिलीप सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सचिवीय अधिसूचना तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

कलेक्टर ने पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक की वेतनवृद्धि रोकी

सीधी 20 अक्टूबर 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण श्री सुशील कुमार मिश्रा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत सिहावल की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।                  

काष्ठकला हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 20 अक्टूबर 2014    अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को काष्ठकला का प्रशिक्षण देने के लिए इन वर्गों के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन वर्गों के इच्छुक व्यक्ति 28 अक्टूबर 2014 तक कार्यालयीन समय में प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र कोटहा सीधी में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए। 

प्राकृतिक आपदा हेतु नौ लाख मंजूर

सीधी 20 अक्टूबर 2014    जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत बाढ़-गाज मद में तहसील सिहावल को 7 लाख 50 हजार रूपए एवं कुसमी को 2 लाख रूपए का आवंटन दिया है।

सर्पदंश मृतका के वारिसों को सहायतानुदान मंजूर

सीधी 20 अक्टूबर 2014    उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल ने बड़ागांव निवासी सर्पदंश की मृतिका श्रीमती शांति के वारिस पुत्रगण जगजीवन लाल एवं बब्बूधर द्विवेदी को 50 हजार रूपए की सहायतानुदान राशि मंजूर की है।

’’गाॅव बचाओ- किसान बचाओ’’ पदयात्रा 25, 26, 27 अक्टूवर 2014     एवं 27 अक्टूवर से कलेक्टेट सीधी मंे ’’चेतावनी धरना’’

  • ’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ की बैठक  दिनांक 27 अक्टूवर 2014

18 सितम्बर 2014 को सीधी जिले के ग्राम टिकरी मंे आयोजित ’’किसान, मजदूर, आदिवासी, संसद’’ का आमंत्रण भेजा था। कई साथी पहंुच कर हम सब की हिम्मत बढायी । कुछ साथी अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण पहॅूच तो नहीं सके पर दूरभाष से कार्यक्रम का समर्थन किया तथा समुचित मार्ग दर्शन दिया । आप सभी साथियों के हम आभारी हैं। ’’किसान, मजदूर आदिवासी संसद’’ में निर्णय किया गया कि दिनांक 25, 26, 27 अक्टूबर से ग्राम भुमका से सीधी कलेक्टर कार्यालय (40 कि0मी0) तक ’’गाॅव बचाओ-किसान बचाओं’’ पद यात्रा करके 27 अक्टूवर से कलेक्टर कार्यालय में अनिश्चित कालीन’’चेतावनी धरना’’ किया जाए। कलेक्टर कार्यालय मंे किये जानंे वाले धरने में हमारी मांगे होगी:-

1. मेसर्स आर्यन एम.पी. पावर जनरेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के लिये नबम्बर 2011 में सीधी जिले के ग्राम भूमका एवं भूसामूडी के किसानों की भूमि का किया गया भू-अर्जन निरस्त किया जाय। तथा फर्जीवाडे के दोषियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाय। क्योंकी:-
(अ) भू- अर्जन की कार्यवाही फर्जी ग्राम सभा के आधार पर की गयी है। (बाद जाॅच कलेक्टर सीधी ने लिखित में माना है कि सम्पन्न ग्राम सभा फर्जी एवं काल्पनिक है)
(ब) किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआब्जा अत्यंत कम दर (61 हजार रूपये प्रति  एकड) पर निर्धारित किया गया हैं ं।
(स) किसानों की भूमि का जादा रकबा अधिग्रहित किया गया है, मुआब्जा कम रकबे का बनाया गया है। इसी तरह मकान, कूप, मेड, तथा पेड का मुआब्जा नही बनाया गया है।
(द) पर्यावरण जन सुनवाई की भी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है। यदि एैसा है भी तो वह पूर्णतया फर्जी है।


(ई) भू-अर्जन कार्यालय में जमा ’’अबार्ड राशि कों 50 प्रतिशत से अधिक किसानों ने अभी तक नहीं लिया है। इस कारण 01.01.2014 का नया भू-अर्जन कानून यहां प्रभावशील है।
(फ) अधिग्रहित भूमियों में किसानों का आज भी कब्जा है और खेती कर रहे हैं।

2. जय प्रकाश पावर बेन्चर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी, निगरी जिला सिंगरौली (म.प्र.) ने पावर प्लांट की स्थापना हेतु जल प्रवंधन के लिये गोपद नदी पर बैराज बनाया गया है (बैराज निर्माण कि अनुमति भी नही ली गयी है)। जिसके डूब में सिंगरौली जिले के साथ-साथ सीधी जिले के ग्राम टिकरी, भुमका, निधपुरी एवं महखोर ग्राम के किसानों की जमीन बैराज के डूब में आ गयी है, किसानों की जमीन का ना तों भू-अर्जन किया गया न ही मुआब्जा का भूगतान किया गया । अतः वैराज कों ध्वस्त किया जाय।

3. अवर्षा के कारण सीधी जिले को सूखा ग्रस्त घोषित कर किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाय ।

18 सितम्बर 2014 के किसान, मजदुर आदिवासी संम्मेलन में डाॅ. सुनीलम सहित कटनी, शहडोल, ब्यौहारी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिले के समाजबादी, बामपंथी, बासपा तथा जन आंदोलनों के पहॅॅूचे साथियों ने तय किया की विंध्य में किये जा रहे जन आंदोलनों को समर्थन किया जाना चाहिए। इस कार्य को आगे बढाने के लिये ’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ बनाया गया है। इस समर्थक समूह में जन आंदोलनों के साथी, वामपंथी पार्टियां, समाजवादी विचार वाली पार्टियां एवं जन संगठनों को सामिल किया गया है ।’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ की पहली बैठक 27 अक्टूबर 2014 को सीधी में होगी।

विश्वास है आप अवश्य पहुंचेगे। आपसे अनुरोध है कि सीधी पहॅूचने की सूचना मोंबाईल नं.09424375833, 09630650750पर देने का कष्ट करें या ई-मेल करें। (ई-मेल पता नउमेीजपूंतपेपकीप/हउंपसण्बवउ) ताकि यथा संभव ब्यवस्थायें की जा सकें। आपाके पहॅुचनें से किसान आंदोलन को मजबूतीं मिलेगीं।
कृपा कर आमंत्रण-पत्र आपको प्राप्त हुआ है इसकी सूचना अवश्य भेजें ताकि यह सुनिस्चित हो सके की आपको आमंत्रण-पत्र प्राप्त हो गया है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

$
0
0
प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति दिसंबर तक करें -कलेक्टर

panna news
पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजनता से जुडी सभी योजनाओं के प्राप्त लक्ष्य को दिसंबर तक प्राप्त कर लिया जाए। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां अभी से कर ली जाए। जिन योजनाओं में आवंटन का अभाव है उनके लिए आवंटन प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। आवंटन मिलते ही लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए। स्वरोजगार योजनाओं के लिए सभी विभाग ईमानदारीपूर्वक प्रयास करें। विभिन्न योजनाओं के प्रकरण तैयार होने के लिए शेष रह गए है उन्हें हरहाल में तैयार कर लक्ष्यपूर्ति करें। सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति करें। लक्ष्यों की पूर्ति में कही भी कोई ऐसी कठिनाई आती है जिसके लिए कलेक्टर के माध्यम से पत्र आदि प्रेषित कराए जाने हैं वे अधिकारी बेझिझक मिलकर पत्र आदि लिखवाएं।  

खण्ड संबंधी तैयारियां एक सप्ताह के अन्दर पूरी करें-कलेक्टर

पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस तरह के गरीब बच्चों का चिन्हांकन कर लें जिनके परिवारजन छोटे बच्चों के लिए गर्म कपडे नही खरीद सकते हैं। संस्थावार एवं खण्डवार सूचियां तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे ऐसे बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म वस्त्रों की व्यवस्था की जा सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने छात्रावासों, आश्रमों, रेन बसेरा, चिकित्सालय आदि में उपयोग किए जाने वाले कपडों की धुलाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी से कम्बल, रजाई, चद्दर, गद्दे आदि को सुव्यवस्थित किया जाए। जिससे ठण्ड में किसी भी तरह की असुविधा किसी न हो।   

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर

पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म लेने वाले बच्चों का आॅनलाईन पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मौसम में निमोनिया और डायरिया की बीमारी के प्रभावी रोकथाम की तैयारी होनी चाहिए। जिले में इन बीमारियों से किसी की भी मौत नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर, तहसील स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों में भण्डारित दवा का समय पर आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाना चाहिए। कोई भी एक्सपायरी दवा केन्द्रों में भण्डारित न रहे। आयरन एवं बीटामिन की दवाएं लोगों को शत प्रतिशत वितरित की जाए। यह दवाएं एक्सपायर न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक औषधियों का भण्डारण कराया जाए। इस दौरान जो भी एक्सपायरी औषधियां केन्द्रों में मिले उन्हें वहां से हटा दिया जाए। केन्द्रों में कार्य करने वाले आमले को निर्देश दिए जाए कि वे दवाओं का वितरण निरंतर करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। 

एकीकृत जलग्रहण में क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 10.34 लाख स्वीकृत

पन्ना 20 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ग्राम उडकी में खेत तालाब, मेढ बंधान के लिए 6 लाख 36 हजार रूपये, ग्राम मकरी कुठार में खेत तालाब, मेढ बंधान के लिए 3 लाख 22 हजार रूपये तथा ग्राम बिलखुरा में मेढबंधान के लिए 76 हजार रूपये की स्वीकृति दी है। 

आम निर्वाचन के लिए स्टेण्डिंग कमेटी गठित

पन्ना 20 अक्टूबर 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए स्टेण्डिंग कमेटी गठित की गई है। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा अध्यक्ष रहेंगे। पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिला पन्ना सदस्य रहेंगे।  अशासकीय सदस्यों में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांगेे्रस, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस, सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सचिव माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिला पन्ना सदस्य रहेंगे।

नगरीय निकाय के आम निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें

पन्ना 20 अक्टूबर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर के बाद कभी भी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। उन्होेंने निर्वाचन से जुडे सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि विषयवार दायित्व सौंपे गए थे किन्तु आपके द्वारा अभी तक सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत नही की गई है और न ही कोई कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की गई है। कार्यालय के एक कर्मचारी को उक्त कार्य सम्पादन के लिए आदेशित करते हुए उसका नाम, पद एवं मोबाईल नम्बर सूचित करें। साथ ही उक्त कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि वह निरंतर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहकर संबंधित डाक प्राप्त करे एवं डाक प्राप्ति के बाद उस पर कार्यवाही कराकर इस कार्यालय से पत्र जावक कराकर प्रत्येक पत्र की एक प्रति इस कार्यालय की सामान्य शाखा में जमा कराएं। निर्वाचन से संबंधित कार्यो के लिए कार्ययोजना बनाकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अविलंब प्रस्तुत करते हुए उसकी प्रति स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं। 

कुपोषण की स्थितियों को लेकर 3 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

$
0
0
seminar-on-malnutrition-in-licknow
लखनऊ । 0 से 6 आयु वर्ग के सभी बच्चों को कुपोषण की भयावाह स्थितियों से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश फोर्सेस द्वारा सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला होटल बेबियन इन, लखनऊ में सम्पन्न हुई जिसमें कुपोषण पर कार्य कर रही 17 जनपदों के स्वयं सेवी संगठनों के 37 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश फोर्सेस नेटवर्क के साथी रमेश भैया ने बताया कि पूरे प्रदेश में बच्चें के मुददो पर कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं को जोड़ कर राज्यब्यापी जनभागिदारी के माध्यम से कुपोषण को दूर करने का मुहिम चलाया जायेगा। जिससे कि राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके।

सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार ने कुछ आंकड़ों व तथ्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि कुपोषण का चक्र बच्चे के जन्म से शुरू होता है और ध्यान न देने पर परिवार में कुपोषण की स्थिति निरंतर चलती रहती है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों पर नज़र डालें तो हम पायेंगे कि देश में प्रत्येक दूसरी महिला अनीमिया की शिकार होती है। साथ ही कुपोषण को दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि यदि हम आई0 वाई0 सी0 एफ0 के तहत बताई गई मुख्य 3 बातों पर ध्यान दे दे ंतो कुपोषण को काफी हद तक दूर करने में मदद मिल सकती है। ये हैं-बच्चे के जन्म के 1 घंटे के अंदर उसे मां का दूध पिलाया जाये, 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाये तथा 6 माह के बाद  मां के दूध के साथ समय पर पौष्टिक आहार दिया जाये।

इसी क्रम मे अवधेश जी ने बताया कि  6 वर्ष से कम आयु की अवस्था में एक बच्चे में 85 प्रतिशत दिमाग का विकास होता है ऐसे में इस आयु समूह पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होने बताया कि कुपोषण  से बचने के लिए जन जागरुकता की आवश्यकत है।  इस कार्यशाला में पोषण के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए डाॅ0 माग्रेेट नारायन ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उनको कुपोषण की स्थितियों से बचाना बेहद जरूरी है। क्योंकि पोषण की कमी न सिर्फ बच्चों के मानसिक विकास पर दुष्प्रभाव डालता है वरन् उनका शारीरिक विकास भी रोक देता है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश फोर्सेस के राज्य प्रतिनिधि रामायण यादव द्वारा उत्तर प्रदेश फोर्सेस के उद्देश्य व आगामी कार्य योजना को सभी अन्य प्रतिभागियों के बीच साझा किया गया।वही कार्यक्रम के आयोजक यूएमजेविएस के प्रीति राय ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर यू0पी0 वीएच ए के अध्यक्ष वी0पी पाण्डेय, ध्रुवकुमार, अनुपमा, जीतेन्द्र, शुभ्रा टंडन, रामललित यादव, एकता, पल्लवी, नसीम अन्सारी, आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया।   

विशेष आलेख : पीने का पानी लोगों की पहुंच से दूर

$
0
0
kashmir and drinking water
जम्मू एवं कष्मीर का सरहदी जि़ला पुंछ सरहद पर होने की वजह से हमेषा सुर्खियों में रहता है। सरहद पार से होने वाली गोलाबारी वैसे यहां के लोगों के लिए नई बात नहीं है लेकिन इस बार सरहद पर तनातनी इतनी बढ़ गई है कि सरहद पार से होने वाली गोलाबारी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार हो रही गोलाबारी ने यहां के लोगों को मानसिक तौर पर परेषान कर दिया है। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि बाढ़ के बाद वह अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए करें तो क्या करें? जो लोग सरहद पर रह रहे हैं उन्हें इस बात का डर सताए हुए है कि कहीं कोई गोला आकर उन्हंे मौत की नींद न सुला दे। इन तमाम परिस्थितियों के बीच पहले से ही तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग बाढ़ के बाद अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इलाके में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं ने बाढ़ के बाद और ज़्यादा विकराल रूप ले लिया है। कुछ दिन पहले पुंछ में बाढ़ के पानी ने ज़बरदस्त तबाही मचाई। लोगों का सब कुछ इस बाढ़ में बह गया। उस वक्त हर ओर  पानी ही पानी नज़र आ रहा था लेकिन अब स्थिति यह है कि लोगों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। 
          
पुंछ जि़ले की तहसील मंडी के साब्जि़यां के छोल पंचायत के बराड़ी गांव में पीने के पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। यहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पूरे गांव में सिर्फ नायब सरपंच मोहम्मद सैद के घर में ही चष्मे के ज़रिए पाइप से पीने का पानी पहुंचता है। पूरा गांव इसी पाइप से अपनी प्यास बुझाता है। बाढ़ से नायब सरपंच मोहम्मद सैद के घर में आने वाली यह इकलौती पाइप लाइन भी टूट गयी थी जिसे यहां के स्थानीय लोगों ने बड़ी मुष्किल से ठीक किया। इस बारे में गांव के स्थानीय निवासी गुलाम दीन कहते हैं कि हमारे गांव में कहीं पर भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। नायब सरपंच सैद मोहम्मद के घर में ही सिर्फ पीने का पानी आता है। लोग चार-पांच किलोमीटर दूर से चलकर यहां से पीने का पानी लेने के लिए आते हैं। वह आगे कहते हैं कि सैद मोहम्मद साहिब बड़ी मुष्किल से कोषिष करके अपने घर तक यह लाइन लेकर आए थे। मायूसी के साथ वह आगे कहते है कि बाढ़ में ज़मीन खिसकने से नायब सरपंच सैद मोहम्मद, उनकी मां बूबा बी और उनके बेटे की पत्नी सफूरा बेगम को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कि नायब सरपंच की मौत के बाद गांव में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो हम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों और नेताओं के पास लेकर जा सके।
           
kashmir and drinking water
सैद मोहम्मद के भतीने परवेज़ खां कहते हैं कि यहां पीने के पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। सरपंच बड़ी मुष्किल से कोषिष करके अपने घर तक पानी की लाइन लेकर आए थे। पूरा गांव यहीं से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाता है। वह आगे कहते हैं कि चष्मे से आने वाले पानी से लोगों की प्यास तो बुझ जाती है लेकिन यह पानी गंदा है और इससे लोगों के बीमार पड़ने का खतरा रहता है। इसकी वजह से अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो उसकी जिंदगी भगवान भरोसे रहती है क्योंकि यहां से मंडी अस्पताल बहुत दूर है और रास्ता भी ठीक नहीं है। पीने के पानी के अलावा यहां सरहद पार से होने वाली गोलाबारी भी एक बड़ी समस्या है। बड़ी बेबसी के साथ वह आगे कहते हैं कि यहां के लोग पीने के लिए पानी का इंतेज़ाम करें या अपनी जान बचाएं। 
विष्व बैंक  की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 60 प्रतिषत बीमारियों का कारण अषुध्द जल है। भारत में बच्चों की मौत की एक बड़ी वजह जलजनित बीमारियां हैं। अषुध्द पानी पीने से हर साल डायरिया के चार अरब मामलों में से 22 लाख मौतंे होती हैं। पृथ्वी पर कुल 71 प्रतिषत जल उपलब्ध है इसमें से 97.3 प्रतिषत पानी खारा होने की वजह से पीने के योग्य नहीं है। सारी दुनिया पानी की समस्या से जूझ रही है। पिछले साल एक दैनिक अखबार में छपी राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम की एक रिप¨र्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर की केवल 34.7 प्रतिशत आबादी क¨ नल¨ं के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध है, जबकि बाकी की 65.3 प्रतिशत आबादी क¨ हैंड पंप, नदिय¨ं, नहर¨ं तालाब¨ं अ©र धाराअ¨ं का असुरक्षित अ©र अनौपचारिक पानी मिलता है। ऐसे में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के 2011-2022 की रणनीतिक य¨जना के अनुसार वर्ष 2017 तक, 55 प्रतिशत ग्रामीण परिवार¨ं क¨ पाइप¨ें के जरिए पानी उपलब्ध करवा देने का दावा दिवास्वप्न सा ही लगता है। राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के मकसद से षुरू की गई थी लेकिन साब्जि़या, किरनी, बालाकोट और दूसरे सरहदी इलाकों में इस योजना की हकीकत खुल जाती है।  
          
पुंछ में कई स्थानों पर यह भी देखने को मिला है कि पानी की पाइप लाइनें लीक हो रही हैं और  कुदरत का अनमोल तोहफा लोगों को नसीब होने के बजाय बर्बाद हो रहा है। पानी की पाइपें लीक होने के बावजूद भी सरकार से मोटा वेतन पाने वाले लाइन मैन भी इसको ठीक करने नहीं आते हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि पानी लोगों के घर में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो रहा है। जम्मू कश्मीर के ल¨ग¨ं की अपनी समस्याअ¨ं से निजात पाने के लिए निगाहें अब आगामी विधानसभा चुनाव¨ं पर टिकी हैं। किंतु यह त¨ वक्त ही बताएगा की क्या यह चुनाव वाकई ल¨ग¨ं की प्यास बुझा पाएगा या हर बार की तरह इस बार फिर जनता छली जाएगी। 






live aaryaavart dot com
गौहर आसिफ
(चरखा फीचर्स)

आलेख : सुनामी तो नहीं, लोकप्रियता कायम

$
0
0
मोदी सड़कों पर झाड़ू लगाकर, वैश्विक नेताओं से मिलकर और महत्वपूर्ण जगहों पर अनिवासी भारतीयों को संबोधित करके खुद को और भी बड़ा स्टार बना रहे हैं। हालांकि, यह सब करने में प्रधानमंत्री के रूप में वे अपना काम ही कर रहे हैं। अपने व्यक्तिगत ब्रांड से पार्टी को जोड़कर उन्होंने और अधिक शक्ति हासिल कर ली है और भाजपा में लगभग हर किसी को गैर-जरूरी बना दिया है। वे भारत के अब तक के सर्वाधिक चतुर नेताओं में से एक है, पर वंशवादी दलों की तीसरी, चैथी, पांचवीं पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को समझ में नहीं रहा है कि वे करें क्या? मतलब साफ है संघ से निकले मोदी सारे तीन-तिकड़म कर अपना एकाधिकार चाहते है वैज्ञानिक व सेक्युलरिज्म के बूते अपनी पहचान बनाकर 40 साल तक सत्ता पर राज कर चुके नेहरु-इंदिरा की तर्ज पर चलकर दिखाना चाहते है कि वह भी तेक इंन इंडिया की सोच से कुछ ऐसा ही कर सकते है। मोदी की इस कामयाबी को संघ बड़ी संभावना के रुप में देख रहा है। इन सबके बीच महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव परिणाम ने तो मोदी की बांझे भर आई है, जो संकेत दे रही है कि लोगों में उनकी लोकप्रियता बनी हुई है। हालांकि लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो कहा जा सकता है, कल तक उनके नाम की जो सुनामी चल रही थी वह महाराष्ट में फीका पड़ने से अब हवा का रुप ले लिया है। 

narendra modi
जी हां, अक्सर लोगों के मुंह कहते सुना जाता है अकेला चना भुजा भार नहीं फोड़ता। लेकिन सब इसके उलट हो रहा है। जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए उन्हें रिस्क लेना ही पड़ता है जैसे फार्मूले को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ऐसा ही कर रहे है। चाय बेचकर कैरियर की शुरुवात करने वाले मोदी अगर आज सत्ता के उच्च शिखर पर है तो इसके पीछे उनका दृढ़ विश्वास ही है। इस विश्वास का ही नतीजा है कि अकेले दम न सिर्फ वह 300 से अधिक सीटे हासिल कर पीएम बने बल्कि महाराष्ट्र और हरियाणा को चुनौती के रुप में लेकर दोनों जगहों पर अपने नाम का जलवा बिखेरने में एक बार फिर सफल होते दिखाई दिए। दोनों जगहों पर भाजपा की ही सरकार बना। मतलब विरोधियों के तमाम विरोध व अटकलों के बावजूद पहले भूटान, नेपाल, चीन, जापान व अमेरिकी दौरे के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर नए सिरे से मुहर लगाने के साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ-साथ क्षेत्रीय दलों की राजनीतिक जमीन खिसकने का सिलसिला कायम है। मोदी के इस दांव से विरोधी पस्त तो हुए ही, उपचुनाव नतीजों के आधार पर खड़ा किया गया वह किला भी रेत के महल की तरह ढह गया कि उनका जादू तो उतार पर है। इससे नरेंद्र मोदी का राजनीतिक कद और अधिक बढ़ा हुआ नजर आने लगा है। इस बढ़े हुए कद का लाभ उन्हें राष्ट्रीय और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा। कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री अपनी पहली अग्नि परीक्षा में पास हो गए हैं। इन चुनाव परिणामों ने न केवल क्षेत्रीय दलों व नेताओं के दर्प को तोड़ा है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के सिक्के को और चमकाया है। 

हालांकि लोकसभा चुनाव के सापेक्ष तो कहा ही जा सकता है, कल तक उनके नाम की जो सुनामी चल रही थी दोनों प्रदेशों के परिणाम खासकर महाराष्ट में पूर्ण बहुमत न होने से अब हवा में बदल गई है। जनता के बीच अब वह लहर नहीं, लेकिन कहा जा सकता है कि जो सफलता मिली है वह मोदी की ही बदौलत है। मोदी समर्थक कार्यकर्ताओं व संघ को छोड़ दे तो उसमें भाजपा का दूर-दूर तक कोई करिश्मा नजर नहीं आती। हालांकि यहां जिक्र करना जरुरी यह है कि इन सबके बीच एक बड़ा सवाल उभर कर आ रहा है कि कहीं कांग्रेस मुक्त करो अभियान के बीच हरियाणा व महाराष्ट के चुनाव में जो समीकरण फीट गए, अपने सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखाया, उसके पीछे कहीं हिन्दुस्तान की सियासत में एकछत्र जलवा बिखेरने की मंशा तो नहीं। जैसा विशेषज्ञ भी कह रहे है कि यह चुनाव भाजपा नहीं मोदी ने लड़ी है। मतलब साफ है मोदी भी नेहरु व इंदिरा के ही नक्शे-कदम पर चलकर यह जताना चाहते है कि वह भी 40 साल तक अपने बूते सरकार चला सकते है। वैसे ये दोनों चुनाव इसलिए भी अहम था, क्योंकि बीजेपी ने उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद एकबार फिर से लोकसभा चुनाव की तर्ज दांव पूरी तरह से ब्रांड मोदी पर लगा रखा था। मोदी मैजिक के भरोसे महाराष्ट्र में शिवसेना का 25 साल पुराना साथ छोड़ दिया। शायद यही वजह रही कि पीएम मोदी ने खुद प्रचार का जिम्मा संभालाते हुए 10 दिन के अंदर महाराष्ट्र में 38 रैलियां कर डालीं और पूरे राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला, लेकिन शिवसेना पर चुप्पी साधे रखी। हरियाणा में भी मोदी ताबड़तोड़ रैलियां संबोधित करते नजर आए। परिणाम यह रहा कि हरियाणा में 90 में से 45 सीटे लेकर बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है। जबकि आईएनएलडी को 20, कांग्रेस को 15 व एचजेसी को 2 सीटों पर जीत मिली। 19 अन्य के खाते में है। 

हालांकि महाराष्ट में बहुमत की सरकार तो नहीं बन रही, लेकिन 288 में 123 सीट दिलाकर मोदी ने पार्टी के जलवा में चार चांद लगाने का काम तो कर ही दिया है। यहां भी दुसरे नंबर शिवसेना ही है, जिसके खिलाफ मोदी ने पूरे चुनाव भर बयान देने से कतराते रहे। लेकिन जिसके खिलाफ आवाज बुलंद की उसका सुपढ़ा ही साफ हो गया। एनसीपी को 41, कांग्रेस 43, एमएनएस को 2 सीट पर ही संतोष करना पड़ा, 19 अन्य के खाते में है। विश्लेषकों की मानें तो यहां भी सरकार बीजेपी की ही बनेगी। हरियाणा में भाजपा तीन बार सत्ता में साझीदार रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब वह अपने खुद के बूते सरकार बनाई। 1996 में बंसीलाल की सरकार में भाजपा साझीदार रही है। हविपा को 33 और भाजपा को 11 सीटें मिली थी और बंसीलाल मुख्यमंत्री थे। 2000 में मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला को भाजपा ने समर्थन दिया था। इनेलो के 47 विधायक थे, जबकि भाजपा के 6 विधायक बने। इससे पहले 1987 में चै. देवीलाल की सरकार को भाजपा विधायकों ने समर्थन दिया था। उस समय भाजपा के 16 विधायक चुनकर आए थे। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने बूते विधानसभा चुनाव में कूदना भाजपा के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। कभी डेढ़ दर्जन से अधिक सीटें भी नहीं जीतने वाली भाजपा आज प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा को जहां केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार होने का फायदा मिला है, वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता विरोधी लहर का लाभ भी मिला। भाजपा का चुनाव नतीजों से पहले मुख्यमंत्री घोषित न कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चेहरा बनाकर मैदान में उतरना सही रणनीति साबित हुआ। पार्टी इससे एकजुट होकर मैदान में उतरी और भितरघात की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। 

निः संदेह महाराष्ट्र में भाजपा अपने बलबूते सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकी, लेकिन यह सहज-सामान्य नहीं कि अकेले लड़ने के बावजूद उसे पिछली बार के मुकाबले दोगुनी से अधिक सीटें मिलीं। यदि भाजपा ने थोड़ा और पहले अकेले दम चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया होता तो शायद वह अपने बलबूते सरकार बनाने की स्थिति में होती, क्योंकि लोकसभा चुनाव नतीजे यही झलक पेश कर रहे थे कि भाजपा विधानसभा चुनाव में अपने दम पर परचम फहरा सकती है। हरियाणा में चार सीटों से लगभग 12 गुना लंबी छलांग लगाकर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। तो महाराष्ट्र में भी छोटे भाई की भूमिका से उबरकर भाजपा ने यह बता दिया है कि यहां भी सिक्का उसी का चलेगा। अपने पुराने बड़े भाई शिवसेना के मुकाबले भाजपा लगभग दोगुनी आगे है। जाहिर है अब अगर उसे इसमें लोकसभा से खराब सफलता मिलती तो नेतृत्व मंडली पर सवाल उठते। इसलिए अचरज नहीं कि उपचुनावों से स्वाभाविक ढंग से दूर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा हरियाणा पर ध्यान दिया। कुलदीप बिश्नोई के साथ रहते हुए लगता था कि भाजपा भी गैर-जाट वोटों के धु्रवीकरण का प्रयास करेगी, पर जब उसने बड़े जाट नेता तोड़ लिए, जाट इलाकों से सांसद जितवा लिए तो यह रणनीति छोड़ दी और विश्नोई को बाहर का रास्त दिखा दिया। जब स्थानीय इकाई कमजोर रही हो तो सारे फैसले केंद्रीय नेतृत्व ने ही लिए, पर सबसे ज्यादा बागी भाजपा में हैं तो सबसे ज्यादा मुंह फुलाने वाले भी। और दस साल सत्ता से बाहर रहकर भी चैटाला और उनकी इंडियन नेशनल लोकदल के पास इतने पक्के कार्यकर्ता और उम्मीदवार हैं कि भाजपा या कांग्रेस को उनसे मुकाबला करने में मुश्किल रही है। हनी सिंह जैसे यंग आइकन को लाकर चैटाला की पार्टी ने भाजपा के युवा आधार को भी डगमगाया है। इसके बावजूद मोदी इफेक्ट ही है कि भाजपा राज्य की 90 में से 47 सीटें जीत ली। 

महाराष्ट्र और विशेषकर मुंबई में अगर 123 सीटे मिली है तो कहा जा सकता है कि यहां भी मोदी इफेक्ट ही रहा, जो युवाओं को जोड़ने में सफल रहा। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है। पिछले 25 वर्षो से शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ती रही भाजपा की जीत का प्रतिशत हमेशा शिवसेना से ज्यादा रहता आया है। 2009 के चुनाव में भाजपा 119 सीटों पर लड़कर 46 सीटें जीती थी, जबकि शिवसेना 169 सीटों पर लड़कर भाजपा से दो सीट कम 44 सीटें ही जीत सकी थी। तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा की एक बैठक में मोदी ने ऐलान किया था कि जनता में बदलाव के लिए तड़प देखते हुए भाजपा को अपनी शक्ति पहचान लेनी चाहिए और अपनी ही शर्तो पर आगे बढ़ना चाहिए। मंत्र था- भाजपा मजबूत होगी तो साथी भी आएंगे और गठबंधन भी मजबूत बनेगा। लोकसभा चुनाव में उस मंत्र की परख भी हो गई थी। जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में भी मोदी-शाह की टीम उसी मंत्र पर काम करने वाली थी और फिर से उसका असर भी दिखा और मोदी का साहस भी। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में साहस ज्यादा अहम इसलिए है, क्योंकि लोकसभा की बड़ी जीत के बाद विधानसभा चुनाव में रिस्क लेने से बचा जा सकता था, लेकिन मोदी ने शाह के साथ मिलकर न सिर्फ फैसला लिया, बल्कि चुनाव में खुद को पूरी तरह से झोंक भी दिया। खासतौर पर तब जबकि मोदी को इसका अहसास था कि सफलता न मिलने की दशा में वह विपक्ष के सीधे निशाने पर होते। 

विचारधारा, दृष्टि-पत्रों (विजन डॉक्यूमेंट) और घोषणा-पत्रों की बजाय क्या आज के युग में एक व्यक्तित्व पार्टी का चेहरा हो जाता है और फिर वही परिभाषित करता है कि पार्टी के साथ क्या गलत और क्या सही है? तो जबाव है हां, ऐसा ही है। मुख्यधारा का मीडिया और सोशल मीडिया, दोनों विचारों की बजाय व्यक्तित्वों के प्रति अत्यधिक झुकाव रखते हैं। आदर्श स्थिति तो यही है कि आपके पास व्यक्तित्व भी हो और विचारधारा भी। हालांकि, यदि आपके पास ऐसा व्यक्तित्व नहीं है, जो आज की पीढ़ी के साथ जुड़ सके तो आप जीत नहीं सकते। भाजपा को छोड़कर लगभग सारे दलों में ऐसे व्यक्तित्वों का अभाव है। भाजपा में भी मुख्यतः मोदी ही हैं जो पहले सियासी राॅक स्टार है जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर से मुंबई और गांधी नगर से गोहाना तक अपनी असरदार शैली, अभूतर्पू कारपोरेट समर्थन और खास पैकेजिंग के बल पर लोगों को एकहद तक मुग्ध कर सकते है। बाकी में तो ऐसे लगता है जैसे आवाज का बटन कम होते-होते मौन यानी म्यूट पर ही चला गया है। किसी भी पार्टी में ऐसा व्यक्तित्व लगभग नहीं ही है, जो मोदी के एक अंश के बराबर भी प्रेरणा दे सके, भरोसा पैदा करे और जो लगातार नजर में बना रहे। बेशक, सत्ता में आने के बाद मोदी के लिए लोगों की नजर में बने रहने के मौके ज्यादा हो गए हैं और विपक्ष का काम और भी कठिन।

इस सबके बावजूद विपक्षी दल गाफिल हैं। इन दलों के वरिष्ठ नेता सोचते हैं कि शीर्ष पर बड़े व्यक्तित्व का कोई ज्यादा महत्व नहीं है। सही नारा देकर और मार्केटिंग अभियान चलाकर किसी को भी भरोसेमंद और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐसी सोच में कोई तथ्य नहीं है। यदि उन्हें ऐसे किसी व्यक्तित्व की जरूरत महसूस भी हो तो अपनी पार्टी में उसे खोजना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। ज्यादातर दलों में योग्यता के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है। ऐसी दशा में आज जब महत्वाकांक्षी मतदाता ऐसा नेता चाहते हैं, जिसनेजमीनी काम कर दिखाया हो, वह खुद को अच्छी तरह से पेश कर सके और काफी हद तक सत्यनिष्ठा दिखाई हो, तो ये दल मुश्किल में पड़ गए हैं। कोई भी पार्टी इस बारे में क्या कर सकती है? मोदी सड़कों पर झाड़ू लगाकर, वैश्विक नेताओं से मिलकर और महत्वपूर्ण जगहों पर अनिवासी भारतीयों को संबोधित करके खुद को और भी बड़ा स्टार बना रहे हैं। हालांकि, यह सब करने में प्रधानमंत्री के रूप में वे अपना काम ही कर रहे हैं। अपने व्यक्तिगत ब्रांड से पार्टी को जोड़कर उन्होंने और अधिक शक्ति हासिल कर ली है और भाजपा में लगभग हर किसी को गैर-जरूरी बना दिया है। वे भारत के अब तक के सर्वाधिक चतुर नेताओं में से एक हैं और वंशवादी दलों की तीसरी, चैथी, पांचवीं पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को समझ में नहीं रहा है कि वे करें क्या? लोग अब भ्रष्टाचार और संकीर्ण राजनीति से उब चुके है, उन्हें जिस तरफ भी बेहतर विकल्व मिलता है उधर के हो जाते है। इसलिए राजनेताओं के लिए यह चुनाव एक सबक है। उन्हें या तो पारंपरिक राजनीति छोड़नी होगी, क्योंकि बीते 6 दशक की चुनावी राजनीति में जीत-हार को कभी राजनीतिक तौर-तरीके बदलने के दायरे में नहीं रखा गया, लेकिन पहली बार अपने बूते देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तेवर के साथ गांव, किसान, मजदूर से लेकर डाक्टर, कारपोरेट और उद्योगिक घरानों को भी मेक इन इंडिया से जोड़ने की बात कही और संपंन चुनावों में जनता के बीच सीधे संवाद बनाई, नतीजा आने के बाद बदलती राजनीति संकेत नही ंतो और क्या है। 

कहा जा सकता है कि नेता सत्ता पाने के बाद सत्ता की ठसक में न रहकर सीधे संवाद बनाना ही होगा और विकास की परिभाषा को जाति या धर्म में बांटने से बचना ही होगा। ध्यान दे तो मोदी ने बेहद बारीकी से अपने भाषणें में उस आर्थिक सुधार को निशाने पर लिया है, जिसने मंडल-कमंडल की राजनीति को बदला। जिसने भारत को बाजार में बदल दिया। लेकिन राजनीतिक तौर-तरीके बदलने शुरु हो गए है। क्योंकि कांग्रेस ही नहीं शरद पवार हो चोटाला, उद्धव हो या फिर यूपी-बिहार के गैरभाजपाई सभी के तौर-तरीके पुराने ढर्रे पर ही है, जबकि दो पीढि़या इस जमाने में वोटर के रुप में जन्म ले चुकी है, जिसे साधने में मोदी मास्टर साबित हो रहे है। सत्ता संभालने के 145 दिनों के भीतर बतौर पीएम जिस अंदाज में कालाधन, गंगा सफाई, जजों की नियुक्ति, जनधन योजना, ई-गवर्नेंस, स्कील इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आर्दश गांव, स्वच्छ भारत और श्रमेव जयते जैसे एलानों की झड़ी लगाई उससे संदेश यही गया कि कमोवेश हर तबके के लिए कुछ न कुछ है। सवाल उठता है कि कोई कैसे भरोसा पैदा करके प्रेरक व्यक्तित्व बन जाता है? इसे ऐसे समझा जा सकता है। एक, वास्तविक काम करके, लोगों को इसके बारे में बताएं, उन्हें आपका काम जानने दें। दूसरे शब्दों में ऐसा कोई सकारात्मक काम करें, जो प्रदर्शित किया जा सके और फिर इसकी जोरदार मार्केटिंग करें। इसमें से निकलने का कोई शॉर्टकट नहीं और कोई नारेबाजी और किसी तरह की चालाकी ही काम सकती है। यदि आपको असली ताकत चाहिए तो असली काम करके भी दिखाना होगा। और हां, आपको इस व्यक्तित्व को केंद्र में रखकर पार्टी के पूरे समर्थन के साथ जोरदार मार्केटिंग करनी होगी। आपको देश की चिंता करनी होगी। आपकी हर कार्रवाई, आपके हर शब्द में यह झलकना चाहिए। विपक्ष से नफरत करने से तो जीत नहीं मिलेगी पर भारत से प्यार करके मिल सकती है। खबरों की भूख के इस जमाने में आपको लगातार ऐसी नई चीजें देनी होंगी, जिन पर चर्चा हो, ऐसी चीजें प्रदर्शित करनी होंगी, जिन पर नजर पड़े और ऐसे ढेर सारे आइडिया देने होंगे, जिनमें लोगों को भागीदार बनाया जा सके। वरना आप कालबाह्य हो जाएंगे, आपका वजूद खत्म हो जाएगा। 

हालांकि यहां जिक्र करना जरुरी यह है कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ प्रांतीय चुनाव होते तो शायद पूरे देश में सिर्फ मोदी वाली भाजपा ही नजर आती। महाराष्ट्र में 110 की जगह बीजेपी 144, शिवसेना 108, एनसीपी 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर काबिज होती, जबकि हरियाणा में बीजेपी 63, आइएनएलडी 18 और कांग्रेस 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ता। क्योंकि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान दोनों प्रदेशों में सभी पार्टियों ने इसी अनुपात में लोकसभा सीटें जीती थीं। महाराष्ट्र में कांग्रेस को दो और हरियाणा में महज 1 लोकसभा सीट पर कामयाबी से संतोष करना पड़ा था। लेकिन चार महीने बाद नतीजे बदल गए हैं। बीजेपी 144 नहीं 110 के आसपास है और कांग्रेस 12 नहीं 40-50 के आसपास है। शिसवेना 108 की जगह 50-60 के बीच झूल रही है और शरद पवार की पार्टी का कांटा भी 50 पर टक्कर मार रहा है। महाराष्ट्र में चार महीने में ऐसा क्या बदल गया? कम से कम कांग्रेस ने कोई ऐसा महान काम तो नहीं किया कि चार महीने में उसकी संभावित सीटों में 350 फीसदी का इजाफा हो जाए और मीडिया में भ्रष्टाचार के आरोपों से बुरी तरह बदनाम हो चुकी एनसीपी 2009 के स्तर से थोड़ी ही नीचे आए। 

सवाल है तो फिर बदला क्या? जाहिर है, बदला है वो जुनून जो लोकसभा चुनाव के समय था। नरेंद्र मोदी की आक्रामक रैलियां, केंद्र की राजनीति में उनकी कुंवारी छवि और एक बेहद आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान। उनके सामने किसी प्रतिद्वंद्वी का न होना। कहने को राहुल गांधी थे, लेकिन वे बस कहने को ही थे। उस चुनाव में जब हम पत्रकार गांवों से गुजरते हुए शहर दर शहर घूमते थे तो मोदी-मोदी की सनसनी हवा में घुली थी। शायद वह सनसनी चार महीने में उतर गई है। कहा जा सकता है मोदी अब लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन लहर, आंधी या सुनामी नहीं हैं। लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संकेत है। पिछला अक्टूबर. तब मोदीजी को हल्दी चढ़ी थी, तो बीजेपी ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए वही उसके वर हैं। उसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में जनता ने विपक्ष को एक-एक सीट के लिए तरसा दिया। छत्तीसगढ़ में उम्मीद थी कि जीरम घाटी में मरे कांग्रेसी नेताओं की सहानुभूति जैसी कोई लहर होगी लेकिन मोदी लहर के आगे कोई लहर नहीं चली। ऐसे में महाराष्ट्र और हरियाणा का जनादेश स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत है। संसद में जनता की आवाज कभी सत्ता पक्ष नहीं उठाता, विपक्ष उठाता है। शायद इसी आवाज ने राम मनोहर लोहिया, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और शरद यादव को जनप्रिय नेता बनाया जबकि उस समय जनता बहुमत नेहरू, इंदिरा या राजीव को देती थी। जनता लोकतंत्र की इस उलटबांसी को दिल से लगाए रहेगी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा। 

यहां गौरतलब है कि इन नतीजों का यह मतलब कत्तई नहीं है कि अब भाजपा जहां चाहे अपने गठबंधन के साथियों से पीछज्ञ छुड़ाने के लिए ह रवह कोशिश करने लगे जैसा देखने को मिल रहा है। झारखंड हो या पंजाब समझदारी यही होगी एकला चलों रे नारे को चुनावी हथियार न बनाएं जब तक निर्णायक और निर्विवाद रुप से भारत को कांग्रेस मुक्त कर नहीं कर दिया जाता, तब तक भाजपा को प्रभुता का मद नहीं होना चाहिए। जनतंत्र में विपक्षी अल्पसंख्यकों को ही नहीं साथी अल्पसंख्यकों को भी अपनी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए। इन दोनों राज्यों में भाजपा की सबसे बड़ी कमजोरी यह रही कि उसके पास कोई सीएम का चेहरा नहीं था। जबकि सीएम को देखकर ही वोटिंग होती है। लेकिन अगर जनता ने व्यक्ति को केन्द्र में रखकर पार्टी और पार्टी की विचारधारा के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देखकर वोट किया है तो मतलब साफ है अभी भी मोदी का जलवा जनता के बीच कायम है। 





live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

दिवाली आलेख : बाजारों में धनतेरस की धूम

$
0
0
dhanteras-diwali
चीनी उत्पादों का कब्जा बरकरार। सोने-चांदी के सिक्कों से लेकर चांदी के नोट भी हैं बाजार में। बर्तनों का बाजार भी बने है आकर्षण केन्द्र, मल्टीयूजर बर्तनों के अलावा हाईटेक बर्तनों की खूब हो रही खरीदारी तमाम स्वयंसेवी संगठनों के बहिष्कार व अपील के बावजूद बाजारों में चीनी उत्पादों का कब्जा इस बार भी बरकरार है। खास बात यह है कि उपभोक्ता से इसके उत्पादों में काफी रुची दिखाने के साथ ही खरीददारी भी कर रहे है। चांद सितारों की तरह की तरह घर को सजाने की उम्मीदें पाले लोग मिट्टी के दीये के साथ ही इलेक्टिक लाइटों की भी खरीददारी कर रहे है। बाजार में लोगों को लुभाने के लिए कई तरह की आकर्षकलाइटें मौजूद है। एलईडी लाइट का कुछ ज्यादा ही क्रेज दिखने को मिल रहा है। बर्तनों की भी दुकानें सज चुकी हैं। दुकानें आज से ही जगमग रोशनी से नहा रहे हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बिक्री में तेजी आयेगी। ग्राहकों को लुभाने के लिए चांदी की मूर्तियों से लेकर सोने-चांदी के सिक्कों के अलावा भी विभिन्न उत्पाद पेश किए गए हैं। सस्ता होने की वजह से फैंसी लाइटों को लोग पसंद कर रहे है। माइनस प्वाइंट इनकी यह है कि कोई गारंटी नहीं होती। इतना ही नहीं होम एप्लायंस व इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद कारोबारी भी धनतेरस की बुकिंग में काफी व्यस्त दिखे। बाजारों में भारी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान पटाखे, रोशनी की लडि़यों, सजावटी सामानों, इलेक्ट्रॉनिक्स और गारमेंट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई।

बाजार में इस बार एलईडी लइट का बोलबाला, जिसमें एलईडी स्टीप, एलईडी रोप लाइट, एलईडी मूविंग लाइट, राॅकेट लाइट के अलावा स्वास्तिक, ओम, शुभ लाभ, हैप्पी दीपावली आदि लिखी लाइटे भी बिक रही है। इस बार डीजे लाइट भी काफी पसंद की जा रही है। इस लाइट को आंगन हाॅल के बीच में लगा दिया जाता है, जिसे आॅन करने पर तरह-तरह के रंगों की लाइट किरणें बिखेरती है। बाजार में रिमोट से कंटोल होने वाली लाइटे भी उपलब्ध कराई गयी है। इस रिमोट से न सिर्फ लाइट को आॅन-आॅफ किया जा सकता है बल्कि लाइट के रंग भी बदल सकते है। रिमोट पर ही रंग का बटन होता है। ये मुख्य रुप से चार या पांच रंग के होते है। इसके अलावा अपने आप बदलने के लिए मिक्स रंग वाला बटन भी होता है। घर के बाहर सजावट की लाइट के साथ बेडरुम व डाइनिंग रुम के लिए भी लाइट उपलब्ध है। रुम के लिए लोग फाॅल्स सिलिंग में या अपने फर्नीचर के पीछे इन्हें लगवा रहे है। इससे रुम को अलग लूक मिल रहा है। डाइनिंग रुम के लिए भी अलग तरह की लाइटें है। लोग हल्के फैंसी झूमर भी खरीद रहे है। इनकी इन लाइटों की कीमत 40 से 800 रुपये रुपये तक है। 

dhanteras-diwali
धनतेरस के मौके पर बिक्री में बढ़ोतरी की आस में बैठे आभूषण कारोबारियों ने सोने-चांदी के सिक्कों से लेकर चांदी के नोट भी लांच किए हैं। इस मौके पर विशेष रूप से गणोश-लक्ष्मी, शिव-पार्वती की चांदी की मूर्तियां पेश की गई हैं। धनतेरस के दौरान भारी संख्या में लोग निवेश के लिहाज से भी आभूषण की खरीदारी करते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सोने के हल्के आभूषण भी बाजार में उतारे गए हैं।  आभूषण कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल के त्योहारी मौसम की तुलना में इस बार कारोबार में काफी सुस्ती है, इसके बावजूद अक्टूबर बेहतर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि धनतेरस पर भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचेंगे। इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के कारोबारी भी धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग में लगे हुए हैं। इस मौके पर विभिन्न उत्पादों पर 20 से 25 फीसद तक की छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है। बाजार में दस ग्राम और 20 ग्राम के सोने और चांदी के सिक्के पेश किए गए हैं। इसके अलावा चांदी की मूर्तियां भी मौजूद हैं। सोने-चांदी के सिक्कों के साथ चांदी के 500 और 1000 रुपये के नोट भी लांच किए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस मौके पर लोग रिवाज पूरा करने के लिए तो खरीदारी करते ही हैं साथ ही उनका उद्देश्य निवेश का भी होता है। पटाखा दुकानों में काफी भीड़ रही। बच्चों के चहेते सीरियल स्पाइडर मैन के पिक्चर वाले रॉकेट की धूम मची है। सबसे ज्यादा डिमांड कई रंगों वाली चकरगिन्नी, अनार, रॉकेट की थी। वहीं आसमान में जाकर कई रंगों दिखाने वाले पटाखे अधिक बिक रहे थे। दीपावली पर जलाने के लिए कई तरह की डिजाइनर कैंडिल बिक रही हैं। दुकानों में लालटेन के अंदर शंख वाली कैंडिल लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा दीपावली पर बाजारों में मोबाइल फोन, टेबलेट, लैपटॉप समेत तमाम गैजेट भी लोग खूब खरीद रहे हैं। 

मार्केट में बर्तनों की रेट लिस्ट भी बन कर तैयार हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक टील के बर्तन में डम सेट, कूकर, इटली स्टैंड लोगों की पसंद बनी हुई है। कांसा व पीतल के बर्तन भी बिक रहे है। इंडक्शन चूल्हें भी लोग खरीद रहे है। पूजा के बर्तनों में लोटा-थाली व दीया आदि भी बिक रही है। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की डिमांड दिपावली और धनतेरस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। धनतेरस के शुभ मौके पर नई गाडि़यों की जमकर खरीदारी के चलते शोरूम मालिकों ने भी हर मॉडल में विभिन्न रंगों एवं डिजाइन की गाडि़यां स्टॉक में मंगवा ली हैं। ताकि धनतेरस के दिन किसी भी ग्राहक की इच्छा अधूरी न रह जाए। बाजारों की दुकानें बर्तनों, बंदनवारों और जगमग रोशनी वाली लाइटों से पट गईं है। बाजार बस धनतेरस पर ग्राहकों की राह तक रहे हैं। वहीं दीपावली से पहले का आखिरी रविवार होने के चलते बाजारों में भीड़ से रौनक बढ़ गई है। बाजारों में जमकर भीड़ जुटी और दीपावली की तैयारियों को लेकर खूब खरीददारी हुई। धनतेरस से दीवाली के बीच तीन दिन सभी दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को खुले रहने की अनुमति प्रदान की है। बताया कि 26 अक्तूबर को साप्ताहिक बंदी का दिन निश्चित किया गया है। विभिन्न बाजारों में रौनक दिखी। इस दौरान लोगों को जगह-जगह पार्किंग और जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा। 

दीवाली के दिन इस दिन घर को रोशन करने के लिए आकर्षक लाइटों एवं दीयों की खरीद की जाती है। मिट्टी के दीयों के अलावा मोम के सुंदर दीये भी लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। फुटपाथ या गली मोहल्लों में लगाई गईं दुकानें भी इस तरह सजाई गई हैं कि राह चलते लोग रुकने को मजबूर हो जाएं। यह तो निश्चित है कि दीवाली पर लोग दिल खोलकर खर्च करेंगे। इस बार दीवाली में आधुनिकता हावी हुई है। बात करें भगवान की मूर्तियों की, महालक्ष्मी और भगवान श्रीगणोश जी की इलेक्ट्रॉनिक्स मूर्तियों से बाजार गुलजार हो रहा है। इसके अतिरिक्त श्री गायत्री मंत्र का उच्चारण करती मूर्तियां, ओम नमरू शिवाय का जाप करती मूर्तियां एवं महालक्ष्मी कथा का उल्लेख करती मूर्तियां बाजार में शोभायमान हैं। बाजार में सजी तांबे की मूर्तियां भी लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। दीपों के बिना दीवाली का पर्व अधूरा है। शहर के हर चैक-चैराहे में मिट्टी के दीप सज चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्लास्टिक के दीप की खूब मांग हैं। लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानों पर खरीदारी करने पर छूट मिलने लग गई है। लोग भी इन दुकानों पर दीवाली में एक दूसरे को देने के लिए उपहार खरीदते नजर आ रहे हैं। अपनों को उपहार देने के लिए बाजार में क्राकरी की भारी वैरायटी है। बजट के अनुसार बाजार में 150 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की कीमत के क्राकरी वाले उपहार उपलब्ध हैं। 




(सुरेश गांधी)

दिवाली आलेख : अचूक प्रभाव है लक्ष्मी मंत्रों का - आचार्य योगिता

$
0
0
lakshmi pooja
दीपावली के उपलक्ष्य में श्रीलक्ष्मी माता की विशेष उपासना की जाती है उनकी उत्पत्ति का विषय यामल ग्रन्थों में वर्णित है। श्री लक्ष्मी को कमला एवं सौभाग्य लक्ष्मी भी कहते हैं। मुख्य श्री तो श्रीविद्या महात्रिपुर सुन्दरी ही है। जब समुद्र मन्थन हुआ तब कमलात्मिका लक्ष्मी उत्पन्न हुई। उन्होंने श्री महात्रिपुर सुन्दरी से ऎक्य प्राप्त करने हेतु बहुत आराधना की जिससे प्रसन्न होकर श्रीमहात्रिपुर सुन्दरी ने अपने में ऎक्य कर दशमहा विद्याओं में एक महाविद्या बना दिया और श्री के नाम से ही कमलात्मिका को लोक प्रसिद्ध होने का वरदान देकर वे अन्तर्धान हो गई। लक्ष्मी के अनेक भेद हैं जिसका विशेष विस्तारपूर्वक वर्णन पूजन साधना आदि शाक्त प्रमोद में स्तवन नारद, पंचरात्र, मंत्र महोदधि, श्रीविद्यार्णव आदि ग्रन्थों में है।

दिवाली आलेख : अचूक प्रभाव है लक्ष्मी मंत्रों का - आचार्य योगिता
एकाक्षरी से लेकर चतुरक्षरी अष्टाविंशति अक्षर धन आदि का वर्णन शास्त्रों में वर्णित है। सो गुरु द्वारा पूर्ण रूप से साधक समझकर ज्ञान प्राप्त करें। इसके मंत्र ध्यानादि के अनन्त भेद हैं। कमला वैष्णवी शक्ति है। महाविष्णु के लीला विलास की सहचरी कमला की उपासना जगदाधार शक्ति की उपासना है। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए मानव, दानव, देव आदि सभी लालायित रहते हैं। जितनी सांसारिक संपदाएं हैं वे इनकी कृपा से ही प्राप्य हैं। निगम और आगमों में महालक्ष्मी की उपासना के अनेक भेद व विधान उपलब्ध हैं। वैसे लक्ष्मी के सोलह भेद हैं जिसे षोड़श लक्ष्मी कहते हैं। लक्ष्मी के पाँच भेद प्रमुख हैं जिनमें 1. सौभाग्य लक्ष्मी, 2. महालक्ष्मी, 3. त्रिशक्ति लक्ष्मी, 4. साम्राज्य लक्ष्मी और 5. सिद्धि लक्ष्मी का समावेश है। आम्नाय भेद से ऊध्र्वाम्नाय पश्चिमाम्नाय आदि में श्री विद्यालक्ष्मी, राजलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी की उपासना करते हैं। इस प्रकार इन तीनों को मिलाकर अष्ट लक्ष्मी की उपासना करते हैं। मतभेद से दो रूपों में विभक्त कर अन्यान्य नामों से षोड़श लक्षि्मयाँ पूज्य हैं। जिनकी पूजा श्रीयंत्र में की जाती है। विशेष पूजन श्रीसूक्त से किया जाता है।

diwali article
महालक्ष्मी आद्या शक्ति हैं। लक्ष्मीजी सुवर्ण के समान कान्तिवाली स्मितवदना कमलानना कमल दल नयन युगला और अतिशय सुन्दरी हैं। चतुर्भुजा कमलयुगल उनन्नय वर आदि चारों हाथों में धारण किये हुए हैं।  लक्ष्मी उपासना के लिए श्री यंत्र प्रमुख है। जिस पर श्री साधना की जाती है। श्रीयंत्र पूजा में यति दण्डैश्वर्य विधान में सोलह आवरणों में सोलह लक्षि्मयों की पूजा होती है। एकादशावरण में स्पन्दिचक्र में गायत्री के 32 नामों से भी पूजा की जाती है। इस प्रकार गायत्री साधना में भी श्री यंत्र की महत्ता है। तंत्र साधना में बाह्य पूजा से अन्तर पूजा की महत्ता है। अन्तर योग से शरीरन्तर नाड़ियों की जागृति होकर अन्तर चक्र जाग्रत होते हैं जिससे साधक के मन के संकल्पों की सिद्धि होती है। दीपावली के पाँच दिवस महत्वता के हैं। धनतेरस से कार्तिक शुक्ल द्वितीया तक रात्रि में नौ बजे से बारह बजे तक बाला बीज के जप अथवा परा प्रासाद बीज के जप करता है उस पर लक्ष्मी की कृपा होती है। साधना गुरु द्वारा जान कर करने से श्रेष्ठ लाभ होता है। हरेक देवी देवताओं की पूजा हेतु श्रीयंत्र उपयुुक्त है।

diwali article
लक्ष्म्यादि मंत्रों का सूक्ष्म प्रयोग कूर्म पुराण एवं सार संग्रह के अनुसार - श्रियं ददाति विपुलां पुष्टि मेधां यशोबलं। अर्चिता भव तापध्नी तस्माल्लक्ष्मीं समर्चयेत। अथोच्यते रमामन्त्रान् लक्ष्मी सौभाग्यदा भृशम्। दुर्गत्युद्धारणे शक्तास्ति्रवर्ग फलदायकाः। एकाक्षरो रमामंत्रो मनोरथ सुरद्रुमः॥

मन्त्र विधान के तीन प्रकार हैं -
1. एकाक्षर मंत्र - ‘श्रींं’ है।  इसी को चिन्तामणि मंत्र भी कहा गया है।
इसके ऋषि भृगु निचृत् छन्द और श्रीदेवता है। श्रां, श्रीं, श्रूं श्रैं श्रौं श्रः इनसे कर-षडङ्ग न्यास व हृदय न्यास करने चाहिये। इससे पहले ‘सौभाग्य संपत्प्राप्तये जपे विनियोगः’ का विनियोग करना वचाहिए।

इसके उपरान्त देवी का निम्न ध्यान किया जाता है -

कान्त्या कान्चन सन्निभां हिमगिरि प्रख्यैश्चतुभिर्गजै-
र्हस्तोत्कि्षप्त हिरण्ययामृत धरै रासिच्य मानां श्रियं
बिभ्राणां वरमब्ज युग्म मभयं हस्तैः किरीटोज्वलां
क्षौमा बद्धनितम्ब ललितां वन्देऽरविन्द स्थिताम्॥

इस प्रकार धन कर मानसिक पूजा कर अनन्य चित्त से जप करने से सौभाग्य सुख व लक्ष्मी प्राप्ति होती है। इसके अलावा चतुरक्षरी मंत्र, साम्राज्यलक्ष्मी एवं सर्वमंगला आदि मंत्र हैं जो कि त्रिपुरेशी की नित्यायें हैं। किसी एक मंत्र की विधि जानकर दीपावली के पाँच दिवसों में रात्रिमें जप करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है। पुरश्चरण पद्धति से प्रयोग करने से अनन्त लाभ प्राप्त कर साधक सुखी होता है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर)

$
0
0
जिले को दीवाली का उपहार-शीघ्र होगा रेल लाईन के लिए भूअर्जन, रेलवे लाईन के लिए भूअर्जन की कार्यवाही शीघ्र होगी-कलेक्टर

panna news
पन्ना 21 अक्टूबर 14/ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन का कार्य पन्ना जिले में प्रारंभ होने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए रेलवे विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले को ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन का लाभ देने के लिए लगातार हो रहे प्रयासों को अच्छी सफलता मिल रही है। रेलवे विभाग के पश्चिम मध्य क्षेत्र के डिप्टी चीफ इन्जीनियर ने 18 अक्टूबर को पत्र भेजकर पन्ना जिले के 23 गांव में भूअर्जन के लिए आवश्यक नक्शे तथा खसरे की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस पत्र पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसडीएम पन्ना को देवेन्द्रनगर तथा पन्ना तहसील के शामिल 23 गांव के खसरे नक्शे तत्काल रेलवे विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य की मानीटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम पन्ना को सौंपी गई है। कलेक्टर ने बताया कि रेवले विभाग ने पन्ना, विक्रमपुरकला, गोविन्दपुर, जमुनहाईकला, बसारी, देवेन्द्रनगर, राजापुर, रतगवां, सुन्दरा, बांध, बसतरा, अतरोराखुर्द, कटरा, देवपुर, जमुनहाई खुर्द, मुटवाकला, बडवारा, गुखौर, कलपा, मढा, खमरेही, सुकुलगवा तथा इटौराखुर्द गांव के खसरे एवं नक्शे की मांग की है। इन गांव में होकर पन्ना से सतना तक की ब्राडगेज की रेलवे लाईन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ साथ पन्ना से खजुराहो तक की रेलवे लाईन का निर्माण होगा। इसका प्रारंभिक सर्वेक्षण रेलवे विभाग द्वारा करके गांव चिंन्हित कर लिए गए हैं। मार्ग का निर्धारण करने के बाद प्रस्तावित गांव से रेलवे लाईन के लिए भूअर्जन की कार्यवाही की जाएगी। भूअर्जन के साथ ही जिले में रेलवे लाईन का सपना साकार हो जाएगा। 

स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान 19 नवंबर तक

पन्ना 21 अक्टूबर 14/प्रदेशभर में चलाए जा रहे स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का समापन 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से प्रारंभ किए गए स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समुदाय की स्वच्छता हेतु क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके उपरांत एक नवंबर से 12 नवंबर तक स्वच्छता के लिए समुदायिक पहल प्रारंभ की जाएगी। इसके तहत निगरानी समितियों का गठन, कार्ययोजना का निर्माण, ग्रामों में मिस्त्री नम्बर एक, प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन, ग्रामों में शौचालय निर्माण के दौरान आवश्यक जानकारियों के लिए क्षेत्र का भ्रमण एवं अवलोकन, ग्रामीण सफाई अभियान, सुरक्षित पेयजल, समुदाय में बैठक का असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों की जानकारी, पेयजल के सुरक्षित स्त्रोतों तथा पेयजल के सुरक्षित भरण एवं रखरखाव तथा पेयजल स्त्रोतों की सफाई के संबंध में जानकारी देने का कार्य 12 नवंबर तक किया जाएगा। अभियान के तहत गंदगी और शर्म से छुटकारा दिलाने के लिए 13 नवंबर से 19 नवंबर तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसके तहत ग्राम में शौचालय निर्माण, नियमित शौचालयों का उपयोग के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को समारोहपूर्वक स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में अभियान के अन्तर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत पदाधिकारी, स्वच्छता दूत एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिले में शौचालयों की उपलब्धता एवं उपयोगिता की स्थिति का प्रकाशन होगा।   
कार्यालयों को स्वच्छ तथा व्यवस्थित रखें-कलेक्टर

पन्ना 21 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय कार्यालयों के साथ-साथ अपने आस पास भी स्वच्छता पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अभी अभिलेख व्यवस्थित रखें। नस्तियों तथा अन्य अभिलेखों का विधिवत संधारण करें। कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय परिसर में भी नियमित रूप से साफ सफाई कराएं। कार्यालय के अनुपयोगी उपकरणों एवं अभिलेखों का शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपलेखन कराएं। अनुपयोगी वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराएं। आगामी दिनों में कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ सफाई देखी जाएगी। साफ सफाई के लिए प्रत्येक कार्यालय प्रमुख अपने मैदानी अमले को निर्देश दें कि वे कार्यालयों के साथ साथ एवं अपने क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय समय पर निरीक्षण करें। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

आतिशबाजी की दुकानों के लिए निर्धारित स्थानों पर अग्निशमन यंत्र रखें

पन्ना 21 अक्टूबर 14/दीपावली के पर्व पर लगाए जाने वाली आतिशबाजी एवं पटाखों की दुकानों के लिए निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से अग्निशमन यंत्र रखे जाएं। इस आशय के निर्देश अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि त्यौहार के अवसर पर जिन लोगों को आतिशबाजी एवं पटाखों की दुकान खोलने के लिए अस्थाई लाइसेन्स दिए गए हैं उन्हें एक निश्चित स्थान पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। आतिशबाजी की दुकानों को सुरक्षित तथा अज्वलनशील सामग्री से बने शेडों में ही लगाए जाएं। दुकानें तीन तीन मीटर की दूरी पर संरक्षित स्थल पर ही लगाई जाएं। दुकानें एक दूसरे के सामने न लगाई जाएं। दुकानों तथा परिसर में प्रकाश के लिए तेल, लेम्प, गैस लेम्प तथा बिजली के खुले तारों का उपयोग न किया जाए। दुकान लगाने वाले स्थान के 50 मीटर के अन्दर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का प्रदर्शन नही किया जाए। 

वाटर शेड समितियों के लिए 10.45 लाख स्वीकृत

पन्ना 21 अक्टूबर 14/जनपद पंचायत पन्ना के अन्तर्गत आने वाली 15 वाटर शेड समितियों के लिए प्रशासनिक मद में 10 लाख 45 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा दी गई स्वीकृति में माइक्रो वाटर शेड ग्राम पाठा के लिए 15 हजार, गुडहा, खिरवा, बंगला, सिरस्वाहा, भमका, धरमपुर (सिरसा) बढगडीखुर्द, हाटूपुर, दमचुआ, खम्हरिया, धनौजा, गजना और लुहरहाई के लिए 75-75 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम बडेरा के लिए 55 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। 

मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 21 अक्टूबर 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी, तथा खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, विधि विधायी कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 22 अक्टूबर को प्रातः 6.45 बजे सतना से प्रस्थान कर प्रातः 8.15 बजे पन्ना पहुचेंगी। 

प्रत्येक सुपरवाईजर 5 माॅडल आंगनवाडी केन्द्र तैयार करें-कलेक्टर
  • आंगनवाडी केन्द्रों को बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बनाए-कलेक्टर
panna news
पन्ना 21 अक्टूबर 14/आईपीडीपी सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति आशा के अनुरूप नही पाई जाती है। सभी सुपरवाईजर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनवाडी की सेवाओं में गुणात्मक सुधार करें। अपने अपने क्षेत्र में अगले तीन माह में 5-5 माॅडल आंगनवाडी केन्द्र विकसित करें। आंगनवाडी केन्द्रों को बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बनाएं। इन्हें आकर्षक बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता का भी सहयोग प्राप्त करें। बच्चों की माताओं से आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ साथ सुपरवाईजर भी सतत सम्पर्क में रहकर उन्हें दी जा रही सेवाओं की जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाडी को आकर्षक बनाने के लिए उसमें अच्छे चित्र, नारे, मनोरंजक सामग्री प्रदर्शित कराएं। आंगनवाडी केन्द्रों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के हांथ नियमित रूप से धुलवाएं। आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी सुपरवाईजर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में किशोरी क्लब गठित करें। इनकी बैठकें आयोजित करके किशोरियों के नियमित सम्पर्क में रहें। उन्हें आयरन की गोली तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इनके सहयोग से आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण पर नियंत्रण के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराने के साथ उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी रखें। जो बच्चे पोषित है उनका भी पोषण स्तर बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखें। आमजनता को विश्वास में लेकर बच्चों तथा महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा के कार्य करें। नियमित निगरानी से ही यह संभव हो पाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत सभी आंगनवाडी केन्द्रों में एक से 19 नवंबर तक बाल स्वच्छता कार्यक्रम तथा आंगनवाडी चलो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। प्रत्येक दिन आंगनवाडी में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करें। इससे जुडी कार्यकर्ताओं को परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण दें। कलेक्टर ने पोषण आहार के वितरण, स्नेह शिविर, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आंगनवाडी भवनों के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मंगले सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहनगर तथा अजयगढ के कुछ गांव में टीकाकरण में कठिनाई आ रही है। इसे दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह, सभी परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।          

जनसुनवाई में 82 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 21 अक्टूबर 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर शुक्ला ने आमजनता से प्राप्त 82 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।   

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर)

$
0
0
क्रान्ति रथ एवं कृषि महोत्सव - 2014 कार्यक्रम का समापन 

सीहोर 21 अक्टूबर,2014, क्रान्ति रथ महोत्सव का अन्तिम दिवस में ग्राम सेवनियाॅ, विकासखण्ड  इछावर में गत दिवस सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय, सीहोर के डाॅ. पी. एस. रघुवंषी, जिले के नोडल अधिकारी, श्री जगदीष ठाकुर, सहायक संचालक, कृषि, श्री एच. आर. प्रभाकर, श्री संजय पटवा, श्रीमति नीलोफर सिद्वीकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री सलीम मलिक, कृषि विभाग इछावर, श्री ए. के. श्रवास्तव, भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री आर. एस. बनाकर., भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी, एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास, श्री एस. जी. पालीवाल, ग्रा. कृ. विस्तार अधिकारी, महिला बाल विकास, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों उपस्थित थे। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा कृषकों को कृषि महोत्सव के आयोजन एवं इसके लाभ पर विस्तार से चर्चा की गयी।  कार्यक्रम में गेहूॅ की उन्नत किस्मों का चयन, उर्वरक प्रबन्धन, सिंचाई जल का समुचित उपयोग विधि, फल वृक्षों का रोपण एवं किस्मों का चुनाव, पशुपालन के आगामी माह में होने वाले संक्रामक रोग एवं उनका निदान, पशुओं में टीकाकरण, पशुओं का रखरखाव, वर्षभर हराचारा, अजोला आदि, सब्जी फसलों हेतु उन्नत किस्मों के बीजों का चुनाव, खेत की तैयारी आदि, मृदा परीक्षण हेतु नमूना एकत्रित करना, मृदा परीक्षण उपरान्त उर्वरकों को संतुलित मात्रा में उपयोग करना, बच्चों व महिलाओं में पोषण आहार, कुपोषित बच्चों को उचित आहार उपलब्धता, स्वरोजगार हेतु महिलाओं को प्रेरित करना, महिलाओं की कृषि में भूमिका आदि, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम के अन्त में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, शासन द्वारा संचालित बीज ग्राम योजना अन्तर्गत संचालित गतिविधियों पर प्रकाष डाला गया, साथ ही उपस्थित कृषकों को 50 प्रतिषत अनुदान पर बीज वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा उपस्थिति किसानों को निःषुल्क नकल का वितरण भी किया गया। 

रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश

sehore newsसीहोर। धनतेरस के पावन पर्व पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा स्टाफ की रंगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली के माध्यम से स्वच्छ भारत का अभियान का संदेश दिया गया। ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी धनतेरस पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्ल्यू बर्ड परिवार के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक रंगोली का निर्माण किया गया, भारत स्वच्छ अभियान के नारे को भी रंगोली के माध्यम से उकेरा गया, जिसमें यह भी स्वच्छता ईश्वर तक पहुंचने का भी माध्यम है। रंगोली की विजेताओं का पुरस्कार प्रदान किए गए।

अनुशासित जीवन से ही तनाव मुक्त हो सकते है- डॉ.माडा

sehore news
सीहोर। अनुशासित जीवन से ही तनाव मुक्त रहकर आप अपने जीवन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकते है। यह बात आकृति नेचरोपैथी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजगोपाल मांडा ने ब्ल्यू बर्ड स्कूल में आयोजित विशेष सेमिनार में कही। सेमिनार की अध्यक्षता देश के प्रख्यात साहित्य पंकज सुबीर द्वारा की गई। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक कौशल भट्ट विशेष रूप से उपस्थित थे। आकृति नेचरोपैथी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मांडा ने कहा कि मनुष्य को उठने से लेकर सोने तक की दिनचर्या को व्यवस्थित करने के साथ साथ हर चीज समय पर करने की आदत विकसित करने की जरूरत है। विद्यार्थियों को जंक फूड की लत से बचाने का आव्हान करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने मन को स्वस्थ्य रखने की लिए ध्यान का सहारा लेना जरूरी है, शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग का सहारा ले हमें इन दोनों चीजों को करने के लिए किसी प्रकार की दवा की जरूरत नहीं रहती है। प्रख्यात साहित्यकार पंकज सुबीर ने कहा कि हमारे देश में जिस प्रकार से नकरात्मकता को परोसा जा रहा है वो घातक है, जिस प्रकार से टेलीविजन के माध्यम से जिस प्रकार से नकारात्मकता का वातावरण परोसा जा रहा है वो घातक है जैसा भारतीय समाज टीवी पर दिखाया जा रहा है वैसा दरअसल है नहीं है, इस तरह की नकरात्मकता से बचने की हम सभी को है जरूरत है। योग प्रशिक्षक कौशल भट्ट ने कहा कि मनुष्य को रोजाना आधा घंटे से एक घंटे तक अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग व्यायाम करने की दिशा में पहल करने की जरूरत है। हम अपनी व्यस्तता के चलते इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। कार्यक्रम का संचालन बसंत दासवानी ने किया आभार जयंत दासवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images