Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

राहुल बनें कांग्रेस के अध्‍यक्ष: दिग्विजय सिंह

$
0
0
हाल के लोकसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। लिहाजा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलने की मांग अब तेज होती जा रही है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष और सोनिया गांधी को मेंटर की भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही उन्‍होंने कहा कि परिवार को चुनौती देने वाले सामने आएं।

आपको बता दें, इससे पहले पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदबंरम ने कहा था कि गांधी परिवार से बाहर का भी कोई कांग्रेस अध्‍यक्ष हो सकता है। चिदंबरम ने कहा था कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है, पार्टी नेतृत्व को फौरन कुछ करना चाहिए। चिदबंरम के इस बयान से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रह है। खबर के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथों सौपनी चाहिए। साथ हीं उन्‍होंने सोनिया गांधी को मेंटर की भूमिका में रहने की सलाह दी है।

उधर, दिग्विजय ने ट्विटर पर मोदी के अच्‍छे दिन के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 20 डालर प्रति बैरल और सोना के दाम 600 प्रति दस ग्राम घट गए है 'अच्‍छे दिन आ गए'
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाने की सलाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता माखनलाल फोतेदार ने कहा कि दिग्विजय का इसमें अपना स्‍वार्थ है, वो इसका फायदा उठाना चाहते हैं।

कश्मीर में लश्कर के चार आतंकवादी गिरफ्तार

$
0
0
सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले से आज लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके मॉड्यूल को नष्ट कर दिया . पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने लश्कर-ए-तैयबा के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके मॉड्यूल को नष्ट कर दिया है . यह मॉड्यूल सोपोर में हथगोले से हुए हमले में संलिप्त था .’’

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की पहचान सोपोर के नौपुरा निवासियों तौसीफ अहमद डार, माजिद गुल्जार, तौसीफ अहमद डार और नमीज अहमद यातू के तौर पर हुई है . प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले बरामद हुए हैं . उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मॉड्यूल ने 16 अक्तूबर को नौपोरा में एक मकान पर हथगोला फेंका था . पिछले एक सप्ताह में घाटी में तीन मॉड्यूल नष्ट किए गए हैं जिनमें से दो सोपोर जिले में थे .

जम्मू-कश्मीर से उत्तर भारत जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द

$
0
0
ठंड के मौसम के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति को लेकर आशंकित रेलवे ने 31 दिसम्बर से करीब डेढ महीने के लिए 30 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है।

जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में भी सरकारी कार्यालय के दस्तावेजों को ले जाया गया है। अब सरकारी कामकाज कुछ दिनों तक यहीं से होगा। रेलवे ने कोहरे के कहर से बचने के लिये इस साल 31 दिसंबर से 15 फरवरी, 2015 तक 30 ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने कोहरे की आशंका के चलते इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर भारत की हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘कोहरे की वजह से 36 ट्रेनों के संचलन पर 31 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच असर पड़ेगा। इनमें से 30 पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि चार आंशिक रूप से रद्द और दो के रूट में बदलाव किया जाएगा।’ गौर हो कि कोहरे के कारण कई बार ट्रेनें दो-दो दिन तक विलम्ब हो जाती  हैं। हालांकि इससे बचने के लिये कई कवायदें की गयी हैं।

वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस आगरा कैंट-नयी दिल्ली इंटरसिटीनयी दिल्ली-जालंधर कैंट एक्सप्रेस सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अंबाला-श्रीगंगानगर इंटरसिटी दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस नयी दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस नयी दिल्ली-मोगा शताब्दी एक्सप्रेस सियालदा-दिल्ली एक्सप्रेस दानापुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस नयी दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। कुछ का रूट बदला गया है।



बिहार विधानसभा में JDU के चार विधायकों की सदस्यता खत्म

$
0
0
बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज जेडीयू के चार बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी है. इन विधायकों पर राज्य सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने का आरोप है. वैसे क्रॉस वोटिंग का आरोप 8 विधायकों पर था. ये बागी नेता पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी कई मौके पर बयानबाजी कर चुके हैं.

सदस्यता गंवाने वाले विधायकों में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार बबलू और राहुल शर्मा हैं. इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अदालत जाने की बात कही है. क्रॉस वोटिंग के बाद जेडीयू ने आठ विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से सिफारिश की थी. इस मामले पर अध्यक्ष के समक्ष कई दिनों से सुनवाई चल रही थी. इस समय विधायक पूनम देवी, अजीत कुमार, सुरेश चंचल और राजू कुमार सिंह के खिलाफ भी अध्यक्ष के समक्ष सुनवाई चल रही है.

सदस्यता खत्म होने के बाद ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वो हाई कोर्ट जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी बात सही ढंग से नहीं सुनी. इधर, रवींद्र राय ने फैसले के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'मास्टर माइंड'बताया है.

विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे: मांझी

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लडेंगे. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरी की खबरों के बीच मांझी के गत 31 अक्टूबर को इन दावों को खारिज करते हुए पटना में कहा था कि उनका नीतीश से कोई ‘मतभेद’ नहीं है.

‘महिला भूदान किसान सम्मेलन’ में रविवार को भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा, जहां तक जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के नेता का प्रश्न है, उसके नेता का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व गठबंधन के अन्य नेता मिलकर करेंगे.

मांझी ने कहा कि जहां तक जेडीयू के नेता का प्रश्न है, सबसे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम को प्रस्तावित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन उनकी प्रशंसा करता है और कौन आलोचना, यह देखना उनका काम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा कर्तव्य है राज्य के विकास के लिए काम करना.’



काला धन वापस लाकर रहूंगा: नरेन्द्र मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर 'मन की बात'के जरिये देशवासियों को भरोसा दिलाया कि वह कालेधन का एक-एक पैसा देश में वापस लाकर रहेंगे।प्रधानमंत्री के मुताबिक विदेशों में कितना कालाधन है, इसकी पुख्ता जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन जितना भी कालाधन विदेशों में है, उसकी पाई−पाई वह वापस लाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काला धन के आंकड़ों से हमें उलझना नहीं है, हमें काला धन वापस लेकर आना है। मोदी ने कहा, मुझे पता है कि देशवासियों को मेरे शब्दों, मेरे इरादों पर भरोसा है और जहां तक कालेधन का सवाल है, देशवासी अपने इस प्रधानसेवक पर भरोसा करें, कालेधन का पाई-पाई वापस लाऊंगा।

मोदी ने कहा कि काले धन को वापस लाने की राह और पद्धति अलग हो सकती है... लेकिन मुझे लगता है और मैं जानता हूं कि हम सही राह पर हैं। उन्होंने कहा, यह गरीबों का पैसा है और इसे वापस लाना होगा और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मेरे प्रयास में कोई कोताही नहीं होगी। सिर्फ आपका आशीर्वाद बरकरार रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई अभियान ने आंदोलन का रूप ले लिया है, सबको लगने लगा है कि हम अपने देश को गंदा नहीं करें। बच्चों पर सफाई अभियान का खासा असर पड़ा है। देश में गंदगी को लेकर सभी चिंतित हैं, स्वच्छता से गरीब स्वस्थ रहेगा।

 मोदी ने कहा कि पिछली बार 'मन की बात'में उनकी अपील के बाद खादी की बिक्री में 125 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि देश की जनता हमसे (सरकारों से) कई गुना आगे है। सरकारों को भी अपनी सोच बदलनी होगी। हमारे देश के जवान खेलकूद में भी भारत का गौरव बढ़ाते रहते हैं, हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा कि युवाओं में ड्रग्स का बढ़ता चलन गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स और ड्रग्स माफिया देश की युवा पीढ़ी को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि आम लोगों की ओर से अलग-अलग विषयों पर उन्हें कई बेहतरीन सुझाव मिले हैं और वह इन्हें अपने संबोधिन में शामिल करेंगे। उन्होंने लिखा कि स्वच्छ भारत, खेती, सिंचाई, महिला सशक्तिकरण और स्किल डवेलपमेंट जैसे कई विषयों पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और विचारों को साझा किया है। पीएम मोदी का रेडियो पर यह इस तरह का दूसरा कार्यक्रम है। इससे पहले 3 अक्टूबर को पहली बार इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया था।

पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास आत्मघाती हमला

$
0
0
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रविवार शाम जबरदस्त आत्मघाती बम हमले के बाद उस क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अलर्ट पर रखा गया है। आत्मघाती हमले में कम से कम 55 लोग मारे गए।

बीएसएफ के प्रमुख डीके पाठक ने बताया कि बीएसएफ को करीब एक पखवाड़े पहले सूचना मिली थी कि बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी के दौरान आतंकवादी संगठन हमले को अंजाम दे सकते हैं। हर रोज सूर्यास्त से पहले दोनों देशों की सीमा की रक्षा करने वाले बल बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर तीन दिनों के लिए वाघा सीमा पर बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी नहीं होगी। 

पाठक ने बताया, ‘हम इस इलाके में पहले ही अलर्ट थे क्योंकि हमें कुछ दिनों पहले ही सूचना मिली थी कि इस इलाके को निशाना बनाया जा सकता है। अब जब धमाका हो गया है तो हमने इस सीमा पर अपनी इकाइयों को भी अलर्ट कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि उनके बल की तरफ से उन्हें बताया गया है कि वाघा सीमा से करीब 500 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ। पाठक ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुरूआत में हमें बताया कि चाय की एक दुकान पर सीलिंडर में धमाका हुआ पर अब पता चला है कि यह एक फिदायिन हमला था। असल वजहों के बारे में अभी हमें नहीं पता।’  

अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर नहीं रहे

$
0
0
बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन हो गया है. फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित सदाशिव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे 64 वर्ष के थे. परिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पैतृक जिले अहमदनगर में मंगलवार को किया जाएगा.

'अर्धसत्य'और 'सड़क'जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने सदाशिव अमरापुरकर ने दो बार फिल्मफेयर का खिताब हासिल किया. साल 1984 में फिल्म 'अर्धसत्य'के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला, जबकि फिल्म 'सड़क'में शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा उन्होंने 'आंखें', 'इश्क', 'कुली नंबर-1', और 'गुप्त'जैसी फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड में अपने करियर का बेस्ट देने के बाद सदाशिव अमरापुरकर ने अपना ध्यान मराठी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया. बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म 2012 में आई 'बॉम्बे टॉकीज'थी. पिछले कुछ सालों में अमरापुरकर फिल्मों के चयन को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गए थे और सामाजिक कार्यों में शिरकत करने लगे थे. 

वासन कांग्रेस से हुए अलग , बनाएंगे नई पार्टी

$
0
0
पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन तमिल मनीला कांग्रेस में फिर से जान डालने जा रहे हैं. वासन ने कहा है कि इसके चलते वह कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे रहे हैं जबकि कांग्रेस ने कहा है कि इस घोषणा के बाद पार्टी ने उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया है. वासन ने चेन्नई मे पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया, ''मैंने फ़ैसला लिया है कि मेरा राजनीतिक रास्ता अब अलग होगा.''

वासन ने ये क़दम तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ज्ञानदेसिकन के इस्तीफ़े को मंज़ूर कर उस पद पर इलांगोवन की नियुक्ति के बाद उठाया.

कहा जा रहा है कि ज्ञानदेसिकन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी में अपनी उपेक्षा के चलते नाराज़ चल रह थे. वासन शुक्रवार को ज्ञानदेसिकन के समर्थन में उतर आए थे. 2002 में वासन अपने पिता जीके मूपनार की बनाई तमिल मनीला कांग्रेस के विलय के साथ कांग्रेस का हिस्सा बने थे. कांग्रेस के लिए तमिलनाडु में ये बड़ा झटका है क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के बाद से पार्टी संभलने की कोशिश कर रही है मगर वह महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सत्ता से बाहर हो चुकी है.

दिल्ली भंग होगी विधानसभा

$
0
0
दिल्ली में अब फिर से विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने सूबे में अपनी सरकार बना पाने में असमर्थता जताई है। तीनों दलों के नेताओं ने उपराज्यपाल नजीब जंग से विधानसभा को भंग कर चुनाव कराने की हिमायत की है। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार ताजा राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर उपराज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है।


ऐसा समझा जा रहा है कि रिपोर्ट में उन्होंने दिल्ली में सरकार के नहीं बन पाने की हकीकत के मद्देनजर पांचवीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है। यदि विधानसभा तत्काल भंग हो जाती है तो कोई ताज्जुब नहीं कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड के साथ आगामी दिसंबर में ही करा लिए जाएं। राजनिवास से जारी एक बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व वरिष्ठ विधायक प्रो. जगदीश मुखी, कांग्रेस विधायक दल के नेता हारून यूसुफ ओर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से सोमवार को सूबे में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत की। तीनों ही दलों के नेताओं ने सरकार बनाने में अपनी असमर्थता जताई। अब उपराज्यपाल राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।

आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद राजधानी में 17 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार की उस सिफारिश को मानने से इन्कार कर दिया था कि विधानसभा को भंग कर दिया जाए। उन्होंने विधानसभा को निलंबित स्थिति में रखते हुए सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश की थी, जिसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। इसके खिलाफ आप सुप्रीम कोर्ट में चली गई। बता दें कि उपराज्यपाल ने सितंबर में एक रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी थी जिसमें विधानसभा को भंग करने के बजाए यहां सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने का एक मौका देने की सिफारिश की गई थी।

हाल ही में राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल की रिपोर्ट पर अपनी सहमति जता दी और दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी उपराज्यपाल को सूबे में सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाशने का समय दे दिया। लेकिन अब तीनों राजनीतिक दलों द्वारा सरकार बनाने में असमर्थता जताए जाने के बाद दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराया जाना तय हो गया है।

कश्मीर में गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत

$
0
0
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सेना की गोलीबारी में सोमवार को दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। इन लोगों ने जांच चौकी पर अपना वाहन नहीं रोका था। सेना प्रवक्ता कर्नल ब्रजेश पाण्डेय ने इससे पहले कहा था कि मारे गये लोग सेना के जवान थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को खुफिया खबर मिली थी कि आतंकवादी सफेद निजी कार में श्रीनगर के नोवगाम क्षेत्र से बडगाम जिले के चत्तेरगाम क्षेत्र होकर जाने वाली सड़क से गुजरकर पुलवामा जिले में जा रहे हैं।

कर्नल पाण्डेय ने कहा, ‘आतंकवादियों को पकड़ने की खातिर रास्ते में मोटर वाहन के लिए तीन जांच चौकी बनाई गईं। ये युवक जिस कार में जा रहे थे वह दो जांच चौकियों पर रोकने के लिए कहने के बावजूद नहीं रूकी।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने यहां तक कि चत्तेरगाम में तीसरा बैरियर तोड़ दिया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन पर गोलियां चलाईं।’ उन्होंने कहा कि सेना ने घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट आफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं।

कर्नल ने कहा, ‘हमें इस घटना में बेवजह जनहानि का खेद है।’ इससे पहले, कर्नल पाण्डेय ने कहा था कि इस घटना में चार सैनिक घायल हुए और अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पीसीआर) इम्तियाज हुसैन ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू हुई है। उन्होंने कहा, ‘जो भी दोषी होगा उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।’ पुलिस ने मारे गये नागरिकों की पहचान फैसल भट और मेहराज अहमद डार के रूप में की है और ये दोनों श्रीनगर के नवगाम क्षेत्र के रहने वाले हैं।

कालाधन उपजे ही नही, उपजने से रोकने की जरूरत: जावड़ेकर

$
0
0
काला धन पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास होने चाहिए कि कोई भी अवैध बैंक खाता अस्तित्व में ही ना आए और उम्मीद जतायी कि ऐसा वर्तमान सरकार के तहत होगा।

जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, हम काले धन के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे। विदेश से कालाधन वापस लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि जरूरत इस बारे में सोचने की है कि यह सुनिश्चित कैसे किया जाए कि काला धन उपजे ही नहीं और इसे उपजने से कैसे रोका जाए। मुझे पक्का विश्वास है कि मोदी के शासन में यह होगा।

सूचना एवं प्रसारण तथा पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर की ओर से यह टिपणी प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आयी है जिसमें उन्होंने विदेश में रखा गया एक एक पैसा वापस लाने का वादा किया था।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की

$
0
0
दिल्ली में कोई भी पार्टी सरकार बनाने को तैयार नहीं है, इससे संबंधित रिपोर्ट उपराज्यपाल नजीब जंग से राष्ट्रपति को भेज दी है। राष्ट्रपति को भेजी गई रिपोर्ट में जंग ने कहा है कि दिल्ली में कोई भी पार्टी सरकार बनाने को तैयार नहीं है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है। दरअसल, सोमवार को बीजेपी ने उपराज्यपाल से कह दिया है कि वह राज्य में सरकार नहीं बनाएगी। यानी अब दिल्ली में फिर से चुनाव का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। अब सिर्फ औपचारिक तौर पर चुनावी तारीखों का ऐलान होना बाकी रह गया है।

 भाजपा ने सरकार बनाने के लिए उपराज्यपाल के आमंत्रण को नकार दिया, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे तत्काल चुनाव कराये जाने के पक्ष में हैं। भाजपा के सतीश उपाध्याय और जगदीश मुखी, कांग्रेस के हारून यूसुफ और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। उपराज्यपाल निवास की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उपरोक्त सभी दलों ने सरकार बनाने के प्रति अपनी असमर्थता जताई है।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें दिल्ली में सरकार के गठन की संभावना तलाशने के लिए 11 नवम्बर तक का समय दिये जाने के मद्देनजर राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श किया। उच्चतम न्यायालय दिल्ली विधानसभा को जल्द से जल्द भंग किये जाने की मांग संबंधी आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई कर रही है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के इस्तीफे के बाद से दिल्ली विधानसभा निलंबित है और यहां राष्ट्रपति शासन लागू है।

फिलहाल सहयोगी अकाली दल के एक सदस्य के साथ भाजपा के 29 विधायक हैं और उसे बहुमत साबित करने के लिए पांच और विधायकों के समर्थन की जरूरत होती क्योंकि भाजपा के तीन विधायकों के लोकसभा के लिए चुन लिये जाने के कारण विधानसभा के सदस्यों की संख्या अभी 67 है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछले साल दिसंबर में हुये चुनाव में भाजपा 31 सदस्यों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और उसे अकाली दल के एक सदस्य का समर्थन प्राप्त था। तब बहुमत से चार सीटें कम होने के कारण भाजपा ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वह सत्ता हासिल करने के लिए कोई ‘अनुचित रास्ता’ नहीं अपनायेगी। इसके बाद 28 सदस्यों वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के आठ सदस्यों के समर्थन से सरकार का गठन किया था। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने 14 फरवरी को उस समय इस्तीफा दे दिया जब भाजपा और कांग्रेस के विरोध के कारण जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका। दिल्ली में 17 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है।

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी लेकिन जंग ने ऐसा नहीं करते हुए विधानसभा को निलंबित रखा था। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल की ओर से सरकार बनाने की पेशकश किये जाने पर पार्टी उसे स्वीकार नहीं करेगी। इस आशय का निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता कल ही कर चुके हैं।

भाजपा का मानना है कि उसे चुनाव में जाना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी काफी ज्यादा है और महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पार्टी कार्यकतओं के बीच उत्साह काफी बढा हुआ है। सूत्रों ने कहा कि मोदी चुनाव के पक्ष में हैं और आरएसएस ने भी अपनी राय बताई है कि पार्टी को अनुचित तरीका अपनाकर सरकार नहीं बनाना चाहिए। दिल्ली भाजपा के महासचिव रमेश विधूड़ी ने कहा की दिल्ली में चुनाव होने की स्थिति में पार्टी स्पष्ट बहुमत पाने को लेकर आश्वस्त है।

मनमोहन को सोनिया सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने जापान सरकार द्वारा पुरस्कार के लिए बधाई दी

$
0
0
 सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘जापान सरकार द्वारा एक राजनेता का असाधारण और उचित सम्मान, डा. सिंह को इस पुरस्कार के लिए चुना जाना हमें और वास्तव में पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित करता है .’’ सोनिया ने कहा कि यह पुरस्कार जापान और भारत के बीच संबंधों को बढाने और मित्रता को प्रगाढ बनाने की दिशा में सिंह के उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण योगदान को सही तरीके से मान्यता देता है . पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत.जापान संबंधों को विकसित करने और मित्रता को प्रगाढ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘द ग्रैंड कार्डन आफ द आर्डर आफ द पाउलोनिया फ्लावर’ प्रदान किया जायेगा . मनमोहन सिंह जापान के इस उच्चस्तरीय सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेंगे. सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और संप्रग सरकार का नेतृत्व किया .

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान भारत और जापान के रिश्तों को मजबूत करने और उन्हें प्रगाढ बनाने में सिंह के अहम योगदान को मान्यता प्रदान करता है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने पूर्व प्रधानमंत्री को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी और इसी बहाने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया कार्य को महत्व देती है न कि महज लफ्फाजी को . माकन ने ट्विटर पर टिप्पणी की, ‘‘डा. मनमोहन सिंह पहले भारतीय हैं जिन्होंने पाया जापान का शीर्ष सम्मान . बधाई . विश्व काम को महत्व देता है महज़ लफ्फाजी को नहीं .’’ उन्होंने मीडिया पर पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री को मिले इस असाधारण सम्मान की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया .

उन्होंने एक अन्य टिप्पणी में कहा, ‘‘डा सिंह जापान में शीर्ष नागरिक सम्मान प्राप्त कर रहे हैं . राष्ट्रीय मीडिया ने इसकी अनदेखी की . राष्ट्र यह जानना चाहता है कि क्या मीडिया राष्ट्रभक्त है या सिर्फ भाजपा भक्त है .’’ असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने ट्वीट कर सिंह को जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द कोर्डन ऑफ पाउलोनिया फ्लावर्स’ से सम्मानित किए जाने पर तहेदिल से मुबारकबाद दी.

उन्होंने कहा, ‘‘आप की उपलब्धि ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय को इस तरह का सम्मान नहीं दिया गया.’’ मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा सदस्य हैं . वह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर इन दिनों तीन दिन के जापान दौरे पर हैं जहां जापानी सम्राट अकिहितो उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे .

सीमा विवाद सुलझाने में वक्त लगेगा: चीन

$
0
0
भारत में नियुक्त चीन के राजदूत ली युचेंग ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए ली ने इस बात का भी जिक्र किया कि अगले पांच साल में भारत में विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं में चीन की योजना 20 अरब डॉलर का निवेश करने की है।

सीमा विवाद पर ली ने कहा कि चीन इस पर पारस्परिक रूप से स्वीकार्य एक सामधान पाने को लेकर आश्वस्त है। लद्दाख स्थित पांगोंग झील में चीनी सेना की घुसपैठ की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम इन मुद्दों का हल वार्ता और बातचीत के जरिए करने पर आगे बढ़ेंगे। इनका हल करने के लिए बस हमें वक्त की जरूरत है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम दोनों पक्षों की संयुक्त कोशिशों के जरिए इससे बाहर निकलने का अपना रास्ता निकाल सकते हैं।

व्यापार सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र की पहचान एक ऐसे अहम क्षेत्र के रूप में की है जहां दोनों देश सहयोग कर सकते हैं। भारत चीनी उद्यमों के साथ सहयोग कर चौबीसों घंटे बिजली पा सकता है। उन्होंने कहा कि एक चीनी आईटी कंपनी ने भारत में 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए हैं, पर कृषि सहित विभिन्न क्षेत्र भी चीनी बाजार तक बेहतर पहुंच स्थापित कर सकते हैं। भारत 50 लाख चीनी पर्यटकों को आकर्षित कर अपना राजस्व बढ़ाने की भी उम्मीद कर सकता है।

चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों ही देशों की इच्छा रणनीतिक साक्षेदारी तक पहुंचने और उसे कायम रखने की है। ली एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग पर एक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। एपेक 2014 इकोनॉमिक लीडर्स वीक आज बीजिंग में शुरू हुआ।


शिवसेना और भाजपा के बीच बात उप मुख्यमंत्री पद पर अटकी

$
0
0
महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस सरकार के लिए बहुमत साबित करने में सप्ताह भर का समय बचा है लेकिन भाजपा और शिवसेना के बीच मंत्रिमंडल में भागीदारी के मसले पर मतभेदों को सुलझाया जाना अभी बाकी है . इसके लिए शिवसेना की अन्य शर्तो के साथ ही उप मुख्यमंत्री की कुर्सी भी एक महत्वपूर्ण मसला है .

पिछले शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद से ही दोनों पक्ष लगातार यह कह रहे हैं कि मतभेदों को सुलझाने के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया जारी है . शिवसेना के एक सांसद ने आज कहा कि वार्ता उप मुख्यमंत्री पद को लेकर ‘‘फंस’’ गयी है .

शिवसेना के एक सांसद ने अपना नाम गुप्त रखते हुए पीटीआई. भाषा से कहा, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच बातचीत उप मुख्यमंत्री पद को लेकर फंस गयी है . हम अपने नामित सदस्य के लिए उप मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे हैं लेकिन वे देना नहीं चाहते . हम विभागों को लेकर कुछ समझौता कर सकते हैं लेकिन इस पर नहीं .’’ शिवसेना 1995 के फार्मूले का अनुसरण किए जाने पर जोर दे रही है जिसके तहत कनिष्ठ सहयोगी होने के नाते भाजपा को दोनों भगवा दलों की पहली गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद मिला था.

इस व्यवस्था का 15 सालों तक उसके बाद की कांग्रेस. राकांपा सरकारों ने अनुसरण किया लेकिन अब भाजपा 288 सदस्यीय विधानसभा में 121 सीटों पर विजय हासिल कर सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में सामने आयी है और वह इस व्यवस्था को खत्म करना चाहती है .

राम सेतु टूटने का कोई सवाल ही नहीं: गडकरी

$
0
0
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सेतुसमुद्रम परियोजना का कार्यान्वयन करते समय राम सेतु को तोड़ने का कोई ही सवाल ही नहीं उठता।

इसके साथ ही गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि यह काम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाएगा। तटरक्षक बल के विमान से संबंधित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सेतुसमुद्रम शिपिंग चैनल प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन करते समय राम सेतु को तोड़ने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार चार अथवा पांच विकल्पों और उनके प्रभावों को लेकर अध्ययन कर रही है।

राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद भी गडकरी ने भरोसा दिलाया था कि राम सेतु के ढांचे को नहीं तोड़ा जाएगा। तमिलनाडु सरकार इस परियोजना का विरोध करती रही है। उसका कहना है कि इससे मछुआरों की जीविका प्रभावित होगी। गडकरी ने संसद में कहा था कि सरकार किसी वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करके इस परियोजना के कार्यान्वयन पर विचार करेगी।

भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल की दिल्ली विधानसभा भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की सिफारिश के बाद प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी सामूहिक रूप से यह चुनाव लड़ेगी और किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेगी।

भाजपा ने पिछला चुनाव डा़ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना कर लड़ा था जो कि अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे विधायक (निर्वतमान) नए चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और हम सामूहिक नेत2त्व के तहत ऐसा करेंगे। हम हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए हाल में हुए चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को दोहराएंगे।

पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी। इस बारे में पार्टी सही समय पर निर्णय करेगी। हम लोकतांत्रिक तरीके से नेता का चुनाव करेंगे।

भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा सरकार के गठन में असमर्थता जताये जाने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज दिल्ली विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सिफारिश की। राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है। भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी ने भी कहा कि पार्टी किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की बात करना आम आदमी पार्टी की मजबूरी हो सकती है, भाजपा की नहीं, क्योंकि पार्टी ने इससे पहले कई चुनाव मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना लड़े और जीते हैं।

पिछले साल दिसंबर में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 31 सीटों पर जीत के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से वह चार सीट पीछे रह गई थी। भाजपा ने उस समय यह कहकर सरकार बनाने से इनकार कर दिया था कि वह सत्ता के लिए कोई अनुचित तरीका नहीं अपनाएगी।

इसके बाद आप ने कांग्रेस विधायकों के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई थी। भाजपा और कांग्रेस के विरोध के चलते दिल्ली विधानसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो पाने पर अरविन्द केजरीवाल के नेतत्व वाली आप सरकार ने मात्र 49 दिन बाद 14 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था। इस पर उप राज्यपाल ने विधानसभा निलंबित कर दी थी और यहां 17 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने महिला मेकअप आर्टिस्ट पर प्रतिबंध को गैरकानूनी कहा

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने देश की फिल्म इंडस्ट्री में महिला मेकअप आर्टिस्ट पर 59 साल से जारी प्रतिबंध को गैरकानूनी बताया है। जस्टिस दीपक मिश्र और यू.यू. ललित ने भारतीय फिल्म उद्योग में लैंगिक असमानता को असंवैधानिक करार दिया। 

अदालत ने कहा, ‘हम 2014 में हैं, न कि 1935 में। इस भेदभाव को एक दिन के लिए भी नहीं चलने दिया जा सकता।’भारतीय फिल्म उद्योग दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और टीवी उद्योगों में से एक है। जनवरी 2013 में नौ महिलाओं ने सर्वोच्च अदालत में इस संबंध याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘इस तरह का भेदभाव कैसे किया जा सकता है। हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते हैं। हमें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसके आधार पर प्रशिक्षित महिला मेकअप आर्टिस्ट को प्रतिबंधित किया जाए।’ 

अदालत ने सिने कॉस्टय़ूम मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर एसोसिएशन से कहा कि या तो वे महिला मेकअप आर्टिस्ट पर से इस प्रतिबंध को हटाए अन्यथा अदालत इस संबंध में आदेश जारी करेगी। अदालत ने यूनियन को इस मामले में प्रतिक्रिया देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया। मामले की अंतिम सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

लड़कियों को अच्छे संस्कार देकर ‘लव जिहाद’से निपटा जा सकता है : मोहन भागवत

$
0
0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर लव जेहाद का सुर छेड़ा है. भागवत ने कहा कि लड़कियों को मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा देकर इसे रोका जा सकता है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस से मदद मांगना आखिरी विकल्प होना चाहिए.

आगरा में तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर के आखिरी दिन सोमवार को भागवत ने कहा कि लव जेहाद से केवल तभी निपटा जा सकता है, जब माता-पिता अपनी बच्चियों को अच्छे संस्कार देंगे. उन्होंने कहा कि लड़कियों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें लव जेहाद के जाल में फंसने से बचाया जा सकता है.

सरसंघचालक ने कहा कि अगर फिर भी लड़की गुमराह हो रही हो तो लड़के के माता-पिता से मिलकर मामले को सुलझाया जा सकता है. इसमें भी विफल होने पर पुलिस की मदद ली जानी चाहिए.
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images