Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष बरखा ने इस्‍तीफा देने से किया इनकार

$
0
0
विवादों में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज मीडिया पर नरेंद्र मोदी से पैसे लेने का आरोप लगाया और दिल्ली महिला आयोग पर नाराजगी जाहिर की है। भारती ने महिला आयोग पर राजनीतिक होने का आरोप लगाया। दिल्ली महिला आयोग(डीसीडब्‍ल्‍यू) की अध्यक्ष बरखा सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा बरखा सिंह कांग्रेस की सदस्य हैं। उनकी सरकार का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, तो उन्हें भी अपने आप इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि बरखा सिंह ने इस्‍तीफा देने से इनकार कर दिया है। उन्‍होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग घबराहट में हैं।

मध्य रात्रि को कथित नशीली दवाओं का कारोबार और देह व्यापार करने वालों पर छापे के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने उन्हें शुक्रवार को तलब किया था। लेकिन भारती वहां नहीं गए और एक पतंग उत्सव में शामिल हुए। खुद के खिलाफ आ रही खबरों को गलत बताते हुए कानून मंत्री ने आगाह किया वह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन्हें अदालत ले जाने वाला हूं। बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उनका इशारा कि सकी ओर था।

भारती को लेकर चल रहे विवादों के सिलसिले में पत्रकारों के सवालों के बीच कानून मंत्री ने उन पर गुजरात के मुख्यमंत्री से धन लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ‘आपको मोदी से कितना धन मिला है ? इसके कुछ देर बाद ही भारती ने मोदी से पैसे लेने वाली बात पर पलटा मारा, कहा 'मेरे कहने का यह मतलब नहीं था। किसी को दुख पहुंचा है, तो माफी चाहता हूं।‘

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 जनवरी )

$
0
0
नेतृत्व परिवर्तन की बयार के बीच प्रदेश में विकास कार्य ठप्प, काम बहुत, चुनौतियां भी कम नहीं

vijay bahuguna
देहरादून, 25 जनवरी। उत्तराखण्ड में बीते एक पखवाड़े से नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के चलते प्रदेश सरकार वैंटिलेटर के सहारे चल रही है। प्रदेश के सारे विकास कार्य तो पहले ही कछुआ गति से चल रहे थे, अब वे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को साफ-साफ कह दिया गया है कि वे अब कुर्सी छोड़ने को तैयार रहें और मुख्यमंत्री को भी इस बात का अहसास हो गया है कि अब उनकी कुर्सी सलामत नहीं है। यही कारण है कि बीते तीन दिनों से वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और मुख्यमंत्री कुर्सी के दावेदार हरीश रावत ने भी राजधानी देहरादून में शुक्रवार और शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर इस बात को हवा दे दी है कि अब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किसी भी समय हो सकता है। चर्चाओं के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने एक सर्वे के बाद साफ तौर पर मन बना लिया है कि यदि लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में पार्टी की लाज बचानी है तो परिर्वतन अवश्यसंभावी होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि यदि बहुगुणा मुख्यमंत्री रहते हैं तो बीते लोकसभा चुनाव में जहां पार्टी ने भाजपा का सूपड़ा साफ किया था, इस बार कांग्रेस का ही सूपड़ा साफ हो जाएगा, लिहाजा जनभावनाओं को देखते हुए राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात इस सर्वे में कही गई है। चर्चाओं के अनुसार बीते 22 महीने की बहुगुणा सरकार प्रदेश की जनता पर ऐसी कोई छाप नहीं छोड़ पाई है, जिससे की यह प्रतीत हो कि प्रदेश में आमजन की सरकार है। वहीं इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि बहुगुणा सरकार अभी तक ऐसी कोई उपलब्धि बताने के काबिल नहीं है, जो उसकी सरकार में हुई हो। चर्चाओं के अनुसार बहुगुणा शासनकाल में जितने भी निर्णय किए गए, वे सभी विवादास्पद रहे हैं अथवा सरकार द्वारा निर्णय किए जाने के बाद बहुगुणा सरकार ने अपने ही निर्णयों पर रोलबैक किया है। यहां तक कि उन पर राज्य की बेपरवाह हो रही नौकरशाही पर अंकुश लगाने जैसी कोई बात भी सामने नहीं आई है। चर्चाओं के अनुसार बहुगुणा शासनकाल में प्रदेश में जितनी अराजकता की स्थिति वर्तमान में वह कभी नहीं रही। इतना ही नहीं प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में भी बहुगुणा सरकार विफल रही है। इन्हीं चर्चाओं में प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र और राज्य के एक वरिष्ठ नौकरशाह भी प्रदेश में ताबड़तोड़ भूमि की खरीद फरोख्त और प्रदेश से इतर तमाम विवादित व काली सूची में शामिल निर्माण कंपनियों को प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्याें के आवंटन में खास चर्चाओं में रहे। राज्य में आई आपदा के बाद से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत कार्यों में हुई ढील भी मुख्यमंत्री विरोधियों को उनके खिलाफ खासे हथियार के रूप में मिला है। वहीं आपदा के बाद से आज तक पहाड़ की सड़कें, पहाड़ में बिजली-पानी की सुविधा, राज्य के पर्वतीय इलाको में चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बदहाली भी मुख्यमंत्री के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर सामने आया है। हालांकि पिछली सरकारों ने भी राज्य की मूलभूत सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन वर्तमान सरकार इन बातों को लेकर खासी चर्चा में है कि सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की ओर घोर लापरवाही की गई। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद आने वाले नेतृत्व के सामने यही सब बातें सबसे प्रमुख समस्या के रूप में सामने होंगी और सरकार इस दिशा में कितने कठोर और व्यापक तरीके से राज्य की समस्याओं का निराकरण करेगी यह आने वाले नेतृत्व पर निर्भर करेगा, अन्यथा उस नेतृत्व को भी राज्य की जनता का कोपभाजन बनना होगा। जो हश्र बहुगुणा सरकार का हो रहा है, यदि कार्य न किए तो वह हश्र उस नेतृत्व का भी होगा। 

अब शादी-विवाह में भी हवाई जहाज से जाने लगे नौकरशाह

देहरादून, 25 जनवरी। बहुगुणा के बीते 22 महीने के शासनकाल में शायद ही कभी उनके पांव हैलीकाप्टर और हवाई जहाज से जमीं पर पड़े हों। आपदा के दौरान तो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की हवाई यात्राएं प्रदेश में खासी चर्चा का विषय रही है। इसी दौरान प्रदेश के एक वरिष्ठ नौकरशाह की हवाई यात्रा भी खास चर्चा में रही। हद तो तब हो गई जब प्रदेश का यह चर्चित नौकरशाह बीती रात दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल होने प्रदेश सरकार के हवाई जहाज से दिल्ली गया और रात को विवाह समारोह में शामिल होने के बाद इसी सरकारी हवाई जहाज से रात साढ़े नौ बजे देहरादून पहुंचा। इस नौकरशाह की इस यात्रा को लेकर राजनैतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं प्रदेश सरकार में शामिल एक मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा नौकरशाह इस तरह उड़ा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। गौरतलब हो कि बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एसडी शर्मा के पुत्र के विवाह का रिसेप्शन कार्यक्रम बीएसएफ कैम्पस निजामुद्दीन में था। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई नेताओं सहित ब्यूरोक्रेट का दल राज्य सरकार के हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचा। हद तो तब हो गई जब बीती रात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद प्रदेश का एक चर्चित वरिष्ठ नौकरशाह प्रदेश के एक सचिव को साथ लेकर प्रदेश सरकार के हवाई जहाज से रात्रि को ही जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा। राज्य आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारी लोगों का कहना है कि प्रदेश में निरंकुश नौकरशाही का यह एक नमूना है। इससे पहले भी प्रदेश का यह चर्चित नौकरशाह आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित किए गए हैलीकाप्टरों से यात्रा तो करता ही रहा साथ ही रात्रि विश्राम के लिए कई बार यह इन चौपरों से दिल्ली व देहरादून के बीच घूमता रहा। वहीं राज्य के सफेदपोश नेताओं ने इन 22 महीनों में खूब हवाई यात्राएं की है। वहीं मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने तो सभी के रिकार्ड को तोड़ते हुए अपने 22 महीने के कार्यकाल में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पांच साल के कार्यकाल से भी ज्यादा यात्राएं कर ली हैं। 

पुलिस को शिक्षा मित्रों ने दौड़ाया

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शिक्षा आचार्यो ने शनिवार को शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन को लेकर सीएम आवास कूच करते हुए पुलिस को खूब छकाया। पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर शिक्षा आचार्यों ने जब दौड़ लगायी तो पुलिसकर्मी भी उनके पीछे दौड़ने लगे। ऐसा नजारा देख कर राह चलते लोग भी एकाएक रूक गये। वहीं पुलिस को प्रदर्शनकारियों के पीछे दौड़ते हुए देख कर लोग भी हैरत में पड़ गये। शिक्षा मित्रा के रूप में समायोजन की मंाग को लेकर शिक्षा आचार्यों द्वारा परेड ग्राउण्ड में 602 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षा आचार्यों द्वारा आज सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया गया था। शिक्षा आचार्यों के कूच के मद्देनजर वहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये थे लेकिन शिक्षा आचार्यों की संख्या जब बढ़ने लगी तो वहां पुलिस के वाहन भी खड़े कर दिये गये जिससे कि उनको वहीं से गिरफ्तार कर भेजा जा सके। शिक्षा आचार्य जैसे ही कूच के लिए परेड ग्राउण्ड से निकले पुलिसकर्मियों ने घेरा बना कर उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के घेरे को तोड़ कर वहां से भाग निकले। कुछ प्रदर्शनकारियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन जो प्रदर्शनकारी वहां से भाग गये उन्हें पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी। कनक चौक की और भाग रहे शिक्षा आचार्यों को पुलिस ने चौक से पहले से ही उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए वहां पीएसी भी पहंुच गयी और सड़क पर धरना दे कर बैठे शिक्षा आचार्यों को जबरन उठा कर पुलिस की गाड़ियों में ठूंस दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त धक्कामुक्की भी हुई लेकिन पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ प्रदर्शनकारी तो वहां भागने में सफल हो गये।

युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला निर्वाचन कार्यालय और प्रशासन की पहल पर लगाए गए कैंपों में बड़ी संख्या में युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही कुछ ने पहचान पत्रा में पता बदलवाने के लिए भी आवेदन किया। वहीं कुछ जगह से शिकायत मिली है कि बूथों पर बीएलओ देर से पहुंचे और जल्दी उठकर चले गए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को मतदाता बनने का अंतिम मौका दिया गया। लोकसभा चुनाव के लिए पहले मतदाता बनने के लिए कैंप लग चुके थे। लेकिन इस बीच कई युवाओं ने 18 साल पूरे किए जबकि कई लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से रहे गए थे। ऐसे लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम बाद मतदाता बनने का मौका राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन दिया गया। गांधी रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचे संजय शर्मा ने बताया कि उनके बेटे का नाम पिछली बार मतदाता सूची में दर्ज करने से रह गया था। इसलिए आज उन्होंने नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर दिया हैं। उन्होंने कैंप लगाने के लिए प्रशासन का आभार जताया। एमकेपी इंटर कॉलेज में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए पहुंची संजना वर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को 18 साल पूरे हो गए हैं। मैं भी इस बार सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहती हूं। इसलिए सुबह दस बजे ही नाम दर्ज करवाने के लिए पहुंच गई।

सोमवार से गैर आपूर्ति होगी सुचारू

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सोमवार से गैस की आपूर्ति आईओसी के हरिद्वार प्लांट से सुचारू हो जाएगी। प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू होने से दून में गैस का संकट खत्म हो जाएगी। आईओसी दून की गैस एजेंसियों में बैकलॉग को खत्म करने के लिए करनाल और काशीपुर प्लांट से भी सप्लाई जारी रखेगी। 27 दिसंबर 2013 से आईओसी और ट्रांसपोर्टरों के टेंडर विवाद के कारण हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति ठप हो गई थी। इस कारण दून की गैस एजेंसियों में रसोई गैस का संकट गहरा गया था। गैस एजेंसियों में लंबा बैकलॉग हो गया। आईओसी ने जो करनाल, काशीपुर और हल्द्वानी प्लांट से दून के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी उससे भी दून की डिमांड पूरी नहीं हो पाई। इस कारण आए दिन गैस एजेंसियों में हंगामा होने लगा। गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जाम भी लगाया। मामला बिगड़ता देख जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने तेल कंपनी, डीएसओ और गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक की। इसके साथ ही आईओसी को जल्द आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके बाद आईओसी ने एक बार फिर टेंडर निकालकर ट्रांसपोर्टरों को मनाने की कोशिश की। 21 को आईओसी के दिल्ली कार्यालय में टेंडर खुल गए। टेंडर में सभी ट्रांसपोर्टरों ने भाग लेकर आईओसी की मुश्किल कम कर दी। टेंडर खुल गए हैं। सोमवार से हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू होने से उपभोक्ताओं के साथ ही आईओसी के अधिकारी भी राहत की सांस लेंगे। आईओसी अधिकारी ने बताया कि सोमवार से हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। गैस एजेंसियों के बैकलॉग को खत्म करने के लिए करनाल और काशीपुर प्लांट से सप्लाई जारी रखी जाएगी।

एसडीएम के निधन की सूचना पर आंदोलनकारियों का धरना स्थगित

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएम मनोज कुमार की निधन की सूचना पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। आंदोलनकारियों ने दो मिनट मौन रखकर एसडीएम कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने एसडीएम हरक सिंह रावत को मांग पत्र दिया। राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में पहुंचे। आंदोलनकारी सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। लेकिन जैसे ही आंदोलनकारियों को एसडीएम मनोज कुमार के निधन की सूचना मिली आंदोलनकारी शांत हो गए। इसके बाद आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एसडीएम हरक सिंह रावत को ज्ञापन दिया। आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि 13 दिसंबर 2011 को शासनादेश जारी हुआ था कि शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन मिलेंगी और चिंहित आंदोलनकारियों को। लेकिन आज तक उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे ही चिंहिकरण की अंतिम प्रक्रिया 31 मार्च 2014 तय की है। तो बहुत कम है। इतने कम समय में सभी का चिंहिकरण होना संभव नहीं है। जिला प्रशासन भी चिंहिकरण करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग स्वीकार नहीं होगी तो उग्र आंदोलन होगा।

स्वंय ही व्यापारियों ने तैयार किया रि-डेवलेपमेंट प्लान

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्वयं ही चकराता रोड के दुकानदारों ने रि-डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है। जिसके तहत आठ प्लोर का भवन बनाकर उसके दो फ्लोर पार्किंग के लिए रखा गया है। पांच फ्लोर में दुकानें और फ्लेट होंगे और केवल एक फ्लोर दिया जाएगा। चकराता रोड शॉपकीपर एवं रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशिकांत गोयल व महामंत्री राजेश गोयल ने प्रेसवार्ता में बताया कि चकराता रोड रि-डेवलपमेंट के नाम पर एमडीडीए से सरकार तक अरबों रूपये का लाभ होगा। दुकानदार अपनी जमीन को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नजूल भूमि को पफ्रीहोल्ड करने हेतु नीति घोषित करने के बावजूद भी चकराता रोड की नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड नहीं किया गया है। जबकि भूमिधारकों द्वारा 1999 में वांछित धनराशि जमा कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि सडक चौड़ीकरण के लिए सहमति तथा शासन का सहयोग करने का परिणाम भुगतना पडेगा कि दो वर्ष बीत जाने पर भी दुकानदार ठीक से व्यापार नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना में पुर्नविकास की आड़ में करोड़ों के लेन-देन का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए या सरकार चकराता रोड का रि-डेवलपमेंट नहीं करना चाहती बल्कि यह एक साजिश के तहत एक कंपनी को लाभ पहंुचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्लान को कमीशनखोरी नहीं होगी।

तिवारी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पेश की दावेदारी

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट के लिए आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य ने दावेदारी की है। तिवारी ने हरिद्वार लोस सीट से हजारों हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव पार्टी संस्थापक को भेजा है। शनिवार को परेड ग्राउण्ड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप के संस्थापक सदस्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि वे उत्तराखण्ड लोक पंचायत के माध्यम से अब तक कई आंदोलन कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने 2500 से अधिक सदस्य पार्टी से जोड़े हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और यही कारण है कि आप से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल की विचारधारा के अनुरूप उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को दिशा देन के लिए कुमाउफं व गढ़वाल में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए टीम तैयार की। जिसमें युवा पीढ़ी को शामिल किया गया है। इनमें सीमा शर्मा ने प्रदेश में संगठन तैयार कर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में भी उनकी टीम काम कर रही है। वे हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार हैं और हकदार भी क्योंकि हरिद्वार में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने के लिए उन्होंने विशेष काम किया है। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से हस्ताक्षर करवा कर इस सीट से प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव पार्टी के संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है।

शराब पीने से रोका तो कर ली आत्महत्या

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। घर वालों से नशे की हालत में लड़ाई के बाद पिता की डांट से एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश परिजनों को सौंप दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीर सिंह निवासी बालावाला का बेटा अनुज तीर्थवाल (28) अक्सर देर रात घर लौटता था। वह कोई काम-काज नहीं करता था। शुक्रवार रात इसी बात पर उसके पिता ने उसे डांट दिया। नाराज अनुज नशे में धुत्त होकर घरवालों से झगड़ने के बाद कमरे में चला गया। शनिवार सुबह आवाज देने पर जवाब न मिलने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अनुज अंदर पंखे से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक अनुज शराब और दूसरे नशों का आदी था।

नशेड़ियों  ने होमगार्ड  पर हमला कर किया घायल

हरिद्वार/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)।  टेªफिक होमगार्ड को अपनी ड्यूटी करना उस वक्त भारी पड़ गया। जब उसने नशे में घुत्त कार चालक को रोक कर कार्यवाही करने का प्रयास किया। लेकिन कार में गांव का व्यक्ति होने पर चेतावनी छोड़ दिया। इस बात से खफा नशेड़ियों ने घर जाते होमगार्ड पर हमला बोलकर घायल कर दिया। पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की ओर से दो लोगों को नाम दर्ज करते हुए आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को रूड़की चौक पर तैनात होमगार्ड अवधेश पुत्र जगन सिंह निवासी गांव मोहम्मदपुर जट, मंगलौर हरिद्वार ने एक कार चालक को नशे में घुत्त होने पर रोक लिया। कार में सवार अन्य नशेड़ी बाहर आ गये और होमगार्ड से उलझ गये। तभी कार में सवार एक युवक होमगार्ड के गांव का निकला, होमगार्ड ने केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया। नशेड़ी जाते-जाते होमगार्ड को सबक सिखाने की धमकी देकर चले गये। होमगार्ड ने मामले को गम्भीरता से इस लिए नहीं लिया कि वह नशंे में थे। जब होमगार्ड अपनी ड्यूटी को समाप्त कर रात करीब 8.30 बजे अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के मार्ग सुनसान स्थान पर पहुंचा। तभी वहीं कार सवार नशेड़ी ने होमगार्ड को रोककर गाली गलौच करते हुए लाठी-डण्डों से हमला बोल दिया। होमगार्ड ने गुण्डों से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जब होमगार्ड लहुलुहान को अचेत हो गया। तब जाकर नशेड़ी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो ग्रामीणांे ने मौके पर पहंुंचकर घायल हो उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। पीड़ित की ओर से आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिनमें अशीष पुत्र अशोक निवासी मण्डावली, मंगलौर और धीरज पुत्र ब्रजपाल निवासी गांव मोहम्मपुरजट मंगलौर को नाम दर्ज किया गया है। वहीं चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया गया

हल्द्वानी/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह हल्द्वानी में आयोजित हुआ। स्थानीय डिग्री कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम मेें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने शतायु पूर्ण कर चुके मतदाता मु0 अली को शाल भेट कर सम्मानित किया तथा वही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाता अंशु तथा विपिन को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिये गये। वही जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोकतन्त्र में मतदाता एवं मतदान की भूमिका की जानकारी दी वही। डिग्री कालेज सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग से पंजीकृत स्वरांजली कला समिति के कलाकारों ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं का लोकतन्त्र मे योगदान विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘हमें गर्व है कि हम मतदाता हैं मजबूत लोकतन्त्र सभी की भागेदारी’’ सम्बन्धी मतदाता शपथ दिलाई गयी। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि यह बडे गर्व की बात है कि भारत एक लोकतन्त्रीय व्यवस्था वाला देश है। जहां हर प्रकार की आजादी नागरिकों को है। नागरिकों द्वारा ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश एवं राष्ट्र की सरकारों का मतदान के जरिये गठन किया जाता है। आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भी हुई थी। आयोग की स्थापना से ही मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्यों को चिन्हित एवं सुरक्षित किया गया। देश के मतदाताओं के अधिकारों में बढोतरी को दृष्टिगत रखते हुये आयोग द्वारा 18 वर्ष के युवाओं को भी मतदान करने का अधिकार प्रदान किया है। वही आयोग द्वारा देश के प्रत्येक मतदाता को फोटो युक्त पहिचान पत्र देकर उसे सम्मान प्रदान करते हुये निर्वाचन प्रकिया में अधिक से अधिक मतदान करने का अधिकार दिया है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित युवा मतदाताओ से कहा है कि वे आनेवाले निर्वाचनों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सरकार के गठन में अपनी भागेदारी निभायें। श्री गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देश पर समय-समय पर मतदाता सूचियो को पुनरिक्षण कार्य किया जाता है। तथा नये मतदाताओ को भी सूची बद्ध किया जाता है। विगत अक्टूबर तक जनपद में 623,288 मतदाता थे वही पुनरिक्षण के बाद जनवरी 2014 तक 642,031 मतदाता हो गये है। अपने सम्बोधन मे मेयर डा0 जोगेन्दरसिह रौतेला ने मतदाताओं से अवश्य ही मतदान में भागेदारी करने की बात कही वही मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति सुभाष धुलिया ने मजबूत लोकतन्त्र के लिए शतप्रतिशत भागेदारी करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता गुरूविन्दर सिह चड्डा,पूर्व पार्षद सीएम पाण्डेय, ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 बीसी मलकानी, सिटी मजिस्टेट आरडी पालीपाल, उपजिलाधिकारी हरवीर सिह, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र आर्य, सहायक सूचना निदेशक योगेश मिश्रा, पीसी जोशी, आशा विष्ट, विपिन चन्द्र पाण्डेय मतीन सिद्दीकी अनिल भोज, के अलावा बडी सख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिऐ जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रकाशित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया। जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रो पर नवम्बर 2013 में प्राप्त हुये आवेदन कर्ताओ को नवीन फोटो पहचान पत्र वितरित किये गये वही 01 जनवरी 2014 को अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले लोगो तथा जो छूट गये लोगो के मतदाता सूची मे नाम शामिल करने के बीएलओ द्वारा प्रपत्र भरे गये।

भाजपा ने सड़क निर्माण को लेकर पीडब्लूडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनतापार्टी द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पी डब्लूडी द्वारा सड़को का निर्माण न किये जाने के विरोध में पीडब्लूडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर घेराव किया। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल व मण्डल अध्यक्ष कपिल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पीडब्लूडी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की जिन्होने एक ज्ञापन अधिक्षण अभियन्ता को दिया। जिसमें कहा गया है कि शासन द्वारा स्वीकृत सड़कों का निर्माण न किये जाने के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लेागों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । प्रदर्शन करने वालों में दिनेश सती, राजीव चौधरी, राजपाल ठाकुर, अनिकेत गुप्ता, कविता शाह, अनिता बहल, राजकुमारी जुगरान, सहित काफीसंख्या मे लोग उपस्थित थे।

सभासदों को शपथ न दिलाए जाने के विरूद्ध एसडीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल के द्वारा स्थानीय निकायों मंे सभासदों को मनोनित किए जाने के बाद नगर पालिका ऋषिकेश द्वारा मनोनित सभासदों को एक माह बाद भी शपथ न दिलाए जाने को लेकर मनोनित सभासद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शपथ दिलाये जाने की मांग की। 
मनोनित सभासद योगेश शर्मा द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शासन स्तर से विगत 17 दिसम्बर को प्रदेश के सभी निकायों एवं नगर निगमों में पार्षदों,सभासदों का मनोनयन किया गया था। इसी क्रम में ऋषिकेश नगर पालिका परिषद में भी शासन द्वारा 5 सभासदों का मनोनयन किया गया था। शासन द्वारा इसी दिन नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष को भी सूचित कर दिया गया था। इसी क्रम में शासन द्वारा पुनः 30 दिसम्बर को एक पत्र  ऋषिकेश नगर पालिका परिषद को भेजा गया था। वह पत्र उन्हे 13 जनवरी  को 15 दिन पश्चात सरकारी पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें उक्त मनोनित सभासदों को शपथ दिलाकर शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया था। परन्तु नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, सक्षम अधिकारी द्वारा न तो इस पत्र के बारे में सभासदों को बताया गया और न ही अभी तक शपथ दिलाने का कार्य पूरा किया गया। जिससे सभासदों द्वारा ऋषिकेश में विकास कार्यों में भागीदारी निश्चित नहीं हो पा रही है। उन्होने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि ऋषिकेश नगर पालिका परिषद के सभासदों को शासनादेश के तहत वह अपने स्तर से शपथ दिलाने की व्यवस्था करें। जिससे वह जनविकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। 

बेलोरो बेकाबू होकर खाई में गिरी, एक की मौत

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुलेरो कार के बेकाबू होकर गहरी खाई मंे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशीष नेगी 28 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम पैलिंग पोस्ट पर कंडी उखीमठ जिला रूद्रप्रयाग अपनी बुलेरो कार से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। तड़के करीब तीन बजे देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत तोताघाटी के समीप कार अनियंत्रित होकर छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने कार को खाई में गिरते देख तत्काल ब्यासी चौकी पुलिस को सूचित किया।  पुलिस ने बमुश्किल गंभीर रूप से घायल आशीष को खाई से बाहर निकाला और 108 सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकश में भर्ती कराया, यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, उसकी मौत से परिजनो में मातम छा गया। 

हाथी ने उत्पात मचा बिजली के खंभे उखाड़े

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजाजी नेशलन पार्क के अंतर्गत फूल चट्टी स्थित एक फार्म हाउस में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हाथी ने बागीचे मंे बिजली के खंभे और बांस के पेड़ उखाड दिए। यहां तैनात कर्मचारियों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई फूलचट्टी स्थित बीच कैंपो और एक फार्म हाउस मंे उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक टस्कर क्षेत्र में घुस आया। बताया जा रहा है कि हाथी ने इस बीच एक कैंप तहस नहस कर दिया। एक फार्म हाउस के बागीचे में तीन बिजली के खंभे और बांस के पेड़ उखाड़ दिए, लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि हाथी एक घंटा उत्पात मचाने के बाद जंगल मंे चला गया, जिससे लोगो ने राहत की सांस ली। उधर गौहरी रंेज अधिकारी सीपी ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र मंे हाथी की सक्रियता लंबे समय से बनी है। बताया कि विभाग हाथी की गतिविधि पर नजर रख रहा है।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

हल्द्वानी/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी सहित मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश पाठक ने प्रदेश वासियों को शुभकामनायें दी है। अपने संदेश में वित्तमंत्री ने कहा है कि गणतन्त्र दिवस हर भारतीय के लिए गौरवमयी दिन है। अनेको भारतीय स्वाधीनता सेनानियों के प्रयासों से हमारा  देश ब्रिटिश हुकूमत से निजात मिली और हम स्वतन्त्र हुये। उन्होने कहा कि हमें चाहिये कि हम देश के अच्छे नागरिक बन राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि में योगदान करें। अपने शुभकामना संदेश मंे राज्यपाल ने कहा है कि गणतन्त्र दिवस पर हम यह सकल्प लें कि हम देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास के लिए रचनात्मक कार्य करें। देश की एकता एवं अक्षुणता बनाये रखने के लिए भी हमें सजग रहना होगा। 

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया
देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा मतदान से सम्बन्धित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क में किया गया प्रदर्शनी उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्र) हरक सिंह रावत द्वारा किया, मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अपर जिलाधिकारी (प्र) देहरादून व महाप्रबन्धक उद्योग के नेतृत्व में एक जागरूकता  रैली का भी आयोजन किया गया जो जीजीआईसी राजपुर रोड से गांधी पार्क तक जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी स्थल पर पंहुची, जागरूकता रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी देहरादून ने कार्यक्रम में मौजूद बालक/बालिकाओं को मतदान की महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने आस-पास में रहने वालों परिवारों एंव व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे मतदाता को अपनी ताकत व जिम्मेदारी का अहसास रहे तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर उन्होने कार्यक्रम में मौजूद बालक/बालिकाओं, अधिकारी गण तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नागरिकों को सकंल्प पत्र पढते हुए ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास रखते हुए संकल्प लेते है कि, हम देश की लोकतांित्रक परम्पराओं के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान की मर्यादा को बनाये रखते हुए आगामी पंचायत व लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर बिना किसी धर्म जाति भाषा एंव अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर बेहतर भविष्य हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे’’ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्र्रम में मतदान से सम्बन्धित प्रचार साहित्य तथा सूचना विभाग द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित साहित्य का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रतापशाह, नगर मजिस्टेªट गिरीश गुणवन्त, महाप्रबन्धक उद्योग कौशल्या बन्धु, जिला सूचना अधिकारी देहरादून अजय मोहन सकलानी, संरक्षक रती लाल शाह, इन्द्रेश कोठारी, अरविन्द सिंह, आनन्द सिंह रावत, श्रमती प्रतिभा लक्ष्मी रविन्दर व गोर्वधन दास सहित विभिन्न स्कूल के अघ्यापक/अघ्यापिकाएं एवं महाप्रबन्क उधोग के अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 जनवरी )

$
0
0
44वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

himachal news
धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश ने आज अपने पूर्ण राज्यत्व के 43 वर्ष पूरे कर लिए। हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह कांगड़ा जिले के देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, महिला पुलिस, आई आर बी, होमगार्ड तथा एनएसएस, द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उपाधीक्षक श्री पुनीत रघु ने परेड का नेतृत्व किया।वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल ने अपनी विकास यात्रा एक कम विकसित एवं गरीब राज्य के रूप में आरम्भ की थी तथा आज प्रदेश न केवल देश के पहाड़ी क्षेत्रों के लिये आदर्श बन कर उभरा है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहकर देश के बड़े राज्यों को भी राह दिखा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मेहनतकश लोगों को इसका श्रेय देते हुये कहा कि केन्द्र तथा राज्य में सत्तासीन रही विभिन्न कांग्रेस सरकारों ने भी प्रदेश के विकास प्रयासों को सकारात्मक दिशा दी है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 1971 में मात्र 651 रुपये थी जबकि वर्ष 2013-14 में यह बढक़र 82,611 रुपये हो गई है। वर्ष 1971 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 223 करोड़ रुपये था जोकि वर्तमान मूल्य दर पर बढक़र 72076 करोड़ रुपये हो गया है। खाद्यान्न उत्पादन 9.36 लाख मीट्रिक टन से बढक़र 15.34 लाख मीट्रिक टन से अधिक तथा फल उत्पादन 1.49 लाख मीट्रिक टन से बढक़र 5.41 लाख मीट्रिक टन हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में प्रदेश में केवल 4963 शिक्षण संस्थान थे जबकि आज प्रदेश में 15292 शिक्षण संस्थान युवाओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं।वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विकासोन्मुखी करार देतेे हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस समयावधि में प्रदेश सरकार ने आम आदमी के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 3 लाख लाभार्थियों को बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में 500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं तथा विभिन्न आवास योजनाओं के तहत गरीबों को आवास निर्माण के लिए दिया जाने वाला आवासीय उपदान 48500 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये प्रति इकाई किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सहायता को 21000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये तथा अन्तरजातीय विवाह एवं विधवा पुनर्विवाह के लिए वित्तीय सहायता 25000रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए 1014 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं जोकि गत वर्ष के आवंटन से 100 करोड़ रुपये अधिक हैं। महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश में राज्य महिला कल्याण बोर्ड गठित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिए आय सीमा को 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये प्रति वर्ष किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगले चार वर्षों में 7500 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की नई सडक़ें निर्मित की जाएंगी। 19 नई सडक़ों तथा 3 पुलों के निर्माण के लिए विश्व बैंक ग्रामीण सडक़ परियोजना के अन्तर्गत 285.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष से अधिक की समयावधि में प्रदेश के 117 अतिरिक्त गांवों को सडक़ों से जोड़ा गया है तथा 403 किलोमीटर नई सडक़ें और 29 पुल निर्मित किए गए हैं। इसी समयावधि में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 390 किलोमीटर से अधिक लम्बी सडक़ों का निर्माण किया गया है और 91 बस्तियों को सडक़ सुविधा प्रदान की गई है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों की न्यूनतम प्रतिबद्धता की अवधि को 25 वर्ष से बढ़ाकर   50 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि 6300 से अधिक पीटीए अध्यापकों की सेवाएं    8 वर्ष का नियमित कार्यकाल पूरा करने के उपरान्त अनुबन्ध में बदली जा रही हैं तथा लगभग 2100 पैरा टीचरों का सेवाकाल 10 वर्ष की नियमित सेवा के उपरान्त नियमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3500 से अधिक प्राथमिक सहायक अध्यापकों का मानदेय बढ़ाकर प्रतिमाह 8900 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 6000 से 7000 अध्यापकों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला का दूसरा परिसर शिमला जिला के घणाहट्टी के समीप निर्मित किया जाएगा। इसपर 150 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस समयावधि में 142 चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए और राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा के बेड़े में 60 नए रोगी वाहन जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों में श्रेष्ठ गुणवत्ता की 424 जैनरिक दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कौशल स्तरोन्यन के लिए युवाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत दो वर्ष की अवधि के लिये प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में इस योजना के लिए     100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मैसनरी, बढ़ईगिरी और पलम्बर इत्यादि व्यवसायों में प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अन्न योजना के तहत 36.82 लाख लोगों को 3 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो और 2 किलोग्राम चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम राशन प्रतिमाह उपदान दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर राशन प्रदान करने के लिए 62 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए पहले ही 175 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं।वीरभद्र सिंह ने कहा कि रबी के मौसम में सभी प्रकार के बीजों पर 50 प्रतिशत उपदान उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा मिश्रित खाद पर उपदान को   500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया है। उन्होंने कहा कि बागवानों को 80 प्रतिशत उपदान पर एन्टी-हेल नेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सेब, आम, किन्नू, माल्टा और गलगल के समर्थन मूल्य में 50 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की सुविधा के लिए दूध के प्रापण मूल्य में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिला में 922.48 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना का कार्य आरम्भ हो गया है। इसके अन्तर्गत स्वां नदी की सभी सहायक 73 खड्डों का तटीकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा ताकि 7163.49 हैक्टेयर क्षेत्र को कृषि योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने कांगड़ा जिले की इन्दौरा तहसील में छौंछ खड्ड के तटीकरण के लिए 179.59 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की है वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार ने 7 जनवरी, 2013 से 31 जनवरी, 2017 तक की समयावधि के लिए हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय पूूंजी निवेश उपदान को बढ़ाया है। पूर्व में कार्यान्वित की जा रही परिवहन केन्द्रीय उपदान योजना के स्थान पर अधिक उदार माल भाड़ा उपदान योजना आरम्भ की गई है। उन्होंने यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधामंत्री       डा. मनमोहन सिंह का इसके लिए आभार व्यक्त किया। इससे प्रदेश में औद्योगिकरण की गति को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के बददी में      147 करोड़ रुपये की लागत से एक तकनीकी पार्क विकसित किया जाएगा। शिमला में लघु तथा मध्यम उद्योगों के अध्ययन के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित किया जाएगा। सोलन, ऊना तथा कांगड़ा जिलों में नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जाएंगे।

virbhadra singh
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजीव गांधी डिजिटल छात्र योजना के अन्तर्गत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को 25 डिजिटल नोटबुक वितरित की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मेधावी छात्रों को कुल 5000 नोटबुक वितरित की जाएंगी।वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा जिला के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जिला प्रदेश का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस जिले की पहचान कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर कांगड़ा जिले का विघटन नहीं होने दिया जाएगा। कुछ स्वार्थी तत्व ऐसा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में उन्होंने देहरा उपमंडल में अनेक कार्यालय खोले थे। उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मिनी सचिवालय खोला गया था। देहरा में उन्होंने उपमण्डल अस्पताल, उपमण्डल आयुर्वैदिक हस्पताल, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक का कार्यालय, वनमण्डलाधिकारी का कार्यालय और पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय खोला था। उनके पिछले कार्यकाल में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), देहरा में विज्ञान खण्ड का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मल निकासी योजना आरम्भ की गई थी और नगर पंचायत देहरा को स्तरोन्नत कर नगर परिषद बनाया गया था।इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आए सांस्कृतिक दलों तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

घोषणाएं:
himachal news
मुख्यमंत्री ने देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम के विकास के लिए 40 लाख रुपये, नागरिक अस्पताल देहरा में सार्वजनिक-निजी सहभागिता के तहत सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की और राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के लिए 4.30 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, देहरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च पाठशाला बेह भौंहटा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिवनाथ को राजकीय उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की।मुख्यमंत्री ने जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, परागपुर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, गरली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के ज्वालामुखी में उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) का कार्यालय खोलने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने हरिपुर (गुलेर), गंगथ (इंदौरा) और पंचरूखी में उपतहसीलें खोलने की घोषणा भी की।उन्होंने नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, जगजीवन पाल तथा आई.डी. लखनपाल, पूर्व सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर, विधायक, पूर्व विधायक, विभिन्न बोर्डों तथा निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कार्यावाहक मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री राजेन्द्र सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राजेन्दर राणा को मैदान में उतारने की तैयारी

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस इस बार सुजानपुर से निर्दलीय विधायक राजेन्दर राणा को मैदान में उतारने का पूरा मन बना चुकी है।कुछ ऐसा ही संकेत   आज देहरा में आयोजित समारोह में देखने को मिला।  राण्ण ने यहां न केवल हाजिरी भरी बल्कि हर किसी से मिले भी। मंच पर भी राणा को पूरी तव्वज्जो दी गई। व उन्हें अंग्रिम पंक्ति में ही बिठाया गया था। कांग्रेस पार्टी की ओर से राणा भी चुनावों में उतरने के लिये इन दिनों लाबिंग में जुटे हैं। राणा ने कहा कि पार्टी आलाकमान उन्हें मौका देती है तो निसंदेह वह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को इस समय सर्मथन दे रहे हैं। व विधायक के नाते उन्होंने अपने हल्के का विकास कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सांसद हल्के का विकास कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं, व लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। राणा ने बताया कि हिमाचल में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जायेंगे। व लोग जान चुके हैं कि विकास कौन करवा सकता है। 

हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी आलाकमान ही तय करेगा

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  समारोह से इत्तर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विप्लव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी आलाकमान ही तय करेगा व अभी तक इस मामले पर कुछ भी तय नहीं हे उन्होंने बताया कि अगर आलाकमान शीला दीक्षित को प्रत्याशी बनाती है तो उनका भी स्वागत है। वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। व उनको आलाकमान हिमाचल से राज्यसभा में भेजता  हैतो बाकि कोई भी दावेदारी मायने नहीं रखती। राज्यसभा में शांता कुमार की जगह खाली होने जा रही है और यकीनन कांग्रेस का ही कोई नेता अब दिल्ली जाएगा। विधानसभा में कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन कांग्रेस की पसंद कौन होगा इसे लेकर संशय कायम है।  सूत्रों की मानें तो अभी तक विप्लव ठाकुर एक नाम सामने है, जो पहले भी राज्यसभा में रह चुकी हैं और फिलहाल सक्रिय राजनीति से कुछ दूर चल रही हैं। दिल्ली में उनकी पैठ है, जिसका वह फायदा ले सकती हैं। उनके साथ कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का नाम भी चर्चा में है। क्योंकि हमीरपुर में धूमल परिवार को लोकसभा में पीछे धकेलने का टारगेट है और सुक्खू इसी जिला से हैं। यही नहीं हर्ष महाजन व हर्षवर्धन चौहान का नाम भी राजनीतिक गलियारों में लिया जा रहा है।  लेकिन इस सबके बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम भी उभरा है। जिससे कांग्रेसी समीकरण गड़बड़ा गये हैं।

वीरभद्र सिंह बगलामुखी के दरबार में

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार भाजपा के वार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह   आज देहरा उपमंडल के प्रसिद्ध मंदिर बगलामुखी के दरबार में पहुंचे। वीरभद्र सिंह सुबह ही धर्मशाला से सीधे देहरा आये, लेकिन देहरा आने से पहले उनका काफिला कुछ देर के लिये बनखंडी के पास शत्रुनाशिनी देवी बगलामुखी मंदिर में रूका। वीरभद्र सिंह ने यहां गर्भग्रह में पहुंचकर तांत्रोक्त विधि से पूजा अर्चना की। बाद में वह देहरा के लिये रवाना हुये।

खराब साउंड सिस्टम ने मजा किया किरकिरा

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  देहरा में आयोजित पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर आज साउंड सिस्टम उस समय गड़बड़ा गया, जब  सी एम वीरभद्र सिंह अपना भाषण देने लगे।  जिससे वीरभद्र सिंह भी कई बार परेशान हुये। सामने वाले ब्लाक में तो कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। जिससे लोग कुछ भी नहीं सुन पाये। यही वजह थी कि भाषण खत्म होते ही सामने से तमाम लोग स्टेज के पास आ गये। व भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत ही स्थिती को संभाल लिया। कार्यक्रम में बैठने की भी कोई वयस्था नहीं थी, हालांकि कई लोगों को पास दिये गये थे।  वहीं स्टेज से उतरते ही वीरभद्र सिंह ने पहले आसमान में गुब्बारों के गुच्छे को छोड़ा तो बाद में सफेद कबूतर भी उड़ाया।

स्टंट करती महिला कांस्टेबल गिरी
देहरा के भुवनेश डोगरा स्टेडियम में अपनी कला का प्रर्दशन कर रही एक महिला पुलिस की कांस्टेबल जो मोटरसाईकिल पर अपने करतब दिखा रही थी, अचानक मोटरसाईकिल पर अपना संतुलन खेा बैठी व देहरा अस्पताल के अपने वाहन समेत गिर गई। 

धूमल की तस्वीरें देखकर प्रशासन ने बदली जगह
देहरा में समारोह के बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरा के पी डब्लयू डी रेस्ट हाऊस में एट होम व बाद में भोजन की वयवस्था  एक निजि सामुदायिक भवन में की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने जब बीती रात उस जगह का मुआयना किया, तो वहां प्रदेश के पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल की तस्वीरें टंगी थीं। जिन्हें देखकर हैरान हो गये। इससे पहले की तस्वीरों को वहां से हटाने को कहा जाता। एक अधिकारी ने दलील दी कि जगह ही बदल डालो। लिहाजा बाद में  देहरा के रेस्ट हाऊस में ही सारा तामझाम लाया गया।  यहीं सबको भेज कराया गया। 

हेलिकाप्टर से वापिस गये सी एम
ज्वालामुखी के सी एम देहरा के बाद सीधे ज्वालामुखी सडक़ मार्ग से आये।  उन्हें लेने के लिये यहां हेलिकाप्टर पहले ही करीब दो बजे आ चुका था। एस एसबी के सपड़ी टरेनिंग सेटर में  वीरभद्र सिंह ठीक तीन बजकर 15 मिन्ट पर  अपने काफिले के साथ पहुंचे । व सीधे हेलिकाप्टर में बैठ गये।

उम्मीदों के विपरीत रहा सी एम का भाषण
आज हालंाकि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मियों को कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। माना जा रहा था कि सरकार डी ए में बढ़ौतरी का ऐलान यहां करेगी। लेकिन कोई बड़ी घोषणा तो नहीं हुई , लेकिन देहरा व परागपुर जसवां हलकों के कुछ स्कूलों को जहां अपग्रेड किया गया वहीं देहरा अस्पताल में लगने वाली सी टी स्कैन मशीन भी पी पी पी मोड में लगेगी।  हरिपुर में सब तहसील के साथ  हरिपुर कालजे के लिये भी धन का प्रावधान हो गया है। तो ज्वालामुखी को मिला एस डी एम का ओहदा भी कोई खास मायने नहीं रखता। सरकार यहां मनाली  की तर्ज पर एस डी एम प्रोटोकाल तैनात करेगी। न कि पूर्णकालिक एस डी एम, इस बात को सी एम ने अपने भाषण में स्पष्ट किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित
  • डीसी ने नव पंजीकृत मतदाताओं को शपथ दिलाई

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में एक मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नये युवाओं का मतदाता कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना ने कहा कि आज का दिन 'लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के महत्व’ बारे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए देश के सभी नागरिकों की भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला में इस दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र व शिक्षण संस्थानों में मनाया जा रहा है ताकि लोगों को मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर डीसी ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। समारोह में मतदान के महत्व बारे पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की लघु-नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी ने प्रथम, गर्ल सीनियर सकैंडरी स्कूल, ऊना ने द्वितीय तथा सीनियर सकैंडरी स्कूल संतोषगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसीपल एस के चावला, तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी, नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित थे। 

नागरिकों ने लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिये शपथ ग्रहण की

हमीरपुर, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के प्रयत्न के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी  ने लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिये शपथ दिलाई और  नए पंजीकृत हुए मतदाताओं को बैज और मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कर बधाई दी।  

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश को चल चित्र के माध्यम से सुनाया गया
इस अवसर पर एडीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंंत्र के  लिये अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी तथा नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ आपका संवैधानिक अधिकार भी है , इसलिये मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कत्र्तव्य समझें। उन्होंने कहा कि सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान कर अपनी भागीदारी निभाएंं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाये रखने के लिये नई आशाओं, अभिलाषाओं , कर्म प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के  साथ आगे बढऩे के लिये अपने कत्र्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।  एसडीएम, सतीश शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान में जिला में कुल 3,56,527 मतदाता है जिनमें 1,74,768 पुरूष तथा 1,81,759 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने  बताया कि लगभग सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिये गये हैं। मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , हिम अकादमी और रावमापा (बाल) तथा ( कन्या ), हमीरपुर, निफड के बच्चों द्वारा लोक नृत्य, देश भक्ति गीतों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया । इसी श्रृंखला में  जिला हमीरपुर के सभी उपमण्डलों और मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस,उत्सव के रूप में मनाया गया और फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नए दर्ज हुए सभी मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। 

उद्योग मंत्री 31 से हरोली दौरे पर 

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 31 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने बताया कि उद्योग मंत्री 31 जनवरी को दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत पालकवाह में जन-समस्याएं सुनेंगे और पहली फरवरी प्रात: 11 बजे को लालूवाल में हरोली विधानसभा चुनाव क्षेत्र के यूथ कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 

टै्रैक्टर के टोकन टैक्स में छूट व स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने का ऊना जिला के किसानों व कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश मंत्रीमंडल के इस निर्णय से जिला ऊना के किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है जिसमें स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने और कम से कम एक हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को कृषि उपयोग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ट्रेक्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण और टोकन टैक्स में छूट देने का निणर्य लिया गया है। किसानों ने  इसके लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हरोली ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष रणजीत राणा, किसान नेता अवतार सिंह, अश्विनी कुमार, कुलविन्द्र सिंह, प्रीतम चंद, प्रमोद सिंह, श्रृंगारा सिंह, बलजीत सिंह, केवल चंद , कमलदेव, डा. मदन लाल , तरसेम लाल , क्े. शक्तिचंद व विनोद ने कहा है कि अपनी खेती के लिए ट्रैकटर का प्रयोग करते हुए उन्हें टोकन टैक्स सहित अनेक पेचीदगियों से जूझना पड़ता था इसलिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के ऊना जिला के दौरे के दौरान उन्होंने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की रहनुमाई में  मुयमंत्री  को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए इसका हल निकालने की मांग की थी। इन नेताओं व किसानों ने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल की वीरवार को धर्मशाला में हुई कैबिनेट की बैठक में उनकी यह मांग सरकार द्वारा पूरी कर लिए जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है और इसके लिए किसान तबका मुयमंत्री व उद्योग मंत्री का तहेदिल से शुक्रगुजार है। इन नेताओं ने स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने के मंत्रीमंडल के निर्णय का भी स्वागत करते हुए इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया है। इन नेताओं ने कहा कि इससे जिला में स्वां नदी की सभी 73 सहायक खड्डों का रिकार्ड 4 सालों में तटीयकरण करने का लक्ष्य हासिल करंने में मदद मिलेगा और परियोजना के कार्यों में तेजी आयेगी। 

कांगड़ा के सी एम ओ को सी एम की फटकार, कौल सिंह का नाम देख भडक़े सी एम

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग  को शायद इस बात का आभाष नहीं रहा होगा कि उनकी मेहनत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  की नाराजगी झेलनी पडग़ी।  यही वजह थी आज देहरा में नागरिक अस्पताल देहरा सी एम जब पहुंचे तो तब तक सब कुद सामान्य था। लेकिन उन्होंने नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण भी किया तो अचानक उनकी नजर वहां शिलान्यास पट्टिका पर पड़ गई। जिसमें उनके साथ प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह का भी नाम था।  लेकिन कौल सिंह यहां आये नहीं थे। सी एम ने इस गल्ती को पकड़ लिया व कांगड़ा के सी एम ओ केा फटकार लगाई,  व कांगड़ा के सी एम ओ पर कार्रवाई का आदेश दिया। सी एम का कहना था कि जब कोई आदमी यहां मौजूद ही नहीं है तो उसका नाम आखिर कैसे लिखा गया। मामले को शांत कराने की कोशिश परिवहन मंत्री जी एस बाली ने भी कि। लेकिन बात नहीं बनी। देहरा से लेकर ज्वालामुखी तक बार बार सी एम ओ कांगड़ा सी एम से क्षमा याचना की गुहार लगाते रहे। यहां तक कि हेलिकाप्टर में भी जाकर उन्होंने अपना पक्ष रखा , लेकिन बात नहीं बनी। व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि वह शिमला जाकर ही कुछ फैसला लेंगे।  अस्पताल के इस नवीन खण्ड के निर्माण पर 90 लाख रुपये व्यय हुए हैं और यहां प्रयोगशाला, कैन्टीन तथा 17 बिस्तरों वाले वार्ड की सुविधा है।  मुख्यमंत्री ने ने आज देहरा में प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 70.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली अतिरिक्त अकमोडेशन की आधारशिला रखी । परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली, विधायक सर्वश्री संजय रत्न और यादविन्दर गोमा, पूर्व सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त श्री सी.पालरासू, पुलिस अधीक्षक   श्री बलबीर ठाकुर, कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

बिहार में 49 हजार रुपये के जाली नोट बरामद

$
0
0

fake-Indian-currency
बिहार के अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह एक निजी यात्री बस में रखे एक थैले से 49 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। इस सिलसिले में अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से लगे मीरगंज इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान नियमित रूप से वाहनों की तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एसएसबी के जवानों ने एक निजी यात्री बस से 49 हजार रुपये के जाली नोटों से भरा एक बैग बरामद किया। 

बरामद सभी नोट एक-एक हजार और पांच-पांच सौ रुपये के बताए जा रहे हैं। बस में किसी भी यात्री ने इस बैग को अपना नहीं बताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

आस्ट्रेलियन ओपन : ली ना बनीं महिला एकल की विजेता

$
0
0

li na
मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर अरेना में शनिवार को चौथी वरीय जापान की ली ना ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। दो बार की उपविजेता ली ना ने फाइनल मुकाबले में 20वीं वरीय स्लोवाकिया की डोमीनिका सिबुलकोवा को सीधे सेटों में मात देकर करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया। एक घंटा 37 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में ली ना ने सिबुलकोवा को 7-6(7-3), 6-0 से हराया।

फाइनल मुकाबले के पहले सेट में सिबुलकोवा को हराने में ली ना को 70 मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा। सिबुलकोवा पहला सेट टाईब्रेकर तक खींचने में कामयाब रहीं। लेकिन दूसरे सेट में ली ना ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए एकतरफा मुकाबले में सिबुलकोवा को 6-0 से मात दे दी। दूसरे सेट में चार के मुकाबले 12 विनर्स लगाकर ली ना ने सिबुलकोवा को मात्र 27 मिनट में धराशायी कर दिया। सिबुलकोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबला था।

आस्ट्रेलियन ओपन में शनिवार को होने वाले अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में पुरुष युगल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला शेष है, जबकि पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारत के दृष्टिकोण से भी रविवार को होने वाला मिश्रित युगल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला महत्वपूर्ण है, जिसमें सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-रोमानियाई जोड़ी फ्रांस की क्रिस्टीना मलादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से भिड़ेगी।

शोमनाथ भारती बयान से पलटे

$
0
0

somnath bharti
दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने शनिवार को एक बार फिर अपनी टिप्पणी से नया विवाद पैदा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हाथों बिका हुआ है और बाद में वह इससे पलट गए। दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश न होने के बारे में संवाददाताओं के सवालों के बौछारों के जवाब में भारती ने कहा, "मोदीजी से आपको कितना भुगतान हुआ है।"

बाद में भारती इस बयान से पलट गए और उन्होंने कहा, "मेरा यह मतलब नहीं था। यदि इस टिप्पणी से किसी को चोट पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।"दक्षिणी दिल्ली में युगांडा की कुछ महिलाओं के घरों पर एक उग्र भीड़ के साथ छापा मारने की कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए दिल्ली महिला आयोग ने भारती के खिलाफ सम्मन जारी किया था। 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारती के बयान की आलोचना की

$
0
0

delhi-commission-for-women-chief-barkha-singh
राष्ट्रीय महिला आयोग ने शनिवार को दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था। मंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सावंत प्रभावलकर ने कहा, "यह उनकी राजनीतिक लड़ाई है, वह राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आयोग को उसमें नहीं खींच सकते।"

आयोग की सदस्य ने कहा कि संवैधानिक रूप से नियुक्त संस्था को दिल्ली के कानून मंत्री द्वारा चुनौती देना अनुपयुक्त है। दक्षिणी दिल्ली में एक कथित सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करके भारती विवादों में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि दिल्ली महिला आयोग का उनके खिलाफ कार्रवाई करना राजनीति से प्रेरित है। 

उधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि भारती के खिलाफ उठाया गया कदम किसी भी तरह राजनीति से प्रेरित नहीं है। यह एक सामान्य जांच है। और जिस प्रकार के आरोप वह लगा रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि वह जानते हैं कि वह दोषी हैं। 

जन लोकपाल विधेयक रामलीला मैदान में पारित होगा : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal cm
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने शनिवार को कहा कि जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार है, और इसे रामलीला मैदान में जनता के बीच अगले महीने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाएगा। केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "भ्रष्टाचार हमारी सरकार के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार है और फरवरी महीने में हमरामलाली मैदानमें दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएंगे और जनता के बीच विधेयक पारित होगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह विधेयक भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा करता है। इस कानून के अंदर भ्रष्टाचारी व्यक्ति को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।"उन्होंने कहा कि कानून के पीछे का उद्देश्य लोगों को जेल भेजना नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को मिटाना और डर का माहौल पैदा करना है।

केजरीवाल ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। लेकिन मैंने सुना है और लोगों ने मुझे बताया है कि जब से हमने सत्ता संभाली है, भय की एक भावना पैदा हुई है, और यह अच्छी बात है। मैं अब कह सकता हूं कि कम से कम 20 से 30 फीसदी भ्रष्टाचार कम हुआ है।"दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए महिलाओं की सलामती और सुरक्षा बड़ी चिंता का विषय है।

केजरीवाल ने कहा, "हमने दिल्ली के मुख्य सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक समिति गठित की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अलग इकाई होगी। इस इकाई में सेना के सेवानिवृत जवान और होमगार्ड होंगे, जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"

सोनिया गांधी का बिहार दौरा 30 जनवरी को

$
0
0

sonia gandhi bihar
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले 30 जनवरी को बिहार के किशनगंज आएंगी। वह इस दिन किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करेंगी। किशनगंज के सांसद असरारुल हक ने शनिवार को बताया कि सोनिया 30 जनवरी को किशनगंज आएंगी और एएमयू की शाखा की आधारशिला रखेंगी तथा एक जनसभा को संबोधित करेगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू के भी मौजूद रहने की संभावना है। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त 2009 को बिहार में एएमयू की शाखा खोलने की घोषणा की थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का किया यह वादा पूरा कर लेना चाहती है। आम चुनाव से पहले सोनिया के इस बिहार दौरे को कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य में कांग्रेस का गठबंधन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से होने की चर्चा है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी )

$
0
0
मास्टर प्लान बनाकर ग्रामों का विकास होगा - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान
  • ग्राम सुनपुरा में 29 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास


shivraj chauhan vidisha
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज विदिशा के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कहा कि प्रत्येक ग्राम के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। इसमें बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरी कराई जायेगी। ग्रामों के विकास के लिए धन का अभाव नही होने दिया जायेगा। श्री चैहान ने ग्रामीणांे से आव्हान किया कि ग्राम विकास के कार्यो में सहभागिता निभायें। गांव के विकास का मास्टर प्लान ग्रामीणों से विचार विमर्श उपरांत तैयार किया जायेगा।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम सुनपुरा में बच्चों के आव्हान पर हाई स्कूल खोले जाने की घोषणा की। यहां उन्होंने स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियोें की जानकारी पाठ््यपुस्तके पढवा कर प्राप्त की। वही मध्यान्ह भोजन के संबंध में बच्चियों से पूछताछ की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निमखिरिया पठार के आदिवासियों से मुलाकात की और उन्हें शीघ्र ही आवासीय पट््टे दिलायें जाने की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। ग्राम छीरखेड़ा में चार बीघा जमीन बच्चों के खेलने हेतु चिन्हांकित की गई है का समतलीकरण कराने और लड़कों को क्रिकेट किट देेने की घोषणा की। 

shivraj chauhan vidisha
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम छीरखेडा में भी हाई स्कूल खोले जाने की घोषणा की। यहां उन्हांेंने कहा कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन क्षमता 29 सौ से बढ़कर अब 11 हजार मेगावाट हो गई है। यही कारण है कि अब गांव-गांव में बिजली 24 घंटे मिल रही है और किसानों के लिए थ्री फेस बिजली की आपूर्ति समय सीमा में कराई जा रही है। ग्राम बागरी में उन्होंने कहा कि गांव में नलजल योजनाओं से जल आपूर्ति करायें जाने के लिए विशेष प्लान तैयार किए जा रहे है जिसके तहत प्रथम चरण में अधिक आबादी वाले ग्रामोे को शामिल किया जायेगा। यहां उन्होंने छात्रावास के निर्माण हेतु 44 लाख रूपए देने की घोषणा की। ढोलखेड़ी चैराहे पर मुख्यमंत्री श्री चैहान को मिष्ठान से तौला गया।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ग्राम लश्करपुर मंें आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनायें जाने हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। गांव को आदर्श बनाने के लिए ग्रामवासियों को मिलजुल कर काम करने होंगे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों के आव्हान पर परीक्षा केन्द्र अगले सत्र में बनायें जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हारूखेडी, गणेशपुरा, घाटपिपरिया, खेरूआहाट में भी पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम स्थलों पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन और कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारगण मौजूद थे।

चंपारण (बिहार) की खबर 25 जनवरी)

$
0
0
मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय और उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान की खानापूरी कर ली। जिसमें अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासुदेव बैठा निराला, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जगतानन्द राम, एमकेजीएच स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक कृष्ण कुमार पाठक, हाई स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र कुमार तिवारी के अलावे शिक्षक उमेश कुमार, अशोक पाण्डेय, प्रमोद कुमार, लोकेश पाठक, डाॅ.अरविन्द कुमार तिवारी, व्यास पाण्डेय, ओकिन्द्र यादव, नजरूल हसन शम्सी, सिद्दिक अहमद, शिवकुमार साह व अन्य शामिल हुए। अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीबी निराला ने कहा कि इस बाबत सभी मतदाता अपने मताअधिकार को समझे, उसका सदुपयोग सोच समझ कर करे। छात्र व छात्राएँ देश का भविष्य है। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान काफी अच्छे ढंग से चलानी थी। जबकि स्थानीय प्रशासन की खानापूरी करने का पूराना रवैया बदला नहीं और जो अभियान चलाया गया उसमें शिक्षक शिक्षकेत्तरकर्मियों के अलावे कोई मतदाता नहीं दिखा। हाँ ! मतदान केन्द्र संख्या 98 पर जो वार्ड नम्बर 14 में है वहाँ एक शिक्षक विजय कुमार को मुस्तैद देखा गया। उन्होने बताया कि जो नये मतदाता है उनके ईपिक बाँटे गये, मतदातााओं से सुधार करने संबंधी आवेदन मांगी गयी।

माले की जन संवाद यात्रा सम्पन्न

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय पोखरा चैक पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माकर््सवादी-लेनिनवादी की स्थानीय ईकाई ने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को अधिनायकवादी बनाने से रोकने व जनमुद्दा आधारित जनमुद्दावादी बनाने की पहल करने वाला चुनाव बना देने का संकल्प लिया हैं।  इसी क्रम में पार्टी ने 10 जनवरी 2014 से 25 जनवरी 2014 तक जनसंवाद यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इसके तहत पार्टी के नेताओं ने गाँव-गाँव जाकर यह प्रचार किया कि बदलो नीति, बदलो राज!संसद में जनता की आवाज़!! भाकपा माले बिहार के नेताओं ने कहा कि चुनाव नीतियों पर आधारित होने चाहिए। नेताओं पर आधारित चुनाव भारत के लिए नहीं अमेरिकापरस्ती का प्रतीक है, वैसे चुनाव अमेरिका में होते है। कांग्रेस व भाजपा दोनो अमेरिका के पिछलग्गू है, ये गरीबों के लिए काॅरपोरेट्स के लिए नीतियाँ बनाने है। इसलिए सभी अपने मत को पहचाने नीतियों को पहचाने व्यक्ति आधारित पार्टियों को अधिनायकवाद के विस्तार को रोके, बिहार संघर्ष व बदलाव की जमीन रही हैं। पचमवा, जमुनिया, सेमरा चैक, फुलवरिया और साठी में भाकपा माले नेताओ बीरेन्द्र गुप्ता, नजरे आलम और विशुनदेव यादव ने लोगों से जनमुद्दा आधारित राजनीति की जीत का परचम लहराने की अपील की।

अभियुक्त का समर्पण

नरकटियागंज(पच) रेलवे थाना काण्ड संख्या 02/2014 के मुख्य अभियुक्त म.शमीम मियाँ ने आज बेतिया न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष जीआरपी बासूदेव राय ने बताया कि पुलिस की दबीस और कुर्की वारण्ट  के भय से उसने शनिवार को सरेण्डर कर दिया।

मुख्यमंत्री को आंदोलन से नहीं रोकता संविधान : केजरीवाल

$
0
0

cm kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने 32 घंटे लंबे धरने का बचाव करते हुए कहा कि संविधान मुख्यमंत्री को आंदोलन करने से नहीं रोकता है। छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार मेरे प्रदर्शन को संविधान के खिलाफ बता रही है। लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें कहा गया हो कि मुख्यमंत्री धरने पर नहीं बैठ सकता।"

केजरीवाल ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए धरना दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने निषेधाज्ञा लगाकर सिद्ध कर दिया कि वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा, "यदि महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिर आंदोलन करना पड़े तो मैं नहीं हिचकूंगा।"इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं।

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केजरीवाल के खिलाफ संवैधानिक पद पर रहते हुए कानून का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई करने की मांग को लेकर दायर एक पीआईएल पर नोटिस जारी किया। संवैधानिक महत्व के प्रश्न के सवाल पर अदालत ने केंद्र व दिल्ली सरकार को जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। निषेधाज्ञा लागू करने से संबंधित दो प्रश्नों पर अदालत ने 31 जनवरी तक जवाब मांगा है।

लोकतंत्र का भरोसा तोड़ना राष्ट्र का अनादर : राष्ट्रपति

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि हमारे लिए लोकतंत्र कोई उपहार नहीं है, बल्कि हर एक नागरिक का मौलिक अधिकार है; जो सत्ताधारी हैं उनके लिए लोकतंत्र एक पवित्र भरोसा है। जो इस भरोसे को तोड़ते हैं, वह राष्ट्र का अनादर करते हैं। मुखर्जी ने 65वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि हमारे संविधान के व्यापक प्रावधानों से भारत एक सुंदर, जीवंत तथा कभी-कभार शोरगुल युक्त लोकतंत्र के रूप में विकसित हो चुका है। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ निराशावादियों द्वारा लोकतंत्र के लिए हमारी प्रतिबद्धता का मखौल उड़ाया जाता हो, परंतु जनता ने कभी भी हमारे लोकतंत्र से विश्वासघात नहीं किया है; यदि कहीं कोई खामियां नजर आती हैं तो यह उनके कारनामे हैं, जिन्होंने सत्ता को लालच की पूर्ति का मार्ग बना लिया है। 

मुखर्जी ने कहा, "जब हम देखते हैं कि हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को आत्मतुष्टि तथा अयोग्यता द्वारा कमजोर किया जा रहा है, तब हमें गुस्सा आता है, और यह स्वाभाविक है। यदि हमें कभी सड़क से हताशा के स्वर सुनाई देते हैं तो इसका कारण है कि पवित्र भरोसे को तोड़ा जा रहा है।"उन्होंने कहा, "मैं निराशावादी नहीं हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि लोकतंत्र में खुद में सुधार करने की विलक्षण योग्यता है। यह ऐसा चिकित्सक है जो खुद के घावों को भर सकता है और पिछले कुछ वर्षो की खण्डित तथा विवादास्पद राजनीति के बाद 2014 को घावों के भरने का वर्ष होना चाहिए।" 

राष्ट्रपति ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश सदैव खुद से तर्क-वितर्क करता है। यह स्वागत योग्य है, क्योंकि हम विचार-विमर्श और सहमति से समस्याएं हल करते हैं, बल प्रयोग से नहीं। परंतु विचारों के ये स्वस्थ मतभेद, हमारी शासन व्यवस्था के अंदर अस्वस्थ टकराव में नहीं बदलने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात पर आक्रोश है कि क्या हमें राज्य के सभी हिस्सों तक समतापूर्ण विकास पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे राज्य बनाने चाहिए। बहस वाजिब है, परंतु इसे लोकतांत्रिक मानदंडों के अनुरूप होना चाहिए। फूट डालो और राज करो की राजनीति हमारे उपमहाद्वीप से भारी कीमत वसूल चुकी है। यदि हम एकजुट होकर कार्य नहीं करेंगे तो कुछ नहीं हो पाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष, हम अपनी लोकसभा के 16वें आम चुनाव को देखेंगे। इसे देखते हुए हममें से हर एक मतदाता पर भारी जिम्मेदारी है; हम भारत को निराश नहीं कर सकते। यदि भारत को स्थिर सरकार नहीं मिलती तो यह मौका फिर नहीं आ पाएगा। ऐसी खंडित सरकार, जो मनमौजी अवसरवादियों पर निर्भर हो, सदैव एक अप्रिय घटना होती है। यदि 2014 में ऐसा हुआ तो यह अनर्थकारी हो सकता है। राष्ट्रपति ने कहा, "पैंसठवें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, मैं भारत और विदेशों में बसे आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं अपनी सशस्त्र सेनाओं, अर्ध-सैनिक बलों तथा आंतरिक सुरक्षा बलों के सदस्यों को अपनी विशेष बधाई देता हूं।"

मताधिकार के प्रति जागरूक रहें लोग : रतन राजपूत

$
0
0

ratan rajput
लोकप्रिय टेलीविजन स्टार और बिहार निर्वाचन आयोग की ओर से लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाई गईं रतन राजपूत ने लोगों से मताधिकार के प्रति पूरी तरह जागरूक रहने की अपील की है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पटना के तारामंडल सभागार में आयोजित समारोह में रतन राजपूत ने कहा कि मतदान के लिए महिलाओं और युवाओं में विशेष जागरूकता जरूरी है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप अब महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने नागरिकों से मताधिकार के प्रति पूरी तरह जागरूक होने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि घर, परिवार बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु सरकार बनाने में वे अक्सर पीछे रह जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं भी मतदान के लिए आगे आएं। समारोह में उपस्थित बिहार के मुख्य सूचना आयुक्त आर.जे.एम. पिल्लै ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में हो और वे स्वविवेक से निर्भय होकर मतदान करें। 

इंडिया ग्रांप्री गोल्ड : सिंधु, सायना फाइनल में आमने-सामने

$
0
0

saina sindhu
देश के बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए इंडिया ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि देश की दोनों शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी। सायना और सिंधु ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। दूसरी वरीय सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी लिंडावेनी फानेतरी को एक घंटा दो मिनट में 6-21, 21-12, 17-21 से मात दी।

सिंधु ने फानेतरी पर पहले सेट में एकतरफा जीत हासिल की। पहले सेट में सिंधु ने लगातार 10 अंक हासिल किए। लेकिन दूसरे सेट में फानेतरी ने वापसी करते हुए सिंधु को मात दे दी। दूसरे सेट में सिंधु कभी भी फानेतरी से आगे नहीं निकल सकीं।

फानेतरी दूसरा सेट जीतकर मैच को डिसाइडर सेट तक खींच ले गईं, तथा तीसरे सेट में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने निर्णायक तीसरे सेट में 16-16 के स्कोर तक एक-दूसरे को चैन नहीं लेने दिया, लेकिन इसके बाद सिंधु ने लगातार अंक हासिल करते हुए सेट के साथ-साथ मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु का शीर्ष वरीय सायना से खिताबी मुकाबला रविवार को होगा।

दिल्ली में रिक्शाचालक ने किया अस्पताल का उद्घाटन

$
0
0

rickshaw_puller_inaugrate_hospital
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके के मलिन बस्ती में रहने वाले एक 60 वर्षीय रिक्शाचालक के हाथों एक पुनर्निर्मित अस्पताल का उद्घाटन करवाया गया। मुख्यमंत्री ने 60 वर्षीय रिक्शाचालक विजय बाबा से शुक्रवार की रात मुलाकात कर उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। विजय बाबा ने लोदी कॉलोनी में पुनर्निर्मित पालिका मैटरनिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद विजय बाबा ने कहा, "यह बहुत ही सम्मान और गरिमा की बात है कि एक रिक्शाचालक को अस्पताल के उद्घाटन के लिए बुलाया गया।"विजय बाबा ने कहा, "मैंने हमेशा सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहने वाले सांसदों और विधायकों को ही अस्पतालों और शॉपिंग मॉल्स का उद्घाटन करते देखा है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में ही हम जैसे लोग ऐसा सम्मान मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।"

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, "आप चाहती है कि आम जन इस बात को महसूस करें कि समाज में उनका भी महत्व है।"इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को चौबीसों घंटे प्रसूति की सुविधा एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 30 से बढ़ाकर 65 कर दी गई है। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

पेस, गोपीचंद, युवराज, दीपिका को पद्म पुरस्कार

$
0
0

leander paes
देश के 65वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल के क्षेत्र से जिन लोगों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई, उनमें दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद, क्रिकेट दिग्गज युवराज सिंह और स्कवॉश की युवा प्रतिभा दीपिका पल्लिकल प्रमुख हैं। पेस और गोपीचंद को जहां पद्मभूषण प्रदान किया गया वहीं युवराज और दीपिका पद्म श्री से सम्मानित सात खिलाड़ियों में शामिल हैं।

क्रिकेट खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, कबड्डी खिलाड़ी सुनील डबास, पर्वतारोही लव राज सिंह धर्मशक्तु और ममता सोढ़ा तथा व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी एच. बोनिफेस पद्मश्री पाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। ये पद्म अवार्ड मार्च-अप्रैल महीने में राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एवं 14 ग्रैंड स्लैम विजेता पेस को इससे पहले 1996-97 में राजीव गांधी खेलरत्न अवार्ड, 1990 में अर्जुन अवार्ड और 2001 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। पेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ युगल स्पर्धा के खिलाड़ियों में शामिल हैं। एकल स्पर्धा में खेलते हुए पेस ने अटलांटा ओलम्पिक-1996 में देश को कांस्य पदक दिलाया।

बैडमिंटन में देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके तथा ऑल इंग्लैंड ओपन विजेता पुलेला गोपीचंद को इससे पहले 2001 में खेल रत्न अवार्ड, 1999 में अर्जुन पुरस्कार और 2005 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें प्रशिक्षण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2009 में द्रोणाचार्य अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

गोपीचंद के मार्गदर्शन में देश को बैडमिंटन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी, सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और पारुपल्ली कश्यप मिले। युवराज और दीपिका इससे पहले 2012 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

शशि थरूर सुनंदा को किसी तरह की क्षति पहुंचाएंगे कल्पना से परे है। : राजेश पुष्कर

$
0
0

shashi sunanda tharoor
सुनंदा पुष्कर के भाई ने शनिवार को कहा कि उनकी बहन काफी दृढ़ व्यक्तित्व वाली महिला थीं और मीडिया द्वारा 'निंदनीय'तरीके से प्रसारित हो रहीं खबरें कि उन्होंने खुदकुशी की 'असंगत'हैं। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा नौ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल के अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं।

सुनंदा के भाई राजेश पुष्कर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मेरी बहन एक दृढ़ व्यक्तित्व वाली महिला थीं तथा यह सोचना भी कि वह खुद को शारीरिक क्षति पहुंचाएंगी अतार्किक तथा विश्वास से परे है।"राजेश ने आगे कहा, "यह सोचना की मेरे जीजाजी (शशि थरूर) उन्हें (सुनंदा) को किसी तरह की क्षति पहुंचाएंगे भी कल्पना से परे है।"

सुनंदा के बेटे शिव मेनन ने भी 21 जनवरी को इसी आशय का वक्तव्य जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मां एक सशक्त महिला थीं तथा शशि थरूर उन्हें हानि नहीं पहुंचा सकते।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी )

$
0
0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ --आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद चंन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। स्वीप प्लान में सहभागी रही संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव दुबे जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है मुख्य अतिथि श्री दुबे ने मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने विधानसभा निर्वाचन 2013 में स्वीप प्लान में सभी की भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ गीता दुबे ने किया। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी एस डी एम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन तहसीलदार श्री पुरूषोत्तम कुमार शर्मा ने किया।

किसान फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन भी करे, कृषि तकनीकी सप्ताह संपन्न

झाबुआ -- कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में आयोजित तकनीकी सप्ताह के समापन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने कहा कि अपने जिले में दो वर्ष में गेहॅू उत्पादन का रकबा बढाकर दुगुना किया इसके लिए आप बधाई के पात्र है। आप कृषक भाई बहन इतनी लगन से प्रशिक्षण लेकर खेती में उसका उपयोग करते है। इसी का प्रतिफल है कि जिले में सभी प्रकार की फसले उत्पन्न हो रही है। सभी किसान शासन की मेरा खेत मेरी माटी योजना का लाभ ले। अपने कपिलधारा कूपों पर डीजल/विद्युत पम्प भी शासन द्वारा दिया जा रहा है। सरकार कृषि के लिए अब ब्याज फ्री कर्ज दे रही है। ताकि किसानो को कृषि में लागत कम आये एवं खेती लाभ का धंधा बन पाये। मुख्य मंत्रीजी की मंशानुसार खेती से अपना विकास करे। फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन भी करे। फसल का बेहतर प्रबंधन कर अधिक से अधिक लाभ ले। साथ ही साथ बायोगैस संयंत्र घर-घर में लगाये। इससे धुंआ रहित चूल्हा मिलेगा घर में विद्युत बल्ब भी जल सकेगा एवं खेती के लिए अच्छी खाद भी मिलेगी। पांच दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ ने तकनीकी कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया एवं अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए किसानों को सही तरीके से फसल उत्पादन करने के लिए जानकारी उप संचालक कृषि श्री सेन ने दी। कार्यक्रम में एक माह के बीज उत्पादन कार्यक्रम में उत्र्तीण हुए 20 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन उप संचालक आत्मा श्री त्रिवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनेश ने किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ होगा, लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी

झाबुआ---26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायं 7.00 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। भारत पर्व के अंतर्गत इस वर्श झाबुआ जिले के लिए निमाडी लोकगीत गायक श्री मोतीलाल यादव, खरगोैन, (6 सदस्य) एवं गणगौर लोक नृत्य श्री संजय महाजन बडवाह (17 सदस्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

गणतंत्र दिवस समारोह काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा, गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत करेगी ध्वजारोहण

झाबुआ --गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चंन्द्रषेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। प्रातः 10.50 बजे झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदर्षित करती हुई झांकीयां प्रदर्षित की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 26 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन किया जाएगा।

जो संसार को छोड़कर निकलता है, वह हमेशा पूजनीय हो जाता है: आचार्य जयंतसेनजी
  • आज निकलेगी दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ-- स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के तहत शनिवार को दूसरे दिन भक्तामर महापूजन का आयोजन हुआ। जिसमंे बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर एवं मुनि मंडल ने राजवाड़ा चोक स्थित निजी गार्डन मे प्रवेश किया। जहां आचार्यश्री ने पे्ररणादायी प्रवचन दिए। रविवार को दीक्षार्थी बहन कु. प्राची छाजेड़ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह जानकारी देते हुए श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी एवं प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 5 बजे से ही बावन जिनालय में आचार्य भगंवतों के दर्शन वंदन हेतु श्रद्धालुओं का आने का क्रम आरंभ हो गया था। सुबह 6 बजे भक्तामर स्त्रोत सोहनलाल कोठारी द्वारा संपन्न करवाया गया एवं आदिनाथ भगवानजी का अभिषेक श्रावक-श्राविकाओं द्वारा किया गया। इसके पश्चात् यहां से लगभग साढ़े 9 बजे एक चल समारोह निकाला गया। जिसमें आचार्य भवंगत एवं साधु मंडल एवं समस्त साध्वी मंडल आदि ठाणा बेंड-बाजा के साथ निजी गार्डन पहुंचे। इस दारान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह आचार्य श्री की गवली की गई एवं उनके दर्शन वंदन किए गए। यह चल समारोह राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक होते हुए निजी गार्डन पहुंचा।

सामूहिक गुरूवंदन करवाई गई
यहां पर सुश्रावक धर्मचन्दजी मेहता ने श्री संघ को आचार्य भगंवतजी के सामूहिक गुरूवंदन करवाए। आचार्य श्री के जीवन पर आधारित स्वरचना मनोज जैन एवं सुरेश समीर द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वागत गीत की प्रस्तुति लता प्रधान द्वारा दी गई। रंभापुर श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक चंद्रशेखर जैन एवं उनके पुत्र मुकेश जैन नाकोडा आदि ने झाबुआ जैन समाज को 1 फरवरी को रंभापुर में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का भावभरा निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के सचिव यशवंत भंडारी ने किया।

आचार्य श्री ने दिए प्रवचन
दूसरे दिन शनिवार को परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा ने कहा कि अपने रूप को देखने के लिए जिस प्रकार दर्पण है, उसी प्रकार आत्मा का स्वरूप देखने के लिए परामात्मा की वाणी आत्म दर्पण रूप है। जीव, अजीव, पुण्य, पाप, आश्रव, संवर, निर्जरा, बंध एवं मोक्ष इन नव तत्व को जो जीव समझकर अपने स्वरूप का आत्म चिन्तन कर आत्म साधना करेगा, वहीं वास्तव में जीवन को सार्थक बनाकर मोक्ष सुख का अधिकारी बनेगा। आचार्य श्री ने आगे कहा कि आत्म पर भरोसा करना ही तत्व है। एक दिन तो जीव को संसार छोड़कर अवश्य ही जाना है। इसके पश्चात् ओजस्वी वक्ता निपूर्णरत्नविजयजी मसा ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार घड़े को घड़ाता है तो बाहर से पिटता है एवं अंदर से सहारा देता है। उसी प्रकार सदगुरू अपने शिष्य को संभाल लेता है। जीव को पांच इद्रिया प्राप्त हुई है, जो उनका दुरपयोग करता है, वह र्दुगति में जाता है एवं जो इन पांचों इंदियों का सदपयोग करता है, वह सद्गति को प्राप्त करता है। जो जीव तत्व को समझकर आत्मा की पुष्टि कर लेता है वह सार्थक जीवन जी लेता ले। मुनिराज संयमरत्न विजयजी मसा ने पंच तत्व के बारे में बताया। धर्मसभा में रानापुर, थांदला, पारा, मेघनगर, राजगढ़ आदि स्थानो से भी श्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे।

गुरू हाॅल मे संपन्न हुई भक्तामर महापूजन
आचार्य श्री मानतुंग सूरीजी द्वारा रचित सर्व आधि-व्याधि एवं उपाधि निवारक महाप्रभावी महाचमत्कारी श्री भक्तामर महापूजन का भव्याति भव्य आयोजन 12.39 बजे से प्रारंभ हुआ। पूजन विधिकारक सुश्रावक त्रिलोक काकरिया एवं ओच्छबलाल जैन द्वारा पढ़ाई गई। इस पूजन में श्री संघ के श्रावक-श्राविकाओं ने सह जोड़ा बैठकर 44 गाथाओं की महापूजन संपूर्ण हुई। पूजन के अंत में शांति कलश यात्रा एवं 108 दीपकों से महाआरती उतारी गई। महापूजन पश्चात् साधर्मी वात्सलय का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् रात्रि में दीक्षार्थी बहन कु. प्राची छाजेड़ की निमित्ते सामूहिक चैवीसी का आयोजन हुआ। तत्पश्चात् धर्मचन्द ज्ञानचंदजी मेहता की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

आज निकलेगी दीक्षार्थी बहन की शोभा यात्रा
श्री संघ प्रवक्ता श्री रूनवाल ने बताया कि रविवार को गणतंत्र दिवस एवं इस दिन एक दीक्षार्थी बहन की दीक्षा ग्रहण करने का शुभ संयोग होने से कु. प्राची सुरेश छाजेड़ का दीक्षा ग्रहण समारोह होगा। प्रातः भक्तामर स्त्रोत एवं गुरू गुण इक्कीसा के साथ सुबह लगभग साढ़़े 9 बजे दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान वर्षीदान एवं बहुमान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। रविवार को साधर्मी वात्सल्य के लाभार्थी धर्मचंद्र, ज्ञानचंद, चुन्नीलाल मेहता परिवार रहेंगे। इसके पश्चात् दोपहर लगभग साढ़े 12.39 बजे गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन होगी। दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभा यात्रा मे समाजसेवी सुरेशचन्द्र जन पप्पू भेया के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, विधाायक शांतिलाल बिलवाल, शलेष दुबे, धनसिंह बारिया, दोलत भावसार, राजेन्द्रकुमार सोनी के अलावा डाॅ. विक्रात भूरिया एवं आशीष भूरिया भी शामिल होंगे।

अब एजेन्टी वसूलने वाले के विरूद्ध होगी कार्यवाही 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि यह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बस स्अेण्ड झाबुआ पर कुछ लोगों द्वारा एजेन्टी के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है, यात्रियों को बसों में बैठने हेतु बाध्य किया जा रहा है, जिससे कि आपसी विवाद पैदा हो रहे हैं। इस प्रकार के व्यक्ति यह सुनिश्चित करें कि वे एजेण्टी का कार्य तत्काल बंद करें। यदि वे एजेण्टी करते हुए पाये गये तो उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।  

नगर भाजपा ने किया लौह संग्रहण 

झाबुआ--स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल की ओर से शनिवार को  वार्ड नम्बर 16 से 18  में गुजरात सरदार सरोवर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा निर्माण के लिये लौह संग्रहण का अभियान मेघनगर नाके पर तथा वार्ड नम्बर 13 से 15 तक का किशनपुरी स्थित  बस्ती में लोह संग्रहण का कार्यक्रम  चला जिसमें वार्डवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, शांतिलाल पालीवाल, राजेन्द्र सोनी, पर्वत मकवाना, कमलाबाई, निर्मला अजनार, लक्ष्मीबाई दिलीप कुश्वाह शेलेन्द्र डामोर, पार्षद सईदुल्लाखान,अमती पंवार, महेन्द्रसिंह भूरिया, रमेशचन्द्र जेन, प्रभव वाखला, लक्ष्मीबाई, राहूल मेडा जेंम्स सिंगाडिया,इसरार कुरेशी, रोहित तंवर, विवके मेडा इरफान खान, डाबी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

पिटोल में विधायक ने किया लौह संग्रहण का शुभारंभ

पिटोल क्षेत्र में विधायक  शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा मेजिया कटारा, पुरूषोत्तम प्रजापत, जगदीश बडदवाल, बहादूर हटिला, लाला गारी, दोलू गणावा, शरमा भूरिया, शैतान बिलवाल जानू सरपंच, कसना बबेरिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ंकी उपस्थिति में गा्रम पंचायत भीम फलिया कालिया टोडी मे लौह संग्रहण का अभियान शुरू किया जिसमें गा्रमीण जनों से उत्साह पूर्वक इसमे भाग लिया । विधायक बिलवाल ने इस अवसर पर भीम फलिया में आंगनवाडी भवन का भूमि पूजन भी किया तथा गा्रमीण जनों से जनसम्पर्क किया ।

भाजपा महिला मोर्चा ने राजमाता की पूण्य तिथि मनाई 

झाबुआ--जिला भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्षा दुर्गा बेन पडियार ने जानकारी  देते हुए बताया कि स्व. राजमाताविजया राजें सिंधिया की पूण्यतिथि पर जिला भाजपा कार्यालय में जिले की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हे स्मरण कर श्रद्धां सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं इन्दौर भाजपा महिलामोर्चे की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती राजकुमारी कुश्वाह  एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया एवं निर्मला भानू भूरिया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप  में उपस्थित थे ।राजकुमारी कुश्वाह एवं दिलीपसिंह भूरिया ने महिलाओं की सामाजिक भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी । इस अवसर पर एक वोट एवं नोट तथा स्टेचू आफ यूनिटी के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम में केसरी बेन, सुनिता भूरिया, जमुना वाख्ला, शांति सोलंकी, सहित बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

फादर मार्सेल निनामा का आकस्मिक निधन

झाबुआ--कैथोलिक डायसिस झाबुआ के दत्तीगांव चर्च में कार्यरत फादर मार्सेल निनामा का षनिवार को प्रातः 9 बजे हदयघात होने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 61 वर्श के थे उन्होंने कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दी वर्तमान में वे दत्तीगांव मिषन चर्च में कार्यरत थे। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे मेघनगर बिषप हाउस में होंगा। उक्त जानकारी डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

बिहार : भावुक पल में बहुत कुछ कह गये

$
0
0
danapur bihar news
दानापुर। पड़ोसी प्रदेश झारखंड से 2001 में थोमस पूर्ति आये थे। अपने सेवा कार्य से प्रभावित करने लगे। प्रगति ग्रामीण विकास समिति में 13 साल तक सेवा देने के बाद टा-टा बाई-बाई कर दिये।

सच में आज शनिवार को विदाई समारोह के दौरान भावुक पल उत्पन्न हो गया। भला ऐसा क्यों न हो? निष्ठा से कार्य अंजाम देने वालों को लोग आंख में बसा ही लेते हैं। प्रगति ग्रामीण विकास समिति की सेवा से जाने वालों को विदाई देने का परम्परा नहीं रहा है। लिंक से हटकर समिति को विदाई समारोह आयोजित करना ही पड़ा। वह संक्षिप्त अथवा भव्य क्यों न हो? आगत लोगों को मुस्कराकर अभिवादन करने वाले जो ठहरे। हां, क्षणभर में ही थोमस पूर्ति स्नेह कर लेता था। अपने व्यवहार से अन्य लोगों के दिल जीत लेने वाले को विदाई देने वालों ने कहा और माना भी। कहा कि झारखंड के छऊवा हरफन में माहिर था। उसे बहुत ही प्रेरणा मिली। उसी के राह पर चलने लगे हैं। इसी क्रम में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि आपके लिए मेरा दिल खुला है। जब कभी भी संस्था में आने का मन करें तो आए और चले जाए। यह द्वार खुला है और खुला ही रहेगा तेरे लिए। 
  
इसके पहले मंजू डुंगडुंग, सिंधु सिन्हा, वीके सिंह, अनिल पासवान,सन्नी कुमार, दौलत कुमार, संजय कुमार सिन्हा,अनिमेश निरंजन आदि ने थोमस पूर्ति के पक्ष में यशोगान किये। कुल मिलाकर लब्बोलुआब था कि हरफन में माहिर थोमस थे। अपनी सेवा कार्य से आने वाले लोगों को खुश कर देते थे। यहां पर एक बार आने वाले थोमस के कायल हो जाते थे। एक बार आने वाले दूसरी बार आने पर थोमस के ही बारे में पूछ बैठते थे। देश-प्रदेश-विदेश के लोग थोमस से काफी स्नेह किया करते हैं। विदाई समारोह के दौरान थोमस को उपहार भी दिया गया। 



आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images