Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
मनोरमा शर्मा का राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय

देहरादून,10 नवम्बर (निस)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसी के भी नामांकन न किये जाने से कांग्रेस की ओर से मनोरमा शर्मा को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिये जाने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को दोपहर बाद मनोरमा शर्मा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित वित्तमंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक व कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों की उपस्थिति में विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन कराया। जबकि विपक्षी भाजपा ने अंतिम समय तक सांस अटकाए रखी। जहां सुबह ही कांग्रेस में मनोरमा के नामांकन की तैयारियां शुरू हुई। वहीं भाजपा में सोमवार सुबह की शुरूआत फिर एक असंमजस के हालातों से हुई। अंत समय तक कहा जा रहा था कि भाजपा से नरेश बंसल राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। मगर अंत समय भाजपा ने पैर पीछे खींच लिए और कांग्रेस प्रत्याशी की निर्विरोध जीत की राह आसान कर दी। हांलाकि अभी चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उनको निर्विरोध विजयी घोषित किया जाएगा। राज्य से एकमात्र नामांकन होने से मनोरमा को निर्विरोध राज्यसभा के लिएनिर्वाचित किया जायेगा। हालांकि दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिग्गजों की चहल पहले दोपहर तक बढ़ी रही। सुबह ही बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय नेताओं से गुलजार होने लगा। प्रत्याशी कहलाए जाने वाले नरेश बंसल भी प्रदेश कार्यालय में आला नेताओं संग बैठकें करते दिखे। भाजपा की ओर से नामांकन प्रपत्र खरीद भी लिया गया था, जिससे सभी मानने लगे कि नरेश बंसल नामांकन करा सकते हैं। ऐन नामांकन के पहले भाजपा आला नेताओं ने मंथन के बाद कांग्रेस को वाॅकओवर देने का निर्णय लिया। सोमवार को मनोरमा शर्मा डोबरियाल के नामांकन को लेकर कांग्रेस में अंतरकलह साफ उजागर हुई। राज्यसभा न भेजे जाने से बहुगुणा नाराज पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके समर्थकों को नामौजूदगी कई सवाल भी खड़े कर गयी लेकिन इसका असर राज्यसभा मतदान पर नहीं पड़ता नजर आ रहा है। । हालांकि बहुगुणा गुट के कहलाने वाले दो विधायकों की नामांकन के समय मौजूदगी भी बड़ी चर्चा का विषय रही। मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित विधयक उमेश शर्मा, राजकुमार, मंत्राी दिनेश धनै, प्रीतम पंवार आदि इस दौरान विधनसभा में मौजूद रहे। पहले ही तय समयानुसार मनोरमा शर्मा ने अपना नामांकन किया।

जन सूचना अभियान मेहलचैरी (गैरसैंण) में शुरु 
देहरादून,10 नवम्बर (निस)।  तीन दिन का एक जन सूचना अभियान आज चमोली जिले में गैरसैंण ब्लाॅक के मेहलचैरी में शुरू किया गया। अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्रधान मंत्री जन धन योजना और भारत स्वच्छता मिशन के साथ केन्द्र सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्घाटन गैरसैंण की ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती सुमति देवी बिष्ट ने आज मेहलचैरी में किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की महिलाआंे का आह्वान किया कि वे केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को लागू करवाने में पूरा सहयोग करें। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए शुरू की जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाएं तभी पूरी तरह सफल हो सकेंगी जब उनमें लोगों की सक्रिय भागीदारी होगी। नाबार्ड की तरफ से आशीष भंडारी ने प्रधान मंत्री जन धन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना के तहत साढे़ सात करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा और हर परिवार के दो खाते के हिसाब से कुल पंद्रह करोड़ बैंक खाते खोले जाने का लक्ष्य है, जो कि 15 अगस्त, 2018 तक हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने पर खाताधारक को एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा और खाता खुलने के छः महीने बाद ग्राहक जरूरत पर जमा राशि से पांच हजार रुपए अधिक निकाल सकेगा। सरकार की ओर से लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य सभी लाभ सीधे उनके खातों में भेजे जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक, ए.बी. नैलवाल ने प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बैंकों में खाता खुलवाने की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जीरो बैलैंस यानि कोई पैसा जमा किए बिना यह खाता खुलवा सकता है। इसके लिए उसे आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, सरपंच का लिखा पहचान पत्र आदि में से कोई एक पहचान देनी होगी। प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में नाबार्ड की ओर से एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति में देश में एक मिशन के तौर पर शुरू की गई विŸाीय समावेशन की इस योजना की खास बातों को दर्शकों के सामने रखा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने सरकार की विकास की विभिन्न योजनाओं विशेष रूप से प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में एक प्रश्नोŸारी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गैरसैंण के खण्ड विकास अधिकारी, देवी दŸा उनियाल ने महात्मा गांधी नरेगा, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास और पेयजल योजनाओं के बारे मंे लोगों को जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे महात्मा गांधी नरेगा और ग्रामीण आवास योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। खाद्य सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें गरीब परिवारों को सस्ता अनाज दिए जाने की व्यवस्था है। जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वे शीघ्र इन्हें बनाकर योजना का लाभ उठाएं। अभियान स्थल महलचैरी में आयोजित कार्यक्रमों के साथ ही प्रदर्शनी खण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग दो दर्जन स्टाॅल लगाए गए हैं। इनमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी और प्रचार साहित्य के माध्यम से दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया यूनिट डीएवीपी ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई है।  

मुख्यमंत्री वृद्ध महिला पोषण योजना शुरू, बुजुर्ग महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से दोपहर में मिलेगा भोजन

harish rawat uttrakhand
देहरादून,10 नवम्बर (निस)। प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से दोपहर का भोजन मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री वृद्ध महिला पोषण योजना’’ का सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आंगनबाड़ी केन्द्र छरबा, सहसपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत करते हुए बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से भोजन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 4 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मिड डे मील दुनिया का सबसे बड़ा साझा चूला है। महिला पौष्टिकता राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को मजबूत करते हुए इन्हें बहुउद्देशीय केन्द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेंगे तथा सुपरवाइजर के पद बढ़ाये जायेंगे। महिलाओं के कल्याण के लिए काम करेंगे। ग्रामीण भारत की तस्वीर को सुधारने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि कुपोषण और ईलाज के कारण किसी महिला की मृत्यु न हो। इसके लिए हमने कार्ययोजना बनाई है कि महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें मंडुवा, काला भट्ट, नमक, जैसे अन्य गुणकारी आहार को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सरकार देहरादून व हल्द्वानी में महिलाओं के लिए विशेष वार्ड बनाने जा रही है, ताकि यदि कोई महिला गंभीर अवस्था में हो, तो उसे तत्काल उपचार मिल सके। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में दायी सिस्टम को भी बेहतर बनाने जा रही है। इसके लिए मैक्स हास्पीटल के साथ अनुबन्ध कर दाईयों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा। मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस योजना को सांकेतिक तौर पर शुरू किया गया है, जनवरी, 2015 से इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे विकास कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आये। गांवों में खेल सुविधाओं का विस्तार करें, जहां पर सहयोग की आवश्यकता होगी, वहां पर सरकार मदद करेगी। राज्य सरकार वर्ष 2015 से हुनर प्रशिक्षण योजना शुरू करेगी, जिसमें युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न घोषणाएं की। इसमें लक्ष्मीपुर चैराहे का नाम ब्रह्नमदत्त चैक, ब्रह्नमदत्त के नाम पर राज्य स्तरीय रेशम प्रशिक्षण केन्द्र, गौरखाली बस्ती लाॅघा रोड़ (औधोगिक) क्षेत्र तक सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत छरबा में दो पेयजल ओवर हैड़ टैंक, ग्राम छरबा, (रेड़ापुर), तौली, बाड़ावाला, राजावाला, में मिनी पेयजल ट्यूबवैल निर्माण, छरबा- लक्ष्मीपुर मार्ग में शीतला नदी पर पुल निर्माण, विकासनगर में एक नये विद्युत 10एम0वी0ए0 सब स्टेशन, ग्राम पंचायत डूमेट में सिंचाई ट्यूबवैल के निर्माण, ढ़करानी हा0स्कूल व कटापत्थर इ0कालेज के भवन के निर्माण, ग्राम सभा रसूलपुर, बाबुगढ़, जीवनगढ़, एटनबाग, नवाबगढ़ के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, ग्राम पसौली में आई0टी0आई, ग्राम सभा लाॅघा में इंटर कालेज के सामने गोना खड्ड पर पुल निर्माण, ग्राम सभा रसूलपुर, जीवनगढ़, डाकपत्थर, नवाबगढ़, भीमावाला, बाबूगढ़ पृथ्वीपुर, बादामवाला में ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि एवं ए0बी0सी केबिल ड़ालने, विकासनगर पालिका में 8 कि0मी आन्तरिक टाइल मार्गो के निर्माण, ग्राम सभा लाॅघा, तौली भूड़, बड़वा, रूद्रपुर के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, हरबर्टपुर नगर पंचायत में 5 किमी आन्तरिक मार्गाे के निर्माण,ग्राम सभा फतेहपुर, केदारवाला, रूद्रपुर में पेयजल ट्यूबवैल के निर्माण, ग्राम पंचायत ढ़कररानी, जमीनपुर, जामनखाता, अम्बाड़ी, बाड़वाला, डूमेट में ट्रांस्फार्मर क्षमता वृद्धि एवं ए0बी0सी0 केबिल ड़ालने, ग्रामसभा मेहॅुवाला खालसा, अम्बाड़ी, पृथ्वीपुर, जमनीपुर, जामनखाता, बादामावाला, बालूवाला, केदारवाला के आन्तरिक मार्गो के निर्माण, ग्राम मेंदनीपुर में इण्टर कालेज, हरबर्टपुर चैक से मण्ड़ी चैक विकासनगर तक डिवाईड़र के निर्माण, ग्राम पंचायत मदर्सू के जाखन में पशु सेवा केन्द्र के निर्माण की घोषणा शामिल है। इस अवसर पर विधायक विकासनगर नवप्रभात ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री नवप्रभात ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। कार्यक्रम में सभा सचिव व विधायक राजपुर राजकुमार, कांग्रेस नेता जसबीर रावत, दीन मोहम्मद, यासीन अंसारी, विपुल जैन, कुंवर पाल सिंह, प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राधा रतूड़ी, प्रभारी सचिव निधिमणी त्रिपाठी, ज्योति नीरज खैरवाल, डीएम चन्द्रेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिमाचल की विस्तृत खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
धर्मपुर की कार्यकारिणी का अनुमोदन

शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर, जिला मण्डी की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:- अध्यक्ष बीर चन्द। उपाध्यक्ष श्रीमती लता ठाकुर, प्रकाश चन्द, अमीन चन्द, प्रेम चन्द, व ओम चन्द।  महासचिव नेक राम, जितेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, टेक चन्द व गंगा राम। कोषाध्यक्ष के.डी. गुलेरिया। कार्यकारिणी के सदस्य डा0 अमर सिंह, पवन गुलेरिया, धन सिंह, श्रीमती रजनी देवी, संजय कुमार, डा0 सुरजीत सिंह, ध्यान सिंह पटियाल, श्रीमती कुसम लता, कैप्टन बिरी सिंह, रोशन लाल सकलानी, श्रीमती नीतू ठाकुर, श्रीमती वीना देवी, जगदीश चन्द, अमर सिंह, भूपेन्द्र सिंह भरमौरिया, भगत राम, हरी नन्द शर्मा, श्रीमती सुनिता देवी, श्रीमती अनू देवी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद के सदस्य व पंचायत समिति सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें।

सुक्खू अपने प्रादेशिक दौरे के चलते जिला शिमला के ब्लॉकों का दौरा करेगें।

शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू अपने प्रादेशिक दौरे के चलते 17 नवम्बर से 20 नवम्बर 2014 तक जिला शिमला के ब्लॉकों का दौरा करेगें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष 17 नवम्बर 2014 को जुब्बल कोटखाई विधानसभा के अन्र्तगत जुब्बल में प्रात: 11.00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल कोटखाई के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेगें।  18 नवम्बर 2014 को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह रोहडू विधानसभा के अन्र्तगत रोहडू में प्रात: 11.00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्बोधित करेगें और 19 नवम्बर 2014 को रोहडू विधानसभा के अन्र्तगत डोडरा क्वार में प्रात: 11.00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक को सम्बोधित करेगें।   प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू के विभिन्न क्षेत्रों की बैठकों के दौरान वहां के ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी, अग्रणी संगठनों के सदस्य व वहां के जिला प्रभारी व ब्लॉक पर्यवेक्षक के साथ-साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।

कांग्रेस पार्टी में युवाओं की भगीदारी बढ़ाने के मकसद से सोशल मिडिया  की अहम भूमिका रहेगी

शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं की भगीदारी बढ़ाने के मकसद से सोशल मिडिया  की अहम भूमिका रहेगी। उन्होने कहा है कि आज के युग में फेसबुक, वटसहैप,यूटयूब और टयूटर जैसे आधुनिक प्रचार के माध्यम बन गये हैं जो आसानी से लोगों को खास कर युवाओ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। युवा कांग्रेस न केवल अपने सदस्यों, वल्कि पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगो को अपनी नीतियों से सोशल मिडिया के द्वारा प्रचारित करेगी जिससे पार्टी  को और मजबूती मिले और आगामी पंचायती राज जैसी संस्थाओं में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े ग्रामीण युवाओं की भागीदारी सूनिश्चित हो सके। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित सोसल मिडिया की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोशल मिडिया के द्वारा अधिकाधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है। उन्होने इस कार्यशाला में आए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं हिमाचल प्रभारी अफजल अहमद, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सोशल मिडिया के प्रशिक्षक रुतविज जोशी तथा पुष्कर भास्कर का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन से युवाओं का सोशल मिडिया के प्रति बेहतर  ज्ञान हासिल होगा और संगठन की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने में बल मिलेगा।   इससे पूर्व मिडिया से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में मुख्यमनत्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मन्त्री  मुकेश अग्निहोत्री के मुम्बई व वैंगलूरू में इन्वेस्टर मीट से प्रदेश को बहुत लाभ मिला है और इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। एक प्रश्न के उतर में हिमाचल से भाजपा के राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नडडा को केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल में शामिल करने का स्वागत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है।  उन्होने इस के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि जगत प्रकाश नडडा संगठन से जुडे स्वच्छ छवि के नेता है और उनके मन्त्री बनने से हिमाचल प्रदेश को लाभ मिलेगा और प्रदेश भाजपा में राजनैतिक समीकरण भी बदलेगे। 

कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जरी में आयोजित

himachal news
कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जरी में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उतम षर्मा ने की। इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर विषेश रूप से मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में प्रदेष सरकार के निर्देषों के बाद विकास कार्यो के लिए करोड़ों रूपए का बजट खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट लाडा से स्वीकृत करवाया गया है जिसे सभी पंचायतों में बराबर खर्च किया जा रहा है। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेृतत्व में प्रदेष में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं और हर क्षेत्र में बराबर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस पार्टी सता में रही है तभी प्रदेष का विकास संभव हो सका है। वर्तमान में भी वीरभद्र सरकार ने सतासीन होने के बाद अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कीं और हर वर्ग का विकास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को सषक्त बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेष सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भी काम करेंगे। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और जल्द ही पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्याओं को सुलझाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं। इस अवसर पर जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल सूद, महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, जिला परिशद सदस्य ओम प्रकाष षर्मा, मीडिया प्रभारी राजेष षानू, संतवंत सिंह, नगर परिशद की मनोनीत सदस्य रमा रानी, कुल्लू ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हीरा लाल पुजारी,  वरिश्ठ कांग्रेस नेता चमन लाल षर्मा, प्रधान प्रीणी पंचायत बंती देवी, प्रधान जरी विदया देवी, पुंथल पंचायत प्रधान मोती लाल, बरषैणी पंचायत प्रधान पूर्ण चंद, पूर्व प्रधान पुंथल पूर्ण चंद, पूर्व उपप्रधान नूपी देवी, बूथ प्रधान होतम, सोभाराम, अनुराग, हरि सिंह, जगदीष, लाल चंद, तीखू राम, ओमप्रकाष, संजय सूद, केहर सिंह षर्मा, टंडन, मुकेष, जीवन, चमन लाल विश्ट, हाकिम राम, प्रमोद षर्मा, तारा चंद, दीवान चंद, नेस राम, ओमी नेगी, लाल चंद पंच कसोल, नीनू, चोबी, बेसरू देवी, मानचंद, जल्लूग्रां प्रधान टिकम राम, कालू राम, ष्याम लाल, बी सी सी के महासचिव अजीत षर्मा, सुरेष, दीपक महंत, युवा कांग्रेस महासचिव मंडी लोकसभा क्षेत्र करूण वैराग महंत, युवा कांग्रेस महासचिव विजेन्द्रषर्मा, इंटक के जवाहर षर्मा, आरिफ खान भी उपस्थित रहे।
उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक: बुटेल
  • अध्यक्ष ने राजपुर और दराटी में सुनीं समस्याएं

himachal news
पालमपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को  ग्राम पंचायत राजपुर एवं दराटी के लागों से रू-ब-रू हुए और लोगों की समस्याओं का समाधान किया। श्री बुटेल ने कहा कि राजपुर पंचायत में लोगों की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए शीघ्र ही 250 केवीए नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग को पानी के सुधार के लिए जगह-जगह होने वाली लीकेज इत्यादि को बंद करने के आदेश दिये, जिससे पेयजल में सुधार हो सके। पंचायत क्षेत्र में कूड़े की समस्या की मांग पर बोलते हुए श्री बुटेल ने कहा कि नगर परिषद पालमपुर में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से कूड़ा सयंत्र स्थापित किया गया है। जिससे परिषद क्षेत्र के अतिरिक्त शहर के साथ लगती पंचायतों से भी कूड़ा उठाने की योजना नगर परिषद द्वारा तैयार की गई है, जिससे इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। विधान सभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को परौर दराटी गोपालपुर सडक़ पर शीघ्र ड्रैन इत्यादि का कार्य पूरा करने के आदेश विभाग को दिये। इसके अलावा विधान सभा अध्यक्ष के पानी, बिजली, सडक़ इत्यादि की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि उत्सव और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं जिनसे हमारी संस्कृति को संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि लोकगीत और नृत्य हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति और लोक परमपराओं का संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति, लोक गीतों और लोक परमपराओं के संरक्षण के साथ अगली पीढ़ी को इनकी जानकारी के लिए इस तरह के आयोजनों का बहुत अधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सवों के माध्यम से हमारी अगली पीढ़ी को लोक संस्कृति की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच भी मिलता है। इससे पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, महेंद्र भराडिय़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जिला स्तरीय युवा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया इसमें जिला के 15 विकास खण्डों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें चयनित टीमें राज्य स्तर पर आयोजित होन वाली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में राजपुर पंचायत के प्रधान अनूप ठाकुर, दराटी पंचायत के प्रधान कृष्ण कुमार, गोपालपुर के प्रधान अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य कपूर चंद, बीडीसी सदस्य त्रिलोक चंद, सुरेंद्रा सूद, उप्पल, रोशन लाल चौधरी, डॉ0 राजेश सूद, कंचन ज्योति,  विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

40 करोड़ से होगा पेयजल योजनाओं का संवद्र्धन- जगजीवन पॉल

धर्मशाला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। 40 करोड़ रुपए से सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत पेयजल योजनाओं का संवद्र्धन किया जाएगा जिसका शिलान्यास शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की 20 पंचायतों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल ने आज सुलह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डई के गांव लोअर लाहड़ में साढ़े छ: लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए दी। उन्होंने लोअर लाहड़, वार्ड नम्बर तीन में 2 लाख से नवनिर्मित महिला मंडल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि इन कार्यों को करने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जिला कल्याण विभाग की तरफ से 14 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान श्रीमती हंसा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर उपप्रधान संसार चंद चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरूण राणा, महासचिव किशोरी लाल मेहता, पूर्व जिला परिषद् सदस्य बालकिशन चौधरी, श्रीमती कांता रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर सुजानपुर में शुरू 

himachal news
हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुजानपुर में 10 नवम्बर से 14 नवम्बर तक राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर का शुभारम्भ मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने किया।  इस अवसर पर उन्होंने एकत्रित एनएसएस कैडिटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणों शिविरों का मुख्य उद्देश्य युवाओं का व्यक्तिव विकास और सेवा भाव पैदा कर युवा ऊर्जा को देश के  विकास करने में रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों में संगठित होकर सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत करना है । उन्होंने कहा कि शिविरों में जहां हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और एक दूसरे की समस्यों का पता चलता है और उनके निदान का भी हल मिलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति के साथ अपने मधुर संबन्ध स्थापित करें और सामाजिक आवश्यकताओं, समस्याओं के बारे में जागरूक हों और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यक्रमों की योजनाएं बनाए औरउ न्हें कार्यन्वित करना के लिये अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी अह्म भूमिका अदा करने की आवश्यकता पर बल दिया । संसदीय सचिव ने शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा एनएसएस कार्यक्रमों क लिये 5100-5100 रूपये देने की घोषणा की । एनएसएस के समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में तीन जिलों कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के 152 पाठशालाओं से  608 युवा स्वयं सेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र/ छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएसएस इकाई का यह चतुर्थ शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह बेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार, राज कुमार शर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता, भूपेन्द्र धीमान, विनय शर्मा, तिलक राज, जैसी राम, सुषमा शर्मा, अजय शर्मा, खुशी राम , एनएसएस राज्य सलाहकार सदस्य एवं प्रधानाचार्य रावमापा बिझड़ी एच.एस. राणा , प्रधानाचार्य रावमपा लड़भढोल कुमारी रविन्द्रा और अध्यक्ष एचपीएसएलए हमीरपुर मुस्ताक मुहम्मद, ट्रेनरज कम प्रोग्राम आफिसर बीआर भट्टी, देश राज कमल, चंद्रलेखा, कार्यक्रम अधिकारी संजीव ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

सीपीएस ने टिप्पर तथा डढूँ  में स्पोट्र्स किट्स की वितरित

himachal newsहमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत टिप्पर तथा डढूॅ में संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने स्पोट्र्स किट्स, वितरित की  । इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  बड़सर विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को चरणबद्व तरीके से सडक़ों के साथ जोड़ा जा रहा है तथा स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि  ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। लखनपाल ने कहा कि राज्य के सभी विकास खंडों में राजीव गांधी खेल अभियान के तहत चरणबद्व तरीके से स्पोट्स कांपलेक्स निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का बहुत महत्व है, खेलों में भाग लेने से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर बच्चों का सकारात्मक विकास होता है वहीं अनुशासन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढऩे की क्षमता विकसित होती है। बाद में सीपीएस ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी समस्या हो उसको लेकर सीधे तौर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के प्राथमिका के आधार पर विधान सभा क्षेत्र बड़सर की समस्याओं का निदान किया जाएगा । 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे हमीर उत्सव का शुभारंभ : उपायुक्त
  • शोभा यात्रा तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा आगाज
  • पहले दिन चंबा, सिरमौर, शिमला के कलाकार भी दिखाएंगे जौहर
  • उत्सव में पहली मर्तबा दहाजा का भी होगा मंचन

हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य स्तरीय तीन दिवसीय हमीर उत्सव का  आगाज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा 11 नवंबर को सांय तीन बजे शोभा यात्रा तथा शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सांय पांच बजे उत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी करेंगे इसके साथ सांय 7:30 बजे स्टार नाइट का शुभारंभ किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के पहले दिन सिरमौर, शिमला, चंबा के सांस्कृति दलों के साथ साथ स्टार नाइट में अमित शाना एवं मास्टर सलीम लोगों का मनोरंजन करेंगे इसके साथ ही लोक परंपराओं से जुड़े दहाजा का मंचन भी पहली बार हमीर उत्सव में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमीर उत्सव में माध्यम से हिमाचल की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं, इस बार राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में हिमाचल के करीब 80 से भी ज्यादा सांस्कृतिक मंचों को अपनी कला के जौहर दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें चालीस सांस्कृतिक दल हिमाचल के विभिन्न जिलों से संबंधित तथा 40 सांस्कृतिक दल हमीरपुर जिला से आमंत्रित किए जाएंगे। यह पहली मर्तवा है कि हमीर उत्सव में हमीरपुर जिला की लोक परम्पराओं को सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है ताकि युवा पीढ़ी भी पुरातन संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उपायुक्त ने बताया कि इस उत्सव स्थल दोसडक़ा पुलिस लाइन में निर्धारित किया गया है, लोगों को उत्सव स्थल तक पहुंचाने के लिए सांय साढ़े सात से लेकर साढ़े दस बजे तक बस स्टैंड से लेकर दोसडक़ा तक बसों की आवाजाही की विशेष व्यवस्था भी की गई है इस के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हमीर उत्सव का आनंद उठा सकें। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए बैठने, पेयजल तथा पार्किंग की भी उपयुक्त व्यवस्था हमीर उत्सव समिति द्वारा की गई है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हमीर उत्सव के दौरान हथियार लेकर चलने पर पाबन्दी

हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय हमीर उत्सव - 2014 में जिला तथा प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से हज़ारों की संख्या में उत्सव में भाग लेने/ देखने के लिये आएंगे। उत्सव के दौरान जन हित की सुरक्षा के दृष्टिगत शरारती तत्वों को उत्सव में हथियार, विस्फोटक सामग्री और तेजदार हथियारों , लाठी के अलावा अन्य घातक सामग्री के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिये जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर (भाप्रसे), ने भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 144 की उप-धारा 3 फौजदारी दण्ड सहिंता में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये है कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 11 से 13 नवम्बर तक पाबन्दी लगाई गई है । यह आदेश पुलिस कर्मी , गृह रक्षक और अर्ध सैनिक बल तथा उत्सव के दौरान डयूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों/ अधिकारियों पर लागू नहीं होंगे। 

मुख्यमंत्री 14 करोड़ के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे: रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 नवम्बर को हमीरपुर प्रवास के दौरान लगभग 14 करोड़ रूपये के शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे ।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नेरी  में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय  में 3.65 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले छात्र होस्टल का शिलान्यास करने के उपरान्त 2.54 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली लाईब्रेरी-कम-सूचना एवं प्रौद्योगिकी के न्द्र का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1.53 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित  प्रयोगशाला ब्लाक (फेस-1) का लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को ही हथली खड्ड खड्ड के साथ 1 करोड 87 लाख 20 हजार रूपये की लागत से नव निर्मित बुक वितरण केन्द्र और टीचरर्ज होली-डे-होम का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नावार्ड के तहत  शुक्कर खड्ड पर लगभग 3.74 करोड़ रूपये की लागत से बनने बाले 153.348 मीटर स्पैन गर्डर पुल का शिलान्यास करेंगे। 

सिपाही सामान्य डयूटि सेना भर्ती परिणाम  12 नवम्बर को 

हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कार्यकारी भर्ती निदेशक , हमीपुर ने संजय शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के लिये सिपाही सामन्य डयूटि के लिये 26 अक्तूबर को केन्द्रीय विद्यालय ,हीरा नगर में सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम 12 नवम्बर को भर्ती निदेशक के कार्यालय परिसर में प्रात: 10 बजे घोषित किया जाएगा।  उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 12 नवम्बर को प्रात: 9 बजे  10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्रों की दो-दो फोटोस्टेट कापियों के साथ  सेना भर्ती कार्यालय परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करें। 

प्रवासी  पंजीकरण करवांए : रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जान-माल की सुरक्षा तथा अप्रिय घटना क ो रोकने के लिये जिला मेें अजीविका/व्यापार के लिये  रेहड़ी-फड़ी, शाल बेचने बाले, फेरी बाले, मोची, ठेकेदारों तथा अन्यों द्वारा प्रवासियों से मजदूरी का कार्य करने के लिये लगाए गये प्रवासियों को संबन्धित क्षेत्र के थाने में अपने पूर्ण दस्तावेज फोटोग्राफ सहित पहचान प्रमाणित करवा कर अपना  पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा, तदोपरान्त संबन्धित क्षेत्र के एस.एच.ओ. द्वारा पूर्ववृत्त के आधार पर पहचान पत्र जारी किया जाएगा । यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावी होंगे और आदेशों की अवेहलना करने वाले मालिक और उनके पास मजदूरी का कार्य करने वाले प्रवासियों के विरूद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 के तहत कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। 

सोमभद्रा महोत्सव ऊना की विकास यात्रा व संस्कृति का दर्पण : मुकेश अग्रिहोत्री
          
ऊना, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मेले व उत्सव किसी भी प्रदेश की संस्कृति का  आईना होते हैं और इन उत्सवों के माध्यम से जहां हम अपनी गौरवपूर्ण परंपराओं व विरासत से जुड़े रहते हैं, वहीं आपसी भाईचारे व साम्प्रदायिक सदभाव की डोर भी मजबूत होती है। रविवार रात्रि इंदिरा स्टेडियम में राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। वित्त आयोग के अध्यक्ष व चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने कहा कि सोमभद्रा महोत्सव ऊना जिला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर व जिला के गठन से लेकर इसकी अब तक की विकास यात्रा का दर्पण है और इसकी अहमियत के दृष्टिगत सरकार ने इसे राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भले ही ऊना हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा जिला है लेकिन एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करके इस जिला ने प्रदेश के अन्य जिलों के सामने एक आदर्श स्थापित किया है।     आज ऊना जिला की गणना प्रदेश के प्रगतिशील जिलों में होती है और कई कीर्तिमान इस जिला की झोली में दर्ज हैं जिसका श्रेय यहां के मेहनतकश लोगों के अलावा सरकार की  विकासात्मक नीतियों  को भी जाता है। उद्योग मंत्री ने कहा प्रदेश में पौने दो वर्ष पूर्व कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऊना जिला में विकास के कई ऐतिहासिक मील पत्थर जुड़े हैं। सरकार ने जिला वासियों को सबसे बड़ी सौगात स्वां नदी के संपूर्ण तटीकरण के रूप में दी है और केन्द्र से 922.48 करोड़ रूपए लागत की देश की सबसे बड़ी तटीयकरण योजना जिला के लिए मंजूर करवाई है।     इस योजना  के तहत जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल  तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चौनेलाइज किये जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चौनेलाइज हो जाएंगी । योजना का कार्य 31 मार्च, 2017 तक पूरा किया जाना है और इन दिनों स्वां की विभिन्न खड्डों के चौनेलाईजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि घालूवाल में स्वाँ तटीयकरण प्रोजेक्ट के तहत 83 लाख 40 हजार रूपए की लागत से बनने वाले स्वां बाढ़ नियंत्रण केन्द्र निर्मित होने जा रहा है जो प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला ऐसा केन्द्र होगा, जिसमें सेटेलाईट व राडार सुविधा सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए यह जानकारी मिल सकेगी कि जिला में कितनी बारिश होगी और कितना पानी स्वां की खड्डों में आयेगा। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र का भवन तैयार होने के बाद इसमें करीब अढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से ऐसे उपकरण स्थापित होंगे। उन्होंने कहा ऊना जिला को एक और तोहफा ट्रिपल आईटी के रूप में मिला है। 122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह के लिए मंजूर होना हर जिलावासी के लिए गौरव की बात है। इसका पहला बैच भी एनआईटी हमीरपुर में बैठ गया है और आने वाले दिनों में सलोह में इसका अपना भवन तैयार होगा । उन्होंने कहा    ऊना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन आयल डिपो खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।  इसके लिए पेखूवेला में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें 800 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा जिला में प्रदेश का पहला सीएसडी डिपो भी निकट भविष्य में खुलने  जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा ऊना जिला पर्यटन के मानचित्र पर भी प्रमुखता से उभरने जा रहा है।     चिंतपूर्णी में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से माता चिंतपूर्णी पर्यटन बहुउददेश्यीय परियोजना क्रियान्वित होने जा रही है।  इसके परिसर में पार्किंग के अतिरिक्त सभी आधारभूत सुविधाएं एवं बड़ा हॉल निर्मित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। जिला के अन्य स्थानों पर भी पर्यटन विकास पर लाखों रूपए खर्च किए जा रहे हैं।  उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला तेजी से प्रदेश के औद्योगिक मानचित्र पर भी  प्रमुखता से अंकित हुआ है और औद्योगिक हब बनने की दिशा में अग्रसर है।  जिला के पंडोगा में 112 करोड़ से नया औद्योगिक टाऊनशिप विकसित होने जा रहा है जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से भी इस नए स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र को हरी झंडी मिल गई है। जिला में टाहलीवाल के अलावा मैहतपुर, गगरेट तथा अंब बड़ी तेजी से औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में विकसित हो रहे हैं । देश के कई नामी औद्योगिक घरानों ने जिला में निवेश के लिए हामी भरी है ।  मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में लगातार सडकों व पुलों का नेटवर्क सुदृढ़ हो रहा है।  प्रदेश सरकार ने मैहतपुर-अंब रोड़ पर 66 करोड़ की लागत से बनने वाले 7 पुलों के निर्माण का काम नई कंपनी को सौंपा है। इस कंपनी को 21 माह के भीतर इन पुलों का  निर्माण कार्य पूरा करना होगा और मार्च, 2016 से पूर्व ये पुल निर्मित करके जनता को समर्पित किये जाएंगे। इसके अलावा  15 करोड़ 15 लाख से अजौली- लालूवाल रोड़ का स्तरोन्नत कार्य तेजी से जारी है और झलेड़ा- वनखंडी सडक को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर कर दिए गए हैं। 

डीसी ने किया मानितस
डीसी एवं सोमभद्रा महोत्सव समिति के चेयरमैन अभिषेक जैन ने इससे पूर्व कला मंच पर उद्योग मंत्री मी अग्रिहोत्री, वित्त आयोग केमुकेश अग्रिहोत्री, उनकी धर्मपत्नी प्रो. सि अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार व उनकी धर्मपत्नी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी व एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष मानित किया।ओंकार शर्मा को महोत्सव समिति की ओर से स इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, कामरेड जगत राम, पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुरेखा राणा, एडवोकेट धर्मसिंह, वीरेन्द्र मनकोटिया, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, डीआरओ विशाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सर्वजीत चीमा के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

सोमभद्रा महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक सर्वजीत चीमा के नाम रही जिन्होंने 9 बजे स्टेज पर आने के बाद लगातार तीन घंटे एक के बाद एक गीतों की झड़ी लगाकर समां बांध दिया। हिमाचली लोकगायिका नीरू चांदनी, रेखा चौहान व चंबा के सांसक्ृतिक दल की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रहीं। स्थानीय कलाकारों ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी और दर्शकों की दाद लूटी। 

राज्यपाल करेंगी सोमभद्रा महोत्सव का समापन 
          
ऊना, 10 नवंबर (       ) हिमाचल प्रदेश की महामहिम राज्यपाल उर्मिला सिंह मंगलवार 11 नवंबर को  राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव के समापन यातिथि शिरकत करेंगी। वह सांय 4 बजे इंदिरासमारोह में बतौर मु स्टेडियम में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगी और सांय 7 बजे अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगी। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन अब 15 तक

कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। बंदरोल स्थित नवोदय विद्यालय कुल्लू में सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए अब 15 नवंबर 2014 तक आवेदन किया जा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सत्र 2014-15 में कुल्लू जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2015-16 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल या नजदीकी प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। ये आवेदन पत्र 15 नवंबर तक संबंधित प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94185-38510 पर संपर्क किया जा सकता है। 

पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना

कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं कार्यकारी जिलाधीश विनय सिंह ठाकुर ने इन उपचुनावों के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सराहन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढलैर में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत नोर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिजड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ईश्वा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नोर और पंचायत घर नोर, ग्राम पंचायत कटराईं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कटराईं, ग्राम पंचायत वशिष्ठ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चचोगा, ग्राम पंचायत मंझली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमांद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शियाह और पंचायतघर मंझली में मतदान केंद्र होगा।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत दियार में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियार, प्राथमिक पाठशाला ओसन, प्राथमिक पाठशाला प्रोहाधार और प्राथमिक पाठशाला दियार, ग्राम पंचायत रतोचा में प्राथमिक पाठशाला धाराशोरनी व प्राथमिक पाठशाला बड़ोगी, भल्याणी पंचायत में उच्च पाठशाला भल्याणी, रैला पंचायत में प्राथमिक पाठशाला भूपन, बल्ह पंचायत में प्राथमिक पाठशाला कोलीबेहड़, पोखरी पंचायत में प्राथमिक पाठशाला पोखरी, माध्यमिक पाठशाला सिनवी, दलाश पंचायत में प्राथमिक पाठशाला सोईधार, आनी पंचायत में प्राथमिक पाठशाला लामीसेरी और गाड़पारली पंचायत में प्राथमिक पाठशाला बागीशाड़ी में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

मतदाता सूचियों में नाम करवा सकते हैं दर्ज

कुल्लू, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 15 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनय सिंह ने बताया कि संबंधित पंचायतों के जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित नहीं हैं, वे नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के नौ दिन के भीतर अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

संजय राय का पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 के लिए हुआ चयन

शिमला, 10 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड इंडिया द्वारा आगामी 16 नवंबर को भुवनेश्वर के जयदेव भवन में ईशान टाइम्स समूह संपादक संजय राय को पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड के महासचिव सनत मिश्रा ने पत्र भेजकर संजय राय को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने और अवॉर्ड लेने के लिए भुवनेश्वर आमंत्रित किया है। ईशान टाइम्स संपादक संजय राय जोकि हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार के साथ.साथ हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्षए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यए लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यए इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स के सदस्य व पंचकूला प्रेस क्लब के सदस्य भी हैं। संजय राय विभिन्न मंचों पर पत्रकारों के हितार्थ पत्रकारों की आवाज बुलंद करते रहे हैं। सरकार से पत्रकारों की समस्याओं के साथ.साथ मध्यम और लघु समाचार पत्रों के हितों में राष्ट्रीय स्तर पर केेंद्र सरकार से उनकी मांगों को उठाते रहे हैं। हरियाणा में भी सरकार से समय.समय पर पत्रकारों की समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों व मुख्यमंत्री के सम्मुख आवाज बुलंद करते हैं। हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार संजय राय के इन कार्यों को देखते हुए नेशनल जर्नलिस्ट्स वेलफेयर बोर्ड ने पत्रकार गौरव अवॉर्ड.2014 के लिए इनका चयन किया है। संजय राय के हरियाणा से इस पुरस्कार के लिए नामित होने पर सभी संगठनों व पत्रकार जगत में हर्ष की लहर छा गई है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है व इसके लिए प्रविष्टयां आमंत्रित भी की जाती हैं। संजय राय इस वर्ष प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चुनाव में सदस्य के रूप में दावेदारी पेश का चुके हैं। इस चुनाव में सर्वसम्मति से एनयूजे द्वारा श्री प्रज्ञानंद चौधरी को प्रेस काउंसिल का सदस्य नामित किया गया था। श्री राय आईएनवीसी न्यूज एजेंसी के ट्राईसिटी संपादक भी हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में इनका पिछले 24 वर्षों का अनुभव है। यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री व उड़ीसा के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
नवश्रृंगारित श्री मार्बल हेंडीक्राफ्ट षोरूम का षुभारंभ

नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। मेवाड मालवा क्षेत्र में श्री मार्बल हैंडीक्राफ्ट के नवीन षोरूम का षुभारंभ 9 नवम्बर को हुआ। संस्थान के संचालक अमित सक्सेना ने बताया कि मार्बल हैण्डीक्राफ्ट के क्षेत्र में उपलब्ध कलाकृतियां क्षेत्र के लिए अभिनव सौगात हैं। नवनिर्मित षोरूम में अब मार्बल से निर्मित ग्लास बाॅटल, फ्लावर पोट, गार्डन फव्वारे, मंदिर, मूर्तियां, लालटेन, पूजा थाली, गणेष चैकी, खरल, गणेष, मोर चैपडाप, मोबाईल, टेलीफोन स्टेण्ड, टी कास्टर, एष ट्रे, अगरबत्ती स्टेण्ड, पीडवा, चकला, पानी में तैरने वाली मार्बल निर्मित बतख, षतरंज, टेबल लेम्प, मार्बल लेम्प, घडियां सहित बडी संख्या में कलाकृतियां उपलब्ध हैं। षुभारंभ समारोह में षहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। 

आषा सांभर महिला पुनः कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त 

neemuch news
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। मध्यप्रदेष महिला कांगेस अध्यक्ष मांडवीसिंह चैहान ने अखिल महिला कांग्रेस अध्यक्ष षोभा ओझा एवं पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन का सहमति नीमच की सक्रिय महिला नेत्री श्रीमती आषा सांभर को नीमच जिला महिला कांग्रेस को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया है। महिला कांग्रेस की श्रीमती जूही जैन ने बताया कि प्रदेष अध्यक्ष मांडवी चैहान ने जिले एवं षहर और ग्रामीण इकाई का समावेष करते हुए सम्पूर्ण नीमच जिले की बागडोर श्रीमती आषा सांभर को सौंपी है। श्रीमती जैन ने बताया कि विगत दो वर्षों से श्रीमती आषा सांभर द्वारा सक्रियता से किए गए सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें यह जिम्मेदारी पुनः सौंपी गई है। श्रीमती सांभर ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर जनसेवा के कार्य करती रही हैं एवं सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से भी इनकी सतत भागीदारी से इन्होंने आम लोागों के बीच लोकप्रियता हांसिल की है। महिला अधिकार को लेकर जिले के साथ कच्ची बस्तियों में भी सेवा कायों को लेकर संघर्षरत रही हैं। कांग्रेस के सभी जन आन्दोलन में सदैव सक्रिय रही हैं। गाडिया लौहार महिलाओं की बिजली समस्या के लिए सतत संघर्षरत हैं।

वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यकम 10 को

नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। म.प्र. मानवाधिकार आयोग के द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को वृद्धजनों के अधिकारों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम नीमच जिले में किसी षिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा। म.प्र. मानवाधिकार आयोग मित्र नीमच जिले के जिला संयोजक भानु दवे एवं आयोग मित्र डाॅ. सुदामा मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम युवा वर्ग को वृद्धावस्था के प्रति संवेदनषील एवं कर्तव्यपरायण होने की प्रेरणा देने के लिये आयोजित किया जा रहा है।

घसुण्डी जागीर फिडर क्षेत्र के किसानों ने कम वाॅल्टेज को लेकर सौंपा ज्ञापन

neemuch news
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। घसुण्डी जागीर क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बिजली फीडर में कम वाॅल्टेज की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर कृषि उपज मण्डी के सदस्य राजेन्द्रसिंह तंवर के नेतृत्व में जिलाधीष के प्रतिनिधि एडीएम आर.पी.करतौलिया को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि ग्राम घसुण्डी जागीर, पिपलिया जागीर, भीमपुरा, भोपतपुरा, खडवेलिया, गांधीपुरा, बरकठी, धामनिया जागीर, पठारिया, जामनगर, भीलों का खेडा में कम वाॅल्टेज से विद्युत मोटर पम्प नहीं चल रहे है। इस कारण रबी फसल के गेहूं सिंचाई कम होने की स्थिति में फसलों में नुकसान हो सकता है। क्षेत्र के किसानों ने घसुण्डी जागीर फीडर क्षेत्र में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग का ज्ञापन की प्रति कलेक्टर, विधायक, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता चीताखेडा को भी प्रेषित की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रहलाद हेमराज, सोहनलाल, हेमराज, छगनलाल माली, परमेष्वर, जसराज मेघवाल, कंवरलाल जाट सहित सैंकडों किसान उपस्थित थे। 

श्री तंवर ने पार्षद का प्रथम फार्म भरा, चुनावी समर का श्रीगणेष

neemuch news
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। सेवादल के सक्रिय युवा कार्यकर्ता रणजीतसिंह तंवर बबली पुत्र चंदनसिंह ने 10 नवम्बर को दोप. 2 बजे अमृत षुभ मुहूत्र्त में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से वार्ड क्र. 22 से पार्षद पद के लिए नगरीय चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। श्री तंवर का नाम निर्देषन पत्र में प्रस्तावक युवराजसिंह तंवर, विनोद गोटवाल, रामगोपाल राठौर भी उपस्थित थे। श्री तंवर के फार्म जमा कराने के साथ ही नीमच नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस भाजपा की अधिकृत सूचियां षीघ्र उजागर हो सकती है। सूची के नाम सामने आने से दोनों ही दलों में कहीं खुषी कहीं गम का माहौल बन सकता है। 

षेख होंगे नपा अध्यक्ष के उम्मीदवार, 6 वार्डों के उम्मीदवारों के नामों पर लगी मोहर

नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। सोषल डेमोक्रेडिक पार्टी आॅफ इण्डिया ने षेख कयामुद्दीन को नपाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं नगर के छः वार्डों से पार्षद के उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाई । सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं केडर्स की बैठक में नपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर रायषुमारी कराई गई जिसमें एक मत से षेख कयामुद्दीन को नपाध्यक्ष उम्मीदवार बनाए जाने पर फैसला किया। बैठक में वार्ड क्र. 3 से अ.रषीद पठान, वार्ड क्र. 4 से फरीदा बी, वार्ड क्र. 5 से कौषल्याबाई जटिया, वार्ड क्र. 13 से मुबारिक षाह, वार्ड क्र. 34 से आसिफ षेख, वार्ड क्र. 26 से जमीला षेख उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेष सचिव सलीम अंसारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला महासचिव हनीफ एडवोकेट ने दी।

बंगला बगीचा के मामले में नीति नियत साफ करें - मोमू लालवानी

नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने प्रेस नोट के माध्यम से नीमच नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष नीता दुआ से जनता के सामने साढे चार वर्ष पूर्ण कर चुकी। लेकिन आज तक नगर पालिका अध्यक्ष यह नहीं समझ पा रही हैं कि बंगला बगीचे की जमीन नगरपालिका की है कि म.प्र.षासन की है। कुछ दिन पूर्व नगरपालिका ने हाईकोर्ट में स्टे के नाम से लाखों रूपया बर्बाद किया और जनता से कह रही हैं कि मैं बंगला बगीचा वालों को मूलभूत सुविधाएं देना चाहती हूं तो यह दोहरी चरित्र की राजनीति आखिर क्यों। पूर्व में परिषद में एक प्रस्ताव नगरपालिका अध्यक्ष खुद लाई थी पर वह चाहती थी कि नीमच की जनता के सामने ये नौटंकी कर भाजपा सरकार व भाजपा पार्षदों को बदनाम कर जनता को यह दिखाना चाहती हैं कि मैं तो बंगला बगीचा समस्या का समाधान करना चाहती हूॅं। श्री लालवानी ने प्रेस नोट के माध्यम से नपाध्यक्ष नीता दुआ से पूछा है कि यह नौटंकी कब बंद होगी। जब आपने नगरपालिका में नगरपालिका के हजारों रूपये लगाकर हाईकेार्ट में स्टे लिया था कि नीमच की भोली भाली जनता सब जानती है। जब जनता के लिए सुविधा देना चाहती थी तो स्टे क्यों लिया। अगर स्टे हटा लिया तो पत्रों के माध्यम से स्टे हटाने की कोर्ट की काॅपी प्रस्तुत कर दूध का दूध और पानी का पानी करें। अन्यथा जनता को बेवकूफ बनाना छोड दें और नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दें जिससे म.प्र.षासन के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान इस समस्या से नीमच की जनता को राहत प्रदान कर सकें। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
झूठा वायदा करने वाले नेताओ को जनता सिखायेगी ...........प्रसन्न चैरडिया

balagat map
बालाघाट! समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रसन्न चैरडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व में भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष रमेंश रंगलानी ने शहर की जनता को नगर को स्वच्छ बनाने,सुंदर बनाने,दो टाईम पीने का पानी शुद्ध देने एंव नई तकनिको से नालियो की गंदगी हटाने के लिए निर्माण करने की बाते बढ़चढ़ कर की गई थी। शहर की भोलीभाली आम जनता ने श्री रंगलानी की मीठी बातो पर आकर नगर पालिका अध्यक्ष का ताज पहना दिया था यंहा तक रंमेंश रगलानी ने कहा था कि मै अपना परिवार छोड कर 24घण्टे जनता की सेवा में लगा रहॅुगा। लेकिन वह उल्टा इनकी सत्ता होने से करोडो का फंड नगरपालिका के काम काज शहर विकास के लिए आया जिसे सी.एम.ओ के साथ मिलकर बंदरबाट कर लिया गया। इतना ही नही कंाग्रेस एंव भाजपा के पाषर्दो ने नाली निर्माण शहर के सड़क निर्माण का ठेका लेकर अपना पेट भरने की सोचे। जन प्रतिनिधी या जनता की संेवा करने वालो का पहला कार्य होता है जनता के दुखः दर्द दूर करना। इतना हीी  नही रंगलानी ने पाकिस्तान से आये हुए सिंधीयो के दुकानो को पक्का निर्माण करवाकर पट्टा दे दिया तथा उनके लिए राशनकार्ड की भी व्यवस्था कर दी गई। प्रत्येक पाषर्द के यंहा दो दो कर्मचारी सेंवा में रखे गए थे। पुरे म.प्र. में बालाघाट ही एक एंेसी नगर पालिका है जंहा कदम कदम पर हर वार्डों में नालिया बदबू मार रही है। सुअर आंतक मचा रहे है। जिसका दुरगामी प्रभाव गरीब एंव मध्यम वर्गीय जनता के स्वास्थ  पर होना है। ईमानदार छवी के रमेंश रंगलानी करोडो के धन को देखकर फिसल गए जिसका जीता-जागता प्रमाण उनके द्वारा करोडो की लागत से आलिशान बंगले का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले चुनाव में इन्ही नेताओ द्वारा कंाग्रेस से साठगाठ करके चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है। लेकिन आम जनता बालाघाट के नेताओ को अच्छी तरह से समझ चुकी है औैर मुझे पूर्ण विश्वास है कि समाजवादी पार्टी की सरल कर्मठ,प्रत्याशी श्रीमति अनुभा मुंजारे के पक्ष में वोट डालकर नेताओ को सबक सिखाने का कार्य करेगी। जिससे नगर पालिका बालाघाट शहर को पुनः स्वच्छ,सुंदर,एंव शुद्ध पानी मिल सकेगा और बालाघाट नगर में भयमुक्त प्रशासन होगा।           

मृत्यु का नाम सुनकर मानव घबराता हैैैै-जैन मुनि शीतल महाराज

बालाघाट! इतवारी गंज के नुतन स्थानक भवन में विराजित तपस्वी साधक जैन मुनि शीतल महाराज ने श्रद्धालुओ को कहा कि आज का मनुष्य नाश्वान पदार्थे के पीछे भाग दौड कर रहा है। धन संग्रह करने में होड़ लग गई है लेकिन अज्ञानता के कारण परिवार प्रतिष्ठा और पद में लिप्त होने के कारण उसे यह समझ नही आ रहा है कि वह जिस धन के लिए दौड लगा रहा है वह मिलेगा या नही! और मिल भी गया तो टिकने की गांरटी नही है। गुरूदेव ने कहा कि डाॅ़. मरीज को आपरेशन थियेटर में भिजवाता है और आपरेशन करने के लिए सामान न हो उसी प्रकार कोई चित्रकार दीवार पर संुदर चित्र बनाना चाहता हो और रंग ब्रश न हो तो कुछ भी नही हो सकता है। यही दशा अज्ञान की है संसार में जन्म मरण और बुढापा दुख का कारण है। सबसे ज्यादा मृत्यु का दुख इनसे बढकर है। मृत्यु का नाम सुनते ही मानव के रोम रोम खडंे हो जाते है। जीना हर कोई चाहता है मृत्यु किसी को प्रिय नही है। यदि आपका रोग असंहनीय हो गया है तो सेवा करने वाले,आपके परिवार वाले ही कुछ ही दिनो बाद कहंेगे कि प्रभु इन्हे अपने पास बुला लो। गुरूदेव ने कहा कि सामायिक स्वाध्याय ध्यान जप तप भक्ति करते हुए आपको चार माह से उपर हो गए है लेकिन कुछ  आत्माए मोह माया धन परिवार के चक्कर में कुंभकरण के समान गहरी नींद सोये है। लेकिन याद रखो गुरू के वचनो का पालन करने वाला हलुकर्मी जीव कभी भी नरक गति में नही जाता है। उदाहरण देते हुए गुरूदेव ने कहा कि एक राज्य में नट और नटनी,राजा-रानी ,राजकुमार और राजकुमारी,तथा सभा में उपस्थित सभाजनो को नृत्य दिखाना शुरू किए। सभी नृत्य देखने में मशगुल थें। नुत्य को काफी देर हो गई थी। नृत्य ने सोचा कि अब राजा मुझे ईनाम देगा क्योकि राजा से ही ईनाम देने का नियम था। नृत्य को यह नही मालूम था कि राजा बहुत कंजूस है उसे थकान सी आने लगी तब अंत में नटनी के तरंफ देखते हुए नट कहता है ”बहुत गई थोडी रह गई” यह वाक्य सुनकर राजकुमार को आत्म ज्ञान होता है वह नट को सोने की अनुठी और छुरी देता है। राजकुमारी अपने गले का किमती नवलखा हार दे देती है। राजा को क्रोध आता है। तब राजकुमार कहता है कि मै आपको छुरी से मारने वाला था क्योकि 70 वर्ष के होने के बाद भी राज्य का मोह नही छुट रहा था। नट के बहुत गई थोडी रह गई की बात सुनकर मेंरी आत्मा जाग्रत हुई और आप मरने से बच गए। उसी प्रकार राजकुमारी कहती है कि मै आज रात को किसी अन्य पुरूष के साथ भागने वाली थी क्योकि मेरी उम्र 35 वर्ष होने के बाद भी आपका ध्यान राजपाट मंे लगा रहा। लेकिन नट मके वाक्य ने मेरी आत्मा को जगाया क्योकि मै चली जाती तो आपकी ईज्जत को कंलक लगता इसलिए उसे मैने नवलखा हार दे दिया। यह बात सुनकर राजा की भी आत्मा जाग्रत हो जाती है और राजा को अपनी गलती का अहसास हो जाता है। उक्त आशय की जानकारी जैन बंधु प्रसन्न चैरडिया ने दी।

भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ग्राम रगोली में हुई बाल सभा-बच्चों ने हुनर दिखायें

$
0
0
indian-culture-and-students
छतरपुर - जिला  की जन पद पंचायत नौगाॅव के ग्राम रगोली जो कि बीहड़ क्षेत्रों में गिना जाता है पिछले दिनों-षनिवार को  ष्षाासकीय हाई स्कूल रगोली में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को एकत्रित कर संस्था में बाल सभा का आयोजन किया गया । बाल सभा में गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के साथ साथ बच्चों को महापुरूषों की जीवनी व अनुभव के बाद  किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक षिक्षा, व्यवहारिक षिक्षा  पर अपना व्याख्यान दिया । बाल सभा में उपस्थित सैकड़ों की तादाद में बालक/बालिकाओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुये अपने जीवन का संकल्प में बदलने का बचन दिया । इस बला सभा में गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने बच्चों को षिक्षा ग्रहण करने केलिए नियम व संयम के बारे में विस्तार से जानकारियाॅ दी  ।  साथ ही सामाजिक कार्यो के साथ साथ घर परिवार, समाज व देष प्रेम के गुण बताऐं । 

हाई स्कूल रगोली में अध्ययनरत बच्चों में मानवेन्द्र सिंह राजपतू, सुमित राजपूत, रेषमा वानो, सुधा अहिरवार, अजय बरार , अजय प्रताप नापित, उर्मिला अहिरवार, भारत राजपूत, सपना राय, दिनेष अहिरवार योगेन्द्र श्रीवास, भगवत अहिरवार, मीरा अहिरवार,संध्या गुप्ता, मेघा , माया, प्रषाॅत, मनोज , जय सिंह, महेष नीरज, लाल सिंह, नीलम, आरती, रूवी, आराधना नापित, ज्योंति नामदेव, रोषनी , जमीला, सवीना, आरती ने अपने अपने हुनर के माध्यम से लोकगीत, चित्रकला, बाल सभा में गायन , कविताओं का पाठ पढ़ा ।  अस अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को अध्ययन कराने वाले षिक्षक श्री सुरेन्द्र तिवारी प्रार्चाय, श्री योगेष बरोलिया, श्री प्रमोद मिश्रा , श्री प्रदीप पाठक, श्री अनिल नायक, श्री लीला धर राय, माध्यमिक विभाग के प्राचार्य श्री जी. एल. अहिरवार श्री प्रेम चन्द्र दीक्षित, श्री मलखान सिंह नापित, श्री राजेन्द्र अनुरागी ने संस्था के बाल सभा आयोजन में व्याख्यान देने के लिए गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले का आभार व्यक्त किया । 
स्मरण रहे कि गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले सन् 2007 से ग्रामों में जाकर बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को बचाने  केलिए बाल सभायें कराते है तथा समय समय पर प्रजातंत्र की रक्षा केलिए मतदान करने की प्रेरणा देते आ रहे है । 

झारखण्ड चुनाव : संताल परगना प्रमण्डल का लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र

$
0
0
  • दो बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच घमासान, कौन किस पर करेगा एहसान, होगा इस समस्या का क्या समाधान ?

simon marandi
झामुमों के युवा नेता हेमन्त सोरेन की नीतियों से खफा तथा झामुमों के विरुद्ध समय-असमय आग उगलने वाले संताल परगना के कद्दावर किन्तु विवादित नेता साईमन मराण्डी के भाजपा में घुसपैठ के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इन दिनो काफी महत्वपूर्ण हो गया है। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से श्री मराण्डी को प्रत्याशी बनाया है। झामुमों के कोटे में रहे इस विधानसभा सीट पर पार्टी ने अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, किन्तु माना जा रहा है कि साईमन मराण्डी को फूल व फाईनल डिफिट करने वाले को ही इस विस सीट से प्रत्याशी बनाया जाय। हेमन्त सोरेन के छोटे भाई वसंत सोरेन को यहाँ से लड़ाने की बातें अबतक चलती रही थी, कहना बड़ा मुश्किल है कि इस विधानसभा सीट से पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। झाविमों नेता डाॅ0 अनिल मुर्मू को पार्टी ने इस विस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है, किन्तु प्रो0 स्टीफन मराण्डी के झाविमों से झामुमों में लौटा लाने की कवायद के बाद यह साफ हो गया है कि डाॅ0 अनिल मुर्मू भी शीध्र ही झाविमों से अपना नाता तोड़ लेगें और झामुमों में शामिल हो जाऐगें। 

jharkhand-election-santhal-pargana
यह दिगर बात है कि अभी तक इस पर कोई बड़ा फैसला सामने नहीं आया है। जहाँ तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बात है तो यह विधानसभा पहाडि़या बहुल माना जाता है। आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय का वर्चस्व इस क्षेत्र पर है। माल पहाडि़या, सांवरिया पहाडि़या व कुमारभाग पहाडि़या के वर्चस्व वाले लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र से क्या साईमन मराण्डी विधानसभा की दहलीज तक पहुँच पाऐगें, या फिर झामुमों प्रत्याशी ही इस क्षेत्र पर अपना वर्चस्व स्थापित कर पाने में सफल होगें ? इस विधानसभा क्षेत्र का गणित समझना काफी मुश्किल भरा है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कुल चार प्रखण्डों के अन्तर्गत विस्तारित है। पाकुड़ जिला के प्रखण्ड अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर सहित दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखण्ड को मिलाकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र बना है। सीपीएम ने इस क्षेत्र से उर्जावान पहाडि़या युवा नेता देवेन्द्र देहरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

jharkhand-election-santhal-parganaसीपीएम नेता एहतेशाम अहमद का मानना है देवेन्द्र देहरी की जीत सुनिश्चित है, किसी पार्टी में सीपीएम प्रत्याशी को हराने की कोई औकात नहीं। पैसे के बल पर भले ही कोई इस सीट को उड़ा ले जाऐ, जिस किसी की भी जीत होगी सीपीएम प्रत्याशी से उसका मुकाबला काफी मुश्किल भरा होगा। इधर सीपीएम प्रत्याशी देवेन्द्र देहरी का मानना है शीतपहाड़ी, बड़ापाथर, डुमरिया, डुमरतला, बाँसपहाड़ी, ढेवाडंगाल (सभी टांयजोर पंचायत) नमोडीह, दुंदुवा, अहरीचुआँ, कसाईपहाड़, कारुडीह, खरौनी, करमाटांड, तरनी, कल्याणपुर, कारीपहाड़ी, पिपरजोरिया, करमों, सुग्गापहाड़ी, रामबनी, जनमडीह, जीतपुर, रामपुर, अमरपुर, आमझरी, दिधापर्वत, पिपरा, पिन्डरगडि़या, भदरादीघा, भंगाडीह, गुमापहाड़ी, मंगराबाड़ी, धुंधापहाड़ी, मधुवन, कलाईपुरा, धोबाचापड़, पूरनापाड़ा, केतोपोका, कुण्डापहाड़ी, चीरुडीह, खाटगामा, सिलंगीपहाड़, साड़कीपहाड़, बड़ापहाड़ बढ़नियाँ, जोलो, खजूरडंगाल, चम्पापहाड़, कुम्हारबाँध, खड़ीबाड़ी, जाड़ोपानी, झरियापानी ग्रामों में आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय का वर्चस्व है। इस विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 32 हजार पहाडि़या समुदाय के लोग निवास करते हैं जिनका एक ही मकसद है देवेन्द्र देहरी को विधानसभा तक पहुँचाना। 

वैसे भी आजादी के बाद से अबतक के इतिहास में पहाडि़या जनजाति को उसका वाजिब हक प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य के 81 विधानसभा सीटों में से कोई भी ऐसा सीट नहीं है जो आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के लिये आरक्षित हो। झारखण्ड के अबतक के इतिहास में विधानसभा की दहलीज पर एक भी पहाडि़या विधायक ने अपने पैर नहीं रखे हैं। सवा दो लाख मतदाताओं वाले लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में संतालों के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी पहाडि़या समुदायों की है। तीसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है। शेष आबादी वैश्य की विभिन्न जातियो सहित दलित, हरिजनों व अन्य जातियों की है। इस विधानसभा सीट पर झामुमों अपने पुराने वर्चस्व को बचा पाने में कामयाब होगी ? झामुमों से भाजपा में विलय के बाद साईमन मराण्डी पार्टी को अपनी जीत का तोहफा दे पाऐगें ? क्या सीपीएम दो बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच घमासान से खुद को निकाल पाने में सफल होगी ? उपरोक्त प्रश्नों का हल पाँचवें चरण (20 दिसम्बर) के मतदान के बाद 23 दिसम्बर को खुद-ब-खुद सामने आ जाऐगा।



अमरेन्द्र सुमन
दुमका 

कालीन कारखानों से 25 बाल बधुआ बच्चे कराए गए मुक्त

$
0
0
  • इसके अलावा 8 बधुआ मजदूर भी हुए मुक्त, कई सालों से बांडेड बनाकर लिया जा रहा था काम 
  • मजदूरी मांगने कालीन कारखाना मालिक द्वारा की जाती पिटाई 
  • कोतवाली भदोही में दो कारखाना मालिकों के खिलाफ रपट दर्ज, आरोपी फरार 
  • सभी बच्चों को रखा गया स्थाई बाल सुधार गृह सीतामढ़ी में 

child-labour-released
उत्तर प्रदेश के डालरनगरी भदोही में बाल बंधुआ मजदूरी थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा दो दशक पूर्व शुरु किए अभियान से लोगों में जागरुकता जरुर आई और काफी हद तक लगाम भी कसा, लेकिन बालश्रम का खात्मा नहीं हो सका है। बुधवार को स्वयंसेवी संगठनों की निशानदेही पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में दो कालीन कारखानों से 25 बाल बधुआ बच्चों व 8 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। इस मामले में कोतवाली भदोही में कारखाना मालिक के खिलाफ बाल बधुआ मजदूरी अधिनियम के तहत रपट दर्ज की गयी। सभी बच्चे बिहार के अरररिया जिले के रहने वाले है। छापामारी के बाद श्रम विभाग सहित कालीन उद्योग से सम्बंधित जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि दोपहर में एक स्वयंसेवी संगठन ने सूचना दी कि भदोही के दो कारखानों में बड़ी संख्या में बच्चों व मजदूरों को बंधक बनाकर कालीन बुनाई कराई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम भदोही व पुलिस उपाधीक्षक भदोही की देखरेख में पुलिस ने पीरखानपुर मुहल्ला स्थित एखलाक अंसारी पुत्र रसीद अंसारी व जमुंद मुहल्ला स्थित सोहिब खान व मोइद खान के कालीन कारखाना में छापा मारा। छापामारी के दौरान कारखाना मालिक काफी संख्या में बधुआ बच्चो व मजदूरों को भगा दिया और खुद भी भाग लिया। लेकिन दोनों कारखानों से 25 बांडेड बच्चे व 8 मजदूरों को मुक्त कराकर कोतवाली लाया गया। इसके बाद श्रम अधिकारी की तहरीर पर दोनों कालीन कारखाना मालिकों के खिलाफ बांडेड लेबर अधिनियम के तहत रपट दर्ज की गयी। इसके बाद मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति किशोर बोर्ड के अधिकारी लोलारख सिंह व प्रेम चंद्र पांडेय के निर्देशन में अस्थायी बाल गृह सीतामढ़ी में दो दिन के लिए भेज दिया गया। इसके बाद इन बच्चों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 1-मो साजिद पुत्र कासिम 13 वर्ष निवासी मटिहारी-जोगिहार, 2- आदिल पुत्र साहिद 13 वर्ष निवासी मेंटन ताराबाई, 3- फिरोज पुत्र शहनवाज 10 वर्ष निवासी डेहरी पलाड़ी, 4- वजीदुल्लाह पुत्र मुर्षीद 12 वर्ष निवासी कदवा, 5- शहनवाज आलम पुत्र साहिद 11 वर्ष निवासी महिबाकोट, 6- मुर्शीद पुत्र नसीम 11 वर्ष निवासी कंदवा, 7- अब्दुल्ला पुत्र बकरीदुल 13 वर्ष निवासी गोहियाकोट, 8- शाहिद पुत्र अमीन 13 वर्ष निवासी मेंटन ताराबाई, 9- ऐश अहमद पुत्र इमाम अहमद 12 वर्ष निवासी झउवा ताराबारी, 10- जुगुनू पुत्र जुबैर अली 13 निवासी मइसाकोल, 11- अकूहा पुत्र अफरोज 13 वर्ष निवासी झउवा ताराबारी, 12- अब्दुल्ला पुत्र इस्लाम 13 वर्ष निवासी बडेही, 13- मुस्तकीन पुत्र इमामुद्दीन 13 वर्ष निवासी कलामखुर्द, 14- मुस्तकीन पुत्र इस्लाम 12 वर्ष डेहरी, 15- शाहिद पुत्र हलीम 10 वर्ष निवासी कदवा, 16- सुल्तान पुत्र मुस्ताक 10 वर्ष निवासी मोतीहारी, 17- फैजान अली पुत्र मोहर्रम 11 वर्ष निवासी झउवा ताराबारी, 18- दिलशाद अली पुत्र शमशाद 12 वर्ष निवासी भटौली, 19- मो रासिद पुत्र मो आसिफ 10 वर्ष निवासी मटिहारी, 20- सद्दाम पुत्र मुर्शीद 11 वर्ष मइसाखुर्द ताराबारी, 21- अब्दुल पुत्र अजीज 10 वर्ष निवासी हरउपुर भटौली, 22- जन्तरगाफी पुत्र मो साहिद 12 वर्ष निवासी जहीरपुर, 23- अब्दुल तालिक पुत्र सोहिब 13 वर्ष जहीरपुर, 24- मोबुलबसर पुत्र कबीलुद्दीन 13 वर्ष मइसाखुर्द, अलीम पुत्र कलीम 13 वर्ष निवासी भटौली शामिल है। सभी बच्चे बिहार के अररिया जिला निवासी है। 

विपक्ष में बैठेगी शिवसेना

$
0
0
महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विपक्ष में बैठेगी। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधानसभा सचिव को पत्र लिखा। इसमें कहा है कि पार्टी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को नेता चुना है। सदन में शिवसेना दूसरी बड़ी पार्टी है। इस नाते शिंदे को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया जाए। 

विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 12 नवंबर को बहुमत साबित करेंगे। भाजपा के लिए राहत की बात यह है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने सोमवार को कहा, "राज्य में विकास के लिए स्थिर सरकार चाहिए। इसलिए हम सरकार का समर्थन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सरकार के पक्ष में वोटिंग भी। लेकिन यह समर्थन सिर्फ विश्वास मत तक सीमित है। बाकी समर्थन मुद्दों के आधार पर होगा’। शेष-पेज 4 पर 

इसकेबाद भाजपा के तेवर भी सख्त हैं। भाजपा नेता एवं राज्य के मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा, "हमने किसी को कब बोला कि सरकार में रहो। सदन में दूसरी बड़ी पार्टी होने के नाते विरोधी पक्ष में बैठना शिवसेना का अधिकार है।'दूसरी ओर सोमवार को शिवसेना विधायक नीलम गोरे ने भी साफ कहा, ‘हमारी भाजपा से कोई बात नहीं चल रही है’। 


मोदी से मिले सज्जाद लोन, BJP से गठबंधन के कयास

$
0
0
कश्मीर में चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासत गरमा गई। कभी अलगाववादी धड़े के नेता रहे पीपुल्स कान्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद घाटी में नए सियासी समीकरणों के कयास लगने लगे हैं। ऐसे संकेत हैं कि सज्जाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं या दोनों दल साथ में चुनाव लड़ सकते हैं।

मोदी से मुलाकात के बाद हालांकि सज्जाद ने कहा कि वह सिर्फ कश्मीर के विकास के मुद्दे पर बात करने आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘मोदी जी बड़े दिलवाले हैं। उनसे मिलकर ऐसा लगा मानो अपने बड़े भाई से बातें कर रहा हूं।’

लोन ने कहा, ‘मोदी सैलाब के बाद श्रीनगर को संवारने में निजी तौर पर रुचि ले रहे हैं। मैंने उनसे कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश के मुद्दे पर भी बात की।’ सज्जाद लोन रविवार से ही दिल्ली में थे। उन्होंने मोदी से मुलाकात से पहले भाजपा के कई नेताओं से भी भेंट की। इससे पहले सज्जाद लोन ने कुछ ही दिनों पहले भाजपा के महासचिव राम माधव से मुलाकात की थी।

सरकार ने 'आयुष'का नया मंत्रालय बनाया

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार वकालत करने के बाद अपनी सरकार में ‘आयुष’ का अलग मंत्रालय बनाया है, जिसमें योग सहित अन्य प्राचीन स्वास्थ्य पद्धतियां आती हैं. योग से अपनी दिनचर्या की शुरूआत करने वाले मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया और राज्य मंत्री श्रीपद यसो नायक को आयुष का स्वतंत्र प्रभार सौंपा. आयुष के तहत आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी आते हैं. इससे पहले ये विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आते थे. विश्व नेताओं से भेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारत की प्राचीन व्यायाम पद्धति योग के लाभ का जिक्र करना नहीं भूलते. सितंबर में अमेरिका की यात्रा के दौरान भी उन्होंने इसका उल्लेख किया था.


संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में 27 सितंबर को दिए अपने भाषण में योग को भारत की पुरातन और पारंपरिक अमूल्य देन बताते हुए उन्होंने इस विश्व संगठन द्वारा हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाने का आग्रह किया था. ऐसा आग्रह करते हुए उन्होंने कहा था कि योग मन, शरीर, विचार व कर्म, संयम व उपलब्धि की एकात्मकता का तथा मानव की प्रकृति के बीच सामंजस्य का मूर्त रूप है. अमेरिका और चीन सहित 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का समर्थन किया है.

हाल ही में भारत आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट को मोदी ने योग पर एक पुस्तक भेंट की थी. संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन में योग के बारे में मोदी ने कहा था कि योग केवल व्यायाम भर नहीं होकर अपने आप से तथा विश्व व प्रकृति के साथ तादतम्य को प्राप्त करने का माध्यम है. यह हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर तथा हम में जागरूकता उत्पन्न करके जलवायु परिवर्तन से लड़ने में सहायक हो सकता है.

प्रधानमंत्री आज से 10 दिनों की विदेश यात्रा पर

$
0
0
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन देशों की 10 दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी का दौरा करेंगे। म्यांमार में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग  से पहली बार मुलाकात भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा के अनुसार भारतीय समुदाय ने मोदी के स्वागत में सिडनी ओलिंपिक पार्क में कार्यक्रम रखा है।

इसमें करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने इसमें 27 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई है। इसका नाम है, ‘मोदी एक्सप्रेस’। ऑस्ट्रेलिया में करीब साढ़े चार लाख भारतीय रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट मोदी के सम्मान में 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भव्य दावत देंगे। 

मोदी ब्रिसबेन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया को संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी 28 साल में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1986 में राजीव गांधी गए थे। मोदी फीजी जाने वाले 33 साल में पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी वहां गई थीं। फीजी में कुल आबादी के 37 प्रतिशत भारतवंशी हैं। 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे : मोदी अपनी यात्रा में 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे। ये एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के हैं। 


बड़े भाई की भूमिका में रहेगा राजद: रघुवंश प्रसाद सिंह

$
0
0
जनता दल (यू) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही पुराने 'जनता परिवार'को एकबार फिर एकजुट करने का प्रयास कर रहे हों, मगर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद 'बड़े भाई'की भूमिका में रहेगा. बिहार में चुनाव अगले वर्ष होना है.

रघुवंश ने कहा कि पिछले चुनाव को आधार बनाकर ही अगले चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाती है. लोकसभा चुनाव में राजद को जद (यू) से ज्यादा वोट मिले. ऐसे में तय है कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत राजद बड़े भाई की भूमिका में चुनाव मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा कि राजद का पलड़ा जद (यू) से भारी है. विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा भी लोकसभा चुनाव में मिले मतों के आधार पर ही होगा. बिहार सरकार के कार्यकलाप के विषय में पूछे जाने पर रघुवंश ने अपने अंदाज में कहा, 'पहले तो मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद नीतीश कुमार से ही फरिया रहे हैं. मुख्यमंत्री मांझी पहले अलाय-बलाय बोलते थे, जिससे लोगों के बीच गलत संदेश जाता था. सुनने में आया है कि नीतीश ने बुलाकर उन्हें समझाया है.'

राजद नेता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदाता मौजूदा सरकार के कार्यो का मूल्यांकन कर विधानसभा चुनाव में वोट देंगे, इसलिए यह जरूरी है कि बचे हुए समय को जाया न कर बेहतर काम किया जाए. वैशाली क्षेत्र के पूर्व सांसद रघुवंश ने कहा कि महागठबंधन के नेता का चयन गठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर करेंगे. यह पूछने पर कि मांझी तो नीतीश को नेता बताते हैं, राजद नेता ने कहा, 'जद (यू) और मांझी के नेता तो नीतीश कुमार हैं ही, इसमें बहस की कोई बात नहीं है. लेकिन जहां तक महागठबंधन के नेता का सवाल है, तो यह सभी घटक दलों के नेताओं की बैठक के बाद ही तय होगा.'

केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार के तीन और सांसदों को शामिल किए जाने पर रघुवंश ने कहा कि तीनों सांसदों को राज्यमंत्री बनाया गया है. यह बिहार के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा, 'बिहार के विकास के लिए नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एक रणनीति के तहत बिहार के तीन और सांसदों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है. अब देखना है, मोदी के ये मंत्री बिहार में उनके लिए क्या कर पाते हैं.'

नीतीश कुमार अकेले ही जनसंपर्क यात्रा पर निकले हैं. इस विषय में पूछे जाने पर रघुवंश ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है. गठबंधन में शामिल सभी दलों का अलग-अलग कार्यक्रम होता है. सभी घटक दल मजबूत होंगे, तभी गठबंधन भी मजबूत होगा. राजद भी अपना अलग कार्यक्रम कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के चार और जद (यू) के दो उम्मीदवार विजयी हुए थे.



विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014, अब तक 168 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

विदिशा जिले की चार निकायों के लिए अब तक 168 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 20 और शेष 148 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक अध्यक्ष पद हेतु निकायवार प्राप्त नामांकन पत्रो की जानकारी इस प्रकार से है। नगरपालिका परिषद बासौदा में दो, सिरोंज नगरपालिका में 11 और लटेरी नगर परिषद में चार और कुरवाई नगर परिषद में तीन अभ्यर्थियों द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसी प्रकार अब तक निकायवार पार्षद पद हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो का ब्यौरा इस प्रकार से है। नगरपालिका बासौदा के लिए पार्षद हेतु 47 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है वही सिरोंज नगरपालिका परिषद में 54 अभ्यर्थियों के द्वारा और नगर परिषद लटेरी में 14 ने तथा नगर परिषद कुरवाई में पार्षद पद हेतु 33 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।

पे्रक्षक श्रीमती गीता मिश्रा का भ्रमण. प्रेक्षक के मोबाइल नं पर शिकायते दर्ज करा सकते हैै

विदिशा जिले के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्रीमती गीता मिश्रा को नियुक्त किया है। श्रीमती मिश्रा जिले की जिन चार निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है का जायजा लेगी। आमजन निकाय निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते प्रेक्षक श्रीमती मिश्रा को उनके मोबाइल नं 9425637532 पर सीधे अवगत करा सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम चरण के तहत 11 से 16 नवम्बर, द्वितीय चरण में 19 से 22 नवम्बर और तृतीय चरण में 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक नगरीय निकायों का भ्रमण करेगी।

श्री आरके शर्मा को नटेरन एसडीएम का प्रभार 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर बिल्वे का स्थानांतरण छिंदवाडा हो जाने के फलस्वरूप श्री बिल्वे को आज भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन उपखण्ड मजिस्टेªट, अनुविभागीय अधिकारी के रिक्त पद पर डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश शर्मा को आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ करने के भी आदेश जारी किए है।

नेशनल लोक अदालत अब 13 दिसम्बर को आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा मेगा नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है अब 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह ने बताया है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव होने के कारण नेशनल मेगा लोक अदालत की पूर्व में जारी तिथि में संशोधन किया गया है निर्देशानुसार अब 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मंगलवार को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात की। नेशलन मेगा लोक अदालत में पूर्वानुसार प्रकरणो की सुनवाई की जाएगी। नवीन तिथि 13 दिसम्बर को अभिभाषकगण, बीमा कंपनी, बैंको के अधिकारी, पक्षकारगण को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ताकि नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आम सहमति से किया जा सकें।

निकाय स्तर पर एमसीएमसी क्रियाशील

जिले के जिन चार नगरीय निकाय में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है उनमें निकाय स्तरीय एमसीएमसी गठित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। नगरीय निकाय स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति में दो-दो अधिकारियों को शामिल किया गया है जो निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया के निर्वाचन अवधि में संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण रखेगी। नगरपालिका परिषद बासौदा की एमसीएमसी में त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा और बासौदा जनपद पंचायत के सीईओ श्री केव्ही मालवीय को शामिल किया गया है। सिरोंज नगरपालिका की एमसीएमसी में अतिरिक्त तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया और जनपद सीईओ श्री पंकज दरोठिया को और नगर परिषद कुरवाई की एमसीएमसी में तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं जनपद सीईओ सुश्री सुमन खातकर को और लटेरी नगर परिषद की एमसीएमसी में नायब तहसीलदार श्री मुकेश राय और स्थानीय जनपद सीईओ श्री एसके मालवीय को शामिल किया गया है। इन अधिकारियों के अलावा नगरीय निकायो की एमसीएमसी में अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है जो स्वप्रेरणा से संदिग्ध पेड न्यूज एवं प्रसारण की जांच करेंगे।

विज्ञापन का प्रसारण अनुमति उपरांत
विगत विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में पेड न्यूज नियंत्रण के लिए जो व्यवस्थाएं क्रियान्वित की गई थी उनसे अभिप्रेरित होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकायांे के निर्वाचन में भी पेड न्यूज संबंधी व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के आदेश जारी किए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीएमसी को जारी किए गए दिशा निर्देशो में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई राजनैतिक दल या अभ्यर्थी कोई विज्ञापन प्रिन्ट या इलेक्ट्राॅनिक मीडिया (टीव्ही, केबल, नेटवर्क, सिनेमा हाल, रेडियो) पर प्रकाशित, प्रसारित कराना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट क) में आवेदन करना होगा। समिति द्वारा अनुमोदित यथा संशोधित विज्ञापन का भी प्रकाशन एवं प्रसारण हो सकेेगा।जिसमें आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया गया है उन ही मामलों में अनुमति प्राप्त की जाएगी।

अवधि
जिला स्तरीय एमसीएमसी को पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रकाशन, प्रसारण के दिनांक से तीन दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदकों को सात दिन पूर्व आवेदन (परिशिष्ट क) मंे जमा करना होगा। समिति को प्राप्त ऐसे आवेदन पत्रो का निराकरण दो दिन के भीतर कर निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट ख) के माध्यम से संबंधित आवेदक को समिति के निर्णय से अवगत कराया जाएगा।

जनसुनवाई कार्यक्रम में 147 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 147 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। सिरोंज तहसील के ग्राम करैयाघाट के आवेदक श्री जगमोहन ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर क्षेत्र के तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बासौदा तहसील के ग्राम मुरादपुर के आवेदक श्री काशीराम ने बताया कि उनके द्वारा इलाज पर राशि व्यय की गई है जिसे दिलाने का आग्रह किया गया। आवेदक को अवगत कराया गया कि योजनाओं के अंतर्गत इलाज हेतु राशि सीधे संबंधित अस्पतालो को दी जाती है। ग्राम हतौडा के लोगो ने मुख्य सड़क पर गति अवरोधक बनाए जाने का निवेदन किया जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पथरयाई के आवेदक श्री सेवलाल ने सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही शीघ्र करने हेतु अधिकृत किया गया। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश वृद्ध आवेदको ने वृद्धावस्था की पेंशन राशि नही मिलने से अवगत कराया। प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को अधिकृत किया गया। 

पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम गुनौटा के आवेदक श्री रामसेवक कुर्मी ने बताया कि उनकी जमीन पर सीमांकन पटवारी द्वारा नही किया जा रहा है। आवेदक द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया के मूल दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदक से पूछताछ की जिसमें आवेदक ने बताया कि क्षेत्र के पटवारी श्री महेश श्रीवास्तव द्वारा दस्तावेंज दिए गए है। न्यायालयीन दस्तावेंज कार्यालयीन अभिलेख कार्यालय में संधारित ना कर संबंधित आवेदक को देने पर क्षेत्र के पटवारी श्री महेश श्रीवास्तव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव और सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

पीएम जनधन योजना की समीक्षा 

प्रधानमंत्री जनधन योजना की अद्यतन प्रगति का जायजा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने लिया। कलेक्टेªट सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता के अलावा बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि बैंको के द्वारा जितने अधिक खाते खोले जाएंगे उतना अधिक बैंको को बिजनेस मिलेगा। उन्होंने योजना के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के सभी परिवारो का खाता खोला जाना अनिवार्य है अतः इस कार्य में बैंकर्स प्रतिनिधि पूर्ण शिद्दत और ईमानदारी से कार्य करें ताकि जिले को प्राप्त लक्ष्यों की प्राप्ति समय सीमा पूर्व की जा सकें। लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्त ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के लक्ष्य पूर्ति हेतु 13 से 25 नवम्बर के बीच 580 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में क्षेत्रों के ऐसे हितग्राही जिनके अब तक बैंको में खाते नही खुले है उन्हें आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पीएम जनधन योजना के अंतर्गत अब तक 99 हजार परिवारो के खाते बैंको में खोले जा चुके है। ऐसे हितग्राही जो शिविरो के माध्यम से बैंको में खाता खुलवाना चाहते है वे स्वंय की दो फोटो और आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लाए। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने बताया कि शिविरों में हितग्राहियो को लाने की जबावदारी जनपद पंचायत के सीईओ, ग्राम पंचायतों के सचिवो एवं सरपंचो और पटवारियों को संयुक्त रूप से सौंपी गई है। 

अनुपस्थित 16 अधीक्षकों को शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत समीक्षा बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुपस्थित अधीक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाहीयुक्त पत्र संबंधितों को दिए गए हैै और उन्हें समय सीमा में जबाव प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि अनुपस्थित 16 अधीक्षको को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास विदिशा की अधीक्षिका श्रीमती सीता अहिरवार, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक श्री चैन सिंह चिढ़ार, सामुदायिक कल्याण केन्द्र बरेठ की श्रीमती आशा श्रीवास्तव, बालक छात्रावास कुरवाई के श्री महेश भास्कर एवं कन्या छात्रावास की श्रीमती मालती पंथी, बालक छात्रावास बरबाई के श्री अमान सिंह, कन्या छात्रावास सिरोंज की श्रीमती इन्दिरा शर्मा, विमुक्त जाति कन्या आश्रम लटेरी की श्रीमती नीलम चतुर्वेदी, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की श्रीमती शबाना राहील, आदिवासी बालक छात्रावास लटेरी के इफ्तार अहमद, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लटेरी के श्री यशपाल धाकड़, आदिवासी बालक आश्रम लटेरी के श्री राधेश्याम मीणा, प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास गुलाबगंज की श्रीमती कलावती धुर्वे, विमुक्त जाति बालक छात्रावास शमशाबाद के श्री केएन मीना और विमुक्त जाति कन्या छात्रावास शमशाबाद की श्रीमती ममता अहिरवार के अलावा कन्या छात्रावास नटेरन की अधीक्षिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा शामिल है।

समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रेय देवलिया की स्मृति में दी जाने वाली छात्रवृत्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में श्री प्रकाश जोशी, श्री प्रकाश चैधरी, श्री सुनील जैन, श्री अतुल शाह, श्री गोविन्द देवलिया, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।समिति की अनुशंसा पर जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है उनमें जीव विज्ञान विषय में एमएलबी विदिशा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रा कु महिमा कुशवाह को तथा गणित एवं कला विषय में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के छात्र सत्यम श्रीवास्तव और छात्रा कु स्वाति राजपूत को इसी प्रकार वाणिज्य विषय में सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा की छात्रा कु सोनम चतुर्वेदी का चयन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि चयनित विद्याथियों द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में संबंधित विषय में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित की है इस कारण से उनका चयन स्व श्रेय देवलिया स्मृति स्काॅलरशिप वर्ष 2014-15 के लिए किया गया है।

खदानो की नीलामी 20 को

जिले में स्थित गौण खनिज खदानो की नीलामी 20 नवम्बर को आयोजित की गई है। नीलामी प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट परिसर में स्थित खनिज कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री ओपरेशन का प्रशिक्षण 13 से 

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के युवक-युवतियों को कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री से प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित एनआरएलएम योजना अंतर्गत आयोजित उक्त प्रशिक्षण आरसेठी के द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रशिक्षार्थी 10वीं उत्तीर्ण हो और वह बीपीएल श्रेणी में शामिल हो। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण स्थल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेठी) गोयल काम्पलेक्स से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री एसएल जाटव का मोबाईल नं 9981518558 पर अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-297021 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
निर्माणाधिन पुलिया से खाई मे गीरी गाडी, एक की मोत सात गम्भीर धायल--मामला नेषनल हाईवे का

jhabua news
पिटोल- पिटोल स्थित निर्माणधीन फोरलेन पर लगातार हो रही सडक र्दुघटनाऐं एवं उसमें हो रही यात्रियों की मौत से जिला प्रषासन सबक नहीं ले रहा नतीजा आए दिन पिटोल बायपास पर रघुनंदन होटल के पास बनी पुलिया एवं वहां की कच्ची सडक पर हो रहे गढ्ढें मौत का कारण बन गए हैं । उक्त स्थल पर अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हुवे जिसमें कई लोग घायल हुवे व कई मौत के मुंह में समा गए किन्तु इन सब हालातों से बेपरवाह निर्माणाधी फोरलेन की पुलिया पर से आवागमन को चालु करनें वाले जिम्मेदार अपनी रोटी सेकनें में लगे हैं वहीं इस आवागमन को अघोषित रजामंदी देनें वाला जिला प्रषासन उक्त जानलेवा पुलिया एवं कच्ची सडक की मरम्मत तक नहीं करवा पा रहा है। हादसों की स्थली बनचुकी इस पुलिया पर इस तरह के कोठं संकेतक या अवरोध भी नहीं है जो गुजरात की सपाट सडकों से म.प्र.की खराब सडकों पर स्थित ऐसे स्थल जो कि लगातार जानलेवा साबित हो रहे है वहां पहुंचनें तक वाहनों की गति को नियंत्रित कर सके। मंगलवार सुबह 6ः30 बजे एक फोरवीलर महेन्द्रा कोन्टो के उक्त स्थल पर ही एक खाई में गिर जानें से गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर जा रहे एक परिवार के 07 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। वाहन चालक ष्षाहीद अली ष्षबारत हुसैन नें बताया कि वह अल सुबह यहां से गुजर रहा था कि पुलिया के पास अचानक गढ्ढो भरी खराब सडक आ जानें से वह नियंत्रण खो बैठा ओर गाडी लगभग 15 फिट गहरी खाई में गिर गई।

ये हुवे घायल ...........
इंदौर अपनें परिवार के किसी कार्यक्रम में जा रहे जायदा नासिर अन्सारी 60,षहजहां पति अषरफ अली अन्सारी 70, जायद हुसैन पिता अषरफ अली 45, फरीन पिता अषरफ अली20, मोहम्मद ष्षरीफ 34,षानिया08,हुसैन,अल्फेज 04गम्भीर रुप से घायल हो गए वहीं नासीर भाई पिता मोहम्मद याषिन उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई। ये सब वाहन क्रमांक जी.जे.01-आर.ई.6399 में बैठे थे।

ब-मुष्किल बाहर निकाला गाडी में फंसे लोगों को बाहर .........
घटना के तुरन्त बाद घटना स्थल के समिप पिटोल के ग्रामीणों एवं पुलिस जवानों नें अपनी परवाह किये बगैर वाहन में फंसे घायलों को कहीं कांच फोडकर तो कही वाहन को ब मुष्किल सीधाकर कीचड में सनतें हुवे बाहर निकाला।इस दौरान इन सभी को चोंट लगी कांच से हाथ लहुलुहान हुवे तो कांच से पैर भी कटे किन्तु इन सब की परवाह किये बगैर घायलों को 108 की सहायता उपचार हेतु तत्काल दाहोद रवाना कर काबिलेतारीफ काम किया। ग्रामीणें में जयन्त नायक , धर्मेन्द्र नायक, हंसराज नायक, मुकेष नायक, कुलदीप पंवार, हेमन्त षुक्ला, अनिल भटेवरा, बदन नायक, एवं राजु नायक व पुलिस जवानों में जितेन्द्र, ओमप्रकाष, कृष्नासिंह, नीरज सागरव चैकी प्रभारी एम.एल.भाटी की सराहनीय भूमिका रही।

आखिर जिम्मेदार कौन.....?
आऐ दिन पिटोल की इस निर्माणाधीन पुलिया ओर उसके इर्द गिर्द हो रही है घटनाऐं जो इस बडे सवाल को खडा कर रही है कि यदि यह मार्ग आवागमन के लायक ही नहीं है तो आखिर पुरानें नेषनल हाईवे को छोडकर नए किन्तु निर्माणाधीन मार्ग को चालु करवानें के लिये जिम्मेदार पिटोल का परिवहन विभाग,सेलटेक्स बेरियर,पुलिस विभाग,रोड निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल,या जिला प्रषासन स्वयं जिम्मेदार है।

आर्दष गांव बनाने का संकल्प लिया सांसद भुरीया ने  

jhabua news
पिटोल -संसदीय क्षैत्र की प्रत्येक विधानसभा के एक ग्राम को रोल माॅडल बनाने के सांसदों को सुनाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फरमान के बाद झाबुआ विधानसभा में पिटोल ग्राम को आदर्ष ग्राम बनाने का संकल्प सांसद दिलिपसिंह भूरिया ने लेते हुवे पिटोल को इस हेतु गोद लेने की घोषणा की। श्री भूरिया नें कहा कि पिटोल विकास के क्षैत्र में कैसे स्वावलम्बी बने कैसे अपने पेरो पर खडा हो इसको लेकर सभी वर्ग के लोग राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर एक साथ मिलकर काम करे।सभी मिलकर काम करेंगें तो ही हमारे गोव का विकास संभव हो सकेगा यह काम अकेले सांसद या विधायक के बूते की बात नहीं। पिटोल से प्रेरणा लेकर आस पास के ग्राम भी विकास की दौड में आगे आऐ यही इस मिसन का विजन है। सांसद भूरिया नें म.प्र. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताते हुवे कहा कि मक्सी गोधरा रेल लाईन को पांचसाल में चालु करनें के प्रयास का वादा करता ह।आपनें जनसमुदाय के समक्ष चूटकी लेते हुवे कहा कि सांसद कान्तिलाल भूरिया तो कहते थे कि रेल लाईन चालुकरवा कर पहले में बैठंुगा फिर आपको...लेकिन में ये वादा करता हुं कि पहले आपको बैठाउंगा फिर में बैठुंगा । इस अवसर पर उपस्थित विधायक ष्षान्तिलाल बिलवाल नें कहा कि में अपनें विधानसभा की ओर से पिटोल को गोद लेने सांसद महोदय का इस बाद के लिये आभार व्यक्त करता हुं कि गुजरात के बाद म.प्र. के पहले कस्बे पिटोल को गोद लेकर इस अभियान की ष्षुरुआत की ताकि यह बयार पुरे रतलाम झाबुआ,अलिराजपुर क्षैत्र में बहे।  राजनेता अभिनेता स्वच्छ भारत के सपनें को लेकर एक आन्दोलन के रुप में इस अभियान से जुड गऐ है। वे पिटोल के नागरिको से अपिल करते है कि वे इस विकास की धारा से जुडकर पिटोल को आदर्ष ग्राम बनानें हेतु अपना सहयोग दे। जिला भाजपा अघ्यक्ष ष्षैलेस दुबे नें कहा कि आजादी के बाद से पिटोल के लिये ये बडा खुषी का दिन है कि पिटोल के सर्वांगीण विकास के लिये झाबुआ विधानसभा के 243 ग्रामों में से पिटोल के नाम का चयन किया है। आपनें कहा कि ष्षीघ्र ही इसको लेकर ग्रामीणों की एक कमेटी बनाकर पिटोल का एक ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे जिसमें यह तय किया जायगा कि पिटोल में कौन कौन से विकास कार्यो को प्राथमिकता पे किया जाना है। यह तय किया जायेगा कि बाहर से लोग अधिकारी यह देखनें आऐ कि पिटोल इतनी जल्दी कैसे स्वावलम्बी बन गया। इस अवसर पर पिटोल सरपंच श्रीमति हुमा गुण्डिया उपस्थित थी पुर्व सरपंच काना गुण्डिया नें भी सम्बोधित किया।

ग्रामीणों नें किया भावभीना स्वागत .......
पिटोल को आदर्ष ग्राम बनानें की कवायद से उत्साहित ग्रामीणों नें पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर  पिटोल पहुंचने पर दिलिपसिंह भूरिया का किया भावभीना स्वागत... इस अवसर पर पिटोल के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न जाति समुदाय राजनेतिक पार्टीयों के लोग एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। श्री भूरिया नें प्रत्येक माह में एक दिन पिटोल आना तय किया वहीं ग्रामीणजनों के साथ 16 नवम्बर रविवार मिटींग हेतु तय किया। जगदीष बडदवाल एवं महेन्द्रसिंह ठाकुर मित्र मण्डल नें 21 किलो फुलो की माला से भूरिया का स्वागत किया। चैकी प्रभारी एम एल भाटी नें हाटबाजार होनें के कारण अव्यवस्था न हो इसके पूरे प्रबन्ध किये। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्रसिंह ठाकुर नें किया एवं आभार दिनेष मेवाड नें माना।

स्व. महंत बैरागी नेे आजीवन मुस्कराने का सन्देष दिया- महंत दयारामदास जी महाराज
  • आसरा पारामार्थिक ट्रस्ट ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा 

झाबुआ---समाजसेवी संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मेंमहन्त श्री 1008 श्री दयारामदास जी महाराज पिपलखूंटा ने स्व.श्री तुलसीदास बैरागी केे निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मनुष्य का अवतार जहां होना निष्चित होता है, उसी समय उसकी मृत्यु का काल निर्धारित हो जाता है । जन्म से मृत्यु तक के अन्तराल में मानव को कर्म का अधिकार प्राप्त है और जो सत्कर्म करता है उसको उसके जीवन के बाद भी सदैव स्मरण किया जाता है । मानव जीवन मे कर्म करने के बाद मात्र छाया बन जाता हेेै और उनकी यादे कल्पना में बनी रहती है । ऐसे ही बिरले एवं समाज सेवा मे सदा अग्रणी रहने वाले व्यक्ति महंत तुलसीदास बेैरागी थे । संसार मे वेसे तो कई लोग आते है और जाते है, किन्तु तुलसीदास ने भगवान की सेवा करके जो पहचान बनाई है वह निष्चित रूप  से वंदनीय है  । तुलसीदास बैरागी ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने आजीवन मुस्कराने का सन्देष दिया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डा. के के त्रिवेदी ने तुलसीदास बैरागी को सरल व्यक्तित्व का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि समाज के विभिन्न क्षैत्रो में  उन्होने  जो मुकाम हांसील किया वह अनुकरणीय है ।उनमे मानवीयता के गुण विद्यमान थे । अच्छा व सच्चा व्यक्ति जबबिदा होता है तो मन को दुख होना स्वाभाविक है।उनका विछोह नगर के लिये अपूरणीय क्षति है । सार्वजनिक गणेष मंडल के 30 बरसों से कोषाध्यक्ष रहे तथा पूजारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप  में उनकी भूमिका को हमेषा याद किया जाता रहेगा । इस अवसर पर सार्वजनिक गणेष मंडल के मनीषव्यास ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस विकल्प को भर पाना मुष्किल है । श्री बैरागीजी ने नगर मे श्रीकृष्ण षब्द से अभिवादन करने की परंपरा को स्थापित किया । पूजारी संघ के जयन्त बैरागी ने भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महंत की पदवी एवं पूजारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप  में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हे परीक्षित के समान बताया । आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर ने तुलसीदास बैरागी द्वारा वृंदावनधाम में भागवत गीता कराने जाने के बाद देवलोक गमन हो जाने पर राजा परीक्षित की कथा से जोड कर बताया । श्रद्धांजलि सभा को  राजवाडा मित्र मंडल के गोपाल नीमा, आजाद साहित्य परिषद से वीरेन्द्र मोदी,  नीमा समाज से के के शाह, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी, सकल व्यापारी संघ अग्रवाल समाज जेन समाज, निर्मल अग्रवाल,  मीडिया की ओर से ओम प्रकाष शर्मा, जयनारायण बैरागी, कर्मचारी संगठन की और से रूपसिंह खपेड, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद कीक ओर से निखील भंडारी, साजरंग की ओर से धर्मेन्द्र मालवीय, क्षत्रीय महासभा,अध्यापक संघ,हनुमान टेकरी समिति की ओर से गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, राजपूत समाज राठौर समाज, टेंट लाईट एसोसिएषन,षिवगंगा की ओर से नीरजसिंह राठौर, स्वर्णकार समाज की ओर से राजेन्द्र सोनी, रामषरण परिवार से जयंतीलाल राठौर, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल,  आदि ने श्री तुलसीदास बैरागी को स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर संत श्री दयारामदासजी महाराज की निश्रा में सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की । कार्यक्रम का संचालन निरजसिंह राठौर ने किया । इस सभा मे बडी संख्या में नगर के सभी वर्गो एवं समाज तािा समाािजक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

चैथे दिन भी 22 ट्राली जलकुंभी तालाब से निकाली,
  • युवाओं के अलावा नीजि बस चालक परिचालक संघ, गैेस सर्विस के कर्मचारी भी तालाब सफाई अभियान से जुडे 

झाबुआ --- बहादूर सागर तालाब की सफाई के लिये नगरपालिका, राजगढ नाका मित्र मंडल, उर्स कमेटी झाबुआ एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा की गई पहल का अब असर दिखाई देने लगा है तथा कई समाजसेवी संगठन एवं संस्थाये ं स्वप्रेरित होकर  तालाब की जलकुंभी की सफाई के लिये आगे आकर निस्वार्थ भावना से तालाब से जलकुंभी निकालने का काम कर रही है । मंगलवार को बडा तालाब सफाई अभियान के चैथे दिन भी तालाब की सफाई में नीजी बस चालक परिचालक संघ एवं थोक उपभोक्ता भंडार के सेवायुक्तो के अलावा नागरिकों ने भी इस महायज्ञ मे अपनी श्रम की आहूति दी । मंगलवार को बडा तालाब सफाई अभियान के चैथे दिन भी तालाब की सफाई में नीजी बस चालक परिचालक संघ एवं थोक उपभोक्ता भंडार के सेवायुक्तो के अलावा नागरिकों ने भी इस महायज्ञ मे अपनी श्रम की आहूति दी । तालाब मे बोट के माध्यम से जलकुंभी निकालने के कार्य में नीजी बस वाहन चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष सैयद सोनु अली, उपाध्यक्ष हाजी लाला, अयुब बाबा, मेघनगर के रईसभाई धन्नालाल गुर्जर, हेमेन्द्र माली, छोटा ठाकुर, राजाखान, गुड्डा भाई का सक्रिय सहयोग रहा वही थोक सहकारी उपभौक्ता भंडार की गैस सर्विस के हाॅकर अषोक सोलंकी, मोहनलाल, बाथुभाई,रणजीत, गौरव, विकास, मोहन, रामू, अषोक, मोहम्मद, नेमा, पिंटू के  अलावा नगर के युवावर्ग में प्रणवभटृ, मोहन उर्फ मोनू गोलानी, मांगीलाल भूरिया, बहादूर हटिला, कन्हैयालाल लाखेरी, संजय डाबी, अनील काठारी, हेमचंद सोनी, दिनेष बैरागी, दिनेष पालीवाल, संतोष परमार, जसीबी चालक धुमा डामोर सहित बडी संख्या में उत्साही युवकों ने बडा तालाब सफाई अभियान में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्य करके तालाब की जलकुंभी को निकालने के अभियान में अपनी सेवायंे दी । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला भाजपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा, नगरपालिका के सीएमओ एम आर निंगवाल सहित संस्थाओं के पदाधिकारी भी आज बडा तालाब के सफाई अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहे । नगर  की आन बान एवं शान के प्रतिक बहादूर सागर तालाब में चल रहे सफाई अभियान के भगीरथ प्रयास को देखने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनराजू एस  सफाई स्थल पर पहूंचे तथा उन्होने टीम भावना के साथ किये जारहे तालाब सफाई कार्य की भूरी भूरी पं्रसंषा की तथा उत्साही युवकों एवं समाज सेवियों द्वारा इस कार्य में सहभागी करने के लिये उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया । श्री धनराजू ने इस बारे  में  श्री दुबे, श्री बारिया  से चर्चा करके कार्य की प्रसंषा की तथा स्व प्रेरित होकर कार्य करने वालों का उत्साह वर्धन किया । नगरपालिका के सीएमओ श्री निंगवाल के अनुसार मंगलवार को तालाब सफाई में 22 ट्राली जलकुंभी को बाहर निकाल कर उसे यथा स्थान भेजा गया है ।  इस अभियान से प्रतिदिन नगर के कई समाजसेवी एवं संस्थाओं से के प्रतिनिधि स्वच्छता के इस महाअभियान में जुडते चले जारहे है ।

मोहनखेड़ा तीर्थ मे उपधान तपस्वीयों की ऐतिहासिक शौभा यात्रा

jhabua news
झाबूआ---राजगढ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित उपधान तप में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे से ऐतिहासिक शौभायात्रा का भव्य आयोजन मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. के सानिध्य में हुआ । इस शौभा यात्रा में प्रथम उपधान तप के तपस्वी सिर पर सजी मौक्ष माला के थाल लेकर चल रहे थे । शौभायात्रा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से प्रारम्भ होकर जय तलेटी पर पहुंची व तपस्वीयों ने तलेटी वंदना की । यहां से शौभा यात्रा ने राजगढ़ नगर में प्रवेश किया । वार्ड क्रं. 8 के पार्षद नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप भण्डारी ने उपधान तप के लाभार्थी श्री कांतिलाल शाह, प्रकाशचंद जी शाह तखतगढ़ निवासी का पुष्पाहार से स्वागत किया । पूरी शौभा यात्रा पर गुलाब के पुष्पों की वृष्टि भी की गई । जुलुस हाथी वाला जैन मंदिर पहुंचा यहां मुनि भगवन्तों, साध्वीवृंदों व सभी तपस्वीयों ने दर्शन वंदन किये और दादा गुरुदेव के राजेन्द्र भवन स्थित चरण पादुका स्थल पर वंदन किये । नगर के सभी प्रमुख मार्गो से ऐतिहासिक शौभा यात्रा निकाली गई इसमें चार हाथी, तीन उंट, घोड़े शामिल थे । रजत रथ में प्रभु प्रतिमा को लेकर श्रीमती रेखादेवी कांतिलाल जी शाह मुख्य लाभार्थी थी । मुख्य आकर्षण के रुप में 10 सजी - धजी बग्गीयों में तपस्वी एवं लाभार्थी परिवार के परिजन थे । दादा गुरुदेव का स्वर्ण शताब्दी रथ के साथ तीन रथों में दादा गुरुदेव की चित्र चल रहे थे । 2 किमी लम्बी शौभा यात्रा चार घण्टे बाद श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर नगर भ्रमण के पश्चात् यह शौभा यात्रा पहुंची । लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स परिवार के द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । आज प्रातः 7 बजे नूतन साध्वी जी के कंकु पगलिया का आयोजन किया गया । दोपहर 3 बजे से मेंहदी वितरण एवं महिला सांझी का आयोजित की गई । रात्रि में भक्ति भावना का आयोजन किया गया जिसमें देवेश जैन मोहनखेड़ा ने अपनी प्रस्तुति दी । उपधान पूर्णाहूति के अवसर पर लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स परिवार के प्रकाशचंदजी एवं कांतिलाल जी शाह ने सकल जैन श्री संघ को आमंत्रण देते हुऐ कहा कि आज उपधान पूर्णाहूति एवं मोक्ष माला का कार्यक्रम तीर्थ परिसर में आयोजित होगा । प्रातः 9 बजे मोक्ष माला आरोहण विधि प्रारम्भ होगी । दोनों समय का स्वामीवात्सल्य भी तीर्थ पर लाभार्थी परिवार द्वारा रखा गया है।

जनसुनवाई में 96 से अधिक आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 96 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में श्रीमती शांतिबाई पति स्व. राधेश्याम निवासी सारंगी तहसील पेटलावद ने पति की मृत्यु के बाद पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए आवेदन दिया। शांति बाई ने जनसुनवाई में बताया कि उसके पति राधेश्याम पाटीदार सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय कतिजापाडा में कार्यरत थंे, उनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2014 को हो गई, किन्तु मुझे आज दिनांक तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम गोठानिया कला के ग्रामीणों ने बाहर गाॅव की महिला को आशा कार्यकत्र्ता के पद पर नियुक्त किये जाने पर जनसुनवाई में आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करवाई एवं बाहर गाॅव की महिला की नियुक्ति निरस्त कर गाॅव की ही महिला को आशा कार्यकत्र्ता के पद पर पदस्थ करने के लिए आवेदन दिया।

घरेलू हिंसा में होगा प्रकरण दर्ज
श्रीमती गीता पति निलेश निवासी डूमपाडा हाल मुकाम ग्राम फुलधावडी तहसील झाबुआ ने पति निलेश पिता खेमजी, ससुर खेमजी पिता लिमजी, सासहिरा पति खेमजी निवासी फूलधावडी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। गीता ने जनसुनवाई में बताया कि 3 वर्ष पूर्व नीलेश के साथ उसका विवाह आपसी सहमति से जाति रीति रिवाज से संपन्न हुआ था किन्तु पति एवं सास-ससुर द्वारा उसके साथ मारपीट,गाली गलौज की जाती रही एवं अब डाकन कहकर भी प्रताडित किया जा रहा है। भय के कारण एवं घर से भगा देने की वजह से वर्तमान में वह पिता के घर रहकर मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रही है। शारदा पति गोरधन निवासी पेटलावद ने पति के द्वारा उसे पेंशन राशि नही दिये जाने एवं घर में नहीं रहने देने एवं पुत्र के साथ घर के बाहर बैठकर खाना बनाने को मजबूर करने की शिकायत की एवं घर में हिस्सा दिलवाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने उक्त दोनो आवेदनो पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को घरेलू हिंसा में प्रकरण दर्ज करने के लिए निर्देश दिये।

पेंशन प्रकरणो का निराकरण सेमडे करे
जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी जितने भी आवेदन प्राप्त होते है उनका निराकरण उसी दिन जिस दिन वे प्राप्त होते है करने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया। काली पति मलजी निवासी दूधी उमरकोट ब्लाक रामा ने पति की मृत्यु हो जाने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सागर पिता पांगलिया निवासी वगईबडी तहसील राणापुर ने कपिलधारा कूप निर्माण की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दुर्गेश मकवाना सचिव ग्राम पंचायत हमीरगढ जनपद पंचायत पेटलावद ने आयुक्त महोदय द्वारा किये गये स्थानांतरण आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत रायपुरिया में चार्ज दिलवाने के लिए आवेदन दिया। रामू पिता दाहरिया निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने मोहनिया फलिया व बिलवाल फलिया के बीच बने डेम पर किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। रामू ने बताया कि मजदूरी भुगतान विगत 7 वर्ष से लंबित है। भारत निवासी ग्राम कुशलपुरा, तहसील पेटलावद ने गाॅव में लगे हेण्डपम्प में पीला पानी आने की शिकायत की एवं दूसरा हेण्ड पम्प लगवाने के लिए आवेदन दिया।

जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक 12 नवम्बर को

झाबुआ --- अन्तरसिंह आर्य मंत्री, श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पयंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 12 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त जिला अधिकारियों को बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर विभाग की जानकारी सहित उपस्थित रहने एवं विभाग की अद्यतन जानकारी पाॅवर साफ्ट कापी में एवं ए-4 साईज लेण्ड स्केप बाॅण्ड पेपर में पच्चीस प्रतियों में कर्मचारी के हस्ते कलेक्टर कार्यालय को उपलब्घ कराने के लिए निर्देशित किया है तथा पिछली जियोस बैठक दिनांक 05 अगस्त 2014 कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दिये गये निर्देशो का पालन प्रतिवेदन समस्त विभाग, हार्ड एवं साफ्ट काॅपी में उपलब्ध करवाये।

ज्ंागल मे खडा मिला चोरी गया ट्रक,   पुलिस को मिली सफलता 
  
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8.11.14 को फरियादी नारायणदास पिता नन्दरामदास जाति वैष्णव उम्र 36 साल निवासी मेघनगर ट्रक क्रमांक एमपी-45-एच-0210 को शाम करीब 07.30 बजे फौजी ढाबा मेघनगर के साइड में खड़ा कर खाना खाने चला गया था, वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश ट्रक चुराकर ले गया था। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 232/14, धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण को अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया एवं प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सातसेरा-माण्डली के जंगल में एक ट्रक खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर थाना मेघनगर की पुलिस टीम सातसेरा-माण्डली जंगल में गई एवं ट्रक को देखने पर चोरी किया गया ट्रक क्रमांक एमपी-45-एच-0210 खड़ा होना पाया गया। पुलिस को देखकर आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को जप्त किया गया। आरोपियों का पीछा किया गया परंतु वे जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस टीम में उनि अशफाक खान, सउनि खेमसिंह चैहान, प्र0आर0 340 भूपेन्द्र, आर0 चालक मनोहर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

आत्महत्या का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--- घटना दिनांक 10 अक्टूबर 14 से 06 वर्ष पूर्व मृतिका सरमाबाई उम्र 30 साल की शादी जितेन्द्र निवासी कुबेरपुरा से जाति रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से आरोपी जितेन्द्र चरित्र शंका को लेकर सरमाबाई के साथ मारपीट करता था। घटना दिनांक को भी आरोपी ने सरमाबाई के साथ मारपीट की थी, जिससे तंग आकर सरमाबाई ने बच्चे विक्रम के साथ कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर थाना झाबुआ में मर्ग क्रमांक 98/14 कायम कर जांच में लिया गया था । जांच उपरांत थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 797/14 धारा 798-ए,306 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

sehore news
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के आष्टा, जावर, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी तथा बुधनी नगरीय क्षेत्र स्थित समस्त सराय, धर्मशालाओं, होटल एवं लाॅज के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लाॅज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारियाँ संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित रूप में प्रस्तुत करें। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। उक्त आदेश संबंधित क्षेत्रो में सात दिसम्बर 2014 तक प्रभावशील रहेगा।

आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के आष्टा, जावर, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी तथा बुधनी नगरीय क्षेत्र की राजस्व सीमाओं के क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेश शस्त्रो एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलें और ना ही उनका प्रदर्शन करें के आदेश जारी कर दिए है। संबंधित क्षेत्रो में उक्त आदेश सात दिसम्बर 2014 तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश कानून एवं व्यवस्थाओं के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा। जारी आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ-साथ संबंधित राजस्व, निकाय, जनपद कार्यालयों के अलावा थाना कार्यालयो के सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जाए इसके अलावा निकाय क्षेत्रो के प्रमुख सह दृष्टिगोचर सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए है।

आय प्रमाण-पत्र की नवीन व्यवस्था प्रभावशील

राज्य शासन के अंतर्गत किसी भी प्रयोजन के लिए आय प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किये गये प्रमाण -पत्र की व्यवस्था को समाप्त करते हुए संबंधित व्यक्ति द्वारा अस्टाम्पित कागज पर स्वहस्ताक्षरित स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के आधार पर व्यक्ति की आय को मान्य किया जायेगा। आवेदक को प्रपत्र-1 में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र तैयार करना होगा। नवीन व्यवस्था के अंतर्गत अब आवेदक अनुप्रमाणित शपथ पत्र के स्थान पर स्वयं के द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर प्रस्तुत करेंगे। ऐसा घोषणा पत्र स्वयं के हस्ताक्षर से अस्टाम्पित कागज पर दिया जा सकेगा इसके लिए किसी प्रकार से स्टाम्प पेपर क्रय करने अथवा नोटराइज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि गलत स्वप्रमाणीकरण अथवा गलत घोषणा पत्र देने पर आवेदक के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं विधिक के अन्य विद्यमान प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के अतिरिक्त आवेदक को अन्य किसी प्रकार के दस्तावेज को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि आय प्रमाण पत्र जो कि अब तक पदाभिहित अधिकारी (तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार) द्वारा अनुप्रमाणित शपथ पत्र के आधार पर जारी किये थे उक्त व्यवस्था को और अधिक सरलीकृत करते हुए अब किसी लोक सेवा केन्द्र पर जाकर अथवा पदाभिहित अधिकारी/सक्षम अधिकारी के माध्यम से आय प्रमाण पत्र जारी किये जाने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है। इसका तात्पर्य यह है कि यदि किसी प्रकार का प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के लिए अथवा किसी प्रकार का प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के लिए अथवा शैक्षणिक प्रयोजनों के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में जहां भी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, वहां अब आवेदक का निर्धारित प्रपत्र 1 में भरकर दिया गया स्वहस्ताक्षरित एवं स्वप्रमाणित घोषणा पत्र पर्याप्त एवं मान्य होगा। आवेदक से संबंधित विभाग/कार्यालय के सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित आय प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जायेगी और आय के स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को स्वीकार किया जायेगा। उपरोक्त के परिपेक्ष्य में समस्त विभाग अपनी उन सभी योजनाओं/सेवाओं का चिन्हांकन तत्काल करेंगे जिनके प्रदाय के लिए अनिवार्य दस्तावेज के रूप में आय प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होता है। यदि भारत सरकार की किसी योजना अंतर्गत लाभ होने के लिए अथवा किसी कानूनी अनिवार्यता के कारण आय प्रमा पत्र प्राप्त करने की बाध्यता है तो ऐसे प्रकरणों में संबंधित व्यक्ति के अस्टाम्पित कागज पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के आधार पर संबंधित तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। आवेदक के आय के लिए स्वयं के स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को मान्य किये जाने के पश्चात यदि कोई आपŸिा प्राप्त होती है एवं घोषणा पत्र में वर्जित तथा प्रथम      दृष्टया आवेदक द्वारा अंकित आय के संबंध में त्रुटिपूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित करते है, तो आवेदक को सुनवाई का अवसर संबंधित कार्यालय द्वारा प्रदान कर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को यथास्थिति अमान्य/आपŸिा निरस्त किया जायेगा। संबंधित विभाग/ कार्यालय (जिनके द्वारा स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के आधार पर सेवा/लाभ प्रदान किया गया है), के अधिकारियों द्वारा स्वप्रमाणित घोषणा पत्र में वर्णित तथ्यों की सत्यता की जांच रेण्डम आधार पर नियमित रूप से करायी जायेगी। जांच के पश्चात यदि यह सिद्ध होता है कि किसी आवेदक द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी के आधार पर सेवा प्राप्त की गयी है तो ऐसे प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की कार्यवाही के साथ-साथ संबंधित आवेदक के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं अन्य विद्यमान विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। स्वप्रमाणित घोषणा पत्र स्थाई होने के कारण इसकी संधारण अवधि 20 वर्ष रहेगी। नवीन व्यवस्था 01 अक्टूबर से प्रभावशील है। इस परिषद के जारी होने के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारण्टी अधिनियम, 2010 के अंतर्गत संदर्भित परिपत्र के माध्यम से 29 जून 2013 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित सेवा क्रं 6.2- आय प्रमाण पत्र जारी करना, को तत्काल प्रभाव से अधिसूचित सेवाओं की श्रेणी से विलोपित किया जाता है। इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही लोक सेवा प्रबंधन विभाग के सहयोग से की जाये। इस परिपत्र की कंडिका 5 में उल्लेखित आवेदकों को आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी (तहसीलदार/अपर तहसीलदार/नायक तहसीलदार) के कार्यालय से संदर्भित परिपत्र 29 जून 2013 में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार जारी होगा। ऐसे प्रकरणों में आवेदकों को लोक सेवा केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही प्रपत्र 2 में शपथ पत्र के स्थान पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को मान्य किया जायेगा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
  • उपखनिजों की दरें बढ़ने से अपना आशियाना बनाने वालों के सपने हुए चकनाचूर

harish rawat
देहरादून, 11 अक्टूबर। उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश में एक अदद आशियाना बनाने वालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। अपार खनिज सम्पदा वाले इस राज्य में राज्य सरकार ने उपखनिजों की वैट दरों में सीधे आठ प्रतिशत की बढोतरी कर उत्तराखंड सरकार ने राजस्व में भारी बढ़ोतरी की है। पिछली जनवरी 2013 में ही उपखनिजों की रायल्टी दरों को संशोधित कर करीब-करीब दोगुना किया गया था। अब वैट 13.5 प्रतिशत हो जाने पर बिल्डिंग मैटीरियल का महंगा हो जाना भी तय है। सरकार के इस फैसले से प्राइवेट बिल्डरों सहित घर की चाहत रखने वालों को झटका दिया है। लेकिन सरकार के एक निर्णय की राज्यवासियों ने सराहना की है इसके तहत राज्य में हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने वालों को अपनी योजनाओं में अब 15 फीसदी घर गरीब तबके के लोगों के लिए आरक्षित रखने होने अन्यथा उन्हें योजना के कुल कोष का 15 फीसदी ही सरकार को देना होगा। राज्य विधानसभा आहूत होने के चलते मंत्रिमंडल के फैसलों को सार्वजनिक तो नहीं किया लेकिन फैसलों की जानकारी सूत्रों ने लीक जरूर कर दी।  सैकड़ों खनिज पट्टे आवंटित करने के बाद भी सरकार की यह बात  किसी के समझ में नहीं आ रही है कि उपखनिज से सरकार को खास आय नहीं हो रही है। जबकि राज्य सरकार को इस सेक्टर से करीब आठ सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय का अनुमान है। प्रदेश में इस समय करीब 22 स्टोन क्रेशर और 150 खनन से अधिक पट्टे हैं। एक जानकारी के अनुसार इसके बावजूद भी सरकार को कुल 150 करोड़ रुपए की आय हो पाई यह अपने आप में चैकाने वाला अंकगणित है. दूसरी ओर उपखनिज (बालू, बजरी, रेता, पत्थर) की दरों अब वैट अधिनियम की किसी सूची में शामिल नहीं है। वेट में साफ तौर पर यह व्यवस्था है कि जिसके लिए कोई दर निर्धारित नहीं है वह वस्तु 13.5 प्रतिशत की दर में शामिल होगी। ऐसे में उपखनिज पर अब 13.5 प्रतिशत का वैट है और यह सीधा आठ प्रतिशत का इजाफा है। राजधानी में कार्य कर रहे बिल्डरों के अनुसार वैट की दर में इजाफा होने से एक गाड़ी बजरी पर करीब चार हजार रुपये का इजाफा हो जाएगा। इसका असर सीधे अपने घर की चाहत रखने वाले उपभोक्ता पर ही पड़ेगा। सरकार के इस निर्णय से प्राइवेट बिल्डर को इसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है तो वहीँ दूसरी ओर खुद अपना घर बनाने वालों को भी अब बालू, बजरी, रेत, पत्थर आदि की अधिक कीमत देनी होगी।   राज्य मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले में सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कैंसर की जांच व उपचार के लिए एक-एक केंद्र स्थापित करने पर अपनी मुहर लगायी है।वहीँ आबकारी, तम्बाकू व खनन उत्पादों (राज्य से बाहर जाने वाले) पर 1 से 2 प्रतिशत सेस लगाने का निर्णय किया है। राज्य सरकार इस राशि को व्याधि निधि में जमा करेगी ताकि गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को सहायता दी जा सके। वहीँ सरोगेसी के माध्यम से मां बनने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा।  एक अन्य फैसले के तहत राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य आंदोलनकारियों की कुछ मांगें भी पूरी की हैं इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन देने का फैसला लिया है। जबकि राज्य आन्दोलन में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के फोटो विधानसभा में इसी सत्र में लगाए जाने का निर्णय लिया है और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के गांवों को ग्राम्य विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाते हुए आदर्श गांव बनाया जायेगा। इतना ही नही अब राज्य के शिक्षण संस्थाओं के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के निर्णय के साथ ही राज्य आंदोलनकारी कल्याण कोष के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। मंत्रिमंडल ने कई विसंगतियों के चलते राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनी समितियों को भंग करने के साथ ही नई समिति बनाये जाने का भी निर्णय लिया है जिसको छूट गए आंदोलकारियों व अन्य मामलों की जांच का अधिकार होगा। वहीँ मंत्रिमंडल ने कामचोर सचिवालय कर्मियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बायोमैट्रिक सिस्टम से उनकी हाजिरी लगाने का फैसला किया है वहीँ सचिवालय में पांच दिन कार्यदिवस की जगह सप्ताह में 6 दिन कामकाज करने का फैसला लिया है जबकि दूसरे शनिवार को अवकाश रखा गया है। इतना ही नही राज्य में काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अब शनिवार को सचिवालय में कोई बैठक नहीं होगी और न ही इस दिन आम जन को सचिवालय में प्रवेश की अनुमति ही होगी. इस दिन केवल फाइलों से संबधी कार्य ही किया जायेगा। वहीँ अन्य फैसलों में बिजली की लाइन शिफ्टिंग के लिए खर्च का 40 प्रतिशत पावर कॉरपोरेशन, 30 प्रतिशत राज्य सरकार व 30 प्रतिशत विधायक निधि से वहन किया जा सकेगा, राजस्व व वन विभाग की ओर से लगने वाले जुर्मानों में एकरूपता जाये जाने, सचिवालय में नए अनुभाग सृजित करने का मामला सचिव समिति को सौंप दिया गया है। विधाई एवं संसदीय कार्य विभाग में 8 पदों की संस्तुति, खाद्य विभाग में राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की स्थापना को मंजूरी, गंधर्व जाति के कौशल संवर्धन विकास के लिए संस्तुति की गई।

हिमाचल की विस्तृत खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय हमीर उत्सव का उद्घाटन

himachal news
हमीरपुर, 11 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर के हमीर उत्सव का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने गांधी चौक से शिव मंदिर तक शोभा यात्रा (जलेब) में भाग लिया तथा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। तीन दिवसीय हमीर उत्सव का शुभारम्भ के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधे हमीरपुर पहुंचे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सितम्बर, 1972 में हमीरपुर जिला के अस्तित्व में आने पर हमीर उत्सव का आयोजन किया जाता है। इसके पश्चात् गत 42 वर्षों में हमीरपुर ने विकास के क्षेत्र में पीछे मुडक़र नहीं देखा। यह उत्सव जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ इसके ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विविध सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, जो भाईचारे और स्नेह की भावना को प्रोत्साहित करता है। इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने हमीर उत्सव की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया और इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने प्रदेश की भाषा, संस्कृति तथा प्राचीन धरोहर के संरक्षण पर बल दिया और हमीरपुर के लोगों को उत्सव की शुभकामनाएं दी। हमीरपुर के उपायुक्त श्री रोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। शोभा यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्ज्ति सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हुए। मुख्य संसदीय सचिव श्री इन्द्र दत्त लखनपाल, हि.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपायुक्त श्री राजेन्द्र राणा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक श्रीमती अनिता वर्मा, कांग्रेस नेता श्री प्रेम कौशल, हि.प्र. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलबीर तेगटा, हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अजय बोध तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ थे। इससे पूर्व, मुख्मयंत्री का हमीरपुर पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

टांडा में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से प्रदान की जाएंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं- कौल सिंह ठाकुर

धर्मशाला, 11 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। डॉ0 राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा की रोगी कल्याण समिति द्वारा वर्ष 2014-15 में लगभग 21 करोड़ 69 लाख रुपए व्यय किए जाने का प्रावधान रखा गया है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने आज टांडा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गत वर्ष समिति द्वारा 14 करोड़ 80 लाख रुपए का व्यय अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं पर किया गया। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लंबी अवधि की ऐसी योजनाओं पर व्यय किया जाएगा जिससे यह अस्पताल यहां आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि यह संस्थान पूरे देश में बेहतर चिकित्सा संस्थानों में से एक है। सरकार का प्रयास है कि इस संस्थान को और अधिक बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने संस्थान के भवन की मुरम्मत के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जबकि इससे पूर्व की सरकार ने इसकी मुरम्मत के लिए कोई भी धन अपने कार्यकाल में उपलब्ध नहीं करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय विधायक एवं खाद्य आपूर्ति और परिवहन मंत्री जीएस बाली तथा समिति के समस्त गैर सरकारी सदस्यों द्वारा अस्पताल में चरमराती सफाई व्यवस्था का संज्ञान लेते हुए, इस परिसर की सफाई के लिए पुन: ऐसी कंपनी को टैंडर प्रदान करने का निर्णय लिया है, जो इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखती हो तथा आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो। समिति द्वारा अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 50 नए वार्ड ब्यॉय रखने का निर्णय लिया गया। दूर-दूर से आने वाले बाह रोगियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पंजीकरण काऊंटर स्थापित करने तथा पंजीकरण के लिए प्रात: 8 बजे से प्रक्रिया आरंभ करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष अस्पताल परिसर की मुरम्मत के लिए 4 करोड़ 45 लाख रुपए व्यय करने का निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दे कि मरीजों को शल्य चिकित्सा से संबंधित उपकरण बहुत मंहगी दरों पर बेचे जा रहे हैं, पर बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न प्रकार के शल्य चिकित्सा से संबंधित उपकरण एवं अन्य सामान अब रोगी कल्याण समिति उपलब्ध करवाएगी जोकि मरीजों को बिना लाभ, बिना हानि के उपलब्ध होंगे। अस्पताल में मरीजों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में सुलभ संस्था द्वारा सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति की आय बढ़ाने के उद्देश्य से संस्थान के सभागार का किराया निजी कार्यक्रमों के लिए 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया तथा संस्थान के अतिथि गृह के चार कमरों को छोडक़र समस्त अतिथि गृह को लीज़ पर देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल के प्राईवेट वार्डों का किराया 500 से एक हजार रुपए प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल के सामान्य वार्ड में दो बिस्तरों को स्थानीय पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए आरक्षित रखने का निर्णय लिया गया तथा आपात्कालीन के समय आवश्यक दवाईयां पीडि़त को तुरंत समिति के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए गए। इस संदर्भ में आपात्कालीन ओपीडी में होर्डिग्ज़ स्थापित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में शीघ्र ही डिजीटल एक्स-रे यूनिट स्थापित किया जा रहा है तथा मरीजों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गत दो वर्षों में 428 विभिन्न चिकित्सकों के पदों को भरा गया है तथा इस अवधि के दौरान प्रदेश में 60 नए चिकित्सा संस्थान स्तरोन्नत एवं खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 करोड़ रुपए दवाईयों को प्रदान करने पर व्यय किए गए हैं तथा जैनेरिक दवाईयां मरीजों को उपलब्ध करवाने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा मरीजों को लिखे जा रहे गैर जरूरी परीक्षण एवं दवाईयां की जांच करने के उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा 3 माह के दौरान रोगियों को लिखी गई दवाईयां एवं विभिन्न परीक्षण का ऑडिट किया गया है तथा इसी तर्ज पर प्रदेश के दोनों मैडीकल कॉलेजों में भी इस तरह का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष चिकित्सा सुविधाओं पर 1165 करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में 45-45 करोड़ रुपए की लागत से मंडी व शिमला में कैंसर अस्पताल तथा जोनल अस्पताल मंडी व कमला नेहरू अस्पताल शिमला में 100 बिस्तरों वाले मातृ शिशु सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया है। जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार शत-प्रतिशत प्रसूति स्वास्थ्य संस्थानों में करवाने का प्रयास कर रही है। इस  उद्देश्य से जच्चा-बच्चा को घर तक छोडऩे के लिए प्रदेश में 125 नई गाडिय़ां आगामी कुछ दिनों में संस्थानों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा 108-एम्बुलैंस की संख्या को बढ़ाकर 182 किया गया है। बैठक में परिवहन मंत्री जीएस बाली सहित स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव वनीत चौधरी, उपायुक्त कांगड़ा सी.पॉलरासु, संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुमन वर्मा सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गावों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकार की सर्वोच्च प्रथमिक्ता: कौल 
  • बुटेल और कौल सिंह ने किया पालमपुर अस्पताल का दौरा

himachal news
पालमपुर, 11 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। गावों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना  प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्रथमिक्ता है यह जानकारी स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने मंगलवार को सीविल अस्पताल पालमपुर का दौरा करने के पश्चात दी। उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गावों में रहती है और सरकार ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जमीन उपलब्धता होने पर चिकित्सकों के लिए अवासीय भवन भी बनाए जायेंगे, जिससे यहां तैनात चिकित्सक दिन रात लोगों की सेवा के लिए वहीं उपलब्ध रह सकें। श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में लगभग 60 नए स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं। उन्होंने कहा इनमें नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा पुराने स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत भी किया है। उन्होंने बताया कि 10 पीएचसी अस्पतालों को सीएचसी और 7 सीएचसी अस्पतालों को सीविल अस्पतालों में स्तरोंन्नत भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में इंडोर और आउट डोर ओपीडी को देखते हुए यहां बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के मामले पर विचार किया जायेगा, इसके स्तरोंन्नत के लिए विभाग से रिर्पोट मांगी जायेगी। उन्होंने पालमपुर सीविल अस्पताल में प्राईवेट वार्ड और अतिरिक्त भवन के लिए विभाग को डीपीआर इत्यादि तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्राईवेट वार्ड बनने से लोगों को सुविधा के साथ-साथ अस्पताल को भी आमदनी में भी इजाफा होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने पालमपुर अस्पताल में जमीन की उपलब्धता होने पर चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ क्वाटर बनाने की बात कही। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि पालमपुर अस्पताल को क्षेत्र का बेहतरीन अस्पताल बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सरकार ने सभी चिकित्सकों एवं अन्य पद भर दिये हैं, जिससे लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में जिला के अन्य अस्पतालों की अपेक्षा सबसे अधिक ओपीडी होने के चलतेे इस अस्पताल को स्तरोन्नत करने का मामला सरकार के समक्ष रखा गया है। उन्होंने अस्पताल में आईसीयू और अस्पताल में सुरक्षा सुविधा इत्यादि के बारे में मांग रखी। इस अवसर पर, नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, सीएमओ कांगड़ा डॉ0 बी एन गुप्ता, एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र अत्री, समिति के सदस्य, ब्लड बैंक सोसायटी से गोपाल सूद, एसएमओ डॉ0 विनय महाजन सहित अस्पताल के चिकित्सक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बागवानी मंत्री की फल उत्पादकों एवं प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक 26 नवम्बर को

शिमला, 11 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। बागवानी मंत्री श्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि वह फल उत्पादकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फल उत्पादक संघों, प्रगतिशील किसानों, कमीशन एजेंटों तथा कार्टन निर्माताओं के साथ 26 नवम्बर, 2014 को शिमला में एक बैठक करेंगी। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र में आवश्यक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि राज्य की सेब आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक में फल व्यापार से जुड़े बिचौलियों द्वारा सेब उत्पादकों के शोषण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। बागवानी मंत्री ने कहा कि बिचौलियों द्वारा सेब उत्पादकों को पेटियों में क्षमता से अधिक सेब भरने के लिए बाध्य करके किए जा रहे शोषण पर चर्चा की जाएगी और सेब उत्पादकों की इस समस्या से निजात पाने को लेकर लम्बे समय से चली आ रही मांग का सौहार्दपूर्ण हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, भारत सरकार के वाणिज्यिक मंत्रालय के भारतीय पैकेजिंग संस्थान द्वारा विकसित नई गत्ते की पेटियों को शुरू कर रही है, जिसके लिए 10,90,903 रुपये व्यय किए गए हैं। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि हिमाचल में सभी फल कमीशन एजेंटों से आवश्यक बैंक गारंटी मामले पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कमीशन एजेंट दुकान बंद करता है अथवा किसानों को भुगतान किए बिना भाग जाता है तो सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए कमीशन एजेंट द्वारा जमा की गई गांरटी की राशि को बैंक से निकाल लेगी। वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया तथा भवन निर्माण एवं कामगार श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा द्वारा 11 नवम्बर, 2014 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया तथा भवन निर्माण एवं कामगार श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने भाजपा नेताओं के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में देश के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ इंवेस्टर मीट को एक सैर सपाटे की संज्ञा दी है। उन्होंने भाजपा नेताओं के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि भाजपा को प्रदेश में औद्योगिक विकास से कोई मलतब नहीं है। श्री पठानिया श्री बाबा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मार्गदर्शन तथा उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से इंवेस्टर मीट सफल रही और देश के विख्यात उद्योगपतियों ने हिमाचल प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने की सैद्धातिंक हामी भरी है, जो प्रदेश के लिए सराहनीय एवं ऐतिहासिक है। कांग्रेस नेतओं ने कहा कि भाजपा को प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं लगता, उन्हें तो केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और प्रदेश के लोगों को झूठे बयान देकर गुमराह करने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर मीट मुम्बई, बैगलुरू, अहमदाबाद में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठकों में मुख्यमंत्री वरीभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को दिए जा रहे प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी दी है, जिससे उद्योगपतियों का रूझान हिमाचल प्रदेश की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर मीट एक ऐतिहासिक निर्णय था, जिससे प्रदेश में आने वाले दिनों में औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करने के बजाये भाजपा सरकार के इन प्रयासों की आलोचना करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है। 

कूहलों पर व्यय होंगे 102 लाख: बुटेल

himachal news
पालमपुर, 11 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए बड़ी योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के लिए कार्य करें, जिससे इन योजनाओं के दूरगामी परिणाम समाने आयें।। विधान सभा अध्यक्ष मंगलवार को पालमपुर लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। श्री बुटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए वह स्वयं पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र की सडक़ों के शीघ्र रिपेयर, टारिंग एवं ड्रैन इत्यादि का कार्य पूरा करने के आदेश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विस क्षेत्र में नए संपर्क मार्गों की पहचान कर सर्वेक्षण करने के आदेश दिये। उन्होंने पालमपुर शहर के नए वाईपास मार्गों की पहचान कर सर्वेक्षण करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि वाईपास मार्गों के निर्माण से पालमपुर शहर में टैऊफिक समस्या से निजात मिलेगी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भू-संरक्षण विभाग के माध्यम से चार कूहलों पर 102 लाख रुपये व्यय कर 100 हैक्टियर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कपूर बस्ती कूहल घाड़ पर 29 लाख, डोंड खड्ड कूहल टाण्डा के निर्माण को 32 लाख, भट्ट कूहल आसन पट्ट पर 28 लाख और जूहल बडहूल कूहल पर 13 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने अधिकरियों को आदेश दिये कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए। इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत टाण्डा में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया।

विशेष आलेख : प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हमेशा से ही नुकसान का कारण बनी है

$
0
0
प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हमेषा से ही नुकसान का कारण बनी है। लेकिन विकास के नाम पर कुदरत के साथ छेड़छाड़ होती रही है और यह आज भी जारी है। जम्मू एवं कष्मीर में सितंबर माह में आई बाढ़ की वजह भी प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ही है। इस बारे में विषेशज्ञों ने कई साल पहले इसकी ओर इषारा किया था। लेकिन इसको संजीदगी से लेने के बजाय कुछ लोग ने चंद मुनाफे के लिए पेड़ों की कटाई को लगातार जारी रखा जिसकी वजह से न सिर्फ मौसम का मिजाज़ बदला बल्कि इन पेड़ों से मिलने वाली हवा की भरपाई आइंदा दस सालों में भी नहीं की जा सकती। प्रकृति के साथ भविश्य में होने वाली छेड़छाड़ को रोकना होगा वरना इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं हमारे सामने किसी न किसी रूप में आती रहेंगी। इस सृश्ट्रि का निर्माण करने वाला एक ही है, जिसने कुछ चीज़ों को अपने वष में रखा है, जो इंसान के काबू में नहीं हैं जैसे जन्म और मृत्यू, दिन और रात, गर्मी, सर्दी और बरसात आदि। यह प्रकृति का ही कमाल है कि कहीं पर पानी की कमी से सूखे जैसे स्थिति पैदा हो जाती है तो कहीं पर इसकी ज़्यादती बाढ़ के रूप में लोगांे पर कहर बरपाती है। जब बाढ़ का पानी बस्तियों, षहरों, मैदानों, खेतों और वादियों में घुसता है तो सब चीज़े खत्म होती चली जाती है। 
           
इस बार मानसून ने जाते जाते सितंबर माह के पहले सप्ताह में जम्मू-कष्मीर राज्य में ऐसी तबाही मचाई जिसकी दहषत कई दषकों तक लोगों के दिलो दिमाग पर छाई रहेगी। बाढ़ के समय धरती के स्वर्ग पर कयामत का सा मंजर था। जो घर से निकला वह वापस न लौटा, जो घर में कैद हो गया वह घर ही न रहा, मां को बेटे की खबर नहीं, बेटे को मां की खबर नहीं। सैकड़ों लोग मौत का षिकार हुए और हज़ारों लोग बेघर। कुछ बच्चों से उनके स्कूल छीन गए तो कुछ की किताबें और यूनिफार्म बाढ़ के पानी में बह गयीं। ऐसे में कौन किसकी मदद कर सकता था। सरकार खुद बेबस और अपाहिज होकर रह गयी थी। मगर यह आपदा कोई ऐजी चीज़ नहीं जो आई और चली गई, पानी के षुश्क होने से समस्या खत्म नही हुई बल्कि सबसे बड़ी चुनौती तो अब है कि बाढ़ प्रभावित लोगों की जिंदगी को दोबारा पटरी पर किस तरह लाया लाए और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाएं? बाढ़ में लोगों के घर-बार और आजीविका के सारे साधन यानी माल-मवेषी और खेती-बाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गए। ऐसे में जिनके माल-मवेषियों को नुकसान हुआ और घर-बार बाढ़ में बर्बाद हो गए, वह कब तक सरकार की ओर से दिए गए टैंटों में रहते रहेंगे। जम्मू एवं कष्मीर के सीमावर्ती जि़ले पुंछ में सीज़फायर उल्लंघन की वजह से लोगों को काफी परेषानियों का सामना करना होता है ऐसे में बाढ़ ने लोगों की परेषानियों को और ज़्यादा बढ़ा दिया है। जि़ले की तहसील मंडी का गांव गली पिंडी जो पहाडी की ऊंचाई पर स्थित है और अंतरराश्ट्रीय सीमा के बिल्कुल करीब है। यहां बाढ़ प्रभावित लोग अभी टैंटों में जिंदगी गुज़ारने को मजबूर हैं। 
            
इस इलाके में एक बहुत बड़ी पस्सी (पहाड़ी पत्थरों को रोकने वाली दीवार) गिरने की वजह से सात घर पूरी तरह बर्बाद हो गए और माल-मवेषियों को नुकसान होने के अलावा देा इंसानी जानें भी गईं। बाढ़ की वजह से अपना घर बर्बाद होने के बाद टैंट में रह रहीं ताजि़म अख्तर से जब पूछा गया कि वह स्कूल जाती हैं तो उन्होंने मायूस होते हुए जबाब दिया कि मेरी किताबें और यूनिफार्म घर के साथ बह गयीं। एक टैंट में खाना पक रहा था। खाना पकाने वाले नूर हसन ने बताया कि इसका इंतेज़ाम एक कल्याणकारी संगठन की ओर से सिर्फ पांच दिनों के लिए किया गया है। हनीफा बी ज़ोजा मोहम्मद हफीज़ से जब पूछा गया कि बाढ़ के बाद वह  अपनी जिंदगी को कैसे जिएंगी तो उन्होंने बताया कि मेरी चार बेटियां हैं और बेटा कोई नहीं हैं। पहले तो हम खेती-बाड़ी करके अपना जीवन-यापन कर लेते थे मगर अब तो हमारा न घर रहा है न खेती-बाड़ी के लिए जगह। इनसे जब पूछा गया कि अगर आपको सरकार की ओर से कुछ कल्याणकारी योजनाओं से कुछ काम दिला दिया जाए जैसे कि मुर्गी-पालन, पषु-पालन, मधुमक्खी-पालन आदि तो क्या आप यह सब कर सकते हैं, तो उनका जबाब था- ‘‘हम तो कुछ भी करने को तैयार हैं और मुर्गी-पालन और पषु-पालन तो हमारा खानदानी पेषा है। 

इस गांव के साथ दूसरा गांव जो आधा तार के उस पार और आधा इस पार यानी षाहपुर है। यहां के सरपंच मोहम्मद अय्यूब के मुताबिक इस गांव में 12 घर पूरी तरह जबकि 15 घर आंषिक रूप से बर्बाद हुए हैं। पंचायत के चेयरमैन मीर अहमद अपने घर तबाह होने की कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि हम सारे लोग घर के अंदर ही थे और जब हमारा मकान गिरने लगा तो बड़ी कठिनाई के साथ आर्मी ने हमें निकाला। उन्होंने आगे बताया कि षाहपुर का मोहल्ला बरोड़ जिसमें 2 सौ घर थे, सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ हैै। इसी गांव के एक और स्थानीय निवासी मोहम्मद षब्बीर से आने वाली जिंदगी को गुज़ारने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात की गई तो इस पर उनका कहना था कि उनके नौजवानों के बाद कौषल की कोई कमी नहीं है, वह सब पढ़े-लिखे हैं, इसलिए अगर उन्हें सरकार की ऐसी योजनाओं से जोड़ा जाए तो यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा। बाढ़ के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए ज़रूरी है कि प्रभावित लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार ज़रूरी कदम उठाए। टैंट बांटने और चंद माह के लिए राषन मुहैया कराने से काम नहीं चलेगा बल्कि सरकार को बाढ़ के बाद लोगों के लिए आजीविका के ऐसे साधन जुटाए जिससे बाड़ प्रभावित लोगों को सतत रोज़गार मिल सके। इसलिए ज़रूरत इस बात की है कि बाढ़ प्रभावितों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुचंाई जाए जिससे वह आजीविका के साधन जुटा सकें और आने वाली जिंदगी को बेहतर बना सकें।





live aaryaavart dot com

सिद्दीक अहमद सिद्दीकी
(चरखा फीचर्स)

महाराष्ट्र: भाजपा के हरिभाऊ बागड़े सर्वसम्‍मति से स्‍पीकर चुने गए

$
0
0
Haribhau Bagde
शिवसेना और कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद भाजपा के हरिभाऊ बागड़े निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। हालांकि शिवसेना ने फडणवीस सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विश्वासमत के खिलाफ वोट डालने का फैसला किया है। इसके लिए शिवसेना ने अपने विधायकों से सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। वहीं दूसरी ओर विश्वास मत से पहले भाजपा और शिवसेना नेताओं के बीच बातचीत जारी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, विनोद तावड़े, विजय अवती के साथ शिवसेना रामदास कदम मौजूद हैं। सेना अब भी 10 मंत्री और उपमुख्यमंत्री की मांग पर अड़ी हुई है जबकि भाजपा छह मंत्रिपद देने को तैयार है।

शिवसेना और कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए जिससे भाजपा विधायक हरिभाउ बागड़े के इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राकांपा द्वारा समर्थन देने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने अध्यक्ष पद की अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया।
    
गायकवाड़ ने पूर्व में अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने के उद्देश्य से राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने भी अपने राकांपा समकक्ष सुनील टटकारे से गायकवाड़ के लिए समर्थन मांगने की खातिर बात की थी। कांग्रेस विधायकों विजय वददेतीवार और अब्दुल सत्तार ने भी आज अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा करने के लिए राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की थी। हालांकि, टटकारे ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व में कांग्रेस और शिवसेना से अपील की थी कि वे 288 सदस्यीय सदन में अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव होने दें।

नवाज शरीफ के घर के पास मिले आईएस के समर्थन वाले पोस्टर

$
0
0
is-posters-found-near-nawaz-home
खतरनाक आतंकी संगठन आईएस सीरिया और इराक के बाद पाकिस्तान में भी अपने पैर फैलाने लगा है| जगह जगह पर उन के समर्थन के पोस्टर नजर आते हैं| ऐसे ही पोस्टर और स्टिकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर स्थित फार्महाउस से 15 किलोमीटर दूर लगे नजर आये। इसके बाद अधिकारियों ने खतरनाक आतंकवादी संगठन की शहर में संभावित उपस्थिति को लेकर जांच शुरू कर दी।

लाहौर के हुंजेरवाल और कनाल रोड के पास आईएस के समर्थन में रंगी दीवारें भी दिखीं। शहर के विभिन्न हिस्सों में आईएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टिकर लगाने के लिए पुलिस ने ‘अज्ञात लोगों’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाहौर की पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया है और आईएस पोस्टर एवं स्टीकर दिखने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

नगर के विभिन्न हिस्सों में आईएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टीकर लगाने के लिए पुलिस ने ‘‘अज्ञात लोगों’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पंजाब पुलिस के उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, नगर में आईएस के पोस्टर लगाने और दीवार पर लिखने वाले तत्वों के खिलाफ हमने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों का पता लगा रही है| अशरफ ने कहा, "हम इस सिलसिले में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images