Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने नेहरू के जयंती समारोह में नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया

$
0
0
pm-modi-not-invited-to-nehru-conference-says-congress
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया है। नेहरू की विरासत और उनके विश्व के प्रति दर्शन पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस की ओर से 17 और 18 नवंबर को दो दिन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अनेक अंतरराष्ट्रीय नेता और भारत तथा विदेश से कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इस समारोह में मोदी को आमंत्रित करने या नहीं करने के मीडियाकर्मियों के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'हमने प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया है। हमने उन सभी को आमंत्रित किया है जो वाकई लोकतंत्र और नेहरू के विचारों में भरोसा रखते हैं।'रोचक बात यह है कि कांग्रेस ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से शुरू की गई वेबसाइट पर भाजपा के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा नेहरू की प्रशंसा में कहे गये कथन को जगह दी है।

शर्मा ने कहा, 'क्या हमने अटल बिहारी वाजपेयी को महत्व नहीं दिया। हम उन सभी लोगों को महत्व दे रहे हैं, जिन्होंने कुछ सार्थक कहा है। एक राजनीतिक दल के तौर पर हमें इस बात का निर्णय लेने की आजादी है कि कौन नेहरू के विचारों का समर्थन करता है।'सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस भाजपा और उसके सहयोगी दलों के किसी नेता को आयोजन में आमंत्रित नहीं करेगी। कांग्रेस ने मोदी पर आरोप लगाया है कि वह विशेष योजनाएं शुरू करके महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेहरू जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं पर अपना हक जमाने की कोशिश कर रहे हैं और इन नेताओं की विरासत से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं। नेहरू की 125वीं जयंती पर समारोहों के लिए नई सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का पुनर्गठन किया गया है।

शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में भारत में लोकतंत्र, समावेश और सशक्तिकरण पर नेहरू के विचारों पर चर्चा की जाएगी। यह आयोजन समकालीन वैश्विक चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में नेहरू के विश्व के संबंध में दर्शन और उनकी विरासत को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा। कांग्रेस अलग से आयोजन कर रही है, वहीं सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह 'बाल स्वच्छता वर्ष'जैसे अनेक आयोजनों के जरिये 'चाचा नेहरू'के बारे में जागरूकता लाने के लिए व्यापक तौर पर इस साल नेहरू की 125वीं जयंती मनाएगी। शर्मा ने कहा, 'नेहरू की 125वीं जयंती मनाना कांग्रेस की जिम्मेदारी नहीं है। हम सरकार के अधीन नहीं हैं। स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे नेताओं की गरिमा को कायम रखने की बात आएगी तो न तो हम सरकार के सामने फरियाद करेंगे और न ही कोई मांग करेंगे।'

कांग्रेस नेता से पूछा गया था कि क्या एआईसीसी इस सर को सरकार के साथ टकराव का मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है और क्या वह सरकार से इस मौके पर बेहतर आयोजन की मांग करेगी। नेहरू जयंती के लिए मनमोहन सिंह सरकार के समय बनाई गयी सरकारी समिति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थीं। उन्होंने मई में ही समिति छोड़ी थी। नई सरकार के आने के बाद पुनर्गठित समिति में गांधी परिवार से कोई भी सदस्य नहीं है।

भारत वनडे में नंबर वन पोजिशन का हकदार : सौरव गांगुली

$
0
0
deserves-the-number-one-position-in-odi-india-ganguly
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि लगातार तीन श्रृंखलाओं में जीत के बाद भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक का हकदार है। गांगुली ने ईडन गार्डन्स के 150 साल पूरे होने पर कैब के कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘पिछली तीन श्रृंखलाओं में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते और अब श्रीलंका को हराया है। ’

भारत अभी दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बाद रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम यदि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला को 4-1 से जीत जाता है तो फिर वह आईसीसी वनडे टी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

छत्तीसगढ़ : नसबंदी के बाद मरने वालों की संख्या 13 हुई

$
0
0
chhattisgarh-women-died-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकार द्वारा संचालित एक शिविर में नसबंदी के बाद उत्पन्न जटिलताओं के चलते जान गंवाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है जबकि 60 में से कम से कम 20 की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। सरकार ने चार चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है जबकि स्वास्थ्य सेवा निदेशक का स्थानांतरण किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) के चार चिकित्सकों के एक दल को पीड़ित महिलाओं के उपचार के लिए एक विशेष विमान से बिलासपुर भेजा जा रहा है।
      
बिलासपुर जिले के कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि जिले के सकरी (पेंडारी) गांव में शनिवार को एक निजी अस्पताल में शासकीय परिवार कल्याण स्वास्थ्य शिविर में 83 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था। बाद में 60 महिलाओं ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में 11 महिलाओं की मौत हो गई है। जान गंवाने वाली सभी महिलाओं की उम्र 32 साल से कम है। बिलासपुर में नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत के मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूरे मामले में विस्तृत जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
      
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो 10 दिन की तीन देशों की विदेश यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुए, ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर म्यांमार से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सिंह से इस संबंध में गहन जांच और कार्रवाई करने को कहा।   आसियान और पूर्व एशिया शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार सुबह म्यांमार रवाना हुए और इस देश की राजधानी ने पई ताव पहुंचे मोदी ने इस मामले में सिंह से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, प्रधानमंत्री ने बिलासपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बात की। प्रधानमंत्री ने दुखद घटना पर चिंता प्रकट की।
    
विपक्षी कांग्रेस की आलोचना के निशाने पर आये मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और जांच में दोषी पाए गए किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
    
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन ने स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर कमलप्रीत को हटा दिया तथा इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारियों परिवार कल्याण कार्यक्रम के राज्य समन्वयक डॉक्टर के.सी. ओराम, बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी. भांगे, तखतपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी और एक सरकारी सर्जन डॉक्टर आर.के. गुप्ता को निलंबित कर दिया। 
     
रमन सिंह ने नेमीचंद जैन कैंसर एंड रिसर्च सेंटर में जिस सर्जन के अधीक्षण में यह शिविर आयोजित किया गया उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इस शिविर में 83 महिलाओं की सर्जरी की गयी थी।
     
उन्होंने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रथम दष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना लापरवाही (चिकित्सकों द्वारा) से हुई। एक विस्तत जांच की जा रही है जिसमें दवाओं की गुणवत्ता, सर्जरी का मानक, ऑपरेशन के बाद के उपाय सहित सभी कोणों को ध्यान में रखा जायेगा। 
     
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में कल छत्तीसगढ़ बंद का आहवान किया है।

राज्य सरकार ने इस मामले में जान गंवाने वाली प्रत्येक महिला के नजदीकी परिजन को दो लाख रुपये देने की शुरू में घोषणा की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दिया। गंभीर रूप से अस्वस्थ महिलाओं को नि:शुल्क उपचार के साथ-साथ प्रति मरीज 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। 
     
स्वास्थ्य सेवाओं के उप निदेशक अमर सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि मौतों के पीछे हाइपोवालेमिक शॉक या सैप्टिक संक्रमण हो सकता है। अत्यधिक रक्त एवं द्रव के स्राव से हदय शरीर में पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाता है और इस आपात स्थिति को हाइपोवालेमिक शॉक के रूप में जाना जाता है। बहरहाल, मौत का वास्तविक कारण शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पायेगा।
     
जिन महिलाओं का ऑपरेशन हुआ था उन्हें 24 घंटे के भीतर ही दवा देकर छुट्टी दे दी गयी। अधिकतर महिलाओं को उल्टी एवं पेट में दर्द की शिकायत शुरू हो गयी जिसके बाद 60 पीड़िताओं को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।
     
कलेक्टर ने बताया कि उपचार के दौरान सोमवार को बिलासपुर जिला अस्पताल में जानकी बाई (26) एवं दीप्ति यादव (27) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक निजी अस्पताल में 22 से 32 वर्ष की आयु वाली छह अन्य रेखा निर्मलकर, नेमबाई सूर्यवंशी, रंजीता, फूल बाई, चंद्राबाई एवं सुनीता बाई की मंगलवार को मौत हो गयी।
     
कलेक्टर ने बताया कि मंगलवार शाम पुष्पा ध्रुव (25) तथा दो अन्य महिलाओं की मौत हो गयी। इन दो महिलाओं की पहचान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी ने आज राज्य बंद का आहवान किया है। 
     
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेश बघेल ने कहा, पिछली गलतियों से कोई सबक नहीं सीखा गया। इससे राज्य सरकार की आपराधिक मानसिकता पता चलती है। बालोड, बागबहरा एवं रायगढ़ में मोतियाबिन्द मामलों के बिगड़ने, गर्भाशय हटाने की घटना और अब स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यकाल में यह त्रासदी। उन्हें अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है।

जेएनयू की छात्रा ने बॉयफ्रेंड पर लगाया रेप का आरोप

$
0
0
phd-student-at-jnu-raped-threatened
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है| रेप का आरोप छात्रा के पूर्व बॉयफ्रेंड सुधीर पर लगा है जो जेएनयू में ही पढ़ता है| पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर सुधीर छात्रा से रेप कर रहा था। कुछ दिन पहले जब छात्रा ने सुधीर से शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया| जिसके बाद छात्रा ने भी उससे बातचीत बंद कर दी। 

हालांकि इसके बाद भी वह उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा| जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने पुलिस में इस बात की शिकायत की| छात्रा की शिकायत पर वसंत कुंज उत्तरी थाने की पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फडणवीस ने हासिल किया विश्वासमत, शिवसेना का भाजपा के खिलाफ वोट

$
0
0
Fadnavis-govt-wins-trust-vote
बीजेपी सरकार ने महाराष्ट्र में विश्वास मत हासिल कर लिया है। भाजपा का स्‍पीकर चुने जाने के बाद सरकार ने विधानसभा में बहुमत भी प्राप्‍त कर लिया। देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से पेश विश्‍वास प्रस्‍ताव ध्‍वनि मत से पारित घोषित किया गया। इस दौरान एनसीपी के विधायक गैर हाजिर रहे जबकि कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट किया और विश्वास मत का विरोध किया। इससे पहले वरिष्ठ भाजपा विधायक हरिभाउ बागड़े सर्वसम्मति से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए। नवगठित महाराष्ट्र विधानसभा में बागड़े के नाम की घोषणा अस्थायी अध्यक्ष जिवा पांडु गावित ने की।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता अजित पवार, कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और पीडब्ल्यूपी के वरिष्ठतम विधायक गणपात्र देशमुख औरंगाबाद जिले के फूलंभारी से विधायक बागड़े को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए। निम्न सदन की सर्वोच्च परंपरा को कायम रखते हुए अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन पर फडणवीस ने सभी दलों का धनयवाद व्यक्त किया। उन्होंने बागड़े को जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता और कृषिविद बताया जिन्होंने भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला और 1995 में शिवसेना-भाजपा सरकार में भी रहे।
    
शिवसेना के नेता एकनाथ शिन्दे ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के फैसले के बाद पार्टी ने अध्यक्ष पद के अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया। राकांपा द्वारा समर्थन देने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने भी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था।

बॉक्सर सरिता देवी को झेलना पड़ सकता है लंबा प्रतिबंध

$
0
0
एशियाई खेलों में विरोध स्वरूप अपना पदक स्वीकार करने से इनकार करने वाली भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी को इसके लिए कड़ी सजा झेलनी पड़ सकती है। मुक्केबाजी की शीर्ष संस्था एआईबीए ने बुधवार को कहा कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में सितंबर में हुए एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के लाइटवेट वर्ग में सरिता अपने मुकाबले में पराजित हो गई थी।

सरिता ने पदक वितरण समारोह के दौरान विरोध दर्ज करते हुए अपना पदक विरोधी खिलाड़ी को देने का प्रयास किया था। सरिता और तीन कोचों पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध के कारण ये लोग दक्षिण कोरिया में चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाए और वे अभी अनुशासन आयोग के इस बारे में अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

एआईबीए के अध्यक्ष सीके वू ने कहा कि इस विवाद पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। उन्होंने मुक्केबाज को कड़ी सजा दिए जाने के संकेत दिए। वू ने टेलीफोन इंटरव्यू में कहा, उसको (सरिता) कड़ी सजा दी जाएगी... शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) बरती जाएगी। अगर जीतकर विजेता बनना स्वीकार करते हैं, तो आपको पराजय को भी स्वीकार करना होगा। अगर प्रत्येक खिलाड़ी ऐसा करने लगा, तो प्रतियोगिता क्या रह जाएगी...

गौरतलब है कि एशियाई खेलों में सरिता देवी 60 किग्रा भार वर्ग के अपने मुकाबले में फैसले संतुष्ट नहीं थीं और उन्होंने गले में पदक डालने के लिए झुकने से इनकार कर दिया था और पदक लेकर सेमीफाइनल जीतने वाली मुक्केबाज पार्क जी ना के गले में डाल दिया था।

भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष संदीप जाजोडिया ने पिछले माह एआईबीए से अनुरोध किया था कि सरिता का निलंबन समाप्त किया जाना चाहिए, क्योंकि यह उसकी एक भावनात्मक प्रतिक्रिया थी और यह पूर्व नियोजित नहीं था।

विदेशी हैं सवर्ण जाति के लोग : जीतनराम मांझी

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक और विवादित बयान देते हुए सवर्णों को विदेशी और उनके पूर्वज को 'आर्यन'बताया जिसके बाद भाजपा ने उन पर प्रदेश में जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है।

मांझी ने मंगलवार को रात बेतिया में एक कार्यक्रम के दौरान सवर्णों (उच्च जाति के लोग) को विदेशी और उन्हें 'आर्यन का वंशज'तथा विदेश से आने वाला बताया।

उन्होंने आदिवासियों और दलितों के मूलवासी होने का दावा करते हुए इन समुदाय के लोगों को स्वयं को शिक्षित करने तथा राजनीतिक रूप से जागरूकता लाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि दबे-कुचले वर्ग के लोग बिहार में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण निभा सकते हैं।

मांझी के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन पर बिहार में जातीय उन्माद फैलाने और एक खास वर्ग के प्रति पक्षपातपूर्ण रुख रखने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब मुख्यमंत्री ने उच्च जाति के लोगों पर निशाना साधा है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 नवम्बर)

$
0
0
सेेक्टर अधिकारी नियुक्त

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने नगरीय निकाय बासौदा, सिरोंज तथा नगर परिषद कुरवाई, लटेरी में निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्ण और बिना भय दबाव एवं प्रलोभन से मुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से निकायवार सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। सेक्टर अधिकारी जो कि सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्राधिकृत किए गए है। जिन अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है उन्हें सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की व्यवस्था के साथ-साथ अपने क्षेत्र में परिशांति बनाएं रखने के भी उत्तरदायित्व सौंेपे गए है। नगरीय निकाय बासौदा के लिए छह सेक्टर अधिकारी एवं सिरोंज के लिए पांच और नगर परिषद कुरवाई के लिए दो तथा लटेरी के लिए तीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है इसके अलावा प्रत्येक निकाय के लिए एक-एक सेक्टर अधिकारी रिजर्व रखे गए है। बासौदा नगरीय निकाय बासौदा के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए बाह्य सगड परियोजना बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री जेके ठाकुर को नियुक्त किया गया है। श्री ठाकुर का मोबाइल नं 9826901097 है। श्री ठाकुर के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 1,2,3,4,5,6,8,9,30,31,32 है। सेक्टर क्रमांक-2 के लिए जल संसाधन विभाग बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन इन्द्रवाल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है श्री इन्द्रवाल का मोबाइल नं 9826112001 है। उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 7,10,11,28,29,33,34,35,36,37 है। सेक्टर क्रमांक-3 के लिए पीएचई बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री गौरव सिंघई को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। श्री सिंघई का मोबाइल नं 9669085465 है। उनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 12 से लेकर 21 तक शामिल है। सेक्टर क्रमांक-चार के लिए बासौदा के परियोजना अधिकारी श्री वीके कविश्वर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कविश्वर का मोबाइल नं 9425150021 है। सेक्टर चार में सम्मिलत मतदान केन्द्र क्रमांक 22,25,26,27,53,54,55,56,57,58 है। सेक्टर क्रमांक-पांच हेतु जल संसाधन बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री एमके रायकवार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री रायकवार को मोबाइल नं 9876733684 है। सेक्टर पांच के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 38 से लेकर 45 तक के मतदान शामिल है। सेक्टर क्रमांक-छह के लिए वन विभाग बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएस भदौरिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री भदौरिया का मोबाइल नं 9424790971 है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमशः 23,24,46,47,48,49,50,51,52 सम्मिलित है। सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय बासौदा के डाॅ संजीव गर्ग को रिजर्व में रखा गया है। सिरोंज नगरीय निकाय सिरोंज के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज श्री सीके त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। श्री त्रिपाठी के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 1,2,3,4,5,6,7,844,45,46,47 है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एनके शर्मा को नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 9,10,11,12,13,14,19,20,40,41,42,43 है। सेक्टर क्रमांक- 3 के लिए वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी श्री नानकराम कुशवाह को नियुक्त किया गया है। श्री कुशवाह के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 15,16,17,18,21,22,23,24,25,28,29 है। सेक्टर क्रमांक- 4 के लिए एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज के सहायक प्राध्यापक श्री राजेन्द्र कुमार वाखला को नियुक्त किया गया है। श्री वाखला के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 26,27,30,31,32,33,34,35,36,37,28,39 है। एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज के सहायक प्राध्यापक श्री आनंद सिंह पटेल को रिजर्व में रखा गया है। कुरवाई नगर परिषद निकाय कुरवाई के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए जनपद पंचायत कुरवाई के सहायक यंत्री मनरेगा के श्री एसके वर्मा कोे नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा का मोबाइल नं 9826531138 है श्री वर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः एक से लेकर सात तक के मतदान केन्द्र है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई के प्राचार्य श्री विनोद दुबे को नियुक्त किया गया है। श्री दुबे के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमशः 8 से लेकर 15 तक के मतदान केन्द्रो को शामिल किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुरवाई के उपयंत्री श्री रामकुमार साहू को रिजर्व में रखा गया है। लटेरी नगर परिषद निकाय लटेरी के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी और उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। सेक्टर क्रमांक- 1 के लिए बीआरसी लटेरी के प्रभारी श्री शिवेश शर्मा कोे नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा का मोबाइल नं 9993183706 है श्री शर्मा के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 1,2,4,5,9,10 है। सेक्टर क्रमांक- 2 के लिए महाविद्यालय लटेरी के प्राचार्य श्री मुलायम सिंह यादव कोे नियुक्त किया गया है। श्री यादव का मोबाइल नं 989305606 है श्री यादव के सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 6,7,8,11,12 है। सेक्टर क्रमांक- 3 के लिए जनपद पंचायत लटेरी के उपयंत्री श्री राघवेन्द्र अष्टपुत्रे कोे नियुक्त किया गया है। श्री अष्टपुत्रे का मोबाइल नं 9425775612 है उनके सेक्टर में सम्मिलित मतदान केन्द्र क्रमांक 3,13,14,15,16 के मतदान केन्द्रो को शामिल किया गया है। इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटेरी के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार जैन को रिजर्व में रखा गया है। 

अंतिम दिन 287 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए विदिशा जिले की चार निकायों के लिए अंतिम दिन 287 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 43 एवं पार्षद पद हेतु 244 अभ्यर्थियों ने  नामांकन पत्र दाखिल किए है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा (जांच) कार्य 13 नवम्बर की प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर को और समय दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। इसके पश्चात् इसी दिन अर्थात 15 नवम्बर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।नगरपालिका परिषद बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओपी श्रीवास्तव ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 9 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 11 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। निकाय क्षेत्रातंर्गत आने वाले 24 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 49 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 96 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगरपालिका परिषद सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री सीएम ठाकुर ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 12 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 23 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। निकाय क्षेत्रातंर्गत आने वाले वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 92 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 146 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगर परिषद कुरवाई की रिटर्निंग आफीसर तृप्ति श्रीवास्तव ने बताया है कि नगर परिषद कुरवाई के लिए अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इस प्रकार नगर परिषद कुरवाई के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नगर परिषद क्षेत्रातंर्गत आने वाले कुल 15 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 65 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 82 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए है। नगर परिषद लटेरी के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने बताया है कि नगर परिषद लटेरी हेतु अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 11 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इस प्रकार नगर परिषद लटेरी के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 15 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नगर परिषद क्षेत्रातंर्गत आने वाले वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने इस प्रकार कुल 70 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 नवम्बर)

$
0
0
नगर भाजपा मंडल ने प्रभारी मंत्री आर्य का किया स्वागत 

jhabua news
झाबुआ --- जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य के आगमन पर स्थानीय सर्कीट हाउस पर भाजपा नगर मंडल की ओर से उनका पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष पंडित महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, ओमप्रकाष शर्मा, कल्याणसिंह डामोर  ,राजेन्द्रकुमार सोनी ने मंत्रीजी का स्वागत किया । मंत्रीजी ने  प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुसार  शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जनज न तक पहुंचाने के लिये भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया ।

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में  केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने की सांसद निधि से सड़क निर्माण घोषणा, विकलांगों को कार्यक्रम में ट्रायसिकल भेंट

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित उपधान तप में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने मोक्ष माला कार्यक्रम की विधि मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ करवाई । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. ने समस्त आराधकों को मौक्ष माला परिधान की क्रिया विधि क्रम से सम्पन्न करायी । कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध 91 वर्षीय शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. के जन्मोत्सव के चलते श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट एवं उपधान तप के लाभार्थी परिवार श्रीमती शकुन्तला देवी पुखराज जी प्रेमचंद जी शाह परिवार की और से साध्वी श्री को कामली ओढाई गई व आचार्य श्री ने भी साध्वी श्री को कामली अर्पित कर संयम जीवन की अनुमोदना की एवं ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने साध्वी श्री को वासक्षेप प्रदान कर दीर्घ संयम जीवन की अनुमोदना की । इसके पश्चात् कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री थावरचंदजी गेहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय केबिनेट मंत्री का बहुमान ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी ट्रस्टीयों एवं उपधान तप की लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया । उपधान तप के लाभार्थी श्री चम्पालालजी शाह, प्रकाश जी शाह, कांतिलालजी शाह का बहुमान ट्रस्टमण्डल ने साफा, श्रीफल एवं मौक्ष माला से किया । त्रिपुटी शाह बंधुओं ने मिलकर आचार्यश्री एवं मुनिश्री व साध्वीवृदों को कामली अर्पित की । तत् पश्चात् उपधान तप की प्रथम मोक्ष माला कु. लक्ष्मी अमृतलालजी कराड़, द्वितीय मोक्ष माला श्रीमती सरलादेवी को दिलीपकुमार जी मोहनलालजी नाहर परिवार पथिक मोहनखेड़ा द्वारा, तृतीय मोक्ष माला वंदिता बेन शांतिलालजी भोर निवासी को पहनाई गई चतुर्थ मोक्ष माला रतनचंद जी पावा वालों को पहनाई गई । इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि श्री थावरचंदजी गेहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा में यहा गुरुभक्त बनकर आया हुं और गुरुभगवन्तों से आशीर्वाद लेना था कई बार यहां का निमंत्रण मिला पर व्यस्तताओं में नही आ पाया मेरे शहर की बेटी के परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में आने का अवसर प्राप्त हुआ है । मुनिप्रवर श्री ने जो मुझे आदेश दिया है सड़क निर्माण का हाईवे से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ तक बनाने का उस आदेश को मानते हुऐ मेरी सांसद निधि से इसका निर्माण करवाया जायेगा । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार की श्रीमती रेखा देवी कांतिलालजी शाह ने मंत्री महोदय का कार्यक्रम में आने हेतु आभार भी माना । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार ने धर्मशाला खाते, जीवदया, देवद्रव्य में बड़ी दान राशि की घोषणा की । कार्यक्रम में ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में आचार्य श्री के 60 वें जन्मोत्सव वर्ष के अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमलजी सेठ की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने लक्ष्मी भीमसिंह झाबुआ, प्रकाश पिता सरदार धार, शंकरलाल भुवानजी पाटीदार खाचरौद, भूरालाल नाथाजी कजरोटा, कमला नानुराम जी सतपुड़ा रिंगनोद को ट्राईसिकल की चाबी भेट की । उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर श्रीमती शकुन्तला देवी पुखराजजी प्रेमचंद जी शाह परिवार तखतगढ़ वालों की और से दोनों समय के स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । दोपहर में मंदिर जी में गुरुपद महापूजन का आयोजन किया गया । कल रात्रि में लाभार्थी परिवार ने कुमारपाल के वेश में दादा गुरुदेव की आरती की । रात्रि में भक्ति भावना का रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

डाॅक्टर सेवा भावना से कार्य करे--प्रभारी मंत्री
  • प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने 10 करोड के 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवनो का शिलान्यास किया

झाबुआ ---शासन की मंशानुसार दूरस्थ अंचलो में स्वास्थ्य सेवाऐ सुलभ करने के लिए जिले में 10 करोड की लागत से बनने वाले नवीन 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का शिलान्यास आज 12 नवम्बर को मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अतंरसिह आर्य ने जिला चिकित्सालय परिसर झाबुआ में किया। इस अवसर पर विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बर्वे सहित जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि म0प्र0 शासन द्वारा स्वास्थ्य के विषय को लेकर संपूर्ण म.प्र. में निःशुल्क दवाई प्रदान की जाती है। ग्रामीण अंचलों में जहां स्वास्थ्य सेवाएॅ मुश्किल से पहुॅचती है। ऐसे क्षेत्रो के लिए पूरे प्रदेश के लिए 500 उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये है। झाबुआ जिले को 10 करोड की लागत से बनने वाले 50 उप स्वास्थ्य केन्द्रो की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अमले से मेरा अनुरोध है कि वह सेवा भावना से कार्य करे। ग्रामीणों से अनुरोध है कि शासन के साथ-साथ वे भी स्वस्थ रहने में अपना सहयोग प्रदान करे। अपने घर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे। जिले में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के नेतृत्व में अच्छा काम चल रहा है। जिले में अच्छा कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मानित करने की योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की है। जिले के सभी विभाग के अधिकारी जिले के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। कार्यक्रम को विधायक झाबुआ श्री बिलवाल, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में 104 लाख लागत से बनने वाले प्री मेट्रिक छात्रावास भवन का भी लोकापर्ण अतिथियों द्वारा किया गया। 

जननी गंुदी का बैंक खाता नहीं खुलवाने के कारण, तलावली की एएनएम संगीता चैहान एवं आशा कमला भूरिया को हटाने के निर्देश
कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। मेटरनिटी वार्ड में प्रसुताओं से चर्चा की एवं पूछा कि अस्पताल में डिलीवरी का पैसा तो नहीं लिया,दवाई एवं खाना मिला। जननी सुरक्षा योजना का पैसा मिला। अस्पताल में भर्ती प्रसुता गुंदी पति कैलाश ने शासन की योजना का लाभ मिलने की बात कही। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने तलावली की गुंदी पति कैलास पारगी से पूछा कि तुम्हारा बैंक खाता खुला कि नहीं। गुंदी ने बताया कि उसका खाता नहीं खुला है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीएमएचओं डाॅ.डावर को निर्देशित किया कि जननी का खाता उसके रजिस्ट्रेशन के साथ ही खोलने के लिए आशा कार्यकत्र्ता एवं एएनएम को निर्देश दिये गये थे, किन्तु तलावली की आशा एवं एएनएम द्वारा गुंदी का बैंक खाता नहीं खुलवाया गया। इसकी वजह से जननी सुरक्षा योजना का पैसा जननी को विलंब से मिलेगा। इसके लिए आशा एवं एएनएम जिम्मेदार है। आशा एवं एएनएम द्वारा आदेश की अवहेलना की गई है। अतः ग्राम तलावली की एएनएम संगीता चैेहान तथा आशा कार्यकत्र्ता कमला भूरिया को तत्काल पद से पृथक करने की कार्यवाही करे।

20 करोड की योजना से कम से कम एक गाॅव को, तो पानी पीला दो,  प्रभारी मंत्री श्री आर्य
  • जिला योजना समिति की बैठक में दिये निर्देश

झाबुआ ----जिला योजना समिति की बैठक आज 12 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने की। बैठक में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया थांदला श्री कलसिंह भाभर झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से मंत्री जी को अवगत करवाया एवं बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग एवं पीएचई विभाग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

विभागीय अधिकारी रात्रि विश्राम माह में दो बार करे गाॅव में चैपाल लगाये
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह में कम से कम दो बार गाॅव में रात्रि विश्राम करे। गाॅव में चैपाल लगाकर ग्रामीणो को जानकारी दे। बैठक में ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया कि हेण्डपम्प खनन के साथ ही उसने पम्प भी लगा दे एवं प्लेटफार्म भी बना ले ताकि हेण्डपम्प का तुरंत उपयोग प्रारंभ हो जाएगा, जिले में गुणवत्ता पेयजल योजना पर जिले में 20 करोड खर्च हुए है अभी तक एक व्यक्ति को भी शुद्ध पेयजल नहीं मिला इस पर मंत्रीजी ने नाराजगी जाहिर की फ्लोराइडहीन शुद्ध पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए जिले में गुणवत्तायुक्त पेयजल योजना में जिले में है, इसके लिए पूर्व के सभी अधिकारी एवं सब इंजीनियर की लापरवाही है। योजना 2010 में पूर्ण होना थी, किन्तु अभी 2014 तक भी योजना पूर्ण नहीं हुई है। पूर्व के उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने का निर्णय लिया गया। टाण्डी, बलवासा, खेडी पिटोल में 15 दिवस में कम से कम एक-एक गाॅव में पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ई.ई. पी.एच.ई ने बैठक में आश्वस्त किया ए.ई.ई. माही ने बताया कि 74 गाॅव की 205 बसाहटो में फ्लोराइड योजना में कवर किया गया है। पाइप लाइन 211 कि.मी. डलना है। अभी तक 192 कि.मी. लाइन बिछ चुकी है। योजना  मार्च 2015 तक पूर्ण करने के लिए ए.लिए ई.ई.माही ने आश्वस्त किया । कृषि विभाग द्वारा रबी फसल के लिए जिले में उपलब्घ बीज, उर्वरक एवं अन्य तैयारियों की जानकारी बैठक में प्रदान की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत स्कूल एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आॅखों की जाॅच कर चश्मा प्रदाय करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करे, ताकि 4 हजार चश्मों का वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। मुख्य मंत्री बाल हदय उपचार योजना एवं राज्य बीमारी सहायता निधि का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। उक्त दोनो योजनाओं में इन्दौर एवं निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने में अब योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले सिंर्फ भोपाल के चिन्हित अस्पतालो में ही इलाज करवाने पर योजना का लाभ मिलता था।

मलेरिया के लिए क्या तैयारी है
बैठक में मुख्य चिकित्सा ण्वं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रभारी मंत्री ने जिले में मलेरिया एवं मच्छरजन्य बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी की जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी 6 विकासखण्डों के गाॅवों में दवाई का स्प्रे करवाने एवं जिले के 278 हाईरिस्क वाले सभी गाॅवों में जहाॅ पानी के गडडे है, उन्हें भरवाने के लिए निर्देशित किया। गाॅव की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच सचिव को निर्देशित करने के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के ई.ई.को निर्देशित किया कि पिटोल के पास जहाॅ एक्सीडेण्ट हो रहे है। वहाॅ संकेतक लगवाये एवं संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध एफ आई आर करवाये क्योकि उसकी लापरवाही की वजह से ही वहां दुर्घटनाएं हो रही है।नगरीय क्षेत्र की आदर्श रोड का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने के लिए सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया।बैठक में आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचांयत श्री धनराजू एस.ने किया।

छेडछाड का अपराध कायम

झाबूआ---फरियादिया घर में सोई थी, आरोपी राकु पिता बदसिंह डांगी, निवासी खेडा आया व उसको 100/-रूपये देने लगा, रूपये लेने से मना करने पर आरोपी ने बुरी नीयत से पांव पकड लिये, चिल्लाने पर आरोपी राकू भाग गया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 284/14, धारा 354 ख भादवि व 7/8 लैंगिक अपराध से बा. का सं अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते हुए आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आरोपी पारसमल पिता सागर एवं अन्य 05, निवासीगण कालापीपल को थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने हार-जीत का सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सट्टा पर्ची व नगदी 4840/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 801/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी

झाबूआ---आरोपी रमण पिता वेस्ता मेड़ा निवासी ग्राम खेडा का विवाह रेखा, उम्र 25 वर्ष के साथ डेंढ वर्ष पूर्व जाति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी चरित्र शंका को लेकर रेखा के साथ आये दिन मारपीट करता था, जिससे तंग आकर रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 404/14, धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (12 नवम्बर)

$
0
0
नीमच मशीनरी व्यापारी संघ का सपरिवार दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न 

neemuch news
नीमच। जगमग रोशनी के पर्व दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करने एवं आपसी सौहार्द एवं ‘भातृत्व भाव में अभिवृद्धि हेतु नीमच मशीनरी व्यापारी संघ का सपरिवार दीपावली मिलन समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास एवं आनन्द के वातावरण में गत दिनों स्थानीय श्री किलेश्वर महादेव मंदिर नीमच पर सम्पन्न हुआ। मशीनरी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना एवं सचिव श्यामसुन्दर पाटीदार ने बताया कि समारोह में महिलाओं युवतियों, बच्चों, पुरुषों सभी के लिये मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रांगोली प्रतियोगिता की संयोजिका विदिशा पाटीदार एवं नेहा गुप्ता ने बताया कि युवतियों के लिये आयोजित रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा मण्डवारिया, द्वितीय खुशी गुप्ता एवं तृतीय स्नेहा पोरवाल ने प्राप्त किया। महिलाओं की चेयररेस में प्रथम स्थान श्रीमती रूचि सगरावत एवं द्वितीय श्रीमती ललिता मण्डवारिया रही। इसी प्रकार पुरुषों की चेयररेस में ब्रजेश सक्सेना प्रथम एवं गौतम चैधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की चेयररेस में प्रथम अविश बटवाल एवं द्वितीय संस्कार जैन रहे। समारोह में विजेता प्रतिभागियों को मशीनरी संघ पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में परम्परानुसार मशीनरी व्यापारी संघ परिवार के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन का सम्मान भी किया गया जिसके तहत श्रीमती ज्ञानदेवी सक्सेना, श्री शंकरलालजी जाट, श्री मदनलाल दुआ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दीपपर्व की स्मृतियों को संजोने के लिये भव्य रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन भी हुआ। संयोजक पिंकेश अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों सहित, महिलाओं, पुरुषों एवं बुजुर्गांे ने रंगारंग आतिशबाजी का भरपूर आनन्द लिया। अंत में सहभोज के साथ मिलन समारोह का समापन हुआ। नीमच मशीनरी व्यापारी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना, सचिव श्यामसुन्दर पाटीदार एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने सभी सदस्यों एवं परिजनों को दीपोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए आनन्द एवं उल्लास के क्षणों के भागी बनने पर आभार व्यक्त किया।


बिहार : एक पाया सरसराकर नीचे चला गया दूसरा पाया पर भारी दबाव डालने के बाद धंस गया

$
0
0
  • तीसरा पाया खुद से जमीन के नीचे नहीं जाने पर पानी डालकर मिट्टी की कटाई जोर से पाया धंसने से परेशान लोगों ने काम रूकवा दिया

piller-down-inside
पटना। दीद्या चैहट्टा के पास पाया संख्या में 34,35 और 36 में समस्या उत्पण हो गयी है। पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के द्वारा लाख सफाई दी जाए। परन्तु सच्चाई यह है कि पाया संख्या 34 सरसराकर जमीन के नीचे चली गयी। इसके बगल में पाया संख्या 35 पर दबाव डालने पर जमीन के नीचे जाने को तैयार ही नहीं हुआ। फिर पाया संख्या 36 में विध्न पड़ गया। उसे जमीन के नीचे धंसाने के बाद भी धंस ही नहीं रहा है।स्थानीय लोगों ने पाया धंसने से परेशान होकर काम ही रूकवा दिया है। 

विजया दशमी के पूर्व में ही जमीन के नीचे सरसराकर पाया चला गयाः पाया संख्या 34 जमीन के नीेचे चला गया। ऐसा होने से आसपास की जमीन धंस गयी। एक बड़ा गड्ढा उत्पन्न हो गया। एक घर तो टंग गया है। अबतक गड्ढा में गिरने को उतारू है। यहां के लोग खतरे के बीच में रहने को बाध्य हैं। इस बाबत राम लगन चैधरी कहते हैं कि जमीन साढ़े 12 धूर ली गयी है। और मुआवजा डेढ़ डिसमिल जमीन की दी गयी है।इस बीच में पाये की बुनियाद तैयार कर ली गयी है। वृहस्पतिवार को ढलाई करना है। इस वेलसिंक्रिग कर देने के बाद पाये निर्माण किया जा जाएगा। 

piller-down-inside
वेलसिंक्रिग प्रक्रिया बंद होने पर भारी वजन का दबाव दिया गयाःपाया संख्या 35 में वेलसिंक्रिग प्रक्रिया जारी थी। 24 मीटर के बाद पाये को धंसाने में काफी परेशानी होती है। इससे उभरने का प्रयास होने लगा। जमीन के नीचे नहीं जाने से हलकान होने के बाद जहां पर कार्य रूक गया। वहां पर भारी वजन का दबाव दिया गया। इसके बाद भी नहीं जाने पर वेल के अंदर की मिट्टी की कटाई की जाने लगी। इसका परिणाम यह निकला कि 10 नवम्बर को भरभराकर वेल नीचे चला गया। इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों की जमीन वेल के अंदर चली गयी। रंजीत सिंह के मकान में दरार पड़ गया है। मजे की बात है कि पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के द्वारा कहा जा रहा है कि आधा कट्टा जमीन का अर्जन किया गया है। वहीं भू अर्जन विभाग के द्वारा कहा जा रहा है कि रंजीत सिंह की जमीन का अधिग्रहण ही नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार के रेलवे विभाग और बिहार सरकार के भू अर्जन विभाग के बीच में रंजीत  सिंह पेंडुलम की तरह डोल रहे हैं। इनको किसी तरह का मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। बुटाई चैधरी और पत्नी सुशीला देवी, धर्मशीला देवी और रामझरी देवी की 6 डिसमिल जमीन वेल के अंदर चली गयी है। 8 माह से पटना समाहरणालय के परिसर में स्थित भू अर्जन विभाग में दौड़ा-दौड़ी कर रहे हैं। मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा हासिल करने के एवज में बड़ा बाबु, छोटा बाबु आदि की जेब में 20 हजार रू. से अधिक डाल चुके हैं। हलकान होने वाले लोगों को बताया जाता है कि विभागीय फंड में राशि ही नहीं है जिससे आपलोगों को दी जा सके। 

अब तो पाया संख्या 36 में भी परेशानी आ गयीः खुद से पाया संख्या 36 भी जमीन के नीचे नहीं जाने को तैयार है। वेल के अंदर की जमीन काटकर धंसाने का प्रयास हो रहा है। लाख प्रयास करने के बाद सफलता नहीं मिल रही है। एक ही राह है कि वेल के अंदर अधिक पानी डालकर जमीन की कटाई की जाए। जो पाया संख्या 35 में की गयी। अब देखना है कि कहीं रेलवे के द्वारा 40 मीटर चैड़ी जमीन का अधिग्रहण करने से अधिक जमीन वेल के अंदर समा न जाए। पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों को चाहिए कि जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण की गयी है। उनको जमीन की कीमत अदायगी कर दें। अभी भी लोगों को 20 फीसदी राशि प्राप्त नहीं हुई है। 

इस बीच दीद्यावासियों के बीच में पाया धंसने की घटना कौतूहल का विषय बन गया। काफी संख्या में लोग आकर धंसे पाये को देख रहे हैं। कुर्जी के धनंजय कुमार यादव, विकास कुमार आदि दौड़े-दौड़े चले आए। फिलवक्त गंगा नदी में गिर गए ठेकेदार की लाश बरामद नहीं की जा सकी है। 



आलोक कुमार
बिहार 

कालीन कारखाने से मुक्त कराएं गए 6 बधुआ बच्चे

$
0
0
  • कारखाना मालिक के खिलाफ रपट दर्ज, दो सप्ताह पहले दो कालीन कारखाने से 25 बालश्रमिक 

child labour freed
भदोही। तमाम धरपकड़ के बावजूद भदोही के कालीन कारखानों से बाल बधुआ मजदूरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर एक कालीन कारखाने से 6 बाल बधुआ मजदूर मुक्त कराएं गए। इस मामले में पुलिस ने कालीन कारखाना मालिक इस्लामुद्दीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र मो जहीर के खिलाफ बाल बधुआ मजदूरी अधिनियम के तहत रपट दर्ज की है। इसके पहले 22 अक्टूबर को दो कालीन कारखाने से 25 बधुआ बच्चे मुक्त कराएं गए थे। बता दें, उत्तर प्रदेश के डालरनगरी भदोही में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा दो दशक पूर्व शुरु किए अभियान से लोगों में जागरुकता जरुर आई और काफी हद तक लगाम भी कसा, लेकिन बालश्रम का खात्मा नहीं हो सका है। बुधवार को स्वयंसेवी संगठनों की निशानदेही पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी मर्यादपट्टी स्थित कालीन कारखानों से 6 बाल बधुआ बच्चों व 2 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। सभी बच्चे बिहार के अरररिया जिले के रहने वाले है। 

छापामारी के बाद श्रम विभाग सहित कालीन उद्योग से सम्बंधित जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि दोपहर में एक स्वयंसेवी संगठन ने सूचना दी कि भदोही के कारखानों में बड़ी संख्या में बच्चों व मजदूरों को बंधक बनाकर कालीन बुनाई कराई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम भदोही व पुलिस उपाधीक्षक भदोही की देखरेख में पुलिस ने मर्यादपट्टी स्थित कालीन कारखाना में छापा मारा। छापामारी के दौरान कारखाना मालिक काफी संख्या में बधुआ बच्चो व मजदूरों को भगा दिया और खुद भी भाग लिया। लेकिन 6 बांडेड बच्चे व 2 मजदूरों को मुक्त कराकर कोतवाली लाया गया। इसके बाद श्रम अधिकारी की तहरीर पर कालीन कारखाना मालिकों के खिलाफ बांडेड लेबर अधिनियम के तहत रपट दर्ज की गयी। इसके बाद मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति किशोर बोर्ड के अधिकारी लोलारख सिंह व प्रेम चंद्र पांडेय के निर्देशन में अस्थायी बाल गृह सीतामढ़ी में दो दिन के लिए भेज दिया गया। 


जयललिता के चुनाव लड़ने पर 10 साल के लिए रोक

$
0
0
तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के संबंध में एक गजट अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को अगले 10 साल तक चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया है.

तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी. धनपाल द्वारा जारी गजट अधिसूचना में कहा गया, विधानसभा सदस्य सेल्वी जे. जयललिता पर दोष साबित होने के कारण, वह दोषी ठहराए जाने की तारीख 27 सितंबर 2014 से अपनी सजा (4 साल) के समय तक तमिलनाडु विधानसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य हैं.

यही नहीं इसमें ये भी कहा गया कि वह जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 8 के तहत रिहाई के बाद 6 साल की समयावधि तक अयोग्य रहेंगी. अधिसूचना में कहा गया कि जयललिता जिस श्रीरंगम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, वह उनके दोषी ठहराए जाने तारीख से खाली मानी जाएगी.

हालांकि मीडिया को 9 नवंबर को ही इस गजट अधिसूचना के बारे में जानकारी मिल गई थी और बुधवार 12 नवंबर को इसे आधिकारिक रूप से जारी भी कर दिया गया. जयललिता आय से अधिक संपत्ति के 18 साल पुराने मामले में दोषी पाई गई हैं और उन्हें बेंगलुरू की स्पेशल कोर्ट ने 100 करोड़ रुपये के फाइन के अलावा 4 साल जेल की भी सजा सुनाई गई थी. उन्हें 17 अक्टूबर को जमानत पर जेल से रिहा किया गया है.

बाढ़ के बाद रोज़गार की तलाश, चरवाहा मत समझो, मैं भी चलाता हूं फेसबुक’

$
0
0
एक दषक पहले तक गांव-कस्बों में सूचना तकनीक की पहुंच न के बराबर थी। संपन्न गांवों में ग्रामीण टेलीफोन (वीपीटी) या लैंडलाइन की कहीं-कहीं व्यवस्था थी। विष्वास कीजिए सुबह से लेकर रात तक पीसीओ पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। सबसे ज्यादा महिलाएं व बच्चे अपने पति व पिता से घर का समाचार बताने-पूछने में सैंकड़ों रूपया खर्च कर देते थे। सुदूर व पिछडे़ इलाके में तो टेलीफोन के पोल-तार भी दिखाई नहीं देते थे। आम-आवाम टेलीग्राम (तार) के जरिये देष-विदेष में रह रहे अपने परिजनों को संदेष भेजा करते थे। उस वक्त सूचना तकनीक से दूर लोगों के पास एक ही विकल्प था, चिट्ठी-पत्री। समय के साथ सूचना क्रांति की पहंुच क्या षहर, क्या गांव, सुदूर देहाती इलाकों में भी हो गयी है। जिन घरों में बिजली नहीं है, आज उन घरों में मोबाइल, टेलीफोन, वाइफाई इंटरनेट के उपयोगकर्ता जरूर मिल जायेंगे। आष्चर्य तो तब होता है जब कोई अनपढ़ स्मार्ट फोन के ज़रिए फेसबुक पर लाइक या डिस्लाइक और वाट्स एप का इस्तेमाल करता हुआ नज़र आता है। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि हम आइटी युग में जी रहे हैं जहां पढ़े-लिखों से ज्यादा कम पढ़े-लिखे व अनपढ़ भी राज्य या दूर देष से बाहर नौकरी व मजदूरी कर रहे अपने परिजनों से आसानी से बात कर रहे हैं।   इनको मोबाइल खरीदने से पहले एबीसीडी की जानकारी नहीं थी। पर, आज यह धीरे-धीरे अंग्रेजी भी सीखने व पढ़ने लगे हैं। जो काम साक्षरता दर को बढ़ाने में कागज नहीं कर पाया। वह काम आज सूचना तकनीक की वजह से फलीभूत होता दिख रहा है।  हाथ की अंगुलियां मोबाइल कीपैड पर पड़ती है तो इ-मार्केटिंग, मनी ट्रांसफर, मोबाइल बैंकिंग आदि बेझिझक, फटाफट हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे कोई बहुत पढ़ा-लिखा व्यक्ति यह सब कर रहा हो। 
     
मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले कारोबारी प्रभु पटेल पिछले 8-9 वर्शों से गुजरात के सूरत षहर में एक कपड़ा कंपनी के साथ काम करते है। गांव में एक कमजोर व मजदूर परिवार के इस व्यक्ति की पढ़ाई मात्र दूसरी-तीसरी कक्षा तक हुई है। उसने घर की माली हालत सुधारने के लिए सूरत जाकर कुछ दिन नौकरी की। फिर स्वयं कपड़ा पैकेजिंग का काम षुरू किया। धीरे-धीरे इस काम को करने के लिए 200 से ज्यादा कारीगर व मजदूरों की आवष्यकता हुई। उसने गांव जाकर लोगों को रोजगार से जोड़ा और पहली कमाई से स्मार्ट फोन खरीदा। क्योंकि उसके कुछ मित्रों ने उसे बताया था कि पैसे हाथ में लेकर मजदूरी का भुगतान करना मुष्किल है, आप मोबाइल से भुगतान करो। जिस प्रभु पटेल को अंग्रेजी की वर्णमाला का ज्ञान नहीं था। आज वह सैकड़ों कामगारों की मजदूरी का भुगतान मोबाइल के ज़रिए ई-पेमेंट से करता है। सभी को फेसबुक से जोड़कर लाइक्स व थैंक्स भी देता है। आज उसके फेसबुक मित्र की कमी नहीं है। धीरे-धीरे ई-मेल भेजना भी सीख गया है। अंग्रेजी पढ़ने व टूटी-फूटी बोलते हुए गर्व महसूस करता है। पड़ोस के बुजुर्ग व पढ़े-लिखे जलदेव, महेन्द्र ठाकुर आदि लोग कहते हैं कि यह अनपढ़ होते हुए भी लैपटाप के ज़रिए बहीखाता व कंपनी से जुडे़ सारे कार्य ठीक से कर लेता है। 
      
साहेबगंज थाना अंतर्गत करनौल गांव के रहने वाले युवा रकटू यादव (काल्पनिक नाम) का जीविकोपार्जन का साधन मात्र पषुपालन है। दूध के पैसे से वह सुख-सुविधा की सारी वस्तुएं अपने घर में सजोए हुए है। आष्चर्य तब हुआ जब वह भैंस पर बैठकर मैदान की ओर घास चराते हुए, फेसबुक यूज करने में व्यस्त दिखाई दिया। आसपास के पढ़े-लिखे लड़कों ने उसे चिढ़ाना षुरू किया तो उसने भैंस से थपाक से उतरते हुए कहा कि तुम क्या समझते हो! मैं भी फेसबुक मित्र बनाया हूं। मैं भी रोज फोटो खींचकर दोस्तों को पोस्ट करता हूं। रकटू को जानने वाले नीतीष कुमार यादव, बबलू कुमार व पड़ोसी कहते हैं कि भले इसने  दूसरी-तीसरी तक ही पढ़ाई की है, पर फेसबुक, गुगल, यू ट्यूब आदि का इस्तेमाल करने में इसका कोई सानी नहीं है।   
     
इधर, अब गांव की अनपढ़ महिलाओं के हाथों में मोबाइल के रिंगटोन भी मद्धिम पड़ गई हैं। स्मार्ट फोन के चलन ने उन्हें भी फेसबुक मित्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। बड़े परिवार की महिलाएं आमतौर पर पढ़ी-लिखी और नयी तकनीक के मामले में दक्ष होती है। वहीं, छोटे व निर्धन परिवार की महिलाएं भी इनसे पीछे नहीं हैं। जिले के पष्चिमी दियारा इलाके की पार्वतिया, सुनैना, द्रौपतिया, सुमित्रा आदि महिलाएं खेतों में रोपनी व निकौनी करते हुए बड़े चाव से मूवी मस्ती व म्यूजिक धुन में गुनगुनाते हुए काम में मग्न रहती हैं। काम की धुन के साथ संगीत की धुन में इनके चेहरे पर आनंद साफ झलकता है। पार्वतिया कहती है कि मोबाइल में एफएम या म्यूजिक सुनते हुए काम करने में काफी मन लगता है। आसानी से घंटों काम करने पर भी थकान का एहसास नहीं होता। पार्वतिया इसके पहले खेत में रेडियो ले जाया करती थी। आज रेडियो ले जाने का झंझट समाप्त हो गया और यह सब कर दिखाया एक छोटा से मोबाइल फोन ने। एक छोटे से छोटे हैंडसेट में भी एफएम की सुविधा रहती है। सुनैना कहती है कि इतने पैसे नहीं है कि स्मार्ट फोन खरीदें, पर कम दाम का यह सेट कमाल का है। सुनैना एफएम की दीवानी है। उसे विविध भारती सुनना ज्यादा पसंद है। 
             
साइबर दुनिया से जुडे़ नीरज कहते हैं कि दूर-दराज़ के इलाकों में महिला-साक्षरता की दर को बढ़ाने के लिए सरकार को सूचना तकनीक के इस्तेमाल पर ज़ोर देते हुए योजनाएं बनाने की ज़रूरत हैै। मोबाइल के जरिये वह षिक्षा, स्वास्थ व सरकारी योजनाओं को आसानी से समझ सकती हैं। तकनीक के इस्तेमाल से भावी भारत की निरक्षर महिलाओं भी सरकार की योजनाओं से सीधे जुडेंगी और फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को बल मिलेगा। 
                 
वस्तुतः ग्रामीण भारत का षत-प्रतिषत विकास सूचना क्रांति की नींव का पत्थर रखने से ही संभव हो सकता है। षुचिता व पारिदर्षिता लाने के लिए गांव के किसानों, मजदूरों, गरीब व निरक्षर लोगों को मोबाइल के जरिये कल्याणकारी योजनाओं , घोशणाओं व उपलब्ध्यिों को टेक्सट व इमेज मैसेज के माध्यम से भेजना, षासन व सरकार के लिए ज्यादा प्रभावकारी होगा। आम जनता का भी सरकारांे से सीधे जुड़ाव होगा। मोबाइल क्रांति का अनोखा प्रयोग छतीसगढ़ की धरती पर चर्चित पत्रकार षुुभ्रांषु चैधरी ने ‘सीजीनैट स्वारा’ के माध्यम से गांव की समस्या, महिलाओं की समस्या, गांव के मुद्दों को एक मुहिम के तहत गांव के लोगों के हाथों में हैंडसेट पकड़ा कर किया है। यह कांन्सेप्ट हैंडसेट के आॅडियो रिर्काडर के माध्यम से न्यूज बनाकर मोबाइल धारकों को जमीनी खबरों से रू-ब-रू करा रहा है। इस न्यूज सुविधा की इच्छुक जनता ‘सीजीनैट’ के एक खास कोड संख्या पर मोबाइल से डायल करती हंै और खबरें सुनायी पड़ने लगती है। षुुभ्रांषु चैधरी ने मप्र के छतरपुर स्थित गांधी आश्रम में ‘बुंदेलखंड में सुखाड़ और मीडिया की भूमिका’ विशय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि मोबाइल के जरिये गांव की समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकृश्ट किया जा सकता है। जिससे लोग जागरूक होंगे व समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी। शुभरांशू को नागरिक पत्रकारिता के क्षेत्र में मोबाइल के रचनात्मक इस्तेमाल के लिए एमबिलियन्थ अवार्ड दिया जा चुका है। एमबिलियन्थ अवार्ड दक्षिण एशिया में साल 2010 से हर साल ऐसी शखि़्सयत को दिया जाता है जिसने मोबाइल संचार में नवाचार किया हो। डिजिटल भारत बनाने में मोबाइल की महती भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। 







live aaryaavart dot com

अमृतांज इंदीवर
(चरखा फीचर्स)

आलेख : नाजुक रिश्तों की डोर...!!

$
0
0
live aaryaavart dot com
कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव में विचित्र घटना हुई। जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार - तार तो किया ही, साथ ही इस ओर भी इशाऱा किया कि क्षणिक शारीरिक सुख की चाह किस भयानक गति से समाज के हर वर्ग में बढ़ रही है। जमाने की बेरुखी से तंग आकर प्रेमी युगलों का मौत को गले लगा लेने की घटनाएं तो समाज मेैं जब - तब हुआ ही करती है। उस गांव में भी एक जोड़े का शव खेतों में पड़ा मिला । लेकिन इसके बावजूद यह सामान्य अवैध संबंध के दूसरे मामलों  से बिल्कुल अलग इसलिए था क्योंकि मृतकों में शामिल 35 साल की महिला और 23 साल के युवक रिश्ते में सास औऱ दामाद थे। इन दोनों के बीच अवैध संबंध रिश्तों की डोर में बंधने से पहले ही कायम हो चुका था। सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखने वाला यह जोड़ा  अपने संबंध को आगे भी कायम रखने के लिए स्वेच्छा से और दिखावे के लिए रिश्तों की डोर में बंधा। बताते हैं कि  इसके लिए महिला का खासा दबाव था। प्रेमी को खोना न पड़े, इसके लिए महिला ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी की जबरन शादी अपने प्रेमी से करा दी। रिश्तों की नाजुक डोर के चलते दोनों के सहज रूप में  मिलने - जुलने पर कभी किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा तो महिला की  बेटी ने ही। 

पुलिस तफ्तीश से निकले निष्कर्ष के मुताबिक पहली बार पकड़े जाने पर महिला ने अपनी विवाहित नाबालिग बेटी की जान लेने की असफल कोशिश तक  की थी। धीरे - धीरे बात सार्वजनिक हो जाने पर गांव वालों ने पंचायत लगा कर जोड़े पर इस अवैध रिश्ते को खत्म करने के लिए दबाव डाला। जिसके बाद दोनों गायब हो गए। दूसरे दिन सुबह दोनों की लाशें खेतों के बीच मिली। सामने ही जहर की शीशी रखी हुई थी। जो इस बात की गवाह थी कि इस अनैतिक रिश्ते को खत्म करने के बजाय दोनों ने खुद को ही खत्म कर लेना बेहतर समझा। अवैध संबंध की एक सामान्य घटना प्रतीत होने के बावजूद यह समाज में बढ़ रही गंभीर विकृति की ओर भी इशाऱा करती है। समाज के हर वर्ग में आखिर क्यों दैहिक सुख की चाह इस भयावह तरीके से बढ़ रही है कि वह किसी की जान लेने या अपनी जान देने से भी पीछे नहीं रहती। इस पर समाज शास्त्रियों और मनोवैज्ञानिकों को गंभीर विश्वेषण करना चाहिए। क्योंकि समाज के  उस निचले वर्ग में जिसके लिए भौैतिक सुख - सुविधाएं  हासिल करने के बजाय अपना अस्तित्व बचाना ही एक बड़ी चुनौती है, यदि यह विकृति बढ़ने लगे तो इसका भयानक दुष्प्रभाव कई निर्दोष जिंदगियों पर भी पड़ना तय है। 

जैसा इस मामले में हुआ। मौत को गले लगा लेने वाले जोड़े में शामिल महिला की नाबालिग बेटी की जिंदगी उसकी मां की सनक के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई। वहीं नौजवान प्रेमी के माता - पिता का बुढ़ापे का सहारा छिन गया। सामान्य चिंतन से तो यही प्रतीत होता है कि वैसे लोग जिनके लिए परिस्थितयां हमेशा प्रतिकूल होती है, और मन की  न्यूनतम चाह भी पूरी नहीं हो पाती। वे अवैध संबंधों से हासिल होने वाले क्षणिक व तात्कालिक सुख के इस कदर आदी हो जाते हैं कि किसी भी कीमत पर उसे छोड़ना नहीं चाहते, जिसकी परिणति हमेशा भयावह औऱ दुखद ही होती है। 






तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

बाहुबलि विधायक के निशाने पर चढ़ा एक और सपाई

$
0
0
  • साजिस के तहत पकड़वाया गया रंगरलिया मनाते आरोपी भदोही जिला पंचायत सदस्य है 
  • फर्जी आरोप व पुलिसिया कार्रवाई से खिसियाया विधायक बाहुबलि का दूसरा खेमा 
  • सपा विधायक मधुबाला पासी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता थाना पहुंचे, कहा न छोड़ने पर होगा आंदोलन 

live aaryaavart dot com
दगा किसी का सगा नहीं। जी हां इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ किया है सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा ने। कभी बेहद करीबी मतलब दाहिना हाथ रहा मेवालाल यादव को बुधवार को उन्हीं के साजिस में गिरफतार कर लिया गया है। आरोप है कि वह सरकारी गेस्ट हाउस में एक युवती के साथ रंगरेलिया मना रहा था। मेवालाल यादव जिला पंचायत सदस्य है। पुलिस ने युवती के बयान पर मेवालाल सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि उन्हें इस आरोप से मुक्त कराने के लिए बाहुबलि विधायक का दुसरा खेमा मधुबाला सहित सहित सेकड़ों सपा कार्यकर्ता थाना के बाहर धरने पर बैठ गए है। चेतावनी दी गयी है कि अगर मेवालाल को छोड़ा नहीं गया तो वह आंदोलन के लिए बाघ्य होंगे। विधायक मधुबाला पासी ने कहा है कि जबतक आरोपी मेवालाल का मेडिकल परीक्षण न हो जाएं आरोप सही न हो जाए तबतक रपट न लिखा जाएं। जबकि बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के सूत्रों की मानें तो वह चाहते है कि जांच तो होती रहेगी पहले गिरफतार कर जेल भेजा जाएं। 

कहानी कुछ इस तरह गढ़ी गयी। जोरई निवासी बबलू उर्फ कृष्णकांत उपाध्याय, जो बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का करीबी होने के साथ-साथ मेवालाल यादव का भी करीबी है। बबलू उपाध्याय ने दो दिन पहले गेस्ट हाउस में पूजा वर्मा के नाम पर कमरा बूक कराया। बबलू ने आज सुबह मेवालाल यादव को फोन किया कि वह संकट में है, बकाया न देने पर गोपीगंज गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी ने उन्हें बैठा लिया है। कहा जा रहा है कि जब तक दो हजार बकाया नहीं मिलेगा छोड़ेंगे नहीं। इतना सुनकर रुपये लेकर मेवालाल यादव गेस्ट हाउस पहुंच गए। गेस्ट हाउस के अंदर पहुंचते ही युवती सहित बबलू से मेवालाल कुछ कह पाते व समझ पाते तबतक पुलिस पहुंच गयी। युवती ने पुलिस को बताया कि बाहर खड़ा नेता उसके साथ सोया था। जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। युवती के बयान पर पुलिस ने बबलू समेत मेवालाल को गोपीगंज थाना उठा लाई। युवती ने बयान दिया कि मेवालाल यादव उसके साथ जबरदस्ती मुंहकाला किया। युवती के बयान पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। रोचक बात यह है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व तक मेवालाल यादव बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का बेहत करीबी रहा। उन्हीं के साथ साहगिर्द और छत्रछाया में जिला पंचायत सदस्य बन गया और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान। इतना ही अविश्वास प्रस्ताव में बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष के धराशाई होने पर मेवालाल को कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया गया ओर लाल बत्ती में घूम रहा था। लेकिन चुनाव के दौरान मेवालाल द्वारा विधायक के अनैतिक काम न किए जाने पर तनातनी हो गयी। तनातनी इस हद तक पहुंच गयी कि चुनाव में मेवालाल ने खुलकर विरोध किया। परिणाम सामने आया। इसके पहले कुछ इसी तरह की साजिश पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय के लड़के साथ घटी। इस मामले भी पूर्व सांसद के लड़के सहित तीन युवकों को बलातकार का आरोप लगाया गया। विधायक के ईशारे पर नाच रही पुलिस के आतंक से दो आरोपियों ने तो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि जांच के नाम पर अभी सांसद के लड़के की गिरफतारी नहीं हो सकी। 

हालांकि इसका खामियाजा पुलिस अधीक्षक सुबाष दुबे को भुगतना पड़ा। जांच के नाम पर पूर्व सांसद के लड़के की गिरफतारी न कराने पर बाहुबलि विधायक ने उनका स्थानांतरण करवा दिया। वैसे भी इस जनपद में वही अधिकारी टिक पाता है जो विधायक के ईशारे पर नाचे और फर्जी मुकदमें दर्ज कर लोगो को जेल भेजवा सके, लोगों की घर-गृहस्थी लूट सके। शायद यही वजह है थानों पर तैनात होने वाले पुलिस, दरोगा व इंचार्ज से लेकर जनपद स्तरीय अधिकारी मनमानी तरीके जनता का उत्पीड़न उन्हीं के ईशारे पर करते रहते है। गौरतलब है कि बाहुबलि विधायक ने सत्ता का गुरुर पर न सिर्फ भदोही सहित कई ब्लाकों में जबरदस्ती अपना ब्लाक प्रमुख चुनवा दिया बल्कि अब तक एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा चुका है। कईयों की घर-गृहस्थी व जमीन भी पुलिसिया मदद से करवा लिया है। हालांकि जनता ने लोकसभा चुनाव में उसके आतंक का सबक हराकर सिखा दिया है, अब लोग विधान सभा चुनाव होने की इंतजार में बैठे है। 

छत्तीसगढ़ नसबंदी : मृतकों की संख्या 15 तक, बैगा महिलाओं की भी कर दी नसबंदी

$
0
0
15-women-died-in-chhattisgarh-sterilization-camp-where-docter-used-rusty-instruments
छत्तीसगढ़ के नसबंदी शिविरों में ऑपरेशन के बाद महिलाओं की मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। बिलासपुर के पेंडारी में नसबंदी में लापरवाही के चलते सर्जरी कराने वाली 83 में से 14 महिलाओं की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि पांच की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। नई खबर यह है कि बिलासपुर के ही गौरेला में लगाए गए एक शिविर में जिन महिलाओं की नसबंदी की गई थीं, उनमें से एक की मौत हो चुकी है और बीमार होने के बाद 15 महिलाएं बिलासपुर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं।

गैरोला के नसबंदी शिविर में संरक्षित बैगा जनाजति के दो महिलाओं की भी नसबंद कर दी गई, जिनकी नसबंदी कलेक्टर की अनुमति के बगैर नहीं की जाती है। मरने वाली महिला चैती बाई भी बैगा जनजाति की हैं। बैगा जनजाति को सरकार ने विलुप्त हो रहीं जनजातियों की श्रेणी में रखा है और इनकी नसबंदी करने पर रोक है। इस बीच, बुधवार की रात पेंडारी नसबंदी मामले के मुख्य अभियुक्त डॉक्टर आरके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बीच, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर में नसबंदी के दौरान की गई लापरवाही का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नसबंदी शिविर में लापरवाही के कारण हुई महिलाओं की मौत की मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य सरकार को जारी नोटिस में मौत का कारण और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।

गौरेला में 10 नवंबर को नसबंदी का शिविर लगाया गया था। इस शिविर में 26 महिलाओं के ऑपरेशन किए गए थे। यह ऑपरेशन जिला अस्पताल से आए डॉ. केके साव ने किए थे। यहां धनौली गांव की दो बैगा महिलाओं मंगली बाई (22 साल) और चैती बाई (34 साल) का ऑपरेशन कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन बैगा महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाया गया था। मंगलवार को बीमार होने के बाद चैती बाई को गौरेला से बिलासपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन यहां पहुंचते-पहुंचते उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ती गई। शाम तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नसबंदी के कहर से बिलासपुर के अलग-अलग अस्पतालों में अब भी 92 महिलाएं भर्ती हैं। राज्य सरकार ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए एयर ऐंबुलेंस का भी इंतजाम किया है। इसके अलावा वेंटिलेटर समेत दूसरी जरूरी सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। अपोलो अस्पताल को बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ महिलाओं में मल्टिपल आर्गेन फेल्यर यानी शरीर के कई अंगों के निष्क्रिय होने के मामले भी देखे जा रहे हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल का कहना है कि शुरुआती जांच में इस हादसे के लिए खराब दवाइयों को जिम्मेदार माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्जिकल इंफेक्शन से इतनी जल्दी मौत नहीं हो सकती। राज्य सरकार ने उन छह दवाइयों को प्रतिबंधित कर दिया है, जिनका इस्तेमाल इन शिविरों में किए जाने की बात सामने आई है।

2010 के माछिल फर्जी मुठभेड़ मामले में सात फौजियों को उम्रकैद की सजा

$
0
0
seven-soldiers-were-sentenced-to-life-imprisonment-machil-fake-encounter
साल 2010 में जम्मू-कश्मीर के माछिल में फर्जी मुठभेड़ के मामले में सेना ने अपने दो अधिकारियों समेत सात लोगों को दोषी ठहराया है। सभी दोषियों को उम्रकैद और उनकी सभी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है। सैन्य अदालत की ओर से इन लोगों पर यह फैसला दिया गया है।

गौरतलब है कि 2010 में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में तीन घुसपैठियों को मारने का दावा किया था। सेना ने बाद में कहा कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे, लेकिन बाद में उनकी पहचान बारामूला जिले के नदीहाल इलाके के रहने वाले मोहम्मद शाफी, शहजाद अहमद और रियाज अहमद के रूप में की गई। उन्हें कथित तौर पर सीमा इलाके में ले जाकर गोली मारी गई।

पीड़ितों के रिश्तेदारों की शिकायतों के बाद पुलिस ने प्रादेशिक सेना के एक जवान और दो अन्य को गिरफ्तार किया, लेकिन घटना की वजह से पूरी कश्मीर घाटी में अशांति फैल गई और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होने लगे, जिनमें 123 लोग मारे गए। उत्तरी कमान के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने 2010 के माछिल फर्जी मुठभेड़ मामले में शामिल सैन्य इकाईयों के आरोपी सैन्यकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया।

सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 860 लोगों की मौत

$
0
0
860-killed-in-air-attacks-by-usa
सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) और बाकी चरमपंथियों के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में 860 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। सितंबर से शुरू हुए इन हवाई हमलों में नागरिक भी मारे गए हैं। ब्रिटेन के सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि सबसे बड़ी संख्या में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी 746 मारे गए हैं।

अल-कायदा की सीरिया ब्रांच, नुसरा फ्रंट के 68 सदस्य मारे गए हैं। समूह ने बताया कि आठ बच्चों और पांच महिलाओं सहित कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमले 23 सितंबर से शुरू हुए थे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने आईएस के खात्मे का ऐलान किया था।

मारा गया उसका चीफ 'अल बगदादी', ISIS ने की पुष्टि

$
0
0
sis-twitter-account-confirms-abu-bakr-al-baghdadis-death
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी की मौत पर से पर्दा उठ गया है. खुद आईएस ने इस सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ आईएस ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि बहुत जल्द बगदादी के उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे. आईएस ने इस बात की जानकारी संगठन से जुड़े एक वेबसाइट के माध्यम से बताई है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को अमेरिकी समर्थक देशों ने आईएस के शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया था जिसके बाद इस बात को लेकर अफवाह उड़ गई कि बगदादी मारा गया.

इस अफवाह की पुष्टि के लिए इराकी सैनिकों ने हमला किए गए जगहों की छानबीन की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया. अमेरिकी विदेश विभाग और पेंटागन भी इस बात को लेकर संशय में थे कि वह मारा गया है या नहीं. इस बारे में पेंटागन का कहना था कि उनके पास बगदादी के मौत से जुड़े कोई ठोस दस्तावेज नहीं है. अमेरिकी जहाजों ने यह हमला मोसूल के पास किया था.

अल-इत्तेसाम मीडिया को इस्लामिक स्टेट इन इराक और सीरिया यानि आईएसआईएस से जुड़ा माना जाता है. उसने आज ट्वीट किया कि बहुत जल्द हम खलीफा अबु बकर अल-बगदादी की मौत की जानकारी तफ्सील से देंगे. साथ ही इस्लामिक स्टेट के नए खलीफा के नाम का खुलासा भी कर देंगे..
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images