Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

ऑस्ट्रेलिया में चलेगी 'मोदी एक्सप्रेस', परोसा जाएगा 'मोदी ढोकला', 'मोदी फाफड़ा'

$
0
0
modi-express-will-run-in-australia-will-serve-modi-dhokla-modi-fafda-to-passengers
बीते 28 सालों में पहली बार एक भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान 'मोदी एक्सप्रेस'नामक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें 'मोदी ढोकला'और 'मोदी फाफड़ा'मिलेंगे। 'मोदी एक्सप्रेस'नामक यह ट्रेन ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान उनका भाषण सुनने के इच्छुक 200 से अधिक यात्रियों को लेकर मेलबर्न से सिडनी जाएगी। रविवार को, चार बोगियों वाली 'मोदी एक्सप्रेस'करीब 220 यात्रियों को मेलबर्न से सिडनी लेकर जाएगी, जो अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए सिडनी में दिए जाने वाले भाषण को सुनने जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला सार्वजनिक संबोधन होगा।

'मोदी एक्सप्रेस'की व्यवस्था 'ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' (ओएफबीजेपी) ने की है और अपने नेता के सम्मान में तथा प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया यात्रा का जश्न मनाने के लिए उन्होंने ट्रेन का नाम 'मोदी एक्सप्रेस'रखा है। ओएफबीजेपी के मेलबर्न चैप्टर के प्रवक्ता अश्विन बोरा ने बताया ''यह 'मोदी एक्सप्रेस'सभी यात्रियों के लिए है... विभिन्न समुदायों, यहां तक कि स्थानीय लोगों ने भी इस ट्रेन में अपनी सीटें आरक्षित कराई हैं..."

यहां के रेल प्राधिकारियों के सहयोग से 'मोदी एक्सप्रेस'को तिरंगे गुब्बारों से, मोदी के पोस्टरों, बैनरों और भारत के महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरों से विशेष रूप से सजाया जाएगा। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 28 साल बाद यह पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा होगी। इसके अलावा, आयोजकों ने यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की है, जिसके तहत उन्हें 'मोदी ढोकला'और 'मोदी फाफड़ा'जैसी खाद्य सामग्रियां परोसी जाएंगी। बोरा ने कहा कि 'मोदी एक्सप्रेस'से यात्रा एक अलग ही अनुभव होगा, क्योंकि इसमें यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत और नृत्यदल भी होंगे। नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जी-20 सम्मेलन के लिए ब्रिस्बेन जाएंगे। समझा जाता है कि वह 17 नवंबर को एक सार्वजनिक सभा करेंगे, जिसके लिए 1,50,000 से अधिक लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।

सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ फोटो खिंचवाए जा रहे हैं : राहुल गांधी

$
0
0
rahul-gandhi-attacks-bjp-says-angry-people-are-running-this-country
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती पर कांग्रेस के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई दलों के बड़े नेता पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया। सोनिया ने कहा कि नेहरू जी ने भारत को ऐसे रास्ते पर चलाने का प्रयास किया जिसमें व्यक्ति नहीं संस्था अहम थी। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों को पार्टी का इतिहास याद रखना चाहिए।  नेहरू जी उदारता के प्रतीक हैं, साथ ही नेहरू जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधा था।

इस दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सरकार एक तरफ सफाई अभियान चला रही है तो दूसरी ओर जहर फैला रहे हैं। सरकार में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन हुआ कुछ नहीं। सफाई अभियान पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ फोटो खिंचवाए जा रहे हैं। गौर हो कि केंद्र सरकार ने भी 14 नवंबर को नेहरू जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है, लेकिन कांग्रेस ने इससे इतर आज ही कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है।  

खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत-अमेरिका में बनी सहमति

$
0
0
World-trade-WTO-Tfa
खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत को बड़ी सफलता मिली है। खाद्यान्न के सार्वजनिक भंडारण के मुद्दे पर भारत व अमेरिका के बीच सहमति बन गई है। इसके साथ ही विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार सुगमता करार (टीएफए) के कार्यान्वयन को लेकर बना गतिरोध दूर हो गया है। दोनों देशों के बीच 'शांति उपबंध'को कायम रखने पर सहमति बनी है। भारत के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को बिना किसी अड़चन के जारी रखने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है। भारत व अमेरिका में यह सहमति बन गई है कि खाद्य सुरक्षा भंडारण के मुद्दे का स्थाई समाधान होने तक 'शांति उपबंध'अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। शांति उपलबंध के तहत भारत के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को उचित समाधान निकलने तक डब्ल्यूटीओ में चुनौती नहीं दी जा सकेगी।

इससे पहले बाली समझौते में सदस्य देशों को दूसरे डब्ल्यूटीओ समझौतों के तहत चुनौती दिए जाने से बचने के लिए सुरक्षा 2017 तक दी गई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत व अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ में खाद्य खुरक्षा के उद्देश्य से सार्वजनिक खाद्यान्न भंडारण के मुद्दों पर मतभेदों को हल करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि 'इससे डब्ल्यूटीओ में गतिरोध दूर होगा और व्यापार सुगमता करार (टीएफए) के कार्यान्वयन का रास्ता खुल सकेगा।'सफल द्विपक्षीय वार्ता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर की अमेरिका यात्रा को देते हुए सीतारमण ने कहा कि 'मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद भारत के रूख को लेकर समझ बेहतर हुई है।'

पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पाद शुल्क 1.50 रुपये लिटर बढ़ा

$
0
0
excise-on-petrol-diesel-increased-by-rs
वित्तीय घाटे से चिंतित सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में 1.50-1.50 रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिया, जिससे सरकार को 13,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के लगातार गिरते दामों से यह स्थिति बनी है। अगस्त के बाद से पेट्रोल के दाम लगातार छह बार घटे हैं, जबकि पिछले एक महीने में डीज़ल के दाम भी दो बार घटे हैं। ऐसी संभावना थी कि इस सप्ताहांत दोनों ईंधनों के दाम में और कमी की जा सकती है, लेकिन, अब जबकि सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए उत्पाद शुल्क में वृद्धि का निर्णय किया है तो संभावित कटौती का असर नहीं दिखेगा।

सरकार की अधिसूचना के अनुसार सामान्य, यानि बिना ब्रांड वाले पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1.20 रुपये से बढ़ाकर 2.70 रुपये लिटर कर दिया गया है, वहीं सामान्य डीज़ल पर उत्पाद शुल्क 1.46 रुपये से बढ़ाकर 2.96 रुपये प्रति लिटर कर दिया गया है। वहीं प्रीमियम, यानि ब्रांडेड पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.35 रुपये से बढ़ाकर 3.85 रुपये लिटर तथा ब्रांडेड डीज़ल पर उत्पाद शुल्क मौजूदा 3.75 रुपये से बढ़ाकर 5.25 रुपये प्रति लिटर कर दिया गया है। राजकोषीय घाटा बढ़ने से चिंतित सरकार ने हाल ही में अपने खर्चों में मित्तव्ययता बरतने के लिए सरकारी अधिकारियों की विदेश यात्रा पर अंकुश लगाने सहित कई उपायों की घोषणा की है।

मेरी जीवनशैली विनोद काम्बली से अलग थी : सचिन

$
0
0
my-lifestyle-was-different-from-vinod-kamblis-says-sachin
अपने बचपन के दोस्त विनोद काम्बली के बारे में कम बोलने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन दोनों की जीवनशैली एक दूसरे से अलग थी। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल तक चले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, जबकि विनोद काम्बली अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके और भारत के लिए कुल 17 टेस्ट मैच ही खेल पाए।

विनोद काम्बली के बारे में पूछे जाने पर सचिन तेंदुलकर ने 'डेली टेलीग्राफ'से कहा, "मैं प्रतिभा के बारे में बात नहीं करूंगा, क्योंकि उसका निर्धारण करना मेरा काम नहीं है... लेकिन अगर हम फर्क की बात करें तो मैं कहूंगा कि उसकी जीवनशैली अलग थी..."

मास्टर ब्लास्टर के अनुसार, "हम अलग-अलग स्वभाव के व्यक्ति थे और हमने अलग-अलग हालात का सामना अलग-अलग तरीके से किया... मेरे मामले में परिवार की नजरें हमेशा मुझ पर थीं, जिससे मेरे पैर हमेशा जमीन पर रहे... मैं विनोद के बारे में नहीं कह सकता..."

धर्म और आतंकवाद के बीच संबंध को खारिज करे दुनिया : मोदी

$
0
0
world-must-reject-linkage-between-religion-terror-narendra-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से धर्म और आतंकवाद के बीच कोई संबंध जोड़े जाने को खारिज करने और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ संघर्ष में ‘वास्तविक अंतरराष्ट्रीय’ साझेदारी बनाए जाने की आज जोरदार वकालत की। पूर्वी एशिया शिखर बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित किए जाने पर भी बल दिया कि साइबर और अंतरिक्ष संपर्क समृद्धि का स्रोत बने रहें और ये संघर्ष के नए युद्ध क्षेत्र नहीं बनने पाएं। यहां म्यांमार की राजधानी में एक दिवसीय पूर्वी एशियाई शिखर बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग समेत 18 देशों के नेता भाग ले रहे हैं।

मोदी ने कहा,  हम इस्लामिक स्टेट (आतंकवादी समूह) के संबंध में पूर्वी एशिया शिखर घोषणापत्र का समर्थन करते हैं। उसी के साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ वास्तविक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की जरूरत है। जो कोई भी मानवता में विश्वास रखता है, उसे साथ आना चाहिए। हमें धर्म और आतंकवाद के बीच कोई संबंध जोड़े जाने को भी खारिज करना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही कहा, आतंकवाद और चरमपंथ की चुनौतियों में इजाफा हुआ है। मादक पदार्थों की तस्करी, हथियार तस्करी तथा काले धन को सफेद में बदलने के बीच घनिष्ठ संबंध है।

बिहार : छात्रों ने ए.आई.एस.एपफ. के बैनर तले फूंका कुलपति का पुतला

$
0
0
  • जुर्माने के पफरमान से आक्रोशित छात्रों ने ए0आई0एस0एपफ0 के बैनर तले फूंका कुलपति का पुतला। 

aisf logo
पटना वि0 वि0- पटना वि0 वि0 में 50 रू0 जुर्माने के पफरमान से आक्रोशित छात्रों ने आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पेफडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के बैनर तले पटना वि0 वि0 गेट पर कुलपति वाई0 सी0 सिन्हाद्री का पुतला पूफंका । हाथों में पुतला लिए छात्रा वि0 वि0 मुख्यालय पहुंचे और कुलपति के खिलापफ जमकर नारे लगाए । आक्रोशित छात्रों ने बिना लेट पफाइन के परीक्षा पफार्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की । वि0 वि0 मुख्य द्वार पर पुतला पूफंकने के बाद छात्रों ने सभा भी आयोजित की ।
सभा को संबोध्ति करते हुए ए.आई0एस0एपफ0 के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि कुलपति की तानाशाही हरकतों से वि0 वि0 के छात्रा आजिज आ गये हैं । वि0 वि0 में एकेडमिक माहौल पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाए कुलपति विवादित पफैसलों से चर्चा में बने रहना चाहते हैं। नियुक्ति घोटाले में पफंसे कुलपति से चाक-चैबंद सुरक्षा के नाम छात्रों का पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। छात्रों से संगठित संघर्ष का आह्वान करते हुए जुर्माना मंजूर नहीं करने व चरणव( आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। सभा को संबोध्ति करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि 100» उपस्थिति का बेतुका पफैसला छात्रा किसी भी हालत में मंजूर नहीं करेंगे । इसके खिलापफ संगठन पटना उच्च न्यायालय में शीघ्र याचिका दायर करेगा। टी.ई.टी.-एस.टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर बुध्वार को बर्बर पुलिस दमन की निन्दा करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सभा की अध्यक्षता पी0यू0 सचिव मो0 हदीश ने की। सभा को ए0आई0एस0एपफ0 के जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला सह सचिव साजन झा, आशुतोष कुमार, अनुराग कुमार, राजीव कुमार, आमिर, इन्द्रभुषण ने भी संबोध्ति किया ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 नवम्बर)

$
0
0
घटीया पंेचवर्क से हो रहे वाहन क्षतिग्रस्त, ममला नेशनल हाईवे का

jhabua news
पिटोल --- घटीया पेंच वर्क के कारण हो रहे है हाइवे रोड पर रोज हादसे पिटोल बायपास पर आये दिन दूर्घटना के बाद भी जिला प्रषासन का ध्यान इस ओर नही है, बावडी फाटा, पांच का नाका, मोद नदी पर कच्चे डायवरजन की वजह से दो पहीया वाहन चालक तो रोज गीर रहे है। परन्तु अब बडे बडे वाहनों मे भी टुट फुट हो रही हैै। खेडी नाले की स्थिति अत्यन्त दयनीय है वहा छोटे चार पहीया वाहनों का निकलना दूभर हो गया है, करोडोें रू के पेचवर्क का ठेका लेकर पेचकर्वक करने वाले ठेकेदार ने इतना घटीया पेचवर्क किया जो की कुछ ही समय मे उखड गया जिससे वहा गढढो मे कभी चार पहीया वाहनों के चेम्बर फुट जाते है तो कभी दो पहीया वाहन चालक गिर जाते है। वही मोद नदी के पुूल पर न तो डीवाइडर हेै ओर न ही सुरक्षात्मक रेंलिंग, ओर अब तो मोद नदी डेम पर गेट लगने से पानी पुराने पुल के नीचे एकत्रित हो गया है जिससे अगर गाडी नदी मे गिर जाती है तो जान माल की हानी हो सकती है।

ओर होने लग गये अपराध - रोड अव्यवस्थित होने की वजह से टुटे हूये रोड के पास अपराधी जहाॅ गाडी की गति धीमी हो जाती है वही पास घात लगाये अपराधी वाहन चालको पर हमला करते है वही प्रातः पाॅच बजे गुजरात से इन्दौर की तरफ जा रहे ट्राले क्रमांक एम एच 04 इ एल 1681 को रोड पर नुकीले पत्थरों की रापी रख ट्राले को पंचर किया गया तथा गाडी ड्रायवर विमलेेष कुमार पिता रधवरसारण कुष्वाह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हडुआ थाना सभापूर जिला सतना से नगद 10000 तथा 2500 रू की किमत का मोबाईल एवं 2000 कीमत का गाडी के अन्दर लगा म्युजिक सिस्टम ले गयें। ड्रायवर के सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया जिससे अब ऐसा लगता है कि रोड का पेचवर्क या रषेड निमार्ण कम्पनी द्वारा रोड कार्य पुनः प्रारम्भ नही किया तो आने वाले समय मे ओर अपराधिक घटनाये बढ़ जायेगी।

पुलिस ने किया सराहनीय प्रयास -पिटोल चोकी प्रभारी एम एल भाटी तथा समस्त स्टाफ ने मंगलवार को बायपास पर बने हेटल रघुन्नदन के पास नाले पर दर्दनाक घटना के बाद आरे कोई दुर्घटना न हो इसलिये नेषनल हाइवे पर अम्बाजी पेट्रोल पम्प के पास डीवाइडर के समीप बडे बोल्डर एवं गिटटी कि मोरम से रोड ब्लाक कर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने का सार्थक प्रयास किया।

इनका कहना है---
’’ एस पी महोदय एवं एसडीओपी महोदय का सख्त आदेष है कि ग्राम गष्त एवं रोड गष्त मे संदेही व्यक्तियों को पकडें एवं समय समय पर फरार आरोपियों के घर दबिष देकर पकडें।,, हम चोरी एवं रोड पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिये पुुरी रात गष्त करेंगे तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो उसका पूरा ध्यान रखेंगे। : एम एल भाटी,  उपनिरीक्षक चोकी प्रभारी पिटोल

फादर महिपाल भूरिया को अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की

jhabua news
मेघनगर --- फादर महिपाल (मभियास) भूरिया का दुखद निधन पर केथोलिक समाज में षोक की लहर दौड गई। इनका निधन बुधवार 12 नवंबर को ख्रीस्त ज्योति अस्पताल मेधनगर में लंबी बीमारी के बाद हो गया। वे साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, आदिवासी संस्कृति के विद्वान थे साथ ही कई पुस्तके भी लिख। दिनांक 13 नवंबर गुरूवार को केथोलिक डायसिस झाबुआ व इंदौर डायसिस के समाजजन व पुरोहितों व धर्मबहनो के साथ गणमान्यजनों के साथ पूण्ज्र्ञ सम्मान के साथ बिषप हाउस मेघनगर में प्रागंण में मिस्सा पूजन व प्रार्थना के साथ अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उदयपुर डायसिस के बिषप डाॅं. देवप्रसाद गणावा ने कहां कि फादर मथियास (महिपाल) भूरिया ने न केवल इस क्षेत्र में बल्कि विदेष में भी आदिवासी भीली संस्कृती को पहचान दिलाई। उनका क्षेत्र इतना विस्तृत था जिसे षब्दो में बयान नही किया जा सकता। क्षेत्र के विधायक व पूर्व सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने श्रद्धांजली अर्पित की - क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर ने अर्पित श्रद्धासुमन अपिर्त करते हुए कहां कि फादर महिपाल ने धन मोह माया सब कुछ छोड कर ईष्वर की एवं लोगोंकी सेवा कर अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित किया। ऐसे संत कोई बिरले ही होते है। पूर्व सासंद एवं केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहां कि हमेषा गरीब आदिवासियों के लिये तत्पर रहते थे। भाजपा जिलामंत्री व प्रजापत समाज से फादर महिपाल भूरिया का साथी रहे। पुरूशोत्तम प्रजापत ने कहां कि न केवल आदिवासी समाज को लेकिन हर एक जाति धर्म को जोडकर रखना चाहते थे इसलिये उन्होने कई षिविर व आयोजन किए। षांतिलाल पडियार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेष समीर साहित्यकार, भारतसिंह चैहान, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, यामिन षेख, भेरूसिंह चैहान, सहित सभी समाजजन के वरिश्ठो उपस्थित होकर श्रद्धांजली अर्पित की।

कांग्रेस ने फां. महिपाल भूरिया को दी श्रद्धाजंलि

झाबुआ --- हिन्दी साहित्य एवं भीली संस्कृति में जिस व्यक्ति ने इस आदिवासी अंचल में अपनी पहचान बनाई । ईसाई पादरी होने के साथ ही जिन्होने भीली भाषा के लिये कार्य किया हो । हिन्दी भीली शब्द कोष की रचना की हो तथा सर्व धर्म समभाव के नैसर्गिक गुण के लिये हर व्यक्ति का प्रिय पात्र बना हो ऐसे फादर महिपाल भूरिया का लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया । जैसे ही फा.महिपाल भूरिया के महाप्रयाण का समाचार पूरे जिले में फैला साहित्य जगत के साथ ही समाजसेवियों एवं ईसाई समुदाय मे शोक की लहर व्याप्त हो गई । इसी भीलांचल में 26 जनवरी 1949 को फा. महिपाल भूरियां का जन्म हुआ था । और बेहद प्रतिभाषाली होकर 3 दिसंबर 1977 से उन्हे फादर पद पर नियुक्त किया गया था । उन्हे इसी संस्कृति को लेकर पीएचडी की उपाधि तक मिली थी । ऐसे व्यक्तित्व की अब भरपाई संभव नही है । उक्त बात आज फादर महिपाल भूरिया के निधन पर पूर्व केन्द्रीयमंत्री, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने  उन्हे भावभीनी श्रद्धा्रजलि देते  हुए कही । फा. महिपाल भूरिया के इन्तकाल पर स्वयं भूरियाजी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार व राजेष भटृ उनकी अन्तिम यात्रा में पहूंचे े तथा ज्योति भवन में उनके पार्थिव षरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । जिला  पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, सुरेषचंद्र जैन, हनुमंतसिंह डाबडी, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, आषीष भूरिया, हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, वीरेन्द्र मोदी, रमेष डोसी, यामीन शेख आदि ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

इन्द्र भी प्रकृति के नियम में परिवर्तन नही कर सकते - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा. की शिष्या साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्री जी म.सा., साध्वी श्री वैराग्ययशाश्री जी म.सा. का राजगढ़ नगर में श्रीमती मनीषा बेन झीनवाला, श्रीमती रंजना बेन, श्रीमती शिरोमणी बेन के उपधान तप की अनुमोदना के चलते श्री धनराज जी सेठ गोकुल जी लुणाजी झीनवाला परिवार के निवास पर आचार्य श्री के कंकु पगलिये एवं मांगलिक श्रवण के साथ नगर प्रवेश हुआ। विशाल शौभा यात्रा चतुर्विघ संघ सहित घेवरमल जी जयंतिलालजी जैन सुभाष मार्ग पर धर्मसभा में तब्दील हुई। आचार्यश्री ने प्रवचन में कहा की परमात्मा की खोज भारतीय संस्कृति की देन है । भारत की संस्कृति ही परमात्मा की खोज है सभी दर्शन ईश्वर की खोज हेतु पलायन करते है ईश्वर कहा है कोन है इसकी तलाश में है । अनेक ऋषि मुनियों ने अपने अपने अनुभवों को मानव के समक्ष रखा है आचार्य श्री ने कहा की चार भुजा वाले देव होते है और दो भुजा वाले ईश्वर होते है । मनुष्य स्वयं ईश्वर है । मनुष्य स्वयं कर्म करता है और स्वयं ही भोगता है । गीता का सार भी यही कहता है कि दुनिया में जन्म लेने वाली हर आत्मा कर्म प्रकृति से बंधी हुई है । इन्द्र भी प्रकृति के नियमों में परिवर्तन नहीं कर सकते है । मनुष्य यदि पुरुषार्थ करता है तो वह प्रकृति की नियति में परिवर्तन ला सकता है पर निकाचित कर्म यदि उदय में आये है तो वह उस आत्मा को भोगना ही पड़ते है । कुछ कर्म ऐसे होते है जिसे तप की अग्नि में भस्म किये जा सकते है । जीवन को विवेक बुद्धि के साथ जीना चाहिये । मानव जीवन सृष्टि के अधीन है और देवताओं का जीवन सृष्टि से बाहर है । हमारी हर गति विधि पर कर्म सत्ता की निगाह लगी हुई है आत्मा अनन्त भवों के खजानों को साथ में लेकर चलती है । मनुष्य जीवन की अलग - अलग स्टेप है । पशुता से मनुष्यता की और, मनुष्यता से देवत्व की और, देवत्व से भगवतत्व की और । यदि हमने अच्छे कर्म किये हो तो हमें निरोगी शरीर, सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति होगी और कर्म बुरे है तो तकलीफ उठाना पड़ेगी । कर्म सत्ता का खेल ही निराला है क्यों कि कर्म ही स्वयं हमारा साक्षी है उसे स्वयं भोगना है । इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि गुरुभगवन्तों का पिछले सप्ताह में चार बार राजगढ़ नगर में आगमन हुआ है आज उपधान तप की अनुमोदना के अवसर पर घेवरमल जी जयंतिलाल जी के निवास प्लास्टीक हाउस पर प्रवचन हेतु आगमन हुआ है आचार्य श्री के आगामी कार्यक्रम में आचार्यश्री दो दिन पश्चात् बदनावर की और विहार करते हुऐ 21, 22 नवम्बर दो दिन भक्ति महोत्सव बड़नगर में रहेगें । 25 नवम्बर को आचार्य पदवी के पश्चात् प्रथम बार नागदा नगर में प्रवेश करेगें । 26 नवम्बर को सेठिया समाज द्वारा आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु भव्य रुप से खाचरौद में प्रवेश होगा । 1 दिसम्बर को खाचरौद नगर में 526 वर्ष प्राचीन श्री आदिनाथ प्रभु प्रतिमा की प्रतिष्ठा आचार्य श्री के निश्रा में होगी । दिसम्बर माह में उज्जैन शहर में आचार्यश्री की निश्रा में शंखेश्वर पाश्र्वनाथ अट्ठम तप तेले का आयोजन भी सम्भावित है ।

पाॅली हाउस/सेडनेट हाउस के लिए उद्यानिकी विभाग से संपर्क करे
     
झाबुआ ---जिले के कृषिगत क्षेत्रों में संलग्न समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसल उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक जैसे तापक्रम, आद्रता, प्रकाश आदि को नियंत्रित कर वर्षभर बैमौसम सब्जियों/फुलों की खेती कर कम क्षैत्र से अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त करने हेतु संरक्षित खेती करने के लिए पाॅली हाउस/शेडनेट हाउस के भौतिक लक्ष्य उद्यानिकी विभाग को प्राप्त हुए है। इच्छुक कृषक सर्किट हाउस के पास काॅलेज रोड पर स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक अथवा दुरभाष क्रमांक 07392-244294 पर भी संपर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु अतिशीघ््रा संपर्क करे।

दावे आपत्ति आमंत्रित

झाबुआ --- एकीकृत बाल विकास परियोजना राणापुर में आंगनवाडी कार्यकत्ता,सहायिका एवं मीनी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। अनंतिम सूची पर परियोजना राणापुर में 08 नवम्बर से 14 नवम्बर तक दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये है। अनंतिम सूची पर किसी आवेदिका को आपत्ति हो तो संबंधित बाल विकास परियोंजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में दावे आपत्ति दर्ज करा सकते है।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अब 13 दिसम्बर को
   
झाबुआ --आगामी 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अब 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित होगी। उक्त बात मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस श्री अजीत सिंह ने उच्च न्यायालय इन्दौर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने लोक अदालत आयोजन हेतु न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं शासन की योजनाओं के लंबित प्रकरणो के निराकरण हेतु निर्देश भी दिये। उक्त जानकारी दिग्विजय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला झाबुआ ने प्रदान की।

जिला स्तरीय एम.सी.एम सी गठित
       
झाबुआ ---नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014-15 के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला स्तरीय एम.सी.एम सी मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा किया गया है। समिति में श्री धर्मेंन्द्रसिह अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को अध्यक्ष, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जिला जनसम्पर्क अधिकारी झाबुआ को सचिव, श्री अम्बाराम पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ सदस्य, श्री भरत मिस्त्री प्रतिष्ठित नागरीक मेघनगर एवं श्री प्रकाश भंडारी वरिष्ठ पत्रकार मेघनगर को सदस्य बनाया गया है।

अस्पताल से चोरी गई तुफान जीप बरामद
          
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8/11/2014 को फरियादी रमेश पिता झीतरा, उम्र 33 वर्ष, निवासी गोलाबडी थाना कालीदेवी की तुफान जीप क्रमांक एम0पी0-45-बी0बी0-0570 कस्बा काकनवानी के सरकारी अस्पताल के सामने से रात्रि लगभग 08ः30 बजे किसी अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा ली गई थी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 229/2014, धारा 379 भादवि का दिनांक 09.11.2014 को पंजीबद्ध किया गया था। इस अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। अपराध को चैलेंज के रूप में लिया गया। अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु मुखबिर लगाये गये। थाना काकनवानी पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली कि दिनांक 9/11/2014 को जिस तुफान जीप को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे, वह तुफान जीप, गुजरात तरफ से आ रही है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बालवासा में घेरा बंदी की, तुफान जीप क्रमांक एम0पी0-45-बी0बी0-0570 के आरोपी चालक ने पुलिस को देखा तो तुफान जीप को कच्चे रास्ते में बोरकुण्डा रोड, जो कि राजस्थान तरफ जाता है, की ओर जीप को मोड दी व आरोपी जीप को भगाकर ले गया, पुलिस टीम ने जीप का पीछा किया, कच्चा रोड होने से धुल अधिक उड़ी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी जीप लेकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किया गया। आरोपी ने जीप को पुल के पास खडी की व झाडि़यों की आड़ व अंधेरा का लाभ उठाकर वह भाग गया। पुलिस टीम ने जीप को जप्त किया। आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे है। पुलिस टीम में सउनि गोवर्धन मकवाना, प्र0आर0 518 कैलाश मीणा, आर0 138 नरवेसिंह, आर0 143 विजय, आर0(चालक) 452 सबुसिंग की सराहनीय भूमिका रही। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणीदेसावतु ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। इस प्रकार थाना काकनवानी पुलिस को चोरी गई तुफान जीप को जप्त कर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

बहला फुसला कर किया अपहरण व बलात्कार 
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह सारंगी स्कूल आयी थी, आरोपी शारदाबाई व रामलाल मिले व घूमाने का कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ उज्जैन लेकर एक लाॅज में एक रात रूके, बाद मंदसौर लेकर गये व लाॅज में कमरा लेकर दो माह रूकने के बाद चांदाखेडी के मुकेश के साथ आदिवासी समाज की होने के बाद भी मुकेश पाटीदार के साथ शादी करवा दी व जबरन मुकेश की पत्नि बनाकर अपने साथ रखा। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 484/14, धारा 363,366,376,344,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट एवं 3/4, 5 ठ 16 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मुकेश पिता बगदीराम पाटीदार निवासी चान्दाखेडी मंदसौर, शारदा पति विष्णु पाटीदार निवासी रामनगर, रामलाल पिता पुंजा निवासी तीरझलार उज्जैन को आरोपी बनाया गया है।

काॅलेज से वापस घर नही लोटी
झाबूआ---अम्बारा पिता सकरिया सिंगाड, उम्र 53 वर्ष निवासी अलसिया खेडी ने बताया कि उसकी पुत्री ज्योति पिता अम्बाराम सिंगाड, उम्र 18 वर्ष निवासी पेटलावद बीए प्रथम सेमेस्टर काॅलेज जाने कहकर निकली थी, जो वापस घर नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में गुम इंसान क्रमांक 54/14 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (13 नवम्बर)

$
0
0
राज्यसभा के लिए निर्विरोध सांसद बनीं मनोरमा डोबरियाल शर्मा 

uttrakhand news
देहरादून,13 नवम्बर (निस)।  कांग्रेस की राज्य सभा के लिए  उम्मीदवार मनोरमा शर्मा उत्तराखंड की पहली महिला राज्य सभा में सांसद बन गई हैं। इससे पहले उनके नाम देहरादून की पहले मेयर का ताज सज चुका है। गुरुवार को साढ़े तीन बजे के बाद रिटर्निंग ऑफिसर व सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र  ने नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की समय सीमा पार हो जाने के बाद विधान सभा में मनोरमा शर्मा डोबरियाल के राज्यसभा सांसद बनने की घोषणा की और उनको प्रमाण पत्र सौंपा। राज्य की खाली हुई एक मात्र राज्यसभा सीट पर भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। देहरादून की पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा डोबरियाल उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के ल‌िए कांग्रेस की पहली पसंद थीं। परिणाम की घोषणा से पूर्व सीएम हरीश रावत ने मनोरमा पर भरोसा जताते हुए कहा था कि पार्टी ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता को मौका दिया है। जिन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए निरंतर काम किया है।बतौर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और देहरादून की मेयर रहकर जनता की सेवा की है। राज्य निर्माण के आंदोलन में भी इनकी अहम भूमिका रही है। पार्टी का चिरपरिचित चेहरा है। उन्होंने कहा मनोरमा शर्मा ने पार्टी के लिए लंबा संघर्ष किया है। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी सेवा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा था कि मनोरमा शर्मा के नाम पर मुहर लगने से कार्यकर्ताओं के अच्छे दिन आए हैं। वहीँ अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवाते हुए मनोरमा ने कहा कि दिग्गजों की सहमति से ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। पार्टी में कोई उठापटक या नाराजगी नहीं है।यही कारण है कि वे निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं .उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री हरीश रावत को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद में यह संभव हो पाया है और कांग्रेस ने एक महिला सहित आन्दोलनकारी का सम्मान कर यह सन्देश दिया है कि इस पार्टी में कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है।

जनशिकायतों में लापरवाही बर्दाश्त नहींः विधायक तिवारी 

uttrakhand news
देहरादून,13 नवम्बर (निस)। जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी यह बात संसदीय सचिव मनोज तिवारी ने विकासखण्ड हवालबाग के प्राथमिक विद्यालय बलम में आयोजित बहुउददेशीय शिविर में कही। उन्हांेने कहा कि जनकल्याणकारी योजनायें जो शासन द्वारा चलायी जा रही है उसका अधिकाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिले इसका विशेष ध्यान देना होगा। इससे जहाॅ एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रूकेगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को उसका लाभ मिलेगा। संसदीय सचिव ने समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को मिले इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये इसके अलावा किसान पेंशन योजना, तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना, गौरादेवी कन्या धन योजना का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगो को मिले इसका विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे में जल संरक्षण व जल संवद्र्वन के कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधान लाने के लिए यदि कठोर निर्णय लेना अनिवार्य हो तो शिक्षा विभाग के अधिकारी उसे निर्भीकतापूर्वक ले लें ताकि प्राथमिक शिक्षा का स्तर मजबूत हो सके। इस बहुउददेशीय शिविर में प्राप्त शिकायतों का पंजिका में अंकन करने के साथ ही शिकायतों का निस्तारण समय पर करने के लिए अधिकारी एक अभियान चलायें। मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने चाड़बैण्ड-नौगाॅव को जाने वाली सड़क की दशा को देखते हुए लो0नि0वि0 विभाग के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशांे का अनुपालन नहीं किया गया है। कुरी घास से प्रभावित गाॅव सरना, डोबा से कुरी घास को नष्ट करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से सूअर से प्रभावित डोबा व ज्यूड़ कफूना मे दिवार बनाने के भी निर्देश दिये। क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर गैस की उपलब्धता बनाये रखने के लिए एम0डी0 कुमाऊॅ विकास मण्डल निगम से सम्पर्क किया जा रहा है। मा0 संसदीय सचिव ने कहा कि इस क्षेत्र की बिजली के बिलों को जमा करने की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग अब प्रत्येक माह 28 ता0 को 10 बजे से 1ः00 बजे तक सुयालबाड़ी तथा 1ः00 बजे से 04ः00 बजे तक नैनीपुल में जमा करने की व्यवस्था कर दी है। जहाॅ पर बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि इस शिविर में जो भी समस्यायें आयेंगी सम्बन्धित अधिकारी उसका संज्ञान लेते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर समस्याओं के निस्तारण में तेजी लायेंगे। इस बहुउददेशीय शिविर में कुल  शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतें बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी थी। आर्थिक सहायता से सम्बन्धित भी शिकायतें इस अवसर पर प्राप्त हुई अधिकाशं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बहुददेशीय शिविर में विधवा पेंशन के 01, वृद्वावस्था पेंशन के 16, किसान पेंशन योजना 07 के आवेदन पत्र भरे गये। राजस्व विभाग द्वारा स्थायी निवास प्रमाण पत्र 01, सामान्य जाति का 01 बनाये गये साथ ही विकास विभाग द्वारा 35 परिवार रजिस्ट्रर की नकल उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, पूर्ति, बाल विकास, सेवायोजन, पशुपालन, सैनिक कल्याण के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अहमद इकबाल ने विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए योजनाओं का लाभ जनता से उठाने की अपील की। इस बहुउददेशीय शिविर में एक दर्जन से अधिक शिकायती पत्र प्राप्त हुए जो मुख्यमंत्री राहत कोष, बिजली, पेयजल, सड़क से सम्बन्धित थे। इस बहुउददेशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अहमद इकबाल, उपजिलाधिकारी श्रीमती रिंकू बिष्ट, तहसीलदार गौरी दत्त तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती चन्द्रा चैहान, प्रधानाचार्य जूडकफून अनिल पंत,जिला पंचायत सदस्य बिशन सिंह, ग्राम प्रधान रेंगल लक्ष्मण सिंह रौतेला, विपिन्न चन्द्र गुरूरानी, चन्द्रशेखर काण्डपाल, मनोज सिंह, देव सिंह चैहान सहित अनेक ग्राम प्रधान व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षाधिकारी ए0के सिंह ने किया।

गौलानदी खनन में देरी होने से वित्त मंत्री ने नाराजगी जतायी

देहरादून,13 नवम्बर(निस)। गौलानदी मंे खनन कार्य में हो रहे विलम्ब को वित्तमंत्री डा. श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने कहा खनन जहां सरकार के राजस्व का जरिया है वही हजारों गरीबों की रोजी रोटी का साधन है। खनन कार्य को शीघ्र शुरू कराने के बावत वित्तमंत्री ने प्रबंध निदेशक वन विकास निगम श्रीकांत चंदोला से दूरभाष पर वार्ता की। श्री चंदोला ने वित्तमंत्री को अवगत कराया कि गोला नदी के साथ ही प्रदेश भर मंे 17 नवम्बर से खनन कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस हेतु प्रदेश भर के वन निगम के अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के साथ ही निर्धारित तिथि से खनन शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए है।खनन के सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी दीपक रावत ने सर्किट हाउस वन महकमें के अधिकारियों के साथ की जा रही तैयारियों वन महकमें के अधिकारियों के साथ के साथ की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री रावत ने वन निगम से कहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने कम्प्यूटरीकृत कांटे दुरूस्थ कर लें। उन्होने बताया कि वन निगम तथा परिवहन निगम द्वारा खनन कार्य हेतु तीन हजार वाहनों का पंजीकरण कर लिया है। इस सन्दर्भ में संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिह ने बताया कि खनन कार्य में लगभग सात हजार वाहन लगते है जिनमे से तीन हजार वाहनों का पंजीकरण कर दिया गया शेष वाहनों का पंजीकरण तीन दिन के भीतर कर दिया जायेगा। उन्होने खनन कार्य करने वालेा से कहा है कि वह खनन कार्य करने से पहले नियमानुसार वाहनो का पंजीकरण अवश्य करा लेें। गैर पंजीकृत वाहन अगर खनन कार्य मंे पाये गये तो उन्हे सीज कर दिया जायेगा।

हिमाचल की विस्तृत खबर (13 नवम्बर)

$
0
0
भाजपा द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया 

शिमला , , 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर और विधायक श्री मोहन लाल बराक्टा ने ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग को लेकर भाजपा द्वारा प्रस्तावित आन्दोलन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाये रखने और विकास के महत्वपूर्ण मामलों से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का ड्रामा कर रही है। श्रीमती विद्या स्टोक्स, श्री रोहित ठाकुर तथा श्री मोहन लाल बराक्टा ने आज यहां जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाजपा अपने शासनकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए शिमला जिले के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सेब आर्थिकी में इस मार्ग के महत्व और पर्यटन के दृष्टिगत इसे राज्य उच्च मार्ग घोषित किया, ताकि लोगों को बेहतर सम्पर्क सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहड़ू राज्य उच्च मार्ग (एसएच-10) के 80.684 किलोमीटर लम्बे मार्ग की 228.25 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित राज्य सडक़ परियोजना का कार्य 29 फरवरी, 2008 को चीन की मैसर्ज लॉंग- जियान रोड़ एंड ब्रिज लिमिटेड कम्पनी को आवंटित किया गया था। यह कार्य 5 जून, 2008 को इसके आरम्भ की तिथि से 36 माह की अवधि तक पूरा किया जाना था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार के असंवेदनशील व्यवहार और परियोजना में रूचि न लिए जाने के कारण इस कार्य में अधिक देरी हुई।  श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि चीन की कम्पनी ने भाजपा सरकार के दौरान लगभग 18 प्रतिशत कार्य किया, जबकि इसी कंपनी ने एक अन्य जिले में इसी प्रकार की एक परियोजना को पूरा किया, जिसमें तत्कालीन भाजपा नेतृत्व की विशेष रूचि थी। भाजपा कार्यकाल के दौरान शिमला जिले में मार्गों की दयनीय स्थिति के कारण लगभग 1200 लोगों ने सडक़ दुर्घटनाओं में अपनी जानें गवाई। इसके अतिरिक्त, करोड़ों रुपये की सेब फसल सडक़ की खराब हालत के कारण मंडियों तक नहीं पहुंच सकी और सडक़ों के किनारे ही सड़ गई। भाजपा सरकार ने कम्पनी द्वारा परियोजना के कार्यान्वयन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कम्पनी के अनुबंध को 11 अगस्त, 2012 को निलम्बित कर दिया। इसके पश्चात, यह मामला विश्व बैंक को प्रेषित किया गया और प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार के ठोस प्रयासों से इस कार्य के संशोधित अनुमान एवं निविदा दस्तावेज अप्रैल, 2013 को प्राप्त हुए। इस कार्य को दो भागों में बांटने की अनुमति भी दी गई। पहले भाग में ठियोग-कोटखाई-खड़ापत्थर (0/0 से 48/0 किलोमीटर) तथा दूसरे भाग में खड़ापत्थर-हाटकोटी-रोहड़ू (48/0 से 80/684 किलोमीटर) शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले भाग की निविदाएं अन्तरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से आमंत्रित की गई तथा मैसर्ज सी एंड सी कंस्ट्रक्शन की निविदाएं सबसे कम 179.44 करोड़ रुपये पाई गईं। उन्होंने कहा कि विश्व बैंकी की स्वीकृति के पश्चात् 19 नवम्बर, 2013 को यह कार्य 30 जून, 2016 को कार्य को पूर्ण करने की तिथि के साथ ठेकेदार को सौंपा गया। इसी प्रकार, दूसरे भाग की निविदाएं भी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से आमंत्रित की गई, जिसके लिए सी एंड सी कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड की निविदा सबसे कम 143.32 करोड़ रुपये पाई गई। विश्व बैंक से स्वीकृति के पश्चात् 19 नवम्बर, 2013 को यह कार्य 22 जून, 2016 को इसे पूर्ण करने की तिथि के साथ ठेकेदार को दिया गया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम, शीघ्र बारिश, लम्बे चले सेब सीजन तथा निर्माण सामग्री की अनुपलब्धता के दृष्टिगत ठेकेदार द्वारा वांछित प्रगति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की तरह वर्तमान प्रदेश सरकार ने कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ अनेक बैठकें की तथा उन्हें कार्य में तेजी लाने तथा श्रमशक्ति, मशीनें एवं सामग्री तैनात करने के लिए कहा गया जिससे इस कार्य को पूरा करने के लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सडक़ निर्माण को लेकर संवेदनशील है और निर्माण कंपनी को कार्य में तेजी लाने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसपर कंपनी ने सरकार को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ठियोग-खड़ापत्थर भाग-एक में लगभग 12 इंजीनियर, 175 सहायक/दक्ष स्टाफ तथा 100 श्रमिक तैनात किए गए तथा बगैण में आधुनिक प्रयोगशाला एवं कैंप आफिस स्थापित किया गया। कार्य स्थल पर सितम्बर, 2014 में क्र्रशर स्थापित करने की स्वीकृति के पश्चात 200 टन प्रति घण्टा क्षमता का एक स्टोन क्रैशर स्थापित किया गया ताकि निर्माण कार्य में सुविधा मिल सके। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि कार्य स्थल पर 8 एक्सकेवेटर तथा 20 टिप्पर तैनात किए गए जिससे कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ा। भाग-एक की भौतिक प्रगति पर उन्होंने कहा कि दो किलोमीटर भू-कार्य पूरा किया गया तथा 300 मीटर की लम्बाई का कार्य प्रगति पर है। दो पुलों के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है तथा 900 मीटर चारदीवारी तथा तीन कलवट्स का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त, 100 मीटर दीवार का कार्य तथा चार स्लैब/पाईप कलवट्स का कार्य प्रगति पर है। एक किलोमीटर में सब ग्रेड का कार्य भी प्रगति पर है। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि भाग दो खड़ापत्थर-हाटकोटी-रोहड़ू के कार्यस्थल पर लगभग 10 इंजीनियर, 130 सहायक स्टाफ तथा 100 मजदूरों को तैनात किया गया तथा पटसारी में आधुनिक प्रयोगशाला एवं कैंप कार्यालय स्थापित किया गया। कार्य स्थल पर अक्तूबर, 2014 में क्रशर स्थापित करने की स्वीकृति के पश्चात 200 टन प्रति घण्टा क्षमता का एक स्टोन क्रैशर स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि कटिंग कार्य के लिए 15 टिप्पर के साथ-साथ आठ एक्सकेवेटर तैनात किए गए। तीन किलोमीटर भूमि पर कार्य पूरा किया गया और 2.6 किलोमीटर में कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार एक पुल, 500 मीटर रिटेनिंग वॉल तथा चार कलवट्स का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि दोनों भागों के कार्य को तीन चरणों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक चरण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि पहले भाग में ठियोग-खड़ापत्थर मार्ग के लिए 0/0 से 20/0 किलोमीटर चरण-1 को जून, 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, चरण-2 के 20/0 से 37/0 किलोमीटर का कार्य दिसम्बर, 2015 तथा चरण-3 के 37/0 से 48/0 किलोमीटर का कार्य जून, 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। खड़ापत्थर से रोहड़ू भाग-2 में चरण-1 के 48/0 से 58/0 किलोमीटर का कार्य जून, 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी मार्ग पर चरण-2 के 58/0 से 68/0 किलोमीटर का कार्य दिसम्बर, 2015 तथा चरण-तीन के 68/0 से 80/684 किलोमीटर का कार्य जून, 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस मार्ग का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए नियमित तौर पर सडक़ की प्रगति की समीक्षा एवं अनुश्रवण कर रही है ताकि क्षेत्र के लोगों को इस मार्ग से शीघ्र लाभान्वित किया जा सके। श्रीमती स्टोक्स, श्री ठाकुर तथा श्री बराक्टा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भाजपा नेता अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परियोजना में देरी के लिए माफी मांगने की बजाय समूचे मामले का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भलीभाति जानते हैं कि भाजपा विकास विरोधी है तथा राज्य के शांत वातावरण को बिगाडऩे में विश्वास करती है। क्षेत्र के लोग भाजपा नेताओं की इन घटिया चालों में आने वाले नहीं हैं।

चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित, कृषि विविधिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

himachal news
पालमपुर, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह, जो चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर की कुलाधिपति भी हैं, ने आज विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कुल 686 विद्यार्थियों में से उपस्थित 317 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मास्टरज एवं डॉक्टरस की डिग्री, सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर तथा गोल्ड मेडल प्रदान किए। श्रीमती उर्मिला सिंह ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों से नवीनतम जानकारी के साथ दक्षता स्तरोन्नयन पर बल दिया ताकि वे व्यवसाय में आने वाली हर चुनौती को प्रभावी तरीके से निपट सकें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए उन्हें विषयों में विशेषज्ञता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवार एवं जबावदेह होना चाहिए ताकि वे भविष्य के बेहतर नागरिक बन सकें। राज्यपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए शोध महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विविध जलवायुगत परिस्थितियों के अनुरूप फसलों की नई किस्मों को विकसित करने तथा नई तकनीक के लिए गहन शोध किया जाना चाहिए, जो किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसल विविधिकरण एवं बैमौसमी सब्जियों की व्यापक संभावना मौजूद हैं तथा विश्वविद्यालय का कृषि समुदाय के सामाजिक आर्थिक स्तर को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।  डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए श्रीमती सिंह ने उनसे अपने व्यवसाय एवं जिस क्षेत्र को उन्होंने चुना है, के माध्यम से राज्य एवं देश की सेवा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं तथा वे सुदृढ़ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  राज्यपाल ने इस अवसर पर उच्च क्षमता की कृषि पर विनिबंध का विमोचन भी किया। 

अधिक उत्पादन के लिए क्षेत्र विशेष के अनुरूप सब्जी की किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अधिक उत्पादन के लिए क्षेत्र विशेष के अनुरूप सब्जी की किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सब्जी उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिसका राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फसल विविधिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसके अनुरूप, कार्यान्वित नीतियों के परिणामस्वरूप प्रदेश में बैमौसमी सब्जियों  सहित सब्जियों की अन्य फसलों के अन्तर्गत लगभग 68000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाया गया है तथा 13.56 लाख मीट्रिक टन उत्पादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक क्रांति आई है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सब्जी उत्पादन तथा बागवानी फसलों के उत्पादन में हिमाचल प्रदेश की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है तथा नवीन तकनीक के द्वारा आवश्यकता से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस और जैविक खेती जैसी आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से हिमाचल प्रदेश ने सब्जी उत्पादन में देश में अपनी पहचान स्थापित की है। प्रदेश में भारी संख्या में किसान सब्जी उत्पादन के लिए आगे आ रहे हैं जिसे देखते हुए इस बात की आवश्यकता है कि अधिकाधिक सब्जी उत्पादन के लिए सब्जियों की किस्मों का क्षेत्रवार निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणात्मक सब्जी उत्पादन से किसानों को राष्ट्रीय बाजार में अच्छे दाम प्राप्त हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वर्षा जल संग्रहण के कार्य को भी प्राथमिकता दे रही है जिस पर विज्ञानियों को भी ध्यान देना चाहिए। प्रदेश सरकार ने एकीकृत जलागम विकास के माध्यम से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजना तैयार की है। राज्य ने अपनी जल नीति भी तैयार की है ताकि भविष्य में पानी के संकट की चुनौती से निपटा जा सके। उन्होंने विज्ञानियों को सलाह दी कि फसल सुधार, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबन्धन, कृषि उत्पादन जैसे प्रमुख्या क्षेत्रों में अपने प्रयासों को गति प्रदान करें ताकि कृषकों और फल उत्पादकों के हित में और बेहतर कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि व बागवानी क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पुरूषों से अधिक है और लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं कृषि गतिविधियों से जुड़ी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संगठित करने के साथ-साथ उन्हें बैंक क्रेडिट से भी जोड़ रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने दूरदराज क्षेत्रों तक शिक्षण संस्थान खोले हैं ताकि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में अन्य बच्चों से पीछे न रह जाएं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का शैक्षणिक माहौल प्रदेश में सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि वह उच्च अध्ययन संस्थानों में छात्र गतिविधियों के विरोधी नहीं है बशर्ते विद्यार्थी अनुशासन में रहें। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि अध्यापक अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से निभाएं और राजनीति में  शामिल न हों। शिक्षकों को राजनीति से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही एक कानून लेकर आएगी। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डा. के.के. कटोच ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पालमपुर के समीप लोहना ग्राम पंचायत के सूरड़ में 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित ठोस कचरा प्रबन्धन परियोजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने धर्मशाला में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विदेश पंजीकरण कार्यालय की आधारशिला भी रखी।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बी.बी.एल. बुटेल, कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल, विधायक श्री यादविन्द्र गोमा, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार श्री गोकुल बुटेल, कृषि विश्वविद्यालय के पंजीयक श्री रतन गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, शिक्षक, स्टाफ तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।

देश को आधुनिक कर प्रणाली की आवश्यक्ता है

बिलासपुर, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रैस को जारी एक बयान में जिला कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने केंद्र सरकार की आर्थिक, मौद्रिक और व्यवसायिक नीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के वित मं.त्रालय के आंकड़ों के अनुसार मुद्रा स्फीति के कम होने से ब्याज की दरें अभी तक केंद्र सरकार कम न करके आम आदमी को तगड.ा झटका दिया है; जबकि लागते अभी भी उंचे स्तर पर बनी हुई हैं और खाद्य मंहगाई भी कम नहीं हो पा रही है। इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार  मंहगाई दर में संतुलन बनाने में असफल हो रही हैं जबकि कुछ दिनों में केंद्र सरकार की मौद्रिक नीति जारी होने वाली है लेकिन खुदरा मंहगाई में जो कमी आनी चाहिए थी वह अभी भी नहीं आ पा रही है ; केंद्र सरकार का ये कैसा अर्थशास्त्र है जिससे अंतराष्ट?ी बजार में 22 से 25 प्रतिशत तक कच्चे तेल की कीमते गिर चुकी है और उसके सामानानुपात देश में कीमतों में गिरावट अभी तक नहीं आ पाई है।  जबकि इसी केंद्र के अर्थशास्त्र के दूसरी तरफ आद्योगिक कंपनियां और बैंक ब्याज दरों को घटाने हेतु तरस रहे हैं। जिसका सीधा सा असर देश की जनता पर पड़ रहा है और केंद्र सरकार के अर्थशास्त्री मानो जश्न मनाने में ही व्यस्त हैं; और दूसरी ओर कच्चे तेल की नरमी के साथ ही विनिमय दर में स्थिरता के चलते घरेलू मंहगाई को कम करने में केंद्र सरकार की आर्थिक नीति असफल साबित हो रही है और केंद्र सरकार राजस्व इक्टठा करने में जुटी हुई हैं; आर्थिक विकास की योजनाओं की बजाए केंद्र सरकार अभियानों और विज्ञापनों में तालियां बटोरने में लगी हुई है। एलपीजी डीबीटी योजना का विरोध करते वक्त भाजपा की सरकार को शायद यह मालूम नहीं था कि पूर्व कांग्रेस सरकार की इतनी सकुशल योजनाएं है जो विवशतापूर्ण भाजपा की सरकार को ीाी लागू करनी पड़ेंगी; अगर केंद्र सरकार में दम है तो क्यों न एलपीजी डीबीटी योजना की जगह कोई विकल्प निकाल देती। संसदीय चुनावों से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में टैक्स रिफार्मस की बात की थी। व्ह घोषणा पत्र या तो केंद्र सरकार के किसी कार्यालय में धूल फांक रहा है या भाजपा के मस्तिष्क से निकल चुका हैं। अभी भी समय है  िकइस  देश को आधुनिक कर प्रणाली की आवश्यक्ता है जिसकी भूमिका पहले ही यूपीए सरकार ने बांध रखी हैं

राज्य स्तरीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता के परिणाम

himachal news
धर्मशाला, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।  47वीं राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में अंतिम परिणाम का ब्यौरा इस प्रकार है। पुरूषों की 100 मीटर की दौड़ में सीटी भानु प्रकाश-254 प्रथम, धनी राम-292 द्वितीय और जगजीत राम 270 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में आरती 753 प्रथम, कुसम 467 दूसरे और रचना 378 तीसरे स्थान पर रही। पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में भानु प्रथम, अंकज द्वितीय और धनी राम तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की 400 मीटर की दौड़ में भानु प्रकाश 254 प्रथम, अंकज 760 द्वितीय और शुभम 575 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की 4ग100 मीटर रिले में अंकज, भवान, प्रवीण, भानु प्रकाश ने प्रथम, धनी राम, दिनेश कुमार, लेख राज, भानु प्रताप ने द्वितीय और दिनेश, अश्विनी, बबली व संग्राम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों की 800 मीटर में दिनेश कुमार 519 प्रथम, राकेश कुमार 267 द्धितीय व दिनेश कुमार 73 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की 800 मीटर की दौड़ में कुसुम 487 ने प्रथम, वृन्द्धा 678 ने दूसरा और अनीता 392 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूषों की 1500 मीटर में दिनेश कुमार 519 प्रथम, राकेश कुमार 267 द्धितीय व दिनेश कुमार 73 तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों की 4ग400 मीटर रिले में भानु प्रकाश, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, अंकज कुमार प्रथम, यशवंत सिंह, विशाल कुमार, दिनेश कुमार, अश्विनी कुमार द्वितीय तथा अजय कुमार, रोहित कुमार, रंजन कुमार व शुभम ने तीसरा स्थाना प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त पुरूषों के लॉंग जम्प में जगजीत सिंह 270 ने प्रथम, अविनाश कुमार 154 ने दूसरा, संदीप कुमार 430 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं के लॉग जम्प में कुसम 487 ने प्रथम, रचना 378 ने दूसरा और अनीता 376 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूषों के ट्रिप्पल जम्प में जगजीत सिंह 270 ने प्रथम, संदीप कुमार 430 ने दूसरा और लेखराज 120 ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हाई जम्प में संदीप कुमार 430 प्रथम, मनजीत 339 दूसरे और दिनेश कुमार 519 तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरूषों की शॉट पुट प्रतियोगिता में रमेश कुमार प्रथम, तुलसी राम दूसरे और कमलदीप तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता में रीना प्रथम, आरती दूसरे और अनीता देवी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार क्रॉस कंटरी में सीयू यूनिट ने प्रथम और टीम चैम्पियनशिप एनआर यूनिट ने दूसरा और पुरूषों में एसआर यूनिट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सार्थन रेंज के भानु प्रकाश 254 ने 3 गोल्ड मैडल 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ में प्राप्त किए, जिन्हें बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।

दर्शकों ने उठाया डॉग शो का आनन्द, बेबी शो में परी तथा अथर्व और अंशुल प्रथम    

himachal news
हमीरपुर , 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।    तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हमीरपुर उत्सव के अन्तिम दिन डॉग शो का आयोजन किया गया । डॉग शो कुल 10 कुत्ते शामिल थे जिनमें 8 बड़ी तथा 2 छोटी प्रजाती के कुत्ते शामिल हुए।  बड़ी प्रजाती के कुत्तों में से रतन चन्द्र पठानिया का कुता प्रथम  तथा सुरेन्द्र कुमार का द्वितीय और भुविन्द्र चौहान का तृतीय स्थान पर रहा, छोटी प्रजाती के कुत्तों में हर्ष बनियाल का कुत्ता प्रथम  तथा पवन ठाकुर का कुत्ता द्वितीय रहा।  डॉग शो के दौरान दर्शक दीर्घा ने कुत्तों द्वारा उनके मालिक द्वारा करवाई गई गतिविधियों का भरपूर आनन्द उठाया। विजेताओं को एडीएम हिमांशु शेखर चौधरी ने क्रमश: 500 रूपये, 300 रूपये, 200 रूपये  और औषधी किट , दवाईयां और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बेबी शो का भी आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बेबी शो का आयोजन किया गया। बेबी शो में 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में परी प्रथम, रिसल द्वितीय तथा अभिनव तृतीय स्थान पर रहे तथा 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में अथर्व  प्रथम संधित द्वितीय, सानिया तृतीय स्थान पर रही जबकि 3 से 5 वर्ष की आयु वर्ग में अंशुल प्रथम , मान्य द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहा और वैभव और आर्यन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीआर कटवाल ने विजेताओं को पुरस्कार तथा वैभव और अर्यान को संत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

15 को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर , 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2 ने बलदेव चंद ने जानकारी दी कि 15 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली की लाईन की मुरम्मत /रि-कं डक्टिंग  के कार्य के चलते  पुलिस लाईन, उप-कारागार दोसडक़ा तथा गांव लाहलड़ी की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

जेएनवी में प्रवेश परीक्षा के लिये 15 नवम्बर तक आवेदन जमा करवाएं

हमीरपुर , 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रधानाचार्य जे.एन.वी. अम्बेष कुमार ने जानकारी दी है कि जेएनबी डूंगरी में कक्षा छह के प्रवेश की अवधि 15 नवम्बर तक बढ़ाई गई है।  उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि जे.एन.वी. की कक्षा छह में चयन हेतू चयन प्रवेश परीक्षा पत्र भर कर अपने संबन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 15 नवम्बर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें ।

हमीर उत्सव विकास व लोक संस्कृति का दर्पण: सुधीर शर्मा 

hamirpur news
हमीरपुर , 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।    शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा  ने कहा है कि मेले , उत्सव व त्यौहार किसी भी प्रदेश की समृद्ध संास्कृतिक विरासत के परिचायक होते हैं तथा यह विकास  व लोक संस्कृति के दर्पण होते हैं । राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में भी विकास और लोक संस्कृति की गौरवपूर्ण झलक देखने को मिलती है। शहरी विकास मंत्री ने दीप प्रज्जवलित करके हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। हमीर उत्सव क मेटी की ओर से उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर  ने उन्हें शाल, टोपी व पेंटिग भेंट करके सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री  ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन द्वारा हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या को पहाड़ी नाईट का नाम दिया गया है और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोकनर्तकों को यहां अपनी प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकनृत्य किसी भी समाज की धडक़न और उल्लास के परिचय के द्योतक होते हैं । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोकगीतों और लोकनृत्यों की धरती है और इन लोकगीतों व लोकनृत्यों में हिमाचली जीवन की धडक़न और सांस्कृतिक विरासत समाई है। ये लोकनृत्य किसी वर्ग, धर्म व जाति विशेष से संबंध नहीं रखते। इन नृत्यों में समस्त समाज, क्षेत्र तथा देश की आत्मा झलकती है तथा समाज को एक  सूत्र में पिराए रखने की क्षमता होती है। उन्होंने हमीरपुर की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कि 1 सितम्बर, 1972 को अस्तित्व में आने के बाद से लेकर अब तक इस जिला ने प्रगति के नये सोपान तय किये हैं। इस जिला को प्रदेश में सबसे साक्षर जिला होने के गौरव तो हासिल है ही, साथ ही लघु बचत, संपूर्ण स्वच्छता , 20 सूत्रीय कार्यक्रम , जलागम विकास कार्यक्रम और सडक़ घनत्व में भी यह अव्वल स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि इस जिला ने अगर निर्मल जिला होने का गौरव हासिल किया है तो विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी हमीरपुर जिला पहले पायदान पर है। इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री का स्वागत करते हुए रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि आज की सांस्कृतिक संध्या पूर्ण रूप से हिमाचली कलाकारों और हिमाचली संस्कृति को समर्पित है और इस संध्या को जिला प्रशासन ने पहाड़ी नाईट का नाम दिया है। उन्होंने कहा इस संध्या में स्थानीय स्कूलों के अतिरिक्त स्थानीय और अन्य जिलों से आए गायक  अपनी प्रस्तुतियां देने आए हैं। उन्होंने कहा कि  जिला प्रशासन ने हमीर उत्सव में विविधता लाने की भरपूर कोशिश  की ।  इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव , ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखन पाल, केसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक शर्मा,  महा सचिव अजय ठाकुर, कांग्रेस शहरी इकाई अध्यक्ष मनोज कुमार, महा सचिव राजेश चौधरी, खेल कल्याण परिषद के  सदस्य अरूण ठाकुर, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य संजीव ठाकुर, पार्षद मनोरमा लखनपाल, राजेश अश्वनी, राधा राणी, डीडी शांशाह, चेतन लखनपाल, पुलिस अधीक्षक अजय बोद्ध, एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
                                     
सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए बैंकर्ज आपसी समन्वय से प्रयास करें: रोहन चंद ठाकुर     

हमीरपुर, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक आज होटल हमीर में आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्त वर्ष की उपलब्धियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि हमीरपुर जिला में कुल 5397.11 करोड़ रूपए की धनराशि जमा है जो कि गत् वित्त वर्ष की तुलना में 16.92 प्रतिशत अधिक है तथा ऋण क्षेत्र में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19.07 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गई है। उपायुक्त  ने जिल में घटती सी0डी0 अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला का सीडी अनुपात 22.23 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होंने जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए समस्त बैंकर्ज को आपसी समन्वय से प्रयास करने का आग्रह किया तथा वित्तिय समावेश के तहत हर परिवार को बैंक से जोडऩे का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जिला में इस तिमाही के दौरान 2498 कृषि कार्ड जिनमें अकेले  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 1198 कृषि कार्ड आबंटित किए गए। उन्होंने उपस्थित बैंकर्ज से जिला की सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख वी के श्री वास्तम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण आंबटन में तेजी लाने तथा समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति तथा शतप्रतिशत वित्तिय समावेश और बैंक ऋण पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने  जिला के निजी क्षेत्र के बैंकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे केवल डिपोजिट अधारित बैंकिंग न करके जिला के विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय अधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उदारता से ऋण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी बैंको  एवं वित्तीय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये मिल कर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया । बैठक में प्रधान मंत्री जन धन योजना की प्रगति तथा ऋण जमा अनुपात पर गठित उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गयाजिसमें जिले का ऋण जमा अनुपातबढ़ाने के उपायों परभी चर्चा की गई। इस मौके पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक कर 30 सितम्बर की तिमाही की प्रगति पर चर्चा की गई और संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के व्यवस्था एवं ऋण संयोजन पर बल दिया गया ।  बैठक में 15 नवम्बर को पुन: आरम्भ हो रही संशोधित प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण स्कीम (एम.डी.बी.टी.एल)पर भी चर्चा की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ, आरबीआई  रमेश चंद ,सभी बैंकों , वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक,  सरकारी अधिकारियों  तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
        
निशानदेही के बकाया मामलों के लिये विशेष अभियान 

हमीरपुर, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला में निशानदेही के शेष मामलों को  तुरन्त निष्पादन हेतू उपायुक्त रोहण चंद ठाकुर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उन्होंने निशानदेही के मामलों को निपटाने के लिये 11 नवम्बर से 15 नवम्बर  तथा 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक की तिथियों को निशानदेही के मामलों को विशेष अभियान के तहत लेने के निर्देश दिये थे हैं। निशानदेही अभियान के आरम्भ होने पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा मौक पर निरीक्षण किया गया तथा अभियान के शुरू होने से पाया कि लोगों के काफी  मामलों का निपटरा हो रहा है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

सेना भर्ती का परिणाम घोषित

हमीरपुर, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।  क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय की स्वीकृति से सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वाा 26 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला ऊना  के लिये इन्दिरा स्टेडियम, ऊना में सिपाही सामान्य डयूटि के लिये खुली भर्ती का आयोजन किया गया था । भर्ती के दौरान चुने गये योग्य उम्मीदवारों का 26 अक्तूबर को केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर में सामान्य प्रवेश प्ररीक्षा का आयोजन किया गया था तथा सेना में भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों का अन्तिम परीणाम 12 नवम्बर को घोषित कर किया गया।  यह जानकारी भर्ती निदेशक, हमीरपुर कर्नल रोहित खुशवाह ने दी । सेना में भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के रोल नम्बर इस प्रकार हैं:- रोल नम्बर एचएएम/जीडी/1001, 1002, 1004 से 1007, 1009 से 1022, 1026 से 1031, 1033, 1034, 1036 से 1049, 1051 से 1054, 1057 से 1060, 1062, 1064 से 1078, 1080 से 1102, 1104 से  1113, 1118, 1120, 1123 से 1129,  1131 से 1136, 1138 से 1157, 1159 से 1173, 1175 से 1180, 1182, 1184  से 1194, 1196 से  1199, 1201,1202, 1206 से 1216, 1219 से 1229, 1234 से 1237, 1239, 1242 से 1249 तक के अभ्यार्थी सेना भर्ती क लिये चयनित किए गये हैं।

जिले के विकास में बैंकों व वितीय संस्थाओं का अहम योगदान-अभिषेक जैन
  • लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले उपायुक्त

ऊना, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।  बैंक किसी भी योजना व कार्यक्रम के तहत स्वीकृत ऋण व अन्य आर्थिक सहायता को एक सप्ताह के भीतर लाभार्थी को देना सुनिश्चित करें। यह उद्गार उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज माया होटल परिसर में लीड बैंक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि किसी भी जिले व क्षेत्र के विकास व उत्थान में बैंकों व अन्य वितीय संस्थाओं का अहम योगदान रहता है। उन्होने बैंकर्स से आहवान किया कि सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को संबंधित विभागों के सहयोग से समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनाएं ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने विभिन्न बैकों द्वारा मुहैया करवाई जा रही एटीएम सुविधा को भी बेहतर बनाने पर बल दिया ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते आधार कॉर्ड से नहीें जुडे हैं उन्हे भी जल्द ही जोडें ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी व अन्य लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच सके। अभिषेक जैन ने बताया कि जिला ऊना में किसान क्रेडिट कॉर्ड स्कीम एवं किसान कल्बों के माध्यम से अबतक 58135 किसान क्रेडिट कॉर्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें चालू वितवर्ष के दौरान 2143 कॉर्ड बनाए गए हैं। जबकि 3427 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोड कर 3204 समूहों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने बताया कि जिला में गत वर्ष के मुकाबले अबतक चालू वित वर्ष के दौरान बैंकों की जमा राशि में 700 करोड रूपये की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि कृषि अग्रिमों में राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत के मुकाबले जिला ने लगभग 23 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया है। बैठक में एजीएम त्रिलोक शर्मा ने बैंकों की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा बैंकों के माध्यम से लोगों के लिए मुहैया करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा रानी रणौत, एजीएम त्रिलोक शर्मा, लीड बैंक प्रबंधक रविकांत शर्मा, पीओ डीआरडीए चेतना खडवाल,डीडीएम नाबार्ड बैंक डॉ0 विवेक पठानिया, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

सोमभद्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए डीसी ने जिला की जनता, आयोजन समिति के सदस्यों व मीडिया का आभार जताया 

ऊना, 13 नवंबर   ( विजयेन्दर शर्मा) ।  महोत्स्व समिति के अध्यक्ष व जिलाधीश अभिषेकनवंबर : राज्य स्तरीय सोम जैन ने महोत्सव के आयोजन को यादगार बनाने के लिए जिला की जनता, आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों, अधिकारियों, प्रायोजकों, विज्ञापन दाताओं व मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। आज बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों, मानित किया।अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके स इस बोधन में डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि सोमभद्रा महोत्सवअवसर पर अपने स ऊना जिला की गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत व जिला की विकास यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अपने अत्याधिक व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद यामंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली से ऊना पहुंचकर न केवलप्रदेश के मु महोत्सव की पूजा-अर्चना में भाग लिया, बल्कि शोभायात्रा की अगुवाई भी की। उन्होंने यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की गरिमामई उपस्थिति से इस आयोजन नेकहा कि मु सफलता की नई इबारत लिखी। उन्होंने महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा समापन समारोह में शिरकत करके महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डीसी ने तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में उपस्थित रहकर समारोह को यादगार बनाने और इस आयोजन की सफलता के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्रिहोत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने वित्तायोग के अध्यक्ष एवं चिंतपुर्णी के विधायक श्री कुलदीप कुमार द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने और गगरेट के विधायक श्री गगरेट कालिया की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु कालिया द्वारा अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। डीसी ारपूर कवरेज के लिए जिला केने तीनों सांस्कृतिक संध्याओं व खेलों की  मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने अपनी सकारात्मक रिपोटिंग से न केवल समारोह की सफलता में चार चांद लगाए, ाी भरपूरबल्कि पहली बार सांस्कृतिक संध्याओं में मीडिया कर्मियों ने  उल्लास के साथ डांस भी किया। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय जनता व मीडिया का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में जिस तरह भीड़ के रिकॉर्ड टूटे और 70 से अधिक विभागों ने अपनी प्रदर्शनियां लगाईं, उससे इस आयोजन की सार्थकता और सफलता साबित हो जाती है। उन्होंने आयोजन मानित भी किया।समिति के अध्यक्ष व जिलाधीश अभिषेक जैन को विशेष रूप से स इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ब, स्वां तटीकरण परियोजनाठाकुर, बंगाणा के एसडीएम मनोहर लाल, एसडीएम अ ायंता एनएम सैणी, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीतके अधीक्षण अ िराणा, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, गगरेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन बलवन्त परमार, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्या सुमन ठाकुर, अवतार रैणी, बोधराज, राकेश दत्ता, कामरेड जगत राम, राकेश कैलाश, विजय डोगरा, अविनाश कपिला, देवेन्द्र वत्स, डॉ. सुभाष सहित आयोजन समिति विभिन्न गैर सरकारी सदस्य और जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

ावन में होगा कार्यक्रम, ओंकारबर को बचत प्रेस दिवस पर 16 नव शर्मा करेंगे अध्यक्षता 

बरऊना,13 नवंबर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नव पर्क विभाग एवं प्रेस क्लबको प्रात: 11 बजे ऊना के बचत भवन में सूचना एवं जन स के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता मीडिया विशेषज्ञ व एग्रो पैकेजिंग निगम के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा भारतीय प्रेस परिषद ाूमिका’द्वारा सुझाए गए विषय ‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता: प्रेस की  विषय पर प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे, जिस पर इस संगोष्ठी में चर्चा होगी। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने जिला के समस्त मीडिया कर्मियों से इस संगोष्ठी में भाग लेने का आग्रह किया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 नवम्बर)

$
0
0
बीस हजार से अधिक डीजल जप्त

vidisha news
खाद्य विभाग के अमले द्वारा पेट्रोल पम्पो की आकस्मिक जांच जारी है ग्राम खामखेडा में स्थित में राघव पेट्रोलियम पम्प में जांच के दौरान डीजल में मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पम्प को सील करने की कार्यवाही करते हुए पम्प के डीजल टेंक में भण्डारित 20 हजार 668 लीटर डीजल जप्त करने की कार्यवाही की गई है।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और श्री शिवकुमार पांडे ने मे0 राघव पेट्रोलियम खामखेडा विदिशा, एस्सार आयल लिमिटेड पम्प की बुधवार को जांच की थी। परीक्षण के दौरान निर्धारित मापदण्ड से अधिक अंतर पाए जाने पर डीजल का नमूना लिया गया जिसमें मिलावट पाए जाने पर पूर्व उल्लेखित कार्यवाही की गई है और अनुज्ञप्ति शर्तो के अनुसार नही पाए जाने पर कार्यवाही प्रगतिशील है। 

सचिव निलंबित

प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते खुलवाने में रूचि ना लेने और लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सीएम मिश्रा ने ग्राम पंचायत हरूखेडी के सचिव शंकर सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में श्री कुशवाह को मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

किशोरी मेला का आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज 13 नवम्बर को किशोरी मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बालिका शिक्षा, बालिका पोषण और बालिका अधिकार आदि के गीत गाए गए। यह कार्यक्रम आंगनबाडी 35/77 पर श्रीमती दुर्गेश यादव के केन्द्र पर सम्पन्न किया गया।

गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लें आजम : आदित्यनाथ

$
0
0
azam-khan-should-learn-from-muslims-of-gujarat-yogi-adityanath
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां को सलाह दी कि उन्हें गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेकर 'बड़े दिल वाला'बनना चाहिए। आदित्यनाथ आजम खां के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में नरसंहार करने वाले नरेन्द्र मोदी के लिए मुसलमानों को मजबूरन वोट देना पडा।

भाजपा सांसद ने कहा, 'मुझे लगता है कि आजम खां के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। यदि आजम कह रहे हैं कि गुजरात के मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया तो आजम को गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बड़े दिल वाला बनना चाहिए।'

आजम ने कहा था कि गुजरात के मुसलमानों के पास कोई विकल्प नहीं था और वे असहाय थे। इस पर आदित्यनाथ ने कहा, 'यदि वे (गुजरात के मुसलमान) असहाय थे तो आजम को सोचना चाहिए कि आने वाले समय में उनके पास भी कोई विकल्प नहीं होगा।'

हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए सरकार : इमरान

$
0
0
/imran-khan-dares-pakistan-government-to-arrest-him
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को अग्रिम जमानत लेने से इनकार कर दिया। पूर्व क्रिकेटर खान ने कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। गौरतलब है कि संसद और पाकिस्तान टेलिविजन (पीटीवी) बिल्डिंग पर एक सितंबर को हुए हमले के आरोप में बुधवार को इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के चीफ ताहिर उल-कादरी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है।

ऐंटि-टेररिजम कोर्ट ने हमले में कथित भूमिका के लिए इन दोनों के खिलाफ वॉरंट जारी किया। खान ने कहा कि मैंने अपनी गिरफ्तारी वॉरंट के बारे में सुना है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि उस दिन मैं एक कंटेनर में सो रहा था। पीटीआई चीफ ने कहा कि मियां साहब ( नवाज शरीफ) हमारे पार्टी की 30 नवंबर को इस्लामाबाद में प्रस्तावित पब्लिक रैली से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जेल में रहना ज्यादा आसान है, क्योंकि 3 महीने से मैं एक कंटेनर में रह रहा हूं। लेकिन मैं शरीफ साहब से कह देना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के लिए उनको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इमरान ने कहा कि हमले में पीटीआई के किसी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है। इसमें बाहरी लोगों का हाथ था। जांच से इसकी पुष्टि हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री कठेरिया पर मार्कशीट जालसाजी का आरोप

$
0
0
नवनियुक्त मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया गुरुवार को इस आरोप को लेकर विवादों में आ गए कि उनके ग्रैजुएशन की मार्कशीट में जालसाजी की गई थी। हालांकि कठेरिया ने इस आरोप का खंडन किया।

कठेरिया के खिलाफ उनके प्रतिद्वंद्वी बीएसपी उम्मीदवार ने 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक मामला दायर किया था, जिसमें उन पर मार्कशीट में जालसाजी का आरोप लगाया गया था। अदालत ने हालांकि मामले को आगरा स्थित सेशन कोर्ट को भेज दिया है जिसकी सुनवाई 26 नवंबर को होगी।

कठेरिया ने अपने खिलाफ आरोप को खारिज करते हुए कहा, '(पूर्ववर्ती) बीएसपी सरकार मेरे खिलाफ जानबूझकर हर रोज 4-4 मामले दायर करती थी। उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। बीएसपी सरकार के सत्ता में रहने के बावजूद मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।'

भारत की स्थायी सदस्यता को सुरक्षा परिषद में समर्थन

$
0
0
ब्रिटेन ने भारत को सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता का समर्थन तो किया है लेकिन कहा है कि उसे वीटो पावर नहीं मिलनी चाहिए। उसने इस मुद्दे पर व्यापक बहस की भी मांग की है। फिलहाल सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं और सभी को वीटो पावर मिली हुई है। इनमें ब्रिटेन भी एक है।

"उचित प्रतिनिधित्व और सुरक्षा परिषद की सदस्यता का विस्तार"विषय पर चर्चा शुरू करते हुए महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा ने कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधार उनकी प्राथमिकता में है। भारत ने सुरक्षा परिषद के मौजूदा स्वरूप को "गंभीर रूप से अक्षम अंग"बताते हुए अगले साल तक सुधार की जरूरत पर बल दिया है।

भारत ने कहा कि इसके सुधार और विस्तार के बारे में "वास्तविक वार्ता"शुरू करने के लिए एक मसौदा पेश किया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने सुरक्षा परिषद के मौजूदा स्वरूप की खामियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अपनी गैरप्रतिनिधित्व प्रकृति के कारण अपने सामर्थ्य के क्षेत्रों में भी यह शक्तिशाली ईकाई विश्वसनीयता हासिल नहीं कर सकी है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मार्क लायल ग्रांट ने कहा कि उनकी सरकार जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की स्थायी सदस्यता और स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करती है। साथ ही हम परिषद के अस्थायी सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वीटो अधिकार को बढ़ाने या न बढ़ाने पर विवाद के कारण सुधार प्रक्रिया बाधित हुई है। फ्रांस और नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी ब्रिटेन के रुख से समर्थन जताया।

राष्ट्रीय एकता के पैरोकार: मौलाना अबुल कलाम आजाद

$
0
0
maulana-abul-kalam-azad
भारत सरकार द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में 11 नवंबर को षिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है। जिसकी शुरुवात 11 नवम्बर 2008 से की गई थी। मौलाना अबुल कलाम आजाद का असली नाम अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन था। इनका जन्म 11 नवबंर 1888 को मक्का (सउदी अरब) में हुआ था। यह अफगान उलेमाओं के खानदान से ताल्लुक रखते थे, जब ये महज 11 साल के थे तब इनकी मां का देहांत हो गया था। 13 साल की आयु में इनका विवाह जुलैखा से हुआ। 
          
इनका परिवार 1890 ई. में हिंदुस्तान आया और कोलकता में बस गया। पिता ने इनकी षिक्षा की व्यवस्था घर पर ही कर दी थी। यह बहुत जहीन विधार्थी थे, एक बार पढकर ही अपना सबक याद कर लेते थे। 16 साल की आयु आते आते इन्होनें अरबी, फारसी और मजहबी पढ़ाई में वो ज्ञान प्राप्त कर लिया जो लोग 25 साल की आयु में प्राप्त करते हैं। बचपन से ही इन्हंे पढने लिखने का बहुत शौक था। यह पढ़ाई के साथ साथ पत्र पत्रिकाआंे के लिये लेख लिखते थे। जब इनकी आयु बारह वर्ष से कम थी तब यह एक पुस्तकालय और डिबेटिग सोसाइटी चला रहे थे और 12 साल की छोटी से उम्र में इन्होनें ”अहसन” नाम से अखबार निकाला था। लोगांे द्वारा मौलाना आजाद की हौसला अफजाई करने पर सन् 1900 में ही ”नौरंगे-आलम” नाम से कविताओ की एक पत्रिका का प्रकाशन किया था। जब ये केवल पन्द्रह वर्ष के थे तब अपने से दुगुनी उम्र के विद्यार्थियों की एक क्लास को पढ़ाते थे। 16 साल की उम्र में मौलाना आजाद ने अपने ही उर्दू अखबार ”लिसानुस सिदक” का सम्पादन किया जिस का मकसद सामाजिक बुराई के विरुद्व लडना, समाज सुधार को बढावा देना था। 
           
मौलाना ने स्वंय अपना उपनाम ‘‘आजाद’’ रखा था। ‘‘आजाद’’ नाम रखने का कारण लोगों को इस बात का संदेश देना था कि उनको परंपरा में जो विश्वास, मान्यताएं तथा मूल्य मिले थे, वह उनसे बंधे हुए नहीं हैं। मौलान साहब आधुनिक शिक्षावादी सर सैय्यद अहमद खाँ के विचारों से सहमत थे और इन्होनें सर सैय्यद अहमद के संपूर्ण लेखन को बहुत ध्यान से पढा़, परंतु मौलाना स्वतंत्र सोच रखने वाले व्यक्ति ठहरे, जल्दी ही इनके सर सैय्यद से मतभेद हो गए। यद्यपि यह सर सैय्यद के आधुनिक सोच व आधुनिक शिक्षा अपनाने के विचार से पूर्ण सहमत थे वे मानते भी थे कि मुस्लिम समुदाय को पष्चिमी षिक्षा और विज्ञान से जुड़ना चाहिए, यह उनके लिए विकास का रास्ता खोलेगा। लेकिन मौलाना इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे कि मुसलमानों को अंग्रेज सरकार के प्रति वफादार रहना चाहिए। 
              
मौलाना आजाद का राजनीति में प्रवेष उस समय हुआ जब ब्रिटिश शासन ने 1905 में धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन कर दिया था। यह इस विभाजन के खिलाफ थे। 1906 में मुस्लिम लीग के जलसे में यह शामिल हुए लेकिन पाया कि लीग राज के प्रति वफादारी की बात करती है तो इन्होेनें मुस्लिम लीग छोड़ दिया और बंगाल के एक क्रांतिकारी दल में शामिल हो गये। 1908 में इन्होनें इराक, मिस्र, सीरिया और तुर्की देषों की यात्रा की। इस दौर से जब ये वापस आये तो इस नतीजे पर पहुंचे कि हिन्दुस्तान के मुस्लमानों को देष की राजनीति में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। आजाद ने मुस्लिम समुदाय में जागरुकता फैलाने के लिए ‘अल हिलाल’ नामक अखबार निकाला। इसका पहला अंक 13 जुलाई 1912 में कलकत्ता से निकला। मुस्लिम समुदाय में इस अखबार की लोकप्रियता का आलम यह था कि इसके शुरु होने के तीन महीने के बाद ही सारे पुराने अंकों को फिर से छपवाना पड़ा। अंग्रेजी हूकुमत ने अप्रैल 1916 में आजाद को हिन्दुस्तान रक्षा कानून के तहत कलकत्ता शहर से बदर कर दिया। तब वह रांची चले गये जहां वह तीन साल तक रहे लेकिन वहां भी उनकी स्थिति नजरबंद की थी। 1 जनवरी 1920 में इनकी रिहाई हुई। यह रिहाई के बाद दिल्ली चले आये जहां  गांधी जी से पहली बार इनकी मुलाकात हुई। गांधी जी ने इन्हें और अन्य मुस्लिम नेताओं को अहिंसक आदोंलन तथा हिन्दु-मुस्लिम एकता के लिए काम करने को कहा। आजाद गांधी जी की बात मानते हुए इनके सहयोगी बन गये। 

मौलाना के शब्दों में जादू सा प्रभाव होता था। आजाद ने कहा था कि ‘‘ गुलामी गुलामी ही है। अपने देष और अपने लोगों को इस गुलामी से आजाद करना मेरा राष्ट्रीय,धार्मिक और मानवीय कर्तव्य है।’’ 1921 में मौलाना आजाद ने ‘‘पैगाम’’ नाम का एक साप्ताहिक शुरु किया लेकिन अंग्रेज सरकार ने उस पर उसी साल प्रतिबंध लगा दिया और मौलाना आजाद को कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया। मौलाना आजाद की नीतियाॅ और काम शुरु से ही हिन्दु मुस्लिम सहयोेग और एकता के लिए रही हैं। एक बार उन्होेनें कहा था कि ‘अगर जन्नत से फरिष्ते भी आ कर मुझसेें कहें कि तुम हिन्दु-मुस्लिम एकता की बात करना छोड़ दो तो वह हिन्दुस्तान को 24 घंटे के अंदर स्वराज करवा देगें, तब भी मैं हिन्दु-मुस्लिम एकता को छोड़ नही सकता,अगर स्वराज मिलने में देरी हुई तो यह केवल हिन्दुस्तान के लिए ही नुकसानदायक होगा लेकिन अगर हिन्दु-मुस्लिम एकता खत्म हो गई तो यह पूरी इंसानियत के लिए नुकसानदायक होगा।’ मौलाना के लिए विभिन्न धर्मों की एकता धार्मिक विश्वास था। इनके लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता केवल एक नारा नहीं था बल्कि यह उसके प्रति गंभीर रूप से प्रतिबद्ध थे। इन्होंने राँची में जेल में रहने के दौरान कुरआन की “तफसीर“ (टीका) लिखी थी। इन्होंने अपनी तफसीर के पहले खंड को “वहदत-ए-दीन“(धर्मों की एकता) को समर्पित किया था।
           
मौलान आजाद तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने, 1923 में जब पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे तब इन्होनें कहा था कि ‘ हिन्दु-मुस्लिम एकता को तोड़ने या बांटने का किसी का भी सपना या षड़यंत्र कामयाब नही होगा।’ यह कांग्रेस के सबसे युवा अध्यक्ष थे। 1939 में दूसरी बार तथा 1940 में तीसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष बने। 1940 में लाहौर अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग रखी तब इन्होंने जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत को खारिज करते हुए यह मानने से इंकार कर दिया कि मुस्लिम और हिन्दू दो अलग राष्ट्र हैं। इस्लाम धर्म के इस विद्वान ने धर्म के आधार पर बनने वाले देश को सिरे से ही अस्वीकार कर दिया। इन्होंने सभी मुसलमानों से हिंदुस्तान में ही रहने की बात कही।
          
मौलाना आजाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा-‘‘हिंदुस्तान की धरती पर इस्लाम को आए ग्यारह सदियां बीत गई हैं और अगर हिन्दू धर्म यहाँ के लोगों का हजारों बरसों से धर्म रहा है तो इस्लाम को भी हजार साल हो गए हैं। जिस तरह से एक हिन्दू गर्व के साथ यह कहता है कि वह एक भारतीय है और हिन्दू धर्म को मानता है, तो उसी तरह और उतने ही गर्व के साथ हम भी कह सकते हैं कि हम भी भारतीय हैं और इस्लाम को मानते हैं। इसी तरह ईसाई भी यह बात कह सकते हैं।’’ न चाहते हुए भी अततः हिन्दुस्तान का बंटवारा हुआ तब अक्टूबर, 1947 में इन्होनें जामा मस्जिद के प्राचीर से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘जामा मस्जिद की ऊंची मीनारें तुमसे पूछ रही है कि जा रहे हो, तुमने इतिहास के पन्नों को कहाँ खो दिया। कल तक तुम यमुना के तट पर वजू किया करते थे और आज तुम यहाँ रहने से डर रहे हो। याद रखो कि तुम्हारे खून में दिल्ली बसी है। वापस आओ यह तुम्हारा घर है, तुम्हारा देश।’’ इस भाषण का इतना अधिक प्रभाव पड़ा कि जो लोग सामान बाँध कर पाकिस्तान जाने के लिए तैयार थे वे इसी देष के हो कर रह गये।  
           
आजादी के बाद मौलाना साहब भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने। इन्होंने अंग्रेजी के महत्व को तो समझा फिर भी प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में देने की वकालत की। येे केन्द्रीय सलाहकार शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा, 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा, लड़कियों की शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा जैसे सुधारों की सिफारिश की थी। इन्होनें तकनीकी षिक्षा के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, खड़गपुर, मुंबई, चेन्नई, कानपुर और दिल्ली में आईआईटी, स्कूल ऑफ प्लानिंग और वास्तुकला विद्यालय दिल्ली की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही साथ शिक्षा और संस्कृति के विकास के लिए संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी और ललित कला अकादमी जैसी उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की। ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ की स्थापना का श्रेय भी इन्हें ही जाता है। मौलाना आजाद ने ‘‘इंडिया विंस फ्रीडम’’ नाम से अपनी आत्मकथा लिखी है। 
             
इन्होनें षिक्षा मंत्री के रुप में 10 सालों तक काम किया। ये जीवनपर्यन्त धर्मनिरपेक्ष विचारधारा, हिन्दु मुस्लिम एकता, सर्वव्यापक चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण वाले आधुनिक भारत के निर्माण के लिए डटे रहे। 22 फरवरी 1958 को 70 साल की आयु में इनका निधन हो गया। इनकी मृत्यु के समय इनके पास ना तो कोई संपत्ति थी और ना ही कोई बैंक खाता। इनकी निजी अलमारी में से कुछ सूती अचकन, एक दर्जन खादी के कुर्ते पायजामें, दो जोड़ी सैडल, एक पुराना ड्रैसिंग गाऊन और एक उपयोग किया हुआ ब्रश मिला किंतु वहाँ अनेक दुर्लभ पुस्तकें मिली थी जो अब राष्ट्र की सम्पत्ति हैं। इन्हंे 1992 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
                 
मौलाना अबुल कलाम आजाद ने भारतीय कला, संस्कृति और पष्चिम विज्ञान का मेल करते हुए आधुनिक और सार्वभौमिक शिक्षा के माध्यम से एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहां एकता, समानता तथा एक दूसरे के प्रति सम्मान हो, कमजोर वर्गो का शोषण ना हो, महिलाओं को समानता और हिंसा मुक्त वातावरण मिले, युवा अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल कर सकें तथा देष के विकास में सभी वर्ग का योगदान हो। 







उपासना बेहार
(चरखा फीचर्स)

बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 दिवसीय संपर्क यात्रा शुरू

$
0
0
  • बिहार से भेदभाव कर रही केन्द्र सरकार, बीजेपी झूठ की खेती करती है

sampark-yatra-nitish
पश्चिम चम्पारण। इस जिले के बेतिया से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्र्पक यात्रा शुरू कर दी है। आम जनता से सम्र्पक नहीं कर रहे हैं। जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ सम्र्पक कर रहे हैं। लोक सभा के चुनाव के समय बीजेपी के पीएम के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के वक्तव्यों को सुना-सुनाकर कार्यकर्ताओं को समझाने और बुझाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार से भेदभाव करने की हकीकतों का पर्दाफार्श कर रहे हैं। सत्ता पर काबिज अफवाह फैलाकर हो गए।कार्यकर्ताओं को सजग रहने पर बल दिए। वहीं आम जनता को कानफुसी करने वाले लोगों से बचाना है। अबतक से आने वाले चुनाव तक जनता के बीच रहे और उनको सजग और सचेत बनाकर रखे। 

लगभग केन्द्र सरकार ने हाथ खींच ली है। इन्दिरा आवास योजना की राशि में कटौती कर दी है। गरीबों को रोजगार देने वाले मनरेगा को विराम कर दिया है।युवाओं को सब्जबाग दिखाने वाली सरकार ने नौकरी में बहाली बंद कर दी है। कालाबाजार में पर्याप्त धनराशि है। इस धनराशि से जनधन योजना के कार्डधारियों को 15 लाख रू. दिए जाएंगे। अभी तक चेक प्राप्त नहीं हुआ है। न कि धनराशि का स्थानान्तरण ही कर दी गयी है। आपलोग एनडीए के नेताओं से पूछताछ करें। बहुत उम्मीद जगा दिए। मगर हम लोग नाउम्मीद हो रहे हैं। 

राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ रूपए लगाकर सड़क निर्माण कर दी है। इस राशि को वापिस दिलवाने में पूर्व मंत्री सुशील कुमार मोदी और नन्द किशोर यादव प्रयास ही नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर गिला शिकायत करने में पीछे नहीं रहते हैं। प्रत्येक दिन नीतीश कुमार के बारे में चुंगली नहीं खाते हैं तबतक पेट नहीं भरता है। आप तो लोग समझ ही रहे हैं। आंख खोलकर हाशियार रहने की जरूरत है। नहीं तो लोगों को ठगने में सफल हो जाएंगे।

जब स्थानीय नेताओं के द्वारा भाषण दिया जा रहा था। तब सरकार और पार्टी पर कटाक्ष करना शुरू कर दिए। आठ साल के अंदर कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर दिया गया। मिल बैठकर बैठक नहीं की गयी। आम जनता की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता मंत्री और नौकरशाहों के पास जाते तो कार्यकर्ताओं का कार्य नहीं किया जाता। कमोवेश मोतिहारी की भी स्थिति समान देखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और पीएम की जमकर खिंचाई की। कहा कि पीएम कहते हैं कि डीजल और पैट्रोल की कीमत में कमी आ गयी है। सत्ता संभालते समय कच्चा तेल 115 रू.था। जिसमें 33 रू. कम होकर 85 रू. हो गया है। इसी के आलोक में तो रेल किराया में 33 रू.कम हो जाना चाहिए था। मगर केन्द्र सरकार रेल किराया में कमी करने नहीं जा रही है। जरा आप सोचे और समझे कहना है कि कीमत में कमी आ गयी है। मगर खुद के रेल किराया में कमी नहीं किया  जा रहा है।इन सब बातों को लोगों के बीच में प्रचार और प्रसार करना है।




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : एचआईवी की जांच आसान, अंदर ही अंदर घूटघूट कर जीने वालों को फायदा

$
0
0
  • वन स्टीप एंटी एचआईवी 1/2 टेस्ट से पलभर रिजल्ट प्राप्त

hiv-test-become-easy-in-bihar
पटना। स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत एचआईवी/एड्स जांच केन्द्र स्थापना कर रखी है। यहां पर जांच करवाने जो शख्स आते हैं। उसके बारे में और जांचोपरांत रिपोर्ट को गोपनीय रखी जाती है। जांच के क्रम में पाॅजेटिव पाने वाले शख्स को पर्दा में ही रखा जाता है। ऐसा करने से शख्स के सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होता है।और तो और परिवार और समाज में सांमजस्य स्थापित कर जिदंगी काट सके।  

अब आसानी से एचआईवी की जांच की जा सकती है। बायो स्टैंडेड डायग्नोस्टिक प्रा.लि. ने इजाद किया है। जो प्लाट नम्बर 266.आईएमटी मनेसार,गुड़गांव में अवस्थित है। प्रत्येक दिन वन स्टीप एंटी एचआईवी 1/2 टेस्ट नामक स्टीप तैयार की जाती है। जो इंसान के मन में जानलेवा एचआईवी/एड्स को लेकर पनपे भय को क्षणभर में ही दूर कर देता है। 

पटना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,धनरूआ के उप स्वास्थ्य केन्द्र, नदवां में शिविर लगाया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यक्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका,आशा और एएनएम दीदी ने खबर प्रसार कर दी। 13 नवम्बर,2014 को एचआईवी की जांच के लिए शिविर लगेगा। 200 से अधिक लोगों को समुचित जानकारी दी गयी। एचआईवी/एड्स के खूनी चंगुल के बारे में जागरूकता पैदा की गयी।विशेष तौर पर सुरक्षित संभोग, रक्तदान,इंजेक्सन आदि पर जोर दिया गया।

एचआईवी की जांच के लिए शिविर में 23 लोग आकर जांच किए। सभी को वन स्टीप एंटी एचआईवी 1/2 टेस्ट की गयी। स्टीप में स्लाइड, निड्ल और स्पीरिट का टुकड़ा रहता है। तब स्टीप को खोलकर एएनएम निड्ल निकालती हैं। निड्ल से शख्स की ऊंगली में चुम्बन कराया जाता है। ऊंगली से निकले रक्त के बूंद को स्लाइड पर गिराया जाता है। धीरे-धीरे रक्त नीचे आने लगता है। अगर एक लाइन से रक्त नीचे तक आ जाता है। तब शख्स के शरीर में एचआईवी का प्रवेश नहीं होना माना जाता है। अगर स्लाइट पर गिरा रक्त एक लाइन के बदले दो लाइन बना देता है। तो माना जाता है कि शख्स के शरीर में एचआईवी का संमक्रण है। ऐसे लोगों की समुचित जांच की जाती है। चिकित्सकों से परामर्श लिया जाता है। यह सब गोपनीय ढंग से किया जाता है। ऐसा करने से शख्स के सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होता है। 



आलोक कुमार
बिहार 

निलंबित सांसद कुणाल घोष ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

$
0
0
suspended-tmc-mp-kunal-ghosh-tried-to-commit-suicide-in-jail
शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष ने कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने नींद की 58 गोलियां खा लीं और कुछ देर बाद उन्होंने यह बात जेल के अधिकारियों को बताई। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। पश्चिम बंगाल सुधारगृह सेवा मंत्री एचए स्वाफी ने बताया कि घोष को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने बताया, कि कुणाल घोष ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां लीं। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने पाया कि सब कुछ सामान्य है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर हमने कोई खतरा मोल नहीं लिया और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घोष के स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं।

कुणाल घोष को जब 10 नवंबर को शहर की एक अदालत में पेश किया गया था, तो उन्होंने धमकी दी थी कि अगर घोटाले में 'शामिल लोगों'के खिलाफ सीबीआई ने तीन दिन के अंदर समुचित कार्रवाई नहीं की, तो वह आत्महत्या कर लेंगे। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद ने बैंकशाल अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्रा के समक्ष कहा था, जांच प्रभावित की जा रही है। यह स्वीकार्य नहीं है कि मैं जेल में सड़ता रहूं, जबकि इसमें शामिल लोग खुलेआम घूमें। मैं तीन दिन का समय दे रहा हूं... अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

जेल विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्होंने (आत्महत्या करने की) धमकी दी थी, इसलिए हम पिछले दो दिन से उन पर अतिरिक्त नजर रख रहे थे। उनके सोने से पहले हमने उनकी अच्छी तरह तलाशी ली थी, लेकिन तब कोई भी दर्दनाशक दवा या नींद की गोलियां उनके पास से नहीं मिली थीं। अधिकारी ने बताया कि देर रात 2 बजकर करीब 30 मिनट के आसपास उन्होंने श्वास लेने में समस्या की शिकायत की और कहा उन्होंने गोलियों का सेवन किया है। इसके बाद जेल के डॉक्टरों को बुलाया गया तथा उनकी गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया। फिर भी, हमने कोई खतरा मोल नहीं लिया।

कुणाल घोष शारदा ग्रुप के मीडिया ऑपरेशंस के प्रमुख थे। वह पिछले साल से जेल में बंद हैं। शारदा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की पहली चार्जशीट में कुणाल घोष का नाम शामिल था। इस घोटाले की जांच पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों राज्यों में हो रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले कुणाल घोष ने दावा किया था कि तृणमूल प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शारदा चिट फंड मामले में शामिल थीं। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को इस घोटाले से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा पहुंचा है, तो वह हैं ममता बनर्जी।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में मराठी आरक्षण पर रोक लगाई

$
0
0
bombay-high-court-bans-on-reservation-for-muslims-and-marathi-in-maharashtra
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कांग्रेस सरकार के मराठा आरक्षण के फैसले पर स्टे लगा दिया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान कैबिनेट ने 9 जून को फैसला किया था 16 प्रतिशत मराठा और 5 फीसदी मुस्लिमों को नौकरी और शिक्षा में रिजर्वेशन दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने फिलहाल 5 फीसदी मुस्लिमों को पढ़ाई में रिजर्वेशन पर कोई रोक नहीं लगाई है। मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी। जून में कांग्रेस की सरकार ने फैसला लिया था कि मराठा को सरकारी नौकरी और पढ़ाई में 16 फीसदी वहीं मुस्लिम को 5 फीसदी का आरक्षण मिले। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि मराठा को 16 फीसदी आरक्षण सवाल कई सवाल खड़े करता है क्योंकि महाराष्ट्र में जो फैक्ट्रियां हैं उसके 75 फीसदी मालिक मराठा हैं।

वहीं पूरे राज्य में मराठा काफी अच्छे पोजिशन में हैं ऐसे में उन्हें 16 फीसदी आरक्षण देना बहुत ज्यादा है। हालांकि कोर्ट ने अंतिम फैसला नहीं सुनाया है फिलहाल इस फैसले पर स्टे लगाया है। अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी जिसमें अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images