Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
prithvi-2-missile-was-successfully-launched
भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के सैन्य अड्डे से परमाणु क्षमता संपन्न सतह से सतह मार करने वाले पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। यह जानकारी रक्षा अधिकारी ने दी। देश में निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता 350 किलोमीटर है और इसका बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित इंटेगरेटड टेस्ट रेंज से प्रक्षेपण किया गया। 

यह प्रक्षेपण भारतीय सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है। टेस्ट रेंज के निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया, प्रक्षेपण सफल रहा। यह नियमित अभ्यास का हिस्सा था। 

आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा मंत्री और सांसद पद : कठेरिया

$
0
0
union-minister-ram-shankar-katheria-claims-fake-marksheet-case-is-political-con
फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोपों से घिरे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया का कहना है कि अगर वे दोषी साबित होते हैं तो वे मंत्री और सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। आगरा से सांसद कठेरिया को रविवार को हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनाया गया था। कठेरिया के खिलाफ 2010 में बसपा उम्मीदवार जालसाजी और बेइमानी की शिकायत दर्ज कराई थी। 

विरोधी ने आरोप लगाया था कि आगरा विश्वविद्यालय में नौकरी पाने के लिए कठेरिया ने अपनी बीए द्वितीय वष्ाü और एमए अंतिम वष्ाü के अंकपत्र में जालसाजी की थी। यह मामला हाईकोर्ट ने आगरा की सेशन कोर्ट को सौंपा है, जिस पर 26 नवंबर को सुनवाई होनी है। यदि वे दोषी पाए गए, तो उन्हें सात साल की सजा हो सकती है।

आईएस ने जारी किया ऑडियो टेप, जिंदा है बगदादी !!

$
0
0
baghdadi-not-dead-islamic-state-releases-audio-recording
इस्लामिक स्टेट गुट (आईएस) ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है और उसका कहना है कि यह उसके मुखिया अबु बकर अल-बगदादी की है। इराक में जिहादी नेताओं पर हवाई हमलों के बाद यह अफवाहें थीं कि बगदादी या तो हमले में घायल हो गया या मारा गया। यह रिकॉर्डिंग 17 मिनट की है, जिसमें बगदादी बताए जा रहे व्यक्ति ने संकल्प जताया कि इराक और सीरिया के कई भागों में कब्जा कर चुका आईएस अंतरराष्ट्रीय हवाई हमलों के बावजूद अपना प्रभाव बढ़ाता रहेगा और अपने विरोधियों के साथ जमीन पर लड़ाई लड़ता रहेगा। रिकॉर्डिंग में यह व्यक्ति कहता है, 'मुस्लिम आश्वस्त रहें, आपके लिए स्टेट अच्छा है और बेहतर स्थिति में है। इसका अभियान नहीं रुकेगा और यह विस्तृत होता रहेगा।'ऑडियो में इस व्यक्ति की आवाज बगदादी की तरह लग रही है, लेकिन पहचान की अलग से पुष्टि नहीं हो पाई। इस व्यक्ति ने कहा, 'जल्द ही यहूदी और क्रुसेडर जमीन पर लड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे और अपने जमीनी बलों को मरने और विनाश के लिए भेजेंगे।' 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा कर 3,100 करने की घोषणा की है। ये सैनिक बगदाद के बलों को ट्रेनिंग और आवश्यक सलाह देंगे। अमेरिका के इस कदम को ऑडियो में बोलने वाले व्यक्ति ने दोनों पक्षों के बीच जमीनी युद्ध की शुरुआत करार दिया। जुलाई में एक विडियो जारी किए जाने के बाद से यह बगदादी का पहला संदेश बताया जाता है। जुलाई में जारी विडियो में जिहादी नेता बगदादी उत्तरी इराक के मोसुल शहर में उपदेश दे रहा है। इराक और सीरिया के कई हिस्सों में 'खिलाफत'लागू करने की आईएस की घोषणा के बाद यह विडियो जारी किया गया था। यह ऑडियो उन अफवाहों को दूर करने के लिए जारी किया गया कि बगदादी या तो गंभीर रूप से घायल हो गया या मारा गया। इसमें आईएस नेताओं के खिलाफ हमलों का जिक्र नहीं है। 

अमेरिका ने कहा था कि मोसुल के उत्तर में शुक्रवार को आईएस नेताओं को लक्ष्य कर गठबंधन बलों के विमान ने हवाई हमले किए। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि हमलों में बगदादी या तो घायल हो गया या मारा गया। इस बीच, कुछ खबरों में सीरिया से लगने वाली इराक की सीमा के पास हुए एक अन्य कथित हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें बगदादी मारा गया। बहरहाल, इराक और अमेरिका में अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बगदादी का क्या हुआ, इस बारे में कोई भी निश्चित रूप से कुछ नहीं कह पा रहा है।

अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या 28 फीसदी बढ़ी

$
0
0
indian-students-in-us-increased-by-28-per-cent-report
अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है और अमेरिका शिक्षा के एक लोकप्रिय केंद्र के रूप में उभरा है। अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बारे में जारी की गई हालिया तिमाही रिपोर्ट में कहा गया, 7 अक्टूबर तक, अमेरिका में 1,34,292 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे। अक्टूबर, 2013 की तुलना में यह संख्या 28 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसी अवधि में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में नौ फीसदी का इजाफा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकतर छात्र कैलिफोर्निया (18,212), टैक्सास (17,033), न्यूयॉर्क (14,690), इलिनोइस (8,427) और मैसाचुसेट्स (6,763) में हैं। अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 1,34,292 दरअसल अफ्रीका, उत्तर अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया या प्रशांत द्वीपसमूह जैसे किसी भी अन्य क्षेत्र में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या से ज्यादा है। इनमें से 73 प्रतिशत भारतीय छात्रों का पंजीकरण पीजी कोर्सों में हुआ।

भारत से आने वाले 79 प्रतिशत छात्रों ने विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित कोर्स की पढ़ाई की। यह संख्या अमेरिका में इस क्षेत्र का अध्ययन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या का 26 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्र इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान एवं सहायक सेवा कार्यक्रमों की पढ़ाई करते हैं। भारत पर्याप्त संख्या में अपने छात्रों को अमेरिका पढ़ने के लिए भेजता है। छात्रों की संख्या में मामले में चीन के बाद यह दूसरे स्थान पर है।

भारत से आने वाले छात्रों की संख्या अमेरिका में पढ़ने आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुल संख्या का 12 प्रतिशत है और विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग एवं गणित पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या का 26 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा भारतीय छात्र हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 30 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र चीन से आते हैं और 12 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत से आते हैं। यहां दिलचस्प बात यह है कि कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान और सहायक सेवा कार्यक्रमों में पंजीकरण करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 47 प्रतिशत छात्र भारत से होते हैं। वहीं इंजीनियरिंग पढ़ने वाले 27 प्रतिशत छात्र भारतीय होते हैं।

इस रिपोर्ट में स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इंफॉर्मेशन सिस्टम से नवीनतम आंकड़े लिए गए हैं। यह वेब आधारित व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय छात्रों, एक्सचेंज कार्यक्रमों के तहत आने वाले आगंतुकों और उनके आश्रितों के अमेरिका में रहने के दौरान उनसे जुड़ी सूचनाओं का ब्योरा रखती है। यहां पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या के आधार पर शीर्ष 10 देश हैं - चीन, भारत, दक्षिणी कोरिया, सऊदी अरब, कनाडा, जापान, ताइवान, वियतनाम, मैक्सिको और ब्राजील।

हिमाचल की विस्तृत खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने गानवी-11 द्वितीय चरण जल विद्युत परियोजना का किया लोकार्पण

himachal news
शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर तहसील के पन्द्रह-बीस क्षेत्र के गानवी में 173 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गानवी- द्वितीय चरण (10 मैगावाट) जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। इससे प्रदेश को 56 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और इससे 12 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा। बिजली का वितरण उत्तरी ग्रिड के माध्यम से किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने हाईड्रो कंस्ट्रक्शन पावर कम्पनी द्वारा निर्मित बांध का दौरा भी किया, जहां से गानवी-द्वितीय चरण के पावर हाउस के लिए पानी छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गानवी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह-बीस क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कांग्रेस सरकारों की देन है। प्रदेश सरकार ने पन्द्रह-बीस क्षेत्र के सभी क्षेत्रों को सडक़ सुविधा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ने इस क्षेत्र का व्यापक दौरा किया है तथा क्षेत्र के विकास के लिए सडक़ की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ प्रदेश के पर्यावरण व प्राकृतिक सम्पदा के सरंक्षण की भी आवश्यकता है।  श्री वीरभद्र सिंह ने कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रति प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीेकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थान पर गानवी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के नक्शे को तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने का भी विश्वास दिलाया। उन्होंने श्री मान सिंह ठाकुर, जिन्होंने निर्माण कार्य व गानवी द्वितीय चरण बांध को विकसित किया है, को बधाई देते हुए कहा कि गानवी प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण से अब 32.5 मैगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों को भी बधाई दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, झाखड़ी का लोकार्पण किया। उन्होंने 22 केवी के इंटरलिंकिंग उपकेन्द्र की आधारशिला भी रखी, जो गानवी को फीडर आपूर्ति उपलब्ध करवाएगा और इससे क्षेत्र की आठ पंचायतों की लगभग 36 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने झाखड़ी में मलनिकासी लाईन की भी आधारशिला रखी, जिसपर 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, शिमला ग्रामीण जिला कांग्रेस समिति के अध्सक्ष श्री के.एस. खाची, प्रधान सचिव ऊर्जा एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष श्री एस.के.बी.एस. नेगी, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत प्रबन्ध निदेशक श्री पी.सी. नेगी, रामपुर खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, प्रधान महिला कांग्रेस श्रीमती चन्द्रप्रभा नेगी, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू नेगी, पन्द्रह-बीस क्षेत्र के प्रधान व उप प्रधान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विद्या स्टोक्स से स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल की भेंट

शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स से आज यहां स्कूल प्रवक्ता संघ की नवगठित शिमला कार्यकारिणी ने श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती विद्या स्टोक्स को उनके द्वारा प्रवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने संघ की विभिन्न मांगों से श्रीमती स्टोक्स को अवगत करवाया।श्रीमती स्टोक्स ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। संघ के प्रधान श्री के.एस. रोकी, वरिष्ठ उप प्रधान श्री लेख राज वर्मा, महासचिव श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा संघ की कार्यकारिणी के सदस्य डा. सुनील शर्मा, डा. संदीप चौहान, श्री अनिल चौहान, श्री संजय देष्ठा, श्री परमदेव एवं अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।    

21वीं राष्ट्रीय वन खेल-कूद में प्रदेश को वालीबाल में लगातार छटी बार स्वर्ण तथा रेखा 3 स्वर्ण पदकों के साथ बनी सर्वश्रेष्ठ एथलीट: वन मंत्री ने दी बघाई

शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। 21वीं राश्ट्रीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे वन विभाग हिमाचल प्रदेष के खिलाडिय़ों के दल ने आज षिमला में वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी से भेंट की।  21वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्टस मीट गोवा-पणजी में 4-8 नवम्बर, 2014 तक आयोजित हुई जिसमें देष भर के सभी राज्यों तथा वानिकी संस्थानों के कुल 26 दलों ने भाग लिया जिसमें अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. आर.सी.कंग चीफ डी मिषन की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेष वन विभाग का 30 सदस्यीय दल भी सम्मिलित था। हिमाचल प्रदेष ने पुरूश वालीबाल, महिला कबड्डी, पुरूश बास्केट बाल, टेबल टैनिस, स्क्वैष तथा एथलैटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं हैड़ आफ फारेस्ट फोर्स श्री एस सी श्रीवास्तव खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने स्वयं खिलाडिय़ों के साथ मौजूद रहे।  उल्लेखनीय है कि प्रदेष वन विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेष भर से उत्तम खिलाडियों का चयन उनकी पिछली उपलब्धियों के आधार पर किया गया था तथा इन खेलों से पूर्व अभ्यास हेतु वाली बाल के लिए षिमला, बास्केटबाल के लिए नाहन तथा कबड्डी के लिए बिलासपुर में विषेश अभ्यास षिविर भी लगाए गए थे। राश्ट्रीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेष ने इस बार फाईनल मुकाबले में केरल को 3-0 से हरा कर पुरूश वालीबाल में लगातार छटी बार स्वर्ण प्राप्त किया। प्रदेष की महिला खिलाडिय़ों ने महिला कबड्डी में लगातार दूसरी बार स्वर्ण प्र्राप्त किया। बास्केट बाल (पुरूश), टेबल टैनिस (पुरूश डबल्स वर्ग ) तथा  टे.टै (वरिश्ठ)  में रजत तथा टेबल टैनिस ओपन एकल में संजीव सूद ने कांस्य प्राप्त किया।एैथलैटिक्स में सोलन वन मण्डल की रेखा ठाकुर ने महिला एथलैटिक्स मुकाबलों में गोला फैंक, चक्का फैंक तथा भाला फैंक प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण अर्जित कर प्रदेष का नाम रौषन किया। उन्हें इन खेलों की सर्वश्रेश्ठ महिला एथलीट के खिताब से भी सम्मानित किया गया। हमीरपुर वन मण्डल के अंकुर षर्मा ने 200 मी. पुरूश दौड़ में स्वर्ण तथा 100 मी. दौड़ में कांस्य अर्जित किए।   21वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्टस मीट में हिमाचल प्रदेष 6 स्वर्ण, 3 रजत तथा 2 कांस्य पदकों के साथ कुल 11 पदक प्राप्त कर राश्ट्रीय पदक तालिका में दसवें स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ 168 खिलाडिय़ों के दल के साथ ओवरआल चैम्पियन चुना गया।  वन मंत्री ने प्रदेष वन विभाग के खिलाडिद्ययों द्वारा सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर राश्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेष का नाम रौषन करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।  वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग पुराने विभागों में से एक है जो कर्तव्य निश्ठा तथा अनुषासन के लिए जाना जाता है। श्री भरमौरी ने कहा कि वन अधिकारियों व कर्मियों को दूर-दराज क्षेत्रों में अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में कार्य करना होता है जिसके लिए उनका षारीरिक रूप से स्वस्थ होना नितांत आवष्यक है, ऐसी खेल प्रतियोगिताएं न केवल इस उद्देष्य की प्राप्ति में सहायक होती हैं, अपितु इससे राश्ट्रीय भाईचारे को भी बल मिलता है। 

फोर्टिस अस्पताल के सौजन्य से धर्मशाला में 16 नवम्बर को लगेगा नि:शुल्क शिविर

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सचिव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवम्बर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक रैडक्रॉस के प्रयास भवन में (नजदीक उपायुक्त कार्यालय), धर्मशाला फोर्टिज़ अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द से निजात के लिए उनको बदलने हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए रोगी इस शिविर में आकर अपनी नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के मोबाईल नम्बर 94188-32244 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में फोर्टिज़ के हड्डियों एवं जोड़ों को बदलने के विशेषज्ञ डॉ0 सुमित बदवार रोगियों की जांच करेंगे तथा इसमें रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा तथा रोगियों के ब्लड पै्रशर और ब्लड शूगर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। 

धर्मशाला में लोक अदालत का आयोजन 6 दिसम्बर को

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से प्रदेश के सभी जिला व उपमंडलीय अदालतों में 6 दिसम्बर, 2014 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कांगड़ा के रिटेनर अधिवक्ता राम लाल ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जिला व उपमंडलीय अदालतों में लंबित पड़े मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर, 2014 को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली इस लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति दीवानी प्रकृति के सभी मामले जैसे सम्पति विवाद, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना अधिनियम में मुआवजा और उपभोक्ता विवाद आदि मामले जिनमें दोनों पक्ष आपसी समझौते हुेतु तैयार हो, तो पीडि़त कोई भी पक्ष न्यायालय में लोक अदालत में निपटारे हेतु आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपमंडल व जिला विविध सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा फ्रन्ट कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

सुलह विकास खंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ- उपायुक्त

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत विकास खंड सुलह की विभिन्न पंचायतों के लाभार्थियों के 13 नवम्बर से स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ किया गया है। स्मार्ट कार्ड बनाने की इसी श्रृंखला में 13 नवम्बर को वछवाई, घराना, वलोटा, 14 नवम्बर को पूरडवा, चौकी, क्यारवां, नौरा के पश्चात 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत नौरा, धीरा, दैहन, गग्गल, भदरोल, 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत गग्गल, काहनपट्ट, रजूं, चावीं, गदियाड़ा, 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत संवा, जमूला, बौडा, खरूल, जैद, 18 नवम्बर को जरेट, पनापर, सिहोल, खरोट, बौडा, 19 नवम्बर को खरौट, सिहोटू, कुरल, ननाओ, गारला, 20 नवम्बर को मनसिंवल, गारला, सुलह, ककडै, रायपुर, 21 नवम्बर को मरूंह, डरोह, सुल्ह, बसकेहरड़, बारीं, 22 नवम्बर को डरोह, मुंडी, गढ़, मलकेहरड़, रोड़ा, 23 नवम्बर को लाईट, छैछड़ी, बाय दा पट्ट, खैरा, बौरा और 24 नवम्बर, 2014 को मालणू, बाय दा पट्ट में स्मार्ट बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को सूचित करने के लिए पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक परिवार को सूचना पर्ची दी जाएगी जिसपर परिवार के पात्र सदस्यों की पूरी जानकारी लिखी होगी। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी/पति का उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त परिवार के तीन अन्य सदस्य जिनका नाम स्मार्ट कार्ड में डलवाना है, उनका उपस्थित होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड पंजीकरण के समय ही दिया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा एक परिवार के पंजीकरण शुल्क के रूप में 30 रुपए तथा स्मार्ट कार्ड जारी करते समय बीमा कंपनी द्वारा अस्पतालों की सूची भी साथ में दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी अधिक से अधिक लोगों को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। उन्हें जिला स्तर पर उनके प्रधान एवं पंचायत सचिव को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खंड में 90 प्रतिशत से अधिक पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड जारी करने वाली तीन सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत सचिव को नकद ईनाम के रूप में 1500 रुपए प्रथम पुरस्कार, 1000 रुपए द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पंचायत को 500 रुपए व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

17 नवम्बर को बचत भवन में मनाया जायेगा प्रेस दिवस: अजय पराशर
  • उपायुक्स सी. पालरासू होंगे मुख्यातिथि

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा 17 नवम्बर को बचत भवन धर्मशाला में एक परिचर्चा आयोजित की जायेगी। इस परिचर्चा में जिला मुख्यालय स्तर पर कार्य करने वाले समस्त पत्रकार भाग लेंगे जबकि उपायुक्त कांगड़ा सी. पालरासू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुये उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क, क्षेत्रीय कार्यालय अजय पराशर ने बताया कि इस वर्ष प्रेस दिवस पर परिचर्चा का विषय "सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता: प्रेस की भूमिका"रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से 35 करोड़ स्वीकृत- बाली 

himachal news
धर्मशाला, 14 नवम्बर: नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए की परियोजनाएं नाबार्ड से स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने आज कांगड़ा में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक के आयोजन के उपरांत दी।  परिवहन मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे समस्त सम्पर्क मार्गों/सडक़ों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के छूटी हुई बस्तियों को चरणबद्ध ढंग से सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राकक्लन तैयार करने के लिए कहा गया है तथा जहां धन के अभाव से यह कार्य रूके पड़े हैं, ऐसे मार्गों को चिन्ह्ति कर अनुमानित लागत के लिए समय पर मांग के लिए विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान टांडा में मरीजों के साथ आने वाले तामीरदारों के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से सराय भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिए नगरोटा-बगवां लोक कल्याण समिति 25 लाख रुपए उपलब्ध करवा रही है जबकि शेष 75 लाख रुपए प्रदेश सरकार इसके लिए उपलब्ध करवाएगी। श्री बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां में एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बन रहे ओबीसी भवन के बाहरी कार्य के लिए 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए दिसम्बर माह तक का समय विभाग को दिया गया है। इस भवन के बनने से नगरोटा व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को विवाह इत्यादि के कार्यों के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। नगरोटा-बगवां में 10 लाख रुपए की लागत से बेरोजगार भवन का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए पुस्तकालय, जिम इत्यादि स्थापित किए जायेंगे ताकि बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त के लिए परीक्षाओं की तैयारी व अपने समय का सदुपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को छोटी-छोटी परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध करवा दी गई है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ पंचायतों में कम वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए इस वर्ष के अंत तक 11 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें लिल्ली, चाहड़ी, कवाड़ी, दराटी, पटोला, बागन, जमूला, सुकरेहड़, टम्बर, हार, गुजरेहड़ा इत्यादि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चंगर क्षेत्र की पुरानी पेयजल परियोजनाओं के स्त्रोतों के संवद्र्धन पर 4 करोड़ 25 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं जिससे समलोटी, निहारगलू, सरोत्री, चंदरोट इत्यादि पंचायतों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत हटवास, ठारू व नगरोटा-बगवां शहर के लिए एक नई पेयजल योजना निर्मित की जा रही है। इसके अतिरिक्त खाबा व कंडी पंचायत के लिए 90 लाख रुपए पेयजल पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विधानसभा क्षेत्र में 70 लाख रुपए व्यय कर 42 हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं जबकि 25 अतिरिक्त हैंडपंप स्थापित किए जाने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रघुवीर बाली, राकेश नागपाल, अजय वर्मा सहित लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, सिविल सप्लाई व हिमाचल परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं  जयंती के अवसर पर आज नगरोटा-बगवां में परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जी.एस.बाली की अगुवाई में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। यह प्रभात फेरी पूरे शहर में निकाली गई।  इस अवसर पर नगरोटा नगर परिषद के हॉल में परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सेवादल के सदस्यों तथा गणमान्यों लोगों द्वारा पंडित जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा उनके द्वारा आजादी के दौरान किए गए ‘‘संघर्ष व त्याग के स्मरण एवं उनके द्वारा संयुक्त लोकतंत्र, जन अधिकारी और अत्याधिक श्रम से प्राप्त स्वतंत्रता और एकता एवं एकीकृत भारत के प्रति वचनबद्धता के संरक्षण’’ की शपथ दिलाई गई।

असहाय और कमज़ोर वर्ग के उत्थान को कृतसंकल्प: बुटेल
  • लाहला और हंगलोह में लोगों से हुए रू-ब-रू 

himachal news
पालमपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सरकार समाज के असहाय तथा कमज़ोर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण और विकास के लिए वचनबद्ध है। चालू वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों मामले विभाग के लिए 1325 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। श्री बुटेल ने पालमपुर में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग द्वारा द्वितीय तिमाही में दस लभार्थियों को गृह निर्माण योजना के तहत 75 हजार रुपये प्रति के हिसाब से साढ़े 7 लाख रुपये और गृह रिपेयर के लिए चार लाभार्थियों को 1 लाख के चैक वितरित किये। उन्होंने उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए कृतसंकल्प है और इसी तिमाही में पालमपुर में पैंशन के 221 मामले भी स्वीकृत किए गये हैं। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत लाहला और हंगलोह के लोगों से रू-ब-रू हुए और लगभग 200 समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए श्री बुटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सेवा के लिए ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें और सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए। उन्होंने मथरेहड से लाहला के लिए संपर्क सडक़ का सर्वेक्षण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाहला को चार दिवारी लगाने के आदेश दिय और लोगों की मांग पर लाहला में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ब्रांच खुलवाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, लाहला पंचायत की प्रधान सुभद्रा देवी, हंगलोह के प्रधान बिशन दास, दराटी के प्रधान कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य कपूर चंद, डॉ0 मदन, मिलाप चंद, विजय कुमार, रोशन लाल चौधरी, मुंशी राम, प्रदीप कुमार, मुकेश कोंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चबूतरा में आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने के लिए 26 लाख की राशि व्यय की जाएगी

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा में आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने के लिए 26 लाख की राशि व्यय की जाएगी जिसमें चारदीवारी के साथ साथ स्कूल परिसर के सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया गया है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को चूबतरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान राजेंद्र राणा ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। राणा ने कहा कि  बच्चे ही देश का भविष्य हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि  शिक्षा किसी भी समाज को सशक्त एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने हमेशा ही बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा नेहरू की बदौलत ही देश आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले देश में एक सुई तक नहीं बनती थी लेकिन स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को विकास का नया मॉडल दिया जिसके कारण ही देश में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए। राणा ने कहा कि शिक्षा तथा समाज सुधार के लिए स्कूली बच्चों के सुझावों को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के सुझाव  निसंकोच तौर पर व्यक्तिगत या पत्र के माध्यम से उन तक पहुंचा सकते हैं।  राजेंद्र राणा ने कहा कि आईआईटी तथा एम्स जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रम तथा आईआईएम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस वर्ष राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत दसवीं तथा बाहरवीं कक्षा के होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क नेटबुकस दी जा रही हैं ताकि विद्यार्थी सूचना एवं प्रौद्योगिकी में भी किसी से पीछे नहीं रहें। इस अवसर पर राजेंद्र राणा ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के अपनी तरफ से तीन हजार की राशि भी प्रदान की गई। इससे पहले प्रिंसिपल दीपक पंडित ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद डटवाल, जिला परिषद सदस्य लेखराज ठाकुर, पंचायत प्रधान अमर सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी, मुख्याध्यापक जगदीश कौशिक, उपप्रधान पूर्ण चंद, प्रधानाचार्य विजय कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवाओं के सर्वांगीण विकास को विशेष प्राथमिकता : राणा

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, एनएसएस के शिविरों में युवाओं में समाज सेवा के भाव को जाग्रत किया जाता है ताकि युवा समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। यह उद्गार आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को सुजानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए गए। राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, इस के लिए सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ अवश्य जुडऩा चाहिए।उन्होंने कहा कि शिविरों में जहां हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और एक दूसरे की समस्यों का पता चलता है और उनके निदान का भी हल मिलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति के साथ अपने मधुर संबन्ध स्थापित करें और सामाजिक आवश्यकताओं, समस्याओं के बारे में जागरूक हों और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यक्रमों की योजनाएं बनाए औरउ न्हें कार्यन्वित करना के लिये अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी अह्म भूमिका अदा करने की आवश्यकता पर बल दिया । 
    एनएसएस के समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में तीन जिलों कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के 150 पाठशालाओं से 522 युवा स्वयं सेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र/ छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएसएस इकाई का यह चतुर्थ शिविर आयोजित किया गया है।

उत्सव, मेले और त्यौहार समाज को एक सूत्र में बांधे रखते हैं: लखनपाल 

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के लोक जीवन  में एक अत्यंत समृद्ध सांस्कृति के धरोहर हैं उत्सव, मेले और त्यौहार जो समाज को एक सूत्र में बांधे रखते हैं।  जन साधारण की गतिविधियों में विभिन्न अवसरों पर स्थानीय परम्पराएं, मान्यताएं और धार्मिक सांस्कृति की आस्था पूरे हिमाचल में देखी जा सकती है जिसमें हर क्षेत्र और वर्ग के लोग सामूहिक रूप से  सांझा करते हुए आदर करते हैं । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्र दत्त लखनपाल  हमीर उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने अपने सम्बोधन कहे। उन्होंने कहा कि वीर भूमि के नाम विख्यात जिला हमीरपुर प्रथम सितम्बर को अस्तित्व में आया और जिला वासियों द्वारा इस ऐतिहासिक स्मृति को चिरकाल तक स्मरणीय बनाने और लोक परम्पराओं तथा धार्मिक आस्था को जीवित रखने के लिये हमीर उत्सव  की नींव रखी । उन्होंने कहा कि इन उत्सव एवं त्यौहारों से अपनी धरोहर संस्कृति से  भावी पीढ़ी को रू-ब-रू  करवा कर इसे संजोए रखने के लिये ऐसे उत्सव एवं त्योहार सहायक सिद्ध होंंगे।     उन्होंने उत्सव के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस उत्सव को सफल और आकर्षक बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं जिसका श्रेय सभी  प्रबन्धन समिति तथा उप-समितियों को जाता है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान सांस्कृतिक सध्याओं तथा अन्य गतिविधियों से जहां लोगों का मनोरंजन होता है और एक दूसरे की संस्कृति और रिती रिवाजा़ें को समझने के अवसर प्राप्त होते हैं जिससे आपसी सद्भाव और भाईचारे, एकता एवं अखण्डता की भावना को भी बल तो मिलता  है, । संसदीय सचिव ने विभिन्न विभागीय तथा प्रगतिशील संस्थाओं द्वारा लगाई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया । उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय हमीर उत्सव समिति रोहन चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर इस अवसर पर सीपीएस की धर्म पत्नी एवं पार्षद ऊषा लखनपाल, एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, केसीसी निदेशक अनिल वर्मा , कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया, एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, राकेश राणी अध्यक्ष महिला जिला महिला कांग्रेस, डीसीसी अध्यक्ष नरेश ठाकुर, मनजीत डोगरा, अरविन्द्र कौर, चेतन लखनपाल, मनोज कुमार, अजय शर्मा, सुमन भारती, अनिल वर्मा, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, राधा राणी, राकेश राणी, मनोरमा लखनपाल, चेतन लखनपाल, विवेक कटोच , सुरेन्द्र अग्रिहोत्री, राजेश चौधरी, तथा पुलिस अधीक्षक अजय बोद्ध , एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसी अशीष शर्मा  के अतितरिक्त गणमान्य व्यक्तियों  उपस्थित थे।

युवा नशों से दूर रहें और एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें: प्रेम कौशल
  • भुक्कड़ में वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह सम्पन्न 

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भुक्कड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूम धाम से मनाया गया। समारोह में एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल  बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाना मुश्किल है । उन्होंने वर्तमान में प्रतिस्पद्र्धा के युग में  बच्चों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने  स्वस्थ स्वास्थ्य के लिये बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ  खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि आज युवा खेलों और अन्य क्षेत्रों में भी अपना कैरियर बना बना कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिये  मेहनत करनी चाहिए। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य राकेश अत्री ने मुख्यातिथि अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा बच्चों को अनुशासन का पालन करने बारे प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय उन्नति की राह पर अग्रसर है। इसके उपरान्त छात्राओं ने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, समूहगान आदि कार्यक्रम पेश किये, बाद में मुख्यातिथि ने  मेधावी बच्चों को इनाम भी बांटे। इस अवसर पर रावमापा एसएमसी के प्रधान महेन्द्र सिंह और राप्रापा केएसएमसी के प्रधान अशोक कुमार , निदेशक भूमि विकास बैंक रोशन लाल, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य किशोरी लाल, शिकायत निवारण समिति के सदस्य सुनील सोनू, बबलू, विरेन्द्र चौधरी, सरोज कुमारी, बीरी सिंह, उप-प्रधान कमलेश कुमार के अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

हमीर उत्सव के सफल आयोजन को मिला सबका सहयोग : रोहन चंद ठाकुर    

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने तीन दिवसीय हमीर उत्सव के शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह को सफल बनाने में जिला के नागरिकों, अधिकारियों, पुलिस बल का पूरा सहयोग हमीर उत्सव समिति को मिला है इसके साथ ही मीडिया ने भी जिला प्रशासन तथा हमीर उत्सव कमेटी का समय-समय पर रचनात्मक मार्गदर्शन किया है जिसकी बदौलत ही पहली मर्तबा पुलिस लाइन में तीन दिवसीय हमीर उत्सव के आयोजन को कामयाब किया जा सका है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि करीब दस दिनों में हमीर उत्सव के आयोजन स्थल के बदलाव का निर्णय लिया गया तथा इसके उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों, मिनी सचिवालय के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके पुलिस लाइन ग्राउंड में उत्सव के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्व तैयार की गईं तथा शांतिपूर्वक तरीके सेे हमीर उत्सव का आयोजन संभव हो पाया। उपायुक्त ने हमीर उत्सव के आयोजन के लिए अंशदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग सभी लोगों का जिला प्रशासन को मिलता रहेगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस मर्तबा हमीर उत्सव में हिमाचल के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को उत्सव में भाग लेने का अवसर मिला है साथ ही स्कूली बच्चों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा के जौहर हमीर उत्सव के माध्यम से दिखाएं हैं वहीं गुज्गा मंडली, दहाजा इत्यादि का मंचन भी सफलतापूर्व किया गया। उन्होंने कहा कि टमक दल, बजतंरियों के मधुर धुनों ने भी लोगों को भावविभोर किया गया है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि भविष्य में हमीर उत्सव को और भी आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि लोक संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रू-ब-रू हो सके।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वीं जयंती धूम धाम से मनाई 

jhabua news
झाबुआ ---- देष के स्वत्रंता संग्राम के अग्रणी नायक स्वतत्रं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता देष के लोकप्रिय नेता पं. जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती स्थानीय जिला कांग्रेस ने 14 नवंबर ष्षुक्रवार को धूम-धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया थे और विषेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सु. श्री कलावती भूरिया थी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथी ं द्वारा दीप प्रज्वलित कर पं. नेहरूजी के चित्र पर माला अर्पण किया तत्पष्चात् अतिथियों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं गणमानियों द्वारा भी पंडीत. जी के चित्र पर पूष्प अर्पित कर उन्हें अपनी-अपनी पूष्पाजंली अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतीलाल पडियार ने सभी कांग्रेस जनों को एक मत से पं. नेहरू द्वारा बताये गये रास्तों पर देष की सेवा करने तथा (प्रतिज्ञा) दिलाई। मुख्य अतिथी कांतीलाल भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि नेहरूजी ने राष्ट्र के विकास में अपने महती भूमिका निभायी है। वे देष की आजादी के बाद देष के प्रथम प्रधानमंत्री थे। तथा उन पर राष्ट्र को एक जुट करने की चुनौती थी। जिसे उन्होंने सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सभी उपस्थित कांग्रेस जनों से एक जुट होकर कांग्रेस पार्टियों को मजबूत करने का आव्हान करते हुए कहा कि हम चुनाव हारें हें। लेकिन हमने जिन्दगी नहीं हारी है। आने वाले चुनाव में हम पूनः मजबूती के साथ चुनाव लड़कर पूनः देष की सेवा करेंगे। तथा सोनियाजी एवं राहुलजी के नेतृत्व में हमेषागरिबों एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए लड़ाई लड़कर उन्हें उनका सम्मान दिलायेंगे। श्री भुरिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं को केवल दिखावा करना आता है वे हाथ में झाड़ु लेकर सफाई का डिन्डोरा पिट रहे हैं और फोटो खिंचा रहे है। कंाग्रेस पार्टी ने हमेष जमीन पर रहकर सभी लोगों के बीच में जाकर उनके दुख दर्द को बाटने का सदा उनका निराकरण करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। हमें भाजपा की जन विरोधी नितियेां को जनता के सामने उजागर करना है। तथा कांग्रेस द्वारा की कई उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना है। तथा हमें कांग्रेस के रीति नीति को जनता तक पहुंचाना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सु. श्री कलावती भूरिया ने कहा कि हमें नेहरूजी के बताए सिद्धातों पर चलकर राष्ट्र के अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। सू. श्री भूरिया ने कहा कि हम उस पार्टी के लोग हैं जिनके वरिश्ठों द्वारा अपना बलिदान दिया है तथा राश्ट्र को आजाद कराया है। तथा हम आजादी को भोग रहे हैं ।  कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तथा देष व प्रदेष की  जनता की खुषहाली के लिए उन्हें कल्याकारी योजना बनाकर उन्हेें लाभ पहुंचाया है। किन्तु वर्तमान में केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के कारण पूरे प्रदेष की जनता परेषान है। नतो विकास के लिए कोई राषि हो रही है। विकास कार्य ठप पड़े हुए है। सारी पूरानी योजनाएं मृत प्राय हो गई है। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कहा कि यही चुनाव पार्टी की नींव है हमें सभी जगह चुनाव जीतकर इस नींव को पक्की करना है तथा जिससे की आने वाले विधान सभा चुनाव से लाभ मिलेगा। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि चाचा नेहरू हमारे देष के लिए एक आदर्ष है। नेहरू जी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होने भारत के पूर्वगठन के रास्ते में उभरी हर चुनौतियों में का समझदारी पूर्वक सामना करा, पंडीत जी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की, उन्होने योजना आयोग का गठन करा, विज्ञान और औद्योगिकी कि के विकास को प्रोत्साहित किया उनकी नितीयों के कारण देष में कृशि और उद्योग का नयायुग ष्षुरू हुआ। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने सभी उपस्थित जनों से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम मषीन द्वारा वोटिग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका सही ज्ञान गांव-गांव देकर देकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याषी के पक्ष में महोल बना कर उन्हें विजय बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनमनसिंह जी डाबड़ी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा जिला सेवा दल संगठक राजेष भट्ट, पूर्व विधायक गंगा बाई बारिया ने अपने-अपने विचार रखे। काय्रक्रम संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतीलाल पडियार ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलिम भई सय्यद, गजराज सिंह परोहित, विजय पांडे,  जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आचार्य नाम देव लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषिष भूरिया एन एस यू आई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अग्नि नारायणसिंह, ष्षहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्नि होत्री। कांग्रेस नेता योगेन्द्र लाला, डुमा डामोर (सरपंच), राजेष डामोर, धर्मेन्द्र मचार, वरूण मकवाना, ऋषी डोडियार, अष्विन मेड़ा, रिंकु रूनवाल, रवि अजनार, पारू बाई सरपंच, दिलीपसिंह भूरिया, पेमा भाबोर, जेयसिंह मचार, रत्ना डामोर, जय मुनिया, अनसिंह ढेबर, अनसिंह उमरीया वजंत्री, सजन, सहीत जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस, षहर कांग्रेस,  के पदाधिकारी सरपंच पंच तड़ती एवं कार्यक्रता उपस्थित थें।

ग्राम भोंडली में लोक कल्याण षिविर संपन्न

झाबुआ ---षुक्रवार को जिले के ग्राम भोंडली जनपद  पंचायत राणापुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में अधिकारियो ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में विभागों के जिला जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा कृशि के संबंध में समसामयिक जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं प्राथमिकता परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र पोशण पुनर्वास केन्द्र एवं सुपोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं  244081, षासन द्वारा प्रारंभ की गई केसलैस योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना वर्षाजन्य बीमारियो से बचाव एवं मलेरिया तथा मच्छर जनित अन्य बीमारियो से बचाव की भी जानकारी दी गई। षिविर में आभार प्रदर्षन एवं संचालन जनपद पंचायत राणापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रधुवंशी ने किया।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा, 19 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ ---राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में 22 नवम्बर 2014 को वीरांगना झलकारी बाई जयंती है इस अवसर पर मध्यप्रदेश में समस्त ग्रामों में स्वागतम लक्ष्मी योजना‘‘ के अंतर्गत 5 बालिकाओं/महिलाओं (शिक्षा, खेल वीरता, सामाजिक आर्थिक क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली) व 5 पुरूषों जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, का सम्मान/स्वागत किया जाना है। इस सम्मान के लिये सादे कागज या कम्प्यूटर टाईप आवेदन संबंधित क्षैत्रों में अनुभव संबंधित जानकारी के साथ आवेदन 19 नवम्बर तक कार्यालय जिला महिला संशक्तिकरण अधिकारी परीसर बाल सम्प्रेक्षण गृह जिला कोर्ट के सामने जिला झाबुआ में जमा करवाये।

वित्तीय भूगतान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में वित्तीय भुगतान के शीघ्र निराकरण हेतु श्री बलराम चैहान जिला पेंशन अधिकारी झाबुआ को चुनाव संबंधी समस्त वित्तीय मामलों के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाकर निर्वाचन वित्त सेल का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। जारी आदेशानुसार श्री बलराम चैहान जिला पेंशन अधिकारी झाबुआ को नोडल अधिकारी निर्वाचन वित्त सेल बनाया गया है। एम.एल.साॅकला सहायक लेखाअधिकारी जिला शिक्षाकेन्द्र झाबुआ एवं श्री अयुब खान लेखापाल आई.टीडीपी झाबुआ को सेल में सहायक के रूप में शामिल किया गया है। गठित वित्तीय सेल निर्वाचन संबंधी समस्त प्रकार के आवंटन एवं भुगतान की कार्यवाही समयसीमा एवं आयोग के निर्देशानुसार सम्पादित करेगे तथा यह सेल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करेगा।

लेखा एवं निगरानी दल गठित

झाबुआ ---नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 नगर परिषद मेघनगर के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखा एवं किये जाने वाले व्यय के पर्यवेक्षण एवं परीक्षण के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेखा दल एवं निगरानी दल के लिये नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी मेघनगर के मार्गदर्शन में कार्य करेगे। साथ ही समय-समय पर की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करावेंगे। लेखा दल में श्री एच.एस.बामनिया अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला एवं श्री पी.सी.वर्मा लेखापाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मेघनगर तथा निगरानी दल में श्री आर.सी.गर्ग उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला एवं नरेन्द्र प्रजापति उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेघनगर को दायित्व सौपा गया है।

पंचायत निर्वाचन भी होगे ई.वी.एम से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी गणना

झाबुआ ---म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सरपंच जनपद पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ई.व्ही.एम मशीन का उपयोग मतदान के लिए किया जाएगा। ई.व्ही एम के मतों की गणना हेतु मतगणना केन्द्र का निर्धारण विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जाना है। अतएव मतगणना केन्द्र हेतु भवन के निर्धारण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा समिति का गठन किया गया हैं। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक झाबुआ सदस्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ सदस्य, रिटर्निंग अधिकारी, विकासखण्ड झाबुआ,रामा,रानापुर,मेघनगर,थांदला, पेटलावद एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ,मेघनगर,थांदला,पेटलावद को सदस्य बनाया गया है।

जननी के बैंक खाते नहीं खुलवाने की वजह से स्वास्थ्य सेवको पर गिरी गाज, कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ ने की कार्यवाही

झाबुआ--प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ श्री अन्तरसिंह आर्य जिला झाबुआ द्वारा 12 नवम्बर को जिला चिकित्सालय झाबुआ के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रसूति उपरान्त जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत देय वित्तीय सहायता अस्पताल से डिस्चार्ज के साथ नहीं दी जा रही है। इसका कारण ज्ञात करने पर पाया गया कि हितग्राहीयों के खाते संबंधित आशा कार्यकत्र्ता, एएनएम द्वारा चार पंजीयन के समय नहीं खुलवाये गये। इस पर प्रभारी मंत्री श्री आर्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर जिला झाबुआ द्वारा सख्त दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के उपरान्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डाॅ. श्रीमती रजनी डावर द्वारा संबंधित क्षैत्र के स्वास्थ्य सेवको के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये गये है। महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, उपस्वाकेन्द्र बेडावली विकासखण्ड मेघनगर, श्रीमती ज्योति सिंगाडिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र भूरीमाटी विकासखण्ड रानापुर, श्रीमती सीमा भुरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र दूधी खजूरखों विकासखण्ड रामा, श्रीमती मंजू मंडोडिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र ढेबर बडी, विकासखण्ड झाबुआ, श्रीमती चंचला भट्ट उप स्वाकेन्द्र ढेकलबडी विकासखण्ड झाबुआ एवं श्रीमती शकुन्तला ताहेड उप स्वास्थ्य केन्द्र माकनकुई विकासखण्ड झाबुआ की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किये गये है। विकासखण्ड कम्युनिटी मोबीलाईजर श्री वजेराम गणावा सामुस्वाकेन्द्र रामा, श्री अभिलाष भूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र कल्याणपुरा तथा सुश्री सुनिता खोडे संविदा एएनएम झाबुआ, श्रीमती संगीता चैहान, संविदा एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र तलावली सामुस्वाके कल्याणपुरा की संविदा सेवाऐ समाप्त किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। सुश्री साधना यादव शोसल मोबीलाईजर को अंतिम चैतावनी दी जाकर कार्य में सुधार के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओ को विदित है कि शासन की योजना का लाभ ई चेक द्वारा ही सीधे हितग्राही के खाते में भुगतान किया जाता है इसके उपरान्त भी उनके द्वारा प्रसूताओ के खाते बैंक में नहीं खुलवाएं गये जिससे महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ शासन की मंशानुसार समय पर नहीं दिया जा सका। साथ ही शहरी आशा एवं आशा कार्यकत्र्ता क्रमशः श्रीमती भावना पति भुरा झाबुआ, श्रीमती कमला भुरिया,ग्राम तलावली, श्रीमती सन्नु मेडा ग्राम वडलिया, श्रीमती जंगली पति गोपाल ग्राम ढेकलबडी श्रीमती संगीता भाबोर ग्राम उण्डवा श्रीमती संगीता कुकला ग्राम देवली, श्रीमती कान्ता पति दिनेश निवासी ग्राम भूरीमाटी, श्रीमती ममता मचार ग्राम बेडावली की सेवाऐ समाप्त करने के निर्देश सिविल सर्जन झाबुआ एवं संबंधित ब्लाक मेडिकल आफिसर सामुस्वाकेन्द्र मेघनगर कल्याणपुरा, रामा, रानापुर को दिये गये है।

जिले में अगस्त 15 तक 6 ग्राम पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य, जिले में साक्षर भारत अभियान के तहत 700 प्रेरक नियुक्त

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस के मार्गदर्शन में जिले में साक्षर भारत अभियान चलाया जा रहा है। साक्षर भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री जगदीश सिसौदिया ने बताया कि झाबुआ जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की एक एक पंचायत को पूर्ण साक्षर किया जाना तय किया गया। रामा में छापरी ग्राम पंचायत, रानापुर में पाडलवा ग्राम पंचायत झाबुआ में गोपालपुरा हवाई पटटी, ग्राम पंचायत, थांदला में उदयपुरिया ग्राम पंचायत मेघनगर में डूण्डका ग्राम पंचायत को अगस्त 2015 तक पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पंचायतो में साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरक नियुक्त है साथ ही प्रत्येक फलियों में स्वयं सेवक बनाये गये है। जिले की 375 पंचायतों में कुल 2964 फलियों में 3600 स्वंय सेवक एवं 700 प्रेरक के माध्यम से जिले को साक्षर करने का कार्यक्रम तय किया गया है। जिले में कुल 2,6,8,000 निरक्षरो को साक्षर किया जाना है। जिसमें से अगस्त 2014 तक 30 हजार व्यक्तियों को साक्षर किया जा चुका। साक्षर हुई महिलाओं को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित भी किया गया। इस साक्षर भारत अभियान में काॅलेज के एनएसएस के छात्र एवं जन अभियान परिषद, जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रहे है।

अवैध शराब जप्त एक आरोपी गिरफतार 

झाबूआ---आरोपी बाला शंकर पिता जगन्नाथ धाकड़, उम्र 28 वर्ष निवासी हमीरगढ़ जिला मंदसौर के कब्जे से एक टाट की बोरी में से 40 क्वाटर अंग्रेजी प्लेन शराब कीमती 4,400/-रूपये की थाना पेटलावद पुलिस द्वारा जप्त की गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 486/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा

झाबूआ---फरियादिया हेण्डपंप पर पानी भरने जा रही थी कि आरोपी महेश पिता मांगीलाल हरवाल निवासी रंभापुर आया व बुरी नीयत से हाथ पकड़ा, फरियादिया के चिल्लाने पर भाग गया। आरोपी आये दिन फरि0 के साथ छेडखानी करता है, जिससे परेशान होकर फरि0 ने स्कूल जाना बंद कर दिया  था। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 235/14, धारा 354 (घ) (1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आकाशीय बिजली गिरने  से मौत

झाबूआ--सुखराम पिता शंभू भील, उम्र 45 वर्ष निवासी काजबी ने बताया कि मृतक वरसिंह पिता सोमला पारगी भील, उम्र 37 वर्ष निवासी कजबी अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 48/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट कर कि लूट 

झाबूआ---फरियादी विमलेश पिता रधुवर शरण कुशवाह, उम्र 30 वर्ष निवासी हरदुआ जिला सतना ने बताया कि वह ट्राला क्रमांक एमएच-04-ईएल-1681 को लेकर भोपाल जा रहा था कि पांच का नाका पर ट्राला पंचर हो गया, जिससे फरि0 नीचे उतरा तो अचनाक रोड किनारे से 3-4 अज्ञात बदमाश आये और उसके साथ मारपीट कर नगदी 10,500/-रूपये, गाडी का टेप, इन्टेक्स कंपनी का मोबाईल जिसमें 84638-76606 तथा टाटा डोकोमों 84608-11209 नम्बर की सिम लगी, भारत पम्प का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस तथा दो जोड कपडे लूट लिये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 807/2014 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल सवारो लुटी चेन

झाबूआ--- फरियादिया श्यामाबाई पति मदनलाल चैहान, उम्र 45 वर्ष निवासी लाडली सोसायटी तेजपुर अहमदाबाद ने बताया कि वह अहमदाबाद से झाबुआ अपनी बहन पुष्पा के यहां आ रही थी। झाबुआ कोर्ट के सामने बस से उतरकर बहन पुष्पा के यहां पैदल-पैदल आ रही थी कि शिव मंदिर के सामने अज्ञात बदमाश पीछे से मो0सा0 लेकर आये व फरि0 के गले से सोने की चैन 02 तोला खींचकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 808/2014, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
स्कूलो की माॅनिटरिंग के लिए दल गठित, जिला मुख्यालय पर दूरभाष से क्रास माॅनिटरिंग 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य व्यवस्थित रूप से हर रोज क्रियान्वित हो रहे है कि नही की अद्यतन जानकारी प्राप्ति के लिए अधिकारियोें को निरीक्षण के दायित्व सौंपे है। जिला स्तर पर स्कूलों की क्रास माॅनिटरिंग के लिए पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसके तहत जिला मुख्यालय से दूरभाष के माध्यम से शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापको की माॅनिटरिंग की जा रही है वही विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन इत्यादि के संबंध में भी सीधे संवाद कलेक्टर द्वारा कर जानकारियां हासिल की जा रही है। कलेक्टर के स्टेनो ने शुक्रवार को ग्राम मूडरागणेशपुर की प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल के शिक्षकों से तथा लटेरी हाईस्कूल के प्राचार्य से, माध्यमिक शाला झिरनिया और प्राथमिक शाला झिरनिया के शिक्षकों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिक्षक, शिक्षिकाओं की उपस्थिति विषयवार, शिक्षकों की पदस्थापना संख्या, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या, उपस्थिति संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त की है। 

शोकाॅज नोटिस
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज जिन स्कूलों में दूरभाष के माध्यम से माॅनिटरिंग की गई है उन स्कूलों के शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों में दर्ज संख्या से कम बच्चे उपस्थित पाए जाने पर संबंधित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं को कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है।ग्राम मूडरा की माध्यमिक शाला में 29, प्राथमिक शाला में 11 और हाई स्कूल में 18 विद्यार्थी तथा लटेरी हाई स्कूल में 89 और माध्यमिक शाला झिरनिया में 20 अनुपस्थित पाए गए है।

पांच हजार का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना नटेरन में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने वाले को पांच हजार रूपए की नगद राशि देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य हो कि 25 अक्टूबर की रात्रि में हिनोतिया तिराहे से आगे झिरिया नदी के पास अज्ञात आरोपियों ने ट्रक क्रमांक एमपी-07एचबी-3828 को चार अज्ञात आरोपियों द्वारा रोककर ट्रक चालक से 24 हजार रूपए एवं दो मोबाइल की लूट की गई है। इन अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वालो के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाला चाहे तो उसका गोपनीय रखा जाएगा। 

जन जागरण शिविर आज

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं और उनके हको की जानकारी देने के उद्धेश्य से आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बरईपुरा और लुंहागीपुरा की छात्रावास में जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि 15 नवम्बर शनिवार को अनुसूचित जाति बालक उत्कृष्ट छात्रावास बरईपुरा में शाम चार बजे से और बालक अनुसूचित जाति छात्रावास लुंहागीपुरा में पांच बजे से जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरों में अत्याचार निवारण अधिनियम, इन वर्गो के हितार्थ हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। 

तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी कर दी है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि सड़क दुर्घटना में सांची के श्री धर्मेन्द्र अहिरवार घायल हो जाने पर उन्हें साढे सात हजार रूपए की और हरीपुरा निवासी श्री लक्ष्मीनारायण की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती ममता बाई को 15 हजार रूपए की इसी प्रकार नटेरन तहसील के ग्राम मेहमूदा के श्री हमीर की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती मोहरबाई को भी 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

पाकिस्तान में इमरान और कादरी भगोड़े घोषित

$
0
0
pakistan/atc-declares-imran-qadri-absconders
पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान और पाकिस्तानी अवामी तहरीक (पीएटी) के नेता ताहिर-उल-कादरी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। 'डॉन'के अनुसार, दोनों को पाकिस्तान टेलिविजन और संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों के गतिरोध पैदा करने और एसएसपी अस्मतउल्लाह जुनेजो पर किए गए हमले के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। 

एटीसी ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टाक समेत इमरान, कादरी और पीटीआई और पीएटी के नेताओं के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया था। अदालत के आदेश के बाद इमरान ने कहा कि वह एटीसी से जमानत लेने की अर्जी नहीं देंगे। सरकार उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

सितंबर में पीटीआई और पीएटी के प्रदर्शनकारी पीटीवी के मुख्यालय में घुस आए थे। प्रदर्शनकारियों ने पीटीवी की इमारत में घुसकर कार्यक्रम नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को अपने कब्जे में ले लिया और टीवी का प्रसारण अस्थायी रूप से रोक दिया। सेना की कार्रवाई के बाद चैनल का प्रसारण फिर से शुरू हो पाया। पीटीवी पर हुए हमले के बाद संघीय सरकार ने इसे आक्रामकता और हिंसा करार दिया था।

कठेरिया पर जाली अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने का भी आरोप

$
0
0
katheria-charged
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के खिलाफ दस्तावेजों के साथ जालसाज़ी का मामला चल सकता है। दरअसल, वर्ष 2010 में उनके विरोधी बसपा उम्मीदवार ने उनके खिलाफ जालसाजी और बेईमानी की शिकायत दर्ज करवाई थी, और आरोप लगाया था कि कठेरिया ने अपनी बीए सेकंड ईयर और एमए फाइनल की मार्कशीट में जालसाजी की, ताकि आगरा विश्वविद्यालय में लेक्चरर की नौकरी मिल सके।

हालांकि राज्यमंत्री का दावा है कि यह पूरा मामला राजनीतिक और बोगस है, और उन्होंने राज्य के शिक्षा विभाग की जांच में क्लीन चिट मिलने का भी दावा किया। कठेरिया ने कहा कि वह अगर दोषी साबित हुए तो मंत्री ही नहीं, सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे। अब कठेरिया भले ही कह रहे हों कि उनकी मार्कशीट जाली मिली तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे, लेकिन एनडीटीवी को लगातार उनके हिस्से की गड़बड़ियों के दस्तावेज़ मिल रहे हैं। अब पता चल रहा है कि कठेरिया के ख़िलाफ़ जालसाज़ी के और भी मामले हैं।

एनडीटीवी को मिले कुछ अदालती दस्तावेज और सवाल पैदा कर रहे हैं। कठेरिया के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि उन्होंने अनुभव प्रमाणपत्र भी जाली बनवाया है। कठेरिया पर आरोप है कि इस जाली प्रमाण पत्र की मदद से कठेरिया ने प्रोफेसर की नौकरी हासिल कर ली। उन्होंने ये झूठ कहा कि वे गेस्ट लेक्चरर रहे थे। हालांकि कठेरिया इस पूरे मामले को विरोधियों की साज़िश बता रहे हैं, लेकिन ये एहसास उन्हें भी होगा कि अदालत में ये दलील नहीं चलेगी।

इराक में जगह-जगह जिहाद के ज्वालामुखी फूटते रहेंगे : बगदादी

$
0
0
baghdadinot-dead-islamic-state-releases-audio-recording
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने मुखिया अबू-बकर-अल-बगदादी की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। इराक में जिहादी नेताओं पर हवाई हमलों के बाद यह अफवाहें थीं कि बगदादी या तो हमले में घायल हो गया या मारा गया। यह रिकॉर्डिंग 17 मिनट की है, जिसमें बगदादी बताए जा रहे व्यक्ति ने ऐलान किया कि अमेरिकी सैनिकों की इराक की सरजमीन पर भीड़ लगाने से ओबामा को कुछ हासिल नहीं होगा। बगदादी ने कहा कि इराक में जगह-जगह जिहाद के ज्वालामुखी फूटते रहेंगे। बगदादी ने कहा कि आईएस गठबंधन सेना के हवाई हमलों के बावजूद अपना प्रभाव बढ़ाता रहेगा और विरोधियों के साथ जमीन पर लड़ाई लड़ता रहेगा। जमीनी लड़ाई में यहूदी मर-मिट जाएंगे। 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बगदादी की यह स्पीच कब रेकॉर्ड की गई, लेकिन इस भाषण में सोमवार को हुई एक घटना का जिक्र है, जब मिस्र के आतंकी संगठन अंसार-बेत-अल-मकदिस ने इराक में आईएस के प्रति अपनी आस्था जताई थी। बगदादी ने अपने जहर से बुझे भाषण में मध्य पू‌‌र्व के मुसलमानों से यहूदी, विनाशकारी ताकतों, उनके गुलाम और चमचों के खिलाफ खड़े होने को कहा। बगदादी का कहना है कि हमने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को डर, कमजोरी, अस्थिरता और नाकामयाबी के बीच लड़खड़ाते देखा है। 

बगदादी ने कहा कि एक ओर ओबामा है, जो अपने गलत सलाहकारों के दबाव में इराक में 1500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का आदेश दे रहे हैं। बगदादी ने कहा कि हकीकत यह है कि अमेरिका और गठबंधन देशों के हवाई हमले और आतंकी ठिकानों पर दिन-रात की गई गोलीबारी के बाद भी आईएस का कुछ नहीं उखड़ा है। न आईएस के आगे बढ़ने में कमी आई है, और न ही उसका हौसला टूटा है। बगदादी ने कहा कि मिस्र के आतंकी संगठन के अलावा यमन, लीबिया और अल्जीरिया के आतंकी गुटों ने भी आईएस के प्रति अपनी आस्था जताई है। हम उनके प्रति आभार जताते हैं। 

बगदादी ने सुन्नी अरब राज्यों के आईएस के खिलाफ अभियान में शामिल होने की मीडिया रिपोर्टों का मखौल उड़ाया। उन्होंने कहा कि अभियान में सुन्नी अरब राज्यों की भागीदारी सिर्फ मीडिया के दिमाग की उपज है। बगदादी ने कहा कि इस्राइल को चोरी-छिपे अमेरिका ने अपने अभियान में शामिल किया। इस्राइल में मुसलमानों के डर से अभियान में अपनी भागीदारी की खुलेआम घोषणा करने की ताकत नहीं है। बगदादी ने कहा कि आईएस के सिपाहियों, जिहादियों की खेती करो ताकि हर जगह जिहाद के ज्वालामुखी फूटें। 

हफ्ते भर के अंदर सेवा में लौटेगा युद्धक विमान सुखोई 30

$
0
0
grounded-fighter-jets-sukhoi-30s-to-be-back-in-use-next-week
भारत का अग्रणी लड़ाकू विमान सुखोई-30 'एक हफ्ते के अंदर'सेवा में लौटेगा। पुणे के नजदीक दुर्घटना के बाद इसे अस्थाई रूप से सेवा से हटा दिया गया था। वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों के लिए गठित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के निष्कर्ष को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्ष 2009 के बाद यह सबसे लंबा समय है, जब रूस में बने इस लड़ाकू विमान के बेड़े को सेवा से हटाया गया है। दुर्घटना के बाद करीब तीन हफ्ते के लिए इसे सेवा से हटाया गया।

राहा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह (14 अक्तूबर को पुणे में हुई दुर्घटना) एक दुर्घटना थी, जो सीट में आई खामी के कारण प्रतीत होती है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी होने वाली है और निष्कर्ष को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही हमारे पास परिणाम आएंगे और हम जल्द ही विमान को परिचालन में लाने जा रहे हैं।'उन्होंने कहा कि 'प्रारंभिक जांच'से पता चलता है कि हम कारण ढूंढने में सफल रहे हम 'बिना ज्यादा समस्या के इससे निजात पा लेंगे।'उन्होंने कहा, 'मुझे काफी उम्मीद है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी जल्द खत्म होगी और हम इस बेड़े को फिर से उड़ा सकेंगे और स्थिति सामान्य होगी।'

यह पूछने पर कि सुखोई विमानों के उड़ने में कितना वक्त लगेगा, उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते के अंदर हम इस विमान को उड़ाने लगेंगे।'रूस द्वारा बिक्री बाद सहयोग के मुद्दे पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि एसयू-30 'बड़ी और जटिल परियोजना'है, जिसके तहत रूस 270 से ज्यादा विमानों को ले रहा है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'निश्चित रूप से वायुसेना विमान को अंतिम रूप देने में शामिल रही थी। इसमें काफी कुछ हमारी तरफ से है, देसी एवं अन्य स्रोत हैं। इसलिए यह बड़ी परियोजना है, जटिल परियोजना है।'

राहा ने कहा कि विमान की अच्छी अभियान क्षमता है, लेकिन कल-पुर्जे की आपूर्ति का मुद्दा है जिससे निपटा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'कोई भी उपकरण जो आप खरीदते हैं जो देसी हो या बाहर का हो, इसकी अपनी समस्याएं होती हैं और मुद्दे होते हैं। जो भी आप बता रहे हैं उनसे निपटा जा रहा है।'उनसे रूस द्वारा बिक्री के बाद उपयुक्त सहायता मिलने और मरम्मत सुविधाओं के निर्माण में काफी विलंब के बारे में पूछा गया था।

राहा ने कहा कि वायुसेना रूस के अधिकारियों और एचएएल से बात कर रही है। एचएएल भी विमान के लाइसेंस उत्पादन और रखरखाव के काम में शामिल है। उन्होंने कहा, 'ये सभी जटिल प्रक्रिया है। इसमें न केवल तकनीक बल्कि वित्त भी शामिल है। लेकिन इनका समाधान किया जा रहा है। मैं नहीं कहता कि हर चीज ठीक है, लेकिन चीजों पर काम हो रहा है। काफी प्रगति है।'

स्पॉट फिक्सिंग में श्रीनिवासन समेत 8 दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने उजागर किये नाम

$
0
0
ipl-spot-fixing-srinivasan-and-eight-involved
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन समेत आठ लोगों के लिप्त होने की बात सामने आई है. सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए चार लोगों के नाम उजागर किए. शुक्रवार को हुई सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति एफ. एम. कलिफुल्लाह वाली पीठ ने कहा कि मुद्गल समिति की जांच में श्रीनिवासन, बीसीसीआई के अधिकारी सुंदर रमन, आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सहित कम से कम तीन अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं लेकिन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. 

शुक्रवार को हुई इन तमाम गतिविधियों के बीच बीसीसीआई ने 20 नवंबर को होने वाले अपने वार्षिक आम सभी की बैठक को अगले चार हफ्ते के लिए पुन: टाल दिया. इससे पहले एक सितंबर को न्यायालय द्वारा श्रीनिवासन को दोबारा उनके पद पर बहाल करने से ठुकराए जाने के बाद भी बीसीसीआई ने एजीएम और चुनाव को टालने का फैसला लिया था. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि श्रीनिवासन, मयप्पन, सुंदर रमन और राज कुंद्रा की मामले में कथित भूमिका के आरोपों को देखते हुए अदालत इन चारों को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इस मामले के मुख्य याचिकाकर्ता बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के आदित्य वर्मा और बीसीसीआई को भी यह रिपोर्ट दी जाएगी. न्यायालय ने हालांकि कहा कि बंद लिफाफे में दिए खिलाड़ियों के नामों को अभी उजागर नहीं किया जाएगा.

56 इंच का सीना है तो दें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा : नीतीश

$
0
0
nitish-challenges-modi-if-you-56-inch-chest-then-give-special-status-to-bihar
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना बनाते हुए उनपर करारा हमला किया है। नीतीश ने शुक्रवार को गोपालगंज में अपनी संपर्क यात्रा के दौरान कहा कि अगर मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। नीतीश ने कहा कि आखिर कहां गया नरेंद्र मोदी का सीना। जो वादे उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान किए थे उसे भी वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान विदेश से कालाधन लाने को लेकर मोदी द्वारा किया गया दावा सिर्फ सिफर ही साबित हो रहा है। 

नीतीश ने कहा कि भाजपा सिर्फ देश को गुमराह करने का काम करती है। बिहार के विकास के लिए उसके पास कोई एजेंड नहीं है। भाजपा सिर्फ देश और समाज को बांटना चाहती है। संपर्क यात्रा सिवान पहुंचने पर नीतीश ने कहा कि विरोधी सरकार रहते हुए भी हमने बिहार का सबसे तेज विकास किया। हमने राज्य को विकास की प्रगति पर आगे बढ़ाया है। भाजपा व मोदी की प्राथमिकता में बिहार नहीं है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान कालाधन पर प्रधानमंत्री मोदी और बाबा रामदेव द्वारा दिए गए भाषण का ऑडियो भी लोगों को सुनाया। 

विशेष आलेख : कलम की नौंक से बदल सकता है समाज

$
0
0
journalisam
यह एक सच्चाई है कि खर्च करने से सारी ची़जे कम हो जाती हैं। माल, दौलत, पैसा, खज़ाने इन सारी चीज़ों से अगर ज़मीन व आसमान के बीच का रिक्त स्थान भर भी दिया जाए और अगर मनुश्य थोड़ा-थोड़ा करके इसमें से खर्च करता रहे तो यह बात पूरे विष्वास के साथ कही जा सकती है कि यह सब कुछ खत्म हो जाएगा। लेकिन यह बात 100 प्रतिषत सही है कि ज्ञान एक ऐसी दौलत है जिसको जितना खर्च किया जाए उतना ही इसमें इज़ाफा होता चला जाता है। जहां तक मेरा सवाल मैंने धार्मिक षिक्षा हासिल करने के साथ ग्रेजुएषन किया है। मगर जो कुछ मैंने दिल्ली के गैर सरकारी संगठन चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेषन नेटवर्क के तहत होने वाली लेखन कार्यषाला में सीखा उतना मैंने अपने 18 साल के छात्र-जीवन में भी नहीं सीखा। कभी कभी मैं इस सोच में पड़ जाता था कि समाचार पत्रों में लेख लिखने वाले लोग बहुत बड़े पदों पर कार्यरत होते होंगे। कई बार मैंने समाचार पत्रों के साथ काम करने का सोचा भी और अलग अलग विशयों पर लेख लिखने का इरादा भी किया। मगर कागज़ की नाव बनाकर समुद्र को पार करने की उम्मीद कर रहा था। क्षेत्रीय और जनता की समस्याएं का हल न निकालना और ऊपर से अधिकारियों की लापरवाही से तंग आकर दिल में हर वक्त एक ही ख्याल आता था कि अपने कलम या ज़बान से ज़मीनी सच्चाई को उजागर कर सकूं। बेबस व बेसहाराओं की आवाज़ को अधिकारियों व प्रषासन तक पहुंचा सकूं। मगर यह सब करने के लिए दूर-दूर तक कोई साधन नज़र नहीं आ रहा था। अचानक भगवान ने मेरी सुन ली और चरखा के रूप में मेरे लिए संसाधन का बंदोबस्त कर दिया। 
              
चरखा ने पुंछ की तहसील मंडी पर पहली बार 24, मार्च 2014 को कदम रखा जिसमें किसी के ज़रिए मुझे भी चरखा के करीब जाने का मौका मिला। चरखा के ज़रिए मंडी में आयोजित कार्यषाला में जब में दूसरे प्रतिभागियों के बीच पहुंचा तो उन्होंने मुझसे कहा कि ‘‘क्या ढू़ढ़ने आए हो चचा’’ के साथ मेरा स्वागत किया। मेरी खुद की क्षमता का यह हाल था कि मैं लैंडलाइन नंबर पर मैसेज किया करता था। चार दिवसीय कार्यषाला के दौरान हमें चरखा और उसके उद्देष्य को विस्तार से जानने का मौका मिला। इसके अलावा इस दौरान हमें राज्य व केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं और उसमें होने वाली बंटरबाट की जानकारी भी दी गई। कार्यषाला के दौरान हमें मंडी से सात किलोमीटर दूर अड़ाई गांव, फील्ड विजि़ट जाने का मौका मिला। इस दौरे से अड़ाई हवेली का एक माह पहले जला हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर दूसरे दिन ही लग गया और लोगों के घर एक माह बाद बिजली से रोषन हुए। मैंने चरखा के ज़रिए आयोजित दूसरी लेखन कार्यषाला में भी हिस्सा लिया। इस कार्यषाला के दौरान हमें पत्रकारिता की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले पांच डब्ल्यू और एक एच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यषाला के बाद सारे प्रतिभागियों ने एक एक लेख लिखा। मैंने भी एक लेख पिछले लोकसभा चुनाव में पंचायत बायला और राजपूरा के लोगों का चुनाव से बायकाट, षीर्शक बनाकर लिखा था। यह लेख मैंने कार्यषाला के खत्म होने पर चरखा के डिप्टी एडिटर अनीस-उर-रहमान-खान के हवाले कर दिया था। इसके बाद चरखा फीचर सर्विस के माध्यम से यह लेख दिल्ली से प्रकाषित होने वाले दैनिक अखबार अज़ीज़-उल-हिंद में 2, जुलाई 2014 को प्रकाषित हुआ और अगले ही दिन दैनिक उर्दू अखबार हिंदुस्तान एक्सप्रैस में। दिल्ली से प्रकाषित होने के एक माह के बाद यही लेख जम्मू एवं कष्मीर के मषहूर उर्दू अखबार ‘‘उड़ान’’ में 12 अगस्त 2014 को प्रकाषित हुआ। हर दिन की तरह इस दिन भी अखबार अपने वक्त पर यानी सुबह 8 बजे पहुंचा ही था कि सबसे पहले सुरनकोट से सिद्दीक अहमद सिद्दीकी का फोन बधाई के साथ, उसके बाद जम्मू से मुष्ताक मलिक और फिर दिल्ली से चरखा के डिप्टी एडिटर अनीस-उर-रहमान-खान का। इस तरह कुल 113 फोन, 17 एसएमएस और वाट्स एप कुल 5 मैसेज आए। जिंदगी में पहली बार इतने सारे फोन और मैसेज मिलने पर मैं अपनी जगह पर बहुत खुष था। मगर चंद बुध्दजीवियों और सियासी लोगों से ताना और हौंसला तोड़ने जैसे षब्द भी सुनने को मिले, मगर इससे मेरा हौंसला टूटने के बजाय और ज़्यादा बुलंद हुआ। इस मौके पर मैं अपने बुध्दजीवियों से यह ज़रूर कहना चाहता हंू कि मुझे चरखा के साथ जुड़े हुए अभी सिर्फ 6 महीने का अर्सा हुआ है। मगर इस छोटे से वक्त में जितने सार्वजनिक काम होते नज़र आए, उतने काम इतने छोटे से वक्त में होते हुए मैंने कभी नहीं देखे। मिसाल के तौर पर अड़ाई हवेली का बिजली का ट्रांसफामर हमारी टीम के एक दौरे की वजह से लगा। इसके बाद एक के बाद दूसरे काम होन लगे जिसमें खेत मीडिल स्कूल में सरपंच और दूसरों की मदद से खेल का मैदान मुहैया कराया गया। अड़ाई रहवाला का बिजली का ट्रांसफामर सिर्फ फोन पर विभाग के साथ बात करने से लग गया।  30 मार्च को एमएलए हवेली के सामने चार काम की मांग की जिसमें से मरीज़ों के लिए एंबुलेंस, मंडी से अड़ाई बस सर्विस, मीडिल स्कूल मलकां को हाईस्कूल का दर्जा, अड़ाई मलकां में पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य। भगवान का षुक्र व कर्म है कि 10 जुलाई 2014 को मंडी से अड़ाई बस सर्विस षुरू कर दी गई है जो आज जनता को अपनी सर्विस मुहैया करा रही है। दूसरे मीडिल स्कूल अड़ाई मलकां को हाईस्कूल करने का एलान कर दिया गया है। तीसरे अड़ाई मलकां के चार माह पहले बिजली का ट्रांसफामर विभाग के अधिकारियों के साथ सिर्फ फोन पर बात करने से सात दिनों के अंदर अंदर, मलकां तारा गढ़ का ट्रांसफामर मरम्मत करके लगवाकर यहां के लोगों को खप अंधेरे से निजात दिलवाने में कामयाबी नसीब हुई है। 

विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य में आचार संहिता लग चुकी है। इस दौरान विकास के नए कामों का एलान नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि चुनाव के बाद नई सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावितों का ख्याल रखते हुए उनके पुनर्वास के लिए काम करेगी। इसी उम्मीद के साथ यहां के लोग जिंदगी के सफर में आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मै एक बार फिर चरखा टीम को धन्यवाद कहना चाहता हंू जिसने हमें कलम की ताकत का एहसास कराकर अपने इलाके की समस्याओं को प्रिंट मीडिया के माध्यम से उजागर करना सिखाया। 








रियाज़ मलिक
(चरखा फीचर्स)

बिहार : स्कूल के दिनों से ही बच्चे स्मैक की लत में फंस जाते?

$
0
0
  • इसमें पब्लिक स्कूलों के होते हैं अधिकांश बच्चे, जिला प्रशासन स्मैक के धंधाबाजों पर लगाम लगाए

drug ediction and childhood
पटना।दीघा थाना क्षेत्र में स्मैक बिकता है। थानाध्यक्ष की जानकारी में अवैध धंधा फल-फूल रहा है। स्मैक सौदागरों का सेफ जाॅन दीघा क्षेत्र बन गया है। कुछ बच्चों के सहारे स्मैक के सौदागर स्कूली बच्चों तक पहुंचने और जाल में फांसने में सफल हो गए हैं।इसमें फंसकर मध्यम वर्ग के बच्चे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। इन बच्चों के मां-बाप कार्य करने में व्यस्त रहते हैं। अभिभावकों के द्वारा काम करने के बाद प्राप्त रकम को पब्लिक स्कूलों की थैली में डालते ही रहते हैं।अभिभावकों के द्वारा विविध प्रकार के आयोजनों में मोटी रकम डकारने वाले पब्लिक स्कूलों के अधिकारी बच्चों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। स्कूल में जाने और आने के समय में धुम्रपान करते हैं। 

गुलाबी धुंआ को ग्रहण करके बच्चे सपना देखते ही रहते हैं। बच्चे अध्ययन करने के लिए घर से निकलते हैं। उसके बाद गलत राह में भटक जाते हैं। स्मैक के धंधाबाजों के द्वारा नियुक्त बच्चे स्कूली बच्चों को स्मैक पीने की लत लगा देते हैं। जब बच्चे पूर्णतः डूब जाते हैं। तो वहीं बच्चे अन्य बच्चों को नेट वर्क बना लेते हैं। एक स्कूल से दूसरे स्कूल के बच्चों के बीच में स्मैक का प्रसार और प्रचार किया जाता है। देखते ही देखते दर्जनों बच्चों की टोली बन जाती है। आज एक वंदा तो कल दूसरा शख्स स्मैक खरीदकर लाता है। और सभी लोग मिलकर पीते हैं। ऐसा करने से बारी-बारी से सभी बच्चों की पारी आती रहती है। 

drug ediction and childhood
ऐसे बच्चे एकांत जगह पर मिलते हैं। यह सब मोबाइल के माध्यम से जगह तय कर दी जाती है। माल यानी स्मैक मिल जाने के बाद बच्चे जाते है। स्मैक पीते हैं। समय पर घर भी आ जाते हैं। अगर घर बच्चे नहीं आना चाहते हैं। तो अभिभावकों को मोबाइल से खबर दें देते हैं कि आज दोस्त का बर्थ डे हैं। दोस्त के ही घर पर ठहर जाएंगे। धीरे-धीरे आदत बना डालते हैं। स्मैक पीने के लिए अभिभावकों के साथ छल भी करने लगते हैं। घर के समान लाने के नाम पर अधिक रकम मांग करते हैं। कुछ-कुछ घर का समान बेचने भी लगते हैं।

आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू जी की 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर अभिभावकों, स्कूल,सामाजिक संगठनों का दायित्व बनता है कि राह से भटक गए बच्चों को सही मार्ग पर ले आए। ऐसा वातावरण बनाने की जरूरत है। जहां बच्चे स्वयं को अकेला महसूस नहीं करें। प्यार और मोहब्बत से बच्चों को समझा और बुझाकर बुरी लत से मोहभंग करा दें। वहीं पुलिस प्रशासन का कर्तव्य बनता है कि अपने कार्य क्षेत्र में स्मैक के धंधाबाजों पर लगाम लगा दें। बच्चों की जिदंगी बर्बाद करने वाले स्मैक के सौदागरों पर मजबूती से लगाम लगा दें। ऐसा करने से पुनः धंधा नहीं करेंगे।




आलोक कुमार
बिहार 

मॉरिशस में भोजपुरी ग़ज़ल अल्बम का लोकार्पण

$
0
0
bhojpuri-gazal-album-launched
महात्मा गांधी संस्थान, मॉरिशस ।। गिरमिटिया मज़दूरों के आगमन की 180वीं जयंती पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के  उद्घाटन के अवसर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग ने सुपरिचित भोजपुरी शायर मनोज भावुक के भोजपुरी ग़ज़ल अल्बम ‘तस्वीर जिन्दगी के ’ का लोकार्पण किया।  
इस अवसर पर मॉरीशस के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री एम. चुन्नी,मॉरीशस में भारतीय उच्चायुक्त श्री अनूप मुद्गल,  भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरपर्सन श्रीमती सरिता बुधु, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मंत्री श्री अम्बिका चौधरी, लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी आदि भी मंच पर उपस्थित रहे।

इस ग़ज़ल अल्बम में भावुक की आठ गजलों का समावेश है जिन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध युवा गायक व संगीतकार सरोज सुमन  ने अपना स्वर दिया है । कॉन्सेप्ट प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के चेयरमैन मनोज सिंह राजपूत का है। वहीं संयोजन संस्था के नेशनल को-आर्डिनेटर आशुतोष कुमार सिंह का है।

ये ग़ज़लें मनोज भावुक की पुस्तक ''तस्वीर जिंदगी के ''से ली गई हैं।  इसी पुस्तक के लिए मनोज को सिनेहस्ती गुलज़ार और ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी के हाथों भारतीय भाषा परिषद के युवा सम्मान 2006 से नवाजा गया था। 

भोजपुरी ग़ज़ल को दुनिया के तमाम भोजपुरी देशों में पहुंचाने की योजना है।  इसी योजना के तहत हिंदुस्तान में  वरिष्ठ समालोचक डॉ. नामवर सिंह, नेपाल में नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष अर्जुन नरसिंह केसी और अब मॉरिशस में मॉरीशस के राष्ट्रपति कैलाश पुरयाग के हाथों इस अल्बम का लोकार्पण हुआ।

ये ग़ज़लें भोजपुरी भाषाई अस्मिता की आवाज़ हैं।  इन्हें सुनते वक्त भोजपुरी की मिठास और उसके सामर्थ्य का साक्षात्कार होता है। 

हाईकोर्ट ने एएमयू वीसी आदेश को गैर जिम्मेदाराना बताया

$
0
0
  • वीसी को नोटिस भेजकर कोर्ट ने में पूरे प्रकरण में जवाब मांगा है 
  • अगली सुनवाई की तिथि 24 नवंबर मुकम्मल की गयी 
  • मामला एएमयू वीसी द्वारा सेंटल लाइब्रेरी में लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाने का है 

amu controversy
इलाहाबाद (सुरेश गांधी )।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौलाना आजाद के वाइस चांसलर द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी में लड़कियों के प्रवेश पर लगाई गयी रोक को इलाहाबाद हाईकोर्ट आॅफ ने गैरकानूनी करार देते हुए उन्हें नोटिस दिया है। नोटिस में पूरे प्रकरण का जवाब मांगा गया है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने इस याचिका पर अगली सुनवाई की तिथि 24 नवंबर मुकम्मल भी कर दी है। यह आदेश ह्यूमन लाॅ नेटवर्क की लाॅयर स्मृति कार्तिकेय व यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद की लॉ इंटर्न दीक्षा द्विवेदी की पिटिशन पर सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड व जस्टिस पीकेएस बघेल की बेंच ने दी। याचिका पर सुनवाई के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में लिंग के आधार पर लड़कियों को न जाने देना गलत बताया गया है। 

हाईकोर्ट में दाखिल इस याचिका में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति पर छात्राओं के साथ लैंगिक भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में रोक लगाए जाने को गलत ठहराया गया था। याचिका में कहा गया था छात्राओं को भी छात्रों के समान शिक्षा पाने व लाइब्रेरी का लाभ लेने का कानूनी अधिकार है। वीसी ने लड़कियों को लाइब्रेरी में जाने से रोककर संविधान की खिल्ली उड़ाई है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए एएमयू के वीसी के आदेश को गैरकानूनी ठहराते हुए जवाब मांगा है। याचिका के पक्ष में कोर्ट में ह्यूमन लाॅ नेटवर्क की लाॅयर स्मृति कार्तिकेय एवं लॉ इंटर्न दीक्षा द्विवेदी ने बहस की। बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कुलपति ले. जनरल जमीरुदीन शाह के लड़कियों के लाइब्रेरी में नो एंट्री के बयान की मेधावियों ने भी आलोचना की थी। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में मेडल पाए छात्रों ने शाह के बयान को गलत मानसिकता का परिचायक बताया गया था। कहा गया कि कुलपति का बयान काफी खेदजनक है। लड़कियों पर तो वैसे ही समाज के कितने कानून हैं। किताबों के पास जाने से रोकने की बात कतई जायज नहीं है। एएमयू कुलपति का बयान महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह दिखाता है। अब लाइब्रेरी में भी जाने से दिक्कत हो रही है। कल को तो कॉलेज जाने से भी दिक्कत होने लगेगी। महिलाओं पर ही समाज के सारे प्रबंध लागू होते हैं।

कुलपति के इस बयान से लड़कियों में काफी आक्रोश था और उन्होंने इस बयान को खेदजनक बताया था, जिसमें वीसी ने कहा था कि लड़कियों के लाइब्रेरी में जाने से लड़के आकर्षित होंगे। युनिवर्सिटी की लड़कियों ने कहा था कि उनके इस बयान किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता है। यह उनकी सोच का परिचायक है। यह गलत मानसिकता का भी द्योतक है। लड़कियों के लाइब्रेरी लाइब्रेरी में जाने से रोकना किसी भी दशा में अच्छी बात नहीं है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में महिला कॉलेज की छात्राओं को मौलाना आजाद लाइब्रेरी में एंट्री देने की मांग को कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने अजीब तर्क के साथ खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों के वहां जाने से लड़कों की भीड़ चार गुना बढ़ जाएगी। हालांकि, अपने बयान पर सफाई देते हुए वीसी ने कहा, श्मामला अनुशासन का नहीं स्थान का है। हमारी लाइब्रेरी में जगह नहीं है। महिला कॉलेज की प्रिंसपल नइमा गुलरेज ने भी वीसी के सुर में सुर मिलाया था। नए छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा था कि हम लाइब्रेरी में एंट्री की अनुमति की आपकी मांग को समझते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी भी लड़कियों को लाइब्रेरी में देखा है? यह लड़कों से खचाखच भरा रहता है। अगर लड़कियां भी वहां जाने लगीं तो अनुशासन खत्म हो सकता है। एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी किताबों के मामले में महिला कॉलेज की लाइब्रेरी के मुकाबले ज्यादा समृद्ध है। पहले के भी छात्र संघों ने इस लाइब्रेरी में लड़कियों के प्रवेश की अनुमति मांगी थी। छात्र संघ की अध्यक्ष गुल्फिजा खान ने कहा, हम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। हमें भी मशहूर मौलाना आजाद लाइब्रेरी का फायदा मिलना चाहिए। कॉलेज लाइब्रेरी हमारे लिए पर्याप्त नहीं है। अगर स्थान की समस्या है तो हम लोग किताब लेकर चले आएंगे, वहां बैठेंगे नहीं। लेकिन लाइब्रेरियन अमजद अली का कहना है कि जब भी महिला कॉलेज लाइब्रेरी को किताबों की जरूरत होती है, हम उन्हें दे देते हैं। ऐसे में बिना यहां आए भी छात्राओं का मकसद पूरा हो जा रहा है। गौरतलब है कि 1906 में महिला कॉलेज की स्थापना के दशकों बाद मौलाना आजाद लाइब्रेरी की स्थापना हुई थी। तब से आजतक महिला कॉलेज की छात्राओं को मौलाना आजाद लाइब्रेरी की सदस्यता नहीं दी गई। इस लाइब्रेरी में 1,300 छात्र बैठकर पढ़ सकते हैं, जबकि 12 सीटें यूनिवर्सिटी की छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। 


झारखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी की कुल 10 सभाऐं, संताल परगना में दो सभाएँ।

$
0
0
  • भाजपा ही इस राज्य का एकमात्र विकल्प,  भाजपा के प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा 

jharkhand election 2015
नेतृत्व परिवर्तन की बयार पूरे देश में चल रही है। झारखण्ड भी इस बयार से अछूता नहीं है। जनता परिवर्तन चाहती है। विकल्प के तौर पर एक मात्र भाजपा को देखा जा रहा है। किसी भी राज्य के संपूर्ण विकास में अनेक दलों की मिली जुली सरकार एक बड़ा रोड़ा है। राजनीतिक अस्थिरता की वजह से विकास अवरुद्ध हो जाता है। विधानसभा चुनाव-2014 में भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने (14 नवम्बर) को दुमका के मैहर गार्डेन में आयोजित प्रेसवार्ता में उपरोक्त बातें कही। दुमका से भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 लुईस मराण्डी, जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता व  भाजपा नेता निवास मंडल की मौजूदगी में प्रदेश प्रभारी श्रीरावत ने कहा एनडीए के अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय ही झारखण्ड, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना था। उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़ की स्थिति झारखण्ड से काफी अधिक विकसित है। भाजपा को इन तीनों ही प्रदेशों से काफी लगाव रहा है। विकास के मामले में उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़ इस राज्य से काफी आगे है। चाहे सड़क निर्माण की बात हो, पानी-बिजली, स्वास्थ्य-चिकित्सा या फिर औद्योगिक विकास के क्षेत्र की। उपरोक्त दोनांे राज्यो की स्थिति काफी उन्नत है। जहाँ एक ओर उपरोक्त राज्य विकास की दौड़ में काफी आगे चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर झारखण्ड और भी गर्त में जा रहा है। राजनीतिक अस्थिरता इस राज्य की सबसे बड़ी बिडम्बना रही। राजनीति अस्थिरता के कारण जो विकास होना चाहिए था इस राज्य का नहीं हुआ। इस राज्य में मानव श्रम काफी मजबूत है। कई प्रदेशों में इस राज्य के श्रमिकों को काम करते हुए देखा जा सकता है। उत्तराखंड के फरनिस्ड इंडस्ट्रीज में झारखण्ड के श्रमिक काफी देखे जा सकते हैं। प्राकृतिक संसाधनों की रायल्टी उसी राज्य को सौ फीसदी प्राप्त हो इसके लिये सरकार की कई योजनाऐं है। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर यह कह दिया है, पंचायतों को उसका अधिकार प्राप्त होगा। श्री रावत ने कहा पशुधन के मामले में झारखण्ड काफी समृद्ध राज्य है। झारखण्ड में गौ विज्ञान प्रौद्यागिकी संस्थान की स्थापना पार्टी का उद्देश्य है। संताल परगना में पार्टी को मजबूती प्रदान करने व जनता के बीच जागरुकता लाने के उद्देश्य से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वे उसका पालन कर रहे हैं। उन्होनें कहा दबाब की राजनीति से भाजपा दूर रहना चाहती है। महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन टूटने के सवाल पर श्री रावत ने कहा शिवसेना दबाब बनाना चाहती थी। महाराष्ट्र में परिणाम अनुकुल रहा। अल्पसंख्यकों के बारे में श्रीरावत ने कहा अल्पसंख्यक लगातार भाजपा से जुड़ना चाह रही है। कई अल्पसंख्यक भाजपा में अच्छे-अच्छे पदों को सुशोभित कर रहे है। एसपीटी एक्ट की बात करते हुए श्रीरावत ने कहा इस एक्ट को न तो बदलने की बात है और न ही इसे हटाने की बात। श्रीरावत ने कहा पूरे झारखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी की लगभग 10 सभाएँ होनी है। संताल परगना प्रमण्डल में दो सभाओं के लिये बातचीत जारी है। विदेश भ्रमण से लौटने के बाद ही पीएमओ इस पर विचार करेगी। 

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रो0 स्टीफन मराण्डी होगें झामुमों के प्रत्याशी  
jharkhand election 2015
पूरी तरह यह तय हो चुका है कि पिछले 30-35 वर्षों से दुमका की धरती से सूबे की राजनीति करने वाले प्रो0 स्टीफन मराण्डी महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से ही झामुमों के टिकट पर चुनाव लड़ेगंे। झामुमों के टिकट पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खुद के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना के बाद यह माना जा रहा है कि हेमन्त के वोट बैंक में सबसे अधिक क्षति का सबब बनने वाले प्रो0 स्टीफन मराण्डी को अन्यत्र शिफट् कर देने के बाद दुमका से प्रबल प्रतिद्वन्दी का रास्ता जहाँ एक ओर स्वतः समाप्त हो जाऐगा, वहीं दूसरी ओर पार्टी में पुनः वापसी से दुमका की जनता के बीच झामुमों के विरुद्ध फैला असंतोष सहानुभूति का रुप ले लेगा। शिवपहाड़ स्थित अपने आवास पर दिन गुरुवार (13 नवम्बर) की दोपहर पत्रकारों के साथ आयोजित वार्ता में उपरोक्त बातों को स्वीकार करते हुए प्रो0 स्टीफन मराण्डी ने कहा लाख गिला-शिकवा हो फिर भी अपना घर अपना ही होता है। अपने घर में हमेशा लौट आने की संभावना बनी रहती है। प्रो0 मराण्डी ने कहा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को गुरुजी के साथ उन्होनें सींचा है। राज्य की एक प्रमुख पार्टी के रुप में झामुमों की जो पहचान बन चुकी है उसके पीछे सिर्फ शिबू सोरेन का ही हाथ नहीं है, अपितु वैसे नेताओं का भी पूर्ण समर्पण रहा है जो पार्टी से आत्मा के साथ जुड़े रहे। पारिवारिक विवाद व अन्तर्कलह के बाद सिद्धान्तों के आधार पर भले ही उन्होनें पार्टी छोड़ी थी, यह सच है तथापि यह भी सच है कि झामुमों का साथ छोड़ने के बाद वे काँग्रेस में चले गए थे। काँग्रेस में जो पद व प्रतिष्ठा उन्हें प्राप्त होने चाहिए थे वह प्राप्त नहीं हुआ। कई अन्य ऐसे कारण रहे जिसकी वजह से प्रो0 मराण्डी को काॅग्रेस छोड़ने के लिये बाध्य होना पड़ा। काॅग्रेस में प्रो0 मराण्डी को कोई तरजीह नहीं दी गई। संताल परगना में वे जो चाहते थे संभव नहीं हो सका। काॅग्रेसी नेताओं के बीच पद व प्रतिष्ठा की लड़ाई चरम पर खुद ही थी ऐसे में प्रो0 मराण्डी का हाशिये में पड़े रहना कोई बड़ी बात नहीं थी। काॅग्रेस में रहकर वे राजनीति नहीं कर सकते मन में इस विचार के आते ही उन्होनें बाबूलाल मराण्डी को पकड़ा। बाबूलाल मराण्डी को संताल परगना में एक कद्दावर नेता चाहिए था। बाबूलाल मराण्डी ने प्रो0 स्टीफन मराण्डी को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव में झाविमों के टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा तक कर डाली। दुमका की जनता कहती है प्रो0 स्टीफन मराण्डी जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं। झाविमों के साथ भी लगभग वैसा ही हुआ। झाविमों में कुछ महीनों तक रहने के बाद प्रो0 स्टीफन मराण्डी फिर से झामुमों में शामिल हो गए। महेशपुर से प्रो0 स्टीफन मराण्डी के जीतने की संभावना कितनी है इसपर पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए वे कहते हैं-महेशपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पाकुडि़या से तीन-चार कि0मी0 पहले ही खरौनी में उनका पैत्रिक आवास है। महेशपुर से वे काफी जुड़े हुए हैं। झामुमों ने सोंच-समझ कर ही महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ने का आॅफर दिया है। इसी विधानसभा खेत्र से झामुमों के कद्दावर नेता रहे सुफल मराण्डी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं। महेशपुर उनका क्षेत्र है। उनकी सीट पर प्रो0 स्टीफन मराण्डी को लड़ाना पार्टी के लिये कितना फायदेमंद साबित होगा यह तो 23 दिसम्बर को ही पता चल पाऐगा किन्तु जो स्थिति इनदिनों देखने को मिल रही है, सुफल मराण्डी का सहयोग उन्हें प्राप्त हो पाना टेढ़ी खीर प्रतीत होता है।  

स्ंाताल परगना में भाजपा की राजनीति से गुम हो चुके हैं निशिकांत दूबे 
संताल परगना प्रमण्डल की राजनीति में नेतृत्व का दंभ भरने वाले गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का जादू अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से लेकर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक जिस तरह संताल परगना की राजनीति में निशिकांत दूबे छाये रहे, विधानसभा चुनाव-2014 में इस क्षेत्र की राजनीति में उनका बंटाधार हो गया। लोकसभा चुनाव-2014 में दुमका से प्रत्याशी सुनील सोरेन को डाॅ. लुईस मराण्डी गु्रप ने कोई तरजीह नहीं दी, जैसा कि आरोप लगाया जाता रहा। दुमका में डाॅ0 लुईस मराण्डी के विरुद्ध परोक्ष रुप से बयानवाजी करने वाले निशिकांत दूबे नेपथ्य में इन दिनों है। संताल परगना में भाजपा की राजनीति से अचानक ओझल हो चुके निशिकांत दूबे की चर्चा चैक-चैराहों पर जारी है। श्री दूबे को न तो केन्द्रीय मंत्रिमंडल में ही कोई स्थान दिया गया और न ही राज्य की राजनीति में ही कोई महत्वपूर्ण फैसला का अवसर प्रदान किया गया। राज्य की उपराजधानी दुमका में लगातार प्रवास और प्रेस में बयानवाजी के अवसर से भी वे महरुम ही दिख रहे। संताल परगना प्रमण्डल के तमाम 18 में से 17 विधानसभा सीटों के लिये पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये, शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट सहयोगी दल लोजपा को दे दी गई, किन्तु इस बीच ऐसा कोई अवसर नहीं आया जब निशिकांत दूबे से कोई राय ली गई हो। निशिकांत दूबे का अचानक खामोश हो जाना कई सवाल छोड़ गया है संताल परगना की राजनीति में। लोग यह समझने पर मजबूर हो रहे कि अर्जुन मुण्डा समर्थकों की पैठ खुद-ब-खुद बढ़ती जा रही। दुमका में जब भी मीडियाकर्मियों के साथ उनकी वार्ताएँ आयोजित होती रही, संताल परगना की राजनीति से संबंधित मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरते रहे। पार्टी की अन्दरुनी हालात पर भी उनके बेवाक टिप्पणी जारी होती रही, अपना पक्ष पूरी प्रमुखता से वे रखते रहे। श्री दूबे के विरुद्ध पार्टी को क्या मैसेज गया यह तो समझ पाना काफी कठिन है तथापि माना जा रहा है कि उनका बड़बोलापन ही वर्तमान में उनकी खामोशी का एक अहम राज बनकर रह गया। दुमका में भाजपा के दो गुटों के बीच आज भी अन्तर्कलह परवान पर है। दुमका से डाॅ0 लुईस मराण्डी को टिकट प्राप्त होने से लेकर जामा के पूर्व विधायक सुनील सोेरेन व जरमुण्डी से टिकट की दौड़ में सबसे सबसे चर्चित चेहरा सीताराम पाठक को दरकिनार कर दिये जाने का मामला पार्टी के भीतर बहस का मुद्दा बना हुआ है। अब जबकि दुमका से डाॅ0 लुईस मराण्डी सहित जामा से सुरेश मुर्मू व जरमुण्डी से अभयकांत प्रसाद चुनावी मैदान में पूरी दमखम से उतर चुके हैं देखना यह है कि प्रचार-प्रसार में निशिकांत दूबे का कितना सहयोग उम्मीदवारों को प्राप्त होता है। 

मतदाताओं में जागरुकता के लिये जनसंपर्क अभियान जारी, कला जत्थाओं के माध्यम से किया जा रहा जागरुक
मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए जिले के काठीकुण्ड प्रखंड के ग्राम आसनपहाड़ी एवं शिवतल्ला, सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला ने शिकारीपाड़ा व रानेश्वर प्रखंड के असना व आसनबनी में, संताली सांस्कृतिक मंडली ने मसलिया प्रखंड के नवासन व पलासी में, प्रयास फाउन्डेसन ने सरैयाहाट प्रखंड के ग्राम विसनपुर व ढोलपहाड़ी में, जनमत शोध संस्थान ने जामा प्रखंड के जामोगोड़ी व उदलखाप में अपने-अपने कला जत्थाआंे के माध्यम से गीत-नृत्य, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया। विधानसभा आम चुनाव- 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। विदित हो दुमका में 20 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होना तय है। अधिक से अधिक मतदाताओं का झुकाव मतदान पर हो सके इसके लिये राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में और भी कई तरह के कार्यक्रम चलाऐ जा रहे हैं। संताली लोक नृत्य मंडली ने जनसम्पर्क विभाग के सरकारी प्रचार वाहन से मसलिया प्रखंड के पलासी, रांगा, निझोर, शिकारपुर, भांगाडीह, पथरिया, बेलियाजोड़, नुतनडीह, खोरना, कालीपाथर, धोबना, कुषुमघाटा, लताबड़, गुवासोल, निपनिया, बेलपहाड़ी, दुखियाडीह इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया। 

विशेष : मांझी के बयान पर पल पल नजर रखने वाले एक पत्रकार की प्रतिक्रिया

$
0
0
santosh singhदेर रात नीतीश की सम्पर्क यात्रा को बीच में ही छोड़ कर पटना लौटे हैं आज केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल बाढ थर्मल पावर और कांटी थर्मल पावर के व्यवसायिक गतिविधियो का शुभ आरम्भ करने वाले हैं जिससे बिहार को 440 मेगावाट बिजली मिलेगी। बिहार के लिए वाकई में आज का दिन ऐतिहासिक है इस ऐतिहासिक मौंके का गवाह बनना भी गौरव की बात होती है,,, इसलिए सिवान और छपरा के बीच जान मारु सड़को की चिंता छोड़ सरपट भागते हुए देर रात पटना पहंचे है।

सुबह जब नींद खुली और अखबार के सुर्खियो पर नजर पड़ी तो मैं हैरान रह गया मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बयान पर बबाल मचा हुआ है। जबकि मैं पिछले तीन दिनो से उन्ही बगहा.बेतिया,मोतिहारी सिवान औऱ छपरा मैं मौंजूद था जहां मांझी कुछ अटपटा बयान दिए थे। लोगो से हमने बात भी की उस सभा मैं मौजूद लोगो से मुलाकात भी हुई,,, पत्रकारो से भी बात हुई जो कभर कर रहे थे। जिस सदर्भ में जिस समाज के बीच मांझी ने विदेशी और औरतो को लेकर जो बाते कही उसको लेकर लोग मजाक में बात तो जरुर कर रहे थे लेकिन मांझी के बातो को लेकर लोगो में वैसा कुछ आक्रोश देखने को नही मिला जो आज पटना में देखने को मिल रहा है। 

लेकिन इन सब के बीच एक सुखद खबर भी देखने को मिला उस विदेशी समाज के दर्द को महामहिम अनंत सिंह और सुनील पांडेय जैसे वीर पुरुष बया कर रहे हैं क्या बात है मांझी को तो जाना ही पड़ेगा।। ऐसे ऐसे महामहिम जो सामने है । लेकिन एक सवाल विदेशी लोगो से मेरा सीधा सीधा है मांझी के इस बयान से दर्द होना स्वभाविक है भारत के निर्माण में हम विदेशी लोगो ने भी बहुत कुर्वानी दी है अपने खून पीसने से सींच इस देश को यहां तक पहुंचाया है और ऐसे में कोई हमे विदेशी कहे गुस्सा आना तो स्वभाविक है। 

लेकिन मांझी जिस समाज से आते है जरा दिल पर हाथ रख कर बताये उस समाज के प्रति इस 21वी सदी में हमारा आपका क्या नजरिया है आज भी हम उन्हे दास(स्लेव) समझते और आज भी उनके साथ एक दास जैसा ही व्यवहार करते है कोई कहे ना तो इससे बड़ी झुठ और कुछ नही हो सकता है।ऐसे में वो हमे विदेशी कह दिया तो इतना गुस्सा कहा का इंसाफ है भाई।लोकतंत्र की तो यही खुबसूरती है ना एक भंगी का बेटा भी बिना किसी नरसंघार और युद्ध के राजा बन सकता है। मांझी हमारे आपके द्वारा चूने गये विधायको का प्रतिनिधुत्व कर रहे हैं सही है हमारे आपकी तरह सोफ्टीकेटेंड नही है।

ये व्यक्ति 1980 से सक्रिय राजनीति में हैं और विधायक और मंत्री बनते आ रहा है। इऩकी गलती यही है ना जब ये पहली बार विधायक बन कर पटना पहुंचे तो अपने परिवार बीबी बाल बच्चे को छोड़कर किसी शहरी गर्लफ्रेंड से शादी नही रचाया अपने गवईपन को नही छोड़ा। मालूम है जीतनराम मांझी से बिना किसी सुरछा जांच के मिलने वालो की सूची 158 लोगो की है आज तक बिहार के जितने मुख्यमंत्री हुए है उनके मिलने वालो की इतनी लम्बी सूची किसी मुख्यमंत्री का नही रही है। जो बिना किसी रोक के सीधे मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में प्रवेश कर सकता है। इस सूची में राम जी मांझी है, सविया मांझी है, ननकी मांझी है, दुखिया मांझी है कितने मांझी का मैं नाम गिनाओ कभी मौंका मिले तो अन्ने मार्ग के सामने खड़े होकर मुख्यमंत्री के विशिष्ट अतिथि से आप भी मिल सकते हैं किसी के तन पर ठीक से कपड़े नही मिलेगे कभी कभी तो बिना चप्पल के एक मोटरी लेकर ही गांव से दुखिया मांझी पहुंच जाती है और पूरी ठसक के साथ सर पे आंचल लिये मुख्यमंत्री आवास में घुसती है,  कोई चाची है कोई भाभी है कोई समधन है तो कोई साली है। 

सुऱछाकर्मी भी हैरान रहते है मैं मानता हूं कि यही हमारी लोकतंत्र की सबसे बड़ी खुबसूरती है किसकी बजह से हम विदेशी लोग सुख और शांति से जीवन बसर कर रहे हैं।लेकिन हमलोग इनके बयान से दुखी है दुख इतना है कि बस चले तो मांझी तो एक मिनट भी गद्दी पर नही रहने दे। आरोप लग रहा है बेटी,, दमाम, बेटा सब दुकान खोले हुए हैं ट्रान्सर्फर पोस्टिंग का करोडो़ का खेल चल रहा है एक एक दलित ओफिसर को खोज खोज कर महत्वपूर्ण जगहो पर बिठाया जा रहा है। नीतीश मुख्यमंत्री थे तो कुर्मी की चलती थी अभी दलित अफसर की चलती है पटना के तमाम बड़े पद पर दलित अफसरो की तैनाती मांझी ने किया है। पूर्व का इतिहास देख लिजिए जो मुख्यमंत्री रहा है अपनी जाति के लोगो को प्रमोट किया है। मैं इसको सही नही मानता है लेकिन यही राजनैतिक कल्चर बिहार का रहा है।

चूहा खाते है,,, दारु पीते है,,, 23 प्रतिशत हमारी आवादी है दारु पीना कम कर दे पढना शुरु कर दे तो बिहार में सत्ता मेरी रहेगी मैं मुख्यमंत्री रहुंगा इसमें गलत क्या है ।।।कम से कम ये अपने समाज के साथ उसी गवई अंदाज में सुधार की बात तो कर रहा है । भले हम विदेशियो को ये बात नागवार गुजरे लेकिन बात चाय बेचने की करे और गले मिलने का बारी आये तो अंबानी मिया बीबी से गले मिले । बात दलित कि करे और पहली बार दिल्ली पहुंचे तो गवई बीबी को खगड़िया के सोहरबन्नी में छोड़ कर पंजाबी बाला से शादी रचा ले बेटा हीरो और बेटी अरबो की मालकिन यही चाहते है ना। मांझी के बातो को दिल पे मत ले यार ये भी अपना ही है इनके दर्द को समझिए।


संतोष सिंह के फेसबुक  वाल से 

विदेशों में जमा काले धन की वापसी हमारी प्राथमिकता : मोदी

$
0
0
repatriation-of-black-money-key-priority-for-us-pm-narendra-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि विदेशों में जमा काले धन की वापसी उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत है। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले उभरती अर्थव्यवस्था वाले पांच देशों के समूह 'ब्रिक्स' (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान काले धन के मुद्दे को उठाते हुए प्रधानमंत्री ने विदेशों में जमा काले धन की पाई-पाई वापस लाने के अपने वादे के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर यह बात कही।

मोदी ने ब्रिक्स नेताओं से कहा, विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। विदेशों में जमा काले धन के मुद्दे पर मोदी ने बेहतर समन्वय का आह्वान करते हुए कहा कि इस काले धन का संबंध सुरक्षा चुनौतियों से भी जुड़ा है। भारत काले धन की वापसी के लिए प्रयासरत है और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए विदेशों में जमा काले धन की वापसी के लिए बेहतर तालमेल एक प्रमुख मुद्दा है।

जी-20 शिखर सम्मेलन के मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को टैक्स चोरी पर कानूनी कार्रवाई को लेकर बहुत ही कड़ा रुख अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। भारत भी इस संबंध में कर चोरी करने वालों के पनाहगाह बने देशों (टैक्स हैवेन) के खिलाफ 20 प्रमुख औद्योगीकृत देशों के समूह और उभरती अर्थव्यवस्थाओं की ओर से कड़ी कार्रवाई चाहता है।

मोदी ने कहा, मेरे लिए प्रमुख मुद्दा काले धन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करना है। उम्मीद है कि काले धन की वापसी के लिए कर अपवंचन के पनाहगाह बने देशों पर दबाव डालने और उनसे भारत की मदद के लिए अधिक जानकारियों का खुलासा करने के लिए भी प्रधानमंत्री की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन में अपील की जाएगी।

मोदी के अलावा चीनी प्रधानमंत्री शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ उन अन्य नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने इस अनौपचारिक बातचीत में हिस्सा लिया।
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live


Latest Images