Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

अकाली ने दी सिद्दू पर 'लगाम कसने'की नसीहत

$
0
0
tame-navjot-singh-sidhu-akali-dal-tells-bjp
पंजाब में सत्ताशीन शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष कमल शर्मा से भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर अपना विरोध जताया। भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा पंजाब में अकाली सरकार पर राजनीति को वाणिज्यिक उद्यम में बदलने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल ने इस टिप्पणी को 'गठबंधन धर्म'की भावना के खिलाफ बताया और भगवा दल से अमृतसर के पूर्व सांसद पर 'लगाम कसने'के लिए कहा।

शिरोमणि अकाली दल की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब के शिक्षा मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमल शर्मा को शाम को फोन कर उन्हें सिद्दू द्वारा कल लुधियाना में एक धार्मिक समारोह में की गई 'अपमानजनक टिप्पणियों'के बारे में बताया। चीमा ने कहा 'सिद्दू ने जो किया वह असहनीय है और गठबंधन धर्म की भावना के खिलाफ है।'इससे पहले सिद्दू ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल के नारे 'राज नहीं, सेवा'पर कटाक्ष करते हुए कहा था 'उनके (अकालियों के) लिए, यह केवल 10 फीसदी सेवा और 90 फीसदी मेवा (वाणिज्यिक लाभ) है।'

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने किया शिवसेना से संपर्क

$
0
0
bjp-reaches-out-to-shiv-sena-announces-bal-thackeray-memorial
शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बीजेपी को उनके दर्जे के अनुरूप एक स्मारक बनाने के वादे के साथ शिवसेना से संपर्क करते देखा गया। शिवाजी पार्क में ठाकरे के अस्थाई स्मारक पर सिर्फ राज्य के एक मंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अदा किए जाने की बात शुरुआती खबरों में बताए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आयोजन स्थल पर अपनी कैबिनेट के कई सहकर्मियों के साथ पहुंचे। फडणवीस ने ठाकरे की प्रशंसा करते हुए स्मारक का निर्माण करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक कमिटि गठित किए जाने की घोषणा की। यह स्मारक शिवसेना की काफी समय से लंबित मांग है। बाल ठाकरे भगवा गठबंधन को मूर्त रूप देने वालों में एक थे।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 25 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया। उन्होंने मीडिया से कहा कि बाल ठाकरे हमारे लिए पिता तुल्य हैं। हमने उनके आशीर्वाद से काफी कुछ पाया है। महाराष्ट्र में उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। फडणवीस ने संडे को नागपुर में कहा था कि शिवसेना के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। राजनीति में ऐसी चीजें कभी नहीं होती। वार्ता संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उस वक्त शिवसेना से संपर्क साधते नजर आए जब उन्होंने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, 'महान व्यक्ति को सलाम।'मोदी ने आगे ट्वीट किया, 'पूज्य बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर मैं उस महान व्यक्ति को नमन करता हूं जो हमेशा लोगों के लिए जिए और उनकी भलाई के लिए खड़े रहे। पूज्य बालासाहेब ठाकरे का जीवन हमें निरंतर प्रेरित करता है। वह करोड़ों लोगों के दिलों में रहते हैं।'

बिहार : वह मुंह भी नहीं खोल सकती !!!!

$
0
0
  • आॅपरेशन असफल होने पर एक दांत को तोड़कर खिड़की बना डाला

live aaryaavart dot com
पटना। अभी भी वह मुंह भी नहीं खोल सकती हैं। उसके दांतों के बीच में दोस्ती होने से ऊपर और नीचे के दांत अलग होते ही नहीं है। अभिभावक कहते हैं कि बुखार होने के बाद कान में दर्द होने के बाद धीरे-धीरे जबड़ा बंद होने लगा। चिकित्सकों ने आॅपरेशन भी किए। आॅपरेशन असफल होने पर एक दांत को तोड़कर खिड़की बना डाला। भोजन को पेस्ट बनाकर इस छिद्रनुमा खिड़की से भोजन ग्रहण करती हैं। उसे पेस्ट बने भोजन को दांतों पर लगड़ना पड़ता है। तब जाकर धीरे-धीरे पेस्ट पेट में पहुंचता है।

यह हाल है राजधानी के बगल में पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के मगध काॅलोनी में रहने वाली 20 साल की सोनम कुमारी की। गरीब परिवार की बेटी सोनम कुमारी अनुग्रह नारायण सिन्हा काॅलेज में पढ़ने जाती हैं। वह अभी बी.एस.सी.के द्वितीय वर्ष में हैं। जुझारू सोनम सुबह में काॅलेज जाती हैं। काॅलेज से आने के बाद दोपहर में जाकर औघोगिक परिसर पाटलिपुत्र में स्थित हीरा बनाने वाले विभाग में प्रशिक्षण ग्रहण करती हैं। वह कहती हैं कि पिताजी अल्पवेतनभोगी हैं। मां गृहिणी हैं। छोटे-छोटे भाई-बहन हैं। घर की माली हालत खराब है। जितना हो सका। अभिभावकों ने बंद जबड़े का आॅपरेशन करवाकर खुलवाने का प्रयास किए। अभी भी चिकित्सक कहते हैं कि दो-तीन चरण में आॅपरेशन करना पड़ेगा। आगे कहती हैं कि नयी दिल्ली में स्थित एम्स में आॅपरेशन होता है। हाल में शिवम कुमार का आॅपरेशन कर बंद जबड़े को खोल दिया गया है। अभी भी बारी आने की इंतजारी में 150 से अधिक रोगी बेड पर पड़े हुए हैं। 

इतना कहने के बाद सोनम कुमारी भावुक हो जाती हैं। उनका कहना है कि मेरे घर के सामने ही पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के माननीय सरपंच राजू शाह रहते हैं। दुर्भाग्य से सरपंच होने के बाद भी मुझ गरीब पर न्याय नहीं कर रह हैं। और न ही पड़ोसी प्रेम ही दिखा रहे हैं। अगर सामाजिक कार्य करने के लिए मैदान में उतरे हैं तब माननीय सरपंच महोदय को गरीबों के साथ न्याय और सहायता करनी ही चाहिए।बेहाल सोनम कुमारी के कहती हैं कि कभी भी सरपंच महोदय ने कुशलक्षेम भी जानना नहीं चाहा। इनको तो इस बाबत पश्चिम मैनपुरा ग्राम पंचायत के मुखिया निलेश यादव को जानकारी दे देनी चाहिए थी।ऐसा करने से मुखिया जी पैरवी करवाकर आॅपरेशन करवाने की व्यवस्था कर देते।

इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार यादव का कहना है कि इस दिशा में मुखिया निलेश यादव से वार्ता करेंगे। उनसे कहेंगे कि पश्चिम मैनपुरा ग्राम पंचायत को गोद लेने वाले राज्य सभा के सांसद आर.के.सिन्हा साहब से मिलकर सोनम कुमारी का आॅपरेशन करवाने की व्यवस्था ‘एम्स’ में करवा दंे।




आलोक कुमार
बिहार 

आदिवासियों से जुड़े मसले की जांच के लिए स्वतंत्र समिति बने

$
0
0
  • न्याय, शांति और सम्मान के लिए आदिवासी अधिकार पद यात्रा 20 नवम्बर से
  • लगभग 3 लाख फर्जी प्रकरण आदिवासियों के खिलाफ दर्ज

ekta parishad
भोपाल। पिछले कुछ सालों में आदिवासी समुदाय के लिए कई नियम-कानून बनाए गए, जिसके माध्यम से उन्हें अधिकार एवं सम्मान देने का वायदा किया गया। वन अधिकार कानून की प्रस्तावना में यह लिखा गया है कि यह कानून आदिवासियों को ऐतिहासिक अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए बनाया गया है, पर इसके बावजूद जमीनी हकीकत यह है कि आज भी आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है, उनके अधिकार छिने जा रहे हैं, उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और शांति एवं सम्मान से वे जी नहीं पा रहे हैं। आदिवासियों के साथ हो रहे ऐतिहासिक अन्याय के खिलाफ एकता परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा मध्यप्रदेश में डिंडोरी, मंडला और बालाघाट एवं छत्तीसगढ के कबीरधाम जिले में आदिवासी और वंचित समाज के अधिकारों के लिए एक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। पदयात्रा 20 नवंबर को डिंडोरी जिले के बजाग विकासखंड के चाड़ा गांव से प्रारंभ होगा। 10 दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ के कबीरधाम (कवर्धा) में संपन्न होगी। एकता परिषद की मांग है कि सरकार आदिवासी समुदाय से जुड़े सारे मसलों की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन जल्द से जल्द करे।

 जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के द्वारा गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद, सदस्य राजगोपाल पी.व्ही. ने आयोजित पत्रकार वार्ता में जोरदार ढंग से रखा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन का औसत 30 फीसदी है, जो कि बहुत ही कम है। यदि 6 सालों में 10 फीसदी की दर से भी इस पर क्रियान्वयन होता तो यह आंकड़ा 60 फीसदी तक हो पहुंच जाता। आदिवासियों के खिलाफ मनगढ़ंत और फर्जी प्रकरणों को भी अभी तक पूरी तरह नहीं हटाया गया है। प्रदेश में डेढ़ लाख प्रकरण हटाए जाने के बाद भी वर्तमान में लगभग 3 लाख फर्जी प्रकरण आदिवासियों के खिलाफ दर्ज है। विस्थापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार विस्थापन से पहले विस्थापितों से पूर्व सहमति लिया जाना जरूरी है, पर मंडला, डिंडोरी क्षेत्र में बनने वाले हेरिटेज काॅरिडोर में 600 किलोमीटर का इलाका चला जाएगा, जिससे हजारों लोग विस्थापित होंगे। इसकी योजना तक बन गई है, पर लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम हैं। प्रदेश की विशेष जनजाति बैगा के लिए बनाए गए बैगा विकास प्राधिकरण के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च किए गए, पर उसका काम पारदर्शी नहीं है। ये सारे मसले बहुत ही गंभीर है, जिनकी स्वतंत्र जांच जरूरी है,  जिससे कि आदिवासी समाज को न्याय मिल सके और वे शांति एवं सम्मान के साथ जी सकें। सभी मसले की जमीनी हकीकत को ज्यादा करीब से देखने एवं आदिवासी समुदाय को जोड़ने के लिए आदिवासी अधिकार पद यात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा में देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, आदिवासी व वंचित समाज के प्रतिनिधि, विभिन्न दलों के नेतागण, वरिष्ठ पत्रकार तथा बुद्धिजीवी होंगे।

बिहार : कम से कम ‘बोहनी’करवा देते!

$
0
0
bihar map
सीतामढ़ी। इन दिनों संपर्क यात्रा पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।आगामी आम चुनाव 2015 के मद्देनजर ठंड के समय में पसीना बहा रहे हैं। वोट लिया और खिंसक गया, कुर्सी से जाकर चिपक गया। इस तरह से करने वाले विधायक और मंत्री का कोपभाजन बन रहे हैं।‘घर’ मजबूत करने निकले हैं तो अपने लोगों के किए जा रहे हमले को सह रहे हैं। इस लिए अपने दल जदयू के ही कार्यकर्ताओं को चुनचुनकर कर बैठक कर रहे हैं। बैठक में आने वालों को सचेत रहने का आह्वान कर रहे हैं। उनको अपवाह फैंलाने वाले बीजेपी पर ध्यान देने पर बल दे रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी वादा किए और अब उसे पूरा नहीं कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के कटघरे में पीएम मोदी को खड़ा कर रहे हैं।हाईटेक का सहारा ले रहे हैं। पीएम के आॅडियों सुनाकर और उनके वीडियों दिखाकर कार्यकर्ताओं को समझा रहे हैं। आप लोग सुन लीजिए, पीएम साहब बोले थे कि कालाधन की बरामदी होगी। उसके बाद प्रत्येक गरीब को 15 लाख रूपए देंगे। 6 माह के बाद भी रकम मिली नहीं। 

अबतक खाते में नहीं पहुंचा पैसा। कम से कम ‘बोहनी’ही करवा देते।इसी तरह कहकर लोगों को ठगा जाएगा। मौके पर वादाखिलाफी करने वालों को जवाबी हमला करने का गुर सीखाते चल रहे हैं। वहीं 1 हजार करोड़ लगाकर राजमार्ग बनाया गया। उस राशि को भी केन्द्र सरकार वापस नहीं कर रही है। विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करने वाले पीएम विशेष राज्य का दर्जा देने में भी राजनीति करने लगे हैं।  विशेष राज्य का दर्जा के संदर्भ में कहा जा रहा है कि जो राशि दी गयी है उसे राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाती है। यह सब भरमाने की बात है। इन्दिरा आवास योजना की राशि में कटौती कर दी गयी। मजदूरों से रोजगार छिन लिए है। यह सब होता रहेगा। इस पर नियत्रंण करने की जरूरत है। यह नियत्रंण बिहार ही कर सकता है। इस लिए आने वाले चुनाव महत्वपूर्ण है। अ्रगर आप चुक जाएंगे। तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। 
आलोक कुमार


इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर तोड़फोड़, महिला की मौत, दर्जनों घायल

$
0
0

  • उपद्रव के चलते सरकारी बसें समेत दर्जनों वाहनें जली तो कईयों के शीशा चकनाचूर  
  • शाम ढलते ही अधिवक्ताओं-छात्रों एवं पुलिस के बीच जमकर हुए पथराव के बाद भड़का हिंसा 
  • प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस की निष्क्रियता उजागर, जिले के आला अधिकारियों सहित मुख्य सचिव को तलब

mob-in-allahabad-high-court
इलाहाबाद (सुरेश गांधी )।यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर के बाहर सोमवार को उपद्रव के बीच जमकर तो़ड़फोड होने से इलाके में दहशत फैल गयी है। मामला उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन तिवारी पर हुए हमले के विरोध में रास्ता जाम कर रहे वकीलों का स्थानीय लोगों से विवाद बताया जा रहा है। जाम लगने से नाराज भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में वकीलों ने भी ईंट-पत्थर चलाए तो हालात बेकाबू हो गए। पथराव के चलते मची भगदड़ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक लोग लहूलुहान हो गए। आधा दर्जन रोडवेज बसें भी उपद्रव की चपेट में आईं। पत्थर लगने से उनके शीशे चकनाचूर हो गए। बड़ी संख्या में निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने जिले के आला अधिकारियों सहित मुख्य सचिव को तलब किया है। इसके पहले उन्होंने हाईकोर्ट परिसर के बाहर हुई तोड़फोड़ की जानकारी ली और कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। अध्यक्ष ने मामले को हाईकोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा मानकर प्रदेश के मुख्य सचिव को 18 नवंबर को तलब किया है। प्रथम दृष्टया जांच में उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता माना है। ताज्जुब इस बात का है कि चार घंटे तक हाईकोर्ट परिसर के आसपास अराजकता का आलम था, मगर पुलिस गायब थी। जब सब कुछ तहस-नहस हो गया तो भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजेश यादव ने आक्रोशित वकीलों को शांत कराया। हाईकोर्ट परिसर के आसपास पुलिस-पीएसी भी तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि धूमनगंज थाना अंतर्गत कृष्णा बिहार कॉलोनी में रहने वाले हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन तिवारी का सपा नेता चंद्रबली सिंह पटेल से विवाद चल रहा है। आरोप है कि बीते शुक्रवार की शाम सपा नेता ने अपने असलहाधारी समर्थकों के साथ तिवारी के घर हमला कर दिया था। इस हमले में बीएन तिवारी और उनके पुत्र वेणुगोपाल घायल हो गए थे। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने सपा नेता चंद्रबली और दो चैकीदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इस बात से बीएन तिवारी के अधिवक्ता साथी नाराज थे। उन्होंने सोमवार दोपहर 12.30 बजे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईकोर्ट पानी की टंकी के पास जाम लगा दिया। सैकड़ों वाहन, स्कूल बस, एंबुलेंस जाम में फंस गए। सूचना दिए जाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। इसी दौरान स्कूटी पर स्कूल से अपनी बेटी को लेकर घर ले जा रहा रईस नामक युवक जाम में घुस गया तो कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। इससे छात्रा बेहोश हो गई। यह देख स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और वह पथराव के साथ तोड़फोड़ करने लगे। अधिवक्ताओं को भी दौड़ा लिया गया। भीड़ के हाथ जो भी लगा, उसकी जमकर धुनाई की। आक्रोशित भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों को नाले में फेंक दिया। साथ ही हाईकोर्ट के करीब खड़ी अधिवक्ताओं की तमाम कारें भी क्षतिग्रस्त कर दीं। जवाब में वकीलों की तरफ से भी मोर्चा संभाल लिया गया। अफरातफरी और भगदड़ में फंसकर फुटपाथ पर फल बेच रही नीवां निवासी शांति देवी (65) की जान चली गई। कई और महिलाएं भी भागते समय गिरकर चुटहिल हो गईं। करीब चार घंटे बाद पुलिस हालात सामान्य कर सकी। इसके उपरांत क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज की बस के परिचालक जितेंद्र सिंह और अधिवक्ता सैफउल्ला की तहरीर पर कैंट पुलिस ने सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, वाहनों में तोड़फोड़ और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि उपद्रवियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जाएगी। 

महिला की मौत का जिम्मेदार कौन? 
mob-in-allahabad-high-court
हाईकोर्ट के समीप चक्काजाम के दौरान भड़की हिंसा फल विक्रता गरीब बुजुर्ग महिला की मौत का जिम्मेदार कौन है। बड़ी वजह यह है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक हाईकोर्ट का इलाका अराजकता के साए में रहा। नवाब युसुफ रोड, करियप्पा द्वार के सामने, ओवर ब्रिज और हाईकोर्ट रोड पर ईंट-पत्थर चलते रहे। कई नकाबपोश युवक और छात्र भी तोड़फोड़ में शामिल रहे। लेकिन पुलिस का कही अता-पता नहीं रहा। रेलवे कॉलोनी में भी घुसकर पथराव व तोड़फोड़ की गई। वकील और जनता के बीच करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा। जिसे देख इलाके के लोग बुरी तरह दहशत में आ गए। लोगों का कहना था कि यदि समय पर पुलिस पहुंच आती तो इतना बड़ा बवाल नहीं होता है। बता दे, धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां मुहल्ले में रहने वाली 65 वर्षीय शांति देवी के पति दुखी लाल की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपना और एक बेटी का भरण पोषण हाईकोर्ट के समीप सड़क पर फल बेचकर करती थी। शायद उसे नहीं पता था कि वह वकील और जनता के बीच हुए संघर्ष में बलि चढ़ जाएगी। दोपहर करीब पौने तीन बजे पथराव से भगदड़ मची तो शांति अपने साथ फल बेचने वाली महिलाओं कुसुम, तुलसी, उमा के साथ भागने लगी। सिर पर फल की टोकरी होने के कारण तेज भागी तो सड़क पर गिर पड़ी और सिर पर गहरी चोट लग गई। वह किसी तरह सड़क से खिसकते-खिसकते मंदिर के किनारे लेट गई तो फिर उठ न सकी। करीब चार बजे लोगों ने पुलिस को बताया तो उसे आनन-फानन में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग महिला की मौत के साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है? पथराव, जाम, जनता, वकील, पुलिस या फिर कुशासन? पुलिस महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी जांच कराने की बात कह रही है, लेकिन उसके बाद भी क्या यह पता चल पाएगा कि उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है। यह पुलिस, प्रशासन और बवाल करने के साथ ही शहर की जनता के सामने एक यक्ष प्रश्न है। जिसके जवाब का शहर के लोगों को इंतजार रहेगा। 

mob-in-allahabad-high-court
न्यायिक कार्य से विरत अधिवक्ता
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कानपुर रोड पर अधिवक्ताओं के दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। मुख्य द्वार के सामने बार की सभा बुलाई भी गई है। बार एसोसिएशन ने उपद्रवियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने तथा पुलिस निष्क्रियता की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने एवं क्षतिग्रस्त वाहनों का मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की गई है। इस घटना की सूचना मुख्य न्यायाधीश, डीएम, एसएसपी, मंडलायुक्त व अधिवक्ता संगठनों को दी गई है। 

सतलोक आश्रम के बाहर भिड़े पुलिस और रामपाल के समर्थक

$
0
0
Rampal-evades-arrest-even-as-police-storm-his-ashram
हरियाणा सरकार और स्वयंभू संत रामपाल के समर्थकों के बीच आज भी गतिरोध बना हुआ है और ऐसे संकेत हैं कि यहां उनके आश्रम में उनकी निजी सेना ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। इसके साथ ही आश्रम में झड़पें शुरू होने और पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने की भी खबर है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा अवमानना मामले में कल रामपाल की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार तक की समयसीमा दिए जाने के मद्देनजर अधिकारी सतलोक आश्रम के भीतर और बाहर मौजूद रामपाल के समर्थकों से वहां से हटने और अदालत के आदेश के पालन में मदद देने करने का आहवान कर रहे हैं।

आश्रम परिसर से बाहर निकलने में सफल रहे कुछ लोगों ने आज दावा किया कि अंदर हजारों लोग हैं और अधिकतर वहां से जाना चाहते हैं, लेकिन रामपाल के लाठीधरी समर्थकों ने उन्हें रोक रखा है। इन लोगों ने दावा किया कि यहां सतलोक आश्रम के भीतर अब भी मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश निवासी और खुद का नाम कुसुम बताने वाली 40 वर्षीय एक महिला अनुयायी ने कहा कि वह आज किसी तरह आश्रम से बाहर निकलने में सफल रही। उसने कहा कि मैं किसी तरह बाहर निकल आई। अब भी अनेक लोग भीतर हैं। आश्रम से बाहर आई एक अन्य महिला अनुयायी ने कहा कि मैं दादरी की रहने वाली हूं। अब भी बहुत से लोग अंदर हैं और उनमें से अधिकतर बाहर आना चाहते हैं। लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा।

यह पूछे जाने पर कि अंदर रूकने के लिए उन पर कौन दबाव बना रहा है, अलीगढ़ निवासी एक महिला अनुयायी ने कहा, मैं बाहर आ गई। लोगों को भोजन पानी हासिल करने में मुश्किल हो रही है। लेकिन लाठीधारी कुछ लोगों ने हमसे अंदर ही रूके रहने को कहा और हमें रोकने की कोशिश की। उन्होंने हमसे कहा कि अदालत का फैसला जल्द आएगा और सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमने जिद की कि हम जाना चाहते हैं और हम समूह में बाहर आ गए।


किसान विकास पत्र : 100 महीने में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा

$
0
0
govt-relaunched-kisan-vikas-patra-money-to-double-in-100-monthsदेश में बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आज किसान विकास पत्र को दोबारा लॉन्च कर दिया। गड़बड़ी के कारण 2011 में किसान विकास पत्र को बंद किया गया था। आज लॉन्च हुए किसान विकास पत्र में पैसा 8 साल 4 महीने में दोगुना होगा। यानि आपको मिलेगा 8.7 फीसदी का सालाना रिटर्न। किसान विकास पत्र 1000, 5000, 10000, 50000 रुपये में उपलब्ध होंगे। खास बात ये है कि किसान विकास पत्र में निवेश की कोई सीमा नहीं होगी। किसान विकास पत्र में 2.5 साल का लॉक इन पीरियड होगा और 2.5 साल के बाद ही चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलेगा।

सबसे अच्छी बात ये है कि किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट सिंगल या ज्वाइंट नाम पर जारी होने का विकल्प होगा। सर्टिफिकेट को दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही किसान विकास पत्र के आधार पर लोन भी मिल पाएगा। इस स्कीम को दोबारा लॉन्च करने के पीछे सरकार का क्या मकसद है इस पर वित्त मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव, रजत भार्गव का कहना है कि किसान विकास पत्र के जरिए सरकार की सेविंग्स रेट बढ़ाने की कोशिश है। वहीं मल्टिपल ट्रांसफर किसान विकास पत्र की खासियत है और इसमें एक्जिट का विकल्प भी है।

रजत भार्गव ने बताया कि किसान विकास पत्र को पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक द्वारा उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। और, जल्द से जल्द ई-ट्रेडिंग की सुविधा भी लागू होगी। कैश रखने के मुकाबले ये स्कीम ज्यादा अच्छा विकल्प है। अगले 2 महीनों में नए इस्ट्रूमेंट जल्द ही लॉन्च करेंगे और महिलाओं के लिए विशेष योजना लाने का प्रावधान है। सरकार की छोटी सेविंग्स में भी इंश्योरेंस कवर दिलाने की कोशिश है। हालांकि सरकार इस स्कीम में निवेश पर कोई टैक्स छूट नहीं देगी लेकिन खास बात ये है कि स्कीम में पैसा निवेश करने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यही नहीं किसान विकास पत्र में कितनी भी रकम निवेश करने पर भी पैन नंबर नहीं देना होगा।

पवार ने कहा, महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें

$
0
0
in-maharashtra-a-sharp-warning-from-sharad-pawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद के राजनीतिक हालात के मद्देनजर वे राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में शुरू हुई पार्टी की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, हमें महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव का सामना करने के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में स्थिर सरकार रखने की जिम्मेदारी राकांपा की नहीं है। उल्लेखनीय है कि जिस दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, पवार की पार्टी राकांपा ने भाजपा को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में दो सीटों पर काबिज होने वाली मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के उभार के पीछे भाजपा के कुछ तत्व हैं। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 121, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और राकांपा के 41 विधायक हैं।

महाराष्ट्र की अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राकांपा की ओर से बाहरी समर्थन की घोषणा के बाद पिछले हफ्ते विवादस्पद रूप से ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव हासिल किया। ध्वनिमत से विश्वासमत पारित होने के बाद शिवसेना और कांग्रेस ने उसका कड़ा विरोध किया। दोनों पार्टियों ने ज्ञापन देकर राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मांग की कि वह फडणवीस सरकार को फिर से विश्वास मत हासिल करने के लिए कहें और इसका फैसला मतविभाजन से हो।

राकांपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने विश्वास मत के तरीके से असहमति जताई थी। इससे पहले, शरद पवार कह चुके हैं कि वह भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल की गारंटी नहीं ले सकते हैं।

आलेख : जिन्दगी यूं गले आ लगी है , कोई खोया हुआ वर्षों के बाद आ गया......

$
0
0
आज कल भारतीय सिनेमा ने दर्शको को एक फिल्म दिया *किल दिल* इस फिल्म में एक खुबसूरत सा गीत है जिसके बोल है.. जिन्दगी यूं गले आ लगी है , कोई खोया हुआ वर्षों के बाद आ गया... इस गाने को आज के राजनितिक सन्दर्भ में देखें तो सटिक बैठता है.वर्षो तक भारत पीड़ित और उपेक्षित रहा.आजादी के नाम पर सत्ता का हस्तान्तरण हुआ. विक्टोमैकाले के मानसपुत्रों से सत्ता नेहरूवियन के हाथों गुलाम हुई. देश के आम नागरिक आज भी वहीँ हैं जहां ६७ साल पहले थे. 

इस सन्दर्भ में उसी इंग्लैंड, जिसने अपनी सत्ता नेहरूवियन के हाथों सौपी थी वहाँ के प्रसिद्ध अखवार “द गार्जियन” ने १८ मई २०१४ को अपने रविवासरीय सम्पादकीय India: another tryst with destiny नामक शीर्षक से लिखता है ---Today, 18 May 2014, may well go down in history as the day when Britain finally left India. अपने तथाकथित सेकुलर मित्रों को बता दूँ की “द गार्जियन” भारत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या संघ परिवार का अनुषांगिक संगठन का पत्र नही है और उस पत्र के सम्पादक भी संघ के स्वयंसेवक नहीं हैं. किन्तु जो बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज़ादी के बाद से कहता आ रहा था उसे भारत के फिरकापरस्तो ने हमेशा दवाने का घृणित प्रयास किया. सत्य कुछ समय केलिए द्व सकता किन्तु पराजित नही हो सकता है और यही बात २०१४लोकसभा में साबित भी हुई. 

सत्य को स्वीकार करते हुए “द गार्जियन” आगे लिखता है-- Narendra Modi's victory in the elections marks the end of a long era in which the structures of power did not differ greatly from those through which Britain ruled the subcontinent. India under the Congress party was in many ways a continuation of the British Raj by other means. The last of midnight's children are now a dwindling handful of almost 70-year-olds, but it is not the passing of the independence generation that makes the difference. “द गार्जियन” का यह सम्पादकीय भारत के सत्ता पर काविज रही नेहरूवियन के मंशा को स्पष्ट करती है. 

भारत की राजनीति ने २०१४ में जो करबट ली बह सिर्फ भारत को ही नही सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित करेगा. केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही महज छ: माह के अभिनव कार्यकाल से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. किन्तु जो लोग धृतराष्ट्री संस्कृति में जीतें है उन्हें यह सत्य का अनुभव हो इसकी संभावना नगण्य है. 

अभी हाल में “वाक् फ्री फाउंडेशन” ने विश्व के १६७ देशों पर रिसर्च कर ग्लोवल स्लेवरी इंडेक्स जारी किया. इसके अनुसार विश्व में कुल ३.५८ करोड़ गुलाम की जिन्दगी जीते है उनमे १.४३ करोड़ यानी दुनिया के ४० फीसदी गुलाम भारतीय है. आज़ादी के ६७ साल होने को है. भारत अबतक मानव तस्करी, बेगारी, क़र्ज़, जबरन शादी और यौन उत्पीडन से त्रस्त देश के रूप में जाना जाता रहा है. नेहरूवियन सत्ता के ६० सालों में भारत अबतक गुलामो का देश बना रहा? यह मानवता का अपमान है.जिस गांधीजी के नाम को भुना भुना कर ये नेहरूवियन सत्तालोलुपों ने आम भारतीय जन गण को इस मुकाम तक पहुचाया है. भारत का युवा गिन गिन कर इन नेह्ररुवियनो से हिसाब चुकता करेगा? 

अब तक भारत जिसको विक्टोमैकाले रूपी नेहरूवियन इंडिया ने अपना गुलाम बना रखा था. इस गुलामी से उसे २०१४ के आम चुनाव में मुक्ति मिली. “द गार्जियन” श्री मोदी के बारे में लिखता है-- Mr Modi is a gifted politician. We must hope that he understands that his new India will sooner or later hold him to account.श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आम नागरिक एक बार फिर बोल उठा -- फीके फीके थे दिन रात मेरे, साथ मेरे, छुया तूने तो जीने का स्वाद आ गया.... ,

आज विश्व भारत की ओर आशा भरी नज़रों से देख रहा है.अमेरिकी मैगजिन “फारेन पालिसी” ने १०० टॉप ग्लोवल थिंकर्स में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नाम डिसीजन मेकर्स में पहला और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को दुसरे नम्बर पर रखा है. मैगजीन के श्री मोदी को करिश्माई और बिजनेस फ्रेंडली व्यक्ति बताया है.जब सारी दुनिया भारत और भारत के वर्तमान नेतृत्व में विकास का मूर्त रूप देखता है तब भी भारत के इस नेहरुवियन संस्कृति को कुछ भी नही दिखता ? सही कहा गया है अंधों के लिए आइने का क्या महत्व. 

जब भारत का नेतृत्व विदेशों में अपनी डंका बजा रहा था तब भारत में इसी नेहरुवियन संस्कृति के लोग ये कहकर अपनी छाती पिट रहे थे की – “गलत तरीके से जीतने से बेहतर सही तरीके से हारना है.” यानी २०१४ के चुनाव में जब इस देश के संवेदनशील राष्ट्रभक्त मतदाताओ ने ऐसे फिरकापरस्तों की जमात और नेहरुवियन संस्कृति के सोच को सिरे से खारिज कर  दिया तो यह चुनाव में जीतने का तरिका गलत हो गया ? यह भारत के आम मतदाताओ के ऊपर एक गंभीर आरोप है जिसका लोकतंत्र में कहीं जगह नहीं है.लोकतंत्र के लिए ऐसे घृणित सोच से पीड़ित फिरकापरस्तों की ज़मात कैसर के भी ज्यादा घातक है .इस नेहरुवियन संस्कृति से भारत को हर हाल में मुक्त कराना ही मतदाताओं का राष्ट्रीय कर्तव्य है. 

श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सतत विकास के उस पथ की ओर अग्रसर है जहाँ कभी भारत सोने की चिड़िया के रूप स्थापित था. वह दिन अब दूर नही जब भारत एकबार फिर विश्व गुरु के रूप में आतंक से त्रस्त मानवता को बचा सही रास्ता दिखाएगा. अभी हाल में म्यंमार में आयोजित पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में जो रुतवा भारत का दिखा वह वन्दनीय है. १९९९ में गठित जी-२० देशों के सम्मलेन में भी भारत की विदेशनीति स्पष्ट और दूरगामी प्रभाव छोड़ने बाली थी. जिस तरह से उन्होंने काले धन पर विश्व का ध्यान खीचा वह स्वागत योग्य है.ऐसा विश्वास है की २०१५ तक कोई न कोई वैश्विक राजकोषीय ढांचा तैयार हो जाएगा जो बेस एरोजन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग की कार्य योजना के तहत विद्यमान अंतरराष्ट्रीय कर नियमों में सुधार कर पायेगा और विदेशो में जमा काला धन लाने में अडचने दूर करेगी.कल तक जो भारत को हेय दृष्टि से देखता था वह आज पलकें बिछाये खड़ा है. इंग्लैंड की प्रसिद्ध अखवार “द गार्जियन” में छपी टिप्पणी आँखे खोलने बाली है. जी-२० देशों के सम्मलेन पर पत्र लिखता है—कभी बहिष्कृत नरेन्द्र मोदी १४ नवम्बर को जी-२० शिखर सम्मलेन में एक राजनितिक रॉक-स्टार की तरह पहुचे. 

“द गार्जियन” ने १४ नवम्बर २०१४ को Narendra Modi: from international pariah to the G20's political rock star... Ben Doherty शीर्षक में  लिखा -- Modi is the first Indian PM to visit Australia since Rajiv Gandhi came to see his great friend Bob Hawke in 1986. He speaks excellent English but is reluctant to. Instead he almost always chooses Hindi, इतने पर ही पत्र नही रुकता आगे लिखता है-- Modi is one of the most popular figures at this G20. A leader others want to see, and be seen with.जब विश्व इस आकर्षक नेता को गले लगाने को उतावला है. विश्व की सबसे ताकतबर देश के राष्ट्रपति जिसे Man of Action कहकर संबोधित करता हो. जिसके दीवाने मेडिसन स्कुआर से लेकर आस्ट्रेलिया के अलफोंस एरिना में हो तब नेहरुवियन संस्कृति से निजात पाने बाले भारतीय क्यों नही कहेंगे-- एक तरह के आवारा थे एक तरह की आवारगी ,दीवाने तो पहले भी थे अब और तरह की दीवानगी.....  





live aaryaavart dot com

--संजय कुमार आजाद 
शीतल अपार्टमेन्ट निवारणपुर 
रांची-834002 
फोन-09431162589
इमेल-azad4sk@gmail.com

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 नवम्बर)

$
0
0
अपना पंचायत अपनी योजना का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, महज खानापूरी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भारत सरकार के मुखिया नरेन्द्र भाई मोदी और बिहार सरकार के मुखिया जीतनराम मांझी आखिर कहाँ-कहाँ देखेंगे जब बेलगाम नौकरशाही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में उदासीनता बरतने में पीछे नहीं है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत गौनाहा प्रखण्ड के जमुनिया पंचायत के पंचायत भवन में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) अन्तर्गत अपना पंचायत अपनी योजना कार्यक्रम का चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को अपराह्न करीब एक बजे ही समाप्त कर दिया। इस बावत प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से लोग प्रतिदिन बैनर खोल ले जाते है। इसलिए आप लोगों को बैनर नहीं दिखा। उधर जब इस प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गाँव व पंचायतों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पंचायत रोजगार सेवकों को चार दिनों का प्रशिक्षण देने की जगह पत्रकारांे ने देखा कि महज खानापूरी की जा रही है। प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद प्रखण्ड के करीब आधा पी आर एस बताते है कि पी ओ खाने गये हैं। स्पष्ट है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी भूखे काम करते रहे लेकिन साहब की क्षुधा तृप्ति आवश्यक है। ऐसे में सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं का धरातल पर उतरना कितना सार्थक होगा यह तो आनेवाल वक्त ही बताएगा।

़सरकार दे वेतनमान अन्यथा भुगते खामियाजा: वंशीधर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक संघर्ष रथ यात्रा के साथ प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी का नरकटियागंज में मंगलवार को पहुँचने पर शिवगंज स्थित कोल्ड स्टोर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे अन्यथा बिहार सरकार को खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। संघ के प्रांतीय संयोजक प्रणय कुमार ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि सरकार की बहाने बाजी नहीं चलने वाली है। सरकार उत्तर प्रदेश, उडि़सा, छत्तीसगढ, उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों की भाँति नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे। संविधान ने हमे यह अधिकार दिया है कि समान काम के लिए समान भुगतान, संघ इसे लेकर रहेगा। इस मुद्दे को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ विधान सभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री का घेराव करेगा। संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आधा भोजन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 7 वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एक चतुर्वर्गीय कर्मी का वेतन 50 से 60 हजार रूपये प्रतिमाह हो जाएगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता अमन मिश्र, कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मंकेश्वर राम ने कियां। स्वागत समारोह की सफलता में विशाल कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार, अशोक राव, द्वदेश कुमार पासवान, जमादार राम, नवीन कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद अब्दुल्लाह, महम्मद शफीक, अशोक कुमार राव, महम्मद कलाम, संजय तिवारी, यमुना साह, पिंकी कुमारी और सुनिता कुमारी मुख्य भूमिका निभाए।

बाल दिवस पर आयोजित बाल काव्य सम्मेलन के प्रतिभागी हुए सम्मानित

नरकटियागंज (पच)। महात्मा गाँधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति ने रविवार को बाल कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम जिसमे 11 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराह्न तक दर्शक मंत्रमुग्ध होकर और बालक-बालिकाओं की प्रस्तुति पर तालियां बजती रही। कार्यक्रम में शामिल लोगों की वाहवाही से कार्यक्रम स्थल टीपी वर्मा काॅलेज का सभागार गँुजता रहा, बच्चों के कार्यक्रम का भब्य उद्घाटन स्कूली छात्र एवं छात्रा से कराकर श्रेष्ठजन समिति ने यहाँ एक नई परम्परा की शुरूआत की। जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सतीश चन्द्र दूबे तथा विधान पाषर्द लालबाबू प्रसाद अपने संबोधन में किए। आयोजन में बारह विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जामिया रहमानिया स्कूल के नजमा असगर, एसएचडीएवी स्कूल की आर्य सविता, संत पौल्स स्कूल के निलेश कुमार के गजल, कविता तथा हास्य ब्यंग के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में कीड्स कैम्पस की प्रीति एण्ड पार्टी का मेरे अच्छे चंदा मामा ..............., केपीएम एकेडमी के शुभम् श्रीवास्तव का रघुपति राघव राजा राम .........................., लोटस स्कूल की प्रियांशी कुमारी की राधा तेरी चुनरी ......., संत जेवियर स्कूल की शृष्टी कुमारी की डफली वाले......, उच्च विद्यालय के विश्वजीत कुमार का बूढ़ा-बूढ़ी की आवाज में व्यंग, संत मेरी की शृष्टी और साथियों का देश रंगीला.............. आदि कार्यक्रम लोगों को झूमने पर विवश किया, जबकि एसएचडीएवी स्कूल के कौवाल ऋषभ तथा कौवाला मुस्कान की कौवाली सुनने के लिये दर्शक शाम तक डटे रहे। महात्मा गाँधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति के सचिव अवध किशोर सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों को प्रतिभा सम्मान पत्र तथा मेंमेंटों दिया गया। प्रतिभागी विद्यालयों के प्रचार को गुलदस्ता, मेंमेंटों तथा सम्मान पत्र. देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिये मुकुन्द मुरारी राम को भी सम्मानित किया गया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र नगर सभापति सुनिल कुमार, छोटेलाल प्रसाद ने सक्रिय भूमिका अदा की।

प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेस प्रतिनिधि हुआ प्रताडि़त

नरकटियागंज(पच) राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर 2014 को जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह जहाँ पत्रकारों के साथ बैठक कर समाज हित में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श करते देखे गये वहीं शिकारपुर पुलिस के निरीक्षक ने प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना पीडि़त पत्रकार ने जिला के पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह को उनके सेलफोन पर दिया। बताया जाता है कि उक्त पत्रकार को पुलिस इन्सपेक्टर ने सेल फोन पर कहा कि तुम लफुआ है न। बिहार पुलिस के प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी जब ऐसे शब्दों का प्रयोग एक प्रेस प्रतिनिधि के साथ कर सकता है तो ऐसे में आम जन के साथ उनके व्यवहार की कल्पना पाठक स्वयं लगा सकते है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रशासन पत्रकारों कोे समाज का पहरूआ बताते नहीं थकता वही पुलिस पत्रकार को लफुआ कहते नहीं थकती। नरकटियागंज के प्रबुद्धजनों एक पुलिस अधिकारी के इस करतुत की निन्दा करते हुए कहा कि आमजन के साथ पुलिस का मधुर रिश्ता कैसे संभव है जब एक पत्रकार के साथ एक पर्यवेक्षण स्तरीय अधिकारी दुव्र्यवहार करता हो।

सतलोक आश्रम के अंदर से चल रहीं गोलियां, ऑपरेशन जारी

$
0
0
firing-inside-of-ashram-police-operation-is-going-on
रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच बवाल बढ़ता ही जा रहा है। संत रामपाल के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के अंदर से गोलियां चलाई जा रही हैं। साथ ही आश्रम के अंदर से धुंआ भी उठ रहा है। वहीं, पुलिस का भारी दलबल आश्रम के अंदर घुस चुका है।

पुलिस ने आश्रम की एक ओर की दीवार भी गिरा दी है। डीजीपी का कहना है कि रामपाल अब भी आश्रम में ही हैं। जबकि कुछ देर पहले आश्रम के प्रवक्ता ने कहा था कि संत रामपाल आश्रम क्या हरियाणा में ही नहीं हैं। प्रवक्ता ने कहा कि रामपाल इलाज के लिए हरियाणा से बाहर गए हुए हैं।

बहरहाल, पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने पर अड़ी है तो रामपाल के समर्थक भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। डीजीपी का कहना है कि संत रामपाल की गिरफ्तारी तक पुलिस का ऑपरेशन जारी रहेगा। इस बीच संत के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 15 पुलिसवाले भी शामिल हैं।

मयप्पन पर धोनी ने दिया था गलत बयान! : रिपोर्ट

$
0
0
had-ms-dhoni-given-wrong-detail-about-meyyappan
आईपीएल सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग पर आई जस्टिस मुद्गल समिति की रिपोर्ट बताती है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुरुनाथ मयप्पन को सिर्फ चेन्नै सुपर किंग्स का समर्थक और 'क्रिकेट का शौकीन'बताने वाला बयान पूरी तरह सही नहीं था। समिति ने मयप्प्न पर धोनी की राय के खिलाफ राय जाहिर की है। सोमवार को इस रिपोर्ट के कुछ अंश सार्वजनिक किए गए थे जिसमें जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि मयप्पन चेन्नै टीम का अधिकारी था। समिति के समक्ष पेश हो चुके धोनी ने कहा था कि बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन चेन्नै टीम के अधिकारी नहीं हैं। 

उच्चतम न्यायालय के सामने रखी गई पहली रिपोर्ट में मुद्गल समिति ने कहा था कि इंडिया सीमेंट्स के प्रतिनिधियों ने कहा है कि मयप्पन के कंपनी में कोई अंश नहीं हैं लिहाजा उन्हें चेन्नै टीम का मालिक नहीं कहा जा सकता। रिपोर्ट में कहा गया, 'एमएस धोनी, एन. श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट्स के अधिकारियों ने कहा कि मयप्पन का चेन्नै सुपर किंग्स के क्रिकेट मामलों से कोई सरोकार नहीं है और वह महज क्रिकेट के शौकीन हैं जो चेन्नै का समर्थन करते हैं।' 

संपर्क करने पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मुद्गल ने टिप्पणी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है। उन्होंने कहा, 'अभी यह मसला न्यायालय के विचाराधीन है लिहाजा मैं टिप्पणी नहीं कर सकता।'समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा कि मयप्पन अपने होटल रुम में 'दूसरे व्यक्ति'से मिलता था। इससे यह नतीजा निकलता है कि पहला व्यक्ति (मयप्पन) दूसरे व्यक्ति से करीबी संपर्क में था।

भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ हॉकी कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा

$
0
0
india-hockey-coach-terry-walsh-quits-his-job
भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ गए हैं। वॉल्श का कहना था कि उनके कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है, जो बुधवार को खत्म हो रहा है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। वॉल्श का कहना था कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वह अपना वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें? उन्होंने कहा, वह लालची नहीं हैं लेकिन वह रिजल्ट अच्छा आने पर वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें?

वॉल्श के कोचिंग में ही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद भारतीय टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर वापस लौटी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टेरी वॉल्श के इस कदम पर हॉकी इंडिया ने कहा है कि उन्हें एक नया प्रस्ताव भेजा जाएगा। वॉल्श का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और उन्होंने 15 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हॉकी इंडिया ने उनसे अपने साथ बने रहने का अनुरोध किया था लेकिन टेरी का कहना है कि बातचीत किसी अंजाम नहीं पहुंची।

हालांकि, टेरी ने उम्मीद जताई है कि वह भारतीय हॉकी में जल्द लौटेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 19 नवंबर को खत्म हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वॉल्श ने 120 दिनों की पेड लीव की इजाजात मांगी है और इस दौरान वह टीम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

गुजरात दंगा : नानावती आयोग ने सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट

$
0
0
Nanavati-Commission-2002-Gujarat-riots-the-final-report
न्यायामूर्ति नानावती आयोग ने 2002 के गुजरात दंगों पर अपनी अंतिम रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंप दी। न्यायमूर्ति नानावती ने कहा कि हमने रिपोर्ट सौंप दी है जो दो हजार से ज्यादा पृष्ठों की है। हालांकि उन्होंने रिपोर्ट के संबंध में कोई ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। आयोग के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी टी नानावती और हाई कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अक्षय मेहता मुख्यमंत्री के आवास पर गए और उन्हें रिपोर्ट सौंपी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वर्ष 2002 में हुए दंगों के संबंध में आयोग की अंतिम रिपोर्ट 12 साल से ज्यादा समय तक चली लंबी जांच के बाद आई है। दंगों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे,  जिनमें अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के थे। पिछले महीने, न्यायमूर्ति नानावती ने कहा था कि 25वीं बार विस्तार मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी अंतिम रिपोर्ट तैयार है। इसकी अब छपाई की जा रही है और आगामी दिनों में यह हमारे सामने आ जाएगी। हम सरकार को जल्दी ही रिपोर्ट सौंप देंगे। जांच आयोग ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड के संबंध में अपने निष्कर्षों का एक हिस्सा 2008 में सौंपा था। इसमें यह नतीजा निकाला गया था कि साबरमती आश्रम के एस-6 डिब्बे में गोधरा स्टेशन के पास लगी आग सुनियोजित साजिश थी।

नेहरू समर्थित लोकतंत्र, समावेश और सशक्तिकरण स्थाई तौर पर प्रासंगिक : राहुल

$
0
0
Narendra-Modi-government-indirect-Congress-vice-president-Rahul
नरेन्द्र मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन लोगों की आलोचना की जो नेहरू को इतिहास से मिटाने का प्रयास कर रहे हैं।  देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर कांग्रेस द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन ने इस बात की पुष्टि की कि नेहरू द्वारा समर्थित लोकतंत्र,  समावेश और सशक्तिकरण स्थाई तौर पर प्रासंगिक हैं।

कांग्रेस द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन के अपने समापन भाषण में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अब जबकि नेहरूवादी अवधारणायें चुनौतियों के दायरे में हैं,  हमें न सिर्फ नेहरू ने जो निर्मित किया,  उसका पालन करना है,  बल्कि लोकतंत्र,  समावेश और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत बनाने के लिए भी संघर्ष करना है।

उन्होंने कहा कि नेहरू के विचार साझे हित की बात है जो सभी वर्गों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र इन विचारों को पोषित करने की सामूहिक वचनबद्धता की पुष्टि करता है। घाना के पूर्व राष्ट्रपति जान कूफूअर ने घोषणा पत्र को पढ़ा। इसमें कहा गया है नेहरू के विश्व के विचार और उनकी विरासत पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हम 20 देशों,  29 राजनीतिक दलों और संगठनों के प्रतिनिधि विश्व को उन प्रवृत्तियों के प्रति आगाह करते हैं,  जो विघटनकारी हैं या जो समाज में टकराव पैदा करते हैं।

हिमाचल की विस्तृत खबर (18 नवम्बर)

$
0
0
नेवी के इंजीनियर संगम को ढंूढने के लिए प्रयास करने का आग्रह

शिमला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि भारतीय जल सेना के लापता हुए  लीडिंग मैकेनिकल इंजीनियर श्री संगम शर्मा सपुत्र श्री सुभाष शर्मा, गांव जंगेल खोर, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर को ढंूढने के लिए मामला भारत सरकार से उठाया जाए। श्री संगम शर्मा पिछले 11 दिनों से विशाखापटनम से लापता हैं। श्री विक्रमादित्य ने लीडिंग मैकेनिकल इंजीनियर के लापता होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है तथा सरकार से आग्रह किया है कि उनके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। प्रभावित परिजनों को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि चिंता की इस घड़ी में सब उनके साथ हैं। 

ग्रामीण पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे के लिए अतिरिक्त धनराषि उपलब्ध करवाने का केन्द्र से आग्रह

himachal news
शिमला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा उनसे प्रदेश की पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्रामीण पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया । उन्होंने प्रदेश के लिए स्वीकृत मनरेगा धनराशि को भी तुरन्त जारी करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश की विकास की गति को बनाया रखा जा सके । कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल सरकार ने सभी पंचायतों को समयबद्ध एवं चरणबद्ध ढंग से सडक़ों से जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है जिसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकतर पंचायतों को सडक़ों से जोड़ा जा चुका है और अब सभी गांवों को जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि फिर भी दूरस्थ क्षेत्रों में विशेषकर कुल्लू व मण्डी जिलों में पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से ऐसे मन्दिर हैं जिन्हें सडक़ों से जोड़े जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि क्योंकि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त धनराशि की आवश्यकता होती है जिसमें केन्द्र सरकार का सहयोग अनिवार्य है । कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश के लिए मनरेगा की स्वीकृत राशि को शीघ्र जारी करने का मामला भी उठाया तथा केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश के लिए मनरेगा की राशि में भी कटौती की गई है जिसमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और इससे ग्रामीण लोगों को लाभ भी पंहुचा है । कौल सिंह ठाकुर ने पंचायत घरों को स्वच्छ बनाने व इनमें शौचालयों के निर्माण का प्रावधान करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया । प्रदेश में पंचायतों में स्वच्छता अभियान की पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो चुकी है और इस अभियान को जारी रखने के लिए केन्द्रीय सहायता समय पर उपलब्ध होना आवश्यक है । केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने गम्भीरतापूर्ण हिमाचल प्रदेश के इन मामलों को सुना तथा आश्वासन दिया कि मंत्रालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी तथा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा । 
            
51 करोड़ के निर्माण कार्यों की निविदाएं होगी आमंत्रित

धर्मशाला, , 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।     2015-16 के लिए सी.आर.एफ. स्कीम के अन्तर्गत 51.00 करोड़ के निर्माण कार्यो की  निविदाऐं आमन्त्रित करने के दिशा-निर्देश सम्बन्धित अभियन्ताओं को दे दिये गये हैं।  यह जानकारी अभियंता नरेश कुमार शर्मा प्रमुख अभियन्ता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग शिमला की अध्यक्षता में कांगड़ा क्ष़ेत्र के अभियंताओं की प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक में दीे । इस अवसर पर कांगड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत 41 प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (आरआरपी-दो)सहित कार्यों की सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंताओं के साथ कार्यवार चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 41 कार्यों में से 25 कार्यों को मार्च, 2015 तक पूर्ण करना सुनिश्चित बनाया जाये। इस बैठक में डिपोजिट वर्कस के अधीन शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी कार्यवार चर्चा की गई। इस मौके पर अभियंता नरेश कुमार शर्मा ने दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर सम्बन्धित विभागों को बिना किसी विलम्ब से कार्य पूर्णता: प्रमाण-पत्र जारी कर दिये जाये।बैठक में सेंट्रल रोड प्रोजैक्ट के अन्तर्गत कार्यों के लिए अधीक्षण अभियंता पंचम वृत पालमपुर तथा नवम वृत नूरपुर को 15 दिनों के भीतर डीपीआर बनाकर सम्बन्धित अधिकारी को स्वीकृती हेतू भेजने के भी निर्देश दिये गये। स्थानीय जिला परिषद हॉल धर्मशाला में इस बैठक में कांगड़ा क्षेत्र के अभियंता वीके अवस्थी, मुख्य अभियंता(कांक्षे) अभियंता एसएल दवेदी, मुख्य अभियंता ( स्टेट रोड़स प्रौजेक्ट) अभियंता राकेश गुप्ता, मुख्य अभियंता( पीएमजीएसवाई) समन्वयक तथा जिला के समस्त अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी अभियंताओं तथा सहायक अभियंताओं सहित 77 अभियंता अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्युत लाईन के समीप न जाये

धर्मशाला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।     अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर -दो ने बताया कि गज पावर हाउस के तोतारानी सब-स्टेशन की 33 केवी लाईन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह लाईन हडखोलू, तोतारानी,चांदमारी, भतला और गुडियारा गांवों से होकर गुजरती है। 19 नवम्बर, 2014 को प्रात 9 बजे लाईन को चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील है कि विद्युत  लाईन के नजदीक न जाये।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 23 नवम्बर को हमीरपुर में

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह 23 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे हमीरपुर प्रवास पर पहुंचेंगे तदोपरान्त सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी संस्था के वार्षिक समारोह के कार्यक्रम में  शिरकत करेंगे और सायं 3:30 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

अधिकारी चल रहे विकास कार्य स्थलों का स्वयं प्रवास करें: इन्द्रदत्त लखनपाल

himachal news
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   बड़सर विधान सभा  क्षेत्र में गत दो वर्षों में विभिन्न विकास कार्यों पर 16 करोड़  रूपये व्यय किये गये आगामी तीन महीनों में चल रहे विकास कार्यों पर लगभग 70 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास ) इन्द्रदत्त लखनपाल ने नव निर्मित पंचायत घर महारल को जनता को समर्पित करने के उपरान्त एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और बड़सर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा सदैव गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र, बड़सर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को क्रमवार पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं का लाभ अर्जित कर सके ।  उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में विधान सभा क्षेत्र में लगभग 70 किलोमीटर सडक़ को पक्का किया गया और इसी अवधि में 6 पुलों का निर्माण कर जनता को आवागमन की सुविधा मुहैय्या करवाई गई ।  उन्होंने कहा कि घोड़ी-धवीरी सडक़ मार्ग को मार्च तक पक्का कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली , पानी, स्वास्थ्य और सडक़ समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । उन्होंने विस बड़सर की जनता से आग्रह किया कि वे बिना किसी संकोच के अपनी गांव, पंचायत एवं क्षेत्र की सांझी समस्याओं को लेकर सीधे तौर पर मिल सकते हैं, जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ।  उन्होंने काली-चीक हरिजन वस्ती में बिजली की थ्री फेस लाईन  व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया । उन्होंने बिझड़ी को तहसील और भोटा को उप तहसील बनाने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में तहसील और उप तहसील बनने से संबन्धित क्षेत्र की जनता को अपने राजस्व तथा अन्य कार्यों के  समाधान के लिये जहां दूर नहीं जाना पड़ेगा वहीं उनके बहुमूल्य समय में बचत होगी।  उन्होंने कहा कि पीएचसी बिझड़ी को सीएचसी में बदलने की संैद्धातिक रूप से स्वीकृति प्रदान करने पर भी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि सीएचसी बिझड़ी बनने पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में लाभ प्राप्त होगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जन हित में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिये प्रगति  लाने के लिये कार्य स्थलों पर प्रवास कर उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें तांकि जनता की शीघ्र एवं सुदृढ़ संरचना उपलब्ध हो। उन्होंने महारल बाजार में विधायक निधि से 5 सोलर लाईट भी स्वीकृत कीं। इसके उपरान्त  उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी । इस मौके पर  पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, पीपीसी डेंलगेट, राजेन्द्र जार, जिला परिषद सदस्य अरविन्द्र कौर, यशवीर पटियाल,  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत कुमार, उप प्रधान कृष्ण चंद ने भी अपने विचार प्रकट किए। इससे पहले प्रधान विजय कुमारी ने मुख्य संसदीय सचिव तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाएं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आग्रह किया । इस अवसर पर राज्य युवा बोर्ड के सदस्य विशाल शर्मा, पूर्व प्रधान उपेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह डटवालिया, रवि दत्त शर्मा, डॉ विनोद कुमार, कै0 चौकस राम, अशोक डोगरा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

47,162 परिवारों  को लाभान्वित करने का लक्ष्य : हिमांशु शेखर 

himachal news
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 47,162 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।  यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । इस अवसर पर पात्र राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले मासिक कोटे के बारे में चर्चा करते हुए एडीसी ने कहा कि इस योजना के तहत अन्तोदय , बीपीएल परिवार स्वयता ही पात्र होंगे तथा यदि इनके चयन के पश्चात निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में कमी होती है तो सरकार के निर्देशानुसार अन्य लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीपीएल उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के लागू होने से पहले की भान्ति 35 किलोग्राम राशन प्रति परिवार प्रतिमाह उपलब्ध जाता है लेकिन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता प्रति व्यक्ति के हिसाब से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की दरों पर तथा शेष खाद्यान बीपीएल दरों पर जोकि गन्दम 5.25 रूपये तथा चावल 6.85 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सुचारू कार्यन्वयन  सुनिश्चित किया जाए तथा डिपूओं में राशन की गुणवत्ता की भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि पात्र पारिवार लाभान्वित हो सकें। 

21 और 22 नवम्बर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद  ने जानकारी दी है कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत तथा एच.टी. लाईन पर नई केवल डालने के कारण 21 और 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।   उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण चयन बोर्ड, गोपाल नगर तथा दड़ूही और पक्का भरो के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
    
20 नवम्बर को घनाल कलां ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूति वाधित होगी

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  बिजली की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत तथा रिकंडक्टिंग कार्य करने के कारण 20 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक 100 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर घनाल कलां से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल नं0 2 , ई. बलदेव चंद ने दी। उन्होंने प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

आशा वर्कर के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित 

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बड़सर के तहत ग्राम पंचायत टिप्पर में एक, समतान में दो, दंदवी में एक, सठवीं में एक, कठियाना में एक, महारल में एक, जमली में 2 तथा रैली में 1 पद महिला आशा वर्कर के भरने के लिये साक्षात्कार हेतू कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार की लिये उपस्थित नहीं हुआ था, इसलिये इन पदों को भरने के  लिये इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से सादे कागज पर आवेदन पत्र  29 नवम्बर तक सांय तीन बजे तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बड़सर के कार्यालय में कमरा नं0 9 में जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी खण्ड चिकितसा अधिकारी एवं अध्यक्ष चयन समिति (महिला आशा वर्कर), बड़सर ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता/ स्थाई निवासी (संबन्धित पंचायत से) / विधवा /परित्याक्ता/जाति प्रमाण पत्र/ आई.आर.डी.पी./ बी.पी.एल./ एस.टी. तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबन्धित अनुभव प्रमाण पत्र यदि हों तो साथ लगाना होगा।  उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिये न्यूनतम योग्यता 8वीं पास तथा आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच और प्रार्थी स्थानीय ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान व नेतृत्व की क्षमता रखती हो।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में महिला आशा वर्कर के पद पर स्थानीय पंचायत द्वारा चयनित महिला जो संबन्धित शर्तों को पूरा करती हो को भी चयन प्रक्रियामें वरियता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। 

स्कूल मुखिया फ्री टैक्सट बुक के लिये सूचियां 20 को जमा करवाएं

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, सोमदत्त सांख्यान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमलेहड़, बधानी, बगवाड़ा, भानवी, बलडूहक, भलेठ, बणी, भरेड़ी, भोटा, बयाड़, बीरबगेहड़ा, बोहणी, चबूतरा, चौरी, चौडू, धंगोटा, दांदडू, गारली, गौना-करौर, ग्याराग्रां, हमीरपुर (बाल), हमीरपुर (कन्या), गणा, सेरा, सोहारी, भुम्पल, ताल, टिक्कर-खतरियां, अप्पर हड़ेटा  तथा राजकीय उच्च पाठााशला अमरोह, बफड़ीं, बराड़ा, भरठियाण, धनेटा (कन्या), मझोग-सुलतानी, कोटला कल्लर, लंजियाणा, लुद्दर-महादेव, नरेली,पल्ह ब्राहमणा, रंगस, समीरपुर, बूणी, सुजानपुर(कन्या), थाना धमरियाणा, चौकी जम्बांला और मझियार के मुखियों को निर्देश दिये है कि एससी,एसटी,ओबीसी तथा आईआरडीपी के श्रेणीयों से वर्ग वार फ्री टैक्सट बुक  के लिये निर्धारित प्रपत्र पर नाम दर्ज कर  सूचियां 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि विजम्ब के लिये स्कूल मुखिया उत्तरदायी होगा । 

विधिक साक्षरता शिविर ग्राम पंचायत करोट में 23 नवम्बर  को

हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   तहसील सुजानपुर के तहत ग्राम पंचायत करोट में 23 नवम्बर  को प्रात: 11 बजे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष, उप-मण्डल विधिक सेवाएं प्राधिकरण समिति, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान पात्र लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से आहवान किया कि वे शिविर के दौरान अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज़ करवांए। 

आरसेटी के माध्यम बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के लिए लगेंगें कैंप-एडीएम

ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला ऊना में आरसेटी के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक माह 10 शिविर लगाए जाएंगें। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने आज पीएनबी आरसेटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु बैंक द्वारा सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मुहैया करवाया जाता ताकि वह अपनी आर्थिकी सुधार कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके। आरसेटी के निदेशक आरसी डोगरा ने बताया कि आरसेटी के माध्यम से 18-45 आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न्न व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि संस्थान ने अब 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को भी जोडने के लिए प्रस्ताव मंजूरी हेतु भेजा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में पीएनबी के मुख्य प्रबंधक जेबी शर्मा, प्रभारी केवीके ऊना डॉ0 एआर खान, प्रधानाचार्य आईटीआई सीआर डांगी, एडीओ एनके शर्मा, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह भी उपस्थित थे। 

मानसिक अक्षमों की खंड स्तर पर सुनिश्चित होगी चिकित्सा जांच 

ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना जिला में खंड स्तर पर बहुउदेश्यीय चिकित्सा जांच शिविरों में मानसिक तौर पर अक्षम व्यक्तियों की चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के लिए विभाग कार्य करे। यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने आज राष्ट्रीय न्यास के अन्तर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि खंड स्तर पर बहुउदेश्यी चिकित्सा जांच शिविरों में मानसिक तौर पर अक्षम व्यक्तियों की चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी 15 दिन के भीतर एक्शन प्लॉन तैयार करें ताकि इस दिशा में कार्य किया जा सके। एडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत जिला में प्रत्येक वर्ष 20 कानूनी संरक्षक नियुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत चालू वित वर्ष में 15 मामलों में विधिक संरक्षता प्रदान की गई है जिसमें से आठ मामलों को बैठक मेें समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पहले जिला में अबतक ऐसे कुल 64 विधिक संरक्षता प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिला में मानसिक रूप से अक्षम 160 व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किये गये हैं, जिनमें से पिछली तिमाही में 15 मामलों की छानबीन की गई है, जिसमें से 8 मामलों को पात्र जबकि 7 अन्य को अपात्र पाया गया है। बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी हरोली कुलदीप दयाल, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना सरोज पाठक, डाइट के समन्वयक महेन्द्र सिंह, डीपीओ स्वास्थ्य डॉ0 निखिल, प्रेमाश्रम की सिस्टर वारसा, अरूण कुमार व अधिवक्ता सुरेश कुमार ऐरी ने भाग लिया। 

रणवीर राणा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ऊना ेने गहरा शोक 

ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रणवीर राणा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ऊना ेने गहरा शोक व्यक्त किया है। रणवीर राणा का निधन सोमवार रात को हदय गति रूकने के कारण हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि रणवीर राणा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजिक कार्यो में अपनी रूचि रखते थे।  रणवीर राणा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व कांगड़ा केंद्रीय कापर्रेटिव बैंक के पद भी अपनी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदो पर रहते हुए ईमानदारी से कार्य किया। उनके निधन पर मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, एआईसीसी के सचिव  व गगरेट के विधायक राकेश कालिया, पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा, जिला प्रवक्ता विजय डोगरा, जिला उपाध्यक्ष बोध राज, कुशल सिंह, ईश्वर दुखिया, शिव देव सिंह, अशोक ठाकुर, धर्म सिंह, महासचिव यशपाल राणा, राजेश पराशर, विवेक मिंका, चौधरी मेहर सिंह, मंडी ऊपज समीति के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, पूर्वाध्यक्ष अविनाश कपिला, व्यापार सैल अध्यक्ष राकेश कैलाश, अमन शर्मा, राजीव मेहता, हजारी लाल धीमान,  प्रीतम सिंह, एसएन शुक्ला, राणा रंजीत, कै. बलवंत परमार, रविंद्र फौजी, रामदास मलागंड, देशराज गौतम, रमेश कुमार, दविंद्र वत्स सहित अन्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत

बिलासपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  बिलासपुर में जारी संयुक्त प्रैस बयान में ब्लाक कांग्रेस महासचिव धर्मवीर धामा, राजकुमार वर्मा ने भाजपा के छुटभैया नेता रूपलाल ठाकुर को अपनी जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तथ्यों और साक्ष्यों को साथ लेकर आएं तब जाकर मीडिया में अपनी बात रखें। केवल मात्र मीडिया में अपना नाम चमकाने के लिए जनमानस को भ्रमित न करें। केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में जिस नेता छुटभैया नेता को मंच से बोलना से दूर बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं होती उसे अपनी पंचायत के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए वनिस्पत नगर परिशद के। और उसकी जानकारी के यह बता दें कि जितनी वर्श 2011 व 2012 में नगर परिशद ने तानाषाही रवैया अपनाकर इस नगर का बेड़ा गर्क किया है। उतना षायद बिलासपुर के इतिहास में कभी न हुआ हो। इसके साक्ष्य नप बिलासपुर कार्यालय की डायरी नंबर 482 दिनांक 18-7-2011 प्रस्ताव संख्या 48, आरटीआई संख्या नंबर 23 एमसी, एनबीटी इंफार्मेषन 2011,-1567 और एमसी, एनबीटी आरटीआई 2012-517, संख्या नंबर बीएलएस, टीटी, धौलरा 2012 के जो प़त्र और अन्य पत्र भी हमारे पास मौजूद हैें। उनके बारे में भाजपा के छुटभैया नेता यह बताएं कि उनकी नगर परिशद अध्यक्षा ने उपर लिखित पत्र संख्याओं के बारे में कौन कौन सी प्रतिक्रियाएं ली गई और यह बता दें कि अपने रिष्तेदारों और घर में उन्होंने कितने लाखों के डंगे बार-बार तुड़वा के नए तरीके से लगवाए गए और उसमें पैसा कहां से आया। और उसमें कितनी धनराषि व्यय की गई। नगर परिशद की जो भूमि है मंदिर न्यास द्वारा अधिकृत की गई है वह भी नगर परिशद अध्यक्षा के सामने हुई है उस पर आपका क्या स्टैंड रहा है तो क्या उसमें आपकी सहमति नहीं थी। कितनी बार उसमें आपने नोटिस दिया। और यही छुटभैया नेता यह भी बताएं कि खुद अपनी पंचायत में ठेकेदारी कर कर के कितना चूना सरकार को लगाया है। 
                    
यातायात नियमों का सख्ती से करें पालन: एसपी
  • सडक़ सुरक्षा पर जिला पुलिस ने किया संगोष्ठी का आयोजन
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व विभिन्न संस्थाओं ने भी किया सहयोग

कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने आम लोगों विशेषकर युवाओं से यातायात के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। मंगलवार को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में जिला पुलिस द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ट्रक यूनियन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सडक़ सुरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए एसपी ने यह अपील की। इस संगोष्ठी में कालेज व स्कूली विद्यार्थियों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के आंकड़ों के अनुसार विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में सडक़ दुर्घटनाओं से सर्वाधिक मौतें होती हैं। हिमाचल में भी प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाओं से औसतन चार मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं मानवीय गल्तियों से हो रही हैं। इसलिए यातायात नियमों के सख्ती से पालन से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गाड़ी निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में नहीं चलानी चाहिए। शराब या अन्य नशे में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर या साथ बैठे व्यक्ति से बात करने के बजाय पूरा ध्यान सडक़ पर ही रखना चाहिए। हैल्मेट या सीट बैल्ट लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। एसपी ने कहा कि इन छोटी-छोटी सावधानियों से कई भयंकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। एसपी ने बताया कि कुल्लू जिला में इस वर्ष पुलिस ने यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की है। इस वर्ष 31 अक्तूबर तक लगभग 68 हजार चालान किए गए हैं, जिनसे जुर्माने के रूप में 84 लाख रूपये राजस्व अर्जित करके सरकारी खजाने में जमा किए गए हैं। पुलिस की सख्ती से जिले में बीते वर्षों की तुलना में इस साल सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करके पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट पहनें तथा सीमित गति में ही वाहन चलाएं। इससे पहले एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, आरटीओ एमआर धीमान, कुल्लू कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. यशपाल महंत और डीएसपी संजय शर्मा ने भी सडक़ सुरक्षा पर अपने विचार रखे। एएसपी निहाल चंद ने संगोष्ठी के आयोजन में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड तथा रोवर्स एंड रेंजर्स के वालंटियर्स को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। स्थानीय कालेज तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के इन वालंटियर्स ने दशहरा उत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग किया था। संगोष्ठी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मार्केटिंग प्रमुख पवन शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ट्रक यूनियन के प्रधान, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, कालेज व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे। संगोष्ठी के बाद स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली, जिसे एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

गौशालाओं के लिए स्थान चिह्नित करने के आदेश

कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने बताया कि सडक़ों तथा सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला की सभी पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्रों में गौशालाओं का निर्माण करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को स्थान चिंह्नित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में मंगलवार को हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों, नगर परिषद अधिकारियों व पंचायत पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उक्त स्थान चिह्नित करके जिला प्रशासन को रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए, ताकि उच्च न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा सके। एडीएम ने बताया कि जिला में सडक़ों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में समवन्य समिति गठित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, पशुपालन विभाग के अधिकारी व डाक्टर इस समिति के सदस्य होंगे। एडीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक पंचायत के नोटिस बोर्ड के माध्यम से आम जनता को उच्च न्यायालय के आदेशों से अवगत करवाएं। नेशनल हाईवे तथा ग्रामीण सडक़ों से गाय व अन्य आवारा पशुओं को हटाने का उत्तरदायित्व लोक निर्माण विभाग का रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी व्यक्ति या एजेंट के माध्यम से गाय या बछड़ों को छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह का कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति की शिकायत तुरंत जिला प्रशासन या संबंधित अधिकारियों से करें। बैठक में एएसपी निहाल चंद, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. युद्धवीर भारद्वाज, सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

गाय को खुला छोडऩे वाले पर केस

कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   पशुओं को खुला छोडऩे वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एडीएम ने बताया कि बीते दिनों बजौरा से सटे मंडी जिले के नगवाईं क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी घायल गाय खुली छोड़ दी थी। गांव तलाहर नगवाईं के निवासी सोहन लाल ने टैग नंबर 2 एमएस 37 गाय को घायल अवस्था में सडक़ पर छोड़ दिया था, जिसका इलाज अभी पॉलीक्लीनिक मौहल में किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। 

सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 19 को

कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   ग्रामीण विकास व अन्य योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 19 नवंबर को बचत भवन में होगी, जिसकी अध्यक्षता सांसद रामस्वरूप शर्मा करेंगे।  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा व समीक्षा की जाएगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 नवम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई मे षहर की गंदगी एवं पेयजल पाईप लाईन को लेकर सौपा आवेदन

झाबुआ ---नगरपालिका की  अनदेखी एवं नगर की सडकों एवं नालियों की साफ सफाई के प्रति अनदेखी कों लेकर मंगलवारीय जन सुनवाई मंे एडवोकेट जितेन्द्र प्रसाद हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा कलेक्टर को आवेदन सौप कर साफ सफाई की मांग की है । सोपे गये आवेदन में  कहा गया है कि झाबुआ षहर में तथा उनके वार्ड क्रमांक 7 में उनके मकान के पार स्थित नालियों में महीनों से साफ सफाई नही होने से मच्छर पैदा हो रहे ह ै जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ं। आम नागरिकों को भी काफी परेषानियों का सामना करना पड रहा है तथा नालियों में गंदगी सतत पैदा हो रही है । श्री अग्निहौत्री ने कलेक्टर को सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि षहर मे पेयजल की बरसों पुरानी पाईप लाईन है जिसे आज तक नही बदला गया है , जबकि मुख्यमंत्री द्वारा उक्त पाईप लाईन को नवीन करने के लिये पूर्व में कई बार कह चुके है किन्तु उनके निर्देष को भी पूरी तरह अनदेखा किया जारहा है और आज तक पाईप लाईनों की मरम्मत भी नही की गई है जिससे गंदा  और दूषित पानी प्रदाय होने से जनस्वास्थ्य पर प्रभाव पड रहा हैतथा जलजनित रोगों के फैलाव की हमेषा संभावना बनी रहती है । सौपे गये आवेदन के अनुसार वर्तमान मे ंनगरपालिका द्वारा रोड के कार्य किये जारहे है । रोड के निर्माण के बाद पाईप लाईन लगाने में काफी परेषानिया आवेगी व रोड निर्माण होने से जो राषि खर्च की जावेगी उसका दुरूप्योग हो जावेगा व जनता की गाढी कमाई के लाखो रूपयों को चूना लगेगा । आवेदेन में मांग की गई है कि तत्काल ही प्रभावी कार्यवाही की जाकर षहर के लोगों को बीमारियों से बचाया जावे तथा षहर के पेयजल योजना  की पाईप लाइ्रन नवीन करवाई जावे अन्यथा भविष्य में जन आन्दोलन किया जावेगा जिसके लिये षासन ही जिम्मेवार रहेगा ।

प्रियदर्षनी श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयंति मनाई जावेगी

झाबुआ --- भारत की महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97 वी जंयति जिला कांग्रेस द्वारा आज 19 नवम्बर बुधवार को एकता दिवस के रूप  मे मनाई जावेगी । उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी ,जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने बताया कि स्वगीर्य  इन्दिराजी की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 11.00 बजे उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की जावेगी,। इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस एवं सेवादल, युवक कांग्रेस, एन एस यु आई के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहेगे। श्रीमती गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में आज 19 नवम्बर को जिले के सभी ब्लाक स्तर पर भी  जयंति मनाई जावेगी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जावेगें।

भगवान सबके अन्दर होते है, ऐसा सोचकर हमें सबका आदर करना चाहिये - ज्योति सोनी
  • श्री सत्यसाई सप्ताह की हुई षुरूवात 

jhabua news
झाबुआ --- श्री सत्यसाई समिति द्वारा भगवान श्री सत्यसाई बाबा की 89 वें जन्म दिवस के पावन अवसर पर श्री सत्यसाई सप्ताह का शुभारंभ सोमवार सायंकाल  नाम संकीर्तन के साथ हुआ । समिति संयोजक राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वधर्म नामसंकीर्तन का आयोजन कर सत्यसाई बाबा के जीवन एवं उनके उपदेषों पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया । श्रीमती ज्योति सोनी ने बाबा के उपदेषों पर उदबोधन देते हुए कहा कि सत्यसाई बाबा के अनुसार भगवान सबके अन्दर होते है, ऐसा सोचकर हमें सबका आदर करना चाहिये । दूसरों का सम्मान ऐसे करना चाहे मानों हम भगवान का सम्मान कर रहे हो। दूसरों की गलतियों को कभी मत देखो, पहले अपनी भूलें सुधारों, दूसरों की केवल अच्छाईया को देखो, स्वयं को पहले सुधारो। यही आध्यात्म होता है  । जिस दिन से व्यक्ति दूसरों के गुण और अपने अवगुण देखने लगता है, उस दिन से वह उपर उठ जाता है । व्यक्ति जब अपनी गलतियों को छिपा कर अपनी बढाई करता है तब उसकी मानवता उतनी कम हो जाती है । ज्योति सोनी ने आगे कहा कि भगवान बाबा ने हमे बताया है कि प्रेम का जीवन में बहुत ही महत्व है । हम अपने आंख को तो नही देख सकते है, उसमें लिये तीसरी आंख चाहिये, यह तीसरी आंख ,प्रेम चक्षु है । हम सत्य,धर्म और प्रेम इन तीन आंखो से सब कुछ देख सकते है । सत्यसाई सप्ताह के प्रथम दिन समिति के नगीनलाल पंवार, शरद पंतोजी, ओम प्रकाष नागर, ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी । कार्यकम के अंत में महा मंगल आरती की गई तथा प्रसादी वितरण के साथ प्रथम दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

जिला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि 

झाबुआ --- प्रसिद्ध छायाकार स्व. आनन्दीलाल पारीख की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णिमा पारिख, वरिष्ठ पत्रकार स्व. पण्डित मदनमोहन पंचोली की धर्मपत्नी शांतादेवी पंचोली एवं साहित्यकार डा. महिपाल भूरिया के निधन पर  प्रेस क्लब जिला झाबुआ द्वारा स्थानीय एकलव्य भवन स्थित जिला कार्यालय में तीनों विभूतियों को शोकसभा आयोजित कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता,उपाध्यक्ष दौलत भावसार, सहासचिव ओम प्रकाष शर्मा, पीटर बबेरिया,  मनोज चतुर्वेदी,राजेन्द्र सोनी, महेष राठौर,प्रवीण सोनी, हरिष यादव, लेखनाथ आचार्य, निक्की उर्फ निकलेष डामोर, मोहन सोलंकी, मनमोहनषाह, अमीत शर्मा, अजीत खेतडिया, राजेन्द्र उपाध्याय, चन्दू प्रेमी, सुरेष मुथा, भरत शर्मा, विकास बैरागी, रवि झाला, ने दो मिनट का मौन रख कर मृतात्माओं को स्मरण कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जिला कांग्रेस ने दी श्रीमती पारीक को श्रद्धांजलि

झाबुआ --- देष के ख्यातनाम फोटोग्राफर एवं इस आदिवासी अंचल के लोकप्रिय फोटोग्राफर स्वगीर्य आनन्दीलाल पारीक की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णिमा पारीक के देहावसान पर जिला काग्रेस ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित  करते हुए उनकी आत्मीयषांति की प्रार्थना की हे । पूर्व प्रद ेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन , डा.विक्रांत भूरिया, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोसी,पूर्व विधायकगण जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा,वीरसिंह भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, उपाध्यक्ष विजय पाण्डे, राजेन्द्र अगर््िनहोत्री, प्रकाष रांका,कांग्रेस नेता हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, जितेन्द्र अग्निहोत्री,प्रकाष जैन, मनीष व्यास, अषीष भूरिया सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की हे।

दूसरे दिन भी गायंत्री मंदिर की सफाई मे जुटी उत्साही महिला एवं मार्निग क्लब के सदस्य
  • आज से कालेज मैदान की सफाई का कार्य करेगें उत्साहीजन 

झाबुआ --- योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा के नेतृत्व मे मंगलवार को प्रातः दूसरे दिन भी गायत्री मंदिर परिसर में सफाई अभियान में महिलाओं  एवं मार्निंग वाॅक क्लब के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया । महिलाओं में कुमारी मंगला राठौर, श्रीमती ज्योति जोषी, मधु जोषी, ममता जैन, षिवकुमारी सोनी, ममता जैन, भावना शाह ,गायत्री ससतिया, साधना वास्केल, माया पंवार, श्रीमती हंसा उपाध्याय, जरिना अंसारी, शांति सतोगिया, अंषु मेहता के अलावा मार्निंग क्लब के  मोनिका मंेचिंग के राजेष षाह, कमलेष गोहिल, ठाकुर महेन्द्रसिंह राठौर, मनीष सोनी आदि ने मंदिर परिसर की खरपतवार को निकाल कर झाडू लगा कर परिसर की साफ सफाई्र का कार्य किया । योग परिवार की महिलाओं ने कचरा एवं गंदगी को उठा कर  एक जगह एकत्रित करके उसे व्यवस्थित तरिके  से जलाया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि बुधवार को भी मंदिर परिसर की सफाई का कार्य जारी रहेगा तथा इस कार्य में और भी महिलाओं एवं अन्य समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त होगा ।

आज  करेगें कालेज परिसर की सफाई -
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेदान पर प्रतिदिन सैकडों की संख्या में मार्निग वाक करने वाले लोगों का जमावडा होता है । कालेज मैदान  की  बाउंडरी वाल के पास बडी मात्रा में अनावष्यक पोलिथिन की थैलियों का  जमावडा होने से कालेज मैदान की संुदरता प्रभावित हो रही है वहीं इससे प्रदूषण भी बढ रहा है । कालेज मैदान पर नियमित भ्रमण करने वाले युवा एवं वृद्धजनों द्वारा भी कालेज मैदान की सफाई कार्य में अपनी भूमिका निभाई जावेगी । इस कार्य में जितेन्द्र सोलंकी,  वीरेन्द्र सिसौदिया,श्री देषमुख, सरदारसिंह चैहान, कमलेष पटेल, संजय जैन, श्रीरामषर्मा, यतिन्द्र नवलखा, प्रम अदीब पंवार, महेन्द्रषर्मा, ख्ुाजेमा बोहरा बगीचावाला, आर एम सिंह, दिनेष जैन, जितेन्द्र चैधरी, महेन्द्र लाला कप्तान, महेष शाह, श्री बघेल, सीताराम, कोदरसिंह परमार, कमलेष शर्मा सुबोध पेंटर, अखिलेष मुलेवा सहित बडी संख्या में युवक एवं नागरिकों द्वाराप्रातः 6 बजे से कालेज मैदान की सफाई के अभियान को शुरू करेगें । नगर में दिनों दिन  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंषा अनुसार स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने में दिनो दिन उत्साहित दिखाई दे रहे है ।

जय बजरंग व्यायाम शाला में खिलाडियों का होगा सम्मान’’

झाबूआ---म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा आयोजित 54 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, प्रतियोगिता दिनांक 8 व 9 नवंबर 2014 को सिहोर में आयोजित की गई । जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषियसन अध्यक्ष मनीष व्यास, एवं चंदू खलीफा द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में झाबुआ के गुलाबसिंग गुडिया, षिव भूरिया, दिवान मचार, अजय देवडा, संजय डामोर, विकास नलवाया, विजय मकोडिया, आदि खिलाडीयो ने विभिन्न भार वर्गो में हिस्सा लिया , जिसमें षिव भूरिया द्वारा 65 कि.ग्रा. वर्ग में म0प्र0 में तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं शेष खिलाडियो द्वारा अपने अपने भार वर्ग में टाॅप-8 में म.प्र. मेें अपना स्थान बनाया । व्यायाम शाला में व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार दिनांक 22.11.2014 शनिवार को सायं 5.40 बजे पाठ एवं ततपष्चात् महाआरती  का आयोजन किया जावेगा एवं प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों व झाबुआ जिले का नाम रोषन करने वाले एथलिट राजेन्द्र सतोगिया का सम्मान किया जावेंगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

प्रचार-प्रसार के लिए एसडीएम मेघनगर देगे अनुमति
     
झाबुआ ---नगरीय निकाय 2014 में नगर परिषद मेघनगर के लिये विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन आमसभा जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे।
चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन आमसभा जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए मेघनगर अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा अधिकृत किया गया है। एसडीएम मेघनगर द्वारा अनुमति आचरण संहिता का पालन करते हुए जारी की जावेगी।

जनसुनवाई में 104 आवेदन प्राप्त, 

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 104 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है।

आवेदन लेखक निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेगे तो लासेंस होगा निरस्त
जनसुनवाई में ग्राम तांदलादरा ब्लाक मेघनगर से आये आवेदकों ने कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर को अवगत कराया कि मेघनगर में उन्होने आवेदन टाइप करवाया था एवं दुकान वाले ने 50 रूपये प्रति आवेदन शुल्क लिया है। आवेदन लेखक भूपेन्द्र भंटेवरा की दुकान पर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं है। आवेदन लेखक श्री भटवेरा का लायसेंस निरस्त करने के लिए एसडीएम मेघनगर को निर्देशित किया गया है। एवं जिले के सभी आवेदन लेखको को निर्देश दिये हैकि जनसुनवाई एवं अन्य किसी भी विषय का आवेदन टाइप करते है, तो वे आमजन से निर्धारित शुल्क ही प्राप्त करे। शुल्क की सूची भी अपनी बैठक व्यवस्था के पास चस्पा करे। आवेदन लेखक यदि निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि आवेदक से वसूल करता पाया जाता है, तो उसका लायसेंस निरस्त कर अन्य दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। जानिया पिता खुमजी, हरजी पिता मंगलिया मरचिया पिता मडिया निवासी तांदलादरा तहसील मेघनगर ने इंदिरा आवास योजना की स्वीकृत 45 हजार में सेएक ही किश्त 22 हजार रूपये मिलने की बात कही एवं शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

बच्चों को नियमित स्कूल भेजोगे तो प्राथमिकता से मिलेगा लाभ
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने निर्देश जारी किये है कि ऐसे माता-पिता जिनके सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा रहे है। स्कूल के प्रधानपाठक द्वारा यह लिख कर दिया जाता है, कि अभिभावक के सभी बच्चे स्कूल में नियमित आ रहे है। ऐसे माता-पिता को शासकीय योजनाओं जैसे, इंदिरा आवास डीजल पम्प, स्प्रिंकलर, पशुपालन, कपील धारा कूप, पाली हाउस, स्वरोजगार इत्यादि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। सभी विभागीय जिला अधिकारियों को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए जो आवेदन प्रपत्र हितग्राही से भरवाया जाता है उसमें एक काॅलम यह जोडा जाये कि उसके कितने बच्चे है, बच्चे स्कूल जाने की उम्र के है, तो क्या सभी बच्चे नियमित स्कूल जा रहे है। यदि हितग्राही के सभी बच्चे नियमित स्कूल जाते है, तों स्कूल के प्रधानपाठक के प्रमाण-पत्र के आधार पर विभागीय योजना का लाभ हितग्राही को प्राथमिकता से देना सुनिश्चित करे। कानिया पिता खुमसिंह निवासी ग्राम बगईबडी तहसील राणापुर ने कपिलधारा कूप पर सिंचाई हेतु डीजल पम्प दिलवाने के लिए आवेदन दिया। शम्भू पिता नानूराम निवासी बोरपाडा तहसील पेटलावद ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। रामा मूडिया निवासी पिपलीपाडा ब्लाक पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत स्वीकृत आवास ऋण का बैंक से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम छायनखुर्द ब्लाक राणापुर के ग्रामीणों ने बताया कि सिसुन गाॅव के लोगो द्वारा सिंचाई नहर बंद कर दी गई है, जिससे छायन गाॅव तक सिंचाई का पानी नहीं पहुॅच पाता यदि हम ग्रामीण पाइप डालकर सिंचाई के लिए पानी लाते है, तो सिसुन गाॅव के लोग हमारे पाइप तोड-फोड देते है अतः हम ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्घ करवाने की कृपा करे।
आंगनवाडी सहायिका लीला पति केशरसिंह निवासी पिपलीपाडा तहसील झाबुआ ने बताया कि आंगनवाडी सुपरवायजर चेतना सिंगोड द्वारा उसकी झूठी शिकायत दर्ज कर सहायिका के पद से हटावा दिया गया है। उसने बताया कि वह पिपलीपाडा के सपनिया फलिया में सहायिका के पद पर नियुक्त थी एवं अपना कार्य ईमानदारी से कर रही थीं। मुझे पुनः मेरे पद पर नियुक्त करवाने की कृपा करे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 नवम्बर)

$
0
0
शराब क्रय, विक्रय 48 घंटे पूर्व प्रतिबंध, 

vidisha map
नगरीय निकायो के आम निर्वाचन 2014 के दौरान शराब की दुकाने मतदान समाप्ति होने के  समय से 48 घंटे पूर्व बंद रखी जाए के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जारी कर दिए है। उक्त आदेश निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशील होंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। प्रतिबंधित अवधि में शराब का क्रय विक्रय एवं संबंधित निकाय क्षेत्र में परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।  

निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र तैयार करने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले की जिन नगरीय निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है। उन क्षेत्रों में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के जारी दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसरो को दिए है। उप जिल निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र शासकीय मुद्रणालय भोपाल से कोरे तैयार कर जिले को प्रदाय किए गए है जिन्हें आवश्यकतानुसार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर हाथ से लिखकर अथवा टाईप करके तैयार किया जाता है और उनका उपयोग निर्वाचन में किया जाता है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र में भी बैलेट यूनिट के मतपत्रो की तरह निर्वाचन लड़ने वाले अंतिम अभ्यर्थी के नाम पश्चात् ‘‘इनमे से कोई नही’’ (नोटा) मुद्रित होगा। 

अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त 

नगरीय निकायो के निर्वाचन में ऐसे मतदान केन्द्र जहां एक हजार से अधिक मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगेे। उन मतदान केन्द्रो पर एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी को पूर्व से नियोजित किया जाएगा, मतदान अधिकारी क्रमांक-दो के साथ नियुक्त किया जाएगा जो मतदान अधिकारी क्रमांक-दो-क के रूप में कार्य करेगा। उसका कार्य मतदान अधिकारी क्रमांक-दो के कार्यो में से अमिट स्याही लगाना तथा मतदाता पर्ची जारी करना होगा। 

अधिमान्यताधारी पत्रकारो को ही प्राधिकार पत्र जारी होंगे

नगरीय निकायो के आम चुनाव के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रो, मतगणना स्थल में प्रवेश दिए जाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन आदेश जारी किए है जिसके अनुसार अधिमान्यता प्राप्त संवाददाताओं को प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे। अधिमान्यता प्राप्त संवाददाताओं के अतिरिक्त संबंधित रिटर्निंग आफीसर स्वविवेक से राष्ट्रीय मीडिया, समाचार एजेन्सी तथा महत्वपूर्ण दैनिक अखबारो के प्रतिनिधियों को भी पास जारी कर सकते है। जिन संवाददाताओं को निकाय निर्वाचन के पास जारी किए जाएंगे वे मतदान केन्द्र के बाहर कतार में खडे़ मतदाताओं की ही फोटो ले सकेंगे। मतदान केन्द्र के अन्दर मतांकन करते समय किसी भी मतदाता का फोटो नही ली जा सकेगी। इसी प्रकार मतगणना के दौरान गोपनीयता बरतनी होगी।

निकाय स्तर पर एमसीएमसी क्रियाशील

जिले के जिन चार नगरीय निकाय में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है उनमें निकाय स्तरीय एमसीएमसी गठित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। नगरीय निकाय स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति में दो-दो अधिकारियों को शामिल किया गया है जो निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया के निर्वाचन अवधि में संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण रखेगी। नगरपालिका परिषद बासौदा की एमसीएमसी में त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा और बासौदा जनपद पंचायत के सीईओ श्री केव्ही मालवीय को शामिल किया गया है। सिरोंज नगरपालिका की एमसीएमसी में अतिरिक्त तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया और जनपद सीईओ श्री पंकज दरोठिया को और नगर परिषद कुरवाई की एमसीएमसी में तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं जनपद सीईओ सुश्री सुमन खातकर को और लटेरी नगर परिषद की एमसीएमसी में नायब तहसीलदार श्री मुकेश राय और स्थानीय जनपद सीईओ श्री एसके मालवीय को शामिल किया गया है। इन अधिकारियों के अलावा नगरीय निकायो की एमसीएमसी में अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है जो स्वप्रेरणा से संदिग्ध पेड न्यूज एवं प्रसारण की जांच करेंगे। 

विज्ञापन का प्रसारण अनुमति उपरांत
विगत विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में पेड न्यूज नियंत्रण के लिए जो व्यवस्थाएं क्रियान्वित की गई थी उनसे अभिप्रेरित होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकायांे के निर्वाचन में भी पेड न्यूज संबंधी व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के आदेश जारी किए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीएमसी को जारी किए गए दिशा निर्देशो में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई राजनैतिक दल या अभ्यर्थी कोई विज्ञापन प्रिन्ट या इलेक्ट्राॅनिक मीडिया (टीव्ही, केबल, नेटवर्क, सिनेमा हाल, रेडियो) पर प्रकाशित, प्रसारित कराना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट क) में आवेदन करना होगा। समिति द्वारा अनुमोदित यथा संशोधित विज्ञापन का भी प्रकाशन एवं प्रसारण हो सकेेगा।जिसमें आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया गया है उन ही मामलों में अनुमति प्राप्त की जाएगी।

अवधि
जिला स्तरीय एमसीएमसी को पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रकाशन, प्रसारण के दिनांक से तीन दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदकों को सात दिन पूर्व आवेदन (परिशिष्ट क) मंे जमा करना होगा। समिति को प्राप्त ऐसे आवेदन पत्रो का निराकरण दो दिन के भीतर कर निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट ख) के माध्यम से संबंधित आवेदक को समिति के निर्णय से अवगत कराया जाएगा।

ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज 

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014-15 कार्यान्तर्गत ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन की तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि 19 नवम्बर बुधवार को नगरपालिका सिरोंज और नगर परिषद लटेरी में ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य किया जाएगा। सिरोंज नगरपालिका के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में दोपहर 12 बजे से और नगर परिषद लटेरी के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में शाम चार बजे से रेण्डम माइजेशन की कार्यवाही प्रारंभ होगी। रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही प्रेक्षक महोदय के समक्ष एनआईसी के डीआईओ द्वारा सम्पन्न की जाएगी। उक्त कार्यवाही में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, अध्यक्ष एवं पार्षद भी मौजूद रह सकते है। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के उपरांत मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनो में केण्डिडेट सेंटिग एवं सीलिंग का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 21 नवम्बर को सम्पन्न होगा। 

बासौदा एवं कुरवाई के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन गुरूवार को

नगरपालिका बासौदा और नगर परिषद कुरवाई के मतदान केन्द्रो पर उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 20 नवम्बर को स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में किया जाएगा।  नगर परिषद कुरवाई के लिए उक्त कार्यवाही दोपहर 12 बजे से तथा नगरपालिका बासौदा के कार्यान्तर्गत ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन शाम चार बजे से प्रारंभ होगा। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के उपरांत मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनो में केण्डिडेट सेंटिग एवं सीलिंग का कार्य 22 नवम्बर को सम्पन्न होगा।

जनसुनवाई कार्यक्रम में 153 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 153 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागोे के लिए प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को ग्राम रसूलपुर के आवेदक श्री बुन्देल सिंह ने बताया कि खेत पर ट्रांसफार्मर रखवाने हेतु मेरे द्वारा 19 जुलाई को राशि जमा की गई है और कार्य आदेश की प्रति मुझे दी गई है किन्तु अब तक ट्रांसफार्मर रखने की कार्यवाही नही की गई है। मौके पर मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पूरनपुरा निवासी श्री कल्लू परिहार ने अपने पुत्र राकेश परिहार को उच्च शिक्षा लोन दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर लीड़ बैंक आफीसर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम इकोदिया की वायोवृद्ध श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह ने बताया कि उन्हें पिछले दो माह से वृद्धावस्था पेंशन नही मिली है। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोस्ट आफिस को राशि जारी की जा चुकी है। संबंधित पोस्ट आफिस से शीघ्र राशि हितग्राही को प्रदाय कराने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित हो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ग्र्राम तिलातिली के आवेदक श्री दुर्ग सिंह ने सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तहसीलदार को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया। जनसुनवाई के दौरान मिर्जापुर के आवेदक श्री नंदलाल को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा एसडीएम श्री अरूण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देखी प्र्रस्तुतियां

शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिले में विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। जनसम्पर्क संचालनालय से अनुबंधित शुभम् महिला मण्डल छतरपुर के कलाकारो ने आज कलेक्टेªट परिसर में योजनाओं का प्रचार-प्रसार गायन के माध्यम से किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा जन सुनवाई कार्यक्रम में आए अनेक ग्रामीणजनों ने शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की इस नवीन विधा को सुना। नाट्य कलाकारो के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओं अभियान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, मर्यादा अभियान और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा तथा कृषि योजनाओं का रेखांकन गानो के माध्यम से किया।

निपी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण गुरूवार को

नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटिव (छप्च्प्) कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण 20 नवम्बर की प्रातः साढे दस बजे से जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 20 को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 20 नवम्बर को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। 

झलकारी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

रानी लक्ष्मीबाई की सहेली झलकारी बाई की जयंती 22 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शौर्या दल को विशेष प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए विभाग के द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि इस दिन नटेरन, रंगई, गुलाबगंज, भालबामोरा एवं बरेठ में गठित शौर्या दल के सदस्यांे को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण संबंधित ग्राम के पंचायत भवन/आंगनबाडी केन्द्र में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

हितग्राहियों की राशि में वृद्धि

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिन पुरूष एवं महिलाओं के द्वारा स्थायी परिवार नियोजन को अपनाया जाता है तो ऐसे सभी हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि में भारत सरकार के द्वारा वृद्धि की गई है कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक ने बताया है कि महिला हितग्राहियों को अब दो हजार दो सौ रूपए और प्रेरक को तीन सौ रूपए दिए जाएंगे। प्रेरक पति भी हो सकता है। इसके अलावा प्रसूता ग्रामीण क्षेत्र की होने पर एक हजार चार सौ रूपए और शहरी क्षेत्र की प्रसूता को एक हजार रूपए की राशि भी प्रदाय की जाएगी। उक्त राशि प्रसव उपरांत सात दिवस के भीतर फैमिली प्लानिंग का आपरेशन कराने पर देय होगी। इसी प्रकार पुरूषो के द्वारा बाहयकरण कराने पर हितग्राही को दो हजार रूपए और पे्ररक को तीन हजार रूपए की राशि दी जाएगी।

केरोसिन पहंुचाने एवं वितरण के लिए नवीन व्यवस्था लागू

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में मिट्टी तेल (केरोसिन) के दुरूपयोग को रोकने और वितरण व्यवस्था में लापरवाही ना हो इसके लिए नवीन व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत अब मिट्टी तेल टेंकरो के साथ शासकीय अमला भी साथ जाएगा वही उचित मूल्य दुकानो पर केरोसिन पहंुचाने की सूचना दूरभाष अथवा एसएमएस से संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, खाद्य विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि तैनात शासकीय अमले की उपस्थिति में मिट्टी तेल की डिलेवरी उचित मूल्य दुकानो में की जाएगी। इसी प्रकार की व्यवस्था सेमी होल सेलर के लिए भी क्रियान्वित की गई है। जिन अधिकारियों की ड्यूटी उक्त दायित्व के निर्वहन हेतु लगाई गई है वे प्रतिदिन सत्यापन रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। थोक एवं सेमी डीलरो के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके तहत संबंधित एक दिन पूर्व एसएमएस के माध्यम से संबंधितों को सूचित करेंगे कि शासकीय उचित मूल्य दुकानो को केरोसिन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें उचित मूल्य दुकानवार प्रदाय केरोसिन की मात्रा का भी विशेष तौर पर उल्लेख किया है।

ममता रथो की क्रास मानिटरिंग

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं खासकर महिलाओं एवं बच्चो के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ममता रथो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही है। ममता रथ अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक तरह से कर रहे है कि नही। इसकी माॅनिटरिंग सतत की जा रही है। विभाग के भोपाल से आए मीडिया अधिकारी मंजू चैबे और ओआईसी डाॅ कीर्ति ढाले ने मंगलवार को त्योंदा, सिरोंज, ग्यारसपुर क्षेत्र में चल रहे ममता रथो की क्रास माॅनिटरिंग की। संबंधित अधिकारियों ने ममता रथो में रखे गए 12 व्यवहारो के वीडियो का अधिक से अधिक प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है। 

बाल्यावस्था देखरेख एवं विकास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

$
0
0
child-care-news-lucknow
लखनऊ, 18 नवम्बर। बच्चो में कुपोषण की स्थिति उसके कारण एवं निवारण पर उत्तर प्रदेश फोर्सेस एव ंसेव दी चिल्ड्ेन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजि दो दिवसीय कार्यशाल के दूसरे दिन प्रतिभगिायों को सुगमकर्ता चिराश्री घोष ने विस्तार से बताया । उन्होने बताया कि 6साल की उम्र के बच्चों का 90 प्रतिशत मस्तिष्क  विकसित हो जाता है और इनका विकास तेजी से होता है किन्तु उन्हे अपनी जरुरतो के लिए दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता  है  इस लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम छोटे बच्चो की परवरिस पर विशेष ध्यान दे। वही कमला ठाकुर ने बताया कि 0- 6 आयु वर्ग मे ब्यक्तित्व की नीव बनती है और इस उम्र के बच्चो में सबसे अघिक खतरे भी होते है।इस लिए बच्चों में कुपोषण एवं सर्वागिंण विकास के लिए प्रत्येक स्तर पर संस्थागत ढाँचा तैयार कर लोगो में जागरुकता फैलाने की जरुरत है। 

बच्चों में पोषण के मुद््दे पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश फोर्सेस के राज्य समन्वयक श्री रामायण यादव ने बताया कि प्रदेश में हर तीसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। बच्चों में पोषण की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रथम तीन वर्षों पर ध्यान देना अति आवश्यक है। इस दिशा में कुपोषण से निपटने के लिए सरकार द्वारा पोषण मिशन का गठन किया गया है जो एक कारगर प्रयास है। 

इसी क्रम में बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षक श्री राजदेव चतुर्वेदी ने कहा कि 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे अपनी बात को सबके बीच रखने में अक्षम होते हैं। अतः भारतीय संविधान के तहत बच्चों के लिए बनाये गये कानून में यह उल्ल्खिित है कि इन स्थितियों में हम बड़ों को ही बच्चों की आवाज़ को उठाना होगा। साथ ही उन्होने कहा कि बच्चों में कुपोषण की स्थितियां आम तौर पर देखने को मिलती हैं जो कि बच्चों के मृृत्युदर को बढ़ावा देने का मुख्य कारक है। बच्चों में मृृत्युदर को कम करने के लिए पोषण सुनिश्चित करना जरूरी है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रति राय ने बताया कि बच्चों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए अन्य हितग्राहियों का सहयोग जरूरी व आपेक्षित है। सभी के सहयोग से बच्चों में पोषण को सुनिश्चित करने में मदद मिल सकेगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों मे सुश्री प्रीति राय, विश्वम्भर भाई, जेयस बादल, सुनीता गुप्ता, मोना सिंह, श्वाती उपाघ्याय, अजहर अली, इसराक,ज्योति राय, सुघीर अवस्थी आदि ने अपने अपने जनपद की समस्याओ को रखा ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images