Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 नवम्बर)

0
0
सीलिंग स्टाफ का प्रषिक्षण आज

राजगढ 18 नवम्बर,2014   नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत मतगणना उपरान्त सीलिंग हेतु रिटर्निग अधिकारी स्तर पर नियुक्त किए गए ईवीएम सीलिंग दलों का जिला स्तरीय प्रषिक्षण 19 नवम्बर 2014 को जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा नगरीय निकायों के समस्त रिटर्निग आफीसरों को निर्देषित किया गया है कि वे सीलिंग दल को तथा सुपर मास्टर ट्र्ेनर्स को जिला स्तरीय प्रषिक्षण में उपस्थित होने हेतु निवार्यतः निर्देषित करें ।

गुणवत्तापूर्ण हो प्रषिक्षण-जिला निर्वाचन अधिकारी, मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण 21 एवं 22 को

राजगढ 18 नवम्बर,2014    नगर पालिका/नगर परिषद के आम निर्वाचन 2014 से संबंधित द्वितीय चरण का प्रषिक्षण निकाय स्तर पर 21 नवम्बर 2014 को खिलचीपुर,पचोर,जीरापुर,बोडा,कुरावर एवं माचलपुर में तथा 22 नवम्बर को ब्यावरा,राजगढ,नरसिंहगढ,सुठालिया,तलेन तथा खुजनेर में आयोजित किया जाएगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा  ने नगरीय निकाय के समस्त रिटर्निग आफीसरों से कहा है कि वे निर्धारित तिथियों में रखे गये प्रषिक्षण से संबंधित मास्टर ट्र्ेनरों,मतदान दल सदस्य, कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित करें । प्रषिक्षण स्थल पर प्रोजेक्टर एवं लेपटाप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें । मतदान दलों को 50-50 की संख्या के मान से प्रथक-प्रथक कक्षों की व्यवस्था करें । प्रषिक्षण का फीडबैक अनिवार्य रूप से लें तथा प्रषिक्षण कार्यक्रम की मानिटरिंग करें ताकि प्रषिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे ।

पुलिस लाइन मतदान केन्द्र पर हुआ माॅकपोल, हाथ ठेले में इलेक्ट्र्ानिक वोटिग मषीन रखकर मास्टर ट्र्ेनर द्वारा दी गई जानकारी

rajgarh news
राजगढ 18 नवम्बर,2014    नगरीय निकाय निर्वाचन मंें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में माॅकपोल कराया गया । इसके पूर्व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं व जन षिक्षकों सहित आईआईएम इन्दौर के 15 प्रषिक्षु विद्यार्थियों ने ढोल-ढमाके के बीच मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए बाराद्वारी क्षेत्र में रैली निकाली । रैली का ष्षुभारम्भ डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अंजली ष्षाह ने किया । बाद में मतदान केन्द्र पर माॅकपोल आयोजित कर स्थानीय मतदाताओं को ईवीएम का प्रषिक्षण दिया गया । इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा ने षिक्षकोे,विद्यार्थियों तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित प्रबंधन की षिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के जागरूकता अभियान की प्रषंसा की और अपील की कि आगामी नगरपालिका चुनाव में निष्पक्ष व निडर होकर,षत प्रतिषत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जाग्रत करने के लिए सतत प्रयास करें । उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन स्थित मा.वि. मतदान केन्द्र को आदर्ष मतदान केन्द्र के रूप में तैयार करने के लिए टेन्ट लगाकर कुर्सियां,छाया व बैठने की व्यवस्था की गई थी । मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी का टेंकर और नल की व्यवस्था भी की गई । मतदान कक्ष को फूलो से सजाया गया । ष्षाला के मैदान व दालान में रंगोली बनाकर आकर्षक बनाया गया । माॅकपोल के लिए षिक्षकों का मतदान दल बनया गया । उपस्थित व्यक्तियों को मतदान का महत्व बताया गया और उनसे अपील की गई कि वे अपने परिवार और पडोस के मतदाताओं को अनिवार्य व नैतिक मतदान के लिये प्रेरित करें । स्काउट के विद्यार्थियों ने मतदान केन्द्र की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गई । कार्यक्रम में बीएलओ श्री नीतिष ष्षर्मा,विजय नागर, सहित षिक्षकों ने सराहनीय सहयोग दिया । आभार प्रदर्षन जन षिक्षक श्री कमल बासोदिया ने किया । मास्टर ट्र्ेनर श्री सत्यनारायण ष्षर्मा ने इलेक्ट्र्ानिक वोटिंग मषीन का प्रषिक्षण दिया ।
   इस मौके पर डिप्टी रिटर्निग आफीसर राजगढ नगरीय निकाय श्रीमति अंजली ष्षाह,नगर पालिका सीएमओ श्री आर.पी.नायक,श्री संजीव सक्सेना,श्री चन्दरसिंह,श्री कमल बासोदिया, श्री ओम पाटोदिया, श्री सौरभ दुबे, श्री डी.एल. मालवीय,श्री कुषल राव,श्री ओम जोषी सहित विद्यालय के सभी षिक्षक,बीएलओ व आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

हिसार : तीस हज़ार जवान और रफूचक्कर हुआ रामपाल

0
0
godman-rampal-taken-to-undisclosed-place
विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल के 30 हजार जवानों को चकमा देखकर अपने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से चुपचाप निकल जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उनके समर्थक रामपाल को इलाज के बहाने आश्रम से किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने भी रामपाल के अब आश्रम में न होने की बात कही है। आश्रम के मुताबिक पुलिस की रोक-टोक से आश्रम में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण नहीं पहुंच पा रहे थे, इसलिए अस्वस्थ संत को आश्रम छोड़ना पड़ा।

अस्पताल या शहर के नाम का खुलासा करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें उनका उपचार करने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि प्रशासन ने आश्रम में दवाओं समेत सभी प्रकार के सामान की आपूर्ति पर रोक लगा रखी थी।'उन्होंने कहा, 'हमारे पास उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर अस्पताल में ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था।'सोमवार को रामपाल को पेश न कर पाने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने फिर गैर जमानती वॉरंट जारी करके 21 नवंबर तक पेश करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने सतलोक आश्रम से लोगों को हटाना शुरू किया तो दो दर्जन लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की।

राजद और जदयू में विलय जैसी कोई बात नहीं : नितीश

0
0
JD-U-RJD-mergers-Nitish
राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (युनाइटेड) के विलय की हो रही चर्चा पर सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने विराम लगाते हुए कहा कि विलय की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों में गठबंधन है।  समस्तीपुर में संपर्क यात्रा के दौरान पहुंचे नीतीश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजद और जद(यू) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। विलय जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों के व्यापक एकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नीतीश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पराजित करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में यह चर्चा गर्म है कि जद (यू) और राजद में विलय होने जा रहा है। इसको लेकर दोनों दलों के नेता आमने-सामने भी नजर आ रहे हैं।  बिहार के परिवहन मंत्री रमई राम ने सोमवार को दोनों दलों के गठबंधन के बजाए विलय होने की बात कही थी। हालांकि राज्य के एक अन्य मंत्री नरेन्द्र सिंह ने इस चर्चा को मीडिया की उपज बताते हुए कहा था कि दोनों दलों में गठबंधन है और विलय का कोई प्रश्न ही नहीं है।

मोदी को नानावटी-मेहता आयोग ने दी ‘क्लीनचिट’

0
0
 नानावटी-मेहता आयोग ने 2002 के दंगों पर मंगलवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के साथियों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों या किसी अन्य के शामिल होने से इनकार किया है।

पूर्व जज जीटी नानावटी और अक्षय मेहता के आयोग ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को रिपोर्ट सौंपी। आयोग को 12 साल के कार्यकाल में 25 बार सेवा विस्तार मिला। 46,494 शपथपत्रों की जांच की गई। सूत्रों का कहना है कि आयोग को तत्कालीन सरकार की निष्क्रियता या धार्मिक नेताओं और नेताओं की सक्रियता के कोई सबूत नहीं मिले हैं। गोधरा में नृशंस वारदात के बाद लोगों का गुस्सा फूटा। जिस वजह से दंगे हुए। इस तरह आयोग ने मोदी की एक्शन-रिएक्शन थ्योरी को ही सपोर्ट किया है। सेना को बुलाने में देरी पर भी आयोग ने तत्कालीन मोदी सरकार को क्लीन चिट दी है। आयोग का कहना है कि राज्य सरकार के कहने पर बैरक में से निकलते ही सैनिक गली-कूचे में तैनात नहीं हो सकते। दंगों के वक्त यह नहीं कहा जा सकता कि- दंगों के समय सेना तैनात करने में सरकार ने इरादे के साथ विलंब किया।

फरवरी-2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस पर पथराव के बाद उपद्रवियों ने एस-6 बोगी में आग लगा दी थी। इसके बाद गुजरात के कई हिस्सों में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इस दंगे में 59 कारसेवक, जबकि सांप्रदायिक हिंसा में 1162 लोग मारे गए थे। गोधरा कांड और इसके बाद हुए दंगों की जांच के लिए राज्य सरकार ने केजी शाह आयोग बनाया था। बाद में रिटायर्ड जज नानावटी को इसमें शामिल किया गया। यह आयोग सितंबर 2008 में अंतरिम रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप चुका है।

सूत्रों के अनुसार आयोग तत्कालीन मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों से पूछताछ कर सकता था। लेकिन कोई सबूत नहीं मिला, जिसके आधार पर किसी को समन भेजा जाए। हालांकि, आयोग ने यह भी कहा है कि सरकार और आयोग के बार-बार कहने के बाद भी बड़े अधिकारियों ने शपथ-पत्र नहीं दिए। हालांकि, आयोग ने अखबारों और टीवी चैनलों की आलोचना की है। कई घटनाओं को बेवजह तूल दिया गया, जिससे हालात और बिगड़े।

झारखण्ड : पूर्ण बहुमत की सरकार ही इस राज्य की दिशा व दशा तय कर सकती है-हेमन्त

0
0
majority-government-can-make-change-in-jharkhand
भगवान विरसा मुण्डा, वीर तिलका माँझी व महान क्राँतिकारी सिदो कान्हु मुर्मू के खून-पसीने से सीेंचा हुआ राज्य है झारखण्ड। वर्ष 1854-55 से ही आदिवासियों-मूलवासियों ने जल, जंगल, जमीन को बचाने का प्रयास किया है। 70 के दशक से गुरुजी शिबू सोरेन का संधर्ष लगातार जारी है। राज्य बने 14 वर्ष हो गए। अबतक इस राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला की तरह ही देखा गया है। गठबंधन सरकार मजबूत सरकार नहीं होती। कई तरह की समस्याएँ ऐसी सरकार में रहती हैं। किसी मुद्दे पर अकेले फैसला काफी कठिन हो जाता है। इस राज्य को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए। 80 के दशक में जिस रुतबे के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, एक बार फिर उसी रुतबे के साथ यह पार्टी आज साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले राज्य में खड़ी है। वर्ष 2014 का विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है यह चुनाव अगले 30-40 वर्षों तक इस राज्य की दशा व दिशा तय करेगा। उप राजधानी दुमका के खिजुरिया स्थित झामुमों कार्यालय परिषर में घर वापसी व मिलन समारोह के दौरान उपरोक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिन मंगलवार (18 नवम्बर 2014) को कही। महेशपुर से झामुमों प्रत्याशी प्रो0 स्टीफन मराण्डी, जरमुण्डी प्रत्याशी हरिनारायण राय, शिकारीपाड़ा विस क्षेत्र प्रत्याशी नलिन सोेरेन, पूर्व विधायक जामा मो0 मोहरिल मुर्मू झामुमों युवा विंग के नेता वसंत सोरेन व अन्य की उपस्थिति में श्री सोरेन ने कहा-लोकसभा चुनाव में झामुमों को उम्मीद से काफी कम सीटें प्राप्त हुई तथापि संताल परगना प्रमण्डल के दो सीटों दुमका व राजमहल पर विजयश्री हासिल कर हमारी पार्टी ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा इस राज्य में किसी के पास वैसी राजनीतिक ताकत नहीं जो झामुमों के पास है। झारखण्डी अस्मिता, भावनाओं व समरसता के लिये झामुमों कड़ा संघर्ष पार्टी की पहचान है। भाजपा व काॅग्रेस को अकेले चुनाव लड़ने की क्षमता नहीं जबकि झामुमों खुद के दम पर 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव-2014 सिर्फ चुनाव नहीं अपितु राज्य की भावनाओं, अस्मिताओं, जनमानस के सपनों को पूरा करने का एक अहम अवसर भी है। भाजपा के एक बड़े कद नेता द्वारा पिछले दिनों झामुमों को लुंज-पुंज वाली पार्टी कहे जाने को आड़े हाथों लेते हुए हेमन्त सोरेन ने कहा इस चुनाव में क्षेत्रीय दल अपनी ताकत के माध्यम से ही भाजपा को अपना वजूद दिखलाऐगें। झामुमों की सीधी लड़ाई भाजपा से ही है, अन्य कोई पार्टी इस रेस में नहीं है। श्री सोरेन ने कहा नागपुर से शाखा वालों को झारखण्ड में भर दिया गया है। हरियाणा, नागपुर, दिल्ली व न जाने कहाँ-कहाँ से भाजपा वालों ने इस चुनाव में पार्टी प्रचार के लिये एक बड़ी फौज को झोंक दिया है। 

श्री सोरेन ने कहा इस राज्य के आदिवासियों को व्यवसायियों ने ठगने का काम किया है। भारत की आजादी के बाद से अबतक इस राज्य की लाखों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। ट्राईबल को झारखण्ड से बाहर कैसे किया जाए इसकी रणनीति बनाई जा रही है। इस राज्य में 9-10 वर्ष तक बीजेपी ने राज्य किया है। इन वर्षो में राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में झोंक दिया गया। इस राज्य के नौकरशाह चुनाव लड़ने लगे हैं। श्री सोरेन ने कहा इस राज्य की आधी आबादी महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। आने वाले 5 वर्षो में एक भी महिला को सड़क किनारे हडि़या-दारु बेचते हुए नहीं देखा जाऐगा। बीजेपी के इस राज्य से 12 सांसद हैं, 6 ऐसे सांसद हैं जिन्हें अपने क्षेत्र व राज्य से कोई लेना-देना नहीं है। गठबंधन की पीड़ा का बयान करते हुए श्री सोरेन ने कहा सरकार के कई मंत्रियों ने डराने-धमकाने का काम किया किन्तु पूरी निडरता के साथ उन्होनें काम किया। उन्होनें कहा बीजेपी साफ-सुथरी सरकार की दुहाई देती रही है। 

हरियाणा की स्थिति देख लीजिए। संत रामपाल तक को कोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इस राज्य में नसबंदी से कई महिलाओं की मौत हो चुकी है फिर भी भाजपा अपनी इमानदारी व स्वच्छ शासन की दुहाई देती रहती है। भाजपा में भय व्याप्त हो चुका है। झामुमों जिला कमिटी द्वारा आयोजित घर वापसी व मिलन समारोह के दौरान झाविमों युवा मोर्चा के केन्द्रीय सचिव चन्द्रमोहन हाँसदा के नेतृत्व में जामा प्रखण्ड के भुटोकोडि़या, नाचनगडि़या, टेंगधोबा, छैलापाथर, बेदिया। शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के मुड़ायआम, गन्द्रकपुर, कुशपहाड़ी, बरमसिया तथा मसलिया प्रखण्ड के धोबना, हरिणबहाल, बड़ा डुमरिया, फुटोजोरी, रांगा, कठलिया व गुमरो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झामुमों पर आस्था प्रकट करते हुए पार्टी में खुद को विलय किया तथा पार्टी के लिये काम करने का संकल्प दोहराया।




अमरेन्द्र सुमन (दुमका) 
झारखण्ड 

स्वयंभू संत रामपाल पर राजद्रोह का मामला दर्ज

0
0
Haryana-Police-set-fresh-deadline-for-Sant-Rampals-supporters-to-vacate-Satlok-ashram
स्वयंभू संत रामपाल पर समर्पण के लिए दबाव बनाने की खातिर हरियाणा पुलिस ने रामपाल तथा उनके कई समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य गंभीर आरोपों में मामले दर्ज किए हैं और साथ ही उनके साथ किसी प्रकार के समझौते से इंकार किया है। आश्रम में कल पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच सशस्त्र संघर्ष हुआ था। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एस एन वशिष्ठ ने आज बताया कि अदालत की अवमानना के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पेशी के लिए रामपाल को गिरफ्तार किए जाने तक पुलिस अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि आश्रम प्रशासन ने चार महिलाओं के शव तथा एक बच्चों सहित दो बीमार व्यक्तियों को सौंपा। बीमार लोगों की भी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी। इन लोगों की मौत के कारणों की जांच की जाएगी।

वशिष्ठ ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समझौते की कोई संभावना नहीं है, ऐसी कोई योजना तक नहीं है। वह गंभीर अपराधों के आरोपी हैं। मेरा उन्हें सुझाव है कि उन्हें कानून के समक्ष समर्पण कर देना चाहिए। पुलिस ने बीती रात रामपाल, आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर, एक अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी पुरुषोत्तम दास तथा कई अन्य अनुयायियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में नए मामले दर्ज किए।

रामपाल के खिलाफ धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, या युद्ध छेड़ने का प्रयास, या युद्ध छेड़ने के लिए भड़काने का प्रयास), 121 ए (राज्य के खिलाफ कुछ विशेष अपराधों को अंजाम देने के लिए साजिश रचना) और 122 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मकसद से हथियार आदि एकत्र करना) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 123 (युद्ध छेड़ने की मंशा को छिपाने) और हत्या का प्रयास, मारपीट तथा शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कल पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच आश्रम में छिड़े संघर्ष के बाद ताजा मामले दर्ज किए गए। समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से गोलीबारी की और पेट्रोल बम फेंके। रामपाल पहले ही हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। इस सप्ताह के शुरू में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सरकार को अदालत की अवमानना के मामले में रामपाल को पेश करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था। इसके बाद से प्रशासन सतलोक आश्रम के भीतर और बाहर उनके अनुयायियों से वहां से चले जाने और अदालत के आदेश के पालन में मदद करने को कह रहा था।

अमेरिका में साढ़े चार लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं

0
0
4-5-lakh-illegal-immigrants-in-us-are-from-india
अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रह रहे प्रवासियों की कुल आबादी में चार प्रतिशत भारतीय हैं। इन अवैध प्रवासियों की संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है। प्यू रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में साढ़े चार लाख से ज्यादा भारतीय गैरकानूनी रूप से रह रहे हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे कुल लोगों का चार प्रतिशत है।

मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में अनुमानित अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या 2012 के आंकड़ों पर आधारित है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेक्सिको की ओर से होने वाले अवैध प्रवेश में 2009 से 2012 के बीच गिरावट दर्ज की गई है। 2012 के आंकड़ों के आधार पर अमेरिका में कुल एक करोड़ बारह लाख लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इस संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है। न्यू हैंपशायर में अवैध प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है।

मुशर्रफ ने अफगानिस्तान में भारत के साथ 'छद्म युद्ध'की चेतावनी दी

0
0
musharraf-warns-of-proxy-war-with-india-in-afghanistan
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेश मुशर्रफ ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान से नाटो बलों का जाना युद्ध प्रभावित देश में भारत और पाकिस्तान को 'छद्म युद्ध'की ओर धकेल सकता है। 'आतंकवाद के खिलाफ युद्ध'में पाकिस्तानी शासक के तौर पर अमेरिका के सहयोगी रहे मुशर्रफ फिलहाल कराची स्थित अपने आवास में कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं। उन्हें एक ओर तालिबान से जान का खतरा है, तो दूसरी ओर उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले चल रहे हैं।

पाकिस्तान में 1999 में बिना खून बहाए सैन्य तख्ता पलट के जरिए सत्ता हासिल करने वाले 71 वर्षीय मुशर्रफ ने अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति अशरफ गनी की तारीफ की। गनी पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान यात्रा पर आए थे। तालिबान के खिलाफ 13 साल की लड़ाई के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना इस साल के अंत तक वापस लौट जाएगी और ऐसे में अफगानिस्तान में शांति के लिए पाकिस्तान के सहयोग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लेकिन पूर्व सैन्य शासक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सीमा पर हुई सबसे खतरनाक गोलीबारी के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को शांत करना अफगानिस्तान में शांति के लिए महत्वपूर्ण है। कराची स्थित अपने आवास पर मुशर्रफ ने कहा, 'अफगानिस्तान में भारतीय प्रभाव पाकिस्तान के लिए खतरा है..।'उनका कहना है, 'वह पूरे क्षेत्र और पाकिस्तान के लिए और एक खतरा है क्योंकि वहां भारतीय प्रभाव में पाकिस्तान-विरोधी संकेत मौजूद हैं। वह (भारत) पाकिस्तान-विरोधी अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।'मुशर्रफ ने कहा, 'अगर भारतीय अफगानिस्तान में जातीय तत्वों का उपयोग कर रहे हैं, तो पाकिस्तान भी अपने समर्थन में जातीय तत्वों का इस्तेमाल करेगा और हमारे जातीय तत्व निश्चित रूप से पश्तून हैं।'उन्होंने कहा, 'इस तरह हम अफगानिस्तान में छद्म युद्ध छेड़ रहे हैं। इससे बचना चाहिए।'

अशोक चव्हाण का नाम हटाने की अर्जी हाईकोर्ट में खारिज

0
0
adarsh-scam-bombay-high-court-rejects-cbis-plea-to-drop-ashok-chavans-name
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम हटाने की सीबीआई की याचिका खारिज कर दी है। अधिवक्ता आशीष मेहता ने बताया कि न्यायमूर्ति एमएल ताहिलियानी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर यह आदेश दिया। इसके पहले इसी मुद्दे पर सीबीआई की विशेष अदालत ने सीबीआई की याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल के. शंकरनारायणन सबूतों के अभाव में चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमित देने से इनकार कर चुके हैं।

सीबीआई ने अदालत में दलील दी कि राज्यपाल द्वारा स्वीकृति देने से इनकार किए जाने के बाद, उनके पास चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई सामग्री नहीं है। अदालत को चव्हाण को मामले से बरी करने की अनुमति देनी चाहिए। वर्ष 2010 में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला उजागर होने के बाद चव्हाण ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पृथ्वीराज चव्हाण ने ली थी।

सिविल डिफेन्स आपदा प्रबंधन और बचाव प्रशिक्षण

0
0
civil-disaster-training-bhopal
भोपाल। भारत सरकार गृह मंत्रालय सिविल डिफेन्स आपदा प्रबंधन -नागरिक सुरक्षा का सात दिवसीय प्रशिक्षण  होमगार्ड लाइन जहांगीराबाद में दिया जा रहा हे ! जिसमे आग, बाढ़, आतंकवादी हमले और भूकंप के समय घबराने की बजाय एक कमाण्डो की तरह का काम करने की ट्रेनिंग दी जा रही हे ! प्रकृतिक या मैनमेड किसी भी तरह की आपदा से खुद और दूसरों को बचाने के लिए विपरीत परिस्थितियों के लिए शहर के लोगों को आर्मी की तरह तैयार करने के लिए विस्तार से बताया गया।

सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर कंपनी कमेंडेन्ट एसडी पिल्लई ने बताया कि, वर्कशॉप के दौरान बाढ़ के समय में खुद और अपने पड़ोसियों को बचाने, किसी भी तरह की आपदा में फर्स्ट एड देने और घरेलू समान से राहत कार्य की उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान दिया जाता है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्राथमिक सहायता व आग से बचाव की जानकारी होनी चाहिए। ताकि वे सुरक्षित रह सकें। प्रशिक्षण में  हड्डी के टूटने पर प्राथमिक सहायता, घाव व इसके प्रकार, मरहम पट्टी, दम घुटने की स्थिति में कृत्रिम सांस, जलना, झुलसना, आग से बचाव के उपाय की जानकारी दी। उन्होंने घायलों को स्ट्रेचर पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी अग्निशमन यंत्रों के जरिए दी ! टीम के पदाधिकारियों ने प्राथमिक चिकित्सा, बाढ़ में बचाव, नाव संचालन, लाइफ जैकेट के उपयोग, रस्सी से बचाव, सर्प दंश का इलाज, हाथ पांव टूटने पर प्राथमिक उपचार, रक्त स्राव रोकने आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात ऊंचाई पर फंसे लोगों को निकालने, बचाव में प्रयुक्त विभिन्न उपकरणों के संचालन, भूकंप आदि में बचाव के लिए कैमरा, केमिकल दुर्घटना में बचाव आदि का प्रदर्शन कर खुद भी बचें और सबको बचाने जानकारी दी गई  !  झुको-ढको-पकड़ो वर्कशॉप में बताया कि, यदि कभी हवाई हमला हो तो पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर देना चाहिए, ताकि आतंकवादियों को ऊपर से देखने पर नीचे पूरा अंधेरा दिखे और यह पता ही न चले कि नीचे कोई शहर या या खाली मैदान ! प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि, 1971 में हुए हवाई हमलों के दौरान भी ऐसा ही किया गया था। 

इसी तरह भूकम्प आए, तो सीढ़ियों से तुरंत बाहर खुले स्थान पर पहुंचे और यदि इतना समय नहीं है तो घर में रखी मेज, टेबल या बेड के नीचे छुप जाएं और इसे पकड़ कर रखें। भूकम्प के समय बचने का मूल मंत्र है 'झुको-ढको-पकड़ो'। पिल्लई ने बताया कि, मेज या बेड न होने पर आप दीवार के किनारे या बीम के नीचे भी खड़े रह सकते हैं, इससे भी आप छत या दीवार गिरने की स्थिति में सुरक्षित रहेंगे। पिल्लई ने बताया कि, वर्तमान में बन रहे कांच के बड़े-बड़े मॉल और कॉर्पोरेट बिल्डिंग्स के पास भूकम्प के समय में बिलकुल खड़े न हों, क्योंकि यह कांच की कई मंजिला इमारतें भूकम्प में सबसे पहले गिरती हैं। जैसे  अग्नि दुर्घटना ,एक्सीडेंट ,भूकम्प ,दंगे , बाढ़ आपदा, फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन, एवं रसायन आपदा, से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दुर्घटना या अन्य आपदाओं के समय उपयोग किए जाने वाले साधनों और तरीकों का प्रदर्शन किया गया सबसे उपयोगी बचाव कार्य में उपयोगी नॉट्स एवं हिचेस का प्रयोग करना सिखाया गया !

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (19 नवम्बर)

0
0
एक करोड़ क्विंटल गन्ना की पेराई करेगा न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स: चन्द्रमोहन 

bihar map
नरकटियागंज(पच) पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित अवध सुगर लिमिटेड की इकाई न्यु स्वदेशी सुगर मिल का पेराई सत्र 2014-2015 का शुभारम्भ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने पूजा के उपरान्त डोंगा में गन्ना डालकर पेराई कार्य की शुरूआत की। उसके बाद कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना विनय मिश्र ने बताया न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स ने इस पेराई सत्र के दौरान 1 करोड़ क्विंटल गन्ना की पेराई का लक्ष्य रखा है। हमारे किसान नेता भारतीय किसान संघ के विजय नारायण राव और राजीव वर्मा ने बताया कि चीनी मिल विगत पेराई सत्र 2013-2014 के दौरान करीब 95 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई किया, बावजूद इसके चीनी मिल ने गन्ना किसानों को काफी विलम्ब से भुगतान किया। जिससे किसानों को गन्ना भुगतान के बाद भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस बार किसानों ने उम्मीद जताया है कि मिल प्रबंधन किसान हितों की अनदेखी नहीं करेगा। उधर कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन के निजी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि किसानों की चालान समस्या का हल प्रबंधन ने निकाल लिया है। जिसके तहत किसानों को उनके मोबाईल फोन पर चालान मुहैया कराया जाएगा। लेकिन इसमें भी कुछ किसानों को परेशानी होगी। हालाकि प्रबंधन ने दावा किया है कि भविष्य में 

चालान विक्री जैसी समस्या का समुचित निराकरण कर लिया जाएगा। 

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा थाना अन्तर्गत लछनौता गाँव की रीता देवी पति गुड्डू साह ने गौनाहा थानाध्यक्ष को मंगलवार 18 नवम्बर 2014 को आवेदन देकर राजा राम आचार्य समेत करीब आधा दर्जन लोगांे पर घर में घुसकर मारपीट करने और बलात्कार का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस बावत थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण शुक्ल ने बताया कि रीता देवी के आवेदन पर गौनाहा पुलिस ने काण्ड संख्या 121/14 दफा 376, 511 के तहत दर्ज कर लिया है। आवेदन के अनुसार घटना शनिवार 15 नवम्बर 2014 की शाम 4 बजे की हैै। जिसके अनुसार लछनौता गाँव के ही राम केश्वर महतो 30 वर्ष, संजय पटेल 32 वर्ष, नौबत राम 35 वर्ष के साथ मयूर आचार्य 28 वर्ष और राजाराम आचार्य 45 वर्ष के साथ उनकी पत्नी रश्मि आचार्य एक साथ घर में घुसे। उसके बाद मारपीट किया, एक छोटी पेटी जिसमें 7 साड़ी समेत अन्य कपड़े, सोने के आभूषण और तीन सौ रूपये नगद थे ले लिया। मयूर आचार्य ने अपने चालक से कहा कि अनाज की बोरी लेते चलो, उसके बाद घर का सामान तहस-नहस कर दिया। राजाराम आचार्य के कहने पर संजय पटेल ने पीडि़त महिला का हाथ पैर बाँध कर बलात्कार का प्रयास किया। इस दौरान पोहरा मुसहर टोली के लोगों ने शोर मचाया तो सभी लोग उसे छोड़कर फरार हो गये। रीता का आरोप है कि राजा राम आचार्य अत्याचारी जमीन्दार है जो उसे उसकी जमीन से बेदखल करना चाहता है। उसके सहयोगी संजय पटेल पहले से कई मामलों में आरोपी है। पाँच बच्चों व रिक्शा चालक पति के साथ रीता कहाँ जाए, उसने न्याय की गुहार लगायी है। 

न्यायालय के आदेश के दस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई: राजाराम

नरकटियागंज(पच) बेतिया के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजकिशोर पाण्डेय ने एक अधिवक्ता की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा दिलाने के मामले में गौनाहा अंचलाधिकारी समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके करीब एक पखवारा बीतने को है लेकिन गौनाहा पुलिस ने अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है। राजाराम आचार्य का कहना है कि लछनौता गाँव में उन्होने खाता 94 खेसरा 222 तथा खाता 2 खेसरा 225 से 11.5 डिस्मिल जमीन 17 जुलाई 2012 को 56 हजार रूपये में पोहरा लछनौता की रीता देवी पति गुडडू साह के हाथों बेचा। उसके बाद उन्होंने दखल व कब्जा रीता देवी को करा दिया। उसके बाद उसकी जमीन पर अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी ने रीता देवी, गुडडू साह व अन्य के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत 07 सितम्बर 2014 को 10 डिस्मिल जमीन का फर्जी पीपी के सहारे वादी राजाराम आचार्य की स्वामित्व वाली जमीन पर बलपूर्वक कब्जा दिलाने का प्रयास किया। राजा राम ने कहा है कि रीता देवी के पीपी वाद संख्या 50/08-09 का रिकाॅर्ड जब अंचलाधिकारी कौशल किशोर सिंह से मांगी गयी और पर्चा की सत्यापित प्रति की मांग की गयी तो अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में उसका रेकर्ड मौजूद नहीं है। इस संबंध में जब गौनाहा थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास न्यायालय का आदेश अभी तक अप्राप्त है।

मौत की सजा पाए पांचों मछुआरों को श्रीलंका ने रिहा किया

0
0
sri-lanka-releases-5-indians-given-death-sentence
श्रीलंका में फांसी की सजा पाए पांच भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है। पांचों मछुआरे तमिलनाडु के हैं। भारत ने दावा किया था कि ये पांचों निर्दोष हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने इनकी सजा खत्म कर दी और खबरों के मुताबिक इन लोगों को कोलंबो में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से बात की थी। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले इन मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने साल, 2010 में कथित तौर पर मादक द्रव्यों की तस्करी के आरोप में पकड़ा था। इन पांचों की फांसी की सजा के खिलाफ इनके गृहनगर तमिलनाडु में विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं।

हम महाराष्ट्र सरकार गिराने नहीं जा रहे हैं : पवार

0
0
we-are-not-out-to-pull-down-maharashtra-government-sharad-pawar
महाराष्ट्र में मध्यावधि विधानसभा चुनाव संबंधी अपनी टिप्पणी से राज्य की राजनीति में हलचल पैदा करने के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार गिराना उनकी मंशा नहीं है। वरिष्ठ एनसीपी नेताओं की दो-दिवसीय बैठक के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, सरकार गिराने में हमारा कोई हित नहीं है।

उन्होंने कहा, पहले जो मैंने कहा था कि हमारा सरकार गिराने में कोई हित नहीं है, उससे भिन्न मैंने कुछ नहीं कहा है। लेकिन यदि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा नहीं की जाती है, तो कोई भी दल अपना रुख अपनाएगा। उन्होंने कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं। शरद पवार ने कहा, यदि राज्य सरकार सही निर्णय नहीं लेती है या किसी कानून पर सहमत नहीं हुआ जा सकता, तब हम कड़ा रुख अपना सकते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन कल के मेरे बयान के बाद जो तस्वीर पेश की गई, वह अतिरंजित है। हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। हम किसी भी ऐसे मुद्दे पर सड़क पर उतरने को तैयार हैं, बशर्ते कि यह जनहित में हो।

फिजी में विपक्ष ने मोदी का बहिष्कार किया

0
0
fiji-opposition-boycotts-pm-modis-address-to-parliament
फिजी में विपक्षी पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी (एसओडीईएलपीए) ने बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में संबोधन का बहिष्कार किया। हालांकि, प्रधानमंत्री वोरेक बैनिमरामा ने इसे अक्षम्य आचरण करार देते हुए माफी मांगी। मोदी पिछले 33 सालों में फिजी का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी के संबोधन से पहले संसद के विशेष सत्र में बैनिमरामा ने विपक्ष के बहिष्कार के लिए माफी मांगी और कहा, दुर्भाग्यवश विपक्ष ने विरोधस्वरूप इस सत्र का बहिष्कार किया है, जो भूलवश यह मान बैठे हैं कि इस सत्र का बहिष्कार करने से वह इन बैठकों से दूर हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, मैं फिजी की जनता की तरफ से इस अक्षम्य व्यवहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मांफी मांगता हूं, जिसका दोनों देशों के संबंधों से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ यह दिखाता है कि हममें से कुछ लोगों को लोकतंत्र, शासनकला और राष्ट्रवाद से सीखने की जरूरत है। इससे पहले एसओडीईएलपीए की नेता रो तीमुमु केपा ने फिजी के मीडियाकर्मियों से कहा कि वह धन्यवाद ज्ञापन में प्रधानमंत्री द्वारा उनका नाम विपक्ष की नेता के रूप में शामिल नहीं किए जाने से निराश हैं। इसके बाद पार्टी के 15 सदस्यों ने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के लिए वे सत्र में शामिल नहीं होंगे।

नेशनल फेडरेशन पार्टी (एनएफपी) ने हालांकि, अपनी विपक्षी साझेदार एसओडीईएलपीए के फैसले को अस्वीकारते हुए बुधवार को सत्र का बहिष्कार करने से इनकार कर दिया। एनएफपी के नेता बिमान प्रसाद ने सरकार से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए मोदी का स्वागत किया। फिजी के प्रधानमंत्री ने विपक्ष के बहिष्कार पर बयान जारी कर कहा कि यह फिजी की जनता का अपमान है।

ठोकर खा सीएम बना, एक दिन पीएम भी बन जाऊंगा : मांझी

0
0
one-day-i-can-become-the-pm-too-bihar-cm-jitan-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखते हैं। मांझी ने बुधवार को कहा कि वह ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गए और किसी दिन प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 'विश्व शौचालय दिवस'के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, महादलित परिवार से होने के कारण बचपन से ही मैं ठोकर खाता रहा हूं। ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गया, कहीं यही ठोकर मुझे प्रधानमंत्री न बना दे।

उन्होंने महादलित परिवारों की चर्चा करते हुए कहा कि महादलित होने के कारण जो भी चाहता है, वही ठोकर मार देता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई बयानों से चर्चा में रहे मांझी ने पिछले दिनों सवर्णों को विदेशी कहकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया था। इस बयान को जेडीयू के कई नेताओं ने भी समाज विरोधी और समाज को तोड़ने वाला बताया था।

भारत की महिलाओं ने साउथ अफ्रीका पर पारी और 34 रनों से दर्ज की जीत

0
0
indian-women-cricket-team-win-against-sa-by-an-inning-and-34-runs
हरमनप्रीत कौर के नौ विकेट की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 34 रनों से हरा दिया। भारत ने बुधवार चौथे और टेस्ट मैच के आखिरी दिन यह जीत हासिल की। इससे पहले तिरुष कामिनी (192) और पूनम राउत (130) की शानदार पारियों के सहारे मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 400 रनों पर घोषित की थी और फिर मेहमान टीम को उनकी पहली पारी में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

फॉलो ऑन होने के बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 78.2 में केवल 132 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत को दोबारा बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी। बुधवार को दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 83 रनों से शुरु करते हुए साउथ अफ्रीका को पारी की हार से बचने के लिए 83 रन चाहिए थे लेकिन, उसके आखिरी चार बल्लेबाज केवल 37.2 ओवरों तक ही टिक पाए और लंच के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका की पारी खत्म हो गई।

तृषा चेट्टी (35) और क्लो ट्रायोन (30 नाबाद) हालांकि कुछ देर पिच पर डटी रहीं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। तृषा के आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम दोबारा चरमरा गया और निचले क्रम की तीनों बल्लेबाज केवल 12 रन जोड़कर आउट हो गईं। पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने वाली हरमनप्रीत ने अपनी दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट लिए। झूलन गोस्वामी (21 रन देकर दो विकेट) और पूनम यादव (22 रन देकर 2 दो विकेट) ने बाकी के चार विकेट आपस में बांट लिए।

हिमाचल की विस्तृत खबर (19 नवम्बर)

0
0
राजभवन में कौमी एकता दिवस पर कर्मचारियों को शपथ

himachal news
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  देश भर में 19 से 25 नवम्बर तक मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव संजय गुप्ता ने आज राजभवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। प्रधान सचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की आज 97वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 


मुख्यमंत्री ने श्रीमती इन्दिरा गान्धी को दी श्रद्धांजलि

शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गान्धी को उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विकास में देश के पहाड़ी राज्यों में एक आदर्श बनकर उभरा है, और इसका श्रेय श्रीमती इन्दिरा गान्धी को जाता है, जिन्होंने प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया। मुख्यमंत्री ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कहा कि श्रीमती गान्धी को हिमाचल प्रदेश के लोगों तथा यहां की समृद्ध संस्कृति के प्रति अपार स्नेह था। उन्होंने कहा कि श्रीमती गान्धी प्रदेश के जनजातीय लोगों की परम्पराओं और रीति-रिवाजों से काफी प्रभावित थीं और कई बार प्रदेश में आईं।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि श्रीमती गान्धी एक प्रतिभाशाली और दूरदर्शी सोच की नेता थीं, जिसके चलते उनके कार्यकाल में देश ने अभूतपूर्व उन्नति की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीतिक-इतिहास में श्रीमती गान्धी की अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए जो योगदान और बलिदान उन्होंने दिया है, वह अविस्मरणीय है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ की कार्यकारिणी का अनुमोदन

himachal news
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ, जिला सोलन की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:- अध्यक्ष अशीम प्रकाश शर्मा।  उपाध्यक्ष लच्छमिन्दर सिंह, नानक चन्द धीमान, दीपक बिष्ट, श्रीमती वन्दना बसंल, प्रकाश चन्द सैणी, रणजीत सिंह ठाकुर व हरी कृष्ण।  महासचिव शिव गोपाल शर्मा, कर्म चन्द गौतम, रणवीजय सिंह, राम आसरा, मदन चैधरी, जोगिन्द्र सिंह (जिन्दू) व राम कुमार। कोषाध्यक्ष राज कुमार भल्ला। कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमती सलोचना देवी, पोहू लाल, सीता राम चैधरी, जगतार सिंह सैणी, अश्वनी कुमार, हुक्मदीन, कश्मीरा सिंह, सतनाम सिंह राणा, सावित्री, गुरमुख सिंह, नन्द लाल, सुरमुख सिंह, कादू राम, अम्बल खान व रविन्द्र सिंह गोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद के सदस्य व पंचायत समिति सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें।

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम

शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर यहां उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजली दी तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि आज पूरा देश स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर रहा है। उन्होने कहा कि श्रीमती गॉंधी ने राष्ट्र में चहुॅंमुखी विकास किया तथा हर क्षेत्र में देश को आगे बढाया। उन्होंने देश के सामने खड़ी हर चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती गॉंधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर साहुकारों से मुक्ति दिलाई तथा उनके शासनकाल में पाकिस्तान के टुकडे हुए और बंगला देश अस्त्तिव में आया। उन्होंने गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती इन्दिरा ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मुसाफिर ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्वांजली यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज हमारे देश के सामने जो चुनौतिया खड़ी है जिससे देश को खतरा है उनका मिलकर सामना करें तथा श्रीमती गांधी द्वारा तय लक्ष्य को हासिल करे। उन्होंने कांग्रेजनों को साम्प्रदायिकता तथा विघटनकारी ताकतों के खिलाफ एक जुट होकर लडने की बात कही।  इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर, नन्द लाल व जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने भी सम्बोधित किया।  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र चौहान, प्रवक्ता संजय सिंह चौहान, सदस्य प्रदीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी अरूण शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति के संयोजक अमित नन्दा, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष बलदेव ठाकुर, महासचिव देवा नन्द वर्मा व शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल, महासचिव जितेन्द्र ठाकुर, सचिव अशोक सारटा, पूर्व मेयर सोहन लाल, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, सुशांत कपरेट, इन्द्रजीत सिंह, पूर्व पार्षद अनिता तेज, कांग्रेस विधि विभाग की महासचिव महिमा नेगी चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, जिला शिमला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष सुरेन्द्र गर्ग, श्मिला व्वपार विभाग के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष आकाश सैणी, सेवा दल हेम राज शर्मा, देवेन्द्र रतन, महिला कांग्रेस प्रभा ठाकुर, चन्द्र प्रभा नेगी, प्रभा वर्मा, अनिता शर्मा, मंजू, मीनू चौहान सहित वेद प्रकाश, शिव जय प्रकाश, अतुल गौतम, विनोद भाटिया के अलावा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
           
सूक्ष्म सिंचाई के लिए 85 प्रतिशत का अनुदान :राणा 
  • झनियारा, नारसी, टपरे में सुनी लोगों की समस्याएं

himachal news
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   डा वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना के तहत किसानों को पॉलीहाउस व सूक्ष्म सिंचाई के लिए 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है ताकि किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के झनियारा, नारसी, टपरे, सिसवां, थाना दरोगण में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा कृषि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक नवीन योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है तथा अधिकांश विकास कार्य प्रगति की अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर में आईटीआई के भवन के लिए तीन करोड़ 25 लाख खर्च किए जाएंगे जिसमें आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। आईटीआई तथा मिनी सचिवालय के लिए प्रशासनिक मंजूरी भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि  कोट में 1158 लाख की पेयजल स्रोत सुधार योजना तथा उहल में तीन करोड़ की पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है। राणा ने सभी विभागीय अधिकारियों से स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राजेंद्र राणा ने प्रवास के दौरान लोगों को सर्व कल्याणकारी संस्था के 23 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण भी देते हुए कहा कि संस्था समाज सेवा तथा गरीबों की मदद में गत 14 वर्षों से कार्य कर रही है तथा प्रत्येक वर्ष वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाज सेवा के प्रकल्प के साथ जोड़ा जा सके।

माह दिसम्बर में 21 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : सीएमओ 

हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह दिसम्बर के दौरान जिला में किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। दिसम्बर माह में ऐसे 21 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे।  यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत परिवार नियोजन शिविर सीएचसी बड़सर में 9 दिसम्बर को ,पीीएचसी भोटा में 16 दिसम्बर को प्रात:, पीएचसी बिझड़ी में 23 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी बड़ाग्रां में 30 दिसम्बर  को प्रात: आयोजित होंगे  तथा स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी, नादौन में 10 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी धनेटा में 17 दिसम्बर को प्रात: और स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत सीएचसी टौणी देवी में 12 दिसम्बर को सायं तथा पीएचसी कुठेड़ा में 11 दिसम्बर को सायं और पीएचसी ऊहल में 18 दिसम्बर को प्रात: समय लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में 11 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी पटलांदर में 18 दिसम्बर सायं को और पीएचसी जंगलबेरी में 27 दिसम्बर को प्रात: आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत  सीएचसी गलोड़ में 6 दिसम्बर को सायं , पीएचसी नाल्टी में 19 दिसम्बर को प्रात: और पीएचसी कांगू में 17 दिसम्बर सायं को तथा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में 8 दिसम्बर को ,पीएचसी महल में प्रात: 12 दिसम्बर को,  तथा पीएचसी जाहू में  प्रात: 22 दिसम्बर को , पीएचसी जाहू में 29 दिसम्बर को प्रात:  और पीएचसी भरेड़ी में  प्रात: 29 दिसम्बर को, के अतिरिक्त स्वास्थ्य खण्ड हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में 6 दिसम्बर को प्रात: और 19 दिसम्बर को सायं के समय परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । 

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के दौरे बारे प्रबन्धन बैठक सम्पन्न                 

हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 17 दिसम्बर को संभावित  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर मेें दीक्षांत समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। राष्ट्रीपति के संभावित दौरे के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्ष्ता में समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति के दौरे से संबन्धित किए जाने वाले प्रबन्धों और तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश जारी किए । इस मौके पर  मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह के 23 नवम्बर को  सुजानपुर में प्रवास के लिये किए जा रहे प्रबन्धों और तैयारियों की भी समीक्षा की गई। 
        
खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें : लखनपाल 

himachal news
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   खेलें विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। खेलों से जहां शरीर सुढ़ौल, मस्तिष्क की ताजगी होती है वहीं आपसी भाई-चारे और एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर प्राप्त  होता है।  यह उद्गार आज राजकीय महाविद्यलाय, हमीरपुर में आयोजित महिला एवं पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय इन्टर कॉलेज स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित खिलाडिय़ों एवं दर्शकों को  मुख्य संसदीय सचिव  ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छुपी खेल प्रतिभा का निखारने के लिये ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों का चरणबद्ध ढंग से निर्माण कर रही है ताकि उन्हें घर द्वार पर खेल सुविधा उपलब्ध हो।  उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में हार -जीत , सफलता -असफलता दो पहलू होते हैं।  उन्होंने कहा कि असफल रहने वाले खिलाडिय़ों को अपना मनोबल नहीं खोना चाहिए अपुति अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिये सदैव प्रत्यासरत रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में वे अपने मंच हासिल करते हुए राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बुलन्दियों को छु कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने  कहा कि वर्तमान में खेलों का जीवन में अत्यंत महत्व है, खिलाड़ी खेल गतिविधियों में भी अपना भविष्य बना कर देश तथा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में खेल के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें ताकि किसी भी क्षेत्र में अपना स्थान बनाने में सुविधा हो।  उन्होंने युवाओं को  नशे की लत से सदैव दूरी बनाए  रखने के साथ अपनी ऊर्जा को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में प्रयोग करें ताकि एक स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज का निर्माण में अपनी सक्रिया भूमिका सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज हमीरपुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए  कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी । खेल आयोजन समिति के सचिव डॉ पवन कुमार वर्मा ने बताया कि  तीन दिवसीय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में प्रदेश के 38 महाविद्यालय के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मीट में 30 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। आज हुई प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला की स्वति प्रथम , जोगिन्द्र नगर की कांता देवी द्वितीय, हमीरपुर की नेहा तृतीय स्थान पर रही जबकि महिला वर्ग में ही शार्ट पुट मुकाबले में धर्मशाला की आरती प्रथम तथा कुल्लू की सत्य ठाकुर द्वितीय और चुवाड़ी अर्चना ने तीसरे स्थान , 100 मीटर दौड़ में धर्मशाला की रीचा प्रथम, हमीरपुर की रिशु ठाकुर द्वितीय और धर्मशाला की कामिनी ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया । इस अवसर प्रवक्ता सेवा दल नरेश लखनपाल , महासचिव डीसीसी कमल पठानिया, चेतन लखनपाल , योग राज कालिया , डीपी अग्रिहोत्री राजीव चोपड़ा , निदेशक, शारीरिक शिक्षा रमेश चौहान के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
    
समीरपुर में 28 नवम्बर को प्रशासन जनता के द्वार होगा

हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   उप-मण्डल हमीरपुर  में लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान उनके घर द्वार पर करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे के ग्राम पंचायत समीरपुर में  आयोजित होगा। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत समीरपुर तथा उनके साथ लगती पंचायतों के वासियों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी डॉ चांद प्रकाश शर्मा ने दी।  उन्होंने  लोगों से आहवान किया है शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभागों द्वार जन कल्याण के लिये चलाई जा रही सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

इंदिरा गांधी की जयंति मनाई

बिलासपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   बिलासपुर कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख् यान ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि बुधवार को शहर के रौड़ा सेक्टर में स्थित कांग्रेस भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी की जयंति मनाई गई। इस कार्यक्रम में हिप्र राज्य योजना आयोग एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के चेयरमैन तथा प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव ठाकुर राम लाल ने अध्यक्षता की। अपने संबोधन में ठाकुर रामलाल ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी का किरदार भारत की राजनीति में दंबग महिला का किरदार था जिन्होंने ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए देष में नई योजनाओं का सूत्रपात किया। उनके प्रभाव और प्रयासों से देष व प्रदेष की राजनीति को नए आयाम मिले। भारत को उच्चकोटि का बनाने के लिए श्रीमति इंदिरा गांधी के प्रयास अतुलनीय थे। ठाकुर ने कहा कि निजी व अर्धसरकारी बैंकों का राश्ट्रीयकरण, गरीबी को हटाने का प्रयास, भारत की एकता व अखंडता को बरकरार रखना, गुटनिर्पेक्षता आंदोलन में सर्वेसर्वा होना तथा प्रथम परमाणु परीक्षण करने उन्होंने साबित कर दिया कि वह अद य साहस की परिपूर्ण महिला थी। अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा लाल बहादुर षास्.त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर इंदिरा गांधी ने देष को प्रगति की राह पर लाने के लिए अनेक प्रयास किए। इस मौके पर जिला कें कांग्रेसी नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। बैठक में पार्शद आदित्य मोहन कष्यप को कांग्रेस विधि प्रकोश्ठ का संयोजक बनाने पर समस्त नेताओं ने प्रदेषाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू का आभार व्यक्त किया तथा कष्यप् को बधाई भी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक डा बाबू राम गौतम, तिलकराज षर्मा, सदर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी षर्मा, नगर परिशद उपाध्यक्ष कमलेंद्र कष्यप, एपीएमसी अध्यक्ष विवेक कुमार, महासचिव गोपाल कृश्ण षर्मा, षहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार टाडू, विजय चंदेल, हेमराज ठाकुर, पूर्व जिला परिशद सदस्य विमला चौधरी, कांषी राम चौधरी, विजय कुमार राज्य सचिव, पूर्व बीडीसी दौलत राम, ओम प्रकाष गुलेरिया, संजीव रणौत, सुभाश चंद,स्वतंत्र, विजय कुमार, अनुराग पंडित, हुसेन, रणजीत, रूपराणी, भाग सिंह, नत्थू राम, विजय सिंह चंदेल, चंदू राम ठाकुर, संदीप कुमार, मनोज ठाकुर, सरपाल सिंह ठाकुर, प्रेम लाल, ओमप्रकाष गौतम, पार्शद आदित्य मोहन कष्यप तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता सदंीप सां यान भी मौजूद थे।

ऑन-लाईन होगा विदेशी पर्यटकों का पंजीकरण: एएसपी

धर्मशाला, , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डा0 शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में विदेश से आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण ऑनलाईन करने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों को जिला में आने पर सी एंड एस फार्म दाखिल करने आवश्यक होते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए होटलों, विश्राम गृहों, सराय एवं निजी आवास मालिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 नवम्बर, 2014 को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय समिति कक्ष में प्रात: 11 बजे किया जा रहा है।  उन्होंने मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना के अंतर्गत नड्डी, धर्मकोट, भागसूनाग इत्यादि के होटलों, संस्थानों एवं अन्य निजी आवास मालिकों से इस कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है ताकि होटल, विश्राम गृहों, सराय एवं निजी आवास मालिकों के आवेदन करने पर विदेशी पर्यटकों के ठहरने की ऑन-लाईन जानकारी देने हेतु यूजर आई-डी उपलब्ध करवाई जा सके।

एसपी ने विशेष खिलाडिय़ों को बांटे ईनाम

himachal news
कुल्लू, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।      विशेष रूप से सक्षम खिलाडिय़ों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए उचित मंच मिले तो वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। इस दिशा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और विशेष बच्चों के अभिभावकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस बार भी विशेष रूप से सक्षम बच्चों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुल्लू में ही आयोजित की जाएगी। समापन समारोह में विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। 100 मीटर दौड़ में नैशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड््स (नैब) की शालू व पायल प्रथम रहीं। लडक़ों के वर्ग में नैब के ही संजीव विजेता, पिंकू व सोनू उपविजेता, सॉफ््टबाल में एसएसए की ज्योति विजेता, सरला उपविजेता, लडक़ों में भी एसएसए के हरदयाल विजेता और हैंडी हिमाचल के खेमचंद उपविजेता रहे। 18 वर्ष से अधिक आयु की रेस में मिडल स्कूल नरैश की प्रिया प्रथम, नवचेतना की शिवानी द्वितीय, लडक़ों के वर्ग में नवचेतना के पन्ना लाल प्रथम व नवीन द्वितीय स्थान पर रहे। स्कीपिंग में सुलतानपुर की सोम लता विजेता, निशा उपविजेता, लडक़ों के वर्ग में नैब के अविनाश प्रथम, संजीव द्वितीय, ब्रॉड जंप में एसएसए की पार्वती पहले, वंदना दूसरे और लडक़ों में कुशाल चंद प्रथम स्थान पर रहे। बॉची में नवचेतना की लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि एसएसए कुल्लू की लड़कियां उपविजेता रहीं। लडक़ों में हैंडी हिमाचल को पहला और नवचेतना दूसरा स्थान मिला। समापन समारोह में कुल्लू कालेज के प्रधानाचार्य यशपाल महंत, रोटरी क्लब के डा. पीडी लाल, नैब की शालिनी वत्स, सहकारी विकास संघ के उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत, एसएसए के अधिकारी जयदेव, स्वयंसेवी संस्था नवचेतना, चंद्रआभा स्कूल फॉर ब्लाइंड्स, हैंडी हिमाचल, डे स्टार मनाली व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली हलके में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जनसमस्याएं भी सुनीं

ऊना , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।      उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और हलके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने और इनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका तेजी से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन रहा है। नगडोली से बाथड़ी तक पूरे हलके का कायाकल्प किया जा रहा है।  हरोली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और गांव व गरीब की सेवा उनका एकमात्र एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल के दौरान हरोली हलके को विकास के अनेक अनमोल तोहफे मिले हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है। पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने , तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्वास्थय सुविधाओं को स्तरोन्नत करने, औघोगिकीकरण की गति तेज करने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस हलके को दिलाए गए हैं। हरोली में  एसडीएम कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। अब लोगों के लाईसैंस, वाहनों व सोसायटियों के पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य यहीं पर होने लगे हैं। डीएसपी की भी जल्दी ही तैनाती होने जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम व डीएसपी कार्यालय किसी भी उपमंडल की प्रशासनिक व्यवस्था की प्रमुख कड़ी होते हैं और मुयमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा हरोली को डीएसपी कार्यालय का तोहफा देने से हरोली विधानसभा क्षेत्र को दोनों प्रमुख कार्यालय मिल गए हैं। उन्होंने कहा हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी का कार्यालय खुलना, हरोली हलके के कुंगढ़त में बाढ़ नियंत्रण का एक्सियन बैठना और अब हरोली को इलैक्ट्रिक डिवीजन मिलने से यहां बिजली के एक्सियन रैंक के अधिकारी के बैठने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि 41 करोड़ लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना के लिए भूमि हस्तांतरित व टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और दो साल में यह योजना पूरी करके बीत की जनता को समर्पित कर दी जाएगी। योजना का पूरा पैसा आ गया है और योजना के तहत 13 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि होदियां व नालियां बनाने तथा करीब 28 करोड़ की राशि पानी लिट करने पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 बड़े नलकूप लगाये जाएंगे, जबकि सिंघा व अमराली में दो विशाल टैंक निर्मित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई में यह ऊना जिला की सबसे बड़ी सिंचाई योजना है। उन्होंने कहा पालकवाह को पर्यटन की दृष्टि से  विकसित किया जा रहा है। कांगढ़ में जलाशय  का सौंदर्यकरण करने सहित यहां पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया जा रहा है। पूबोबाल में  जलाशय के साथ भव्य पार्क निर्मित करके यहां अनारकली रेलिंग लगाई जा रही है । ढिलवां के जलाशय का सौंदर्यकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और गोंदपुर बुला व दुलैहड़ में जलाशयों के सौंदर्यकरण के लिए 25 - 25 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ 15 लाख से अजौली- लालूवाल सडक़ चकाचक हो रही है। झलेड़ा- वनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर भी हो गए हैं और मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के हाथों इसका शिलान्यास भी हो गया है। हरोली में 11 करोड़ से सिविल हस्पताल भवन भी बन रहा है।  उन्होंने कहा कि भदसाली में साढ़े तीन करोड़ से सब्जी मंडी बनने जा रही है। हरोली हलके में 2-3 रैन बसैरे भी बनाये जायेंगे।

राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस आज पंजावर में, मुकेश अग्रिहोत्री होंगे मुयातिथि

ऊना,19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।      राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह रविवार 20 नवबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर गांव में मनाया जाएगा, जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बतौर मुयातिथि शिरकत करेंगे। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पंजावर गांव को सहकारिता की जननी कहलवाने का गौरव हासिल है और यहीं पर 28 फरवरी, 1982 को  मिंया हीरा सिंह ने सहकारिता आंदोलन का शंखनाद किया था , जिसकी गूंज पूरे देश में सुनी गई थी। उनके मार्गदर्शन में ही पंजावर शामलात सभा अस्तित्व में आई थी । भारतीय पंजीकरण अधिनियम,1860 के तहत गठित इस सभा के 27 सदस्य थे, जिन्होंने सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाया। आज ऊना जिला में सहकारिता की जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं और जिला की विभिन्न सहकारी संस्थाएं न केवल जिला की आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रही हैं, बल्कि सहकारिता के साथ सैंकड़ों हाथ रोजगार से जुड़े हुए हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

0
0
युवति के अपहरण से कल्याणपुरा हुआ अनियंत्रित पत्थर बाजी के चलते, बाजार हुआ बंद 
  • एसडीएम एवं एसडीओपी ने संभाली  कमान,  स्थिति नियंत्रण में 

jhabua map
कल्याणपुरा--- एक युवक द्वारा एक नाबालिग युवति का अपहरण किये जाने को लेकर मंगलवार को कल्याणपुरा में बबाल मच गया तथा पत्थरबाजी के कारण पूरे गा्रम में दुकाने धडल्ले से बंद हो गई तथा पूरे नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई । पुलिस के हस्तक्षेप एवं व्यवस्था संभालने के बाद ही कल्याणपुरा में स्थिति नियंत्रण में आ सकी । प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 नवम्बर को कल्याणपुरा निवासी लालू पिता कालू राठौर की 17 वर्षीय पुत्री का अपहरण कल्याणपुरा के ही  16 वर्षीय नाबालिग राहुल पिता सुरेष घोडावत द्वारा कर लिये जाने को लेकर लडकी पक्ष  के लोग अपहरणकर्ता के परिवार पर दबाब बना रहे थे कि आज चार दिन का समय हो गया है और लडकी को वापस लाने की मांग कर रहे थे । लडकी के नाना कन्हैया चैहान जब राजेष घोडावत के यहां गये और इस बारे में चर्चा की तभी उनके यहां  उमेष नामक व्यक्ति हथियार लेकर आया और धमकाने लगे । इससे आक्रोषित होकर पीडित पक्ष के लोगों एवं गा्रमीणों ने कल्याणपुरा में पत्थरबाजी शुरू कर दी एवं पूरे गा्रम में तनाव की स्थिति पैदा होने से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान धडाधड बंद हो गये । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली उसने तत्काल ही प्रभावी कार्यवाही षुरू कर दी । एसडीओपी श्रीमती रचना भदौरिया दल बल के साथ वहां पहूची और गा्रम में व्यवस्था की नियंत्रित करवाया । पूरे गा्रम में चारों तरफ पुलिस बल छावनी मे तब्दिल हो गया । एसडीओपी  रचना भदौरिया ने गा्रमीणो ं को आष्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर आरोपी एवं अपहृत लडकी को लाने का आष्वासन भी दिया । पीडित पक्ष के लोगों ने राजेष घोडावत नामक व्यक्ति को पुलिस थाने में सुपुर्द करके हंगामा मचाया । पुलिस बल पूरी तरह सतर्कता बनाये हुए है तथा कल्याणपुरा की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर दिया है ।पुलिस ने प्र्रकरण को थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 288/14, धारा 147,451,294,232,336 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन्दिरा गांधी नेे देष को आत्मनिर्भर बनाया- कलावती भूरिया 
  • जिला कांग्रेस ने इन्दिरा जयंति को एकता दिवस के रूप  में मनाया 

झाबुआ --- देष की महान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयन्ती जिला कांग्रेस द्वारा एकता दिवस के रूप  में उत्साह के साथ मनाई गई । जिला कांग्रेस कार्यालय पर अपरान्ह साढे 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया तथा विषेष अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडाएवं युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस  अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने की । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा इन्दिराजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाकर माल्यार्पण किया गया । तत्पष्चात उपस्थित पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्यजनों ने इन्दिराजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने  अपने उदबोधन में कहा कि देष की यषस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी एक महान नैत्री थी उन्होने देष को आत्मनिर्भर बनाया । और देष के स्वाभिमान के लिये तथा राष्ट्र के निर्माण  मे महती भूमिका निभाई । उनके द्वारा किये गये कार्यो को देष कभी नही भूल पायेगा । उन्होने आगे कहा कि   कांग्रेस पार्टी का लंबा इतिहास रहा है । हर पार्टी मे उतार चढाव तो होते रहते है । कांग्रेस पार्टी का आधार स्तंभ मजबूत है । ह म सब एक जूट ह ोकर बिना किसी भेद भाव के मिल कर साम्प्रदायिक ताकतो से मुकाबला करना है तथा संगठन में आम सहमति बना कर आने वाले चुनावों में कांग्रेस  प्रत्याषियों को जिताना है तथा प्रदेष तथा देष मे पुनः राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस काउपरचम लहराना होगा । पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि इन्दिराजी द्वारा मध्यप्रदेष  के अमरकंटक में आदिवासियों की संस्कृति एवं सभ्यता को अखण्ड बनाये रखने के लिये अनेक कल्याणकारी  योजनाओं की घोषणा की थी । वे हमेषा आदिवासियों के विकास हेतु तत्पर रहती थी । हम सब उसी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है जिसकों इंदिराजी ने अपने समस्त साथियों के सहयोग से खडा कर पूरे देष में कांग्र्रेस पार्टी का झंडा उंचा उठाया । हमे इन्दिराजी के बताये मार्ग पर चल कर सोनिया गांधी एवं राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को एक जूट होकर मजबुत करना यही ह मारी इन्दिराजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । डा. विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि इन्दिराजी द्वारा आम जनता एवं देष की उन्नति  एवं विकासषील राष्ट्र बनाने  में उनकी भूमिका अग्रणी रही । हमे उनके बताये मार्ग पर चलना है तथा देष एवं कांग्रेस संगठन को मजबुत बनाना है । स्व. इन्दिराजी ने हमेषा एकता  बनाये रखने पर बल दिया तथा एकता में ही संगठन एवं देष की षक्ति निहीत है । आज हमारे पूर्वजो ने एकता शांति के बल पर ही अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबुर किया । डा. भूरिया ने आगे कहा कि इन्दिराजी ने पूर्व विष्व में अपने कार्यो से लोहा मनवाया था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हे दुर्गा का अवतार बताया था । उन्होने आगे कहा कि प्रदेष में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा भाजपा का पतन होना षुरू हो गया है । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ, जिला महामंत्री हेमचंद डामोर, ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, गजराजसिंह डामोर, सुभाषव्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रियदर्षिनी  के नाम से प्रसिद्ध देष की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देष के लिये अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये । उन्होने देष के लिये जो बलिदान दियावह अनंत काल तक अमर रहेगा । कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल संगठक राजेष भटृ ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना ं इस अवसर पर सायराबानो, राजा डामोर,घुमा भाबोर सरपंच, प्रषांत बामनिया,कलसिंह दादा, रिंकू रूनवाल,अविनाष डोडियार, तेरसिंह, पूना, सजनमेडा, अनसिंह भूरिया,जयमुणिया,षांतु मंडोड,धारूमावी,विजय भबोर, रेसिंह ,राजू ,हेमेन्द्र कटारा,कीडियाभाई सहित जिला ,ब्लाक एवं षहर कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित थे ।

सांसारिक कर्मो को विरक्ति के साथ करना चाहिये - लीला मुजाल्दे
  • सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन हुए आध्यात्मिक नामसंकीर्तन 

झाबुआ --- साधना के बारे में आम तौर पर लोगों का मत है कि एकान्त भाव से प्रभू स्मरण करना ही साधना है । भगवान श्री सत्यसाई बाबा ने साधना का गुढ अर्थ बताया है । जप,ध्यान या भजन साधना नही है, ये केवल आध्यात्मिक क्रिया है। अभाव और अनात्म भाव ही साधना कहलाता है । हमे सांसारिक कर्मो को विरक्ति के साथ करना चाहिये । हमे खेत पर नही बल्कि खेत को जानने वाले पर ध्यान केन्द्रित करना होगा । इसका अर्थ है संसार की भौतिक बातों से परे हटकर आध्यात्मिकता की भावनाओं पर स्वयं को केन्द्रीत करना चाहिये । प्रवृर्ति मार्ग को छोड कर निवृत्ति के मार्ग पर चलना होगा । यही सच्ची साधना है। उक्त उदबोधन श्री सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन  उपस्थित  साईभक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमती लीला मुजाल्दा ने सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन कहीं । श्रीमती मुजाल्दे मे गायत्री स्वरूप  की व्याख्या करते हुए कहा कि गायत्री स्वयं दीव्य ज्योति है और इस ज्योति में अपने आप को विलिनकरण करने से अपने आपको जो आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है उसका वर्णन करना संभव नही है । गायत्री मंत्र एक आध्यात्मिक कवच होता है । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री सत्यसाई बाबा के 89 वें जन्मोत्सव पर दूसरे दिन भी सायंकाल शरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर सत्यसाई सप्ताह मे नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित साईभक्तों नगीन पंवार, राजेन्द्र सोनी, ओम नागर,श्रीमती शुभदा पंतोजी, षिवकुमारी सोनी,गजानन यावले ने संदर भजनों की प्रस्तुति दी । महामंगल आरती ओम प्रकाष नागर ने की । प्रसादी एवं विभूति वितरण के बाद दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ । श्री सत्यसाई बाबा की अंगी के दर्षनार्थ भी लोगों का मजमा लगा रहा । 23 नवम्बर तक सत्यधाम पर सतत नामसंकीर्तन आयोजित होगें ।

मार्निंग क्लब के सदस्यों ने चकाचक किया कालेज मैदान 

झाबुआ --- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत  अभियान से प्रेरित होकर बुधवार को प्रातः  6 बजे से स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने पूरे खेल मेदान में यत्र-तत्र बिखरी पोलिथिन एवं कचरे तथा गंदगी को साफ करने का अभियान चलाया । प्रात:काल कालेज मेदान पर मार्निग वाक एवं योग क्रिया तथा व्यायामक रने आने वाले युवकों, बुजुर्गो एवं नागरिकों नें एक साथ कालेज मैदान की दीवार के आसपास जमा हुई पोलिथन, पाउच के कचरें एवं अन्य गदगी एकत्रित करके उसे एक स्थान पर एकत्रित करके उनका निपटारा किया । इस कार्य में  जितेन्द्र सोलंकी, वीरेन्द्र सिसौदिया,कमलेष पटेल, श्रीराम शर्मा, रवीन्द्र व्यास, महेष शाह , संजय जेैन, सरदारसिंह चैहान, दिनेष जैन, राजेन्द्र सोनी, आरएम सिंह, नरेष डोसी, प्रकाष मिश्रा, ख्ुाजेमाअली बोहरा बगीचावाला, अषोक जैन, श्री देषमुख, अखिलेष मुलेवा, सुबोध पेंटर, कमलेष शर्मा, महेन्द्र शर्मा,यतिन्द्र नवलखा, प्रेम अदीब पंवार, जितेन्द्र चैधरी महेन्द्रसिंह लाला कप्तान, कोदरसिंह परमार आदि ने सराह नीय योगदान देकर एक घण्टें मे ही पूरे कालेज मैदान मेें बिखरी हुई गंदगी को साफ करके पूरे खेल मैदान को चकाचक कर दिया । मांर्निग क्लब के इन सदस्यों ने आगे भी इसी प्रकार नगर स्वच्छता के कार्य में  कार्य करने का संकल्प दुहराया है ।

रोजगार कार्यालय हुआ आॅनलाइन

झाबुआ---रोजगार कार्यालयों की आॅनलाइन बेवसाइट  ूूूण्उचतवरहंतण्वतह प्रारंभ की गई जिसमें रोजगार कार्यालयों की गतिविधियां, जैसे पंजीयन, नवीनीकरण इत्यादि को आॅनलाइन कर कम्प्यूटराज्ड कर दिया गया है। अब तक आवेदकों का आॅनलाइन पंजीयन की अस्थाई तथाअप्रमाणित सुविधा दी गई थी और उन्हें प्रमाणित रोजगार पंजीयन के लिए एक माह के भीतर रोजगार कार्यालय में प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पडता था। अतः वाण्ज्यि उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा ईगवर्नेस के अंतर्गत 2 नवम्बर 2014 से आॅनलाइन व्यवस्था प्रभावशील हो गई है। आवेदको को स्थाई आनलाइन पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा देने हेतु आवेदक वेवसाइट का उपयोग करते हुए कभी-भी स्थाई पंजीयन करा सकते है। आवेदकों का केवल आनलाइन पंजीयन होगा जिसका अर्थ है कि जो व्यक्ति प्रथम बार पंजीयन करवाना चाहता है उसे बेवसाइट पर जाकर इलेक्ट्राॅनिक फाॅर्मेट में चाही गई जानकारी भरना होगी। आवेदक को उसकी योग्यता अथवा अनुभव के समर्थन में दस्तावेज पेश करना आवश्यक नहीं है। आवेदक बेवसाइट पर लाॅगिन कर अपने पंजीयन का अद्यतन/परिवर्तन एवं नवीनीकरण भी आॅनलाइन कर सकेगा। लाॅगिन हेतु आवेदक का यूजर आई डी उसका पंजीयन क्रमांक तथा पासवर्ड उसकी जन्म तिथि भरना होगी। आवेदक द्वारा आनलाइन पंजीयन करने के पश्चात पंजीयन पहचान पत्र तथा इलेक्ट्राॅनिक फाॅर्मेट में भरी गई जानकारी का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेगा जो अहस्ताक्षरित होगा। इस प्रकार जारी पंजीयन पहचान पत्र का उपयोग आवेदक समस्त प्रकार की रिक्तियों/स्वरोजगार प्रकरणों इत्यादि हेतु कर सकेगा।

ग्राम खेडीपाडा में आंगनवाडी पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित

झाबुआ ---विशेष ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर ग्राम बैडावा के आंगनवाडी केन्द्र खेडीपाडा में 18 नवम्बर को आंगनवाडी चलो अभियान अन्तर्गत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता एवं पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित गर्भवती, धात्री, किशोरियों एवं जनसाधारण को स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आशा कार्यकत्र्ता ने बताया। पोषण कैसा हो एवं पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग तथा एनीमिया पर पर्यवेक्षक श्रीमति लक्ष्मी तिवारी द्वारा बताया गया। उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों से प्रश्नोत्तर द्वारा चर्चा की गई। सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया।

19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2014 तक ‘‘ कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाया जाएगा

झाबुआ ---19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2014 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। 19 से 25 नवम्बर 2014 तक शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, अतः कौमी एकता सप्ताह‘‘ का आयोजन आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुये मनाये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए ।

कामगारो के लिए मतदान दिवस 28 नवम्बर को अवकाश घोषित
         
झाबुआ --- समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन आयोग द्वारा नगरिय निकाय निर्वाचन 2014 नगर परिषद मेघनगर के क्षेत्र में आने वाले कारखाने में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 28 नवम्बर शुक्रवार 2014  को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व पंरपरा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान को निर्धारित दिन बन्द नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान दिनांक 28 नवम्बर 2014 शुक्रवार को बन्द रखेगे तथा अन्य दुकान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

माह नवम्बर के लिए खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ ---आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा खाद्यान्न माह नवम्बर के लिए आवंटित किया गया है। खद्यान्न अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारो को 35 किलोग्राम एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से रूपये 1 प्रति किलोग्राम, शक्कर, नमक प्रति परिवार को 1 किलोग्राम दर क्रमशः 13.50 एवं रूपये, 1 रूपयें प्रति किलोग्राम अन्त्योदय परिवारों तथा प्राथमिक परिवारों को 5-5 लीटर केरोसिन  निर्धारित दर अनुसार वितरण किये जाने के निर्देश सेल्समेन को दिये गये है। माह नवम्बर 2014 हेतु जिले के लिये गेहूॅ 43177.09 क्विंटल, चावल 10203.56 क्विंटल, शक्कर 1924.49 क्विंटल, नमक 1887.63 क्विंटल, तथा केरोसीन 802661 लीटर का आवंटन किया गया है।

नबालीग लडकी का हूआ अपहरण

झाबूआ---फरियादी कमलेश पिता हेमराज गवली, उम्र 34 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि उसकी लडकी दीपिका, उम्र 15 वर्ष कक्षा 10 वीं मिशन स्कूल में पढती थी। घर के बाहर खडी थी, जिसे थोडी देर बाद देखा तो नहीं दिखी, जिसकी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 814/14, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गोदाम मे भरा सोयाबिन चोरी 

झाबूआ---फरियादी महेश पिता मनोहर राठौर, उम्र 34 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके गोडाउन का शटर खोलकर चार बोरे सोयाबीन के, जिसमें चार क्ंिवटल सोयाबीन भरा था, चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 815/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंदौर में फ्लाइंग क्‍लब का विमान विमानतल पर दुर्घटनाग्रस्‍त, 2 घायल

0
0
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्या विमानतल पर बुधवार को एक ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटनाग्रस्त विमान मध्य प्रदेश फ्लाईंग क्लब का है. प्रशिक्षण के लिए तैनात विमान रनवे से 200 मीटर कि दूरी पर घास के मैदान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में दो प्रशिक्षक घायल हो गये. जिन्हें गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान की फिलहाल अधिकारिक पृष्टि नहीं हो सकी है.

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) आबिद खान ने बताया कि मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब का ट्रेनी विमान हवाई अड्डा परिसर की चहारदीवारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे में विमान में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक की हालत फिलहाल नाजुक है. खान ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

हादसे की सूचना पर इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी और विमानतल पर तैनात प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस बीच विमानतल अथॉरिटी ने आगामी तीन घंटों तक अलर्ट जारी किया है. विमानतल पर निर्धारित सभी उड़ाने यथावत रहने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

0
0
सिरोंज एवं लटेरी निकायो के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए नगरपालिका सिरोंज एवं नगर परिषद लटेरी के मतदान केन्द्रो पर उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का बुधवार को द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा के समक्ष सम्पन्न हुआ। नगर परिषद लटेरी में द्वितीय रेण्डमाइजेशन के दौरान कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। इसके अलावा संबंधित रिटर्निंग आफीसर एवं अभ्यर्थीगण मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन कार्यवाही एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के द्वारा की गई। 

मतदान केन्द्रो पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए जिले के निकाय क्षेत्रो में निर्धारित मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर के साथ-साथ निकायो के अधिकारियों को जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रेम्प, विद्युत, छायादार स्थल, फर्नीचर, हेल्प डेस्क एवं मतदाताओं को आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे मतदान केन्द्र में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदाताओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पुष्टि उपरांत संबंधित प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए है। 

सघन जांच पड़ताल करें

vidisha newsनगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को आयोजित की थी जिसमें संबंधितों को क्षेत्रो में सघन जांच पड़ताल सतत करने रहने की हिदायत दी गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छोटी से छोटी घटना को भी नजर अंदाज ना करें। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का सतत भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जिले में अस्त्र-शस्त्रो एवं विस्फोटक पदार्थो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। वही सम्पत्ति विरूपण के लिए दस्ते गठित किए गए है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर, उनसे वचन पत्र भरवाने, वाहनो की सघन जांच पड़ताल करने, सम्पत्ति विरूपण की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेने के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बरती जाने वाली सुरक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

आंशिक कार्य विभाजन

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रशासकीय कार्यो के पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र को जो दायित्व सौंपे गए है उनमें जिला विभागीय जांच अधिकारी का प्रभार के अलावा मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान, राहत, सिविल सूट, जन सुनवाई और समाधान एक दिन में, एपीडी/जागीर शाखा, जिला ई-गर्वनेंस, सोसायटी इत्यादि शामिल है। इसके अलावा जिन विभागों का समन्वय अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है उनमेें उप संचालक पंचायत, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला रोजगार कार्यालय इत्यादि शामिल है। 

लिंक अधिकारी
संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव होंगे। 

नेशनल मेगा लोक अदालत 13 को मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणो पर विचार विमर्श

जिले में नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को किया गया है जिसमें अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाए इसके लिए हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रंजीत सिंह के द्वारा समस्त प्रायवेट बीमा कंपनियों के साथ तृतीय प्रीसिंटिग आज की गई जिसमें मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निराकरण पर विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में बीमा कंपनी दि न्यू इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी, दि ओरिएन्टल इन्श्योंरेस कंपनी लिमिटेड, दि यूनाईटेड इन्श्योरेंस कंपनी, दि नेशनल इन्श्योरेंस के प्रतिनिधि मौजूद थे। क्रमांक 72/1043/अहरवाल

भारी वाहनो का प्रवेश रात्रि नौ बजे के बाद

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगर की सीमा में भारी वाहनो का प्रवेश रात्रि नौ बजे के उपरांत दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि नेशनल हाई-वे जो विदिशा शहर के मध्य से गुजरता है इस मार्ग पर स्कूल, काॅलेज, अस्पताल, बस स्टेण्ड आदि होकर आमजन का आवागमन रहता है। आमजनो की जान माल का खतरा को ध्यानगत रखते हुए ईदगाह तिराहे से पीतल मील चैराहा के मध्य से इस मार्ग पर ट्रको का आवागमन प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश दो माह की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ओझा ने जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत संबंधितों को दी है।

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना कुरवाई अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक लखपत सिंह पुत्र हीरालाल दांगी निवासी ग्राम करैया के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिलो की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

एनएसए की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा एक प्रकरण में एनएसए की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि गंजबासौदा के कुख्यात बदमाश अनुज दुबे पुत्र रामकिशन दुबे जो कि हत्या के अलावा अन्य अपराधो का आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। ज्ञातव्य हो कि 16 नवम्बर को कुख्यात आरोपी अनुज दुबे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सड्डू उर्फ सोनू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा तत्पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अनुज दुबे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। 

नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखें

जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर एक साथ 13 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन, प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्ट्रमेट, एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य प्रकार के प्रकरणो का अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों को भी ततसंबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, पंजीयन, खसरा खतौनी, जाति एवं निवास, आय प्रमाण पत्रों के अलावा प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को सहायता देने के मामलों का निराकरण कर उन्हें लाभांवित कराएं।

खण्ड पीठो का गठन

जिला न्यायाधीश एवं सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली 13 दिसम्बर की मेगा लोक अदालत के सफल आयोजन को ध्यानगत रखते हुए खण्ड पीठो के गठन की कार्यवाही की गई है। उनके द्वारा तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव को समन्वयक नियुक्त किया गया है। लोक अदालत में पक्षकारों की उपस्थिति हेतु संबंधित न्यायालयों द्वारा सूचना पत्र जारी किए गए है। प्रीलिटिगेशन के प्रकरणो में पक्षकारों की उपस्थिति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सूचना पत्र जारी किए गए है। जिला न्यायाधीश के द्वारा सभी पक्षकारों से अपील की गई है कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में दोनो पक्षों में आपसी भाईचारा बढ़ता है समय की बचत होती है। अतः पक्षकारगण अधिक से अधिक इस लोक अदालत का लाभ उठाएं।

सघन जांच कार्यवाही जारी, खाद्य विभाग द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में खाद्य विभाग के अमले द्वारा सघन जांच कार्यवाही सतत जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बुधवार को विभागीय अमले द्वारा की गई जांच कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा शहर के क्रांति चैक चैराहे पर जांच के दौरान प्रो श्री विकास थापा के प्रतिष्ठान से दो घरेलू सिलेण्डर जप्त किए गए है संस्थान के खिलाफ द्रवीकृत पैट्रोलियम गैस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। नटेरन अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत खाद्य विभाग के अमले द्वारा मै सौभाग्य फ्यूल डीजल पेट्रोल पम्प की आकस्मिक जांच पड़ताल की गई। विक्रेता द्वारा जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेंज उपलब्ध नही कराने और पम्प का संचालन विधिवत् मान्य नही किए जाने के फलस्वरूप उक्त पेट्रोल पम्प से पेट्रोल 2823 लीटर एवं 22 लीटर जप्त करने की कार्यवाही की गई है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

टीकाकरण एवं पोषण स्वास्थ्य शिक्षा दिवस मनाया

दिनांक 18.11.2014 को आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत 18वंे दिन बीएचएनडी दिवस अर्थात टीकाकरण एवं पोषण स्वास्थ्य शिक्षा दिवस मनाया गया। इसके एएनएम पर्यवेक्षक वीणा देशपाडे, आंगनबाड़ी 35/76, 35/150 की आंगनबाडी कार्यकर्ता भी मौजूद थी एवं टीकाकरण के दौरान दो बच्चों को पेंटावेलेंट टीका भी लगाया गया तथा गर्भवती महिलाओं को टीटी के टीके लगवाए गए एवं आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी दी गई। गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य सलाह दी। यह कार्यक्रम आंगनबाडी 35/77 पर श्रीमती दुर्गेश यादव के केन्द्र पर सम्पन्न किया गया।

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन

आंगनबाड़ी चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षक कालोनी वार्ड 21 मंे आंगनबाडी केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताया गया। साथ ही साथ आंगनबाड़ी में आने वाले सभी बच्चों का जन्म दिवस भी मनाया गया। बच्चों को टाफियां वितरित की गई। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images