Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
पत्रकार वार्ता आज 

chhatarpur map
छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में मीडिया को विभिन्न जानकारी देने के उद्देष्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा 20 नवम्बर को दोपहर साढ़े 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।  

लेखा टीम के गठन का संषोधित आदेष जारी 

छतरपुर/19 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत् पूर्व में गठित की गई लेखा टीम का संषोधित आदेष जारी किया है, जिसके तहत पूर्व टीम में षामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थान पर नये अधिकारी-कर्मचारी षामिल किये गये हैं। अब बिजावर नगर पंचायत के लिये गठित लेखा टीम में लेखापाल एल एल अहिरवार 9977135162 एवं उद्यान विकास अधिकारी 9425898364 को षामिल किया गया है। इसी तरह गढ़ीमलहरा के लिये सहायक ग्रेड-3 सतीष अनुरागी 9993517371 एवं सीएसी अरविन्द कुमार चैरसिया 9993833126, हरपालपुर के लिये सहायक ग्रेड-2 नरेन्द्र नाथ सिंह 9424342783 एवं राजस्व उप निरीक्षक महादेव प्रसाद अवस्थी 9425893070, छतरपुर के लिये लेखापाल भगवत प्रसाद सेन 9977902201, बारीगढ़ के लिये सीएसी सुरेन्द्र कुमार पटेल 9617196512 तथा सटई नगर पंचायत की लेखा टीम में सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र कुमार कुषवाहा 9981513107 एवं सहायक ग्रेड-2 उमाषंकर षर्मा 9407005964 को षामिल किया गया है।   

अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को बैंक खाता खोलने के निर्देष   

छतरपुर/19 नवम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के आय-व्यय का लेखा संधारण करने के उद्देष्य से नवीन बैंक खाता खोलने के निर्देष दिये गये थे, किंतु अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा अब तक नवीन बैंक खाते की पास बुक की छायाप्रति सहित सूचना प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आयोग के निर्देषानुसार समस्त अभ्यर्थियों से बैंक खाते की जानकारी अविलम्ब प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।  

मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन आज  

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त किये गये मतदानकर्मियों का रेण्डमाईजेषन 20 नवम्बर को किया जाना है। रेण्डमाईजेषन कार्य कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, निर्वाचन प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सभी संबंधितों से उपस्थिति रहने का आग्रह किया गया है। 

मतदानकर्मियों के प्रथम चरण का प्रषिक्षण सम्पन्न   

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के सफल संचालन हेतु अनुभाग स्तर पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में आज लवकुषनगर एवं राजनगर में संबंधित अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदानकर्मियों को निर्वाचन एवं मतदान व्यवस्था के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वांछित जानकारियां प्रदान की गईं। मतदानकर्मियों के द्वितीय एवं अंतिम चरण का प्रषिक्षण 24 एवं 25 नवम्बर को सम्पन्न होगा।     

ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य आज से प्रारंभ 

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का डाटा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन में फीड करने का कार्य आज से षुरू होगा। कैण्डसेट कार्य महल रोड स्थित पुरानी तहसील के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। नगरीय निकायों बारीगढ़, हरपालपुर, राजनगर, सटई, महाराजपुर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बड़ामलहरा, खजुराहो एवं बिजावर के लिये 20 नवम्बर को कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। इसी तरह 21 नवम्बर को नौगांव, लवकुषनगर एवं बक्स्वाहा नगरीय निकाय के लिये तथा 22 नवम्बर को नगर पालिका छतरपुर हेतु कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने कैण्डसेट कार्य के दौरान सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की है।    

डी पी द्विवेदी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अधिकृत

छतरपुर/19 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नाम निर्देषन पत्रों की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत षेष रह गयी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी डी पी द्विवेदी को अधिकृत किया है। श्री द्विवेदी की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेकटर बी के पाण्डेय उक्त कार्य संपादित करेंगे।  

धोखाधड़ी के आरोपी को एक साल की कठोर कैद, ढाई लाख का प्रतिकर
छतरपुर । न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने घोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दोषी करार देकर 1 साल की कैद की सजा दी साथ ही आरोपी पर ढाई लाख का प्रतिकर लगाया। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि श्रीमती चंचल नायक पत्नि ज्योति गणेश्वर नायक निवासी तमराई मुहल्ला छतरपुर ने आरोपी जमना कोरी निवासी बंधीयन मुहल्ला को 2 लाख रूपए उधार दिए थे। जमना ने यह रकम बापिस अदा करने के लिए चंचल नायक को जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा छतरपुर के खाते की चैक 29.12.12 को दी थी। यह चैक श्रीमती चंचल द्वारा अपने खातें में जमा की गयी, किंतु बैंक द्वारा जमना का खाता बंद होने से चैक का भुगतान करने से मना कर दिया। जमुना को खाता बंद होने की जानकारी होने पर भी चैक उसके द्वारा चंचल को दी गयी। इस धोखाधड़ी करने पर श्रीमती चंचल ने अदालत में मामला पेश किया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने मामला की सुनवाई करते हुए आरोपी जमना कोरी को धोखाधड़ी के अपराध का दोषी करार दिया, साथ ही श्री दुबे की अदालत ने धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत 1 साल की कठोर कैद के साथ ढाई लाख का प्रतिकर की सजा सुनाई, साथ ही प्रतिकर श्रीमती चंचल को अदा करने का भी आदेश दिया।

काॅग्रेस विनाष करती है-भाजपा विकास करती है- षिवराज सिंह चैहान 
   
chhatarpur news
छतरपुर - आज दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेष के मुख्य मंत्री षिवराज सिंह चैहान जैसे ही हेलीपेड पर पर उतरे की नगर पालिका नौगाॅव अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याषी श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया । उसके बाद मुख्यमंत्री ने रोड ष्षो करते हुए तहसील चैराहा होते हुऐ राष्ट्रीय मार्ग से गुजरते हुए सभा स्थल गल्र्स स्कूल चैराहा पर पहुॅचे । जहाॅ उन्होने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि  नौगाॅव मेरा गाॅव है, मै ऐसे ही आया हॅू मुझे बुलाने की आवष्यकता नही है इंजीनियरिंग कालेज की बात आई हमने काॅलेज दिया, बापू महाविद्यालय की माॅग हमने पूरी की । जो मैं कहता हॅू मै उसे पूरा करता हॅू । मेरी साॅसे जनता के लिए चलती है । पेयजल के लिए 36 करोड़ की राषि स्वीकृत होकर आ चुकी है ।  इस योजना के पूरे होते ही रोज पानी मिलेगा ।  भाॅजे माॅगते है , मामा कभी इन्कार नही करता है ।  हरित नौगाॅव के लिए मुख्य मंत्री जी ने कहा कि योजनायें तैयार करों, पैसा हम देगें ।  डिवाइडर चुटके बजते ही बन जायेगें ।  चैराहा का सौन्र्यकरण किया जायेगा । जो माॅगोगें मैं पूरा करूॅगा ।  मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने सभा में आगे कहा कि काॅग्रेस विनाष करती है , भाजपा विकास करती है । डीजल पेट्रोल के दाम गिर रहे है, काॅग्रेस गिर रही है टूट रही है , ऐसी पार्टी को बोट देने की आवष्यकता नही है । प्रदेष में युवा ठेकेदारी योजनायें बनाई जायेगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा , तथा मैदानी प्रषिक्षण दिया जायेगा । इस पवित्र धरती को गरीब नही रहने दॅूगा । युवा उधमी योजना तैयार की गई है जिसके अंतर्गत लाखो बच्चो को रोजगार मिलेगा। उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन मिलेगा जिसकी गांरटी सरकार देगी। विकास करके इतिहास बदला है आप नगर पालिका अध्यक्ष पद की शजपा प्रत्याषी अभिलाषा षिवहरे को भारी मतांे से विजय बनाकर इतिहास रचें ।  गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का प्रेस क्लब की ओर से ष्षाल श्रीफल व ष्षील्ड देकर सम्मान किया ।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
कलेक्टर की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक होगी

सीधी 19 नवम्बर 2014  कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 20 नवम्बर को शिक्षा विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक जिला पंचायत सभागार में दोपहर एक बजे से आयोजित होगी। बैठक में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री के प्राचार्य मौजूद रहेंगे।

जन-धन योजना के तहत बैंकर्स प्रो-एक्टिव होकर खोलें खाते-कलेक्टर

कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत दिवस प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले के बैंकर्स द्वारा परिवारों के खाते खोले जाने के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंकर्स प्रो-एक्टिव होकर प्रत्येक परिवार का खाता खोलें तथा उन्हंे बैंक से जोड़े। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दास, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमर सिंह एवं समस्त बैंकर्स उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिले के 68 हजार 221 परिवारों के खाते खोले जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था लेकिन बैंकर्स परिवारों के खाते खोले जाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। यह आपत्ति जनक है। प्रधानमंत्री जनधन योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। परिवारों के खाते खुल जाने पर छात्रवृत्ति, पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का आनलाइन भुगतान करने में सहूलियत होगी। अतः बैंकर्स ग्रामों में लगने वाले शिविरों में जाकर खाते खोलें। बैंकर्स द्वारा अब तक केवल 78 हजार 772 व्यक्तिशः खाते खोले गये हैं। यह संतोषजनक स्थिति नहीं है। जबकि प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण भी बैंकर्स  स्वीकृत और वितरित नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना एवं बेरोजगारों को स्वरोजकारी बनाने के लिए भी प्रकरण एवं ऋण राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है। यहां तक की उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण की अंतिम किश्त देने में अनावश्यक रूप से आपत्ति लगायी जाती है। यह गंभीर स्थिति है। बैंकर्स लोगों के हित के लिए सकारात्मक काम करें। 

दो बकायादारों की टाटा सफारी वाहन जप्त की गई

सीधी 19 नवम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा बैंकों के बकायादार ऋणियों द्वारा ऋण राशि की किश्तें नियमित रूप से जमा न करने पर सख्ती बरतने के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के दो बकायादारों की टाटा सफारी वाहन जप्त की गयी। नौढि़या ग्राम के वीरेन्द्र सिंह ने टाटा सफारी वाहन क्रय करने के लिए सहकारी बैंक सीधी से ऋण लिया था। उनके द्वारा ऋण की किश्तें जमा न करने के कारण यह राशि बढ़कर 14 लाख तीन हजार चार सौ छप्पन रूपये हो गयी है। टाटा सफारी का क्रमांक एम.पी.-53-टी.ए. 0711 है। इसे जप्त कर लिया गया है। आगे वाहन के नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार पड़ैनियाखुर्द ग्राम के सुनील सिंह ने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीधी से टाटा सफारी वाहन खरीदने के लिए वर्ष 2009-10 में कर्ज लिया था। इस वाहन का अब तक 7 लाख 25 हजार रूपए की राशि शेष है। टाटा सफारी का क्रमांक एम.पी. 53-सी.ए. 1295 है। इसे भी जप्त करने की कार्यवाही की गई। जप्ती की कार्यवाही प्रभारी एस.डी.एम. जे.पी.यादव एवं नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने की। इस वाहन को जप्त करते ही वाहन मालिक सुनील सिंह ने 24 घंटे के अंदर चार लाख 75 हजार रूपए एक मुश्त जमा करने की सहमति दी। उनके द्वारा 4 लाख 75 हजार रूपए जमा करते ही टाटा सफारी वाहन उन्हें वापस कर दिया गया।

आज कुसमी में लगेगा निःशक्तजनों का परीक्षण शिविर

सीधी 19 नवम्बर 2014   आज 20 नवम्बर को जनपद पंचायत कुसमी में निःशक्तजनों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। कुसमी में आयोजित शिविर में निःशक्तजनों का परीक्षण के साथ ही मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र भी दिया जा रहा है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अपील की है कि समस्त जनपदों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में निःशक्तजनों को लाकर परीक्षण कराया जायंे ताकि आगामी शिविरों में उन्हें कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिये जा सकें।समाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि 21 नवम्बर को रामपुर नैकिन में एवं 22 नवम्बर को मझौली में शिविर आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री श्री चैहान 24 नवम्बर को सीधी आयेंगे

सीधी 19 नवम्बर 2014     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे निजी विमान से चलकर प्रातः 10.40 बजे सीधी जिले के पनवार हवाई पट्टी पहुॅचेंगे। मुख्यमंत्री यहाॅ से प्राइवेट हेलीकाप्टर से सिंगरौली जिले (बैढ़न) के लिए प्रातः 10.45 बजे रवाना होंगे तथा दोपहर 11.15 बजे बैढ़न पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान बैढ़न से दोहपर 12.25 बजे रीवा के लिए प्रस्थित होकर एक बजे रीवा पहुचेंगे वहां स्थानीय कार्यक्रमें शामिल होने के पश्चात 4.35 बजे रीवा से सतना के लिए रवाना होंगे तथा 4.50 बजे सतना पहुंचेंगे। वहाॅ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा वहां से रात्रि 7.05 पर खजुराहो के लिए प्रस्थित हो जायंेगे।

पेड न्यूज पर रहेगा प्रतिबंध-सी.ई.ओ.
  • जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 19 नवम्बर 2014     जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दास मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर परिषद रामपुर नैकिन में हो रहे नगरीय निकाय के निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया मे किसी भी प्रकार की पेड न्यूज प्रकाशित न की जाये इसकी निगरानी की जाये। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जाये। बैठक में समिति के सचिव अरूण मिश्रा, सदस्य नन्दलाल सिंह, शिव प्रसाद सोनी, तहसीलदार आर.पी.त्रिपाठी एवं स्थानीय निर्वाचन के सुपरवाइजर श्री शर्मा उपस्थित थे। जिला पंचायत सचिव श्री बुन्दास ने निर्धारित प्रपत्रों में नियमित रूप से जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रिंट लाइन प्रकाशक के बगैर यदि पोस्टर एवं पम्पलेट प्रकाशित किए जाते हैं तो वह भी पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा। स्थानीय चैनल में यदि विज्ञापन प्रसारित करना है तो उसके लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रमाणन के लिए आवेदन दिया जाये। 

 कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही-कलेक्टर
  • ग्रामीण विकास विभाग की आगामी समीक्षा बैठक 29 को 

sidhi news
सीधी 19 नवम्बर 2014   जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की मैदानी अमले सहित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि कार्य में लापरवाही न बरते। सौपे गए दायित्वों का समय पर पालन सुनिश्चित किया जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व जनपद स्तरीय अमला तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा एवं तकनीकी अमला उपस्थित रहा। ग्रामीण विकास विभाग की तकनीकी अधिकारियों सहित आगामी समीक्षा बैठक निर्धारित बिन्दुओ अनुसार 29 नवम्बर 2014 को जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजेे निर्धारित की गई है।  कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत डीपीआर फ्रीजिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किया जावे। कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर जारी कर पोर्टल पर अपलोड कराया जावे। शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाये। उन्होने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्रियों के विरूद्ध परिनिन्दा की शास्त्रि अधिरोपित करने तथा संविदा उपयंत्रियों को कारण बताओं जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि मर्यादा अभियान के कार्या के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवाबदार होगे। नलजल योजना वाले ग्रामों के अतिरिक्त हितग्राही चाहे तो ऐसे हितग्राहियों के यहाॅं भी शौचालय का निर्माण कराया जावे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साप्ताहिक रूप से क्षेत्रीय बैकर्स से मिले व बैठक करके स्वीकृत प्रकरणों का वितरण व नये प्रकरणो की शतप्रतिशत स्वीकृति कराये। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह कार्यक्रम हेतु दिनांकों का पूर्व निर्धारण कर ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। विवाह सहायता राशि व दी जाने वाली सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायत अतर्गत विध्य विकास के कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जावे। जनसुनवाई, पीजी तथा सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का समय पर निराकरण किया जावे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी पंचायते जहाॅ निर्माण कार्यो की बकाया राशि, राशियों का अपव्यय अर्थात कार्यो में व्यय राशि के विरूद्ध मूल्यांकन के अंतर की राशि वसूली की जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 5 दिसम्बर 2014 तक ऐसी वित्तीय अनियमितता वसूली आदि कार्यवाही हेतु सबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) न्यायालय मंे विधिवत प्रकरण बनाकर को प्रस्तुत करे। पंचायत के बकायादार व्यक्ति को पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित करने की कार्यवाही की जावेगी। 

25 नवम्बर से हल्ला बोल, जाॅब-कार्ड फर्जी बाडा का पोल खोल आंदोलन
  • पुलिस चैकी सेमरिया में धरने का ज्ञापन , सौंपा कलेक्टर को

मजदूरों को मजदूरी के लिए सहरों को पलायन न करना पडे उनके गांव में ही काम मिले इसके लिये महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना शुरू की गई। प्रत्येक मजदूर को साल में 100 दिन का काम उपलब्ध हो सके इस हेतु पर्याप्त रूपया भी गांवों को दिया गया। किन्तु इस गरीव-मजदूर हितैषी योजना में कथित जन प्रतिनिधि तथा सरकारी कर्मचारी अधिकारी राहु-केतु बन कर ग्रहण जैसे लग गए। इस योजना से कराये गये कार्य जादा तर कागजों में हुए। जहाॅ मजदूरांे ने कार्य किया वहां मजदूरों को आधी-अधूरी मजदूरी भुगतान की गई। जो कार्य हुआ भी उसकी गुणवत्ता अत्यंत घटिया रही। जादातर कार्य मसीनों से करा कर फर्जी मजदूरों का नाम लिखकर राशि आहरित की गई । मृतकों का नाम शासकीय कर्मचारियों का नाम भी मजदूरों की सूची मे लिखकर भुगतान प्राप्त किया गया। सीधी जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के कई कई लाख रूपये तथा कुछ पंचायतों में तो करोड़ों रूपये की आधा-धुंध लूट हुई। समय-समय पर जन संगठनों द्वारा मीडिया द्वारा स्वयंम मजदूरों द्वारा इस लूट का पर्दाफास किया जाता रहा है, पर न तो गरीबों मजदूरों के हक की लूट पर लगाम लगी न ही लुटेरों के विरूद्ध कोई दण्डात्मक कार्यवाही ही हुई । कार्यवाही करे कौन ? कार्यवाही करने के दायित्ववान सरपंच, सचीव, बैक मैनेजर , जनपद सी.ई.ओ, सबइंजीनियर, एस.डी.ओ, जिला पंचायत सी.ई.ओ कलेक्टर, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित स्थानिय छोटभैया पार्टी के कार्य कर्ता सभी इस बंदर बांट में सहभागी हैं। रोजगार गारंटी योजना मंे ब्यापक भ्रष्टाचार पर रोंक लगाने, भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही एवं लूटी गई राशि को वापस किए जाने हेतु टोकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2014 से पुलिस चैकी सेमरिया के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना करने का निर्णय किया गया है। जिस संवंध का ज्ञापन आज कलेक्टर सीधी को क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में सांैपा गया। ज्ञापन-पत्र मंे मांग की गई है कि म.प्र. रोजगार गारंटी योजना के जाॅव-कार्डधारी मजदूरों की जो मजदूरी फर्जी तरीके से मजदूरों के बैंक खाते से निकाली गई है उसे वापस दिया जाय तथा फर्जीवाडे के दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया जाय। मृतकों एवं शासकीय कर्मचारियों का जाब कार्ड बनाकर रूपया निकालने के दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम हो। मजदूरों को नया जाॅब-कार्ड प्रदान किया जाय। शौचालय निर्माण, पशु सडे निर्माण, इंद्रा आवास में फर्जीवाडा करने वालों पर एफ.आई.आर किया जाय। ग्राम पंचायत रामगढ नं. 1 के सरपंच सचिव के विरूद्ध कमिश्नर रीवा द्वारा दिनांक 14.09.12 को एफ.आई. आर हेतु कलेक्टर सीधी को आदेशित किया गया है तत्काल एफ.आई.आर किया जाय। नायब तहसीलदार सर्लिक हनुमानगढ का कार्यालय पूर्ववत सीधी मंे संचालित किया जाय। सोन नदी के ’’मंगर घडियाल अभयारण’’ क्षेत्र से विभागीय सांठ-गांठ से अंधा-धुंध अवैध रेता की निकासी हनुमानगढ अंचल से की जा रही है। अवैध रेता निकासी वंद की जाय तथा दोषियों के विरूद्ध राष्टीय संपदा नष्ट करने का अपराध पंजीबद्ध किया जाय, आदी मांगों सहित  10 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन-पत्र है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
लोक अभियोजन अधिकारी बने नोडल अधिकारी 

पन्ना 19 नवंबर 14/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जिले में आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला लोक अभियोजन अधिकारी को नोडल अधिकारी मनोनीत किया है। उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप समन्वय एवं सहयोग से शिविरों का आयोजन कराएंगे। 

मतदाता सूची में दावे-आपत्तियां एक दिसंबर तक होंगे दर्ज


न्ना 19 नवंबर 14/लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत सभी मतदान केन्द्रों में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि को बढा दिया गया है। अब दावे-आपत्तियां एक दिसंबर तक प्राप्त करने के उपरांत दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया है कि दावे आपत्तियां प्राप्त करने के संबंध में सभी सुपरवाईजरों एवं बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार प्रसार मतदान केन्द्र क्षेत्रों में करें जिन मतदान केन्द्रों में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या में अधिक अन्तर है तथा जिन क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाएं है उन संस्थाओं में 18 से 19 वर्ष के आयु के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जाएं। आयोग द्वारा समय बढाने के पीछे यह मंशा है कि जिन मतदान केन्द्र क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम जुडने से शेष रहे गए है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के नवीन मतदाता है उनके नाम मतदाता सूची में जोडे जाएं। इसी प्रकार जेण्डर गेप विरूद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी समीक्षा कर प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

माकपोल के करने के बाद ही मतदान दल रवाना होंगे

पन्ना 19 नवंबर 14/नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत जिले में नगर परिषद पवई, अमानगंज एवं ककरहटी में प्रथम चरण में मतदान 28 नंवबर को होगा। दूसरे चरण में नगरपालिका पन्ना, नगर परिषद अजयगढ एवं देवेन्द्रनगर मंे मतदान 2 दिसंबर को होगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त ईव्हीएम का उपयोग इन निर्वाचनों में किया जाएगा। जिनकी जांच करके रेण्डमाईजेशन किया जा चुका है। इनकी सीलिंग का कार्य 21 एवं 22 नवंबर को की जाएगी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल से सामग्री लेकर मतदानों के लिए प्रस्थान करें। उसके पहले माकपोल करके मशीन सही है यह सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो। मतदान दलों से मशीन सही होने की सही रिर्पोट प्राप्त कर अभिलेख में सुरक्षित रखी जाएगी। 

उम्मीदवारों की सम्पत्ति तथा शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पन्ना 19 नवंबर 14/पन्ना नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनके सम्पत्ति, देनदारी, शैक्षणिक योग्यता का वितरण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। जिसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की देनदारी तथा अपराधिक प्रकरण निरंक है। इण्डियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार श्री पुरूषोत्तम जडिया की शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा तथा एम.काम है। उनके पास नगद रूप में 50 हजार रूपये तथा पत्नि के पास 20 हजार रूपये की राशि है। उनके स्वयं के बैंक खाते में सहकारी बैंक में 3 लाख 36 हजार 200 रूपये, एसबीबीजे. बैक में 3 लाख 70 हजार 670 रूपये तथा मध्य भारत ग्रामीण बैंक में 30 हजार रूपये की राशि जमा है। उनके पास 29 हजार 300 रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, टाटा इंडिको कार, 5 तोला सोने के आभूषण मूल्य एक लाख 50 हजार रूपये एवं पत्नी के पास 10 तोला सोना तथा 500 ग्राम चांदी के आभूषण मूल्य 3 लाख 20 हजार रूपये है। उनके पास कुल चल सम्पत्ति 11 लाख 36 हजार 870 रूपये तथा पत्नी के पास 3 लाख 40 हजार रूपये की है। श्री जडिया के पास अचल सम्पत्ति के रूप में 5 कृषि भूमि 5.68 हेक्टेयर, कृषि भूमि 10 एकड, एक आवासीय मकान 24 वर्गफुट है। कुल अचल सम्पत्ति 20 लाख रूपये की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मोहनलाल कुशवाहा की शैक्षणिक योग्यता एमए.एलएलबी तथा बीएड है। श्री कुशवाहा के पास नगद रूप में एक लाख 72 हजार रूपये तथा पत्नी के पास एक लाख 42 हजार एवं आश्रितों के पास 52 हजार रूपये की राशि है। उनकी कुल चल सम्पत्ति 8 लाख 77 हजार रूपये, पत्नी के पास 10 लाख 29 हजार रूपये तथा आश्रितों के पास एक लाख 73 हजार रूपये की है। इसमें स्टेट बैंक में 67 हजार रूपये तथा एसबीबीजे बैंक में 86 हजार रूपये जमा, एक लाख रूपये बीमा पालिसी तथा 2 लाख रूपये की एफडी है। एक वाहन हीरो होण्डा मोटर साईकिल, आभूषण 40 ग्राम सोना मूल्य एक लाख 10 हजार रूपये तथा एक बंदूक मूल्य 80 हजार रूपये की है। पत्नी के नाम इलाहाबाद बैंक में 92 हजार रूपये, एफडी 2 लाख रूपये, आभूषण 210 ग्राम सोना मूल्य 5 लाख 25 हजार रूपये तथा 2 किलो ग्राम चांदी मूल्य 70 हजार रूपये एवं आश्रितों के बैंक खाते में 79 हजार रूपये तथा 42 हजार रूपये की राशि जमा है। श्री कुशवाहा की अचल सम्पत्ति 40 लाख रूपये की है। जिसमें टिकुरिया मो. में कृषि भूमि तथा पुस्तैनी मकान शामिल है। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार श्री अम्बिया खान की शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास है।  उनके स्वयं के पास एक लाख रूपये तथा पत्नी के पास 50 हजार रूपये की नगद राशि है। उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये जमा है। उनकी कुल चल सम्पत्ति एक लाख एक हजार रूपये की है। उनके पास कोई अचल सम्पत्ति नही है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री सरफराज अहमद खान की शैक्षणिक योग्यता एम.काम है। उनके पास नगद रूप में 40 हजार रूपये तथा पत्नी के पास 20 हजार रूपये है। उनके मध्यांचल बैंक के खाते में 696 रूपये जमा है। उनके पास कुल 4 मारूति बेन मूल्य 4 लाख 85 हजार रूपये है। उनकी कुल चल सम्पत्ति 5 लाख 25 हजार 696 रूपये है। उनकी पत्नी की चल सम्पत्ति एक लाख 10 हजार रूपये है। जिसमें 2 तोला सोना तथा चांदी के आभूषण शामिल है। उनकी अचल सम्पत्ति निरंक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी श्री मोहनलाल की शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीण है।  उनके पास कुल 10 हजार रूपये की चल सम्पत्ति तथा पत्नी के पास एक लाख 20 हजार रूपये की चल सम्पत्ति है। जिसमें 10 हजार रूपये नगद तथा 50 हजार रूपये बैंक खाते में जमा है। इनकी अचल सम्पत्ति निरंक है। 

कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 19 नवंबर 14/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी को नगरीय निर्वाचन के लिए कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी सभी नगरीय निकायों के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र समय सीमा में जारी करेंगे। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिए केन्द्र निर्धारित कर सर्वसंबंधित को सूचित करेंगे। मतपत्र सत्यापन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने का दायित्व भी निर्वहन करेंगे। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन की जानकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की पर्यवेक्षण शाखा में जमा कराएंगे। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 21 नवंबर को

पन्ना 19 नवंबर 14/जनपद पंचायत गुनौर की कृषि स्थाई समिति की बैठक 21 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे से जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता सभापति श्रीमती मीरा सिंह भदौरिया करेंगी। बैठक में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा की जाएगी। 

हर व्यक्ति आदर्श बने तभी महेबा होगा आदर्श गांव-सांसद
  • सांसद ने महेबा ग्राम पंचायत को लिया गोद-बनेगी आदर्श पंचायत 

पन्ना 19 नवंबर 14/सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत खजुराहो क्षेत्र के सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने पन्ना जिले की महेबा ग्राम पंचायत का चयन किया है। इस योजना का गांव में विधिवत शुभारंभ किया गया। सांसद श्री सिंह ने गांव के बुजुर्गो तथा बेटियों का माल्यार्पण करके सम्मान करते हुए योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव के चहुमुखी विकास की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ गांव की पुलिस चैकी तिराहे में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप महेबा में विकास के सभी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। आमजनता के सहयोग से ही महेबा आदर्श ग्राम पंचायत बनेगी। इसके लिए अधोसंरचना विकास तथा संसाधनों से कही अधिक आवश्यक है कि गांव के हर व्यक्ति मंे विकास का मजबूत इरादा हो। साफ सफाई तथा गांव को सुन्दर बनाने में हर व्यक्ति सहयोग दें। आपसी भेदभाव भूलकर शांति के साथ गांव का विकास करें। यहां का हर व्यक्ति यदि आदर्श आचरण करने लगेगा तो महेबा अपने आप आदर्श ग्राम पंचायत बन जाएगी। संस्कारवान शिक्षित और मर्यादित आचरण करने वाले व्यक्तियों से ही गांव का विकास होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना की जिम्मेदारी मेरी है। मैं यहां माला पहनने नही आया हूूॅं। मैं तो सभी अधिकारियों और ग्रामवासियों का अभिनन्दन करने आया हॅू। आप सबके प्रयासों से ही महेबा आदर्श ग्राम पंचायत बनेगी। इसमें पूरी कार्ययोजना बनाकर सडक, पेयजल व्यवस्था, सिंचाई, गलियों का निर्माण, भवन निर्माण, बस स्टैण्ड, हाट बाजार, सामुदायिक भवन तथा अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान, गांव के तालाबों की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण एवं पंचायत भवन का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि हमें हांथ फैलाने की शर्मनाक आदत छोडनी होगी। अपने संसाधनों तथा स्वाभिमान के साथ विकास के प्रयास करने होंगे। सभ्यता तथा अच्छा आचरण सम्पत्ति से नही आता है अच्छे आचरण और संस्कार से विकास होता है। समारोह में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र की 8 विधान सभाओं में से केवल महेबा को आदर्श ग्राम योजना में चुना गया है। यह इस गांव का सौभाग्य है। गांव में इस योजना से विकास के सभी कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यो को पूरा करने में आमजनता भी सक्रिय भागीदारी निभाए। जनता के सहयोग और परिश्रम के बिना गांव का विकास संभव नही है। शासन की हर योजना का लाभ इस गांव को मिलेगा। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सांसद ग्राम विकास योजना के प्रावधानों को पूरी तरह से महेबा में लागू किया जाएगा। गांव में अधोसंरचना विकास, हर पात्र हितग्राही को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने, गांव में स्वरोजगार तथा आर्थिक विकास एवं गांव को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। इन कार्यो में आमजनता भी अपना योगदान दें। कार्यक्रम में पुलिस अध्ीाक्षक आईपी. अरजरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना, श्री सतानन्द गौतम, श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी, सभी जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

सात मौत के बाद सतलोक आश्रम से रामपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

$
0
0
Haryana-Police-set-fresh-deadline-for-Sant-Rampals-supporters-to-vacate-Satlok-ashram
हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला स्थित सतलोक ओम के रामपाल को पुलिस ने आज देर रात गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही संत की पुलिस से पिछले कुछ दिनों से चली आ रही लुकाछिपी का भी पटाक्षेप हो गया। हरियाणा पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्‍त रूप से कार्रवाई करते हुए ओम में प्रवेश करके संत रामपाल को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से कही अज्ञात स्थान के लिए ले जाया गया है। यह माना जा रहा है कि संत रामपाल का मेडिकल कराया जायेगा और उन्हें उसके बाद चंडीगढ़ ले जाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने गत 17नवम्बर को रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर हरियाणा सरकार को उसे हर हालत में 21 नवम्बर को अदालत में पेश करने के निर्देश दिये थे। इससे पहले पुलिस और सीआरपीएफ ने रामपाल को गिरफ्तार करने से पूर्व एक एंबुलेंस मंगवाई और इससे ही यह संकेत लगने शुरू हो गये थे कि पुलिस अब कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

बताया जाता है कि रामपाल को गिरफ्तार करने से पूर्व पुलिसके वरिष्ठ अधिकारी और कुछ धार्मिक संगठनों के लोग ओम के अन्दर रामपाल से मिले और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा और इस दौरान संत रामपाल को यह भी बताया गया कि उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह और हत्या का प्रयास सहित अनेक धाराओ के तहत मामले दर्ज किये गये है। ऐसे में उनका आत्मसमर्पण करना ही सही होगा और यहीं बातचीत रंग लाई और रामपाल गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हो गये।

इससे पहले आज दिन भर ओम को रामपाल के अनुयायियों से खाली कराने का आपरेशन जारी रहा और राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.एन वशिष्ठ ने सुबह संवाददाता सम्मेलन में ही यह संकेत दे दिये थे कि पुलिस संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए आगे बढ़ने पर बेहद एहतियात बरतेंगी और इस दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ओम के अन्दर निदरेष लोगों की जानमाल की कोई हानि न हो। वशिष्ठ ने यह भी कहा था कि ओम से जब तक सभी लोगों कोबाहर नहीं निकाल लिया जाता तब तक पुलिस संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करेगी और इस दौरान उन्होंने भी संत रामपाल से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी।

आश्रम में कल पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच सशस्त्र संघर्ष हुआ था। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एस एन वशिष्ठ ने आज बताया कि अदालत की अवमानना के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पेशी के लिए रामपाल को गिरफ्तार किए जाने तक पुलिस अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि आश्रम प्रशासन ने चार महिलाओं के शव तथा एक बच्चों सहित दो बीमार व्यक्तियों को सौंपा। बीमार लोगों की भी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी। इन लोगों की मौत के कारणों की जांच की जाएगी।

वशिष्ठ ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समझौते की कोई संभावना नहीं है, ऐसी कोई योजना तक नहीं है। वह गंभीर अपराधों के आरोपी हैं। मेरा उन्हें सुझाव है कि उन्हें कानून के समक्ष समर्पण कर देना चाहिए। पुलिस ने बीती रात रामपाल, आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर, एक अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी पुरुषोत्तम दास तथा कई अन्य अनुयायियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में नए मामले दर्ज किए।

रामपाल के खिलाफ धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, या युद्ध छेड़ने का प्रयास, या युद्ध छेड़ने के लिए भड़काने का प्रयास), 121 ए (राज्य के खिलाफ कुछ विशेष अपराधों को अंजाम देने के लिए साजिश रचना) और 122 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मकसद से हथियार आदि एकत्र करना) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 123 (युद्ध छेड़ने की मंशा को छिपाने) और हत्या का प्रयास, मारपीट तथा शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कल पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच आश्रम में छिड़े संघर्ष के बाद ताजा मामले दर्ज किए गए। समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से गोलीबारी की और पेट्रोल बम फेंके। रामपाल पहले ही हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। इस सप्ताह के शुरू में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सरकार को अदालत की अवमानना के मामले में रामपाल को पेश करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था। इसके बाद से प्रशासन सतलोक आश्रम के भीतर और बाहर उनके अनुयायियों से वहां से चले जाने और अदालत के आदेश के पालन में मदद करने को कह रहा था।

प्रदेश की उपेक्षा तो बिहार के सातों मंत्रियों को राज्य में एंट्री नहीं : मांझी

$
0
0
cm-jitan-manjhi-threatens-seven-union-ministers-with-blocking-their-entry-into-bihar
विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार प्रदेश के हितों की उपेक्षा करती है तो मोदी कैबिनट में शामिल बिहार को सातों मंत्रियों को राज्य में एंट्री की अनुमति नहीं होगी। मांझी ने कहा कि बिहार की जनता के हितों की रक्षा करना इन मंत्रियों का भी फर्ज है। 

मोदी कैबिनेट में बिहार के सात मंत्री हैं। मांझी ने वर्ल्ड टॉइलट डे के मौके पर कहा कि इन सातों भैया को केंद्र के जरिए बिहार में विकास के काम करवाने चाहिए। यदि राज्य सरकार को केंद्र से मदद करवाने में ये सातों भैया नकाम रहते हैं तो इन्हें बिहार में एंट्री की अनुमति नहीं होगी। 

हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी केंद्रीय मंत्री का निजी तौर पर नाम नहीं लिया। मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से राधामोहन सिंह, रवि शंकर प्रसाद, रामविलास पासवान(कैबिनेट मंत्री) राजीव प्रताप रूड़ी(स्वतंत्र प्रभार), उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव और गिरिराज सिंह हैं। मांझी ने इस दौरान हंसते हुए कहा कि ठोकर खाकर मुख्यमंत्री बन गया हूं कहीं ठोकर खाकर प्रधानमंत्री न जाऊं। खुले में शौच करने के मामले में बिहार अव्वल है। मांझी ने इस तथ्य पर निराशा जाहिर की। सीएम ने कहा कि बिहार सरकार 2019 तक 2 करोड़ टॉइलट बनाने का टारगेट लेकर चल रही है। 

मांझी ने कहा, 'यदि केंद्र जरूरी सहायता उपलब्ध कराने में नाकाम रहती है फिर भी हम तय वक्त में कम संसाधन के बावजूद टारगेट हासिल कर लेंगे। पंचायत और अर्बन लोकल बॉडी में कुल 269 चुने हुए प्रतिनिधि हैं। यदि ये एक-एक शौचालय भी बनाते हैं तो हमें मिशन हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।

रामपाल की जमानत हाईकोर्ट ने की रद्द

$
0
0
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने साल 2006 के रोहतक मर्डर केस में रामपाल को मिली जमानत रद्द कर दी है। रामपाल इस मामले में साल 2008 से जमानत पर था। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया। हाईकोर्ट की बेंच रामपाल मामले पर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी। इससे पूर्व, एक हफ्ते से ज्यादा के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हरियाणा पुलिस ने स्वघोषित संत रामपाल को हिसार के बरवाला स्थित उसके आश्रम से बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। रात में पुलिस आश्रम के अंदर घुसी और रामपाल को गिरफ्तार कर लिया। रामपाल के साथ उसके कई समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डॉक्टरों के मुताबिक बीमारी का बहाना बनाकर कोर्ट में पेश न होने वाला रामपाल पूरी तरह से फिट है और वह खुद चलकर गाड़ी तक आया। पुलिस की ओर से रामपाल के लिए तीन एंबुलेंस को लगाया गया था। रामपाल को गिरफ्तारी के बाद पुलिस मेडिकल चेक अप के लिए पंचकुला सिविल अस्पताल ले गई। मेडिकल चेक अप के बाद रामपाल को आज ही हाइकोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने रामपाल के बरवाला आश्रम को सील कर दिया है। बरवाला स्थित आश्रम से पुलिस को अभी कोई हथियार नहीं मिला है। मंगलवार को राइफल, बंदूक और पिस्तौल से फायरिंग की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि रामपाल की फौज के लोग अंदर ही छुपे हैं। जब तक सीआरपीएफ और पुलिस आश्रम के अंदर जाकर तलाशी नहीं लेती, तब तक स्थिति साफ नहीं होगी। इस बीच, रामपाल की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों का आश्रम छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है।

पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने कहा कि रामपाल को एक अभियान के बाद हिरासत में ले लिया गया। अभियान बहुत मुश्किल था, क्योंकि सुरक्षा बलों को रामपाल के कमांडों के विरोध का सामना करना पड़ा। पानीपत के पुलिस अधीक्षक सतीश बालन ने कहा कि रामपाल ने समर्पण नहीं किया, बल्कि उसे सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया।

कभी इंजीनियर रहे रामपाल को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान में शामिल हिसार रेंज के पांच पुलिस अधीक्षकों में एक बालन भी थे। आश्रम में चार महिलाओं की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई और दो अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। आश्रम में बड़ी संख्या में फंसे लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पूरे अभियान को बड़ी सावधानी से संचालित किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें खुशी है कि पूरा अभियान शांतिपूर्ण रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौटे

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के अपने नौ दिवसीय दौरे के बाद आज स्वदेश लौट आए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय शिखर बैठकों में भागीदारी की। प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान फिजी की राजधानी सुवा से 14 घंटे की उड़ान के बाद सुबह सात बजकर 15 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरा।  

तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार में ईस्ट एशिया और आसियान-भारत शिखर बैठक में भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने जी 20 शिखर बैठक में भाग लिया तथा अपने ऑस्ट्रेलियाई और फिजी के समकक्षों से मुलाकात की। 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद फिजी की यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष फ्रैंक बैनीमरामा के साथ चर्चा की और फिजी के लिए कुल आठ करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान किए जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने फिजी की संसद को भी संबोधित किया और कहा कि भारत डिजिटल फिजी के निर्माण के लिए तैयार है। संसदीय चुनाव के बाद वह फिजी की संसद को संबोधित करने वाले पहले विदेशी नेता हैं।

मोदी ने अपनी फिजी यात्रा के दौरान प्रशांत महासागर क्षेत्र के सभी 14 देशों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा की घोषणा की और उम्मीद जतायी कि इससे लोगों के बीच में आपसी समक्ष को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया में अपने चार शहरों के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट ने रक्षा, साइबर, नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और चरमपंथी समूहों में विदेशी लड़ाकों के शामिल होने से उत्पन्न चुनौती के मुकाबले के लिए सुरक्षा सहयोग तंत्र पर सहमति जतायी जिसे द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर माना जा रहा है।
दोनों देशों ने बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते को अगले वर्ष के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने और साथ ही असैन्य परमाणु समझौते को भी जल्द संपन्न  किए जाने पर सहमति जतायी जिससे भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करने का रास्ता खुलेगा। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पूर्व मोदी ने म्यांमार में आसियान-भारत शिखर बैठक और ईस्ट एशिया समिट में भागीदारी की। म्यामांर की राजधानी ने पई ताव में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि विश्व समुदाय को धर्म और आतंकवाद के बीच के किसी भी संबंध को खारिज करना चाहिए और साथ ही सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले के लिए एक वास्तविक अंतरराष्ट्रीय भागीदारी स्थापित की जानी चाहिए।

भारत-आसियान संबंधों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके संबंधों में कोई अवरोध नहीं है और वे महत्वपूर्ण भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की व्यापार नीति और माहौल में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने दस देशों के आसियान के साथ संपर्क स्थापित करने संबंधी परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए एक विशेष व्यवस्था का प्रस्ताव दिया। शिखर बैठकों से इतर मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रज्जाक, रुसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव और थाई समकक्ष प्रयुत छान ओ छा से मुलाकात की।

बीजेपी धारा 370 पर पीछे हट रही है : कांग्रेस

$
0
0
कांग्रेस ने भाजपा पर अनुच्छेद 370 को खत्म करने के अपने मुख्य मुद्दे से ‘पीछे हटने’’ का आरोप लगाया और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि वह संवैधानिक प्रावधानों में ‘एक अल्पविराम भी’ नहीं बदल सकते क्योंकि इसे केवल जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा किया जा सकता है ।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 के अपने मुख्य मुद्दे से पीछे हट रही है । उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान अनुच्छेद 370 को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया ।’ कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी सोनी ने कहा, ‘यह उनका मुख्य मुद्दा था ।

विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इसे दरकिनार कर दिया है । लोगों को इसका संज्ञान लेना चाहिए ।’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अनुच्छेद 370 चर्चा का विषय है। इस बारे में उनकी आलोचना करते हुए सोनी ने कहा कि वह संवैधानिक प्रावधानों में ‘एक अल्पविराम भी’ नहीं बदल सकते क्योंकि इसे केवल जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा किया जा सकता है ।

जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

$
0
0
 चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। चौथे चरण के तहत 18 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होना है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराने की घोषणा की गई है।

चौथे चरण में कश्मीर घाटी के 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके साथ ही कश्मीर घाटी के सभी सीटों का मतदान कार्य पूरा हो जाएगा। घाटी की ये 16 विधानसभा सीटें श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियान जिले में हैं।

दो अन्य सीटें जहां चौथे चरण के तहत मतदान होना है वह सांबा और जम्मू जिले में हैं। चौथे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 नवंबर है।

रोजर फेडरर की टीम में होने से उत्साहित हूं : सानिया मिर्जा

$
0
0
excited-to-be-in-roger-federers-team-sania-mirza
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में स्विस स्टार रोजर फेडरर के साथ एक टीम में होने से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, मैं वास्तव में उत्साहित हूं। यह भारत और एशिया की टेनिस के लिए बहुत अच्छा टूर्नामेंट है। मैं वास्तव में उसी टीम की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हूं, जिसमें रोजर फेडरर भी शामिल हैं।

आईपीटीएल में चार फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत की टीम भी है। इस टूर्नामेंट में फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे और पीट संप्रास जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे। 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर फिलहाल पीठ दर्द से परेशान हैं, लेकिन सानिया को उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह इससे उबर जाएंगे। वह अभी डेविस कप में खेल रहे हैं। मैं उनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोशिएसन(छप्ड।) के अघ्यक्ष बने डाॅ डी.पी. सिंह
  • देशी चिकित्सा के प्रति लोगों में बढाए जागरूकता
narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) पश्चिम चम्पारण जिला नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोशिएसन(छप्ड।) की बैठक नरकटियागंज शहर के आयुष चिकित्सक डाॅ.नौशाद आलम के क्लिनीक परिसर में बुधवार को डाॅ आफताब आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष डाॅ आफंताब आलम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सरकार से मांग किया है कि चिकित्सकों की बहाली के लिए 2010 में राज्य सरकार ने जो पैनल बनाया, उसपर अभी तक अमल नहीं किया जा सका है। जिसके कारण आयुष चिकित्सक अभी तक सरकारी सेवा से वंचित है। संघ ने दावा किया है कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी एवं सरकारी उदासीनता से क्षेत्र की जनता व उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश के जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपकेन्द्रों पर चिकित्सकों की भारी कमी है, जहाँ आयुष चिकित्सकों की सेवा ली जानी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष के प्रतिवेदन के उपरान्त जिला स्तरीय संघ का चुनाव संगठन के केन्द्रीय कमिटी नई दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोशिएसन(छप्ड।) के पश्चिम चम्पारण जिला चुनाव पर्यवेक्षक डाॅक्टर मनीष ठाकुर जिला सचिव मोतिहारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष डाॅ.डी.पी सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ.राहत हुसैन, डाॅ.वसीउल्लाह, महासचिव डाॅ. आफताब आलम, संयुक्त सचिव डाॅ. लक्षमण कुमार, उपसचिव डाॅ ए के चैबे(रामनगर), डाॅ. रणवीर सिंह(बगहा), डाॅ. अरविन्द कुमार मिश्र(नरकटियागंज), कोषाध्यक्ष डाॅ. महम्मद एकराम(बेतिया), प्रवक्ता डाॅ इफ्तेखार अहमद, सह प्रवक्ता डाॅ अनिल कुमार, डाॅ अंजारूल हक निर्वाचित हुए, उसके बाद जिला संयोजक डाॅ ए रहमान को बनाया गया। परामर्शदात्री समिति में डाॅ.रोजी खातून, डाॅ नेमतुल्लाह, डाॅ शबाना बानों, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ सेबी फायजा, डाॅ मोजीबुर्रहमान, डाॅ कलीमुर्रहमान एवं डाॅ मनीषा मिश्रा रखा गया है, जबकि संरक्षक मण्डल में डाॅ रामलाल महतो, डाॅ ए के पाण्डेय, डाॅ कलामुद्दीन, डाॅक्टर सुधीर कुमार और डाॅ.अमीर आलम को शामिल किया गया। सांगठनिक चुनाव के पश्चात् जिला के चार चिकित्सकों को संगठन ने उनकी सेवा को लेकर शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया गया। महासचिव डाॅ आफताब आलम ने जिला से आए तमाम चिकित्सको को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा पेशे में ईमानदारी बरतने के अलावे प्रतिदिन एक निःशक्त(लाचार) या निर्धन(गरीब) मरीज का निःशुल्क(फ्री) इलाज करने की अपील की। सभी डाॅक्टरों से पुर्जे (प्रीस्क्रीप्सन) पर एक या दो आयुर्वेदिक/युनानि दवा लिखने की अपील की ताकि देशी चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगांे का रूझान बढे। जिला नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोशिएसन(छप्ड।)ने सिविल सर्जन बेतिया से मांग किया है कि वे फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध अभियान चलाने की मांग की है जिसमें सहयोग का आश्वासन दिया हैं।

रंजीत सिन्हा को 2जी घोटाले की जांच से हटाया गया

$
0
0
Supreme-Court-removes-CBI-chief-Ranjit-Sinha-from-2G-scam-probe
सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा को निर्देश दिया कि वह 2जी मामले से खुद को अलग रखें। कोर्ट ने कहा कि 2जी मामले की जांच दल के वरिष्ठतम अधिकारी इस मामले में सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी निभायेंगे। न्यायालय ने सिन्हा के खिलाफ दस्तावेज मुहैया कराने वाले व्हिसिल ब्लोअर के नाम का खुलासा करने का निर्देश देने संबंधी अपना आदेश भी वापस लिया है। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में सिन्हा के खिलाफ लगाये गये आरोपों विश्वसनीय लगते हैं। इससे पहले सीबीआई को झिड़की लगाते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वहां सब कुछ ठीक नहीं लगता और सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ गैरसरकारी संगठन द्वारा लगाए गए आरोपों में कुछ विश्वसनीयता दिखती है। न्यायालय ने सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन द्वारा लगाए गए इन आरोपों से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए कहा हमें लगता है कि सब ठीक नहीं है और पहली नजर में ऐसा लगता है कि गैरसरकारी संगठन अर्जी में जो आरोप लगाए गए हैं उनमें कुछ विश्वसनीयता है। संस्था का आरोप है कि सिन्हा ने 2जी स्पेक्ट्रम घाटाले से जुड़े मामलों में कुछ आरोपियों को संभवत: बचाने की कोशिश की है।

सिन्हा ने कल उच्चतम न्यायालय से कहा था कि उनके मातहत उप-महानिरीक्षक श्रेणी के सीबीआई के अधिकारी संतोष रस्तोगी घर के भेदी बन गए थे और उन्होंने ही सीबीआई की पत्रावलियों पर की गयी टिप्पणियों और अन्य दस्तावेजों को उक्त गैर सरकारी संगठन को उपलब्ध कराये और उनके ही आधार पर उनके (सिन्हा) के खिलाफ आधारहीन और गलत मामला बनाया गया। विशेष सरकारी वकील आनंद ग्रोवर ने आज कहा कि सिन्हा ने 2जी मामले में हस्तक्षेप किया जो एजेंसी के रुख के बिल्कुल उल्टा है। ग्रोवर ने उच्चतम न्यायालय से कहा यदि सिन्हा की राय स्वीकार कर ली जाती तो 2जी मामले में हमारा पक्ष ध्वस्त हो जाता। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा कि 2जी जांच से रस्तोगी को हटाना उसके आदेश की हेठी करने जैसा है।

उच्चतम न्यायालय ने आज अदालत कक्ष में भारी संख्या में सीबीआई के कई अधिकारियों की मौजूदगी पर भी नाखुशी जाहिर की। अदालत कक्ष में सीबीआई के करीब आठ अधिकारी मौजूद थे, जो न्यायालय की टिप्पणी के बाद बाहर चले गए।

कश्मीरी नेताओं से सलाह के बाद ही होगी बातचीत: नवाज

$
0
0
nawaz-sharif-said-talk-with-india-after-consulting-dialogue-with-kashmiri-leaders
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से किसी भी तरह की बातचीत पर भारत की सख्त नाराजगी के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज साफ कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में किसी भी तरह की वार्ता के पहले वह कश्मीरी नेताओं से बात जरूर करेंगे। नवाज शरीफ आज यहां कश्मीरी काउंसिल के सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा एजेसिंयो को जिम्मेदार ठहराया जाना सिवाय झूठ के और कुछ नहीं है कयोंकि खुद पाकिस्तान आतंकवाद का कहर झेल रहा है। 
    
एक बार फ्किर कश्मीर मुद्दे का राग अलापते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारी बुनियादी सोच है कि कश्मीर का मुद्दा बातचीत के रास्ते सुलझना चाहिए। मेरी सरकार ने यह पहल की थी लेकिन भारत ने अपने अडियल रूख के चलते इसे रद्द कर दिया।  शरीफ दोनों देशों के बीच होने वाली उस सचिव स्तर की वार्ता का जिक्र कर रहे थे जिसे भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अव्दुल बासित द्वारा कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए जाने पर स्थगित कर दिया था।  उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत को वार्ता के लिए तैयार करने में विश्व समुदाय को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए और इसके लिए भारत पर दबाव बनाया जाना चाहिए।  

टाइम के 'पर्सन ऑफ द इयर'के दावेदारों में मोदी भी शामिल

$
0
0
modi-among-time-magazines-person-of-the-year-contenders
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन 50 नेताओं, कारोबारियों तथा मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द इयर'के दावेदारों की लिस्ट में जगह दी गई है। मैगजीन ने मोदी को एक समय का विवादित क्षेत्रीय नेता करार देते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को आर्थिक विकास के मुद्दे पर भारी चुनावी जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री बने।

टाइम के 'पर्सन ऑफ द इयर-2014'की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी। प्रकाशन का कहना है कि इस पदवी से उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने बीते साल अच्छे अथवा बुरे के तौर पर खबरों और हमारे जीवन को प्रभावित किया। टाइम ने अपने पाठकों से कहा कि वे उस व्यक्ति के लिए वोट करें, जिनके बारे में वे सोचते हैं कि उसे 'पर्सन ऑफ द इयर'का खिताब मिलना चाहिए। पाठकों की पसंद के बारे में अगले महीने घोषणा की जाएगी और टाइम के संपादक 50 दावेदारों में से व्यक्ति का चुनाव करेंगे।

इसके लिए रीडर्स चॉइस पोल भी चल रहा है, जो 6 दिसंबर को रात 11.59 बजे खत्म हो जाएगा। इस पोल मेंमोदी अब तक 5.4 फीसदी मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हैं, जिनको 7.5 पर्सेंट वोट मिले हैं।

हिमाचल की विस्तृत खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
भाजपा की पदयात्रा को राजनीतिक ड्रामा 

शिमला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग को लेकर भाजपा की पदयात्रा को राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा कि यह पदयात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाये रखने और विकास के महत्वपूर्ण मामलों से प्रदेश के लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व बागवानी मंत्री अपने शासनकाल की नाकामियों को छुपाने और अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहड़ू सडक़ निर्माण को लेकर गम्भीर है। उन्होंने कहा कि 80.684 किलोमीटर लम्बे मार्ग की 228.25 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित इस राज्य सडक़ परियोजना का कार्य चीन की कंपनी को आवंटित किया गया था। पूर्व भाजपा सरकार ने सडक़ निर्माण का श्रेय लेने के लिए वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा इस मार्ग की आधारशिला रखी। इसके बाद किसी भी स्तर पर सडक़ निर्माण कार्य में कोई रूचि नहीं ली गई और सडक़ की हालत बद से बदतर होती चली गई, जो भाजपा की सेब उत्पादक क्षेत्रों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाती है।रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार के शासनकाल से इस सडक़ को राज्य उच्च मार्ग का दर्जा प्रदान था, परन्तु भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के कारण 23 मई, 2001 को अधिसूचना जारी कर ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी सडक़ को डिनोटिफाई कर जिला ग्रामीण सडक़ की श्रेणी में लाया गया। उस समय श्री बरागटा प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री थे। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा सेब उत्पादक क्षेत्रों के लोगों के प्रति क्या दृष्टिकोण रखती है और कितनी गंभीर है?श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सेब आर्थिकी में इस मार्ग के महत्व और पर्यटन के दृष्टिगत इसे राज्य उच्च मार्ग घोषित किया, ताकि लोगों को बेहतर यातायात एवं विपणन सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि चीन की कम्पनी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगभग 18 प्रतिशत कार्य ही किया, जबकि इसी कंपनी ने एक अन्य जिले में इसी प्रकार की एक परियोजना को पूरा किया, जिसमें तत्कालीन भाजपा नेतृत्व की विशेष रूचि थी। भाजपा कार्यकाल के दौरान शिमला जिले में मार्गों की दयनीय स्थिति के कारण लगभग 1200 लोगों ने सडक़ दुर्घटनाओं में अपनी जानें गवाई जिसमें सर्वाधिक दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हुई। इसके अतिरिक्त, करोड़ों रुपये के सेब सडक़ के किनारे ही सड़ गए।  उन्होंने कहा कि ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहडू सडक़ के निर्माण के साथ ही ऊना जिले की महतपुर-ऊना सडक़ के निर्माण का कार्य भी चीन की कंपनी को आवंटित किया गया था, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। श्री बरागटा पूर्व भाजपा शासन में इस क्षेत्र से मंत्री होते हुए सडक़ कार्य को समय पर पूरा नहीं करवा पाए। अब जबकि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित 321 करोड़ रुपये की की इस परियोजना का कार्य वैश्विक निविदा के माध्यम से सी. एण्ड सी. कंपनी को दिया और बीते सेब सीजन के उपरांत कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाई गई जिसको देखते हुए  श्री बरागटा को लगा कि यदि यह कार्य वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया तो सारा श्रेय कांग्रेस ले जाएगी। इसी के चलते उन्होंने लोगों को गुमराह कर पद्यात्रा का ढोंग रचा है ताकि राजनीतिक रूप से अपना वजूद कायम रख सकें।श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार इस सडक़ का निर्माण निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के लिए वचनबद्ध है तथा यह कार्य तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। यदि कंपनी द्वारा कोताही बरती गई तो सरकार कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।श्री ठाकुर ने भाजपा नेता के उस बयान पर भी हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान इस सडक़ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई थी, जबकि सच्चाई यह है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस सडक़ की मुरम्मत व रखरखाव पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान सेब सीजन सुचारू रूप से चला और सेब विपणन में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आया। जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस सडक़ की जो दुर्गति की गई उसी का खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि भाजपा नेता अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परियोजना में देरी के लिए माफी मांगने के बजाय समूचे मामले का राजनीतिकरण कर रही है और क्षेत्र के लोग भलीभांति जानते हैं कि भाजपा विकास विरोधी है तथा राज्य के शांत वातावरण को बिगाडऩे में विश्वास करती है। क्षेत्र के लोग भाजपा नेताओं की इन घटिया चालों में आने वाले नहीं हैं।

राज्य चुनाव आयोग ने गुम्मा वार्ड उप चुनाव की कार्यवाही को अमान्य ठहराया

शिमला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  राज्य चुनाव आयुक्त ने मंडी जिले की विकास खंड पद्धर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुम्मा-दो के वार्ड न. 3 में वार्ड सदस्य के लिए होने वाले उप-चुनाव की कार्यवाही को अमान्य करार दिया है। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के उपरांत नये सिरे से उप-चुनाव की कार्यवाही आरम्भ की जाएगी। राज्य चुनाव आयुक्त श्री टी.जी. नेगी द्वारा जारी आदेश के अनुरूप आयोग द्वारा चुनाव के लिए निर्धारित प्रक्रिया की अनुपालना सही प्रकार से नहीं की गई और फील्ड तंत्र की निष्क्रियता से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसके दृष्टिगत आयोग ने उप-चुनाव करवाने के लिए की गई समस्त कार्यवाही को अमान्य करार दिया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग करेगा शिकायतों की सार्वजनिक सुनवाई

शिमला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग आगामी 26 और 27 नवम्बर को राज्य विश्राम गृह, चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई के लिए सार्वजनिक सुनवाई शिविर का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने सार्वजनिक सुनवाई के लिए 18 शिकायतों को सूचीबद्ध किया है।

मुख्यमंत्री का रक्षामंत्री से हिमाचली युवा इंजिनियर को तलाशने का आग्रह

शिमला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पारिकर से हिमाचल प्रदेश के युवा इंजिनियर श्री संगम शर्मा को तलाशने के लिए निजी तौर पर प्रयास करने का आग्रह किया है।मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में केन्द्रीय रक्षा मंत्री को लिखित रूप में पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि जिला हमीरपुर के नादौन तहसील के अन्तर्गत जांगल खोर, डाकघर जलाड़ी, के संगम शर्मा जो भारतीय नौसेना में बतौर मैकेनिकल इंजिनियर कार्यरत थे, पिछले दो सप्ताह से विशाखापटनम में समुद्री जहाज से लापता हुए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि संगम शर्मा का पूरा परिवार और प्रदेश के लोग युवा इंजिनियर के सुरक्षित होने को लेकर चिंतित हैं। 

बाढ़ प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता 90:10 प्रतिशत करने का आग्रह

शिमला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा ‘जल मंथन’ पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि इससे जल संसाधन परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायता मिलेगी विशेषकर हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य को इसका विशेष लाभ होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री ऊमा भारती ने की। श्रीमती स्टोक्स ने प्रदेश में सिंचाई, कमान क्षेत्र विकास एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में सिंचाई योग्य क्षेत्र बहुत सीमित है। कुल 5.83 लाख हैक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र में से 3.35 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के लिए चिहिन्त किया गया है। वर्तमान में, 2.60 लाख हैक्टेयर क्षेत्र पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एआईबीपी के अन्तर्गत राज्य में एक वृहद, तीन मध्यम और 407 लघु सिंचाई योजनाओं का कार्य पूरा किया गया है। 650.14 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता से 69,650 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 338.82 करोड़ रुपये की 109 लघु सिंचाई योजनाओं को स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजा गया है, इससे 17792 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन योजनाओं की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2.31 लाख हैक्टेयर क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है। उन्होंने कहा कि 182.04 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता से स्वां नदी के द्वितीय चरण एवं जिला सिरमौर की बात्ता नदी के तटीयकरण का कार्य पूरा किया गया है, जबकि कांगड़ा जिले में छोछ खड्ड और स्वां नदी के तटीयकरण का कार्य प्रगति पर है। श्रीमती स्टोक्स ने बाढ़ प्रबन्धन कार्यक्रम के लिए पूर्व में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार वित्तीय सहायता 90:10 प्रतिशत के आधार पर पुन: बहाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी वाले राज्यों के लिए 70: 30 प्रतिशत का संशोधन हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जलाश्यों के जिर्णोद्धार एवं बहाली की संभावना न के बराबर है, क्योंकि राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम पांच हैक्टेयर और शहरी क्षेत्रों में 2 से 10 हैक्टेयर के जलाश्य उपलब्ध न होने के कारण इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि से प्रदेश वंचित हो रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे जलाश्यों के निर्माण का भी प्रावधान करने का आग्रह किया, जिससे जल संसाधनों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

गौ-सदन के लिए 29 नवम्बर तक करें आवेदन-उपायुक्त
  • लावारिस पशुओं से मिलेगी निजात

धर्मशाला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  गौ-सदन चलाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं 29 नवम्बर, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने जिला के लोगों को लावारिस पशुओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 31 दिसम्बर, 2014 तक सडक़ों से लावारिस पशुओं को हटाने के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए व्यापक पग उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय प्रशासन लोगों का आह्वान करता है कि जो लोग अथवा संस्थाएं गौ-सदन चलाने के इच्छुक हों, वह 29 नवम्बर, 2014 से पूर्व उपायुक्त कार्यालय अथवा उप-निदेशक, पशुपालन विभाग धर्मशाला के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में लावारिस पशुओं को समस्या से निजात पाने के लिए दिनांक 29 नवम्बर, 2014 को समस्त उपमंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा, उपनिदेशक पशु पालन विभाग विपिन कटोच, सहायक निदेशक डॉ विनय शर्मा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

केवल सिंह पठानिया 22 नवम्बर को लाजंणी में सुनेंगे समस्याएं

धर्मशाला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया 22 नवम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लाजंणी में खुला दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

12 लाख से निर्मित जलाशय लोगों को समर्पित
  • मछिन्द्र महादेव मंदिर मूमता के सौंदर्यीकरण पर व्यय हुए 35 लाख रुपए- बाली

धर्मशाला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  मछिन्द्र महादेव मंदिर मूमता के सौंदर्यीकरण पर लगभग 35 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं और आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त धन का प्रावधान किया जाएगा।  यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने आज मंदिर परिसर में 12 लाख से निर्मित किए गए जलाशय का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 10 लाख रुपए की राशि व्यय कर पार्क का निर्माण किया गया है जबकि लगभग 15 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अन्य विभिन्न कार्यों पर व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला स्नानागृह का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मूमता को नगरोटा-बगवां शहर से सीधा जोडऩे के लिए पंचायत के वार्ड बंडी से होते हुए एक सम्पर्क सडक़ का निर्माण प्रस्तावित है जिसपर दो बड़े पुल भी बनाए जायेंगे। इस सडक़ के बन जाने से मूमता पंचायत के लोगों को नगरोटा के लिए बाया समलोटी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार हर गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए प्रयासरत है जिसके लिए लोगों को भी स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध करवानी चाहिए। श्री जी.एस.बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में पहला ऐसा क्षेत्र है जहां लोगों की सुविधा के लिए दो राजकीय महाविद्यालय, दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एक मैडीकल कॉलेज व एक पथ परिवहन निगम का डिपो कार्यरत है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में दो सोलर लाईटें लगाने की स्वीकृति प्रदान की तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी के एनएसएस बींग को ऐच्छिक निधि से 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। स्थानीय पंचायत प्रधान सुमित्र सिंह मसंद ने पंचायत की ओर से पगड़ी भेंट कर परिवहन मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर एसई आईपीएच आर.के.महाजन, डीएम सिविल सप्लाई कालिया, उप-निदेशक पर्यटन सतीश चौधरी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज मेहता, सुभाष खन्ना, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा हिमादंरी सोनी, चरित चौधरी, गोल्डी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

03 दिसम्बर को सिन्थैटिक ट्रैक, धर्मशाला में मनाया जायेगा विश्व विकलांगता दिवस:- सुदेश मोख्टा
  • आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक 
  • खेल सांस्कृृतिक गतिविधियों के अलावा विकलांगता शिविर भी लगाया जायेगा 

धर्मशाला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  विश्व विकलांगता दिवस 03 दिसम्बर को सिन्थैटिक ट्रैक, धर्मशाला में जिला स्तर पर मनाया जायेगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, सुदेश मोख्टा ने आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी । उन्होनें बैठक के दौरान भाग लेने वाले अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस दिवस को सफल रूप से आयोजित करने के लिए हर प्रकार का सहयोग प्रदान करें । इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस दिन विकलांगता शिविर के अलावा प्राथमिक सहायता उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा । बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा प्रतिभागियों एवं अन्य उपस्थित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को दी । इसके अलावा विभिन्न खेलों के आयोजन की जिम्मेवारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी को सौंपी गई । कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों के बच्चे रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगें । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मूक-बधिर बच्चों के लिए 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में 50 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद, 10 से 14 वर्ष आयुवर्ग में 75 मीटर दौड़ व लम्बी कूद तथा 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग में 100 मीटर दौड और लम्बी कूद की प्रतियोगिताऐं करवायी जायेंगी, जबकि दृृष्टिबाधित बच्चों के लिए 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में 50 मीटर भ्रमण व रस्सी कूद, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 75 मीटर भ्रमण व रस्सी कूद एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर भ्रमण व रस्सी कूद प्रतियोगिताऐं होंगी । इसी प्र्रकार मंदबुद्धि बच्चों के लिए 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में 50 मीटर दौड़ व म्यूजिक़ल चेयर, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 75 मीटर दौड़ व म्यूजिक़ल चेयर एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ व म्यूजिक़ल चेयर की प्रतियोगिताऐं होंगी । शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में 25 मीटर सहायता भ्रमण व साफटवाल थ्रो, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 50 मीटर सहायता भ्रमण व साफटवाल थ्रो, एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 25 मीटर सहायता भ्रमण व साफटवाल थ्रो, की प्रतियोगिताऐं की जायेंगी । इसके अलावा सभी वर्गो के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया  जायेगा । बैठक में सतीश धीमान, प्रधानाचार्य डाइट, डा0 बी0एम0 गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0 के0 सूद, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला, डा0 बी0बी0 कटोच, कृृष्णा धर, रमेश मस्ताना, नरेश पाल गुलेरिया, मंजीत सिंह, प्यारे लाल अनुराधा शर्मा, अमरनाथ राणा, विजय शर्मा, उर्मिल राणा आदि मौजूद थे ।

तीन हजार से भी अधिक युवा भाग लेंगे इंदौरा के रोजगार मेले में

धर्मशाला, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  3000 से भी अधिक बेरोजगार युवा भाग लेंगे इंदौरा रोजगार मेले में। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, जे.एस.पटियाल ने देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हि0प्र0 द्वारा हिमाचली युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 26 नवम्बर, 2014 को लक्ष्मी पैलेस समीप रोजगार कार्यालय इंदौरा में आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय रोजगार मेले में पांचवीं, आठवीं, दसवीं, जमा दो पास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, टर्नर, मशीनीनिस्ट पास तथा स्नातक पास के लिए भर्ती की जाएगी। जे.एस.पटियाल ने सभी इच्छुक एवं योग्य पुरूष एवं महिलाओं को परामर्श देते हुए कहा कि वह सभी शैक्षणिक योग्यता के मूल-प्रमाण पत्र, फोटो प्रति सहित, निवास स्थान का प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र और तीन पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर 26 नवम्बर, 2014 को इस रोजगार मेले में भाग लें। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा तथा सायं 4 बजे तक चलेगा।

होमगार्ड के जवानों को  आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग : राणा
  • कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी किया जाएगा प्रशिक्षित, नई तकनीक से लोगों को किया जाएगा अलर्ट 

 हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  राज्य के सभी जिलों में होमगार्ड के जवानों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग सुनिश्चित की जा रही है इसके अतिरिक्त स्कूलों में एनसीसी के कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि युवा शक्ति आपदाओं के दौरान राहत तथा बचाव के कार्यों में अपना रचनात्मक सहयोग दे सकें। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने को हमीर होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य क्षेत्र महज आपदा के बाद के पुननिर्माण के कामकाज को संभालना या पीड्ति व्यक्तियों की मदद करना भर ही नहीं है बल्कि आपदा की पूर्व चेतावनी प्रणाली का विकास और इन हानियों को समय रहते न्यूनतम करने से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्लान तैयार किए गए हैं तथा इस के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डैमों के आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर बढऩे की त्वरित सूचना नई तकनीक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर प्रि डिस्जास्टर मैनेजमेंट को बल मिल सके। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का प्रमुख उद्देश्य आपदा के कुप्रभाव को कम करना, आपदाग्रस्त लोगों को तुरंत बचाव एवं राहत की व्यवस्था, प्रभावित लोगों के पुर्नस्थापन तथा आपदाओं से निपटने के लिए प्लान तैयार करना है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में ट्रेनिंग करवाने के लिए विशेष बल दिया जाए ताकि जिला स्तर पर किसी भी तरह की आपदा से आसानी से निपटा जा सके। राणा ने आपदा प्रबंधन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उपमंडल स्तर पर आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया है जबकि मॉक ड्रिल इत्यादि के बारे में भी समय समय पर आयोजन किया जाता है। 

समस्याओं का त्वारित निदान होगा सुनिश्चित : राणा

himachal news
हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी क्षेत्रों का समग्र विकास को सके। राणा ने वीरवार को नालाही, चरोट, सुजानपुर, भलेठ, करोट तथा टीहरा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों में सडक़ों का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके अतिरिक्त किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में भी मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इस के लिए प्रत्येक गांव तक संपर्क मार्गों का होना अत्यंत जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए संपर्क मार्गों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि  सडक़ें किसी भी क्षेत्र की भाज्य रेखाएं कहलाती हैं, सडक़ें निर्मित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलती है। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अपने प्रवास के दौरान लोगों को सर्व कल्याणकारी संस्था के 23 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने का निमंत्रण भी देते हुए कहा कि संस्था के वार्षिक उत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा इसके साथ ही हिमाचली गायक करनैल राणा तथा धीरज शर्मा लोगों का मनोरंजन भी करेंगे वहीं डेनमार्क की गायिका भी विशेष तौर पर अपनी कला के जौहर दिखाएंगी।
       
हमीरपुर के रोहित ने 100 मीटर में गत वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड 

हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में 19 से 21 नवम्बर तक चल रही महिला और पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय इन्टर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं के  दूसरे दिन आयोजित खेल परिणामों  की जानकारी देते हुए खेल आयोजन समिति के सचिव ने बताया कि पुरूष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में हमीरपुर के संदीप प्रथम तथा रोहित द्वितीय और ऊना के मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष वर्ग की 800 मीटर  जोगिन्द्र नगर के यशवंत प्रथम, पालमपुर के हरीश द्वितीय और मण्डी के अरूण कुमार तृतीय स्थान पर, शॉटपुट में हमीरपुर के रोहित प्रथम, सरकाघाट के सुरेन्द्र कुमार द्वितीय और चम्बा के याशीन तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में धर्मशाला की रूचि प्रथम , हमीरपुर की रिशु द्वितीय और धर्मशाला की कामिनी तृतीय रही, 800 मीटर की दौड़ में धर्मशाला की स्वाति प्रथम, जोगिन्द्र नगर की कांता देवी द्वितीय और मण्डी की सीमा देवी तूतीय रही। उन्होंने बताया कि लॉंग जम्प में बिलासपुर की पुनम प्रथम, कुल्लू की रोशनी देवी द्वितीय और बंगाणा की बनीता तृतीय रही जबकि शॉटपुट में धर्मशाला की आरती कंवर प्रथम, कुल्लू की सत्या ठाकुर द्वितीय और चुबाड़ी की अर्चना तृतीय रही।  डिस्कस थ्रो में धर्मशाला की आरती प्रथम, जोगिन्द्र नगर की शालू द्वितीय तथा कुल्लू की सत्या ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग के हैमर थ्रो में नालागढ़ के अभिषेक प्रथम , चम्बा के याशीन द्वितीय तथा हमीरपुर के विनय कुमार तृतीय स्थान पर रहे, उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में हमीरपुर के राम किशन प्रथम, मण्डी के रामेश कुमार द्वितीय और हमीरपुर की निखिल कुमार तृतीय रहे जबकि महिला वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में धर्मशाला की स्वति प्रथम , जोगिन्द्र नगर की कांता देवी द्वितीय और हमीरपुर की नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि  पुरूष वर्ग हाई जम्प में इन्दौरा के रोहित प्रथम, बंजार के खुशहाल द्वितीय और भटोली के चंदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पुरूष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हमीरपुर के रोहित ने गत वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हमीरपरु के ही संदीप दूसरे और ऊना के मुकेश तीसरे स्थान पर रहे। 

66 हजार महिलाओं को पेंशन की सुविधा : लखनपाल   
  • महिला सशक्तिकरण पर दिया जा है विशेष बल

हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  महिलाओं को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस वर्ग के तीव्र सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। राज्य में 66504 महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों के तहत मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है जिस के लिए 51 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को मैहरे स्थित अपने आवास में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के प्रति कटिबद्व है तथा विश्वविद्यालय स्तर तक लड़कियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त महिलाओं की विकास में भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों में 50 प्रतिशत के आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में 15 महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ 650 विद्यालयों को स्तरोन्नत किया गया है। लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की समस्याओं और संबंधित मुद्दों को निपटाने के लिए अगस्त, 2013 से महिला कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सस्ती दरों पर ऋण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। पैंतीस हजार की धनराशि पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज की सुविधा है। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में 14 कामकाजी महिला हॉस्टलों का निर्माण किया गया है। लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायकों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक समानता पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

प्रशासन जनता के द्वार पर शिविर में 45 मामले निष्पादित: राकेश शर्मा

हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  ग्राम पंचायत भुक्कड़ में ग्राम पंचायत कक्कड़, अमरोह के ग्राम वासियों के लिये आयोजित प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबन्धित 70 मामले प्राप्त हुए । यह जानकारी एसडीएम राकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त मामलों में से 45 का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष 25 मामलों को निपटारे के लिये संबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही करके निपटान के लिये प्रेषित किया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरत कूड़ा-कचरा के लिए गडडों का निर्माण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के  लिये वह आवेदन कर सकते हैं, उनकी समस्या क ा तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में कृषि, उद्यान , पशु पालन, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुदर्शन सुमन, तहसीलदार संजय स्वरूप, तहसील कल्याण अधिकारी ऊर्मिल पटियाल,नायव तहसीलदार कर्म चंद के अतिरिक्त प्रधान ग्राम पंचायत भुक्कड़ सन्तोष कुमारी, पंचायत कक्कड़ के प्रधान जय सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत अमरोह राणी देवी उपस्थित थे।  

जियोग्राफी इन्फ्रोमेसन सिस्टम के प्रयोग पर प्रशिक्षण सम्पन्न

हमीरपुर, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  आर्यभट जियो इन्फ्रामैनिक्स - स्पेस एपिल्केशन सैंटर, शिमला द्वारा  विकसित  किए गये जियोग्राफी इन्फ्रोमेसन सिस्टम के प्रयोग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उप-निदेशक, कृषि के कार्यालय में आयोजित किया गया । यह जानकारी उप-निदेशक, कृषि डॉ अलवेल सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि शिविर में हमीरपुर और चम्बा के 40 अधिकारियों ने भाग लिया । प्रशिक्षण शिविर में स्टेट कॉऊसिल आफ साईंस, टैक्रोलॉजी एण्ड इन्वायरमेंट हिमाचल प्रदेश विकास चंदेल और राकेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि इस तकनीकी के प्रयोग से कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का वास्तविक ब्यौरा ऑन लाईन दर्ज किया जाएगा जिसे कोई भी व्यक्ति नेट के माध्यम से कार्य विशेष की समीक्षा कर सकेगा । इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ किशोर आजाद, वृदा परीक्षण अधिकारी डॉ अजव कुमार नेगी, एसडीएससीओ डॉ जगदीश चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

औद्योगिक क्षेत्र में भी निवेश के लिए आगे आएं सहकारी संस्थाएं, सरकार करेगी पूरा सहयोग : मुकेश अग्रिहोत्री

himachal news
ऊना, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सहकारी क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे अन्य व्यवसायों के साथ- साथ कुटीर उद्योगों सहित बड़े उद्योग लगाने के लिए आगे आएं। प्रदेश सरकार व उद्योग विभाग इस क्षेत्र में सहकारी संस्थाओं को भरपूर सहयोग प्रदान करेंगी। आज ऊना जिला के पंजावर में 61वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश भर से आए सहकारिता प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि विगत चार दशकों में सहकारिता ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और देश  के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा देश में इस समय करीब 5 लाख से अधिक सहकारी समितियां सक्रिय हैं, जिनमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। ये समितियां समाज जीवन के अनेक क्षेत्रों में काम कर रही हैं, लेकिन कृषि, उर्वरक , बुनकर व दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में इनकी भागीदारी सर्वाधिक है। अब तो बैंकिंग व हाऊसिंग के क्षेत्र में भी सहकारी समितियों की संया निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र अगर उद्योग लगाने में आगे आता है तो सरकार इसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हो रहा है और प्रदेश का उद्योग महकमा यह प्रयास करेगा कि दिल्ली में आयोजित होने वाले व्यापार मेले में हिमाचल की सहकारी समितियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद भी मेले का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आने वाले पांच सालों तक उद्योगों के लिए प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ौतरी नहीं की जायेगी। प्रदेश में तैयार होने वाली बिजली बाहर बेचने की बजाए राज्य के उद्योगों को 24 घंटे मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश में जो उत्पाद तैयार हो रहे हैं, उन पर अब वमेड इन हिमाचलÞ लिखा जाना जरूरी होगा । उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करने के लिए सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं। हाल ही में देश के कुछ बड़े राज्यों में आयोजित की गई ‘इन्वेस्टर मीट’ इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा  पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश तेजी से निवेशकों का पसंदीदा स्थल बनकर उभर रहा है। प्रदेश के विकास एवं स्थानीय लोगों के लिए रोजग़ार के मौक़े उद्योग जगत की बदौलत पैदा हुए है। उद्योग मंत्री ने कहा फ ार्मा में तो एशिया का सबसे बड़ा हब हमारे पास है, जिसका हमें गर्व है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फल राज्य व सेब राज्य के तौर पर पहचान बना चुके हैं, लेकिन अब उद्योग जगत को प्रदेश में औद्योगिक मित्र वातावरण देकर हमने औद्योगिक घरानों को अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं । मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कुदरत ने हमें दिल खोलकर जल विद्युत क्षमता, सीमेंट के प्राकृतिक भंडार और पर्यटन के लिए खूबसूरत घाटियां एवं पर्वत श्रृंखलाएं दी हैं, जो निवेशकों को प्रदेश में निवेश का निमंत्रण देती हंै। सरकार इनका दोहन करने के प्रयास कर रही है। यही नहीं, नये शहर एवं आवासीय सुविधाओं के सृजन में भी निवेश अपेक्षित है। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में रोप-वे तथा होटल चेन को सरकार बुलावा दे रही है।  प्रोसैस्ड फूड एवं मिनरल वाटर जैसे क्षेत्रों में अब बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है।   उद्योग मंत्री ने कहा कि औद्योगिकरण के लिए प्रदेश सरकार की नीति एकदम स्पष्ट है। निवेशकों को तुरंत स्वीकृति दी जा रही है और श्रम शक्ति को उपलब्ध करवाने के लिए बड़े पैमाने पर तकनीकी संस्थान खोले हैं एवं कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 100 करोड़ रुपये सालाना खर्च किए जा रहे हैं। 
        
पंजावर गांव सहकारिता के आंदोलन का जनक
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि ऊना जिला के पंजावर गांव को इस बात का गौरव हासिल है कि यहां के निवासी ठाकुर हीरा सिंह ने 28 फरवरी, 1892 को देश में सहकारिता आंदोलन की बुनियाद रखी थी और इस आंदोलन की गूंज पूरे देश में सुनी गई। उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्य भले ही खुद को सहकारिता का जनक कहलवाने के दावे करें लेकिन इतिहास के पन्नों में अंकित इस सत्य को कोई झुठला नहीं सकता कि हिमाचल का पंजावर गांव ही सहकारिता की जननी है , जहां भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत देश की पहली सहकार सभा का गठन हुआ था। उन्होंने कहा यधपि देश में सहकारिता का अधिनियम 1904 में अस्तित्व में आया लेकिन सही मायनों में सहकारिता की मशाल ऊना जिला के पंजावर में ही जली। 

ऊना जिला सहकारिता के क्षेत्र में  आदर्श बनकर उभरा
उद्योग मंत्री ने कहा कि आज ऊना जिला  सहकारिता के क्षेत्र में एक आदर्श जिला बनकर उभरा है । जिला की विभिन्न सहकारी संस्थाएं न केवल जिला की आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रही हैं, बल्कि सहकारिता के साथ सैंकड़ों हाथ रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिला में 369 सहकारी सभाओं में से 343 सहकारी सभाएं लाभ कमा रही हैं। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र के बढेड़ा में सहकारिता क्षेत्र में ही लॉ कालेज व नर्सिंग कालेज निरंतर नई बुलंदियों की ओर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि ऊना जिला में ही देश की पहली हाऊसिंग सहकारी सभा अस्तित्व में आई थी। हिमाचल प्रदेश के सहकारिता परिदृश्य की बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत 25 हजार सदस्यों के साथ 843 सहकारी समितियां थीं। वर्तमान में करीब 15 लाख सदस्यों के साथ करीब पांच हजार से अधिक सहकारी समितिया हैं, जिनकी कार्य पूंजी करीब 19 हजार करोड़ रुपये है। उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत कम लोग शायद इस तथ्य से वाकिफ होंगे कि जिस अमूल दूध, मक्खन व घी का हम प्रयोग करते हैं, वह भी सहकारिता आंदोलन की ही उपज है।  इसी तरह अमूल की सफलता को देश के अन्य हिस्सों में दोहराने के लिए मदर डेयरी जैसे संगठन सहकारिता के माध्यम से ही आगे आए।  उन्होंने कहा राज्य स्तरीय सहकारी दिवस सभी सहकार बंधुओं के लिए आत्म अवलोकन व आत्म विश£ेषण का दिन भी है। हमें समय के हिसाब से खुद को बदलना होगा और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में खुद को साबित करने के लिए हमें व्यावसायिक कौशल व दक्षता की ओर स्वयं को केन्द्रित करना होगा। 

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के सहकारी समितियां समानित
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर राज्य भर में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली बिलासपुर जिला की तलाई, दधोल व छत्त सहकारी समितियों को समानित किया। उन्होंने जिला ऊना में प्रथम रही कोटला डोहगी, अमलैहड़ जदीद, द्वितीय रही पंडोगा व टब्बा, तृतीय रही ईसपुर कृषि सेवा सहकारी समितियों को भी पुरस्कृत किया। ब्लाक स्तर पर मुबारिकपुर , रौनखर, अंबोया, बढेहड़ा व बारसड़ा सहकारी समितियों को प्रथम पुरस्कार, कोहाड़छन्न, बसलेहड़, जोह , नंगल खुर्द व भदसाला सहकारी समितियों को द्वितीय व नंदपुर, हटली, नेश्रल मवां कोहलां, सैंसोवाल व बडैहर सहकारी समितियों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश हिमकोफैड के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक के.के.कौशल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष  एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व  उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा,  प्रदेश सहकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने भी अपने विचार रखे। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं, ऊना रमेश जसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमकोफैड के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक के.के.कौशल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष  एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व  उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं राखिल काहलों, संयुक्त पंजीयक एसके रांगड़ा, एडीएम राजेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, सहायक आयुक्त विकास डा. रिचा वर्मा, डीएफओ आरके डोगरा, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं रमेश जसवाल, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यख रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, धर्मसिंह ठाकुर, सुरेखा राणा, नीलम मनकोटिया, सुमन ठाकुर, दर्शना देवी, सतीश बिट्टू, कै. जगदेव, कै. शक्ति चंद , सुभद्रा देवी  व मियां हीरां सिह के दोहते अवतार सिंह राणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

ऊना जिले में हो रहा विकास भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा 

ऊना, 20  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  प्रदेश कांग्रेस सेवादल और जिला कांग्रेस के प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि ऊना जिले में हो रहा विकास भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है। आए दिन सुर्खियों में बने रहने के लिए भाजपाई बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। जिसमें उनकी हताशा साफ झलक रही है। डोगरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पौने दो साल के कार्यकाल में जिले को कई अनमोल तोहफे मिले हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में समूचे ऊना जिला में विकास को तेजी प्रदान की गई है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम शुरू हो चुका है। डोगरा ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार की जनहितैषी योजनाओं को नया नाम देकर मोदी सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रही है। जिसमें ज्वलंत उदाहरण गैस सब्सिडी को 15 नवंबर से फिर से बैंकों के माध्यम से जोडक़र यह दर्शाने का प्रयास किया कि यह नई योजना है। डोगरा ने कहा कि जब पूर्व यूपीए सरकार ने इस योजना को लांच किया तो भाजपा के लोगों ने हो हल्ला किया था। आज वो आवाज कहां बंद हो गई, क्या नरेंद्र मोदी के डर से? डोगरा ने कहा कि कुटलैहड़ हलके का एक शिष्टमंडल शिमला में मु यमंत्री वीरभद्र सिंह और कबीना मंत्रियों से मिलने जा रहा है। इस दौरान कुछेक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
नारी का सम्मान ही पूरे समाज एवं राष्ट्र का सम्मान - वैषाली सोनी

झाबुआ --- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता.... अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता स्वयं निवास करते है । नारी  महानषक्ति के रूप में अनादिकाल से पूजित रही है। एक मां, एक बहिन एवं एक बेटी के रूप  में जहां वह अपने मायके का नाम उंचा करती है वही ससूराल पक्ष के सम्मान का द्योतक भी वही  होती है । भारत में दुर्गा, लक्ष्मी,सरस्वती, रमा, उमा ब्रह्माणी, राधा,सीता,रूकमणी, अनुसुईया आदि ऐसी विदूषी नारिया हुई है जिन्होने अपने नारी धर्म का पालन करते हुए वे देवताओं के तुल्य पूजित हुई है । इसलिये नारी का सम्मान ही पूरे समाज एवं राष्ट्र का सम्मान माना जाता है । जहां नारियों का अस्तित्व नही होता है वहां नर्क विराजित रहता है । श्री सत्यसाई बाबा ने भी बालविकास कार्यक्रमों में सबसे अधिक महत्व महिलाओं को ही दिया है क्यों कि माता ही बालक की प्रथम गुरू होती है । और उसके द्वारा प्रदत्त संस्कारों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है । उक्त बात सत्यसाइ्र्र सप्ताह के तीसरे दिन उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए षिक्षिका श्रीमती वैषाली सोनी ने व्यक्त किये । 19 नवम्बर को श्री सत्यसाई सेवा समितियों के द्वारा अखिल विष्व मे महिला दिवस के रूप  में मनाया गया इसी कडी में झाबुआ समिति द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बालविकास गुरू श्रीमती ज्योति सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर चल रहे सत्यसाई के तीसरे दिन सभी नाम संकीर्तन एवं भजन केवल महिलाओं द्वारा ही प्रस्तुत किये गये । करीब एक घण्टे तक सर्वधर्म नाम संकीर्तन चलने के बाद प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें वैषाली सोनी ने धाराप्रवाह स्त्री शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये । बडी संख्या में महिलाओं ने महिला दिवस काक आयोजन कर हलदी कूंकु रखा एवं महा मंगल आरती षिवकुमारी सोनी द्वारा की गई । उपस्थित भक्तों के बीच प्रसादी एवं विभूति का वितरण किया गया ।

सांसद ने किया 87 लाख की लागत का छात्रावास का उद्घाटन, छात्राओं से मन लगा कर पढने का किया आव्हान 

jhabua news
झाबुआ --- ज्ञान  की प्राप्ति कडी मेहनत के बाद ही प्राप्त होती है ।श्रम करना ही सबसे बडी शक्ति है । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान  भी प्रदेष की सभी छात्राओं के सर्वागिण विकास के लिये कई योजनायें लागुू करके उनके समग्र उत्थान के लिये कोई कसर बाकी नही रख रहे है । सरकार ने आज छात्रावास के नये भवन का बना कर आप सभी बेटियों के लिये लोकार्पित करवाया है मेरा आग्रह है कि सभी बच्चिया खुब मन लगा कर पढे और जीवन की इस दौड में अग्रणी रह कर इस षहर का नाम रोषन करें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समग्र स्वच्छता का जो संदेष दिया है उसमें आप सभी को सहभागी होना है, अपने स्कूल,छात्रावास, गांव,घर हमेषा साफ सुथरा रहे इसके लिये आपको आगे आना होगा । मेहनत करक पढाई करने स े निष्चित ही सफलता तुम्हारे पांव चुमेगी और हमेषा आगे बढते जाओगें । केवल पढाइ्र पर ध्यान दो मोबाईल संस्कृति से दूर रहो और अपने समय का सदुपयोग करोगे तो निष्चित ही आपको अपने आप पर गर्व महसूस होगा । उक्त बात गुरूवार को  शासकीय कन्या उमावि परिसर में  87 लाख की लागत से बनाये गये आदिवासी विकास विभाग के 50 सीटर प्रि मेट्रीक कन्या छात्रावास के लोकार्पण एवं उदघाटन के अवसर पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने छात्रावास  की छात्राओं एवं उपस्थित विभागीय अमले एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कही । दिवासी  विकास विभाग द्वारा निर्मित कराये गये कन्या प्रि मेट्रीक छात्रावास के लोकार्पण एवं उदघाटन समारोह में सांसद भूरिया के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, खण्ड षिक्षा अधिकारी भारतसिंह एवं संस्था के प्राचार्य आरपी वर्मा एवं संचालन कर्ता डा. जय बैरागी उपस्थित थे । श्री भूरिया ने फीता काटकर नवीन छात्रावास भवन का उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सर्व सुविधा युक्त बनाये गये छात्रावास भवन में रहने वाली छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए  सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा जिले के सर्वागिण विकास में उनकी महती भूमिका का जिक्र करते हुए उनके कुषन नेतृत्व की प्रसंषा की ।उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा क्षेत्रों में आदर्ष ग्राम चयन की जानकारी देते हुए छात्राओं से आव्हान किया कि वे मन लगा कर अध्ययन करे तथा  उत्तम परीक्षा परिणाम लाकर संस्था का नाम गौरवान्वित करें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी इस अवसर पर नये वातावरण एवं नये महौल में छात्राओं को पढाई के प्रति तन्मयता से प्रतिबद्ध रहने तथा सर्वात्तम परीक्षा परिणाम लाकर संस्था एवं जिले का नाम रोषन करने का आग्रह किया । उन्होने नियत समय में पीआईयू के ठेकेदार द्वारा भवन  निर्माण करने तािा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिये उन्हे धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालक डा. जय बेरागी ने किया तथा आभार प्रदर्षन संस्था के प्राचार्य  आर पी वर्मा ने किया । श्री भूरिया एवं अतिथियों ने नव निर्मित भवन का भ्रमण अवलोकन भी किया ।

कालेज मैदान साफ होते ही शराबियों ने स्टेज पर की दारू पार्टी, बाटले एवं गिलास नमकीन कचरा स्टेज पर ही  छोडा 

झाबुआ --- स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान में बुधवार को  मार्निंग वाक क्लब के सदस्यों द्वारा करीब एक घण्टे से अधिक समय सामूहिक श्रम करके कालेज मैदान की दीवारों एवं मैदान मे यत्र तत्र बिखरी पोलिथिन की पन्नियो पाउंचों एवं बियर एवं षराब की खाली बाटलो तथा डिस्पोजन गिलास, आदि को एकत्रित करके नगर की सुंदरता एवं खेल मैदान को साफ रखने की दृष्टि से अभियान चलाकर एक अभिनंदनीय कार्य किया था । किन्तु नगर की फिजां को बिगाडने वाले तथा सुंदरता को दाग लगाने वाले लोगों की भी षहर में कमी नही है । जहां बुधवार को प्रातः कालेज का पूरा मेदान साफचक्क हो चुका था वही बुधवार की रात को ही कालेज मैदान स्थित बने स्टेज जहां प्रति दिन करीब 2 दर्जन से अधिक लोग योगाभ्यास करते है तथा व्यायाम करते है, इस चबुतरे, स्टेज पर ऐसे असामाजिक एवं सफाई विरोधी तत्वों द्वारा संभवतया जम की षराब बीयर पी गई और खाली डिस्पोजन ग्लासेस, नमकीन, दारू की खाली बाटले वही बिखेर कर  चले गये । गुरूवार को जब मोर्निग क्लब के लोक योगाभ्यास, व्यायाम आदि के लिये यहां पहूंचे तो उन्हे ऐसे कृत्य करने वाले लोगों की सोच शक्ति  पर तरस आया और मार्निग क्लब के लोगों ने इन बाटलों आदि को वहां से समेट कर उनका निपटारा किया । ऐसे लोग जो नगर की संुदरता को सहन नही कर सकते है उनसे नगर के विकास में सहभागिता की अपेक्षा किस तरह की जा सकती है वह विचारणीय प्रष्न है ।

मुमुक्षु श्री भंवरलाल दोषी का हुआ बहुमान

jhabua newsझाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर आज मण्डार राजस्थान निवासी व दिल्ली में प्लास्टीक उद्योग के अग्रणी उद्योगपति मुमुक्षु श्री भंवरलाल दोषी का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने साफा श्रीफल, शाल, माला पहनाकर बहुमान किया । इस अवसर पर मुमुक्षु श्री दोषी ने तीर्थ में प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के समाधि मंदिर में दर्शन पूजन किया । तीर्थ पर विराजित वयोवृद्ध 91 वर्षीय शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. एवं सरलमना साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. को वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके पश्चात् तीर्थ में चल रहे मानव सेवा, जीवदया के सारे प्रकल्पों का अवलोकन भी किया । गौशाला में मुमुक्षु ने कबुतरों को दाना चुगाया । हुमान के पश्चात् मुमुक्षु श्री दोषी ने पत्रकारों को बताया कि संसार के भवों - भवों के दुखों को दूर करने व भवों के भ्रमण को कम करने के लिये सिर्फ दीक्षा व संयम मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है । वर्तमान में जो हम भोतिक सुख का उपभोग कर रहे है यह सुख दुख का मुल कारण है । मुझे आचार्य श्री गुणरत्नसून्दरसूरीश्वर जी म.सा. के सानिध्य में वैराग्य की भावना उत्पन्न हुई है । 1984 से ही दीक्षा की भावना थी पर गुरुभगवन्तों का सानिध्य समय पर नहीं मिल पाना व व्यवसाय की व्यस्तता और दिल्ली जैसे महानगर में उपयुक्त माहोल नहीं मिल पाने के कारण दीक्षा में विलम्ब हुआ है पर अब वह समय नजदीक आ गया है । अहमदाबाद में 31 मई 2015 को दीक्षा विधि पूर्ण करने का आचार्य श्री से मुहूर्त प्राप्त हुआ है । परिवार से सम्पन्न है व दीक्षा हेतु परिवार ने अनुमति प्रदान कर दी है ।

झाबुआ ब्लाक के कांग्रेस समर्थित पंच - सरपंचों का सम्मेलन संपन्न

झाबुआ--- जिला मुख्यालय पर आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय षगुन गार्डन में झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में तथा प्रदेष अनुषासन समिति के सदस्य व एडव्होकेट रमेष डोषी के सानिध्य में कांग्रेस समर्थित पंच - सरपंच, जनपद प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला पंचायत के वर्तमान एवं निवृतमान सदस्यों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें बडी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ ग्रामीणजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की भलाई के लिये पूर्व प्रधानमंत्री द्वय स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री राजीव गांधी ने आदिवासियों से रूबरू होकर उनके विकास में हेतु केवल 20 सूत्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया वरन ग्रामीण क्षैत्रों का एवं आदिवासियों का योजनाबद्ध रूप से विकास करने के लिये त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत करने की दिषा में पंचायत स्तर पर लोकतंत्र की नींव डाली और इसी कारण आज हमारे ग्रामीण आदिवासी पंच- सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायतों के महत्व को भली भांति समझ रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन में फूट डालने के लिये अपनी कोई कसर बाकी नही रखेगी। ऐसे में हमे संगठित होकर पार्टी के आदेष को ध्यान में रखते हुए इस पंचायत चुनाव को फिर से जीतकर अपनी एकता स्थापित करना है। श्री मेडा ने कहा कि हमें विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में भाजपा के विशवमन चलते सफलता प्राप्त नही हुई परंतु इससे हमको सबक लेकर एवं आपसी मतभेद भूलाकर एकजुटता का परिचय देना है। राहुल गांधी ने भी इस जिले को बहुत करीब से देखा व परखा है तथा आदिवासियों में अपनी एक विषिश्ट पहचान बनाई है। इसके चलते हमें एकजुट होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने में किसी प्रकार का मतभेद व मनभेद नही रखना हैं। प्रदेष कांग्रेस अनुषासन समिति के सदस्य व एडव्होकेट रमेष डोषी ने भी अपने उदबोधन देते हुए पंचायतो के चुनाव के महत्व को प्रतिपादित कर बताया कि चुनाव में निर्वाचन के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने में कानूनी प्रक्रिया का एवं चाही जानकारी को गंभीरता से देखना - समझना है जिसको दूर करने के लिये हमारे कांग्रेस समर्थित अभिभाशक आपके साथ संकल्प षक्ति के साथ जुडे रहेंगे। ऐसे में आपको कांग्रेस की विष्वसनीयता स्वतः देखने मिलेगी। इस अवसर पर सम्मेलन में सरपंच सर्वश्री काना गुंडिया पिटोल, खुना भाई, गुलाबसिंह, धुमा भाबोर, रामसिंह माल, जोसफ भूरिया, मकना भाई बिसौली आदि ने भीली भाशा में उदबोधन देते हुए एकजुट होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। झाबुआ जनपद अध्यक्ष षंकरसिंह भूरिया ने भी अपना उदबोधन देते हुए जनपद पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यो पर विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन में आचार्य नामदेव, मुकेष बैरागी, मनीश व्यास, देवीलाल भानपुरिया, राजेष डामोर सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीश व्यास ने तथा आभार वरिश्ठ कांग्रेस देवीलाल भानपुरिया ने माना। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

छूटे हुए परिवारो को पात्रता पर्ची जारी करने के लिए जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय एवं आपूर्ति अधिकारी को उत्तरदायित्व सौपा

झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संशोधित स्वरूप 1 मार्च 2014 से लागू किया गया है। नवीन प्रणाली में पात्र परिवारों की दो श्रेणी अन्त्योदय अन्य योजना एवं प्राथमिकता परिवार है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि जिले में शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता परिवार की विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की गई है पात्रता पर्ची परिवार के मूल राशनकार्ड में चस्पा की गई है। ऐसे परिवार जो शासन द्वारा चिन्हांकित श्रेणी में पात्र है किन्तु जो किसी कारणवशः पात्रता पर्ची से छूट गये है ऐसे परिवारों को पात्रता पर्ची जारी करने तथा पूर्व में जारी पात्रता पर्चीयों में संशोधन या डुप्लीकेट पात्रता पर्ची जारी करने हेतु शासन द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर आॅनलाईन जानकारी अद्यतन ना होने के कारण अगर किसी पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है या अन्य अपात्र हितग्राही योजना का लाभ उठाते है तो इसकी समस्त जवाबदारी संबंधित जनपद पंचायत/नगरीय निकाय की होगी। नवीन पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया यदि कोई व्यक्ति पात्रता पर्ची के लिए आवेदन करता है तो तीन परिस्थितियां हो सकती है। उसके परिवार का समग्र आई.डी नहीं है, उसके परिवार का समग्र आई.डी.तो है परंतु समग्र डाटाबेस में जिस श्रेणी के अंतर्गत वह पात्र है, उस श्रेणी में उसका सत्यापन नहीं हुआ है, उसके परिवार का समग्र आई.डी है और वह संबंधित श्रेणी में सत्यापित भी है परंतु उसे पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है। यदि आवेदक के परिवार का समग्र आई.डी बना दिया गया है और संबंधित श्रेणी में उसे सत्यापित भी स्थानीय निकाय द्वारा कर दिया गया है तो उसके बाद पात्रता पर्ची अस्थायी राशन कार्ड जारी करने एवं वितरण करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी। समग्र पोर्टल पर प्रत्येक नवीन सत्यापित पात्र पविार को उचित मूल्य की दुकान से मेपिंग किया जाना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रो में नवीन सत्यापित परिवार से संबंधित उचित मूल्य दुकान उसी पंचायत में होने की स्थिति में साफट वेअर द्वारा स्वतः परिवार की मेंपिग संबंधित उचित मूल्य दुकान से कर दी जाएगी। शेष परिवार जिनकी मेपिंग किया जाना है से संबंधित जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के लाॅग इन पर परिवार के सत्यापन के अगले दिवस उपलब्ध रहेगी, जिनकी मैपिंग उसी दिन की जानी होगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परिवार से संबंधित जानकारी का अवलोकन एवं परीक्षण इस उददेश्य से करेगे कि संबंधित जानकारी व्यवहारिक रूप से सही है अथवा नहीं। यदि जानकारी असंगत हो उदाहरणार्थ किसी परिवार में 20 सदस्य अंकित हो अथवा बीपीएल क्रमांक गलत हो अथवा संबंधित श्रेणी का पंजीयन क्रमांक न हो आदि तो संबंधित निकाय जिसके द्वारा सत्यापन किया गया है को अवगत कराएंगे। शेष स्थिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तुरंत पात्रता पर्ची निर्मित करेगे। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा अपने लाॅग-इन से यह सुनिश्चित करने के पश्चात कि पात्रतापर्ची है, दो प्रति में पात्रता पर्ची प्रिन्ट की जाएगी। पात्रता पर्ची पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर एवं पदनाम सील लगाकर एक प्रति परिवार को वितरण कराकर दूसरी पात्रता पर्ची पर हितग्राही से पावती प्राप्त कर लेजर के रूप में रिकार्ड संधारित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर की सील नहीं लगाई जाएगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना बार कोडेड अथवा अहस्ताक्षरित पात्रता पर्ची पर उचित मूल्य दुकान द्वारा सामग्री वितरित न की जाए।

जिस संस्थान में 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहाॅ समिति गठित नहीं होने पर 50 हजार जुर्माना

झाबुआ ---आयुक्त महिला सशक्तिशकरण भोपाल के निर्देशानुसार जिले में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिक उत्पीडन निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम 2013 प्रदेश में प्रभावशील है। इस अधिनियम के तहत शासकीय, अशासकीय कार्यालयो संस्थाओं संगठनों शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण संस्थानो नर्सिंग होम/अस्पताल संगठन समूहो में जहां एक साथ 10 या अधिक अधिकारी व कर्मचारी नियोजित है वहां पर लैगिक उत्पीडन शिकायतों की सुनवाई के आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाना अनिवार्य है। समिति गठन न करने पर अधिनियम के प्रावधान के अनुसार संबंधियों पर 50000/-(पचास हजार रूपये) का जुर्माना किया जा सकता है। समिति गठन के आवश्यक दिशा निर्देश के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं।

फुसला कर किया दो लडकीयो अपहरण 
         
झाबूआ---  फरियादी रमेश पिता नाथला डामोर, उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी नल्दी ने बताया कि फरि0 की लडकी अन्ना, उम्र 17 वर्ष, कक्षा 12 वीं पास कर बसंत काॅलोनी में किराये के मकान में रहकर कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। उसके झाबुआ आने पर पता चला कि उसकी लडकी रूम पर नहीं है। आसपास तलाश की व पूछताछ करने पर शंका है कि आरोपी बलराम पिता मेता भाभोर, निवासी बावडी खेडी, उसकी लडकी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया होगा। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 817/14, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य मामले मे फरियादी गुलसिंह पिता नानिया बारिया, उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सजेली मालजी सात ने बताया कि उसकी लडकी दीतु, उम्र 14 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। शाम के समय नहीं दिखने पर आसपास तथा रिश्तेदारों में तलाश की, नहीं मिली। संदेह हैं कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया होगा। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 535/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाडे मे बंधे मवेशीयो को लेगए चोेर 
          
झाबूआ--- फरियादी नखरसिंह पिता दामासिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी रंभापुर ने बताया कि उसके घर के पीछे बाडे में बंधे भैंस व भैंस का बच्चा पाडी अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 236/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा
          
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से कोचिंग जा रही थी। आरोपी उमीत पिता कोमल सिंह सिसौदिया निवासी किशनपुरी ने उसका रास्ता रोककर बुरी नीयत से हाथ पकडा व बोला कि तु मुझसे बता क्यों नहीं करती मैं तुझसे दोस्ती करना चाहता हूॅं। उसके चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 816/14, धारा 354,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का अपराध पंजीबद्ध 
     
झाबूआ-- फरियादी अकरम पिता सत्तार, उम्र 45 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसकी लडकी मेहरीन बी, उम्र 18 वर्ष निवासी थांदला नसीर खान की लडकी अलका बी के साथ बाजार सामान लेने गयी थी। बाद अलका को बताया कि मैं मोहसीन पिता फकीर मोहम्मद थांदला से मिलने जा रही हॅु, कहकर गयी उसको शंका है कि मेहरीन बी मोहसीन के साथ कहीं चली गयी है, आसपास तलाश करने पर पता नहीं चला। प्र्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसार क्रमांक 27/2014 कायम कर विवेचना में लिया गया।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
22 नवम्बर को शिक्षकों का मास्टर्स प्रशिक्षण
balaghat map
छात्रो के परीक्षा परिणाम मं वृद्वि के लिए शिक्षको का प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम(MASTERS) दिसम्बर माह के पाठयक्रम के आधार दिनॉक 22 दिसम्बर 2014 को समस्त जनशिक्षा केन्द्र मे आयोजित किया जा रहा है। इसमें समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको को अपने संबंधित जनशिक्षा केन्द मे दोपहर 3 बजे के पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने सभी शिक्षकों 22 नवम्बर को जनशिक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 


अवैध शराब बनाने, संग्रहण एवं विक्रय के 116 प्रकरण दर्ज, 407 बल्क लीटर शराब की हुई जप्ती
आबाकारी विभाग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया के दौरान चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध रूप से शराब बनाने एवं विक्रय करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के अमले द्वारा 01 से 19 नवम्बर 2014 तक जिले में अवैध शराब बनाने एवं विक्रय के 116 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा 407 बल्क लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी विक्रमदीप सेंगर ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में विभाग के उड़नदस्ते द्वारा निरंतर जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब को जप्त किया जा रहा है और औध रूप से शराब बनाने व बेचने वाले पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 01 से 19 नवम्बर के बीच बालाघाट वृत्त में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 24 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा 114 बल्क लीटर हाथ भट्टी की मदिरा जप्त की गई है। इसी प्रकार वारासिवनी वृत्त में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के मामले में 33 प्रकरण दर्ज कर 98 बल्क लीटर हाथ भट्टी की मदिरा, 05 बल्क लीटर देशी मदिरा, 01 लीटर विदेशी मदिरा तथा 70 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग के लांजी वृत्त में आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 19 प्रकरण दर्ज कर 38 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा, 09 लीटर देशी मदिरा, 01 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब तथा 03 बल्क लीटर बीयर बरामद की गई है। कटंगी वृत्त में आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 21 प्रकरण दर्ज कर 75 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। बैहर वृत्त में 19 प्रकरण दर्ज कर 56 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 07 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई है।

अवैध रूप से मदिरा निर्माण एवं विक्रय की सूचना देने की अपील
आकारी अधिकारी श्री सेंगर ने नगरीय निकाय निवार्चन को दृष्टिगत रख्रते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा का संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा हो तो वे तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.डी. सूर्यवंशी को उनके मोबाईल नम्बर 9424640366 पर सूचना दें। 

निरीक्षण के दौरान बंद मिली शाला
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने गत दिवस बिरसा विकासखंड के ग्राम सोनगुड्डा, चारघाट, घुनघुनवार्धा एवं डाबरी की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक व माध्यमिक शाला घुनघुनवार्धा के शिक्षक शाला से अनुपस्थित पाये गये। जबकि प्राथमिक व माध्यमिक शाला डाबरी 3.55 बजे बंद पाई गई। इस पर उन्होंने सोनगुड्डा के संकुल प्राचार्य को घुनघुनवाधा की शालाओं के अनुपस्थित शिक्षकों एवं समय से पहले शाला बंद करने वाले डाबरी के शिक्षकों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा है। 

मतदाता जागरूकता के तहत समनापुर में 22 व 23 नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (कौशल विकास, उद्यम शीलता युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)एवं जिला कबड्डी संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान एवं महाकाल युवा मंडल समनापुर(रेल्वे) के सहयोग से जिला स्वीप समिति बालाघाट के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय अंतर्युवा मंडल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम समनापुर(रेल्वे) विकासखण्ड बालाघाट में दिनांक 22 एवं 23 नवंबर 2014 दिन शनिवार  को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है । जिसमें जिले की अधिक से अधिक टीमों को आमंत्रित किया गया है । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार- 3100/-रू. द्वितीय पुरूस्कार-2100/-रू. तृतीय पुरूस्कार -1100/-रू. एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत एवं समापन में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता रैली व परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिये जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट में संपर्क किया जा सकता है ।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
सूरजपुराखुर्द की सरपंच पद से पृथक सचिव से वसूली जायेगी राषि  

छतरपुर/20 नवम्बर/अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा श्री रविन्द्र चैकसे ने ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द द्वारा ग्राम रानीपुरा में पुराने षासकीय कूप की जगत एवं रास्ता के मरम्मत कार्य में बाल श्रमिक, सरपंच के सगे संबंधी एवं षासकीय कर्मचारी के नाम मस्टर रोल में अंकित कर वित्तीय अनियमितता किये जाने पर सरपंच श्रीमती रमा खंगार को पद से पृथक कर दिया है। साथ ही निर्वाचन लड़ने से 6 वर्ष के लिये निरर्हित किया गया है। इसके अलावा सचिव महेष अग्निहोत्री से 21 हजार 960 रूपये की वसूली किये जाने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, बड़ामलहरा द्वारा आदेष पारित किया गया है। 

मतगणनाकर्मियों का प्रथम प्रषिक्षण 23 को

छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत मतदान उपरांत 4 एवं 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना कार्य सम्पन्न होना है। मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संपादन के उद्देष्य से मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं प्रेक्षकों को आगामी 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके तहत छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को षासकीय महाराजा महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनरों डाॅ. बी एस परमार, डाॅ. ए के चतुर्वेदी, के एल पटेल एवं बीपीएस गौर द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव में नौगांव नगर पालिका क्षेत्र के कर्मचारियों को, जनपद पंचायत नौगांव में महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र के कर्मचारियों को, कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में गढ़ीमलहरा नगर पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों को, षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय नौगांव में हरपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रषिक्षित किया जायेगा। इसी तरह बिजावर स्थित षासकीय उ0मा0 विद्यालय में बिजावर, सटई, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा क्षेत्र के मतगणनाकर्मियों को, लवकुषनगर के षासकीय उ0मा0 विद्यालय में लवकुषनगर, चंदला एवं बारीगढ़ के मतगणनाकर्मियों को तथा राजनगर के षासकीय उ0मा0 विद्यालय में राजनगर एवं खजुराहो के मतगणनाकर्मियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।   

मतदानकर्मियों का अंतिम प्रषिक्षण 24 एवं 25 को

छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 के अंतिम चरण का प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण प्रातः साढ़े 10 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक दो पालियों में सम्पन्न होगा। छतरपुर नगरीय निकाय के कर्मचारियों का प्रषिक्षण महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में आयोजित किया गया है। इसी तरह पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय नौगांव में नौगांव, महाराजपुर, गढ़ीमलहरा एवं हरपालपुर निकाय के कर्मचारियों का, षासकीय उ0मा0 विद्यालय बिजावर में बिजावर एवं सटई निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बड़ामलहरा में बड़ामलहरा निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बक्स्वाहा में बक्स्वाहा निकाय के कर्मचारियों का, षासकीय उ0मा0 विद्यालय लवकुषनगर में लवकुषनगर एवं चंदला निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बारीगढ़ में बारीगढ़ निकाय के कर्मचारियों का तथा षासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय राजनगर में राजनगर एवं खजुराहो निकाय के कर्मचारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न होगा।     
  
झलकारी बाई जयंती पर षौर्या सम्मेलन का आयोजन होगा 

छतरपुर/20 नवम्बर/तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 10 फेडरेशन का गठन किया गया है। तेजस्विनी कार्यक्रम द्वारा म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर माह भर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रम में 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर बमीठा, खजुराहो, बड़ामलहरा, निवारी, नौगांव, छतरपुर, महाराजपुर, भगवां एवं संजयनगर में फेडरेशन महाधिवेशन एवं शौर्या सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वीरांगना झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की सेना में महिला सेना की सेनापति थी, जिसकी शक्ल रानी लक्ष्मी बाई से हुबहू मिलती थी। झलकारी के पति पूरनलाल रानी झांसी की सेना में तोपची थे। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना से रानी लक्ष्मीबाई के घिर जाने पर झलकारी ने बड़ी सूझ बुझ स्वामिभक्ति और राष्ट्रीयता का परिचय दिया था। निर्णायक समय में झलकारी बाई ने हम शक्ल होने का फायदा उठाते हुए स्वयं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन गयी थी और असली रानी लक्ष्मी बाई को सशुकल झांसी की सीमा से बाहर निकाल दिया था और रानी झांसी के रुप में अंग्रेजी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गई थीं। इस आयोजन में फेडरेशन में शामिल तेजस्विनी स्वसहायता समूह की सदस्य एवं शौर्या दल के सदस्य शामिल होंगे। फेडरेशन सदस्य एवं शौर्या दल के सदस्य मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेंगी। उक्त कार्यक्रम तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, वीरता, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, साहित्य, कला अथवा अन्य क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

बक्सवाहा में पम्प सेट्स चयन मेला आज

छतरपुर/20 नवम्बर/जनपद पंचायत कार्यालय, बक्स्वाहा के प्रांगण में 21 नवम्बर को पम्प सेट्स के चयन हेतु मेले का आयोजन किया गया है। कृषक मेले में उपस्थित होकर अपनी स्वेच्छा व सुविधानुसार पम्प सेट्य का चयन कर सकते हैं। मेले के दौरान विभिन्न पम्प डीलरों को मानक स्तर के 3 से 5 हाॅर्स पावर के पम्प माॅडल रखने के निर्देष जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो द्वारा दिये गये हैं।     

कम्प्यूटर प्रषिक्षण 24 नवम्बर से

छतरपुर/20 नवम्बर/षासन के निर्देषानुसार विभिन्न विभागों के षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को निरंतर कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 24 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक षासकीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर का आधारभूत प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण अपरान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष के उपरी तल पर स्थित दक्षता संवर्धन प्रषिक्षण केंद्र में प्रदान किया जायेगा।       

अंतिम मतदाता सूची प्रकाषित

छतरपुर/20 नवम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु जिले की 8 जनपद पंचायतों के तहत 558 ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 20 नवम्बर को संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत द्वारा प्रकाषित कर दी गई है।    

कलेक्टर ने किया ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये आज से ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का षुभारंभ हो गया है। कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य 22 नवम्बर तक जारी रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आज पुरानी तहसील कार्यालय में चल रहे ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य जिम्मेदारीपूर्वक करें। पुरानी तहसील कार्यालय में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य हैदराबाद की आईसीएल कंपनी से आये हुये 9 इंजीनियरों द्वारा मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में किया जा रहा है। आज छतरपुर नगर पालिका परिषद् के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये गये। इसके तहत दो बैलेट यूनिट एवं एक कंट्रोल यूनिट का एक मतदान केंद्र के लिये सेट तैयार किया जा रहा है। पहली बैलेट यूनिट से अध्यक्ष पद के लिये वोट डाले जायेंगे। इसमें सफेद रंग का बैलेट पेपर लगाया जा रहा है। इसी तरह दूसरी बैलेट यूनिट से पार्षद पद के लिये वोट डाले जायेंगे, जिसमें पीले रंग का बैलेट पेपर उपयोग किया जा रहा है। नगर परिषदों के लिये पार्षद पद की बैलेट यूनिट में नीले रंग का बैलेट पेपर उपयोग किया जायेगा। छतरपुर नगर पालिका परिषद् के अंतर्गत 11 उम्मीदवार षामिल हैं एवं बारहवां नंबर इनमें से कोई नहीं अर्थात् नोटा के लिये निर्धारित है। किसी मतदाता को अपना मत किसी भी प्रत्याषी को नहीं देना है तो वह नोटा बटन दबाकर अपना वोट दे सकता है। इसी तरह अन्य नगरीय निकायों के बैलेट पेपर में सबसे अंत में नोटा बटन का स्थान रहेगा। छतरपुर नगर पालिका परिषद् में बैलेट पेपर में सबसे पहले अर्चना गुड्डू सिंह-कमल, इसके बाद ताज मोहम्मद-हाथी, मनोज त्रिवेदी-हाथ का पंजा, देवीदीन उर्फ राकेष कुषवाहा-चाबी, अनिल इंजीनियर-माइक्रोवेव ओवन, अली मोहम्मद भारतीय-गुब्बारा, भारतेन्दु षुक्ला-कांच का गिलास, मोहम्मद नवाब खान-टेबल पंखा, रमेष चंद्र वर्मा-नल, राजेष गुप्ता-स्लेट एवं लल्लू माली-बस तथा सबसे अंत में इनमें से काई नहीं-नोटा का क्रम रखा गया है। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवम्बर को बारीगढ़, हरपालपुर, राजनगर, सटई के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य किया जायेगा। इसी तरह 22 नवम्बर को नौगांव, महाराजपुर, चंदला, गढ़ीमलहरा, लवकुषनगर, बड़ामलहरा, बिजावर, बक्स्वाहा एवं खजुराहो नगरीय निकाय के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये जायेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर के निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस एन षुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, परियोजना अधिकारी, षहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।      

मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले की 5 नगरीय निकायों में 28 नवम्बर को एवं 9 नगरीय निकायों में 2 दिसम्बर को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान होना है। मतदान सम्पन्न कराने के लिये आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन किया गया। रेण्डमाईजेषन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस एन षुक्ला, सहायक कलेकटर श्री गिरीष कुमार मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेण्डमाईजेषन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। रेण्डमाईजेषन में 10 प्रतिषत् रिजर्व मतदान दलों का भी गठन किया गया। छतरपुर नगर पालिका के 123 मतदान केंद्रों के लिये 136, नौगांव के 38 मतदान केंद्रों के लिये 42, खजुराहो के 17 मतदान केंद्रों के लिये 19, लवकुषनगर के 16 मतदान केंद्रों के लिये 18 एवं अन्य नगरीय निकायों के 15-15 मतदान केंद्रों के लिये 17-17 मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन किया गया। रेण्डमाईजेषन से यह स्पष्ट किया गया कि कौन सा मतदान दल किस मतदान केंद्र पर चुनाव कराने के लिये अधिकृत है। श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की सभी नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1 हजार से ज्यादा है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त मतदानकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी।    

गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक आज

छतरपुर/20 नवम्बर/जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक 21 नवम्बर को कलेकटर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में सायं साढ़े 5 बजे से आयोजित होगी। बैठक में सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।  

मांझी के बयान जदयू के बयान नहीं हो सकते: शरद यादव

$
0
0
अपने विवादित बयानों से कई बार सरकार व पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बोल पर जदयू लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि यह देखा जाएगा कि मांझी कौन सा वाजिब या गैर वाजिब बयान दे रहे हैं। उनके बयानों को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।

औरंगाबाद जिले की पुलिस लाइन में जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हाल में दिए गए मुख्यमंत्री के बयान उनकी व्यक्ति पीड़ा है। वे जिस वर्ग से आते हैं, उसकी अपनी पीड़ा है, जिसकी झलक मांझी के बयानों में दिखती है। उनके बयान को मीडिया पार्टीलाइन से जोड़कर न देखे। उनके सारे बयान जदयू के बयान नहीं हो सकते।

हालांकि उन्होंने नसीहत भी दी कि वाजिब होगा पार्टी के लोग कम बयान दें, ताकि विवादों से बचे रहें। मांझी के हाल के बयान'जो केंद्रीय मंत्री प्रदेश के लिए काम नहीं करेगा, उसे घुसने नहीं देंगे'पर पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि विवाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री को सलाह दी गई थी और वह भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
पे्रक्षक की मौजूदगी मंे द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए नगरपालिका बासौदा एवं नगर परिषद कुरवाई के मतदान केन्द्रो पर उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का गुरूवार को द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संबंधित निकाय के रिटर्निंग आफीसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन कार्यवाही एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के द्वारा की गई।

समिति की बैठक 26 को

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 26 नवम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगी।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिन प्रकरणों पर बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा कि जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सचिव ने बताया है कि एक अपै्रल से 31 अक्टूबर तक स्वीकृत राहत राशि एवं वितरण की समीक्षा, आकस्मिकता योजना के तहत भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों की समीक्षा, पीडि़तों के आश्रितों को वितरित की जाने वाली राशि, चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता की समीक्षा के अलावा पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरणों तथा विशेष न्यायालय में निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। 

तहसीलदारो को राशि आवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित आरबीसी के प्रकरणों में तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के तहसीलदार को एक लाख आठ हजार दो सौ रूपए, बासौदा को तीन हजार सात सौ पचास, कुरवाई को 19 हजार रूपए, सिरोंज को 25 हजार रूपए, शमशाबाद को 35 हजार चार सौ रूपए, गुलाबगंज को 44 हजार दो सौ रूपए, त्योंदा को 26 हजार चार सौ रूपए और नटेरन तहसीलदार को 12 हजार चार सौ रूपए आवंटित किए गए है।

लापता तीर्थ यात्री के परिजन को साढे तीन लाख की मदद

विगत वर्ष उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में नटेरन तहसील के ग्राम गूजरखेडी के तीर्थ यात्री श्री लालाराम केवट अब तक लापता होने की स्थिति में उनके पुत्र नत्थूराम भोई को साढे तीन लाख रूपए की मदद कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दी गई है। जारी कुल राशि में से केन्द्र सरकार से स्वीकृत डेढ लाख रूपए और उत्तराखंड राज्य के द्वारा दो लाख रूपए की राशि दी गई है। 

नोड्ल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नेशनल मेगा लोक अदालत जो 13 दिसम्बर को आयोजित की जानी है इसके लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोड्ल अधिकारी से कहा है कि राजस्व अधिाकरिों के साथ समन्वय स्थापित कर मेगा लोक अदालत में राजस्व के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाए। 

सेक्टर आफीसरों को शोकाॅज नोटिस दिए जाएं, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सीएम मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन के अलावा समस्त बीएमओ और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने संबंधित चिकित्सकों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे सेवाभावी से अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार लाने, सिरोंज और बासौदा की अस्पतालों में शीघ्र ही आपरेशन प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने सरकारी पैसे का हिसाब नही देने वाले सेक्टर आफीसरों को कलेक्टर के माध्यम से शोकाॅज नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला स्तर पर रोगी कल्याण समिति क्रियान्वित है ठीक उसी तर्ज पर खण्ड स्तरीय चिकित्सालयों में संचालित की जाए और समिति की बैठक नियमानुसार आहूत की जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चतुर्वेदी ने चिकित्सकों से कहा कि वे स्वास्थ्य उन्नयन के लिए जो योजनाएं संचालित की जा रही है उसका संबंधितांे को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर हीमोग्लोबिन लेने के लिए प्रदाय किए गए उपकरणांें के संबंध में भी पूछताछ की। इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम, बाल शक्ति, ममता अभियान-2 के अंतर्गत ममता रथ, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आयरन सप्लीमेन्टी के क्रियान्वयन पर चर्चा, मातृ एवं शिशु मृत्यु एश्योरेंस, एमसीटीएस टीकाकरण, शहरी स्वास्थ्य मिशन, बाल सुरक्षा माह, आशा कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, ई-हेल्थ साफ्टवेयर की समीक्षा की गई वही गत बैठक के पालन प्रतिवेदन का भी वाचन किया गया। 

डेढ लाख से अधिक खाते खुले

प्रधानमंत्री जन-धन योजनातंर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंको में शून्य दर पर खाता खोले जाने की कार्यवाही जारी है। लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बताया है कि गत दिवस तक एक लाख 58 हजार 491 व्यक्तियों के खाते खोले जाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है।

कैरियर काउंसलिंग का समापन

जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित कन्या उत्कृष्ट, कन्या पोस्ट मैट्रिक एवं बालक उत्कृष्ट छात्रावास में सैडमेप के तत्वाधान में तीन दिवसीय कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। कैरियर काउंसलिंग का समापन आज गुरूवार को हुआ जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र ने भी छात्रावासी विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उनके द्वारा बच्चों ने इन तीन दिनों में क्या नया सीखा की जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे, सैडमेप के समन्वयक श्री दुबे, श्रीमती रजनी धुवे्र के अलावा छात्रावासी विद्यार्थी और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

महाविद्यालय प्रांगण में विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन
 
शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन एवं षिलान्यास किया गया। भूमि पूजन जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरचरण शर्मा के मुख्य आतिथ्य, विदिषा विधायक श्री कल्याणसिंह जी ठाकुर की अध्यक्षता एवं कलेक्टर एवं महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री एमबी ओझा के विषेष आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। श्री रघुवीरचरण शर्मा ने अपने स्वयं के व्यय से (राषि रू. एक लाख ग्यारह हजार) स्वामी जी की आदमकद प्रतिमा महाविद्यालय को दान दी ताकि छात्राएं स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ सकें। पूर्व मंे भी श्री शर्मा ने फर्नीचर क्रय हेतु रूपए 1 लाख, साइकिल स्टैण्ड एवं केंटीन निर्माण हेतु रूपए दो लाख की राषि कन्या महाविद्यालय को दान स्वरूप दिए हैं। श्री शर्मा ने छात्राओं से कहा कि वे जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आज अत्यंत प्रसन्न हैं। आज उनका सपना साकार हुआ है। महाविद्यालय की बेटियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। इस बात का ध्यान महाविद्यालय प्रबंधन अच्छी तरह रख रहा है। विदिषा विधायक श्री कल्याणसिंह दांगी ने छात्राओं से कहा कि वे स्वामी जी के पद चिह्नों पर चले और अपने ज्ञान का विस्तार करें। महाविद्यालय को सब प्रकार से सहयोग मुहैया कराएं जाने का आष्वासन उन्होंने दिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्राएं निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और विदिषा का नाम देष एवं विदेष में रोषन करें। संस्था के प्राचार्य डाॅ. सतीष जैन ने सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। आपने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार एवं छात्राएं बाबूजी के सदैव आभारी रहेंगे। हमारे छात्राओं के हित का हमेषा ध्यान रखा जाता है। छात्राओं के भावी उन्नति हेतु इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र बनाया जाए तथा महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या 2107 हो गयी। इसलिए एक नया भवन और निर्मित हो। इस हेतु विधायक महोदय से प्राचार्य में आग्रह किया। प्राचार्य जी ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में 11 विषयों में पीजी कक्षाएं एवं 12 विषयों में स्ववित्त पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृहविज्ञान विषयों में अध्यापन कार्य हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेखा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर श्री मुरलीधर थावरानी, श्री मनोज कटारे, श्री गोविंद देवलिया, श्री अतुल शाह, गोवर्धन राजोरिया जी, श्री लोकेष जी लोया, श्री दीपक तिवारी, श्री विजय चतुर्वेदी, श्री प्रषांत खत्री एवं महाविद्यालयी स्टाफ और छात्राएं उपस्थित थीं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images