Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री सिंह आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

सीधी 20 नवम्बर 2014 आदिमजाति, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह 20 नवम्बर को रात्रि 7 बजे सीधी आयंेगे। मंत्री श्री सिंह 21 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रोटोकाल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर को रात्रि 8 बजे मंत्री बिरसिंहपुर जिला उमरिया के लिए रवाना हो जायेंगे।

जिला मुख्यालय से चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजो को देंगे परामर्श

सीधी 20 नवम्बर 2014 जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सा विशेषज्ञ ैज्ञल्च्म् के माध्यम से सिविल सर्जन कक्ष से प्रातः 10 बजे से एक बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस संबंध में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विशेषज्ञों को निर्देश दिए हैं तथा डियूटी आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि डा0 दीपारानी इसरानी प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्त सामुदायिक केन्द्रों में, डा0 मन्जू सिंह शनिवार एवं मंगलवार को, डा0 सुनीता तिवारी बुधवार को एवं डा0 प्रभा तिवारी गुरूवार को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श देंगी। इसका सीधा लाभ ऐसे मरीजों को होगा जिन्हें चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की आवश्यकता तो है लेकिन वे गरीबी एवं आर्थिक अभाव के कारण जिला चिकित्सालय नहीं आ पाते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही परामर्श मिल जायेगा।

स्टापडैमों में कड़ी शटर लगाने का अभियान चलायें-कलेक्टर

सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि जिले में विभिन्न मदों सांसद निधि, विधायक निधि, आई.ए.पी., जिला पंचायत, आदिवासी विकास परियोजना तथा अन्य मदों द्वारा निर्मित किये गये स्टापडैम एवं चेैक डैम में कड़ी शटर लगाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा है कि जिले में स्टापडैम एवं चैक डैम तो बनाये गये हैं लेकिन किसी में भी कड़ी शटर नहीं लगाया गया है इससे पानी व्यर्थ बह जाता है और इसकी उपयोगिता समाप्त हो जाती है। वर्षा ऋतु समाप्त हो चुकी है, नदी नालों में पानी का बहाव है। अतः भविष्य में पानी की उपलब्धता के लिए स्टापडैम एवं चैक डैम में कड़ी शटर लगाकर पानी रोकने का विशेष अभियान चलाया जाये।                               

मध्यान्ह भोजन वितरण में स्वच्छता एवं शालीनता अपनायें-कलेक्टर

सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन एवं वितरण में स्वच्छता एवं शालीनता अपनायी जाये, शैक्षणिक संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को कतारबद्ध बैठायें, भोजन करने के पूर्व हाथ धुलाया जाये, बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण स्कूल के मैदान में न कराकर उन्हें स्कूल में ही शालीनता पूर्वक बैठाकर भोजन वितरित किया जाये। उन्होंने कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण अत्यन्त लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है। छात्र-छात्रायें मैदान में इधर-उधर जाकर कहीं भी बैठकर अस्वच्छपूर्ण तरीके से भोजन करते हुए मिलते हैं। यह अत्यन्त गंभीर मामला है। इस समय पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ऐसी स्थिति में स्कूलों में स्वच्छता को दरकिनार करना लापरवाही की श्रेणी में आयेगा। इसके लिए संबंधित समूह एवं शैक्षणिक संस्था प्रभारी को जबावदार मानकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अतः इस ओर समुचित रूप से ध्यान दिया जाये।

विधायक श्री शुक्ल 27 नवम्बर को त्रैमासिक समीक्षा बैठक लेंगे

सीधी 20 नवम्बर 2014 सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल 27 नवम्बर को विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। विधायक श्री शुक्ल विकास एवं निर्माण कार्यों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की सघन समीक्षा करेंगे। यह बैठक त्रैमासिक आयोजित की जाती है। समस्त जिला अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी सहित बैठक में मौजूद रहने की अपेक्षा की गयी है।

केन्द्रीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

सीधी 20 नवम्बर 2014 विधिक साक्षरता शिविर योजना व राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्ही.पी.एस.चैहान के निर्देशन में विगत दिवस केन्द्रीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवन उपयोगी नियम कानून की जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चलाने वाले छात्रों को हिदायत दी गई की वाहन का वैध लायसेन्स, बीमा अवश्य करायें ताकि दुर्घटना आदि के समय उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। छात्रों को लैगिंग अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 व उन्हें राष्ट्रीय झण्डे व राष्ट्रगीत का सम्मान करने हेतु हिदायत दी गई। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश यादव, प्रभारी प्राचार्य एस.के.तिवारी, संदीप खरे, राजेश प्रसाद तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई गयी

सीधी 20 नवम्बर 2014     विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली की एक जनवरी 2015 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि  एक दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। पूर्व में यह 10 नवम्बर तक थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने समस्त बी.एल.ओ. को निर्देश दिए हैं कि पात्र एवं छूटे हुये मतदाताआंे का नाम सूची में शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाये।             

सर्पदंश से मृत्यु पर निकटतम परिजन को 50 हजार की सहायता

सीधी 20 नवम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने गोपद बनास तहसील के ग्राम सतनरा पवाई की अन्जू कोल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके पिता प्रेमलाल कोल को 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

बच्चों को पेन्टावेलेन्ट टीका लगाने का अभियान चलायें,पाॅच बीमारियों से बचायें-कलेक्टर
  • स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के प्रगति की समीक्षा सम्पन्न

sidhi news
सीधी 20 नवम्बर 2014 बच्चों को पेन्टावेलेन्ट टीका लगाने का अभियान चलाया जाये यह टीका पांच बीमारियों डी.पी.टी., टिटनेश, हेपेटाइटिस, निमोनिया, मेलेन्जाइटिस, काली खांसी (परट्यूशिस) से बचाव करती है। इसे बच्चे के जन्म से डेढ़ माह, ढाई माह और तीन माह में लगाया जाता है। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये। वे आज स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रगति की सघन समीक्षा कर रहे थे। प्रत्येक मां को एम.सी.बी. कार्ड अनिवार्य रूप से दिया जाये। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में सी.एम.एच.ओ. डा0 के.के.शुक्ला, समस्त बी.एम.ओ., चिकित्सक एवं महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय उपस्थित थीं। उन्होंने पुरूष एवं महिला नसबंदी की समीक्षा के दौरान शिविर लगाकर नसबंदी आपरेशन करने तथा इसमें पूर्ण संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्तापूर्ण दवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र को भी सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए कहा तथा गर्भवती महिलाओं को यह भी समझाना है कि घर में प्रसव में खतरा अधिक है जबकि संस्थागत प्रसव कराना सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे कराने, विशेष दवा का स्प्रे करने तथा मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये। डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान प्रत्येक परिवार को यह भी समझाना है कि वह अपने घर के आस-पास नालियों में पानी न जमा रहने दें उसमे मिट्टी का तेल डालें, घर को साफ एवं स्वच्छ रखें। कूलर एवं अन्य स्थलों पर पानी न जमने दें हो सके तो शाम को नीम की पत्तियों का धुआं करें। बैठक में आशा कार्यकर्ता श्रीमती प्रवीण कुमारी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती गीता वर्मा और श्रीमती सविता जायसवाल को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 लाख 27 हजार पाॅच रूपए वितरित किये। उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई बाल आरोग्य एवं पोषण आहार मिशन के तहत वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना की स्वीकृति दी। योजना के तहत जिले में आदिवासी एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में डी.पी.आई.पी. समूह के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए मंगल दिवस एवं स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता आयोजित करने स्वीकृति दी। एन.आर.सी. में अति कम वजन के बच्चों की भर्ती की समीक्षा के दौरान निर्धारित बेड संख्या से कम भर्ती होने पर संबंधित परियोजना अधिकारी की वेतन काटने के लिए कहा। आंगनबाड़ी चलो अभियान एवं साझा चूल्हा अंतर्गत पोषण आहार वितरित करने के लिये कहा। समूहों को पोषण आहार के लिए बी.पी.एल.गेहू, चावल उचित मूल्य की दुकान से समय पर न देने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की तथा खाद्य अधिकारी को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।

राजस्व अधिकारियों एव वनाधिकार की बैठक स्थगित

सीधी 20 नवम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि आज 21 नवम्बर को विकासखण्ड मझौली के परसिली में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों तथा वनाधिकार अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है।

ई.व्ही.एम. का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

सीधी 20 नवम्बर 2014 नगर पंचायत रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन 2014 हेतु प्रदान की जाने वाली ई.व्ही.एम. का द्वितीय रेण्डमाइजेशन विगत दिवस प्रेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी और अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न हुआ तथा मतदान केन्द्रों के लिए आवंटित सी.यू. और बी.यू. एवं रिजर्ब में रखी गयी मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदान कर दी गयी है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
निर्वाचन के दौरान निर्देशों का सख्ती से हो पालन, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने दिये निर्देश

tikamgarh map
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने निर्देशित किया है कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दल, कर्मचारी एवं सामान्य नागरिक सभी आयोग द्वारा निर्धारित नियमों एवं निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर इसका उल्लंघन होने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधितों को आयोग द्वारा जारी निर्देश लिखित में जारी किये है। श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दूकानेें बंद रखी जायेंगी। अतः इस अवधि में किसी अभ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा न तो शराब खरीदी जाये और न ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाये। किसी भी अभ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झंडा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि प्रचार कार्याें के लिये, उसकी अनुमति के बगैर नहीं किया जाना चाहिये। शासकीय एवं सार्वजनिक भवन, उनके अहाते या अन्य परिसम्पत्त्यिों का उक्त प्रयोजन हेतु उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी दल या अभ्यर्थी द्वारा या उसके पद्वा में लगाये गये झंडे या पोस्टर दूसरे दल या अभ्यर्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं हटाये जाने चाहिये। राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली पहचान पर्चियां सादे कागज पर होनी चाहिये और उनमें उम्मीदवार का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिये। पर्ची में मतदाता का नाम, उसके पिता/पति का नाम, वार्ड क्रमांक, मतदान केंद्र क्रमांक तथा मतदाता सूची में उसके सरल क्रमांक के्र अलावा और कुछ नहीं लिखा होना चाहिये। मतदान शांतिपूर्वक तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जाना चाहिये।

सभाएं एवं जुलूस
श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान किसी हाट, बाजार या भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा के आयोजन के लिये सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति ली जानी चाहिये तथा स्थानीय पुलिस थाने में ऐसी सभा के आयोजन की पूर्व सूचना दी जानी चाहिये ताकि शांति और व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात को नियंत्रित करने के लिये पुलिस आवश्यक प्रबंध कर सके। प्रत्येक राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी अन्य दल या अभ्यर्थी द्वारा आयोजित सभा या जुलूस मंे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने या बाधा डालने में अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को रोकना चाहिय। यदि दो भिन्न भिन्न दलों या उम्मीदवारो द्वारा पास पास स्थित स्थानों में सभाएं की जा रही हों तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों के मुंह विपरीत दिशाओं में रखे जाने चाहिये। किसी अभ्यर्थी के समर्थन में आयोजित जुलूस ऐसे क्षेत्र या मार्ग से होकर नहीं निकाला जाना चाहिये जिसमें कोई प्रतिबंधात्मक ओदश लागू हों। जुलूस के निकलने के स्थान, समय और मार्ग तथा समापन के बारे में संबंधित स्थानीय पुलिस थाने में कम से कम एक दिन पूर्व सूचना दी जानी चाहिये। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि जुलूस के कारण यातायात में कोई बंाध न हो। जुलूस में शामिल लोगों को ऐसी चीजें लेकर चलने से रोका जाना चाहिये, जिनको लेकर चलने पर प्रतिबंध हो या जिनका उत्तेजना के क्षणों में दुरूप्रयोग किया जा सके। प्रत्येक अभ्यर्थी या राजनैतिक दल को किसी अन्य अभ्यर्थी या दल अथवा किस समुदाय विशेष के नेताओं के पुतले लेकर चलने या उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान में जलाए जाने तथा इसी प्रकार के अन्य प्रदर्शन का आयोजन करने से अपने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहये। सभाओं एवं जुलूसों के आयोजन के दौरान तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने के लिये सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना चाहिये।

निर्वाचन प्रेक्षक श्री कौल ने किया लिधौरा क्षेत्र का भ्रमण, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की ली जानकारी

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने निर्वाचन प्रेक्षक श्री राजेश कौल जिले में लगातार निर्वाचन गतिविधियों का अवलोकन कर रहे है एवं लोगों से इस संबंध में जानकारी तथा सुझाव भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज श्री कौल ने लिधौरा एवं पलेरा क्षेत्र का भ्रमण किया तथा उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। श्री कौल स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. एक में रूके हैं। श्री कौल का मो.नं. 08964020674 है। श्री कौल निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री कौल को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री कौल के लाईजनिंग आफीसर श्री मनीष जैन होंगे जिनका मोबाईल नं. 08461061156 हैै।

निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने ली, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान टीकमगढ़ जिले के    निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने आज जैरोन में निर्वाचन संबंधी गतिविधियां की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. पांच में रूके हैं। श्री शर्मा का मो. नं. 9406970139 है। श्री शर्मा निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री शर्मा को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री शर्मा प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक लोगों से सर्किट हाऊस में मिलेंगे। श्री शर्मा के लाईजनिंग आफीसर श्री काशीराम झाॅ होंगे जिनका मोबाईल नं. 9425168400 हैै। 

ई.वी.एम. की कमीशनिंग आज 

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 प्रथम चरण में शामिल नगरीय निकायों की ई.वी.एम. मशीनों की कमीशनिंग 21 नवंबर 2014 को कृषि उपज मंडी परिसर टीकमगढ़ में की जानी है। तदनुसार प्रातः 10 बज से एक बजे तक नगर परिषद बड़ागांव धसान तथा निवाड़ी के लिये एवं दोपहर 2 बजे से कार्य समाप्ति तक नगर परिषद पलेरा तथा लिधौरा के लिये ई.वी.एम. की कमीशनिंग की जायेगी। 

सामग्री वितरण एवं प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण 22 को

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिये विभिन्न स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित कर्मचारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसी क्रम में शनिवार 22 नवंबर को निर्वाचन के दौरान सामग्री वितरण एवं सामग्राी प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.उ.मा.वि. जतारा तथा शा.उ.मा.वि. क्र-2 टीकमगढ़ में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। शनिवार 22 नवंबर को ही मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा। रविवार 23 नवंबर को टीकमगढ़, कारी, बड़ागांव, बल्देवगढ़ तथा खरगापुर क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. क्र-2 टीकमगढ़ में प्रातः 10.30 से होगा। सोमवार 24 नवंबर 2014 को जतारा, पलेरा तथा लिधौरा क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. जतारा में प्रातः 10.30 बजे से होगा। इसी क्रम में मंगलवार 25 नवंबर को निवाड़ी, तरीचरकलां, पृथ्वीपुर तथा जेरोन क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. निवाड़ी में प्रातः 10.30 बजे से होगा। 

महिला सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिये जिला महिला सम्मान स्थापित किया गया है। इस हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक पात्र आवेदिका 24 नवंबर 2014 तक नजदीकी परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय टीकमगढ़ मो. नं. 7693022960 में संपर्क कर सकते हैं।

नगरीय निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत 

टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि जिला टीकमगढ़ में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 निर्बाध व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु कक्ष क्रमांक 14 संयुक्त कलेक्टर परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो निरंतर कार्यरत है। जिसके नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर रोजगार अधिकारी एवं सहायक जनमेजय मिश्रा, आर.आई. को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ फोन नंबर 07683-242242 है जो 24ग7 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जिनके त्वरित निराकरण हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। कंट्रोल रूम द्वारा मतगणना की जानकारी भी प्रति घंटे जारी की जायेगी।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
वोटिंग मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज

panna map
पन्ना 20 नवंबर 14/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक वार्ड के मान से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रिजर्व में रखी जाएंगी। इसके लिए वोटिंग मशीनों का रेण्डमाईजेशन 31 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

मशीनों की सीलिंग की तिथियों में परिवर्तन

पन्ना 20 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम से मतदान कराया जाएगा। मशीनों की सीलिंग के लिए 21 तथा 22 नवंबर की तिथियां निर्धारित की गई थी। इसमें अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगर परिषद ककरहटी, अमानगंज एवं पवई के लिए ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग 22 नवंबर को तथा नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद अजयगढ तथा नगर परिषद देवेन्द्रनगर के लिए ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग 24 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा ईव्हीएम प्रभारी के.पी. वर्मा सीलिंग के लिए आवश्यक प्रबंध करें। सीलिंग का कार्य पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में किया जाएगा। इसके लिए तैनात अधिकारी और कर्मचारी नवीन कार्यक्रम के अनुसार सीलिंग में उपस्थित रहे। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
सराय स्कूल के मतदान केन्द्र पर ‘‘मॉकपोल‘‘ का आयोजन 
  • मतदान केन्द्र से जुड़े वार्डाे में रैली निकाली गई

rajgarh news
राजगढ़ 20 नवंबर,2014   नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय सराय में जागरूकता रैली का आयोजन ढोल-ढमाकों के साथ किया गया । रैली का शुभारंभ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर.पी.अहिरवार ने किया । इस अवसर पर सेन्स नोडल अधिकारी श्री के.के.नागर , सेक्टर अधिकारी, जनषिक्षक श्री चंदरसिंह , कमल बासोदिया, कुषलराव व गांधी माध्यमिक शाला पुरा के प्रधानाध्यापक श्री वीरेन्द्र विजयवर्गीय , प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सी.एस.सोजनिया, श्री डी.एल.मालवीय, सी.एम.ओ. श्री आर.पी.नायक व संजीव सक्सेना मौजूद थे। रैली में नगर की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताएं, दोनो विद्यालयों के षिक्षक-षिक्षिकायें, बूथ लेबल ऑफीसर तथा स्काउट व रेडक्रास के विद्यार्थियों ने भागीदारी की । आई.टी.आई के प्राचार्य श्री प्रकाष व 15 विद्यार्थियों ने कालाखेत , पुराना बस स्टेण्ड तथा पुरा क्षेत्र के मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा ने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए , मतदान केन्द्र को आदर्ष मतदान केन्द्र के रूप में तैयार करने के लिए प्राथमिक विद्यालय सराय के षिक्षक -षिक्षिकाओं को बधाई दी। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , षिक्षकों , बीएलओ व उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि सभी एक जागरूक नागरिक की भूमिका में हैं।  मतदान से सही प्रतिनिधि का चुनाव करना न सिर्फ व्यक्तिगत अधिकार है, बल्कि देष के प्रति बड़ी जवाबदारी भी है। श्री वर्मा ने कहा कि सबकी जवाबदारी है कि वे स्वयं भी मतदान करें और आस-पड़ोस के लोगों व परिवार के सदस्यों को भी मतदान के लिए आवष्यक रूप से प्रेरित करें। उन्होने विद्यार्थियों से कहा , कि वे अपने परिवार के लोगों को अनिवार्य एवं नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

$
0
0
निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रेक्षक केा देना अनिवार्य, अभ्यर्थी प्रेक्षक केा दिखायें व्यय लेखा

neemuch map
नीमच 20 नवम्बर 2014, म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत नगरीय निकायों के निर्वाचन में अध्यक्ष पद के सभी अभ्यर्थियों केा अपने निर्वाचन व्यय की जानकारी आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को देना अनिवार्य है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अमर सिंह चन्देल ने अध्यक्ष पद के सभी अभ्यर्थियों केा निर्देषित किया है कि वे अपने निर्वाचन व्यय का  दिन-प्रतिदिन का लेखा संधारित करे और प्रेक्षक द्वारा मांगे जाने पर उन्हे अविलम्ब प्रस्तुत करें। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थी को व्यय लेखा परीक्षण के लिये निर्धारित तिथियों में भी व्यय लेखा, खर्च संबंधी दस्तावेजो के साथ परीक्षण हेतु प्रस्तुत अनिवार्य है।  जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जी.व्ही रष्मि ने भी अध्यक्ष पद के सभी अभ्यर्थियो को निर्देषित किया है कि, वे प्रेक्षक अथवा रिटर्निग आफीसर को अपने निर्वाचन व्यय की जानकारी अवष्य प्रस्तुत करें। साथ ही प्रेक्षक द्वारा मंागे जाने पर उन्हे भी व्यय लेखा परीक्षण के लिये अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायें। 

रामपाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा कर रहा आश्रम, महिलाओं से होता था दुराचार

$
0
0
women-raped-in-sant-rampal-s-ashram-condoms-found-in-search-operation
रामपाल को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब बरवाला स्थित रामपाल के सतलोक आश्रम में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस सर्च ऑपरेशन में आश्रम से जो कुछ भी बरामद हुआ है वो चौकाने वाला है। इस बरामदगी के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या रामपाल का आश्रम हवस मिटाने का अड्डा था।

एक अखबार में प्रकाशित खबर की मानें तो सतलोक आश्रम में तलाशी के दौरान पुलिस को कंडोम, नशीली दवाएं, बेहोश करने वाली गैस, अश्‍लील साहित्‍य, महिला शौचालयों में खुफिया कैमरे और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। सूत्रों का कहना है कि आश्रम में महिलाओं पर कैमरे से नजर रखी जाती थी।

आश्रम के मुख्‍य द्वार के साथ बले महिला शौचालय के बाहर लगे कैमरे का मुंह भी अंदर की तरफ किया गया था। शौचालय में पुलिस को कंडोम भी मिले हैं। आश्रम के अंदर नाइट्रोजन गैस की बदबू आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे खतरनाक बताते हुए नशीली गैस भी बता रहे हैं। इसके अलावा आश्रम से बाहर निकलने वाली महिलाओं ने जो खुलासे किये हैं वो बेहद सनसनीखेज हैं।

महिलाओं के मुताबिक निजी कमांडो उन्‍हें बंधक बनाकर दुराचार तक करते थे। इतना ही नहीं जब महिलाएं विरोध करती थीं तो उन्‍हें कई दिनों तक पहनने को कपड़े तक नहीं दिया जाता था। महिलाओं को ऐसी जगह रखा जाता था जहां तक किसी को उनकी आवाज नहीं पहुंच सकती थी। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है। उनके अनुसार महिलाएं यहां दवाई लेने भी आती थीं लेकिन उनके साथ दुराचार किया जाता था।

भारत ने शरीफ को कार की पेशकश नहीं की: पाकिस्तान

$
0
0
pak-dismisses-reports-of-sharif-rejecting-indian-bullet-proof-cars
पाकिस्तान ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने काठमांडू में दक्षेस शिखर बैठक के लिए भारत की ओर से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार को ठुकरा दिया है।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा, 'इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है तो फिर प्रस्ताव को खारिज करने का सवाल नहीं उठता।'उन्होंने कहा कि शरीफ अगले सप्ताह दक्षेस शिखर बैठक में शामिल होंगे।

इससे पहले एक नेपाली अधिकारी के हवाले से खबरों में कहा गया था कि शरीफ काठमांडू में अपनी कार लाएंगे तथा उन्होंने भारतीय बुलेटप्रूफ कार के इस्तेमाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। भारत दक्षेस शिखर बैठक के लिए छह अत्याधुनिक कारें मुहैया करा रहा है, जिनका इस्तेमाल इस बैठक में शामिल होने वाले विश्व नेता कर सकेंगे। यह शिखर बैठक 26 और 27 नवंबर को काठमांडू में होगी।

अमेरिका में बर्फीले तूफान से अब तक 8 लोगों की मौत

$
0
0
at-least-eight-dead-in-historic-us-snowstorm
अमेरिका को इस वक्त बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ रहा है। तूफान की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसे देखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया है। न्यू यॉर्क के कुछ इलाकों में ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं, वहीं तूफान की वजह से न्यू यॉर्क के बफलो सिटी में 6 फुट तक बर्फ की चादर बिछ गई है। इस भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने कई शहरों में उड़ानों को रद्द कर दिया है।

आर्कटिक से आने वाली इस ठंड को बिग चिल या आर्कटिक ब्लास्ट के नाम से जाना जा रहा है। पश्चिमी न्यू यॉर्क में तो बर्फबारी की वजह से इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया गया है। बर्फबारी की वजह से लोग गाड़ियों में फंसे हैं। सड़कें पार्किंग लॉट बन गई हैं। प्रति घंटे 3 से 5 फीट मोटी बर्फ गिर रही है।

बर्फीली हवाएं लेक इरी और ऑंटेरियो की तरफ से आ रही हैं। हवाई जैसी गर्म जगह में भी पारा शून्य और उसके नीचे है। इस मौसम से पहले ठंड की वजह है आर्कटिक से आने वाली बर्फीली हवाएं। मौसम के जानकारों के मुताबिक, 1976 के बाद से ये सबसे ठंडा नवंबर है। पश्चिमी न्यू यॉर्क में इरी काउंटी में 60 इंच यानी डेढ़ मीटर मोटी बर्फ गिर चुकी है।


फडणवीस को किसका समर्थन, राज्यपाल नहीं जानते!

$
0
0
governor-unaware-of-who-is-supporting-devendra-fadnavis-rti-query
महाराष्ट्र में बीजेपी ने राज्यपाल से अल्पमत सरकार बनाने का दावा किया और ध्वनिमत से विश्वास मत भी प्राप्त किया, लेकिन आज तक ये नहीं बताया कि उसे किन-किन विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सूचना के अधिकार के तहत दायर की गई एक आरटीआई में ये बात सामने आई है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बताया कि आरटीआई के तहत किए गए एक सवाल में ये खुलासा हुआ है। मैंने राज्यपाल सचिवालय से उन विधायकों के नामों की सूची मांगी थी, जिनके बल पर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

आरटीआई के जवाब में एक अधिकारी ने कहा कि 28 अक्टूबर 2014 को लगभग 6.40 बजे फडणवीस के हस्ताक्षर वाला एक पत्र बीजेपी के वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथराव खड़से-पाटिल, विनोद तावड़े, सुधीर मुनगंटीवार तथा पंकजा मुंडे-पाल्वे ने राज्यपाल सी.वी.राव को सौंपा था।

वहीं गलगली ने ये भी बताया कि पत्र में राज्यपाल को सूचित किया गया था कि राज्य में बीजेपी एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि विधायक के नामों की सूची के बिना हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाए। गलगली ने कहा कि अब ये स्पष्ट हो चुका है कि फडणवीस ने विश्वास मत जीतने के लिए मतदान का सबसे आसान तरीका यानी ध्वनिमत को चुना। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि बीजेपी ने राज्यपाल को अपने विधायकों तथा सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की सूची पत्र के साथ नहीं सौंपी।

गलगली ने कहा कि समर्थन देने वाले विधायकों की सूची सौंपे बिना ही फडणवीस ने सदन के पटल पर ध्वनिमत से विश्वास मत प्राप्त कर लिया। ये फडणवीस की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो उन विधायकों की सूची जारी करें, जिन्होंने विश्वास मत के दौरान उनका समर्थन किया था।

भारत से कश्मीरी नेताओं से सलाह के बाद ही होगी बातचीत:नवाज शरीफ

$
0
0
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने साफ कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में किसी भी तरह की वार्ता के पहले वह कश्मीरी नेताओं से बात जरूर करेंगे. कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से किसी भी तरह की बातचीत पर भारत की सख्त नाराजगी के बावजूद नवाज शरीफ ने ये बात कही है.

 नवाज शरीफ कश्मीरी काउंसिल के सत्र को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने भारत पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा एजेसिंयो कोजिम्मेदार ठहराया जाना सिवाय झूठ के और कुछ नहीं है क्योंकि खुदपाकिस्तान आतंकवाद का कहर झेल रहा है.

एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का राग अलापते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा .यह हमारी बुनियादी सोच है कि कश्मीर का मुद्दा बातचीत के रास्ते सुलझना चाहिए. मेरी सरकार ने यह पहल की थी लेकिन भारत ने अपने अडियल रूख के चलते इसे रद्द कर दिया. शरीफ दोनों देशों के बीच होने वाली उस सचिव स्तर की वार्ता का जिक्र कर रहे थे जिसे भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए जाने पर स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत को वार्ता के लिए तैयार करने में विश्व समुदाय को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए और इसके लिए भारत पर दबाव बनाया जाना चाहिए.

विशेष : जिनपिंग निकले मोदी से ज्यादा स्मार्ट

$
0
0
अब देखना है कि मोदी व जिनपिंग में कौन ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूत रिश्ता बनाने में सफल होगा। कहा जा सकता है चीन की ऑस्ट्रेलिया निवेश का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन भारत को अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि यूरेनियम निर्यात का भरोसा तो मिला है, लेकिन इसके लिए काफी प्रयास करने होंगे। मोदी व टोनी के बीच हुए समझौते के तहत साल के अंत तक भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के साथ ही यूरेनियम निर्यात का करार होने से आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा दोनों देशों ने सितम्बर में एक-दुसरे को वर्क और हरवे बीजा देने की भी सहमति हो जाने के बाद नागरिकों की आवाजाही आसान हो जायेगा।   

modi in austrelia
सात समंदर पार विश्व की आर्थिक राजधानी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी-ऑलफांसो एरेना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दहाड़ भारत के विकास में कितना कारगर होगी, यह तो वक्त बतायेगा। लेकिन सौदागर के रुप में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मोदी से एक हाथ आगे निकल गए है। मतलब साफ है, भारत और चीन की टक्कर सीमा पर ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी दिखा। खासकर उस वक्त जब नरेन्द्र मोदी आस्ट्रेलिया की सरजमी पर मोदी अलग-अलग सार्वजनिक काय्रक्रमों व खास मुलाकामों में मशगूल थे तो जिनपिंग चुपचाप आस्ट्रेलिया के साथ बिजनेस डील में लगे थे और फ्री ट्रेड समझौता के तहत अगले 4 से 11 सालों में टैक्स घटवाने में वह सफल भी रहे। हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चीन को पूरी टक्कर दी। अगर जिनपिंग ने ऑस्ट्रेलिया के संसद को संबोधित किया तो मोदी ने भी वहां के निवासियों का दिल जीतने में सफल रहे। व्यापार मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का भी ऐसा ही डील साल के आखिर तक होना है और अगर ऐसा हुआ तो मोदी जिनपिंग से ज्यादा पीछे नहीं रहेगे लेकिन शुरुवाती दौर में चीन ने तो बाजी मार ही ली है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि मोदी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि टोनी एबाॅट उनके अकेले भाई है। टोनी एबाॅट ने अगर मोदी के साथ तस्वीरें खिचवाई तो मार्निंग वाॅक के दौरान डेविड कैमरान के साथ भी फोटो खिचवाकर यह बताने की कोशिश किया कि इंटरनेशनल नेता के रुप में उनके और भी भाई है। जहां तक विदेशी जमीन पर भारत व चीन की मुकाबले की बात है तो दोनों की चुनौतियां व दिक्कते अलग-अलग है। चीन पहले से उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा काम रहा है। ऐसे में अचानक भारत के लिए इंटरनेशनल में खिलाड़ी बनना आसान नहीं है। इसके लिए भारत को संयम व संघर्ष का लंबा रास्ता तय करना होगा। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह मोदी का स्वागत हुआ है और नएं संबंध बनाएं है उससे दुनिया में भारत के अच्छे दिनों की उम्मीद जगी है। अंतर्राष्ट्रीय राजनीति व व्यापार की दुनिया में चीन एक बहुत बड़ा नाम है। भारत को चीन से आगे निकलने में अभी बहुत कछ करना है, लेकिन कहा जा सकता है कि मोदी की अगुवाई में शुरुवात हो चुकी है। 

modi in austrelia
चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सबसे अहम मुक्त व्यापार समझौते के तहत ऑस्ट्रेलियाई किसानों, वाइन उत्पादकों और डेयरी उत्पादों के उत्पादकों को चीन के बाजार तक पहुंच बनाना आसान हो जाएगा। अगले चार से 11 वर्ष में इन क्षेत्रों में टैक्स पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई वाइन उत्पादक 30 प्रतिशत तक टैक्स देने के बावजूद हर वर्ष 20 करोड़ डॉलर की वाइन चीन को निर्यात करते हैं। टैक्स छूट के बाद इसमें भारी इजाफा होने की संभावना है। इसके बदले चीन को ऑस्ट्रेलिया में निवेश रुकावटों से निजात मिलेगी। यहां जिक्र करना जरुरी है कि ऑस्ट्रेलिया में चीनी मूल के लोगों की संख्या भारतीय मूल के लोगों से बहुत अधिक है। ऑस्ट्रेलिया ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की कुल दो करोड़ 35 लाख लोगों की आबादी में चीनी मूल के लोगों की संख्या 1.8 प्रतिशत, जबकि भारतीय मूल के लोगों की संख्या 1.6 प्रतिशत है। मतलब चीन निवेश के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाजार को आजमाना चाह रहा है और जिनपिंग की इस यात्रा में उसे कुछ हदतक यह सफलता हासिल भी हुई। ऐसे में अब मोदी को इस यात्रा में कितने सफल होंगे अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। फिलवक्त मोदी और टोनी एबॉट के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद जिन पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए उसमें शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करने की इच्छा के साथ साल के अंत तक निर्यात शुरु करने और सामाजिक सुरक्षा, कैदियों की अदला-बदली, मादक पदार्थों के व्यापार पर लगाम लगाने तथा पर्यटन, कला एवं संस्कति को बढ़ाने की वचनवद्धता दुहराई तो यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। यह उपलब्धि भारत के लोगों की उत्थान को लेकर जगी आशाओं को पूरा करने के लिए कौशल विकास, हर परिवार को घर, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, ऐसी उर्जा जो हमारे ग्लेशियरों को नहीं पिघलाए, परमाणु उर्जा और व्यवहार्य व रहने योग्य शहर बनाने में ऑस्ट्रेलिया भागीदार बन सकता है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में मेक इन इंडिया शो का आयोजन, अगले वर्ष फरवरी तक सिडनी में भारत का सांस्कृतिक केंद्र खोलने सहित सामाजिक सुरक्षा का समक्षौता बेहद महत्वपूर्ण है जो विशेष रूप से सेवा क्षेत्र से जुड़ा है। इसके अलावा सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग क्षेत्रीय शांति, विभिन्न देशों के बीच अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ उर्जा, सुरक्षा के अलावा इंटेलिजेंस, सैन्य सहयोग, आतंकवाद के विरूद्ध सहयोग और द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास में सहयोग से दोनों देशों में अधिक रोजगार और समृद्धि आयेगी।  

जी-20 की जीडीपी में 2018 तक कम से कम दो प्रतिशत तक अतिरिक्त वृद्धि का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पेश किया गया। इसमें कहा गया-दो प्रतिशत की वृद्धि से वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2000 अरब डॉलर जुड़ जाएंगे और करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। बड़ी बात तो यह है कि विश्व की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के नेता वृहद आर्थिक नीतियों में समन्वय लाने पर एकमत हुए हैं ताकि विकास में सहयोग मिल सके और समावेशी विकास संभव हो सके। इससे असमानता और गरीबी उन्मूलन में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा भारत के परिप्रेक्ष्य में और घरेलू प्राथमिकताओं के मद्देनजर कर चोरी और काला धन का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिसमें एक अहम राजकोषीय वचनबद्धता की गई कि लाभ पर कर उन देशों में ही लगना चाहिए जहां आर्थिक गतिविधियां की जा रही हैं और जहां मूल्यवर्धन किया जाता रहा है। लेकिन बात तब बनेगी जब काले धन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाई जाएगी। फिरहाल इस प्रस्ताव से यह उम्मीद जगती है कि साल 2015 तक कोई न कोई ऐसा वैश्विक राजकोषीय ढांचा तैयार हो जाएगा जो बेस इरोजन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) की कार्ययोजना के तहत विद्यमान अंतरराष्ट्रीय कर नियमों में सुधार कर पाएगा। क्योंकि भारत के पूरे तंत्र में कैंसर की तरह फैले भ्रष्टाचार और इसकी उपज काले धन पर अंकुश लगाना है तो कुछ इसी तरह के फैसले लेने ही पड़ेगे, जिसमें मोदी सफल होते दिखाई दे रहे है। कहा जा सकता है कि करचोरी और काले धन पर अंकुश लगाने संबंधी जी-20 की प्रतिबद्धता सराहनीय है। इसके अलावा मोदी द्वारा म्यांमार में जुटे सभी राष्टाध्यक्षों के बीच अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के नियमों का पालन करने कराने के जिक्र में चीन की मनमानी पर रोक की बात कही गयी, जो काफी सराहनीय है तो है ही जी-20 सम्मेलन में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से भारतीय प्रधानमंत्री ने बता दिया है कि वह बहुपक्षीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं। 

इतना ही नहीं मोदी ने म्यांमार में पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन (ईएएस) और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जी 20 शिखर सम्मेलन में भारतीय मीडिया को खूब लुभाया, लेकिन जब यही लोकप्रियता विदेशी मीडिया और लोगों में भी दिखाई दे तो यह किसी नवनिर्वाचित नेता की वैश्विक मंच पर राॅक स्टार की पहचान नही ंतो और क्या कहेंगे। इंग्लैंड के गाजिर्यन में छपी दिलचस्प टिप्पणी मोदी की लोकप्रियता में चार चांद लगाने के लिए काफी है, जिसमें कहा गया है कि सबसे बड़े लोकतंत्र के नए प्रधानमंत्री के रूप में इस 64 साल के व्यक्ति में कुछ ऐसा जज्बा है, जिसकी दुनियाभर के नेतागण गुणगान सप्ताह भर करते दिखा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने खुद भारत को उभरता सुपर पावर कहा है। साथ में भरोसा भी दिया कि अगर सब ठीक रहा तो ऑस्ट्रेलिया जल्द उपयुक्त सुरक्षा उपायों के साथ भारत को यूरेनियम का निर्यात शुरू कर देगा। मोदी ने सीधे तो नहीं पाकिस्तान पर परोक्ष हमला करते हुए दुनिया को बताने की कोशिश भी किया कि उन देशों को अलग-थलग करना होगा जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। धर्म और आतंकवाद को जोड़ने के सभी प्रयासों को विफल करना होगा। इंटरनेट के जरिए भर्ती, फिरौती वसूली, हथियारों की तस्करी के जरिए आतंकवाद पैर फैला रहा है। सभी देशों को मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाने होंगे। चीन का उल्लेख किए बिना मोदी ने यह बताने की कोशिश किया कि प्रशांत और हिंद महासागर दोनों देशों की जीवन रेखा है। भारत और आस्ट्रेलिया भागीदार बनकर इस क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर कर सकता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे में कूटनीति के अलावा क्रिकेट भी चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में अगले वर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होने की भी उन्होंने हामी भरवा ली। 





(सुरेश गांधी)

बीएचयू में छात्रों का हंगामा, आगजनी, तोड़फोड़, लाठीचार्ज

$
0
0
  • मामला विश्व विद्यालय में छात्र परिसद चुनाव का 
  • उपद्रवी छात्रों ने कार्यकारी कुलपति और रेक्टर को तो अपना निशाना बनाया ही तोड़फोड़ व पथराव के साथ वाहनों को आग के हवाले कर दी 

violence-in-bhu
वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में भारत ही नहीं पूरी दुनिया में नाम रोशन कर चुका काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर अरसे बाद एक बार फिर अराजकता की भेट चढ़ता दिखाई दे रहा है। वाइस चांसलर रस्तोगी के कार्यकाल के बाद से फिर बीएचयू अशांत होने लगा है। गुरुवार को बीएचयू परिसर फिर तांड़व का क्षेत्र बन गया। मामला विश्व विद्यालय में छात्र परिसद चुनाव का है। गुरुवार को सायंकाल विश्व विद्यालय के कार्यप्रणाली से नाराज होकर न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं भी कर डाली। उपद्रवी छात्रों ने कार्यकारी कुलपति राजीव संगल और रेक्टर प्रो. कमलशील को भी अपना निशाना तो बनाया ही परिसर में कई स्थानों तोड़फोड़ व पथराव भी किया। टाटा मैजिक व बाइक सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दी। बिगड़े हालात को संभालने पहुंचे पुलिस वालों को भी छात्रों के पथराव का सामना करना पड़ा। छात्र संघ की मांग लेकर उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने लाठी भांजकर आक्रोशित छात्रों को खदेड़ने में सफल रहे। इसके लिए पुलिस वालों को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। पथराव और पुलिस फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर समेत कई छात्रों के घायल होने की खबर है। सुबह से शाम तक चले विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स के साथ जिलाधिकारी प्रांजल यादव समेत कई आला अधिकारी परिसर में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। 

violence-in-bhu
आज सुबह बीएचयू में छात्र परिषद चुनाव के लिए जब नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई तो छात्रों ने विरोध किया और छात्रों के अलग-अलग ग्रुप ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर विभिन्न संकायों और छात्र कल्याण भवन में प्रदर्शन भी किया। सुबह 11 बजे सिंह द्वार पर माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब वहां द्वार बंद कर बैठे छात्रों को खदेड़ने के लिए पीएसी ने पथराव कर दिया। परिसर की ओर लौटे छात्रों ने लाठीचार्ज का जवाब पथराव से दिया। यहां लाठीचार्ज और पथराव में लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गए। एक सब इंस्पेक्टर को भी चोटें आईं। उसी दौरान सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मरीजों व तीमारदारों की भारी भीड़ जमा थी। उनमें भी अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। छात्रों के उग्र रुप को देखते हुए प्रशासन ने सभी प्रवेश द्वार बंद करा दिए। इससे छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद छात्रों का हुजूम बिड़ला-सी हॉस्टल के सामने जुटा और सामने से गुजर रहे एक मालवाहक वाहन (टाटा मैजिक) को फूंक दिया। वह पूरी तरह जल गया। ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर भागा। इसकी सूचना मिलने पर मुख्य द्वार व अन्य स्थानों पर जमा पुलिस भी हॉस्टल की ओर पहुंचकर स्थिति छात्रों को काबू करना चाहा तो छात्रों ने एक बार फिर पथराव शुरू कर दिया। छात्रों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवा में गोलियां चलाईं और रबर बुलेट छोड़े।  पुलिस की जवाबी कार्रवाई से सहमें छात्र हॉस्टल में अंदर चले गए और वहीं से प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद जिलाधिकारी व अन्य अफसर भी वहां पहुंच गए। उनके निर्देश पर पुलिस  के जवान हॉस्टल में घुस गए और कमरों में घुसकर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस पिटाई से कई छात्र लहूलुहान हो गए। यहां से बचकर निकले प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप सेंट्रल आफिस पहुंचा और वहां खड़ी एक बाइक में आग लगा दिया। वहां कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ की। कक्ष में बैठे प्रभारी कुलपति और रेक्टर प्रो. कमलशील को भी पीट दिया। सुरक्षा गार्डों की ओर से चलाई गोली से शिवम नामक छात्र घायल हो गया। गोली के उसके पैर में लगी है। उसे पुलिस ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इसके अलावा बिड़ला-सी हॉस्टल के पास पुलिस फायरिंग से योगेश नामक छात्र के भी घायल होने की सूचना है। शाम 4-6 बजे के बीच चले उपद्रव के बाद पूरा परिसर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की छावनी में तब्दील हो गया है।

छात्र परिषद के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य भी काफी संख्या में मौजूद हैं। कई पूर्व छात्र नेता भी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। इतना ही नहीं, विरोध कर रहे छात्रों ने नामांकन पत्रों को भी फाड़ दिया है। छात्र नेता संजीव सिंह ने बताया कि वे चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बने। छात्र परिषद में डीन ऑफ स्टूडेंट के हाथ में सारी चीजें होती हैं। वह यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक, चीजों को देखता है। छात्र परिषद का चुनाव छात्रों के साथ सिर्फ छलावा है। बताते चलें कि छात्र संघ की मांग को लेकर बीएचयू के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थी। बीएचयू छात्रों ने तब उनका रास्ता रोक लिया था। कुछ लड़कियां तो उनकी गाड़ी के आगे लेट गई थी। उन्होंने छात्र संघ चुनाव के संबंध में ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा था।






(सुरेश गांधी)

बिहार सरकार के मंत्री रमई राम का पुतला दहन किया

$
0
0
  • आंदोलन मंच से जुड़े लोगों ने पुतला फूंका

ramai-raam-statue-burn-bihar
पटना। गांधी मैदान कारगिल चैक स्थल पर ‘आंदोलन मंच’ के बैनर तले दो दिवसीय अनशन/उपवास आंदोलन किया गया। 19 नवम्बर को दोपहर में मंत्री रमई राम का पुतला फूंक दिए। मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधान सभा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। मंत्री बोचहां विधान सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। आंदोलन मंच के नेताओं का कहना है कि मंत्री जी 40 साल से विधायक हैं। कोई 20 साल तक मंत्री पद पर काबिज रहे। आरक्षित श्रेणी से विधायक बने मंत्री जी किसी भी समुदाय का भला नहीं कर रहे हैं। अभी तक किसी तरह की कारगर नीति भी नहीं बना पाए हैं। इनके कार्यक्षेत्र में विकासमय कार्य नहीं हुआ, जिसके कारण किसी तरह की उपलब्धि भी नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री का उपलब्धि एकमात्रः भ्रष्टाचार में ही है। अपने रिश्तेदारों के नाम से गुप्त संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। आरक्षण का लाभ उठाकर राजनीति में वरिष्ठ बनने में विश्वास करते हैं। 

ramai-raam-statue-burn-bihar
वर्तमान में मंत्री जी के घर में कार्य करने वाले नौकर आनन्दू पासवान के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। यह सारी मानवीयता की सीमा पार कर दी है। इतना करने के बाद भी खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी द्योषित करते रहते हैं। इस परिस्थिति में उनके चरि? को बेनकाब करने के लिए इनके ही क्षेत्र की जनता राजधानी पटना में आकर उनके चरित्र का विरोध करके पुतला दहन कर दिया। इस अवसर पर मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, उपेन्द्र तिवारी, मो. तैयब अंसारी, चन्द्रकेश चैधरी और राम सकल ंसिंह थे। 



आलोक कुमार
पटना 

रोग दिखाने वाली महिला मरीज के साथ डाक्टर ने किया दुष्कर्म

$
0
0
  • आईएमए और भासा लोकप्रिय सांसद को चुनौती देना छोड़ दें , मसले की सीबीआई से जांच करवायी जाए

doctor-rape-pataint-bihar
पटना। राजद सांसद और युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा निजी चिकित्सकों के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है। इनके द्वारा गरीबों का भायादोहन हो रहा है। गरीबों के हाथों से स्वास्थ्य सुविधाएं दूर होती चली जा रही है। यह सब मामला चल ही रहा था कि भागलपुर में डाक्टर मृत्यंजय कुमार ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म कर बैठा। इसके खिलाफ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कारगिल चैक पर धरना एवं उपवास किया। भागलपुर के डाक्टर मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी और दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता को न्याय दिलवाने की मांग की गयी। इसका नेतृत्व युवा शक्ति के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मंजय लाल ने किया।  

मौके पर युवा शक्ति के संस्थापक सचिव प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि अबतक डाक्टर मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस ओर राज्य सरकार की उदासीनता का प्रमाण झलकता है। वहीं साफ तौर से पता चल रहा है कि प्रभावित पीडि़ता के साथ नाइंसाफी हो रही है। अपने संभाषण में श्री कुमार ने आईएमए और भासा को कोसा कि इन लोगों के द्वारा आरोपी डाक्टरों की दलाली करने लगते हैं। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि कानून को अपने ढंग से काम करने दे। आगे कहा कि इस मसले की सीबीआई से जांच करवायी जाए। यह मांग युवा शक्ति की ने की है। वहीं चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आईएमए और भासा लोकप्रिय सांसद को चुनौती देना छोड़ दें। सांसद महोदय सदैव गरीबों व वंचितों की चिंता करते हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं।
इस अवसर पर किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मंजयलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीडि़ता के साथ इंसाफ नहीं किया है। सीएम अपना समय राजनीतिक बयानबाजी करने में बर्बाद न करें। आखिर कबतक पूर्व नीतीश कुमार की वफादारी करते रहेंगे। अब समय आ गया है। इससे सीएम को निकल कर राज्य और जनता के हित में सोचना चाहिए। युवा शक्ति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि युवा शक्ति डाक्टर की गिरफ्तारी व पीडि़ता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेगा।

इस धरना में शामिल होने वालों में राजेश रंजन पप्पू, सुरेन्द्र चंद्रवंशी, के.के. गोपाल, ब्रजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, रोशन कुमार, जयप्रकाश यादव, संजीव कुमार,अनिल यादव, कृष्णा यादव, कैलास मुखिया, हरिलाल मुखिया, रवीन्द्र जी, प्रभात कुमार, महेश सिंह राणा, धर्मेंद्र कुमार, श्यामनंदन यादव समेत युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।




आलोक कुमार
बिहार 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर)

$
0
0
ओपन स्कूल परीक्षा समय सारणी में संशोधन

vidisha map
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के द्वारा संचालित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पूर्व जारी परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में उक्त परीक्षाएं 23 नवम्बर से आयोजित की गई थी जिसमें अब संशोधन उपरांत 13 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। परीक्षार्थियांे के लिए संशोधित परीक्षा समय सारणी राज्य ओपन स्कूल की बेवसाइट उचेवे पर संशोधित टाइम टेबिल उपलब्ध है। राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा विदिशा में दस केन्द्रो पर सम्पन्न होगी। कि जानकारी देते हुए संकुल प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष श्रीमती मण्डावी बिटुआ ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि 10वीं हाई स्कूल की परीक्षाएं प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। तिथि एवं विषयवार आयोजित होने वाली परीक्षाओं की जानकारी इस प्रकार से है। शनिवार 13 दिसम्बर को गणित, शनिवार 20 दिसम्बर को विज्ञान, रविवार 21 दिसम्बर को संस्कृत, शनिवार 27 दिसम्बर को उर्दू (हिन्दी माध्यम) इसी दिन दोपहर दो बजे से पांच बजे तक व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा भी आयोजित की गई है। शनिवार 10 जनवरी 2015 को हिन्दी, रविवार 11 जनवरी को अर्थशास्त्र, शनिवार 17 जनवरी को मराठी, रविवार 18 जनवरी को सामाजिक विज्ञान, शनिवार 24 जनवरी को अंग्रेजी और 31 जनवरी 2015 को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। कक्षा 12वीं (हायर सेकेण्डरी) की विषयवार, तिथिवार आयोजित परीक्षाओ की जानकारी इस प्रकार से है। 21 दिसम्बर को दोपहर दो बजे से गृह विज्ञान, 26 दिसम्बर की प्रातः 9.30 बजे से व्यवसाय अध्ययन की और 26 दिसम्बर को दोपहर दो बजे से जीव विज्ञान विषय का इसी प्रकार तीन जनवरी 2015 को प्रातः 9.30 बजे से अर्थशास्त्र की और तीन जनवरी को ही दोपहर दो बजे से अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। चार जनवरी की प्रातः 9.30 बजे से गणित और चार जनवरी के ही दोपहर दो बजे से भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। इसके अलावा दोपहर दो बजे से 10 जनवरी 2015 शनिवार को हिन्दी, 17 जनवरी शनिवार को भौतिक विज्ञान, 24 जनवरी शनिवार को राजनीति विज्ञान, 31 जनवरी शनिवार को इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। एक फरवरी रविवार की प्रातः 9.30 बजे से लेखाकंन और दोपहर दो बजे से रसायन शास्त्र की तथा आठ फरवरी रविवार 2015 को प्रातः 9.30 बजे से आशुलिपि (हिन्दी) प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई है। 

छात्राओं ने पुराधरोहर स्थलों एवं अभ्यारण्य का भ्रमण

शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल संभाग के समीपवर्ती स्थित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक और वन्य अभ्यारण्य का भ्रमण कर ज्ञानवर्धक रोचक जानकारियां प्राप्त की। भ्रमण दल के प्रभारी श्री हेमन्त बिटौरिया ने बताया कि छात्राओें को भोजपुर, भीमवेटिका, रातापानी वन्याभ्यारण्य केे अलावा सलकनपुर का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को संबंधित स्थल की जानकारी गाइडो के माध्यम से दिलाई गई। दल के साथ श्रीमती लिली जैन, श्रीमती अलका बागरी, सुश्री ऊषा श्रीवास्तव, श्री बृजेश साहू, श्री बीएस तोमर, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती ममता श्रीवास्तव मौजूद थी। 

जिले की समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियांे का रिकार्ड आॅन लाइन दर्ज होगा

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंन्सियोें से कहा है कि वे 31 दिसम्बर तक कलेक्टेªट की शस्त्र लायसेंस शाखा में उपस्थित होकर अथवा निर्धारित प्रपत्र को भरकर ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि ततसंबंध में गृह विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार जिले के समस्त लायसेेंसो को आॅन लाइन कम्प्यूटर पर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें लायसेंसी की व्यक्तिगत जानकारी भी अंकित की जाएगी। शस्त्र लायसेंसो का नवीनीकरण अब लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत किए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला कार्यालय से नवीनीकरण होने वाले लायसेंस आपके कार्यालय में जमा ना कराए जाकर सीधे लायसेंस को कलेक्टेªट कार्यालय में जमा कराने हेतु संबंधितों को अवगत कराए और उन्हें निर्धारित आवेदन पत्र की प्रतियां उपलब्ध कराई जाए ताकि 31 दिसम्बर तक जिले में जारी समस्त शस्त्र लायसेंसो की जानकारी आॅन लाइन कम्प्यूटर पर दर्ज की जा सकें।

मलेरिया उन्मूलन के तहत काम्बेट टीम द्वारा कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गत दिवस ग्राम देवखजूरी में मलेरिया उन्मूलन के तहत गठित काम्बेट टीम ने मलेरिया जनित मच्छर के लार्वा सर्वे और रैपिड फीवर का सर्वे कार्य किया है। दल के सदस्यों ने क्षेत्र में टैमोफास एवं पैराथम का छिड़काव भी किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया है कि काम्बेट टीम के द्वारा फीवर सर्वे के दौरान 19 मरीजो की रक्त पट्टिका बनाई गई है। ताकि इस बात का पता चल सकें कि वे मलेरिया से पीडि़त तो नही है। जिला मलेरिया अधिकारी और बीएमओ के द्वारा ग्रामवासियों को डेंगू एवं मलेरिय से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई वही घरो के आसपास साफ-सफाई बनाए रखना क्यों जरूरी है से अवगत कराया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजनों ने ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने पर अपनी सहमति दी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर)

$
0
0
गौसेवा की अनुठी मिसाल की परंपरा का हुआ सूत्रपात, बैरागी परिवार  की ओर से किया गया अनुकरणीय आयोजन
  • सर्वधर्म सभा का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ --- श्री राधाकृष्ण मंदिर के महंत  तुलसीदास जी बैेरागी का 9 नवम्बर रविवार को दुखद असामाियक निधन हो गया था । जिनका पगडी रस्म कार्यक्रम अनुठे तरिके  से गौसेवा कार्य  एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । नगर में षुक्रवार को प्रातःकाल से  ही नगर की सभी गौ-षालाओं एवं पषुपालको की गाये राजवाडा चैक पर लाई गई थी वहां पर सभी गायो के लिये नगर की सामाजिक संस्थाओं के सैकडों लोग उनकी सेवा के लिये मौजूद थे, स्वर्गीय श्री बुरागी के सुपुत्रद्वय अजय एवं मनीष बेरागी द्वारा गो-सेवा के लिये, खल,बांटा,आटा,गुड,पानी, हरी घांस, एवं अन्य प्रकार का पशु आहार की पर्याप्त व्यवस्था की गई थे जिसे  सामाजिक संस्थाओं के सदस्यो ने गायो की खुब सेवा की ,गायों को बांधने के लिय े पूरे राजवाडा चैक मे खूंटिया लगाई गई थी तथा पूर े परिसर मे श्री बेरागी के श्रद्धांजलि के चित्र  प्रदर्षित किये गये थे जिसमें उनके जीवन का पूरा चित्रण दर्षाया गया था । नगर के लिये आज का दिन बडा ही ऐतिहािसक रहा । इसमे सामाजिक संगठनों के अलावा राजनैतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक क्षेत्र स े जुडे 300 से अधिक लोगों ने भाग लेकर  जीव सेवा षिव सेवा के नारें को साकारता प्रदान की । इस अवसर पर राजवाडा चैक पर प्रातः 9 बजे सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए वृंदावन आश्रम गोरे दाउजी के संत श्री गोविन्ददासजी त्यागी ने कहा कि महंत तुलसीदा जैसे बिरले व्यक्ति का जन्म बहुत कम होता है,वे हंसमुख स्वभाव के थे उन्होने जयश्रीकृष्ण के नारे को बुलंदी तक पहूंचाया । आज का यह गौ सेवा का कार्यक्रम पूरंे  समाज को नई दिषा देगा । सर्वधर्म सभा को संबोधित करते हुए भगवताचार्य श्री पंवन शुक्ल वृंदावनधाम ने कहा कि आज की जो भीड जो देखी जारही है वह  श्री बैरागी के व्यवहार एवं प्रेम का परिणाम दर्षाती है। सभी को अपने जीवन मे मृदु व्यवहार अपनाना चाहिये जिससे आदमी के चले जाने के बाद भी उसे  प्रेम पूर्वक याद किया जासके । श्री बेरागी द्वारा किये गये कार्य सभी के लिये अविस्मरणीय रहेगें । भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि महंत बेरागी झाबुआ में सदियों तक याद किये जाते रहेगें । उनका जीवनकाल काफी कठिनाई भरा रहा लेकिन उसमें भी उनकी मुस्कराहट सदैव बनी रही कठिन परिस्थितियों में वे हमेषा खुषमिजाज रहे । इस अवसर पर ईसाई समाज के फादर खराडी ने कहा कि जीवन एक मेला है आना जाना चला रहता है लेकिन जीने मरने के कार्यो को दुनिया याद रखती है। श्री बैरागी का जीवन पूरी तरह यादगार रहा,वे अपने आदर्षो पर चलते रहे । समाज की और श्री बेरागी को प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की । मुस्लिम समाज के बाबुभाई श ेख ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्री बेरागी को एक दंबंग एवं होषियार व्यक्तित्व बताया, उन्होने कहा कि दुनिया से ऐसे अच्छे व्यक्तित्व के जल्दी चले जाने से सभी समाज को पीडा होती है। वे जबभी मिलते थे तो पूरी गर्मजोषी के साथ आदर देते थै । बाबूभाई ने षायरी के माध्यम से पुरी मुस्लिम समाज की ओर बैरागी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।सिक्ख समाज की ओर से प्रोफेसर अमरेन्दरसिंह  ने कहा कि श्री बैरागी का जीवन सार्वजनिक हो गया था वे समाज विषेष के नही थे उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिये । जेन श्वेतांबर श्री संध की ओर से संजय मेहता नें विष्वषांति के लिये नमस्कार मंत्र का वाचन किया । श्री महेता ने बैरागी के जीवन को जीवटता का प्रत्यक्ष साकार स्वरूप बताया । इस दौरान गायत्री परिवार के विनोद जैसवाल,एसएस पुरोहित एवं मुन्नीदेवी शर्मा एवं गायत्री परिवार ने वैदिक मंत्रों के माध्यम से सर्वधर्म सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर राजवाडा मित्र मंडल, सार्वजनिक गणेष मंडल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, टेंट लाईट एसोसिएषन, रोटरी क्लब, राजपूत समाज, जैन समाज, बा्रह्मण समाज, बेरागी समाज, क्षत्रीय महासभा, स्वर्णकार समाज,रोटरेक्ट क्लब, गुडमार्निग क्लब,सत्यसाई सेवा समिति, रामषरण, सदगुरू गौषाला, षिवंगंगा,सहित बडी संख्या सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सैकडो सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल ने किया । इस कार्यक्रम के बाद ही परम्परागत रूप  से बैरागी परिवार द्वारा पगडी रस्म एवं गंगा प्रसादी का आयोजन किया गया ।

मनोभाव पवित्र रखने से सर्वव्यापी दीव्यता  का अनुभव होता है,- नगीन पंवार
  • श्री सत्यसाई सप्ताह में चैथे दिन भी हुए सर्वधर्म नाम संकीर्तन

झाबुआ --- मानव सेवा ही माधव सेवा होती है । आध्यात्मिक आनन्द प्राप्त करने के लिये सत्य,धर्म,षांति,प्रेम एवं अहिंसा ऐसे उपकरण है जिसके माध्यम से मानव को अपूर्व आनन्द की प्राप्ति होती है । कर्म करना हर मानव के लिये जरूरी होता है। श्री सत्यसाई बाबा ने कहा है कि यदि कर्म करने के पीछे भावनायें अच्छी होगी तो उस कार्य का परिणम अवष्य ही अच्छा प्राप्त होगा । इसलिये अपनी भावनाओ को पवित्र रखने का हमे प्रयास करना चाहिये ।आ ेर दूसरों का बुरा प्रभाव मत पडने दो । शास्त्रों में कहा गया है कि यद भावं तद् भवति, अर्थात जेसा भाव होता है,वैेसा उसका फल प्राप्त होता है । भगवान हर व्यक्ति के भावों को जानते है, बाहर के दिखावे से कोई नाता नही है, लेकिन बनावटी लोग तो बाहर के कामों को ही देखते है और मजाक उडाते है । भगवान सदैव भाव-प्रिय ही रहे है यदि हमारे मन मे पवित्र भाव और निच्छल होते है, तो प्रभू प्रसन्न होते है । मनोभाव पवित्र रखने से सर्वव्यापी दीव्यता  का अनुभव होता है, मन के भावों पर ही हमारे सारे कर्म निर्भर रहते हैैै । वे हमारे अन्तःकरण का प्रतिबिंब होते है । बाहर के संसार में हम जो कुछ भी देखते है वह सब हमारी प्रतिक्रिया,प्रतिबिंब और विचारों की प्रतिध्वनि होता है । सत्यसाई कहते है कि  हमे अपने शरीर, समय और षक्ति का अपनी भावनाओं को षुद्ध रखने के लिये उचित उपयोग करना चाहिये । उक्त सारगर्भित बात  बुधवार की रात्री कोसत्यसाई सप्ताह के चैथे दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए श्री नगीनलाल पंवार ने कही । श्री सत्यसाई सेवा समिति के कन्वीनर राजेन्द्रकुमार सोनी के बताया कि सत्यसाई सप्ताह में प्रतिदिन सांयकाल सर्वधम्र नाम संकीर्तन के साथ ही आध्यात्मिक व्याख्यान आयोजित हो रहे है ।समिति आगामी 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा का 89 वां जन्मोत्सव पूरे उल्लास के साथ मनायेगी । सप्ताह के चैथे दिन श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों का आनंद उठाया । महामंगल आरती के बाद विभूति एवं प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कार्य में अनियमितता को लेकर जनशिक्षक को हटाया

झाबुआ, ----जिला शिक्षा केन्द्र के सह जिला योजना संचालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस ने करडावद बडी के जनशिक्षक को कार्यमुक्त कर दिया है। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत झाबुआ ब्लाक के संकुल केन्द्र करडावद बडी में संचालित प्राथमिक शाला झेर में सर्वशिक्षा अभियान मद से स्वीकृत शौचालय निर्माण की राशि जनशिक्षक ने सचिव, पालक शिक्षक संघ पर अनाधिकृत रूप से दबाव डालकर शौचालय निर्माण कार्य ठेके पर दिलवाया तथा राशि भी ठेकेदार को दी गई थी, परंतु आज तक निर्माण नहीं करने से जनशिक्षक राकेश मावी को जनशिक्षक के पद से हटाया जाकर मूल विभाग अािदवासी विकास विभाग की ओर कार्यमुक्त कर दिया गया है।

अपने बी.एल.ओ. को जाने संबंधी स्टीकर बनाये जायेगे

झाबुआ ---बी.एल.ओ के नाम एवं मोबाईल नम्बर के स्टीकर आयोग के निर्देशानुसार तैयार किये जावेगे एवं अपने बी.एल.ओ. को जाने अभियान हेतु पहल करने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। स्वीप प्लान के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्र के सभी शासकीय पार्टन विभागों के जिला तहसील तथा बूथ स्तर के कार्यालयों तथा म.प्र. विद्युत मंडल के कार्यालयों और ट्रान्सफार्मरों के पास उस क्षेत्र के बूथ का नाम तथा क्रमांक, पदस्थ बी.एल.ओ. का नाम तथा फोन नम्बर की जानकारी का स्टीकर अथवा नोटिस अथवा पेन्टिंग करके प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया गया है।

रेबीज बीमारी पर उत्कृष्ट रिसर्च के लिए डाॅ. प्रणोती शर्मा सम्मानित

jhabua news
झाबुआ ---अखिल भारतीय स्तर पर ‘‘भारतीय वेटेनरी पैथोलाॅजिस्ट कांग्रेस-2014‘‘ का आयोजन 13 से 15 नवम्बर 2014 को आणंद(गुजरात) में हुआ। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के युवा वैज्ञानिक के रिसर्च वर्क को ‘‘साइंटिफिक पब्लिकेशन कमेटी‘‘ द्वारा प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाता है। उप संचालक पशु पालन विभाग झाबुआ में प्रभारी जिला पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में पदस्थ युवा डाॅ. प्रणोती शर्मा को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया था। डाॅ. प्रणोती शर्मा द्वारा रेबीज बीमारी पर की गई रिसर्च को उत्कृष्ट श्रेणी में चयनित किया जाकर ‘‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया। डाॅ. प्रणोती शर्मा को अवार्ड प्राप्त होने पर उप संचालक डाॅ. एस.एस. तिवारी एवं पशु पालन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में शिक्षक सिख रहे पढाने के आसान तरीके
   
झाबुआ ---जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने गतिविधि आधारति विधि से शैक्षणिक कार्य करने के लिए शिक्षकों को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण देने के लिए ब्लाक वार कार्यक्रम निर्धारित किया है। 11 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक यह प्रशिक्षण बुनियादी स्कूल झाबुआ में चलेगा। ब्लाकवार 5-5 दिन का प्रशिक्षण रखा गया है। प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार ने बताया कि 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक राणापुर एवं रामा ब्लाक के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया है। आज 21 नवम्बर से मेघनगर ब्लाक के शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है, जो कि 25 नवम्बर तक चलेगा।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा

झाबुआ ---राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में 22 नवम्बर 2014 को वीरांगना झलकारी बाई जयंती है इस अवसर पर मध्यप्रदेश में समस्त ग्रामों में स्वागतम लक्ष्मी योजना‘‘ के अंतर्गत 5 बालिकाओं/महिलाओं (शिक्षा, खेल वीरता, सामाजिक आर्थिक क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली) व 5 पुरूषों जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, का सम्मान/स्वागत किया जाएगा। सम्मान समारोह  स्थानीय एम-2 होटल में 22 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला महिला संशक्तिकरण अधिकारी श्री बद्येल द्वारा प्रदान की गई। 

आश्लील गालीया देकर मारने कि धमकी दी

झाबूआ---फरियादी हेमलता पति वेदप्रकाश मोदी, उम्र 35 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि वह कोर्ट पेशी पर आई थी। उसका पति आरोपी वेदप्रकाश पिता रामलाल मोदी, निवासी पारा ने उससे यह कहा कि मेरे खिलाफ जो केस लगाया है, वह वापस ले, कहकर अश्लील गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 818/14, धारा 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालीग का फुसला कर किया अपहरण

झाबूआ---फरियादी बदिया पिता अपसिंह परमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी मोहनपुर ने बताया कि उसकी लडकी मंजु, उम्र 9 वर्ष, 07 माह, बसंती के साथ पुलिस लाईन झाबुआ में मजदूरी करने गई थी, जो शाम को घर नहीं आई, बसंती से पूछताछ करने पर उसने बतायाकि मंजु के साथ में काम करने वाला मार्टिन उसे अपने साथ में ले गया है, उसके द्वारा आरोपी के घर पर पता करने पर वे दोनों वहां नहीं मिले, कु0 मंजु को आरोपी बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 819/14, धारा 363 ताहि एवं 7/8 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता अधिनियम मे एक आरोपी गिरफ्तार
         
झाबूआ--- फरियादी रूपला पिता कानजी डामोर, उम्र 33 वर्ष निवासी काकडकुंआ ने बताया कि आरोपी अनेश पिता दलजी डामोर एवं अन्य-02, निवासी रेता के द्वारा टाटा मैजिक वाहन क्रमांक-एमपी0-45-एल0ए0-0147 में 06 गाय, 01 बैल, 05 केडे क्रूरता- पुर्वक परिवहन कर ले जाया जा रहा था। थाना कल्याणपुरा पुलिस ने आरोपी अनेश को गिरफ्तार किया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 289/14, धारा 4,6,9 गोवंश प्रतिशेध अधि0/पशु क्रूरता अधि0 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वाहन को जप्त किया गया एवं गाय, बैल, केड़ों को गौशाला भेजा गया।

अज्ञात ने उखाडा मजार का प्लास्टर
         
झाबूआ--  फरियादी शहील पिता रजाक पिता अब्दुल रजाक मुसलमान, उम्र 37 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि बरवेट रोड पर मुस्लिम समुदाय की कालेशाह बाबा की मजार है, जिसका अज्ञात आरोपी द्वारा प्लास्टर उखाड दिया, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुॅचाई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 487/14, धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मौत

झाबूआ---कमलाबाई पति अमरा मेडा, उम्र 45 वर्ष निवासी चैनपुरा की एक्सीडेंट में आयाी गंभीर चोंटों के कारण ईलाज के दौरान मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 74/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

शारदा स्कैमः तृणमूल सांसद सृंजॉय बोस गिरफ्तार

$
0
0
tmc-mp-srinjoy-bose-arrested-by-cbi-in-connection-with
शारदा चिट फंड घोटाले में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को सीबीआई ने इस घोटाले में एक और तृणमूल नेता और राज्य सभा सांसद सृंजॉय बोस को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस घोटाले में तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष और पार्टी के उपाध्यक्ष रजत मजूमदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 

तृणमूल सांसद सृंजॉय की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि बोस उनके काफी करीबी माने जाते हैं।उधर, ममता बनर्जी ने सृंजॉय की गिरफ्तारी का सारा दोष सीबीआई और सेबी के सिर मढ़ दिया है। उन्होंने कहा कि जब ये चिट फंड कंपनियां बन रही थीं, तब सेबी क्या सो रही थी। 

सृंजॉय को गिरफ्तार करने से पहले सीबीआई ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। इस घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सृंजॉय बोस को तीन बार समन भेजा था। सृंजॉय बोस की एक मीडिया कंपनी है, जिसके तार इस चिट फंड घोटाले से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। 

50 लाख से ज्यादा अवैध प्रवासियों को ओबामा ने दिया वैध दर्जा

$
0
0

  • अमेरिका में लाखो अवैध भारतीय हो गए वैध 

barack-obama-provides-legal-status-to-five-million-illegal-immigrants
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में रह रहें 50 लाख से ज्यादा अवैध प्रवासियों को वैध दर्जा उपलब्ध करवाने के क्रम में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कई प्रशासनिक सुधारों की घोषणा की। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनके इस कदम से तकनीकी क्षेत्र में मौजूद भारतीयों की एक बड़ी आबादी को मदद मिलेगी। यह मदद उन लोगों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण होगी, जिनके पास एच-1बी वीजा हैं।

राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में ओबामा ने कहा कि समग्र आव्रजन सुधारों की दिशा में कांग्रेस के मार्ग में रिपब्लिकन सदस्यों द्वारा बाधा पैदा किए जाने के बाद ओबामा ये कदम उठा रहे हैं। उन्होंने तीन बड़े कदमों की घोषणा की। ओबामा ने कहा, ‘सबसे पहले, हम हमारे कानून प्रवर्तन कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त संसाधनों के साथ सीमा पर प्रगति की दिशा में काम करेंगे ताकि वे अवैध ढंग से सीमा में होने वाले प्रवेश को रोक सकें और सीमा में घुस आने वाले लोगों की वापसी तेज कर सकें।

ओबामा ने कहा कि प्रवासी मेहनत करते हैं। अपने परिवार को पालने के लिए वे बेहद मुश्किल और कम कमाई वाले काम भी करते हैं। उन्होंने कहा, ‘वे हमारे गिरिजाघरों में प्रार्थना करते हैं। उनके कई बच्चे अमेरिका में पैदा हुए हैं या उन्होंने अपना अधिकांश जीवन यहां बिताया है। उनकी उम्मीदें, सपने और देशभक्ति हमारे जैसी ही है। जैसा कि मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बुश ने कहा था कि ‘वे सब अमेरिकी जीवन का हिस्सा हैं।’

बुखारी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, जारी रहेगी दस्तारबंदी

$
0
0
Jama-Masjid-Syed-Ahmed-Bukhari-has-no-right-to-appoint-his-son-as-deputy-Delhi-High-Court
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा अपने पुत्र को अपना उत्तराधिकारी बनाने के समारोह की कानूनी मान्यता नहीं है। अदालत ने हालांकि कल होने वाले इस समारोह पर रोक लगाने से इनकार किया। उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति जी रोहिणी और न्यायमूर्ति आर एस एंडलॉ की पीठ ने कहा कि समारोह कानूनी नहीं है और यह उनके (इमाम) पक्ष में कोई विशेष हिस्सेदारी प्रदान नहीं करता है। पीठ ने इस बारे में तीन जनहित याचिकाओं पर केंद्र, वक्फ बोर्ड और बुखारी को नोटिस जारी किया और उनका जवाब मांगा है जिनमें इमाम की ओर से अपने पुत्र को नायब इमाम नियुक्त करने को चुनौती दी गई है।

उच्च न्यायालय ने बोर्ड से यह भी पूछा कि उसने अभी तक बुखारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। गौरतलब है कि इस संबंध में जनहित याचिकाएं सुहैल अहमद खान, अजय गौतम और वकील वी के आनंद ने दायर की थीं। इनमें कहा गया था कि जामा मस्जिद दिल्ली वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति है और इसके एक कर्मचारी के तौर पर बुखारी अपने पुत्र को नायब इमाम नामित नहीं कर सकते हैं। 

कल इन तीन याचिकाओं पर जिरह के दौरान केंद्र और वक्फ बोर्ड ने अदालत के समक्ष कहा था कि जामा मस्जिद के शाही इमाम की ओर से अपने पुम्त्र को नायब इमाम और अपना उत्तराधिकारी बनाने को कोई कानूनी मान्यता नहीं है। अदालत की ओर से बोर्ड से इस बारे में कानूनी रूख स्पष्ट करने के बारे में कहे जाने पर वक्फ बोर्ड ने कहा कि वह जल्द ही बैठक करेगा और बुखारी ने जो किया है उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

इससे पहले केंद्र ने कहा था कि मुगल काल की यह मस्जिद वक्फ की सम्पत्ति है और उसे यह निर्णय करना है कि उत्तराधिकार का नियम नये शाही इमाम को नामित करने पर किस तरह लागू होता है जिसे कि चुनौती दी गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने भी अदालत से आग्रह किया है कि नगर की इस जामा मस्जिद के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए उसे प्राचीन धरोहर घोषित किया जाए। एएसआई ने दलील दी कि इसके संरक्षरण की जरूरत है।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर)

$
0
0
राजगढ़ में आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रों की स्थापना होगी

राजगढ़ 21 नवंबर,2014   साक्षर भारत कार्यक्रम राजगढ़ जिला सहित मध्यप्रदेष के 42 जिलो में संचालित है, साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों पर आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रों की स्थापना की जानी है। आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्र विभिन्न गतिविधियों के केन्द्र होंगे। जो कि साक्षर भारत कार्यक्रम में साक्षरता कक्षाओं के संचालन व अन्य साक्षरता गतिविधियों केा गति प्रदान करेंगे। इन केन्द्रों के माध्यम से पढ़ना, लिखना, गणित के साथ कौषल विकास पर ध्यान दिया जावेगा। इन केन्द्रों के माध्यम से सूचना संचार तकनीक का प्रयोग कर षिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी किया जावेगा। राज्य संसाधन केन्द्र भोपाल के कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील सेन, सुबोध मण्डलोई व श्री के. एन. गुप्ता जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी द्वारा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में चयनित ग्राम पंचायतों को भ्रमण कर आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रों की स्थापना करने के लिए अनुकूल वातावरण को परखने के साथ-साथ केन्द्र के लिए आवष्यक सुविधाओं को तलाषने का प्रयास किया गया। भ्रमण के दौरान राज्य संसाधन केन्द्र के दल द्वारा षिक्षकों , प्रेरकों, स्वयं सेवी षिक्षकों व ग्रामीणजनों से आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रों की स्थापना के उद्देष्यों पर चर्चा की । साक्षर भारत जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी श्री के. एन. गुप्ता ने आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रों के चयन एवं साक्षर भारत कार्यक्रम को गति प्रदान करने राज्य संसाधान केन्द्र के प्रतिनिधियों से आदर्ष लोक षिक्षा केन्द्रो का चयन एवं आगामी दिवसों की कार्ययोजना को गति देने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विकासखण्ड राजगढ़ के साक्षरता प्रभारी बृजेष शुक्ला भी उपस्थित रहे।

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 दावे/ आपत्तियों की तिथि बढ़ी
  • अब एक दिसंबर 2014 तक प्राप्त किए जाएंगे दावे -आपत्तियां

राजगढ़ 21 नवंबर,2014   निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए  निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2015 अन्तर्गत दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 01 दिसंबर 2014 तक बढ़ाई गई है। साथ ही दावे/ आपत्तियों के निपटान की अवधि भी 15 दिसम्बर 2014 तक की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति निमिषा जायसवाल द्वारा राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया है कि बी.एल.ए. भी मतदाता सूची को शुद्व करने में अपना अहम योगदान दें। इसी प्रकार जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में नियुक्त किए गये नोडल आॅफीसर18 से 19 वर्ष के नवीन पात्र विद्यार्थियों जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, की समीक्षा करें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा जो समय बढ़ाया गया है उसमें अपनी स्थिति तत्काल ई.आर.एम.एस. में प्राप्त दावे/ आपत्तियों की प्रविष्टि कराकर सुधार लाना सुनिष्चित करें। विषेष तौर पर ऐसे विद्यानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र जिनमें एक भी नाम जोड़ने का फार्म प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे ई.आर.ओ. एव ंबी.एल.ओ. की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा निर्वाचक नामावली अपडेट एवं शुद्ध करने की दिषा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो। जिलें में 18$ जुड़ने की संभावित संख्या के विरूद्ध इस आयु वर्ग के तथा अनुमानित जेण्डर गेप के विरूद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी भी समीक्षा कर प्रगति पर विषेष ध्यान दे। वेण्डर भी विद्यान सभा क्षेत्रवार सेटअप लगाएं तथा डाटा एन्ट्री की प्रविष्टि समय-सीमा में पूर्ण करें। 

श्री विजय सेन बने पचोर के रिटर्निंग आॅफीसर

राजगढ़ 21 नवंबर,2014   म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद पचोर जिला राजगढ़ हेतु नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी श्री जगन्नाथ सांवले , तहसीलदार पचोर के 30 नवंबर 2014 को सेवानिवृत्त होने के कारण उनके स्थान पर श्री विजय सेन, तहसीलदार पचोर को रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद पचोर नियुक्त किया गया है।

मतदाता जागरूकता रैली

rajgarh news
राजगढ़ 21 नवंबर,2014   नगरीय निकाय राजगढ़ के संकट मोचन , प्रताप गंज क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली आयोजित की गई। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल वितरित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया । एस.ई.एन.एस.ई. के सहा.नोडल अधिकारी संजीव सक्सेना सहित रैली में समस्तजनों क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में उनके मतदान केन्द्र में पहुचकर मतदान करने का आग्रह किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ता, शाखा प्रभारी रूकमणी वर्मा , चन्द्रषेखर सहित वार्ड के निवासी साथ रहें। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images