Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
हर कार्य ईष्वर की पूजा के समान करों  - श्री पंतोजी
  • सत्यसाई का आज मनावेगें 89 वां जन्म दिवस 

jhabua news
झाबुआ --- श्री सत्यसाई बाबा ने प्रत्येक मनुष्य को प्रेम का सन्देष देते हुए कहा है कि यदि हम किसी से प्रेम से बात नही कर सकते है तो कम से कम उससे रूखे स्वरों में तो बात मत करों । सत्य,धर्म,षांति,प्रेम  ऐसे अस्त्र है जिससे मानव पूर्ण मानव बन कर स्वयं ही भगवान तुल्य बन सकता है। साई बाबा ने कहा है कि अपने कार्य क्रे प्रति समर्पण के साथ ईमानदारी होना चाहिये । हर कार्य ईष्वर की पूजा के समान करों  मानव जाति की शांति व उन्नति सुनिष्चित करने का रहस्य क्या है ? वह है दूसरों की सेवा करना ओर बदले में सेवा की आषा न रखना । कर्म जो कि हम सभी के बंधन का कारण है वह बडी जल्दी बढने वाला पेड है । जिस कुल्हाडी से इस पेड को जड से काटा जा सकता है वह है हर कार्य ईष्वर की पूजा के समान करना । यही वास्तविक यज्ञ है । यही सबसे प्रभावषाली अनुष्ठान है। इस त्याग से ’ब्रह्म-विद्या प्राप्त होती है व उसका विस्तार होता है । साई बाबा ने साफ साफ कहा है कि ध्यान रहे कि सेवा करने की इच्छा नस-नस में व हर हड्डी में प्रवाहित होनी चाहिये व उसे शरीर की हर कोषिका को क्रियाषील करना चाहिये । उक्त उदबोधन श्री सत्यसाई सप्ताह के पांचवे दिन सत्यधाम में उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए शरद पंतोजी ने व्यक्त किये ।

आज मनायेगें सत्यसाई का  जन्मोत्सव  

श्री सत्यसाई सेवा समिति के कन्वीनर राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यसाई सप्ताह में प्रतिदिन सत्यधाम पर आध्यात्मिक प्रवचन एवं नाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है । उन्होने बताया कि  रविवार 23 नवम्बर को विवेकानंद कालोनी में श्री सत्यसाई बाबा का 89 वां जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया जावेगा । आज प्रातः 8 से 9 बजे तक ओंकारम सुप्रभातम के बाद  लक्ष्यार्चन का आयोजन होगा । दोपहर में समिति द्वारा नारायण सेवा का आयोजन होगा । सांयकाल सत्यधाम को पुष्पमालाओं से आकर्षक झांकी ओमप्रकाष नागर एवं हिंमाषु पंवार के द्वारा बनाई जावेगी । बिजली की रोषनाई की जावेगी तथा दीपक लगाये जावेगें। नाम संकीर्तन का आयोजन होगा तथा सत्यसाई बाबा के जीवन पर प्रकाष डाला जावेगा । महामंगल आरती के बाद प्रसादी एवं विभूति वितरण के साथ सत्यसाई सप्ताह का आज रात्री में समापन होगा ।

सपने देखे और उनका पीछा करे-वीरांगना झलकारी बाई, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ने संबोंधित करते हुए कहा

झाबुआ --- वीरांगना झलकारी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर एम-2 होटल में वीरांगना झलकारी बाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो पुरस्कृत हुए उनके कार्य तो विशेष है ही। इनके अलावा भी हर सभी के मन में एक सपना होता है और सपनो का पीछा भी करना चाहिए। जब भी अवसर मिले अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करे।जिदंगी सभी को साहस और प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है। अपनी कमियों के बारे में नही सोचे। जो भी बने अच्छा इंसान बने। आपको उपलब्धि प्राप्त जरूर होगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती देसावतु ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया। श्रीमती रूपाली जैन बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा झलकारी बाई के जीवन चरित्र की जानकारी दी गई। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बद्येल द्वारा सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री जमरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री हीना पाण्डे ने किया।

ये हुए पुरस्कृत
महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्रीमती रमाकांता महेश्वरी, सुश्री हर्षिता गेहलोत,कुमारी रश्मि बघेल, कुमारी सानिया पिता किशोर, कुमारी ज्योति रायपुरिया, श्री योगेश्वर कहार, श्री पप्पु बद्येल, श्री पुष्कर शर्मा, अदिका, अर्चना,रक्षिता, पियुषा, मनिषा सांकला एवं प्रियंका चैहान को पुरस्कृत किया गया।

किलू के हृदय के आॅपरेश के लिए एक लाख 30 हजार स्वीकृत, राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत कलेक्टर ने दी स्वीकृति

झाबुआ ---किलू पिता नरसिंह निवासी पिलियाखदान ब्लाक झाबुआ के हदृय सर्जरी आॅपरेशन हेतु मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर भोपाल को खर्चा पत्रक 130000/- एक लाख तीस हजार कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा स्वीकृत किया गया है एवं श्री किलू पिता नरसिह डामोर पिलियाखदान तडवी फलिया जिला झाबुआ को उक्त अस्पताल में आॅपरेशन हेतु भेजा जा रहा है। श्री किलू पिता नरसिंह डामोर पिलियाखदान तडवी फलिया जिला झाबुआ का आॅपरेशन करने के लिए राशि अस्पताल के बैंक खाते में डाली जाएगी।

राज्य बीमारी सहायता के लाभ हेतु हितग्राही कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे
राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही सीधे कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर को आवेदन करे। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से संपर्क नहीं होने पर कलेक्टर महोदय के स्टेनो को आवेदन दे। कलेक्टर कार्यालय से प्रकरण सीएमएचओ को जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय को कार्यवाही पूर्ण करने के लिए 3 दिवस का समय दिया जाएगा। राज्य बीमारी सहायता की प्रगति कम होने की वजह से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिले में यह नई व्यवस्था  लागू की है।

राज्य बीमारी सहायता में 2 लाख तक स्वीकृति के अधिकार कलेक्टर को
म.प्र. राज्य बीमारी सहायत एवं मुख्यमंत्री हृदय उपचार योजना के लाभ के लिए योजना में सरलीकरण किया गया है। अब राज्य बीमारी सहायता के लिए पात्र हितग्राही को चिन्हित बीमारियों के लिए राशि रूपये 2.00 लाख तक की सकल सीमा के अन्तर्गत परिवार के सदस्यों को भी आवश्यकता होने पर योजना का लाभ दिया जा सकेगा। 2 लाख तक के उपचार के लिए हितग्राहि को पहले भोपाल ही इलाज करवाना होता था। अब संभाग के राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के रोगियों को सीधे निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में उपचार हेतु भेज सकेगे।

राज्य बीमारी सहायता के लिए चिन्हित चिकित्सालय
शासन द्वारा योजना का लाभ लेनेके लिए सरलीकरण किया गया हैं योजना में कैसंर, हृदयरोग, किडनी प्रत्यारोपण,ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, इत्यादि बीमारियों के इलाज के लिए सहायता दी जाती हैं योजना में पहले सिर्फ भोपाल के चिन्हित अस्पताल में इलाज का प्रावधान था, किन्तु अब भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन इत्यादि शहरों के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है। जिसमें चिरायु हेल्थ मेडीकेयर प्रा.लिमिटेड भोपाल, गोकुलदास हास्पिटल इन्दौर, राजश्री हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर , ग्रेटर कैलाश हास्पिटल लिमिटेड इंन्दौर, राजस आई एवं रेटिना सेन्टर इन्दौर, अरिहंत हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इन्दौर, यूनिक सुपर स्पशेलिटी अस्पताल इन्दौर, भण्डारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर, सिनर्जी हास्पिटल इन्दौर, सी.आर.गार्डी हास्पिटल सूरासा उज्जैन इत्यादि निजी अस्पतालों में हितग्राहि अपना इलाज करवा सकते हैं

नवम्बर माह के लिए केरोसीन आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह नवम्बर 2014 के लिये झाबुआ जिले हेतु 962138 लीटर नीले केरोसीन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 210415 लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 161775 लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 130415 लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 149470 लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 142475 लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 167588 लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।

गोदाम मे रखे अनाज कि सेंध लगाकर की चोरी 

झाबूआ---फरियादी यशवंत पिता नन्दलाल अग्रवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी बामनिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके अनाज के गोदाम से दीवाल में छेंद कर अनाज की बोरियां चोरी कर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 488/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शादी का झांसा देकर किया बीस दिनो तक बलात्कार 
        
झाबूआ--पीडिता अपनी बहन के साथ जंगल में बकरी चरानेे गई थी, जहाॅ आरोपी मांगीलाल आया व औरत बनाने की नीयत से हाथ पकड कर सारंगी खेत में ले गया। बलात्कार किया, बाद सुबह ग्राम गंगाजल देपालपुर इंदोर ले गया, जहाॅ 20 दिन रखा, बाद अन्य आरोपी के साथ ग्राम बेडदा ले गया, बाद आरोपी रतन ने बलात्कार किया बाद ग्राम साड में अन्य आरोपी द्वारा बलात्कार किया, बाद मेघनगर रेल्वे स्टेशन से मौका देखकर भाग कर अपने घर आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 269/14, धारा 363,366,376 (1) (2) (एन) 376(डी) भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मांगीलाल पिता नारायण, बाबू पिता मोती निवासीगण पांच पिपला, रतन भील निवासी बेडदा व एक अन्य को आरोपी बनाया गया।

वाॅट्स-अप पर अश्लील मेसेज भेजने पर अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ-- फरियादिया ने बताया कि आरोपी कुंदन एवं नितिन धाकड के द्वारा उसके मोबाईल पर मोबाईल नम्बर 96693-93135 कुंदन का मोबाईल नम्बर व मोबाईल नम्बर 74158-14544 नितिन घाकड़ के इन नम्बरों से उसके मोबाईल वाॅट्स-अप पर अश्लील तस्वीरे भेजी, बाद फोन लगाकर बोला कि मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हॅु और मैं मेसेज करू तो तुम्हे कोई परेशानी तो नहीं। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 290/14, धारा 66 अ सुचना प्राधोगिकी अधिनियम 2000 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा तैयारियों का जायजा, बासौदा एवं कुरवाई की मतगणना अब सात दिसम्बर को होगी

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर परशुराम ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से निकाय निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिन निकाय क्षेत्रो की मतगणना पहले छह दिसम्बर को होनी थी अब वह सात दिसम्बर को होगी। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कराए जाने हेतु किए गए प्रबंधो की बिन्दुवार जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने निर्वाचन के मद्देनजर बरती जाने वाली सुरक्षा की तैयारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार भी मौजूद थे।

दो प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत बासौदा तहसील के दो प्रकरणो में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक मदद जारी कर दी है। बासौदा तहसील के ग्राम स्यावदा के श्री अमर सिंह की मृत्यु कृषि कार्याे के दौरान हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती बैनीबाई कुशवाह को कुल एक लाख दो हजार रूपए की जिसमें दो हजार रूपए अन्त्येष्टि सहायता के भी शामिल है। इसी प्रकार ग्राम डिडोली की श्रीमती कलाबाई कुशवाह की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पति श्री भाव सिंह को भी मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए और अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न थानो में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। सिविल लाइन थाना में दर्ज अपराध के फरार आरोपी नरेन्द्र थापा पुत्र भीम बहादुर थापा जो एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा के पास निवासरत पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। कोतवाली थाना में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपियों जिन पर क्रमशः एक-एक हजार रूपए की नगद इनाम की घोषणा की गई है। उनमें छोटा बैरसिया थाना नरसिंहपुर जिला राजगढ निवासी रामबाबू धाकड़ पुत्र रामचंद धाकड़, जावेद पुत्र रफीक खां, रूकसार पति ईशाक खां, सोनू उर्फ संतु यादव पुत्र राज उर्फ भागचंद यादव शामिल है। इसके अलावा नीमखेडा थाना करारिया निवासी शंकर पुत्र मानक उर्फ बलदेव, पठारी थाना अंतर्गत ग्राम शहरवासा निवासी रामसेवक पुत्र हल्कई उर्फ गणेशराम अहिरवार, मुरवास थाना ग्राम भीला निवासी मोहम्मद उमर खां पुत्र मोहम्मद खा, लटेरी थाना निवासी विश्रामघाट के सामने सुहालिया बी पत्नी मोहम्मद खां और थाना सिविल लाइन निवासी ठर्र के दीपक पुत्र ज्ञान सिंह अहिरवार पर भी एक-एक हजार रूपए नगद इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा 63 अपराधियों पर क्रमशः पांच-पांच सौ रूपए नगद इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

चयन सूची जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका की पूर्व में जारी अनंतिम चयन सूची के विरूद्व प्राप्त आपत्तियों का निराकरण जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया गया है। परियोजनावार चयनित हुई आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की जानकारी इस प्रकार से है। सिरोंज परियोजना के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र थनरपुर में आंगनबाडी कार्यकर्ता हेतु श्रीमती राजकुमारी, आंगनबाडी केन्द्र देहरीपुरा में सहायिका पद हेतु श्रीमती अनवरी बी, कुरवाई परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र पठारी के लिए कार्यकर्ता कु साहिरा बानो और आंगनबाडी केन्द्र सीहोरा हेतु कार्यकर्ता श्रीमती रीता पटेल तथा नटेरन परियोजना के अंतर्गत वार्ड 13 एवं 14 के लिए कार्यकर्ता श्रीमती ममता विश्वकर्मा तथा आंगनबाडी केन्द्र जोतपुर हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती सोनिया राजपूत का चयन किया गया है।

झलकारी दिवस पर महिलाएं हको से अवगत हुई

vidisha news
झलकारी दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस दौरान शौर्या दल की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने ग्राम रंगई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को उनके कानूनन हको से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है जिसका लाभ सुपात्र उठाए का आग्रह उन्होंने किया है। इस दौरान झलकारी दिवस पर 1857 की क्रांति में झलकारी बाई के सहयोग से भी शौर्या दल की महिलाओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्थान हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास विभाग के उप संचालक श्री योगेन्द्र यादव के अलावा ग्राम की सरपंच श्रीमती कलाबाई ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शौर्या दल की सदस्यों के अलावा स्थानीय नागरिक मौजूद थे। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
25 नवम्बर तथा 20 दिसम्बर को विशेष देय अवकाश घोषित

शिमला , 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जम्मू-कश्मीर के साथ लगते सीमावर्ती जिलों लाहौल स्पीति तथा चंबा जिला के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014 चुनाव के मददेनजर 25 नवम्बर तथा 20 दिसम्बर को विशेष देय अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश को वे सभी कर्मचारी, जो औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं और जिनका नाम जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूचियों में दर्ज है, लेने के हकदार होंगे। यह अवकाश नेगोशियबल इंस्ट्रमेंटस एक्ट 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत विशेष अवकाश के रूप में देय होगा। इस बारे प्रदेश सरकार ने आज यहां अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह विशेष देय अवकाश केवल उन कर्मचारियों को दिया जाएगा जो सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उन्होंने वास्तव में मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुकेश शर्मा सोशल मीडिया जिला कांग्रेस कमेटी सोलन के संयोजक बने

शिमला , 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने आज प्रेस वयान जारी करते हुए कहा कि पद्रेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने तत्काल प्र्रभाव से मुकेश शर्मा को सोशल मीडिया जिला कांग्रेस कमेटी सोलन का संयोजक व सरन प्रसाद को सोशल मीडिया कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का संयोजक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां तुरन्त प्रभाव से लागू मानी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि ये दोनों बहुत लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जूडे हैं और युवा व कर्मठ कार्यकर्ता है। प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में सभी जिला व ब्लॉक स्तर पर सोशल मीडिया को मजबूती दी जाएगी।

भौंंट स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

himachal news
शिमला , 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  शिमला ग्रामीण के अंतर्गत राज्यकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भौंट में आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।  श्री ठाकुर ने कहा कि बच्चों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिये आवश्यक हैं कि वे अपने आप को सामाजिक कुरीतियों विशेषकर नशे जैसी बुराई से दूर रखें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वाले कुछ स्वार्थी तत्व स्कूली बच्चों को नशे का शिकार बना रहे हैं, जो समाज के लिये घातक है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे घर-परिवार में बच्चों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करें और बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों में अच्छे संस्कार तथा नैतिक मूल्यों के प्रवाह पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शिक्षण, खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किये। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 6वीं कक्षा की भावना, तृप्ति तथा करण, 7वीं कक्षा के अंकुश, शिखा और नेहा, 8वीं कक्षा के अभिशेख, राहुल, रेखा व सुनील कश्यप, 9वीं कक्षा की रीता, सीता और वनिषा, 10वीं कक्षा के सुनील, अजय तथा पुष्पा, 10 जमा एक की महिमा व सुषमा तथा 10 जमा 2 के देविन्द्र और भानू को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने के लिये पुरस्कृत किया गया। कर्म चन्द और महिमा को ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेन्द्र नेगी ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे मेहनत और लग्न के साथ पढ़ाई करें, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वे अपने आप को सक्षम बना सकें और समाज में प्रतिष्ठित मुकाम हासिल करें। उन्होंने बच्चों को अध्यापकों और अभिभावकों का सम्मान करने को भी कहा। इससे पूर्व, श्रीमती कांता ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत, जबकि अनिल अवस्थी ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, जिनका उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया और बच्चों की प्रशंसा की। 
                
बुटेल ने बागड़े से की शिष्टाचार भेंट

himachasl news
शिमला , 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने महाराष्ट्र के विधान सभा अध्यक्ष, श्री हरि भाऊ बागड़े से मुम्बई में शिष्टाचार भेंट की। बुटेल ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित ई-विधान प्रणाली की विस्तृत जानकारी देते हुए, श्री बागड़े को बताया कि देश में पहले राज्य के रूप में ई-विधान प्रणाली आरंभ करने का गौरव हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ई-विधान प्रणाली पूरी तरह पर्यावरण मित्र प्रणाली है, जिसमें कागज़ रहित कार्य होने से प्रति वर्ष हजारों वृक्ष कटने से बचेंगे। बुटेल ने बताया कि ई-विधान प्रणाली को पिछले सत्र से पूरी तरह लागू कर दिया गया है, और इस प्रणाली को अपनाने से प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की बचत भी होगी।    महाराष्ट्र के विधान सभा अध्यक्ष, श्री हरि भाऊ बागड़े ने ई-विधान प्रणाली को समझने और इसकी विस्तृत जानकारी लेने में गहरी रूचि दिखाई।   श्री बागड़े ने श्री बुटेल को देश में पहले राज्य के रूप में ई-विधान प्रणाली आरंभ करने के लिए सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। इसके अतिरिक्त दोनों के बीच अपने अपने राज्य की विधान सभाओं की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई।

रोजगार मेले में नामी कंपनियां देंगी रोजगार

धर्मशाला, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, जे.एस.पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हि0प्र0 द्वारा हिमाचली युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 26 नवम्बर, 2014 को लक्ष्मी पैलेस समीप रोजगार कार्यालय इंदौरा में आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय रोजगार मेले में पांचवीं, आठवीं, दसवीं, जमा दो पास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, टर्नर, मशीनीनिस्ट, मोटर व्हीकल मकैनिक और बी.फार्मा पास तथा स्नातक पास के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में अब तक 13 औद्योगिक संस्थानों ने भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान करके मांग-पत्र प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने बताया कि इन में मै0 पैनेसिया लिमिटड, विप्रो लिमिटड, ओसवाल गु्रप, जॉनसन एंड जॉनसन, पी एंड जी, जुपिटर सोलन पॉवर लिमिटड इत्यादि शामिल हैं।  श्री जे.एस.पटियाल ने सभी इच्छुक एवं योग्य पुरूष एवं महिलाओं को परामर्श देते हुए कहा कि वह सभी शैक्षणिक योग्यता के मूल-प्रमाण पत्र, फोटो प्रति सहित, निवास स्थान का प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र और तीन पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर 26 नवम्बर, 2014 को इस रोजगार मेले में भाग लें। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा तथा सायं 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित उम्मीदवारों हैल्पर से लेकर तकनीशियन तक के विभिन्न पदों के लिए 5100 से 9000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

26 से 29 नवम्बर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  सहायक अधिशासी अभियंता, विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला, ई0 जफर ईकबाल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. फीडर की तारों को बदलने के कारण गांव भड़वाल, कोहाला, मटौर, मसरेड़, घियाना व ढगवार में 26 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2014 तक प्रात: 9 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

केवल सिंह पठानिया ने लांझणी में सनी लोगों की समस्याएं

धर्मशाला, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  वन निगम के उपाध्यक्ष, केवल सिंह पठानिया ने आज लांझणी गांव में लोगों की 200 समस्याएं सुनी जिनमें से 180 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया और शेष समस्याओं के तुरंत निपटारे हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने लांझणी-नगरोटा सडक़ के लिए 53 लाख व्यय किए गए हैं जबकि 4 किलोमीटर सडक़ के कार्य को फोरेस्ट क्लीयरैंस के उपरांत शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने झिकड़ सडक़ के लिए 10 लाख रुपए और लांझणी फुटब्रिज के लिए 2 लाख तथा घरों सडक़ में लांझणी पुल के लिए 7.20 लाख रुपए स्वीकृत करने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि लांझणी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक हैंडपंप और पानी के अन्य स्त्रोतों का निरीक्षण करने के लिए मिड हिमालयन, आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक सामान्य उद्योग देवदत शर्मा, उपप्रधान लांझणी मदन चौधरी, महिला मंडल प्रधान सुदेड़ सुनीता ठाकुर, कैलाश राणा, कमल कटोच, अजय, बबली, प्रवीण गुलेरिया, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीश पटियाल, बीडीसी सदस्य अक्षय कुमार, नीना ठाकुर, बलवीर चौधरी, मदन ठाकुर, मधुबाला, पुष्पा देवी, वन मंडल अधिकारी देवराज कौशल, जिला वनमंडलाधिकारी राकेश कटोच, जगदीश पठानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

भोटा में सम्मान समारोह सम्पन्न

हमीरपुर, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  भोटा को उप-तहसील घोषित करने पर स्थानीय जनता ने मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल का  भोटा में आभार व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संसदीय सचिव ने एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि विस बड़सर के सभी विकासात्मक कार्यों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा । उन्होंने स्थानीय स्मस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि भोटा में बस अड्डा को नया रूप दिया जाएगा तथा टैक्सी स्टैण्ड की भी व्यवस्था मुहैय्या करवाई जाएण्गा । उन्होंने कहा कि बस अड्डा पर  शौचालय की समस्या से निपटने के लिये नगर पंचायत की ओर से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि भोटा के स्वरूप को बनाये रखने के लिये यहां पर लघु उद्योग स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार की अधिकाधिक अवसर प्रदान किये जा सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और बड़सर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा सदैव गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र, बड़सर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को क्रमवार पूरा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में विधान सभा क्षेत्र में  सडक़, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्यों को पूरा कर जनता को समर्पित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विस बड़सर में विकास की गति को निरन्तर बनी रहेगी। उन्होंने बिझड़ी को तहसील और भोटा को उप तहसील बनाने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में तहसील और उप तहसील बनने से संबन्धित क्षेत्र की जनता को अपने राजस्व तथा अन्य कार्यों के  समाधान के लिये जहां दूर नहीं जाना पड़ेगा वहीं उनके बहुमूल्य समय में बचत होगी।  उन्होंने कहा कि पीएचसी बिझड़ी को सीएचसी में बदलने की सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्रदान करने पर भी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया है । इस मौके पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, पीसीसी डेलीगेट राजेन्द्र जार, मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल, प्रदेश प्रवक्त दीपक शर्मा ,  नगर पंचायत भोटा के पूर्व अध्यक्ष दलीप शर्मा तथा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष देश राज ने भी विचार प्रकट किए । इस अवसर पर पर सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता  नरेश लखनपाल , सेवादल के संयोजक सुरेन्द्र अग्रिहोत्री, डीसीसी महासचिव कमल पठानिया, जिला परिषद् सदस्य अरविन्द्र कौर, योगराज कालिया, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष सुरजीत कुमार, नगर परिषद् अध्यक्ष सर्वजीत कौर, राजीव चौपड़ा, ख्याली राम गर्ग, डीपी अग्रिहोत्री के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे। 

मुख्यमंत्री 23 को सुजानपुर में

हमीरपुर, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  23 नवम्बर को साढ़े दस बजे सुजानपुर में एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उनके प्रवास के दौरान किए गये आवश्यक प्रबन्धों का एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी तथा  एएसपी शमशेर सिंह  और अन्य अधिकारियों ने जायाजा लिया । इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र राणा भी साथ थे। राणा ने बताया कि  समारोह की पूर्ण तैयारियां कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता है तथा इसमें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समस्त पंचायतों, संस्थाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 19 विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। 

कन्या स्कूल में लगा रैडक्रास सोसाइटी का स्वास्थ्य जांच शिविर, जिला रैडक्रास सौसाइटी की महिला विंग की अध्यक्षा डॉ0 आरूषि जैन ने की अध्यक्षता

himachal news
ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  जिला रैडक्रास सौसाइटी की महिला विंग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की लगभग 550 छात्राओं की स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई तथा मौके पर ही बच्चों को दवाईयां इत्यादि भी वितरित की। इस स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता जिला रैडका्रस सोसाइटी की महिला विंग की अध्यक्षा डॉ0 आरूषि जैन ने की। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 जैन ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का उदेश्य जहां छात्राओं की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करना है तो वहीं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी लाना है। उन्होने कहा कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यक्ति का सर्वप्रथम स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। जिसके लिए दिनचर्या की छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होने छात्राओं को कैरियर गाईडंस, लडकियों की सुरक्षा, घटते लिंगानुपात व मादक द्रव्यों के सेवन व दुष्परिणाम बारे भी विस्तृत जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य सोम लाल धीमान ने डॉ0 आरूषि जैन को स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 मनोज, डॉ0 अनिल, डॉ0 पूजा चौधरी, डॉ0 ममता भरवाल सहित विभाग के अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा छात्राओं की चिकित्सीय जांच की। इस अवसर पर जिला रेैडक्रास सोसाइटी की महिला विंग की सचिव दीपशिखा, इंनरव्हील क्लब की आजीवन सदस्य प्रधान ज्योति चौधरी, इंनर व्हील क्लब की आजीवन सदस्य डॉ0 ममता भरवाल, मीनाक्षी हीरा, निधि रामपाल, सुमन पुरी, कमलेश वर्मा, सुनेक्षा, अनुराधा, तेजेन्द्र कौर सहित स्कूल की हैल्थ इंस्ट्रकर राजेश सहित स्कूल के अध्यापक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

रोजगार पसहेतु 27 को पहुंचें आईटीआई, ऊना के नए कै

ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  मोहाली स्थित मैसर्ज महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटिड की स्वराज डिविजन द्वारा एसोसिएट ट्रेनी के 35 पदों के लिए 27 बर को आईटीआई, ऊनानव  पसके नए कै में साक्षात्कार लिए जाएंगे। यहा जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना आर.सी. कटोच ने बताया कि 19 से 24 वर्ष आयु सीमा के आवेदक जिन्होंने टै्रक्टर मकैनिक/टरनर/फिटर/मशीनिश्ट ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण की हो, वे अपने मूल दस्तावेजों एवं उनकी एक-एक छाया प्रति, दो फोटो और बायोडाटा सहित पहुंचकर प्साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कयूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को प्रतिमाह 9398/- दिये जाएंगे तथा सेफटी शूज़, वर्दी तथा 100/- रूपये प्रतिमाह में दोपहर का भोजन बर 09501012947दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न पर सपर्क किया जा सकता है।

बर को सपौरी में सुनी25 नव जाएंगी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याएं

ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  11 बजे पूर्व सैनिकों वपंचायत घर सपौरी में 25 नव उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण, ऊना मेजर (से0नि0) रघुबीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नैहरी, पतेहड़, कुहाड़शन और सपौरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाले पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से जुडी समस्याओं को सुना जाएगा तथा मौके पर ही हल किया जाएगा। उन्होने इन क्षेत्रों से संबंध रखने वाले पूर्व सैनिकों व उनके या में पहुंचने काआश्रितों से निर्धारित तिथि व स्थान पर अधिक से अधिक सं आहवान किया है ताकि उनकी समस्याओं को सुना व हल किया जा सके।

कांगडा सहकारी बैंक ने लगाया जागरूकता शिविर

ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  : कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने शनिवार को बनगड़ में एक ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। शिविर में बैंक के निदेशक राजीव गौतम और सह-महाप्रबंधक अशोक पुरी ने बैंक के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी। इस अवसर पर कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा संतोषगढ़, देहलां, मैहतपुर और अजौली के शाखा प्रबंधक भी मौजूद थे। 

विकास के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें सभी विभाग-उपायुक्त
  • विभाग विकास कार्यों की सफलता की कहानी मीडिया तक पहुंचाएं 

ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने कहा कि सभी विभाग विकास के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की विभिन्न विकासात्मक कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समय पर लोगों तक पहुंच सके। उपायुक्त शनिवार को बचत भवन में विकासात्मक प्रशासन में कार्यकुशलता पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं को गंभीरता से क्रियान्वित करें ताकि निर्धारित बजट व टारगेट को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होने कहा कि कई विभागों की कार्यकुशलता में कमी देखने को मिल रही है ऐसे विभागों को बेहतर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक निर्धारित समय पर पहुंच सके। उपायुक्त ने सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत किए गए विकास कार्यों की सफलता की कहानी भी मीडिया को जारी करने के निर्देश भी दिए ताकि सरकारी नितियों व कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने ओवरलोडिंग के कारण जिला में बढ़ रही सडक दुर्घाटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व आरटीओ को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए जबकि लोकनिर्माण विभाग राष्ट्रीय व राज्य उच्च मार्गों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट व तंग जगह पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए ताकि वाहन चालकों को असुविधा के साथ-साथ बढ़ती सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी बैठकों में विभाग के बडे अधिकारी शामिल होना सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अधूरे व लंबित पडे कार्यों को जल्द शुरू कर पूरा करने के निर्देश भी दिए। 
बैठक में एएसपी विरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ऊना व हरोली धनवीर ठाकुर, सहायक आयुक्त राम प्रसाद, एसडीएम अंब चिरंजीव लाल सभी विकास खंडों के बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

अल्पसंयकों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएं: डीसी

himachal news
ऊना, 22  नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि जिला में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगायें जिनमें इन लोगों को सरकार की योजनाओं बारे जानकारी देकर मौके पर ही पात्र लोगों के फार्म भर कर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने अल्पसंयक के सर्टीफिकेट बनाने, अल्पसंयक वर्ग के विद्यार्थियों के स्कालरशिप बढ़ाने और अल्पसंयक वर्ग के स्वयं सहायता समूह बनाकर इन्हें डेयरी के कार्य सहित अन्य स्वरोजगार गतिविधियों से जोडऩे की दिशा में कदम उठाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य अल्पसंयकों के लिए शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देना, मौजूदा व नई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों व रोजगार में इनके लिए समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, स्वरोजगार के लिए ऋ ण सहायता में वृद्धि , आधारभूत ढांचा विकास योजनाओं में अल्पसंयकों की उपयुक्त हिस्सेदारी सुनिश्चित करके उनके रहन सहन के स्तर में सुधार लाना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक अल्पसंख्यकों से संबंधित कोई भी स्वयं सहायता समूह नहीं है, अत: उन्होंने अधिकारियों से अल्पसंख्यकों का स्वयं सहायता समूह बनवाने का भी आहवान किया। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में चिन्हित 21 स्कूलों में से 16 में पंजाबी भाषा पढ़ाई जा रही है और 175 सिख व 209 मुस्लिम वर्ग के विद्याार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर  जिला न्यायवादी एनसी घई, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी श्रीमती सरोज पाठक व कुलदीप दयाल, ,उच्च शिक्षा उपनिदेशक ,जिला परिषद की अध्यक्षा रानी रणौत, नगर परिषद की अध्यक्षा ममता कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

नकली नोट संग 2 गिरफतार, 1 लाख 95 हजार नगद बरामद

$
0
0
fake-currency-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी )।नकली नोटों का कारोबार धर्म की नगरी काशी समेत पूरे पूर्वांचल में छाया हुआ है। सिगरा के पास से उत्तर प्रदेश एटीएस पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवकों के पास से नकली नोट बरामद किया है। दोनों के पास पुलिस ने 1 लाख 95 हजार नगद बरामद किया है। एटीएस टीम के मुताबिक दोनों काफी दिनों से नकली नोट का कारोबार कर रहे है। ये लोग नेपाल से नकली नोट लाकर बनारस में खपाते है।पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान से आए नकली नोटों को मालदा में एक स्थान पर रखा जाता है। यहां से वह 380 रुपये प्रति हजार के हिसाब से नोट खरीदकर लाते थे। हर नकली नोट तस्करों को चोखा मुनाफा देता है। 380 रुपये में खरीदने के बाद हजार रुपये की नोट को तस्कर 490 रुपये में बेचते थे। अगला खरीदार भी ऐसे ही मुनाफा रखकर इन नोटों को बेच देता है और अंत में यह बाजार में आ जाते हैं। वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ में नकली नोटों की खेप पहुंचाते थे। हर महीने पांच लाख रुपये तक के नकली नोट यहां बेचे जाते हैं। नोटों की तस्करी के दौरान रेलगाड़ी के जनरल डिब्बे या प्राइवेट बसें और जीप तस्करों का साधन होते हैं। एटीएस के मुताबिक नकली नोटों के नेटवर्क के पीछे एटीएस की टीम तकरीबन डेढ़ महीने से लगी हुई है। सटीक सूचना पर शुक्रवार की भोर में टीम ने रोडवेज के समीप प्राइवेट बस अड्डे पर घेराबंदी कर ली। रांची से आ रही भोलेशंकर बस सविस की बस से उतरे दो युवकों को दबोच लिया गया। 

पकड़ा गया सत्तार अंसारी रांची के जगन्नाथपुरी थाने के गुरांग गांव और दानिश अंसारी हिंदूपुरी थानाक्षेत्र के निजामनगर इलाके का रहने वाला है। सत्तार के बैग से 1000 रुपये के 127 और दानिश के बैग से 500 रुपये के 136 नकली नोट बरामद हुए। बेहद साधारण से दिखने वाले दोनों युवकों ने खुद को व्यवसायी बताया तो एटीएस भी गड़बड़ा गई। हालांकि कड़ाई से पूछताछ हुई तो सच सामने आ गया। एएसपी एटीएस ने बताया कि दोनों युवक लंबे समय से नकली नोटों की तस्करी में लिप्त हैं। पकड़े गए दानिश का पिता भी नकली नोटों का बड़ा तस्कर है और वष-2009 में हजारीबाग में नकली नोट की बड़ी खेप के साथ गिफ्तार हुआ था। उसका चाचा तीन दिन पहले कोलकाता से इसी मामले में छूटा है। एटीएस की टीम ने इससे पहले पटना रेलवे स्टेशन से 7.5 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
ई.व्ही.एम. का किया गया रेंडमाईजेशन
balaghat map
नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष एवं पार्षद के निर्वाचन के लिए आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए आज 22 नवम्बर को ई.व्ही.एम. का रेंडमाईजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे, सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री डी.एस. परस्ते एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष नगरीय क्षेत्र बालाघाट के 79 मतदान केन्द्रों के लिए ई.व्ही.एम. का रेंडमाईजेशन किया गया। कम्प्यूटर में एक विशेष साफ्टवेयर के द्वारा इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया। इस प्रक्रिया के द्वारा तय हो गया है कि किस नम्बर की कंट्रोल यूनिट तथा अध्यक्ष व पार्षद की बेलेट यूनिट किस नम्बर के मतदान केन्द्र में जायेगी। रेंडमाईजेशन की इस प्रक्रिया के बाद ई.व्ही.एम. की सीलिंग का कार्य किया जायेगा। नगर पालिका वारासिवनी एवं कटंगी की ई.व्ही.एम. का रेंडमाईजेशन भी पूर्ण कर लिया गया है। 

पंचायत एवं बिजली के अदेय प्रमाण, पत्र नहीं देने पर निरस्त होंगे नाम निर्देशन-पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन–पत्र के साथ पंचायत एवं विद्युत वितरण कंपनी के बकाया (डफ््यूज) के अदेय प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा। नाम निर्देशन-पत्र के साथ अदेय प्रमाण-पत्र नहीं देने पर इसे निरस्त कर दिया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया कि पंचायतों के बकाया के अदेय प्रमाण-पत्र निर्वाचन घोषणा के पूर्व के वित्तीय वर्ष तक का प्रस्तुत करना होगा। ग्राम पंचायत के लिए सचिव, जनपद और जिला पंचायत के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में अदेय प्रमाण–पत्र जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा जिस पंचायत के लिए नाम निर्देशन–पत्र भरा जा रहा है, उसका और यदि पूर्व में किसी पंचायत का पदाधिकारी रहा है तो, उसका भी अदेय प्रमाण–पत्र देना होगा। आयोग द्वारा इस संबंध में अभ्यर्थियों के लिए सुविधा केन्द्र बनाये जाने के निर्देश भी दिये गए हैं। इसी तरह सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य में अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन–पत्र के साथ मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल या उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों को देय समस्त बकाया का अदेय प्रमाण-पत्र निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के माह के एक तारीख से 6 माह पूर्व की देय राशि के संबंध में देना होगा। यदि आयोग द्वारा दिसम्बर माह में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाती है, तो एक जून 2014 की स्थिति में समस्त विद्युत देयकों का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अदेय प्रमाण–पत्र संवीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत किये जा सकते हैं। प्रमाण-पत्रों के लिए प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्र और पंचायत स्तर पर व्यवस्था करने को कहा गया है।

ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं 12वीं परीक्षाएँ, 13 दिसम्बर 2014 से होंगी प्रारंभ
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम अनुसार ओपन स्कूल की 10 एवं 12 वीं की परीक्षा 13 दिसम्बर 2014 से 08 फरवरी 2015 तक पूर्व से जिला मुख्यालय पर निर्धारित 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। ओपन स्कूल की हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के 2728 व पूरक परीक्षा के 1171 तथा हाईस्कूल मुख्य परीक्षा के 4865 व पूरक परीक्षा के 1921 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कुल 17 केन्द्र बनाये गये है । इन केन्द्रों में केन्द्र क्रमांक 3701 शा.म.ल.बा.क.उ.मा.वि. बालाघाट, 37014 शा. उत्कृष्ट वि. बालाघाट, 37015 म.गा.न.पा.उ.मा.वि. बालाघाट, 37016 शा.वि.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट, 37017 शास. हाईस्कूल बालक बूढ़ी, 37018 बालाघाट इंग्लिश स्कूल, 37019 विवेक ज्योति उ.मा.वि. बालाघाट, 37020 दादाबाड़ी उ.मा.वि. बालाघाट, 37021 द बालाघाट पब्लिक स्कूल बालाघाट, 37022 सरस्वती उ.मा.वि. बालाघाट, 37023 चित्रगुप्त ज्ञानपीठ उ.मा.वि. बालाघाट, 37024 ज्ञानदीप उ.मा.वि. नर्मदा नगर बालाघाट, 37025 डॉ. राधाकृष्णनन उ.मा.वि. बालाघाट, 37026 अरबन उ.मा.वि. बालाघाट, 37028 अशोक विद्यापीठ सरेखा बालाघाट, 37029 कमला उ.मा.वि. बूढ़ी बालाघाट शामिल है । केन्द्र क्रमांक 37029 कमला उ.मा.वि. बूढ़ी बालाघाट में क्षमता से अधिक छात्र संख्या बंटित होने के कारण शास. आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बूढ़ी बालाघाट में केन्द्र क्रमांक 37029 की बैठक व्यवस्था की गयी है । गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्राध्यक्ष शासकीय डाकघर बालाघाट से प्राप्त करेगें ।

साइंस सर्किल आकलन परीक्षा का पंजीयन 30 नवम्बर तक
साइंस सर्किल म. प्र. द्वारा केरियर गाइडेंस प्रतिभा खोज एवं प्रोत्साहन अभियान के अंतर्गत 4 जनवरी 2015 को आयोजित राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए व्यक्तिगत पंजीयन की सुविधा प्रारम्भ की गई है। जिन विद्यार्थियों का संस्था के माध्यम से पंजीयन नही किया गया है , वे 30 नवम्बर 2014 तक शास. वीरांगना रानी दुर्गावती उ. मा. वि. बालाघाट में पंजीयन करा सकते है। आकलन परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक विज्ञान विषय के छात्र-छात्राएॅ सम्मिलित हो सकते है। साइंस सर्किल द्वारा चयनित प्रतिभागियों के लिए नगद पुरस्कार, मोमेंटो , प्रमाण पत्र के अतिरिक्त केरियर पाइंट कोटा द्वारा 47 लाख रूपये की स्टॅडी स्कॉलरसीप का प्रावधान किया गया है। टॉपर छः प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग केरियर पाइंट कोटा में प्रदान की जावेगी। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिए साइंस सर्किल कॉम्पिटिटिव लाइ

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
प्रेक्षक ने अजयगढ में किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

panna news
पन्ना 22 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एम.एल. द्विवेदी ने अजयगढ नगर परिषद चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण कक्ष, कन्ट्रोल रूम तथा मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के पूरे प्रबंध करें। इनमें आवश्यक बेरीकेटिंग कराएं। मतगणना केन्द्र में केवल अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे। मतगणना केन्द्र में पत्रकारों के लिए अलग से मीडिया सेन्टर बनाएं। निरीक्षण के समय तहसीलदार अजयगढ डी.डी. सुमन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद रिछारिया तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले आज करेंगी उद्घाटन

पन्ना/भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती चंद्रप्रभा मंटु तिवारी के कार्यालय का उद्घाटन 23 नवंबर को मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले करेंगी। उद्घाटना समारोह गांधी चैक में शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहन लाल कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 22 के सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती चंद्रप्रभा ने वार्ड के निवासियों तथा आम नागरिकों से समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। समारोह में मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं

राजगढ 22 नवम्बर,2014    निर्वाचन नामावली विेषेष  संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 के तहत एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं । यह आग्रह करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्रीमति निमिषा जायसवाल ने जिले के नागरिकों से कहा है कि निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने फार्म-6 नजदीकी मतदान केन्द्र से प्राप्त कर बीएलओ के पास जमा करें । दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में एक दिसम्बर 2014 तक वृद्धि की गई । विद्यार्थी अपना आवेदन ष्षैक्षणिक संस्था के प्राचार्य/नोडल आफीसर को दे सकते हैं । महिलाएं अपना आवेदन आंगनबाडी/आषा कार्यकर्ताओं के माध्यम से फार्म जमा कर सकती हैं । मतदाता सहायता केन्द्र अथवा की सीईओ एम.पी की वेबसाईट से भी आॅनलाईन फार्म जमा कर सकते हैं । मतदाता सूची से संबंधित जिले के अधिकारी,बीएलओ तथा मतदान केन्द्र की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क करें या सीईओ एम.पी की वेबसाईट देख सकते हैं । 

मनाई गई  वीरांगना झलकारी बाई की जयंती

rajgarh news
राजगढ 22 नवम्बर,2014    वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर शौर्या दल प्रषिक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम करेड़ी, रामपुरिया, रोसिया , खजूरी  एवं खैरासी में किया गया । इसमें महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री श्यामबाबू एवं गांव के सरपंच के द्वारा महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालें पांच महिला एवं पांच पुरूषों को प्रत्येक पंचायत में सम्मानित किया गया एवं झलकारी बाई के योगदान को याद किया गया । कार्यक्रम का आयोजन महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र शर्मा , श्री शांतिलाल चंद्रवंषी व श्रीमती कुसुमलता ब्यास आदि  उपस्थित थे।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व देषी/विदेषी मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित

राजगढ 22 नवम्बर,2014    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी , जिला राजगढ़ (ब्यावरा), द्वारा जिले की नगर पालिका / नगर पंचायतों के आम निर्वाचन के प्रथम एवं द्वितीय चरण में होने वाले मतदान हेतु मतदान समाप्ति के 48 घन्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक संबंधित निकाय के नगरीय क्षेत्र (जिसमें मतदान हो रहा है), की सीमा की परिधि में स्थित समस्त देषी/विदेषी मदिरा दुकाने बंद रखा जाने तथा इस अवधि में मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाने के आदेष जारी किए गए है। दी गई जानकारी के अनुसार नगर परिषद जीरापुर, नगर परिषद पचोर, नगर परिषद माचलपुर, नगर परिषद खिलचीपुर, नगर परिषद बोड़ा एवं नगर परिषद कुरावर में मतदान तिथि प्रथम चरण 28 नवंबर 2014 को मतदान होना है यहाँ 26 नवंबर 2014 को सायं 5ः00 बजे से दिनांक में 28 नवंबर 2014 को मतदान समाप्ति तक देषी-विदेषी मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद राजगढ़, नगर पालिका परिषद ब्यावरा, नगर पालिका परिषद नरसिंहगढ़, नगर परिषद तलेन, नगर परिषद खुजनेर एवं नगर परिषद सुठालिया में द्वितीय चरण में 02 दिसंबर 2014 को मतदान को देखते हुए 30 नवंबर 2014 को सायं 5ः00 बजे से दिनांक 02. दिसम्बर 2014 तक देषी-विदेषी मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित की गई है।

रिजर्व ई.व्ही.एम. कि की गई व्यवस्था एकरूपता के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देष

राजगढ 22 नवम्बर,2014     म.प्र. राज्य निर्वाचन आयेग  द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर ई.व्ही.एम. के खराब हो जाने की स्थिति में मतदान केन्द्र पर रिजर्व ई.व्ही.एम. प्रदाय करने हेतु निर्देष जारी किए गए है। आयोग द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए न्यूनतम एक रिजर्व ई.व्ही.एम. उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।ई.व्ही.एम. की कमीषनिंग में मतदान केन्द्र का क्रमांक चार अंको में डाला जाना अनिवार्य है। रिजर्व ई.व्ही.एम. की कमीषनिंग में मतदान केन्द्र का क्रमांक डालने के संबंध में एकरूपता और पारदर्षिता बनाए  रखने के उद्देष्य से आयोग ने यह निर्णय लिया है कि रिजर्व ई.व्ही.एम. की कमीषनिंग में मतदान केन्द्र के क्रमांक के स्थान पर चार अंको का एक प्रकल्पित क्रमांक दर्ज किया जाएगा। प्रकल्पित क्रमांक का प्रथम अंक 5 होगा, द्वितीय और तृतीय अंक वार्ड के क्रमांक होंगे और चतुर्थ अंक वार्ड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली रिजर्व ई.व्ही.एम. का सरल क्रमांक होगा। उदाहरण के लिए यदि किसी नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 27 में 3 रिजर्व ई.व्ही.एम. तैयार की जाना है तो मतदान केन्द्र के स्थान पर प्रविष्टि हेतु उनके प्रकल्पित क्रमांक क्रमषः 5271, 5272 और 5273 होगें। इसी प्रकार यदि वार्ड क्रमांक 6 के लिए दो रिजर्र्व इ..व्ही.एम तैयार की जाना है तो मतदान केन्द्र के स्थान पर प्रविष्टि हेतु उनके प्रकल्पित क्रमांक 5061 और 5062 होंगे। मतदान केन्द्र पर रिजर्व ई.व्ही.एम. का उपयोग रिटर्निंग आॅफीसर के लिखित आदेष से किया जाएगा। जिसमें रिजर्व ई.व्ही.एम. के प्रकल्पित मतदान केन्द्र का स्पष्ट उल्लेख होगा। पीठासीन अधिकारी मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी और सुसंगत दस्तावेजों में भी यह क्रमांक अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगें और उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को भी नोट कराएंगे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
कलेक्टर ने निर्वाचन आय¨ग द्वारा प्रेस के लिये बनाये गये विभिन्न अधिनियम¨ं की दी जानकारी 
  • एम.सी.एम.सी. की अनुमति के बिना इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा  प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा 
  • चुनाव के द©रान मीडिया समाचार क¨ लेकर संयम बरते
  • पेड न्यूज पर रहेगी कड़ी नजर 
  • जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक सम्पन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 22 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखी जायेगी साथ ही केवल नेटवर्क एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव प्रचार के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन भी कराया जायेगा। इस सिलसिले में गत दिवस जिला स्तरीय मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें पेड न्यूज एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनावी विज्ञापन आदि के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई कि मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जांच करने के बाद ही केवल नेटवर्क से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाॅ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जांच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार से आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। 

कलेक्टन ने निर्वाचन आय¨ग द्वारा प्रेस के लिये बनाये गये विभिन्न अधिनियम¨ं की दी जानकारी 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने ” पेड न्यूज ” पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा एमसीएमसी ही नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। पेड न्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेड न्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आय¨ग ने नगरी निकाय चुनाव के द©रान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया क¨ समाचार क¨ लेकर संयम बरतने का आग्रह किया है। आय¨ग ने कहा है कि मीडिया समाचार क¨ इस तरह से जारी करे कि निर्वाचन प्रक्रिया क¨ पारदर्शी अ©र निष्पक्ष बनाये रखने में मदद मिल सके। आय¨ग ने कहा है कि किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय की समाप्ति से 48 घण्टे की अवधि के द©रान ऐसे कार्यक्रम प्रकाशित अ©र प्रसारित नहीं किये जायें, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित ह¨। श्री शर्मा ने बताया कि आय¨ग ने यह स्पष्ट किया है कि टी.वी, रेडिय¨ व केबल नेटवर्क 48 घण्टे की अवधि के द©रान परिचर्चा में शामिल पेनलिस्ट के विचार¨ं सहित क¨ई ऐसी बात प्रसारित नहीं करेंगे, जिससे यह महसूस ह¨ कि किसी राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार की जीत की संभावना क¨ प्र¨त्साहित किया जा रहा है। आय¨ग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित 48 घण्टे के पूर्व कार्यक्रम के प्रसारण के पहले टी.वी., रेडिय¨ चैनल एवं केबल नेटवर्क राज्य, जिला अ©र स्थानीय अधिकारिय¨ं से संबंधित प्रसारण की अनुमति प्राप्त करेंगे। उनके द्वारा ज¨ कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे वे केबल नेटवर्क अधिनियम प्रावधान के अंतर्गत शालीनता, साम्प्रदायिक, स©हार्द आदि के दायरे में ह¨ना चाहिये। बैठक में जिला एमसीएमसी के सदस्य, सदस्य सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री शैफाली तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने कारी एवं तरीचरकलां का किया भ्रमण, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की ली जानकारी

टीकमगढ़, 22 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान टीकमगढ़ जिले के    निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने आज कारी एवं तरीचरकलां में निर्वाचन संबंधी गतिविधियांे की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग की भी प्रक्रिया देखी। श्री शर्मा स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. पांच में रूके हैं। श्री शर्मा का मो. नं. 9406970139 है। श्री शर्मा निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री शर्मा को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री शर्मा प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक लोगों से सर्किट हाऊस में मिलेंगे। श्री शर्मा के लाईजनिंग आफीसर श्री काशीराम झाॅ होंगे जिनका मोबाईल नं. 9425168400 हैै। 

निर्वाचन प्रेक्षक श्री कौल ने किया बड़ागांव एवं निवाड़ी क्षेत्र का भ्रमण, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की ली जानकारी

टीकमगढ़, 22 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने निर्वाचन प्रेक्षक श्री राजेश कौल जिले में लगातार निर्वाचन गतिविधियों का अवलोकन कर रहे है एवं लोगों से इस संबंध में जानकारी तथा सुझाव भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज श्री कौल ने बड़ागांव धसान एवं निवाड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया तथा उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बड़ागांव धसान एवं निवाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन भी किया। श्री कौल स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. एक में रूके हैं। श्री कौल का मो.नं. 08964020674 है। श्री कौल निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री कौल को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री कौल के लाईजनिंग आफीसर श्री मनीष जैन होंगे जिनका मोबाईल नं. 08461061156 हैै।

मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 22 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिये विभिन्न स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार 23 नवंबर को टीकमगढ़, कारी, बड़ागांव, बल्देवगढ़ तथा खरगापुर क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. क्र-2 टीकमगढ़ में प्रातः 10.30 से होगा। सोमवार 24 नवंबर 2014 को जतारा, पलेरा तथा लिधौरा क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. जतारा में प्रातः 10.30 बजे से होगा। इसी क्रम में मंगलवार 25 नवंबर को निवाड़ी, तरीचरकलां, पृथ्वीपुर तथा जेरोन क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. निवाड़ी में प्रातः 10.30 बजे से होगा।     

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (22 नवम्बर)

$
0
0
प्रतिभा पर्व 2014-15 का मूल्यांकन 15 दिसम्बर से आयोजित होगा

sidhi map
सीधी 22 नवम्बर 2014     जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जानकारी दी है कि प्रतिभा पर्व 2014-15 के अंतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मूल्यांकन 15 दिसम्बर 2014 को आयोजित किया जावेगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का विभागीय स्तर पर जायजा लेकर सुधार के प्रयास किये जायेंगे। शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों, पंच-सरपंच, पालक, जनप्रतिनिधि आदि की सहभागिता अनिवार्य रहेगी। प्रतिभा पर्व में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रति शासन की प्रतिबद्धता एवं प्राथमिकता दर्शाना एवं समाज को संवेदित करना। प्रदेश के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार करने हेतु कार्यक्रम व रणनीति निर्धारित करना है। अपेक्षित दक्षता हासिल न कर पाने बच्चों के लिए उपचारात्मक/निदानात्मक कदम उठाना, बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रति शिक्षकों, शिक्षा प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं समाज को उत्तरदायी बनाना, शाला संचालन एवं शालेय सुविधाओं की स्थिति को सुधारना है। प्रतिभा पर्व को पारदर्शी तरीके से सफलता पूर्वक जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट, जिला परियोजना समन्वयक सम्मिलित होंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिभा पर्व के दौरान मानीटरिंग हेतु भेजा जावेगा। शाला त्यागी बच्चों के संबंध में व्यापक रणनीति तैयार कर शाला त्यागने के कारण व क्षेत्रों की पहचान तथा निवारण हेतु कारगर प्रयास किए जावेंगे। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण निवारण हेतु व्यापक प्रयास किए जावेंगे। शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष रणनीति एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधक एवं उनके निराकरण हेतु विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर संकलन कर कार्ययोजना तैयार कर सार्थक कदम उठाये जावेंगे। विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर उनके निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। 

एम.सी.एम.सी.कार्यों के निष्पादन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी

सीधी 22 नवम्बर 2014     उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) सीधी ने आदेश जारी कर अवगत कराया है कि नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन 2014 के लिए एम.सी.एम.सी.कार्यों के निष्पादन हेतु श्री यू.एस.डी. दुवे लिपिक आदिवासी विकास और श्री आलोक सिंह राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सीधी को निर्देशित किया गया है कि उक्त कर्मचारी जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया अधिकारी जिला पंचायत सीधी के नियंत्रण एवं निर्देशन में सौंपे गये कार्यों का निर्वहन करेंगे।

प्रधानाध्यापक से 113600 राशि वसूली की जायेगी

सीधी 22 नवम्बर 2014     प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.तिवारी ने आदेश जारी किया है कि आरोपी श्री हरिनाथ बंसल प्रधानाध्यापक प्राथमिक पाठशाला परसवार संकुल बालक पतुलखी को कारण बताओ सूचना जारी किया जाकर प्रतिरक्षण उत्तर प्राप्त किया गया जिसमें समाधान करक न होने के फलस्वरूप शिक्षा अधिकारी सतर्कता परिवाद के द्वारा अपचारी कर्मचारी श्री हरिनाथ बंसल द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के संबंध में वसूली की जाने वाली राशि का गणना पत्रक लेख किये जाने पर प्राचार्य बालक पतुलखी के पत्रानुसार गणना पत्रक प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2011-12 अतिथि शिक्षक सुनील कुमार बंसल को 10 हजार सात सौ, अतुल कुमार दीक्षित 9900, श्रीमती आशा बंसल को 10200 और श्रीमती आरती बंसल प्राथमिक शाला परसवार को 10300 कुल 41100 रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। इसी तरह वर्ष 2012-13 में सुनील कुमार बंसल को 21900, श्रीमती शिखा पाठक को 12200, श्रीमती आशा बंसल को 18700 और श्रीमती आरती बंसल प्राथमिक शाला परसवार को 19700 कुल 72500 रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। आरोपी श्री बंसल को दोषी मानते हुए दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से बंद करते हुए वर्ष 2011-12 एवं वर्ष 2012-13 में फर्जी रखे गये अतिथि शिक्षकों को किये गये भुगतानों की वसूली श्री बंसल के वेतन का एक चैथाई राशि प्रत्येक माह काटकर एक लाख 13 हजार 6 सौ संबंधित मद में जमा कराने के प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतुलखी को निर्देश दिए गए हैं। संबंधित संकुल प्राचार्य पतुलखी को निर्देशित किया गया है कि श्री बंसल की सेवा पुस्तिका में लाल स्याही से प्रवृष्टि कर सेवा पुस्तिका की छयाप्रति जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें।      

मुख्यमंत्री संशोधित भ्रमण कार्यक्रम

सीधी 22 नवम्बर 2014     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 नवम्बर को प्रातः  9 बजे सिंगरौली (बैढ़न) पहुंचेंगे। सिंगरौली से प्रातः 9.30 बजे सीधी पहंुचकर 9.35 बजे  रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे।                        
मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें

सीधी 22 नवम्बर 2014     उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि 01 जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें। नाम जुड़वाने के लिए फार्म नं0 6 नजदीकी मतदान केन्द्र से प्राप्त कर बी.एल.ओ.के पास जमा करें। दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 दिसम्बर 2014 तक बढ़ाई गई है। विद्यार्थी अपना आवेदन संबंधित प्राचार्य/नोडल आफीसर के पास जमा कर सकते हैं। महिलायें अपना आवेदन पत्र आंगनबाड़ी/आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से फार्म जमा कर सकती हैं और मतदाता सहायता केन्द्र से भी फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं।

विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह की बैठक संपन्न

विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह की एक विशेष बैठक स्थानीय स्वयंवर विवाह घर में टोंको -रोको-ठोंको का्रतिंकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विंध्य क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट पर गहरी चिंता दर्शाई गई। कहा गया कि सरकार में बैठे लोग विकास के नाम पर विनाशा का गंदा खेल शुरू किए है। लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर  पाने में सरकार असमर्थ ही नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार को बढावा भी दे रही है, गैर बराबरी बढती जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी  जन परिषद के नेता अजय खरे रीवा, गरीब बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक गफूर खान रीवा, अ.भा. नौजवान सभा के नेता लालमणि त्रिपाठी गुढ़, नारी चेतना मंच की नेत्री कलावती रजक, शारदा श्रीवास्तव आदि की सक्रिय भागीदारी रही। विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह के कार्यक्रम को विस्तार देने के लिये का. सुंदर सिंह सीधी, संतोष अग्रवाल शहडोल, ईश्वरचंद्र त्रिपाठी सतना, रवि सिंगरौली, श्रीनिवास साकेत बी.एस.पी. सीधी, पंकज सिंह आम आदमी पार्टी ने बैठक में अपने सुझाव भेेजे हैं। अगली बैठक दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में शहडोल में रखी गयी है जिसमें विंध्य क्षेत्र के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में व्यापक रणनीति बनायी जायेगी।

अवैध वसुली के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले धरना

$
0
0
कला एवं शिल्प महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा परिसर में छात्रा-छात्राओं से गाली-गलौज, शराब पीने, अश्लील व्यवहार, कला ज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों की नियुक्ति 50 रु॰ जुर्माना वसुले जानें एवं छात्रों से अवैध वसुली के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले धरना आयोजित, प्राचार्य को अविलंब बर्खास्त को वि॰वि॰ प्रशासन, कला ज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जल्द-जल्द नियुक्ति करे राज्य सरकार, नहीं तो छात्रा करेंगे उग्र आंदोलन। 

aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) के बैनर तले कला एवं षिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने काॅलेज मेन गेट के पास धरना दिया। छात्रों का यह धरना प्रचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर में शराबखोरी, ध्रुमपान करने, छात्र-छात्रों के साथ गाली-गलौज एवं दुव्र्यवहार, छात्रों का बिना कारण नोटिस भेजे जाने, हाॅस्टल से छात्रों का समान जप्त करने, अष्लील व्यवहार करने, कैम्पस के पैसों में भारी लूट, 50 रु॰ जुर्माना वसुले जाने, कैम्पस में फैली गंदगी को साफ करने, कलर एवं फीस के नाम पर छात्रों से अवैध पैसा वसुलने, ललित कला ज्म्ज् परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने तथा कला एवं षिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य को बर्खास्त करने को लेकर था। धरने में शामिल छात्रों ने एक स्वर में कहा प्राचार्य छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा और शराब सगरेट पीकर छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार करते है। इस बात को लेकर हम सब ने प्राचार्य के खिलाफ बुद्धा काॅलोनी थाना ने केस भी दर्ज किया है लेकिन आज तक न प्राचार्य पर कार्रवाई की गई और ना ही इस मामले का समाधान। वहीं दुसरी तरफ कला ज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने कला में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की। धरने में शामिल छात्रों ने कहा कि प्राचार्य द्वारा ऐसी घटनाये निंदनीय है हम मांग करते है वि॰वि॰ प्रषासन ऐसे प्राचार्य को अविलंब बर्खास्त करें ताकि कैम्पस में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी हो सके। वहीं राज्य सरकार से मांग की अविलंब कला ज्म्ज् उत्र्तीण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाये नही ंतो छात्र उग्र आंदोलन को विवष होंगे।  

धरने में ।प्ैथ् के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव, पीयू सचिव मो॰ हदीस, जिला सचिव रुपेष सिंह, सचिवमंडल सदस्य राहुल कुमार, जिला परिषद सदस्य अविनाष कुमार, आदित्य कुमार, भरत कुमार, सनातन मंडल, राज कुमार सिंह, शषिकान्त कुमार, निरंजन कुमार, चन्दन कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 

बिहार : पटना मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल की नर्सेंस हड़ताल पर

$
0
0
  • पी.एम.सी.एच. में तीसरे दिन और ए.एन.एम.सी.एच.में दूसरे दिन भी जारी
  • स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि एक और मौका देंगे

nurse-strike-in-pmch
पटना/गया। स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि पटना मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल ‘पी.एम.सी.एच.’ और अनुग्रह नारायण मगध मेडिलक काॅलेज‘ए.एन.एम.सी.एच.’,गया में संविदा पर बहाल नियुक्ति को स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। ढाई से तीन सौ की संख्या में नर्सेंस हड़ताल पर हैं। इसका असर अस्पताल पर नहीं पड़ रहा है। अभी घर जा रहा हूं। 24 नवम्बर को पटना लौटेंगे। स्वास्थ्य मंत्री को घर प्यारा है। हमेशा घर की ओर जाते अथवा रहते हैं। मुख्यालय पटना में आवास देने के बाद भी सासाराम स्थित घर में ही रहना पसंद करते हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संविदा पर नर्सेंस आठ साल से काम कर रही हूं। उम्र 40-45 पार कर चुकी हैं। इसके आलोक में चिन्तित हूं। 12 सितम्बर को हड़ताल पर बैठी थीं। राज्य में जीएनएम 6758 को संविदा पर बहाल हैं। इन लोगों की परीक्षा ली गयी। राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सवाल तय किया गया। जो नर्सेंस सेवारत हैं। इनके कार्यकाल के ही आठ साल को ही लेकर परीक्षा ली गयी। इसमें कुछ नर्सेंस फेल हो गयी हैं। ऐसे लोगों को परीक्षा में शामिल होने का मौका देंगे।किसी तरह से नर्सेंस पास हो जाए। 

पी.एम.सी.एच.में संविदा पर 1000 नर्सेंस कार्यरत हैं। इसमें 347 स्थायी हैं। संविदा में 653 नर्सेंस हैं। सूबे के 6758 नर्सेंस परीक्षा दी थीं। इसमें से पी.एम.सी.एच. की 65 नर्सेंस फेल कर गयी। ए.एन.एम.सी.एच.में 170 है। जहां 35 फेल हैं। बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन के बैनर तले 20 नवम्बर से हड़ताल शुरू कर दी गयी। इसके अगले दिन 21 नवम्बर से गया में भी हड़ताल शुरू कर दी गयी। पटना और गया में हड़ताल जारी है। इस संदर्भ में बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य की महामंत्री विथीका विश्वास का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह और प्रधान सचिव दीपक कुमार ने 12 सितम्बर से जारी हड़ताल के समय कहा कि इंटरव्यू लिया जाएगा। कागजात को देकर नौकरी स्थायी कर दी जाएगी। वादा तोड़कर परीक्षा ली गयी। इसमें नर्सेंस को फेल करार दिया जा रहा है। इसके खिलाफ हड़ताल पर हैं। स्थायी नर्सेंस का भी हड़ताल को समर्थन प्राप्त है। हमलोगों के समर्थन में हड़लाली स्थ्ल पर आकर बैठती हैं और नारा बुलंद करती हैं। 

इसी तरह संविदा में बहाल ए.एन.एम.नर्सेंस की भी है। कई बार नौकरी स्थायीकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुकी हैं। इनको भी प्रधान सचिव दीपक कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जीएनएम नर्सेंस की नौकरी स्थायीकरण करने के बाद ए.एन.एम. को भी विधिवत प्रक्रिया अपनाकर नौकरी स्थायी कर दी जाएगी।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : अब से कुछ ही घंटे के बाद युख्रीस्तीय यात्रा

$
0
0
  • धार्मिक यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में फेयर फील्ड काॅलोनी में 2 बजे तक लोगों का जमावाड़ा होगा

live aaryaavart dot com
पटना। कुर्जी पल्ली में प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर है। इस ईश मंदिर के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन के द्वारा युख्रीस्तीय यात्रा का आयोजन किया गया है। पटना और आसपास के ईश भक्त शिरकत करेंगे। प्रत्येक साल इसका आयोजन किया जाता है। एक साल ईश मंदिर की पूरब की ओर से तो दूसरे साल पश्चिम ओर से यात्रा निकाली जाती है। गत साल पूरब की ओर से लोयोला हाई स्कूल से यात्रा निकली थी। इस साल पश्चिम की ओर से फेयर फील्ड काॅलोनी में स्थित होली क्राॅस सोसायटी से निकाली जाएगी।

फेयर फील्ड काॅलोनी से संत माइकल हाई स्कूल तक 12 तोरण द्वार बनाया गया है। विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निर्माण करवाया गया है। इसे इकट्ठे राजू एण्ड को. को जिम्मेवारी सौंपा गया है। जो प्रत्येक साल तोरण द्वारा बनाते हैं। इस तोरण द्वार में विभिन्न तरह की युक्ति लिखी गयी है। तो पवित्र बाइबिल में उल्लेखित है। इसी तोरण द्वार से होकर प्रभु येसु ख्रीस्त को गुजरना है। 

धार्मिक और लोक आस्था है कि प्रभु येसु ख्रीस्त परमप्रसाद में विराजमान हैं। इसे श्रद्धा निवेदित किया जाता है। ईश मंदिर में विशेष स्थान और पात्र में रखा जाता है। धार्मिक अनुष्ठान के समय पुरोहित परमप्रसाद वितरण करते हैं। परमप्रसाद वितरण करते समय पुरोहित कहते हैं कि ख्रीस्त का शरीर...। परमप्रसाद के रूप में ख्रीस्त का शरीर ग्रहण करने वाले भक्तगण ‘आमेन’ कहते हैं। इसी परमप्रसाद को लेकर पुरोहित यात्रा करेंगे। इसे युख्रीस्तीय यात्रा कहा जाता है। 



आलोक कुमार
बिहार 

तृणमूल कांग्रेस करेगी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार

$
0
0
mamata-banertrinamool-congress-to-skip-governments-all-party-meeting
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ही सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने संसद सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है। यह बैठक आज शाम चार बजे होने वाली है। 

टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्राइन ने आरोप लगाया कि इतने कम वक्त के नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाना सरकार का डर दिखाता है। टीएमसी का कहना है कि वह संसद में कालेधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष और केंद्र सरकार के 100 दिन के कामकाज के मुद्दे को संसद में उठाएगी।

टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, टीएमसी इस सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी। बीजेपी की बैठक में हम मौजूद नहीं रहेंगे। हमने अपनी राय जाहिर करते हुए एक पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, संसदीय मामलों के मंत्री राजीव रूडी ने रविवार को शॉर्ट नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कार्यदिवस पर क्यों नहीं? इससे सरकार का भय दिखता है। उन्होंने कहा, सरकार का एजेंडा एमएनसी समर्थक है। हम जन समर्थक हैं। कालाधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष, 100 दिन का छल... हम सब उठाएंगे।

नरेंद्र मोदी का नेपाल का दौरा छोटा होने से भड़के लोग, विरोध प्रदर्शन

$
0
0
modi-shortens-nepal-visits-only-to-visit-kathmandu
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेपाल का दौरा छोटा ही होगा। उन्होंने जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। हालांकि वह 26-27 नवंबर को काठमांडू में होने जा रहे 18वें सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

दौरे के रद्द होने की खबर आते ही नेपाल के कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। नेपाल के जनकपुर, बीरगंज और राजविराज जिलों में दौरा रद्द करने के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। दुकानें बंद कर दी गईं। कई लोगों को आरोप था कि नेपाल सरकार ने मोदी को पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थता जताई इसलिए दौरा रद्द करना पड़ा। लोग मोदी के दौरे की मांग करते हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए।

मोदी का जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ दौरा रद्द होने की सूचना विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीटर पर दी। उन्होंने बताया कि घरेलू व्यस्तताओं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण प्रधानमंत्री नेपाल दौरे के दौरान सिर्फ काठमांडू जाएंगे। हालांकि उन्होंने आशा जताई कि मोदी की जल्द ही जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ जाने का समय निकाल सकेंगे।

दाऊद पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है। : राजनाथ सिंह

$
0
0
pak-sponsoring-terrorism-dawood-is-in-afghan-border-rajnath-singh
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पड़ोसी देश दाऊद इब्राहिम को पनाह दे रहा है और दाऊद वर्तमान में पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है। राजनाथ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाना चाहता है लेकिन लगता है इस्लामाबाद नई दिल्ली से दोस्ताना संबंध रखने का इच्छुक नहीं है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहे लोगों को दंडित करने के लिए पहल नहीं कर रहा है और वहां इन मामलों का मुकदमा बहुत धीमी गति से चल रहा है। दाऊद इब्राहिम के बारे में उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में रह रहा है और भारत के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान उसे भारत को सौंप नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत आए, हमारे प्रधानमंत्री ने उनसे दाउद को सौंपने को कहा. हम इसका दबाव बनाए हुए हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हालांकि अपने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना चाहता है, कभी कभी, कुछ पड़ोसी कुछ ऐसे काम में लिप्त हो जाते हैं जिनका कूटनीतिक तौर पर विरोध जताने की जरूरत पड़ती है।

आईएस ने हृदय विदारक वीडियो जारी किया

$
0
0
british-hostage-released-video-ismamic-state-is-john-kantli
आतंकी संगठन आईएसआईएस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से आईएस ने हृदय विदारक वीडियो जारी किया है. आईएस द्वारा जारी किए गए सातवें वीडीयो में ब्रिटिश बंधक जॉन कैंटली ने अमेरिका की नाकाम कोशिशों के बारे में खुलासा किया है. इस बार भी वह नारंगी कपड़ों में संदेश देते नजर आ रहे हैं.

करीब नौ मिनट वाले इस वीडियो में बंधक कैंटली ने दावा किया है कि अमेरिका जुलाई में बंधकों को छुड़वाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है. उनकी कार्रवाई से पहले ही आईएसआईएस के आतंकियों ने सभी बंधकों को अन्य जगह भेज दिया था. उन्होंने बताया कि अमेरिका के इस कदम में डेल्टा फोर्स कमांडो, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर सहित कई लड़ाकू जेट विमान मुख्‍य रूप से शामिल थे और उनका प्रयास भी काफी जोरदार था, लेकिन वह वहां थे ही नहीं. कैंटली आगे कहते हैं, 'मुझे भी अन्य बंधकों की तरह मार दिया जाएगा. मैं तब तक ही बोल पाऊंगा, जब तक आतंकी मुझे जीवित रखेंगे.'

ओबामा के दौरे की तैयारियों के लिए भारत आएंगी निशा बिस्वाल

$
0
0
nisha-biswal-to-visit-india-to-lay-ground-work-for-obama-trip
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जनवरी 2015 के ऐतिहासिक भारत दौरे से पहले उसकी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक निशा बिस्लाव अगले हफ्ते भारत आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर ओबामा भारत में 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल आंतरिक बातचीत और द्विपक्षीय बैठकों के लिए भारत जाएंगी।'विदेश विभाग का यह फैसला वाइट हाउस की ओर से की गई घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति जनवरी 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने भारत जाएंगे।

अपने 23 नवंबर से पांच दिसंबर की यात्रा के दौरान बिस्वाल 18वें वार्षिक दक्षेस सम्मेलन के पर्यवेक्षक राष्ट्र अमेरिका की प्रतिनिधि के रूप में काठमांडू भी जाएंगी। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी दक्षेस देशों के नेता भाग लेंगे।

मुझे पार्टी की तरफ से कोई चेतावनी नहीं मिली : मांझी

$
0
0
i-did-not-get-any-warning-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने साफ तौर पर कह दिया है कि मुझे पार्टी की तरफ से कोई चेतावनी नहीं मिली है। लेकिन में जरूर पार्टी के आलाकमान से इस बारे में बात करूंगा। मैं आपको बता दूं की मीडिया मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश कर रही है।

उक्त बातें मांझी ने शुक्रवार कही थी। बिहार सीएम पार्टी के महासचिम केसी त्यागी के उस बयान पर सफाई दे रहे थे, जिसमें त्यागी ने कहा था कि मांझी को अंतिम मौका दिया जा रहा है। वह अपनें विवादित बयानों से बाज आएं नहीं तो पार्टी की तरफ से उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

इन सबसे पहले भी गुरूवार को पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की हां में हां मिलाते हुए त्यागी ने कहा कि मांझी सार्वजनिक स्थलों पर विवादित बयान न दें। इससे पार्टी की छवि धूमिल होती है। उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिये।

बुखारी के पुत्र बने जामा मस्जिद के नायब इमाम

$
0
0
Jama-Masjid-Shahi-Imam-Syed-Ahmed-Bukhari
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शनिवार को दस्तारबंदी समारोह में अपने 19 वर्षीय बेटे शबान बुखारी को 17 वीं सदी की इस मस्जिद का नायब इमाम घोषित किया। यह आयोजन पहले ही काफी विवादों में आ गया था जबकि उच्च न्यायालय ने कहा था कि इस समारोह की कोई कानूनी वैधता नहीं है। बुखारी ने समारोह में कहा कि मैं शबान बुखारी को जामा मस्जिद का नायब इमाम घोषित करता हूं। मैं आशा करता हूं कि वह आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। समारोह में कई मुस्लिम नेता पहुंचे लेकिन किसी भी राजनीतिक नेता ने इसमें शिरकत नहीं की। शाम की नमाज के बाद यह समारोह हुआ।

देश तथा सऊदी अरब, ईरान और मिस्र सहित विदेश के कई नेता एवं मुस्लिम विद्वान इस अवसर पर मौजूद थे। शबान बुखारी एमिटी विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। बुखारी ने इस समारोह के लिए विभिन्न दलों के नेताओं और यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्यौता भेजा था। लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं दिया गया जिसके कारण यह समारोह विवाद में आ गया था। इस समारोह का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में भी गया। उच्च न्यायालय ने भी कल कहा था कि बुखारी के बेटे को जामा मस्जिद का नायब इमाम घोषित करने का रिवाज (दस्तारबंदी) कोई नियुक्ति नहीं है और उसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है।

17 हजार करोड़ रुपये की लागत से 800 तोप खरीदेगा भारत

$
0
0
india-to-buy-17-guns-and-800-thousand-crore
बोफोर्स तोप सौदे में दलाली के भूत़ से बाहर निकलते हुए रक्षा मंत्रालय ने ढाई दशक बाद 17 हजार करोड रुपये की लागत से तोप खरीदने का बडा निर्णय लिया है. रक्षा मंत्री बनने के बाद मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में आज यहां रक्षा खरीद परिषद की पहली बैठक हुई जिसमें सेना की तोपों की कमी को पूरा करने के लिए 814 तोप खरीदने का निर्णय लिया गया। लगभग दो घंटे चली बैठक में 7 हजार करोड रुपये की लागत से वायु सेना के लिए एकीकृत वायु कमान नियंत्रण प्रणाली तथा एयर सेंसर खरीदने को भी मंजूरी दी गई । रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 56 एवरो विमानों तथा पिलेटस प्रशिक्षु विमानों की खरीद के प्रस्तावों को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बैठक में एवरो और पिलेटस विमानों के प्रस्तावों के बारे में और जानकारी मांगी गई है. ये प्रस्ताव लंबे समय से अटके पडे हैं और सरकार इन्हें लेकर अभी भी सावधानी बरत रही है. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया़ योजना को आगे बढाने की प्रकिया पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई । श्री पर्रिकर ने कहा कि अधिक से अधिक रक्षा उत्पादों को देश में ही बनाये जाने के उपाय और तरीके खोजे जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि माहौल को निवेश के अनुकूल बनाया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि वह तेजी तथा पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की प्रक्रिया को जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब रक्षा खरीद परिषद की बैठक महीने में एक से अधिक बार भी हो सकती है.इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि छोटे एजेन्डे पर चर्चा के लिए भी यह बैठक बुलाई जा सकती है. पहले एजेन्डे में विषय ज्यादा होने पर ही यह बैठक बुलाई जाती थी।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images