Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

भाजपा के झूठे सपनो का नहीं पड़ेगा झारखंड में कोई असर : हेमंत सोरेन

0
0
hemant soren in dumka
झारखंड के मुख्यमंत्री और दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर जनता को झूठा सपना दिखाने का आरोप लगाते हुये कहा कि झारखंड की जनता पर भाजपा के झूठे सपनों का कोई असर नहीं पड़ेगा. श्री सोरेन ने आज यहां अपने खिजुरिया स्थित पार्टी के उप प्रधान कार्यालय में उपस्थित कार्यर्कताों को संबोधित करते हुये चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का झारखंड मे स्वागत है लेकिन इस राज्य में उनका सपना साकार नहीं होगा। केन्द्र की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन वापस लाने और महंगाई कम करने का झूठा सपना दिखाया था लेकिन भाजपा का दिखाया सपना झूठा साबित हुआ है। श्री सोरेन ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी केन्द्र सरकार की मेहरवानी से नहीं हुई है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने के आधार पर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में कमी आती है। भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरु किया गया जन धन योजना के तहत गरीबों के खाते में अभी तक कोई राशि नहीं पहुंची है। इससे भाजपा सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है।

उन्होंने चुनाव आयोग से स मामले में संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि संथालपरगना झारखंड मुक्ति मोर्चा का मजबूत दुर्ग रहा है और इस दुर्ग में किसी की नहीं चलेगी। केन्द्र सरकार संथालपरगना काश्तकारी अधिनियम और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम मे संशोधन कर ग्राम पंचायतों के अधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है। एसपीटी और सी एन टी एक्ट की रक्षा झामुमो ही कर सकती है तथा इन अधिनियमों के साथ छेडछाड बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसकी रक्षा करने के लिये उनकी पार्टी खून की नदी बहाने को भी तैयार है।  श्री सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य की विभिन्न नौकरियों में 50 प्रतिशत सीट महिलाों के लिये आरक्षित की जायेगी और तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के सभी पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी 1 उन्होंने दावा किया कि प्रथम चरण मेंराज्य के 13 विधानसभा क्षेत्रों में सम्पन्न मतदान में कम से कम आठ सीटों पर झामुमो को निश्चित जीत मिलेगी।

इराक में भारतीय बंधकों कों अभी मृत बताना ठीक नहीं. सुषमा स्वराज

0
0
indian-prisioner-news-is-not-confirmed
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में 39 भारतीय बंधकों के मारे जाने की खबर पर सफाई देते हुए कहा है कि अभी इन बंधकों को मृत बताना ठीक नहीं है बल्कि यह कहना उचित होगा कि उनका अभी तक अता पता नहीं चल पाया है। श्रीमीत स्वराज ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की विपक्ष की मांग पर अपने जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इराक में बंधक बनाए गए भारतीयों में से एक हरजीत ने केवल यह बताया है कि 39 भारतीय बंधक मारे गए जबकि छह अन्य स्रोतों ने उनके जीवित होने की बात कही है. लेकिन यह सच है कि उन बंधकों से अभी संपर्क नहीं हो पाया है और न ही यह सबूत मिला है कि वे जिन्दा है या मारे गए है. इसलिए अभी यह कहना ही उचित होगा वे कथित रूप से मारे गए है और उनका अता पता नहीं चल पाया है। उन्होंनें कहा कि वह गोपनीयता की शपथ लेने के कारण उन छह स्रोतो की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकती और सार्जनिक कर देने से उन स्रोतों पर भी खतरा हो सकता है. लेकिन उन्होंने अपने दो सहयोगियों वित्त मंत्री अरूण जेटली तथा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरन कौर को जरूर इन स्रोतों की जानकारी दी है। 

उन्होंनें यह भी कहा कि वह कथित रूप से मारे गए बंधकों के परिवारवालों से 5 बार मिल चुकी है और उनके साथ तीन बार हरसिमरन कौर भी थी। उन्होंनें कहा कि इस पूरे प्रकरण में चश्मदीद गवाह केवल हरजीत ही है। बंगलादेश के शफी तथा हसन केवल हरजीत की बात को उद्धत कर रहे है. वे चश्मदीद गवाह नहीं है जबकि छह अन्य स्रोत भारतीय बंधकों के जीवित होने की बात कह रहे है और उन स्रोतो ने लिखित रूप से अपनी बात हमें कही है और मैंने श्री जेटली तथा श्रीमती हरसिमरन कौर को वे पत्र दिखाएं भी है। उन्होंनें कहा कि हरजीत सरकार के संपर्क में है और उसकी सुरक्षा भी रखी जा रही है। श्रीमत स्वराज ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले मे सदन को कोई गुमराह नहीं किया है और कुछ भी छिपाया नहीं है. बल्कि भारतीय बंधकों का पता लगाने के लिए जमीन और आसमान एक कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि हरजीत के बयान में विरोधाभास भी है. इसलिए हमने उन छह स्रोतों के बयान के आधार पर भारतीय बंधकों की आज भी तलाश जारी रखी है और अब दो नए भारतीय अफसरों को भी इस काम में लगाया है जो अरबी भाषा भी जानते है। उन्होंने कहा कि अगर हम हरजीत के बयान को पूरी तरह स्वीकार कर लें तो भारतीय बंधकों की तलाश जारी रखना बंद कर देंगे। हरजीत तो पहले दिन से अपनी कहानी कह रहा है पर छह अन्य स्रोत दूसरी बात कह रहे है। इसलिए हम आज भी उन स्रोत की सूचनाों के आधार पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमने उन हर देशों से. हर संस्था और हर व्यकि्त से मदद ली है जिनका इस पूरे मामले में सीधा संपर्क है। उन्होंने कहा कि वह भी उम्मीद करती है कि भारतीय बंधक जीवित निकले और जिस दिन उन्हें सबूत मिल जाएगा वह उन सभी को लाकर उपस्थित कर देगी। 
 .
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के आनंद शर्मा. राजीव शुक्ला. प्रमोद तिवारी. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव. जया बच्चन जनता दल.यू. के शरद यादव. के0सी0 त्यागी. सपा की मायावती तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माजिद मेनन. बीजू जनता दल के भूपिंदर सिंह. शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा. तथा माकपा के पी. राजीव ने इराक में 39 भारतीय बंधकों के मारे जाने की खबर जोर शोर से उठायी और उन्होंने इस मामले में सरकार की विफलता का भी जिक्र किया। अधिकतर सदस्यों ने मीडिया की खबरों के आधार पर इन भारतीय बंधकों को मृत बताया केवल सुश्री मायावती ने कहाकि अभी केवल यह कहा जा सकता है कि इन बंधकों का अता..पता नहीं चला है। हालांकि कई सदस्यों ने यह भी कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि भारतीय बंधक जीवित निकले और उनके मरने की खबर झूठी साबित हो। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि पहले सरकार ने यह बयान दिया था कि ये भारतीय बंधक कहा है. उनके ठिकाने का पता चल चुका है. लेकिन श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने कम से कम ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सदन में भारतीय बंधकों के मामले को उठाने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सीमा पर मारे गए छह जवानों का भी मामला उठाया। लेकिन श्रीमती स्वराज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बाद में सदन में जवाब देंगी। 

केजरीवाल के डिनर से आप ने जुटाए 91 लाख रुपये

0
0
AAP-collects-Rs-91-lakh-from-Kejriwals-Delhi-polls-fund-raiser-dinner
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए चंदा जुटाने के अभियान की शुरुआत करते हुए युवा पेशेवरों, हीरा व्यापारियों और बैंकरों के लिए 20 हजार रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से एक रात्रिभोज का आयोजन किया। आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि हमने चंदा जुटाने के लिए बीती रात आयोजित रात्रिभोज से 91 लाख रुपये एकत्र किए। 36 लाख रुपये डोनर पास के जरिए जुटाए गए, 36 लाख रुपये वहां आए लोगों द्वारा चेक के जरिए दिए गए दान से और हमारे स्वयंसेवियों ने 21 लाख रुपये जुटाए। उन्होंने बताया कि चंदा जुटाने के लिए अगला कार्यक्रम बंगलुरु में होगा। हम चंदा जुटाने के अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से प्रभावित हैं।

भाजपा जहां चंदा जुटाने के लिए ब्रांड मोदी पर निर्भर है, वहीं आप भिन्न रास्ता अपनाते हुए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रही है। प्रीति ने कहा कि मुंबई रात्रिभोज में 200 दानदाताओं के लिए जगह थी, जिनमें ज्यादातर हमारे समर्थक थे। इसमें शामिल होने वालों में ज्यादातर युवा पेशेवर, कुछ हीरा व्यापारी और बॉलीवुड के कुछ निर्देशक थे। आप की महाराष्ट्र इकाई का लक्ष्य अगले दो महीनों में पांच करोड़ रुपये का चंदा जुटाने का है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव की कड़ी में केजरीवाल ने मार्च में बेंगलूरू में चंदा जुटाने के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था जिसकी कांग्रेस ने यह कहकर निन्दा की थी कि क्या आप नेता-जिन्होंने तब भी अपने साथ भोज के लिए 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले थे, आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने का दावा कर सकते हैं।

प्रीति ने कहा कि केजरीवाल ने लोगों से पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की है। चंदे को प्रोत्साहित करने के लिए आप दानदाताओं के नाम ऑनलाइन ट्वीट कर रही है। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी को अब तक एक लाख से अधिक लोगों से चंदा मिल चुका है। सबसे अधिक धन महाराष्ट्र से मिला है। उसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा चंदा मिला है।

महान फुटबॉलर पेले ब्राजील के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

0
0
great-footballer-pele-admitted-to-icu-of-hospital
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को पथरी के ऑपरेशन के कुछ दिन बाद फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर शाम उनकी हालात खराब हो गई जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल के एक बयान में कहा गया था, 'पेले को जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।'स्थानीय मीडिया रपटों के अनुसार पेले का मूत्र संक्रमण का इलाज चल रहा है। उनका 13 नवंबर को पथरी का ऑपरेशन हुआ था।

भारत को बातचीत रद्द नहीं करनी चाहिए थी: नवाज शरीफ

0
0
india-should-not-have-cancelled-talks-sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत को विदेश सचिव स्तर की वार्ताओं को रद्द नहीं करना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के साथ वार्ता से पहले कश्मीरी नेताओं से बातचीत करने में कुछ भी नया नहीं था। 18वें सार्क सम्मेलन से पाकिस्तान लौटने के दौरान विमान में मौजूद संवाददाताओं को शरीफ ने बताया, 'बीते समय में जब भी पाकिस्तान और भारत में वार्ताएं आयोजित हुईं और हम कश्मीरी नेताओं के साथ बातचीत करते रहे। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हमें कश्मीर के नेताओं की राय उस मुद्दे पर लेनी ही होगी, जिसका सबसे ज्यादा संबंध उन्हीं से है।'गौरतलब है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त द्वारा नई दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत किए जाने के कारण विदेश सचिव सुजाता सिंह की सितंबर में होने वाली इस्लामाबाद यात्रा रद्द कर दी गई थी। 

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान वार्ता की प्रक्रिया को आदर, सम्मान और स्वाभिमान की स्थिति के साथ आगे बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हम वार्ता में यकीन रखते हैं और इसे हर कीमत पर बरकरार रखेंगे।'शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद समेत सभी मुद्दों को हल करने के लिए एक 'अर्थपूर्ण'वार्ता चाहता है।  शरीफ की ये टिप्पणियां ठंडे पड चुके भारत-पाक संबंधों में कल गुरुवार को गर्माहट आने के बाद आई हैं, जहां मोदी और शरीफ ने हाथ मिलाए और एक दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि भारत ने आगाह किया है कि इन 'अभिवादनों'का अर्थ कुछ ज्यादा न लगा लिया जाए। इससे एक ही दिन सार्क बैठक में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नजरअंदाज कर दिया था। 

नर्सरी ऐडमिशन पर दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस रद्द

0
0
delhi-high-court-rejected-the-governments-guide-lines-on-nursery-admission
दिल्ली हाई कोर्ट ने शहर के स्कूलों को नर्सरी में ऐडमिशन के लिए खुद दिशा-निर्देश बनाने और अपनी जरूरत के अनुसार पॉइंट सिस्टम तैयार करने की छूट दे दी है। कोर्ट ने कहा कि सरकार से सहायता न लेने वाले निजी स्कूलों को ऐडमिशन के मामले में फैसले लेने की प्रशासनिक स्वायत्तता होनी चाहिए। बच्चे के पते के आधार पर यह तय नहीं किया जा सकता कि वह कौन-सा स्कूल जाएगा।  पिछले साल दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग की ओर से नर्सरी में ऐडमिशन के लिए जारी दिशा-निर्देंशों को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इस दिशा-निर्देश के खिलाफ कई पैरंट्स ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। अपने पुराने फैसले को पलटते हुए जस्टिस मनमोहन ने दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले में कोई नई अधिसूचना जारी करने पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपना पुराना फैसला दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पलटा है। 

याचिक पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने सामान्य वर्ग की सीटों के संदर्भ में दिल्ली सरकार के नर्सरी ऐडमिशन से जुड़ी गाइडलाइंस को रद्द करते हुए इस बारे में गांगुली समिति की सिफारिशों को बरकरार रखा। कोर्ट का यह फैसला नर्सरी के ऐडमिशन के लिए 2015-16 के ऐकैडमिक सेशन पर लागू होगा। कोर्ट ने दिल्ली सरकार की इस गाइडलाइंस को भी गलत बताया, जिसमें स्कूल के 8 किलोमीटर के दायरे में स्थिति छात्रों को वरीयता देने की बात कही गई थी। कोर्ट ने कहा कि नक्शे पर स्थिति से यह तय नहीं हो सकता कि किसी बच्चे को किस स्कूल में जाना चाहिए। पुरानी व्यवस्था के मुताबिक, 100 में से 70 पॉइंट्स बच्चे के स्कूल के आसपास रहने की स्थिति में मिल जाते थे। 20 पॉइंट्स भाई या बहन के उसी स्कूल में पढ़ने की स्थिति में, 5 पॉइंट माता या पिता के उसी स्कूल से पढ़ने की स्थिति में और 5 पॉइट्स दूसरे राज्य से ट्रांसफर का केस होने पर मिलते थे। हालांकि, इस साल सरकार ने 27 फरवरी को एक आदेश जारी करके दूसरे राज्यों से ट्रांसफर के मामले में मिलने वाले 5 पॉइंट्स को रद्द कर दिया था।

आईएसआईएस के साथ काम करने वाला युवक मुंबई लौटा

0
0
youth-returned-who-worked-for-isis
सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कल्याण से से गए चार युवकों में से एक आज वापिस अपने घर लौट आया। इराक से लौटे इस युवक की पहचान आरिफ मजीद के रूप में की गई है। यहां लौटने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफतार कर लिया। एनआईए इराक गये अन्य तीन युवकों के बारे में मजीर से पूछताछ करेगा और आईएसआईएस के लिये काम कर रहे अन्य भारतीयों के बारे में भी सूचना इकट्ठा करने की कोशिश करेगा। 

तीर्थयात्रा के बहाने से गत 25 मई को चार युवक कल्याण क्षेत्र से इराक के लिये रवाना हुये थे जिनकी पहचान आरिफ मजीद. फहद शेख. शाहीन तंकी और अमन टंडेल के रूप में की गई थी। इसके बाद मजीद के पिता ने अगले ही दिन उसके लिखेपत्र को सार्वजनिक कर दिया था जिसमें लिखा था कि वह इराक में आईएसआईएस के साथ काम करने के लिये वहां गया है। पेशे से इंजीनियर फहद के परिजनों ने बताया कि उसने वहां जाने से दो दिन पहले बांद्रा इलाके में एक नौकरी छोडी थी। फहद ने परिजनों से कहा था कि वह इराक में काम से जा रहा है और कभी वापिस लौटकर नहीं आएगा। 

सरकार रामपाल की सम्पत्तियों का ब्यौरा पेश करे : उच्च न्यायालय

0
0
collect-details-of-rampal-property-ask-court
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के स्वयंभू संत रामपाल की संपत्तियों का ब्यौरा आगामी 23 दिसंबर को उनकी अगली पेशी के दिन देने का  निर्देश दिया। रामपाल को आज कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायमूर्ति एम. जयापाल और र्दशन सिंह की खंडपीठ के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव.गृह. को रामपाल की बेनामी सम्पत्तियों का ब्यौरा देने तथा उसके खिलाफ राज्य में या अन्यत्र र्दज मामलों की पें रहिस्त अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए  न्यायालय ने रामपाल पर र्दज मामले की अगली सुनवाई के लिये 23 दिसम्बर की तरीख तय की है । 

हरियाणा सरकार की ओर से महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने रामपाल के आपरेशन अरेस्ट पर हुए लगभग 30 करोड़ रूपए के खर्च का भी ब्यौरा भी अदालत में पेश किया अदालत ने गत 20 नवम्बर को रामपाल की पेशी के दौरान राज्य सरकार को पूरी कार्रवाई पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए थे

कांग्रेस का मोदी पर संसद का अपमान करने का आरोप

0
0
congress-blame-modi-to-defame-parliament
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले छह माह में जम्मू कश्मीर से लेकर ओडिशा तक आपदाएं आई तथा कुछ अन्य बडे हादसे भी हुए लेकिन श्री मोदी ने संसद या उससे बाहर इन ज्वलंत घटनाों पर एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने शुरु से ही संसदीय मान्यताों की अवहेलना शुरु कर दी थी। उन्होंने कहा कि पंरपरा यह रही है कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का संसद में परिचय कराते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और प्रधानमंत्री की जगह वित्त मंत्री ने केंद्र में गठित नई सरकार के मंत्रियों का परिचय कराया। 

 उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर में बाढ ने तबाही मचाई और ओडिशा में समुद्री तूफान ने कहर बरपाया। इसी तरह से पटना में भगदड मचने से कई लोग मारे गए लेकिन प्रधानमंत्री ने इन घटनाों पर एक शब्द भी नहीं बोला। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री आम जनता के प्रति कितना संवेदनशील हैं इसका अनुमान इन घटनाों पर उनकी चुप्पी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश ही नहीं विदेश में भी निर्धारित मान्यताों की धज्जियां उडाई है। उनका कहना था कि श्री मोदी विदेशों में जनसभाों को संबोधित कर रहे हैं जबकि इस तरह की परंपरा नहीं है। विदेश की धरती पर जिस जन समूह को संबोधित किया जा रहा है वह हमारे मतदाता भी नहीं हैं। उन्होंने श्री मोदी पर देश ही नहीं विदेशों में भी परंपरा को तोडने का आरोप लगाया।

स्कूलों मेूं एनसीसी को अनिवार्य बनाने की मांग उठी राज्यसभा में

0
0
demand-for-ncc-compalsury-in-school
युवाओं में राष्ट्र प्रेम और अनुशासन की भावना जगाने के लिए आज राज्यसभा में सभी स्कूलों में राष्ट्रीय कैडेट कोर .एनसीसी. के प्रशिक्षण को अनिवार्य करने की मांग उठी। भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के अविनाश राय खन्ना के सभी युवाों के लिए सैन्य प्रशिक्षण को अनिवार्य बनाने संबंधी निजी संकल्प अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण विधेयक 2012..पर चर्चा में भाग लेते हुए सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि युवाों को सैन्य प्रशिक्षण देकर उनमें स्व अनुशासन के साथ साथ आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा की जा सकती है। 

भाजपा के मनसुख लाल मंडाविया ने कहा कि इजरायल . चीन और अमेरिका जैसे देशों में युवाों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है तो भारत में इसे क्यों नहीं लागू किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे समाज के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि सैन्य प्रशिक्षण को अनिवार्य नहीं किया जा सकता तो कम से कम एनसीसी को तो अनिवार्य किया ही जा सकता है। 
    
बीजू जनता दल के भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार को लोगों में बनी इस धारणा को दूर करना होगा कि सेना में जाने का मतलब लडाई में शामिल होना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अब लडाई में इतने लोग हताहत नहीं हो रहे जितने कि आतंकवाद से जुडी घटनाों में मर रहे हैं 1 उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर र्सवसम्मति बनायी जानी चाहिए क्योंकि सेना में कुछ दिन काम करने से युवाों में राष्ट्रीय एकता की भावना भी बढेगी।      

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने भी कहा कि एनसीसी को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर इसके लिए बकायदा एक पीरियड लगाया जाना चाहिए भले ही इसके लिए किसी अन्य विषय का एक पीरियड कम कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि युवाों में आत्मबल और स्वअनुशासन के लिए उन्हें सैन्य या एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाना बेहद जरूरी है।

आंकडों में महंगाई घटी लेकिन जनता को राहत नहीं :आनंद शर्मा

0
0
anand sharma
कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर चिंता जताते हुए आज कहा कि महंगाई की दर का आंकडा घट रहा है और जरूरी वस्तुों के दाम लगातार बढ रहे हैं लेकिन सरकार ऐसा एहसास करा रही है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।  कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में यहां कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार घट रहे हैं और देश में भी ईंधन की कीमतं गिर रही है लेकिन जरूरी वस्तुों के दाम कम नहीं हो रहे हैं। उनका कहना था कि सबि्जयों और फलों के दाम बहुत अधिक बढ गए हैं। गरीब की सब्जी यानी आलू के दाम भी चिंता जनक स्थिति तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के बाजारों में तेल के दाम कम रहने के कारण कृषि उत्पादों के दाम गिर रहे हैं लेकिन भारतीय बाजार में कृषि उत्पादों की कीमतें बढ रही है। जरूरी वस्तुों के दाम लगातार बढने से हर कीचन का बजट गडबडा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई और कालाधन के नाम पर सत्ता में आई है लेंकिन दोनों मुद्दोंपर उसने जनता को धोखा दिया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार खुशी मना रही है कि पहली तिमाही में विकास दर बढी है। उनका कहना था कि इस विकास दर को अपनी उपलबि्ध समझने वाली केंद्र सरकार को समझ लेना चाहिए कि यह परिणाम पूर्व की केंद्र सरकार के काम की परिणति थी। दूसरी तिमाही में भी इस सरकार की कोई उपलबि्ध नहीं रही क्योंकि उस समय विकास दर घटने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट जैसे कुछ कारक रहे है।

आठ आई आई टी की स्थापना में विलम्ब से 9500 करोड का नुकसान

0
0

iit-staiblishment-make-losses-said-cag
भारत के महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (सीएजी) ने ग्यारहवीं. पंचवर्षीय योजना में खुलने वाले आठ आई आई टी की स्थापना में विलम्ब होने से इसका खर्च ढाई गुना बढ जाने और इस तरह करीब 9500 करोड रूपए का नुकसान होने से सरकार की खिचाई की है। सीएजी ने संसद में पेश आज अपनी ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2006 में प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकारी परिषद नें बिहार. आंध्रप्रदेश तथा राजस्थान मेंनए आई आई टी खोलने का प्रस्ताव किया था। बाद में 2007..12 में ग्यारहवीं. पंचवर्षीय योजना में पांच और आई आई टी यानी कुल मिलाकर 8 आई आई टी खोलने का प्रस्ताव हुआ। ये पांच आई आई टी उडीसा. गुजरात. पंजाब. हिमाचल . तथा मध्यप्रदेश में खुलने थे। इन सभी राज्यों से जमीन देने का अनुरोध किया गया। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजनाों में प्रति आई आई टी 760 करोड रूपए के हिसाब से कुल 6080 करोड रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

इन नए आई आई टी में छह आई आई टी 2008-2009 में अस्थायी परिसर में चलने लगे जबकि 2009-10 में दो और आई आई टी अस्थायी परिसद से चलने भी लगे पर मार्च 2014 तक आठ में से तीन आई आई टी का भवन भी नहीं बन पाया जबकि पांच आई आई टी के भवन का 9 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है तो किसी का 55 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ।  रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस वर्ष मई में आठ आई आई बनाने की योजना की का बजट 6080 से बढाकर।5664 करोड कर दिया है। इस तरह इसमें ढाई गुना वृद्धि हो गयी। अभी तक वित्त मंत्रालय की खर्च समिति ने इस वृद्धि को मंजूरी भी नहीं दी है और वित्त मंत्रालय ने भी मार्च 2014 तक केवल 2807 करोड 23 लाख रूपए ही जारी किए है जो संशोधित बजट का मात्र 18 प्रतिशत ही है। रिपोर्ट में कहा गया है आई आई टी परियोजना इसलिए विलम्ब हुई कि राज्य सरकार ने समय पर जमीन नहीं दी. मास्टर योजना देर से बनी पर्यावरण मंजूरी मिलने में भी देरी हुई. और भवन के वास्तु शिल्पकार की नियुकि्त में देरी हुई। आई आई टी का परिसर नहीं बनने से 6880 छात्रों की जगह केवल 2881 छात्रों का ही दाखिला हुआ और कुल 1888 शिक्षकों को नियुक्त करना था जबकि केवल 659 शिक्षकों की ही नियुकि्त हो पायी। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 नवम्बर)

0
0
राष्ट्र के विकास में सड़क की भूमिका महत्पूर्ण: सतीशचन्द्र दूबे
  • करीब डेढ करोड में दो किलोमीटर सड़क एक वर्ष मे होगी तैयार

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज प्रखण्ड के साठी थानाक्षेत्र के कटहरी से कदमवा टोला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्र्तगत बनने जा रहे सड़क का शिलान्यास वालमीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने किया। सूत्र बताते है कि शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ वाल्मीकिनगर से भाजपा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने वेदमंत्रोंच्चार के साथ नारियल फोड़ कर उपर्युक्त सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। शिलान्यास कार्य के अवसर पर आयोजित एक छोटी सभा में सतीशचन्द्र दूबे ने उपसिथत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोंच है कि प्रत्येक गांव व टोला मुख्य सडक से जुड़े। किसी राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क आवयक पहलू होता है, कटहरी से कदमवा टोला सड़क के बन जाने के कार्य से लोगो के साथ प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। शिलान्यास स्थल पर ग्रामीण विकास विभाग नरकटियागंज के कार्यपालक अभियंता ब्रहमचारी ने बताया कि लगभग दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य की अनुज्ञप्ति ़माॅ विन्घ्यवासनी कन्सट्रक्सन को दिया गया है। उक्त सड़क निर्माण कार्य में 1 करोड़ 56 लाख 76 हजार 738 रूप्ये की लागत आ रही है। जिसे अनुज्ञप्तिधारक कम्पनी को एक वर्ष के अन्दर पूरा करना है। ग्रामीण विकास के इस मुबारक मौके पर भारतीय जनता पार्टी साठी मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, राज्य कार्यकारणी सदस्य अब्दुर्रहमान, सांसद के सहायक रंजु, सेमरी पंचायत के सरपंच उमेश राव, जल संसाधन मंच के मंडल अध्यक्ष शंभु राव, अध्यक्ष शंभु सिंह, गिरीन्द्र राव, बिजय राव, पिंटु मिश्र, संवेदक वीरेन्द्र कुमार तिवारी, अजय प्रताप तिवारी, संजय तिवारी समेत अन्य जन मौजूद रहे। 

यात्री किराया में संशोधन करने की जिला पदाधिकारी से मांग

नरकटियागंज(पच) जनता दल राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष महम्मद गुलाम साबीर और प्रदेश महासचिव मेराजुद्दीन खान ने जिला पदाधिकारी को फैक्स संदेश भेजकर निजी वाहन चालकों द्वारा मनमाने ढंग से किराया भाड़ा वसूलने के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत नेताद्वय ने दलील दिया है कि डिजल व पेट्राॅल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद निजी बस व अन्य वाहन संचालक व चालक मनमाने ढंग से भाड़ा वसूल कर आम जनों को तबाह कर रहे है। उन्होंने कहा है कि नरकटियागंज से बेतिया महज 37 किलोमीटर है, जबकि किराया 40 रूपये दूसरी ओर बेतिया से अरेराज की दूरी भी करीब इतनी ही है, तथापि यात्री को किराया क्रमशः 40 और 45 रूपये देने पड़ते है। नरकटियागंज और बेतिया से चनपटिया की दूरी भी करीब 18 किलोमीटर है जबकि किराया 20 से 25 रूपये वसूले जाते हैं। जद राष्ट्रवादी के नेताओं ने जिला पदाधिकारी को भेजे पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त को भी प्रेषित करते हुए कहा है कि वाहन संचालन के युनियन व प्रशासन के बीच वार्ता के उपरान्त जनहित में कदम उठाये जाए तथा सभी बस पड़ाव पर किराया तालिका उपलब्ध कराये जाए।

राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक में शिक्षा पर जोर

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद के पोखरा चैक स्थित मंदिर परिसर में स्थित विवाह भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दिनेश ठाकुर ने किया। उक्त बैठक में समाजिक एकता के साथ समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। दिनेश ने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप शिक्षा अवश्य दे। बिना ज्ञान के आदमी पशु के समान होता हैं, ज्ञान के लिए शिक्षा आवश्यक है। नाई समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होना होगा और आवश्यकता पड़ने पर समाज के लोग एकजुट होकर भरसक किसी एक की मदद करने को आगे आयेगे। बैठक में लक्षमण ठाकुर, कलाम मियाँ, राजु ठाकुर, रामजन्म ठाकुर, शनि ठाकुर और विनोद ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हुए।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)

0
0
जिला पंचायत सीईओ व डीपीसी ने किया स्कूलो का औचक निरिक्षण, पारा संकूल से मात्र 15 प्रतिशत ई अटेन्डेस

jhabua news
पारा---गूरूवार की सूबह को जिला पंचायत के मूख्य कार्यपालन अधिकारी एस धनराजू व डीपीसी महेन्द्र पाटीदार ने नगर के कन्या व बालक हायर सेकेन्डी्र स्कूलो का ओचक निरिक्षण किया।मामला था स्कूलो मे अध्यापको द्वारा समय पर नही की जारही ई अटेन्डेस ,एस एम एस व बच्चो की शेक्षणिक गतिविधि का। कन्या शाला मे पहूचे जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल का निरिक्षण कर ई अटेन्डेंस की जानकारी ली व कक्षा 12 मे अंग्रेजी के पिरीयड मे बालीकाओ के बिच बेठ कर अध्यापक द्वारा पडाई जा रही अंग्रेजी ग्रामर को सूना पश्चात सीईओ धनराजू एस ने स्वयं ही अध्यापन का कार्य कर अध्यापक व बच्चो को बताया कि किस तरह ओर सरल तरीके से इसको पढाया जा सकता हे। वही विध्यालयीन अध्यापको द्वारा निरधारीत ड्रेस व समय पर स्कूल नही आने पर फटकार लगाई। वही बालक स्कूल मे डीपीसी महेन्द्र पाटीदार ने ओचक निरिक्षण करते हूए एक भी कर्मचारी के ड्रेस मे न मिलनेपर फटाकार लगाई तब प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि हप्ते एक दिन गुरूवार को बच्चो के साथ ड्रेस का अवकाश रखा गया साथ ही सभी कर्मचारयो की दो-दो ड्रेस अभी तेयार नही हूई हे वही देर से आने वाले कर्मचारीयो को पंचनामा भी बनाया । बात चीत के दोरान अधिकारी द्वय ने बताया कि इस आंेचक निरिक्षण का मूख्य कारण यह हे कि रामा ब्लाक का पारा संकूल ई अटेन्डेंस व एसएमएस मे सब से पिछे हे यहा से मात्र 15 प्रतिशत ही ई अटेन्डेस जिला कार्यालय को प्राप्त हो रही हे कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा मे सूधार  ई अटेन्डेस व एसएमएस करने मे अध्यापको द्वारा आ रही कठीनाई को दूर करने के लिए यह ओचक निरिक्षण किया गया हे।

केसे होगा ड्रेस कोड का पालन---कन्या व बालक हायर सकेन्ड्री स्कूलो मे  ड्रेस कोड का पालन केसे होगा यह विचारणीय हे यहा दोनो ही स्कूलो मे अतिथि शिक्षको कि भरमार हे।जिन्हे निर्धारीत मानदेय पर दो चार पीरीयड पढाने के लिए रखा गया हे कन्याशाला मे यह स्थिति दोचार को लेकर हे वही बालक मे मात्र दो व्याख्याता को छोड कर करिब नो अतिथि शिक्षक हे अगर यह कहेकि यह स्कूल अतिथियो के भरोसे चल रहा हे तो कोई अतिशयोक्ती नही होगी।ऐसे कम वेतन पाने वाले अतिथी शिक्षक ड्रेस मे आने से तो रहे।

भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर होती ही योग क्रियाये-
  • सर्वस्वास्थ्य के लिये योग एक कारगार साधन- अवधूतिका आनन्द शुद्धा
  • योग परिवार मे दो दिवसीय योग प्रषिक्षण काक हुआ समापन 

jhabua news
झाबुआ --- योग की परिभाषा मे आत्मा का परमात्मा से मिलन के लिये जो क्रियायें होती है वही योग कहा जाता है । पृथ्वी पर जितने भी चर अचर प्राणी हैै परमात्मा का अनुग्रह सब पर समान रूप से होता है इसलिये आवष्यक है कि सभी के प्रति परस्पर सौहार्द्र एवं प्रेम भाव बना रहे तथा मन की कलुषिता को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया जावे,यही योग का उद्देंष्य भी है । योग क्रिया 3 स्तर पर होती है प्रथम भौतिक, दूसरी मानसिंक एवं तीसरी आध्यात्मिक इन तीनों को अंगीकार करने से मानव दीर्घायु तो होता ही है साथ ही पूरा जीवन भी आरोग्यमय रह कर स्वस्थ रहता है । योग का लक्ष्य ही आत्मार्थ मोथार्थे जगत हिताय च होता है । आज कल जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में योग कहते है वह वास्तव में योग का एक अंग है। इन्हे योग मे आसन कहा जाता है । योग में यम, नियम,आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार,धारणा,ध्यान एवं समाधि आता है । जिसे शास्त्रों मे अष्टांग योग कहा जाता है ।  उक्त सारगर्भित बात शुक्रवार को प्रातः 6 बजे स्थानीय गायत्री मंदिर में योग परिवार की महिलाओं को योग क्रियाओ एवं आसन प्राणायाम की जानकारी देते हुए आनन्द मार्ग की उज्जैन सेे पधारी अवधूतिका आनन्द शुद्धा आचार्या ने आयोजित षिविर में व्यक्त किये । इनके साथ ही पंजाब से आई अवधूतिका आनन्द चिन्मया आचार्या, एवं रायपुर से पधारी अवधूतिका आनन्द देवलीना आचार्य ने भी योग एवं आसन के बारे में योग परिवार की महिलाओं को विभिन्न प्रकार  की योग साधना , एवं आसन के माध्यम से सही तरिके से योगक्रियायें करके जीवन को आनन्दमय बनाने का सन्देष दिया । गायत्री मंदिर पर  योग परिवार की महिलाओं को अवधूतिकात्रय ने पादहस्त आसन, योग मुद्रा, दीर्घ प्रणाम, पष्चिमोत्तसन एवं कौषिकी नृत्य के माध्यम से विभिन्न आसनों के माध्यम से स्वस्थ जीवन के गुढ रहस्यों को  करवाया । कौषिकी नृत्य महिलाओं एवं पुरूषो दोनों के लिये काफी उपयोगी है । अवधूतिका आनन्दषुद्धा आचार्य ने स्वयं ही नृत्य के माध्यम से किस प्रकार शरीर के प्रत्येक अंग प्रत्यंग का व्यायाम होता है, करवाया और कहा कि यह नृत्य अत्यन्त ही सहज होकर जब तक थकान नही आ जावे तब तक करना चाहिये ।इस नृत्य के 18 स्टेप्स होते है जो बहुत ही आसान होकर हर कोई कर सकता है । इस अवसर पर योग परिवार प्रमुख कु. रूकमणी वर्मा के अलावा श्रीमती मधु जोषी, ज्योति जोषी, षिवकुमारी सोनी, जरीना अंसारी,  मंगला राठौर, अंषु मेहता, माया पंवार, ममता जैन, साधना वास्केल, भावना शाह, गायत्री, हंसा उपाध्याय, सिद्धी मालवीया, उर्वषी मालवीया, शांतिभाभी आदि ने  अवधूतिकात्रय से योगासन के तरिकों को सीखों तथा रूकमणी वर्मा के अनुसार योग परिवार की महिलाओं द्वारा बताये गये योगासन को अंगीकार करके नियमित रूप  से इसका अनुसरण किया जावेगा । गुरूवार एवं षुक्रवार दो दिनो तक गायत्री मंदिर में योग परिवार के इस षिविर में अवधूतिकात्रय नेे अपना अमूल्य समय देकर योग रखे निरोग के महामंत्र को देने में समय दिया उसके लिये उनका योग परिवार की महिलाओं ने आत्मीय आभार व्यक्त किया।

आदर्श विद्या मंदिर में बच्चों को दिया योग प्रषिक्षण 
झाबुआ -- योग से शरीर के साथ ही  मस्तिष्क का भी विकास होता है। स्मृति को जागृत करने के लिये योग एक रामबाण उपाय होता है। योगासन के सतत अभ्यास एवं करते रहने से शरीर की अनेक बीमारियों यहां तक कि असाध्य रोग भी जडमूल से समाप्त हो जाते है । योग के सामने विज्ञान भी बौना साबित हो रहा है ।जीवन को आरोग्यमय बनाने के लिये तथा स्वस्थ षरीर, स्वस्थ मस्तिष्क,स्वच्छ मन  एवुं निरोगी तन के लिये योगाभ्यास करना बहुत ही फायदेमंद है तथा इसे जीवन में एक आदत के रूप  में विकसित करना चाहिये । उक्त बात षुक्रवार को सिद्धेष्वर कालोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में स्कूली बच्चों को योगासन प्रषिक्षण देते हुए आनन्दमार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र के प्रदेष प्रभारी अवधूत आचार्य सुस्मितानंद ने व्यक्त किये । प्रातःकाल आचार्य श्री के अलावा आचार्या आनन्दषुद्धा, आनन्द चिन्मया एवं आनन्द देवलीना ने स्कूली बच्चों को  योग मुद्रा, दिव्य प्रणाम, चक्रासन, ज्ञानासन, भुजंगासन,गौमुखासन, कौसीखी, ताण्डव आदि क्रियाओं के द्वारा योगासन के विभिन्न आयामों के माध्यम से बच्चों को  योग प्रषिक्षण दिया । कार्यक्रम करीब 2 घण्टे चला तथा बच्चों को आचार्य श्री ने  योग के बारे में उनकी शंकाओं का समाधान भी किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेषचन्द्र जैन ने किया ।

महावीर का जीवन ही एक सन्देष है,- साध्वी संवेगनिधिश्री जी मसा
  • 14 साध्वीयों का नगर में पहली बार आगमन, आज धर्म एवं ज्ञान की बहेगी गंगा 

झाबुआ--- नगर मे पहली बार झाबुआ की धर्म धरा पर 14 साध्वियों का नगरागमन एक सुखद संयोग से कम नही है । नगर के श्री बावन जीनालय जैन तीर्थ आज धार्मिक अनुष्ठानों का केन्द्र दिखाई दिया । एक से बढ कर षिक्षित एवं धर्मषा़स्त्रों मे निपूर्ण साध्वी मंडल का नगरागमन यहां एक इतिहास की रचना बना रहा है। पूज्य साध्वीश्री संवेगनिधिश्री मसा के नेतृत्व में 14 साध्वियों ने स्थानीय बावन जिनालय मंदिर परिसर स्थित श्री राजेन्द्रसूरिष्वर ज्ञानमंदिर में बिराजित पूज्य साध्वीजी ने मानव जीवन को लेकर बताया कि मनुष्य का सर्व प्रथम कर्तव्य यह है कि उसे अपनी मनुश्यता को कायम रखना चाहिये और इसी मानवता को कायम रखने के लिये हमें तीन बातों को जीवन में अपनाना चाहिये । प्रथम किसी की मृत्यु पर हमे अपना जीवन चलाने का कोई अधिकार नहीं । भगवान महावीर का संदेष भी यही है कि ’ जीओं और जीने दो । दूसरी बात यह है कि दूसरों को दुख देकर सुख प्राप्त करने वाले की मानवता टिक नहीं सकती । हमारी यह है कि हम अपने दुख से जिते दुखी है,उससे भी ज्यादा दूसरों के सुख से दुखी । हम किसी का सुख देख नही सकते । तीसरी व अंतिम बात किसी की आंखों मे आंसू लाकर मुस्कराने का हमें कोई हक्क नही है । ये तीन बाते अपना कर हम सच्चे मनुष्य बनने की ओर अग्रसर हो सकते है । उन्होने कहा कि महावीर स्वामी का जीवन ही एक सन्देष है, सत्य,धर्म,षांति,प्रेम एवं अहिंसा के मार्ग पर चल कर हम समग्र विष्व में व्याप्त बुराईयो, आतंक, को मिटाकर लोका समस्तः सुखिनः भवन्तु की कामना के साथ  सर्वत्र खुषहाली का मानव बना सकते है । झाबुआ श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परमपूज्य आचार्य श्री भुवनभानु सूरिष्वरजी मसा की समुदायवर्ती साध्वीरत्ना प्रवचन प्रभाविका पूज्य श्री संवेदनिधिश्री जी मसा आदि ठाणा 14 जिसमें पूज्य साध्वीजी धैर्यनिधिश्रीजी मसा, बोधिनिधिश्रीजी मसा, पर्वनिधिश्री जी मसा, देषनानिधिश्रीजी मसा, ध्याननिधिश्रीजी मसा, श्रद्धानिधिश्रीजी मसा,सुकृतनिधिश्री मसा, भक्तिनिधिश्री मसा,भक्तिनिधिश्रीजी मसा, तत्वार्थनिधिश्रीजी मसा, जयणानिधिश्रीजी मसा, आस्थानिधिश्रीजी मसा, ऋषिनिधिश्रीजी मसा, शौर्यनिधिश्री जी मसा का इन्दौर से चातुर्मास  पूर्ण कर धार,भोपावर,मोहनखेडा तीर्थ के दर्षन वंदन के बाद झाबुआ की धर्मधरा पर  गोडी पाष्र्वनाथ मंदिर पर प्रवेष हुआ और सभी महाराज साहब ने प्रभू दर्षन वंदन किये । जहां से हसमुखभाई, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, मुकेष नाकोडा, प्रमोद सोनी, संजय मेहता ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया । साध्वी मंडली ने अषोक राठौर, गट्टू भाई, आदि के निवास पर जाकर  बावन जिनालय तीर्थ स्थित  श्री राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर में पधार कर उन्होने ज्ञानचर्चा की तथासरल एवं सहज भाव से उपस्थितों को ज्ञानाज्रन कराया । आज  पूज्य साध्वीजी द्वारा  प्रातः 9 से 10 तक तथा दोपहर 2 से 4 बजे तक ज्ञानचर्चा की जावेगी जिसमें जैन श्री संघ ने सभी महानुभावो से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है ।

गुरूसप्तमी पर हुई श्री राजेन्द्रसूरिष्वरजी की महापूजन, अष्ट प्रकारी पूजन सम्पन्न 

झाबुआ --- स्थानीय जैनतीर्थ ऋषभदेव बावन जीनालय पर शुक्रवार को गुरूसप्तमी पर्व पर दादागुरू श्री राजेन्द्रसूरिष्वरजी मसा की अष्टप्रकारी महापूजन काक आयोजन किया गया । जिसमें बडी संख्या में गुरूभक्तों ने पूजन लाभ लिया । रिंकू रूनवाल के अनुसार प्रत्येक माह की सप्तमी पर्व पर गुरूदेव की महापूजन का आयोजन प्रारंभ हुआ । औच्छबलाल जेन द्वारा  विधि विधान से अष्टप्रकारी पूजन पढाई गई ।श्री आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल की सुमधुर स्तवनों के साथ जल,चंदन,फल,पुष्प,धूप,दीप,अक्षत,नैवेद्या सेे 36-36 उत्कृष्ठ द्रव्य अर्पण कर महापूजन सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन भी किया गया ।

ग्राम पंचायत गोपालपुरा संदला का संरपच 6 वर्ष तक निर्वाचन नहीं लड पाएगा, एसडीएम ने की धारा 40 के तहत कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ ---संरपचं सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुरा संदला द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के स्वीकृत निर्माण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सरपंच ग्राम पंचायत गोपालपुरा संदला को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत सरपंच पद से पृथक करते हुए संरपच के निर्वाचन के लिए 6 वर्ष की अवधि के लिए अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार ने निरर्हित घोषित कर दिया है। संचिव ग्राम पंचायत गोपालपुरा संदला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा की जावेगी। उल्लेखनीय है कि सरपंच सचिव द्वारा गोपालपुरा में ई.जी.एस.शाला में बाउण्ड्री वाल एवं प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जबकि सरपंच एवं सचिव द्वारा सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के लिए कलेक्टर न्यायालय में कलेक्टर को शपथ पत्र भी दिया। उसके बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया। निर्माणाधीन कार्यो की राशि आहरित कर ली गई तो उससे तत्काल परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में सही शीर्ष में जमा करवाने के लिए सरपंच सचिव को निर्देशित किया है। यदि निर्माण कार्यो की आहरित राशि जमा नहीं की जाती है तो सरपंच के विरूद्ध 15 दिवस के अंदर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत पृथक से कार्यवाही हेतु परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ को निर्देश दिये गये है।  

जनधन योजना के खाते खोलने के लिए 29 नवम्बर को गाॅव स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेगे

झाबुआ ----जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जनधन योजनातंर्गत समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। जनधन योजना के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गाॅव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गाॅव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवम्बर को ग्राम भिमकुण्ड, बोरी, बालाखोरी, मानपुर, खानदान,नवापाडा कसबा गोरयाखदान, अलिपुरा, खातावाला, काकनवानी, बालवासा, नरसिंहपाडा, परवलिया, बेडावा, खेरियापाडा, बिड महुडीपाडा, कुण्डीयापाडा, रूण्डीपाडा सेमलिया नारेला, चावरिया ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार ग्राम मोहनकोट, कुण्डवास, अल्सयाखेडी, नवापाडा, काचबी, जुनवानीया, बेकल्दा, बोलासा, कानकुआ, सेमरोड, झकनावदा, पिपलिपाडा, धतुरिया, अमरेली, भेरूपाडा(झासापाडा) घुघरी भाबरा पाडा, करवड, गंगाखेडी, सारंगी गामडी, बखतपुरा, दोलतपुरा, मातापाडा, रूपगढ, अमरगढ, मुलथानीया, सातेर, गोपालपुरा, आमलीरूण्डा, कोदली, दोलतपुरा, हमीरगढ, गुणावद, ब्लाक पेटलावद में। ग्राम अगराल, चोखवाडा, हात्यादेली,मदरानी, मालखाण्डवी, कोटनी, रम्भापुर, बडलीपाडा, बेडावली, पावगोई छोटी, चैनपुरा, जरात, रंगपुरा, रखडिया, तलावली, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा। ग्राम पिटोल कालान, कुण्डला भीमफलिया, ढेबर, कल्याणपुरा, पिपलिया, बरोड, खेडी, नालदी बडी, कोटडा, बटीया बरडी, परवट, काकरदरा, हडमतिया, मानपुरा, फुटिया, देवझिरी पण्डा एवं बाबुडिया झाबुआ ब्लाक में। ग्राम रोटला काकडकुआ, झकेला, कालिदेवी, खेडली, देवली, कल्लुखोदरी, आम्बा, बावडी, दत्याघाटी, कल्लमोडा, छापरी धामन्दा, एवं वागनेरा ब्लाक रामा में । ग्राम भुरीमाटी, अम्बाकुआ, डुन्गरा, धामनी कटारा, दोतड, काकरादरा बडा, गलती, मान्डलीनाथु, सोत्याजालम भुतखेडी, सालरपाडा, चिंचवाडा, मोरडुडिया, छापर खान्डा, बडलीपाडा, वागई बडी, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे।

अवैधानिक तरीके से अस्पताल संचालन करने का प्रकरण दर्ज
    
झाबूआ---  फरियादी डाॅ0 अकबर शाह पिता सरफराज ऐहमद खांन, उम्र 55 वर्ष, तैनात  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा ने बताया कि आरोपी सुशनदास पिता जीवनदास, उम्र 28 वर्ष निवासी शाम्रिपुर कलकत्ता के द्वारा अवैध तरीके से अस्पताल संचालन किया जा रहा था, डाॅक्टर की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 417/14, धारा 188 भादवि, म0प्र0आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987 की धारा 24 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय आवास से मोटर सायकल चोरी 
झाबूआ-- फरियादी आरिफखान पिता आमिला मोहम्मद खान उम्र 47 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि वह अपनी मोसा0 बजाज पलसर एमपी 45 एमएफ 7860 का शासकीय आवासगृह के बाहर गेट के अंदर रखा था अज्ञात बदमाश गेट को तोड़कर मोसा0 चुराकर ले गया। कीमती 50,000 रू0। । प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्र0 827/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)

0
0
शांति पूर्ण मतदान संपन्न, लटेरी में 81 प्रतिशत, सिरोंज में 76 प्रतिशत मतदान हुआ

vidisha map
विदिशा जिले की नगरीय निकाय सिरोंज एवं लटेरी में आज 28 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा, कलेक्टर श्री एम.बी. ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने भी सिरांेज एवं लटेरी के मतदान केन्द्रांे का सतत भ्रमण किया। नगर पालिका परिषद सिरोंज के रिटर्निंग आॅफीसर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सिरांेज मंे 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमंे पुरूष मतदाता का प्रतिशत 78.55 प्रतिशत और महिला मतदाता का प्रतिशत 73.67 है। नगर पंचायत लटेरी के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार रघुवंशी ने निकाय क्षेत्र में हुये मतदान की जानकारी देते हुए बताया है कि लटेरी निकाय क्षेत्र के 81.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।  मतदान प्रक्रिया में पुरूषों का प्रतिशत 84.29 और 77.53 प्रतिश्त महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। श्री रघुवंशी ने बताया कि लटेरी निकाय क्षेत्र में कुल 9443 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है, जिसमें पुरूष 5167 और महिला मतदाता की संख्या 4276 शामिल है। 



छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)

0
0
जिले में प्रथम चरण में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, 5 नगरीय निकायों में 78 प्रतिषत हुआ मतदान   

chhatarpur map
छतरपुर/28 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत आज जिले में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में जिले के 5 नगरीय निकायों छतरपुर, बारीगढ़, राजनगर, सटई एवं हरपालपुर में आज मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 78 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे अधिक मतदान सटई नगर पंचायत में हुआ, जहां मतदान का कुल प्रतिषत 85.44 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 85.55 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 85.32 रहा। सबसे कम मतदान छतरपुर नगर पालिका में हुआ। जहां मतदान का प्रतिषत 69.81 प्रतिषत रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 71.12 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 68.34 रहा। नगर पंचायत बारीगढ़ में मतदान का प्रतिषत 80.90 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 81.32 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 80.40 रहा। नगर पंचायत राजनगर में मतदान का कुल प्रतिषत 75.83 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 77.22 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 74.22 रहा। नगर पंचायत हरपालपुर में 77.52 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 77.77 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 77.23 रहा।  उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में जिले के 9 नगरीय निकायों में 2 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। इनमें नौगांव व महाराजपुर नगर पालिका सहित 7 नगर पंचायतें खजुराहो, बिजावर, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा, गढ़ीमलहरा, चंदला एवं लवकुषनगर षामिल हैं।   

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)

0
0
नगर पंचायत रामपुर नैकिन में 77.59  प्रतिशत मतदान का अनुमान
  • कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण

sidhi news
सीधी 28 नवम्बर 2014    नगर पंचायत रामपुर नैकिन में आज अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए हो रहे मतदान में 77.59 प्रतिशत मतदान का अनुमान है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक आकलन के अनुसार रामपुर नैकिन में 77.59 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें पुरूष का मतदान का प्रतिशत 77.05 तथा महिला मतदाता के मतदान का प्रतिशत 78.16 होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि  आज नगर पंचायत रामपुर नैकिन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है। यहां अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थी तथा 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 45 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जबकि वार्ड नंबर 7 में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और वार्ड नम्बर 10 में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त होने से निर्वाचन नहीं हो रहा है। शेष 13 वार्डों में 45 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। 

कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण:-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने आज निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शाॅतिपूर्ण मतदान के लिए प्रात 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण प्रारंभ कर दिया था। उन्होंने समस्त मतदान केन्द्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को बिना किसी दबाव एवं भय मंे आये मतदान करने की समझाइस दी। पीठासीन अधिकारियों से मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा एजेन्टों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र मंे बाहर से आये युवाओं को चले जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने वाहन को भेजा थाने:- कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान वाहन डस्टर क्रमांक एम.पी.53 सी.ए. 3391 खड़ी होने तथा उसमें सवार युवकों के भागने पर वाहन को थाने में भेज दिया तथा एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की खड़ी थी उसे भी थाने भेजा गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने बिना नम्बर प्लेट की 6 वाहनों को मतदान केन्द्र के आस-पास खड़ी होने पर थाने भेज दिया। कलेक्टर के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल लगातार मतदान केन्द्रों का अवलोकन करते रहे।

हिमाचल की विस्तृत खबर (28 नवम्बर)

0
0
उप चुनाव के दिन कामगारों को मिलेगा विशेष आकस्मिक अवकाश

शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   श्रम आयुक्त एवं मुख्य निरीक्षक कारखाने ने प्रदेश के सभी श्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नियोक्ताओं, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों/प्रबन्धकों, कारखानों और औद्योगिक इकाइयों को उनके अधिनस्थ कामगारों को, जो प्रदेश के विभिन्न भागों में कार्य कर रहे हैं और मण्डी जिला की नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड नम्बर 6 में होने वाले उप चुनाव में मतदान का अधिकार रखते हैं, के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 135 बी के प्रावधानों के अनुरूप 30 नवम्बर, 2014 को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने के लिए सूचित करें।

शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी बस में आग:श्री जी.एस. बाली

शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस (नम्बर एचपी-76-2956) जो 26 नवम्बर, 2014 को हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी, में ऊना बस स्टैंड में सवारियां उतारते समय अचानक आग लगने की घटना शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धक ऊना श्री विवेक लखनपाल और वर्कस मैनेजर बचाव कार्यों के लिये तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे। श्री बाली ने कहा कि घटना का पता चलते ही उन्होंने आग लगने के कारणों की पड़ताल के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक ऊना श्री विवेक लखनपाल की देखरेख में जांच के आदेश दिए। श्री बाली ने कहा कि जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि एक यात्री ने अपना बैग चालक सीट के पीछे बैटरी कट-ऑफ स्विच पर रखा था। यात्री ने जब उतरने से पूर्व अपना बैग उठाया तो स्विच में स्पार्किंग होने से बैग ने आग पकड़ ली जिससे बैटरी केे बस के फलोर के सीधे सम्पर्क में आने के कारण शार्ट-सर्किट हो गया, जिस कारण आग बस की सीटों और छत में फैल गई। श्री बाली ने कहा कि 2011 मॉडल की टाटा बस लगभग 4.5 लाख किलोमीटर चल चुकी थी और ईंजन तथा गेयरबॉक्स सहित बस के सभी महत्वपूर्ण कल-पूर्जे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग लगने की घटना के समय 15 यात्री बस में सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए बस निर्माण कम्पनी के मैकेनिक को शॉर्ट-सर्किट की घटना का बारीकी से पता लगाने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने किया अनविता की पुस्तकों का विमोचन

himachal news
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां 12वीं कक्षा की छात्रा अनविता खोसला द्वारा लिखित पुस्तकों ‘पिंक ईगल एंड फाउंटेन ऑफ यूथ’ तथा ‘द बर्ड हू वुड नॉट फ्लाई’ का विमोचन किया। कुमारी अनविता की पहली पुस्तक सात वर्ष या इससे अधिक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए है, जबकि दूसरी पुस्तक सात वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए है। संयुक्त अरब अमिरात के आबू-धाबी स्थित इंडियन स्कूल में पढऩे वाली अनविता मूलत: सोलन जिले की रहने वाली है। सोलन जिले के एक ग्रामीण स्कूल में कार्य करते हुए उन्हें किताब लिखने का विचार आया। मुख्यमंत्री ने नवोदित लेखक के प्रयासों की प्रशंसा की और पुस्तक के माध्यम से उच्च विचारों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कहानियां निश्चित तौर पर छोटे बच्चों का मनोरंजन करेंगी, क्योंकि कहानियों को पढऩे के साथ-साथ बच्चे तस्वीरों की कल्पना कर उन्हें पन्नों में उकेरकर रंग भरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए अनविता द्वारा 2000 पुस्तकों का दान सही मायने में प्रेरणास्पद और स्वागत योग्य पहल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास युवाओं में पढऩे के प्रति रूचि उत्पन्न करने में सहायक होंगे। अनविता के दादा प्रो. पी.के. खोसला, जो सोलन में स्थित शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं और दादी श्रीमती सरोज खोसला भी इस अवसर पर मौजूद थे। इससे पूर्व, अनविता ने ‘असुर’ उपन्यास भी लिख चुकी हैं और पुस्तक का प्रथम संस्करण तथा दूसरी पुस्तकों के प्रकाशन के लिए धन इक_ा करने के लिए क्राउड फंडिंग की नई अवधारणा ापबोजंतजमतण्बवउ  का उपयोग कर रही हैं।

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति श्री पी.के. खोसला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक भेंट किया।चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की वैटरनरी व विज्ञान अध्यापक ऐसोसियेशन के कार्यकारी सदस्यों ने डॉ. शिवानी कटोच की अगुवाईं में   1.51 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया।मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पुनीत कार्य के लिए दान देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जनजातीय वर्ग के लिए आयोग द्वारा प्रदान की जा रही हैं अनेक सुविधाएं- रवि ठाकुर

धर्मशाला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।     जनजातीय वर्ग से संबंधित लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ इस वर्ग को सुनिश्चित करवाना संबंधित विभागों का दायित्व है। यह जानकारी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक लाहौल-स्पिति, रवि ठाकुर ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही हैं जिनके कार्यान्वयन के संबंध में गत सितम्बर माह में बैठक का आयोजन किया जा चुका है तथा इस संदर्भ में आज जिला प्रशासन को पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के संदर्भ में बैठक करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में इस वर्ग से संबंधित लोगों के बच्चों को 100 प्रतिशत शिक्षा सुनिश्चित करवाने एवं शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं छात्रवृतियों बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इस वर्ग से संबंधित प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृति प्रदान करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को जिला में इस वर्ग से संबंधित लोगों की बस्तियों में समुचित व्यवस्था करने के कहा गया। इन बस्तियों के लिए पेयजल, विद्युत एवं सम्पर्क सडक़ों बारे में उपाध्यक्ष ने जानकारी ली तथा इन बस्तियों के लिए तीन विभागों को अतिरिक्त प्रबंध प्रदान करने को कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सुदेश मोख्टा द्वारा इस वर्ग से संबंधित लोगों को जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में एफसीए मामलों से होने वाली देरी के संदर्भ में उपाध्यक्ष को इन मामलों के केंद्र से शीघ्र निपटारे का सुझाव दिया गया है ताकि इन बस्तियों में सुविधाएं प्रदान करने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। बैठक में इस वर्ग के कल्याण के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विभागों से जिला कांगड़ा में इन सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के संदर्भ में सुझाव भी मांगे गए।  श्री रवि ठाकुर ने कहा कि जनजातीय आयोग इस वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य मामलों के निपटारे के लिए समय-समय पर कोर्ट लगाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे इस वर्ग के लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल व छोटा भंगाल क्षेत्र तथा सिरमौर जिला की कुछ पंचायतों को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए जनजातीय आयोग केंद्र सरकार के समक्ष मामला प्रस्तुत करने के लिए सुझाव देगा ताकि इन दुर्गम क्षेत्र के लोगों को भी आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ग से संबंधित लोगों की कुल जनसंख्या 4.5 लाख है जिसमें वर्तमान में जिला कांगड़ा व चम्बा में सबसे अधिक इस वर्ग के लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों को सामान्य लोगों की धारा में लाने के लिए आयोग समय-समय पर अनेक योजनाएं केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों के माध्यम से चला रहा है। आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि अब आयोग को सुझाव देने के लिए गठित की गई पंचायत स्तरीय समितियों को राजस्व गांव के आधार पर गठित किया जाए ताकि लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में राजस्व संबंधी कोई विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर गठित की जाने वाली समितियों से लोगों को एनओसी व वन विभाग से संबंधित मामलों के निपटारे में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है कि पिछली तीन पुश्तों से वनों में अपना जीवनयापन कर रहे जनजातीय लोगों को जमीनों को आबंटन किया जाए ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।

पठानिया जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के मदेनजर पर्यवेक्षक नियुक्त

शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केवल सिंह पठानिया, पूर्व एनएसयुआई अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन निगम को जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के मदेनजर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी जम्मू-काश्मीर कांग्रेस अम्बिका सोनी ने आज केवल सिंह पठानिया को जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और इसके सम्बध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नोटिफिकेश्न जारी की है।

गंदम का बीज बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध-डॉ अलबेल ठाकुर 
   
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   उप निदेशक कृषि डा0 अलबेल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के प्रत्येक ब्लाक में रबी सीजन में अनाज और सब्जियों की फसल की  बिजाई के लिए बीज प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गंदम बिजाई के लिये 76 क्विंटल गेहूं उच्च गुणवत्ता का बीज  जिला के प्रत्येक विकास खण्ड के बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से 600 वर्मी बैड स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर किसानों के खेतों के नि:शुल्कमृदा परीक्षण  कर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि किसान एवं बागवानों का उपदान पर पावर ट्रिल्लर  दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 हाऊस पावर से उपर और 20 हाऊस पावर से नीचे पावर ट्रिल्लर पर सामान्य वर्ग को 60 हजार और एससी वर्ग को 75 हजार रूपये अनुदान दिया जा रहा है। 

30 नवम्बर को विशेष आकास्मिक अवकाश 
   
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये 30 नवम्बर को हो रहे उप-चुनाव के दौरान संबन्धित ग्राम पंचायत के मतदाता जो प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, शिक्षण संस्थानों तथा उद्योगों और दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को अपना मताधिकारी का प्रयोग करने के लिये  विशेष आकास्मिक अवकाश देय होगा लेकिन उन्हें आपने संबन्धित  पीठासीन अधिकारी से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा कि कर्मचारी द्वारा वोट डाला गया है। अधिसूचना में बताया है कि दैनिक भोगी कर्मचारी जो किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हैं को भी नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एकट 1881 की धारा 25 के तहत देय अवकाश होगा। 
महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर तैयारियां आरंभ 
  • उपायुक्त ने की प्रबंधों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हमीरपुर एनआईटी में 17 दिसंबर को प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां जिला प्रशासन ने आरंभ कर दी गई हैं, महामहिम राष्ट्रपति एनआईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, इस अवसर राज्यपाल उर्मिल सिंह तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के प्रवास की प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर रजनीश श्रीवास्तव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उपायुक्त बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं इसमें सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा, प्रोटोकॉल इत्यादि का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवास के लिए लायजंस आफिसर भी नियुक्त किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अवव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने कहा कि एनआईटी प्रबंधन के साथ आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा इस के लिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि प्रवास को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे। इस अवसर एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने प्रस्तावित प्रवास को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई तथा अभी तक इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में सभी को अवगत करवाया गया। बैठक में कमांडेंट होमगार्ड जंबाल, एसीटूडीसी डा आशीष शर्मा, एएसपी शमसेर सिंह, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम बड़सर अक्षय सूद, स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी हरविंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रशासन जनता के द्वार  में 50 मामले मौके पर निपटाए: डॉ सीपी शर्मा
   
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   पंचायत घर समीरपुर में ग्राम पंचायत संगरोह, भुआणा, समीरपुर के ग्राम वासियों के लिये आयोजित प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबन्धित 70 मामले प्राप्त हुए । यह जानकारी एसडीएम हमीरपुर डॉ चांद प्रकाश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त मामलों में 37 इन्तकाल से संबन्धित, 20 समस्याओं से संबन्धित 4 शपथ पत्र 3 प्रमाण-पत्र और 6 अन्य समस्याओं से  संबन्धित मामले प्राप्त हुए जिनमें से 50 मामलो का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष 20 मामलों को निपटारे के लिये संबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही करके निपटान के लिये प्रेषित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा को ठिकाने  लगाने के लिए गड्डों का निर्माण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के  लिये वह आवेदन कर सकते हैं, उनकी समस्या क ा तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में कृषि, उद्यान , पशु पालन, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत पींजा राम, तहसीलदार टौणी देवी के  अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे।  
    
एलपीजी उपभोक्ताओं की बैंकों से लिकेंज के लिए लाएं तेजी : रोहन
  • उपमंडलाधिकारियों को हर दस दिन बाद देनी होगी रिपोर्ट
  • उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस एजेंसियों में उपलब्ध फार्म

हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एलपीजी की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर स्कीम के तहत सभी उपभोक्ताओं की आधार कार्ड तथा बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। इस के लिए उपमंडलाधिकारियों को बैंकों तथा एलपीजी वितरकों के साथ नियमित तौर पर मीटिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बन गए हैं तथा बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित नहीं की गई है, उनकी सूचियां भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन सूचियों के आधार पर उपभोक्ताओं की बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित की जा सके और सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एलपीजी वितरकों के पास ऐसे सभी एलपीजी उपभोक्ताओं जिनकी बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित नहीं हो पाई है, के लिए एक फार्म उपलब्ध करवाया गया है, उपभोक्ता इस फार्म को भरकर गैस एजेसिंयों के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी उक्त आवेदनों को उपभोक्ताओं से प्राप्त कर संबंधित बैंक शाखाओं में जमा करवाएं इस के लिए गैस एजेसियां तथा बैंक प्राप्त आवेदनों का एक रजिस्टर अंकित करना सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी संबंधित उपमंडलाधिकारियों को भी दी जाए। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को प्रत्येक दस दिन के भीतर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि एलपीजी में डीबीटी योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाए हैं वे तुरंत अपना आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें तथा जिन उपभोक्ताओं ने आधार के लिए पंजीकरण करवा लिया है तथा अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, वे पंजीकरण संख्या के बारे में एलपीजी वितरकों को जानकारी दे सकते हैं और आधार से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-़180-8026 तथा 0177-2626709 पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

भदोही में छात्र की गला रेत कर हत्या

0
0

  • शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान, शव तालाब के किनारे मिला 

student-murderd-in-bhadohi
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। छा़त्र के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले है। छात्र दो पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ तालाब के पास मछली मारने गया था। शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को सुबह तालाब के किनारे छात्र का शव मिला। छात्र के शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए और छात्र की शिनाख्त गोपीगंज के ही चकनंदवीर गांव निवासी मिथिलेश बिंद के रुप में हुई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस घटना का मौका मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के अलमऊ गांव की है। 

पुलिस के मुताबिक छात्र की गला चाकूओं से काटा गया है। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान हैं। परिजनों की तहरीर पर हत्या की रपट दर्ज कर ली गयी है। पूछताछ के लिए गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। 18 वर्षीय छात्र चकनंदवीर गांव के राजमणि बिंद का बेटा मिथिलेश बिंद है। दो दिन पहले यानी 26 नवम्बर को गांव के कुछ लोगों के साथ पास के अलमऊ गांव के तालाब में मछली मारने गया था। हिरासत में लिए गए युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तालाब में मछली फंसने से उसकी कटिया टूट गई। वह दुसरी कटिया लेने घर चला गया। लेकिन वह जब काफी देर तक नहीं लौटा तो हमलोग भी चले गए। परिजनों का कहना है कि वह घर आया ही नहीं। देर शाम बाद सगे-संबंधियों के यहां उसकी खोज की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। तालाब के पास ही राजेंद्र पाल का मकान है। उसकी पत्नी ने सुबह जब तालाब में शव देखा तो उसने शोर मचाया। बाद में गांव के लोग जुट गए। युवक के शव पर चाकूओं से कई वार किया गया है। उसकी दोनों आंखों पर चाकू मारी गई है। गला रेता गया है। सिर पर कई वार किए गए हैं। वह इलहाबाद के उपरदहां स्थित डिग्री कालेज का बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। आज ही उसके परिजन उसकी शादी के लिए लड़की देखने जाने वाले थे। लेकिन इस घटना से पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया है। हत्या किन कारणों से हुई पुलिस अभी तह तक नहीं पहुंच सकी है। 


वादा किया नौकरी का हाथ में दिया झाड़ू : राहुल गाँधी

0
0
rahul-in-jharkhand-says-modi-has-given-brooms-to-people
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान की पूरी शक्ति अपने हाथों में लेना चाहते हैं। चाहे उत्तर प्रदेश हो, झारखंड हो या दिल्ली, नरेन्द्र मोदी अकेले देश चलाना चाहते हैं। कांग्रेस की सोच अलग है। वह चाहती है कि झारखंड को यहां की जनता, यहां की महिलाएं और आदिवासी चलाएं। कांग्रेस एक पर नहीं, हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति पर भरोसा करती है। राहुल गांधी शुक्रवार को टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हम की बजाय मैं पर जोर दिया था। उन्होंने कभी मिल कर हिन्दुस्तान को आगे बढाने की बात नहीं की। वह अकेले ही काम करना चाहते हैं और जब सरकार में आए तो लोगों को झाडू पकडा दिया। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सिर्फ पांच-छह उद्योगपतियों के पीएम हैं। यह लोगों को तब पता चलेगा, जब उनसे जंगल और जमीन छीन ली जाएगी। कांग्रेस ऎसा नहीं होने देगी। जमीन की उपज लोगों की है। देश आम जनता, गरीबों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों का है। जमीन अधिग्रहण कानून कांग्रेस ने बनाया। इसके तहत यदि अमीर मार्केट रेट में जमीन बेचता है, तो आदिवासी को भी मार्केट रेट मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री इसे बदलना चाहते हैं। जो अधिकार कांग्रेस ने दिया, उसे छीनना चाहते हैं। लोगों की जमीन जा रही है, जनता का ही पैसा उद्योगपतियों तक जा रहा है। उसी पैसे से भाजपा के बडे बैनर और पोस्टर बन रहे हैं। 

राहुल ने कहा,हम सबसे बडा पंचायती राज अधिकार आपको देना चाहते हैं। यहां कांग्रेस की सरकार बनी, तो हर गरीब को 35 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। सरना कोड लागू होगा। पांच लाख युवाओं को नौकरी, हर गांव में पक्की सडक होगी। हम सब मिलकर झारखंड को आगे बढाएंगे, विकास करेंगे। सभा में उपस्थित भीड राहुल गांधी के स्टेज पर आते ही उन्हें देखने के लिए कुर्सियों पर चढ गई। जिन्हें कुछ दिखाई नहीं पडा, वे घेराबंदी की बल्ली पर चढ गए। राहुल द्वारा अभिवादन स्वीकार किए जाने पर भीड ने भी हाथ हिलाते हुए राहुल गांधी के लिए नारे लगाए। भीड में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी ब़डी संख्या में शामिल थे। राहुल गांधी भाषण खत्म कर मंच से उतरे और दर्शक दीर्घा में पहुंच गए। उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images