Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू टर्न सरकार बताया

$
0
0
modi-government-u-turn-government-said-congress
कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू टर्न सरकार बताते हुए आज भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव से पहले किए वादों से पलटने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में आने के 180 दिन में ही स्पष्ट हो गया कि उसकी मंशा सिर्फ सत्ता हथियाने की थी। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सरकार के छह माह के कामकाज पर छह महीने पार यू टर्न सरकार.. नाम से एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले सिर्फ सपने दिखाए थे और उसकी असली मंशा सत्ता को कब्जाना था। पुस्तिका में कालाधन. रेल किराया. चीन और पाकिस्तान की नीतियों सहित कुल 22 बिंदुों को उठाते हुए चुनाव से पहले किए गए भाजपा के वादों को प्रकाशित किया गया है और बताया गया है कि सरकार ने छह माह में इन बिंदुों पर किस तरह यू टर्न लिया है। उन्होंने पुस्तिका में तीन बिंदु और जोडे और कहा कि इन बिंदुों पर सरकार ने शुक्रवार को पुस्तिका प्रकाशित होने के बाद इन बिंदुों पर पलटी मारी है।

श्री माकन ने कहा कि छह माह में इस सरकार ने आज तक कुल 25 वादों में पलटी मारी है। उनका कहना था कि 180 दिन में सरकार हर सप्ताह अपने छह से सात वादों से पलटती रही है। उन्होंने भाजपा की सरकार को यू टर्न सरकार करार दिया और कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह से अपने वादों से पलटने की रफतार बनाई है. वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग के नेतृत्व वाली 2004 तक चली सरकार अपने निर्णय बदलने के लिए मशहूर रही है और यह सरकार अपने वादों से यू टर्न लेने वाली साबित हो रही है। उनका आरोप था कि भाजपा जब सत्ता से बाहर होती है और उसे सत्ता में आना होता है तो वह वादे करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद उसकी परिभाषा ही बदल जाती है। कांगे्रस प्रवक्ता ने भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि जनता को सपने दिखाने वाली भाजपा नेताों को समझ लेना चाहिए कि जनता की याददाश्त कमजोर नहीं होती है। उसे मालूम है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किस तरह से उसे गुमराह करने का प्रयास किया है। उन्होंने कालाधन मामले में सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि लोग अपने खाते में 15 लाख रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि वह दिन मेंकई बार अपना खाता देखते हैं कि शायद भाजपा ने सरकार में आने से पहले किए अपने वादे को पूरा कर लिया होगा।

श्री माकन ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 17 अप्रैल को कहा था कि 100 दिन में काला धन वापस ले आएंगे। भाजपा नेताों कोंकहना था कि विदेशों में इतना काला धन है कि वापस आने पर प्रत्येक परिवार के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराए जाएंगे। उनका कहना था कि सौ दिन में काला धन वापस लाने का वादा करने वाली सरकार के वरिष्ठ नेता तथा संसदीय कार्यमंत्री वेकैया नायडू ने हाल ही में संसद में कहा है कि भाजपा ने कालाधन वापस लाने के लिए कोई समय सीमा तय करने का वादा नहीं किया था। पुस्तिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी रेडियो में प्रसारित अपने कार्यक्रम .मन की बात. में कहते हैं कि विदेशों में कितना काला धन है इसका सही पता नहीं लगाया जा सकता है। उनका कहना था कि इससे पहले वह कहते थे कि विदेशों में इतना अधिक काला धन है कि उसे वापस लाएंगे तो देश के हर नागरिक के खाते में तीन लाख रुपए जमा होंगे। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसने बंगलादेश के साथ जमीन की अदला बदली के प्रस्ताव का जोरशोर से विरोध किया था लेकिन अब उसी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश के लिए हितकारी बताया और इसका र्समथन किया है। इसी तरह से  परमाणु ऊर्जा के मामले में भी इस सरकार ने पलटी मारी है। उन्होंने बीमा विधेयक के मामले में भी भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जो पार्टी सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार के इश्योरेंस में विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत करने का विरोध करती थी आज वही पार्टी इसका र्समथन कर रही है। आयकर सीमा के संर्दभ में उन्होंने कहा कि श्री अरुण जेटली पहले कहते थे कि आय कर सीमा पांच लाख रुपए तक बढाई जानी चाहिए लेकिन सरकार में आते ही भाजपा नेता की सोच बदल गई और उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में इस सीमा को 2.50 लाख रुपए कर दिया।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विदेश नीति के बारे में यह सरकार सिर्फ बात ही करती रही है। उनका कहना था कि जब चीन ने घुसपैठ की थी तो भारतीय विदेश मंत्री चीन गए थे और कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया था लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई तो चीन के राष्ट्रपति भारत में ही थे पर उसी समय चीनी सेना देश की सीमा में घुस आई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इस स्थिति में भाजपा की परिभाषा बदल कैसे गई थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी पर सरकार को घेरा और कहा कि सत्ता में पाकिस्तान के साथ कठोर नीति की बात करने वाली इस सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तानी सेना ने हमारे 17 नागरिकों को मार दिया और 11 सैनिक शहीद हुए हैं। उनका कहना था कि 2010 में कोई घटना नहीं हुई थी जबकि 2011 में एक और 2012 में इस तरह की घटना मेंचार लोग मारे गए थे। उनका आरोप है कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए आधार कार्ड को आधारहीन और गौरव का विषय नहीं बताया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार के मंत्री कहते हैं कि इससे 2000 करोड रुपए की सबि्सडी में मदद मिलेगी। यही नहीं वित्त मंत्री ने एक अच्छा आइडिया बताया और कहा कि किसी पार्टी का इस तरह के आइडिया पर कापीराइट नहीं हो सकता है। किसान विकास पत्र को जारी करने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जिस योजना को कांग्रेस के नतेृत्व वाली सरकार ने समाप्त कर दिया था उसे फिर से किस वजह से शुरु किया गया है। उन्होंने इस संर्दभ में सराकर से पांच सवाल किए और उन पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

झारखंड में द्वितीय चरण का मतदान 2 दिसंबर को, तैयारियाँ पूरी

$
0
0
2nd-phase-election-in-jharkhand-tomorrow
झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर दो दिसम्बर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान होगा और इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए बहरागोड़ा तमाड़ :अजजा: तोरपा :अजजा :    खूंटी  :अजजा :    माडर  :अजजा :    सिसई :अजजा:  घाटशिला :अजजा :    पोटका :अजजा :    जुगसलाई : अजा:     जमशेदपुर पूर्व    जमशेदपुर पश्चिम  सरायकेला : अजजा :    खरसावां : अजजा :    मझगांव : अजजा :    चाईबासा  : अजजा :    जगन्नाथपुर : अजजा :    मनोहरपुर : अजजा:  सिमडेगा :अजजा :  कोलेबिरा : अजजा :  और चक्रधरपुर  : अजजा :  विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह सात बजे से मतदान होगा 1उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम में कल शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में कल दिन के तीन बजे तक ही मतदान होगा  
      
श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशियों में 188 पुरुष और  35 महिला प्रत्याशी है ।दूसरे चरण में कुल 4431261 मतदाता 5047मतदान केन्द्रों पर कल मतदान करेंगे 1 इस चरण के चुनाव में कुल 37 करोड़पति उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है । सिमडेगा से सबसे अधिक चार करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में है ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
आठ नगरीय निकायों में मतदान आज, मतदान हेतु यह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज ह¨ंगे मान्य
  • केवल मतदाता ही मतदान केन्द्र में प्रवेष कर सकेगा
  • मतदाता सहायता केंद्रों पर मिलेगी फोटो युक्त मतदाता पर्ची, कलेक्टर ने दिये निर्देश

tikamgarh map
टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु मतदान द्वितीय चरण का मतदान 2 दिसंबर 2014 को होगा। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को टीकमगढ़, कारी, पृथ्वीपुर, जैरोन, तरीचरकलां, बल्देवगढ़, खरगापुर तथा जतारा नगरीय निकायों में मतदान किया जायेगा। उन्होंने निर्देेशित किया कि संबंधित क्षेत्रों में मतदान के 48 घंटे पूर्व उस क्षेत्र के निवासी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न व्यक्ति के अलावा अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी होटल में, लाॅज में या अन्य स्थानों पर भी अन्य क्षेत्रों के निवासी बिना किसी उपयुक्त कारण के नहीं रूकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। 

मतदाता सहायता केंद्रों पर मिलेगी फोटो युक्त मतदाता पर्ची
श्री शर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता पहचान पत्र के बिना भी मतदाता वोट डाल सकेंगे, लेकिन उनके पास जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची होना जरूरी होगा। जिन मतदाताओं को यह पर्चियां अब तक नहीं मिली है उन्हें पोलिंग बूथ पर ही स्थापित मतदाता सहायता केंद्रों पर यह पर्चियां उपलब्ध कराई जाएंगी, मगर उनका वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। श्री शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन आय¨ग ने मतदान दिवस के दिन मतदाता को मतदान की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक फ¨ट¨ पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा दी है। 

यह वैकल्पिक पहचान दस्तावेज ह¨ंगे मान्य
वैकल्पिक फ¨ट¨ पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन मतदाताअ¨ं के लिए ह¨गी, जिनका नाम मतदाता सूची में उपलब्ध है तथा उनके पास मतदाता परिचय पत्र/ईपिक नहीं है। मतदाताअ¨ं क¨ अपनी पहचान बताने के लिए पासप¨र्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों का कार्मिक परिचय पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फ¨ट¨ सहित पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅबकार्ड, श्रम मंत्रालय की य¨जना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड अ©र फ¨ट¨ सहित पेंशन दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे।  

मतदान केंद्रों पर मोबाइल एवं फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं होगी
श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर किसी भी स्थिति में मोबाइल या फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा यदि मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में मोबाइल/कैमरा पाया जाता है तो उसे जप्त कर लिया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि मत प्राप्त करने के लिए जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुलाई नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी दलों और अभ्यर्थियों के ऐसे सभी कार्यों से ईमानदारी के साथ बचना चाहिए, जो निर्वाचन विधि के अधीन ’’ भ्रष्ट आचरण ’’ और अपराध हैं- जैसे कि मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभिशस्त करना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर मत संयाचना (चुनाव प्रचार ) करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय को खत्म होने वाली 48 घंटे  की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केद्रों तक ले जाना और वहां से वापस लाना।

निष्पक्ष होकर सभी मतदान करें, मतदान अवश्य करें कलेक्टर ने की अपील

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के संबंधित नगरीय निकायों के मतदाताओं से अपील की है कि वे 2 दिसंबर 2014 को होने वाले मतदान में अपने मत का उपयोग अवश्य करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत 2 दिसंबर को होने वाले मतदान के सिलसिले में जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने कहा है कि मतदान हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार तो है ही बल्कि नगर के प्रति जिम्मेदारी भी है। कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है कि वे राष्ट्रहित में बिना किसी भय, लालच और जाति धर्म की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर वोट देने की जिम्मेदारी का निर्वाह जरूर करें। 

निःशक्त मतदाता को लाइन में लगे बगैर मतदान की सुविधा मिलेगी

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र पर तैनात किये जाने वाले अमले को इस बात के निर्देश दिये हैं कि निरूशक्त मतदाता को लाइन में खड़े हुये बिना सीधे मतदान केन्द्र में जाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि ऐसे मतदाता जो व्हील चेयर पर मतदान केन्द्र पहुँचते हैं, उनके लिये मतदान केन्द्र पर रैम्प की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र में तैनात किये जाने वाले अमले को विशेष रूप से कंडेक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स 1961 के नियम-49 के बारे में भी जानकारी दिये जाने के लिये कहा है, जिसके अनुसार दृष्टिहीन एवं शारीरिक अस्थिर मतदाता जरूरत पड़ने पर अपने साथ किसी साथी को मतदान कक्ष तक ले जा सके। मतदान केन्द्र पर तैनात अमले को निःशक्त मतदाताओं के साथ नम्रता से पेश आने एवं शिष्ट व्यवहार किये जाने के लिये भी कहा गया है।

मतदान हेतु शासकीय अवकाष रहेगा

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के द्वितीय चरण हेतु 2 दिसंबर 2014 को संबंधित नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं के लिये राज्य शासन ने एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेंटस एक्ट) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिय घोषित किया है । 

सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 में मतदान के दिन 2 दिसंबर 2014 को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा बताया गया है कि उक्ताशय के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ख में निहित प्रावधानों के मुताबिक लागू रहेंगे । यहां यह भी उल्लेख है कि यह निर्देश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होंगे जिनकी अनुपस्थिति में नियोजन में कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है । 

मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित रहेगा

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री केदार शर्मा ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान मतदान के 48 घंटे पूर्व संबंधित नगरीय निकायों में मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किया है। श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि इस अवधि में किसी भी प्रकार की मदिरा एवं मादक द्रव्य का क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। मदिरा का अवैध रूप से विनिर्माण, अधिपत्य एवं अवैध विक्रय पर समुचित ध्यान रखा जायें। संबंधित आबकारी वृत्त प्रभारी/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी इसके लिये उत्तरदायी होंगे। आदेशानुसार नगर परिषद द्वितीय चरण के मतदान दिनांक 2 दिसंबर 2014 सायंकाल 5 बजे से 48 घंटे पूर्व अर्थात् दिनांक 30 नवंबर 2014 सायकालं 5 बजे से जिला टीकमगढ़ की संबंधित नगरपालिका एवं नगर परिषद के नगरीय क्षेत्रों में (जिसमें चुनाव हो रहा है) और उसकी सीमा से लगे हुये सभी वार्डों में तथा सटी हुई ग्राम पंचायतों में अवस्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया है। ज्ञातव्य है नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, तरीचरकलां, बल्देवगढ़, खरगापुर, जैरोन, पृथ्वीपुर तथा नगर परिषद् जतारा में 2 दिसंबर 2014 को मतदान होना है।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे निर्वाचन,  मतदान एवं मतगणना एजेंट 

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। निर्वाचन आय¨ग ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रिय¨ं, वर्तमान सांसद¨ं, विधायक¨ं, नगर निगम के मेयर, नगर पालिका, जिला पंचायत के अध्यक्ष¨ं के किसी भी उम्मीदवार के निर्वाचन, मतदान एवं मतगणना एजेन्ट बनाये जाने पर र¨क लगाई है। आय¨ग ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आय¨ग ने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने के लिए इस व्यवस्था क¨ लागू किया जाना आवश्यक है। आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ चाहे सुरक्षा प्रदान की गई ह¨ अथवा नहीं उन्हें निर्वाचन, मतदान एवं मतगणना एजेन्ट के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकेगा।

मतदाताओं की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत 

टीकमगढ़, एक दिसंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि जिला टीकमगढ़ में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 निर्बाध व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु कक्ष क्रमांक 14 संयुक्त कलेक्टर परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो निरंतर कार्यरत है। जिसके नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर रोजगार अधिकारी एवं सहायक जनमेजय मिश्रा, आर.आई. को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ फोन नंबर 07683-242242 है जो 24ग7 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जिनके त्वरित निराकरण हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जायेगी।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
शाॅति व्यवस्था बनाये रखने डिप्ट कलेक्टर श्री यादव सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने नगर परिषद रामपुर नैकिन में मतगणना दिवस 4 दिसम्बर को शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में स्थापित मतगणना स्थल के बाहर शाॅति व्यवस्था बनाये रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर जे0पी0यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

नेशनल लोक अदालत में सुलझाये जायेंगे बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के मामले

सीधी 01 दिसम्बर 2014    म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीधी जिले में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण भी समझौते के माध्यम से सुलझाये जायेंगे। कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135,138 एवं 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी, अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत मंे समझौता करने के लिए शर्तों का मसौदा जारी कर दिया गया है। न्यायालय में लंबित निम्नदाब उपभोक्ताओं के प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। जबकि गैर न्यायालयीन प्रकरणों जो कि प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकृत किए जायेंगे में, एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत छूट के साथ ही जुर्माना राशि में भी 40 प्रतिशत की रियायत दी जायेगी। ऐसे समस्त घरेलू, समस्त कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू तथा 10 एच.पी.भार तक के औद्योगिक उपभोक्ता जिनके प्रकरण धारा 135 एवं 138 के तहत न्यायालय में लंबित हैं, निर्धारित शर्तों के अनुसार लोक अदालत में आकर समझौता कर सकते हैं। निम्नदाब श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के प्रकरणों में अंकलित जुर्माना राशि निर्धारित 30 दिन की अवधि में जमा नहीं होने पर प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर के अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लिया जाता है। ऐसे प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूूट दी जायेगी। 

प्रीलिटिगेशन का प्रावधान:- विद्युत अधिनियम की धारा 126 के तहत दर्ज ऐसे प्रकरण जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है, को प्रीलिटिगेशन प्रक्रिया के माध्यम से लोक अदालत में निराकृत किया जा सकेगा। इन प्रकरणों में जुर्माना राशि में 40 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। कंपनी ने संबंधित उपभोक्ताओं, उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे अप्रिय कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नेशनल लोक अदालत में समझौता करने के लिए आज ही अपने बिजली कार्यालय में संपर्क करें। 

नगर परिषद रामपुर नैकिन के निर्वाचन की मतगणना 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014    नगर परिषद रामपुर नैकिन में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए सम्पन्न हुये निर्वाचन की मतगणना रामपुर नैकिन के शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय रामपुर नैकिन में होगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। मतगणना के लिए 15 टेबिलें लगा दी गयी हैं। मतगणना दिवस के दिन सबसे पहले स्ट्रांगरूम से ई.व्ही.एम. को निकाला जायेगा।

मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

सीधी 01 दिसम्बर 2014     नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन 2014 के मतगणना का कार्य 4 दिसम्बर को शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान कालेज रामपुर नैकिन में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने कक्ष क्रमांक एक में एक से आठ तक की टेबिल में होने वाली मतगणना के लिए तहसीलदार रामपुर नैकिन आर.पी.त्रिपाठी को सहायक निटर्निंग अधिकारी तथा कक्ष क्रमांक 2 के टेबिल क्रमांक 9 से 15 तक की टेबिल के लिए चुरहट के तहसीलदार अजय तिर्की को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। 

डी.एम.एम.की सीलिंग कार्य हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने नगर परिषद रामपुर नैकिन में 4 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं पार्षद पद की मतगणना कार्य सम्पन्न होने के पश्चात डी.एम.एम. की सीलिंग कार्य के लिए चुरहट के तहसीलदार अजीत तिर्की को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया है। 

सीधी जिले के 151 वृद्ध 3 दिसम्बर को जायेंगे रामेश्वरम के दर्शन करने

सीधी 01 दिसम्बर 2014    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सीधी जिले के 151 वृद्ध 3 दिसम्बर को रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए जायेंगे। ट्रेन 3 दिसम्बर को रीवा से रवाना होगी। सीधी जिले के यात्रियों को बस से रीवा रेलवे स्टेशन तक जाना होगा। यह ट्रेन रामेश्वरम तीर्थदर्शन यात्रा के बाद 8 दिसम्बर को रीवा वापस आयेगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि यात्रियों का चयन सूचना विज्ञान केन्द्र से रेण्डमाइजेशन कराकर चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थ दर्शन के दौरान ट्रेन में यात्रियों को निःशुल्क भोजन एवं नाश्ता तथा पानी दिया जायेगा। रेलवे स्टेशन से तीर्थ स्थल तक बस या टैक्सी से ले जाया जायेगा।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन हेतु डियूटी लगायी गयी

सीधी 01 दिसम्बर 2014      विश्वविकलांग दिवस 3 दिसम्बर को निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ हेतु जिला स्तरीय खेलकूद एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट, साइकिलिंग, हांकी, फुटबाल, टेबिल टेनिस, शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकल नृत्य, सामूहिक गान, संगीत नाट्य, फैन्सीड्रेस, सामर्थ प्रदर्शन, निःशक्तजनों द्वारा प्रदर्शनी, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी, पेन्टिंग, ड्रेसमेकिंग, बांस की कलाकृति, चित्रकला, हस्तकला प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उपरोक्त प्रतियोगितायंे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के खेल मैदान में होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सफलता पूर्वक निःशक्तजनों की खेल गतिविधियां आयोजित करने हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, पी.टी.आई. हरिशंकर पाण्डेय, मो0 अशरफ, श्रीमती कीर्ति सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, राजबहोरन सिंह, नुरूस्सलाम एवं संतोष कुमार पटेल की डियूटी लगायी गयी है।

वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा 3 दिसम्बर को होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014     अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम के तहत प्राप्त सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावों के निराकरण एवं समीक्षा बैठक 3 दिसम्बर को दोपहर एक बजे से (परसिली रेस्ट हाउस) में कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

आज होगी जनसुनवाई

सीधी 01 दिसम्बर 2014    ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवेदनों के निराकरण के उद्देश्य से आज 2 दिसम्बर को कलेक्टर विशेष गढ़पाले प्रातः 11 बजे से जन सुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में आवेदकों के प्राप्त रसीद देने के साथ ही आवेदन निराकृत होने की समयावधि भी बताई जायेगी। 

आज जिला टास्कफोर्स की बैठक होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 2 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे से जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी है।

जघन्य एवं गंभीर अपराध की समीक्षा होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 2 दिसम्बर को जघन्य एवं गंभीर अपराधों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।

आज जिला पशु कल्याण समिति की बैठक होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 2 दिसम्बर को सायं 5 बजे से पशु कल्याण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 3 दिसम्बर को होगी

सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर को राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी है। बैठक में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौतीनामा, बी-1 एवं अन्य प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उपरोक्त बैठक परसिली में 11.30 बजे से होगी। बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित समस्त राजस्व अधिकारियों के उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है।

कलेक्ट्रेट में वन्देमातरम का गायन हुआ

sidhi news
सीधी 01 दिसम्बर 2014    आज माह की पहली तारीख को कलेक्ट्रेट प्रांगण में वन्देमातरम एवं मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को मध्यप्रदेश गान एवं वन्देमातरम का गायन किया जाता है। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा सुमधुर ध्वनि के साथ गायन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले, सी.ई.ओ. जिला पंचायत मोहित बुन्दास, डिप्टी कलेक्टर जे0पी0यादव, डी.पी.आई.पी. के श्री बघेल, सी.एम.एच.ओ. डा0के.के. शुक्ला, खाद्य अधिकारी आर.एम. त्रिपाठी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण संवेदनशीलता के साथ निपटोयें-कलेक्टर
  • टी.एल. बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 01 दिसम्बर 2014    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समय-सीमा के पत्रों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण काफी संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें उसे रोजमर्रा के कामों की तरह न लें। कोई भी शासकीय अधिकारी कभी भी आकस्मिक दुर्घटना का शिकार हो सकता है इसके पश्चात उसके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने की फाइल इधर-उधर टालना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। यदि जिले में ही पद रिक्त है तो अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण को नियुक्ति के लिए विभागाध्यक्ष के पास भोपाल भेजना समझ से परे है। यदि संबंधित विभाग में कोई पद रिक्त नहीं है तभी विभागाध्यक्ष के पास प्रकरण भेजा जाये। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. मोहित बुन्दास, डिप्टी कलेक्टर जे.पी.यादव, लालजी रावत सहित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने सी.एम.हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने और पी.जी.सेल के प्रकरण द्रुतगति से निपटाने के निर्देश दिये। पी.जी.सेल में जनपद सिहावल के सी.ई.ओ. के पास 55 प्रकरण लंबित होने तथा इस सप्ताह एक भी प्रकरण निराकृत न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये कहा।

सोन नदी के पुल में रिफलेक्टर लगेगा:-   कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सीधी से चुरहट मार्ग में सोन नदी के पुराने पुल में रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिये हैं।

गऊघाट पुल में वसूली की दर सूची का बोर्ड लगेगा:- उन्होंने सोन नदी के गऊघाट पुल के पास घाट निर्माण कराने तथा टोलटेक्स के पास वाहनों के अनुसार टोलटैक्स की वसूली की दर सूची का बोर्ड लगाने के कड़े निर्देश दिये हैं।

सहकारी बैंक के ऋणी कर्मचारियों से कड़ाई से वसूली होगी:-   ऐसे शासकीय कर्मचारी जिन्होने केन्द्रीय सहकारी बैंक से किसी न किसी काम के लिए ऋण लिया है और आज तक ऋण राशि वापस नहीं की है तथा ऋण कालातीत हो चुके हैं से 10 हजार रूपये प्रतिमाह नियमित रूप से कटौती करने के लिए कहा है। इस संबंध में ट्रेजरी आफीसर को वसूली करने के निर्देश दिये हैं। पेंशनर्स से भी प्रत्येक माह एक नियमित राशि की वसूली करने के लिए कहा गया है।

सी.डी.पी.ओ. की वेतन रूकेगी:-     लाडली लक्ष्मी योजना के तहत एक भी प्रगति न होने पर तथा सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा जानकारी देने पर कि सी.डी.पी.ओ. लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण निपटाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। कलेक्टर ने सी.डी.पी.ओ. की वेतन रोकने तथा असंचयी प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिये। 

गुणवत्तापूर्ण धान उपार्जित की जाये:-     धान उपार्जन के प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक कांटे एवं पर्याप्त संख्या में वारदाने उपलब्ध कराये जायें और किसानों की गुणवत्तापूर्ण धान का उपार्जन किया जावे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बेस लाइन सर्वे किया जाये:-    सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत करवाही ग्राम में चहुंमुखी विकास के लिए बेस लाइन सर्वे किया जाये। प्रत्येक विभाग एक्शन प्लान बनायें तथा सड़क, अस्पताल, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की मरम्मत एवं पुताई कराकर आकर्षक बनायें तथा स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत कनेक्शन एवं बाउन्ड्रीबाल बनाया जाये।

नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निपटाये जाये:-    उन्होंने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मेगा लोक अदालत में सभी विभागों को आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पढ़ो और बढ़ो द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

jhabua news
झाबुआ--- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और आरोह फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बावड़ी बड़ी स्थित पढ़ो और बढ़ो केन्द्र के बच्चों द्वारा ग्रामीण वासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर एड्स से बचाव के नारे लगाते हुए बावड़ी बड़ी गांव में भ्रमण किया। सुबह 11 बजे से प्राथमिक विद्यालय बाबड़ी बड़ी से रैली की शुरूआत करते हुए मिडिल स्कूल तक इस रैली को ले जाया गया। जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणवासियों को एड्स जैसी लाइलाज बिमारी के बारे में जागरूक करना था। इस जागरूकता रैली में पढ़ो और बढ़ो परियोजना प्रबन्धक अभय त्रिपाठी, समन्वयक आशीष भट्टाचार्यजी, सुपरवाईजर हरीश यादव सहित कम्युनिटी शिक्षिका विनिता शुक्ला, हंसा नायक, निशा कनेश, स्मिता कलेश और पार्वती डोडियार सहित लगभग 150 बच्चे ने इस जागरूकता रैली कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कुपोषित बच्चों को समक्ष में नाश्ता एवं भोजन नहीं कराने वाली कार्यकत्र्ता एवं सहायिका को हटाया जाएगा

झाबुआ ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चो को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र पर भोजन एवं नाश्ता देने का उत्तरदायित्व कार्यकत्र्ता एवं सहायिका का है। यदि कुपोषित बच्चे केन्द्र पर नहीं आ पाता है,तो कार्यकत्र्ता एवं सहायिका उन्हे घर जाकर नाश्ता एवं खाना खिलाएगी। फील्ड में जाने वाले अधिकारी निरीक्षण के दौरान रिपोर्ट करेगे कि आंगनवाडी केन्द्र के कुपोषित बच्चे को आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा नाश्ता एवं भोजन खिलाया गया या नहीं। यदि कार्यकत्र्ता एवं सहायिका द्वारा समक्ष में नाश्ता एवं भोजन नहीं कराया जाएगा तो ऐसी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका को पद से पृथक कर दिया जाएगा। साथ ही संबंधित सुपरवायजर एवं सीडी पीओ के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में कोई भी अवैध होर्डिग्स ना रहे - कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर
  • पन्नी बिनने वाले एवं अनाथ बच्चो को शाला में दर्ज करवाकर निरंतर फालोअप करे

झाबुआ ---सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जिले में कोई भी अवैघ होर्डिंग्स ना रहे यह सुनिश्चित करे। होर्डिंग्स हटने के बाद बिना अनुमति के कोई होर्डिंग्स नहीं लगना चाहिए। सभी अधिकारी अपने आसपास के क्षेत्र में दिखने वाले पन्नी बिनने वाले एवं अनाथ बच्चों को शाला में दर्ज करवाये और वह बच्चा निरंतर स्कूल जाये इसके लिए फालो करे बच्चे के पिता अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में आना-कानी करे उनके विरूद्ध शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाये। उक्त निर्देश आज 1 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों जनसुनवाई, जनशिकायत की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला परिवहन अधिकारी,एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि बस में ड्रायवर कंडक्टर निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले, बस में टिकट नहीं दिया जाये बस पर किराया सूची नहीं लगी हो, तो तत्काल बस का परमिट निरस्त करे।

बिना हेलमेट के कलेक्टर परिसर में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेगा

झाबुआ ---शासकीय कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवक यदि मोटर साइकिल,स्कूटी जैसे टूव्हीलर वाहनों का उपयोग कार्यालयों में आने जाने के लिए करते है, तो वे अपना हेलमेट पहनकर ही आये। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि कलेक्टर कार्यालय में बिना हेलमेट के आने वाले कर्मचारियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में इस कार्य की निगरानी के लिए चैकीदार की ड्यूटी प्रवेश द्वार पर लगाई जाएगी। बिना हेलमेट के टूव्हीलर चलाने वालो पर जुर्माना भी किया जाएगा।

नगरपालिका ने चिन्हित की सफाईकर्मियों की गली,  अब गली में कचरा दिखा तो गई नौकरी

झाबुआ ----शहर में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ने सफाई कर्मियों की गलिया निर्धारित कर दी है। जिस गली में कचरा फैला मिलेगा या गंदगी मिलेगी उन जिम्मेदार सफाईकर्मियों को बिना सूचना दिये कार्य से हटा दिया जाएगा। सफाईकर्मियों के बारे में अधिकारी कर्मचारी या नागरिको की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ नगर पालिका को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने इस संबंध में निर्देशित किया है। साथ ही सीएमओ कों निर्देश दिये गये की निजी कालोनियों में कोलोनाइजर द्वारा पार्क के लिए निर्धारित स्थान पर पार्क बनाया गया है या नहीं यदि नहीं बनाया गया है, तो कोलोनाइजर से पार्क बनवाये।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर को 
   
झाबुआ --- राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित होगी। लोक अदालत में म0प्र0 शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, म0प्र0 शासन पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाएॅ, म0प्र0 शासन लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की योजनाएॅ, म0प्र0 शासन अनुसूचित जाति और जनजाति विकास की कल्याणकारी योजनाएॅ, म0प्र0 शासन वन विभाग, म0प्र0 शासन राजस्व विभाग, म0प्र0 शासन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, भौमिक तथा खनिकर्म खनिज साधन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग,के लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली

झाबुआ ---विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी झाबुआ द्वारा कलेक्टर श्री बी.चन्द्रश्ेाखर के मार्गदर्शन में जिला एड्स नोडल अधिकारी डाॅ. ए.के.पटेल द्वारा राजवाडा चैक झाबुआ से एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाषचन्द्र बर्वे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ में रैली का समापन किया गया जिसमें अक्षय परियोजना के प्रकाश डामोर राजाग्रुप झाबुआ टी आई परियोजना झाबुआ नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ मां त्रिपुरा कालेज झाबुआ आरएनटीसीपी स्टाॅफ झाबुआ का सक्रिय योगदान रहा। विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी झाबुआ द्वारा कन्या महाविद्यालय झाबुआ तथा उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एड्स व्याख्यान में मुख्य अतिथि डाॅ. सुभाषचन्द्र बर्वे तथा विशेष अतिथि डाॅ. ए.के. पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को एच आई व्ही एड्स की विस्तृत जानकारी दी गई। अक्षय परियोजना के श्री प्रकाश डामोर के एच आई वी एड्स पर पुरे जिले के ब्लाक में प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से किया गया तथा पेक्स परियोजना मेघनगर द्वारा मेघनगर में एच आई वी एड्स पर नुक्कड नाटक किए गए। साथ ही म.प्र. जन अभियान परिषद झाबुआ के ब्लाक समन्वयक श्री मुवेल के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ने नल्दी छोटी व नल्दी बडी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम किए।

विश्व विकलांग दिवस  3 दिसम्बर को

jhabua news
झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को है इसके लिए विकंलाग बच्चो की प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। 2 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे से स्थानीय काॅलेज ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय खेलकूद जिसमें निःशक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएॅ लकडी/बैसाखी दौड,होगी। 3 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे से जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा में चित्रकला मेहंदी रांगोली सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय,सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन निःशक्ता की सभी श्रेणी के बालक-बालिकाओं के लिए दो वर्गो सिनीयर वर्ग (18 वर्ष से अधिक) एवं जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम) में किया जावेगा। उक्त समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया जावेगा। 3 दिसम्बर को दोपहर 1.00 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा झाबुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। विश्व विकलांग दिवस के आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ, गैल इण्डिया झाबुआ, परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, म0प्र0 जन अभियान परिषद, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका झाबुआ, जिला क्रिडा अधिकारी झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीस, परियोजना अधिकारी म0प्र0 ग्रामीण आजीविका परियोजना, आजाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर,श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया को आयोजन के विभिन्न दायित्व सौपे गये।

अपहरण एवं बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्ध
     
झाबूआ---फरियादिया अपने भाई के पास गुजरात मजदुरी करने जाने के लिये बस स्टेण्ड पर खडी थी कि आरोपीगण विजय पिता वालसिंह डांगी निवासी झारणी, कान्तु पिता भुरसिंह निवासी वठ्ठा, कानर पिता छगन भुरिया निवासी रामनगर मो0सा0 लेकर आये जबरन विजय की औरत बनाने की नियत से मो0सा0 पर बिठाकर राणजी गांव के जंगल में ले गये व जहां पर विजय ने बलात्कार किया बाद छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 243/14, धारा 363,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
   
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी। आरोपी ईश्वर पिता मदु अमलियार निवासी गलती का बैटरी मांगने के बहाने आया व बुरी नियत से फरि0 का हाथ पकड कर बोला कि तु मुझे एक बार खोटा काम करने दे फरि0 के चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 422/14, धारा 456,354,(क) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिमाचल की विस्तृत खबर (01 दिसंबर)

$
0
0
मंत्री ने पटियोग वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया

शिमला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम शिमला के पटियोग वार्ड के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पटियोग वार्ड के लोगों से आज यहां बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि पटियोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा, जिसके लिए पहले ही भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में अग्निशमन केन्द्र खोलने की संभावनाओं का भी पता लगाया जाएगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 1986 में प्रदेश सरकार द्वारा पटियोग गांव के लोगों की जमीनों के अधिग्रहण के दृष्टिगत उनके मकानों को वनटाईम सैटलमैंट पॉलिसी के तहत नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटियोग में पार्किंग, सडक़ों, मल-निकासी और स्ट्रीट-लाईटों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस वार्ड की परिसम्पतियों को नगर निगम शिमला को हस्तांतरित किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि वार्ड के लोगों की मांग पर नगर निगम परिवार के भीतर पानी के मीटरों के हस्तांतरण पर किसी प्रकार की फीस नहीं ले रहा है, जबकि बिजली के मीटरों के हस्तांतरण का मामला विद्युत विभाग के अधिकारियों से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने पटियोग के लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्माण व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पटियोग वार्ड के पार्षद श्री दीपक रोहाल ने वार्ड की समस्याएं प्रस्तुत की। पूर्व पार्षद श्रीमती कुसुमलता ने पटियोग के लोगों की मांगों पर सहानूभूतिपूर्वक विचार करने के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी विकास श्री विनीत कुमार, प्रधान सचिव कार्मिक श्री एस.के.बी.एस. नेगी, शहरी विकास की विशेष सचिव श्रीमती पूर्णिमा चौहान, विभागीय निदेशक कैप्टपन जे.एम. पठानिया, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री पंकज रॉय तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए
  • मुख्यमंत्री ने नौणी विश्वविद्यालय के लिए की 9.50 करोड़ की घोषणा

virbhadra singh himachal
शिमला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो डा. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की कुलाधिपति भी है, ने आज सोलन जिला के नौणी में विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को 1079 डिग्रियां तथा 28 स्वर्ण पदक प्रदान किये। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने अनुसंधान तथा शिक्षा क्षेत्र में विकास के मद्देनजऱ आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया और कहा कि वीडियो क्रान्फ्रेसिंग आदि के माध्यम से ई-शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों के बीच नियमित मेलजोल व विचार-विमर्श अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनुसंधान व सम्बद्ध गतिविधियों में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित किया जाना चाहिए ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बागवानी एवं वानिकी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि फलों, सब्जियों, मसालों तथा फूलों की पैदावार बढ़ाने के अतिरिक्त नई किस्मों को विकसित करने के लिये अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिएं ताकि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की कृषि एवं बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, और उन्होंने आग्रह किया कि वे ईमादारी और समर्पण की भावना से कार्य करें, क्योंकि ये दोनो क्षेत्र आर्थिकी की रीढ़ हैं। राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा नि:स्वार्थ भाव से देश व प्रदेश की सेवा करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को फलों, सब्जियों, फूलों के अलावा औषधीय तथा सजावटी पौधों की नई किस्मों को विकसित व उत्पादन के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में और सुधार लाया जा सके। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने वनों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में वनों पर मानव निर्भरता व दबाव और अधिक बढ़ेगा, ऐसे में हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वनों को कम होने से बचाएं और इनके संवद्र्धन और संरक्षण के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बहुमूल्य वन संपदा के संरक्षण के लिए बहुत कुछ किया गया है और इस विश्वविद्यालय में इसके लिए अलग से वानिकी विंग बनाया गया है जिसके चलते विश्वविद्यालय का नामकरण बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छोटे से कार्यकाल में हर स्तर पर अग्रणी रहा है और नये शोध व तकनीकों के माध्यम से प्रदेश के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें हरा-भरा व स्वच्छ देश बनाने पर विचार करना चाहिए, इसके लिए बड़े स्तर पर पौधरोपण को अपनाना होगा और वर्तमान वन-संपदा का संरक्षण सुनिश्चित बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने विश्विद्यालय को वित्तीय संकट से उभारने के लिए आठ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने राज्यपाल के प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र की उच्च परम्पराओं को बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय ने मॉडल फार्म स्थापित किया है जहां कृषि तथा बागवानी से सम्बन्धित सभी जानकारियां किसानों व बागवानों के लिए सुविधाजनक उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का बागवानी तथा कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने तथा हिमाचल प्रदेश को सेब राज्य के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने सोलन शहर को मशरूम व टमाटर की खेती में समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और हिमाचल निर्माता स्व. डा. वाई.एस. परमार के नाम पर बना यह विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, और उन्होंने एक ऐसे अनुसंधान केन्द्र की परिकल्पना की थी जो कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ किसानों और बागवानों के लिये मददगार हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यह दोनों क्षेत्र प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में 14.4 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल प्रदेश का देशभर में 11वां स्थान है। प्रदेश में 2.18 लाख हैक्टयेर भूमि पर लगभग 5.60 लाख मीट्रिक टन फलों तथा 80 हजार हैक्टेयर भूमि पर लगभग 15.21 लाख मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन हो रहा है।  उन्होंने कहा कि एक हजार हेक्टेयर भूमि पर लगभग 40 हजार मीट्रिक टन फूलों का का उत्पादन हो रहा है। यह कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में हुई नवीनतम खोजों और आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल से सम्भव हुआ है।  श्री वीरभद्र सिंह ने वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे आधुनिक तकनीकों को विकसित करें ताकि प्रदेश के किसान और बागवान नवीनतम अनुसंधानों का लाभ उठा सके तथा आधुनिक कृषि और बागवानी तकनीकों के उपयोग से अधिक उत्पादन करके अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश के अनेक प्रगतिशील किसान बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और इससे उन्होंने अपनी जीवन स्तर और आर्थिक स्तर में उन्नति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, और यहां यह प्रसन्नता का विषय है कि 60 प्रतिशत से अधिक लड़कियों को स्वर्ण पदक और 70 प्रतिशत के लगभग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये हैं। उन्होंने कहा कि यह भावी समाज की मजबूत नींव का आधार है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राज्य के दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में नये 14 डिग्री महाविद्यालय खोले हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजय सिंह ठाकुर ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थी, सीनेट, विश्वविद्यालय प्रबन्धन बोर्ड के सदस्य और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

टांड़ा फायरिंग रेंज में 8 से 17 दिसम्बर तक फायरिंग अभ्यास

धर्मशाला,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू ने जानकारी देते हुये बताया कि टांड़ा फायरिंग रेंज में 8 से 17 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक सेना द्वारा फायरिंग अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी तथा साथ लगते गांवों के निवासियों से आग्रह किया कि इन दिनों में फायरिंग रेंज के आस-पास न जायें। 

अधिकारी शीघ्र पूर्ण करें विकास कार्यों का काम: बाली
  • नगरोटा बगवां के विभिन्न क्षेत्रों में सुनी जनसमस्यायें

धर्मशाला, 01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाये । यह निर्देश परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने आज विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र के बालू गलोआ, बड़ोह सरोत्री, नगरोटा, मलां, पठियार, सेराथाना व रजियाणा में लोगों की समस्यायें सुनने के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम विधान सभा क्षेत्र के गरीब लोगों की सरकार तक अपनी समस्यायें आसानी से पहुंचाने के दृष्टिगत आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्र्तगत विधान सभा क्षेत्र का दौरा करने से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के बालू गलोआ एवं एरला, पालम क्षेत्र के कायस्थबाड़ी एवं बडेई में हैंडपम्प स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के अन्र्तगत चौकंडू में एक अतिरिक्त हैंडपम्प स्थापित किया जायेगा जबकि इसी योजना के अन्र्तगत एरला धीरो सडक़ का निर्माण भी किया जायेगा। बाली ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरोत्री के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है तथा इसे माह दिसम्बर में जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आईटीआई भवन सरोत्री के समीप बनने वाले रोड़ के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र मे दो डंगों के निर्माण के लिये 4 लाख रूपये प्रदान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अनाथ बस्ती लोहना के लिये सम्पर्क सडक़ का निर्माण एवं लोहना बडोह सम्पर्क सडक़ पर बनने वाले पुल की डीपीआर बनाने के लिये विभाग को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां में एचआरटीसी का डिपो, सिविल सप्लाई के गोदाम में अस्थाई रूप से आरंभ कर दिया गया है तथा इसके लिये 10 नई बसें भी उपलब्ध करवा दी गई हैं तथा इसी माह के अंतिम सप्ताह में इस डिपो का लोकार्पण कर लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस डिपो में 70 बसों का बेड़ा सम्मिलित कर इस क्षेत्र में बस सेवा को सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 3 वर्षों में परिवहन निगम की हर वर्ष 300-300 बसें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि कुछ गैर सरकारी संगठन एवं निजी बस आप्रेटर के उपरांत ही नई ट्रांस्पोर्ट नीति बनाई गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोज मेहता, राकेश नागपाल, गोल्डी, सुभाष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्र्तराष्ट्रीय हिमालय फैस्टीवल में देखने को मिलेगी भारतीय एवं तिब्बती संस्कृति की झलक: मनकोटिया

धर्मशाला, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  कांगड़ा घाटी की गौरवशाली समृद्ध परम्पराओं तथा दलाईलामा के प्रति असीम श्रद्धा के कारण हर वर्ष लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु धर्मशाला आते हैं।  हिमाचल सरकार, केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 एवं 11 दिसम्बर, 2014 को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन फैस्टीवल में पर्यटकों को भारतीय, हिमाचली एवं तिब्बती संस्कृति का झलक देखने को मिलेगी।  यह विचार उपाध्यक्ष, पर्यटन निगम, मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने आज पर्यटन विभाग, की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत होटल कुनाल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन का विशेष महत्व है। महामहिम दलाईलामा के शांति नोबेल पुरस्कार की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर धर्मशाला के मैक्लोडग़ंज स्थित टिप्पा में यह हिमालयन उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पंजाब, राजस्थान, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल के विभिन्न स्थलों के अतिरिक्त तिब्बती तथा कई अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों के 230 से अधिक कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय हिमालयन उत्सव का शुभारंभ 10 दिसम्बर, 2014 को महामहिम दलाईलामा तथा माननीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे टिप्पा हॉल, मैक्लोडग़ंज में आयोजित सैमीनार में विशेषज्ञ प्रो0 एनके सिंह द्वारा पुरातन धरोहर मसरूर मंदिर से संबंधित प्रस्तुति दी जायेगी। बैठक में एडीएम राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन मनोज शर्मा, उप-निदेशक पर्यटन प्रभात चौधरी, केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन, भारत-तिब्बतियन मैत्री संघ के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सुभाष नैहरियां, औंकार नैहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुनाल होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों के पत्रकार उपस्थित थे।

पंचायती संस्थाओं के उप-चुनाव परिणाम घोषित 

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)।  पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये 30 नवम्बर को उप-चुनाव शांतिपूर्व सम्पन्न हुआ । यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड, नादौन  से पंचायत समिति सदस्य वार्ड नं23 अमलैहड़ के लिये पंचायत समिति सदस्य पद के लिये अनिल कुमार पुत्र वांकू राम ने 891 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी को 301 मतों से हरा कर विजय रहे।  , पंचायत किटपल से प्रधान पद के लिये मीरा देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने 507 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी रीना देवी पत्नी सुनील कुमार को 136 मतों से हरा कर जीत दर्ज की । पंचायत कडोलाप्लासी  से प्रधान पद के लिये गरीब दास ने 332 मत प्राप्त कर धर्म सिंह को 90 मतों से हरा कर जीत दर्ज की, ग्राम पंचायत धनेटा से पंचायत सदस्य पद केलिये पवन कुमार ने 100 मत प्राप्त कर देश राज को 60 मतों से हाराया ।  विकास खण्ड बिझड़ी  की ग्राम पंचायत समैला के पंचायत सदस्य पद के लिये हरि चंद पुत्र राम सिंह ने 46 मत प्राप्त किये और 3 मतों के अन्तर से सुरेश कुमार पुत्र सुख राम को हराया , पंचायत कनोह से पंचायत सदस्य के लिये किरण देवी पत्नी कुकेश कुमार ने 43 मत प्राप्त कर कौशाल्य देवी पत्नी जल्फी राम को 8 मतों से मात दी जबकि पंचायत कलवाल से पंचायत सदस्य पद के लिये इन्दिरा देवी पत्नी प्रकाश चंद ने 113 मत प्राप्त को कांता देवी विपल कुमार को 63 मतों से हरा कर जीत दर्ज करवाई । उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बमसन से पंचायत काले अम्ब के प्रधान पद के तिलये सुरेश कुमार पुत्र भगत राम ने 257 मत प्राप्त कर रत्न चंद पुत्र नील राम को 32 मतों से हराया ।  विकास खण्ड भोंरज से ग्रांम पंचायत भोरंज के उप-प्रधान पद के लिये संजय कुमार यसपुत्र रोशन लाल ने 945 मत प्राप्त कर विक्रम सिंह पुत्र दुनी चंद को 589 मतों से हरा कर रिकार्ड जीत दर्ज की ।  ग्राम पंचायत हनोह से पंचायत सदस्य पद के लिये गरीब दास पुत्र गुसाई राम ने 88 मत प्राप्त चुना लाल पुत्र गोबिन्द राम को 37 मतों से हरा कर जीत दर्ज की ।  विकास खण्ड सुजानपुर की ग्राम पंचायत जोल के  प्रधान पद के लिये पृथ्वी राज पुत्र खजाना राम ने 245 मत प्राप्त कर हम राज पुत्र फान्दी राम को 45 मतों से हराया  जबकि ग्राम पंचायत करोट के पंचायत सदस्य पद के लिये किशोरी लाल पुत्र मन्सा राम ने 192 मत प्राप्त कर हरनाम सिंह पुत्र किरपा राम को  75 मतों के अन्तर से हरा कर जीत दर्ज की । 

9.20 लाख की लागत से निर्मित कमरे जनमा को समर्पित 

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ बेहतर संरचना उपलब्ध करवाने के लिये प्रयासरत है। यह बात  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भरेड़ी में 9.20 लाख रूपये की लागत से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव निर्मित 2 कमरों को मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने लोकार्पण करने के बाद स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन का मूल आधार है। विद्यार्थी खेल-खेल में पढ़ाई, अनुशासन और समय का अनुपालन करना सीखते हैं तथा भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों को उनके विषय रूचि पर विशेष ध्यान फोक्स करें ताकि वे आसानी से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के  लिये अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पद्र्धा का युग है प्रत्येक विद्यार्थी को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कि खेलों से बौद्धिक  विकास के साथ स्वस्थ शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को बाल्य काल में ही अच्छे संस्कार देकर उन्हें सुमार्ग पर चलने की शिक्षा पर बल दें। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । बाद में मुख्यातिथि द्वारा दौराने वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस मौके पर  शिकायत निवारण समिति के निदेशक किशोरी लाल, भूमि विकास बैंक के निदेशक, रोशन लाल, ओबीसी वेलफेयार बोर्ड के  निदेशक रत्न चंद, एससी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सुनील ठाकुर , स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान राज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सधरयाण कुलदीप मैहला, प्रधान ग्राम पंचायत घरसाड़ रजनी शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत भरेड़ी सुरेन्द्र कुमार, सेवा निवृत उप-निदेशक ज्ञान चंद , प्रधानचार्य रावमापा , भोरंज कुलदीप  के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

विश्व एड्स दिवस पर जेएनबी निकाली विशाल जागरूकता रैली

हमीरपुर, ,01 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस एवं पेस सेटिंग गतिविधियों के तहत एक विशाल जागरूता रैली निकाली गई। रैली को नवोदय विद्यालय , डुंगरी के वरिष्ठ अध्यापक अरशद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली दयाहलड़ी, भोरंज बाजार, बस्सी बाज़ार से होती हुई एनएसएस प्रभारी विनय कुमार , पेस सेटिंग प्रभारी श्रीमति कमलेश आर्य  की देखरेख में एसडीएम कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। यह जानकारी प्रधानाचार्य जेएनवी डुंगरी ने दी। रैली एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंचने पर एसडीएम द्वारा सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय अध्यापकों का स्वागत किया।  एसडीएम ने  एड्स जैसी लाईलाज बीमारी से लोगों को एड्स जागरूकता चिन्ह एवं विज्ञापन और नारों के माध्यम से जागरूक करने और रैली निकालने के लिये जेएनवी के प्रयास की सरहाना की ।  उन्होंने कहा कि जेएनवी सामाजिक उत्थान के लिये भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हमें एड्स दिवस पर संकल्प लेना होगा की लोगों को आने वाले समय में जागरूक करने के लिये अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे । उन्होंने कहा कि भारत से इस बुराई के निवारण हेतू समस्त जन का जागरूक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो वर्ग इस बिमारी से प्रभावित है, उनके प्रति हर नागरिक एवं सामाजिक जन का दायित्व बनता है कि हमारा  व्यवहार स्नेहपूर्ण  और संवेनशील होना चाहिए । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग जो आंकड़ों के अनुसार इससे प्रभावित है उनके लिये शिक्षा का विशेष प्रबन्ध का दायित्व निभाते हुए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। इससे पूर्व जेएनवी के वरिष्ठ अध्यापक अरशन खान ने एसडीएम , भोंरज का स्वागत करते हुए रैली एवं विषय का परिचय दिया और समय-समय पर विद्यालय द्वारा जन हित में करवाए जाने वाले प्रयासों से अवगत करवाया । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
ग्राम पंचायतों मेें 35-35 किलो गेहूं का भण्डारण करने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 35-35 किलो गेहूं का भण्डारण किया जाए और यह गेहूं गांव के ऐसे असहाय परिवारो को निःशुल्क प्रदाय किया जाए जिनके पास खाने के लिए खाद्यान्न नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में विभिन्न रोगो से ग्रस्त गरीब परिवारों के इलाज के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूर जो श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित किए जा सकते है। उन योजनाओं का लाभ शीघ्र उन्हें दिलाया जाए। श्रम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधितों को आसानी से मिल सकें इसके लिए ग्राम पंचायतों की दीवारो के साथ जनपद, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर फ्लेक्सों के माध्यम से प्रदर्शित की जाए।कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूली शिक्षा विभाग की सभी कन्या छात्रावासांे में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में की जाए। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की त्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन प्रगति का भी जायजा लिया। 

चिकित्सकों की उपस्थिति
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में 146 उप स्वास्थ्य केन्द्र है इन उप स्वास्थ्य केन्द्रो मंे पदस्थ चिकित्सक अपनी सेवाएं समय पर दे रहे है की नही कि क्रास मानिटरिंग की जाएगी इसके लिए हर रोज उप स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों से दूरभाष पर उनकी उपस्थिति की जानकारी हासिल की जाएगी जिसका प्रमाणीकरण स्थानीय ग्रामीणो से संवाद स्थापित कर किया जाएगा। 

कृषि ज्ञान केन्द्र
विदिशा कृषि उपज मंडी प्रागंण में कृषि ज्ञान केन्द्र का भी संचालन किया जाएगा। यह केन्द्र कृषकों को आधुनिक कृषि के साथ-साथ प्रमाणिक खाद, बीज के अलावा कृषि यंत्रो तथा कृषकों की समस्याओं का समाधान करेगा। कृषि उपज मंडी में कृषि ज्ञान केन्द्र के भवन निर्माण हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा 35 लाख रूपए की राशि मंडी को जारी की गई है। उक्त कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित को दिए गए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मतदान केन्द्रो पर पहंुचे मतदानकर्मी, प्रातः छह बजे होगा माॅकपोल
  • बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र में मतदान आज

विदिशा जिले की निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई में मतदान दो दिसम्बर की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा जो सायं पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान दलो के कर्मी सोमवार की सायं तक मतदान केन्द्रो तक पहुंच गए है कि जानकारी संबंधित रिटर्निंग आफीसरों के द्वारा दी गई है। 

माॅक पोल
मतदान प्रारंभ होने के पूर्व दो दिसम्बर की प्रातः छह बजे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर माॅकपोल किया जाएगा। 

सुरक्षा के प्रबंध
नगरपालिका बासौदा एवं नगर परिषद कुरवाई के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए कडे़ सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वर्दीधारी को तैनात किया गया है इसके अलावा सेक्टर आफीसर, सेक्टर मजिस्टेªट भी मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण करेंगे। वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ कोटवारो को विशेष पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 

कम्यूनिकेशन प्लान
निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई के मतदान केन्द्रो पर मतदान की अद्यतन स्थिति त्वरित प्राप्ति के उद्धेश्य से कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया गया है।

बिना भय के मतदान करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने निकाय क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई के मतदाताओं से कहा है कि वे निर्भीक होकर अपने मतो का प्रयोग मतदान केन्द्रों पर करें। बासौदा नगरपालिका परिषद में 24 वार्डो के कुल 49 हजार 91 मतदाता 58 मतदान केन्द्रो पर अपने मतो का प्रयोग करंेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष 25 हजार 681 और महिला मतदाता 23 हजार 410 शामिल है। कुरवाई नगर परिषद मंे कुल 15 वार्ड है और 15 ही मतदान केन्द्र बनाएं गए है। नगर परिषद कुरवाई के 10 हजार 95 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओ में पुरूष पांच हजार 246 और महिला मतदाताआंे की संख्या चार हजार 849 शामिल है। 
सामान्य अवकाश
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में विदिशा जिले के बासौदा एवं कुरवाई में आज मंगलवार दो दिसम्बर को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर मतदान दिवस दो दिसम्बर को बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए पृथक-पृथक मत देंगे
हर एक मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर अध्यक्ष और पार्षद के अभ्यर्थियों को ईव्हीएम के माध्यम से अलग-अलग मत देंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बूथ बनाए गए है। 

मतदान केन्द्रो पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश     
बासौदा एवं कुरवाई निकाय क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर के साथ-साथ निकायो के अधिकारियों को दिए गए है। मतदाताओ को मतदान केन्द्रो पर जो आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी उनमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रेम्प, विद्युत, छायादार स्थल, फर्नीचर, हेल्प डेस्क एवं मतदाताओं को आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे मतदान केन्द्र में उपलब्ध कराया जाना इत्यादि शामिल है।

सूचना निदेशक से मिलकर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

$
0
0
journalist-asssosication-submit-letter-lucknow
लखनऊ। लघु मध्यम समाचार पत्र वेलफेयर एसोसिएशन (उ0प्र0) का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को सूचना निदेशक (आई0ए0एस0) आशुतोष निरंजन से मिलकर श्रमजीवी पत्रकारों व लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को वर्तमान में होने वाली समस्याओं व कठिनाइयों को दूर करने हेतु 14 सूत्रीय मांग पत्र दिया।
    
सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन (आई0ए0एस0) ने छह मांगों पर निदेशालय स्तर से तत्काल कार्रवाई करने व शेष मांगों पर शासन से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं सूचना निदेशक ने एसोसिएशन से सहयोग करने के लिए कहा, जिससे कि शेष मांगों पर कार्रवाई की जा सके। एसोसिएशन ने निदेशक महोदय से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। वार्ता में लघु मध्यम समाचार पत्र वेलफेयर एसोसिएशन (उ0प्र0) के प्रतिनिधि मण्डल में विभिन्न जिलों के पत्रकारों व संगठन के पदाधिकारियों में अशोक सिंह (अध्यक्ष), ज्ञानेश पाठक (महामंत्री), रूपेन्द्र उपाध्याय (उपाध्यक्ष), करन सिंह परिहार (कोषाध्यक्ष), कु0  रामायण यादव(सम्पादक- अमरवार्ता), लीलावती पाल, मुनेश्वर दयाल पाल धनगर, सुधीर यादव, डाॅ0 जनार्दन सिंह, मनोज मिश्रा, डाॅ0 धीरेन्द्र सचान, अनूप सचान व वृन्दावन मिश्रा आदि पत्रकारगण शामिल थे।


छत्तीसगढ़ में नकसलियों हमले में दो अधिकारी सहित सीआरपीएफ के 13 जवान शहीद

$
0
0
13-crpf-personnel-killed-in-naxal-attack-in-chhattisgarhs-sukma
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में दोरनापाल और चिंतलनार गांव के बीच नक्सलियों ने आज सीआरपीएफ के गस्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट और एक डिप्टी कमांडेंट समेत 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 29 नवंबर को सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों को नक्सल विरोधी आभियान में रवाना किया गया था। आज वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। बाद में पुलिस जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है और मृत जवानों के शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल के घने जंगलों के बीच होने के कारण क्षेत्र से जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है।

एमसीएफएल के निदेशक पद से माल्या ने दिया इस्तीफा

$
0
0
UB-Group-Chairman-Vijay-Mallya-group-unit
यूबी समूह को लगातार शेयरधारकों की सक्रियता का सामना करना पड़ रहा है और इसके चेयरमैन विजय माल्या ने बिना कारण बताए सोमवार को समूह की इकाई मेंगलूरु केमिल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एमसीएफएल)  के निदेशकमंडल से इस्तीफा दे दिया। एमसीएफएल ने शेयर बाजार को बताया कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य विजय माल्या ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई गई है। यूनाइटेड स्पिरिटस लि के अल्पांश भागीदारों द्वारा 12 में से नौ प्रस्ताव खारिज करने के कुछ ही दिनों में यह नया घटनाक्रम हुआ है।

यूनाइटेड स्पिरितट के अल्पांश शेयरधारकों में जिन प्रस्तावों को खारिज किया उनमें कंपनी के पूर्व प्रवर्तक माल्या से जुड़ी इकाइयों के साथ हुए इसके द्विपक्षीय समझौते से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। इस इस्तीफे के बाद एमसीएफएल के शेयर में 15  प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। इससे पहले माल्या द्वारा कोलकाता के पोद्दार समूह के साथ मिल कर इस उर्वरक कंपनी पर नियंत्रण के लिए शेयर खरीद की दो खुली पेशकश विफल रही थी। प्रतिद्वंद्वी दीपक फर्टिलाइजर फर्टिलाइजर एमसीएफएल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर करीब 32 प्रतिशत करने में कामयाब हो गयी है जबकि माल्या-पोद्दार की साझा हिस्सेदारी करीब 38 प्रतिशत है। एमसीएफएल के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया जा रहा है ताकि पोद्दार के एडवांटेज ग्रुप के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जा सके।

इस्तीफे की घोषणा के बाद एमसीएफएल का शेयर बंबई शेयर बाजार में 15.3  प्रतिशत उछल कर 94.05  रुपए पर पहुंच गया था पर अंत में शुक्रवार के बंद भाव से  10.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर रुका। 

धोनी से इस्तीफा देने के लिए क्यों कहूं : श्रीनिवासन

$
0
0
why-should-i-ask-dhoni-to-resign-srinivasan
इंडिया सीमेंट्स में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका पर बात करने से इनकार करते हुए बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज साफ किया कि हितों के टकराव को लेकर उठ रहे सवालों के बावजूद भारतीय कप्तान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भी अध्यक्ष श्रीनिवासन ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। इस मामले की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इससे पहले जस्टिस मुकुल मुद्गल की समिति ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

श्रीनिवासन ने यहां एक आईसीसी कार्यक्रम के इतर कहा, 'यह मामला अदालत में है। मैं इस बार बात नहीं कर सकता।'उन्होंने हालांकि इन सुझावों से इनकार किया कि आईपीएल प्रकरण से भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं कि भारतीय क्रिकेट को इससे नुकसान पहुंचा है।'वहीं धोनी से जुड़े सवाल पर तमिलनाडु के इस प्रशासक ने और कड़ा जवाब दिया। धोनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान होने के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी भी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट्स की ही टीम है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धोनी और श्रीनिवासन दोनों के हितों के टकराव के मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। धोनी को इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा या नहीं, इस बारे में पूछने पर श्रीनिवासन ने कहा, 'मैं उसे इस्तीफा देने के लिए क्यों कहूं।'इंडिया सीमेंट्स में धोनी की भूमिका के बारे में पूछने पर श्रीनिवासन ने एक बार फिर तीखा जवाब देते हुए कहा, 'मैं यह आपको क्यों बताउं।'

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में श्रीनिवासन की भूमिका पर मुद्गल समिति की टिप्पणियों को लेकर श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने को लेकर काफी दबाव है। निजी तौर पर श्रीनिवासन को क्लीन चिट देते हुए समिति ने टिप्पणी की थी कि बीसीसीआई प्रमुख ने लीग में हो रहे गलत कामों पर अपनी आंख बंद कर ली थी।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर 113 रुपये सस्ता

$
0
0
Non-subsidized-LPG-price-cut-by-Rs-113-per-cylinder
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कई साल के निम्न स्तर पर आ जाने के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) का दाम 113 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया, जबकि जेट ईंधन (एटीएफ) में 4.1 प्रतिशत की कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 865 रुपये से घटकर 752 रुपये होगी। बाजार मूल्य पर बेची जाने वाली रसोई गैस की कीमत में अगस्त के बाद से यह लगातार पांचवीं गिरावट है, जिसे लोग 12 सब्सिडीशुदा सिलिंडर का कोटा समाप्त होने के बाद खरीदते हैं।

लगातार पांचवें महीने की कटौती के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 170.5 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती हो गई है, जिससे कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई। इसी तरह जेट ईंधन की कीमत दिल्ली में 2,594.93 रुपये प्रति लीटर या 4.1 प्रतिशत घटकर 59,943 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि दरों में कटौती हुई। इससे पहले एक नवंबर को जेट ईंधन में 7.3 प्रतिशत या 4,987.7 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी।

अगस्त से जेट ईंधन में 14.5 प्रतिशत या 10,218.76 रुपये प्रति किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है और पिछले तीन साल में पहली बार कीमत 60 हजार रुपये प्रति किलोलीटर से नीचे आ गई। लगभग आधी से अधिक दुनिया के लिए बेंचमार्क श्रेणी ब्रेंट की कीमत घटकर 68.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है, जो अक्टूबर 2009 से अब तक का न्यूनतम स्तर है। पिछले महीने कीमत में 18 प्रतिशत और 2014 में इसमें 38 प्रतिशत की गिरावट आई। मुंबई में जेट ईंधन की कीमत सोमवार से से 61,695 रुपये प्रति किलोलीटर होगी, जो पहले 64,414.98 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

कीमतों में फर्क स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्द्धित कर के कारण होता है। विमानन कंपनी की कुल परिचालन लागत में जेट ईंधन का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक होता है और कीमत में गिरावट से नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय दबाव कम होगा। जेट ईंधन में कमी का यात्री किराये पर असर होगा या नहीं इस संबंध में विमानन कंपनियों से फौरन कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। तीन ईंधन खुदरा विक्रेताओं आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्प ने पिछले महीने औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर जेट ईंधन और गैर सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत में संशोधन किया है।

तेल कंपनियों ने रविवार पेट्रोल की कीमत में 91 पैसा प्रति लीटर और डीजल मूल्य में 84 पैसा प्रति लीटर कटौती की थी। अगस्त से लगातार सातवीं बार कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.33 रुपये प्रति लीटर रह गई जो जुलाई की कीमत के मुकाबले 10.27 रुपये प्रति लीटर कम है। डीजल में एक महीने में यह तीसरी कटौती है जिससे इसकी कीमत 52.51 रुपये प्रति लीटर रह गई। इससे पहले जुलाई में रसोई गैस की कीमत 922.50 रुपये थी और इसके बाद हर महीने कीमत घटती गई।

आप को टक्कर देने के लिए भाजपा युवा नेताों पर लगाएगी दांव

$
0
0
satish upadhyay
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी. आप. को टक्कर देने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जादू को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में युवा चेहरों को मौका दे सकती है । भाजपा के दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि पार्टी आप को टक्कर देने के लिए यंग ब्रिगेड को मौका दे सकती है । उन्होंने कहा  पार्टी के अंदर ऐसा मत है कि युवा चेहरों को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उतारना चाहिए इससे पार्टी को आप से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी 

पिछली बार 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बड़ी संख्या में युवाों ने आप के पक्ष में मतदान किया था।  गौरतलब है कि भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख सतीश उपाध्याय द्वारा हाल ही में गठित एक नए संगठन में कई युवा नेताों को अहम जिम्मेदारियां साैंपी गयी है । 

कुणाल घोष ने की ममता बनर्जी को गिरफतार करने की मांग

$
0
0
kunal-ghosh-demand-mamta-banerjee-arrest
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष ने दावा किया है कि इस घोटाले से र्सवाधिक लाभ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहुंचा है इसलिए उन्हें गिरफतार किया जाना चाहिए 

श्री घोष ने अदालत से सुनवायी के बाद बाहर निकलते हुए कहा पुलिस मुझे झूठे मामले में फंसा कर परेशान क्यों कर रही है । अगर तुम में हिम्मत है तो जाकर ममता बनर्जी को गिरफतार करो. मुख्यमंत्री को इसमें सबसे ज्यादा लाभ मिला है इसलिए उनकी गिरफतारी तत्काल होनी चाहिए गौरतलब है कि पूर्व सांसद ने पहले मांग की थी कि सुश्री बनर्जी की पूछताछ भीर उनके साथ की जाए 

संसद परिसर में कांग्रेस और तृणमल का हंगामा

$
0
0
congress-tmc-protest-in-parliament-campus
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के करीब 50 से अधिक सांसदों ने आज संसद परिसर में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उस पर जनता के साथ हर मुद्दे पर धोखा देने का आरोप लगाया। एक तरफ संसद के द्वार पर तृणमूल कांग्रेस के करीब 20 से अधिक सांसद मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो ठीक उनके सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास करीब 30..35 कांग्रेसी सांसद भाजपा सरकार को .छह महीने में यू टर्न. की सरकार बताते हुए नारेबाजी कर रहे थे। 

तृणमूल कांग्रेस के सांसद संसद के प्रवेश द्वार पर इस तरह इक्टठे होकर खड़े थे कि कोई  व्यक्ति संसद में प्रवेश भी नहीं कर सकता था। वे मोदी सरकार मुर्दाबाद तथा वंदे मातरम के भी नारे लगा रहे थे। उनके सामने कांग्रेसी सांसद भी मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए .काला धन. के मुद्दे पर भाजपा के .यू टर्न. की आलोचना कर रहे थे और कह रहे थे कि छह महीने के भीतर ही सरकार की असलियत सामने आ गयी और मोदी की पोल खुल गयी है। दोनों पार्टियों के सांसदों ने करीब 20 मिनट तक जमकर नारेबाजी की और संसद के भीतर भी हंगामा करने की बात कही।

दिग्गज हास्य कलाकर देवेन वर्मा का निधन

$
0
0
deven verma passes away
हिंदी सिनेमा के दिग्गज हास्य कलाकार एवं निर्माता.. निर्देशक देवेन वर्मा का दिल का दौरा पडने और गुर्दा खराब होने के कारण आज तडके यहां अपने निवास पर निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने तडके लगभग दो बजे अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी रूपा गांगुली हैं। श्रीमती गांगुली बीते जमाने के जाने माने अभिनेता अशोक कुमार की छोटी बेटी हैं। 

देवेन वर्मा का गृहनगर पुणे था जहां से उन्होंने राजनीति और समाजशास्त्र में स्नातक की पढाई की। इसके बाद अभिनेता बनने का सपना संजोये उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा। उन्होंने अंगूर.चोरी मेरा काम.अंदाज अपना अपना. बेमिसाल. जुदाई. दिल तो पागल है और कोरा कागज समेत कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। वह हास्य चरित्रों के लिये कई दिग्गज निर्माता .. निर्देशकों की पहली पसंद थे जिनमें बासु चटर्जी. हृषिकेश मुखर्जी और गुलजार जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा कुछ मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। 

वह आखिरी बार बडें पर्दे पर वर्ष 2013 में कलकत्ता मेल में नजर आये। उनकी अंत्येष्टि आज शाम यरवदा शवदागृह में होगी।

मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी : सुभाषिनी अली

$
0
0
subhashini ali
माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी .माकपा. की वरिष्ठ नेता सुभाषनी अली ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है। माकपा की वरिष्ठ नेता ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन .यूपीए. की पिछली सरकार की तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. की नीतियों ने भी देश का बेड़ा गर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों के कारण जनता इन दो सरकारों में फ र्क महसूस नही कर पा रही है। 

श्रीमती अली ने कहा कि देश का विकास नीतियों के परिवर्तन से नही बल्कि ठोस नीतियां बनाने से होगा। देश को आज वैकल्पिक नीति की जरू रत हैं। कांग्रेस और भाजपा मैं कोई अन्तर नही है। उन्होने आरोप लगाया कि जनता को धर्म और जाति के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। माकपा की के न्द्रीय कमेटी की सदस्य ने बताया कि वह दस जनवरी को बुलन्दशहर में रैली करेंगी 1 रैली को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार सम्बोधित करेंगे। उन्होने बताया कि 11 और 12 जनवरी को राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान जिले के  1200 गांवों में पार्टी पदाधिकारी 40 दिन तक जनता के  बीच रहेगे.

सरकार के विरुद्ध प्रर्दशन में शामिल हुये राहुल

$
0
0
rahul-gandhi-protest-agains-modi-government
मोदी सरकार के विरुद्ध प्रर्दशन में शरीक हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि सरकार हर मसले पर यू टर्न ले रही है तथा जो कहती है वह करती नहीं है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के छह माह के कामकाज पर एक पुस्तिका निकाली है तथा उसे  यू टर्न सरकार  नाम दिया है। पार्टी के सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रर्दशन किया जिसमें श्री गांधी भी शरीक हुये 1 प्रर्दशन में शामिल नेता हाथों में पुस्तिका लिये हुये थे तथा सरकार पर वादों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।      श्री गांधी ने बाद में संवाददाताों से कहा कि यह सरकार हर मुद्दे पर यू टर्न ले रही है। कालेधन पर यू टर्न. भ्रष्टाचार पर यू टर्न . सीएजी पर यू टर्न. जो भी कहा वह नहीं किया।.. 
    
पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार के छह माह का कामकाज देखा जाये तो यह सिर्फ विभिन्न मसलों पर पलटी मा रही है । 

झारखंड में 20 सीटों पर एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान

$
0
0
jharkhand vote
झारखंड में द्वितीय चरण में 20 विधानसभा सीटों पर आज कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए बहरागोड़ा तमाड़ :अजजा: तोरपा :अजजा :    खूंटी  :अजजा :    माडर  :अजजा :    सिसई :अजजा: घाटशिला :अजजा :    पोटका :अजजा :    जुगसलाई : अजा:     जमशेदपुर पूर्व    जमशेदपुर पश्चिम  सरायकेला : अजजा :    खरसावां : अजजा :    मझगांव : अजजा :    चाईबासा  : अजजा :    जगन्नाथपुर : अजजा :    मनोहरपुर : अजजा:  सिमडेगा :अजजा :  कोलेबिरा: अजजा: और चक्रधरपुर  : अजजा :  विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ और एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदाताओें ने वोट डाले। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने बताया कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम में आज शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज दिन के तीन बजे मतदान खत्म हो जायेंगा। उन्होंने बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशियों में 188 पुरुष और 35 महिला प्रत्याशी है। दूसरे चरण में कुल 4431261 मतदाताों के 5047 मतदान केन्द्रों पर मतदान करने की संभावना है। 
     
राज्य में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में बंद होगें उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा  पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास  पूर्व विधायक सरयू राय  पूर्व मंत्री जोबा माझी  पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे बी तुबिद  राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन  राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव  पूर्व मंत्री विमला प्रधान  राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता  पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा  गीता कोड़ा  पूर्व मंत्री दुलाल भुईया  पूर्व मंत्री बंधु तिर् ी  पूर्व मंत्री एनोस एक्का राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू की पुत्री डा0 सिंड्रेला बलमुचू और पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर शामिल है। 

मंत्रियों के बयान को लेकर संसद में हंगामा, निरंजन ज्योति ने जताया खेद

$
0
0
parliament-furore-over-ministers-statement
संसद में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्रियों निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह के कथित विवादास्पद बयानों को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया किया जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। हालांकि निरंजन ज्योति ने बाद में अपने बयान पर खेद जताया, लेकिन विपक्ष इन मंत्रियों को बर्खास्त करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग पर अड़ा रहा। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा में जहां प्रश्नकाल के दौरान बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया, वहीं राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बैठक को 10-10 मिनट के लिए दो बार स्थगित किया गया। दोनों सदनों में कांग्रेस सहित विपक्ष के नेता केन्द्रीय मंत्रियों के बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए इन मंत्रियों को बर्खास्त करने और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की मांग की।

हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने संसद में कहा, 'मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। न था, और न है। जो बात मेरे मुंह से निकली है, उसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं।'उन्होंने राज्यसभा में यह भी कहा, 'यदि सदन को लगता है तो मैं इसे लेकर माफी मांगने को भी तैयार हूं।'इससे पहले सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि उन्होंने कार्यस्थगन नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान बेहद आपत्तिजनक है। देश में साम्प्रदायिक दंगे हो रहे हैं और ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।

इस पर कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। तृणमूल कांग्रेस सदस्य भी इस विषय को उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और 'मोदी सरकार हाय, हाय'के नारे लगाने लगे। शोर शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही करीब सवा ग्यारह बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक फिर शुरू होने पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आपने जो विषय उठाया है, वह गंभीर मामला है। मैं भी इसे स्वीकार करता हूं। सदस्य ने वास्तव में क्या बोला मुझे नहीं मालूम है। अखबार से पता चला है। आपने नोटिस दिया है। 'हमने सदस्य से बात की है। सदस्य खेद प्रकट करने को तैयार हैं।'

मंत्री के बयान के बाद मंत्री निरंजन ज्योति ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया जिसके बाद सदन में प्रश्नकाल सामान्य ढंग से चलने लगा। उधर, राज्यसभा कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रजातंत्र में एक केंद्रीय मंत्री से उम्मीद की जाती है कि वह सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे लेकिन इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली दी उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि इस मामले में प्रधानमंत्री को सदन में बुलाया जाए और उनसे जवाब देने के लिए कहा जाए। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी मंत्री के बयान की भर्त्सना करते हुए प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग की। सपा नेता रामगोपाल यादव ने मंत्री से माफी मांगने और उनके माफी मांगने से इंकार किए जाने की स्थिति में उनसे इस्तीफा लेने अथवा उन्हें मंत्रिमंडल से बख्रास्त करने की मांग की।

कांग्रेस के नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस बयान से देश के 80 फीसदी मतदाताओं का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री को फौरन मंत्रिमंडल से बख्रास्त किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए। बसपा प्रमुख मायावती ने भी केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की जबकि जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि इसी सरकार के एक अन्य मंत्री ने पूर्व में बयान दिया था कि जो वोट नहीं देते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्रियों को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंत्री का बयान एक संज्ञेय अपराध है और इसमें केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मामले में मंत्री ने दूसरे सदन में खेद जता दिया है और वह कुछ देर में इस सदन में भी आ कर खेद जताएंगी। विपक्षी सदस्य नायडू की इस बात से संतुष्ट नहीं हुए और वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की सफाई और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग दोहराते रहे। इसके कुछ ही देर बाद निरंजन ज्योति सदन में आईं और उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। हंगामे के बीच ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि सदन को लगता है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं।

मंत्री के इस बयान के बावजूद विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके कारण सदन को पहले दस मिनट और फिर दोबारा दस मिनट के लिए दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया गया। दोपहर 12 बजे बैठक फिर शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग फिर दोहराई। सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि मंत्री ने सदन में आ कर खेद जता दिया है जिसके बाद यह मुद्दा खत्म हो गया। लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने। कांग्रेस के आनंद शर्मा और माकपा नेता येचुरी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान और मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग दोहराई। भाकपा के डी राजा ने कहा कि मंत्री ने अपनी बात वापस ले कर स्वीकार किया है कि उन्होंने अपराध किया है। उन्होंने सभापति से कहा 'आप सदन के संरक्षक हैं और देश के उप राष्ट्रपति हैं। संविधान की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। आप सरकार से कहें कि मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाया जाए।'

सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा 'मंत्री ने कल एक बयान दिया था जो स्वीकार्य नहीं था। उन्होंने इसके लिए दोनों सदनों में आ कर माफी मांग ली है। उन्होंने अपराध किया या नहीं, यह सदन के बाहर तय होगा क्योंकि सदन जांच एजेंसी नहीं है। इसलिए सदन की कार्यवाही चलने देना चाहिए।'येचुरी ने कहा कि जब तक मंत्री को मंत्रिपरिषद से नहीं हटाया जाता तब तक सदन कैसे चलेगा। शर्मा ने कहा कि सदन के नेता (जेटली) जब खुद विपक्ष में थे तब तो लंबित मामलों तक को उठाया जाता था। आज सत्ता में आने के बाद उनका रुख बदल गया। उन्होंने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा 'कानून तोड़ने वालों को देश का मंत्री बनने का कोई हक नहीं है।'

सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। लेकिन हंगामा जारी रहा जिसके कारण उन्होंने दस मिनट के लिए बैठक स्थगित की। 12 बजकर 24 मिनट पर बैठक शुरू होने पर कांग्रेस, सपा, जदयू और बसपा सहित कई विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आकर निरंजन ज्योति को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग करते हुए नारे लगाने लगे। हंगामे के कारण सभापति ने दोपहर 2 बजे तक बैठक स्थगित कर दी।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images