Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

0
0
mahendra-singh-dhoni-may-join-team-before-adelaide-test
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संशोधित कार्यक्रम के तहत 9 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व टीम से जुड़ सकते हैं। हाथ की चोट के कारण धोनी को पहले टेस्ट की शुरुआती टीम में जगह नहीं दी गई थी। यह टेस्ट पहले 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था और धोनी के 12 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले 'दूसरे टेस्ट'से पूर्व टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के कारण हालांकि चार मैचों की शृंखला के कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा। भारतीय कप्तान अब टेस्ट शृंखला की शुरुआत से पूर्व इस हफ्ते टीम से जुड़ पाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कल देर रात जारी कार्यक्रम के मुताबिक चार मैचों की शृंखला का पहला टैस्ट अब एडिलेड में नौ से 12 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले ही तरह 26 दिंसबर को मेलबर्न में शुरू होगा। शृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा लेकिन यह 3 जनवरी की जगह 6 जनवरी से शुरू होगा।

भारतीय टीम पहले टेस्ट से पूर्व एडिलेड के ग्लेनेल्ग ओवल में अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। यह दो दिवसीय मैच चार दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच में विरोधी टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश होगी। इससे पहले ह्यूज की मौत के कारण भारत के दूसरे अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया था। धोनी हालांकि अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उनके 4 दिसंबर से पूर्व टीम के साथ जुड़ने की संभावना नहीं है।

भारतीय टीम के प्रवक्ता रेडहिल्स बाबा ने कहा कि कप्तान धोनी पहले टेस्ट से पूर्व टीम से जुड़ जाएंगे जिसका मतलब हुआ कि कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में टीम की कमान नहीं संभालेंगे। कोहली, बल्लेबाज रोहित शर्मा और मुरली विजय, टीम निदेशक रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लेचर और टीम मैनेजर अरशद अयूब कल मैक्सविले में ह्यूज के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे।

टीम प्रबंधन को कोहली, रोहित और विजय के दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए समय पर टीम से जुड़ने की उम्मीद है। यह मैच गुरुवार से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया का पूरा क्रिकेट समुदाय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेगा जो दोपहर को शुरू होगा और यहां सभी प्रमुख चैनलों पर इसका प्रसारण होगा। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के गुरुवार को एडिलेड आने की उम्मीद है और इसके बाद टीम टेस्ट शृंखला के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि शोक में डूबा कोई भी खिलाड़ी इस मैच या टेस्ट शृंखला से हटने के लिए स्वतंत्र है। सदरलैंड ने मैक्सविले के लिए रवाना होने से पूर्व आज सुबह सिडनी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कल अंत्येष्टि है और हमें समझना होगा कि यह काफी मुश्किल लम्हा होगा।'

उन्होंने कहा, 'लोगों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन खेलेगा और वे कैसा महसूस कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे खिलाड़ियों को उनके हाल पर छोड़ दें।'सदरलैंड ने कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी सहज नहीं है और अच्छा महसूस नहीं कर रहा या ऐसी मेडिकल सलाह दी जाती है कि वे सही मन:स्थिति में नहीं हैं तो बेशक हम इसे समझेंगे और मुझे यकीन हैं कि लोग भी इसे समझेंगे।'

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अटकलें जारी हैं। इससे पहले शुरुआत में ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई थी लेकिन उनका खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर था।

पाकिस्तान सरकार धमकी के बाद इमरान से बात करने को तैयार

0
0
sharif-ready-to-talk-with-imrant
पाकिस्तान में चल रहे सियासी गतिरोधों के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की धमकी के बाद नवाज शरीफ सरकार सोमवार को अपने रुख से पलट गई. पहले कहा गया कि इमरान की पार्टी से कोई बातचीत नहीं होगी लेकिन अब सरकार उनसे बातचीत करने को तैयार है. आपको बता दें कि इमरान ने धमकी दी है अगर नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो वे 16 दिसंबर से देश ठप कर देंगे. ‘डॉन’ ने सोमवार को इस सिलसिले में खबर दी.

इससे पहले सूचना मंत्री परवेज रशीद ने कहा था कि जब तक इमरान अशांति की राजनीति से बाज नहीं आते, उनसे बातचीत नहीं की जाएगी लेकिन शाम को सरकार ने पीटीआई से बात फिर शुरू करने का एलान कर दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि अब किसी को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वे खुद बदलाव की कोशिश कर रहे हैं. डॉन ऑनलाइन ने सोमवार को दावा किया कि ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इमरान के बंद को समर्थन देने से मना कर दिया है.

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

0
0
nuke-capable-agni-4-missile-test-fired-successfully
भारत ने मंगलवार को ओड़िशा तट के समीप परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया जिसकी मारक 4000 किलोमीटर तक है। अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है। पिछला परीक्षण ओड़िशा तट के समीप इसी परीक्षण केन्द्र से इस साल 20 जनवरी को सफलतापूर्वक किया गया था। व्हीलर आईलैंड पर स्थित समेकित परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के परीक्षण परिसर 4 से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मोबाइल लांचर की मदद से यह मिसाइल दागी गयी थी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) के डीपीआई रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष रूप से तैयार रणनीतिक बल कमान (एसएफएस) ने यह परीक्षण किया था। जो सफल रहा था। सूत्रों ने कहा है, 'सतह से सतह पर मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल उच्च स्तर का भरोसा पैदा करने के लिए आधुनिक एवं सुगठित वैमानिकी से लैस है।'अग्नि- 4 मिसाइल में अत्याधुनिक वैमानिकी एवं 5वीं पीढ़ी की ऑन बोर्ड कंप्यूटर प्रणाली है। उसमें रास्ते में उत्पन्न होने वाले अवरोध को दूर करने के लिए नवीनतम व्यवस्था की गई है।

सूत्रों के अनुसार अग्नि-1, 2 और 3 तथा पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सशस्त्र बलों के बेड़े में शामिल हैं और उन्हें 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता एवं भारत को प्रभारी प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं। सूत्रों के अनुसार तट के समीप लगाए गए रडार एवं इलेक्ट्रो-ओप्टकल प्रणाली ने मिसाइल के सभी मापदंडों पर नजर रखाते है तथा लक्ष्य क्षेत्र में खड़ी नौसेना के दो जहाज अंतिम प्रक्रिया के गवाह बने।

इस्लामिक स्टेट ने यूरेनियम चुराकर बम बनाया

0
0
is-make-nuclear-bomb
इराकी न्यूज कामने कई मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस्लामिक स्टेट ने अलमोसुल विश्वविद्यालय से 40 किलो यूरेरियम चुराकर परमाणु बम बना लिया है। 

अल मोसुल विश्वविद्यालय से चार महीने पहले 40 किलोग्राम यूरेनियम तथा अन्य रसायनों के गायब होने की खबर आयी थी। इसके बाद इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों को सोशल मीडिया पर बम से लंदन को नष्ट कर देने की चर्चा करते सुना गया था। 

आईआईटी खड़गपुर के छात्र को मिला करीब डेढ़ करोड़ रुपये का पैकेज

0
0
rs-1-5-crore-salary-offer-at-iit-placements
आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को लगभग 1.50 करोड़ रुपये सालाना वेतन की पेशकश की गई है। यह पेशकश कैंपस से होने वाले प्लेसमेंट में आईआईटी के छात्रों को दिए जाने वाले सबसे अधिक वेतनमानों में से एक है। आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 27 कंपनियां आईं हैं और 163 लोगों को नौकरी की पेशकश की है और यह उन्हीं में से एक है।

अधिकारियों ने बताया है कि घरेलू पैकेज में सबसे अधिक 42 लाख रुपये का पैकेज है और विदेशी कंपनियों में सबसे अधिक पैकेज 2.50 लाख अमेरिकी डॉलर (एक करोड़ 54 लाख रुपये) का दिया गया है। आईआईटी के अधिकारियों ने छात्र और कंपनी की पहचान जाहिर करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि इससे छात्र की ओर बिना वजह ध्यान जाएगा। आईआईटी के सूत्रों ने बताया कि यह पैकेज खड़गपुर आईआईटी में अब तक मिला सबसे बड़ा पैकेज है और बाकी सभी आईआईटी के सबसे बड़े पैकेजों में से एक है।

बीजेपी के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा: केजरीवाल

0
0
will-file-defamation-case-against-bjp-kejriwal
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करेगी। बीजेपी ने सोमवार को 'आप'की फंडिंग के लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 'आप'को चंदा देने वाले लोगों को बीजेपी डरा-धमका रही है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती दी कि दोनों पार्टियां चंदा देने वालों की लिस्ट सार्वजनिक करके दिखाए।  केजरीवाल मंगलवार को मीडिया से भी खासे नाराज नजर आए। उन्होंने कहा, 'मीडिया ने हमारी फंडिंग को लेकर बीजेपी के एकपक्षीय और निराधार आरोपों को खूब दिखाया। हम बीजेपी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करा रहे हैं। क्या मीडिया हमें भी उसी तरह की कवरेज देगा।?''आप'के नेता ने कहा कि पहली बार कोई पार्टी पारदर्शी फंडिंग की कोशिश कर रही है, चंदे देने वालों के नाम सार्वजनिक कर रही है और बीजेपी हमारे दानदाताओं को डरा-धमका रही है। 

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल लंच के नाम पर चंदा इकट्ठा करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पारदर्शिता की बात करने वाले केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि मुंबई में जिन 200 लोगों ने 20 हजार के हिसाब से प्रति प्लेट खाने के चुकाए हैं, वे कौन हैं। बिधूड़ी, दिल्ली बीजेपी के महासचिव आशीष सूद और अश्वनी उपाध्याय ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जो बैनर-होर्डिंग्स मेट्रो और बस शेल्टरों पर लगाए जा रहे हैं, वह पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान और अरब देशों से आ रहा है। आशीष सूद ने आरोप लगाया कि 49 दिन की केजरीवाल सरकार को ऐसा क्या कुबेर का खजाना मिल गया, जो उन्होंने लाखों रुपये खर्च करके दिल्ली के सभी बस शेल्टरों, मेट्रो की साइटों को विज्ञापनों से पाट दिया है। 

आशीष सूद ने कहा कि विज्ञापनों पर यह पैसा आम आदमी पार्टी ने लंच पार्टियों में आए पैसों से पहले खर्च किया है। इन नेताओं ने कबीर एनजीओ और फोर्ड फाउंडेशन पर भी सवाल खड़े किए हैं। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि कबीर एनजीओ का रजिस्ट्रेशन सन् 2007 में हुआ, लेकिन 44 लाख रुपये इस संस्था को 2007 में ही फोर्ड फाउंडेशन से मिल गए।

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने आरबीआई की दरें अपरिवर्तित रखीं

0
0
RBI-Governor-interest-rates-inflation-the-Reserve-Bank-short-term-debt-revenue
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को नीतिगत ब्याज दरों को यह कहते हुए अपरिवर्तित रखा कि दरों में बदलाव करना अभी जल्दी होगा। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि यदि मुद्रास्फीति के दबाव में कमी का रुक्षान बना रहा और राजकोषीय स्थिति काबू में रखने के लिए सरकार अपनी ओर से पहल करती रही तो अगले साल की शुरुआत में दरों में कटौती की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति के रख में अभी कोई बदलाव करना जल्दबाजी होगा। हालांकि यदि मुद्रास्फीति का मौजूदा रुक्षान और मुद्रास्फीतिक प्रत्याशाओं में बदलाव बरकरार रहता है और राजकोषीय घटनाक्रम उत्साहजनक रहता है तो अगले साल मौद्रिक नीति में बदलाव का रुख अपनाया जा सकता है और यह नियमित नीतिगत समीक्षा चक्र से अलग से भी किया जा सकता है।

आरबीआई के निर्णय के अनुसार अभी रेपो दर 8 प्रतिशत पर जबकि नकद आरक्षी अनुपात [सीआरआर] भी चार प्रतिशत पर बना रहेगा। रेपो दर वह दर होती है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उनकी फौरी जरूरत के लिए धन उधार देता है तथा सीआरआर बैंकों की जमा का वह हिस्सा है जिसे उन्हें रिजर्व बैंक के नियंत्रण में रखना होता है और इस पर उन्हें रिजर्व बैंक से कोई ब्याज नहीं मिलता।

लेबनान में इस्लामिक स्टेट नेता की पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

0
0
bagdadi-wife-son-arrested
लेबनान की सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस नेता अबू बकर अल बगदादी की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है जो हाल में सीरिया से यहां पहुंचे हैं। लेबनान के समाचारपत्र अस.साफिर की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी खुफिया अधिकारियों के समन्वय से बगदादी की पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अधिकारियों ने इन दोनों के नाम और राष्ट्रीयता की जानकारी देने से इंकार किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि बगदादी की पत्नी अपने पुत्र के साथ फर्जी पासपोर्ट के जरिये यात्रा करती रही है। 

बगदादी पिछले महीने उस समय चर्चा में आया था जब उसने अपने नाम से जारी तथाकथित भाषण में सऊदी अरब के शासकों पर हमले का आह्वान किया था। गत 13 नवंबर को जारी अपने भाषण में उसने स्वयं को सऊदी अरब और चार अन्य अरब देशों का खिलाफत करने वाला बताते हुये समूचे विश्व में जेहाद का भी आह्वान किया था।

पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 2.25 रूपये वडीजल का एक रूपये प्रति लीटर बढा

0
0
petroleum-excise-duty-increase
सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में लगातार जारी गिरावट का लाभ उठाते हुये राजस्व में बढोतरी के उद्देश्य से आज पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 2.25 रूपये और डीजल में एक रूपये प्रति लीटर की बढोतरी कर दी। संसद में रखी गयी अधिसूचना के अनुसार गैर ब्रांडेड पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.70 रूपये से बढकर 4.95 रूपये प्रति प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह से ब्रांडेड पेट्रोल पर यह 3.85 रूपये से बढकर 6.10 रूपये प्रति लीटर हो गया है। गैर ब्रांडेड डीजल पर यह 2.96 रूपये से बढकर 3.96 रूपये और ब्रांडेड डीजल पर 5.25 रूपये से बढकर 6.25 रूपये प्रति लीटर हो गया है। 

उत्पाद शुल्क में की गयी है वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में सरकार को  4000 करोड रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। इससे पहले की गई बढोतरी से 6000 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है उत्पाद शुल्क में बढोतरी का असर ग्राहकों पर नहीं डाला जायेगा। गत 12 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में की गयी डेढ..डेढ रूपये प्रति लीटर की वृद्धि का भार ग्राहकों पर नहीं डाला गया था। पिछले तीन सप्ताह में दूसरी बार उत्पाद शुल्क में बढोतरी की गयी है। 

विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमत घटने से घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 9। पैसे और डीजल में 84 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। पेट्रोल के दाम अगस्त के बाद लगातार सातवीं बार और डीजल के लगातार तीसरी बार घटाए गए हैं।

झारखंड में 18 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त

0
0
2nd-phase-vote-in-jharkhand-finishes
झारखंड में द्वितीय चरण में 20 विधानसभा सीटों में से 18 विधानसभा सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान 58 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि दो सीटोंपर अब भी मतदान जारी है तथा इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 
     
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए बहरागोड़ा तमाड़ :अजजा: तोरपा :अजजा :    खूंटी  :अजजा :    माडर  :अजजा :    सिसई :अजजा:  घाटशिला :अजजा :    पोटका :अजजा :    जुगसलाई : अजा:     सरायकेला : अजजा :    खरसावां  : अजजा :    मझगांव : अजजा :    चाईबासा  : अजजा :    जगन्नाथपुर  : अजजा :    मनोहरपुर : अजजा: सिमडेगा :अजजा :  कोलेबिरा : अजजा :  और चक्रधरपुर  : अजजा : विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और दिन के तीन बजे मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया 1 इन विधानसभा क्षेत्रों में 58 प्रतिशत से अधिक मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 1 उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और शांतिपूर्ण मतदान जारी है । उन्होंने बताया कि इन दोनो विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा 1 
      
श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशियों में 188 पुरुष और  35 महिला प्रत्याशी है । दूसरे चरण में कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर मंडल की इन 20 विधानसभा सीटों में 16 अनुसूचित जनजाति के लिये    एक अनुसूचित जाति के लिये और तीन सामान्य सीट है । 
     
इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में जो प्रमुख उम्मीदवार है उनमे  पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा  पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास  पूर्व विधायक सरयू राय  पूर्व मंत्री जोबा माझी  पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे बी तुबिद  राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव  पूर्व मंत्री विमला प्रधान  राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता  पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा  गीता कोड़ा  पूर्व मंत्री दुलाल भुईया  पूर्व मंत्री बंधु तिर् ी  पूर्व मंत्री एनोस एक्का राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू की पुत्री डा0 सिंड्रेला बलमुचू और पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर शामिल है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

0
0
उत्साह के वातावरण में हुआ मतदान
sehore news
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में हो रहे मतदान के तहत सीहोर जिले की बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर और जावर नगर परिषद में उत्साह के वातावरण में मतदान चल रहा है। अनन्तिम जानकारी के अनुसार शाम पाॅंच बजे तक बुधनी नगर परिषद में 82 प्रतिषत, नसरूल्लागंज में 81 इछावर में 86 तथा जावर नगर परिषद में 91  प्रतिषत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डांॅ. सुदाम खाडे़, एस.पी.डांॅ़ रमन ंिसह सिकरवार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने चारों निकायों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया । आज द्वितीय चरण के अंतर्गत नगर परिषद बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर तथा जावर नगरपरिषद मंें मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। अंतिम घंटे में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है। मतदान यह प्रदर्षित करता है कि निकायों के चुनावों में लोंगों का रूझान सकारात्मक है। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिली । चुनावों में युवाओ के साथ बडे बुजुर्ग, बीमार एवं निषक्त लोगों ने भी बडचड कर मतदान में हिस्सा लिया।  

गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता, 15 दिवस में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत करें

जिले के समस्त एलपीजी कनेक्शनधारी परिवारों के पास घरेलु एल.पी.जी. कनेक्शन है, की जानकारी समग्र पोर्टल पर परिवार के डाटा में प्रविष्टि की जाना है। संबंधित गैस एजेन्सी से आवेदन प्राप्त कर भरकर जमा कर सकते है। परिवार में यदि दो कनेक्शन होने पर अलग अलग प्रपत्र भरना होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिले में स्थित गैस एजेन्सी संचालकों के माध्यम से समस्त घरेलु एल.पी.जी. कनेक्शनधारी का नाम, परिवार समग्र आई.डी.सदस्य आई.डी., उपभोक्ता क्रमांक, गैस एजेन्सी का नाम, सिंगल बाॅटल / डबल बाॅटल कनेक्शन तथा गैस एजेन्सी का कोड क्रमांक, आधार क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक की जानकारी की प्रविष्टि की जायेंगी। जिला प्रशासन द्वारा समस्त कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे 15 दिवस की अवधि में गैस एजेन्सी को निर्धारित प्रपत्र में अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्रतिदिन जमा होने वाले प्रपत्र को आॅनलाईन करने हेतु तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

0
0
अनोखी बालीका को मदद की दरकार

jhabua news
पारा--ये समस्त श्रृष्टी उपरवाले कि देन हे पर कभी कभी उपरवाला भी कूछ अदभुद अनोख्ेा वाकया पंेश कर उसके चाहने वालो को अपने होने का अहसास करना से नही चुकता हे ऐसा ही एक मामला यहा से करिब पांच किलोमिटर दूर कलमोडा रोड पर ग्राम झुमका के डुंगर फलिए मे देखने को मिला। ग्राम पंचायत झुमका के डुंगर फलिए मे रहने वाले जगनसिह पिता मगनसिह डावर के यहा करिब चार वर्ष पूर्व एक सून्दर लाडली लक्ष्मी ने जन्म लिया जन्म के समय से ही कन्या का दाहीना हाथ पंजे व कलाई को छोढ कर कंधे तक काला रांेए दार था।समय के साथ साथ बालीका लक्ष्मी के बडते शरीर के साथ काले भाग के रांेए ने बढ कर बढेबढे बालो का रूप लेलिया जहा बालीका के साथ फलिए के अन्य बच्चे खेलने से कतराते हे वही मां बाप की चिन्ता भी बढ रही हे। कि आखीर केसे इस बिमारी का हल निकाला जावे। जहा समय के साथ लक्ष्मी वढ रही हे वही यह जन्म जात यह बिमारी भी बढती जा रही हे। आंगनवडी कार्यकर्ताओ जगन को इस बाबत बडे डाक्टरो को दिखाने कि सलाह दी थी पर आर्थिक स्थिति कमजोर व कम जमीन  गरीबी के चलते जगन उक्त बालीका लक्ष्मी को कहि ओर लेजाने मे असमर्थ हे। नही उसके पास इतना पेसा हे कि वह अपनी चार वर्ष की लडकी का ईलाज किसी बडे अस्पताल अथवा डाक्टर से करवा सके। अब जगन आस लगाए हे कि सरकार उसकी बेटी के ईलाज के कूछ मदद करे ताकी लक्ष्मी को इस बिमारी से निजात मिल सके आखीर कब तक उसकी बेटी इस बिमारी से अपना हाथ छुपा कर रहेगी। 

एक्सपर्ट की राय--इस बालीका को मेलेनिन नामक बिमारी हे जिसको ईलाज के द्वारा रोका जा सकता हे पर पूर्ण रूपसे उपचार संभव नही हे। : डाॅ आर बी कोशल चाईड स्पेशलीस्ट झाबूआ

ये कहना हे इनका---बालीका के उपचार के लिए जितना भी हो सके हर संभव मदद की जावेगी। : डाॅ सुभाष बर्वे
प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी झाबूआ।

दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का हुआ समापन

jhabua news
पारा-नगर मे  धर्म रक्षक द्वारा दो दिवयसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानिय शास्किय बालक उचत्तर माध्यमीक विघालय प्रांगण पर किया गया ज्ञात हे कि नगर के खेल मेदान पर दबंगो ने अवेध रूप से कब्जा कर रखा  हे जिसके कारण खेल प्रेमीयो को उक्त आयोजन स्कूल प्रांगण मे करना पड रहा हे। दो दिवसीय कबडडी एवं तिरंदाजी प्रतियोगिता का समापन रविवार को झाबूआ नरेश के सुपुत्र कुंवर कमलेन्द्रसिह राठोर की अध्यक्षता मे भाजपा के जिलाध्यक्ष शेलेश दूबे व झाबूआ नगर पालीका अध्यक्ष धनसिह बारीया कें मूख्य आतिथ्य व विशेष अतिथि कुंवर नरेशप्रताप सिह राठोर की उपस्थिति मे कीया गया ।दो दिन तक चली इस प्रतियांेगीता मे रतलाम,धार,झाबूआ,अलिराजपूर की करिब 32 टीमो ने भाग लिया।कबड्डी का फायनल मेच न्यू क्लब बेरछा रतलाम व गंधवानी क्लब के बिच खेला गया जो कि बहूत ही रोमांचक रहा निरधारीत समय मे दोनो टीमेा के अंक बराबर होने से मेच टाई होगया था बाद मे आयोजक व रेफरी के परामर्श के बाद दोनो टिमो को पांच मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमे न्यू क्लब बेरछा रतलाम की टीम विजेता रही जिसका दर्शको ने बहूत ही आंनद लिया।द्वितिय विजेता का पुरस्कार गंधवानी को दिया गया वही तृतिय विजेता टीम का पुरस्कार थांदला होस्ट को दिया गया।वही तिरंदाजी प्रतियोगीता मे प्रथम पुरस्कार पातलसिह चोहान दोलतपुरा व द्वितिय पुरस्कार हरिसिह बिलवाल ने प्राप्त किया। दो दिन चली इस प्रतियोगीता रेफरी राकेश परमार,रतनसिह डावर,कलसिह डावर,नरेश पुरोहित व राजेन्द्र पांचाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर धर्म रक्षक के करिब 40 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर धर्म रक्षक के प्रमूख व कार्यक्रम के संयोजक वालसिह मसानीया व शेलेन्द्र राठोर ने सभी का आभार माना कार्यक्रम का संचालन दिनेश जमरा व शुभम सोनी ने किया।

ग्राम खेड़ी में नशा मुक्ति शिविर आयोजित 
        
jhabua news
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि पुलिस चैकी पिटोल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेड़ी में नशा मुक्ति शिविर-जन संवाद शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कि ग्राम खेड़ी, कालाखूट, कांकरादरा, पिटोल एवं उसके आसपास के सरपंच, तड़वी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित लोगों को श्री निर्भय सिंह, ग्राम कालाखूंट के सरपंच श्री खुमानसिंह, ग्रंाम पिटोल के सरपंच श्री कानाभाई ने भी संबोधित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में यह बताया कि पुराने लोगों द्वारा धार डालने की बताई गई परंपराओं को सही अर्थों में नही लिया जाता है, विभिन्न अवसरों पर धार डालने के नाम पर अत्यधिक शराब का सेवन किया जाता है, जिसके कारण ही अपराध घटित होते हैं, परिवार का विकास नहीं हो पाता है। शासन द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उठाया जावे-यथा स्कूलों में बच्चों को पढने के लिये भेजा जावे, अन्य योजनाओं का फायदा उठाया जावे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि नशा मुक्ति के जो बैनर बने हुए हैं, उनका पालन किया जावे। बैनर में लिखे कोटेशन को पढ़कर सुनाया गया। सभी ग्रामीणों को यह शपथ दिलाई कि वे शराब का सेवन नहीं करेंगे एवं ना ही किसी को करने देंगे। उपस्थित महिलाओं को यह भी शपथ दिलवाई गई कि वे अपने परिवार के सदस्यों को शराब का सेवन नहीं करने देंगे। पुलिस अधीक्षक ने मेढक की कहानी सुनाकर यह संदेश दिया कि प्रयास करने से सब कुछ संभव हो सकता है। अच्छा कार्य करने, शराब न पीने, अपराध से दूर रहने की समझाइश दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के बच्चे के विकास हेतु अब हर ग्रामीण से यह पूछा जावेगा कि वे बच्चों को पढ़ने के लिये स्कूल भेज रहे हैं या नहीं। यदि वे बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिये नहीं भेज रहे हैं तो उन्हें समझाइश दी जावेगी, यदि फिर भी वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं तो अंत में शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी गईं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने का मानदेय न मिलने, वृद्धावस्था पेंशन न मिलने, मुआवजा न मिलने आदि अपनी समस्याओं से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। अंत में चैकी प्रभारी पिटोल उनि एम0एल0भाटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित पत्रकारगण से चर्चा में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के शिविर प्रत्येक थाना क्षेत्र के आपराधिक गांवों में लगाये जावेंगे ताकि ग्रामीण जनता एवं पुलिस की दूरियां कम हो सकें, उन्हें अच्छे कार्यों हेतु प्रेरित किया जा सके, बच्चों को स्कूल भेजने, शराब न पीने, अपराध न करने, अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना देने हेतु समझाइश दी जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्रामीणों को अपने मोबाइल नंबर भी नोट कराये ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे उन्हें अवगत करा सकें।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर काॅलेज ग्राउण्ड पर हुआ निःशक्तजनों के खेलकूद का आयोजन
  • उत्साह और उमंग से निःशक्तजनों ने भाग लिया

jhabua news
झाबूआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्री चन्द्रषेखर बोरकर के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2014 के अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय (दिनांक 1, 2, व 3 दिसम्बर 2014) आयोजन किया जा रहा है । उपसंचालक सामाजिक न्याय आर डी जर्हा  ने बताया कि आयोजन के द्वितीय दिवस 2 दिसम्बर 2014 को स्थानीय महाविद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःशक्तजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से निःशक्तजनों ने शासकीय महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित निःशक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ बैसाखी दौड़ गोला फेंक भाला फेंक, लम्बी एवं उॅची कूद ट्रायसायकिल रेस, में मुक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक स्प से निःशक्तजन बड़ी संख्याॅं में महाविद्यालय प्रांगण में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । श्रवण बाधितों की 50 मीटर, में बालक वेलसिंह भूरीया प्रथम व आकाष खडि़या ने बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय तारा 100 मीटर में बालक वेलसिंह भूरीया प्रथम व राकेष अड़ द्वितीय बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय तारा जलेबी रेस मे गोविन्द प्रथम व अष्विन झोडि़या द्वितीय चेयर रेस में अजय मुणिया प्रथम व प्रकाष ओहरिया द्वितीय बालिका में नुका निनामा व लिम्का सिंगाड़ द्वितीय रहे । अस्थि बाधितों की 100 मीटर में बालक षंकर बबेरिया प्रथम व प्रवीण गोहिल द्वितीय ट्रायसायकल रेस में मुकेष वसुनिया प्रथम, बैसाखी रेस में कैलाष बसु प्रथम विषाल डामोर द्वितीय  बालिकाओं में काली ताहेड़ प्रथम व कु गेन्दा द्वितीय स्थान पर रहें । मंद बुद्धी  की 50 मीटर, में बालक कृश्ण वाणी प्रथम व तरूण माहेष्वरी  ने 100 मीटर में बालक पारस पाटीदार प्रथम व राजा तंवर द्वितीय बालिका में पायल भूरीया झायड़ा, प्रथम चेयर रेस मे नितेष सोलंकी प्रथम व तरूण माहेषवरी द्वितीय रहे । उक्त समस्त खेलकूद प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न करवाने हेतु सहायक आयुक्त ने खेल शिक्षकों की प्राथमिकता से व्यवस्था की थी जिसमें कुलदीप धाबाई, ए एस खान योगेश गुप्ता नरेष राजपुरोहित और मनोज पाठक ने पुरे मनोयोग से समस्त प्रतियोगिताओं के लिए एक दिवस पूर्व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान बनाया और जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड ़पण्ढ़री पाठेकर, प्रवीण भाबोर, मनोज वसुनिया, आशीष पाण्डेय, संगीता परमार अरूण यादव, दलसिंह ढाॅंक की सहायता से खेलकूद प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई । कल आयोजन के तृतीय दिवस दिनांक 3 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे से जिला विकालंग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में जिला स्तरीय चित्रकला, मेहन्दी, रांगोली, एकल समूह गायन, एकल समूह नृत्य मोनोएक्टिंग ,इत्यादि ,का आयोजन किया जा रहा है उसके उपरान्त खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी निःषक्तजनों को पुरस्कृत किया जावेगा । । इस हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु मूख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास का दायित्व निर्धारित किया गया । साथ ही सर्व सम्बन्धित विभागों जिले की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर जिले के अधिकाधिक विकलांगजनों को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आह्वान किया।

गाॅव स्तर पर 3 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेगे

झाबुआ ---जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। बैंक के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गाॅव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गाॅव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 03 दिसम्बर को ग्राम कोटडा, भिमकुण्ड, अन्नुपारा, लातपुरा, सेमलिया थांदला, झोसली, रामनगर, काकनवानी, छायन, नरसिंहपाडा, जुना खवासा, नवापाडा खवासा, तेजपुरा, रूपगढ ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार ग्राम झावलिया, सोयला, कचरा खदान, पनास,कोटडा, कोटडा उन्डास, मोहकमपुरा, चन्दनगढ, पिपलिपाडा,मथुरीया, बखतपुरा सेमरोड, बोरिया,देवगढ, टोडी, रून्जी, जाम्बुपाडा,जिरावलीया, केशरपुरा, महुडीपाडा, सारंगी, गामडी, नहारपुरा उनाला, खोदरी सगाडिया, कलसादीया, करडावद,  छायन, गोदाडीया, गोविन्दपुरा, गोपालपुरा,जुनवानीया, कुडली, धनरूण्डि, नवापाडा,कालिघाट, ब्लाक पेटलावद में। ग्राम फुटतलाब, फतेपुरा, देदला, सेमलीया, मखोडा, खेडी, आमलीया माल, मेडीखेत बावडीबडी, कुण्डला, रम्भापुर, किशनपुरा, कान्चरोटीया, नवापाडा धनीया, नोगावा, धधनीया, झापादरा, संजेली माल साथ, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा। ग्राम पिटोल कलान, मोद, बावडी बडी, कालिया छोटा, बडली पाडा, माकनकुई, पिथनपुर, कल्लीपुरा, खाखरखेडी, खोटावा, खेडी, संदला, अन्तरवेलिया, आम्बाखोदरा, कागझर, छापरी, जायडा, मसुरिया, करडावद, टेकडी जोगी, छापरी,पानकी, गोलाछोटी, मेलपाडा, भगोर,पिपली देहला एवं ढेकलबडी झाबुआ ब्लाक में। ग्राम बोचका, मृगारूण्डी, खरडुछोटी, आम्बा माछलिया, भैसाकराई, पालेडी, बराड, चुडेली, पलासडी, पिथनपुर, लखनपुरा, पारा, ब्लाक रामा में । ग्राम धामनी नाना, धमनी कुका, धामनी नाथु, गवसर, रेतालुन्जा, नागनखेडी, रत्ना, कान्जावानी खास, कन्जावानी मिर्च, जुनागांव, देवलफलिया, भोरकुण्डिया, मोहनपुरा बोरका, सारस्वत, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे।

जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड, जनसमस्या से संबंधित आवेदनो की हुई आॅनलाइन इन्ट्री

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 105 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में नाना एवं ग्राम धामन्दा के ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच कालू डामोर द्वारा विगत 10 वर्षो से शासकीय सामुदायिक भवन का निजी उपयोग किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीईओ जनपद को भवन तत्काल खाली करवाने के लिए निर्देशित किया। कन्या आश्रम बन ब्लाक राणापुर में पदस्थ भृत्य देवचंद पिता गोपाल निवासी राणापुर ने कलेक्टर दर से वेतन भुगतान करने के लिए आवेदन दिया। उसने बताया कि वह 2003 से आश्रम में कार्यरत है तभी से 1200 रू. प्रतिमाह भुगतान किया जाता रहा है। अनसिंह पिता केमता निवासी रातितलाई झाबुआ ने घरेलू कनेक्शन पर आये नवम्बर माह के 34250 रूपये के देयक की राशि माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। पिन्टू राठौड ने पिता की मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उसने बताया कि उसके पिता जल संसाधन विभाग में चैकीदार के पद पर कार्यरत थे। काम करते समय उनका आकस्मिक निधन 23/11/2013 को हो गया। चिनु पिता कालिया निवासी तहसील थांदला ने आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुए बैल की तहसीलदार थांदला द्वारा स्वीकृत आर्थिक अनुदान राशि 13 हजार रू. खाते में जमा करवाने के लिए आवेदन दिया। सबिना पति भूरसिंह निवासी ग्राम लोहारिया तहसील झाबुआ ने आंगनवाडी केन्द्र लोहारिया मोखडी फलिया में कार्यकत्र्ता के पद पर अपात्र की नियुक्ति किये जाने की शिकायत की। शारदा पति टेटू निवासी उमरिया वज्रयंत्री तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास कुटीर स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। भवानसिंह नायक सेवा निवृत्त सहायक शिक्षक शा.मा. वि. झायडा संकुल केन्द्र झायडा ने सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। भवानसिंह ने बताया कि वह 30 अप्रैल 2014 को सेवा निवृत्त हो गये है किन्तु आज दिनांक तक पेंशन प्रारंभ नहीं हो पाई है। ग्राम आंम्बा माछलिया के ग्रामीणो ने मशानघाट बावडी वाला नाका पर नवीन सिंचाई तालाब निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। विकास बारिया पिता फ्रासिंस निवासी उदयपुरिया तहसील झाबुआ ने पिता के राशनकार्ड से नाम काट कर परिवार का अलग राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के जनसुनवाई के लंबित प्रकरणो की प्रकरणवार समीक्षा की गई। पूर्व में आवेदन दे चुके आवेदको को आवेदन के निराकरण से अवगत करवाया गया।

आॅनलाइन भी देख सकते है निराकरण
आवेदक जिले की वेबसाइट  ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर जनसुनवाई पर क्लिक कर यूजर नेम हनमेज एवं पासवर्ड हनमेज ’123 डालकर  विनडो खोलकर साइट खुलने पर अपना जनसुनवाई का पंजीयन क्रमांक डालकर आवेदन पर की गई कार्यवाही की स्थिति जान सकते है। निराकरण से संतुष्ट नहीं है, तोरंदेनदूंपरींइनं/हउंपसण्बवउ पर मेल कर सकते है। ई-मेल में जनसुनवाई का पंजी क्रमांक अंकित करना अवश्यक होता है।

 नाबालिग अपहृता बरामद आरोपी गिरफ्तार 
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आरोपी बलराम पिता मेवा डामोर, निवासी खेड़ी द्वारा नाबालिग लड़की अन्ता पुत्री रमेश डामोर, उम्र 17 वर्ष, निवासी छोटी नल्दी का अपहरण दिनांक 14/11/2014 को कर लिया गया था। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 817/2014, धारा 363,376(एन) भादवि एवं 7/8 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। चैकी प्रभारी पिटोल उनि एम0एल0भाटी एवं उनकी पुलिस टीम ने आरोपी बलराम को गिरफ्तार किया, साथ ही नाबालिग अपहृता को भी बरामद किया गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत
झाबूआ--रामा पिता मानसिंह भील, उम्र 60 वर्ष निवासी रामा ने बताया कि अज्ञात मो0सा0 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर वीरसिंग पिता थावरिया को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 48/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे गीरने से बालक की मौत
झाबूआ-- पिदु पिता राणा भील, उम्र 60 वर्ष निवासी सदावा ने बताया कि राजू पिता दरू राणा भील, उम्र 06 वर्ष निवासी सदावा कुंए से पानी निकालने गया था। पानी में गिर कर डूबने से मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 49/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात महिला जिला चिकित्सालय के पार्किग मे मृत मिली
झाबूआ-- प्रदी भूरिया, वार्ड बाय, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि अज्ञात महिला मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय पार्किग मंे पाई गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 33/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

0
0
शांति पूर्ण मतदान संपन्न, बासौदा में 73 प्रतिशत, कुरवाई में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में विदिशा जिले की नगरपालिका परिषद बासौदा और नगर पंचायत कुरवाई के लिए आज दो दिसम्बर को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। दोनो निकायो के मतदान केन्द्रों का प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा, भोपाल जोन के डीआईजी श्री आरएल प्रजापति, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने भी सतत भ्रमण किया। नगर पालिका परिषद बासौदा के रिटर्निंग आॅफीसर श्री ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि बासौदा में कुल 73.46 प्रतिशत मतदाताआंे ने मतदान किया है। जिसमंे पुरूष मतदाताओं का 77 प्रतिशत और 69.60 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। नगर पंचायत कुरवाई की रिटर्निंग आफीसर तृप्ति श्रीवास्तव ने निकाय क्षेत्र में हुये मतदान की जानकारी देते हुए बताया है कि कुरवाई निकाय क्षेत्र के 85.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। जिसमंें 88.06 प्रतिशत पुरूषों ने और 83.39 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।

दावे आपत्तियों की सुनवाई आज

vidisha news
नगरपालिका परिषद विदिशा के परिसीमन के संबंध मंे प्राप्त कुल 27 दावे, सुझावो पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा सुनवाई तीन दिसम्बर को आयोजित की गई है जिसमें संबंधित आपत्तिकर्ता भी उपस्थित हो सकते है। दावे आपत्तियों के संबंध में सुनवाई कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। विदिशा उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगरपालिका परिषद विदिशा के परिसीमन के उपरांत दावे आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त कुल 27 दावे सुझावों की प्रारंभिक सुनवाई अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के न्यायालय में उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह द्वारा प्रारंभिक सुनवाई मंगलवार दो दिसम्बर को की गई थी इसके उपरांत अंतिम निर्णय हेतु उन ही दावो एवं सुझावो पर कलेक्टर श्री ओझा द्वारा अंतिम निर्णय तीन दिसम्बर को जनसुनवाई के माध्यम से लिया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ने उन सभी आपत्तिकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे पूर्व उल्लेखित तिथि, समय, स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि उनके द्वारा की गई आपत्ति पर हुए अंतिम निर्णय से वे भी भलीभांति अवगत हो सकें। 

स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखेडा के उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंआखेडी का औचक निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंआखेडी भवन में उन्हें ताला लगा मिला होने के कारण वहां पदस्थ्य स्वास्थ्य विभाग के अमले के विरूद्व उनके द्वारा कार्यवाही की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चतुर्वेदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंआखेडी मंे पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती नीलू त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता जमना प्रसाद कुशवाह तथा सुपरवाईजर श्री देवेन्द्र बघेल क्षेत्र मंे नही पाए जाने के फलस्वरूप उन दोनो की खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।  पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता जमना प्रसाद कुशवाह की दो वेतन वृद्धि और सुपरवाइजर देवेन्द्र बघेल की एक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही की गई है। 

निःशक्तजनों के सार्मथ्य प्रदर्शनयुक्त कार्यक्रमों का आयोजन आज

विश्व विकलांग दिवस तीन दिसम्बर के अवसर पर जिले के निःशक्त व्यक्तियांेें के सार्मथ्य प्रदर्शन के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है। उक्त कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के प्रागंण में तीन दिसम्बर की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। 

प्रतियोगिताएं
निःशक्तजनों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी, ऊंची कूद, बैडमिंटन, बास्केटवाल, साईकिलिंग एवं फुटबाल इत्यादि शामिल है। 

सार्मथ्य प्रदर्शन
सार्मथ्य प्रदर्शन प्रतियोगिताआंें के अंतर्गत निःशक्तजनों के लिए पेंटिंग, डेªस मेंकिग, ज्वैलरी मेंकिग, मिटटी के बर्तन बनाना, बांस एवं फूलो की कलाकृतियां, अनुपयोग सामग्री से तैयार वस्तुओं के अलावा चित्रकला, लेखन, बुनाई, कढ़ाई सहित अन्य कोई हस्तकला इत्यादि शामिल है। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम
निःशक्तजनो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रतियोगिताएं इस दौरान आयोजित की जाएगी जिसमें एकल गायन, सामूहिक गायन, संगीत नाट्य इत्यादि शामिल है। 

पुरस्कार
निःशक्तजनों के लिए पूर्व उल्लेखित प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियांे को पुरस्कृत किया जाएगा वही अन्य के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे। 

रंजीत सिन्हा सीबीआई निदेशक पद से रिटायर

0
0
ranjeet-sinha-retired
विवादों में रहे रंजीत सिन्हा आज केंद्रीय जांच क्यूरो .सीबीआई. के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए।  श्री सिन्हा को कोयला घोटाले और टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में उच्चतम न्यायालय की आलोचना का सामना करना पडा था। न्यायालय ने उन्हें टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जांच से दूर रहने को कहा था। साथ ही कोयला घोटाले की स्थिति रिपोर्ट तत्कालीन कानून मंत्री अश्विनी कुमार को दिखाने के मामले तो उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को .पिंजरे में बंद तोते. की संज्ञा तक दे दी थी। 

सीबीआई का निदेशक बनने से पहले श्री सिन्हा भारत तिब्बत सीमा पुलिस .आईटीबीपी. के महानिदेशक थे। 

छह दिसम्बर को छावनी में तब्दील होगी अयोध्या

0
0
ayodhya security
अयोध्या में विवादित ढांचा  ढहाये जाने की 22वीं बरसी छह दिसम्बर को लेकर एक बार फिर हाई एलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या को अभी से छावनी में तब्दील करने की तैयारियां शुरु कर दी गयी है। फैजाबाद समेत कई संवेदनशील जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों को यह अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।फैजाबाद में चप्पे. चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने की तैयारी है। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छह दिसम्बर को अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराये जाने के बाद हर साल इस दिन प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतती है। कई हिंदू संगठन इस दिन को  शौर्य व विजय दिवस के रुप में मनाते हैं तो मुस्लिम संगठन काला दिवस के रुप में. आईजी कानून व्यवस्था ए.सतीश  गणेशन के मुताबिक पुलिस महानिदेशालय ने पीएसी मुख्यालय को  निर्देश दिये है कि छह दिसम्बर के मद्देनजर प्रत्येक बटालियन में एक प्लाटून रिर्जव रखी जाए। 
     
इसके अलावा प्रशिक्षण मुख्यालय को निर्देश दिये गये हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिर्सकमियों को भी रिर्जव के तौर पर तैयार रखा जाए ताकि जरुरत पडने पर उनकी सेवाएं ली जा सके। वहीं फैजाबाद को अतिरिक्त रुप से छह डिप्टी एसपी. छह कंपनी पीएसी व छह कंपनी आरएएफ  मुहैया करायी गयी है जो चार दिसम्बर से सात दिसम्बर तक वहां तैनात रहेगी। इसके अलावा प्रदेश के संवेदनशील जिलों के लिए 25 कंपनी पीएसी व 12कंपनी आरएएफ दी गयी है। सभी जिलों की लोकल इंटेलिजेंस यूनिटों को अति सक्रिय रहने के  निर्देश दिये गये हैं।

मानवाधिकार आयोग को जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं: हाई कोर्ट

0
0
allahabad high court
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मृत्यु के  मामलों में जुर्माना लगाने का अधिकार नहीं है। न्यायालय ने यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के  थाना दिलदारनगर के  तत्कालीन थानाध्यक्ष शयामबाबू की याचिका पर दिया है।न्यायालय ने पुलिस निरीक्षक के  खिलाफ मानवाधिकार आयोग द्वारा अिभरक्षा में हुई मृत्यु के  मामले में पुलिस निरीक्षक से दो लाख रू पये की वसूली के  आदेश पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने आयोग के निर्देश पर की जा रही पुलिस अधीक्षक  और राज्य सरकार की कार्रवाई पर भी रोक लगा दी है। 
     
न्यायमूर्ति बी.अमित स्थालेकर ने निरीक्षक श्यामबाबू  की याचिका पर यह आदेश दिया है। याची वर्तमान में राजकीय रेलवे पुलिस भीमसेन कानपुर नगर में तैनात है।न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक तथा राज्य सरकार के आदेशों पर रोक लगाते हुए विपक्षियों से छह सप्ताह में जवाब मांगा है।इस याचिका पर न्यायालय छह सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। मामले के  अनुसार गाजीपुर जिले के  थाना दिलदारनगर में वर्षा  2011 में थाने में पुलिस अिभरक्षा में शंभू सिंह कु शवाहा की मौत हो गयी थी। इस मामले में मानवाधिकार ने जांच की तथा याची समेत दो पुलिर्सकमियों पर तीन लाख रू पये जुर्माना लगाया था तथा निर्देश दिया था कि विभागीय कर इन दोषी पुलिर्सकमियों से जुर्माना की राशि वसूली जाए। 
     
याची के अधिवक्ता विजय गौतम का तर्क था कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को इस प्रकार आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है। अधिवक्ता का तर्क  था कि आयोग के वल जुर्माना की संस्तुति कर सकता है।इस मामले पर हुई बहस में कहा गया कि विभाग ने विभागीय कार्रवाई किये बिना ही आयोग के  निर्देश पर धनराशि वसूली का आदेश निर्गत कर दिया.जो गलत था।

छह माह में मोदी की छह बड़ी योजनाों की हवा निकली : जदयू

0
0
sanjay singh jdu
जनता दल यूनाईटेड .जदयू. ने केन्द्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. नीत सरकार के छह माह पूरा होतेशहोते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छह बड़ी योजनाों की हवा निकल गई है।  जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के छह माह पूरे हो चुके हैं। चुनाव लड़ने से लेकर सत्ता में आने के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से कई बड़े वादे किये.बहुत जोर शोर से कई अभियान शुरू  किए गये।खासतौर पर अर्थव्यवस्था को सुधारने और उद्योगों को उबारने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने एजेंडे को आगे बढ़ाया लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद में किसी भी क्षेत्र में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है। 

श्री सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे तो लोगों के हाथ में कलम पकड़ाया था लेकिन नरेंद्र मोदी ने सबके हाथों में झाड़ू पकड़ा दिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि झाडू़ के बहाने भाजपा नेता फोटो खिंचाने में व्यस्त है ।उन्होंने कहा कि बीते छह माह में नरेंद्र मोदी सरकार के मेक इन इंडिया .फाइबर ॉप्टिक ब्राडबैंड और जन धन योजना समेत छह बडे़ योजनाओं का हवा निकल गयी है।

जम्मू कश्मीर में 71 और झारखंड में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान

0
0
kashmir-71percent-jharkhand-65percent-poll
जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान और आतंकवाद के साये में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 71प्रतिशत जबकि झारखंड में नक्सलियों की धमकी के बावजूद दूसरे चरण में पर 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।जम्मू .कश्मीर में आज 18 सीटों पर और झारखंड में 20 सीटों पर मतदान हुआ चुनाव आयोग कार्यालय के अनुसार कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो गया।.स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गये थे।जम्मू .कश्मीर में रियासी जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 80प्रतिशत मतदान हुआ।इसके बाद उधमपुर की तीन सीटोंपर 76प्रतिशत वोट पडे।जम्मू क्षेत्र में पुंछ जिले के तीन स्थानों पर 70प्रतिशत मतदान हुआ।  कश्मीर घाटी में कुपवाडा में सबसे अधिक 68 और कुलगाम में 60प्रतिशत वोट पडे।सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. कश्मीर संभाग और पर्वतीय इलाकों में ठंड के कारण शुरूआती  दौर में कुछ केंद्रो पर मतदान की गति धीमी थी लेकिन धीरे शधीरे  लोगों मतदान केन्द्रो की ओर आने लगे।दोपहर बाद दो बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

 सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये थे 1इस चरण में आठ महिलाों समेत कुल 175प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत 1535087मतदाताओ ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद कर दी 1मतदाताों में 722269महिलाएं हैं 1मतदताों में 17000 विस्थापित कश्मीरी थे  जिनके लिए ऊधमपुर .जम्मू और नयी दिल्ली में मतदान केंद्र बनाये गये थे. दूसरी ओर झारखंड में नक्सलियों की धमकी के बावजूद 20 विधानसभा सीटों  पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 44 लाख 31 हजार सेअधिक मतदाताओंने 5047 मतदान केन्द्रों पर 65 .72 प्रतिशत मतदान कर 223 उम्मीदवारों के भाग्य को इलेक्ट्रोनिक वोटिेंग मशीन में बंद कर दिया।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने यह जानकारी दी।द्वितीय चरण के चुनाव के लिए सबसे अधिक मतदान बहरागोड़ा में 74 प्रतिशत जबकि सबसे कम जमशेदपुर पूर्व में 58 प्रतिशत  रहा।  श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशियों में 188 पुरुष और  35 महिला प्रत्याशी है । दूसरे चरण में कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के इन 20 विधानसभा सीटों में 16 अनुसूचित जनजाति के लिये    एक अनुसूचित जाति के लिये और तीन सामान्य सीट है । इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने यहां बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयाऔर इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली 1उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।

खुद को बचाने के लिये शीर्ष क्रिकेटरों को घसीट रहे हैं श्रीनिवासन : वर्मा

0
0
srinivasan-dragging-names-of-crickets-to-cover-up-alleges-aditya-verma
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड में स्वयं के हितों के बचाव के लिये उच्चतम न्यायालय में अपने वकील के जरिये शीर्ष क्रिकेटरों के नाम घसीटे। 

वर्मा ने कहा, 'मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि श्रीनिवासन ने अपने वकील के जरिये माननीय उच्चतम न्यायालय में सोमवार को अपने हितों की रक्षा के लिये कई झूठ बोले। श्रीनिवासन ने अदालत को सूचित किया कि सुनील गावसकर, सौरभ गांगुली, बृजेश पटेल, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, वेंकटेश प्रसाद और के श्रीकांत भी क्रिकेट बोर्ड में हितों के टकराव में संलिप्त हैं।' 

वर्मा ने कहा, 'मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि श्रीनिवासन खुद को बचाने के लिये कुछ दिग्गज क्रिकेटरों की छवि खराब कर रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कभी कोई क्रिकेटर बीसीसीआई का पदाधिकारी नहीं रहा। इसलिए उनकी तुलना श्रीनिवासन से नहीं की जा सकती है। यहां तक कि गावस्कर को जब आईपीएल देखने के लिये बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया तो माननीय उच्चतम न्यायालय ने उनसे भी टेलीविजन कॉमेंटेटर की भूमिका छोड़ने के लिये कहा था।'

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

0
0
अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी 

छतरपुर/02 दिसम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, छतरपुर ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्यालय में न रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी परियोजना अधिकारी रेखा अहिरवार, पर्यवेक्षक शांति चैरसिया व मीरा पटैरिया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रांे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पदस्थ कार्यकर्ताओं शोभा प्रजापति, कृष्णा जडिया, जमुना असाटी, रामा अहिरवार, विमला वमार्, उषा पायक, रेखा द्विवेदी, सुमन अहिरवार, सखी अहिरवार, भगवती अहिरवार, छाया प्रजापति को नोटिस जारी किया गया है।  

 मेगा लोक अदालत में विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा

छतरपुर/02 दिसम्बर/विधिक सहायता अधिकारी अमित षर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि 13 दिसम्बर को आयोजित नेषनल लोक अदालत में विद्युत विभाग से संबंधित प्री-लिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण के तहत कुल क्षतिपूर्ति राषि पर 40 प्रतिषत की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ब्याज राषि पर 50 प्रतिषत की छूट दिये जाने का प्रावधान है। ऐसे समस्त उपभोक्ता जिनका प्रकरण विद्युत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है, वे अपने प्री-लिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण नेषनल लोक अदालत के माध्यम से दी जा रही छूट का लाभ उठाकर करा सकते हैं। नेषनल लोक अदालत में विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों द्वारा भी प्री-लिटिगेषन प्रकरणों में आकर्षक छूट का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नेषनल लोक अदालत में प्रदान की जा रही छूट का लाभ उठाकर उपभोक्ता अपने प्रकरणों को न्यायालय में संस्थित होने के पूर्व ही निराकृत कराकर भविष्य में किसी भी प्रकार की न्यायिक कार्यवाही से बच सकते हैं। इसी तरह न्यायालय में लंबित प्रकरणों, चेक बाउंस के प्रकरण, सिविल प्रकृति के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण एवं प्ली बार गेनिंग प्रकरणों में आपसी सहमति एवं समझौते से राजीनामा कर सकते हैं। इस प्रकार राजीनामा करने वाले पक्षकारों को निःषुक्ल फलदार, औषधीय वृक्ष उपलब्ध कराया जायेगा।  

27 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित

chhatarpur news
छतरपुर/02 दिसम्बर/जिला पेंषन कार्यालय में आज 27 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये गये। इन कर्मचारियों में 22 कर्मचारियों को सेवानिवृित्त उपरांत एवं 5 कर्मचारियों को  सेवानिवृित्त के पूर्व ही पीपीओ जारी कर वितरित किये गये। उक्त 5 कर्मचारी 2 माह के भीतर सेवानिवृत्त होंगे। पीपीओ पाने वालों में जिला जनसम्पर्क कार्यालय में सिनेमा आॅपरेटर के पद पर पदस्थ रहे महेन्द्र कुमार पाठक भी षामिल हैं, जो कि विगत 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुये हैं। पीपीओ वितरण के पष्चात जिला पेंषन अधिकारी श्री अनिल खरे ने सभी पेंषनर्स को अवगत कराते हुये कहा कि पीपीओ को जीवन भर संभालकर रखें। उन्होंने पेंषनर्स को अन्य दिषा-निर्देषों से भी अवगत कराया। उन्होंने सभी पेंषनर्स को भावी जीवन के लिये षुभकामनायें दीं। इस अवसर पर जिला पेंषनर्स एसोषिएसन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री आर एस गोस्वामी, संगठन सचिव श्री आर एल खरे, सदस्य श्री एस के श्रीवास्तव, सहायक पेंषन अधिकारी श्री रूपौलिहा, एटीओ श्री अरूण तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।    

द्वितीय चरण में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, 9 नगरीय निकायों में 78.15 प्रतिषत हुआ मतदान   

chhatarpur news
छतरपुर/02 दिसम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के द्वितीय चरण के तहत आज जिले में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के 9 नगरीय निकायों खजुराहो, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, नौगांव, लवकुषनगर, चंदला, बिजावर, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा में मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 78.15 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे अधिक मतदान बक्स्वाहा नगर पंचायत में हुआ, जहां मतदान का कुल प्रतिषत 83.25 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 84.68 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 81.64 रहा। सबसे कम मतदान लवकुषनगर में हुआ, जहां मतदान का कुल प्रतिषत 73.14 प्रतिषत रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 73.82 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 72.33 रहा। नगर पंचायत खजुराहो में मतदान का कुल प्रतिषत 77.20 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 77.50 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 76.84 रहा। नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में मतदान का कुल प्रतिषत 79.74 रहा। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 79.88 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 79.58 रहा। नगर पालिका महाराजपुर में 77.92 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 77.85 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 78 रहा। नगर पालिका नौगांव में 74.40 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 74.56 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 74.22 रहा। नगर पंचायत चंदला में 82.21 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 82.72 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 81.61 रहा। नगर पंचायत बिजावर में 78.19 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 80.47 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 75.62 रहा। नगर पंचायत बड़ामलहरा में 77.38 प्रतिषत मतदाताओं ने मत डाले। यहां पर पुरूष मतदान का प्रतिषत 77.99 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 76.70 रहा।  उल्लेखनीय है कि मतदान उपरांत अब प्रथम चरण में सम्पन्न हुये चुनाव की मतगणना 4 दिसम्बर को तथा द्वितीय चरण में सम्पन्न हुये मतदान की मतगणना 7 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से संबंधित नगरीय निकाय में निर्धारित मतगणना केंद्रों में की जायेगी। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images