Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आमरण अंशन का सम्मान तो अंग्रेज शासकों द्वारा भी किया जाता था : उमेश तिवारी

$
0
0
  • मझौली एस0 डी0 एम0 कानून का पुजारी नहीं, कौरा का भक्त है।

sidhi-framer-fight
अंग्रेजी शासक अन्यायी, बरबर, निरंकुश, तानाशाह, लुटेरे, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, ब्यभिचारी सबकुछ तो थे ही इसके साथ ही वह विदेशी भी थे। अंग्रेजो द्वारा किए जाने वाले अत्याचार की पराकाष्ठा पर भरतीयों द्वारा जन आंदोलनों के अन्य स्वरूपों के साथ-साथ ’’ आमरण अंशन ’’ भी किया जाता था ’’ आमरण अंशन ’’ प्रतिकार का सबसे बड़ा अस्त्र होता था। अंग्रेजों में इतनी नैतिकता रहती थी की आमरण  अंशनकारी से वह अवश्य बात चीत करते थे। कहते हैं देश स्वतंत्र है, कहा जाता है कि देश मे ’’जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा शासन है’’ पर जन का दमन और जन अंदोलनों को रौंदनें का जो शिलसिला जारी है ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि देश में जनता का राज है। उक्त बातें टोंको-रोंको-ठोंको का्रतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी नें कही है। श्री तिवारी ने कहा की ’’बिन्ध्य टाइगर जन कल्याण समिति मझौली’’ द्वारा एस0 डी0 एम0 कार्यालय के समक्ष जनहित की जायज मागों को लेकर 9 दिन से आमरण अंशन किया जा रहा है 

अंशनकारियों की मगों पर समाधान न देना मझौली एस0 डी0 एम0 के0 के0 पाठक की निरंकुशता एवं तानासाही को दर्शाता है। श्री तिवारी ने कहा की वैसे भी मझौली एस0 डी0 एम0 का कार्य कानून के मंसानुरूप न होकर कंपनियों से कौरा प्राप्त कर उनके लाभ के लिए होता है। ऐसा न होता तो भुमका एवं मुसामूडी के किसानों की लूट से संबधी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगने पर पाठक यह कह कर आबेदन निरस्त न करता की आबेदन मे चाही गई जानकारी मांगने का प्रयोजन नहीं बताया गया है। श्री तिवारी ने कहा की बडे शर्म की बात है कि लोकतंत्रीय ब्यवस्था में लोगों को अपने जीने का हक प्राप्त करने के लिए महीनों पानी के अंदर रह कर जल सत्याग्रह करना पड़े, किसानों को कर्ज से मुक्ती के लिए अपने किडनीं, गुर्दा बेचनें की हाट लगानी पडे, नौजवानों को रोजगार के लिए आत्मदाह करना पडे, जनहित की जायज मांगों के लिए आमरण अंशन करना पडे। श्री तिवारी ने कहा की बिन्ध्य टाइगर जन कल्याण समिति मझौली द्वारा जनहित की मांगों को लेकर किये जा रहे आमरण अंशन का टोंको-रोंको-ठोंको का्रतिकारी मोर्चा समर्थन करता है।

बिहार : 24 घंटे का अनशन करने वाली रिंकु कुमारी को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिली

$
0
0
  • 28 नवम्बर को सुबह साढ़े छह बजे द्यायल हो गयी थीं, 2 जगहों की हड्डी टूटी

rinku-released-from-hospital
गया। इस जिले के डुमरियां प्रखंड के मैगरा पंचायत के नारायणपुर गांव में रहने वाली रिंकु कुमारी घायल हो गयी। वह नीतीश कुमार की मां हैं। फिलवक्त गुरूआ प्रखंड के तरोवा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रिंकु कुमारी रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं। इन लोगों को महिला समाख्या अन्तर्गत बिहार शिक्षा परियोजना,गया के द्वारा मानदेय दिया जाता है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा नियुक्ति रद्द किया गया है। नियोजन रद्द के खिलाफ 148 महिलाकर्मी 17 नवम्बर से आंदोलन करने को मजबूर हैं। 

नीतीश कुमार की मां रिंकु कुमारी ने बताया कि 27 नवम्बर की शाम 5 बजे  से 24 घंटे का जत्थेवार अनशन आरंभ किया। सुबह उठने के बाद 28 नवम्बर को शौचक्रिया करने सुलभ शौचालय की ओर जा रही थीं। इतने में तेज गति आ रही इनौवा गाड़ी धक्का मार दी। उस समय साढ़े 6 बज रहा था। मोबाइल करके 108 नम्बर की एम्बुलेंस गाड़ी को काॅल किया गया। आधा घंटा में एम्बुलेस गाड़ी आ गयी। पीएमसीएच में भत्र्ती करके डा.विजय कुमार इलाज करने लगे। बायी पैर में घुटना और एड़ी के पास की हड्डी टूट गयी है। चिकित्सक ने प्लास्टर कर दिए हैं। पीएमसीएच में इलाज किया गया। दवा-दारू बाहर से खरीदकर लाना पड़ा।उन्होंने कहा कि पीएमसीएच से 1 दिसम्बर को छुट्टी मिल गयी है। 2 दिसम्बर से सत्याग्रह में शामिल हो गए हैं। आज इसी तरह की स्थिति हमलोगों की हो गयी है। अभी तक सरकार की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : सभी तरह के विकलांगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष किया प्रदर्शन

$
0
0
  • 90 प्रतिशत विकलांग तौसीफ आलम कर रहे हैं बीएड, विकलांगों के बेटरमेंट के लिए किया प्रयास

handicap-protest-bihar
पटना। आज विभिन्न जिलों से विकलांग आए और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष प्रदर्शन किए। हर-हर के विकलांगों को देखा गया। मूक-वधिरों ने इशारा करके समस्याओं को दिखाने का प्रयास किए। पैर से लाचार लोग व्हील चेयर पर बैठकर चल रहे थे। गोपाल गंज के निवासी बसरे आलम के पुत्र तौसीफ आलम पर शामिल हुए। 90 प्रतिशत विकलांग हैं। पटना विश्वविद्यालय से बी.ए.उत्र्तीण और दरभंगा हाउस से एम.ए.उत्र्तीण हुए। फिलवक्त पटना ट्रेनिंग काॅलेज से बी.एड. कर रहे हैं। 

बिहार विकलांग अधिकार मंच के सचिव राकेश कुमार ने 21 सूत्री मांग पत्र तैयार किए हैं। राज्य सभा, लोक सभा,विधान सभा, एवं विधान परिषद में विकलांगों के लिए सीट आरक्षित किया जाए एवं साथ ही साथ पंचायत एवं वाडों के चुनाव में भी आरक्षण किया जाय। पीडब्ल्यूडी 1995 के संशोधन कानून विकलांग अधिकार अधिनियम, लोक सभा से अविलम्ब पारित कर देश स्तर पर उसे लागू किया जाय। देश स्तर पर पर राष्ट्रीय विकलांग आयोग एवं राज्यों में राज्य विकलांग आयोग स्वतंत्र प्रभार के रूप में अविलम्ब गठन किया जाए। दिल्ली एवं अन्य राज्यों के आधार पर सभी राज्यों में विकलांग मंत्रालय एवं विभाग गठन किया जाए। देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर विकलांग बोगी के सामने डिस्पेल बोर्ड लगाया जाए तथा प्लेटफार्म के बीच में ही विकलांग डब्बा लगाया जाए। 

 देश एवं राज्य स्तर पर विकलांगों के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं रेडियों, अखबार,टी.वी, आदि में उसकी पात्रता के साथ प्रस्तावित एवं प्रकाशित निरन्तर किया जाए। देश के सभी श्रेणी के नौकरियों में विकलांगों के क्षमता के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया जाए। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मिलने वाली विकलांग पेंशन को बैंक से जोड़कर एटीएम कार्ड की सुविधा दिया जाए। देश के सभी विकलांगों को रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में विकलांगता के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। वृद्ध विकलांगों एवं शत-प्रतिशत विकलांगों के साथ उनके परिजन को भी विकलांग गुजारा भत्ता दिया जाए। 

सभी राज्य के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बेरोजगार, विकलांग खिलाडि़यों को मेडल लाओ और नौकरी पाओ के तहत नियुक्ति किया जाए। सभी खेल संद्यों में विकलांग खिलाडि़यों को 1/3 के अनुपात में रखा जाए। 1995 से 2014 तक केन्द्र एवं राज्य के सरकारों में बचे बैकलाॅग को अविलम्ब प्रकाशित कर विशेष भत्र्ती अभियान के तहत नियुक्ति का विज्ञापन निकाला जाए। सभी राज्य में बाधामुक्त स्टेडियम सह विकलांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र का प्रावधान किया जाए। 

विकलांग प्रमाण पत्र से ही रेलवे द्वारा विकलांग आरक्षण टिकट दिया जाए। विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने वाली प्रक्रिया को सरल बनाया जाए तथा इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज की मांग नहीं किया जाए। साथी ही 40 प्रतिशत से कम विकलांग व्यक्तियों को भी विकलांगता की श्रेणी की सुविधा दी जाए। देश के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों को बाधामुक्त किया जाए। विकलांगजनों को आत्म निर्भर बनाने हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे लाभकारी कार्यक्रमों/योजनाओं से संबंधित विशेष मार्गदर्शिका आमजनों में उपलब्ध कराई जाए। विकलांगों के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत किया जाए। अधिनियम के आलोक में विकलांगों को निःशुल्क मकान या पुनर्वास हेतु जमीन उपलब्ध कराया जाए। अन्त में देश के सभी विकलांगों को प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, टेकनिकल शिक्षा एवं वोकेशनल शिक्षा निःशुल्क दिया जाए। 



आलोक कुमार
बिहार 

राजनीतिक लाभ अथवा शॉट सर्किट के कारण ही चर्च में लगी आग

$
0
0
  • फिलवक्त संत सेवेस्टियन चर्च में लगी आग की गुत्थी अनसुलझी, किसी अनहोनी को लेकर 600 सौ परिवार दहशत में 

fire-in-church
दिल्ली।अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के आस्था वाले स्थल में आग लगा दी गयी। फिलवक्त पता नहीं चल पा रहा है कि संत सेबेस्टियन चर्च में आग राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए लगा दी गयी है। आग लगा दी गयी चर्च से किरासन तेल की महक आ रही थी। इतना होने के पश्चात अलग रंग देना आरंभ कर दिया गया है। अब शॉट सर्किट से आग लगने को प्रचारित किया जा रहा है। 

अंदर में रखे समान जलकर राख में तब्दील हो गया।आधुनिक युग में डगमगाते कदमों को सर्वेश्वर के करीब ले जाने का चत्मकार हो गया। साधारण रोटी में प्रभु येसु ख्रीस्त का शरीर तब्दील होने वाले ‘परमप्रसाद’ और रखने वाले स्थान का बाल बाका नहीं हुआ। आल्लेलूइया.... आल्लेलूइया। यहां के फादर कहते हैं कि यह सचमुच चत्मकार ही हैं। इस तरह के चत्मकार करने वाले को नमस्कार कर रहा हूं। 

संत सेवेस्टियन चर्च से जुड़े पल्ली में 600 सौ परिवार रहते हैं।किसी अनहोनी को लेकर दहशत के साये में जीने लगे हैं। दिल्ली के फादर डोमनिक का कहना है कि ईसाई समुदाय का क्रिसमस पर्व का काउंटडाउन आरंभ हो गया है। अब 23 रोज बाकी है। आखिर 600 परिवार त्योहारी मिस्सा पूजा में भाग लेने कहां जाएंगे? चर्च बनाने में समय और धनराशि की आवश्यकता पड़ती है। कहां से धनराशि आएगी?

पटना से सामाजिक कार्यकर्ता सिसिल साह ने संत सेवेस्टियन चर्च में लगे आग पर दुःख व्यक्त किया है। अभी एक चर्च जला है। यह सिलसिला बने नहीं। इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को ध्यान देना चाहिए। दिल्ली के चर्च में घटित अग्नि घटना की जांच करनी चाहिए। जांच करने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी करके ईसाई समुदाय का विश्वास हासिल करना चाहिए। अगर कोई तत्व का हाथ स्पष्ट होता है तो सख्त से सख्त सजा देने का प्रबंध करना चाहिए। 

आपकी अदालत में पीएम नरेन्द्र मोदी से सवाल किया गया था। जब आप सरकार में आएंगे तो ईसाई समुदाय सुरक्षित रहेंगे? पीएम मोदी का कहना है कि इस देश में रहने वाले हर इंसान सुरक्षित रहेंगे। अब तो सुरक्षित रहने वाले पीएम के राज में चर्च जलने लगा है। अभी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन है। इसका मतलब केन्द्रीय सरकार का ही अद्योषित शासन है। जो महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा संचालित हो रहा है।



आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : सार्क में दिखा मोदी का सुपर पावर

$
0
0
ऊर्जा समझौते पर पाकिस्तान दस्तखत, तीन से पांच साल का व्यावसायिक वीजा जारी करने के साथ ही प्रक्रियाओं को सरल तथा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर समझौता जरुर एक-दूसरे के शहरों और गांवों को रोशन कर सकता हैं। 2016 में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के लिए उपग्रह प्रक्षेपित करने की घोषणा, भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था कराना सराहनीय कदम है। इतना ही नहीं तमाम तनातनी के बाद भी मोदी का संदेश साफ था सार्क सिर्फ पाकिस्तान या किसी एक देश के हितों को लेकर नहीं, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप के बीच क्षेत्रीय संतुलन को साधने के बारे में है। मोदी के इस रुख का समर्थन पाकिस्तान को छोड़ दुसरे देशों ने भी किया। आखिरकार पाकिस्तान को भी बैकफुट पर आना पड़ा। बिजली और परिवहन जैसे मुद्दे पर अडि़यल रवैया अपनाने वाले शरीफ को दस्तखत करना पड़ा। मतलब सार्क सम्मेलन में पाक की हठधर्मिता को करारा सबक मिला। यह मोदी की कूटनीतिक व सुपर डिप्लोमेशी की जीत तो है ही सार्क के अगले सम्मेलन के लिए सीख भी 

modi-in-saarc
कहते है अंत भला तो सब भला। तने हुए रिश्तों और मिलने पर भी मुंह फेर लेने की नौबत के बीच इससे भली तस्वीर और क्या हो सकती है। 18वें सार्क सम्मेलन का अंत पीएम नरेन्द्र मोदी व नवाज शरीफ की इस गर्मजोश मुलाकात व हाथ मिलाने की तस्वीर के साथ हुआ। सार्क के मूल भावना से भरी यह तस्वीर सबकों भली लगी इसका अंतिम नजीजा क्या होगा यह तो वक्त बतायेगा। लेकिन जाते-जाते मोदी-शरीफ के बीच मिलने-मिलाने का जो अंदाज दिखा, बोलने-बतीयाने का जो लहजा दिखा उससे तो जाहिर यही हुआ दिलों की दूरियां थोड़ी हल्की हुई, बातचीत पर जमी बर्फ थोड़ी पिघली जरुर। हालांकि जिस दौरान मोदी-शरीफ के हाथ मिल रहे थे तो ठीक उसी वक्त सीमा पर जबरदस्त गोलीबारी के बीच दो भारतीय जवान शहीद हो गए तो भारतीय जवानों ने भी चार आतंकियों को ढेर कर यह बताने की कोशिश किया कि मुंहतोड़ जवाब देना जानते है। लेकिन इन हालात के बीच कहा जा सकता है कि अभी हाथ तो मिले है, दिल नहीं। फिर भी मोदी-शरीफ ने हाथ मिलाकर यह बताने की कोशिश किए कि अब टकराव बहुत हो चुका, मिलकर कुछ काम करते हैं। मतलब साफ है खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा सार्क शिखर सम्मेलन कुछ हद तक कामयाब हो गया, जब सभी सदस्य देशों के बीच हुए ऊर्जा समझौते पर पाकिस्तान ने भी दस्तखत कर दिए। इतना ही नहीं तमाम तनातनी के बाद भी मोदी का संदेश साफ था सार्क सिर्फ पाकिस्तान या किसी एक देश के हितों को लेकर नहीं, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप के बीच क्षेत्रीय संतुलन को साधने के बारे में है। मोदी के इस रुख का समर्थन पाकिस्तान को छोड़ दुसरे देशों ने भी किया। आखिरकार पाकिस्तान को भी बैकफुट पर आना पड़ा। बिजली और परिवहन जैसे मुद्दे पर अडि़यल रवैया अपनाने वाले शरीफ को दस्तखत करना पड़ा। सार्क सम्मेलन में पाक की हठधर्मिता को करारा सबक मिला। यह मोदी की कूटनीतिक व सुपर डिप्लोमेशी की जीत तो है ही सार्क के अगले सम्मेलन के लिए सीख भी। 

फिरहाल सार्क के 8 देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रुतबा कुछ अलग ही दिखा। सम्मेलन में सवाल कई थे। मसला आपसी सहयोग बढ़ाने का था, कई समझौतों को अमलीजामा पहनाने का था। साझे विकास की रूपरेखा के साथ बड़ा मसला पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश के हठ का भी था। लेकिन मोदी की सुपर डिप्लोमेसी ने इसे बहुत हद तक आसान तो कर दिया। पर कोई ठोस नतीजा निकलने की उम्मीद इस बार भी नहीं है। यह भी साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षेस को जितना प्रभावी और ताकतवर मंच बनाना चाहते हैं, उसकी राह बहुत मुश्किल है। एक दिलचस्पी यह थी कि क्या भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के बहाने मिलकर फिर संवाद शुरू कर सकते हैं, तो वह भी उम्मीद नहीं है। ऐसा नहीं है कि दक्षेस में बहुपक्षीय सहयोग की जरूरत सदस्य देशों को नहीं है। यह क्षेत्र भौगोलिक, राजनीतिक और आर्थिक नजरियों से बहुत विशाल और महत्वपूर्ण है और ज्यादातर दक्षेस देशों में पिछड़ापन और गरीबी बड़ी समस्या है। इस क्षेत्र में दुनिया की लगभग 21 प्रतिशत आबादी रहती है, लेकिन इन देशों के बीच सहयोग बहुत कम है। दक्षेस भले ही बहुपक्षीय मसलों का मंच है और यहां द्विपक्षीय मामले उठाने पर प्रतिबंध है, लेकिन दक्षेस भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इस बार भी दक्षेस में सबसे बड़ा मुद्दा यही था कि मोदी-शरीफ मुलाकात होगी या नहीं। इसके अलावा, पाकिस्तान की कोशिश चीन को दक्षेस का सदस्य बनाने की थी, जिसका भारत ने विरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बहुपक्षीय सहयोग के लिए जिन मुद्दों को उठाया था, उनका विरोध पाकिस्तान ने किया। हाल यहां तक पहुंच गया कि दोनों एक-दुसरे को फूटी आंखों नहीं देखना चाहते थे। लेकिन कोईराला के दवाब व सम्मेलन फलाप न हो इसके चलते मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई लेकिन सवाल कई छोड़ गया। खासतौर पर पाकिस्तान द्वारा 26 नवम्बर की मुंबई आतंकवादी हमले की जांच और इसके अपराधियों को पकड़ने में कोई सहयोग नहीं किया जाना। 

इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की प्रमुख भूमिका थी और हमला करने वाले संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद अब भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उस घटना की चर्चा भी की। लेकिन नवाज शरीफ के भाषण से आतंकवाद का जिक्र नदारद था। नवाज शरीफ की अपनी समस्याएं हैं, वह अपने देश में भारी दबाव में हैं। इमरान खान और ताहिरुल कादरी के आंदोलनों ने उनकी सरकार का रुतबा और सम्मान बुरी तरह गिरा दिया है। सेना ने इन आंदोलनों का इस्तेमाल असैनिक सरकार को कमजोर करने के लिए किया। नवाज शरीफ भले ही अपनी सरकार को बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन इसकी बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। फिलहाल वह पाकिस्तान के कट्टरवादियों और भारत विरोधियों को नाराज करने की स्थिति में नहीं हैं। भारत की कोशिश यह रहती है कि दक्षेस की साझा योजनाओं में पाकिस्तान को शामिल करके उससे सहयोग बढ़ाया जाए, लेकिन अब तक पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री भारत विरोधी तत्वों का विरोध नहीं कर पाया। पाकिस्तान में भारत विरोधी तत्व बहुत ज्यादा ताकतवर हैं, जो भारत के साथ किसी भी किस्म के समझौते का विरोध करते हैं। ये तत्व भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सहयोग के ही नहीं, बल्कि दक्षेस में बहुपक्षीय सहयोग के भी खिलाफ हैं। फिलहाल नवाज शरीफ न आतंकवाद के मुद्दे पर, और न आथिक सहयोग के मुद्दे पर कोई पहल करने की स्थिति में हैं, हालांकि वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान में शरीफ समेत ज्यादातर राजनेता भारत के साथ सहयोग के पक्ष में हैं। शरीफ मजबूर हैं और मोदी सरकार सिर्फ बातचीत के लिए बातचीत करने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में, यह कह पाना मुश्किल है कि दोनों देशों के बीच संवादहीनता कब खत्म होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में व्यापार, विकास और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने पाकिस्तान को तो सीधे तौर पर तो नहीं घेरा। लेकिन मुंबई हमले और आतंकवाद के खात्मे के शपथ का जिक्र कर उन्होंने भारत की स्थिति साफ कर दी। मोदी ने अपने संबोधन में बार-बार विकास पर जोर दिया और इसके लिए व्यापार को एक मात्र जरिया बताया। भारत दक्षेस देशों को तीन से पांच साल का व्यावसायिक वीजा जारी करने के साथ ही प्रक्रियाओं को सरल तथा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर समझौता जरुर एक-दूसरे के शहरों और गांवों को रोशन कर सकता हैं। 2016 में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के लिए उपग्रह प्रक्षेपित करने की घोषणा, भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था कराना सराहनीय कदम है। 

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सम्मेलन के समापन के तौर पर पढ़े गए काठमांडू घोषणापत्र में कहा गया कि अगला सार्क सम्मेलन इस्लामाबाद में वर्ष 2016 में होगा। घोषणापत्र के मुताबिक यह भी स्वीकार किया गया कि इस 18वें सम्मेलन के दौरान जो भी कमियां सामने आईं, वे हमारी (सार्क सदस्य) ही कमियां हैं, उनके लिए कोई और दोषी नहीं। बड़ी बात तो यह है कि प्रधानमंत्री मोदी सार्क को अवसरों का क्षेत्र बना देना चाहते हैं। वह इन इलाकों को जोड़ देना चाहते हैं। मोदी कहते हैं कि मैं जब सड़क मार्ग के जरिये जनकपुर जाने की बात करता हूं तो अफसरों में घबराहट फैल जाती है। वह इसलिए कि सीमा पर सड़कें बेहद खराब हैं। मैं चाहता हूं कि ये बेहतर हो जाएं। मैं सीमा पर सुविधाओं को बेहतर करना चाहता हूं, ताकि कारोबार को रफ्तार मिल सके। सीमा विवाद के कारण सार्क देशों के नागरिकों के कड़वे संबंधों को उत्पादक और उपभोक्ता में बदलकर कहते हैं कि क्या प्रोड्यूसर और कंज्यूमर के बीच दूरी कम नहीं हो सकती है। मोदी का राष्ट्रवाद दरअसल बिजनेसवाद है। धंधा करो और धंधा करने की सभी सुविधाओं को ठीक से उपलब्ध कराओ। इसी से रोजगार पनपेगा और सबका भला होगा।मोदी मानते है कि ट्रेड सरप्लस भारत के पक्ष में है, लेकिन यह चल नहीं सकता। व्यापार में संतुलन होना चाहिए। ऐसा कहकर वह सार्क देशों को विश्वास का एक धागा तो पकड़ा ही देते हैं कि कम से कम इन रिश्तों को एक नया मौका तो दिया ही जा सकता है। 





(सुरेश गांधी)

सरकार ने शाह के दावे को नकारा, शारदा घोटाले के पैसों का आतंकी इस्तेमाल नहीं

$
0
0
no-evidence-to-prove-that-saradha-money-was-used-for-terror-activities-government
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने संसद में लिखित जवाब में कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि शारदा घोटाले के पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हुआ है। गौर करने वाली बात है कि रविवार को ही कोलकाता की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया था कि शारदा घोटाले के पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हुआ है। लेकिन आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे को सरकार ने गलत करार दिया है। अब तृणमूल कांग्रेस सरकार की इस जानकारी का इस्तेमाल बीजेपी पर हमले के लिए कर सकती है।

हालांकि जीतेंद्र सिंह ने संसद के बाहर कहा है कि अभी जांच जारी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि अमित शाह को बेतुके आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्हें कम से कम यह कबूल करना चाहिए कि उनके बयान में रत्ती भर में सच्चाई नहीं थी।

अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में आयोजित अपनी रैली में शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर ममता पर आरोप लगाया था कि वह घोटाले के आरोपियों को बचा रही हैं। शाह ने कहा, मैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि वह यह कहें कि जिन लोगों को शारदा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, वे दोषी नहीं हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया था कि शारदा चिटफंड घोटाले के पैसे का इस्तेमाल बर्धमान विस्फोट में किया गया।

मंत्री के इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं : एम. वेंकैया नायडू

$
0
0
demand-for-sadhvis-resignation-meaningless-venkaiah-naidu
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की विवादास्पद टिप्पणियों के लिए उनके इस्तीफे से इंकार करते हुए केंद्र सरकार ने आज संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लिया और उसपर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा ‘मंत्री के इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं उठता है। कांग्रेस को याद करना चाहिए कि बेनी प्रसाद वर्मा के मामले में उसने क्या किया। पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ उन्होंने कैसी भाषा का उपयोग किया था।’ संसदीय कार्य मंत्री पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल की उस घटना का संदर्भ दे रहे थे जब वर्मा ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। वर्मा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था जिसकी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सदन में माफी मांगनी पड़ी थी।

नायडू ने कहा, ‘संप्रग सरकार में मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव, अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ विभिन्न लोगों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना, अप्रिय और बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।’ संसदीय कार्य मंत्री नायडू ने कहा कि इस वरिष्ठ नेता ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी थी। नायडू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने भी महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

विपक्ष के नारे ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ पर अपनी प्रतिक्रिया में नायडू ने कहा कि यह विपक्षी सांसद हैं जो सदन पर अपनी मनमर्जी थोपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह कहते हैं कि तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। मैं भी कहता हूं कि तानाशाही चलने नहीं दी जाएगी। वे सदन में व्यवधान डाल रहे हैं।’ नायडू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के इस्तीफे की विपक्ष की मांग बेमतलब है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘अगर कोई सदस्य कुछ आपत्तिजनक बात कहता है और फिर उस पर खेद जताता है और माफी मांगता है तो वह मुद्दा खत्म हो जाता है। यह संसद की परंपरा है।’ नायडू ने कहा कि निरंजन ज्योदी पहली बार सांसद बनी हैं। वह बेहद सामान्य पृष्ठभूमि वाली सीधी सादी महिला हैं। ‘‘उन्होंने कुछ कहा, जो भी कहा वह आपत्ति जनक था। विपक्ष कहता है कि उनका बयान आपराधिक है.. बेनी प्रसाद वर्मा ने जो कहा था उसमें आपराधिक कार्रवाई की जरूरत थी।’

रामलला को अब आजाद किया जाय : हाशिम अंसारी

$
0
0
I-want-to-liberate-the-ramlalla-Hashim-Ansari
बाबरी मस्जिद पर हो रही सियासत से दुखी हाशिम अंसारी ने फैसला किया है कि अब वह केस की पैरवी नहीं करेंगे। उन्होंने मंगलवार को एक बयान देते हुए कहा कि वह रामलला को आजाद देखना चाहते हैं। वह 6 दिसंबर को मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित यौमे गम यानी शोक दिवस में भी शामिल नहीं होंगे। हाशिम ने कहा कि रामलला तिरपाल में रह रहे हैं और उनके नाम की राजनीति करने वाले महलों में रह रहे हैं। लोग लड्डू खाएं और रामलला इलायची दाना, यह कभी नहीं हो सकता। मैं अब रामलला को आजाद देखना चाहता हूं।

हाशिम अंसारी ने कहा कि बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमेटी केस की पैरवी के लिए बनाई गई थी। आजम खां तब साथ थे, अब वे सियासी फायदा उठाने के लिए मुलायम के साथ चल रहे हैं। मुकदमा हम लड़ें और फायदा आजम उठाएं! क्या आवश्यकता थी आजम को यह कहने की, जब मंदिर बन गया है तो मुकदमे की क्या जरूरत है? इसलिए मैं अब मुकदमे की पैरवी कभी नही करूंगा। अब पैरवी आजम खां करें।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब मैंने सुलह की पैरवी की थी तब हिन्दू महासभा सुप्रीम कोर्ट चली गई। महंत ज्ञानदास ने पूरी कोशिश की थी कि हम हिंदुओं और मुस्लिमों को एक साथ इकठ्ठ करके मामले को सुलझाएं, लेकिन अब मुकदमे का फैसला कयामत तक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सभी नेता अपनी रोटियां पकानें में लगे हुए हैं....बहुत हो गया अब।

रामजन्म भूमि के मुख्य पक्षकार पुजारी रामदास ने कहा कि अंत में अंसारी ने अच्छा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अंसारी से मुस्लिम पक्ष को सीख लेनी चाहिए। अंसारी का बयान उस समय आया है जब बाबरी ऐक्शन कमेटी 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने जा रही है। रामलला हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं, मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए और यह आवश्यक है।

ह्यूज को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

$
0
0
phillip-hughes-5000-bid-farewell-in-his-hometown-in-australia
हजारों की तादाद में क्रिकेट प्रेमियों ने फिलिप ह्यूज को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और जब मर्मस्पर्शी श्रद्धांजलि पढ़े गए, तो वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क समेत तमाम लोग अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए। ह्यूज के अंतिम संस्कार का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया, जबकि उनके परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों समेत हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की। पिछले सप्ताह एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से ह्यूज की मौत हो गई थी।

यहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने आई भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली, बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम निदेशक रवि शास्त्री भी ह्यूज के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे। श्रद्धांजलि देने के बाद ह्यूज का जनाजा जब निकला, तो एल्टन जॉन का 'डोंट लेट द सन गो डाउन आन मी'बज रहा था। ह्यूज के शहर मैक्सविले की सड़कों पर लोगों ने उन्हें आखिरी विदाई दी। जॉन ने पिछले गुरुवार को म्युनिख में अपनी एक कन्सर्ट में ह्यूज को श्रद्धांजलि दी थी।

मिस्र की अदालत ने 188 लोगों को मौत की सजा सुनाई

$
0
0
egypt-court-condemns-188-to-death
मिस्र की एक अदालत ने 188 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, इस सजा पर देश की शीर्ष धार्मिक संस्था 'ग्रैंड मुफ्ती'की मुहर लगनी बाकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना के बावजूद अदालत ने इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मौत की सजा सुनाई है। जिन 188 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई, उन पर पिछले साल केरदासा में 11 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है।

केरदासा काहिरा के पश्चिम में एक अशांत शहर है। उसे आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। हमले में पुलिसकर्मियों के शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। यह सुरक्षा बलों पर अब तक का सबसे जघन्य हमला माना जाता है।

अखंडानंद ने ऑस्ट्रेलिया में किया महिला भक्तों से 'बलात्कार'

$
0
0
sexual-harassment-in-australia-was-akhandanand
सेक्सुअल हरैसमेंट पर एक पब्लिक हियरिंग में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने आश्रम के भारतीय प्रमुख ने तीन साल तक की बच्ची से बार-बार छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। 'रॉयल कमीशन इन टू इंस्टीट्यूशनल रेस्पांस टू चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज'को बताया गया कि न्यू साउथ वेल्स के मैंग्रोव पर्वत पर स्थित सत्यनंद योग आश्रम के प्रमुख दिवंगत स्वामी अखंडानंद सरस्वती ने 1970 और 1980 के दशक के दौरान बच्चों का यौन शोषण किया था।

'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड'की मंगलवार की खबर के मुताबिक आश्रम और इसके प्रमुख सरस्वती के खिलाफ आयोग की जांच में यह पाया गया कि आश्रम में रहने के दौरान 11 बच्चों से दुराचार किया गया। आयोग की सहायता कर रहे वकील पेग्गी डवेर ने कहा कि आश्रम के संस्थापक सरस्वती और उनके अनुयायी अखंडानंद ने किशोरियों से छेड़छाड़ की। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने पीड़िताओं से कहा कि उनके साथ सेक्सुअल ऐक्टिविटीज में संलिप्त होना उनके अपने आध्यात्मिक विकास के लिए जरूरी है। गौरतलब है कि अखंडानंद सरस्वती को एक शिकायत के आधार पर 1987 में आरोपी बनाया गया था, 1989 में दोषी ठहराया गया। 1991 में एक कानून के तकनीकी पेंच पर फैसला पलट गया। उनका 1997 में केर्न्स में निधन हो गया।

अरविंद केजरीवाल 'बहुरूपिया'हैं : गिरिराज सिंह

$
0
0
giriraj-singh-calls-aaps-arvind-kejriwal-an-impersonator
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बहुरूपिया'बताया, जो राजनैतिक फायदे के लिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "(अरविंद) केजरीवाल ऐसे व्यक्ति हैं, जो रामलीला में 'हनुमान'का रोल करना चाहते हैं, लेकिन बाद में पीछे हट जाते हैं... उन्होंने मुफ्त बिजली देने और झुग्गी-झोंपड़ियों को कानूनी दर्जा दिए जाने का वादा किया था, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि वह ये सब नहीं कर सकते, तो वह 'धरने'पर लौट गए... समाज बहुरूपियों से भरा हुआ है और मैं लोगों को आगाह करता हूं कि वे इनके चक्करों में न आएं... जिसने अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कीं, उसे दूसरा मौका मत दो..."

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के विभाग के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भी वार किया और धर्मनिरपेक्षता की आड़ में वोट बटोरने के लिए अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि नवादा से बीजेपी के 62-वर्षीय सांसद गिरिराज सिंह ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यह कहकर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी कि नरेंद्र मोदी से नाखुश लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें फटकार भी लगानी पड़ी थी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
दावे आपत्तियों का निराकरण

नगरपालिका परिषद विदिशा के परिसीमन के उपरांत आमंत्रित की गई दावे आपत्तियों का आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा अंतिम निराकरण किया गया। विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह ने बताया है कि नियत अवधि में कुल 27 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनकी अंतिम सुनवाई आज की गई है जिसमें 12 दावे आपत्तियां स्वीकार की गई है शेष 15 अमान्य की गई है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई सुनवाई के दौरान आपत्तिकर्तागणों के अलावा विदिशा नगरपालिका के सीएमओ श्री आरपी मिश्रा, तहसीलदार श्री रविशंकर राय मौजूद थे।

निःशक्तजन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया

आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिले के निःशक्तजनों के सार्मथ्य प्रदर्शन के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के प्रागंण में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में निःशक्तजनों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखलाया। समापन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र ने विजेता बच्चों को पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चारूलता सक्सेना, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे के अलावा निःशक्तजनों के उन्नयन हेतुकार्य करने वाली स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उन संस्थाओं के बच्चे मौजूद थे। निःशक्तजनों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी-ऊंची कूद, बैडमिंटन, बास्केटवाल, साईकिलिंग एवं फुटबाल इत्यादि शामिल है। सार्मथ्य प्रदर्शन प्रतियोगिताआंें के अंतर्गत निःशक्तजनों के लिए पेंटिंग, डेªस मेंकिग, ज्वैलरी मेंकिग, मिटटी के बर्तन बनाना, बांस एवं फूलो की कलाकृतियां, अनुपयोग सामग्री से तैयार वस्तुओं के अलावा चित्रकला, लेखन, बुनाई, कढ़ाई सहित अन्य कई हस्तकला इत्यादि शामिल हंै। निःशक्तजनो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रतियोगिताएं इस दौरान आयोजित की गई थी जिसमें एकल गायन, सामूहिक गायन, संगीत नाट्य इत्यादि शामिल हैं। निःशक्तजनों के लिए पूर्व उल्लेखित प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियांे के साथ-साथ अन्य को सांत्वना पुरस्कार से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  

कैरियर काउंसलिग प्रक्रिया से अवगत हुई, महाविद्यालयीन छात्राएं

vidisha news
जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प के शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजु भदौरिया ने छात्राओं को राज्य प्रशासनिक सेवा और संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए कठिन मेहनत करना अतिआवश्यक है। इस प्रकार के कैरियर काउंसलिग के माध्यम से चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं की तैयारियां कैसे करें और अपने आत्म विश्वास को कैसे बढ़ाएं इत्यादि के संबंध में जो मार्गदर्शन दिया जाता है उसे आत्मसात करें। उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान निःसंकोच विषय विशेषज्ञो से प्राप्त करने की सलाह छात्राआंे को दी। इससे पहले आरआई नितिन दीक्षित और सब इंस्पेक्टर कु रचना मिश्रा ने महिला पुलिस भर्ती के लिए तैयारियों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्राओं को शारीरिक प्रवीणता एवं लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे से भी अवगत कराया गया। इस दौरान छात्राओं को पुलिस आरक्षक भर्ती के संबंध में तैयार की गई किट प्रदाय की गई।  इससे पहले शिविर आयोजन के उद्वेश्यों की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार अधिकारी के द्वारा दी गई। शिविर के दौरान जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने छात्राओं को स्वरोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति शुक्ला के द्वारा किया गया और आंगतुकों के प्रति आभार महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर सतीश जैन के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम स्थल पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्राएं मौजूद थी। जिला रोजगार अधिकारी डाॅ ऊषा गुप्ता ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन अर्थात चार दिसम्बर गुरूवार को महाविद्यालयीन छात्राओं को बैंको की प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में सबधाणी कोचिंग क्लासेस भोपाल के विषय विशेषज्ञो द्वारा व्यापक जानकारी दी जाएगी। 

सिरोंज एवं लटेरी की मतगणना आज

नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण के तहत जिले की नगरपालिका परिषद सिरोंज और नगर पंचायत लटेरी में मतदान के उपरांत मतगणना कार्य आज चार दिसम्बर को प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगी। नगरपालिका परिषद सिरांेज के रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया है कि मतगणना कार्य एसडीएम कार्यालय के समीप स्थित स्पोर्टस हाल में प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना के लिए कुल 21 टेबिले लगाई जाएगी। इसी प्रकार नगर पंचायत लटेरी का मतगणना कार्य स्थानीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। यहां मतगणना कार्य के लिए आठ टेबिल लगाई गई है और द्वितीय राउण्ड की गणना कार्य सात टेबिलो पर किया जाएगा। सिरोंज एवं लटेरी के मतगणना परिसर में मीडिया कक्ष भी बनाया गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
हाटबाजार मंडी मे ले जाने का कांग्रेस ने किया प्रखर विरोध
  • आदेष वापस नही लिया तो किया जावेगा आन्दोलन 

झाबुआ --- नगरपालिका द्वारा बार बार तुगलकी निर्णय लेकर हाट बाजार के स्थान को बदलने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, एवं युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया ने कहा है कि  नगरपालिका द्वारा बरसों से  षहर के मध्य लगनेवाले हाट बाजार का स्थान फिर से बदलने तथा इसे नगर के एक दम बाहर कृषि उपज मंडी समिति परिसर में ले जाने के निर्णय का पूरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी करती है । सुश्री भूरिया ने कहा कि नगरपालिका द्वारा  व्यापारी संघ एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष की मंगलवार को विषेष बैठक आयोजित करके उन पर दबाव बनाया गया कि हाट बाजार के दिन लगने वाली सब्जी एवं अन्य दुकानों को मंडी परिसर में लगाया जावे । इस बात का जब व्यापारियों एवं सब्जी विक्रेताओं ने विरोध किया तो  उसे एक सिरे से नकार कर एसडीएम के माध्यम से उन्हे भयभीत करने का प्रयास किया गया है । व्यापारियों एवं  सब्जी विक्रेताओं ने जब उन्हे परेषानी का कारण बताया कि शहर स े एक डेढ किलो मीटर दूर मंडी में सब्जी खरीदने तथा हाट बाजार में सामग्री खरीदने लोग जाने में हिचकिचायेंगें तथा उनका व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित होगा । महिलाऐं जो हाट बाजार के दिन सब्जी लेने षहर में आकर बाजार के अन्य काम निपटा लेती थी उन्हे भी परेषानिया झेलना पडेगा । उन्होने जिला प्रषासन, नगरपालिका को चेतावनी देते हुए कहा कि यह निर्णय यदि तीन दिन में वापस नही लिया गया तो नगर के नागरिकों के साथ कांग्रेस जनहित मे प्रभावी आन्दोलन करेगी । उन्होने कहा कि नगरपालिका के इस तुगलकी निर्णय से छोटे छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी पर भी असर पडेगा ।

पढ़ो और बढ़ो द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
  • की 97 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

jhabua news
झाबुआ--- रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और आरोह फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संचालित कार्यक्रम पढ़ो और बढ़ो के गड़वाड़ा केन्द्र पर बच्चों का निःशुल्क जांच करने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां पर कुल 97 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण करने आए स्थानीय जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन बामनिया ने बताया कि सर्दियों के मौसम में ज्यादातर बच्चों में खांसी और जुकाम की समस्या रहती है। ऐसे में अभिभावकों परेशान होने की बजाए बच्चों को ठंड से बचाना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को सम्बन्धित बिमारियों से जुड़ी दवाईयां भी वितरित की गई। इस जांच शिविर में गड़वाड़ा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीर सिंह बिलवाल पढ़ो और बढ़ो परियोजना प्रबन्धक अभय त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक आशीष भट्टाचार्यजी, सुपरवाईजर हरीश यादव सहित कम्युनिटी शिक्षिका प्रियंका डामोर, कल्पना दूबे, संगीता बघेल मौजूद थी।

आखिरकार जिला पंचायत की रेत पर खडी झुठ की दीवार ढही
  • न्यायालय ने पत्रकार के हित मे दिया फैसला 

झाबुआ--- सरकारी विभागों द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय पर्वो पर तथा विषेष मौको को छोटे बडे समाचारपत्रों को सरकारी योजनाओं,विभागीय कार्यक्रमों  के प्रचार प्रसार के लिये विज्ञापन जारी करते है । इसके लिये विभागीय अधिकारी द्वारा रीलिज आर्डर भी जारी किया जाता है जिसमें विज्ञापन का मजमून एवं विज्ञापन षुल्क आदि का भी विवरण अंकित रहता है। इस आरओ लेटर के आधार पर ही समाचार पत्र के प्रतिनिधि अपने अधिकृत समाचार पत्र में  उक्त मजमून के आधार पर विज्ञापन निष्चित तिथि को प्रकाषित करवाते है । और प्रकाषित होने के बाद अखबार जहां से प्रकाषित होता है,वहां से आरओ लेटर के अनुसार उसका बिल प्राप्त होता है  जो अखबार प्रतिनिधि संबंधित विभाग को भुगतान के लिये प्रस्तुत करता है । विभाग भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत स्वीकृति की कार्यवाही करके बिल के अनुसार भुगतान की प्रक्रिया पूरी करता है । किन्तु हाल ही में  जिला पंचायत झाबुआ द्वारा ऐसे ही रीलिज आर्डर को जारी करने के बाद एक अखबार मे छपे मात्र 2500/- रूपये के विज्ञापन बिल को यह कहते हुए नकार दिया था कि उनके द्वारा उक्त अखबार को विज्ञापन जारी ही नही किया गया और उस अखबार के जिला ब्यूरों को माननीय तृतीय व्यवहार न्यायालय वर्ग-2 की शरण में जाना पडा और अन्ततः माननीय न्यायालय द्वारा  अखबार के जिला ब्यूरो प्रमुख के पक्ष में फैसला देते हुए जिला पंचायत द्वारा झुठे षपथपत्र एवं कथनों को अमान्य करके एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है  जिसमे विभाग को विज्ञापन शुल्क 2500 रुपये के अलावा 6 प्रतिषत वार्षिक व्याज एवं  वादी का वाद व्यय भुगतान करने का आदेष पारित किया है । इस संबंध मे वादी के अभिभाषक मनोज मेहता ने माननीय न्यायालय के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  जिला पंचायत झाबुआ के कार्यालय द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2011 को आदेष क्रमांक जि.पंचा/2011/ 644 से गणतंत्र दिवस के  अंक मे प्रकाषित करने के लिये  2500 रुपये का विज्ञापन लिखि तमे जारी किया था । जिसकों अखबार के जिला ब्यूरों प्रमुख पीटर बबेरिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अंक मे प्रकाषित करवाया गया ।तत्पष्चात उनके द्वारा प्रेस से आये बिल  क्रमांक 10773 दिनांक 27-1-2011 राषि रूपये 2500 का जिला पंचायत को हस्तगत करके उसकी पाबति प्राप्त की गई । तत्पष्चात जिला ब्यूरों प्रमुख श्री बबेरिया द्वारा बार बार जिला पंचायत में जाकर बिल भुगतान के लिये अनुरोध भी किया गया । तब संबंधित जिम्मेवार ने उन्हे बताया था कि कलेक्टर महोदय अन्य प्रषासनिक कार्यो में व्यस्त रहने से  विज्ञापन की फाईल पर अनुमोदन नही कर पारहे है । तब श्री बबेरिया ने लम्बे प्रयासों के बाद 2 वर्ष की अवधि तक भुगतान नही होने पर  अपने अभिभाषक श्री मनोज मेहता के मार्फत वैधानिक सूचनापत्र  मुख्य कार्यपालन अधिकाराी जिला पंचायत झाबुआ एवं मध्यप्रदेष शासन द्वारा कलेक्टर झाबुआ, एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन भोपाल को सूचना पत्र जारी किया गया ।  किन्तु जिला पंचायत द्वारा इस सूचनापत्र का भी कोइ्र उत्तर नही दिया गया । जिससे विवष होकर श्री बबेरिया ने माननीय न्यायालय के द्वार पर दस्तक दी एवं वाद दायर किया । तत्पष्चात जिला पंचायत एवं शासन की और से माननीय न्यायालय में अपने लिखित जवाब मे कार्यालय के लेखा अधिकारी राजेन्द्र सोलंकी ने यह मिथ्या बात बताई कि श्री बबेरिया ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के आषय से  विज्ञापन को छापा जबकि हमने विज्ञापन का कोइ्र आदेष ही नही दिया है । बबेरिया ने स्वयं की मर्जी से बिना सक्षम अधिकारी के आदेष के विज्ञापन का प्रकाषिन किया भी हो तो भुगतान का प्रष्न ही उत्पन्न नही होता है। श्री सोलंकी ने अपने जवाब मे यह कहा कि वर्ष 2011 में  जिन पत्रकारों को विधिवत विज्ञापन प्रकाषन हेतु आदेष दिये गये उनके देयक नियमानुसार भुगतान किये जाचुके है ।उन्होने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर बबेरिया पर ही आरोप लगा दिया कि उन्होने 2011 के विज्ञापन बिल के संबंध में 2013 तक चुप्पी क्यो साधी ? जिला पंचायत व सरकार ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देष्य से वर्ष 2013 में अपने अभिभाषक के माध्यम से सूचनापत्र दिया तथा वर्ष 2014 में असत्य आधारों पर न्यायालय मे वाद संस्थित किया । इसी कडी में जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निषी बाला सिंह  पति एस के सिंह ने षपथ पत्र पर मिथ्या कथन किया कि  प्रकरण के प्रभारी एवं जिला पंचायत के लेखा अधिकारी वर्तमान में देष से बाहर होकर लम्बे अवकाष पर होने के कारण उनका पदीय दायित्व उन्हे अपने निर्धारित दायित्वों के साथ सौपा गया है और इसी नाते वे शासन की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत कर रही है । उन्होने भी लेखा अधिकारी श्री सोलंकी द्वारा पूर्व प्रस्तुत कथनों की तरह ही शपथपत्र में उल्लेखित किया कि आदेष दिनांक 24-1-11 अनुसार विज्ञापन प्रकाषन का कोई आदेष जिला पंचायत ने बबेरिया को नही दिया गया है । संबंधित रेकार्ड का अवलोकन किये जाने पर वर्ष 2011 में जिन्हे विधिवत विज्ञापन प्रकाषन हेतु आदेष दिये गये उनके देयक नियमानुसार भुगतान किये जाचुके है । उन्होने षपथ पत्र में यह भी उल्लेखित किया कि असत्य आधारों पर माननीय न्यायालय मे वाद संस्थित किया है एवं बबैरिया ने स्वयं की मर्जी से विज्ञापन प्रकाषित किया है उसके लिये वे स्वयं जिम्मेवार है जिला पंचायत के शासकीकय अभिभाषक द्वारा अपने तर्क के दौरान यह व्यक्त किया कि श्री बबेरिया उक्त अखबार के चिफ ब्यूरों नही है । इस पर श्री बबेरिया ने माननीय न्यायालय मे अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया  जिसे माननीय न्यायालय ने सही माना । माननीय न्यायालय ने सभी दस्तावेजों ,साक्षियों के साक्ष्य को सुक्ष्म परीक्षण अनन्तर इस निष्कर्ष पर पहूंचे कि  वादी पीटर बबेरिया जिला पंचायत से रूपये 2500- प्राप्त करने के अधिकारी है, व े जिला पंचायत से उक्त राषि केअलावा वाद दिनांक से राषि अदायगी तक 6 प्रतिषत वार्षिक दस से ब्याज प्राप्त करने के अधिकारी है एवं श्री बबेरिया को न्यायालयीन वाद होने वाले समस्त व्यय का वहन भी जिला पंचायत को करने के आदेष प्रदान करने का निर्णय दिया है । श्री बबेरिया ने 2011-2014 तक मात्र 2500 के बिल के लिये जो लम्बी लडाइ्र लडी है और न्यायालय ने उन्हे न्याय प्रदान किया है, को लेकर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है तथा श्री बबेरिया एवं उनके अभिभाषक मनोज मेहता तथा दीपेन्द्र जैन एडवोकेट को बधाईया दी है। माननीय न्यायालय के पत्रकारों के हित में इस ऐतिहासिक फैसले पर जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जिला पंचायत के दोषियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही करेगें इस पर समग्र मीडिया की नजर बनी हुई है । वही दुसरी और जिले के कई शासकीय एवं अर्द्धषासकीय कार्यालयों में विभिन्न समाचार पत्रों के विज्ञापन के बिल एवं अन्य देयक जो जानबुझ कर लम्बित रखे जारहे है वे  अगर अब भी लंबित रखते है तो जिले के पत्रकार श्री बबेरिया की तर्ज पर माननीय न्यायालय में  अपने लंबित बिलो के भुगतान के लिये दस्तक देने में कोई कोताही नही करेगें।

विश्व विकलांग दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

jhabbua news
झाबुआ --- विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में निःशक्त जनो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं विगत 3 दिवसों में आयोजित प्रतियोगिताओ के पुरस्कार वितरित किये गये। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि अब निःशक्त जनों को डिफरेन्टली एबल शब्द से परिभाषित किया गया है। यह सामाजिक दृष्टिकोट में इस वर्ग के लिए बदलाव का ही परिचायक है। यहां के बच्चों में कुछ ना कुछ विशेष गुण है, वे विशेष गुण रखने वाले बच्चों है उनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है ये बच्चे बहुत अच्छा डांस करते है, अच्छी मिमीक्री भी करते है। इस केन्द्र में अच्छे से इनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास भी हो रहा है। जो कि सराहनीय है।

पुरस्कार हुए वितरित
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे डिफरेन्टरली एबल बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। आभार प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आर डी जर्हा ने माना। संचालन श्री शैलेन्द्र राठौर ने किया। कार्यक्रम को समाजसेवी श्री यशवंत भण्डारी ने भी संबोधित किया।

12 दिसम्बर तक विद्यार्थियों की सारी जानकारी पोर्टल पर हो दर्ज 

झाबुआ ---समेकित छात्रवृति योजना के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी समग्र शिक्षा पोर्टल पर 12 दिसम्बर तक डालने के निर्देशसभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,संकुल प्राचार्यो को कलेकटर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गए है। समयसीमा में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। वर्षं 2014-15 के लिए सभी विद्यार्थियों का कक्षा,जाति, लिंगवार व नामांकन की प्रमाणित जानकारी पोर्टल पर आॅनलाईन उपलब्घ करवाने की प्रक्रिया चल रही है। समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से समेकित छात्रवृति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाएगा। निर्धारित समयसीमा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीआरसी, संकुल प्राचार्य व संस्था प्रमुख को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

विद्यार्थियों को दिए सोलर लैम्प

झाबुआ ---माध्यमिक विद्यालय तलावली में पढाई करने के लिए विद्यार्थियों कों सोलर लैम्प वितरित किए गए। आई आई टी मुम्बई तथा टाटा कंपनी के सहयोग से निर्मित यह सोलर लैम्प सूर्य की रोशनी में चार्ज होकर 5-8 घंटे तक विद्युत रोशनी देगे। अब इससे विद्युत कटौती का प्रभाव विद्यार्थियों पर नहीं पडेगा। 

आंगनवाडी केन्द्र उण्डवा की कार्यकत्र्ता पद से पृथक

झाबुआ ---एकीकृत बाल विकास परियोजना पेटलावद की सीडीपीओ जमना भूरिया ने कार्य के प्रतिलापरवाही बरतने एवं संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास के निरीक्षण के दौरान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने के कारण आंगनवाडी केन्द्र उण्डवा की कार्यकत्र्ता श्रीमती सागर भाबर को पद से पृथक कर दिया है। पेटलावद परियोजना के आंगनवाडी केन्द्र अनालुपाडा में स्वयं सहायता समूह द्वारा नाश्ता नहीं दिया गया। इस कारण समूह को नोटिस जारी किया गया है।

अति संवेदनशील मलेरिया प्रभावित 112 ग्रामों में कीटनाशक का फोकल स्प्रे 

झाबुआ ---झाबुआ जिले  में मलेरिया रोग के नियंत्रण के अन्तर्गत प्रभावी रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं बढते मलेरिया रोगी की संख्या को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार जिले के चिन्हित 54 सब सेन्टर के अन्तर्गत 112 ग्रामों की 120322 जनसंख्या को कीटनाशक का फोकल स्प्रे 1 दिसम्बर 2014 से देकर उक्त ग्रामों को मलेरिया से सुरक्षा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ डाॅ. श्रीमती रजनी डाबर के निर्देशन में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2014 की अवधि में कीटनाशक छिडकाव किया जा रहा है। डाॅ. डाबर ने बताया कि कीटनाशक छिडकाव में 21 दलों के कुल 126 मजदूरों द्वारा ग्रामों में घर-घर जाकर कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जावेगा। इस दौरान करीब 2256 किलोग्राम कीटनाशक दवाई खर्च होने का अनुमान है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के अनुसार रानापुर ब्लाक के 14 ग्राम, रामा के 32 ग्राम, कल्याणपुरा में 17 ग्राम, मेघनगर में 17 ग्राम, थांदला में 20 ग्राम तथा पेटलावद में 12 ग्रामों में छिडकाव किया जाएगा। कीटनाशक छिडकाव के साथ-साथ पार्टी के दलों द्वारा एवं पेरा मेडिकल स्टाॅफ द्वारा लार्वा सर्वे, बुखार रोगी की खोज, रैपीड फीवर अभियान चलाया जावेगा। तथा सभी आरोग्य केन्द्रो को मलेरिया निरोधक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्घ कराई गई है।

1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों, के नाम मतदाता सूची में जोडे जायेगे

झाबुआ --- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2015 की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति, छात्र छात्राओं की मतदाता सूची में नाम जुडवाने के निर्देश दिये गये है। सभी पात्र व्यक्तियों एवं छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु प्रत्येक कालेज स्कूल में केम्पस एम्ब्रेसेडर नियुक्त किये है तथा प्रत्येक शैक्षणिक संस्था/कालेज में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने अपेक्षा की है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो जावे। महाविद्यालयों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऐसे छात्र, छात्रा जो 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष के हो गये है या होने वाले है, इन सभी पात्र छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने का काम किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम होगे

झाबुआ ---मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आगामी 10 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में ‘‘वृद्धजनो के अधिकारों‘‘ पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। झाबुआ में यह कार्यक्रम आयोग मित्रों के द्वारा मिशन स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
डिप्टी कलेक्टर के एल साल्वी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त 

छतरपुर/03 दिसम्बर/षहर के षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में  सम्पन्न होने वाली अध्यक्ष एवं पार्षद पद की मतगणना प्रक्रिया को षांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने डिप्टी कलेक्टर के एल साल्वी को कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया है। श्री साल्वी 4 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक कानून एवं षांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित् करेंगे।    

विकलंाग दिवस पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का शुभांरभ

chhatarpur news
छतरपुर/03 दिसम्बर/अंतर्राष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आज स्थानीय  शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमंाक 2 के क्रीडा प्रांगण में दो दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक  प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अस्थिबाधित निःशक्त बच्चांे की ट्राईसाईकिल दौड का आयोजन किया गया। इसके बाद दौड़ तथा श्रवण बाधित प्रतिभागियों की 100 मीटर की रेस प्रतियोगितायें सम्पादित की गई। दौड़ प्रतियोगिता के पश्चात निःशक्त बच्चों ने गोला फंेक, षतरंज एवं कैरम खेलांे में अपने जौहर एवं कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकांे को रोमांचित कर दिया। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान 4 दिसम्बर को रंगोली, चित्रकला सहित क्रिकेट प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निःशक्तजन प्रतिभागियों को समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा। आयोजन के प्रथम दिवस पर जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र अरविन्द सिंह बुन्देला, एपीसी मंजुलता पिपरैया तथा समस्त एमआरसी सहित जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी, पीटीआई मानसिंह, बृजेन्द्र द्विवेदी, भरतभूषण सिंह, जीतेन्द्र सिंह तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के शंकर लाल रैकवार व सुरेश निगम ने उपस्थित रहकर सराहनीय योगदान दिया।

प्रथम चरण की मतगणना आज, कलेक्टर ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

chhatarpur news
छतरपुर/03 दिसम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत जिले में विगत 28 नवम्बर को सम्पन्न हुये मतदान की मतगणना 4 दिसम्बर को संबंधित नगरीय निकाय में निर्धारित मतगणना स्थलों पर की जायेगी। नगरपालिका परिषद छतरपुर के लिये सम्पन्न हुये अध्यक्ष एवं पार्षद पदों ंके मतदान की मतगणना षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार, मतगणना पे्रक्षकों एवं अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना दलों का रेण्डमाईजेषन सम्पन्न हुआ।

व्यापारी को एक साल की कठोर कैद, महिला के घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम

छतरपुर। जेएमएफसी पीके शंखवार की अदालत में व्यापारी द्वारा महिला को परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी व्यापारी को दोषी करार दिया।अदालत में व्यापारी आरोपी को एक साल की कठोर कैद के साथ 3 हजार रुपए के जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि फरियादी गीता मिश्रा ने थाना सिविल लाइन में एक शिकायत की थी कि आरोपी राजू पुत्र सरमनलाल उर्फ चेनी गुप्ता निवासी बिहारी जू मंदिरके पीछे चौक बाजार द्वारा उसे परेशान करने के आशय से अपहरण करने के संबंध में उसके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट की थी जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। तबउसने अदालत से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में राजीनामा करने का दबाव डाला जा रहा था। दिनांक 17 अक्टूबर 2012 को जब वह घर में अकेली थी तभीआरोपी राजू गुप्ता ने घर के अंदर आकर उस पर हमला कर दिया और हल्ला होने पर मौके से भाग गया। थाना कोतवाली के एसआई यूएस बाजपेयी ने आरोपी को गिरफ्तार करने केबाद मामला अदालत में पेश कर दिया। जेएमएफसी पीके शंखवार की अदालत में आरोपी राजू गुप्ता को महिला के साथ मारपीट करने के आरोप का दोषी करार दिया। अदालत नेआरोपी को आईपीसी की धारा 452 में एक साल के कठोर कैद, 2 हजार रुपए जुर्माना और धारा 323 में 3 माह की कैद के साथ 1 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
शंातिपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्वाचन हेतु कलेक्टर ने व्यक्त किया आभार

tikamgarh map
टीकमगढ़, 3 दिसंबर 2014। कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा, एस.पी. श्री अनुराग शर्मा तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान हेतु जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जिले के निर्वाचन कार्य में संलग्न जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस विभाग के   अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है। श्री शर्मा ने इसके साथ ही जिले में निर्वाचन कार्य में बड़ी संख्या में संलग्न  अशासकीय कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मीडिया प्रतिनिधियों ने भी निरंतर सूचना देकर प्रशासन का सहयोग किया है जिसके प्रति प्रशासन उनका भी आभार व्यक्त करता है।

प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 4 दिसम्बर क¨ निर्वाचन कत्र्तव्य मत¨ं की संख्या अधिक ह¨ने पर गणना अलग कक्ष में जिले के 4 नगरीय निकायों की मतगणना आज

टीकमगढ़, 3 दिसंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु मतदान 28 नवंबर एवं 2 दिसंबर 2014 को हुआ। उन्होेंने बताया कि 28 नवंबर को जिले की पलेरा, लिधौराखास, निवाड़ी तथा बड़ागांव नगरीय निकायों में मतदान किया गया। प्रथम चरण में हुये मतदान की मतगणना 4 दिसंबर 2014 को संबंधित नगरीय निकायों में की जायेगी। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 4 दिसम्बर क¨ सुबह 9 बजे से प्रारंभ ह¨गी। श्री शर्मा ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारिय¨ं क¨ निर्देशित किया है कि निर्वाचन कत्र्तव्य मत¨ं की संख्या अधिक ह¨ने पर उनकी गणना की व्यवस्था अलग कक्ष में की जाये। एक टेबल पर अधिकमत 500 निर्वाचन कत्र्तव्य मत की गणना की जायेगी। इसके लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। निर्वाचन कत्र्तव्य मत¨ं की गणना प्रारंभ ह¨ने के आधा घंटे बाद ई.व्ही.एम. में हुए मतदान की मतगणना प्रारंभ की जायेगी। ई.व्ही.एम. के अंतिम तीन चक्र की गणना तभी प्रारंभ की जायेगी, जब निर्वाचन कत्र्तव्य मत¨ं की गणना पूर्ण कर उसकी घ¨षणा कर दी जाये। इस गणना की देखरेख अभ्यर्थी स्वयं या उसके अभिकर्ता द्वारा की जा सकती है। 

निःशक्तजनों ने किया सामथ्र्य का प्रदर्शन , विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न 

टीकमगढ़, 3 दिसंबर 2014। विश्व विकलांग दिवस पर आज निःशक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन एवं क्षमता संवर्धन हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय नजरबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक टीकमगढ़ श्री के.के.श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री केदार शर्मा, सी.ई.ओ. श्री अनय द्विवेदी, अधिकारियों तथा नागरिकों ने उपस्थित होकर निःशक्तजनों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर दौड़, ट्राईसाईकिल दौड़, रंगौली, चित्रकला, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित 11 प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इनमें 153 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में इन प्रतिभागियों ने मिश्रा तिराहे से नजर बाग तक रैली निकाली तथा कार्यक्रम में आये गणमान्य अतिथियों का स्वागत् भी किया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा, जन अभियान परिषद की जिला संमन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, डी.पी.सी. श्री एस.के. सक्सेना तथा उपस्थित अधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आर.के. पस्तौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मतगणना के दौरान प्रत्येक नगरीय निकाय में ई.वी.एम. इंजीनियर की ड्यूटी रहेगी

टीकमगढ़, 3 दिसंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन 2014 प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 4 दिसंबर 2014  को संपन्न होनी है। ई.वी.एम. मतगणना दिवस हेतु 4 दिसंबर 2014 के ई.वी.एम. संबंधी कार्यों के लिये ई.सी.आई.एल. हैदराबाद के इंजीनियरों की ड्यूटी संबंधित नगरीय निकाय के लिये लगाई गई है। तदनुसार नगर परिषद निवाड़ी में श्री जुनेद अमीर मो.नं. 09703805184, नगर परिषद निवाड़ी श्री के.रवि. कुमार मो.नं.  09908228357, नगर परिषद लिधौरा श्री ई.नागाराजू मो.नं. 09502825450, नगर परिषद लिधौरा श्री डी.अरविंद मो.नं. 09492194863, नगर परिषद पलेरा में श्री डी.सुधाकर मो.नं. 09705056167, नगर परिषद पलेरा में श्री आर.नरेश कुमार मो.नं. 08790164438, नगर परिषद बड़ागांव में श्री पी.अशोक मो.नं. 08978355913, नगर पालिका बड़ागांव में श्री वमशी मो.नं. 09502162851 है। साथ ही टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर श्री राजू चैहान इंजीनियर ईसीआईएल टीम हैदराबाद रहेंगे जिनका मोबाईल नं. 08465099733 है। ये इंजीनियर ई.वी.एम. में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उसका निराकरण करायेंगे।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
नगर परिषद रामपुर नैकिन के निर्वाचन की मतगणना आज होगी

sidhi map
सीधी 03 दिसम्बर 2014 नगर परिषद रामपुर नैकिन में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए सम्पन्न हुये निर्वाचन की मतगणना रामपुर नैकिन के शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय रामपुर नैकिन में प्रातः 9 बजे से होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि 4 दिसम्बर 2014 को प्रातः 9 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। मतगणना के लिए 15 टेबिलें लगायी गयी 



नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं ब्याज में 50 प्रतिशत की रियायत और जुर्माना राशि में 40 

सीधी 03 दिसम्बर 2014 म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 एवं 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी/अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत मंे समझौते निराकरण करने के लिए न्यायालय में लंबित निम्नदाब उपभोक्ताओं के प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। राष्टंीय मेगा लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को किया जा रहा है। प्रीलिटिगेशन धारा 135 तहत दर्ज ऐसे प्रकरण जिसे न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है को आगामी 13 दिसम्बर को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जायेंगे। एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत तथा जुर्माना राशि में भी 40 प्रतिशत के मामले सुलझेंगे प्रतिशत छूट दी जायेगी की छूट दी जायेगी। ऐसे समस्त घरेलू, समस्त कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू तथा 10 एच.पी.भार तक के औद्योगिक उपभोक्ता जिनके प्रकरण धारा 135 एवं 138 के तहत न्यायालय में लंबित हैं, निर्धारित शर्तों के अनुसार लोक अदालत में समझौता कर सकते हैं। ऐसे प्रकरणों में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। प्रीलिटिगेशन धारा 126 तहत दर्ज ऐसे प्रकरण जिसे न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है को लोक अदालत में निराकृत किया जा सकेगा। जुर्माना राशि में भी 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
प्रथम चरण की मतगणना आज प्रातः 9 बजे से 

पन्ना 03 दिसंबर 14/जिले में नगरीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण की मतगणना 4 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से आरंभ होगी। इसमें पवई, अमानगंज तथा ककरहटी के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों की मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र में वार्डवार टेबिल लगाई गई हैं। तीनों केन्द्रों में 15 टेबिलों में केवल एक चक्र में ही मतगणना होगी। मतगणना स्थल में केवल वेध प्रवेश पत्रधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा की जाएगी। मतगणना के लिए तीनों मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के संबंध में पूरी जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में बनाए गए कन्ट्रोल रूम से दी जाएगी। पवई में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में मतगणना होगी। इसके लिए एसडीएम पवई एम.एस. मरावी को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। नगर परिषद अमानगंज के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय अमानगंज में होगी। इसके लिए एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। नगर परिषद ककरहटी की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवेन्द्रनगर में की जाएगी। इसके लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। मशीनों से मतगणना होने के कारण प्रातः 11 बजे तक चुनाव परिणामों की अंतिम रूप से घोषणा हो जाने का अनुमान है। मतगणना केन्द्रों में बनाए गए मीडिया सेन्टर के माध्यम से पत्रकारों को मतगणना की जानकारी दी जाएगी। 

वन क्षेत्र में संचालित क्रेसर को बेदखली का नोटिस

पन्ना 03 दिसंबर 14/अजयगढ तहसील के ग्राम पिष्टा में उत्तर वन मण्डल के तहत वन खण्ड क्रमांक पी-2 में स्टोन क्रेसर संचालित है। इस पर कार्यवाही करते हुए वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने क्रेसर संचालक को बेदखली का नोटिस दिया है। क्रेसर संचालित के विरूद्ध वन अपराध में प्रकरण दर्ज कर 7 दिसंबर तक वन क्षेत्र में संचालित क्रेसर को हटाने का नोटिस दिया गया है। 

आवंटित राशि के देयक 15 दिसंबर तक ही होंगे स्वीकार

पन्ना 03 दिसंबर 14/विभिन्न विभागों को वर्ष 2014-15 में विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल ने बताया कि सभी आहरण संवितरण अधिकारी विभिन्न मदों में प्राप्त त्रैमासिक आवंटन के उपयोग के लिए 15 दिसंबर तक देयक कोषालय में प्रस्तुत कर दें। जिससे उनका समय पर भुगतान किया जा सके। निर्धारित समय सीमा 15 दिसंबर के बाद प्राप्त देयकों का आहरण संभव नही हो सकेगा। समय सीमा का पालन न होने तथा आवंटित राशि के समर्पण अथवा भुगतान न होनेे के लिए आहरण संवितरण अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। किसी भी कठिनाई से बचने के लिए कार्यालय प्रमुख 15 दिसंबर के पूर्व देयक कोषालय में प्रस्तुत कर दें। 

प्रेक्षक तथा कलेक्टर ने लिया मतगणना तैयारियों का जायजा, मतगणना के लिए करें कडे सुरक्षा प्रबंध-प्रेक्षक श्री द्विवेदी

panna news
पन्ना 03 दिसंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना 4 दिसंबर को होगी। प्रथम चरण में नगर परिषद पवई, अमानगंज तथा ककरहटी के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों की मतगणना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक श्री एम.एल. द्विवेदी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने अमानगंज एवं पवई में बनाए गए मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण करके मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। अमानगंज में उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक में प्रेक्षक श्री द्विवेदी ने मतगणना के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतगणना सम्पन्न कराएं। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। मतगणना के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करें। मतगणना पूरी सावधानी के साथ कराएं। नगरीय निकाय में पहली बार ईव्हीएम के माध्यम से मतदान कराया गया है। गणना करते समय गणना एजेण्टों को मशीन द्वारा प्रदर्शित उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का प्रदर्शन करें। एजेण्टों के संतुष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही सम्पादित करें। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि मतगणना के लिए निर्धारित मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के लिए प्रशिक्षित अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक वार्ड के अनुसार मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी। वोटिंग मशीनों को कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र में लाया जाएगा। इसके लिए अलग से अधिकारी तथा सुरक्षा दल तैनात किया गया है। पहले अध्यक्ष पद की तथा उसके बाद पार्षद पद की मतगणना की जाएगी। मतगणना केवल एक चक्र में ही पूरी हो जाएगी। निष्पक्ष रूप से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया ने मतगणना केन्द्रों के सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

वाटर शेड कार्यो के लिए 40.91 लाख मंजूर 

पन्ना 03 दिसंबर 14/जिला पंचायत द्वारा वाटर शेड मिशन के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्यो के लिए 40 लाख 91 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि ग्राम भसूडा में चेक डेम निर्माण के लिए 16 लाख 83 हजार रूपये, ग्राम शहपुरा में चेक डेम तथा गेबियर निर्माण के लिए 5 लाख 93 हजार रूपये, ग्राम बरहोकुदकपुर में स्टाप डेम निर्माण एवं वर्नीकरण के लिए 7 लाख रूपये, ग्राम उमरी में चेक डेम निर्माण तथा वृक्षारोपण के लिए 5 लाख 55 हजार रूपये तथा ग्राम जमुनिया में जल संरक्षण कार्य के लिए 5 लाख 60 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। स्वीकृत राशि संबंधित वाटर शेड समिति निर्माण कार्य पूरे कराएगी। इन कार्यो से 5609 मानव दिवसों का रोजगार सृजित होगा। उन्होंने स्वीकृत राशि का निर्धारित समय सीमा में उपयोग करके निर्माण कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाटर शेड समिति को स्वीकृत मापदण्डों के अनुसार निर्माण कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। 

निःशक्त बच्चे अपनी प्रतिभा का करें पूरा विकास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 03 दिसंबर 14/विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर पुराना पन्ना में निःशक्तजन छात्रावास में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विभिन्न निःशक्त छात्रावासों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री एम.एल. द्विवेदी विशेष तौर पर शामिल होकर निःशक्त बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रतियोगिताओं, चित्रकला, संगीत तथा अन्य विधाओं के विजेता निःशक्त बच्चों को समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, निःशक्त विद्याथियों के अभिभावक, शिक्षकगण तथा निःशक्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि निःशक्त बच्चों में कई छिपी हुई प्रतिभाएं हैं। हम अपनी कमी की ओर देखते हैं लेकिन खूबी की ओर नही देखते हैं। निःशक्त बच्चे अपनी प्रतिभा का पूरा विकास करें। उन्हें शिक्षा, खेल तथा अन्य तरह की प्रतिभा निखारने का पूरा अवसर दिया जाएगा। समारोह में निःशक्त बच्चों ने अभिनय संगीत तथा चित्रकला के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। शासन द्वारा निःशक्तजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। उन्हें शासकीय सेवा के लिए भी विशेष अवसर प्रदान किए जाते हैं। निःशक्त विद्यार्थी स्वयं को समाज की मुख्यधारा में मानते हुए आगे बढने का प्रयास करें। उन्हें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में शारीरिक रूप से किसी कमी का होना ईश्वरीय देन है। उसमें ईश्वर ने जो गुण दिया है हमें उस पर ध्यान देना है। कई निःशक्त व्यक्तियों ने बडे-बडे कार्य करके अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। समारोह में कलेक्टर ने विभिन्न विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। क्रिकेट टीम के विजेत कप्तान शिवम तिवारी तथा एथलेटिक्स में विजय पाने वाले प्रहलाद वर्मा एवं रामू रैकवार को पुरस्कृत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता प्रहलाद वर्मा तथा बालिका वर्ग में स्वाति का पुरस्कृत किया गया। निःशक्त बच्चों को समारोह में निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने उपस्थितों का स्वागत किया। 

सदस्यता सूची संबंधी सुनवाई 10 दिसंबर को 

पन्ना 03 दिसंबर 14/मध्य प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 के प्रावधानों के तहत जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सदस्यों की मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इस संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि सदस्यता सूची की जांच तथा सुनवाई की कार्यवाही 10 दिसंबर को कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता पन्ना में प्रातः 11 बजे से की जाएगी। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सचिव मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को बैंक एवं बैंक की सदस्य सहकारी संस्थाओं से सदस्यता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक सहकारी संस्थाओं एवं बैंक सदस्यों को स्वतंत्रता दी गई है कि वे बैंक की सदस्यता पंजी के संबंध में अपनी आपत्तियां प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल के 14 नवंबर 2014 के आदेश के अनुसार प्राथमिक संस्थाओं तथा बैंक रिकार्ड से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु बैंक द्वारा तैयार की गई सदस्यता सूची की जांच के लिए उपायुक्त सहकारिता को नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा 10 दिसंबर को मतदाता सूची के संबंध में सुनवाई की जाएगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के समस्त सदस्य सहकारी संस्थाएं निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर सदस्यता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। 

मऊ में पैसेंजर ट्रेन से टकराई स्कूल बस, 5 की मौत.

$
0
0
  • रेल मंत्री ने कहा चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, वैन चालक कान में ईयरफोन लगाकर चला रहा था बस
  • क्रुध ग्रामीणों ने रेलवेलाइन पर लगाया जाम 

train-collision-with-school-bus-in-mau
मऊ। रानीपुर थानाक्षेत्र के खुरहट में गुरुवार की सुबह मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से स्कूल वैन में सवार पांच बच्चों की मौत गई। जबकि दर्जनों बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। कुछ की गंभीर हालत बेहद गंभीर होने पर बीएचयू पहुंचाया गया। रेल मंत्री ने कहा चालक की लापरवाही से हुआ हादसा..वैन चालक कान में ईयरफोन लगाकर चला रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवेलाइन जाम कर दिया है। जाम के चलते आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वैन में सवार बच्चे स्कूल जा रहे थे। 

खुरहट के पास मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी। वैन के ड्राइवर ने जल्दबाजी दिखाते हुए उसे आगे बढ़ा दिया, जिससे वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा इतना जबरदस्त था की मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई, वहीं अस्पताल ले जाते समय एक और बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे बच्चों के गार्जियन की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। 


(सुरेश गांधी)

चैनलों के बंद होने से बेरोजगार पत्रकारो का मामला गूंजा संसद में

$
0
0
parliament-raised-question-about-unemployed-journalist
लोकसभा में आज नौ टेलीविजन समाचार चैनलों के अचानक बंद हो जाने और उससे करीब चार हजार मीडियार्कमियों के बेरोजगार हो जाने का मामला गूंजा और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई। शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रह्लाद पटेल ने यह मामला उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में पी.7. पर्ल (मध्यप्रदेश..छत्तीसगढ). आजाद न्यूज. श्री न्यूज. भास्कर न्यूज आदि नौ न्यूज चैनल बंद हो गये हैं जिससे चार हजार पत्रकार एवं गैर पत्रकार बेरोजगार हो गये हैं। 
     
श्री पटेल ने कहा कि मीडियार्कमी बौद्धिक श्रमिक होते हैं। इन चैनलों के बंद होने से उनके परिवारों पर रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। कैसी विडंबना है कि ये दुनिया की खबर देते हैं और दुनिया को नौ चैनल बंद हो जाने और हजारों मीडियार्कमियों के संकट का पता नहीं है। पत्रकार संगठन भी यह मामला उठाने में विफल रहे। 
     
उन्होंने कहा कि ज्यादातर चैनलों के मालिक चिटफंड कंपनियों के मालिक हैं। चैनल को खोलने के लिये तीन करोड़ रूपये लगते हैं लेकिन बंद करने के लिये कोई नियम नहीं है। इसका फायदा उठाकर चैनल मालिक मीडियार्कमियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार चैनल मालिकों के चिटफंड के धंधे की जांच भी कराये और पत्रकारों के भविष्य को बचाने के लिये हस्तक्षेप करे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images