Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मंदिर निर्माण का हल पहले ही निकाल लिया था: ज्ञानदास

$
0
0
  • विनय कटियार और विहिप संरक्षक अशोक सिंघल के चलते यह समझौता नहीं हो सकता

mahanth gyaan daas
अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष और यहां के प्रसिद्ध हनुमानगढी के महन्त ज्ञानदास ने अयोध्या मामले के मुद्दई हाशिम अंसारी के बयान का स्वागत करते हुए दावा किया कि राममंदिर निर्माण का हल उच्च न्यायालय के फैसले के कुछ दिन बाद ही निकाल लिया गया था। श्री दास का कहना है कि बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी के साथ बातचीत के बाद राममंदिर से जुडे सभी पक्षों के बीच उन्होंने सहमति भी बना ली थी। उन्होने बताया कि समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर होने ही वाले थे. लेकिन सांसद विनय कटियार और विहिप संरक्षक अशोक सिंघल के चलते यह समझौता नहीं हो सकता। महन्त ज्ञानदास का आरोप है कि श्री कटियार और श्री सिंघल राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते है। दोनों ही इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैें।  

महन्त ने बताया कि विवादित बाबरी मस्जिद मुकदमें के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी और उन्होंने इस मुद्दे का हल निकाल लिया था। हिंदू और मुसलमान सभी पक्षों से बात भी हो गयी थी। गौरतलब है कि श्री अंसारी ने गत 02 दिसम्बर को कहा था कि  अब वह बाबरी मस्जिद के मुकदमें की पैरवी नहीं करेंगे और न/न ही छह दिसम्बर को काला दिवस जैसे किसी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। महन्त ज्ञानदास ने कहा कि उन्होंने 30 सितम्बर 2010 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ विशेष पूर्ण पीठ के फैसले के तीन दिन बाद सुलह.समझौते की बात की थी। इसमें हाशिम अंसारी के साथ पक्षकार निर्मोही अखाडा भी था। 

श्री दास ने कहा कि हिन्दू महासभा से चक्रपाणी को भी बुलाया गया था। सभी तैयार थे. मसौदा भी तैयार हो गया था. लेकिन इस पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही जिम्मेदार हैं। इस बाबत श्री अंसारी का कहना है कि समझौते की कोशिशों के दौरान हिन्दू महासभा उच्चतम न्यायालय चल गयी थी। अखाडा परिषद के अध्यक्ष ज्ञान दास ने पूरी कोशिश की थी कि हिंदुों और मुसलमानों को इकट्ठा करके मामले को सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि सारे नेता चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. मस्जिद का नाम लेकर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं।

वीरू, भज्जी, युवी, गौती, जहीर विश्वकप संभावितों से बाहर

$
0
0
probables-announce-for-world-cup-cricket
दिग्गज विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग .आलराउंडर युवराज सिंह. गौतम गंभीर. हरभजन सिंह और जहीर खान वर्ष 2011 की विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अहम चेहरा थे लेकिन समय बदलते ही इन सीनियरों पर युवा इस कदर हावी दिख्ो कि अगले वर्ष भारत के .खिताब बचाओ अभियान. के लिये चुने गये संभावितों में भी उन्हें जगह नसीब नहीं हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड.बीसीसीआई. के चयनर्कताों ने यहां गुरूवार को वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्वकप के लिये 30 संभावितों का चयन किया। उम्मीद की जा रही थी कि पिछले विश्वकप के कुछ चेहरों को एक बार फिर दोहराया जाएगा लेकिन बोर्ड ने अनुभव के बजाय युवा चेहरों पर भरोसा जताते हुये सीनियरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

हाल ही में युवराज और सहवाग ने एक बार फिर विश्वकप टीम में जगह बनाने की इच्छा व्यक्त की थी। सहवाग ही नहीं कई और पुराने दिग्गज भी 2015 के विश्वकप में उतरना चाहते है । हालांकि पांचों ही अनुभवी खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं जबकि घरेलू क्रिकेट में भी उनके खराब प्रर्दशन की बदौलत चयनर्कताों ने उन्हें टीम में वापिस शामिल करने पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। एक ओर जहां अनुभवी खिलाडि़यों को नजरअंदाज किया गया वहीं चयनर्कताों ने संजू सैमसन. अक्षर पटेल . मोहित शर्मा और केदार जाधव जैसे युवा और नये चेहरों को विश्वकप के लिये संभावितों में शामिल कर एक नयी उर्जावान टीम गठित करने का संकेत जरूर दे दिया।

संदीप पाटिल की अध्यक्षता में बीसीसीआई की पांच सदस्यीय चयन समिति ने गत चैंपियन भारतीय टीम के खिताब बचाने के अभियान को ध्यान में रखकर युवा खिलाडि़यों पर अधिक ध्यान दिया। चुने गये संभावितों में कम अनुभवी लेकिन सैमसन जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को जगह दी गई है । हालांकि संभावितों के चयन पर नजर डालें तो उसमें क हीं न कहीं कप्तान धोनी का प्रभाव अधिक दिखाई देता है। अपनी कप्तानी में विश्वकप दिला चुके धोनी के अलावा विराट कोहली .सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन केवल चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एक बार फिर विश्वकप टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। लेकिन भज्जी. वीरू. गौती. जहीर को बाहर किये जाने से इन खिलाडि़यों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लेकर जरूर सवाल खड़ा हो गया है। पिछले विश्वकप का अहम चेहरा रहे 36 साल के सहवाग ने भारत की ओर से अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में वनडे खेला था जबकि 36 वर्षीय जहीर श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2012 में टीम का हिस्सा रहे थे। गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ 2013 और युवराज वर्ष 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। आफ स्पिनर हरभजन की स्थिति भी जुदा नहीं है और वह तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2011 में आखिरी बार भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे और उसके बाद से ही वह राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सकें 1 पिछले कुछ वर्षें में उम्र के साथ सीनियर खिलाडि़यों के प्रर्दशन पर भी काफी प्रभाव पड़ा और घरेलू क्रिके ट में भी उनका प्रर्दशन प्रभावशाली नहीं रहा।

मोदी को लोकसभा में भी बयान देना चाहिए: कमलनाथ

$
0
0
modi-should-must-speech-in-ls-said-kamalnath
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यसभा की तरह लोकसभा में भी वक्तव्य देना चाहिए। श्री कमलनाथ ने आज संसद परिसर में संवाददाताों से कहा ..यह प्रश्न किसी साधारण व्यक्ति का नहीं है बल्कि मंत्रिमंडल के एक सदस्य का है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह राज्यसभा में इस मामले में वक्तव्य दिया है उसी तरह उन्हें लोकसभा में भी बयान देना चाहिए।

    उल्लेखनीय है कि सुश्री ज्योति ने हाल में दिल्ली में एक जनसभा में विवादास्पद बयान दिया था। उनके इस बयान पर संसद में काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद उन्हें दोनों सदनों में माफी मांगनी पडी थी लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उसने प्रधानमंत्री से इस संबंध में बयान मांगा। श्री मोदी ने आज राज्यसभा में इस बारे में बयान दिया।

मुलायम बनायेंगे नये जनता दल की रुपरेखा

$
0
0
mulayam-make-janta-dal-faimily-unity
पिछले लोकसभा चुनाव के बाद देश के बदले राजनीतिक परिदृश्य में फिर से साथ आने की कवायद के तहत कभी जनता दल का हिस्सा रहे छह दलों ने आपस में मिलकर एक नया दल बनाने पर सहमति जतायी है और इसका आकार और स्वरुप तय करने के लिये समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव को अधिकृत किया है। श्री यादव की पहल और उनके निवास पर समाजवादी पार्टी. जनता दल. यू. राष्ट्रीय जनता दल. जनता दल.एस. इंडियन नेशनल लोकदल . इनेलो. और समाजवादी जनता पार्टी के नेताों की आज करीब दो घंटे चली बैठक में नये दल और उसके नेता के नाम को तो अंतिम रुप नहीं दिया जा सका लेकिन सपा प्रमुख को अधिकृत कर इस दिशा में एक कदम जरुर बढाया गया है। पिछले महीने श्री यादव के निवास पर हुयी इन दलों के नेताों की बैठक में संसद के अंदर और बाहर एकजुट होने पर सहमति जतायी थी। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आज की बैठक में नये दल और उसके नेता के नाम की घोषणा कर दी जायेगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताों से बातचीत में कहा कि हम सब सिद्धांत रुप से एक साथ आने पर सहमत हैं और मिलकर एक दल बनाने की दिशा में आगे बढ रहें हैं।     उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया कि नया दल कब तक अस्तित्व में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री यादव सभी लोगों से बातचीत कर दल के आकार और स्वरुप की रुपरेखा तय करेंगे और उसके आधार पर नेताओं की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। बैठक में शामिल दल अपनी एकजुटता का प्रर्दशन करने के लिये 22 दिसंबर को दिल्ली में काला धन. किसानों की उपेक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर दिल्ली में संयुक्त रुप से धरने का आयोजन करेंगे।

श्री नीतीश कुमार ने कहा कि वामदलों और समान विचारधारा वाले अन्य दलों को भी साथ लाने का प्रयास किया जायेगा। इन दलों से भी श्री यादव बात करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि आज देश के सामने एकतरफा बातें कही जा रही हैं। चुनाव के दौरान जो वादे किये गये थे. उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है तथा उस पर सवाल भी नहीं उठाये जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष के मजबूत होने तथा जनता की आवाज बनने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था कि किसानों को उनकी उपज लागत से 50 प्रतिशत अधिक मूल्य धन दिया जायेगा. जिसे पूरा नहीं किया गया। इतना ही नहीं. जो राज्य र्समथन मूल्य पर बोनस देते थे. उन्हें भी ऐसा करने से रोका गया। काले धन के बारे में कहा गया था कि सरकार बनते ही विदेश से इसे वापस लाया जायेगा और प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराये जायेंगे लेकिन इस दिशा में भी कुछ नहीं हुआ। बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से मुलायम सिंह यादव. रामगोंपाल यादव और शिव पाल सिंह यादव. राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव. जनता दल .यू. के शरद यादव . नीतीश कुमार और के सी त्यागी. जनतादल.एस. के एच डी देवेगौडा. इनेलो के दुष्यंत चौटाला और समाजवादी जनता पार्टी के कमल मोरारका ने हिस्सा लिया।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
लुट का फरार आरोपी पकडाया
            
jhabua news
पिटोल--झाबुआ पुलिस अधिक्षक एवं उच्च अधिकारीयो के निर्देषंेनुसार जिल के हर थाना एवं चैकी क्षेत्र मे अपराधों मे संलिप्त अपराधियों को पकडने एवं स्थाई फरार वारंटीयों को पकडने के आदेष जारी किये। 2012 पिटोल बायपास ष्पर 1.53 हजार की नगदी लुट एवं राणापूर से एक बोलेरों (जीप) वाहन लुट के आरोपि जलीया पिता बाबू बबेरीया उम्र 20 वर्ष निवासी कोटडा को बुधवार षाम 6 बजे मुखबिर केी सूुचना के अनुसार छोटी पिटोल मे धरदबोचा।अपराध क्रमांक 559/12 घरा 394,395 एवअपराध  क्र. 394, 395 लगी। जलीया ने अपने साथीयों के नाम बताए - रमण, अनसीग, मुकेष, तानू, प्रेमसिंग, बकुल निवासी खेडी एवं दिवान, सुनिल, निवासी भाण्डाखेडा, यह सभी मिलकर घटनाओ को अंजाम दिया था। यह सभी पुलिस की गिरफत मे है एक और साथी अभी भी फरार है  जो की रेमा निवासी चैरा। इसकी पूलिस को तलाष है। जलिया  ने दुसरी घटना दिनंाक 13.11.2014 को बिमलेष कुष्वाह के साथ की 10500 नगद रूपये एटीएम कार्ड लुटा था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 807 / 2014 धारा 394, आईपीसी लगाई। आरोपि जलीया ने अपने साथीयों के नाम बताएॅ जो मुकेष फरींगा निवासी खेडी तथा पप्पु  हुरजी निवासी बावडी ने घटना को ंअंजाम दिया यह जलिया ने स्वीकार किया । जलीया को गिरफतार करने मे उप निरीक्षक एम एल भाटी, प्रा आर. नीरज सागर , आरक्षक मंागीलाल गणावा, आरक्षक जितेन्द्र साकला का सराहनीय योगदान रहा।

कंग्रेस ने अपने विजयी प्रत्याषीयो को दी बधाई

झाबूआ---पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद कातिलाल भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में संपन्न हुवे रतलाम नगर निगम चुनाव एवं मेघनगर,नामली नगर पंचायत के निर्वाचन में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के विजयी होने पर उन्हें अपनी ओर से बधाई दी है। साथ ही जो चुनाव में विजयी नहीं हो पाये हैं उन्हें संबल प्रदान करते हुवे उन्हें ओर अधिक मेहनत करते हुवे अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं के साथ जीवन संपर्क बनाये रखने एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हुवे क्षेत्र के विकास में अपनी अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने का भी आव्हान किया आगे श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सिद्धांत की राजनिति की है उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से एकजुट होकर जनता के बीच जाकर उनके हित एवं विकास के कार्य करने की बात कही। 

हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व विकलांग दिवस, हुआ निःशक्त प्रतिभाओं सम्मान

झाबूआ---विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर चन्द्रषेखर बोरकर के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर पर इस वर्ष तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है ।आयोजन के तृतीय दिवस 3 दिसम्बर 2014 को निःषक्तजनों की सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःषक्तता की समस्त श्रेणीयों में आयुवर्ग वार चित्रकला रांगोली मेहन्दी इत्यादि प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीष के निर्देषानुसार जिला विधिक सहायता समिति जिला झाबुआ द्वारा सूक्ष्म विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रेमदीप सांखला विधिक सहायता समिति के सदस्य यषवन्त भण्डारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिग्विजय सिंह श्रीमति अर्चना राठौर श्री जयन्त बैरागी सूक्ष्म विधिक सहायता षिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया और निःषक्तजनों को मिलने वाली विधिक सहायता एवं सेवाओ से अवगत कराया । कार्यक्रम के तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गायन नृत्य एवं अभिनय की विधाओं द्वारा निःषक्तजनों की मुख्यतः जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास के बालकों की प्रस्तुतियों  ने उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया  इस सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथी धनराजु एस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, यषन्त भण्डारी अध्यक्ष पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर द वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिस्एबिलिटीज़, आर डी जर्हा उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिग्विजय सिंह , जिला परियोजना समन्वयक जन अभियान परिषद विरेन्द्र ठाकुर एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा गहरवाल थे । सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसंचालक सामाजिक न्याय के गजेन्द्र सिंह पंवार, हसुमति परिहार कुसुम कनेष श्रीमति गगरानी ललित ललवानी, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड ़पण्ढ़री पाठेकर, प्रवीण भाबोर, मयूर वैंषंपायन, मनोज वसुनिया, आशीष पाण्डेय, संगीता परमार एलिजाबेथ रावत, अरूण यादव, दलसिंह ढाॅंक महेष देवदा दीपक डामोर, कचरू भूरीया, कमलेष  ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पेरेन्ट्स सोसायटी फोर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज श्री यशवन्त भण्डारी ने अपन उद्बोधन में कहा कि, हम बहुत भाग्यषाली हे कि हमें निःशक्तजनों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है निःषक्तजनों की सेवा में निरन्तर सेवारत रहने का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजु एस ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि निःषक्तजनों की सेवा करना हमारा परम कर्तवय है और इस सेवा में हमारा सहयोग करने वाले व्यक्तियों एंव संस्थाआंे को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहाॅ उपस्थित निःशक्तजनों के चेहरे पर खुशी में आपकी निस्वार्थ सेवा के भाव स्पष्ट झलकते है और यही सबसे बड़ संतोष है, आपने जोर देते हुए कहा कि विकलांग शब्द की अपेक्ष डिफरेन्टली एबल्ड शब्द का प्रयोग करना चाहिए क्यों कि इसी शब्द से उनमें और हममें समानता का भाव जागृत होगा क्योकि यहाॅ उपस्थित हर ब्यक्ति किसी न किसी रूप में अलग प्रकार की षक्तियों से परिपूर्ण है  और यही उसकी पूर्णता है । उपरान्त तीन दिवस में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों खेलकूद ,सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को उपस्थित अतिथीयों के कर कमलों से पुस्कृत किया गया अंत में उपसंचालक सामाजिक न्याय आर जर्हा ने उपस्थित अतिथियों, पालकों अभिभावकों, षिक्षकों का व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कारर्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त जनांे साथ ही प्रेस व मिडिया का आभार माना कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिविर समन्वयक शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया ।

नगरीय निकाय मेघनगर में अध्यक्ष पद के लिए ज्योति नटवर बामनिया निर्वाचित घोषित

jhabua news
झाबुआ ---नगरीय निकाय मेघनगर में पहली नगर परिषद के गठन के लिए मतगणना की प्रक्रिया आज 4 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में रिटर्निंग अधिकारी मण्डलोई की उपस्थिति में संपन्न हुई। ईवीएम मशीनों के माध्यम से हुए मतदान के बाद आज मशीनों के वोट की गणना की गई। मेघनगर नगरपरिषद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार ज्योति नटवर बामनिया को सर्वाधिक मत मिले और वह निर्वाचित घोषित की गई। नगर परिषद मेधनगर में पार्षद के लिये 8 वार्डो में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार, 5 वार्डो में भाजपा के एवं दो वार्डो में निर्देलीय उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किये गये है।

सैनिक भर्ती रैली 09 से 16 दिसम्बर तक पी0जी0कालेज ग्राउण्ड मंदसौर में 

झाबुआ ---सैनिक भर्ती कार्यलय महू द्वारा सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग, नर्सिंग सहायक एवं ट्रेडस मेन पद के लिए सैनिको की भर्ती 09 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक पी0जी0 काॅलेज ग्राउण्ड मंदसौर में आयोजित की जा रही है। आगामी 9 दिसम्बर को रैली में अलीराजपुर जिले एवं 10 दिसम्बर 2014 को को झाबुआ जिले के उम्मीदवार मंदसौर में आयोजित भर्ती रैली में भाग ले सकते है।

5 दिसम्बर को होगे शिविर आयोजित

झाबुआ ---जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। बैंक के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गाॅव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गाॅव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 05 दिसम्बर को ग्राम धामनी छोटी, आमली, चैनपुरी, काकनवानी,छापरी,जुना खवासा, नवापाडा खवासा, दोलतपुरा, धावडा पाडा, ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार ग्राम राल्यावान, कुण्डवास, छापरी, दलपुरा, पंचपिपलिया, भुरीघाटी, नहारगढ, उन्डवास, पिठडी, आम्बापाडा, झकनवदा, गोरीया पीपल, खिन्डाखो, भुरीघाटी, बोरघाटा, पिठापाडा, सेमलपाडा, गांगा खेडी, सारंगी, मोहनपुरा, बडोदिया, सुवरपाडा, टेमरिया, गेहन्दी, नवापाडा, बामनीया, झौसर, मोटापाला, उन्नई, गामडी, सालरपाडा, कस्याखाली, ब्लाक पेटलावद में। ग्राम गुजरपाडा, मोखडा, तांदलादरा, नागनखेडी, नवापाडा, बावडीपाडा, चारेल, छायन, रम्भापुर, नयागांव, नयागांव, फुलेडी, गुडाबडा, कडवाडा, नोगांव, जामनीया, नहारपुरा, वन्यापाडा, गोपालपुरा, सजेली नन्या साथ, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा। ग्राम पिटोल कलान, कांकरादरा, कालाखंुट, बरखेडा, भामरदा, उमरी, पिपलिया, पिपलदेला, बडकुआ, बामनसेमलिया, नोगांव, साड, गेलरछोटी, ढेर, गेलरकला, जुलवानीया, वगई बडी, सजवानी बडी, सेमलीया बडा, गोपालपुरा, देवझिरी, टिकडी मोती झाबुआ ब्लाक में। ग्राम ढोचका, हिडीबडी, टिचकीया, डुंगरापानी, पिपली,छकतला, आमलीपाडा, महुडी, रूपखेडा, कालापन, पाडलघाटी, धमोई, जसोदा हिरजी, जसोदा खुन्जी, रिछपाटला, सागीया,तेजारीया, चुलिया छीेटी, ब्लाक रामा में । ग्राम मातासुला, छायन सेमलखेडी, बुधाशाला, पाडली झोसा, नागनखेडी पुंजा, कुशलपुरा, खेडा अन्धारवाड, झान्झारवा, चारमाली, परनाली, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे।

जन चेतना, जन समस्या निवारण, नशा मुक्ति शिविर आयोजित, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सम्मेलन मे दी भेंट

jhabua news
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने आज थाना रानापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कुंदनपुर में जन चेतना, जन समस्या निवारण, नशा मुक्ति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, सरपंच, पंच, तड़वी, पत्रकारगण, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। सम्मेलन को श्री सुरेश जैन, श्री संजय अग्रवाल, श्री भगत, श्री भंवरसिंह बिलवाल, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष, श्री बालु भूरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्री बाबुभाई राठौर, श्री दरियावसिंह, पूर्व काकरादरा सरपंच, श्री कालिया भाई सरपंच, श्री सईद मकरानी, श्री मनोहर सेठिया, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं अंत में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु द्वारा संबोधित किया गया।  श्री मनोहर सेठिया ने अपने संबोधन में यह बताया कि इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों में जागृति पैदा होगी। गुजरात बाॅर्डर पर अस्थाई चेक पोस्ट के निर्माण हेतु भी निवेदन किया गया। अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया ने अपने संबोधन में यह कहा कि समिति के सदस्य अच्छे से अच्छा कार्य करें। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है। श्री भंवरसिंह बिलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंधविश्वास को छोड़कर बच्चों का भविष्य संवारें। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि रानापुर कस्बे में एवं आसपास के ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस को सहयोग दिया जा रहा है एवं रात्रि में गश्त की जा रही है। रानापुर एवं आसपास के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को नाम से पहचाने, पुलिस वालों से ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की पहचान हो, इस हेतु उनके द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम रक्षा समिति से जुड़ना समाज सेवा का एक बहुत बड़ा प्लेटफाॅर्म है, इससे पुलिस जैसे देश भक्ति-जन सेवा मोटो के कर्तव्य का निर्वहन किया जा सकता है। सदस्यों से यह अपेक्षा है कि गांव में जो भी घटना होती है तो पुलिस को बतावें, पुलिस थाना/चैकी पर पहुंचने के पहले सदस्य उसका हल निकालें, झगड़ा, चोरी, मारपीट, लूट, डकैती, दहेज-दापा एवं अन्य अपराध/समस्या होने पर संबंधित पक्ष पुलिस को पास आते हैं। कई प्रकरणों में पुलिस के पास भी समस्या का हल नहीं होता है, गलत एवं सही क्या है, यह बात ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पुलिस से ज्यादा जानते हैं। पुलिस से बेहतर समाधान ग्राम रक्षा समिति के सदस्य निकाल सकते हैं। जब भी अपराधी को पकड़ा जाता है तो यह निष्कर्ष सामने आता है कि अपराधी ने घटना के समय शराब का सेवन किया था, वह अशिक्षित है, गांव में उसका किसी ने ख्याल नहीं रखा। बाकी ग्रामवासियों की तुलना में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य करीबी से सभी बिन्दुओं को जानते हैं, अतः सदस्यों को गलत रास्ते पर जाने वाले व्यक्तियों को समझाना चाहिये। जो भी अपराध करता है, उसे थाना/चैकी पर लेकर आयें, वारंटी को पकड़वायें। वर्तमान में बाहर के लोगों को झाबुआ जिले में प्रवेश करने पर डर लगता है। बाहर के लोग यह कहते हैं कि झाबुआ से सुरक्षित क्रास करवा दो, गार्ड लगा दिया जावे। झाबुआ जिले में लूट, चोरी आदि की घटनाएं ज्यादा होती है, अतः झाबुआ जिले की आपराधिक ख्याति को मिटाने हेतु हमें प्रयास करना है। अशिक्षा ग्रामवासियों को पीछे ले जा रही है। सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा भी यह निर्णय लिया गया है कि जो ग्रामवासी अपने बच्चों को पढ़ने के लिये नहीं भेजेंगे, उनकी समस्यााओं को जन सुनवाई में नहीं सुना जावेगा, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मेलन में एक राजा की कहानी भी सुनाई गई, जो कि बीच रास्ते में बड़ा पत्थर रख देता है, पत्थर के नीचे 100 सोने के सिक्के भी रखता है ताकि जो भी उस पत्थर को हटाये, उसे वे सोने के सिक्के प्राप्त हो सके परंतु उस पत्थर को आने-जाने वाले लोग नहीं हटाते हैं, एक किसान उस पत्थर को हटाता है एवं उस किसान को उस पत्थर के नीचे से 100 सोने के सिक्के प्राप्त होते हैं। इस प्रकार हमें अच्छा कार्य करते रहना चाहिये ताकि लोगों को फायदा हो सके। सभी सदस्य गश्त कर पुलिस को सहयोग प्रदान करें क्योंकि अपराधी के दिमाग में क्या चल रहा है, इसे हम रोक नहीं सकते हैं। झाबुआ जिले की ख्याति को सुधारना है, उसे स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। पुलिस अधीक्षक ने सम्मेलन में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को यह शपथ दिलवाई  कि ’’वे स्वयं ना तो शराब का सेवन करेंगे, ना ही शराब का सेवन किसी को करने देंगे और विकास के पथ पर बढ़ेंगे’’। अंत में पुलिस अधीक्षक ने अत में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम रक्षा समीति के 20 सदस्यों:- अमरसिंह, भारतसिंह, शंकर, विक्की, उदा, मिहिया, एवं अन्य 16 सदस्यों को जेकैट, टार्च एवं टोपी भेंट की गई। अत में पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं को सुना। पुलिस अधीक्षक ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को यह बताया कि गुजरात बाॅर्डर पर अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर 02 पुलिस कर्मचारियों को पदस्थ किया जावेगा ताकि कोई घटना घटित न हो सके। समीक्षा कर चैकी पर भी स्टाॅफ को बढ़ाया जावेगा। आवेदक कनु ने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे। पुलिस अधीक्षक ने था0प्र0रानापुर एवं अ0अ0पु0 झाबुआ को यह निर्देश दिये कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जावे। आवेदक को यह बताया गया कि वे अब झगडा न कर शांति से रहें। अंत में था0प्र0 रानापुर निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में था0प्र0 रानापुर निरीक्षक रमेश चन्द्र भास्करे, चै0प्र0 भारतसिंह नायक, चैकी कुंदनपुर एवं रानापुर थाने का स्टाॅफ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाॅफ उपस्थित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन हर थाना क्षेत्र में आयोजित किये जावेंगे।

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार 
             
झाबूआ--- स्थाई वारंटी मुन्ना पिता मांगीलाल गेहलोत, उम्र 40 वर्ष निवासी कुम्हारवाडा बोरी, जो कि फौ0मु0न0 894/2012 एवं 2144/2011, अपराध क्रमांक 449/2011, धारा 224 भादवि तथा अपराध क्रमांक 433/2011, धारा 363,366,376 भादवि में फरार चल रहा था, को थाना कोतवाली झाबुआ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक महावीर वर्मा एवं आर0 354 हीरालाल द्वारा गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि स्थाई वारंटी मुन्ना को 02 आरक्षक मेडिकल कराने हेतु जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे परंतु आरोपी मुन्ना इन पुलिस आरक्षकों को चकमा देकर छतरी चैक से फरार हो गया था।

मंदिर के दान पात्र से चोरी

झाबूआ--- फरियादी नीलेश शाह पिता भानुलाल जी शाह, उम्र 42 वर्ष, निवासी नेहरू मार्ग झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी मंदिर में से दान पत्र में रखे लगभग 15-16 हजार रू0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 840/2014, धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाम्बे उच्च न्यायालय ने खारिज की कांग्रेस की याचिका

$
0
0
bombay-high-court-rejects-congress-petition
बाम्बे उच्च न्यायालय ने पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें राज्य की फडणवीस सरकार को यह कहते हुए कठघरें में खडा किया गया था कि वह सदन में बहुमत साबित करने में नाकामयाब रही। 
    
न्यायमूर्ति वीएम कनाडे और न्यायमूर्ति के प्रभु देर्सअी ने याचिका खारिज करने संबंधी आदेश में कहा कि अदालत को इस याचिका में विचारणीय कोई मुद्दा नजर नहीं आया।इससे पहले श्री खान के वकील ने अदालत में जिरह के दौरान कहा कि एक दल जिसे सामान्य बहुमत भी प्राप्त नहीं हैं वह सरकार कैसे बना सकता है। 
     
श्री खान के वकील बी ए देसाई ने बताया कि कोई साधारण बहुमत वाला दल सदन में अपना बहुमत साबित किये बिना सरकार नहीं बना सकता है। 

मंत्री की बर्खास्तगी से कम कुछ भी मंजूर नहीं: कांग्रेस

$
0
0
minister-must-discharge-demand-congress
कांग्रेस ने केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में दिए गए वक्तव्य को नाकापंी बताते हुए आज कहा कि पार्टी को उक्त मंत्री की बर्खास्तगी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताों से कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि इससे प्रधानमंत्री. उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बारे में दुनिया में गलत संदेश गया है। प्रधानमंत्री को पहले ही दिन सदन में आकर बयान देना चाहिए था लेकिन उन्हें कुछ कदम चलने में तीन दिन का समय लग गया। श्री शर्मा ने कहा.. संसद के दोनों सदनों में सरकार ने इस मामले को सुलझाने का कोई  प्रयास नहीं किया। प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है। मंत्री ने संविधान की शपथ की अवहेलना की है। मंत्रियों और आम लोगों के लिए कानून के दो पैमाने नहीं हो सकते। यह बात उनके दिमाग में हो सकती है भारत के संविधान में नहीं। प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारी के मुताबिक पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी और फिर सदन में आकर इस बारे में सूचित करना चाहिए था।. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद का सम्मान नहीं कर रही है। कई परंपराों को तोड़ा जा रहा है। इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों में अपने मंत्रियों का परिचय न कराया हो। इससे साफ पता चलता है कि यह सरकार संसद का कितना सम्मान करती है। विपक्ष को संसद में अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

श्री शर्मा ने कहा.. संसद को चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है. विपक्ष की नहीं। भाजपा ने केवल शंका के आधार पर संप्रग सरकार के दौरान कई वषा6 तक संसद नहीं चलने दी थी। तब हमने कोशिश की थी लेकिन यह सरकार मद में चूर है और संसद में हो रहे हंगामे के लिए विपक्ष को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। हम प्रधानमंत्री के बयान से कैसे संतुष्ट हो सकते हैं जब विवादास्पद बयान देने वालों को दंडित करने के बजाय उपकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में ध्रुवीकरण करके तनाव और टकराव का वातावरण तैयार कर रही है। भाजपा श्री मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बता रही है लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है। उनका अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और यही वजह है कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
नेषनल/मेगा लोक अदालत 13 को विद्युत चोरी प्रकरणों में 50 प्रतिषत की छूट एवं नगर पालिका द्वारा भी 50 प्रतिषत से 100 प्रतिषत की छूट

rajgarh map
राजगढ 04 दिसम्बर,2014   कार्यपालन अध्यक्ष राष्ट्र्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार जिले में नेषनल/मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर 2014 का आयोजन जिला न्यायालय परिसर राजगढ में किया जायेगा । जिला न्यायाधीष श्री आर.के.दुबे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण राजगढ के नेतृत्व में 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित नेषनल/मेगा लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरण,वैवाहिक,भरण-पोषण,विद्युत अधिनियम,निगोसिएबल इंस्टुमेंट एक्ट के अन्तर्गत 138 चैक बाउंस,आपराधिक,सिविल,राजस्व न्यायालय,ग्राम न्यायालय,प्रिलिटिगेषन प्रकरण जैसे नगर पालिका,बी.एस.एन.एल.,बैंक रिकवरी से संबंधित प्रकरणों में आपसी राजीनामा के तहत निराकरण किया जावेगा । साथ ही विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले प्रकरणों में मध्यप्रदेष ष्षासन द्वारा 50 प्रतिषत की छूट प्रदाय करने की घोषणा की गई है एवं नगर पालिका/नगर परिषदों के द्वारा सम्पत्तिकर के प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राषि 50000 रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिषत की छूट तथा सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार की राषि 50000 से अधिक तथा 100000 रूपये तक बकाया होने पर  मात्र अधिभार में 50 प्रतिषत की छूट भी प्रदान की जावेगी । नेषनल/मेगा लोक अदालत में उपस्थिति हेतु पक्षकारों को सूचन पत्र जारी किये गये हैं । साथ ही यह अपील भी की जाती है कि जो भी पक्षकार अपना प्रकरण आपसी राजीनाम के तहत निराकृत कराना चाहता है वे आवेदक/अनावेदक दोनों उपस्थित होकर अपना प्रकरण राजीनामा के तहत निराकृत कर सकते हैं,वे सूचना पत्र का इंतजार ना करें । श्रीमति विभावरी जोषी विषेष न्यायाधीष/प्रभारी अधिकारी नेषनल लोक अदालत द्वारा बताया गया कि लोक अदालत का फैसला अंतिम फैसला होता है । लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की अपील किसी भी न्यायालय में नही होती,साथ ही लोक अदालत के माध्यम से किये गये फैसलों से आपसी भाईचारा बना रहता है । समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि ऐसे पक्षकारगण जिनका प्रकरण न्यायालय/कलेक्टर कार्यालय/तहसील कार्यालय/बैंक/विद्युत विभाग/दूर संचार विभाग/नगर पालिका आदि में लंबित है वे अधिक से अधिक संख्या में 13 दिसमबर 2014 को अपने लंबित प्रकरणों को निराकृत करा कर नेषनल/मेगा लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
  
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 14-15 ईवीएम की एफएलसी रिपेयरिंग और कमीषनिंग के लिए अधिकारी नियुक्त

राजगढ 04 दिसम्बर,2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है । निर्वाचन के पूर्व ईवीएम की एफएलसी रिपेयरिंग और कमीषनिंग की कार्यवाही की जाना है । इस हेतु आयोग द्वारा श्री एस.पी. अहिरवार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने जिला नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में श्री आर.एस.चैहान एपीएम ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं श्री आर.एस.जादौन उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल  आफफीसर्स को सौंपे गए कार्यो का प्रषिक्षण देने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में 8 दिसमबर 2014 को प्रथम सत्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । श्री ष्षर्मा ने जिला नोडल अधिकारी के साथ नियुक्त सहायक नोडल अधिकारियों को प्रषिक्षण सत्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
निकायों के परिणाम घोषित

vidisha map
विदिशा जिले की नगरपालिका परिषद सिरोंज और नगर पंचायत लटेरी में आज मतगणना संपन्न हुई और परिणाम संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा घोषित किए गए। नगरपालिका परिषद सिरांेज के रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला रमेश यादव विजयी घोषित की गई। इसी प्रकार निकाय के 21 वार्डवार निर्वाचित अभ्यार्थियों मंे वार्ड एक से ज्योति पप्पू साहू, दो से सचिन शर्मा, 3 से रामस्वरूप राणा, 4 से शबाना बी नदीम खां, 5 से नूर अययूब अली राना, 6 से अम्बर जहां भैययन, 7 से मिलिन्द कुमार, 8 स मो.खालिद, 9 से जयनारायण सेन, 10 से संतोष रघुवंशी, 11 से मनीष जैन, 12 से रिंकू यादव, 13 से सुरेश त्यागी, 14 से बैजन्ती मनमोहन साहू, 15 से माजिदा बी इकराम, 16 से अंजनी तोषमणि पंथी, 17 से रानी देवी विनोद डाॅक्टर, 18 से शाहिदा शफीक, 19 से संजीव सांईनाथ, 20 से परवीन मोहम्मद मियां, और वार्ड नंबर 21 स कमलाबाई अहिरवार निर्वाचित घोषित की गई है।  नगर परिषद लटेरी के रिटर्निंग अधिकारी श्री विवेकसिंह रघुवंशी ने मतणगना परिणामो की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर मीराबाई सक्सेना निर्वाचित घोषित की गई है। इसी प्रकार नगर परिषद लटेरी के कुल 15 वार्डवार निर्वाचित पार्षदों की जानकारी इस प्रकार है। वार्ड क्रमांक एक से सीतादेवी ठाकरे, 2 से कमरलाल, 3 से नफीसा बी, 4 से श्रीमती मुन्नीबाई शर्मा, 5 से कोमल ठाकरे, 6 से श्रीमती रानू साहू, 7 से शिवचरण प्रजापति, 8 से श्रीमती सुनीता अग्रवाल, 9 से गुंजा अग्रवाल, 10 से संतोष कुशवाह, 11 से गिरजाप्रसाद शर्मा, 12 से सुमित्राबाई भरोसा, 13 से जमींल खां, 14 से श्रीमती कमरबाई एवं वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद पर हनीफ खां निर्वाचित घोषित किए गए है।     

निजी खाद विक्रेता मांग पत्र प्रस्तुत करंेगे
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता मंे आज खाद के वितरण के संबंध में बैठक आहूत की गई जिसमंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के निजी खाद विक्रेता अपने अपने मांग पत्र किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उपसंचालक को प्रस्तुत करेंगे। खाद की उपलब्धता के अनुसार निजी खाद विक्रेताओं के मांग पत्रोें पर उन्हें खाद की आपूर्ति कराई जाएगी। निजी खाद विक्रेताआंे को उपलब्ध कराए गए खाद की जानकारी उनके द्वारा दुकानेां पर चस्पा की जाएगी और उनके द्वारा किन कृषकों को खाद का विक्रय किया गया है की भी जानकारी कृषि विभाग के उपसंचालक को उपलब्ध करायंेगे। कलेक्टर कक्ष मंे संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्रमोहन मिश्रा, कृषि उपसंचालक श्री आरके बिलैया, काॅपरेटिब बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनयप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

आज गोदामों से नगद खाद विक्रय नहीं होगा
जिला विपणन अधिकारी ने सभी किसान भाईयो को सूचित किया है कि जिले मंे यूरिया खाद एवं अन्य खाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की समितियों एवं विपणन संघ के भंडारण गोदामांे से नगद में वितरित किया जाता है। वर्तमान मं यूरिया खाद की कमी होने के कारण आज शुक्रवार 5 दिसंबर को यूरिया खाद केवल समितियों का प्रदाय किया जाएगा। संघ मे नगद खाद विक्रय बंद रहेगा। शनिवार 6 दिसंबर को जिले मंे यूरिया की लगने वाली रैक किसानों का संघ गोदामो से नगर में खाद विक्रय कर सकेगा। 

अधिकारियों की उपस्थिति में केरोसिन टेंकर खाली कराए गए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा दिए गए निर्देशांे के पालन मंे राजस्व एवं खाद्य विभाग के अमले ने आज उचित मूल्य की दुकानों के साथ साथ केरोसिन, होल सेलर एवं सेमी होल सेलरो के केरासिन टेंकरों को खाली कराया गया। गुरूवार 4 दिसंबर को संयुक्त टीम द्वारा बेतवा आॅयल केरोसिन, होलसेलर, सेमीहोलसेलर डाबर, उचित मूल्य की दुकान ग्राम मूडरा हरीसिंह, मिर्जापुर, पालकी, ठर्र, कराखेडी, भदारबडागांव, एवं पांझ आवंटन अनुसार समक्ष में खाली कराया गया। मिर्जापुर उचित मूल्य दुकान पर फटे हुऐ राशनकार्ड पाये गये। पंचायत सचिव एवं सेल्समेन को निर्देशित किया गया कि उपभोक्ता के डुप्लीकेट राशनकार्ड बनवाये। तथा सभी सेल्समेन को निर्देश दिए गए कि नियमित दुकान खोले एवं नियमानुसार वितरण करे।  

सवालों के घेरे में केजरीवाल, बिजनस क्लास से हवाई यात्रा पर सवाल

$
0
0
questions-are-being-raised-after-aam-aadmi-party-chief-arvind-kejriwal-allegedly-travelled-business-class-to-dubai
आम आदमी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए कथित तौर पर बिजनस क्लास (फर्स्ट क्लास) से हवाई यात्रा करने पर विवादों में घिर गए हैं। केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए फ्लाइट से दुबई गए थे। दरअसल केजरीवाल की इस ट्रिप पर विवाद एक तस्वीर के बाद शुरू हुआ। इस तस्वीर में केजरीवाल प्लेन के बिजनस क्लास में बैठे दिखते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही है। उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के बिजनस क्लास से सफर करने का बचाव किया है। आप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह टिकट आयोजकों की ओर से दिया गया था। इसमें पार्टी के फंड का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वहीं कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने इसे केजरीवाल की असलियत बताते हुए निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है। उसका असली चेहरा आ चुका है। वे आम आदमी की बात करते हैं, जबकि उसके मुखिया बिजनस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं। यह साफ तौर पर आम आदमी पार्टी की असलियत दिखाती है। बीजेपी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को फोर्ड फाउंडेशन ही फंड करती रही है। वही केजरीवाल के मुखिया हैं। ऐंटि-सोशल फंडिग दुबई के जरिए होती है, इसलिए केजरीवाल वहां जा रहे हैं। विनोद कुमार बिन्नी ने भी केजरीवाल के दुबई जाने और दिल्ली में बड़ी तादाद में लगाए गए आप के पोस्टर-बैनरों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुबई और अमेरिका इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उनको देश से कुछ मिल नहीं रहा है।

हैदराबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

$
0
0
hyderabad-engineering-student-was-gang-raped-blackmailed
हैदराबाद में एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म एवं उसे ब्लैकमेल करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना हैदराबाद के बाहर हयातनगर में हुई, लेकिन पीड़िता (22) द्वारा बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की पहचान लिंगा रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी के रूप में हुई है, जिन पर निर्भया अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जिस फोन से युवती और उसके प्रेमी की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची थीं, उसे फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, इंजीनियरिंग की छात्रा और उसका प्रेमी एक खाली इमारत में गए थे। आरोपी युवकों ने उनका पीछा किया एवं वहां उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची। इसके बाद दोनों को उन्हें इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। आरोपियों ने पहले छात्रा के प्रेमी की पिटाई की और उसके बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने छात्रा का मोबाइल नंबर भी लिया और बाद में उसे फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़िता ने धमकियों से तंग आकर बाद में हयातनगर पुकिल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के पहले भी ऐसे अपराध को अंजाम देने की आशंका जताई है।

भारत-पाक वार्ता में तत्काल सफलता नहीं: मंत्रालय

$
0
0
Pakistan-India-bilateral-negotiations-success
पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने में कोई तत्काल सफलता मिलने की बात से गुरुवार को इनकार किया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम अस्लम ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को वार्ता शुरू करने की तत्काल कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेक नीयती में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता स्वीकार किया था।

तसनीम के इस बयान से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि वार्ता शुरू करने के लिए भारत को पहल करनी चाहिए। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करने की वजह से भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी।

साध्वी निरंजन ज्योति का बयान बेहद शर्मनाक : सोनिया गांधी

$
0
0
statement-of-sadhvi-niranjan-jyoti-is-highly-disgraceful-sonia-gandhi
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बयान को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि उनके ऐसे बयान से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। सोनिया गांधी ने गुरुवार को दोपहर बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। यहां विकास कार्यों के औचक निरीक्षण से उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने गांवों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और जल समस्या पर बात की।

लोगों ने बिजली और सड़क की समस्याएं कांग्रेस अध्यक्ष के सामने रखीं। इसके बाद सोनिया ने जिला सतर्कता समिति के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम भूएमऊ गेस्ट गेस्ट में आयोजित हुआ। इससे पूर्व सोनिया गांधी गुरुवार सुबह लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रायबरेली की फुर्सतंगज हवाईपट्टी पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने सीधे राही ब्लॉक का रुख किया। इधर, अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर गुरुवार को कुछ लोगों ने उनका पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस ने हालांकि पहले ही उन्हें रोक लिया।

ज्ञात हो कि राहुल गाधी ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जगदीशपुर गांव में कहा था कि किसी एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करने की बात सही नहीं लगती। विकास तो सभी गांवों का होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए पैसा कहां से जुटाया जाएगा, केंद्र सरकार ने घोषणा तो कर दी, लेकिन इसके लिए धन का कोई प्रबंध नहीं किया है। राहुल के इस बयान के बाद गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र मनीष तिवारी ने कहा कि जब राहुल को पता था कि कोई फंड नहीं है, तब उन्होंने किसी गांव को गोद क्यों लिया। वह यह बात गांव वालों को बताने के बजाय संसद में रखें।

अरविन्द एशिया के सबसे प्रभावशाली और युवा समाज सुधारक के तौर पर सम्मानित होंगे

$
0
0
arvind-kejriwal-awarded-in-dubai
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आज दुबई के लिए रवाना हुए । उनके साथ पार्टी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता श्री एच.एस. फुल्का भी होंगे। शनिवार, को अरविंद केजरीवाल को 'वर्ल्डस ब्रांड्स समिट'में एशिया के सबसे प्रभावशाली और युवा समाज सुधारक के तौर पर सम्मानित किया किया जायेगा। उसी दिन अरविंद केजरीवाल 'इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया'के अबु धाबी चैप्टर को भी संबोधित करेंगे!!

कल, शुक्रवार, को अरविंद केजरीवाल और एच.एस.फुल्का दुबई के गुरुद्वारा नानक द्वार पर मत्था टेकने जायेंगे। मीडिया के एक वर्ग द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के उलट, दुबई में पार्टी द्वारा कोई भी डोनेशन इवेंट नहीं किया जा रहा है।

भाजपा अपने वायदो को पूरा करने में नाकाम रही : दिग्विजय

$
0
0
modi-fail-to-impliment-promisses-said-digvijay
कांग्रेस महासचिव और सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये थे वह उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है क्योंकि छह माह के अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अधिकतर विदेशी दौरो में ही व्यस्त रहे है।  श्री सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी पिछले छह महीनो में विदेशी दौरो में ही व्यस्त रहे है और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है। श्री सिंह ने कहा आप इंटरनेट पर यू टयूब पर उपलब्ध नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान दिये गये भाषणों को सुन सकते है जहां उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लायेगें और प्रत्येक नागरिक को तीन शतीन लाख रुपये देने का वायदा किया था। लेकिन अब केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू का कहना है कि ऐसा कोई वायदा नहीं किया गया था। श्री सिंह ने कहा.. प्रधानमंत्री अब कहते है कि उन्हें इस बात की वास्तविक जानकारी नहीं है कि विदेशी बैंको में भारतीयो का कितना काला धन जमा है।.. उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने फर्जी वायदो के आधार पर देश की जनता को गुमराह किया है । कांग्रेसी नेता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमतोंमें कमी होने के अनुरुप भाजपा सरकार देश की जनता को उसका लाभ नहीं दे रही है और पेट्रोलियम पदार्थो की कीमते घटाने के बजाय सरकार उन पर एक्साईज डयूटी बढा रही है ।

श्री सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा  संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन .संप्रंग. सरकार की सभी गरीब र्समथक नीतियों मनरेगा  सूचना का अधिकार कानून    खाद्य सुरक्षा कानून  और भूमि अधिग्रहण कानून मे बदलाव लाना चाहती है । उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून किसानों और गरीब लोगों के हितोंके लिये बनाया गया था लेकिन भाजपा ने इस कानून में बदलाव करने का वायदा बड़ेशबड़े कॉरपोरेट घरानो के हितो के लिये किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  देश के प्राकृतिक संसाधनों को निजी क्षेत्रों को साैंपना चाहती है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में गांधी और नेहरु की परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में काफी काम किया है और उनकी नीति सार्वजनिक उपक्रमों को बनाये रखने की थी। राज्य विधानसभा चुनाव मे पार्टी की जीत के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस विज्ञापन अभियान में पीछे रह सकती है लेकिन हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यर्कता कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने के लिये मेहनत से काम कर रहे है।

विशेष आलेख : कल्याणकारी योजनाओं से लोग पा सकते हैं रोज़गार

$
0
0
विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कष्मीर में 71 फीसदी मतदान हुआ। बाढ़ प्रभावित जम्मू-कष्मीर में बढ़े मतदान प्रतिषत से साफ है कि राज्य की जनता सत्ता की कमान किसी ऐसी पार्टी को सौंपना चाहती है जो बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए कदम उठाए और  राज्य में लोगों के लिए आजीविका के साधन जुटाए। गौरतलब है कि राज्य में आई बाढ़ से खेती-बाड़ी के बर्बाद होने और माल-मवेषियों के मरने से लोगों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। जि़ला पुंछ भौगोलिक दृश्ट्रि से तो पिछड़ा हुआ है ही साथ ही सीमावर्ती जि़ला होने की वजह से हर तरह की जानकारी से वंचित है। हालांकि यहां के नौजवानों का रूझान षिक्षा की ओर पूरी तरह से है और वह निपुण भी हैं, मगर वह हमेषा बेरोज़गारी का रोना रोते रहते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि हर युवा जो षिक्षा हासिल करता है उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी ही है और वह उसी की प्रतीक्षा करते-करते अपने जीवन का सबसे कीमती समय बर्बाद कर देता है। बेरोज़गारी किसी एक व्यक्ति या परिवार की समस्या नहीं है बल्कि बेरोज़गार नौजवान समाज और देष के लिए परेषानी का कारणा बन जाता है। इसकी मिसाल पुंछ के अतीत से ली जा सकती हैं जहां बेरोज़गारी के चलते कुछ नौजवान गलत रास्ते पर चले गए थे। 
            
बेरोज़गारी की समस्या को सरकार और उसकी कल्याणकारी योजनाओं की नाकामी से जोड सकते है जो काफी हद तक सही भी हो सकता है, मगर इसके लिए हम स्वयं भी जि़म्मेदार हैं। यह सच सबको स्वीकार करना होगा कि सरकारी नौकरी ही रोज़ी-रोटी का एक मात्र ज़रिया नहीं है। हां अगर इसके बदले में यह सवाल उठे कि पुंछ में प्राइवेट सैक्टर नहीं है तो इसका जबाब यह है कि सरकार की ओर से लोगों को रोज़गार देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं। यह योजनाएं सिर्फ केंद्र तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि यह देष के हर कोने में हैं और काफी महत्वपूर्ण हैं और हर एक व्यक्ति के लिए हैं। सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जिनसे बेरोज़गारी के मजऱ् का इलाज संभव है। मगर सरकार की उन योजनाओं से फायदा लेने के लिए ज़रूरी है कि आपको इसकी जानकारी हो। इस लेख के माध्यम से आपको सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसे ‘‘इंटीग्रेटेड वाटर षेड मैनेजमैंट प्रोजैक्ट’’ के नाम से जाना जाता है। यह प्रोजैक्ट 2013 से पुंछ में चल रहा है। इस विभाग के एक कर्मचारी एहतेषाम मोहताषिम ने बताया कि इस विभाग का मुख्य कार्य पानी का बचाव और इसकी कमी का हल निकालना है। 
               
इस विभाग एक और अधिकारी कफील अहमद भट्टी ने विभाग के काम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस प्रोजैक्ट के काम को दो चरणों में बांटा है। पहले चरण के तहत हम तकरीबन 59 फीसदी काम पूरा कर चुके हैं। इसमें दो महत्वपूर्ण काम, पहला बेसलाइन सर्वेक्षण और दूसरा ईपीए यानी एंट्री प्वाइंट एक्टिविटीज़ षामिल थे। उन्होंने आगे बताया कि हमने सुरनकोट के गांवों को दो हिस्सों में बांटकर फागला फस्र्ट और फागला सेकेंड का नाम दिया है। जिसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फागला फस्र्ट में 12 पंचायतें जिनमें धंधीधड़ा की एक, संगला की तीन, गोंथल की दो, पमरोट की 1, करलकटल की 1, लढ़ोंग की 1, मोहड़ा बछाई की 2, फागला की 1 पंचायत षामिल है। इसी तरह फागला सेकेंड में भी 12 पंचायतें जिनमें मड़होट की 4, डोडी की एक, हाडी की 2, मलां की 1, हाड़ी बुड्ढ़ा की 2 , नडि़या की 1 और सेढ़ी ख्वाजा की 1 पंचायत षामिल है। 
           
उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण के तहत वर्क फेज़ आता है जो अभी षुरू नहीं हुआ। इस चरण के काम के बारे में विस्तार से बताते हुए कफील भट्टी ने बताया कि इसके अंर्तगत बहुत सारे निर्माण से जुड़े हुए काम आते हैं, मगर लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने वाली कई योजनाएं भी इसमें षामिल हैं। जिनसे लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ सुरनकोट ब्लाक की 24 पंचायतों के लिए कुल 13602600 की रकम मौजूद है जिसमें फागल फस्र्ट के लिए 7273800 रूपये और फागला सेकेंड के लिए 6328800 रूपये हैं। इसमें स्वयं सहायता समूह बनाए जाते हैं और मुर्गी पालन, पषु पालन और सिलाई का काम किया जाता है। उनका कहना था कि इन योजनाओं से लाभ लेने के लिए कोई भी उनके पास नहीं आता, इसका कारण उन्होंने लोगों में जागरूकता की कमी को बताया।
           
इस प्रोजैक्ट के तहत चल रहे कामों की स्थिति को जानने के लिए अंजुमन देही कलमकराने, सुरनकोट (ग्रामीण लेखकों का समूह) जब फागला के मोहल्ला धो पहुंचा तो वहां पर बने स्नान घर के निर्माण को अधूरा पाया। स्नान घर के अंदर न तो पानी था और न ही उसके दरवाज़े। षायद इसी वजह से एक युवती चष्मे के पानी से सर धोती दिखाई दी। इसी तरह फागला के मोहल्ला पीरां में पानी का एक टैंक तामीर किया गया था। उसको हम सिर्फ टैंक कह सकते हैं मगर पानी वाला टैंक नहीं क्योंकि यह सिर्फ एक ढ़ाचा ही था और इसके अंदर पानी बिल्कुल नहीं था। इस बारे में जब विभाग के प्रोजैक्ट आॅफिसर अत्तार चंद कलोटरा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने यह काम किए हैं उनके कुछ बिल बाकी हैं और जब तक वह अपने काम को पूरा नहीं करते उन्हें बाकी का पैसा अदा नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित जि़म्मेदारों से काम कहा कि जल्द से जल्द कामों को पूरा किया जाए। साथ में उन्होंने इस बात पर खुषी जतायी कि सरकार की योजनाओं को कामयाब बनाने के लिए आप जैसे नौजवानों की ज़रूरत है जो इस पर अपनी नज़र रखें ताकि विभाग अपने मकसद में कामयाब हो सके और योजना का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा लोगों को पहुंच सके। उन्होंने इस बात को माना कि लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं हैै। लिहाज़ा इस बात की ज़रूरत है कि जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए और इससे जानकारी लेकर वह फायदा उठा सके।  







live aaryaavart dot com

सिद्दीक अहमद सिद्दीकी
(चरखा फीचर्स)

विशेष : झारखण्ड विधानसभा आमचुनाव-2014

$
0
0
  • संताल परगना प्रमण्डल अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र दुमका, किसके सर पर होगा ताज, सूबे में किसकी सरकार ?


hemant soren nomination
काॅग्रेस व राजद के सहयोग से पिछले 14 महीनें तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे झामुमांे के युवराज हेमन्त सोरेन के लिये वर्ष 2014 का विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। सूबे के सबसे हाॅट व ग्लैमर वाले दुमका विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद है। इस विधानसभा सीट के लिये भाजपा ने महिला नेत्री व पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा0 लोईस मराण्डी को मैदान में खड़ा किया है, वहीं झामुमों की ओर से युवराज हेमन्त सोरेन खुद चुनावी मैदान में ताल ठोंकने के लिये कमर कस चुके हैं। झाविमों से बबलू कुमार मुर्मू, सीपीआई (एमएल) से भुण्डा बास्की, काॅग्रेस से सगेन सागेन मुर्मू, हुल प्रजातांत्रिक झारखण्ड संथाल पार्टी से बाघराय सोरेन, आरएसपी से पीटर हेम्ब्रम, झारखण्ड पिपुल्स पार्टी से प्रेमचंद किस्कु, झारखण्ड पार्टी से गार्जियन मुर्मू, तथा निर्दलिय प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू, आलेश हाँसदा व राजेश बेसरा ने भी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने का मन बना लिया है। इस प्रकार दुमका विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने चुनावी समर में खुद को झोंक दिया है। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किये गए कार्यों के परिणामस्वरुप जहाँ एक ओर हेमन्त सोरेन मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा एक साफ-सुथरा प्रशासन देने का वायदा जनता से कर रही है। दोनों ही पार्टियाँ अपने-अपने मेनिफेस्टो के आधार पर मतदाताओं को रिझा रहीं। प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया सहित न्यूज एजेन्सी, आकाशवाणी व सोशल साईट-फेसबुक, ट्विटर, वार्डसअप, एसएमएस व झंडा-बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व कटआउट पोस्टरों, होडिंग्स के माध्यम से जनसंपर्क अभियान भी परवान पर देखा जा रहा है। भाजपा-झामुमों के अलावे झाविमों, काॅग्रेस, सीपीआई (एमएल), आरएसपी व अन्य पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के लिये 100 फीसदी जीत की भूमि तलाशी जा रही। 

louis marandi
छोटा सा जिला दुमका झारखण्ड की उप राजधानी भी है। इस उप राजधानी की चार में से तीन विस क्षेत्र आरक्षण कोटा में है। जरमुण्डी विस क्षेत्र अनारक्षित है। आरक्षित सीट दुमका से झामुमों प्रत्याशी के चुनाव लड़ने का अपना एक महत्व है, संताल बहुल आवादियों के बीच अपनी एक मुकम्मल पहचान है। एक मुख्यमंत्री के रुप में दुमका के विकास का जो मैप हेमन्त सोरेन ने तैयार कर रखा था, भले ही वह पूरा नहीं हो पाया हो तथापि दुमका व आसपास के क्षेत्रों में सड़कों का जाल यह परिलक्षित करता है कि इस क्षेत्र के विकास के पीछे उनकी मंशा विधानसभा चुनाव जीतने की ही रही होगी। जिले के प्रखण्ड दुमका, मसलिया, जामा, जरमुण्डी, सरैयाहाट, रामगढ़, गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, शिकारीपाड़ा तथा रानेश्वर को मिलाकर बना जिला दुमका के चार विधानसभा क्षेत्रों- दुमका, जामा, जरमुण्डी व शिकारीपाड़ा को मिलाकर कुल आबादी 13,21,442 है। इस जिले में पुरुषों की आबादी जहाँ एक ओर 6,68,514 है वहीं महिलाओं की आबादी 6,52,928 है। दुमका विधानसभा क्षेत्र में दो प्रखण्ड आते हैं-दुमका व मसलिया। दुमका प्रखण्ड में पुरुषों की आबादी 1,07,949 तथा महिलाओं की आबादी 1,02,836 है। इस प्रखण्ड की कुल आबादी 2,10,785 है। इसी तरह मसलिया प्रखण्ड में पुरुषों की आबादी 62828 तथा महिलाओं की आबादी 61,726 है। कुल आबादी इस प्रखण्ड की 1,24,554 है। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1,14,678 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,09,028 है। पुरुष व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 223706 है। 

दुमका विधानसभा सीट की पिछले 10 वर्षों के इतिहास पर नजर दौड़ाएंे तो ज्ञात होता है कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में हेमन्त सोरेन ने भाजपा नेत्री डा0 लुईस मराण्डी को 2669 मतों के अन्तर से शिकस्त दी थी। झामुमों प्रत्याशी हेमन्त सोरेन को 35129 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा प्रत्याशी डा0 लुईस मराण्डी को मात्र 32,460 मत ही प्राप्त हुए थे। वर्ष 2014 के विस चुनाव में भी उपरोक्त दोनों ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। जहाँ तक वर्ष 2005 के विस चुनाव की बात है, इस चुनाव में निर्दलिय प्रत्याशी प्रो0 स्टीफन मराण्डी ने भाजपा प्रत्याशी मोहरिल मुर्मू को 5,347 मतों के अन्तर से मात दी थी। निर्दलिय प्रत्याशी प्रो0 मराण्डी को 41,340 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के मोहरिल मुर्मू को 35,993 मत मिले थे। झामुमों सुप्रिमों शिबू सोेरेन के ज्येष्ठ पुत्र स्व0 दुर्गा सोरेन व पार्टी के वर्तमान युवराज हेमन्त सोरेन से खासा परेशान प्रो0 स्टीफन मराण्डी ने झामुमों के लेवल से हटकर चुनाव लड़ा था। दुमका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सहानुभूति मत देकर श्रीमराण्डी को  विधानसभा की दहलीज तक पहुँचाया था। इस विधानसभा चुनाव में एक ही स्थान से लड़ने वाले दो अलग-अलग प्रतिद्वन्दी प्रो0 स्टीफन मराण्डी व मोहरिल मुर्मू इन दिनों घर वापसी कार्यक्रम के तहत झामुमों में वापस लौट चुके हैं। लोकसभा चुनाव-2014 के अनुसार दुमका विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या तकरीबन 248 है। इस विधानसभा क्षेत्र में अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या जहाँ एक ओर 65 है वहीें संवेदनशील बूथों की संख्या 100 है। शेष सामान्य बूथ हैं। 199 भवनों में होनेवाले दुमका विधानसभा चुनाव की तस्वीर क्या बयां करेगी 23 दिसम्बर को ही ज्ञात हो पाऐगा। 






अमरेन्द्र सुमन
दुमका 

कश्मीर आतंकी हमला, सात जवान, तीन पुलिसकर्मी शहीद

$
0
0
attack-on-army-camp-in-jammu-kashmir-7-armymen-3-policemen-killed
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी मेें सेना के एक कैंप पर शुक्रवार तड़के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया। सीमा पार से भारी हथियारों से लैस आतंकी उरी इलाके में घुस आए और तड़के 3:30 बजे अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में इस हमले में सात सैन्यकर्मी और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ में तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया। सेना के कैंप के अंदर कुछ आतंकवादी घुस गए। आतंकवादियों ने स्थानीय पुलिस गार्डों पर भी गोलियां चलाईं, जो गोली चलने की आवाज सुनते ही दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे थे। यह हमला जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान से पहले हुआ है।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुए दो चरणों के मतदान के दौरान बंपर वोटिंग हुई है, जिससे साफ पता चलता है कि लोग खौफ के साये से निकलकर अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग कर रहे हैं। आतंकी इससे बौखलाए हुए हैं और यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में वहां ऐसी घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। अभी गत शनिवार को ही श्रीनगर के लाल चौक पर हथगोले से हमला किया गया था, जिसमें एक बच्चा सहित आठ लोग घायल हो गए थे। इससे कुछ दिन पहले, जम्मू के अरनिया सेक्टर में 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली भीषण मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन फौजी शहीद हो गए थे और पांच नागरिकों की भी जान चली गई थी।

साध्वी के बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, बर्खास्त की मांग जारी

$
0
0
opposition-wants-Sadhvi-Niranjan-removal-
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान पर एकजुट विपक्ष ने आज लगातार चौथे दिन लोकसभा में सरकार को घेरा और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हुए तथा संबंधित मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए सदन से वाकआउट किया। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्य अपने मुंह पर काली पट्टी लगाकर आए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साध्वी के बयान को खारिज करते हुए मर्यादा में रहकर बोलने की नसीहत दी। उन्होंने सदन चलने देने के लिए निचले सदन के सदस्यों का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने साध्वी मुद्दे पर विराम लगाकर देशहित में सदन में कामकाज चलने देने का आग्रह किया। इस पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को मालूम है कि यह विषय किस संदर्भ में उठाया गया है। यह बात उनके संज्ञान में लाना जरूरी थी। हम किसी व्यक्ति के विरूद्ध नहीं है, चाहे वह किसी भी पष्ठभूमि का हो। उन्होंने कहा कि आपके मंत्रिगण ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे देश में दूसरे तरह का माहौल बन रहा है।

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आपने मांग की थी और प्रधानमंत्री ने बयान दे दिया। अब सदन की कार्यवाही चलने दें। इसके बाद अपने मुंह पर काली पट्टी लगाये कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, वामदल समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। विपक्षी सदस्यों के वाकआउट के बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी। इस दौरान प्रश्नों को लिया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिये। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया था।

तालिबान सरकार को मान्यता देना सबसे बड़ी भूल: परवेज मुशर्रफ

$
0
0
recognising-taliban-government-in-afghanistan-was-blunder-pervez-musharraf
अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता देने के संबंध में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ का मानना है कि यह पाकिस्तान की एक बड़ी भूल थी. मुशर्रफ के मुताबिक पाक हुकुमत को ये कदम नहीं उठाना चाहना था लेकिन मुशर्रफ ने अलकायदा के जन्म के लिए पश्चिमी देशों और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया.

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक ने यूथ पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए कहा कि पाक एकमात्र देश था जिसने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता दी क्योंकि सऊदी अरब और यूएई बाद में पीछे हट गए थे. मुशर्रफ ने माना कि तालिबान शासन को मान्यता देना पाकिस्तान की तरफ से बड़ी भूल थी लेकिन अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के जन्म के लिए पाक नहीं बल्कि पश्चिमी देश और अमेरिका जिम्मेदार है.
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images