Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

सरकारी इमारत को माओवादियों ने विस्फोट से उडाई.

0
0
सशस्त्र माओवादियों ने ओडिशा के मल्कानगिरि में विस्फोट से एक ब्लॉक ऑफिस के बिल्डिंग को उड़ा दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि हथियारबंद माओवादी तड़के ताला तोड़ कर बिल्डिंग में घुस गए। सिंह ने बताया कि माओवादियों ने इमारत में आग लगाने से पहले वहां एक पावरफुल ब्लास्ट कराया। इससे इमारत को व्यापक नुकसान पहुंचा। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिंह ने इसे माओवादियों की हताश कोशिश बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी अभियान के काट करने का प्रयास किया है। घटनास्थल पर पाए गए एक पोस्टर में बताया गया है कि इस साल सितंबर में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में तकरीबन 13 माओवादियों की मौत का विरोध जताने के लिए यह हमला किया गया। 

झारखंड विकास मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गंठबंधन.

0
0
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड विकास मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गंठबंधन को लेकर नजदीकी बढ़ गयी है. जदयू सांसद केसी त्यागी के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच इसे लेकर विस्तार से बातचीत हुई. इस दौरान जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि मरांडी एयरपोर्ट से सीधे सांसद व जदयू महासचिव केसी त्यागी के आवास पर पहुंचे. बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेवीएम और जदयू बिहार-झारखंड में मिल कर काम करेंगे. समाज में लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, हमलोग इसे रोकने का काम करेंगे.

गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोग एक प्रयास कर रहे हैं कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के बीच आपस में सहमति बने. हम लोग झारखंड और बिहार में मिल कर काम करेंगे. कोशिश चल रही है. वार्ता अच्छी हुई है.

महिलाओं के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए कई आदेश.

0
0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2013 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की नियुक्ति, आम आदमी पार्टी की फंडिंग और नोकिया से आयकर विभाग द्वारा 21,153 करोड़ रुपये का कर मांगे जाने जैसे कई मुद्दों को देखा और दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के वास्ते कई आदेश दिए।
   
उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर 2012 को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए न सिर्फ दिल्ली पुलिस की इसकी कमियों के लिए खिंचाई की, बल्कि सरकारी और निजी अस्पतालों को आदेश दिए कि वे आपराधिक मामलों, खासकर बलात्कार पीड़ितों के मामले में उपचार से इनकार नहीं करें।
   
रात में सतर्कता बढ़ाने के लिए पीसीआर वाहनों की संख्या बढ़ाने, सामूहिक बलात्कार के आरोपियों का पता लगाने में विफल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच, बलात्कार के मामलों के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों और पीड़ितों के लिए मुआवजे जैसे कदम अदालत के आदेशों पर ही उठाए गए। उच्च न्यायालय ने कुछ खास प्रतिबंधों के साथ सामूहिक बलात्कार मामले की कवरेज के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया को अनुमति देने का साहसिक कदम उठाया और अब यह मामले के चार दोषियों-विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता और मुकेश की अपील पर हर रोज सुनवाई कर रहा है। निचली अदालत ने इन दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।
   
दिल्ली आधारित तहलका पत्रिका के संपादक तरूण तेजपाल ने अपनी पत्रकार सहकर्मी के यौन उत्पीड़न मामले में अपनी संभावित गिरफ्तारी के खिलाफ ट्रांजिट जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली और फिर गोवा की सत्र अदालत पहुंचे। यौन उत्पीड़न के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए अदालत ने हालांकि, यह भी कहा कि धन ऐंठने या शादी के लिए विवश करने के वास्ते महिलाओं द्वारा अपने पुरुष मित्रों को प्रताड़ित या ब्लैकमेल करने के लिए बलात्कार विरोधी कानूनों का अक्सर प्रतिशोध लेने और दुश्मनी निकालने के हथियार के रूप में दुरूपयोग किया जाता है।
   
पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा की भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में नियुक्ति का विवाद उच्च न्यायालय तक पहुंचा क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने पूर्व चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी तथा अन्य के आग्रह पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। इस तरह की नियुक्तियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाने की मांग के साथ जनहित याचिका में कैग के रूप में शर्मा की नियुक्ति को खारिज करने की मांग की गई थी। आरोप लगाया गया था कि वह 2003 से 2007 तक मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे और 2011 में रक्षा सचिव बनने से पहले वह 2010 में महानिदेशक (ऐक्विजिशंस) थे। इसमें कहा गया था कि कैग के रूप में वह उनके कार्यकाल के दौरान मंजूर हुए रक्षा सौदों का लेखा परीक्षण करेंगे। उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस याचिका का केंद्र ने जबर्दस्त विरोध किया था।
   
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अपने प्रदर्शन से राजनीतिक पंडितों को चौंका देने वाली आम आदमी पार्टी से संबंधित मुद्दों ने भी अदालत को व्यस्त रखा। अदालत ने इसकी फंडिंग की केंद्र से जांच करने को कहा और तिपहिया वाहनों पर सरकार विरोधी विज्ञापनों के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की अपील पर सुनवाई की।

मोदी को क्लीन चिट मामले में जाकिया की अर्जी खारिज.

0
0
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी को अदालत से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन अदालत ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करते हुए नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दिया है। वहीं अदालत ने दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी द्वारा क्लोजर रिपोर्ट को दी गई चुनौती को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि एसआईटी ने मोदी को क्लीन चिट दी थी।

दरअसल एसआईटी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि मोदी और अन्य दूसरे लोगों के खिलाफ इस मामले में उसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने इस रिपोर्ट को चुनौती दी थी। उनकी दलील है कि मोदी और अन्य लोगों जिनमें पुलिस अफसर, नौकरशाह और नेता शामिल हैं, उनके खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

जकिया की अर्जी के मुताबिक गोधरा कांड के बाद मोदी ने आला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पुलिस हिंदुओं को मुसलमानों पर अपना गुस्सा निकालने से न रोके। संजीव भट्ट के हलफनामे में भी ये बात कही गई है। मोदी ने भड़काऊ भाषण दिए थे जिनकी वजह से समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ी। मोदी सरकार के मंत्री पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद थे और पुलिस के कामकाज में दखल दे रहे थे।

जकिया की याचिका के आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से इस मामले की जांच कराई थी। सितंबर 2011 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी ने फरवरी 2012 में मेट्रोपोलिटन कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। एसआईटी के वकील ने अपनी दलील में कहा था कि जांच एजेंसी को मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक केस चलाने के लिए कोई सबूत नहीं मिले, इसीलिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 दिसंबर)

0
0

निरंकारी बाल समागमों के आयोजन से बच्चों में मानवीय गुणों का विकास सम्भव -- संजीवन सिंह जी


himachal news
शिमला: 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । बच्चों में मानवीय गुणों का विकास करने तथा पारिवारिक एवं  सामाजिक जीवन में सहयोग की  भावना को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से आज  बैमलोई स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में क्षेत्रीय स्तर पर निरंकारी बाल सन्त समागम का आयोजन किया गया, जिसमें लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता मेें शिमला, सोलन, कसौली, परवाणू, फायल (तारादेवी), सुबाथु, नालागढ़, ठियोग और बरोटीवाला से आए निरंकारी बाल सन्तों ने भाग लिया। इसके अलावा विचारों, गीतों और कव्वालियां की प्रस्तुति के माध्यम से भी बच्चों ने प्यार एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। चण्डीगढ़ से आये सन्त निरंकारी मिशन के केन्द्रीय प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि निंरकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को जिस प्रकार बच्चों ने प्रदर्शित किया है, वह आज के समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होेंने कहा कि आज के बच्चे कल के आदर्श नागरिक बनेंगे इसलिए बच्चों को ऐसे मंच की आवश्यकता है, जहां उन्हें स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा मिल सके। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बच्चों को ऐसा वातावरण व शिक्षाएं दी जा रही हैं जिससे वे समाज तथा अपने आप में मानवीय मूल्यों का विकास करने के साथ-साथ समाज सेवा जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा को भी ग्रहण कर रहे है। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति के अलावा मिशन द्वारा समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान आदि के क्षेत्र में कार्य करने के अतिरिक्त कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने और सादी शादियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। मिशन के प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कहा कि मानव का शरीर किराये का एक घर है, आत्मा इस मकान में कुछ समय के लिए रहती है, जिसे एक दिन छोड़ना है। अतः मानव का यह कर्तव्य है कि वह अपने निज घर का पता करे, ताकि मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में इस प्रकार के बाल समागमों का प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी प्राप्त कर सके। इस मौके पर विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों तथा समागम में भाग लेने आए सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किये।  शिमला बाल संगत के प्रभारी श्री बलराज जी ने समस्त बाल संगत के लिए सद्गुरू बाबा जी के आदेशों एवं उपदेशों के अनुसार जीवन जीने की प्रार्थना की तथा समागम में उपस्थित समस्त बच्चों व श्रद्धालुओं का श्री निमरत प्रीत सिंह भुल्लर जी ने धन्यवाद किया। मंच संचालन दास (श्री राम कृष्ण शर्मा जी) ने किया। 

रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए 


हमीरपुर 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमीरपुर में हुई  राज्य स्तरीय रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं और बौखालाहट में अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं।  यह बात राज्य खेल परिषद के सदस्य एवं कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर में कही। उन्होनें कहा कि हमीरपुर स्कूल मैदान में हुई इस ऐतिहासिक रैली में प्रदेश भर से जुटी भीड़ को देखने के लिए भाजपा के जिला स्तर के नेता स्वंय लुक छिपकर जायजा लेते रहे और हताशा में रैली के फ्लाप होने की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस की इस रैली से भाजपा की चूलें हिल चुकी हैं।  अरूण ठाकुर ने कहा कि मोदी लहर की बात करने वाले  भाजपा नेता कांग्रेस रैली में उमड़े जन सैलाब को देखकर परेशान हैं। भाजपा के कार्यकत्र्ताओं द्वारा  लोगों को रैली में जाने से रोकने व अफवाहें फैलाने के बावजूद लोग हजारों की तदाद में हमीरपुर पहुंचे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस इस बार भाजपा से हमीरपुर सीट भारी बहुमत से छीनेगी जिसकी शुरूआत जनता ने बुधवार को कांग्रेस रैली में जुट कर कर दी है। अब जनता ने भाजपा के भ्रम के जाल में न फंसकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का मन बना लिया है। कांग्रेस सरकार ने जहां एक साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चों, युवाओं, बेरोजगारों, कर्मचारियों, किसानों बागवानों  के साथ-साथ समाजके हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है वहीं विपक्षी दल भाजपा ने पिछले एक साल से जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने कहा कि भाजपा आंखे खोलकर सच्चाई स्वीकार करे तथा अनाप -शनाप ब्यानबाजी बन्द करे। 



कांग्रेस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी


शिमला: 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ ही सभी मंत्रियों को कटघरे में खड़ा किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल व पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में चार्जशीट सौंपने गए दल ने सभी आरोपों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। चार्जशीट में सीएम से वकामुल्ला चंद्रशेखर के बारे में पूछा गया है कि वह कौन है और उसे अनधिकृत लाभ क्यों दिया गया? मुख्यमंत्री पर ही केंद्र में इस्पात मंत्री रहते हुए उनकी आमदनी में बढ़़ोतरी और इस्पात इंडस्ट्रीज में दर्ज एंट्रीज पर सवाल उठाए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि इसमें वीबीएस के नाम के आगे 2.80 करोड़ दर्ज हैं और वीरभद्र सिंह ने 2012 में संशोधित आयकर रिटर्न में अपने सेब के बागान से 2.81 करोड़ की आमदनी दर्शाई है, जबकि पहले दर्शाई गई आयकर रिटर्न में इस सेब के बागान से महज पांच से 15 लाख रुपए की आमदन दर्शाई जाती रही है। वकामुल्ला चंद्रशेखर की बेटी तारिणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी के 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 3,40,000 शेयर है। आरोप है कि उन्होंने इसका जिक्र चुनाव लड़ते समय अपने हल्फनामे में नहीं किया। ये आरोप भी लगाए गए हैं कि अपने बेटे व बेटी के  मामले में जो जानकारी चुनावी एफेडेविट में दी गई है, उसमें उनके द्वारा बेटे के नाम तीन लाख के शेयर और बेटी के नाम से तीन लाख 40 हजार के शेयरों की जानकारी 2012 में नहीं दी गई है। यही नहीं मुख्यमंत्री राहत कोष बांटने में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि कुछ चुनिंदा विधायकों के आवेदनों पर ही अधिकतर धनराशि आबंटित कर दी गई। भाजपा विधायकों के आवेदनों पर एक भी गरीब व्यक्ति को आर्थिक सहायता नहीं दी गई। कांग्रेस के अंदर भी इस आबंटन में भेदभाव है। कांग्रेस सरकार के चार मंत्रियों पर गैर कानूनी ढंग से जमीन कब्जाने के भी आरोप हैं

कांग्रेस सरकार पर झूठा दोषारोपण 

शिमला 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां राजभवन में हि.प्र. विश्वविद्यालय के कुलपति की पुस्तक विमोचन के बाद पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा बौखला गई है और जो चार्जशीट कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के खिलाफ  विधानसभा चुनाव से पूर्व बनाई गई थी, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह चार्जशीट महामहीम राष्ट्रपति और राज्यपाल महोदय को सौंपी गई थी और उस समय वे केन्द्र में मंत्री थे जिसमें उनका कोई हाथ नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उस चार्जशीट को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया और प्रदेश में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने इसे अपना नीति दस्तावेज बनाया। मुख्यमंत्री होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि इन आरोपों की जांच करवाई जाए और जो इसमें दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोष व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। गत दिवस भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपे गए आरोप पत्र से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग बौखला गए हैं और कांग्रेस सरकार पर झूठा दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी सरकार के एक वर्ष केे कार्यकाल पर आरोप पत्र नहीं दिया गया है। प्रदेश भाजपा ने कुठित मानसिकता के साथ झूठ के पुलिंदे के तौर पर चार्जशीट बनाई है जो राज्य में एक नई रीति और नई परम्परा भाजपा ने शुरू की है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की परन्तु हर बार वह न्यायालय से बेदाग होकर निकले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया था तथा वह इस पर विधिनुसार जांच करवाने के लिए कत्र्तव्य से बंधे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बेकसूर को तंग नहीं किया जाएगा परन्तु दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी खेल संगठन के विरूद्ध नहीं है, परन्तु सरकार का यह दायित्व है कि इन संगठनों की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित बनाए। एचपीसीए की कार्यप्रणाली में विसंगतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने नियमों को नजरअंदाज कर एसोसिएशन को पट्टे पर भूमि दी और बाद में सरकार को सूचना दिए बिना इसे सोसायटी से कंपनी में परिवर्तित कर दिया। दिल्ली प्रवास से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। 

देश को दूसरे सर्वशिक्षा अभियान की जरूरत: अनुराग ठाकुर

शिमला 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन पर दिल्ली में बोलते हुए कहा कि अटलजी की दूरदर्शिता के कारण ही आज देश में साक्षरता दर बढ़ी है. अटलजी सर्व शिक्षा अभियान चलाकर गांव-गांव तक शिक्षा का प्रसार किया. सर्व शिक्षा अभियान दुनिया का सबसे बड़ा साक्षरता कार्यक्रम था. पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28 राज्यों में 1076 स्थानों पर कार्यक्रम किए जिसमें 10 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, कांपी, कलम, किताब बांटकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था - स्कूल चलें हम. श्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की एक सेवा बस्ती तुगलक कैंप और नोएडा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. तुगलक कैंप में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और 100 से अधिक गरीब बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम किताब और मिठाइयां बांटी. श्री ठाकुर ने कहा कि आज देश को दूसरे सर्व शिक्षा अभियान की जरूरत है. आज देश में अटलजी के प्रयासों से बच्चों का स्कूलों में नामांकन तो हो रहा है लेकिन विभिन्न कारणों से 12वीं कक्षा आते आते 90 फीसदी बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं. श्री ठाकुर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कहा कि कोई भी समाज तबतक प्रगति नहीं कर सकता जब तक वो शिक्षित ना हो. अटल जी ने शिक्षा के महत्व को ठीक ढंग से समझा था इसीलिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान जैसा समग्र शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया था. इसके तहत लड़कियों की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, स्कूल भवनों का निर्माण और बच्चों का कक्षाओं में पंजीकरण बड़ी संख्या में हुआ. श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में 2014 केंद्र में सरकार बनने पर 100 फीसदी साक्षरता सुनिश्चत करना भाजपा की पहली प्राथमिता होगी. श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण (एजूकेशन, एमंप्लाइमेंट, एंपावरमेंट (3श्व)) के माध्यम से ही देश का विकास संभव है. भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की सरकार यह सुनिश्चित करेगी. उन्होंने अंत में कहा कि आज चीन की साक्षरता 95 फीसदी है और दुनिया की औसत साक्षरता दर 84 फीसदी है जबकि भारत की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार भी 74 फीसदी है. अगर देश को वैभवशाली बनाना है तो 100 फीसदी साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना ही होगा. उन्होंने नारा दिया- पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत. 

निरंकारी बाल समागमों के आयोजन से बच्चों में मानवीय गुणों का विकास सम्भव    संजीवन सिंह जी

शिमला 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । बच्चों में मानवीय गुणों का विकास करने तथा पारिवारिक एवं  सामाजिक जीवन में सहयोग की  भावना को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से आज  बैमलोई स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में क्षेत्रीय स्तर पर निरंकारी बाल सन्त समागम का आयोजन किया गया, जिसमें लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता मेें शिमला, सोलन, कसौली, परवाणू, फायल (तारादेवी), सुबाथु, नालागढ़, ठियोग और बरोटीवाला से आए निरंकारी बाल सन्तों ने भाग लिया। इसके अलावा विचारों, गीतों और कव्वालियां की प्रस्तुति के माध्यम से भी बच्चों ने प्यार एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। चण्डीगढ़ से आये सन्त निरंकारी मिशन के केन्द्रीय प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि निंरकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को जिस प्रकार बच्चों ने प्रदर्शित किया है, वह आज के समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के आदर्श नागरिक बनेंगे इसलिए बच्चों को ऐसे मंच की आवश्यकता है, जहां उन्हें स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा मिल सके। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बच्चों को ऐसा वातावरण व शिक्षाएं दी जा रही हैं जिससे वे समाज तथा अपने आप में मानवीय मूल्यों का विकास करने के साथ-साथ समाज सेवा जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा को भी ग्रहण कर रहे है।  सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति के अलावा मिशन द्वारा समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान आदि के क्षेत्र में कार्य करने के अतिरिक्त कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने और सादी शादियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। मिशन के प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कहा कि मानव का शरीर किराये का एक घर है, आत्मा इस मकान में कुछ समय के लिए रहती है, जिसे एक दिन छोडऩा है। अत: मानव का यह कर्तव्य है कि वह अपने निज घर का पता करे, ताकि मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में इस प्रकार के बाल समागमों का प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी प्राप्त कर सके। इस मौके पर विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों तथा समागम में भाग लेने आए सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किये।  शिमला बाल संगत के प्रभारी श्री बलराज जी ने समस्त बाल संगत के लिए सद्गुरू बाबा जी के आदेशों एवं उपदेशों के अनुसार जीवन जीने की प्रार्थना की तथा समागम में उपस्थित समस्त बच्चों व श्रद्धालुओं का श्री निमरत प्रीत सिंह भुल्लर जी ने धन्यवाद किया। मंच संचालन दास (श्री राम कृष्ण शर्मा जी) ने किया। 

रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए 

हमीरपुर 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमीरपुर में हुई  राज्य स्तरीय रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं और बौखालाहट में अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं।  यह बात राज्य खेल परिषद के सदस्य एवं कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर में कही। उन्होनें कहा कि हमीरपुर स्कूल मैदान में हुई इस ऐतिहासिक रैली में प्रदेश भर से जुटी भीड़ को देखने के लिए भाजपा के जिला स्तर के नेता स्वंय लुक छिपकर जायजा लेते रहे और हताशा में रैली के फ्लाप होने की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस की इस रैली से भाजपा की चूलें हिल चुकी हैं।  अरूण ठाकुर ने कहा कि मोदी लहर की बात करने वाले  भाजपा नेता कांग्रेस रैली में उमड़े जन सैलाब को देखकर परेशान हैं। भाजपा के कार्यकत्र्ताओं द्वारा  लोगों को रैली में जाने से रोकने व अफवाहें फैलाने के बावजूद लोग हजारों की तदाद में हमीरपुर पहुंचे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस इस बार भाजपा से हमीरपुर सीट भारी बहुमत से छीनेगी जिसकी शुरूआत जनता ने बुधवार को कांग्रेस रैली में जुट कर कर दी है। अब जनता ने भाजपा के भ्रम के जाल में न फंसकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का मन बना लिया है। कांग्रेस सरकार ने जहां एक साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चों, युवाओं, बेरोजगारों, कर्मचारियों, किसानों बागवानों  के साथ-साथ समाजके हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है वहीं विपक्षी दल भाजपा ने पिछले एक साल से जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने कहा कि भाजपा आंखे खोलकर सच्चाई स्वीकार करे तथा अनाप -शनाप ब्यानबाजी बन्द करे। 

 ऐतिहासिक रही हमीरपुर की रैली : लखनपाल

हमीरपुर 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत लखनपाल, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा ने कहा कि हमीरपुर में सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा है तथा इसमें प्रदेश भर से उमड़े जन सैलाब ने वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। यहां जारी प्रेस विज्ञिप्त में मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है, समग्र विकास और जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है यही कारण हैं कि वर्तमान सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र सरकार की नीति का दस्तावेज बनाया गया है तथा सभी वायदों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वर्तमान सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। इस के लिए प्रदेश में कौशल विकास भत्ते तथा ग्रामीण अजीविका मिशन जैसे कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं ताकि युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा सकें इसके अतिरिक्त गरीब तथा निर्धन लोगों को राजीव गांधी अन्न योजना के तहत सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के भी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं ताकि लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को 2500 रूपये प्रतिमाह करने, एचएएस परीक्षा में सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 35 और सरकारी कर्मियों के लिए 42 वर्ष करने, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन में वैट को चार फीसदी से दो फीसदी किया गया है। सीपीएस ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का समान, संतुलित एवं सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने के साथ साथ विकास लाभों और कल्याण योजनाओं को प्रदेश के हर क्षेत्र, हर वर्ग तथा हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार अभियान भी आरंभ किया जा रहा है ताकि पात्र लोग कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकें।

27 को बिजली बंद रहेगी-  ई0 सुभाष सोनी

हमीरपुर 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लंबलू ई0 सुभाष सोनी ने जानकारी दी कि 11 केवी एचटी लाईन समराला, कैहडरू,धरोग की लाईन 220 केवी लीलो लाईन की अर्थ वायरिंग डालने के कारण 27 दिसम्बर को 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। 
उन्होंने इन क्षेत्रों के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
        
विशेष प्रचार अभियान के तहत अणु तथा बजूरी में कार्यक्रम आयोजित

हमीरपुर 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रचार अभियान के तहत  त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों द्वारा 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक  हमीरपुर विधान सभा के विभिन्न पंचायतों में 10 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणी कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी जाएगी। विशेष प्रचार अभियान की इसी कड़ी में 26 दिसम्बर को अणु पंचायत तथा बजूरी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उनहोंने बताया कि 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत नालटी और सासन में कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्राम पंचायत अणु तथा बजूरी में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान अणु उर्मिला देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजन करने से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र लोग लाभान्वित होंगे। 
    
कांग्रेस की रैली ने भाजपा की चूलें हिला दी 

ऊना, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने कहा कि हमीरपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली ने भाजपा की चूलें हिला दी हैं। इस रैली ने भाजपा का गढ़ समझी जाने वाली हमीरपुर संसदीय सीट को जीतने की नींव डाल दी है। पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां आने वाले चुनाव तक इस नींव को एक मीनार का रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।  वीरवार को जारी बयान में डोगरा ने कहा कि हमीरपुर की रैली को सफल बनाने में यूं तो पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन विशेष रूप से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर व कांगड़ा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को जो सैलाब एकत्रित हुआ इससे साफ हो गया है कि हमीरपुर की सीट जीतने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जी जान लगाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों से करीब पांच हजार कार्यकर्ता सरकार के इस एक साल के जश्न में शरीक हुए। हमीरपुर में विभिन्न कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी वर्करों की तरकश में ऐसे तीर भरे हैं कि भाजपा का हमीरपुर किला भेदना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। डोगरा ने कहा कि हमीरपुर की रैली को सफल बनाने में प्रदेश मु मंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी टीम के साथ-साथ संगठन स्तर पर प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयास सराहनीय रहे हैं, जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने रैली को सफल बनाने में कांग्रेस वर्करों से मिले सहयोग की भी सराहना की। डोगरा ने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन बेहतर काम कर रहा है। पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं में कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी किसी भी बात पर मिलकर फैसला लेते हैं। मीडिया में ऐसी टिप्पणियां बेवजह हो रही हैं। उन्होंने ऐसी बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि यह सब भाजपा की सोची समझी चाल है।

हरोली में मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट के लिए दो कनाल भूमि चयनित
  • भारत सरकार की उच्च स्तरीय टीम ने किया जगह का निरीक्षण 
ऊना, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग की एक 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने आज मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना के लिए भूमि चयन हेतु हरोली का दौरा किया और सिविल अस्पताल हरोली के साथ लगती दो कनाल भूमि को संस्थान के लिए फाइनल कर लिया। इस टीम की अगुवाई स्वास्थ्य शोध विभाग के सचिव एवं महानिदेशक डॉ. विश्वमोहन कटोच ने की। बाद में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि भारत सरकार ने पांच राज्यों-आसाम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू व त्रिपुरा में चालू वित्त वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने हेतु पांच मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट स्वीकृत किए हैं। इन यूनिटों की स्थापना के लिए सात करोड़ 90 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है।  डॉ. विश्वमोहन कटोच ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हरोली में पांच करोड़ की लागत से यह रिसर्च यूनिट स्थापित होगा और पहली किश्त के रूप में डेढ़ करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इस यूनिट में एक करोड़ रूपये से अधिक राशि के अत्याधुनिक उपकरण भी स्थापित किये जाएंगे। यह यूनिट डॉ राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मैडिकल कालेज टाण्डा के साथ सम्बद्ध होगा।  उन्होंने कहा कि यह यूनिट राज्य सरकार के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ मिलकर सम्बन्धित ब्लॉक में काम करेगी ताकि राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ इसका बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जा सके।  इस यूनिट की गतिविधियों पर एक समिति निगाह रखेगी जिसमें राज्य सरकार, मैडिकल कालेजों, राज्य स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सम्बद्ध एजैंसियों के प्रतिनिधियों के अलावा जाने-माने वैज्ञानिक शामिल होंगे।  इस टीम को जिला प्रशासन ने हरोली में मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना के लिए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन ने इस टीम से रिसर्च यूनिट की बजट राशि को दोगुना करने का आग्रह भी किया ताकि इस रिसर्च यूनिट में और अधिक सुविधाएं जुटाकर क्षेत्रवासियों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर टाण्डा मैडिकल कालेज के प्रिंसीपल डॉ. अनिल चौहान, ऊना के सीएमओ डॉ. जीआर कौशल और बीएमओ हरोली भी उपस्थित थे। 

प्रवासी स्कूली बच्चों को डेंटल किट व फल वितरित 

ऊना, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला रेडक्रास अस्पताल कल्याण समिति की महिला इकाई द्वारा लालसिंघी स्थित प्राइमरी स्कूल में जाकर बच्चों को डेंटल किट, फल, बिस्कुट और मिठाइयां वितरित की गईं। इस स्कूल में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। महिला इकाई ने बाद में हिमोत्कर्ष बाल विद्या निकेतन व कुष्ठ आश्रम जाकर वहां भी यही सामग्री वितरित की।  इस अवसर पर दंत चिकित्सक नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को दन्त स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। 

ऊना में खाद्यान्नों पर अधिकतम लाभांश सीमा तय   

ऊना, , 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला दण्डाधिकारी ऊना ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी निरोधक आदेश के अन्तर्गत एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला में खाद्य वस्तुओं की बिक्री की अधिकतम थोक व परचून लाभांश सीमा तय की है। अधिसूचना के अनुसार गन्दम, चना, जौ, चावल, मक्की तथा उनसे उत्पादित वस्तुएं, खुली चायपत्ती, कागज, गुड़, शक्कर व खण्डसारी की थोक लाभांश सीमा तीन प्रतिशत जबकि परचून के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित की है। इसके अलावा चीनी व दालें थोक 2 प्रतिशत व परचून क्रमश: 4 व 5 प्रतिशत, कोरस, ऊनी कपड़ा व अण्डे पर लाभांश सीमा थोक 3 प्रतिशत व परचून 6 प्रतिशत, डब्बल रोटी  थोक व परचून क्रमश: 5 व 7 प्रतिशत, खाद्य तेल, वनस्पति तेल व अन्य मिश्रित वनस्पति तेल की अधिकतम लाभांश सीमा 2 प्रतिशत थोक व 3 प्रतिशत परचून निर्धारित की है। इसी प्रकार अधिसूचना में पत्ते वाली सब्जियों पर थोक लाभांश दर 5 प्रतिशत व परचून 25 प्रतिशत, अन्य सब्जियां थोक 5 व परचून 20 प्रतिशत, प्याज, आलू, अदरक, अरबी थोक तथा सभी प्रकार के फलों पर अधिकतम लाभांश सीमा 5 प्रतिशत तथा परचून बिक्री पर लाभांश सीमा 15 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त  सॉफट, हार्ड, स्लैक व स्टाक कोक पर प्राप्त माल के आधार पर, होटल ढाबों में मिलने वाला खाना, दूध, दही, पनीर इत्यादि पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित दर के अनुसार जिला में बिक्रय किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार थोक बिक्री लाभांश की गणना के लिए फूडग्रेन, नमक, दाल, गुड़, शक्कर, चीनी इत्यादि एक क्विंटल, सॉफट, हार्ड, स्लैक व स्टाक कोक कम से कम एक बॉक्स वैगन, कपड़ा 10 मीटर, वनस्पति व खाद्य तेल 15 किग्रा, मांस, चिकन, मच्छली, दही व पनीर 10 किग्रा, फल व सब्जियां 20 किग्रा तथा अण्डे की मात्रा एक सौ होनी चाहिए तथा किसी भी थोक व परचून व्यापारी को बिक्रय की गई वस्तु का ग्राहक के पूर्ण विवरण सहित कैश मीमो देना अनिवार्य होगा। 

कला जत्थे ने अप्पर अंदौरा व अम्ब में किया सरकार की उपलब्धियों का बखान  

ऊना, , 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी को रूबरू करवाने के लिए ऊना जिला में शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान आज जन चेतना कला मंच, झंडूता के सांस्कृतिक जत्थे ने चिन्तपुर्णी विधानसभा क्षेत्र के अप्पर अंदौरा व अम्ब में अपने कार्यक्रम पेश किए और एक साल की उपलब्धियों का बखान किया। अप्पर अंदौरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान नरेन्द्र सिंह राणा और अम्ब के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रमन कुमार ने की।  कला जत्थे के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों  व गीत संगीत के ज़रिये ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के अलावा उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। नुक्कड़ नाटक में जीवन कुमार, गुरदयाल सिंह, रूप लाल, पवन धीमान, पवन कुमार और नीलम ने गजब का अभिनय किया और युवाओं को कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, राजीव गांधी अन्न योजना, इंदिरा आवास योजना और स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा ब्रह्मी देवी, पवन कुमार और मच्छेन्द्र भारती ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित समूह गान व गीत प्रस्तुत किये। इन कलाकारों के इस गीत को ग्रामीणों में खूब सराहा-हिमाचले दी कराइ ती तरक्कियां, गांव-गांव सडक़ां, घरे-घरे पाणी, सुखां कन्ने लोको असां जिंदगी बिताणी।  लोक सम्पर्क विभाग के रूप लाल ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों में प्रचार सामग्री वितरित की। 

मुख्यमंत्री का कांगडा़ प्रवास 28 से

धर्मशाला, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  -मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 28 दिसम्बर से कांगड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर बाद दोहपर गगल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से हैलीकाप्टर द्वारा 2 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के थ्रोट पहुंचेेंगे। यहां मुख्यमंत्री चम्बी-थ्रोट सडक़ पर बनने वाले पुल का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां वह लोगों की समस्यायें भी सुनेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम धर्मशाला के परिधि गृह में होगा। मुख्यमंत्री 29 दिसम्बर को धर्मशाला से प्रात: 9 बजे इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के मंगवाल के लिए रवाना होंगे, जहां वह कंदरोडी-पक्काटियाला मार्ग पर बने मंगवाल खड्ड पुल को जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद वह डाहकुलाडा में छौंछ खड्ड पर प्रस्तावित चैनलाईजेश्न परियोजना की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री इन्दौरा-रे सडक़ पर बनने वाले सुरदवाह खड्ड पुल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद इन्दौरियां-मंड-मियानी-पारल सडक़ पर बने टांडा पत्तन पुल का लोकार्पण करेंगे। वीरभद्र इसके बाद काठगढ़ के शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम नूरपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नूरपुर से सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11:30 बजे कुरल में उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंंगे। वह नौरा में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित करने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पालमपुर के लिये रवाना होंगे जहां वह स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्यायें सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पालमपुर से धर्मशाला के लिये रवाना होंगे। यहां मुख्यमंत्री धर्मशाला नगर के लिये शहरी विकास मंत्रालय की योजना के तहत प्रस्तावित ’’निर्माण परियोजना एवं धर्मशाला शहर में विभिन्न सडक़ों को उन्नयन‘‘ नामक परियोजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धर्मशाला में ही कांगड़ा सहकारी बैंक के डाटा केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। यहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओंं का निदान भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे धर्मशाला से हैलीकाप्टर द्वारा शिमला के लिये रवाना होंगे। 
                        
फिटर व वैल्डर के सीधे साक्षात्कार 6 जनवरी को

धर्मशाला, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।   बेस कारपोरेश्न लिमिटेड, सोलन द्वारा फिटर एवं वैल्डर हेतु क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में प्रात: 10 बजे से साक्षात्कार लिये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि फिटर एवं वैल्डर इन पदों में से 150 पद गैर आईटीआई के प्रार्थियों हेतु तथा 20 पद आईटीआई से योग्यता प्राप्त प्रार्थियों के लिये रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये आवेदन करने वाले पुरूष प्रार्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिये तथा प्रार्थी 10वीं पास होने के साथ आईटीआई डिपलोमा होना चाहिये जबकि गैर आईटीआई प्रार्थी 12वीं पास होना चाहिये।

लघु बचत योजनाओं में हुए 113$ 89 करोड़ जमा

धर्मशाला, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा जिला में लघु बचत योजनाओं के अन्र्तगत अक्तूबर माह तक 113 $89 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 39$ 77 करोड़ रुपये अधिक है। यह जानकारी राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड, हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश करड़ ने आज जिला प्रशासन के साथ लघु बचतों से सम्बन्धित विषयों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने बताया कि जिला में वर्तमान में महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के तहत 1950 तथा एसएएस एजेन्सी योजना के अन्र्तगत 1275 एजेन्ट कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर एडीएम राकेश शर्मा ने उपाध्यक्ष एवं अन्य लोगों का स्वागत करते हुये सभी लोगों से लघु बचत पर ध्यान केन्द्रीत करने का आग्रह करते हुये कहा कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। लघु बचत से न केवल व्यक्तिगत या पारिवारिक लाभ होता है बल्कि राष्ट्र को भी विभिन्न योजनाओं के लिये धन प्राप्त होता है। हमें बच्चों में बचपन से ही बचत की आदत डालनी चाहिये। उन्होंने जिला में चलाई जा रही विभिन्न लघु बचत येाजनाओं तथा गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सर्वश्री जयपाल योगी, संजय राघव, बलवीर कुमार एवं लघु बचत सहायक रमेश प्रधान भी उपस्थित थे।

भाजपा की बौखलाहट की उपज है चार्जशीट: बाली

धर्मशाला, 26 दिसम्बर,  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश भाजपा द्वारा पिछले दिन राज्यपाल को प्रस्तुत चार्जशीट को उसकी बौखलाहट और हताशा की उपज बताते हुये कहा है कि सत्ताविहीन होकर भाजपा नैराश्य के घोर अंधकार में डूब चुकी है। इसके अतिरिक्त वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गत दिन हमीरपुर में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जो रैली आयोजित की थी, उसकी सफलता से परेशान होकर भाजपा अनाप-शनाप कार्य और बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने उन पर लगाये गये झूठे और आधारहीन आरोपों के लिये 15 दिन में क्षमा नहीं मांगी तो वह उन सभी व्यक्तियों पर मानहानि का दावा दायर करेंगे। वह आज धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य कर रही है और उन्होंने अपने भाषण स्पष्ट किया था कि राजनैतिक तौर पर बिना सुबूतों के जो आरोप लगाये जायेंगे उसका वह और उनकी पार्टी कानूनी तौर पर जबाव देेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि उनके लिये राजनीति उतना महत्तव नहीं रखती जितना कि उनका स्वयं एवं परिवार का मान सम्मान। भाजपा ने आज तक उन पर जितने भी आरोप लगाये हैं, उन्हें वह कभी साबित नहीं कर पाई। भाजपा शासन के दौरान उन पर या अन्य कांग्रेसी नेताओं पर मामला बनाने के बाद जब सरकार के अधिकारी इन मामलों को सुबूतों के अभाव में बंद करने की अनुशंसा करते तो सरकार उस मामले की दोबारा जांच करने को कहते परन्तु उन पर ही कभी भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाये। भाजपा की इन्हीं नीतियों के चलते प्रदेश को 4 हजार करोड़ रुपये की स्की विलेज परियोजना से वंचित होना पड़ा। हजारों युवा बेरोजगार रह गये। उस सरकार के नकारात्मक दृष्टिकोण के चलते प्रदेश को बडा नुक्सान उठाना पड़ा और उसके बाद से आज तक राज्य में कोई भी पर्यटन की बडी परियोजना नहीं आई है। भाजपा की आदत हिमाचल को पीछे धकेलने की रही है। बाली ने कहा कि भाजपा ने अपनी चार्जशीट में उन पर शामलात ज़मीन खरीदने का जो आरोप लगाया है, वह बेबुनियाद, तथ्यविहीन और झूठा है। अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री को राज्य के कानूनों की जानकारी न हो तो फिर तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने यह ज़मीन पटियाला के राजपरिवार से खरीदी है और राजस्व रिकॉर्ड में यह ज़मीन नलिनी सिंह और राजेन्द्र कौर के नाम थी। उन्होंने विधानसभा चुनावों के समय इस ज़मीन का जिक्र अपने हल्फनामें में भी किया था और इस ज़मीन की रजिस्ट्री भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी। उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शामलात ज़मीन की रजिस्ट्रियां होती थीं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने इन झूठे आरोपों के लिये माफी नहीं मांगी तो जो व्यक्ति राज्यपाल को चार्जशीट सौंपते वक्त उपस्थित थे तो वह उन सभी पर मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के नेताओं की पोल खोलने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने दावा करते हुये कहा कि अगर भाजपा अगले तीन महीने के दौरान उनके विभागों में एक भी पैसे की हेराफेरी साबित कर दे तो वह राजनीति कसे संन्यास ले लेेंगे। परन्तु अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा नेता भी संन्यास के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा न ही विधानसभा के अंदर विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है और न ही सदन के बाहर रचनात्मक रवैया। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुये कहा कि पिछले एक साल के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है और लोगों को बेहतर किस्म की एस-31 चीनी मुहैया करवाई जा रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा ने 15 दिन के अंदर इन आरोपों के लिये माफी नहीं मांगी तो वह उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगे। उनकी अगली प्रेस वार्ता हमीरपुर, शिमला या धर्मशाला में होगी, जिसमें वह चौंकाने वाले तथ्य प्रस्तुत करेंगे और सभी को सच्चाई का पता लग जायेगा। 

शाहपुर विस क्षेत्र के उपलब्धियों पर बनेगी पुस्तिका: केवल

धर्मशाला, 26 दिसम्बर-हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विकास की नई ईबारत लिखी है तथा प्रदेश के विकास की नई ऊंचाईयां कायम की हैं। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पेयजल, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी गई है। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम श्री केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर में लोगांे की समस्याआंे को सुनने के पश्चात् अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर शीघ्र ही एक पुस्तिका प्रकाशित की जायेगी जिससे लोगों तक क्षेत्र के विकास कार्यांे की जानकारी पहंुच सके। इस अवसर पर सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देव दत्त शर्मा, श्री सुशील शर्मा, श्री शशिकांत, श्री अजय, श्री बबली, श्री इकबाल मिंटा, श्री सुखजीवन सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

न्यायिक नियुक्ति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के फैसले को मंजूरी मिली.

0
0
केंद्र सरकार ने उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले के लिए प्रस्तावित न्यायिक नियुक्ति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का गुरुवार को फैसला किया ताकि पैनल के स्वरूप से सामान्य कानून के जरिए छेड़छाड़ न की जा सके। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय का फैसला किया। न्याय पालिका और विपक्षी भाजपा की मांग को मानते हुए कानून मंत्रालय ने स्थाई समिति की उस सिफारिश को मान लिया कि भविष्य में किसी बदलाव से बचाव के लिहाज से प्रस्तावित आयोग के स्वरूप और कामकाज का संविधान में उल्लेख होना चाहिए।

प्रस्ताव के मुताबिक संविधान का नया अनुच्छेद 124ए आयोग के स्वरूप और अनुच्छेद 124बी आयोग के कामकाज की व्याख्या करेगा। इस समय प्रस्तावित आयोग के स्वरूप की व्याख्या न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2013 में है, जिसे मानसून सत्र के दौरान पथक संविधान संशोधन विधेयक के साथ राज्यसभा में पेश किया गया था।

संविधान संशोधन विधेयक के मुताबिक एक आयोग होगा लेकिन विधेयक यह नहीं कहता कि इसका अध्यक्ष भारत का प्रधान न्यायाधीश होगा। विधेयक में आयोग के स्वरूप का भी उल्लेख नहीं है। राज्यसभा ने संविधान संशोधन विधेयक को तो पारित कर दिया, लेकिन मुख्य विधेयक न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2013 को स्थाई समिति के विचारार्थ भेज दिया।

न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले की सिफारिश करने के लिए प्रस्तावित आयोग के गठन की व्याख्या करता है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने विधेयक को सबके अनुकूल बनाने के लिए समझौते किये। हमने सबकी मांगों को पूरा किया है। अब सरकारी संशोधनों के साथ विधेयक को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

कुछ न्यायविदों और भाजपा ने आशंका व्यक्त की थी कि कोई भी भावी सरकार आयोग के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ कर सकती है, जिससे संतुलन बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन करना चूंकि आसान लक्ष्य नहीं है इसलिए भारत के प्रधान न्यायाधीश का आयोग के अध्यक्ष के रूप में उल्लेख संविधान संशोधन विधेयक में होना चाहिए।

एटार्नी जनरल जी ई वाहनवती ने संसदीय समिति के समक्ष अपनी बात रखते हुए दावा किया था कि संसद अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए आयोग के स्वरूप और कामकाज को संविधान के नये अनुच्छेद में रख सकती है ताकि सरकार के लिए किसी सामान्य कानून के जरिए आयोग के स्वरूप से छेड़छाड़ करना मुश्किल हो।

भारत के प्रधान न्यायाधीश के अलावा आयोग में उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीश, कानून मंत्री और दो प्रख्यात नागरिक होंगे। प्रख्यात नागरिकों का चयन एक समिति करेगी, जिसमें प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होंगे। कानून मंत्रालय में सचिव (न्याय) आयोग के संयोजक होंगे। कानून मंत्रालय ने संसदीय समिति की उस सिफारिश को स्वीकार नहीं किया है, जिसमें कहा गया है कि 24 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले के लिए राज्य स्तर का पृथक न्यायिक नियुक्ति आयोग बने।

संसदीय समिति ने यह सिफारिश भी की थी कि आयोग में सात सदस्य होने चाहिए और इसमें दो की बजाय तीन प्रख्यात नागरिक शामिल किये जाने चाहिए। सूत्रों ने कहा कि सदस्यों की संख्या विषम होने से किसी फैसले में टाई (पक्ष और विपक्ष में बराबरी की संख्या) की स्थिति होने पर संभावित गतिरोध से बचा जा सकेगा।

समिति ने कहा था कि तीन प्रख्यात लोगों में से एक सदस्य या तो महिला हो या फिर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का (रोटेशन पर) हो। मंत्रालय ने आयोग के सदस्यों की संख्या तय करने का फैसला चयन समिति की बुद्धिमत्ता पर छोड़ा है। विधेयक मौजूदा कालेजियम प्रणाली को समाप्त करने का प्रस्ताव करता है, जिसके तहत फिलहाल न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है।

न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक के संशोधनों का प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा मंजूर किये जाने पर सरकार को उम्मीद है कि विधेयक संसद के आगामी सत्र में पारित हो जाएगा।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसंबर)

0
0
  मध्यांचल ग्रामीण बैंक की अनगौर शाखा का शुभारंभ आज 
  • बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा होंगे मुख्य अतिथि

chhatarpur newsछतरपुर। मध्यांचल ग्रामीण बैंक की अनगौर शाखा की शुभारंभ 27 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे मध्यांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा करेंगे। इस अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर एलपी कुम्हार समेत बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अनगौर में कल प्रारंभ होने वाली मध्यांचल ग्रामीण बैंक की यह 47वीं शाखा है। बैंक शुभारंभ अवसर पर अनगौर आ रहे मध्यांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा का बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और अनगौर क्षेत्र की जनता द्वारा जोरदार आत्मीय स्वागत किया जाएगा। वर्ष 2010 में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात हुए एलपी कुम्हार ने चर्चा के दौरान बताया कि जब मैंने रीजनल मैनेजर का पद संभाला था तब मध्यांचल ग्रामीण बैंक की 44 शाखाएं थी जो अब कल बढ़कर 47 हो जाएंगी। श्री कुम्हार के कार्यकाल में शारदा बैंक तथा रीवा-सीधी के ग्रामीण बैंकों का भी मध्यांचल ग्रामीण बैंक में विलय हो चुका है। रीजनल मैनेजर ने जब कार्यभार संभाला था तब मध्यांचल ग्रामीण बैंक का कार्य क्षेत्र 8 जिलों था जो अब बढ़कर 12 जिलों में हो गया है। श्री कुम्हार के कार्यकाल में रीजन की बैंक शाखाओं ने 40 करोड़ रूपये का लाभ अर्जित किया। श्री कुम्हार ने बताया कि निकट भविष्य में जिले के ऊ जरा और बरेठी ग्रामों भी मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखाएं खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखाओें द्वारा आवास ऋण उपलब्ध कराया गया है। भारतीय स्टेट बैंक से समझौते के तहत किसान कै्रडिट कार्डधारकों को एटीएम सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

बीजेपी की सरकार बनी तो नहीं लगेगा इनकम टैक्‍स : बीजेपी

0
0
आम चुनाव के बाद नई लोकसभा के गठन में अब 150 से भी कम दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ ही पार्टियां गठबंधन के भी समीकरण साधने में जुटी हुई हैं। वे अभी से बड़े-बड़े वादे भी करने लगी हैं। 

संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी यानी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दो दिनों पहले दिल्ली में बीजेपी के अगले 100 दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी थी। अब 'मोदी फॉर पीएम'कैंपेन को सफल बनाने के लिए तीन वरिष्‍ठ नेताओं की जिम्‍मेदारी तय की गई है। नरेंद्र मोदी की पार्टी ने लोकलुभावन वादों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स खत्म कर दिया जाएगा।

कांग्रेस राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा की राष्ट्रीय जनता पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने पर बात कर रही है। पार्टी बिहार में भी आरजेडी या जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 17 जनवरी को कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करेगी। देश की दो मुख्य पार्टियों-कांग्रेस और बीजेपी के अलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना, एनसीपी और लेफ्ट पार्टियां भी अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसंबर)

0
0
गुलाबगंज में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

vidisha map
ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की कड़ी के तहत 27 दिसम्बर शुक्रवार को ग्यारसपुर जनपद पंचायत के ग्राम गुलाबगंज में ततसंबंधी शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। आमजनों को योजनाओं की जानकारियां मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जायेगी वहीं योजनाआंे और कार्यक्रमों पर आधारित पेम्पलेट, हेण्डबिल, ब्रोकर्स इत्यादि का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।  कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागांे के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थल पर मौजूद रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां आमजनों को दें और हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर संबंधितों को लाभांवित कराने के प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को त्वरित निराकरण कराने की पहल करें। इसके अलावा शिविर स्थल पर उपचार केम्पों का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण मौजूद रहकर मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां मुहैया करायेंगे इसी प्रकार की कार्यवाही पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जायेगी। 

अमानक उर्वरक स्कंध लाट पर प्रतिबंध

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए नमूने जो अमानक स्तर के पाए गए है उनके क्रय विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध अनुज्ञापन अधिकारी (उर्वरक) श्री एस0एम0बालपाण्डे के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। जिन कंपनियों के उर्वरक नमूने परीक्षण हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए थे जो परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए गए हंै उनमें मैसर्स इफको लिमिटेड भोपाल का उर्वरक एनपीके बैंच नं0 2011 और डीएपी बैंच नं0 सितम्बर 2011 और जुलाई 2013 तथा मैसर्स पारादीप फास्फेंट लिमिटेड पारादीप उड़ीसा का उर्वरक डीएपी बैंच नं0 2012, मैसर्स कोरोमण्डल इन्टरनेशनल लिमिटेड सिकंदराबाद का डीएपी बैंच नं0 2013 तथा मैंसर्स आईपीएल अन्नासलाई चैन्नई का डीएपी बैंच नं0 (10)-1/3 शामिल है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रताधारी, आवेदन पत्र 30 तक जमा करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन व्यवस्था के फलस्वरूप चिन्हित परिवारों, सदस्यों को शामिल किए जाने के संबंध में नवीन दिशा निर्देश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा जारी किए गए हंै। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि जिन व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल किया गया है वे अपने आवेदन 30 दिसम्बर तक स्थानीय जनपद, निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नवीन व्यवस्था के अंतर्गत जिन परिवारों, सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की परिधि में शामिल किया गया है उनमें अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाय), बीपीएल सूची के अलावा गैर बीपीएल एवं उन पर आश्रित परिवार सदस्य जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से लाभांवित किया जायेगा उनमें मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृृत श्रमिकों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृृत हितग्राही, अनाथ आश्रम, निराश्रित, छात्रावासों मेें निवासरत निःशक्त बच्चे, निःशुल्क संचालित वृृद्धाश्रमों में निवासरत वृृद्धजन, ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत भूमिहीन, खेतिहर मजदूर, ग्रामीण क्षेत्र में वनाधिकार पट््टेधारी, शहरी क्षेत्रों में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना में पंजीकृृत व्यक्ति, शहरी क्षेत्रांे में हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृृत व्यक्ति, शहरी क्षेत्रों में पंजीकृृत घरेलू कामकाजी महिलाएं, शहरी क्षेत्रों में पंजीकृृत फेरीवाले (स्ट्रीट वेन्डर), रेल्वे में पंजीकृृत कुली, मंडियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी, बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक (बंद मिलों में से पात्र उन मिलों के पूर्व नियोजित श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है, जिनमें श्रमिकों के भुगतान निराकरण न होने के कारण लंबित है), बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 अंतर्गत परिचय पत्रधारी बीड़ी श्रमिक, समस्त भूमिहीन कोटवार - (ऐसे सभी कोटवार जो भूमि स्वामी के रूप में धारण किए जाने वाली भूमि की गणना कर भूमिहीन की श्रेणी में आते हों), कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत पंजीकृृत बुनकर एवं शिल्पी, नगरीय निकायों में पंजीकृृत केशशिल्पी, पंजीकृृत बहुविकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति, एचआईव्ही (एड््स) संक्रमित व्यक्ति (जो स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहते हो), मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार एवं मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक कार्ड के प्रत्येक सदस्य के मान से पांच किलो खाद्यान्न बीपीएल दर पर प्रदाय किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल किया जाना है उनकी अधिकृृत सूची तय समय सीमा में बेवपोर्टल पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही परलिक्षित होती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 दिसंबर)

0
0
बडा दिन मना, वरिष्ठजनों का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ--ेकैथोलिक डायोसिस आॅफ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 दिसंबर की शाम स्थानीय कैथोलिक चर्च कैम्पस ( हिन्दी माध्यम) में क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नपाध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, प्रषासन की और से प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर सुमेरसिंह मुझाल्दा, सामाजिक कार्यकर्ता ओम शर्मा, बैंक प्रबंधक मालपानी, विद्युत वितरण कंपनी के ईई अमित सक्सेना, पत्रकार दिलीप वर्मा, अभिभाषक जगदीष चंद्र नीमा विषेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत डायोसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी द्वारा प्रभु यीषु मसीह की पूजा कर की, पश्चात कार्यक्रम में विषेष रूप से उपस्थित मेहमानों का डायोसिस द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में विभिन्न वर्ग के लोंगो ने उपस्थित होकर एकता एवं सदभावना बनाये रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर विधायक बिलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ में सभी धर्मो को मानने वाले प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते है क्रिसमस के त्यौहार पर सर्वधर्म सदभाव की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। पूर्व विधायक मेडा ने कहा कि प्रभु यीषु का जीवन प्राणी मात्र की सेवा का संदेष देता है हम आपासी भाईचारे को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प ले। डिप्टी कलेक्टर मुझाल्दा ने कहा कि क्रिसमस के त्यौहार पर सभी धर्मावलंबी एक साथ मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करें। अभिभाषक नीमा ने कहा कि यीषु के जन्मोत्सव पर हमें समाज को शक्तिषाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। फादर लारेन्स ने बडे दिन का पर्व समाज में भाईचारे को मजबूत बनाने का संदेष देता है साथ ही उन्हें प्रभु यीषु के जीवन पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम को नपाध्यक्ष बारिया, शैलेष दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कैरोल गीत की भी प्रस्तुति दी गई।

केक काटकर दी बधाई-
jhabua newsकार्यक्रम के दौरान विधायक बिलवाल ने अपने साथियों की उपस्थिति में केक काटकर उपस्थित सभी को पर्व की बधाई एवं शुभकामना दी। पष्चात कार्यक्रम में उपस्थितजन को केक का वितरण किया। कार्यक्रम में डायोसिस के पीआरओ स्टीफन वीटी, सेक्रेटरी फादर थोमस पीए, फादर पीटर रेबोले, फादर पीटर कटारा, सिस्टर सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रीटा गणावा ने तथा आभार फादर जार्ज ने माना। 

अट्ठम तप के तपस्वियों का मोहनखेड़ा प्रस्थान
  • तपस्वियों के धारणे का हुआ कार्यक्रम

झाबुआ--श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पावन सानिध्य में प्रथम बार मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित जयंत सेन म्यूजियम पर श्री पाश्र्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के शुभ अवसर पर 1100 से अधिक आराधकों द्वारा सामूहिक अट्ठम तप (तीन उपवास) का आयोजन गुरूवार से आरंभ हो चुका है। इस आयोजन में भाग लेने हेतु झाबुआ श्री संघ के 25 से अधिक तपस्वियों ने मोहनखेड़ा तीर्थ के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व अट्ठम तप के सभी तपस्वियों को धारणे का आयोजन झाबुआ श्री संघ एवं परिषद् परिवार द्वारा किया गया। जिसमें सभी तपस्वियों ने भाग लिया। आचार्य श्री जयंत सेन सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री सूर्योदया श्रीजी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में बावन जिनालय एवं श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर पर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर बावन जिनालय में शुक्रवार को प्रातः साढ़े 6 बजे श्री भक्ताम्बर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा, 7 बजे प्रभुजी की चंदन केशर पूजन, साढ़े 7 बजे श्री पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन श्री आदिनाथ राजेंद्र संगीत मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। साढ़े 10 बजे श्री पाश्र्वनाथ भगवान की आरती की जाएगी।

ठेकेदार, बिल्डर बगैर व्यापारिक लायसेंस के गौण खनिज का विक्रय नहीं कर सकेंगे

बुरहानपुर (26 दिसम्बर, 2013) - मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण का निवारण) नियम 2006 में आंषिक संषोधन मध्यप्रदेष शासन खनिज साधन विभाग द्वारा किया गया है, जिसका प्रकाषन मध्यप्रदेश राजपत्र में भाग 04 में 6 अप्रेल 2012 को अधिसूचित किया गया है। उक्त नियमों में खनिज उत्पाद को पुनः परिभाषित किया गया है, जिसके अनुसार रासायनिक परिवर्तन के बगैर खनिजों से तैयार उत्पाद को परिभाषा से मुक्त किया गया है। शासकीय एवं गैरषासकीय बिल्डर के द्वारा गौण खनिज के उपयोग हेतु खनिज व्यापारिक लायसेंस लेना अनिवार्य रहेगा। निर्माण कार्य में उपयोग किये गये खनिजों का हिसाब जिला खनि कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ठेकेदार एवं बिल्डर बिना व्यापारिक लायसेंस के गौण खनिज का विक्रय करने पर नियम 18 के तहत् दण्ड का भागीदार होगा। कोयला एवं मैग्निज तथा रेत खनिज का भण्डारण इन खनिज की खदानों से 50 किलोमीटर की परिधि में नहीं किया जा सकेगा, परन्तु स्वयं के उद्योग में मैग्निज एवं कोयाला खनिज के उपयोग पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। रेत खनिज के मामले में रेत की खदानों से 04 किलोमीटर की परिधि में रेत खदानों के ठेकेदारों को ठेका स्वीकृत अवधि में भण्डारण हेतु लायसेंस दिया जा सकेगा। निर्माण कार्य के ठेकेदारों, बिल्डरों को भी निर्माण कार्य में उपयोग हेतु भण्डारण लायसेंस दिये जायेंगे। खनिज के परिवहन में संलग्न वाहनों को भण्डारण नियमों के तहत् जिला खनिज कार्यालय से पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। पंजीयन हेतु विभाग के समक्ष अथवा वाहन मालिक विभाग की ई-खनिज साफ्टवेयर से आॅनलाईन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे। भण्डारण नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के अधिकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी दिये गये है। नियम 18 में संषोधन के तहत सजा का प्रावधान एक वर्ष के स्थान पर दो वर्ष किया गया है तथा जुर्माने की राषि 5 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की गई है। नियमों में समझोता हेतु अर्थदण्ड राषि का बीस गुना तथा बाजार मूल्य का दस गुना किया गया है। उक्त नियमों की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा प्रभारी से कार्यालयीन दिवस में एवं वेबसाईड  www.govtpressmp.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।                        

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम सात को

बुरहानपुर (26 दिसम्बर, 2013) - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में समाधन आॅनलाईन कार्यक्रम 7 जनवरी 2014 को सायं 4.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर नीरज दुबे ने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन.आई.सी. कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देष दिये है।

आषा कार्यकर्ताओं को उच्च षिक्षा हेतु प्रोत्साहन

बुरहानपुर (26 दिसम्बर, 2013) - भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली व्दारा आषाओं के उज्जवल भविष्य के लिये उच्च षिक्षा प्रोत्साहन के लिये राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (एन.आई.ओ.एस.) के माध्यम से कक्षा दसवीं एवं बारहवी की परीक्षा देने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि इस कार्य हेतु इच्छूक आषाओं की सूची तैयार की जायेगी। इसके पश्चात जिले व्दारा जिला स्तर पर एम.पी.आॅन लाईन के कियोस्क के माध्यम से फीस जमाकर आवेदन फार्म आॅन लाइन जमा किया जायेंगे। फार्म की फिस एन.आर.एच.एम.फण्ड से दी जायेंगी। इसके अतिरिक्त आषा से परीक्षा संबंधी कोई भी खर्चा नहीं लिया जावेगा। सारी व्यवस्थाएँ निःषुल्क रहेगी। बिरोदा की आषा कार्यकर्ता श्रीमति रंजना देवस्कर ने बताया की आषाओं की पढाई का खर्चा षासन व्दारा वहन करने की सभी आषा कार्यकर्ताओ ने प्रषंसा की है। इस पहल से जो आषा कार्यकर्ता कम पढ़ी लिखी है और बी.पी.एल. की श्रेणी मे आती है, वे जरूर इसका लाभ उठायेगी। साथ ही दसवीं की परीक्षा पास कर ए.एन.एम. बनने की परीक्षा भी दे सकेगी। एन.आर.एच.एम. कार्यालय मे आषा कार्यकर्ताओ का कार्य देखने वाली जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर श्रीमति संजू गारडे ने बताया कि यह योजन वित्तिय वर्ष 2014-15 यानि अप्रेल 2014 से प्रारंभ हो जायेगी। जिसमंे आषाआंे को उच्च षिक्षा हेतु प्रेरित किया जावेगा।    

गृह मंत्रालय AAP के खातों की जांच करेगा.

0
0
आम आदमी पार्टी (AAP) को कथित तौर पर विदेशों से गैरकानूनी चंदा मिलने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द दी पार्टी के खातों की जांच करेगा। AAP ने विदेशों से चंदा लेने के मामले में विदेशी दान नियमन अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में गृह मंत्रालय के सवालों का जवाब भेजा है जिसके बाद इस तरह की खबरें आई हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें AAP से और पूछताछ की जरूरत है क्योंकि उनके जवाबों पर कुछ स्पष्टीकरण चाहिए। हम उनके खातों के दस्तावेजों की जांच करेंगे।'दिल्ली हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर निर्देश दिया था जिसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा।

दिल्ली में सरकार बनाने जा रही AAP ने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। उसने दावा किया कि चंदा केवल भारतीयों से ही लिया गया, भले ही वे देश में रह रहे हों या विदेशों में बसे हों। AAP नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'अगर हम किसी भी अनियमितता के दोषी पाए जाते हैं तो हम दोगुनी सजा स्वीकार करेंगे।' AAP ने बताया था कि उसने 8 नवंबर तक 63 हजार लोगों से करीब 19 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त किया, जिसमें कई एनआरआई की ओर से भेजी राशि भी शामिल है। पार्टी ने दावा किया था कि उसे 10 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की रकम में सहयोग राशि मिली है जो उसे रिक्शाचालकों से लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों तक ने दी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने AAP के चंदे के स्रोत पर सवाल खड़ा किया गया था।
   

आप'ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी का निरीक्षण.

0
0
आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने की जिम्मेदारी गुरुवार को अपने दो सदस्यों पंकज गुप्ता और संजय सिंह को सौंपी।

पार्टी सदस्य योगेंद्र यादव ने मध्य दिल्ली के हनुमान रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को बताया, ''पंकज गुप्ता और संजय सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। वे पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करने एवं अन्य चुनाव संबंधित मामलों में मदद करेंगे।''
योगेंद्र यादव ने बताया कि दोनों सदस्य पार्टी की संसदीय कार्य समिति के तहत एक उपसमिति का हिस्सा होंगे। उन्होंने आगे बताया कि वे (पंकज और संजय) चुनाव की तैयारियों में पूरे देश में फैले पार्टी के स्वंयसेवियों की मदद भी करेंगे।

'आप'ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट चाहने वाले व्यक्ति के लिए एक आवेदन पत्र जारी किया। योगेंद्र ने आगे बताया, ''पार्टी उन्हीं लोगों के आवेदन स्वीकार करेगी, जो किसी तरह की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न रहे हों तथा ईमानदार छवि वाले हों।'''आप'द्वारा जारी इस आवेदन पत्र में 15 विभिन्न संवर्ग हैं, जिसमें प्रत्याशी को न सिर्फ अपने व्यक्तिगत विवरण देने होंगे, बल्कि अपने परिवार की पूरी पृष्ठभूमि का विवरण भी देना होगा। योगेंद्र ने बताया कि आवेदन पत्र की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्याशी को अपने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100-100 व्यक्तियों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन जमा करना होगा। 'आप'की वेबसाइट पर यह आवेदन पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

जलपाईगुडी में बम विस्फोट, पांच की मौत छह घायल.

0
0
जलपाईगुडी कस्बे में एक साइकिल पर रखे बम में हुए विस्फोट में पांच व्यक्त्यिों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये.
विस्फोट जलपाईगुडी के पास सेंट पाल्स स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक चलती साइकिल में रखे बम में हुआ. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. उत्तरी बंगाल के महानिरीक्षक शशिकांत पुजारी ने बताया, ‘‘जलपाईगुडी कस्बे के पास बजरापाड़ा में हुए बम में विस्फोट अभी तक पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी. विस्फोटक एक साइकिल में रखा था. एक छोटी नदी के उपर एक पुलिया पर यह फट गया.’’

विस्फोट शाम करीब सात बजे बजरापाड़ा में हुआ. पुजारा ने कहा  ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है. हमें पता लगाना है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था अथवा साइकिल में विस्फोटक ले जाया जा रहा था और वह फट गया.  पुलिस अधीक्षक अमित जावालगी ने कहा कि गुरुवार को कामातपुर लिबरेशन आग्रेनाइजेशन (केएलओ) का शहीदी दिवस था और 28 दिसम्बर को इसका स्थापना दिवस है. 

जावालगी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमला केएलओ से जुडा है. 
उन्होंने कहा ‘‘ यह समझा जा रहा है कि साइकिल में सवार एक या उससे अधिक व्यक्ति मारे गये लोगों में हैं.’’ जलपाईगुडी सदर अस्पताल में डाक्टर सुसांता रे ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. यहीं घायलों को इलाज चल रहा है. उत्तरी बंगाल विकास मंत्री गौतम देब ने कहा कि सरकार इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी और उससे कडाई से निपटेगी. मृतकों की पहचान लालमोहन देबनाथ, अंजन राय, पप्पू रहमान, राशीदुल इस्लाम और अरनेश हुसैन के रूप में की गयी है.

CNG दाम बढ़ाने के समय पर केजरीवाल ने उठाए सवाल.

0
0
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने सीएनजी के दाम में भारी बढ़ोतरी की गुरुवार को आलोचना की। उन्होंने दाम बढ़ाने के समय को लेकर सवाल उठाया। पिछले तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब दाम बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में सीएनजी की कीमत में गुरुवार को 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पाइपों के जरिए सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) का दाम भी 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गया है। नई दरें गुरुवार आधी रात से लागू हो गई हैं। केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, 'दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। क्या समय को लेकर संदेह नहीं होता?'सुबह जनता दरबार में उन्होंने कहा कि दाम बढ़ाने का फैसला लेने के लिए दो दिन और इंतजार कर लेते तो अच्छा रहता।

अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों से हड़ताल न करने की अपील की है। उन्होंने ऑटो यूनियन से हड़ताल का फैसला दो दिन के लिए टाल देने को कहा है। ऑटो टैक्सी यूनियन के सचिन राजेंद्र सोनी ने कहा कि हमलोग फिलहाल हड़ताल पर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें केजरीवाल पर पूरा भरोसा है और हम उनकी अपील का पालन करेंगे। हम उम्मीद करेंगे कि या तो केजरीवाल बढ़े हुए दाम वापस लें या किराया बढ़ाने का मंजूरी दें।

केजरीवाल मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने मेट्रो रेल से जाएंगे.

0
0
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शपथ लेने के लिए मेट्रो से जाएंगे। केजरीवाल ने वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म करने को अपना एजेंडा घोषित कर रखा है और वह खुद इस पर लगातार अमल करते रहे हैं। वह इससे पहले वीआईपी सुरक्षा और बंगला लेने से इनकार कर चुके हैं और कह चुके हैं कि वह या उनका कोई विधायक लाल बत्‍ती लगी गाड़ी में नहीं चलेगा।
केजरीवाल सीएम बनने से पहले ही एक्‍शन में आ गए हैं। केजरीवाल 28 दिसंबर को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 27 दिसंबर को ही वह नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों से मिल रहे हैं। वह उनकी समस्‍याएं सुनेंगे और मौके पर ही मौजूद अफसरों से उसका निराकरण पूछेंगे व समस्‍या हल करने के लिए कहेंगे।


बिहार : 6 माह में 10 निरक्षरों को साक्षर बनाने वाले पंचायत प्रेरकों को 14 माह से मानदेय नहीं

0
0
education bihar
गया। आप सिर्फ 3 जिले पर ही ध्यान न दें। आपके पास 35 जिले भी हैं। सभी जिलों पर समान व्यवहार और समान न्याय करने की नसीहत पंचायत प्रेरक दे रहे हैं। इससे बौखलाकर पंचायत प्रेरक पटना उच्च न्यायालय में दस्तक देने का मन बना लिये। न्यू इयर में पंचायत से निकलकर पंचायत प्रेरक न्यायालय में चक्कर लगाते दिखेंगे।

जन शिक्षा विभाग ने भोजपुर,लखीसराय और खगड़िया में संचालित पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए 60 हजार रू. और केन्द्र के लिए कागजात आदि खरीदने के लिए 2250 रू. विमुक्त कर दिये। साथ ही बहाल पंचायत प्रेरक को प्रत्येक माह मानदेय दिया जा रहा है। इस तरह के होने वाले अन्याय के खिलाफ पंचायत प्रेरक गोलबंद हो गये हैं। पटना उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका पेश करने का मन बना लिये हैं। 

सूबे साक्षर आबादी 3,16,75,607 है। साक्षर पुरूषों की संख्या 73.39 प्रतिशत और साक्षर महिलाओं की संख्या 53.33 प्रतिशत है। सर्वाधिक साक्षर जिला पटना 63.36 प्रतिशत है। इसके आलोक में 16 नवम्बर,2011 से जन शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय के द्वारा पहल की गयी। राज्य में 8463 पंचायत है। बढ़ती निरक्षरों की संख्या में कमी लाने और साक्षरता दर को बढ़ने के लिए एक पंचायत में दो पंचायत प्रेरक बहाल किये गये। इनको दो हजार रू.मानदेय मिलता है। इनको 6 माह के अंदर 10 लोगों को साक्षर करना है। दुर्भाग्य से इनको 14 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। 

वहीं जन शिक्षा निदेशालय के द्वारा 8463 पंचायतों में लोक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र में लाइब्रेरी स्थापित कर सामूहिक टी.वी. भी खरीदने के लिए 60 हजार रू. आंवटित करना था। इसमें भाग्यशाली केवल सूबे के 38 जिलों में भोजपुर,लखीसराय और खगड़िया ही है जिसे एकमुश्त 60 हजार रू.उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं शेष 35 जिले पटना, नालंदा, रोहतास, भभुआ, बक्सर, गया, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर,पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशंनगंज, कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, शेखपुरा,मुंगेर और बेगूसराय को 16 हजार 153 रू. का लोलीपॉप थमा दिया गया है। शेष 43 हजार 847 रू.नहीं दिया गया है। इसके अलावे 2250 रू.का प्रावधान है। इससे केन्द्र की कागजात आदि क्रय करना है। उसे भी नहीं दिया गया है। साक्षर भारतकर्मी संघ,नालंदा जिले के अध्यक्ष सरोज ठाकुर का कहना है कि नूतन वर्ष 2014 में पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश की जाएगी। 


आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : इस बार बेटी बचाओं मुहिम में ममतामयी मां ममता देवी

0
0
  • एक नहीं पांच बच्चियों की गाड़ी खिंच रही हैं ममता

mother with 5 girl child
दानापुर। आप खुद ही अनुमान लगा लें। जिसके घर में 5 लड़कियां हैं। उनके घर में कुछ-कुछ और क्या कुछ होने लगता है। गया जिले में एक निर्दयी पिता ने अपनी 5 लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं पटना जिले की  एक अबला नारी मां बेचारी ने अपनी 5 लड़कियों की जिंदगी बचाने की मुहिम में जूट गयी हैं। इस विधवा को सरकारी और न गैर सरकारी संस्थाओं से मदद मिल है। गोद में दूधमुंही नन्हीं बच्ची को लेकर तुफान से लड़ना शुरू कर दी हैं। 

अभी हाल में गया जिले के खिजरसराय थाने के सोनास गांव के दुल्ला बिगहा टोले में अपराधियों ने घर में घुसकर पांच नाबालिग बहनों की हत्या गोली मारकर दी है। इस पर पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद को लेकर इस सामूहिक नरसंहार को अंजाम दिया गया। पर फिर वो सच भी सामने आ गया। बेटियां बड़ी होकर बोझ ना बन जाएं बस इसलिए उन्हें उनके अपनों ने ही मार डाला। मृतकों में शशिभूषण सिंह की बेटी जुली (15 वर्ष), भरत भूषण सिंह की बेटी स्वीटी(15 वर्ष) व रेशमा (11 वर्ष) के अलावा विपिन सिंह की दो बेटियां अमीषा (14 वर्ष) और मनीषा (8 वर्ष) शामिल है। वैसे मामले में दिलचस्प यह है कि जिस वक्त पांचों बच्चियों की हत्या की गयी, बगल के कमरे में परिवार के पांच लड़के भी सोये थे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर संपत्ति के लिए ही बच्चियों की जान ली गयी फ़िर उन्हें ही निशाना क्यों बनाया गया। पुलिस की मानें तो विपिन ने ऐसा कर एक साथ दो मकसद पूरा करना चाहा। अव्वल तो दुश्मनों को सबक सिखाना और दूसरा दुश्मनों के बहाने धीरे-धीरे जवान हो रही बेटियों से छुटकारा पाना। अभी पुलिस विपिन से कायदे से पूछताछ कर पाती, वो श्मशान घाट से ही बेहद रहस्यमयी तरीके से कहीं गायब हो गया। विपिन पर ही 5 लड़कियों को मारने का आरोप है।

दानापुर प्रखंडान्तर्गत रूपसपुर नहर के बगल में अभिमन्यु नगर में राजकुमार मांझी रहते थे। वे असंगठित मजदूर थे। मजदूरी करके जीवन व्यापन करते थे। अपना वंष बढ़ाने की चाहत में राजकुमार मांझी को लगातार पांच लड़कियां हो गयीं। इस गरीब मुसहर ने आर्थिक तंगी के कारण किसी तरह की जांच ही नहीं करवाएं। भगवान की मर्जी समझकर ग्रहण करते चले गये। इस बीच पीलिया नामक बीमार की चपेट में पड़ गये। अर्थाभाव के कारण पीलिया रोग का समुचित इलाज न करा सका। और न सरकार के द्वारा घोषित महादलितों के द्वार पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे, इसकी सुविधा न मिल सकी। अन्ततः पीलिया रोग जानलेवा साबित हुआ। इस धरा को छोड़कर राजकुमार मांझी चले गये। उनको अंतिम संस्कार करने के लिए 15 सौ रू. की राशि कबीर अत्येष्ठि योजना से नहीं मिली। फिर भी उनको बांसघाट, पटना में ले जाकर पंचतत्व में विलिन कर दिया गया। वे मात्रः35 साल के थे। अपने पीछे विधवा ममता देवी और 5 बच्चियों को छोड़ गये।
अपने पति राजकुमार मांझी की मौत के बाद वीरांगना की तरह ममता देवी ने पांच बेटियों की जिम्मेवारी उठा ली हैं। वह यहां पर निर्मित इंदिरा आवास योजना के मकान में रहती हैं। इनका पति राजकुमार मांझी की मौत हो गयी है। अपने पीछे पांच बच्चिया और विधवा को छोड़ गये। ममता देवी के पास दूधमुंही बच्ची है। अब इन बच्चियां की मां और पिता का दायित्व ममता देवी ही उठा रही हैं। तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो की भूमिका में मां शामिल हो जाती हैं। अभी इसी भूमिका में ममता आ गयी हैं। अपने पांच बच्चियां गुलाबपरि,राजपरि,रूमझूम,अनिशा और वर्षा की बेहतर जिंदगी बनाने में जुट गयी हैं। सभी आठ साल से नीचे हैं। सबसे बड़की बच्ची गुलाब परि पढ़ती हैं। मगर प्राथमिक विघालय, अभिमन्यु नगर की गुरूजी पोशाक की राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी, दानापुर के समक्ष फरियाद दर्ज करने के लिए आवेदन लिखी हैं।



आलोक कुमार
बिहार 

आम आदमी की बुनियादी समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करवाने को लेकर नागरिक संगठन सक्रिय

0
0
common man common issues
गया। नागरिक संगठन आगामी आम चुनाव को देखकर सक्रिय हो उठा है। नागरिक संगठन के लोग अव्वल अपनी बैठककर जन घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं। इसके बाद जन घोषणा पत्र को लेकर संसदीय क्षेत्र में चले जाएंगे। खासकर वंचित समुदाय के क्षेत्र में जाएंगे। वहां पर बैठक करके जन घोषणा पत्र के बारे में जागरूक करेंगे। आने वाले राजनीतिक पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों को सीधे संवाद करके जन घोषणा पत्र को राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग करेंगे। अगर कोई राजनीतिक पार्टी जन घोषणा पत्र को अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं करेंगे। तब ऐसे लोगों को सबक भी सिखाने की योजना है। 

 यह सब गैर सरकारी संस्थाओं से ताल्लुकात रखने वाले आम लोगों के द्वारा दिल्ली विधान सभा के चुनाव में फतह करने के बाद तय किया गया। आम आदमी अब तो आम आदमी पार्टी बना ली है। इसके 28 प्रत्याशी विधायक बन गये। एक बार में ही आम आदमी से खास आदमी बन गये। हां,बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। भले ही कांग्रेस की वैशाखी के सहारे ही राज सत्ता भोग जाएगा। 

 आम आदमी से राजनीतिक में खास आदमी बन जाने की सफलता से उत्साहित होकर नागरिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता भी राजनीतिज्ञों को घेरने के मूड में आ गये हैं। हालांकि नागरिक संगठन सदैव ही जन सरोकारों से दो-दो हाथ होते रहते हैं। अब जन सरोकारों को पूर्ण करने करवाने की जिम्मेवारी राजनीतिक पार्टियों के भी कंधे पर डालना चाह रहे हैं। आगामी आम चुनाव को देखते हुए जन घोषणा पत्र बनाने की कवायद तेज कर दी गयी हैं। कभी वंचित समुदाय की समस्या को लेकर पदयात्रा सत्याग्रह यथा जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह 2012 की मांग को अब जन घोषणा पत्र 2014 में शामिल करवाना चाहते हैं। ताकि चुनाव के बाद जन सरोकारों की मांग को राजनीतिक पार्टी पूर्ण करें। ऐसा नहीं करने जन सराकारों को लेकर राजनीतिक दलों को भविष्य में घेरने का अवसर मिल जाएगा। 

इस बार पुअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी पैक्स के द्वारा पहल की गयी है। वादा न तोड़ो अभियान के तहत बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक जन घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद तेज कर दी गयी है। वंचित समुदाय की बुनियादी समस्याओं में आवास,पेयजल,बिजली,सड़क आदि को प्रमुखता दी जाएगी। सबसे अधिक आवासीय भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन और भूमिहीनों को दो एकड़ जमीन खेती करने की मांग को भी शामिल की जाएगी। पैक्स ने राज्य के 16 निर्वाचन क्षेत्रों से विचार विमर्श और साझा करने का नेतृत्व किया है। प्रतिभागियों को निर्वाचन क्षेत्र में जाकर गांव स्तरीय बैठकों के आयोजन में मदद मिलेगी। सामाजिक रूप से बहिष्कृत समूहों के आधार पर प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र का मैप तैयार किया गया है। करीब 200 सिविल सोसायटी को शामिल करने का निश्चय किया गया है। 

जन घोषणा पत्र को संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष लिया जाएगा। जो निर्मित घोषणा पत्र को समर्थन करेंगे। आने वाले राजनीतिक दल के नेताओं के समक्ष घोषणा पत्र को रखेंगे। जो राजनीतिक पार्टी अपने घोषणा पत्र में वंचित समुदाय की बुनियादी समस्याओं को समावेश करेंगे। उनको समर्थन करने का निर्णय लिया जा सकता है। परन्तु धोखेबाजों को सबक भी सीखाया जाएगा। 

आलोक कुमार
बिहार 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 दिसंबर)

0
0
 आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने पर भाजयुमो ने किया प्रचंड प्रदर्शन

himachal news
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के दोहरे मापदंड एवं आदर्श सोसायटी घोटाले के आरोपियों को बचाने के मुददे पर आज प्रचण्ड प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नौजवान भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास की तरफ कूच किये लेकिन दिल्ली पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर युवाओं को रोकने की भरपूर कोशिश की। जहां पर युवा मोर्चा के नौजवानों एवं पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हुआ। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पार्लियामेंट थाने ले गर्इ। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुर्इ केन्द्र सरकार सुबह से शाम तक भ्रष्टाचार करती है और इनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी भ्रष्टाचार रोकने पर प्रवचन देते हैं। आदर्श सोसायटी उन शहीद परिवारों के लिए बनार्इ थी जिन सैनिकों ने सीमा पर देश की आन, बान एवं शान के लिए अपनी जान गवार्इ थी। लेकिन कांग्रेस ने उन शहीदों का अपमान करते हुए उन फ्लेटों को भी हथियाने का काम किया है और अरबों खरबों रूपया खर्च करके बनाए गए आयोग की सिफारिश को भी केन्द्र सरकार के इशारे पर राज्यपाल ने उसकी जांच पर रोक लगा दी। यह अपमान सिर्फ शहीद परिवारों का ही नहीं है बल्कि पूरे देश का अपमान है। भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी का दोहरा मापदंड किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकत्र्ता इस कृत्य की घोर निन्दा करता है और यह प्रदर्शन सांकेतिक प्रदर्शन है जब तक इस आदर्श सोसायटी के एक-एक आरोपियों का नाम सामने नहीं आ जाता है, भारतीय जनता युवा मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। कांग्रेस पार्टी इन्हीं भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण हाल में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पा चुकी है। इससे इनको सबक लेना चाहिए और आरोपियों को बचाने की कोशिश न करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

मुकेश अग्रिहोत्री आज हरोली हलके में 1.90 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

ऊना, 27 दिसंंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री शनिवार 28 दिसंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की 4 सिंचाई व 1 जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उद्योग मंत्री सुबह 10.30 बजे पंजावर के मुहल्ला राजपूतां में 49 लाख 82 हजार लागत की सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे जिससे 29 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इसके बाद 11 बजे उद्योग मंत्री खड्ड में 27.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना इलाकावासियों को समर्पित करेंगे जिससे करीब 3500 की आबादी लाभान्वित होगी। उद्योग मंत्री 11.30 बजे बढेडा मेहरां में 38.36 लाख लागत के सिंचाई नलकूप का उद्घाटन करेंगे जिससे 32 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा हासिल होगी। दोपहर 12 बजे वह पालकवाह झुग्गियां में 36.47 लाख और 12.30 बजे टाहलीवाल में 37.94 लाख  लागत की सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिनसे क्रमश: 38 व 32 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। उद्योग मंत्री 2.30 बजे बढेडा अप्पर में जन समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव हरोली में होगा।

मुलुंड समारोह में हार्ले डेविडसन बाइक रैली को श्रेयस तलपदे ने हरि झंडी दिखाई..   

himachal news
मुलुंड फेस्टिवल बहुत जोड़ों सोरो से मनाया जा रहा है सेवक  चरण सिंग सपरा कि तरफ से हार्लि डेविडसन बाइक रैली का आयोजन किया गया था जिसको बल्ल्योवो स्टार श्रेयस तलपडे ने चरण सिंह सपरा के साथ मिलकर रैली  को हरि झंडी दिखाई...मुलुंड के लोगो ने इस कार्यक्रम में बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने जोश को लोगो तक पहुँचाया...इस  रैली में हार्लि डेविडसन के 35 बाइक प्रेमियों ने हिस्सा लिया और मुलुंड के सड़कों अपना जोश दिखाया...यह  रैली मुलुंड पूर्व के फायर ब्रिगेड से शुरू होकर मुलुंड वेस्ट निर्मल लाइफ स्टाइल पर खात्म हुआ...  यह उत्सव सेवक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष चरण सिंह सपरा विधान परिषद के सदस्य द्वारा आयोजित किया गया था . मुलुंड त्योहार बाइक रैली के अलावा गायन, नृत्य, चित्रकला और रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था... . लोग श्रेयस तलपदे और बाइक की एक झलक पाने के लिए एकजुट हो गए थे... मुलुंड महोत्सव की "मस्ती - मोहब्बत मेल"हर निवासी के दिलों में बसा है यह मज़ा , प्यार और एकजुटता का एक अविस्मरणीय फेस्टिवल है.

मनमोहन सिंह अगले चुनाव में प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं होंगे.

0
0
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले चुनाव में पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. यह बात उन्होंने सोनिया गांधी से साफ शब्दों में कह दी है. अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स'ने यह जानकारी दी है. उसके मुताबिक मनमोहन सिंह ने यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से कहा है कि इस चुनाव के बाद वे छुट्टी लेना चाहेंगे, पार्टी के लिए काम करना चाहेंगे और राहुल गांधी का मार्गदर्शन करना चाहेंगे.

मनमोहन सिंह ने यह बात कुछ दिनों पहले ही सनिया गांधी को कही है. यह बात 'द इकोनॉमिक टाइम्स'को दो वरिष्ठ नेताओं ने बताई है, जिन्होंने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त रखी थी. उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि मनमोहन सिंह किस 'क्षमता'में काम करेंगे, इस बारे में फैसला करने का वक्त अभी नहीं आया है.

सरकार और कांग्रेस में कुछ मत्वपूर्ण हस्तियों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीएम ने सोनिया गांधी को यह फैसला बताकर कांग्रेस के लिए आगे का रास्ता तय करने में मदद कर दी. अब पार्टी राहुल गांधी की पार्टी में पोजीशन के बारे में आसानी से फैसला कर सकेगी. ऐसी हालत में उन्हें मनमोहन सिंह की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. इस मामले में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के ऑफिस ने चुप्पी साध रखी है. 17 जनवरी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी और फैसला लिया जा सकता है कि अगले चुनाव में किसे प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया जाए. वैसे सभी संकेत राहुल गांधी के पक्ष में दिख रहे हैं.
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images