Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

$
0
0
विश्व मानव अधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, थानावार वृद्वजनों की जानकारी संकलित की जाएगी

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के सभागृह में वृद्वजनों के अधिकार विषय पर आगंतुक अतिथियों द्वारा विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने कहा कि वृद्वजनों के संरक्षण की जबावदेही समाज के हर वर्ग की है। वृद्वजन शारीरिक रूप से कमजोर होने पर ही सहायता भरी निगाहों से समाज की ओर टकटकी लगाते है ऐसे समय समाज का कोई भी वर्ग उनकी मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। हम सबकों इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वृद्वजनों के भीतर की ताकत कम हो सकती है परन्तु उनके पास अनुभव का जो भण्डार है वह उनकी ताकत को और बढ़ाता है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि संगोष्ठी का विषय ‘‘वृद्वजनों के अधिकार’’ पुर्नविचार की याद दिलाता है। भारतीय समाज में वृद्वजनों का स्थान सर्वोच्च है। सामाजिक संस्कार हम इस बात की प्रेरणा देते है कि वृद्वजन अति सम्माननीय है। भौतिकता के युग में वृद्वजनों को अनेक समास्याओं से जुझना पड़ रहा है। यही कारण है कि उनके संरक्षण हेतु कानूनन प्रावधान किए गए है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि विदिशा जिले में थानावार वृद्वजनों की जानकारी संकलित की जाएगी ताकि उनसे समय-समय पर संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा से अवगत हो सकें। यह कार्य सामाजिक सहयोग से ही संभव है। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहन बाबू अग्रवाल ने वृद्वों की महत्वता एवं लालसा को रेखांकित किया। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चारू सक्सेना, आयोग मित्र श्री अतुल शाह, श्रीमती विद्या यादव के अलावा रोटरी क्लब के पदाधिकारी श्री चन्द्रमोहन अग्रवाल समेत अन्य समाजसेवी एवं शैक्षणिक संस्था के अध्यापकगण और बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा प्रकाशित ‘‘वृद्वजनों के अधिकार’’ पुस्तिका का भी वितरण किया गया। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

$
0
0
आरटीई के तहत प्रवेष हेतु प्रक्रिया प्रारंभ 

chhatarpur map
छतरपुर/10 दिसम्बर/निःषुल्क और अनिवार्य बाल षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत षासकीय विद्यालयों सहित गैर अनुदान प्राप्त निजी विद्यालयों में वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेष हेतु 25 प्रतिषत् स्थान आरक्षित किये गये हैं। नवीन षिक्षण सत्र 2015-16 के दौरान निजी विद्यालयों में आरक्षित वर्ग के बच्चों को प्रवेष दिये जाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। डीपीसी अरविंद सिंह बंुदेला ने बताया कि प्रवेष के संबंध में दिषा-निर्देष एवं अन्य जानकारी हेतु एजुकेषन पोर्टल की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।  

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रकोष्ठ गठित

छतरपुर/10 दिसम्बर/भारतीय थल सेना की सेना सुरक्षा कोर से सेवानिवृत्त हुये भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों हेतु षिकायत निराकरण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ सभी कार्य दिवसों में कार्य करेगा। प्रकोष्ठ में षिकायत दर्ज कराने के लिये टोल फ्री नंबर 18004259345, दूरभाष क्रमांक 0497-2709345 एवं मोबाइल नंबर 09946585004 पर सम्पर्क किया जा सकता है।     

हिन्दी यूनीकोड के संबंध में प्रषिक्षण दिया जायेगा

छतरपुर/10 दिसम्बर/षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस के प्रति समझ व क्षमता बढ़ाये जाने के उद्देष्य से क्षेत्रीय क्षमता दक्षता संवर्धन केंद्र की स्थापना की गई है। केंद्र में कर्मचारियों हेतु निरंतर प्रषिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्मचारियों को यूनीकोड का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण जिला पंचायत के उपरी तल पर स्थित दक्षता केंद्र में 18 एवं 19 दिसंबर तथा 23 एवं 24 दिसंबर को सायं 3 से 6 बजे तक आयोजित है।  

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

$
0
0
सैनिक कल्याण अधिकारी का 12 दिसम्बर को बालाघाट आगमन
balaghat map
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 12 दिसम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 12 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

16 से 18 जनवरी तक ग्वालियर में बायर-सेलर मीट का आयोजन
प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से आगामी 16 से 18 जनवरी 2015 तक ग्वालियर में रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 75 विदेशी बायर को आमंत्रित किया गया है। इस मीट में एग्रो-फुड प्रोडक्ट, हेंडलूम-हेंडीक्राफ्ट, हर्बल एवं आयुर्वेद के उत्पाद, इंजीनियरिंग गुड्स, प्रोसेसड-अनप्रोसेसड फुड, स्टोनस एवं टेक्सटाईल से संबंधित बायर-सेलर शामिल होंगें। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देवव्रत मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित इस मीट में जिले के उद्यमी भी शामिल हो सकते है। इसके लिए उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क करना होगा। ईकाई लगाने के लिए प्रस्ताव 15 दिसम्बर 2014 तक प्रबंध संचालक, म.प्र. लघु उद्योग निगम को 5 हजार रु. सहभागिता शुल्क के साथ भिजवाना होगा। 

किसानों को डीजल/विद्युत पंप पर मिलेगा 10 हजार रु. का अनुदान, सभी वर्गों के किसान होंगें लाभांवित
किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए आत्म निर्भर बनाने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई पंपों की खरीदी पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 40 किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य मिला है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री जे.एस.गुर्जर ने बताया कि स्वयं के साधन अथवा कपिलधारा योजनान्तर्गत निर्मित कूप पर 5 से 10 हॉर्सपावर का डीजल/विद्युत पंप सेट विभाग में पंजीकृत निजी निर्माताओं/म.प्र. राज्य विपणन संघ/राज्य उद्योग विकास निगम/एम.पी.एग्रो से क्रय करने पर किसान को पम्प सेट की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रूपये 10 हजार रु. का अनुदान प्रदाय किया जायेगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिले को 40 पम्प सेट के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। जिले के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रकरण तैयार करायें तथा अनुदान का लाभ प्राप्त करे। 

युवाओं के लिए सैनिक भर्ती रैली में  शामिल होने का अवसर
मंदसौर के पी.जी. कालेज ग्राउंड में 09 से 16 दिसम्बर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में बालाघाट जिले के युवा भी शामिल हो सकते है। इस रैली में बालाघाट, सतना, नरसिंहपुर, शहडोल एवं सिंगरोली जिले के युवा 15 दिसम्बर को शामिल हो सकते है। जिले के जो भी युवा सेना में सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, एवं सैनिक ट्रेड्समेन के पद नियुक्त होना चाहता हैं, वे 15 दिसम्बर को मंदसौर में भर्ती रैली में शामिल हो सकते है। 

बासमती धान को मंडी शुल्क से छूट, राज्य शासन द्वारा आदेश जारी
राज्य शासन ने राज्य में उत्पादित एवं विक्रित बासमती धान, जिसका उपयोग चावल उत्पादन में किया जाता है, को मंडी शुल्क से छूट प्रदान की है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बासमती धान, जिसका उपयोग प्रदेश में स्थापित राइस/धान मिलों में या प्रदेश से बाहर ले जाने में किया जाता है, को मंडी शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि यह छूट केवल उन्हीं कृतकारी मंडियों को मिलेगी जिन्हें मंडी में क्रय, विक्रय एवं प्र-संस्करण करने की अनुमति कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत प्राप्त है। मंडी शुल्क में यह छूट वाणिज्यिक संव्यवहार के अंतर्गत क्रय/विक्रय अधिसूचित (बासमती) धान पर लागू नहीं होगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मंडी शुल्क से यह छूट जिन शर्तों के अधीन दी गई है उसका उल्लंघन होने पर संबंधित मंडी समिति को शुल्क छूट की रकम से पाँच गुना अधिक रकम शास्ति के रूप में देय होगी। इसके साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार समिति के वि ध्द कार्यवाही भी की जायेगी।

जिला एवं जनपद सदस्य का ई.व्ही.एम.और पंच-सरपंच का मत पत्र से होगा मतदान
जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों का ई.व्ही.एम. और सरपंच तथा पंच के लिए मत पत्र द्वारा मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में दी। प्रशिक्षण में 12 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, 51 उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा 15 सहायक कलेक्टर शामिल हुए। श्री आर. परशुराम ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के साथ ही पूर्व में माह नवम्बर में संभावित नगरपालिक निगम भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं मुरैना तथा कुछ नगरपालिका परिषद तथा नगर परिषद के निर्वाचन भी माह जनवरी में करवाने के फलस्वरूप मतदान केन्द्र की संख्या बढ़ गई है। पंचायत तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन में कुल मतदान केंद्र लगभग 73 हजार हो रहे हैं। इन सबके लिए अतिरिक्त ई.व्ही.एम. उपलब्ध करवाने में निर्माता कम्पनी ई.सी.आई.एल. द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी है। इन सब परिस्थितियों पर विचार के बाद निर्णय लिया गया है कि पंचायत निर्वाचन में ई.व्ही.एम. से जिला पंचायत और जनपद पंचायतों का निर्वाचन करवाया जाय। पंच तथा सरपंच पदों के लिए मतदान मत पत्र से होगा। श्री आर. परशुराम ने नगरीय निकाय निर्वाचन सफलता से संपन्न करवाने के लिए सभी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी टीम भावना के साथ आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए कार्य करना है। आयुक्त ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 3 चरण में करवाये जायेंगे।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

$
0
0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

tikamgarh map
टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। आगामी 25 जनवरी को जिलेभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को जारी लिखित निर्देश में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि सभी एसडीएम अपने अपने अनुभाग में अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित करायें। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नये मतदाताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बीएलओ तथा आमजनता को शामिल करें। सभी स्कूल तथा काॅलेज में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित करा के मतदाता जागरूकता का संदेश दें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। समारोह में सभी आमंत्रितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथि तक कार्यक्रम आयोजित करके प्रतिवेदन बीएलओ प्रस्तुत करें। समारोह में नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करें।  

मुख्य सचिव करेंगे “परख” में महत्वपूर्ण मुद्द¨ं पर चर्चा

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014।मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग परख के माध्यम से मंगलवार, 16 दिसंबर क¨ कलेक्टर्स, कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे।  इसमें खास त©र पर खाद-बीज उपलब्धता, ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के मामल¨ं के निपटारे, बच्च¨ं के लिए आश्रम गृह जैसे महत्वपूर्ण मुद्द¨ं पर बातचीत ह¨गी। 

दस करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को डीम्ड अस्सिमेंट की सुविधा, आवेदन की अंतिम तिथि आज

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। वाणिज्यिक कर अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि म0प्र0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग के निर्देशानुसार दस करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2012-13 की अवधि के लिये डीम्ड अस्सिमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप ’’क’’, ’’ख’’ अथवा ’’ग’’ में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2012-13 का कर निर्धारिण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2012-13 के लिये वेट/केंद्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2014 रखी गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेब साईट https://mptax.mp.gov.inपर उपलब्ध हंै।

नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को पक्षकारों को आपसी सहमति से प्रकरण निपटाने के लिये प्रेरित करने की अपील

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. गुप्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2014 को टीकमगढ़ जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत में विगत वृहद लोक अदालत में निराकृत प्रकरणो से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रद्युम्न सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग के अधीन लंबित मामलों को सहमति से निपटाने के लिये पक्षकारों को प्रेरित करने की अपील की है। विधिक सहायता अधिकारी टीकमगढ़ ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना, नेगोसिएबल एन्स्टुमेंट एक्ट, के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, वन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवार परामर्श केन्द्र, शिक्षा विभाग, बैंक, पंचायत, जनपद पंचायत, परियोजन विभाग, सहकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, बी.एस.एन.एल., ग्राामीण यांत्रिकी सेवा, सिंचाई विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हायवे, वेयर हाउस, हाउसिंग बोर्ड, जेल विभाग, पुलिस विभाग, होमगार्ड, रेल्वे, खेल विभाग, उर्जा विकास निगम, इन्डस कार्यालय, कृषि विभाग, कृषि उपज मण्डी, कोष लेखा, महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, नापतौल विभाग, पावरग्रिड, विपणन बोर्ड, विक्रय कर, पुरातत्व विभाग, प्रदूषण मण्डल, रोजगार कार्यालय, राज्य बीमा निगम, आई.टी.आई. उद्योग विभाग, डेयरी विभाग, डूडा फम्र्स एण्ड सोसायटी, जनसंपर्क, नेहरू युवा केन्द्र, नगर एवं ग्राम निवेश, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, आबकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग, मौसम विभाग, मत्स्य विभाग, जिला अंतव्यवसायी विभाग, अल्प बचत, रेडक्रास, जिला पंचायत, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है।

पंचायत निकाय¨ं में आरक्षण की प्रक्रिया 12 दिसम्बर क¨

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2014। पंचायत राज संस्थाअ¨ं के पदाधिकारिय¨ं के पद¨ं के आरक्षण संबंधी कार्रवाई 12 दिसम्बर क¨ ह¨गी। इसमें सामान्य निर्वाचन 2014-15 के अनुक्रम में जिला पंचायत¨ं के अध्यक्ष पद अनुसूचित जातिय¨ं, अनुसूचित जनजातिय¨ं, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सभी आरक्षित वगर्¨ं के लिए आधे स्थान महिलाअ¨ं के लिए आरक्षित करने की कार्यवाही की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया सुबह 11 बजे से जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान, क¨लार र¨ड भ¨पाल में ह¨गी। प्रदेश की कुल ग्रामीण जनसंख्या में अनुसूचित जाति अ©र अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के अनुपात में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षित ह¨ंगे। अन्य पिछड़े वगर्¨ं के लिए प्रदेश की 51 जिला पंचायत में 25 प्रतिशत स्थान आरक्षित किए जायेंगे। अजा, अजजा एवं अन्य पिछड़ा वगर्¨ं के लिए आरक्षित पंचायत¨ं में से लाॅट निकाल कर आधे अध्यक्ष पद महिलाअ¨ं के लिए तथा शेष रही जिला पंचायतें मुक्त अर्थात् अनारक्षित की जायेंगी। मुक्त जिला पंचायत में से भी आधे स्थान महिलाअ¨ं के लिए लाॅट द्वारा आरक्षित किए जायेंगे। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसम्बर)

$
0
0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त

panna map
पन्ना 10 दिसंबर 14/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 के आयोजन से संबंधित प्रतियोगिताओं तथा समारोह के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए महाविद्यालय स्तर एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के लिए समिति का गठन किया है। जिसमंे महाविद्यालय स्तर पर डाॅ. टी.आर. नायक प्राचार्य शा.छ.महा. पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डाॅ. गिरजेश शाक्य प्रभारी प्राचार्य शा.छ.महा. पन्ना, डाॅ. पी.पी. गौर प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना, डाॅ. व्ही.के. दीक्षित प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना तथा शशिनाथ त्रिपाठी सहा. प्राध्यापक शा.छ.महा. पन्ना को सदस्य बनाया गया है। हायर सेकेण्डरी स्तर पर महेन्द्र कुमार द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एस.बी. मिश्रा, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. पन्ना श्रीमती भारती खरे, योजना अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना के.के. खरे तथा व्याख्याता शा.उ.मावि. पन्ना श्रीमती जान्हवी खरे को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि प्रतियोगिताएं जिले के काॅलेज, स्कूल, प्रौढ शिक्षा केन्द्र में आयोजित की जाए जिसके लिए स्कूल एवं काॅलेज के प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं की एक 5 सदस्यों की टीम बनाकर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन के लिए निर्देशित करें। वरिष्ठ सदस्य को इसका नोडल अधकारी नियुक्त किया जाए। उच्च शिक्षा के लिए निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताएं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु निबंध तथा चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताओं के विषय में भारत वर्ष में महिला सशक्तिकरण से लोकतंत्र मजबूत होगा। वोटर लिस्ट में नाम एवं पहचान पत्र होना युवा में गर्व का विषय तथा लोकसभा चुनाव 2014 विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस गौरव दिवस, निर्वाचन व्यय शासन द्वारा वहन किया जाए। मतदाता से जातिवाद तथा परिवारवाद से मुक्ति प्राप्त होती है। नोटा (इनमें से कोई भी नही) का लोकतंत्र में भूमिका सकारात्मक है। स्लोगन के लिए प्रलोभन के बिना, जातिवाद के बिना वोट डालूंगा। प्रजातंत्र तथा निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी का महत्व। वोट करें शिकायत नही तथा युवा मतदाता देश का भविष्य विषय पर प्रतियोगिता करें। चित्रकला के लिए ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान केन्द्र, चुनाव प्रचार तथा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी विषय पर प्रतियोगिता होंगी। गठित समितियों द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन कर परीक्षा परिणाम की जानकारी 20 दिसंबर 2014 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे समयावधि में जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल कार्यालय को भेजी जा सकें। 

चेकडेम तथा मेढबंधान के लिए राशि जारी

पन्ना 10 दिसंबर 14/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने वाटर शेड योजना के तहत विकासखण्ड पन्ना तथा शाहनगर की पंचायतों में चेकडेम, बोल्डरचेक, खेत तालाब, गेबियन तथा मेढबंधान निर्माण के लिए 61 लाख 7 हजार रूपये मंजूर किए हैं। विकासखण्ड पन्ना की ग्राम बंगला में चेकडेम निर्माण के लिए 9 लाख 80 हजार रूपये, ग्राम गुडहा में चेकडेम तथा बोल्डरचेक निर्माण के लिए 11 लाख 43 हजार रूपये, ग्राम लुहरहाई में चेकडेम निर्माण के लिए 10 लाख 63 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार विकासखण्ड शाहनगर की ग्राम टिकुलपोडी में स्ट्रेगर्ड कन्टूर ट्रेन्च, खेत तालाब तथा गेेबियन के लिए 13 लाख 48 हजार रूपये, ग्राम भमका में स्टेगर्ड कन्टूर ट्रेन्च, गेबियन एवं मेढबंधान के लिए 8 लाख 97 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। स्वीकृत राशि से वाटर शेड समिति निर्माण कार्य कराएगी। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की सही जानकारी दें-अपर कलेक्टर

पन्ना 10 दिसंबर 14/अपर कलेक्टर अनिल खरे ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि  त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए मतदान दलों के गठन की जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमें कार्यालय प्रमुख द्वारा जो जानकारी भेजी गई उसमें से अधिकांश ने उनके कार्यालय में कार्यरत विकलांग कर्मचारियों की श्रेणी का उल्लेख नही किया केवल दृष्टिबाधित एवं चलने फिरने मंें असमर्थ अस्थिबाधित कर्मचारी ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के पात्र हैं, ऐसे अस्थिबाधित कर्मचारियों की ड्यिूटी चुनाव के अन्य दायित्वों में लगाई जाएगी। अपर कलेक्टर ने कहा है कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो थोडे बहुत विकलांग होते हैं और मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर उनको शासकीय सेवा मिल जाती है किन्तु वे कार्य करने में असमर्थ नही होते है ऐसे कर्मचारी ड्यिूटी से मुक्त करने के पात्र नही माने जाएंगे। जो कर्मचारी आपके अधीन विकलांग है उनके विकलांग का प्रकार स्पष्ट सूचित किया जाए तथा पुष्टि में विकलांगता का जिला स्तरीय समिति द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाए तभी उनको चुनाव ड्यिूटी से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए है कि यदि आपने ऐसी जानकारी नही भेजी तो चुनाव में ड्यिूटी लगेगी और यह पाया गया कि आपके द्वारा जानकारी न देने से संबंधित की ड्यिूटी लगी है आपके और आपके स्थापना लिपिक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।उन्होंने कहा है कि निलंबित कर्मचारियों की जानकारी तुरंत निर्वाचन कार्यालय में निलंबन आदेश की प्रति सहित भेजी जाए। जिले में पदस्थ किन्तु प्रतिनियुक्ति पर जिले से बाहर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी भी पृथक से भारमुक्ति दिनांक सहित सूचित किया जाए। माह जनवरी 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति दिनांक सहित सूचित किया जाए। ऐसे कर्मचारी जो गंभीर रूप से बीमार है यदि वे अवकाश पर हैं तो उनकी जानकारी दी जाए। कई कर्मचारी विभागीय कार्य तो सक्षमता से करते हैं किन्तु चुनाव ड्यिूटी लगने पर वे अपनी बीमारी का हवाला देकर चुनाव ड्यिूटी से मुक्ति चाहते हैं ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जाए और जब वे चुनाव ड्यिूटी करने में सक्षम नही है तो विभागीय कार्य कितनी दक्षता से करते हैं। इसकी छानबीन भी की जाए और यदि यह पाया जाता है कि वे चुनाव ड्यिूटी करने में बीमारी का बहाना ले रहे हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा वेतन कटौती आदि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। 

नेशनल मेगा लोक अदालत 13 दिसंबर को

पन्ना 10 दिसंबर 14/जिला न्यायालय परिसर में 13 दिसंबर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द शर्मा ने  बताया कि मेगा लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय राजस्व न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगेनिंग, विड्रावल क्रिमीनल, केसेस (एफ.आर.), सहकारिता केसेस, क्रिमीनल, समरी, विद्युत प्रकरणों, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, मोबाइल कम्पनियों, विभिन्न बीमा कम्पनियों के केसेस जिले में भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत विभाग तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरण से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं तथा व्यय व समय की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश व निर्णय की अपील नही होती है जिस कारण विवाद का अंतिम रूप निराकरण होता है। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में प्रकरण लंबित है उनसे अपील है कि नियत दिनांक के पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करवाएं ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।                                 
महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा 14 को, श्री ओहरी प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त

पन्ना 10 दिसंबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया है कि पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना अशोक ओहरी को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कलेक्टर ने श्री ओहरी को निर्देशित किया है कि वे 14 दिसंबर 2014 को पन्ना शहर में दस केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।

शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड गठित

पन्ना 10 दिसंबर 14/मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल के परिपालन में पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण करने एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड का गठन किया है। जिसमें तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, नायब तहसीलदार पन्ना राजीव गोयल तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना के.के. खनेजा को नियुक्त किया है। उन्होंने तीनों फ्लाईंग स्क्वाड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों को भ्रमण करेंगे एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।  

झारखंड में तीसरे चरण में 64.05 प्रतिशत मतदान

$
0
0
64percent-poll-in-third-phase-jharkhand
झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में नौ प्रतिशत से अधिक मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमानी पांडेय ने आज यहां बताया कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में तृतीय चरण के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 54.85 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में कल इन क्षेत्रों में 64.05 प्रतिशत मतदाताओंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 1 उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

श्रीमती पांडेय ने बताया कि कल जिन 17 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमे ईचागढ़ में सबसे अधिक 79.70 प्रतिशत रहा जबकि रांची मे सबसे कम 48.51 प्रतिशत रहा 1 उन्होंने बताया कि कोडरमा में 65.80    बरकट्ठा में 64.41    बरही में 66.22    बड़कागांव में 65.64    रामगढ़ में 70.80  मांडू में 64.38    हजारीबाग में 59.94 सिमरिया : अजा : में 61.67    धनवार में 63.65    गोमिया में 69.59 बेरमो में 65.43    ईचागढ़ में 79.70    सिल्ली में 77.61    खिजरी :अजजा : में 60.62    रांची में 48.58    हटिया में 57.34 और कांके :अजा : में 59.73 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

भाजपा की नजर झारखंड की खनिज सम्पदा पर : मांझी

$
0
0
manjhi in jamtara
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है  कि भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.देश को फिर से गुलाम बनाना चाहती है और उसकी नजर झारखंड की खनिज सम्पदा पर है । श्री मांझी ने आज यहां जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि 100 दिन मे अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली सरकार आज बैकफुट पर आ गयी है । उन्होंने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करने वाली सरकार अपनी बातों से मुकर रही है । उन्होंने कहा कि झारखंड को अमीर लूट रहे है और गरीब चुपचाप देख रहे है और बर्दाश्त कर रहे है 1 उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस और जद यू की मिली जुली सरकार विकास करेगी

उन्होंने कहा कि 14 वर्षो में यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा ने लूटने का काम किया जिसे जनता समझ चुकी है । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने भी सभा को संबोधित किया और लोगों से पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाने का अनुरोध किया 

मेट्रो परिचालन से ईंधन की खपत के अलावा दुर्घटनाों में कमी आई

$
0
0
delhi-metro-save-petroleum-and-accident
दिल्ली मेट्रो के परिचालन से न.न केवल ईंधन की खपत में पौने तीन लाख टन की वार्षिक कमी आई है. बल्कि प्रदूषित तत्वों और सड़क दुर्घटनाों की वार्षिक दर में भी कमी आई है। शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आज यह जानकारी दी। श्री सुप्रियो ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की वजह से सड़क पर वाहनों का दैनिक दबाव कम हुआ है। उन्होंने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के आंकड़ों के हवाले से बताया कि मेट्रो की वजह से प्रतिदिन औसतन तीन लाख 90 हजार 971 वाहन सड़क पर नहीं उतर रहे हैं. जबकि यात्रा के समय में औसतन 32 मिनट की कमी आई है। 

उन्होंने बताया कि ईंधन की खपत में दो लाख 76 हजार टन की वार्षिक कमी आई है तथा पांच लाख 77 हजार 148 टन प्रदूषक तत्व कम हुए हैं। करीब 193 किलोमीटर लंबे नेटवर्क वाली दिल्ली मेट्रो में औसतन 23 लाख 85 हजार यात्री यात्रा करते हैं। श्री सुप्रियो के अनुसार. दिल्ली मेट्रो के परिचालन से प्रतिवर्ष 125 घातक सड़क दुर्घटनाों में कमी आई है. जबकि प्रतिवर्ष 937 सामान्य दुर्घटनाएं कम हो रही हैं। मुंबई मेट्रो के परिचालन से यात्रा का समय 71 मिनट से कम होकर 21 मिनट रह गया है तथा सड़कों पर वाहन संबंधी यातायात के दबाव में भी 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है।

मोदी ने अच्छे दिन के नाम पर लोगों को बहकाया : सोनिया गांधी

$
0
0
modi-cheated-nation-blame-sonia
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन के नाम पर जम्मू.कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। श्रीमती गांधी यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में पार्टी उम्मीदवार के र्समथन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताों ने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़े.बडे़ लोकलुभावन वादे किये थे लेकिन कोई भी वादा अब तक साकार रूप नहीं ले ले सका है। उन्होंने कहा कि स्वयं श्री मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान पर जनता की आकांक्षाों और सपनों को पूरा करने का वादा करते फिरे थे. लेकिन केंद्र की सत्ता में आने और छह माह गुजर जाने के बाद भी उनकी सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। उन्होंने भाजपा के अच्छे दिन के नारे पर तंज कसते हुये कहा कि यह नारा फर्जी और निरर्थक साबित हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह उन विधेयकों और अधिनियमों में संशोधन कर रही है जिसकी रूपरेखा कांग्रेस सरकार ने बनाई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल औद्योगिक हस्तियों को लाभ दिलाने की दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये सूचना का अधिकार कानून बनाया था लेकिन भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कुछ बड़ी हस्तियों को बचाने के इस कानून के मौजूदा स्वरूप को ही बदल दिया है।

श्रीमती गांधी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के लिये प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार और संप्रदायवाद के खिलाफ लोगों को सीख देती है लेकिन वह खुद भी इसी श्रेणी में आती है। लोगों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये उन्होंने कहा.. मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो  राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।. उन्होंने कहा.. हमने राज्य के सभी हिस्सों में विकास से जुड़ा हर काम करने की कोशिश की है और क्षेत्र की एकता के लिये क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन के साथ मिलकर काम करने सहमत हुये हैं लेकिन ऐसी पार्टियां यहां के लोगों के हित के काम करने के लिये असहमत ही रहे।. कांग्रेस अध्यक्ष ने कश्मीरी पंडित और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन देते हुये बेहतर कल के लिये लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव में विजयी बनाने की अपील की। श्रीमती गांधी ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की राहत पहुंचाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के लोगों की बेहतरी के लिये कुछ नहीं किया है और उसकी रूचि केवल बड़ी औद्योगिक हस्तियों को लाभ पहुंचाने में है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है तो जम्मू और कश्मीर के लिये क्षेत्रीय परिषदों का गठन करेगी।

भारत और पाकिस्तान के शांतिदूतों कों मिला नोबेल पुरस्कार

$
0
0
malala-satyarthi-got-nobel-award
दुनिया भर में बाल मजदूरी के खिलाफ अलख जगाने वाले .बचपन बचाओ आंदोलन .के प्रणेता भारत के कैलाश सत्यार्थी और  देश की विपरीत परिस्थितियों में भी अदम्य साहस के साथ मुखर रूप से लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार रही पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को आज यहां संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। नोबेल पुरस्कार के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय और पाकिस्तानी को संयुक्त रूप से इस पुरस्कार से नवाजा गया है। नार्वे की राजधानी ओस्लो के सिटी हॉल में एक बडे समारोह में सबसे पहले श्री सत्यार्थी को पुरस्कार के रूप में एक स्वर्ण पदक और एक डिप्लोमा दिया गया। उनके बाद मलाला को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार लेने के बाद दोनों विजेताों ने एक बड़ी मुस्कान के साथ अपना पुरस्कार लोगों को दिखाया। सपेंद कुर्ता पहने श्री सत्यार्थी और लाल शॉल से लिपटी मलाला के लिये हॉल में मौजूद लोगों ने खडे़ होकर उनके लिए तालियां बजायीं।

पुरस्कार दिये जाने से पहले पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान ने अपनी दमदार आवाज में कव्वाली गायी और उसके  बाद पूरा सिटी हॉल प्रसिद्ध भारतीय सरोद वादक अमजद अली खान के वादन से झूम उठा. नार्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष थार्बजॉन जैगलैंड़ ने कहा कि श्री सत्यार्थी ने बाल श्रम को खत्म करने के लिए काफी प्रयास किये। उन्होंने कहा कि सुश्री मलाला ने अपनी बहादुरी से दुनिया को रूबरू कराया। श्री जैगलैंड ने कहा कि तालिबान के खिलाफ आवाज उठाने वाली मलाला ने दिखाया कि यदि बहादुरी से कुछ करने की सोची जाये तो उसमे जरूर सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सुश्री मलाला स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा बनी हैं। श्री सत्यार्थी ने बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ाई की जबकि सुश्री मलाला ने बालिकाों की शिक्षा के हक में आवाज उठाई। पाकिस्तान की 17 वर्षीय सुश्री मलाला नोबेल शांति पुरस्कार पानी वाली सबसे कम उम्र की शख्सियत हैं। नोबेल शांति पुरस्कार समिति ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा.. शांतिपूर्ण वैश्विक विकास के लिए यह जरूरी है कि बच्चों और युवाों के अधिकारों का सम्मान किया जाये।युद्धरत और संघर्षरत क्षेत्र में यह खासकर जरूरी हो जाता है जहां बच्चों के अधिकारों का हनन पीढी दर पीढी हिंसा में परिवर्तित हो जाता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अदम्य व्यक्तिगत साहस और गांधी की परंपरा का पालन करते हुए श्री सत्यार्थी ने कई तरह के विरोध प्रर्दशन आयोजित किये। ये सभी प्रर्दशन शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किये गये जिनमें वित्तीय लाभ के लिए बच्चों के शोषण के खिलाफ आवाज उठायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने बाल अधिकार के लिए अंतरराष्ट्रीय करार  के विकास के लिए भी योगदान दिया। कम उम्र की होने के बावजूद मलाला लडकियों की शिक्षा के लिए पिछले कई वर्ष से संघर्ष कर रही हैं और उन्होंने अपने इस संघर्ष से बच्चों और युवाों को यह संदेश दिया है कि वे अपनी स्थिति में सुधार लाने के लिए योगदान दे सकते हैं। मलाला ने यह कदम बहुत ही विपरीत और खतरनाक परिस्थितियों में उठाया है। अपने संघर्षा के दम पर मलाला लडकियों के शिक्षा के अधिकार की प्रवक्ता बन गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नोबेल समिति इसे हिंदुों और मुस्लिमों .भारतीय और पाकिस्तान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मोड मानती है जहां वे शिक्षा और चरमपंथ के खिलाफ एकजुट होकर लड सकते हैं। आज दुनिया भर में 16 करोड 80 लाख बच्चे बाल मजदूरी के शिकार हैं। वर्ष 2000 में यह संख्या सात करोड 80 लाख अधिक थी। पूरी दुनिया अब बाल मजदूरी के खात्मे की ओर बढ रही है। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अल्फ्रेड नोबेल ने अपनी वसीयत में लिखा था कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिये ..देशों के बीच भाईचारा..को भी एक मानदंड बनाया था और शोषण के खिलाफ और बच्चों एवं युवाों के अधिकार के लिये संघर्ष से उनके इस सपने को यथार्थ में बदलने में योगदान मिला है। श्री सत्यार्थी ने अपना पुरस्कार बच्चों और अपने सहयोगियों को र्समपित करते हुए वैदिक मंत्र के साथ अपने भाषण की शुरूआत की।उन्होंने कहा.. मानवता के इस पवित्र मंच पर .मैं वैदिक मंत्र पढते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. जिसमें पूरी दुनिया को सभी तकलीफों से मुक्त करने की क्षमता है। किसी को भी छोडे बिना. पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक शंति स्थापित करने के लिए हम सब एक साथ संघर्ष करें। हम  सभी साथ काम करें.साथ बढें ताकि पूरी दुनिया को लाभ हो। उन्होंने तालियों की गडगडाहट के बीच कहा.. मैं अपने माता पिता की याद करता हूं. अपने देश को याद करता हूं जो स्वर्ग से भी बेहतर है। मैं उन सभी हजारों बच्चों को याद करता हूं जिनकी मुक्ति के जरिये .मैं मुक्ति महसूस करता हूं। मैंने हमेशा उनके चेहरे को भगवान के जैसा देखा है। मैं यहां निर्दोषों के मौन और रूदन के स्वर का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं उन लाखों बच्चों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जो पीछे छूट गये हैं। मैं यहां सभी बच्चों के सपनों और आवाजों को साझा करने आया हूं। उन्होंने कहा कि सभी महान धर्म बच्चों की देखभाल करने की शिक्षा देते हैं।उन्होंने कहा.. ईसा मसीह ने कहा था कि सभी बच्चों को मेरे पास आने दो। अपने बच्चों की आंखों से सपने छीनने से बडी हिंसा कोई भी नहीं है।

मलाला ने कहा कि अफ्रीका में कई बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है ।उन्हें स्कूल जाने की आजादी नहीं मिली हुई है।खासकर भारत और पाकिस्तान में कई बच्चे सामाजिक कुरीतियों के कारण कष्ट सह रहे हैं और जबरन उनका बाल विवाह कराया जा रहा है या बाल मजदूरी की गर्त में धकेला जा रहा है। मलाला ने कहा ..मैंने अपनी कहानी इसलिए नहीं कही कि यह अनोखी है बल्कि इसलिये कही कि यह अनोखी नहीं. आम है । पाकिस्तान में यह आम घटना है। यह कई लडकियों की कहानी है। अपने दोस्तों तथा पाकिस्तान. सीरिया और नाइजीरिया के युवा कार्यर्कताों के साथ नार्वे पहुंची मलाला का यहां उनके र्समथकों ने जोरदार स्वागत किया। मलाला जल्द ही एक प्रर्दशनी लगायेंगी जहाुं आतंकवादी हमले के वक्त पहने उनके खून सने कपडे प्रर्दशित किये जायेंगे। इस अवसर पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों लोगों को बधाई देते हुए कहा..पूरा देश ओस्लो में आयोजित इस समारोह को खुशी और गर्व के साथ देख रहा है । बधाई के सत्यार्थी।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 दिसंबर)

$
0
0
एकरा ने कम्प्युटर के क्षेत्र में जगाया अलख

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) एसोशिएसन फाॅर कम्युनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत पश्चिम चम्पारण के विभिन्न अनुमण्डल व प्रखण्ड की महिलाओ व लड़कियों को गूगल और डी ई एफ के सहलोग से कम्प्युटर शिक्षा का अलख जगाने का काम करने के बाद अब नरकटियागंज प्रखण्ड के केहूनिया पंचायत व गाँव के मध्य विद्यालय केहूनिया में छात्र-छात्राओं को कम्प्युटर की जानकारी दी गई। जिससे पिछड़े क्षेत्र की महिलाए व लडकियां कम्प्युटर के माध्यम से देश व दुनिया की खबरों पर नजर रख सकें। एकरा के महासचिव ने उक्त जानकारी देते हूए बताया कि मुख्य प्रशिक्षक जावेद आलम और प्रशिक्षक राहुल कुमार का मार्ग दर्शन छात्राओं व महिलाओं को भा रहा है।

पाकिस्तान ने गिरफ्तार किए 50 भारतीय मछुआरे

$
0
0
pakistan-arrested-50-indian-fisherman
पाकिस्तान ने गुरुवार को 50 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और 10 नौकाएं जब्त कर लीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 नौकाओं में सवार 50 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान की जलसीमा में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। समाचार पत्र 'डॉन'के मुताबिक गिरफ्तार मछुआरों को पुलिस को सौंपा जाएगा और उनके खिलाफ पाकिस्तान की जलसीमा में अनाधिकृत प्रवेश के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। नवंबर महीने में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) शिखर सम्मेलन के समापन के अगले ही दिन पाकिस्तान ने 35 भारतीय मछुआरों को रिहा करने की घोषणा की थी।

मछुआरों और एक आम नागरिक को कराची के मलिर जेल में सजा पूरी करने के बाद रिहा किया गया था और स्वदेश वापसी के लिए वाघा सीमा सैन्य चौकी पर पहुंचाया गया था।

21 जून को योग दिवस मनाने की घोषणा करेगा संयुक्त राष्ट्र

$
0
0
un-day-will-be-announced-on-june-21-yoga
भारत की प्राचीन विधा योग को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है। संयुक्त राष्ट्र हर साल २१ जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने जा रहा है। भारत में योग की शिक्षा सदियों से चली आ रही है। अब स्वूâलों में योग सिखाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जमकर वकालत की थी। उन्होंने २१ जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने की भी बात कही थी। मोदी की इस पहल का १७० देशों ने समर्थन किया था।

भारत में योग प्राचीन काल से चल रहा पर इसे लोकप्रिय बनाने में योग गुरू बाबा रामदेव की अहम भूमिका है। योग की लोकप्रियता विदशों में भी खूब है। एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ अमेरिकी नियमित योग करते हैं। अन्य देशों में भी योग करने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। कई गंभीर बीमारियों में योग से काफी लाभ हुआ है। इसलिए अब विदेशों में भी डॉक्टर इलाज के दौरान योग की सलाह देने लगे हैं।

खाप पंचायतें न्याय और संविधान के खिलाफ: सरकार

$
0
0
Khap-Panchayat-Central-Government-Chhattisgarh-Law-DV-Sadananda-Gowda
केंद्र सरकार ने खाप पंचायतों को कानून, न्याय और संविधान के खिलाफ बताया है। विधि एवं न्याय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में आज कहा कि ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में खाप पंचायतें या उनके जैसी अन्य संस्थाएं न्याय के नियम तथा संविधान के विरुद्ध हैं। बीजू जनता दल के रवीन्द्र कुमार जेना ने पश्चिम बंगाल में ऐसी ही एक संविधानेत्तर ईकाई शालिशी सभा द्वारा एक आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार का फरमान जारी किए जाने का जिक्र करते हुए कंगारू कोर्ट और खाप पंचायतों के फैसलों की कानूनी स्वीकार्यता के संबंध में विधि मंत्री से सवाल किया था।

जेना ने इसी मामले की पष्ठभूमि में कहा कि राज्यों में असंवैधानिक ईकाइयां कानून को अपने हाथों में ले रही हैं, फिर चाहे वह कंगारू कोर्ट हों या खाप पंचायतें। इस पर गौड़ा ने कहा कि कुछ पारंपरिक कानून हैं। ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में पारंपरिक कानून जारी हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन ये पारंपरिक रीति रिवाज और इन्हें जारी करने वाली संस्थाएं न्याय के कानून और संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई संबंधी जेना के सवाल पर कहा कि यह गंभीर मामला है लेकिन कानून व्यवस्था राज्यों का विषय है और राज्यों को ही इसे देखना है। यहां गौरतलब है कि भाजपा शासित हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में खाप पंचायतों का समर्थन करते हुए कहा था कि ये सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण रखती हैं।

सीआईए रिपोर्ट के बाद उठाए मानवाधिकार रिकॉर्ड पर सवाल

$
0
0
rectal-rehydration-and-broken-limbs-the-cia-torture-reports-grisliest-findings
अमेरिका की सेनेट इंटेलिजेंस कमिटी की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद पकड़े गए आतंकियों को भयंकर यातनाएं दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध आतंकियों को जंजीरों में बांधकर नंगा रखा जाता है। उन्हें पूछताछ के दौरान ताबूतों में बंद कर दिया जाता। उन्हें 180 घंटे तक सोने तक नहीं दिया जाता, आतंकियों के सिर पर तौलिया डालकर उनकी बुरी तरह पिटाई की जाती, दवाएं देकर डुबोया जाता, मारपीट की जाती, जान से मारने की धमकी जाती और यौन शोषण जैसे तरीके काम में लिए जाते।

आतंकी जानकारियों उगलवाने के लिए सीआईए एजेंट संदिग्धों के शरीर में गुदा द्वार से पानी और खाना डालते थे। कई आतंकियों को लगातार पानी में डुबोकर रखा जाता। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 2002 में इस तरह की यातनाओं को मंजूरी दी थी, लेकिन इसकी असल तस्वीर उन्हें 2006 में दिखाई गई। रिपोर्ट का दावा है कि इस तरह के बर्बर उपाय अपनाने के बावजूद सीआईए को आतंकवाद रोकने में नाकामी मिली। रिपोर्ट के अनुसार इससे न तो आतंकी गतिविधियां रुकीं और न ही ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पकड़ने में मदद मिली।

इंदिरा जी को नहीं मालूम थे आपातकाल के संवैधानिक प्रावधान: प्रणब मुखर्जी

$
0
0
Indira-Gandhi-Wasnt-Aware-of-Emergency-Provision-Writes-Pranab-Mukherjee-in-Book
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि 1975 में जो आपातकाल लगाया था, उसके सिलसिले में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इसकी अनुमति देने वाले संवैधानिक प्रावधानों से वाकिफ नहीं थी तथा सिद्धार्थ शंकर राय के सुझाव पर उन्होंने यह निर्णय लिया था। मुखर्जी के मुताबिक लेकिन बड़ी विडंबना रही कि यह पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री राय ही थे जिन्होंने शाह आयोग के समक्ष आपातकाल लगाने में अपनी भूमिका से पलटी मार ली। आपातकाल के दौरान की ज्यादतियों की इस आयोग ने जांच की थी। ये सारी बातें राष्ट्रपति ने अपनी पुस्तक द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी इयर्स में कही हैं। पुस्तक अभी हाल ही में जारी हुई है।

मुखर्जी ने पुस्तक में लिखा है, माना जाता है कि सिद्धार्थ शंकर राय ने आपातकाल घोषित कराने में अहम भूमिका निभायी, यह उन्हीं का सुझाव था और इंदिरा गांधी ने फिर उस पर कदम उठाया।  उन्होंने लिखा है, दरअसल, इंदिरा गांधी ने मुझसे बाद में कहा कि अंदरुनी गड़बड़ी के आधार पर आपातकाल की घोषणा की अनुमति देने वाले संवैधानिक प्रावधानों से तो वह वाकिफ भी नहीं थीं, खासकर ऐसी स्थिति में जब 1971 के भारत पाकिस्तान लड़ाई के फलस्वरूप आपातकाल लगायी जा चुकी थी।

पुस्तक के अनुसार यह दिलचस्प पर आश्चर्यजनक बात नहीं थी कि जब आपातकाल घोषित हो गयी तब कई लोगों ने दावा कि उसके सूत्रधार तो वे ही हैं। लेकिन यह भी आश्चर्य की बात नहीं थी कि ये ही लोग शाह आयोग के समक्ष पलट गए। मुखर्जी ने पुस्तक में लिखा है, न केवल उन्होंने अपनी भूमिका से इनकार किया, बल्कि उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए सारा दोष इंदिरा गांधी पर मढ़ दिया। सिद्धार्थ बाबू कोई अपवाद नहीं थे। शाह आयोग के सामने पेशी के दौरान आयोग के हाल में वह इंदिरा गांधी के पास गए जो गहरी लाल साड़ी में थीं और उनसे कहा, आज आप बहुत अच्छी लग रही हैं।

मुखर्जी के अनुसार, रुखे शब्दों में इंदिरा ने जवाब में कहा, आपके प्रयास के बावजूद। राष्ट्रपति द्वारा लिखी गयी 321 पष्ठों की इस पुस्तक में बांग्लादेश की मुक्ति, जेपी आंदोलन, 1977 के चुनाव में हार, कांग्रेस में विभाजन, 1980 में सत्ता में वापसी और उसके बाद के विभिन्न घटनाक्रमों पर कई अध्याय हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को गैस सिलेण्डर बिल रखना अनिवार्य 

सीहोर, 11 दिसम्बर,2014, म.प्र. शासन, खाद्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त होटलों / रेस्टोरेन्ट व अन्य व्यवसायिक संस्थानों को घरेलु गैस का सिलेण्डर उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि संस्थानों द्वारा अपने परिसर में ‘‘सिर्फ व्यवसायिक गैस सिलेण्डर उपयोग किया जाता है।’’ की सूचना प्रदर्शित करें प्रतिष्ठान में एवं प्राप्त व्यवसायिक सिलेण्डर प्राप्ति का बिल भी रखना आवश्यक होगा तथा जाॅच के समय प्रस्तुत करने पर परेशानी से बचेंगे। सभी प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जाॅचे लगातार की जावेगी यदि किसी होटल/रेस्टोरंेट/रवोमंच की दुकान/व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर घरेलु गैस सिलेण्डर का उपयोग होते हुए पाया जाता है तो संबंधित मालिक के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी। समस्त नागरिकों से शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। अभी हाल में बुधनी ब्लाॅक में एक मेस/केन्टीन संचालक द्वारा व्यावसायिक सिलेण्डर के क्रय करने के बिल नहीं थे जिन्हें जप्त किया गया एवं 18600 रूपये की जप्ती बनायी गयी। 

घरेलु गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता समग्र पोर्टल पर अपनी जानकारी दर्ज कराएं

sehore news
सीहोर, 11 दिसम्बर,2014, म0प्र0 शासन, खाद्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के घरेलु गैस कनेक्शनधरी उपभोक्ताओं की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाई जाना है। जिले के समस्त गैस उपभोक्ता अपनी गैस एजेन्सी के द्वारा प्रदाय किए जा रहे प्रपत्रों में परिवार की समग्र आई.डी. जिस सदस्य के नाम से गैस है उसकी सदस्य आई.डी. एवं बैंक खाते की जानकारी स्पष्ट भरकर गैस एजेन्सी / राशन की दुकानदार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा इस संबंध में जिले के समस्त गैस वितरकों की बैठक आयोजित कर समस्त निर्देश दे दिये गए है एवं जिन उपभोक्ताओं द्वारा गैस संबंधी जानकारी नहीं दी जावेगी, उनका गैस प्रदाय भी रोका जा सकता है। इस संबंध एजेन्सियों पर फ्लेक्स द्वारा सूचना भी लगायी जावें। बैठक में बैंक अधिकारियों को भी आधार नम्बर, समग्र आई.डी. नम्बर बैंक एकाउण्ट नं. व मोबाईल नं. पंजीकृत करने के भी निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन द्वारा सभी उपभोक्ताओं से शासन की प्राथमिकता वाले उक्त कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने की नागरिकों से अपील की गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
कांग्रेस ने कि हेलमेट अनिवार्यता में षिथिलता बरतने की मांग 

jhabua map
झाबुआ --- जिला मुख्यालय पर इन दिनों दु पहिया वाहन चालकों को हेलमेट नही पहिन कर वाहन चलाने को लेकर पुलिस प्रषासन द्वारा कार्रवाई की जारही है तथा पेनेल्टी लेने का क्रम जारी है । इसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, आदि ने इसे लेकर आक्रोष जताया है तथा इस प्रक्रिया में षिथिलता बरतने की मांग की है । कांग्रेस नेताओं के अनुसार  आरटीओ एवं पुलिस प्रषासन की ओर से हेलमेट पहिन कर दुपहिया से आने जाने वाले गरीब  गा्रमीणों को रोक कर  उनसे पेनेल्टी वसुली जारही है । जिससे गा्रमीण गरीबो को काफी परेषानिया झेलना पड रही है । कांग्रेस नेताओं के अनुसार जहां गा्रमीण क्षेत्र के गरीब वर्ग बडी मुष्किल से  अपना घर चला रहे है उन्हे महंगे दामों पर हेलमेट खरीदना पड रहे है । यातायात पुलिस ने बगैर किसी पूर्व सूचना के हेलमेट पहिनना अनिवार्य कर  लाखों रुपयों की वसूली कर चुके है । न तो गा्रमीणों को रियायती दरों पर हेलमेट उपलब्ध करवाये है और न ही तय किमत से अधिक पर हेलमेट बेचने वालों पर अंकुष लगाया है । क्योकि 200-250 की लागत के हेलमेट इनके द्वारा 500 से 800 तक मे बेचे जारहे है और मजबुरन वाहन चालकों को खरीदना पडते है । इस कारण जनता को दोहरी मार झेलना पड रही है । कलावती भूरिया के अनुसार झाबुआ नगर की सीमा 2 या 3 किलो मीटर के दायरे में आतीत है । बहुत कम लोग तो दुपहिया वाहनों से एक किलोमीटर भी नही चल पाते है । ऐसे कई लोग है  जिन्हे मजबुरन हेलमेट का उपयोग करना पड रहा है । हेलमेट पहिनने के आदी नही होने के कारण कई लोग तो हेलमेट से घुटन तक महसूस करते है । यहां के गा्रमीण आदिवासी परंपरागत रूप  से पगडी या टोपी पहिनते है ऐसे मे हेलमेट उनके लिये काफी परेषानी का सबब बन रहा है । नई वाहन खरीदने पर शो रूम से हेलमेट दिये जाये का सिस्टम लागू करना चाहिये ताकि दुपहिया वाहन चालक प्रारंभ से ही हेलमेट के प्रति ध्यान दे सकें । उन्होने जिला प्रषासन से मांग की है कि  ऐसे मे लोगों को कुछ समझाईष देते हुए नियमों में षिथिलता बरती जावे तथा यातायात विभाग को नगर मे यातायात व्यवस्था की और ही ध्यान देना चाहिए । यातायात पुलिस को वाहनों में हो रही  ओव्हरलोडिंग पर ज्यादा ध्यान देकर ओव्हरलोडिंग जैसे अपराध पर नियंत्रण के लिये काम करना चाहिये ।

भाजपा के सदस्यता महा अभियान के लिये मंडलवार प्रभारियों एवं विस्तारकों की नियुक्ति 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान के जिला प्रभारी विजय नायर एवं सह जिला प्रभारी हेमंत भट्ट द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के परामर्ष एवं सहमति से जिले के सभी भाजपा मंडलों के लिये मंडल प्रभारी एवं विस्तारकों की नियुक्ति की गई है । तदनुसार पेटलावद मंडल के लिये षंकर राठौर प्रभारी एवं संजय कहार विस्तारक, खवासा मंडल के लिये ईष्वर पाटीदार प्रभारी एवं ब्रजभूषण परिहार विस्तारक, थांदला मंडल के लिये विष्वास सोनी प्रभारी एवं महेष नागर विस्तारक, मेघनगर मंडल के लिये राजेष वागरेचा प्रभारी एवं लाखन देवाणा विस्तारक, पिटोल मंडल के लिये जगदीष बडदवाल प्रभारी एवं लाला गाहरी विस्तारक, कल्याणपुरा मंडल के लिये संदीप प्रदीप पिपाडा प्रभारी एवं लक्ष्मण कालूराम चैहान विस्तारक, रायपुरिया के लिये भरत पाटीदार प्रभारी एवं अभय वोरा विस्तारक, रानापुर मंडल के लिये  मांगीलाल दुर्गेष्वर प्रभारी एवं राधाकिषन राठौर विस्तारक, पारा मंडल के लिये आनंद सरतालिया प्रभारी एवं गोपाल पाल विस्तारक, झाबुआ नगर मंडल के लिये भंवरसिंह राठौर प्रभारी एवं भूपेष सिंगोड विस्तारक तथा रामा मंडल के लिये  मालसिंह मेडा प्रभारी तथा पानसिंह राठौर को विस्तारक नियुक्त किया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा है कि पूरे देष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह  के निर्देषानुसार भारतीय जनता पार्टी को विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनाने के लिये चलाये जारहे इस सदस्यता महा अभियान में जिले से अधिक से अधिक से लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के जनहितैषी एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने तथा भाजपा की नीतियों के अनुरूप  देष एवं प्रदेष को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करने के लिये सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही मंडलों के प्रभारियों एवं विस्तारकों को समय सीमा मे भाजपा की सदस्यता  बढाने के लिये पूरे मनोवेग से कार्य करना है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि भाजपा के सदस्य बनने के लिये टोल फ्री नम्बर 18002662020 पर मिस्ड काल करके कोई भी व्यक्ति भाजपा की सदस्यता प्राप्त कर सकता है । इस सुविधा का जिले के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है ।

कैसंर रोग निदान शिविर 25 दिसम्बर को

झाबुआ ---आगामी 25 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ रोग डाॅ. दिनेश पेढ़ारकर मुम्बई द्वारा मरीजों की जाॅच की जाएगी। जो मरीज अपना उपचार करवाना चाहते है वे अपना पंजीयन जिला चिकित्सालय झाबुआ में करवा ले। पूर्व में पंजीयन करवाना आवश्यक है। केवल पूर्व पंजीकृत मरीज ही देखे जावेगे।

16 दिसम्बर 2014 को ‘‘परख‘‘ वीडियों काॅफ्र्रेस होगी
    
झाबुआ---मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को अपरान्ह 2.30 बजे से ‘‘परख‘‘ वीडियो काॅफ्रेस का आयोजन किया गया है। वीडियो कांफ्रेस में चुनाव से संबंधित कठिनाईयों के निराकरण, रबी बोवनी के संबंध में खाद-बीज की उपलब्धता मध्यप्रदेश लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत समय बाहय निराकृत प्रकरणों, सडक पर घूमने वाले बच्चों हेतु खुला आश्रयगृह खोलने एवं गुमशुदा के संबध में बच्चों एवं जिला स्तर पर लंबित विधानसभा आश्वासन के संबंध में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर एन.आई सी कक्ष झाबुआ में उपस्थिति रहने के लिए आदेशित किया है।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए शिविर संपन्न
   
झाबुआ --- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्ग दर्शन में जिले में 8,9 एवं 10 दिसम्बर को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए झाबुआ, मेघनगर एवं पेटलावद में शिविर आयोजित किये गये। शिविर में जबलपुर के एलिमको संस्था के डाॅ. डीपी शर्मा व सुजीत कुमार के साथ स्थानीय विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा कुल 647 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत विशेष आवश्यकता वाले 300 बच्चो को उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले 257 बच्चों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी किये गये। तीन दिवसीय शिविरों में जिले के कुल 647 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विगत 10 दिसम्बर को पेटलावद में शिविर में 259 पंजीयन हुए। पंजीयन के उपरांत 135 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाएॅ गए एवं 150 बच्चों का चयन उपकरण के लिए किया गया। 9 दिसम्बर को उत्कृष्ट बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल मेघनगर में थांदला एवं मेघनगर ब्लाक के बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में मेघनगर विकासखण्ड  एवं थांदला के 217 बच्चों का पंजीयन हुआ। इनमें से 165 बच्चों को विशेष उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। 80 बच्चों को विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी किये गये। 8 दिसम्बर को शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में झाबुआ के 78, रामा के 57 एवं राणापुर के 36 बच्चों का पंजीयन हुआ। विशेष आवश्कता वाले चिन्हित 300 बच्चों को उपकरण एलिमको संस्था जबलपुर द्वारा प्रदान किये जाएगे।

गला दबाकर कि हत्या 
  
झाबूआ---मृतिका तेजुडी पिता प्रताप डामर उम्र 14 वर्ष निवासी हमीरगढ की किसी अज्ञता बदमाश द्वारा किसी अज्ञात स्थान पर किसी रंजीश के कारण मृतिका की गला दबाकर हत्या कर अपराध छुपाने की नियत से मृतिका के शव को घटना स्थल पर लाकर डाल दिया गया था। मर्ग क्रमांक 87/14 की जांच पर से कायमी की गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 511/14, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर की चोरी 
             
झाबूआ--- फरियादी सोहन पिता बलचन्द्र सिंगाड, उम्र 37 वर्ष निवासी मकोडिया ने बताया कि अज्ञात 2-3 आरोपी उसके घर के दरवाजे का ताला तोडकर पलंग पेटी में रखी चांदी की दो साकली और दो तागली चांदी का कडा कंदौरा सोने की मुरकी एक तलवार कुल मश्रुका 18,000/-रूपये का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 551/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात कारणो से मौत

झाबूआ---फरियादी प्रदीप पिता मेस भूरिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक महेश पिता गणपत राय, उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर को मृत अवस्था में जिला चिकित्यालय लाया गया कारण मौत अज्ञात है। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पिने से मोत

झाबूआ---मृतिका टीटा पति दारू भुरिया उम्र 24 वर्ष निवासी तलावली को जहरीली दवाई पीने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल झाबुआ में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 79/14 धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात महिला की ईलाज के दोरान मोत

झाबूआ---अज्ञात मृतिका महिला उम्र लगभग 50 वर्ष को सीएचसी थांदला से ईलाज हेतु सीएच झाबुआ लाया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 80/14 धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन शनिवार को 37 हजार से अधिक प्रकरणों का होगा निराकरण

vidisha map
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायालय परिसर मेें नेशनल मेगा लोक अदालत सुबह साढे दस बजे से प्रारंभ हो जाएगी। गुरूवार तक इन लोक अदालतों में 36 हजार 993 प्रकरण रखे जाने की आम सहमति व्यक्त की गई है। निर्णय को यादगार बनाए जाने के उद्धेश्य से वन विभाग द्वारा निःशुल्क फलदायी पौधो का मौके पर वितरण किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन मंे कुल 74 खण्ड पीठो का गठन किया गया है जिसमें न्यायाधीशों की 23 खण्डपीठ, राजस्व अधिकारियों की 22 खण्डपीठ एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण की 29 खण्डपीठ शामिल है। कुल खण्ड पीठो में से विदिशा में 20, बासौदा में 27, सिरोंज में 12, लटेरी मंे 10 और कुरवाई तहसील में पांच खण्ड पीठो का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय की खण्ड पीठो में कुल 21 हजार 93 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन संबंधी 1167 और प्रीलिटिगेशन के 19 हजार 926 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार सिरोंज की खण्डपीठो में कुल 4756 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 653 और प्रीलिटिगेशन के 4103 प्रकरण शामिल है। बासौदा की खण्ड पीठो में कुल 7446 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 1314 और प्रीलिटिगेशन के 6132 प्रकरण, कुरवाई की खण्ड पीठो में 1959 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 39 और प्रीलिटिगेशन 1920 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार लटेरी की खण्ड पीठो में कुल 1739 प्रकरण रखे जाएंगे इन प्रकरणो में न्यायालयीन 448 और प्रीलिटिगेशन के 1291 प्रकरण शामिल है। नेशनल मेगा लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत प्रकरण, बैंक प्रकरण, राजस्व एवं अन्य विभागों के सभी प्रकरणों को लोक अदालत में रखे जाकर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा बीमा कंपनियोें के अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है। 

प्रशिक्षण जारी

जिले की आशा कार्यकर्ताओं को माॅटिवेट करने के उद्धेश्य से उनके लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि आशा सहयोगियों के लिए अर्श पैलेस में प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया है जिसका प्रथम चरण शुक्रवार को सम्पन्न होगा और द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। ग्रामीण क्षेत्रो में पदस्थ आशा सहयोगियों के ज्ञान वृद्धि और शासन की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के अलावा मातृ-मृत्यु, शिशु मृत्यु दर कम करने और प्रजनन दर में कमी लाने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में संबंधितों को नियत तिथि पर प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न थानो में दर्ज अपराध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वाले व्यक्तियों के लिए नगद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाना गुलाबगंज में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र पुत्र रामदयाल वाल्मीकी निवासी, बनियाखेडी थाना गैरतगंज जिला रायसेन की सूचना देने वाले को दो हजार रूपए का इसी प्रकार करारिया थाना में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी फेरन सिंह पुत्र ओमकार सिंह, वीरेेन्द्र सिंह यादव पुत्र ओमकार सिंह, घनश्याम यादव पुत्र ओमकार सिंह, बैजनाथ सिंह पुत्र बापू सिंह यादव, निवासी ग्राम सलईखेड़ी और नथन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी बरखेड़ी इनकी जानकारी देने पर क्रमशः एक-एक हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। थाना पठारी में दर्ज अपराध क्रमशः 77/14 का फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले को ढाई हजार रूपए का नगद इनाम घोषित किया गया है। 

आरोपी गिरफ्तार
सत्र न्यायालय विदिशा के प्रकरण क्रमांक 890/13 के आरोपीगण रामबाबू पुत्र रामचन्द्र धाकड़ एवं जाविद खां पुत्र रफीक खां निवासी ग्राम छोटी बैरसिया थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ जो विगत एक वर्ष से फरार थे। न्यायालय द्वारा इनके विरूद्व स्थायी वारंट जारी किया गया था। फरार इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक-एक हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थाई वारंट थाना कोतवाली से संबंधित होने के कारण तामीली हेतु भेजा गया था। उक्त दोनो आरोपियों को 10 दिसम्बर बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में पुलिस लाइन विदिशा में पदस्थ आरक्षक श्री कमल सिंह रघुवंशी एवं सहायक उप निरीक्षक श्री रामसेवक राजपूत की सराहनीय भूमिका रही। 

रूस उन्नत हेलीकॉप्टर बनाने का कारखाना भारत में लगाएगा

$
0
0
narendra-modi-india-factory-make-in-india-putin
विदेशी कंपनियों से भारत में कारखाने लगाकर निर्माण और निर्यात करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया कार्यक्रम को गुरुवार को एक नया भागीदार मिला है। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि रूस अपने उन्नत हेलीकॉप्टर का भारत में सौ फीसदी निर्माण करने पर राजी हो गया है। रूस भारत में निर्मित अपने हथियारों का निर्यात भी कर सकेगा। 

गुरुवार को शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और रूस ने रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाते हुए पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों और मल्टी रोल परिवहन हेलीकॉप्टरों के सह निर्माण पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि रूस भारत को बेचे जाने वाले हथियारों के उपकरणों और कलपुर्जों के निर्माण के लिए कारखाना भी यहां स्थापित कर सकता है। रूस सुखोई एमकेआई 30 लड़ाकू विमानों का भारत में निर्माण भी जल्द ही शुरू करने वाला है। 
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live




Latest Images