Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

भारत सेमीफाइनल में, मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

$
0
0
india-beat-belgium-to-take-pakistan
भारत में दो गोल से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए बेल्जियम को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में गुरूवार को कलिंगा स्टेडियम के नीले टर्फ में 4..2 से जमींदोज कर चैंपियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता और मेजबान भारत ने र्दशकों से खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में पहले 18 मिनट में 0 2 से पिछड़ने के बाद हैरतअंगेज वापसी की और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की शानदार जीत में रूपिन्दर पाल सिंह ने 18वें. एस. उथप्पा ने 27वें. आकाशदीप सिंह ने 41वें और धरमवीर सिंह ने 49वें मिनट में गोल दागे। भारत का शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने र्जमनी की चुनौती होगी।

भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत में पहले दो ग्रुप मैच क्रमश: र्जमनी और अर्जेन्टीना से हारे थे। लेकिन उसने आखिरी ग्रुप मैच विश्व कप के उपविजेता हालैंड को 3 2 से चाैंका दिया था। मेजबान टीम ने हालैंड के खिलाफ मिली जीत से क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ जज्बे के साथ हाकी खेली। हालांकि बेल्जियम ने 2 0 की बढ़त बना ली थी लेकिन भारत ने र्दशकों के अपार र्समथन से उत्साहित होकर बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर शानदार वापसी की। फेलिक्स डेनायेर ने 12वें मिनट में बेल्जियम को आगे किया जबकि सेबेस्टियन डोकियर ने 18वें मिनट में स्कोर 2 0 कर दिया। भारत ने इसी मिनट में जवाबी हमला करते हुए पेनल्टी कार्नर हासिल किया और रूपिन्दर ने गेंद को गोल के दाएं कार्नर में पहुंचाने में केाई गलती नहीं की। 

एक गोल मिलने के बाद भारत के हमले तेज हो गए और 27वें मिनट में उथप्पा ने बराबरी का गोल दाग दिया। डी के बाहर से मिले तेज पास को उथप्पा ने स्टिक से गोल की दिशा दिखा दी। तीसरे क्वार्टर में डिफेंडर बीरेन्द्र लाकड़ा को 34वें मिनट में हरा कार्ड दिखाया गया और फिर भारत को अगले दो मिनट तक दस खिलाडि़यों से खेलना पड़ा। लेकिन भारतीय खिलाडि़यों के मजबूत इरादों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 41वें मिनट में आकाशदीप ने जैसे ही तीसरा गोल दागा. र्दशकों के शोर से आसमान गूंज उठा। भारत का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था और 49वें मिनट में कप्तान सरदार सिंह के शानदार पास पर धरमवीर ने चौथा गोल दाग दिया। मैच में 4 2 की बढ़त बनाने के बाद भारतीयों ने अपनी पकड़ को हूटर बजने तक बनाए रखा। मैच खत्म होते ही र्दशकों ने शोर और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाडि़यों को जैसे इस शानदार जीत की बधाई दे डाली। भारत के सामने अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान की चुनौती होगी जिसने उसे 2012 में मेलबोर्न में तीसरे स्थान के मैच में 3 2 से हराया था। इससे पहले भी भारत को पाकिस्तान से 2002. 2003 और 2004 में तीसरे स्थान के मैच में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन हाैंसलों के नए आसमान पर पहुंच चुकी भारतीय टीम के पास इस बार अपने र्दशकों के सामने तमाम हिसाब चुकता करने का मौका होगा।

विशेष आलेख : भाजपा के प्रति साफ्ट कार्नर का एक और सबूत

$
0
0
एक फिल्मी गीत का मुखड़ा है लाख छुपाएं मगर दुनिया को पता चल जाएगा। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह की ऊपर से भाजपा पर गरजने बरसने और अंदर ही अंदर प्रीति बढ़ाने की नीति को लेकर यह गीत एक दम मौजू लगता है। एक समय था जब मुलायम सिंह अपने आपको सांप्रदायिकता विरोधी राजनीति का चैंपियन साबित करने के लिए केेंद्र में अपनी ही पार्टी की सरकार के अस्तित्व को दांव पर लगाने में नहींचूके थे। 1990 में उनकी सद्भावना रैलियों ने दुर्भावना फैलाकर शहरी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा के नाम से गांव-गांव तक जनजीवन को न केवल परिचित करा दिया बल्कि क्रिया की प्रतिक्रिया के सिद्धांत के तहत लोगों में हिंदुत्व और भाजपा के प्रति अपनत्व भी पैदा कर दिया। मुस्लिम मुद्दों पर उनके आक्रामक रुख के कारण यह भ्रम बराबर बना रहा कि वे सांप्रदायिकता विरोधी राजनीति के कट्टर अगुवा हैं। हालांकि अयोध्या में बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार नरसिंहा राव सरकार को जमाए रखने में जब उन्होंने अपना योगदान किया तभी उनकी नीयत संदेह के घेरे में आ गई थी। आज भी मुलायम सिंह नरसिंहा राव के प्रशंसक हैं। नरसिंहा राव ही क्या वे तो लालकृष्ण आडवाणी तक को अपना प्रेरणास्रोत कह चुके हैं। कल्याण सिंह के साथ उनके द्वारा किया गया गठबंधन अनायास नहीं था बल्कि यह उनकी सैद्धांतिक फिसलन और अवसरवादी राजनीति की ही स्वाभाविक परिणति थी। हालांकि यह गठबंधन उन्हें चुनाव में बहुत भारी पड़ा और जब उनको सत्ता गंवानी पड़ी तो वे फिर मुस्लिम परस्ती के अपने अवतार में लौट आए। मुलायम सिंह अपने बारे में जनमत को भ्रमित रखने में माहिर हैं इसी वजह से जब उन्होंने लोक दल परिवार को एकजुट करके इन शक्तियों के सम्वेत और नए दल के गठन का निश्चय व्यक्त किया तो राजनीतिक प्रेक्षक इस भुलावे में आ गए कि मुलायम सिंह का यह उपक्रम उनके द्वारा पूरी ताकत के साथ मोदी के खिलाफ मोर्चा तैयार करने का उपक्रम है। सांप्रदायकिता विरोधी राजनीति के मुलायम सिंह स्वयंभू चैंपियन हैं जिसके कारण उनके कदम को लेकर ऐसा आंकलन लगाया जाना कच्ची राजनीतिक समझदारी वाले प्रेक्षकों के लिए लाजिमी था लेकिन जनता दल के समय से ही मुलायम सिंह की नीति रही है कि कम से कम उत्तर प्रदेश में तो भाजपा विरोधी राजनीति पर उनकी इजारेदारी हो जाए। इसके बाद उनको अंदरखाने में भाजपा की निभाने में भी हानि नहीं होगी। जनता दल के समय ऐसा नहीं हो पा रहा था। उनके द्वारा जनता दल के विभाजन की परिस्थितियां उत्पन्न करने की यही मुख्य वजह थी। आज भी मुलायम सिंह की नजर उत्तर प्रदेश में भाजपा विरोधी राजनीतिक धरातल पर अपना एकछत्र कब्जा कायम करना है। इस लक्ष्य में उनकी प्रतिद्वंद्विता भाजपा से न होकर बसपा से है। अगर बसपा अप्रासंगिक हो जाए तो मुलायम सिंह का मंसूबा आसानी से सध जाएगा इसलिए मेरा बार-बार कहना है कि लोक दल परिवार की एकता की आड़ में मुलायम सिंह द्वारा यही खेल खेला जा रहा है।

साध्वी निरंजन ज्योति के आपत्तिजनक बयान के मामले में जिस तरह से मुलायम सिंह ने कांग्रेस को गच्चा दिया और इसके बाद राज्य सभा में कांग्रेस अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर हुई उसी से यह जाहिर हो गया था कि मुलायम सिंह भाजपा से कोई लड़ाई नहीं लडऩा चाहते। इस आंकलन को पुष्ट करने के लिए मुलायम सिंह लगातार दूरंदेशी प्रेक्षकों को सुबूत देते जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस कल्याण बनर्जी के मोदी के मामले में बयान को लेकर उन्होंने भाजपा का खुलेआम पक्ष समर्थन किया जो गौरतलब है। मुलायम सिंह ने दुहाई दी कि राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के लिए व्यक्तिगत रूप से अभद्र टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुलायम सिंह का रुख संसदीय मर्यादाओं को बचाए रखने के दृष्टिकोण से एकदम उचित है लेकिन उनका प्रीवियस रिकार्ड यह नहीं बताता कि उन्होंने पहले कभी इसकी परवाह की है बल्कि इस समय भी उनके बेटे की सरकार के नगर विकास मंत्री मो. आजम खान भाजपा और आरएसएस के नेताओं पर जिस तरह के कमेंट करते हैं वे तो कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणियों से हजार गुना ज्यादा आपत्तिजनक हैं। इसे लेकर बार-बार उनसे मांग होती रही है कि वे मो. आजम खान को इस तरह की बयानबाजी करने से रोकेें और पूर्व में दिए गए बयानों को लेकर माफी मांगने को कहें पर मुलायम सिंह ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया। अचानक मुलायम सिंह को राजनीति में मर्यादा की फिक्र क्यों हो आई। मुलायम सिंह अगर वास्तव में भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कोई सशक्त मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे होते तब भी वे ममता बनर्जी को साथ लाने के लिए कल्याण बनर्जी को चेतावनी देने की बजाय उनका प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन ही करते। वास्तव में न तो मुलायम सिंह ममता बनर्जी से साथ जुडऩे की उत्सुकता दिखा रहे हैं और न ही वाम दलों और न ही बीजू पटनायक, चंद्रबाबू नायडू, जयललिता या करुणानिधि को अपने साथ जोडऩे में उन्होंने दिलचस्पी ली है। इससे भी उनकी मंशा स्पष्ट है। आगरा में 57 मुस्लिम परिवारों के विवादास्पद शुद्धिकरण के मामले में भी वे वहां के बजरंग दल व धर्म जागरण मंच के नेताओं के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई अपने बेटे की प्रदेश सरकार से करा रहे हैं। मुलायम सिंह के इस रुख से भाजपा भी काफी राहत में है और इसी कारण फिलहाल राज्यपाल ने राज्य सरकार के विरोध में अपनी बयानबाजी को संतुलित कर लिया है।





live aaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

शिक्षा स्वास्थ्य सेवा का बड़ा महत्व, इसके बिना जीवन का अर्थ नहीं : माझी

$
0
0
health-and-life-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा महत्व है और इनके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। श्री मांझी ने पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी के गंगापुर मधुबन में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकार की प्राथमिकताों में शामिल है । पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा कर रखी थी कि हर अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज खोलेंगे। कई कॉलेज खुल चुके हैं। आज मधुबन में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करते हुये हर्षा हो रहा है।उन्होंने कहा कि जमीन बड़ी समस्या है जिसके कारण कई संस्था नहीं खोल पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शिलान्यास में नहीं नीयत समय के अंदर कार्य पूरा कर उद्घाटन करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में जल्द से जल्द पठनशपाठन का कार्य प्रारंभ हो जाये इसके लिये सभी आवश्यक जरू रतों को पूरा करायेंगे. श्री मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया जिसके कारण पूरी दुनियां में बिहार की चर्चा होने लगी थी। उन्होंने कहा कि इतना काम करने के बावजूद जब उन्हें लोकसभा चुनाव में मजदूरी नहीं मिली तब उन्होंने आहत होकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन अन्य राज्यों में हार पर किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश पर बड़ा संकट आ गया है । लोगों को सब्जबाग दिखाया गया कि काला धन वापस लाकर देश के प्रत्येक आदमी के खाते में पन्द्रहबीस लाख रू पये दिये जायेंगे। जनधन योजना के अन्तर्गत आठ करोड़ खाता खुलवाया गया है लेकिन किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं गया। उन्होंने कहा कि हर युवक को रोजगार दिये जाने का वादा किया गया था लेकिन भारत सरकार ने निर्णय ले लिया है कि किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं होगी. श्री मांझी ने कहा कि बिहार के साथ केन्द्र का व्यवहार ठीक नहीं है। राज्य सरकार ने 57 हजार करोड़ रू पये का योजना आकार बनाया था जिसमें कटौती कर इसे 41 हजार करोड़ रू पये कर दिया गया है । इसी तरह विशेष राज्य का र्दजा देने का चुनाव में वादा कर सरकार उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि छह लाख इन्दिरा आवास के कोटे को काटकर दो लाख 40 हजार कर दिया गया है। इसी तरह बी0आर0जी0एफ0 का पैसा तथा मनरेगा का पैसा काट लिया गया है।उन्होंने कहा कि इस तरह कटौती होती रही तो बिहार कैसे विकास करेंगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री रमई राम.विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खॉ .जिलाधिकारी जीतेन्द्र श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

विशेष : व्यवस्था की खामियां है धर्म परिवर्तन की वजह

$
0
0
अगर जोरजबरदस्ती हुआ भी तो इस दौरान कहां था प्रशासनिक अमला। क्या कर रही थी अखिलेश यादव की पुलिस, खुफिया तंत्र, एलआईयू आदि। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें लालच दिया गया वह भी बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड बनाने का या अन्य। मतलब साफ है अखिलेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रही है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आम आदमी नहीं पहुंच पा रहा है। तभी तो लोग हजार-दो हजार, करोड़ दो करोड़ नहीं बल्कि सरकार की उपेक्षा से आजिज आकर मात्र बीपीएल व आधार कार्ड के लालच में ही धर्म परिवर्तन करने को विवश है। 

dharm pariwartan
ताजनगरी आगरा में धर्मांतरण को लेकर हायतौबा मचना लाजिमी है। बेशक धर्म चाहे कोई भी किसी का जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता। अगर कोई कराता है तो वह जूर्म है। लेकिन यहां सवाल यह है कि आगरा में जो कुछ हुआ वह आनन-फानन में नहीं बल्कि पूरे इंतजमात के बीच हुआ। मिनट दो मिनट नहीं बल्कि पूरे पांच घंटे की तैयारी के बीच हुआ। मीडिया से लगायत हर आम-ओ-खास की जानकारी में हुआ तो फिर इसमें जोरजबरदस्ती की बात कहा से आ गया। इनसब कहानी को रचने व लोगों को तैयार करने में दो-चार दिन का वक्त लगा होगा। अगर जोरजबरदस्ती हुआ भी तो इस दौरान कहां था प्रशासनिक अमला। क्या कर रही थी अखिलेश यादव की पुलिस, खुफिया तंत्र, एलआईयू आदि। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें लालच दिया गया वह भी बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड बनाने का या अन्य। मतलब साफ है अखिलेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रही है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आम आदमी नहीं पहुंच पा रहा है। तभी तो लोग हजार-दो हजार, करोड़ दो करोड़ नहीं बल्कि सरकार की उपेक्षा से आजिज आकर मात्र बीपीएल व आधार कार्ड के लालच में ही धर्म परिवर्तन करने को विवश है। जबकि मुस्लिम धर्म गुरुओं की मानें तो परिस्थितियां चाहे जो भी हो अगर धर्म परिवर्तन हुआ तो गरीबी ही प्रमुख समस्या जान पड़ती है, जो क्षणिक लाभ के लिए ऐसा किया प्रतीत हो रहा है। 

देश में धर्मांतरण के नाम पर जिस तरह का खेल चल रहा है वह वाकई देश की एकता को खतरा पहुंचा सकता है. धर्म के नाम पर उग्र हो रही राजनीति का क्या है कारण कि सड़क से संसद तक आज इसी युद्ध की गूंज सुनाई दे रही है। धर्म जो बुनियादी तौर पर शांति का संकेत देता है वह अब संग्राम का सबब बनता दिख रहा है। फिरहाल संग्राम सियासी है मगर इसके पीछे साजिशों की जो सुगबुगाहट सुनाई दे रहा है वह पूरे मामले को नया रंग दे रहा है। आगरा में धर्मांतरण मामले के बाद जिस तरह मामला तूल पकड़ता जा रहा है वह देश के लिए खतरे का संकेत भी है। सवाल उठता है कि ऐ किस मुकाम पर आ खड़ी हुई है देश की सियासत। सड़क से लेकर संसद तक सियासी बहस का ये मुद्दा किसने बदल दी। जिस देश का संविधान अपना धर्म चुनने और उसके साथ पूरी आजादी से जीने का हक देता है उसकी सबसे बड़ी पंचायत के बीच बहस में वही मजहब कहां आ गयी। संसद में विपक्ष के हमले के बीच सरकार की सांस फूलती दिखी। जवाब में कहा जा रहा है कि यह राज्य का मामला है तो यूपी सरकार कह रही है कि अगर यह फोर्स कनर्वजन होगा तो इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। इन तीन बयानों से धर्म परिवर्तन की पूरी सियासत साफ दिख रही है। इस रुख में बहस जो छिड़ी है तो कहां तक पहुंचेगी कहना मुश्किल है क्यूंकि ईमान की बात कोई कर ही नहीं रहा तो फिर कोई अंदाजा भी क्या लगाएं। कायदे से धर्म और सियासत नदी के वो दो किनारे की तरह होेने चाहिए जो कभी आपस में मिला नहीं करते, पर बा रे हिन्दुस्तान जब भी धर्म के नाम पर सियासत का मौका आता है तो कोई उसे छोड़ना नहीं चाहता। आगरा में जबरन धर्मांतरण पर अब सियासी बवाल मचने लगा है। परिवारों की शि‍कायत के बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है, जबकि राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज है। शि‍वसेना कह रही है कि आगरा में धर्म परिवर्तन जबरन नहीं करवाया गया है। दर्ज की गई एफआईआर झूठी है। भारत एक हिंदू राष्‍ट्र है और यहां हिंदुओं के खि‍लाफ लगातार सजिश रची जाती है। जबरन मुस्लिम बने लोग अगर वापस आना चाहते हैं तो अपने धर्म में स्वागत है। कांग्रेस इस पूरे मामले को केन्द्र सरकार को घेरते हुए कह रही है कि भारत जैसे सेक्‍युलर देश में जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाना गलत है इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने आरोपों और एफआईआर को झूठा करार देते हुए कह रहे आरोप बेबुनियाद हैं। धर्मांतरण जबरन नहीं करवाया गया है। लोगों ने अपनी इच्‍छा से हिंदू धर्म को अपनाया है। 

दरअसल धर्म जागरण प्रकल्प और बजरंग दल ने आगरा के देव नगर बस्ती के करीब 60 परिवारों के 387 मुस्लिमों को हिंदू धर्म में शामिल करने का दावा किया था। हिंदूवादियों ने बाकायदा बस्ती में काली प्रतिमा रखकर पूजा कराई। हवन कराया और मुस्लिमों से आहुतियां डलवाईं। दावा किया कि हर रोज हिंदूवादी कार्यकर्ता यहां सुबह-शाम आकर पूजा आरती कराएंगे। नए हिंदू बने लोगों को परंपराएं सिखाएंगे। ठीक एक दिन बाद धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का बयान आया कि उन्हें धोखे में रखा गया। राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, पहचान पत्र और कुछ सुविधाओं का लालच दिया गया। फार्म भी भरवाए गएं। फोटो खिंचाने को इकट्ठा करके हवन में शामिल करा दिया। डर के मारे सभी को शामिल होना पड़ा। उन्हें पूजा और हवन की बात नहीं बताई गई। कोई भी हिंदू नहीं बना है। सभी मुस्लिम थे और रहेंगे। इसके बाद कुछ मौलाना बस्ती में पहुंचे और उन्हें कलमा पढ़ा दिया। इसकी हकीकत क्या है यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा लेकिन यह कहानी जो अपने आप पलटी है वो कहानी अपने आप में पूरी कहानी बया कर रही है। सियासत इस हकीकत को उलझाने में जुटी है मगर मजहब के नाम पर जिनकी मजबूरी व गुरबत से खेला जा रहा है उनका बयान सोचने पर मजबूर जरुर करता है। आगरा के उस मुहल्ले में देखे तो पता चल जायेगा कि उन गरीब परिवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता मजहब के बदल जाने से, घर घर में गुरबत का आलम कल भी था, रोजी-रोटी का रोजाना संघर्ष आज भी दिखता है। लोग कबाड़ के रोजगार से कमाई गयी चंद रुपयों से दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में ही व्यस्त है। इन्हें देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकताये किस धर्म या मजहब के है। धर्म या मजहब की चिंता छोड़ पूरी की पूरी आबादी रोजमर्रा की इसी मेहरबानी पर जी रही है। कल तक रोजी-रोटी के बीच बेहतरी का इनसे कोई वास्ता नहीं रहा, आज अचानक उनके लिए ईमान क्यों मायने रखने लगा। कहा जा सकता है कि धर्म के नाम पर ये सियासत है या साजिश। 

जहां धर्म परिवर्तन हुआ है उस बस्ती का ठेकेदार इस्माइल है। उसकी बात सभी लोग मानते हैं। इस्माइल का पहले बयान आया कि हिंदू धर्म की जानकारी होने पर उसकी इससे जुड़ने की इच्छा हुई। मेरे पिता मुस्लिम थे। अब मैं हिंदू धर्म अपना रहा हूं। सभी धर्मों में मेरी आस्था है। लेकिन 24 घंटे बाद जब मामला तूल पकड़ा तो वही इस्माइल बोला उसके साथ धोखा हुआ है वह ऐसा नहीं किया है। फिरहाल संबंधित लोग बयान चाहे जो दुहाई दे, पर सच तो यह है कि यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन करता है तो किसी लाभ के पद या कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे इस संबंध में एक शपथपत्र देना होगा। साथ ही धर्म परिवर्तन कराने वाले आचार्य या शास्त्री का बयान कोर्ट में कराना होगा। मतदाता पहचान पत्र में परिवर्तन के लिए भी उसे निर्वाचन आयोग में धर्म परिवर्तन के संबंध में शपथपत्र के साथ-साथ, धर्म परिवर्तन कराने वाले की तरफ से भी शपथपत्र दिलवाना होगा। क्या ये औपचारिकताएं पूरी गयी है। अगर नहीं तो यह गैरकानूनी ही कहा जायेगा। इससे जुड़े लोगों की जांच होनी ही चाहिए कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कराने के लिए कौन सा कानूनी फार्मूला अपनाया। सपा, बसपा, माकपा और कांग्रेस ने संसद में मामला उठाकर गर्मा तो दिया लेकिन वह यह क्यों भूल रही है कि इस वाकया से पहले भी कई बार धर्मांतरण की खबरे आती रही है या यूं कहे लोगों ने गरीबी, बेवसी से उबकर धर्म परिवर्तन किया है, तो उस वक्त इतना हंगामा क्यों नहीं बरपा। क्यों नहीं इससे जुड़े लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की गयी। अगर अब जब भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है तो अपनी दुकान बचाने के लिए हो-हल्ला करना कहां तक लाजिमी है। 

अगर बेबस-लाचार लोग धर्म परिवर्तन कर रहे है तो उनके दुख-तकलीफों को क्यूं नहीं नेता या सरकारी मशीनरी दूर कर पा रही है। या यूं कहें यह सब 2017 के यूपी चुनाव को ध्यान में रखकर हो रहा या कराया जा रहा है। हालांकि इस मामले में शामिल कई परिवारों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो इस कहानी के पीछे बस्ती के ही नजदीक रहने वाला एक युवक है, जो हिन्दूवादी संगठनों के संपर्क में था। उसी ने हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं से मिलवाया। संबंधित ठेकेदार द्वारा कहा गया कि बस्ती में पानी, बिजली की सुविधा नहीं है। वोटर आईडी, पहचान पत्र, राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड नहीं हैं। यह सब बनवाए जाएंगे। बदले में वहां एक मंदिर की स्थापना होनी है। ठेकेदार के ही झांसे में लोग पुरुष टोपियां और महिलाएं बुरका पहनकर पहुंचे। बताया गया कि सिर्फ फोटो खिंचाया जाएगा। हवन में सामग्री डालने के दौरान लोग हिचके जरुरपर बवाल की आशंका के चलते आहुतियां डाल दीं। तब तक संगठनों ने झोपडि़यों पर भगवा ध्वज फहरा दिए। एलान कर दिया कि सभी हिन्दू हो गए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेशी साबित करने का डर दिखाया गया। कहा गया कि आधार कार्ड, बीपीएल, राशन कार्ड बन जाएंगे तो सभी मुख्यधारा में शामिल हो जाओगे। यहीं के स्थायी निवासी हो जाओगे। वरना लोग तुम्हें बांग्लादेशी साबित कर देंगे। पुलिस उठा ले जाएगी। सभी मुश्किल में फंस सकते हो। फिर सब सरेंडर हो गए। 

किसका खुदा, किसका ईश्वर और किसका भगवान यह कौन तय करेगा, संविधान में तो इसे चुनने की आजादी व्यक्ति विशेष को है। धर्म बदले उसके दिल और उसके दिमाग की निभर्रता पर सबकुछ छोड़ दिया जाता है। लेकिन बावजूद इसके इस देश में धर्मांतरण अभियान चलाया जा रहा है। संघ, विहिप व बजरंग दल जैसे संगठन इसका ऐलान भी कर रहे है। इसे सीधे तौर पर अपनी मर्जी से घर वापसी अभियान का नारा भी दिया जा रहा है। मगर सच्चाई वाकई क्या यही है या सबकुछ राजनीतिक विसात पर है। इसकी पड़ताल तो करनी होगी। क्योंकि मजहब का सवाल उठा तो इस पर सियासत सिर चढ़कर बोल रहा है। आगरा के वेदनगर इलाके की ओर रुख करने वालों की तादाद अचानक बढ़ गयी है। वरना कौन आंख उठाकर देखता था इनकी तन्हाई की तरफ। जीने की रोजाना जद्दोजहद की तरह सबकुछ इनका आम दिनों की ही तरह बीत रहा था। इनकी चिंता किसी को नहीं थी। सवाल ये नहीं है कि यह वाकई धर्मयुद्ध है, मुश्किल यह है दरअसल धर्म से बड़ी राजनीति कुछ होती नहीं और राजनीति भी इस दौर में धर्म के रुप में तब्दील हो चुका है। 
   






(सुरेश गांधी)

नोबल पुरस्कार की राशि बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेगी मलाला

$
0
0
malala-expend-nobel-money-on-education
लडकियों की शिक्षा की प्रेरणास्रोत बनी नोबल पुरस्कार विजेता पाकिस्तान की मलाला यूसूफजई ने कहा है कि वह जीवनपर्यंत अपने देश के बच्चों की शिक्षा के हक की लडाई लडती रहेंगी और पुरस्कार स्वरूप मिली राशि भी शिक्षा पर ही खर्च करेंगी। नोबल पुरस्कार पाने वाली सबसे क म उम्र की शख्सियत बनी 17 वर्षीय सुश्री मलाला ने ब्रिटेन में एक टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य लडकियों की शिक्षा की लडाई लडना है और इस लडाई को आगे बढाने के लिये विपरीत परिस्थतियों में जूझते हुए उन्हें अच्छा .खासा अनुभव भी हो गया है। सुश्री मलाला ने कहा...पाकिस्तान में अभी भी पांच करोड 70लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।इसके लिये हम बस को मिलकर काम करना होगी।मेरा सपना है कि पाकिस्तान के हर  बच्चे को उच्च कोटि की शिक्षा मिले।मैं पुरस्कार से मिली राशि को शिक्षा परियोजनाों पर खर्च करुंगी। इन परियोजनाों में एक देश में उच्च स्तर के स्कूल बनाना भी शामिल है।

बडे .बडे सपने देखने वाली नोबेल पुरस्कार से नवाजी गयी नन्हीं परी ने स्वयं द्वारा स्थापित मलाला फंड का जिक्र करते हुये कहा जब मैंने शिक्षा के लिये काम करना शुरु किया था तब सबसे पहले मैंने स्वात के बाल मजदूरों के उत्थान के काम में हाथ लगाया था।मलाला फंड का उद्देश्य पाकिस्तान के बच्चों को शिक्षा की सुविधा महैया कराना है। एक प्रश्न पर मलाला ने कहा  मैंने हमेशा सच बोला है और स्वात के बारे में आज भी कह रही हूं कि तालिबान विद्रोहियेा के कारण लडकियों को स्कूल नहीं जाने दिया जाता है।मैं विदेश जरुर रहती हूं लेकिन मेरा दिल पाकिस्तान में है ।आज से 20साल बाद में अपने देश की प्रधानमंत्री बनूंगी। दुनिया भर में बाल मजदूरी के खिलाफ अलख जगाने वाले .बचपन बचाओ आंदोलन .के प्रणेता भारत के कैलाश सत्यार्थी और मुखर रूप से लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार रही मलाला यूसुफजई को 10 दिसंबर को नार्वे की राजधानी ओस्लो के सिटी हॉल में संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था। नोबेल पुरस्कार के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय और पाकिस्तानी को संयुक्त रूप से इस पुरस्कार से नवाजा गया है। 

गोडसे मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामा. कार्यवाही बाधित

$
0
0
ls-disturbed-over-godse
प्रश्नकाल स्थगित करने की विपक्ष की मांग नहीं मानने पर लोकसभा में आज सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थिगित करनी पडी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि श्री कौशलेंद्र कुमार और श्री वेणुगोपाल की तरफ से उन्हें प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस मिला है लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया है। प्रतिदिन प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस मिल रहा है और यह सब ठीक नहीं है इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।     

इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। इसी बीच कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि गांधी जी के हत्यारे को महत्व दिया जा रहा है और उन्हें देश भक्त कहा जा रहा है। यह जनता का और देश अपमान है। इसी दौरान विपक्ष के सभी सदस्य सदन के बीचों बीच आ गए और .हे राम हे राम गांधीजी  के हत्यारे को मिला सम्मान. नारा लगाते रहे। शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल जारी रखा लेकिन जब हंगामा बहुत बढ गया तो उन्होंने दस मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

पाक में दिलीप कुमार के मकान को विरासत घोषित किया जायेगा

$
0
0
dilip-kumar-house-pakistan
पाकिस्तान में प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर  के मकानों को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया जायेगा और  इसे एक संग्रहालय के रुप में विकसित किया जायेगा जहां उनकी कई पुरानी एतिहासिक तस्वीरों को लगाया जायेगा। पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के प्रांतीय मंत्री के सलाहकार अजमद अफरीदी ने यहां कल श्री दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। 

श्री अफरीदी ने  कहा कि प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के मकान को विरासत घोषित होने के बाद इनकी सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि  पिछली सरकारों ने इनकी सुरक्षा और संरक्षण पर कोई  ध्यान नहीं दिया था। 

दिलीप कुमार का मकान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के एतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के समीप स्थित है ।यहीं पर उनका ग्यारह दिसंबर 1922 को जन्म हुआ था।

साक्षी महाराज ने जताया खेद, सरकार ने भी उनके बयान की निंदा की

$
0
0
sakshi-maharaj-regret-over-godse-statement
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने के भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर आज लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए भारी हंगामा किया जिसके बाद सदस्य को सदन में माफी मांगनी पडी और सरकार ने भी उनके बयान की निंदा की। 
     
सदन की कार्यवाही आज शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने साक्षी महाराज के बयान पर हंगामा शुरु कर दिया। इसके कारण सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करनी पडी। कार्यवाही पुन: शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि गांधी जी के हत्यारे के बारे में दिए गए बयान की सरकार निंदा करती है और सत्ताधारी पार्टी भी इस बयान से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्य ने वक्तव्य सदन के बाहर दिया है लेकिन सदन चाहता है तो सदस्य से इस वक्तव्य पर खेद व्यक्त करने के लिए कह सकते हैं। 
    
इसके बाद भी विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे। हंगामे के बीच ही साक्षी महाराज ने अपने बयान के संबंध में स्पष्टीकरण दिया लेकिन सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए और अंतत:  उन्होंने अपना बयान वापस लेने के साथ ही उस पर खेद भी व्यक्त किया। 

आठ से नौ प्रतिशत की विकास दर जरूरी : मनमोहन

$
0
0
Dr.Manmohan Singh speaking at FICCI
पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का कहना है कि देश से बेरोजगारी उन्मूलन के लिए आठ से नौ प्रतिशत की आर्थिक विकास दर जरूरी है। डॉ. सिंह ने आज यहाँ उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा यदि हम अपने जीवनकाल में बेरोजगारी को खत्म करना चाहते हैं तो हमें आठ से नौ प्रतिशत की विकास दर हासिल करनी होगी। उन्होने कहा कि भारत के पास इसके लिए अवसर भी है जिसे भुनाया जाना चाहिये। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है। इससे हम अपना भुगतान संतुलन और वित्तीय घाटा सुधार सकते हैं। हमारे पास मौका है कि हम पहले छह से सात प्रतिशत की विकास दर हासिल करें और उसके बाद उसे आठ से नौ प्रतिशत तक ले जायें। हालॉंकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस अवसर के साथ जोखिम भी है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि हम अकेले विकास नहीं कर सकते। इसके लिए हमें निर्यात करना होगा और घरेलू माँग को पूरा करने के लिए आयात भी करना होगा। वृहद स्तर पर आर्थिक मंदी के बाद उभरती हुई अर्थ व्यवस्थाों के पास विकास के ज्यादा अवसर हैं। विकसित देशों में जापान की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर है वहीं र्जमनी की विकास दर दो प्रतिशत है और यूरो क्षेत्र में भी विकास गिर रहा है। दूसरी ओर उभरती अर्थव्यवस्थाों में चीन अभी सात प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है। भारत के लिए भी विकास दर बढ़ाना संभव है। 

भाजपा और उससे जुडी पार्टियां फैला रही है सम्प्रदायिकता का जहर : येचुरी

$
0
0
bjp-and-suporters-making-comunal-noise-said-yethury
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने भारतीय जनता पार्टी और उससे समबद्ध संगठनों पर देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलानें का आरोप लगाते हुए कहा इसके आधार पर चुनावी अस्तित्व को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।  श्री येचुरी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि देश में वोट बैंक की गंदी राजनीति की जा रही है और संघ परिवार के लोग लालच देकर धर्मान्तरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान हमें धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र का स्वरूप प्रदान करता है। 

उन्होंने  कहा कि एक ओर संघ परिवार लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराता है और दूसरी ओर वह इस पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग करता है। उन्होंने धर्म का अथर स्पष्ट करते हुए कहा कि यह आत्म और परमात्मा के बीच का पवित्र संबंध है तथा संविधान ने यह अधिकार दिया है।

छह माह में गिर जायेगी मोदी सरकार : लालू

$
0
0
governmet-will-fall-within-six-months-said-lalu
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि झूठ के सहारे लोगों को बड़े सपने दिखाने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अगले छह माह में गिर जायेगी। श्री यादव ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक माह में विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने. हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रूपये जमा करने. दो करोड़ युवाों को रोजगार देने का सपना दिखाकर भाजपा सत्ता में आई लेकिन अब छह माह बीत गए हैं तो लोगों का ध्यान असली मुद्दे से हटाने के लिए धर्मान्तरण जैसे मुद्दे को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंधी में कागज का टुकड़ा भी उड़ता है लेकिन जब हवा निकल जाती है तो कूड़ा कचड़ा जमीन पर गिर जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा के झांसे में आ गए। उन्हे अब पता चल रहा है। राजद नेता ने कहा कि समाजवादियों का चरित्र लड़ाई का रहा है लेकिन वे अब एक जुट हो रहे हैं और इस प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेदारी श्री मुलायम सिंह यादव को साैंपी गयी है।

श्री यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में मात्र 31 प्रतिशत वोट लेकर भाजपा सत्ता में आई हैं।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अलग चुनाव लडा जबकि बिहार में राजद को 29 प्रतिशत तथा जनता दल.यू. को 19 प्रतिशत वोट मिला।पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अलग ही चुनाव लडी थी। राजद प्रमुख ने केन्द्र सरकार को दिशाहीन बताते हुए कहा कि शिक्षा के बजट में 11000 करोड  स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7000 करोड तथा पंचायती राय और निर्मल भारत योजना की 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। श्री यादव ने कहा कि रेलवे में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए खोलने को लेकर क्या संदेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह रोड पर खडे हैं और टूटना जानते हैं पर झुकना नहीं।  उन्होंने समाजवादियों की एक जुटता का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि नेताों में अहम की समस्या समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का रथ रोका था तो वह जानते थे कि केन्द्र सरकार गिर जायेगी।और इसके बाद वी पी सिंह की सरकार गिर गई।

श्री यादव ने सरकार के कामकाज के तरीको की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि श्री मोदी का हर कार्य में बर्चस्व है और मंत्रियों की कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात से एक टीम आई है जो यह देख रही हैं कि कौन मंत्री किससे मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर विभाग में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग बैठाये गये हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक बयान पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वहां कहा कि बंगलादेशियों ने असम को बर्वाद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि समाज में घृणा का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह खून के अंतिम कतरे तक देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
कमिश्नर श्री माथुर आएंगे पन्ना

पन्ना 12 दिसंबर 14/सागर कमिश्नर श्री आर.के. माथुर 15 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे सागर से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरांह 4.30 बजे छतरपुर पहुंचकर शाम 5 बजे जिला अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे। बैठक पश्चात छतरपुर से राजनगर के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।  कमिश्नर श्री माथुर 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे राजनगर से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजे पन्ना पहुंचकर सर्किट हाउस पन्ना में शिकायत प्रकरण की जांच करेंगे। अपरांह 2.30 बजे से परख की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री माथुर 17 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रारंभिक सामान्य चर्चा एवं बैठक पश्चात पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कार्यालय प्रमुख निर्धारित समय में जानकारी प्रस्तुत करें-कलेक्टर

पन्ना 12 दिसंबर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाप्रबंधक एनएमडीसी मझगवा, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पन्ना, महाप्रबंधक जिला कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक पन्ना, हीरा अधिकारी पन्ना, खनिज अधिकारी पन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास पन्ना, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप संचालक पंचायत एवं सामजिक न्याय पन्ना, जिला पंजीयक पन्ना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सचिव कृषि उपज मण्डी देवेन्द्रनगर, सिमरिया, अजयगढ, पवई तथा कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.वि. कम्पनी लिमिटेड पन्ना से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए जानकारी निर्धारित प्रपत्रों पर समयावधि में अनिवार्य रूप से संबंधित लिपिक के हस्ते इस कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए थे किन्तु आज दिनांक तक आपके कार्यालय की जानकारी अप्राप्त है जिससे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक रूप गतिरोध की स्थिति निर्मित हैं उन्होंने निर्देश दिए है कि दो दिवस के अन्दर विलम्ब के कारण सहित वांछित जानकारी स्थापना लिपिक के हस्ते प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास पन्ना को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त परियोजनाओं के अमले सहित संविदा कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध करें। समयावधि में जानकारी प्राप्त न होने पर संबंधित स्थापना लिपिक का निलंबन आदेश जारी कर दिया जाएगा।    

चेकडेम निर्माण के लिए 40 लाख राशि जारी

पन्ना 12 दिसंबर 14/वाटर शेड मिशन के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। यह स्वीकृति वाटर शेड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य कराने के लिए संबंधित वाटर शेड समिति की जारी की गई है। विकासखण्ड पन्ना की ग्राम धनौजा में चेकडेम निर्माण के लिए 8 लाख 74 हजार रूपये, ग्राम पाठा में चेकडेम निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम गजना में चेकडम निर्माण के लिए 8 लाख 82 हजार रूपये तथा ग्राम बडेरा में चेकडेम निर्माण के लिए 12 लाख 79 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित वाटर शेड समितियों को स्वीकृत राशि से तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य की तकनीकी गुणवत्ता श्रेष्ठ रखें। आवंटित राशि से निर्माण कार्य पूरा करते हुए पूर्णता प्रमाण पत्र तथा राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। निर्माण कार्य चयनित भूमि पर ही सम्पन्न कराएं। 

प्रतिभापर्व 15 दिसंबर को

पन्ना 12 दिसंबर 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार पन्ना जिले में 15 दिसंबर को प्रतिभापर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में संचालित 1627 प्राथमिक एवं 714 माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन एवं शालेय व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाएगा। बच्चों की शैक्षिक एवं शालेय व्यवस्थाओं का सत्यापन 15 से 23 दिसंबर के मध्य नियुक्त किए गए सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा किया जाएगा एवं उक्त दिवस स्पेशल मिडडे मील उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि इस दिन समय पर बच्चों को शाला में भेजे। प्रतिभापर्व की सफलता हेतु गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सरपंच, शाला प्रबंधन समिति सदस्यों से भी सहयोग की अपील की है। 

बाघ पन्ना-433 को सफलतापूर्वक रेडियो काॅलर पहनाया

panna news
पन्ना 12 दिसंबर 14/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के छतरपुर जिले में स्थित चन्द्रनगर परिक्षेत्र के बाहर नादिया बेहर के आगे चुरारन गांव के खेत में एक बाघ शावक को लोगों के द्वारा देखा गया। इस शावक द्वारा इसी गांव से संबंधित खेत में बंधी हुई एक गाय का शिकार किया गया। चारों तरफ से आबादी का माहौल था। जानकारी मिलने पर जायजा लेने के बाद हाथी की मदद से बाघ को बेहोश कर सुरक्षित तरीके से पन्ना टाईगर रिजर्व के मडला परिक्षेत्र में दोबारा मुक्त किया गया। बाघ शावक की पहचान पन्ना-433 से की गई है। अर्धवयस्क बाघिन के पीठ के ऊपर पुराना घाव था। जो किसी अन्य बाघ या तेंदुए के द्वारा होना पाया गया जिसका इलाज किया गया। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व एस.के. मण्डल, मुख्य वन संरक्षक छतरपुर के द्वारा किया गया। बेहोश करने की कार्यवाही पन्ना टाईगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्क डाॅ. संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा की गई। मौके पर पूरी कार्यवाही के दौरान क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, डाॅ राघवेन्द्र श्रीवास्तव वन मण्डलाधिकारी छतरपुर, डाॅ. अनुपम सहाय उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व मौजूद रहे। 

शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड गठित

पन्ना 12 दिसंबर 14/मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल के परिपालन में पन्ना शहर में 10 केन्द्रों में पर्यवेक्षक (महिला) बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2014 परीक्षा 14 दिसंबर को दो पाली में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र शा. छत्रसाल स्ना.महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास, शा. छत्रसाल स्ना. महाविद्यालय विज्ञान भवन जगात चैकी के पास, शा. उत्कृष्ट रू.प्र.हा.से. स्कूल इन्द्रपुरी कालोनी, शा.रू.प्र. नं.-2 स्कूल आगरा मोहल्ला, शा. डाईट तलैया फील्ड के पास, शा.क. महाविद्यालय बडाबाजार, शा. पाॅली. महाविद्यालय जिला अस्पताल के पास, महाराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय तलैया फील्ड के पास, वैष्णव माता विधि. महाविद्यालय आगरा मोहल्ला तथा डी.बी.सी. विधि. महाविद्यालय बल्देव मंदिर पन्ना के केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी।  कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला मुख्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण करने एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय फ्लाईंग स्क्वाड का गठन किया है। जिसमें एसडीओ पुलिस राघवेन्द्र सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी विशुन कुमार चैरसिया तथा  तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला नियुक्त किया है। उन्होंने तीनों फ्लाईंग स्क्वाड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों को भ्रमण करेंगे एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।   

मेगा लोक अदालत आज-34 खण्डपीठों में होगी सुनवाई

पन्ना 12 दिसम्बर 14/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रकरणों के आपसी सुलह से निराकरण के लिए 34 खण्डपीठों में पीठासीन अधिकारी सुनवाई करंेगे। लोक अदालत में न्यायिक, राजस्व, बीमा, विद्युत, सहकारिता, श्रम, उपभोक्ता फोरम, नगरपालिका तथा परिवारिक मामलों का निराकरण किया जाएगा। 

पंचायत निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफी करने के निर्देश

पन्ना 12 दिसम्बर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना ने तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर तथा शाहनगर को त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए वीडियो ग्राफी, आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं निर्देशों के अनुसार आगामी कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

तेंदू के पेड में मृत मिला तेंदुआ

pana news
पन्ना 12 दिसंबर 14/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के गहरीघाट परिक्षेत्र के बीट झालर में गश्ती के दौरान एक तेंदू के पेड में नर तेंदुआ मृत पाया गया है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी चिकित्सक मौके पर पहुंचकर शव का परीक्षण कराया गया। संभवतः मृत तेंदुआ किसी प्राकृतिक बीमारी के कारण पेड पर ही मृत हो गया, जिसका लगभग बिसरा, सभी अबयब या तो गिद्ध जेसे पक्षियों के द्वारा खा लिया गया है एवं सूख गए हैं। तेंदुए केसभी दांत, मूछ के बाल, एक को छोडकर सभी नाखून मौके पर पाए गए। मौके से 2 नाखून सड कर झड जाने के कारण जमीन से एकत्रित किए गए हैं। तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार की कार्यवाही की गई। मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर तेंदुए की मृत्यु प्राकृतिक रूप से होना प्रतीत हुआ है। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 14-15 का कार्य प्रारम्भ

rajgarh map
राजगढ 12 दिसम्बर,2014    जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 14-15 का कार्य प्रारम्भ हो चुका है । समग्र षिक्षा पोर्टल पर यह कार्य गत वर्ष की भांति आॅनलाईन किया जाएगा । बच्चों का वर्ष 13-14 का परीक्षा परिणाम अंकित किया जाएगा । इस कार्य में इस वर्ष अषासकीय संस्थाएं भी अपनी संस्था में अध्ययनरत छात्रों के वर्ष 13-14 के परीक्षा परिणाम को अद्यतन करंेगी । इस हेतु राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा इन अषासकीय संस्थाओं को अपने आरटीई वाले यूजर नेम एवं पासवर्ड से स्वयं ही अद्यतन करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने अषासकीय संस्थाओं को निर्देषित किया है कि 20 दिसम्बर तक अपने छात्र/छात्राओं का परिणाम अद्यतन करें ।

प्रतिभा पर्व 15 को

राजगढ 12 दिसम्बर,2014     जिले में 15 दिसम्बर को सभी ष्षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक ष्षालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया जाएगा । इस दिन षालाओं में बच्चों के ष्षैक्षिक मूल्यांकन एवं ष्षालेय व्यवस्था का आकलन कर सत्यापन किया जाएगा । इस अवसर पर निष्पक्ष रूप से कार्य का सत्यापन करने हेतु कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा सत्यापनकर्ता अधिकारी नियुक्त किये गये । नियुक्त समस्त सत्यापनकर्ता अधिकारी 15 दिसम्बर को ष्षाला में पूरे समय उपस्थित रहकर सम्पूर्ण गतिविधियों में सहभागिता कर ष्षैक्षिक मूल्यांकन का सत्यापन करेंगे । कलेक्टर श्री ष्षर्मा ने बताया कि राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी दिन ष्षाला प्रबंधन समिति की बैठक,बाल केटिनेट का प्रदर्षन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा । इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक श्री व्ही.एस.राठौर द्वारा बताया गया कि साथ ही 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक सत्यापनकर्ता ष्षालाओं में किये गये मूल्यांकन का सत्यापन तथा प्रधानाध्यापक द्वारा ष्षालेय व्यवस्था के प्रपत्र में भरी गई जानकारियों का सत्यापन करेंगे तथा 24 दिसम्बर में सभी ष्षालाओं के प्रपत्र विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को प्रस्तुत करेंगे ।

पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर 97 मास्टर ट्र्ेनर्स नियुक्त, प्रषिक्षण 18 को

राजगढ 12 दिसम्बर,2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु पंचायत निर्वाचन में मतदान,मतगणना प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन हेतु 97 मास्टर ट्र्ेनर्स नियुक्त किए गए हैं । इनका प्रषिक्षण 18 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष राजगढ में आयोजित किया जाएगा । मास्टर ट्र्ेनर्स को श्री घनष्याम मोर्य,श्री विजय भद्रावले प्रषिक्षित करेंगे । कलेक्टर श्री ष्षर्मा द्वारा पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर नियुक्त समस्त मास्टर ट्र्ेनर्स को प्रषिक्षण सत्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं ।

स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान आर.सेटी के प्रस्तावित भवन का भूमि पूजन 15 को

राजगढ 12 दिसम्बर,2014    स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान अपना भवन निर्मित होने जा रहा है । इस भवन निर्माण का भूमि पूजन श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा कलेक्टर राजगढ एवं श्री राजीव कुमार गुप्ता महाप्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया के द्वारा 15 दिसमबर 2014 को दोपहर 2 बजे संकट मोचन मंदिर के पास पुलिस लाइन राजगढ में सम्पन्न होगा ।

स्थानीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक 15 को

राजगढ 12 दिसम्बर,2014    आरसेटी राजगढ की स्थानीय सलाहकार समिति की दिसम्बर 2014 त्रैमास की बैठक कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा की अध्यक्षता एवं श्री राजीव कुमार गुप्ता आंचलिक प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया की सह अध्यक्षता में 15 दिसम्बर 2014 सोमवार को दोपहर एक बजे से आरसेटी राजगढ में आयोजित की जाएगी । प्रभारी आरसेटी श्री एस.सी.जैन द्वारा समिति के समस्त सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है ।

श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2015, आवेदन आमंत्रित

राजगढ 12 दिसम्बर,2014     मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड सदस्य सचिव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जैवविविधता संरक्षण को बढावा देने हेतु व्यक्तियों,षासकीय/अषासकीय संस्थाओं के द्वारा निर्मित/विकसित श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यानों को पुरूस्कृत करने एवं इसे आम नागरिकों के लिये प्रेरणास्त्रोत बनाने के उद्देष्य से प्रदेष स्तर पर जिलेवार श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले को दो श्रेणियों  निजी व्यक्ति अथवा निजी संस्थान द्वारा विकसित उद्यान तथा ष्षासकीय/अर्द्धषासकीय संस्थान एवं स्थानीय निकाय द्वारा विकसित उद्यान में पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । इच्छुक प्रतिभागी प्रविष्टिी में उद्यान से संबंधित जानकारी अधिकतम 15 मिनिट की सी.डी. रिकार्डिग अथवा /और 10 छायात्रिें एवं उद्यान की विषिष्टताओं सहित सादे आवेदन पत्र के साथ कलेक्टर कार्यालय को निर्धारित समय सीमा 24 दिसम्बर 2014 अपरान्ह 3 बजे तक प्रत्यक्ष  या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं । प्रविष्टि की एक प्रति/पृष्ठांकन मध्यप्रदेष राज्य जैवविविधता बोर्ड को भी सूचनार्थ प्रेषित की जानी होगी । प्राप्त प्रविष्टियों को कलेक्टर द्वारा चयन हेतु गठित समिति द्वारा परीक्षण और आवष्कता अनुसार स्थल निरीक्षण उपरान्त पुरूस्कार हेतु पृथक-पृथक श्रेणी में अनुषंसा मध्यप्रदेष जैवविविधता बोर्ड को की जावेगी । श्रेष्ठ उद्यान चयन के लिए  उद्यान में वनस्पतियों की प्रजातियों की विविधता/बाहुल्य,रोपित वनस्पतियों के कारण आकर्षित कीट-पंतगें,पक्षी,अन्य जीव जन्तुओं का निवास एवं विचरण, उद्यान का स्थल नियोजन, पानी का उपयोग किस विधि से किया गया है,क्या रेन वाटर हारर्वेटिंग एवं निस्तार के जल का उपयोग किया गया है तथा जैविक उर्वरक एवं कीट नाषक जैविक का उपयोग करना मापदण्ड निर्धारित किए गए है । जिले से कलेक्टर द्वारा चयन उपरान्त प्रत्येक श्रेणी में एक प्रविष्टिी को पुरूस्कार के लिए नामांकित किया जावेगा । चयनित प्रतिभागी/संस्था,षासकीय/अर्द्धषासकीय को फरवरी 2015 के पहले पखवाडे में भोपाल में पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है । इस हेतु चयनित प्रतिभागी/संस्था को पत्र अथवा विज्ञप्ति द्वारा पृथक से सूचित किया जाएगा ।

पंच पंचायतें निर्मल पंचायत घोषित

राजगढ 12 दिसम्बर,2014     भारत सरकार द्वाा चलाये जा रहे निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वोच्च पुरस्कार निर्मल ग्राम पुरस्कार दिया जाता है । जिसके समस्त मापदण्डों का निरीक्षण जिला स्तर,राज्य स्तर और केन्द्र स्तर पर किया जाता है । इस आषय की जानकारी में सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 हेतु देष की कुल 587 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम घोषित किया गया है । मध्यप्रदेष की 34 ग्राम पंचायतें निर्मल ग्राम घोषित की गई है । पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय दिल्ली द्वारा आई टीम द्वारा अंतिम स्तर का आंतरिक निरीक्षण कर ग्राम में व्यक्तिगत ष्षौचालय,नलजल व्यवस्था,ग्राम में साफ-सफाई,स्कूल एवं आंगनवाडी में ष्षौचालय की उपलब्धता एवं साफ-सफाई,स्वच्छता जागरूकता आदि मापदण्ड पर निरीक्षण किया । जिसमें राजगढ जिले की 05 ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम पंचायत घोषित की गई जो प्रदेष में द्वितीय स्थान है । जिला राजगढ अन्तर्गत विकासखण्ड सारंगपुर की 03 ग्राम पंचायत एवं जिला सीहोर अन्तर्गत विकासखण्ड बुदनी 03 ग्राम पंचायते हें जिसका संख्या अनुसार प्रदेष में प्रथम स्थान है । जिला राजगढ की  राजगढ जनपद की सुस्तानी,सारंगपुर की डोबडाजमीदार,घटिया,तथा उदनखेडी एवं जीरापुर जनपद की अगरिया ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम पंचायत घोषित की गई हैं ।

आज 41 खण्डपीठो में होगी नेषनल/मेगा लोक अदालत के प्रकरणों की सुनवाई

राजगढ 12 दिसम्बर,2014   राष्ट्र्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मागदर्षन में आज जिला राजगढ एवं तहसील ब्यावरा,खिलचीपुर,जीरापुर,सारंगपुर एवं नरसिंहगढ में नेषनल/मेगा लोक अदालत का आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें सुलह समझाईष के आधार पर समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा । आयोजित होने वाली इस नेषनल/मेगा लोक अदालत में कुल 41 खण्डपीठे गठित की गई है,जो न्यायिक,राजस्व एवं विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगी । जिला मुख्यालय पर कुल 08 न्यायिक खण्डपीठें एवं 06 राजस्व खण्डपीठों का गठन किया गया है । इसी प्रकार तहसील ब्यावरा में 05 न्यायिक एवं 03 राजस्व,तहसील नरसिंहगढ में 04 न्यायिक एवं 03 राजस्व,तहसील सारंगपुर में 04 न्यायिक एवं 02 राजस्व,तहसील जीरापुर में 01 न्यायिक एवं 02 राजस्व एवं तहसील खिलचीपुर में 01 न्यायिक एवं 02 राजस्व कुल 41 खण्डपीठों का गठन नेषनल/मेगा लोक अदालत हेतु किया गया है । न्यायिक खण्डपीठ राजगढ अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी श्री आर.के.दुबे जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजगढ,क्रमांक दो में श्री के.पी.सिंह प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय राजगढ, क्रमांक तीन में श्रीमति विभावरी जोषी विषेष न्यायाधीष राजगढ, क्रमांक चार में श्री एन.एस. लावरिया अपर जिला न्यायाधीष राजगढ, क्रमांक पांच में श्री एम.के.दांगी मुख्य न्यायिक मजिस्टेट एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग एक राजगढ, क्रमांक छः में श्री विवेक षिवहरे अति.व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 2 राजगढ, क्रमांक सात में सुश्री सारिका बावरे व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 2 राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक आठ में पीठासीन अधिकारी श्री जितेन्द्र महर व्यवहार न्यायधीष वर्ग 2 राजगढ सदस्य अधिवक्ताओं के साथ बैठेंगे । इसी प्रकार राजस्व खण्डपीठ राजगढ अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक नौ में पीठासीन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा कलेक्टर राजगढ,क्रमांक दस में श्री अमरपाल सिंह अपर कलेक्टर राजगढ,क्रमांक ग्यारह में अनुविभागीय अधिकारी राजगढ, क्रमांक बारह में तहसीलदार राजगढ, क्रमांक तेरह में नायब तहसीलदार कालीपीठ तथा खण्डपीठ क्रमांक चैदह में पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार खुजनेर सुलहकर्ता सदस्यों के साथ बैठेंगे । इसी तरह तहसील ब्यावरा में  खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री रत्नेष चन्द्र सिंह बिसेन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष ब्यावरा, दो में श्रीमति मनीषा बसेर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष ब्यावरा, तीन में श्री हर्षसिंह बहरावत व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 ब्यावरा, चार में श्री विपिनसिंह भदौरिया व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 ब्यावरा, पांच में श्री चन्द्रषेखर राठौर व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 ब्यावरा, राजस्व खण्डपीठ ब्यावरा अन्तर्गत खण्डपीठ क्रमांक छः में श्री लखन सिंह टेकाम अनुविभागीय अधिकारी तहसील ब्यावरा जिला राजगढ, सात में श्री ष्विदयाल धाकड तहसीलदार तहसील ब्यावरा जिला राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक आठ में पीठासीन अधिकारी श्री सुन्नु सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सुठालिया तहसील ब्यावरा में सुलहकर्ता सदस्यों के साथ बैठेंगे । तहसील जीरापुर में खण्डपीठ क्रमांक 1 में पीठासीन अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग -1 तहसील जीरापुर, 2 में श्री राधेष्याम श्रीवास्तव तहसीलदार तहसील जीरापुर तथा 3 में श्री ष्ष्याम कुमार खरे नायब तहसीलदार टप्पा माचलपुर, तहसील सारंगपुर में खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी श्री एस.जे.रणदिवे अपर एवं सत्र न्यायाधीष सारंगपुर, दो में श्री भूपेन्द्र नकवाल व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 सारंगपुर, तीन में श्री राजेष कुमार अग्रवाल व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 सारंगपुर,चार में श्री नरेन्द्र कुमार भण्डारी व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 सारंगपुर, पांच में श्री रोडमल मालवीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर तथा खण्डपीठ क्रमांक छः में श्रीमति अनिता पटेल तहसीलदार सारंगपुर, तहसील खिलचीपुर में खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री राकेष पाटीदार व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 खिलचीपुर, दो में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर तथा खण्डपीठ क्रमांक तीन में श्री संजय चैरसिया तहसीलदार खिलचीपुर, तहसील नरसिंहगढ में खण्डपीठ क्रमांक एक में श्री डी.के.नागले ए.डी.जे. तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ, दो में श्री आर.के. यादव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तहसील नरसिंहगढ,तीन में श्रीमति पदमा जाटव व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तहसील नरसिंहगढ, चार में कु. वर्षा सूर्यवंषी व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 तहसील नरसिंहगढ, पांच में श्रीमति प्रतिभा पाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील नरसिंहगढ, छः में श्री अषमनराम चिरामन तहसीलदार तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ तथा खण्डपीठ क्रमांक सात में पीठासीन अधिकारी श्री भूपेन्द्र कैलासिया नायब तहसीलदार तहसील कुरावर पीठासीन सदस्यों के साथ बैठेंगे । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सनातन सेन ने बताया कि प्रीलिटिगेषन प्रकरणों में निराकरण हेतु भी न्यायिक अधिकारियों को खण्डपीठों में नामांकित किया गया है । मुख्य रूप से जिला मुख्यालय राजगढ एवं तहसील ब्यावरा,नरसिंहगढ,सारंगपुर हेतु 01 अपर जिला न्यायाधीष एवं 01 व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 की खण्डपीठ का गठन किया गया है । साथ ही तहसील जीरापुर में व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 तथा तहसील खिलचीपुर में व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 की खण्डपीठ का गठन प्रिलिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण हेतु किया गया है । यह खण्डपीठ दावे के मूल्यांकन के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करेंगी । यथा-जहां मात्र व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 की पदस्थापना है वहां एक रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक के मूल्यांकन वाले प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 द्वारा किया जाएगा । जहां व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 के न्यायालय की पदस्थापना है वहां एक रूपये से लेकर एक करोड रूपये तक के मूल्यांकन वाले प्रिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 द्वारा किया जाएगा । इसी प्रकार एक करोड रूपये से अधिक के मूल्यांकन वाले पिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण अपर जिला न्यायाधीष द्वारा किया जाएगा । जिला मुख्यालय राजगढ में अपर जिला न्यायाधीष श्री एन.एस.लावरिया एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री एम.के.दांगी की खण्डपीठ का गठन प्रिलिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण हेतु किया गया है,साथ ही तहसील ब्यावरा में अपर जिला न्यायाधीष श्रीमति मनीषा बसेर एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री हर्ष बहरावत, तहसील नरसिंहगढ में अपर  जिला न्यायाधीष श्री डी.के. नागले एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री आर.के.यादव,तहसील सारंगपुर में अपर जिला न्यायाधीष श्री एस.जे.रणदिवे एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री भूपेन्द्र नकवाल, तहसील जीरापुर में व्यावहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री संदीप श्रीवास्तव एवं तहसील खिलचीपुर में श्री राकेष पाटीदार व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 का गठन किया गया है । उक्त सभी अपर जिला न्यायाधीष विद्युत अधिनियम 2003 से संबंधित विषेष न्यायालय भी है और यह विद्युत से संबंधित लंबित प्रकरणों के अलावा विद्युत के प्रिलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण भी करेंगे । प्रिलिटिगेषन का तात्पर्य है वाद पूर्व अर्थात प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही हुआ है,न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया में प्रविष्ट नही हुआ है । विवाद की प्रारंभिक अवस्था में ही उसे आपसी समझौते के माध्यम से न्यायालय के द्वारा बीच-बचाव करके समाप्त कर दिया जाता है । जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज होने से पूर्व न्यायालय द्वारा ही निराकृत कर दिये जाते हैं,उन्हें पूर्ववाद या प्रिलिटिगेषन कहा जाता है । विधि सेवा प्राधिकरण की यह मंषा है कि न्यायालय पर से मुकदमेंवाजी बोझ कम हो और अतिरिक्त वाद-विवाद प्राथमिक स्तर पर ही समाप्त हो,के परिणाम स्वरूप प्रिलिटिगेषन की अवधारणा अस्तित्व में आई । इसमें मुख्य रूप से ष्षासन के विभागों के धन/ऋण वसूली संबंधी मामले आते हैं,साथ ही वैवाहिक,पारिवारिक मामले भी आते हैं । इस लोक अदालत में लगभग 8000 न्यायिक प्रकरण लगभग 10,000 प्रिलिटिगेषन प्रकरण एवं लगभग 2000 राजस्व प्रकरण निराकरण हेतु रखे जा रहे हैं ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
विष्व योग दिवस मनाने की घोषणा का भाजपा ने किया स्वागत 

झाबुआ --- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यूएनओ  राष्ट्र संघ में विगत दिनों अपने संबोधन के दौरान विष्व योग दिवस मनाने के आव्हान का विष्व के 177 से अधिक देषों द्वारा समर्थन किये जाने तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को विष्व योग दिवस के रूप  में मनाये जाने के निर्णय एवं घोषणा का भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ ने तहे दिल से स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाईया प्रेषित की है । संासद दिलीपसिंह भूरिया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा,भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, संजय शाह,गोपालसिंह पंवार,पण्डित महेन्द्र तिवारी, बबलू सकलेचा, बाबूलाल अग्रवाल, आदि ने 21 जून को विष्व योग दिवस मनाये जाने के संयुक्त राष्ट्रसंघ के निर्णय एवं घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि योग एवं प्राणायाम कई बीमारियों को समूल नष्ट करने के साथ ही मानव के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य का प्रकल्प है । प्रधानमंत्री के प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर समग्र विष्व ने इसकी प्रसंषा की है ।भाजपा ने 21 जून को विष्व योग दिवस  के रूप  में मनाये जाने का स्वागत किया है ।

भाजयुमो की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न , एक माह तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान 

jhabua news
झाबुआ -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह की मंषानुसार भारतीय जनता पार्टी को विष्व की सबसे बडी राजनैतिक दल बनाने के लिये पूरे देष में भाजपा का सदस्यता का महाअभियान चलाया जारहा है । केन्द्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के विष्वस्तरीय प्रसिद्धी के कारण अब पूरे देष की निगाहे भाजपा पर ही टीकी है तथा लोग स्व प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है । इसके लिये टोलफ्री नम्बर 18002662020 पर मिस्ड काल करके कोई भी व्यक्ति भाजपा की सदस्यता प्राप्त कर सकता है । भाजपा की सदस्यता में बढोत्तरी के लिये युवावर्ग  का विषेष दायित्व है  िकवे लोगों के बीच जाकर टोल फ्री नम्बर से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलावे । यह बात शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहीं । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, युवा मोर्चे के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी दिलीपकुष्वाह  द्वारा आहू इस बैठक में जिला भाजपा के महामंत्री प्रवीण सुराणा,  विषेष रूप  से उपस्थित रहे । जिला प्रभारी दिलीपकुष्वाह ने बताया कि  एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिले के सभी 11 मंडलों में 50000 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जावेगा । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने बताया कि जिले के सभी पदाधिकारियों को 100-100 सदस्य बनाने की जिम्मेवारी सौपी गई है । 100-100 सदस्य बनाने वाले सक्रिय सदस्य  कहे जावेगें । जिले के सभी मंडल अध्यक्षों सहित 50 पदाधिकारियों को 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना होगा ।युवा मोर्चे के जिला सदस्यता प्रभारी दिलीपकुष्वाह ने बताया कि जिले के सभी 11 मंडलों के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें पेटलावद से जितेन्द्र गेहलोत,रायपुरिया से अभय जैन, खवासा से अर्जुन चैहान, थांदला से अमीत शाह, मेघनगर से गगन पांचाल, कल्याणपुरा से मनीष राठौर, झाबुआ गा्रमीण से मांगीलाल भूरिया, झाबुआ नगर मंडल से सोनू विष्वकर्मा, रामा से यषवंत भूरिया, पारा से महेष पं्रजापति, एवं रानापुर से जितेन्द्र पंवार एवं भरत बामनिया को मंडल प्रभारी का दायित्व सौपा गया है । उन्होने बताया कि इस अभियान को आओ बनाये मध्यप्रदेष के तहत आगामी एक माह तक चलाया जावेगा जिसमें हाट बाजारों, गली मोहल्लो, सार्वजनिक स्थलो, कालेज परिसरों आदि स्थानों पर स्टाल लगाये जाकर  मोबाईल टोल फ्री नम्बर से भाजपा के सदस्य बनाये जाने का दु्रत गति से काम होगा । इस अभियान का समापन 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महायुवा सम्मेलन के रूप  में किया जावेगा । कार्यक्रम का संचालन सोनू विष्वकर्मा ने किया  तथा आभार प्रदर्षन मांगीलाल भूरिया ने किया ।

भाजयुमो ने किया सदस्यता महाअभियान का श्रीगणेष 

jhabua news
झाबुआ --- भारतीय जनता युवा मोर्चे द्वारा स्थानीय बसस्टेंड स्थित फव्वारा चैक पर भाजपा का सदस्यता अभियान का श्रीगणेष किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, भाजपा सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी विजय नायर,  जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, सदस्यता अभियान प्रभारी दिलीप कुष्वाह, मांगीलाल भूरिया, सोनू विष्व कर्मा, भारत बामनिया, नरेन्द्र पंवार, मेजिया कटारा सहित बडी संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चे के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । फव्वारा चैक पर लगाये गये स्टाल पर बडी संख्या में गा्रमीणजन एवं नागरिकों ने आकर  टोल फ्री नम्बर 18002662020 से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने के लिये बडी संख्या मे लोग उमडे । भाजयुमों के सदस्यता जिला प्रभारी दिलीप कुष्वाह के अनुसार सायंकाल तक 175 से अधिक युवाओं एवं नागरिकों ने मोबाईल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । श्री कुष्वाह के अनुसार यह अभियान सतत जारी रहेगा तथा नगर सहित गा्रमीण अंचलों में भी इसी तरह सदस्यता अभियान को चलाया जावेगा तथा भाजयुमो को दिये गये 50 हजार के लरू से अधिक उपलब्धि हांसील की जावेगी । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

भाजपा अजजा मोर्चे की बैठक आज 

झाबुआ --- भाजपा की सघन सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चे की विषेष बैठक आज 13 दिसंबर को  आयोजित की गई है । मोर्चे के उपाध्यक्ष भूपेष सिंगोड ने जानकारी देते हुए बताया कि अजजा मोर्चे की इस बैठक में  झाबुआ जिले के प्रभारी एवं प्रदेष उपाध्यक्ष नारायणसिंह भिडेें बैठक को विस्तार से मार्गदर्षन देगें । इस बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष शैेलेष दुबे जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, विषेष रूप् से संबोधित करेगें । बैठक में मोर्चा मंडल अध्यक्ष,जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, नगरपालिका एवं नगर परिषद अध्यक्ष, मोर्चे से जुडे सभी पार्षदगण, मोर्चे के जिला पदाधिकारियों को अनिवार्यरूप से भाग लेने की अपील की गई है ।

किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाये--कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
  • सप्ताह मे एक दिन गूरूवार को माडसाब को ड्रेस से छूट्टी

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 12 दिसम्बर को सुधार अभियान स्कूली बच्चो के जाति प्रमाण-पत्र, समेकित छात्रवृत्ति योजना, ई.अटेन्डेस की समीक्षा संकुलवार की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सभी बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया कि किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जाये। चुनाव कार्यालय, बीईओ, बीआर सी अथवा एसडीएम कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए यदि शिक्षक संलग्न है, तो तत्काल उन्हें रिलीव कर संबंधित स्कूल में पढाई का कार्य करवाये।
सुधार अभियान के तहत संस्था प्रमुख 30 रूपये प्रतिमाह एसएमएस के लिए कार्यालय व्यय से मोबाईल के लिए व्यय कर सकते है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। संस्था प्रमुख प्रतिदिन स्कूल में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या का एसएमएस करे किसी भी स्थिति में गेप नहीं रहे। संस्था प्रमुख यदि अवकाश पर रहे, तो अधीनस्थ को जिम्मेदारी सौेपे। जिन संस्था प्रमुखों ने आज दिनांक तक एसएमएस नहीं भेजे है उनको कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये। बीईओ उन संस्थाओं की सूची बनाकर 14 दिसम्बर तक एसी ट्रायबल को प्रेषित करे जिन्होने एक भी दिन एसएमएस नहीं किये है।सुधार अभियान के तहत एसएमएस में अच्छा परफारमेन्स के लिए राणापुर ब्लाक की सराहना की गई।

गुरूवार को शिक्षक विथआउट ड्रेस स्कूल आ सकते है
सभी शिक्षक ड्रेस घर से ही पहनकर जाये। ड्रेस पर निर्धारित मोनो जरूर लगवाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरूवार के दिन शिक्षक निर्धारित ड्रेस के अलावा अन्य सिविल ड्रेस पहन सकते है, बाकि दिन यदि शिक्षक बिना ड्रेस के पाये गये, तो कार्यवाही की जाएगी। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा भी की गई। निजी स्कूलों के प्रमुखों को भी जाति-प्रमाण बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि पूर्व में बन चुके जाति प्रमाण-पत्रो को भी आॅन लाईन करवाया जाये। स्कूल में पहली कक्षा में जितने भी बच्चे दर्ज है उनके जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत बन जाये यह सुनिश्चित करे। जिन बच्चों को संस्था प्रमुख पलायन पर बता रहे है, उनका फिजीकल वेरीफिकेशन करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। कार्य में प्रगति नहीं होने से माछलिया संकुल के प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए संकुल प्राचार्य फार्म की आवश्यकता की संख्या लिखित में दे, ताकि लोकसेवा केन्द्र से फार्म उपलब्घ करवाये जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओझा उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 13 दिसम्बर को
   
झाबुआ --- राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत आज 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित होगी। लोक अदालत में म0प्र0 शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, म0प्र0 शासन पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाएॅ, म0प्र0 शासन लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की योजनाएॅ, म0प्र0 शासन अनुसूचित जाति और जनजाति विकास की कल्याणकारी योजनाएॅ, म0प्र0 शासन वन विभाग, म0प्र0 शासन राजस्व विभाग, म0प्र0 शासन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, भौमिक तथा खनिकर्म खनिज साधन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग,के लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा। 

22 दिसम्बर तक सभी 141 निःशक्तजनो के फार्म आपलोड करे--कलेक्टर इंश्योरेन्स हेतु लीगल गार्जियनशिप के प्रकरणो के निराकरण के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ ---झाबुआ जिले के मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों के लीगल गार्जियनशिप के प्रकरणों की समीक्षा आज 12 दिसम्बर को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लोकल लेवल कमेटी की बैठक में की। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.,प्रभारी उप संचालक श्री जर्हा नागदा जेनिथ सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

132 मानसिक निःशक्तजनों के आवेदन अपलोड हुए
चिन्हित मानसिक निःशक्तजनों में से 132 के आवेदन पत्र आॅनलाइन अपलोड कर लिए गए है। कुल 132 आवेदनो में से 46 प्रमाण-पत्र पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा हस्ताक्षर किए गये। शेष 36 आवेदन अपूर्ण होने से पूर्णता के लिए संबंधित जनपद पंचायतों को प्रेषित किये गये है। 50 आवेदनों पर एनजीओ के माध्यम से राष्ट्रीय न्यास द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में जिले के 147 मानसिक निःशक्तजनों का बीमा निरामय योजना में हो चुका है। आज की बैठक में 46 हितग्राहीयो को योजना में और शामिल किया गया। अब तक जिले के कुल 193 मानसिक निःशक्तजनों का निरामय योजना में बीमा हो गया है। इन हितग्राहियों को कोई भी बीमारी होने पर इलाज के लिए प्रतिवर्ष 1 लाख रूपये तक की सहायता इलाज के लिए प्रदान की जा सकेगी।

ग्राम पंचायत बावडी का संरपच 6 वर्ष तक निर्वाचन नहीं लड पाएगा, एसडीएम ने की धारा 40 के तहत कार्यवाही

झाबुआ ---संरपच ग्राम पंचायत बावडी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के स्वीकृत निर्माण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सरपंच ग्राम पंचायत बावडी को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत सरपंच पद से पृथक करते हुए संरपच के निर्वाचन के लिए 6 वर्ष की अवधि के लिए अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार ने निरर्हित घोषित कर दिया है। संचिव ग्राम पंचायत बावडी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा की जावेगी। उल्लेखनीय है कि सरपंच सचिव द्वारा नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन सड़क नाका फलिया बावडी के वर्ष 2010-11 के स्वीकृत शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था, हेतु हेण्डपम्प खुदाई कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जबकि सरपंच एवं सचिव द्वारा सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के लिए कलेक्टर न्यायालय में कलेक्टर को शपथ पत्र भी दिया। उसके बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया। निर्माणाधीन कार्यो की राशि आहरित कर ली गई तो उससे तत्काल परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में सही शीर्ष में जमा करवाने के लिए सरपंच सचिव को निर्देशित किया है। यदि निर्माण कार्यो की आहरित राशि जमा नहीं की जाती है तो सरपंच के विरूद्ध 15 दिवस के अंदर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत पृथक से कार्यवाही हेतु परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ को निर्देश दिये गये है।  

अब विगत माह का राशन भी उपभोक्ता वर्तमान माह में ले सकता है

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारों द्वारा किसी माह सामग्री प्राप्त न करने पर आगामी माह में सामग्री प्राप्त की जा सकती है। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न, शक्कर, नमक एवं केरोसीन का आवंटन दुकान से संलग्न पात्र परिवारो के संख्या एवं पात्रतानुसार प्रतिमाह किया जाता है। शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि उचित मूल्य दुकान से संलग्न उपभोक्ताओं द्वारा यदि किसी मास के दौरान सामग्री का क्रय किसी कारणवंश नहीं किया जाता है, तो शेष सामग्री अगले माह उचित मूल्य दुकान से प्रदाय की जाएगी।इस आदेश का क्रियान्व्यन अक्टूबर माह के आवंटन के विरूद्ध नवम्बर माह से प्रारभ किया जाएगा। इस आशय की सूचना प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकाने के बाहर आईल पेंट से दीवार लेखन करवाने तथा सी.एम हेल्प लाइन नम्बर 181 भी दुकान के बाहर लिखवाने के लिए सभी सेल्समेन को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने निर्देशित किया है।

15 दिसम्बर 2014 को होगा प्रतिभा पर्व का आयोजन

झाबुआ ---आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 15 दिसम्बर 2014 को एक साथ प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था की स्थिति एवं बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का विभागीय स्तर पर जायजा लिया जाएगा, ताकि सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। इसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, पंच-सरपंच,  पालक/जनप्रतिनिधियों आदि की सहभागिता भी होगी। शैक्षिक मूल्यांकन के अंतर्गत प्रश्न पत्र नवम्बर 2014 माह तक के पाठयक्रम पर आधारित होगे।

प्रतिभा पर्व के दौरान इन बिन्दुओं का होगा मूल्यांकन
शालेय व्यवस्था मूल्यांकन के अंतर्गत प्रार्थना सभा की स्थिति, बच्चों की स्वच्छता व स्वास्थ्य की स्थिति, शाला में राष्ट्रीय त्यौहार मनाने एवं समुदाय सहभागिता की स्थिति, बच्चों का सामान्य ज्ञान व अभिव्यक्ति, शाला स्तर पर संधारित अभिलेखो की अद्यतन स्थिति, पाठयक्रम स्थिति, सहशैक्षिक क्षैत्रों व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों में बच्चों की स्थिति, डी एवं ई गे्रड बच्चों की पहचान व फालोअप, शाला कार्य/गृह कार्य/ प्रोजेक्ट कार्य की स्थिति आदि का मूल्यांकन किया जावेगा। समस्त संस्था प्रमुखों को प्रतिभा पर्व आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रतिभा पर्व के मूल्यांकन पत्रो का 15 से 23 दिसम्बर तक सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र एवं शालेय व्यवस्था/मूल्यांकन प्रपत्र का सत्यापन कार्य किया जाएगा।

जहरीली दवाई पिने से मोत
झाबूआ--फरियादी कन्नू पिता रूमाल मेडा उम्र 25 वर्ष निवासी मोहनकोट ने बताया कि मृतिका श्यामाबाई उर्फ काली पिता कन्नू उम्र 15 वर्ष निवासी मोहनकोट की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 54/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

दूर्घटना मे घायल की मोत
झाबूआ--फरियादी दिता पिता कालु बारिया उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलखुटा ने बताया कि मृतक कलिता पिता दिता बारिया उम्र 07 वर्ष निवासी पिपलखुटा की एक्सीडेंट में आई गंभीर चोटो के कारण मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 35/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

कुए मे डूबने से मोत
झाबूआ--फरियादी करमसिंह पिता सब्बु सिंगाड उम्र 40 वर्ष निवासी अंधारवड ने बताया कि मृतिका कु. बना पिता करमसिंह पिता उम्र 18 वर्ष निवासी अंधारवड की कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 57/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
नेशनल मेगा लोक अदालत आज 

जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर आज 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। 

शुभांरभ
नेशनल मेगा लोक अदालत का जिला मुख्यालय पर जिला न्यायालय परिसर मेें जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह द्वारा शुभांरभ प्रातः साढे दस बजे किया जाएगा और 11 बजे से लोक अदालत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 

प्रकरण
विदिशा जिले में आयोजित लोक अदालतों में 36 हजार 993 प्रकरण रखे जाएंगे। निर्णय को यादगार बनाए जाने के उद्धेश्य से वन विभाग द्वारा निःशुल्क फलदायी पौधो का मौके पर वितरण किया जाएगा। 

खण्ड पीठ
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन मंे कुल 74 खण्ड पीठो का गठन किया गया है जिसमें न्यायाधीशों की 23 खण्डपीठ, राजस्व अधिकारियों की 22 खण्डपीठ एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण की 29 खण्डपीठ शामिल है। कुल खण्ड पीठो में से विदिशा में 20, बासौदा में 27, सिरोंज में 12, लटेरी मंे 10 और कुरवाई तहसील में पांच खण्ड पीठो का गठन किया गया है। 

खण्डपीठवार प्रकरणो का ब्यौरा
जिला मुख्यालय की 20 खण्ड पीठो के माध्यम से सुनवाई की जाएगी इन खण्ड पीठो में कुल 21 हजार 93 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन संबंधी 1167 और प्रीलिटिगेशन के 19 हजार 926 प्रकरण शामिल है। सिरोंज की खण्डपीठो में कुल 4756 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 653 और प्रीलिटिगेशन के 4103 प्रकरण शामिल है। बासौदा की खण्ड पीठो में कुल 7446 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 1314 और प्रीलिटिगेशन के 6132 प्रकरण, कुरवाई की खण्ड पीठो में 1959 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 39 और प्रीलिटिगेशन 1920 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार लटेरी की खण्ड पीठो में कुल 1739 प्रकरण रखे जाएंगे इन प्रकरणो में न्यायालयीन 448 और प्रीलिटिगेशन के 1291 प्रकरण शामिल है। नेशनल मेगा लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत प्रकरण, बैंक प्रकरण, राजस्व एवं अन्य विभागों के सभी प्रकरणों को लोक अदालत में रखे जाकर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा बीमा कंपनियोें के अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। 

लैण्ड रिकार्ड का डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार होंगे

नेशनल लैण्ड रिकार्डस मार्डनाईजेशन योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के नगरेत्तर एवं नगरीय क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकी से सर्वे, री-सर्वे कार्य किया जाएगा और लैण्ड रिकार्ड डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किए जाएंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा जिले में उपरोक्त कार्य हैदराबाद की सतारा इन्फ्रेक्चर मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि संस्था के प्रतिनिधि व कर्मचारियों को उपरोक्त कार्य में बाधा ना हो इसके लिए आवश्यकता सहायता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। 

माॅडल स्कूलों में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन

जिला एवं विकासखण्ड के सभी माॅडल स्कूलों में आगामी सत्र के लिए कक्षा नौवी में प्रवेश हेतु छात्रों का चयन किया जाना है। उक्त चयन के लिए व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा 25 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं तीन जनवरी तक अपने आवेदन भर सकते है। इसके पश्चात् आवेदन पत्रों में संशोधन, त्रुटि सुधार कार्य के लिए चार से छह जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को आयोजित की जाएंगी जिसके प्रवेश पत्र व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की बेवसाइट से छह जून के पश्चात् डाउनलोड किए जा सकते है। छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म के लिए बेवसाइट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर सकते है। सभी श्रेणियांे के विद्यार्थियों से आॅन लाइन फार्म आमंत्रित किए गए है इसके लिए वे एमपी आॅन लाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित प्रवेश शुल्क 60 रूपए भुगतान कर आवेदन भरा जा सकता है। पोर्टल शुल्क 25 रूपए देय होगी। 

दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता

अनाथ एवं अभ्यर्पित बच्चों का विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी के माध्यम से दत्तक ग्रहण कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सुगम, सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेवसाइट का निर्माण कराया गया है। जो अनमोल नाम से प्रचलित है। इस बेवसाइट पर दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया, नियम, संभावित माता-पिता का पंजीयन की स्थिति एवं प्रदेश में प्रचलित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सियों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कोई भी व्यक्ति बच्चें को गोद लेना चाहता है तो बेवसाइट ंकवचजपवदउचण्पद पर अपना पंजीयन करा सकता है। विदिशा जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी का संचालन विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन के द्वारा किया जा रहा है। संस्था का दूरभाष क्रमांक 07592-405917 है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। 

ईव्हीएम मशीनो का जांच कार्य जारी

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की प्रथम जांच कार्य जिला मुख्यालय पर जारी है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि जांच कार्य आज 12 दिसम्बर से एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा में प्रारंभ हो गया है। जांच कार्य प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच में पारदर्शिता के उद्धेश्य से जनप्रतिनिधि, आमजन एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारी मौके पर जायजा ले सकते है।

पुस्तिका का विमोचन

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज अपने चेम्बर में संस्कृत भारती द्वारा प्रकाशित संस्कृत व्याकरण, विज्ञान एवं तकनीकी कोषागार पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया के अलावा संस्कृत भारती से संबंद्ध प्रोफेसर डाॅ जनार्दन सिंह चैहान, श्री अरविन्द सिंह द्विवेदी और श्री मदनलाल अग्रवाल, श्री दीपक शर्मा, श्री सुमित गर्ग, श्री गोपाल खत्री मौजूद थे। 

शहीद हेमराज के मुद्दे पर भी मोदी सरकार का यू-टर्न!

$
0
0
beheading-at-loc-nda-backs-what-upa-did
पाकिस्तान ने जब भारत के दो सैनिकों हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काट दिया था, तब विपक्ष में रही बीजेपी ने खासा हंगामा किया था। सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में संसद में कहा था कि भारत को एक के बदले 10 सिर लाने चाहिए। नरेंद्र मोदी ने इसे अपने चुनावी भाषणों में उठाया था। एक रैली में उन्होंने कहा था, 'जब पाकिस्तान हमारे सैनिकों का सिर काट रहे थे, तब हम उनके पीएम को चिकन बिरयानी खिला रहे थे। सरकार में साहस नहीं है।' लेकिन, अब सरकार में बैठी बीजेपी ने उस वक्त की यूपीए सरकार की बातों और कार्रवाई को ही सही ठहराया है । सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से दाखिल एक हलफनामे में सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री सलमान खुरशीद के बयानों को ही दोहरा दिया है। इतना ही नहीं उसने यूपीए की कार्रवाई को कठोर भी बता दिया है। 

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक विदेश मंत्रालय की ओर से दायर इस हलफनामे में सरकार ने कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को एक कठोर चेतावनी जारी की थी जिसके बाद पाक डीजीएमओ ने भरोसा दिलाया था कि पाक सेना को युद्धविराम का सम्मान करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार हलफनामे में कहती है, '15 जनवरी 2013 को भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान कठोर चेतावनी जारी की थी कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की हत्या और निर्दयता से उनका सिर काटे जाने के बाद हालात सामान्य नहीं रह सकते। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।'सर्व मित्तर की ओर से दायर एक जनहित याचिका के जवाब में सरकार ने यह हलफनामा दाखिल किया है। इस याचिका में जवानों की हत्या पर सरकार के कार्रवाई न करने पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की अपील की है। सरकार का रुख है कि इस तरह किसी देश के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जनहित याचिका दायर नहीं की जा सकती।

सीआईए प्रमुख ने 9/11 हमले के बाद ‘वीभत्स’ यातनाओं की बात मानी

$
0
0
cia-chief-defends-post-9-11-strategy-admits-some-techniques-were-too-harsh
सीआईए के प्रमुख ने 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए प्रश्नकर्ताओं द्वारा अपनाए गए तरीकों का बचाव किया है, लेकिन साथ ही यह भी स्वीकार किया कि कई मामलों में अपनाए गए तरीके अनाधिकृत और 'वीभत्स'थे। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा आतंकी संदिग्धों के साथ किए गए बर्तावों की सीनेट रिपोर्ट के बाद वैश्विक स्तर पर रोष फैलने के बाद सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनान ने मीडिया को दिए दुर्लभ बयान में कहा, संवर्धित पूछताछ तकनीकों (ईआईटी) लागू करने के बाद बंधकों से जानकारी जुटाई गई थी, जो कि ओसामा बिन लादेन अभियान में महत्वपूर्ण थी।

ब्रेनान ने कहा कि सीआईए की आंतरिक समीक्षाएं दर्शाती हैं कि हिरासत और पूछताछ कार्यक्रम ने उपयोगी खुफिया जानकारियां उपलब्ध करवाईं, जिससे अमेरिका को हमले की योजनाएं निष्क्रिय करने, आतंकियों को पकड़ने और जिंदगियां बचाने में मदद मिली। बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि ईआईटी से उपयोगी खुफिया जानकारी मिली थी। ब्रेनान ने कहा, हम इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि बंदियों से उपयोगी जानकारी ईआईटी के इस्तेमाल से ही निकलवाई जा सकी। मेरा मानना है कि ईआईटी के इस्तेमाल और बंदी से उपयोगी जानकारी हासिल करने के बीच कारण और प्रभाव का संबंध अज्ञात है।

उन्होंने आगे कहा, बंदी से उपयोगी जानकारी निकलवाने में ईआईटी द्वारा भूमिका निभाए जा सकने के बावजूद मेरा मानना है कि प्रभावी और गैर-अवपीड़क तरीके ऐसी जानकारी निकलवाने के लिए मौजूद हैं। ब्रेनान ने कहा कि सीआईए के हिरासत एवं पूछताछ कार्यक्रम 11 सितंबर के हमलों के बाद अल कायदा द्वारा और अधिक हमले किए जा सकने के भय के बीच लाए गए थे, क्योंकि खुफिया एजेंसी एक ऐसे काम से जूझ रही थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा, कई संदर्भों में, यह कार्यक्रम सीआईए के लिए एक अनसुलझा क्षेत्र था और हम तैयार नहीं थे। हमें बंदियों को रखने का बहुत कम अनुभव था और हमारे कुछ ही अफसर प्रशिक्षित प्रश्नकर्ता थे। लेकिन राष्ट्रपति ने 11 सितंबर के हमलों के छह दिन बाद इस कार्य को मान्यता दे दी और हमारा काम इसे लागू करना था।

ब्रेनान ने कहा, हिरासत और पूछताछ कार्यक्रम संचालित करने के लिए सीआईए की तैयारी नहीं थी। हमारे अफसरों ने इसकी शुरुआती गतिविधियों का अपर्याप्त ढंग से विकास और निरीक्षण किया। एजेंसी इस पूरे कार्य की व्यवस्था के संचालन संबंधी दिशानिर्देशों को शीघ्रता से स्थापित करने में विफल रही। उन्होंने कहा, कुछ मामलों में एजेंसी के अफसरों ने पूछताछ की ऐसी तकनीकें अपनाईं, जो अधिकृत नहीं थीं, वीभत्स थीं और जिन्हें सभी के द्वारा हटा दिया जाना चाहिए। जब कुछ अफसरों को उनकी गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहराने की बात आई, तो हम कमजोर रहे।

बयान देकर विवादों में फंसे यूपी के गवर्नर राम नाइक

$
0
0
build-ram-temple-as-early-as-possible-says-ram-naik
इन दिनों एक विवाद खत्म नहीं हो रहा कि दूसरा विवाद सामने आ जा रहा है। धर्मांतरण को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने यह कहकर एक नया विवाद से बवाल मचा दिया। राम नाईक ने कहा ‘भारतीय नागरिकों की इच्छा के अनुरूप’ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।

फैजाबाद में अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राम नाइक यह कहते नज़र आए कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि भारत के नागरिकों की यही इच्छा है। राम नाईक इससे पहले भी अयोध्या आकर राम मंदिर के उपर बयान देते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा था कि भारत के नागरिकों के मन में यह सवाल है कि आखिर राम मंदिर कब बनेगा। तब उन्होंने खुद ही इसका जवाब भी दिया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में यह विषय है और आने वाले पांच सालों के भीतर राम मंदिर मुद्दे का सर्वसम्मति से हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

मोदी के 'मेक इन इंडिया'पर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की चेतावनी

$
0
0
Raghuram-Rajan-sounds-note-of-caution-on-Modis-Make-in-India-campaign
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया'का आइडिया आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ज्यादा जम नहीं रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी के इस महत्वाकांक्षी अभियान पर राजन ने सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग पर ही फोकस नहीं किया जाना चाहिए। राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा, 'मैं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन मैन्युफैक्चरिंग को चुने जाने के प्रति केवल इसलिए आगाह कर रहा हूं क्योंकि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है, लेकिनक भारत अलग है। एक अलग दौर में विकसित हो रहा है और हमें इस बारे में संशयवादी होना चाहिए कि क्या सफल होगा।'

उन्होंने कहा, 'जब हम मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित 'मेक इन इंडिया'के बारे में बात करते हैं, तो एक खतरा सामने होता है कि यह निर्यात केंद्रित वृद्धि मार्ग के अनुकरण की कोशिश है, जिसका अनुसरण चीन ने किया। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह किसी एक क्षेत्र पर इतना विशिष्ट ध्यान देने की जरूरत है।'मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया'की घोषणा की थी, ताकि विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके और देश को विनिर्माण का बड़ा केंद्र बनाया जा सके।


कच्चा तेल 63 डालर प्रति बैरल से नीचे. साढ़े पाँच साल के निचले स्तर पर

$
0
0
petrolium-price-5-years-lowest
वैश्विक स्तर पर उत्पादन बढने और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी .आईईए. के मांग घटने के पूर्वानुमान से आज कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतरकर साढ़े पाँच साल के न्यूनतम स्तर को पर आ गया। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेट क्रूड सत्र के दौरान वह 62.75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक उतर गया। हालांकि बाद में सुधरते हुये यह पिछले दिवस के मुकाबले 54 सेंट गिरकर 63.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इसी तरह अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा भी 74 सेंट उतरकर जुलाई 2009 के बाद के न्यूनतम स्तर पर 59.21 डॉलर प्रति बैरल बोला गया।  बाजार विश्लेषकों के मुताबिक आईईए द्वारा वर्ष 2015 में औद्योगिक देशों की मांग घटकर दो लाख 30 हजार बैरल प्रतिदिन पर आने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। 

साथ ही तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से इतर देशों की ओर से आपूर्ति बढने की बदौलत तेल की कीमत में कमी आई है। इस सप्ताह ओपेक ने भी अगले वर्ष वैश्विक मांग में गिरावट आने का अनुमान जताया था। दुनिया के बडे उपभोक्ता देश चीन में जारी आंकडों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की रफतार धीमी होने से मांग में कमी आने की आशंका ने भी कच्चे तेल पर दबाव बढाया है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images