Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

मोदी सरकार को ममता की ललकार

$
0
0
mamta-warn-center-on-sharda-scam
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करोडों रूपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफतारी  को भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. की बदले की कार्रवाई की संज्ञा देते हुए उसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन तेज करने की चेतावनी दी है। सुश्री बनर्जी ने यहां सचिवालय में पत्रकारों से आज कहा कि यह गिरफतारी असंवैधानिक. गैरकानूनी संघीय ढांचे के खिलाफ और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने वाली है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ खुली जंग शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि जो भी कोई अन्य पार्टी भाजपा के खिलाफ लड़ेगी. तृणमूल उसका पूरा र्समथन करेगा। भाजपा के खिलाफ कल से विरोध तेज करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में सत्ता होने से देश दांव पर लगा है क्योंकि वह गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करके धर्मनिरपेक्षता केा खत्म करना चाहती है। सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह उन्हें गिरफतार करके दिखायें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा  ने बदले की भावना से यह कार्रवाई की है। जानबूझकर शुक्रवार को मदन मित्रा को गिरफतार किया गया क्योंकि वह शनिवार और रविवार को जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर नहीं कर पायेंगे। इसके साथ ही यह मामला संसद में नहीं उठ पायेगा।
  
 उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि खुद भाजपा के नेता शारदा घोटाले में शामिल हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई .द्वारा इस सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के नेताों की गिरफतारी तंग करने की नियत से की गई है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि सीबीआई को भाजपा एक हथियार के रूप में अपने विपक्षियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है लेकिन तृणमूल इससे भयभीत होकर चुप नहीं बैठेगी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनके मंत्रिमंडल के सदस्य को बिना सरकार की जानकारी के गिरफतार करके अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर काम किया है। मुख्यमंत्री को बताये बिना किसी कैबिनेट मंत्री की गिरफतारी गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि मदन मित्रा के खिलाफ कोई विशेष मामला नहीं है क्योंकि उन्होंने बस कंपनी का लोगों इस्तेमाल किया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब वह खुद परिवहन एवं खेल मंत्रालय का कामकाज देखेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा. के नेता सुजान चक्रवर्ती को भी गिरफतार करना चाहिए क्योंकि वह उस इलाके विष्णुपुर  के प्रतिनिधि हैं. जहां शारदा अपना कारोबार कर रही थी।

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिये चुनाव प्रचार समाप्त

$
0
0
fourth-phase-election-caimpaign-jharkhand
झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में 14 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि चौथे चरण में मधुपुर देवघर :अजा :    बगोदर  : अजा : गांडेय    जमुआ :अजा : चंदनकियारी :अजा : सिन्दरी    निरसा  झरिया    टुंडी  बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में आज दिन के तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया जबकि बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्रों में शाम के पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जिनमें 16 महिला उम्मीदवार है । इन क्षेत्रों में कुल मतदाता 43लाख 48 हजार 709 है जिसमे पुरुष मतदाता 23 लाख 42 हजार 954 है जबकि महिला मतदाता 20 लाख तीन हजार 516 है और र्सविस मतदाता 2236 है । उन्होंने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में 12 सामान्य और तीन अनुसूचित जाति के लिए है । सबसे अधिक मतदाता बोकारो में चाराख 92 हजार 69 है जबकि सबसे कम मतदाता चंदनकियारी.अजा. दो लाख 17 हजार 997 है ।

श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 3718 है जिसमें अति संवेदनशील 716 और 2007 संवेदनशील मतदान केन्द्र है । उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रोंकी संख्या 335 है जबकि आर्दश मतदान केन्द्र की संख्या 183 है । उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये लगभग 27410 मतदानर्कमी को तैनात किया जायेगा 1 उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये 15 सामान्य आब्र्जवर    छह व्यय आब्र्जवर    दो पुलिस आब्र्जवर    दो अवेयरनेस आब्र्जवर और 1069 माइक्रो आब्र्जवर तैनात रहेंगे. चौथे चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह    केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह  लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान     पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद    राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव    बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिबू सोरेन  राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय  और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत अनेक लोगों ने भाग लिया . चौथे चरण के चुनाव मे जिन प्रमुख नेताों के भाग्य का फैसला होना है उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी    राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान  राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक पूर्व मंत्री उमाकांत रजक    पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी    विधायक विनोद कुमार सिंह    पूर्व विधायक चन्दि्रका महथा  पूर्व मंत्री सरफराज अहमद  और विधायक अरुप चटर्जी शामिल है ।

विशेष आलेख : फंतासी में जी रहे संघी मोदी के लिए बने गले की फांस

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में मानसिकता के स्तर पर कुएं के मेंढ़क ही रहे होंगे क्योंकि उनके राजनीतिक संस्कार संघ की पाठशाला में हुआ जहां वास्तविकता से कटे इतिहास और विचारों की बातें होती हैं लेकिन प्रधानमंत्री होने के बाद जब उन्हें दुनिया के तमाम देशों में भ्रमण करने का अवसर मिला और एक आधुनिक लोकतांत्रिक राष्ट्र के संचालन की प्रक्रियाओं को बारीकी से समझने का मौका तो अब वे उस समय की धारणाओं से छुटकारा पाने के लिए व्याकुल हैं। ऐसे में उनके लिए संघ की पृष्ठभूमि से आए अपनी पार्टी के नेता समस्या बन गए हैं।

लोक सभा चुनाव के तत्काल बाद ही उन्हें इन जड़ नेताओं की बयानबाजी का कड़ा स्वाद चखने का अवसर मिलने लगा था। पहले बिहार के सांसद गिर्राज किशोर ने यह कहकर उनके लिए मुसीबत कर दी कि जो भाजपा या मोदी को वोट नहीं देना चाहते वे पाकिस्तान चले जाएं। मोदी का गला इसकी सफाई देते-देते सूख गया। इसके बावजूद मोदी को उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह देनी पड़ी। संघ को उन्होंने राममंदिर और अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में फिलहाल खामोश रहने के लिए मनाने को भारी मशक्कत की। संघ के पदाधिकारी इसके लिए तैयार भी हो गए फिर भी उनके सामने परेशानियों का दौर खत्म नहीं हुआ है। संसद सत्र के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली की एक सभा में राममंदिर के संबंध में अपनी आस्था के विपरीत विचार रखने वालों को संबोधित करने के लिए अशोभन विशेषण का इस्तेमाल करके उन्हें मुसीबत में फंसा दिया। अगर मुलायम सिंह ने साथ न दिया होता तो विपक्ष साध्वी के इस्तीफे के लिए इतना कटिबद्ध हो जाता कि उसका मुकाबला करने में अपनी विदेश यात्राओं से अर्जित सारी उपलब्धियां गंवाने की नौबत मोदी के लिए पैदा हो सकती थी। मोदी ने इस समस्या से जैसे-तैसे निजात पाई तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आगरा में कुछ गरीब मुसलमान परिवारों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण की नौटंकी रचा डाली। फिर संसद में इसको लेकर हंगामा हुआ वह तो मोदी मुलायम सिंह को धन्यवाद दें कि इस मामले में ओबेशी से तकरार की नौबत आ जाने के बावजूद मुलायम सिंह उनके लिए ढाल बनने से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। अब साक्षी महाराज ने गोडसे को महिमामंडित करके उनकी दुर्गति कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साक्षी महाराज को संसद में माफी मांगनी पड़ी है। मोदी ने उनसे भारी नाराजगी प्रकट की है। इस बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनायके ने भी अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण को जनभावना बताकर बवाल खड़ा कर दिया है। संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देकर उन्होंने निश्चित रूप से असंवैधानिक आचरण किया है। मुलायम सिंह जैसे विपक्ष में बैठे नेता अगर उनका सहयोग न करें तो उनके गले में संघियों की करतूत ऐसी हड्डी बनकर फंस सकती है जो उनकी सरकार की सांस घुटने का कारण बन जाए।

दरअसल संघ परिवार देश के वर्तमान स्वरूप को स्वीकार न कर उस अतीत की फंतासी में जी रहा है जब न तो बौद्ध संस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ था और न ही इस्लाम का प्रसार भारत में हुआ था। कई धर्मों और संस्कृतियों के संक्रमण से निर्मित भारत की वर्तमान तस्वीर एक अलग तरह का माडल है जिसके लिए धर्म निरपेक्ष और सर्व धर्म सद्भाव की नीति ही सर्वाधिक मुफीद है। यहां तक कि मुसलमानों के सबसे लंबे शासक वंश को भी अपने स्थायित्व के लिए इसी नीति का वरण करना पड़ा था। आज भारत में जो मुस्लिम रहते हैं वे अरब या किसी अन्य देश से आए हुए लोग नहीं हैं। हिंदुओं के ही बीच के लोग हैं। यहां की धरती पर उनका उतना ही अधिकार है जितना हिंदुओं का है इसीलिए आजादी के बाद के भारतीय नेताओं ने शासन के लिए धर्म निरपेक्षता की नीति को अपना निर्देशक सिद्धांत बनाया था। इस नीति में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता। जहां तक मुसलमानों का धर्मांतरण कराकर फिर से पूरे भारत को हिंदुमय बनाने का प्रश्न है इसमें जो व्यवहारिक कठिनाइयां हैं उनका जवाब अतीत में जब भारत की दुर्गति हो रही थी तब नहीं ढूंढा गया तो आज धर्मांतरित हिंदुओं का समावेशन कैसे संभव हो सकता है। इस्लामिक दौर में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले अधिकांश शासक वे थे जो हिंदुओं के धर्म ध्वजा वाहकों के सामने गिड़गिड़ाए थे कि आप हमें अपने में स्वीकार कर लें लेकिन उन्हें दुत्कार दिया गया था। हिंदु पुरोधाओं को अपनी शुद्धता की रक्षा का जो अभिमान अतीत में रहा है आज भी उसमें कोई परिवर्तन आया हो ऐसा नहीं कहा जा सकता। धर्मांतरित हिंदु कौन से वर्ण जाति में माना जाएगा और उनके बेटे-बेटियों के शादी-विवाह किसमें होंगे इसका उत्तर देना आसान नहीं है। धर्मांतरण करके उनके सामने घर के न घाट के रह जाने की स्थिति है। जैसा कि आगरा में धर्मांतरित मुसलमानों के साथ हो रहा है। उन्हें जब अपनी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के बारे में अनुमान हुआ तो उन्होंने पछतावा जाहिर करके पुन: अपने को मुसलमान तो घोषित कर लिया है लेकिन अब मौलवी कह रहे हैं कि उन्हें नए सिरे से कलमा पढऩा होगा और अपनी बीवियों से नए सिरे से निकाह रचाना होगा। वे जिस मुसीबत में फंस गए हैं उसका पहले से ही अंदाजा था।

मोदी सरकार आने के बाद संघ परिवार के नादान कार्यकर्ताओं में देश को हिंदु राष्ट्र बनाने का जो अति उत्साह पैदा हुआ है उससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न हो जाने की आशंका निर्मित हो गई है। छुटभैया कार्यकर्ताओं की तो बात छोडि़ए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसी सीनियर लीडर भी गीता को राष्ट्रीय गं्रथ का दर्जा देकर अपनी सरकार को विवाद में फंसा देने से नहीं चूकीं। मोदी सरकार को समय देने के लिए विवादित मुद्दों से परहेज रखने की हामी भर चुकने के बावजूद संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने हिंदु राष्ट्र संबंधी बयान दे ही डाले। हालत यह हो गई है कि मोदी भारत को एक शांत समृद्ध व ऐसा राष्ट्र जिसमें कानून का शासन है के रूप में प्रस्तुत करने की चेष्टाएं करके अंतर्राष्ट्रीय जगत में जहां उसे श्रेष्ठ लोकतंत्र के मानक के रूप में स्थापित करने में लगे हैं वहीं विदेशी पूंजीनिवेश के लिए वातावरण तैयार करने में सफल हो रहे हैं लेकिन संघ परिवार ही उनकी महत्वाकांक्षाओं का दुश्मन बनने लगा है। इस संसद सत्र में दकियानूसी बातों को उठाने के कारण सरकार को जितने सवालों का सामना करना पड़ा निश्चित रूप से उससे मोदी भी अपने आप में हतप्रभ होंगे। उनकी दुनिया भर में तमाम विदेश यात्राओं के जरिए देश की नई छवि बनाने के लिए की गई मेहनत पर पानी फिरने के आसार बन गए हैं। अगर इस पर नियंत्रण नहीं हो पाता है तो मोदी सरकार के अच्छे दिनों का अंत बहुत जल्द ही हो सकता है। इस मामले में मोदी को उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार के पहले दौर का स्मरण रखना चाहिए। कल्याण सिंह ने पक्षपात रहित और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के शासन के जरिए जो इकबाल बनाया था वह अगर पूरे कार्यकाल तक जारी रहता तो उत्तर प्रदेश में शायद भाजपा को फिर कोई लंबे समय तक न हिला पाता लेकिन संघ परिवार ने उन्नीस महीने बाद ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ध्वंस करके उनकी सरकार को ऐसा मटियामेट किया कि तब से उत्तर प्रदेश में अपनी दम पर बहुमत हासिल करना भाजपा के लिए सपना बना हुआ है।







modi and rss

के पी सिंह 
ओरई 

क्या माओवादियों की गंदी सोंच से महफूज रह पाऐगा झारखण्ड

$
0
0
naxal-and-jharkhand-election
झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2014 अंतिम पायदान की ओर अग्रसर है। पाँचवें व अंतिम चरण का मतदान 20 दिसम्बर को होना तय है। 23 दिसम्बर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाऐगा। किसी एक पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनती है या फिर पिछली दफा की तरह ही इस बार भी गठबंधन की सरकार का ही समीकरण पैदा होगा, कहा नहीं जा सकता। चैथे चरण के चुनाव के बाद तमाम राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों की निगाहें पाँचवें व अंतिम चरण के मतदान पर आकर टिक गई है। संताल परगना नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। इस क्षेत्र में चुनावी पर्व पर माओवादियों ने खून की होली खेली है। लोकसभा चुनाव-2014 में दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के पलासी-सरसाजोल में हार्डकोर माओवादियों ने एक साथ 5 पुलिसकर्मियों सहित कुल 8 (3 मतदान कर्मी थे) व्यक्तियों की हत्या गोलियों से छलनी कर कर दी थी। उपरोक्त विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के बड़े चुनावी महापर्व को जिम्मेवारीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने अपने हिस्से में प्राप्त बूथों पर तैनात थे। 

मतदान समाप्त कर वापस लौटने की प्रक्रिया में अचानक चारों ओर से उन्हें घेरकर अंधाधूँध फायरिंग शुरु कर दी गई। जबतक लोग संभल पाते तबतक उनकी इहलीला समाप्त हो चुकी थी। चुनाव खत्म करवाने का उत्साह, खामोशी व भयानक उदासी में तब्दील हो गई। आँसुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। पुलिस लाईन मैदान में लाखों का हुजूम एक वैचारिक जंग के लिये खड़ा था। लाशों को देखने के बाद सबके रोंगटे खड़े हो गए। हैवानियत का नंगा नाच खेला गया था। देश के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के कई अलग-अलग देशों से तीखी प्रतिक्रिया तक प्राप्त हुई। जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पर उंगलियाँ उठ खड़ी हुई। पुलिस के आला अधिकारियों तक के मुँह पत्रकारों को जबाव देते-देते थक गए। चुनाव में हुई इस गलती के बाद शिकारीपाड़ा क्षेत्र सहित संताल परगना प्रमण्डल के वैसे अन्य क्षेत्र जो माओवादियों से प्रभावित रहे है, एलआरपी प्रारम्भ कर दी गई। कई एक कोशिशों के बाद दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।  हार्डकोर माओवादी नेता प्रवीन दा पुलिस के हत्थे चढ़ा। एक हार्डकोर नक्सली नेता को गिरफतार कर दुमका पुलिस ने अपने घाव पर मरहम लगाया। झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2014 के अंतिम चरण में फिर से एकबार शिकारीपाड़ा में चुनाव होने हैं। 

माओवादियों की भूमिका इस चुनाव में क्या होगी यह तो एक यक्षप्रश्न ही बना हुआ है, इधर पिछली घटना से आज तक लोग सहज नहीं हो पाए हैं। सुदूरवर्ती गाँव-कस्बों व जंगल-पहाड़ी इलाकों में लोग दहशत के वातावरण में अपने जीवन की बैलगाड़ी ढोने पर मजबूर दिखलाई पड़ रहे। संताल परगना प्रमण्डल के छः जिलों यथा-दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा जिले के 16 विधानसभाई क्षेत्रों के लिये अंतिम चरण में मतदान की कवायद को लेकर जहाँ एक ओर तमाम जिलों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों सहित चुनाव आयोग के प्रेक्षकों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से इसे सम्पन्न कराने की होड़ लगी हुई है वहीं दूसरी ओर केन्द्र से लेकर राज्य तक के कद्दावर नेताओं से लेकर एक-एक सक्रिय कार्यकर्ताओं तक को गाँव-देहात मतदाताओं के घरों पर दस्तक देते हुए संपर्क अभियान में देखा जा रहा। लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है चुनाव। चुनाव में आम मतदाताओं की सहभागिता न हो तो फिर इसका कोई अर्थ नहीं। 

90 के दशक के पूर्व चुनाव से संबंधित कोई विशेष ज्ञान आम नागरिकों के पास मौजूद नहीं थी। देश की यह एक संवैधानिक प्रक्रिया मात्र है सोंचकर लोग मताधिकार का प्रयोग किया करते थे। भारत के चुनाव आयुक्त के रुप में केरल कैडर के आईएएस टी0एन0शेषण ने देश की अवाम को समझाने का काम किया कि चुनाव क्या चीज है और इसका संपादन कितनी स्वच्छता से किया जाना चाहिए। टी0एन0शेषण वर्ष 1990 से 1996 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे। इन्हीं के समय में मतदाता पहचान पत्र प्रारम्भ हुई। चुनाव के अन्य तंत्रों का जन्म और उसका उत्तरोत्तर विकास प्रांरभ हुआ।






अमरेन्द्र सुमन (दुमका) 
झारखण्ड

दिलीप कुमार के नाम पर सुभाष घई ने छात्रवृति शुरू की

$
0
0
ghai-starts-scholarship-on-dilip-kumar
बॉलीवुड के दूसरे शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने अपने स्कूल में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार छात्रवृति शुरू की है। सुभाष घई ने गुरूवार को दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन पर अपने विस्लिंग वुडस इंटरनेशनल फिल्म स्कूल में दिलीप कुमार छात्रवृति की शुरूआत की।इसके तहत विद्यार्थियों को दो साल तक अिभनय एवं अन्य चीजों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

सुभाष घई ने दिलीप कुमार के साथ विधाता.र्कमा और सौदागर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।सुभाष घई ने कहा..दिलीप साहब ने एक रचनात्मक बुद्धिशीलता परिसर की स्थापना द्वारा मुझे सिनेमा के इस पेशे में गरिमा और भारत की फिल्म संस्कृति में एक बदलाव लाना सिखाया।जहां हम नई प्रतिभाएं और महान कथावाचक तैयार करते हैं।

मेंहदी गिरफतार, आई एस का टि्वटर एकाउंट चलाता था

$
0
0
isis-twittat-handlaer-arrested
बेंगलुरू पुलिस ने इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी गुट आइ एस का टिवटर एकाउंट चलाने वाले मेहदी मसरूर बिश्वास कों गिरफतार कर उसके खिलाफ एफ आई आर र्दज कर ली है । बेंगलुरू पुलिस के महानिदेशक एम एन रेड्डी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति पेशे से इंजीनियर है और इसने यह स्वीकार किया है कि वह इस टि्वटर अकाउंट को काफी सालों से हैंडल कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह इस एकाउंट के जरिये आइएस के  आनलाइन भर्ती अभियान में मददगार था। 


श्री रेडडी ने बताया कि जांच से यह बात सामने आयी है कि यह व्यक्ति कट्टर इस्लामिक सोच वाला था और अरबी भाषा में जो ट्वीट आते थे उन्हें अंग्रेजी  में अनुवाद भी करता था। 

राजीव कांग्रेस गठित करने की कवायद तेज

$
0
0
rajiv-congress-can-stablished-in-uttar-pradesh
कांग्रेस के कुछ पुराने नेताों द्वारा एक नया समानान्तर राजनीतिक संगठन खडा करने की कवायद के बीच लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद गंभीर राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस की मुश्किलें और बढ सकती हैं। प्रस्तावित नये राजनीतिक संगठन का नाम  राजीव कांग्रेस होगा और इसमें कुछ पुराने कांग्रेसी शामिल हो सकते हैं।  इस गुट से  जुडे सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह संगठन राज्यसभा  के पूर्व सदस्य की पहल पर गठित होगा। इस समानान्तर संगठन के गठन के लिए लखनऊ में जल्द ही पुराने कांग्रेसियों की एक बैठक आहूत की जायेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता राज्य में पार्टी की मौजूदा स्थिति से खिन्न हैं। ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व को राज्य में अमेठी और रायबरेली के अलावा किसी अन्य स्थान की परवाह नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि इसके चलते पार्टी नेताों और कार्यर्कताों में असंतोष है और वे एक नया राजनीतिक संगठन स्थापित कर सकते हैं। इसके पहले हाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली  यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता ने उनकी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस की कमान साैंपे जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी। इसके अलावा इलाहाबाद महानगर तथा राज्य के अन्य हिस्सों में भी कुछ साल से परोक्ष रुप से पार्टी नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाये जाते रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने टेस्ट जीता .भारत ने दिल

$
0
0
india-lost-adeled-test-match-virat-century
नाथन लियोन. 152 रन पर सात विकेट. की कातिलाना गेंदबाजी के सामने आखिरकार भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली की साहसिक 141 रनों की पारी फीकी पड़ गई और मेजबान आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पहला टेस्ट 48 रन से अपने नाम कर लिया। आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन शनिवार को अपनी पारी कल के 69 ओवर में पांच विकेट और 290 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 364 रनों के लक्ष्य के सामने 87.1 ओवर में 315 रन बनाकर आल आउट हो मैच गंवा बैठी। हालांकि आस्ट्रेलिया के जबरदस्त प्रर्दशन और मजबूत बढ़त के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने साहस दिखाया और विराट ने लगातार दूसरी पारी में शतक ठोका जबकि ओपनर मुरली विजय ने कप्तान का अच्छा साथ देकर 99 रनों की बेजोड़ पारी खेल स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। लेकिन आखिरकार आस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन भारत के हाथ से आया मैच खींचने में कामयाब रहे।     लियोन ने भारत की दूसरी पारी में 34.1 ओवरों में 152 रन देकर सात विकेट निकाले और मैच में शुरू से लेकर आखिरी तक भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर लगभग पूरी टीम इंडिया ही उखाड़ दी। लियोन ने मुरली. चेतेश्वर पुजारा.विराट.अजिंक्या रहाणे. रोहित शर्मा. रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को आउट किया।

एक छोर पर भारतीय बल्लेबाजों के गिरते विकेट के बीच विराट और मुरली ने साहस दिखाते हुये तीसरे विकेट के लिये 185 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। विराट ने मैच में लगातार अपने दूसरे शतक में 175 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। इसके अलावा मुरली ने 234 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाये। एक समय मैच पर लगभग कब्जा कर चुकी भारतीय टीम ने आखिरी सत्र में शर्मनाक प्रर्दशन किया और निचला बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। भारत की आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट में यह लगातार 12वीं हार है। मैच के आखिरी दिन लेकिन टीम के अधिकतर बल्लेबाज दबाव में दिखे और सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी छू नहीं सके। इससे पहले भारत ने सुबह के सत्र में शिखर धवन .09. और फिर चेतेश्वर पुजारा.21. का विकेट खो दिया। लेकिन तब भी भारत की स्थिति मजबूत थी क्योंकि मुरली और विराट मैदान पर थे और दोनों चाय तक स्कोर को दो विकेट पर 205 तक ले गये। भारत के पास आठ विकेट शेष थे और उसे मैच के शेष सत्र में 159 रनों की जरूरत थी। एक समय आस्ट्रेलिया के हाथों से मैच निकलता दिख रहा था लेकिन फिर लियोन ने मुरली को शतक से ठीक एक रन दूर पगबाधा कर विराट के साथ उनकी साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। मुरली भारत के 242 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। हालांकि क्रीज पर डटे हुये विराट को दूसरे छोर से बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी स्कोर पर अजिंक्या रहाणे आस्ट्रेलिया के हाथों चौथा शिकार बन गये। रहाणे खाता भी खोल नहीं सके थे कि लियोन ने क्रिस रोर्जस के हाथों उन्हें कैच कराया। भारत को पांचवां झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो केवल 06. रन बनाकर आसानी से लियोन की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

$
0
0
लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों वैमनस्यता नही होती- श्री आर.के.दुबे
  • मेगा लोक अदालत के अवसर पर कहा जिला एवं सत्र न्यायाधीष ने
  • जिले में गठित 41 खण्डपीठों में सुलह समझौते के लगभग 20,000 प्रकरण रखे गये

rajgarh news
राजगढ 13 दिसम्बर,2014   जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री आर.के. दुबे ने कहा है कि लोक अदालत में परस्पर सुलह और समझौते से प्रकरणों के निराकरण होने के कारण परस्पर वैमनस्यता नही होती है और प्रेम एवं सौहार्द भी बना रहता है । जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री दुबे आज यहां जिला न्यायालय परिसर में नेषनल/मेगा लोक अदालत के उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित कर रह थे । अपने संबोधन में उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से आपसी राजीनामें और सुलह समझाईष से मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराने की अपेक्षा की । इस अवसर पर  प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री के.पी.सिंह, विषेष न्यायाधीष श्रीमति विभावरी जोषी,अपर जिला न्यायाधीष श्री एस.एन.लावरिया,मुख्य नायिक मजिस्ट्र्ेट एवं व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-1 श्री एम.के.दांगी,अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 श्री विवके षिवहरे, व्यवहार न्यायाधीष व्र-2 सुश्री सारिका बावरे एवं श्री जितेन्द्र मेहर,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री ष्षषिकांत षुक्ला,सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह,जिला बार ऐसासिएषन अध्यक्ष श्री पी.एस.पवार,अधिवक्ता,न्यायालयीन कर्मचारी एवं बडी संख्या में पक्षकारगण मौजूद थे । पूरे देष में एक साथ आयोजित नेषनल/मेगा लोक अदालत के साथ जिले में जिला मुख्यालय सहित ब्यावरा,जीरापुर,सारंगपुर,खिलपीपुर एवं नरसिंहगढ तहसीलों में आयोजित मेगा लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों के निराकरण के लिए 41 खण्डपीठे लगाई गई । इसमें न्यायायिक के लगभग 8000, प्रिलिटिगेषन के 10,000 एवं राजस्व संबंधित लगभग 2000 प्रकरणे रखे गये । समाचार लिखे जाने तक जिले मं आयोजित लोक अदालतों में प्रिलिटिगेषन के 892 तथा 3369 एमपीईबी,क्लेम,प्रर्वतन-138 सहित लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका था । उक्त कुल निराकृत 4261 प्रकरणों में 79 लाख 55 हजार 665 राषि रूपये की वसूली की गई । वसूल की गई राषि में प्रिलिटिगेषन में 2197225 एवं लंबित प्रकरणों में 57,58,440 रूप्ये वसूल की गई राषि ष्षामिल है ।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

$
0
0
आकर्षण का केन्द्र बनें आदर्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों के नवनिर्मित भवन
  • जिले में स्मार्ट आंगनवाड़ी भवनों का करायेंगे निर्माण - सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - आंगनवाड़ीयॉं षिषुओं के प्राथमिक विकास का केन्द्र होती है। लेकिन आधारभूत संरचनाओं के आभाव में शासन की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएॅं कभी कभार सार्थक प्रतीत नही होती। या यूॅं कहा जाए कि यदि आंगनवाड़ीयॉं स्वयं ही उत्कृष्ट हो तो वह स्वतः ही बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करंेगी और बच्चों के परिजन भी अच्छी सुविधाओं को देखते हुए स्वयं आगे आकर अपने षिषुओं को वहॉ भेजेंगे। इसी उद्देष्य को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर के मार्गदर्षन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पोखरकलॉ व पिपल्या में आदर्ष आंगनवाड़ीयों का निर्माण कराया गया है। जिनकी आधारभूत संरचना प्राइवेट नर्सरी स्कूलों को मात देने वाली है। इस पहल में षिषुओं की रूचि का विषेष ध्यान रखते हुए आंगनवाड़ी भवनों की सभी दिवारों पर आकर्षक एवं षिक्षाप्रद रंगीन चित्रों को उकेरा गया है।  ऐसा है आंगनवाड़ी भवन - गा्रमीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना के माध्यम से इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र की भीतरी दिवारों पर बच्चों को आकर्षित करने वाले दिवार लेखन किए गए है। साथ ही आंगनवाड़ी की बाउन्ड्रीवाल पर भी षिक्षाप्रद जानकारी लिखी गई है। इन केन्द्रांे पर हिन्दी व अंग्रेजी की बारह खड़ी, गिनतियॉं, मौसम, स्वच्छता के आयामों, रंगों की जानकारी, संरचनाओं की जानकारी, के साथ-साथ विभिन्न जानवारों की चित्र भी बनाए गए है। जिनके माध्यम से बच्चों को तरह-तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी सरल - सहज और सुगमता से दी जा सके। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पौधारोपण भी किया गया साथ ही कचरा आदि फैकने के लिए डस्टबिन भी रखे गए है।  इन आंगनवाड़ीयों को निर्मित करने वाले उपयंत्री धर्मेन्द्र सावले बताते है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा पंधाना भ्रमण के दौरान निर्देष दिए गए थे कि ग्राम पंचायतों में आदर्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की पहल की जाए। इन्ही निर्देषों के परिपालन में पोखरकला ग्राम पंचायत व आम्बापाट ग्राम पंचायत के पिपल्या गॉंव में आदर्ष आंगनवाड़ी बनाई गई है। ग्रामीण कहते है शहरों के स्कूल जैसे लगने लगी हमारी आंगनवाड़ी - पिपल्या व पोखरकला के निवासी बताते है कि इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को देखकर ऐसा लगता है कि मानों शहर के किसी प्राइवेट नर्सरी स्कूल को गॉंव में स्थापित कर दिया गया हो। स्मार्ट विलेज में इसी पेर्टन से बनायेंगे आंगनवाड़ी भवन -  आंगनवाड़ी केन्द्रों की जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने बताया कि प्रत्येक जनपद की 25 प्रतिषत ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाना है। हमारा प्रयास होगा कि इन सभी स्मार्ट विलेज में हम इसी पेर्टन में स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निर्माण करें । इसकी पहल पंधाना व खण्डवा में की जा चुकी है आगे भी स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण जारी रहेगा।  आज होगा लोकार्पण - ग्राम पंचायत पोखरकला व आम्बापाट के गॉव पिपल्या में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वीआरजीएफ योजना के माध्यम से बनाई गई आंगनवाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन रविवार 14 दिसम्बर 2014 को होगा। जिसका की लोकर्पण जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर और पंधाना विधायक योगिता नवलसिंह बोरकर द्वारा किया जाएगा।

अधिक से अधिक प्रकरणों का करें निराकरण:- जिला सत्र न्यायाधीश श्री जैन
  • साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोक अदालत को सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की बताई अवधारणा

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - जिले में आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करें। ताकि जनसामान्य को सरलता व सहजता से परस्पर रजामंदी से न्याय प्राप्त हो सके। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा अभिनंदन कुमार जैन ने जिले में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने नेशनल लोक अदालत को आपसी वैमनस्यता दूर करने वाला प्रयास बताते हुये इसे प्रकरणों का कुंभ बताया। वहीं नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर महेष अग्रवाल ने नेशनल लोक अदालत के महत्व को प्रतिपादित करते हुये कहा कि जहाँ पहले लोक अदालतों में न्यायिक प्रकरणों का ही महज निराकरण किया जाता था, वहाँ अब इनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी निराकरण किया जा रहा है। जिससे आमजन को सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध हो सके। इसके लिए आज सभी शासकीय कार्यालय खुले हुए है। जहॉं पर नेषनल लोक अदालत के अंतर्गत सभी संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह सिकरवार ने लोक अदालत को आम जनता को सर्व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की अवधारणा है।  साथ ही पूर्व की अपेक्षा अब लोक अदालतों की परिकल्पना और अधिक विस्तृत हुई है। इस अवसर पर लोक अदालत के प्रभारी गौरीशंकर दुबे और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सरदार सिंह तंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, बघेल, सहायक कलेक्टर पंकज जैन, जिले के समस्त न्यायाधीशगण तथा अधिवक्तागणों सहित विभिन्न विभागों के विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।     

डीएमओ गोदाम पहॅुंचकर कलेक्टर और एसपी ने लिया यूरिया वितरण कार्य का जायजा
  • सभी काउण्टरों में जाकर किया निरीक्षण, दिए आवष्यक दिषा निर्देष

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - शनिवार को दोपहर में कलेक्टर महेष अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह सिकरवार इंदौर रोड स्थित डीएमओ गोदाम पहॅुचे। जहॉं पर उन्होंने जिले के किसानों को यूरिया वितरण का किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने निजी डीलर्स के काउण्टर और डीएमओ के काउण्टर पर अलग-अलग जाकर निरीक्षण भी किया। साथ ही अब तक वितरित किए जा चुके यूरिया एवं वितरण से शेष स्टॉक यूरिया की जानकारी भी संबंधित अधिकारी से कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ली।जिस पर कलेक्टर महेष अग्रवाल ने एक निजी डीलर्स के यूरिया का स्टॉक समाप्त हो जाने पर, तत्काल दूसरे निजी डीलर्स को रेक से प्राप्त यूरिया का वितरण कराने के निर्देष उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि वर्तमान में स्टॉक में उपलब्ध यूरिया एवं इसके वितरण की सम्पूर्ण कार्य योजना भी मुझे प्रस्तुत करें। यह भी सुनिष्चित करे कि हरहाल में राजस्व विभाग के अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में ही यूरिया वितरण का कार्य हो। वितरण कार्य प्रारंभ होने  के पूर्व और वितरण कार्य समाप्त होने के बाद दोनों ही विभाग के अधिकारी इसकी रिपोर्टिंग करें। उन्होंने उपसंचालक किसान कल्याण विभाग को पंधाना, बलड़ी, पुनासा, और हरसूद में आज के दिनांक तक यूरिया वितरण की कार्य की अपडेट जानकारी लेकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। साथ ही इस दौरान कुछ कृषकों ने अपनी समस्या भी अधिकारियों के समक्ष रखी। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर शाषवत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे, समेत विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

समग्र पोर्टल पर अब होगा चालकों एवं परिचालकों का भी पंजीयन 
  • अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में होगा पंजीयन का कार्य समग्र आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, वोटर आईडी, और आधार कार्ड लाना होगा साथ 

खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से जिले के चालकों और परिचालकों को मिले इस उद्देष्य से परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों का पंजीयन अब समग्र पोर्टल पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष वस ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष ट्रक ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष आटो युनियन संघ और समस्त शैक्षणिक संस्थाआंे को पत्र लिखकर संस्था से जुड़े एवं कार्यरत् ड्राईवर व कन्डेक्टर का पंजीयन कराने की अपील की है। ताकि चालकों और परिचालकों की महा पंचायत में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ उन्हें प्रत्येक्ष रूप से मिल सके। पंजीयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आरटीओ खण्डवा ने बताया कि रजिस्ट्रेषन कराने के लिए चालकों और परिचालकों को अपनी समग्र आईडी के साथ वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति एवं व्यवसाय लायसेंस की छायाप्रति अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद उनका पंजीयन कार्यालय द्वारा समग्र पोर्टल पर किया जाएगा। 

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का जिला स्तरीय सम्मेंलन आज
  • रक्षा समितियों के सदस्यों तथा पुलिस कर्मचारियों एवं संचार प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का भी होगा आयोजन 

खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - 14 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11.00 से सांय 04.00 बजे तक पुलिस लाईन खण्डवा के परेड़ मैदान में जिला स्तरीय ग्राम, नगर रक्षा समितियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण एवं सम्मेंलन का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दौरान ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा की जाएगी। सम्मेंलन के दौरान रक्षा समिति के सदस्यों तथा पत्रकारगणों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस संबंध में परेड ग्राउण्ड पर स्वास्थ्य परीक्षण सिविर का भी आयोजन किया गया है। इस सम्मेंलन में खण्डवा जिले के समस्त ग्राम, रक्षा समिति के सदस्य भाग लेंगे तथा नगर के समस्त पत्रकारगण, इस षिविर में भाग लेने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आमंत्रित है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

$
0
0
सामाजिक समरसता हेतु लोक अदालत बेहतर उपाय: डी.जे. श्री सिंह
  • लोक अदालत विकास में सहयोगी: प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह
  • अपराधों की रोकथाम में लोक अदालत महत्वपूर्ण: एस.पी. श्री शर्मा 
  • लोक अदालत विवाद का स्थायी समाधान है: श्री रावत 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 13 दिसंबर 2014। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अभिनव प्रयास की कड़ी में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह टीकमगढ़ जिले में आज नेशनल एवं मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन के शुभारंभ सत्र में जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह, एस.पी. श्री अनुराग शर्मा, प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम श्री शिवपाल सिंह तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री यज्ञदीप रावत ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्जवलित किया। 

सामाजिक समरसता हेतु लोक अदालत बेहतर उपाय: डी.जे. श्री सिंह
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता हेतु लोक अदालत बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों पक्षों में विवाद समाप्त हो जाता है तथा आपसी वैमनस्य भी खत्म हो जाता है। श्री सिंह ने कहा कि देश में मेगा लोक अदालत का आयोजन मध्य प्रदेश से ही प्रारम्भ हुआ है और जिसके परिणाम भी सुखद प्राप्त हुए हैं। इसी का अनुसरण करते हुए वृहद पैमाने पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक सामाजिक यज्ञ है, इसलिये अधिक से अधिक जनता की समस्याओं को आपसी सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से निपटाये जाने के लिये अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया जाये। इस सामाजिक हवन में हमारे बेहतर कार्य से ही राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा किया जा सकेगा, यही हमारी सबसे बड़ी सामाजिक यज्ञ में आहुती रहेगी। डी.जे. श्री सिंह ने कहा कि छोटे न्यायालयों में यदि पक्षकार को लाभ भी मिल जाये तो भी वह बहुत कुछ खो देता है। किन्तु लोक अदालत न्याय पाने का वह माध्यम है जिससे सभी पक्षों का विवाद मन से खत्म हो जाता है रंजिश दूर हो जाती है । आपने कहा कि रंजिश वह जहर है जो सब जहरो से बड़ा है जो खुद के साथ आगामी पीढ़ी को भी इस जहर में डुबो देता है । आपने कहा कि छोटे-मोटे विवाद समझोते से हल हो जाये तो समाज का सुधार होगा जो परिवार अपने को विवाद से बचा लेते है वे ही समृद्व होते है । 

लोक अदालत विकास में सहयोगी: प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह
प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम श्री शिवपाल सिंह ने कहा कि लोक अदालत समाज के विकास में सहयोगी है। उन्होंने कहा विवाद समाप्त होने से लोग अपनी ऊर्जा को विकास में लगाते हैं जिससे समाज में आशातीत-प्रगति होती है। श्री सिंह ने कहा कि विवाद के सही एवं अंतिम निराकरण के रूप में लोक अदालत बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा विवाद किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। आपने कहा जिस प्रकार छोटी बीमारी के लिए बड़ी चिकित्सा उपयोगी नहीं है उसी प्रकार छोटे-छोटे प्रकरणों को आपसी समझौते से निराकृत कर लेना बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा इससे समाज को विकास के लिए और अधिक शक्ति तथा अवसर मिलेंगे।

अपराधों की रोकथाम में लोक अदालत महत्वपूर्ण: एस.पी. श्री शर्मा 
एस.पी. श्री शर्मा ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में लोक अदालत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से विवाद का स्थायी समाधान हो जाता है जिससे आगे अपराध नहीं बढ़ते। श्री शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि लोक अदालत के फैसले से सभी पक्ष जीत जाते है और सभी पक्षों को संतुष्टि का सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत की अवधारणा हमारे समाज की पंच परमेश्वर की भावना को साकार करती है । लोक अदालत न्याय प्रक्रिया में विलम्ब को दूर करने टूल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले सुलझाना एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव प्रगट करता है । 

लोक अदालत विवाद का स्थायी समाधान है: श्री रावत 
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री यज्ञदीप रावत ने कहा कि लोक अदालत में विवाद का स्थायी समाधान हो जाने के कारण दोनो पक्षों में कटुता समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा इससे दोनों पक्षों के बीच रिश्ते पहले की तरह सामान्य हो जाते हैं जिससे समाज में सुख शांति आती है। श्री रावत ने कहा कि छोटे-छोटे विवादों में न सिर्फ न्यायालय एवं पक्षकारों का समय एवं धन व्यर्थ होता है बल्कि राष्ट्र की बहुमूल्य ऊर्जा भी नष्ट होती है। उन्हांेने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से इस ऊर्जा को बचाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, व्यवहारवाद, भरण-पोषण, चेक अनादरण, राजस्व प्रकरण, श्रम प्रकरणों एवं उपभोक्ता फोरम के प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व प्रकरण, भू-अर्जन प्रकरण तथा सहकारी बैंक के प्रकरणों का निराकरण परस्पर उभयपक्षों की सहमति से किया गया । इसी के साथ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में मुकदमा पूर्व प्रकरणों का निराकरण समझौता द्वारा किया गया। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से निराकरण करने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135, 138 एवं 126 के अंतर्गत न्यायालय में लंबित विद्युत प्रकरणों में निम्नदाब की विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के सिविल दायित्व की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। लोक अदालत में प्रत्याहरण से संबंधित ऐसे मामले जो 31 दिसम्बर या उसके पूर्व समय से लंबित है, उन पर विचार किया गया। संपŸिाकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की कर राशि 50 हजार तक का बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई । संपŸिाकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये से अधिक तथा एक लाख रूपये से कम पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि एक लाख से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी गई। छूट उपरान्त राशि अधिकतम 2 किश्तों में जमा कराई गई, जिसमें 50 प्रतिशत राशि आज जमा कराई गई। लोक अदालत का संचालन तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीशगढ, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अभिभाषक एवं पक्षकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहेे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

$
0
0
ग्रामीणों से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री श्री राजपूत

vidisha news
राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को विदिशा जिले के ग्यारसपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ग्यारसपुर तहसील के ग्राम हैदरगढ में राजस्व टप्पा शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्यारसपुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ सुपात्रों को मिले इसके लिए वे सभी स्थानीय स्तर पर प्रयास करें। राजस्व मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां किसानों को सर्वाधिक बिजली दी जा रही है। उन्होंने बिजली बिल समय पर जमा करने का आग्रह संबंधितों से किया। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त समस्यायुक्त आवेदनों पर क्या-क्या कार्यवाही की गई है कि जानकारी संबंधित आवेदको को लिखित रूप से दी जाएगी। कार्यक्रम को बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। ग्यारसपुर के मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की पूर्ति कराएं जाने युक्त मांग पत्र प्रभारी मंत्री को सौंपा। जिसमें मुख्यतः हैदरगढ़ में थाना व टप्पा बनाने, ग्यारसपुर में कन्या हाई स्कूल खोलने, ग्यारसपुर को नगर पंचायत घोषित करने और सिंचाई हेतु दानमणी तालाब से नहर और धामनोद से जमना तक पहुंच मार्ग का निर्माण इत्यादि मांग शामिल थी। इस दौरान ग्रामीणो ने बतलाया कि ग्राम धामनोद के स्कूल में शिक्षक नही है वही एक शिक्षक विनोद जैन विगत एक वर्ष से अध्यापन कार्य नही करा रहा है और ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि उसे वेतन नियमित दिया जा रहा है। ग्रामवासियों ने क्षेत्र मंे वृद्धावस्था पेंशन वितरण में होने वाली विलम्बता और बंदरो के आतंक से भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, वित्त मंत्री के निज सहायक श्री राजेन्द्र सिक्का के अलावा स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा, त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा, ग्यारसपुर के नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागो के अधिकारी और गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिकांश प्रकरणों का हुआ निराकरण
  • न्याय का सर्वोत्तम सहज उपाय लोक अदालत-जिला न्यायाधीश श्री सिंह

vidisha news
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर आज 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन एक साथ किया गया था। नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिकांश प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित नेशनल मेगा लोक अदालत का शुभांरभ जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि न्याय का सर्वोत्तम सहज उपाय लोक अदालत है यह सामाजिक एवं मानवीय एकता को भी बढावा देती है। लोक अदालत में प्रकरणों का जहां सहज आपसी समन्वय से निपटारा शीघ्र होता है वही यहां के निर्णय सर्वमान्य होते है जिसकी अपील अन्य किसी न्यायालय में नही होती है। उन्होेंने लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु पक्षकारों की महती भूमिका को भी रेखांकित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि लोक अदालत ऐसा माध्यम है जहां वर्षो से लंबित निर्णय त्वरित अविलम्ब हो जाते है इसके लिए आपसी रजामंदी आवश्यक है। ऐसे निर्णय सामाजिक एवं परिवारिक एकता को बढावा देते है उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्र्रकरण रखे जानेे हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को भी रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि लोक अदालत के प्रति जनता का विशवास बढ़ता जा रहा है। इस प्रकार की प्रक्रिया में जहां पैसे और समय के अपव्यय की बचत होती है वही निर्णयों से पारिवारिक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक एकता को बल मिलता है। कार्यक्रम को जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन ने भी सम्बोधित किया। नेशनल मेगा लोक अदालत में आपसी सहमति से हुए निराकरण के प्रकरणों में पक्षकारों को स्मृति के रूप में औषद्यी एवं फलदायी पौधो का वितरण वन विभाग के द्वारा निःशुल्क किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सम्माननीय न्यायाधीशगणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, पक्षकार, अधिवक्तागण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास भटेले और आगंतुकों के प्रति आभार न्यायाधीश नेहा बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

$
0
0
राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 7 के माध्यम से जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो व जि0कृषि ग्रा0वि0बैंक के कुल 474 प्रकरणो का निराकरण
  • राषि रू. 51.05 लाख ब्याज माफ किया गया

झाबूआ---म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री भरत पी. माहेष्वरी के निर्देषानुसार,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 13.12.2014 को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियो के प्रकरण समाचार लिखे जाने तक झाबुआ जिले के 281 प्रकरणो मे  रू. 22.92 लाख ब्याज राषि मे छूट दी जाकर रू. 51.37 लाख राषि वसूल हुई, वही आलिराजपुर जिले के 140 प्रकरणो मे रू. 15.93 लाख राषि की छूट दी जाकर 34.58 लाख राषि वसूल की जाकर कुल 421 प्रकरणो का निराकरण किया गया है ।  साथ ही जिला कृषि एवं ग्रा0वि0 बैंक झाबुआ के 53 प्रकरणो मे राषि रू..12.20 लाख की छूट दी जाकर रू. 21.59 लाख वसूल किये जाकर प्रकरणो का निराकरण किया गया । राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत मे विषेष रूप से विषेष एवं सत्र न्यायाधीष श्री के.सी.बांगड, अपर जिला न्यायाधीष श्री डी.एस.चैहान एवं जिला विधिक अधिकारी श्री दिग्विजयसिंहजी उपस्थित हुवे एवं किसानो को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये । उक्त आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ झाबुआ के पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, खण्डपीठ आलिराजपुर के पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीष वैद्य, सुलहकर्ता सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता श्री यषवंत कुमार भण्डारी, श्री मनोज मेहता एडव्होकेट झाबुआ,श्री रजनीकांत वाणी एडव्होकेट, श्री सुधीर जैन एडव्होकेट आलिराजपुर प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं श्री जी.एल.सोलंकी नोडल अधिकारी आलिराजपुर द्वारा कुल 421 एवं महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र नारामदेव जि.कृषि एवं ग्रा.वि.बैंक द्वारा 53 प्रकरणो का निराकरण कराया जाकर बैंक एवं संस्थाओ के किसानो एवं ग्र्राहको को लाभांवित किया ।

समग्र आई डी एवं आधार कार्ड के अभाव में गैस उपभोक्ताओं को हो रही परेषानिया
  • ं कांग्रेस ने व्यक्त किया आक्रोष 

झाबुआ --- डीबीटीएल याने डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फार एलपीजी कंज्यूमर्स स्कीम के तहत आधार कार्ड एवं समग्र पोर्टल की आइ्र डी के साथ ही बेंक खाते की जानकारी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी को जमा कराने के षासन निर्णय के अनुसार गैस उपभोक्ताओं को कार्यालय में जाकर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देष दिये है इसकी अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर राखी गई है। इस निर्णय को लेकर जिला कांग्रेस ने  आका्रेष व्यक्त करते हुए कहा है कि गैस एजेंसी द्वारा संबधित उपभोक्ताओं इस बारे में न तो  कोई लिखित सूचना दी गई है तथा कई उपभोक्ताओं को यह भी नही मालुम है कि समग्र आइ्र डी क्या होती है ? कई लोगों ने बेंक खाते ही नही खुलवाये है ऐसे मे गैस उपभोक्ताओं को काफी परेषानियों का सामना करना पड रहा है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, युवा कांग्रेस नेता डा. विक्रांत भूरिया,षंकरसिंह भूरिया,हेमचंद डामोर, बण्टू अग्निहौत्री, कैलाष डामोर, हर्ष भटृ,राजेष भटृ, विनय भाबर, आदि ने लगाते हुए कहा है कि पहले सरकार द्वारा निषुल्क आधार कार्ड बनाये जाते थे । पिछले कुछ माह से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी बंद कर दी गई है जिससे गा्रमीणजन जानकारी के अभाव में इधर उधर भटकने को मजबुर हो रहे है वही 100 से 200 रूपये नीजि साईबर कैफे वाले धडल्ले से वसूल कर रहे है ।  इससे गा्रमीण गरीबों को काफी आर्थिक नुकसान के साथ ही परेषानिया झेलना पड रही है । कई लोगों के तो अभी तक आधार कार्ड ही बन कर नही आये है ऐसे में गैसे सिलेंडर के लिये उनके आवेदन अपूर्ण माने जारहे है  तथा बेंक से लिंक ही नही हो पारहे है । कांग्रेस नेताओं ने प्रषासन से मांग की है कि आधार कार्ड के लियेसरकारी स्तर पर नगर में तथा गा्रमीण कस्बों में व्यवस्था की जावे तथा  निषुल्क समग्र आईडी बनवाने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर हो । साथ ही गैस एजेंसी में फार्म जमा करने की तिथि भी तीन माह के लिये बढाये जाने कांग्रेस ने मांग की है।

कांग्रेस ने भाजपा के सदस्यता अभियान को बताया गैर जिम्मेदाराना

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों चलाये जारहे सघन सदस्यता अभियान को लेकर गा्रमीण जनों को भ्रमित करने का काम धडल्ले से किया जारहा है । गा्रमीण मोबाईल उपभोक्ताओं को प्रदेष एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार होने की धौंस देकर धडल्ले से फर्जी सदस्य बनाये जाने का काम भाजपा द्वारा निरक्षर आदिवासियों को गुमराह करके किया जारहा है । तथा उन्हे धौंस दी जारही है कि यदि मोबाईल से  जिसने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिये टोल फ्री नम्बर पर मिस्सकाल नही लगाया और सदस्य नही बना तो उसे भविष्य मे मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड सकता है । यह आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने लगाते हुए कहा है कि इन दिनों पूरे जिले में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेष सरकार के निर्देष पर भाजपा के सदस्य बनाने का अभियान चलाया जारहा है । उनके ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कई सरपंच, पंच एवं तडवियों ने बताया कि भाजपा के लोग आते ही मोबाईल ले लेते है और वोटर आईडी एवं कूपन मांग कर मोबाईल से उनके नाम से फोन करते है और उसके बाद वे वोटर आईडी एवं कूपन से जानकारी चुराकर जबरन भाजपा के सदस्य बना रहे है । कइ्र्र सरकारी कर्मचारियों को भी गा्रमीण क्षेत्रों में अप्रत्यक्ष तरिके से भाजपा के सदस्य अभियान के तहत सदस्य बनाने का काम भाजपा नेताओं  के दबाव मे किया जारहा है । अपने आप को भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी बताने वाली भाजपा जबरन गा्रमीण इलाकों में इस तरह से फर्जी  एवं गेर जिम्मदाराना सदस्यता अभियान को चला रही है । कई  जन्म जात कांग्रेसी सदस्यों को भी जबरन बगैर उन्हे जानकारी दिये भाजपा के सदस्य को बनाये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है तथा ऐसे सभी लोगों से संपर्क करके भाजपा के इस झुठे कारनामों को उजागर करेगी । जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरािसंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा, अकमालसिंह डामोर, कलावती मेडा शांता सुरेन्द्र गरवाल, भूरका भूरसिंह, जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, हिरालाल डाबी, कोमलसिंह डामोर, आदि ने भी भाजपा के इस फर्जी सदस्यता अभियान की कडी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिये धब्बा बताया है तथा राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति करने की साजिष बताया है ।

भाजपा अजजा मोर्चा जिले में 77 हजार सदस्य बनावेगी, जिला भाजपा अजजा मोर्चा की बैठक  सम्पन्न 

jhabua news
झाबुआ--- षनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चे की बैठक महा सदस्यता अभियान को लेकर मोर्चे के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी नारायणसिंह भिडें के मुख्य आतिथ्य एवं  मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, संभाग भाजपा मीडिया सह प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेष अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, मंडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल, मंडल भाजपा गा्रमीण अध्यक्ष मेजिया कटारा, भूपेंष सिंगोड, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, नगरपरिषद मेघनगर की नवनिर्वाचित अध्यक्षा ज्योति नटवर बामनिया सहित बडी संख्या में मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने विस्तार से सदस्यता अभियान की बारिकीयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चाहे पूर्व से भाजपा के सदस्य रहे हो उन्हे अपनी सादस्यता का नवीनीकरण करवाना जरूरी है । सांसद से लेकर पंच तक तथा जिला भाजपाध्यक्ष से लेकर बीएलओ टू तक को अपनी सदस्यता प्रविष्ठ कराना है । उन्होने कहा कि वर्तमान में चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी विष्व की सबसे बडी राजनैतिक दल होकर इसके साढे आठ करोड सदस्य है और भाजपा को पूरे देष मे 9 करोड से अधिक सदस्य बना कर विष्व कीर्तिमान बनाना हैं।श्री दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेष में भाजपा पर सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मवारी सौपी गई है  इसलिये सभी को गंभीरता  से काम करना है ।उन्होने जानकारी दी कि इस अभियान की बारिकीयों को समझने के लिये तथा सदस्यता अभियान के लिये जिले से 85 कार्यकर्ता आगामी 15 दिसम्बर को इन्दौर संभागस्तरीय प्रषिक्षण में शामील होकर  उनके द्वारा 18 दिसम्बर का जिला स्तर पर प्रषिक्षण दिया जावेगा । जिले के हर मंडल में 22 दिसम्बर को सदस्यता अभियान को लेकर प्रषिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम होगा । इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये जिले में प्रदेष स्तर से 20 दिसम्बर से पूर्णकालिक कार्यकर्ता को नियुक्त भी किया जारहा है । श्री दुबे ने जानकारी दी कि मंडलों के प्रभारियों एवं विस्तारकों  के द्वारा मोबाईल पर टोल फ्री नम्बर 18002662020 से सदस्य बनाये जावेगें । और ऐसे सदस्य ही वास्तविक सदस्य माने जावेगें । 100 सदस्य बनाने वालें को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता मनाया जावेगा इससे कम सदस्य बनाने वाले सक्रिय कार्यकर्ता नही बन सकेगें ।प्रदेष के मुख्यमंत्री, प्रदेष भाजपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है और सभी इस कार्य में जूट भी गये है इसलिये हमे इसे जिम्मेवारी पूर्वक पूर्ण करना है तथा पूरी ताकत के साथ सदस्यता के इस महाअभियान को चलाना है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अजजा मोर्चे को पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष को सषक्त सरकार मिली है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार एवं पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेष सरकार ने जो विकास कार्य किये है, उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम अभियान के माध्यम से किया जायेगा। महाअभियान के माध्यम से प्रदेश युवा तरूणाई तक पहुंचेगा और मध्यप्रदेष की भाजपा सरकार के विकास कार्यों से उन्हें अवगत करवायेगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी नारायणसिंह भिडे ने कहा कि भाजपा के अजजा मोर्चे को झाबुआ जिले के लिये 77 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है । इसे पूर्ण करने के लिये हमे पूरी तत्परता से कार्य करना होगा । उन्होने कहा कि सदस्यता के बाद इसका लाभ आप सभी को मिलने वाला है । उन्होने झाबुआ जिले में संसदीय चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय एवं कांग्रेस का सुपडा साफ करने पर मोर्चा पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सदस्यता के इस महाअभियान में प्रत्येक व्यक्ति को विषेषकर अपने परिवार के हर बालिग सदस्य को सदस्यता दज्र कराने का आव्हान किया ।उन्होने जिले के सभी 11 मंडलों के लिये 7-7 हजार नये सदस्य बनाने के लक्ष्य की जानकारी देते हुए महा कि जिस क्षेत्र में मोबाईल काम नही करता हो वहां रसीद कट्टो के माध्यम से सदस्यता अभियान को पूरा करना है । अजजा मोर्चे को पूरे प्रदेष में 20 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है । उन्होने जानकारी दी कि सांसद को 400, विधायक को 200, पूर्व विधायकों को 200,जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य को 100-100 मोर्चे के जिलाध्यक्ष को 50 सदस्य एवं मोर्चे के पदाधिकारियों को 50-50 सदस्य बनाने के लक्ष्य के बारे में भी विस्तार से बताया । तथा जानकारी दी कि मोर्चे के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी एवं मंडल प्रभारियों को शीघ्र ही नियुक्ति की जारही है । बैठक को प्रदेष अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह, मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मोर्चा जिलाध्यक्ष ष्यामा तोहेड ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन भूपेष सिंगोड ने किया तथा आभार अजमेरसिंह भूरिया ने माना ।

सदस्यता अभियान के लिये भाजपा अजजा मोर्चे के प्रभारियों की नियुक्ति 

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड द्वारा  मोर्चे के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी नारायणसिंह भिडें, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर की सहमति एवं अनंुसंषा से  जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान को सक्रियतापूर्वक समयसीमा में संचालित करने तथा लक्ष्य को पूरा करने के लिये सदस्यता अभियान का जिला प्रभारी भूपेष सिंगोड को बनाया गया है । वही  मंडल स्तर पर भी अजजा मोर्चे के सदस्य अभियान के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है तदनुसार झाबुआ नगर मंडल के लिये मुकेष अजनार, रामा मंडल के लिये वेलसिंह पणदा, रायपुरिया के लिये अजमेरसिंह भूरिया,पारा मंडल के लिये रमेष भूरिया साढ़, कल्याणपुरा मंडल के लिये रामचंद्र भाबर, मेघनगर के लिये वल्लु भूरिया, थांदला के लिये बाबु मचार, पिटोल के लिये बहादूर हटिला, रानापुर के लिये बालू भूरिया, खवासा के लिये मुन्ना मेडा, पेटलावद के लिये विकास गामड को दायित्व सोपा गया गया है । मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड ने सभी प्रभारियों को प्रति मंडल 7-7 हजार सदस्य के मान से जिले के 77 हजार के सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने के लिये त्वरिात प्रयास करने का आव्हान किया है।

प्रेस क्लब ने दी कैलाष सत्यार्थी को बधाई         

झाबुआ--- प्रेस क्लब झाबुआ द्वारा थांदला गेट स्थित जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर नोबेल पुरूस्कार प्राप्त कैलाष सत्यार्थी को बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दौलत भावसार, प्रेस क्लब महासचिव ओमप्रकाष षर्मा, सचिव मनमोहन षाह, पीटर बबेरिया, ललित पारीक, मनोज चतुर्वेदी, बी.के.सिंह, रवि झाला, विकाल वैरागी, मोहनसिंह सोलंकी, चंदु प्रेमी, सुरेष मुथा, राजेन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र सोनी, अमित षर्मा, हरिओम षर्मा, आदि ने बचपन बचाओं आंदोलन के प्रमुख कैलाष सत्यार्थी को नोबेल पुरूस्कार प्राप्त होने पर बधाई प्रेशित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि सत्यार्थी ने बच्चों के लिये जो सराहनीय काम किया उनसे हम सबको पे्ररणा लेकर बचपन बचाने जैसे पुनित कार्य में जुड जाना चाहिये।

दुर्घटना मे घायल की मौत
झाबूआ---फरियादी दिता पिता कालु बारिया, उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलखुटा ने बताया कि मृतक कलीता पिता दिता बारिया, उम्र 07 वर्ष निवासी पिपलखुंटा की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोंटों के कारण मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 35/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत
झाबूआ---फरियादी  करमसिंह पिता सबू सिंगाड, उम्र 40 वर्ष निवासी अंधारवड ने बताया कि मृतिका कुमारी बना पिता करमसिंह सिंगाड, उम्र 18 वर्ष निवासी अंधारवड की कुंए के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी।  प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 57/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात आदमी की रेल से गीरने पर मोत
झाबूआ---मृतक अज्ञात पुरूष, उम्र लगभग 24 वर्ष की पेसैन्जर ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु हो गयी।  प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 81/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सोनिया गांधी 16 दिसम्बर को झारखंड में चुनाव प्रचार करने आएगी

$
0
0
sonia-will-be-in-jharkhand-in-16th
कांग्रेस  अध्यक्ष  सोनिया गांधी 16 दिसम्बर को  विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में पार्टी प्रत्याशी के र्समथन में झारखंड आ रही है तथा।7 दिसम्बर को कांग्रेस  उपाध्यक्ष राहुल गांधी संथालपरगना में दो चुनावी जनसभाों को संबोधित करेंगे। पार्टी के सचिव सह मीडिया सदस्य अजय राय ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गांधी 16 दिसम्बर को पाकुड़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गांधी शिकारीपाड़ा एवं महगामा में पार्टी प्रत्याशी के र्समथन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन सभाों में झारखंड प्रदेश कांग्रेंस समिति के अध्यक्ष सुखदेव भगत उपस्थित रहेंगे। 
     
श्री राय ने बताया कि चुनाव के पांचवें चरण में संथालपरगना में पार्टी प्रत्याशी के र्समथन में आयोजित 16एवं 17 दिसम्बर  की जनसभा को लेकर जिला अध्यक्ष    प्रदेश पदाधिकारी  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने आवश्यक दिशाश निर्देश दिये है जिससे  इन सभाों में आम जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिये 14 सभी तैयारी

$
0
0
election-prepration-ready-for-4th-phase-jharkhand
झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि चौथे चरण में मधुपुर    देवघर :अजा : बगोदर  : अजा : गांडेय    जमुआ :अजा : चंदनकियारी :अजा : सिन्दरी    निरसा  झरिया    टुंडी  बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह सात बजें से दिन के तीन बजें तक मतदान होगा जबकि बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केन्द्रो पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। श्री जाजोरिया ने बताया कि इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जबकि  कुल मतदाता 4348709 है जिसमे पुरुष मतदाता 2342954 है और  महिला मतदाता 2003516 है । इन क्षेत्रों में र्सविस मतदाता 2236 है । इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में 12 सामान्य  और तीन अनुसूचित जाति के लिये है। इन क्षेत्रों में कुल केन्द्रों की संख्या 3718 है जिसमें अति संवेदनशील 716 मतदान केन्द्र हैं जबकि 2007 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। 

श्री जाजोरिया ने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रोंकी संख्या 335 है जबकि आर्दश मतदान केन्द्रों की संख्या 183 है । इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में  भाजपा ने  13 बसपा ने 14  भाकपा ने 03  माकपा ने 02  कांग्रेस ने 11  राष्ट्रवादी कांग्रेस ने 02  आजसू  ने  02    झाविमों प्रजातांत्रिक ने 14  राजद ने 04 और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 15 उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इसके अलावा 67 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।उन्होने बताया कि दो स्थानों  धनबाद और बोकारो  विधानसभा क्षेत्रों में  वोटर वेरीफाइबल पेपर आडिट ट्रेल  की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि  इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये लगभग 27410 मतदानर्कमियों  को तैनात किया गया है ।  स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये 15 सामान्य आब्र्जवर    छह व्यय आब्र्जवर दो पुलिस आब्र्जवर    दो अवेयरनेस आब्र्जवर और 1069 माइक्रो आब्र्जवर तैनात किए गये है । 

इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने यहां बताया कि कल होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है  तथा छह हेलीकॉप्टरों से निगरानी भी की जाएगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 45 हजार से अधिक पुलिर्सकमियों की तैनाती की गयी है। राज्य में कल चौथे चरण के मतदान  मे जिन प्रमुख नेताों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी    राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान  राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक    पूर्व मंत्री उमाकांत रजक    पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी    विधायक विनोद कुमार सिंह    पूर्व विधायक चन्दि्रका महथा  पूर्व मंत्री सरफराज अहमद  और विधायक अरुप चटर्जी शामिल है 

विश्व के 13 देशों के हजारों बौद्ध श्रद्धालु पदयात्रा में शामिल हुए

$
0
0
buddh-foot-march-bihar
बिहार में गया जिले के अतरी प्रखंड के जेठियन गांव से आज नालंदा जिला के राजगीर स्थित वेणुवन तक बौद्ध िभक्षुओं ने पदयात्रा निकाली. जिसमें 13 देशों के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। पदयात्रा की शुरूआत बौद्ध िभक्षुओं ने सूतपाठ से किया 1 इस पदयात्रा में श्रीलंका. थाईलैंड. वियतनाम. म्यांमार. नेपाल. कंबोडिया. भूटाट. और भारत समेत विश्व के 13 देशों के हजारों बौद्ध श्रद्धालु एवं पर्यटक शामिल हुये 1 पदयात्रा में शमिल श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान बुद्ध भी बोधगया में ज्ञान प्राप्ति के बाद जेठियन होते हुये इसी रास्ते से राजगीर गये थे और अपना उपदेश दिया था। 

बौद्ध भिक्षु भंते ज्ञानवंश ने बताया कि भगवान बुद्ध के संदेशों को जनशजन तक पहुंचाने और विश्व में शांति का संदेश देने के उद्देश्य से इस पदयात्रा की शुरू आत की गयी है ।

जदयू बागियों की सदस्यता समाप्त करने के मामले में सुनवाई फिर टली

$
0
0
uday narayan chaudhary
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के चार बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधासभा अध्यक्ष के कोर्ट में सुनवाई आज भी नहीं हो सकी. जदयू के बागी विधयक अजीत कुमार. राजू सिंह. सुरेश चंचल और पूनम देवी के वकील की गैर मौजूदगी की वजह से विधनसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मामले की सुनवाई टाल दी 1 अब सभाध्यक्ष ने 15 दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। 

इस मामले में कल भी सुनवाई की तिथि तय थी लेकिन विधायक अजीत कुमार के वकील ने अस्वस्थता की वजह से पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन सभाध्यक्ष ने इसे नहीं माना और आज सुनवाई की तिथि तय की थी। आज की सुनवाई में शामिल होने के लिए जदयू के चीफ व्हिप और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार स्पीकर कोर्ट पहुंच भी चुके थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने किसी वायदे पर खरे नहीं उतर रहे : मांझी

$
0
0
modi-didnot-complite-the-promisses-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नेता नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चुनाव में किए अपने वादों से ही नहीं मुकर गये है बल्कि बिहार के बजट में कटौती कर राज्य के विकास को भी प्रभावित करने में लगे हैं, श्री मांझी ने यहां शहीद कामरेड योगेंद्र सिंह की स्मृति में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहमा के शिलान्यास समारोह में कहा कि श्री मोदी प्रधनमंत्री बनने के बाद अपने किसी वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं 1 लोकसभा चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का र्दजा. विशेष पैकेज और विशेष ध्यान देने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आते ही वह अपने सभी वायदे भूल गये। उन्होंने कहा कि अपने वायदे पूरा करना तो दूर अब उनकी सरकार बिहार के बजट में भी कटौती कर रही है। इससे राज्य की जनता और विकास के कार्य प्रभावित होंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का 57 हजार करोड़ का बजट बनाया गया था लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री उसमें 6 हजार करोड रूपये की कटौती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद केंद्र द्वारा 12 हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक मात्र छह सौ करोड रूपये ही बिहार को मिले हैं 

 श्री मांझी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी सरकार चाह कर भी शिक्षकों. आशा कार्यर्कताओं. होमगार्ड के जवानों और अन्य र्कमियों के वेतन आदि की बेहतर सुविधा देने में सक्षम नहीं होगी 1 उन्होंने मंच पर मौजूद भाजपा सांसद भोला सिंह से केंद्र से राशि दिलवाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के इन मुद्दों को लेकर वह संसद भवन के समीप अनशन पर बैठते हैं तो वह भी उसमें शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि राज्य की जो वित्तीय स्थिति है.उसे देखते हुए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा. समारोह को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी. सांसद भोला सिंह. विधायक रामानंद राम और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया।

दिल्ली के आदेश के बाद मुझे गिरफतार किया गया : मदन मित्रा

$
0
0
center-order-to-arrest-me-said-madan-mitra
करोड़ों रूपये के शारदा चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्प्तता के आरोप में कल गिरफतार हुए पश्चिम बंगाल के परिवहन एवं खेल मंत्री मदन मित्रा ने आज आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो .सीबाआई.  ने उन्हें दिल्ली से मिले आदेश पर गिरफतार किया। 
      
श्री मित्रा ने आज यहां अदालत में बताया कि पूछताछ के दौरान पहले सब ठीकठाक चल रहा था लेकिन जब सीबीआई को दिल्ली से फोन आया तो उन्हें गिरफतार कर लिया गया। उन्होंने कहा.. मैं सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दे रहा था। बाद में संयुक्त निदेशक राजीव सिंह ने मुझे चाय काऑफर दिया। उन्होंने बताया कि मेरा बयान रिकार्ड किया जा रहा है और जैसे ही बयान खत्म होगा. मुझे घर जाने दिया जायेगा।. 

श्री मित्रा ने कहा.. जब मैं चाय पी रहा था तो अचानक एक अधिकारी मेरे पास आया और कहा कि उन्हें दिल्ली से फोन आया है और उन्हें अब मुझे गिरफतार करना होगा।

सडक पर उतरीं ममता, केन्द्र पर लगाया षडयंत्र का आरोप

$
0
0
mamta-blame-center-for-conspiracy
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की कल हुयी गिरफतारी के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केन्द्र के खिलाफ आज खुलकर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। सुश्री बनर्जी ने विरोध प्रर्दशन के दौरान कहा  मैं नहीं मानती कि मदन चोर हैं और उसने अपने परिवार के पालन.पोषण के लिए शारदा समूह से पैसा लिया। ये झूठ है और यह सब अफवाहें उनकी तथा पार्टी की छबि खराब करने के लिए फैलायी जा रही है।.. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई का यह कदम राजनीति से प्रेरित तथा सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर उठाया गया है। 

सुश्री बनर्जी ने कहा कि चूंकि तृणमूल कांग्रेस केन्द्र की सत्तारूढ भाजपा की धुरविरोधी पार्टी है इसलिए उनकी पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा ..कालीदास ने उसी पेड की टहनी काटी थी  जिस पर वह बैठे थे। दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग भी वहीं कर रहे हैं। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन लोकतंत्र सदा के लिए रहेगा। दिल्ली की सरकार को यह याद रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा आप लोगों को सिर्फ इसलिए गिरफतार नहीं कर सकते कि आपके पास धनबल है।हमने शारदा घोटाले का अधिकतर पैसा लौटा दिया है।भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। मेरी पार्टी इस राजनीति के खिलाफ सोमवार से विरोध शुरू करेगी। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिये बगैर कहा  भाजपा के एक नेता कोलकाता आते हैं और चेतावनी देते हैं कि वह 2014 में मदन मित्रा 2015 में मुकुल रॉय और ममता बनर्जी को 2016 में गिरफतार कर लेंगे। कांग्रेस अपनी भूलों के कारण खत्म हो चुकी है माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी.माकपा. को अपने घमंड के कारण सत्ता गंवानी पडी है और अब भाजपा की भी यही नियति है।

सुश्री बनर्जी ने तृणमूल के निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष पर टिप्पणी करते हुए कहा जो व्यक्ति जेल में बंद है. अब वह हम पर उंगली उठा रहा है। चिटफंड घोटाला मामले में पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने कल श्री मित्रा को गिरफतार किया था। सुश्री बनर्जी ने कल ही भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उसमें हिम्मत है तो वह उन्हें गिरफतार करके दिखाये। उन्होंने भाजपा के खिलाफ खुली लडाई शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अब राजनीतिक तरीके से उसकी षडयंत्रकारी  नीतियों का विरोध करेंगी। गौरतलब है कि श्री मित्रा के पहले तृणमूल के सांसद कुणाल घोष और संजय बोस भी इस मामले में गिरफतार हो चुके हैं। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images