Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

इजरायली कब्जा हटाने के लिए फिलस्तीनियों ने यूएन में किया प्रयास तेज

$
0
0
To-end-the-capture-of-Israeli-Palestinians-to-intensify-efforts-at-the-UN
2016 के अंत तक इजरायली कब्जा खत्म कराने पर आगामी दिनों में एक संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव पेश करेंगे। स्थगित शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के यूरोपीय बातचीत शुरू करने के साथ ही फिलस्तीनी नेतृत्व ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लाने की योजना रखता है जिसमें क्षेत्र से इस्राइली कब्जा हटाने को लेकर दो साल की समयसीमा तय की जाएगी । इस समयसीमा में इजरायली कब्जा को खत्म किया जाएगा।

वाशिंगटन के कूटनीतिक प्रयास तब आए हैं जब संयुक्त राष्ट्र में फिलस्तीन को देश के रूप में मान्यता दिलाने की दिशा में यूरोपीय नेतृत्व में एक अभियान चल रहा है। विगत में अमेरिका इस तरह के कदमों को अवरूद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करता रहा है। वह इसे इस्राइल विरोधी मानता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि केरी अब यूरोपीय स्थिति के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं ।

फिलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा फलस्तीनी मुक्ति संगठन के सदस्य वासेल अबू यूसुफ ने रामल्ला में एक बैठक के बाद कहा, 'फिलस्तीनी नेतृत्व ने कब्जा खत्म कराने के लिए अपनी परियोजना पर मतदान के लिए अगले बुधवार को सुरक्षा परिषद में जाने का फैसला किया है ।'इजरायली विदेश मंत्रालय ने रोम में आज हो रही केरी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से पहले टिप्पणी करने से इनकार किया ।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, 'रोम में कल रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ तीन घंटे तक बातजीत करने के साथ केरी ने अपनी यात्रा की शुरूआत की।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली में भी घर वापसी की तैयारी

$
0
0
vhp-to-organise-ghar-wapasi-in-rae-bareli
विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी योजना कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में "घर वापसी"कार्यक्रम आयोजित क रने की है। विहिप के रायबरेली के जिला प्रमुख हरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन ने 60 परिवारों की पहचान की है, जो घर वापसी के लिए तैयार हैं। इस प्रक्रिया के लिए उन्हें कोई प्रलोभन नहीं दिया गया और न ही कोई जबर्दस्ती की गई है। उन्होंने कहा कि "छद्म धर्मनिरपेक्ष पार्टियां"और राजनेता "घर वापसी"को सांप्रदायिक रूप देने की क ीशिश कर रहे हैं, जबकि यह विहिप तथा इससे संबद्ध संगठनों द्वारा किया जाने वाला सामान्य व नियमित काम है।

विहिप नेता ने कहा कि संगठन की 100 परिवारों की घर वापसी करने की योजना है और जैसे ही इतने परिवारों की पहचान कर ली जाएगी, उन्हें फिर से हिन्दू धर्म में शामिल करने की तिथि की घोषणा की जाएगी। जिला प्रशासन ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ऎसे कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले के एक अधिकारी ने बताया, ""अब तक, हमें ऎसे किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में कोई जानकारी सामने आने पर, हम कार्रवाई करेंगे।""

आगरा में धर्मातरण को सफलता मिलने के बाद विहिप ने अपने "घर वापसी"कार्यक्रम में तेजी लाई है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जमीरूल्लाह ने ऎसे क ार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए अलीगढ़ में एक हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है।

अजमल कसाव व नाथू राम गोड्से में कोई फर्क नहीं-झारखण्ड प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद

$
0
0
kasab-godse-same-said-congress
झारखण्ड में यूपीए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। संताल परगना प्रमण्डल के कुल 18 विधानसभा सीटों में से काॅग्रेस 7-8 सीटों पर जीत हासिल करेगी। दुमका प्रत्याशी सगेन सागेन मुर्मू, शिकारीपाड़ा प्रत्याशी राजा मराण्डी व जामा प्रत्याशी मार्शल मुर्मू के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे काॅग्रेस के झारखण्ड प्रभारी बी0 के0 हरिप्रसाद ने कहा 17 दिसम्बर को शिकारीपाड़ा व महगामा में काॅे्रग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी चुनावी सभाओं को संबोधित करेगें। नशाबंदी पर देश के युवाओं के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए काॅग्रेस के झारखण्ड प्रभारी बी0 के0 हरिप्रसाद ने कहा जिस राज्य गुजरात से नरेन्द्र मोदी आते हैं उस राज्य मे 7 हजार करोड़ रुपये के शराब का व्यवसाय होता है। 

पहले गुजरात में नशाबंदी को खत्म किया जाना चाहिए। वरिष्ठ काॅग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व के0 एन0 त्रिपाठी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बी0 के0 हरिप्रसाद ने कहा सरकार के छः महीनें बीत गए, अबतक एक भी काम नहीं हुआ। महात्मा गाँधी को गाली तथा हिन्दू-मुस्लिम दंगा में ही भाजपा विश्वास रखती है। उन्होनें कहा साक्षी महाराज ने गाँधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महान बतलाया था। बी0 के0 हरि प्रसाद ने कहा देश का पहला आतंकवादी गोड्से था। अजमल कसाव व गोड्से में कोई फर्क नहीं है। पिछले 50 वर्षों तक काॅग्रेस की सरकार चलती रही किन्तु फिर भी उसे आदिवासियों की याद नहीं आई, दिन सोमवार (15 दिसम्बर) को दुमका के हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिये भाषण पर जिला काॅग्रेस कमिटी कार्यालय में उसी दिन टिप्पणी करते हुए काॅग्रेस के झारखण्ड प्रभारी बी0 के0 हरि प्रसाद ने कहा झूठ ज्यादा दिन नहीं चल सकता। गोधरा कांड में चार हजार आदिवासी बच्चे फंसे हैं। 

गुजरात की कुल  8 प्रतिशत आदिवासी आबादी में 80 प्रतिशत आबादी अभी भी विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रालय की कोई जानकारी मोदी में नहीं है। प्रधानमंत्री नेहरु के वक्त आदिवासी पंचशील योजना बनी थी। ठक्क्र बापा के नेतृत्व में आदिम जाति सेवा मंडल बनाया गया था। ट्राईबल सबप्लान व स्टेट में ट्राईबल डवलपमेंट काॅंसिल बनाया गया था। यूपीए सरकार ने जमीन का मालिकाना हक आदिवासियों को दिया। एकलव्य विद्यालय की स्थापना की गई। प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा बीजेपी ट्राईबल से नफरत करती रही है। यूएनओ में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था भारत में कहीं आदिवासी नहीं हैं। बी0 के0 हरि प्रसाद ने कहा मोदी जी की कथनी व करनी में बड़ा अन्तर है। विधानसभा चुनाव में करोड़ो रुपये सिर्फ प्रचार पर खर्च किये जा रहे। कालाधन वापसी पर मोदी सरकार ने यूटर्न ले रखा। 6 हजार 2 सौ करोड़ रुपये का लोन अडानी को दे दिया गया। 

उद्योगपतियों की सरकार बन गई है मोदी सरकार। छत्तीसगढ़ में चालीस आदिवासी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाऐं वर्ष 2012 में घटित हुई थीं। जलियामारी नामक स्थल पर दुराचार किया गया था। एक लाख बीस हजार आदिवासी विस्थापन का दंश इस राज्य में झेल रहे हैं। 11 हजार महिलाओं के गायब होने पर सुप्रिम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लिया था। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, कृष्णानंद झा, दुमका से काॅग्रेस प्रत्याशी सगेन सागेन मुर्मू, अमिता रक्षित, डा0 सुशील मराण्डी, महेशराम चन्द्रवंशी, नगर अध्यक्ष, संजीत कुमार ंिसंह, प्रेम साह, व अन्य महिला-पुरुष नेतागण मौजूद थे।



अमरेन्द्र सुमन
दुमका 

भारत के विपक्षी सांसद और नेपाल के ब्रिटिश राजदूत एंडी स्पार्क्स के सोच ?

$
0
0
भारत के सर्द मौसम में संसद आजकल काफी गर्म है.गर्म जनता के हितो के लिए विपक्ष कोई मांग कर रहा हो ये बात भी नही है.भारत के गरीब-गुरवा, दलित-बंचित, अबला-निर्वला, भय-भूख, भ्रष्टाचार-बेरोजगारी इनमे कोई मुद्दे में इतना दम कहाँ जो भारत के संसद का आवाज बने?कुछ दिन पहले संसद “रामजादे बनाम हरामजादे” पर ठप्प रही और अब धर्मांतरण के मुद्दे पर ठप्प किया जा रहा है. भारत के जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ो रूपये फूंके जा रहे है.प्रश्न है की क्या आज तक भारत में कभी धर्मांतरण हुआ या नही. १९४७ से लेकर २०१४ तक क्या भारत में हिन्दुओ को मुस्लिम या इसाई बनाया गया या नही? अगर आज के हालात पर ध्यान दे तो दो घटनाओ से इस मुद्दे की मंशा को समझा जा सकता है. एक तो संसद में विपक्ष का धर्मांतरण पर घटिया रवैया और दुसरा पडोसी राष्ट्र नेपाल में ब्रिटिश राजदूत एंडी स्पार्क्स का यह बयान की- “नेपाल के संविधान में धर्मांतरण की इजाज़त देने बाला प्रावधान हो”? क्या यह इसाइओ की दादागिरी नही है.नेपाल में ब्रिटिश राजदूत और भारत में मुस्लिम-इसाई परस्त सांसदो की हिन्दू विरोधी मानसिकता सारी कहानी इस धर्मांतरण के मुद्दे पर कह रही है. अगर देश के पूर्ववर्ती शासन देश के सविधान और जबरदस्ती घुसाए पंथनिरपेक्षता के प्रति संवेदनशील होती तो भारत आज ऐसी स्थिति में नही होती.अगर देश के फिरकापरस्तों की ज़मात को देश की चिंता होती तो सामान नागरिक संहिता लागू की गयी होती.मतान्तरण एक गंभीर अपराध होता क्योंकि इतिहास गवाह है मतांतरण से ही विश्व में राष्ट्रानान्तरं की घृणित खुनी खेल खेली गयी अफ़्रीकी-अमेरिकी देशों सहित इराक, इरान अफगानिस्तान पाकिस्तान बंगलादेश इसी मतान्तरण की नाजायज़ औलाद है.जिसका दंश विश्व में मानवतावादी और शांतिवादी भुगत रहे हैं.. 

इतिहास साक्षी है भारत का इतिहास मुसलमानों और इसाइओ की खुनी क्रूरता से रंगा पड़ा है.७११ में खुनी और लुटेरा मुहम्मद बिन कासिम से लेकर मुगलों के काल में हिन्दुओ को किस तरह से मुसलमान बनाया गया?जब ब्रिटिश गुलामी में भारत आया तब इसाइओ ने किस क्रूरता से भारतीय लोगो को इसाई में मतांतरित कर आज भारत को इस मुकाम पर ला खडा कर दिया है?जो कायर बुजदिल लोभी और व्यभिचारी थे वो भारत में मतांतरित हुए किन्तु जिनमे अपनी धर्म की शान थी वो निकृष्ट कार्य करना, खौलते तेल में तैरना स्वीकार किया, आरे से ज़िंदा दो भाग में कटना स्वीकार किया किन्तु अपने पूर्वजों के प्रति गद्दारी नही की अपने मूल धर्म को जीवन में बनाए रखा. आशा जगी की १९४७ के बाद मुसलमानों और इसाइओ के इस घृणित खेल पर रोक लगेगा .किन्तु १९४७ के बाद लाखो हिन्दुओ के लाशो और लाखो हिन्दू महिलाओं के शीलभंग पर सत्ता का स्वाद चखने बाला कांग्रेसी ज़मात और उसका नेतृत्व करने बाले और गलती से हिन्दू होने बाले? नेहरु और उसके बंशजो ने अबतक उसी खुनी परम्परा को जीवित रखा था वरना धर्मांतरण के मामले में दुनिया के कई देशो में बच्चों के साथ मिशनरीओं के पादीरयों द्वारा अनेक प्रकार के दुकृत्य किये हैं। इस मामले को लेकर दुनिया के अनेक देशो में हो रहे विरोंध के कारण पोप को माफी मागनी पड़ी। सैकडों नही करोडे मामले जिसमें पादरियों ने चर्च में पढने वालों बच्चों के साथ अनैतिक कार्य किये। इनके अपराध पर वहां की सरकार एवं न्यायालय कई को कडी सजा भी दी गई है। लेकिन इसके बाद भी दुनिया भर में नही रूक रहा है । पादरी और ननों द्वारा जिस प्रकार से धर्मान्तरण एवं अत्याचार हो रहा है ।

1956 में मध्य प्रदेश में इसाई अत्याचारों की पराकाष्ठा पर बनी नियोगी कमिशन, १९८२ में तमिलनाडु के  वेणुगोपाल आयोग, १९८९ में ओड़िसा के वाधवा आयोग आदि के सिफारिशों को यदि फिरकापरस्तों की ज़मात लागू कर दी होती तो आज देश में ये माहौल नहीं होता. किन्तु जिस इसाइओ के रहमोकरम पर सत्ता का स्वाद नेहरुवियनो ने प्राप्त किया था उसे इस देश में मतान्तरण करने की छुट देकर इस देश की आस्था और विश्वास के साथ इनलोगों ने धोखा दिया है. जिस महात्मा गांधी के रोम-रोम को बेचकर खाती रही पार्टिया उनके विचारों की ढिढोरा पिटती है १९३५ में वही गांधीजी का कहना था-“अगर सत्ता मेरे हाथ में हो और मै कानून बना सकूँ तो मैं मतान्तरण का सारा धंधा ही बंद करा दूँ.” किन्तु ६० साल में भी ऐसा नही हो सका आखिर क्यों?

पूरा नार्थ-ईस्ट इसाई में कन्वर्ट होने के कारण आज देश की एकता और अखंडता को चुनौती दे रहा है. झारखंड उडिसा, गुजरात, मध्यप्रदेश में ईसाई मिशनरियों के संग्दिध गतिविधियों के स्थानीय नागरिकों का विरोध का सामना करना पडा है । इन सभी घटनों जिम्मेंदार ईसाई संस्था भी है।इसाइओ के यीशु कहता है –“जो मेरे साथ नही वह मेरे विरोध में है (मत्ती १२:३०)”क्या इस देश की सरकारों ने इन देशद्रोही तत्वों पर कारवाई की, कभी संसद में मुद्दा को उठाया ?कभी नही क्योंकि इन मिशनरियो के सहारे अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के संरक्षण में इनके दलाल देश विदेश की शैर सपाटा कर भारत के संस्कार और संस्कृति को निकृष्ट बताने को आतुर रहते हैं.

जहां संविधान भारत के हर नागरिक को समान बताती है वहीँ इसी देश में एक मुस्लिम १५ साल या उससे अधिक उम्र के महिलाओं से चार-चार शादिया कर सकता है.जब मन चाहे तलाक दे सकता है  और महिला को गुज़ारा भत्ता भी देने की ज़रूरत नही है. ऐसे इस्लामी मानसिकता से देश की जनसँख्या और विकास को विकृत किया जा रहा है? यदि हिन्दू हैं तो १८ साल या उससे ऊपर उम्र के महिला से वह भी सिर्फ एक शादी कर सकते है यदि तलाक देते है तब आजीवन गुज़ारा भत्ता दो.क्या ये भारत के संविधान का उलंघन नही है.क्या भारत एक इस्लामी देश है जहां शरिया लागू है.केरल,पश्चिम बंगाल,असम,बिहार उत्तर प्रदेश,लक्ष्य दीप जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में आज इन मुस्लिम तंजीमो की अनेक असंदिग्ध गतिविधिया चल रही है जहाँ आज भी राज्य की पुलिस जाने से कतराती है गर पुलिस गयी भी तो उनपर हमला होता है और सरकारे मूकदर्शक बनी रहती है.आखिर क्यों? शाह्बानो प्रकरण में देश की न्यायपालिका और संविधान की सरेआम इंडिया गेट पर बलात्कार करने बाले फिरकापरस्तों की ज़मात और देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक बताने बाले कुनवा किस मुह से आज धर्मांतरण पर संसद के बक्त को जाया कर रहा है? 

फिरकापरस्तों की सरकार के शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद ने कहा था-“भारत जैसे देश को जो एकबार मुसलमानों के शाशन में रह चूका है कभी भी त्यागा नही जा सकता है और प्रत्येक मुसलमान का कर्तव्य है की उस खोई हुई मुस्लिम सत्ता को फिर से प्राप्त करने का प्रयत्नं करे.”(बी.आर.नंदा, गांधी पैन इस्लामिज्म,इम्पिरियालिज्म एंड नेशनलिज्म पेज-११७ )ऐसे इस्लामी राज्य की बकालत करने वाले और फिरकापरस्त व्यक्ति कभी भारत के संस्कार को आत्मसात कर सकता है? उसी का फल है देश की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ गुलाम और नौकर पैदा करने की कुब्बत रखता है ना की देशभक्त.आखिर आगरा पर बबाल मचाने बाले सांसदों,दलों, मिडियाकर्मिओ और कलमघिस्सुओं को अपने गिरेवाँ में झांकना चाहिए की अबतक उनकी चुप्पी इस देश को इस मुकाम पर ला खड़ा किया और जो बबाल काट रहें है उनमे विद्रूपता की बू आती है. 
१९९१ की जनगणना के अनुसार केरल में हिन्दू-५७.३५ वहीं २०११ में घटकर २८ फीसदी हो गये.१९९१ में में भारत में हिन्दुओ की जनसँख्या-८२.४१% मुसलमानों की ११.६७% और इसाइओ की २१.५% थी वर्ष २०११ में ये आंकड़ा हिन्दू-८०.५%, मुस्लिम-१३.४% और इसाइओ की २२.६% हो गयी. दक्षिण भारत के अधिकाँश राज्य आज पेट्रो डालर तो उत्तर भारत के अधिकाँश राज्य यूरो डालर के लालच और बलात मतांतरण से त्रस्त है और देश की तथाकथित सेकुलर सरकारे अपनी रोटी सकती और इस देश के बेटी बेचती रही?जिस तरह से इस्लाम कहता है की जो मुसलमान नही वो काफिर है तो इस देश की मिटटी में जन्मने बाला हर व्यक्ति जिसका पुण्यभूमि, मातृभूमि भारत है वह यदि कहता है जो “रामजादे नही वो हरामजादे है” पर बबाल क्यों मचता है?अब भी यदि वास्तव में देश की संसद मतान्तरण जैसे मुद्दे पर संवेदनशील है तो अबिल्म्व इस पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु क़ानून बनाए.जबतक अल्पसंख्यक के नाम पर भारत के संस्कार - संस्कृति को देश की सियासत सरेआम कुंठित करती रहेगी उसे कुछ भी करने को सरकारी छुट देती रहेगी समाज अशांत होता ही रहेगा.  नेपाल में ब्रिटिश राजदूत जिनका साम्राज्य तो चला गया किन्तु साम्राज्यवादी मानसिकता से पीड़ित एंडी स्पार्क्स के जोशुआ जोश से हट कर भारत के सांसद भी अपने को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण से निकाल बाहर कर भारत की वसुधैव कुटुम्बकम को स्थान दे सारा वितंडावाद स्वयं खत्म हो जायेगी.





live aaryaavart dot com

संजय कुमार आज़ाद
रांची-834002  
फोन-09431162589 
ईमेल-azad4sk@gamil.com

पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान को चेतावनी दी

$
0
0
pak-government-warn-imran-khan
पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को एक बार फिर चेतावनी दी है कि उनके उत्तेजनात्मक रूख से सरकार के साथ उनकी बातचीत और उनके द्वारा उठाए गये मुद्दों को हल करने में बाधा पैदा हो सकती है।  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रवक्ता मुसद्धिक मलिक कहा कि सरकार इमरान खान की माँग के अनुसार चुनावों की जाँच के लिए आयोग नियुक्त करना चाहती है किन्तु उत्तेजनात्मक रूख अपनाने से इसमें बाधा आ सकती है। 

मलिक ने लाहौर में इमरान खान के भाषण के तुरंत बाद टी.वी. चैनल से कहा कि दोनों पक्ष के बीच चुनाव की जाँच के लिए आयोग की नियुक्ति पर बातचीत हो चुकी है लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय तभी हो सकता है जब इमरान खान की पार्टी उत्तेजनात्मक स्थिति पैदा करने की राजनीति छोड़नी होगी।

आईएसआईएस पर लगा प्रतिबंध. आतंकवादी संगठन घोषित

$
0
0
ban-on-isis-in-india
इराक एवं सीरिया में सक्रिय संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को भारत में प्रतिबंधित करके आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है और सरकार सोशल मीडिया सहित साइबर जगत में इसके र्समथन में होने वाली गतिविधियों पर निगरानी के एक कमेटी बनाने जा रही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। श्री सिंह ने आईएसआईएस की गतिविधियों पर रोक लगाने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जैसे ही विश्व में आईएसआईएस की गतिविधियां शुरू हुई हैं वैसे ही सरकार ने उस पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस संगठन को 1962 के गैरकानूनी गतिविधि निरोधक (संशोधन) कानून के तहत प्रतिबिंधित कर दिया है। इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में र्दज 33 संगठनों के अनुरूप आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है। इस संगठन में भारतीय युवकों के जुड़े होने संबंधी एक प्रश्न पर श्री सिंह ने कहा कि यह संतोष की बात है कि भारत में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने बच्चों को इस संगठन से जुड़ने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि साईबर स्पेस में इस संगठन को लेकर चल रही गतिविधियां एक गंभीर चुनौती है। सरकार इसके लिये बहुत शीघ्र ही एक कमेटी का गठन करने वाली है।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के ई. अहमद द्वारा सरकार को निर्दोष मुस्लिम युवकों को आईएसआईएस के नाम पर बलि का बकरा बनाये जाने की प्रवृत्ति के खिलाफ आगाह किये जाने पर श्री सिंह ने कहा कि वह सदन को आश्वस्त करते हैं कि किसी भी निर्दोष मुस्लिम को कहीं भी मामले में फंसाया नहीं जाएगा। उन्होंने श्री अहमद से कहा कि अगर अनजाने में ऐसी कोई बात होती है और उनकी नजर में आती है तो वह उन्हें बता सकते हैं और सरकार इस पर तुरंत आवश्यक कदम उठायेगी। श्री अहमद ने इससे पहले कहा कि उनकी पार्टी ने आईएसआईएस की गतिविधियों की निंदा की है और माना है कि यह इस्लाम के नाम पर इस्लाम की भावना के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम युवकों को आईएसआईएस की विचारधारा से जुड़ने को लेकर कभी प्रोत्साहित नहीं करेगी।  लेकिन सरकार को इतना ध्यान रखना होगा कि कोई निर्दोष मुस्लिम युवक कहीं खामख्वाह ना फंस जाये। 

पाकिस्तान में आतंकी हमला 18 मरे .40 घायल

$
0
0
taliban-militants-storm-pak-army-run-school-in-peshawar
पाकिस्तान के पेशावर में तहरीक.ए.तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने आज एक आर्मी स्कूल में घुस कर गोलीबारी की जिसमें 15छात्र समेत 18 मारे गये हैं 40 से अधिक लोग घायल हैं।आतंकवादियों ने कम से कम 500लोगों को बंधक बना लिया है।
   
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवादी हमले की कडी निन्दा की  है।      आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कम से कम छह की संख्या में आतंकवादी वरास्क्रोड पर स्थित आर्मी  स्कूल में दीवार फाँद कर घुस आये और गोलीबारी शुरु कर दी।इसमें 15छात्र समेत 18लोग मारे गये और कम से कम 40घायल हुये है।
   
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने स्कूल के हॉल में कम से कम 500 लोगों को बंधक बनाया हुआ है।सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरु किया है।

कोलगेट मामले में मनमोहन का बयान र्दज करने का कोर्ट का निर्देश

$
0
0
coal-scam-cbi-directed-to-record-statement-of-manmohan-singh
राजधानी की एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाले के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की क्लोजर रिपोर्ट आज खारिज कर दी तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान र्दज करने का  निर्देश दिया। सीबीआई की विशेष अदालत ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला की कंपनी हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटित किये जाने के मामले में आगे की जांच की जरू रत पर बल देते हुए तत्कालीन कोयला मंत्री का बयान र्दज करने का  निर्देश दिया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री के पास ही कोयला मंत्रालय का भी प्रभार था। न्यायालय ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख मुर्करर की है। 

मामले में दाखिल सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने से इन्कार करते हुए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा ..मैंने और जांच के आदेश दिए हैं। मैं चाहता हूं कि अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह के बयान र्दज किए जाएं। अदालत ने जांच एजेंसी को यह भी  निर्देश दिया कि वह मामले में अपनी आगे की जांच पर अगले साल 27 जनवरी को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे। इससे पहले 12 दिसंबर को अदालत ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें एजेंसी ने बंद लिफाफे में केस डायरी और अपराध से जुडीं फाइलें भी जमा की थीं। 
      
वर्षा 2005 में जब बिडला की कंपनी हिंडाल्को को ओडिशा के तालाबीरा द्वितीय और तृतीय में कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे, तब कोयला मंत्रालय का प्रभार पूर्व प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह के पास था। इससे पहले 25 नवंबर को सुनवाई के दौरान स्पेशल सीबीआई जज भरत पाराशर ने सीबीआई से सवाल किया था कि उसने कोयला घोटाले के मामले में पूर्व प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की, जबकि हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटित किए जाने के वक्त 2005..09 के दौरान डॉ. सिंह ही कोयला मंत्री भी थे। इस पर जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों टी के ए नायर और जावेद उस्मानी से पूछताछ की गई थी। उनके बयानों के आधार पर तत्कालीन कोयला मंत्री का बयान लेने की जरू रत महसूस नहीं हुई। 

यादव सिंह मामले में केन्द्र.राज्य सरकार ओर सीबीआई को नोटिस जारी

$
0
0
court-notice-to-up-governent-center-and-cbi
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने नोएडा.ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरणों के प्रमुख अभियंता यादव सिंह के  भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आज केन्द्र.राज्य सरकार और केन्द्रीय जांच ब्यूरो.सीबीआई.को नोटिस जारी किये। 

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा  की खंडपीठ ने सामाजिक कार्यर्कता डॉ नूतन ठाकुर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करके उन्हें कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का  निर्देश दिया।न्यायालय ने नोयडा विकास प्राधिकरण को भी नोटिस जारी करके तथ्य प्रस्तुत करने का  निर्देश दिया। 

जनहित याचिका में यादव सिंह प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गयी है।इस मामले की सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी। सुश्री ठाकुर की ओर से पेश याचिका पर अधिवक्ता अशोक पांडे के तर्क सुनने के बाद न्यायालय ने यादव सिंह को इस मामले में अभियुक्त बनाने का भी  निर्देश दिया।

जदयू सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं : भाजपा

$
0
0
nand kishore yadav
भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नन्द किशोर यादव ने पटना के पालीगंज में चार लोगों की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि यदि राज्य की जीतन राम मांझी सरकार प्रदेश को सुशासन. सुरक्षा. विकास नहीं दे सकती है तो फिर उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री यादव ने यहां कहा कि राजधानी पटना से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित पालीगंज में जिस तरह घर में घुसकर चार लोगों को बेरहमी से मार डाला गया. उसकी जितनी निंदा की जाये कम है । ये कोई आम आपराधिक घटना नहीं है। मारे गए सभी लोग अति पिछड़ी जाति के गरीब थें. जिसका कसूर सिर्फ  इतना था कि उन्होंने कु छ अराजक और दबंग तत्वों को रंगदारी में मछली नहीं दिया था। इस कारण उनकी हत्या कर दी गयी। 

भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा ..अंदाजा लगाइए कि जिस राज्य में सिर् मछली नहीं देने पर हत्याकांड हो रहा है. वहां के लोग किस कदर दहशत में जीने पर मजबूर हैं। अपने नागरिकों. खासकर कमजोर तबकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है लेकिन बिहार की मौजूदा सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का कोई अहसास ही नहीं 1मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने वाले नीतीश कुमार पिछड़ोंशदलितोंश महादलितों के बारे में बातें तो बड़ीशबड़ी करते हैं लेकिन इस सवाल का कोई जवाब नहीं देते कि जदयू के शासन में पिछड़ों दलितों महादलितों को क्यों  निशाना बनाया जा रहा है.

 श्री यादव ने कहा कि कहीं दलितों के घर फूंके जातें हैं तो कहीं  उन्हें बेवजह माराशपीटा जाता है। कहीं लूट लिया जाता है. तो कहीं हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि अपराधी सूबे में कमजोर नेतृत्व और ठप पड़ी कानूनशव्यवस्था का फायदा उठा रहे हैं और उनमें कानून का कोई डर नहीं रह गया है। भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री मांझी के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान जनता दल यूनाईटेड .जदयू. सरकार सिर् ईमानदारी से बता दे कि पिछले डेढ़ साल में बिहार में पिछड़ों. दलितों और  महादलितों के खिलाफ अपराध की कितनी घटनाएं हुई हैं. कितनी र्दज की गई और क्याशक्या कार्रवाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित है और यदि शीघ्र ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो यहां सबकुछ तबाह हो जाएगा। 
     
श्री यादव ने कहा कि यदि जल्द हालात में बदलाव नहीं हुआ तो पूर्ववर्ती सरकार की तरह एक बार फिर से लोगों का पलायन बढ़ जाएगा. निवेशक आने से कतराने लगेंगे और शाम होतेशहोते कस्बेशबाजार बंद होने लगेंगे। बिहार के लोग कुशासन के इसी नरक में पहले भी 15 साल तक रह चुके हैं। बड़ी मुश्किल से राज्य को कु शासन से निकाला था लेकिन राजद की संगति में आने के बाद से जदयू ने भी कुशासन को ही शासन मानने की सोच बना ली है।

तालिबानी आतंकवादियों ने 140 को गोलियों से भूना

$
0
0
taliban-killed-140-in-peshawar
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर में सेना द्वारा संचालित आर्मी पब्लिक स्कूल पर आज तहरीके तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला करके 120 से अधिक बच्चों सहित 140 लोगों को गोलियों से भून डाला स्कूली बच्चों पर आतंकवादी हमले की खबर फैलते ही दुनियाभर में सनसनी फैल गई। गमजदा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर के लिए रवाना हो गये और आतंकवादियों के विरूद्ध अभियान की निगरानी करने की घोषणा की। 
      
पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत या खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खत्ताक ने मीडिया को बताया कि हमले में 84 बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी स्कूल में सीमा पर तैनात रेंजरों की वर्दी पहनकर दाखिल हुए थे। मृतकों की संख्या 104 है तथा अब तक 83 शव मिल चुके हैं। सूचना मंत्री शाह फरमान के अनुसार सेना ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों की संख्या छह से आठ बतायी गई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है तथा वह आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए स्वयं पेशावर रवाना हो गये। पाकिस्तान के अखबार दि नेशन के अनुसार प्रान्त के मुख्यमंत्री परवेज खत्ताक ने संवाददाताों से बातचीत में मृतकों की इस संख्या की पुष्टि की है। इस बीच पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि कुछ बच्चों को आतंकवादियों ने बंधक बना लिया है। 

राहुल गांधी 17 दिसम्बर को झारखंड में चुनावी दौरे पर आएंगें

$
0
0
tomorrow-rahul-will-be-in-jharkhand
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल झारखंड के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने आज यहां बताया कि श्री गांधी 17 दिसम्बर को साढे़ दस बजे  विमान से बोकारो आएंगें और फिर हेलीकॉप्टर से शिकारीपाड़ा जाएंगे  तथा साढ़े ग्यारह बजे दिन में वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।  उन्होंनें बताया कि श्री गांधी कल डेढ बजे दिन में  महगामा में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद  लौट जाएंगे। 

श्री ठाकुर ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज  का झारखंड दौरा रद्द हो गया. श्रीमती गांधी को पाकुड़ में चुनावी सभा को आज संबोधित करना था।

विराट भविष्य के लिए बेहतर कप्तान : गावस्कर

$
0
0
virat-will-be-better-captain-said-gavaskar
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट मैच में कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बेहतर कप्तान बताया है। गावस्कर ने एक टीवी चैनल पर कहा कि एडिलेड टेस्ट में बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे विराट ने बहुत प्रभावशाली प्रर्दशन किया और वह भविष्य में महेन्द्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कोहली की आक्रामक तकनीक का बचाव करते हुए कहा क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कोई भी परफेक्ट कप्तान नहीं हुआ है इसलिए विराट से यह उम्मीद करना ज्यादती होगी। 

पहले टेस्ट मैच के पाँचवे दिन भारतीय खिलाडि़यों ने जीत के लिए  364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिलचस्प खेल का प्रर्दशन किया लेकिन लक्ष्य से 48 रन दूर रह गए। शतकवीर कप्तान विरोट सहित अन्य बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया लेकिन चायकाल के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और आखिरी सत्र में आठ विकेट गँवाने के साथ ही भारत यह मुकाबला भी हार गया। सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में कप्तानी के बारे में गावस्कर ने धोनी का र्समथन करते हुए कहा कि इतनी जल्दी विराट और धोनी की तुलना करना बेमानी होगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसम्बर)

$
0
0
ग्राम गुवाली को ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन हूआ आयोजित,  बच्चों को शिक्षित करने, अपराध न करने की समझाइश दी 
            
jhabua news
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि मेघनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत आज ग्राम गुवाली में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में मान0 थांदला विधायक श्री कलसिंह भाबर, ग्राम गुवाली, बाण्डीसेरा, सातसेरा, कालीगमा, कतरा, दोतड, देमारा, रामपुरा, तुमडिया के ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्य, ग्रामीण महिलाएं एवं कृषक सम्मिलित हुए। अतिथियों का देमारा एवं गुवाली सरपंच द्वारा स्वागत किया गया। विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि आदिवासी समाज में पिता के द्वारा अपने लड़के, पत्नी एवं बेटी को गालियां दी जाती है। शराब, गुटका, बीडी एवं नशे का सेवन किया जाता है। माता-पिता को भोजन नहीं दिया जाता है। बच्चों को स्कूल न भेजकर मजदूरी एवं अन्य घर के कार्य में लगा दिया जाता है। इसी प्रकार के संस्कार बेटा भी अपने पिता से सीखता है। महिलाओं के साथ  उनके पति द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली-गलौच किये जाने के कारण वे भी अपने मन से खाना आदि बनाने का कार्य नहीं करती है। शराब, अशिक्षा एवं अंधविश्वास के कारण ही आदिवासी समाज की उन्नति नहीं हो पा रही है। बच्चों को शिक्षित करने, अंधविश्वास को न मानने एवं अपराध से दूर रहने हेतु समझाइश दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि अच्छी पढ़ाई करने, अच्छे से रहने के सभी को अधिकार है। अगर परिवार का एक सदस्य शिक्षित होकर कहीं पर नौकरी करता है तो इससे पूरे परिवार का विकास होगा। यदि अपने खेतों को सुधार लिया तो मजदूरी हेतु बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। शासन द्वारा कई योजनाएं चालू की हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि आदिवास समाज में कुछ बच्चे पढ़ रहे हैं, वेनौकरी/व्यवसाय हेतु प्रयास नहीं करते हैं, उन्हें परिवार वाले मोटर सायकल व मोबाइल दिला देते हैं, वे नशा करने लगते है एवं गलत संगत में आने के कारण वे अपराध घटित करने लगते हैं। माता-पिता को यह देखना चाहिये कि उनके बच्चे के पास पैसा कहां से आ रहा है, वे किसके साथ घूम रहे हैं, क्या कर रहे हैं। युवा अपनी उर्जा को बर्बाद कर रहे हैं। घटिया किस्म की शराब का सेवन करने से मानसिक एवं शारीरिक  विकास में बाधा उत्पन्न होती है। शराब का सेवन करने से आर्थिक संकट भी उत्पन्न होता है। बच्चों को स्कूल भेजा जावे ताकि वे पढ़ाई कर नौकरी प्राप्त कर सकें। सभी के घरों में यदि एक सदस्य की नौकरी लग जायेगी तो परिवार, गांव एवं समाज का विकास होगा। सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं, जिनके बारे में जानकारी प्राप्त कर  अपनी उन्नति करें-जैसे कि वाहन लोन, उद्योग लोन आदि। इन ऋणों में आधा  रूपया हितग्राही को भरना है एवं आधा रूपया शासन द्वारा दिया जावेगा। शासन द्वारा वाहन चालन हेतु प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम रखा गया है। गांव की जो भी समस्याएं हैं, उनसे अधिकारियों को अवगत कराया जावे। थाने पर अपनी शिकायत लिखवाने, अपराध पंजीबद्ध कराने एवं अन्य किसी भी बात के लिये रूपये न  दिये जावें। यदि कोई रूपयों की मांग करता है तो सीधे मुझे बताया जावे। गांव वालों के पास मोटर सायकल, टी0व्ही0 आदि के बारे में जानकारी ली गई। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यह समझाइश दी गई कि वे ग्राम में गश्त करें एवं अपराधियों के बारे में जानकारी देवें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भगौरिया पर्व पर मानदेय भी सदस्यों  को दिया जावेगा। अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी महिला/पुरूषों को यह शपथ दिलाई कि ‘‘वे स्वयं शराब का सेवन नहीं करेंगे, ना ही किसी को करने देंगे’’। पुलिस अधीक्षक ने सभी को अपने मोबाइल नंबर भी दिये ताकि ग्रामीण अपनी समस्याओं से उन्हें सीधे अवगत करा सकें। आवेदक मानसिंह, कैलाश, गोरसिंह, दोलसिंह, सुरमल एवं भारतसिंह की ओर से  एक आवेदन पत्र दिया गया, जिसमें गुवाली-सातसेरा रोड पर वर्तमान में बन रहे ब्रीज में मजूदरी एवं चैकीदार को भुगतान करने का शिकायत आवेदन पत्र दिया गया। आवेदक को यह बताया गया कि शिकायत आवेदन पत्र में आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।  अंत में मान0 थांदला विधायक श्री कलसिंह भाबर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश ने ग्राम रक्षा समिति के 20 सदस्यों को जैकेट, टोपी एवं टाॅर्च प्रदान की  रमणिया पिता वजसिंह निवासी ग्राम गुवाली, रमेश पिता वजहिंग भूरिया, निवासी ग्राम गुवाली, वरसिंह पिता काला, निवासी ग्राम गुवाली,. देवसिंह पिता कालु निवासी ग्राम बाण्डीसेरा, जाम्बु पिता पूंजा निवासी ग्राम बाण्डीसेरा कालु पिता गमजी निवासी ग्राम सातसेरा राजू पिता हुरजी, निवासी ग्राम सातसेरा पारगी पिता मोजी, निवासी ग्राम गुवाली कसन पिता गोरसिंग निवासी ग्राम कालीगमा मोहन पिता छगन, निवासी ग्राम कालीगमा.रतन पिता गौरसिंह, निवासी ग्राम दोतड.बहादुर पिता वीजिया, निवासी ग्राम देमारा.सुरमल पिता रामसिंह निवासी ग्राम देमारा. मकन पिता रायसिंह, निवासी ग्राम दोतड़.टीटा पिता वाला, निवासी ग्राम गुवाली. कसन पिता वजेहिंग, निवासी ग्राम गुवाली. एकम पिता थावरिया, निवासी ग्राम तुमडिया. जग्गु पिता गल्ला, निवासी ग्राम रामपुरा. तोफान पिता मगन निवासी ग्राम कतरा. जाम्बु पिता लूंजा, निवासी ग्राम बाण्डीसेरा।अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक एम0एल0भाबर द्वारा माना गया।

शस्त्र लायसेंस निलंबित, आदर्ष आचरण संहिता त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन
  • प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी

झाबुआ ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत 2015 के चुनाव की घोशणा कर दी गई है। घोशणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ के पंचायत क्षेत्रो में आदर्ष आचरण संहिता  लागू हो गई है। आदर्ष आचरण संहिता निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। निर्वाचन बिना भय शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेतु जिले के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित किये जाना आवश्यक है। आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) ख के अंतर्गत सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लोकशांति बनाये रखने के लिए क्षेत्र के शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निम्न शस्त्र-अनुज्ञप्ति को छोडकर निलंबित किये गये है।

1 झाबुआ जिले में कार्यरत राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र  लायसेंस।
2 झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर  अधिकारी झोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस।
3. अर्द्ध शासकीय प्रतिष्ठानो में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेंस।
4 बैंक निगमित निजी बैंक जैसे बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के शस्त्र लायसेंस ।
5. यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं माॅडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा 25 जनवरी को
      
झाबुआ---प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2015-16 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2015 रविवार को प्रातः 09.45 बजे से 12.15 बजे तक किया जा रहा है। परीक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण/अध्ययनरत हो एवं प्रवेश के समय न्यूनतम सी ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वी में सी ग्रेड या अधिक ग्रेड होने पर प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित होने पर प्रवेश दिया जायेगा। चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर उपलब्ध सीटो के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण दिया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट www..vyapam.nic.in  को लागिन करे।

आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की अनंतिम सूची पर दावे आपति आमंत्रित

झाबुआ--- आईसी.डी.एस. परियोजना रानापुर में रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदो की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी कि गई थी, निर्धारित समय अवधि में आवेदन पत्रों को प्राप्त कर आवेदन पत्रों की जांच की जाकर अनन्तिम सूची तैयार की गई। खण्ड स्तरीय चयन समिति में अनन्तिम सूची का अनुमोदन करने के पश्चात 13 दिसम्बर 2014 को अनन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया है। यदि किसी आवेदिका को अपत्ति हो तो सूची प्रकाशन 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2014 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से 5.30 तक आइसीडीएस कार्यालय रानापुर में आपत्ति दर्ज करा सकते है, इसके पश्चात आपत्ति मान्य नहीं होगी।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के निर्वाचन स्थगित

झाबुआ ---त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अतः पंचायत निर्वाचन होने से कोई निर्वाचन कराना संभव नहीं होगा। ऐसी स्थिति में सहकारिता के निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात कराये जाने के लिए सहकारिता निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। 
जारी आदेश के माध्यम से बैंक के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची प्रकाशन के कार्यक्रम की प्रक्रिया अन्य आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। सदस्यता सूची प्रकाशन हेतु नवीन निर्वाचन कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसम्बर)

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने की अगवानी, कैलाश सत्यार्थी केे स्वागत में उमड़ा जनसैलाब 

kailash satyarthi in vidisha
राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने मंगलवार को विदिशा रेल्वे स्टेशन पर नोबल पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी की आगवानी की। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने श्री सत्यार्थी का फूल मालाओं से स्वागत किया। रेल्वे स्टेशन पर ही राज्यसभा सदस्य श्री चैधरी मुनव्वर सलीम, स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा, श्री मुकेश टण्डन, श्री छत्रपाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने भी स्वागत किया। श्री कैलाश सत्यार्थी का नगर अभिनंदन हुआ। श्री सत्यार्थी खुले वाहन में खडे़ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जनप्रतिनिध्यिों, गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन स्वीकार किया। उनके सम्मान में मंगलवार को विदिशा नगर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 

इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के थानो में दर्ज अपराधो के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद कराने वाले को नगद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 741/14 के फरार आरोपी अंकित सोनी पुत्र संजय सोनी निवासी तिलक चैक नंदवाना विदिशा की सूचना देने वाले को एक हजार रूपए का तथा शमशाबाद में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 301/14 का फरार आरोपी हरिसिंह पुत्र भीकम सिंह मैना निवासी ग्राम मनिया बरखेड़ा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को दो हजार रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। 

उपचार शिविर निरस्त

अस्थिबाधित निःशक्तजनों के लिए कुरवाई एवं बासौदा जनपद पंचायत में आयोजित होने वाला कैम्प निरस्त किया गया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने बताया है कि उक्त दोेनो जनपद पंचायत क्षेत्रो में निर्वाचन हेतु आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के कारण उक्त कैम्प निरस्त किए गए है।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 

खादी ग्रामोद्योग के द्वारा 18 से 22 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी अग्रवाल धर्मशाला माधवगंज विदिशा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित उक्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी में स्थापित इकाईयों के उत्पादकों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। 

आर्थिक मदद जारी

अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में आकस्मिकता योजना के तहत भेजे जाने वाले प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया और पीडि़त व्यक्तियों, साक्षियों को दिए जाने वाला भत्ता, भरण पोषण, व्यय, आहार, चिकित्सा एवं जीवन निर्वाह भत्ते की भी समीक्षा की गई। समिति के अनुमोदन उपरांत चार प्रकरणों में पीडि़तों को आर्थिक मदद जारी करने की कार्यवाही की गई है।

बिहार : पटना काॅलेज जनसंचार विभाग के पत्रिका का हुआ विमोचन

$
0
0
  • जनसंचार तृतीय वर्ष क¢ छात्रों ने निकाला पत्रिका क्षितिज

patna-maas-com-news
पटना। पटना काॅलेज क¢ जनसंचार विभाग में विभागीय पत्रिका क्षितिज का विभाग क¢ विभागाध्यक्ष प्रो. शरदेन्दु कुमार ने विमोचन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. शरदेन्दु कुमार ने पत्रकारिता क¢ इतिहास पर चर्चा करते हुए का कि प्रेमचंद और गांधी जी  भी पत्रकार थे। उन्होनेे कहा कि पत्रकारिता क¢वल तथ्यात्मक कथन और समसामयिक मुद्दें तक सीमित नहीं है। इसका असर दूरगामी और स्थायी होता है। आम आदमी को किसी भी समस्या क¢ प्रति जागरूक करने, शिक्षित और सक्रिय बनाने में मत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसक¢ माध्यम से सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को और गति दी जा सकती है। उन्हांेने कहा कि छात्रों द्वारा स्वयं पत्रिका का प्रकाशन बेहतर है। समाज में बदलाव क¢ लिए इस तरह क¢ पत्रिकाओं का प्रकाशन जरूरी है। इसक¢ प्रकाशन पर छात्रों को बधाई दी। पत्रिका क¢ विमोचन क¢ अवसर पर विभाग क¢ शिक्षक संजीव कुमार, मधुर¢न्द्र मधुर, जेम्स हुसैन, फिरोज शामिल थे। इस अवसर पर जनसंचार तृतीय वर्ष क¢ छात्र विद्या सागर, सागर कुमार सिंह, रोहित कुमार, पियुष शरद, दीप सुधाकर, गौरव रंजन, राहुल कुमार, विकास पाण्ड¢य, कुमार विकास, अंकित कुमार, माही गुप्ता, फरहा दीपा, ष्वेता कुमारी, पुजा, मैथिली आनंद आदि प्रमुख रूप से पस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन जनसंचार विभाग क¢ सेमिनार हाॅल में हुआ। इस गृह पत्रिका में छात्रों ने देश व समाज क¢ ज्वलंत मुद्दों पर आलेख लिखे है।

पाकिस्तान में आर्मी स्कूल पर हमला, 128 बच्चों समेत 132 मरे. 245 घायल

$
0
0

taliban-attack-peshawar-army-school-take-hundreds-hostage
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के एक आर्मी स्कूल में हुए हमले के बाद छात्रों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना का अभियान तालिबानी आतंकवादियों के साथ नौ घंटे के संघर्ष के बाद समाप्त हो गया है।इस हमले में 128 स्कूली बच्चों समेत 132 लोग मारे गये है और 245 अन्य घायल हुए है।हमले में सभी नौ आतंकवादी भी मारे गये है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना का अभियान पूरा हो गया है और सभी नौ आतंकवादी मारे गये है।अभियान के दौरान दो अधिकारियों समेत सेना के नौ र्कमी भी घायल हुए है। पाकिस्तान के इतिहास में अब तक के इस सबसे बडे आतंकवादी हमले से समूचा विश्व हतप्रभ रह गया है। पाकिस्तान सरकार ने इस घटना पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसे राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है। 
      
पुलिस ने बताया कि उन्हें स्कूल के भीतर से तीन जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनायीं दी हैं। इसके बाद से स्कूल के बाहर मौजूद छात्रों के परिजन पुलिस की घेराबंदी तोडकर भीतर जाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें रोकने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड रही है। आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुये दावा किया है कि उसने आत्मघाती जैकेट पहने हुये छह हमलावर स्कूल में भेजे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 11 बजे स्कूल से भारी गोलाबारी की आवाज सुनाई दी और फिर हेलीकाप्टर मंडराने लगे तथा एम्बुलेंस बच्चों को ले जाने लगीं। मौके पर मौजूद सैन्य अधिकारियों के अनुसार छह आतंकवादी इस स्कूल में दाखिल हुए थे और स्कूल में करीब 500 बच्चे और शिक्षक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आतंकवादी स्कूल के पीछे स्थित कब्रस्तिान के रास्ते दीवार फांदकर भीतर घुसे थे। 

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर तालिबानी आतंकवादियों के हमले में 128 बच्चों सहित 132 लोगों के मारे जाने की कठोर निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति मुख्यालय व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार श्री ओबामा ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए इस भयावह हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा .. हमारी समवेदनाएं पीडितों. उनके परिजनों एवं बन्धु बांधवों से हैं। इस घृणित हमले में टीचरों एवं बच्चों को निशाना बना कर आतंकवादियों ने एक बार पुन. अपनी नीचता का परिचय दिया है। श्री ओबामा ने कहा ..हम पाकिस्तान की जनता के साथ है और आतंकवाद एवं चरमपंथ से निपटने तथा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम करने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों को अमेरिका के र्समथन का संकल्प दोहराते हैं।

इस घटना को वैश्विक आतंकवाद की जघन्यतम घटनाों में से एक माना जा रहा है ।अमेरिका फ्रांस.र्जमनी.चीन .भारत .जापान आदि विश्व के अधिकतर देशों ने इस हमले की कडी निंदा की है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कडी निंदा की है।श्री मुखर्जी ने इस हमले की कडी निंदा करते हुये विश्व के देशों से इस समस्या के खिलाफ एकजुट होने की होने की अपील की है। श्री मुखर्जी ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाएं मानवता के सिद्धांत के खिलाफ हैं। यह कुछ और नहीं. बल्कि आतंकवादियों की मनोदशा को र्दशाता है कि वे किस हद तक जा सकते हैं। श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है.. मैं पेशावर के स्कूल में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं।. यह एक ऐसी क्रूरतापूर्ण वहशी कार्रवाई है जिसका बयान नहीं किया जा सकता है ।इस हमले ने अधिकतर मासूम लोगों तथा स्कूलों में बच्चों की जानें ले ली हैं। आज हमले में जिन लोगों ने अपने प्रिय बच्चों की जानें गंवाई हैं. मैं उन्हें अपनी हार्दिक समवेदना प्रकट करता हूं। हम दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने हमले की भत्र्सना करते हुये कहा कि ऐसे कायराना हमलों से देश का मनोबल कमजोर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लडाई को लेकर प्रतिबद्ध है और इस तरह के हमले उसे राह से हटा नहीं सकते। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवादी हमले की कडी निन्दा करते हुये इसे राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है । वह आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए पेशावर पहुंच गये हैं। उन्होंने हमले की घटना पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। घटना के बाद पेशावर पहुंचे श्री शरीफ ने संवाददाताों से बातचीत में कहा .. इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की शुरूआत कर दी है।..  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस मुहिम में अफगानिस्तान से मिलकर काम करेंगे। श्री शरीफ ने गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान को फोन करके इस संकट से उबरने में खैबर पख्तूनख्वा सरकार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के राज्यपाल सरदार माहताब अब्बासी को राहत एवं बचाव कार्य में सुरक्षा बलों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के भी  निर्देश दिये। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ .पीटीआई. पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने हमले की कडी निंदा करते हुये कहा कि निर्दोष बच्चों को निशाना बनाना बर्बरता का बदतर तरीका है। उन्होंने हमले के बाद 18 दिसंबर से पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रर्दशन को स्थगित कर दिया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पीटीआई की सरकार है। 

पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबानी हमले की शिकार हुई नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने पेशावर के एक आर्मी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा मासूम बच्चों की हत्या करने की घटना की निंदा की है। मलाला ने सोशल नेटवार्किंग साइट टिव्टर पर कहा .. पेशावर में आतंकवादियों द्वारा की गई इस नासमझी की घटना से मैं आहत हूं। स्कूल में मासूम बच्चों के लिए इस तरह के आतंक का कोई स्थान नहीं हैं मैं इस तरह की कायराना हरकत की निंदा करती हूं और मैं पाकिस्तान सरकार तथा सुरक्षा बलों के साथ हूं जिन्होंने इस भयावह घटना पर काबू पाने के लिए सराहनीय प्रयास किया। उन्होंने कहा .. मैं विश्व भर के लाखों लोगों के साथ इन बच्चों के लिए दुख व्यक्त करती हूं लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे। पाकिस्तान के अखबार दि नेशन के अनुसार प्रान्त के मुख्यमंत्री परवेज खत्ताक ने संवाददाताों से बातचीत में मृतकों की इस संख्या की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री सचिवालय के सूचना निदेशक बह्रमंद खान ने बताया कि मृतकों की संख्या बढने की आशंका है। उन्होंने बताया कि हमले में 100 से अधिक स्कूली बच्चे मारे गये हैं। 

एक बस ड्राइवर जमशेद खान ने बताया कि वह स्कूल के बाहर खड़ा था। अचानक फायरिंग शुरू हो गयी तथा चारों तरफ अफरा.तफरी मच गई तथा बच्चों और शिक्षकों की चीख पुकार मच गई। एक टीचर के मुताबिक स्कूल में उस वक्त इम्तिहान चल रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद सेना आयी और स्कूल को सील कर दिया। बाद में सेना ने एक.एक कर सभी कक्षाों से बच्चों एवं टीचरों को बाहर निकाला। तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि तालिबान के फिदायीनों ने स्कूल में प्रवेश किया है लेकिन उन्हें बच्चों को नुकसान नहीं पहुँचाने और सिर्फ सेना के लोगों को निशाना बनाने की हिदायत थी। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए किया गया। आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन में टैंक और हेलिकाप्टर की भी मदद ली  गई। दो हेलिकाप्टर स्कूल के ऊपर लगातार मंडराते हुए इस पर नजर रख रहे थे। सेना ने बंधक बने 1500 बच्चों में से 1000 बच्चों को बचा लिया है। 

एयरसेल, मैक्सिस सौदा मामला : सीबीआई ने की चिदम्बरम से पूछताछ

$
0
0
chidambaram-will-be-answerd
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल..मैक्सिस करार में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से सौदे को मंजूरी दिये जाने को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि श्री चिदंबरम से इस मामले में हाल में ही पूछताछ की गई है। सीबीआई ने तत्कालीन वित्त मंत्री से पूछा है कि वित्त मंत्री को केवल 600 करोड़ रुपये तक के प्रस्तावों को मंजूरी देने का अधिकार होता है जबकि एयरसेल.मैक्सिस सौदा इस सीमा से कहीं अधिक बड़ा था। सूत्रों ने कहा कि संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति .सीसीईए.के समक्ष भ्ोजा जाना चाहिए था क्योंकि 600 करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी निवेश के प्रस्तावों को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सीसीईए ही मंजूरी दे सकती थी।

जांच एजेंसी ने सीबीआई की विशेष अदालत को बताया था कि यह मंजूरी कैसे दी गई, अभी इसकी जांच की जा रही है। सीबीआई के वकील के के गोयल ने अदालत से कहा था ..हमने इस पहलू पर अभी जांच पूरी नहीं की है। जांच एजेंसी ने इस मामले में अपने आरोप पत्र में कहा था कि मैक्सिस की मरीशस स्थित अनुषंगी कंपनी मैर्सस ग्लोबल कम्यूनिकेशन र्सविसेज होल्डिंग लि. ने 80 करोड डलर की मंजूरी मांगी थी। इसकी मंजूरी का अधिकार सीसीईए को ही था। इस आरोप पत्र में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन.उनके भाई कलानिधि मारन.मलेशिया के उद्यमी टी आनंद कृष्णन.वहीं के नागरिक आगस्तर राल्फ मार्शन और चार कंपनियों..सन डायरेक्ट टीवी प्रा लि. मैक्सिस कम्यूनिकेशन बेरहाद. साउथ एशिया इंटरटेनमेंट होल्डिंग लि. और एस्ट्रो अल एशिया नेटवर्क पीएलसी को नामजद किया था। सीबीआई ने 11 सितंबर को अदालत में कहा कि 2006 मेंतत्कालीन दूरसंचार मंत्री श्री मरान ने चेन्नई के उद्यमी सी शिवशंकरन को एयरसेल और दो अनुषंगी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी मलेशिया के मैक्सिस समूह को बेचने के लिए दबाव दिया और बाध्य किया था।

स्पीकर कोर्ट कल अंतिम बार सुनेगा बागी जदयू विधायकों का पक्ष

$
0
0
jdu-rebail-last-hearing-tomorrow
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के 04 बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का कोर्ट कल अंतिम बार सुनवाई करेगा. जदयू के बागी विधायक अजीत कुमार. राजू सिंह. सुरेश चंचल और पूनम देवी के वकील ने आज विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिये समय देने की मांग की.  सभाध्यक्ष ने बागी विधायकों को और ज्यादा समय देने से इंकार करते हुए कल अंतिम सुनवाई के लिये बुलाया है । अब स्पीकर कोर्ट कल शाम साढ़े चार बजे अंतिम बार बागियों का पक्ष सुनेगा.

गौरतलब है कि राज्यसभा उप चुनाव के दौरान पार्टी के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करने के कारण सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से लिखित तौर पर शिकायत की थी कि बागी जदयू विधायकों ने स्वेच्छा से पार्टी का त्याग कर दिया है इसलिये उनकी सदस्यता खत्म कर दी जाये 1 स्पीकर कोर्ट ने इस शिकायत पर सुनवाई के बाद पहले ही श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू समेत चार अन्य बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी है। यह मामला अभी उच्च न्यायालय में है ।

मध्यप्रदेश में पैट्रोल और डीजल पर चार फीसदी वैट बढा

$
0
0
mp-government-increase-vat-4percent
मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर मूल्र्विर्धत कर .वैट.में चार .चार फीसदी की वृद्वि करने और सिगरेट पर लगने वाले वैट पर 14 फीसदी की कमी करने का आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट्रोल पर अब तक लगने वाले 27 फीसदी वैट की जगह 31 फीसदी और डीजल पर लगने वाले 23 फीसदी कर की दर में वृद्वि करते हुए 27 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। इससे सरकार को 220 करोड रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। 

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में सिगरेट पर लगने वाले वैट को 27 फीसदी से कम कर 13 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। कर में की गई कमी कारण तस्करी की वजह से प्रदेश के राजस्व में हो रही हानि को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार का मानना है कि वैट मे की गई वृद्वि के कारण सिगरेट की तस्करी बढ गई थी और उससे मिलने वाले राजस्व में कमी आयी थी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images