Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : हाफिज और दाऊद को छूट क्यों?

0
0
hafiz and daood
अभी कुछ ही दिन पूर्व दुनिया के खतरनाक देशों की सूची में आठवें नम्बर पर घोषित किए गए पाकिस्तान में आतंकवाद का वीभत्स चेहरा दिखाई दिया, जिसमें 132 छात्रों को गोलियों से भून दिया। इस बालसंहार की कल्पना मात्र से ही शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस घटना से पाकिस्तान के बारे में एक घटना अचानक ही स्मरण हो जाती है कि ''बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से होयÓÓ। वास्तव में पाकिस्तान ने अपने यहां पर वैश्विक आतंक फैलाने के लिए जो बोया है, पाकिस्तान उसी को काट रहा है। आतंक फैलाने के लिए जो बारूद पाकिस्तान ने इकट्ठा किया है, उस ढेर पर आज वह स्वयं बैठा हुआ दिखाई देता है। वर्तमान में पाकिस्तान के हालात देखकर यह कहा जा सकता है, वह विनाश के मार्ग पर अपने कदम बढ़ा चुका है, जिसे वह रोकना भी चाहे तो भी नहीं रोक सकता। क्योंकि जिन शक्तियों ने पाकिस्तान को इस खतरनाक स्थान तक पहुंचाया है, उसकी घुसपैठ काफी अंदर तक है।

पाकिस्तान में किए गए नौनिहालों के संहार से इंसानियत तार तार हो गई है, सारे विश्व को तड़पाने वाला यह रुदन आज पाकिस्तान के हृदय से भी उठ रहा है, और उठना भी चाहिए, क्योंकि आतंकवाद का दर्द क्या होता है, इसका साक्षात्कार आज पाकिस्तान को हो चुका है। लेकिन इस्लाम के नाम पर जो आतंक पूरे विश्व में खून की होली खेल रहा है, उसका विश्व के कई देशों को पहले ही एहसास है, कि आतंकवाद क्या होता है। नफरत के आधार पर अस्तित्व में आए पाकिस्तान ने अपने जन्म से ही यह आतंकवाद रूपी मारकाट का खेल प्रारम्भ कर दिया था, कौन भूला है, उन लाशों से भरी रेलगाडिय़ों को जो हिंदुओं के शवों से भरी थीं। अगर कोई भूल भी गया हो तो उस हृदय को इंसानियत के तराजू में मानवीय नहीं माना जा सकता। इसका मतलब साफ है कि हम या भारत में रहने वाले अन्य समुदाय के लोग मानवीयता के दुश्मन पाकिस्तान को भुला नहीं सकते।

पाकिस्तान में इंसानियत के दुश्मनों ने जो खेल खेला वह मानवता को शर्मसार कर रहा है। वर्तमान में आतंकवाद का जो स्वरूप पाकिस्तान की धरती पर फन फैलाए खड़ा है, उस सांप को खुद पाकिस्तान ने ही दूध पिला कर बड़ा किया है। आतंकवाद की घटनाओं को अपने संकेत पर संचालित करने वाले दुर्दांत आतंकवादियों की शरण स्थली बने पाकिस्तान ने यह शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन आतंक रूपी सांप खुद उसे ही डंसने लगेगा। वर्तमान में पाकिस्तान के समक्ष सबसे बड़ी दुविधा यही है कि जिस हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के विरोध में सोचने पर ही पाकिस्तान की सरकार को पसीना छूट जाता है उनके बारे में कार्यवाही कैसे करेगी। पाकिस्तान अगर सच में ही आतंक के विरोध में कार्यवाही चाहता है या तो आतंक के इन दोनों अजगरों को फांसी देकर भारत को यह बताना होगा कि देखो हमने आपके दोनों दुश्मनों को मार दिया है। हाफिज सईद ने भारत में जो कहर बरपाया था, उसका दर्द आज मुंबई और पूरा देश भूला नहीं है। पाकिस्तान की सरकार छोटे तौर पर आतंक फैलाने वालों को समाप्त करके आतंक को समाप्त नहीं कर सकती, अगर आतंक समाप्त ही करना है तो बड़े स्तर पर कार्यवाही करनी होगी। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया को पाकिस्तान की भूमिका को लेकर संदेह हो रहा है, कि क्या वास्तव में पाकिस्तान अपने बयान के अनुसार आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा या फिर पहले की तरह ही उसका अभियान फुस्स हो जाएगा। पाकिस्तान के पास यह अच्छा अवसर है कि वह विश्व में अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाए और सच्चे मन से आतंक के विरोध में कार्यवाही करे। नहीं तो अभी तक तो विश्व के अन्य देश ही सवाल खड़े कर रहे थे, कहीं ऐसा न हो कि स्वयं पाकिस्तान ही सवाल खड़े करने लगे कि दाऊद इब्राहीम और हाफिज सईद को छूट क्यों?

पाकिस्तान में नवाज शरीफ सरकार ने यूं तो विश्व को दिखाने के लिए आतंकवाद के बारे में वक्तव्य देना प्रारंभ कर दिए हैं, परन्तु उनके परिणाम स्वरूप किस प्रकार का दृश्य सामने आएगा, यह अभी समय के गर्भ में छिपा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान के एक कदम से उसका दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है, एक तरफ जहां पाकिस्तान आतंक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई का मन बना रहा है, इसके अनुसार तीन हजार आतंकियों को 48 घंटे के अंदर फांसी पर चढ़ाने की तैयारी के बयान देता दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर मुंबई के 26/11 हमले के मास्टर माइंड और दुर्दांत आतंकवादी जकी उर रहमान लखवी को जमानत पर छोड़कर पाकिस्तान ने अपने आंतरिक इरादे प्रदर्शित कर दिए हैं। यहां पर सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि जो हाफिज सईद आतंक की फसल उगा रहा है, उसका नाम तक भी इस आरोप पत्र में नहीं था, इससे यह भी स्पष्ट होता है कि हाफिज सईद को पाकिस्तान अभी तक आतंकवादी नहीं मानता। यह भी साफ है कि यदि तहरीक-ए-तालिबान सेना को चुनौती न देता, तो अन्य आतंकी संगठनों की तरह उसे भी सरकारी सहायता मिलती। हाफिज के संगठन को राष्ट्रीय बजट से छ: करोड़ रुपये दिये गये। केवल लश्कर-ए-तैयबा के दो हजार से अधिक ठिकाने पाकिस्तान में हैं।

पाकिस्तान ने जिस प्रकार से आतंकवादियों को फांसी देने की त्वरित बात कही है, उससे तो ऐसा ही लगने लगा है कि जो लोग आतंकवादी पैदा करते हैं, पाकिस्तान उनके विरोध में कार्रवाई करने का साहस पैदा नहीं कर पा रहा। छोटे छोटे अपराध करने वाले आतंकियों को फांसी दे देना ही इस समाप्त का सम्पूर्ण हल नहीं माना जा सकता। पाकिस्तान की सरकार के लिए आज एक तरफ कुआ तो दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति निर्मित हो गई है। अगर वह आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करती है तो आतंकवाद अपनी कार्रवाई को और तेज करेंगे, जिससे पाकिस्तान में हर रोज कत्लेआम होंगे। इसके विपरीत अगर कार्रवाई नहीं करती तो पाकिस्तान पर सेना हावी होने का प्रयास करेगी। पहले से चला आ रहा सेना और आतंकियों का मिला जुला अभियान अब अलग अलग दिशाओं में जा चुका है, वर्तमान में सेना और आतंकवाद एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।

पाकिस्तान की सेना का साफ कहना है कि सरकार आतंकवादियों को समाप्त करने का कदम अतिशीघ्र उठाए, अब तो सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया है कि पाकिस्तान की जेलों में बन्द तीन हजार आतंकियों को शीघ्र फांसी दी जाए। इस चेतावनी के निहितार्थ देखने से पता चलता है कि पाकिस्तानी सरकार को फांसी चेतावनी के अनुसार ही देनी पड़ेगी, नहीं तो जैसा सेना करती आई है वैसा तख्तापलट भी कर सकती है। और नवाज शरीफ इस बार बिलकुल भी नहीं चाहेंगे कि उनकी सरकार का तख्तापलट हो, इसलिए वे सेना की चेतावनी को नजरअंदाज भी नहीं करेंगे और फांसी देने की कवायद जरूर करेंगे।



सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815

राजयोग तपस्विनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन का महाप्रयाण

0
0
  • अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी

mahaprayaan
नीमच : पिछले  45 वर्षो से विश्व कल्याण के मार्ग पर समर्पित राजयोग तपस्विनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने दि. 19 दिसम्बर को शाम 5.45 बजे देहत्याग कर परमपिता परमात्मा शिवबाबा की गोद ली,  बाल  ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी पुष्पा बहनजी न्यायाधीश स्व. एम.एम. श्रीवास्तव की सुपुत्री थी एवं उन्होंने इन्दौर से एम.ए. तक की शिक्षा प्राप्त कर 24 वर्ष की आयु में ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से जुड़कर विश्व कल्याण के मार्ग पर अपना जीवन समर्पित कर दिया। पुष्पा बहन जी ने पिछले 45 वर्षो में  सम्पूर्ण मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर रहकर लाखों लोगों तक ईश्वरीय संदेश पहुंचाने का कार्य किया। 

ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी पिछले  लगभग 30 वर्षो से ब्रह्माकुमारी संस्थान की संभागीय संचालिका के रूप में अपनी सेवाएें दे रही थी, आपने नीमच के अलावा मन्दसौर, चित्तौड़गढ़, मनासा, रामपुरा, पिपलिया मण्डी, मल्हारगढ़ एवं जीरन सेवाकेन्द्रों की स्थापना की तथा लगभग 70 ग्रामीण शाखाओं की स्थापना में भी अपना संपूर्ण योगदान दिया । आपसे राजयोग की शिक्षा एवं ईश्वरीय संदेश पाकर उपरोक्त सभी सेवाकेन्द्रों के सैंकड़ों लोगों ने अपना जीवन आदर्श बनाकर सुख-शांतिमय बनाया है। ब्रह्माकुमारी संस्थान के संभागीय निदेशक बी.के.सुरेन्द्र जैन ने बताया कि राजयोग तपस्विनी पुष्पा बहनजी की अंतिम महाप्रयाण यात्रा आज दोपहर 1 बजे  ब्रह्माकुमारी केन्द्र से प्रारंभ होगी।

देवयानी खोबरागड़े पर जानकारी छिपाने का आरोप, पद से हटाया गया

0
0
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी अधिकारी देवयानी खोबरागड़े को उनके काम से हटा दिया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ विदेश मंत्रालय ने देवयानी को अगले आदेश तक पदस्थापन के इंतज़ार में रखा है. इसका मतलब है कि वह पद पर बनी रहेंगी लेकिन उनके पास कोई काम नहीं होगा.

वर्ष 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी को पिछले साल अमरीका में वीज़ा धांधली और न्यूयॉर्क में अपनी घरेलू कर्मचारी को कम मेहनताना देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. माना जा रहा है कि इस मामले में बिना अनुमति मीडिया में बयान देने के बाद उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की गई है.

 सूत्रों के अनुसार देवयानी के ख़िलाफ़ प्रशासनिक कार्रवाई इसलिए भी की गई क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों के अमरीकी पासपोर्ट होने की बात जाहिर नहीं की थी. उन्हें अपनी नौकरानी के वीज़ा आवेदन में झूठी घोषणाएं करने के आरोप में बीते साल दिसंबर में अमरीका में हिरासत में लिया गया था. उनकी कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी और उन्हें अपराधियों के साथ बंद रखा गया था. तब उन्हें 2.5 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था.

देवयानी के साथ इस तरह के व्यवहार के चलते दोनों देशों के बीच तल्खी पैदा हो गई थी. बाद में पूर्ण राजनयिक छूट मिलने के बाद देवयानी भारत लौट आई थीं. देवयानी को इसी साल जनवरी में भारत लौटने पर विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में निदेशक स्तर का अधिकारी बनाया गया था.

कश्मीर में आतंकवादियों ने सरपंच की हत्या की

0
0
उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में आतंकवादियों ने एक गांव के सरपंच की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर जिले के बोमई गांव के प्रधान गुलाम अहमान भट की आतंकवादियों ने काफी कम दूरी से गोली मार कर हत्या कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और दोषियों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही तारजू गांव के सरपंच गुलाम मोहम्मद मीर की संदिग्ध आतंकियों ने अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। इस इलाके में लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी सक्रिय हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसम्बर)

0
0
जिले में तीन चरणांे मंे सम्पन्न होगे पंचायतों के चुनाव

vidisha map
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी। जिसके तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड विदिशा एवं बासौदा में द्वितीय चरण मंे कुरवाई एवं ग्यारसपुर और तृतीय चरण में सिरोंज, नटेरन, लटेरी विकासखण्ड में निर्धारित तिथि को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता 23 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी। जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायतें एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की सूचना जारी की जाएगी जिनका कार्यकाल फरवरी 2015 में पूरा हो रहा है। 

मतपत्र
पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन पूर्व प्रचलित प्रक्रिया अनुसार मतदाता अपने मतपत्र को मतपेटी में डालकर मतदान करेंगे। 

ईव्हीएम
जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु मतदाता अपना मत ईव्हीएम के माध्यम से देंगे। 

अदेय प्रमाण पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। नाम निर्देशन पत्र के साथ अथवा संवीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय तक संबंधित रिटर्निंग आफीसर को अदेय प्रमाण पत्र अभ्यर्थी प्रस्तुत कर सकते है इसके अभाव में नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अदेय प्रमाण पत्र मुख्यतः पंचायत के शोध्यों की बकाया वसूली, विद्युत वितरण कंपनी या उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों को देय समस्त शोध्यों को रेखांकित करेंगे। बिजली संबंधी अदेय प्रमाण पत्र छह माह पूर्व की देय राशि के संबंध में प्रस्तुत करना होगा। 

निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन 22 को होगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 22 दिसम्बर सोमवार की प्रातः 10.30 बजे निर्वाचन सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा (जांच) कार्य 30 दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख एक जनवरी 2015 की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसके पश्चात् एक जनवरी 2015 को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी 2015 को, द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को होगा। तीनो चरणों के लिए मतदान का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। 

शपथ पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ एक शपथ पत्र भी संलग्न करना होगा। जिसमें मुख्यतः अभ्यर्थी की अपराधिक पृष्ठ भूमि, सम्पत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की जानकारी शपथ पत्र एवं उसके साथ शपथ पत्र का सार संलग्न करना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि पंच एवं सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए जा चुके है जो नियत स्थल पर उपस्थित रहकर संबंधित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पूर्व उल्लेखित अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र नियत समय, तिथि तक प्राप्त करेंगे। जिले के प्रत्येक जनपद मुख्यालय तहसील पर जनपद सदस्य के अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नियत समय एवं तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है। जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

पाकिस्तान में लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी के खिलाफ मामला र्दज

0
0
fir-lodge-against-maulwi-in-pakistan
पाकिस्तान के पेशावर स्कूल हमले की निंदा से इंकार किये जाने संबंधी बयान को लेकर लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज के खिलाफ पुलिस ने मामला र्दज किया है। डॉन आनलाइन की रिर्पोट के मुताबिक समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने मौलाना के बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला र्दज किये जाने की मांग को लेकर आबपरा पुलिस थाने के बाहर प्रर्दशन किया और धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने कल मौलाना के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 506.2. के तहत गैर जमानती प्राथमिकी र्दज की है। 

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता आजम स्वाति भी मौलाना के खिलाफ एफआईआर र्दज किये जाने की मांग को लेकर दिये गये धरने में शामिल हुये थे।

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से फांसी की सजा नही शुरू करने की अपील की

0
0
un-appeal-to-pakistan-stop-death-sentence
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने पेशावर में 145 स्कूली बच्चों तथा अन्य लोगों की हत्या के बदले पाकिस्तान से अपने यहां फांसी की सजा नहीं शुरू करने की कल अपील की और कहा कि इससे आतंकवाद नहीं रूकेगा तथा बदले में जवाबी कार्रवाई शुरू हो जायेगी. विश्व संस्था के मानवाधिकार कार्यालय ने पाकिस्तान की सेना तथा सुरक्षा बलों से अपने आतंकवाद विरोधी अभियान के अन्तर्गत कार्रवाई के समय अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने तथा अधिक रक्तपात से बचने की अपील की.

विश्व संस्था ने कहा है कि पाकिस्तान ने 2008 से फांसी की सजा पर रोक लगा रखी थी जो स्वागत योग्य फैसला था किन्तु अब उसने इस फैसले को पलट दिया है और फांसी की सजा पाये लोगों को उसने फांसी भी देनी शुरू कर दी है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है । इससे केवल बदले की कार्रवाई शुरू होगी जिसका कोई अंत नहीं होगा.

कहलगांव एनटीपीसी में रिकार्ड विद्युत उत्पादन हुआ : महापात्रा

0
0
record-power-production-in-kahalganv-ntpc
बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम :एनटीपीसी: की कोयला आधारित बिजली घर में चालू वित्तीय वर्ष में नौ माह के दौरान कुल 10212.54 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन हुआ है । एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पी.के.महापात्रा ने आज यहां संवाददाताों से बातचीत में कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2014श।5 के लिए निर्धारित विद्युत उत्पादन के 80 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर :पीएलएफ: को पूरा कर लिया जायेगा 1 उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पिछले नौ माह में 74.53 पीएलएफ प्राप्त कर लिया गया है और इस दौरान कुल 10212.54 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन हुआ है । 
    
श्री महापात्रा ने बताया कि इस बिजली घर की सभी ताप इकाईयों से करीब 2340 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में यहां से र्सवाधिक 42.16 प्रतिशत बिजली मुहैया करायी जा रही है । इसके अलावा बाढ़ और कांटी बिजली घरों से भी बिहार को बिजली की आपूर्ति हो रही है । मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि कहलगांव बिजली घर के लिए कोयले का पर्याप्त स्टॉक है और पिछले चारश पांच माह से कोयले की आपूर्ति काफी सुधरी है। उन्होंने कहा कि इस बिजली घर के बाहर सूखे राख से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब प्लांट के अंदर ही राख की पैकिंग और लोडिंग कराने की योजना बनायी गयी है।इसके लिए छह पैकिंग मशीनें जनवरी माह में लगायी जायेगी.
     
श्री महापात्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम की ओर से बिहार के भागलपुर और खगडि़या तथा झारखंड के गोड्डा जिले में 968 शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि यह बिजली घर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन तीव्र गति से कर रही है और करीब 12 से अधिक विकास की विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है ।

बीमा विधेयक में नहीं आएंगी रुकावटें: जेटली

0
0
लोकसभा में जीएसटी विधेयक पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें राजनीतिक अवरोध को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

उद्योग मंडल फिक्की की 87वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये जेटली ने कहा, ‘सरकार इन बीमा क्षेत्र सुधारों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह के सुधारों को रोकने अथवा इनमें देरी के लिये संसद की कार्यवाही बाधित करने की नीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’ तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना जेटली ने कहा, राजनीतिक दल जिसके सदस्य कथित तौर पर चिट फंड घोटाले में शामिल रहे हैं, वह राज्यसभा, जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत में नहीं है, के कामकाज में बाधा खड़ी कर ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहा है।  

वित्त मंत्री ने खेद जताते हुये कहा कि बीमा विधेयक को संसद की स्थायी समिति और राज्यसभा की प्रवर समिति मंजूरी दे चुकी है लेकिन ‘संसद के एजेंडा में यह विधेयक नहीं आ पाये इसके लिये राजनीतिक गतिरोध की नति अपनाई जा रही है।’ बीमा संशोधन विधेयक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है।

जेटली ने कहा के इस तरह का व्यवहार ऐसे सुधारों को नहीं रोक सकता है जिन्हें भारी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के राजनीतिक अवरोध की नीति को प्रभावी ढंग से हराने के लिये कई तरह के सुरक्षा उपाय और संवैधानिक प्रणाली मौजूद हैं।’ वित्त मंत्री ने कहा कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इन चुनावों के साथ ही राज्यसभा में सदस्यों की गतिरोध खड़ा करने की क्षमता भी कम होती जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोयला विधेयक एक अन्य महत्वपूर्ण विधेयक है जो कि राजनीतिक अड़गेबाजी की वजह से राज्यसभा में अटका पड़ा है। यह विधेयक ऐसा है जिसे लोकसभा ने एकमत से पारित किया है। सभी आशंकाओं को दूर किया गया है, लेकिन उच्च सदन में इस विधेयक को एजेंडा में नहीं आने दिया जा रहा है। लंबी प्रतीक्षा के बाद वित्त मंत्री ने कल लोकसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को पेश कर दिया। इस विधेयक के पारित होने पर देश में वस्तुओं और सेवाओं के मामले में एक कर की व्यवस्था शुरू हो जायेगी। यह व्यवस्था अप्रैल 2016 से अमल में आने की उम्मीद है।

जेटली ने कहा कोयला क्षेत्र एक अन्य महत्वपूर्ण सुधार है जिसे नई सरकार आगे बढ़ा रही है, लेकिन यह भी राजनीतिक गतिरोध की नति की वजह से रूका पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘केवल एक उद्देश्य लगता है कि इन विधेयकों को चर्चा के लिये नहीं आने दिया जाये और इस राजनीतिक गतिरोध की वजह से एक राजनीतिक दल को पता चलता है कि उसके सदस्य कुछ ऐसे मामले में लिप्त पाये गये हैं जो कि अनैतिक है और इसीलिये इससे ध्यान बंटाने के लिये गतिरोध को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।’

जेटली ने वामदलों को भी आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि राज्यसभा ही उनका अब आखिरी गढ़ रह गया है। धर्मांतरण मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बने रहने की वजह से पिछले कुछ दिनों से राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री से जवाब चाहता है जबकि सरकार को यह मंजूर नहीं है। वित्त मंत्री अगले साल फरवरी में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9 से 10 प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि की राह पर पहुंचने के लिये देश को साझा राष्ट्रीय दृष्टि की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने जो विकल्प हैं उनमें या तो हम सुधारों पर आगे बढ़ें अन्यथा एक बार फिर पीछे छूट जायें। नई सरकार एक बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है कि जो रास्ता हमने अपनाया है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा और यही वजह है कि हमारे रास्ते में आने वाले कई चुनौतियों के बावजूद हम अपनी आगे बढ़ने की दिशा को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं।’

कराधान के बारे में जेटली ने कहा कि नई सरकार ने पिछली तिथि से कर लगाने के डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। इस तरह के कर से देश का नाम खराब हुआ है। जेटली ने कहा, ‘दुनिया का काफी बड़ा हिस्सा आर्थिक सुस्ती से जूझ रहा है, ऐसे में निवेशक भारत में आने के बारे में सोच रहे हैं। अभी कई क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधारों को आगे बढ़ाना है। इसलिये अगले एक दशक के लिये हमारे सामने काफी काम पड़ा है।’

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि देश उच्च आर्थिक वृद्धि की दिशा में प्रयासरत है ऐसे में अगला वित्त वर्ष भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘यह साल होगा, जब हमें पहले 6 प्रतिशत वृद्धि के आंकड़े को पार करना है, राजस्व बढ़ाना है और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर देना है। उत्साह के इसी परिवेश में, जो कि बन चुका है, और ज्यादा बदलाव किये जाने हैं जो कि हमें दहाई अंक के लक्ष्य की तरफ ले जायेंगे।’ जेटली ने कहा कि रूकी पड़ी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथ में लिया है।

बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण से फिर हारा भारत

0
0
india lost Brisbane test
बल्लेबाजों के शर्मनाक र्समपण से भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन शनिवार को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा और यह चार मैचों की सीरीज में 0 2 से पिछड़ गया। भारत की दूसरी पारी 64.3 ओवर में 224 रन पर सिमट गई और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 23.1 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को उनकी 133 रन की शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया। एडिलेड के बाद ब्रस्बिेन में भी भारत की हार की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर रही जिन्होंने खासा निराश किया। यदि बल्लेबाजों ने थोड़ा भी बेहतर प्रर्दशन किया होता और आस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य इससे बड़ा होता तो शायद भारत मैच जीत जाता। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को छोटे लक्ष्य तक पहुंचने में तरसा दिया। आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य तक पहुंचने में अपने छह विकेट गंवा दिए। इशांत शर्मा ने 38 रन पर तीन विकेट और उमेश यादव ने 46 रन पर दो विकेट निकाले लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि मेजबान टीम को कोई परेशानी नहीं हुई।

इससे पहले शुक्रवार के एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से लचर नजर आए और नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए शिखर धवन. 81. और चेतेश्वर पुजारा.43. को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। पहली पारी में 408 रन बनाने वाली भारतीय टीम के पाँच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। कप्तान धोनी और रोहित शर्मा तो खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए जबकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले विराट कोहली केवल एक रन ही बना सके। हालांकि निचले क्रम में उमेश यादव. 30 और अश्विन .19. ने जरूर कुछ संघर्ष की कोशिश की लेकिन वह नाकाफी रहा और पूरी टीम 224 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन ने 61 रन देकर र्सवाधिक चार विकेट झटके. वहीं जोश हेजलवुड. मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने दो.दो विकेट लिए। बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे स्टीवन स्मिथ को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 133 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी जिससे आस्ट्रेलिया ने 505 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

रही सही कसर जोश हेजलवुड ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी.शून्य. को पगबाधा कर पूरी कर दी। हालांकि फैसले को लेकर असमंजस रहा क्योंकि धोनी क्रीज पर काफी आगे थे। भारत का पाँचवा विकेट 87 के स्कोर पर गिरा और उस पर हार का संकट उसी समय मंडराने लगा। रविचन्द्रन अश्विन 19 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। भारत का छठा विकेट 117 के स्कोर पर गिरा। शिखर ने इस स्कोर पर मैदान पर उतरने के बाद 145 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वह कल 26 रन पर नाबद थे। चेतेश्वर पुजारा. 43. सातवें बल्लेबाज के रूप में 143 के स्कोर पर आउट हुए। उनका शिकार हेजलवुड ने किया। शिखर को आफ स्पिनर नाथन लियोन ने पगबाधा किया। उस समय भारत का स्कोर 203 रन था। उमेश यादव ने दो चौके और दो छक्के उड़ाकर 30 रन ठोके लेकिन जानसन ने यादव को विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का अंत कर दिया। जानसन ने 17.3 ओवर में 61 रन पर चार विकेट। हेजलवुड ने 16 ओवर में 74 रन पर दो विकेट. स्टार्क ने आठ ओवर में 27 रन पर दो विकेट और लियोन ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए।

आस्ट्रेलियाई टीम 128 रन के लक्ष्य के सामने जब चायकाल से पहले उतरी तो इशांत शर्मा ने मेजबानों को लगातार दो झटके दे दिये। इशांत की गेंदों पर डेविड वार्नर.06. और शेन वाटसन.शून्य. विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गये। चायकाल के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 25 रन था और तब ऐसा लग रहा था कि कहीं भारतीय गेंदबाज कुछ चमत्कार न कर जायें। लेकिन क्रिस रोर्जस .55. और कप्तान स्टीवन स्मिथ.28. ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को मंजिल के नजदीक पहुंचा दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद कुछ विकेट झटके लेकिन लक्ष्य बड़ा न होने के कारण आस्ट्रेलिया संकट में नहीं पड़ा। रोर्जस का विकेट भी इशांत ने लिया। रोर्जस ने 57 गेंदों में 10 चौके उड़ाये। आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 114 के स्कोर पर गिरा जब शान मार्श .17. का शिकार उमेश यादव ने कर लिया। कप्तान स्मिथ 122 के स्कोर पर रन आउट हो गये। इसी स्कोर पर ब्रैड हैडिन यादव की गेंद पर विराट को कैंच थमा बैठे। लेकिन आस्ट्रेलिया ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इशांत ने 38 रन पर तीन विकेट और यादव ने 46 रन पर दो विकेट लिये। सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा।

मुलायम की बहू अपर्णा ने मोदी की फिर की तारीफ

0
0
mulayam-daughter-in-law-appreciate-modi
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर प्रशंसा की है। फैजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को जमकर सराहा था। 

फैजाबाद में शहीदों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी अपर्णा यादव को माटी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. नके साथ शायर नवाज देवबंदी एवं कवि र्सवेश अस्थाना को भी ..माटीरत्न.. खिताब दिया गया. इस मौके पर अपर्णा यादव ने अयोध्या के मूकबधिर विद्यालय के 50 बच्चों को कंबल तथा चाकलेट वितरित कर उनके साथ कुछ पल बिताये। 
    
इसके बाद मीडिया से मुखातिब अपर्णा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काफी अच्छा काम कर रहे हैं 1 इससे अच्छा काम करने वालों को और बल मिलता है । अपर्णा ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश मोदी के नेतृत्व में काफी तरक्की करेगा.

केजरीवाल के खिलाफ मानहानि मामले में गडकरी पर 10 हजार रु जुर्माना

0
0
court-make-penalty-on-gadhkari
पटियाला हाउस की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मामले में केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आज अदालत में उपस्थित नहीं होने और आवश्यक कागजात नहीं साैंपने के कारण  दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है । 

श्री गडकरी ने श्री केजरीवाल पर उनकी छवि खराब करने के लिए मानहानि का मुकदमा र्दज किया था। इस मुकदमें में आप नेता जेल भी जा चुके हैं. मामले की आज सुनवाई थी लेकिन श्री गडकरी अदालत नहीं आये जिस कारण उन पर  दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 21 मार्च को होगी. अदालत ने अक्टूबर में सुनवाई के दौरान श्री केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आज के लिए सुनवाई तय की थी। उस समय सुनवाई के दौरान आप नेता के वकील ने अदालत को बताया था कि दोनों के बीच सुलह की संभावनाएं बन रही हैं और वह इस मामले को आपसी बातचीत से निपटाने के लिए अंतिम दौर में है ।     

आप के वकील ने यह दलील अदालत के यह कहने पर दी थी कि क्या दोनों राजनीतिज्ञ  इस मामले में किसी समझौते पर पहुंचे हैं. अदालत का कहना था कि यह प्रतिष्ठा की लडाई है और अच्छा होगा यदि इसे निपटा लिया जाये। श्री गडकरी ने अदालत से कहा था कि यदि केजरीवाल अपना  बयान वापस ले लेंते हैं तो वह मामले पर समझौते के लिए तैयार हैं. लेकिन केजरीवाल ने अपना बयान वापस लेने से इंकार कर दिया और उनके खिलाफ मुकदमा र्दज हुआ था। उन्होंने अपने बयान में श्री गडकरी को भ्रष्टतम नेताों में शामिल बताया था।श्री गडकरी ने अदालत को बताया था कि वह एक ईमानदार राजनीतिग्य है और श्री केजरीवाल के बयान से उनकी छवि खराब हुई है । केजरीवाल से उनकी कोई निजी दुश्मनी है । केजरीवाल के इस मामले में जमानत से मना करने पर उन्हें 21 मई को जेल भेज दिया गया .हालांकि एक सप्ताह के भीतर जमानत देकर वह बाहर आ गये थे.

झारखंड में पांचवे चरण का मतदान समाप्त 63 प्रतिशत से अधिक मतदान

0
0
jharkhand-fifth-phase-63-percent-poll
 झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन बजे दिन में मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान 63 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने  यहां बताया कि राजमहल    बोरिया : अजजा :    बरहेट : अजजा : लिट्टीपाड़ा  : अजजा : महेशपुर  :अजजा : शिकारीपाड़ा: अजजा :    दुमका : अजजा :    जामा  : अजजा :  नाला जामताड़ा    सारठ  पोरैयाहाट    गोड्डा और महगामा विधानसभा क्षेत्रों मेंआज  सुबह सात बजे से  मतदान शुरू हुआ और तीन बजे  शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया 1मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना  नहीं है। 

 श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में  कुल मतदाता  3690069 में से 63 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने  4448 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं।इन विधानसभा क्षेत्रों मे नौ सामान्य सीट है जबकि सात अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित है । इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 208 उम्मीदवार है । उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में भाजपा के 15    बसपा के 12  भाकपा के 04  माकपा के 06  कांग्रेस के 11  राष्ट्रवादी कांग्रेस के 02  झारखंड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक .. के 15  राजद के 06 और झामुमो के 16  उम्मीदवार है जबकि निर्दलीय 65 उम्मीवार है। 

इन क्षेत्रों में आज जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हुई उनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन    झारंखड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता    पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू  पूर्व मंत्री नलिन सोरेन  पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल  अकील अख्तर  पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम  पूर्व उपमुख्यमंत्री स्ट्रीफन मरांडी  पूर्व मंत्री साईमन मरांडी  राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम  उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह  संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 दिसंबर)

0
0
महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के हाईस्कूल प्रांगण में महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएसन की भूमिका सहयोगात्मक रही। इस कार्यक्रम में पटना के पारस (हमरी) एच.एम.आर.आई. होस्पिटल और सुरक्षा कार्डिक केयर के चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति मे करीब 500 से ज्यादा मरीजों का चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण किया। महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति के द्वारा आयोंजित स्वास्थ्य जाँच शिविर में बिहार के ख्यातिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय कुमार सिन्हा और डाॅ आनन्द गोपाल के अलावे नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिनीत लाल, कैंसर रोग की डाॅ मिताली लाल,, पेट रोग के डाॅ अपूर्व अग्रवाल और जेनरल फिजीसियन डाॅ द्विवेन्दू भूषण ने शिविर में शामिल हुए मरीजों का स्वास्थ्य जाँच कर समुचित परामर्श दिया। शिविर में शामिल लोगों को ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, वनज और ई.सी.जी. निःशुल्क किया गया। इसके अतिरिक्त दवाएँ भी निःशुल्क मुहैया कराई गयी। महात्मा गांधी श्रेष्ठजन कल्याण समिति द्वारा आयोंजित शिविर के दौरान अवध किशोर सिन्हा, सरदार बलविन्दर सिंह उर्फ टिंकू सिंह, वर्मा प्रसाद के अलावे नप के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद क्रमशः सुनिल कुमार और कन्हैया अग्रवाल, मनोज आर्य मुख्य रूप से सक्रिय दिखे। नरकटियागंज रेड क्राॅस सोसाईटी के डाॅ तबरेज आलम और डाॅ फैसल सिद्दिकी ने आगत चिकित्सको का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पूर्व एक समारोह आयोजित कर शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें जिला व अनुमण्डल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।

शिक्षक के योगदान के लिए शिक्षा उपनिदेशक से मांगा परामर्श: महम्मद मनीर
  • सहायक शिक्षक के प्रति निन्दा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रभारी प्रधानाध्यापक महम्मद मनीर ने सभी शिक्षकों के साथ एक आपात बैठक कर एक शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में एक अन्य शिक्षक को विधि से अलग हटकर योगदान लेने को लेकर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। उपर्युक्त बैठक की अध्यक्षता महम्मद मनीर ने की जिसमें अधिकांश शिक्षक शामिल हुए। बकौल प्रभारी प्रधान शिक्षक तिरहुत प्रमण्डल के शिक्षा उप निदेशक के पत्रांक 1018 दिनांक 30 जून 2014 के आलोक में हर्ष मिश्र का योगदान सहायक शिक्षक मधुसूदन चतुर्वेदी ने ले लिया जो विधि सम्मत नहीं है। इस सम्बन्ध में महम्मद मनीर ने प्रमण्डलीय शिक्षा उपनिदेशक से मार्गदर्शन मांगा है। उन्होंने कहा कि जिस पत्र का हवाला दिया गया है वह पहले ही निरस्त हो चुका है। ऐसी परिस्थिति में सहायक शिक्षक द्वारा लिया गया योगदान विधिसम्मत नहीं है।

पेशावर की घटना के लिए रॉ दोषी नहीं : सरताज अजीज

0
0
sartaz aziz
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि पेशावर के सैनिक स्कूल पर हमले के लिए भारत की गुप्तचर एजेन्सी रॉ को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने एक समारोह में दक्षिण एशिया सहयोग संगठन के देशों से कहा कि वह आतंकवाद दूर करने के प्रयास में सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ भी गुप्तचर सूचनाों का आदान प्रदान करेगा और वहां छापे नहीं मारेगा.

हेमंत सोरेन ने बहुमत का दावा किया

0
0
hemant-claim-majority
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सम्पन्न विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा .झामुमो. की जीत का दावा करते हुये कहा कि विरोधी पार्टिया झामुमो के बारे में जो अनुमान लगा रही है वे सब गलत साबित होंगे। श्री सोरेन ने यहां पत्रकारों से कहा कि झामुमो ने इस बार चुनाव प्रचार में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और इस मेहनत के नतीजे 23 दिसंबर को सामने आ जायेंगे 1 उन्होंने कहा कि राज्य को विकास की पटरी पर लाना है और अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने इस दिशा मे काफी कुछ करने की कोशिश भी की। 

श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड अब विकास और प्रगति की राह पर चल पड़ा है और आज नौजवानों की तुलना में महिलाों में जो उत्साह देखने को मिला है वह साबित करता है कि जनता एक नये झारखंड का निर्माण चाहती है । इस सवाल पर कि उनकी उपस्थिति में झामुमो कार्यकार्ताों ने भाजपा कार्यर्कताओ के साथ मारपीट की थी तथा इस मामले में प्राथमिकी र्दज कराई गयी है के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि विरोधियों के पास फिलहाल कोई मुद्दे नहीं है और वे इस तरह की मारपीट तथा मुकदमेबाजी की घटनाओ को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है। 

यह पूछे जाने पर कि झामुमो को इन विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी पर प्रतिक्रिया करते हुये उन्होंने कहा कि हमें परिणाम की चिंता नहीं है और हमने अपना र्कम अच्छी तरह किया है । कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बल्कि राज्य की जनता का जनादेश मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा.

धर्मांतरण पर प्रधानमंत्री के बयान से कम मंजूर नहीं : आनंद शर्मा

0
0
anand sharma
धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष के कडे तेवर को देखते हुए संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी सप्ताह में भी राज्यसभा की कार्यवाही चलने की संभावना क्षीण नजर आ रही है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से आज यहां कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। यह पूछने पर कि सरकार के मंत्री इस मुद्े पर बयान देने को तैयार हैं तो विपक्ष को शांत हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें सदन में सिर्फ प्रधानमंत्री का बयान चाहिए।गौरतलब है कि धर्मांतरण के मुद्दे पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री के बयान देने को लेकर विपक्ष के हंगामें के कारण पूरे सप्ताह राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। 

श्री शर्मा ने इससे पहले यहां वाणिज्य उद्योग मंडल फिक्की के 87वें सालाना समारोह को संबोधित करते हुए सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली  सरकार के पास कुछ भी नया करने को नहीं है। वह सिर्फ पुरानी योजनाों को नया रूप दे रही है लेकिन इसके लिए बजट में बढोतरी तक नहीं कर रही है। निर्मल भारत योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसे अब स्वच्छ भारत योजना नाम दिया गया है लेकिन इसके लिए बजट सीमा वही रखी गई ैहै जो पहले उनकी सरकार के दौरान थी। 
     
उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे को इस तरह से पेश कर रही है कि पहले जो कुछ हो रहा था वह सब गलत था और यह सरकार जो कर रही है वह सब असाधारण और अभूतपूर्व है। इसी तरह से संसद में भी परंपराों का उल्लंघन हो रहा है। पहले सभी विधेयक पारित होने से पहले स्थायी समिति के पास भेजे जाते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है और सारी परंपराों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।

धर्मान्तरण के बहाने विकास एवं नमो को रोकना चाहते हैं नीतीश : मोदी

0
0
sushil modi
भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के नेता नीतीश कुमार धर्मान्तरण के मुद्दे को तूल देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार और विकास की रफतार रोकना चाहते हैं. श्री मोदी ने यहां कहा कि विपक्ष धर्मान्तरण के मुद्दें को तूल देकर राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर रहा है जबकि भाजपा इस मुद्दे पर संसद से लेकर विधान मंडल तक बहस के लिए तैयार है। बिहार में चंद दिनों के भीतर कहलगांव और मुंगेर में प्रलोभन देकर 13 गरीबों का धर्मान्तरण कराया गया है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि यदि इस मुद्दे पर गंभीर हैं तो क्या वह बिहार में धर्मान्तरण रोकने लिए कड़ा कानून बनाने की पहल करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल कांग्रेस.जदयू और राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के  लोग राज्यसभा को ठप कर बीमा. जीएसटी और कोयला क्षेत्र से संबंधित विधेयकों को पारित होने से रोकना चाहते हैं ताकि देश में विकास की गति को तेज करने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका के हार्वर्ड स्कूल की ताजा रिपोर्ट ने विश्व का र्सवश्रेष्ठ नीति निर्माता घोष्ित किया है और जापान की मार्केट रिर्सच कंपनी ने दुनिया के बेहतरीन काम करने वाले नेताओं की सूची में नमो को दूसरा स्थान दिया है ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नमो की यह वैश्विक लोकप्रियता पच नहीं रही है इसलिए वह धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ दिल्ली में धरना देने का नाटक करने से पहले श्री नीतीश कुमार यह बतायें कि अगर सरकार के बयान के बाद लोकसभा चल सकती है तो सिर् संख्या बल के आधार पर विपक्ष पिछले सात दिन से राज्यसभा में हठधर्मी क्यों बना हुआ है । भाजपा नेता ने कहा कि यह हंगामा क्या सिर् मोदी सरकार को आर्थिक सुधारों का श्रेय लेने से रोकने के लिए किया जा रहा है । क्या यही सिद्धांत की राजनीति है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विवादास्पद बयान देने वालों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और भाजपा ने बारशबार कहा कि वह जनादेश के अनुसार केवल विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बावजूद जदयू और कांग्रेस विकास में बाधक बने हैं। 
      
श्री मोदी ने कहा कि नमो से सिर्फ ईष्र्या के कारण श्री नीतीश कुमार विकास को बेपटरी करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हार्वर्ड स्कूल के र्सवे के अनुसार 87.8 प्रतिशत भारतीय मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार को न गरीबों का धर्मान्तरण रोकने की चिंता है और न किसानों को उपज का लाभ दिलाने की फिक्र. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद पर 300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस देना था लेकिन दिसम्बर तक सरकार इस मद में पैक्स को एक पैसा भी निर्गत नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सारी नाकामियां नकली मुद्दों की आड़ में नहीं छिपाई जा सकतीं।

सुपर सीरीज में टूटा सायना का सपना, सेमीफाइनल में हारी

0
0
saina-lost-in-semifinal
भारतीय सुपर स्टार सायना नेहवाल का जीत के साथ साल का समापन करने का सपना चीनी ताइपे की तेई जू यिन के हाथों वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में शनिवार को 21..11  13..21 9..21 की हार के साथ टूट गया। सायना ने 55 मिनट में यह मुकाबला गंवाया। सायना अपने गु्रप में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी और उन्हें ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था। विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन नाैंवें नंबर की खिलाड़ी यिंग ने शानदार वापसी करते हुये अगले दोनों गेम जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया। भारतीय खिलाड़ी का यिंग के खिलाफ इससे पहले 5..3 का रिकार्ड था। लेकिन इस वर्ष दोनों के बीच हुये एकमात्र मुकाबले में यिंग ने सायना को हांगकांग ओपन में पराजित किया था।

सायना ने ग्रुप मैचों में तीन जीतों के दौरान विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग को हराया था।सायना कुआलालम्पुर में हुये टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में अपने गु्रप में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्रुप में तीनो मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वर्ष 2011 में इस टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी सायना ने मैच में तेज तर्रार शुरूआत करते हुये पहले गेम में 4..0 की बढ़त बनाई और फिर लगातार अपनी बढ़त मजबूत करते हुये 21..11 पर यह गेम समाप्त कर दिया। उस समय ऐसा लग रहा था कि सायना आसानी से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी। 

दूसरे गेम में भी सायना ने 4..0 की बढ़त बनाई लेकिन यिंग ने लगातार सात अंक लेकर स्कोर 7..4 कर दिया। यिंग ने अपनी बढ़त मजबूत करते हुये स्कोर 10..5 और 12..9 किया। सायना ने फिर स्कोर 12..12 से बराबर कर दिया। लेकिन यिंग ने लगातार अंक लेकर 21..13 पर यह गेम समाप्त कर दिया। निर्णायक गेम में जैसे सायना की उंर्जा ही समाप्त हो गई और ताइपे की खिलाड़ी ने उन्हें गलतियां करने के लिये मजबूर करते हुये मनमाने अंदाज में अंक बटोरकर 21..9 से गेम और मैच समाप्त कर दिया।

झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी : मुंडा

0
0
bjp-will-firm-government-in-jharkhand-said-munda
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने राज्य विधानसभा के पांच चरणों के चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिये राज्य वासियों को आज बधाई देते हुये कहा है  कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. श्री मुंडा ने कहा कि पांचवे चरण के मतदान में संथालपरगना के मतदाताों ने लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हुये भारी संख्या में मतदान किया है और इसके लिये वहां के मतदाता अभिनंदन के पात्र है । उन्होंने कहा कि राज्य में पांचो चरणों के चुनाव में मतदाताओंने जिस उत्साह से मतदान किया है उससे स्पष्ट होता है कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और स्थिर और पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिये भाजपा को वोट दिया है । 

 श्री मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक स्थिर और मजबूत सरकार बनाई है और इस सरकार के छह माह के कार्यकाल में जनता जान चुकी है कि भाजपा ही देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है और इसी बात को जानते हुये राज्य की जनता ने यहां भी भाजपा के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुये उसे पूर्ण बहुमत प्रदान किया है । इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय ने दावा किया कि राज्य में भाजपा गठबंधन को दो तिहाई सीटें मिलेगी और झारखंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी जो राज्य को प्रगति के पथ पर ले जायेगी 1 उन्होंने संथालपरगना की जनता को भारी संख्या मे मतदान करने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि राज्य की जनता गठबंधन की राजनीति से तंग आ चुकी है और वह राज्य में एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार चाहती है जो राज्य को सही दिशा और दशा प्रदान करें.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images