Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live

निमोनिया से जूझ रहे हैं महान मुक्केबाज मोहम्मद अली

$
0
0
mohammad-ali-suffering-from-nemonia
तीन बार के हैवीवेट चैम्पियन रह चुके पूर्व महान मुक्केबाज मोहम्मद अली निमोनिया बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके प्रवक्ता बॉब गुनेल ने बताया..अली. अस्पताल में भर्ती हैं और डाक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है । उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुयी है और वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. 

पर्किन्संस बीमारी से जूझ रहे 72 वर्षीय अली आखिरी बार सितंबर में अमेरिका के केन्चुकी में एक सम्मान समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे. 1981 में सन्यास लेने के तीन साल बाद वे पर्किन्संस बीमारी की चपेट में आ गये थे.

वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाना र्सवश्रेष्ठ : आडवाणी

$
0
0
good-to-celebrate-sushasan-day-on-atal-birthday-said-advani
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के शिखर पुरूष श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्णय को पार्टी के दूसरे सबसे बडे नेता लालकृष्ण आडवाणी ने र्सवश्रेष्ठ बताया है । श्री वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे श्री आडवाणी ने आज यहां कहा अटल जी के कार्यकाल में विदेश मंत्रालय के संर्दभ में उनकी जितनी समझ थी. उसका देश को बहुत लाभ हुआ.

उन्होंने कहा कि इसलिये श्री वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय र्सवश्रेष्ठ है । श्री वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को होता है । वह गुरूवार को 90 वर्ष के हो जाएंगे. 

आईएस ने अपने ही 100 विदेशी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा

$
0
0
is-killed-their-100-foreign-fighter
सीरिया और इराक में तबाही मचाने वाले कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट. आईएस. की बेरहमी का आलम यह है कि उसने अपने संगठन के जुडे 100 से अधिक विदेशी आतंकवादियों को सीरिया के राका शहर में मौत के घाट उतार दिया. मीडिया के अनुसार आईएस के राका स्थित मुख्यालय से भागने की कोशिश करने वाले 100 से अधिक विदेशी आतंकवादी उसी संगठन के हाथों मारे गये. जिसके साथ जुडकर लडने का सपना संजोये . वे अपने अपने देशों से आये थे। कई बार जेहादी आईएस में शामिल होने के बाद उसके काम काज के तरीके से संतुष्ट नहीं होते और वे संगठन को छोडने का मन बना लेते हैं।उनकी घरवापसी लेकिन इतनी आसान नहीं होती है। सूत्रों के मुताबिक आईएस ने मिलिट्री पुलिस का गठन किया है जिसका काम यह देखना है कि कौन सा विदेशी आतंकवादी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है। उनकी तलाश के लिए कई घरों पर छापा मारा जाता है और उसके बाद पकडे गये जेहादियों को गिरफतार कर लिया जाता है। 

ब्रिटिश अखबारों में गत अक्टूबर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के पांच.फ्रांस के तीन.र्जमनी के दो और बेल्जियम के दो नागरिक सीरिया में आईएस के साथ लडने गये थे लेकिन वे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ लडना चाहते  थे लेकिन आईएस में शामिल होने के बाद उन्हें यह मौका नहीं मिल पाया और वे व्िद्रोही लडाकों से ही लडते रहे। इसके बाद जब वे आईएस को छोडना चाहने लगे तो उन्हें बंदी बना लिया गया। लंदन स्थित किंग्स कॉलेज के शोधर्कताों के मुताबिक फिलहाल आईएस के साथ जुडे ब्रिटेन के 40 से 50 नागरिक वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। 

हम दुनिया के धर्मान्तरण के लिए नहीं निकलें : सिंघल

$
0
0
ashok-singhal-on-dharmantaran
विश्व हिन्दू परिषद .वीएचपी. नेता अशोक सिंघल ने आज धर्मान्तरण के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष तौर पर कहा कि वीएचपी दुनिया के धर्मान्तरण के लिए नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतने निकला है। श्री सिंघल ने कहा.. हम दुनिया के धर्मान्तरण के लिए कभी नहीं निकले मगर लोगों का दिल जीतने के लिए निकले है। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. की सरकार के संबंध में वीएचपी नेता ने कहा.. हमारी खोयी हुयी दिल्ली की सत्ता जो पृथ्वीराज चौहान के समय में हमारे हाथ से निकल गयी थी. 800 वर्ष बाद फिर से कायम हुयी है। अब 800 वर्ष बाद हम कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी विचारधारा धीरे..धीरे देश में स्थापित होगी।

धर्मान्तरण के मुद्दे पर गतिरोध और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जवाब से 19 दिसंबर से राज्यसभा में कामकाज ठप्प है। श्री सिंघल ने यहां पहली विश्व हिन्दू कांग्रेस 2014 के उद्घाटन सत्र में कहा कि दिल्ली में 800 साल बाद एक .स्वाभिमानी हिन्दू. सत्ता में आया है। श्री सिंघल की यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष तौर पर श्री मोदी के लिए है जिनके नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत र्दज की। श्री सिंघल ने कहा.. 800 वर्ष पहले आखिरी हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान के बाद हिन्दूों ने दिल्ली की सत्ता खो दी। अब 800 वर्ष बाद एक स्वाभिमानी हिन्दू दिल्ली में सत्ता में आया है।

धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करें केन्द्र : करूणानिधि

$
0
0
center-save-secular-value-said-karunanidhiद्रविड मुनेत्र कषगम. डीएमके. अध्यक्ष एम करूणानिधि ने आज केन्द्र सरकार से अपील की कि वह लोकतांत्रिक भारत के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन न करें। श्री करूणानिधि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के 25 दिसंबर.जिले क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और पूर्व की राजग सरकार की कुछ नीतियों को रेखांकित करते हुए मनाना निराशाजनक है। उन्होंने 14 दिसंबर के उस बयान पर भी चिंता जतायी थी जिसमें केन्द्र सरकार क्रिसमस के त्यौहार के दिन होने वाली सार्वजनिक छुट्टी पर शिक्षण संस्थान और कार्यालय खोलने की बात कह रही थी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घोषणाों से धर्मनिरपेक्षता के उल्लंघन की आशंका पैदा होती है। भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय ईसाईयों के महापर्व क्रिसमस के महत्व को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। श्री करूणानिधि ने श्री मोदी से अपील की कि वह इस तरह की गैर धर्मनिरपेक्ष काया6 से दूर रहे और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करें।

गैर ओपेक देशों के कारण गिरे तेल के दाम : मजरुई

$
0
0
sohail al mazrui
संयुक्त अरब अमीरात के तेल मंत्री सुहेल अल मजरुई ने तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के लिए ओपेक संगठन से  बाहर के देशों को जिम्मेदार ठहराया है ।ओपेक पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात करने वाले बारह देशों का संगठन हैं आबू धाबी में शुरु हुई अरब तेल उत्पादक देशों की बैठक में श्री मजरुई ने कहा कि इन देशों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से आवश्कता से अधिक तेल का उत्पादन किया।उन्होंने कहा कि नए साल में तेल की कीमतें स्थिर हो सकती है बशतर्े तेल उत्पादक देश इसके उत्पादन में इजाफा न करें.

पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरे हैं और इनमें चालीस प्रतिशत तक की कमी आई है । सउदी अरब के तेल मंत्री अली अल नईमी ने कहा कि वर्तमान अस्थिरता को हल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि सबसे कुशल उत्पादकों को तेल उत्पादन करने दिया जाए और तेल कीमतें बढाने के लिए इसके उत्पादन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

अमेरिका के लिए समाजवादी सिद्धांतों को नहीं छोडेगा क्यूबा : कास्त्रो

$
0
0
fidel castro
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा है कि उनका देश अमेरिका से अपने संबंध सुधारने के लिए समाजवादी सिद्धांतों की बलि नहीं चढायेगा। श्री कास्त्रो ने क्यूबा की संसद में कहा हमें ऐसी आशा नहींकरनी चाहिए कि अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के लिए .क्यूबा अपने उन्हीं सिद्धांतों को त्याग देगा जिसके लिए उसने इतना कडा संघर्ष किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गत शुक्रवार को साल के आखिरी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि क्यूबा और अमेरिका के संबंधों में सुधार लाने के लिए किये गये हाल के प्रयासों के तहत क्यूबा की एक पार्टी प्रणाली में सुधार लाने को बढावा दिया जाना चाहिए। श्री कास्त्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर कहा कि हमने कभी भी अमेरिका को उसकी राजनीतिक प्रणाली में सुधार लाने की सलाह नहीं दी है और हम भी उनसे ठीक इसी तरह क्यूबा की राजनीतिक प्रणाली को सम्मान देने की मांग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि राउल कास्त्रो के भाई फिदेल कास्त्रो के 1959 में हुई क्रांति के बाद सत्ता में आने के समय से ही क्यूबा और अमेरिका के संबंध कटु रहे हैं। अमेरिका ने पहले 1960 में क्यूबा पर आंशिक रूप ये व्यापारिक प्रतिबंध लगाया लेकिन दो साल बाद उसने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया।

ओबामा को बनारस घूमाने की सरकार की कोशिश

$
0
0
मोदी सरकार और ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। अगले महीने होने वाली इस यात्रा को लेकर अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि बराक ओबामा इस दौरान कुछ समय वाराणसी जाने के लिए भी निकाल सकें। सरकार के सूत्रों के कहना है कि मोदी सरकार इस बात को लेकर पूरी कोशिश कर रही है कि ओबामा अपने कार्यक्रम में कुछ समय पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने के लिए भी निकालें। 

सूत्रों का कहना है कि ओबामा को वाराणसी ले जाने की सरकार की कोशिश इस बात की ओर इशारा करती है कि मोदी अब विदेशी मेहमानों को केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रखना चाहते। हालांकि, सरकार के लिए ओबामा के वाराणसी दौरे के बीच आ रही अड़चनों को दूर करना बड़ी चुनौती होगा। राष्ट्रपति भवन में ओबामा के लिए राजकीय भोज के अलावा कई अहम द्विपक्षीय मसलों पर होने वाली चर्चाओं का दौर बड़ी चुनौती हैं। वाराणसी का एयरपोर्ट भी अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन विमान के हिसाब से छोटा पड़ेगा। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले शहर की व्यवस्था बनाना भी आसान नहीं होगा। 

विदेशी राजनेताओं को दिल्ली के अलावा ताजमहल के चलते आगरा भी खूब लुभाता है। सरकार चाहती है कि बेंगलुरु और हैदराबाद भी आईटी हब होने के नाते विदेशी राजनेताओं के दौरे के लिए चयनित किए जाएं। विदेशी राष्ट्र प्रमुखों के टूर पैकेज में ऐसे शहरों को भी शामिल किया जाएगा जहां संबंधित दोनों देश मिलकर कोई इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट बना रहे हों। 

पीएम मोदी खुद चाहते हैं कि विदेशी संबंधों में विविधता लाई जाए। यही कारण था कि जब मई में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए तो उनके दौरे को अहमदाबाद से शुरू कराया गया। सूत्रों का कहना है कि पीएम चाहते थे कि भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कुडनकुलम पावर प्लांट का दौरा करें लेकिन प्लांट में तकनीकी खराबी और अन्य कारणों के चलते उनके कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। 


सपा जद यू सदस्यों के हंगामे पर रास में नहीं हो सका शून्यकाल

$
0
0
jdu-sp-disturbed-zero-hour
भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.के सत्ता में आने पर पांच करोड युवाों को रोजगार और कृषि उत्पादों की कीमतों को बढाकर डेढ गुना करने के वादे के स्थान पर कथित रूप से धर्मातंरण पर जोर देने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों के हंगामा करने की वजह से आज लगातार छठे दिन राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने कार्यवाही शुरू होते ही  कहा कि वाये के अनुरूप पांच करोड युवाों को रोजगार नहीं देने और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी नहीं किये जाने पर शून्यकाल स्थगित कराकर चर्चा कराने का नोटिस दिया हुआ है। इस पर चर्चा करायी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता आने के बाद युवाों को रोजगार देने और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी का अपना वायदा भूल गयी है बल्कि धर्मातंरण उसका उद्देश्य बन गया है और गुजरात  केरल और उत्तर प्रदेश पर बडे पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। 

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने कहा कि युवाों को रोजगार और कृषि उत्पादों की कीमतों में बढोतरी के मुद्दे पर आज यहां एक रैली आयोजित की जा रही है। भाजपा को सत्ता में आने के बाद अपना वायदा निभाना चाहिए लेकिन अब धर्मातंरण या दोबारा धर्मांतरण को मुद्दा बनाया जा रहा है। वामपंथी सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से 10 वर्षों में देश में दंगा नहीं होने देने का वायदा किया था लेकिन इस वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है।

इस पर सदन के नेता अरूण जेटली ने कहा कि श्री शरद यादव जिस मुद्दे को उठा रहे हैं उस पर इसी सत्र में चर्चा हो चुकी है इसलिए एक ही विषय पर एक सत्र के दौरान दोबारा चर्चा नहीं करायी जा सकती है। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरिक ओ ब्राइन ने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा से नहीं भाग रहा है। हम धर्मांतरण सहित सभी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। धर्मांतरण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री को यहां रहना चाहिए और तभी चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि पिछला पूरा सप्ताह गतिरोध में समाप्त हो गया। हमने सरकार से आग्रह किया था कि धर्मांतरण का मुद्दा गंभीर है इसलिए इस पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री को सदन में रहना चाहिए। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर आश्वास्त करना चाहिए। विपक्ष चर्चा के पक्ष में है और इस दौरान प्रधानमंत्री को मौजूद रहना चाहिए। सत्ता पक्ष के सदस्य और मंत्री विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं और अब हर स्थिति की जिम्मेदारी सरकार पर होगी। 

वामपंथी डी राजा ने कहा कि श्री शरद यादव और श्री रामगोपाल यादव द्वारा उठाये गये मुद्दे के र्समथन उन्होंने ने भी शून्यकाल स्थगित कराकर चर्चा कराने का नोटिस दिया है। धर्मांतंरण और दोबारा धर्मांतरण गंभीर मुद्दा है इस पर चर्चा होनी चाहिए। इसी दौरान उपभापति पी जे कुरियन ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी बात कहने के लिए कहा लेकिन सपा और जनता दल यूनाइटेड के सदस्य नारेबाजी करतें हुये बैनर लेकर सभापति के आसन के समक्ष पहुंच गये। तभी श्री कुरियन ने सदन की कार्यवाही 11.23 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

500 और 1000 रुपये के नोटों के बदलने की अंतिम तिथि एक जनवरी

$
0
0
देश में वर्ष 2005 से पहले छपे 500 और 1000 रुपए के नोटों को बदलने की अंतिम तिथि एक जनवरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 2005 से पहले छपे इन नोटों को अगले वर्ष एक जनवरी तक बदला जा सकता है। केंद्रीय बैंक ने अब तक 52,855 करोड़ रुपये मूल्य के 144.66 करोड़ कटे-फटे नोटों को बदला है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने के उद्देश्य से 2005 के बाद छापे गए नोटों में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं जिससे इनका परिचालन जारी रहेगा और ग्राहक किसी भी प्रकार के लेनदेन में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आरबीआई ने इस वर्ष 22 जनवरी को ऐसे नोटों को एक अप्रैल से वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि लोग बैंक में जाकर इन्हें बदलना शरू कर दें। वर्ष 2005 से पहले छापे गए नोटों के पीछे उसकी छपाई का वर्ष मुद्रित नहीं किया गया था लेकिन इसके बाद छपे नोटों के निचले हिस्से में यह व्यवस्था की गई थी। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर के बीच आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में 100 रुपये के 73.2 करोड नोट (7320 करोड़ रुपए मूल्य के), 500 रुपये के 51.85 करोड़ नोट (25,925 करोड़ रुपये) और एक हजार रुपए के 19.61 करोड़ नोट (19610 करोड़ रुपये) को बदला गया है। 


विधि व्यवस्था को लेकर भाजपा के हंगामें के कारण विधानसभा स्थगित

$
0
0
opposition-disturbed-bihar-assembly
बिहार में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के हंगामें के कारण आज विधान सभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व दो बार स्थगित करनी पड़ी.  विधानसभा में कार्यवाही शुरु होते ही प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य में विधिशव्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गयी है इसलिए इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर सदन में तुरंत चर्चा होनी चाहिए. सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जब इसपर ध्यान नहीं दिया और प्रश्नकाल के लिए सदस्य का नाम पुकारा तब भाजपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये।  भाजपा सदस्य कुछ देर तक शोरगुल और नारेबाजी करते रहे जिसके बाद सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरु हुयी तब सभाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के अरुण कुमार .अच्युतानंद और उषा विद्यार्थी की ओर से कार्यस्थगन की सूचना दी गयी है जो नियमानुकू ल नहीं होने के कारण अमान्य किया जाता है ।
      
इसके बाद भाजपा के सदस्य एक बार फिर नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये। प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जब राज्य में लोगों की जान ही सुरक्षित नहीं है तब पैसा किस काम का है । राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसलिए सबसे पहले इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. शोरगुल और हंगामें के बीच ही सभाध्यक्ष ने किसी तरह शून्यकाल को पूरा कराया 1 इसके बाद जनता दल यूनाइटेड के मंजीत सिंह ने ध्यानार्कषण की सूचना पढ़ी 1 स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने इस पर जवाब देने के लिए समय मांग लिया 1 सभाध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया .लेकिन जब वे नहीं माने तब सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी. बाद में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में संवाददाताों से बातचीत में कहा कि समाप्त हो रहा वर्ष 2014 बिहार की बर्बादी का घोषणा पत्र लागू करने वाले साल के रुप में याद किया जायेगा . राज्य में संज्ञेय अपराध. अपहरण .बलात्कार .हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ी है । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़कर जबसे श्री लालू प्रसाद यादव की गोद में जा बैठे हैं तब से जदयू की सरकार शातिर अपराधियों को संरक्षण देकर सरकार बचाने के बदले राष्ट्रीय जनता दल :राजद: का आभार जता रही है ।

 श्री यादव ने कहा कि सरकारी आंकड़े के अनुसार ही वर्ष 2005 में जहां संज्ञेय अपराध एक लाख चार हजार 778 र्दज किये गये थें वह वर्ष 2013 में बढ़कर एक लाख 85 हजार 961 और अगस्त 2014 तक एक लाख 47 हजार 434 हो गये है । उन्होंने कहा कि शेष चार माह में र्दज कराये गये मामलों को जोड़ दिया जाये तो यह संख्या दो लाख से उपर हो जायेगी 1 इसी तरह हत्या और बलात्कार की घटनाों में भी वृद्धि र्दज की गयी है । प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि जबसे श्री जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने है तब से अपराध की घटनाएं और तेजी से बढ़ी है । अप्रैल 2014 में जहां संज्ञेय अपराध 13154 र्दज हुये थें वहीं मई में 15645 और जून में 19335 र्दज किये गये। इसी तरह अप्रैल 2014 में हत्या की 281 . मई में 341 और जून में 373 तथा बलात्कार की अप्रैल में 76 .मई में 130 और जून में 115 घटनाएं र्दज हुयी. श्री यादव ने कहा कि अप्रैल 2014 में सड़क लूट की 17 . मई में 24 और जून में 28 घटनाएं प्रतिवेदित हुयी 1 उन्होंने कहा कि जनवरी से अगस्त 2014 के बीच दलितों पर अत्याचार की घटनाएं भी बढ़ी है और इस दौरान 4322 मामले र्दज किये गये। वर्ष 2014 में अनुसूचित जाति शजनजाति उत्पीड़न निरोधक कानून के तहत 361 मामले र्दज हुये हैं जो पिछले नौ वर्ष में र्सवाधिक है । यहीं आंकड़ा वर्ष 2012 में 81 था।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि राजद से दोस्ती के कारण राज्य सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाना रोक दिया है ।अब राज्य के लोग महसूस कर रहे हैं कि वे 15 साल पीछे चले गये है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में भाजपाशजद यू की सरकार बनने के बाद राज्य में संगठित अपराध बंद हो गया था . लेकिन सीवान की घटना ने यह साबित कर दिया है कि संगठित अपराध फिर से सिर उठा रहा है । श्री यादव ने कहा कि यह भाजपा का आरोप नहीं बल्कि विशेष शाखा की रिपोर्ट है कि सीवान जेल से 23 लोगों की ..हिट लिस्ट..जारी की गयी है । सीवान में राजीव रौशन और श्रीकांत भारतीय की हत्या हुये कई माह गुजर गये है लेकिन अभी तक किसी की गिरफतारी नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि गया में राजद विधायक सुरेन्द्र यादव ने तिलकुट व्यवसायी पर हमला किया और उसके बाद व्यवसायी को गिरफतार कर लिया गया है । इस घटना से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है । प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी काफी मुखर हैं .लेकिन अपने गृह जिला गया की घटना पर मौन साधे हुए है ।  इसी तरह पालीगंज में कमजोर वर्ग के चार लोगों की हत्या हुयी है और इस मामले में भी अबतक किसी को गिरफतार नहीं किया गया है। इन घटनाों से साबित हो रहा है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है । उन्होंने कहा कि इन्ही मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में की गयी थी लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया तब भाजपा के नेताों ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया था।

जनता दल परिवार ने सरकार के विरूद्ध धरना देकर एकजुटता दिखायी

$
0
0
janta-pariwar-dharna-jantar-mantar
जनता दल परिवार के नेताों ने आज भारतीय जनता पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये उसे सत्ता से बेदखल करने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। जनता दल परिवार को एक करने के प्रयास में जुटे समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना को सम्बोधित करते हुए लोंगों विशेषकर नौजवानों से गांव गांव में आन्दोलन तेज करने तथा अनुशासन के साथ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने अनुभव के आधार पर वह कह सकते हैं कि किसी मुद्दे पर एकबार नौजवान खडा हो जाता है तो कोई सरकार नहीं टिकती है। श्री यादव ने केन्द्र सरकार पर नौजवानों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को लेकर अब झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का झूठ बेालना दुर्भाग्यपूर्है तथा इससे राजनीति में स्थापित तमाम परम्परायें समाप्त हो जायेगी।
    
श्री यादव ने कहा कि इस वर्ष गुजरात में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है और वहां पानी का संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी गुजरात माडल पर देश का विकास किया जाना है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. पर अफवाह तथा दंगाफसाद फैलाने वाली पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की मूलभूत समस्याों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धर्मान्तरण के मामले को उठाया जा रहा है। जनता दल पार्टी के छह दलों के एक जुट होने पर सहमति जताने के बाद पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इसमें सपा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल. जनता दल.यू. तथा जनता दल.यूएस. के नेताों ने हिस्सा लिया। छह दलों के नेताों ने नये दल की रूपरेखा तय करने का काम श्री यादव को साैंपा है। श्री यादव ने कहा कि इस लडाई को केवल बिहार और उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रखा जायेगा बल्कि यह दिल्ली में सत्ता पर कब्जा करने तक जारी रहेगी ताकि बेरोंजगारों और किसानों के साथ न्याय किया जा सके।

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव से पहले लोगों से जो वादे किये गये थे उनमें अधिकांश को पूरा कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में लोगों को जितनी सुविधाएं दी जा रही हैं. उतनी कहीं भी नहीं दी जा रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता दल परिवार के नेताों में अहम की लडाई समाप्त हो गयी है और जल्द ही एक पार्टी बनेगी और उसका एक झंडा होगा. श्री मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान गलत बयानी का आरोप लगाते हुये श्री यादव ने कहा कि उस दौरान साधु.संत और महंत तथा सोशल मीडिया से एक माहौल बनाया गया और नौजवान उनके झांसे में आ गये। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जब वाराणसी में चुनाव लडने गये थे तो कहा था कि गंगाजी ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुों को पता है कि कब गंगाजी बुलाती हैं.

श्री यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताों ने कहा था कि केन्द्र में जब उनकी सरकार बनेगी तो पाकिस्तान आंख में आंख डालकर बात नहीं कर सकेगा और अब ऐसी स्थिति हो गयी है कि सीमा पर रोज गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं चीन के सैनिक देश की सीमा के  सात किलोमीटर अंदर आ गए और कई दिनों तक जमे रहे। देश के सभी लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी जान देकर अल्पसंख्यकों की रक्षा करें। मुस्लिम समुदाय में भी कुछ लोग नौजवानों को बहकाने का प्रयास करते हैं लेकिन देश के मुसलमानों को अलग थलग करने की क्षमता किसी में नहीं है। जनता दल .यू. के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार वादा पूरा करें या गद्दी छोडे। उन्होंने कहा कि भाजपा ईसाइयों और मुस्लिमों को हिन्दू बनाना चाहती है तो पहले देश में आम चुनाव करा ले 1 उन्होंने कहा कि सभी धर्मो का अलग अलग महत्व है लेकिन अब केरल.गुजरात और उत्तर प्रदेश में घर वापसी कार्यकम्रम चलाया जा रहा है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 दिसंबर)

$
0
0
राशीद अली हैदर ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

narkatiaganj-news-22-december
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के बिनवलिया पंचायत के अन्तर्गत महुअवा गाॅंव निवासी राशीद अली हैदर ने बखरी गांव के मुस्लिम मियाँ पर पचास हजार रूपये रंगदारी मांगने का आरोप संबंधी सनहा दर्ज करने का आवेदन शिकारपुर थाना में दिया है। इस बावत श्री हैदर ने बताया है कि जब वे 26 नवम्बर 2014 की शाम अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान मुस्लिम मियां पिता रोज मियां मरहूम ने मोटर साईकिल रोक कर 50000 रूपये की रंगदारी 10 दिन में देने की मांग की। मुस्लिम मियां के संबंध नेपाली माओवादियों से होने की चर्चा भी राशीद ने अपने आवेदन में किया है। शिकारपुर पुलिस से उसने अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। आवेदन मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

टोला सेवक की बहाली में बिचैलिए हावी

नरकटियागंज(पच) शहर के रामजानकी मंदिर परिसर में प्रखण्ड टोला सेवक की बैठक मंकेश्वर कुमार भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राजेश्वर राम की दिशा निर्देश पर सभा प्रारंभ हुई। जिसमें टोला सेवक की बहाली में बिचैलियांे के हावी होने की निन्दा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उम्मीद केन्द्र के शिक्षा स्वयं सेवको को टोला सेवक के रूप में बहाल कराने पर जोर दिया जाए और लम्बित मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (22 दिसंबर)

$
0
0
राज्य की राजनीति में हरीष रावत के एक और चमत्कार का इंतजार
  • बिछ चुकी है बिसात मात्र चाल चलने का है इंतजार 

harish-rawat
देहरादून,22 दिसम्बर। मोदी की हवा के बावजूद प्रदेष में तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी मात देने के बाद हरीष रावत राजनीतिक मोर्चे पर अब और किले फतह करने की तैयारी में दिखायी दे रहे हैं। साल 2012 में विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा और कांग्रेस में 30-31 का आंकड़ा था। वर्तमान में यह आंकड़ा अंतर लिए हुए है। इसे मुख्यमंत्री हरीश रावत की सियासी बिसात पर चालाकी से उठाए गए कदम ही कहा जा रहा कि जल्द ही संख्याबल के आधार पर कांग्रेस और मजबूत होने जा रही है। मंगलवार को निर्दलीय विधायक व मंत्री हरिष्चन्द्र दुर्गापाल की कांग्रेस में वापसी के बाद कुछ और निर्दलीय विधायक व मंत्री कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में हैं लेकिन उन्हे माकूल समय का इंतजार है। कांग्रेसी सूत्रों की मानंे तो तीन विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हंै। पार्टी के भीतर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस औपचारिक तौर पर घोषणा करना बाकी कहा जा रहा। राज्य में राजनीतिक चमत्कार की गुंजाइश हमेशा ही बनी रहती है। पद और कुर्सी की लालसा के चलते कोई भी घर कभी भी छोड़ा जाता है, जिसे राजनीति में सुबह का भूला शाम को घर आ जाये उसे भूला नहीं कहते वाली कहावत चरितार्थ करते हुए ‘घर’ वापसी की जाती है। शुरू से ही कभी भाजपा और कभी कांग्रेस के पाले में सरकार रूपी ताकत जाती रही है। बहुमत का आंकड़ा न मिलने के बाद भी  कांग्रेस की ओर से पीडीएफ के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई गई। 31 विधायकांे के साथ सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस के पास हाल में खुद के पैंतीस विधायक हैं, जबकि पीडीएफ कोटे के विधायक के समर्थन के चलते यह संख्याबल 40 से भी आगे पहुंच चुकी है। जानकारों का कहना है कि पीडीएफ कोटे से राज्य मंत्री मंडल मे षामिल मंत्रीप्रसाद नैथानी को लेकर कांग्रेस में भारी विरोध है उनका विरोध जहां कृषि मंत्री हरक सिंह कर रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खास नरेन्द्रनगर विधायक सुबोध उनियाल भी उनको कांग्रेस में लिए जाने के पक्ष में नहीं हैं। जबकि नगर विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की मुख्यमंत्री से नजदीकियों के चलते वे कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, पीडीएफ के अन्य सदस्यों में बसपा से चुनाव लड़े लेकिन मायावती द्वारा पार्टी से निलंबित चल रहे परिवहन मंत्री सुरेन्द्र राकेष तो जहां बीमारी के कारण वर्तमान में इलाज के लिए विदेष में हैं तो हरिदास भी कांग्रेस के सुर में सुर मिला रहे हैं। वहीं बसपा के शरबत करीम अंसारी वर्तमान में सरकार में सभा सचिव हंै। ऐसे में पीडीएफ के सात सदस्यों में से यदि पांच ने भविश्य में कांग्रेस का दामन थाम भी लिया तो इसमें कोई आष्चर्य की बात नहीं। सूत्रों की माने तो कांगे्रस मंे शुरू से ही चल रही सियासी गोटियां एक बार फिर से चाल चलने को तैयार हैं। यदि सभी कुछ सत्ता पक्ष के मुताबिक चलता रहा तो 35 का यह आंकड़ा 37 या एक अधिक होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो तीन और विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। यही कारण है कि पीडीएफ कोटे के दो मंत्री दिनेश धनै सहित एक अन्य बेबाकी से कांगे्रस का गुणगान करते सुनाई पड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना कि दल की मजबूती को लेकर सरकार की ओर से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि यदि ऐसा होता है तो विरोधियों में हैरानी बढ़नी जरूरी है। क्योंकि भाजपा अब तक राजनीति की बिसात पर कभी अपने मोहरों तो कभी विरोधियों की चालों से पिटती ही रही है। 

भूरा को पकडने के लिए नॉएडा में बनाया कंट्रोल रूम

देहरादून, 22 दिसम्बर(निस)। कुख्यात बदमार्श अमिर्त उर्फ भूरा को पकडने के लिए लखनऊ  में उत्तराखंड डीजीपी और यूपी के डीजीपी के साथ अहम बैठक हुई। बैठक में भूरा को पकडने के लिए ऑपरेशन तेज करने पर विचार किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि भूरा को पकडने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन का के लिए नोएडा में एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। पीएचक्यू से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बी एस सिद्घू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ए एल बनर्जी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उप्र मुकुल गोयल, सुजीत पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ उप्र के साथ पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात अपराधी अमित भूरा की शीघ्र गिरफ््तारी को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में इस आपरेशन में अब तक संकलित समस्त सूचनाओं का आपस में आदान प्रदान किया गया तथा आगे के अपरेशन के सम्बन्ध में विशिष्ट रणनीति तैयार बनाई गई। बैठक में उप्र, दिल्ली राज्य के कुछ और तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के नामों पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें इस अपरेशन में सम्मिलित करने पर चर्चा की गयी। इस आपरेशन को लेकर नोएडा में एक विशेष कण्ट्रोल रूम बनाये जाने का निर्णय लिया गया जिसमे दिल्ली, उप्र, उत्तराखंड के अधिकारी प्रत्येक 24 घंटे में इस आपरेशन की प्रगति की समीक्षा कर आगे की रणनीति के सम्बन्ध में निर्णय लेंगे। इस कण्ट्रोल रूम में उत्तराखंड से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल में से एक अधिकारी बारी से तथा सदानंद दाते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड व नवनीत भुल्लर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन की समाप्ति तक कैम्प करेंगे। उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ भी इस कण्ट्रोल रूम में कैंप करेंगे। नौएडा के इस कण्ट्रोल रूम को तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है 

भाजपा ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

देहरादून, 22 दिसम्बर(निस)। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और शहर की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चैपट है। जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है उससे भी लोगों में नाराजगी है। गौरतलब है कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा महानगर कार्यालय से जुलुस के रूप में निकले। जुलुस लैन्सडाउन चैक से होते हुए फालतू लाइन से जिलाधिकारी कार्यलय पहुंची। जहां पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। चोरी, डकैती आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भूमाफियाओं और खननमाफियाओं ने प्रदेश में अपना जाल बिछा रखा है उसमें सरकार भी उन्हें सहयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार और हल्द्वानी में लगातार खनन का खेल चल रहा है, जिसे रोकने में सरकार असफल साबित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान धन सिंह रावत, उमेश अग्रवाल, अभिमन्यू कुमार, ऊर्बादत्त भटृट समेम सैकड़ो लोग शामिल थे। 

न्यायमूर्ति प्रथम पटनायक झारखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश

$
0
0
patnaik-took-oath-as-judge
न्यायमूर्ति प्रथम पटनायक ने आज झारखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश बीरेन्द्र सिंह ने आज यहां एक सादे समारोह में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में शपथ दिलाई. वह झारखंड उच्च न्यायालय के 14 वें न्यायाधीश नियुक्त किये गये है । 
     
इससे पहले न्यायमूर्ति पटनायक ओडिशा उच्च न्यायालय मे अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप मे कार्य कर रहे थे. उन्हें मिलाकर अब झारखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश समेत कुल 14 न्यायाधीश हो गये है । झारखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश समेत 25 स्वीकृत पद है ।

रेल विश्वविद्यालय के लिए स्थल का चयन अब तक नहीं.

$
0
0
indian railway
सरकार ने आज माना कि देश में प्रस्तावित रेलवे विश्वविद्यालय के लिए न तो अभी तक स्थल का चयन किया गया है और न.न ही इसके शैक्षणिक और शासकीय ढांचे को लेकर कोई फैसला किया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिये अभी तक स्थल का चयन नहीं हुआ है। इस विश्वविद्यालय के लिए धन के स्रोतों. विद्यार्थियों के चयन. प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचों के बारे में कोई नीतिगत फैसला भी नहीं लिया गया है। 

श्री प्रभु के अनुसार. रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग के लिए तकनीकी सहयोग बढाने के वास्ते गत 17 सितम्बर को रेल मंत्रालय और चीन के राष्ट्रीय रेल प्रशासन के बीच एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने. मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों से सम्पर्क करने. संसद में विधेयक लाने आदि की जरूरतों के मद्देनजर विश्वविद्यालय की स्थापना की समय सीमा तय नहीं की जा सकती।

पाक के कब्जे वाले कश्मीर की 24 सीटों पर नहीं हुआ मतदान

$
0
0
no-poll-on-pok-kashmir
जम्मू.कश्मीर में अगले 24 घंटे में नयी सरकार बनने जा रही है लेकिन इसमेंपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का कोई भी प्रतिनिधि नहीं होगा। देश के संविधान के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए 24 सीटें सुरक्षित है लेकिन इस क्षेत्र में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं हुआ।      

गौरतलब है कि जम्मू.कश्मीर तथा लद्दाख के 22 जिले की कुल 87 सीटों के लिए पांच चरण के मतदान 20 दिसंबर को सम्पन्न हो गए। मतगणना कल होगी और चुनाव परिणामों की घोषणा शाम तक कर दी जाएगी। 

पीके ने वीकेंड के दौरान 93 करोड़ की कमाई की

$
0
0
pk-earn-93-crore-in-first-week
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने अपने पहले सप्ताहांत के दौरान 93 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। राज कुमार हिरानी के  निर्देशन में बनी फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रर्दशित हुयी है।फिल्म ने पहले दिन भारतीय बाजारों में 26.63 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी।फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 93.37 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर ली है।उम्मीद की जा रही है यह फिल्म चार दिनों में ही 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर लेगी। 

फिल्म पी के तीन दिनों में इस वर्ष र्सवाधिक कमाई करने के मामले में तीसरी बड़ी फिल्म है।सप्ताहांत के दौरान हैप्पी न्यू ईयर ने 108.86 करोड़ रूपये जबकि बैंगबैंग ने 94.13 करोड़ रूपये की कमाई की है।फिल्म पी के से पूर्व इस वर्ष प्रर्दशित होने वाली फिल्मों में जय हो.2स्टेटस.एक विलेन .किक.सिघम रिटर्नस.बैंगबैंग और हैप्पी न्यू ईयर ने 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म में अनुष्का शर्मा.सुशांत सिंह राजपूत.संजय दत्त और बोमन इरानी ने भी मुख्य भूमिकायें निभायी है।

झारखंड में 81 सीटों के लिये 23 को मतगणना

$
0
0
counting-prepration-done-for-jharkhand-counting
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिये कल मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु होगी और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि सुबह आठ बजे से राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों की मतगणना 24  केन्द्रों पर होगी. उन्होंने बताया कि सुबह आधे घंटे तक पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी और इसके बाद सुबह साढे आठ बजे से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मे बंद वोटो की गिनती की जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना केन्द्र बनाये गये हैैं जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है ।

श्री जाजोरिया ने बताया कि मतगणना के लिये 1312 काउटिंग टेबल राज्य भर में बनाये गये है । उन्होंने बताया कि मतगणना के एक घंटे के अंदर चुनावो के रुझान मिलने शुरु हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना इन मतगणना केन्द्रों पर होगी 
1 ....विधानसभा क्षेत्र.........................मतगणना केन्द्र 
1.राजमहल    बोरियो  बरहेट.................साहेबगंज कॉलेज 
2. लिट्टीपाड़ा  पाकुड  महेशपुर...............एमपीएमसी पाकुड़ 
3.शिकारीपाड़ा  दुमका जामा जरमुंडी........गवर्नमेंट पालिटेक्निक दुमका 
4.नाला . जामताड़ा...........................महिला आईटीआईआर जामताड़ा 
5.मधुपुर  सारठ    देवघर........................पंचायत ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दिब्रग्राम देवघर 
6.पोरैयाहाट  गोड्डा  महगामा..................गोड्डा कॉलेज गोड्डा 
7. कोडरमा.....................................माईनिंग इंस्टीट्यूट कोडरमा 
8. बरकट्ठा हजारीबाग मांडू ...........एपीएमसी हजारीबाग 
9. बड़कागांव  रामगढ़..........................रामगढ़ कॉलेज 
10 सिमरिया  चतरा..............................चतरा कॉलेज बीएड बिल्डिंग 
11 धनवार    बगोदर  जमुआ गांडेय .............  एपीएमसी यार्ड गिरिडीह .गिरिडीह.डुमरी  
12 गोमिया बोकारो चंदनकियारी..... एपीएमसी चास 
13 सिन्दरी  निरसा  धनबाद ........................गवर्नमेंट पालिटेक्निक धनबाद व न्यू झरिया  टुंडी बाघमारा माईनिंग इंस्टीट्यूट निरसा 
14 बहरागोड़ा घाटशिला पोटका....................कॉपरेटिव कॉलेज बिल्डिंग जमेशदपुर पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर 
15    ईचागढ.......................................कम्युनिटी हॉल सरायकेला सरायकेला. खरसावा मल्टीपरपस बिल्डिंग सरायकेला 
16  चाईवासा  मंझगांव  जगन्नाथपुर..............महिला कॉलेज चाईबासा मनोहरपुर    चक्रधरपुर 
17  तमाड़  सिल्ली  खिजरी  रांची....................बाजार समिति पंडरा रांची. हटिया    कांके  मांडर 
18  तोरपा  खूंटी......................................बिरसा कॉलेज खूंटी 
19  सिसई  गुमला बिशुनपुर ........................केओ कॉलेज गुमला 
20  सिमडेगा    कोलेबिरा.............................एस एस हाई स्कूल : ब्वायज : सिमडेगा 
21 लोहरदगा.........................................मल्टीपरपस बिल्डिंग लोहरदगा 
22 मनिका    लातेहार.................................गवर्नमेंट पॉलिटेकनिक लातेहार 
23 पांकी  विश्रामपुर  डालटनगंज ...................एपीएमसी यार्ड बेरिया डालटनगंज छत्तरपुर    हुसैनाबाद 
24 गढ़वा    भवनाथपुर ................................ कृषि बाजार समिति गढ़वा 

जम्मू कश्मीर सरकार बाढपीडितों के लिये मुआवजे की राह तक रही

$
0
0
jk-government-still-waiting-for-flood-releif-fund
जम्मू.कश्मीर में बाढपीडितों के राहत एवं पुनर्वास के लिये राज्य सरकार 44 हजार करोड रूपयों की केंद्रीय सहायता के लिये केंद्र सरकार के जवाब की अब तक प्रतीक्षा कर रही है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त रोहित कंसल ने बताया कि राज्य सरकार ने राहत एवं पुनर्वास के लिये केंद्र से 44 हजार करोड रूपये का पैकेज दिये जाने का अनुरोध किया है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार का कोई जवाब सामने नहीं आया है।हालांकि राज्य आपदा राहत निधि से बाढपीडितों को सहायता उपलब्ध कराई गई है। 

श्री कंसल ने कहा कि गत सितम्बर में आई बाढ से श्रीनगर सहित घाटी में करीब 10 हजार मकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है जबकि 50 हजार से अधिक मकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।इसके अलावा दुकानों. खेतों और बागवानी को भी नुकसान पहुंचा था।बाढ की विभीषिका में 85 लोगों की जानें गई तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुये हैं। 
     
उन्होंने बताया कि बाढ की चपेट में आकर मरने वाले 80 लोगों के परिजों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई गई है जबकि पांच मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।घायलों को भी सरकारी नियमों के तहत अनुग्रह राशि दी गई है।
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live




Latest Images