Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

अखिलेश ने किया पीके फिल्म को मनोरंजन कर मुक्त

0
0
pk-tax-free-in-uttar-pradesh
आमिर खां अभिनीत विवादित फिल्म .पीके. को उत्तर प्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल अपने परिवार के साथ इस पिंल्म को देखने गये। उन्होने .पीके. फिल्म को देखने के बाद इसे टैक्स फ्री कराने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने आजीट कर कहा कि .पीके. फिल्म एक अच्छा संदेश देती है और इसे उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है ।
     
गौर तलब है कि इस फिल्म को लेकर हिन्दुवादी संगठनो ने इसके प्रर्दशन पर रोक लगाने की मांग की है । इसी बीच एटा से प्राप्त समाचार के अनुसार विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यर्कताओ ने आज फिल्म .पीके. का प्रर्दशन रुकवाया। कार्यर्कताओ ने जमकर नारेबाजी की एवं फिल्म के पोस्टर जलाये। उधर कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यर्कताओं ने फिल्म .पीके. के विरोध में तोडफोड की और फिल्म के पोस्टर जलाये। कार्यर्कताों का नेतृत्व वाहिनी की लखनऊ  इकाई के मीडिया प्रभारी अनुभव शुक्ला ने किया। उन्होंने यहां के एक सिनेमा हाल के बाहर प्रर्दशन किया और फिल्म के पोस्टर जलाये। अिभनेता आमिर खान के विरोध में नारे भी इस मौके पर लगाये गये।
  
श्री शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म से हिन्दुों की भावनाों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि बालीवुड निर्माता धन कमाने के लालच में हिन्दू देवी.देवताों को अपमानित करने वाले दृश्य फिल्मों में डालते हैं। इससे पहले यहां के प्रख्यात मुस्लिम विद्वान खालिद राशिद पंरंगी महली ने भी .पीके. फिल्म का विरोध करते हुए कहा था कि इससे हिन्दुों की भावनाों को ठेस पहुंच रही है। यह फिल्म गंगा.जमुनी तहजीब पर एक हमला है। उत्तर  प्रदेश के आगरा. मेरठ. इलाहाबाद. सहारनपुर सहित देश के कई शहरों में .पीके. पिंल्म का लगातार विरोध हो रहा है। 

मोदी सरकार करेगी अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश, अमिताभ बच्चन करेंगे प्रचार

0
0
'घर वापसी'के मुद्दे पर हुई किरकिरी को लेकर मोदी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसके लिए मोदी ने नए साल पर खास योजना तैयार की है। जिसके तहत उनके मंत्री और बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन प्रचार करेंगे। इस अभियान के जरिए मोदी सरकार अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने की कोशिश में है।

खबर है कि मोदी सरकार के विज्ञापन में खुद अमिताभ बच्चन दिखेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बिग बी से बात की है। इसके अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मुहिम की शुरुआत 2 जनवरी को केरल से होगी। गौरतलब है कि धर्मांतरण को लेकर विपक्ष ने संसद को ठप कर दिया था। शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग की गई थी।

महबूबा ने किया 55 विधायकों के समर्थन का दावा

0
0
mahbooba-claim-55-mla-support
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी .पीडीपी.की प्रमुख महबूबा मुफती ने आज 55विधायकों के समथरन का दावा करके भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एजेंडे के जरिेये पाकिस्तान और कश्मीरी अलवाववादियों के साथ वार्ता प्रक्रिया की बहाली .आर्थिक पैकेज और शांति एवं विकास की अपनी शतेर्ें भी सापं कर दी। सुश्री मुफती ने सरकार के गठन पर राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ अनौपचारिक बातचीत के बाद राजभवन के बाद संवाददाताों से बातचीत में कहा कि पीडीपी को 55विधायकों का समर्थन हासिल है। लेकिन उन्होने यह भी साफ कर दिया कि पीडीपी सरकार उसी के साथ बनायेगी जो पाकिस्तान और अलगाववादियों के साथ वार्ता प्रक्रिया की बहाली .कश्मीर में शांति और मेलमिलाप तथा आथरक पैकेज और तीनों क्षेत्रों के विकास के पार्टी के एजेंडे पर सहमत होगा। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर का जनादेश चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष जम्मू कश्मीर में शांति और विकास के लिए एक मौका भी है।

सुश्री मुफती ने कहा कि राज्य का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी .राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और कांग्र्रेस नेतृत्व के लिए जम्मू कश्मीर मे शांति .विकास तथा केद्र एवं राज्य के बेहतर सम्बन्ध बनाने के लिए सुनहरा मौका है । उन्होंने कहा कि सरकार के गठन में जनादेश का सम्मान होना चाहिए क्योंकि यह निर्णायक होने के साथ ही बंटा हुआ है ।उन्होने कहा कि जम्मू में भाजपा को तथा कश्मीर में पीडीपी को सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं मिली हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 31 विधायकों का र्समथन होने का  दावा किया था।विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के साथ पीडीपी को सबसे ज्यादा 28और भाजपा को 25तथा नेशनल कांप्रेंस को 15और कांग्रेस को 12 एवं अन्य को सात सीटें मिली हैं.

एनजेएसी के गठन संबंधी संविधान संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी

0
0
president-signed-the-new-judicial-appointment-system
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने और राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) के गठन से संबंधित संविधान संशोधन को आज मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संविधान संशोधन को 29 में से 16 राज्यों की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मोहर लगा दी। इसके साथ ही करीब दो दशक पुरानी कॉलेजियम प्रणाली की जगह एनजेएसी के गठन का रास्ता साफ हो गया। 

इस आयोग के समक्ष उच्चतम न्यायालय और देश के 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार है। न्यायाधीशों की नियुक्तियों और तबादलों के मामले में पुरानी कॉलेजियम प्रणाली पर अंगुलियां उठती रही हैं। किसी संविधान संशोधन को राज्यों की कुल संख्या के आधे से अधिक विधानसभाों से मंजूरी जरूरी होती है। कुल 29 राज्यों में से 16 राज्यों की विधानसभाों ने इसे मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। इस आयोग में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं दो वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल होंगे। कानून मंत्री और दो प्रमुख व्यक्ति भी इसके सदस्य होंगे।

पीके बनी दूसरी सर्वाधिक कमाई वाली बालीवुड फिल्म

0
0
pk-become-the-2nd-most-earning-movie
आमिर खान अभिनीत फिल्म पी के अब तक पूरी दुनिया में 4 अरब 69 करोड रूपये कमाकर दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। इससे पहले धूम..तीन ने 542 करोड की कमाई कर पहले स्थान पर रही थी। विवादित पटकथा और देशभर में हो रहे विरोध के बावजूद यह फिल्म र्दशकों को थियेटर की ओर खींचने में सफल रही है। 

भारत में 3 अरब 56 करोड रूपये की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों से 1अरब 13 करोड रूपये की कमाई की है। धूम..3 ने विश्वभर में 542 करोड रूपये की कमाई करने का कीर्तिमान बनाया था। विशेषज्ञों का मानना है कि पी.के. जल्द ही पांच अरब रूपये कमाई करने वाली फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (31 दिसंबर)

0
0
उत्तराखण्ड के राज्यपाल अजीज कुरैषी का मिजोरम तबादला,के के पाल को जिम्मेदारी

aziz qureshi
देहरादून,31 दिसम्बर(निस)।  बीते चार महीनों से हटने और तबादले की खबरों के बीच राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी साल 2014 के आखिर में चले ही गए । मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनका तबादला मिजोरम के राज्यपाल के पद पर कर दिया। नई नियुक्तियों एवं प्रभार के बदलाव की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेघालय के राज्यपाल कृष्ण कांत पॉल को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गौरतलब हो कि पॉल सेवानिवृत्त आईपीएस हैं और दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त रह चुके हैं। यूपीए सरकार ने अगस्त 2013 में उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया था। एक जानकारी के अनुसार पॉल पर उत्तराखंड के साथ मणिपुर का भी अतिरिक्त भार रहेगा जबकि मेघालय का जिम्मा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को सौंपा गया है। डॉ. कुरैशी करीब ढाई साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल रहे। मध्यप्रदेश कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे डॉ. कुरैशी मई 2012 में उत्तराखंड भेजे गए थे। उनका कार्यकाल अभी मई 2017 तक बाकी है। डॉ. अजीज कुरैशी पहले राज्यपाल हैं जो मोदी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। केंद्र में सरकार बदलने के बाद अगस्त में जब कई राज्यपाल इस्तीफा दे रहे थे उसी दौरान कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट को दरवाजा खटखटाया था। दरअसल राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केंद्रीय गृह सविच अनिल गोस्वामी ने 30 जुलाई को टेलीफोन कर इस्तीफा देने के लिए कहा था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को पांच जजों की खंडपीठ को सौंपा था।

उत्तराखण्ड में कोई भी राज्यपाल नहीं कर पाया अपना पूरा कार्यकाल
उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्रियों की तरह ही अभी तक राज्यपाल का कार्यकाल भी खंडित ही रहा है। डॉ. अजीज कुरैशी राज्य के पांचवें राज्यपाल हैं जो अपना तय पांच साल का कार्यकाल पूरा करके नहीं गए हैं। अभी तक हुए पांच राज्यपालों ने उत्तराखंड को देश में अलग पहचान भी दी है। देश अन्य राज्यों से इतर इस छोटे नए राज्य ने सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की है और यहां का राजभवन उसका गवाह बना है। यहां बारी-बारी सिख, हिंदू ईसाई और मुस्लिम राज्यपाल रहे हैं। इन चैदह सालों में उत्तराखंड को अब तक पांच राज्यपाल मिल चुके हैं। पहले राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला करीब सवा दो साल रहने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल होकर चले गए थे। दूसरे राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल ने सर्वाधिक करीब चार साल नौ महीने का कार्यकाल पूरा किया और सिक्कम के राज्यपाल होकर गए। दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल पूरा करके आए बीएल. जोशी उत्तराखंड में एक साल दस महीने ही रहे। यहां से उन्हें यूपी भेजा गया था। मार्ग्रेट अल्वा भी उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर एक साल दस महीने ही यहां रहीं। उनके बिना कार्यकाल पूरा किए राजस्थान जाने के बाद ही डा. कुरैशी ने उनकी जगह ली थी। केंद्र सरकार की ओर से राज्यपाल कुरैशी को तबादले की भनक तक नहीं लगी। उनकी फाइल पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद ही खबर आई। राजभवन सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें इसकी सूचना किसी ने टेलीफोन पर दी।  राज्यपाल से मीडिया ने जब भी उनके इस्तीफे के संबंध में पूछा उन्होंने यही कहा कि इस्तीफा नहीं दूंगा। इतना ही नहीं टेलीफोन पर केंद्र की ओर से इस्तीफे के दबाव और सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया उन्होंने काफी गुप्त रखी थी लेकिन अब जब स्थानांतरण हुआ तो राज्यपाल को इसकी भनक तक नहीं लगी.

अब तक ये रहे राज्यपाल
सुरजीत सिंह बरनाला- 9 नवम्बर 2000 से 7 जनवरी 2003 तक
सुदर्शन अग्रवाल- 8 जनवरी 2003 से 28 अक्टूवर 2007 तक
बीएल.जोशी- 29 अक्टूवर 2007 से 5 अगस्त 2009 तक
मार्ग्रेट अल्वा- 6 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तक
डा. अजीज कुरैशी- 15 मई 2012 से 30 दिसम्बर 2014 तक

धापा के नौ आपदा प्रभावित परिवारों को पांच माह बाद भी नहीं मिली छत
  • कड़के की ठण्ड में टेण्टों में रहने को मजबूर
  • भाजपा ने उठाया मामला कहा सीएम दें जबाब

देहरादून, 31 दिसम्बर(निस)। मुख्यमन्त्री की विधान सभा में धापा ग्राम पंचायत के नौ आपदा प्रभावित परिवारों को पांच माह बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। कड़ाके की ठण्ड में आपदा प्रभावित मजबूर होकर टेण्टों में रह रहे है। इस इलाके में तापमान रोज ष्षून्य से नीचे गिर रहा है। उसके बावजूद न प्रषासन को इनकी कोई फिक्र है और न ही प्रदेष के मुख्यमन्त्री को। क्षेत्रीय विधायक मुख्यमन्त्री हो तो फिर भी आपदा प्रभावितों को ठण्ड में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आज जिलाधिकारी को इस आषय का पत्र सौपकर मुख्यमन्त्री से जबाब मांगा है कि उनकी इन प्रभावित परिवारों के प्रति क्या जिम्मेदारी है। बीते अगस्त माह 2014 में धापा ग्राम पंचायत के तल्ला तोक में आपदा आ जाने से नौ परिवारों के आवासीय भवन आपदा के भेंट चढ गये थे। इन परिवारों को मल्ला धापा में टेण्ट लगाकर सुरक्षित स्थान में प्रषासन द्वारा बैठाया गया। आपदा प्रभावित परिवारों को आपदाग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित बचाकर यहां लाने वाले प्रषासन ने अभी तक उन प्रभावितों को नुकषान का एक रूपया भी मुआवजा नहीं दिया है। धारचूला और मुनस्यारी तहसील में फर्जी आपदा प्रभावितों को केवल कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के कारण करोड़ो रूपये का मुआवजा बांटा गया है। कई परिवारों ने पुर्नवास पैकेज भी ले लिया है। धापा के इन नौ परिवारों ने अपना घर-बार खो दिया है। उसके बाद भी इन परिवारों को कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। मल्ला धापा में मुनस्यारी के सर्द हवाओं के बीच में धापा निवासी दुर्गा सिंह पुत्र श्री गुमान सिंह, देवकी देवी पत्नी श्री जमुना दत्त, मंगल सिंह पुत्र श्री हयात सिंह, कृश्ण पाल सिंह पुत्र श्री राम सिंह, चन्द्र सिंह पुत्र श्री हयात सिंह, उत्तम सिंह पुत्र श्री केषर सिंह, पार्वती देवी पत्नी श्री बाला सिंह, जगत सिंह पुत्र श्री कुंजर सिंह, पार्वती देवी पत्नी श्री हयात सिंह का परिवार मासूम बच्चों के साथ टेण्ट में रह रहा है। मुनस्यारी में महोत्सव के नाम पर लाखों रूपये फूकने वाली सरकार को इन प्रभावितों का दर्द नहीं दिख रहा है। क्षेत्रीय विधायक मुख्यमन्त्री कुर्सी में बैठे हुये है उसके बाद भी आपदा प्रभावितों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। भाजपा जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने आज डीएम के माध्यम से मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर सवाल उठाया कि मुख्यमन्त्री ने क्यों इन आपदा प्रभावितों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि आपदा के नाम पर करोड़ो रूपये पानी की तरह खर्च किया जा रहा है। चारों तरफ आपदा के धन की फिजूलखर्ची हो रही है। वास्तविक आपदा प्रभावितों को अभी तक भी मुआवजा नहीं मिलना प्रषासन और क्षेत्रीय विधायक की निकम्मेपन का ताजा उदाहरण है। मर्तोलिया ने कहा कि अगर मुख्यमन्त्री से इस विधान सभा की जिम्मेदारी नहीं उठायी जा रही तो वे अपने पद से त्याग पत्र दे दें। भाजपा इन आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी होकर मुख्यमन्त्री के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।

जम्मू कश्मीर के तीन विधायकों की भाजपा के बगैर सरकार गठन कीअपील

0
0
 M.Y. Tarigami
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी .पीडीपी.की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कर राज्पपाल एन एन वोहरा के  साथ आज हुयी मुलाकात के बीच तीन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के बगैर राज्य में तुरंत सरकार बनाने पर विचार विर्मश करने की अपील की है ।  माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा.के विधायक मोहम्मद यूसुफ तारीगामी.पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट .के हकीम मोहम्मद यासीन और स्वतंत्र विधायक शेख अब्दुल राशिद ने एक साझा बयान जारी कर राज्य में भाजपा के बगैर शीघ्र सरकार गठन करने के बारे में विचार विर्मश करने की अपील की। 

इससे पहले तीनों विधायकों ने पीडीपी.नेशनल कांफ्रेस .एनसी .और कांग्रेस के बनने वाले संभावित गठबंधन को बिना शर्त र्समथन देने की घोषणा की थी।उन्होंने कहा कि  राज्य में हाल में आयी भयंकर बाढ और शीतलहर से लोग पहले से ही काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार  ही प्रभावित लोगों की मदद और पुनर्वास के काम को शुरु कर सकती है ।

क्षमा याचना अस्वीकृत होने वालों को तुरंत का फांसी का निर्देश

0
0
immediate-hang-whom-mercy-petition-rejected
पाकिस्तान सरकार ने  निर्देश दिया है कि फांसी की सजा वाले जिन लोगों की क्षमादान याचिका अस्वीकृति की जा चुकी है। उन्हें तुरंत फांसी दे दी जानी चाहिए। यह  निर्देश पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निशार अली खान ने आज दिया। यह निश्चय पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभिकरण की बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री ने की। बैठक पुलिस तथा गुप्तचर एजेंसी के अधिकारियों ने भी भाग लिया। 

बैठक में आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। गृहमंत्री ने प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों का आकडा एकत्र करने का  निर्देश दिया। 

पहले आठ माह में ही वित्तीय घाटा पहुंचा लक्ष्य के नजदीक

0
0
deficit-reach-on-target
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य पांच करोड 31 लाख रुपए तय किया है .किंतु यह पहले आठ माह अप्रैल नवंबर 14 के दौरान ही इसके नजदीक 5.25 लाख करोड रुपए पर पहुंच गया. कंट्रोलर जनरल आफ एकाऊंट्स.सीजीए. के नवीनतम आंकडों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में ही 20014-15 के कुल लक्ष्य के 98.9 प्रतिशत तक पहुंच चुका है । पिछले वित्त वर्ष में यह लक्ष्य का इस दौरान 93.9 प्रतिशत रहा है ।     

सरकार ने साल के दौरान कुल 5.31 लाख करोड रुपए वित्तीय घाटा का लक्ष्य रखा है जबकि यह 5.25 करोड रुपए हो चुका है । वित्तीय घाटा बढने का मुख्य कारण अधिक खर्च और कम राजस्व प्राप्ति बताया गया है । वर्ष के दौरान सरकार ने कुल प्राप्ति का जो लक्ष्य रखा है उसकी तुलना में 43.4 प्रतिशत ही प्राप्ति हुई है जबकि खर्च 59.8 प्रतिशत रही है । बजट में कुल 1263715 करोड रुपए की प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है जबकि आठ माह में यह 549049 करोड रुपए है । 

आठ माह में यह बजट लक्ष्य का 43.4 प्रतिशत है जबकि पिछले साल इस दौरान कुल प्राप्ति बजट की 45.6 प्रतिशत थी।  कुल व्यय का अनुमान 1794892 करोड रुपए लगाया गया है जबकि आठ माह में यह इसका 59.3 प्रतिशत अर्थात 1074183 करोड रुपए हो चुका है । पिछले साल इस दौरान व्यय बजट अनुमान का 61.3 प्रतिशत था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

0
0
स्कूलों में दो जनवरी तक अवकाश घोषित

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय नर्सरी से मीडिल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दो जनवरी 2015 तक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त अवधि मेें संबंधित स्कूलों के गुरूजन शैक्षणिक संस्थाओं में उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का सम्पादन करंेगे।

द्वितीय एवं तृतीय चरण की अधिसूचना जारी, जिला पंचायत सदस्य हेतु पांच अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विदिशा जिले में द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर और तृतीय चरण में सिरोंज, नटेरन, लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय और तृतीय चरण के लिए एक साथ संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा आज 31 दिसम्बर को अधिसूचना जारी की गई है। और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग, सहायक रिटर्निंग आफीसरो के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख सात जनवरी 2015 नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय एवं तृतीय चरण की अधिसूचना जारी की गई है। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि 31 दिसम्बर को पांच अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्री कमल सिंह ने और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 से श्री प्रमोद कुमार, श्री शहरयार हुसैन, श्रभ् कुवंरलाल और श्री पोप सिंह शामिल है।

आपदा प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

जिला सेनानी होमगार्डस और एनसीसी के केडिटो के लिए दो दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ। जिला सेनानी होमगार्ड परिसर में सम्पन्न हुई उक्त कार्यशाला के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने आपदा आने के पूर्व किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए की तथा आपदा अवधि में जनधन की हानि को कैसे बचाया जाए पर विस्तृत जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री संतोष शर्मा ने प्रशिक्षित केडिटो को बाढ़, भूकम्प में प्रथमोपचार, रेस्क्यू, अग्निशमन आदि के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को संभागीय सेनानी श्री बीपी वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, डीएसपीएजेके श्री हीरालाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार कंपनी कमांडर श्री यूके तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

जिला चिकित्सालय में मृत्यू से संघर्ष कर रही श्रीहरि वृद्धाश्रम की अज्ञात विकलांग वृद्धा दिवंगत

विदिषा-31 दिसम्बर 2014/श्री हरि वृद्धाश्रम में निवासरत लगभग 80 वर्षीय वृद्धा रामकली बाई का आज जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान दुखद निधन हो गया। वे गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण 16 दिसम्बर से जिला चिकित्सालय में भर्ती थीं, लेकिन चिकित्सकों तथा स्टाॅफ के सभी प्रयासों और गहन चिकित्सा के बाद भी उन्होंने जीवन से हार मानकर स्वाभाविक मृत्यू का वरण कर लिया। वृद्धाश्रम संचालिका श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने उनकी दुखद मृत्यू की सूचना एसपी, एसडीएम, उपसंचालक सामाजिक न्यास, सीएसपी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना तथा थाना प्रभारी कोतवाली विदिषा को तत्काल देते हुए दिवंगत रामकली बाई के हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी है। वृद्धाश्रम के सहयोगियों द्वारा उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।  स्मरणीय है कि नगर के कुछ सेवाभावी बुद्धिजीवी युवकों को विगत 4 दिसम्बर को नगर में लगभग 80 वर्षीय एक भयाक्रांत अज्ञात विकलांग वृद्धा भटकती मिली। उन युवकों ने उसे उसी दिन कोतवाली पुलिस की अनुमति से श्रीहरि वृद्धाश्रम में भर्ती कराया था। इस वृद्धा की दयनीय दुर्दषा का सचित्र समाचार विभिन्न समाचार-पत्रों में व्यापक रूप से अगले दिवस ही प्रकाषित होने के बाद भी उस वृद्धा का कोई परिजन वृद्धाश्रम नहीं आया। परिजनों ने चाहे उसकी कोई सुधि नहीं ली, पर वृद्धा ने तत्काल वृद्धाश्रम को अपना घर बना लिया और वो वहां आराम से रहने भी लगी, परन्तु वृद्धाश्रम की सभी विषेष सुविधाओं की सुलभता के बाद भी उसकी अति वयोवृद्धावस्था, अस्वस्थता तथा विकलांगता ने उसे विगत दिवस गंभीर रूप से बीमार कर दिया। श्रीहरि वृद्धाश्रम सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा शर्मा के अनुसार वृद्धा के परिजनों की अनुपस्थिति के कारण वृद्धा नियमित दैनिक उपचार के बाद भी मानसिक तथा शारीरिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पा रही थी। अपने चार पुत्रों तथा भरे-पूरे परिवार की चर्चा व चिंता करते हुए वह 16 दिसम्बर को अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई। परिणामस्वरूप श्रीमती इन्दिरा शर्मा, वेदप्रकाष शर्मा तथा उनके सहयोगियों द्वारा उसे गोद में उठाकर आश्रम के बाहर लाकर एक निजी वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने भी उसे तुरन्त भर्ती कर अविलम्ब चिकित्सा प्रारंभ की, पर उसे सर्वोत्तम चिकित्सा से भी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा था और वह लगातार लगभग बेसुध चल रही थी। चिकित्सालय में उसकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि वह ना किसी को पहचान पा रहा थी और ना कुछ बोल पा रही थी। बस, अपने बेड पर पड़ी अंतिम सांसें गिनती प्रतीत होती थी। इसके बावजूद वृद्धाश्रम उसकी सेवा-सुश्रूषा करते हुए चिकित्सा से चमत्कारी लाभ की आषा लगाए हुए थे। श्रीमती इन्दिरा शर्मा के अनुसार इस वृद्धा ने अपना नाम रामकली बाई बताया है तथा उसका दाहिना हाथ कोहनी के पास से कटा हुआ था, क्योंकि वृद्धा के अनुसार काफी पहले जब वह अपने घर थी, तब उसे किसी सांप ने उस हाथ में काट लिया था, जिससे हाथ के सड़ने पर उसे कटवाना पड़ा था। इस वृद्धा की भाषा तथा बोलचाल से वह मालवा क्षेत्र के किसी स्थान की निवासी प्रतीत होती थी। ऐसा लगता है कि उसकी अंतिम आषा अपने बेटों, परिजनों से मिलने की ही रही है, पर उसके परिजन तो इतने निष्ठुर हैं कि अब तक उसकी किसी ने सुधि तक नहीं ली और वह चिकित्सकों तथा समाजसेवियों की सेवा में ही अपना अंतिम समय व्यतीत करने विवष रही। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

0
0
कोरग्रुप की बैठक में भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव के लिये प्रत्याषियों की सूची जारी 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की बुधवार को सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निवास स्थान पर हुई बैठक में जिला पंचायत के सभी 14 वार्डो के लिये भाजपा के अधिकृत प्रत्याषियों की सूची को अन्तिम  रूप् दिया जाकर जारी कर दी गई है । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरग्रुप की बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायकगण निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, महामंत्रीद्वय राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, अनोखीलाल महेता, पुरुषोत्तम प्रजापति, मनेाहर  भटेवरा, नवीनचंद्रसिंह बोडायता उपस्थित थे । कोर कमेटी ने जिला पंचायत के वार्ड के अधिकृत प्रत्याषियों के रूप मे वार्ड नम्बर 1 से मेगजीभाई कटारा, वार्ड 2 से नारंगी बहादूर हटिला, वार्ड 3 से जसवंतसिंह दिलीपसिंह भूरिया, वार्ड 4 से कलावती मेडा, वार्ड 5 से रामली सब्बू, वार्ड 7 से तोला धीरा डामोर, वार्ड 8 से हरचंद भूरिया, वार्ड 9 से बहादूर भाबर, वार्ड 10 से देवली श्यामा ताहेड, वार्ड 11 से जवला जेसिंह परमार, वार्ड 12 से अजमेरसिंह वरसिंह भूरिया, वार्ड 13 से रमेष नंदा गुर्जर तथा वार्ड 14 से सुकलीबाई चेना मोरी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याषी धोषित किया है । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे ने भाजपा के अन्य लोगों जिन्होने जिला पंचायत के लिये नामांकन दाखिल कर दिया है उनसे पार्टी हित में अपने नाम वापस लेने की अपील की है तथा अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार कार्य करने का आवहान किया है ।

टेलीवविजन  टेलीविषम की भूमिका निभा रहा है- युवा पीढी को नव वर्ष में धर्माचरण के प्रति आकृष्ठ होने का संकल्प लेना होगा - मुनि पुण्डरीकरत्न जी म. सा.

jhabua news
झाबुआ --- आज कल आम लोगों को इस भौतिकता के युग में आध्यात्मक एवं धर्म के प्रति जागृति का अभाव दिखाई दे रहा है । टेलीविजन के प्रभाव से सभी लोगों विषेष कर युवा वर्ग के विचार पथ भ्रष्ट हो रहे हैै। मानव जीवन में मोक्ष एवं परमार्थ जैसी भावना विलुप्त सी हो रही है । दिन रात  इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं चैनलों से सेक्स, हिंसा, क्रुरता, गुंण्डा गिर्दी ही परोस रहे है जिसके कारण युवा वर्ग की मानसिक विकृति भी उसी अनुसार ढल रही है । टेलीविजन, मोबाईल, वाट्सअप,इंटरनेट, चंेटिंग आदि आदि सोष्यल मीडिया  के माध्यम से समाज में  अच्छा संदेष नही पहूंच पा रहा है । हालांकि मीडिया महत्वपूर्ण एवं शक्तिषाली माध्यम है और मीडिया से ही लोग सर्वाधिक प्रभावित होते है । इस लिये आवष्यक है कि नववर्ष 2015 में  दुनिया को मानवता के साथ ही एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्रता, परस्पर भाई चारे की भावना का विस्तार हो, और भारतीय संस्कृति का ज्यादा से ज्यादा कवरेज मीडिया के माध्यम से हो और देष में फिर से हम सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा से परिपूर्ण समाज के नव निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें । उक्त प्रेरक संदेष स्थानीय बावन जीनालय में  पूज्य गुयदेव आगमप्रज्ञ जम्बुविजय जी मसा के षिष्य धर्मचंद्रविजय जी मसा के सुषिष्य पुण्डरीकरत्नजी मसा ने नववर्ष के आगमन पर युवापीढी के लिये देते हुए कही । स्थानीय बावन जीनालय में  पूज्य पुण्डरिकरत्न जी मसा एवं ठाणा 5 ने  अपने गुरूदेव  जम्बुविजय जी मसा ने बताया कि  उनके गुरूदेव जम्बुविजय जी मसा दर्षनषासत्र के प्रकाण्ड विद्वान होकर 15 भाषाओं के ज्ञाता थे । आडंबर से कोसों दूर रहने वालें इस महापुरूष के पास जापान, जर्मनी,ईटली,योरप आदि से कई स्कालर  इण्डालाजी अर्थात विविध दर्षनषास्त्रों की षिक्षा ग्रहण करने के लिये आते रहते थे पोलेंड के वार्सो विष्वविद्यालय के वे मानद प्रेसिडेंट थे । सर्वधर्म परिषद से संबंद्ध होकर सर्वधर्म की एकता के हमेषा से हिमायती रहे है । इसी लिये जैन धर्म के चारों सम्प्रदाय में वे आदर की दृष्टि से देखते जाते थे । उनके द्वारा संपादित संषोधित ग्रंथों का स्कालर यहां आकर अध्ययन करते थे । वे हमषा छोटे छोटे गा्रमों में ही चातुर्मास करते थे ।  वे पांच योगों के धनि थे प्रथम भक्ति योग, दुसरा गुरूभक्ति, तीसरा श्रुत ज्ञान, चैथा मातृ एवं पितृ भक्ति मे वे बेजोड रहे है । नाकोडा से जैसलमेर में प्राचिप लिखित ग्रंथागार जहां तालपत्रियों पर हस्तलिखित प्राचिन साहित्य उपलब्ध है उसकी सुरक्षा व्यवस्था के सिलसिले में जारहे थे कि उनका नाकोउा से 45 किलो मीअर बायतु गा्रम से 11 किलोमीअर आगे कार से जोरदार टक्कर लगने से उनका देहावसान हो गया था ।हालांकी जिस मार्ग से वे जारहे थे वह मिलिट्री रोउ होकर चहल पहल कम होने के बाद भी साजिषवष उनकी संभवतया हत्या कर दी गई है । जिसकी जांच होना चाहिये । मुनि श्री पुण्डरिकरत्न ने आगे बताया कि युवाओं में आज कल धर्माचरण के प्रति जो उदासिनता दिखाई दे रही है उसका मुख्य कारण ही उनका बचपन से संस्कारों का नही मिलना मुख्य है। टेलीविजन एवं सोष्यल मीडिया के इस युग में युवावर्ग दिग्भ्रमित हो चुका है साधु संतों का उपदेष सुनने केवल वृद्ध लोग ही एकत्रित होते है और ऐसे मेे धर्म संदेष उन तक नही पहूंच पाता है ।उन्होने कथित रूप  से आडंबरी साधुओं द्वारा धर्म के नाम पर दुकानदारी चलाये जाने को भी धृधित कृत्य बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को मार्केट वैल्यु चाहिये । उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि एक गणिका का मार्केट वैल्यू ही इस जमाने में अधिक होती है, किसी मां की मार्केट वैल्यु नही होती क्योकि वह निर्लिप्त भाव से अपनी संतानों को स्नेह दुलार देती है और प्रसिद्धी की चाह नही रखती है । पूज्य गुरूदेव ने आगे बताया कि जीवन षैली में व्यापक बदलाव आचुके है । नववर्ष सभी के लिये शारीरिक,मानसिंक,आध्यात्मिक से परिपूर्ण हो नईपीढी को नूतन वर्ष  परस्पर सौहार्द्रता प्रम एवं भाईचारे से परिपूर्ण करने वाला हो । उन्होने कहा कि हमारे राजनेता भी प्रजा के उत्थान का कार्य करे तथा साधु संतों एवं धर्माचरण के मार्ग पर चल कर देष के सर्वागिण उत्थान के लिये काम करें ।  उन्होने कहा कि नेताओं की अधोगति के कारण ही देष की प्रगति संभव है । नीजि स्वार्थ को वे प्रधानता नही देकर  समाजिक,सांस्कृतिक एवं देष के विकास में अपनी भूमिका निभावे । संतो ने धर्म के नाम पर जो दुकानदारी चला रखी है वह बंद होना चाहिये । उन्होने आगे कहा कि युवापीढी को अपने माता-पिता के प्रति मर्यादा एवं सम्मान की भावना को नही त्यागना चाहिये वे स्वयं साक्षात परमात्मा के स्वरूप होते है । मां बाप के उपकारों को वे जीवन भर नही चुका सकते है । झाबुआ के संदर्भ में इस धरा को धर्म भूमि बताते हुए नव वर्ष के आगमन के सुखद संयोग का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर पहली बार  श्वेतांबर आमनाय के तीनों सम्प्रदाय के साधु साध्वी संतों  जिसमें मूर्ति पूजक,स्थानकवासी, तेरी पंथी जैन मुनियों का आगमन हुआ है यह झाबुआ नगर के लिये ऐतिहासिक एवं सुखद संकेत देने वाला है ।  ज्ञातव्य है कि जैन साध्वी पूज्य जिनेन्द्रप्रभाजी आदि 5 ठाणा भी झाबुआ की धर्मधरा पर आध्यात्म एवं महावीर के संदेष को प्रस्फुटित करने के लिये यही विराजमान है ।

षहजाद बबलू सैयद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष नियुक्त 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चे के जिला अध्यखमुजम्मिल खान ने जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे की सहमति एवं अनुमति से भाजपा अल्प संख्यके मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष के पद पर षहजाद बबलू सैयद की नियुक्ति की है । श्री बबलू सैयद के मोर्चा उपाध्यक्ष मनोनित होने पर संासद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, पार्षद सईदुल्लाखान आदि ने उनहे बधाईया दी है ।

पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भूरिया, ने नव वर्ष की दी बधाई

झाबुआ --- पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने नव वर्ष 2015 के आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आपने अपने संदेश में कहा है कि 2015 का नया वर्ष संपूर्ण प्रदेश और उसके हर नागरिक के लिए सुख-शांति और विकास के क्षेत्र में नई सफलताएं लाए, यह कामना है। बीता वर्ष 2014 जाते-जाते बहुत सी कड़वी यादें और गंभीर चुनौतियां दे गया है। नये वर्ष में इन कड़वी यादों की पुनरावृत्ति नहीं होगी और जो चुनौतियां आज प्रदेशवासियों के सामने खड़ी हैं, उनको हमसब मिलकर विकास हेतु सफलता में तब्दील करेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है।देश के विकास में अपना येागदान देगें। कांगे्रस प्रदेशवासियों की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए नर्य वर्ष में भी पूर्ववत सक्रिय रहेगी। आपने राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सुख, शांति और प्रगति की कामना की है। जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरेष जैन पप्पू एवं युवा नेता डां. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने अपने बधाई संदेष में कहा हैं कि वर्ष 2015 कांगे्रस के लिए संघर्ष का समय रहेगा औंर जिले के सभी कांग्रेसियो को एकजुट होकर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में घर-घर तक पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करना हैं। उन्होने जिले के सभी नागरिको को नववर्ष की बधाईयां देते हुए कहा कि नववर्ष में सभी को सुख समृद्वि प्राप्त हो तथा जिला प्रगति के रास्ते पर निरन्तर बढता रहे। जिले समस्त कांग्रेस पदाधिकारीयों ने भी बधाई देते हुए नववर्ष की शुभकामना दी है।

सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण मोबाईल पुलिस के साथ ही करे
  • जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये

jhabua news
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण मोबाईल पुलिस के साथ ही करे एवं सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। मतदान केन्द्र पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे, विद्युत सप्लाय नहीं होने की स्थिति के लिए वैकल्पिक प्रकाश लैम्प रखे जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये। यह सुनिश्चित करे कि दोनो ही दरवाजे एक ही तरफ की दीवार में ही बने। मतदान केन्द्र के दरवाजे खिडकी यदि रिपेयर करवाने की स्थिति में है, तो रिपेयर करवाये। सेक्टर अधिकारी ऐसे स्थान कक्ष भी चिन्हित करे, जहाॅ पर रिजर्व ईवीएम को रखा जा सके। चूॅकि सरपंच एवं पंच के लिए मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही होगी। अतः पुलिस अधिकारी ज्यादा सतर्क रहे ताकि लाॅ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर अव्यवस्था ना हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके। मतदान केन्द्र पर जाने के लिए जो रूटचार्ट बनाया गया है, सेक्टर अधिकारी भ्रमण के लिए उसी मार्ग का ही उपयोग करे, यदि मार्ग में कोई बाधा हो, तो उसे रिपोर्ट करे एवं दूर करवाये। सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी लिखी हो। संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करे। उक्त निर्देश आज 31 दिसम्बर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

8 जनवरी के पूर्व सभी हेण्डपम्प दुरूस्त करे
बैठक में सेक्टर अधिकारी द्वारा बताये गये जिन-जिन मतदान केन्द्रो पर हेण्डपम्प खराब है, उन हेण्डपम्पों को 8 जनवरी तक दुरूस्त करवाने के लिए ई.ई.पीएचई को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। अगली बैठक 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे रहेगी। उस बैठक में पेटलावद जनपद क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी रिजर्व मशीन रखने के लिए चिन्हित स्थान, क्रिटीकल, वल्नरेबल मतदान केन्द्र/परिवार की जानकारी साथ में लाये। पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी एक ही दिन पूरे सेक्टर का संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे प्रत्येक सेक्टर आफीसर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा इसलिए मतदान दल के साथ आप भी मतदान एवं मतगणना का प्रशिक्षण भी प्राप्त करे।

18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियों अभियान होगा, जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ --- जिले में 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाने एवं संबंधित विभागों को दायित्व सौपने के लिए आज 31 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। स्कूलों के ब्लेक बोर्ड पर पल्स पोलियों अभियान की तिथियाॅ लिखवाने के लिए एवं स्कूलों में आयोजित स्नेह सम्मेलनो में भी पोलियों अभियान की तिथियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये गये। बैठक में सीएमएच ओ डा.रजनी डाॅवर सिविल सर्जन डाॅ. कौशल डाॅ. चारण सर्विलेन्स मेडीकल आॅफीसर डब्ल्यू एच ओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रथम चरण के लिए मतदान दल का प्रशिक्षण 2 व 3 जनवरी को

झाबुआ ---रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री एन.एस.राजावत ने बताया कि पेटलावद क्षेत्र में ़ित्र-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 13 जनवरी को मतदान होना है। मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया बताने के लिए 2 एवं 3 जनवरी को प्रथम चरण के लिए उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि.पेटलावद में मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

07 स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
             
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा वेणी देवासतु, ने बताया कि स्थाई वारंटी अलकेश पिता छतरसिंह वाबकलिया निवासी जय महाकालभवन माताधामी होटल पिटोल, राछेडा का फौ0मु0न0 1229/09 धारा 7/16 पी0एल0ए0एक्ट में फरार चल रहा था, स्थाई वारंटी तौलिया पिता लक्ष्मण वसुनिया निवासी फुटिया, नजरू पिता कलसिंह भाभर निवासी फुटिया, कैलाश पिता खुना भाभर निवासी फुटिया का फौ0मु0नं0 1281/12 धारा 4/9 गौवंश अधिनियम में फरार चल रहे थे, जिसे थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी अज्र्जु उर्फ अजय धोबी पिता अशोक धोबी निवासी 34 रेल्वे कालोनी पुलिस इंदौर का फौ0मु0नं0 297/08 धारा 397 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना थांदला के सउनि एस0एस0 पाल, आर0 453 लाखन, आर0 172 महेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। स्थाई वारंटी विक्रम उर्फ इकराम पिता धुलिया निवासी सातसेरा का फौ0मु0नं0 254/13 धारा 395,397 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना थांदला के प्र0आर0 156 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा है। स्थाई वारंटी प्रताप पिता लालचन्द्र उर्फ लालसिंग वाखला भील, उम्र 25 वर्ष निवासी कंजावानी ग्वालदा फलिया का फौ0मु0नं0 1283/14 धारा 341,294,336,506,325 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना रानापुर के सउनि अजबसिंह पाल, प्र0आर0 180 उदयसिंह आर0 255 महेश का सराहनीय योगदान रहा है।

अटल के उदारवादी एजेंडे के साथ भाजपा से गठबंधन का महबूबा का संकेत

0
0
mahbooba-condition-for-government-formation
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफती ने आज जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन का संकेत देने के साथ ही इसकी बुनियाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उदारवादी एजेंडे पर रखने की शर्त भी रखी. सुश्री मुफती ने यहां राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताों से कहा कि  उनकी पार्टी क ो 55विधायकों का समथरन हासिल है लेकिन नयी सरकार ऐसी होनी चाहिए जिसमें जनादेश का सम्मान हो. उन्होने कहा कि भाजपा को जम्मू में तथा पीडीपी को कश्मीर में ज्यादा सीटें मिली हैं. उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शांति .विकास और केंद्र राज्य के बेहतर सम्बन्ध बनाने का सुनहरा मौका दिया है । पीडीपी प्रमुख ने यह भी साफ कर दिया कि दोनों के गठबंधन की बुनियाद पाकिस्तान और अलगावादियों के साथ शांति वार्ता .तीनों क्षेत्रों के विकास अमन तथा मेलमिलाप के श्री वाजपेयी के एजेंडे पर आधारित होनी चाहिए।

सुश्री मुफती ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने रिकार्ड वोटिंग करके  केद्रीय नेतृत्व पर जिम्मेदारी डाली है ।उन्होने कहा कि जनादेश खंडित होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी है । कांग्रेस के साथ दूरी बरतने का संकेत देते हुए उन्होने कहा कि श्री वाजपेयी की ओर से 2003 में शुरू की गयी शांति प्रक्रिया को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने बीच में छोड दिया था।पीडीपी सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि श्री वाजपेयी के एजेंडे को मुकाम तक पहुंचाया जायए। पीडीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार बनाने को लेकर उनकी पार्टी किसीतरह की जल्दबाजी में नहीं है ।उन्होने कहा कि राज्यपाल के साथ सरकार बनाने पर उनकी अनौपचारिक बातचीत हुई है ।

आज रात नौ बजे बंद हो जायेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

0
0
rajiv-chowk-metro-close-today-at-9
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बडी संख्या में लोगों के मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन का इस्तेमाल करने के मद्देनजर इस स्टेशन को आज रात नौ बजे से बंद कर दिया जायेगा। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम दिल्ली पुलिस की सलाह पर उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों का स्टेशन में आवागमन बंद रहेगा लेकिन यहां से गुजरने वाली दोनों ट्रेन इस स्टेशन पर रूकेंगी तथा यात्री ट्रेनों की अदला बदली कर सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि दिल्लीवासी नववर्ष की पूर्व संध्या पर बडी संख्या में कनाट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में एकत्र होकर नववर्ष का स्वागत करते हैं।

वादाखिलाफी से आक्रोशित कला शिक्षक अभ्यर्थी ने आंदोलन का किया ऐलान।

0
0
  • धरना 5 जनवरी एवं अनशन 12-13 जनवरी को।

aisf logo
पटना, राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कला संस्कृति मंत्री एवं विभिन्न अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा थक चुके ललितकला के ैज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है। आज पटना आर्ट काॅलेज में आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के तत्वावधान में बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ने की। गौर तलब है कि पटना उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने ैज्म्ज् की परीक्षा ली। परीक्षा में उत्तीर्ण ललितकला के अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने के बाद विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा चुके हैं। हर जगह से आश्वासन ही मिला, सरकार ने नियुक्ति की बात तो दूर पद का सृजन भी नहीं किया जिससे हाइस्कूलों के अन्दर में ललितकला के अभ्यर्थी अभी तक सड़कों पर ही हैं।
बैठक में मौजूद ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि होनहार नौजवानों के साथ मजाक सरकार की नीयति बन चुकी है जिसमंे संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आगामी 5 जनवरी को धरना एवं 12-13 जनवरी को दो दिवसीय अनशन बिहार ललितकला अकादमी के आगे दिया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग, शिक्षा मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री को पत्र भेज पूरे मसले से अवगत कराया जाए। छात्रों ने रास्ता नहीं निकलने पर आमरण-अनशन की भी चेतावनी दी है।
बैठक मंे आदित्य कुमार, सुमन कुमार, राजकिशोर, नरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल मित्रा, तारकेश्वर पंडित, नेहा कुमारी, प्रेम कुमार, सोहन, रविशंकर, दीपू, चंदन, प्रदीप, अशोक, श्रीराम, पंचम लाल, मिथिलेश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

कुपोषण से बचने के लिए सेवाओं की बेहतरी तथा जनभागीदारी जरुरी

0
0
malnutrition-seminar-lucknow
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में 0 से 6 आयु वर्ग के सभी बच्चों को कुपोषण की स्थितियों से बचाने के लिए सेव द चिल्ड्रेन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में सेव दी चिल्डेन के सहयोग से उ0प्र0फोर्सेस द्वारा उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों का त्वरित अघ्ययन रिपोर्ट प्रेस क्लब में मिडिया के सामने रखा गया। जिससे सेवाओं की स्थिति के बारे में सही  जानकारी उपलब्ध हो सके तथा मिडिया के माध्यम से उसके अनुरुप सरकार द्वारा कार्यक्रम को बेहतर  बनाने की रणनीति तय किया जा सके । 

उत्तर प्रदेश फोर्सेस नेटवक्र के राज्य समन्वयक रामायण यादव ने बताया कि  फोर्सेस 0-6  आयु वर्ग के बच्चों के लिए कार्य करने वाला एक राष्ट्ीय स्तर का जन पैरोकारी  नेटवर्क है जिसका गठन 1989 मे श्रम शक्ति रिपोर्ट आने के बाद हुई थी। उत्तर प्रदेश में यह नेटवर्क 2003 से कार्यरत है । नेटवर्क द्वारा साक्ष्यों को एकत्र कर छोटे बच्चो के लिए सरकारी नीतियो की पैरोकारी करना  मुख्य कार्यो में है। नेटवर्क  कुपोषण के प्रति लोगों में जन जागरुकता तथा आगनवाड़ी केन्दों पर सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहा है।श्री यादव ने पोषण की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया कि हर 10 में से 4 बच्चे कुपोषित है तथा हर दो में से एक बालिका एनिमिया से ग्रसित है ऐसे में सरकार के साथ साथ समाज के हर तपके के लोगों की जिम्मेदारी बढ जाती है कि पोषण को ले कर आत्म चिन्तन करे और इसे मिटाने के लिए आगे आये। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में पोषण मिशन की शुरुआत की गयी है जो कुपोषण को दूर करने में कारगर प्रयास सावित होगा। अध्ययन रिपोर्ट साझा करते हुए फोर्सेस के साथी डा0 दयानन्द टंडन ने बताया कि यह सेवओं में सुधार के नियत से किया गया है अध्ययन रिपोर्ट के मुताविक जहां एक तरफ सामुदायिक जागरुकता का अभाव दिखता है वही दूसरी तरफ सेवाओं को और बेहत बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।डा0टंडन ने अपने प्रस्तुती करण में बताया कि अध्ययन क्षेत्र में पाया गया कि 51 प्रतिशत माताओं को वृद्वि चार्ट के माध्यम उनके बच्चों की स्थिति के बारे में आगन वाड़ी द्वारा जानकारी दी जाती है। अघ्ययन क्षेत्र में लगभग 38 प्रतिशत  आगनवाड़ी के पास खाना पकाने का स्थान प्र्याप्त नही है। 46 प्रतिशत आगनवाडी के पास बच्चों को खाना पका कर  देने का प्र्याप्त स्थान है वही 14 प्रतिशत आगनवाडी के पास विल्कुल जगह नही है। साफ सफाई की बात करे तों 39 प्रतिशत आगनवाडी मे साफ सफाई दिखी वही 48 प्रतिशत आगनवाड़ी में अंशिक रुप से साफ सफाई नजर आई वही 13 प्रतिशत आगनवाड़ी केन्द्र ऐसे मिले जहां सफाई थी ही नही। अध्ययन क्षेत्र में छोटे बच्चों के लिए शैचालय की बात करे तो वहां लगभग 34 प्रतिशत ऐसे आगनवाड़ी जहां शौचालय पाया गया जबकि 66 प्रतिशत आगनावाड़ी में शौचाल है ही नही । अध्ययन क्षेत्र में पेय जल की बात करे तो 40 प्रतिशत केन्द्र पर समुचित पानी की ब्यवस्था पायी गयी जबकि 32 प्रतिशत आगनवाड़ी में पेयजल की कोई ब्यवस्था नही थी। 28 प्रतिशत आगनवाडी केन्द्र ऐसे पाये गये जहां असुरद्विात पेयजल की ब्यवस्था थी। 51 प्रतिशत केन्द्र पर ग्रोथ चार्ट पाया गया जबकि 49 प्रतिशत केन्द्र पर ग्रोथ चाट्र का अभाव दिखा। 

यदि आगनवाड़ी केन्द्र पर स्कूलपूर्व शिक्षा की बात करे तो अघ्ययन के मुताविक 54 प्रशित केन्द्र ऐसे पाये गये जहां सत्र संचालित होते हे किन्तु 46 प्रतिशत केन्द्र पर ऐसा नही होता है। 48 प्रतिशत केन्द्र टीकाकरण के अधूरे रिकार्ड पाये गये जहां टीकाकरण का सही अनुश्रवण नही हो पा रहा है। अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार गृहभ्रमण के अभाव में परामर्श सेवा एवं संचाार में काफी अभाव पाया गया । 54 प्रतिशत आगनवाड़ी गृह भ्रमण नही कर रही है जबकि 46 प्रतिशत आगनवाड़ी गृह भ्रमण करती है। आगनवाडी से जब ग्रामस्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर अध्ययन के दौरान चर्चा के अनुसार 68 प्रतिशत आगनवाड़ी ने बताया कि उन्हे पता है क्या गतिविधि होती है जबकि 32 प्रतिशत आगनवाड़ी को सही ढंग से जानकारी ही नही है।आगनवाड़ी कार्यकत्री के प्रशिण व उनकी जानकारी पर गैर करे तो अध्ययन से पता चलता है कि 56 आगनवाड़ी कार्यकत्री की इन्डेक्शन टेनिगं 30 प्रतिशत को जाब ओरिएन्टेशन तथा 14 प्रतिशत को रिफरेसर टे्निग मिली है। 

उपरोक्त तथ्यो के आधार पर आगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं की गुणवत्ता के लिए सामुदायिक सहभागित कार्यकत्री का कुशल प्रशिण तथा गृहभ्रमाण की प्रक्रिया को सुदृढ करने के  साथ साथ वीएचएनसी को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत की समितियों को सक्रिय बनाना होगा। सेव द चिल्ड्रेन के कार्यक्रमअघिकरी श्री सुनील कुमार ने कहा कि सेव द चिल्डेªन बच्चो के स्वास्थ्य एवं विकास के लिए दृृढ़ संकल्पित है। देश व प्रदेश में कुपोषण एक मुद््दा है इसके लिए हम सबको सरकार के साथ मिल कर काम करने की जरुरत है। उन्होने मल्टी सेक्टोरियल अप्रोच के साथ बदला लाने पर जोर दिया। उन्होने  कुछ आंकड़ों व तथ्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि कुपोषण का चक्र्र बच्चे के जन्म से शुरू होता है और ध्यान न देने पर परिवार में कुपोषण की स्थिति निरंतर चलती रहती है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों पर नज़र डालें तो हम पायेंगे कि देश में प्रत्येक दूसरी महिला अनीमिया की शिकार होती है। साथ ही कुपोषण को दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि यदि हम आई0 वाई0 सी0 एफ0 के तहत बताई गई मुख्य 3 बातों पर ध्यान दे दे ंतो कुपोषण को काफी हद तक दूर करने में मदद मिल सकती है। ये हैं-बच्चे के जन्म के 1 घंटे के अंदर उसे मां का दूध पिलाया जाये, 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाये तथा 6 माह के बाद मां के दूध के साथ समय पर पौष्टिक आहार दिया जाय

इस अवसर पर यूपीबीएचए के अधिशासी निदेशक श्री जेपी शर्मा ने बच्चो की स्वासथ्य से जुडी तथ्यो को रखा । उन्होने बताया कि सरकार तथा समाज दोनो के आपसी तालमेल से ही कुपोषण पर काबू पाया जा सकता है। इस लिए दोनो स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। श्री राजदेव चतुवेर्दी ने बताया कि बच्चो का मुद्दा राजनैतिक मुददा न होने के कारण इस पर घ्यान नही दिया जाता जबकि राष्टृहित में इसके प्रति विशेष घ्यान देने की  आवश्यकता है। अंत में सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए फोर्सेस के रमेश भैया ने बताया कि पूरे प्रदेश में बच्चों के मुद््दो पर कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं को जोड़ कर राज्यव्यापी जनभागीदारी के माध्यम से कुपोषण को दूर करने की मुहिम चलायी जायेगी, जिससे कि राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके।

धोनी ने देश को गौरवान्वित किया : अमिताभ

0
0
dhoni-proud-nation-said-amitabh
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी क ो धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है। अमिताभ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा .. जैसा आपने किया उसके लिये हिम्मत और अपने मूल्यांकन की जरूरत होती है।  थैंक यू एमएस आपने कई बार देश को गौरवपूर्ण मौके दिये।

धोनी ने मंगलवार को टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा की थी। अमिताभ फिलहाल उनकी आने वाले फिल्म .अमिताभ. शमिताभ. के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

दिल्ली में कांग्रेस की स्टार प्रचारक होंगी शीला दीक्षित : चाको

0
0
sheila-will-be-star-campaigner
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सक्रिय राजनीति में न रहने के बयान के विपरीत कांग्रेस ने आज कहा कि वह दिल्ली में विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारकों में रहेंगी। कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्रीमती दीक्ष्ित पार्टी की बडी नेता हैं और वह विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक होंगी।उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से पार्टी के मुख्यमंत्री तथा अन्य प्रमुख नेता भी प्रचार अभियान में भाग लेंगे। 

मीडिया में ऐसी खबरें आयी थीं कि 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं श्रीमती दीक्षित चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने स्वयं भी कहा है .. मेरा नये साल का संकल्प है कि मैं स्वयं को सक्रिय राजनीति से अलग रखूं और वे काम करूं जो मैं निजी तौर पर करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने 15 साल जो काम किए हैं उस पर लिख सकूंगीं।

दिल्ली में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्रीमती दीक्ष्ित के नेतृत्व में चुनाव लडा था लेकिन वह खुद नयी दिल्ली सीट से चुनाव हार गयी थीं और पार्टी को भी सिर्फ आठ सीटें मिली थीं। इसके कुछ समय बाद उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची कल

0
0
congress-first-list-announce-tomorrow
राजधानी दिल्ली में अपना जनाधार वापस पाने की कवायद में जुटी कांग्रेस हर विधानसभा सीट के लिये विभिन्न राज्यों से एक पार्टी विधायक को प्रचार प्रभारी बनायेगी और अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची नये वर्ष के पहले दिन जारी करेगी। पार्टी राजधानी में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत एक बडी रैली के साथ करेगी जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से हर सीट के लिए समीपवर्ती राजस्थान. हरियाणा. पंजाब. उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के जैसे राज्यों से एक पार्टी विधायक को प्रभारी बनाया जायेगा। पिछले चुनाव में सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गयी कांग्रेस इस बार अच्छे प्रर्दशन के लिये पूरी तैयारी में जुटी है और इसीलिये दूसरे राज्यों से बडी संख्या में नेताों को चुनाव प्रचार में लगाने की तैयारी है। 

सूत्रों के अनुसार पार्टी अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी करेगी जिसमें पिछले चुनाव में विजयी रहे तथा दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। पार्टी कुछ पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है और उनके नाम आगे आने वाली सूचियों में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस बार राजधानी में आक्रामक चुनाव प्रचार करेगी और इसकी शुरुआत विशाल रैली के साथ की जायेगी। इस रैली को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

नीतीश, मांझी और लालू के सानिध्य सरकार में दलित धर्मांतरण को विवश : भाजपा

0
0
bihar-government-fail-to-stop-change-religion
भारतीय जनता पार्टी ने धर्मांतरण के मुद्दे पर महागठबंधन के दलों पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि नीतीश कुमार. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के सानिध्य की सरकार में दलित समाज धर्मांतरण को विवश है । भाजपा के प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र पासवान ने यहां कहा कि राज्य सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है ।सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड:जदयू: सरकार ने दलितों पर जुल्म पहले के मुकाबले कापंी बढ़ गये है । उन्होंने राज्य सरकार पर दलितों के साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा कि  अब तक कागजों पर ही दलितो में जमीन बांटी जा रही है । 

दोनों नेताों ने कहा कि धर्मांतरण के मुद्दे पर बिहार के नेता बड़ीश बड़ी बाते कर रहे है जबकि भाजपा धर्मांतरण पर पूरी तरह रोक लगाये जाने और इसके लिए सख्त कानून बनाये जाने की बात करती है 1 उन्होंने रेडियों योजना की चर्चा करते हुए कहा कि महादलितों को रेडियों देने की योजना बनायी गयी थी लेकिन रेडियों इनके कुड़ेदान की शोभा बढ़ा रहे है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि दलितों एवं महादलितों के उत्थान एवं विकास के लिए अब तक कोई ठोस योजना क्यों नहीं बनायी गयी।

राष्ट्रपति ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को मंजूरी दी

0
0
pranab-sign-land-reform-ordinance
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को सरल बनाने तथा उसके उद्देश्यों को और व्यापक बनाने संबंधी अध्यादेश को आज मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने संबंधित अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। भूमि अधिग्रहण कानून. 2013 में संशोधन लाने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लाए जाने की चर्चा थी. पर सरकार यह विधेयक नहीं लाई। 

संबंधित कानून की धारा 105 ए. के तहत कानून के दायरे से बाहर तेरह क्षेत्रों के लिए एक वर्ष के भीतर यानी 31 दिसंबर 2014 से पहले अधिसूचना जारी होने वाली थी. पर यह अधिसूचना जारी नहीं हो पायी थी। उन्होंने बताया कि रेलवे और रक्षा जैसे तेरह क्षेत्रों को भूमि अधिग्रहण कानून के दायरे से बाहर रखा गया था। भूमि अधिग्रहण कानून में किसानों के लिए उच्च मुआवजे का जो प्रावधान था उसमें किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अलबत्ता यह उच्च मुआवजा उन .13. तेरह क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण के दौरान भी जारी रहेगा जो इस कानून के दायरे में नहीं आते। उन्होंने कहा कि किसानों को भूमि अधिग्रहण के दौरान मिलने वाला पुनर्वास पैकेज भी जारी रहेगा। 
      
धारा।05(ए) में नए उद्देश्य भी जोडे़ गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा उत्पादन. विद्युतीकरण आदि के लिए ग्रामीण आधारभूत संरचना. सस्ते आवासों के निर्माण. औद्योगिक गलियारे बनाने एवं पीपीपी मॉडल पर सामाजिक उद्देश्य के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने के वास्ते भी जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इस क्षेत्र में भी भूमि अधिग्रहण के लिए उच्च मुआवजा जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जमीन की मिल्कियत सरकार के पास रहेगी। गांवों के ढांचागत विकास के लिए ही इस कानून में संशोधन किए गए हैं. ताकि लोगों को सस्ते घर बनाकर दिए जा सके क्योंकि 65 प्रतिशत लोगों के पास घर नहीं है। भूमि अधिग्रहण से ही.स्मार्ट शहर. बनेंगे और कच्चे घरों में रहने वालों को पक्के मकान मिल सकेंगे।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images