Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : जम्‍मू कश्‍मीर मे सत्‍ता की बाजीगरी

$
0
0
आतंकवादियों के मौत के फरमान और भीषण ठण्‍ड मे मतदाताओं ने जम्‍मू कश्‍मीर मे लोकतंत्र के लिए अपनी जान की बाजी लगा कर अमन के दुश्‍मनों के हौसले पस्‍त कर दिये । लेकिन अब उसी कश्‍मीर मे सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दल एक राय नही हो पा रहें है ।जनादेश के छह दिन बाद भी सत्‍ता के लिए बाजीगिरी चल रही है ।यहां सरकार गठन में खासी पेचीदगियां सामने आ रही हैं। सीटों से ज्यादा एक तरफ अलग-अलग विचारधारा, दूसरी तरफ शर्तें गठबंधन सरकार के बनने में रोड़े बन रही हैं। यह ठीक है कि अपने देश मे गठबंधन की राजनीति के कोई नियम कायदे नही है ,लेकिन इस का ये मतलब कतई नही है कि जनादेश की मनमानी व्‍याख्‍या की जाए और ऐसा करते हुए आम जनता की अपेक्षओं को ताख पर रख दिया जाये ।सभी राजनीतिक दलों को ये बात ध्‍यान रखना चाहिए कि जम्‍मू कश्‍मीर पर देश के साथ – साथ दुनियां की भी निगाहें हैं ।पड़ोसी पाकिस्‍तान तो इस मामलें मे गिद दृष्‍टी से लैस है ।यह सही है कि सरकार गठन का सवाल पेचीदा बन जाने के लिए खंडित जनादेश जिम्‍मेदार है ।लेकिन इस तरह के हालात के लिए वहां के राजनीतिक दल ही जवाबदेह हैं ।सरकार गठन मे इस लिए भी मुश्‍किलें आरही हैं कि एक राज्‍य होने के बाद भी जम्‍मू और कश्‍मीर के लोगों ने अलग – अलग राजनीतिक दलों को जनादेश दिया है ।मोदी का जादू , पीडिपी के नारे और नेशनल कांसफ्रेस की विरासत भी जम्‍मू और कश्‍मीर के बीच की खाई को नही पाट सकी । इसी लिए  जम्मू-कश्मीर में पहले हिंदू मुख्यमंत्री के दांव से भाजपा ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से इतना तय है कि सरकार तुरंत बनने का कोई फार्मूला नहीं निकलेगा और इसमें कुछ समय लग सकता है। पहले बिल्कुल पस्त दिख रही पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की तरफ से मिले समर्थन के
संकेतों के बाद अब अपने तेवर ज्यादा कड़े कर दिए हैं।
                       
दरअसल, भाजपा की चिंता है कि यदि पीडीपी और एनसी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना लेती हैं तो नई सरकार में जम्मू की हिस्सेदारी बिल्कुल नहीं होगी। ऐसे में भाजपा उपमुख्यमंत्री पद और जम्मू को सरकार में प्रतिनिधित्व देने के लिए मनाकर पीडीपी के साथ साझा सरकार की कोशिशें भी कर रही है। वैसे भाजपा के प्रबंधक अभी उमर से भी बातचीत कर रहे हैं, लेकिन घाटी के परस्पर विरोधी दलों की लामबंदी का तोड़ ढूंढना
आसान नहीं है। भाजपा के उच्चपदस्थ सूत्रों ने माना कि हिंदू यानी जम्मू के मुख्यमंत्री को रोकने के लिए घाटी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के हाथ मिला लेने से स्थिति विकट हो गई है। हालांकि, उमर और महबूबा का गठजोड़
बेहद विपरीत है, लेकिन कांग्रेस और अन्य लोगों की पहल ने मामला पेचीदा कर दिया है। भाजपा ने कोशिश की थी कि पीडीपी और वह तीन-तीन साल के कार्यकाल का बंटवारा कर ले। मगर पीडीपी ने छह साल के लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद को मुख्यमंत्री बनाने की कड़ी शर्त रखी है। इतना ही नहीं, अनुच्छेद 370 और अफस्पा जैसे कानूनों पर भी भाजपा को पीछे हटने को कहा है। भाजपा यदि खुद का मुख्यमंत्री नहीं बना पाती है तो मंत्रिमंडल में बराबर की हिस्सेदारी लेकर सरकार बनाने के विकल्प पर भी आगे बढ़ सकती है।लेकिन जिस तरह से जम्मू के खिलाफ घाटी की पार्टियों पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस साथ आने को तैयार हुए और कांग्रेस ने भाजपा को अलग-थलग करने की कोशिश की, उसने भगवा पार्टी को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया। भाजपा की पहली प्राथमिकता तो खुद सरकार बनाने की रही है, लेकिन हिंदू मुख्यमंत्री का दांव उल्टा पड़ता देख उसने अपने तेवर नरम कर लिए हैं। वह सरकार बनाने की संभावनाएं तो तलाश रही हैं, लेकिन घाटी बनाम जम्मू की इस नई मोर्चाबंदी में वह बीच का रास्ता निकालने का विकल्प भी आजमाना चाहती है। माना जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेस भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाने के फार्मूले पर राजी होने से कतरा रही है। ऐसे में पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी  के कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने और नेकां के उसे बाहर से समर्थन देने के विकल्प की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल ने पार्टियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और भाजपा व पीडीपी को इसके लिए बुलाया है। सत्ता हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्य एजेंडे अनुच्छेद 370 की भी बलि देने को तैयार है।
                             
वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कश्मीर क्षेत्र में भाजपा विरोध के स्वर मुखर होते दिख रहे हैं। घाटी के लोग भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए पीडीपी और एनसी को भेदभाव भुलाकर सरकार बनाने के लिए पत्र लिख रहे हैं।लोगों का कहना हैं कि हमें धर्मनिरपेक्ष सरकार चाहिए। क्षेत्रीय के नाते दोनों दल स्थानीय जरूरतों और भावनाओं को समझते हैं।इस लिए राज्‍य की जनता के हित मे पीडीपी और एनसी को अपने मतभेद भुलाने चाहिए। बिहार के नीतीश-लालू फॉर्मूला  की तर्ज पर अगर ऐसा हो जाये तो दोनों की सीटें होंगी 43+1 निर्दलीय=44 सीटें।कई बार नेताओं ने ऐसे बयान दिये भी हैं ।या फिर  जैसे मोदी को रोकने के लिए जनता दल परिवार एक हो गया, वैसे ही पीडीपी, एनसी और कांग्रेस साथ आ जाएं। यानी 55 सीटें। वहीं हवा मे एक और फॉर्मूला तैर रहा कि भाजपा ने पीडीपी को पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने पर केंद्र में दो केबिनेट मंत्रालय देने का प्रस्ताव दिया है।भाजपा किसी भी हालत मे राज्‍य मे पहली बार आये इस मौके को गंवाना नही चाहती है । खुद मोदी के एजेंडे में कश्मीर कितना खास है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद शायद ही ऐसा कोई महीना बीता हो जब मोदी कश्मीर नहीं गए हों। इस बार अगर जम्मू-कश्मीर में पिछले बार की तुलना में पांच फीसदी मतदान का प्रतिशत बढ़ा है इसका श्रेय भी भाजपा मोदी को दे रही है । साठ फीसदी  मुस्लिम आबादी वाले किश्तवाड़ में पहली बार हिंदू जीता। भाजपा के सुनील कुमार ने सज्जाद अहमद किचलू को हराया।इस बार कश्‍मीर घटी मे भी बदलाव देखने को मिला क्योंकि इस चुनाव से पहले कभी भी किसी चुनाव में कश्मीर में बीजेपी के झंडे नहीं दिखते थे और न ही उसे यहां उम्मीदवार मिलते थे। चुनावी प्रचार और रैली की बात तो बहुत दूर रही। हालत यह थे कि कोई बीजेपी के बारे में बात करना तक पसंद नहीं करता था। एक ऐसी 'अछूत'पार्टी जिसके पास जाने से हर कश्मीरी में बचता था। पर अब हालात बदल से गए हैं। तभी तो कभी अलगाववादी नेता कहे जाने वाले सज्जाद लोन प्रधानमंत्री मोदी को बड़े भाई कहते हैं। पहली बार भाजपा के 33 उम्मीदवार घाटी में चुनावी मैदान में थे। पिछले चुनाव में बीजेपी को महज पूरे कश्मीर में सिर्फ 14 हजार ही वोट मिले थे जबकि इस बार ये बढ़कर 48 हजार से ज्‍़यादा हो गया । यहां पर बीजेपी के 39 केन्द्रीय नेताओं ने सभा की। और तो और हर बार होने वाले चुनावों में अपनी जमानत तक जब्त कराने वाली बीजेपी कई सीटों पर दूसरे नंबर पर तो कई जगहों पर तीसरे नंबर पर रही।
                           
इसके उलट  2008 से सत्ता का वनवास झेल रही पीडीपी इस वनवास को ख्त्म करना चाहती है। ऐसे में सत्ता से बेदखल हुए एनसी भी सिर्फ 15 सीटें जीतने के बाद भी सत्ता का हिस्सा बने रहना चाहती है।शायद इसलिए ही एनसी और पीडीपी को भाजपा से हाथ मिलाने में तकलीफ नहीं है तो इसी तरह 12 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को भी पीडीपी या एनसी के साथ जाने से कोई गुरेज नहीं है! इन सब हालातों के चलते सरकार बनाने की पेचीदगियां बरकरार हैं ।यहां पर प्रदेश के राज्‍यपाल की भूमिका भी खासी अहम दिखती है ।लोकतंत्र में जनता पर एक और चुनाव के बोझ से तो बेहतर है कि राज्य में सरकार गठित हो लेकिन सरकार बनेगी कैसे इस पर संशय फिलहाल
बरकरार है! वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसने वाले राजनीतिक दल अगर हाथ मिलाकर सरकार बना लेते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए ! अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को साधने के लिए राजनीतिक समझौते के गुणा भाग के जरिए कौन जम्मू कश्मीर
की सत्ता पर 6 साल का सफर शुरु करेगा इस पर से भी जल्द ही पर्दा हट ही जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की ये गुणा भाग भाजपा, पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के साथ ही उन तमाम छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों पर भी जरूर सवाल खड़ा करेगा, जो वोट के लिए चुनाव से पहले जनता के बीच गए तो
किसी और वादे के साथ थे लेकिन सत्ता के लिए अपने वादों से पलट गए ! बहरहाल देखना रोचक होगा कि अपने इस फैसले को ये राजनीतिक दल जनता के सामने कैसे जायज ठहराते हैं !
                                                





live aaryaavart dot com

शाहिद नकवी 
इलाहबाद 

आलेख : पीके फिल्म का विरोध, आखिर क्यों?

$
0
0
सुप्रसिद्ध फिल्मी नायक आमिर खान अभिनीत की "पीके"फिल्म से पाखंडी और ढोंगी धर्म के ठेकेदारों की दुकानों की नींव हिल रही  हैं। इस कारण ऐसे लोग पगला से गये हैं और उलजुलूल बयान जारी करके आमिर खान का विरोध करते हुए समाज में मुस्लिमों के प्रति नफरत पैदा कर रहे हैं।

इस दुश्चक्र में अनेक अनार्य और दलित-आदिवासी तथा पिछड़े वर्ग के लोग भी फंसते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे सब लोगों के चिंतन के लिए बताना जरूरी है कि समाज में तरह-तरह की बातें, चर्चा और बहस सुनने को मिल रही हैं। उन्हीं सब बातों को आधार बनाकर कुछ सीधे सवाल और जवाब उन धूर्त, मक्कार और पाखंडी लोगों से जो फिल्म "पीके"के बाद आमिर खान को मुस्लिम कहकर गाली दे रहे हैं और धर्म के नाम पर देश के शांत माहोल को खराब करने की फिर से कोशिश कर रहे हैं।  

यदि फिल्मी परदे पर निभाई गयी भूमिका से ही किसी कलाकार की देश के प्रति निष्ठा, वफादारी या गद्दारी का आकलन किया जाना है तो यहाँ पर पूछा जाना जरूरी है कि- 

आमिर खान ने जब अजय सिँह राठौड़ बनकर पाकिस्तानी आतँकवादी गुलफाम हसन को मारा था, क्या तब वह मुसलमान नहीं था। 

आमिर खान ने जब फुन्सुक वाँगड़ू (रैंचो) बनकर पढ़ने और जीने का तरीका सिखाया था, क्या तब वह मुसलमान नहीं था। 

आमिर खान ने जब भुवन बनकर ब्रिटिश सरकार से लड़कर अपने गाँव का लगान माफ कराया था, क्या तब वह मुसलमान नहीं था। 

आमिर खान ने जब मंगल पाण्डेय बनकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी, क्या तब वह मुसलमान नहीं था। 


आमिर खान ने जब टीचर बनकर बच्चों की प्रतिभा कैसे निखारी जाए सिखाया था, क्या तब वह मुसलमान नहीं था।

आमिर खान द्वारा निर्मित टी वी सीरियल सत्यमेव जयते, जिसको देख कर देश में उल्लेखनीय जागरूकता आई, क्या उसे बनाते वक्त वह मुसलमान नहीं था। 

इतना सब करने तक तो आमिर भारत का एक देशभक्त नागरिक, लोगों की आँखों का तारा और एक जिम्मेदार तथा वफादार भारतीय नागरिक था। लेकिन जैसे ही आमिर खान ने "पीके"फिल्म के मार्फ़त धर्म के नाम पर कट्टरपंथी धर्मांध और विशेषकर हिन्दुओं के ढोंगी धर्म गुरुओं के पाखण्ड और अंधविश्वास को उजागर करने का सराहनीय और साहसिक काम किया है। आमिर खान जो एक देशभक्त और मंझा हुआ हिन्दी फिल्मों का कलाकार है, अचानक सिर्फ और सिर्फ मुसलमान हो गया? वाह क्या कसौटी है-हमारी?

क्या यह कहना सच नहीं कि आमिर खान का मुसलमान के नाम पर विरोध केवल वही घटिया लोग कर रहे हैं जो पांच हजार से अधिक वर्षों से अपने ही धर्म के लोगों के जीवन को नरक बनाकर उनको गुलामों की भांति जीवन बसर करने को विवश करते रहे हैं? यही धूर्त लोग हैं जो चाहते है-उनका धर्म का धंधा अनादी काल तक बिना रोक टोक के चलता रहे। जबकि इसके ठीक विपरीत ओएमजी में भगवान पर मुक़दमा ठोकने वाले परेश रावल को तो उसी अंध विचारधारा के पोषक लोगों की पार्टी द्वारा माननीय सांसद बना दिया गया है।

सच तो यह है कि इन ढोंगी और पाखंडियों को डर लगता है कि यदि आमिर खान का विरोध नहीं किया तो धर्म के नाम पर जारी उनका ढोंग और पाखंड, खंड-खंड हो जायेगा। उनके कथित धर्म का ढांचा भरभरा कर ढह जायेगा। ऐसे ढोंग और पाखंड से पोषित धर्म के नाम पर संचालित व्यवस्था को तो जितना जल्दी संभव हो विनाश हो ही जाना चाहिए। "पीके"जैसे कथानक वाली कम से कम एक फिल्म हर महिने रिलीज होनी ही चाहिए। 




live aaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

$
0
0
द्वितीय एवं तृतीय चरण के तहत नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि सात जनवरी
  • जिला पंचायत सदस्य हेतु आज दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

vidisha news
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विदिशा जिले में द्वितीय चरण मंे जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर में और तृतीय चरण तहत सिरोंज, नटेरन, लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय और तृतीय चरण के लिए एक साथ संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा अधिसूचना जारी करने के उपरांत अर्थात दूसरे जिला पंचायत सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-चार से श्रीमती मुन्नीबाई ने तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से श्री निरंजन सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है इस प्रकार अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए सात उम्मीदवारों के दौरान नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन तक 15 अभ्यर्थियों के द्वारा जनपद सदस्य के लिए फार्म दाखिल किए गए है जिसमें जनपद पंचायत ग्यारसपुर एवं नटेरन क्षेत्र के लिए क्रमशः छह-छह और कुरवाई जनपद पंचायत सदस्य हेतु तीन अभ्यर्थियो के द्वारा नाम निर्देेशन पत्र दाखिल किए गए है जबकि सिरोंज एवं लटेरी में अब तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा जनपद सदस्य हेतु नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है।

कोटवारों को विशेष पुलिस का दर्जा

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्थाएं बनाएं रखने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले के 1289 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप मंे नियुक्त करने के आदेश पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दिए है।  

19.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

एक जनवरी 2015 को जिले में 19.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 36 मिमी और सबसे कम कुरवाई में 8.3 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 17.2 मिमी, बासौदा में 13.2 मिमी, सिरोंज में 27 मिमी, ग्यारसपुर में 20 मिमी, गुलाबगंज में 16 मिमी और नटेरन तहसील में 17 मिमी वर्षा एक जनवरी को दर्ज की गई है।

चुनाव चिन्हो का आवंटन

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में जिन जनपदों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है उन क्षेत्रो के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने की कार्यवाही सम्पादित की गई है। जिला पंचायत के प्रत्याशियों को आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र के द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की गई। आज जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-1,2,3,6,7 और वार्ड 9 के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-8 हेतु एक ही अभ्यर्थी होने के कारण प्रतीक आवंटन नही किया गया है। 

स्टेडिंग कमेटी की बैठक
अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन के उपरांत उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के साथ-साथ नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। वही अभ्यर्थियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थीगण मौजूद थे।

निर्वाचन नामावली में आधार नम्बर की प्रविष्टि मतदाता स्वंय कर सकते है

फोटो निर्वाचक नामावली में निर्वाचकों के मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर की प्रविष्टी अब मतदाता स्वंय कर सकते है इसके लिए आयोग की बेवसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर स्पदा लवनत ।ंकींत ब्ंतक छनउइमत पद म्त्व्स्स् पर क्लिक करना होगा। लिंक खुलने के बाद अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र और इपिक नम्बर की प्रविष्टि करनी होगी। अपना ईपिक नम्बर सर्च कर लेने के बाद आप्शन में संबंधित निर्वाचक का मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर अंकित कर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद बेरीफाई करने हेतु संबंधित निर्वाचक के मोबाईल पर एक कोड नम्बर का मैसेज प्राप्त होगा, उस कोड नम्बर को अंकित कर सबमिट करें। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर दर्ज हो जावेगा। अतएव इच्छुक मतदाता अपने-अपने मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर फोटो निर्वाचक नामावली में उक्त बेवसाइट पर दर्ज कर सकते है।

गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल में 

अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी एवं रोज कन्वेंशन 2015 का आयोजन तीन एवं चार जनवरी को किया गया है। यह प्रदर्शनी भोपाल के गुलाब उद्यान तुलसीनगर में आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान ने बताया है कि गुलाब प्रदर्शनी की विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें व्यक्तिगत, शासकीय, अद्र्वशासकीय संस्थान, व्यावसायिक उत्पादक शामिल हो सकते है। एक प्रतिभागी प्रतियोगिता के किसी भी वर्ग में एक से अधिक की कितनी भी संख्या में प्रदर्शित कर सकते है। प्रतियोगिता मेें शामिल होेने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित प्रवेश के लिए एक दिन पूर्व अर्थात दो जनवरी तक पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विदिशा के राजीवनगर में संचालित सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में अथवा विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षको से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

सबने मिलकर किया वृद्धाश्रम की अज्ञात विकलांग वृद्धा का अंतिम संस्कार

विदिषा-01 जनवरी 2015/ स्थानीय सिविल लाइन्स रोड स्थित श्री हरि वृद्धाश्रम में निवासरत 80 वर्षीय अज्ञात विकलांग महिला रामकली बाई के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दिवंगत हो जाने पर आज वृद्धाश्रम के सहयोगियों सहित अनेक समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से मिल-जुलकर वैत्रवती तट स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया। सभी ने सामूहिक रूप से उन्हें मुखाग्नि देकर पुण्य प्रताप अर्जित किया। जाने-माने समाजसेवी उदयपाल सिंह चंदेल ने शव हेतु पुष्पमालाओं और लकड़ी कंडे आदि की व्यवस्था की, तो समाजसेवी वासु धनवानी अपने साथियों सहित सिंधी समाज का स्वर्ग रथ निषुल्क लेकर उपस्थित हो गए। मुक्ति धाम पर प्रख्यात समाजसेवी इंजी. सीएल गोयल, उदयपाल सिंह चंदेल, वासु धनवानी, प्रदीप जैन, हिमांषु जैन, कृष्णमोहन अग्रवाल, गिरीष नेमा, सुषील अग्रवाल, लोकेष छाबडि़या, राहुल जैन, अभिषेक जैन, गौरव तथा नीरज सहित श्री हरि वृद्धाश्रम के समाजसेवियों, संस्था सचिव कृष्ण बल्देव भट्ट सदस्य वेदप्रकाष शर्मा ने सामूहिक रूप से इस अज्ञात वृद्धा माता को मुखाग्नि दी। मुक्ति धाम पर ही इन सभी समाजसेवियो सहित अन्य लोगों ने भी वृद्धामाता को सामूहिक रूप से श्रद्धा के सुमन समर्पित करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की मुक्ति के लिए प्रार्थना की। शव यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा आश्रमवासी वृद्धा महिलाओं ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। आश्रम के अन्य वृद्ध भी इस अवसर पर नम आंखों से उपस्थित रहे। अंत्येष्टि के पश्चात वृद्धाश्रम में शांति तथा श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्रमवासी सभी वृद्धों की दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

$
0
0
बैंक खाता पर ही जारी होगे छतरुपर जिला में स्टाम्प-आदेष जारी 

छतरपुर - छतरपुर जिला में भूमि माफिओं व्दारा की जा रही फर्जीवाड़ा राकने के लिए छतरपुर जिला प्रषासन ने कड़े कदम उठाते हुऐ छतरपुर जिला के समस्त स्टाम्प बिक्रेताओं को माननीय न्यायालय श्री संजय काष्तवार सीजीएम छतरपुर व्दारा अपराध प्रकरण क्रमाॅक 1736/14 षासन मध्य प्रदेष बनाम अन्य में दिये गये निर्णय दिनांक 24-11-2014 के पालन में आदेष जारी किया गया है कि किसी भी पक्षकार को पहचान पत्र के साथ साथ स्टाम्प खरीदते समय किसी भी बैंक का खाता की सत्यप्रतिलिपि के आधार पर स्टाम्प जारी करना होगा , यदि ऐसा स्टाम्प बिक्रेता ने करेगा तो स्टाम्प बिक्रेता के बिरूध्द नियमानुसार कार्यावाही की जायेगी साथ ही अपराधिक सजा के भागीदार होगे ।  गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने इस आदेष का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में फर्जी कारोवारीओं को परेषानी होगी , ईमानदारी से कार्य करने वालों के लिए यह आदेष बरदान सावित होगा । लेकिन छतरपुर जिला ्रपषासन को पंचायत चुनाव के दौरान जिला में नांनजुडिसियल स्टाम्पों की पूर्ति कराने के लिए भी जिला कोषालय अधिकारी का आदेष दिया जाना न्यायहित में होगा । इस आदेष का पालन कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयक छतरपुर ने अपने पत्र क्रमाॅक 170/उप पंजीयक/2.014 दिनांक 3 दिसम्बर 2014 के माध्यम से छतरपुर जिला के समस्त स्टाम्प बिक्रेताओं के साथ साथ जिला प्रषासन, जिला के समस्त तहसीलदारों, समस्त नोटरी अधिबक्ताओं को भेजकर प्रधानमंत्री जन -धन योजना के अन्तर्गत जिला के समस्त पक्षकारों को बैंक खाता के बाद स्टाम्प जारी करने एवं षपथ पत्र , इकरारनामा सत्यापित करने के लिए लिखा गया है । यह आदेष छतरपुर जिला में तत्तकाल ्रपभाव से लागू किया गया है । 

प्रेस क्लब का  स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न 

chhatarpur news
नौगाॅव (छतरपुर ) स्थानीय तहसील के पास स्थापित हरिहर भवन में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब व्दारा नये बर्ष पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह का आयोन प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने किया  । जिसमें नगर के उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को पुष्पमालायें पहनाकर उन्हे षुभकामनाये दी । इस अवसर पर एक दूसरे ने गले मिलकर संगठित होकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया ।  नौगाॅव नगर अध्यक्ष श्री राजेष षिवहरे, नौगाॅव ब्लाक अध्यक्ष श्री नन्हे राजा बुन्देला को नियुक्ति पत्र सौपकर पत्रकारों एवं समाज की सेवा का दायित्व सौपा गया । संगठन के पदाधिकारी श्री राजेष षिवहरे, श्री नन्हे राजा ने संगठन को विष्वास दिलाया कि उनके कार्यकाल में पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा पत्रकारों के सम्मान की रक्षा की जायेगी । षासन-प्रषासन एवं जनता के बीच संगठन सेवाभावना के साथ पत्रकारिता की जायेगी । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति ने नौगाॅव नगर के इलेक्ट्रानिक मीडिया सह प्रिंट मीडिया के युवा पत्रकार श्री लोकेन्द्र मिश्रा (बंसल न्यूज/प्रखर ज्ञान )को बर्ष 2014 को सक्रिय पत्रकार के खिताब से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सोषल मीडिया में धीरेन्द्र षिवहरे, पूर्व नगर पालिका अधिकारी श्री डी डी तिवारी का स्वागत किया गया । इस बैठक में श्री ओमकार तिवारी ,राजेष षिवहरे, राजेन्द्र गंगेले , रवि रिछारिया, प्रमोद सोनी संपादक, के0के0 रिछारिया, कमलेष जाटव, लक्ष्मी प्रसाद बबेले, कपिल मिश्रा, रीतेष साहू, खेमचन्द्र रैकवार, कालीचरण रैकवार , सतेन्द्र व्दिवेव्दी, सुरेष गंगेले, नीरज सुल्लेरे ,अजय अनुरागी , अष्वनी षिवहरे का स्वागत किया गया । 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

$
0
0
भाजपा ने जनपद पंचायत पेटलावद के अधिकृत प्रत्याषियों की सूची जारी की 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप के निर्णय के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषियों की सूची जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा जारी कर दी गई । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार पेटलावद जनपद के 25 वार्डो के लिये भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने के लिये भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार करने तथा प्रदेष सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीण अंचलों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का आव्हान किया गया है ।

भाजपा की सुनिता अजनार की सीधी टक्कर कलावती से होगी 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता एवं समुचे क्षेत्र में जन सेवा में सर्दव तत्पर रहने वाली  सुनीता अजनार को अपना  अधीकृत प्रत्याषी घोषित किया है तथा उनका मुकाबला कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत की अध्यक्षा कलावती भूरिया से होगा । भाजपा कोर समिति के द्वारा सुगीता अजनार की लोकप्रियता गा्रमीण अंचलों में उनकी पकट तथा भाजपा के प्रति समर्पितभाव से काम करने के कारण इस बार उन्हे वार्ड क्रमांक 6 के लिये अधिकृत प्रत्याषी बनाया है । समुचे अंचल में सुनीता अजनार को प्रत्याषी बनाये जाने पर गा्रमीण जनों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस बार कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया को पूरी तरह मात देने का मन बना लिया है ।

कलावती  भूरिया ने  सैकडो समर्थको के साथ अपना नामांकन जमा किया 

झाबुआ --- जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने  जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिये वार्ड क्रमांक 6 से अपना नामांकन पत्र सैकडो समर्थकों के साथ दाखिल किया ।  सुश्री भूरिया लगातार तीन बार से जिला पंचायत अध्यक्ष  एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर काबिज होती रही है । इस बार भी वे पूर्ण विष्वास के साथ वह चुनाव लड रही है ।  इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारा मुख्यमुद्दा गांव गांव में पंचायती राज के माध्यम से गा्रमीण विकास के लिये सतत कार्य करते रहना होगा  तथा गांव को खुषहाल करना है व गा्रम के विकास के लिये नई नई योजनाओं को लेाकर उन्हे क्रियान्वित करना है। इस चुनाव में मुख्य मुद्दा भाजपा की किसान एवं जन विरोधी नीतियों  तथा भाजपा की नाकामियों, पंचायतों के अधिकार छिनने को लेकर होगा । इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 से  पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा की पत्नी कालीबाई मेडा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सुश्री भूरिया के फार्म जमा कराते समय जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह उाबडी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, प्रवक्ता हर्ष भटृ, नपा अध्यक्ष कैलाष डामोर कांग्रेस नेत्री सायराबानू ,कालीबाई मेडा,निर्मला अजहरखान, गोपाल सोनी, मुदीतषर्मा,केमता डामोर, आषीष भूरिया, नगरसिंह भूरिया,देवलसिंह परमार,रमेषमेडा,रमेषराठौड,केमता डामोर सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे ।

नव वर्ष के उपलक्ष्य मे वृहद मंगल पाठ का अयोजन

झाबुआ--- महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी षिष्या साध्वी स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य मे वृहद मंगल पाठ एव नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दत्त कालोनी के दत्त मंदिर मे आयोतिज किया गया। साध्वीश्रीजी ने श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए फरमाया नव वर्ष अतिरेक हर्ष के साथ स्वयं के दर्ष कराने आया। मंगल प्रभात की स्वर्णिम घडी मे व्यक्ति  संकल्पो से खुद को सजाये। वर्ष बदल जाता है तिथि, कलैण्डर सब बदल गए किन्तु व्यक्ति की बुरी आदत नही बदली। जब तक स्वय के दर्षन करके खुद को भरा नही तो जीवन मे मंगल का बिछौना नही बिछ सकता। मैत्री की भावना से खुद को सजाकर वैर , कटुता को भूलेंगे तो चारो ओर हरियालीपन ही नजर आएगा। प्राणी उर्जा का पिंड हैै, उस उर्जा को सक्रिय बनाने के लिए पुरुषार्थ और घर्म को हाथ मे लेकर गतिषील बनना होगा। गति सूर्य चांद , ग्रह नक्षत्र , वर्ष, तिथि ,तारीख सभी करते है उनकी गति पर हम खुषी मानते है उत्साह मनाते है हम भी अपने लिए यह मंगल भावना संजोये कि हमारी गति कर्मो को काटने मे शीघ्रता बनाये रखे तथा शीघ्र ही हम मोक्ष सुख को अनुभव करे। इस अवसर पर रतलाम से आगन्तुक सचिन कांसवा ने अपनी भावना रखी, स्थानीय ज्ञानषाला के बच्चो ने कव्वाली के माध्यम से अपनी भावना व्यकत की। साध्वीश्रीजी ने मंत्रोचारण सहित वृहद मंगल पाठ का श्रवण जनता को करवाया। दाहोद, कतवारा, रतलाम , कालीदेवी, राणापूर , थांदला आदि स्थानो के भााई बहनो ने इस नव वर्ष की महामांगलिक मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। झाबुआ तेरापंथ  संध के सक्रिय सदस्य इस कार्यकम को सुनियोजित बनाने मे लगे रह। संघ के अलावा भी अन्य धर्म प्रेमी भक्तो ने इस वृहद मंगल पाठ को सुना। अंत मे सभा की ओर से स्वल्पाहार का ओयाजन भी रखा गया।

छः लोगो ने लिए नाम वापस, जिला पचंायत सदस्य का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अठारह अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। आज 1 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि को छः अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये एवं शेष 12 अभ्यर्थियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये।

इन्हांेने लिये नाम वापस
वार्ड क्रमांक 13 से श्री छगन पिता तुलसीराम निवासी ग्राम करडावद तहसील पेटलावद, श्री नवीनचन्द्रसिंह पिता गजराजसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री हनुमन्तसिंह पिता कुबेरसिंह निवासी ग्राम डाबडी तहसील पेटलावद, श्री रघुवीरसिंह पिता जसवन्तसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री योगेन्द्रसिह पिता देवीसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री गजेन्द्र पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा बोलासा तहसील पेटलावद ने आज अभ्यर्थिता से अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया।

ये मिले चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यथियों में वार्ड क्रमांक 12 से श्री अजमेरसिंह पिता वरसिंह भूरिया को दो पत्तियां, श्री अकमल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसीलद पेटलावद को तीर कमान, श्री गंगाराम पिता लिमजी निवासी ग्राम कचरा खदान तहसील पेटलावद को पंतग, श्री प्रकाश पिता थावरिया निवासी ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद को गाडी, श्री केहरसिंह पिता भावा निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद को ऊगता सूरज, श्री नानालाल पिता लुणा निवासी ग्राम बोलासा तहसील पेटलावद को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्रमांक 13 से श्री रमेशचन्द्र गुर्जर पिता नन्दा गुर्जर निवासी ग्राम मठमठ तहसील पेटलावद को दो पत्तियां, श्री चंद्रवीरसिंह पिता राजसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद को तीर कमान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद को तीर कमान, श्रीमती लीला पति नन्दू कटारा निवासी ग्राम मातापाडा तहसील पेटलावद को ऊगता सूरज, श्रीमती सुकली पति चैना निवासी ग्राम कसारबर्डी तहसील पेटलावद को पंतग तथा श्रीमती बबली बाई पति प्रभू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

मतदान कर्मियो का प्रथम प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को झाबुआ, मेघनगर/थांदला में रखा गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 2 एवं 3 जनवरी को उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला में 11 बजे से 4 बजे तक थांदला के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसी प्रकार मेघनगर क्षेत्र के लिए मतदान दलो का प्रशिक्षण 2 एवं 3 जनवरी को एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. थांदला रोड अगराल मेघनगर में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक होगा एवं झाबुआ में 2 एवं 3 जनवरी को उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ में 11 बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

अब अधिकारी/कर्मचारी के लिए ‘‘शासकीय सेवक‘‘ शब्द का उपयोग होगा

झाबुआ---शासकीय पत्राचार करते समय तथा शासकीय/ प्रशासकीय व्यवहार में अधिकारी/कर्मचारी शब्द से संबोधन होता है। राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि सभी संवर्गो/श्रेणियों के लोक सेवकों को शासकीय पत्राचार तथा व्यवहार में ‘‘शासकीय सेवक‘‘ शब्द से संबोधित किया जाए।

26 जनवरी 2015 ‘‘गणतंत्र दिवस के संबंध में बैठक 5 जनवरी को

झाबुआ ---आगामी 26 जनवरी 2015 ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ मनाये जाने के संबंध में 05 जनवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया है।

किसान साधारण उपायों से फसल को पाले से बचाये

झाबुआ ---मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान में समय-समय पर कम होने की संभावना व्यक्त की जारही है। प्रदेष के कुछ जिलों में तापमान 4 डिग्री से. से कम होने के समाचार भी मिले हैं। ऐसी स्थिति में तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाले के रूप में हो सकता है। किसान पाले की आषंका होने पर पाले से फसल बचाने के लिए रात्रि में खेत की मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर, विषेष रूप से उत्तर-पष्चिमी छोर से धुआॅ करें जिससे कि धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित हो जाये। फसलों में खरपतवार नियंत्रण करना भी आवष्यक है क्योंकि खेतों में उगने वाले अनावष्यक तथा जंगली पौधे सूर्य की उष्मा भूमि तक पहुॅचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शुष्क क्षेत्र वाली भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होता है, अतः फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की ंिसंचाई करें। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 15-15 दिन के अंतर से छिड़काव करके भी पाले से फसल को बचाया जा सकता है।

एलपीजी गैस कनेक्शनधारी डीबीटीएल योजना प्रारंभ होने के 3 माह के भीतर पहल योजना में पंजीकरण कराये

झाबुआ ---सभी एलपीजी गैस उपभोक्ता जिन्होने 31 दिसम्बर तक पहल योजना में अपना पंजीयन नहीं करवाया है, वे अब योजना प्रारंभ होने की तिथि से तीन माह के भीतर इस योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पहल योजना से जुडने के लिए यदि आपके पास आधार नंबर है, तो अपना आधार नंबर अपने बैंक को और अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा आपके पास आधार नंबर नहीं है तो बैंक अकाउन्ट संबंधित जानकारी अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा अपना 17 अंक वाला एलपीजी आई डी अपने बैंक को दे, ताकि आप शासन की डीबीटीएल(प्रत्यक्ष एलपीजी लाभ हस्तांतरण योजना) से जुड सके एवं एलपीजी सब्सिडी डायरेक्ट आपके खाते में जमा हो सके। यदि आपके द्वारा उक्त कार्यवाही दी गई 3 माह की अवधि में नहीं की जाती है, तो एलपीजी गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी और गैस सिलेण्डर बाजार दर से ही क्रय करना पडेगा। निर्देश, फार्म और अपने डीबीटीएल पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए अपने डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करे, टोल फ्री नम्बर 1800-2333555 पर काॅल करे,  ूूूण्उलसचहण्पद पर विजिट करे और अपनी गैस कंपनी (इण्डेन भारत गैस, एचपी गैस)पर क्लिक करे।

झाबुआ की वेबसाइट पर अपलोड हुए जिला अधिकारियों के मोबाइल नम्बर

झाबुआ ---पत्रकारो की त्रैमासिक बैठक में लिये गये निर्णय के परिपालन में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के आदेशानुसार झाबुआ की वेबसाइट रींइनंण्दपबण्पद पर सभी जिला अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अपलोड कर दिये गये है।

महत्वपूर्ण विभागो के फेसबुक पेज तैयार
आदिवासी विकास(शिक्षा)विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के सोशल साइट फेसबुक पर एनआईसी झाबुआ द्वारा फेसबुक पेज तैयार कर दिये गये है। उक्त विभागों के जिला अधिकारियों को विभाग के सरक्युलर, आदेश-निर्देश, प्रेस नोट एवं महत्वपूर्ण निर्णय संबंधी जानकारी फेसबुक पर अपलोड करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जानकारी अपलोड करने के लिए निर्देशित किया है।

चेारो ने ताला तोड कर की चोरी, आधे लाख से ज्यादा के माल पर किया हाथ साफ
झाबूआ--- फरियादी पन्नालाल पिता नानालाल पडियाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी रंभापुर रोड मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर के दरवाजे का ताला तोड कर घर मंे घुस कर सोने चांदी की रकम 24,000/-रूपये की व नगदी 30 हजार रू0, एक कोडक कंपनी का केमरा कीमती 1,000/-रूपये का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 01/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबूआ--- मृतिका कु0 मंजुला पिता निरीया डामोर, उम्र 14 वर्ष निवासी सेमलिया की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 86/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ---फरियादी उकार पिता वेस्ता भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी चेनकावानी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता काना भाबर, निवासी कोठानिया का उसकी लडकी उम्र 14-15 वर्ष को औरत बनाने की नीयत से बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 01/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सिडनी टेस्ट से पहले स्वदेश लौट सकते हैं धोनी

$
0
0
dhoni-will-return-india-before-sydney-test
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सिडनी में छह जनवरी से शुरू होने जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले ही स्वदेश लौट सकते है। मेलबोर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धोनी टीम इंडिया के साथ सिडनी पहुंचे थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड.बीसीसीआई. की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि धोनी चौथे टेस्ट के संपन्न होने तक टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मोर्निंग हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार धोनी सिडनी टेस्ट से पहले ही स्वदेश लौट सकते है। धोनी के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद विराट कोहली को कप्तानी साैंपी गई है। गौरतलब है कि भारत को आस्ट्रेलिया में 18 जनवरी से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में ही विश्वकप भी खेला जाना है। भारतीय टीम आखिरी टेस्ट के लिये सिडनी पहुंच चुकी है लेकिन धोनी के तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से बीसीसीआई और टीम इंडिया प्रबंधन ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है। खुद धोनी ने भी इस विषय पर अभी तक कोई बात नहीं की है और मीडिया से भी उन्होंने इसपर कोई चर्चा नहीं की है। 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का निर्णय और उसके समय को लेकर भी अलग तरह की प्रतिक्रियायें मिल रही है। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि धोनी का कप्तानी छोड़ने का निर्णय सही है लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिये था। हालांकि धोनी पर विदेशी जमीन पर लगातार टेस्ट क्रिकेट में हार झेलने के कारण कप्तानी छोड़ने का दबाव काफी बढ़ गया था। 

गांगुली ने धोनी के टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने के समय पर सवाल उठाते हुये कहा था ..मैं धोनी के निर्णय से हैरान हूं क्योंकि उन्होंने सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया जबकि वह इसके बाद भी ऐसा कर सकते थे।.. धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर एक बार फिर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी चर्चा गर्म हो गई है। धोनी ने सीरीज के दौरान कहा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। माना जा रहा है कि धोनी के अचानक रिटायरमेंट लेने का निर्णय इसी का नतीजा हो सकता है। धोनी ने चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेला था। इस बीच आस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि मेजबान टीम के विपक्षी टीम के कप्तान पर मानसिक दबाव का ही नतीजा है कि धोनी ने बीच सीरीज ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आस्ट्रेलियाई अखबार हेराल्ड सन ने कहा कि इंग्लैंड के एंड्रयू फिलंटाफ. पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ. श्रीलंका के माहेला जयवर्धने. भारत के अनिल कुंबले. दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने भी आस्ट्रेलिया से हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी और अब इसमें एक और नाम धोनी का जुड़ गया है।

योजना आयोग अब बना नीति आयोग

$
0
0
niti-ayog-took-place-of-planning-commission
मोदी सरकार ने नए साल के मौके पर योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने गत वर्ष लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में योजना आयोग को समाप्त कर उसकी जगह एक नयी संस्था बनाने की घोषणा की थी। इस संबंध में पिछले दिनों श्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर योजना आयोग के बारे में नयी संस्था बनाने के संबंध में विचार विर्मश किया था। सरकार ने अपनी इस कवायद के तहत आज से योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने की घोषणा कर दी।

देश में पंचवष्रीय योजनाों को लागू करने के लिए योजना आयोग की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1950 के दशक में की थी। प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ पिछले महीने एक बैठक हुई थी जिसमें ज्यादातर ने समाजवादी दौर की इस संस्था के पुनर्गठन की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसके मौजूदा ढांचे को खत्म करने का विरोध किया था। श्री मोदी ने इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का भी हवाला दिया था। गौरतलब है कि डा. सिंह ने पिछले साल 30 अप्रैल को कहा था कि सुधार प्रक्रिया शुरू होने के बाद के दौर में योजना आयोग का कोई आधुनिक नजरिया नहीं है। श्री मोदी ने ऐसे प्रभावी ढांचे की बात की थी जिससे .सहकारी संघवाद. और .टीम इंडिया. की अवधारणा मजबूत होती हो। अरविंद.

मिस्र के सुप्रीम कोर्ट ने अल जजीरा के पत्रकारों की सजा रद्द की

$
0
0
supreme court of egypt
मिस्र के सुप्रीम कोर्ट ने टेलीविजन चैनल अल .जजीरा के तीन पत्रकारों की जेल की सजा को आज रद्द करके उनके विरूद्ध दोबारा मुकदमा चलाने का आदेश दिया। 
      
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चैनल के लिए काम करने वाले आस्ट्रेलिया के पीटर ग्रेस्टे .कनाडा मूल के मिस्र के नागरिक मोहम्मद फहमी और मिस्र के बहेर मोहम्मद को सात से 10साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। सूत्रों के अनुसार उन पर प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहूड का प्रचार.प्रसार और मिस्र सरकार के बारे में झूठी खबरों का प्रसारण करने का आरोप था। कोर्ट ने सजा को रद्द करते हुए दोबारा मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।

पीके अच्छी फिल्म, आस्था पर नहीं पाखंड पर चोट : नीतीश

$
0
0
nitish-appriciate-movie-pk
जनता दल यूनाईटेड .जदयू. के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर खान की चर्चित फिल्म पीके को एक बेहतर फिल्म बताया और इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें आस्था पर नहीं बल्कि पाखंड पर चोट है। श्री कुमार ने कल रात फिल्म देखने के बाद सोशल नेटवर्किग साईट फेसबुक पर कहा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है और इसमें बहुत सहज ढंग से संदेश है। इस फिल्म में कहीं भी आस्था पर चोट नहीं थी .पाखंड पर चोट है। उन्होंने कहा कि फिल्म काफी अच्छे ढंग से फिल्माई गयी है और इसपर कैसे किसी को एतराज हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इस बात को उजागर करता है .जो पाखंड में विश्वास करता है और जो पाखंडी हैं वहीं इसका विरोध कर सकते हैं. आस्थावान नहीं। कोई किसी रास्ते को स्वीकार करता है या किसी धर्म को मानता है तो आस्थावान को इससे शिकायत नहीं हो सकती है। 

 श्री कुमार ने कहा कि उनकी समझ में यह पिंल्म सभी को देखनी चाहिए। आज देश और समाज में पाखंडी लोग जिस तरह धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं और ठेकेदारी कर रहे हैं .. वे राँग नंबर हैं..1 इस फिल्म का यह साफ संदेश है कि राँग नंबर डायल मत कीजिए और उससे सावधान रहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी हिन्दू है और इस फिल्म को देखने वाले अधिकांश लोग हिन्दू ही होंगे क्योंकि हिन्दुों की आबादी सबसे ज्यादा है। ऐसे में जब उन्हें कोई एतराज नहीं है तो क्या पूरे देश के हिन्दू समाज के लोगों ने इन पाखंडी लोगों को कोई अधिकार पत्र साैंप दिया है कि वे पूरे समाज की तरपं से बात करें। उन्होंने कहा कि एक कलाकार को उसकी कला की नजर से देखना चाहिए .न कि उसके मजहब को देखना चाहिए। 

श्री कुमार ने कहा कि टेलीविजन पर दिखाया गया एक बहुचर्चित धारावाहिक महाभारत के पटकथा और संवाद लिखने वाले राही मसूम रजा का धर्म इस्लाम था। उस समय किसी ने यह सवाल क्यों नहीं उठाया कि जो हिन्दू नहीं है वह कैसे महाभारत के र्मम को जानेगा लेकिन उस समय तो उनकी खूब प्रशंसा हुई और किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया। श्री कुमार ने कहा कि आज आमिर खान पाखंड पर चोट करते हैं तो पाखंडी लोग उनके खिलाफ हो जाते हैं। उन्होंने आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक बेहतर कलाकार हैं जो स्वाभाविक अभिनय करते हैं .उनका काम देखने लायक है। उनकी हर फिल्म वह देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस पिंल्म को गांवशगांव में लोगों को देखना चाहिए तभी लोगों को आस्था और पाखंड में फर्क समझ आयेगा. इसलिए वह बिहार सरकार को सलाह देंगे कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाये। इस फिल्म को वह दस में दस नंबर देते हैं।

भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन के संकेत दिये .राज्यपाल से समय मांगा

$
0
0
jugal kishore sharma
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश  के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन का संकेत देते हुए स्थायी सरकार के विकल्पों पर विचार .विर्मश के लिए आज राज्यपाल एन एन वोहरा से समय मांगा. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा की अगुआई मे पार्टी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां राज्यपाल के साथ चली करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताों को यह जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जम्मू कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे खंडित जनादेश के कारण गठबंधन सरकार की संभावनाों पर विचार .विर्मश के पार्टी ने राज्यपाल से समय मांगा है ।

श्री खन्ना ने शांति .विकास और मेलमिलाप के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एजेंडे पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफती के सुर में सुर मिलाते हुए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिये। श्री खन्ना ने कहा कि भाजपा श्री वाजपेयी के एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा अमन .चैन और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पर्दे के पीछे पीडीपी के साथ वार्ता का संकेत देते हुए उन्होने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत जारी है। उन्होने कहा कि भाजपा को गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव है और वह यह धर्म निभाना जानती है। श्री खन्ना ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने भाजपा के कंधे पर जो जिम्मेदारी डाली है. वह उसे वहन करने के लिए तैयार है। श्री खन्ना ने कहा कि भाजपा ने शांति और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा था और वह इसे लागू करने के लिए स्थायी सरकार के विकल्प पर  विचार..विर्मश कर रही है। 
     
प्रतिनिधिमंडल में शामिल गांधीनगर से नव निर्वाचित विधायक कवीन्दर गुप्ता ने उम्मीद जतायी कि एक हफते में नयी सरकार बन जाएगी। पार्टी अध्यक्ष ने भी कहा कि यथाशीघ्र स्थायी सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान विधायक दल के नेता अशोक खजूरिया के अलावा नव निर्वाचित विधायक लाल सिंह .सुखनंदन चौधरी और शाम चौधरी भी शामिल थे.

कांग्रेस की पहली सूची में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट

$
0
0
congress-release-first-list-for-delhi-assembly
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें सभी नौ निवर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है । पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को महरौली सीट से इस बार टिकट नहीं दिया है। उनके स्थान पर पूर्व महापौर सतबीर सिंह को उतारा गया है। निवर्तमान नौ विधायकों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे 1 पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ को बल्लीमारान और जनता दल से पार्टी में आये शोएब इकबाल को मटिया महल से उम्मीदवार बनाया गया है। चांदनी चौक से एक बार फिर प्रह्लाद सिंह साहनी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमायेंगे। मतीन अहमद को पार्टी ने सीलमपुर से फिर टिकट दिया है। देवेंद्र यादव को बादली से. हसन अहमद को मुस्तफाबाद से तथा आसिफ मोहम्मद खान को ओखला से उम्मीदवार बनाया गया है। जयकिशन को सुल्तानपुर माजरा.सु. से कांग्रेस ने छठी बार मैदान में उतारा है । पार्टी ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव हारने वालों में शीला सरकार में मंत्री रहे अशोक कुमार वालिया को लक्ष्मी नगर से और राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी .सु. से फिर प्रत्याशी बनाया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा एक बार फिर उत्तम नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाये गए हैं  पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के संसदीय सचिव रहे तरविन्दर सिंह मारवाह और नसीब सिंह को क्रमश जंगपुरा और विश्वास नगर से उम्मीदवार बनाया है । सुरेन्द्र कुमार को बवाना .सु. डा. बिजेन्द्र सिंह को नागलोई जाट . श्रीमती धनवंति चंदेला को राजौरी गार्डन . सुभाष चौपडा को कालका जी से टिकट दिया गया है । तुगलकाबाद से सचिन विधूडी . बदरपुर से रामसिंह नेताजी और छतरपुर से बलराम तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है.  कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने आज यह सूची जारी की। यह पहला मौका है जब कांग्रेस ने चुनाव तिथि घोषित होने से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा को पिछले साल 14 नवंबर को भंग किया गया था लेकिन अभी चुनाव तिथि की घोषणा नहीं की गई है । उम्मीद है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलने के साथ ही उसके विधायकों की संख्या 43 से सिमटकर आठ रह गई थी।

नीति आयोग सरकार की दुर्नीति का परिचायक: विपक्ष

$
0
0
opposition-criticise-modi-niti-ayog
योजना आयोग का नाम बदल नीति आयोग किए जाने को सतही बदलाव बताते हुए विपक्ष ने आज कहा कि यह सरकार की .दुर्नीति. का परिचायक है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नाम बदलना सिर्फ सतही परिवर्तन है। उन्होंने कहा..योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसके साथ इस संस्था में कुछ जरूरी सुधार करने की जरूरत है। इसके बिना यह काम केवल सतही साबित होगा।. श्री सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस योजना आयोग में किसी भी सकारात्मक सुधार का र्समथन करेगी। केवल नाम बदलने और बुनियादी ढांचे में कुछ बदलाव से कुछ नहीं होगा। 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा. के नेता सीताराम येचुरी ने सरकार के इस कदम को .अनीति. और .दुर्नीति. बताया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से कोई उद्देश्य हल नहीं होगा। देखना है कि सरकार आगे क्या करने जा रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .भाकपा. के नेता गुरुदास दासगुप्त ने कहा कि योजना आयोग को खत्म करना और उसकी जगह नयी संस्था बनाने से सिर्फ अनियंत्रित अर्थव्यवस्था बनेगी। सरकार चाहती है कि अर्थव्यवस्था पूरी तरह बाजार पर आधारित हो और यह देश के लिए उचित नहीं है। कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार ने पिछले सात महीने में सिर्फ यही किया है। उसके पास करने के लिए कुछ और नहीं है। 

सभी के घरों में विकास रौशनी पहुंचाने का होगा प्रयास : मांझी

$
0
0
manjhi-new-year-resolution-bihar
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों को नववर्षा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य को गरीब. उपेक्षित पिछडे़. अत्यंत पिछडे़. दलित महादलित. अल्पसंख्यक समाज तथा सामाजिक एवं आर्थिक रू प से पिछड़े सभी वर्ग तबकों के विकास के लिए निरंतन प्रयत्न करेंगी ताकि उनके घरों में भी विकास की रौशनी पहुंच सके। श्री मांझी ने नये साल की शुरू आत पटना हाई कोर्ट के निकट बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण में जाकर उन्हें नमन कर और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस मौके पर श्री मांझी के साथ बिहार विधानसभा सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी. खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक. विधान पार्षाद संजय कुमार सिंह एवं अन्य वरीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यर्कताओं ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब के  सपने को साकार करने के लिए सबकों एक साथ लेकर चलेंगे.जहां पर विकास की रौशनी नहीं पहॅुची है. वहां पर विकास की किरण को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के  संविधारन को बनाये जाने का काम किया था. उनके नाम पर राज्य में अम्बेडकर फाउंडेशन की स्थापना कर रहे है जिसके लिए 25 करोड़ रू पये की राशि दी है। श्री मांझी ने बताया कि अम्बेडकर फाउंडेशन के तहत तरहशतरह का काम कर उनके सपने और विचारों को प्रचारित किया जायेगा। बाबा साहेब के सपनों का बिहार बनेगा जिसमें सभी तबकों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होगा। इन तबकों के घरों में भी विकास की किरण और शिक्षा को पहुंचाया जायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास पर विधानसभा श्री चौधरी. मंत्री श्री रजक एवं विधान पार्षाद श्री सिंह ने मुलाकात कर उन्हें नववर्षा की बधाई दी तथा पुष्पगुच्छ भ्ोंट किया। मुख्यमंत्री ने भी आये लोगों का अिभवादन किया तथा नववर्षा की बधाई दी। 

वहीं श्री मांझी के आवास पर आज पूरे दिन राज्य के अलग शअलग क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर  उन्हें नववर्षा की बधाई दी।मुख्यमंत्री ने भी बारीशबारी से सभी लोगों का अिभवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्षा हमसबों के  लिए खुशियों का वर्षा सिद्ध हो और हम सबों के बीच में प्रेम. सद्भाव. मेलशजोल बढ़े। हम सब मिलकर राज्य एवं देश को प्रगति की नई उंचाई पर पहुंचायें। घरशघर में खुशी आये। सबका जीवन खुशहाल हो। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान जदयू सरकार वर्षा 2005 से ही राज्य के आर्थिक. राजनीति एवं सामजिक विकास में लगी हुई है। आगे आने वाले दिनों में कोई चुनौती की बात नहीं है। विकास की रौशनी को पहुंचाने का जो काम है. वह कर रहे है। उन्होंने कहा कि विघटनकारी शक्तियां फिर से सिर उठा रही है। वे समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। उनके प्रयासों को विफल करने के लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।
  
मुख्यमंत्री ने अफवाहों से दूर रहने की सलाह देते हुए यथार्थ पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि ऐसे विघटनकारी शक्तियां हम सबकों संविधान के विपरीत धर्म. जात एवं भाषा के भ्ोद में बांटने का प्रयास करेंगी। हमे उनसे सावधान रहना है। हम सब लोग र्सवधर्म सद्भाव की बात कर रहे है । आपसी सौहार्द बनाकर मेल मिलाप के साथ रहे। हम आगे बढ़ते रहेंगे. हमारी ही विजय होगी। श्री मांझी ने राज्यवासियों के स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की और कहा कि घर बाहर. पास पड़ोस. गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ रखने की आदत डालने के लिए राज्यवासियों का आह्वान किया। मुख्यमंत्री को नववर्षा की बधाई देने वालों में राष्ट्रीय जनता दल .राजद. के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे.पूर्व मंत्री श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी के अलावा उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।ं

झारखंड विधानसभा की बैठक छह जनवरी से

$
0
0
jharkhand-assembly-session-starts-from-6th-january
चौथी झारखंड विधानसभा की पहली बैठक छह जनवरी को होगी। विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार सदन की बैठक छह जनवरी से नौ जनवरी तक होगी 1 कार्यक्रम के अनुसार छह जनवरी को विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. सात जनवरी को भी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.

कार्यक्रम के अनुसार आठ जनवरी को राज्यपाल डा0 सैयद अहमद साढें ग्यारह बजे दिन में सदन में अपना अभिभाषण देंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2014 ।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा. नौ जनवरी को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उपस्थापन    वाद शविवाद    सरकार का उत्तर और मतदान होगा 1 इसी दिन वित्तीय वर्ष 2014 ।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद विवाद  मतदान तत्सम्बन्धी विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारित करने की कार्यवाही होगी.

जम्मू.कश्मीर : नया सुझाव. कांग्रेस और भाजपा सरकार में शामिल हों

$
0
0
new-suggestions-by-mehbooba-mufti
जम्मू.कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच धुर विरोधी भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. और कांग्रेस को सरकार में शामिल किए जाने का एक सुझाव सामने आया है। राज्य में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी .पीडीपी. की नेता महबूबा मुफती सईद ने कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जम्मू.कश्मीर मुद्दे पर पहल और उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने की बात कही। उनके इस बयान पर भाजपा ने सकारात्मक रुख दिखाया है। 
      
सूत्रों ने बताया कि पीडीपी नेता मुफती मोहम्मद सईद ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली से कल टेलीफोन पर बात की थी। माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान श्री सईद ने सुझाव दिया कि जम्मू.कश्मीर का मामला देश से अलग हैं और राज्य में पीडीपी..भाजपा के साथ कांग्रेस भी सरकार का हिस्सा बन सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन .संप्रग. के बीच कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। 
      
हालांकि कांग्रेस के जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने कल साफ किया था कि भाजपा की विचारधारा उनकी पार्टी को कतई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा था ..हमारे नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं जा सकती। यह जम्मू.कश्मीर के हित में नहीं होगा। श्री सईद की इस चाल को जम्मू.कश्मीर में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस को अलग..थलग करने कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार बनाने के लिए अगले दो दिनों में औपचारिक बातचीत शुरू हो सकती है। 
     
चुनावों में पीडीपी को र्सवाधिक 28 सीटें मिली है जबकि सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत है। भाजपा 25 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा 31 विधायकों के र्समथन का दावा कर रही है। चुनावों में नेशनल कांप्रेंस को 15. कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली हैं।

इमरान खान ने बीबीसी की पूर्व एंकर से निकाह किया

$
0
0
imran-marriage-with-bbc-anchor
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान और अब मशहूर राजनीतिज्ञ इमरान खान ने बीबीसी की पूर्व एंकर रेहम खान से निकाह कर लिया है । मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है । इमरान और रेहम की तरफ से निकाह होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह समझा जाता है कि दोनों ने पिछले सप्ताह गुपचुप निकाह कर लिया था। इस बीच 62 वर्षीय इमरान के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि विश्व कप विजेता कप्तान ने 41 वर्षीय पाकिस्तानी न्यूज एंकर रेहम से शादी कर ली है जो तलाकशुदा हैं और तीन बच्चों की मां हैं. रेहम अपनी पिछली शादी के दौरान ब्रिटेन में रहती थीं. रेहम बीबीसी के क्षेत्रीय समाचार कार्यक्रम साउथ टुडे में प्रेजेंटर थीं.

इमरान की पिछली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी जिससे उनके दो बेंटे सुलेमान इसा और कासिम हैं। इमरान और जेमिमा 2004 में अलग.अलग हो गये थे। जेमिमा ने गत अक्टूबर में रहस्योद्घाटन किया था कि वह अपने सरनेम खान को हटा रही हैं और अपने पारिवारिक नाम पर वापस लौट रही हैं क्योंकि उनके पूर्व पति फिर से शादी करने जा रहे हैं. जेमिमा ने तब कहा था मेरे पूर्व पति इमरान ने हाल में कहा है कि वह फिर से शादी करना चाहते हैं. इस बात ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि यह सही समय है कि मुझे अपना नाम बदलकर वापस गोल्डस्म्िथ पर लौटना चाहिए। इमरान के एक पारिवारिक मित्र का कहना है कि उनकी बहने सहित रिश्तेदार इस शादी के खिलाफ थे और उन्हें इमरान के शादी करने पर काफी हैरानी हुई. पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक और इमरान के नजदीकी मित्र डा. शाहिद मसूद ने टेलीविजन पर कहा कि इस दिग्गज क्रिकेटर ने न तो इस खबर की पुष्टि की है और न ही इससे इंकार किया है ।

रक्षा सौदों में बिचौलिया के मुद्दे पर हो र्सवदलीय बैठक : कांगे्रस

$
0
0
all-party-meeting-demand-on-defence-mediator
कांगे्रस ने रक्षा सौदों में बिचौलियों के संबंध में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान के मद्देनजर इस मुद्दे पर र्सवदलीय बैठक बुलाने की मांग की है । श्री पर्रिकर ने इसी सप्ताह कहा था कि रक्षा सौदों में एजेंटों को कानूनी मान्यता देने पर विचार किया जा रहा है । कांगे्रस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताों से कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हुआ है और किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पूर्व इस पर विस्तृत विचार विर्मश किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस पर र्सवदलीय बैठक बुलाकर चर्चा की जानी चाहिये क्योंकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर गंभीर राजनीतिक विचार विर्मश की जरूरत होती है और रक्षा मंत्री को ऐसे मामलों में अचानक ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिये. रक्षा मंत्री ने संवाददाताों से कहा था कि कंपनियों के प्रतिनिधियों को भारत में रखने की अनुमति देने का प्रस्ताव है और वही बिचौलिये होंगे. उन्होंने कहा कि बिचौलिया से उनका मतलब दलाल या कमीशन एजेंट से नहीं है । उल्लेखनीय है कि 1980 के दशक में बोफोर्स तोप सौदे में दलाली के आरोप लगने के बाद बिचौलियों को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

बिहार में पीके होगी टैक्स फ्री, गांवों में फिल्म देखने का होगा प्रबंध

$
0
0
bihar-will-tax-free-tha-movie-pk
बिहार में आमिर खान की चर्चित फिल्म पी.के. को टैक्स फ्री किया जायेगा और साथ ही सरकार की ओर से गांवशगांव में आम लोगों के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था की जायेगी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के र्सवमान्य नेता नीतीश कुमार ने कल पीके फिल्म देखी और इसकी प्रशंसा करते हुए इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की सलाह दी है । श्री कुमार की इच्छा के अनुरूप सरकार फिल्म पीके को टैक्स फ्री करने पर विचार करेगी. इस फिल्म में धर्म के नाम पर समाज को ठगने वालों के चक्कर में नहीं पड़ने की शिक्षा दी गयी है । श्री मांझी ने कहा कि यह फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए 1 वह चाहते है कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें 1 खासकर गरीब लोग भी इस फिल्म को देख सकें इसलिए इस फिल्म को टैक्स फ्री करना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अभी यह फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जरूर इस फिल्म को देखेंगे. 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी आमिर खान की फिल्म पी.के. की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छी फिल्म है जो आडम्बर को दूर करने में मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और इसपर किसी तरह का कोई भी विवाद खड़ा नहीं किया जाना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि जो लोग भी इस फिल्म पर हंगामा कर रहे हैं उन्हें भी कम से कम एक बार जरूर यह फिल्म देखनी चाहिए. इससे उनकी गलतफहमी दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म इतना कमजोर नहीं है जिसे कुछ लोगों की बातों से नुकसान हो जायेगा. वैसे भी हिन्दू धर्म ही विश्व में एक ऐसा धर्म है जो समय के साथ अपने में बदलाव करता रहा है । यही कारण है कि न पहले और न आगे. कभी इसका कोई नुकसान होगा.

विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा नीति आयोग : मोदी

$
0
0
modi-announce-niti-ayog
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि नीति आयोग का गठन कर देश भर के लिए एक जैसी विकास योजना बनाने की व्यवस्था को समाप्त किया गया है और यह देश के  विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एक सक्रिय संस्था के रूप में उभरेगा। योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने आज टि्वटर पर कहा कि नयी संस्था के माध्यम से सभी क्षेत्रों के लिए विकास की एक ही योजना की व्यवस्था को अलविदा कह दिया गया है। यह एक सक्रिय एवं महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में उभरेगा तथा आने वाले वषा6 में देश की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभायेगा। यह विभिन्न नीतिगत मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संघ शासित क्षेत्रों के सभी उप राज्यपालों को शामिल कर एक बडा परिवर्तन किया गया है और इससे सहयोगात्मक संघीय व्यवस्था की भावना बढेगी। इसका गठन मुख्यमंत्रियों समेत विभिन्न पक्षों के साथ व्यापक विचार विर्मश के बाद किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि  राज्यों से सलाह मशविरा करना बहुत महत्वपूर्ण है और नीति आयोग यही काम करेगा।उन्होंने कहा नीति आयोग के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर व्यक्ति विकास का लाभ उठा सके और अच्छा जीवन जीने की आकांक्षा रख सके।

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुये कहा था कि अब योजना आयोग के स्थान पर नयी संस्था बनाने की जरूरत है। इसके बाद नयी संस्था बनाने की कवायद शुरू हुयी और हाल ही में प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ भी विचार विर्मश किया था। करीब 65 वर्ष पूर्व 15 मार्च 1950 को जिस प्रस्ताव के माध्यम से योजना आयोग की स्थापना की गई थी उसके स्थान पर सरकार नया प्रस्ताव लायी है. जिसमें कहा गया है.. महात्मा गांधी ने कहा था कि सतत विकास जीवन का नियम है और जो व्यक्ति हमेशा हठधर्मिता को बनाए रखने की कोशिश करता है. स्वयं को भटकाव की ओर ले जाता है। इस भावना को प्रर्दशित करते हुए और नये भारत के बदले माहौल में शासन और नीति के संस्थानों को नई चुनौतियों को अपनाने की जरू रत है और यह अनिवार्य रू प से भारतीय संविधान के मूलभूत सिद्धांतों  हमारी सभ्यता और वर्तमान सामाजिक सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए। नीति आयोग के उद्देश्यों में राष्ट्रीय विकास का प्राथमिकता दी गयी है जिसमें राज्यों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया है। नीति आयोग से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय एजेंडा तय करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर विश्वसनीय योजना तैयार करने की बात कही गयी है जिसे सरकार के उच्चतम स्तर तक ले जाने का संकल्प जताया गया है। 

 इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को आर्थिक रणनीति और नीति में सम्माहित करने की बात कही गयी है। इसके साथ ही समाज के ऐसे तबके पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है. जिन्हें आर्थिक विकास का उचित लाभ नहीं मिला है। इसके प्रस्ताव में कहा गया है कि  पहले हम केवल अपना अस्तित्व बनाए रखने की भावना से काम करते थे पर अब हमारी उम्मीदें आसमान छू रही हैं और हम गरीबी में कमी लाने का नहीं बल्कि गरीबी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। रणनीतिक और दीघ्रावधि के लिए नीति तथा कार्यक्र म का ढांचा तैयार करेगा और पहल करेगा। साथ ही उनकी प्रगति और क्षमता की निगरानी करेगा। निगरानी और प्रतिक्रि या के आधार पर मध्यावधि संशोधन सहित नये सुधार किए जाएंगे। विकास के एजेंडे के कार्यान्वयन में तेजी लाने के क्र म में अंतर क्षेत्रीय और अंतर विभागीय मुद्दों के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

इमरान का निकाह से इनकार, गहराया सस्पेंस

$
0
0
imran-reject-marriage-news
पूर्व क्रिकेट कप्तान और पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी .पीटीआई. के अध्यक्ष इमरान खान ने उनके दूसरी शादी करने की खबरों को सिरे से अफवाह बताया है हालांकि मीडिया रिपोर्टो में कहा जा रहा है कि इमरान ने बीबीसी की पूर्व एंकर रेहम खान से पिछले सप्ताह गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया था। इमरान ने पीटीआई की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा मेरी दूसरी शादी को लेकर उड रही अफवाहों पर मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैंने अपने र्समथकों की उपस्थिति में सार्वजनिक तौर  पर फिर से शादी करने की इच्छा जताई थी। लेकिन फिर से शादी को आप हल्के में नहीं ले सकते. दूसरी शादी में सावधानी रखनी होती है क्योंकि इमसें बच्चे भी शामिल होते हैं. पीटीआई अध्यक्ष ने अपने टि्वटर अकाउंट पर भी बुधवार को कहा था कि उनकी फिर से शादी करने की खबरें अफवाह सेज्यादा कुछ नहीं हैं। ब्रिटेन के अखबार  डेली मेल  ने इमरान और रेहम के शादी करने की खबर दी थी। एक और ब्रिटिश अखबार मिरर ने भी इमरान की शादी की खबर छापी थी। इस बीच इमरान की बहन अलीमा खान ने पाकिस्तान में विपक्षी नेताों पर उनके भाई की छवि खराब करने का आरोप लगाया है ताकि चुनावों में उनकी स्थिति बिगड सके. अलीमा के अनुसार उनके भाई ने कुछ दिन पहले परिवार को भरोसा दिलाया था कि वह तलाकशुदा स्थानीय महिला पत्रकार से शादी करने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं। 

मीडिया रिपोर्टो में कहा गया था कि इमरान खान ने बीबीसी की पूर्व एंकर रेहम खान से निकाह कर लिया है ।इमरान और रेहम की तरफ से निकाह होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन मीडिया रिपोटा6 के अनुसार यह समझा जाता है कि दोनों ने पिछले सप्ताह गुपचुप निकाह कर लिया था। 62 वर्षीय इमरान के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि विश्व कप विजेता कप्तान ने 41 वर्षीय पाकिस्तानी न्यूज एंकर रेहम से शादी कर ली है जो तलाकशुदा हैं और तीन बच्चों की मां हैं 1 रेहम अपनी पिछली शादी के दौरान ब्रिटेन में रहती थीं. रेहम बीबीसी के क्षेत्रीय समाचार कार्यक्रम साउथ टुडे में प्रेजेंटर थीं. इमरान की पिछली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी जिससे उनके दो बेंटे सुलेमान इसा और कासिम हैं। इमरान और जेमिमा 2004 में अलग.अलग हो गये थे।जेमिमा ने गत अक्टूबर में रहस्योद्घाटन किया था कि वह अपने सरनेम ..खान..  को हटा रही हैं और अपने पारिवारिक नाम पर वापस लौट रही हैं क्योंकि उनके पूर्व पति फिर से शादी करने जा रहे हैं .
जेमिमा ने तब कहा था मेरे पूर्व पति इमरान ने हाल में कहा है कि वह फिर से शादी करना चाहते हैं. इस बात ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि यह सही समय है कि मुझे अपना नाम बदलकर वापस गोल्डस्म्िथ पर लौटना चाहिए। इमरान के एक पारिवारिक मित्र का कहना है कि उनकी बहने सहित रिश्तेदार इस शादी के खिलाफ थे और उन्हें इमरान के शादी करने पर काफी हैरानी हुई. पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक और इमरान के नजदीकी मित्र डा. शाहिद मसूद ने टेलीविजन पर कहा था कि इस दिग्गज क्रिकेटर ने न तो इस खबर की पुष्टि की है और न ही इससे इंकार किया है । 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images