Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

दरभंगा :मनमाने तरीके से चलाया जा रहा कॉलेज

$
0
0
  • ---बी.ए.एम.एस की डिग्री पर बना दिए गए कॉलेज के प्रचार्य
  • ---विवि द्रारा बिना किसी समिति के गठन के दो शिक्षकों का कर दिया गया सेवा सामंजन 
  • ---कुलपति को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दिया आवेदन


दरभंगा - आनन्दपुर (सहोरा) स्थित महाराज रमेश्वर सिंह मिथिला महाविद्दालय में सरकार द्रारा प्राप्त अनुदान राशि का बंदरबाँट व नये कर्मचारियों की पूर्व की तिथि में की जा रही नियुक्ति। महिवद्दालय कोष की राशि का नहीं है कोई लेखा जोखा। विवि द्रारा बिना किसी समिति गठित किए कर दिया गया दो शिक्षको का सेवा सामंजन । इतना ही नहीं अर्हता नहीं रखने वाले को प्रचार्य के पद पर कर दी गई नियुक्ति। महाराज रमेश्वर सिंह मिथिला महाविद्दालय की स्थापना 1987 में हुई थी तब से लेकर अब तक महाविद्दालय के सचिव बैद्दनाथ चौधरी तथाकथित सचिव के रूप में बने हुए हैं। विवि ने ज्ञापांक संख्या-4175-79/06 दिनांक 17.04.2006 व ज्ञापन संख्या-1579-99/09 दिनांक 21.01.2009 को दो बार महाविद्दालय के लिए एक तदर्थ समिति की नियुक्ति की । जिसमें पहली बार ललित नारायण मिथिला विवि स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के डॉ तुषार कान्त झा को सचिव बनाया गया था । 

दोने तदर्त समिति का संचालन महाविद्दालय के सचिव बैद्दनाथ चौधरी ने की। उन्होंने समिति का अद्दतन संचालन नहीं होने दिया। इसके विरोध में महाविद्दालय के तत्कालीन प्रभारी प्रचार्य शैलेन्द्र झा ने उच्च न्यायालय में वाद संख्या-1082/2012 दायर की जिसमें न्यायालय ने बिहार विवि अधिनियम 1976 की धारा 60 के तहत शासी निकाय गठित करने की अनुशंसा की व महाविद्दालय द्रारा स्वघोषित ट्रस्ट को अवैध करार दिया। जिसकी एक प्रति प्रचार्य ने आवेदन के साथ दिनांक-13.07.2012 को कुलपति को दी । लेकिन अब तक ना ही कोई शासी निकाय एवं तदर्थ समिति गठित हुई है। ना तथाकथित सचिव पर किसी भी प्रकार की कारवाई की गई है। यह बातें महाराज रमेश्वर सिंह मिथिला महाविद्दालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी डॉ. बासुदेव साह, चन्द्रकान्त मिश्रा,किशोर कुमार मिश्र, इन्द्रकिशोर मिश्रा, जगदीश मंडल, जगदीश झा, महेश कुमार मंडल, उमेश चौधरी, विश्वनाथ झा, विश्नुकान्त मिश्रा ने संयुक्त रूप से कुलपति को आवेदन देकर कही है। 


darbhanga news

प्रिंस कुमार
दरभंगा 

तेलंगाना विधेयक पर गतिरोध बरकरार

$
0
0

kiran kumar reddy
आंध्र प्रदेश विधानसभा में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तेलंगाना विधेयक को लेकर गतिरोध बना रहा। विभाजन विरोधी सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) क्षेत्र से आने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने राज्य के विभाजन का विरोध करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को लिखित वक्तव्य सौंपा है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के फौरन बाद तेलंगाना के विधायकों के विरोध जारी रखने पर इसे एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। तेलंगाना के विधायक पीठासीन अधिकारी से, मुख्यमंत्री और धर्मादाय मंत्री द्वारा दी गई उस नोटिस को खारिज करने की मांग कर रहे थे, जिसमें विधेयक को नामंजूर करने का प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी गई है।

राष्ट्रपति को विधानसभा की राय के साथ इस विधेयक को वापस भेजने की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है, लेकिन हंगामे के कारण तीसरे दिन भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकी। तेलंगाना के विधायक अध्यक्ष की आसंदी के आसपास खड़े हो गए और उनसे मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी द्वारा दी गई नोटिस को खारिज करने की मांग की।  विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लेकर राय प्रकट करने की अपील अनसुनी कर दी जिसके बाद अध्यक्ष ने सदस्यों से विधेयक पर लिखित वक्तव्य देने की मांग की। शोरशराबे के बीच सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा, जिससे उपाध्यक्ष मल्लु भट्टी विक्रमार्का को कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। यही दृश्य विधान परिषद में भी नजर आया, जहां कार्यवाही बिना चर्चा स्थगित कर दी गई।  इधर, सीमांध्र के मंत्रियों ने पीठासीन अधिकारी से नोटिस को स्वीकारने की मांग की और मंत्री टी.जी.वेंकटेश ने विधेयक पर तत्काल मतदान की मांग की।  राष्ट्रपति को यह विधेयक भेजने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है और सीमांध्र के मंत्रियों ने राष्ट्रपति से इसके लिए तीन सप्ताह का और समय मांगा है। 

मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई 30 तक स्थगित

$
0
0

parwez musharraf
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने अभियोजन पक्ष की आर्म्ड फोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (एएफआईसी), रावलपिंडी को समन करने की लंबित मांग के कारण सुनवाई स्थगित की है। 

डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, अभियोजन पक्ष के एएफआईसी के प्रमुख को समन भेजने के आग्रह पर अदालत ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों को नोटिस जारी किया और सुनवाई आगे बढ़ा दी। अदालत में पेश होने के लिए आने के दौरान बीमार हुए मुशर्रफ की चिकित्सा एएफआईसी में ही कराई गई थी। अभियोजन पक्ष ने एएफआईसी के प्रमुख को गवाही देने के लिए बुलाने की मांग की है।

सिंध उच्च न्यायाल के न्यायमूर्ति फैसल अरब की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व सैनिक तानाशाह के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई बहाल की।

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

$
0
0

firing on loc
पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। रक्षा विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया है, "तीन बजे भोर में बालकोट सेक्टर में पाकिस्तनी सैनिकों ने बिना किसी कारण हमारे ठिकानों पर गोलियां चलाई। इसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया।"

उन्होंने कहा, "कुछ समय तक गोलीबारी जारी रही। दुश्मनों ने छोटे हथियारों का प्रयोग किया। हमारे जवानों ने उसी क्षमता के हथियारों से माकूल जवाब दिया।"गोलीबारी में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बालकोट सेक्टर पुंछ जिले में स्थित है।

पाकिस्तान ने 26 जनवरी को उरी सेक्टर में कमान चौकी पर भारतीय ठिकाने को निशाना बनाया था। देश में गणतंत्र दिवस समारोह होने के कारण भारतीय जवानों ने उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों को बख्श दिया।

सपा के लोकसभा उम्मीदवार हारे तो गंवाना पड़ेगा मंत्रीपद : मुलायम

$
0
0

mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों को दो टूक चेतावनी दी कि जिस मंत्री के क्षेत्र में सपा का लोकसभा उम्मीदवार पराजित हुआ उस मंत्री को अपना पद गंवाना पड़ेगा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'मिशन दिल्ली'के एजेंडे को धार देने के लिए मुलायम ने अखिलेश सरकार के सभी मंत्रियों को पार्टी मुख्यालय (लखनऊ) तलब किया था। बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

सपा सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के साथ बैठक कर मुलायम ने दो टूक लहजे में कहा कि अगर किसी मंत्री के क्षेत्र में सपा का लोकसभा उम्मीदवार हारा तो उस मंत्री को पद से हटा दिया जाएगा। मुलायम ने कहा, "अगर किसी मंत्री द्वारा लोकसभा उम्मीदवार को पर्याप्त सहयोग नहीं दिया गया और उसके खिलाफ गुटबाजी की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"मुलायम ने सभी मंत्रियों से अखिलेश यादव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराने के लिए काम करने को कहा, जिससे जनता को फील गुड हो।

समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुलायम सिंह ने हमसे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्र में नहीं आएगी। ऐसे में अगर चुनाव बाद सपा मजबूत स्थिति में रही तो बिना उसके केंद्र की सरकार का गठन नहीं सकेगा। सपा को लोगों का समर्थन तभी मिलेगा जब राज्य सरकार अच्छा काम करेगी।"

अस्थि कैंसर रोगियों के लिए वरदान होगी नई स्कैन प्रौद्योगिकी

$
0
0

bone cancer
अत्याधुनिक एमआरआई स्कैन मशीन के जरिए अब अस्थि कैंसर पीड़ितों के उपचार में अभूतपूर्व सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अत्याधुनिक उच्च प्रौद्योगिकी वाले एमआरआई स्कैन के जरिए किसी भी अन्य परीक्षणों की अपेक्षा रोगी की अस्थि में कैंसर के संक्रमण का कहीं बेहतर पता लगाया जा सकेगा। लंदन के कैंसर अनुसंधान संस्थान एवं रॉयल मार्सडेन एनएचएस फांउडेशन ट्रस्ट के वैज्ञानिकों के अनुसार इस उन्नत प्रौद्योगिकी वाले स्कैन की मदद से रोगी पर उपचार के असर का भी पता लगाया जा सकेगा।

इस अध्ययन में अस्थि कैंसर से पीड़ित 26 रोगियों का उपचार के बाद और उपचार से पहले पूरे शरीर का स्कैन किया गया। इमेजिंग में प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस उन्नत प्रौद्योगिकी से स्कैन कर 86 फीसदी मरीजों पर उपचार का प्रभाव जानने में कामयाबी हासिल हुई।

इस स्कैनिंग प्रौद्योगिकी की मदद से चिकित्सक ठीक-ठीक जान सकते हैं कि कैंसर रोगी के हड्डी में कहां हुआ है, क्योंकि इस प्रौद्योगिकी से स्कैन परिणाम तत्काल मिल जाएगा।

कैंसर अनुसंधान संस्तान की ट्रांसलेशनल इमेजिंग की प्राध्यापक नंदिता डिसूजा ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही स्कैन के जरिए हम रोगी के शरीर की समस्त हड्डियों का स्कैन कर कैंसर की ठीक-ठीक जगह का पता लगा सकेंगे, तथा इसके इसके लिए हमें हड्डियों का एक्स-रे भी नहीं करना होगा।"

बिहार में आज एएमयू शाखा की आधारशिला रखेंगी सोनिया

$
0
0

Sonia_Gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करेंगी। सोनिया के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। सोनिया दोपहर बाद निर्माणस्थल पर पहुंचेंगी तथा शिलान्यास कार्यक्रम के बाद रूइधासा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि सोनिया के साथ केन्द्रीय मानव संसाधान मंत्री एम़ एम़ पल्लम राजू भी मौजूद रहेंगे। 

उल्लेखीय है कि शिलान्यास समारोह में नहीं बुलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की आलोचना की थी जबकि बिहार के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही ने पल्लम राजू को कड़ा पत्र लिखा था। इसके बाद केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री और एएमयू के कुलपति का अलग-अलग आमंत्रण पत्र मंगलवार शाम मुख्यमंत्री को मिला। आमंत्रण पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री के किशनगंज जाने का कार्यक्रम तय हुआ। 

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक विधानसभा में खारिज

$
0
0

kiran kumar reddy
आंध्र प्रदेश विधानसभा ने ध्वनि मत से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 को खारिज कर दिया है। तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों के विरोध के बीच अध्यक्ष एन.मनोहर ने मुख्यमंत्री एन.किरन कुमार रेड्डी द्वारा विधेयक को खारिज करने वाले पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने अपने प्रस्ताव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से विधेयक को संसद में न भेजे जाने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य का विभाजन बिना किसी सहमति और वजह से किया जा रहा है और इसमें भाषागत और सांस्कृति समरुपता आर्थिक और प्रशासनिक व्यावहारिकता की अनदेखी की गई है। 

अध्यक्ष ने कहा कि वह 86 विधायकों की राय के साथ राष्ट्रपति को यह विधेयक वापस करेंगे। सदन में सिर्फ इन विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया और अपना लिखित भाषण भी पेश किया।  मनोहर ने कहा कि सदस्यों ने इसमें 9,702 संसोधन बताए हैं जिसे आधिकारिक रिकार्ड में शामिल किया गया है। सदन की कार्यवाही सुबह से दो बार स्थगित करने के बाद यह नाटकीय घोषणा हुई। 

राष्ट्रपति ने 12 दिसंबर को यह विधेयक विधानसभा में भेज कर संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत इस पर राय बनाने की मांग की थी और 16 दिसंबर को सदन में पेश हुए विधेयक पर सीमांध्र विधायकों के विरोध की वजह से चर्चा नहीं हो पाई।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
नेशनल टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का चयन

seehore news
सीहोर। हरियाणा के हिसार में होने वाली आल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की आधा दर्जन से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फुटबाल कोच मनोज अहिरवार ने बताया कि गत दिनों भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, ज्योति गौर, अर्चना छाया, रुपा सोनी, मनीषा राठौर, कोमल वर्मा, नेहा कुशवाहा, दीपिका राठौर और भारती शामिल है। जिन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम की ओर से खेलते हुए नागपुर, ग्वालियर और रायपुर को हराते हुए उ दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना ने टीम के अखिलेश शर्मा, फुटबाल कोच हरविन्दर सिंह, सचिव मनोज कन्नौजिया के साथ टीम का स मान किया। स मान समारोह के दौरान नगर के उभरते हुए फुटबाल खिलाड़ी सुयश को गत दिनों कलकत्ता में नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में खेल अधिकारी आनंद स्वामी, मनोज दीक्षित मामा, रवि वीरा, रश्मि केला, जीडी सिंह आदि शामिल है।

2 फरवरी को निकलेगी स्वास्थ्य जागरूकता साईकिल रैली

मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन मध्यप्रदेष के निर्देषानुसार 2 फरवरी.2014  को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्यालय पर भी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर  साईकिल रैली को कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली कलेक्टोरेट परिसर से रवाना होकर भोपाल नाका, इंग्लिषपुरा, कोतवाली, लूनिया चैराहा, लीसा टाॅकीज से होते हुए जिला चिकित्सालयय पहंुचेंगी। साईकिल रैली का उद्देष्य मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाकर स्वास्थ्य सेवाओं तथा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जनसामान्य तक पहंुचाने का संदेष प्रसारित किया जाना है। रैली में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। ब्लाॅक मुख्यालयों पर साईकिल रैली को एस.डी.एम. हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली के सफल आयोजन हेतु जरूरी दिषा निर्देष सभी बी.एम.ओ. को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षक इलेवन सेमीफाइनल में

seehore news
सीहोर-नगर के हरफनमौला खिलाड़ी शहीद के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत शिक्षक इलेवन क्त्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर कोल्ड क्त्रिकेट टीम को हराते हुए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया गुर्स्वार को नगर के बीएसआई क्त्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-टाफी प्रतियोगिता में सीहोर कोल्ड क्त्रिकेट टीम के कप्तान अमित कटारिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विरेन्द्र ने 40 रन, अक्षय 44 रन और निक्की 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वही शिक्षक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद ने 5 विकेट और अताउल्ला खान ने 3 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षक इलेवन की टीम ने शाहिद की 46 रनों की आतिशी पारी और सुधीर 35 रन और देवेन्द्र राय 22 रन की शानदार पारियों की बदौलत एक तरफा मुकाबले में कोल्ड क्त्रिकेट टीम को हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही एक अन्य मैच में आरसीसी क्त्रिकेट टीम बैरागढ ने एमसीसी बैरागढ क्त्रिकेट टीम को पराजित किया। 

आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्त्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शुक्त्रवार को पहला मैच आरसीसी क्त्रिकेट टीम एवं इमानुअल स्कूल क्त्रिकेट टीम और उज्जैन क्त्रिकेट टीम एवं आष्टा क्त्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। ....................

नेशनल टीम में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का चयन

सीहोर। हरियाणा के हिसार में होने वाली आल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की आधा दर्जन से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फुटबाल टीम में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फुटबाल कोच मनोज अहिरवार ने बताया कि गत दिनों भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, ज्योति गौर, अर्चना छाया, रुपा सोनी, मनीषा राठौर, कोमल वर्मा, नेहा कुशवाहा, दीपिका राठौर और भारती शामिल है। जिन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम की ओर से खेलते हुए नागपुर, ग्वालियर और रायपुर को हराते हुए उ दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना ने टीम के अखिलेश शर्मा, फुटबाल कोच हरविन्दर सिंह, सचिव मनोज कन्नौजिया के साथ टीम का स मान किया। स मान समारोह के दौरान नगर के उभरते हुए फुटबाल खिलाड़ी सुयश को गत दिनों कलकत्ता में नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में खेल अधिकारी आनंद स्वामी, मनोज दीक्षित मामा, रवि वीरा, रश्मि केला, जीडी सिंह आदि शामिल है।

आज कार्यकर्ताओं से मिलेंगे  ्रभारी मंत्री

सीहोर( )राजस्व और  ्रभारी मंत्री राम ाल सिंह शुक्रवार ३१ जनवरी को स्थानीय मंडी रेस्ट हाउस मंे भाज ा कार्यकर्ताओं से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मिलेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए भाज ा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने बताया कि  भाज ा कार्यकर्ता रेस्ट हाउस  हुंचकर राजस्व मंत्री और  ्रभारी मंत्री श्री सिंह का स्वागत कर अ नी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (30 जनवरी )

$
0
0
किसानों की मददगार विपणन मंडियां

धर्मशाला ,30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश की आर्थिकी में कृषि व बागवानी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तथा 70 प्रतिशत के करीब लोग सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर हैं।प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। किसानों और बागवानों को उनके उत्पादों के विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने, बिचोलियों के शोषण से बचाने, उपज का लाभप्रद मूल्य दिलाने आदि के लिए विपणन मंडियों की स्थापना की गई है। जिला कांगड़ा में वर्तमान समय में 8 मंडियां/उपमंडियां कार्यरत हैं। जिला के बैजनाथ, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, जसूर, पालमपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर व धर्मशाला में विपणन मंडियां एवं उपमंडियां स्थापित की गई हैं, जहां कृषकों को खुली बोली द्वारा अपने उत्पादों को लाभप्रद मूल्यों पर बेचने की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा कृषि उपज मंडी समिति द्वारा उचित स्थानों पर फल व सब्जी संग्रहण केंद्रों का निर्माण भी किया जाता है ताकि कृषक वहां अपनी उपज संग्रह करके निकट की मंडियों में ले जा सकें। कांगड़ा जि़ला के बैजनाथ उपमंडल के छोटा भंगाल क्षेत्र के धरमान पंचायत के माहूनाला में 38 लाख रुपए की लागत से सब्जी उपमंडी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जहां स्थानीय किसानों को अपने उत्पादों के विपणन की सुविधा मिलेगी। पालमपुर में उप-सब्जी मंडी के द्वितीय चरण का कार्य भी प्रगति पर है जिसके निर्माण पर 1.35 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। नगरोटा सूरियां व देहरा क्षेत्र के किसानों के लिए गुलेर में सब्जी उप मंडी की स्थापना की जा रही है जिसके निर्माण पर 60.50 लाख रुपए की राशि व्यय करने का प्रस्ताव है। जिला के ज्वाली में उप सब्जी मंडी तथा शाहपुर में अनाज मंडी के निर्माण का भी प्रस्ताव है, जिसका विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है जबकि फतेहपुर में कृषकों एवं बागवानों की सुविधा के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक अनाज एवं फल व सब्जी उप मंडी का निर्माण किया जा रहा है। इस विकास खंड का मंड क्षेत्र गेहूं व धान के पैदावार के लिए जाना जाता है जबकि आम, संतरा, लीची आदि के लिए नूरपुर क्षेत्र को छोटा नागपुर के नाम से जाना जाता है।  इस क्षेत्र की अधिकतर भूमि निजी अथवा सरकारी स्त्रोतों से सिंचित है तथा शाहनहर का निर्माण होने से असिंचित भूमि को भी सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई है। इसके इलावा पौंग जलाश्य नजदीक होने से जमीनी पानी की उपलब्धता भी आसान हुई है। वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 52 मंडियों व उप मंडियों के माध्यम से किसानों व बागवानों को विपणन की सुविधा उपलब्ध है, जिनके निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पठानिया ने बताया कि प्रदेश के कुल करीब 22 लाख टन फल एवं सब्जी उत्पादन का 21 से 25 प्रतिशत प्रदेश की मंडियों के माध्यम से विपणन हो रहा है और किसानों को उनके घर-द्वार पर अच्छे दाम मिल रहे हैं जिससे यह मंडियां किसानों को मददगार साबित हुई हैं।

भारती ने किया अमणी स्कूल के कमरों का शिलान्यास

धर्मशाला ,30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव, श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमणी में 53 लाख 46 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कमरों और चारदीवारी का शिलान्यास किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों शीघ्र इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।  भारती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि वह प्रतिस्पर्धा के युग में आगे निकल कर स्कूल, अध्यापकों, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल के पुस्तकालय के निर्माण के लिए 6 लाख और एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्कूल के लिए साईंस ब्लॉक और कॉमर्स की कक्षाएं शीघ्र आरंभ करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने शिक्षा और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मोहिन्द्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रह्लाद, स्थानीय पंचायत प्रधान श्री मलकीयत सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री अमर सिंह एसएमसी के प्रधान श्री आदर्श जरयाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ: सीपीएस

हमीरपुर, 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश को शिक्षा हब के रूप में  बनाया जा सके  और युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश में शिक्षा की अधोसरंचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।  यह विचार मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैली जजरी में वार्षिक पारितोषितक वितरण समारोह में अपने संबोधन में प्रकट किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ती के अवसर सृजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ती के लिये पडौसी राज्य का रूख करना पड़ता था , लेकिन कई विद्यार्थी विकट परिस्थितियों में उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूप रेखा के तहत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया । प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत तथा राज्य में 6 से 14 वर्ष के  सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से पूर्व सरकार  के कार्यकाल में डिनोटीफाईड की गई 34 प्राथमिक तथा 66 माध्यमिक पाठशालाओं को पुन: आरम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि समय में परिवर्तत हो रहा है और बच्चों को सुंस्कारयुक्त गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना अध्यापकों और अभिभावकों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। उन् होंने कहा कि बच्चे शिक्षकों के मार्ग दर्शन पर चलें ताकि प्रतिस्पद्र्धा के युग में अपना स्थान बना कर देश के निर्माण में अपना सक्रिय सहयोग अदा करें सके। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चे की विषय प्रतिभा जांच कर उन्हें अन्य विषयों के साथ-साथ विशेष प्रतिभा विषय पर बल दें ताकि आने वाले समय वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं दे सकें।  उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि उनके अधिकार क्षेत्र में उन्हें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे नि:संकोच उसके समाधान के लिये सीधे तौर पर सम्पर्क बना सकते हैं। उन्होंने स्थानीय समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने फगोटी में सरांए भवन निर्माण के लिये दो लाख रूपये, स्कूल में वास्किटबाल कोर्ट निर्माण के लिये एक लाख रूपये, जजरी ब्रह्मा समिति के लिये 1.50 लाख रूपये स्वीकृत किये। उन्होंने स्कूल में हैण्ड पम्प शीघ्री स्थापित करने का आश्वासन दिया। सीपीएस ने स्कूल में साईंस ब्लाक और अतिरिक्त क मरों का निर्माण करने के लिये संबन्धित विभाग को शीघ्र प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये और माननीय मुख्यमंत्री से उन्हें शीघ्र स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया ।  क्षेत्रीय विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत करोड़ों रूपये की कार्य योजनाओं को क्रियान्वित कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ी पंचायातों में विकास को गति प्रदान करने के लिये बजट में बृद्धि की है। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यो की मॉनिटरिंग करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों तथा बच्चों से आग्रह किया कि साप्ताहिक छुट्टी  के अवसर पर वे अपने घर, गांवों को स्वच्छ रखने के लिये निर्मल भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें ताकि प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण उत्पन्न हो। समारोह में  स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त मनमोहक पी0टी0 और योगा का प्रदर्शन किया जिसके लिये बच्चे प्रंशसा के काबिल हैं। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । मुख्य संस्दीय सचिव ने स्कूल में दौराने वर्ष विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान बनाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इससे पूर्व स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राकेश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की समस्याओं को रखा तथा स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य  आनन्त राम ने स्कूल की गतिविधियों को रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर मनजीत डोगरा, विप्पन डटवाीिया, राजेन्द्र जार तथा उप-निदेशक  उच्च शिक्षा एसएन संख्यान ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।  इस अवसर पर प्रदेश सेवा दल संगठक सुरेन्द्र अग्रिहोत्री,इंटक जिला प्रधान राजीव राणा, जिला परिषद् सदस्य अरविन्द्र कौर, बीपी अग्रिहोत्री, प्रेम सिंह डटवालिया, निका राम, रविन्द्र ठाकुर, प्रधान मीना देवी, कैप्टन चौकस राम संयोजक भूतपूर्व सैनिक हिमाचल प्रदेश कर्नल धमेन्द्र पटियाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

युवाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स   

हमीरपुर, 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर में दो दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर के पहले दिन युवाओं को मशरूम उत्पादन, मधु मक्खी पालन, कौशल विकास भत्ता, मुर्गी पालन, डेयरी पालन के बारे में अवगत करवाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी देने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें जिला बागबानी अधिकारी डा विद्या सागर ने मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी प्रदान की गई वहीं जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने कौशल विकास भत्ता योजना के बारे में विस्तार से युवाओं को अवगत करवाया गया इसी तरह से उपनिदेशक कृषि विभाग, रमेश चंद ने डेयरी फार्मिंग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा खंड विकास अधिकारी डा सुनील चंदेल ने मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

himacal news
ऊना, 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस द्वारा श्रद्वांजलि समारोह का आयोजन किया। खादी ग्रामोद्योग आयोग की आंचलिक प्रदर्शनी में एकत्रित हुए कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके दिखाए शांति एवं सदभाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि आजादी के संघर्ष से लेकर देश के आजाद होने तक महात्मा गांधी ने जिन नियमों के तहत काम किया, उनके ये नियम हिंदुस्तानी आवाम के लिए आदर्श बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वराज के कल्पना के साथ स्वदेशी का नारा देकर खादी अपनाने पर बल दिया था। इसी उद्देश्य के मद्देनजर केंद्र शासित कांग्रेस की सरकारों ने खादी ग्रामोद्योग और आयोग का गठन करके स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वरोजगार अपनाकर स्वयं के साथ-साथ प्रदेश और देश की उन्नति में आहुति डालें। समारोह में खादी ग्रामोद्योग आयोग उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष देसराज गौतम, पीसीसी सदस्य सतपाल सिंह रायजादा, जिला प्रवक्ता डा. विजय डोगरा, उपाध्यक्ष बोधराज भारद्वाज, कुशल सिंह रैणी, पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश कपिला, प्रो. आरआर रोही, जिला व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, एसएन शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष हजारी लाल, राजीव मैहता, रामलुभाया, तिलकराज, मदन मोहन सैनी, कुमार गौरव, जितेंद्र कुमार समेत कई कांग्र्रेसी मौजूद रहे। इसके उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करके पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया। उन्होंने इन कमेटियों का गठन समयबद्व करने के निर्देश देते हुए कहा कि 28 फरवरी तक इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें।

सरकार ने दोगुनी की अंतरजातीय विवाह पुरस्कार की राशि, अंतरजातीय विवाह पर अब मिलती है 50 हजार की राशि
  • कुल्लू जिला में इस वित वर्ष में 11 दंपतियों ने उठाया लाभ

कुल्लू  , 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है और इन वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार समाजिक कल्याण पर अपने बजट का तीस प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रही है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को उत्थान हो सके। सरकार का लक्ष्य इन वर्गों का उत्थान करके इन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन वर्गों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले निदेशालय स्थापित किया है।  इस निदेशालय के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना। अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपतियों को इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पहले यह प्रोत्साहन राशि 25000 रूपये थी लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही यह प्रोत्साहन राशि दोगुनी यानि पचास हजार रूपये कर दी है। जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल्लू जिला में अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 3.50 लाख का बजट आवंटित किया गया है। अभी तक 11 दंपतियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करके सरकार समाज में आपसी सदभावना को बढ़ावा दे रही है। सरकार के इन प्रयासों के काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।  नेगी ने बताया कि विकलांगों के विवाह के लिए भी विभाग की ओर से अनुदान दिया जाता है। 40 से 74 प्रतिशत तक विकलांगता वाले व्यक्तियों को विवाह के लिए आठ हजार और 75 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को पंद्रह हजार तक अनुदान दिया जाता है। कुल्लू जिला में कई विकलांग व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 18 विकलांगों की शादी के लिए 1.58 लाख रूपये का अनुदान दिया जा चुका है।  इस प्रकार प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है और बड़े पैमाने पर समाज के कमजोर वर्गों के लोग सरकार की कल्याण्कारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।  

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

himachal news
कुल्लू  , 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि वीरवार को शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में उपायुक्त कार्यालय और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की पुण्य स्मृृति में दो मिनट का मौन भी रखा। जिले के अन्य भागों में भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। 

जिला कुल्लू में लगाए जा रहे हैं परिवार नियोजन शिविर
    
कुल्लू  , 30  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग फरवरी माह में जिला में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव ठाकुर ने फरवरी 2014 में लगने वाले शिविरों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक व 13 फरवरी को मनाली, तीन व 15 फरवरी को भुंतर, 5 फरवरी को जरी, 6 फरवरी को गड़सा, सात फरवरी को सैंज, 8 फरवरी को रायसन, 10 फरवरी को नग्गर, 12 फरवरी को बंजार तथा 17 फरवरी को अरसु में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा।े 

 शहीदी दिवस पर दो मिनट का मौन

ऊना, 30 जनवरी ( ): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया तथा इस उपलक्ष्य में उपायुक्त कार्यालय परिसर में डीसी ऊना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया जिन्होंने देश की आजादी, एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।

पठानियां ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार बांटेें

धर्मशाला, 30 जनवरी- वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैत के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये श्री पठानियां ने गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कर रही है तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। श्री पठानियां ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए बल दे रही है और राज्य की 100 वरिष्ठ माघ्यामिक स्कूलों में राष्ट्रीय व्यावसयिक कार्यक्रम शुरू किये है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में दसवीं तथा जमा दो कक्षाओ के मेधावी विद्यार्थियों को पांच हजार नेटबुक्स प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आईआईटी व एआईआईएमएस में स्नातक तथा आईआईएम में स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहन के रूप में 75 हजार रूपये एक मुशत सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे है जबकि मेधावी छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की छात्रवृतियां सरकार द्वारा दी जा रही है। श्री पठानियां ने विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करने की जरूरत पर बल दिया ताकि प्रतियोगिता के इस युग में जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। बाद में उन्होंने पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 11000 रूपये देने का आश्वासन दिया।  

पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

धर्मशाला 30 जनवरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वें बलिदान दिवस के अवसर पर आज यहां उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त श्री सी पालरासू ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  श्रद्धांजलि देने वालों में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त सुश्री एकता कपटा, उपमंडलाधिकारी धर्मशाला डाॅ0 हरीश गज्जू तथा उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।  इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। 

जागरूकता शिविर का आयोजन

धर्मशाला 30 जनवरी: स्वास्थ्य विभाग धर्मशाला जिला कांगड़ा के सौजन्य से आज किशोरावस्था में होने वाले बदलाव एवं समस्याओं के बारे युवाओं को जागरूक करने के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, फरसेटगंज में युवा परामर्श जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अनुराधा ने किशोरावस्था में होने वाली समस्याआंें व उनके समाधान के लिये विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिये युवा पीढी परामर्श केन्द्रों में जाकर समाधान प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न चिकित्सालयों में युवा परामर्श केन्द्रों की स्थापना की गई है जहां सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार को सायं 2 से 4 बजे तक अपनी समस्याओं का समाधान निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये और स्कूल की यामिनी, स्नेहलता तथा रोहित ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। स्वास्थ्य शिक्षक श्रीमती अंजली ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
पीडि़त किसानों को राहत राशि शीघ्र वितरित-राजस्व मंत्री श्री राजपूत

vidisha news
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज विदिशा जिले के ओलावृृष्टि प्रभावित ग्रामों की फसलों को देखा और किसानों का हौंसला अफजाई करते हुए उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन आपके साथ है। हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। ग्राम अटारीखेजड़ा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि राहत राशि वितरण हेतु केन्द्र सरकार से 557 करोड़ रूपए की मांग की गई है। जिला प्रशासन ने सर्वे के माध्यम से क्षति का आंकलन कराया जा चुका है। केन्द्र से राशि मिले या ना मिले राज्य सरकार पीडि़त किसानों की हर संभव मदद करेगी। प्रारंभिक तौर पर तीन करोड़ से अधिक की राशि आवंटन की प्रत्यांशा में स्वीकृृत की जा चुकी है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार हर संभव पीडि़त किसानों को मदद मुहैया करायेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के द्वारा पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी है कि पीडि़त किसानों को खाद्यान्न एक रूपए किलो के मान से मुहैया कराया जायेगा। इसी प्रकार आगामी फसलों के लिए शून्य दर पर खाद, बीज बैंकों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के ऋण की वसूली स्थगित की गई है वहीं बैंक कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरा जायेगा। नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि फसल बीमा के लिए खेत को इकाई माना जाये इसके लिए लोकसभा में पुरजोर से बात रखने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि आसमानी आफत पर किसी का बस नही है। प्राकृृतिक आपदा कब आ जायें कोई नही जानता। इस बार फसले अच्छी थी किसानो के चेहरे प्रसन्नचित थे किन्तु ओलावृृष्टि से उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि प्राकृृतिक आपदा के इस संकट में राज्य सरकार ने भरपूर मदद मुहैया करायें जाने हेतु हर संभव प्रयास किए है। पीडि़त किसानों को बीमित राशि का फायदा भी शीघ्र दिलाया जायेगा इसके लिए किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जायेगी। इससे पहले ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने जनपद क्षेत्र मेें और स्थानीय सरपंच ने ग्राम मंे करायें जाने वाले विकास कार्यो संबंधी मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक तीन को

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक तीन फरवरी को आयोजित की गई है कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ एवं समिति के सदस्य सचिव श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की जायेगी। वही वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं तृृतीय त्रैमास तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। मर्यादा अभियान के तहत सौ दिवसीय कार्य योजना में मुख्यतः खोले शौच से मुक्त कराने हेतु हर घर में शौचालय बनायें जाने, समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं एवं चिन्हित ग्राम पंचायतों में स्वच्छ वातावरण निर्माण हेतु फ्रेमिंग बैनर लगायें जाने इत्यादि पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया जायेगा।

अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 11 को

सम्प्रेक्षण गृृह बालिका अधीक्षक कार्यालय विदिशा की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 11 फरवरी को आयोजित की गई है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री फरवरी माह की 26 तारीख को स्पेशल टेªन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होंगे। पात्रताधारी अपने आवेदन 19 फरवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि धर्मस्व न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए विदिशा जिले के लिए 140 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य तय किया गया है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर आवेदकों मे से तीर्थ यात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ तीन अनुरक्षक भी जायेंगे। तीर्थ यात्री 26 फरवरी को रवाना होंगे और जगन्नाथपुरी के दर्शन उपरांत तीन मार्च को वापिस विदिशा आयेंगे।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 6 से

chhatarpur map
छतरपुर। भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 6 फरवरी से 9 फरवरी 2014 तक किया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंंद के ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क किये जायेंगे। मरीजों की जांच एवं भर्ती चिकित्सालय छतरपुर में होगी एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय छतरपुर में होंगे। नेत्र शिविर में दवायें लेंस अथवा चश्मा व मरीजों के भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क होगी। मरीजों को अपने साथ ओड़ने बिछाने के कपड़े और थाली-लोटा लाना अनिवार्य है। 

सर्वब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय स मेलन 2 फरवरी को, समाज के कई दिग्गज करेंगे सिरकत

छतरपुर। सर्व ब्राह्मण समाज छतरपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर के संयुक्त स मेलन का आयोजन किया जा रहा है। स मेलन में समाज की प्रतिभाओं, स मानीय बयोवृद्ध सदस्यों का स मान किया जायेगा। स मेलन में मु य अतिथि के रूप में रीवा (मऊगंज) के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सिरकत करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पुष्पेन्द्रनाथ पाठक बिजावर विधाक, चंद्रप्रकाश गौसांई राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली, शुभेष सर्मन राष्ट्रीय महामंत्री सर्व ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली, योगेश तिवारी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला एवं समाज सेवी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया शामिल होंगे। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से मधुशोधन पित्रे, जे.पी. शुक्ला, हरीश मिश्रा, पवन मिश्रा, विजय व्यास, विजय नायक, अमर जीत अग्निहोत्री ने अपील की है कि आगामी 02 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर सिंचाई कॉलोनी, पुराना पन्ना नाका पहुंचे और स मेलन को सफल बनायें। 

दर्दनाक सड़क हादसे का आरोपी सलाको के पीछे

छतरपुर। सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत ने बीते रोज दर्दनाक सड़क हादसे में हुये दो मासूमों की मौत के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 5-6 बजे बिजावर रोड के किनारे रहने वाले दो बच्चों की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी। वाहन टाटा इंडिका नम्बर एमपी 09 एचसी 9114 का ड्राइवर अक्षय पुत्र रामशरण उर्फ रामचरण गोस्वामी निवासी सटई रोड छतरपुर को पुलिस ने नामिका (3वर्ष), रवीन्द्र (2वर्ष) की दुर्घटना में मृत्यु करने से उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत ने अक्षय द्वारा पेश की गई जमानत की अर्जी खारिज कर दी। न्यायाधीश श्री कश्तवार ने अपने आदेश में लिखा है कि मेडीकल परीक्षण और नक्शा मौका से यह स्पष्ट प्रमाणित है कि आरोपी अक्षय ने नशे की हालत में वाहन को तेज गति से चलाया। और रोड से कई फीट दूर बनी झोपड़ी में रह रहे बच्चो के ऊपर वाहन चढ़ाकर उन्हें मौके पर ही मार डाला। न्यायाधीश श्री कश्तवार ने यह भी लिखा है कि उक्त स्थिति सभी दृष्टिकोण से अत्यंत चिंतनीय है। बढ़ते वाहनों की संख्या भले ही वाहन निर्माता कम्पनी या फाईनेंसर कम्पनी के लिये विकास और समृद्धि का मापदंड हो। परंतु निर्दोष नागरिकों के लिये मृत्यु का माध्यम है। लेकिन इस ओर किसी व्यवस्था का ध्यान नही है। एक युद्ध मे ंजितने लोग मरते या घायल नही होते उससे अधिक प्रतिदिन दुर्घटनाओं में हताहत होते है। जो गंभीर अराजकता की स्थिति है। इस लिये अदालत ने आरोपी अक्षय का धारा 304ए आईपीसी का कृत्य ना मानते हुये धारा 304 के तहत माना है। जिससे अदालत ने आरोपी के उक्त गंभीर कृत्य को देखकर उसकी
जमानत अर्जी खारित करते हुये जेल भेज दिया।



राजनैतिक दलो ने व्यापारियो कि उपेछा ही की आम चुनाओ से पहले व्यापारी होंगे लभबंद

$
0
0
himachal trade news
आज कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले नई दिल्ली में आयोजित व्यापारियो के एक राजनैतिक सम्मलेन में व्यापारी नेताओ ने सभी राजनैतिक दलो को जमकर कोसा और देश भर में व्यपारियो कि दुर्द्शा के लिए देश कि राजनीती को दोषी ठहरना ! सम्मलेन में सर्वसम्मिति से पारित एक प्रस्ताव में देश के सभी राजनैतिक दलो को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि व्यपारियो के मुद्दो को महत्व नहीं दिया गया तो आगामी चुनाओ में देश भर के व्यपारियो लभबंद होकर वोट करेंगे ! राजनैतिक सम्मलेन अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह ने की ! इसी उद्देश्य के तहत व्यापारियों के शीर्ष संगठन कैट ने आगामी 27 -28 फरवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन बुलाया है जिसका उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे ! महाधिवेशन में देश के सभी राज्यों के व्यापारी हजारों की संख्यां में भाग लेंगे !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यहाँ बताया की कैट ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी सहित देश के प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं जिनमें भाजपा, कांग्रेस, जदयू , सी पी एम, सी पी आई, अन्नाद्रमुक,द्रमुक, शिव सेना, अकाली दल, तेलगुदेशम, तृणमूल कांग्रेस, राजद, सपा, बसपा, आदि शामिल हैं ! महाधिवेशन में सभी नेताओं को एक "व्यापारी चार्टर "देकर उनसे चार्टर पर अपना रूख स्पष्ट करने की मांग की जायेगी !

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा की आजादी से लेकर अब तक देश की राजनैतिक व्यवस्था ने पूर्ण रूप से देश के व्यापारी वर्ग की गहरी उपेक्षा की है और सदा ही व्यापारियों पर सवारी करने की कोशिश ही की है लेकिन अब ऐसा नहीं हो, इसके लिए देश भर के व्यापारियों ने कमर कस ली है ! उन्होंने कहा की देश भर में काम कर रहे 6 करोड़ से अधिक व्यापारी जो लगभग वर्ष भर में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करते हैं और राष्ट्रीय जी डी पी में 15 प्रतिशत का योगदान देते हैं को अब तक न तो किसी सरकार ने अथवा न ही किसी राजनैतिक दल ने अपनी प्राथमिकता पर रखा है और इसीलिए देश भर के व्यापारियों को लगता है की उनके साथ राजनैतिक व्यवस्था ने छल किया है ! लोकसभा चुनाव व्यापारियों के लिए एक अवसर हैं और व्यापारी इस मौके पर राजनैतिक परिदृश्य और भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी महत्तवता को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे !

कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना एवं प्रदेश महामंत्री श्री विजय पाल ने कहा कि व्यापारी नेताओ ने  कहा की व्यापारियों पर लागू बहुस्तरीय एवं जटिल कर प्रणाली, सदियों पुराने क़ानून एवं नियम, अधिकारीयों के हाथों व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण, व्यापारियों के लिए किसी राष्ट्रीय व्यापार नीति का न होना, बैंकिंग सेक्टर से व्यापारियों को कोई वित्तीय सहायता का न मिलना, छोटे व्यापारियों को समाप्त करने की सरकार के विभिन्न नीतियां व्यापारियों के लिए बोझ बन गयी हैं और अफ़सोस तो यह है की जो सत्ता में बैठे हैं उन्हें कतई भी व्यापारियों की परवाह तक नहीं है ! रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई, रिटेल ऍफ़ डी आई ई कॉमर्स व्यापार में, यूरोपियन एवं अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते आदि और ज्वलंत मुद्दे है जो व्यापारियों की चिंता का विषय हैं !

व्यापारियो नेताओ ने कहा की देश भर के व्यापारियों ने इस प्रकार की व्यवस्था का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है और यदि जरूरत पड़ी तो व्यापारी इसके लिए लोकसभा चुनावों के दौरान एक राष्ट्रीय अभियान छेड़ने में भी पीछे नहीं हटने वाले हैं ! नई दिल्ली का महाधिवेशन व्यापारियों के अगले रूख की रणनीति तय करेगा लेकिन यह निश्चित है की देश भर का व्यापारी अब अपने आपको वोट बैंक में तब्दील करेगा क्योंकि देश में वोट बैंक राजनीति ही अब महतवपूर्ण हो गयी है !


विजयेन्दर शर्मा

गांधी आज भी जिंदा है और गोडसे भी मरा नहीं - सलीम

$
0
0
mahatma gandhi
समाजवादी पार्टी के सांसद चैधरी मुनव्वर सलीम ने बापू के शहीद दिवस पर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि अहिंसात्मक सोच ,सर्वधर्म संभाव , समाज के अंतिम व्यक्ति का दर्द , अंग्रेजी भाषा तथा भूषा से घ्रणा और सत्य पर आधरित राजनीति के माध्यम से राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद गांधी ने भारत माँ को आजाद कराया ! वोह अंग्रेज शासक जिसके राज्य का सूरज अस्त नहीं होता था एक बूढ़े  और कमजोर इंसान के इस एलान से प्रभावित हो गया और मुल्क छोड़ कर भाग गया यानि जब गांधी जी ने कहा अंग्रेजों भारत छोडो और इस आंदोलन को भारत छोड़ो आंदोलन का नाम दिया गया तब हिन्दुस्तानी सरहदों को अपने पंजे में दबाये हुए जिस अंग्रेज को एक सदी बीत चुकी थी उसके हौसले पस्त हो गए और 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया , हिंदुस्तान के बाशिन्दों ने जब आजाद फजाओं में मादर-ए-वतन की महकती हुई मिटटी  में सांस लेना शुरू की तब मुल्क के सामने हजारों बुनियादी समस्याएं भी अपना मुँह खोले खड़ी थी ! लेकिन हिंदुस्तान के राजनैतिक सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को एक पिता की तरह अपनी साँसों में शामिल रखने वाले बापू ने सिर्फ हिन्दुस्तान की आजादी तक ही अपनी सोच को सीमित नहीं रखा था बल्कि आजदी के बाद स्वदेशी रास्ते से देश के अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछ कर चेहरे पर मुस्कान लाने का मजबूत विचार भी बापूं के पास था !लेकिन वोह बापू जिनकी नैतिकता , त्याग,तपस्या बलिदान और राष्ट्रवादी सोच के सामने फिरंगी तानाशाहों की आँखे झुक जाया करती थी उन्ही बापू के सीने को आजाद हिंदुस्तान के सिर्फ तीन वर्ष बाद ही एक साम्प्रदायिक सोच ने मंदिर की सीडियों पर छलनी कर दिया !

मोहनदास करमचंद गांधी ने एक राजनैतिक संत के रूप में अपनी जिन्दगी की आखरी सांस ष् हे राम ष् कहते हुए ली इस बदकिस्मत झण को इतीहास की मुझ जैसा आदमी एक ऐसी दुर्घटना मानता है जिसके लिए यह कहा जा सकता है कि जब तक दुनिया कायम रहेगी हिंदुस्तान में गांधी जी की स्वभाविक मानवतावादी अहिंसक विचारधारा जीवित रहेगी और किसी न किसी रूप में साड़ी दुनिया गांधी जी के उस  रास्ते पर चलती रहेगी जो उन्होंने इन पंक्तियों में ब्यान किया है ( ईश्वर अल्लाह एक ही नाम , सबको सन्मति दे भगवान ) लेकिन मैं यह भी मजबूती से मानता हूँ कि हिंसा घ्रणा साम्प्रदायिकता और मानवीय संवेदनाओं को रौंदने की मंशा लेकर एक विचारधारा के रूप में नाथू राम गोडसे भी हमेशा जिंदा रहेगा !

इस मौके पर जब महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर मैं श्रद्धांजलि के लिए कुछ लिख रहा हूँ तब देशवासियों से यही अनुरोध करता हूँ कि वोह बापू के ख्वाबों के भारत , प्रेम सद्भावना और सामग्र विकास , दरिद्र की सेवा का लक्ष्य सामने रखकर गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर गांधी जी को जीवित रखते हुए भारत को एकबार फिर सोने की चिडि़या बनाये !  गांधी आज भी जिंदा है और गोडसे भी मरा नहीं - सलीम समाजवादी पार्टी के सांसद चैधरी मुनव्वर सलीम ने बापू के शहीद दिवस पर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि अहिंसात्मक सोच ,सर्वधर्म संभाव , समाज के अंतिम व्यक्ति का दर्द , अंग्रेजी भाषा तथा भूषा से घ्रणा और सत्य पर आधरित राजनीति के माध्यम से राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद गांधी ने भारत माँ को आजाद कराया ! वोह अंग्रेज शासक जिसके राज्य का सूरज अस्त नहीं होता था एक बूढ़े  और कमजोर इंसान के इस एलान से प्रभावित हो गया और मुल्क छोड़ कर भाग गया यानि जब गांधी जी ने कहा अंग्रेजों भारत छोडो और इस आंदोलन को भारत छोड़ो आंदोलन का नाम दिया गया तब हिन्दुस्तानी सरहदों को अपने पंजे में दबाये हुए जिस अंग्रेज को एक सदी बीत चुकी थी उसके हौसले पस्त हो गए और 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया , हिंदुस्तान के बाशिन्दों ने जब आजाद फजाओं में मादर-ए-वतन की महकती हुई मिटटी  में सांस लेना शुरू की तब मुल्क के सामने हजारों बुनियादी समस्याएं भी अपना मुँह खोले खड़ी थी ! लेकिन हिंदुस्तान के राजनैतिक सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को एक पिता की तरह अपनी साँसों में शामिल रखने वाले बापू ने सिर्फ हिन्दुस्तान की आजादी तक ही अपनी सोच को सीमित नहीं रखा था बल्कि आजदी के बाद स्वदेशी रास्ते से देश के अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछ कर चेहरे पर मुस्कान लाने का मजबूत विचार भी बापूं के पास था !लेकिन वोह बापू जिनकी नैतिकता , त्याग,तपस्या बलिदान और राष्ट्रवादी सोच के सामने फिरंगी तानाशाहों की आँखे झुक जाया करती थी उन्ही बापू के सीने को आजाद हिंदुस्तान के सिर्फ तीन वर्ष बाद ही एक साम्प्रदायिक सोच ने मंदिर की सीडियों पर छलनी कर दिया !

मोहनदास करमचंद गांधी ने एक राजनैतिक संत के रूप में अपनी जिन्दगी की आखरी सांस ष् हे राम ष् कहते हुए ली इस बदकिस्मत झण को इतीहास की मुझ जैसा आदमी एक ऐसी दुर्घटना मानता है जिसके लिए यह कहा जा सकता है कि जब तक दुनिया कायम रहेगी हिंदुस्तान में गांधी जी की स्वभाविक मानवतावादी अहिंसक विचारधारा जीवित रहेगी और किसी न किसी रूप में साड़ी दुनिया गांधी जी के उस  रास्ते पर चलती रहेगी जो उन्होंने इन पंक्तियों में ब्यान किया है ( ईश्वर अल्लाह एक ही नाम , सबको सन्मति दे भगवान ) लेकिन मैं यह भी मजबूती से मानता हूँ कि हिंसा घ्रणा साम्प्रदायिकता और मानवीय संवेदनाओं को रौंदने की मंशा लेकर एक विचारधारा के रूप में नाथू राम गोडसे भी हमेशा जिंदा रहेगा ! इस मौके पर जब महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर मैं श्रद्धांजलि के लिए कुछ लिख रहा हूँ तब देशवासियों से यही अनुरोध करता हूँ कि वोह बापू के ख्वाबों के भारत , प्रेम सद्भावना और सामग्र विकास , दरिद्र की सेवा का लक्ष्य सामने रखकर गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर गांधी जी को जीवित रखते हुए भारत को एकबार फिर सोने की चिडि़या बनाये !     

बिहार : कुलपति से मिला ए॰ आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल,

$
0
0
पी॰यू॰ केन्द्रीय पुस्तकालय का समय बढ़ाने, स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने, पी॰आर॰टी॰ परीक्षा, सैदपुर गेट खोले जाने की मांग, कुलपति ने शनिवार को पुनः  वात्र्ता हेतु बुलाया।

aisf logo patna
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेण्ट्स फेडरेषन का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पटना वि॰वि॰ कुलपति से मुलाकात कर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित, प्रतिदिन 50 रु॰ विलंब शुल्क की वापसी, पी॰यू॰ केन्द्रीय पुस्तकालय का समय बढ़ाने, पुस्तकालय में नवीन संस्करण की पुस्तक के उपलब्ध होने तक अपनी पुस्तकें ले जाने देने, बिजली नहीं रहने पर जनरेटर चलाने, सैदपुर जाने का रास्ता खोलने, स्नातक प्रथम खंड के स्क्रूटनी का परीक्षाफल जारी करने एवं पी॰आर॰टी॰ परीक्षा यथाषीघ्र कराने की मांग उठायी।
प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि पीयू सेन्ट्रल लाइब्रेरी की हालत अभी वीरान सी हो गयी है। छात्र पुस्तकालय नहीं जा रहे हैं। इस कारण नई पुस्तकों के आने तक छात्रों को पुस्तकें अपनी ले जाने की इजाजत दी जाए। छात्रों ने कुलपति से कहा कि विष्वविद्यालय से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गयी है। इस कारण समय बढ़ाने व अपनी पुस्तकें ले जाने देने पर तत्काल निर्णय लेना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिदिन 50 रु॰ विलंब शुल्क लेने के छात्र विरोधी फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने व स्नातक प्रथम खंड की स्क्रूटनी का परीक्षाफल यथाषीघ्र जारी करने की बात दुहरायी।
कुलपति डा॰ अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि पुस्तकालय 24 घंटे पूर्ववत तो नहीं खोली जा सकती लेकिन समय बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने सुबह 6 से 10 बजे तक पुस्तकालय खोले जाने की बात दुहरायी। कुलपति ने प्रतिकुलपति के पटना से बाहर होने की बात कहते हुए छात्रों से समय मांगा।छात्रों के दबाव पर पुनः शनिवार को वात्र्ता हेतु बुलाया। कुलपति ने छात्रों के अभी मांगों को जायज बताते हुए विष्वविद्यालय अधिकारियों की बैठक कर जबाव देने की बात कही। 
प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, सचिव मो॰ हदीष, राज्य परिषद सदस्य राजेष कुमार, सत्येन्द्र कुमार एवं विकास कुमार ने शनिवार तक निष्कर्ष नहीं निकलने पर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी दी। वात्र्ता में कुलसचिव बलराम तिवारी, अकुल सचिव नजमुन जमा, सोषल साइंस प्रो॰ किषोर चैधरी मौजूद थे। 

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
 ्रेरकांे के चयन हेतु तिथियांे का निर्धारण

rajgarh news
राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४   जिले मंे साक्षर भारत कार्यक्त्रम अन्तर्गत जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा  ्रेरकांे के चयन हेतु संशोशित कार्यक्त्रम निर्धारित किया गया है । मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत एवं उ  समन्वयक श्री इलैया राजा टी ने बताया कि  ्रेरकांे के चयन हेतु निर्धारित कार्यक्त्रम अनुसार अंतरिम  ्रकाशन ४ फरवरी को शाम ५ बजे तक किया जायेगा । दावा आ त्तियांे की  ्राप्ति एवं निराकरण ५ से ७ फरवरी की शाम ५ बजे तक,आ त्तियांे का आ त्तिकर्ता के समक्ष मंे निराकरण ८ फरवरी को  ्रात: ११ बजे से किया जायेगा । समितियांे का अनुमोदन १० से १२ फरवरी तक, अंतिम  ्रकाशन १३ फरवरी को शाम ५ बजे तक होगा । जिला स्तर  र आ त्तियां २१ फरवरी,२०१४ तक  ्राप्त की जायेगी और २२ फरवरी,२०१४ को आ त्तियांे का निराकरण किया जायेगा । इस मौके  र समस्त बीईओ उ स्थित रहेगंे ।

भूत ूर्व सैनिक समस्या/शिकायत के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यलय से करे स� र्क

राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रु  कैप्टन श्री मनोज गर्ग सेवा निवृत ने जिले के भूत ूर्व सैनिकांे/उनकी विधवाआंे से अ ील की है कि  ंेशन,स्वास्थ्य,कैन्टीन,रोजगार संबंधी कागजी कार्यवाही एवं समस्या/शिकायत होने  र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ९/६ महानन्दा नगर उज्जैन अथवा दूरभाष क्त्रमांक ०७३४-२५११३५५ या मोबाइल न�बर ०९५८४८५०७२२ र स� र्क कर सकते हैं । श्री गर्ग ने बताया कि शिकायत/समस्या का निराकरण नही होने  र सहायक संचालक सैनिक कल्याण मध्य ्रदेश के कार्यालय के दूरभाष क्त्रमांक ०७५५-२५७७२११,मोबाइल क्त्रमांक ०९४२५६०८३११, ्रभारी संचालक के दूरभाष क्त्रमांक ०७५५-२५५३७४३ मोबाइल न�बर ०९४२५८२३४५०  र स� र्क कर सकते हैं ।

संभागायुक्त द्वारा राजग़ढ जिले के विभिन्न क्षेत्रांे  किया आकस्मिक निरीक्षण

राजग़ढ ३० जनवरी,२०१४  संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने आज जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण अंचलांे का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा,सीईओ जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे । संभागायुक्त श्री सिंह द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम कचनारियांे मंे हाईस्कूल का निरीक्षण किया तथा बच्चांे से  ़ढाई की गुणवत्ता  रखी । उन्हांेने ने बच्चांे से अंग्रेजी विषय की जानकारी ली तथा बच्चांे को क़डी मेहनत कर अ नी  ़ढाई  ूरी करने को कहा । उन्हांेने शिक्षकांे को निर्देशित किया कि कमजोर बच्चांे  र विशेष ध्यान दिया जाये । इसके बाद उन्हांेने  चोर मंे अस् ताल का निरीक्षण किया तथा नि:शुल्क दवाई वितरण केन्द्र का अवलोकन किया । उन्हांेने निर्देशित किया कि मरीजो को एक् ायरी डेट की दवाआंे का वितरण नही किया जाये यह सुनिश्चित करंे । अस् ताल और  रिसर की समुचित साफ-सफाई रखी जाये । अस् ताल मंे आने वाले मरीजो की सुविधाआंे का विशेष ध्यान रखा जाये । उन्हांेने नवीन तहसील भवन का अवलोकन किया तथा भवन की खाली जमीन  र बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने के निर्देश दिये । संभागायुक्त श्री सिंह इसके बाद ग्राम बखेड  हुंचे और वहां नंदनफलोद्यान का अवलोकन किया । उन्हांेने कृषक अमृतलाल से संतरे की फसल की विस्तार से जानकारी ली । कृषक अमृतलाल ने बताया कि उन्हांेने संतरे की फसल से गत वर्ष ३५ हजार रू ये का लाभ अर्जित किया है । संभागायुक्त द्वारा तदु रान्त ग्राम के आंगनबाडी केन्द्रांे का निरीक्षण किया तथा बच्चांे और गर्भवती माताआंे से  ोषण आहर वितरण तथा केन्द्र मंे संचालित विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी ली । उन्हांेने गर्भवती माताआंे को टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिये । खिलची ुर विकासखण्ड के ग्राम दरिया ुर मंे उन्हांेने कृषक  ुरूषोत्तम नागर के चने के खेत को देखा और कृषक से खाद,बीज और सिंचाई आदि की जानकारी ली । इस दौरान ग्राम के किसानांे द्वारा संभागायुक्त को गत वर्ष और इस वर्ष वर्षा और ओलांे के कारण हुये नुकसान की जानकारी दी गई,जिस  र उन्हांेने कलेक्टर श्री शर्मा को ग्राम मंे फसल कटाई  ्रयोग कराने के निर्देश दिये । इसके बाद संभायुक्त श्री सिंह ढेक ुर,शहबाज र होते हुये ग्राम भण्डावद  हुंचे तथा यहां एसजीएसव्हाय के अन्तर्गत निर्मित भवन मंे ग्रामीणांे से चर्चा की । उन्हांेने ग्रामीणांे से एक रू ये किलो गेहूं,एक रू ये किला चावल,और एक रू ये किलो नमक सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी ली । ग्राम के सर ंच ने बताया कि ग्राम मंे १५० शौचालयांे का निर्माण कराया जा चुका है । शेष मंे कार्य  ्रगति  र है । उन्हांेने ग्राम मंे बच्चांे से  ढाई,स्कूल खुलने और शिक्षकांे की उ स्थित के संबंध मंे विस्तार से जानकारी ली । 

आज करंेगे जिला अधिकारियांे से चर्चा
संभागायुक्त अ ने भ्रमण कार्यक्त्रम के दूसरे दिन ३१ जनवरी को जिला कार्यालय के सभा कद्वा मंे  ्रात: १० बजे मनरेगा अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा करंेगंे । तदु रान्त जिला अधिकारियांे से चर्चा कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा करंेगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
पलायन नही अधिकार चाहियें को लेकर भाजपा किसान मोर्चे ने किया जंगी धरना प्रदर्षन

jhabua news
झाबुआ-- दिल्ली में बैठी केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनाव जीतने पर 100 दिनों में महंगाई कम करने का देष की जनता से वादा किया था किन्तु आज हालात ऐसे हो चुके है कि देष में आग लोगों को इस कमरतोड महंगाई के कारण जीना दुष्वार हो चुका है ।डिजल, पेट्रोल एवं रसाईगेस के भावों में कमरतोड इजाफा करके मंहगाई  बढा कर लोगों को परेशानिया झेलने के लिये विवष कर दिया है । महिलाओं को अपना घर चलाने में मषक्कत करना पड रही है ।सभी लोग बढती महंगाई से परेषान हो रहे है । कांग्रेस सिर्फ झुठ बोल कर लोगों को भ्रमित करने का काम करती है । 2008 में कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को झाबुआ लाकर रेल परियोजना का षुभारंभ करवाया था । प्रधानमंत्री ने उस समय वादा किया था कि 2011 तक यहां रेल पटरियों पर दौडने लगेगी किन्तु आज तक रेल तो दूर पटरियों तक के दर्षन नसीब नही हो रहे है।ऐसी कांग्रेस को सबक सिखाना है और 2014 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हम सभी को कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भाजपा की सरकार बनाना है । भाजपा की सरकार आते ही यहां रेल परियोजना का तेजी से काम षुरू करवायेगें । झाबुआ,धार,रतलाम,बडवानी के गा्रमीणों को रोजगार नही मिलने से रेन्द्र मोदी के गंुजरात में सतत रोजगार मिल रहा है इसलिये उनका कर्ज हमे भाजपा को चुनाव जीता कर उतारना है । मध्यप्रदेष मे षिवराजसिंह चैहान की सरकार ने किसानों को षूमन्य प्रतिषत व्याज पर कर्जा दिलाकर किसानों के आर्थिक गा्रफ का बढाया है ।1 रू0 किलो गेहू सभी को दिया जारहा है । नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हमे एकजूट होकर एक नोट एवं एक वोट देकर उन्हे समर्थन देकर देष को कांग्रेस के षिंकजे से मुक्त कराना है । षिवराज के राज में किसानों को बिजली पानी प्र्याप्त मिलने से किसान खुषहाल है । 1500 रू. क्विंटल में गेहू की खरीदी करके किसानों को राहत षिवराजसिंह ने दी है । सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा जो सरदार सरोवर मे लग रही है के लिये हमे लोहा देना है । उक्त बात भाजपा किसान मोर्चा द्वारा  किसान अधिकार दिवस पर  पलायन नही अधिकार चाहिये विशय पर आघारित जंगी प्रदर्षन एवं धरना आन्दोलन में जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों, किसानो, किसान मोर्चे के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने मुख्य अतिथि के रूप  में व्यक्त किये । उन्होने कहा कि,चुनाव में भाजपा को वेाट देकर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिये एकजुट होना है। भाजपा किसान मोर्चा के आव्हान पर झाबुआ जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा ने केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित किये गये धरना प्रदर्षन में  किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादूरसिंह उमरकोट ने धरने के संबंध में केन्द्र की किसान विरोधी निधियों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए आन्दोलन की रूप रेखा बताई । धरना आन्दोलन मंे वरिश्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक षांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष षैलेश दुबे, पुरूशोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, केगूभाईनिनामा, भंवरसिंह बिलवाल,संजय श्रीवास, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, षैलेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रदेष प्रभारी बापू महेन्द्रसिंह राठौर, भरतलाल पाटीदार, सोमसिंह सोलंकी, फकीरचंद राठौर, महिला नेत्री केषरीबाई, ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में किसान मोर्चा महामंत्री जवसिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष लाला गुण्डिया, मदनसिंह चन्द्रावत,  जानकीलाल राठौर, दिनेष मोरी, षैलेष सोलंकी, राकेष बिलवाल, प्रकाष चोयल सहित जिले भर के भाजपा एवं किसान मोर्चे के कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे । 3 घण्टे से अधिक समय तक चले पलायन नही अधिकार चाहिये  पर केन्द्रीत इस धरना प्रदर्षन में आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को विजय श्री दिलाने तथा कमल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर  कांग्रेस को उखाड फैंकने का आव्हान किया गया ।

सट्टा लिखते हुए आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी भारत पिता मानसिंग बसोड उम्र 37 वर्ष एवं दिलीप पिता शत्रुराम भिलाला, उम्र 50 वर्ष, दोनों निवासी बामनिया को सट्टा लिखते चैकी बामनिया की पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी भारत से 580/-रू. एवं आरोपी दिलीप से 500/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 30,31/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त - 3 आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश पिता बचनसिंह डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी कयडावद के कब्जे से 24 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 735/-रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 48/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी रमीला पिता नानसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी गुर्जर पाडा के कब्जे से 22 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 660/-रू. की, आरोपिया मथुरीबाई पति रालिया राठौड उम्र 23 वर्ष निवासी गुर्जरपाडा के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 600/-रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 15,16/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालीग को शादी का झांसा देकर किया अपहरण 

झाबूआ--फरियादी व आरोपी तोलु पिता सकरिया, मंगुडा डामोर, सकरिया पिता भंगुडा निवासीगण नयागांव ने गुजरात साथ मजदूरी करते थे, आरोपीगण फरियादी की पुत्री सपना उम्र 16 वर्ष निवासी नयागांव को तोलु की पत्नी बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 49/2014, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिला कांग्रेस बापू को भावभीनी श्रृद्वाजंली -शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण

झाबुआ -- जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 67 पूण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार थे, और विशेष अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडा थे, सर्वप्रथम बापू के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलीत किया गया ।ततपश्चात बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृद्वासुमन अर्पित कर अपनी अपनी  भावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई ।सभी ने बापू के बताये गये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का सकल्प लिया इस अवसर पर शांतिलाल पडियार ने अपने उद्वबोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चलकर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उन्होने मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढाया।उन्होने कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थे। इसी में वे विकास कार्यो की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दशा में अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना ही बापू को सच्ची श्रृद्वाजंली होगी। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्व धर्म समभाव व भाई चारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर सकंल्पित भाव से हमे आगे बढना होगा। हम गांधी जी को एक प्ररेणा शक्ति के रूप में हमेशा महसुस करेगें। कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिह मेडा ने महात्मा गांधी मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमे अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरत मंदों की सहायता देने में अपना  योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर प्रवक्ता नामदेव आचार्य,सभाष व्यास,गोपाल शर्मा, आदी ने भी गांधी जी के बताये मार्ग पर चलकर उनके सपनों को मुर्त रूप देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री महामंत्री मनीष व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री कांग्रेस नेता बलवीरसिंह,सैयद सा. मुकेश बैरागी, दिलीप भूरिया,पार्षद अविनाश डोडियार,धुमा भाई सरपंच, गुला भाई सरपंच, जोगडिया भाई,सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वर्णकार समाज के मंदिर का पाटोत्सव होगा 

झाबुआ-- श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज झाबुआ के  अध्यक्ष बद्रीलाल कडेल  से प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनाराण  मंदिर का सप्तम पाटोत्सव 1 फरवरी शनिवार को उत्साह,उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया जावेगा । नियत कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रातः समाज के सरंक्षक एवं प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण सोनी जवडा द्वारा भगवान का अभिषेक किया जावेगा । सत्यनायण कथा का लाभ बद्रीलाल कडेल द्वारा लिया जावेगा । ध्वजारोहण  वीरेन्द्र मंाडन  द्वारा किया  जावेगा तथा सायंकाल माहेष्वरी धर्मशाला में सामुहिक भोज का आयोजन भूपेन्द्र मूलचंद अग्रोया पिटोल वाले द्वारा लिया जावेगा । समाज सचिव नंदकिशोर अग्रोया ने सभी समाजबंधुओं से इस पाटोत्सव आयोजन में शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

शनि मंदिर के पाटोत्सव पर आज होगें आध्यात्मिक आयोजन ।

झाबुआ -- पदम वंशीय मेवाडा राठौर तेजी समाज द्वारा आज 31    जनवरी  शुक्रवार कोषनिमंदिर  का पन्द्रहवा पाटोत्सव का आयोजन धुमधाम से किया जावेगा । भगवान श्री शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा के इस 15 वें आयोजन को वार्षिकोत्सव के रूप  में मनाया जावेगा । समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः5 बजे भगवान शनिदेव का अभिषेक होगा एवं साढे 6 बजे महा आरती होगी । सायंकाल 7 से 9 तक राठौर धर्मशाला पर सामुहिक भोज का आयोजन किया जावेगा । उन्होने सभी समाजजनों से इस आयोजन में भााग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
नीमच कलेक्ट्रेट में गरिमापूर्वक शहीद दिवस मना

neemuch news
नीमच 30 जनवरी 2014, प्रति वर्षानुसार 30 जनवरी 2014 को कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय नीमच परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर कतरोलिया, एसडीएम श्री राजेन्द्र सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागांे के अधिकारी-कर्मचारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रातः 10.45 बजे एकत्रित हुए और ठीक 11.00 बजे सभी ने खड़े होकर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी।

स्वरोजगार जागरूकता षिविर सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया

नीमच 30 जनवरी 2014, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया- नीमच द्वारा नीमच तहसील के ग्राम बरूखेड़ा एवं जावद तहसील के ग्राम धामनियां व मडावदा में ग्रामीण स्वरोजगार जागरूकता षिविर आयोजित किया गया। इन षिविरों में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उक्त षिविरों में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार जागरूकता संचालक श्री पी.सी. जैन ने विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों की युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार स्थापना के उद्देष्य एवं इसके तहत प्रषिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। षिविर में ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का इस्तमाल कर अपनी रूचि एवं जानकारी का उपयोग करते हुए स्वयं का उद्यम स्थापित करने संबंधी बारिकियों की जानकारी दी गई। साथ ही ऋण लेने तथा संस्था द्वारा आगामी दो वर्ष तक दी जाने वाली हेंड होल्डिन्ग सहायता के बारे में बताया गया। षिविर में उपस्थित 25 युवाओं ने प्रषिक्षण में भाग लेने के लिए अपने नामांकन फार्म जमा करवाये। बरूखेड़ा में 29 जनवरी को संपन्न षिविर में स्टेट प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर श्री आर.के. दलाल, ग्राम पंचायत सचिव श्री नंदकिषोर पाटीदार, जनपद पंचायत के श्री के.के. चैधरी आदि ने भाग लिया। मडावदा षिविर में उप सरपंच श्री तवरसिंह हाडा, वसूली पटेल श्री भवानीराम पाटीदार, रिटायर्ड अध्यापक श्री जमनालाल जोषी, वन समिति अध्यक्ष श्री राधेष्याम जोषी तथा धामनिया षिविर में रिटायर्ड षिक्षक श्री घासी खाॅ गांधी विषेष रूप से उपस्थित रहे।

नीमच में एक फरवरी को रोजगार मेला, युवकों से भाग लेने की अपील

नीमच 30 जनवरी 2014. दषहरा मैदान नीमच में एक फरवरी 2014 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक रोजगार मेला(जाॅब फेयर)आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की नियोजक कंपनियां नियमित पदों के लिए नवयुवकों की भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने जिले के बोरोजगार युवकों से इस रोजगार मेले में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। इस रोजगार मेले में मे0 ई.एम.ई.एस. लि. नागपुर, मे0 नवकिसान बायो प्लान्टिक, मे0 प्रतिभा सिन्टेक्स लि0 पीथमपुर, मे0 एस.टी.एम. भोपाल, मे0 युरेको फोब्र्स लि0 जयपुर, नवभारत फर्टिलाईजर लि0 भोपाल एवं सुबेरियन बी.पी.ओ. भोपाल, राजस्थान सिन्टेक्स लि0 आदि कंपनियों द्वारा आॅपरेटर सेल्स एक्जुक्टिव, वर्कर, हेल्पर एवं सिक्यूरेटी गार्ड तथा सुपरवाईजर सेल्स मेनेजर आदि पदों पर भर्ती की जावेगी। ऐेसे बेरोजगार जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो, पांचवीं और स्नातक उत्तीर्ण हो इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। नियोक्ता कंपनी द्वारा वेतन योग्यता एवं पद अनुसार दिया जावेगा। साथ ही प्राॅविडन्ट फण्ड, बोनस, छुट्टियां एवं अन्य सुविधाएं शासन नियमानुसार प्रदान की जावेगी। इच्छुक बेरोजगार युवक एक फरवरी 2014 को दषहरा मैदान नीमच में प्रातः 11.00 बजे अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों व छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। भर्ती प्रक्रिया प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक चलेगी।

डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

नीमच 30 जनवरी 2014. अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री के.एस. सेन द्वारा ग्राम बल्दरखा तहसीलंिसंगोली निवासी जगदीष भील की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 अनुसार उनकी निकटतम वारिस पत्नि लीलाबाई को एक लाख पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विदित हो कि 14 जुलाई 2013 को आकाषीय बिजली गिरने से जगदीष भील की मृत्यु हो गई थी।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
अचल संपत्ति के मूल्य निर्धारण में सर्तकता रखें: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में कृषि भूमि/भूखंड आधारित अचल संपत्ति के मूल्य निर्धारण में विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने कहा ये मूल्य आम लोगों से सीधे जुड़े होते हैं तथा उनकी मूलभूत आवश्यकतायें इस पर आधारित रहती हैं इसलिए इसकी बारीकी से समीक्षा की जानी चाहिए। डाॅ0 खाडे ने आज जिला मूल्यांकन समिति की सीमक्षा बैठक में ये निर्देश दिये । बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वर्ष 2014-15 हेतु प्रस्तावित दरों का विश्लेषण एवं समीक्षा की गई। इसमें उप पंजीयक कार्यालयवार प्रस्तावित दरों का विश्लेषण किया गया । बैठक में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति श्री बी.पी. रावत ने बताया कि ये प्रस्तावित दरें युक्तियुक्त आधारों पर प्रस्तावित की गई है । इसमें विक्रय औसत, तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत दर, स्थानीय पूछताछ आदि शामिल हैं। 
प्रस्तावित दरों पर आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित

श्री रावत ने बताया कि अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निश्चित करने बावत् गाइड लाइन वर्ष 2014-15 के उप जिला मूल्यांकन समितियों टीकमगढ़, जतारा, निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, तथा जिला मूल्यांकन समिति द्वारा आज बैठक आहूत कर उन प्रस्तावों का विश्लेषण कर लिया गया है । यह प्रस्ताव आम जनता के अवलोकनार्थ सुझाव हेतु सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिले की बेवसाइट पर प्रदर्शित हैं। इस संबंध में 9 फरवरी 2014 तक आम नागरिक अपने सुझाव सभी उप पंजीयक कार्यालयों तथा जिला पंजीयक कार्यलय टीकमगढ़ में लिखित रूप में दे सकते हैं। इस अवसर पर समिति सदस्य अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, ई.ई.डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एफ.चैरसिया, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्री हरिहर गंधर्व एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष की भंाति आज भी प्रातः 11 बजे से दो मिनिट का मौन रखा गया। इसी तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया, डी.एम.लोक सेवा गारंटी श्री के.आर.झा एवं सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन रखकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया।

मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे समीक्षा 

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। म0प्र0 शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभागों की अद्यतन जानकारी के साथ स्थानीय एन.आई.सी. में उपस्थित रहें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अद्यतन जानकारी एक फरवरी तक उनके कार्यालय में भिजवायें । 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 फरवरी

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की बाल विकास परियोजनाओं से प्राप्त रिक्त पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हंै। उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2014 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।

श्रमिक कल्याण एवं शिकायत निवारण शिविर आज 

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। श्रम कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा 31 जनवरी 2014 को भदौरा फैक्ट्री के पास, ढोंगा इंडस्ट्रियल एरिया टीकमगढ़ में श्रमिक कल्याण एवं शिकायत निवारण श्ाििवर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में विभिन्न क्षेत्र के श्रमिकों जैसे-निर्माण श्रमिक, कारखानों में कार्यरत श्रमिक, दुकान एवं वाणिज्य कर संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी, बीड़ी श्रमिक आदि श्रमिकों से संबंधित शिकायतों को स्तल पर दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी। शिविर में श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण हेतु बनायें गये श्रम कानून के बारे में भी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे । श्रमिकों से अपील की गई है कि शिविर में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठायें ।  

आज का तापमान

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित,  अंतिम तिथि आज 

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि शासकीय महिला सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र टीकमगढ़ में वर्ष 2014 के प्रशिक्षण में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। निःशुल्क आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में (शासकीय अवकाश छोड़कर) 31 जनवरी 2014 तक सिलाई-कढ़ाई कार्यालय दीक्षित मुहल्ला टीकमगढ़ से प्राप्त कर जमा किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथियों के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । शासकीय महिला सिलाई केंद्र में प्रवेश हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम पाँचवी तथा आयु सीमा 15 से 45 वर्ष होना चाहिये । प्राप्त आवेदन पत्रों में से निर्धारित योग्यता/अर्हता रखने वाली महिलाओं का चयन गठित समिति द्वारा 6 फरवरी 2014 को दोपहर 12 बजे से साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जाति की महिलाओं का निर्धारित कोटा रखा जायेगा। साक्षात्कार में अभ्यार्थी अपने मूल-प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों । 

निवाड़ी में विकासखंड स्तरीय अंत्योदय मेला 12 फरवरी को   

टीकमगढ़, 30 जनवरी । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आर.के.खरे ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्हांेने बताया कि निवाड़ी में 12 फरवरी को, जतारा में 20 फरवरी को, पृथ्वीपुर में 28 फरवरी को तथा टीकमगढ़ में 6 मार्च को अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे। 

नेशनल लोक अदालत अब 12 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 30 जनवरी 2014। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिव सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल 2014 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 12 अप्रैल 2014 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। पूर्व में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने-अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा।   

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी )

$
0
0
शहीदों की याद में दो मिनिट का मौन धारण

hoshangabad news
होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में आज प्रात: 11 बजे जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, अशासकीय संस्थाओं आदि में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण किया गया। 

लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह का दौरा कार्यक्रम

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे सिवनीमालवा पहुँचेंगे। वे यहाँ राजस्व विभाग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में भाग लेंगे। शाम 5 बजे मंत्री श्री सिंह भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह 1 फरवरी को प्रात: 9 बजे मंत्री श्री सिंह भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे होशंगाबाद पहुँचेंगे और सर्किट हाउस में लीड बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा दोपहर 12 बजे आईटीआई सिवनीमालवा के कार्यो की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जिला प्रभारीमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का दौरा कार्यक्रम

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ जिला प्रभारी एवं वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, सार्वजनिक उपक्रम, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक फरवरी को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे होशंगाबाद पहुँचेंगी। वे दोपहर 2.30 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में नर्मदा जयंती प्रबंध समिति की बैठक लेगी। दोपहर 3. 05  बजे जिला पंचायत होशंगाबाद में जिला योजना समिति तथा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश की बैठक में हिस्सा लेगी। शाम 5.10 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से चर्चा के उपरान्त वे शाम 5.15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। 

खाद्य पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ मध्यान्ह भोजन निर्मित करने वाले स्वसहायता समूहो एवं देशी-विदेशी शराब दुकानों के खाद्य पंजीयन अनुज्ञप्ति हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन निर्मित करने वाले स्वसहायता समूहो के लिए बाबइ एवं सोहागपुर में जनपद पंचायत कार्यालय तथा सिवनीमालवा में नगर पालिका कार्यालय में 31 जनवरी को तथा केसला जनपद पंचायत में एक फरवरी को खाद्य पंजीयन अनुज्ञप्ति शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के खाद्य पंजीयन हेतु 1 फरवरी को सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय होशंगाबाद में शिविर आयोजित होगा। 

12 अप्रेल को नेशनल लोक अदालत

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 29 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब नेशनल लोक अदालत 12 अप्रेल को होगी। 

दो दिवसीय केरियर मेले का आयोजन

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में 12 एवं 13 फरवरी को केरियर मेला आयोजित किया जाएगा।

कार्यशाला आयोजित

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में विगत दिवस उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन हेतु शिक्षक, समाज एवं विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पी.आसवाल ने की। कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य लाडकुई डॉ. राजीव वर्मा, प्राध्यापक डॉ. वी.के. श्रीवास्तव, डॉ.कुमकुम जैन, डॉ.श्रीमती श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रुति गोखले तथा आभार प्रदर्शन डॉ. श्रीकांत दुबे ने किया। 

कार्य स्थल पर लापरवाही बरतने पर सुपरवाईजरी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ लोक सेवाओं के प्रदाय में उत्कृष्टता एवं सुशासन की दृष्टि से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मैदानी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि कतिपय अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहें हैं। लापरवाही एवं अनियमितताओं के लिए मुख्यमंत्री जी की सोच है कि न केवल लापरवाही एवं अनियमिताओं के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार हैं बल्कि उनके सुपरवाईजरी अधिकारी भी जवाबदार हैं,जिनके नियंत्रण में अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि कार्य स्थल पर लापरवाही बरतने या समस्या होने पर सुपरवाईजरी कर्मचारी और अधिकारी का भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा और उन्हें उत्तरदायी माना जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी के कार्यालय, कार्य स्थल, कार्य सेवा प्रदाय का स्वयं नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। कार्य सेवा प्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से चले यह दायित्व कर्मचारी एवं अधिकारी का है, उतनी ही जवाबदारी निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक अधिकारी की भी है। प्रत्येक कार्यालय, स्थल, अनुभाग का कार्य पूर्व निर्धारित होना चाहिए ताकि लापरवाही या समस्या होने पर तुरन्त जिम्मेदारी निर्धारित की जा सके और कार्यवाही की जा सके। यह भी सुनिश्चित हो कि अच्छे कर्मचारी एवं अधिकारियों की प्रशंसा की जाए और उनके कार्य की सराहना एवं पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की जाए। समस्त सुपरवाईजरी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का आगामी 15 दिनों में निरीक्षण करें। 

विपत्तिग्रस्त महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए महिला सशक्तिकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजनांतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इच्छुक महिलाएं जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण कार्यालय, हिंगलाज कालोनी, बाबई रोड, होशंगाबाद दूरभाष क्रमांक 07574-280350 पर संपर्क कर 31जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। 

इटारसी के  चिकित्सालय का निरीक्षण

होशंगाबाद/30,जनवरी,2014/ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय इटारसी का गतदिवस जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पी.के.चतुर्वेदी द्वारा सर्पोटिंग सुपरविजन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई खामियों को दुरूस्थ करने के लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। 
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images