Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर 04 जनवरी)

0
0
भावी पीढ़ी को दें परम्पराओं की सौगात: डाॅ0 निषंक 

uttrakhand news
देहरादून, 4 जनवरी(निस)। ‘‘आज के दौर में यदि मनुश्य को अपनी सभ्यता और समाज बचाकर रखना है तो उसे अपनी परम्पराओं को संरक्षित करना होगा। ऐसा करने में यदि हम सफल हुए तो समाज के अस्तित्व को बचा पायेंगे। आज प्रदेष और देष में विभिन्न जातियों और जनजातियों से जुड़ीं ऐसी अनेक परम्पराएं और पद्धतियां हैं जो लुप्तप्रायः होने की कगार पर हैं। यदि हम सही मायनो में आने वाली पीढ़ी को कोई धरोहर देना चाहते हैं तो हमें इन परम्पराओं को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे।’’ यह बात उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेष पोखरियाल निषंक जी ने डाॅ0 प्रवीण जोषी द्वारा लिखित ‘‘उत्तराखण्ड की विलुप्तप्राय परम्पराएं’’ पुस्तक का विमोचन अवसर पर व्यक्त किए। यह कार्यक्रम रविवार को डाॅ. निषंक जी के सरकारी में आयोजित किया गया। डाॅ.  निषंक ने डाॅ.  जोषी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस विशय पर पुस्तक का प्रकाषन प्रषंसनीय है। इन मान्यताओं-परम्पराओं और प्रणालियों की समृद्ध विरासत को दस्तावेज के रूप में सहेज कर लेखक द्वारा नयी पीढ़ी के ज्ञानवर्द्धन हेतु एक उल्लेखनीय प्रयास है। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डाॅ.  प्रवीण जोषी ने कहा कि डाॅ. निषंक का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेष की प्राचीन परम्पराओं और पद्धतियों के संरक्षण हेतु उनका यह छोटा सा प्रयास है। ऐसी सभी परम्पराओं का दस्तावेजीकरण आवष्यक है ताकि इनको विलुप्त होने से बचाया जा सके। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि सरकार ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित करे जो इन परम्पराओं के संरक्षण हेतु प्रयासरत हैं। जोषी की इस पुस्तक का प्रकाषन ट्रांसमीडिया प्रकाषन, श्रीनगर द्वारा किया गया। इस पुस्तक में उत्तराखण्ड में प्रचीन एवं वर्तमान में निवास करने वाली जनजातियां एवं विषेश जातीय समूहों से संबंधित परम्पराओं के साथ साथ खेतिहार पषुचारक समुदाय, कृशिप्रणाली एवं औजार, षिकार पद्धति, मछली मारने से संबंधित, हस्तषिल्प, बर्तन निर्माण पद्धति, मिट्टी के बर्तन, काश्ट षिल्प, धातु षिल्प तांबे, पीतल और कांसे की वस्तुएं से जुड़ी रीतियों एवं परम्पराओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों दी गयी हैं। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में श्री विनोद नौटियाल, डाॅ.  प्रदीप सकलानी, श्री रामप्रताप जोषी, श्री गोवर्धन पोखरियाल, श्री जगतराम कोठारी, डाॅ. रेखा कोठारी, श्री आदित्य कोठारी, श्री प्रदीप बहुगुणा, श्री राजेन्द्र टम्टा, राजेष रावत, रमेष बर्थवाल, कमलेष जोषी, श्री आर पी थपलियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री बेचैन कंडियाल ने किया।

आपदाग्रस्त गलाती क्षेत्र के लिये 11 केवी विद्युत लाईन की निविदा स्वीकृत
  • आज मनाएंगे गलाती क्षेत्र के लोग दीपावली, भाजपा जिला प्रवक्ता का होगा नागरिक अभिनन्दन

देहरादून, 4 जनवरी(निस)। उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्र धारचूला के आपदाग्रस्त गलाती क्षेत्र की जनता के लिये आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। लम्बे संघर्श के बाद उत्तराखण्ड विद्युत कारपोरेषन ने गलाती क्षेत्र के लिये 11 केवी की बिजली लाईन की निविदा स्वीकृत कर दी है। एक सप्ताह के भीतर ठेकेदार को कार्य करने आदेष दिये जा चुके है। रविवार को गलाती के पंचायत घर में आयोजित बैठक में गलाती वासियों ने आन्दोलन की जीत बताया। उन्होंने तय किया कि आज गलाती क्षेत्र में दीप जलाकर खुषी मनायी जायेगी। गलाती के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह गण्डी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने इस बात को लेकर खुषी जताते हुये मिश्ठान वितरण किया कि एक वर्श के संघर्श के बाद गलाती के लिये 11 केवी की बिजली लाईन की निविदा स्वीकृत होकर निर्माण का मार्ग प्रषस्त हुआ है। ज्ञात हो कि 16-17 जून, 2013 की आपदा के बाद कंज्योती पावर हाऊस के बह जाने के बाद गलाती क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बदहाल हो गयी थी। इस क्षेत्र को रांथी से जोड़ा गया था लेकिन बिजली के दर्षन दुर्लभ हो गये थे। रमतोली से गलाती तक बिजली की 11 केवी लाईन बनाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। गलाती से होने वाली पानी की आपूर्ति को 24 घण्टे बन्द रखा गया। उपचुनाव के बाद षासन ने आन्दोलन के दबाव में 11 लाख रूपये निर्माण के लिये स्वीकृत किये लेकिन कांग्रेसियों के दबाव में निविदा आमन्त्रित नहीं की जा रही थी। 15 दिसम्बर को ग्रामीणों ने भाजपा के जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में विद्युत कारपोरेषन के अधिषासी अभियन्ता कार्यालय का घेराव किया। उसके बाद विजली विभाग के अफसरों ने निविदा स्वीकृत करने का आष्वासन दिया था। कारपोरेषन के उपखण्ड अधिकारी डीएस निर्खुपा ने बताया कि निविदा स्वीकृत हो गयी है। ठेकेदार से एक सप्ताह के भीतर कार्य षुरू करने को कहा गया है। इस बात की सूचना षनिवार को गलाती पहुंची तो ग्रामवासी खुषी में झूमने लगे। रविवार को गलाती पंचायत घर में हुई बैठक में ग्रामीणों ने आन्दोलन की जीत पर एक दूसरे को बधाई दी। तय किया कि षीघ्र ही तिथि घोशित कर गलाती में भाजपा के जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया का नागरिक अभिनन्द किया जायेगा। इस मौके पर त्रिलोक सिंह गण्डी, दीपक गण्डी, धर्म सिंह गण्डी, जगत सिंह धामी, गजेन्द्र धामी, केषर धामी, भगवान सिंह, हयात सिंह, षेर सिंह धामी, हीरा सिंह कुंवर, त्रिलोक बिश्ट, त्रिलोक दानू, राजेन्द्र गण्डी, गोपाल टाकुली, हर सिंह नेगी, गौर सिंह टाकुली, झुसाल नाथ, षेरी नाथ, केदार नाथ, दानी नाथ, गौरी नाथ, भूपाल बिश्ट, नरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र धामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन धामी, जसी राम, नर सिंह, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह धामी, हर्श सिंह बोरा, लक्ष्मण बोरा आदि मौजूद थे।

डीडीहाट जिले में डीएम को बिठाने के लिए भाजपा मुखर
  • जनजागरण अभियान की तैयारियां पूर्ण, कांग्रेस पर लगाया बौंखलाहट का आरोप

़देहरादून, 4 जनवरी(निस)।  भाजपा की डीडीहाट जिला इकाई द्वारा पांच जनवरी से प्रस्तावित जनजागरण अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पिथौरागढ के भाजपा जिलाध्यक्ष खुषाल सिंह भण्डारी ने रविवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जब तक डीडीहाट जिले में जिलाधिकारी की तैनाती नहीं होती है भाजपा सरकार को चैन से नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मण्डल अध्यक्षों को जनजागरण अभियान का प्रभारी बनाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष खुषाल सिंह भण्डारी ने यहां जारी बयान में बताया कि 5 जनवरी को डीडीहाट के रामलीला मैदान से अभियान षुरू होगा। इसी दिन थल, काण्डा किरोली होते हुये अभियान बेरीनाग पहुुंचेगा। 6 जनवरी को नाचनी, क्वीटी, तेजम, बला, गिरगांव, गिन्नी बैण्ड, मदकोट और बंगापानी, लुम्ती, मौरी,बरम में सभाएंे की जायेंगी। 7 जनवरी को धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी से होते हुये जनजागरण यात्रा अस्कोट पहुंचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा द्वारा डीडीहाट जिले में जिलाधिकारी की तत्काल नियुक्ति के लिये आम जनता से सम्पर्क किया जायेगा। विभिन्न स्थानों में तीन दर्जन से अधिक सन सभाऐं आयोजित की जायेंगी। श्री भण्डारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिले की अधिसूचना जारी की थी। तब चुनाव आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता लागू करने और कांग्रेसी विधायकों द्वारा नई सरकार को जिलाधिकारी की तैनाती की जिम्मेदारी देने की बात सामने आयी थी। इस कारण से डीएम की तैनाती नहीं हो पायी। उन्होंने कहा कि 2012 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के भीतर चल रही गुटबाजी के कारण कांग्रेस जिलें में डीएम की तैनाती नहीं कर पायी। घोशित जिले के मामले को उलझाने के लिये कांग्रेस सरकार ने जिला पुर्नगठन आयोग बना दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा जारी जिले की अधिसूचना को लागू करने की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की थी। जिसे वह ढाई वर्श बाद भी पूरी नहीं कर पायी। श्री भण्डारी ने कहा कि जिले में डीएम की नियुक्ति के लिए भाजपा विधायक विषन सिंह चुफाल ने कई बार विधान सभा में इस मामले को उठाया। अब भाजपा जैसे ही जनता के बीच जाने की बात कह रही है तो कांग्रेसियों को अपनी जमीन खिसकती हुई दिख रही है तो वे अर्नगल बयानबाजी कर रहे है। श्री भण्डारी ने कहा कि कांग्रेस यह बताये कि वह जिलाधिकारी को कब नियुक्ति करेगी। डीडीहाट की जनता अब अपने जिले को अस्तित्व में चाहती है। इसके लिए जनता आर-पार का संघर्श करने के लिए तैयार बैठी है।

मुख्यमंत्री ने जश्न ए ईद मिलादुल नबी के जुलूस को झंडी दिखाकर किया रवाना 

uttrakhand news
देहरादून, 4 जनवरी(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को ईद मिलादुल नवी के अवसर पर आयोजित जलसे में शिरकत कर सभी को मुबारकबाद दी। बर्फखाना सहारनपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होने जश्न ए ईद मिलादुल नबी के जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोहम्मद साहब के विचार आज भी प्रांसागिक है सामाजिक एकता व आपसी सद्भाव के उनके संदेशो की हमेशा हमें जरूरत रहेगी, उनकी दी गई शिक्षा व उपदेशो पर चल कर ही हम आदर्श समाज का निर्माण कर सकेंगे, तथा समाज में भाई चारा बढ़ा सकेगें। हमारे विभिन्न धर्म के महापुरूषो ने हमे सही मार्ग पर चलने की राह दिखायी है आवश्यकता उनके सिद्धान्तो व विचारो के अनुसरण की है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक गुल मोहम्मद ने मुख्यमंत्री श्री रावत का स्वागत किया। बर्फखाना से रेंजर्स कालेज मजार तक निकलने वाले इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन, ओएसडी आनन्द बहुगुणा, अरूणा कुमार, सलाहकार डा. संजय चैधरी, गौशिया जामा मस्जिद गांधीग्राम व लोहिया नगर मस्जिद के प्रतिनिधि मौ. असरफ, एम रहमान, फरजन अली, इमतियाज अहमद आदि  उपस्थित थे।

राज्य की नगर निगम व नगर पालिकाओं में सरकार ने किये सदस्य नामित

देहरादून, 4 जनवरी(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्रदेश की विभिन्न नगर निगम/नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में नाम निर्दिष्ट सदस्य के रूप में विभिन्न व्यक्तियों को श्रेणीवार सदस्य के रूप में नामित किया है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नामित सदस्यों में नगर निगम हल्द्वानी में प्रेम कुमार चैधरी, मोहन गिरी गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट व राकेश अग्रवाल को नामित किया है। इसी प्रकार जिला नैनीताल की नगरपालिका परिषद नैनीताल में बच्ची चन्द्र, राजेश वर्मा, दीपक रूवाली व विनोद परिहार को नामित किया गया है। जिला नैनीताल की नगरपालिका परिषद रामनगर में किशोर लाल, अब्दुल वाजिद, विमला रावत व सुमित तिवारी को नामित किया गया है। जिला नैनीताल की नगरपालिका परिषद भवाली में देवराज वर्मा, सद्दा मियां, फिरोज बेगम व हरीश भट्ट को नामित किया गया है। जिला नैनीताल की नगर पंचायत लालकुंआ में श्रीमती श्याम कुमारी, अमजद खान व महेन्द्र शर्मा नामित किए गए है। जिला नैनीताल की नगर पंचायत भीमताल में भूपेन्द्र कुमार, रविन्द्र गिरी, श्रीमती कमरू निशा व पवन जोशी को नामित किया गया है। जिला नैनीताल की नगर पंचायत कालाढूंगी में अमरजीत, जीवन लाल, जाहिद हबीबी व महेश भट्ट को नामित किया गया है। जिला पिथौरागढ़ की नगर पंचायत गंगोलीहाट में जोग राम, सुरेश बिष्ट, निशाद खान व श्रीमती मुन्नी देवी को नामित किया गया है। जिला पिथौरागढ़ की नगरपालिका परिषद धारचूला में मोहन सिंह कुंवर, श्रीमती नन्दा विष्ट, श्रीमती दीपिका कोरंगा, अशोक गुंज्याल, नवीन खर्कवाल व श्रीमती मन्जू कुटियाल को नामित किया गया है। जिला अल्मोड़ा की नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा में फूलचन्द, गौरव वर्मा, प्रताप सिंह सत्याल व धनानन्द जोशी को नामित किया गया है। जिला चम्पावत की नगरपालिका परिषद चम्पावत में विजय वर्मा, अमीर बख्श, विकास शाह व नन्दन सिंह तड़ागी को नामित किया गया है। जिला चम्पावत की नगरपालिका परिषद टनकपुर में रामदयाल, सज्जाद हुसैन, हेमन्त कलखुडि़या व फैजल सिद्दीकि को नामित किया गया है। जिला चम्पावत की नगर पंचायत लोहाघाट में आशीष वर्मा, अजहर अहमद सिद्दकी, पुष्पा ढेक, रमेश सिंह मेहता व जितेन्द्र शाह को नामित किया गया है। जिला बागेश्वर की नगर पंचायत कपकोट में गिरीश मतौलिया, नैन गिरी, हिम्मत सिंह ऐठानी को नामित किया गया है। जिला बागेश्वर की नगरपालिका परिषद बागेश्वर में सुनील वर्मा, मुख्तार अहमद, धीरज शाह व मनोज जोशी को नामित किया गया है। गढ़वाल मण्डल के अन्तर्गत जिला पौड़ी गढ़वाल के नगर पालिका परिषद श्रीनगर में राकेश चन्द्र, रमेश पुरी व मुकेश अग्रवाल को नामित किया गया है। जिला पौड़ी गढ़वाल के नगर पालिका परिषद पौड़ी में योगेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह लिंगवाल, श्रीमती संगीता रावत व कलम सिंह रावत को नामित किया गया है। जिला पौड़ी गढ़वाल की नगर पालिका परिषद कोटद्वार में श्रीमती कमला शाह, श्रीमती कल्पना वर्मा, किशन सिंह पंवार व राकेश मिततल को नामित किया गया है। जिला टिहरी गढ़वाल की नगर पालिका परिषद टिहरी में नन्दू कुमार, नफीस खान, अब्दुल अतीक व परशुराम नौटियाल को नामित किया गया है। जिला टिहरी गढ़वाल की नगर पंचायत देवप्रयाग में श्रीमति रूकमणी देवी, सुदर्शन शाह, अनीश खान व रूपेश गुसाँई को नामित किया गया है। जिला टिहरी गढ़वाल की नगर पंचायत चम्बा में रामप्रकाश, गणेश कोठारी, मोहम्मद अशरफ व श्रीमती संगीता राणा को नामित किया गया है। जिला टिहरी गढ़वाल की नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती में सचिन सेलवान, श्रीमती लक्ष्मी असवाल, सरदार अवतार सिंह, श्रीमती मंजू असवाल, नितीश कण्डारी व सुनील कपरवान को नामित किया गया है। जिला रूद्रप्रयाग की नगर पंचायत ऊखीमठ में श्रीमती बसन्ती देवी व प्रकाश गुसाँई को नामित किया गया है। जिला रूद्रप्रयाग की नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में वीरपाल लाल, श्री पुरूषोत्तम गोस्वामी, देवी प्रसाद व अनिल जिरवाण को नामित किया गया है। जिला रूद्रप्रयाग की नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग में गोपाल दत्त गोस्वामी,  मुबारक हुसैन, गम्भीर सिंह रावत व कुशाल सिंह रावत को नामित किया गया है। जिला चमोली की नगर पंचायत नन्दप्रयाग में प्रदीप लाल मुनियाल, हसमत हुसैन, भोपाल सिंह नेगी व श्रीमती अन्जू कठैत को नामित किया गया है। जिला चमोली की नगर पालिका परिषद जोशीमठ में सुरेन्द्र सिंह शाह, हनीफ सिद्दकी, श्रीमती गीता दीक्षित व महेन्द्र दयाल को नामित किया गया है। जिला चमोली की नगर पंचायत में अजित शाह, मो0 शरीफ, श्रीमती सावित्री देवी व सन्दीप पन्त को नामित किया गया है। जिला चमोली की नगर पंचायत गौचर में शरदलाल, श्रीमती रंजना लिंगवाल, सम्सुदिन, श्रीमती सुनीता रावत, ताजबर सिंह, अर्जुन सिंह नेगी व शैलेन्द्र खतरी को नामित किया गया है। जिला उत्तरकाशी की नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में राकेश मठूडा, नसीर खान, श्रीमती मंजू व विरन्द्र बत्रा को नामित किया गया ।

काले धन पर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन
  • 100 दिन के भीतर सारा कालाधन देश में वापस लाने के वादे का क्या हुआः किषोर

देहरादून, 4 जनवरी(निस)। रविवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ’’काला धन लाओ, वादा निभाओं‘‘ दिवस मनाते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से जिलाधिकारी आवास तक रैली निकालते हुए जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में प्रदेश कार्यालय में एकत्र कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में ’’तमसो मां ज्योर्तिगमय‘‘ की भावना के साथ दीपक लेकर ’’काला धन लाओ, वादा निभाओं‘‘ के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी निवास की ओर प्रस्थान किया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ंको संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के समस्त कांग्रेसजन प्रधानमंत्री एवं बाबा रामदेव को स्मरण कराना चाहते हैं कि विगत लोकसभा चुनावों तथा उससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बाबा रामदेव ने विदेशों में जमा किये गये काले धन के बारे में देश वासियों से यह वादा किया था कि उनकी पार्टी यदि केन्द्र में सत्ता में आती है तो 100 दिन के भीतर सारा कालाधन देश में वापस लायेंगे तथा उस धन को युवाओं व महिलाओं के विकास पर लगाया जायेगा। उनके द्वारा देशवासियों से यह भी वायदा किया गया था कि प्रत्येक परिवार के हिस्से में 15 लाख रूपये मिलने के साथ ही प्रत्येक परिवार को हर माह 25 हजार रूपये प्राप्त होंगे तथा देशवासियों को काला धन आने के उपरान्त किसी भी प्रकार का टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि कालाधन वापस आने पर टैक्स माफ होता तो सबसे ज्यादा असर गरीब की रसोई पर पड़ता तथा आम आदमी को रसोई गैस सिलेण्डर 200 रूपये से भी कम कीमत पर मिलता। आज लगभग दोगुना समय व्यतीत होने के उपरान्त भी न तो काला धन वापस आया और न लोगों का टैक्स माफ हुआ है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बाबा रामदेव से पूछना चाहती है कि उनके द्वारा किया गया यह वादा कब पूरा होगा? उन्होंने कहा कि दोनों महानुभावों ने चुनावों से पूर्व जनता को भ्रमित करने का काम किया है तथा राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति कर राजनैतिक अपराध करने के साथ ही देशवासियों का शोषण भी किया है। जिलाधिकारी निवास पहुंचने के उपरान्त रैली सभा मे बदल गई जिसे पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, निजामुद्दीन, विजय सारस्वत, योगेन्द्र खण्डूरी, रजनी रावत, कमलेश रमन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र शाह ने किया। कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा ज्ञापन लिया गया।  इस अवसर पर प्रदेश मीडिया समन्वयक सुरेन्द्र सिंह आर्य, प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, अंशुल श्रीकुंज, शंकर चन्द रमोला, सूर्यकान्त धस्माना, जिलाध्यक्ष दीन मोहम्मद, प्रमोद कुमार सिंह, लालचन्द शर्मा, विवेक खण्डूरी, टीका राम पाण्डे, सुमित्र भुल्लर, रामविलास रावत, सुनीता प्रकाश, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला, अनिल शर्मा, संतोष कश्यप, महन्त विनय सारस्वत, प्रभुलाल बहुगुणा, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, जयपाल जाटव, प्रेम बत्ता, कै0 बलवीर रावत, जीतमणि पैन्यूली, विनोद चैहान, अमरजीत सिंह, यामीन अंसारी, महेश काण्डपाल, सुरेन्द्र रांगड़, सुरेन्द्र रावत, टी.सी. भारती, याकूब सिद्धिकी, जगदीश धीमान, विष्णुदत्त, राजेश वालिया, पूजा नेगी, सावित्री थापा, राजकुमारी, सुनील जायसवाल, धर्मसिह पंवार, दीप बोहरा, सुलेमान अली, विशाल मौर्य, पुष्पा देवी, सोमवती, बाला शर्मा, माया देवी, बचन डुगरियाल, संगीता देवी, अधीर चमोली, श्रवण राजौरिया, रवीना, आशीष उनियाल, गुरनाम सिंह राठौर, मीना रावत, ललित जोशी, मेजर हरिसिंह चैधरी, अब्बल सिंह नेगी, पुष्पा देवी, मो0 फैजल सहित सैकड़ों की संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजधानी शहादत को भी भूली सरकार लेकिन टिहरी के मंत्री ने किया सम्मान, सलाहकार को भी नहीं रही याद

  • फायरमैन संदीप रावत का किया राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार’

uttrakhand news
देहरादून, 4 जनवरी । उत्तराखंड को शहीदों की सरजमीं भी कहा जाता है। यहां के लोग देश की रक्षा करने के लिए अपनी शहादत देने में कभी पीछे नहीं रहे। दुर्भाग्य यह है कि यहां की सरकार शहीदों का सम्मान करना तक भूल गई है। अफसरों की बात को दरकिनार करें भी तो सीएम के सलाहकार भी उन्हें यह सलाह नहीं दे रहे हैं कि शहीदों का सम्मान सबसे पहले है। वाक्या बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। विगत दिवस उत्तराखंड का एक सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया। आज सेना की टुकड़ी शहीद के शव को लेकर वाई एयर उत्तराखंड पहुंची। सहसपुर क्षेत्र के रतनपुर में उसके घर पर अंतिम संस्कार होना था। सेना की ओर गार्ड आफ आनर की पूरी व्यवस्था की। पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद के शव का अंतिम संस्कार किया गया। हैरतरअंगेज बात यह रही कि उत्तराखंड सरकार की ओर से शहीद को सम्मान नहीं दिया गया। न तो किसी अफसर से वहां जाकर शहीद के सम्मान में दो फूल समर्पित करने की जहमत उठाई और न ही सरकार के किसी कारिंदे ने। बताया जा रहा है कि शहीद के पिता अंतिम संस्कार की पूरी होने के बाद शहीद की इस बेकदरी पर खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने सरकार की इस तरह की कार्यप्रणाली पर तीखे प्रहार किए। इस मामले में एक बड़ा सवाल यह है कि शहीद का जानबूझ कर अपमान किया गया है या फिर सीएम के सलाहकारों की चूक है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शहीद के शव को लेकर आने वाला विमान बगैक प्रशासन की जानकारी के जिले की सीमा में नहीं उतरा होगा। जाहिर है कि इस मामले में अफसरों की लापरवाही साफ है। दूसरा बड़ा सवाल यह है कि सीएम के सलाहकार क्या कर रहे थे। अगर उन्हे इस बात की जानकारी ही नहीं है कि प्रदेश के किसी युवा से अपनी शहादत दी है तो उन्हें इतने बड़े ओहदे पर रहने का क्या अधिकार है। सवाल यह भी है कि शहीद के अंतिम संस्कार के बाद हुई सरकार की फजीहत के लिए कौन लोग दोषी है। इन सवालों के जवाब भले ही सरकार न तलाशे पर एक शहीद के अंतिम संस्कार के वक्त की गई बेकदरी का जवाब को शहीदों की इस भूमि की जनता जरूर मांगेंगी    वहीं दूसरी ओर असम में शहीद हुए 11वीं गढ़वाल राईफल के फायरमैन अमर शहीद संदीप सिंह रावत का कोटी कालोनी घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के भतीजों राजा एवं साहिल रावत ने उन्हें मुख्याग्नि दी।  बीते शुक्रवार असम में एक सड़क हादसे में 11वीं गढ़वाल राइफल का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें आठ जवान बैठे थे। दुर्घटना में छः जवानों की मौत तथा दो घायल हो गए थे। मृतकों में दो जवान टिहरी जिले के थे। संदीप रावत चंबा ब्लाॅक व दीपक सिंह मूल्यागांव देवप्रयाग शामिल हैं। रविवार को शहीद संदीप सिंह का शव प्रातः नौ बजे  सेना के जवानों ने उनके पैतृक गांव दिखोलगांव पहुंचाया। इसके बाद परिजनों सहित पूरे गांव व क्षेत्र के लोगों ने शहीद के दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण किया। करीब दस बजे शव को वीर गब्बर सिंह स्मारक पर लाया गया। शहीद के पिता दिलवर सिंह रावत व माता किसनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता दिलवर सिंह रावत भी भारतीय सेना में नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका कहना है कि अपने सपूत पर उन्हंे गर्व है जो भारत माता की सेवा करते शहीद हुआ। शहीद की पत्नि शांतिदेवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो जुड़वां बच्चे हैं जो अभी 14 माह के हैं।जबकि बड़ा भाई शैलेंद्र रावत दिल्ली में  नौकरी करता है।  11 बजे शहीद का शव कोटी कालोनी के घाट पर लाया गया। जहां 11वीं व 20वीं गढ़वाल राईफल के 20 जवानों ने उन्हें शस्त्र गार्ड आॅफ आॅनर दिया। संदीप केभतीजे राजा एवं साहिल ने उन्हें मुख्गाग्नि दी। अंतिम संस्कार में पूरे जिले के लोगों का हुजूम उमड़ा था। क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै प्रातः से ही दिखोगांव एवं अंत्येष्टी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संदीप की शहादत पर उन्हें व पूरे क्षेत्र को गर्व है। कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के परिवार के साथ है। अंत्येष्टी इलाके के कई गणमान्य लोग भी षामिल हुए

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जनवरी)

0
0
मेंहनत और लगन से मिलती है मंजिलः- शैलेन्द्र सिंह

sidhi news
यदि इंसान सच्ची लगन से सफलता के प्रयास करता हैं तो असफलता कभी भी जन्म नही लेती और इंसान अपने जीवन में नई बुलंदिया चूमता है और दूसरों के लिये एक आदर्श बन जाते हैं। उक्त कथन गोपद बनास एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नें उत्तर करौदियां स्थित एक कोचिंग सेंटर में उद्बोधन के दौरान कही, एसडीएम सिंह नये साल में मंजिल नामक कोचिंग सेंटर पंहुचे जंहा उनके साथ तहसीलदार जेपी यादव एवं नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल भी रहे और कोचिंग सेंटर के संचालकों, शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित किया, और कोचिंग सेंटर के संचालक रामनरेश सिंह एवं विजय सिंह को धन्यवाद दिया और कोचिगं में गरीब बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुर मुफ्त में सिखायें जानें के प्रयास को एक सराहनीय कदम बताते हुये तहसीलदार गोपद बनास जेपी ़यादव ने कहा कि सीधी जिलें में इस समय ज्यादातर अधिकारी युवा वर्ग से है जों निश्चित ही जिलें के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत साबित हो सकतें हैं। उक्त कार्यक्रम के दौरान तीनो अधिकारियों ने कोचिंग के छात्रों से यह भी वादा किया कि यदि सीधी के छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता के लियें हम भी छात्रों के बीच अवश्य आयेंगें जिससें अपने-अपने अनुभवों को एक दूसरे से बांट सकें। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा में धूप जलाकर किया गया, साथ ही आयोजकों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा तीनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये गये कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित रहें आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन जिले के अनुभवी पटवारी उपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया ।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 जनवरी)

0
0
हाईटेंशन कण्डक्टर चंेज के दौरान गोदरेज कंपनी मजदूर तुफानी की मौत

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के शांतिबाग पाण्डेय टोला में हुए, विद्युतीय स्पर्शाघात में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बिजली के प्रभारी एसडीओ बताते हंै कि उक्त युवक तुफानी पासवान गोदरेज कम्पनी के लिए काम कर रहा था। हालाकि गोदरेज कम्पनी का सुपरवाईजर सुनिल कुमार फरार बताया जाता है। इस बावत नरकटियागंज के बिजली विभाग के कनीय अभियन्ता सह प्रभारी एसडीओ खतीब अहमद बताते है कि सुनिल ने हमारे विभाग से टाउन फीडर के लिए शटडाउन लिया और साठी फीडर पर काम शुरू कर दिया। उसके बाद जब विद्युत आपूर्ति की गयी तो साठी फीडर पर कार्यरत गोदरेज कम्पनी का मजदूर तुफानी पासवान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे बुरी तरह झुलस गया, उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहाँ मौजूद डाॅक्टर अनिल कुमार मिश्र ने (तुफानी) उसको मृत घोषित कर दिया। बकौल खतीब अहमद पूरे क्षेत्र का कण्डक्टर बदलने का ठेका गोदरेज कम्पनी ने ले रखा है। इसी क्रम में सुपरवाईजर सुनिल कुमार के साथ तुफानी पासवान काम कर रहा था। उसके पिता रघुवर पासवान की दो संतान में तुफानी सबसे बड़ा था और अगले महिने में उसकी गौना होने वाली थी। रघुवर पासवान बाँसगाँव भैरोगंज पश्चिम चम्पारण का निवासी हैं। शिकारपुर पुलिस के आर जे ंिसंह ने मामले की जाँच प्रतिवेदन थानाध्यक्ष को दिया है। शिकारपुर पुलिस अपनी विधिक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही हैं। 

अक़ीदतमन्दों ने निकाली जुलूस ए महम्मदी 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत मल्दहिया पंचायत के स्थित मस्जिद पूरब टोला में ईद मिलादुन नबी के उपरान्त बच्चे बूढे़ और जवानों ने जुुलूस ए महम्मदी निकाली। इस दौरान अल्लाह जानता है महम्मद का मर्तबा जैसे गाने की धुन पर युवा थिरकते रहे और अल्लाह हू अकबर से पूरा क्षेत्र गंजता रहा। जिसका नेतृत्व काजी अहमद रज़ा ने किया। उनके साथ ताजेदार ए मदीना ग्रुप के शफी हुसैन, अशरफ हुसैन, अबरार हुसैन, अमजद हुसैन, जहीर अहमद, फिरोज आलम, एजाज अहमद, रेयाज़ अहमद, सिकन्दर आलम और नबी आलम मुख्य रूप से शामिल हुए। गाजा और बाजा के साथ निकाली गयी जूलुस पूरे इलाके में चर्चा का मौजू बना रहा, ताजेदार ए मदीना ग्रुप के इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह काबिल ए तारिफ रहा।

जमुनिया गाँव 5 वर्ष में नहीं मिली बिजली

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के धुमनगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 जमुनिया में विगत चार वर्ष से विद्युतीकरण नहीं हो सका हैं। राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सभी गाँव को बिजली मुहैया कराया जाना था। इसी क्रम में धूमनगर पंचायत के जमुनिया के लोगों ने काफी दौडधूप किया लेकिन उन्हे आज तक बिजली नसीब नहीं हो सका है। तंग आकर ग्रामीणों ने विधायक रश्मि वर्मा से को एक आवेदन दिया है।

मदरसा शिक्षक संघ की बैठक रेलवे मध्य विद्यालय में 7 जनवरी 15 को बैठक

नरकटियागंज(पच) बिहार के 2460 मदरसा शिक्षको की आवश्क बैठक स्ािानीय रेलवे मध्य विद्यालय में 7 जनवरी 2015 को 10 बजे आयोजित की गयी है। जिसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष पश्चिम चम्पारण मास्टर जैनुल हक ने बताया कि मदरसा शिक्षक संघ के बैनर तले होने वाले बैठक में 8 जनवरी 2015 के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेलसण्डी दौरा के दौरान उनसे मिलकर अपनी बात रखने की तैयारी करनी है और उस कार्यक्रम में शामिल हों। ताकि सभी मदरसा शिक्षक अपने मुस्तकबील को बना सके।

देश के भले-बुरे का जिम्मेदार हिंदू : मोहन भागवत

0
0
अहमदाबाद में आरएसएस चिंतन शिविर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर दोहराया कि देश स्वयंसेवकों को संबोधित किया। भागवत ने कहा कि भारत दुनिया को सीख देता रहा है। भारत दुनिया का बड़ा भाई। देश को रूढ़ियों से मुक्त करना है। सबको देश को अपना समझना होगा। कट्टरता की वजह से आतंकवाद बढ़ा है।

भागवत ने कहा कि आरएसएस संस्कार देने वाला संगठन हैं। कार्यकर्ता हिंदू समाज को संगठित करें। मतभेदों को दूर कर देश सेवा करें। ये देश परंपरा से हिंदू देश है। देश के भले बुरे का जिम्मेदार हिंदू। हिंदू समाज खतरे में तो देश खतरे में हैं। अगर हम तैयार हैं तो कोई हमें रोक नहीं सकता। सबको स्वीकार करो, सबको साथ लेकर चलो।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समाज सरकार पर निर्भर, सरकार भरोसे ना रहे समाज। सरकार सब कुछ नहीं कर सकती। देशवासियों को संपूर्ण देश अपना लगे। विविधता में एकता हमारी पहचान है। अगर हिंदू एक हो जाए तो देश की तरक्की पक्की। दुनिया भी भारती की तरक्की चाहती है। भागवत ने कहा कि संघ को जानने के लिए इसमें आना जरूरी है। अंदर आएं और अगर संघ अच्छा लगे तो स्वयंसेवक बनें।

आरजेडी और जेडीयू का विलय तय

0
0
पूर्व  मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडीयू का विलय का रास्ता साफ हो गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश की मौजूदगी में इस फैसले पर मुहर लग गई। हालांकि पार्टी की कमान कौन संभालेगा, किन नेताओं को क्या पद दिए जाएंगे, ये अभी साफ नहीं हुआ है।  

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राज मांझी और बिहार के वरिष्ठ मंत्री रमई राम ने तो खुलकर दोनों पार्टियों के विलय की वकालत की थी। हालांकि नवंबर 2014 में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू के विलय होने की अटकलों पर विराम लगाया था। उन्होंने कहा था कि विलय की कोई संभावना नहीं है और दोनों दलों में गठबंधन है।

साल 2014 अगस्त में बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और वे छह सीटों पर विजयी रहे थे। पिछले साल जून में बीजेपी से नाता खत्म होने के बाद नीतीश कुमार के विश्वासमत हासिल करने के समय कांग्रेस ने उनका समर्थन किया था।

पाकिस्तानी सेना का आरोप,भारत बिना वजह गोलाबारी कर रहा है

0
0
पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार की शाम जम्मू के ज़फ़रवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के योजनाबद्ध तरीक़े से भारी गोलाबारी की. पाकिस्तानी सेना की 'इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशन'के मुताबिक़ भारतीय सैनिक भारी हथियारों से गोलाबारी कर रहे हैं, यही नहीं, वे आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर भारत की तरफ़ से हो रही गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा है और भारत को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय सेना आत्मरक्षा में गोली चला रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना आधुनिक हथियारों से हमला कर संघर्ष का दायरा बढ़ा रही है और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.

इससे पहले भारत-पाक सीमा पर दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई. भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान मारे गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने गोलाबारी पर कड़ा विरोध दर्ज किया था.

ममता बनर्जी के भतीजे को सरे आम जड़ा थप्पड़

0
0
mamata-banerjees-nephew-abhishek-banerjee-slapped-at-public-meeting
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में रविवार शाम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल काग्रेंस के सांसद अभिषेक बनर्जी को एक जनसभा में पार्टी के एक शख्स ने कथित रूप से थप्पड़ जड़ दिया। पूर्वी मिदनापुर जिले के चांदीपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान अभिषेक मंच पर थे, तभी इस शख्स ने उनको थप्पड़ मारा। उसके बाद कथित हमलावार की तृणामूल कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस का सदस्य नहीं, बल्कि कोई बाहरी शख्स था। उनके मुताबिक, उस व्यक्ति ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने फोन से अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लेना चाहता है और इसी वजह से उसे मंच पर जाने की इजाजत दी गई थी।

पाकिस्तान ने मछुआरों सहित दो नौकाओं को बंधक बनाया

0
0
भारत की समुद्री सीमा में घुसने वाली संदिग्ध पाकिस्तानी नौका के डूबने के तीन दिन बाद पाकिस्तान ने हमारी दो नौकाओं को बंधक बना लिया है । पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) के भारत के 12 मछुआरों समेत दो नौकाओं को अपने कब्जे में लेने से दोनों देशों की समुद्री और थल सीमा पर तनाव भी बढ़ गया है। इससे पाकिस्तान के इस कदम को बदले की कार्रवाई मानने से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है।

 पाकिस्तान इस बात से लगातार इनकार कर रहा है कि भारत के पोरबंदर तट के पास डूबी नौका उसकी नहीं थी, लेकिन भारत का दावा है कि संदिग्ध नौका कराची के पास केटी बंदरगाह से चली थी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 'झुएलाल'और 'जालाराम'नाम की दो भारतीय नावों पर सवार 12 मछुआरों को कच्छ में अरब सागर के इंटरनैशनल मरीन बाउंड्री से पाकिस्तानी सेना ने अगवा कर लिया और दोनों नावों को भी अपने कब्जे में कर लिया।

पोरबंदर के फिशरमैन असोसिएशन के नेता मनीष लोधारी के अनुसार अन्य मछुआरों ने मेसेज किया और पाकिस्तान द्वारा अगवा हुए लोगों के बारे में बताया। राजकोट में भारतीय कोस्टगार्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि भारतीय मछुआरों को अगवा किया गया है। हालांकि, अभी दो नावों में सवार भारतीय मछुआरों की पहचान नहीं हो सकी है।

 नई दिल्ली में मैरिटाइम अधिकारी कह रहे हैं कि दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे की नावों को पकड़ा जाना एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि दोनों ओर की नौकाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करती रहती हैं। लेकिन, बात इतनी सी नहीं है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले तीन दिनों से लगातार नौसेना प्रमुख ऐडमिरल रॉबिन धोवन, कोस्टगार्ड डायरेक्टर जनरल वाइस ऐडमिरल अनुराग थपलियाल के अलावा दूसरे उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं।

इधर, भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से दो भारतीय नावों और 12 मछुआरों को पकड़े जाने की आधिकारिक जानकारी दी जाए, इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान भले ही पोरबंदर के पास डूबने वाली नाव के अपनी होने से इनकार रहा है लेकिन माना जा रहा है कि वह इस घटना के बाद से गुस्सा है। पाकिस्तानी सांसदों ने इस मामले में उनके देश का नाम 'घसीटने'के लिए भारत की आलोचना भी की थी। इससे पहले ट्रेस किए गए मेसेज से 'आतंकी नावों'के लगातार पाकिस्तानी सेना और समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ संपर्क में होने की बात भी सामने आई थी।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने बुलाई बैठक, सरकार बनाने पर हो सकती है फैसला

0
0

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी आज तय कर सकती है कि वो जम्मू कश्मीर में किस पार्टी के साथ जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. पिछले दिनो अमित शाह ने कहा कि था कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी के विकल्प खुले हैं.


इस बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, तीन महासचिवों, तीन पूर्व राज्य अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बुलाया गया है. 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी को सबसे ज्यादा 28, बीजेपी को 25, एनसीपी को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली है. दूसरों के खाते में 7 सीटें गईं हैं. अब देखना यह होगा कि बीजेपी किसके साथ मिलकर सरकार बनाती है.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के नतीजे आए दो हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन त्रिशंकु विधानसभा होने की वजह से अब तक राज्य में नई सरकार नहीं बन सकी है. नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग पार्टियों के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन गठबंधन पर मंथन जारी है.

पटना के एसपी ने मुरादाबाद के इंस्पेक्टर को पकड़ा

0
0
सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे ने रविवार की सुबह डाकबंगला चौराहे पर यूपी मुरादाबाद के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सर्वचंद्र को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ लिया. घुसखोर इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए लांडे खुद सादे वेश में सिर पर दुपट्टा डाल कर पहुंचे थे. वह दुपट्टा उनकी पत्नी का था. लेकिन बाद में इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. वहीं एसएसपी जीतेंद्र राणा ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपित दोषी पाया जाता है तो उसे फिर से हिरासत में लिया जायेगा.
इंस्पेक्टर एक स्टेशनरी दुकानदार को डरा-धमका कर 10 हजार रुपये घूस लेने के लिए पहुंचा था. डाकबंगला चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा देख इंस्पेक्टर वहां से खिसकने लगा. लेकिन, दुपट्टा ओढ़े सादे वेश में मौजूद एसपी ने खदेड़ कर पकड़ लिया व कोतवाली थाना ले आया.

सिटी एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट यूपी पुलिस के अधिकारियों को सौंपी जायेगी, जिसमें सारी बातों की जानकारी दी जायेगी. जीपीओ गोलंबर स्थित स्टेशनरी दुकान के मालिक पंकज कुमार व दीपक कुमार ने शिकायत की थी कि यूपी के क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर सर्वचंद्र अपने अन्य दो साथियों के साथ आये और 2012 में एक अपराधी को सिम कार्ड इश्यू करने के कारण जेल भेजनवाने की धमकी दे कर दस हजार घूस मांग रहे हैं. दुकानदार ने सिटी एसपी को इसकी जानकारी दी व कोतवाली थाने में शिकायत दी. दुकानदार ने उसे पैसा देने के लिए डाकबंगला चौराहे पर बुलाया. पैसा लेने वह अकेले पहुंचा था. उसके दोनों साथी वहां नहीं पहुंचे थे.

दुकानदार पंकज ने बताया कि आरोपित इंस्पेक्टर सर्वचंद्र व उसके दो अन्य सहयोगी शनिवार की रात सात बजे जीपीओ गोलंबर स्थित उसकी दुकान पर पहुंचे और एक मोबाइल नंबर की जानकारी दी. इंस्पेक्टर ने पूछा कि इस नंबर का सिम यहां से ही इश्यू हुआ है. उसने स्वीकार कर लिया कि उसकी दुकान से ही सिम इश्यू हुआ है. इसके बाद उन लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास वह सिम है, वह अपराधी है और यूपी में बवाल किये हुए है. इस पर उसने कहा कि इसमें उसकी कहां गलती है, तो वे लोग अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और जेल भिजवाने की धमकी देने लगे. इंस्पेक्टर के साथ रहे दो अन्य सहयोगियों ने कहा कि मामले को सलटा लो, नहीं तो परिणाम बुरा होगा.

इंस्पेक्टर व सहयोगियों द्वारा धमकी देने पर पंकज ने अपने बड़े भाई दीपक से उन लोगों की बात करायी, तो पता चला कि वे लोग 15 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं. इतना पैसा देने से इनकार करने पर इंस्पेक्टर के सहयोगियों ने 10 हजार रुपये पर बात फाइनल करने की बात कही. दुकानदार ने बताया कि उन लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें और अंत में 10 हजार देने की बात उस समय स्वीकार कर ली.

उन लोगों ने शनिवार को ही नौ बजे रात में डाकबंगला चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे पैसे लेकर आने को कहा और चले गये. लेकिन दुकानदार पैसे देने नहीं पहुंचे, तो उधर से उन लोगों ने राजस्थान होटल के कार्यालय से कई बार उनके मोबाइल पर फोन किया. दुकानदार ने फोन नहीं उठा कर बैक रिंग किया. इंस्पेक्टर के सहयोगी डांटने लगे और कहा कि वे सब रविवार को 10 बजे यूपी चले जायेंगे.

मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मेरी नहीं सुनते : मांझी

0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार चलाने में अपनी बेबसी आज एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर जाहिर करते हुए कहा कि राज्य को बेहतर बनाने के उनके लक्ष्य को हासिल करने में तो कई बार उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी ही उनकी बात नहीं सुनते। मांझी ने यहां मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल मुख्यालय में एक जनसभा में कहा कि उनकी सरकार राज्य से उग्रवाद की समस्या को खत्म करना चाहती है और इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाकर राज्य के भटके हुए लोगों को पचास लाख की सरकारी विकास योजनाओं में ठेका प्राप्त करने के लिए आरक्षण का प्रावधान करना चाहती है।

माओवादी गतिविधियों में प्राय: बेहद गरीब तबके के लोग शामिल हैं जो किसी कारणवश सही रास्ते से भटक गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार सरकारी ठेका में उनलोगों के लिए पचास लाख रुपये तक के ठेके के आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कर देती हैं। तो समाज की मुख्य धारा से भटके लोगों के हाथों में काम होगा और बिहार से उग्रवादी गतिविधियां हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगी। मांझी ने कहा कि विधानसभा में इस विधेयक को पारित कराने में ही अपने मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं उनके सहयोग से विधेयक को विधानसभा में पारित कराने में सफल होऊंगा। उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला मंत्रिमंडल के सहयोगियों को नहीं पच रहा।

मुख्यमंत्री ने अपने ख़ास अंदाज में कहा कि बात नहीं पच रही तो क्या हम पचा देंगें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे टेस्ट तो कुछ वन डे खेलने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम तो 20-20 खेल रहे हैं। जो काम कह देंगे उसे करना होगा। मांझी ने राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ी जाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों को गोलबंद होकर एक मजबूत ताकत बनाने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग एकजुट नहीं होते हैं। तो आप अपना अधिकार प्राप्त नहीं कर सकेंगें और आपकी तकदीर कभी भी नहीं सुधर सकेगी।

मुख्यमंत्री के बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल किए जाने पर साफ किया कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी विषय की जानकारी नहीं हो तो उस पर प्रतिक्रिया कैसे दी जा सकती है। वहीं बीजेपी ने कहा कि सच्चाई कभी न कभी बाहर आ ही जाती है। सरकार का रिमोर्ट मुख्यमंत्री के बजाए नीतीश कुमार के पास है और वे जैसा चाहते हैं वैसा ही होता है।

श्रीलंका से वापस आएंगे 77 भारतीय श्रमिक

0
0
srilanka-send-7-labour-to-india
सरकार ने श्रीलंका में 77 भारतीय श्रमिकों के मामले में हस्तक्षेप करते हुए उनकी नियोक्ता एक भारतीय कंपनी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है तथा भारतीय उच्चायोग के माध्यम से इन श्रमिकों को दो से तीन दिन के अंदर स्वदेश लाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त यश सिन्हा से कल रात कोलंबों में फोन पर बात की और वहां फंसे 77 श्रमिकों को स्वदेश भेजने के तुरंत इंतजाम के  निर्देश दिये हैं। श्रीमती स्वराज ने इन श्रमिकों को श्रीलंका भेजने वाली भारतीय कंपनी के विरूद्ध शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सरकार के स्तर पर भी उस कंपनी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि कंपनी और श्रमिकों के बीच काम को लेकर कोई विवाद था। उन्होने यह भी बताया कि भारतीय उच्चायोग इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। एक काउंसलर टीम को कंपनी अधिकारियों से बातचीत के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ श्रमिकों के पासपोर्ट श्रीलंका सरकार के आव्रजन अधिकारियों के पास हैं। 

उन्होंने बताया कि भारतीय उच्चायोग इस संबंध में आव्रजन अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और इन श्रमिकों की 48 से 72 घंटे के भीतर स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाएगी। इसबीच श्रमिकों को कुछ भत्ता भी दिया गया है। एक निजी इस्पात कंपनी में काम करने वाले 77 श्रमिकों को काम संबंधी विवाद के बाद कंपनी द्वारा बंधक बनाये जाने की रिपोर्ट थी लेकिन श्री अकबरुद्दीन ने स्पष्ट किया कि ये श्रमिक बंधक नहीं बनाये गये है सिर्फ श्रम संबंधी कुछ मुद्दे थे जिनका हल निकाला जा रहा है ।

आसाराम को उच्चतम न्यायालय से फिलहाल नहीं मिली राहत

0
0
asaram-bail-plea-rejected
एक श्रद्धालु युवती से बलात्कार के आरोपी कथावाचक आसाराम बापू को आज भी उच्चतम न्यायालय से राहत नहीं मिली और उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना पड़ सकता है। आसाराम ने अपनी बीमारी का हवाला देकर जोधपुर जेल से जमानत पर रिहा करने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था। उसके बाद न्यायालय ने याचिकार्कता के स्वास्थ्य की जांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कराने का आदेश दिया था। एम्स के मेडिकल बोर्ड ने आज न्यायालय में अपनी रिपोर्ट साैंपी. जिसमें उसने कहा है कि आसाराम को फिलहाल र्सजरी की कोई जरूरत नहीं है। एम्स के न्यूरो र्सजरी के प्रोफेसर डॉ. शशांक शरद काले की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय बोर्ड ने उनकी जांच की थी और एम्स के ट्रॉमा सेंटर के रेडियोलॉजी विभाग में जांच रिपोर्ट की समीक्षा की गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आसाराम की बीमारी इतनी बड़ी नहीं है कि उनकी र्सजरी की जाए। उन्हें दवा से भी ठीक किया जा सकता है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पढ़ने के बाद शीर्षा अदालत ने याचिकार्कता को फिलहाल जमानत नहीं देने का फैसला लिया। हालांकि उसने आसाराम के वकील को दो सप्ताह का वक्त दिया है. ताकि वह रिपोर्ट की समीक्षा कर सके। अदालत ने आसाराम को रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जवाबी हलफनामा भी दायर करने को कहा है। याचिकार्कता ने जोधपुर अस्पताल के चिकित्सकों की उस रिपोर्ट के आधार पर र्सजरी के लिए जमानत मांगी थी जिसमें कहा गया था कि आसाराम ट्राईजेमिनल यूरैल्जिया की बीमारी के शिकार हैं. जिसकी वजह से उनके सिर में भयानक र्दद होता है।  गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गत अक्टूबर में एम्स के निदेशक को एक मेडिकल बोर्ड गठित करके आसाराम की मेडिकल जांच करने का आदेश दिया था। एक नाबालिग लड़की ने अगस्त 2013 में आसाराम पर आरोप लगाया था कि कथावाचक ने उसके साथ जोधपुर के आश्रम में बलात्कार किया था। इसके बाद आसाराम को सितम्बर 2013 में गिरफतार कर लिया गया था। तभी से वह जोधपुर की जेल में बंद हैं। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (05 जनवरी)

0
0
रसोई गैस की किल्लत व सब्सिडी मामले में सरकार स्थिति स्पष्ट करें

narkatiganj news
नरकटियागंज(पच) दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के रा.उपाध्यक्ष डाॅ.नौशाद आलम ने गैस सब्सिडी के मामले में सरकार से मांग किया है कि वो जनता को स्पष्ट कर दे कि उनसे ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मोर्चा के अन्य नेताओ में राजू डे, विजय राम तूफानी और महम्मद हसनैन मंसूरी ने कहा है कि प्रतिदिन रसोई गैस की किल्लत को लेकर हंगामा हो रहा है। जबकि वितरक स्थानीय प्रशासन को मिला कर उपभोक्ताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि आखिर यह समस्या क्यों उत्पन्न हुई है और उसे कैसे दूर किया जाएगा इस पर विचार किया जाना चाहिए। आखिर कब तक शिकारपुर थाना में रसोई गैस का वितरण किया जाता रहेगा।

दलित उत्पीड़न रोकने में विफल सरकार: तुफानी

नरकटियागंज(पच) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के एससी एसटी विभाग के पूर्व संगठन सचिव विजय राम तुफानी ने नरकटियागंज निवासी दलित समुदाय के पत्रकार मंजय लाल सत्यम को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा झुठे मुकदमा में फँसाने और उनके साथ अन्याय करने के मामले में सरकार व प्रशासन को आड़े हाथों लिया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना दलित उत्पीड़न के समान है। श्री तुफानी ने मीडिया के सम्मानित पेशा में रहने वाले व्यक्ति के साथ इतना अत्याचार किया जा सकता है तो आम जनता के साथ पुलिस के रवैया का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। हालाकि विजय राम तुफानी ने कहा है कि उन्हे भारतीय न्याय व्यवस्था से पूरी उम्मीद है कि वो दलित पत्रकार को सम्मान के साथ न्याय उपलब्ध करायेगा। 

विमान का पिछला हिस्सा दिखा, ब्लैक बाक्स मिलने की उम्मीद

0
0
air-asia-plane-back-portion-found
इंडोनेशियाई नौसेना की गश्ती नौका को आज एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के पिछले हिस्से जैसी प्रतीत होती कोई वस्तु मिली है। विमान के पिछले हिस्से में ही ब्लैक बाक्स और फलाइट डाटा रिकार्डर होते है ऐसे में पिछले हिस्से की बरामदगी से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों पर से पर्दा उठने की उम्मीद जग गयी है। गश्ती नौका के कैप्टन यायन सोफयान ने कहा.. हमें कुछ मिला है और इसकी काफी संभावना है कि वह विमान का पिछला हिस्सा है।.. हालांकि इंडोनेशिया की जांच एवं बचाव समिति ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। विमान के मलबे की तलाश में जुटे गोताखोरों एवं र्कमचारियों ने आज मौसम साफ होने के बाद फिर जावा समुद्र में तलाशी अभियान शुरू किया और उन्हें समुद्र की तहलटी में एक बडी चीज दिखाई दी। इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव समिति के प्रमुख फ्रांसिसकुस बैमबैंग सोलिस्टियो ने  कहा कि रविवार तक 34 शव बरामद कर लिए गए थ्ो। जांचर्कता शवों का पोस्टमार्टम कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि आखिर विमान के साथ क्या हुआ था।

अबतक विमान के 59 फुट से लेकर 18 फुट तक के पांच बडे टुक डे बरामद किए गए हैं। कई शवों के विमान के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।खराब मौसम के बीच तलाशी अिभयान के र्कमचारी विमान का ब्लैक बाक्स और कई यात्रियों के शव की तलाश के काम में पिछले कई  दिनों से जी जान से जुटे हुए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से लैस कम से कम पांच जहाज  विमान क्यूजेड 8501के संदिग्ध बडे भाग दिखाई देने वाले स्थान पर जांच के लिए पहुंच गए हैं। ये जहाज विमान के ब्लैक बाक्स को खोजने का काम करेंगे। इंडोनेशिया की मौसम संबंधी एजेंसी ने कहा कि ऊंची लहरों एवं तेज हवाों के कारण खोज काया6 में काफी परेशानियों का सामना करना पडा है। खराब मौसम के कारण शव और ब्लैक बाक्स बरामद करने में मुश्किल आ रही हैं। दुर्घटनाग्रस्त होने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिये विमान का ब्लैक बाक्स का मिलना जरुरी है। इंडोनेशिया एयरएशिया का सुराबाया से सिंगापुर तक उडान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। हवाई परिवहन के कार्यकारी महानिदेशक ने कहा.. कृपया फलाइट लाइसेंस की जांच और दुर्घटनाग्रस्त विमान की जांच के बीच के अंतर को समझें। एयरएशिया पूरी तरह गलत है क्योंकि उसके विमान ने निर्धारित समय पर उडान नहीं भरी। हम जल्द ही जांच खत्म होने की उम्मीद कर रहे है जिससे पता चलें कि क्या कुछ गलत था। जांच से जुडे एक सूत्र ने बताया कि रडार डाटा के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त होने से  पहले विमान को .अविश्वसनीय. ऊंचाई पर ले जाया गया था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अत्यधिक ऊंचाई के कारण  उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया होगा जिससे पायलट को सूचनाएं नहीं मिल पायी होगी। 

गौरतलब है कि 28दिसंबर को सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान क्यूजेड 8501 उडान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था। जिसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की शंका जताई जा रही थी। विमान की तलाश में कई देशों के जहाज.विमान तथा हेलीकाप्टर उत्तरी जावा समुद्र तथा दक्षिण बोर्नो के तट पर शवों. मलबों तथा विमान के ब्लैक बाक्स की तलाश में जुटे हुए हैं।

विदेशी कंपनी ने सौ करोड़ का अनाज खरीदकर नहीं किया भुगतान

0
0
fraud-with-farmer
पश्चिमी उत्तर प्रदेश. हरियाणा और दिल्ली की मंडियों में किसानों का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनाज खरीदकर बिना भुगतान किये एक विदेशी कंपनी फरार हो गयी हैं जबकि किसान अपनी खून..पसीने कमाई की वसूली कराने के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं। पश्चिमी किसान यूनियन. के बैनर तले एकजुट हुये किसानों ने बताया कि पिछले एक साल में बुश फूड्स ओरवसीज प्राइवेट लिमिटेड और उनकी सहयोगी कंपनियों ने तीनों राज्यों की मंडियों में किसानों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनाज खरीदा है। इस दौरान किसी भी किसान को भुगतान नहीं किया गया। किसान जब साकेत के साउथ कोर्ट मॉल स्थिति कंपनी कार्यालय पर पहुँचे तो वहाँ ताला लगा पाया। कंपनी के किसी अधिकारी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। 

किसानों का कहना है कि उन्होने विभिन्न थानों में शिकायत की है. लेकिन प्राथमिकी सिर्फ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ही र्दज हो पायी है। इसमे कंपनी के निदेशक खालिद राजी. फादी. अलजोनी. विनोद शिरोही समेत अन्य अधिकारियों को नामजद किया गया है।

गोडसे के मंदिर के मामले में मोदी चुप क्यों : दिग्विजय

0
0
why-modi-scilent-on-godse-temple
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की प्रतिमा लगाने तथा उसका मंदिर बनाने के कुछ लोगों के कथित प्रयासों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। श्री सिंह ने टि्वट किया है कि अमेरिका में बीयर की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाये जाने पर हम उत्तेजित होते हैं लेकिन उनके हत्यारे को देश में पूजे जाने पर एक भी शब्द नहीं बोलते।      

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार अखिल भारतीय महासभा के कार्यर्कता मेरठ में गोडसे का मंदिर बनाने के प्रयास कर रहे है। 

चतुर्थ झारखंड विधानसभा की बैठक छह से तैयारी पूरी

0
0
jharkhand assembly
चतुर्थ झारखंड विधानसभा की प्रथम बैठक कल से शुरु होगी और इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । अस्थायी अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने आज यहां सदन की बैठक के मद्देनजर अधिकारियो की बैठक बुलाई और उन्हें उचित दिशा  निर्देश दिये 1 उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले नव निर्वाचित विधायकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाये तथा सत्र के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाये  उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में नये सदस्य इस बार चुनकर आये है इसलिये उनकी पहचान सही ढंग से हो इसके लिये नये सदस्यों से जीत का प्रमाण पत्र साथ लाने और विधानसभा के अधिकारियो को दिखाने के लिये कहा गया है । श्री मरांडी ने कहा कि सत्र के दौरान अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा विधानसभा औषधालय में चिकित्सकों की तैनाती के लिये भी  निर्देश दिये गये है । बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती    पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार समेत प्रदेश के आला अधिकारी और विधानसभा के पदाधिकारी शामिल थे. विधानसभा के प्रथम सत्र की बैठक छह जनवरी से नौ जनवरी तक आयोजित होगी.

श्री मरांडी ने बताया कि विधानसभा के बैठक के पहले दिन कलनव निर्वाचित सदस्यों का शपथ होगा 1 उन्होंने बताया कि जो नव निर्वाचित सदस्य छह जनवरी को शपथ नहीं ले पायेंगे उनके लिये सात जनवरी की तिथि भी शपथ के लिये निर्धारित की गयी है । उन्होंने बताया कि सात जनवरी को ही झारखंड विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव होगा तथा आठ जनवरी को राज्यपाल डा. सैयद अहमद सदन में अपना अभिभाषण देंगे. उन्होंने बताया कि इसी दिन वित्तीय वर्ष 2014-।5 के लिये द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का भी उपस्थापन किया जायेगा.  श्री मरांडी ने बताया कि सत्र के अंतिम दिन नौ जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव पेश किया जायेगा तथा इस पर वाद विवाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन ही वित्तीय वर्ष 2014श।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद विवाद    मतदान  तत्संबंधी विनियोग विधेयक को पारित किया जायेगा.

पनगढिया बने नीति आयोग के उपाध्यक्ष

0
0
pangadhiya-first-niti-ayog-vice-president
सरकार ने जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद पनगढिया को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज यह घोषणा की गयी। सरकार ने योजना आयोग की जगह नीति आयोग का पिछले सप्ताह की गठन किया था। आयोग के पूर्णकालिक सदस्य अर्थशास्त्री विवेक देबराय और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन .डीआरडीओ. के पूर्व सचिव डा. वी के सारस्वत होंगे। 

पदेन सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में केंद्रीय सडक एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलौत और मानव संसाधन मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी।

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में चल रही है हवाई सरकार : आजाद

0
0
hawai-government-in-center
कांग्रेस ने केन्द्र में मेादी सरकार को आडे हाथ लेते हुए उसे हवाई सरकार करार दिया और कहा कि यह केवल भाषणबाजी से लोगों को गुमराह कर रही है और हमें इससे जमीनी स्तर पर मुकाबला करना होगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा बरार के पद ग्रहण समारोह के दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा किसी को भी ज्यादा समय तक गुमराह नहीं किया जा सकता। इस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और इसीलिये यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है।श्री आजाद का कहना था कि इस सरकार की वाजपेयी सरकार से किसी तरह तुलना नहीं की जा सकती 1  श्री अटल बिहारी वाजपेई जमीनी नेता थे और वह लंबे संघर्ष के बाद सत्ता तक पहुंचे थे लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आसमान से टपकी है और इसकी कोई जमीन नहीं है । इसलिए इस सरकार की नीतियों के खिलाफ जमीनी स्तर पर अभियान छेडना होगा।

उन्होंने कहा कि यह सरकार बातचीत करना नहीं जानती है। इन्हें सिर्फ भाषण देना ही आता है और हवा में बातें किया करते है। इसकी वजह यही है कि इस सरकार का नेतृत्व जमीन से उठकर नहीं आया है और जो जमीन से उठकर नहीं आते उनका मुकाबला जमीन पर संघर्ष करके ही किया जा सकता है। कांगे्रस नेता ने कहा कि युवक कांग्रेस को ब्लाक और गांव स्तर पर घर घर तक पहुंच बनानी है और संघर्षा करना है। युवक कांग्रेस को सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि पंचायत स्तर पर काम करके इस सरकार की नीतियों से लडना होगा। उन्होंने कहा कि जब उन्हें युवक कांग्रेस के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली थी तो उन्होंने पूरे देश में संघर्षा किया। कांग्रेस को उसका बडा फायदा हुआ और पार्टी बहुत कम समय तक सत्ता से बाहर रही। उनका कहना था कि युवक कांग्रेस के सामने आज फिर उसी तरह की चुनौती है और संघर्ष करके इस चुनौती का सामना करना है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live


Latest Images