Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

शार्ली एब्दो के ऑफिस पर हमला करने वालों में से एक ने किया सरेंडर

$
0
0
फ्रांस की राजधानी पैरिस में मैगजीन शार्ली एब्दो के ऑफिस पर हमला करने वाले तीन संदिग्ध आंतकवादियों में से सबसे युवा हमलावर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है । समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से गुरुवार सुबह यह खबर आई। फ्रांसीसी पुलिस ने भी बाकी दो संदिग्धों की भी पहचान कर ली है। दो अधिकारियों ने इन संदिग्धों के नाम सेड कोउआची और शेरिफ कोउआची बताएं। ये दोनों भाई हैं और उम्र के तीसरे दशक के शुरुआती वर्षों में हैं। एक अधिकारी ने कहा कि ये लोग यमन के आतंकी नेटवर्क से जुडे हैं।

एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि 18 वर्षीय हमीद मोराद ने बुधवार रात 11 बजे खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिली है कि मोराद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह किस देश का नागरिक है, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने दोनों संदिग्ध भाइयों की तस्वीरें जारी करते हुए लोगों से जानकारी देने की अपील की है। पेरिस पुलिस ने कहा, 'शेरिफ कोउआची (32) और उसके 34 वर्षीय भाई सेड के खिलाफ गिरफ्तारी के वॉरंट जारी कर दिए गए हैं। ये दोनों संभवत: हथियारों से लैस हैं और खतरनाक हैं।

शेरिफ कोउआची को आतंकवाद के आरोपों में वर्ष 2008 में दोषी ठहराया गया था। उस पर इराक में चल रही बगावत के दौरान लड़ाकों को मदद पहुंचाने का आरोप था और उसे 18 महीने कैद की सजा सुनाई गई थी। वर्ष 2008 में हुई सुनवाई के दौरान शेरिफ ने अदालत से कहा था, 'मैं इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन से युद्ध के विचार में वाकई यकीन रखता हूं।'उसने कहा था कि ऐसा करने के लिए उसके उस गुस्से ने प्रेरित किया, जो टीवी पर अबू गरेब स्थित जेल में इराकी कैदियों के साथ किए जा रहे बर्बर व्यवहार की तस्वीरों को देखकर उपजा था।

इस बीच पैरिस और अन्य शहरों में लोगों ने हमले के खिलाफ मौन जूलुस निकाला है। दुनिया भर में इन हमलों की व्यापक रूप से निंदा की जा रही है। फ्रांसीसी मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा है कि एक हमलावर पहले भी आतंकवाद के आरोप में दोषी साबित हुआ है। फ्रांस के उत्तर पूर्वी शहर रिएम्स में भी पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है, वहां एक संदिग्ध हमलावर का घर बताया जा रहा है।

व्यंग्य छापने वाली वीकली मैगजीन शार्ली एब्दो के दफ्तर में बुधवार को आतंकवादी हमला हुआ। क्लाशनिकोव और रॉकेट लॉन्चर से लैस नकाबपोश हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए। हमले में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। यह मैगजीन फरवरी 2006 में पैगंबर मुहम्मद का कार्टून छापने को लेकर चर्चा में आई थी। मैगजीन ने ईसा मसीह, ईसाइयत और फ्रांस के नेताओं पर भी करारे व्यंग्य किए हैं।  
अधिकारियों ने कहा है कि तीन आतंकवादियों ने हमला किया। हमलावर 'अल्लाह ओ अकबर'का नारा लगाते हुए मैगजीन के दफ्तर में घुसे थे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले में जो 10 पत्रकार मारे गए, उनमें मैगजीन के एडिटर स्टीफन और तीन कार्टूनिस्ट भी थे। इनमें एक कार्टूनिस्ट वह था, जिसने विवादित कार्टून बनाया था। एडिटर को धमकियां मिलती रही थीं और वह पुलिस सुरक्षा में रहते थे। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर वहां से भाग गए। हमलावरों को यह नारा लगाते सुना गया कि पैगंबर का बदला ले लिया गया। एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि हमलावर खुद को अल कायदा से जुड़ा हुआ बताया था।





अब आपकी फोटो भी हो सकती है डाक टिकट पर !!

$
0
0
krishna kumar yadav
डाक टिकट पर महात्मा गांधी. जवाहरलाल नेहरू  या देश की किसी महान विभूति की फोटो ही नहीं बल्कि अब आपकी फोटो भी हो सकती है । डाक सेवा के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने आज यहां बताया कि डाक विभाग 09 तथा।0 जनवरी को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृ तिक केन्द्र. इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रर्दशनी इलाफिलेक्सश2015 में .माई स्टैम्प.की सुविधा दी जायेगी ताकि प्रयागवासी डाक टिकटों पर अपनी फोटो देखने का सुखद अहसास प्राप्त कर सकें.  श्री यादव ने बताया कि माई स्टैम्प सेवा का लाभ उठाने के  लिए एक फार्म भरकर उसके  साथ अपनी फोटो और तीन सौ रुपये जमा करने होगे 1 डाक विभाग फोटो को स्कैन करके  आपकी खूबसूरत डाक टिकट बना देगा। एक शीट में कु ल 12 डाक टिकटों के  साथ फोटो लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यदि कोई तत्काल भी फोटो खिंचवाना चाहे तो उसका भी प्रबंध किया गया है। पांच रुपए के  डाक टिकट में आपकी तस्वीर होगी उसे देशभर में कहीं भी भ्ोजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्यिों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है। 

इलाहाबाद परिक्षेत्र के  निदेशक श्री यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृ तिक के न्द्र में स्थित कला वीथिका में आयोजित होने वाली उक्त प्रर्दशनी में देश.विदेश के  तमाम बहुमूल्य डाक टिकट प्रर्दशित किये जाएंगे। इसमें सिर्फ  इलाहबाद ही नहीं बल्कि बाहर के भी फिलेटलिस्ट अपने डाक टिकटों व अन्य फिलेटलिक सामगि्रयों की प्रर्दशनी लगाएंगे। श्री यादव ने बताया कि इस प्रर्दशनी के माध्यम से लोग जहां तमाम डाक टिकटों के पीछे छिपी कहानी से अपने को जोड सकें गे वहीं युवाओं में डाक टिकट संग्रह के प्रति अिभरुचि भी विकसित की जाएगी। प्रर्दशनी के दौरान स्कू ली बच्चों के लिए फिलेटलिक वर्कशाप. पत्र लेखन स्टैम्प डिजाइन एवं क्विज जैसी तमाम आर्कषक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।

चार्ली हेब्दो दफतर के एक हमलावर ने खुद को किया पुलिस के हवाले

$
0
0
one-of-france-terorist-surrender
फ्रांस की राजधानी पेरिस के व्यंग पत्रिका चार्ली हेब्दो पर हमला करने वाले तीन संदिग्ध आतंकवादियों में से एक हामिद मोराड(19) ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि दो अन्य की भी पहचान कर ली गई और पुलिस तेजी से इनकी तलाश कर रही है। पेरिस के प्रासीक्यूटर कार्यालय के एक अधिकार ने आज बताया कि तीनों हमलावरों में सबसे छोटे हामिद मोराड ने बेल्जियम की सीमा से लगते चार्लीविले मिजीहरज के एक पुलिस थाने में जा कर आत्मर्समपण कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय टेलीविजन बीएएफएम टी वी ने एक अपुष्ट सूत्र के हवाले से बताया कि हमलावर ने अपना नाम सोशल मीडिया में सामने आने के बाद खुद को पुलिस के हवाले करने का निर्णय किया। फ्रांस की पुलिस इस हमले में शामिल दो भाइयों शरीफ क्वाचि.32. तथा सईद क्वाचि .34. की तेजी से तलाश कर रही है। दोनों फ्रांस के ही नागरिक है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शरीफ क्वाचि को पहले भी आतंकवाद की एक घटना के लिए 18 महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी। पुलिस ने दोनों भाइयों की तस्वीरे जारी की है और इनसे संबंधित जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि हथियारों से लैस ये खतरनाक लोग है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक हमलावर की पहचान उसके पहचानपत्र से की गई जिसे घटनास्थल से बरामद किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों क्वाचि भाइयों तथा उनसे जुडे सूत्रों की तलाश में आतंकवाद विरोधी पुलिस रिम्स स्ट्रासबर्ग तथा पेरिस के कई जगहों पर छापे मार रही है। उन्होंने बताया कि दो सशस्त्र हमलावरों के फरार हो जाने से शहर में और हमले होने का खतरा बढ गया है। सरकार ने देश में उच्चतम स्तर का अलर्ट जारी करते हुए. यातायात के अड्डो. धार्मिक स्थलों. मीडिया कार्यालयों तथा डिपार्टमेंटल स्टोरों की सुरक्षा बढा दी है। राष्ट्रपति प्रांसुआ ओल्हांद ने कल शाम देश के नाम एक संदेश में कहा था निसंदेह यह एक आतंकवादी हमला है और आज पूरा फ्रांस निशाने पर है। उन्होंने आज एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। चार्ली हेब्दो पर कल शाम हुए हमले की जिम्मेदारी हालांकि अभी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है लेकिन एक प्रत्यक्र्षदशी ने 20 मिनट डेली न्यूजपेपर को बताया कि हमलावर ने घटनास्थल से फरार होने के लिए कार में बैठने से पहले कहा था मीडिया को बता देना कि यह यमन के अल कायदा का काम है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट तथा कई अन्य संगठनों ने इस हमले की इंटरनेट पर तारीफ की है। यूरोप के तमाम देश इस बात के फिक्रमंद है कि  इराक और सीरिया से लौटने वाले लडाके अपने..अपने देशों में आतंकवादी हमले कर सकते है। 

पत्रिका राजनीति तथा धार्मिक नेताों पर व्यंग्य करने तथा उनके कार्टून छापने के लिए मशहूर है। पत्रिका ने पैगम्बर मोहम्मद साहब पर कई कार्टून छापे थे जिसके बाद से यह पत्रिका कट्टरपंथियों के निशाने पर थी। उसनें हाल ही में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल बगदादी का कार्टून भी टि्वटर पर शेयर किया था। कल इस पत्रिका के कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में कई मशहूर कार्टूनिस्टों सहित 12 लोग मारे गए थे। फ्रांस के टेलीविजन में दिखाए गए फुटेज में इमारत के बाहर काले कपडे पहने दो व्यकि्त दिखाई दे रहे है। उनमें से एक ने घटनास्थल पर घायल पडे पुलिर्सकमी को नजदीक से गोली मार दी और दोनों इमारत की ओर आगे बढ गए। एक अन्य टीवी आई टेली ने दिखाया कि एक हमलावर फ्रें च भाषा में चिल्ला रहा है हमने चार्ली हेब्दो को मार दिया हमने पैगंबर मोहम्मद का बदला ले लिया। विश्व के तमाम मुल्कों ने इस हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे कायराना हरकत बताया है। उधर प्रेंच काउंसिल आज द मुस्लिम फेथ (सीएफसीएम) के प्रमुख दलीब बोऊबाकर ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद बर्बर हरकत है तथा लोकतंत्र एवं प्रेस की आजादी पर हमला भी। उन्होंने कहा कि इसको अंजाम देने वाले सच्चे मुसलमान होने का दावा नहीं कर सकते। 

चार्ली एबदो हमलावरों को 51 करोड का इनाम देंगे याकूब

$
0
0
haji yaqoob qureshi
बहुजन समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने फ्रांस के बहुचर्चित अखबार .चार्ली एबदो. के पेरिस स्थित दफतर पर कल शाम हुए आतंकी हमले का समथरन करने के साथ आज हमलावरों को 51 करोड रुपये का इनाम देने का सन्सनीखेज ऐलान किया. श्री कुरैशी ने कहा कि पैगम्बर की शान में गुश्ताखी करने वाले चार्ली एबदो के कार्टूनिस्ट और पत्रकारों की तरह अपनी मौत को न्यौता देंगें. इस्लाम के धर्म गुरुों की इस राय के विपरीत कि धर्म में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं होता प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कुरैशी ने आज मेरठ में कहा .. रसूले इश्क उन्हें सजा देते हैं . 

पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने की जुर्रत करने वाले मौत के हकदार हैं  और उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है. श्री कुरैशी ने कहा कि पैगम्बर साहब ने शान्ति और प्रेम के संदेश का प्रसार किया लेकिन कुछ लोग धर्म का अपमान करने की कोशिश में जुटे हैं. चार्ली एबदो अखबार के दफतर पर कल हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंनें कहा कि वह मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने वालों का सिर कलम करने वाले को 51 करोड रुपये का पूर्व घोषित इनाम देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा अगर वे इनाम की रकम मांगेंगें तो मैं उन्हें यह धनराशि देने को तैयार हूॅ. गौरतलब है कि श्री कुरैशी ने 2006 में मेरठ की एक जनसभा में पैगम्बर साहब का कार्टून बनाने वाले डेनिस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड रुपये का इनाम देने का एलान करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

इस बीच श्री कुरैशी के विवादास्पद बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि श्री कुरैशी का बयान सबको साथ लेकर चलने की हमारे देश की  .वसुधैव कुटुम्बकम. की मूल भावना के खिलापं है । उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए उधर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानुन व्यवस्था मुकुल गोयल ने कहा कि कानून की निगाह से हम इस बयान पर गौर करने के बाद बसपा नेता के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. ज्ञातव्य है कि पेरिस स्थित चार्ली एबदो के कार्यालय में कल शाम किए गये सशस्त्र हमले में दस पत्रकारों समेत 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी. श्री कुरैशी लोकसभा के पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी थे और उन्हें एक लाख 60 हजार वोट मिले थे.

जीतनराम मांझी पर हो सकता है फैसला

$
0
0
जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को दिल्ली आगमन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस बीच बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 'भविष्य'को लेकर भी विचार विमर्श हो सकता है।

हालांकि उनकी इस यात्रा के पीछे मुख्य योजना तो उनके जनता परिवार के घटक दलों के बीच विलय की प्रक्रिया पर विचार विमर्श की बताई जा रही है। मगर, साथ ही मांझी के भविष्य पर चर्चा की सम्भावना से न तो जनता दाल (यू) के नेता और न ही राष्ट्रीय जनता दाल के नेता इंकार रकर रहे हैं। वैसे भी मांझी ने पिछले 48 घंटों में अपने बयानों और निर्णय से साफ कर दिया हैं कि वह नीतीश कुमार के इशारे पर चलने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार भी वह अपनी मर्जी और अपने अलग एजेंडे के साथ ही चलाएंगे।

नीतीश कुमार के नजदीकियों की मानें तो नीतीश मांझी के कदमों से न केवल दुखी हैं बल्कि उनको सीएम बनाए जाने के के फैसले पर अफसोस भी जाहिर कर रहे हैं। वहीं मांझी के नजदीकियों का कहना हैं कि पिछले कुछ महीनों में अपने कामों से न केवल उन्होंने पार्टी के विधायकों का दिल जीता है बल्कि दलित समाज के नए नेता बनकर भी उभरे हैं। ऐसे में उनकी लोकप्रियता को कोई पचा नहीं पा रहा और फिलहाल उन्हें 'छेड़ना'मुश्किल है क्योंकि इससे वह बीजेपी के पाले में भी जा सकते हैं। मांझी आगामी विधानसभा चुनावों में महादलित वोटर के नए अवतार बनकर उभरेंगे।

वैसे जनता दाल (यू) और राष्ट्रीय जनता दाल के नेता मानते हैं कि मांझी को जितनी ढील दी जाएगी, वह महागठबंधन के हितों का नुकसान ही करेंगे। इसलिए, उनके सम्बन्ध में अब कोई भी निर्णय पार्टी को जल्द से जल्द लेना चाहिए। मांझी को शायद अपने खिलाफ बन रहे इस माहौल का अंदाजा हो चुका हैं इसलिए उन्होंने पार्टी नेताओं को खुश रखने के लिए बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी भी शुरू कर दी है।

राष्ट्रपति से अध्यादेश वापस लेने की मांग

$
0
0
demand-to-president-for-land-ordinance-roll-back
देश के जाने.माने बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यर्कताों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के लिए लाये गये अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यर्कता अरूणा राय. न्यायमूर्ति राजिंदर सच्चर. नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मोहिनी गिरि. पूर्व केन्द्रीय विधि मंत्री शांति भूषण. फिल्म निर्देशक आनंद पटवद्र्धन. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जयंती घोष. जाने माने पत्रकार प्रफुल्ल किदवई. हर्ष माथुर. वंदना शिवा समेत कई बुद्धिजीवियों ने श्री मुखर्जी को कल लिखे पत्र में यह मांग की है। उन्होंने अपने पत्र की प्रतियां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी भेजी है। पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जनआंदोलनों के कार्यर्कताों तथा राजनीतिक कार्यर्कताों से विचार. विर्मश के बाद भूमि अधिग्रहण कानून 2013 पारित हुआ था और उसमें किसानों के अधिकारों की रक्षा की गयी थी एवं जबर्दस्ती भूमि अधिग्रहण को रोका गया था। इस कानून में किसानों तथा ग्रामीणों की सहमति का ख्याल रखा गया था लेकिन अध्यादेश लाकर उन कानून की जनपक्षधरता को खत्म किया गया और भूमि अधिग्रहण करते समय लोगों की सहमति एवं सामाजिक आकलन के प्रावधान को खत्म कर दिया गया।

पत्र में कहा गया है कि इस अध्यादेश के जरिए किसानों की जमीन जबर्दस्ती छीन ली जायेगी और उनकी रोजी रोटी तथा आजीविका का जरिया खत्म हो जायेगा तथा निजी परियोजनाों एवं पीपी माडल को बढ़ावा दिया जायेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि जब उच्चतम न्यायालय ने साफ कहा है कि अध्यादेश तब लाया जाये जब संसद का सत्र नहीं चल रहा हो और कोई आपात स्थिति पैदा हो जाये पर भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक न लाकर सत्र समाप्त होते ही अध्यादेश लाना उचित नहीं है। हमने अखबारों में भी पढ़ा कि आपने हस्ताक्षर करते हुए भी अध्यादेश की तत्काल आवश्यकता के बारे में सरकार से पूछताछ की थी। पत्र में कहा गया है कि आप संविधान के रक्षक है. इस नाते इस अध्यादेश पर पुनर्विचार कर इसे तत्काल खारिज करें एवं संसद के बजट सत्र में सरकार को इसके स्थान पर विधेयक लाने की सलाह दें। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर 08 जनवरी)

$
0
0
छठवें राज्यपाल के रूप में डा. कृष्ण कांत पाॅल ने ली राज्यपाल पद की शपथ 
  • संवेदनशील राज्य होने के कारण निरन्तर सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता: राज्यपाल 

uttrakhand-news
देहरादून, 8 जनवरी   राजभवन उत्तराखण्ड  में गुरुवार दोपहर  उत्तराखण्ड के छठवें राज्यपाल के रूप में डा0 कृष्ण कांत पाॅल ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति वी. के. बिष्ट ने राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल ने समारोह को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड की इस पावन भूमि पर औपचारिक रूप से प्रवेश करते हुए मुझे अत्यंत गर्व का आभास हो रहा है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं इस पद की सर्वोच्च परम्परा को बनाए रखूँगा, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए पवित्र हैं। जो शपथ मैंने अभी ली है वह संविधान की गरिमा व यहाँ के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए मुझे सदैव समर्पित रखेगी। इस जिम्मेदारी का मैं अपनी सभी क्षमताओं के साथ निर्वहन के लिए वचनबद्ध हूँ। उन्होंने कहा मुझे इससे पूर्व पूर्वोत्तर भारत में राज्यपाल के रूप में मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उत्तराखण्ड एक सुन्दर राज्य है और इसके प्रतिभाशाली लोग और इसकी समृद्ध परम्परा, भारत की विविधता और भव्यता में एक अलग ही रंग जोड़ती है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड का नैनीताल, एवं देहरादून राजभवन, जो पहले सर्किट हाउस के रूप में जाना जाता है, इनका एक समृद्ध इतिहास रहा है तथा यह कई प्रतिष्ठित लोगों का निवास रहा है, और उनमें से एक होना, मेरे लिए एक दुर्लभ सम्मान है। उन्होने कहा उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मुझ पर एक गंभीर जिम्मेदारी आती है। यह जिम्मेदारी जितनी प्रेरक है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी। इसलिए आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतर कर मैं इस जिम्मेदारी को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में विकास की अपार सम्भावनाएं एवं क्षमताएं हैं। इसके वन, जल संसाधन, खनिज संपदा तथा प्राणपोषक जलवायु यहाँ के लोगों की क्षमता से मिलकर राज्य की अर्थव्यवस्था, विज्ञान, तकनीकी को ज्ञानवान समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार इस दिशा में पहले से ही कार्य कर रही है। शांति का वातावरण विकास और समृद्धि के लिए आवश्यक है। हमें एक अनुकूल सामाजिक परिवेश की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों के समावेशी विकास के लिए हमें शासन द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। हमारी जनता के हित खासकर गरीब लोगों के हित सर्वोच्च होने चाहिए। उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदाओं और प्रदूषण की दृष्टि से एक संवेदनशील तथा चुनौतीपूर्ण राज्य होने के कारण यहाँ पर निरन्तर सजग और सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण के कार्यों में पर्यावरण और स्थानीय आवश्यकता के बीच संतुलन अपेक्षित है।  उन्होंने कहा  हम सबको  मिलकर देवताओं की इस पावन भूमि के लिए कार्य कर इसे विकास की नई ऊँचाईयों तक ले जाकर सिद्ध करें कि यह भूमि पावन और सुन्दर होने के साथ-साथ अत्यन्त प्रगतिशील भी है।’’ शपथ ग्रहण एवं समारोह को सम्बोधित करने के बाद राज्यपाल ने भारतीय सेना के सिक्ख रेजिमेंट द्वारा दिये गये सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया। शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्य सचिव श्री एन.रविशंकर ने भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी नियुक्ति अधिपत्र पढ़कर सुनाया। 
 शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, सभी सांसद, विधान सभा के सदस्यों सहित राज्यपाल के निकटतम परिजन, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय से माननीय न्यायमूर्तिगण, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य, लोक सेवा अभिकरण, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद सभी ने राज्यपाल को शुभकामनायें दी।

डेरा सच्चा सौदा को अदालत से राहत नहीं, सुनवाई 25 फरवरी को

$
0
0
no-releaf-for-dera-sachcha-sauda
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जबरन नपुंसक बनाने के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. से जांच कराने के एकल खंडपीठ के फैसले के खिलाफ की गई अपील पर डेरा सच्चा सौदा को आज तत्काल कोई राहत प्रदान न करते हुए इस मामले में सुनवाई 25 फरवरी तक स्थगित कर दी। 
    
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस.जे. वजीफदार और न्यायमूर्ति ए. जी.मसीह की खंडपीठ ने अपील सुनवाई करते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने के एकल खंडपीठ के पैं सले को तत्काल निरस्त करने के डेरा के अनुरोध को ठुकरा दिया। खंडपीठ ने इसके साथ ही सीबीआई और हरियाणा सरकार को भी इस सम्बंध में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई 25 फरवरी तक स्थगित कर दी। 
    
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 400 श्रद्धालुओं को यह कहते हुए नपुंसक बनाया गया था कि उन्हें सीधे ईश्वर की प्राप्ति होगी। इन्हीं श्रद्धालुओं में से एक हंसराज चौहान ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में मुकदमा र्दज कराया था जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति के .कानन की एकल खंडपीठ ने गत 23 दिसम्बर को मामले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए थे।      अदालत के आदेशों के बाद सीबीआई ने डेरा प्रमुख के खिलाफ कल मामला र्दज किया था। एकल खंडपीठ के इस फैसले को डेरा ने कल ही उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए इसे निरस्त करने का अनुरोध किया था। डेरा की दलील थी कि अगर कोई र्मजी से नपुंसक बनता है तो यह मानवाधिकार का हनन नहीं है। 

दिल्ली में कांग्रेस फिर से मजबूत हो रही है : लवली

$
0
0
congress-recovering-in-delhi-said-lovely
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दावा किया है कि राजधानी के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. और आम आदमी पार्टी .आप. के झूठे वादों से सबक ले लिया है और अब लोगों का रुझान फिर से कांग्रेस की तरफ होने लगा है। प्रदेश कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी .बसपा. और आम आदमी पार्टी .आप. के कई नेताों को कांग्रेस में शामिल किए जाने के मौके पर श्री लवली ने कहा कि भाजपा और आप ने पिछले चुनाव में लोगों को बिजली. पानी के शुल्क में भारी कटौती का जो सब्जबाग दिखाया था वह अब बेनकाब हो चुका है। दिल्ली के लोग इनके झांसे में आ गए लेकिन अब वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। विधानसभा में पूर्व विधायक दल के नेता हारुन यूसुफ ने भी उम्मीद जताई कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति में आशातीत सुधार होगा। 
    
इस अवसर पर पिछले विधानसभा चुनाव में घोंडा से बसपा के उम्मीदवार नरेश चंद राठौर. त्रिनगर से बसपा प्रत्याशी रविराज यादव . कार्डिनेटर  समसुद्दीन सैफी . ओमप्रकाश चौटाला. महेन्द्र सिंह मटियाला. भारतीय जनता पार्टी के .अनुसूचित जाति मोर्चा. के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और बडी संख्या में आम आदमी पार्टी .आप. के कार्यर्कता कांग्रेस में शामिल हुए। श्री लवली और श्री यूसुफ ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में अपने 15 साल के शासन के दौरान राजधानी की तस्वीर बदल दी थी. लेकिन पिछले एक साल से सभी विकास कार्य ठप्प पडे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा और आप से मोह भंग हो रहा है और उम्मीद है कि कांग्रेस फिर से मजबूत होकर दिल्ली में शानदार प्रर्दशन करेगी।

बरौनी खाद कारखाना के लिए प्रस्ताव शीघ्र : सुशील मोदी

$
0
0
barauni-refinary-will-relaunch
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के बरौनी स्थित खाद कारखाना को फिर से चालू करने के लिए शीघ्र ही मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव लायेगी. श्री मोदी ने दिल्ली में केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनन्त कुमार से मिलने के बाद श्री मोदी ने यहां बयान जारी कर कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें बताया कि बरौनी खाद कारखाना को पुनस्र्थापित करने के लिए मंत्रालय तत्परता से कार्रवाई कर रहा है । बरौनी उर्वरक कारखाना को चालू कराने के लिए केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव शीघ्र ही पेश किया जाएगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री के अनुसार केन्द्र सरकार गोरखपुर और सिंदरी खाद कारखाना को चालू कराने के लिए भी प्रयासरत है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बरौनी खाद कारखाना को चालू कर केन्द्र सरकार बिहार के किसानों को बड़ी राहत देने के लिए संकल्पित है । उन्होंने आश्वस्त किया है कि बिहार में यूरिया खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी और निर्धारित कोटे की आपूर्ति समय पर की जाएगी.

श्री मोदी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री से बातचीत के दौरान मंत्राल के अधिकारियों ने बताया कि असली परेशानी बिहार में यूरिया लेकर आने वाले रेलवे के रैक को समय से खाली नहीं करना है। रैक को खाली करने में 9 घंटे की जगह 15 से 25 घंटे का समय लग रहे है। दूसरी ओर प्रदेश में उपलब्ध यूरिया के वितरण की व्यवस्था भी काफी लचर है। खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से छापेमारी और अन्य निरोधत्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। भाजपा नेता के अनुसार मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सीमाई इलाकों से नेपाल में बड़े पैमाने पर यूरिया की तस्करी होने की शिकायतें भी मिल रही है। ऐसे में सरकार को स्थानीय विधायकों के साथ जिलों में बैठक कर खाद की कालाबाजारी और तस्करी पर रोक लगाने की कारगर पहल करनी चाहिए। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में यूरिया के कारोबार को निजी हाथों में छोड़ दिया गया है। दो साल पूर्व पैक्सों को खाद के कारोबार के लिए ढ़ाईशढ़ाई लाख रूपये की पूंजी दी गई थी लेकिन अब उन्हें कोई पूंजी नहीं दी जा रही है। पूंजी के अभाव में पैक्स खाद का कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार को मध्यप्रदेश और अन्य राज्य सरकारों की तरह बिहार में भी एक लाख मीटि्रक टन यूरिया का बफर स्टॉक रखना चाहिए ताकि जरू रत के समय किसानों को खाद की किल्लत नहीं हो।

दुमका में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना करने का प्रस्ताव

$
0
0
jharkhand high court
चौथी झारखंड़ विधानसभा के प्रथम सत्र के तीसरे दिन आज सदन ने दुमका में झारखंड़ उच्च न्यायालय का खंडपीठ की स्थापना करने के प्रस्ताव को र्सवसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी ने सदन में दुमका में झारखंड उच्च न्यायालय के खंडपीठ स्थापना करने की मांग की। इस पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि वह भी दुमका में झारखंड उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखते है। झारखंड विकास मोर्चा .प्रजातांत्रिक. के प्रदीप यादव ने इसका र्समथन करते हुये कहा कि पूरी सदन की यह र्सव सम्मत राय है। 

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि इस प्रस्ताव को सदन में र्सवसम्मति से मंजूर किया है और इसके लिये केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा ने आज सदन की सदस्यता की शपथ ली।

भारत से संबंध सुधार के ईमानदारी से प्रयास किए : शरीफ

$
0
0
try-to-make-good-relation-with-india-said-sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उन्होंने भारत की नयी सरकार के साथ संबंध सुधारने के प्रयास इमानदारी के साथ किए किन्तु भारत से अनुकूल उत्तर नहीं मिला। पाकिस्तान रेडियो की खबर के अनुसार श्री शरीफ ने बहरीन में प्रवासी पाकिस्तानियों की बैठक में कहा कि भारत ने कश्मीरी नेताों से पाकिस्तानी उच्चायुक्त की बातचीत के चलते दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता स्थगित कर दी जबकि कश्मीरी नेताों से भेंट की परम्परा पिछले साठ वर्ष से चली आ रही थी। पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छा संबंध चाहता है। 

उन्होंने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आर्थिक विकास के लिए इसे समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शांति वार्ता विफल होने के बाद ही सेना का र्जब ए अज्ब अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के अनुकूल परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष में अफगानिस्तान ने सहयोग का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान भी इस लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ सहयोग करेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जनवरी)

$
0
0
मेघनगर जनपद के वार्ड 7 वं 14 से भाजपा अधिकृत प्रत्याषी घोषित

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने जनपद पंचायत मेधनगर के वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 14 के लिये पार्टी के अधीकृत प्रत्याषी के नामों की घोषणा कोर ग्रुप की सहमति एवं अनुसंषा के अनुसार कर दी है । मेघनगर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा की श्रीमती लीला तकेसिंह धोती को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है । मेघनगर जनपद के रंभापुर क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सीट पर पार्टी के प्रति पूरे समर्पित भाव से कार्य करने वाली श्रीमती लीला तकेसिंह घोती का व्यापक जनाधार होकर  उनकी गा्रमीण जनता में अच्छी पकड है तथा उनके द्वारा लोगों की समस्याओं एवं परेषानियों के निराकरण में निस्वार्थ भाव से सेवा की जारही है । इनकी उम्मीदवारी घोषित किये जाने पर पूरे रंभापुर अंचल में प्रसन्नता की लहर दौड गई है तथा लोगों का व्यापक जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । इसी तरह वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती सुषीला भाबोर को भाजपा ने अपना समर्थित प्रत्याषी घोषित किया है ।  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मंडल अध्यक्ष कमलेष डामोर, मंडल महामंत्री कमलेष दांतला, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भाजपा के अधिकृत व समर्थित प्रत्याषियो को प्रचण्ड मतों से जीत दर्ज करवाने के लिये कार्य करें । भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के मतदाताओं से भी अपील की है कि भाजपा समर्थित श्रीमती लीला तकेसिंह एवं सुषीला भाबोर को अपना आषीर्वाद प्रदान कर क्षेत्र के चहूंमुखी विकास के लिये अपने मत का सदुपयोग करें ।

भाजपा ने थांदला जनपद के पार्टी समर्थितों की सूची जारी की 
  • भाजपा समर्थितों को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के  जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा आज  जनपद पंचायत थंादला के लिये भाजपा समर्थित  अधिकृत प्रत्याषियों की  सूची जारी कर दी गई है । तदनुसार थांदला जनपद के वार्ड क्रमांक 1 से जालमसिंह डामोर,  वार्ड 2 से रादूसिंह डामोर, वार्ड  4 से रमण डामोर, वार्ड 5 से श्रीमती हवली दिलीप कटारा, वार्ड 6 से श्रीमती सेवला कमजी भूरिया, वार्ड 7 से श्रीमती कल्ला कोमलसिंह , वार्ड 8 से दिलीप कटारा, वार्ड 9 से श्रीमती मरिया प्रकाष, वार्ड 10 से मंगली हवसिंह भूरिया, वार्ड 11 से पूनीबाई कैलाष, वार्ड 13 से श्रीमती मन्ती नाथु अड, वार्ड 14 से रीमती लीला हरचंद कटारा,, वार्ड 16 से शैतान बाबू, वार्ड 17 से झितरी तोलसिंह, वार्ड 18 से कचरूभाई एवं वार्ड 19 से नब्बू गरवाल को पार्टी का अधिकृत प्रत्याषी बनाया गया है । वार्ड क्रमांक 3,12 एवं 15 के लिये पृथक से नामों की घोषणा की जावेगी । भाजपा अध्यक्ष षैलेष दुबे ने ऐसे प्रत्याषियों जिन्होने भाजपा के प्रत्याषी के रूप में अपना नामांकन दाखित किया है, वे अधिकृत प्रत्याषियों के समर्थन में अपना नाम वापस लेकर अधिकृत प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार का कार्य कर पार्टी की जीत सुनिष्चित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । थांदला जनपद प्रभारी विष्वास सोनी, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला मंत्री गणराज आचार्य ने क्षेत्रके मतदाताओं से अपील की है कि क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये भाजपा समर्थित अधिकृत प्रत्याषियों को प्रचण्ड बहुमत से विजयश्री दिलवा कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में अपने मत का उपयोग करे  तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्षेत्र में क्रियान्वयन करवाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें ।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

श्रीराम का जीवन हम सभी के प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय -
  • मानव अपने किये कर्मो का फल भोगता ही है- मुनि श्री आदित्यसागर जी 

jhabua news
झाबुआ --- भगवान श्रीराम के जीवन से हम सभी को जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। प्रभू श्री राम ने इस धरती पर अवतार लेकर संसार के  हम सभी  प्राणियों को,पृथ्वीवासियों को जीवन जीने की कला सिखाई । राम का जीवन मर्यादा से परिपूर्ण था उन्होने स्वयं ही षब्द से नही वरन अपने आचरण में इन बातों को लाकर एक आदर्ष उदाहरण प्रस्तुत किया था । प्रारब्ध के बंधन से छूटकारा नही मिल पाता है और उसे भोगना ही पडता है । जहां भगवान श्रीराम का सुबह राज तिलक होना था,उन्ही राम को बनवास मे जाना पडा था । राम ने हमेषा ही अपने जीवन मे समता का वरण किया तथा दुख सुख में समानभाव से रहे तथा सभी परिस्थितियों में आनन्दपूर्वक रह कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । राम का जीवन हम सभी के लिये षिक्षा प्रदान करता है कि जीवन में जीवन मे जब कर्म का उदय होता है तो सुख वैभव मिलता है वही कर्म के व प्रारब्ध के कारण ही जीवन मे उतार चढाव आता है। दुख सुख जीवन मे अवष्यंभावी होते है इसलिये इस प्रकार की धटनाओं के आने जाने पर धैर्य बनाये रखना चाहिये । हर्ष और विषाद कर्मो के कारण ही होते रहते है इससे विचलित नही होकर प्रभू स्मरण एवं चिंतन में रहना चाहिये । पूर्व जन्मो के पाप कर्मो के कारण  उसका नकारात्मक फल प्राप्त होता है विपत्ति में हमे इस बात पर विचार करना चाहिये कि पूर्व जन्म के पाप कर्मो का ही हमे फल प्राप्त हुआ है ।  सुख की स्थितियों में हमे पूर्ण जीवन में साधु संगति, आराध्य की भक्ति मे सलग्न रहना चाहिये । दोनों की परिस्थितियों  को विचारते हुए हमे अच्छे कार्य करते रहना होगा आराध्य की भक्ति, साधु संतो की संगती से निष्चित ही हमारे पापों का क्षय होता ही है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी श्री मद्भागवत गीता में यही सन्देष दिया है कि हमे अपने कर्मो को निर्वाध गति से करना चाहिये तथा अपने जीवन को भक्ति से सराबोर करना चाहिये । उक्त उदबोधन गुरूवार को दिगंबर जैन संत पूज्य श्री आदित्य सागर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहें । स्थानीय विवेकानंद कालोनी में आहारचर्या के लिये पधारे पूज्य मुनिश्री ने कहा कि भगवान महावीर ने भी कर्म सिद्धांत को बताते हुए कहा था कि मानव अपने किये कर्मो का फल पाता ह,ै चाहे वे कार्य अच्छे या बुरे किसी भी प्रकार के हो सभी का उसी अनुरूप ही फल प्राप्त होता है । इसलिये भगवान महावीर के सन्देष को आतमसात करना चाहिये ।   म्ुानि श्री के आहारचर्या के लिये आगमन पर दिगंबर जैन समाज की महिलाओं एवं पुरूषो ने मुनि श्री की परंपरागत रूप  से अगवानी की । तथा उनके आगमन पर गहूली की जाकर उनकी जय जय कारों एवं मंगलस्तवन के साथ परिक्रमा की गई । इस अवसर पर अष्विनी सोनटके, संजय जैन, बाबुलाल अग्रवाल,चंद्रकांत षाह, श्रीमती बाला जैन, श्रीमती नूतन सोनटके, सुषमा सोनटके,पदमा मिण्डा,पुष्पा बहिन, इन्दू, संध्या, संयुक्ता शाह संध्या जैन ,सुलोचना सोनटके,आदि ने मंगलाचरण के साथ मुनिश्री का विधि विधान से पूजनादि कर आहार करवाया । इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने मुनि श्री की आरती सम्पन्न की । मुनिश्री ने इस अवसर पर सभी को आषीर्वाद देते हुए सबकी उन्नति एवं आरोग्यता के आषीर्वाद देते हुए भगवान महावीर स्वामी के सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा,अपरिग्रह आदि सन्देषों को आत्मसात कर उन पर सभी से चलने का आव्हान किया । मुनिश्री के स्थानीय दिगम्बर शांतिनाथ मंदिर में प्रातः एवं सायंकाल प्रवचनों में श्रावक श्राविकाओं का तांता लग रहा है ।

एलआईसी का वार्षिक सम्मेलन 11 को खट्टाली में 

झाबुआ --- लाईफ इंस्योरेंस एजेंट्स फेडरेषन आफ इंडिया के अध्यक्ष जानकी वल्लभ कोठारी एवं इन्दौर मंडल कौंसील सदस्य ओम प्रकाष शर्मा ने बताया कि लियाफी इकाई झाबुआ का सातवां वार्षिक स्नेह सम्मेलन आगामी 11 जनवरी रविवार को ख्टाली रोड जोबट पर आयोजित किया जारहा है । आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेषन एवं स्वल्पाहार तथा 11 से 2 बजे दोपहर तक अीिाकर्ता संगठन की विषेष बैठक आयोजित होगी । कार्यक्रम में अतिथि के रूप  में एलआईसी झाबुआ के प्रबंधक आर एस मोहनिया, सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय आलीराजपुर एन एस मेडा एवं दीपक गोधा के अलावा झाबुआ एलआईसी के समस्त विकास अधिकारीगण उपस्थित रह कर मार्ग दर्षन प्रदान करेगें । दोपहर 2-30 बजे से सायंकाल 4-30 तक मुख्य अतिथियों द्वारा अभिकर्ताओं को मार्गदर्षन दिया जावेगा सायंकाल 4-30 बजे सहभोग के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत पर्व का होगा आयोजन 

झाबुआ --आगामी 26 जनवरी 2015 को गणतन्त्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में ‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को ‘‘भारत पर्व‘‘ कार्यक्रम के लिए समन्वयक बनाया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी जिला झाबुआ को प्रदर्शनी लगवाने का दायित्व सौपा है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को बनाया जाएगा

झाबुआ ---राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नये जुडे मतदाताओं को ईपीक पहचान पत्र वितरित किये जायेगे। मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

सुधार अभियान अन्तर्गत ग्रेडिग के आधार पर 26 जनवरी को विद्यालयों को करेगे पुरस्कृत 

झाबुआ ---सुधार अभियान अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए जिले में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विभिन्न गतिविधियों के आधार पर 100 अंक की तालिका बनवाई थी एवं उसके आधार पर व्यवस्थाओं में सुधार होने पर स्कूलो की ग्रेडिग की गई, 100 अंक की ग्रेडिग के आधार पर श्रेष्ठ विद्यालय को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार हेतु प्रस्ताव शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं से प्राथमिक एवं माध्यमिक के संस्था प्रमुखों को बीआरसी को तथा हाई स्कूल के आवेदन बीईओ कार्यालय में 10 जनवरी तक भेजने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। बीईओ एवं बीआरसी पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनो की मेरिट के क्रम में अनुशंसा 14 जनवरी 2015 तक सहायक आयुक्त को करेगे। सहायक आयुक्त दोनो श्रेणी से तीन-तीन चयनित विद्यालयों का प्रस्ताव 20 जनवरी 2015 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करेगी।

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 9 जनवरी को

झाबुआ ----त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण उ.मा.वि.झाबुआ में आज 09 जनवरी 2015 को दल क्रमांक 61 से 90 तक का प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। एकलव्य आदर्श उ.मा.वि.थांदला रोड अगराल मेघनगर में 09 जनवरी को दल क्रमांक 151 से 180 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।  उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला में 09 जनवरी को दल क्रमांक 241 से 254 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में दल के पीठासीन, अधिकारी, मतदान अधिकारी 1,2,3 एवं 4 को प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है।

एक नाम निर्देशन पत्र निरस्त, 82 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये
  • जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर ने की

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण के मतदान के लिए वार्ड क्रमांक एक से 11 तक के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन 07 जनवरी तक लिये गये। आज 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्र. 1 से 11 के लिए 83 अभ्यथियों द्वारा नाम निर्देशन जमा किये गये थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने अभ्यथियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में की। संवीक्षा में श्रीमती कबु पति रमेश निवासी ग्राम तोरणिया तहसील मेघनगर का नाम निर्देशन पत्र लाभ के पद पर होने की वजह से निरस्त किया गया। शेष 82 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।

नामवापसी के लिए 10 जनवरी अंतिम तिथि
जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे है, वे यदि अभ्यर्थिता से अपना नाम वापस लेना चाहते है,तो निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी के लिए 10 जनवरी 2015 तक प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 10 जनवरी 2015 को ही निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन किया जाएगा। द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को एवं तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियों अभियान होगा

झाबुआ --- जिले में 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। प्रचार-प्रसार के लिये स्कूलों के ब्लेक बोर्ड पर पल्स पोलियों अभियान की तिथियाॅ लिखवाई गई है। स्कूलों में आयोजित होने वाले स्नेह सम्मेलनो में भी पोलियों अभियान की तिथियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार
   
झाबूआ--थाना रानापुर पुलिस द्वारा आरोपी रमेश पिता नाथिया भील, उम्र 35 वर्ष, निवासी अगेरा के अवैध कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 6,00/-रू0 की, थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा आरोपी जालू पिता पिदिया अमलियार, उम्र 42 वर्ष निवासी माण्डली छोटी के कब्जे से 24 बीयर शराब कीमती 1,500/-रूपये, आरोपी कसना पिता रतना डामोर, उम्र 21 वर्ष निवासी कालाडुंगरा के कब्जे से 18 क्वार्टर प्लेन शराब कीमती 6,00/-रूपये की, थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी बगदीराम पिता घासीराम वर्मा, उम्र 45 वर्ष निवासी सारंगी के कब्जे से 25 क्वार्टर प्लेन शराब कीमती 7,50/-रूपये की जप्त की गई।इन प्रकरणों में क्रमशः अपराध क्रमांक 10,10,17,19/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

कोयला खदानों का निजीकरण नहीं होगा : गोयल

$
0
0
no-privatisation-in-coal-mines-said-goyal
विद्युत एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज कोल इंडिया के श्रमिकों की आाशंकाों को दूर करते हुए साफ किया कि कोल इंडिया का निजीकरण नहीं कया जाएगा. श्री गोयल नें इन खबरों को भी निर्मूल बताया कि कोयला मजदूरों की  इस दो दिन की हडताल के कारण अनेक ताप बिजलीघरों में कोयले का भंडार चिंताजनक स्तर तक कम हो गया है और इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है । उल्लेखनीय है कि पांच यूनियनों ने कोल इंडिया के निजीकरण का विरोध करते हुए पांच दिन की हडताल का आह्वान किया था लेकिन ऊर्जा मंत्री के प्रयासों के चलते इसे दो दिन में ही वापस ले लिया गया 1 श्री गोयल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि बिजली की दरों में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं होने जा रही है । श्री गोयल ने इस अवसर पर अपने मंत्रालय के  200 दिनों के काम काज पर ई बुक एवं पाकिट बुक भी जारी की 1उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के प्रयास कर रही है कि  बिजली की कीमतें घटें साथ ही ऐसे नियम भी  बनाए जा रहे हैं जिनके तहत बिजली की दरों में इजाफा होने की संभावना कम हो जायेगी.

श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि कोल इंडिया का  निजीकरण नहीं किया जाएगा इसलिए र्कमचारियों को डरने की जरूरत नहीं है। उनका कहना था कि कोयला खदाने सरकार की देखरेख में चलती रहेंगी और हर स्थिति में र्कमचारियों के हितों की हिफाजत की जाएगी 1 उन्होंने कहा कि नयी खदाने खुलने से कोयला क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। श्री गोयल ने कहा कि कोयला र्कमचारी यूनियन के नेताों के साथ कल हुए  समझौते के अनुरूप  संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। समिति में मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा पांचों श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह समिति श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से  मजदूरों की समस्या को सरकार के समक्ष रखेगी और फिर उसकी सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें कल आश्वासन दिया है कि देश में कोयला का उत्पादन बढाया जाएगा और इसमें कमी नहीं आने दी जाएगी। उनका कहना था कि देश में अगले पांच साल  1.6 अरब टन कोयले का उत्पादन किया जाएगा और दस साल में इसे बढाकर तीन अरब टन कर दिया जाएगा। कोयला मजदूर संगठनों को तोडने के आरोप से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है। सभी संगठनों के प्रतिनिधि बातचीत से संतुष्ट थे और बातचीत  बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुयी  1 उन्होंने कहा कि सरकार पारर्दशी तरीके से काम कर रही है और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जो बातचीत हुई है उसे जल्द ही वेब साइट पर डाल दिया जाएगा। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जनवरी)

$
0
0
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक

छतरपुर/08 जनवरी/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, ईषानगर क्रमांक 2 के तहत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 रामगढ़ की कार्यकर्ता गायत्री साहू को परियोजना अधिकारी अमित सिंह बम्हरौलिया ने पदीय कत्र्तव्यों में लापरवाही बरतने पर पद से पृथक् कर दिया गया है। कार्यकर्ता श्रीमती साहू के विरूद्ध मुख्यालय पर निवास न करने, रिकार्ड अपूर्ण रखने सहित अन्य अनियमितताओं के आरोप थे। पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री साहू को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके अतिरिक्त मुख्यालय पर निवास करने के लिये पत्र के माध्यम से अंतिम अवसर प्रदान किया गया था। इसके बावजूद श्रीमती साहू ने मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित् नहीं किया। इस पर कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।   

तीर्थ यात्रा स्थगित 

छतरपुर/08 जनवरी/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत 10 से 15 जनवरी के मध्य प्रस्तावित तीर्थ यात्रा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के समस्त तहसीलदारों को भी तीर्थ यात्रा स्थगित होने की जानकारी से अवगत करा दिया गया है। 

मतगणना अधिकारियों का प्रशिक्षण आज 

छतरपुर/08 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत मतगणना सहायकों एवं पर्यवेक्षकों को 9 जनवरी को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। छतरपुर विकासखण्ड के लिये प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा, जबकि राजनगर विकासखण्ड के लिये शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय राजनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य आज से षुरू होगा 

छतरपुर/08 जनवरी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग के कार्य हेतु विकासखण्डवार दलों का गठन किया है। कैण्डसेट का कार्य महल रोड स्थित पुरानी तहसील प्रांगण में षुक्रवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। छतरपुर विकासखण्ड के लिये 9 जनवरी को कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। इसी तरह 10 जनवरी को राजनगर, 25 जनवरी को बड़ामलहरा, 27 जनवरी को बक्स्वाहा, 28 जनवरी को बारीगढ़, 14 फरवरी को नौगांव, 15 फरवरी को लवकुषनगर एवं 16 फरवरी को बिजावर विकासखण्ड के लिये कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। 

मेला महोत्सव में स्थानीय कवियों ने स्त्रोताओ को लोटपोट किया

chhatarpur news
नौगांव (छतरपुर) स्थानीय नौगांव नगर पालिका परिषद द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौगांव मेला महोत्सव में 7 जनवरी को स्थानीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन का शुभारंभ माॅं सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री इम्तियाज हुसैन, सांस्कृति सभापति श्री पंकज अग्निहोत्री, गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के प्रातंकीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ,वरिष्ठ कवि श्री केशवदास नायक के द्वारा किया गया । मंच पर कवियों का स्वागत नगर पालिका की ओर से श्री सुखनदन शर्मा, श्री हरिकिशुन तिवारी, श्री विजय खरे ने तिलक लगाकर किया । कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम श्री देवेन्द्र गोस्वामी ने माॅं सरस्वती की बंदना से शुभारंभ किया युवा कवि विशाल तिवारी ने श्रृगांर रस की कविता पढकर लोगो को हसया वहीं एम जावेद ने शायरी और गजले पढकर स्त्रोताओं का मन मोह लिया ओमप्रकाश प्रजापति, श्री राजेन्द्र खरे, श्री राधे भारती, प्रेमनारायण चैबे बबलू ने बुन्देली कविताओं के द्वारा  बुन्देलखण्ड की तस्वरी कब्य के द्वारा स्त्रोताओं के समक्ष रखी । वही बौबी एवं संदीप, सत्या ने पशु एवं पक्षीओं पर मार्मिक गीत गाकर राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण बात दोहराई कवि सम्मेलन में नईम खान ने गजले पढ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया नौगांव नगर के गौरवशाली श्री राहुल त्रिपाठी ने अपनी कविता से नगर विकास एवं प्रदेश विकास विकास की बात रखी वहीं मुम्बई से पधारे श्री एस.एस. चंद्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी के द्वारा गजले व गीत पढकर मंच की शोभा बढाई कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये वरिष्ठ पत्रकार  श्री संतोष गंगेले ने प्रजातंत्र में मतदाता की भूमिका की कविता पढकर मतदाता जागरूता अभियान में सहयोग किया । स्थानीय कवियों का नगर पालिका परिषद की ओर से साल श्रीफल देकर सम्मन किया गया । सांस्कृति सभापति श्री पंकज अग्निहोत्री ने उपस्थित कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया ।    

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जनवरी)

$
0
0
जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरें नपा-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत

vidisha news
प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत गुरूवार कोे बासौदा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने इस दौरान कहा कि नगरवासियों को जो अपेक्षाएं नगरपालिका से है उस पर नगरपालिका खरा उतरें। उन्होंने निकाय क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के कार्य शीघ्रतिशीघ्र कराएं जाने की समझाईंश दी। श्री राजपूत ने कहा कि बासौदा नगरपालिका को आधोसंरचनाओं के विकास कार्यो में किसी भी प्रकार से धन का अभाव नही होने दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल से कहा कि विकास कार्यो के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराकर शासन को प्रेषित करवाए। जनता ने जो आशीर्वाद उन्हें दिया है उसकी भरपाई वे अच्छे काम कर कर सकती है। श्री राजपूत ने कहा कि बासौदा नगरपालिका की गणना प्रदेश में श्रेष्ठ निकायों में की जाए इसके लिए समग्र कार्य योजना तैयार की जाए जिस पर कार्यो का सम्पादन शीघ्रतिशीघ्र किया जाए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि जनता की जो अपेक्षाएं नगरपालिका से होती है उसकी पूर्ति आमजन के सहयोग से संभव है। उन्होंने निकाय सम्पत्ति की सुरक्षा अपनी सम्पत्ति के अनुरूप करने की अपील संबंधितों से की। बासौदा नगरपालिका परिसर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, श्री हरिसिंह रघुवंशी, श्री अजय सिंह रघुवंशी के अलावा श्री मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, श्री संदीप सिंह डोंगर और नवनिर्वाचित पार्षदगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

जिला चिकित्सालय का जायजा

vidisha news
प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत गुरूवार कोे विदिशा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजो से उन्होंने संवाद स्थापित कर चिकित्सालयीन सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत प्रायवेट वार्ड-पांच में भर्ती पत्रकार श्री युनूस खाॅन का भी हालचाल पूछा। उन्होंने इस दौरान श्री खाॅन को आश्वस्त कराते हुए कहा कि मारपीट करने वालो को बक्शा नही जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने इससे पहले श्री रामलीला मेला में पूजा अर्चना की और श्री रामलीला तिराहा पर नगरपालिका के द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई अभियान का जायजा लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी साथ मौजूद थे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 जनवरी)

$
0
0
बिहार का अगला मुख्यमंत्री कोई दलित ही बनेगा: जीतन राम मांझी

jitan manjhi
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं बनूंगा यह तय है लेकिन अगला मुख्यमंत्री कोई दलित ही बनेगा। बिहार के विकास के लिए सरकार के 57 हजार करोड़ रूपये के बजट को केन्द्र सरकार ने 50 हजार करोड़ पर समेट दिया। जिसके कारण बिहार के विकास की गति को धक्का लगा है। मुख्यमंत्री मांझी ने सभी समाज के दलितो समेत समाज के अनुसूचित जाति व जन जाति के लोगों से कहा कि वे दूर दृष्टि और पक्का इरादा रखे तो विकास सुनिश्चित है। श्री मांझी ने केन्द्र सरकार पर खूब निशाना साधा और कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार के विकास का सपना दिखा कर सत्ता तो हथिया लिया लेकिन बिहार और बिहारियों को हासिये पर धकेल दिया है। 

थारू समाज के विकास के लिए थरूहट विकास प्राधिकरण को 100करोड़ की राशि का आवंटन किया गया हैं। उन्होंने मुख्य सचिव बिहार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमृत बाबू एक अधिकारी के स्थानान्तरण की फाइल बढाने में डेढ माह लगा यह उचित नहीं भीटीआर के सीएफओ का तबादला शीघ्र होना चाहिए। इतना ही नहीं वनवासियों पर दर्ज मुकदमा की सुनवाई शीघ्र कर उन्हे दोषमुक्त कर दिया जाए। थारूओ व आदिवासियों से उन्होंने कहा कि वे शराब पीना बन्द कर बच्चों को शिक्षा दे। बिमार होने पर आझा के चक्कर में नहीं पडें नजदीकी डाॅक्टर के पास जाए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता हैं। केन्द्र सरकार पर दूबारा निशाना साधा मुख्यमंत्री ने और कहा कि विगत वर्ष के आवंटन में केंन्द्र सरकार ने 6 लाख इन्दिरा आवास की स्वीकृति दी थी जो घटाकर मोदी की सरकार ने दो लाख चालीस हजार कर दिया है। अब तो शौचालय बनाने तक की राशि भी केंन्द्र सरकार ने रोक दिया हैं। 

जीतन राम मांझी ने आन्दोलन करने वाले सांख्यिकी स्वयंसेवको, आशा कार्यकर्ताओ, अमीन, पुलिस मित्रों को कहा कि वे आकर मिले, सबको सम्मान मिलेगा। उपर्युक्त बाते भारतीय थारू कल्याण महासंघ की 38 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा। इसके पूर्व अपने निर्धारित समय से विलम्ब करते हुए करीब अपराह्न के दो बजकर 45 मिनट पर पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भव्य स्वागत थारू कल्याण महासंघ के द्वारा किया गया। हालाकि भारतीय थारू कल्याण महासंघ का तीन दिवसीय 38 वाँ अधिवेशन था लेकिन कई राजनीतिक कारणों से काफी चर्चा में रहा। मंच पर भारतीय जनता पार्टी की बहुलता दिखी और कई जद यू के नेताओं में क्षोभ दिखा। जद यू नेता और पूर्व विधायक सुबोध कुमार पासवान को बोलने का मौका तक नहीं दिया गया। हालाकि पार्टी के लोगों ने इसके लिए कमजोर संगठन को जिम्मेदार ठहराया और दोषारोपण पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के माथे किया। मुख्यमंत्री के साथ कला संस्कृति मंत्री बिनय बिहारी व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल मौजूद रहे तथा क्षेत्रीय विधायक भागीरथीदेवी, राजेश सिंह, प्रभात रंजन सिंह, पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद प्रेमनारायण गढवाल ने किया। भारतीय थारू कल्याण महासंघ ने 15 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

बिहार : पानी से भरा गड्ढा के बगल में आशियाना, मजदूरों को तीन माह से पगार मिला नहीं

$
0
0
  • स्पैन पर से मजदूर गिरा,घायल 

digha-sonepur-bridge
पटना। पूर्व मध्य रेल कार्य करने के दरम्यान विस्थापित होने वाले 15 लोगों को अस्थायी तौर से बसाया गया है। इन दिनों दीघा से सोनपुर तक रेल-सह-सड़क निर्माण जोरशोर से जारी है। रेलखंड को मजबूती प्रदान करने के लिए मिट्टी भराई जारी है। इसके जद में दीघा बिन्दटोली के लोग आ रहे थे। यहां के 15 झोपड़ी नसीब लोगों को अस्थायी तौर पर बसाया गया है। बगल में पानी से भरा गड्ढा है। बच्चों को खतरा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

दीघा से सोनपुर तक गंगा नदी के ऊपर 35 स्पैनः गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल निर्माण हो रहा है। इस पर 35 स्पैन है। दीघा से सोनपुर तक स्पैन को जोड़ दिया गया है। प्रायः रेलखंड का कार्य समापन पर है। वहीं सड़कखंड पर ढलाई बाकी है। दीघा की ओर से 10 और सोनपुर की ओर से 9 स्पैन तक ढलाई हो गया है। अब 17 स्पैन पर ढलाई होना शेष है। जो जल्द से जल्द पूरा कर देने का संकल्प लिया गया है। 

मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मजदूरों को पगार मिलने की संभावनाः पूर्व मध्य रेल में कार्यरत मजदूरों को तीन माह से पगार नहीं मिला है। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर पगार मिलने की संभावना है। तीन माह से 500 रू. खुराकी देकर कार्य निपटारा किया जा रहा है। मालूम हो कि मजदूरों को खुराकी दे रहे हैं। मगर मजदूरों के परिवारों को भूख मरने के लिए छोड़ दिया गया है। मजदूरों के घर पर रहने वाले मुश्किल से जीवन काट रहे हैं। 

digha-sonepur-bridge
स्पैन पर से मजदूर गिराःस्पैन पर से मजदूर गिरकर घायल हो गया है। पांच दिन के पहले कार्य करने के दौरान गिर गया। उसे उठाकर अस्पताल लिया गया। पैर टूट गयी है। यहां पर कार्य के दौरान गंगा नदी में गिरकर मर जाने वाले वंदे का शव नहीं मिला है। ऐसा प्रतीक हो रहा है। अब वंदे का शव मिलेगा ही नहीं। काफी खोजबीन की गयी थी। स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया था। सभी लोग मुस्तैदी से खोज किए।   

भूस्खल के कारण कार्य में विलम्बः पीलर 34 और 35 में भूस्खल हुआ। अब 36 की बारी है। भूस्खल होने के कारण कार्य में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। हालांकि युद्धस्तर पर पीलर 34 के कार्य में आए गतिरोध खत्म करके स्पैन चढ़ा दिया गया है। इसी तरह गत दिनों कुआं में सिमेंट बाॅल्डर गिर जाने से काफी मशक्कत करने कुआं से सिमेंट का बाॅल्डर निकाल लिया गया है। कुछ दिनों के बाद पीलर 35 में आए गतिरोध दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया जाएगा।  इसके बगल में पीलर संख्या 36 के कुआं से मिट्टी कटाई जारी है। अब  देखना है कि भूस्खलन होता अथवा नहीं होता है। 



आलोक कुमार
बिहार 

जयललिता के खिलापं आयकर मामला बंद

$
0
0
incometax-close-case-against-jayalalitha
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम .अन्ना द्रमुक. प्रमुख जे जयललिता तथा उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के कंपाउंड राशि जमा कराने के बाद आयकर को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मुकदमें को आज बंद कर दिया गया। सुश्री जयललिता के वकील करूपैया द्वारा अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर दक्षिणामूर्ति की अदालत में सुनवाई के दौरान आयकर विभाग में कं पाउंड राशि जमा कराने संबंधी आदेश की कॉपी साैंपने के बाद अदालत ने दोनों के खिलाफ मामले को खत्म करने के आदेश पारित कर दिये। 

सुश्री जयललिता और शशिकला शशि इंटरप्राइजेज कंपनी की साझीदार थे। वर्ष 199।.92 तथा।992.93 का कंपनी का आयकर जमा नहीं करने के कारण यह मामला अदालत में चल रहा था पिछले वर्ष दिसंबर में सुश्री जयललिता एवं शशिकला ने अपने व्यक्तिगत एवं शशि इंटरप्राइजेज के कुल एक करोड 99लाख रूपए राशि आयकर विभाग में जमा करा दिये थे। सुश्री जयललिता की ओर से 30 लाख 83 हजार 887 रूपये शशि कला की ओर से 28 लाख 07 हजार 972 रूपये शशि इंटरप्राइजेज की ओर से 75 लाख 33 हजार 330 रूपये तथा कंपाउंड राशि 65 लाख 67 हजार 872 रूपये जमा किए गये थे।

जम्मू कश्मीर में लग सकता है राज्यपाल शासन

$
0
0
president-rule-can-impose-in-jammu-kashmir
श्री उमर अब्दुल्ला के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने से इंकार को देखते हुए जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है। राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज केन्द्र को अपनी रिपोर्ट साैंप दी है और ऐसा समझा जाता है कि राज्यपाल शासन लगाया जाना एक महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि श्री वोहरा ने राजधानी में गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उनको श्री अब्दुल्ला द्वारा भेजा गया एक पत्र साैंपा जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कार्यवाहक  मुख्यमंत्री पद से हटना चाह रहे है। श्री अब्दुल्ला ने राज्य में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी को कारण बताते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने से इंकार कर दिया है। 

सूत्रों ने कहा इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुच्छेद 92 के अनुसार राज्य में राज्यपाल शासन लग सकता है। श्री अब्दुल्ला ने गत रात राज्यपाल से मुलाकात की और कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद से हटने की अपनी इच्छा व्यक्त की। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images