Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मैसेंजर ऑफ गॉड के रिलीज पर लगी रोक

$
0
0
गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. बाबा राम-रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड इसी शुक्रवार को रिलीज होनी थी. सेंसर बोर्ड की फुल बेंच ने मैसेंजर ऑफ गॉड को देखने के बाद इसे फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल के पास भेजने का फैसला लिया है.

अकाल तख्त समेत कई सिख संगठनों ने राम-रहीम की इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए बैन लगाने की मांग की थी. गृह मंत्रालय ने भी ये आशंका जताई है कि फिल्म को देखने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है.

गुरमीत राम-रहीम सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं. हाल ही में इनपर आश्रम के भक्तों को नपुंसक बनाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इनपर हत्या और रेप का भी आरोप है. सूत्रों ने कहा कि हो सकता है पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत न दी जाए क्योंकि गृह मंत्रालय को इस बाबत लगातार प्रतिकूल सूचनाएं मिल रही हैं .सेंसर बोर्ड ने ‘मेसेंजर ऑफ गॉड’ को मंजूरी के फैसले को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण(एफसीएटी) के पास भेजा है. अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड की एक समीक्षा समिति ने कल एकमत से यह फैसला किया .सीबीएफसी की अध्यक्ष लीला सैमसन ने बताया, ‘‘फिल्म को एफसीएटी के पास भेजने का फैसला एकमत से किया गया है.’’

दिल्ली में गोली मारकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या

$
0
0
राजधानी दिल्ली में एक 30 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल की सोमवार रात अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करमवीर सोमवार रात पश्चिमी दिल्ली के अलीपुर स्थित झंगोला गांव में गश्ती पर थे, जब उन्हें सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोग शराब की तस्करी की कोशिश कर रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''कांस्टेबल (करमवीर) ने कुछ मिनटों बाद ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को शराब की बोतलों भरी कार्टन ले जाते देखा और उनका पीछा किया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सीने में लगी।''घायल कांस्टेबल को आनन-फानन में नरेला स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस हत्यारों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी

$
0
0
जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटी सीमा सुरक्षा बल की चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से सोमवार रात एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बीएसएफ की तीन चौकियों पर हमले किए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी रात आठ बजे शुरू हुई। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलाबारी रात 11.35 बजे तक होती रही। अब तक इस गोलाबारी में हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जम्मू क्षेत्र के सांबा और कठुआ जिलों के सीमाई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के कारण 10,000 से अधिक ग्रामीण अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, जो फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शिविरों में रह रहे हैं।

प्रवासियों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार

$
0
0
प्रवासी भारतीयों को डाक मतपत्र के जरिए मतदान का अधिकार उपलब्ध करवाने को लेकर मिले सुझाव को स्वीकार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में सूचना प्रेषित की है। 

पिछले दिनों गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को संबोधित किया था। जिसके बाद भारत सरकार ने प्रवासियों को मतदान का अधिकार दिए जाने का मन बनाया था दूसरी ओर सरकार ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का अधिकार उपलब्ध करवाने का निवार्चन आयोग का सुझाव भी सामने आया। इस सुझाव को स्वीकार कर लिया गया। 

मुख्य न्यायाधीश एचएल दतू की पीठ ने इस बारे में संज्ञान लेते हुए सरकार से कहा कि इन सुझावों पर अमल के बारे में अगले कदम से न्यायालय को अवगत करवाया जाए। सरकार ने अपने पक्ष में कहा कि इस मामले में जल्द आवश्यक कदम उठाए जाऐंगे। 

अरविंद पनगढ़िया ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

$
0
0
जाने-माने अर्थशास्त्री अरविंद पनगढिय़ा ने मंगलवार को नवगठित नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला। नीति आयोग की मुख्य कार्यकारी सिंधुश्री खुल्ली और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपाध्यक्ष को नवगठित संस्था के बारे में जानकारी दी। 

उम्मीद है कि पनगढिय़ा आज दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे जो आयोग के अध्यक्ष हैं। सरकार ने 5 जनवरी को उपाध्यक्ष, दो पूर्णकालिक सदस्य, चार पदेन सदस्य (केंद्रीय मंत्री) और तीन विशेष तौर पर आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा बुधवार को जारी करेगी पहली सूची

$
0
0
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के बाद सभी दलों में हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सोमवार देर रात बैठक की. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी बुधवार को 25 से 30 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.  एक ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की आधी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.  ‘इंडिया टीवी-सीवोटर’ ओपिनियन पोल के अनुसार, सात फरवरी को होने वाले चुनाव में आप 29 सीटों पर जीत दर्ज कर कडी टक्कर दे सकती है.

इसके अनुसार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से भी खराब होने के आसार हैं. पिछली बार यह आठ सीटें जीत कर भाजपा और आप के बाद तीसरे स्थान पर थी. ओपिनियन पोल के अनुसार इसे सिर्फ पांच सीटें मिलने की संभावना है. पिछले वर्ष दिसंबर 2013 में हुए चुनावों में भाजपा की झोली में 31 सीटें आयी थी.

भाजपा को 42 फीसदी, आप को 40 फीसदी और कांग्रेस को 11 फीसदी मत मिलने की उम्मीद की गयी है. दिल्ली में पिछली बार तीनों पार्टियों के मतों का प्रतिशत क्रमश: 33, 29, 25 था.

ओपिनियन पोल के अनुसार, भाजपा मध्य दिल्ली में नौ सीटें, बाहरी दिल्ली में 11 सीटें और यमुना पार क्षेत्र में 11 सीटें जीत सकती है. जबकि आप क्रमश: नौ, चौदह और छह सीटें जीत सकती है.

पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में प्रॉक्सी वार को समर्थन दे रहा: सेना प्रमुख

$
0
0
पेशावर में आर्मी स्कूल पर हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ देगा, लेकिन भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह की माने तो पाक अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सुहाग ने कहा, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहा है.

सुहाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक तरफ तो पाकिस्तान खुद आतंक की मार झेल रहा है दूसरी तरफ भारत के खिलाफ लगातार आतंक को बढ़ावा दे रहा है. सीमा पार आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप अभी भी जस के तस हैं. भारत की सुरक्षा तैयारियों के बारे में सुहाग ने बताया कि 26/11 हमले के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं. लाइन ऑफ कंट्रोल पर हमनें अपनी तैनाती को और मजबूत किया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से सोमवार को भी सीजफायर उल्लंघन की घटना सामने आई है. दूसरी तरफ चीन के साथ भी भारत का सीमा विवाद है. चीन समस्या पर सुहाग ने कहा, 'चीन के साथ लगने वाली लाइन ऑफ अक्चुल कंट्रोल के डिमारकेशन होने से घुसपैठ की समस्या हल हो सकती है.'सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह दिल्ली में अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे.

लौह अयस्क और गैर कोयला खनिजों की नीलामी के लिए अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी

$
0
0
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लौह अयस्क और कोयले को छोड़ अन्य खनिजों के खनन क्षेत्रों की नीलामी के लिए मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस अध्यादेश के प्रस्ताव को पांच जनवरी को मंजूरी दी थी। इस पर राष्ट्रपति की मुहर के साथ लौह अयस्क और अन्य खनिजों के पट्टों को प्रतिस्पर्धी बोलियों के आधार पर नीलाम करने का रास्ता साफ हो गया है। इससे परियोजना से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए जिला खनिज कोष बनाने में भी मदद मिलेगी।

सरकार को खानों के आवंटन के लिए अध्यादेश का रास्ता अख्तियार करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्यों कि खान मंत्रालय संसद के शीतकालीन सत्र में खान एवं खनिज विकास एवं नियमन अधिनियम, 1957 में संशोधन के प्रस्ताव वाले विधेयक को पेश नहीं कर सका था।

गैर कोयला खनिज उद्योग के मंच फिमि ने इन खनिजों के पटटे की नीलामी का मार्ग अपनाने का विरोधा कर रहा था। उसका कहना है कि इससे यह उद्योग तबाह हो जाएगा तथा इससे कार्टेल (गुट) बनाकर कारोबार करने प्रवत्ति तथा अपव्यय बढ़ेगा। खान एवं खजिन विकास एवं नियमन संशोधन विधेयक, 2014 के मसौदे को सार्वजनिक चर्चा के लिए मंत्रालय की वेबसाईट पर डाला दिया गया था लेकिन इसे पिछले महीने समाप्त संसद के शीतकालीन सत्र में पेश नहीं किया जा सका।

इस अध्यादेश से प्राकतिक संसाधनों के आवंटन के संबंध में राज्यों को अधिक शक्ति मिलेगी। खनन क्षेत्र को पिछले कुछ सालों में न्यायालय के प्रतिबंध समेत कई समस्याओं से जूझना पड़ा है। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2011 में भी विधेयक लाया था, ताकि अधिनियम में संशोधन किया जा सके लेकिन इसकी अवधि पिछली लोकसभा के भंग होने के साथ खत्म हो गई।



भारत के साथ वार्ता कश्मीर मुद्दे के बिना संभव नहीं : अजीज

$
0
0
भारत और पाक को शांति वार्ता फिर से शुरू करने की अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की सलाह के बाद पाकिस्तान ने कहा कि वह अजेंडे में कश्मीर मुद्दे के शामिल नहीं होने पर भारत के साथ कोई बातचीत शुरू नहीं करेगा। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने केरी के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कश्मीरी नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर पिछले साल की निर्धारित वार्ता को रद्द करना दिखाता है कि भारत इस मुद्दे पर बातचीत का इच्छुक नहीं था। उन्होंने कहा,'पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के बिना बातचीत शुरू नहीं करेगा।' 

 केरी ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को आगे बढ़ने और मुद्दों के समाधान के लिए वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेगा। उन्होंने दोनों पडोसी देशों के बीच सीमा पर तनाव को लेकर भी चिंता जाहिर की। केरी ने कहा, 'हम कामकाजी सीमा और नियंत्रण रेखा पर हिंसा में हालिया वृद्धि को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं।'उन्होंने साथ ही कहा, 'यह भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है कि वे अपने रिश्तों को आगे बढ़ाएं।' 

अजीज ने दावा किया कि भारत सीमा पर बिना उकसावे के ही गोलीबारी में शामिल रहा है। अमेरिका और पाकिस्तान ने अपनी वार्ता में भारत-पाकिस्तान के बीच के संबंधों पर भी चर्चा की। भारत ने पिछले साल अगस्त में नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों के साथ वार्ता किए जाने को लेकर दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 जनवरी)

$
0
0
भारत माता पूजन कार्यक्र्रम, गणतंत्र दिवस तक धर्म जागरण समन्वय विभाग चलायेगा 

देहरादून 13 जनवरी (निस)। धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख संजय ने कहा है कि मकर संक्रांति से गणतंत्र दिवस दिवस तक पूरे प्रदेश में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन पर दीप बुझाने की बजाय जलाने की परंपरा विकसित करें। मंगलवार को विश्व संवाद केन्द्र में जानकारी देते हुए प्रांत प्रमुख संजय ने कहा कि इस संबंध में पिछले दिनों ऋषिकेश में व्यास सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 23 बिंदुओं पर संकल्प कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी। प्रसिद्ध कथा वाचक शिवप्रसाद मंमगाई द्वारा व्यास सम्मेलन में सभी प्रस्ताव पारित करवाये गये। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को भारत माता पूजन कार्यक्रम, नगरशः बरतीशः धर्म रक्षा बंधन कार्यक्र्रम, 23 अगस्त को स्वामी लक्ष्मणनंद सरस्वती बलिदान दिवस, 23 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा नवरात्रि कन्यापूजन में वंचित वर्ग की कन्याओं का पूजन, कथा कार्यक्रम में अंबेडकर, रैदास, कबीरदास के चित्रों को भी लगाना, समाज के उपेक्षित वर्ग के साथ साधु संतों से भी संपर्क एवं उनके साथ भोजन करना, हर जाति को राष्ट्र से जोड़ना, हिंदु समाज में कभी भेदभाव नहीं था इसी भाव को पुर्नजागृत करना, कथा सत्संग व धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ना, परिवार में अच्छे साहित्य के पठन-पाठन के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में सपरिवार सहभाग करना, जन्मदिन पर हिंदू मान्यताओं के अनुसार मंदिर में पूजा अर्चना करना, बच्चों के हाथों से दान करवाना, अपने मोहल्ले की पूरी जानकारी रखना, घर के बाहर कुत्ते से सावधान की बजाय स्वागतम लिखने का संदेश दिया जायेगा। इस सम्मेलन में  भूपेन्द्र गिरी, रामानंद बहुगुणा, कैलास आश्रम के संत स्वामी कृष्णानंद उत्तरकाशी, कृष्णप्रणामी संप्रदाय के स्वामी सिंधु सागर जी महाराज आदि उपस्थित थे। 

मकर सक्रांति पर्व पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी राज्यवासियों को शुभकामना

देहरादून 13 जनवरी,(निस)। प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल डा.कृष्ण कान्त पाॅल सहित मुख्यमंत्री हरीष रावत ने राज्य के सभी नागरिकों को मकर सक्रांति, पांेगल, बिहू तथा लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए उनके सुखी, समृद्ध तथा स्वस्थ जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि पर्व, तीज-त्यौहार हमारे जीवन की नीरसता को कम करके जीवन में एक नई उमंग, उत्साह और ऊर्जा का संचार करते हैं जिससे हमें जिन्दगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत मिलती है। हमारी ये समृद्ध परम्पराएं सामाजिक सौहार्द्ध तथा अच्छा वातावरण बनाये रखने में मदद करती हैं। हमें अपनी इन गौरवशाली परम्पराओं को निभाते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ सामाजिक वातावरण में देश-प्रदेश तथा समाज की प्रगति सुनिश्चित है।’’

ताशी-नुंग्शी का मुख्यमंत्री ने देहरादून पहुँचने पर किया  स्वागत

uttrakhand news
देहरादून 13 जनवरी,(निस)। बेटियों को समर्पित मिशन ‘2 फॉर 7’ के तहत दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों के अलावा दक्षिणी धु्रव पर तिरंगा फहराकर विश्व कीर्तिमान रचने वाली जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी मंगलवार को घर लौट  आयी  हैं। मंगलवार को दोनों बहनें दिल्ली से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री हरीश रावत का आशीर्वाद लिया । बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मिशन 2 फाॅर 7 को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद देहरादून लौटी ताशी व नुंग्शी मलिक बहनों के स्वागत में बाईकर्स रैली को रवाना किया। सीएम ने दोनों बहनों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मलिक बहनों की कामयाबी से उŸाराखण्ड का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ है। सीएम ने इनके माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि ताशी व नुंग्शी की कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का समर्पण व त्याग है। इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, श्रीमती गोदावरी थापली, ताशी व नुंग्शी के माता-पिता श्रीमती अंजु थापा मलिक व वीरेंद्र सिंह मलिक उपस्थित थे। ताशी, नुंग्शी की मौसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदावरी थापली ने कहा कि दोनों बेटियों ने दुनिया में उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर दिया है। इसलिए उनके स्वागत की तैयारी भी उसी तरह की जा गयी  हैं। मुख्यमंत्री आवास से हर्ले डेविडसन बाइकर्स ग्रुप की अगुवाई में रैली निकाली गयी । रैली गढ़ी, कौलागढ़ चैक, बल्लूपुर चैक, घंटाघर, दिलाराम चैक, हाथीबड़कला, अनारवाला होते हुए जोहड़ी गांव पहुंची । ज हां दोनों बहनों को स्थानीय लोगों ने सम्मनित किया । 

त्वरित गति से कराया जाये सड़कों का निमार्णः प्रीतम सिंह 

देहरादून 13 जनवरी,(निस)। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, गृह एवं पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह ने आज विधान सभा स्थित सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखण्ड रूरल रोड़ डेवल्पमैन्ट एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि मार्गों का निर्माण त्वरित गति से कराया जाये तथा सड़कों की डी0पी0आर0 एक्चुअल बेस पर बनाई जायें तथा डी0पी0आर0 बनाने मे एक्सपर्ट व विशेषज्ञों का चयन ठीक प्रकार से हो मोके अनुसार सही डी0पी0आर0 बनाई जाये। जिससे जो लागत आंकी गयी है। उसी में ही निर्माण कार्य पूरे कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि जिसका टेन्डर हो चुका है। उससे कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाये जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा जितना अच्छा कार्य आपके द्वारा किया जायेगा भारत सरकार उतना ही धन सड़क निर्माण के लिए देगी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के कई जनपदों में अभी-प्रतिकर की समस्या हैं। प्रतिकर की समस्या से भूमिधरों को निजात दिलायें तथा जिसका जो प्रतिकर बनता है। उसे शीघ्र दिलाने के निर्देश सचिव रूरल डैवल्पमैन्ट को दिये। बैठक में उन्होंने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के सम्बन्ध में कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण हेतु 61 करोड़ रू0 निर्धारित किया गया है। परन्तु अभी तक 11 करोड़ रू से क्षतिग्रस्त सड़कों को निर्माण कराया गया है। इस पर उनके द्वारा चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किन कारणों से अभी तक दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण नहीं करवाया गया है। उन्होंने इसके लिये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्हें अधिकारियों से कहा कि रूरल क्षेत्र की ऐसी सड़कों का निर्माण करवायें जहाॅं बसावटें जुड़ रही हैं। अब तक 730 बवावटें जुड़ चुकी है। बसावटें जोड़ने में अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें। बैठक में उन्होंने अधिकारियों द्वारा भौतिक एवं वित्तिय प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 1125 सडक निर्माण के कार्यों पर स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें से अभीतक 584 निर्माण के कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। 416 निर्माण के कार्यों पर कार्य चल रहा है। 61 सड़क निर्माण के कार्य अनारम्भ है जो अभी प्रोसेस में हैं। जिसमें 62 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 36 प्रतिशत के कार्य बचे हुए हैं जो अगले तीन माह में पूर्ण हो जाने की सम्भावना हे। समीक्षा बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी जिसमें चकराता-लाखामण्डल मार्ग से रवारसी मोटर मार्ग के विषय में अवगत कराया गया कि स्टैन्डिंग इम्पावर्ड कमेटी के द्वारा पारित आदेशों को मा0 उच्च न्यायालय को अवगत कराने के बाद ठेकेदार से वसूली की कार्यवाही की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार सत्र्तकता जाॅचें गतिमान हैं। जाॅंच के बाद दोषी पाये गये कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्य वाही की जायेगी। बैठक में लाखामण्डल से भगोंली मोटर मार्ग, सावड़ा-पेनुआ-डुगरी मोटर मार्ग, रायगी मार्ग से कुल्हा मोटर मार्ग, पीपरा मीनस मार्ग, बायला मोटर मार्ग की भी समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने निर्देश दिये कि जो मार्ग बन्द हैं। उन्हें खोलने हेतु प्रभावी कार्य वाही की जाये तथा जो ठेकेदार कार्यों को ससमय पूर्ण नहीं कर रहे हैं। उनके विरूद्ध निमानुसार कार्यवाही की जाय इसके साथ ही वनभूमि हस्तान्तरण के अवशेष प्रस्तावों को निर्धारण आॅंन लाईन किया तथा इनका प्रभावी अनुश्रवण भी किया जाये। बैठक में मंत्री जी द्वारा पिथौरागढ़ वृत्त मसूरी वृत्त, श्रीनगर वृत्त, ज्योलीकोट वृत्त, की भी समीक्षा की गयी बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अनुबन्ध के समय कार्य आरम्भ करने को कार्य अवश्य आरम्भ कर दें ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जा सके। बैठक में सचिव रूरल डेवलपमैन्ट विनोद फोनियां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.एस.हृयांकी, मुख्य अभियन्ता ए.के.दिनकर, अधिक्षण अभियन्ता डो.डी.डालाकोटी, अधिक्षण अभियन्ता सी.एम.पाण्डे सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तटवर्ती पारितंत्रों का संरक्षण एवं प्रबंधन का दिया जा रहा प्रशिक्षण 

uttrakhand news
देहरादून 13 जनवरी,(निस)। भारतीय वन अनुसंधान संस्थान में भारतीय तटरक्षक के कमांडेन्टों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण का विषय तटवर्ती पारितंत्रों का संरक्षण एवं प्रबंधन है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तटरक्षक के अधिकारियों को समुद्री पारितंत्रों, समुद्री संरक्षित क्षेत्रों और भारत में उनके प्रबंधन के विषय में जागरूक बनाना है। भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रूड़की, टैªफिक कार्यालय नई दिल्ली, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून जैसे विभिन्न संस्थानों से प्रतिष्ठित संकायों ने तटवर्ती क्षेत्र विषयों यथा तटवर्ती पारितंत्र प्रबंधन में सुदूर संवेदी के उपयोग, तटवर्ती क्षेत्रों के पारिस्थितिकीय संवेदी क्षेत्रों के साथ-साथ अनुवीक्षण एवं सतर्कता में उन्नत तकनीकों के उपयोग, कच्छवनस्पतियों की पादपीय विविधता, तटवर्ती आपदा तथा तटवर्ती संरक्षित क्षेत्रों की सुरक्षा और प्रबंधन पर सहभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई। सम्पूर्ण भारत के पांच विभिन्न क्षेत्रों के सहभागी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। डा0 पद्म प्रकाश भोजवैद निदेशक वन अनुसंधान संस्थान ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सहभागियों को प्रतिष्ठित संस्थानों के ख्याति प्राप्त संकाय विशेषज्ञों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श करके तटवर्ती पारितंत्र और संरचनाओं के बारे में जानने की सलाह दी। कुणाल सत्यार्थी प्रमुख वन संवर्धन प्रभाग तथा प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम निदेशक ने तटवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे गरीब लोगांे के लिए आजीविका और तटवर्ती पारितंत्र की सुरक्षा और प्रबंधन पर जोर दिया। वी0 के0 धवन, अनुसंधान अधिकारी वन अनुसंधान संस्थान प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक के 12 कमांडेन्ट भाग ले रहे हैं।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 जनवरी)

$
0
0
भाजपा में कार्यकर्ताओं की खेमेबाजी, भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं

bihar map
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर में आयोजित भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान पंचायत और मण्डल अध्यक्ष के नहीं शामिल होने तथा क्षेत्रीय सांसद व विधान पार्षद की अनुपस्थिति ने जो संकेत दिया है। उससे भाजपा का भला नहीं होने वाला है। भले पार्टी पूरे देश में दस करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त करे ले जो हालात् बन पड़े हैं वैसी स्थिति में पार्टी की नैया पार होना बड़ी कठिन है। हाॅलाकि पार्टी अपने जीताउ प्रत्याशी के साथ खड़ी दिखी लेकिन पार्टी में कार्यकर्ताओं की खेमेबाजी से भविष्य के अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की जनता कौन सा उपहार देगी यह भी भविष्य की कोख में है। भारतीय जनता पार्टी और और जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय यह चाहते है कि पश्चिम चम्पारण की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो लेकिन कतिपय कार्यकर्ता व अधिकारी अपने  तुच्छ राजनीतिक फायदे को लेकर पार्टी की साख को गँवाने से गुरेज करते नहीं दिख रहे। जबकि भारतीय जनता पार्टी में शामिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेनि. अधिकारी राघव शरण पाण्डेय ने स्पष्ट कर दिया कि हम सभी पार्टी के सिपाही है। हमें किसी व्यक्ति विशेष से क्या लेना देना पार्टी के आदेश व निर्देश पर काम करते रहना है। देश व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सशक्त होने से भाजपा सशक्त होगी, पार्टी की मजबूती से हमारी मजबूती है। इसलिए आपसी मतभेद भूलकर सबको एक दिशा में चलना होगा। वैसे प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता और अधिकारियों ने पार्टीहित में सभी लोग काम करें। अभी हमारी विधायक रश्मि वर्मा ने बिजली के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय काम किया है वह सबके सामने है और उसका लाभ सिर्फ भाजपा ही नहीं पूरे क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।

समाजिक घटिया सोच से उपर उठने पर होगा सबका भला: इब्राहिम

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज क्षेत्र के मल्दहिया-पोखरिया पंचायत के प्रखण्ड विकास समिति के निर्वाचित सदस्य इब्राहिम मियाँ ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और देखा कि गरीब लोग ठंढी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे है। उन्होंने बताया  कि सबके बावजूद प्रशासन ने कही अलाव जलाने का इन्तेजाम नही किया। विगत वर्ष अनुण्डल पदाधिकारी ने असहाय, गरीब और निःशक्तों के बीच कम्बल का वितरण भी सीओ और एसडीओं ने किया था। इस वर्ष ऐसा लगता है कि गरीबों व दलितों की बात करने वाली सरकार व प्रशासन ने निम्न तबका और उच्च तबका के गरीबों के लिए कोई सहारा देने का निर्णय नहीं लिया है। श्री मियाँ ने इस संवाददाता के कार्यालय में बताया कि विकास उसी वक्त होगा जब लोग जाति, धर्म, उँच, नीच, छूआ-छूत भूलकर एक जुट हो और कोई ठोस कदम उठाएँ।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी)

$
0
0
छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/13 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम  चरण में  आज छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में षांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 54.52 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ। इसमें पुरूषों के मतदान का प्रतिषत 54.01 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 55.26 रहा। इसी तरह राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत दोपहर 1 बजे तक कुल 51.63 प्रतिषत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदान का  प्रतिषत 50.14 एवं महिला मतदान का प्रतिषत 53.40 रहा। दोपहर में ग्राम पंचायत चैका, ग्राम पंचायत हमा एवं ग्राम पंचायत निवारी में भ्रमण के दौरान षांतिपूर्वक मतदान होते हुये पाया। ग्राम पंचायत निवारी में दोपहर 2.15 बजे तक लगभग 85 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हो गया था। जबकि निवारी में 1 मतदान केन्द्र पर लगभग 66 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अपरान्ह 3 बजे तक मतदान समाप्ति के बाद पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना संबंधित मतदान केन्द्रों पर ही प्रारम्भ की गयी। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये हुये मतदान की मतगणना 16 जनवरी को विकासखण्ड स्तर पर की जायेगी। इसके बाद 24 फरवरी को विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के परिणाम का सारणीकरण होगा। जिला स्तर पर 25 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य के परिणाम का सारणीकरण होगा। पंच एवं सरपंच के चुनाव परिणाम का सारणीकरण 17 जनवरी को खण्ड स्तर पर किया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। मतदान में मतदाताआंे ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मतदान के लिये लोग लम्बी-लम्बी कतारांे में लगे हुये देखे गये। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब द्वितीय चरण में 31 जनवरी को एवं तृतीय चरण में 19 फरवरी को जिले की तीन-तीन  विकासखण्ड़ों में मतदान सम्पन्न होगा।

टेलीफोन पर एटीएम संबंधी जानकारी नहीं दें

छतरपुर/13 जनवरी/विगत कुछ समय से टेलीफोन द्वारा एटीएम धारकों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें एटीएम धारकों को फोन करके उन्हें नया एटीएम जारी करने का झांसा देकर, संबंधित एटीएम धारक से उनके एटीएम कार्ड का नम्बर एवं पिन पासवर्ड पूछ लिया जाता है एवं इस जानकारी का दुरूपयोग करके एटीएम धारक के खाते से बड़ी राषि की ठगी कर ली जाती है। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के क्षे़त्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों को विषेष रूप से एटीएम धारकों से अपील की है कि बैंक द्वारा कभी किसी ग्राहक से उसके एटीएम कार्ड नम्बर एवं पासवर्ड नहीं पूछा जाता। यदि कोई व्यक्ति फोन करके एटीएम कार्ड का नम्बर एवं पिन पासवर्ड की जानकारी मांगता है, तो निष्चित ही फर्जी व्यक्ति है एवं ठगी करने के उद्देष्य से आपसे जानकारी मांग रहा है। ऐसे व्यक्ति को एटीएम खाते से संबंधित कोई भी जानकारी न दें, बल्कि इसकी सूचना तत्काल पुलिस में दर्ज करायें। ग्राहक कृपया ध्यान दें कि उनके एटीएम पिन पासवर्ड की तरह कार्ड नम्बर भी अति संवेदनषील है, अतः उपभोक्ता दोनों की जानकारी किसी को न दें। 

आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई मदिरा

छतरपुर/13 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्षन पर  सहायक आबकारी आयुक्त श्री पीएल राकेष के निर्देषानुसार आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा व्यवसाय को नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा गठित दल द्वारा पिछले 5 जनवरी से 12 जनवरी 2015 के बीच विभिन्न गांवों में संदिग्ध स्ािानों की तलाषी ली गई। इस दौरान ग्राम मंगरई, खमरिया, सेवार, गढ़ा, टुरिया, गंगवाहाा, हरपालपुर, सरसेड़, देरी, कदारी, मोराहा, सिमरिया, बृजपुरा, अतनिया, बराइचखेरा, थरा, बरकौंड़ा तथा महोबा रोड़ पर तलाषी ली गई, इसमें रामलखन, जज्गू षिवहरे, देवीदीन पटेल, संतोष रजक, बेटू अहिरवार, अवध रजक, वैधनाथ षिवहरे, राजेष यादव, जानकी, भूरे यादव, राजेष पटेल, मुकेष चैरसिया, रमेष राय, मूलचंद कोरी, बालादीन रैकवार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। साथ ही 23 अन्य स्थानों पर भी तलाषी ली गई। उक्त प्रकरणों में कुल 72 पाव अंग्रेजी षराब तथा 176 पाव देषी मदिरा जप्त की गई। उक्त अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री एससी निगम, श्री जीएस धुन्ध, आबकारी उपनिरीक्षक श्री एमडी सोलंकी एवं श्री आरएस सिंह तथा आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण 16 एवं 17 को 

छतरपुर/13 जनवरी/़ित्र-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत जिले में आगामी चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान के लिये पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। बिजावर, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा, लवकुषनगर एवं बारीगढ़ विकासखण्ड के लिये पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह उक्त विकासखण्ड के मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 को 17 जनवरी को दो पालियों में क्रमषः प्रातः 10 बजे से डेढ़ बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपरान्ह साढ़े 5 बते तक निर्धारित प्रषिक्षण स्थलों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रषिक्षण दिया जायेगा।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी)

$
0
0
पूर्व पार्षद गेबूलाल प्रजापति के निधन पर शोक

पन्ना/पूर्व पार्षद एवं जमीनी नेता श्री गेबूलाल प्रजापति वृद्धावस्था में बीमारी के दौरान गत 7 जनवरी को निधन हो गया था। वे वियोगी हरिवार्ड से तीन बार पार्षद रह चुके हैं। उन्हांेने 95 वर्ष की आयु प्राप्त करने के उपरांत इस लोक को त्याग कर स्वर्ग सिधार गए। उनके देहांत पर बियोगी हरि वार्ड के निवासियों के साथ समाज के लोगों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। 

जनसुनवाई में 32 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 13 जनवरी 15/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा आमजनता से प्राप्त 32 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

पल्सपोलियो अभियान 18 जनवरी को
पन्ना 13 जनवरी 15/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 जनवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने के लिए पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जो बच्चे प्रथम दिन दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उन्हें दूसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। पन्ना जिले ही नही मध्य प्रदेश में गत तीन वर्षो में पोलियो का कोई प्रकरण सामने नही आया है। इसके बावजूद बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए जिले में अंतिम बार पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ0 तिवारी ने कहा कि अभियान की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसमें दवा पिलाने वाले, पर्यवेक्षण करने वाले तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। सभी बीएमओ अभियान के लिए आवश्यक प्रबंध करें। बस स्टेण्ड, गंदी बस्तियों, कारखानों, कुटीर उद्योग केन्द्रों, ईंट निर्माण केन्द्र जैसे क्षेत्रों के आस पास अभियान पर विशेष ध्यान दें। पांच साल तक के हर बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाएं। यदि एक भी बच्चा छूट गया तो पोलियो का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। 

युवकों को मुर्गीपालन का प्रशिक्षण 19 जनवरी से

पन्ना 13 जनवरी 15/ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 19 जनवरी से 24 जनवरी तक युवकों को मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। आवेदक को प्रशिक्षण के लिए 18 जनवरी को रात्रि 8 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। जिससे 19 जनवरी से विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ हो सके। आवेदककर्ता की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।                                         
शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृति एवं नवीनीकरण 

पन्ना 13 जनवरी 15/अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल खरे द्वारा बताया गया है कि शासन द्वारा आम्र्स डीलर लाइसेन्स तथा शस्त्र लाइसेन्स की स्वीकृति एवं उनके नवीनीकरण के लिए विद्युत कम्पनी का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिन आवेदकों द्वारा नवीन आम्र्स डीलर अथवा शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृति व नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं उनको विद्युत कम्पनी का आदेय प्रमाण पत्र देना होगा। विद्युत कम्पनी का अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद पंचायत निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता समाप्त होने उपरांत आवेदनों पर कार्यवाही की जाएगी। 

नागरिक को मूल अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का ज्ञान आवश्यक-श्री यादव

panna news
पन्ना 13 जनवरी 15/स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर मौलिक कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए श्री बी.आर. यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मूल अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का ज्ञान होना अतिआवश्यक है। इसके अभाव में व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित रह जाता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को विधि के समक्ष समता, लोक नियोजन विषय में अवसर की समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्राण एवं दैहिक की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता प्राप्त है। व्यक्ति को प्राप्त अधिकारों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। संविधान के 42वें संशोधन द्वारा संविधान में भाग 4 क जोडकर मौलिक कर्तव्यों का समावेश किया गया है। अनुच्छेद 51-क में भारत के प्रत्येक नागरिक को मौलिक कर्तव्य के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अनिल अग्रवाल ने कहा कि मौलिक कर्तव्यों के ज्ञान से ही व्यक्ति अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा एलीमेन्ट्री लेबल कक्षा एक से 8 तक तथा एलीमेन्ट्री सेकेण्ड्री लेबल कक्षा 8 से 12 तक की छात्र- छात्राओं के बीच मौलिक कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एलीमेन्ट्री लेबल कक्षा एक से 8 तक में प्रथम स्थान हिमांशु साहू, द्वितीय स्थान अमीषा यादव, तृतीय अंजली दुबे को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार एलीमेन्ट्री सेकेण्ड्री लेबल कक्षा 8 से 12 तक की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघा रावत, द्वितीय स्थान अभिषेक चैबे तथा तृतीय स्थान सौरभ राठौर को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

गौसंवर्धन बोर्ड की बैठक 20 जनवरी को 

पन्ना 13 जनवरी 15/जिला पशुधन एवं गौसंवर्धन बोर्ड की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 20 जनवरी को अपरांह 4 बजे से किया गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला पशुधन एवं गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं सचिव ने बोर्ड के शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

मतदान दलों की महिला कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 से

पन्ना 13 जनवरी 15/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 में गठित मतदान दलों में शामिल महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए 22 मास्टर ट्रेनरों की नियुक्त कर दी गई है। यह प्रशिक्षण 17 एवं 18 जनवरी को दो चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय चरण दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए पन्ना जनपद में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन, शासकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष, शा. रूद्र प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 आगरा मोहल्ला, शा. आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय इन्द्रपुरी कालोनी तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर प्रशिक्षण के लिए केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। अजयगढ जनपद पंचायत में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ के कक्ष क्रमांक एक एवं दो, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर में प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। जनपद पंचायत गुनौर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर, शासकीय बीआरसी भवन जनपद पंचायत गुनौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलेहा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमानगंज में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जनपद पंचायत पवई में शा.उत्कृष्ट उमावि. पवई, मंगल भवन नगर पंचायत पवई, शा. उमावि. सिमरिया, बीआरसी भवन पवई में प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। जनपद पंचायत शाहनगर में शा.उत्कृष्ट उमावि. शाहनगर, जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर, शा. उमावि. रैपुरा में प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित केन्द्रों पर 17 एवं 18 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरों के अलावा 15 मास्टर ट्रेनरों को रिजर्व मेें रखा गया है। 

ममता रथ संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

panna news
पन्ना 13 जनवरी 15/जिला प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना के सभाकक्ष में ममता रथ संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य आईईसी ब्यूरो के प्रतिनिधि दिनेश दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. एल.के. तिवारी के मार्गदर्शन कार्यशाला को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती ज्योति मंण्डलोई, जिला एम एण्ड ई राघवेन्द्र सिंह, जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर ज्ञानेश मिश्रा के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य के प्रति जन जाग्रति को दृष्टिगत रखते हुए मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी, सकल प्रजनन दर को कम करने के लिए 12 व्यव्हारों में परिवर्तन के लिये संचालित ममता रथ के सुगमकर्ताओं एवं संचालकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ममता रथ संचालन संबंधी समस्याओं का समाधान एवं अन्य विषयांे पर चर्चा की गई।  प्रदेश के 10 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में ममता रथ का संचालन किया जा रहा है। पन्ना जिले के पंाचों विकासखण्ड में एक-एक ममता रथ संचालित कर 12 व्यव्हार परिवर्तन तथा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता संबंधी जानकारी गांव-गांव ममता रथ के माध्यम से दी जा रही है। इस अवसर पर 12 व्यव्हारों के संदर्भ में की गई चर्चा में मुख्य रूप से गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन, गर्भवती महिला में खून की कमी दूर करने के लिये नियमित आई.एफ.ए. की गोली का सेवन, जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान एवं प्रबंधन करना अतिआवश्यक होने पर सुरक्षित गर्भपात कराने संबंधी चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी, प्रसव उपरांत महिलाओं की दी जाने वाली सुविधायें, शीघ्र स्तनपान, कंगारू मदर केयर, शिशुओं का टीकाकरण, दस्त प्रबंधन, बाल विवाह रोकना, किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता एवं परिवार कल्याण आदि व्यवहारों में परिवर्तन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्याशाला में छतरपुर की आई.ई.सी.कन्सल्टेंट श्रीमती दीप्ती जैन एवं जिला पोषण सलाहकार ने भी भागीदारी की। प्रशिक्षण के दौरान ममता रथ के सुगमकर्ताओं एवं संचालकों को उनके 24 विशेष गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी डी.सी.एम. के द्वारा दी गई। ममता रथ के सफल क्रियान्वयन के लिये 12 व्यव्हार, 24 गुण 16 विडियो के 35 ऐपिसोड को अपना माध्यम बनायें और आवश्यकता अनुसार आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुये इस अभियान को जन समुदाय के बीच सफलतापूर्वक क्रियान्वित करें। 

विदिशा(मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी)

$
0
0
विदिशा में 87 और बासौदा में 81.8 प्रतिशत मतदान हुआ, तीन मतदान केन्द्रों पर पुनःमतदान 15 को 

vidisha news
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के प्रथम चरण के तहत आज विदिशा जिले की दो जनपद पंचायत क्रमशः विदिशा एवं बासौदा में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। विदिशा जनपद पंचायत में कुल 87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है जिसमें पुरूष 90.09 प्रतिशत और 83.4 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। इसी प्रकार बासौदा जनपद पंचायत में कुल 81.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पुरूषों का 84.66 प्रतिशत और 78.68 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि बासौदा जनपद पंचायत के ग्र्राम उदयपुर में बनाएं गए मतदान केन्द्र में पंच पद हेतु और ग्राम मैनवाडा मतदान केन्द्र में सरपंच पद हेतु मतपत्र में त्रुटियां हो जाने के कारण पुनःमतदान 15 जनवरी को होगा। इसी प्रकार विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम पठारीहवेली के मतदान केन्द्र मंे मतदान के उपरांत ईव्हीएम और मतपेटी लेकर आ रहे मतदानकर्मियों से असामाजिक तत्वों द्वारा छीनकर ईव्हीएम तोड़ने और मतपत्र फाड़ने की जानकारी प्राप्त होने पर आयोग को इसकी जानकारी दी गई है आयोग द्वारा पठारीहवेली के मतदान केन्द्र पर पुनःमतदान 15 जनवरी को कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। 

जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मतदान प्रक्रिया को देखा। ग्राम खरी, ग्राम कस्बाबागरोद, ग्राम बूढीबागरोद, ग्राम कुंआखेडी में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निडरता एवं निष्पक्षता से मतदान कराने के निर्देश दिए। 

परिवहन आयुक्त द्वारा जायजा

vidisha news
परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को विदिशा के जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। परिवहन आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लायसेंस बनाने की प्रक्रिया सहज और सरल हो इसके लिए दूरस्थ क्षेत्रो में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा लोक सेवा गारंटी, कियोस्क केन्द्रों के माध्यम से भी परिवहन कार्यो का सम्पादन किया जाएगा। उनके द्वारा नवीन कार्यालय भवन हेतु आरक्षित की गई भूमि का भी जायजा लिया गया। इस दौरान बकाया वसूली के संबंध में भी अब तक की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया गया। परिवहन आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने जिला परिवहन कार्यालय की शाखाओं एवं भण्डार का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता समेत विभागीय स्टाफ भी मौजूद था। 

बिहार : ए.आई.एस.फ. प्रतिनिधिमंडलशिक्षा मंत्री से मिला।

$
0
0
ललित कला एवं संगीत सहित सभी अभ्यार्थियों कि नियुक्ति गति लाने का निर्देष। बेउर जेल से रिहाई व छात्रों से मुकदमे वापस करने के लिए एस.एस.पी. को पत्र भेजंेगे षिक्षा मंत्री। एम.यू में एल.एस.डब्लू को किया जाएगा पीएमआईआर। चुनाव को निर्देष भेजने का भरोसा। षिक्षेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा। 

aisf meet education minister bihar
पटना- आज षिक्षा मंत्री श्री वृषण पटेल से सचिवालय स्थित उनके कार्यालाय में आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेषन का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल को माननीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ललित कला एवं संगीत सहित सभी ैज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। और षिक्षा मंत्री ने माध्यमिक स्कूलों में षिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजन कराना पड़ेगा जो कि प्रक्रियाधीन है साथ ही अपन प्राथमिक स्कूलों में जहां पद सृजित है वहां अगर इनकी नियुक्ति की जाए तो स्नातक का वेतन उनको प्राप्त नहीं होगा। ऐसी स्थिति अपर प्राथमिक स्कूलों के षिक्षकों का वेतनमान बढ़कार ही इनकी नियुक्ति पर विचार किया जाएगा। षिक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों ही विकल्पो पर सरकार गंभीर है। इस हालात में छात्रों को अनषन करने की आवष्यकता नहीं है। उन्होंन मौजूद अधिकारियों को मसले में गति लाने का निर्देष दिया। बी.पी.एस.सी. के अधीन विवि. षिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया बताते हुए शीघ्र राज्य के अंदर काॅलेजों व विवि. में बहाली का भरोसा दिलाया। षिक्षा मंत्री ने पटना विवि. के छात्र नेताओं के बिना शर्त बेउर जेल से रिहाई व छात्रों पर से सभी झूठे मुकदमों की वापसी के लिए पटना एस.एस.पी. को पत्र भेजने का भरोसा दिलाते हुए छात्रों से कहा कि वे सभी मुकदमों की विस्तृत जानकारी उच्च षिक्षा निदेषक को दे दें। वहीं मगध विवि. में एल.एस.डब्लू. को पी.एम.आई.आर  के रूप में परिणत करने पर कहा कि शीघ्र प्रक्रिया पूरी की जाए। छात्र नेताओं ने कहा कि पटना व भागलपुर विवि. में पी.एम.आई.आर का ही पाठ्यक्रम चलता है। खुद मगध विवि. में मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है। ऐसे हालात में एल.एस.डब्लू. नाम से चलाना ठीक नहीं है। षिक्षा मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए सरकार से कोई वादा नहीं है। विवि. चुनाव नियमित कराए। छात्रों द्वारा पत्र भेजने के सवाल पर षिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही चुनाव का निर्देष भेजा जाएगा। वहीं रूम रेंट कॅन्ट्रोल एक्ट व छात्रों की संख्या बढ़ाने का भी भरोसा षिक्षा मंत्री ने दिया। षिक्षकेतर कर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल के सवाल पर षिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र कर्मचारी महासंघ से बुलाकर वार्ता करेंगे। उन्होंने मौजूद उच्च षिक्षा निदेषक एस.एम.करीम को निर्देष देते हुए कहा कि वह शीघ्र कर्मचारी महासंघ के नेताओं से उनकी वार्ता कराएं। वहीं मगघ विवि. से पटना शाखा कार्यालय के कर्मियों की समस्याओं के निष्पादन और लंबित वेतन देने के मसले पर मगध विवि. कुलपति को निर्देष देने की बात कही। 
वार्ता में ए.आई.एस.एफ के राज्य सचिव सुषील कुमार, पटना जिला सचिव रूपेष सिंह, सह सचिव साजन झा, प.विवि. उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, अविनाष आनंद, आलोक, मधेष्वर दयाल, धनंजय व सुमन मौजूद थे। षिक्षा विभाग के उच्च षिक्षा निदेषक एस.एम.करीम, माध्यमिक षिक्षक निदेष रामबुझावन चैधरी मौजूद थे। 

डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर को हटाया गया

$
0
0
एक चौंकाने वाले फैसले में मोदी सरकार ने डीआरडीओ के चीफ विनाश चंद्र को बर्खास्त कर दिया है। मंगलवार को उन्हें हटाने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री की अगुआई में हुई कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी की मीटिंग में अविनाश को 31 जनवरी से पद से हटाने का आदेश जारी किया गया। दिलचस्प बात है कि मीटिंग के तुरंत बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग की ओर से इस बारे में आदेश वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया लेकिन तुरंत बाद इसे हटा दिया गया। हाल के दिनों में बड़े पद से इस तरह से हटाने का यह दूसरा मामला है। 


इसी तरह एसपीजी हेड के दुर्गा प्रसाद को आनन-फानन से हटाया गया था। हैरान करने वाली बात है कि अविनाश चंद्र बतौर डीआरडीओ 30 नवंबर को रिटायर कर गए थे लेकिन उन्हें इसका डायरेक्टर बनाकर 18 महीने का एक्टेंशन दिया गया था। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री डीआरडीओ के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं और सार्वजनिक मंच पर इसका इजहार भी कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही डीआरडीओ में बड़े बदलाव की घोषणा भी होगी।

बिहार : मांगें नहीं मानने पर होगा राज्य व्यापी आंदोलन।

$
0
0
कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने करवाया 2011 ैज्म्ज् उत्तीर्ण ललित कला अभ्यर्थियों के दो दिवसीय अनषन को जूस पिलाकर समाप्त। दो लोगों को अपने साथ षिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए ले गए। 

aisf logo
पटनाः बिहार ललित कला अकादमी 2011 के उत्तीर्ण छात्रों की सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में बैठे छात्रों के दो दिवसीय अनषन को कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं और मैं हमेषा आपके मागों के साथ खड़ा हूं। उन्होंने दो लोगों को अपने साथ षिक्षा मंत्री व मुख्य मंत्री से मिलवाने के आष्वासन के साथ अपने साथ ले गए। छात्रों ने एक स्वर में कहा कि जबतक सरकार कला उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं करती है हमारा आंदोलन और तीव्र होता चला जाएगा। आंदोलन की अगली कड़ी में छात्र पूरे राज्य भर में आंदोलन को फैलाने का काम करेंगे। 
अनषन पर बैठे मिथलेष शर्मा, तारकेष्वर पटेल, पंकज कुमार, आदित्य कुमार, शंकर कुमार, प्रीत कुमार  सहित ए.आई.एस.एफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, पटना विवि. सचिव मो. हदीष, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, राजकुमार, अविनाष कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 

इसरो को मंगल मिशन के लिए 'स्पेस पायनियर अवार्ड'

$
0
0
मंगल मिशन की सफलता को लेकर अमेरिका की नेशनल स्पेस सोसायटी (एनएसएस) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को स्पेस पायनियर अवार्ड देने का ऐलान किया है. एनएसएस ने एक बयान में कहा, नेशनल स्पेस सोसायटी यह घोषित करने को लेकर बेहद खुश है कि अंतरिक्ष एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में साल 2015 का स्पेस पायनियर अवार्ड भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने मंगल आर्बिटर कार्यक्रम टीम ने जीता है. यह पुरस्कार 20 से 24 मई को कनाडा के टोरंटो में होने वाले 34वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास सम्मेलन के दौरान इसरो को प्रदान किया जाएगा.

इस संस्था ने कहा, इस मिशन ने महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि एक भारतीय अंतरिक्षयान पहले प्रयास में मंगल की कक्षा में चला गया. कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर पाया था. इसरो ने बीते पांच नवंबर, 2013 को श्रीहरिकोटा से मंगल ऑर्बिटर का प्रक्षेपण किया था. यह पिछले साल सितंबर में सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया. इस मिशन पर 450 करोड रुपये की लागत आयी. 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी)

$
0
0
जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 20 जनवरी तक इन्ट्री फीस जमा करे
  • शासकीय सेवको के लिए प्रतियोगिता 24,25 एवं 26 को

झाबुआ ---माह जनवरी 2015 में जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता 24, 25 व 26 जनवरी 2015 को आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर जिला झाबुआ एवं पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के संरक्षण में समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ है नोडल अधिकारी श्री सुमित मिश्रा, कमान्डेन्ट जिला झाबुआ है। आयोजन समिति में श्री गिरीश गुप्ता पोलिक्टेनिक कालेज झाबुआ, श्री विवेक पेन्टर जिला पंचायत झाबुआ, श्री ऐजाज कुरेशी, कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, श्री मनोज पाठक पी.टी0आई रामा, श्री नरेश पुरोहित पी.टी.आई कन्या पारा को दायित्व सौपा गया है। समिति निर्धारित दिनांक को बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में आयोजन सम्पन्न करावेगी, जिनके नियम निम्नानुसार रहेगे।

यह प्रतियोगिता केवल शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आयोजित की जा रही है।
इसमें सिंगल एवं डबल्स प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें क्रमशः एकल के लिये रू. 100/- प्रति एवं डबल्स के लिये रू. 200/- प्रवेश शुल्क जमा कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क खेल अधिकारी झाबुआ को 20 जनवरी 2015 तक जमा कराये। भाग लेने वालों खिलाडियों को आयोजन समिति द्वारा केवल शटल काॅक प्रदान की जावेगी। सभी मैच नाॅक आउट आधार पर खेले जावेगे। समस्त निर्णय समिति के पास सुरक्षित होगे।

पेटलावद क्षेत्र में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

झाबुआ --- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिए प्रथम चरण में झाबुआ जिले में पेटलावद जनपद में आज 13 जनवरी को पेटलावद जनपद की कुल 74 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच एवं पेटलावद जनपद के 25 सदस्यों एवं 3 जिला पंचायतों सदस्यों के लिए मतदान षांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पेटलावद क्षेत्र में 75  प्रतिषत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।

निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जनवरी को होगी
प्रथम चरण के मतदान के लिए 13 जनवरी मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ। मतदान प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व मौक पौल किया गया।  पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की गयी। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में ईव्हीएम से मतो की गणना 16 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। मतो की गणना 3 राउण्ड में की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतो का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जनवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी। एवं सरपंच, पंच जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय पर 17 जनवरी को की जायेगी।

मुस्कान एक अनमोल उपहार है  - भूपेन्द्रमुनि जी 

jhabua news
झाबुआ--- तनावभरे माहौल में मुस्कान का उभार आना एक आष्चर्य तो लग सकता है पर हकीकत यह है कि मुस्कान ही मुरझाये हुए जीवन मे नव प्राध का संचार करने वाली कारगर दवा है । यदि व्यक्ति इस दवाई का प्रतिदिन सेवन प्रारंभ कर दे ,तनाव षायद पास में फुदकने से से ही धबराने लग जाये पर समस्या यह है कि यह दवाई बिल्कुल मुफ्त में बिना पैसे के प्राप्त होती है इसलिये आज इसको लेना पंसद नही किया जाता है । दवाई लेना, वह भी महंगी लेना, यह एक ट्रेड मार्क  बनता जा रहा है ं। व्यक्ति साहस के साथ अपने कलेजे पर हाथ रखके यह बताते हुए गर्व महसूस करते है कि मै प्रतिदिन बीस गोलिया दो सौ रूपये रोज की लेता हूं । कभी बैचेनी हो जाए तो ज्यादा भी लेने में संकोच नही करता हूं । ऐसे व्यक्ति क्या पहिचान पायेंगें मूल्य मुस्कान का वरना तो एक मधुर मुस्कान मिटा देती है हजार कोस की थकान को । मुस्कान ही वास्तव में सफल जीवन की पहचान है । उक्त प्रेरक उदबोधन मंगलवार को  तेरा पंथ जैन समाज के पूज्य भूपेन्द्रमुनिजी ने गोविंद नगर में बाबुलाल कांसवा के निवास पर उपस्थित श्रावकों को संबोधित करते हुए कही । भूपेन्द्रमुनिजी ने आगे कहा कि  मुस्कान तनाव को मनाव में, घृणा को प्रेम में, द्वेष को राग में, खार को प्यार में, भार को आभार में बदलने का बहुत बडा महामंत्र है । यदि इस मंत्र को प्रातः उठते ही स्वतः स्मरण करने लग जाये तो पूरा दिवस उसका आनन्दमय व्यतित होगा । साथ ही पूरे परिवार पर उस का कारगर असर नजर आयेगा ।  हजार समस्यायें आये, कठिनाईयों का सामने अंबार लग जाये फिर भी व्यक्ति को अपना धैर्य नही खोना चाहिये । मुनिश्री आगे कहा कि मुस्काराहट एवं विष्वास के साथ सामना करने  से हर समस्या सुलझ कर नत मस्तक  हो जाएगी । मुस्कान एक अनमोल उपहार है  यदि व्यक्ति लेना व देना चाहे तो  । हास्य हमारे जीवन का स्वाद है, मिठास है, यदि चखना चाहे तो ।  हमारे स्वास्थ्य की स्वस्थता  का राज हास्य व मुस्कान मे छिपा हुआ है । मुस्कराता चेहरा हर चेहरे पर नई रौनक ला सकता है, हमारा चिंतन,विचार,मनन व मंथन के साथ भी चेहरे की मुस्कान का बहुत बडा संबंध एवं अनुबंध जुडा हुआ है । जब हम मुस्कराते है तब सारा संसार  अपने आप मुस्करा उठता है ।  मुस्कान से मानसिक प्रसन्नता  प्रकट होती है । म्ुनि श्री ने आगे कहा कि वर्तमान काल में चारो तरफ हर किसी के चेहरे पर हवाईया उडती नजर आती है । इसका मूल कारण हर पल मानसिक संताप व अनास्था का भीतर उपजा भाव है । इसके कारण  संताप व अनास्था का भाव ही हमारे हंसते ख्लिते यौवन को तथा सुखी परिवार को गर्द, महान अंधकार में धकेलने वाला है । परिवार समाज विघटन के कगार पर पहूंच जाता है, हताषा,निाराषा का धेरा विषालता के साथ बढने लगता है यह मानसिक बीमारियों का एक परिचायक बन जाता है । यदि जीवन को स्वस्थ एवं आत्मस्थ बनाना है तो हमे अपनी मुस्कान को मुस्कराहट प्रदान करना होगी क्योकि मुस्कान ही सुखी जीवन की पहचान है ।

अवैध शराब जप्त दो आरोपियों गिरफ्तार 

झाबूआ--- थाना थांदला पुलिस द्वारा आरोपी हामीर पिता मांगीलाल चैगड़, उम्र 25 वर्ष निवासी सालरपाड़ा के कब्जे से 22 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 640/-रूपये की, थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा आरोपी रतन पिता देवा डामोर, उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्बाखेड़ी के कब्जे से 140 अंग्रेजी शराब बेगपायपर, 150 क्वार्टर देशी प्लेन दुबारा शराब, कीमती 18,025/-रूपये की जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणांे में अपराध क्रमांक 10,16/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

बिहार : दुखद बात यह है कि विद्यावाहिनी सरस्वती जी प्रतिमा बना रहे

$
0
0
  • कोसो दूर हैं शिक्षा से विद्या माता से आग्रह है कि बच्चों को शिक्षित कर दें

bihar saraswati murti artist
गया। इस समय प्रतिमाओं को निखारने में लगे हैं मूत्र्तिकार। अबतक के अपने संपूर्ण तर्जुबा को समेट करके मूत्र्तिकार प्रतिमा को जानदार बना रहे हैं। आप खुद ही प्रतिमाओं को देखकर समझ लेंगे। उनकी कार्यकुशलता,लगनशीलता,निष्ठा और तत्परता।दुखद बात यह है कि विद्यावाहिनी सरस्वती जी प्रतिमा बना रहे हैं। मगर कोसो दूर शिक्षा से हैं। इस लिए खुद और उनके परिवार के लोग शिक्षा की रोटी नहीं खा पा रहे हैं। यह प्लास्टर आॅफ पेरिस से विद्यादाता सरस्वती माता की प्रतिमा बनाने वालो का हाल है। 

राजस्थान के जोधपुर से आएं हैं प्लास्टर आॅफ पेरिस से विभिन्न तरह के वस्तु निर्माण करने वाले। 24 जनवरी को मां सरस्वती जी की पूजा है। इसके आलोक में रातोंदिन प्रतिमा बनाने में लगे हैं। परिवार के सभी सदस्य लगे रहते हैं। महिलाएं और बच्चियां भी पीछे नहीं रहती हैं। विद्यादाता की चेहरे पर चार चांद लगाने की जिम्मेवारी नाजुक कलाई वाली महिलाओं के हवाले है। अपने चातुर्य बुद्धि का प्रयोग पुरूष करते हैं, इनके ही हाथों में प्रतिमाओं को अंतिम स्वरूप प्रदान करना रहता है। 

मूत्र्तिकार मनोज कुमार कहते हैः हमलोग काफी मेहनत से कार्य करते हैं। अब हमलोग मिट्टी से प्रतिमा बनाने वालों को चुनौती देने लगे हैं। प्लास्टर आॅफ पेरिस की प्रतिमा की कीमत आठ सौ से लेकर पांच हजार रूपए तक की है। इसमें प्रतिमाओं को वस्त्रधारण करवाने की जरूरत नहीं है। पूर्ण ड्रेसअप करके देते हैं। बस आप आॅडर दें।अमुख तिथि पर आकर प्रतिमा को ले जाएं और उसे पद स्थापित कर दें। पूजा करके प्रसाद वितरण करने लगें। शोरजोर से सरस्वती जी की प्रतिमा बनाने वाली राधिका कुमारी का कहना है कि परिस्थितिवश हमलोग पढ़ नहीं पाते हैं। कल राजस्थान में हैं और आज बिहार में हैं। तो किस तरह से हमलोग पढ़ जाएंगे। हमलोगों के परिजन गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करते हैं। इतनी धनराशि नहीं हैं कि परिजन छात्रावास में रखकर अध्ययन करा सके। न राजस्थान और न ही बिहार की सरकार ही ध्यान देकर ठोस कदम उठाती है। 

मिट्टी से प्रतिमा बनाने वाले मेद्यन चैधरी कहते हैंःअभी आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं। जब 3री कक्षा में पड़ते थे। तब से मिट्टी से प्रतिमा बनाना शुरू कर दिया। इस समय 10 रू. में 1 बोरी मिट्टी खरीदी जाती है। एक बोरी मिट्टी से प्रतिमा बन जाती है। बांस,सूती साड़ी,कांटी,रंग आदि लेकर प्रतिमा बनाने में 600 रू. खर्च हो जाता है। मेघन चैधरी और उसके दोस्त राहुल रजक 24 नवम्बर 2014 से प्रतिमा बनाना शुरू किए थे। कुल 28 प्रतिमाओं में 26 बेचा गया है। 2 अभी बेचना है। अंग्रिम राशि के रूप में 500 रू. लिया जाता है। अब तो स्कूल के अलावे टोलो में भी प्रतिमाओं को स्थापित की जाती है। जो न्यूनतम एक हजार से अधिकतम आठ हजार रू. में बेचा जाता है।इस राशि पर प्रतिमा खरीदकर ले जाते हैं। इसके आप खुद ही सजावट पर खर्च करते हैं। न्यूनतम एक हजार रू. से अधिक ही व्यय किया जाता है। खुद बच्चे ही राशि संग्रह करके सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापित करते हैं। विद्या माता से आग्रह है कि बच्चों को शिक्षित कर दें। ऐसा कर दें कि विश्व स्तर पर नाम और पहचान मिल सके। 



आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images