Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 जनवरी)

0
0
रेल संरक्षा को ध्यान में रखकर बदला गया रेलवे ट्रैक

narkatiaganh-news
नरकटियागंज(पच) रेलवे संरक्षा संगठन के यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के मद्देनजर नरकटियागंज में रेल प्रशासन के द्वारा काम प्रारंभ कर दिया गया है। स्थानीय रेलवे के प्लेटफार्म नम्बर 1 का रेलवे ट्रैक विगत दिनों से खराब चल रहा था। विगत दिनों मंडल रेलवे वरीय संरक्षा अधिकारी समस्तीपुर सुमन भारती के दौरा के बाद स्थानीय रेल प्रशासन संरक्षा के प्रति सजग हो गया हैं। इसी को लेकर नरकटियागंज रेलवे के अधिकारियों ने यात्री सुविधा का ख्याल रखने के उद्देश्य से समय पूरा हो चुके रेल पटरियों को बदलने का निर्णय लिया। उसी क्रम में ए ई एन कुणाल के निर्देश पर रेल की पटरियों को बदलने का काम मंगलवार को किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर एईएन नरकटियागंज कुणाल ने बताया कि अभी वे किसी बैठक में है, इसलिए मरम्मती के मामले में कुछ नहीं बता पाएंगे। उल्लेखनीय है कि विगत कई माह से नरकटियागंज मुज़फ्फरपुर और गोरखपुर रेल खण्ड पर चलने वाली गाडि़यों की गति के बढ़ने की संभावनाएँ जताई रही थी। जिसको लेकर रेलवे के अपेक्षाकृत कमजोर पटरियों को बदलने का काम रेलवे अभियंत्रण प्रशासन कर रहा है। जिससे रेलवे संरक्षा विभाग के संरक्षण कार्यों को मजबूती मिलेगी।

नप की नाकामी, विधायक ने दिया टूटे नाले की मरम्मत का आश्वासन  

narkatiaganh-news
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद नरकटियागंज के कार्यकलाप से शहरवासी उब से गये है। शिकारपुर के वर्चस्व को समाप्त कर जब सुनिल कुमार के नेतृत्व में शहर में एक नयी व्यवस्था प्रारम्भ हुई तों लोगों को ऐसा लगा मानों शहर का कायाकल्प हो जाएगा। किन्तु देखते-देखते शहर के लोगों को इस बात का एहसास हो गया कि उन्हें अपने लोगों ने पूर्व के कर्णधारों की अपेक्षा ज्यादा ठग लिया है। नगर परिषद के सभापति व उप सभापति ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर विकास कार्यों को अंजाम देना प्रारम्भ  किया, जिससे नगर परिषद मानों नरक परिषद में तब्दिल हो गया। सभापति सुनिल कुमार ने शहर के मुख्य नालों की सफाई कराया और लोगांे की वाह-वाही लूटी, उस दौरान मुख्य नाला कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया, यथा गौशाला के पास, डाॅ.लक्ष्मी प्रसाद के सामने, थाना के सामने स्थित समाचारपत्र के कार्यालय के सामने नाला टूट गया। उसके बाद पूर्वाग्रह से ग्रस्त जनप्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत तक नहीं कराया। निर्वाचित जन प्रतिनिधि, तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सतीशचन्द्र दूबे, तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो मानों जन समस्याओं की तरफ से कुछ नहीं बोलने व करने की कसम खा रखी थी। नगर परिषद को मिली राशि का जितना दुरूपयोग विŸाीय वर्ष 2013-2014 में हुआ, सम्भवतः इसके पूर्व नहीं हुआ होगा, लेकिन टूटे नाला की मरम्मत दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका। वर्तमान विधायक रश्मि वर्मा ने शहर के टूटे नाले की मरम्मत कराने के लिए पहल करने की बात कही है। हालाकि देखना यह है कि विधायक श्रीमती वर्मा क्षेत्र के लोगों की समस्याओ के निबटारा के प्रति कितनी सजग है।

रेलकर्मियों की समस्या समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल

narkatiaganh-news
नरकटियागंज(सुमित कुमार) रेलकर्मियों को रहने के लिए रेलवे द्वारा आवंटित मकान और उसमें जीवनोपयोगी सुविधा यथा बिजली और पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता है। रेलवे परिसर में रहने वाले रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में रेल प्रशासन इनदिनों सक्रिय होता दिख  रहा है। बताते है कि रेलवे में जलापूर्ति के नाम पर रेलकर्मियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ता था। इनदिनों जलापूर्ति पाईप टूटने से आपूर्ति का पेयजल फूटे पाईप के कारण सड़कों पर बहता दिख रहा था। आए दिन बिन बरसात सड़क पर जलजमाव का नजारा विभिन्न रेलवे काॅलोनियों में दिख रहा था। आरपीएफ काॅलोनी और पूरब केबिन काॅलोनी के लोगांेे के परेशानी के मद्देनजर रेल प्रशासन ने टूटे पाईप की मरम्मत का काम कराना प्रारम्भ कर दिया है। पूरब केबिन के पास सड़क की करीब डेढ फुट खुदाई के बाद रेलवे मजदूरो ने पेयजलापूर्ति पाईप को फुटा पाया और उसकी मरम्मत शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि रेल प्रशासन का यह कदम कितना कारगर सिद्ध होता हैं।


कल से होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

0
0

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का मंच तैयार हो गया है. बुधवार को शुरू हो रहे फेस्टिवल में नोबेल विजेता लेखकों से लेकर स्थानीय लेखक, नए उपन्यासकार और बॉलीवुड की हस्तियां भी शिरकत करेंगी.

कार्यक्रम जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में यह फेस्टिवल होगा. समारोह में विभिन्न लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक प्रेमियों के स्वागत के लिए दिग्गी पैलेस तैयार है. साल 2006 में शुरूआत के बाद साहित्यिक कैलेंडर का एक अहम आयोजन बन चुके पांच दिवसीय साहित्य समारोह के इस आठवें सत्र में बहस और चर्चा का तो सिलसिला चलेगा ही, साथ ही संगीत और बॉलीवुड भी इस साल इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होने वाले हैं.

समारोह के आयोजक संजय रॉय ने कहा, जयपुर शहर ने साहित्य के इस कुंभ की शुरूआत से ही हमेशा इसका स्वागत और समर्थन किया है. इस साल हम इस समारोह को दिग्गी पैलेस की चार दीवारी से बाहर और शहर के कुछ बेहद खूबसूरत स्थानों पर भी ले जाने के लिए उत्साहित हैं. आमेर के किले में और हवामहल में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. अभिनेता नसीरुद्दीन पहले दिन आमेर में कविता का पाठ करेंगे, वहीं अगले दिन शबाना आज़मी हवा महल में कविता का पाठ करेंगी.

केजरीवाल को आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस

0
0
चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर आम आदमी पार्टी (आप)  के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। आयोग ने केजरीवाल से 22  जनवरी की दोपहर बाद चार बजे तक इसका जवाब देने को कहा है। यह नोटिस कांग्रेस की शिकायत पर जारी किया गया है। पार्टी ने आयोग से शिकायत की थी कि केजरीवाल ने 18 जनवरी को उत्तम नगर की एक जनसभा में लोगों से कांग्रेस और भाजपा से धन लेने के लिए उकसाया था जो रिश्वत की पेशकश करने जैसा अपराध है। 

केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव का टाइम है, पैसे देने भी आएंगे। दोनों पार्टियां आएंगी। बीजेपी वाले भी, कांग्रेस वाले भी। पैसे देने आएं,  मना मत करना। ले लेना। दोनों की पार्टियों से ले लेना। अपना ही पैसा लूट रखा है इन्होंने। किसी ने 2जी में लूट लिया किसी ने कोयले में लूट लिया। कोई पार्टी न देने आए तो उनके दफ्तर जाकर ले लेना। कहना कि आए नहीं, इंतजार कर रहे थे आपका। दोनों पार्टियों से लेंगे पैसा लेकिन वोट आप को देंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग ने दूसरी बार नोटिस जारी किया है। इससे पहले भाजपा की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भाजपा दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है।   

भारत में बाघों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि

0
0

बाघों की संख्या पर आज जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में हुई बाघों की गणना के बाद देश में बाघों की संख्या में 30 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है और अब इनकी संख्या बढ़कर 2,226 हो गई है. वर्ष 2010 में बाघों की कुल संख्या करीब 1,706 आंकी गई थी. वहीं 2006 में इनकी संख्या चिंताजनक रूप से 1,411 के आंकड़े पर पहुंच गई थी लेकिन तब से बाघों की संख्या में लगातार सुधार देखा जा रहा है. वर्ष 2014 में देश भर में बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी करते हुए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे ‘‘सफलता की गाथा’’ करार दिया और रेखांकित किया कि दुनिया में जहां बाघों की संख्या घट रही है वहीं भारत में इनकी संख्या बढ़ रही है.

पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया में जितने बाघ मौजूद हैं उनमें में अधिकतर भारत में पाए जाते हैं. अब भारत में दुनिया के 70 प्रतिशत बाघ मौजूद हैं. हमारे यहां दुनिया के बेहतरीन व्यवस्थित बाघ अभयारण्य हैं.’’ जावड़ेकर ने कहा, ‘‘पिछली बार हमने इनकी संख्या 1,706 दर्ज की थी. ताजा आंकड़े में इनकी संख्या 2,226 है. इस पर हमें गर्व होना चाहिए. आखिरी बार से इनमें 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है जो एक बड़ी कामयाबी की दास्तान है.’’ उन्होंने कहा कि भारत के पास 80 प्रतिशत बाघों की दुर्लभ तस्वीरें हैं जबकि इनके आकलन के लिए 9,735 कैमरों का प्रयोग किया गया.

वर्ष 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक बाघों की संख्या 1,945-2,491 (2,226) के करीब आंकी गई है जबकि 2010 की रिपोर्ट में इनकी संख्या 1,520-1,909 के बीच थी.अधिकारियों ने बताया कि देश के बाघ बहुल 18 राज्यों में कुल 3,78,118 वर्ग किलोमीटर वनक्षेत्र में बाघों का सर्वेक्षण हुआ, जिसमें बाघों की कुल 1,540 दुर्लभ तस्वीरें कैमरे में कैद की गईं. अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है. बाघों की संख्या में इजाफा के लिए जावड़ेकर ने अधिकारियों, वन्यकर्मियों, सामुदायिक भागीदारी और वैज्ञानिक सोच को श्रेय दिया.

 उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हम अधिक बाघ अभयारण्य बनाना चाहते हैं. यह भारत की विविधता का प्रमाण है और यह दिखाता है कि हम किस तरह से जलवायु परिवर्तन को लेकर गंभीर हैं.’’ मानव-पशु संघर्ष के बारे में बात करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस संबंध में ‘‘प्रभावी’’ कदम उठाए जा रहे हैं. जहां तक हाथियों की बात है तो यह समस्या और विकट हो जाती है. बाघों के साथ संघर्ष में जहां सात लोग मारे जाते हैं वहीं हाथियों के संदर्भ में यह संख्या 100 के करीब पहुंच जाती है. जावड़ेकर ने कहा कि पशुओं के रहने के लिए हम अधिक हरित क्षेत्र और जल क्षेत्र का निर्माण कर रहे हैं ताकि पशु वहां रह सकें.

गोगोई सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्‍तीफा दिया

0
0
असम की गोगोई सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल सभी 14 मंत्रि‍यों ने कल शाम सीएम तरुन गोगोई को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. असम में काफी समय से मंत्रीमंडल विस्‍तार करने की कोशिश की जा रही है और यह इस्‍तीफे इसी को ध्‍यान में रखते हुए दिए गए हैं.



गोगोई सरकार की मंत्रीमंडल विस्‍तार योजनाओं को देखते हुए राज्‍य के सभी 14 मंत्रियों ने कल शाम अपने पदों से इस्‍तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि गोगोई सरकार लंबे समय से मंत्रीमंडल विस्‍तार करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में सभी मंत्रियों के इस्‍तीफा देने से मुख्‍यमंत्री के लिए विभागों का बंटवारा आसान हो जाएगा. गोगोई सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार कल शाम को सभी मंत्री मुख्‍यमंत्री तरुन गोगोई के ऑफिशियल रेजिडेंस पर पहुंचे. इसके बाद सभी 14 मंत्रियों ने गोगोई को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. 

सीएम ने कहा काम करते रहें
असम के मुख्‍यमंत्रियों ने अपने मंत्रियों का इस्‍तीफा स्‍वीकार करने के साथ ही उनसे एक जरूरी आग्रह किया. मुख्‍यमंत्री ने अपने मंत्रियों से कहा कि जब तक मंत्रीमंडल का विस्‍तार ना हो जाए तब तक सभी मंत्री अपने विभागों के लिए काम करते रहें. गौरतलब है कि असम के राज्‍यपाल इस समय असम में न‍हीं है. इसलिए जैसे ही राज्‍यपाल वापस आते हैं गोगोई सरकार मंत्रिमंडल को विस्‍तार दे सकती है. सूत्रों के अनुसार यह विस्‍तार 23 जनवरी को हो सकता है.

सात फरवरी से पहले हो सकता है बीजेपी-पीडीपी गठबंधन

0
0

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और पीडीपी में 7 फरवरी से पहले गठबंधन हो सकता है. 7 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव हैं. पीडीपी नेताओं का कहना है कि सरकार गठन को लेकर बातचीत की जा रही है. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा बीजेपी के साथ हमारी सरकार गठन को लेकर औपचारिक बातचीत चल रही है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 28 और बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के खाते में 15 सीटें आईं और उसकी पुरानी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 12 सीटें हाथ लगीं. इसके अलावा 7 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं.

फिलहाल अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है कि पीडीपी किस पार्टी से गठबंधन कर सरकार बनाएगी. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस बारे में कोई भी बयान देने के लिए नईम अख्तर को जिम्मेदारी दी है. इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा आर्टिकल 370 और अफ्सा पर बातचीत पार्टी के जिम्मेदार लोगों से ही की जाएगी. पीडीपी के जनक मुफ्ती मुहम्मद सईद ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से डिनर के दौरान 2 घंटों तक लंबी बातचीत की. जब नईम अख्तर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा  हां, मुफ्ती साहब की बात राज्यपाल से हुई लेकिन हम जल्दबाजी में नहीं हैं. सोमवार को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया है लेकिन अभी तक 12वीं विधानसभा का गठन नहीं हो पाया है. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन की घोषणा फरवरी के शुरुआत में हो सकती है.

अब पीडीपी और बीजेपी को यह रणनीति बनानी है कि वे राज्यसभा के चुनाव एक साथ लड़ेंगे या अलग-अलग. पीडीपी और भाजपा अगर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो इसकी पूरी संभावना है कि वे चारों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती हैं. इसके साथ ही पीडीपी और बीजेपी के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर इनके हाथ सिर्फ दो सीटें ही लगेंगी. इस स्थिति में 1 सीट कांग्रेस और 1 सीट नेशनल कांफ्रेंस के हाथ लग सकती है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन लगभग तय है. पीडीपी बस यह निश्चित करना चाहती है कि बीजेपी उसकी सभी शर्तों पर राजी है या नहीं. वैसे बीजेपी इस बात के लिए तैयार हो गई है कि छह साल तक राज्य के सीएम का पद पीडीपी के पास ही रहेगा और उसे मुफ्ती मुहम्मद सईद संभालेंगे.

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जनवरी)

0
0
मतदान केंद्रों का भ्रमण करें सेक्टर अधिकारी: कलेक्टर 
  • सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न 

chatarpur news
छतरपुर/20 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में बारीगढ़, बक्स्वाहा एवं बड़ामलहरा में 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि पूर्व में द्वितीय चरण में 31 जनवरी को मतदान होना था, जिसमें अब संषोधन कर दिया गया है। संषोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 5 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के पूर्व सेक्टर अधिकारियों को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय से 3 फरवरी को चुनाव सामग्री का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस निर्वाचन को गंभीरतापूर्वक एवं सावधानी रखकर सम्पन्न करायें। यदि कोई सेक्टर अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही करेगा, तो उस पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले सेक्टर अधिकारियों को चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रषस्ति पत्र भी दिये जायेंगे। उन्होंने जिम्मेदारीपूर्वक पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में मतदान केंद्रों का भ्रमण जरूर कर लें। यदि मतदान केंद्रों में कुछ कमी है तो उसे दूर करवाने के लिये संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। निर्वाचन में सावधानीपूर्वक कार्य करें, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना न रहे। प्रषिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को उनके कत्र्तव्य के संबंध में विस्तार से दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके पूर्व प्रातः 6 बजे मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर मतदान अधिकारियों को माॅकपोल कराना होगा। उन्होंने सावधानी रखकर सेक्टर अधिकारियों को कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे निर्वाचन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम मषीन संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर डाॅ. एम सी अवस्थी, श्री नायक सहित अन्य अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।       

द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु प्रषिक्षण 23 एवं 24 को

छतरपुर/20 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में 5 फरवरी को जिले के तीन विकासखण्डों बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं बारीगढ़ में पंच-सरपंच सहित जिपं एवं जपं सदस्यों का निर्वाचन होना है। निर्वाचन के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के उद्देष्य से मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदानकर्मियों को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा विकासखण्ड के लिये प्रषिक्षण का आयोजन षासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा में 23 जनवरी को किया गया है। इसी तरह बारीगढ़ विकासखण्ड के लिये षासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय, बारीगढ़ में मतदानकर्मियों का प्रषिक्षण 24 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपरान्ह साढ़े 5 बजे तक निर्धारित है।    

द्वितीय चरण के मतदान हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/20 जनवरी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने द्वितीय चरण में 5 फरवरी को सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव के लिये सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है, जिसके तहत बड़ामलहरा विकासखण्ड के सेक्टर बंधा के लिये अरविन्द कुमार बोहरे, सोरखी के लिये राम प्रकाष सिंह बघेल, पनवारी के लिये एस के षर्मा, बमनौराकलां के लिये ए के अग्रवाल, हलावनी के लिये उदल सिंह ठाकुर, रामटौरिया के लिये ज्ञान प्रकाष गुप्ता, सेवार के लिये जगदीष चंद्र षर्मा, कुटौरा के लिये सुनील प्रभाकर, भगवां के लिये एम के रूसिया, सरकना के लिये एस के जैन, झिंगरी के लिये ए के निगम, धनगुवां के लिये एन के जैन, सड़वा के लिये एन के षर्मा, बमनी के लिये पियूष मिश्रा, रानीताल के लिये राम चंद्र तिवारी, महाराजगंज के लिये एम सी घनघोरिया, मुंगवारी के लिये पी के गुरू, देवरान के लिये डा. संजीव गौतम, बंधाचमरोई के लिये राजेष साकेत, खरदोती के लिये डा. अषोक चढ़ार, गरखुवां के लिये अरूण दुबे, सेंधपा के लिये ओ पी साहू तथा फुटवारी सेक्टर के लिये राम बिहारी सोनी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है, जबकि रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में कमलेष कुमार गुप्ता, जे एन चतुर्वेदी, बीपी बघेल एवं प्रदीप तिवारी को रखा गया है। बक्स्वाहा विकासखण्ड के लिये आलोक कुमार खरे को दरगुवां, के के मिश्रा को बाजना, डा. इंद्रपाल सिंह को बीरमपुरा, नीलेष गुप्ता को बक्स्वाहा, मोहम्मद इम्त्यिाज कुरैषी को मड़देवरा, राम कुमार अवधिया को सुनवाहा, अभय कुमार जैन को देवपुर, दिनेष चंद्र महाजन को बम्होरी, टी जे एस राणा को निवार, अषोक कुमार तिवारी को सैडारा तथा बीपी सिंह को नैनागिरि सेक्टर को सेकटर अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में प्रकाष मिश्रा, जे एस राजपूत एवं पुरूषोत्तम षुक्ला को नियुक्त किया गया है। बारीगढ़ विकासखण्ड के सेक्टर धवारी के लिये राजेन्द्र त्रिपाठी, प्रकाषबम्हौरी के लिये बी एल प्रजापति, बलरामपुर के लिये आई एस बघेल, बरहा के लिये वीरेष सिंह बघेल, मनुरिया के लिये अनिल कुमार चैरसिया, गौरिहार के लिये एच सी नामदेव, खड्डी के लिये पी सी तिवारी, पहरा के लिये एस एन तिवारी, सीलप के लिये एच के गुप्ता, ठकुर्रा के लिये बी एस राजपूत, कंदैला के लिये आर पी नायक, सरवई के लिये बी के सिंह, कौथेहा के लिये एन के मेहरोत्रा, बसराही के लिये युवराज बार्के, गौहानी के लिये सुरेन्द्र खटीक, चुरयारी के लिये आर के गुप्ता तथा खड़ेहा सेक्टर के लिये सुरेष खरे को सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि रिजर्व सेक्टर अधिकारी के पद पर आर सिंह, एक के सक्सेना एवं यू सी जैन को नियुक्त किया गया है। 

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु थल सेना में भर्ती का अवसर 

छतरपुर/20 जनवरी/ईएमई मुख्यालय, सिकंदराबाद में भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित पुत्रों हेतु थल सेना में सैनिक के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाना है। भर्ती का आयोजन 2 फरवरी से 1 मार्च तक मिल्खा सिंह स्टेडियम, सिकंदराबाद में किया गया है। भर्ती के इच्छुक युवक भर्ती रैली में षामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

फरवरी माह के लिये खाद्यान्न का आवंटन

छतरपुर/20 जनवरी/शासन द्वारा जिले को माह फरवरी माह के दौरान वितरण हेतु  42337.07 क्ंिव0 गेहूं, 13056.13 क्विं0 मक्का एवं 13166.27 क्ंिव0 चावल तथा 2542.19 क्विं0 शक्कर, 2539.23 क्विं0 नमक एवं 1062.371 लीटर कैरोसीन का आवंटन प्रदाय किया गया है। खाद्यान्न का पुरावंटन आदेष भी जारी कर दिया गया है। 6 सदस्यों तक के अंत्योदय राशन कार्डधारियों को 25 किलो गेंहू, 5 किलो मक्का एवं 5 किलो ग्राम चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न तथा 7 एवं 7 से अधिक सदस्यांे वाले अंत्योदय परिवार एवं बीपीएल राशनकार्डधारी तथा प्राथमिकता परिवारों के अतंर्गत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारांे को प्रति सदस्य 3 किलो ग्राम गेंहू, 1 किलोग्राम मक्का एवं 1 किलो ग्राम चावल कुल 5 किलो ग्राम खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। जिला प्रबंधक म0प्र0 स्टेट सिविल सपलाईज कार्पो0 छतरपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मक्का का उठाव समय-सीमा में न हो पाने के कारण जिले को आवंटित किये गये मक्का के स्थान पर गेंहू का प्रदाय किया जायेगा। समस्त पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को माह फरवरी हेतु जारी किये गये आवंटन में संशोधन किया जाकर मक्का के स्थान पर पूर्वानुसार अर्थात् प्रति अंत्योदय परिवार को 30 किलोग्राम गेंहू तथा बीपीएल एवं प्राथमिकता परिवार के प्रति सदस्य को 04 किलोग्राम गेंहू के मान से प्रदाय किया जायेगा।

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को मार्च माह तक का खाद्यान्न मिलेगा

छतरपुर/20 जनवरी/राज्य षासन द्वारा वर्ष 2013-14 के दौरान ओला-पाला जैसी प्राकृतिक आपदा में प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता श्रेणी में षामिल किया गया है तथा 50 प्रतिषत से अधिक फसल क्षति वाले परिवारों को रियायती दर पर मार्च माह तक का खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये हैं। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।    

अब राषनकार्ड हेतु षपथ पत्र की बाध्यता नहीं होगी

छतरपुर/20 जनवरी/सम्पूर्ण म0प्र0 के साथ छतरपुर जिले में भी विगत् 1 मार्च 2014 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू की गयी है। इसके अंतर्गत जारी किये जाने वाले नवीन राषनकार्ड अथवा डुप्लीकेट राषन कार्ड के लिये पात्र व्यक्ति द्वारा आवेदन करने पर षपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब हितग्राहियों को षपथ पत्र के स्थान पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होगा।   

जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना 22 जनवरी को

छतरपुर/20 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत 13 जनवरी को सम्पन्न हुये जिपं एवं जपं सदस्यों की मतगणना पूर्व निर्धारित तिथि 16 जनवरी के स्थान पर अब 22 जनवरी को प्रातः साढ़े 7 बजे से सम्पन्न होगी। छतरपुर विकासखण्ड के मतों की गणना षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में की जायेगी, जबकि राजनगर विकासखण्ड के मतों की गणना षासकीय उ0मा0 विद्यालय, खजुराहो में सम्पन्न होगी। इसी तरह द्वितीय चरण में 5 फरवरी को सम्पन्न होने वाले चुनावों की मतगणना 8 फरवरी को तथा तृतीय चरण में 22 फरवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान की मतगणना 25 फरवरी को प्रातः साढ़े 7 बजे से निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। जनपद पंचायत सदस्य पद का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा एक साथ विकासखण्ड मुख्यालयों पर 27 फरवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे से की जायेगी, जबकि जिला पंचायत सदस्य पदों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः साढ़े 10 बजे से की जायेगी। द्वितीय एवं तृतीय चरण में सम्पन्न होने वाले पंच-सरपंच पदों की मतगणना संबंधित मतदान केंद्रों पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जायेगी, जबकि सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा क्रमषः 9 एवं 26 फरवरी को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जनवरी)

0
0
मंदौरिया पठारी तहसीलदार नियुक्त

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बासौदा के तहसीलदार श्री बीके मंदौरिया की पदस्थापना पठारी तहसीलदार के पद पर करने के आदेश जारी कर दिए है। श्री मंदौरिया को निर्देश दिए गए है कि बासौदा तहसीलदार का प्रभार अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी को सौंपकर तत्काल कार्यमुक्त होवें।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, तिरूपति बालाजी के लिए 13 फरवरी को रवाना होगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के सुपात्र तीर्थ यात्रियांे से तिरूपति बालाजी के तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन छह फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। तिरूपति बालाजी के लिए 13 फरवरी  को स्पेशल टेªन से तीर्थ यात्री रवाना होगे और 18 फरवरी के वापिस आएंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिला नोड्ल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि तिरूपति बालाजी के लिए जिले को 151 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ अनुरक्षक भी साथ जायेंगे। जिले के समस्त तहसीलो के तहसीलदारो को ततसंबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए है कि अपनी तहसील में छह फरवरी तक आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच उपरांत अपने अभिमत सहित जानकारी एक्सल शीट मय हार्ड काॅपी सहित छह फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिनके द्वारा उक्त योजना का पूर्व में लाभ लिया जा चुका है उनके नाम कदापि शामिल ना किए जाए।

ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन आज

नगर पंचायत शमशाबाद के आम निर्वाचन 2015 के सम्पादन हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य 21 जनवरी को किया जाएगा। यह कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलो, अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति मौजूद रह सकते है।

विभिन्न प्रकार की पंेशनो से 69 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

जिले में कुल 69 हजार 857 हितग्राहियों को सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशनो से लाभांवित किया जा रहा है। विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने बताया है कि जिले में वृद्वावस्था पेंशन के 38 हजार 450 हितग्राहियों को, विधवा पेंशन के  आठ हजार 649 को, निःशक्तता पेंशन 762 को और बीस हजार 719 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अलावा एक हजार 277 हितग्राहियों को बहुविकलांग एवं मानसिक बाधिता पेंशन प्रदाय की जा रही है।  

भारत पर्व पर आजादी के तराने एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां 

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में सायं साढे पांच बजे से किया गया हैै जिसमें स्वराज संस्थान संचालनालय से अनुबंधित भोपाल के आकृति मेहरा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा आजादी के तराने और दमोह के राजीव आयाची युवा नाट्य मंत्र के द्वारा ढिमरयाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रदेश के विकास को रेखांकित करने वाली छाया चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ एवं कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने भारत पर्व के आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से कुल नौ प्रकोष्ठो का गठन कर संबंधित अधिकारियों को प्रकोष्ठवार जिम्मेवारी सौंपी है। भारत पर्व में पूर्व उल्लेखित कलाकारो के अलावा स्थानीय कलाकारो के द्वारा संगीत नाट्य, नृत्य, कविता एवं सामूहिक गान की भी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी।

ईव्हीएम मतो की गणना 22 को 

विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निंग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए ईव्हीएम के माध्यम से हुए मतदान की मतगणना 22 जनवरी को एसएसएल जैन काॅलेज के दो कक्षो में प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। विदिशा जनपद पंचायत की मतगणना कुल 25 टेबिलो पर की जाएगी। तदानुसार कक्ष क्रमांक-एक में मतगणना टेबिल क्रमांक एक से 13 तक और कक्ष क्रमांक-दो में 14 से 25 तक की टेबिल लगाई जाएगी। टेबिल जनपद क्षेत्र के वार्ड अनुसार होगी। प्रत्येक टेबिल पर जनपद सदस्य प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा नियुक्त एजेन्ट में से कोई एक मतगणना के दौरान उपस्थित हो सकता है। रिटर्निंग आफीसर श्री राय ने बताया है जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-एक एवं तीन के लिए क्रमशः 9-9 टेबिल और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-दो के लिए कुल 11 टेबिलो पर मतगणना की जाएगी। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर एवं निपटान आयुक्त श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में घायल व्यक्ति को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद तोषण अधिनियम के तहत जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि राजकुमार पुत्र श्री नवल सिंह किरार निवासी ग्राम व्यौंची थाना करारिया को शमशाबाद रोड़ पर अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से घायल श्री राजकुमार को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने हेतु राशि थाना करारिया को दी गई है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि पीडि़त को तत्काल राशि प्रदाय कर की गई कार्यवाही से न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट पदेन दावा निपटान आयुक्त हिट एण्ड रन को अवगत कराए।

श्री राम चन्द्र मिशन निबन्ध प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण

vidisha news
आज श्री राम चन्द्र मिशन और सयुक्त राष्ट्र सुचना केंद्र भारत एवं भूटान की सह्कर्यता में आयोजित अखिल भारतीय निबन्ध लेखन कार्यक्रम 2014 का पुरुस्कार वितरण समारोह अहमदपुर रोड स्थित श्री राम चन्द्र मिशन के विदिशा केंद्र क आश्रम पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में विदिशा कलेक्टर माननीय ऍम बी ओझा एवं श्री मति डाक्टर निवेदिता ओझा मुख्य अतिथि रहे। श्री राम चन्द्र मिशन एक गेर लाभकारी शेक्षणिक एवं अध्यात्मिक सेवा संगठन है जो की विश्व बंधुत और प्रेम को बढाने के लिए समर्पित है ।विदिशा केंद्र से जोनल स्तर पर श्रेणी एक में कुमारी मीरा जोशी छात्रा केन्द्रीय विद्यालय ने प्रथम स्थान और श्रेणी दो में कुमारी पर्ल जैन छात्रा एस ए टी आई ने जोनल स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं विदिशा के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओ को भी स्कूल स्तर पर प्रमाण पत्र वितरित हुए ।

सरकार ने राष्ट्रपति की आपत्ति के बाद बुलाई बैठक

0
0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अध्यादेश का रास्ता अपनाए जाने पर आपत्ति जताए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने एक बैठक की। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू की ओर से बुलाई गई इस बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि हाल में जारी अध्यादेशों को अगले महीने शुरू हो रहे बजट सत्र में कैसे विधायी कार्रवाई से कानून में बदला जाए। साथ ही यह भी चर्चा की गई कि विधेयक अगर संसद में पारित नहीं करवाए जा सके तो उसके परिणाम क्या होंगे। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 9 मंत्री शामिल हुए।

नायडू ने बताया कि इस बैठक में लगभग नौ मंत्री अपने सचिवों के साथ उपस्थित हुए और अध्यादेशों को बदलने के लिए लंबित विधेयकों को संसद से पारित कराने के बारे में विचार-विमर्श किया। इन विधेयकों में बीमा विधेयक, कोयला विधेयक, खनन विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक और नागरिकता संशोधन विधेयक शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने इन विधेयकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। मैंने उन्हें बताया कि क्या प्रक्रिया अपनानी होगी। पूर्व के उदाहरणों को भी सामने रखा और इनके बारे में पहले से ही नोटिस देने और दोनों भाषाओं में इनके अनुवाद मौजूद होने तथा इनकी प्रतियां सांसदों को वितरित करने की जरूरत के संबंध में बताया।’ नायडू ने कहा कि बैठक में सचिवों से कहा गया कि वे अगले महीने के पहली तारीख तक इस संबंध में पूरी तैयारी कर लें। गौरतलब है पिछला संसद सत्र समाप्त होने के बाद से अब तक मोदी सरकार ने छह अध्यादेश जारी कर चुकी है।

संसदीय कार्य मंत्री ने हालांकि, अध्यादेश जारी करने का बचाव करते हुए कहा कि इन्हें देश हित में जारी किया गया। क्योंकि निवेश के लिए वातावरण बनाने की जरूरत थी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसके (विपक्ष) बाधाकारी आचरण के चलते राज्यसभा में कार्य नहीं हो सका और वहां विधेयक लंबित हैं।

ऊंचाई पर तेज़ रफ़्तार के कारण हुई दुर्घटना

0
0

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री इग्नेसियस जोनान ने कहा है कि जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला एअर एशिया विमान बहुत तेज़ रफ़्तार से ऊंचाई पर जा रहा था जिसके कारण दुर्घटना हुई. इग्नेसियस जोनान ने संसदीय आयोग की एक बैठक में बताया कि उड़ान संख्या क्यूज़ेड 8501 6000 फ़ीट प्रति मिनट की रफ़्तार से ऊंचाई पर जा रहा था और कोई भी विमान इतनी तेज़ी से हवा में नहीं चढ़ सकता.

उन्होंने कहा, “एक व्यवसायिक विमान की औसत रफ़्तार 1,000 से 2,000 फ़ीट प्रति मिनट होती है क्योंकि इन विमानों को इतनी तेज़ी से ऊंचाई पर जाने के लिए नहीं डिज़ाइन किया गया है.”

28 दिसंबर को हुई दुर्घटना में 162 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में से मात्र 53 के शव मिल पाए हैं. ये विमान इंडोनीशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था. माना जा रहा है कि विमान के रास्ते में एक भारी तूफ़ान आ गया था जिसके कारण चालक दल ने ऊंचाई पर जाने का निर्णय लिया. पिछले हफ़्ते ही विमान का कॉकपिट वॉयस रेकॉर्डर और फ़्लाइट डेटा रेकॉर्डर मिला था.

हमारी दिलचस्पी विदेशी बैंकों से कालाधन वापस लाने में है: उच्चतम न्यायालय

0
0
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि उनकी दिलचस्पी विदेशी बैंकों में गैरकानूनी तरीके से खाता रखने वालों के नामों के खुलासे की बजाये विदेश से काला धन देश में वापस लाने में है। प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि हमारी दिलचस्पी विदेश से काला धन वापस लाने में है और नामों के खुलासे में नहीं है।

न्यायालय ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब यह दलील दी गयी कि सरकार को उन व्यक्तियों के नामों का खुलासा करना चाहिए जिन्होंने विदेशी बैंकों में गैरकानूनी तरीके से खाता रखना स्वीकार किया है। हालांकि न्यायालय ने जनहित याचिका दायर करने वालों में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति एमबी शाह की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल को विदेशों में जमा गैरकानूनी काला धन वापस लाने के लिए दिए गए तमाम सुझावों पर विचार करना चाहिए।

न्यायाधीशों ने कहा कि हम हस्तक्षेपकर्ता सहित सभी पक्षों को दो सप्ताह के भीतर अपने सुझाव विशेष जांच दल के समक्ष पेश करें और यदि ऐसे सुझाव समय सीमा के भीतर दिए जाते हैं तो विशेष जांच दल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कानूनी प्रावधानों के अनुरूप उन पर विचार करेंगे और इस संबंध में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे।

न्यायालय ने स्पष्ट किया कि वह जेठमलानी की नई अर्जी में दिए गए सुझावों के बारे में कुछ नहीं कह रहा है और इस पर विशेष जांच दल को ही विचार करना है। जेठमलानी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीने में एक रुपया भी वापस नहीं आया है और कुछ तलाशी लेने और कुर्की की ही कार्रवाई की गई है। न्यायालय ने केन्द्र सरकार के दृष्टिकोण पर दीवान को जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का वक्त दिया है। केन्द्र सरकार ने इस मसले पर फ्रांस की सरकार के साथ हुये पत्र व्यवहार से संबंधित दस्तावेज साझा करने के प्रति अनिच्छा दिखाई है। केन्द्र सरकार का तर्क है कि उसने सारे दस्तावेज और पत्र व्यवहार विशेष जांच दल को सौंप दिया है और अब याचिकाकर्ताओं को इसकी प्रतियां देने के बारे में उसे ही निर्णय लेना है। यह मसला उन 627 भारतीयों की सूची से संबंधित है जिनका खाते जिनीवा स्थिति एचएसबीसी बैंक में थे और जिनकी संदिग्ध काला धन के बारे में आय कर विभाग की जांच 31 मार्च तक पूरी होनी है। ये दस्तावेज पिछले साल 29 अक्तूबर को शीर्ष अदालत को सौंपे गए थे।

अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सीलबंद लिफाफे में फ्रांस की सरकार के साथ हुए पत्राचार से संबंधित दस्तावेज, खाता धारकों के नाम और जांच की प्रगति रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपी थी। न्यायालय ने इन लिफाफों को खोला नहीं था। रोहतगी ने कहा कि केन्द्र द्वारा काले धन के मसले पर गौर किए जाने के बावजूद याचिकाकर्ता इस मामले में बार बार आवेदन दायर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सामने जो भी नाम सामने आए हैं और जिन मामलो में कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है उनके नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनीवा स्थित एचएसबीसी बैंक में भारतीयों के खातों से संबंधित आय कर निर्धारण की प्रक्रिया मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी।

आप ने बदले दो प्रत्याशी, विरोध शुरू

0
0

 आम आदमी पार्टी ने पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा एक जांच के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आज महरौली और मुंडका का अपना उम्मीदवार बदल दिया, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के कौशांबी आवास के बाहर प्रदर्शन हुआ। महरौली के उम्मीदवार गोवर्धन सिंह और मुंडका के उम्मीदवार राजिंदर डबास के आक्रोशित समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी ने महरौली से नरेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि मुंडका से सुखबीर दलाल को मैदान में उतारा गया है।


पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, पार्टी के आंतरिक लोकपाल की एक जांच के बाद पार्टी ने महरौली और मुंडका के अपने उम्मीदवार को हटाने का फैसला किया। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि गोवर्धन के रिश्तेदार हाल में रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री की रैली में लोगों को बसों में ले गए थे। उन्होंने कहा, महरौली के उम्मीदवार गोवर्धन के रिश्तेदार प्रधानमंत्री की रामलीला मैदान में रैली के लिए लोगों को बसों में ले गए। यह ठीक नहीं था।



आरोपों को खारिज करते हुए, गोवर्धन ने कहा कि पार्टी ने उनका नाम हटाकर दिल्ली में जाट समुदाय का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने के लिए केजरीवाल ने ही उन्हें मजबूर किया था। उन्होंने कहा, मैं पिछले 15 दिनों से प्रचार कर रहा था। लेकिन, शुरूआत में मैं नहीं लड़ना चाहता था। केजरीवाल ने मुझे यह कहते हुए चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया कि दिल्ली और इसके इर्द-गिर्द करीब 350 जाट गांवों में मैं पार्टी का चेहरा रहूंगा। यह जाट समुदाय का अपमान है। यह साजिश है। पिछले महीने आप ने वजीरपुर के अपने उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज को हटाकर स्थानीय नेता राजेश गुप्ता को टिकट दिया था।



जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2015 का भव्‍य शुभारंभ

0
0

विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों का वार्षिक आयोजन ज़ी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) यहां बुधवार से शुरू हो गया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में इस पांच दिवसीय महोत्‍सव का उद्घाटन किया। पारंपरिक संगीत के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया गया। गौर हो कि यह दुनिया का सबसे बड़ा साहित्‍य सम्‍मेलन है। महोत्‍सव का उद्घाटन राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा ने किया।

लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा ने आज कहा कि जेएलएफ साहित्‍य के क्षेत्र में महाकुंभ की तरह है। ये वो सम्‍मेलन है जो मानवता को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है। उन्‍होंने कहा कि लेखक संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने में मदद करते हैं।  मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने उद्घाटन समारोह में कहा कि हर बार जेएलएफ बढ़ता ही जा रहा है। दिल्‍ली से जयपुर आने वाला रास्‍ता ब्‍लॉक है। क्‍योंकि सब कोई जयपुर में जेएलएफ की ओर आ रहा है। जेएलएफ में आने वाला कोई निराश होकर नहीं जाता है।

गौर हो कि पांच दिनों में दो लाख लोगों के इस लिटरेचर फेस्टिवल में आएंगे। हर साल यहां आने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ रही हैं। नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखकों से लेकर स्थानीय लेखक, पुरस्कार विजेता लेखकों से लेकर नए उपन्यासकार और बॉलीवुड के दिग्गजों से लेकर संगीतकार हस्तियां यहां के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में आज से शुरू हुए वाले जयपुर साहित्य समारोह में शिरकत कर रहे हैं। समारोह के दौरान विभिन्न लेखकों, प्रकाशकों और पुस्तक प्रेमियों के स्वागत के लिए दिग्गी पैलेस पूरी तरह तैयार है।

वर्ष 2006 में शुरुआत के बाद साहित्यिक कैलेंडर का एक अहम आयोजन बन चुके पांच दिवसीय साहित्य समारोह के इस आठवें सत्र में बहस और चर्चा का तो सिलसिला चलेगा ही, साथ ही संगीत और बॉलीवुड भी इस साल इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होने वाले हैं। यह समारोह 25 जनवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में प्रवेश निशुल्क रखा गया है और इसमें दुनिया के चारों कोनों से लोग आते हैं। यह वार्षिक आयोजन 2006 में जब से शुरू हुआ है, दिग्गी पैलेस में ही आयोजित हो रहा है। महोत्सव के पहले दिन संगीत इतिहासकार जान नेपियर एवं शांति रमण नाथ जोगियों के वाचिक इतिहास के अभिलेखन में परंपरा और आधुनिकता के बारे में व्याख्यान देंगे।

काशी में प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव

0
0

  • स्वयंसेवी संगठनों सहित व्यापारी थे शामिल 
  • केंद्र सरकार की नीतियां है जनविरोधी: संदीप  

liveaaryaavart dot com
वाराणसी। केंद्र सरकार के जनविरोधी के विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को ठेला पटरी व्यवसायियों ने मैग्सेसे विजेता संदीप पांडेय के नेतृत्व में रविन्द्रपुरी कालोनी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव किया। ये लोग लंका चैराहे पर ठेला पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों, छात्रों के अलावा साझा संस्कृति मंच वाराणसी के सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ लंका चैराहे से केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में पदयात्रा निकाली और प्रधान मंत्री कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद पांच सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। 

इस मौके पर मैग्सेसे विजेता एवं जनआंदोलनों के समन्वयक डा संदीप पाण्डेय ने कहा कि देश के आधे से अधिक आवादी को उचित स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल पा रहा है, फिर भी केंद्र सरकार ने नए बजट में 6000 करोड़ रुपये की कटौती का प्रस्ताव किया है। कार्पोरेट घरानों के दबाव में किसानों के हितों को नजर अंदाज करते हुए आनन-फानन में भूमि अध्यादेश कानून लाया गया है। बीमा क्षेत्र में विदेशी पूँजी निवेश भी आत्मघाती कदम है। सरकार की मंशा मनरेगा को धीरे धीरे खत्म कर देने की दिख रही है। जिससे पूंजीपति और औधोगिक घरानो को सस्ते दर पर मजदूर मिल सके। 

बनारस के ठेला पटरी व्यवसायियों ने कहा कि जब जब प्रधानमंत्री बनारस आते है तब तब उन्हें कई दिन पहले ही प्रस्तावित मार्ग और आसपास के छोटे छोटे दुकानदारों को हटा दिया जाता है जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो जाती है। यह कार्य बंद होनी चाहिए क्योंकि यह गरीब विरोधी कृत्य है। अंत में उक्त नीतियों के विरोध में करीब 2500 से अधिक लोगों का हस्ताक्षर कराकर पांच सुत्रीय मांग पत्र प्रधान मंत्री कार्यालय को सौपा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संदीप पाण्डेय, नन्दलाल मास्टर, चिंतामणि सेठ, धन्नजय त्रिपाठी, प्रेम, चंचल, राजेस्वरी, रामावतार, विनय, बाबू सोनकर, गोपाल यादव, नंदू, सुरेन्द्र केसरी, आनंद तिवारी, मुनीजा रफी खान, विनोद, शाह, रामावतार, प्रभु, वागीश मिश्रा आदि लोगों ने अपनी बातें कहीं। कार्यक्रम का संचालन नन्दलाल मास्टर, अध्यक्षता चिन्तामणि सेठ और धन्यवाद ज्ञापन धन्नजय त्रिपाठी ने किया।   

मांगपत्र में निम्न मांगे 
1. स्वास्थ्य बजट को रु 6000 करोड़ कम किये जाने वाले जन विरोधी निर्णय को वापस लें 
2. किसान विरोधी भूअधिग्रहण कानून को कमजोर किये जाने के निर्णय को वापस लें 
3. किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दीजिये, ये न तो उ. प्र. में है न ही गुजरात में 
3. बीमा क्षेत्र में विदेशी पूँजी निवेश को अनुमति देने के निर्णय को वापस लें 
4. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को कमजोर न करें और न ही धन आवंटन में कटौती करें 
5. आपके वाराणसी आगमन पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को कुछ दिनों पहले से ही हटा दिया जाता है, कृपया यह सुनिश्चित करें कि किसी गरीब के साथ अन्याय न हो 

विशेष : नशा से बचने की ग्रामीणों को नशीहत

0
0
  • नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक 

liveaaryaavart dot com
वाराणसी (सुरेश गांधी )।पंचायत चुनाव का वक्त आयोग ने भले ही अभी मुकर्रर नहीं किया है, लेकिन गाँवों में आहट सुनाई व दिखने भी लगी है। प्रधान से लेकर सदस्य तक माहौल अपने पक्ष में करने के लिए न सिर्फ तरह-तरह की सियासी गोटे बिछा रहे, बल्कि नशा के भी लालच देने लग गए है। नशा से दूर रहने व अपने मतों को किसी भी दशा में न बेचे जाने के लिए मंगलवार को स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गांवों में नुक्कड़ नाटक के जरिए गली नुक्कड़ चैराहों पर अभी से पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले भावी उम्मीदवारों से मुर्गा, दारू, पैसा आदि न लेने के लिए जागरुक कर उन्हें अपने वोटों का महत्व समझाया। 

लोक समिति वाराणसी प्रेरणा कला मंच वाराणसी के कलाकारों के साथ मिलकर आराजी लाइन के अलग अलग गाँवों में मतदाता जन जागरूकता का कार्यक्रम शुरू किया गया। कलाकारों ने शुरुआत हरपुर पंचायत से किया जहां शिक्षा पर आधारित नाटक फस गयी बदलू चक्कर में, की प्रस्तुति किया। इसके बाद जंसा में भ्रष्टाचार पर आधारित नाटक तमाशा, जलालपुर में जनसंख्या बृद्धि पर आधारित भगवान की देन, रखौना में पंचायत चुनाव पर आधारित नाटक राजा नही सेवक चाहिए आदि नाटको की प्रेरणादाई प्रस्तुति किया। साथ ही लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महिला हिंसा, बाल अधिकार, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून तथा पंचायत चुनाव आदि से सम्बंधित पर्चे बांटे। समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि अभी यह  मतदाता जन जागरूकता का कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा। फिर गांव गांव में सक्रिय युवा व महिलाओं का संगठन बनाकर आगामी पंचायत  चुनाव तक यह अभियान चलाया जायेगा। ताकि गाँव का माहौल ना बिगड़े और सही योग्य प्रतिनिधि का लोग निष्पक्ष रूप से चुनाव कर सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नन्दलाल मास्टर, मुकेश, हरिश्चंद्र, अमित, यादव, अजीत गौरव, नाजमा, अनीता, सुरेश, महेंद्र, सुरेन्द्र कुमार, गणेश गौतम, जितेंद्र आदि मौजूद थे। 

विशेष आलेख : भाजपा ने किरण बेदी को बनाया दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

0
0
  • केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की क्रेन

kiran bedi bjp
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आयरन लेडी किरण बेदी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर एक तीर से दो नहीं कई निशाने साध लिये हैं। पहला निशाना तो निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है। दूसरा निशाना दिल्ली की महिला और युवा मतदाता हैं। और तीसरा, दिल्ली में आये दिन होने वाली निर्भया कांड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक दमदार पूर्व पुलिस अधिकारी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर भारतीय जनता पार्टी ने कानून-व्यवस्था को लेकर उठने वाले सवालों का सबसे कारगर जवाब पेश कर दिया है। इससे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की मांग की हवा भी निकाल दी है। णुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद इसीलिए किरण बेदी ने साफ कहा कि "मेरी प्राथमिकता महिलाएं भी हैं। अब कोई यह बहाना नहीं कर सकता कि दिल्ली पुलिस मेरे अधीन नहीं है। दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता होगी।"अरविंद केजरीवाल ने 49 दिन जिस तरह सख्ती से शासन करके रिश्वतखोरी कम करने की कोशिश की, ठीक उसी तरह किरण बेदी एक सख्त पुलिस अफसर के तौर पर पहचान रखती हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी उठवाकर मशहूर हुई थीं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार की शाम किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने के मुद्दे पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को समझाने मनाने के लिए किरण की इसी उपयोगिता का हवाला दिया और फिर राजनाथ सिंह तैयार हो गये। प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल के खिलाफ किरण अस्त्र का इस्तेमाल कर भाजपा निर्भय और आम आदमी पार्टी को भयभीत कर दिया है। लेकिन ये भी सच है कि किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने से दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय समेत तमाम बड़े नेता मायूस हो गये हैं। गौरतलब है कि सतीश उपाध्याय को पार्टी ने अबतक टिकट तक नहीं दिया है और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं. दरअसल आप नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा सतीश उपाध्याय पर बिजली कंपानियों से सांठगांठ का आरोप लगाये जाने से तिलमिलायी भाजपा ने सतीश को दरकिनार कर किरण बेदी को सामने कर दिया।

किरण बेदी केजरीवाल को करारा जवाब देने के लिए दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रही हैं। बीजेपी में मनमुटाव की खबरों के बीच किरण ने जोरदार तरीके से रोड शो शुरू कर यह जता दिया कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर सही चाल चली है। भाजपा नेतृत्व को विश्वास है कि 7 फरवरी को जब दिल्ली में वोटिंग होगी, तब दिल्ली के कुल 1,30,85,251 वोटरों में से 58,24,618 महिला वोटरों के लिए मुख्यमंत्री पद के तौर पर चुनने के लिए किरण बेदी से बेहतर उम्मीदवार कोई और नहीं होगा। दिल्ली के कुल मतदाताओं में से 72,60,633 पुरुष मतदाता हैं। इस बार कुल 1.72 लाख नए मतदाता भी मतदान में हिस्सा लेंगे, जिनमें युवा पुरुष और महिलाएं हैं और महिला मुद्दे पर संवेदनशील भी हैं।

गौरतलब है कि निर्भया कांड के बाद दिल्ली में महिला अपराध की घटनाओं में ढाई गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। समूचे देश को शर्मसार करने वाली निर्भया कांड की घटना वाले साल में जहां रोजाना महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध को लेकर 17 मामले दर्ज होते थे, वहीं बीते साल 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 43 की संख्या तक पहुंच गया। दिसंबर 2012 में जब दिल्ली में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर व्यापक जन-आक्रोश पैदा हुआ। धरना प्रदर्शन हुए और तब इसके दबाव में आनन फानन कदम उठाते हुए सरकार ने यौनहिंसा से संबंधित कानूनों को सख्त करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई उपाय किये। लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं कम नहीं हुईं।

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2014 में 15 दिसंबर तक 2069 रेप के मामले दर्ज हुए जबकि 2013 में यह आंकड़ा 1571 था। इसके अलावा उत्पीड़न के मामले 4179 और ईव टिज़िंग के 1282 मामले दिल्ली पुलिस की ओर से गतवर्ष दिसंबर तक दर्ज किए गए। बीते वर्ष महिला अपराध को लेकर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम व महिला हेल्प लाइन में भी हर रोज आने वाली कॉल्स की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ । दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम यानी 100 नंबर और महिला हेल्प लाइन संख्या 1091 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर साल 2013 में 11 हजार कॉल्स आईं थी। इसका रोजाना आंकड़ा 33 का बैठता था, जो बीते साल 2014 में बढ़कर 48 के आंकड़े तक पहुंच गया। 2014 में दिल्ली पुलिस के पास महिला अपराध को लेकर 15, 800 कॉल्स आईं थी, जबकि उसके पिछले साल यह आंकड़ा 11 हजार का था। पिछले दो सालों में राष्ट्रीय महिला आयोग के पास पहुंची शिकायतों में सौ फीसद बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि दिल्ली पुलिस का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़ों में इतनी वृद्धि की वजह दरअसल यह है कि आपराधिक घटनाओं की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। लेकिन  देश की राजधानी में हर चार घंटे में एक बलात्कार होने, हर रोज अठारह बच्चे गायब होने और दूसरे अपराधों के ग्राफ में वृद्धि का ठीकरा दिल्ली की 49 दिन तक चली केजरीवाल सरकार ने केन्द्र सरकार के माथे मढ़ने की कोशिश की थी। और इसीलिए वे दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की मांग भी करते रहे हैं।  दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की केजरीवाल की मांग के मूल में भी दिल्ली पुलिस की कमान दिल्ली सरकार को देने की रही है। लिहाजा किरण बेदी जैसी सख्त पुलिस अधिकारी रह चुकी किरण बेदी को आगे करके भाजपा ने केजरीवाल को तो माकूल जवाब दिया ही है, इसके साथ ही दिल्ली की महिला मतदाताओं को भी आश्वस्त करने वाला विकल्प भी दे दिया है।

टीवी चैनलों पर आ रही खुली प्रतिक्रियाओं में राजधानी दिल्ली की महिलाएं किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से खासी उत्साहित दिखायी देती हैं। जाहिरा तौर पर इससे महिला सशक्तिकरण के समर्थक दिल्ली के विभिन्न तबके के मतदाताओं का झुकाव भी भाजपा की तरफ बढ़ेगा। केजरीवाल को जवाब देने के लिए दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरी भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने दिल्ली के लिए 'छह एस'का मंत्र दिया है। उनका 'छह एस'का मंत्र है-साक्षर, स्वस्थ, सक्षम, सुरक्षित, संस्कारी और सबकी दिल्ली। वे कहती हैं - हम मिलकर काम करेंगे। विकास करेंगे। सबकी सुरक्षा, सबका विकास।

भाजपा की रणनीति के मुताबिक अगर पार्टी बहुमत में आती है और दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर किरण बेदी जैसी आयरन लेडी शपथ लेती हैं, तो ये अपने आप में एक अभूतपूर्व घटना होगी, क्योंकि इससे पहले अगर अरविंद केजरीवाल के 49 दिन के अल्पशासन काल को छोड़ दें तो शीला दीक्षित के लगातार 15 साल के शासनकाल के बाद फिर से ये कमान किसी महिला के हाथ में जाएगा। अगर किरण बेदी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं तो दिल्ली के कानून व्यवस्था की चुनौतियों से राजनाथ सिंह का सिरदर्द भी कम हो जाएगा।

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी राजनीति के जरिये सियासत में अपना भाग्य आजमाने उतरीं किरण बेदी का सामना उन्हीं अरविंद केजरीवाल से हो रहा है जिनके साथ मिलकर उन्होंने अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन ''लोकपाल आंदोलन''शुरु किया था। दोनों ही टीम अण्णा के अहम सदस्य के तौर पर देश भर में खासे लोकप्रिय हुए, लेकिन 2011 में शुरू हुआ लोकपाल आंदोलन डेढ़ साल बाद जब केजरीवाल के नेतृत्व में एक सामाजिक आंदोलन से एक राजनीतिक पार्टी की तरफ बढ़ चला तो किरण बेदी ने राजनीति में आने से इनकार करते हुए केजरीवाल के साथ चलने से मना कर दिया था। 




---ओंकारेश्वर पांडेय---

भारत आर्थिक विकास में चीन को वर्ष 2016 तक पछाड़ देगा - आईएमएफ

0
0

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ ) के संशोधित अनुमान के अनुसार आर्थिक विकास में अगले साल भारत चीन को पछाड़ देगा। खास बात यह है कि नई रिपोर्ट में दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा विकास दर भारत की ही होने का अनुमान जताया गया है। आईएमएफ ने बताया कि उसने साल 2016 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित विकास दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है जबकि चीन की अनुमानित विकास दर 6.8 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दी है।

इस साल के लिए भारत के विकास दर में भी 0.1 प्रतिशत की कमी कर इसे 6.3 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले विश्व बैंक ने पिछले दिनों अपने अनुमान में भारत और चीन दोनों की विकास दर 2016 में 7 प्रतिशत पर पहुंचने की बात कही थी। आईएमएफ ने पहले विकास अनुमान पिछले साल अक्टूबर में जारी किए थे। संशोधित रिपोर्ट में 2015 और 2016 में दुनिया की विकास दर क्रमश: 3.5 और 3.7 फीसदी रहने की बात कही गई है। पहले इनके क्रमश: 3.8 और 4.0 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। 

अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने नामांकन दाखिल किया

0
0
नामांकन से पहले किरण बेदी ने मीडिया से बात करके अपने दिल्ली प्लान का खुलासा किया है। बेदी ने एलान किया है कि सरकार बनने पर हर विभाग का व्हाइट पेपर निकलेगा। दिल्ली की सुरक्षा का इंडेक्स तय होगा। दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज कृष्णानगर से नामांकन भरने वाली हैं। इससे पहले किरण बेदी ने कृष्णानगर में पदयात्रा निकाली।

किरण बेदी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान बेदी ने कहा है कि अगर वे सीएम बनती हैं, तो हर रोज सुबह 9 बजे सरकार गरीबों से मिलेगी, शिकायत के लिए हेल्पलाइन होगी। बेदी ने बताया है कि वह हर रोज लोगों से मिलेंगी, उनकी समस्याएं सुनेंगी और उसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगी। पदयात्रा के दौरान किरण बेदी ने रास्ते में एक बाइक सवार को भी रोक लिया, जिसने हेलमेट नहीं पहना था। किरण बेदी ने उसे सलाह दी कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

किरण बेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया मेरे पीछे आया है, मैं फोटो खिंचवाने के लिए नहीं निकली। 60 साल के काम 6 दिन में नहीं कर सकती, एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे। वादा है एक भी दिन जाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 साल की उम्र से मेरा दिल्ली से रिश्ता है। दिल्ली ने मेरा दिल जीता, दिल्ली कुर्बानी मांग रही है। इससे पहले मंगलवार को कृष्णानगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किरन बेदी ने एलान किया था कि वो गृह विभाग अपने पास रखेंगी और शिक्षा विभाग भी उनके पास ही रहेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कई पार्टियों के कद्दावर उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इन उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी तथा कांग्रेस नेता अजय माकन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मंगलवार तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 362 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके थे। नामांकन दाखिल करने वाले 362 उम्मीदवारों में कांग्रेस के 59, भाजपा के सात तथा आप के 60 उम्मीदवार शामिल हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। दिल्ली में सात फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि परिणाम 10 फरवरी को आएंगे।


संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से, 26 को पेश होगा रेल और 28 को आम बजट

0
0

संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 20 मार्च तक चलेगा। केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार द्वारा 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा, वहीं आम बजट से एक दिन पहले अार्थिक सर्वेक्षण भी संसद में रखा जाएगा।

आम बजट वित्तमंत्री अरुण जेटली और रेल बजट सुरेश प्रभु पेश करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद यह दूसरा बजट होगा। 26 मई 2014 को केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने छह महीनो के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 23 फरवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 20 मार्च तक चलेगा। एक माह के ब्रेक के बाद बजट सत्र के दूसरा चरण की शुरुआत 20 अप्रैल से होगी जो 8 मई तक चलेगा।

पीके के निर्माताओं को साहित्यिक चोरी के आरोप में हाईकोर्ट का नोटिस

0
0

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके के निर्माताओं और निर्देशकों को एक उपन्यासकार की हिंदी में छपी किताब फरिश्ता के कई हिस्सों की कथित साहित्यिक चोरी के मामले में नोटिस जारी किया है। उपन्यासकार ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में ऐसा आरोप लगाया था। यह किताब वर्ष 2013 में छपी थी। न्यायाधीश नाजमी वजीरी ने फिल्म के निर्देशकों विधु विनोद चोपड़ा और राज कुमार हिरानी, उनकी निर्माण कंपनियांे और पटकथा लेखक अभिजीत जोशी से कहा है कि वे इस संदर्भ में साक्ष्य पेश करने के लिए 16 अप्रैल से पहले उच्च न्यायालय के संयुक्त पंजीयक के समक्ष पेश हों। न्यायाधीश ने कहा, नोटिस जारी किया जा चुका है। इस आरोप के संदर्भ में उन्हें जो भी कहना है, संयुक्त पंजीयक के समक्ष कह लेने दीजिए। अदालत ने यह नोटिस कपिल ईसापुरी की उस याचिका के आधार पर जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म के निर्देशकों चोपड़ा और हिरानी, उनकी निर्माण कंपनियों और पटकथा लेखक जोशी ने उपन्यास से किरदार, विचारों की अभिव्यक्ति और दृश्य चुराए हैं।

कपिल ने निर्माताओं से एक करोड़ रुपये के दंडात्मक मुआवजे के साथ-साथ अपने काम के लिए श्रेय की भी मांग की है। वकील ज्योतिका कालरा की मदद से दायर की गई याचिका में कपिल ने दावा किया था कि अपने उपन्यास में उन्होंने तथाकथित धर्मगुरुओं की अंधभक्ति की आलोचना की है। और इसके साथ ही उन्होंने उसमें कहा है कि धर्म का पेशा प्राकतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित और कृत्रिम है। और लोगों के एक समूह के बीच कोई भी उनके अलग-अलग धर्मों की पहचान नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म के जरिए उठाए गए विभिन्न मुद्दे उनकी किताब में से नकल किए गए हैं।

याचिका में दावा किया गया, इस उपन्यास में कई और भी ऐसी स्थितियां हैं, जिनमें छिटपुट बदलाव और गैरजरूरी रूपांतरण करके प्रतिवादियों ने बड़ी सफाई से नकल की है। आमिर खान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म पीके दरअसल धर्मगुरुओं पर व्यंग्य है। फिल्म दूसरे ग्रह से आए एक व्यक्ति (आमिर) की कहानी कहती है, जो एक शोध अभियान के तहत धरती पर आता है और उसकी दोस्ती एक टीवी पत्रकार जगत जननी (अनुष्का) से हो जाती है। वह उससे धार्मिक हठधर्मिता और अंधविश्वासों से जुड़े सवाल पूछता है।

 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images