Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

केजरीवाल ने बिजली कंपनियों को दी चेतावनी

$
0
0

Arvind-Kejriwal
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बिजली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार के साथ सहयोग नहीं करेंगी तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "एक बार नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग)की आडिट रिपोर्ट सामने आती है, तब बिजली कंपनियों को उनके खाते की जांच में सहयोग करना होगा।"उन्होंने कहा, "अगर ये वैसा नहीं करते, तब सरकार चुप नहीं रहेगी, अगर जरूरत पड़ी, हम उनके लाइसेंस रद्द कर देंगे।"

केजरीवाल ने कैग से तीन बिजली कंपनियों की आडिट किए जाने का अनुरोध किया है। दिल्ली में रिलायंस की बीएसईएस यमुना पावर व बीएसईएस राजधानी पावर और टाटा समूह की कंपनी बिजली की आपूर्ति करती है। कंपनियों ने गुरुवार को कहा था कि धन की कमी की वजह से उन्हें राजधानी में बिजली की कटौती करनी पड़ेगी।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने बिजली की कटौती को लेकर मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा, "बिजली कंपनियां लोगों के बीच दहशत पैदा करना चाहती हैं। लेकिन मैं उन्हें चेताना चाहता हूं, अगर वे दहशत फैलाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नई कंपनियों को दिल्ली में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा,"देश में सिर्फ टाटा, अंबानी की कंपनी नहीं है। अगर जरूरत पड़ी, हम दिल्ली में नई बिजली कंपनियां लाएंगे।"आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिजली कंपनियों का आडिट करवाएंगे।

दिल्ली में शनिवार से 10 घंटे विद्युत कटौती

$
0
0

delhi power cut
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से लाखों घरों को रोजाना 10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि एक निजी विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) ने चेतावनी दी है कि उसके पास उतनी रकम नहीं है, जिससे कि बिजली आपूर्ति के लिए सरकारी विद्युत उत्पादन कंपनियों को भुगतान किया जा सके। बीएसईएस यमुना (बीवाईपीएल) ने दिल्ली सरकार को लिखा है कि नकदी प्रवाह कम होने के कारण वह विद्युत उत्पादन कंपनियों -एनटीपीसी और एनएचपीसी- को भुगतान करने में सक्षम नहीं है।

बीवाईपीएल ने कहा, "हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह यह सुनिश्चित करे कि एनटीपीसी/एनएचपीसी बिना किसी बाधा या नियमन के आपूर्ति जारी रखे और भुगतान के लिए कम से कम 90 दिनों का वक्त दें।"बीवाईपीएल ने कहा है कि उनपर एनटीपीसी और एनएचपीसी का 204 करोड़ रुपये बकाया है। उसने कहा कि दोनों कंपनियों ने कहा है कि वे डिस्कॉम को दी जाने वाली बिजली का नियमन करेंगी। इससे फरवरी से 500 मेगावाट से बिजली की कमी होगी।

बीवाईपीएल के पास धन की कमी होने के मतलब है कि एनटीपीसी आखिरी बचा हुआ 84 करोड़ रुपये का साख पत्र तो भुना लेगा, लेकिन एनटीपीसी और एनएचपीसी का बाकी 120 करोड़ रुपये बकाया रह जाएगा। भुगतान के लिए 90 दिनों का वक्त दिए जाने का अनुरोध करने के साथ ही बीवाईपीएल ने वित्त मंत्रालय से यह भी अनुरोध किया है कि वह वित्तीय संस्थानों से कंपनी की 6,200 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए कहे।

बीवाईपीएल मध्य और पूर्वी दिल्ली को बिजली आपूर्ति करती है। अन्य क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति बीएसईएस राजधानी और टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा किया जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विद्युत वितरण कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे सरकार के साथ सहयोग करें अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। कंपनियां उनके खातों की जांच नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से कराने के अरविंद केजरीवाल के कदम से बचना चाहती हैं।

पाकिस्तान में 3 किन्नरों को सरकारी नौकरी

$
0
0

pakistan mapपाकिस्तान के कराची शहर में तीन किन्नरों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। अखबार 'डॉन'के अनुसार, सिंध की सरकार की तरफ से गुरुवार को रिफ्टी खान, मुस्कान और अंजुम को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रिफ्टी खान ने परास्नातक डिग्री हासिल की है जबकि मुस्कान और अंजुम मैट्रिक पास हैं।

प्रांतीय समाज कल्याण, महिला विकास और विशेष शिक्षा मंत्री रुबीना कायम खानी ने कहा कि यह प्रारंभिक चरण है, और अन्य किन्नरों को भी नौकरियां दी जाएंगी। रिफ्टी खान ने कहा, "मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि सरकार ने हमें समाज के सम्मानित नागरिक के तौर पर स्वीकार किया है।"अखबार के अनुसार, यह पाकिस्तान में उपेक्षित समुदाय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विजय बहुगुणा का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

$
0
0

vijay bahuguna
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इससे केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि बहुगुणा को हटाने का फैसला एक सप्ताह पहले ही हो गया था, लेकिन इस्तीफा देने के लिए उन्हें गुरुवार रात कहा गया।  सूत्र ने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से लिया गया। 

66 वर्षीय मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी आला कमान के कहने पर इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जून 2013 में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुई तबाही के बाद खराब पुनर्वास कार्यो की कीमत बहुगुणा को चुकानी पड़ी है। इस तबाही में हजारों लोगों की मौत हुई थी। नए नेता का चुनाव करने के लिए शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। 

बहुगुणा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे रावत के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है।  राज्य की मंत्री इंदिरा हृदयेश को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस को 2009 के चुनाव में जीती गई पांचों लोकसभा सीटों को कायम रखने के लिए भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं की : शरद पवार

$
0
0

SHARAD_PAWAR
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात की खबर को आधारहीन और शरारतपूर्ण करार दिया है। पवार ने ट्विटर पर शुक्रवार को लिखा, "मोदी के साथ दिल्ली में 17 जनवरी को मेरी मुलाकात की खबर एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है जो पूरी तरह शरारतपूर्ण, झूठी और आधारहीन है।"

मराठी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि पवार ने मोदी से गुपचुप मुलाकात की है। पवार ने लिखा है, "दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन या फिर राज्य के दौरे पर मैं मोदी से मिला था, इसके अलावा मैं पिछले एक साल से मोदी से कभी नहीं मिला।"साल 1999 से महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा गठबंधन की सरकार है और राकांपा केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की 10 सालों से साझीदार है।

मेट्रो के गाजियाबाद में विस्तार को मंजूरी दी

$
0
0

delhi metro
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) बोर्ड ने दिलशाद गार्डन से न्यू बस स्टैंड तक अपनी सेवा का विस्तार करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किसी तरह का एतराज जाहिर न करने पर दी गई है। यह जानकारी गाजियाबाद के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि डीएमआरसी बोर्ड ने 9.71 किलोमीटर की मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है, जिसमें 1,770 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है। इस मार्ग पर गाजियाबाद में सात स्टेशन शहीद नगर, राज बाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अरथाला और न्यू बस स्टैंड होगें। जीडीए इसके निर्माण का 50 फीसदी खर्च वहन करेगी और नगर निगम, आवास विकास और यूपीएसआईडीसी शेष खर्च उठाएगा। 

यादव ने कहा, "नए साल पर हम केजरीवाल से कौशांबी स्थित उनके आवास पर मिले थे और मेट्रो परियोजना व हमारी आगामी योजना से जुड़े हमारी चिंताओं से अवगत कराया था, जो दिल्ली जल बोर्ड की मंजूरी के लिए लटका हुआ है। मुख्यमंत्री सकारात्मक दिखे और हमें इस परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा लिखित मांगे जाने पर हमने उन्हें लिखित निवेदन दिया था।"

विशेष : आखिर कब टलेंगे मुसीबत के दिन?

$
0
0
जम्मू एवं कष्मीर का किष्तवार इलाका हमेषा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। तकरीबन 20 साल पहले पहले डोडा जि़ले ( 2007 में डोडा जि़ला तीन जि़लों किष्तवार, रामबन और डोडा में बंट गया था ) को पूरे मुक में कौमी एकता और आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता था। इस जि़ले ने कई बदलाव देखे, मगर यहां की धरती को उस वक्त नज़र लगी जब 90 के दषक में मिलीटेंसी का दौर ‘ाुरू हुआ। मिलीटेंसी के दौर ने इस ज़मीन और यहां के लोगों को भी नहीं बख्‘ाा। हालांकि यहां मिलीटेंट इतने सफल नहीं हुए थे लेकिन धीरे धीरे कुछ ऐसे तत्वों और प्रयासों ने लोगों के दिमाग को बदला। मिलीटेंसी के दौर में यहां कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिससे डोडा, किष्तवार और रामबन जि़लों में कौमी एकता और आपसी सद्भाव को गहरा धक्का लगा। इसकी ‘ाुरूवात 13 अगस्त, 1993 को उस वक्त हुई थी, जब किष्तवाड़ के सरथल गांव में मिलीटेंट की गोलियों से 17 हिंदुओं की मौैत हो गयी थी। इसका सबसे बड़ा खामियाज़ा यह हुआ कि दो समुदायों के मधुर संबंधों में कटाक्ष आ गया। पिछले साल ईद के दिन किष्तवाऱ जि़ले में हुए साम्प्रदायिक दंगों में दो लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद इलाके में कई बार सांप्रदायिक झड़पे भी हुईं। इस दौरान लोगो की दुकानें भी जलायी गईं। इस घटना का असर किष्तवार में ही नहीं बकि अन्य कई जि़लों और खासतौर से श्रीनगर में देखने को मिला। 90 के दषक में मिलीटेंसी के वक्त दोनों समुदायों के बीच उपजा तनाव आज भी किसी न किसी हिंसात्मक घटना के रूप में सामने आ ही जाता है। 
          
मिलीटेंट ने इस इलाके की ‘ाांति को न सिर्फ भंग किया बकि इलाके में आपसी सद्भाव के माहौल को भी काफी ठेस पहुंचाई। इस बारे में रामबन जि़ले के स्थायी निवासी फारूक कटोच कहते हैं ,’’रामबन के बट्टन पंचायत में हर साल नागपंचमी के दिन ‘‘कोठी बाथन’’ मेला लगता था और इसमें बड़ी तादाद में हिंदू और मुस्लिम षिरकत करते थे। यह मेला कौमी एकता और आपसी सद्भाव की एक जीती जागती मिसाल हुआ करता था। इस मेले की खासियत यह थी कि इसमें पूरे रामबन के हिंदू और मुसलमान दोनों ही समुदायों के लोग इलाके में खुषहाली और फसल की अच्छी पैदावार के लिए नई फसल से थोड़ा सा अन्न देवता को खुष करने के लिए भेंट चढ़ाते थे। लेकिन मिलीटेंसी की वजह से इस परंपरा ने भी दम तोड़ दिया। ’’मिलीटेंसी के दौरान दोनों समुदायों के बीच उपजे तनाव ने मुस्लिम समुदाय के बीच इस बात को जन्म दिया कि अब इसकी ज़रूरत नहीं है और इस्लाम धर्म ऐसा करने की इजाज़त नहीं देता। ऐसी बहुत सारी परंपराएं थी जो दो समुदायों को आपस में बांधे हुए थी। लेकिन कुछ परंपराओं का अब अस्तिव ही नज़र नहीं आता। 
          
रामबन में मिलीटेंसी के दौरान दोनों समुदायों को जोड़ने वाली बहुत सारी परंपराएं ज़मीदोज़ हो गयी लेकिन दषहरे के दौरान होने वाली रामलीला आज तक चली आ रही है। हिंदू समुदाय के लोग बड़े धूमधम से राम लीला आयोजन करते हैं, मगर उसमें मुस्लिम नौजवानों की कमी के चलते रामलीला की वह बात नहीं जो पहले हुआ करती थी। बनिहाल के एक निवासी जो अब रामबन कस्बे में आकर बस गए हैं, कहते हैं कि हमारे गांवों के उपरी क्षेत्र में एक इलाका है जिसे लोग देवता के नाम से जानते हैं। इस गांव की ज़्यादातर आबादी मुस्लिम है। इस गांव के प्रति लोगों की आस्था थी, जिसकी वजह से लोग इसे देवता के नाम से जानते थे। लेकिन मिलीटेंट ने इसका कड़ा विरोध किया और मूर्ति पूजा की निंदा की, जिसकी वजह से समुदायों के आपसी संबंधों पर गहरा असर पड़ा। जम्मू कष्मीर सूफी संतों की सरज़मीन भी रही है। सूफी संतों की दरगाहें देष में हमेषा से ही आपसी सद्भाव और कौमी एकता की जीती जागती मिसाल रही है। मिलीटेंसी से पहले रामबन और किष्तवार की दरगाहों पर सभी धमोंर् के लोग बिना भेदभाव के हाजि़री देने आते थे। लेकिन मिलीटेंसी के दौर  ने इन दरगाहों से इनके अकीदतमंदों को छीन लिया। इस बारे में किष्तवार में स्थित ‘ााह फरीद–उद–दीन बगदादी दरगाह के खादिम कहते हैं कि दरगाह पर मिलीटेंसी से पहले सभी धर्मों के अकीदतमंदों की बड़ी तादाद देखने को मिलती थी, लेकिन अब वह बात नहीं। 

किष्तवार के स्थानीय निवासी नरेष कुमार भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। इसके विपरीत जम्मू प्रांत के वह इलाके जो मिलीटेंसी के दौर से अछूते रहे, उन इलाकों में कायम दरगाहों पर आज भी अकीदतमंदों का तांता देखा जा सकता है। इन इलाकों से दो बार लोगों का पलायन हुआ एक मिलीटेंसी से पहले और दूसरा मिलीटेंसी के बाद। मिलीटेंसी से पहले पलायन करने वाले लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पलायन किया था। इसके विपरीत इलाके में मिलीटेंसी के दौरान पलायन करने वाले लोगों में हिंदू और मुस्लिम दोनों तरह के लोग ‘ामिल थे। यह लोग अपनी जान बचाकर उन इलाकों में जाकर बस गए थे ,जहां इनकी जिंदगी आसानी से गुज़र सके और इनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर सकें। अलग अलग धर्मों और अलग अलग धारणाओं के यह लोग जब दूसरी स्थानों पर जाकर बसे तो इन लोगों के आपसी भेदभाव और विचारधारा के चलते वहां का समाज भी कई हिस्सों में बंट गया। मिलीटेंसी के दौर में जो कुछ हुआ वह एक बुरे सपने की तरह है। यहां की आवाम अतीत से उठकर वर्तमान में एक सुखद जीवन जीने की चाह रखती है। यहां की आवाम को इस बात की उम्मीद ज़रूर है कि यह इलाका अपने अतीत से सीख लेते हुए विष्वपटल पल पर आपसी सद्भाव और कौमी एकता की जीती जागती मिसाल बनकर फिर से उभरेगा।




charkha feature

डाक्टर संदीप सिंह
(चरखा फीचर्स)  

कुशाल का साथ पाकर खुश हैं गौहर

$
0
0

gauhar and kushal
अभिनेत्री गौहर खान टेलीविजन कार्यक्रम 'खतरों के खिलाड़ी 5'में अभिनेता कुशाल टंडन का साथ पाने से खुश हैं। वह हाल में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7'में कुशाल संग अपनी नजदीकियों की वजह से चर्चाओं में आईं। कार्यक्रम में दोनों एक-दूसरे को टक्कर देंगे। गौहर अपने प्रेमी कुशाल के साथ समय बिताने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

गौहर ने मुंबई से फोन पर बताया, "इस वक्त मैं बेहद घबराई हुई हूं और उत्साहित भी हूं। हम दक्षिण अफ्रीका में शूटिंग करेंगे। मुझे कुशाल के साथ और समय बिताने को मिलेगा।"'बिग बॉस'के घर में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती देखी गई थीं। अभिनेत्री ने कहा कि वे शो से निकलने के बाद भी एक-दूसरे के करीब बने रहे।

गौहर ने कहा, "हमारा रिश्ता बिल्कुल वैसा ही है जैसा कैमरे पर था। हम 'बिग बॉस'के घर में सहज था। हम साथ होने से खुश हैं।"एक्शन-रोमांच से परिपूर्ण 'खतरों के खिलाड़ी 5'मार्च-अप्रैल में कलर्स चैनल पर प्रसारित होग।

कपिल देव, बिशन सिंह ने किया अंगदान का वादा

$
0
0

kapil and bedi
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी ने यहां एक जागरुकता कार्यक्रम में अंगदान करने का वादा किया। शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिसर्स क्लब में आयोजित यूसिकॉन 2014 कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ी मौजूद थे। दिल्ली यूरोलॉजिकल सोसाइटी ने अंगदान को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के नारे 'हर जन को अमर बनाना है'के माध्यम से हर किसी के लिए अनन्त जीवन का संदेश लोगों तक फैलाया गया।

यूरोलॉजी, आरएमएल हॉस्पीटल के सचिव और प्रमुख राजीव सूद ने एक बयान में कहा, "हमारे पास पर्याप्त संख्या में अंगदाता उपलब्ध हैं, लेकिन जागरुकता और संसाधनों की कमी के कारण अब तक इसका फायदा नहीं मिल पाता है। भारत में इस समय अंगदान और अंगप्रत्यारोपण की स्थिति का स्तर शून्य है, जबकि देश में इतने सारे मरीज हैं जिनको अंगदान की आवश्यकता है और दाता का इंतजार करते करते आखिरकार लोग जिंदगी की जंग हार जाते हैं।"

दिल्ली भाजपा ने बिजली दरों में वृद्धि पर प्रदर्शन किया

$
0
0

delhi bjp
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिजली की दरों में वृद्धि को रोकने में दिल्ली सरकार की असफलता की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को प्रदर्शन किया। भजनपुरा में प्रदर्शन के दौरान भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख विजय गोएल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिजली की दरों को कम करने में नाकाम रहे हैं। गोएल ने कहा, "केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने सरकार बनाने से पहले वादा किया था, वे बिजली की कीमत कम कर देंगे। इसके बावजूद बिजली की दरें छह से आठ फीसदी बढ़ गई हैं।"

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने बिजली की दरों में आठ फीसदी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने छह फीसदी और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने सात फीसदी की वृद्धि की है।  राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने बीएसईएस यमुना द्वारा बकाया न चुकाए जाने पर इसे बिजली की आपूर्ति न करने की धमकी दी है। कंपनी का कहना है कि यह रोजाना 10 घंटे बिजली की कटौती करेगी। 

बीवाईपीएल ने दिल्ली सरकार से कहा कि यह धन की कमी की वजह से विद्युत उत्पादन कंपनी के बकाए को चुकाने में अक्षम है। गोयल ने कहा कि सरकार को बिजली कंपनियों के साथ यह मसला इस तरह से सुलझाना चाहिए कि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। केजरीवाल ने सात-आठ फीसदी की वृद्धि की निंदा करते हुए कहा था कि बिजली कंपनियों को आडिट का इंतजार करना चाहिए।

पूर्वोतर छात्र की ह्त्या के विरोध में प्रदर्शन

$
0
0

Nido Taniam
पूर्वोत्तर के छात्रों ने न्याय की मांग करते हुए लाजपत नगर बाजार में प्रदर्शन किया। यहां अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। न्याय की मांग और भेदभाव के खिलाफ नारेबाजी करते कई प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए यहां नजर आए। 

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह हैरान कर देने वाली घटना है और यह पहली बार नहीं है। यह सिर्फ पूर्वोत्तर के लोगों की बात नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहर से आने वाले लोग भी भेदभाव झेलते हैं।"एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से न्याय की मांग करते हैं।" 

पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हर्षवर्धन से भी मुलाकात की। भाजपा नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले से जागेंगे।"

अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक के बेटे निदो तानियम (19) के साथ गुरुवार रात दो दुकानदारों ने झगड़े के बाद मारपीट की। 

पूर्वोत्तर के कार्यकर्ता और लोगों ने इसे नस्लवादी हमला करार दिया है। जबकि इन राज्यों के सांसदों ने कहा कि वह मामला प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे। घटना भीड़भाड़ वाले लाजपत नजगर-1 बाजार में बुधवार दोपहर हुई थी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फ़रवरी )

$
0
0
राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सीहोर और बैरागढ का मुकाबला आज
  • मोहनिश की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत बीएसआई फाइनल में 

सीहोर। विस्फोटक बल्लेबाज मोहनिश त्रिवेदी की धुआंधार 73 रनों की आतिशी अर्द्ध शतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में बीएसआई क्रिकेट टीम ने शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वही एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में बैरागढ़ आरसीसी क्रिकेट टीम  ने उज्जैन क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी में बीएसआई क्रिकेट टीम के कप्तान कमलेश परोचे ने टास जीतकर मौसम के मिजाज को देखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही और अताउल्ला खान 43 रन और फिरोज 15 रन ही बना सके, पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। बीएसआई क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मयंक जैन ने 2 और अतुल त्रिवेदी ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसआई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मोहनिश त्रिवेदी ने 73 रन और मदन कुशवाह ने 25 रनों की शानदार पारी खेलते हुए विजयी लक्ष्य मात्र 11 ओवर में ही प्राप्त करते हुए एक तरफा मुकाबले में शिक्षक इलेवन क्रिकेट टीम को करारी हार देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इधर दूसरे मैच में उज्जैन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश 13 रन, अजय 24 रन, पलाश 26 रन और शैलेश साहनी ने 23 रनों के योगदान से 146 रन बनाए। बैरागढ टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरीश-विक्की 2-2 विकेट और राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरागढ़ के जय ने 51 रन और लखन ने 50 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को पांच विकेट से शानदार जीत दिलाई। 

प्रतियोगिता में आज के मैच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि फाइनल मैच बैरागढ़ आरसीसी क्रिकेट टीम और बीएसआई क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के फाइनल की तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार को नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय कृष्णा-ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के मु य अतिथि सहकारिता के आधार स्तंभ रमेश सक्सेना के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, पवन सोनी, अरविन्द आदि शामिल रहेंगे।  

भा गई नन्हें बच्चों की अदाकारी,  फैंसी ड्रेस में बच्चों ने दिया संदेश 

sehore news
सीहोर। जिले के पहले आडियो विजुअल ब्ल्यू बर्ड स्कूल में तीन दिवसीय नन्हें कदम बढ़ते कदम का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह पर अपनी छाप छोड़ी। नन्हें बच्चों ने जहां अपने रोल से समाज को संदेश दिया वहीं  नन्हें मुन्नों बच्चों ने पत्रिका का भी रोल किया। बल्यू बर्ड स्कूल में नन्हें कदम बढ़ते कदम 2014 का तीन दिवसीय आयोजन किया गया पहले दिन केजी टू, दूसरे दिन केजी फर्स्ट तथा तीसरे दिन नर्सरी के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस, नृत्य तथा मिमक्री का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विभिन्न पात्रों का जीवंत अभिनय कर अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही समाज को बेटी बचाओ का संदेश ाी दिया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह तथा सुभाष चन्द्र बोस बनकर भी अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। पूरे देश में भष्ट्राचार के विरुद्ध अलख जगा कर दिल्ली के मु यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल कका रोल करते हुए लोगों से आव्हान किया कि वे भी भष्ट्राचार के विरुद्ध उठ खडे़ हो।  कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर देकर भी उपस्थित समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल के चेयरमेन बसंत दासवानी ने देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (01 फ़रवरी )

$
0
0

हरीश रावत बने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री

harish rawat become CM
देहरादून, 1 फरवरी। सोनिया गांधी के निर्देश के बावजूद बेहद लम्बी चली बैठक के बाद हरीश रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाने पर अंतिम निर्णय लिया गया, जिसकी घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पर्यवेक्षक जनार्दन द्विवेदी व गुलाम नबी आजाद सहित अंमिका सोनी ने की। फिलहाल मंत्रिमण्डल में वही चेहरे रहेंगे, जो बहुगुणा मंत्रिमण्डल में थे। शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से शुरू हुई कांग्रेस विधान मण्डल दल की बैठक शाम पांच बजे तक चली। इस बीच बहुगुणा समर्थक विधायकों ने हरीश रावत के नाम का विरोध किया। वहीं सतपाल महाराज खेमे के विधायकों ने भी विधायकों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। बैठक में सोनिया गांधी द्वारा सुझाए गए हरीश रावत के नाम पर रजामंदी न होने पर विधान मण्डल दल ने नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को अतिकृत किया। जिसके बाद पर्यवेक्षकों ने राज्य विधानमण्डल दल की सिफारिश को दस जनपथ तक पहुंचाया। इसके बाद दस जनपथ से हरीश रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी सहित गुलाम नबी आजाद व अंमिका सोनी ने मुख्यमंत्री पद के लिए हरीश रावत के नाम की घोषणा की। हरीश रावत के नाम की घोषणा होते ही उत्तराखण्ड के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए उनके हजारों समर्थकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने उत्साह में प्रदेश का पारम्परिक छोलिया नृत्य भी स्थानीय गाजे-बाजों के साथ किया। अब सांय साढे़ छह बजे राजभवन में मुख्यमंत्री सहित समूचे मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 

रावत को नहीं दिया आशीर्वाद: महाराज

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस हाईकमान भले मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत को कांग्रेस व जनता के बीच पेश करने का मन बना चुका हो लेकिन गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने एक बार फिर हरीश के सामने बाधा बनने की कोशिश की। उन्होंने साफ कहा कि उनके द्वारा हरीश रावत को अपना आर्शिवाद नही दिया है। दिल्ली दरबार ने हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की भले कोशिश की लेकिन शनिवार को उनकी इस कोशिश पर उस समय विराम लगता दिखा जब गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने रावत का विरोध कर डाला। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहंुचे गढ़वाल संासद सतपाल महाराज ने जहां मुख्यमंत्री पद पर हरीश रावत का विरोध किया वहीं मीडिया को भी काल्पनिक समाचारों से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि रावत उनसे मिलने जरूर आए थे। लेकिन यह कहना कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने रावत को स्वीकार कर लिया गलत है। उन्होंने रावत को किसी तरह का कोई आर्शिवाद नही दिया है। उन्होंने आज खबर कहा कि विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री चयन को प्रस्ताव हाईकमान को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और हाईकमान का मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय होगा वह सभी कांग्रेस जनों को स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में किसी भी नाम पर औपचारिक मुहर लगने के लिए सभी को इंतजार करना चाहिए। गौरतलब है कि सतपाल महाराज भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है। जिन्होंने 22 विधायकों के समर्थन की बात आला नेताओं से कही थी। 

पांचो सीटे जीतेंगी कांग्रेस: टम्टा

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी लोकसभा चुनाव भले चुनौती पूर्ण हो लेकिन उत्तराखण्ड की पांचों सीटो पर कांग्रेस का ही परचम लहराएगा। इसके अलावा हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने को लेकर जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है उसका लाभ भी कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। यह कहना है अल्मोडा सांसद प्रदीप टम्टा का। मुख्यमंत्री चुनने को लेकर आहुत विधायक दल की बैठक में शिरकत करने पहंुचे प्रदीप टम्टा ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम सामने आने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। जिसका लाभ पार्टी को आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने इस बात को माना कि आगामी लोकसभा चुनाव चुनौतियों से भरे हुए है। इसके बावजूद भी कांग्रेस उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटों पर अपनी जीत को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद राहत कार्यो में यदि थोड़ी बहुत कमी रह गयी होगी तो वह उसे मौजूद सरकार के नेतृत्व में दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृष्य को देखते हुए आज खबर से कहा कि आगामी चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ जहां गांधी नेहरू की विरासत तथा सभी वर्गो को सात लेकर चलने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। वहीं दुसरी तरफ विभाजन व सांप्रयायिकता की विचारधारा को लेकर चलने वाले संघ व उसके मुखौटे है। 

रावत-महाराज समर्थक आमने-सामने

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस के अन्दर किस हद तक गुटवाजी है। वह एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब पर्यवेक्षकों के सामने ही हरीश व महाराज समर्थकों ने अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। बाद में परिसर से बाहर करने के बावजूद यह समर्थक अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम लगभग तय होने के बावजूद विधायकों की राय जानने के लिए शनिवार को बीजापुर गैस्ट हाउस में विधायक दल की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस के आलानेताओं ने शिरकत की। इस दौरान जब गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने परिसर के अंदर प्रवेश किया तो उनको मुख्यमंत्री बनाने को लेकर समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके जवाब में हरीश समर्थक भी मैदान में उतर आए और उनके द्वारा भी अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की गई। जोकि पर्यवेक्षकों के पहंुचने के दौरान भी जारी रही। बाद में ंजब समर्थकों को परिसर के बाहर किया गया तो वहां भी कार्यकर्ताओं की ओर से अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई। इन समर्थकों का कहना था कि उनके नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए,क्योंकि उनके द्वारा एक लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की सेवा की जा रही है और वही कांग्रेस को एक जुट रखने के साथ प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जा सकते हे। 

ढोल की थाप पर जमकर झूमें रावत समर्थक

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम भले ही विधायक दल की बैठक तक घोषित न हो पाया हो लेकिन उनके समर्थक सुबह से ही बीजापुर गैस्टहाउस में डेरा जमाए हुए थे। जहां ढोल की थाप पर वह जमकर झूमें। उधर परेड मैदान में भी सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगना शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत का नाम सामने आने के बाद से रावत समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। ऐसा कोई प्रदेश में स्थान नही था। जहां रावत समर्थकों द्वारा आतिशबाजी मिठाई वितरण व ढोल नगाड़ों पर न झूमा जा रहा हो। हाईकमान द्वारा औपचारिक रूप में भले विधायक दल की बैठक से पूर्व तक रावत का नाम घोषित न किया गया हो लेकिन उनके समर्थक रावत को अपना मुख्यमंत्री मान चुके थे। शनिवार को सुबह से ही समर्थक व कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजापुर गैस्टहाउस में जुटना शुरू हो गए थे। जहां वह ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए दिखे। उधर परेड मैदान में भी सुबह से ही समर्थकों का तांता लगने लगा था। दोपहर बाद तक हजारों पार्टी कार्यकर्ता परेड मैदान में जमा हो चुके थे। जिन्हे रावत समर्थकों ने संबोधित करना शुरू किया। 

प्राचीन सिद्व मन्दिर मेले का आयोेजन

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कोटद्वार नगर क्षेत्र में प्राचीन सिद्वपीठ महाकाली मन्दिर मोटाढाक तल्ला स्थित तीन दिवसीय मेले में आज दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। मेले में रस्सी कूद,जलेबी कूद व कुर्सी दौड़ जैसी अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि पदमेन्द्र सिहं बिष्ट (उत्तराखण्ड प्रभारी हंस फाउंडेशन) व अर्जुन सिहं बिष्ट(अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक) रहेें। ग्राम प्रधान अनीता दुतपूडी द्वारा पदमेन्द्र सिहं बिष्ट(उत्तराखण्ड प्रभारी हंस फाउंडेशन) को क्षेत्र की विभिन समस्या से अवगत कराते हुऐ ज्ञापन दिया। जिसमें क्षेत्र में खाली पड़ा रामलीला मैदान में बारात घर बनाने के आर्थिक सहायता की मांग की गई। मेले का सचालन अनीता दुतपूडी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचीन सिद्वपीठ मन्दिर के पुजारी पण्डित देवी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।

रसोई गैस की सप्लाई न होने से स्थानीय निवासी त्रस्त

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजधानी देहरादून सहित पहाड़ों की रानी मसूरी में रसोई गैस की किल्लत लगातार विकराल रुप ले रही है। मसूरी सहित आसपास के ४० सेक्टरों में रसोई गैस की सप्लाई बिल्कुल ठप्प पड़ हुई है। वहीं मसूरी के आस-पास जौनपुर के कई क्षेत्रों में लाइट बंद पड़ी हुई है। तो वहीं अब रसाई गैस की किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढा दी है। मसूरी के सभासद बीना पंवार, अनुज गुप्ता, सुनील पंवार, संदीप अग्रवाल, मनुज अग्रवाल,स्वरुप कंडारी,विजय रमोला,अनिल गोदियाल,नरेंद्र मेलवाल,जयपाल राणा सहित नैनबाग के विरेंद्र रावत,मौ.ताहिर, गंभीर रावत,सरदार सिंह,जोत सिंह, थत्यूड़ के मोहन चमोली, विजय सिंह गुसांई, गुरदयाल सिंह रांगड़, सुनील, धनोल्टी के सुरेश,जयवीर सिंह, धनपाल आदि का कहना है कि विगत एक माह से पूरे क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ती पूरी तरह ठप्प है। जिस कारण गृहणियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जौनपुर के कई क्षेत्रों में राशन की दुकानों में मिट्टी का तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। जिससे समस्याएं और विकराल हो गई है। मसूरी में एक मात्र गैस एजेंसी होने के कारण सप्लाई बमुश्किल किसी एक सेंटर पर दो तीन सप्ताह में मिल पा रहा है। मसूरी में लंबे समय से एक नई गैस एजेंसी की मांग की जा रही है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर सप्लाई न हो पाने के कारण मसूरी से कई किमी की दूरी के सेंक्टरों से लोगों को खाली सिलेंडर मसूरी लाना पड़ता है और फिर उन्हें खाली ही वापस ले जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें भाड़ा भी दोगुना देना पड़ता है। सप्लाई ठप्प होने से लोग अब इतने आक्रोषित हैं वह आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कर रहे हैं। प्रबंधक इंडियन गैस एजेंसी एचसी गैरोला का कहना है कि हरिद्वार से सप्लाई बंद है लेकिन मुख्य एजेंसी में बात चल रही है और उनका कहना है कि दो या तीन के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा और एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधर जाएगी।

दो फरवरी से बसंतोत्सव 2014 का होगा शुभारम्भ

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति 2014 द्वारा आयोजित बसंतोत्सव के अवसर पर 2 फरवरी से सात फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ स्व. श्री रामबाबू गोयल के स्मृति में आयोजित साइकिल दौड़ से होगा। जिसका शुभारम्भ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मणिकांन्त मिश्रा हरी झण्डी दिखाकर करेंगें। उक्त जानकारी देते हुए बसंतोत्सव समिति के अध्यक्ष दीप शर्मा व संयेाजक हर्षवर्धन शर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ लोक निर्माण के निरीक्षण भवन से होगा जो कि लांयस क्लब के सहयोग से आयोजित होंगे, इसी के साथ भरत मन्दिर इन्टर कालेज रोटरी क्लब के सहयोग से छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ स्व. प्रदीप शर्मा स्मृति बालिबाल प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल तथा शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमंे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक परिषद इलाहाबाद पंजाब हरियाणा उ. प्र., के कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। तीन फरवरी को विद्यालयी छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भरत मन्दिर झण्डा चौक पर प्रातः से सांय तक आयोजित होगें । जिसका उदघाटन सीजेएम राकेश खरे करेंगें तथा इसी दिन भरत मन्दिर झण्डा चौक पर ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा स्व. प्रदीप शर्मा स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता का समापन राज्य के मंत्री प्रीतम सिंह करेंगें। चार फरवरी को विख्यात हृषिकेश नारायण श्री भरत जी महाराज की नगर में भव्यशोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा शाम को बेबी शो का आयोजन होगा। जिसका उदघाटन एम्स की डीम्ड डा. लतिका मोहन करेंगी। पांच फरवरी को स्व. कमल नारायण मिश्रा की स्मृति मंे नगर पालिका प्रांगण मे दोपहर में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसका शुभारम्भ एडीजे राम सिंह मीणा करेंगे तथा शाम को भरत  मन्दिर झण्डा चौकी पर दिल्ली की श्री राम भारतीय कला केन्द्र द्वारा कृष्ण लीला आयोजित की जायेगी जिसका शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निंशक व विधायक विजया बड़थ्वाल करेगें । छः फरवरी को दंगल प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल उपस्थित रहेगें तथा शाम को कर्ण चरित्र पर आधारित लीला आयोजित की जायेगी। सात फरवरी को लक्की ड्रा निकाले जायेगें तथा उत्तराखण्ड सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान उषा रावत, विनय उनियाल, चन्द्रशेखर शर्मा, विनय मनमीत, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र सेठी, प्यारेलाल जुगरान आदि उपस्थित थे।

नगर विकास मंच ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर नगर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया। नगर विकास मंच के संयोजक राजेन्द्र सिंह रक्खा के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे, जहां उन्होने जोरदार नारेबाजी कर ऋषिकेश को जिला बनाए जाने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व की दृष्टि से ऋषिकेश अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। साथ ही प्रत्येक 6 वर्ष में पड़ने वाले अर्द्धकुम्भ व 12 वर्ष में पड़ने वाले पूर्ण कुम्भ के अवसर पर ऋषिकेश नगर सहित आस-पास के जिला क्षेत्रांे को शामिल कर कुम्भ मेला क्षेत्र हेतु अस्थाई जिले का निर्माण किया जाता है। जिसमंे कि टिहरी पौडी देहरादून व हरिद्वार सहित चार जिले सम्मिलित होते हैं। जिसकी सरल प्रक्रिया बनाने के लिए ऋषिकेश को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। जिसके बनने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ भी मिल सकेगा। ज्ञापन देने वालों में चेतन शर्मा, इन्द्रकुमार गोदवानी, ईश कुमार , देव रस्तोगी, हर्षमणी कुलियाल, मोबिन अली, विकास रक्खा, वेद प्रकाश ढींगरा ओमप्रकाश पन्त, माधव प्रसाद नौटियाल आदि थे। 

क्षेत्रीय विधायक ने की 6 लाख रू. की लागत से बनने वाली सड़कों की घोषणा

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नगर के विकास कार्यों को लेकर वार्ड सं. 1 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी ऋषिकेश से भाजपा विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि शिव कुमार गौतम थे। कार्यक्रम का संचालन सभासद प्रमिता देवी ने किया कार्यक्रम में विधायक ने कहा विकास कार्यों को लेकर मेरी सोच हमेशा सकारात्मक रही है, मैने कभी भी यह नहीं देखा कि कौन किस दल का है व किस समुदाय का बीजेपी की सोच हमेशा सबको साथ लेकर चलने की रही है। विधायक ने बताया कि नगर के चैयरमैन का व्यवहार सभासदों के प्रति ठीक नहीं है। विधायक  वार्ड न0.-1 मंे एक कक्ष अम्बेडकर द्वार व अम्बेडकर जी के उपर छतरी लगाने की घोषणा की यह घोषणा लगभग पांच लाख रूपये की है । विधायक ने आश्वासन दिया कि मेरी कभी भी आवश्यकता होगी तो में हमेशा समाज के लिए तैयार हूं। सभासद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधायक की सोच हमेशा विकास की रही है। पालिकाध्यक्ष द्वैष भाव से कार्य कर रहे हैं, सभासद प्रमिता देवी ने कहा कि विधायक ने हम सब सभासदांे का सम्मान रखा है व मैं विधायक जी का धन्यवाद देती हूं ।जिनके विकास कार्यों की घोषणा से हम सभी समाज के लोग विधायक जी के आभारी रहेगें। 
वहीं दूसरी और विधायक ने वार्ड नं. 14 मे छः लाख रू की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण की घोषणा की है। कार्यक्रम में मनीष शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति, विकास तेवतिया, राजु कन्नोजिया, विकास जाटव, मुकेश जाटव, उषा जाटव, रेखा जाटव, चन्द्रा जाटव, कमला पोखरियला, गुडडी कलूडा, अनिता पंवार, संध्या बसंल, ज्योति गुरेजा सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।,

राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे लोगों में हाथियों का आतंक

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम क्षेत्र मंे हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार रिहायशी इलाको मंे गजराज की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं, मगर राजाजी नेशलन पार्क प्रशासन गश्त तो दूर शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। लगातार दूसरे दिन हाथियों का जोड़ा स्वर्गाश्रम स्थित प्रेमवर्णी आश्रम क्षेत्र में आ धमका। देर रात हाथी ने आश्रम के गेट और चहार दीवारी क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद उसने मोहन लाल के घर की ओर रूख किया। हाथी ने उनकी क्यारियंा रौंद डाली, गूलर का पेड उखाड फेंका। हाथी ने उनके घर के पीछे की ओर लगा गेट सूंड से मोड दिया। इसके बाद हाथी यहां से जंगल की ओर चला गया। स्थानीय निवासी गौतम कृष्ण, कुकेश दीपिका, बंशीलाल नौटियाल आदि ने बताया कि पार्क प्रशासन हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने का उपाय नहीं कर रहा। बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हाथियांे की आमद की सूचना पर भी विभाग संज्ञान नहीं लेता जिससे लोगांे मे भय व्याप्त है।

डाक टिकट के आकार के ऐसे चाबी के छल्ले

देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। डाक विभाग ने अब डाक टिकट के आकार के ऐसे चाबी के छल्ले भी उतार दिए हैं, जिन पर नाम और जन्म राशि उकेरी हुई है। इन्हें प्रदर्शन और खरीदारी के लिए डाक विभाग की तरफ से जाखन स्थित एक माल में प्रदर्शनी में रखा गया है। जीपीओ की यह दो दिवसीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू हुई थी। शनिवार की शाम इसका समापन हो गया। प्रदर्शनी में अलग-अलग विषयों पर डाक टिकट संग्रहों को प्रदर्शित किया गया। इन पर पर्यावरण से लेकर भारतीय सिनेमा के इतिहास तक पर टिकट मौजूद थे। इंटरनेशनल यूनियन कंजरवेशन आफ नेचर, यूनाइटेट नेचर फ्रेमवर्क आफ क्लाइमेट चेंज, एंडमिक स्पीसीज आफ इंडियन बायोडायवर्सिटी हाट स्पाट्स, बर्ड सेंचुरी भरतपुर इन डेंजर्ड बर्ड्स आफ इंडिया पिजन एंड स्पैरो, वाइल्ड फ्लावर्स आफ इंडिया संग्रह खूब सराहे गए। 100 इयर्स आफ इंडियन सिनेमा को भी सराहना मिली। प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग ने माई स्टैंप की सुविधा भी मुहैया कराई। स्टाल पर सबसे ज्यादा आवाजाही इसी सुविधा का फायदा उठाने वाले लोगों की थी। जीवनकाल के दौरान केवल दो ही लोगों पर डाक विभाग ने मिनिएचर जारी किया। एक थीं मदर टेरेसा, दूसरे सचिन। सचिन पर जारी मिनिएचर विभाग ने प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखा भी। मिनिएचर सचिन के 200वें टेस्ट खेलने के ऐतिहासिक अवसर पर जारी किया गया था। प्रदर्शनी में श्रीमद्भागवत गीता, रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों के अलावा मास्क यानी मुखौटों पर जारी डाक टिकट भी लोगों को खूब भाए। इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग, भारत के त्योहार, खजुराहो, क्राफ्ट म्यूजियम, इंडियन डांस पर आधारित संग्रह भी आकर्षण रहे। प्रदर्शनी के लिए बजट बेहद कम था, लिहाजा स्टाल भी लोगों से दूर हुआ। कई लोग ऐसे थे, जिन्हें पता नहीं था कि माल में किस जगह यह प्रदर्शनी लगी है, लिहाजा वह पूछताछ कर लौटते रहे। एपीएम (बिजनेस डेवलपमेंट) के अनुसार माल वालों ने सूचना का बोर्ड लगाने नहीं दिया, इस वजह से दिक्कत हुई।

पर्यटन को बढावा देने व पर्यटक स्थलो को विकसित करने हेतु निर्देश 

हल्द्वानी/देहरादून, 1 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कैम्प कार्यालय हल्न्द्वानी में बैठक लेते हुये नैनीताल में पर्यटन को बढावा देने व पर्यटक स्थलो को विकसित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नैनीताल में सभी पार्कों की लाईटिंग व्यवस्था, फव्वारों की मरम्मत करना नगर पालिका सुनिश्चिित करे। उन्होने कहा कि स्नेाव्यू का सौन्दर्यीकरण लैन्डस्केपिग के साथ ही व्यू प्वाइन्ट का भी सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा। इस हेतु पर्यटन विभाग, वनविभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर शीघ्र रिर्पोट प्रस्तुत करें, ताकि कार्यो हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने सचिव झील विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि वे माल रोड पर उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से सम्बन्धित और चित्र लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल को निर्देश दिये कि वे झील विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित व हस्तगत 11 शौचालयों की मरम्मत व रंगरोबन पर्यटक सीजन से पूर्व कराने के निर्देश दिये।उन्होने विद्युुत विभाग व पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि नैनीताल शहर में भूमिगत विद्युत लाईन विछाने के प्रस्ताव की अद्यतन जानकारी मांगी। जिस पर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव शासन स्तर पर लम्बित है। फांसी गधेरे में लोनिवि के गैराज व आवासीय भवन  को हटाकर बहुमंजिली पार्किग बनाने का प्रस्ताव की जानकारी मांगने पर पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि तिमंजिली भवन में नीचे पार्किग दोमंजिले में गैस्ट हाउस व तिमंजिले में आवासीय भवन प्रस्तावित है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को स्नोव्यू - किलबरी -पंगोट सडक पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुये टैंकिग मार्ग विकसित करने के साथ ही यात्री सैड व रैस्टोरैंट आदि विकसित करने हेतु वनविभाग के साथ भूमि तलाशने के निर्देश भी दिये।  नैनीताल को जोडने वाली 23 बाहरी व भीतरी सडको की मरम्मत के प्रस्ताव की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने लोनिवि को पर्यटन सीजन से पूर्व सभी सडक मार्गो के मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होने सूखाताल, नकूचियाताल के सौन्दर्यीकरण, राजभवन पेयजल पंपिग योजना सूखाताल में जलनिकासी योजना आदि की भी अद्यतन जानकारी ली। बैठक में सचिव झील विकास प्राधिकरण विनोद गिरी गोस्वामी, नोडल अधिकारी/अधीशासी अभियन्ता लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल रोहिताश शर्मा, पर्यटन अधिकारी बीसी त्रिवेद्वी,अधिशासी अभियन्ता जलनिगम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 फ़रवरी )

$
0
0

हिमाचल में पूर्व फौजियों को सैन्य पेंशन के साथ-साथ प्रदेश सरकार पारिवारिक पेंशन भी 

शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  लोकसभा चुनावों की दस्तक के बीच हिमाचल मंत्रिमंडल ने दो बड़े फैसले लिए हैं। पूर्व फौजियों को सैन्य पेंशन के साथ-साथ प्रदेश सरकार पारिवारिक पेंशन भी देगी। यही नहीं, व्यावसायिक वाहनों के टैक्स में प्रस्तावित वृद्धि को भी फिलहाल टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में और भी कई महत्त्वपूर्ण निर्णय हुए। बैठक में मंडी जिला के निहरी, कांगड़ा जिला के खुंडियां तथा शिमला जिला के चायल कोठी में नए राजकीय डिग्री कालेजों को आरंभ करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक कालेज के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बैठक में ऊना में सार्वजनिक निजी भागीदारी से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड इस परियोजना के औद्योगिक भागीदार होंगे। मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बजट अनुमानों तथा वर्ष 2013-14 के लिए अनुदान के लिए अनुपूरक मांगों को भी स्वीकृति प्रदान की है। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2013 के लिए हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त की 27वीं वार्षिक समेकित रिपोर्ट को विवरणात्मक ज्ञापन सहित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान वर्ष 2012-13 के लिए नियंत्रक महालेखाकार (कैग) रिपोर्ट को सदन के पटल पर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (उत्पीडऩ निरोधक) अधिनियम 1989 के अंतर्गत उत्पीडि़त, उनके आश्रितों तथा दर्ज मामलों की जांच के दौरान गवाहों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, रखरखाव खर्च तथा परिवहन सुविधाएं बस किराए के समान प्रदान करने को स्वीकृति दी है। बैठक में हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, कांगड़ा के पक्ष में राज्य सरकार ब्लॉक गारंटी को 15 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी है, ताकि निगम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से ऋण प्राप्त कर सके। मंत्रिमंडल ने सचिव तथा संयुक्त सचिव के पदों के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय (भर्ती एवं सेवा शर्तों) नियमों, 1974 में संशोधन का निर्णय लिया है। बैठक में मंडी जिला की पद्धर तहसील के पटवार वृत्त टिक्कर को श्रेणी-‘ई’ यानी अति दुर्गम क्षेत्र, में शामिल करने को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने विद्युत अधिनियम-2003 के अनुच्छेद 67 और 68 के अंतर्गत वक्र्स आफ लाइसेंसी (हिमाचल प्रदेश) नियम 2014 को अधिसूचित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में थरोट (3म1.5 मेगावाट) तथा साल-2 (2म1.0 मेगावाट) लघु जल विद्युत परियोजनाओं के आपरेशन एवं रखरखाव को आरंभिक पांच वर्षों की अवधि के लिए खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आउटसोर्स करने को स्वीकृति प्रदान की है।

व्यावसायिक वाहनों का नहीं बढ़ेगा टैक्स 
व्यावसायिक वाहनों पर जो टैक्स बढ़ाने की कवायद थी, मंत्रिमंडल की बैठक में उसे वापस ले लिया गया है। इस मामले पर व्यावसायिक वाहन आपरेटरों ने हड़ताल भी की थी और मांगें न माने जाने को लेकर बेमियादी हड़ताल पर जाने का भी ऐलान किया था।

लोक-लुभावना होगा प्रदेश का बजट
वित्त वर्ष 2014-15 के बजट प्रस्तावों को अनुमोदित करने से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न स्तरों पर किए जाने वाले बजट प्रावधानों व इसके तहत ऐलानों को लेकर भी चर्चा की। सूत्रों का दावा है कि  सात फरवरी को जो बजट पेश होगा, वह लोक-लुभावना हो सकता है, जिससे लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को  लाभ भी मिल सकता है। इसके तहत कोई अतिरिक्त कर लोगों पर नहीं थोपा जा सकता है।

50 कथित भ्रष्ट सांसदों की जो सूची  में अनुराग ठाकुर भी

शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 50 कथित भ्रष्ट सांसदों की जो सूची जारी की है, उसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर को भी शामिल किया गया है। भाजपा से इस सूची में नितिन गडकरी भी शामिल हैं। केजरीवाल ने लोगों से ऐसे कथित भ्रष्टाचारी सांसदों को सहयोग न देने की अपील की है। जाहिर है हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व केजरीवाल का यह विस्फोट प्रदेश कांग्रेस के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है। वह भी ऐसे में, जब भाजपा फिर से वक्कामुल्ला चंद्रशेखर व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों को उठाने की तैयारी कर रही हो। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का अभेद्य गढ़ बन चुका है। अनुराग ठाकुर पिछले छह साल से यहां सांसद हैं। प्रदेश में एचपीसीए के विवादित मामलों के साथ-साथ नौतोड़ भूमि की खरीद को छोडक़र अनुराग ठाकुर पर सीधे-सीधे कोई आरोप कांग्रेस नहीं लगा सकी है। अब केजरीवाल ने जो विस्फोट किया है, उससे भाजपा भले ही आक्रामक रुख अख्तियार कर ले, मगर कांग्रेस के लिए यह मुद्दा भुनाने का अवसर बन सकता है।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के एजेंडे में सबसे ऊपर आ चुका है। कांग्रेस हाइकमान ने प्रदेश नेतृत्व को इस लोकसभा हलके को फतह करने के लिए स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं। अब दिल्ली से केजरीवाल ने जो सूची राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय चैनलों के माफर्त जारी की है, उससे आने वाले दिनों में सियासी सरगर्मियां और आरोप-प्रत्यारोपों की जंग तेज हो सकती है।  दिलचस्प बात है कि अभी तक शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ही प्रदेश कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं। कैश ऑन कैमरा के मामले में कांग्रेस उन पर आरोप लगाती रही है, मगर अब प्रदेश भाजपा में अनुराग ठाकुर ऐसे दूसरे सांसद होंगे, जिन पर कांग्रेस निशाना साध सकती है। उधर, भाजपा नेताओं ने इसे केजरीवाल का कांग्रेसी प्रेम बताया है, जिसके तहत वह स्वच्छ व ईमानदार छवि के सांसद अनुराग ठाकुर पर चुनावों से ठीक पहले ऐसे आरोप लगा रहे हैं, ताकि किसी न किसी तरह से कांग्रेस को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लाभ मिल सके। भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कहना है कि केजरीवाल को पहले अपने घर के मसले सुलझाने चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाना उन्हें महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग ही नहीं, पूरे प्रदेश की जनता अनुराग ठाकुर की छवि व उनकी मेहनत और लोकहित से अवगत है। ऐसे मनगढ़ंत आरोपों व अपीलों से उनका कुछ भी बिगडऩे वाला नहीं।

हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी छात्र-छात्राओं की यादश्त सहित पढऩे और लिखने की क्षमता बेहद कमजोर 

शिमला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी छात्र-छात्राओं की यादश्त सहित पढऩे और लिखने की क्षमता बेहद कमजोर है। यह खुलासा हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि एलिमेंटरी एजुकेशन द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 13777 बच्चों का टेस्ट लिया गया था, जिसमें केवल गणित में केवल 16 और अंग्रेजी में 11 बच्चों को ए ग्रेड मिला, जिसकी प्रतिशतता शून्य रही, दो प्रतिशत बच्चों को हिंदी में ए ग्रेड हासिल हुआ है। एक साल पहले हुए इस सर्वे ने शिक्षा विभाग और सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। हालात ये हैं कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी में ही लिखने-पढऩे और याद करने में कमजोर छात्र आगे चलकर पिट रहे हैं, नतीजा यह कि बड़ी प्रतियोगिताओं में हिमाचल पीछे रह रहा है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, साइंस और लेंग्वेज में विद्यार्थी बहुत कमजोर हैं। एसएसए की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अगर तुरंत प्रभाव से इस पर नई योजनाएं बनानी होंगी, ताकि प्राइमरी और अपर प्राइमरी में बच्चों की पढ़ाई में सुधार हो सके तथा उच्च कक्षाओं में विद्यार्थी न पिटें। एलिमेंटरी एजुकेशन द्वारा गत वर्ष लिए गए इस टेस्ट में हिंदी में 80 से 100 नंबर वाले केवल 231 बच्चे थे, जिनको ए ग्रेड मिला, जिसकी प्रतिशतता दो प्रतिशत थी। इसी प्रकार 65 से 79 अंक वाले 888 बच्चे थे, जिनकी प्रतिशतता दो प्रतिशत थी। इसी प्रकार 34 नंबर लेने वाले 53 प्रतिशत बच्चे थे। गणित में भी 80 से 100 नंबर ले ए ग्रेड लेने वाले 24 बच्चे यानी शून्य प्रतिशतता रही है। 65 से 79 अंक वाले 87 छात्र थे, इनकी प्रतिशतता भी शून्य रही, जबकि 50 से 64 नंबर लेने वाले एक प्रतिशत बच्चे थे। गणित में 94 प्रतिशत बच्चे 24 नंबरों वाले हैं, जिनको ई ग्रेड मिला। इसी प्रकार इंग्लिश में ए ग्रेड वाले 21 प्रतिशतता, बी ग्रेड वाले 121 यानी एक प्रतिशत और 89 प्रतिशत 34 नंबर वाले हैं। ईवीएस में भी हाल यही है। यहां पर एक ग्रेड वाले 13, बी ग्रेड वाले 38 और 34 नंबर वाले 96 प्रतिशत बच्चे हैं।

पौंग बांध में आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या इस बार एक लाख 28 हजार 200

धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  पौंग बांध में आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले पांच हजार विदेशी परिंदे हिमाचल ज्यादा पहुंचे हैं। इनमें छह प्रजातियां इस बार अधिक हैं। दो दिनों तक चली गणना में इस बार एक लाख 28 हजार 200 विदेशी मेहमानों के आने की गणना वाइल्ड लाइफ विभाग ने की है। 29 जनवरी को शुरू हुई इस गणना में विभाग ने 22 टीमों का गठन किया था। 2010 में पक्षियों का आंकड़ा एक लाख 44 हजार था। पिछले वर्ष यह आंकड़ा एक लाख 23 हजार रहा, जो इस वर्ष बढक़र एक लाख 28 हजार 200 हो गया है। पिछले वर्ष वन्य प्राणी विभाग ने 15 परिंदों में कॉलर आईडी लगाए थे, जिनमें से पांच के करीब पक्षी फिर यहां पहुंचे हैं। कॉलर आईडी के जरिये विभाग पता लगाएगा कि इन पक्षियों ने कहां-कहां विचरण किया है और कितने किलोमीटर की दूरी तय की है। पौंग में विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों को बांबे नेचुरल हिस्ट्री की मदद से वन्य प्राणी विभाग ने बीते साल कॉलर आईडी और ट्रांसमीटर लगाए थे। ट्रांसमीटर लगे प्रवासी पक्षियों का कोई रिकॉर्ड विभाग को नहीं मिला है कि ये पक्षी किस दिशा और किस देश में विचर रहे हैं, लेकिन कॉलर आईडी वाले प्रवासी पक्षी दोबारा झील में जरूर पहुंचे हैं। वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के डीएफओ सुभाष पराशर का कहना है कि ट्रांसमीटर लगे प्रवासी पक्षियों का कोई रिकार्ड नहीं है, लेकिन इस बार पौंग झील में कॉलर आईडी वाले मेहमान जरूर देखे गए हैं।  मुख्य अरण्यपाल पीसीसीएफ डा. ललित मोहन व डीएफओ वाइल्ड लाइफ सुभाष पराशर ने बताया कि गणना की टीमों ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 22 टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने 30 जनवरी तक इस गणना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक इस बार हेडिड गूज 43000, नोर्थन पीनेटल 21500, कॉमन टील 13800, कॉमन पोचार्ड 10,000, कॉमन कूटस 9,000, टयूटीप पीनटेल 6100, ग्रेड कोरमोनेंट 5500, रूडी शेलडक 2100, यूरोशिन विगून 1730, कॉमन शेलडेक छह, सारस क्रेंस आठ, ओसप्रे छह, इंडियन स्कीमर एक, लिटल गुल एक, यूरेशियन स्काईयार्क 340 के अतिरिक्त ग्रेट क्रेस्टेड, ग्रीस, ग्रेयलग गूज, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, फरुगिनस पोचार्ड, कॉमन मेरजंसर, ग्रेटर व्हाइट फ्रंटल गूज, वाटर पिपटस आदि पक्षी पाए गए हैं 

शांता कुमार ने खुद चुनाव लडऩे की हामी भर दी

धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा-चंबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अटकलों का दौर उस समय थम गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद चुनाव लडऩे की हामी भर दी। पालमपुर के कन्वेंशन हाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने शांता कुमार ने ऐलान कर दिया कि वह चुनाव लडऩे के लिए बिलकुल तैयार हैं। ‘एक नोट कमल को वोट’ कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व शांता कुमार संगठनात्मक जिला भाजपा पालमपुर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। शांता कुमार ने कहा कि मैंने पहले चुनाव लडऩे के लिए मना किया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छा तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामदेव के आग्रह को नहीं टाल सका। शांता कुमार ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए चुनाव लडऩा मकसद नहीं है, बल्कि देश की जनता को भ्रष्टाचार व महंगाई से बचाने का सवाल है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शांता कुमार ने कहा कि चुनाव में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और सभी कार्यकर्ता अपने परिवार की शक्ति को भी जोड़ें, जो भाजपा कार्यकर्ता किसी छोटे-मोटे कारणों के चलते रूठे हैं, उन्हें जरूर मनाने की कोशिश करें। कांग्रेस के अंदर हलचल मची है, सहयोगी दल छोडक़र भाग रहे हैं। शांता कुमार ने कहा कि 47 वर्ष पूर्व उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था तथा अब चंबा-कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।  

मंडी मॉडल से मिले सार्थक परिणाम : डीसी

धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  फल एवं सब्जियों के मूल्यों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा जिला में लागू किये गये मंडी मॉडल के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। जनवरी माह के पहले सप्ताहंात में लागू मंडी मॉडल से सभी प्रकार के फलों, शीघ्र विनाशवान एवं देर तक ताजा रहने वाली सब्जियों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका सीधा लाभ जिला के लाखों उपभोक्ताओं को पहुंचा है। यह जानकारी देते हुये उपायुक्त सी पालरासू ने बताया कि जिला प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश, 1977 के तहत लागू आदेशों से उपभोक्ताओं को सीधे राहत पहुंचाई है। यह योजना पहले मंडी जिला में लागू की गई थी और इसकी सफलता को देखते हुये इसे कांगड़ा जिला में आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के फलों पर कोई भी थोक व्यापारी अधिकतम 6 प्रतिशत लाभ ले सकता है, जिसमें एक प्रतिशत का बाजार शुल्क भी शामिल है। परचून विक्रेता अधिकतम 24 प्रतिशत लाभ के पात्र हैं, जिसमें लाने ले जाने के खर्चे, चढ़ान-उतरान, अपव्यय और अन्य सभी प्रकार के आकस्मिक व्यय भी शामिल हैं। इसी तरह देर तक टिकी रहने वाली सब्जियों, जिनमें आलू, प्याज, लहसुन, अदरक एवं अरबी आदि शामिल हैं, में भी थोक व्यापारी एक प्रतिशत बाजार शुल्क सहित 6 प्रतिशत लाभांश के हकदार होंगे। इसी तरह परचून के विक्रेता अधिकतम 24 प्रतिशत लाभ कमा सकते हैं, इसमें फलों की तरह ही 6 प्रतिशत तक सभी प्रकार के अन्य व्यय शामिल हैं। जिलाधीश ने बताया कि शीघ्र नष्ट होने वाली सब्जियों में थोक विक्रेता तो एक प्रतिशत बाजार शुल्क सहित केवल 6 प्रतिशत लाभ के ही हकदार हैं, परन्तु परचून विक्रेता अन्य सभी खर्चों सहित 39 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते हैं। परन्तु अब कोई भी सब्जी विक्रेता निर्धारित लाभांश दरों से अधिक मुनाफा नहीं कमा सकता है और सब्जी मंडी के हर आढ़ती या थोक विक्रेता को सभी किसानों या सब्जी उत्पादकों से फल या सब्जी खरीदते समय आर प्रपत्र देना अनिवार्य है, जिसकी एक प्रति उन्हें अपने पास रखनी होगी। इसी तरह उन्हें हर परचून सब्जी विक्रेता को फार्म क्यू देना अनिवार्य है, जिसमें उन्हें बेची गई सभी सब्जियों और फलों के दरों का उल्लेख करना लाजिमी होगा। सी पालरासू ने बताया कि सभी परचून विक्रेताओं को अपने पास उपलब्ध सभी फलों एवं सब्जियों की रेट-लिस्ट अपने व्यवसायिक परिसर में ऐसे स्थान पर प्रदर्शित करनी अनिवार्य है, जिसे सभी ग्राहक आसानी से देख सकें। उन्होंने बताया कि थोक लेन-देन की मात्रा सब्जियों एवं फलों के लिये 20 किलोग्राम से कम नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम, डीएसपी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक इस प्रक्रिया पर कडी नजर रख रहे हैं। एपीएमसी के सचिव सभी थोक एवं परचून विक्रेताओं को फार्म आर एवं क्यू की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिये उत्तरदायी हैं। जिलाधीश ने बताया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन सब्जी एवं फलों की दरों की सूची को प्रदर्शित एवं अपडेट किया जा रहा है। इस मॉडल को लागू किये जाने के बाद विभिन्न स्थानों पर लगभग 30 चालान काटे गये हैं। उन्होंने सभी सब्जी व्यापारियों से जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।  

केन्द्र ने पहुंचाई उपभोक्ताओं को राहत

धर्मशाला,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नगर नियोजन एवं शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा तथा श्री केवल सिंह पठानिया ने हाल ही में यूपीए सरकार के मंत्रीमंडल द्वारा एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं के लिए पूर्व निर्धारित रियायती सिलेंडरों की संख्या को 9 से बढ़ाकर 12 किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि इस फैसले से समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय लोगों को मंहगाई से राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार के समक्ष जिस जोरदार ढंग से यह मुद्दा उठाया था, उसी के चलते उपभोक्ताओं को यह राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को चालू वित्त वर्ष के प्रथम अप्रैल से 12 रियायती सिलेंडर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के शरद प्रवास से जिला को काफी लाभ हुआ और मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। मुख्य मंत्री ने कई विधान सभा क्षेत्रों में लोगों की मांग पर विभिन्न विद्यालयों को अपग्रेड किया एवं कई स्थानों पर निजी महाविद्यालयों का सरकारीकरण किया गया और नये महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही निचले क्षेत्रों में शरद प्रवास की प्रथा आरंभ की थी। 

भाजपा केवल सपने दिखाने तक सीमित रहती है 

हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा केवल सपने दिखाने तक सीमित रहती है जबकि कांग्रेस सरकार हमेशा जनहित में फैसले लेती है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल ध्रमेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल में लिए गए फैसलों में सरकार ने पूर्व सैनिकों को सैन्य पैंशन के साथ परिवारिक पैंशन देने का एक और तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा ये पहला तोहफा नहीं है। हाल ही में सीएसडी कैंटीन में भी 10.3 प्रतिशत का वैट घटाया है। अब  प्रदेश में सैनिकों व पूर्व सैनिकों को कैंटीन में सामान लेने के लिए केवल दो प्रतिशत ही वैट अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व सैनिकों के हित में लिए गए निर्णय पर पूर्व सैनिक मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है तथा आने वाले समय में पूरा सहयोग देने का वादा करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई। इससे साबित होता है कि वर्तमान में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के  सम्मान की बात करना भाजपा का महज ड्रामा ही है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में भाजपा ने एक बार भी पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जबकि अब वे पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह भी आयोजित करने लगी है। उन्होंने कहा कि सैनिको व पूर्व सैनिकों का वास्तविक सम्मान प्रदेश सरकार ने उनके निजी जीवन में सुविधाऐं देकर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले अपना दामन कथित भ्रष्टाचारों से धो लें फिर पूर्व सैनिकों के सम्मान की बात करें।     

कांग्रेस ने हमीरपुर में भरा युवाओं में जोश
  • - राहुल गांधी की सोच को घर घर पहुंचाने का लिया सकंल्प
himachal news
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने हमीरपुर में युवाओं  में जोश भर कर राहुल गांधी की सोच को घर -घर पहुंचानें का संकल्प लिया है। शनिवार को हमीरपुर जिला के दोसडक़ा में आयोजित कार्यक्रम में  सैकड़ों कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने कट्टर सोच नहीं युवा जोश बैनर को प्रचारित कर इस अभियान की शुरूआत की। राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं काग्रेंस नेता अरूण ठाकुर ने इस कार्यक्रम में कहा कि विक्रमादित्या ङ्क्षसह के नेतृत्व में राहुल गांधी की सोच को जन-जन तक  पहुंचाएगें। उन्होनें कहा कि भाजपा का भ्रष्टाचार में लिपटा असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। अब तो  हमीरपुर के सांसद का नाम दिल्ली में भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में शामिल होने से हमीरपुर के लोग शर्मिन्दा हैं लेकिन सांसद इस बारे में एक शब्द अब तक न बोल पाए हैं। उन्होनें कहा कि ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले  अनुराग ठाकुर स्वंय भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्होनें मांग की सांसद अनुराग ठाकुर तुरन्त इस्तीफा देकर जनता की अदालत में आने का साहस करें ।  अरूण ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्या सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर में युवाओं में जोश है जिससे राहुल गांधी की सोच को सकार किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में  इस बार प्रदेश की चारों सीटों पर काग्रेंस की जीत निश्चित है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुक्रांत भाटिया, यूथ एंड स्पोर्टस बोर्ड के निदेशक सुमित शर्मा,हमीरपुर संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस के महासचिव प्रीतपाल सिंह बेदी, कर्ण राणा, अश्वनी जम्बाल,अमित शर्मा मौजूद रहे। 

लोक गीत एवं नृत्य पुरातन संस्कृति के संवाहक:  बलवान चंद 

himachal news
हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । लोक गीत एवं नृत्य पुरातन संस्कृति के संवाहक हैं जिनके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत की जीवंतता बरकरार रहती है। किसी भी समाज, राज्य और देश का प्रगति पथ उसकी सदृढ़ भाषा, संस्कृति के साथ-साथ परिधान पर भी निर्भर करता है। समाज को संगठित एवं एक सूत्र में पिराए रखने और भाई-चारे में प्रगाढ़ता एवं अखण्डता लाने में  क्षेत्रीय एवं स्थानीय भाषा तथा मूल संस्कृति एक विशेष धूरी है। यह उद्गार उपमण्डलाधिकारी बलवान चंद ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लदरौर में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता  / उत्सव के आयोजन पर एकत्रित दलों को संबोधित करते हुए प्रकट किये । एसडीएम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में क्षेत्रीय बोलियों, संस्कृति को संजोए रखने का दायित्व हमारी युवा पीढ़ी पर है ताकि अपनी भावी पीढ़ी को विरासत के रूप में सुसंस्कायुक्त संस्कृति को युगांतर पहचान बनी रहे। उन्होंने कहा कि अपनी क्षेत्र विशेष संस्कृति में पाश्चात्य सभ्यता का विलय स्वयं और समाज के लिये घातक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने के लिए  ग्रामीण तथा जिला और राज्य स्तर के मेलों, उत्सवों में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती रहती है। उन्होंने कहा कि पौराणिक संस्कृति परम्पराओं को कायम रखने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताएं सराहनीय हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय समारोहों में अपनी स्थानीय संस्कृति को प्रस्तुत करने का भी अवसर मिलता है। इससे पहले जिला भाषा अधिकारी कर्नल नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 10 दलों के करीब 150 कलाकारों द्वारा अपनी गायन शैली एवं नृत्य कला के जौहर दिखाएंगे और श्रेष्ठ स्थान पाने वालों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।  इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत, भौंखर अनीता, संतोषी माता मन्दिर समिति के प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर, उप प्रधान कैप्टन रणजीत सिंह  सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग के अलावा ग्रामीण दर्शक दीर्घा उपस्थित थी।   

छात्र-छात्राओं को स्कूली बर्दिया प्रदान 

हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी जबाला में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्कूली बर्दिया प्रदान की गई। इस अवसर पर मु यातिथी एसएमसी कमेटी के प्रधान किशोरी लाल ने बच्चों को ये बर्दियां प्रदान की। जिसमें छात्रों के अभिवाभकों को 80 बर्दियां प्रदान की गई। मु याध्यापिका मीना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक-एक छात्र को दो-दो बर्दियां प्रदान की गई हैं। इस समारोह में छात्रों व उनके अभिभावकों सहित अध्यापिका सुजिन्द्रा कुमारी भी उपस्थित रही। 

स्वच्छता कार्य शैल्फ के अनुसार ही किये जाएंग :  हरि चंद अत्री

हमीरपुर,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये मनरेगा के साथ स्वच्छता के कार्य पंचायातों में प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाएंगे। यह बात परियोजना अर्थ शास्त्री हरि चंद अत्री ने पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों के साथ विकास खण्ड कार्यालय, बमसन के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर छ: पंचायतों  गवारडू, कंज्याण, चमनेड़, दाड़ी, टिक्कर बूहला, व सराहकड में पहले ठोस कचरा व तरल प्रबन्धन के कार्य किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ठोस कचरा व तरल प्रबन्धन के कार्यों के लिये धनराशी स्वीकृत हो चुकी है और जल्दी ही इन पंचायातों में कार्य आरम्भ कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य शुरू करने की भी स्वीकृति जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्य शैल्फ के अनुसार ही किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन पंचायातों में ग्राम सभा पुरी नहीं हुई हैं वह अगामी ग्राम सभा में सभी स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करें। 

कार्याशाला का संचाल जिला समन्वयक गोबिंद राणा व खण्ड समन्वयक अनिल पटियाल ने किया । 
बैठक में प्रधान अश्वनी कुमार- सराहकड़, कंज्याण- पवन कुमार, दाड़ी -मनोज कुमार, गसोता -सुरेन्द्र कुमार , काले अम्ब -संजीव कुमार, लम्ब्लू -स्नेहलता, दख्यार-कमला देवी, उप प्रधान- विक्रम सिंह-दख्यार, युद्धवीर सिंह-कंज्याण, वार्ड सदस् प्रताप सिंह, ऊषा देवी, सुषमा देवी, गुड्डो देवी, ओम प्रकाश, रमेश चंद, निशा शर्मा, नीतू देवी, बिमला देवी, केसरी देवी, दलेर सिंह, पिंकी देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, जीवना, किण कुमारी, पंचायत सचिव संदीप कुमार, पवन कुमार, रजनी देवी, अजय कुमार, प्यार चंद, पुरूषोत्तम राम, अश्वनी कुमार, सहित खण्ड के  अन्य कर्मचारी वर्ग शामिल था। 

विनोद लखनपाल की याद में श्रद्धांजलि समारोह 2 फरवरी को

ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रसिद्ध साहित्यकार एवं सूचना एवं जन विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल की याद में रविवार 2 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे बचत भवन ऊना में हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद् व समाज धर्म संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलव है कि विनोद लखनपाल का निधन गत 12  जनवरी को हृदय गति रूक जाने से हो गया था।

पत्रकार सतीश चंदन को भ्राता शोक

ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रैस क्लब ऊना के वरिष्ठ पदाधिकारी व पत्रकार सतीश चंदन के बड़े भाई राकेश चंदन का शनिवार को अचानक निधन हो गया। राकेश चंदन की उनके निवास स्थान संतोषगढ़ में तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दिल का दौरा पडऩे की बात कही और नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया। पीजीआई ले जाते समय राकेश चंदन का रास्ते में ही निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 2 फरवरी को संतोषगढ़ में किया जाएगा। राकेश चंदन के निधन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा, पूर्व विधायक ओपी रत्न, पंडित राम नाथ शर्मा, प्रदेश भाजपा सहमीडिय़ा प्रभारी हरि ओम भनोट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, विजय डोगरा, अविनाश कपिला, डा. केआर आर्य, जिलाधीश अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, ऊना जनहित मोर्चा के प्रवक्ता राजीव भनोट, प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, डीपीआरओ गुरमीत बेदी, महामंत्री जितेंद्र कंवर, सलाहकार राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज मोदगिल, ओपी धीमान, रविंद्र तेजपाल, राजेश शर्मा बोबी, चंचल बाली, शभुप्रकाश, विजय शर्मा, राजन चब्बा, मुनीद्र अरोड़ा, अशोक चोपड़ा, राजन पुरी, राकेश मल्ली, अमित शर्मा, संदीप खड़वाल, विनोद कुमार, सोमनाथ मिंटू, लखवीर लक्खी, राजेश डढ़वाल, विशाल स्याल, विशाल शर्मा, विवेक, चंद्रमोहन, रविंद्र, मुकेश, सुधीर, विकास कौंडल, मनोहर लाल, मुकेश जसवाल, सत्यदेव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से गहरी संवेदनाए व्यक्त की है।
हरोली हलके के युवाओं के लिए जल्द आयोजित होगा रोजगार मेला: उद्योग मंत्री 
  • भाजपा ने हमेशा धर्म, जाति व क्षेत्रवाद की राजनीति करके लोगों को छला
himachal news
ऊना,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली हलके में आने वाले दिनों में एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें नामी गिरामी कंपनियां नगडोली से बाथड़ी तक के युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेंगी। रोजगार मेले में कानून व व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। ऐसे ही रोजगार मेले प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जायेंगे जिनमें उस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। आज हरोली में युवा कांग्रेस मेलन में उमड़े हजारोंस  युवाओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा युवाओं के कल्याण के लिए वीरभद्र सरकार प्रतिबद्ध है और युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास भत्ता सहित अनेक योजनाएं पूरी मुस्तैदी से क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पांच साल के शासन में हरोली के लिए क्या किया और कांग्रेस सरकार ने इस एक साल में हरोली हलके में क्या किया व अगले चार सालों में क्या करने जा रहे हैं, यह एजेंड़ा युवाओं के सामने रखने के लिए आज युवाओं का यह मेलन आयोजितस किया गया है। आगामी 2 मार्च को भी हरोली मेलन का आयोजन किया जायेगा।में ऐसे ही एक यूथ स मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों चुनावों में कभी भी मतदाताओं से जाति, धर्म व इलाकावाद के नाम पर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा ने तीनों चुनावों में जाति, वर्ग और इलाकावाद के नाम पर लोगों को बांटने की कुचालें चलीं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा उन्होंने हर चुनाव में विकास व जनकल्याण के नाम पर वोट मांगे हैं और जनता ने उन्हें हर बार भरपूर समर्थन दिया है व भाजपा को लगातार जमीन सुंघाई है। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धूमल शासन में हरोली हलके में नगडोली से बाथड़ी तक न कोई स्कूल अपग्रेड हुआ , न कोई नया टयूवबैल लगा। हरोली हलके में तब अराजकता , गुंडागर्दी का बोलवाला रहा। कानून व्यवस्था का जनाजा उठा रहा। हरोली हलके ने पांच साल सौतेलापन झेला लेकिन अब वीरभद्र सरकार में हरोली पर इनायतें बरसनी शुरू हुई हैं। मंत्री वीरभद्रमुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मु सिंह इसी माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके  सलोह में 122 करोड़ की ट्रिपल आईटी, सिंगा गांव में 200 करोड़ के फूड पार्क  और पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से नए औद्योगिक क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सलोह में ट्रिपल आईटी के आने से इस गांव की तस्वीर बदल जायेगी और यह गांव एक खूबसूरत विकसित कस्बे में तब्दील हो जायेगा। हरोली विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास के प्रोजेक्ट मंजूर करवाए गए हैं, उनके सबके दस्तावेज व स्वीकृति पत्र उनके पास मौजूद हैं और ये प्रोजेक्ट हरोली हलके की तस्वीर बदल डालेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कल ही हरोली में सचिवालय के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 13 करोड़ 28 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं जिससे तमाम बड़े कार्यालय एक ही छत्त के नीचे आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में लुधियाणा के जमालपुर से बीबीएमबी की बिजली लाईंन लाई जा रही है जिससे हरोली हलके में हमेशा के लिए बिजली की दिक्कत दूर हो जायेगी। हरोली हलके में एक नई आईटीआई जल्दी ही खोली जायेगी। एक आईटीआई पहले ही पूबोवाल में खोली गई है। बहुत जल्दी बीटन कालेज में साईंस सहित सभी विषयों में कक्षाएं शुरू होंगी। कालेज के लिए नए पद स्वीकृत किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि दिल्ली में कॉमनवैल्थ खेलों के दौरान जिस शैली के रैन शैल्टर बने थे, उसी तरह के   रैन शैल्टर टाहलीवाल में बनाये जायेंगे। टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन 1 मार्च तक पहुंच जायेगी जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में चार एंबूलैँस निजी क्षेत्र से प्रदान की गई हैं और जल्दी ही हीरां गुरूद्वारा में भी निजी क्षेत्र से एंबूलैंस दी जायेगी। संतोषगढ़ मेंं भी खूबसूरत चौक बनेगा और डिवाईडर लगेगा।  कांगढ़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करके ट्रैक बनाया गया है और अब पूबोवाल जलाशय के सौंदर्यकरण के साथ उसके इर्द गिर्द भी ट्रैक बनाया जायेगा। हरोली में 11 करोड़ से भव्य अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हरोली हलके में टूरिज्म के विकास के लिए 65 लाख मंजूर किए गए हैं। कांगढ़ में खूबसूरत  टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर बनेगा। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि गांव व गरीब य एजेंडा है और इस एजेंडे को पूरी ताकत से अमलीजामाकी सेवा उनका मु पहनाया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।  इस अवसर पर उद्योग मी अग्रिहोत्री, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्षमंत्री की धर्मपत्नी प्रो. सि ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, खादी बोर्ड के निदेशक व गोंदपुर बुला के प्रधान सतीश बिट्टू, हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, महासचिव राजन जसवाल, उपाध्यक्ष सुरेश अत्री, हरोली युवा कांग्रेस के  ईंचार्ज संदीप अग्रिहोत्री, युवा बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा , जिला युवा कांग्रेस सचिव सच ठाकुर, स    ुमित शर्मा, बलराम पुरी , प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कै. शक्ति, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

जिला कुल्लू के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन 

कुल्लू      ,01 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।     जिला कुल्लू के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला कुल्लू में स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से चालू वित वर्ष में 4 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत जिला में 133 स्वयं सहायता समूहों को 7 प्रतिशत ब्याज की सुविधा पर स्वरोजगारों को ऋण दिया जाएगा। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को स्वरोजगार प्राप्त करने वाले समूहों को उचित मार्ग दर्शन करके ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जिला के पांच विकास खण्डों में विकास कार्यों पर 27 करोड़ 74 लाख रूपये जनवरी माह के अंत तक खर्च किए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत जिला में 3392 विकास कार्य प्रगति पर है, जबकि 3059 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत अब तक 14 लाख 46 हजार कार्य दिवस अर्जित करवाए गए हैं तथा 905 परिवारों ने 100 दिन का रोजगार पूर्ण किया है। उपायुक्त ने खण्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को मनरेगा के अंतर्गत अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए प्रेरित करने को कहा और इस योजना में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं है। उपायुक्त ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला के 39 ग्राम पंचायतों को अब तक निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया है तथा 48 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में शौचालय का निर्माण अब स्कूल प्रबन्धन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा, ताकि स्कूलों को शीघ्र शौचालय सुविधा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर, पीओ डीआरडीए संजीव धीमान, खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फरवरी )

$
0
0
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
  • अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन कार्यालयों के जिलाधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उन्हें शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने सोमवार को खासकर उन कार्यालयों का निरीक्षण किया जो प्रायवेट भवनों में संचालित हो रहे है। उन्होंने दोपहर 12 बजे राजीवनगर में संचालित जिला जनसम्पर्क कार्यालय, जिला आयुर्वेद, उद्यानिकी, श्रम, उपायुक्त सहकारिता, नगर निवेश और रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कलेक्टेªट की विभिन्न शाखाओं का का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक श्री आर0सी0सेन, श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी के अलावा 27 कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश उनके द्वारा संबंधितों को दिए गए।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी साथ मौजूद थे।

वीडियो कांफ्रेसिंग तीन को

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से तीन फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को समुचित जानकारियों सहित एनआईसी के वीडियो कांफे्रसिंग में नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

जागरूकता रैली का आयोजन आज

मातृृ शिशु के प्रति जनजागृृति लाने के उद्धेश्य से जागरूकता रैली का आयोजन दो फरवरी को जिला मुख्यालय पर किया गया है उक्त साइकिल रैली प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चैराहो पर पहुंचेगी। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने साइकिल रैली के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है उक्त रैली में स्कूली विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ अधिकारीगण भी शामिल हांेगे। 

सचिव निलंबित

जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रूसल्लीसाहू के सचिव श्री बृृजमोहन विश्वकर्मा को आर्थिक अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री बृृजमोहन विश्वकर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत लटेरी नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन

आमजनों की मूलभूत समस्याओं और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभांवित करायें जाने के उद्धेश्य से फरवरी में जिले के सभी खण्ड मुख्यालयो पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविर नियत तिथि को प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जायेंगे। खण्ड स्तरीय शिविरों के आयोजन का जारी कार्यक्रम अनुसार पांच फरवरी को नटेरन में, छह को लटेरी, सात को ग्यारसपुर में, आठ को विदिशा में 11 को बासौदा में, 12 को कुरवाई में और 13 फरवरी को सिरोंज में आयोजित किए गए है। 

माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के अनुमोदन के उपरांत जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति का गठन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा किया जा चुका है। जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वंय होंगे, सदस्य के रूप में स्थानीय सांसद एवं जिले की पांचो विधानसभाओं के विधायक के अलावा पुलिस अधीक्षक, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एल0मेघवाल, जनसम्पर्क अधिकारी श्री बी0डी0अहरवाल, जिला सूचना अधिकारी श्री एम0एल0अहिरवार होंगे वही समिति के सदस्य सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे होंगे।

दुर्घटना के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी हैं जारी आदेश में उल्लेख है कि भोपाल की काॅलोनी ईदगाह हिल्स निवासी श्रीमती सरिता जैन की मृृत्यु ग्राम मानोरा में सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतिका के पति श्री संजीव जैन को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फरवरी )

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने हट्टा मवेशी बाजार में मारा छापा
  • ठेकेदार हुआ मौके से फरार, 33 हजार 435 रु. की राशि की गई जप्त

किसानों एवं पशुपालकों से मवेशी बाजार में पशुओं की खरीदी-बिक्री के दौरान बाजार ठेकेदारों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने सख्त रूख अपना लिया है और छापामार शैली में मेवेशी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण करने लगे है। लालबर्रा के मवेशी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद उन्होंने  31 जनवरी 2014 को अचानक हट्टा के मवेशी बाजार में धावा बोल दिया। कृषि मंत्री श्री बिसेन को हट्टा के मवेशी बाजार में देखकर लालबर्रा बाजार की तरह यहां का बाजार ठेकेदार बृजेश कुमार बुरडे भी मौके से फरार हो गया। मौके पर चावड़ी(ठेकेदार के बैठने का स्थान) से तीन कटी हुई रसीद बुक और सात बिना कटी हुई रसीद बुक तथा 33 हजार 435 रु. की नगद राशि बरामद हुई। इस दौरान जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2014 की तिथि में कुल 87 रसीदें पशुओं की खरीदी-बिक्री के शुल्क की काटी गई है, जिनकी राशि मात्र 3925 रु. होती है। इस प्रकार बाजार ठेकेदार द्वारा किसानों और पशु मालिकों से 29 हजार 510 रु. की अवैध वसूली किया जाना पाया गया है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने चावड़ी से जप्त की गई राशि और कटी हुई एवं बिना कटी हुई रसीद बुक दो गवाहों के समक्ष हट्टा के थाना प्रभारी सुदर्शन टोप्पो के सुपुर्द कर दी। इस दौरान उन्होंनें किसानों एवं पशुपालकों से कहा कि वे मवेशी की खरीदी-बिक्री के दौरान शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि न दें। जो कोई भी ठेकेदार किसानों एवं पशुपालकों से अधिक राशि वसूल करेगा उसके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा। उन्होंने किसानों एवं पशुपालकों से कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने वाले ठेकेदारों की शिकायत क्षेत्र के तहसीलदार, एस.डी.एम. एवं थाना प्रभारी को करें और शिकायत की एक प्रति उन्हें भी दें।  

कृषि मंत्री ने हट्टा के कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
  • कन्या छात्रावास को 50 सीटर करने की घोषणा

म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 31 जनवरी 2014 की रात्री में हट्टा के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री श्री बिसेन को छात्राओं ने बताया कि यह छात्रावास मात्र 20 सीटर है। छात्रावास की क्षमता कम होने के कारण उनकी कुछ सहेलियों को छात्रावास मे प्रवेश नहीं मिला पाया है। छात्राओं ने कहा कि यदि इस छात्रावास को 50 सीटर कर दिया जाये तो अधिक बालिकाओं को इसमें प्रवेश मिल सकेगा और गरीब परिवारों की छात्राओं को शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। मंत्री श्री बिसेन ने छत्राओं की समस्या को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि अगले शिक्षण सत्र से इस छात्रावास को 20 सीटर से बढ़ाकर 50 सीटर कर दिया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने इस दौरान छात्राओं के पढ़ाई का स्तर पता करने के लिए उनसे कुछ सवाल भी पूछे तो छात्राओं ने भी सवालों के सही जवाब देकर बता दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका छात्रावास में मौजूद थी। छात्रावास में अंशकालिक दर पर कार्य करने वाली महिला पुष्पा बाई ने बताया कि उसे 4 माह से मानदेय नहीं मिला है। इस पर मंत्री श्री बिसेन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि वे पुष्पा बाई को मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा का 3 फरवरी को बालाघाट आगमन

म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा का आगामी 03 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। डॉ. शर्मा 03 फरवरी को दोपहर एक बजे रायपुर से बालाघाट पहुंचेंगें तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्री विश्राम बालाघाट में ही करेंगें। डॉ. 04 फरवरी को प्रात: 9 बजे बालाघाट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे रात्री 7.35 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

32 ग्राम पंचायतों के लिए 33 प्रेरकों का चयन
  • चयन सूची पर 10 फरवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित

साक्षर भारत योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर संचालित प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में स्वीकृत दो प्रेरकों के पद पर रिक्त एक-एक प्रेरक की नियुक्ति के लिए विकासखंड लोक शिक्षा समिति बालाघाट द्वारा 32 पंचायतों के लिए 33 प्रेरकों की चयन सूची जारी कर दी है। इस चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति आगामी 10 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है। एक से अधिक ग्राम पंचायतों में जिन आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है उन्हें किसी एक ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। जिससे रिक्त पद पर मेरिट सूची के दूसरे क्रम के उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। प्रेरक के लिए बालाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत धनसुआ में रामेश्वर पारधी, चमरवाही में कमला उईके व रामेश्वर पारधी, सोनखार में अशोक कुमार उईके, बगदरा में धनवंता उईके, अमेड़ा में बबिता नागेन्द्र, रट्टा में झनकार सिंह मरावी, कुकड़ा में पुष्पा मर्सकोले, सुरवाही में संदीप तरवरे, आमगांव में प्रेमलता मदनकर, सकरी में सरोज बघेले, गुडरू में वंदना मरावी, टिटवा में रानू अर्जुनवार, मौरिया में रानू अर्जुनवार, भटेरा में संध्या सोनबिरसे, टेकाड़ी में सुजित ब्रम्हे, जागपुर में बबिता नागेन्द्र, भमोड़ी में प्रतिमा बोरकर, सेरवी में निर्मला टेकाम, चरेगांव में शिक्षा पाटिल, परासपानी में चितरंजन घरडे, परतापुर में हेमलता उईके, पादरीगंज में मिठ्ठनलाल टेकाम, पचपेढ़ी में मिठ्ठनलाल टेकाम, मोतेगांव में मंजूलता मेश्राम, बटुवा में मंजूलता मेश्राम, घुनाड़ी में राजेश कुमार टेकाम, गोंगलई में दिनेश बोम्बार्डे, देवरी में सरिता खांडेकर, चिचगांव में सुनीता बोम्बार्डे, नेवरगांव में मानसिंग मर्सकोले, लोहारा में मंजूलता मेश्राम तथा ग्राम पंचायत गड़दा में ज्ञानता घरडे का चयन किया गया है। इस चयन सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वे आगामी 10 फरवरी 2014 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

21 से 23 फरवरी तक भारत निर्माण जनसूचना अभियान का आयोजन

पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, भोपाल द्वारा आगामी 21 से 23 फरवरी 2014 तक बालाघाट में भारत निर्माण जन सूचना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने स्टाल लगाकर जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनता को देंगें।

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक जमा होंगें आवेदन
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में सत्र 2014-15  में कक्षा 6 वीं एवं 12 वीं विज्ञान में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र नि:शुल्क है।

आई.ए.पी. योजना से पहुंच मार्ग, स्टापडेम निर्माण के 7 कार्यों के लिए 2.96 करोड़ रु. की मंजूर
भारत सरकार द्वारा आई.ए.पी. योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए उपलब्ध कराई गई राशि से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने पहुंच मार्ग, स्टापडेम एवं काजवे निर्माण के 7 कार्यों के लिए 2 करोड़ 96 लाख 57 हजार रु. की राशि मंजूर की है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को एक करोड़ 77 लाख 94 हजार 200 रु. की राशि आबंटित कर दी गई है। आई.ए.पी. योजना से विकासखंड बिरसा की दड़ेकसा पंचायत के ग्राम मुंडा बस्ती में पहुंच मार्ग में काजवे कम स्टापडेम निर्माण के लिए 43 लाख 89 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार चौरिया पंचायत में पहुंच मार्ग पर काजवे कम स्टापडेम निर्माण के लिए 49 लाख 14 हजार रु., चौरिया पहुंच मार्ग में 3 नग पुलिया निर्माण के लिए 48 लाख 71 हजार रु., पी.डब्ल्यू.डी. मेन रोड से कोसमबेहरा पहुंच मार्ग पर 5 नग पुलियों के निर्माण के लिए 42 लाख 19 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। किरनापुर विकासखंड की कोसमारा पंचायत के भक्कूटोला ग्राम में पुरारनाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 47 लाख 55 हजार रु., लांजी विकासखंड की बेलगांव पंचायत में लोड़ामा नाले पर स्टापडेम निर्माण के लिए 37 लाख 9 हजार रु. तथा बीजागढ़ से हर्राडेही रोड पर बाक्स कल्वर्ट निर्माण के लिए 28 लाख रु. की राशि मंजूर की गई है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए निर्माण ऐजेंसी को प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 77 लाख 94 हजर 200 रु. की राशि आबंटित की गई है। इन कार्यो को 30 जून 2014 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान करना होगा। 

जाति प्रमाण पत्र की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के निर्देश
प्रदेश सरकार की 100 दिवस की कार्ययोजना के अंतर्गत शासकीय शालाओं, छात्रावासों एवं आश्रमों के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शालाओं के माध्यम से बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने आदिवासी विकास विभाग के संकुल प्राचार्यों, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों एवं जनशिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे जाति प्रमाण पत्र का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं.-07632-248405 पर करें। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिएआवास सहायता योजना
म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अपने गृह निवास से बाहर रहकर महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, जिला मुख्यालय, तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय पर मकान किराये पर लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास सहायता राशि प्रदान की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि आवास सहायता योजना में छात्र-छात्रा को अपने मकान मालिक को बैंक एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से करना होगा। इस योजना में आधार कार्ड आधारित बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना से राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। प्रदेश के पांच बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में किराये का मकान लेकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दो हजार रु. प्रति विद्यार्थी, जिला मुख्यालय पर 1250 रु. प्रति विद्यार्थी एवं तहसील व विकासखंड स्तर पर एक हजर रु. प्रति विद्यार्थी की दर से आवास सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। यह योजना कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लागू की गई है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट से प्राप्त किये जा सकते है। 

स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन

जिले में विकासखंड स्तर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन कार्यक्रमों में युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट के कार्यालय परिसर में युवाओं के लिए प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार आगामी 11 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय कटंगी, 13 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी तथा 25 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय लांजी में युवाओं के लिए प्रोत्साहन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वयं का उद्योग लगाने के इच्छुक युवक एवं युवतियों से अपील की गई है कि वे अपने निकटवर्ती स्थान पर लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण संचालित करने की इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण संचालित करने की इच्छुक अशासकीय संस्थाओं से कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस. नाग ने बताया कि आवेदन ऐसी संस्थाएं ही कर सकेंगी जो शासन से मान्यता प्राप्त हो और एन.सी.व्ही.टी. से पंजीकृत हों अर्थात ऐसी प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा जारी डिग्री एवं प्रमाण पत्र शासकीय और अशासकीय सेवाओं में मान्य हों। आवेदन करने वाली संस्थाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा, शार्टहेण्ड, टायपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स, डी.एड. एवं बी.एड., आई.टी.आई. पाठयक्रम, हास्पिटालिटी, बैकिंग, होटल एवं इवेंट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक जैसे प्रशिक्षण संचालित करने होंगे। संस्थाओं को प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का अनुबंध भी करना होगा। इच्छुक संस्थाओं को आवेदन के साथ प्रशिक्षण विषय के अनुसार निर्धारित शिक्षण शुल्क तथा हॉस्टल, भोजन आदि अन्य शुल्कों का विवरण भी देना होगा। एक से अधिक विषय में प्रशिक्षण देने की इच्छुक संस्थाओं को अलग-अलग आवेदन देना होगा। इच्छुक संस्थाएं आवेदन का प्रारूप तथा नियमों एंव शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी गौली मोहल्ला, डॉ. हरिनखेड़े के बाजू में बालाघाट से प्राप्त कर सकती हैं। 

प्रस्फुटन ग्राम बोलेगांव में किया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

balaghat news
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोलेगांव के तत्वाधान में गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम बोलेगांव में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री प्रभु तिडके अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोलेगांव ने उपस्थित अतिथि एवं ग्रामीण जनों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताया की कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशा से होने वाले दुष्परिणों से अवगत कराना तथा ग्राम को पूर्ण रूप से नशा मुक्त ग्राम बनाने एवं अपने ग्राम को पूर्ण रूप से समग्र ग्राम विकास के क्षेत्र में लाने हेतु रखा गया है ।उन्होने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कि विगत 3 वर्षो से मुख्यमंत्री जी के आओं बनाये अपना म.प्र. अभियान अन्तर्गत निर्धारित 09 बिन्दु सबके लिए शिक्षा, सबके लिए स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, कुपोषण, हरियाली एवं पर्यावरण, परिवार नियोजन, कृषि को लाभ का धंधा बनाना आदि विषयों में कार्य कर रहीं है । उन्ही में से एक बिन्दु नशा मुक्ति भी है। कार्यक्रम में उपस्थित कुलदीप सिंह ठाकुर जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद ने अपने उदबोधन में बताया नशा से होने वाले दुष्परिणों के विषय में विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को बताया एवं बताया कि आपको अपने ग्राम को नशा मुक्त करने से पहले अपने घरों से इस प्रकार की समस्या को दूर करना होगा, ताकि ग्राम में प्रचार-प्रसार के दौरान कोई आप पर उंगली न उठा सकें। यदि आपने अपने घर को उक्त विसंगती में लिप्त होने से बचा लिया तो आपका ग्राम स्वयं ही नशा से मुक्त हो जावेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राकेश भटेरे ने अपने उद्बोधन में कहा की हमने अपने ग्राम को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है और इस क्षेत्र महिला नशा मुक्ति समिति बोलेगांव एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सतत कार्य कर रहीं है जिससे की ग्राम में शांति का माहौल बना है एवं ग्राम में अवेैध रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध भी है। जो कि हमारे भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। हमे इस ओर सतत कार्य करते रहना है। श्री राकेश महोबिया विकासखंड समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद लांजी से नशा मुक्ति एवं जन अभियान परिषद के विभिन्न विषयों पर भी कार्य सतत कार्य करने हेतु कहा। श्री अमोल आसटकर जीवनदान सेवा समिति लाजी ने कार्यक्रम उर्जा संरक्षण विषय पर जोर डालते हुये ग्राम को सी.एफ.एल.युक्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश बापूरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री युवराज भटेरे, किलोर चंद बापूरे, टोपलाल धनोले, डॉ. रामप्रसाद ऐडे, अरविंद उके, मनीष उके, संतोष कालबेले, महेन्द्र लिल्हारे, श्रीमती मीराबाई चिले, सीता बाघमारे, प्रतीभा गनवीर, इमला मेहरकर, सायत्रा बावने, बायनाबाई रामटेके, श्री किशोर मेहरकर, ऐशुलाल बल्हारखेडे एवं ग्राम सुरक्षा समिति से श्री मुरली बडगैया, करूणा निधी महेश्वरे, रफीक खान, रिखीराम वघाडे, सत्येन्द्र सावरीया तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बिहार में शाखा खोलने को तैयार

$
0
0

BHU
बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा के शिलान्यास होने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भी शाखा खुलने की पहल शुरू हो गई है। बिहार सरकार भी चाहती है कि बीएचयू की शाखा बिहार में खुले। भाजपा के विधायक अवनीश सिंह कहते हैं कि वर्ष 2012 में उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाया था। उनका कहना है कि वे अगले विधानसभा सत्र में भी इस मांग को उठाएंगे। उन्होंने बताया कि उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर बीएचयू पहल करे, तो राज्य सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ाएगी। 

बीएचयू प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बिहार में शाखा खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीएचयू के कुलपति डॉ़ लालजी सिंह भी कहते हैं कि अगले महीने वे इस संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से बात करेंगे। 

उनका कहना है कि बिहार सरकार अगर इस ओर पहल करे तब विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर तुरंत कदम उठाएगा।  बिहार के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही कहते हैं, "हम चाहते हैं कि बिहर में बीएचयू अपनी शाखा खोले। बिहार सरकार यहां हर प्रकार की सुविधाएं देगी।"उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एएमयू ने शाखा खोलने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था, उसी तरह बीएचयू को प्रस्ताव देना चाहिए। 

बिहार के कैमूर में व्यवसायी से 9 लाख रुपये की लूट

$
0
0

kaimur map
बिहार के कैमूर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी से नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, भभुआ के प्रसिद्ध व्यवसायी और भभुआ नगर परिषद के अध्यक्ष अमरदेव सिंह के पुत्र बजरंगी पटेल दोपहर भभुअ-मोहनिया मार्ग के किनारे स्थित भारतीय स्टेट बैंक से नौ लाख रुपए निकालकर बैंक से निकल कर पैदल ही जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने व्यवसायी के हाथ से रुपयों का भरा थैला लूटकर फरार हो गए। 

भभुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

सोनिया का उत्तरी कर्नाटक को विशेष पैकेज का आश्वासन

$
0
0

Sonia-gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को उत्तरी कर्नाटक के लोगों को क्षेत्र के एकीकृत विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष वित्तीय पैकेज देने का आश्वासन दिया। बेंगलुरू से करीब 650 किलोमीटर दूर यहां आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, "इस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग को मैं केंद्र सरकार के सामने रखूंगी।"

रेल मंत्री और गुलबर्गा के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय वित्त समिति से आंध्र प्रदेश के तेलंगाना और महाराष्ट्र के विदर्भ की ही तरह अपने क्षेत्र को भी विशेष वित्तीय पैकेज दिए जाने की आवाज उठाई थी। सोनिया ने उसी दिशा में यह आश्वासन दिया। केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पिछड़े क्षेत्र के छह जिलों बीदर, बेल्लारी, गुलबर्गा, कोप्पल, रायचूर और यादगिर को एक संवैधानिक संशोधन के जरिए स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने की व्यवस्था करते हुए विशेष दर्जा प्रदान किया है।

मई 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए क्षेत्र के लोगों की सराहना करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत देते हुए लोगों ने विकास के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी नीत 'भ्रष्टचार से ओतप्रोत'सरकार के कार्यकाल में लोग विकास से वंचित रहे। सोनिया ने कहा, "हमारी पार्टी में भरोसा जताकर लोगों ने हमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने का मौका दिया है।"

बिहार में खाद्य सुरक्षा योजना शुरू, 8 करोड़ होंगे लाभान्वित

$
0
0

bihar food security launched
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बिहार में शनिवार को खाद्य सुरक्षा योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया। इस क्रम में बिहार के पटना, गोपालगंज, पूर्णिया और नालन्दा जिले में योजना के तहत वहां के खाद्यान्न लदे वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पूरे बिहार में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में 85़ 12 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 74़53 प्रतिशत लोगों को इससे लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में परिवार यूनिट नहीं है बल्कि व्यक्ति यूनिट है। प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह पांच किलो के हिसाब से अनाज मिलेगा। अगर परिवार में पांच सदस्य हैं तो उसे 25 किलो अनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के अनुसार निर्धारित मानक के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 6 करोड़ 90 लाख एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 70 लाख व्यक्ति इससे लाभान्वित होंगे। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images