Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live

ओबामा ने आतंकवादियों के सफाये का संकल्प जताया

0
0

पाकिस्तान से लेकर पेरिस की सड़कों तक आतंकवादियों के सफाये के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों के खिलाफ नयी युद्ध शक्तियों को मंजूरी देने का आहवान किया। ओबामा ने अपने सालाना स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में कहा कि दुनिया भर में पाकिस्तान में स्कूल से लेकर पेरिस की सड़कों तक़ आतंकवादियों ने जिन लोगों को निशाना बनाया है, हम उन लोगों के साथ हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा हम आतंकवादियों का और उनके नेटवर्क का सफाया करते रहेंगे, हमने एकतरफा कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखा है क्योंकि मेरे इस पद पर आने के बाद से हमने उन आतंकवादियों के खिलाफ अथक कार्रवाई की है जो हमारे तथा सहयोगियों के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि इसी दौरान अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में आतंकवाद के खिलाफ अपने युद्ध से सबक भी सीखा है।

ओबामा ने कहा अफगानिस्तान की घाटियों में गश्त कर रहे अमेरिकियों के बजाय हमने उनके सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिया जिन्होंने अब कमान संभाली है और हमने अपने सैनिकों के बलिदान को सम्मानित किया है जो उन्होंने वहां लोकतांत्रिक बदलाव में सहयोग के माध्यम से दिया। उन्होंने कहा वहां विशाल जमीनी सेना भेजने के बजाय हम दक्षिण एशिया से उत्तरी अफ्रीका तक देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि अमेरिका के लिए खतरा बने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह न मिले।

ओबामा ने कहा कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य नेतत्व इस्लामिक स्टेट को अपना दायरा विस्तत करने से रोक रहा है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वह आतंकी समूह के खिलाफ बल प्रयोग के लिए अधिकत करने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर दुनिया को यह दिखाएं कि इस मिशन पर हम एकजुट हैं। आईएस ने इराक तथा सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है और खलीफा शासन की घोषणा कर रखी है। दुनिया के कुछ हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ एक बार फिर उभर रही नफरत की निंदा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम मुसलमानों को आक्रामक छवि में पेश किए जाने को लगातार खारिज करते रहेंगे जिनका व्यापक बहुमत शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का साझीदार है।



अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सैन्य शक्ति और मजबूत कूटनीति के साथ अमेरिका बेहतर नेतृत्व करता है। यही हम फिलहाल दुनिया भर में कर रहे हैं। ओबामा ने कहा हम रूसी अतिक्रमण का विरोध, यूक्रेन के लोकतंत्र का समर्थन और हमारे नाटो सहयोगियों को फिर से आश्वासन दे कर उन सिद्धांतों को बरकरार रख रहे हैं कि बड़े देश छोटे देशों को डरा नहीं सकते। हाल ही में सोनी पिक्चर्स के नेटवर्क की हैकिंग के संदर्भ में ओबामा ने कहा कोई भी दूसरा देश, कोई भी हैकर हमारे नेटवर्क को बंद नहीं कर सकता, हमारी गोपनीय कारोबारी जानकारी को चुरा नहीं सकता या अमेरिकी परिवारों, खास कर हमारे बच्चों की निजता में अतिक्रमण नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अमेरिका साइबर खतरे से निपटने के लिए अपनी खुफिया प्रणाली को उसी तरह एकीकत करेगा जिस तरह हमने आतंकवाद से निपटने के लिए किया।

राष्ट्रपति ने कांग्रेस से उस विधेयक को मंजूरी देने के लिए कहा जिसमें कहा गया है कि साइबर हमले के खतरे से अमेरिका को कारगर तरीके से निपटने की जरूरत है। उन्होंने गुआंतानामो बे आतंकवादी हिरासत केंद्र को बंद करने का अपना आहवान भी दोहराया।

यूरोप ने भारतीय आम पर से प्रतिबंध हटाने का लिया फैसला

0
0

यूरोपीय बाजारों में भारतीय आमों की बिक्री का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया. यूरोपीय संघ ने इनके आयात पर पिछले साल लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है. दरअसल पिछले साल भारतीय आमों की पेटी में मक्खी मिलने के बाद यूरोपीय संघ ने उसके आयात पर प्रतिबंध लगाया दिया था. हालांकि उसके द्वारा लगाया गया यह प्रतिबंध अस्थायी था, जो 2015 तक प्रभावी रहना था. लेकिन नये फैसले से यूरोपीय एक फिर भारतीय आमों का जल्द ही स्वाद ले सकेंगे. यूरोपीय आयोग की एक समिति ने सर्वसम्मति से प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया. वोटिंग के बाद समिति ने कहा कि प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय आमों की निर्यात प्रणाली में काफी सुधार आया है.
 
यूरोपीय आयोग ने पिछले साल एक मई को भारतीय आमों के आयात पर प्रतिबंध लगाया था, जो दिसंबर 2015 तक प्रभावी रहना था. इसके अलावा बैगन व कुछ अन्य खाद्य पदार्थो पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. ब्रिटेन के प्राकृतिक पर्यावरण मंत्री लार्ड डी मौले ने कहा कि हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए भारत और यूरोपीय सरकारों के साथ मिल कर काम कर रहे थे और मुङो खुशी है कि आम का व्यापार फिर शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि भारतीय फलों और सब्जियों का 50 प्रतिशत से अधिक निर्यात यूरोपीय संघ के देशों में किया जाता है. इनमें ब्रिटेन सबसे बड़ा आयातक है. इसके बाद क्रमश: नीदरलैंड, जर्मनी और बेल्जियम इनके ग्राहक हैं.
 
भारत में ब्रिटिश उच्चयुक्त जेम्स बेवन ने इस फैसले पर प्रसन्नता प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन और भारत यूरोप व्यापार संबंधों के लिए सुखद समाचार है. खास कर भारतीय निर्यातकों और ब्रिटिश ग्राहकों के लिए. हालांकि यूरोप में आम का आयात लगभग एक महीने के बाद शुरू हो सकेगा. उस समय तक यूरोपीय आयोग द्वारा नयी विधायिका को स्वीकृति मिल जायेगी और उसका प्रकाशन भी जायेगा.

सानिया और लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत से की शुरुआत

0
0

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए यहां क्रमश: पुरुष और महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई। सानिया और चीनी ताइपै की उनकी जोड़ीदार सु वेई सीह ने अर्जेंटीना की मारिया इरिगोएन और स्विट्जरलैंड की रोमिना ओपरैंडी को केवल 48 मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी।

सानिया और सीह की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी का अगला मुकाबला कनाडा की गैब्रिएला दाबरोवस्की और पोलैंड की एलिसिया रोसोलस्का की जोड़ी से होगा। पुरुष युगल में पेस और दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्काट लिपस्की और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला स्टीव जानसन और सैम क्वेरी की अमेरिकी जोड़ी तथा सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनेनी की इतालवी जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

ओबामा की सुरक्षा के लिए कडा इंतजाम: राजनाथ

0
0
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारतीय दौरे को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बहुत सतर्क हैं। राजनाथ का कहना है कि ओबामा की सुरक्षा के लिए कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ओबामा 25 जनवरी को तीन दिनों के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं।
बराक ओबामा इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि होंगे। 25 जनवरी को ओबामा भारत पहुंच जाएंगे। राजनाथ सिंह का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि भारत में ओबामा को सात परत की सुरक्षा दी जाएगी, ताकि कोई परिंदा भी उन्हें छू न पाए। गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर ओबामा की निगरानी के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है, जो राजपथ के साथ-साथ इसके आसपास के क्षेत्र पर भी पैनी नजर रखेगा।
राजनाथ सिंह से जब ओबामा की सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं, कहीं कोई समस्या नहीं है।'बताया जा रहा है कि राजधानी से लेकर बॉर्डर तक सुरक्षा के कड़े घेरे में हैं। ओबामा तीन दिनों तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वह ताजमहल देखने आगरा भी जाएंगे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 जनवरी)

0
0
कालिका क्षेत्र की उपेक्षा के खिलाफ भाजपा करेगी आन्दोलन
  • कांग्रेस पर लगाया आरोप, बीआरओ के खिलाफ किसान मुखर

harish rawat
देहरादून, 21 जनवरी(निस)।  धारचूला तहसील के कालिका क्षेत्र के कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही लगातार उपेक्षा के खिलाफ भाजपा ने आन्दोलन का बिगुल फूकने का ऐलान किया। आन्दोलन के दौरान कालिका वासियों के खिलाफ सरकार के दबाव में किये गये मुकदमें को वापस लेने, बाढ़ सुरक्षा का कार्य षुरू करने, बीआओ द्वारा अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा देने की मांगों पर चर्चा की गयी। तय किया गया कि इन मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जायेगा। मुख्यमन्त्री और क्षेत्रीय विधायक हरीष रावत पर द्वेश भावना रखकर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप भी लगया गया। कालिका में आम जनता और किसानों की हुई बैठक में तय किया गया कि अब कालिका क्षेत्र की उपेक्षा पर चुप नहीं बैठा जायेगा। इस बात को लेकर नाराजगी जतायी गयी कि एक आन्दोलन को लेकर हुये चक्का जाम में 18 निर्दोश आम लोगों और महिलाओं को झूठे मुकदमें में फसा दिया गया। उप चुनाव के दौरान मुख्यमन्त्री हरीष रावत के परिजनों और कांग्रेसी नेताओं ने आष्वासन दिया था कि चुनाव के बाद इन मुकदमों को सरकार वापस ले लेगी। कांग्रेसी नेताओं ने वापसी के ममालें में जनता के साथ धोखा किया गया है। वर्श 2013 की आपदा में कालिका निवासियों की संचित भूमि ग्रेफ ने सड़क बनाने के लिये ले ली। क्षेत्र हित और राश्ट्र हित में किसानों ने उक्त जमीन बिना किसी षर्त के दे दी। आपदा के डेढ़ वर्श बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। संचित भूमि के लिये बनी नहर को भी ग्रेफ ने तोड़ दिया। नहर निर्माण के लिये ग्रेफ ने कोई मद्द नहीं की। सीमा सड़क संगठन जबरन कलमठ का निर्माण कर उनकी भूमि को खतरे की जद में ला रही है। इस क्षेत्र में ग्रेफ के द्वारा अवैध खनन भी किया जा रहा है। नालियों का निर्माण और सड़क से धूल उड़ने के कारण डेढ़ वर्शो से किसानों की खेती को भी नुकषान पहुंचा है। आपदा के समय आम, अमरूद, नीबू प्रजाति के फलदार वृक्षों को भी ग्रेफ ने उजाड दिया। इसका भी मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला। काली नदी से कालिका की ओर लगातार कटाव हो रहा है उसके बाद भी सिचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा का कार्य षुरू नहीं किया गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजनीतिक द्वेश भावना से कालिका क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है और आम जनता पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ भाजपा चरणवद्ध ढ़ंग से आन्दोलन करेगी। इसके लिये कालिका में महापंचायत आयोजित कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लम्बे संघर्श की घोशणा की जायेगी। इस मौके पर पीजी कालेज पिथौरागढ़ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह कार्की, रवीन्द्र सिंह ठगुन्ना, प्रकाष पिंगल, बसंत पिंगल, किषन पिंगल, राजेन्द्र पिंगल, भूप सिंह पिंगल, भुवन पिंगल, देवन्द्र पिंगल, मोहन सिंह पिंगल आदि मौजूद थे। 

बीजेपी के दफ्तर में टिकट बंटवारे पर फिर हंगामा

0
0

दिल्ली विधानसभा में टिकट को लेकर बीजेपी की अंदरूनी कलह दूसरे दिन भी दिखी. बुधवार को भी बीजेपी के दफ्तर में नाराज़ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पार्टी विरोधी नारे लगाए. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष अभय वर्मा लक्ष्मीनगर से टिकट चाह रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ा तो प्रभात झा ने अभय वर्मा को डांट दिया. प्रभात झा ने अभय वर्मा को कह दिया कि अगर हंगामा शांत नहीं हुआ तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

नाराज़ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. कार्यकर्ताओं ने प्रभात झा को घेर भी लिया. जब इस संबंध में प्रभात झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को विरोध का हक़ है. झा ने कहा, "कार्यकर्ता अपने नेता को टिकट नहीं मिलने पर नाराज़ हैं और उन्हें ये नाराज़गी दिखाने का हक है. ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है."कल भी टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के दफ्तर और दूसरे कई जगहों पर अमित शाह मुर्दाबाद से लेकर विरोध के कई दूसरे नारे लगे. दिल्ली में नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में टिकट से चूके नेताओं के लिए विरोध जताने का ये आखिरी मौका है.

मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में हंगामा किया. समर्थक सतीश उपाध्याय को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे. धीर सिंह बिधूडी ने ओखला से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. उनका आरोप था कि बीजेपी ने उनके बजाए बीएसपी से आए ब्रह्म सिंह को टिकट दिया. धीर सिंह बिधूडी के मुताबिक  बीजेपी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. बीजेपी दफ्तर में पूर्वांचल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी टिकट बंटवारे पर नाराज़गी जताते हुए जमकर हंगामा किया. पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में 'अमित शाह मुर्दाबाद'के नारे भी लगाए थे और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी.

पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बीजेपी ने टिकट बंटवारे में पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी की और सिर्फ एक टिकट पूर्वांचल के नेता को दिया गया. रोहिणी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे और वीजेंद्र गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ नारे लागए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जयभगवान को दरकिनार करके बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया. सोमवार की देर रात बीजेपी ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान किया. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के दिल्ली के बड़े नेताओं में काफी रोष है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रवादी संगठन: किरण बेदी

0
0
दिल्ली में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है और उसने भारत को एकजुट रखा है. बेदी ने अपने बीजेपी में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "मैंने बीजेपी इसलिए ज्वाइन किया है ताकि जनता को केजरीवाल के टकराव भरी राजनीति से निजात दिलाया जा सके."


 किरण बेदी ने आज कृष्णानगर सीट से अपना नामांकन भरने से पहले स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को बीजेपी का मफलर पहना दिया, जिससे उन्होंने एक नए विवाद को जन्म दे दिया. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी के ऐसा करने पर कहा है कि उन्हें कम से कम स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का भगवाकरण नहीं कर चाहिए. ग़ौरतलब है कि 16 जनवरी को  किरण बेदी ने बीजेपी में शामिल हुई और 19 जनवरी को उन्हें बीजेपी की ओर से दिल्ली में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.

भारत ने बाल साक्षरता में प्रगति की है : संयुक्त राष्ट्र

0
0

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 सालों में भारत ने स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की संख्या कम की है। इन 12 सालों में 2000 और 2012 के बीच भारत में 1.6 करोड़ तक की आई है जिससे भारत साउथ एशिया में प्रगति का वाहक बना है लेकिन अभी भी यहाँ 14 लाख बच्चे ऐसे हैं , जो प्राथमिक शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं क्योंकि वे स्कूल नहीं जा पाते हैं ।
 
स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या में साउथ एशिया में सबसे अधिक कमी दर्ज की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस संख्या में वर्ष 2000 और 2012 के बीच लगभग 2.3 करोड़ की कमी आई है। यह जानकारी यूनेस्को और यूनिसेफ द्वारा तैयार साझा रिपोर्ट ‘फिक्सिंग द ब्रोकन प्रॉमिस ऑफ एजुकेशन फॉर ऑल: फाइंडिंग्स फ्रॉम द ग्लोबल इनीशिएटिव ऑन आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन’ के माध्यम से दी गई है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 के बाद से कुछ ही देश ऐसे हैं, जो स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या में कमी की दिशा में वैश्विक प्रगति के वाहक हैं। भारत एक मात्र ऐसा देश है जो स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या में वर्ष 2000 और 2012 के बीच लगभग 1.6 करोड़ की कमी लाया है। रिपोर्ट में 42 देश ऐसे भी थे, जो साल 2000 और 2012 के बीच प्राथमिक कक्षाओं में स्कूल न जा पाने वाले बच्चों की संख्या को आधे से भी अधिक कम करने में सफल रहे। इन देशों में भारत, नेपाल, अल्जीरिया, ईरान, कंबोडिया, वियतनाम, मोजेम्बिके, जाम्बिया, मोरक्को, यमन, घाना, रवांडा, बुरूंडी और निकारागुआ शामिल हैं।
 
वहीं दूसरी तरफ,  स्कूल न जाने वाले बच्चों की कुल संख्या 5.8 करोड़ थी और जिनमें से अधिकतर (3.1 करोड़) लड़कियां स्कूल नहीं जाती थीं। भारत में 5. 881 करोड़ लड़कियां और 6. 371 लड़के प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों की उम्र के हैं। वहीं रिपोर्ट में भारत के प्रयासों की सराहना की गई और कहा गया कि शिक्षा का अधिकार कानून के जरिए सभी बच्चों को स्कूल जाने का अधिकार है और भारत ने अपनी शिक्षा व्यवस्था को अधिक समावेशी बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं।          

ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल शिक्षामंत्राी से पुनः मिला,

0
0
  • ललित कला एवं संगीत के एस.टी.ई.टी.अभ्यार्थियांे की नियुक्ति की मांग शिक्षा मंत्राी ने शीघ्र नियुक्त करने का दिया आश्वासन। 

aisf logo
 पटनाः- आज आॅल इण्डिया स्टूटेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध का प्रतिनिध्मिंडल पुनः शिक्षामंत्राी वृषिण पटेल से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिध्मिंडल ने शिक्षामंत्राी से ललित कला एवं संगीत के एस.टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानकारी मांगी। शिक्षामंत्राी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक रामबुझावन चैध्री को तलब किया। निदेशक ने बताया कि वित्त विभाग से पफाइल आ चुकी है। पफाइल पर शिक्षक बहाली की स्वीकृति मिल चुकी है। शिक्षा मंत्राी ने ललित कला एवं संगीत अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद अब कोई बाध नहीं है। सरकार शीघ्र नियुक्ति करेगी। इसके लिए अभ्यर्थी निश्चित रहें। प्रतिनिध्मिंडल में ए.आई.एस.एपफ. के राज्य पार्षद आदित्य कुमार सिंह, प्रीत, दुर्गेश कुमार, सुबोध्, राकेश आदि शामिल थे। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (21 जनवरी)

0
0
वर्ष 2016 तक प्रदेश के 225 गांव होंगे आदर्श ग्राम

शिमला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश जहां अनूसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या 17 लाख 29 हजार 252 है और जो प्रदेश की कुल आबादी का 25.19 प्रतिशत है, के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष दो गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना मार्च 2011 में सिरमौर तथा सोलन जिला में पायलट आधार पर आरंभ की गई है, जिसके तहत सोलन जिला के 100 गांव तथा सिरमौर जिला के 125 गांव को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चुना गया है। डॉ शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के 225 गांवो को विकसित करने के लिए 45.225 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है, जिसके तहत प्रति गांव 20 लाख रुपये की राशि भारत सरकार द्वारा दो लाख रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत चुने गये गांव को आदर्श ग्राम बनाने का 25 प्रतिशत कार्य दिसम्बर, 2014 तक पूर्ण कर लिया गया है और वर्ष 2016 तक सभी चयनित गावों को आदर्श ग्राम बनाने का कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

प्रदेश सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के प्रति कृतसंकल्प: मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के समान एवं संतुलित विकास के प्रति कृतसंकल्प है, और किन्हीं कारणों से उपेक्षित रहे क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। वह आज ऊना जिला के अंब में 3.2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण करने के उपरान्त चौकी-मनियार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय ‘विकास, विकास और संपूर्ण विकास’ है। मुख्यमंत्री ने चैक सराय में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा 380.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पोलियां प्रोहितान से रिपोह मिसरान पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिलाएं भी रखीं। इस योजना से क्षेत्र के 12 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने सोहरी, खेकसाई सडक़ में नंदेर खड्ड पर 2.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा, उन्होंने चौकी मनियार-बेरियां सडक़ पर बेरनी खड्ड पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन भी किया। वीरभद्र सिंह ने अंब के समीप एक निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के प्रबन्ध निदेशक श्री राजेश गौतम ने श्री वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 31 हजार रुपये के अंशदान का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंतपुर्णी देश का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और वर्षभर लाखों श्रद्धालु यहां शक्तिपीठ के दर्शन को आते हैं। उन्होंने कहा कि आगंतुको की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं और अधोसंरचना को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिंतपुर्णी में 45 करोड़ रुपये की लागत से बहु-उद्देशीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, 7.50 करोड़ रुपये की मल निकासी परियोजना भी कार्यान्वित की जा रही है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऊना को राज्य के औद्योगिक हब्ब के रूप में विकसित किया जा रहा है और जिले में निवेश के लिए अनेकों बड़े औद्योगिक घराने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रदेश की आर्थिकी में इज़ाफा होगा, बल्कि कुशल व अकुशल युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान ऊना जिले में अभूतपूर्व प्रगति हुई है और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 922 करोड़ रुपये की स्वां तटीकरण परियोजना, आईआईआईटी और तेल डिपो के अलावा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण और वन विभाग की अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं, जो ऊना जिले के विकास के प्रति सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वां नदी तटीकरण के मामले को मजबूती के साथ उठाने के लिए उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की सराहना की। यह परियोजना जिले के लोगों के विकास में फलदायी सिद्ध होगी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को उनके घरों के नजदीक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में अनेकों कॉलेज खोले हैं और स्कूलों को स्तरोन्नत किया है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज कांग्रेस कार्यकाल में खोले गये और यूपीए सरकार ने प्रदेश को तीन और मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किये हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाहर के लिए विज्ञान खंड तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई में वाणिज्य विषय आरंभ करने की घोषणाएं कीं। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय चक सराय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बरूही व कुठेड़ा खयोला को उच्च विद्यालय स्तरोन्नत करने के अलावा बबरोह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को पुन: खोलने की भी घोषणाएं की। उन्होंने जोल में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकी मनियार में खेल के मैदान को विकसित किया जाएगा।राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुलदीप कुमार ने चिंतपुर्णी विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष तवज्जो देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के लोग जिला के विकास में तेजी लाने के लिए श्री वीरभद्र सिंह के ऋृणी रहेंगे, क्योंकि यह क्षेत्र पिछली सरकार के कार्यकाल में उपेक्षित रहा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विरेंद्र धर्माणी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।चिंतपुर्णी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रितम सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व विधायक श्री गणेश दत्त भरवाल, हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल के निदेशक श्री राजेश गौतम, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री विजय डोगरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अविनाश कपिला, उपायुक्त श्री अभिषेक जैन, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस समारोह

शिमला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2015 को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में मनाया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उपाध्यक्ष विधानसभा श्री जगत सिंह नेगी, मुख्य संसदीय सचिव श्री नंदलाल ठाकुर और श्री रोहित ठाकुर भी राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे। हि.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल चंबा में जिलास्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर सोलन में, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जी.एस. बाली कांगड़ा जिला के धर्मशाला में, ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया मण्डी में तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री बिलासपुर में जिला स्तरीय समारोहों की अध्यक्षता करेंगे। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा हमीरपुर में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल कुल्लू और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ऊना में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त लाहौल-स्पिति जिला मुख्यालय केलांग में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती जिला स्तरीय समारोह कांगड़ा में उपस्थित रहेंगे, जबकि श्री राजेश धर्माणी बिलासपुर में, श्री विनय कुमार नाहन में, श्री जगजीवन पाल और श्री सोहन लाल ठाकुर मण्डी में, श्री इंद्रदत्त लखनपाल हमीरपुर में और श्री मनसाराम कुल्लू में जिला स्तरीय समारोहों के मौके पर उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने की माता चिंतपुर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना

शिमला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपुर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने यज्ञ में भी भाग लिया तथा राज्य के विकास और लोगों की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का दौरा किया और श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रबंधों का जायजा लिया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के अंब के समीप चैक सराय स्थित गुग्गा जाहरवीर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विरेंद्र धर्माणी, उपायुक्त श्री अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अनुपम शर्मा, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला कांगड़ा में है मनरेगा के तहत् 2,35,044 जॉबकार्ड धारक
  • राजीव आवास योजना के तहत् निर्मित किये जा रहे 276 मकान
  • मातृ शक्ति बीमा योजना के तहत् वितरित किये 17 लाख

धर्मशाला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) । प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। जहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। जिससे लगभग 70 प्रतिशत लोगों को अपने घर पर रोजगार उपलब्ध होता है। प्रदेश सरकार ने विकास के लिए अपना अधिक ध्यान ग्रमीण क्षेत्र की ओर किया है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं एंव रोजगार के अवसर घर-द्वार पर मिले ताकि रोजगार के लिए लोगों को शहर की तरफ न भागना पड़ें। इस उद्देश्य से पूर्व केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आरंभ की। जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध हुआ है। यह योजना गरीबों के लिये वरदान सिद्व हुई है। कांगड़ा जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्र्तगत 2,35,044 जॉबकार्ड जारी किये गये हैं जिसमें से माह दिसम्बर, 2015 तक 5561.35 लाख का व्यय किया गया है जबकि इसके अन्र्तगत लेबर बजट के लक्ष्य 15997.28 लाख रूपये निर्धारित किया गया है। जिला में अब तक 19556 कार्यदिवस अर्जित किये गये हैं जबकि 5880000 कार्यदिवस अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है। मजदूरी के रूप में माह दिसम्बर तक 3444.71 लाख व्यय हो चुके हैं। वर्ष 2014.15 के दौरान अब तक 69103 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। मनरेगा के तहत निर्धारित मापदंडों के अन्र्तगत प्रत्येक पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में कुल बजट का 30 प्रतिशत हिस्सा रास्तों के निर्माण पर व्यय किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक कार्यों के साथ-साथ बीपीएल तथा छोटे एवं मझोले किसानों के लिये व्यक्तिगत कार्य हेतु अनेक कार्यक्रम शामिल किये गये हैं, जिसमें इस वर्ग के पात्र व्यक्ति अपने घर में कम्पोस्ट खाद के पिट एवं गौशाला के शैड के निर्माण के अतिरिक्त, सिंचाई सुविधा के लिये टैंक, कूहल का निर्माण, भू-सुधार, बागवानी इत्यादि के कार्य भी करवाए जा सकते है।करवा सकते हैं। इन कार्यों का लाभ लेने के लिये जॉबकार्ड धारक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत कार्यन्वित किये जाने वाले प्रत्येक कार्य में मजदूरी व सामग्री का 60:40 अनुपात रखना अनिवार्य नहीं होता है बल्कि मनरेगा के वार्षिक बजट में 60:40 के अनुपात को बनाये रखना जरूरी होता है। इंदिरा आवास योजना के अन्र्तगत कांगड़ा जिला मेें गत वर्ष 905 निर्धन एवं आवासहीन परिवारों को मकान बनाने के लिये 363.044 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। सरकार द्वारा पात्र परिवारों को मकान बनाने की राशि 75 हजार रूपये कर दी गई है। इसके अतिरिक्त राजीव आवास योजना के अन्र्तगत गत वर्ष 276 आवास स्वीकृत किये गये। इस योजना में प्रति परिवार मकान बनाने के लिये 75 हजार रूपये की दर से राशि वितरित कर दी गई है। इस योजना के तहत् सभी मकानों का कार्य प्रगति पर है। निर्मल भारत अभियान के अन्र्तगत जिला में ग्रामीण स्वच्छता सम्बन्धी अधोसंरचना के विकास पर दिसम्बर माह तक 96.215 लाख रूपये की लागत से 93 सैनिटरी कम्पलैक्स, 502.540 लाख रूपये की लागत से 2872 स्कूलों में शौचालयों तथा 48.750 लाख रूपये की लागत से 3958 आगनबाड़ी केन्द्रों में शौेचालयों का निर्माण किया गया इसके अतिरिक्त स्कूलों को इंनसेनटिव फंड के अन्तर्गत स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत् 10.80 लाख रूपये व्यय किये गये है। मातृ शक्ति बीमा योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। जिसके अन्तर्गत माह दिसम्बर तक 17 लाभार्थियों को 17 लाख रूपये राशि वितरित की गई है। जिसमें गांव सुकरी की श्रीमती प्रवीण कौर, इंदौरा की रानी देवी, आलमपुर की कमलेश कुमारी, गगंथ की सुषमा देवी, पालमपुर के मिस्टर पंकज, नूरपुर के टेक चंद, देहरा के सुरेन्द्र कुमार, शाहपुर की कोमल, फतेहपुर की संतोष कुमारी व गरीब दास, ज्वाली की चंचलो देवी शमिल है।

राष्ट्र पर्व के आयोजन में हर व्यक्ति भाग ले: सुदेश मोख्टा 

धर्मशाला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) । राष्ट्रहित में यह अति आवश्यक है कि प्रत्येक भारतवासी अपने राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन में स्वेच्छा से बढ़-चढ़ कर भाग ले। यह उदगार अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सुदेश मोख्टा ने आज यहां गंणतत्र दिवस समारोह के संदर्भ में तैयारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।  मोख्टा ने बताया कि हर वर्ष की भांति शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्वाजंलि के साथ समारोह का आयोजन आरंभ होगा।इसके उपरांत पुलिस मैदान में तिरंगा फैलाकर मार्च पास्ट की सलामी एवं सांस्क्ृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस समारोह के मुख्य आकर्षण होगें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को समय पर समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, पदक विजेताओं  एवं सैनिकों के आश्रितों को पूर्ण सम्मान दिया जायेगा तथा प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए इस मंच पर सम्मानित भी किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने नगरपरिषद के अधिकारियों को इस अवधि के दौरान नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को आकर्षक बनाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों द्वारा लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार, एसडीएम बलवीर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

लोकगीतों, पारम्परिक गीतों तथा लोकगाथाओं के प्रचार-प्रसार पर संगोष्ठी सम्पन्न: जौहल

धर्मशाला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा भारतीय समाज में प्रचलित लोकगीतों, पारम्परिक गीतों तथा लोकगाथाओं के प्रचार-प्रसार  तथा इस अमूल्य धरोहर को संरक्षित करने के ऐतिहासिक निर्णय के अंतर्गत आज धर्मशाला में एक संगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश स्थित आकाशवाणी केन्द्रों के निदेशक/कार्यक्रम प्रमुख इस क्षेत्र में किए जाने वाले शोध तथा संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा व विचार-विमर्श के लिए सम्मिलित हुए।  कार्यशाला के आयोजक केन्द्र आकाशवाणी शिमला के कार्यक्रम प्रमुख श्री देवेन्द्र सिंह जौहल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए इस एक दिवसीय कार्यशाला बारे जानकारी दी। इस सम्पूर्ण वृहद प्रोजेक्ट के संयोजक डॉ. सोमदत्त शर्मा ने कार्यशाला में जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित आकाशवाणी केन्द्रों के लिए भी इससे पूर्व शिलांग में इसी तरह का एक कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है।  उन्होंने प्रोजेक्ट को सही दिशा तथा मूर्त रूप प्रदान करने के लिए किन-किन क्षेत्रों में किस तरह के प्रयास किए जाने हैं, बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली से पधारे अपर महानिदेशक (उत्तर क्षेत्र) डॉ. मनोज कुमार पटेरिया ने अनिश्चितता के इस दौर में अपने बहुमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को आकाशवाणी तथा अन्य माध्यमों से संरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए इस अभियान को पूरे मनोयोग से अमली जामा पहनाने को आह्वान किया तथा आकाशवाणी को इस दिशा में अग्रदूत के रूप में जाना जाने को एक गर्व का विषय बताया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित हिमाचल प्रदेश से श्री श्रीनिवास जोशी, डॉ. पीयूष गुलेरी तथा पंजाब से डॉ. कर्मजीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश व पंजाब के विभिन्न संस्कार गीतों, लोकगाथाओं तथा विलुप्त होती संस्कृति की गहन जानकारी दी।  कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों के कार्यक्रम प्रमुखों ने भी इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में प्रचलित विभिन्न संस्कार गीतों व लोकगाथाओं बारे जानकारी देते हुए इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में विभिन्न केन्द्रों से पधारे प्रतिभागियों ने आपसी विचार-विमर्श व मंथन के साथ आपसी सहयोग द्वारा कैसे इस कार्य को अंजाम दिया जा सकता है, पर चर्चा की।  इसके उपरांत स्थानीय बी.एड कॉलेज के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की संस्कृति को परिलक्षित करती मनमोहक प्रस्तुतियों ने इस कार्यशाला को सार्थकता प्रदान की।

30 जनवरी को मुख्यमंत्री की भव्य रैली शाहपुर में: मनकोटिया

शाहपुर 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा है कि 30 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के प्रस्तावित प्रवास के दौरान शाहपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। मेजर मनकोटिया ने आज शाहपुर में रैली के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंनेे कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर और आगे ले जाने के लिये यह रैली एक मील का पत्थर साबित होगी। मनकोटिया ने कहा कि इस रैली के दौरान मुख्यमंत्री से शाहपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने, नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने तथा उप-तहसील हारचकियां को पूर्ण तहसील के रूप में बदलने की मांग रखी जायेगी। बैठक में पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष परस राम अत्री, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अजीत महाजन, राजेन्द्र वालिया, अभिमन्यू वर्मा, विक्रम गुलेरिया व किशोर चंद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 कुलदीप कुमार 23 जनवरी को सूरी स्कूल के वार्षिक समारोह में करेंगें शिरकत

ऊना, , 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य वित आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार 23 जनवरी को प्रात: 10:40 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सूरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें। यह जानकारी उनके निजी सचिव ने दी। 

बस मालिकों की समय सारणी बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस भोटा में 11 बजे

हमीरपुर, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । जाहू-बस्सी-हमीरपुर वाया लम्बलू/गुलेला/टिक्कर रूट पर चलने वाली सभी बस मालिकों की संयुक्त समय सारणी की बैठक 23 जनवरी को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, भोटा मेु आयोजित होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किशोरी लाल ने दी। उन्होंने सभी बस मालिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बस के मूल दस्तावेजों ( वैध रूट परिमिट, टाईम टेबल व एसआरडी अनापत्ति प्रमाण-पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि संयुक्त समय सरणी को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा है कि बिना मूल दस्तावेजों के आने वाले बस मालिकां को बैठक में भाग नहीं लेना दिया जाएगा । 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल खुले रखें

हमीरपुर, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, सोम दत्त संख्यान ने जिला के समस्त राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूल खुले रखें और इस दिन सहज पंजीकरण एवं सहज संशोधन विषय पर वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, ड्राईंग तथा प्रश्नोतरी का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि जिन स्कूलों पर  मतदान केन्द्र स्थापित हैं वहां पर नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा और उन स्कूलों में स्कूल मुखिया स्कूल स्तर पर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । उन्होंने कहा कि इस दिन आयोजित किए गये कार्यक्रमों की सूचना तुरन्त उप निदेशालय को भेजना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये उप निदेशक कार्यालय की वेबसाईट देखें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जनवरी)

0
0
वन मंत्री डाॅ शेजवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगे।

केन्द्रीय विद्यालय का जायजा, मारपीट करने वाले छात्र निलंबित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बुधवार को विदिशा के केन्द्रीय विद्यालय का जायजा लिया और विद्यालयीन स्टाफ से संस्था की गतिविधियों के संबंध में  जानकारी प्राप्त की। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि गत दिवस संस्था के जिन विद्यार्थियों द्वारा आपस में मारपीट की गई थी उन्हंे निलंबित कर दिया गया है वे छात्र परीक्षा देने ही अपने पालक के साथ संस्था में आएंगे। इस दौरान संस्था में रिक्त पदो की पूर्ति कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कराए जाने का आग्रह श्री शर्मा ने किया।

समारोह स्थल का जायजा

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर जारी तैयारियों और परेड़ का आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री एके सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि समुचित कार्यक्रमों की अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा 24 जनवरी को लिया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में जिन शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी उनमें वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, ट्रिनीटी कान्वेंट स्कूल, नवोदय विद्यालय शमशाबाद, एमएलबी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सनराइजर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर तलैया और गंजबासौदा के एसआरएस कान्वेन्ट स्कूल शामिल है।

भारत पर्व के आयोजन हेतु दिशा निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सायंकाल को जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। जिला पंचायत के सीईओ और कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बैठक आहूत कर आयोजन के मद्देनजर गठित प्रकोष्ठो के द्वारा अब तक की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिपं सीईओ श्री मिश्र ने कहा कि आयोजन सुव्यवस्थित रूप से जनप्रिय हो इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में लयबद्धता बनी रही। इस दौरान बतलाया गया कि जिले के  नवांकुर विद्यालय, सेन्टमेरी, आरएसएम कान्वेन्ट गंजबासौदा और आदिम छात्रावासो के विद्यार्थियों के द्वारा भी राष्ट्रीय ओतप्रोत गरिमामय कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक विभाग से अनुबंधित दलो के सदस्यो के द्वारा भी लोकनृत्य एवं आजादी के तराने पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिपं सीईओ के चेम्बर में सम्पन्न हुई इस बैठक में समस्त प्रकोष्ठो के नोड्ल अधिकारी के अलावा उनके सहयोगी मौजूद थे।

मतदाता दिवस का आयोजन 24 को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव श्यामबाई धुव्रे द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमें उल्लेख किया गया है कि 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

ग्रामोद्योग जागरूकता शिविर का आयोजन

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत विदिशा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 24 जनवरी 2015 शनिवार को हितकारिणी धर्मशाला स्टेशन के पास गंजबासौदा में किया जा रहा है। शिविर में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय की जाएगी। सभी इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियों से आग्रह किया गया है कि उक्त शिविर में शामिल होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका लाभ लें।

निकायो एवं जनपदो में गणतंत्र समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं निकायो के निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के कारण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए है जिसके अनुसार शासन और शासकीय संस्थाओं द्वारा आयोजित समारोह में त्रि-स्तरीय पंचायत संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण नहीं किया जाए। जिन नगरीय क्षेत्रो में आदर्श आचरण संहिता लागू है वहां उस नगर की वर्तमान निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन और शासकीय संस्थाओं द्वारा आयोजित समारोह में ध्वजारोहण नही किया जाए। ध्वजारोहण समारोह में आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना अपेक्षित किया गया है।

फोटोग्राफर एवं कैमरामेनो की बैठक आज

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कार्डधारी दैनिक समाचार पत्रो के फोटोग्राफरो और इलेक्ट्राॅनिक चैनलो के कैमरामेनो को प्रवेश नियत स्थल हेतु दिया जाएगा। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और आवश्यक सुझाव से अवगत होने के उद्धेश्य से अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में 22 जनवरी की शाम चार बजे बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सम्माननीय प्रेस फोटोग्राफरो एवं न्यूज चैनलो के कैमरामेनो से आग्रह किया गया है कि वे बैठक में शामिल होेकर व्यवस्थाओं के मद्देनजर अपने सुझावो से अवगत करा सकते है।

ईव्हीएम मतो की गणना आज 

विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निंग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए ईव्हीएम के माध्यम से हुए मतदान की मतगणना 22 जनवरी को एसएसएल जैन काॅलेज के दो कक्षो में प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। विदिशा जनपद पंचायत की मतगणना कुल 25 टेबिलो पर की जाएगी। तदानुसार कक्ष क्रमांक-एक में मतगणना टेबिल क्रमांक एक से 13 तक और कक्ष क्रमांक-दो में 14 से 25 तक की टेबिल लगाई जाएगी। टेबिल जनपद क्षेत्र के वार्ड अनुसार होगी। प्रत्येक टेबिल पर जनपद सदस्य प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा नियुक्त एजेन्ट में से कोई एक मतगणना के दौरान उपस्थित हो सकता है। रिटर्निंग आफीसर श्री राय ने बताया है जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-एक एवं तीन के लिए क्रमशः 9-9 टेबिल और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-दो के लिए कुल 11 टेबिलो पर मतगणना की जाएगी। जाएगी। 

शांति भूषण ने की बेदी की तारीफ, आप ने किया किनारा

0
0
shanti+bhoshan.jpg
आम आदमी पार्टी  के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण ने किरण बेदी की तारीफ करते हुए आज कहा कि अगर वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनती हैं तो ईमानदार सरकार चलाएंगी। श्री भूषण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. ने श्रीमती बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तुरुप का पत्ता फेंका है। उन्होंने कहा ..भाजपा ने अन्ना के आंदोलन की ताकत को समझा है और उसे श्रीमती बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए मजबूर होना पडा है। यह भाजपा का मास्टर स्ट्रोक है। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती बेदी ने उन्हें धन्यवाद दिया लेकिन आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी कोई शिकायत है तो वह पार्टी के लोकपाल को भेज सकते हैं। उन्होंने कहा ..यह इस बात का सबूत है कि हमारे यहां आंतरिक लोकतंत्र है और कोई भी अपनी बात रख सकता है। श्री केजरीवाल ने कहा श्री भूषण ने पार्टी के लोकपाल को कुछ शिकायतें भेजी थीं जिन पर विचार किया गया था। अगर उनकी कुछ और शिकायतें हैं तो वह भेज सकते हैं।

भाजपा ने श्री भूषण के इस बयान का स्वागत किया है लेकिन आप ने इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताया। आप के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने श्री भूषण के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा ..मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह श्रीमती बेदी की उस पार्टी से जुडने को सही कैसे ठहरा सकते हैैं जिसे वह आज तक साम्प्रदायिक मानते अए हैं।  पार्टी नेता आशुतोष और कुमार विश्वास ने भी श्री भूषण के बयान से किनारा करते हुए श्रीमती बेदी को अवसरवादी बताया है। श्री आशुतोष ने कहा आप लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां किसी को भी अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन हम उनके विचारों से सहमत नहीं हैं क्योंकि श्रीमती बेदी ने राजनीतिक अवसरवादिता का परिचय दिया है। वहीं भाजपा के दिल्ली प्रभारी प्रभात झा ने श्री भूषण के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने श्रीमती बेदी को इसलिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया क्योंकि जन..जन के मन में उनका नाम था। पार्टी के एक अन्य नेता अनिल बलूनी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग श्रीमती बेदी के र्समथन में उतरे हैं। पार्टी के लिए इससे बडी बात और क्या हो सकती है।

आप के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने श्री भूषण के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा ..मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह श्रीमती बेदी की उस पार्टी से जुडने को सही कैसे ठहरा सकते हैैं जिसे वह आज तक साम्प्रदायिक मानते आए हैं। श्री भूषण के पुत्र और आप से जुडे श्री प्रशांत भूषण ने कहा..वह वरिष्ठ नेता हैं और अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हम उनके आकलन से सहमत नहीं हैं।.. उन्होंने कहा ..जब हमने आप का गठन किया था तो किरणजी ने साफ कहा था कि हमें चुनावी राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। अब वह ऐसी पार्टी से जुड गयी हैं जो न केवल साम्प्रदायिक है बल्कि रूढिवादी भी है। पार्टी नेता आशुतोष और कुमार विश्वास ने भी श्री भूषण के बयान से किनारा करते हुए श्रीमती बेदी को अवसरवादी बताया है। श्री आशुतोष ने कहा ..आप लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां किसी को भी अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन हम उनके विचारों से सहमत नहीं हैं क्योंकि श्रीमती बेदी ने राजनीतिक अवसरवादिता का परिचय दिया है।

द्विवेदी के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी : अजय माकन

0
0
ajay makan
कांग्रेस ने अपने महासचिव जनार्दन द्विवेदी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में दिये गये बयान की कडी निंदा करते हुए आज कहा कि उनके खिलाफ जल्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने आज यहां संवाददताों से कहा कि ..भारतीयता.. के बारे में कांग्रेस का विचार श्री द्विवेदी ने जो कहा है उससे मेल नहीं खाता है। 
    
उल्लेखनीय है कि श्री द्विवदी ने कल एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि श्री मोदी का चुनाव भारतीयता की जीत है और एक नए युग की शुरुआत है। श्री माकन ने कहा कि मोदी जी किसी भी तरह से भारतीयता की सोच या प्रतीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से .. भारतीयता ..को श्री मोदी से जोडा गया है कांग्रेस उसकी कडी निंदा करती है।      

हालाकि श्री द्विवेदी ने बाद में इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने केवल 2014 के आम चुनावों का विश्लेषण किया था जिसका मीडिया ने मोदी की तारीफ के रूप में गलत मतलब निकाल लिया। उन्होंने कहा मैंने केवल कहा था कि 2014 के चुनाव परिणाम न केवल मोदी या भाजपा की जीत थी बल्कि कांग्रेस की हार थी।मोदी और भाजपा कुछ हद तक यह दिखाने में कामयाब रहे कि वे भारतीय जनता के करीब है और उन्होंने अपनी जीत को इस कदर दिखाया जैसे मतदाता यही चाहते थे। तो इसमें मोदी की प्रशंसा की बात कहां है।

आर्थिक सुधारों का सिलसिला बजट बाद भी जारी रहेगा : जेटली

0
0
arun jaitley
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि देश में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया बजट बाद भी जारी रहेगी। दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के पांच दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर आज यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री जेटली ने कहा कि बजट तो सिफर् एक दिन जारी होता है जबकि साल में 365 दिन होते हैं।ऐसे में आर्थिक मोचर्े पर जो भी सुधार किए जाने हैं उन्हें इस दौरान कभी भी किया जा सकता है। वित्त मंत्री ने कहा..मेरा कहने का आशय यह है कि बजट में ही सारे आर्थिक सुधार परिलक्षित हो जाएं ऐसा जरूरी नहीं है इसलिए इसे लेकर ज्यादा मायूस होने या इसका कोई और अर्थ निकालने की आवश्यकता नहीं है।सरकार आर्थिक सुधारों के अपने वादे पर कायम है और इसे हर हाल में जारी रखेगी। इस सवाल पर कि इस वर्ष बजट शनिवार के दिन क्यों पेश किया जा रहा है श्री जेटली ने कहा ..यह महज एक संयोग है कि बजट पेश किए जाने का दिन 28 फंरवरी शनिवार को पड रहा है।मैं तो बस फंरवरी के आखिर में बजट पेश करने की पंरपरा निभा रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि शनिवार को बजट पेश करने से सरकार कहीं यह उम्मीद तो नहीं लगा रही कि इससे  सोमवार को शेयर बाजार में रौनक दिख सकती है वित्त मंत्री ने कहा .. यह बाजार को तय करना है कि वह क्या रूख लेगा इसमें सरकार का क्या लेना देना है। दावोस सम्मेलन में श्री जेटली के अलावा कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल  सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शिरकत कर रहे हैं।

 सरकार ने इस सम्मेलन में .मेक इन इंडिया. अभियान के प्रचार..प्रसार के लिए विशेष व्यवस्था की है। दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों को इस दौरान मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किये गये उपायों और आगे किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराने की व्यवस्था कर देश में अधिक से अधिक निवेश लाने पर जोर दिया जा रहा है। सम्मेलन में शिरकत कर रहे देश के प्रमुख उद्योगपतियों में टाटा समूह के साइरस मिस्त्री  रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोंचर  भारतीय स्टेट बैंक की अरुंधति भट्टाचार्या  जेट एयरवेज के नरेश गोयल  टीसीएस के एन. चंद्रशेखरन  भारत फोर्ज के बाबा कल्याणी  एस्सार समूह के शशि एवं रवि रूईया  इंफोसिस के विशाल सिक्का के साथ ही अजीम प्रेमजी सुनील मित्तल  उदय कोटक  राहुल बजाज  आदी गोदरेज  नवीन जिंदल  सज्जन जिंदल  हरि एस. भारतिया आदि शामिल है। इसमें र्जमनी की चांसलर एंजेला र्मकेल  फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद  चीन के प्रधानमंत्री ली केगियांग  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एस. सोमारूगा भी हिस्सा ले रहे हैं।      यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है। पांच दिवसीय सम्मेलन में 280 सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। 

विश्व रिकार्ड बना गर्व का अनुभव कर रही हूं : भक्ति

0
0
feel-proud-to-make-world-record-said-bhakti
तैराकी में विश्व रिकार्ड बनाने वाली भारत की महिला तैराक भक्ति शर्मा ने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और उनकी मेहनत का फल उन्हें मिल गया.  अंटार्कटिक महासागर के एक डिग्री तापमान में 1.4 मील की दूरी को 52 मिनट में तय कर नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली भक्ति ने कहा समुद्र में उतरने से पहले मैंने अपने देश के बारे में सोचा और महसूस किया कि यह एक मौका है जब मैं भारत का नाम रोशन कर सकती हूं।  उन्होंने बताया अंटार्कटिक में पानी बहुत ही ठंडा था और तैरते समय मैं बर्फ के छोटे और बडे पत्थर देख सकती थी। वह बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था लेकिन मुझे इससे और मजबूती मिली।

भक्ति ने 1.4 मील की दूरी 52 मिनट में ही तय कर ब्रिटेन के लेविस पुग और अमेरिका के लिने काक्स का रिकार्ड तोडा। इसके साथ ही वह विश्व के सभी पांच महासागरों में तैरने वाली तैराक भी बन गयी हैं. राजस्थान की निवासी भक्ति ने कुपोषित बच्चों और महिलाों के सशक्तिकरण के लिये काम करने की बात कही और साथ ही अपने प्रायोजक हिन्दुस्तान जिंक का भी शुक्रिया अदा किया.

‘सार्थक’ पहल के साथ जेएलएफ में उतरेगा राजकमल प्रकाशन

0
0
love story by ravish kumar
गुलाबी शहर में साल की शुरूआत में ही आयोजित होने वाला सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव- जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में राजकमल प्रकाशन अपने नए और ख़ास प्रयोगों के साथ अपनी उपस्थित दर्ज़ करने जा रहा है। सार्थक- राजकमल प्रकाशन का उपक्रम, के बैनर तले लप्रेक (लघु प्रेम कथा) श्रृंखला की पहली किताब ‘इश्क़ में शहर होना’ का लोकार्पण जेएलएफ में 24 जनवरी को होगा। इसके लेखक हैं वरिष्ठ टीवी पत्रकार और ‘रवीश की रिपोर्ट’ से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले -  रवीश कुमार। प्रेम में होना सिर्फ हाथ थामने का बहाना ढूँढना नहीं होता। दो लोगों के उस स्पेस में बहुत कुछ टकराता रहता है। लप्रेक उसी कशिश और टकराहट की पैदाइश है।

लप्रेक श्रृंखला में अन्य दो प्रमुख लप्रेककार हैं - विनीत कुमार और गिरीन्द्र नाथ झा। श्रृंखला में पहली किताब रवीश कुमार की आ रही है जिसका नाम है- 'इश्क़ में शहर होना'। इन सभी पुस्तकों की खास बात यह है कि ये सभी कहानियां चित्रात्मक हैं। यानी चित्रों के साथ शब्दों का बेहतरीन मेल इन किताबों में देखने को मिलने जा रहा है। इन किताबों के लिए चित्रकारी की है चित्रकार, कार्टूनिस्ट, छायाकार और जाने- माने फ़िल्मकार विक्रम नायक ने।

24 को उपस्थित रहेंगे रवीश कुमार - 'इश्क़ में शहर होना' के लेखक रवीश कुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 23-24 जनवरी को मौजूद रहेंगे। अपनी किताब के बारे में 'कहानी की नई करवट'सत्र में वह पत्रकार और लेखिका अनु सिंह चौधरी से 24 तारीख को 3:30 बजे दोपहर में बातचीत करेंगे। सत्र की शुरुआत किताब के लोकार्पण से होगी। लोकार्पण जयपुर के नौजवान विद्यार्थी करेंगे।

पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी - पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि लप्रेक प्री-बुकिंग के लिए Amazon पर उपलब्ध है। प्री- बुकिंग में 99 रूपये की किताब मात्र 80 रूपय में उपलब्ध है बगैर किसी डाक खर्च के। प्री-बुकिंग पर यह ऑफर 13 फरवरी तक उपलब्ध है। प्री-बुक की हुईं प्रतियां 28 जनवरी से पुस्तक प्रेमियों को मिलना शुरू हो जायेंगी। 

पक्षपाती ख़बरों पर सवाल उठाया तो पत्रकार हुआ बर्खास्त

0
0
journalist-discharge
कल शाम आईबीएन 7 के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी को दो मोबाइल संदेश भेजे। इरादा उन्हें बताना था कि चैनल केजरीवाल के खिलाफ पक्षपाती खबरें दिखा रहा है, जो पत्रकारिता के बुनियादी उसूलों के खिलाफ है। बतौर एसो.एडिटर संपादकीय बैठकों में भी यह बात उठाता रहता था, लेकिन हर तरफ से ‘किरन का करिश्मा’ दिखाने का निर्देश था।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर बिजली मीटर लगाने को लेकर लगे आरोपों और उनकी कंपनी में उनके भाई उमेश उपाध्याय की भागीदारी के खुलासे के बाद हालात और खराब हो गये।

उमेश उपाध्याय आईबीएन 7 के संपादकीय प्रमुख हैं। मेरी बेचैनी बढ़ रही थी। मैंने सुमित को यह सोचकर एसएमएस किया कि वे पहले इस कंपनी में रिपोर्टर बतौर काम कर चुके हैं, मेरी पीड़ा समझेंगे। लेकिन इसके डेढ़ घंटे मुझे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। नियमत: ऐसे मामलों में एक महीने का नोटिस और ‘शो कॉज’ देना जरूरी है।

पिछले साल मुकेश अंबानी की कंपनी के नेटवर्क 18 के मालिक बनने के बाद 7 जुलाई को ‘टाउन हॉल’ आयोजित किया गया था (आईबीएन 7 और सीएनएन आईबीएन के सभी कर्मचरियों की आम सभा ) तो मैंने कामकाज में आजादी का सवाल उठाया था। तब सार्वजनिक आश्वासन दिया गया था कि पत्रकारिता के पेशेगत मूल्यों को बरकरार रखा जाएगा। दुर्भाग्य से मैने इस पर यकीन कर लिया था।

बहरहाल मेरे सामने इस्तीफा देकर चुपचाप निकल जाने का विकल्प भी रखा गया था।यह भी कहा गया कि दूसरी जगह नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी। लेकिन मैंने कानूनी लड़ाई का मन बनाया ताकि तय हो जाये कि मीडिया कंपनियाँ मनमाने तरीके से पत्रकारों को नहीं निकाल सकतीं ।

इस लड़ाई में मुझे आप सबका साथ चाहिये। नैतिक भी और भौतिक भी।बहुत दिनों बाद ‘मुक्ति’ को महसूस कर रहा हूं। लग रहा है कि इलाहाबाद विश्वविदयालय की युनिवर्सिटी रोड पर फिर मुठ्ठी ताने खड़ा हूँ।




पंकज श्रीवास्तव
साभार : मीडिया खबर 

रूकी वार्ता शुरू करने का दायित्व भारत पर : सरताज अजीज

0
0
sartaz aziz
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच बातचीत की रूकी प्रक्रिया को शुरू करने का दायित्व भारत पर है क्योंकि उसी ने दोनों देशों की विदेश सचिव स्तर की वार्ता स्थगित की थी जिससे अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई. उन्होंने जिन्ना संस्थान द्वारा आयोजित दो दिन की वैचारिक गोष्ठी के समापन समारोह में कहा कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा तथा कामकाजी सीमा पर बिना उकसावे की गोलीबारी से कश्मीर की स्थिति को बदलना चाहता है लेकिन इससे स्थिति और जटिल हो जायेगी.

उन्होंने कहा कि इस स्थिति के बावजूद पाकिस्तान भारत से बिना शर्त फलदायक समझौता वार्ता शुरू करना चाहता है लेकिन बातचीत भारत ने स्थगित की थी. इसलिये शुरूआत उसी को करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध कार्रवाई के संबंध में भारत का रूख परस्पर विरोधी है क्योंकि एक तरफ तो वह इस खतरे को खत्म करना चाहता है और दूसरी तरफ आतंकवादियों के विरूद्ध लगी पाकिस्तानी सेना की र्जव ए अज्ब कार्रवाई से उसका ध्यान हटाना चाहता है ।

किरण बेदी को भाजपा में लाने का फैसला साल भर पहले हुआ : प्रभात झा

0
0
kiran bedi bjp
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी प्रभात झा ने आज कहा कि दिल्ली के लिये मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को पार्टी में लाने का निर्णय  साल भर पहले ही हो  गया था और उनके नाम पर पार्टी में कोई विवाद नहीं है। श्री झा ने कहा कि श्रीमती बेदी एक सफल पुलिस अधिकारी रही हैं और उनकी छवि बेदाग है।वह दिल्ली को अच्छी तरह जानती हैं और बेहतर नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी की संसदीय बोर्ड ने र्सवसम्मति से श्रीमती बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया  और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा उनके नाम की घोषणा के बाद पार्टी में कहीं से भी किसी तरह का विरोध नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के पास अपने कई स्थानीय नेता है और पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने का एलान कर रखा था लेकिन  दस जनवरी को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  रैली में अपेक्षाकृत भीड नहीं जुटने के कारण क्या पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पडी. श्री झा ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली का हिसाब अलग है। जहां तक श्रीमती बेदी के नाम की घोषणा के वक्त का सवाल है तो उन्हें भाजपा में लाने के बारे से एक साल पहले निर्णय ले लिया गया था।

श्री झा ने कहा कि पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत सही समय पर श्रीमती बेदी को पार्टी में औपचारिक रूप से लाने की घोषणा की और उसे पूरा भरोसा है कि पंद्रह साल के बाद पहली बार  केंद्र . दिल्ली तथा नगर निगम तीनों में  एक ही पार्टी का शासन होगा 1उनका कहना था कि  दिल्ली के विकास के लिये इन तीनो में तालमेल की बहुत अधिक जरूरत है। ऐसी रिपोटा6 पर कि भाजपा आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर होने के कारण घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सतर्क है लेकिन  घबराहट जैसी कोई बात  नहीं है।भाजपा ने लोकसभा चुनाव के बाद हर विधानसभा चुनाव में जीत र्दज की है और दिल्ली में भी उसे जीत हासिल होगी। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में भी भाजपा की जीत को लेकर आशंकायें व्यक्त की गईं लेकिन जनता ने आखिरकार पार्टी को जिताया। आप के नेता अरविंद केजरीवाल की श्रीमती बेदी से सीधी बहस की चुनौती पर श्री झा ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है और  यह केवल वक्त की बर्बादी होगी। श्री केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते 1उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा हुई तो वे श्री मोदी से लडने के लिये बनारस पहुंच गये। श्री केजरीवाल ने  कहा था कि चुनाव जीते या हारें वे  वहीं  गंगा किनारे रहेंगे।लेकिन चुनाव हार गये और अभी तक एक बार भी लौटकर बनारस नहीं गये।दरअसल उन्होंने अब तक सिर्फ अराजकता की राजनीति की है ।उनके साथ गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो ही नहीं सकती।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताों को टिकट नहीं दिये जाने पर पार्टी में हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर कोई चुनाव ही लडे 1आखिर पार्टी की जिम्मेदारी भी तो बडी जिम्मेदारी होती है।भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हर कार्यर्कता को पार्टी के निर्णय को मानना होता है।सब भलीभांति जानते हैं कि जिस किसी ने भी पार्टी से किनारा किया उसका खुद का वजूद ही नहीं रहा। टिकट बंटवारे को लेकर हुये विरोध प्रर्दशन पर उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के लोगों में निराशा होनी स्वाभाविक है। उन्हें गुस्सा भी आ सकता है और उसे व्यक्त करने के लिये वे अपने नेता के पास ही तो जायेंगे 1कई लोगों ने उनके पास आकर भी गुस्सा जताया लेकिन सबको मना लिया जायेगा 1दिल्ली की 70 सीटों में 68 सीटों पर कोई विरोध नहीं और यह कोई मामूली बात नही है।लेकिन यह बात भी ध्यान देने लायक है कि भाजपा के एक भी बागी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

आप में तानाशाही है: शाजिया इल्मी

0
0
dictatorship-in-aap-said-ilmi
भारतीय जनता पार्टी  की नेता शाजिया इल्मी ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र का अभाव है और केवल कुछ लोगों की ही तानाशाही चलती है।  हाल ही में भाजपा में शामिल हुई आप की पूर्व नेता ने कहा ..आप में जो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हां में हां मिलाएगा वही रखा जाएगा। कई नेताों को दरकिनार कर दिया गया है। आप इसे तानाशाही कह सकते हैं।.. 

उन्होंने कहा ..आप कार्पोरेट की पार्टी बनकर रह गयी है। हम राजनीति को बदलना चाहते थे लेकिन अच्छे उम्मीदवारों की जगह गुंडों को लाना दुर्भाग्यपूणर है। आप उसी तरह की राजनीति कर रही है जिसकी वह आलोचना किया करती थी। ऐसा लगता है कि कोई गुप्त संस्था पार्टी को चला रही है जिस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे गद्दार करार दे दिया जाता है। आप के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण के किरण बेदी की तारीफ किए जाने के सवाल पर सुश्री इल्मी ने कहा ..वह आप के भीष्म पितामह की तरह हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए।
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live




Latest Images