Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 जनवरी)

0
0
श्री राणी सती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

narkatiaganj-news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के बाजार स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में मारवाड़ी समाज द्वारा नव निर्मित दादी राणी सती के मंदिर में उनकी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व समाज के अधिकांश लोंगों ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें मारवाडि़यों के अलावे सनातन धर्मावलम्बी शामिल हुए। इस यात्रा में मारवाड़ी समाज के लोगांे ने अपनी भाषा में दादी के गुणगान करते दिखे। काफी धूम-धाम से बाजार से निकली कलश यात्रा में सुरेश पंडित के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस के जवान रास्ते में पडे़ और खड़े वाहनों को हटाते दिखे। श्रद्धालुओं की लम्बी भीड़ को देख लोग अनायास एक नजर कलश यात्रा की और उठा लेते और राणी सती माता की जयकार कर लेते दिखे। यात्रा जब हरबोड़ा नदी तट पर पहुँचा तो पुजारी सतीश पाण्डेय ने मंत्रोच्चार के उपरान्त कलश में जल दिलाया और उसके बाद माता की जयकारा के साथ कन्या-महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर मंदिर को प्रस्थान किया। जहाँ वेद मंत्रोच्चार पूरी श्रद्धा के साथ यजमान सुशील केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्राण प्रतिष्ठा किया। कलश यात्रा में 51 सुहागिनांे ने अपनी भूमिका निभाई उपर्युक्त जानकारी श्री राणीसती मंदिर समिति के सचिव सुमित केडिया ने देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 27 जनवरी 2015 को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया हैं। इस यात्रा में रौशन सोनथालिया, अशोक केडिया, विल्लू बाबू, नीरज तुलस्यान, जगदीश पोद्दार, विनय केजरीवाल समेत अन्य मारवाड़ी शामिल हुए।

विकास कृष्ण के अपहरण की आशंका, पुलिस सक्रिय

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के प्रसिद्ध सीमेन्ट-छड व्यवसायी विकास कृष्ण के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए उनके पिता कृष्णा प्रसाद जायसवाल ने शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष आनन्द कुमार को आवेदन दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार विकास कृष्णा की मोटर साईकिल नन्दपुर रेलवे ढाला के पास सुरेश प्रसाद के मिल के पास बरामद की गयी हैं। कृष्णा प्रसाद जायसवाल के अनुसार उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया होगा। वैसे वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि करीब 8 बजे तक उसे बाजार में देखे जाने की बात लोगों ने बताया है। उसके बाद विकास का कोई पता नहीं चला तो घर के लोगों ने सगे संबधियों से सेल फोन पर सम्पर्क कर जानकारी ली। बावजूद उसका कोई पता नहीं चला तो शिकारपुर पुलिस को आवेदन दिया गया। शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है।

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा नगर भ्रमण कर गुरूवार को 455 सदस्य बनाया

नरकटियागंज(पच) भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का शुुुभारंभ नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में आदर्श चैक से किया गया। वहाँ स्थित संतोष के चाय दूकान से रश्मि वर्मा ने मोबाईल फोन से सदस्यता अभियान संचालित किया। जिसमें उनके साथ अखिलेश राज, रामेश्वर सर्राफ, अशर्फी प्रसाद, अजीत सर्राफ, जई साह मुखिया, राजीव जायसवाल, मदन तिवारी, कृष्ण शुक्ल, कन्हैया प्रसाद, उपेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद चैरसिया, बच्चा पंडित, कृष्ण प्रसाद देवीलाल, राजेश बैठा, बदरी साह, मोहित राज, भरत शर्मा, ललन वर्णवाल, मोहन सिंह, फजले हक अंसारी, अनिल वर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद चैरसिया, संजय जायसवाल, प्रमोद  जायसवाल, नन्दलाल प्रसाद मुख्य रूप से भ्रमण किये। विधायक रश्मि वर्मा सदस्यता अभियान के दौरान विपिन बिहारी वर्मा मार्ग, सोनारपट्ठी चैक, मुखियाजी चैक, पोखरा चैक, मारवाड़ी मुहल्ला, मिश्रा मार्ग होते हुए शिवगंज पहँुची। उसके बाद सदस्यता के दौरान रश्मि वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण का समापन मुखिया जी चैक पर किया गया और कुल 455 सदस्य बनाए गये।

प्रदेश युवा जद यु नेता मनौवर आलम रालोसपा में शामिल, बधाईयों का ताँता

नरकटियागंज(पच) युवा जदयु के प्रदेश प्रधान महासचिव मनौवर आलम को रालोसपा में शामिल होने पर पश्चिम चम्पारण के युवा व छात्र नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। युवा रालोसपा के जिलाध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जद यु के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी किया है कि मनौवर आलम को पार्टी से निकाल दिया गया। जबकि हकीकत यह है कि 19 जनवरी 2015 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल पटना में स्वेच्छा से जद यु छोड़कर केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष रालोसपा डाॅ अरूण कुमार के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। श्री आलम के पार्टी में शामिल होने से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी काफी मजबूत हुई और युवा नेताओं में गजब का उत्साह भर गया हैं। जदयु के प्रदेश अध्यक्ष का बयान बचकाना हैं। सागर श्रीवास्तव के अनुसार श्री आलम को बधाई देने वालों में कैलाश प्रसाद, रविरंजन यादव, अख्तर अली, दीपू सिंह, विजय पाण्डेय चन्द्रेश्वर कुश्वाहा समेत बहुत सारे नेता के नाम है।

बिजली के तार बदले जाने से नयाटोला के बिजली उपभोक्ताओं में हर्ष

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद क्षेत्र में इनदिनों बिजली के तार को बदलने का काम तेजी में चल रहा है। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 11, 12 और 13 में बिजली के तार गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी। उसके बाद विधायक रश्मि वर्मा ने जो बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के परामर्शदात्री समिति की सदस्य बतायी गयी है के अथक प्रयास से क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बढी। अलबत्ता जर्जर जानलेवा तार से आवाम के जान का खतरा बढ गया। उन्होंने बिजली के तार बदलवाने के कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया और इसमें सफलता भी मिली। वार्ड संख्या 11 निवासी पत्रकार व समाजिक कार्यकर्ता एम एल सत्यम, वार्ड संख्या 12 के नगीना पासवान जिला भाजपा नेता और संजय वर्मा तथा वार्ड 13 के रंजीत कुमार ने बताया कि रश्मि वर्मा के प्रयास से पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्या अब समाप्त होने वाली हैं। उल्लेखनीय है कि नया टोला प्रकाश नगर में जिला भाजपा नेता नगीना पासवान ने अपने निजी ट्रैक्टर से बिजली का खम्भा ढो कर नगर के प्रकाश व्यवस्था के लिए काफी प्रयास किया। फिलहाल नगर के वार्ड संख्या 11 में हाई स्कूल के पास के ट्रान्सफर्मर से बिजली का तार बदला जा रहा है।

वार्ड 15 और 14 के नालों की हुई सफाई 

नरकटियागंज(पच) स्थानीय नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 14 और 15 में नालियांे की सफाई का कार्य जारी रहा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद् के वार्ड संख्या 15 में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, नगर पार्षद दीपा देवी के  प्रतिनिधि नन्दू साह ने बताया कि वार्ड के नाली की सफाई और कचरो का उठाव के बावजूद वार्ड में कचरा सड़को पर दिखाई देता है। इसके लिए वार्ड ही नहीं पूरे नगर के लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। सफाईकर्मियांे के सफाई के बाद कचरे को अपने-अपने घर के कूडे़दान में रखे और सफाईकर्मी के आने से पहले निर्धारित स्थान पर कचरा फेंके। सफाई के प्रति जागरूक आवाम से नगर की स्वच्छता में चार चाँद लग जाएंगे। उधर नरकटियागंज के वार्ड संख्या 14 जिसके नगर पार्षद नप के उपसभापति भी है। उस वार्ड की सफाई व्यवस्था से वार्ड के लोग नाखुश है लेकिन बुधवार को मुख्य नाला की सफाई से वार्ड 14 के लोग काफी प्रसन्न दिखे। 

पंडई चैक के दूकान में ताला तोड़कर लाखों की फर्निचर चोरी

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों आपराधिक घटनाआंे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। विगत दिनों प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 11 में चोरों ने एक घर में घुसकर छड़ व गृह निर्माण सामग्र्री चोरी कर ली मुहल्ले के प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव ने चोरों को नहर तक खदेड़ा लेकिन वे फरार हो गये। जिसकी प्राथमिकी दर्ज लोगों ने नहीं कराई हैं । विगत रात्री पंडई चैक पर पन्ना लाल चैरसिया के मकान में किराया पर दूकान चलाने वाले रमेंश राम की दूकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात्री चोरों ने 4 पलंग, 4 टेबुल, 10 कुर्सी और 2 आलमीरा की चोरी कर ली गयी है। इस बावत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ आवेदन मिला है, संबंधीत पदाधिकारी ड्यूटी पर निकले हुए थे।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है : लवली

0
0
congress-yet-to-announce-cm-candidate-said-lovely
दिल्ली विधानसभा के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस अजय माकन को भले ही अपने चेहरे के रुप में पेश कर रही हो लेकिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है । कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री माकन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी प्रचार अभियान समिति की कमान साैंपी है । वह सदर बाजार विधानसभा सीट से चुनाव भी लड रहे हैं . प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार वाहन रवाना करने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री माकन यहां मौजूद नहीं है . श्री लवली ने कहा कि पार्टी ने किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है ।  इस मौके पर प्रभारी पी सी चाको भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि मीडिया में लगातार ये खबरें आ रही हैं कि श्री माकन और श्री लवली के बीच खींचतान चल रही है । कांग्रेस ने 45 प्रचार वाहन चुनाव अभियान के लिए उतारे हैं जो सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर  दिल्ली में उसकी सरकार द्वारा पिछले 15 साल के दौरान किए गए विकास काया6 को वीडियो के जरिये..दिल्ली बनाई थी दिल्ली बनायेंगे.. के माध्यम से प्रर्दशित करेंगे। श्री चाको ने कहा कि कांग्रेस कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. जिसमें यह उल्लेख होगा कि दिल्ली में सत्ता में आने पर अगले पांच साल उसकी क्या सोच और दृष्टि रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल के दौरान दिल्ली में अपने में चौतरफा विकास किया है और यदि उसे फिर सत्ता मिलती है तो वह दिल्ली की जनता की फिर सेवा करेगी.

उन्होंने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी.पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां  विग्यापन पर सैंकडों करोड रुपए पानी की तरह बहा रही हैं 1 इसके मुकाबले कांग्रेस का विग्यापन खर्च कुछ भी नहीं है। प्रचार वाहन के लिए तैयार वीडियो भी पार्टी के कार्यर्कताों ने ही बनाये हैं. श्री लवली ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान दिल्ली के विकास कार्य लगभग ठप्प पडे हैं और लोग अब यह स्वीकार करने लगें हैं कि नौटंकी करने वालों की जरुरत नहीं है. काम करने वालों की सरकार आनी चाहिए 1 उन्होंने दावा किया कि विधानसभा के नतीजे बहुत चौकाने वाले होंगे.

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश गरीब विरोधी : बाबूलाल मरांडी

0
0
babu lal marandi
झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केन्द्र का भूमि अधिग्रहण कानून गरीब विरोधी है । श्री मरांडी ने झारखंड विस्थापित मोर्चा द्वारा आज यहां रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुये कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानो के लिये काला कानून है और इससे किसानो का भला नहीं होने वाला है । सरकार किसानो का जमीन कौड़ी के भाव ले लेगी और किसान कुछ भी नहीं कर पायेंगे. उन्होंने जमीन के बदले उचित मुआवजा के साथ .साथ किसानो को नौकरी भी देने की मांग की. 

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में भी करोड़ो रुपये का भूमि घोटाला हुआ था। इस सम्बन्ध मे पिछली सरकार के दौरान राज्य के मुख्य सचिव से वार्ता हुई थी और उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कारण मामला दब गया 1 उन्होंने कहा कि आर टी आई के तहत मांगी गयी सूचना मे इस बात का खुलाशा हुआ है कि राज्य में एक से तीन करोड़ रुपये की अवैध रुप से जमीन की बिक्री कर ली गयी है । उन्होंने कहा कि राज्य में एक बहुत बड़ा जमीन घोटाला हुआ है । 

श्री मरांडी ने कहा कि धनबाद में जरेडा एम पी एल या बी सी सी एल हो सभी ने जमीन लेकर विस्थापितों को मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि किसानो को जब तक जमीन का हक नहीं मिल जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

नेपाल में नये संविधान पर गतिरोध जारी.संविधान सभा में हंगामा

0
0
nepal-constitution
नेपाल में नये संविधान को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच अब तक आम सहमति नहीं  बन पायी है और इसे पारित करने की आज अंतिम तारीख होने के बावजूद संविधान सभा कोई फैसला नहीं कर सकी है। देश की दूसरी संविधान सभा की बैठक में आज सत्तारूढ सीएपीएन.यूएमएल. और विरोधी. यूसीपीएन. माओवादी. के बीच तनातनी बरकरार रही 1 विरोधी दलों के हंगामे को देखते हुए सीएपीएन.यूएमएल. के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली सदन से बाहर चले गये। श्री ओली ने कहा कि  यूसीपीएन.माओवादी. पार्टी की वजह से देश संकट के गर्त में डूबेगा।श्री ओली से जब पूछा गया कि क्या सत्तारूढ गठबंधन  यूसीपीएन.माओवादी. पार्टी से बातचीत करेगा तो उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के हंगामे ने बातचीत का माहौल खराब कर दिया है। यूसीपीएन.माओवादी.. पार्टी की अुगवाई में संविधान सभा की बैठक को बाधित करने में जुटी 19 पार्टियों के गठबंधन ने नये संविधान के मुद्दे पर होने वाली वोटिंग की पूरी प्रक्रिया के विरोध में नारे लगाये।    यूसीपीएन.माओवादी आम सहमति की बात पर अडिग है जबकि सत्तारूढ गठबंधन संविधान पारित कराने के लिए वोटिंग कराने पर जोर दे रहा है।

सीएपीएन.यूएमएल के वरिष्ठ नेता झाला नाथ खनल ने कहा कि भले ही आज संविधान पारित नहीं हो पा रहा है लेकिन संविधान सभा नये संविधान के बारे में लोगों के सामने  आज ही कुछ नया और सकारात्मक पेश करेगी। उन्होंने कहा कि संविधान का मसौदा तैयार करने वाले अगले कुछ सप्ताह में नया संविधान ले आयेंगे।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक देशों की यही प्रक्रिया है  कि जब संविधान पर आम सहमति नहीं बन पाती तो उसे वोटिंग करके अपना लिया जाता है। उधर चार बडी राजनीतिक पार्टियों के मुख्य सचेतकों ने आज संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमांग को सलाह दी कि वे उनकी पार्टी के शीर्षा नेता से मुलाकात करने का समय दें। सुभाष नेमांग आज ही इन पार्टियों के नेताों से मुलाकात करेंगे। 

संविधान सभा चल रही इस तनातनी के बीच सभा सचिवालय के प्रवक्ता मुकुंद शर्मा ने बताया कि आज सुबह सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षार्कमियों ने  बैठक कक्ष से मिर्च पाउडर के दस पैकेट बरामद किये। संविधान पारित करने की आज अंतिम तिथि होने के कारण संविधान सभा के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस कर दी गयी है। यूसीपीएन.माओवादी तथा अन्य विपक्षी पार्टियों ने गत मंगलवार को इसी मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा मचाया था। उस दिन संसद में ही जूते चप्पल चलने लगे थे जिसमें तीन मार्शल घायल हो गये थे। सत्तारूढ गठबंधन का कहना है कि अगर विपक्ष विवादग्रस्त मुद्दों पर सहमत नहीं होता और अपना विरोध जारी रखता है तब भी वह इसे संसद में पारित करायेगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
45 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

श्री एम.बी.ओझा कलेक्टर विदिषा के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री धर्मेन्द्र चैधरी पुलिस अधीक्षक विदिषा कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मुकेष टन्डन डी.सी.ए. अध्यक्ष विदिषा एवं प्राचार्या श्रीमती चारूलता सक्सेना द्वारा उत्कृष्ठ विद्यालय के खेल मैदान पर किया जावेगा । इस अवसर पर बोलते हुये श्री ओझा ने कहां कि कनारा क्रिकेट क्लव ने लगातार 44 प्रतियोगिता का आयोजन कर मध्यप्रदेष में विषिष्ठ पहचान बनाई है । शहर का कोई क्रिकेट खिलाडी राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर विदिषा का नाम इतिहास में लिखवाये यही मेरी शुभकामना है । पुलिस अधीक्षक द्वारा भी खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया गया । भाजपा वरिष्ठ नेता श्री मुकेष टन्डन ने कहां कि कनारा क्रिकेट क्लव की गतिविधियां में बचपन से देखता आ रहा हॅू क्लब अपने सीमित संसाधनों से मेहनत की दम पर प्रतियोगिता का आयोजन कराना वास्तविक रूप से बहुत बडी बात है । उद्घाटन मैच रायसेन और वर्मा क्रिकेट अकादमी विदिषा की बीच खेला गया। रायसेन ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाये। वर्मा अकादमी की तरफ से अजय दांगी ने 03 विकेट लिये । वर्षो प्रारंभ के समय तक वर्मा अकादमी ने 2.3 ओवर में 22 रन बनाये थे । कनारा क्रिकेट क्लव के सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह ने बताया कि शेष मैच कल दिनांक 23/01/15 को खेला जावेगा । इस अवसर पर कनारा के श्री लक्ष्मीकांत मरखेडकर अध्यक्ष संदीप डोंगर सिंह सचिव बंसत जैन (पार्षद) कोषाघ्यक्ष संजय जैन सहसचिव चिपिन जैन शंकरलाल गोयल, पवन चतुर्वेदी धनष्याम मालवीय, बृजेष श्रीवास्तव गुटालूभाई राजेन्द्र सोनी कल्याण सिंह ठाकुर मनीष कुषवाह मंजीत सिह राजेष यादव, नागेन्द्र लोधी पलाष श्रीवास्तव नागेन्द्र लोधी नितिन नेमा अनेक जूनियर खिलाडी उपस्थित थे ।

कई देषों में देखी जा रही विदिषा की रामलीला

विदिषा षहर की ऐतिहासिक रामलीला अपना 114 वर्ष मना रही है। यह रामलीला विदिषा मंे ही नहीं बल्कि विदेषांे मे भी खूब देखी जा रही है। रामलीला को वेबसाईट के जरिए कई देषों में देखी जा रही है। अब तक रामलीला की वेबसाइट को देष विदेष के 1 लाख 63 हजार 895 के लगभग दर्षक देख चुके है।
            
विदिषा. रामलीला की वेबसाइट के संबंध में जानकारी देते बलराम साहू।
vidisha news
रामलीला मेला समिति की साइट www.ramleelavidishamp.orgएस.ए.टी.आई. से सन् 2012 मे एम.सी.ए. करने वाले कम्प्युटर इंजीनियर बलराम साहू ने करीब ढाई महीने से की मेहनत से वेबसाइट को तैयार किया है। पिछले साल 14 जनवरी 2014 को कलेक्टर श्री एम.बी. ओझा ने वेबसाइट को लांच किया किया था। बलराम साहू बताते है। कि विदिषा की ऐतिहासिक रामलीला पूरे विष्व मे बिख्यात हो सकती है। इसके लिये सही तरीके से ब्रांडिग और प्रमोषन करने की दरकार है। उन्होने बताया बताया कि फिलहाल रोज होने वाली लीलाओं के फोटो कार्यक्रम जानकारी आदि अपलोड किए जा रहे है। बलराम साहू ने पिछले साल बेवसाइट को निरूषुल्क बनाई थी और वे अभी भी निरूषुल्क इस वेबसाइट को मेनटन करते है। जिससे हमारे षहर की ऐतिहासिक धरोहर विष्व की नजरों में आये और विदिषा का नाम भी उसके साथ दूर देषों में पहुंचता रहे। समिति के प्रधान संचालक चंद्र किषोर मिश्र षास्न्नी ने बताया कि उनके परिजनों में से रानी दुबे और कंचन दुबे लंदन में बसी है उन्होने फोन कर बताया है कि रामलीला कि साइट पर वे भी अपने परिवार और परिचितों सहित विदिषा की रामलीला का आनंद लेते है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में बसीं भाग्यश्री षर्मा भी अपने परिवार और परिचितों के साथ विदिषा की रामलीला देखती है और रामलीला विदिषा की खासियत से वहां के लोगो को अवगत कराती है। विदिषा की रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। समय के साथ थोड़े.बहुत परिवर्तन हुए लेकिन रामलीला के मूल स्वरूव में बदलाव नहीं हुआ। लोग इससे दिल से जुड़े है। विदेंषो में भी इसकी ख्याति इसकी लोकप्रियता बताती है।

प्रथम चरण की ईव्हीएम मतो की गणना सम्पन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की ईव्हीएम मतो की गणना आज विदिशा जिले में सम्पन्न हुई। विदिशा जनपद पंचायत की ईव्हीएम मतो की मतगणना एसएसएल जैन काॅलेज में और बासौदा जनपद पंचायत की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में सम्पन्न हुई है। प्रेक्षक श्री जेएन पांडे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थलों पर मौजूद रहें।  विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निंग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है कि मतगणना कुल 25 टेबिलो पर की गई है। तदानुसार कक्ष क्रमांक-एक में मतगणना टेबिल क्रमांक एक से 13 तक और कक्ष क्रमांक-दो में 14 से 25 तक की टेबिले जनपद क्षेत्रवार लगाई गई थी। जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-एक एवं तीन के लिए क्रमशः 9-9 टेबिल और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-दो के लिए कुल 11 टेबिलो पर मतगणना सम्पन्न हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार तीनो चरणो हेतु जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी शुक्रवार को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी और इसी दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए 28 फरवरी 2015 शनिवार नियत की गई है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के तीनो चरणो के निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे।  

श्रीनिवासन BCCI चुनाव नहीं लड़ सकते : सुप्रीम कोर्ट

0
0
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को सट्टेबाजी का दोषी करार दिया, लेकिन मयप्पन को बचाने के आरोपों से बीसीसीआई प्रमुख और उसके ससुर एन श्रीनिवासन को बरी कर दिया। हालांकि कोर्ट ने श्रीनिवासन को हितों के टकराव के मामले में कोई राहत नहीं दी और साफ कहा कि क्रिकेट में किसी भी प्रकार का व्यावसायिक हित रखने वाले एन श्रीनिवासन या कोई अन्य प्रशासक इस तरह के हित रहने तक बीसीसीआई का चुनाव नहीं लड़ सकते।


शीर्ष अदालत ने मयप्पन और कुंद्रा के खिलाफ सजा का निर्धारण करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढा की अध्यक्षता में तीन-सदस्यीय समिति गठित की है। यही समिति चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों के भविष्य का भी फैसला करेगी और यह भी सुझाव देगी कि बीसीसीआई के संविधान में क्या-क्या बदलाव होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन की न्यायमूर्ति मुदगल समिति ने जांच की थी। समिति को निश्चित व्यक्तियों द्वारा गलत काम का पता चला था और उसने इन्हें आईपीएल छह प्रकरण का दोषी ठहराया था।



श्रीनिवासन से जुड़े हितों के टकराव का मामला भी समीक्षा के दायरे में आया था क्योंकि वह सिर्फ बीसीसीआई के अध्यक्ष ही नहीं थे बल्कि इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक भी थे, जो कंपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है। मुदगल समिति के मुताबिक, इस टीम में श्रीनिवासन का दामाद अधिकारी था और सट्टेबाजी में शामिल रहा।

आखिर शिवराज क्यो नही निभा रहे अपना राजधर्म - राजा पटैरिया

0
0
  • केन्द्र के खिलाफ हर आंदोलन में कांग्रेस उनके साथ

congress logo
भोपाल/22 जनवरी 2015, कर्ज में डूबते मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार की ओर से सहायता ना करने पर अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह अपना राजधर्म क्यो नही निभा पा रहे है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजा पटैरिया ने शिवराजसिंह की बेबसी पर चुटकी लेते हुये उनहे अब अपने राज के धर्म को निभाने की सलाह दी है। उनहोने तो यहां तक कहा है कि अगर मुख्यमंत्री जनता के हितो की सच्चाई से परवाह करते है तो उनहे केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देना चाहिये जिसमें कांग्रेस भी दलगत राजनीति से परे होकर साथ निभायेगी।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजा पटैरिया ने कहा है कि जब केन्द्र में यूपीए अर्थात कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने जमकर धरना प्रर्दशन किये। कोयले का मसला हो या केन्द्र से मिलने वाली अन्य आर्थिक सहायताओ का मुख्यमंत्री ने तब कांग्रेस को कोसने में कोई कसर नही छोडी। जब कि केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के साथ कोई भेदभाव नही किया। मध्यप्रदेश में अधिकांश येाजनाये केन्द्र की मदद से ही संचालित होती रही इसके बाबजूद जनता को बरगलाने के लिये पूरी मध्यप्रदेश की भाजपा मोर्चा खोले रही। आज केन्द्र में भाजपा की सरकार है इसके बाद भी मध्यप्रदेश की सरकार कर्ज लेकर अपना काम चला रही है। राज्य सरकार को अधिकार से मिलने वाले फंड भी केन्द्र सरकार से नही मिल रहे वहीं मनरेगा जैसी अधिकांश योजनाये मृत स्थिति में है। याद करे जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता छोडी थी तब करीब 20 हजार करोड का कर्ज था लेकिन आज यह आंकडा 1 लाख करोड तक जा पंहुचा है। केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद से मप्र सरकार लगातार कर्ज ले रही है। इसी वर्ष नये साल में मप्र सरकार ने एक हजार करोड का कर्ज ले लिया है। दिसम्बर माह में भी एक हजार करोड का कर्ज मप्र सरकार ने लिया था। इसे मिलाकर मौजूदा वर्ष में सरकार 7000 करोड का कर्ज ले चुकी है। अब मध्यप्रदेश उन राज्यो में शामिल हो गया है जो एक लाख करोड के कर्ज से दबे प्रदेश है। 

राजा पटैरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री पूरी जनता का होता है इन कर्जीले हालातो और केन्द्र से सहायता ना मिलने के कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को अपना राजधर्म निभाना चाहिये। वरना जनता के हितेषी होने का नाटक बंद कर देना चाहिये। मध्यप्रदेश के किसान आज खाद को तरस रहे है वही बोनस पर भी केन्द्र सरकार ने पांबदी लगा दी है। जहां तक जीरो प्रतिशत पर कर्ज देने का सवाल है तो सरकार ने कर्ज जमा करने की सीमा वह तय की है जब किसानो की फसल बाजार में आ ही नही पाती जिससे किसान को इस योजना का भी लाभ नही मिलता। केन्द्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार के समय मुख्यमंत्री इन्ही मुददो को लेकर कांग्रेस को कोसते हुये जनता को बरगलाने के लिये आंदोलन किया करते थे। आज जब केन्द्र में भाजपा की सरकार है तो मुख्यमंत्री अपना राजधर्म का पालन करते हुये क्यो नही सडको पर उतरते। राजा पटैरिया ने सवाल किया है कि क्या उस समय मुख्यमंत्री मात्र जनता के हितेषी होने का नाटक मंचन किया करते थे और क्या शुद्ध रूप से राजनीति नही करते थे ? आज वे चुप क्यो है और मध्यप्रदेश को क्यो कर्ज के मुंह में धकेल रहे है जिसका खामियाजा जनता को ही भुगतने को तैयार रहना चाहिये। राजा पटैरिया ने कहा है कि अगर किसान हित और जनता हितार्थ के मुददे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते है तो राजधर्म का पालन करने वाले मुख्यमंत्री के साथ वह खडे दिखाई देगे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
  • चिल्लौद एवं नेवरगांव(वा.) के प्रभारी को तत्काल हटाने के निर्देश

balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज 22 जनवरी 2015 को लालबर्रा तहसील के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने धान बिक्री के लिए लेकर आये किसानों से भी चर्चा की और भगुतान के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी श्री देवेन्द्र यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक श्री जी.एस. तुरकर भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने ग्राम डोकरबंदी, मिरेगांव, निलजी, चिल्लौद एवं नेवरगांव(वा.) के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया तो उन्हें चिल्लौद एवं नेवरगांव के केन्द्र में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। इन दोनों केन्द्रों के धान खरीदी प्रभारियों द्वारा धान खरीदी में लापरवाही बरती जा रही थी। उनके द्वारा बारदानों का सही हिसाब नहीं रखा जा गया था और खरीदी गये धान के बोरों पर सही मार्किंग भी नहीं की गई थी। इन केन्द्रों पर खरीदी गई धान के निरीक्षण में पाया गया कि वह निर्धारित मापदंड के अनुसार अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। धान खरीदी में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर ने चिल्लौद के प्रभारी टीकाराम सोनी एवं नेवरगांव(वा.) के प्रभारी डी.डी. बोपचे को तत्काल धान खरीदी के कार्य से हटाने के निर्देश दिये। धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों ने चर्चा के दौरान बताया कि बारदानों की कमी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि सभी खरीदी केन्द्रों में बारदानों की व्यवस्था की जा रही है और 25 जनवरी तक जितने भी किसानों का धान आयेगा उसे खरीदा जायेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे धान को साफ करके ही बिक्री के लिए लायें।  

सहायक आयुक्त ने किया परसवाड़ा एवं भीड़ी की शाला का निरीक्षण
  • प्रयोगशाला प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने 21 जनवरी 2015 को परसवाड़ा एवं भीड़ी की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की शिक्षण व्यवस्थाओं को देखा। सहायक आयुक्त के निरीक्षण के दौरान शा.उत्कृष्ट उच्च.माध्य. विद्यालय परसवाड़ा  का समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय की प्रयोगशाला के  निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला पंजी एवं अन्य नस्तियों का संधारण नही होने एवं विद्यार्थियों को प्रयोग नही कराकर केवल कापी में लिखवाकर प्रभारी शिक्षक द्वारा हस्ताक्षर किया जाना पाया गया। जिसके कारण संबंधित शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। शासकीय उच्च.माध्य विद्यालय भीड़ी संस्था के निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य श्री आलोक चौरे स्टाफ सहित उपस्थित पाये गये । उपस्थित छात्र/छात्राओं से अध्ययन/अध्यापन के संबंध में चर्चा कर उन्हें परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के टीप्स दिये गये । इस शाला में प्रायोगशाला पंजी का संधारण नही किया जाना पाया गया । जिस पर तत्काल प्रयोगशाला पंजियों का विधिवत संधारण करने के निर्देश दिये गये।

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का आनलाईन किया जा रहा है नवीनीकरण
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिचय पत्रों का नवीनीकरण कार्य आनलाईन किया जायेगा। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में मंडल द्वारा पूर्व पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों के परिचय पत्रों का नवीनीकरण कार्य आनलाईन  किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कार्य आनलाईन संबंधित जनपद पंचायत में तथा नगरीय क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनकरण कार्य नगर पालिका कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिले के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से कहा गया है कि वे अपने पंजीयन कार्ड का आनलाईन नवीनीकरण अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय/नगर पालिका कार्यालय में जाकर करवा लें। जिन श्रमिकों द्वारा अपने पंजीयनों का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा, उनके कार्डों को निरस्त कर दिया जायेगा। 

26 जनवरी को भारत पर्व का आयोजन, विकास प्रदर्शनी भी लगेगी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शाम को बालाघाट जिला मुख्यालय में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम 26 जनवरी की शाम 7 बजे से नूतन कला निकेतन बालाघाट में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।इस कार्यक्रम में जबलपुर के रागा बैंड आर्केस्ट्रा द्वारा देशभक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें। इसके बाद डिंडोरी के परसराम धुर्वे व साथी कलाकारों द्वारा शैला बैगा नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगें। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कार का वितरण किया जायेगा। भारत पर्व के कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भारत पर्व कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठायें। 

सहायक आयुक्त ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.एस. मरकाम ने आज 22 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभागीय छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की बैठक लेकर छात्रावास/आश्रमों के सुव्यवस्थित संचालन के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में सभी छात्रावासों एवं आश्रमों के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि आगामी माह में परीक्षा प्रारंभ होने के कारण छात्रावास/आश्रमों में निवासरत छात्र/छात्राओं को अच्छी पढाई करवाने उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतित करें। ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं को पर्याप्त गर्म कपड़े में रखने के निर्देश दिये गये । इस दौरान प्रत्येक अधीक्षकों द्वारा छात्रावास की गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक में अधीक्षकों से डॉ. ए.के. जैन ने छात्रावास/आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र/छात्राओं में पाये जाने वाली सिकलसेल एनिमिया बिमारी की पहचान एवं रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में मण्डल संयोजक श्री जागेन्द्र वासनिक, श्री कुलदीप सिन्हा उपयंत्री, श्री टी.एस. पाल, श्री अक्षय मोहारे, श्री कुलदीप चंदेल, श्री अधीर घोड़ेश्वर  द्वारा विभागीय विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में 25 जनवरी को 54 छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं बी.एल.ओ. को मिलेगा पुरूस्कार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिले में जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर नये मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया जायेगा। मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूकता के लिए जिले में आयोजित वाद-विवद, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता के 54 विजेताओं को 25 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा। मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन कर लिया गया है। कालेज स्तर की निबंध प्रतियोगिता में कमला नेहरू कालेज बालाघाट की दीपा नंदनवार को एक हजार रु., सुनीता परस्ते को 500 रु. व लालबर्रा कालेज की पुष्पलता हांडगे को 250 रु. का ईनाम दिया जायेगा। स्लोगन प्रतियोगिता में कमला नेहरू कालेज बालाघाट की दीपा नंदनवार को एक हजार रु., सुरभी गौर को 500 रु. एवं शिवानी लिल्हारे को 250 रु. का ईनाम दिया जायेगा। वादविवाद प्रतियोगिता में कमला नेहरू कालेज बालाघाट की संगीता खरोले को एक हजार रु., करिश्मा श्रीवास को 500 रु. तथा राखी हिरेन्द्रवार को 250 रु. का ईनाम दिया जायेगा। स्कूल स्तर की निबंध प्रतियोगिता में बालाघाट के राहुल हरिनखेड़े को एक हजार रु., नेवरगांव(ला.) के हितेश हरिनखेड़े को 500 रु. तथा परसवाड़ा की पूर्वा चन्द्रें को 250 रु. का ईनाम दिया जायेगा। चित्रकला प्रतियोगिता में परसवाड़ा के गजेन्द्र मंडलेकर को एक हजार रु, लांजी के प्रकाश दमाहे को 500 रु. तथा रामपायली की नाजिया सैयद को 250 रु. का ईनाम दिया जायेगा। एक-एक हजार रु. के पुरूस्कार के लिए प्रत्येक विधान सभा से 3 बी.एल.ओ. का चयन किया गया है। बी.एल.ओ. में बैहर विधान सभा से तुमड़ीभाट के शिशिर कुमार उईके, घोदी के जी.पी. नामदेव व परसाटोला की चमेली धुर्वे, लांजी विधानसभा से चिचामटोला के अमरूदास पगरवारे, सर्रा के महेन्द्र बागड़े, व डोंगरगांव के इन्द्रकुमार सहारे, परसवाड़ा विधानसभा से खुरसोड़ी के विनोद तामस्वाड़े, डूडगांव के संतलाल मेरावी व बगदरा के मनोज बिसेन, बालाघाट विधानसभा से कोल्हवा के संजय नानाजी, खैरी के प्रकाशचन्द्र नरवास व कुम्हारी के ईशुलाल हरिनखेड़े, वारासिवनी विधानसभा से जागपुर के संतोष बिसेन, मोरध्वज बिसेन व खापा के एस.एस. चौधरी तथा कटंगी विधानसभा से अम्बेझरी के दामोदर कोठेकर, किसनपुर के जितेन्द्र ईतवानी व बांडारेव के फूलचंद मसराम का चयन किया गया है। दो-दो हजार रु. के ईनाम के लिए सुपरवाईजर में बैहर विधानसभा से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बी.पी. भगत, मंडई के जन शिक्षक शिवप्रसाद रहांगडालेव भंडेरी के जनशिक्षक सुरेश मातरे, लांजी विधानसभा से किरनापुर के पटवारी फुलेश्वर कुमार मानेश्वर, बोलेगांव के पटवारी रविकांत भारद्वाज व कुल्पा के पटवारी झनकराम दहीकर, परसवाड़ा विधानसभा से गोंगलई के पटवारी राकेश बघेल, परसवाड़ा के पटवारी आशुम कुरैशी व खुरसोड़ी के पटवारी राहुल मेश्राम, बालाघाट विधानसभा से लालबर्रा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी ओ.पी. मिश्रा, ग्रामीण कृ. विस्तार अधिकारी एच.ओ.पी. पारधी व जनपद समन्वयक रूपेश गौरे, वारासिवनी विधानसभा से पटवारी रामदास रहांगडाले, कुमारी रोशनी संतवानी, व लोकेश ढेकवार तथा कटंगी विधानसभा से पटवारी हिमेन्द्र देशमुख, देवसिंह नेटी व ललित बिसेन का चयन किया गया है। मतदाता सूची में महिलाओं मतदाताओं के नाम जोड़ने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता ग्राम बुट्टे की लीलावती ढांडे, कोल्हवा की धंनवंती शिवहरे व कुम्हारी की गीता बिसाने का एक-एक हजार रु के ईनाम के लिए चयन किया गया है। 

एसएफजे की RSS को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग

0
0

एक सिख अधिकार समूह ने यहां एक अमेरिकी अदालत में मुकदमा दायर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘‘विदेशी आतंकवादी संगठन’’ घोषित करने की मांग की है. न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में संघीय अदालत ने 60 दिन के भीतर मुकदमे का जवाब देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को तलब किया.

सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने डिक्लेरेटरी मुकदमे में अदालत से आरएसएस को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने को कहा. एसएफजे ने आरएसएस पर फासीवादी विचारधारा में विश्वास करने और उसका पालन करने और सजातीय धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए तीव्र, विद्वेषपूर्ण और हिंसक अभियान चलाने का आरोप लगाया है. एसएफजे ने कहा कि आरएसएस ईसाइयों और मुस्लिमों का जबरन हिंदू के तौर पर धर्मांतरण कराने के अपने अभियान ‘घरवापसी’ को लेकर सुखिर्यों में है.

डिक्लेरेटरी मुकदमे में अदालत से अनुरोध किया गया है, ‘‘आरएसएस के साथ उससे संबद्ध और सहायक संगठनों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए. आरएसएस को स्पेशली डेजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट एंटिटी (एसडीजीटी) घोषित किया जाए.’’ याचिका में आरएसएस पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है. याचिका में आरएसएस पर ‘‘बाबरी मस्जिद के विध्वंस’’, स्वर्ण मंदिर में अभियान के लिए सेना को उकसाने, 2008 में गिरजाघरों को जलाने और ईसाई नन से बलात्कार और गुजरात में साल 2002 में दंगों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना सम्पन्न

sidhi news
सीधी 22 जनवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2015 के तहत सीधी विकासखण्ड में प्रथम चरण में सम्पन्न जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना स्थानीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न हुयी। मतगणना का कार्य के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द की गयी थी। मतगणना के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ले रहे थे। मतगणना के दौरान किन नियमों का पालन करना है उसकी घोषणा भी स्वयं कर रहे थे। मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी मतगणना होने तक स्वयं मौजूद रहकर मतगणना कार्य का अवलोकन करते रहे। प्रथम चक्र की मतगणना में जिला पंचायत सदस्य के लिये वार्ड क्रमांक-5 मवई, वार्ड क्रमांक-6 सेमरिया, वार्ड क्रमांक-7 अमरवाह और वार्ड क्रमांक-8 गांधीग्राम के लिये 57 अभ्यर्थियों की मतगणना की गयी। इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य के लिये 196 उम्मीदवारों की मतगणना सम्पन्न हुयी। प्रथम दौर की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 104 तक की ई.व्ही.एम. के माध्यम से की गयी। द्वितीय चक्र की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक 105 से 208 तक के लिये और इसी प्रकार तृतीय चक्र की मतगणना सम्पन्न हुयी। मतगणना केन्द्र स्थल तक आने के लिये अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं को पास जारी किये गये थे। इसी प्रकार मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों को भी पास दिये गये थे। मतगणना दल के बीमार होने पर तत्काल उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.व्ही.एम. में कोई भी एरर आने पर तुरंत सुधारने हेतु ई.व्ही.एम. के पास ही इंजीनियर लगा रखे थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना दलों को आभार व्यक्त किया-    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने शाॅतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न होने पर मतगणना दलों, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसबल का आभार व्यक्त किया है। मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल सतत रूप से मौजूद थीं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी को

सीधी 22 जनवरी 2015     राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 24 जनवरी को दिलायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी को दिलायी जायेगी।  मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शाॅतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ ।  

गणतंत्र दिवस शुष्क दिवस घोषित

सीधी 22 जनवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आदेश जारी किया है कि 26 जनवरी 2015 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले की समस्त प्रकार की देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानें 26 जनवरी 2015 को पूर्णतः बन्द रहेंगी।  घोषित शुष्क दिवस में किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिले की समस्त मदिरा दुकानें स्टोरेज वेयर हाउस एवं विदेशी मदिरा गोदाम 25 जनवरी 2015 की रात्रि 10.30 बजे 26 जनवरी 2015 को सम्पूर्ण दिवस बन्द रखने का आदेश पर कड़ाई पालन करने के निर्देश दिये हैं।

बाल विवाह रोकें

सीधी 22 जनवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा है कि  ‘‘लाडो अभियान’’ के तहत आम नागरिकों से अपील है कि अपने गांव, नगर एवं आस-पास कहीं भी बाल विवाह न होने दें और न स्वयं अपने बेटी का बाल विवाह न करें।  कलेक्टर ने कहा है कि समाज में बाल विवाह एक सामाजिक बुराई के रूप में प्रचलित है इसको प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से ही खत्म किया जा सकता है। जिले के समस्त माता-पिता, अधिकारियों-कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, धर्मगुरूओं, स्कूल-कलेजों के शिक्षकगण, छात्रगण, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, जिला एवं जनपद एवं ग्राम पंचायतों के सभासद एवं आमजन से अपील की गयी है कि ‘‘लाडली की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 वर्ष से पूर्व विवाह करना कानूनी रूप से अपराध है’’। बाल विवाह न रचें और अपराध से बचें। 

कलेक्टर ने संजय गांधी नर्सरी का औचक निरीक्षण किया

sidhi news
सीधी 22 जनवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विकासखण्ड कुसमी के प्रवास के दौरान रौहाल ग्राम में स्थित संजय गांधी उद्यान का औचक निरीक्षण कर तरबूज, ककड़ी, खरबूजा जैसे फलों को विकसित और प्रचुर मात्रा में उत्पादन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि अगले एक माह में अपेक्षित सुधार नहीं आया तो उद्यान अधीक्षक सुखलाल साकेत के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उद्यान की दयनीय हालत देखकर गंभीर असंतोष प्रकट किया। उनके निरीक्षण के दौरान उद्यान अधीक्षक नदारत मिले। वहां उपस्थित माली ने बताया कि श्री साकेत जिला मुख्यालय में आवश्यक बैठक में भाग लेने गये हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उद्यान में पहाड़ से निकलने वाले नाले से ग्रेवटी सिस्टम के माध्यम से होने वाली सिंचाई के श्रोत को देखा और कहा कि उद्यान अधीक्षक एवं माली यदि रूचि लें तो इस उद्यान की काफी प्रगति की जा सकती है। उद्यान में अमरूद, आमला, पपीता और नेबू की रोपणी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान में विभिन्न फलों के पौधे, सीजनल सब्जियां तथा बटिंग फूल के पौधे विकसित कर उद्यान को आकर्षक एवं उपयोगी बनाया जा सकता है। 

जब कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिछवाई चादर

sidhi news
सीधी 22 जनवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कुसमी में अपने प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी का औचक निरीक्षण किया। उनके ध्यान में यह बात आयी कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी खाली वेडों में चादरें बिछी थीं लेकिन लुरघुटी ग्राम की रामकली जो कि एम.एल.सी. के लिये आयी थी उसे वेड में बिना चादर बिछाये ही लिटा दिया गया था। कलेक्टर ने इस पर आपत्ति की और वहां पर उपस्थित ए.एन.एम. को तुरंत वेड में साफ-सुथरी चादर बिछाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने स्वास्थ्य केन्द्र के खखार परीक्षण केन्द्र के अवलोकन के दौरान अत्यन्त गंदा पाये जाने पर अफसोस प्रगट किया और कहा कि यहां पर मेरे निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। मैने पूर्व में निरीक्षण के दौरान परीक्षण केन्द्र को साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिये थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के दवाई भण्डार कक्ष, लेवर रूम और पैथोलाजी कक्ष का भी अवलोकन किया। 

भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को

सीधी 22 जनवरी 2015     गणतंत्र दिवस अवसर पर सीधी जिले में लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व का आयोजन शाम को होगा। सीधी जिले में मानस भवन में भारत पर्व आयोजित होगा। स्वराज संस्थान द्वारा बताया गया कि सीधी जिले में डिण्डोरी का लोक नर्तक दल गणपत सिंह मरावी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय लोक शैला और बैगा लोकनृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार रीवा से मणिमाला सिंह 12 सदस्यों के साथ बघेली लोकगीत का गायन करेंगी। 

सिंगरौली में भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को

सीधी 22 जनवरी 2015     गणतंत्र दिवस अवसर पर सिंगरौली जिले में लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व का आयोजन शाम को होगा। सिंगरौली जिले में सामुदायिक भवन बैढ़न में भारत पर्व आयोजित होगा। स्वराज संस्थान द्वारा बताया गया कि सिंगरौली जिले में डिण्डोरी का लोक नर्तक दल लाल सिंह मरकाम के नेतृत्व में 15 सदस्यीय बैगा लोकनृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार अनूपपुर से साधना मिश्रा 10 सदस्यों के साथ आजादी के तराने गायेंगी। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
कलेक्टर ने किया हाई स्कूल भवन तथा सडक निर्माण का निरीक्षण
panna news
पन्ना 22 जनवरी 15/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने अजयगढ विकासखण्ड का दौरा किया। उन्होंने ग्राम तरौनी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बनाए जा रहे हाई स्कूल भवन का निरीक्षण किया। भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री को निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा करके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन के साथ बाउण्ड्रीबाल का भी निर्माण कराएं। भवन में अच्छी गुणवत्ता के वायर से बिजली की फिटिंग कराएं। हाईस्कूल के लिए राष्ट्रीय शिक्षा योजना के तहत स्वीकृत प्रयोगशाला भवन का भी इसी परिसर में निर्माण कराएं। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार अजयगढ को आसपास की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद ग्राम खरौनी में मुख्य मार्ग से ग्राम तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करें। खरौनी में केन नदी में रेत की खदानें मंजूर की जा रही हैं। निर्माणाधीन सडक से बडे ट्रक तथा डम्फर भी गुजरेंगे उनकी भार क्षमता को ध्यान में रखकर सडक का निर्माण करें। इसके बाद कलेक्टर ने खरौनी, चांदीपाठी तथा बीरा में प्रस्तावित रेत खदानों का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि आगामी 28 जनवरी को रेत खदानों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। इसमें केन नदी में स्थित ग्राम खरौनी की 7.5 हेक्टेयर, चांदीपाठी में 11.5 हेक्टेयर तथा बीरा में 7 हेक्टेयर एवं 6 हेक्टेयर की तीन खदानें शामिल हैं इनकी नीलामी होने के बाद रेत की उपलब्धता सुगम हो जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से रेत उत्खनन तथा परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर कडी कार्यवाही करें। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम डी.डी. गुप्ता, तहसीलदार बबिता राठौर, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कुष्ठ उन्मूलन कार्यशाला सम्पन्न
panna news
पन्ना 22 जनवरी 15/राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन के अन्तर्गत आईपीडीपी सभाकक्ष में जिला स्तरीय कुष्ठ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा द्वारा की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कुष्ठ उन्मूलन में आमजन सहयोग दें। कार्यशाला प्रारंभ में रज्जब अली एमएनएस द्वारा कुष्ठ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। डाॅ. सुधाकर पाण्डेय डीएचओ द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. डी.पी. प्रजापति ने वर्ष 2015-16 में चलाए जाने वाली कुष्ठ उन्मूलन संबंधी गतिविधियों की कार्ययोजना विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के समापन पर डाॅ. संजय अहिरवार जिला कुष्ठ सलाहकार द्वारा कार्यशाला में उपस्थितों प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

कलेक्टर पन्ना विकासखण्ड में किया कई कार्यो का निरीक्षण
  • गढीपडरिया में सब्जी उत्पादन के लिए करें विशेष प्रयास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 22 जनवरी 15/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना विकासखण्ड के ग्राम सकरिया, चैपरा, अमचुई तथा गढीपडरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, वृक्षारोपण की तैयारी, पंच परमेश्वर सडक, चना प्रदर्शन फसल, तालाब निर्माण तथा कार्यशाला सह गोदाम निर्माण का निरीक्षण किया। ग्राम अमचुई में ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के लिए सडक मार्ग न होने कारण बहुत अधिक परेशानी है। कलेक्टर कहा कि ग्रामवासी सडक निर्माण में सहयोग करें तो गांव को शीघ्र ही सडक उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने गांव को सकरिया-गुनौर मार्ग से सीधे जोडने के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सर्वेक्षण करके स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से अमचुई में सडक निर्माण प्रस्तावित है। अप्रैल 2015 तक निर्माण कार्य स्वीकृत होकर प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा बनाए गए स्टाप डेम की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम चैपरा में आंगनवाडी केन्द्र में आयोजित स्नेह शिविर में भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल सभी बच्चों का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार वितरण की व्यवस्था करें। बच्चों को खिलौनों के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा मनोरंजनात्मक तरीके से प्रदान करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन निर्माण तथा प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बच्चों की शैक्षणिक स्थिति संतोषजनक नही पायी गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण, पेंशन वितरण की जानकारी ली। खाद्यान्न वितरण तथा पेयजल व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। कलेक्टर ने नलजल योजना से जल आपूर्ति का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम चैपरा में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आगामी जुलाई माह में वृक्षारोपण किया जाएगा। इसमें 30 हजार सागौन, 3 हजार बहेरा तथा 2 हजार बांस के पौधे रोपित किए जाएंगे। इनकी 7 वर्षो तक सुरक्षा तथा देखभाल वन विभाग द्वारा की जाएगी। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम गढीपडरिया में धनिया उत्पादन तथा 20 हेक्टेयर में चना प्रदर्शन फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गढीपडरिया में सब्जी उत्पादन के लिए उद्यानकी तथा कृषि विभाग विशेष कार्ययोजना बनाएं। यहां के किसान सब्जी उत्पादन में रूचि रखते हैं। उन्हें उन्नत सब्जी बीज तथा सब्जी उत्पादन तकनीक की जानकारी दें। जिससे किसान कम लागत में अधिक लाभ देने वाली सब्जियों का उत्पादन कर सकें। इसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा तालाब सुधार कार्य का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि तालाब के क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए 33 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसमें पानी के रिसाव को रोकने के लिए काली मिट्टी से पडलिंग की जाएगी। इसमें पत्थरों से पीचिंग कराई जाएगी। कलेक्टर ने तालाब को गहरा करने के साथ उसमें अधिक पानी के निकास के लिए उचित स्थान पर वेस्ट वियर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण से तालाब में पानी की आवक कम हो गई है। नाले से तालाब को जोडकर इसमें जल भराव की उचित व्यवस्था करें। इसके बाद कलेक्टर ने पंच परमेश्वर योजना से बनाई गई सडक तथा शौचालयों के निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एसडीएम अशोक ओहरी संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। 

दृष्टि पत्र 2018 तैयार कर प्रस्तुत करें-कलेक्टर
 
पन्ना 22 जनवरी 15/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद पन्ना एवं नगर परिषद अजयगढ को निर्देश दिए है कि 31 दिसंबर 2014 की स्थिति में विधान सभा क्षेत्रवार दृष्टि पत्र 2018 तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। इस आशय के निर्देश मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले द्वारा दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि दृष्टि पत्र 2018 विभागवार तीन प्रतियों में तैयार कर सी.डी. सहित विशेष पत्र वाहक से जिला कार्यालय को तत्काल प्रेषित करें। 

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 27 से

पन्ना 22 जनवरी 15/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.क.े मिश्रा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में लगाए गए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण 27 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से अपरांह 4 बजे तक निर्धारित केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिलेभर में 21 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिए गए हैं।                   

स्व-सहायता समूहोें के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान 

panna news
पन्ना 22 जनवरी 15/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में आगामी 22 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। डीपीआईपी परियोजना द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ0 आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना के तहत गठित 2893 स्व-सहायता समूहों एवं 311 ग्राम उत्थान समितियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्व-सहायता समूह परिवारों में शत्-प्रतिषत् मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समूह के सदस्यों से मतदान में भाग लेने के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। उन्हें इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन से मतदान के साथ नोटा की भी जानकारी दी जा रही है।  

सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस में मिलेगा हलुवा-पूरी

पन्ना 22 जनवरी 15/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि सभी शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज के तहत सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुवा एवं लड्डू का बच्चों में वितरण कराएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पूरी स्वच्छता के साथ भोजन तैयार कर विद्यार्थियों में वितरित कराएं। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय राशन कार्डधारी वृद्धजनों एवं माताओं को भी विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल करें। उन्होंने विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रषिक्षण 1 फरवरी से 

chhatarpur map
छतरपुर/22 जनवरी/स्वयं का उद्योग अथवा व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक जिले के युवक-युवतियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण सत्र आगामी  1 फरवरी से प्रारम्भ होकर चार सप्ताह तक चलेगा। प्रषिक्षण के लिये 30 युवाओं का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। जिन आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है, वे प्रषिक्षण के पात्र हैं। प्रषिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा अपना आवेदन पत्र 31 जनवरी तक नौगांव रोड, स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जमा कर सकते हैं। पंजीयन का समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। यह विषेष प्रषिक्षण कार्यक्रम राज्य सरकार के उद्योग विभाग से सम्बद्ध उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदकों की न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। चार सप्ताह के प्रषिक्षण सत्र में स्वयं का उद्योग, व्यवसाय स्थापना से संबंधित जानकारी के साथ ही षासन की औद्योगिक नीतियों एवं परियोजनाओं और बदलते औद्योगिक वातावरण में कौन-कौन से उद्यम स्थापित किये जाने संबंधी जानकारी दी जायेगी। युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 20 हजार से एक करोड़ रूपये तक की औद्योगिक इकाईयों की स्थापना में नियमानुसार अनुदान एवं ब्याज अनुदान दिया जायेगा। उद्यमिता प्रषिक्षण केंद्र, छतरपुर के जिला समन्वयक चैधरी एस ए खान ने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान भारत सरकार की वित्तपोषित योजना पीएमईजीपी सहित षासन की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। योजना के संबंध में अधिक जानकारी महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द,्र नौगांव रोड,़ छतरपुर से प्राप्त की जा सकती है, साथ ही जिला समन्वयक, सेडमैप से सम्पर्क कर प्रषिक्षण हेतु पंजीयन एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अपराधों की समीक्षा बैठक 27 को 

छतरपुर/22 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में 27 जनवरी को सायं साढ़े 5 बजे से जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित, चिन्हित एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली इस बैठक में संबंधितों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।   

इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीनों की एफएलसी 25 एवं 27 को 

छतरपुर/22 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायतों के द्वितीय चरण के निर्वाचन के तहत ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच, प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाइजेषन तथा कैण्डसेट का कार्य किया जाना है। जिसके तहत 25 एवं 27 जनवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे से पुरानी तहसील प्रांगण, छतरपुर में बड़ामलहरा, बारीगढ़ एवं बक्स्वाहा विकासखण्ड के निर्वाचन क्षेत्र के लिये मषीनों की एफएलसी की जायेगी। इसी तरह उक्त तीनों विकासखण्डों हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रथम रेण्डमाइजेषन तथा 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे से द्वितीय रेण्डमाइजेषन किया जायेगा, जबकि पुरानी तहसील परिसर में ही 30 जनवरी को बक्स्वाहा विकासखण्ड के लिये, 31 जनवरी को बारीगढ़ विकासखण्ड के लिये तथा 1 फरवरी को बड़ामलहरा विकासखण्ड के लिये प्रातः साढ़े 10 बजे से कैण्डसेट का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने एफएलसी, रेण्डमाइजेषन तथा कैण्डसेट कार्य के दौरान नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपील जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से की है।    

मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा

छतरपुर/22 जनवरी/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को जिले में मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन महाराजा महाविद्यालय के षताब्दी हाॅल में प्रातः 11 बजे से होगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के मुख्यालयों तथा सभी मतदान केंद्रों पर भी मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 18-19 आयुवर्ग के नवीन मतदाताओं को रंगीन ईपिक कार्ड का वितरण किया जायेगा, साथ ही 1 जनवरी 2015 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं छूटे हुये पात्र मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार एवं डुप्लीकेट ईपिक कार्ड के आवेदन भी लिये जायेंगे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

0
0
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

tikamgarh mapटीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में आगामी गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा।

निर्वाचन कार्य हेतु भवन अहिग्रहित 

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार, त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण एवं तृतीय चरणों के लिये मतदान सामग्री का वितरण, प्राप्ति, मतगणना आदि निर्वाचन कार्य के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये कृषि मंडी उपज मंडी समिति पलेरा, जतारा, टीकमगढ़ एवं खरगापुर प्रांगण स्थित रिक्त वेयर हाउस एवं भवनों को संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों के साथ स्थल निरीक्षण एवं बैठक में चर्चा उपरांत, कार्य की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक होने से एक फरवरी से 28 फरवरी 2015 तक के लिये अधिग्रहित किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय सेवक के साथ उनके पात्र परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जायें
  • कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। जिले मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को उनकी लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व को प्रतिपादित किया जाना है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के समस्त शासकीय विभाग के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाये। इसके साथ ही शासकीय सेवकों से अपने परिवार के पात्र सदस्यो से नाम जुड़वाने के लिये आवदेन प्रपत्र-6 भरवाये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन कार्यरत शासकीय सेवकांे के नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन प्राप्त कर संबंधित तहसीलदार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें।

मतदाता दिवस पर जुड़ेंगे नाम

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि 25 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक समस्त वार्डों के बी.एल.ओ. द्वारा उपस्थित रहकर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायेंगे। यह आयोजन स्थानीय नगरबाग प्रागंण में आयोजित होगा। शेष सभी पात्र मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें।

मतदाता जागरूकता एवं ईवीएम प्रदर्शन जारी 

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। जिला परियोजना प्रबंधक डीपीआईपी डाॅ0 अशोक कुमार खरे ने बताया है कि पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम पचंायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों के आम निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डीपीआईपी टीकमगढ़ द्वारा प्रथम चरण के दो विकास खंडों पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी के 63 ग्रामों में ईवीएम का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण किया जा चुका है। इसी क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत वर्तमान में विकासखंड जतारा एवं पलेरा में स्थित 125 ग्रामो में ईवीएम का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्य 19 जनवरी 2015 से सतत् रूप से किया जा रहा है। ईवीएम के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन के दौरान ग्राम उत्थान समिति के सदस्यों सहित ग्राम के अन्य लोगों के बीच ईवीएम के बटन को दबाते हुये वोट डालने की प्रक्रिया परिचय पत्र की आवश्यकता, वोट डालने की तिथि एवं मतदान के महत्व को समझाया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा पंच एवं सरपंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से तथा जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ईवीएम के द्वारा किया जाना है। इस अभियन के चलते दिगौड़ा, मोहनगढ़, जतारा, पलेरा, बम्हौरीकला एवं लारौन से लगे ग्रामों में डीपीआईपी के सहायोग दल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सतत् रूप से किया जा रहा है।

ई-पंजीयन (संपदा) के सर्वर में मेंटीनेंस जारी

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। जिला पंजीयक टीकमगढ़ श्री वी.पी. रावत ने बताया है कि 15 दिसंबर 2014 से मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय टीकमगढ़ में ई-पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सप्ताह के प्रारंभिक दिनांक 19.1.2015 से सर्वर में मेंटेनंेस कार्य निरंतर चल रहा है। चूंकि मेंटेनेंस कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है अतः 22 जनवरी 2015 से सप्तांहांत 24 जनवरी 2015 तक ई-पंजीयन संबंधी स्लाॅट बुकिंग, इनीसियेशन की कार्यवाही नहीं हो पायेगी।  

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु शपथ 24 जनवरी क¨ दिलाई जायेगी

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालय¨ं अ©र शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में शपथ 24 जनवरी क¨ दिलाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी क¨ शासकीय अवकाश ह¨ने के कारण शपथ दिलाने की कार्रवाई 24 जनवरी क¨ ह¨गी। इस संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 

शासकीय सेवारत भूतपूर्व सैनिक¨ं क¨ 26 जनवरी, पर विशेष आकस्मिक अवकाश 

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2015। राज्य शासन ने शासकीय सेवारत भूतपूर्व सैनिक¨ं क¨ गणतंत्र दिवस समार¨ह में भाग लेने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश, यात्रा एवं दैनिक भत्ता नियमानुसार दिये जाने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने, संचालक सैनिक कल्याण, भ¨पाल क¨ अवगत करवाया है। 

केजरीवाल संयोजक पद से इस्तीफा दें : शांति भूषण

0
0

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए शांति भूषण ने पार्टी संयोजक से इस्तीफा मांगा है. आम आदमी पार्टी के 89 वर्षीय सह संस्थापक शांति भूषण ने कहा, 'केजरीवाल रास्ता भटक गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी बेस्ट च्वाइस हैं.'

भूषण ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल केवल जीतना चाहते हैं, उन्हें पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि आम आदमी पार्टी का विचार केजरीवाल से बड़ा है.'भूषण ने आगे कहा, 'अरविंद ने अपने चारों ओर लोगों का घेरा बना रखा है, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है.'गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी छोड़ने से पहले यही आरोप लगाए थे.

सीनियर भूषण ने यह भी दावा किया कि उनके बेटे और जाने माने वकील 'आप'नेता प्रशांत भूषण भी व्यक्तिगत रूप से उनसे सहमत होंगे. लेकिन चुनाव का समय होने से वह सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. भूषण ने कहा, 'नए संयोजक के चुनाव के लिए दस फरवरी के बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और यह बैठक मैं खुद बुलाऊंगा.'विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता 7 फरवरी को वोट करेगी और 10 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण और अब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े दानदाता ने एक बार फिर किरण बेदी को लेकर अपना मत स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए किरण बेदी सबसे उपयुक्त हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि वह एक बढ़िया सरकार देंगी.'

केजरीवाल पर अपने हमले को आगे बढ़ाते हुए भूषण ने कहा , 'मेरे लिए कांग्रेस के अजय माकन दूसरे नंबर आते हैं. लेकिन बिना भ्रष्टाचार के कांग्रेस की कल्पना मुश्किल है.'केजरीवाल के लिए भूषण के पास केवल सहानूभूति है. आगे कहते हैं, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल के पास बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड है, मुख्यमंत्री के रूप में उन पर भरोसा किया जा सकता है.'इससे पहले केजरीवाल ने भूषण के बयान को खारिज कर दिया. 'आप'नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.

क्या भूषण को चुनाव के दौरान इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए था? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'उन्हें इस बारे में बताया जाना चाहिए था, मैं यही कह सकता हूं कि मैं उनके सामने तथ्य रखूंगा, ताकि चीजें स्पष्ट हों.'दूसरी ओर किरण बेदी ने शांति भूषण के बयान का स्वागत किया. बेदी ने कहा, 'अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.'बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'वे उस टीम का हिस्सा थे और इस तरह के विचार बीजेपी की सोच को मजबूत बनाते हैं.'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जब सारी पार्टियों पूरा जोर लगाए हुए हैं. शांति भूषण के बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी, जिस पर आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. योगेन्द्र यादव ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा कि शांति भूषण कैसे किरण बेदी के बीजेपी ज्वाइन करने के फैसले को जायज ठहरा सकते हैं, जिसे सांप्रदायिक पार्टी कहते हैं.'

योगेन्द्र यादव ने आगे जोड़ा, 'वे हमारे वरिष्ठ सहयोगी हैं और पार्टी में उनका कद पिता सामान है. यह उनका कर्तव्य है कि बच्चों के साथ लड़ने से बचा जाए.'इसके अलावा सीनियर भूषण के बेटे प्रशांत भूषण ने भी अपने पिता के बयान से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं.'



 

ओबामा के भारत दौरे पर आतंकी साजिश की फिराक में

0
0

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाक सेना ने 110 स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज को लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की मदद के लिए तैनात कर दिया है. लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ये आतंकी देश में घुसपैठ की फिराक में हैं. खुफिया जानकारी के बाद सेना और बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है.

खबर है कि लश्कर, जैश और हिजबुल के 70 से 100 आतंकियों को 4 से 5 समूहों में जीरोलाइन के पास देखा गया है. आतंकियों की ये हरकत सियालकोट और शकरगढ़ में देखी गई है. जिनमें मशरूर बड़ा भाई, अबियाल डोगरा, सुखो चक और चक अमरू के अलावा सांबा सेक्टर के पास सुखमा, डरमान, धंदर समेत रामगढ़ सेक्टर, पुरा सेक्टर और पर्गवाल सेक्टर के पास कई हिस्से शामिल हैं.

पाकिस्तानी सेना के एसएसजी कमांडोज आम तौर पर आतंकियों की मदद करने का काम करते हैं. सेना के सूत्रों के बताया कि कारगिल घुसपैठ में भी इन्हीं एसएसजी कमांडोज की भूमिका थी, वहीं 31 दिसंबर 2014 को हुई घुसपैठ के पीछे भी इसी एसएसजी ब्रिगेड का हाथ था. एसएसजी के इन कमांडोज को ब्लैक स्टॉर्क्स या फिर मैरून बेरेट्स भी कहा जाता है. आम तौर पर ऐसे दस्तों को बॉर्डर पर तैनात नहीं किया जाता है.

खुफिया सूत्रों से आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, पाक सेना की मदद से आतंकी संगठन देश में आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. आतंकियों के निशाने पर बड़े मंदिर या भीड़भाड़ वाली जगह हो सकती हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावरों के दस्ते भारत में भेजने की तैयारी है. लश्कर, जैश और हिजबुल भारत के चार राज्यों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इन राज्यों में ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में ऐसी जगहों को निशाना बनाया जा सकता है, जहां तबाही सबसे ज्यादा हो. आतंकी संगठनों के मंसूबे ओबामा दौरे के दौरान 28 जनवरी से पहले आतंकी हमलों को अंजाम देने के हैं.

आईबी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर आतंकियों के निशाने पर है. यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु भगवान सिद्धि विनायक की पूजा के लिए इकट्ठे होते हैं. मुंबई में हमलों को अंजाम देने के लिए अब्दुल्ला अल अंसारी के साथ नासिर अली, जाबेद इकबाल, मोबिद जेमान और शमशेर नाम के आतंकियों को तैनात किया गया है. ये सभी आतंकी 25 साल से कम उम्र के हैं.

ओडिशा में आतंकी हमलों की खुफिया इनपुट के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पूरे राज्य की सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. ओडिशा पुलिस ने भीड़भाड़ वाली तमाम जगहों को संवेदनशील मानकर चौकसी बढ़ा दी है और कुछ संवेदनशील जिलों पर खास ध्यान रखा जा रहा है.

शुक्रवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है, वहीं आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पास 300 किलोमीटर के दायरे में हवाई उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि, ये पाबंदी एयरफोर्स, बीएसएस और एआरसी पर लागू नहीं होगी. राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को भी इसमें छूट दी गई है. निजी एयरलाइंस के विमानों की उड़ानों पर इस दौरान पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

भारत इस बार हवा में सुरक्षा का सबसे आधुनिक मॉडल इस्तेमाल कर रहा है. एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम की मदद से ओबामा के भारत दौरे के दौरान कोई फाइटर या क्रूज मिसाइल की जानकारी भी 400 किलोमीटर दूर से ही मिल जाएगी. भारतीय विदेश विभाग ने अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति 25 जनवरी की सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.

पाकिस्तान सरकार की ओर से बैन लगाए जाने के बाद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने सफाई पेश की है. जमात-उद-दावा का कहना है कि पाक विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दबाव में आकर उसे बदनाम करने वाले बयान दिए हैं, जबकि उसका संगठन पाकिस्तान में केवल समाजसेवा के काम में लगा हुआ है. पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के तमाम खाते बंद कर दिए हैं और उस पर पाबंदी लगा दी है, क्योंकि इस संगठन पर अमेरिकी सेंक्शन कमेटी ने पाबंदी लगाई हुई है.

दिल्ली पहुंचने के बाद 25 जनवरी को बराक ओबामा का सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत होगा. इसके बाद वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे. इसके बाद हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोपहर में पीएम मोदी ओबामा को लंच पार्टी देंगे तो शाम को डिनर पर उनकी मुलाकात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से होगी.

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को ओबामा राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन जाएंगे. 26 जनवरी को ही ओबामा कारोबारियों से मुलाकात भी करेंगे. 27 जनवरी को ओबामा चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह प्रेम की निशानी माने जाने वाले ताज महल को देखने पत्नी मिशेल के साथ आगरा जाएंगे. दौरे के आखि‍री दिन 27 जनवरी को मोदी-ओबामा की जोड़ी एक बार फिर साथ होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बराक ओबामा के साथ मिलकर रेडियो पर अपनी 'मन की बात'करेंगे.



 

बीमा संशोधन विधेयक पारित कराने के लिए संयुक्त सत्र बुला सकते हैं जेटली

0
0

दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने, कराधान ढांचे की विश्वसनीयता बहाल करने तथा जरूरत पड़ने पर बीमा संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाने के संकेत दिये। अपने पहले पूर्ण बजट को पेश करने की तैयारी में लगे वित्त मंत्री जेटली ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सामने अपनी राजकोषीय योजना की एक रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाएगा बल्कि उसे तर्कसंगत बनाया जाएगा ताकि सरकारी खर्चों में कमी की जा सके।

दावोस पहुंचने के दूसरे दिन एक के बाद एक दो कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए जेटली ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने सरकार के समक्ष आ रही चुनौतियों का जिक्र किया तथा देश में कारोबार में सुगमता की जरूरत भी बताई। उन्होंने अमेरिका व रूस के साथ भारत के रिश्तों पर भी बात की। जेटली ने कहा, जहां तक सब्सिडी में सुधार का सवाल है तो पहला सुधार इसी माह से शुरू हो चुका है। पहली जनवरी से रसोईं गैस पर सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में डाली जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘अगले चरण में हमें उन परिवारों को निकालना है जो इसके पात्र नहीं हैं। जिन इलाकों में बिजली नहीं है वहां मिट्टी के तेल का इस्तेमाल ईंधन व रोशनी दोनों काम में होता है। पर कई क्षेत्रों में केरोसिन का दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे में सब्सिडी सुधार का अगला क्षेत्र जो हमें देखना है वह केरोसिन है।’

वित्त मंत्री जेटली सीआईआई व बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट बैठक तथा डब्ल्यूईएफ में भारत से संबंधित एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भारत जैसे देश में, जहां एक-तिहाई आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है, सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है और न ही वांछनीय। लेकिन हमें सब्सिडी को सुसंगत बनाना होगा।’

सरकार के समक्ष कई अध्यादेशों को कानून में बदलने के लिए काफी कम समय बचा है। जेटली ने उम्मीद जताई कि बीमा विधेयक राज्यसभा में पारित हो जाएगा, क्योंकि कांग्रेस भी इसके पक्ष में है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है और इसमें छह माह से अधिक का विलंब होता है तो हम संसद का संयुक्त सत्र बुलाएंगे जहां हमारे पास बहुमत है।

जेटली ने कहा कि ऐसा भी कानून है जिसमें यदि कोई अध्यादेश के दौरान निवेश करता है, तो उसमें परिवर्तन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘ऐसे में हम चाहते हैं कि निवेशक सीधे आएं। जो 31 मार्च से पहले आएंगे उन्हें स्थायी प्रवेश मिलेगा।’ पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के पिछली तारीख से कर के विवादास्पद फैसले की ओर इशारा करते हुए जेटली ने कहा कि एक प्रमुख चुनौती भारतीय कराधान ढांचे पर विश्वसनीयता फिर कायम करने की है।

वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऊंची कर दरों के खिलाफ हैं। ‘हम ऊंची कर वाली सरकार नहीं हैं। हम उपभोक्ता के हाथ में अधिक पैसा रखने में विश्वास करते हैं, जिससे वे अधिक खर्च कर सकें।’ इस सवाल कि क्या विनिर्माण को प्रोत्साहन के लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) कम किया जाएगा या समाप्त किया जाएगा, जेटली ने कहा कि वह ऐसा तब तक नहीं कर सकते जब तक कि विनिर्माण में तेजी नहीं आती या उन्हें अधिक राजस्व नहीं मिलता। जेटली ने कहा कि सरकार के पास अगले दो वित्त वर्षों में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत पर लाने की रूपरेखा है। इस साल का लक्ष्य 4.1 प्रतिशत का है।

भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में जेटली ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते पिछले करीब डेढ़ दशक से स्थिर हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछली राजग सरकार के अमेरिका के साथ बेहतरीन संबंध थे। संप्रग सरकार ने भी इसे आगे बढ़ाया। हम सहयोग के क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और मतभेदों को कम कर रहे हैं।’ भारत के रूस के साथ संबंधों पर वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देश हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं।

जेटली ने जोर देकर कहा कि अलग-अलग देशों के साथ दोस्ती में कोई विरोधाभास नहीं है। ‘रूस महत्वपूर्ण समय में हमारे साथ खड़ा रहा। कभी हम अपनी रक्षा जरूरतों के लिए काफी हद तक रूस पर निर्भर थे।’ वित्त मंत्री कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कदम उठा रही है। नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ‘भ्रष्टाचार’ शब्द का दबी जुबान से भी जिक्र नहीं हुआ है। जेटली ने कहा कि भ्रष्टाचार से न केवल व्यापार करने की लागत बढ़ती है, बल्कि इससे देश का भरोसा कम होता है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं सार्वजनिक तौर पर कह चुका हूं कि मै गरीबों व कारोबार का समर्थक हूं। मुझे दोनों के बीच विरोधाभास नहीं दिखाई देता।’ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार बताते हुए वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बारे में विधेयक संसद के आगामी सत्र में पारित हो जाएगा। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकाज के संचालन में एक नया रवैया लेकर आए हैं। मंत्रियों के चयन में भी उन्होंने ऐसा ही किया है।

जम्मू कश्मीर में जल्द अच्छी सरकार बनने जा रही है : राम माधव

0
0

भाजपा ने विश्वास जताया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही सरकार का गठन होगा और इसके लिए ‘बहुत ठोस और सकारात्मक प्रयास’ किए जा रहे हैं। पार्टी के महासचिव राम माधव ने यह संकेत भी दिया कि मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीडीपी के साथ सरकार गठन को लेकर चल रही बातचीत में प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है अस्थिरता के लिए नहीं।

उल्लेखनीय है कि 87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को आ गए थे और खंडित जनादेश में पीडीपी को 28 और भाजपा को 25 सीट मिली हैं। इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीट प्राप्त हुई हैं। सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 44 सीट का होना जरूरी है।

माधव ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में हम शीघ्र ही एक अच्छी सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने एक पत्रिका के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान यह बाते कहीं। यह पूछे जाने पर कि चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी पीडीपी क्या इसमें साथ है, उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘राज्य में एक अच्छी सरकार बनाने के लिए बहुत ठोस और सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।’

इस सवाल पर कि क्या सहयोगी दलों के साथ बातचीत प्रगति पर है, उन्होंने कहा, ‘जी हां, निश्चित ही।’ जम्मू कश्मीर चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रभारी रहे माधव ने कहा कि संभावित सहयोगी दलों से आगे की बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में शामिल रहने का जनादेश है। वह इन प्रश्नों के सीधे उत्तर को हालांकि टाल गए कि गठबंधन में उनकी पार्टी सीनियर पार्टनर होगी या जूनियर। उन्होंने कहा बातचीत में आप शर्ते नहीं लगा सकते।

सोनिया, मनमोहन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे

0
0

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह आईटीसी मौर्य होटल में ओबामा से मिलेंगे. मुलाकात सोमवार अपराह्न् दो व चार बजे के बीच होने की संभावना है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ होंगे या नहीं.

ओबामा नवंबर, 2010 में भारत दौरे पर आए थे, उस वक्त मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. ओबामा ने सिंह को एक 'अच्छा मित्र'बताया था.

ओबामा ने साल 2010 में टोरंटो में द्विपक्षीय बैठक से पूर्व कहा था, "मैं आपको बता सकता हूं कि यहां जी-20 में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते हैं तो लोग सुनते हैं, विशेषकर आर्थिक मुद्दों पर उनकी गहरी समझ की वजह से." ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत दौरे पर आएंगे. वे 25 जनवरी को दिल्ली आएंगे.

इरोम शर्मिला एक बार फिर रिहा की गईं

0
0

एक स्थानीय अदालत ने आज मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला के खिलाफ लगाए गए खुदकुशी की कोशिश के आरोप खारिज कर दिए और उन्हें हिरासत से तुरंत रिहा करने के आदेश दिए. 42 साल की शर्मिला पिछले 14 साल से बेमियादी अनशन पर हैं. उनकी मांग रही है कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को हटाया जाए. खुदकुशी की कोशिश के आरोप में शर्मिला आईपीसी की धारा 309 के तहत हिरासत में रही हैं.

न्यायिक मजिस्ट्रेट (इंफाल पश्चिम) विज़डम केमोडांग ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात का कोई सबूत देने में नाकाम रहा है कि वह खुदकुशी की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने यह आदेश भी दिया कि शर्मिला को मामले से आरोप-मुक्त किया जाता है. इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक झलजीत ने बताया कि अदालत के आदेशों के मुताबिक उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. अफ्सपा हटाने की मांग करते हुए शर्मिला ने नवंबर 2000 से ही कुछ भी खाने-पीने से इनकार कर दिया था.

शाम के समय अपनी रिहाई के बाद शर्मिला स्थानीय बाजार में एक शेड के अंदर फिर अनशन पर बैठ गईं. बीते साल 19 अगस्त को मणिपुर की एक अन्य अदालत ने शर्मिला को रिहा करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि उनकी भूख हड़ताल ‘कानूनी तौर-तरीकों के जरिए एक राजनीतिक मांग’ है. बहरहाल, शर्मिला को खुदकुशी की कोशिश के आरोप में तीन दिन बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया था.
शर्मिला को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के एक विशेष वार्ड में रखा गया था जो उनके लिए जेल का काम करता है. जीवित रखने के लिए उन्हें नाक के जरिए तरल पदार्थ का सेवन जबरन कराया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शर्मिला को फिर से गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. पिछले महीने केंद्र सरकार ने कहा था कि उन्होंने आईपीसी की धारा 309 खत्म करने का फैसला किया है. इस धारा के तहत खुदकुशी की कोशिश के जुर्म में एक साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

आतंकी गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले की तैयारी में

0
0

आतंकी गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक भारत-पाक सीमा पर आतंकियों के चार से पांच ग्रुप जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं।

खुफिया एजेंसियों ने आगाह करते हुए कहा है कि आतंकी गणतंत्र दिवस पर जम्मू और कठुआ में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के चार से पांच आतंकी ग्रुप घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

ये आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लगातार संपर्क में हैं। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बातचीत रिकॉर्ड की है, जिससे इसका पता चला है। इस बातचीत में आईएसआई के कर्नल मसूद खान का भी जिक्र आता है।

इस बीच पाकिस्तान की ओर से जम्मू में सीजफायर का उल्लंघन करके लगातार फायरिंग की जा रही है। शुक्रवार को सांबा सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग की गई। इसे आतंकियों को कवर फायर देने के तौर पर देखा जा रहा है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images