Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 4-5 रैलियों को संबोधित करेंगे

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चार-पांच चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि मोदी कार्यक्रमों में बहुत व्यस्त है। लेकिन हमने उनसे समय मांगा है और वो दिल्ली में चार से पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

दिल्ली में होने वाली जनसभाएं 29 जनवरी से चार फरवरी के बीच होगी। उपाध्याय ने बताया कि इन रैलियों का समय और स्थान अभी तय नहीं किया गया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी 26 जनवरी के बाद अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि यह 27 या 28 जनवरी को जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सात फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना दस फरवरी को होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव को बेहद अहम मानकर चल रही है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और कई अन्य वरिष्ठ नेता राजधानी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं उपाध्याय ने बताया कि पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी सभी 70 सीटों के लिए रोड शो करेंगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी)

$
0
0
वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
  • कार्यक्रम की मिनिट टू मिनिट जानकारी

vidisha map
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले समारोह कार्यक्रम की मिनिट टू मिनिट जानकारी इस प्रकार से है। प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मध्यप्रदेश गान, प्रातः 9.30 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.40 बजे झांकियों का प्रदर्शन, प्रातः 10 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और प्रातः 10.40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

शुष्क दिवस के आदेश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 26 जनवरी 2015 सोमवार (गणतंत्र दिवस) को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आबकारी अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। जारी आदेश का तामीली वृृत्त से संबंधित लायसेंसो में कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। 

रोशनी के निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 को

प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है इस वर्ष उक्त कार्यक्रम एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सेमीनार हाल में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम मंें नवीन मतदाताओं को पहचान पत्रो का वितरण किया जाएगा एवं छूटे हुए पात्र मतदाता प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नाम निरसन हेतु प्रारूप-7 में संशोधन हेतु प्रारूप-8 प्रस्तुत कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को लोकतंत्र संबंधी शपथ भी दिलाई जायेगी।

उपस्थित होने के निर्देश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सर्पदंश के तहसीलो में लंबित प्रकरणो में पीडि़तो के लिए नियमानुसार आर्थिक सहायता जारी कर दी है। संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार को उन्होंने निर्देश दिए है कि मृतकों के निकटतम परिजनों को राशि प्रदाय की कार्यवाही क्रियान्वित कर कि गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिले की तीन तहसील कुरवाई, सिरोंज और लटेरी के लिए क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की राशि जारी की गई है।

कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 स्थगित

विदिशा: 45 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2015 से 01 फरवरी 2015 तक उत्कृष्ठ विद्यालय के खेल मैदान पर किया जा रहा था । क्लव के सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह ने बताया कि बारिष अधिक होने के कारण प्रतियोगिता आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है । प्रतियोगिता प्रारंभ की तिथि से बाद में अवगत कराया जावेगा ।

हिमाचल की विस्तृत खबर (23 जनवरी)

$
0
0
हिमाचल सरकार का 4800 करोड़ वार्षिक योजना का प्रस्ताव
  • प्राथमिकताएं तय करने के लिये मुख्यमंत्री की विधायकों से बैठक

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिये 4800 करोड़ रूपये की वार्षिक योजना का प्रस्ताव किया है, जो पिछली वार्षिक योजना से 400 करोड़ रूपये अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिये नाबार्ड के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति सुविधा की सीमा को 500 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 765 करोड़ रूपये किया है ताकि विधायकों की प्राथमिकताओं को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री आज यहां वर्ष 2015-16 की वार्षिक योजना के लिये प्राथमिकताओं को अन्तिम रूप देने के लिये पहले चरण में छ: जिलों के विधायकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मण्डी और बिलासपुर जिलों के विधायकों ने भाग लिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने विधायकों की वित्तीय प्राथमिकताओं को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सीआरएफ, विश्व बैंक, एनआरडीडब्ल्यूपी इत्यादि के अन्तर्गत लेने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत धनराशि की अनुपलब्धता पर इसे नाबार्ड के अन्तर्गत प्राप्त किया जाएगा। बैठक में केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। पिछले एक वर्ष के दौरान विधायकों की प्राथमिकताओं की 250 से अधिक विकासात्मक परियोजनाओं को केन्द्र सरकार की विभिन्न अनुदान आधारित योजनाओं के तहत स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड को विकास कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंपने के लिये निधि सीमा को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये सालाना 8 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 12.50 करोड़ रूपये करने की घोषणा की। इस तरह वित्त वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक संचित निधि वर्तमान के 32 करोड़ रूपये से बढक़र 50 करोड़ रूपये हो जाऐगी। उन्होंने सभी सचिवों और विभागाध्यक्षों को जन-प्रतिनिधियों की शिकायतों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के अतिरिक्त उनके सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश का समान व सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार राज्य के तीव्र, संतुलित और समुचित विकास के लिये प्रतिबद्ध है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ, जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव के समान विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को औद्योगिक इकाईयों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हें सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में रोजग़ार  के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। प्रदेश सरकार इस दिशा में प्रभावी प्रयास कर रही है तथा हिमाचल प्रदेश को निवेशकों व उद्यमियों के लिये पसन्दीदा स्थल बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। वीरभद्र सिंह ने सडक़ों की स्थिति में सुधार और तीव्रता से कार्य करने पर बल दिया और कहा कि प्रदेश में विशेषकर दूर-दराज के क्षेत्रों में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, विद्युत तथा लोक निमार्ण विभागों के कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरे प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही सभी जलापूर्ति योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी और इसके लिये सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित बनाई जाएगी।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में सडक़ों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझाव विकासात्मक योजनाएं बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक अपने कार्य करवाने के लिए उनके कार्यालय और संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं।सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल व श्री विनय कुमार तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफिर ने भी बैठक के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकान्त बाल्दी ने कार्यवाही का संचालन किया। मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभिन्न विभागों के मुखिया और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री करेंगे प्रदेशवासियों को सम्बोधित

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 45वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण दूरदर्शन केन्द्र शिमला से 24 जनवरी 2015 को सांय पौने सात बजे होगा। आकाशवाणी शिमला मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण 24 जनवरी, 2015 को सांय 8 बजे एफएम शिमला से करेगा। एफएम हमीरपुर तथा एफएम धर्मशाला भी 8 बजे ही संदेश का प्रसारण करेंगे।

पिन वासियों की वनमंत्री से भेंट

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से आज यहां वूल फैडरेशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पिति जिले के पिनवैली क्षेत्र की सगनम और कुगरी पंचायत के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की और उन्हें पिनघाटी के लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमण्डल ने मंत्री को काजा-सगनम-शिमला सडक़ में आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए कहा कि पिनवासी इस सडक़ की मांग बहुत पहले से कर रहे हैं, क्योंकि इस सडक़ के बनने से काज़ा से शिमला की दूरी करीब 90 किलोमीटर कम हो जाएगी। वनमंत्री ने पिनवासियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिय कृतसंकल्प है, और जनजातीय लोगों के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।इस अवसर पर लाहौल-स्पिति के आरटीए सदस्य श्री सुरेश ठाकुर भी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री तिब्बती चिकित्सा एवं एस्ट्रो. संस्थान के वर्षगांठ समारोह में मुख्यातिथि होंगे

himachal news
शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर से आज यहां मेन-सी-खंग (महामहिम दलाई लामा तिब्बती चिकित्सा एवं एस्ट्रो. संस्थान), धर्मशाला के प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान के निदेशक श्री टशी छेरिंग फुरी के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने स्वास्थ्य मंत्री से संस्थान के 22 मार्च को धर्मशाला में आयोजित होने वाले 54वें स्थापना वर्षगांठ समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पधारने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमण्डल ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया कि 22 मार्च को यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे आरंभ होगा तथा इस दौरान पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने श्री ठाकुर से संस्थान के संग्रहालय, फार्मेसी इत्यादि का अवलोकन करने का भी आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल ने स्वास्थ्य मंत्री से तिब्बती प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिये आग्रह किया।कौल सिंह ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए संस्थान की स्थापना वर्षगांठ के समारोह में उपस्थित रहने की सहमति दी और तिब्बती चिकित्सा पद्धति के संवद्र्धन व संरक्षण का आश्वासन दिया।

धूमल की सम्पत्ति की  जांच की घोशणा का स्वागत

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेष कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सम्पत्ति की  जांच की घोशणा का स्वागत करते हुए कहा है कि आज जब भाजपा के षासनकाल के काले कारनामों की जांच अंतिम चरण में है तो भाजपा के नेताओं की हालत खसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भाजपा नेताओं की छटपटाहट स्वभाविक ही है क्योंकि इनके असली चेहरे अब लोगों के सामने उजागर होने लगे हैं। प्रदेष के लोग जानते हैं कि अपने आपको एक गरीब किसान का बेटा बताने वाले धूमल आज कितनी सम्पत्ति के मालिक बन गए हैं। कांग्रेस नेता डा. सुभाश मंगलेट, केवल सिंह पठानिया, अतुल षर्मा, हरदीप सिंह बावा, रमेष ठाकुर, महेन्द्र सतान, रमेष चौहान, विवेक कुमार और देवेंद्र श्याम ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि सत्ता में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने षीर्श अधिकारियों से नियमों को ताक पर रख कर जो गलत कार्य करवाये हैं, आज उन सबके खुलासे हो रहे हैं। इन नेताओं ने कहा है कि भाजपा के षासनकाल में भ्रश्टाचार की जो ठेकेदारी षुरू हुई थी और अपने कुछ खास चेहतों को नियमों को ताक पर रख कर उस समय उन्हें जो लाभ पहुंचाये गए, उन सबका पाई-पाई हिसाब लिया जाना चाहिए। इन नेताओं ने कहा कि धूमल षासनकाल में प्रदेष के लोगों के हितों से खिलवाड़ कर बाहरी राज्यों विषेशकर पंजाब के कुछ अपने चेहतों को लाभ पहुंचाया गया। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक धूमल और उनका परिवार आज सत्ता से बाहर प्रदेष के लोगों के हितैशी होने का झूठा ढांगे रच रहे हैं। धूमल न तो पहले कभी प्रदेष हितैशी थी और न आगे हो सकते क्योंकि उनका सारा व्यापारिक कारोबार पंजाब के जालन्धर में ही है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि भाजपा के काले कारनामों का सारा चि_ा जल्द खोला जाए और इन्हें इसकी सजा दी जाए। 

राज्यपाल से हि.प्र. विश्वविद्यालय के कुलपति की भेंट

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह से आज यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी ने भेंट की। उन्होंने सम्मान-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्यपाल का अभिनन्दन किया। प्रति कुलपति प्रो. आर.एस. चौहान, अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. टी.सी. भल्ला तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षाविद इस अवसर पर उपस्थित थे।

शिमला आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की बैठक

शिमला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने शिमला मे बैठक की। जिसमे कि शिमला के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया। संगठन के प्रधान धीरज ने आउटसोर्स कर्मचारियों को सम्बोधित किया जिसमे उन्होने कहा कि 21 जनवरी 2015 को एक प्रैस कॉन्फ्रेंस मे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री एस॰ एस॰ जोगटा जी  ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को विभिन्न विभागो मे रिक्त पड़े 50 हजार के करीब पदों पर नियमित रखा जाए। धीरज ने कहा की जोगटा जी ने 27 जनवरी को होने वाली जे॰ सी॰ सी॰ की मीटिंग के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो को प्रमुखता से रखने की बात कही है जिसके लिए सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने जोगटा जी का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद की है कि जे॰ सी॰ सी॰ की बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के पक्ष मे निर्णय लिया जाएगा। शिमला आउटसोर्स की इस बैठक मे विभिन्न विभागोए बोर्डो तथा निगमो के आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमे मुख्यतरू प्रधान धीरज और विनोद वर्माए हेमंत शर्माए ललित वर्माए किरन ठाकुरए परवेशए तृप्ताए विनोद शर्माए रिचा वर्माए जितेंदर वर्माए हरिंदरए अमित झींगटाए यमनए दिनेशए अनिल कुमारए रेशमाए अंशुंज चौहानए अंशु पटियालए सुष्मिताए आरतीए नरेंदरए सुरेशए अशोकए राहुलए हेमलताए महेंदरए दिनेशी विलियम  इत्यादि उपस्थित रहे।   

बागवानों की आर्थिकी में रंग भरेगी अब कॉफी
  • ऽ    कॉफी जो बदलेगी हिमाचल की तस्वीर

himachal news
धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  विश्व मानचित्र पर पर्यटन और चाय की पैदावार के लिए विख्यात कांगड़ा घाटी का नाम शीघ्र ही ‘‘कॉफी नगरी‘‘ से विख्यात होगा। जिला के 25 से भी अधिक बागवान इस सपने का साकार करने के लिए कृषि विभाग के सहयोग से हिमाचल की तस्वीर को बदलने के लिए अपनी मेहनत और पसीने से रंग भरने की कवायद में जुटे है। इन्हीं बागवानों में शमिल है कांगड़ा के चैतडू गांव की 46 वर्षीय ललिता देवी तथा 67 वर्षीय उनके ज्येष्ठ सुरेन्द्र कुमार बागवान जो अपनी दो एकड़ भूमि पर पांच सौ से भी अधिक कॉफी के पौधों को उगाकर नई ईवारत रचने की तैयारी में है। यूॅ तो पांच भाईयों का यह कृषक -बागवान संयुक्त परिवार वर्षों से परम्परागत खेती करके अपना जीवन यापन कर रहा है। कृषि विभाग के प्रोत्साहन, परामर्श  और कॉफी के व्यवसाय के उज्जवल भविष्य का इन पर इतना प्रभावी असर है कि वकालत की शिक्षा ग्रहण कर रहे इनके ज्येष्ठ पुत्र चंदन ने भी कॉफी के पौधों के रख-रखाव में रूचि लेना आरम्भ कर दिया है। यद्वपि प्रदेश में इस समय कांगड़ा जिला के अतिरिक्त मंडी में दो हैैक्टेयर भूमि पर 25 बागवान ऊना में एक हैक्टेयर भूमि पर 23 और बिलासपुर में तीन हैक्टेयर भूमि पर 39 बागवान कॉफी की खेती से अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने में परिश्रम कर रहे हैं। तथापि अन्य बागवानों की रूचि में भी इस दिशा की ओर निरतंर इजाफा हो रहा है।  विशेषज्ञों का मत है कि हिमाचल की ढलानदार भूमि व जलवायु कॉफी की खेती के लिए अन्य पहाड़ी राज्यों की अपेक्षा अधिक उपयोगी है। ज्यादा से ज्यादा बागवानों का रूझान इसके उत्पादन की ओर होने से यह न केवल उनकी आर्थिकी में आधारभूत वृद्वि ही करेगी अपितु प्रदेश का नाम उत्तम किस्म की कॉफी के उत्पादन करने वाले प्रदेश में भी शमिल हो जायेगा। मौजूदा समय में प्रदेश मेें 2310 हैक्टेयर भूमि पर चाय की खेती की जा रही है। गत वर्ष नौ लाख 17 किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ जिसे क्षेत्रफल के अनुपात मेें कोई बड़ा आंकड़ा नहीं माना जा सकता। श्रमिकों की किल्लत और व्यवसायिक स्पर्धा तथा उत्पादन के घटते स्तर को देखते हुये चाय बागवानों के मालिकों की मुनाफे की राशि का भी हम प्रदेश की आर्थिकी में कोई विशेष योगदान मानकर नहीं चल सकते।जबकि कॉफी की खेती अगर इतनी ही भूमि पर रोपित की जाये तो बागवानों के लभाशं में कई गुणा अधिक बढ़ोतरी सम्भव होगी। कॉफी का पौधा बहुवर्षीय झाड़ीनूमा होता है। कांट-छांट कर इसकी ऊंचाई तीन से 5-6 फिट तक रखी जाती है। भारत में कॉफिया अरैबिका और कॉफिया रोबेस्टा दो प्रमुख प्रजातियों की ही खेती की जाती है। प्रदेश में इस समय दोनों किस्मों की खेती की जा रही है। कॉफी का पौधा पौधशाला मेें तैयार किया जाता है। प्रदेश में मार्च माह में इसकी बिजाई करने की संतुति की जाती है। आमुमन कॉफी का बीज 45 से 50 दिनों मेें अंकुरित होता है तकनीकी दृष्टि से अत्यंत  परिश्रम से तैयार करके इसके पौधे पर न्यूतंम लागत चार सौ से पांच सौ रूपये तक पड़ती है।लेकिन हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग द्वारा बागवानों को अरैंबिका के दो सौ तथा रोबेस्टा के 150 पौधे पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे है तथा पौधा रोपण के लिए श्रमिकों का आधा खर्चा भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाता है। कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर कॉफी के पौधों की देखभाल और कॉफी के नाषीकीट ‘‘वाईट स्टेम बोरर‘‘ (सफेद तना बेधक) से बचाव व औष्धियों बारे बागवानों को उनके बगीचों में जाकर जानकारियां उपलब्ध करवाने का प्रतिफल है कि पौधों की मृत्यु दर शुन्य है। कॉफी के पौधे के लिए मुख्यता ढ़लानदार एवं छायादार भूमि की आवश्यकता रहती है। बड़े पौधें के नीचे इन्हें आसानी से रोपित किया जा सकता है। बीज के अंकुरित होने के पश्चात् यह पौधा पांच से आठ वर्ष में तैयार किया जाता है। अटैबिका प्रजाति की चद्रगिरी किस्म का औसतन वार्षिक उत्पादन 1200 किलोग्राम से दो क्ंिवटल प्रति हैक्टेयर तक रहता है, जबकि अन्य किस्मों में यह एक क्ंिवटल से 15 सौ किलोग्राम प्रति हैक्टेयर तक होता है। इस उत्पादन के लिए किसानों बागवानों को बाजार तलाशनें की भी आवश्यकता नहीं होगी घर -द्वार पर बड़ी- बड़ी कम्पनियां कॉफी की खरीद करने को तैयार बैठी है। इसकी कोई शकां नहीं कि अगर प्रदेश के किसान बागवान अपनी परम्परागत खेती और बागवानी के साथ कॉफी की खेती को भी अपनाये तो उनके लिए  समृद्वि के द्वार स्वता ही खुल जाएंगे।  

ई.एम.ई. से सेवा निवृत भूतपूर्व सैनिकों की डीएससी में भर्ती

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    भर्ती निदेशक,सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर ने जानकारी दी है कि ई.एम.ई. से सेवा निवृत हुए भूतपूर्व सैनिकों की डीएसी के लिये मुख्यालय 1 ई.एम.ई  सैंटर में 28 जनवरी को भर्ती की जाएगी। उन्होंने डी.एस.सी में भर्ती होने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आग्रह किया है वे 27 जनवरी को हैड आफिस 1 ई.एम.ई  में पूर्ण दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को अपने संबन्धित जिला के एस.पी. (पुलिस अधीक्षक) से चरित्र प्रमाण-पत्र जिसमें कार्यालय की राऊंड स्टैम्प सहित हस्ताक्षर किये हो और नाम और पद भी अंकित होना चाहिए को साथ ले जाएं । इसके अतिरिक्त डिस्चार्ज बुक, सिविर शिक्षा प्रमाण-पत्र/ मार्क सीट, इन्सोयरेंस कवर सर्टीफि केट यदि एजीआईएफ के तहत कवर हो और 14 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफस साथ लेजना सुनिश्चित करें।

परिवार नियोजन शिविरों का लाभ उठाएं  : सीएमओ डॉ कटवाल

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह फरवरी के दौरान जिला में किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे।  जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत परिवार नियोजन शिविर सीएचसी भोटा में 10 फरवरी को, पीएचसी भोटा में 26 फरवरी को , पीएचसी बिझड़ी में 21 फरवरी को , पीएचसी बड़ाग्रां में 3 फरवरी को आयोजित होगा तथा स्वास्थ्य खण्ड नादौन  के तहत सीएचसी नादौन में  7 और 18 फरवरी को, स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी  के तहत सामुदायिक अस्पताल टौणी देवी में 2 और 26 फरवरी को तथा पीएचसी ऊहल में 2 फरवरी को आयोजित होंगे। स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में 5 फरवरी को, पीएचसी जंगलबैरी में 20 फरवरी  को, स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत सीएचसी गलोड़ में 7 फरवरी को, पीएचसी नाल्टी में 6 फरवरी को तथा पीएचसी कांगू में 18 फरवरी को , स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में 9 फरवरी को, पीएचसी जाहू में 17 फरवरी को, पीएचसी महल में 21 फरवरी को तथा पीएचसी भरेड़ी में 13 फरवरी को, स्वास्थ्य खण्ड हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में 6 और 20 फरवरी को परिवार नियोजन शिविर आयोजित किए जाएंगे ।

जीएस बाली फहरायेगें धर्मशाला राष्ट्रीय ध्वज

himachal news
धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली होंगे। उपायुक्त कांगड़ा सी. पॉलरासू ने जानकारी देते हुये बताया कि 66वॉ गणतंत्र दिवस धर्मशाला के पुलिस मैदान मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि प्रात: 10.30 बजे शहीद स्मारक में माल्यापर्ण, प्रात: 11 बजे मुख्यातिथि का आगमन, 11.02 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीयगान, 11.05 बजे परेड़ का निरीक्षण, 11.30 बजे मार्च पास्ट, 11.20 बजे मुख्यातिथि द्वारा संदेश, 11.40 बजे प्रात: सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परितोषिक वितरण तिा दोपहर 01 बजे रैडक्रास ड्रा निकाले जायेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती भी विशिष्ट अतिथि होंगे।

मनकोटिया को किया जायेगा सम्मानित

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्र की वर्षो् पुरानी कालेज की मांग पूरी करवाने के लिए लंज की तीन ग्रांम पंचायतें पर्यटन विकास बोडर्् के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया को सम्मानित करेगी। यह जानकारी लंज खास पंचायत की प्रधान दीपांजलि महाजन, अप्पर लंज पंचायत की प्रधान सुषमा देवी, ढडोली पंचायत के प्रधान जगत सिंह, लंज स्कूल की एसएमसी प्रधान भिखम सिंह,गंधज्व सिंह,कपूर सिंह,प्रमोद सिंह,हरवंस सिंह,गगन सिंह,मदन सिंह सिंटू,पींकू व बोदू ने संयुक्त रूप से दी उन्होने कहा कि मेजर मनकोटिया 28 जनवरी को आयोजित किए जा रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लंज के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान मेजर विजय सिंह मनकोटिया को सम्मानित कर लंज में करीव 20 साल बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाने व यहां कालेज सहित अस्पताल व स्कूल को सांईस व्लाक की घोषणा करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया जाएगा।उन्होने कहा कि इस दौरान मेजर का लंज पंहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा तथा कालेज के लिए जमीन का चयन भी किया  जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शाहपुर व लंज सहित चंगर क्षेत्र के विकास के लिए गम्भीर है । उन्होने कहा कि कालेज खुलने से चंगर के दो दर्जन से भी अधिक पंचायतों के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।

सैंज घाटी में 24-25 को बंद रहेगी बिजली

कुल्लू, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । थलौट-सैंज 33केवी विद्युत लाइन की मरम्मत के चलते 24 और 25 जनवरी को सैंज, शलवाड़, न्यूली, रोपा, रैला और इनके साथ लगते गांवों में सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड लिमिटेड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता हरिंद्र ठाकुर ने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

देव सदन में होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
  • बीएलओ सम्मानित होंगे, नए मतदाताओं को दिए जाएंगे पहचान पत्र

कुल्लू, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को देव सदन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर होंगे। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला ने दी।  उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इन बूथ लेवल अधिकारियों में मतदान केंद्र-21 भुटठी की रीना ठाकुर, मतदान केंद्र चंसारी के दुनी चंद, मतदान केंद्र पिपलागे की शांता देवी, मतदान केंद्र चौंग के प्रिंस कुमार और मतदान केंद्र बौंसू शियाह की राम देवी शामिल हैं। तहसीलदार ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में नए मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के बैज व मतदाता पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। इस मौके पर मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम मतदाताओं से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

स्तरीय कवि सम्मेल सम्पन्न 

हमीरपुर 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नेता जी सुभाष चद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृति सदन सलासी में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के वरिष्ठ कवियों ने भाग लिया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता  स्कूल शिक्षा बोर्ड़ के पूर्व अध्यक्ष बी.आर. राही ने की। इस अवसर पर उन्होंने  कवियों की रचनाओं की प्रसंशा की तथा कहा कि कवि समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।  उन्होंने कहा कि कवि अपना कर्म सही ढंग से करें तो समाज को उन्नति की ओर अग्रसर होने से कोई नहीं रोक सकता। 
भाषा संस्कृति विभाग के निदेशक अरूण शर्मा ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग सदैव कवियों व लेखकों को मंच प्रदान करने का प्रयास करता है, ताकि नवोदित कवियों को भी आगे आने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने बंसत पंचमी पर कविता पाठ पढ़ा । इस  मौके पर कवियों ने वीर रस और देश भक्ति से संबन्धित कविताएं पढ़ी, जिन्हें श्रोताओं  गहनता से सुना। जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों और कवियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आभार व्यक्त किया ।  कवि सम्मेलन में मनोहर लाल वशिष्ट, पुरूषोत्तम ठाकुर, डॉ0 रत्न चंद रत्नाकर, मनीष तन्हा, अतुल अंशुमाली, डॉ0 गडक़ा राम कटोच, डॉ मिल्खी राम, अजीत दीवान , तारा दीवान, विनोद मैहरा, जाबेद इक्वाल, दलीप ठाकुर, राजेश चौहान, देश राज कमल , डॉ0 राजेन्द्र राजन ने अपनी सुन्दर में ओजस्वी कविता पाठ पढ़े। 

केन्द्रीय विद्यालय नादौन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

हमीरपुर 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने केन्द्रीय विद्यालय, नादौन के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आज अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने तथा नशाखोरी से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और जीवन में उपलब्धियों की बुलंदियों को हासिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने तथा किसी भी क्षेत्र में  सफलता प्राप्त करने के लिये अनुशासन में रहना  अत्यंत आवश्यक हैै। उन्होंने विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग, अनुशासन और परिश्रम करने का आह्वान किया।    उन्होंंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये । उन्होंने कहा कि  समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहता है तथा अध्यापकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये रचनात्मक कदम उठाने चाहिए ताकि विद्यार्थी बड़े होकर सुसंस्कृत बन कर देश व समाज के निर्माण में संशक्त भूमिका निभा सकें। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से बच्चों की साकारात्मक इच्छा शक्ति को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया । उपायुक्त ने अध्यापकों से प्रतिस्पद्र्धा के युग में बच्चों को नई सूचना प्रोद्योगिकी के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग एवं आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। स्कूल के प्रधानाचार्य जोगेश्वर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों  का स्वागत  करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा। इस मौके पर तहसीलदार अनिल मनकोटिया, प्रधानाचार्य के0वी0 हमीरपुर आरसी शर्मा, प्रधानाचार्य रावमपा कन्या, नादौन मदन बनियाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा  अभिभावक उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा:  मनकोटिया 

हमीरपुर 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नागरिकों की लोकतंत्र निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के स्थापना दिवस 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है । उपमण्डल स्तरीय  5वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस  25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( बाल), नादौन में मनाया जा रहा है यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी अनिल मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस उपमण्डल के प्रत्येक मतदान केन्द्र में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस विधान सभा क्षेत्र , नादौन में ं नए दर्ज हुए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान व बैज लगाकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक मतदाता बूथ भी लगाया जाएगा और नए मतदाताओं का पंजीकरण तथा संशोधन भी सुनिश्चित किया जाएगा।  उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियोंं को आह्वान करते हुए कहा है कि वे लोकतंत्र में अपने बहुमूल्य मताधिकार के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने कार्य स्थल पर अपना वोट बनाने के लिये प्रेरित करें। इस वर्ष मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  ‘‘सहज पंजीकरण-सहज संशोधन’’ विषय  निर्धारित किया गया है। उन्होंने प्रथम जनवरी 2015 को अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचि में दर्ज हुए नए मतदाताओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपना पहचान पत्र लेकर का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें ।  उन्होंने बताया कि नाम पंजीकरण के लिये प्रारूप 6 पर जन्म तिथि प्रमाण पत्र व साधारतय निवास के पते के लिये प्रमाण-पत्र की स्वयं स्थापित प्रतिलिपि व पासपोर्ट आकार की 2 नवीनत्म फोटोग्राफ लगाकर अपना आवेदन व अपने नाम या किसी अन्य अशुद्धियों के संशोधन हेतू प्रविष्टि की शुद्धि के लिये साक्ष्य लगा कर प्रारूप 8 पर आवेदन कर सकते हैं। 

ऊना जिला में विकास के नए मील पत्थर जोड़ गया मुयमंत्री का प्रवास 

ऊना, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । यमंत्री वीरभद्र सिंह का ऊना जिला का तीन दिवसीय प्रवास जहांमु  जिला के विकास में नए मील पत्थर जोड़ गया, वहीं सैंकड़ों लोगों की समस्याओं का भी निदान हुआ। अपने इस प्रवास के दौरान  यमंत्री वीरभद्र सिंह नेमु गगरेट, चिंतपूर्णी व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के अलावा लोगों को विकास की ढेरों यमंत्री ऊना प्रेस क्लब के भवन के लिए भी 20 लाखसौगातें दीं। यही नहीं, मु रूपए देने की घोषणा करके मीडिया को भी सौगात दे गए। यमंत्री के ऊना जिला के प्रवास कीमु शुरूआत गगरेट विधानसभा क्षेत्र से हुई। उन्होंने 2.11 करोड़ रुपये की लागत से गोंदपुर बनेरा से नंगल जरियालां सडक़ पर बनेरा पुल का लोकार्पण किया। यमंत्री नेइस पुल का निर्माण एक वर्ष के रिकॉर्ड समय में किया गया है। मु गगरेट में एक भारी जनसभा को संबोधित करते हुए  घनारी में तहसील खोलने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्य की सुविधा उनके घरों के नजदीक यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजकीय उच्च पाठशाला संघनाई, कलरूही,उपलब्ध होगी। मु नकदोह (रामानगर) और गगरेट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मारवाड़ी में अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की भी घोषणाएं की। उन्होंने यह भी एलान किया कि ु गगरेट क्षेत्र में ब्यास नदी की सहायक खड्डों का तटीकरण स्वां नदी की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 922 करोड़ रुपये में से 400 करोड़ रुपये गगरेट विधानसभा क्षेत्र में तटीयकरण कार्य पर व्यय किए जाएंगे। इससे 15000 हैक्टेयर भूमि को पुर्ननिर्मित होगी, जिसका उपयोग कृषि तथा बागवानी उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा। श्री वीरभद्र सिंह ने अपने दौरे के दूसरे दिन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को भी अनेकों तोहफे देते हुए लोगों की कई मांगें पूरी कीं। उन्होंने अंब में 3.2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 बिस्तरों वाले अस्पताल , सोहरी, खेकसाई सडक़ में नंदेर खड्ड पर 2.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल और चौकी मनियार-बेरियां सडक़ पर बेरनी खड्ड पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण करने के अलावा चक्कसराय में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा 380.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पोलियां प्रोहितान से रिपोह मिसरान पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिलाएं भी रखीं। इस योजना से क्षेत्र के 12 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने      अंब के समीप एक निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन की आधारशिला भी रखी।   यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालामु जवाहर के लिए विज्ञान खंड तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई में वाणिज्य विषय आरंभ करने , राजकीय उच्च विद्यालय चक सराय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बरूही व कुठेड़ा खयोला को उच्च विद्यालय स्तरोन्नत करने के अलावा बबरोह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को पुन: खोलने व जोल में पुलिस चौकी खोलने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकी मनियार में खेल के मैदान को विकसित की घोषणा की। अपने यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुटलैहड़ विधानसभाप्रवास के तीसरे व अंतिम दिन मु क्षेत्र का दौरा करके करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने बंगाणा तहसील के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कला में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित आउटडोर स्टेडियम तथा 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्कूल के अतिरिक्त भवन , चराड़ा-अरलु सडक़ पर एक करोड़ रुपये की लागत से बग्गी नाला पर एक साल की रिकॉर्ड समय अवधि में तैयार किए गए पुल और बंगाणा में 3.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई के भवन के लोकार्पण किए। इस आईटीआई को सर्वश्रेष्ठ केंद्र के तौर पर स्तरोन्नत किया गया है। इसके अलावा उन्होंने रायपुर में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। यमंत्री ने डुमखर में जनसभा को संबोधितमु करते हुए हलके के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की राजस्व और अन्य कार्यों को एक छत के नीचे सुविधा प्रदान करने के लिए बंगाणा के लिए मिनी सचिवालय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खूशियाला शिव मंदिर का पुनरूद्धार किया जाएगा और इसके लिए 10 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह घोषणा भी की कि  जिले के भाखड़ा विस्थापितों, जिन्हें हरियाणा राज्य में भूमि आबंटित की गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से वे वहां बस नहीं सके, को जिले में बसाया जाएगा।  । उन्होंने बंगाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के सभी रिक्त पदों को भरने, यहां पर्यटन की संभावनाओं का पता लगाने, ऊना-बड़सर सडक़ पर पुल को चौड़ा करने की घोषणा के अतिरिक्त बंगाणा-पिपलो-धनेटा सडक़ को चौड़ा करने , रैनसारी और पडिय़ोला में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने ,  सुकरैल में पशु औषधालय खोलने , आईटीआई बंगाणा में युवाओं की सुविधा के लिए प्लंबर और मोटर मेकेनिक के दो नये ट्रेड आरंभ करने, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 40 हैंडपंप स्थापित करने, क राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुडान तथा बाउल में वाणिज्य की कक्षाएं आरंभ करने, राजकीय उच्च विद्यालय धनेड़ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के तौर पर स्तरोन्नत करने,  बल्ह और घड़वासरा माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला दोहक तथा कोलका स्थित थारा को माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि चड़ोली में स्वास्थ्य उपकेंद्र की अधिसूचना जारी की जाएगी और इसे जल्दी क्रियाशील बनाया जाएगा।  उन्होंने ऐलान किया कि चलोला और डंगोली उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। कुल मिलाकर सीएम का ऊना जिला का दौरा जिला में नई विकास गाथा रच गया। 

ऊना जिला प्रशासन ने मुयमंत्री कार्यालय से प्राप्त सभी जनहित समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करके सीएम को सौंपी एक्शन टेकन रिर्पोट 

ऊना, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला प्रशासन ने मुयमंत्री कार्यालय के माध्यम से पिछले दो वर्षों में प्राप्त हुई जनहित से जुडी सभी समस्याओं का निपटारा समयबद्ध पूरा कर लिया गया है। इस बारे जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट डीसी अभिषेक जैन ने कल प्रदेश के मुयमंत्री वीरभद्र सिंह को उनके ऊना प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार  की उपस्थिति में सौंपी। उन्होंने मुयमंत्री को बताया कि जिला प्रशासन को उनके कार्यालय के माध्यम से पिछले दो वर्षों में प्राप्त हुई 727 विभिन्न लोक शिकायतों का सौ प्रतिशत निपटारा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में कुल 329 विभिन्न तरह की समस्याएं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई जिसमें 22 लोक शिकायतें, 118 वितीय सहायता मामले, 60 अनुदान प्राप्त करने वाले मामले, 82 स्थानान्तरण के मामले तथा 47 अन्य विभिन्न तरह समस्याएं शामिल थीं जबकि वर्ष 31 दिसंबर, 2014 के दौरान ऐसे कुल 398 मामले प्राप्त हुए जिसमें 31 शिकायतें एवं समस्याएं, 129 वितीय सहायता, 56 अनुदान प्राप्त करने वाले, 31 स्थानान्तरण तथा 145 अन्य प्रकार की समस्याएं शामिल थीं। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन सभी मामलों का निपटारा शत प्रतिशत कर लिया गया है। इस अवसर पर मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट की सराहना की। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट को जिला प्रशासन की वैबसाईट में भी डाला जाएगा जिसमें समस्या के प्राप्त होने से लेकर निस्तांतरण होनेे तक की तमाम प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि पारदर्शी व जबावदेह प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस तरह की एक्शन टेकन  रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाया जा सके।
अभिषेक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस पहल से जहां प्रशासन की निचले स्तर की ईकाइयों में जनहित तथा लोगों से जुडी समस्याओं के निपटारे में तेजी आई है तो वहींं लोगों की समस्याओं का समयपूर्ण तरीके से निपटारा भी सुनिश्चित हुआ है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को जबावदेह व पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी लोक समस्याओं को समय पर हल करने को प्रशासन विशेष प्राथमिकता प्रदान कर रहा है।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 जनवरी)

$
0
0
बेतिया में भारतमाता पूजन समारोह 26 जनवरी को: भारतीय किसान संघ

नरकटियागंज(पच) भारतीय किसान संघ बिहार प्रदेश मंत्री और उत्तर बिहार प्रभारी विजय नारायण राव ने नरकटियागंज प्रवास के दौरान बताया कि जिला में सदस्यता अभियान जारी है प्रारंभिक चरण में 3000(तीन हजार) सदस्य बनाए जा चुके है जबकि कुल लक्ष्य 25000(पच्चीस हजार) सदस्य बनाने का है। उन्होनें उम्मीद किया है कि सदस्यता अभियान में लगे टुन्ना सिंह, मेंजर सुरज यादव, शत्रुघ्न पाण्डेय, रामनाथ शर्मा और धु्रव चैरसिया लगातार अपने किसानों को सदस्य बनाकर बढाने में लगे हैं। इसलिए किसान संघ तमाम बाधाओं को पार कर सदस्यता के अपने लक्ष्य को लाँघकर अधिकाधि सदस्य बनाने में सफल होगा। जिला के 12 प्रखण्ड से जुड़े 500(पाँच सौ) गाँव में किसान संघ का सीधा प्रभाव बनाया जाएगा। विजय नारायण राव ने कहा कि भाकि संघ में मुसलमान किसानांे की संख्या बढाने में संघ के किसान नेता महम्मद रउफ अंसारी काफी सक्रिय है। गणतंत्र दिवस के दिन महन्थ रामरूप गोस्वामी काॅलेज परिसर में संघ के कार्यकर्ता और अधिकारियों की बैठक और भारत माता पूजन समारोह का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमा चैधरी, संरक्षक मंण्डल सदस्य विजय कश्यप शामिल होंगे।

अपहृत विकास कृष्ण का सुराग पाने में पुलिस को नहीं मिली सफलता 

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के अगवा सिमेन्ट व्यवसायी विकास कृष्ण के अपहरण काण्ड गुत्थी सुलझाने पहुँचें पहुँचे एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि पहले अपहर्ताओ विकास कृष्ण की रेकी कर आश्वस्त हो लिया, उसके बाद उसका अपहरण किया। पुलिस कप्तान ने अपहृत के पिता कृष्णा प्रसाद को आश्वस्त किया कि वे विकास कृष्ण को मुक्त कराकर पूरे काण्ड के रहस्य से परदा उठायेंगे। अपहृत के पिता से अपहर्ताओ ने तीन करोड़ की राशि फिरौती के तौर पर मांगी है और बताया है कि विकास सुरक्षित है। नागेन्द्र तिवारी चैक पर कैरम खेलने को विकास अक्सर पहुँचता था। उसके साथ खेलने वालों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया, उसके अलावे विकास के साथ व्यवसाय करने वाले दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस। शिकारपुर पुलिस ने विकास कृष्ण के पिता कृष्णा प्रसाद के बयान पर शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 40/2015 दर्ज कर लिया है। हिरासत में लिए गये युवकों से पूछताछ के उपरान्त मिली जानकारी के साथ अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में हम आगे बढ रहे है। अपहृत की बरामदगी के साथ पत्रकारों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

सिद्धिविनायक मंदिर में होगी भव्य सरस्वती पूजा 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के ब्लाॅकरोड स्थित ब्रह्मस्थान युवा संगठन ने सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा समिति बनाकर पूजा पंडाल तैयार कर लिया है। जिसमें प्रतिवर्ष की भाँति वसंतपंचमी को विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की विधिवत् पूजा अर्चना सम्पन्न होगी। उपर्युक्त पूजा के लिए स्कूल व काॅलेज के साथ साइंस इन्स्टिच्यूट की छात्र-छात्राएँ भाग ले रही हैं। शनिवार की सुबह पूजा पर रविशंकर कुमार चन्द्रवंशी बैंठेंगे। श्री चंन्द्रवंशी अर्चना के उपरान्त प्रसाद वितरण करेंगे। पुजारी बाबा विनोद पाण्डेय तांत्रिक ने बताया कि मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की परम्परा काफी पुरानी है। जिसे दसकों से चन्दन अपने साथियों के साथ जारी रखे हुए है। पूजा के प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि उसके बाद बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अपने कोचिंग सेन्टर में देेंगे। पूजा कार्य में लगे छात्रों में अनिल कुमार, छोटू दूबे, कृष्णा कुमार, मोनू कुमार, राजकुमार समेत अन्य प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

काफी कम प्रिमियम में बीमा सुविधा देता है डाक जीवन बीमा: डाक अधीक्षक

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) मैं नियमित अपना काम ससमय करता हूँ, इसके लिए कार्यशैली विकसीत किया है और यही कारण है कि कोई काम असफल नहीं होता। आप लोग भी अपनी दैनिक चर्या को नियमित कर लें तो निश्चिित ही आप सफलता की सीढ़ी चढेंगे।स्थानीय उपडाकघर नरकटियागंज में पश्चिम चम्पारण के डाक अधीक्षक विजयशंकर प्रसाद ने उपडाकघर नरकटियागंज से जुड़े डाककर्मियों को संबोधित करते हुए कही। वे डाक जीवन बीमा के व्यवसाय वृद्धि के लिए शाखा डाकघर के प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए। डाकजीवन बीमा की विशेषताओं पर प्रकाश डाल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता के लिए डाक विभाग ने कम प्रिमियम के लिए बीमा लाया है। जिसमें न्युनतम 20 हजार का बीमाधन है। किसी मजदूर के लिए 20,000बीस हजार बीमा धन के लिए काफी कम प्रिमियम आता है। जो किसी मजदूर के लिए ज्यादा नहीं बल्कि काफी कम होता है, उसके भुगतान के लिए उनकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता। किसी मजदूर को समय से पहले राशि उपलब्ध हो जाती है तो वे अग्रीम त्रैमासिक किस्त का भुगतान कर सकते हैं। बैठक में सहायक डाक अधीक्षक कामेश्वर सिंह, डाकनिरीक्षक राकेश कुमार, लालबाबू सिंह, ओवरसियर ब्रजेश पाण्डेय, नसिरूद्दीन अंसारी और सुनिल राव के अलावे नरकटियागंज के उपडाकपाल महम्मद मनीर शामिल हुए।

कम निबंधन होन पर अवर निबंधन पदाधिकारी को हिदायत

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल स्थित शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय की समीक्षा करने पहँुचे निबंधन महानिरीक्षक सह आयुक्त उत्पाद चितरंजन सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय में विगत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी राजस्व अर्जन हुआ है। इतना ही नहीं विगत वर्ष की अपेक्षा निबंधन की संख्या भी काफी घटी है जो चिन्ताजनक है। श्री सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि जून माह में बिचैलियों द्वारा पत्रकार पर हमला किया गया था। इस मामले में आगंे विभाग कौन सी कार्रवाई कर रहा है पूछे जाने पर निबंधन महानिरीक्षक चितरंजन सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी तो हमे नहीं दी गयी है। इसका मतलब है कि यहाँ कुछ खास है। श्री सिंह ने बताया कि अभी तक कुल एक हजार एक सौ पचासी निबंधन कम हुआ है। जिसके कारण विभाग का राजस्व घटा है, जाहिर है कि विभागीय अधिकारी स्थानीय अधिकारी बिचैलियो के कारण कर्मचारी और पत्रकारों से उलझते रहे है जिसके कारण बिहार सरकार का राजस्व घटा है। एक पत्रकार ने कहा कि आप उत्पाद विभाग के अधिकारी  भी है और विभागीय जमीन पर अतिक्रमण है तांे उन्होने कहा कि जमीन अतिक्रमण मुक्त करा ली जाएगी जिस तरह बगहा की जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई है।

पंडई चैक के दूकान में ताला तोड़कर लाखों की फर्निचर चोरी

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों आपराधिक घटनाआंे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। विगत दिनों प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 11 में चोरों ने एक घर में घुसकर छड़ व गृह निर्माण सामग्र्री चोरी कर ली मुहल्ले के प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव ने चोरों को नहर तक खदेड़ा लेकिन वे फरार हो गये। जिसकी प्राथमिकी दर्ज लोगों ने नहीं कराई हैं । विगत रात्री पंडई चैक पर पन्ना लाल चैरसिया के मकान में किराया पर दूकान चलाने वाले रमेंश राम की दूकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात्री चोरों ने 4 पलंग, 4 टेबुल, 10 कुर्सी और 2 आलमीरा की चोरी कर ली गयी है। इस बावत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ आवेदन मिला है, संबंधीत पदाधिकारी ड्यूटी पर निकले हुए थे।

बिचैलिए ने की पत्रकार की पिटाई, मामला दर्ज

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के एक पत्रकार की पिटाई कतिपय तत्वों ने अनुमण्डल कार्यालय परिसर में की गयी। पुलिस सूत्र बताते है कि एक दैनिक अ£बार के ब्युरो प्रभारी हितेन्द्र प्रताप शाही की संवादसंकलन के दौरान प्रभु चैबे के पुत्र समेत तीन युवकों ने उनकी पिटाई की। इस बावत हितेन्द्र प्रताप शाही ने प्रभारी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, 10000दस हजार रूपये छीनने और भविष्य में जान मारने की धमकी भी दी गयी हैै। सनद रहे कि शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में बिचैलिए ने एक पत्रकार मंजय लाल सत्यम की पिटाई दुव्र्यवहार किया था। जिसकी प्राथमिकी काण्ड 145/14 शिकारपुर थाना में दर्ज है। हालाकि पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पूछे जाने पर हितेन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि उनके साथ ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अनुमण्डल, प्र£ण्ड, अंचल कार्यालय के बिलौलिए है। इस बाबत पुलिस के अधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को शीघ्र धर दबोचेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को मेल भेजने की कोशिश, युवक हिरासत में

$
0
0

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इ-मेल भेजने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को गया जिले के बोधगया थाने के भागलपुर मोड़ स्थित एक साइबर कैफे से हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसकी पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाने के दिल्हौर गांव के रहनेवाले उस्मान गनी के बेटे इनाम अली के रूप में की है. वह 22 जनवरी को गया पहुंचा था.

इस बीच गया पुलिस ने भागलपुर पुलिस, सीआइडी व आइबी से भी संपर्क साधा है, ताकि उसके बारे में और जानकारी एकत्र की जा सके. युवक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एसएसपी पी कन्नन, सिटी एसपी राकेश कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी बोधगया पहुंचे.  पुलिस ने बोधगया में उन तमाम ठिकानों पर भी आरंभिक जांच-पड़ताल की, जहां-जहां वह ठहरा था.          

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर कैफेवाले से जब इनाम ने बराक ओबामा को मेल भेजने के बाबत सुविधा की मांग की, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने कैफे में पहुंच कर उसके पास से कुछ कागजात बरामद किये, जिनमें से एक पर उर्दू में बराक ओबामा को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि मैं काफी दिनों से बीमार हूं. दो वर्ष पहले आपने वादा किया था कि इलाज के लिए 130 करोड़ रुपये देंगे. पर, अब तक रुपये नहीं मिले.

सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ा गया युवक बातचीत में मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. उसके बैग से रांची स्थित मानसिक रोग अस्पताल में  इलाज से संबंधित कागजात भी मिले हैं. अस्पताल प्रबंधन से भी पुलिस संपर्क साध रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने भागलपुर के दिल्हौर गांव में रहनेवाले उसके परिजनों से भी संपर्क साधा है. दो वर्ष पहले ही उसके माता-पिता की मौत हो गयी है. संभवत: उसके चाचा कल (शनिवार को) गया पहुंचेंगे, तो स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी. सिटी एसपी ने कहा कि गया और भागलपुर पुलिस द्वारा अब तक की गयी जांच-पड़ताल में उसके खिलाफ ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे उसे अपराधी माना जा सके.

पुलिस ने यह भी कहा है कि मामला चूंकि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से जुड़ा है, इसलिए पुलिस कोई जोखिम नहीं ले सकती. पुलिस ने बताया है कि पूरी गंभीरता से हर पहलू की छानबीन की जा रही है. पुलिस यह भी मान कर चल रही है कि संभवत: माता-पिता की मौत के बाद से ही इनाम अली विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा है. वैसे, उसके परिजनों से पूछताछ के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी.

प्रधानमंत्री ने 24 बहादुर बच्चों को दिए वीरता पुरस्कार

$
0
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक समारोह में 24 बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर अपने संदेश में मोदी ने बच्चों से बिना थके, बिना रुके और बिना झुके अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुटे रहने को कहा।



प्रधानमंत्री ने कहा कि हर आदमी के पास कम-से-कम एक बार दूसरों के लिए जान न्योछावर करने का मौका आता है, लेकिन हर आदमी के पास दूसरों के लिए जीने का अवसर उपलब्ध रहता है। हालांकि, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो इन चुनौतियों को स्वीकार कर पाते हैं।

त्याग व वीरता के लिए इन बच्चों की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि परिणाम की चिंता किए बगैर इन्होंने विपत्ति का डटकर मुकाबला किया। इन बच्चों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि मुसीबत में भी इन्होंने साहस से काम लिया और इस प्रक्रिया में समाज के दूसरे लोगों के लिए भी उदाहरण बने।

पीएम ने कहा कि इन बच्चों की असली चुनौती अब शुरू होती है। प्रसिद्धि और सफलता से विचलित हुए बगैर इन्हें अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना होगा। इस अवसर पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं। 
 

2015 के अंत तक देश के 20 शहरों में होगी वाई-फाई सुविधा

$
0
0
दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने वाली वैश्विक कंपनी यूटी स्टारकॉम ने विश्वास जताया है कि भारत के शीर्ष 20 शहर 2015 के अंत तक वाई-फाई की सुविधा से युक्त होंगे। यूटी स्टारकॉम के निदेशक (दक्षेस देश) राहुल पांडे ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवा प्रदाता वाई-फाई के लिए डेटा ऑफलोड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत ने भी इसकी शुरुआत की है। साल 2015 के अंत तक भारत में वाई-फाई का सपना साकार होगा।’’ 

उच्च आवृत्ति के लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) प्रौद्योगिकी के लिए वाई-फाई एक बेहद मशहूर शब्द है। यूटीस्टारकॉम ने साल 2013 में 16 करोड़ डॉलर का कारोबार किया है। जापान के बाद भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा है। भारतीय बाजार में यह कंपनी साल 2000 से ही मौजूद है और इस दौरान उसने निजी व सरकारी सेवा प्रदाताओं के साथ व्यापक तौर पर काम किया है। यूटीस्टारकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विलियम रॉन्ग ने कहा, ‘‘2जी के बाद सभी संचालक 3जी पर आए और इसके लिए स्पेक्ट्रम का भुगतान किया। एक समय ऐसा आएगा, जब बिना स्पेक्ट्रम के ही इंटरनेट सेवा का विस्तार होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वाई-फाई की सुविधा हो जाएगी, तब डेटा की कीमत वर्तमान कीमत के दसवें हिस्से के बराबर हो जाएगी। साथ ही इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने में संचालकों का भी कम खर्च होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी कई संचालकों के साथ वाई-फाई कनेक्टिविटी पर काम कर रही है। वे इसे चरणबद्ध तरीके से अंजाम दे रहे हैं। कुछ ने तो परीक्षण भी शुरू कर दिया है।’’ 

कंपनी ने दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग से सितंबर 2014 में मुलाकात की थी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद 42 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद जापान की यात्रा की थी। इस दौरान प्रसाद वहां यूटीस्टारकॉम कंपनी के दफ्तर भी गए थे। पांडे ने कहा, ‘‘हमने पांच लाख से अधिक हॉटस्पॉट (वाई-फाई एरिया) लगाए हैं, जिसका मतलब है, इससे 15 लाख लोगों को वाई-फाई सुविधा दी जा सकती है। दूरसंचार सचिव ने इसे पूरे भारत में फैलाने की इच्छा जाहिर की है।’’ भारत सरकार देश में वाई-फाई सेवा तेजी से शुरू करने के प्रति बेहद इच्छुक है। पांडे ने कहा, ‘‘नीति की कोई समस्या नहीं है। हमने सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से मुलाकात की है और वे वाई-फाई के लिए अपने बजट पर काम कर रहे हैं। कंपनी सुविधाएं स्थापित करने के लिए तैयार है। हमारे पास विशेषज्ञ भी हैं। इसलिए हमारे लिए यह कोई चुनौती नहीं है।’’ 

कंपनी अपना ध्यान सरकार द्वारा बिछाए गए नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) पर केंद्रित कर रही है, जो ग्रामीण इलाकों में उसे वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने में मदद करेगा। वॉन्ग ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान कम लागत वाली कनेक्टिविटी पर है। इसके लिए हम अपना ध्यान एनओएफएन पर केंद्रित कर रहे हैं। स्पेक्ट्रम की कमी है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का एक ही तरीका है, और वह है वाई-फाई।’’ 

झाबुआ(मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी)

$
0
0
जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस पर  होगा झंडा वदंन

झाबुआ---राश्टीय स्वाभिमान के महान पर्व गणतन्त्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण  में दिनांक  26 जनवरी सोमवार को प्रातः 8.30 बजे माननीय कांतिलाल भूरिया पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद द्वारा समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटृ एंव जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस , महिला कांगेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल , युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. व विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी , कार्यक्रर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे ं।

सकल व्यापारी संघ  मनायेगा गणतंत्र दिवस 

झाबुआ---गणतंत्र दिवस के अवसर पर सकल व्यापारी संघ द्वारा  राजवाडा चैक पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा ।सकल व्यापारी संध के पंकज मोगरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः साढे 7 बजे राजवाडा चैक से इज्जी स्काउट ग्रुप बोहरा बेंड एवं व्यापारी साथियों द्वारा प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जावेगी । प्रातः साढे 8 बजे राजवाडा चैक पर ध्वजारोहण किया जावेगा । व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, संजय शाह, कमलेष पटेल, पंकज मोगरा, प्रेम प्रकाष कोठारी, प्रवीण रूनवाल, प्रदीप रूनवाल, मनोज बाबेल, भरत बाबेल, संतोष नाकोडा, प्रमोद भंडारी, विकास शाह, रमेष डोसी, नुरूद्दीन बोहरा, निलेष घोडावत, आदि से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

वरिष्ठ नागरिक एवं पेंषनर्स मनायेगें गणतंत्र दिवस 

झाबुआ--- जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं प्रातीय महामंत्री रतनसिंह राठौर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला पेंषनर एसोसिएषन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा संयुक्त रूप  से प्रातः 8-30 बजे ध्वजारोहण  किया जाकर राष्ट्रीय पर्व  मनाया जावेगा । एमसीगुप्ता, एवं श्री राठौर ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंषनरों को एकलव्य भवन थांदला गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है ।

गणतंत्र दिवस की तैयारियो की समीक्षा के लिए बैठक 24 जनवरी को

झाबुआ --- गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 24 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा विभागीय अधिकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ आज 24 जनवरी को

झाबुआ ---शैक्षणिक संस्थाओ एवं शासकीय कार्यालयो में आज 24 जनवरी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने से शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में 24 जनवरी को शपथ दिलवाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नये जुडे मतदाताओं को ईपीक पहचान पत्र वितरित किये जायेगे। मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। झाबुआ जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सायं 4 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये है।

बेटी बचाओं, बेटी पढाओं कार्यक्रम 24 जनवरी को 

झाबुआ---जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि बेटी बचाओं, बेटी पढाओं कार्यक्रम स्थानीय वृदावंन गार्डन जिला चिकित्सालय के सामने झाबुआ में 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

द्वितीय चरण के मतदान के लिए फस्र्ट लेवल चेकिंग प्रारंभ

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण के मतदान 5 फरवरी 15 के लिए उपयोग होने वाली ईव्हीएम मशीनों की फस्र्ट लेवल चेकिंग का कार्य आज 23 जनवरी से नोडल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड के मार्ग दर्शन में शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में प्रारंभ हो गया है।

ऐसे स्थान भी चिन्हित करे जहां पर रिजर्व ईवीएम रखी जा सके
  • सरपंच एवं पंच की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होगी 

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण 27 जनवरी के बाद मोबाईल पुलिस के साथ ही करे एवं सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। मतदान केन्द्र पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे, विद्युत सप्लाय नहीं होने की स्थिति के लिए वैकल्पिक प्रकाश लैम्प रखे जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये। यह सुनिश्चित करे कि दोनो ही दरवाजे एक ही तरफ की दीवार में ही बने। मतदान केन्द्र के दरवाजे खिडकी यदि रिपेयर करवाने की स्थिति में है, तो रिपेयर करवाये। सेक्टर अधिकारी ऐसे स्थान कक्ष भी चिन्हित करे, जहाॅ पर रिजर्व ईवीएम को रखा जा सके। चूॅकि सरपंच एवं पंच के लिए मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही होगी। अतः पुलिस अधिकारी ज्यादा सतर्क रहे ताकि लाॅ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर अव्यवस्था ना हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके। मतदान केन्द्र पर जाने के लिए जो रूटचार्ट बनाया गया है, सेक्टर अधिकारी भ्रमण के लिए उसी मार्ग का ही उपयोग करे, यदि मार्ग में कोई बाधा हो, तो उसे रिपोर्ट करे एवं दूर करवाये। सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी लिखी हो। संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करे। उक्त निर्देश आज 23 जनवरी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

सभी हेण्डपम्प दुरूस्त करे
बैठक में सेक्टर अधिकारी द्वारा बताये गये जिन-जिन मतदान केन्द्रो पर हेण्डपम्प खराब है, उन हेण्डपम्पों को दुरूस्त करवाने के लिए ई.ई.पीएचई को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। अगली बैठक में सभी नियुक्त सेक्टर अधिकारी रिजर्व मशीन रखने के लिए चिन्हित स्थान, क्रिटीकल, वल्नरेबल मतदान केन्द्र/परिवार की जानकारी साथ में लाये।  पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी एक ही दिन पूरे सेक्टर का संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे प्रत्येक सेक्टर आफीसर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा इसलिए मतदान दल के साथ आप भी मतदान एवं मतगणना का प्रशिक्षण भी प्राप्त करे। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्यालय से पीठासीन अधिकारी की डायरी पढ ले। सेक्टर अधिकारियों को भ्रमण के लिए वाहन उपलब्घ करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी श्री पाटीदार को निर्देशित किया।

गर्भपात को छिपाने के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध 
             
झाबूआ--- फरियादी किशोर पिता टिरीया अमलियार, उम्र 40 वर्ष, निवासी कालियावीगन ने बतया कि थांदला रोड किनारे एक नवजात बच्ची का एक दिन का शव पडा था। उसके पास किसी महिला की साडी पेटीकोट व टावेल पडा था। बच्ची को किसी अज्ञात महिला द्वारा गर्भपात कर गर्भ को छुपाने की नीयत से लाकर फेंक दिया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 15/2015, धारा 318 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

आलेख : सत्ता के दलाल डुबो रहे कांग्रेस की लुटिया

$
0
0
दस जनपथ के सबसे नजदीकी जर्नादन द्विवेदी ने मोदी की जीत को भारतीयता की जीत बताकर कांग्रेस की सबसे कमजोर नस पर चोट कर दी जिसकी वजह से पार्टी नेतृत्व बुरी तरह तिलमिला गया है। पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने न केवल तत्काल इस बयान के लिए उनकी निंदा की बल्कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार की बात भी कह दी। जर्नादन द्विवेदी को अभी तक यह मुगालता था कि कांग्रेस में कोई उनकी बात का आसानी से प्रतिवाद करने तक की जुर्रत नहीं कर सकता। उनके लिए कोई अनुशासन की कार्रवाई की बात कह दे यह तो कल्पना से परे थी। इसी कारण अजय माकन के माध्यम से पार्टी हाईकमान की उग्र नाराजगी की अभिव्यक्ति ने जर्नादन द्विवेदी की हालत इतनी पतली कर दी कि वे खुद अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटोनी के सामने सफाई देने के लिए हाजिर हो गए।

राजीव गांधी के समय कांग्रेस के अराजनीतिककरण की प्रक्रिया शुरू हुई। उनकी मां इंदिरा गांधी तो राजनीतिक विचारों के लिए इतनी प्रतिबद्ध थीं कि जब उन्होंने न्याय पालिका को अपने प्रगतिशील कार्रवाइयों में बाधक बनते देखा तो प्रतिबद्ध न्याय पालिका तक की चर्चा चला दी थी लेकिन उनके बेटे होते हुए भी राजीव गांधी उस दौर में नमूदार हुए जब इतिहास और विचारों के अंत की उद्घोषणाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि उनके नए कदम के नतीजे बहुत घातक होंगे। पार्टी में सीनियर लोग यह महसूस करते थे लेकिन फिर भी उनके उत्साह में दखल देने की हिम्मत किसी सीनियर कांग्रेसी की नहीं हुई। अमिताभ बच्चन और अरुण सिंह जैसे लोग पार्टी व सरकार के नियंता बन गए। पार्टी का कारपोरेटीकरण नई बयार का अनिवार्य नतीजा था। राजीव गांधी ने वेतनभोगी काडर के निर्माण की शुरुआत की। जिलों में इस काडर को कोआर्डिनेटर बनाकर इतना शक्तिशाली कर दिया गया कि वे मुख्यमंत्रियों तक पर भारी पडऩे लगे। उस समय जनार्दन द्विवेदी भी उनकी टीम में जुड़े जिनकी कि उपयोगिता कांग्रेस मुख्यालय के बड़े बाबू के बतौर बहुत अच्छी हो सकती थी लेकिन वे पार्टी के कायाकल्प के दौर में एक सत्ता केेंद्र के रूप में स्थापित हो गए। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हुआ। उधर अपनी गलतियों की वजह से ही 1985 में भूतो न भविष्यतो बहुमत हासिल करके प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले राजीव गांधी की चमक सिर्फ दो सालों में फीकी पडऩे लगी। 1989 के चुनावों में तो उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ गया। पूर्वाग्रह से ग्रस्त राजनीतिक विश्लेषक कुछ चीजों के बारे में अपने दुराग्रह की वजह से यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि अगर उनकी 1991 के चुनाव के बीच में हत्या न हुई होती तो वे भारी बहुमत से सत्ता में रिपीट होते लेकिन यह बात पूरी तरह गलत है। वास्तविकता यह है कि उनकी हत्या के बाद कांग्रेस की सीटें काफी बढ़ गईं। फिर भी उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया। नरसिंहा राव ने सांसदों की खरीद-फरोख्त का नया अध्याय भारतीय राजनीति में जोड़कर जैसे-तैसे सरकार चलाई।

राजीव गांधी की गैर राजनीतिक सलाहकार मंडली के मशविरे का नतीजा था कि उन्होंने जनता दल के विभाजन के बाद उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह सरकार को समर्थन देने का फैसला किया जिसकी वजह से उस समय पचासी सीटों वाले इस सबसे बड़े राज्य में कांग्रेस की जमीन ऐसी उखड़ी कि आज तक वह अपने पैर इस प्रदेश में नहीं जमा पा रही है। राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आयोजित सभा में सत्ता के दलालों के खिलाफ आक्रामक भाषण करके खूब वाहवाही बटोरी थी लेकिन वे इन्हीं दलालों के चंगुल में फंस गए। उत्तर प्रदेश में पार्टी की बुरी हालत के बाद उसमें बढ़ोत्तरी की गुंजाइश बिल्कुल खत्म हो गई थी। सत्ता के दलाल कांग्रेस में मुलायम सिंह पैरोल पर उनके हितों के लिए काम कर रहे थे जिन्होंने ठेका ले रखा था कि वे सोनिया गांधी को इतना डरा कर रखेंगे कि वे कभी राजनीति की ओर रुख न करें। मुलायम सिंह के लिए यह इस कारण जरूरी था कि वे जानते थे कि अगर सोनिया गांधी राजनीति में आईं तो उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को पूरी तरह अपने चंगुल में कब्जियाने का उनका इरादा मटियामेट हो जाएगा। बहरहाल इसके बावजूद परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि सोनिया गांधी को राजनीति में उतरने का साहसिक फैसला लेना पड़ा। उत्तर प्रदेश में पार्टी की बहाली के लिए उन्होंने सलमान खुर्शीद को प्रदेश संगठन की बागडोर सौंपी जो मुलायम सिंह को बेहद नागवार गुजरी। उधर स्व. सुरेंद्र नाथ अवस्थी जैसे लोग जो कि मुलायम सिंह की रोटी इसी बात के लिए खा रहे थे कि वे सोनिया गांधी को नहीं आने देंगे और इस मामले में उन्हें अपने आका अमिताभ बच्चन से दिशा-निर्देश प्राप्त होता था। उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ बगावत कर दी। सोनिया गांधी से उनके मुंहबोले भाई अमिताभ के रिश्ते भी इसी बात पर खराब होने शुरू हुए और आज दोनों के बीच कटुता की इंतहां हो चुकी है।

सोनिया गांधी ने इन हालातों को समझते हुए ही पार्टी के अंदर उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के दलालों को किनारे लगाना शुरू कर दिया। मुलायम सिंह उस समय इतने बौखलाए हुए थे कि उन्होंने भाजपा की बजाय अपनी सारी भड़ास सलमान खुर्शीद के खिलाफ निकाली। उसी समय यह बात उठी कि अगर सलमान खुर्शीद मुलायम सिंह के खिलाफ इसलिए इस्तेमाल हो रहे हैं ताकि मुसलमानों का मजबूत रहनुमा कमजोर हो तो मुसलमानों के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए वे अपने अनुज शिवपाल सिंह की बजाय आजम खां को नेता प्रतिपक्ष बनाने का पांसा क्यों नहीं फेेंकते जबकि शिवपाल में उनके अनुज होने के अलावा कोई सलाहियत नहीं है। आजम खां उनसे तो ज्यादा होशियार राजनीतिज्ञ हैं ही। बहरहाल सोनिया गांधी की सूझबूझ का ही नतीजा था कि उन्होंने पार्टी के फिर राजनीतिकरण का फैसला लेकर जहां दलालों का वर्चस्व समाप्त किया वहीं सभी इकाइयों में महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को पचपन फीसदी पद देने का ऐलान कर दिया। साथ ही जनता दल से जयपाल रेड्डी, मोहन प्रकाश जैसे नेताओं को लाकर पार्टी की वैचारिक दिशा को स्पष्ट और मजबूत किया। इन्हीं नीतियों का नतीजा था कि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में लौटी और दस वर्ष तक उसने केेंद्र में फिर सत्ता चलाई। सूबों में भी एक के बाद एक उसका कब्जा होता चला गया। सोनिया गांधी द्वारा पार्टी की काली भेड़ों को ठिकाने लगाने के लिए चलाए गए बुलडोजर के क्रम में प्रमोद तिवारी भी नहीं बख्शे गए। कांग्रेस विधान मंडल के नेता पद पर एक तरह से उनका आरक्षण हो गया था और इस हैसियत का उपयोग वे अपने फायदे के लिए कांग्रेस को बेचने में कर रहे थे। हर मुख्यमंत्री के साथ नजदीकी कायम करके पार्टी से विश्वासघाती फैसले कराने में उनको महारत हासिल हो गई थी। सोनिया गांधी ने उनको आखिर में कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता पद छोडऩे के लिए मजबूर कर दिया।

लेकिन आज कांग्रेस में क्या हो रहा है। राहुल गांधी को जब से कहा गया कि वे अब सन् 2014 के चुनाव के बाद पार्टी और सरकार की बागडोर संभालेंगे तब से फिर कांग्रेस की अलग वैचारिक पहचान खत्म होने लगी और सत्ता के दलाल फिर हावी होने लगे। प्रमोद तिवारी व पीएल पुनिया को उत्तर प्रदेश के कोटे से राज्य सभा के लिए भिजवाकर कांग्रेस पार्टी का फायदा किया गया है या समाजवादी पार्टी का यह सब जानते हैं और इन सारे फैसलों में कहीं न कहीं जनार्दन द्विवेदी की अहम भूमिका रही है। जनार्दन द्विवेदी ने संक्रमण के दौर में पार्टी की वैचारिक दृढ़ता को निखारने की हर बयानबाजी को विवादित साबित करके ऐसा बयान जारी करने वाले नेताओं को पार्टी का सबसे बड़ा दुश्मन बताने का उसे हाशिए पर पहुंचाने का काम किया। राहुल गांधी की वजह से सोनिया गांधी इसमें अपने पुत्रमोह के कारण असहाय रहीं।

राजनीति में विचारधारा के प्रति बहुत ही चुंबकीय आकर्षण होता है। आज हालत यह है कि वैचारिक लक्ष्य वाली केवल एक पार्टी बची है भाजपा। इस कारण मोदी का व्यक्तित्व मार्केटियर के उनके गुण जुड़ जाने से इतना ज्यादा चुंबकीय हो गया है कि किरन बेदी से लेकर शशि थरूर और अब जनार्दन द्विवेदी तक उनके मोहपाश में फंसने को विवश हो रहे हैं। हर पार्टी में मोदी की सेंध लगती जा रही है। सत्ता के दलालों की तो संक्रमण के समय छठी इंद्रिय और अधिक सक्रिय हो जाती है जिसकी वजह से जनार्दन द्विवेदी ने यह सूंघ लिया कि मोदी के वर्चस्व का दौर तात्कालिक नहीं स्थाई है जिसकी वजह से सत्ता की पनाह में जाने की फितरत के तहत मोदी की ओर खिसकने की भूमिका उनके द्वारा बनाया जाना लाजिमी है।

बहरहाल ऐसी हालत में सोनिया गांधी को बहुत सूझबूझ से काम लेना होगा। पश्चिमी संस्कृति से विरासत में उन्हें होमवर्क करके रणनीति बनाने का गुण मिला है। इसी कारण वे सटीक रणनीति बनाकर दफन हो चुकी कांग्रेस की सत्ता में वापसी कराने मेंंसफल हुई थीं। आज कांग्रेस को विचारधारा विहीन पार्टी से उबारकर एक अलग वैचारिक पहचान वाली पार्टी के रूप में ढालने के लिए उनके द्वारा मशक्कत की जरूरत है। समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय की राजनीति को उन लोगों ने हाईजैक कर रखा है जिनकी अपना भला करने के अलावा कोई विचारधारा नहीं है। इस कारण यह लगता है कि यह विचारधाराएं कमजोर या अप्रासंगिक हो गई हैं लेकिन आज भी इस देश में इसी विचारधारा के आधार पर राजनीतिक उत्तरजीविता को प्राप्त करना संभव है। सोनिया गांधी को इस मामले में आसमान में सुराख करने के लिए एक पत्थर तबियत से उछालने की जरूरत है। वातावरण ऐसा है कि उक्त प्रतिबद्धताओं में स्पष्टता दिखाने पर विवादित हो जाने का भय दिखाकर डराने की कोशिश की जाएगी लेकिन प्रतिबद्धताओं का खरापन ऐसे परीक्षा के दौर में ही साबित हो सकता है। भाजपा और मोदी की अपराजेय हो चुकी राजनीतिक सत्ता का मुकाबला वैकल्पिक विचारधारा के आधार पर ही संभव है क्योंकि मोदी का करिश्मा भी उनकी पार्टी व संघ परिवार की वैचारिक प्रतिबद्धताओं पर ही टिका हुआ है। विचारधारा ही विचारधारा को काट सकती है। पराजित कर सकती है। विचारधारा के क्षेत्र में खरी मुद्रा खोटी मुद्रा को बाहर कर देती है। इस मुहावरे को चरितार्थ किया जा सकता है।







liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

विशेष आलेख : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता गैर सरकारी संगठन

$
0
0
women empowerment
मैडम आप पिछली सीट पर बैठ जाएं, इस सीट पर अपने पति को बैठने दें। यह शब्द उस ड्राइवर के थे, जिसकी गाड़ी में 55 वर्षीय सुशीला ओझा सवार थीं, जो राजस्थान में बीकानेर के एक कॉलेज में अंग्रेजी की व्याख्याता हैं। सुशीला बीते दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि ‘‘जब मैं और मेरे पति अरविंद ओझा बीकानेर से सौ किलोमीटर दूर बज्जू के लिए एक कार से रवाना हुए तो मेरे पति ने मुझे ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठने को कहा, यह बात ड्राइवर को बहुत बुरी लगी परंतु उस समय उसने कुछ नहीं कहा लेकिन जैसे ही हम बीकानेर से आगे बढ़े तो उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने मेरे पति से कहा कि उन्हें (सुशीला) पीछे वाली सीट पर बैठाइए और खुद आगे आ जाइये नहीं तो मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।’’ सुशीला मुस्कुराते हुए कहती हैं कि ‘‘वास्तव में ड्राइवर को इस बात का डर था कि उसके जान पहचान के लोग इस बात के लिए उसका मज़ाक उड़ाएंगे कि उसने एक महिला को इतना सम्मान दिया। यह बात 80 के दशक की है जब राजस्थान में महिलाओं को इस लायक़ नहीं समझा जाता था कि वह भी पुरुषों के बराबर बैठें। इसे आप महिलाओं के प्रति उनका सम्मान समझे या फिर कुछ और!’’
            
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और उर्मुल ट्रस्ट के संस्थापकों में एक अरविंद ओझा कहते हैं कि ‘‘जब हम लोगों ने राजस्थान के बीकानेर में अपना काम शुरू किया था तो हमें इतनी भी अनुमति नहीं थी कि हम गावों में प्रवेश करें। पुराने दिनों को याद करते हुए वह बताते हैं कि जब कभी हम किसी गांव में जाते थे तो वहां के रीति-रिवाजों के अनुसार गांव से बाहर बने एक बैठकखाने में रुकते थे, जहां खाने पीने से लेकर सभी सुविधाएं मौजूद होती थीं, लेकिन बाहर से आने वालों अतिथियों को गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होती थी। परिस्थिति यह थी कि स्वयं आतिथेय को भी गांव से बाहर आकर अतिथि का स्वागत सत्कार करना होता था और वहां से उन्हें विदा कर दिया जाता था। मैं इसी रीतिनुसार अपने सामाजिक कार्य को अंजाम देता रहा। जिसमें महिलाओं के छुपे हुनर जैसे कढ़ाई और सिलाई कटाई को निखार कर और अकुषल लोगों के लिए पशुएं उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाने का प्रयास करता रहा।’’ धीरे धीरे परस्थिति बदलने लगी और गांव वालों को हमारे काम का उद्देश्य समझ में आने लगा। अब परिस्थिति यह है कि जब हम किसी गांव में जाते हैं तो हमें महिलाएं अपने घरों में सम्मानपूर्वक बैठाती हैं और उनके पति शर्बत और चाय से हमारा स्वागत करते हैं।

women empowerment
उर्मुल सीमांत से जुड़ी 63 वर्षीय पुष्पा कहती हैं कि ‘‘जब शुरू में हम लोग महिला एवं बच्चों के स्वास्थ पर काम करते थे तो लोग हमें गालियां दिया करते थे। यहां तक कि हमारे रिश्तेदार भी हमें बुरा भला कहते थे, परन्तु मैं अपने ससुर की जितनी प्रशंसा करूं वह कम है। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हुए सभी स्तरों पर मेरी मदद की।’’ वह अक्सर कहा करते थे कि ‘‘बेटी तुम्हे जो समझ में आये करो, मगर अपने पिता और मेरे सम्मान का ख्याल हमेषा रखना ।’’ 80 की दहाई में लोगों ने यहां गाड़ी तक नहीं देखी थी। हमारे संगठन में एकमात्र एम्बुलेंस हुआ करती थी। जब हम लोग गांव में जाते थे तो लोग हमें देखकर भाग जाया करते थे। कारण जानने पर मालूम हुआ कि इन्हें इस बात का डर था कि हम यहां के पुरुषों की नसबंदी कर देंगे।’’ बीती बातों को याद करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि ‘‘एक बार हम लोग अपने काम से वापस लौट रहे थे कि बीकानेर के कोलायत ब्लाक के गांव भलोरी में एक व्यक्ति सड़क के किनारे अपनी पगड़ी उतार कर और हाथ जोड़कर हमसे मदद की गुहार लगा रहा था। हम लोगों ने तुरंत गाड़ी रोक दी। कारण जानने पर पता चला की उसकी गर्भवती बेटी प्रसव पीड़ा से गुज़र रही है। वह हमसे निवेदन करने लगा कि अपनी गाड़ी से हम उसकी बेटी को किसी डॉक्टर के पास ले जाएं। हमने उसे दिलासा दिलाया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है हमारे पास न केवल प्रसव कराने के सभी साधन उपलब्ध हैं बल्कि डाक्टर भी मौजूद है और फिर उसके घर जाकर हमने बड़ी आसानी से उसकी बेटी का प्रसव कराया।‘‘ वह कुछ और घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताती हैं कि ‘‘पाकिस्तान के थार वाले हिस्से से 1971 में कुछ महिलाएं आई थीं। यह महिलाएं कढ़ाई के नाम में काफी निपुण थीं। उनकी इस कला को हम लोगों ने न सिर्फ जिंदा किया बल्कि इसके माध्यम से हमने उन्हें आर्थिक लाभ भी पहुंचाया। आज करीब एक हज़ार महिलाएं इस कला के साथ हमारे संगठन से जुडी हुई हैं। ज्ञात हो कि खुद पुष्पा बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों का दौरा कर चुकी हैं। 1971 में पाकिस्तान के सिंध से आईं पारो बाई कहती हैं कि ‘‘मैं बारह वर्ष की थी जब हमारे परिवार वालों ने सुना कि हमारे लिए भारत जाने का विकल्प खुला है। हम लोग उबलता हुआ दूध चूल्हे पर छोड़ कर भारत जाने वाले काफिले के साथ चल पड़े। यहाँ आकर राजस्थान के बाड़मेर में दस साल रहे। इसके बाद सरकार ने विस्थापित सभी परिवारों को बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में पच्चीस बीघा रेतीली ज़मीन देकर बसाया। यहाँ उर्मुल वालों ने हमें हमारी कढ़ाई की कला के माध्यम से हमें इतना आत्मनिर्भर बना दिया कि मैं इस वर्ष पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी परन्तु राज्य सरकार की ओर से आठवीं पास की शर्त ने मेरे इस सपने को तोड़ दिया। वह एक जागरूक नागरिक की तरह इसे मौलिक अधिकार का हनन मानती हैं।
             
बीकानेर से करीब 180 किलोमीटर दूर डोडी गांव की रहने वाली भंवरी बाई कहती हैं कि ‘‘हम लोग पाकिस्तान के मीरपुर ख़ास संदा से आये थे, हमें खाने के भी लाले पड़ जाते थे, लेकिन जब से परंपरागत कढ़ाई के काम से जुड़ी हंू तबसे हमारी जि़दगी हर तरह से समृद्ध हो गई है। हमारे बच्चे न केवल अब स्कूल जाते हैं बल्कि मेरी बेटी बीएड करके पंचायत चुनाव में खड़ी भी हुई है जबकि मेरा बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है। हम गांव के लोग रंगसूत्र नामी एक कंपनी के शेयर होल्डर भी हैं।’’ वह सामाजिक परिवर्तन के संबंध में बताती हैं कि पहले हम लोग घरों के अंदर कैद रहते थे, विशेषकर बहुओं का जीवन नारकीय था लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। वह हंसते हुए कहती हैं कि अब मेरे लिए मेरी सास भी चाय बनाती हैं। लोगों की इस बदलती सोच के पीछे उर्मुल का सबसे बड़ा योगदान है। ज्ञात हो कि उर्मुल की स्थापना 1972 में अमूल की तर्ज पर की गई थी। 1985 में यहां के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उर्मुल ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत कराया गया। आज इस ट्रस्ट की कई शाखाएं हैं जैसे उर्मुल सेतु, उर्मुल मरूस्थली बुनकर विकास समिति, उर्मुल सीमांत इत्यादि। जो राजस्थान के विभिन्न जि़लों में अपने अपने स्तर पर महिलाओं को न केवल जागरूक कर रही हैं बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर समाज में गर्व से जीने की प्रेरणा भी दे रही हैं। 







liveaaryaavart dot com

मो. अनीसुर्रहमान खान
(चरखा फीचर्स)

ओबामा का आगरा दौरा रद्द

$
0
0
भारत के तीन-दिवसीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव नवनीत सहगल ने कहा है कि अमेरिकी सिक्योरिटी टीम आगरा से वापस लौट गई है। सूत्रों ने बताया कि सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से ओबामा ने ताज का दीदार करने का अपना निजी कार्यक्रम रद्द कर दिया है और वह कुछ घंटे के लिए सउदी अरब जाएंगे। ओबामा रविवार को भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद 27 जनवरी को ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ आगरा जाकर ताजमहल देखने वाले थे, जिसके मद्देनजर तमाम तैयारियां चल रही थीं।

ओबामा के भारत आगमन पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक समारोह में उनका स्वागत किया जाएगा। ओबामा राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इस तरह की यात्राओं के प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दोपहर भोज पर बातचीत करेंगे। शाम को ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद ओबामा यहां राष्ट्रपति के 'एट होम'समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के साथ उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। 27 जनवरी को रेडियो पर मोदी के साथ 'मन की बात'करने के अलावा ओबामा सुबह कुछ चुनिंदा लोगों को संबोधित कर सकते हैं।

BCCI ने वेस्टइंडीज बोर्ड को भेजा नया नोटिस

$
0
0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को ताजा नोटिस जारी कर एक बार फिर पिछले साल अक्टूबर में टीम के भारत दौरा बीच में छोड़ने के मामले में जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान करने की मांग की है।

बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन और अंतर सरकारी कैरेबियाई समूह (कारीकोम) महासचिव इरविन लारोक्यू को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है। भारतीय बोर्ड ने कैरेबियाई टीम के अपने आंतरिक विवादों के बाद भारत दौरा बीच में छोड़े जाने पर वेस्टइंडीज बोर्ड से 4.19 करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग की थी।

बीसीसीआई ने साथ ही वेस्टइंडीज बोर्ड को जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने वेतन के भुगतान संबंधी विवादों के कारण सीरीज बीच में ही छोड़ दी थी। इसके बाद बोर्ड को श्रीलंकाई टीम को निवेदन कर सीरीज के कार्यक्रम को पूरा करने के लिए भारत बुलाना पड़ा था।

भारतीय बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने वेस्टइंडीज बोर्ड को लिखे खत में कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे इस विवाद में कारीकोम ने हस्तक्षेप कर 40 दिनों की मोहलत मांगी थी। हमने उनकी बात को मान कर इस समयावधि का पालन किया। ताकि मामले का हल निकल सके। लेकिन बीसीसीआई को इस बात से हताशा हुई है कि अब तक इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि दी गई अवधि पहले ही बीत चुकी है।

पटेल ने कहा कि बीसीसीआई अब किसी हाल में डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कार्रवाई के इरादे को टालेगी नहीं और इसके लिए भारतीय अदालत में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि कारीकोम हमारी स्थिति को समझ पाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर वेस्टइंडीज बोर्ड 31 अक्टूबर 2014 को भेजे गए बीसीसीआई के पत्र में लिखी हुई मांगों पर अगले सात दिनों में गौर नहीं करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

31 जनवरी को होगा अग्नि पांच का प्रक्षेपण

$
0
0

पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक परमाणु आयुध सामग्री ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच की 31 जनवरी को कैनिस्टर आधारित परीक्षण होने की संभावना है. संयोग से, अग्नि श्रृंखला की मिसाइल विकसित करने के लिए ‘अग्नि मैन’ कहे जाने वाले डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र भी उसी दिन पदमुक्त होंगे क्योंकि सरकार ने डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर उनका अनुबंध खत्म कर दिया है.

सूत्रों ने बताया कि मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली से रॉकेट को प्रक्षेपित किया जाएगा. ओडिशा तट के पास व्हीलर द्वीप पर मिशन से पहले की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उनका अनुबंध खत्म करने के सरकार के फैसले के बहुत पहले ही प्रक्षेपण की संभावित तारीख के बारे में फैसला कर लिया गया था. प्रक्षेपण के लिए तीन तारीख तय की गयी और यह 31 जनवरी को होने की संभावना है.’’ सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के प्रक्षेपण से रक्षा बलों को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

आप'के दागी प्रत्याशियों की सूची प्रशांत भूषण ने लोकपाल को सौंपी

$
0
0

आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापकों में से एक शांति भूषण के बाद उनके बेटे और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 'आप'की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रशांत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के कथित 12 दागी प्रत्याशियों की सूची आंतरिक लोकपाल रिटायर्ड एडमिरल रामदास सौंपी है और मांग की है कि अगर आरोप सही हैं, तो इन्हें पार्टी से निकाला जाए।

प्रशांत भूषण ने अंग्रेजी अखबार डीएनए से कहा, 'जिस तरह के उम्मीदवार चुने गए हैं, उसे लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं। खासकर हाल में पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को लेकर ज्यादा शिकायतें हैं। कुछ शिकायतों को पार्टी लोकपाल के पास भेजा गया था और उन्होंने दो उम्मीदवारों को हटाने की सिफारिश की है।'

लोकपाल ने महरौली के प्रत्याशी गोवर्धन सिंह और मुंडका से राजेद्र डबास को हटाने की पैरवी की थी। 'आप'ने अपनी जांच में पाया कि गोवर्धन सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में सक्रिय थे और बीजेपी से उनकी नजदीकी थी। हाल में एक पोस्टर में उन्हें अमित शाह के स्वागतकर्ता के तौर पर दिखाया गया था। डबास 'आप'के एक कार्यकर्ता के भाई की आत्महत्या के मामले में उकसाने के आरोपी हैं। 

शेष 10 उम्मीदवारों में से भी ज्यादातर दिल्ली के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों से हैं। ये सभी हाल में 'आप'में शामिल हुए हैं और पार्टी ने भी क्षेत्र में इनकी मजबूत स्थिति को देखते हुए लपक लिया। कुछ पर आपराधिक धमकी देने, दंगा भड़काने और संपत्ति विवाद से जुड़े केस हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ 'आप'के कार्यकर्ताओं ने ही 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान केस दर्ज कराए थे और आज वे उनकी ही पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। 

'आप'की कोर कमिटी के सदस्य और प्रत्याशियों के चयन में अहम भूमिका निभाने वाले संजय सिंह ने माना कि प्रशांत भूषण ने 12 उम्मीदवारों की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनने के समय पार्टी आपराधिक मुकदमों, भ्रष्टाचार के केस और चरित्र से जुड़ी शिकायतों पर गौर करती है। 

अमानतुल्लाह खान के बारे में पार्टी का आधिकारिक स्टैंड हैं कि उन्होंने विवादित सांप्रदायिक पोस्टर लगवाए थे। खुद अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट किया था। इसके बावजूद आज वह ओखला से पार्टी के प्रत्याशी हैं। पालम से पार्टी की प्रत्याशी भावना गौड़ पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के कैंपेन फंड में से छह लाख रुपये का गबन किया था, जो उन्हें बिजवासन के प्रत्याशी देवेंद्र सहरावत ने दिया था। इसके अलावा अपनी दोस्त प्रेम लता की जमीन हड़पने के आरोप में उनपर जिला अदालत ने हर्जाना भी लगाया था। 

आरके पुरम से पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान में मुनिरका से बीएसपी की पार्षद परमिला टोकस पर एक दलित महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में बीएसपी नेता और उनके पति धीरज टोकस भी सह-आरोपी हैं। धीरज टोकस ने ही मुनिरका में खाप पंचायत बुलाई थी, जिसमें उत्तर-पूर्व के किरायेदारों को मुनिरका खाली करने का फरमान सुनाया गया था। धीरज 2013 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। पति-पत्नी के पास दिल्ली में 73 करोड़ रुपये के कई मकान और अपार्टमेंट्स हैं। 

बीजेपी से पार्षद रहे और अब छतरपुर से 'आप'के उम्मीदवार करतार सिंह तंवर जूनियर इंजिनियर थे। आज वह करीब 1000 करोड़ की संपत्ति के मालिक बताए जाते हैं। उनके ऊपर बाहरी दिल्ली में बिल्डर माफिया से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं। करतार के खिलाफ लोकायुक्त, सीवीसी और सीबीआई के पास शिकायतें लंबित हैं। तुगलकाबाद से 'आप'के उम्मीदवार सही राम पहलवान का ऐसा खौफ है कि विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार उनके सामने प्रचार करने से भी डर रहे हैं। 

बीएसपी से जुड़े रहे सही राम की दबंगई पूरे इलाके में मशहूर है। उन्होंने अपने हलफनामे में भी दो एफआईआर की बात कबूल की है। हालांकि, अंग्रेजी अखबार 'डीएनए'की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आपराधिक धमकी, दंगा, जानलेवा हथियारों से लैस होने, सरकारी कर्मचारी को काम में बाधा डालने समेत चार एफआईआर उनके खिलाफ हैं। 

बादली से 'आप'के प्रत्याशी अजेश यादव ने 2008 का विधानसभा चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी के लिए अमेठी में प्रचार किया था और दिल्ली में वह कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ के पोलिंग एजेंट थे। उन्हें रीयल एस्टेट किंग के तौर पर जाना जाता है और वह कई बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस और सैकड़ों करोड़ की अचल संपत्तियों के मालिक हैं। रोहिणी और द्वारका में ही उनके पास 12 अपार्टमेंट्स हैं। उनके भाई के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का केस दर्ज है। 

'आप'के अन्य दागी उम्मीदवारों में नरेल से शरद चौहान, बवाना से वेद प्रकाश, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस और सीलमपुर से हाजी इशराक अहमद शामिल हैं। ये सभी हाल में आप में शामिल हुए हैं और इनके खिलाफ संपत्ति से जुड़े विवाद, जमीन हड़पने और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में 185 सीटें जीतेगी : अमित शाह

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता परिवार के विलय की कोशिश को अनैतिक करार दिया है। शाह ने जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र और अनैतिक गठबंधन बताते हुए कहा कि जिस प्रकार का अपवित्र गठबंधन बिहार में आकार लेने जा रहा है, उसे देखते हुए मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता इनकी एकता से कोई इत्तेफाक नहीं रखेगी और आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी।


उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक अच्छी और मजबूत सरकार देने के साथ साथ इस प्रदेश को 'जंगल राज'की वापसी से मुक्ति दिलाएगी। पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को अमित शाह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जिस प्रकार का अपवित्र गठबंधन बिहार में आकार लेने जा रहा है, उसे देखते हुए मुझे भरोसा है कि बिहार की जनता इनकी एकता से कोई इत्तेफाक नहीं रखेगी और आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी।



शाह ने कहा, हमारा आंतरिक आकलन है कि इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 185 से अधिक सीट प्राप्त कर बीजेपी की एक अच्छी और मजबूत सरकार बनेगी, जो इस प्रदेश को ‘जंगल राज’ से मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार थी, यह प्रदेश विकास के रास्ते पर था, यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक थी और 'जंगल राज'नहीं था, लेकिन जैसे ही जेडीयू की सरकार से बीजेपी अलग हुई, यह राज्य फिर पुराने रास्ते पर चल पड़ा। तमाम विकास कार्य रुके पड़े हैं।

इरोम शर्मिला रिहाई के एक दिन बाद फिर हुई गिरफ्तार

$
0
0

जेल से रिहा किए जाने के एक दिन बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला को पुलिस ने आज एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया. बेमियादी अनशन करने के कारण शर्मिला को एक बार फिर खुदकुशी की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक झलजीत ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश के आरोप में शर्मिला को आईपीसी की धारा 309 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है लेकिन यह एक अलग मामला है. पिछले मामले में उन्हें अदालत ने रिहा कर दिया था और हमने उन्हें नए मामले में गिरफ्तार किया है.’’ इंफाल पूर्व जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कल 42 साल की शर्मिला के खिलाफ लगे खुदकुशी की कोशिश के आरोप को खारिज कर दिया था. शर्मिला पिछले 14 साल से बेमियादी अनशन पर हैं. उनकी मांग रही है कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को हटाया जाए.

शर्मिला को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के एक विशेष वार्ड में रखा गया है जो उनके लिए जेल का काम करता है. जीवित रखने के लिए उन्हें नाक के जरिए तरल पदार्थ का सेवन जबरन कराया जाता है. कल शाम रिहा होने के बाद शर्मिला इंफाल बाजार परिसर में ही रात भर अनशन पर बैठी रही. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी सेहत की जांच की थी. पुलिस ने शर्मिला को अस्पताल जाने के लिए कहा पर उन्होंने मना कर दिया.

अफ्सपा हटाने की मांग करते हुए शर्मिला ने नवंबर 2000 से ही कुछ भी खाने-पीने से इनकार कर दिया था. बीते साल 19 अगस्त को मणिपुर की एक अन्य अदालत ने शर्मिला को रिहा करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि उनकी भूख हड़ताल ‘कानूनी तौर-तरीकों के जरिए एक राजनीतिक मांग’ है. बहरहाल, शर्मिला को खुदकुशी की कोशिश के आरोप में इसी तरह तीन दिन बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया था.

पिछले महीने केंद्र सरकार ने कहा था कि उन्होंने आईपीसी की धारा 309 खत्म करने का फैसला किया है. इस धारा के तहत खुदकुशी की कोशिश के जुर्म में एक साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

पीडीपी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी: मुफ्ती

$
0
0

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि प्रदेश में सरकार के गठन को लेकर भाजपा के साथ बातचीत जारी है। जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि बातचीत को दिशा मिलने के बाद भाजपा के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर वार्ता शुरू की जाएगी।

पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है। इस लिए यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि हम अपने मूल सिद्धांतों से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे। पार्टी के मूल सिद्धांतों में समयबद्ध तरीके से आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाना और पाकिस्तान के साथ बातचीत की शुरुआत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

सईद ने कहा कि हमारी पार्टी जम्मू कश्मीर के लिए विशेष पैकेज चाहती है विशेषकर प्रदेश के युवाओं के लिए जो बेरोजगारी की समस्या से बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, इसे एक मजबूत सरकार की जरूरत है जो प्रदेश की समस्याओं का समाधान मजबूती से कर सके।

भाजपा आसमान गिरवी रख रही है: राज बब्बर

$
0
0

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कथनी और करनी में अंतर है और एक विदेशी मेहमान की भारत यात्रा के दौरान देश के आकाश को गिरवी रखा जा रहा है।

भोपाल नगर निगम चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी करने के बाद बब्बर ने संवाददाताओं से कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान आ रहा है लेकिन मेहमान की यात्रा के दौरान सुरक्षा के नाम पर आकाश तक को गिरवी रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम विदेशी मेहमान और अपने आसमान की हिफाजत करना जानते हैं, हम किसी के आगे झुकते नहीं हैं और हमें किसी मुल्क की ताकत की जरूरत भी नहीं हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में बब्बर ने कहा कि यदि विदेशी मेहमान आगरा आते हैं तो हम उनको पूरी मोहब्बत के साथ सीने से लगायेंगे। देश में कांग्रेस की लगातार हार के बारे में पूछे जाने पर बब्बर ने कहा कि हम हार नहीं रहे हैं बल्कि एक बड़ी जंग की तैयारी कर रहे हैं तथा बड़ी जंग के लिये पीछे हटना पड़ता है। इससे पहले उन्होंने भोपाल नगर निगम चुनाव के लिये कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने बताया कि हम भोपाल को न केवल आधुनिक तरीके से एक हाईटेक शहर बनाना चाहते हैं बल्कि यहां मेट्रो और मोनो रेल के साथ साथ शहर को एजुकेशन हब के एप में भी विकसित करना चाहते हैं।

घोषणा पत्र में राजधानी में मल्टीस्टोरी पार्किंग, 24 घंटे पानी दिये जाने, वद्धाश्रम और रैनबसेरे बनाये जाने, यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के लिये छह स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने, भोपाल गैस पीडितों को मुआवजा एवं दोषियों को सजा दिलाने में पहल किये जाने का वायदा किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अएण यादव ने नगर निगम चुनाव में अनेक बागी प्रत्याशी खड़े होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो भी कांग्रेसी, पार्टी के अधिकत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में है वह अभी से अपने आप को पार्टी से निष्कासित समक्ष ले।

भूपति आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल से हुए बाहर

$
0
0

महेश भूपति आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए जबकि भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया।

भूपति और आस्ट्रेलिया की जरमिला जी की जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और ब्रिटेन के जैमी र्मे ने एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 4.6, 7.6, 10.8 से हराया।

भूपति और जरमिला ने शुरुआत अच्छी करके पहला सेट 29 मिनट में जीत लिया। उन्होंने चार ब्रेक प्वाइंट भी बचाये लेकिन चान और र्मे ने दूसरे से में वापसी करके पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये और मुकाबले को टाइब्रेकर तक खींचा।  सुपर टाइब्रेकर में भूपति और उनकी जोड़ीदार ने कई सहज गलतियां और डबल फाल्ट किये जिससे चान और र्मे ने जीत दर्ज कर ली।

जूनियर वर्ग में प्रांजला यादलापल्ली ने दक्षिण अफ्रीका की कैटी पोलुटा को 6.4, 6.3 से हराकर लड़कियों के एकल वर्ग में प्रवेश किया। लड़कों में सुमित नगाल ने अमेरिका के माइकल ममोह को 6.2, 4.6, 6.4 से हराया। लड़कियों के एक अन्य एकल मुकाबले में ओजस्विनी सिंह अमेरिका की ओलिविया हागेर से 6.0, 4.6, 1.6 से हार गई।

हमले के बाद वाले 'शार्ली एब्दो'के अंक की बिक्री 70 लाख तक पहुंची

$
0
0

फ्रांसीसी साप्ताहिक 'शार्ली एब्दो'के 'सर्वाइवर्स'अंक की बिक्री लगभग 70 लाख तक पहुंच चुकी है। यह अंक इस व्यंग्य पत्रिका ने अपने पेरिस कार्यालय पर हुए हमले के एक हफ्ते बाद प्रकाशित किया था।


विक्रेता ने बताया कि अकेले फ्रांस में इसकी 63 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं। 'शार्ली एब्दो'के पेरिस कार्यालय पर दो बंदूकधारियों ने हमला किया था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे। मरने वालों में पत्रिका के कुछ प्रमुख कार्टूनिस्ट भी शामिल थे।

पत्रिका के विक्रेता 'मेसेजरीज लियोनायसेज दे प्रेस' (एमएलपी) ने बताया कि बाकी सात लाख प्रतियों को विदेशी बाजारों में भेजा गया है। 'शार्ली एब्दो'का 'सर्वाइवर्स'अंक हमले के एक सप्ताह बाद 14 जनवरी को प्रकाशित हुआ था। हमले से पहले इस विवादित पत्रिका का औसत सर्कुलेशन 60,000 था। इस पत्रिका में राष्ट्रपति से लेकर पोप तक, सभी के कार्टून प्रकाशित होते रहे हैं।

पत्रिका का प्रकाशन जारी है और एमएलपी अब तक इसकी प्रतियां न्यूज स्टैंड पहुंचा रहा है। फ्रांस के बाहर से पत्रिका के इस अंक की सबसे ज्यादा मांग बेल्जियम से आई है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images