Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

शरद यादव से मिले मुख्यमंत्री मांझी

$
0
0
 मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की। सके बाद कयासों का दौर तेज हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद पार्टी के गुटों में हल चल है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बयानों ने कयासों को और बल दिया है। क्योंकि शरद यादव से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी स्वीकारा कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका पार्टी पर भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सारे घटनाक्रम से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है। 

इसके कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री भी शरद यादव से मुलाकत करने पहुंचे। शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने एक सभा में कहा, 'हम कब फेंका जाएंगे पता नहीं। बहुत मीटिंग और सिटिंग चल रही है। यह सब हमें उखाड़ फेंकने के लिए किया जा रहा है।' इससे पहले सरकार के एक मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए अपने आवास पर नीतीश समर्थक मंत्रियों के लिए दावत दी थी। इससे मुख्यमंत्री और उनके समर्थकों को दूर रखा गया था।

जदयू के पार्टी प्रवक्ता ने भी मुख्यमंत्री और उनके कई मंत्रियों पर हमला करते हुए कहा था कि इन लोगों को पार्टी छोड़कर भाजपा में चले जाना चाहिए। इसके बाद से ही जदयू में घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने मांझी को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बिहार की बदहाली के लिए लालू, नीतीश पर तो जमकर बरसे, लेकिन मांझी का नाम तक नहीं लिया।

 

मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण नहीं रहे

$
0
0

कार्टून की दुनिया के सबसे चर्चित नाम आर. के. लक्ष्मण नहीं रहे। 94 साल के लक्ष्मण लंबे समय से बीमार थे। उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कुछ दिन से आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे गए थे। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

पांच दशकों से अधिक समय से लक्ष्मण ने अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन'के जरिए समाज के तमाम पहलुओं को उकेरा था। राजनीतिक मसलों पर उनके बनाए कार्टून बहुत मशहूर हुए थे। हालांकि बाद में उन्होंने राजनीतिक मसलों पर कार्टून बनाना बंद कर दिया था। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी)

$
0
0
शहादत भूल कर मनायी 26 जनवरी

jhabua news
ब्लाक के चप्पे चप्पे पर गणंतत्र दिवस की धूमधाम है षासन प्रषासन के साथ लोग भी जष्न मनाने में मषगूल है लेकिन इसे चूक कहे या लापरवाही कि मातृभूमि पर मर मिटने वाले अमर षहीद ओम प्रकाष मरदानिया की किसी को याद ही नही आई। 13 मार्च सन् 2013 को श्रीनगर में षहीद हुए इस वीर पुत्र की अंतयेष्टि में षामिल होने मुख्यमंत्री षिवराजसिहं चैहान समेत कई नामचीन हस्तिंया इछावर के ग्राम षाहपुरा पहुचंी थी। घोषणांए की गई थी कि षहीद स्मारक का निर्माण 15 दिन के अंदर किया जाएगा और षहीद ओमप्रकाष मरदानिया के निवास से स्मारक तक पक्की सड़क बनवायी जाएगी लेकिन उसकी षहादत के 22 माह गुजर जाने के बावजूद अब तक भी कुछ नही हो पाया। इछावर के षाहपुरावासियों का सबसे बडा दर्द यह है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 को इस षहीद के परिवार तक की भी खैरखबर लेना प्रषासन ने उचित नही समझा समूचे ब्लाक में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है लेकिन विडम्बना है कि गणंतत्र की रक्षा करने वाले ष्षहीद के ही परिवार को नजर अदंाज किया गया यह चूक है भूल है या लापरवाही लेकिन कही न कही देष पर मर मिटने वालों को याद रखने का दायित्व सरकार के साथ समाज का भी बनता है आज अमेरिका के राष्टपति बराक ओबामा को इसी राष्ट में मुख्यअतिथि के रूप में खिजमत के लिए गणंतत्र दिवस के अवसर पर बुलाया गया है और इस देष की चुनिदां सेनिक टुकडियां उन्हें सलाम दे रही है लेकिन वही सैनिक जो देष के लिए मरमिटे उन्हें भारत की सरकार के द्वारा लगातार नजर अदंाज किया जा रहा है अमर ष्षहीद ओमप्रकाष मरार्दानिया की मां मेनु बाई रोते रोते बताती है कि खिजमत,खिलाफत के बीच मेरे इस षहीद पुत्र की खेरियात को किसी ने भी तवज्जों देना उचित नही समझा। यह एक षर्मसार कर देने वाला मामला है फिर भी इछावर की माटी वीरों से रहित नही है जब भी भारत माता के लिए षीष कटाने की नौबत आएगी इस माटी के लाल सदैव तैयार है।

जिला कांग्रेस ने पूर्व घोषित सूची को ही अधिकृत सूची बताई,  मिडिया में आ रही भ्रामक जानकारियों को बताया निराधार

झाबुआ ---जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला पंचायत चुनाव दिनांक 09.01.2015 को प्रदेश कांग्रेस कमिटी से भेजे गए जिला स्तरीय पंचायत के परीवेक्षक मुझेप कुरैशी (प्रदेश कांग्रेस महामंत्री) ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं क्षैत्रिय कार्यकृताओं से सामुहिक बातचीत कर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शांतीलालजी पडियार के माध्यम से जो अधिकृत सूची जारी की गई थी। उसमें किसी प्रकार का भी बदलाव नहीं किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि कुछ असंतुष्ठ कांगे्रस जनों द्वारा मिडिया के माध्यम एवं अन्य माध्यम से भ्रामक जानकारियां दी जा रही है वह सरासर गलत है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सूची जारी करने के लिए परीवेक्षक एवं जिला अध्यक्ष को ही अधिकृत किया हुआ है। अन्य किसी के द्वारा जारी की गई सूची को अन्य किसी को सूची जारी करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई कोई अनाधिकृृत रूप से सूची जारी करता है तो उस पर साक्ष्य एकिकृत कर उसके खिलाफ अनुशासकनात्मक कार्यवाही की जावेगी। श्री मेहताजी ने यह भी जानकारी दी है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन भी मुजीप कुरैशी एवं शांतीलाल पडियार द्वारा की गई सूची को समर्थन प्राप्त है। कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल मेहता जिले में अनाधिकृत रूप से कुछ असंतुष्ट द्वारा मिडिया प्रेस कांफ्रेस आयोजित करने की जानकारी दी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं प्रभारी श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जी को दी। श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने असंतुष्ट द्वारा दिया गये बयान बाजी को नकारते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादवजी ने जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा किसी को भी अधिकृत नहीं किया है। और जो बयान बाजी की जा रही है उन लोगों के विरूध पार्टी लाईन से हट कर बयान बाजी करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी बात कही है। ज्ञातव्य है कि जिला कांग्रेस कमिटी ने वार्ड क्रमांक-1 से शंकरसिंह भुरिया वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती काली बाई मेड़ा वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंह डामोर वार्ड क्रमांक 4 श्रीमती भून्दरी पति सुरज वार्ड क्रमांक 5 से रमिला पति कैलाश डामोर वार्ड 6 से कलावती भुरिया वार्ड 7 से शांती डामोर वार्ड 8 से रतनसिंह भाबोर वार्ड 9 से नाथुलाल कटारा वार्ड 10 से रमिला कालु भुरिया एवं वार्ड 11 से कालुसिंह नलवाया वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत चुनाव सदस्य निर्वाचन हेतु अधिकृत उम्मीदवार है। श्री निर्मल मेहता ने कहा है कि यदि कोई इनके अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में लड़ता है या प्रचार करता है तो उसके खिलाफ पार्टी हित में कार्यवाही करने में भी नहीं हिचकिचायेंगें कि वह कितना बड़ा क्यों न समझता हो। उन्होने सभी कार्यकृताओं से पार्टी के अधिकृत घोषित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की है तथा कहा है कि पेटलावद क्षैत्र में कांग्रेस पार्टी के तीनों प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है।

सुपर कास एस0पी0-11 ने जिला पंचायत डेवियल्स धार को 04 विकेट से हराया 
         
झाबूआ--- एस0पी0-11 टीम(सुपर कास)की कप्तान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आज गैल काॅलोनी परिसर में स्थित खेल मैदान में एस0पी0-11(सुपर कास) एवं जिला पंचायत, धार(धार डेवियल्स) की क्रिकेट टीम का रोचक मुकाबला हुआ। जिला पंचायत धार(धार डेवियल्स) की टीम के कप्तान श्री श्रीकांत भानोत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धार ने टाॅस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला पंचायत धार(धार डेवियल्स) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 194 रन बताये। एस0पी0-11(सुपर कास) को जीत हेतु 195 रन बनाने थे। एस0पी0-11(सुपर कास) ने उक्त लक्ष्य 06 विकेट पर ही पाकर जिला पंचायत धार(धार डेवियल्स) की टीम को 04 विकेट से हराया। एस0पी0-11(सुपर कास) की टीम में सुशील ने 54 रन, राकेश ने 42 रन, सुरेन्द्र ने 30 रन बनाये। सुरेन्द्र ने 03, अजय ने 01, सुशील ने 01 विकेट एवं सुदर्शन ने 01 विकेट लिया। एस0पी0-11(सुपर कास) की टीम में मैन आॅफ द मैच सुशील रहे। एस0पी0-11(सुपर कास) एवं कलेक्टर एकादश(सुपर स्टार -11) का प्रातः मैच हुआ था, जिसमें एस0पी0-11(सुपर कास) के सुशील एवं कलेक्टर एकादश(सुपर स्टार-11) के प्रदीप कटारा को संयुक्त रूप से मैच आॅफ द मैच घोषित किया गया था। इस मैच में कलेक्टर एकादश(सुपर स्टार-11) विजयी रही थी। अगले रविवार दिनांक 1/2/2015 को कलेक्टर एकादश(सुपर स्टार-11) एवं गैल(वायर्स एकादश), कलेक्टर एकादश(सुपर स्टार-11 ) एवं जिला पंचायत धार(धार डेवियल्स), एस0पी0-11(सुपर काॅस) एवं गैल(वायर्स एकादश) के बीच खेला जावेगा। एस0पी0-11(सुपर कास) टीम की कप्तान पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने इस सफलता पर अपनी टीम को बधाई दी है।  

चेारो ने किया चंदन के पेड पर हाथ साफ 

झाबूआ--- फरियादी देवराज पिता किशन मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी रूपाखेडा ने बताया कि आरोपी शाकीर पिता साबीर शाह उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलोद थाना आगर एवं अन्य 01 ने उसके खेत की मेड पर लगे चंदन के दो पेड काटकर नीचे का हिस्सा चुराकर ले जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने रंगे हाथों पकडा। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 20/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छःहजार रूप्ए का सट्टा खेलते हुए आरोपी रंगे हाथो गिरफतार

झाबूआ---  थाना थांदला की पुलिस टीम ने आरोपी देवा पिता भीमा भील उम्र 35 वर्ष निवासी राजापुरा को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पेन, पर्ची व नगदी 6060 रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 26/2015 धारा 4-क धूत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।        
    
आयशर की टक्कर से एक की मौत

झाबूआ---फरियादी कैलाश पिता शानु उम्र 20 वर्ष निवासी ईटावा ने बताया कि सोसिया पिता थावरिया वसुनिया उम्र 26 वर्ष निवासी ईटावा की आयसर क्रमांक एमपी 09 जीएफ-2475 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर दुला की मोसा0 को टक्कर मार दी थी, जिससे दुला, राकेश व सोसिया को चोट आयी। गंभीर चोट आने से सोसिया की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 02/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जनवरी)

$
0
0
वन मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिक मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् और प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट और गाइड के दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृृत्व पुलिस आरआई श्री नितिन सिंह ने किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। वन मंत्री डाॅ शेजवार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम मंे हैरतअंगेज मार्शल आर्ट एवं ताइक्वांडो का प्रदर्शन भी शामिल था। वन मंत्री डाॅ शेजवार ने इस प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमा विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘भारत मां तुझे प्रणाम’’, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के विद्यार्थियों ने ‘‘वन्दे मातरम्...’’, सनराइजर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘‘रघुपति राघव राजा......’’, ट्रिनिटी कान्वेन्ट हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘‘आया फागुन का त्यौहार’’ और सरस्वती शिशु मंदिर तलैया स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘‘तन समर्पित मन समर्पित’’ पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति जिन विभागोे के द्वारा  की गई उनमें स्कूल शिक्षा, उद्यान, पशु चिकित्सा, वन, स्वास्थ्य, कृषि, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत और मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति शामिल है। निर्णायक जूरी के द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार सांस्कृृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल, द्वितीय सरस्वती शिशु मंदिर तलैया, तृतीय सनराईजर्स स्कूल के विद्यार्थियों को तथा झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान कृषि विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ वही द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से उद्यानिकी विभाग और मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति को और तृतीय स्थान आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को और शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, पूर्व विधायक द्वय श्री गुरूचरण सिंह, श्री मोहर सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर सहित अन्य अतिथिगण, विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल
वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार गणतंत्र दिवस के पावन पर ग्राम बागरी की छात्रावास में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

आलेख : उम्मीदों के मार्ग पर बढ़ता भारत

$
0
0
modi welcome obama
विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरी बार भारत आगमन के चलते जहां सम्पूर्ण विश्व की निगााहें भारत के राजनीतिक कदमों पर टिक गईं हैं, वहीं स्वयं अमेरिका द्वारा भारत के साथ एक मित्र की भांति व्यवहार करने पर भारत की उम्मीदों के मार्ग खुलते हुए दिखाई देने लगे हैं। हालांकि अमेरिका इस बात को भली भांति जानता है कि भारत के पास विश्व को दिशा देने की क्षमता है, लेकिन इस क्षमता का उपयोग अब तक हमारे देश की सरकारें नहीं कर पाईं। वर्तमान में अमेरिका में जिस प्रकार के भारतवंशियों को महत्व के स्थान मिले हुए हैं, इस बात को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबाता भी जानते हैं। इसलिए भारत की शक्ति का प्रदर्शन को जगजाहिर है। कहते हैं कि भारत की बौद्धिक प्रतिभाएं जिस दिन अमेरिका से भारत चली आएं उस दिन अमेरिका के समक्ष गंभीर संकट की स्थिति निर्मित हो जाएगी।

वर्तमान केन्द्र सरकार ने देश की जनता के समक्ष जो आशाएं जगाईं हैं, वे कपोल कल्पित नहीं कही जा सकती। क्योंकि पूर्व में भारत के लिए जिस राह की तलाश थी, उस राह को न तो ढूढने का प्रयास किया गया और न ही विश्व को इस बात का अहसास कराया गया कि हम भारत हैं। वही भारत जिसने विश्व को ज्ञान दिया, वही भारत जो कभी विश्व गुरू बनकर विश्व का नेतृत्व कर रहा था। इस स्वर्णिम अतीत को भुलाकर भारत को केवल उसी राह पर ले जाया गया, जो अंग्रेजों ने बनाई थी। यानि भारत को इंडिया मानकर ही सरकारों की भूमिकाएं निर्धारित की जाती थीं। वास्तव में इंडिया में स्वत्व का बोध नहीं है। विश्व के देश जो देश जिस भारत से ज्ञान प्राप्त करते थे, वह भारत कहीं खो गया था। आज भारत में एक बार फिर से स्वत्व का जागरण होता दिख रहा है। विश्व के अनेक देश आज के भारत को देखकर अभिभूत हैं, इतना ही नहीं विश्व के अनेक देश आज भारत से दोस्ती करने को व्याकुल दिखाई दे रहे हैं। बराक ओबामा के भारत आगमन से कई प्रकार के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। खुद ओबामा ने कहा है कि भारत के गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनकर मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान आतंक फैलाने की योजना बनाकर कई ऐसे प्रयास किए कि ओबामा का दौरा रद्द हो जाए, या फिर भारत के साथ पाकिस्तान का भी दौरा करें। लेकिन भारत दौरे से पूर्व बराक ओबामा ने पाकिस्तान को यह साफ संकेत कर दिया था कि पाकिस्तान, भारत में आतंक फैलाना बन्द करे, या फिर अंजाम भोगने को तैयार रहे। ओबामा की इस धमकी का पाकिस्तान पर कितना असर हुआ होगा यह तो भविष्य में देखने को मिलेगा, लेकिन भारत की सीमा पर ओबामा की भारत यात्रा के दिनों में भी गोलाबारी की गई। जिससे यह तो स्पष्ट हो ही जाता है कि पाकिस्तान आतंक फैलाने के मुद्दे पर अपनी नीतियों में कोई परिवर्तन लाने वाला नहीं है। 

इसके विपरीत महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा के दौरान कई जगह भारतीयता के रंग में दिखाई दिए, राजघाट पर जब महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बराक ओबामा ने पीपल के पेड़ के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया, वह भारतीयता का प्रभाव ही है, इसके पश्चात ओबामा ने भारतीय परंपरानुसार हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इन दोनों भावों को देखकर यह कहा जा सकता है कि ओबामा के जीवन पर भारत के दर्शन की गहरी छाप है। इससे पूर्व जब पालम विमान तल ओबाम की स्वागत परंपरा चल रही थी, ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री को खींचकर गले लगा लिया। यह प्रसंग भी एक मायने में हाय हैलो से बढ़कर ही है। ओबामा के भारत आगमन और दोस्ताना व्यवहार से निश्चित ही भारत की धाक बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तो वह कई बार तारीफ कर चुके हैं। इस सबसे यह बात तो तय है कि भारत के लिए फिर से उम्मीदों के मार्ग खुले हैं और भारत एक बार फिर महाशक्ति बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है।

ओबामा का आगमन जहां भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धाक में कूटनीतिक सफलता वाला कदम है, वहीं भारत के दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान की चिन्ता बढ़ाने वाला कदम भी है। इन दोनों देशों ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि अमेरिका भारत के साथ दोस्ताना व्यवहार करेगा। इससे विश्व जगत में यह भी संदेश प्रसारित हुआ है कि भारत आज एक ऐसी उभरती हुई शक्ति के रूप में अवतरित हो रहा है, जिसका मुकाबला करना आसान नहीं है। यह सत्य है कि अभी तक भारत की शक्ति बिखरी हुई दिखाई देती है, जिसमें सामूहिकता का अभाव साफ दिखता था, लेकिन मोदी ने इस बिखरी हुई शक्ति को सांघिकता प्रदान की है। अप्रवासी भारतीयों का दिल शत प्रतिशत भारत के लिए धड़कने लगा है। विश्व में स्थापित पदों पर कार्यरत भारतीयों के मन में यह भाव जाग्रत हुआ है कि वे भारत के भी हैं। इसे सीधे तौर पर कहा जाए तो यही कहना होगा कि विश्व का हर कोना आज भारत को उभारने में सहयोग करने के लिए खड़ा हो गया है। ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि जब इस प्रकार का भाव पैदा हुआ तो तब भारत की प्रगति को कौन रोक सकता है। इस बात को भले ही किसी ने नहीं समझा हो, लेकिन अमेरिका इस सत्य को पूरी तरह जान चुका है कि भारत को अपने स्वत्व का ज्ञान हो चुका है और आने वाला समय भारत का है। 






सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815

आलेख : पटपड़गंज के विकासपुरुष - चौ. अनिल कुमार

$
0
0
liveaaryaavart dot com
देश की राजधानी दिल्ली एक साल से बिना सरकार के है। अब वह समय आ गया जिसका दिल्ली को बेसब्री से इंतजार था। दिल्ली में दोबारा से 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। राष्ट्रीय पार्टियों के साथ- साथ क्षेत्रीय दलों ने इस चुनाव के लिए अपनी कमर कस रखी है। सभी दल अपने-अपने मुद्दे लेकर मैदान में उतर गए हैं । इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जा रहा है। दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए पटपड़गंज अपना परचम लहरा रहा था। लेकिन अपने पिछले कार्यकाल के दौरान चौ. अनिल कुमार ने जो विकास की गंगा बहाई थी वह पूरी तरह से ठप हो गई। इसका कारण 2013 के विधानसभा चुनाव में इनका इस क्षेत्र से हार जाना था। क्षेत्र की जनता ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज का विकास करने का मौका दिया। लेकिन पटपड़गंज के हालात दिनोंदिन ख़राब होते गए। पटपड़गंज में जो विकास की गाड़ी चौ. अनिल कुमार ने दौड़ाई थी वह पटरी से उतर गई।  

2008 में पटपड़गंज की जनता ने उन्हें जिस भरोसे के साथ अपना प्रतिनिधि चुना था, उस पर पूरी तरह से चौं. अनिल कुमार ख़रे उतरे। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को अच्छे से समझते हुए पटपड़गंज को विकास की ओर ले जाने में दिन-रात कड़ी मेहनत की। चौ. अनिल कुमार जब विधायक चुनकर आए थे, पटपड़गंज अपने विकास के लिए रो रहा था। हर तरह की समस्याओं से जूझ रहे पटपड़गंज के लोगों में एक आशा की किरण अनिल कुमार में दिखाई दी। शिक्षा, बिजली-पानी, सीवर पाइपलाइन, के साथ-साथ सड़क परिवहन को लेकर स्थानीय निवासी काफी परेशान थे। 

क्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अनिल कुमार ने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया। कई स्कूलों को खुलवाने के साथ-साथ उसे दो पॉली में भी चलवाया। पूर्व विधायक अनिल कुमार का मानना है कि शिक्षित समाज से क्षेत्र और देश का विकास आसानी से किया जा सकता है। सही भी है बिना ज्ञान के सब अधूरा है। इन्होंने शिक्षा के अलावा खेलकूद पर भी काफी जोर दिया। खेलकूद के लिए स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया। जो कि क्षेत्र के बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। बच्चें यहां अपने मन पसंदीदा खेल को खेलते हैं। पटपड़गंज में गंदगी और पानी भर जाने की बहुत समस्या थी। इससे वहां के लोग काफी परेशान हो गए थे। बारिश होने के बाद घर के बाहर निकलने में लोग हिचकिचाते थे। 

कीचड़ और गंदगी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। सीवर पाइपलाइन की व्यवस्था करा कर उनके प्रतिनिधि ने इस समस्या से निजात दिलाया। बिजली-पानी की सुविधा को मुहैया कराकर पटपड़गंज के विकास में नई जान डाल दी। चौ. अनिल कुमार के नेतृत्व में पटपड़गंज के विकास के कदम रूके नही। यातायात की परेशानियों को हल करने के लिए लो फ्लोर की डीटीसी बसों को नए रूटों पर चलवाने का काम किया। जिससे दिल्ली के अंदर वहां की जनता को सफ़र करना आसान हो गया। दिल्ली में दौड़ रही मेट्रो पर चौ. अनिल कुमार की काफी दिनों से निगाहें थी। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में मेट्रो दौड़ रही है लेकिन पटपड़गंज क्षेत्र में मेट्रो की सुविधा नहीं थी। लेकिन चौ. अनिल कुमार की मेहनत रंग लाई और पटपड़गंज क्षेत्र को जल्द ही मेट्रो सुविधा मिलने जा रही है। मेट्रो रेल को मयूर विहार फेस-2 से विनोद नगर तक जोड़ने की योजना को पास करा कर क्षेत्रवासियों को एक नया तोहफा दिया। साथ ही मोनोरेल की योजना को पास कराकर लोगों को एक और सौगात दी। इससे पता चलता है कि चौ अनिल कुमार पटपड़गंज के विकास के लिए कितने फ्रिकमंद हैं। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए कांग्रेस ने 2013 के विधान सभा चुनाव में पटपड़गंज से टिकट दिया।

लेकिन आप की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी और केवल 49 दिन तक ही चल सकी। उसके बाद से दिल्ली 1 साल से बिना सरकार का दंश झेल रही थी। लेकिन में फिर से चुनाव होने जा रहे हैं। पटपड़गंज के लोगों के पास ये आखिरी मौका है जब वो फिर से चौ. अनिल कुमार को चुनकर पटरी से उतर गई विकास की गाड़ी को रफ्तार दे सकें।






liveaaryaavart dot com

--रवि श्रीवास्तव--

किकेट : घिरने लगे कैप्टन कूल

$
0
0
  • श्रीनि पर कोर्ट के फैसले के बाद धोनी पर बढ़ा दबाव  
  • ‌ट्विटर के जरिए विराट ने धोनी को घेरा

m s dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संरक्षक एन श्रीनिवासन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कैप्टन कूल भी चौतरफा घिरने लगे हैं।  इसकी एक बानगी टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली ने गत शनिवार को दिखा दी। बताया जा रहा है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कप्तान धोनी की भूमिका को उजागर करने वाली डीएनए अखबार की रिपोर्ट को विराट ने ट्विटर पर पहले अपने फेवरेट में शामिल किया और फिर उसे रीट्वीट कर दिया। यानी धोनी के खिलाफ विराट कोहली ने मोर्चा खोल दिया है।  हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को शनिवार दोपहर लगभग 3:17 मिनट पर डिलीट कर दिया।  दरअसल, डीएनए की रिपोर्ट में ये शक जाहिर किया गया था कि स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाली मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में ‘इंडिविजुअल नं 2’ कहीं कप्तान धोनी तो नहीं हैं।  

ट्विटर पर विराट कोहली के पांच मिलियन फॉलोअर्स हैं।  विराट के इस ट्वीट पर शक इसलिए भी और गहरा रहा है क्योंकि बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने भी कहा है कि आईपीएल पर श्रीनिवासन के खिलाफ फैसला आने के बाद ऑस्ट्रेलिया से टीम के कई खिलाड़ियों ने उन्हें फोन कर बधाई दी। हालांकि वर्मा ने नामों का खुलासा नहीं किया। इतना ही नहीं वर्मा ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि भारतीय क्रिकेट में अभी असली भूचाल आना बाकी है। वर्मा के मुताबिक अदालत ने जस्टिस लोढ़ा की अगुवाई में जो तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है उसमें पुलिस अधिकारी बीबी मिश्रा की रिपोर्ट भी रखी जाएगी। अब तक यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। कमेटी इस रिपोर्ट पर भी विचार करेगी। अगर ऐसा हुआ, तो कई क्रिकेटर और अधिकारी जेल की हवा खाएंगे। स्पॉट फिक्सिंग में धोनी की भूमिका को लेकर पहले भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा चुके हैं। खबर तो यह भी थी कि धोनी के संन्यास लेने के पीछे कहीं न कहीं स्पॉट फिक्सिंग का साया था। बहराहल, जो भी सच्चाई हो एक बात तो तय है कि कोहली के इस ट्वीट ने यह साबित कर दिया है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है, जिसका जिक्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद धोनी ने किया था। 





दीपक कुमार
deepak841226@gmail.com
9555403291
अमर उजाला में कायऱ्र्यरत

आलेख : पहले अन्ना.. फिर केजरीवाल और अब किरण...!!

$
0
0
delhi election
कहते हैं झूठी उम्मीदें जितनी जल्दी टूट जाए, अच्छी। लेकिन बात वही कि उम्मीद पर ही दुनिया भी टिकती है। पता नहीं यह हमारी आदत है या मजबूरी कि हम बार - बार निराश होते हैं, लेकिन नायकों की हमारी तलाश अनवरत लगातार जारी रहती है। चाहे क्षेत्र राजनीति  का हो या किसी दूसरे क्षेत्रों का। हमें हमेशा करिश्मे की उम्मीद बनी रहती है। अब तो बाजार भी नए - नए नायकों को रचने - गढ़ने में लगातार जुटा रहता है। नायकत्व का यह बाजार एक पल के लिए भी विश्राम लेता नहीं दिखता। देश के विकसित राज्यों की तो नहीं कह सकता, लेकिन बदहाल हिंदी पट्टी के  निम्न मध्य वर्गीय परिवारों के सदस्य अमूमन इसी झूठी उम्मीद में पूरी जीवन गुजार देते  हैं। कह सकते हैं एक एेसा क्षेत्र जहां लोग झूठी उम्मीदों के बीच जन्म लेते व जीते हैं और एक दिन इसी कश्मकश में दुनिया छोड़ जाते हैं। 

खेलने - खाने की उम्र में शादी हो गई। लेकिन मन में उम्मीद कायम कि शायद अर्द्धांगिनी के भाग्य से ही कुछ भला हो जाए। सिर पर असमय आ गए जिम्मेदारियों के बोझ को देख - समझ ही रहे थे कि एक के बाद बच्चों का जन्म होता गया। लेकिन मन  में वहीं उम्मीद की कि एक दिन यही बच्चे मुझे सुख देंगे। बच्चों की परवरिश मुश्किल हो रही  तिस पर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की चिंता जीना मुहाल किए हुए हैं, लेकिन झूठी उम्मीद फिर भी नहीं टूटती कि शायद इसके बाद मुझे चैन का सांस लेने का अवसर मिले। दिन बदलने की झूठी उम्मीद जितनी भुक्तभोगी को होती नहीं उतनी कुछ ताकतें उसे लगातार इस भ्रम में रखती है। कदाचित हिंदी पट्टी की राजनीति भी इससे मुक्त नहीं है। यहां भी एक उम्मीद टूटी नहीं कि दिल दूसरे से उम्मीद लगा बैठती है। इतिहास खंगालें तो एक नहीं कई नाम एेसे मिल जाएंगे , जिनसे भारी उम्मीदें बंधी। लेकिन जल्दी ही टूट भी गई। यह नियति शायद गरीबी की ही है। पड़ोसी देशों में नेपाल में जब राजशाही खत्म हुई और प्रचंड ने देश की कमान संभाली तो फिर आशा और उम्मीद की नई लहर दौड़ पड़ी। लेकिन कालांतर में क्या हुआ। यह सब जानते हैं। पता नहीं क्यों एेसा लगता है कि अपने राजनेताओं से जितनी उम्मीदें जनता करती नहीं , उससे ज्यादा माहौल बनाने में बाजार लगा रहता है। कोई राजनेता जमीन से जुड़ा निकला तो लगने लगता है यह सब कुछ बदल देगा। लेकिन जल्द ही निराशा हाथ लगती है। 

बिहार में लालू यादव की ताजपोशी से लेकर उत्तर प्रदेश में मायावती का मुख्यमंत्री बनना हो या अखिलेश यादव का। शुरू में यही लगा या माहौल बना कि सूरतेहाल बदलने में अब ज्यादा देर नहीं। लेकिन असलियत जल्द सामने आ गई।  अब दिल्ली के मामले को ही देखें। पूर्व अाइपीएस किरण बेदी ने भाजपा ज्वाइन क्या की, ऐसा परिदृश्य तैयार किया जाने लगा मानो दिल्ली की तकदीर बस बदलने ही वाली है। आम जनता को कोई फर्क पड़े या  नहीं लेकिन बाजार तो बाजार है। लिहाजा छनने लगी सर्वेक्षण की काल्पनिक जलेबियां। इतने प्रतिशत लोग फलां को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं और फलां को इतने। फलां राजनेता की लोकप्रियता में इतने फीसद की बढ़ोत्तरी हुई और फलां के मामले में इतने प्रतिशत की गिरावट अाई।  दावे चाहे जैसे हों, लेकिन पता नहीं क्यों मुझे लगता है कि जनता इतनी मूर्ख नहीं कि किसी के राजनीति से जुड़ जाने या किसी पद पर आसीन हो जाने मात्र से वह कायाकल्प की उम्मीद रखने लगे। क्योंकि जनता अच्छी तरह से जानती है कि विकास की अपनी निर्धारित प्रक्रिया और रफ्तार है। वास्तव में राजनेताओं से बदलाव की जितनी उम्मीद जनता को  होती नहीं , उतनी बनाई जा रही है। 







तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 

आलेख : सेंसर,बाबा और सियासत

$
0
0
msg movie
धर्म, राजनीति और पैसे की तिकड़ी के खेल बड़ी तेजी से फलफूल रहा है, वैसे तो एक निराश, शोषित,परेशान और बिखरे समाज में बाबाओं का उभार कोई हैरानी की बात नहीं है लेकिन परेशानी तब पैदा होती है जब ये तथाकथित बाबा लोग बेलगाम हो जाते हैं और कुछ तो अपने आपको ईश्वर समझकर हर मामले में छूट पाना चाहते है और कानून व्यवस्था को भी अपना बंधक बनाने से गुरेज नहीं करते, पिछले चंद सालों की ही बात करें तो इस मामले में आशाराम, रामपाल, कृपालु महाराज, निर्मल बाबा जैसे बाबाओं ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं। सियासत को भी बाबा लोग खासे पसंद आते हैं और हों भी क्यों ना आखिर यह लोग एकमुश्त वोट बैंक उपलब्ध कराने की कुव्वत जो रखते हैं। लोकतंत्र में बाबा लोग सत्ता का और सत्ता बाबाओं का बखूबी इस्तेमाल कर रही है।

चर्चित बाबा “गुरमीत राम रहीम इंसान” एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं, इस बार मामला उनकी विवादित फिल्म “द मैसेंजर ऑफ गॉड” से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म को सरकारी मंजूरी मिलने के विरोध में पहले सेंसर बोर्ड प्रमुख लीला सैमसन और बाद में आठ सदस्यों ने बगावत करते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है। लीला सैमसन का कहना था कि उन्होंने इस्तीफा सरकार की बढ़ती दखलअंदाजी के चलते दिया था। हालांकि पूर्व भारतीय निशानेबाज और वर्तमान सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने दखलअंदाजी के आरोपों को खारिज करते हुए सबूत की मांग कर डाली है।

दरअसल सभी बोर्ड सदस्यों ने एमएसजी देखकर इसे रिलीज के लिए मंजूर न करने का फैसला किया था। इसके बावजूद 2 लोगों के ट्राइब्यूनल द्वारा इस फिल्म को मात्र 24 घंटे में हरी झंडी दे दी गयी, जबकि आमतौर पर इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगता है। उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। नई सरकार द्वार नये बोर्ड और अध्यक्ष नियुक्त करने तक इन्हें काम करते रहने को कहा गया था। गौरतलब है कि लीला सैमसन ने अपना इस्तीफ़ा देते हुए यह आरोप भी लगाया है कि एक अतिरिक्त प्रभार वाले सीईओ के जरिए मंत्रालय द्वारा सीबीएफसी के कामकाज में हस्तक्षेप किया जा रहा था, ऐसे में सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा और सबूत की मांग करना पूरे प्रकरण से सरकार का दामन बचाने का प्रयास ज्यादा लगता है। सरकार का अपना यह बचाव इसलिए भी नाकाफी साबित हो रहा है क्योंकि एक साथ पूरे सेंसर बोर्ड का इस्तीफा बहुत मायने रखता है और इस पूरे प्रकरण से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कही पुराने सरकार द्वारा नियुक्ति किये गये सदस्यों पर नयी सरकार का दबाव था।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को भगवान बताया है। सेंसर बोर्ड का भी कहना था कि फिल्म विज्ञापन ज्यादा लग रही है। इसे अंध विश्वास को बढ़ावा देने वाला बताया था और यह भी पाया था कि फिल्म में दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य और संवाद हैं। पंजाब सरकार ने पहले ही इस आधार पर इस फिल्म पर रोक लगा दी थी कि इससे धार्मिक तनाव पैदा हो सकता है।

विवादों से बाबा राम रहीम का पुराना नाता रहा है, उन पर सिखों की धार्मिक भावना भड़काने के आरोप लगते ही रहे है साथ ही साथ उन पर डेरा की शिष्याओं से बलात्कार तक के आरोप भी लगे हैं। उन पर अपने खिलाफ अखबार में खबर छापने वाले व्यक्ति की हत्या कराने का भी आरोप लग चूका है। हत्या, बलात्कार और जबरन नसबंदी कराने के केस के अलावा बाबा राम रहीम पर गांव के किसानों की जमीन हथियाने का भी आरोप लगे हैं, लेकिन अपने रसूख और राजनीतिक उपयोगिता के चलते सब कुछ बेअसर साबित हुआ है। बाबा राम रहीम हरियाणा और पंजाब की राजनीति में क्या मुकाम रखते है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि   हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनसे समर्थन मांगने पहुंचे थे और चुनाव जीतने के बाद करीब 40 भाजपा विधायक चमचमाती गाड़ियों से बाबा की चौखट पर शुक्रिया अदा करने पहुंचे थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे डेरा सच्चा सौदा का भी बड़ा रोल रहा है। डेरा सच्चा सौदा की एक राजनीतिक इकाई भी है जो यह तय करने का काम करती है कि चुनाव के दौरान किस राजनीतिक पार्टी को समर्थन देना है। 

सारे आरोपों और आलोचनाओं से बेफिक्र डेरा सच्चा सौदा के इस बाबा का कहना है कि “हम तो एक फकीर हैं। सबका भला करना हमारा काम है।” हालांकि खुद को फ़कीर कहने वाला यह अध्यात्मिक गुरु महंगे पहनावे,रहन सहन का शौक फरमाते हैं और सुपर लग्जरी कारों के काफिले में चलते हैं।

इस पूरे विवाद का एक पहलू पंजाब की राजनीति में अकाली और भाजपा के नए रिश्तों में बन-बिगड़ रहे नए समीकरण से भी जुड़ा हुआ है, डेरा प्रमुख की सिखों की शीर्ष संस्था अकाल तख्त से टकराव है। भाजपा की पुरानी सहयोगी अकाली दल भी डेरा के सख्त खिलाफ रही है। पार्टी में मोदी- अमित शाह वर्चस्व के बाद से अकालियों और भाजपा के रिश्ते भी सहज नहीं रहे हैं। पहले अपने बल पर केंद्र और बाद में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड जैसे राज्यों में सफलता के बाद भाजपा का आत्मविश्वास अपने चरम पर है और पार्टी हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी अपना अलग वजूद स्थापित करने के लिए कदमताल कर रही है और अकालियों के भारी विरोध के बावजूद डेरा सच्चा को शह देना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है और इसकी छाप इस पूरे विवाद पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

इस पूरे विवाद के मूल में सेंसर बोर्ड की पूर्ण स्वायत्तता है। वैसे कहने को तो सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र इकाई है और उसे उसी तरह बर्ताव करना चाहिए लेकिन यह कहना मुश्किल है कि ऐसा वास्तविक रूप से हो पाया हो। यह मामला सिर्फ सेंसर बोर्ड तक सीमित नहीं है इसी तरह के दूसरे तथाकथित स्वायत्त संस्थानों/आयोगों में भी यही अनुभव सामने आ रहे है, इनके स्वायत्तता में सबसे बड़ा रोड़ा इनमें राजनीतिक नियुक्ति को लेकर ही सामने आता है।

दूसरी तरफ नयी सरकार की कार्यशैली ऐसी है जिसमें स्वायत्तता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली कमजोर हो रही है। मंत्रालयों तक में सारे फैसले पीएम ऑफ़िस के “निर्देश” के अनुसार किये जा रहे हैं। “द मैसेंजर ऑफ गॉड” के मामले में भी यही रवैया देखने में आया है जहाँ सेंसरबोर्ड में पास हुए बिना ही ट्रिब्यूनल द्वारा आनन-फानन में इस फिल्म को दिखाने की अनुमति दे दी गयी है।

दिलचस्प रूप से इस प्रकरण के कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर भी विवाद हुआ था, ‘पीके’ में बाबाओं और धर्म के नाम पर तिजारत चलाने वालों की पोल खोली गयी थी, इसका सरकार में बैठे लोगों से जुड़े संगठनों ने खासा विरोध किया था, बाबा राम रहीम को भी यह फिल्म पसंद नहीं आई थी। हालांकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म में कुछ भी आपतिजनक नहीं  पाया था। 








---जावेद अनीस ---
ई मेल : anisjaved@gmail.com

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 जनवरी)

$
0
0
राज्य के प्रत्येक समुदाय और प्रत्येक वर्ग का प्रत्येक नागरिक स्वयं को हर तरह से सुरक्षित समझे यही है गणतंत्र: राज्यपाल

uttrakhand news
देहरादून, 27 जनवरी,(निस)। परेड ग्राउंड में प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह में परेड की सलामी लेने के बाद राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाॅल ने देश के उन सभी महानायकों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए राष्ट्र एवं राज्य के नागरिकों की ओर से उनके प्रति आभार एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व बलिदान किया। राज्यपाल ने, देश को सम्पूर्ण गणराज्य का दर्जा देते हुए प्रत्येक नागरिक को उसका मान-सम्मान, समानता के अधिकार को सुनिश्चित करने वाले संविधान निर्माताओं के प्रति भी सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त की। इस गौरवशाली अवसर पर राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए उनका आह्वाहन करते हुए कहा कि इस महान दिवस में निहित भावनाओं एवं व्यवस्थाओं को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें अपने राज्य में सुख-शांति, सद्भावना, भाई-चारा तथा एक दूसरे के सहयोग से ऐसे वातावरण का सृजन करना होगा जिसमें हमारे राज्य के प्रत्येक समुदाय और प्रत्येक वर्ग का प्रत्येक नागरिक स्वयं को हर तरह से सुरक्षित समझे,  इसी से राज्य की प्रगति होगी और हम सही मायने में एक गणतांत्रिक देश का नागरिक होने पर गर्व महसूस कर सकेंगे। राज्यपाल ने परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी.की महिला टुकड़ी, होमगार्ड, पी.आर.डी. के जवानों सहित एन.सी.सी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की गई तथा लोक कलाकारों द्वारा राज्य की सांस्कृतिक समृद्वि की झलक भी प्रस्तुत की गई।  समारोह में पुलिस बैण्ड की देशभक्ति के गीतों के जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल द्वारा तीन पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए सात पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवाआंे के लिए दो कर्मियों को अग्निशमन पदक से सम्मानित किया गया। 

गण को तंत्र समर्पित करें जिससे लोकतंत्र का हो अहसास : हरीश रावत

देहरादून, 27 जनवरी,(निस)। हम स्वयं को उस गण के लिए समर्पित करें जिसके लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व में एक लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप हमारी पहचान है। हमारे संविधान व विकास यात्रा से तमाम देश प्रेरणा ग्रहण करते हैं। सोमवार को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस उन महान मनीषियों को याद  करने का अवसर है जिनकी बदौलत हमें लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष राज्य की व्यवस्था मिली। मुख्यमंत्री ने राष्ट्र विकास के  प्रति समर्पित होने का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमने विकास की लम्बी यात्रा पूरी की है। हमारा गणतंत्र अन्य देशों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा है। अनेक राष्ट्रनायकों ने सबको साथ लेकर चलने की हमारी नीति को अपनाया है। हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रयास करना चाहिए कि हमारा तिरंगा इसी शान से फहराता रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उŸाराखण्ड के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  देश की सीमाओं पर व देश के अंदर भी गणतंत्र की रक्षा के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस के जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उन सभी का नमन करते हैं। शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप उŸाराखण्ड के विकास के लिए तत्पर है। राज्य केबिनेट द्वारा पूर्व में 60 वर्ष से अधिक आयु के राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन देने का निर्णय लिया गया था। 31 जनवरी को आयोजित केबिनेट बैठक में इस आयु सीमा को कम करने पर विचार किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए कल्याण कोष स्थापित किया जाएगा। देश के लिए शहीद होने वाले सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस के जवानों के परिजनों को 15 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनराजी व बोक्सा जनजातियों के संरक्षण के लिए योजना बनाई जाएगी व केंद्र से मिलने वाली राशि के समान ही राज्य सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का प्राविधान करते हुए उद्यमिता व कृषि से इन जनजातियों को जोड़ा जाएगा। अखरोट,चूरा व महुवा को पर्यावरण मित्र वृक्ष के रूप में प्रोत्साहित करते हुए इसे हमारा पेड़, हमारा धन से जोड़ा जाएगा जिसमें केवल इन वृक्षों के लिए 400 रूपए बोनस दिया जाएगा। दैवीय आपदा से प्रभावित बच्चों की शिक्षा के लिए 5 करोड़ रूपए का रिवाल्विंग फंड बनाया गया है। इसी तर्ज पर इनकी उद्यमिता के लिए भी 5 करोड़ रूपए का भी कोष बनाया जाएगा। बीजापुर में ध्वजारोहण के बाद परेड़ ग्राउन्ड में आयोजित मुख्य समारोह में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। 

गणतंत्र दिवस पर शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना  

देहरादून, 27 जनवरी,(निस)। परेड़ ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को औपचारिक रूप से शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस योजना को औपचारिक रूप से शुरू किया जा रहा है, जिसका सभी प्रदेशवासियों को 01 अप्रैल, 2015 से लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आम व्यक्ति को राहत प्रदान करना है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में एपीएल और बीपीएल परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना में  आयकरदाता परिवार एवं सभी सरकारी कर्मचारियों के परिवार को शामिल नही किया जायेगा। योजना के तहत पात्र परिवारों के सभी सदस्यों को लाभ दिया जायेगा और उन्हें इसके लिए कार्ड भी जारी किया जायेगा। योजना में 50 हजार रुपये तक का कैश-लेस लाभ सभी सरकारी एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में मान्य होगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 1350 प्रकृति की प्राथमिक एवं गंभीर व्याधियों के उपचार की व्यवस्था शामिल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अधिकांश ऐसे एपीएल परिवारों को चिकित्सा उपचार में सहायता प्रदान करना है, जिनकी आर्थिकी स्थिति कमजोर है। अब बीपीएल के साथ-साथ एपीएल परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ओम प्रकाश, सचिव सूचना मो. शाहिद, महानिदेशक सूचना चन्द्रेश यादव आदि उपस्थित थे।  

 भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र: विधानसभा अध्यक्ष

uttrakhand news
देहरादून, 27 जनवरी, (निस)। विधान सभा में आज अध्यक्ष विधान सभा गोविन्द सिंह कंुजवाल ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी इस अवसर पर उन्होंने विधान सभा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू करते हुए गणतांत्रिक व्यवस्था की शुरूआत की गयी थी। भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। गणतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है। जिसमें असली ताकत जनता और उसके चुने हुए प्रतिनिधियों में होती है। 65 वर्ष पूर्व हमारे देश में एक सुई का भी निर्माण नहीं किया जाता था आज हम आत्म निर्भर हैं। बल्कि दुनियां के कई देशों में हम अपने द्वारा निर्मित सामान का निर्यात करते है। आज हम विकासशील देशों की श्रेणी में हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश को प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी जिस जगह कार्यरत हैं वह कत्र्तव्य-निष्ठा से कर्म करते हुए प्रदेशहित वं राष्ट्रहित में कार्य करंे। उत्तराखण्ड निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तराखण्ड को विकसित राज्य बनाने के प्रति संकल्पित हों तथा प्रदेश का सर्वागीण विकास हो। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विधान सभा डाॅ0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी, सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र एवं विधान सभा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी विद्यमान थे।

सात कांग्रेसियों को जल्द मिलेगा दायित्व

देहरादून, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दायित्व की प्रक्रिया आवश्यकतानुसार निरंतर गतिमान है। जल्द ही सात और लोगों को दायित्व की सूची जारी की जा रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार नहीं कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमने केवल यही कहा है कि पुलिस आधुनिकीकरण सहित विभिन्न मदों में मांगी गई मदद सरकार द्वारा नहीं दी गई है। सीएम ने कहा कि हो सकता है कि योजना आयोग को जिस तरह से जल्दबाजी में समाप्त किया गया है, उसी के परिणामस्वरूप केंद्र से राज्यों को सहायता में विलम्ब हो रहा हो। पत्रकारों द्वारा सूचना नीति के बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें पत्रकारों का पूरा सहयोग लिया जाना है। अनेक संगठन होने से दिक्कते आ रही हैं। मलेथा में स्टोनक्रशर के विरोध में अनशन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी उनसे बात हुई है। राज्य सरकार को उच्च न्यायालय के निर्णय का अनुपालन करना है। वैसे मलेथा जैसे अन्न भंडार की जगह पर पांच स्टोनक्रशरों की अनुमति जो कि वर्ष 2007-08 में दी गई थी, उचित नहीं थी। राष्ट्रीय खेलों  की प्रमुख तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खेलगांव के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं। खेल संगठनों व खिलाडि़यों से भी सलाह मशविरा किया जा रहा है। भारतीय ओलम्पिक संघ से जल्द ही औपचारिक रूप से दिशानिर्देश ले लिए जाएंगे। रोड़मैप भी तैयार किया जा रहा है। शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य चारधाम यात्रा की निरंतरता को बनाए रखना था। अब हमें अप्रैल में चारधाम यात्रा को लेकर अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है। लगातार चल रही तैयारियों को ही जारी रखा जाएगा। शीतकालीन चारधाम यात्रा को अच्छा रेस्पोंस मिला है। आगे इसे और अधिक व्यवस्थित किया जाएगा। आपदा प्रभावितों के ब्याजमाफी के मामले पर बीजेपी के हाईकोर्ट में जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम आगे बढ़ते जाएंगे वो सर खुजलाते रहेंगे। ब्याज माफी का निर्णय बड़ा फैसला था। हो सकता है एक दो जगह इसके क्रियान्वयन में दिक्कतें आई हों। हम सुनिश्चित करेंगे कि इसके दायरे में आने वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बीजेपी आपदा प्रभावितों के लिए सच में गम्भीर है तो हमने विधि मंत्रालय में पांच आपदा प्रभावित जिलों में बैंक ब्याज माफी को दो साल के लिए आगे बढ़ाने के लिए जो प्रस्ताव भेजा है उस की स्वीकृति के लिए केंद्र में दबाव बनाए। खनन नीति पर सीएम ने कहा कि हम केंद्र सरकार व अन्य राज्यों की खनन नीति का अध्ययन कर रहे हैं। खनन हमारे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण सेक्टर है, इस पर जो भी राज्यहित में उचित होगा किया जाएगा।

केदारनाथ में पहली बार 26 जनवरी पर लहराया तिरंगा, कर्नल कोठियाल ने फहराया तिरंगा 

uttrakhand news
देहरादून,27 जनवरी(निस)।  स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला मौका था जब 26 जनवरी सोमवार को केदारनाथ की 11600 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज लहराया गया। इस मौके पर धाम में निम और पुलिस के लगभग 300 लोग मौजूद रहे। समुद्रतल से 11,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रहे केदारनाथ में स्वतंत्रता के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया। केदारनाथ से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः 7 बजे एमआई-26 के लिये बनाये गये हेलीपैड पर निम के लोग एकत्र हुए। ठीक प्रातः 8 बजे कर्नल अजय कोठियाल धाम में राष्ट्रध्वज फहराया । इसके बाद सेक्शन कमांडर और प्लाटून कमांडर राष्ट्रध्वज को सलामी दी । इस दौरान मेरु-सुमेरु पर्वत श्रृंखलाओं की ओट में बसे धाम में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत जन गण मन से गूंज उठे। मंदिर परिसर में निम और यहां तैनात पुलिस विशेष भजन-कीर्तन और आरती की। केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत निम अभी तक 23 सरकारी आपदा प्रभावित भवनों को ध्वस्त कर चुका है। इन भवनों के अंदर मिली सामग्री को सुरक्षित रखा गया है। वर्तमान में 24वें भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू किया गया है। धाम में एमआई-26 हेलीपैड से मंदाकिनी नदी तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

अफसरशाही की मनमानी सेे रोजगार के रास्तों में अड़चन
देहरादून, 27 जनवरी(निस)। प्रदेश के युवाओं को रोजगार - स्वरोजगार से जोडने के लिए सीएम हरीश रावत प्रतिबद्ध दिख रहे हैं। लेकिन नौकरशाही की मनमानी के चलते रोजगार के रास्तों पर अड़चन पैदा हो रही है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं और कैबिनेट में लिए गए निर्णयों को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है। यह बानगी शिक्षा विभाग के अफसरों को सीएम की फटकार के बाद देखी गई है।  प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत स्वीकृत 389 और आपदा ग्रस्त जनपदों में सृजित 862 पदों पर भर्ती को मुख्यमंत्री की ओर से काफी समय पहले मंजूरी मिल चुकी है। प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन भी शासन और सरकार से उपरोक्त पदों पर जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन स्तर पर इस ओर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है। हाल ही में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से जुड़े आलाधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आखिर किस बजह से इन पदों पर भर्ती में देरी की जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री के सवाल का सबंधित अधिकारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री की मंशा को खुद उनके ही अधिकारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं। अफसरों की मनमानी राज्य में एक बड़ा मुददा बन गया है। शिक्षा मंत्री से लेकर चिकित्सा मंत्री, गृह मंत्री और कई अन्य मंत्री नौकरशाही के हावी होने का गीत गा रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मंत्रीगण अपने पावर का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में शिक्षा मंत्री के पास दो संगठनों ने शासन द्वारा शिक्षा मंत्री के आदेशों की अवहेलना की शिकायत की। लेकिन उसके बाद भी शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने शासकीय अधिकारियों से इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं लेनी चाही। यही हाल अमूमन अन्य मंत्रियों का भी है। हाथ में लगाम होने के बावजूद भी मंत्रीगण नौकरशाही को अपने आदेशों का अनुपालन नहीं करा पा रहे हैं।

कागजों में सिमटा क्लीनिकल इस्टेब्लीस्टमेंट एक्ट

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। माह बीत जाने के बावजूद भी राज्य सरकार अभी तक प्रदेश में क्लीनिकल इस्टेब्लीस्टमेंट एक्ट लागू नहीं कर पाई है। जबकि इस योजना को जल्द लागू करने के लिए केंद्र सरकार से भी हिदायत मिली है। लेकिन के इसके बावजूद भी सरकार नीजि डाक्टरों के दबाव में दिख रही है। यही कारण है कि कई बार लागू करने की तिथि निर्धारित करने के बावजूद भी अभी तक इस एक्ट को लागू करने के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे प्रदेश के लोगों को इस एक्ट से मिलने वाला फायदा नहीं मिल पा रहा है। एक ओर रावत सरकार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू कर प्रदेश की जनता को लाभ पंहुचाने का दावा कर रही है। जबकि दूसरी ओर क्लीनिकल इस्टेब्लीस्टमेंट एक्ट को लागू करने की योजना लंबित हो गई है। कुछ दिन पहले शासन स्तर पर आईएमए से जुड़े डाक्टरों के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बैठक की।  सूत्रों के अनुसार जिसमें आईएमए से जुड़े डाक्टरों ने इस एक्ट से होने वाली अपनी परेशानी को बंया किया था और कुछ सुझाव दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने इस एक्ट को फिलहाल सरकारी अस्पतालों में लागू करने का निर्णय लिया। लेकिन यहां भी स्वास्थ्य महकमे ने इस एक्ट को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालात यह है कि केंद्र सरकार से इस एक्ट को जल्द लागू करने की हिदायत मिलने के बावजूद भी सरकार एक्ट को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। वहीं चर्चा है कि लगातार आईएमए के डाक्टरों के दबाव के चलते सरकार और स्वास्थ्य महकमा क्लीनिकल इस्टेब्लीस्टमेंट एक्ट को लागू नहीं कर पा रहे हैं। बताते चले कि एक्ट के लागू होने से नीजि क्लीनिक और नर्सिंग होमों की मनमानी पर सरकारी नियंत्रण होगा। निजि डाक्टरों द्वारा इस एक्ट का विरोध करने का यही कारण माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो सरकार पर बढ़े आईएमए डाक्टरों के दबाव के कारण फिलहाल यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। एक्ट को लागू करने के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया धीमी हो गई है।

सड़क की चिकनाई ने ली एक जान, कई चोटिल

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। राजपुर रोड़ पर गलत डामरीकरण से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। बेहद चिकनी हुई सड़क में कई वाहन स्लिप हुए जिससे आधा दर्जन दुपहिया वाहनों को चोटें आईं। रोज-रोज की दुर्घटनाओं एवं एक मौत के बाद ही आखिर प्रशासन को इस सड़क को ठीक करने की सुध आई है। राजपुर पुलिस द्वारा भी अपर जिलाधिकारी से इस रोड़ के कारण हो रही दुर्घटनाओं एवं इसे ठीक कराने के लिए रिपोर्ट भेजी गयी है। सड़क पहले से ही बेहद चिकनी हो रखी थी उस पर जब हुई बरसात के कारण पुरानी चुंगी से लेकर जाखन तक सड़क के दोनों ओर का हिस्सा बेहद खतरनाक बना हुआ है। राजपुर रोड़ की बुरी स्थिति को लेकर कई बार शासन को चेताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। यही कारण है कि जिला प्रशासन की इस लापरवाही का शिकार कल कई दुपहिया वाहन चालकों को होना पड़ा। देहरादून से मसूरी की ओर जाने पर पुरानी चुंगी से लेकर जाखन तक राजपुर रोड की चिकनाईयुक्त स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे बिना बरसात के भी यहां पानी पड़ा हुआ है। बताते हैं कि गलत सड़क निर्माण के कारण सड़क पर ऐसी चिकनाई पैदा हो गयी है जिससे दुपहिया वाहन चालकों को लगातार खतरा बना हुआ है। यहां आधा दर्जन दुपहिया चालक ढलान पर चोटिल हुए, जबकि एक युवक को तो अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि नैनबाग टिहरी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय अरविंद सिंह सज्वाण पुत्र योगेश चंद सज्वाण अपनी बाईक से दिलाराम बाजार की ओर जा रहा था। एनआईवीएच के पास उसकी बाईक चिकनी हुई सड़क में स्लिप हो गयी जिससे अरविंद बुरी तरह से चोटिल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अरविंद डीएवी पीजी कालेज का छात्र था और एक कॉल सेंटर में काम भी करता था। दुर्घटना का कारण पूरी तरह से सड़क को माना जा रहा है।  बताया जा रहा है कि न केवल अरविंद बल्कि उससे पहले कई अन्य दुपहिया चालक भी यहां चोटिल हुए। चिकनाईयुक्त सड़क बरसात के कारण दुपहिया वाहनों का यहां चलना बेहद मुश्किल हो गया था। उधर राजपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के बारे में अपर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है और जल्द ही प्रशासन इस सड़क की दशा सुधारने के लिए कार्रवाई करने जा रहा है।

बाईक सवार युवकों ने किया दिनदहाड़े लूट का प्रयास

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। थाना डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े दो बाईक सवार युवकों ने एक नर्सिंग होम के कैशियर से चार लाख रूपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है कि बदमाश बैग ले जाने में सफल नहीं हो पाए जबकि दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि बदमाशों ने छीनाझपटी के दौरान बैग से गिरे कुछ रूपए लूट भी लिए हैं। पुलिस के अनुसार नर्सिंग होम के बाहर लगे सीसीटीवी पर इन बदमाशों की साफ तस्वीर दर्ज हुई है जबकि बाईक के नंबर के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। इस मामले में अस्पताल के अंदर से ही रेकी किए जाने की भी बात सामने आ रही है। गणतंत्र दिवस पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस भले ही अपनी पीठ ठोंक रही हो लेकिन इस आयोजन के पूरा होने के साथ ही बदमाशों ने पुलिस व्यवस्थाओं को ताक पर रखते हुए दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में वैश्य नर्सिंग होम का कैशियर नयाराम सिंह चार लाख रूपए एक बैग में रख कर पास ही के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचा। जैसे ही वह बाहर निकला तभी बाहर सड़क पर एक युवक ने उनकी आंख में मिर्च झोंक दी और बैग छीनने का प्रयास किया। आंखों पर मिर्च झोंकने के बावजूद भी नयाराम सिंह ने बैग को नहीं छोड़ा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। कुछ देर तक दोनेां के बीच बैग को छीनने को लेकर छीना झपटी हुई लेकिन बाद में बदमाश अपने एक साथी जो कि कुछ ही दूरी पर खड़ा था, बाईक में बैठ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। प्राथमिक उपचार के बाद नयाराम सिंह से भी पूछताछ की गयी लेकिन उसका कहना है कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वह मिर्च झोंकने वाले बदमाश का चेहरा ही नहीं देख पाया। बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों को कुछ देर पहले ही यहां बैठे हुए देखा गया था। उधर मौके पर पहुंची पुलिस का दावा है कि यह लूट में पैसा सुरक्षित है और छीनाझपटी के बावजूद भी बदमाश पैसा ले जाने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि पुलिस भले ही पैसे न लूटे जाने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ इस घटना में कुछ पैसा लूटे जाने की भी बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि छीना झपटी के दौरान कुछ पैसा जमीन पर गिर गया था जिसे कि बदमाश उठा कर भाग गया। डालनवाला पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से भी घटना के संदर्भ में पूछताछ की गयी है जबकि वैश्य नर्सिग होम पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की गयी है। पुलिस का दावा है कि इस सीसीटीवी फुटेज में कई ऐसी जानकारियां हाथ लगी हैं जिसके बाद इन बदमाशों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। बदमाशों की काले रंग की पल्सर बाईक का नंबर भी पुलिस के हाथ लगा है। इस दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पुलिस ने देर शाम तक कई संदिग्धों से पूछताछ भी की है।

प्रशासन के लिए चुनौती अवैध खनन रोकना 

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। जनपद में वैध की आड़ में अवैध खनन रोकना प्रशासन के लिए हमेशा चुनौती रहा है। वन विकास निगम खनन खोलने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में खनन खुलने के बाद प्रशासन के लिए अवैध खनन रोकना चुनौती होगी। एंटी माइनिंग फोर्स की तर्ज पर डीएम के अधीन भी ऐसी फोर्स का प्रस्ताव भी अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है। हरिद्वार में अवैध खनन पर कभी भी रोक नहीं लग पाती है। लेकिन वैध खनन भी जब-जब खुला उसकी आड़ में अवैध खनन भी जमकर होता रहा। 2011 से सरकारी खनन बंद होने के बाद निजी भूमि पर खनन पट्टे आवंटित किए गए थे। निजी पट्टों को खनन का वैध लाइसेंस था। इस वैध लाइसेंस की आड़ में पट्टाधारकों ने ही अवैध खनन किया। पट्टाधारकों के साथ ही खनन माफियाओं ने भी इसकी आड़ में जमकर अवैध खनन किया। यहां तक कि जिला मुख्यालय में भी अवैध खनन किया गया। अब वन विकास निगम को खनन की अनुमति मिल गई है। खनन मार्च में शुरू होना है। लेकिन उससे पहले ही जिन इलाकों में खनन पट्टे स्वीकृत हुए हैं, वहां खनन नहीं रुक रहा है। खासतौर से विशनपुर कुंडी व भोगपुर के इलाकों में खनन जारी है। ऐसे में जब विधिवत तौर पर खनन शुरू होगा तो प्रशासन के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। अवैध खनन रोकने के लिए जनपद स्तर पर भी एंटी माइनिंग सेल की तर्ज पर डीएम के अधीन सेल बनाने का प्रस्ताव था। यह प्रस्ताव भी अब तक लटका हुआ है। अवैध खनन रोकने का मुख्य काम राजस्व विभाग का है। लेकिन राजस्व विभाग के पास अलग से इसके लिए ढांचा नहीं है। अगर अलग सेल गठित होता तो उसमें प्रशासन, पुलिस, वन विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से रहते। एसडीएम सदर बीर सिंह बुदियाल का कहना है कि राजस्व विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करता है। वैध की आड़ में अवैध खनन न हो इसके लिए ठोस प्लानिंग की जाएगी।

किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों का बकाया, नहीं हो रहा भुगतान

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। सरकार की लापरवाही इस बार भी गन्ना किसानों को रुलाएगी। सवा दो करोड़ से अधिक का गन्ना अब तक किसान मिलों पर डाल चुके हैं। नए सीजन में केवल इकबालपुर मिल ने ही पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया। लेकिन उस पर पिछले सीजन का लगभग 45 करोड़ बकाया भी है। शेष दोनों मिलों ने अभी खाता भी नहीं खोला है। पिछले साल गन्ना किसानों की जितनी फजीहत हुई थी वह इससे पहले कभी नहीं हुई। खून पसीने की कमाई घर लाने के लिए किसानों को कभी जनप्रतिनिधियों के दरवाजों पर दस्तक देनी पड़ रही है तो भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा। इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक किसानों को उनका पैसा नहीं मिला है। केवल लक्सर शुगर मिल ने किसानों का पूरा भुगतान किया है, वह भी हाल फिलहाल में। उत्तम और इकबालपुर चीनी मिल पर अब भी किसानों को लग 80 करोड़ बकाया है। इस साल भी कुछ ऐसे ही आसार बनते नजर आ रहे हैं। जनपद की तीन चीनी मिलों पर अब तक लगभग 80 लाख कुंतल गन्ना डाला जा चुका है। जिसकी कीमत लगभग सवा दो सौ करोड़ रुपये है। पर अभी तक इस गन्ने का एक पैसा किसानों को नहीं मिला है। इकबालपुर मिल प्रबंधन नई खरीद का पांच करोड़ रुपये देने की बात तो जरूर कह रहा है पर मिल पर किसानों का अभी पिछली साल का ही 45 करोड़ बकाया है। ऐसे में नए भुगतान के कोई मायने नहीं रहते। सहायक गन्ना आयुक्त  अशोक कुमार का कहना है कि पुराने और नए भुगतान के लिए मिलों पर दबाव बनाया जा रहा है। उम्मीद है जल्द की किसानों को उनका पैसा मिल जाएगा ।

हाथों हाथ देनी थी पहली किस्त
बीते दिनों गन्ना के संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी किया था। इसमें गन्ने का भुगतान दो किस्तों में करने के निर्देश दिए गए थे। 240 रुपये की पहली किस्त किसानों को गन्ना डालने के साथ ही देनी थी जबकि शेष 40 रुपये मिल बंद होने के तीन महीने में देना था। मिले शुरू हुए डेढ़ महीने से अधिक हो चुका है पर अभी भुगतान के संबंध में कोई सुगबुगाहट नहीं है।

मिल-सरकार की मिलीभगत का लगा रहे आरोप
भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कहते हैं कि किसानों के शोषण के लिए सरकार और सरकारी मशीनरी दोनों जिम्मेदार है। सरकार की शह के कारण ही मिलें किसानों का शोषण कर रही हैं।

कांग्रेस ‘वादा निभाओ’ धरने की तैयारियों में जुटी 

  • -29 जनवरी को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर धरना देंगे कांग्रेसी 
  • -धरने के माध्यम से पीएम व रामदेव को दिलाएंगे वायदों की याद 

देहरादून, 27 जनवरी(निस)। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव को काला धन भारत लाओ वायदे की याद दिलाने के लिए  29 जनवरी को हरकी पैड़ी हरिद्वार में प्रस्तावित ‘वादा निभाओ’ धरने की तैयारियों में जुट गई है। इस धरने के माध्यम से कांग्रेस द्वारा तीन मुद्दों को उठाया जायेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले भारत की जनता से वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है तो 100 दिन के भीतर भारतवासियों का विदेशों में जमा काला धन भारत में लाकर भारत के प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रूपये नकद, 25 हजार रूपये मासिक पेंशन के रूप में देने के साथ ही सारे करों से मुक्ति दिलायेंगे। देशभर में शून्य बैलेंस के साथ खाता खुलवाने के कारण आपका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है। जब उन्होंने शून्य बैलेंस के खातों की परिकल्पना को धरातल पर उतारा तो भारतवासियों को ऐसा लगा कि ये खाते नरेन्द्र मोदी इसलिए खुलवा रहे हैं कि सीधे-सीधे यह धनराशि को इन खातों के माध्यम से उन्हें देने का काम करेंगे। बार-बार बैंक में खातों का अवलोकन करने के बावजूद उसमें धनराशि न आने से देश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। श्री उपाध्याय का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के घनिष्ठ सहयोगी रामदेव ने जनता से यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए यह कहा था कि यदि उनकी मनचाही सरकार केन्द्र में बनी तो वे 30 दिन में विदेशों में जमा भारतीयों का काला धन वापस ले आयेंगे। हम कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें जनता से किये वादे की याद दिलाना चाहते हैं। कांग्रेस चाहती है कि रामदेव केन्द्र की अपनी मनपसंद सरकार पर दबाव बनाते हुए विदेशों में जमा भारतीयों के धन को शीघ्र वापस लायें अन्यथा अपने इस वादे के पूरा न होने की संभावना के मद्देनजर देश की जनता से माॅफी मांगें अथवा कांग्रेस के इस सविनय आग्रह को स्वीकार करें कि उनके द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के विरूद्ध चलाये जा रहे संघर्ष अभियान में वे कांग्रेस का साथ दंेगे। उनका कहना है कि इसी प्रकार भगवान विश्वनाथ की धरती वाराणसी के मतदाताओं को लुभाने के लिए नरेन्द्र मोदी ने वहां से लोकसभा का चुनाव यह कहते हुए लड़ा कि ’’गंगा ने मुझे बुलाया है‘‘। मां गंगा उत्तराखण्ड की बेटी हैं और आप उसको जन्म देने वाली धरती को भूल गये हैं, तो कैसे मां गंगा की सेवा होगी। आज वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही हैं। जब कच्चे तेल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 159 डाॅलर प्रति बैरल थीं तो तत्कालीन कांग्रेस की यू.पी.ए. सरकार ने कीमतों को नियंत्रण में रखा था। आज जब कच्चे तेल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 डाॅलर प्रति बैरल हैं तो यह आम धारणा बन रही है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतो में इसलिए कमी नहीं आ रही है कि मोदी सरकार बडे़ सरूरदारों, जो इस व्यवसाय से जुडे़ हैं, उनके दबाव में काम कर रही है और उनके दबाव में तेल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं। यदि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें उसी अनुपात में कम होती तो सबसे ज्यादा असर गरीब की रसोई पर पड़ता तथा आम आदमी को रसोई गैस सिलेण्डर 200 रूपये से भी कम कीमत पर मिलता साथ ही माल भाड़ा कम होने से गरीब देशवासियों को महंगाई से भी राहत मिलती। हरिद्वार में आयोजित धरने के माध्यम से केन्द्र सरकार का ध्यान इन्हीं मुद्दों की ओर आकर्षित किया जायेगा साथ ही इसी दिन संघर्ष की आगामी रणनीति पर विचार किया जायेगा। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 जनवरी)

$
0
0
कम निबंधन होने पर अवर निबंधन पदाधिकारी को हिदायत

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल स्थित शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय की समीक्षा करने पहँुचे निबंधन महानिरीक्षक सह आयुक्त उत्पाद चितरंजन सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय में विगत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी राजस्व अर्जन हुआ है। इतना ही नहीं विगत वर्ष की अपेक्षा निबंधन की संख्या भी काफी घटी है जो चिन्ताजनक है। श्री सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि जून माह में बिचैलियों द्वारा पत्रकार पर हमला किया गया था। इस मामले में आगंे विभाग कौन सी कार्रवाई कर रहा है पूछे जाने पर निबंधन महानिरीक्षक चितरंजन सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी तो हमे नहीं दी गयी है। इसका मतलब है कि यहाँ कुछ खास है। श्री सिंह ने बताया कि अभी तक कुल एक हजार एक सौ पचासी निबंधन कम हुआ है। जिसके कारण विभाग का राजस्व घटा है, जाहिर है कि विभागीय अधिकारी स्थानीय अधिकारी बिचैलियो के कारण कर्मचारी और पत्रकारों से उलझते रहे है जिसके कारण बिहार सरकार का राजस्व घटा है। एक पत्रकार ने कहा कि आप उत्पाद विभाग के अधिकारी  भी है और विभागीय जमीन पर अतिक्रमण है तांे उन्होने कहा कि जमीन अतिक्रमण मुक्त करा ली जाएगी जिस तरह बगहा की जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई है। जब संवाददाताओं ने अवर निबंधन पदाधिकारी शिकारपुर संे सम्पर्क करना चाहा तो वे अपने आवास में घुस गयी।

पंडई चैक के दूकान में ताला तोड़कर लाखों की फर्निचर चोरी

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों आपराधिक घटनाआंे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। विगत दिनों प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 11 में चोरों ने एक घर में घुसकर छड़ व गृह निर्माण सामग्र्री चोरी कर ली मुहल्ले के प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव ने चोरों को नहर तक खदेड़ा लेकिन वे फरार हो गये। जिसकी प्राथमिकी दर्ज लोगों ने नहीं कराई हैं । विगत रात्री पंडई चैक पर पन्ना लाल चैरसिया के मकान में किराया पर दूकान चलाने वाले रमेंश राम की दूकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात्री चोरों ने 4 पलंग, 4 टेबुल, 10 कुर्सी और 2 आलमीरा की चोरी कर ली गयी है। इस बावत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ आवेदन मिला है, संबंधीत पदाधिकारी ड्यूटी पर निकले हुए थे।

बिचैलिए ने की ब्यूरोचीफ की पिटाई, मामला दर्ज

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज निवासी बेतिया से प्रकाशित एक अखबार के  ब्यूरोचीफ की पिटाई कतिपय तत्वों ने अनुमण्डल कार्यालय परिसर की गयी। पुलिस सूत्र बताते है कि ब्युरो प्रभारी हितेन्द्र प्रताप शाही की संवादसंकलन के दौरान प्रभु चैबे के पुत्र समेत तीन युवकों ने उनकी पिटाई की। इस बावत हितेन्द्र प्रताप शाही ने प्रभारी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, 10000दस हजार रूपये छीनने और भविष्य में जान मारने की धमकी भी दी गयी हैै। सनद रहे कि शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में बिचैलिए ने एक पत्रकार मंजय लाल सत्यम की पिटाई दुव्र्यवहार किया था। जिसकी प्राथमिकी काण्ड 145/14 शिकारपुर थाना में दर्ज है। हालाकि पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पूछे जाने पर हितेन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि उनके साथ ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अनुमण्डल, प्र£ण्ड, अंचल कार्यालय के बिलौलिए है। इस बाबत पुलिस के अधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को शीघ्र धर दबोचेगी। 

समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्रता दिवस

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) राष्ट्रीय त्योहार 66 वें गणतंत्रता दिवस 26 जनवरी 2015 नरकटियागंज में समारोह पूर्वक पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरूआत अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने अपने आवास व कार्यालय पर ध्वजारोहण से किया। उसके बाद अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार, विधायक रश्मि वर्मा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार, अंचलाधिकारी, बीडीओ नीलम कुमारी, सीडीपीओ किरण सिन्हा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जगतानन्द राम, कार्यपालक दण्डाधिकारी शंभू कुमार, डीसीएलआर इस्तेयाक अली अंसारी, कोषागार पदाधिकारी, प्रखण्ड प्रमुख समतोला देवी, उप प्रमुख प्रेमनारायण ओझा, नप सभापति सुनिल कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी पूजा भारती व अन्य के साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा ध्वज विधिवत लहराया, ध्वज को सलामी दी गयी और राष्ट्रगान पेश किये गये। आजादी के वीर नायकों को याद किया गया, उनके गुणगान किये गए। ंअलीगढ पब्लिक स्कूल धर्मपुर साठी में निदेशक नबी आलम, शम्स टीचर ट्रेनिंग बीएड काॅलेज के निदेशक ने ध्वजारोहण किया, इन सबके अलावे विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में ध्वजारोहण कर उसे सलामाी दी गयी।

शहीदों की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ से लोग परेशान

नरकटियागंज(पच) स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा को हाई स्कूूल चैक पर स्थित सरदार भगत सिंह और हवलदार अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर छतरी लगाने की मांग को लेकर वहाँ के लोगों ने जैसे ही रोका, भाप्रसे अधिकारी सह एसडीओ नरकटियागंज कौशल कुमार ने लोगों के मुखातिब कहा कि वे जल्द ही इस दिशा में कार्य कर उनकी प्रतीमा के उपर छतरी लगाने का कार्य प्रारंभ करा देगें। इसके लिए लोगों को एक बार कार्यालय में आने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज में हाईस्कूल चैक पर आजादी के दीवाने सरदार भगत सिंह और देश के सीमा के पहरेदार अब्दुल हमीद की प्रतिमा स्थापित हैं। गणतंत्रता दिवस के दिन उस रास्ते से गुजर रही विधायक रश्मि वर्मा से लोगों ने छतरी लगाने की उम्मीद लगायी। अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्षम है। इस अवसर पर राजेन्द्र हजरा(पासवान) विनोद कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद ने अनुण्डल पदाधिकारी से कहा कि अमर शहीदों की प्रतिमा की घेराबन्दी नहीं होने से असमाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहँुचाया जा रहा है। उपर्युक्त स्थल का अतिक्रण कर, गंदगी फैलाई जा रही है। जिससे शहीदो का एक प्रकार से अपमान किया जा रहा हैं, जो उनके और समाजहित में उचित नहीं है।

अजय कुमार श्रीवास्तव निवेशक मंच के जिलाध्यक्ष मनोनित

नरकटियागंज(पच) भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सर्राफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि साठी गाँव निवासी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव को भारतीय जनता पार्टी के निवेशक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। उनके मनोनयन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि अजय कुमार श्रीवास्तव के मनोनयन से संगठन को काफी मजबूती मिली है। इनके साथ जिला के अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य सम्मपन्न होगा। निवेशक मंच के नये अध्यक्ष के मनोनयन के उपरान्त विधायक रश्मि वर्मा, भाजपा नेता राघव शरण पाण्डेय के अलावे पार्टी कार्यकर्ता कृष्णा प्रसाद देवी लाल, मथुरा सिंह, शाहनवाज रिजवान, अशर्फी प्रसाद, मदन तिवारी, रामेश्वर सर्राफ, कन्हैया प्रसाद, अजीत सर्राफ, संजय जायसवाल, छोटन पाठक, मनोज पाण्डेय, अभिजीत आनन्द, ललन वर्णवाल, सुधीर जायसवाल,  और कान्ति देवी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दिया हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जनवरी)

$
0
0
शहीदो को श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने से पहले रानी दुर्गावती उद्यान के समीप स्थित शहीद ज्योति स्तंभ में पहुंचकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी और पुष्प चक्र समर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी साथ मौजूद थे। 

भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन, आजादी के तराने पर दर्शकगण हुए मंत्रमुग्ध
  • दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया

vidisha news
गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकोत्सव भारत पर्व का भी आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजन स्थल एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष के समीप जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसका अवलोकन आगंतुक दर्शकों ने किया। कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद््घाटन विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री एके सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री बीके पडवार, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने इस प्रकार के आयोजन को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। गणतंत्र के लोकोत्सव को और अधिक हम अपने स्तर पर कैसे प्रभावी बना सकें इसके लिए हम सबको अपना-अपना योगदान देना होगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया। प्रदेश के विकास को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग के द्वारा लगाई गई थी जिसका अवलोकन करने के उपरांत विधायक श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश में हुए अभिनव प्रयासों की जानकारी हम सुगमता से इस प्रकार के संसाधनो से प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि लोकोत्सव की प्रस्तुतियां प्रेरणादायी है हम उनको मनोरंजन की दृष्टि से ही ना देखे बल्कि उनके माध्यम से दिए जाने वाले जन हितैषी राष्ट्र निर्माण संदेशो को आत्मसात कर जीवन में उनका पालन कर राष्ट्र प्रगति में अपना योगदान दंें। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने भारत पर्व एवं प्रदर्शनी के आयोजन उद्धेश्यों को रेखांकित किया। लोकोत्सव भारत पर्व की शुरूआत बासौदा के नवांकुर विद्यापीठ की छात्राओं ने मयूर नृत्य से किया। नृत्य इतना प्रभावी था कि दर्शकगण टकटकी लगाकर देखते रहें। इसके पश्चात् केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में आमजन की भूमिका, भ्रष्टाचार विमुक्त हो राष्ट्र पर रेखांकित संक्षिप्त नाटिका प्रस्तुत की। छात्रावास की छात्राओं द्वारा ‘‘करते है प्यार इंडिया से.....’’, शांति निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। बेबी सौम्या शर्मा ने देशभक्ति गीत और कु कांता अहिरवार ने काव्य पाठ किया। संस्कृति विभाग से अनुबंधित दमोह के युवा नाट्य मंच दल के सदस्यों द्वारा ढिमरयाई लोक नृत्य और भोपाल की आकृति मेहरा दल सदस्यों के द्वारा आजादी के तराने की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमें ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो........’’, ‘‘सारे जहां से अच्छा.......’’, ‘‘वंदे मातरम्.....’’ और  उनके साथी रोहन पाठक और मोहम्मद परवेज ने भी देशभक्ति गीत से समा बांधा। देशभक्ति कर्णप्रिय गीतो को सुनकर दर्शकगण मंत्रमुग्ध हुए और अपने आपको नाचने से रोक नही सकें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण हुआ

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम ससम्मान आयोजित हुआ। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टेªट एवं नगरपालिका कार्यालय में और अपने-अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने एवं जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने तथा प्रेस क्लब विदिशा के स्व श्री नरेन्द्र ताम्रकार स्मृति भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सम्माननीय पत्रकारगण मौजूद थें।

ईव्हएम मशीनो का रेण्डमाइजेशन आज

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण में उपयोग लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन 28 जनवरी की दोपहर 12 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण अंतर्गत कुरवाई एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड में मतदान प्रक्रिया सम्पादित होगी। इन दोनो विकासखण्डो के ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया के दौरान जनप्रतिनिधि भी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित रह सकते है।

आदर्श आचार संहिता का किया खुला उलंघन, पमारिया पंचायत का मामला

vidisha news
विदिशा। ग्राम पंचायत पमारिया में आचार संहिता के उलंघन का मामला सामने आया है। गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में बीएलओ एवं शिक्षक ने वर्तमान सरपंच गंगाराम धाकड़ को मंच पर बैठाया और सरपंच से ही छात्रों को पुरस्कार भी बंटवाए। इसके बाद से ही गांव के लोगों ने बीएलओ और स्कूल के शिक्षक पर आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया है। गांव के लोगों का कहना है कि बीएलओ एवं शिक्षक प्रेमनारायण वर्तमान सरपंच गंगाराम के भतीजे लगते हैं। सरपंच गंगाराम धाकड़ की पत्नि प्रभा देवी इस बार सरपंच पद की उम्मीदवार भी हैं। अपनों को बढ़ावा देने वाले बीएलओ प्रेमनारायण को गांव के लोगों ने निलंबित करने की मांग की है।

कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल और सिपाही शहीद

$
0
0
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल एमएन राय शहीद हो गए। कर्नल राय को सोमवार को ही गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता सम्मान प्रदान किया गया था। शहीद हुए कर्नल मुनींद्र नाथ राय 9, गोरखा राइफल्स से थे और 42, आरआर के कमांडिंग अफसर थे। उन्हें 26 जनवरी को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं और कमांडिंग अफसर कर्नल एमएन राय के अलावा एक अन्य अफसर, एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। पुलिस ने बताया कि त्राल के मिंडोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि हिज्बुल का एक स्थानीय आतंकवादी अपने एक सहयोगी के साथ यहां आया हुआ है। इसके बाद अभियान शुरू किया गया था।  

वायुसेना का मिग 27 विमान राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

$
0
0

वायु सेना का लडाकू विमान मिग 27 राजस्थान में बाडमेर से करीब आठ किलोमीटर दूर शिवकर रोड के निकट आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि, इस युद्धक विमान का पायलट सुरक्षित है. बाडमेर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारीख देशमुख के अनुसार विमान का पायलट सुरक्षित है, लेकिन विमान दुर्घटना में एक नागरिक घायल हो गया.
 
पुलिस अधीक्षक के अनुसार विमान कें दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसका मलबा एक मोटर साइकिल सवार पर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि मोटरसाइकिल जल गई. रक्षा प्रवक्ता मनीश ओझा के अनुसार वायु सेना का लडाकू विमान मिग 27 जोधपुर से उत्तराई (बाडमेर) की अपनी नियमित उडान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
 
प्रवक्ता के अनुसार, मिग मध्याहन तीन बजकर दस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित कूद गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है. प्रवक्ता के अनुसार हादसे की ‘कोर्ट ऑफ इन्कवायरी’ के आदेश दे दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार युद्धक विमान मिग 27 की दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
 
इस महीने में यह दूसरा हादसा है इससे पहले जनवरी के प्रथम सप्ताह में पायलट रहित टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जनवरी)

$
0
0
बैक मुख्यालय में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण 

jhabua news
झाबुआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गौरसिंहजी वसुनिया द्वारा ’गणतंत्र दिवस’’ पर बैंक भवन पीलीकोठी मे ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयसिंह कुर्मी द्वारा जिले के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, ऋणी सदस्यो एवं ग्राहको सहित जिलेवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।ध्वजारोहण कार्यक्रम मे बैंक संचालक श्रीमती धापू वसुनिया सहित बैक के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहंे।


भाजपा कार्यालय मे किया ध्वजारोहण 

jhabua news
झाबुआ---गणतंत्र दिवस की 66 वीं वर्ष गांठ पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रातः साढें सात बजे जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, अमीतषर्मा, इरषाद कुर्रेषी, भूपेंष सिंगोड, संजय शाह, बबलू सकलेचा, श्री दवाण्डे, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री दुबे ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत विष्व के महानतम देषों की श्रेणी में शामील हो चुका है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष उत्तरोततर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है । अमेरिका के राष्ट्रपति बराका ओबामा का गणतंत्र दिवस पर राजधानी के कार्यक्रम में षामील होना हमारे परिपक्व गणतंत्र का ताजा उदाहरण है । उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाईया देते हुए देष एवं प्रदेष के सर्वागिंण विकास में एकजूट  होकर कार्य करने का आव्हान किया । इस अवसर पर सभी उपस्थितो को मिठाई का वितरण भी किया गया ।

सकल व्यापारी संघ ने राजवाड़ा चैक पर किया ध्वजारोहण

jhabua news
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ द्वारा राजवाड़ा चैक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः इज्जी स्काउट ग्रुप बोहरा बैंड एवं व्यापारी साथियों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि लक्ष्मीनारायण शाह, हाजी मुर्तजा खान, खुर्षीद मोहम्मद कादरी, रमेष डोषी, नुरूद्दीन बोहरा, राजेंद्र यादव, कमलेष पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान दीपक मूथा ने गाया। अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। चिराग जैन द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं इज्जी स्काउट द्वारा मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का स्वागत मनोज बाबेल, संजय शाह, लोकेंद्र बाबेल, प्रेम प्रकाष कोठारी, राजेष शाह, कैलाष श्रीमाल, विकास शाह, प्रवीण रूनवाल, कमलेष कोठारी, प्रमोद भंडारी, भरत बाबेल, संतोष नाकोड़ा, राजेंद्र संघवी, अरूण भावसार द्वारा किया गया। इज्जी स्काउट ग्रुप के सदस्यों का सम्मान बैज लगाकर किया गया। संघ के सेक्टर प्रभारी उल्लास जैन एवं अक्षीष नीमा का सम्मान अच्छा कार्य करने के लिए किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण शाह, राजेंद्र यादव, बाबु भाई शायर ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में संजय मेहता, मनोज कटकानी, राजेष मेहता, षिरीष शाह, दीपक माहेष्वरी, मुर्तजा बोहरा, अब्बास बोहरा, आषीष जैन, दिलावर खान पेंटर, सलीम बाबा, संदीप झरबड़े, नीरज राठौर, अमित जैन आदि मौजूद थे। संचालन पंकज मोगरा ने किया। आभार प्रवीण रूनवाल ने माना।

पेंषनर कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण-

झाबुआ ।गणतंत्र दिवस पर स्थानीय एकलव्य भवन थांदला गेट पर वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं पेंषनर्स एसोसियेषन द्वारा प्रातःकाल मुख्य अतिथि एसडी पाठक, विषेष अतिथि गौरीषंकर दुबे एवं पेंषनर संघ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर द्वारा झंडावंदन किया गया । पेंषनर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में पेंषनरों ने भाग लिया तथा इस अवसर पर भेरूसिंह राठौर, पण्डित गणेष उपाध्याय, श्री व्यास, एमसीगुप्ता, आदि ने सभी पेंषनरों को गणतंत्र दिवस की बधाईया दी तथा मिठाई खिलाकर  खुषिया बांटी ।

जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन

झाबुआ --- 66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ªटगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये।राष्ट्रगान के पश्चात जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल मेहता द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस  अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने की। इस अवसर पर सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया व उपाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह राठौर प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोशी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, गंगा बाई बारीया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, महामंत्री, जामसिंह डामोर जितेन्द्र्र अिग्नहोत्री यामीन षेख हेमचन्द डामोर अलिमउदीन सयद , कालुसिंह नलवाया, नंदलाल मेड प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, कांग्रेस नेत्री , शीला मकवाना, बेबी बारीया, काली बाई मेडा कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, नाथुभइ ठेकेदार, बलवीरसिंह सोहेल, भुरु पहलवान, राजेष डामोर, मुकेष वैरागी, प्रतिक मेहता, अनील संघवी,नरवर सिंह भूरिया जोसफ माल विनय भाबोर, बबलु कटारा, अविनाष डोडियार, भारू मावी, गजराज पुरोहितजी मांगीलाल सोलंकी प्रकाश जैन ,पार्षद वरूण मकवाना, विजय भाबोर, सरदारभाई,विवेक येवले ,सरदार सैयद,सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे इस अवसर पर स्ल्पहार का आयोजन किया तथा मिठाई वितरण भी किया गया ।

जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बेठक समपन्न

झाबुआ--- गणतंत्र दिवस के दिन दोह पर दो बजे से गडवाडा स्थित हनुमान मंदिर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तहत वार्ड क्रमांक 2 की भाजपा समर्थित प्रत्याषी श्रीमती नारंगी बहादूर हटिला को जिला पंचायत मे प्रतिनिधि के रूप  में प्रचण्ड मतों से विजयश्री दिलानें के लिये भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  के अलावा 31 ग्राम पंचायतों के 82 मतदान केन्द्रों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शंातिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, छितूसिंह मेडा, मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, मेजगी भाई, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा  आदि ने गा्रमीण क्षेत्रों  से आये कार्यकर्ताओं एवं सरपंच,पंच एवं जनपद प्रत्याषियों से एक जूट होकर जिला पंचायत में भाजपा को काबिज करने के लिये कडी मेहनत करके  कार्य करने का आव्हान किया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि हमे हमारे गा्रम पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रत्याषियों को प्रचण्ड जीत दिलानें के लिये किसी भी प्रकार की कोताही नही करना है तथा जिला पंचायत की प्रत्याषी नारंगी हटिला को जिताने के लिये कडी महेनत करके कांग्रेस मुक्त जिला पंचायत  बनाना है । उन्होने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से ही केन्द्र व राज्य सरकार से राषि का वितरण होता है और जिला पंचायत में यदि भाजपा का वर्चस्व होगा तो निष्चित ही जिले का विकास तेजी से किया जासकता है।  विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी भाजपा समर्थितों को विजयी बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 29 जनवरी को वार्ड 5 एवं 6 की भी इसी तरह की बडी बैठक आयोजित कर रणनीति तेयार की जावेगी ।उन्होने कहा कि अभी तक कांग्रेस का जिला पंचायत पर कब्जा रहा है और हमारी कडी मेहनत के कारण इस मिथक को तोड कर भाजपा को जिला पंचायत में काबिज कराने के लिये हमे मिल कर प्रयास करना है ।बैठक का छितूभाई मेडा, मेजिया कटारा, विजय नायर ने भी संबोधित करते हुए जिला पंचायत, जनपद एवं गा्रम पंचायतों में भाजपा समर्थितों की जीत दर्ज करने के लिये मार्ग दर्षन दिया ।

देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ली परेड की सलामी

झाबुआ---गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी चन्द्रशेखर ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात श्री बी चन्द्रशेखर ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्याथियो, स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान श्री हरिश कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल सहित सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु कु0 शिवानी राठौर, श्री अमन सिसौदिया, श्री जयदीप झाड, कु0 रोहिणी खतेडिया को बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने पर, खेल गतिविधि में, श्री हिन्दुल मेडा, श्री नानू परमार, निधि त्रिपाठी, नन्दिता कृष्णे को पुरस्कृत किया गया। श्री उत्सवलाल गुप्ता सचिव कृषि उपज मण्डी झाबुआ, श्री केशवसिह यादव कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यू डी, श्री दिलिपसिंह गुथरिया अनुविभागीय अधिकारी पी डब्ल्यू डी,  श्री निलेश यादव उपयंत्री पी डब्ल्यू डी, श्री ओ0पी0हरोड खेल अधिकारी, श्री उमाशंकर चैहान मुख्यलिपिक, श्री हरिराम चरपोटा वनपाल, श्री अमरसिंह वाखला वनपाल, श्री जितेन्द्रसिंह पवार वनरक्षक, श्री जितेन्द्र राठौर वन रक्षक, श्री दशरथ बाल्लु शा.हाई स्कूल चापानेर, श्री दिला नेतिया शा.उ.मा.वि.रातीतलाई, श्री अमन दिलिप शा.हाई स्कूल तलावली, श्री संदिप डामोर शा.हाई स्कूल तलावली, सुश्री हिना पाण्डे तकनिकी अधिकारी आहार एवं पोषण, म.प्र. डिप्लोमा इनजियरिंग एसोसिएशन एवं संयुक्त कर्मचारी संग्ठन मोर्चा, डाॅ. महेन्द्र सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ, श्री चन्द्रशेखर पाटीदार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी झाबुआ, श्री अभयसिह कोल सहायक ग्रेड3 शासकीय पोलेटेक्निक झाबुआ, श्री संजय सिकरवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक झाबुआ, श्री निर्मल त्रिपाठी खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर, श्री दिलीप जोशी खण्ड स्त्रोत समन्वयक थांदला, श्री मनीष पंवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक राणापुर, श्री रमेश परमार खण्ड स्त्रोत समन्वयक रामा, श्री देवेश गोड खण्ड स्त्रोत समन्वयक पेटलावद, श्री बी.एस.डावर संकुल प्राचार्य शा. बा.उ.मा.वि. मेघनगर, श्रीमती शकुन्तला शंखवार शा.उ.मा.वि. झकनावदा, डाॅ. विनोद अग्निहोत्री प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.राणापुर, श्री खुजेमाली प्राचार्य शा.हाई टांडी, श्री एस.एस. श्रीवास्तव प्राचार्य शा. हाई परवलिया, श्री एन.यू.अंसारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भगोर, श्री अमरसिंह मोरे महाप्रबंधक उद्योग विभाग, श्री जगदीश सिसौदिया एवं कार्यालयीन स्टाॅफ साक्षर भारत अभियान, श्री राजेन्द्र सतोगिया बी..ए.तृतीय वर्ष, श्री अभिषेक ओहारी बी.काम.प्रथम वर्ष, श्री राजू भूरिया बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, श्री केशव दमावत अध्यापक उ.मा.वि. रंभापुर, श्री मनीष पंवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र राणापुर, श्रीमती आयशा कुरेशी प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, डाॅ. थामस डामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया, श्री निलेश गर्ग मानीटरिंग एवं इवेल्युएशन अधिकारी जिला चिकित्सालय झाबुआ, श्री निर्मल सिसौदिया उच्च श्रेणी लिपिक जिला चिकित्सालय झाबुआ, सुश्री रंजना मुकाती कार्यक्रम प्रबंधक खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मेघनगर, श्रीमती सविता डोडियार स्टाफ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला, सुश्री सविता पटलिया ए.एन.एम.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया, सुश्री जेला बेदी ए.एन.एम. प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र हरीनगर, श्री दिनेश चन्द्र हटीला एम. पी.डब्ल्यु उप स्वास्थ्य केन्द्र भण्डाखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर, श्री अजय रामावत लेखालिपिक लेखालिपिक अंत्याव्यवसायी सहकारी विकास समिति झाबुआ को एवं पुलिस विभाग में सै0क्र. 175 हवदार भारतसिंह, सै. क्र. 179 किशोर पाटिल, सै.क्र. 71 कमलेश, जिले का सर्वश्रेष्ठ थाना कल्याण्पुरा, श्रीमती पे्रमलता वर्मा सूबेदार अ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, यशोदा सोलंकी सहा उप निरीक्षक अपराध शाखा झाबुआ, श्री मोहनसिंह डाबर सहा उप. निरी चैकी प्रभारी झकनावदा थाना रायपुरिया, श्री माधैराम शर्मा सहा.उप. निरी.थाना कोतवाली झाबुआ, श्री वीरेन्द्र सिंह चैहान सहाउपनिरीक्षक, थाना कल्याणपुरा, श्री लोकन्द्र सिंह खेडे सहा. उप.निरी.थाना यातायात झाबुआ, श्रीमती अनिता तोमर सहा उप निरीक्षक निर्भया मोबा. झाबुआ, म.प्र. आर. 181 बन्नों निर्भया मोबाइल झाबुआ, म.आर 519 प्रेमसुधा निर्भया मोबाईल झाबुआ, आर.चालक 229 भूपेन्द्र निर्भया मोबाइल झाबुआ, प्र.आर.364 जुवानसिंह थाना राणापुर, प्र.आर.189 शिवकुमार शर्मा थाना पेटलावद, प्र.आर. 442 सैययद थाना झाबुआ, प्र.आर.दिनेश वर्मा जिला अपराध शाखा झाबुआ, आर. 239 बसु रक्षित केन्द्र झाबुआ, आर.4 लालसिंह थाना झाबुआ, आर 524 मनोहर थाना कालीदेवी, आर 49 तानसिंह थाना कोतवाली झाबुआ, आर 316 आकाशदीप थाना पेटलावद, श्री बाबुलाल एनसीसी पुलिस चिकित्सालय झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। राजस्व विभाग में श्री बाबुलाल सोनी पटवारी ह.न. 01 तहसील झाबुआ, श्री देवीसिंह मेरावत पटवारी ह.न. 16 तहसील झाबुआ, श्री अखिलेश भाबोर पटवारी ह.न. 06 तहसील रानापुर, श्री विक्रमसिंह सोलंकी पटवारी ह.न.04 तहसील रानापुर, श्रीमती लक्ष्मी गणावा पटवारी ह.न. 09 तहसील रानापुर को पुरस्कृत किया गया। बोर्ड परीक्षओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्याथियों में कु. हर्षिता गेहलोत, कु. रश्मि बघेल, कु. मोनिका गुप्ता, कु. रिया मण्डोड, कु. सपना पाटीदार, कु. ट्विकल वर्मा, को पुरस्कृत किया गया।

सुधार अभियान अंतर्गत 32 स्कूलो को रनिंग शील्ड प्रदान की गई
कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर के मागदर्शन में जिले में चल रहे सुधार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथमिक एवं माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर की शालाओं को भी 26 जनवरी 2015 को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक विकासखण्ड में माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी समूह में 3-3 शालाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। शालाओं को रनिंग शील्ड दी गई है। यदि इन शालाओं से अच्छा प्रदर्शन दूसरी शाला द्वारा किया जाएगा, तो शील्ड उस शाला को दे दी जाएगी। इस तरह शील्ड एक शाला से दूसरी शाला में रन करती रहेगी। शील्ड को अपने पास बनाये रखने के लिए शाला को निरंतर सुधार कार्य करते रहना होगा। प्राथमिक एवं मीडिल समूह में झाबुआ विकासखण्ड में माध्यमिक शाला तलावली को प्रथम, प्राथमिक शाला उदयपुरिया को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला तडवी फलिया नेगडिया को तृतीय पुरस्कार, विकासखण्ड रामा में माध्यमिक शाला नवापाडा पारा को प्रथम, माध्यमिक शाला झरनिया को द्वितीय एवं बालक प्राथमिक शाला कालीदेवी को तृतीय, रानापुर विकासखण्ड में प्राथमिक शाला मोद फलिया बन को प्रथम, कन्या माध्यमिक शाला रानापुर को द्वितीय एवं माध्यमिक शाला कंजावानीमिर्चा को तृतीय,  मेेघनगर विकासखण्ड में कन्या माध्यमिक शाला मेघनगर को प्रथम, माध्यमिक शाला झापादरा को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला ढाढनिया को तृतीय, थांदला विकासखण्ड में कन्या माध्यमिक शाला थांदला को प्रथम, माध्यमिक शाला हेडावा को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला मेडा फलिया चिकलिया को तृतीय, पेटलावद विकासखण्ड में माध्यमिक शाला गंगाखेडी को प्रथम, प्राथमिक शाला काजबी को द्वितीय एवं माध्यमिक शाला गेहण्डी को तृतीय रनिंग शील्ड प्रदान की गई।

सुधार अभियान अन्तर्गत हायर सेकेण्डरी स्कूलो में
jhabua news
हायर सेकण्डरी स्कूलो में झाबुआ विकासखण्ड में उत्कृष्ट उमावि.झाबुआ को प्रथम, उ.मा.वि. कल्याण्पुरा को द्वितीय एवं कन्या उ.मा.वि. झाबुआ को तृतीय, विकासखण्ड रानापुर में कन्या उमावि. रानापुर को प्रथम, उत्कृष्ट उमावि. राणापुर को द्वितीय एवं हाईस्कूल बन को तृतीय, मेेघनगर विकासखण्ड में बालक उमावि. रंभापुर को को प्रथम, बालक उमावि. नौगाव को द्वितीय एवं उमावि. मदरानी को तृतीय,  थांदला विकासखण्ड में कन्या उमावि. थांदला को प्रथम, उमावि. परवलिया को द्वितीय रनिंग शील्ड प्रदान की गई। ईअटेण्डेन्स के लिए कार्यालय आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर द्वारा श्रीमती शंकुन्तला शंखरवार उ.मा.वि. उमरकोट, श्री मनीष पंवार बी.आर.सी रानापुर, श्री आर के बोहरे उत्कृष्ट उमावि. रामा, श्री आर पी वर्मा कन्या उमावि. झाबुआ, श्रीमती आयशा कुरैशी उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, श्री बी.एल.शर्मा उत्कृष्ट उमावि. मेघनगर, श्री व्ही के अग्निहोत्री उत्कृष्ट उमावि. रानापुर, श्री अरविन्द नायक उमावि. मोरडूडिया, श्री जी.आर.खपारिया कन्या उमावि. रानापुर, श्री जे.पी.तिवारी उमावि. कुन्दनपुर, श्री पीटर रूबोलो उत्कृष्ट उमावि. पेटलावद, श्री मनोज कुमार खत्री उमावि. करवड, श्री सुमन वाष्णैय उमावि. रायपुरिया, श्री एच.के. श्रीवास्तव बा.उ.मा.वि. बामनिया, श्री अजय शर्मा कन्या उमावि.बामनिया, श्री योगेन्द्र प्रसाद कन्या उ.मा.वि. पेटलावद, श्री ख्रिस्तिना डोडियार कन्या थादला, श्री एस.एन श्रीवास्तव उ.मा.वि. परवलिया, श्री एस के भावसार बा.उ.मा.वि. खवासा, श्री लालमणी एलाडी बा.उ.मा.वि. पारा एवं श्री जगदीश प्रसाद हरदेलिया उमावि. रामा को पुस्कृत किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार परेड प्रदर्षन में समूह एक में प्रथम पुरस्कार विशेषसशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ बी कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ,  एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। परेड समूह द्वितीय में प्रथम पुरस्कार एनसीसी सिनियर शा.महाविद्यालय झाबुआ, जूनीयर रेडक्रास दल शा.क0उ.मा.वि.झाबुआ को, तृतीय जूनियर गाईड दल शा.क.उ. मा.वि.झाबुआ को, सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार जूनियर में केशव विद्यापीठ, द्वितीय पुरस्कार कैथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम, सिनियर में प्रथम पुरस्कार शा.क.उ. मा.वि. झाबुआ, द्वितीय विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र झाबुआ को प्रदान किया। झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मतदानदलों का द्वितीय प्रशिक्षण 28 से 31 जनवरी तक

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 28,29,30, एवं 31 जनवरी को आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण में द्वितीय चरण के मतदान के लिये गठित मतदान दलों एवं नियुक्त सेक्टर अधिकारियो को उपस्थित होने के लिये निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है।

 नवजात शिशु नाले के पास पडा मिला
         
झाबुआ--- फरियादी रतना पिता देवचंद मुणिया , उम्र 45 वर्ष निवासी देवली ने बताया कि ग्राम देवली में नाले के पास एक अज्ञात नवजात शिशु को किसी अज्ञात आरोपी ने परित्याग करने के उददेश्य से जीवित अवस्था मंे नाले में लाकर रख दिया था जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 11/15, धारा 317 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात हमलावरो ने सडक ठेकेदार पर चलाई गोली

झाबुआ---फरियादी ओमप्रकाश पिता रतनलाल चैधरी, उम्र 45 वर्ष निवासी शिवाजी नगर ईशाकपुरा चित्तौड ने बताया कि वह ठेकेदार होकर वगई रोड पर काम चेंक कर रानापुर आ रहा था कि रास्ते में दो अज्ञात आरोपी मुंह पर कपडा बंधे मिले व पिस्तोल से गोली चलाई जो उसकी स्कार्पियों के बोनट पर टकरा कर सामने के कांच पर लगी। बाद में मो0न0ं 090240-37127 से फोन आया कि आज तो बच गया किसी दिन जान से मार देगें। उसने संदेही मनीशराव पिता यशवंतराव कदम, कपील राव पिता यशवंतराव कदम निवासीगण आजाद चैक निम्बाहेडा जिला चितौड को धोखाधडी के कारण नौकरी से निकाल दिया था, उनके द्वारा ही गोली चलाई गई होगी, ऐसी शंका है। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 24/2015 धारा 307,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

पत्नि बनाने की नियत से किया अपहरण 

झाबूआ--- फरियादी कमल सिंह पिता झबला डामोर, उम्र 40 वर्ष निवासी छापरी ने बताया कि उसकी लडकी जोभना पिता कलमसिंह डामोर उम्र 16 वर्ष 4 माह रोजाना की तरह कक्षा 11 वी में पढने हेतु झाबुआ जाने का कहकर घर से निकली थी। रास्ते आरोपी कालू पिता दिलीप बसोड़ भूरिया, निवासी कुशलपुरा आया व अपहृृता को बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नीयत से मो0सा0 पर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 25/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जनवरी)

$
0
0
“वीक्षकों का नही हुआ अभी तक भुकतान”
  • “बापू महाविद्यालय नौगांव मे किये गये एग्ज़ॅम मे वीक्षक कार्य का आज तक नही हुआ भुकतान”

chhatarpur news
नौगांव के शासकीये बापू महाविद्यालय मे डा. हरीसिह्न गौर विश्वविध्यालय सागर की कराई गई सेमेस्टर परीक्षाओ मे वीक्षकों की डियूटी लगाई गई थी लकिन उस डियूटी का भुकतान अभी तक नही किया गया है जिस से वीक्षक बापू डिग्री कालेज के चक्कर लगा लगा कर परेशन हो चुके है exam को 8 माह हो चुके है दोबारा exam आ रहे है खास बात ये है की यहा पदस्थ प्राचार्य डा. गोविन्द सिह्न बुंदेला जी का रिटायरमेंट 31 जनवरी को हो राहा है ऐसे मे इकनका मेहंताना मझधार मे फंस्ता नज़र आ राहा है कालेज के पास एक फंड होता है जिसे जन भागीदारी कहते है अगर यूनिवर्सिटी लते करती है भुकतान करने मे तो जन भागीदारी फंड से भुकतान कर सकते है जिसका अध्यक्ष SDM होटा हाई लकिन प्राचार्य ने अभी तक SDM को जानकारी ही नही दी ,आखिर गोविन्द सिंह जी के रिटायरमेंट के बाद क्य होगा वीक्षको का भुकतान ये तो देखने वाली बात होगी क्योंकी अभी गोविन्द सिंह जी के होटे हुए ये हाल है अजय अरजरिया का कहना है की इस से पहले भी हम यहा वीक्षक के रूप मे डियूटी कर चुके है लेकिन आज तक इतनी लेट लतिफी नही हुई लकिन पहली बार ऐसा हुआ है  हमारे भी परवार है और उनकी अपनी अवश्यकताएं होती है उनको पुरा करने के लिये ही तो हम extra कार्य करते है

कार्यपालन यंत्री सहित चार पर सीजेएम कोर्ट ने किया मामला दर्ज
  • फर्जीवाड़ा कर लाखों की षासकीय राषि गबन करने का मामला

छतरपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कष्तवार की अदालत ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री, लिपिक सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ षासकीय राषि का गबन करने के अपराध का संज्ञान लिया है। कार्यपालन यंत्री सहित चारों कर्मचारियों पर लाखों रुपये हड़पने के लिये फर्जी कार्यवाही करने का आरोप था। सीजेएम कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। एडव्होकेट लखन राजपूत ने जानकारी देते हुये बताया कि पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन ईई वीसी चैहान ने 17 नवम्बर 2011 को  सचिव मध्य प्रदेष षासन लोक निर्माण विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के आदेष पर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा एवं कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेष कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले द्वारा षासकीय राषि गबन करने के आषय से फर्जीवाड़ा किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना करने के बाद मामले को कमजोर पाया और साक्ष्य के अभाव में तत्कालीन एसपी के माध्यम से खात्मा सीजेएम संजय कष्तवार की अदालत में पेष किया। न्यायाधीष श्री कष्तवार की अदालत ने मामले का बारीकी से अवलोकन करने के बाद पाया कि तत्कालीन सहायक यंत्री आरके वर्मा एवं कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेष कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले ने लाखों रुपये षासकीय राषि का गबन करने के आषय से छल, कपट करके फर्जी क्रय आदेष बनाये जो गंभीर अपराध है। कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा, कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेष कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 409, 511, 120बी/34 तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही गिरफ्तारी से बचने के लिये कार्यपालन यंत्री सहित चारों आरोपी विभाग से नदारत हो गये।

पुलिस की कार्यवाही को कोर्ट ने माना गलत
सीजेएम श्री कष्तवार की अदालत ने इस मामले की विवेचना करने वाले कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी और पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा इस फर्जीवाड़े मामले में सही कार्यवाही करना नही पाया। मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत होने पर भी खात्मा लगाने के लिये पुलिस ने मामला अदालत में पेष किया है। कोर्ट ने पुलिस की कार्यवाही को गलत मानकर खात्मा लगाने से इंकार कर दिया।

ईई ने आरोपियों को बचाने का किया प्रयास
पीडब्ब्ल्यूडी के ईई वीसी चैहान को इस फर्जीवाड़े की जानकारी थी। श्री चैहान ने कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा सहित अपराध में सामिल चारो कर्मचारियों को बचाने के लिये पुलिस की मदद नही की और मामले में खात्मा लगाने के लिये अपनी सहमति दी थी।

पीडब्ल्यूडी करता है घटिया काम--अदालत
सीजेएम की अदालत ने अपने आदेष में टिप्पणी करते हुये लिखा है कि पीडब्ल्यूडी के कार्य की संस्कृति बिना काम कराये लोकधन का आहरण करना है। और इतने नीचे स्तर का काम कराना है जिससे कार्य में आबंटित राषि और निर्माण में लगे प्राकृतिक संसाधन एवं श्रम व्यथ हो जाये। इस तरह की संस्कृति पीडब्ल्यूडी से निकलकर ग्राम पंचायत, मनरेगा और अन्य विभागों में भी पहुॅच गई है। जो सारी व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

बिना लाईसेंस का कट्टा रखने पर एक साल की कठोर कैद
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने बिना लाईसेंस का कट्टा और कारतूस रखने पर आरोपी को दोषी करार देकर एक साल की कठोर कैद के साथ सात सौ रुपये के जुर्माने के सजा सुनाई एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2014 को पुलिस थाना महाराजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड में चैकिंग की गई। रात्रि करीब डेढ़ बजे चैकिंग के दौरान एक पल्सर मोटर साईकिल को रोककर चालक पूरन पुत्र हरिष्चन्द्र पटेल निवासी कुसमा की तलाषी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देषी कट्टा और तीन जिंदा कारतूत बरामद किये गये। पुलिस से मामला दर्ज कर अदालत में पेष किया। जेएमएफसी प्रदीप दुबे की अदालत ने आरोपी पूरन पटेल को बिना लाईसेंस का कट्टा, कारतूस  रखने के आरोप का दोषी करार देकर एक वर्ष की कठोर कैद के साथ सात सौ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

छह फरवरी को होगी नीति आयोग की पहली बैठक

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवगठित नीति आयोग की पहली बैठक छह फरवरी को करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम नीति आयोग के कामकाज तय करने के संबंध में विचार विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री इसके एक दिन बाद नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल की बैठक करेंगे जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी शामिल होंगे।

सरकार ने एक जनवरी को नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिग इंडिया) की स्थापना की घोषणा की थी। नीति आयोग ने योजना आयोग का स्थान लिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले नीति आयोग की गवर्निग काउंसिल में राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आयोग की भूमिका क्या होगी और यह किस तरह कार्य करेगा। आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगडि़या और सदस्य बिबेक देबरॉय ने पदभार संभाल लिया है। जबकि एक अन्य पूर्णकालिक सदस्य वीके सारस्वत जल्द ही पदभार संभालेंगे।

पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा नीति आयोग में वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और रेल मंत्री सुरेश प्रभु पदेन सदस्य हैं। वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आमंत्रित सदस्य हैं। प्रधानमंत्री ने सात दिसंबर को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर योजना आयोग की जगह नई संस्था बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया था। उसके बाद ही एक जनवरी को नीति आयोग की घोषणा हुई थी। नीति आयोग के 13 सूत्रीय उद्देश्य तो सरकार ने जारी कर दिए हैं, लेकिन इसके अधिकार और शक्तियों के संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

घर जैसा लगता है भारत: बान की मून

$
0
0

भारत के आतिथ्य सत्कार से अभिभूत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को भारत अपना घर जैसा लगता है। देश के 66वें गणतंत्र दिवस पर भेजे गए संदेश में भारत से अपने विशेष लगाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नई दिल्ली आने पर उनका एकाकीपन दूर हो जाता है।

बान की मून ने राजनयिक के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत 43 साल पहले वर्ष 1972 में नई दिल्ली से ही की थी। तब वह दक्षिण कोरिया के उप वाणिज्य दूत के तौर पर दिल्ली आए थे। महीने की शुरुआत में नई दिल्ली और गुजरात का दौरा करने वाले यूएन महासचिव ने कहा कि उन्होंने ऐसे समय में भारत की यात्रा की जब देश वर्ष 2015 के लिए निर्धारित विकास एजेंडे को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए प्रयासरत है।

भारत यात्रा की यादों को ताजा करते हुए बान की मून ने बताया कि वह साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के पत्रों को देखकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी शांति के हिमायती, मानवाधिकार के रक्षक और गरीबों को सशक्त बनाने के समर्थक थे। ये वही मूल्य हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में शामिल किया गया है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाया जाए।'उन्होंने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत आकर वह अपने घर जैसा महसूस करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर बान अब तक चार बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। पिछले दौरे पर वह वसंत विहार इलाके में स्थित उस मकान में भी गए थे जहां वह दशकों पहले रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें अब भी दिल्ली स्थित घर का फोन नंबर याद है।

जब मोदी ने अपने हिस्से का दूध बच्चे को पिलाया

$
0
0
modi-obama-man-ki-baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गरीब परिवार के एक छोटे बच्चे को अपने हिस्से का दूध देने की एक घटना के बाद से उन्हें गरीबों की सेवा करने की प्रेरणा मिली है। श्री मोदी ने रेडियो पर आज प्रसारित ..मन की बात.. कार्यक्रम में कहा कि वह एक तरह से साधु का जीवन जी रहे थे और उन्हें उन दिनों लोगों के घर घर जाकर भोजन प्राप्त करना पड रहा था। इसी दौरान उनकी एक व्यकि्त से मुलाकात हुई। वह बहुत गरीब था और बार बार उन्हें अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करता था। उन्होंने कहा कि एक दिन उन्होंने उस व्यकि्त के आग्रह को स्वीकार कर लिया और उसके घर पर भोजने करने पहुंच गए। उन्होंने देखा कि वह परिवार बहुत गरीब था और झोंपडी में रहकर जीवन यापन कर रहा था लेकिन उनकी खिदमत में उस परिवार के सदस्यों ने एक तरह से अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने कहा ..परिवार ने मुझें भोजन के साथ दूध का गिलास दिया। इसी बीच मैने  देखा कि एक बच्चा कोने पर बैठकर मेरे हिस्से के दूध के कटोरे को टकटकी भरी निगाह से ऐसे देख रहा था जैसे उसने पहले मां के दूध के अलावा दूध पिया ही नहीं हो। मैंने तुरंत अपना दूध का कटोरा उसे दिया तो वह चट उसे पी गया। उसके परिवार के सदस्यों ने उसे डांटनेा चाहा लेकिन मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा। श्री मोदी ने कहा कि उस दिन उन्होंने संकल्प लिया कि वह गरीबों की सेवा करेंगे और उनके लिए जिएंगे। 

श्री ओबामा और श्री मोदी दोनों ने ही युवाों से कहा कि वे कुछ बनने का सपना देखने के बजाय कुछ करने का सपना देखें 1 उन्होंने अपनी अपनी पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि अपने जीवन में वह इस मुकाम पर पहुंचेंगे। दोनों ही नेताों ने कहा कि इसके लिए ईश्वर ने उन्हें असाधारण अवसर दिये हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत और अमेरिका मोटापे. मधुमेह और इबोला तथा पोलियो जैसे संक्रामक रोगों से दुनिया भर में निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाों को बढाये जाने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय काम हो रहा है  और हम दोनों ने मिलकर काम करने के बारे में बात की है। सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ मिशन के बारे में श्री मोदी ने कहा कि देश में लिंग अनुपात में लडकियों की संख्या कम होना चिंता का विषय है और इसे दूर करने के लिए हमें लडकियों के लालन पालन का नजरयिा बदलना होगा 1 बेटी के जन्म को गौरव से जोडना होगा क्योंकि बेटी बचाना . इन्हें पढाना और लिखाना हमारा सामाजिक . सांस्कृतिक और मानवीय र्कतव्य है जिसे हमें निभाना चाहिए। इस मिशन पर श्री ओबामा से मदद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा .. राष्ट्रपति ओबामा का जीवन ही अपने आप में एक प्रेरणा है और जिस प्रकार वह अपनी दो बेटियों का लालन पालन कर रहे हैं और उन पर गर्व करते हैं. श्री ओबामा ने इस बात पर अफसोस जताया कि परीक्षा के कारण वह अपनी बेटियों को भारत नहीं ला सके लेकिन अगली बार मौका मिला तो वह अवश्य आना चाहेंगी 1 उन्होंने कहा कि वह बेटियों के लिए खरीददारी भी करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ बनाने के लिए श्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देश लाखों भारतीय अमेरिकियों से जुडे हुए हैं जो आज भी भारत की परंपराों को बढा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों की प्राचीन और मजबूत विरासत है जब हम महात्मा गांधी की चर्चा करते हैं तो हमें मार्टिन लूथर और श्री ओबामा जैसी हस्तियों से उनके बारे में सम्मान की बातें सुनने को मिलती हैं। ये बातें विश्व को जोडती हैं। 

मलूटी को ख्याति दिलाने के प्रयास में लगे मुखर्जी सम्मानित

$
0
0
mukherjee-awarded-to-save-maluti
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिसव के अवसर पर राज्य में मंदिरों के गांव मलूटी को राष्ट्रीयस्तर पर पहचान दिलाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत वायु सेना और बाद में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त वयोवृद्ध गोपाल दास मुखर्जी को 50 हजार रूपये की नकद राशि और प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
     
श्री मुखर्जी के करीब दो दशक के प्रसासों के बाद कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ में निकली आर्कषक झांकी में झारखंड की ओर से झारंखड और पश्चिम बगांल की सीमा पर स्थ्ित मंदिरों के गांव मलूटी पर आधारित झांकी को शामिल किया गया था। इसको लेकर श्री मुखर्जी को कल यहां मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मंदिरों के गावं मलूटी को राष्ट्रीय झांकी में शामिल करने से श्री मुखर्जी बेहद प्रसन्न है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images