Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

दिल्ली में मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे : उपाध्याय

$
0
0
satish upadhyay
दिल्ली विधानसभा के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के उम्मीदवारों के पक्ष में चार रैलियां करेंगे। रैलियां 31 जनवरी से चार फरवरी के बीच होंगी। पहली रैली 31 जनवरी को शाहदरा के रामलीला ग्राउंड में होगी. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी की कुल चार रैलियां होंगी। पहली रैली 31 जनवरी को शाहदरा के रामलीला मैदान में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि दूसरी रैली एक फरवरी को दिल्ली के उपनगर द्वारका में होगी। तीसरी रैली तीन फरवरी को रोहिणी के जापानी पार्क में होगी।     

श्री उपाध्याय ने बताया कि चौथी और अंतिम रैली चार फरवरी को अम्बेडकरनगर में विराट सिनेमा मैदान में आयोजित की जायेगी 1 इस रैली के जरिये भाजपा की नजर अम्बेडकरनगर. देवली और संगम विहार की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लाखों मतदाताों पर होगी।     नवंबर..13 में हुए विधानसभा चुनाव में भी श्री मोदी ने राजधानी में अम्बेडकरनगर समेत कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। पिछली बार अम्बेडकरनगर से भाजपा की टिकट पर खुशी राम चुनार चुनाव लडे थे और उन्हें आम आदमी पार्टी.आप. के टिकट पर चुनाव लडने वाले अशोक कुमार चौहान ने भारी शिकस्त दी थी। इस बार श्री चौहान आप को छोडकर भाजपा में शामिल हो गए हैं और अम्बेडकरनगर से पार्टी के प्रत्याशी हैं

कोलकाता होगा देश का पहला वाईफाई महानगर

$
0
0
kolkata-will-be-first-wi-fi-enable-city
कोलकाता अगले तीन महीने में पूरी तरह से वाईफाई नेटवर्क वाला देश का पहला महानगर बन जायेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहाँ 39वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। 
    
सुश्री बनर्जी ने कहा कि शहर के सभी 145 वार्डों में रिलायंस समूह की कंपनी .रिलायंस जियो. वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध करायेगी। इसकी शुरुआत फरवरी के पहले सप्ताह में पार्क स्ट्रीट क्षेत्र से होगी और तीन महीने में इसका विस्तार सभी वार्डों तक हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद कोलकाता नेटवर्क सोसायटी में बदल जायेगा।

फांसी की सजा सुनाये गये सुरेन्द्र कोली की याचिका पर फैसला कल

$
0
0
tomorrow-on-koli-final-dissision
उत्तर प्रदेश में नोएडा के  चर्चित निठारी कांड के दोषी सुरेन्द्र कोली को मृत्युदण्ड दिया जाए या आजीवन कारावास की सजा.इस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय कल फैसला देगा। कोली को फांसी दिये जाने का फैसला सुनाये जाने के बाद उसकी और एक संगठन द्वारा दायर की गयी याचिका पर न्यायालय ने सभी पक्षों के वकीलों की सुनवाई पूरी कर ली है। न्यायालय ने आज शाम से कोली की फांसी की वैधता पर सुनवाई पूरी कर निर्णय लिखना शुरू  कर दिया है। दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने कहा कि बुधवार को न्यायालय इस पर फैसला देगा। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति पी.के .एस.बघेल की खंडपीठ ने सुरेन्द्र कोली और पीपुल्स यूनियन आफ डेमोक्रेटिक राइट्स की जनहित याचिका पर यह सुनवाई कर रही है। 
     
सुरेन्द्र कोली की याचिका का प्रदेश के  महाधिवक्ता वी.बी.सिंह  तथा शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने विरोध किया।उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र कोली आदतन हत्यारा है और तकनीकी आधारों अथवा दया अर्जी को तय करने में विलम्ब के  आधार पर उसके मृत्युदण्ड को आजीवन कारावास में नहीं बदलना चाहिए। इसी प्रकार की दलील केन्द्र सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मेहता ने भी दी जबकि कोली के  वकीलों ने अपनी दलील में फिर दोहराया कि दया याचिका को खारिज करने में राज्यपाल और राष्ट्रपति के  यहां से असाधारण विलम्ब का सुरेन्द्र कोली को लाभ मिलना चाहिए तथा कोली की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील किया जाना चाहिए।

चीन ने भारत को अमेरिका की रणनीति के प्रति आगाह किया

$
0
0
china-warn-india
चीन ने आज भारत को अमेरिका के प्रति फिर आगाह किया और कहा कि उसके राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति चीन तथा रूस के साथ नयी दिल्ली के संबंधों को बिगाड़ने की है और वाशिंगटन के प्रति उसकी निकटता भारत..चीन संबंधों के लिए समस्याएं पैदा कर सकती है। 
     
 चीन के सरकारी समाचार पत्र .ग्लोबल टाइम्स. ने लिखा है कि ओबामा की रणनीति साफ है. वह एशिया में संतुलन फिर से कायम करने के अपने प्रयास के तहत चीन तथा रूस के साथ भारत के संबंधों को बिगाड़ना चाहते हैं। ग्लोबल टाइम्स ने भारत को आगाह करते समय उसके गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री ओबामा की नयी दिल्ली यात्रा तथा भारत के साथ अमेरिका के समझौतों का भी विस्तार से उल्लेख किया है।

केजरीवाल को चुनाव आयोग की कडी फटकार

$
0
0
ec-warns-kejriwal
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी .आप. के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कडी फटकार लगाते हुए आज चेतावनी दी कि अगर उन्होंने आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करना तुरंत बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. की शिकायत पर श्री केजरीवाल को लोगों को रिश्वत लेने के लिए उकसाने के आरोप में नोटिस जारी किया था। श्री केजरीवाल ने जवाब में कहा था कि उन्होंने मतदाताों को रिश्वत लेने के लिए कभी भी प्रोत्साहित नहीं किया बल्कि अपनी अपील से इसके खिलाफ काम किया है। आयोग ने श्री केजरीवाल के बयान को आर्दश आचारसंहिता. भारत दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का उल्लंघन माना है और उन्हें चेतावनी दी है कि वह सभी तरह के चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे बयानों से बचें।

आयोग ने श्री केजरीवाल को चेतावनी दी कि उन्होंने यदि फिर से इस तरह के बयान दिए तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा कि बार..बार के नोटिस और 23 जनवरी के आदेश के बाद भी वह इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं। आयोग ने साम्प्रदायिकता फैलाने के आरोप लगाने की भाजपा की शिकायत पर अपने पिछले आदेश में श्री केजरीवाल को फटकार लगाते हुए भविष्य में अपने चुनाव भाषणों में सावधानी बरतने को कहा था। श्री केजरीवाल ने 18 जनवरी को उत्तम नगर की एक जनसभा में कहा था ..चुनाव का टाइम है.पैसे देने भी आएंगे। दोनों पार्टियां आएंगी। बीजेपी वाले भी. कांग्रेस वाले भी। पैसे देने आएं.. मना मत करना। ले लेना। दोनों की पार्टियों से ले लेना। अपना ही पैसा लूट रखा है इन्होंने। किसी ने 2जी में लूट लिया. किसी ने कोयले में लूट लिया। कोई पार्टी न देने आए तो उनके दफतर जाकर ले लेना। कहना कि आए नहीं..इंतजार कर रहे थे आपका। दोनों पार्टियों से लेंगे पैसा लेकिन वोट आप को देंगे।.. 
     
कांग्रेस और भाजपा द्वारा उनके इस बयान की शिकायत किए जाने पर आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया। इसके बाद भी उन्होंने अपना बयान दोहराया था जिस पर आयोग ने उन्हें फिर एक नोटिस भेजा था। श्री केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि उनके बयान का र्मम यह था कि जो पार्टियां चुनाव में पैसा दें उससे पैसा ले लो लेकिन उन्हें वोट बिल्कुल मत दो। इस तरह उन्होंने रिश्वतखोरी रोकने का काम किया है और ऐसा करके एक तरह से आयोग की ही मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह देश के संविधान. कानून तथा चुनाव आयोग की बहुत इज्जत करते हैं और किसी भी हालत में कोई कानून नहीं तोडेंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी दलीलों के बावजूद यदि आयोग को उनकी अपील गलत लगती है तो वह आर्दश चुनाव आचारसंहिता लागू रहने तक इस तरह की अपील नहीं करेंगे।

अपना प्रचार करने में ही जुटे हैं मोदी : राहुल गांधी

$
0
0
modi-advertising-self-said-rahul-gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल अपना प्रचार करने में जुटे हुए हैं और अभी तक कुछ ठोस काम नहीं किया है । दिल्ली में फिर से अपनी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस ने आज दक्षिणी दिल्ली के कालका जी में श्री गांधी के रोड शो से अपना शक्ति प्रर्दशन किया. करीब दो घंटे चले रोड शो के बाद मीडिया से श्री गांधी ने कहा .. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग. की सरकार पिछले साल मई में सत्ता में आई प्रधानमंत्री अपना निजी प्रचार करने में जुटे हुए हैं लेकिन कोई ठोस काम नहीं हुआ है । उन्होंने कहा लोग अब यह पूछने लगे हैं कि श्री मोदी कब बातें करना बंद कर काम शुरु करेंगे. उन्होंने कहा कि श्री मोदी की सरकार में केवल तीन चार बडे उद्योगपतियों की सुनी जा रही है । कुछ लोगों के लिए पक्षपात हो रहा है और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है । कालका जी ट्रांजिट कैंप से चले करीब दो किलोमीटर लंबे रोड शो की समाप्ति पर श्री गांधी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही है । प्रधानमंत्री बातें बहुत बडी बडी करते हैं पर कोई काम नहीं हो रहा है । पता नहीं बातें कब बंद होंगी 1 गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही और उनका कोई काम नहीं हो रहा है । कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और उसने हमेशा गरीबों की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.

दिल्ली में कांग्रेस की फिर से वापसी की उम्मीद जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा हम सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा .. हम दिल्ली में फिर वापसी करेंगे क्योंकि हम गरीबों के साथ खडे हुए हैं 1 उनका हाथ पकडे हुए हैं और उन्हें विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी.आप. के बारे में पूछे जाने पर श्री गांधी ने कहा कि आप कोई मुद्दा नहीं है । तीन काम करने हैं ..लोगों को कम से कम दाम पर बिजली और पानी मुहैया कराने के साथ.साथ अस्थाई रुप से काम कर रहे र्कमचारियों को पक्का करना और गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराना जरुरी है। करीब दो घंटे चले रोड शो के दौरान दिल्ली के प्रभारी पी सी चाको कांग्रेस महासचिव और चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख अजय माकन दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के अलावा कालका जी इलाके से पार्टी के उम्मीदवार सुभाष चौपडा और ग्रेटर कैलाश से पार्टी प्रत्याशी शर्मिष्ठा मुखर्जी और पूर्व सांसद रमेश कुमार के अलावा बडी संख्या में अन्य स्थानीय नेता साथ थे. रोड शो के दौरान बडी संख्या में लोग सडक के दोनों तरफ खडे थे और साथ. चल रहे कांग्रेस कार्यर्कता कांग्रेस जिंदाबाद . राहुल गांधी जिंदाबाद . दिल्ली में फिर से सरकार बनायेंगे आदि नारे लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के बारे में सोचा. कांग्रेस ने गांवों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना.मनरेगा. शुरु की. लोगों को सूचना का अधिकार दिया.

शारदा घोटाला मामले में मुकुल राय से सीबीआइ करेगी पूछताछ

$
0
0

सीबीआइ शारदा घोटाला में तृणमूल सांसद मुकुल रॉय से पूछताछ करेगी। पूछताछ 30 जनवरी को होगी. इस बीच, कोलकाता पहुंचे तृकां नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वे जांच को तैयार हैं। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सारधा चिटफंड घोटाले से संबंधित तीन मामलों पर होने वाली सुनवाई प्रक्रिया फिर से टल गई थी। तीनों मामलों पर मंगलवार को ही सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायाधीश टीएस ठाकुर और न्यायाधीश सी नागप्पन दोनों के कालेजियाम की मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया।

सुनवाई तारीख आगे बढऩे से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय की समस्या फिर से बढ़ गई है। सुनवाई का हवाला देकर सीबीआइ के समक्ष हाजिर होने से बच रहे मुकुल को 30 जनवरी सीबीआइ के समक्ष पेश होना है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2.45 बजे सुनवाई शुरू होने की बात थी। दोनों पक्षों के वकील भी निर्धारित समय पर अदालत कक्ष में पहुंच चुके थे। सब सुनवाई शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और तभी खबर आई कि मामले पर सुनवाई करने वाले दोनों न्यायाधीश कालेजियम की बैठक में व्यस्त हैं। सुनवाई की अगली तारीख एक-दो दिनों के अंदर निर्धारित की जाएगी। इन तीनों मामलों में पहला मामला राज्य सरकार की ओर से सारधा घोटाले की सीबीआइ जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग को लेकर दायर किया गया था। इसी आरोप को लेकर तृणमूल कांग्रेस से महासचिव महुआ मेत्रे ने भी एक मामला किया था। तीसरा मामला कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने मामले की जांच में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और विधानसभा की डिप्टी स्पीकर व विधाननगर नगरपालिका की चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ अदालतीअवमानना का मामला दायर किया था।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से 19 जनवरी को मामला दायर किया गया था। इस पर सुनवाई 21 जनवरी को होनी थी। सुनवाई से एक दिन पहलेअदालत की तरफ से कहा गया कि न्यायाधीश सी. नागप्पन की तबीयत खराब है और ऐसी स्थिति में वे अदालत में हाजिर नहीं हो सकते हैं। इस दिन की सुनवाई प्रक्रिया टाल दी गई। इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी निर्धारित की गई थी। इस दिन अदालत में सरकार पक्ष के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल अपने निर्धारित समय पर ही पहुंचे। इससे निर्धारित हो गया कि सरकार पक्ष की तरफ से कपिल सिब्बल ही मामला लड़ेंगे।

 

विविधता में एकता भारत का सौदर्य और ताकत: मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविधता में एकता को भारत का सौंदर्य और ताकत बताते हुए आज कहा कि इसी से देशवासियों को सदा सर्वदा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मोदी ने यहां आर्मी परेड ग्राउंड में देशभर से आए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सामने आज लघु भारत है जो भविष्य के भारत का एक लघुरूप है। एनसीसी में अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कैडेट के रूप में हम समूह जीवन का अनुभव करते हैं और एकता के सूत्र की अनुभूति करते हैं।         

विविधता में एकता को भारत की सौंदर्य, ताकत और समृद्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद पूरा देश घूमे कयोंकि वह देश को आत्मसात करना चाहते थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी दक्षिण अफ्रीका से लौटकर यही काम किया और स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम आजाद ने अपने गांव से दिल्ली तक के पहले सफर में विभिन्न संस्कृतियों से उनके परिचय का उल्लेख किया है। मोदी ने कहा कि आज यहां आकर मेरी बचपन की यादें ताजा हो गयी हैं। मैं भी एनसीसी कैडेट रहा। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, खिलाड़ी अंजलि भागवत और लज्जा गोस्वामी तथा पुलिस अधिकारी रहीं किरण बेदी भी एनसीसी में कैडेट रहीं। मेरे यह लिए सौभाग्य की बात है।         

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के रूप में आपका दूसरे प्रांतों और क्षेत्रों के लोगों के साथ परिचय होता है और आपको संपूर्ण भारत का अनुभव होता है। आप परेड में हिस्सा लेते हैं तो केवल कदम ही नहीं मिलते हैं बल्कि मन मिलता है और मन मिल जाए तो आपको आगे बढ़ने की ताकत मिलती है। जब आप एनसीसी की वर्दी पहनते हैं तो आपको सीमा पर तैनात जवान के साथ एकात्मकता का एहसास होता है। देश की युवा शक्ति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। जो देश इतना जवान हो, जिस देश के सपने इतने जवान हों, जिस देश की ऊर्जा इतनी जवान हो उस देश के कदम भी उसी जवानी के मुताबिक होते हैं।         

परेड में शामिल बालिका कैडेटों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस परेड स्त्री शक्ति को समर्पित थी। हमारे पास हर गांव हर परिवार में रानी लक्ष्मीबाई और जीजा माता पैदा हो रही हैं। देश की नारी शक्ति बहुत बड़ी धरोहर और ताकत है। स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कियह कोई कार्यक्रम नहीं है और न ही कोई इवेंट है बल्कि लोगों का स्वभाव बदलने का एक प्रयास है। साफ-सफाई की आदत बचपन से ही हमारे संस्कार में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी को भी स्कूल, गांव, परिवार और समाज में स्वच्छता अभियान में भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि यह भी मां भारती की सेवा का एक उत्तम जरिया है।         

मोदी ने कहा कि संयुकत राष्ट्र ने 21 जून को योग दिवस घोषित किया है। उन्होंने कहा कि योग आज भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसने वैश्विक रूप ले लिया है। देश के 11 लाख से अधिक एनसीसी कैडेटों को योग दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहिए। इससे पूरी दुनिया को मजबूत प्रेरक संदेश मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि आज सेना का स्रूप बदल रहा है और वह शारीरिक ताकत पर निर्भर नहीं है। युद्ध लड़ने के लिए मानसिक ताकत सबसे बड़ी शक्ति है। आधुनिक तकनीक की महत्ता बढ़ गयी है। एनसीसी कैडेट आगे जाकर तकनीक में महारत हासिल करते हैं तो देश की सैन्य शक्ति में भी गुणात्मक बदलाव आ सकता है।         

इस मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुख और एनसीसी के महानिदेशक मौजूद थे। परेड में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावा रूस, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और वियतनाम के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान कैडेटों ने कई साहसिक करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।  

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक फरवरी को चीन जाएंगी

$
0
0

अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की कवायद के तहत वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी करने के बाद भारत अब चीन के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दिवसीय चीन यात्रा पर जा रही हैं। सुषमा एक से तीन फरवरी तक चीन दौरे पर होंगी।

सुषमा चीन के विदेश मंत्री वांग यी के आमंत्रण पर चीन दौरे पर जा रही हैं। इसे अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दौरे के लिए जमीन तैयार करने के तौर पर भी देखा जा रहा है। सुषमा की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, बीजिंग प्रवास के दौरान सुषमा दूसरे भारत-चीन उच्च स्तरीय मीडिया फोरम का शुभारंभ करेंगी और विजिट इंडिया ईयर के उद्घाटन में हिस्सा लेंगी।इसके अलावा सुषमा 13वें रूस-भारत-चीन (आरआईसी) विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अलग से मुलाकात भी करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछले साल मई महीने में सत्ता में आने के बाद किसी केंद्रीय मंत्री का यह पहला चीन दौरा है। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले साल सितंबर में भारत की यात्रा पर आए थे और विदेश मंत्री वांग ली ने भी पिछले साल मोदी सरकार के कार्यालय संभालने के बाद भारत का दौरा किया था। आरआईसी त्रिपक्षीय सहयोग में उद्योग, व्यापार, कृषि, आपातकालीन सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। आरआईसी के सदस्य राष्ट्र मौजूदा समय में ब्रिक्स और जी-20 जैसे महत्वपूर्ण समूहों के भी सदस्य हैं।

 

भाजपा-पीडीपी सरकार बनाने पर सहमत, मुफ्ती मोहम्मद सईद बनेंगे मुख्यमंत्री

$
0
0

जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच लगभग सहमति बन गयी है. दोनों दलों के सूत्रों का कहना है कि इसकी घोषणा जल्द की जायेगी. हालांकि राज्य में राज्यसभा चुनाव व दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारने से फिलहाल दोनों पार्टियां बच रही हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बार-बार मीडिया से कह चुके हैं, जम्मू कश्मीर में भाजपा की हिस्सेदारी वाली सरकार गठन पर वार्ता जारी है. वहीं, पीडीपी खुले तौर पर तो नहीं लेकिन संकेतों में मीडिया को बताती रही है कि सरकार गठन पर उसकी भाजपा से वार्ता चल रही है.

सूत्रों के अनुसार, भाजपा अब यह जिद लगभग छोड़ चुकी है कि राज्य के मुख्यमंत्री का पद तीन-तीन वर्ष के लिए दोनों पार्टियों के बीच बांटा जाये. सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के सहमति फामरूले के अनुसार, मुख्यमंत्री का पद छह साल तक के लिए पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद संभालेंगे. संभव है कि इस व्यवस्था में भाजपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिले और उसके दो लोगों को पीडीपी के सहयोग से राज्यसभा में भेज दिया जाये.

अगले महीने जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव भी होना है, जिसके लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है. इसमें भाजपा ने शमशेर मन्हास व चंद्रमोहन शर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर से उम्मीदवार घोषित किया है. मंगलवार को सरकार गठन के मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस की भाजपा और पीडीपी से बढ़ी दूरी का पता उस समय भी चला, जब मीडिया में यह खबर आयी कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा भेजने के लिए नेशनल कान्फ्रेंस उन्हें सहयोग करेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी ही है.

87 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में पीडीपी के पास 28 सीटें हैं, जबकि 25 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर है. नेशनल कान्फ्रेंस के पास राज्य में 15 सीटों हैं, जबकि कांग्रेस के पास 12 सीट है. सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पिपुल्स कान्फ्रेंस ने राज्य में दो सीटों पर विजय पायी है. बाकी सीटें कुछ छोटी पार्टियों के पास है. दिसंबर में आये चुनाव परिणाम में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.

भारत सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण हल चाहता है :राजनाथ सिंह

$
0
0

भारत ने आज कहा कि उसकी चीन के साथ सीमा विवाद के सौहार्द्रपूर्ण हल की ईमानदार मंशा है और उसने उससे मतभेद दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सीमा प्रहरी बल आईटीबीपी के बटालियन कैंप का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘चीन भारत सीमा के सिलसिले में धारणा संबंधी मतभेद है। चीन कहता है कि यहां सीमा है। हम कहते हैं, नहीं, यहां सीमा है। हम सीमा समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन को आगे आना चाहिए। भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण हल चाहता है। ’

आईटीबीपी के कार्यक्रम के लिए दिल्ली से यहां आए सिह ने कहा, ‘हम विस्तारवादी नहीं हैं। भारत का इतिहास बताता है कि हम कभी विस्तारवादी नहीं रहे। हमने किसी देश पर कभी हमला नहीं किया। हम शांति के पुजारी हैं। चीन को इसे समझना चाहिए। हम ईमानदारी के साथ सभी मुद्दों का हल करना चाहते हैं । ’ उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के लिए पहले ही 35 नयी सीमा चौकियों मंजूर कर चुका है। बाईस सीमा चौकियां शीघ्र ही चालू होने जा रही हैं और बाकी 13 पर काम चल रहा है। आईटीबीपी पर इस सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

सुनंदा मर्डर केस मामले में SIT ने अमर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया

$
0
0

दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह से पूछा पूछताछ कर रहा है. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एसआईटी बनाई है.

दिल्ली पुलिस चीफ बीएस बस्सी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि एसआईटी अमर सिंह से पूछताछ कर रही है, ताकि इस केस जुड़ी कुछ जानकारियां इकट्ठा की जा सकें.

दिल्ली पुलिस चीफ ने कहा, "अमर सिंह ने कुछ दावे किए थे और उन्होंने मीडिया को कुछ जानकारियां दी थी. हमने उन्हें आज बुलाया है और उनसे पूछताछ होनी चाहिए." आपको बता दें कि अमर सिंह ने दावा किया था कि सुनंदा ने अपनी मौत से दो दिन पहले उनसे बात की थी और आईपीएल के झगड़े को लेकर कुछ जानकारी दी थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस दो पत्रकारों से पूछताछ कर चुकी है, दोनों ने कबूल किया है कि सुनंदा ने अपनी मौत से पहले उन्हें फोन किया था और उन्होंने कहा था कि वो अपने पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को पार्दफाश करना चाहती है.

सुरेंद्र कोली की फांसी उम्रकैद हुई तब्दील

$
0
0
निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर ये फैसला सुनाया है। कोली की दया याचिका पिछले साल 27 जुलाई को राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी। इसके बाद उसे किसी भी समय फांसी दे दी जानी थी लेकिन कोली ने ऊपरी अदालत में गुहार लगाई और कोर्ट ने उसकी जान बख्श दी।

कोली की फांसी को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग में दाखिल याचिकाओं पर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई थी। मंगलवार को सुनवाई के बाद मुख्य न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड एवं न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खंडपीठ ने फैसला लिखाना शुरू कर दिया था। आज वो फैसला सुनाया गया।

सुरेंद्र कोली व पीपुल्स यूनियन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स की जनहित याचिका में सुरेंद्र कोली की दया याचिका के निस्तारण में हुई देरी के आधार पर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई थी। कहा गया था कि सुरेंद्र कोली की दया याचिका को निस्तारित करने में काफी समय लगा, वह असंवैधानिक है।

प्रदेश के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह व शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि सुरेंद्र कोली सीरियल किलर है ऐसे में तकनीकी आधारों पर या दया याचिका को तय करने में हुए विलंब के आधार पर उसे मिली फांसी की सजा को उम्रकैद में नहीं बदलना चाहिए। इसी तरह की दलील केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलीसिटर जनरल अशोक मेहता ने भी दी थी।

उम्मीदवारों को बदनाम करने की साजिश : केजरीवाल

$
0
0

अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रतिद्वंद्वी दल के एक वरिष्ठ नेता पर मीडिया में आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ फर्जी खबरें चलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि आप इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। इसे विपक्ष की बदहवास कोशिश करार देते हुए आप प्रमुख ने दावा किया कि ऐसे प्रयास पहले भी किए गए। उन्होंने ट्वीट किया, पिछले साल, हमें बदनाम करने के लिए चुनाव से महज कुछ दिन पहले हमारे छह उम्मीदवारों के विरूद्ध फर्जी स्टिंग दिखाए गए। 
      
उन्होंने आशंका प्रकट की कि आगामी चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसी ही साजिश रची जा रही है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, खबरें गढ़ने के लिए प्रसिद्ध एक वरिष्ठ नेता ने कुछ आप उम्मीदवारों के खिलाफ साजिश रची है और वे मीडिया में फर्जी स्टोरी चलवायेंगे।    
      
उन्होंने यह भी कहा कि आप इस मुद्दे की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। उन्होंने कहा, लेकिन दिल्लीवासी इस पर विश्वास नहीं करेंगे। वे जानते हैं कि यह हमारे विरोधियों की अंतिम बदहवास कोशिश है क्योंकि वे बुरी तरह हारने जा रहे हैं...हम चुनाव आयोग से भी शिकायत करने जा रहे हैं। यहां करीब एक साल तक राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सात फरवरी को दिल्ली विधानसभा होने जा रहे हैं। मतगणना 10 फरवरी को होगी।

 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 जनवरी)

$
0
0
पर्यटन की हालात सुधारने के दावे धड़ाम 

देहरादून, 28 जनवरी । उत्तराखंड में पर्यटन की हालात सुधारने के दावे धड़ाम साबित हो रहे हैं। चैदह साल बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उत्तराखंड राज्य का प्रमुख अंग माने जाने वाले पर्यटन पर बजट की मार पड़ी है। सरकार की उपलब्धियों पर भले ही तमाम विज्ञापन जारी किए जा रहे हो। लेकिन प्रदेश के पर्यटन की हालात सुधारने के लिए पैसे की कमी आड़े आ रही है। हालात यह है कि उपलब्धियों में गिनी गई पर्यटन ग्राम कलस्टर योजना भी पैसे के कमी के चलते ठीक ढंग से लागू नहीं हो पा रही है। यह हालात तब हैं जब शाही सुख-सुविधाओं के खर्चे पर दिल खोलकर पैंसा खर्च किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य को बने हुए चैदह साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक पर्यटन को विकसित करने की पहल धीमी गति से ही आगे बढ़ रही है। हालात यह है कि राज्य की आय का प्रमुख अंग माने जाने वाले पर्यटन की हालात सुधारने में शासन स्तर पर भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। यही नहीं पर्यटन को बढाने के लिए जो योजनांए बनाई गई है। उनमें से अधिकांश धन की कमी के चलते फाईल से बाहर नहीं आ पा रही हैं। यही नहीं उत्तराखंड ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना भी शासन की बेरूखी और पैसे की कमी के चलते तेजी से आगे नहीं बढ़ पाई है। हालात यह है कि पर्यटन विभाग से बजट का प्रस्ताव भेजने के बावजूद भी पैसे को आवंटन में कंजूसी दिखाई गई है। बताते चले कि उत्तराखंड ग्रामीण पर्यटन योजना का उददेश्य प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाना देना है। जिसके पीछे पलायन रोकने का भी उददेश्य है। तीन स्तर पर इस योजना को लागू किया जाना बताया जा रहा है। पर्यटन विभाग का कहना है कि शासन को इस योजना के लिए साड़े तेरह करोड़ का बजट प्रस्ताव किया गया था। लेकिन विभाग को केवल पचास लाख रूपए ही अभी तक प्राप्त हुए हैं। पैसे की कमी के चलते योजना की गति पर प्रभाव पडने की बात सामने आ रही है। पर्यटन विभाग की ऐसी कई योजनांए हैं जो पैसे की कमी के चलते पूर्ण रूप से धरातल पर नहीं उतर पा रही है। टिहरी लेक सौन्दर्यकरण का भी अमूमन यही हाल है। पहले चरण में जो धनराशी प्रदान की गई है उससे केवल साहसिक गतिविधयां पर भी ज्यादातर खर्च किया जा रहा है। जबकि अन्य योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े आ रही है। पर्यटन ग्राम कलस्टर योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। लेकिन इस योजना में भी नौकरशाही की उदासीनता देखी जा रही है। 

राष्ट्रीय खेलों की कार्य योजना हो जल्द तैयारः सीएम 

harish rawat
देहरादून, 28 जनवरी (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्ष 2018 में प्रदेश मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व्यवस्था संबंधी कार्ययोजना को शीघ्र अंतिम रूप देने को कहा हैं। उन्होंने हल्द्वानी व देहरादून में बन रहे अन्र्तराष्ट्रीय स्टेडियमों के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही स्पोर्टस कालेज में भी अवश्यकतानुसार सुविधाओं के विकास पर बल दिया हैं। राष्ट्रीय खेलों में जिन 32 खेलों का आयोजन होना हैं वे प्रदेश में कहा कहा आयोजित होंगे इसकी भी रूप रेखा बनायी जाय। देहरादून व हल्द्वानी में बनने वाले खेल गांवो के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ ही कार्यदायी संस्था के चयन आदि की कार्यवाही भी शीघ्र अमल में लाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।  बीजापुर अतिथिगृह में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड ओलंपिक एशोसियेशन राजीव मेहता की उपस्थिति में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कन्सलटेन्ट की नियुक्ति तथा खेल प्रशिक्षको, राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर चुके खिलाडि़यों व विभिन्न फेडरेशनों की भी शीघ्र बैठक बुलाई जाय तथा उनसे सुझाव प्राप्त किये जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्ष 2015 में विभिन्न आंतरिक खेलों के टूर्नामेंट ग्रामीण, ब्लाक व जनपद स्तर पर आयोजित किये जाय, इसके पश्चात राज्य स्तर पर इनकी प्रतियोगितायें आयोजित हों, यह प्रयास हो कि हमारे युवा राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक मेडल हासिल करने में कामयाब हो सकें। उन्होंने कहा कि कबड्डी, कुश्ती, बालीवाल, खो-खो आदि की प्रतियोगितायें भी प्रदेश में आयोजित की जाये इसके लिए ओलंपिक एसोशियेसन का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों की प्रतिस्पर्धा के लिए कलेण्डर बनाया जाय, साथ ही युवाओं में खेल के प्रति और उत्साह पैदा किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेल सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने की बात कही। मुन्स्यारी, पौड़ी आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों मंे निर्मित किए जा रहे स्टेडियमों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो। इन्हें ट्रेनिंग सेंटर के रूप में भी संचालित किया जाए ताकि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों का यहा भी आयोजन हो सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का जो मौका प्रदेश को मिला हैं, उसका उपयोग खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास में किया जाय ताकि अधिक से अधिक युवाओं में खेलों के प्रति रूझान पैदा करने में मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि 2016 में प्रदेश में कुछ राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए ताकि आगे इन खेलों में प्रदेश के खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। स्थानीय संस्थाओं से भी खेल सुविधाओं के विकास में सहयोग लिया जाय। उन्होंने खेलों के आयोजन के लिये आवश्यक धनराशि का प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार करने को कहा। बैठक में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष केरल में हो रहे राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेने के लिए भी अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर खेल सुविधाओं के विकास के लिए उनके द्वारा भी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री को भी पत्र भेजने का अनुरोध किया। उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोशियेसन के अध्यक्ष राजीव मेहता ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व्यवस्थाओं में एशोसियेसन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले कुछ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी एशोसियेशन मददगार बनेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत सिंह रावत, मुख्य सचिव एन रविशंकर, सचिव वित्त अमित नेगी, प्रभारी सचिव एवं निदेशक खेल शैलेश बगोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जन संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन 

देहरादून, 28 जनवरी(निस)। जन संघर्ष मोर्चा ने दून घाटी में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा जनता को अव्यवहारिक मानकों का भय दिखाकर क्षेत्र की जनता का आर्थिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन दून वैली नोटिफिकेशन के द्वारा क्षेत्र की संवेदनशीलता के उद्देश्य से किया गया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्राधिकरण अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का काम गरीबों को तंग कर चैथ वसूली तक समिति रह गया है। विभाग का काम क्षेत्र में गरीबों द्वारा बनाये जा रहे एक दो कमरे का छोटा घर बनाने वाले लोगों से लूट खसोट करना है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो गरीबों को लूटा जा रहा है तो वही दूसरी और अमीरों को खुली छूट प्राधिकरण दे रहा है। जिसके एवज में प्रतिमाह लाखों रूपये क्षेत्र के लोगों से लूटा जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा माफियाओंध् बिल्डरों से मोटी रकम लेकर मात्र खाना पूर्ति करने के उद्देश्य से नोटिस भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि नोटिस भेजने वाले अधिकारियों का तबादला होने के उपरान्त दूसरे स्थानान्तरित होकर आये अधिकारियों द्वारा उनकी पत्रावली को पुनरू जीवित कर भय दिखाया जाता है। फिर मोटी रकम देकर मामला शांत कर दिया जाता है। इतना सब होने के बाद भी उनका नक्शा न तो पास होता है और न ही सरकार को कोई राजस्व मिलता है। इस खेल में सिर्फ अधिकारियों की ही मोटी कमाई होती है। उन्होंने मांग की कि प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र की जनता से लूटपाट एंव कडे मानकों के मामले में प्राधिकरण का अस्तित्व समाप्त करने अथवा मानकों मेे शिथिलता प्रदान करने की मांग की। इस  मौके पर आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, पीन्नी शर्मा, हाजी असद, डब्बू जैन, ईश्वर सिंह, राजेश सिंघल, संजय सैनी आदि मौजूद थे।

यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां

देहरादून, 28 जनवरी(निस)। एक ओर दून में तेज रफ्तार लोगों की जान की दुश्मन बनी है ओर दूसरी ओर यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मेहरबान बनी है। नो पार्किंग स्थानों पर गाडि़यां पार्क की जा रही है और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है। हालात यह है कि सीपीयू पुलिस भी केवल दोपहिया वाहनों तक सीमित हो गई है। राजधानी में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में दून पुलिस विफल दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रस ड्राईविंग के चलते दुर्घटना होने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तेज रफ्तार वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन जिस तरह से यातायात पुलिस और सीपीयू पुलिस की कार्यवाही ज्यादातर दोपहिया वाहनों पर की जा रही है। उसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मशियल वाहनों और हैवी वाहनों पर किस तरह से मेहरबानी दिख रही है। यही नहीं राजधानी में विभिन्न जगहों पर नो पार्किंग में खड़ी गाडि़यां पर पुलिस की नरमी साफ देखी जा सकती है। चैराहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद भी सिग्नल तोड़कर वाहन चालक निकल रहे हैं और पुलिस तमाशबीन होकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को निहार रही है। यातायात को सुव्यस्थित करने और तेज रफ्तार पर बे्रेक लगाने को पुलिस के दावे हवाई साबित हो रहे हैं।

सूबे में खनन पर मचा हल्ला  

देहरादून, 28 जनवरी(निस)। सूबे में खनन पर हल्ला मचा हुआ है। सीएम अवैध खनन पर सख्ती बरतने का दावा कर रहे हैं। लेकिन खनन माफिया सेटिंग-गेटिंग में लगे हुए हैं। चर्चा यहां तक है कि खनन पर कई राजनेताओं की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। यही नहीं सीएम के सख्ती के संदेश के बावजूद भी खनन के मानकों की धाज्जियां उड़ाई जा रही है। खनन पर मचा हल्ला का प्रमुख कारण सरकार द्वारा लागू की गई खनन नीति है। सूत्रों की माने तो इस नीति के जरिए ही बाहर के कई खनन माफियाओं ने यहां अपनी धमक दिखानी शुरू की है। खनन पर सरकार की चुप्पी पर उंगली उठ रही है और सीएम कह रहे हैं कि उनके कार्यकाल में कोई खनन पट्टा आवंटित नहीं किया गया है। सवाल उठ रहा है कि जब सीएम अवैध खनन पर सख्त हैं तो खनन माफियाओं के हौसले बुलंद कौन कर रहा है। गढ़वाल से लेकर कुमांऊ क्षेत्र में खनन का बड़ा कारोबार है। जाहिर है कि खनन से राज्य की आमदनी भी होती है। लेकिन चोरी-छिपे खनन से राजस्व का नुकसान हो रहा है। खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई का भी गठन किया गया है। प्रदेश में खनन एक मोटी कमाई का जरिया बनता जा रहा है। जाहिर है इसमें कई खनन माफिया सफेदपोश लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। खनन को लेकर कई बार सरकार की किरकिरी होने के बावजूद भी सीएम हरीश रावत अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। 

पेंशनधारकों ने डीएम कार्यालय मेें किया प्रदर्शन 

देहरादून, 28 जनवरी(निस)। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा व विधवा पेंशन न जारी किये जाने के खिलाफ यमुनाकॉलोनी के स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता ने कहा कि वार्ड में कई महीनों से न तो वृद्धा पेंशन और न ही विधवा पेंशन दी जाने से लोगों को समस्या हो रही है। उन्होंने कहा वार्ड में कई बुजुर्ग ऐसे है जो लम्बे समय से चक्कर काट रहे है जिसके बाद भी समाज कल्याण विभाग उनकी पेंशन जारी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के इस रवैये के कारण स्थानीय लोगों में खासा गुस्सा व्याप्त है। उन्होंने कहा कि केवल स्थिति यहीं तक गंभीर नहीं है कई वार्डो में तो समाज कल्याण विभाग वृद्धा पेंशनधारकों का पंजीकरण तक नहीं कर रहा है। सचिन गुप्ता ने कहा कि समाज कल्याण इसके बाद भी अगर जल्द ही पेंशन के प्रति लापरवाही बरतेगा तो वे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों में कई पेंशन धारक मौजूद थे। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग केवल चक्कर कटवा रहा है। पेंशन न आने से बुजुर्गो और विधवाओं को समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिससे विभाग अनदेखा कर रहा है। इस मौके पर ज्योति, विरेन्द्र, प्रदीप, कुसुम कुमारी, सुमन, महमूद, दयासागर, संजय शर्मा, अजय आदि मौजूद थे। 

पुलिस ने दबोचा लुटेरा, सीसीटीवी ने बचाई लाज

देहरादून, 28 जनवरी(निस)। दिनदहाड़े होने वाली घटनाओं को रोक पाने में पुलिस भले ही नाकामयाब साबित हो रही है लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी जरूर पुलिस की लाज बचा रहे हैं। वैश्य नर्सिंग होम के बाहर बीते रोज हुए लूट के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में बाईक की पहचान कर ली गयी थी जबकि बाईक सवारों के चेहरे भी साफ देखने में आए थे। लूट की पूरी योजना वैश्य नर्सिंग होम में काम करने वाले ही एक युवक ने बनाई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत रोज दिनदहाड़े वैश्य नर्सिंग होम के मैनेजर नयाराम सिंह से एक बदमाश ने बैग छीनने का प्रयास किया था जबकि इसका दूसरा साथी कुछ ही दूरी पर काले रंग की पल्सर बाईक लेकर खड़ा था। नर्सिंग होम से एक बैग में साढे चार लाख रूपए लेकर जैसे ही मैनेजर नयाराम सिंह बाहर निकले तभी एक युवक ने उनकी आंखों पर मिर्च डाल दी और बैग छीनने का प्रयास किया लेकिन नयाराम सिंह ने बैग को नहीं छोड़ा। इसी छीना झपटी में बैग में रखे नोट बैग फट जाने के कारण नीचे गिर गए लेकिन मैनेजर द्वारा हल्ला मचाए जाने पर बदमाश वहां से भागा और कुछ ही दूरी पर बाईक लेकर खड़े अपने एक साथी के साथी के साथ फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट के प्रयास की योजना से पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए जबकि कुछ घंटों पहले तक ही पूरे जनपद में कड़े सुरक्षा प्रबंधों से ही पुलिस फारिग हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे पाया। घटना का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस के पास वैश्य नर्सिंग होम के बाहर लगा सीसीटीवी की एकमात्र सहारा रह गया था और इसी सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को मदद भी मिली। फुटेज के आधार पर पुलिस ने काले रंग की पल्सर की भी शिनाख्त कर ली और एक आरोपी को देर रात धर दबोचा। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश से भी इस युवक की तस्वीर मेल खा रही है। सूत्र कहते हैं कि यही युवक नयाराम पैडेह्लाल से रूपयों से भरा बैग छीनने में शामिल था। इसके दूसरे साथी के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और यह जानने का भी प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों के द्वारा पूर्व में दून में अन्य घटनाएं भी अंजाम दी गयी हैं या नहीं।         


सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी)

$
0
0
रीवा से सिंगरौली सड़क का निर्माण द्रुतगति से किया जाय-कलेक्टर
  • सभी पहुंचमार्गों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो

sidhi news
सीधी 28 जनवरी 2015      रीवा से सिंगरौली सड़क का निर्माण द्रुतगति से किया जाय, सड़क उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण बनायी जाय। सड़क के निर्माण में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर किया जाय। भू-अर्जन की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जाय, मुआवजा का वितरण शीघ्र किया जाय। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज आयोजित सड़क निर्माण के प्रगति की सघन समीक्षा बैठक करते हुए उपरोक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में बी.टी.का काम शीघ्र प्रारंभ किया जाय। बताया गया कि 10 किलोमीटर तक मेटल डालने की कार्यवाही की जा रही है। एक मार्च से बी.टी. का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रीवा से सिंगरौली तक 105.587 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सीधी में टूलेन सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब तक 52 पाइप कलवर्ट में से 33 कलवर्ट निर्मित किये जा चुके हैं, 35 बाक्स कलवर्ट में से बाक्स कलवर्ट प्रगति पर हैं। दस छोटे पुलों के निर्माण में 3 पुल का निर्माण किया जा रहा है। एक बड़े पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। बैठक में एस.डी.एम.गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर जे.पी.यादव, आर.डी.सी.के प्रबंधक श्री सोनी, संविदाकार जी.बी.आर. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सड़क निर्माण के लिये गोपद बनास क्षेत्र के तहत किये गये भू-अर्जन का मुआवजा और सिहावल तथा बहरी क्षेत्र का मुआवजा शीघ्र वितरित की जाय। बताया गया कि गोपद बनास में 10.99 करोड़ रूपये मे से 7.09 करोड़ रूपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार सिहावल क्षेत्र में 35.33 करोड़ रूपये मे से 20.05 करोड़ रूपये बतौर मुआवजा वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण में आने वाली शासकीय इमारतों को भी हटा दिया जाय। इसी प्रकार व्यक्तिगत भूमि में आने वाले पेड़ों को हटाने के लिये अनुमति प्रदान की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि रीवा से सीधी प्रस्तावित सड़क के भूअर्जन की कार्यवाही कर अवार्ड की कार्यवाही की जाय। 

शासकीय कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा निर्वाचन लड़ने पर उन्हें अन्यत्र संलग्न किया गया   

सीधी 28 जनवरी 2015      त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत जनपद पंचायत रामपुर नैकिन और मझौली में कुछ शासकीय कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्य एवं सगे संबंधी द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच पद के अभ्यर्थी हैं। ऐसे कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन में प्रचार-प्रसार करने की आशंका बनी होने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने संबंधित कर्मचारियों को अन्यत्र दूसरे कार्यालयों में संलग्न कर दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रामपुर नैकिन के शासकीय माध्यमिक शाला डग्गाटोला रघुनाथपुर में पदस्थ विनोद सिंह को रिटर्निंग आफीसर मझौली, ग्राम पंचायत खड्डीकला के सचिव राजकुमार सिंह और माध्यमिक शाला तितिरा शुक्लान में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ अमरेन्द्र पटेल को रिटर्निंग आफीसर मझौली में सलग्न किया है। इसी प्रकार रामपुर नैकिन के ग्राम मोहनी के ग्राम रोजगार सहायक राजेश कुमार गुप्ता, खड्डीकला के सचिव राम निवास पाल और रोजगार सहायक आशुतोष मिश्रा एवं रिमारी के रोजगार सहायक त्रिवेणी शंकर शुक्ला को जनपद पंचायत कुसमी में संलग्न किया है। ग्राम पंचायत धनहा के सचिव विनोद सिंह, तहसील कार्यालय मझौली के सहायक वर्ग-3 अमोले प्रसाद पनिका और गोपद बनास के पटवारी गिरजा प्रसाद शुक्ला को रिटर्निंग आफीसर सिहावल में संलग्न किया है।  

कर्मचारी के सगे संबंधी के चुनाव लड़ने पर अन्य कार्यालय में संलग्न

सीधी 28 जनवरी 2015      त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत शासकीय कर्मचारियों, सेल्समैन के पारिवारिक सदस्यों द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पंच-सरपंच पद का निर्वाचन लड़ने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने संबंधित कर्मचारियों को अन्यत्र कार्यालय में संलग्न कर दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विकासखण्ड मझौली के ग्राम गजरी के सहायक अध्यापक रामपाल दीवान, कन्या आश्रम ताला के सहायक शिक्षक सुनील जैन एवं जमुआ के सहायक अध्यापक राम विशाल कुशवाहा को कुसमी में संलग्न किया है। इसी प्रकार मझौली के ग्राम खडौरा के सुरेश शुक्ला, बड़वाही के विक्रेता जय प्रकाश शुक्ला को सिंगरा टोला के अध्यापक अनिल सिंह को रामपुर नैकिन में संलग्न किया है और शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवरी के विक्रेता सुनील सिंह और देवरी के रोजगार सहायक रवि सिंह को जनपद पंचायत सिहावल में संलग्न किया है। 

योगेश सिंह कुसमी में संलग्न

सीधी 28 जनवरी 2015      ग्राम पंचायत चमरौहा के सचिव योगेश सिंह जनपद पंचायत सिहावल के वार्ड क्रमांक-7 में निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार कर रहे थे। ऐसी शिकायत मिलने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायत कुसमी में रिटर्निंग आफीसर के यहां योगेश सिंह को संलग्न कर दिया है। 

अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्रता से करें पूर्ण-कलेक्टर
  • आदिवासी विकास विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी 28 जनवरी 2015      अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाय, पूर्ण निर्माण कार्यों के पूर्णता और उपयोगिता प्रमाण-पत्र फोटोग्राफ सहित जमा किया जाय। अप्रारंभ कार्यों को ले-आउट डालकर समयसीमा के अंदर प्रारंभ करें। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आदिवासी विकास विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जनपद के सी.ई.ओ. और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जे.के. तिवारी, आर.ई.एस.के कार्यपालन यंत्री श्री राणा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने रामपुर नैकिन, मझौली और बहरी में डा0 अम्बेडकर भवनों का निर्माण द्रुतगति से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास विभाग के मद के माध्यम से आदिवासी छात्रों के लिये उद्देश्यपूर्ण और बहुउपयोगी भवनों का निर्माण कराया जाय। उन्होंने आदिवासी बालक आश्रम दुधमनिया और हनुमानगढ़ में मच्छरजाली तुरंत लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि जिले में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन संचालित है तथा विभागीय बजट आबंटन के साथ ही आदिवासी विकास विभाग द्वारा भी पर्याप्त आबंटन उपलब्ध कराया जाता है। अतः सहायक संचालक उद्यानिकी क्षेत्र में किसानों के भले के लिये जिले में दो-चार आदर्श काम लें जिससे जिले की छबि बने। उन्होंने कहा कि जिले में स्थित संजय निकंुज उद्यानों को सुसुप्ता अवस्था से उठाकर जायद फसलें जैसे-तरबूज, खरबूज, ककड़ी एवं बडिंग के फूल, सब्जियां, फल और फूलों के नायाब पौधे तैयार करें जिससे कि आम जन भी उनके नर्सरी में जाकर उसका अवलोकन कर सकें। 

जिला शिक्षा और सर्वशिक्षा अभियान के प्रगति की समीक्ष सम्पन्न

सीधी 28 जनवरी 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत स्कूल भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, पूर्ण निर्माण कार्यों के पूर्णता और उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्णता प्रमाण-पत्र भेजते समय भवनों के फोटोग्राफ भी भेजे जांय। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक एम.के.द्विवेदी, कार्य पालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. जे.के.तिवारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राणा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी)

$
0
0
‘‘स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ’’, रोजगार मेला प्रारंभ

sehore news
सीहोर, 28 जनवरी,2015, आज चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार अवसर मेले का उद्घाटन डाॅ.सुदाम खाड़े, कलेक्टर जिला सीहोर द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.पुष्पा दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए रोजगार अवसर मेले का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाड़े ने अपने उद्बोधन में आधुनिक युग इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का उपयोग सही दिषा में करने पर बल दिया। उन्होनें कहा व्यक्तित्व एवं संयमपूर्ण चरित्र के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करना आसान बन जाता है। स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ.एच.एस.मण्डलोई ने इस अवसर पर रोजगार मेले की उपयोगिता पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला रोजगार अधिकारी श्री बिजोरिया ने उपस्थित अतिथि एवं मेले के रोजगार अवसर उपलब्ध कराने वाले संस्थानों में प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच सम्मेलन डाॅ.उदय डोलस ने किया। रोजगार अवसर मेले में प्रदेष भर से लगभग 22 संस्थानों ने अपनी उपस्थिति दी। और इसमें आज 850 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, तथा 670 का प्राथमिक पंजीयन हुआ।और इसमें से 352 का चयन हुआ। 29 जनवरी.15 को भी मेला रहेगा जिसमें अधिक से अधिक छात्रों से आने की प्र.प्राचार्य अपील की गई है।

हाईस्कूल/हायर सेकेंड्री परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्रों का वितरण प्रारंभ

सीहोर, 28 जनवरी,2015, शास.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सीहोर में जिले की हाईस्कूल/हायर सेकेंड्री सत्र 2015 परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्रों का वितरण प्रारंभ हो चुका है। संस्था प्रमुख स्वयं अथवा अधिकृत पत्रवाहक के द्वारा कार्यालयीन समय में श्रीमती राजकुमारी कुश्वाह से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

चार फरवरी को आयोजित होगा असंचारी रोग नियंत्रण दिवस

सीहोर, 28 जनवरी,2015, आगामी 4 फरवरी 2015 को जिला स्तर सहित समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर असंचारी रोग नियंत्रण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में करीब 1000 कैंसर मरीजों का नामांकन कर उन्हें जिला अस्पताल में प्रोटोकाॅल के अनुसार फाॅलोअप उपचार(कीमोथैरैपी) निःषुल्क प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आयोजित असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 1000 डायबिटीज ,हाइपरटेंषन रोगी, 500 हृदय रोग से पीडि़त मरीजों, इत्यादि बीमारियों केे लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। गंभीर रोगियों/जटिलता से पीडि़त रोगियों को टर्सरी केयर सेंटर/चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर किया जाएगा। ओ.पी.डी. में तम्बाखू उपयोग करने वाले मरीजों केा चिकित्सकों द्वारा तम्बाखू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा 350 सिकलसेल एनीमिया, 350 थैलेसिमिया के पीडि़त मरीजों का भी नामांकन कर बगैर, रिप्लेसमेंट के निःषुल्क ब्लड ट्रांसफ्यूजन तथा निःषुल्क औषधियां उपलब्ध कराया जाना है। डाॅ.गुप्ता द्वारा जानकारी दी कि आयोजन की सफलता एवं व्यापक तैयारियों के लिए सिविल सर्जन सहित समस्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर्स को विस्तृत दिषा-निर्देष जारी किए गए है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी)

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा विकास कार्यो का जायजा

vidisha map
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने बुधवार को विदिशा जिले में क्रियान्वित विकास कार्यो के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कलेक्टेªट में की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने विदिशा नगर के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में अब तक की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा कराया जाए और जिन निर्माण कार्यो के लिए अब तक प्रशासकीय स्वीकृति जारी नही की गई है। उन निर्माण कार्यो की सूचीबद्ध कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की जानकारी में लाए। संभागायुक्त श्री सिंह ने विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में सौदर्यींकरण के कार्यो के तहत चैक चैराहो का सौदर्यींकरण और सड़को की मरम्मत, नालियो के निर्माण के अलावा  स्ट्रीट लाइट खंबो की पुताई कर उनकी नम्बरिंग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि संभव हो सकें तो सफाई कार्य दोनो पालियों सुबह एवं शाम को किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने अवगत कराया कि जिले में स्वरोजगारमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को बैंको से वित्त पोषण कराए जाने हेतु विशेष पहल की जा रही है सभी योजनाओं का लक्ष्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गतवर्ष की छात्रवृत्ति राशि बच्चों को प्रदाय की जा चुकी है। जिले के 16 हजार बच्चों को बजट प्राप्त ना होने के कारण वितरण कार्यवाही नही की जा सकी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पलोह में हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण में हो रही दिक्कतो की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि निर्माण ऐजेन्सी पीआईयू के द्वारा संशोधित प्राक्कलन में राशि बढ़ाई गई है। इस कारण से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका है। कमिश्नर श्री सिंह ने पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में जितनी राशि शासन द्वारा मुहैया कराई गई है उस राशि से कार्य प्रारंभ कराए। अन्य किसी कार्यो की राशि बचती है तो उस राशि को यहां के निर्माण कार्य में खर्च करें। बैठक में कृषि, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य के कार्यो की भी समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डाॅ मंजू जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय के छह डाक्टरों द्वारा त्याग पत्र दे दिया है रिक्त पदो की पूर्ति हेतु शासन से पत्राचार किया गया है किन्तु अब तक पूर्ति संबंधी कार्यवाही क्रियान्वित नही की गई। ततसंबंध में कलेक्टर के माध्यम से डीओ लेटर प्रेषित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने जानकारी दी कि जिले में थर्डमिल के लिए टिफिन व्यवस्था प्रारंभ कराई जा चुकी है। जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने की कार्यवाही क्रियान्वित है। महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि जिले में चिन्हित 120 अनाथ बच्चों को सहायता राशि मुहैया कराई गई है इन बच्चों की शिक्षा के लिए आश्रमों में दाखिला कराने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो 14 से 18 साल के है उन्हें व्यवसायी प्रशिक्षण की भी जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना की भी समीक्षा की गई। 

निरीक्षण
भोपाल संभागायुक्त श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद सिरोंज तहसील क्षेत्र का दौरा कर स्कूलों, शासकीय उचित मूल्य दुकानो और छात्रावासों एवं निर्माणाधीन कार्यो का मौके पर जायजा लिया। उनके साथ कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन मिश्र और सिरोंज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आईएएस श्री चन्द्रमोहन ठाकुर साथ मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम पथरिया की शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री की स्टाॅक एवं वितरण पंजी को देखा और उचित मूल्य दुकान में मौजूद कार्डधारियों से चर्चा कर दुकान के माध्यम से दी जाने वाली सामग्री वितरण की जानकारी प्राप्त की। पथरिया ग्राम के ही आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला का भी उन्होंने निरीक्षण किया और बच्चों से अध्यापन कार्य की जानकारी प्राप्त की। ग्राम की माध्यमिक शाला जो अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रही थी का भी निरीक्षण किया। पदस्थ तीनो शिक्षकों से उन्होंने जानकारी प्राप्त की जिनके द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शाला का नवीन भवन निर्माणाधीन होने के कारण तीनो कक्षाएं एक ही कक्ष में संचालित हो रही है। जिला पंचायत श्री मिश्र ने बताया कि माध्यमिक शाला भवन का निर्माण ग्राम के सरपंच द्वारा कराया जा रहा था। उनके द्वारा राशि निकाल ली गई है किन्तु कार्य पूर्ण नही किया गया है राशि की वसूली कार्यवाही की जा रही है। संभागायुक्त श्री सिंह ने राज्य शिक्षा के इस भवन को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने राज्य शिक्षा केन्द्र के सिरोंज में संचालित छात्रावास का भी निरीक्षण किया। यहां तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता मिलने पर छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मधुबाला विश्वकर्मा को धन्यवाद देते हुए उन्होंने छात्रावास की बच्चियों से संवाद स्थापित किया और उनसे पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहती है। संभागायुक्त श्री सिंह ने बच्चियांे से कहा कि खूब मन लगाकर पढाई करें। सिरोंज में नगरपालिका क्षेत्र में कराए जा रहे सौदर्यीकरण कार्यो एवं निर्माणाधीन हाॅकर जोन का भी उन्होंने जायजा लिया।

पत्रकार बीमा योजना की समय सीमा निश्चित हो

भोपाल। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांताध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित पत्रकार कल्याण बीमा के क्रियान्वयन की समय सीमा सुनिश्चित होना चाहिये। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस मामले में लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद धरातल पर कुछ नहीं आ पाया है। प्रदेश के पत्रकार जगत में इस ज्वलंत प्रश्न को लेकर हलचल तेज है, जो निर्णय लिया गया है वह भी सुदूर अंचल के पत्रकारों को ज्ञात नहीं है। दूसरी ओर बजट सत्र प्रारंभ होने को है। श्री शारदा ने पत्रकारों की बीमा से संबंधित विसंगतियों पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। 

शोक व्यक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के पत्रकार श्री युनूस खाॅन का स्वर्गवास हो जाने पर गहन शोक व्यक्त किया।

सुनंदा ह्त्या मामले में अमर सिंह से SIT ने दो घंटे तक की पूछताछ

$
0
0

सुनंदा पुष्कर हत्या की जांच कर रही दिल्ली की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बुधवार को पूर्व समाजवादी पार्टी नेता और सुनंदा के करीबी दोस्त अमर सिंह से दो घंटे तक पूछताछ की। एसआईटी ने अमर सिंह से करीब 20 सवाल पूछे। अमर सिंह ने सुनंदा मामले के बारे में कुछ खास दावे किए थे। वहीं एसआईटी ने बुधवार को इस मामले में सुनंदा के बेटे से भी पूछताछ की।

एसआईटी की पूछताछ के बाद अमर सिंह ने कहा, 'सुनंदा मेरी करीबी दोस्त थीं। मैंने पुलिस को वह सबकुछ बताया, जो मुझे इस मामले में उनके बारे में पता था।'एसआईटी ने पूछताछ के दौरान अमर सिंह से करीब 20 सवाल पूछे। अमर सिंह ने इस सवालों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह शशि थरूर के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि इस मामले में सच सामने आए। इससे पहले दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी ने एसआईटी द्वारा अमर सिंह को पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने की पुष्टि की थी। बस्सी ने कहा, 'अमर सिंह ने सुनंदा से जुड़ी जानकारियों का दावा किया था। उन्होंने कुछ बातें मीडिया के साथ शेयर भी की थीं। हम उनसे कुछ बातों को सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमने आज उन्हें पूछताछ करने के लिए बुलाया है।'

अमर सिंह ने बताया था कि मौत से कुछ दिन पहले एक होटल में उनकी सुनंदा पुष्कर से मुलाकात हुई थी। अमर सिंह ने दावा किया था कि सुनंदा ने बातचीत में उन्हें बताया था कि शशि थरूर के आईपीएल के कारनामे उन्होंने अपने सिर ले लिए थे।

एसआईटी इस मामले में दो पत्रकारों से भी पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में पत्रकारों ने बताया था कि सुनंदा ने मृत्यु से पहले उन्हें कॉल किया था और शशि थरूर का खुलासा करने की बात कही थी। सुनंदा की हत्या के तार आईपीएल टीम कोच्चि टस्कर्स की ओनरशिप से जुड़े होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जनवरी)

$
0
0
त्रय दिवसीय पंचकुण्डीय षिवषक्ति महायज्ञ का आज से होगा आयोजन 

झाबुआ----गीता जयन्ती महोत्सव समिति के छोगालाल  मालवीय ने बताया कि ब्रह्मलीन अनन्त श्री विभूषित दण्डी स्वामी पूज्य श्री मोहनानंद सरस्वती महाराज की द्वितीय पूण्य तिथि पर तीन दिवसीय पंचकुंडीय षिवषक्ति महायंज्ञ 29 जनवरी से 31 जनवरी तक दण्उी सेवा आश्रम गुरूकुल षिक्षण संस्थान बडनगर रोड उज्जेन पर पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित हो रहा है । श्री मालवीय के अनुसार इस अवसर पर आज 29 जनवरी गुरूवार को कलषयात्रा आयोजित होगी तथा  31 जनवरी षनिवार को 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहूति एवं भंडारे का आयोजन किया जावेगा । पूज्य मोहनानंद जी के उत्तराधिकारी दण्डी स्वामी हेमेन्द्रानंद जी सरस्वती के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में झाबुआ नगर से भी बडी संख्या में पूज्य मोहनानंद जी के षिष्य भाग लेने रवाना होगें । श्री मालवीय ने नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि पूज्य दण्डीस्वामी मोहनानंद जी महाराज जिन्होने बरसों तक झाबुआ नगर में ज्ञान गंगा प्रवाहित की है, की द्वितीय पूण्यतिथि पर आयोजित इस आयोजन में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करेगें ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ किया गया, लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी गई

jhabua news
झाबुआ---विगत 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर सायं 7.00 बजे जिला मुख्यालय झाबुआ में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक भारत पर्व कार्यक्रम, आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भगोरिया आदिवासी नृत्य श्री मुकेश दरबार नेपानगर जागृति कला केन्द्र बुरहानपुर एवं सुराज गान दामोदर राव भोपाल के दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलाकारो को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मानेदय के ड्राफट वितरित किये कार्यक्रम में विभागीय शासकीय सेवक एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

सभी स्कूलो में हर कक्षा में संसार,देश एवं प्रदेश का नक्शा लगवाये, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने स्कूल निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

झाबुआ ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस. ने आज 28 जनवरी को उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल नवागाॅव का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

बच्चो से पुस्तक पढवाई
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर कक्षा 7 वी में पहुॅचे एवं 7 वी के बच्चों से किताब पढवाई। उनके पढने के तरीके की सराहना की।

कलेक्टर खुद शिक्षक एवं विद्यार्थी बने
jhabua news
कक्षा में बच्चों से पूछा की विश्व में कितने महाद्वीप है, हम किस महाद्वीप में रहते है एवं महाद्वीप किसे कहते है। बच्चों के सभी उत्तर सही थे, किन्तु महाद्वीप की परिभाषा से संतुष्ट नहीं होने पर कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस कक्षा में बच्चों के साथ बैठ गये एवं श्क्षििका को महाद्वीप की परिभाषा समझाने के लिए कहा। जब शिक्षिका ठीक से समझा नहीं पाई तो कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने ब्लेक बोर्ड पर संसार एवं भारत का नक्शा बनाया और बच्चों को महाद्वीप की परिभाषा बताई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर बच्चो के आई क्यू एवं ज्ञान से काफी प्रभावित हुए। इसके लिए उन्होंने स्कूल की प्रशंसा भी की किन्तु शिक्षको को ग्रीष्म काल में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में अवश्य भाग लेने के लिए निर्देशित किया। जिले के सभी स्कूलों की सभी कक्षाओं में बच्चों के लिए संसार देश एवं प्रदेश के नक्शे आगामी सात दिवस में लगवाने के लिए निर्देश दिये। स्कूल की लाइब्रेरी की पुस्तके बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संस्था प्रमुख को निर्देशित किया। साथ ही स्कूल की व्यवस्थाएॅ एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार में भी प्रयास के लिए आवश्यक टिप्स दिये।

संदला रेशम उत्पादन केन्द्र में जुलाई से उत्पादन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आसपास के गाॅवों के 500 से अधिक किसान होगे लाभान्वित

झाबुआ --- कल्याणपुरा के समीप स्थित ग्राम संदला में रेशम उत्पादन केन्द्र में रेशम कीट पालन के लिए खेत तैयार किये जा रहे है। रेशम कीट पालन के लिए खेत में शहतूत के पौधों की कलम लगाई जा रही है। शहतूत की कलम से पौधे जुलाई माह तक रेशम की खेती के लिए तैयार हो जाएगे।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सिखाया कलम को काटना
शहतुत के पौधो को तैयार करने के लिए कलम काट रहे मजदूरों को आज 28 जनवरी को केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने देखा। कुछ मजदूर कलम को तीरछा नहीं काट रहे थे। कलम के जल्दी से पौधा बनने के लिए उसे तीरछा काटना जरूरी होता है। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने मजदूरों को कलम काटने का प्रशिक्षण दिया।

एमपीआर एलएम के समूह जुडेगे रेशम उत्पादन से
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने रेशम की खेती के लिए एमपीआरएलएम के समूहो को प्रेरित कर रेशम उत्पादन से जोडने के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देशित किया। आसपास के गाॅवों के लगभग 500 किसान रेशम उत्पादन ईकाई से जुडकर उत्पादन करेगे। इसके लिए रेशम विभाग, हितग्राही एवं बैंक लोन के माध्यम के कार्यवाही की जाएगी बैंक लोन के लिए रेशम विभाग को पहल करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
जिस गाॅव में अत्यधिक माइग्रेशन होता है, उस गाॅव में यदि किसान के पास एक एकड जमीन है, तो रेशम की खेती से जोडने पर अत्याधिक फोकस किया जाये। रेंशम उद्योग से जोडने के लिए किसान को कुआॅ, रेशम कीट पालन के लिए शेड एवं तकनिकी प्रशिक्षण दिया जाये। एवं रेशम केन्द्र के लिए चैकी सेन्टर बनाने के लिए रेशम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

नेशनल लोक अदालत 14 फरवरी को

झाबुआ---राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्री भरत पी.माहेश्वरी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मागदर्शन में जिला न्यायालय झाबुआ तथा तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में 14 फरवरी 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

इन प्रकरणो का होगा निराकरण
धारा 138 परक्रम्य लिखित अधिनियम के अन्तर्गत चेक बाउन्स के प्रकरण, बैंक वसूली के लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा। पक्षकार आगामी नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणो का निराकरण कराकर लोक अदालत का लाभ ले।

प्रकरणो के निराकरण हेतु खण्डपीठे गठित
लोक अदालत में श्री राकुमार चैहान व्यवहार न्यायधीश वर्ग-2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खण्डपीठ झाबुआ, श्री हरिओम अतलसिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खण्डपीठ थांदला, श्री महेश कुमार चैहान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,खण्डपीठ पेटलावद द्वारा प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा।

छेडछाड के 03 अपराध पंजीबद्व 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी रायसिंह पिता मेवा डामोर निवासी बिहार ने उसको अकेली देखकर बुरी नीयत से हाथ पकडा व औरत बनाउंगा, कहकर जमीन पर पटक दिया व चिल्लाने पर थप्पड से मारपीट की, बाद छोडकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 9/2015 धारा 354-क,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह घर पर सोई थी, आरोपी मुकेश पिता कालू भाबोर निवासी ढेकलबडी बुरी नीयत से घर का दरवाजा ठोक कर बोला कि में तेरे साथ सोने आया हूं, दरवाजा नही खोलने पर घर के कवेलू हटाने लगा। उसके चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 63/2015, धारा 354,457,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह दुकान पर थी, आरोपी ओमप्रकाश पिता कतेसिंह चैहान, निवासी रानापुर ने पचास के नोट पर बुरी नियत से आई लव यू लिख कर भेजा व ईशारा किया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 26/2015, धारा 509 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images