Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

अब संवाददाता सम्मेलनों पर चुनाव आयोग की होगी नजर

$
0
0

चुनाव आयोग के प्रतिनिधि संवाददाता सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे और इस बात पर नजर रखेंगे कि वहां क्या बोला जा रहा है और इसमें कुछ ऐसा तो नहीं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता हो. 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आज यहां ब्रीफिंग के दौरान यह स्पष्ट हुआ. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को यह बताया गया है कि चुनाव आयोग के प्रतिनिधि भी आज से ब्रीफिंग में हिस्सा ले रहे हैं.


सूत्रों ने बताया कि आयोग पहले से ही राजनीतिक बैठकों, रैलियों और रोडशों की निगरानी कर रहा है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए सात फरवरी को मतदान होना है.


कल्याण सिंह ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की पद संभाली

$
0
0

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को आज यहां हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलायी गयी. उन्हें हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर ने राजभवन में एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. सिंह को हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उर्मिला सिंह का 24 जनवरी को हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था. कल उन्हें राजभवन में विदाई दी गयी. वह रायपुर के लिए रवाना हुईं.

राज्यपाल कल्याण सिंह को इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विपक्ष के नेता पी के धूमल, कैबिनेट मंत्री विद्या स्ट्रोक्स, सुजान सिंह पठानिया, धनीराम शांडिल्य और प्रकाश चौधरी, मुख्य संसदीय सचिव नंदलाल, हाई कोर्ट के जज, महापौर, उपमहापौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

पदभार ग्रहण करने के बाद कल्याण सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालकर वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और पहाड़ों ने मुझे हमेशा आकषिर्त किया है क्योंकि मुझे पहाड़ों से मनोवैज्ञानिक लगाव है. ’’ उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के मधोली गांव में जन्मे सिंह छह बार उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य रहे और दो बार मुख्यमंत्री रहे.

शिक्षा समिति के सदस्यों का जन उत्सव कार्यक्रम संम्पन्न

$
0
0
liveaaryaavart dot com
लखनऊ । शिक्षा के मुद््दे पर पैक्स कार्यक्रम द्वारा विगत 3 वर्षों में किये गये सफल कार्याें व उपलब्धियें को साझा करने के उद््देश्य से 2 दिवसीय जिला स्तरीय जन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। यह कार्यक्रम पैक्स कार्यक्रम के तत्वावधान में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था विज्ञान फाउण्डेशन, लोकमित्र, प्रयत्न फाउण्डेशन, आधारशिला व स्पार्क इण्डिया के सहयोग में आयोजित किया गया जिसमें कुल 800 शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर पैकस कार्यक्रम के राज्य समन्वयक प्रशान अंचल ने बताया कि पैक्स उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों के 69 विकास खण्डों के 2525 गांवों में कार्यरत है। उन्होने बताया कि 2013 मे स्कूल प्रबंधन पुर्नगठन के दौरान उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों 2500 विद्वाालयों में बेहतर शिक्षा हक अभियान प्रारम्भ किया गया जिसमें 1420 विद्वाालय के कुल 7905 स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य पैकस कार्यक्रम के तहत गठित समुदाय आधारित संगठनों के सदस्य है। इनआकड़ों के आधार पर कुल 7905 सदस्यों में 4179 सदस्य दलित समुदाय,2690 सदस्य अन्य पिछड़े वर्ग के तथा 107 मुस्लिम तथा 929 सदस्य अन्य जतियों से है। इस पूरे सदस्यों मे 728 सदस्य स्कूल प्रबंध समिति के अघ्यक्ष है। 757 उपाध्यक्ष तथा 6420 सक्रिय सदस्य है। इस अवसर पर विज्ञान फाउण्डेशन के सचिव संदीप खरे ने शिक्षा महत्व पर प्रकास डाला।वही कार्यकम अधिकारी नीतेश मिश्रा ने पैक्स द्वारा की जा रही गतिविधियों को विस्तार से बताया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज लोकसभा के सांसद सदस्य श्री कौशल किशोर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधारना है तो पूरे देश में समान शिक्षा प्रणाली के लिए व्यापक जन अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में जब तक एक ही पाठ््यक्रम नहीं होगा तब तक आार्थिक रूप से वंचित समुदायों के बच्चे शिक्षा में पिछड़ते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2014 में स्कूल चलो अभियान के दौरान हुए नामांकन को लेकर बनाई गई किताब का विमोचन भी किया गया।

इसी क्रम में शिक्षा का अधिकार कानून व शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूल प्रबंध समिति सदस्यों के कार्य तथा विद्यालय व्यवस्था में उनकी भूमिका तथा शिक्षा व सामाजिक वंचना विषय पर साझा परिचर्चा की गयी तथा आगामी कार्य नीति का निर्माण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में माननीय कौशल किशोर जी के साथ महिला सामाख्या की निदेशिका सुश्री स्मृृति, एन0सी0ई0आर0टी0 के  सदस्य दामोदर जैन, मध्य प्रदेश पैक्स कार्यक्रम से जुड़ी सुश्री स्वति, नगर आयुक्त श्री उदय राज, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा समन्वयक श्री आलोक वर्मा सहित अन्य शिक्षा विद््ों ने सक्रिय प्रतिभाग किया तथा समान शिक्षा के हक़ में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जनपद के विभिनन विकास खण्डों तथा शहरी क्षेत्र से आये शिक्षा समिति के सदस्यों ने अपना अपना विचाार ब्यक्त किया। 

इस अवसर पर राजीव गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रभावी रूप से जमीनी स्तर पर लागू करने हेतु पी0जी0एस0एस0, सहभागी शिक्षण केन्द्र व पैक्स कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में सचल जागरूकता अभियान का शाुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से झण्डी दिखा कर किया गया । इस अभियान के तहत 16 जनपदों में 654 जादू के शो आयोजित किये जायेंगे।

फिर कोई अनुसूचित जाति का बन सकता मुख्यमंत्री : मांझी

$
0
0
jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अनुसूचित जाति के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए आज कहा कि यदि अनुसूचित समाज जागरूक हो जाये तो निश्चित रूप से राज्य का अगला मुख्यमंत्री भी अनुसूचित जाति का होगा. श्री मांझी ने आज यहां श्रीकृष्ण स्मारक हॉल में आयोजित मुसहर चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति की संख्या करीब डेढ़ करोड़ है .यानि सवा करोड़ वोटर 1 उन्होंने कहा कि सामंती विचार धारा के लोग हमलोगों की आबादी को कम करके बताते है । सरकारी रिपोर्ट भी गलत बनायी जाती है यह सब राजनीतिक लाभ के लिये किया जाता है । उन्होंने जोर देकर कहा कि ..यदि अपने हक के लिये अनुसूचित जाति जागरूक हो जाये तो राज्य का अगला मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति का होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दलितों को बांट कर महादलित बनाया गया है लेकिन वे चाहते है कि दलित समाज फिर से एक हो जाये 1उन्होंने कहा कि इसके लिये शीघ्र ही महादलित आयोग से रिपोर्ट तैयार करने को कहा जायेगा 1उन्होंने मुसहर जाति में एकता की वकालत करते हुए कहा कि राज्य में मुसहरों की संख्या करीब 54 लाख है ।हालांकि सरकारी रिपोर्ट इसे महज 29 लाख बताती है । उन्होंने कहा कि यदि सभी मुसहर अपनी वोट की ताकत को समझ जाये तो वे राज्य की राजनीति को अकेले ही नियंत्रित कर सकते है ।

रंगदारी मामले में पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव को सजा

$
0
0
yogendra saw
झारंखड में हजारीबाग की एक अदालत ने रंगदारी के एक मामले में पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र साव को आज ढाई वर्षा की सजा सुनाई। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार की अदालत ने रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्ट्री के मैनेजर से पांच लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में भारतीय दंडविधान की धारा 385  386 और 387/34 के तहत ढाई साल की सजा सुनाई। 
    
अदालत ने श्री साव को इस मामले में जमानत भी दे दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्ट्री के मैनेजर से श्री साव ने पांच लाख रूपये की मांग की थी और इस सिलसिले में थाने में मामला र्दज किया गया था।

धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश : लालू

$
0
0
lalu-attack-on-bjp
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज पार्टी कार्यर्कताों से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवायी वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का आह्वान किया और कहा कि धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है । श्री यादव ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जननायक र्कपूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को विभिन्न स्रोतों से मालूम हो गया था कि धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है । यही कारण है कि श्री ओबामा को कहना पड़ा कि धर्म के नाम पर यदि भारत टूटता है तो गलत होगा. उन्होंने भाजपा की सच्चाई को उजागर करने के लिये श्री ओबामा को धन्यवाद दिया. राजद अध्यक्ष ने कहा कि जननायक र्कपूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के मसिहा थे और उन्ही के बताये हुए मार्ग पर पार्टी चल रही है । जननायक का सपना था कि गरीबो श पिछड़ो को  प्रतिष्ठा मिले और समता मूलक समाज का निर्माण हो. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जब सरकार में थी तब जननायक के सिद्धांतों पर चलते हुए गरीबो पिछड़ो को अधिकार और जुबान देने का काम किया गया.

श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से जगहशजगह धर्म परिर्वतन हो रहा है । चीन के सैनिक नियंत्रण रेखा को पार कर एक सप्ताह तक भारतीय सीमा में डटे रहे लेकिन इसका कोई करारा जबाव नही दिया गया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय छोटी छोटी घटनाों पर भी भाजपा के नेता कड़ी प्रतिक्रिया देने से बाज नही आते थे. राजद अध्यक्ष ने कहा कि यह चिंता की बात है कि आज देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है और आने वाली पीढी का क्या होगा। लोकसभा चुनाव के समय भाजपा और उसके नेताों ने लोगों को अच्छे दिन दिखाने का सपना जरूर दिखाया था लेकिन अभी तक लोगों के अच्छे दिन नही आये है । उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ही है । श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय सिर्फ लोगों को भ्रम में डालकर भाजपा ने वोट लेने का काम किया है । चुनाव के समय श्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में जमा कालाधन एक माह में वापस लाने और लोगों के खाते में 15-।5 लाख रूपया जमा करने का वादा किया था।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के आठ माह के कार्यकाल के दौरान अभी तक न तो विदेशो में जमा कालाधन वापस आ सका है और न ही किसी भी भारतीय के खाते में रूपया ही जमा हो सका है । उन्होंने कहा कि योग गुरू बाबा रामदेव संप्रग सरकार के समय आग उगला करते थे लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से मौन ब्रत धारण कर लिया है । बाबा रामदेव को अब कुछ दिखाई नही पड़ रहा है । श्री यादव ने कहा कि संप्रग सरकार के समय दो रूपये किलो चावल और तीन रूपये किलो ग्राम गेहूं दिया जाता था लेकिन आज गरीबों को यह नही मिल पा रहा है । बिहार में केन्द्र प्रायोजित अधिकांश योजनाएं बंद कर दी गयी है । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाों को रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी तरह की  ठोस पहल नही की गयी है जिससे युवा अपने को ठगा महसूस कर रहे है । 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि विदेशो में जमा कालाधन कब वापस लाया जायेगा तथा।5-।5 लाख रूपये लोगों के खाते में कब जमा कराये जायेगे इसी को लेकर 15 मार्च को उनकी अगुवायी में पार्टी के नेता एवं कार्यर्कता पटना के गांधी मैदान से भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक मार्च करेगे. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी के बाद वह प्रदेश के गांव गांव का दौरा करेगे और मोदी सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में लोगों को गोलबंद करेगे. इस मौके पर  समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह . इलियास हुसैन . प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्वे . पूर्व मंत्री अशोक सिंह . प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह और मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने भी संबोधित किया.

आस्ट्रेलियन ओपन : पेस और सानिया सेमीफाइनल में

$
0
0
paes
भारत की सानिया मिर्जा और लिएंडर  पेस ने अपने अपने जोडीदारों के साथ बुधवार को लगातार सेटों में  आसान जीत र्दज करते हुये आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल  सेमीपांइनल में जगह बना ली। सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की टाप सीड जोड़ी ने निर्मम प्रर्दशन करते हुये आस्ट्रेलिया के कैसी डैलकुआ और जान पीयर्स की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6..2  6..2 से हराया जबकि पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सातवीं सीड जोडी ने चेक गणराज्य की आंदि्रया हलावाकोवा और आस्टि्रया के अलेक्जेंडर पेया की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी को 6..3  6..1 से पराजित किया। सानिया और सोरेस ने मैच के दौरान 11 ब्रेक अंकों में से चार को भुनाया जबकि विपक्षी जोड़ी दो ब्रेक अंकों में एक का भी फायदा नहीं उठा पाई। विजेता जोड़ी ने 19 विनर्स लगाये। सानिया और सोरेस ने पहला सेट 23 मिनट में और दूसरा सेट 30 मिनट में निपटाते हुये पूरा मैच 53 मिनट में समाप्त कर दिया।

sania
वर्ष 2009 में यहां मिश्रित युगल का खिताब जीत चुकी सानिया गत वर्ष रोमानिया के होरिया टिकाऊ के साथ फाइनल में पहुंच कर हार गयीं थीं। सानिया ने सोरेस के साथ गत वर्ष यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था जो उनके कॅरियर का तीसरी मिश्रित युगल ग्रैंड स्लेम खिताब था। सेमीफाइनल में सानिया और सोरेस का मुकाबला फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर तथा जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा। सानिया की जीत के बाद पेस ने भारतीय अभियान को बुलंद रखते हुये सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। पेस और हिंगिस की जोडी ने यह मुकाबला 52 मिनट में निपटा दिया। विजेता जोडी ने मैच में 25 विनर्स लगाये और नाैं में से पांच बे्रक अंकों को भुनाया। 41 वर्षीय पेस अब आस्ट्रेलियन ओपन में अपने तीसरे मिश्रित युगल खिताब से दो कदम दूर रह गये हैं। उन्होंने यहां 2003 और 2010 में खिताब हासिल किये हैं। पेस और हिंगिस का सेमीफाइनल में ताइपे की सू वेई सीह और उरूग्वे के पाब्लो क्यवास तथा स्लोवाकिया की क ैटरीना श्रेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी सीड जोडी के मैच के विजेता से मुकाबला होगा। 

बुबका लडेंगे आईएएएफ के अध्यक्ष पद का चुनाव

$
0
0
bubka-will-fight-iaaf-president-election
पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता र्सजेई बुबका ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस वर्ष विश्व एथलेटिक्स संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे। पोल वोल्ट स्पर्धा में एक ओलंपिक स्वर्ण पदक और लगातार छह विश्व चैंपियनशिप विजेता तथा अपने खेल में  35 विश्व रिकार्ड बनाने वाले बुबका ने इससे पहले भी आईएएएफ के अध्यक्ष पद का चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की थी जब निवर्तमान अध्यक्ष लेमिन डियाक ने यह पद छोड दिया था। इसके अलावा दो बार 1500 मीटर के ओलंपिक चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष और आईएएएफ के उपाध्यक्ष ब्रिटेन के सेबेस्टियन को ने गत वर्ष अध्यक्ष पद का चुनाव लडने की घोषणा की थी। 

यूक्रेन के बुबका ने कहा.. यूक्रेन की एथलेटिक फेडरेशन की कार्यकारी समिति के फैसले के बाद और मेरे दोस्त. साथियों के कहने पर मैंने इस बार आईएएएफ के अध्यक्ष पद के लिये खडा होने का फैसला किया है। जब से मैं अपने शहर की गलियों में खेलता था तभी से मैंने अपनी जिंदगी को खेल के लिये र्समपित करने का फैसला कर लिया था। 51 वर्षीय बुबका ने कहा.. मैं एथलेटिक्स को हर स्तर पर अच्छा करने के लिये काम करने को तैयार हूं। मैं जानता हूं कि राज्य. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाडी को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।.. बुबका अपने देश की ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति .आईओसी. के सदस्य भी हैं।

सत्ता में आने पर हर झुग्गीवासी को दिया जायेगा फलैट : कांग्रेस

$
0
0
gongress-agenda-right-to-home
कांग्रेस ने दिल्ली में उसकी सरकार आने पर झुग्गी झाैंपडी वासियों से जहां वह रह रहे हैं उसी स्थान पर फ्लैट बनाकर देने का वादा किया है और इसके लिए आज विधेयक का प्रारुप भी जारी किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार अभियान समिति के प्रमुख अजय माकन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पार्टी की सरकार बनने पर झुग्गी झाैंपडी में रहने वाले परिवार को उसी स्थान पर 25 से 40 वर्गमीटर के फ्लैट बनाकर दिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फ्लैट के लिए भुगतान योजना के बारे में फैसला नहीं किया गया है .किंतु उसकी कोशिश रहेगी कि यह फ्लैट मुफ्त में दिया जाये। श्री माकन ने कहा कि यह सिर्फ वादा नहीं है और इसी के मद्दे नजर पार्टी ने इसके लिए विधेयक भी तैयार कर लिया है। उसकी सरकार बनने के एक साल के भीतर इसे कानूनी जामा पहनाकर लोगों को फ्लैट का अधिकार दिया जायेगा। मालिकाना हक के लिए आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र तथा बिजली पानी के बिल आदि मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देशभर में लोगों को छत का अधिकार दिलाने के लिए न्यायाधीश मुद्गल कमेटी गठित की थी। इसी कमेटी के माडल बिल के आधार पर पार्टी ने यह दिल्ली के लिए यह विधेयक तैयार किया है । उन्होंने कहा कि फ्लैट का मालिकाना हक परिवार की महिला मुखिया को दिया जायेगा और यह कानूनी दस्तावेज होगा जिस पर बैंक से रिण भी लिया जा सकेगा. यह फ्लैट फ्री होल्ड होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल दक्षिणी दिल्ली के कालका जी में रोड शो के दौरान यह वादा किया था कि उनकी पार्टी यदि फिर सत्ता में आती है तो वह झुग्गी झाैंपडी वालों को छत का अधिकार देगी. श्री माकन ने कहा कि जिस जगह पर अभी झुग्गियां हैं वहीं पर बहुमंजिला फ्लैट बनाकर दिए जायेंगे 1 स्थान की कमी होने पर उस जगह से पांच किलोमीटर के दायरे में ही फ्लैट दिए जायेंगे. उनका कहना था कि पुनर्वास के दौरान दूर बसाये जाने से उन लोगों के रोजगार पर बुरा असर पडता है । कांग्रेस महासचिव ने कहा कि फ्लैट बनाने से पहले झुग्गीवासियों से उनकी आवासीय जरुरतों और सुविधाों के बारे में विचार विर्मश किया जायेगा और इसी आधार पर फ्लैटों का निर्माण होगा 1 इन फ्लैटों को बनाने के लिए स्लम पुनर्विकास कोष बनाया जायेगा 1 इसके अलावा सरकार बजटीय आवंटन भी करेगी. फ्लैटों के भुगतान के संबंध में पूछे जाने पर श्री माकन ने कहा कि बहुमंजिला फ्लैट बनाये जाने से वहां जमीन की बचत होगी और जो भूमि बचेगी उसका सरकार वाणिज्यिक इस्तेमाल कर संसाधन जुटा सकेगी. हमारी कोशिश होगी कि झुग्गीवासियों को कीमत चुकाने की जरुरत नहीं पडे. वर्षों पहले बसाई गए कलस्टरों को मालिकाना हक दिए जाने के बारे में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसका फैसला पहले ही हो चुका है . लेकिन दरों को लेकर अडचन हैं 1 कांग्रेस सत्ता में आने पर इन दरों को भी तर्कसंगत बनायेगी।

पटनावासियों को जाम से निजात दिलायेगी मेट्रो ट्रेन : मांझी

$
0
0
metro-will-solve-trafic-in-bihar-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि राजधानी पटना में आवागमन को सुगम बनाने और जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने में मेट्रो रेल परियोजना अहम साबित होगी। श्री मांझी ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए मेट्रो रेल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पटना में आवागमन की सुविधा बढ़ाने एवं सड़कों पर जाम से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निदान के लिए पहले चरण में राजधानी पटना में मेट्रो रेल की व्यवस्था करेंगे। पटना में मैट्रो ट्रेन चलाने के लिए 12 हजार करोड़ रूपये का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनी है।पटना में आवागमन की सुविधा सड़क आधारित है. जिस कारण सड़कों पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रो रेल का सपना देखा था। श्री कुमार पटना में मैट्रो रेल प्रोजेक्ट लाना चाहते थे। 2013 से ही इसपर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह श्री कुमार के सपने को आगे बढ़ाने के लिए .जो भी मदद करनी होगी करेंगे। पटना की आबादी 22 लाख पहुंच चुकी है। आबादी निरंतर बढ़ रही है। बिहार का जनसंख्या घनत्व बहुत है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में यहां की जनसंख्या दुगनी है।

श्री मांझी ने कहा कि बिहार आगे बढेगा तभी देश बढ़ेगा। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण बना रहे हैं। राज्य के अन्य बड़े शहरों को भी मेट्रो परियोजना से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है । बिहार में पूंजी निवेश करने वालों को कोई दिक्क्त नहीं होगी क्योंकि राज्य सरकार उन्हें हर तरह का संरक्षण देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेशकों की तमाम समस्याओं और बाधाओं का त्वरित समाधान होगा। वहीं नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने ग्लोबल इन्वेशट मीट को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना पर 1200 करोड़ रूपये खर्च होंगे। दानापुर मीठापुर एवं पटना स्टेशन से आई0एस0बी0टी0 कॉरीडोर के अन्तर्गत 27.88 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना होगी जिसमें 15.47 किलोमीटर लंबाई भूमिगत होगी जबकि 12.13 किमी की लम्बाई खुले में होगी। उन्होंने बताया कि ईस्टशवेस्ट कोरिडोर दानापुर से मीठापुर के बीच 13 मैट्रो रेल स्टेशन बनेंगे जबकि नार्थशसाउथ कोरिडोर पटना जंक्शनशनये अन्तर राज्य बस अड्डे के बीच में 12 मैट्रो रेल स्टेशन होंगे। श्री चौधरी ने बताया कि परियोजना का डी0पी0आर राईट्स द्वारा बनाया गया है। उन्होंने निवेशकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है।वहीं नगर विकास सचिव डॉ0 बी0 राजेन्द्र ने परियोजना पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि मेट्रो रेल से ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित हो जाएगी और लोग सुगमता से अपनी यात्रा को कम समय में पूरी कर सकेंगे। राइटस के महाप्रबंधक पीयूष केशल ने भी समारोह को संबोधित किया और पटना मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करीब 1200 करोड़ रूपये की लागत वाली इस परियोजना को पूरा होने में पांचवर्षों का समय लगेगा।

किरण बेदी के पास दो मतदाता पहचान पत्र

$
0
0
kiran-bedi-have-two-voter-card
भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पास अलग.अलग पता के दो मतदाता पहचान पत्र होने के आरोप पर चुनाव आयोग इसकी जांच में जुट गया है । हालांकि पूर्व पुलिस अधिकारी श्रीमती बेदी ने इसका खंडन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरण बेदी को दिल्ली के उदय पार्क तथा तालकटोरा लेन के पते पर अलग.अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किये गये हैं. 

 सूत्रों को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने तालकटोरा लेन के पते वाले पहले मतदाता पहचान पत्र को रद्द करने के लिये आवेदन किया है या नहीं। आम आदमी पार्टी ने इस मामले को चुनाव आयोग से देखने की मांग की है । दिल्ली में आगामी सात फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे।

युनुस खान के मौत के जिम्मेदारी को सजा दिलाएगा -संतोष गंगेले

$
0
0
vidisha journalist
भोपाल - विदिशा के कर्मयोगी -निडर पत्रकार जो विदिशा के पत्रकारों की शान थे तथा  पत्रकारिता में चच्चा के नाम से मशहूर और बगावती पत्रकारिता के पैरोकार 48 वर्षीय यूनुस खान नहीं रहे। उनके निधन की खबर जैसे ही विदिशा के पत्रकारों श्री राकेश मीणा व श्री अमित श्रीवास्तव ने प्रांतीय अध्यक्ष को दी।  उसी समय भोपाल कार्यालय प्रभारी श्री माखन वीजय वर्गीय जी ने विदिशा जिला दंडाधिकारी एबं कलेक्टर श्री एम बी ओझा जी से चर्चा कर घटना से अवगत कराया साथ ही इस मामले की जांच करने की बात की।  साथ  ही पत्रकार के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान कराने की संगठन पूरी ताकत से सहयोग करेगा।  

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने इस घटना को दुःखित बताया साथ ही प्रादेशिक चैनल के संवाददाता और स्थानीय समाचार पत्र नीरसिंधू के संपादक यूनुस खान की मृत्यु पर शोक सम्बेदनाये ब्यक्त करते हुए कहा की उनके साथ हुई मारपीट व हमले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।        गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने जो आरोप विदिशा के पत्रकार साथी बता रहे है उसका एक ज्ञापन तैयार कर संगठन को भेजा जाबे साथ ही इस मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर विदिशा को देना जरुरी है।  

विदिशा के पत्रकारों में रोष ब्याप्त 
विदिशा पत्रकारों का आरोप है की  स्वर्गीय युनुस खान  आक्रमक कलमकार थे, उतनी ही खामोशी के साथ बुधवार दोपहर वे दुनिया को अलविदा कह गए। दरअसल 23 दिन पहले उनके साथ हुई मारपीट के बाद वे सदमे में थे। एक जिंदादिल और विद्रोही शख्सियत जिससे कभी किसी ने ऊंची आवाज में बात भी न की हो, उसके साथ सामूहिक रूप से हुई मारपीट से उपजी मन की टूटन उनकी मौत का कारण बन गई। चच्चा की मौत से मीडिया जगत सदमे और आक्रोश में है। 6 जनवरी को एक प्रादेशिक चैनल के संवाददाता और स्थानीय समाचार पत्र नीरसिंधू के संपादक यूनुस खान एक खबर के सिलसिले में बयान लेने सेंट्रल एकेडमी स्कूल पहुंचे थे। स्कूल संचालक डा. प्रेमशंकर शर्मा ने बयान देने की बजाय कमरे में बंद कर अपने स्टूडेंट के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी। जिससे वे तीन दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहे। घटना के बाद से ही वह सदमे में थे और उन्होंने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया था। बताया जाता है कि मंगलवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां बुधवार दोपहर दो बजे के आसपास हार्ट अटैक से वे चल बसे। यूनुस खान के साथ मारपीट करने वाले सेंट्रल एकेडमी के संचालक डा. प्रेमशंकर शर्मा पर मौत के लिए जुम्मेदार ब्यक्तिओ के विरुध्य  मीडियाकर्मियों  ने मामला दर्ज करने की मांग की है। उनके निधन के बाद गुस्साए मीडियाकर्मियों ने प्रेस क्लब में आपात बैठक कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कड़ी कार्यवाही की आवाज उठाई। इस संबंध में मीडियाकर्मियों ने एडीशनल एसपी रायसिंह नरवरिया से नए सिरे से मामले की जांच करने और स्कूल संचालक के खिलाफ मारपीट में शामिल हॉस्टल के विद्यार्थियों पर कायमी की मांग की। वहीं जांच की धीमी गति और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल नहीं किए जाने के मामले में सिविल लाइन टीआई कमलेन्द्र कलचुरी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है। इतना ही नहीं 20 वर्षों तक विदिशा विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक मोहरसिंह ठाकुर ने एएसपी रायसिंह नरवरिया से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

आलेख : नर्मदा के दर्शन मात्र से व्यक्ति पवित्र हो जाता है

$
0
0
narmada-live
देष की प्रमुख नदियों मे विषिष्ट स्थान प्राप्त माॅ नर्मदा के पुण्य प्रताप की महिमा अपारंपार है । देष की सभी नदियो मे नर्मदा को अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान देते हुऐ विभिन्न नामों से विभूषित किया गया है जैसे नर्मदा , नर्मदे, रेवाषंकरी, षिवतनया, षिवपुत्री, कुण्डोदरी,इंदुआ, रूद्रदेहा,जटाषंकरी,पष्चिम वाहनी गंगा, मेकलसुता, आंनददा जैसे अनेकों नामों से विख्यात माॅ नर्मदा को सभी प्रमुख नदियों से श्रेष्ठ माना गया है।

नर्मदा जयंती के बारे मे प्राप्त तथ्यों के आधार पर जिस समय देवलोक से पृथ्वीलोक पर गंगा का अवतरण हो रहा था उस समय गंगा ने गंभीरता के साथ अपने पति भगवान श्रीहरि विष्णु से कहा की हे नाथ ! संसार मे जाने पर जब संसार के समस्त जीवों की गंदगी जब हम मे समाहित हो जाऐगी तब हमारी स्थिति बड़ी ही अपवित्रता की हो जाएगी। इतना सुनते ही भगवान विष्णु ने बडे़ ही मुखरितता के साथ जबाब दिया कि हे देवी ! चिंता ना करों तुम्हारी पवित्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर नर्मदा मौजूद है । जो तुम्हें अक्षुण्ण बनाये रखेगी जो तुम नर्मदा मे स्नान कर लेना तुम्हारी पवित्रता यथावत बनी रहेगी । कहा जाता है कि आज नर्मदा जयंती पर गंगा के साथ सभी नदियाॅ नर्मदा मे देवताओं के साथ स्नान करने के लिऐ पहुचती है और स्नान कर पवित्र हो अपने गंतव्य को लौट जाती है सभी नर्मदा तटो पर यह पर्व असीम आस्था ,श्रद्धा भक्ति भाव सहित हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है ।
           
‘‘¬ श्री रेवाय सर्वकल्याणकारिणी षिवस्वरूपाय नमः’’
     
नर्मदा का उदगम स्थल अमरकंटक जहां से उदगमित हो नर्मदा मध्य प्रदेष,महाराष्ट व गुजरात प्रान्तों के संास्कृतिक आर्थिक व समाजिक परिवेषांे को चिन्हित करते हुए 1312 किमी. की दुरी तय कर खम्भात की खाड़ी मे समाहित होती है। अपने इसी प्रवाह के दौरान माॅ नर्मदा कहीं सौदर्यरूप मे कही चंचल रूप मे तो कही रौद्र रूप मे दृष्टव्य होती है । इस 1312 किमी. के लम्बे सफर मे माॅ नर्मदा के आॅचल से बालू रेत रूपी अटूट खनिज संपदा भी निकलती है। जिससे न केवल भारत वर्ष को वल्कि नर्मदा तट पर वसे लाखों लोगो को अरबो रूपये का आर्थिक लाभ भी पहुचता है । नर्मदा की गोद मे ही तटो पर बसे लाखों लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार के अवसर मिलते है । इसके कछार मे पैदा होने वाले अन्न साग भाजी आदी का स्वाद ही निराला है यह जन जन को भौतिक व आध्यात्मिक पोषण भी देती है। 

 अपने 1312 किमी. लम्बे प्रवाह के दौरान सर्वाधिक 1077 किमी. मध्य प्रदेष व शेष अन्य राज्यों मे बहती है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा ही एक मात्र परिक्रमा योग्य नदी है जिसकी परिक्रमा का क्रम 03 बर्ष 03 माह व 13 दिन का है। जिसके लिये मनुष्य अपना सर्वस्व त्याग कर 2600 किमी. की परिक्रमा भिक्षा मांग कर पूरी करता है। मध्य प्रदेष के अमरकंटक ,मण्डला, जबलपुर, ग्वारीघाट, ओंकारेष्वर, महेष्वर, वरमनघाट, होषंगावाद, आॅवलीघाट, नीलकंठ, नेमावर, आदि प्रमुख नर्मदा तट है जहा पहंुचकर लाखों श्रद्धालु स्नान कर पवित्र हो स्वर्ग की प्राप्ती करते है । रानी रूपमती नर्मदा की अनन्य भक्त थी एक बार राजा बाज बहादुर ने उनके समक्ष प्रणय प्रस्ताव रखा, तब रानी रूपमती ने उस प्रस्ताव को स्वीकार करने के पूर्व माण्डव के बीच नर्मदा पहुचाने की शर्त रखी, तब राजा बाज बहादुर ने उस प्रस्ताव के तहत वहा रेवा कुण्ड बनवाकर उसमे नर्मदा जल भरा था । जो आज भी रेवा कुण्ड के नाम से माण्डव मे मौजूद है। नर्मदा के महत्व को भगवत पुराण मे वर्णित करते हुए कहा गया है कि यमुना जी का जल एक सप्ताह मे, सरस्वती जी का जल तीन दिन मे गंगा जी का जल तत्काल पवित्र करता है लेकिन नर्मदा जल वह जल है जिसके दर्षन मात्र से व्यक्ति पवित्र हो जाता है। नर्मदा को कलयुग की गंगा भी कहा जाता है। इसीलिए कहा गया है-

 ‘‘माॅ नर्मदा है कलयुग की गंगा दर्षन से इनके मन हो जाए चंगा’’

 आज नर्मदा पर उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ किसी जलाषय मे स्नान की भीड़ नही होती, बल्कि नर्मदा की महिमा केे प्रति लोगों का विष्वास उनकी आस्था उनकी पूर्ण होती हुई मनोकामना ही तो है जो उन्हे बरवस नर्मदा की ओर खींच लाती है देष और प्रदेष के साथ व्यक्ति के विकास मे नर्मदा के द्वारा जो कुछ दिया गया है और जो दिया जा रहा है वह किसी चमत्कार से कम नही है। आज नर्मदा मे मौजूद खनिज संम्पदा यानि बालू रेत इस देष के नवनिमार्ण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है नर्मदा मे प्रतिदिन हजारों ट्रक बालू रेत का जो दोहन हो रहा है वह देष और प्रदेष के साथ हजारों लोगो का विकास कर रहा है । लेकिन नर्मदा क्षेत्र मे सक्रिय रेत माफिया माॅ नर्मदा का इतनी तीव्र गति से इस प्रकार दोहन कर रहे है कि आने वाले समय मे माॅ नर्मदा का आॅचल ही इस अटूट संपदा से खाली कर देगे ? शासन और प्रषासन इन माफियाओं के आगे नतमस्तक है ऐसी स्थिति मे माॅ नर्मदा ही कुछ कर सकती है । जिससे उनका अत्यधिक दोहन रूक सके नर्मदा तट पर मौजूद केवटों मछुवारोें का पालन पोषण भी नर्मदा द्वारा हो रहा है बिजली उत्पादन के लिये धोपे गये बड़े बड़े बांध हजारों मेगावाट बिजली तो पैदा कर रहे है लेकिन यह पर्यावरण एवं नर्मदा के लिए अच्छा नहीं है । क्योंकि नर्मदा की वेग को रोकना या मोड़ना कहीं ना कही उनकी महत्ता केा अवष्य प्रवाभित करता है। जिसके परिणाम नर्मदा तटिय क्षेत्रों केा भूकम्प या भूगर्र्भीय धमाको के रूप मे झेलना होगे जो जन मानस के हित मे नही है नर्मदा को हम नर्मदा ही रहने दे उनके महत्तव को कम करने की कोषिष ना करे वही सभी के हित मे है नर्मदा को हम देष की महत्वपूर्ण धरोहर मानते हुये आज हम संकल्प करें की हम नर्मदा को नर्मदा ही रहने देगे उनके वेग के साथ छेड़छाड़ नही करेंगे।  अमरकंटक से समुद्र तक  लाखो लोगो का भरण पोषणकरने  वाली जगत जन पाविनि पूर्णदायनी माॅ नर्मदा को शत् शत् नमनः।
         
‘‘ त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे ! ’’




(संजय अग्रवाल)
नसरूल्लागंज

अब दलित और महा दलित का भेद होगा ख़त्म: मांझी

$
0
0

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को अपनी सरकार के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब महादलित और दलित का भेद जल्द ही समाप्त किया जाएगा और अनुसूचित जाति में शामिल सभी 23 जातियों में शिक्षा और साक्षरता के अनुपात में सरकारी सुविधा और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री बुधवार को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'पूअरेस्ट एरिया सिविल सोसाइटी (पैक्स) और मुसहर विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय मुसहर चेतना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि अनुसूचित जातियों के बच्चों को समान शिक्षा व्यवस्था से जोड़ दिया जाए तो हमें आरक्षण की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार के स्तर से मिलने वाला यह आरक्षण हमेशा के लिए नहीं है। एक न दिन तो इसे समाप्त करना ही होगा। उन्होंने मुसहर जाति के लोगों का आह्वान किया कि वे न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध होने का प्रयास करें, बल्कि राजनीतिक रूप से भी खुद को मजबूत करें, ताकि सत्ता में आकर वे अपने विकास के लिए खुद योजनाएं बना सकें। साथ ही अपना वोट केवल उसी को दें जो उनके विकास के प्रति गंभीर है।

इस सम्मेलन को राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ ऋषि, बिहार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सत्येंद्र गौतम मांझी, विधायक रत्नेश सदा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एकेपी यादव, पैक्स के राष्ट्रीय प्रबंधक राजपाल, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू और कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री आज फिर अपने पुराने अंदाज में राज्य भर से आए मुसहर जाति के लोगों को संबोधित कर रहे थे। हॉल में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या थी। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे समाज में शिक्षा का स्तर समान नहीं होगा, तब तक सभी लोगों को विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर भी कड़ा प्रहार किया और कहा कि हमारी सभाओं में नियोजित शिक्षक अपनी नौकरी पक्की कराने की मांग करते हैं और नारेबाजी करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इनका उद्देश्य समाज में सभी को उच्च स्तर की शिक्षा देना नहीं है, बल्कि केवल अपनी नौकरी पक्की कराना है। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति और मिड-डे मिल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। इन गड़बडिय़ों में न केवल स्कूलों के शिक्षक, बल्कि गांव में सक्रिय दलाल भी शामिल हैं, जो इन सरकारी सुविधाओं के लिए बच्चों के माता-पिता से घूस (रिश्वत) वसूल रहे हैं। उन्होंने गांवों में काम कर रहे विकास मित्रों व टोला सेवकों के साथ-साथ दलित जाति के बच्चों के माता-पिता को भी सलाह दी कि वे शिक्षकों की शिकायत सीधे सरकार से करें, क्योंकि स्कूलों में शिक्षक अब दो तरह के हाजिरी रजिस्टर रखते हैं। एक कच्चा और एक पक्का। इन्हीं दो रजिस्टर के माध्यम से घूस की वसूली की जाती है।

मुख्यमंत्री ने मुसहर व भुइयां जाति की जनसंख्या को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जब वर्ष 1931 की जनगणना हुई थी तब राज्य में मुसहरों की आबादी नौ लाख और भुइयां की आबादी पांच लाख बताई गई थी। आज हमारी जनसंख्या महज 31 लाख बताई जाती है। यह सही नहीं है, क्योंकि मुसहर व भुइयां जाति के लोगों की जनगणना में भी गड़बड़ी की जाती है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में मुसहर व भुइयां की आबादी करीब 56 लाख है, लेकिन इनमें अधिकतर लोगों के नाम वोटर लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं। उन्होंने मुसहर व भुइयां जाति को जागरूक बनने की सलाह देते हुए कहा कि अगर आप मिलकर वोट करेंगे तो आपकी समस्याओं से कोई भी मुंह मोड़ नहीं सकता। साथ ही यह भी कहा कि दारू के पाउच पर वोट देने की लत छोडें़। अगर ऐसा नहीं किया तो इस समाज का कभी भी उत्थान नहीं हो सकता।

 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का लाभ समय नी नहीं देने का मामला, लामता के बी.एम.ओ. पर 5 हजार रु. का जुर्माना
balaghat map
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आवेदकों को तय समय सीमा में चाही सेवा का लाभ नहीं दिलाने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने लामता के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वासु क्षत्रिय पर 5 हजार रु. का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि डॉ. वासु के वेतन से वसूल कर समय पर सेवायें नहीं मिलने से परेशान हुए एक आवेदक को 3750 रु. तथा दूसरे आवेदक को 1250 रु. की राशि क्षतिपूर्ति के रूप मे प्रदान की जायेगी। 

प्रसूति सहायता राशि के लिए किया था आवेदन
बालाघाट तहसील के ग्राम खोड़सिवनी के निवासी पांडूरंग बनोटे ने श्रम विभाग की प्रसूति सहायता के लिए 30 दिसम्बर 2014 को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया था। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अनुसार पांडूरंग को  12 जनवरी 2015 को प्रसूति सहायता की राशि प्राप्त हो जाना चाहिए थी। इसी प्रकार ग्राम हीरापुर के योदाराव नागेश्वर ने भी श्रम विभाग की प्रसूति सहायता योजना की राशि के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से 07 जनवरी 2015 को आवेदन किया था। यादोराव को इस सेवा का लाभ 21 जनवरी 2015 तक प्राप्त हो जाना चाहिए था। 

आवेदकों को मिलेगी जुर्माने की राशि
कलेक्टर द्वारा 27 जनवरी 2015 को लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की आनलाईन समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांडूरंग बनोटे व यादोराव नागेश्वर को तय समय सीमा के भीतर सेवाओं का लाभ नहीं मिला है। जो लोक सेवा गारंटी अधिनियम के विपरीत है और इससे आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ा है। आवेदकों को तय समय सीमा में चाही गई सेवाओं का लाभ पात्रता होने के बाद भी दिलाने में विफल रहने के कारण कलेक्टर द्वारा लामता के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वासु क्षत्रिय पर 5 हजार रु. का जुर्माना लगाया है। डॉ. वासु क्षत्रिय के वेतन से 5 हजार रु. की राशि वसूल कर आवेदक पांडूरंग बनोटे को 3750 रु. तथा यादोराव नागेश्वर को 1250 रु. की राशि प्रदान की जायेगी। डॉ. वासु क्षत्रिय को जुर्माने की यह राशि शीघ्र जमा कराने कहा गया है।

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधावाओं को डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज जमा करने के निर्देश
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले. कर्नल जया जेवियर ने बालाघाट जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं एवं सेना परिवार की पेंशन का लाभ लेने वाले आश्रित सदस्यों से कहा है कि वे बैंक की पेंशन वितरण शाखा में अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करायें। इस प्रमाण पत्र की एक प्रति जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जिला सिवनी में भी जमा कराने कहा गया है। जिन पेंशनरों द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सिवनी में यह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है और जिन्होंने मांगे गये दस्तावेज जमा नहीं कराये है, उन्हें अपना पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक, पेंशन भुगतान आदेश, चुनाव मतदाता कार्ड, अंशदायी पेंशन योजना के कार्ड, केंटीन स्मार्ट कार्ड, पेंशन पासबुक, आधार कार्ड की प्रति एवं स्वयं का तथा अपने घर का मोबाईल नम्बर शीघ्र जमा कराने कहा गया है। जिससे भविष्य में डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की कार्यवाही आसानी से की जा सके। डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए समस्त दस्तावेज कल्याण संयोजक श्री संतोष कुमार के पास जमा कराने कहा गया है। 

30 जनवरी को रखा जायेगा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2015 को प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा। 30 जनवरी को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं, निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों, वाणिज्य एवं उद्योग केन्द्रों में दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी जायेगी। इस कार्यक्रम में आम जनता से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक, आई.टी.आई. के प्राचार्य, नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे अपनी संस्था में 2 मिनट का मौन रखें और 11 बजे मौन शुरू होने एवं समाप्त होने की सूचना सायरन बजा कर देने की व्यवस्था करें। आम जनता से अपील की गई है कि वे 30 जनवरी को जहां पर भी रहें प्रात: 11 बजे अपने स्थान पर खड़े होकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखें। 

07 पंचायतों के सरपंच व सचिवों से वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी
  • सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों में गबन का मामला

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शाला भवन निर्माण के लिए वर्ष 2008-09 में दी गई राशि का गबन करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर खैरलांजी विकासखंड की साम ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से बकाया राशि की वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी की गई है। बकाया राशि शीघ्र जमा नहीं करने पर सरपचं एवं सचिवों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि वसूल कर ली जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत कोथुरना की सरपंच श्रीमती किरण बिसेन व सचिव खेमराज मलेवार से 61 हजार 766 रु., भौरगढ़ के सरपंच विट्ठलराव भंडारकर व सचिव योगेन्द्र धुवारे से 13 हजार 444 रु., सतोना के सरपंच राधेशम मात्रे व सचिव नंदकिशोर मात्रे से 2 लाख 45 हजार 701 रु., येरवाघाट की सरपंच लक्ष्मीबाई लिल्हारे व सचिव नरेन्द्र चौहान से 46 हजार 807 रु., बकोड़ी के सरपंच लिलेन्द्र बंसोड़ व सचिव कोमेन्द्र बिसेन से 65 हजार 511 रु., पिंडकेपार के सरपंच जियालाल दमाहे व सचिव रेखलाल अटरे से 81 हजार 708 रु. तथा ग्राम पंचायत छतेरा के सरपंच बाबूलाल सहारे व सचिव युवराज चौधरी से 33 हजार 73 रु. की वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी की गई है।  इन सरपंच एवं सचिवों द्वारा शीघ्र बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि वसूल कर ली जायेगी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के भृत्य के विरूध्द विभागीय जांच के आदेश, बिना सूचना के गायब रहने का मामला
सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर लंबे समय से विभागीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के भृत्य संतोष कुमार सैयाम के विरूध्द विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिये है। पेथालाजी विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार जैन को विभागीय जांच अधिकारी तथा सुश्री पी. मेश्राम को प्रस्तुर्तकत्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभागीय जांच के उपरांत भृत्य संतोष की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम कचनारी का निवासी संतोष कुमार सैयाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा में भृत्य के पद पर पदस्थ है। संतोष को बहुऊद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए छिंदवाड़ा भेजा गया था। लेकिन वह बिना सूचना दिये तथा सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त किये बिना दिनांक 01 दिसम्बर 2013 से बहुऊद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता विभागीय प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से गायब है। संतोष का यह आचरण सिविल सेवा नियमों के विपरीत होने के कारण उसके विरूध्द विभागीय जांच शुरू की गई है। 

सुजाता सिंह को हटाने पर कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब

$
0
0

कांग्रेस ने सुजाता सिंह को विदेश सचिव के पद से अचानक हटाये जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और सरकार से इसके कारणों का खुलासा करने की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि सुजाता सिंह को हटाये जाने से बड़ा सवाल पैदा होता है कि कहीं यह कदम देवयानी खोबरागडे के मुद्दे के कारण तो नहीं उठाया गया है। 
        
तिवारी ने कहा कि सरकार को उत्तर देना चाहिए और उन कारणों को सार्वजनिक करना चाहिए जिनकी वजह से सिंह को पद से हटाया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि एस जयशंकर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे थे। इसलिए सरकार को अपने विवेकाधिकार का इस्तेमाल करना पड़ा। 
        
कांग्रेस के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ० स्वामी ने पलटवार किया कि कांग्रेस को इस बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल तत्कालीन विदेश सचिव ए.पी. वेंकटेश्वरन को संवाददाता सम्मेलन में बर्खास्त किया था। सरकार ने सुजाता सिंह को बुधवार रात विदेश सचिव पद से छह माह पहले हटा कर अमेरिका में भारत के राजदूत सुब्रह्मण्यम जयशंकर को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है। जयशंकर ने आज सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया। बताया जाता है कि सुजाता सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
जिला महिला सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित

vidisha map
भारत सरकार के द्वारा स्थापित जिला महिला सम्मान एवं राज्य महिला सम्मान अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला महिला सम्मान हेतु चयनित महिला को बीस हजार रूपए का पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को प्रदाय किया जाएगा। पुरस्कार हेतु ऐसी महिलाएं अपना आवेदन जमा करा सकती है जिनके द्वारा जागरूकता, सामुदायिक सहभागिता, महिला सशक्तिकरण, कौशल उन्नयन, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, उद्यमशीलता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण, जल प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बालिकाओं की प्रतिष्ठा आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया हो। पुरस्कार हेतु विशेष क्षेत्र के रूप में घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सुरक्षा, कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न की रोकथाम आदि को लिया जा सकता है। पुरस्कार हेतु समर्पित एवं सर्वथा योग्य महिला का चयन किया जाएगा और महिला की आयु जनवरी 2014 को 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय जो रामद्वारा विदिशा में स्थित है से कार्य दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

शहीदो की स्मृति मंें मौनधारण आज

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित दी जाएगी। कलेक्टेªट में उक्त कार्यवाही प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

जिला बदर की कार्यवाही 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि अनावेदक जग्गा उर्फ जग्गु उर्फ जगदीश पुत्र धन सिंह अहिरवार उम्र 40 साल निवासी रविदास कालोनी गंजबासौदा जिला विदिशा को  विदिशा एवं समीपवर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि हेतु निष्कासित किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

सामान्य अवकाश

नगर परिषद शमशाबाद के निर्वाचन की मतदान तिथि 31 जनवरी 2015 शनिवार को निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 

ईव्हीएम मशीनो का रेण्डमाइजेशन कार्य सम्पन्न

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण में उपयोग लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य गत दिवस जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुआ।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण अंतर्गत कुरवाई एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड में मतदान प्रक्रिया सम्पादित होगी। इन दोनो विकासखण्डो के ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया है। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत जारी की गई आर्थिक सहायता आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम तिलक में कृषि कार्यो के दौरान श्री चन्द्रेश (चन्दू रैकवार) की मृत्यु करंट लगने से होने पर मृतक के भाई आवेदक ग्राम आमखेडा, गुलाबगंज तहसील के श्री बृजेन्द्र रैकवार को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता और दो हजार रूपए अन्त्येष्टि अनुदान इस प्रकार कुल राशि एक लाख दो हजार रूपए आर्थिक सहायता जारी की गई है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
कुष्ठ निवारण पखवाडे़ का आयोजन आज से 

sehore map
जिले में कुष्ठ निवारण पखवाडे़ का आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी 2015 तक किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले उक्त पखवाडे़ के अंतर्गत जनजागृति रैली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रत्येक आरोग्य केन्द्र स्तर पर समुह बैठकें आयोजित की जाएगी तथा कुष्ठ रोग मुक्ति का संदेष गांव-गांव प्रसारित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी से आयोजित होने वालेे़ कुष्ठ नियंत्रण पखवाडे़ के अंतर्गत चिन्हित ग्रामांे में एन.एम.ए. द्वारा सर्वे किया जाएगा तथा स्वास्थ्य कर्मियांे, आषा कार्यकर्ता द्वारा कुष्ठ से संबंधित लक्षण चिन्हों से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर शहरी एवं गंदी बस्ती में चर्म रोग निदान षिविर का आयोजन होगा,स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से संबंधित पर्चे,पेम्पलेट का वितरण कर कुष्ठ नियंत्रण अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। पखवाडे़ की सफलता के लिए जिला कुष्ठ शाखा द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई है तथा जिले के समस्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर एवं मैदानी अमले  को अभियान की सफलता के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए हैं।

‘‘रोजगार मेले का समापन’’

स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार अवसर मेले का समापन आज संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकरी श्री बिजेन्द्र बिजोलिया भी उपस्थित थे । उक्त मेले मे 24 विभिन्न कम्पनियो ने रोजगार प्रदान करने हेतु अपने स्टाॅल लगाए । च.शे.आ.शा.स्ना.अ.महाविद्यालय सीहोर प्र.प्राचार्य ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय मेले मे लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं 862 छात्रों ने पंजीयन कराया । उक्त पंजीयन मे से 425 छात्रो का कम्पनियो ने प्रारम्भिक चयन किया। कम्पनियों के स्टालों मे सेनापति सिक्युरिटी सर्विस,ब्लू केप सिक्युरिटी सर्विस ,आम्र्स एग्रोटेक प्रा.लि. ,एस.बी.आई लाईफ ,सेल मेन्युफेक्चरिंग आदि कम्पनियां प्रमुख थी रोजगार मेले मे जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय एवं समस्त शासकीय विभागों ने अपने विभागो से संबंधित काॅरियर अवसरो की जानकारी प्रदान की। स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षो में आयोजित किया जाने वाला यह चैथा रोजगार अवसर मेला था जिनमें क्रमषः 2010 में 350 ,2013 मे 125, 2014 मे 706,एवं वर्तमान में 410 छात्रों को विविध क्षैत्रों में रोजगार प्राप्त हुए स्वामी विवेकानन्द कॅारियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा भविष्य में भी रोजगार अवसर मेले का आयोजन किया जावेगा।

शहीदांे की स्मृति में आज रखा जाएगा मौन

 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2015 को प्रातः 11.00 बजे संपूर्ण राष्ट्र में शहीदों की स्मृति में मौन रखा जाएगा। इस दौरान सभी कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाएगी। राज्य शासन द्वारा इस संदर्भ में निर्देष दिए गए है कि 2 मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कही व्यावहारिक हो सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जानी चाहिए तथा 2 मिनट का मौन रखा जाना चाहिए। 2 मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11.00 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर 2 मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक आल क्लियर सायरन बजाया जाना चाहिए। जिला प्रषासन द्वारा जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देशित कर दिया गया है कि शहीद दिवस संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाये। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। जिले में स्थित विभिन्न वाणिज्य और उद्योग संघों से भी यह सुनिष्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वे भी अपने सदस्यों, संबंद्ध एसोसिएषनों तथा संगठनों को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखने के लिये कहें इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखना राष्ट्रीय कर्तव्य है। 

मद्य निषेध संकल्प दिवस आज

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को महात्मा गाॅधी जी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। समाज मे बढती हुई मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामो से समाज को अवगत कराने के उद्देष्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम गोष्ठी रैली प्रर्दषनी गीत एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर जिले में विद्यालय, महाविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित कर लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये जायेगें।  

बिहार : प्रतिरोध दिवस का ए॰आई॰एस॰एफ॰ का ऐलान,

$
0
0
  • बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ और छात्र संघ चुनाव की माँग की लेकर को दिवसीय प्रतिरोध दिवस का ए॰आई॰एस॰एफ॰ का ऐलान, सीनेट का घेराव करने गुरिल्ला अंदाज में अंदर पहुँचे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र, तमाम चैकसी को किया ध्वस्त। दर्जनों छात्र नेता घायल 

aisf logo
पटना, पटना विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक के दौरान हुए बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ और छात्रसंघ चुनाव की माँग को लेकर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने दो दिवसीय प्रतिरोध दिवस का ऐलान किया है। ।प्ैथ् कार्यालय में आज ।प्ैथ् राज्य परिषद् की बैठक में 30 और 31 जनवरी को प्रतिरोध दिवस का ऐलान किया गया। प्रतिरोध दिवस के क्रम मंे राज्य सरकार एवं पटना वि॰वि॰ कुलपति का पुतला दहन ।प्ैथ् के छात्र पूरे राज्य में करेंगे।
आज सीनेट की बैठक के दौरान तमाम चैकसी एवं सुरक्षा को धत्ता बता ।प्ैथ् के छात्र गुरिल्ला अंदाज में सीनेट हाॅल के अंदर के दरवाजे तक पहुँच गए। दूर शिक्षा निदेशालय के गेट को फांद क्रांतिकारी अंदाज में ।प्ैथ् के छात्र अंदर प्रवेश कर गए। ।प्ैथ् के छात्र छात्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित करने एवं पीयू कुलपति के तानाशाही और अलोकतांत्रिक रवैये का विरोध कर रहे थे। इस दौरान पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद के नेतृत्व में पहुँचे सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों एवं वि॰वि॰ के सुरक्षा कर्मियों ने ।प्ैथ् के छात्रों को चारों तरफ से घेर कर अचानक बर्बर लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज में ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास झा, पटना जिला सचिव रूपेश कुमार, राज्य परिषद् सदस्य रजनीश कुमार, बिरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों छात्रनेता चोटिल हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
मौके पर मौजूद ।प्ैथ् के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि बर्बर दमन से ।प्ैथ् का आंदोलन थमेगा नहीं बल्कि और उग्र होगा। पटना वि॰वि॰ कुलपति की तानाशाही हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसका विरोध जारी रहेगा। छात्रों के प्रतिनिधित्व के बिना सीनेट की बैठक धोखा है। आज प्रदर्शन में राज्य सचिव मंडल सदस्य हरेन्द्र पंडित, राज्य पार्षद् सुशील उमाराज, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, पटना वि॰वि॰ उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, राजीव कुमार, शुभम कुमार देव, मुरारी सहित दर्जनों छात्र शामिल रहें।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
जननायक की 91 वीं जयन्ती समारोह पूर्वक सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में स्थित विवाह भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 91वीं जयन्ती नाई कल्याण महासभा ने विधिपूर्वक मनाया। जयन्ती समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिनेश ठाकुर ने कहा कि जननायक न सिर्फ नाइयांे बल्कि सम्पूर्ण जन के नायक थे और उनके प्रति आजीवन समर्पित रहे। कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर वक्ताओं ने बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि श्रीठाकुर का सम्बल, उनकी सहनशीलता थी। नन्दलाल ठाकुर, दिनेश ठाकुर, ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो उनके पिता की पिटाई पितौझिया गाँव के जमीन्दार ने कर दी। उस समय तत्कालीन पुलिस महानिदेशक के कार्रवाई को कर्पूरी ठाकुर ने यह कह कर रोकवा दिया कि यह उनके परिवार का निजी मामला है। इससे स्पष्ट होता है कि वे समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाले महापुरूष थे। वे चाहते तो उस समय डीजीपी उनके पिता की पिटाई करने वाले जमीन्दार को हिरासत में लेकर जेल भेज सकते थे, लेकिन श्री ठाकुर ने ऐसा करने से मना कर दिया। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि लोग अपनी बुराइयों को उनके प्रति समर्पित कर दे । आम जन शिक्षा के प्रति अपने बच्चों को जागृत करे तथा दुव्र्यसन को तिलांजली दें। जयन्ती समारोह में अलखदेव ठाकुर, प्रह्लाद ठाकुर, मोहन ठाकुर, शम्भू, राजू, अजय, सुनिल, राजन, राजेश, त्रिलोकी, विजय, बजकिशोर, सुरेश, सन्नी, सर्वेश, विपिन और नरेन्द्र ठाकुर समेत अमित कुमार व चंदन शामिल हुए।

रश्मि वर्मा की पहल पर मुख्य पथ के जर्जर हाई टेन्शन तार बदले गए

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के जर्जर तार के गिरने से मुख्य पथ के शिवगंज चैक पर विगत वर्ष एक महिला की मौत हो गयी थी। इस बात के क्षुब्ध क्षेत्रीय विधायक रश्मि वर्मा ने विभाग से क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ग्यारह हजार वोल्ट के तार बदले जा रहे है। विधायक श्रीमती वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि शहर की जनता बिजली समस्या के समाधान के लिए उनसे सीधा सम्पर्क करें, उनके समस्या के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षो प्रकाश नगर के अशोक, देवी स्थान के बृजकिशोर गुप्ता नामक व्यक्ति की मौत भी जर्जर बिजली के तार से हुई थी। ग्रामीण क्षेत्र के मल्दहिया गाँव में एक व्यक्ति समेत आधा दर्जन पशु हाई टेंशन तार के गिरने से झुलस मरे थे। विधायक रश्मि वर्मा द्वारा कराये जा रहे जनहित के इस कार्य से आमजनों में हर्ष व्याप्त है। हालाकि प्रबुद्धजनों ने पुराने काॅपर के तार को निलाम कराने की मांग की है ताकि राज्य सरकार को उसका राजस्व प्राप्त हो सके और वित्तीय तौर पर कमजोर सरकार के खजाने में अंशदान हो सके। चर्चा है कि बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा काॅपर तार को बेंचकर बंदरबाँट करने की कार्रवाई की जा सकती है।

शहर में शीघ्र प्रारंभ होगा सिटी हाॅस्पीटल नरकटियागंज 

नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के एम एस बाबू की पहल पर सिटी हाॅस्पीटल का शीघ्र शुभारंभ होने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक श्री बाबू ने कहा कि चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की प्रकिया जारी हैं। जिसमें मरीजों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा और उनको राष्ट्र स्तरीय चिकित्सकों की टीम की सलाह मिलेगी। इसके लिए गरीबो का खास ख्याल रखा जाएगा। उच्च स्तरीय चिकित्सकों की टीम और स्वास्थ्यकर्मियांे के साथ सिटी हाॅस्पीटल नरकटियागंज में जीवन रक्षक सारी सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेंगी। जिसमें न्युनतम परामर्श शुल्क 100/.एक सौ रूपये रखा गया हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में एमएस बाबू ने कहा कि जनहित में सभी कार्य जारी रखे जाएँगे। जिसमें 24 घंटे इमरजेन्सी सुविधा रहेगी और गरीब मरीजों को अन्य सुविधा जिसकी आवश्यकता होगी, चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images