Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (29 जनवरी)

$
0
0
एक की मौत के बाद भी नहीं जागी लोनिवि गोरी नदी में बना मवानी-दवानी झूलापुल जर्जर
  • भाजपा ने की लोनिवि एससी, डीएम से षिकायत

देहरादूऩ, 29 जनवरी(राजेन्द्र जोषी)।  धारचूला और मुनस्यारी के मध्य में बंगापानी-मवानी दवानी के बीच गोरी नदी में बना झूलापुल जानलेवा बन गया है। एक ग्रामीण की मौत के बाद भी झूलापुल की मरम्मत का कार्य आपदा के डेढ वर्श बाद भी नहीं हो पाया। वर्श 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुये इस झूलापुल की मरम्मत की मांग लम्बे समय से उठायी जा रही है। झूलापुल में लगे लोहे की तीन चैनों में से एक चैन आपदा के समय टूट गया था जिस कारण झूलापुल एक ओर को झुक गया है। कभी भी इस पुल से एक बड़ा हादसा हो सकता है। भाजपा ने जिलाधिकारी और लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ता को पत्र लिखकर तत्काल झूलापुल की मरम्मत करने की मांग की। गोरी नदी में बनी इस झूलापुलिया की दुर्दषा वर्श 2013 में 16-17 जून का आयी विनाषकारी आपदा से षुरू हुई। झूलापुल में लगे लोहे के एक चैन के टूट जाने से झूलापुल एक ओर का झुक गया है। झूलापुल के दोनों ओर सुरक्षा के लिये रैलिंग बनाये जाने की लम्बे समय से मांग की जा रही है। लोक निर्माण विभाग अस्कोट के अधिकारी इस मांग को हमेषा अनसुना करते रहे है। झूलापुल में बंगापानी की ओर से 19 सितम्बर, 2014 को मवानी-दवानी निवासी 35 वर्शीय नारायण सिंह नेगी पुत्र राम सिंह की पैर फिसलने से गोरी नदी में बह जाने के कारण मौत हो गयी। अगर इस स्थान पर रैलिंग बना होता तो इस व्यक्ति की मौत नहीं होती। 35 वर्शीय नारायण सिंह सीमा सड़क संगठन में मजदूरी का कार्य करता था। इस मजदूर की मौत के बाद उसके दो बच्चे और पत्नी बेसहारा हो गये है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी लोनिवि के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। झूलापुल से प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगांे की आवाजाही रहती है। इण्टर कालेज मवानी-दवानी, विद्यामन्दिर सहित अन्य विद्यालयों के 800 से अधिक बच्चे प्रतिदिन इस पुल से आर-पार जाते है। मवानी-दवानी में आर्युवैदिक अस्पताल है। इसी के साथ इस झूलापुल से ग्राम पंचायत मवानी-दवानी, आलम, दारमा, माणी धामी, दाखिम, धामीगांव, घरूड़ी के ग्रामीणों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। गोरी नदी पर बने इस पुल के प्रति लोनिवि का रवैया हमेषा ठीक नहीं रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने आज डीएम और लोनिवि के अधिषासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर अस्कोट डिविजन द्वारा की जा रही लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आपदा के करोड़ो रूपये लोनिवि ने बिना निविदा आमन्त्रित किये फूंक दिये है। उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त इस झूलापुलिया के मम्मत के लिये क्यों धन स्वीकृत नहीं किया गया इसके लिये जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल निलम्बित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लोनिवि और जिला प्रषासन ने तत्काल कदम नहीं उठाया तो झूलापुल के जर्जर होने के कारण सम्भावित दुर्घटना को देखते हुये भाजपा ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को साथ में लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगी।

हाईवे यात्रा बनी खतरनाक

देहरादूऩ, 29 जनवरी(निस)। गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे की हालत सुधारने की सुध न ली गई तो इस बार भी हाईवे यात्रा के लिए खलनायक साबित होंगे। आपदा की मार से बेहाल हाईवे को लेकर प्रशासन संजीदा नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अप्रैल महीने में शुरू होने वाली गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा की राह यात्रियों के लिए आसान नहीं होगी।
इस साल अप्रैल महीने में गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा शुरू हो जाएगी। लेकिन, बदहाल हो चुके गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे की दशा सुधारने को लेकर कोई खास कवायद होती नहीं दिख रही। वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक आई आपदाओं से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे की हालत बेहद खराब हो चुकी है। दोनों हाईवे पर दर्जनों डेंजर जोन के साथ ही भूधंसाव वाले हिस्सों का दायरा भी बढ़ गया है। ऐसे में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर सफर यात्रियों के लिए आसान साबित नहीं रहा है। मामूली बारिश में भी दोनों हाईवे पर आवाजाही कई दिनों तक ठप होनी मामूली बात बन गई है। ऐसे में दो महीने बाद शुरू होने वाली यात्रा में हाईवे की यह हालत रोडा साबित न हो, इसके लिए हाईवे का दुरुस्त होना बेहद जरूरी है। वर्ष 2012 में आपदा से गंगोत्री हाईवे पर दो महीने से ज्यादा तक आवाजाही ठप रही थी, तो 2013 में तीन महीने तक गंगोत्री हाईवे पर वाहन नहीं चल सके। 2014 में गंगनानी में लगातार हो रहे भूस्खलन से महीने भर तक गंगोत्री तक वाहन नहीं पहुंच सके। आपदा से ध्वस्त हुए हाईवे को बीआरओ ने उस दौरान सिर्फ आवाजाही लायक बनाया था। बीआरओ की दलील थी कि सीजन खत्म होते ही हाईवे की हालत सुधार दी जाएगी। लेकिन, हाईवे की हालत जस की तस बनी हुई है। आपदा के तीन साल बाद भी हाईवे की स्थिति सुधारने में विफल रही बीआरओ के लिए दो महीने में हाईवे को आवाजाही के लिहाज से दुरुस्त करना मुमकिन नहीं होगा। ऐसे में इस साल यात्रा के शुरुआती दौर में यात्रियों को गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचने के लिये कठिनाईयों से दो-चार होना पडेगा।

जल विद्युत निगम में कुर्सी एक दावेदार दो 

देहरादूऩ, 29 जनवरी(निस) ।  उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम एक अधिकारी के कारण आजकल चर्चाओं में है। विद्युत एवं यांत्रिकी के अधिशासी निदेशक के पद पर तैनात पुरूषोत्तम सिंह  जिसे निगम के प्रबंध निदेशक ने कार्यरत 20 लोगों को सुपर सीट करते हुए इस पद पर बैठाया था के प्रतिस्थानी के आ जाने के बावजूद कुर्सी न छोड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेख्,ानीय है कि बीेते 27 सितम्बर 2012 को यहां इस पद पर कार्यरत शिवेन्द्र नाथ वर्मा के झारखण्ड राज्य विद्युत परिषद में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो गयी जाने के पश्चात उत्तराखण्ड में यह पद रिक्त हो गया था। उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के पत्रांक संख्या 9110  दिनांक 27 सितम्बर 2012 में निगम के प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट आदेश किये थे कि वर्मा के झारखण्ड जाने के कारण पद रिक्त होने के चलते पुरूषोत्तम सिंह का चयन वर्मा के पद पर इस प्रतिबंध के साथ किया जाता है कि बर्मा के आने के पश्चात पुरूषोत्तम सिंह को उसी समय तत्काल प्रभाव से हटना होगा। लेकिन वर्मा के आने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुरूषोत्तम सिंह ने अभी तक कार्यभार नहीं सौंपा है। इस मामले में जल विद्युत निगम के कर्मचारी संगठन भी पुरूषोत्तम सिंह के खिलाफ मुखर होने लगे हैं। कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रबंध निदेशक के इशारे पर ही शिवेन्द्र नाथ वर्मा को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। सबसे चैंकाने वाली बात तो यह है कि पुरूषोत्तम सिंह के पास वर्तमान में विद्युत एवं यांत्रिकी के अधिशासी निदेशक के अलावा निदेशक परिचालन का भी कार्यभार है।

मुुख्यमंत्री ने किया गांधी जी का स्मरण

harish rawat
देहरादूऩ, 29 जनवरी(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) के अवसर पर गांधी जी का भावपूर्ण स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने गांधी जी को महानायक बताते हुए कहा कि हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में गांधी जी के योगदान को भुलाया जाना असम्भव हैं। उन्होंने कहा है कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सभी को गांधी जी के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, यही गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) के अवसर पर गांधी जी का भावपूर्ण स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने गांधी जी को महानायक बताते हुए कहा कि हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में गांधी जी के योगदान को भुलाया जाना असम्भव हैं। उन्होंने कहा है कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम सभी को गांधी जी के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, यही गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

कांग्रेस ने वादा निभाओं सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, 29 जनवरी(निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा सुभाष घाट हरकी पैड़ी हरिद्वार में आयोजित श्श्वादा निभाओं्य्य सत्याग्रह कार्यक्रम में डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की गई। हरिद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार और स्वामी रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला गया। पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि गया कि 7 माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी देश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। कांग्रेस के पत्र में आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार ने जनता से किया वायदा पूरा नहीं किया गया। पत्र में स्वामी रामदेव के खिलाफ हरिद्वार में किये जा रहे सत्याग्रह की जानकारी भी दी गई। कांग्रेस का मुख्य बिंदु विदेश में जमा धन को भारत लाने के वायद पर फोकस है। ज्ञापन में प्रदेश अयक्ष किशोर उपायाय ने कहा कि रामदेव जी ने इस धन के सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्रालय से सूचना के अधिकार में मांगे गये जवाब के आंकड़ो का उल्लेख करते हुए विदेशों में भारतीयों के कुल जमा धन का ब्यौरा भी दिया था। लेकिन केंद्र सरकार ने सत्ता में आने के बाद विदेशों में जमा कथित भारतीय धन की वापसी पर पूरी तरह मौन धारण किया हुआ है। ज्ञापन में कहा कि गया कि जनता को जवाब दें कि पन्द्रह लाख रूपये प्रत्येक परिवार के खाते में जमा करने, 25 हजार रूपये पेंशन के रूप में देने तथा सभी प्रकार के करों से मुक्ति की जो घोषणा की थी वह कब तक पूरी होगी। वहीं इस मामले में स्वामी रामदेव द्वारा भ्रामक प्रचार करने का आरोप भी लगाया गया। इसके अलावा गंगा की सफाई के मुददे को भी ज्ञापन के मायम से उठाया गया। जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार गंगा की सफाई को मुद्दा बनाकर इस सम्बन्ध में घोषणा करने और गंगा को पूरी तरह निर्मल बनाने के वायदे को याद दिलाया गया।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि 
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी व राज्य के सभी कांग्रेसजन आपको याद दिलाते हैं कि आपने विदेशो में जमा धन की वापसी सहित जनता से जो वायदे किये थे उनको पूरा करने के लिए यथोचित कार्यवाही करें अन्यथा भ्रामक वायदों पर देश की जनता को भ्रमित करने के लिए बिना शर्त क्षमा याचना करें।  

नेताओं के कहने से तय होते हैं परमिट 

देहरादून, 29 जनवरी(निस)। परिवहन विभाग में परमिट जारी करने के लिए नेताओं की सिफारिशों का प्रभाव देखा जा रहा है। देहरादून शहर और ऋषिकेश में थ्री व्हीलर और टाटा मैजिक आयरिस के परमिटों को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग ढंग से पत्र भेजकर सिफारिश की है। हैरानी की बात है कि परिवहन विभाग शहर में सवारी वाहनों को दबाव और संख्या का आंकलन सिफारिशों पत्रों के मायम से कर रहा है। परमिट को संभागीय परिवहन विभाग पहले ही कटघरे में है। देहरादून सिटी सहित ऋषिकेश शहर में थ्री व्हीलर और टाटा मैजिक के परिमिटों के लिए आए पत्र परमिट जारी करने में नेताओं की दखलअंदाजी को बंया करते हैं। बताते चले कि देहरादून शहर में बड़ी संख्या में विक्रम के परमिट जारी किए गए हैं। हालांकि कुछ समय से विक्रमों के परमिट जारी नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन संभागीय परिवहन विभाग ने इसकी जगह टाटा मैजिक आयरिस के परमिट जारी कर शहर में सवारी वाहनों की संख्या बढ़ाने का कार्य किया। विक्रमों के परमिट जारी नहीं करने के पीछे सिटी में सवारी वाहनों की संख्या के चलते यातायात व्यवस्थित बिगडना बताया गया। लेकिन इसके बावजदू भी विक्रम की जगह टाटा मैजिक को परमिट जारी करना विभागीय अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े करता है। वहीं दूसरी ओर आरटीओ द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले विक्रम और सिटी बस चालकों पर भी नकेल नहीं कसी जाती। चर्चा है कि परमिट जारी करने के लिए यातायात की जगह रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। जबकि बड़ी संख्या में सवारी वाहन सड़कों पर उतरने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है। पिछले कुछ दिन पहले परमिटों को लेकर संभागीय परिवहन विभाग की नीति पर उंगली उठी थी। परमिट को लेकर कुछ कांग्रेसी और भाजपा नेताओं ने अलग-अलग तर्क दिया। कांग्रेस नेता ने ऋषिकेश में वाहनों को दबाव को देखते हुए विक्रम टैम्पों के परमिट जारी नहीं करने की सिफारिश की गई। जिसके पीछे शहर में बढ़ रहे वाहनों के दबाव को बताया गया। जबकि वहीं भाजपा के नेता ने परमिट को जारी करने के लिए अलग से सिफारिश पत्र भेजा। हालांकि आयुक्त कार्यालय ने नियमानुसारी परमिट जारी करने बात की है। लेकिन आटो, विक्रम के परमिटों को लेकर नेताओं की बढ़ रही दिलचस्पी इस बात को बंया करती है। साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि परमिट के खेल में शहर की यातायात व्यवस्था को नजर अंदाज किया जा रहा है।

आर एस राणा बने पैरामेडिकल चिकित्सा रजिस्टार 

देहरादून, 29 जनवरी(निस)। पैरामेडिकल चिकित्सा परिषद में डा आरएस राणा को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गयी है। यह जानकारी ईसी रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धसमाना ने दी। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल की स्थापना 6 जून 2011 को की गई थी। इसका उद्देश्य था कि चिकित्सा क्षेत्रा में शिक्षा प्राप्त करने के बाद इधर उधर घूम रहे युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। इस उद्देश्य से इस संगठन की नीव रखी गई थी। उन्होंने बताया कि 8 महीने पहले पूर्व विधनसभा सत्रा के दौरान पैरामेडिकल के पद को सहमति देने के बाद सीएम ने एक हफ्ते के अंदर रजिस्ट्रार की नियुक्ति के आदेश दिये गए थे। जिसके आठ महीने बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक व उत्तरांखड पैरा चिकित्सा परिषद् में सचिवध् रजिस्ट्रर पद के दायित्वों का निर्वहन तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम की बदहाल स्थिति पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निगम विकास के नाम पर केवल जनता के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह गांधी पार्क के सौन्दर्यकरण का काम हो या फिर घंटाघर के पुर्ननिर्माण का काम हो सभी के प्रति निगम ने आंखे मूंद रखी हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान पैरामेडिकल वर्कस वैलफेयर सोसाइटी के प्रदेशायक्ष अरूण नेगी, रणवीर सिंहबिष्ट, विनोद थपलियाल, परमात्मा पैन्यूली, सुनील रतूड़ी, केशर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी और राजमोहन नेगी आदि मौजूद थे। 

नाथू राम गोडसे की मूर्ति लगाने का विरोध 

देहरादून, 29 जनवरी(निस)। उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और राहुल प्रिंयका ब्रिगेड के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप अपने अनेक साथियो के साथ मेरठ जायेंगे और यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गौडसे की मूर्ति लगाने वाले हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के श्निन्दनीय राष्ट्रविरोधी कृत्य ्यका सत्याग्रह कर सार्वजनिक विरोध करेगें। यह बात पत्रकारों से मुखातिब होते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत ही नहीं विश्व की महान धरोहर हैं। वे व्यक्ति नही विचारधारा है, जिन्होंने ‘‘सत्य और अहिसा‘‘ का दर्शन देकर विश्व की महान सेवा की है। यहीं नही उन्होंने लबां सघंर्ष कर अंग्रेजों के 200 साल के कुशासन से भारत को आजाद कराया है। ऐसे में चन्द सिरफिरे,उनके हत्यारे नाथू राम गौडसे की मूर्ति मेरठ में लगा दे और राष्ट्रभक्त, कायरो की तरह तमाशा देखे, यह सभ्ंाव नही है। उन्होंने घोषणा कि वे 30 जनवरी को सैकडो साथियों के साथ मेरठ जाएगें और गांधीवादी तरीके से गौडसेवादियो के इस घृणित कृत्य का जम कर विरोध करेगें व गौडसे की मूर्ति लाने के उनके ईरादो को कामयाब नही होने देगें। उन्होंने 30 जनवरी को उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अपने तमाम साथियों से श्मेरठ चलो्य का आवाहन किया है। उन्होने इस मौके पर गौडसे की मूर्ति के मामले में भाजपा की चुप्पी को आपराधिक करार बताया, जो कभी सफल नही होगी। धीरेन्द्र प्रताप आजादी के महान नेता व पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिहं को भारत के महानतम नेताओं में एक बताते हुए, दिल्ली में तुगलक रोड़ के आवास 12 तुगलक रोड़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाने की मागं की। उन्होंने हाई कोर्ट बैचं मेरठ में बनाए जाने की मागं की व उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए इसके तीन भागो में विभाजन को जरूरी बताया। उन्होंने मोदी सरकार पर उत्तराखण्ड के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया व राज्य में आपदा, गगां अभियान व गैरसैण राजधनी निर्माण के लिए केन्द्र से 10000 करोड़ के पैकेज की मागं की। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में राहुल प्रियकां बिगे्रड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव जीतेन्द्र गौड, अल्पसंख्यक सैल के अयक्ष अनीस अहमद व उत्तर प्रदेश अयक्ष  विनीत त्यागी अध्विक्ता संजय कटारिया, गोलू भाई, सुनील चैहाण भी मौजूद थे। धीरेन्द्र प्रताप ने मेरठ के विभिन्न मोहल्लों में जाकर उन्होंने सत्याग्रह में नागरिको से सहयोग की अपील की भी अपील की।  

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित 

देहरादून, 29 जनवरी(निस)। उपाध्यक्ष डॉ0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी, विधानसभा, उत्तराखण्ड ने अवगत कराया है कि 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2015 तक लखनऊ में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।  उन्होंने अवगत कराया कि उक्त सम्मेलन में विषय-विकास में संसद का योगदान एवं कागज विहीन संसद तथा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्टैंडिंग कमेटी की उप-समिति की रिर्पोट का प्रस्तुती करण भी किया जायेगा। इस सम्मेलन में उत्तराखण्ड के विधान सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सचिव 30 जनवरी 2015, को  प्रतिभाग करने लखनऊ पहुंचेंगे। 

सरकार का पहला धर्म नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा होना चाहिएः आशुतोष कु.सिंह

$
0
0
health-cautions
किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है। नागरिकों की स्वास्थ्य का सीधा असर उनके कार्य-शक्ति पर पड़ता है। नागरिक कार्य-शक्ति का सीधा संबंध राष्ट्रीय उत्पादन-शक्ति से है। जिस देश की उत्पादन शक्ति मजबूत है वह वैश्विक स्तर पर विकास के नए-नए मानक गढ़ने में सफल होता रहा है। इस संदर्भ में यह स्पष्ट हो जाता है कि किसी भी राष्ट्र के विकास में वहां के नागरिक-स्वास्थ्य का बेहतर होना बहुत ही जरूरी है। शायद यही कारण है कि अमेरिका जैसे वैभवशाली राष्ट्र की राजनीतिक हलचल में स्वास्थ्य का मसला अपना अहम स्थान पाता है। दरअसल किसी भी राष्ट्र के लिए अपने नागरिकों की स्वास्थ्य की रक्षा करना पहला धर्म होता है। उपरोक्त बातें स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कही। दिल्ली के बदरपुर में स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर आयोजित परिचर्चा में वो बोल रहे थे। 

महात्मा गांधी के स्वास्थ्य दर्शन से लोगों को परिचित कराते हुए श्री आशुतोष ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि क्या हम गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति एक आत्म संविधान बनाने का संकल्प ले सकते हैं। परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए नागरिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अफरोज आलम साहिल ने कहा कि हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी कड़ी नज़र रखनी चाहिए। स्वास्थ्य व स्वच्छता को तकनीक से कैसे जोड़ा जाए इस संदर्भ को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कनिष्क कश्यप ने बखूबी समझाया। डॉ.के.के तिवारी ने अस्वच्छता से फैल रही बीमारोयों के प्रति लोगों को सचेत किया। परिचर्चा की शुरूआत जानी-मानी लोकगायिका सीमा तिवारी के स्वागत गान से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन सिम्पैथी के निदेशक डॉ. रंजीत कांत ने दिया। परिचर्चा का संचालन पत्रकार ऋतेश पाठक ने किया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
गरीबों के कल्याण को दें सर्वोच्च प्राथमिकता-कमिश्नर श्री माथुर
  • जिले में किए जा रहे नवाचारों की कमिश्नर ने की सराहना

panna news
पन्ना 29 जनवरी 15/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। गरीबों के कल्याण तथा हित संवर्धन को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों तथा अच्छे कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में कई सराहनीय नवाचार किए गए हैं। शाहनगर विकासखण्ड में एक ही दिन में सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर मौके में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ समस्याओं का निराकरण किया गया। मातृ एवं शिशु मृत्युदर पर कारगर नियंत्रण करने के लिए जीआईएस प्रणाली से मानीटरिंग का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। किशोर-किशोरियों के दल ग्राम पंचायतों में गठित करके इनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी सराहनीय है। कमिश्नर ने शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 2730 के लक्ष्य के विरूद्ध 2875 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की उपलब्धि भी सराहनीय है। इनके साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं की शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करें। जिले में रोजगार मेलों के माध्यम से 595 युवाओं को रोजगार का अवसर देकर सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी योजना में जिला स्तर के बैंक शाखा प्रबंधकों को एक करोड तक के प्रकरणों की मंजूरी के अधिकार देने के लिए शासन को अनुरोध पत्र भेजें। प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक लाख से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं। खाता खोलने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखें। कल्दा पठार के सभी गांव को भी बैंकिंग सुविधा प्रदान करें। कमिश्नर ने कहा कि कपिल धारा कूपों का लक्ष्य के अनुसार निर्माण कराएं। इनमें बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के प्रथम चरण में 6974 सिंचाई पम्प प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें शेष बचे 278 सिंचाई पम्पों का 15 दिवस में वितरण कराएं। हितग्राही को सिंचाई पम्प प्राप्त होने के बाद ही कूप निर्माण को पूर्ण माना जाएगा। उप संचालक कृषि कपिल धारा कूप से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची प्राप्त कर उनमें से कम से कम 500 किसानों को आगामी ग्रीष्मकाल में उपयुक्त फसल लेेने के लिए प्रशिक्षण देें। किसानों को 4 फसल लेने वाले नरसिंहपुर जिले के किसानों के खेतों का भ्रमण कराएं। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बुन्देलखण्ड पैकेज से स्वीकृत 35 में शेष बचे 7 स्टाप डेमों का निर्माण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। उन्होंने मजदूर सुरक्षा योजना के तहत छात्रवृत्ति, अन्त्येष्ठि सहायता, चिकित्सा सहायता तथा मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में एक भी हितग्राही के लाभान्वित न होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत सचिवों के माध्यमों से इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ पात्र मजदूरों को लाभान्वित करें। बैठक में दूरसंचार विभाग के एसडीओ ने बताया कि शाहनगर की सभी ग्राम पंचायतों में अप्टीकल फाइबर लाईन मार्च तक बिछा दी जाएगी। श्यामगिरि में लाईन पहुंचने पर टावर लगाकर कल्दा पठार में इन्टरनेट की सुविधा दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सभी योजनाओं के लक्ष्य 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में ग्राम आरोग्य केन्द्र, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, जाति प्रमाण पत्र जारी करने के अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                                     

मद्य निषेध दिवस आज
पन्ना 29 जनवरी 15/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर एक बजे से जनपद पंचायत सभागार में मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नशामुक्ति, नशे के कारण समाज पर पड रहे दुष्प्रभाव तथा नशा नियंत्रण के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी आमंत्रितों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।                

दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण दो फरवरी से

पन्ना 29 जनवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए पूरे जिले में 22 फरवरी को निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दल गठित कर लिए गए हैं। मतदान के सदस्यों का दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण दो फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिलेभर में निर्धारित 21 प्रशिक्षण केन्द्रों में दिया जाएगा। इसके लिए 84 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र मंें 4-4 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कलाभवन में डाॅ0 पी.पी. गौर, श्रीमती सोमा घोष, संतोष खरे तथा रमजान खान प्रशिक्षण देंगे। छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन में डाॅ0 अरविन्द खरे, डाॅ0 आर.एन. दत्ता, डाॅ. जे.के. वर्मा, तथा मृगेेन्द्र सिंह प्रशिक्षण देंगे। डाइट सभागार पन्ना में डाॅ0 सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. ऊषा मिश्रा, नीरज चैरसिया तथा राकेश खरे एवं डाईट के नवीन सभागार में डाॅ0 एच.एस. शर्मा, प्रमोद अवस्थी, प्रमोद खरे एवं अरविन्द गुप्ता प्रशिक्षण देंगे। आर.पी. उमावि. क्रमांक-2 में डाॅ0 पी.पी. मिश्रा, एस.के. पटेल, डाॅ0 कल्पना श्रीवास्तव तथा विनोद कुमार गुप्ता एवं उमावि. देवेन्द्रनगर में डाॅ. आर.पी. गर्ग, डाॅ0 एम.के. सिन्हा, आर.पी. चनपुरिया तथा सतीश कुमार प्रशिक्षण देंगे। उमावि. अजयगढ कक्ष क्रमांक एक में एम.सी. जैन,  आर.के. सोनी, सुशील गुप्ता तथा इन्द्ररेश अवस्थी एवं कक्ष क्रमांक 2 में नरेश पटेल, एच.के. शुक्ला, पी.पी. सिंह तथा राजेन्द्र रैकवार प्रशिक्षण देंगे। कन्या उमावि. अजयगढ में आर.पी. खरे पी.के. गुप्ता, विभूति मोहन पटैरिया तथा वीरेन्द्र अहिरवार एवं उमावि. धरमपुर में अरविल कुजूर, शिवगोपाल सिंह, बी.पी. सेन तथा नन्दलाल सिंह प्रशिक्षण देंगे। उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर में राजकिशोर पाण्डेय, रामशशि शुक्ला, पी.पी. मिश्रा तथा सतेन्द्र त्रिपाठी एवं बीआरसी भवन जनपद पंचायत गुनौर में आर.एल. शुक्ला, समीर कुमार, वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं मनीष रेजा प्रशिक्षण देंगे। उमावि. सलेहा में एम.एल. पाण्डेय, के.सी. गुप्ता, देवेश दुबे, तथा बालक उमावि. अमानगंज में डाॅ. एस.एस. राठौर, एस.के. शर्मा तथा भानूप्रकाश खरे प्रशिक्षण देंगे। उमावि. पवई में आर.पी. भटनागर, आर.पी. प्रजापति तथा संजय जडिया एवं मंगल भवन पवई में गजेन्द्र सिंह बुन्देला, एम.के. खरे, रफीक हुसैन खान तथा सतेन्द्र सिंह परिहार एवं बी.आर.सी. भवन पवई में आर.के. प्रजापति, पवन शर्मा तथा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा प्रशिक्षण देंगे। उमावि. सिमरिया में के.के. खरे, आर.पी. शुक्ला, सुरेन्द्र द्विवेदी तथा उमावि. शाहनगर में अमिताभ पाण्डेय, संतोष गौतम तथा राकेश खरे प्रशिक्षण देंगे। जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर में अखिलेश वर्मा, डाॅ. रसीक बिहारी तथा नीरज तिवारी एवं उमावि. रैपुरा में राजीव सिंह, कमलेश बागरी तथा साकिर अली प्रशिक्षण देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दल के सदस्यों को चुनाव कार्य का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रशिक्षण कार्य की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं।

शहीदों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
 
पन्ना 29 जनवरी 15/जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वलिदान दिवस 30 जनवरी पर सभी कार्यालयों में शहीद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष एवं देश की रक्षा में प्राण न्यौछाबर करने वाले सभी नाम-अनाम शहीदों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए है।

कमिश्नर आज करेंगे ग्राम लुधनी का भ्रमण
 
पन्ना 29 जनवरी 15/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 30 जनवरी को पवई विकासखण्ड के ग्राम लुधनी का भ्रमण करेंगे। वे गांव में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लेंगे। कमिश्नर समग्र स्वच्छता अभियान तथा निर्मल भारत अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर के भ्रमण के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए 41 केन्द्र निर्धारित, गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन 15 फरवरी तक

पन्ना 29 जनवरी 2015/किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए जिले भर में 41 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जाएगी। इसके लिए किसानों का पंजीयन संबंधित खरीदी केन्द्रों मंे 15 जनवरी से किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। नये तथा पुराने पंजीकृत सभी किसानों के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.आर. डोंगरे ने बताया कि सभी किसान पंजीयन से संबंधित अभिलेख, फोटो एवं जमीन तथा बोए गए क्षेत्रफल की जानकारी के साथ अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन करा लें। उन्होंने बताया कि गेंहू खरीद के लिए पन्ना विकासखण्ड में सहकारी समिति पहाडीखेरा, बृजपुर, जनकपुर, जवाहर मार्केटिंग सोसायटी देवेन्द्रनगर, सहकारी समिति देवेन्द्रनगर, राजापुर, बिरवाही, बराछ, ककरहटी, ताराझरकुआ तथा समिति रैगढ़ को केन्द्र बनाया गया है। गुनौर विकासखण्ड में सहकारी समिति अमानगंज, सलेहा, गुनौर, विपणन समिति गुनौर, महेबा, पगरा, कमताना तथा द्वारी में केन्द्र बनाए गए हैं। पवई विकासखण्ड में सहकारी समिति सिमरिया, पवई, सुनवानीकला, मुडवारी, मोहन्द्रा, कृष्णगढ एवं करही को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। विकासखण्ड अजयगढ़ में सहकारी समिति तथा विपणन समिति अजयगढ़, धरमपुर केन्द्र रहेंगे। विकासखण्ड शाहनगर में सहकारी समिति शाहनगर, बघवारकला, बोरी, बघरोड, रैयासांटा, मलघन, फतेपुर तथा बिसानी में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जाएगी। 

पशु चिकित्सा अधिकारी सम्मानित

panna news
पन्ना 29 जनवरी 2015/गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने उत्कृष्ट कार्य करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर.पी.एस. बुन्देला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें पशु बीमा योजना में विशेष उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया उपस्थित रहे। 

पन्ना टाईगर रिजर्व में गिद्धों की गणना 6 फरवरी से मंत्री सुश्री मेहदेले गिद्धों की गणना का करेंगी समापन

पन्ना 29 जनवरी 2015/पन्ना टाईगर रिजर्व में फ्रेण्डस आफ पन्ना के तत्वाधान में गिद्धों की गणना 6 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि गणना में स्वैच्छिक रूप से 10 राज्यों के 100 से अधिक पक्षी प्रेमी तथा पक्षी विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसका समापन समारोह 8 फरवरी को शाम 4.30 बजे से पर्यटन परिसर हिनौता में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य होंगी। श्री मूर्ति ने सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

जरूआपुर का नही होगा विस्थापन

पन्ना 29 जनवरी 2015/पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आर.श्रीनिवास मूर्ति ने बताया है कि ग्राम जरूआपुर, पुराना पन्ना, कुंजवन तथा मनौर के विस्थापन की कोई योजना नही है। इस संबंध में दी जा रही सूचनाएं असत्य हैं। पन्ना टाईगर रिजर्व के अन्दर स्थित गांव का विस्थापन शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार वहां के निवासियों को विश्वास में लेकर किया जा रहा है। विस्थापन के पूर्व सभी को सार्वजनिक रूप से इसकी सूचना दी जाती है। जरूआपुर, पुराना पन्ना, कुंजवन तथा मनौर के विस्थापन की कार्यवाही नही की जा रही है। 

कमिश्नर ने पर्यटन विकास के कार्यो का किया निरीक्षण

panna news
पन्ना 29 जनवरी 2015/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने जिले के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पर्यटन विकास निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने धरम सागर तालाब में किए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करें। सडक निर्माण, सौन्दर्यीकरण के कार्य प्राथमिकता से पूरे कराएं। धरम सागर अत्यंत सुन्दर तालाब है। इसे नगर के प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें। इसका गहरीकरण तथा साफ सफाई कराएं। तालाब में नोकाबिहार की भी सुविधा विकसित करें। इसके पहुंच मार्ग में दोनों ओर रेलिंग लगाएं। वाटर स्पोर्ट के लिए भी इस तालाब का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ-साथ बेनीसागर तालाब, किशोर जी मंदिर, बल्देव जी मंदिर एवं जिले के अन्य स्थानों में पर्यटन विकास के लिए जारी निर्माण कार्यो को तत्परता से पूरा कराएं। इसके बाद कमिश्नर ने उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार पहाडकोठी से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए विकसित किए गए पुर्नवास स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुर्नवास स्थल पर विस्थापितों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि विस्थापितों के लिए पेयजल व्यवस्था, दुकान, शिक्षा, प्रकाश व्यवस्था, उपचार व्यवस्था तथा सडक की व्यवस्था की गई है। कमिश्नर ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा पर्यटन विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 : द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण की मतगणना 
  • अब जनपद मुख्यालय पर होगी , निर्वाचन आयोग ने किया अनुमोदन 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 29 जनवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत द्वितीय तथा तृतीय चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष कराये जाने के मद्देनजर जनपद/जिला पंचायत सदस्य की मतगणना के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार पंच/सरपंच पद के मतों की मतगणना भी विकासखंड मुख्यालय स्थल पर करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण तथा तृतीय चरण की मतगणना हेतु कृषि उपज मंडी प्रांगण जतारा, पलेरा, खरगापुर एवं टीकमगढ़ में कराये जाने के प्रस्ताव का आयोग द्वारा अनुमोदन किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि संबंधित वार्ड क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित में इसकी सूचना दी जा रही है। साथ ही संबंधित विकासखंड एवं रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय तथा वार्ड के सूचना फलक पर एवं संबंधित पंचायत के सूचना फलक पर इस आशय की सूचना चस्पा की जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के लिये पंच/सरपंच पद की मतदान केंद्र पर की गई मतगणना में विकासखंड पृथ्वीपुर में मतपेटी ले जाना तथा मतपेटी में स्याही डालने जैसी घटनाएं घटित हुई है एवं रिटर्निंग आफिसर एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के वाहनों को ग्रामीणों द्वारा क्षति पहुंचाई गई, जिससे पुनमर्तदान की कार्यवाही कराई गई थी।

मतदान केंद्र में संशोधन

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 में टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराजपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 85 में भवन परिवर्तन करने हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में मतदान केंद्र नवीन मा.शा.भवन शिवराजपुरा को संशोधित कर ग्राम पंचायत भवन शिवराजपुरा को मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 4 मार्च क¨ 

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2015। राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष अ©र उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथि 4 मार्च 2015 निर्धारित की गयी है। आय¨ग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य¨ं के निर्वाचन की तारीख से 30 दिन के भीतर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए सम्मिलन करने का प्रावधान है। जनपद पंचायत सदस्य¨ं के निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा 27 एवं जिला पंचायत सदस्य¨ं के निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा 28 फरवरी 2015 क¨ ह¨गी।

कलेक्ट्रेट प्रांगण में शहीद¨ं की स्मृति में आज रखा जायेगा 2 मिनट का म©न

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीद¨ं की स्मृति में शुक्रवार 30 जनवरी क¨ म©न रखा जाये। उन्होंने बताया है कि इस दिन सुबह 11 बजे 2 मिनट का म©न रखकर कार्य अ©र गतिविधियाँ र¨क दिये जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जायेगा जिसमें प्रांगण में स्थित सभी कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवक उपस्थित रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा है कि यह श्रद्धांजलि केवल सरकारी दफ्तर¨ं तक सीमित न रहकर सार्वजनिक परिपाटी ह¨ना चाहिये। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी ह¨ना चाहिये। इसके लिये प्रदेशभर में सुबह 11 बजे कार्य अ©र अन्य गतिविधियाँ र¨ककर 2 मिनट का म©न रखा जाये। सायरन बजाकर अथवा सेना की त¨प दागकर म©न शुरू ह¨ने तथा समाप्त ह¨ने की सूचना दी जाये। सायरन के माध्यम से म©न शुरू ह¨ने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक अ©र म©न समाप्त ह¨ने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाना चाहिये। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े ह¨कर म©न धारण करें। संभव ह¨ त¨ अकेले खड़े ह¨ने की बजाय एक ही स्थान पर इकट्ठे ह¨कर म©न रखा जाये। श्री शर्मा द्वारा प्रत्येक गांव अ©र शहर में सायरन बजाने की व्यवस्था करने क¨ भी कहा गया है। निजी संस्थाअ¨ं, अ©द्य¨गिक प्रतिष्ठान¨ं, अशासकीय संस्थाअ¨ं, स्कूल¨ं अ©र महाविद्यालय¨ं क¨ भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। श्री शर्मा द्वारा शहीद दिवस क¨ गंभीरता अ©र जनता की भागीदारी से मनाये जाने के आवश्यक उपाय करने क¨ कहा गया है। जिला प्रशासन क¨ जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं अ©र निजी एवं सार्वजनिक उपक्रम¨ं क¨ शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश देने के लिये कहा गया है। जिले में विभिन्न वाणिज्य अ©र उद्य¨ग संघ¨ं से भी अपनी भागीदारी करने क¨ कहा गया है। 

मतदाता की पहचान के लिए 18 दस्तावेज निर्धारित

टीकमगढ़, 29 जनवरी 2015। राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 दस्तावेज निर्धारित किये गये हैं। इसमें से क¨ई भी एक दस्तावेज मतदाता दिखा सकता है। तद्नुसार भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान-पत्र, राशन कार्ड/नीला राशन कार्ड/पीला राशन कार्ड, बेंक/किसान/डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फ¨ट¨ युक्त सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासप¨र्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान-पत्र (पी.ए.एन. कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/ स्थानीय निकाय या अन्य निजी अ©द्य¨गिक संस्थान¨ं द्वारा उनके कर्मचारिय¨ं क¨ जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारिय¨ं द्वारा जारी अ.जा./अजजा/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र, फ¨ट¨युक्त आधार कार्ड अ©र राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा जारी फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्ची। इनमें से क¨ई भी दस्तावेज ज¨ परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध ह¨ता है, परिवार के दूसरे सदस्य¨ं की पहचान के लिए भी उपय¨ग किया जा सकेगा। इसी प्रकार से परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से क¨ई दस्तावेज अन्य सदस्य¨ं की पहचान के लिए भी प्रय¨ग किया जा सकता है।  पूर्व में प्रावधान था कि यदि क¨ई मतदाता क¨ई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहता है, त¨ पीठासीन अधिकारी स्थानीय शासकीय विद्यालय के शिक्षक या किसी शासकीय कर्मचारी अथवा किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान सत्यापित कराने के बाद, उसे मत देने के लिए अधिकृत कर सकेगा। अब इस प्रावधान क¨ निरस्त कर दिया गया है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
जिला मजिस्ट्रेट ने मड़वास के कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्नू को जिला से निष्कासित किया

सीधी 29 जनवरी 2015      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने मझौली थाना के ग्राम मड़वास के कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्नू पिता राजबली सिंह को पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये जिले से निष्कासित कर दिया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख एवं 6 क के अधीन की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मड़वास ग्राम का कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्नू सिंह आदतन अपराधी है। यह वर्ष 1996 से लगातार आज तक आपराधिक गतिविधयां कर जनमानस कोक भयभीत एवं आतंकित कर रहा है। कृष्ण कुमार आम जनता को अश्लील गाली-गलौज, मार-पीट, गुण्डागर्दी, आगजनी, जान से खत्म करने की धमकी, बलवा जैसे घृणित एवं संगीन अपराधों को घटित कर जन सामान्य में आतंक फैलाने आदि के अपराध घटित कर रहा है। इसके विरूद्ध मझौली में  1996 से 2014 तक 15 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किये गये हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये जिले से निष्कासित कर दिया है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट का संशोधित आदेश जारी

सीधी 29 जनवरी 2015      जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायत कुसमी में जोन क्र-1 उमरिया में श्री के.के.पाठक एस.डी.एम.के स्थान पर तहसीलदार मझौली बी.के.पाण्डेय को उमरिया का सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है और दुबरीकला में डी.एस.बघेल को  एवं उमरिया के लिये प्रशान्त सिंह को जोनल अधिकारी नियुक्त किया है। 

जिला मजिस्ट्रेट ने करौंदिया के मनीष शर्मा उर्फ बबलू को जिला से निष्कासित किया

सीधी 29 जनवरी 2015      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने उत्तरी करौंदिया के मनीष शर्मा उर्फ बबलू पिता महादेव शर्मा को पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये जिले से निष्कासित कर दिया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख एवं 6 क के अधीन की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट श्री गढ़पाले ने बताया कि मनीष शर्मा उर्फ बबलू आदतन अपराधी है। वह वर्ष 2001 से लगातार आज तक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर सम्पूर्ण जिले में आम जन को आतंकित करता रहता है। वह आम जन के साथ मारपीट, लड़ाई, झगड़ा, लूट-पाट, घर के अन्दर घुसकर मारपीट, अपने घर में बन्द कर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना जैसे कृत्य करता है। सीधी थाने में वह 2001 से 2003 तक इसके विरूद्ध 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये जिले से निष्कासित कर दिया है।                                  
सेक्टर और जोनल अधिकारियों की बैठक 30 जनवरी को होगी

सीधी 29 जनवरी 2015      उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण के मतदान हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारियों की बैठक 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में समस्त जोनल अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 

तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करे-कलेक्टर
  • जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 29 जनवरी 2015      ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्देशानुसार निर्माण कार्यो में गति लाए। समय पर कार्य पूर्ण कर उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रदेश की जारी रैंिकंग अनुसार जिले द्वारा जारी जनपदवार रैकिंग की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा सबंधित अमला स्वयं समीक्षा करे। मापदण्ड अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर सुधार किया जावे। योजनातर्गत प्राप्त शिकायतों का तय-समय सीमा में निराकरण किया जाये। डीपीआर फ्रीजिंग कार्य को निरंतर रखा जाये तथा प्रतिशत पूर्ण रखा जावे। ऐसे कार्य जिनका भुगतान किया जा चुका है और वह पूर्ण है पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल पर फीडिंग करावे। विभागीय कार्यो के डीपीआर फ्रीजिंग सबंधी कार्यवाही में बिलम्ब होने की दशा में सबंधित क्रियान्वयन एजेन्सी के विभाग प्रमुखो की समीक्षा समय-सीमा की बैठक में की जावेगी। मनरेगा योजना अंतर्गत श्रम तथा सामग्री अनुपात का पालन किया जाये। योजनांन्तर्गत जाॅबकार्ड के साथ आधार कार्ड की फीडिंग यथाशीघ्र पूर्ण करावे। मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2015-16 ग्राम पंचायतवार पोर्टल पर फीड करावे। निर्मल भारत अभियान मर्यादा अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण में तेजी लाए। योजनान्तर्गत नवीन वित्तीय व्यवस्था आरटीजीएस से भुगतान किया जावेगा उक्त सम्बध में जारी निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्राम पंचायतों को जारी राशि तथा निर्माण कार्यो की समीक्षा करे तथा एक सप्ताह में राशि वापसी की कार्यवाही की जावे। सांसद आदर्श ग्राम हेतु कार्ययोजना अनुसार कराये जाने वाले कार्यो के प्राक्कलन तैयार करे। कराये जा रहे कार्यो की गाॅव की आवश्यक्ता अनुसार प्राथमिकता तय की जावे। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उक्त कार्य की निगरानी कर समय पर कार्य पूर्ण करावे। बीआरजीएफ योजना अंतर्गत कार्यो की पूर्णता का प्रतिशत अत्यन्त न्यून है। प्रगतिरत कार्यो को तय-समय पर पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाये। समय पर कार्य पूर्ण नही करने वाले उपयंत्री को अवैतनिक करे तथा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जावे। आईएपी योजना अंतर्गत अपूर्ण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण किया जावे। बैठक में आवास योजनाओं, आईडब्लूएमपी की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा सीएम हेल्प लाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों का तय समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत जनपद स्तरीय अमला तथा तकनीकी अमला व जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे। 

तत्कालीन व वर्तमान तरका सचिव निलम्बित 

सीधी 29 जनवरी 2015      उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत तरका जनपद सिहावल के तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू तथा वर्तमान सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद नायर को निलंम्बित किया गया गया है। रिर्टनिंग आफीसर जनपद सिहावल द्वारा प्रेषित शिकायत जाॅच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत तरका सरपंच द्वारा कराये गए सड़क निर्माण कार्य में मूल्यांकन अनुसार 31188 रूपये तत्कालीन सरपंच श्री शंकर प्रसाद से की जानी थी। किन्तु तत्कालीन सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू तथा वर्तमान सचिव राजेन्द्र प्रसाद नायर द्वारा सरपंच को अपने स्तर से नोटिश जारी किया जाना था। अथवा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना था। उनके द्वारा ऐसा नही करते हुए सबंधित सरपंच को अदेय प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिस कारण संबंधित का नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के करण सबंधत सचिवों को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग-2 निलंबन के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंम्बित किया है। सबंधितों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
स्कुलो को नही पता की उसे प्रथम पुरस्कृत किया गया
  
पारा---;अनिल श्रीवास्तवद्ध 66 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के काॅलेज ग्राउड पर माननिय कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे परेड व सलामी का आयोजन हूआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयो को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गयां। लेकिन विडम्बना की बात यह हे कि जिन स्कुलो उत्कृष्ट कार्य सुधार अभियान के तहत रनिगं शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया उन्हे ये जानकारी अखबाराक की खबरो से मिल रही हे ।ऐसा ही एक मामला गत दिनो प्रकाश मे आया हे। 

ये हे मामला---सुधार अभियान के तहत वर्ष 2015 के लिए रामा ब्लाक के तिन स्कूलो रनिंग शिल्ड गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया जिसमे पारा क्षेत्र के ग्राम नवापडा के मिडिल स्कूल को रनिंग शिल्ड देकर प्रथम पुरस्कृत किया गया।अखबारो से खबर मिलने बाद इस प्रतिनिधि ने जब स्कूल स्टाफ को बधाई प्रेशीत की तो स्टाफ ने आश्चर्य चकित होकर इस मामले मे अनभीग्यता जाहीर की व बताया की हमको इस मामले मे कोई जानकारी नही हे व इस बाबत हमारे पास किसी भी तरह विभागीय  कोई सुचना नही हे न ही हमारे यहा से किसी प्रतिनिधि ने जिले के कार्यक्रम मे भाग लिया।

ये होना चाहीए था-- जब स्कुल को पुरस्कृत किया जाने का प्रस्ताव पारीत  किया गया था तब विभाग को इस बाबत जानकरी की सुचना संबधीत स्कुल को दी जाना चहीए थी व साथ ही जिले के गणतं.त्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम मे उपस्थित होने की  ताकिद की जाना चहीए थी।लेकिन स्कुली शिक्षा विभाग मे आपसी सांमजस के अभाव मे ऐसा नही हूआ व प्रथम पुरस्कृत स्कूल को हजारो कि तादाद मे उपस्थित जनता के सामने प्रथम पुरस्कार रनिग शिल्ड लेने से वचित होना पडा। कही ऐसा तो नही कि उस स्कूल के नाम से किसी अन्य व्यक्ती ने ही पुरस्कार प्राप्त कर लीया।कलेक्टर महोदय को चहीए कि इस मामले की जांच कर उचित कारवाही करे।

ये कहना हे इनका---इस संबंध मे मेरे पास भी जिला कार्यालय से कोई सुचना नही हे अगर लिस्ट मे नाम हे तो पुरस्कार अवश्य मिलेगा। मे मामले को दिखवाता हू। --सी पी तिवारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी रामा। 

नगरपालिका  जनहित में पूरी पारदर्षिता के साथ कार्य करने कारे है तत्पर -
  • जिला भाजपा ने नपा अध्यक्ष पर लगाये आरोपों को अनर्गल बताया 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं पाषदों की मिली भगत से नगरपालिका में कथित रूप से करोडो के भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा लगाये गये अनर्गल आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए इसे केवल कांग्रेस के दिन ब दिन घटते जारहे जनाधार की खिज बताया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने इस बारे में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया से आये दिन प्रकाषित हो रहे समाचारों को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर धनसिंह बारिया ने उन्हें बताया है कि नगरपालिका परिषद में नगर विकास एवं नगरहित को देखते हुए पूरी पारदर्षिता के साथ सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह कर रहे है ।नगरपालिका से जुडे कुछ विध्न संतोषियों को ही नगर विकास के लिये उठाये जारहे कदम रास नही आरहे है और आये दिन वे इसमे रोढा बन कर व्यवधान पैदा करने का काम करते रहे है । और तो और नगरपरिषद की महत्वपूर्ण एवं नगर विकास के लिये चर्चा एवं निर्णय के लिये आहूत बैठकों का भी इनके द्वारा बहिष्कार किया जाकर केवल अखबारी सूर्खियों में बने रहने के लिये इस प्रकार के कृत्य किये जारहे है । धनसिंह बारिया ने  साफ कहा है कि उनके नाम से दो दो समग्र आईडी का जो आरोप लगाया जारहा है वह भी पूरूी तरह निराधार होकर उनके पास केवल 20306299 क्रमांक की परिवार समग्र आईडी के सीवाय कोई दुसरी आई डी नही है । उन पर दुहरा लाभ लिये जाने का आरोप पूरी तरह निराधार एवं ंतथ्यहिन है। श्री बारिया ने एक वर्ष पूर्व ही बीपीएल का कार्ड समर्पण करने के लिये नगरपालिका में दे दिया था किन्तु किन्ही कारणों से उसका समर्पण नही होने से उन्होने स्वयं जाकर खाद्य विभाग झाबुआ में बीपीएल कार्ड का समर्पण कर दिया है तथा तत्संबधित प्रमाण पत्र भी प्रषासनस्तर से जारी हुआ है । उन्होने बीपीएल कार्ड की सुविधायें प्राप्त ही नही की है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष एवं परिषद जन भावनाओं के अनुरूप् ही नगर के विकास के लिये पूरी पारदर्षिता के साथ कार्य कर रही है तथा नगर के विकास में जनता की भावना का पूरा सम्मान किया जारहा हैं इस प्रकार कतिपय नपा से जुडें लोगों एवं कांग्रेस नेताओं के बयान पूरी तरह पूर्वाग्रह एवं नपा की छबि को बदनाम करने की साजिष के अलावा कुछ नही है ।

जिला कांग्रेस आज बापू को देगी श्रद्धांजलि 

झाबुआ --- जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मागांधी की पूण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर पर दो मिनट का मौन रख कर प्रातः 11 बजे श्रद्धांजलि दी जावेगी । जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल मेहता  एवं महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनके बताये आदर्षो पर चलने का संकल्प लिया जावेगा । जिला कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस,षहर कांग्रेस,महिला कांग्रेस,किसान कांग्रेस,सेवादल,युवक कांग्रेस,एनएसयूआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम मे षामील होने की अपील की है।

तंेरापंथ धर्मसंघ का मर्यादा महात्सव साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य मे मनाया गया
  • तेरापंथ संघ की एकता, संगठन, अनुषासन और मर्यादा का प्रतीक है मर्यादा महोत्सव -साध्वी स्वर्णरेखजी

jhabua news
झाबुआ---झकनावदा तेरापंथ धर्मसंघ का 151 वा मर्यादा महोत्सव साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य मे ग्राम झकनावदा मे सोमवार को मनाया गया। इस मर्यादा महोत्सव मे झाबुआ, कालीदेवी, पेटलावद, रायपुरिया आदि के श्रावक श्राविकाए सम्मिलित हुए और पूरा माहौल धर्ममयी हो गया। इस महोत्सव पर संघ की मर्यादाओ का वाचन किया जाता है नये निर्णय लिए जाते है आचार्य द्धारा साधु साध्वियो के अग्रिम चातुर्मासो की नियुक्तिया भी प्रायः इसी दिन होती है मर्यादा महात्सव कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल झकनावदा द्धारा गीत प्रस्तुती के माध्यम से की। इसके बाद किषोर मंडल द्धारा आपसी संवाद के द्धारा इस महोत्सव के बारे मे बताया। कार्यकम की अगली कडी मे तेरापंथ कन्या मंडल द्धारा एक नाटय के माध्यम से मर्यादा और अनुषासन के बारे मे समझाया। तेरापंथ युवक परिषद द्धारा नाट्य के माध्यम से संघ के आचार्यो के रुपांतरण द्धारा संघ की मर्यादा का बखान किया गया। इसके बाद साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि मर्यादा महोत्सव तेरापंथ संघ की एकता,संगठन, अनुषासन और मर्यादा का प्रतीक है यह संघ की वैधानिक , संगठनात्मक और सांस्कृति प्रवृतियो का केन्द्र है इस महोत्सव का विधिवत प्रारंभ वि.स. 1921 माघ शुक्ला सप्तमी बालोतरा से हुआ। यह महोत्सव मर्यादा निर्माण के उपलक्ष्य मे प्रारंभ हुआ था इसलिए इसका मूल नाम मर्यादा महोत्सव है यह माघ महीने मे मनाया जाता है इसलिए इसे माघमहोत्सव भी कहते है सध्वीश्रीजी ने मर्यादा महोत्सव पर प्रकाष डालते हुए बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ मे मर्यादा को अपना विषेष महत्व है आचार्य श्री भिक्षु ने अपने धर्मसंघ की सुव्यवस्था के लिए समय समय पर अनेक मर्यादा बनायी। सर्वप्रथम सर्व साधु साध्विया एक आचार्य की आज्ञा मे रहे। 2.विहार चातुर्मास आचार्य की आज्ञा से करे।3. कोई भी साधु-साध्वी षिष्य षिष्या न बनाए। 4.आचार्य योग व्यक्ति को ही दीक्षत करे। दीक्षीत करने पर यदि कोई अयोग्य निकले तो उसे गण से निकाल दे।5. आचार्य जिसे भी अपना उत्तराधिकारी चुने तो सब साधु-साध्विया सहर्ष स्वीकार करें। इस प्रकार संघ की ओर भी मर्यादा को साध्वीश्री ने विस्तार से बताया। उपासक श्रंेणी मे विषाल कोठारी ने भी अपने विचार इस कार्यकम के तहत रखे। कार्यकम का सफल संचालन सचिन कांसवा ने किया। अंत मे साध्वीश्रीजी ने मंागलिक सुनायी।

पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर आफिसर की बैठक 2 फरवरी को

झाबुआ ---जनपद पंचायत मेघनगर/थांदला में द्वितीय चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है। द्वितीय चरण के मतदान के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक 2 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। अधिकारी बैठक में सेक्टर आफिसर को पुलिस आफिसर के साथ अपने-अपने सेक्टर का संयुक्त रूप से भ्रमण के बाद अपने क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर से संपर्क कर आवश्यक जानकारियाॅ प्राप्त करने के बाद एवं मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में अपनी सुविधा अनुसार किसी भी स्थान पर उपस्थिति रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गये है। सभी भ्रमण प्रतिवेदन की समीक्षा 2 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में की जाएगी। निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ सेक्टर आफिसर एवं पुलिस आफिसर के साथ रिटर्निंग अधिकारी को भी बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिये गये है।

उचित मूल्य दुकान को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता, परखने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे

झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खाने ने सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य की दुकान के खाद्यान्न की गुणवत्ता परखने के लिए निर्देश जारी किये है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर परखी रखवाये एवं सेल्समेन को निर्देशित करें, कि प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की प्रत्येक बोरी में परखी लगाकर चेक कर अच्छी क्वालिटी का खाद्यान्न ही प्राप्त करना सुनिश्चित करे, बाद में यदि दुकान पर खराब खाद्यान्न पाया जाता है, तो उसे मान्य नहीं किया जायेगा एवं विक्रेता से इसकी वसूली बाजार मूल्य से करने की कार्यवाही की जायेगी।

आज दो मिनट के लिए हर गतिविधि रूक जाएगी
  • भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को, मौन धारण किया जाएगा

झाबुआ---प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती है। आज 30 जनवरी को शासकीय कार्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं एवं सभी सार्वजनिक उपक्रमों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि दो मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना,जहां कहीं व्यावहारिक हो, सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जानी चाहिए। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 बजे से 11.00 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए, और फिर दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक आॅल क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन हो वहां यही कार्यविधि अपनाई जायें। सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाएं और मौन धारण करे। मौन धारण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने कमरे में अथवा उस स्थान पर, जहां वह हो, अकेेले खडे होने के बजाए यदि सभी व्यक्ति एक ही स्थान पर इकट्ठा होकर मौन के लिए खडे हो सकें तो यह और भी कारगर तथा प्रभावशाली होगा। कार्य में अस्त व्यस्तता होने की आशंका हो तो सबको एक जगह एकत्रित होने की आवश्यकता नहीं है।

मतदानदलों का द्वितीय प्रशिक्षण 30 एवं 31 जनवरी को भी

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 30, एवं 31 जनवरी को भी आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण में द्वितीय चरण के मतदान के लिये गठित मतदान दलों एवं नियुक्त सेक्टर अधिकारियो को उपस्थित होने के लिये निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है।

अवैध शराब सहीत बोलेरो जीप जप्त आरोपी गीरफ्तार

झाबूआ---थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश पिता तोताराम मालवी, निवासी मसानिया कानवन एवं अन्य 01 के कब्जे से बिना नंबर की बोलेरो जीप में 14 पेटी बीयर, कीमती 16,800/- रू0 की कल्याणपुरा से मोहनकोट ले जाते जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 21/2015, धारा 34-2, 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 खाली मकान का ताला तोड कर की चोरी

 झाबूआ--- फरियादी यसवंत पिता नबलालजी, उम्र 42 वर्ष, निवासी बामनिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके खाली मकान का ताला तोडकर चांदी के सिक्के 25, चांदी की मुर्ति, चांदी की पायजेब, नगदी 3,000/-रूपये कुल मश्रुका 8,600/-रूपये का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 31/2015 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टोल नाके के समीप हजारो की लूट 

झाबूआ---फरियादी पवन पिता परमसिंह बाकलिया, उम्र 37 वर्ष निवासी रासेडा दाहोद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ धार से रासेडा आ रहा था, टोल टेक्स के आगे पत्थर लगे होने से कार रिवर्स किया, जंगल साईट से अज्ञात बदमाश कार पर पत्थर मारने लगे, गाडी रूकने पर उसकी जेब से 16,000/-रूपये, एक मो0सीम नं0 75675-92959, सोने की बाली 02, एक अंगुठी सोने की व साथी कैलाश की जेब से नगदी 29 हजार रूपये, साथी राजू से 2,000/-रूपये, सोने की अंगुठी, एक चांदी का कडा, माॅन्टू की जेब से एक मो0 एवं 2,000/-रूपये नगदी लूटकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 27/2015 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कुए मे गीरने से मोत

झाबूआ---फरियादी शंभू पिता बिजल भाभर, उम्र 55 वर्ष निवासी गमती ने बताया कि बद्री पिता मांगू भाभर, उम्र 30 वर्ष निवासी गमती की कुंए में गिरने व पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 07/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मांझी और तुषार गांधी ने शिवसेना की मांग की आलोचना की

$
0
0
संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों के होने या नहीं होने पर चर्चा कराने के केंद्र सरकार सुझाव पर एनडीए के घटक दल पीएमके ने निंदा की है। इससे पहले सरकार में सहयोगी शिवसेना ने प्रस्तावना से इन शब्दों को हटाने की मांग की थी जिस पर चिंता जताई गई है। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी शिवसेना की मांग की आलोचना की है। 

समाजवादी पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पीएमके ने विवादास्पद विज्ञापन के मद्देनजर शिवसेना की मांग के बाद प्रस्तावना पर बहस के सरकार के सुझाव पर हैरानी जताते हुए उसे याद दिलाया कि वह विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है। उसे इसी विषय पर काम करना चाहिए। पीएमके संस्थापक एस रामदॉस ने कहा, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का यह बयान हैरान करने वाला है कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री मांझी ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि भारत में धर्मनिरपेक्षता की आवश्यक्ता नहीं। यह बहुत चिंताजनक है। वहीं महात्मा गांधी फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी तुषार ने देश में धर्मनिरपेक्षता, विविधता और बहुलवाद पर जोर दिया। 

उन्होंने इसे कट्टरपन के चलते दिया गया विनाशकारी, निंदनीय और अपमानजनक बयान बताया। बता दें कि 26 जनवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना के चित्र पेश किए गए थे, जो 42वें संशोधन के पहले के थे। उसमें समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं थे। यह महज इत्तफाक नहीं है कि केंद्र सरकार ने विज्ञापन में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को गायब कर दिया और उसकी सहयोगी शिवसेना इन शब्दों को स्थायी रूप से हटाए जाने की मांग कर रही है। इससे दुनिया में गलत संदेश जाएगा। शिवपाल सिंह यादव, सपा नेता - See more at:

जदयू और राजद का विलय ठीक नही : गौतम सिंह

$
0
0
gautam singhबिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाईटेड के विधायक गौतम सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल  और जद यू के विलय के प्रयास का विरोध करते हुये कहा कि यह उनकी पार्टी के लिये अच्छा नहीं होगा। श्री सिंह ने यहां कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार की जनता के बीच अपनी साख खो चुके है। ऐसे में श्री यादव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में हाथ मिलाना जदयू के लिये अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपने बूते पर लड़ती है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि हिम्मत है तो श्री यादव अकेले चुनाव लड़कर देख लें. जनता उन्हें धूल चटा देगी। उन्होंने कहा कि राजद के साथ विलय या गठबंधन नही किया जाना चाहिये। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है । पार्टी नेतृत्व यदि विलय या गठबंधन का फैसला करता है तो वह उसके साथ होंगे.

बिहार का अगला मुख्यमंत्री दलित एवं महादलित वर्ग का हो : मांझी

$
0
0
bihar-next-cm-should-be-sc-st-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि र्कतव्य के अनुसार वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप म्ों श्री नीतीश कुमार का सर्मथन करत्ो हैं लेकिन वे चाहत्ो है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री दलित एवं महादलित वर्ग का ही हो. श्री मांझी ने यहां नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि र्कतव्य के अनुसार अगले मुख्यमंत्री के तौर पर वह श्री नीतीश कुमार का र्समथन करते है लेकिन उनकी भावना दलित एवं महादलित वर्ग से मुख्यमंत्री बनाने की है। उन्होंने दलितों महादलितों से इसके लिए एकजुट होने की अपील की और कहा कि जब वह एक होंगे तभी उन्हें उनका हक मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री न्ो दाउदनगर को जिला बनाने में वरीयता देने के साथ ही यहां पोलिटेक्निक संस्थान खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चिकित्सकों को कम से कम पांच वर्षा तक ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना होगा और उसके बाद ही उन्हें शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जायेगी। श्री मांझी ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब लड़कियों को स्नातकोत्तर :पीजी: की पढ़ाई के लिए शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने केन्द्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के लोगों ने बड़े बड़े वायदे किये थे लेकिन अबतक कुछ नही हुआ है । न मंहगाई घटी है और न ही काला धन वापस लाया गया है।

कौरव पांडव की लड़ाई में नीतीश तय करें कहां खड़ा होना है : मोदी

$
0
0
sushil kumar modi
भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच होने वाले मुकाबले को कौरव और पांडव की लड़ाई बताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश को यह तय करना होगा कि उन्हें कहां खड़ा होना है । श्री मोदी ने यहां स्व.रामदेव महतो की 85 वीं जयंती सह सम्मान समारोह में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ..जंगल राज.. के प्रतीक हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में राजद और भाजपा के बीच होने वाला मुकाबला कौरव और पांडव की लड़ाई के समान है । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार को यह तय करना है कि वह कौरव और पांडव की इस लड़ाई में कहां खड़ा होंगे. भाजपा नेता ने कहा कि वैसे बिहार की जनता 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड :जद यू: के प्रति अपना अविश्वास जता चुकी है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने इसके बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर पर्दे के पीछे से सरकार चलाने का जुगाड़ कर लिया लेकिन अब वह श्री जीतन राम मांझी को हटा कर फिर से मुख्यमंत्री बनने का प्रयास कर रहे है।

श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मांझी और श्री कुमार की लड़ाई में बिहार का बंटाधार हो रहा है। उन्होंने काले धन के मुद्दे पर श्री यादव के भाजपा कार्यालय के समक्ष जुलूस निकालने से संबंधित बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें यह मुद्दा उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पहले वह जनता को चारा घोटाला के एक हजार करोड़ रूपये का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद सरकार के कार्यकाल में कोलतार घोटाला से लेकर दवा घोटाला तक हुआ और कई मंत्रियों को घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ा था। भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और समाजवादी पार्टी:सपा: के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का समाजवाद केवल उनके परिवारों तक ही सिमट कर रह गया है। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद में गठबंधन हो या विलय. भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है । बिहार की जनता संकल्प ले चुकी है कि वह सात माह बाद होने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनवायेगी. श्री मोदी ने दावा किया कि भाजपा के साथ मंडल और कमंडल भी है तो लव और कुश भी है।उन्होंने कहा कि श्री कुमार दिल्ली में जाकर भी चुनाव प्रचार कर लें लेकिन उनका वहां कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है । जहांशजहां श्री कुमार प्रचार करते है वहां उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है । उन्होंने दिल्ली के 40 लाख पूर्वांचल वासियों से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने और किरण बेदी को वहां की मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। शिवा 

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में धान की खरीद पर किसानों को दिए जाने वाले बोनस में घोटाला हुआ है । सरकार एकशएक पैसे का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू की सरकार चल रही है और श्री मांझी मुख्यमंत्री हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार पार्टी के र्सवेर्सवा होने के साथ सरकार को भी रिमोट से चला रहे है । इस लिहाज से श्री कुमार को बिहार में हुयी बदहाली की जिम्मेवारी लेनी होगी। श्री कुमार को यह बताना चाहिए कि भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद बिहार का विकास रसातल में क्यों चला गया। श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि दलित और महादलित को एक हो जाना चाहिए। पासवानों को भी महादलित में शामिल किया जाना चाहिए 1 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह इसे कर के दिखायें 1 भाजपा इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का र्समथन करेगी 1 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने छात्रों को पोशाक और छात्रवृति देने के लिए 75 प्रतिशत हाजिरी की अनिवार्यता खत्म करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है ।  भाजपा नेता ने कहा इसी प्रकार पटना नगर निगम के ईमानदार आयुक्त कुलदीप नारायण का निलम्बन वापसी का पत्र मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के एक सप्ताह बाद भी जारी नहीं हो पा रहा है। जदयू ने श्री मांझी को मुख्यमंत्री तो बना दिया लेकिन उनका हाथशपांव बांध कर उन्हें पानी में डाल दिया है।

इस मौके पर केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भाजपा की ही सरकार बनेगी 1 राज्य की जनता किसी हाल में श्री लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार को अपनाने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि पूरे देश में श्री नरेन्द्र मोदी का जादू चल रहा है जो बिहार में भी चलेगा. श्री यादव ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है । राज्य कोई भी अपने को सुरक्ष्ित नहीं महसूस कर रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के कार्य भी ठप है और जनता बेहाल है । विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में तीन पैरों वाली सरकार चल रही है । इस सरकार का एक पैर श्री लालू प्रसाद यादव है तो दूसरा श्री नीतीश कुमार और तीसरा श्री जीतन राम मांझी है । उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को भाजपा आगामी विधान सभा के चुनाव में आसानी से चित कर देगी.

समय से पहले सेवा निवृति का अनुरोध किया था : सुजाता सिंह

$
0
0
requested-for-retirement-said-sujata-singh
विदेश सचिव पद से हटाई गई श्रीमती सुजाता सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने सरकार से समय से पूर्व सेवा निवृति का अनुरोध किया था। सरकार ने श्रीमती सिंह को उनका कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले ही बुधवार देर रात विदेश सचिव पद से हटा दिया था। एक आदेश में सरकार ने कहा था कि उनके कार्यकाल की अवधि कम कर उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है और उनके स्थान पर अमेरिका में राजदूत एस जयंशकर को विदेश सचिव बनाया गया है।     दूसरी ओर श्रीमती सिंह ने विदेश सेवा के अपने सहयोगियों को बुधवार को ही ई मेल से भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने सरकारी सेवा से समय से पहले ही सेंवानिवृति का अनुरोध किया है। अपने ई मेल में उन्होंने ऐसा कोई उल्लेख नहीं किया है जिससे यह लगे कि उन्हें हटाया जा रहा है। 
    
श्रीमती सिंह ने विदेश सेवा की सराहना भी की है।उन्होंने कहा है कि विदेश सचिव भारत की विदेश नीति के हितों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यक्ति विशेष संस्थाों को बनाने में भले ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और निभा सकते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति संस्था से बडा नहीं होता। श्रीमती सिंह 38 वर्ष तक भारतीय विदेश सेवा में रही हैं और 18 माह वह विदेश सचिव रही।

झारखंड : प्रत्येक तीन माह में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा बैठक

$
0
0
sudarshan bhagat
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुर्दशन भगत ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा बैठक की जाएगी तथा झारखंड को सडकों के निर्माण के लिए केन्द्र की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।  श्री भगत आज यहां श्री कृष्ण लोकसेवा संस्थान के सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि इसका काफी कार्य पूरा हो चुका है।लेकिन सुधार की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि तय सीमा के अंदर अपने लक्ष्य को पूरा करना  होगा। 

इस अवसर पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्य विभाग ने सराहनीय कार्य किया है लेकिन इसमें और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सारे लंबित काया6 को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा और इसके लिए केन्द्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से राज्य के सोलह हजार गांवों को जोडना हमारा लक्ष्य है। और अभी तक आठ हजार पांच सौ गांवों को जोडा जा चुका है। इस कार्य को पूरा राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से चार हजार करोड रूपये की मांग की है। जिससे कि लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके। 

बैठक में राज्य के सभी जिलों से आए ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी.अपनी कार्य योजना और समस्याों से केंद्रीय राज्यमंत्री श्री भगत और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्री मुंडा समेत प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से जुडे अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव एस के सतपथी समेत ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

केजरीवाल का मकसद कांग्रेस को कमजोर करना : राहुल

$
0
0
rahul-attack-kejriwaal-delhi-election
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी.आप. के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उनका मकसद केवल कांग्रेस को कमजोर कर उसे सत्ता में आने से रोकना है । दिल्ली विधानसभा के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवारों के र्समथन में आज यहां शास्त्री पार्क में एक बडी रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने अपने पंद्रह मिनट के भाषण में पार्टी के फिर से सत्ता में आने पर सस्ती बिजली. पानी. छत का अधिकार और सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के वादे किए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ वादे करते हैं उन्हें निभाना नहीं जानते हैं। उनका मकसद गरीबों के वोट बांटकर कांग्रेस को कमजोर करना और उसे सत्ता से बाहर रखना है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी तो केजरीवाल छोटी.छोटी से बात को लेकर आंदोलन शुरु कर देते थे. कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार हो या बलात्कार की घटना अथवा कोई और मौका वह आंदोलन करने से नहीं चूकते थे . लेकिन अब आंदोलन नहीं करते हैं . कांगे्रस उपाध्यक्ष ने कहा कि अब बलात्कार की घटनाों में 30 प्रतिशत तक बढोतरी हो गई लेकिन केजरीवाल ने आंदोलन नहीं किया. उन्हें आंदोलन करने के लिए सिर्फ कांग्रेस दिखाई देती है भाजपा के विरुद्ध आंदोलन नहीं करते हैं.

श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने श्री केजरीवाल को दिल्ली मेंसरकार बनाने के लिए र्समथन दिया था लेकिन वह जनता से किए गए वादे पूरे कर पाने में सक्षम नहीं थे इसलिए 49 दिन में ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोडकर भाग गए। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सांप्रदायिक माहौल खराब हुआ लेकिन केजरीवाल या आप का कोई विधायक वहां जनता की सुध लेने नहीं गया . कांग्रेस के नेता ही वहां गए. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के दौरान आप के वरिष्ठ नेता कांगे्रस के खिलाफ लोधी पार्क में योजना बनाते थे. उनके शासन में बिजली. पानी के दाम कम नहीं हुए. कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली का जो विकास हुआ वह अब फंसा पडा है । श्री गांधी श्री मोदी को गरीब विरोधी करार दिया और कहा कि वह बात गरीबों की करते हैं लेकिन फायदा उद्योगपतियों को पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कालाधन वापस लाने का वादा किया था और हर व्यकि्त के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने की बात कही थी लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. वह खुद दस लाख रुपए का सूट जरूर पहन रहे हैैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली के साथ धोखा किया है और गरीबों को बांटने का काम करती रही है। उनका कहना था यह पार्टी सांप्रदायिक  हिंसा फैलाती है तथा गरीब के साथ छल करती है। उन्होंने कहा कि युवकों को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा ने उनके हाथों में झाडू थमा दिया।श्री गांधी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर नौकरियों में ठेका प्रथा समाप्त की जाएगी और गरीबों को छत का अधिकार दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि सिर्फ  कांग्रेस ही गरीबों के हित में काम करती है और लडाई लडती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 140 डालर से गिरकर 40..45 डालर प्रति बैरल रह गए हैं लेकिन इससे होने वाला फायदा जनता की जेब में नहीं आया. महंगाई कहीं कम नहीं हुई.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के प्रमुख अजय माकन ने मीडिया में आ रहे सवा6 को फर्जी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटेगी। प्रधानमंत्री की 10 जनवरी को रामलीला मैदान में हुई रैली फ्लाप होने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जिससे कि पार्टी चुनाव हारे तो उसका ठीकरा श्री मोदी पर नहीं किरण बेदी पर फोड दिया जाये. श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ आप साजिश में लगी हुई है । श्रीमती बेदी को भाजपा का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर सबसे पहले र्समथन अन्ना आंदोलन के समय उनके साथ रहे शांति भूषण ने दिया. केजरीवाल और श्रीमती बेदी एक ही हैं. उन्होंने कहा कि श्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का नारा देते हैं कांग्रेस देश को श्री मोदी की विचारधारा से मुक्त करायेगी. प्रधानमंत्री को गरीबों का ध्यान नहीं है और उन्हें केवल चार.पांच सरमायेदारों की चिंता है । केजरीवाल कांग्रेस को कमजोर करने के लिए भाजपा से हाथ मिलाये हुए हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों को सस्ती बिजली.पानी के नाम पर ठगा गया . लेकिन क्या बिजली 30 से 50 प्रतिशत सस्ती हुई. बिजली का बिल पहले दो माह में जितना आता था अब एक माह में आ रहा है । उन्होंने कहा कि बचपन में हम अपने पूर्वजों से शेखचिल्ली के किस्से सुना करते थे . श्री मोदी की बातों को सुनकर अब पता चला कि शेखचिल्ली क्या होता है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एक साल से दिल्ली का विकास पूरी तरह ठप्प पड गया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर मजबूती से उभरेगी और दिल्ली के विकास को तेजी से आगे ले जायेगी. इस मौके पर कांग्रेस के महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको . पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल . अखिल भारतीय कांग्रेस की महिला अध्यक्ष शोभा ओझा . युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा बराड . पूर्व सांसद जगदीश टाईटलर और पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के तहत आने वाली 20 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस के उम्मीदवार जिनमें अशोक कुमार वालिया. मतीन अहमद. विपिन शर्मा. भीष्म शर्मा. नसीब सिंह. अमरीश गौतम. नरेन्द्र नाथ. सुरेन्द्र शर्मा. हसन अहमद. वीर सिंह धींगान और बसींलाल शामिल थे मौजूद थे.

सोनिया गांधी ने शहीद की विधवा को पत्र लिखकर शोक जताया

$
0
0
sonia-wrote-letter-to-army-widow
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आतंकवादियों के साथ मुठभ्ोड में शहीद हुए र्कनल एम एन राय की पत्नी प्रियंका राय को पत्र लिखकर ढाढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्रीमती गांधी ने कहा ..आपके पति के शहीद होने की खबर जब से सुनी मेरी प्रार्थना और मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है। र्कनल मुनेंद्रनाथ राय महान देशभक्त तथा एक साहसी अधिकारी थे जो अपने सहयोगियों को सेवा. र्समपण और देश के लिए बलिदान होने की प्रेरणा प्रदान करते थ्ो। उन्होंने हमारी सैन्य परंपरा का उत्कृष्ठ ढंग से पालन किया और भारतीय सेना तथा अपनी रेजिमेंट का सम्मान बढाया है।
    
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ..मैं दुख की इस घडी में आपके साथ हूं। आतंकवादी हमले में पति को खोने और बच्चों को प्यार तथा रास्ता दिखाने वाले पिता का युवावस्था में जाने का दुख मै समझती हूं। आपके पति ने जिस बहादुरी के साथ आखिरी क्षण तक आतंकवादियों का मुकाबला किया और देश की रक्षा की वह आपको इस पीडा को सहन करने की ताकत देगा। उन्होंने देश के लिए महान बलिदान दिया है और देशभक्त को हमेशा सम्मान मिलता है। आपके लिए और आपके बच्चों के लिए वह गौरवशाली विरासत छोडकर गए हैं।.. 
      
र्कनल राय का आज यहां दिल्ली कैंट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले र्कनल राय मंगलवार को जम्मू.कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ मुठभ्ोड में शहीद हो गए थे। उन्हें एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था। वह नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल वह प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय राइफल्स में थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। 

भाजपा ने आप से पूछे पांच सवाल मगर मुद्दों पर साधी चुप्पी

$
0
0
bjp-five-question-to-kejriwal
दिल्ली को पूर्राज्य का र्दजा. विदेशों से काला धन वापस लाने और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यर्कता अन्ना हजारे के सरकार विरोधी प्रर्दशन करने की चेतावनी देने जैसे सवालों पर चुप्पी साधते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को स्थिर. पारर्दशी और जिम्मेदार सरकार देने का वादा किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी और निर्मला सीतारमण ने यहां दिल्ली प्रदेश पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक में दिल्ली चुनाव के मुददे पर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की है। इसमें निर्णय लिया गया है कि भाजपा पांच फरवरी तक प्रतिदिन आम आदमी पार्टी से पांच सवाल पूछेगी। 

उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का र्दजा देने से संबंधित सवालों को टालते हुए कहा कि इस बारे में पार्टी का रूख जल्दी स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में स्थिर. पारर्दशी और जिम्मेदार देगी। भ्रष्टाचार के मुद्दे सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे के विरोध प्रर्दशन की चेतावनी और विदेशों से काला धन वापस लाने से संबंधित  सवालों को भी भाजपा नेताों ने टाल दिया। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशों से काला धन वापस लाने के वादे के संबंध में सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने इस वादे के बल पर लोकसभा चुनाव जीता है और प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रूपए देने का भरोसा दिया था। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के महंगे क पडों पर भी सवाल उठाए हैं। भाजपा नेताओें ने कहा कि कांगे्रेस को नीतियों से संबंधित सवाल उठाने चाहिए।

जीएनएलएफ के संस्थापक सुभाष घीसिंग का निधन

$
0
0
subhash ghising
गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट .जीएनएलएफ. के प्रमुख सुभाष घीसिंग का आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. श्री घीसिंग ने 80 के दशक में दार्जिलिंग हिल्स को पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था।      

श्री घीसिंग के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये पश्चिम बंगाल के सिलीगुरी जिले ले जाया जायेगा। उन्होंने जीएनएलएफ की स्थापना गोरखालैंड के लिए एक हिंसक आंदोलन चलाने के लिये किया था। वे 1988 से 2008 तक दार्जिलिंग. गोरखा हिल काउंसिल के निदेशक रहे.

नेपाल को भेजा गया 125 करोड का चावल

$
0
0
rice-export-to-nepal
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से नेपाल को 125 करोड रुपये मूल्य का चावल निर्यात किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल को चावल निर्यात करने का लाइसेंस जिले की बडी राइस मिलों को दिया गया है। इन मिलों ने विभिन्न मंडियों और आढतियों से उम्दा किस्म के धान खरीदे और उससे चावल बनाकर नेपाल को निर्यात किया। 

उन्होंने बताया कि इस समय में दो टन से अधिक क्षमता वाली 66 राइस मिलें धान खरीद रहीं हैं। जिले के किसानों से 31 करोड रुपये का धान खरीदा गया था। इसमें से 19 करोड रुपये का भुगतान पहले कर दिया गया था और अब शेष बचे 12 करोड की राशि आज किसानों के खाते में भेज दी गयी है।

आस्टे्रलियन ओपन : पेस और हिंगिस की जोडी फाइनल में

$
0
0
paes-hingis-enters-final
भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोडीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शुक्रवार को आस्टे्रलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पेस और हिंगिस की सातवीं सीड जोडी ने सेमीफाइनल मुकाबले में उरूग्वे के पाब्लो कुएवास और चीनी ताइपे सू वेई सी की जोडी को सीधे सेटों में 7..5  6..4 से हरा दिया। 

पेस और हिंगिस फाइनल में सानिया मिर्जा ब्रूनो सोरेस और क्रिस्टिना म्लादेनोविक डेनियल नेस्टर के बीच मुकाबले की विजेता जोडी से खिताब के लिए भिडेंगे।

जयंती नटराजन ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोप, छोडी पार्टी !!

$
0
0
jayanti-natrajan-resign
कांग्रेस को आज उस समय गहरा झटका लगा जब पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय पर वेदांता. अडानी तथा निरमा उद्योग समूह की महत्वाकांक्षी परियोजनाों को पर्यावरण स्वीकृति नहीं देने का  निर्देश देने तथा उनकी छवि को खराब करने के लिये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान चलाने का गंभीर लगाते हुए पार्टी छोडने का एलान कर दिया। सुश्री नटराजन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पर्यावरण मंत्री के रूप में देश की सेवा की और उनके काम को लेकर कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने साफ किया कि पर्यावरण मंत्री के तौर पर कोई गलत काम नहीं किया और अगर कोई साबित कर दे कि उन्होंने गलत काम किया है तो वह इसकी सजा भुगतने को तैयार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी देने के मामले में पार्टी के  निर्देशों का अक्षरश: पालन किया। उन्होंने इस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र को भी जारी किया। उन्होंने घोषणा की कि वह तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।     

 सुश्री नटराजन ने कहा कि वह कांग्रेस में अपने परिवार चौथी पीढी की कार्यर्कता हैं। उन्होंने कहा ..मेरी रगों में कांग्रेस का खून बह रहा है और मैं हमेशा पार्टी और गांधी परिवार के प्रति र्समपित रही। यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है। लेकिन यह मेरे लिए बहुत दुखद समय है। आज की कांग्रेस में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो गया है और यह वह पार्टी नहीं है जो तीन दशक पहले थी। आज पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। यही वजह है कि मैं कांग्रेस के साथ अपने जुडाव पर पुनर्विचार के लिए विवश हुई। उन्होंने कहा कि जब वह पर्यावरण मंत्री बनी तो उन्हें बताया गया था कि पर्यावरण की हर कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की भी नीति थी। लेकिन उन्हें राहुल गांधी के कार्यालय से कई बार बडी परियोजनाों के बारे में निर्देश मिले। इसके साथ ही अनेक गैरसरकारी संगठनों के ज्ञापन और उनकी शिकायतें भी होती थीं जिसमें कई बडी परियोजनाों से पर्यावरण पर पडने वाले दुष्प्रभावों का जिक्र होता था। सुश्री नटराजन ने कहा कि उन्होंने कई परियोजनाों की जांच की और उन्हें रोक दिया। हालांकि मंत्रिमंडल में उनके अनेक सहयोगियों ने कहा कि इससे विकास की गति प्रभावित होगी लेकिन उन्होंने पार्टी के  निर्देशों को तरजीह दी। जिन परियोजनाों को रोका गया उनमें नियामगिरि. अडानी और निरमा की सीमेंट संयंत्र लगाने की परियोजना शामिल है।
 
सुश्री नटराजन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनिश्चित ढंग से दुष्प्रचार अभियान छेडा गया जिसमें उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश की गयी। उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर महिला जासूसी कांड में हमला करने को कहा गया था तो उन्होंने यह कहकर इसका विरोध किया था कि हमले नीतियों और मुद्दों पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यही बात पार्टी नेतृत्व को अच्छी नहीं लगी और पहले उन्हें मंत्री पद से हटाया गया और फिर प्रवक्ता के पद से भी हटा दिया गया। उनके खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें किनारे लगा दिया गया। उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा ..17 नवंबर 2013 को जब मैं टूर पर थी तो पार्टी के तत्कालीन मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय माकन ने मुझे फोन करके तुरंत दिल्ली आने को कहा। मुझसे कहा कि मुझे महिला की जासूसी के मामले पर मोदी पर हमला करना है। मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमला मुद्दों और नीतियों पर होना चाहिए। लेकिन मुझे बताया गया कि यह पार्टी हाईकमान का  निर्देश है। न चाहते हुए भी मैंने मोदी पर हमले किए। सुश्री नटराजन ने कहा कि 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें बुलाया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि वह पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया और उनकी केवल फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने इस बात को बार..बार दोहराया कि प्रधानमंत्री और खुद श्रीमती गांधी ने मंत्री के रूप में उनके कामकाज की कई बार तारीफ की थी।
 
सुश्री नटराजन ने कहा कि जनवरी 2014 मे वह कांग्रेस अध्यक्ष से मिली। श्रीमती गांधी ने उनसे कहा कि आपको पार्टी के लिए काम करना है। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें श्री माकन का फोन आया कि आपका नाम पार्टी के प्रवक्ताों की सूची से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के कारणों पर कई बार चर्चा हुई लेकिन उन्हें कभी नहीं बुलाया गया और न ही उनसे कभी कोई सलाह मशविरा किया गया। उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने पार्टी हाईकमान से मिलकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की लेकिन उन्हें कभी समय नहीं दिया गया। उन्होने कहा ..श्री राहुल गांधी को अगर मुझसे कोई समस्या थी तो वह सीधे कह सकते थे कि परियोजनाों को जल्दी मंजूरी दी जाए। मेरे इस्तीपां देने के अगले दिन उन्होंने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि अब पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलने में कोई देरी नहीं होगी। मैंने श्री गांधी को एक ईमेल लिखा था। उन्होंने जवाब दिया कि अभी वह व्यस्त हैं और बाद में इस बारे में बात करेंगे लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया। सुश्री नटराजन ने कहा कि वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर रही हैं और अपना इस्तीफा बाद में श्रीमती गांधी और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष को भेज देंगी। 

जयंती नटराजन के आरोंप गलत : दिग्विजय

$
0
0
jayanti-allegation-wrong-said-digvijay
कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता जयंती नटराजन के आरोप को गलत करार देते हुए आज कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में सभी मंत्रियों को निर्णय लेने की पूर्ण स्वतंत्रता थी। मनमोहन ंिसंह सरकार में पर्यावरण मंत्री रही श्रीमती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय पर वेदांता. अडानी तथा निरमा उद्योग समूह की महत्वाकांक्षी परियोजनाों को पर्यावरण स्वीकृति नहीं देने का  निर्देश देने तथा उनकी छवि को खराब करने के लिये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान चलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड दी। उन्होंने कांग्रेस में लोकतंत्र खत्म होने का भी आरोप लगाया है। 

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने  कहा कि श्रीमती नटराजन के सभी आरोप गलत है और इनका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में सभी मंत्रियों को निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता थी और उनपर कोई दबाव नहीं होता था और कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी या श्री गांधी मंत्रियों को कोई  निर्देश नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि यदि इन नेताों को ऐसा कुछ करना होता तो वे स्वयं मंत्री बन जाते। जिस पार्टी ने श्रीमती नटराजन को सबकुछ दिया उसके प्रति ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। श्रीमती नटराजन तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. भक्तवत्सलम की पौत्री है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images