Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

अडानी इंटरप्राइजेज का मुनाफा साढ़े पांच गुना बढा

$
0
0
adani-profit-5-times-increase
विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में साढ़े पांच गुना बढकर  443.85 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 68.2 करोड़ रुपये पर रहा था। 
    
कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व 13954.38 करोड़ रुपये के मुकाबले प्रतिशत बढ़कर 18074.93 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। इस दौरान एकल आधार पर कंपनी को 120.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 42.74 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं उसका राजस्व 3339.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 4519.07 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

पाकिस्तान आतंकवाद से मुकाबले के लिए कोशिशें तेज करे : बान की मून

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान में एक शिया मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट की निंदा करते हुए देश से धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने एवं आतंकवाद से मुकाबले के लिए प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बान की मून ने कहा कि धार्मिक मान्यता के आधार पर लोगों को निशाना बनाने के इस तरह के कृत्य से वह स्तब्ध हैं।

बान की मून ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में किए गए बम विस्फोट की घटना की निंदा की। विस्फोट में नमाज के लिए आए कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई। महासचिव ने पाकिस्तान में धार्मिक और मूल निवासी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने एवं हर तरह के आतंकवाद से मुकाबले के लिए कोशिशों में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और पाकिस्तान की सरकार के प्रति सहानुभूति जताई।

बिहार : बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार

$
0
0
minor-rapist-arested-in-madhubani
बिहार में मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के कारीटोल चपहिया गांव से आज ग्रामीणों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के  आरोपी को पकड़ कर पुलिस को साैंप दिया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आैंसी थाना क्षेत्र के आैंसी गांव स्थित एक निजी चिकित्सालय से 29 जनवरी को इलाज कराने आयी एक तीन वर्षीय बच्ची लापता हो गयी थी। कल ग्रामीणों ने बच्ची को एक पेड़ से उलटा लटका पाया जो बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र थी। 
     
सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने  पुलिस को दी जिसके बाद बच्ची को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के अनुसार बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी है और रिपोर्ट मिलने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. इसबीच इस मामले में शामिल मो0 तबरेज :35: को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को साैंप दिया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।

आप ने जारी किया घोषणापत्र

$
0
0
aap-announce-manifesto
आम आदमी पार्टी ने अपने सत्तर सूत्री घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का र्दजा दिलाने.  उसे पूरी तरह से वाई फाई युक्त विश्व स्तरीय शहर बनाने . बिजली की कीमतें आधी करने के साथ ही महिलाों को पूर्ण सुरक्षा देने  तथा आम आदमी के जीवन यापन को सुलभ बनाने के लिये कीमतों पर पूरी तरह से अंकुश रखने का वादा किया है । आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा..यह हमारे लिए गीता . कुरान .तथा  बाइबल की तरह पवित्र है। हम इसे अक्षरश लागू करेंग्ो. इसे तैयार करने में हमें चार महीने लगे और इसके जरिये हम यह बताना चाहते हैं कि हम कैसी दिल्ली चाहते हैं. इस अवसर पर उनकी पार्टी के अनेक नेता भी उपस्थित थे. श्री केजरीवाल ने पार्टी के पुराने वादे को फिर देाहराया कि इस बार सत्ता में आने के बाद  जनलोकपाल तथा लोगों के हाथ में सत्ता देने के लिये स्वराज विधेयक को पारित कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों का आडिट पूरा होने तक बिजली के दाम आधे किये जायेंगे तथा प्रत्येक परिवार को हर माह 20 हजार लीटर पानी मुफत दिया जायेगा. पत्र के अनुसार यह सुनिश्चित किया जायेगा कि हर घर को कम से कम दो घंटे पानी अवश्य  मिले  तथा  पांच साल में हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो.

श्री केजरीवाल ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में केवल पांच दिन काम होगा तथा सरकारी र्कमियों की सेवानिवृत्त्ि कीआयु 60 साल  ही रहेगी।  घोषणापत्र में राजधानी को व्यापार.शिक्षा और पर्यटन का हब बनाने.  राजधानी में  बीस नये कालेज खोलने . वर्तमान कालेजों में सीटों की संख्या बढाकर ढाई लाख करने  तथा बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों के लिये रिण की व्यवस्था कराने की बात कही गयी है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा तक शिक्षा को निशुल्क करने तथा निजी स्कूलों में डोनेशन की व्यवस्था को पारर्दशी बनाने का वादा किया गया है। आप ने कहा है कि दिल्ली में व्यापारियों को राहत देने के लिये उगाही तथा रेड की व्यवस्था खत्म की जायेगी तथा वैट को धीरे धीरे घटाया जायेगा जिससे अगले पांच  साल में यहां सबसे कम वैट होगा। दिल्ली को  सुरक्षित बनाने के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे।दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।बसों को भी सी सी टी वी कैमरों से लैस किया जायेगा 1 महिलाों की सुरक्षा के लिये एक अलग से महिला सुरक्षा बल का गठन किया जायेगा 1दिल्ली में फास्ट ट्रेक अदालतें गठित की जायेंगी ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. यमुना को निर्मल तथा साफ बनाने के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेंगे 1यमुना तट पर  बारिश का पानी जमा करने की व्यवस्था की जायेगी. घोषणा पत्र में कहा गया है कि सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे तथा रेजिडेन्ट्स वेलफेयर असोसियेशन को भी इसके लिये प्रोत्साहन दिया जायेगा।यह भी व्यवस्था की जायेगी कि वह इस सौर ऊर्जा को बिजली कंपनियों केा बेच सकें. आप ने कहा है कि  जबरदस्ती भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा जो जमीन ली जायेंगी उसे बाजार की कीमत से ही खरीदा जायेगा। दिहाड़ी पर काम कर रहे डेढ से दो लाख के आसपास र्कमचारियों को नियमित किया जायेगा तथा विभिन्न इलाकों के विकास के लिये विधायक कोष की तरह जनता कोष बनाये जायेंगे 1आटो रिक्शे वालों के लिये अलग से नये स्टैंड बनाये जायेंगे 1घोषणा पत्र में ख्ोलों के विकास के लिए नए स्टेडियम बनाने तथा सिख दंगा पीडितों को न्याय दिलाने की बात भी कही गयी है ।

प्रशासनिक हिंदी के अनुवाद को बदलने की जरूरत : रविशंकर

$
0
0
time-to-change-complex-hindi
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रशासनिक हिंदी में कि्लष्टता की परंपरा तोडनें और इसके अनुवाद को बदलने की जरूरत पर आज बल दिया। श्री प्रसाद ने यहां चौथे श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी सहज स्वभाव की भाषा है और इसे सरल बनाकर ही ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है। उनका कहना था कि प्रशासनिक हिंदी के अनुवाद में जो घालमेल की स्थिति है वह पीडा देती है । इसलिए इसकी कि्लष्टता की परंपरा को तोडा जाना जरूरी है।तथा प्रशासनिक हिंदी को सरल और सहज बनाया जाना चाहिए 1 उन्होंने साहित्यकारों से इसमें मदद करने का आग्रह किया. श्री प्रसाद ने आकाशवाणी. दूरर्दशन. संसद. विधानसभा जैसे शब्दों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सभी शब्द हिंदी की सहज प्रकृति के अनुरूप थे इसलिए लोकप्रियता के चरम पर पहुंचे हैं। उन्होंने हिंदी की कि्लष्टता का एक और उदाहरण दिया और कहा कि पिछले दिनों उनके एक अधिकारी ने हिंदी में एक कैबिनेट नोट मंगाया लेकिन दस दिन बाद उसने फिर अंग्रेजी का कैबिनेट नोट मंगाया और कहा कि हिंदी वाले नोट से उन्हें कुछ समझ में आ रहा है । 

उन्होंने कहा कि आज भारतीय भाषाों को प्रोत्साहन देने का समय है ।इसमें हिंदी भाषा को विशेष महत्व दिए जाने की जरूरत है। श्री प्रसाद ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होने के नाते उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों को कम्प्यूटर और मोबाइल पर संदेशों के आदान प्रदान के लिए भारतीय भाषाों का साफटवेयर तैयार करने के लिए कहा है और इस पर काम चल रहा है। इस मौके पर उन्होंने सरल शब्दों के इस्तेमाल के बहाने अपनी सरकार की उपलबि्धयों को भी गिनाना नहीं भूला और कहा कि जनधन योजना जैसे सरल शब्दों का प्रयोग करके  सरकार ने गरीबों के बीच पहुंचने की जो योजना बनाई .उसे रिकार्ड सफलता मिली और 11करोड़ 50 लाख लोगों ने इस योजना के तहत खाते खोले और 90 अरब रुपए जीरो बैलेंस वाले खातों में जमा हुए। चौथे इफको साहित्य सम्मान से नवाजे गए कथाकार मिथिलेश्वर ने कहा कि गांव ही साहित्य की उर्वरक भूमि है और उसी जमीन पर बेहतर साहित्य की रचना संभव है।

पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है साइकिल : मांझी

$
0
0
bicycle-is-good-for-nature-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज छोटे मोटे कार्यों एवं कम दूरी तय करने के लिए लोगों से साइकिल चलाने की अपील की और कहा कि साईकिल चलाने से जहां पूरे शरीर का व्यायाम होता है . वहीं सड़कों पर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आती है। श्री मांझी ने यहां के संजय गांधी जैविक उद्यान में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा चलाये गये ..साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ .. अभियान के तहत चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के बाद कहा कि साइकिल चलाने से जहां पूरे शरीर का व्यायाम होता है वहीं सड़कों पर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आती है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के खपत में कमी आती है जिससे आर्थिक बचत होती है। उन्होंने कहा कि साइकिल के परिचालन से सड़क दुघरटना भी कम होती है। 
      
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के दूष्ित होने का परिणाम सबसे अधिक गरीब समाज को भुगतना पड़ता है। पर्यावरण ठीक रहेगा तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। गरीबों के साथ पर्यावरण का चोली दामन का साथ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रदूष्ित होने के कारण प्रकृति में असंतुलन हो रहा है। श्री मांझी ने अभियान की समाप्ति के बाद कूपन के आधार पर 293 लोगों को साइकिल. 185 लोगों को ट्रैक शूट. 61 लोगों को टी शर्ट और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रुप में दिया 1 समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री पी.के. शाही ने की। 

सही समय आने पर भाजपा नेताों को उत्तर दूंगा : उद्धव

$
0
0
will-answer-on-time-to-bjp-said-uddhav
शिव सेना के मुख पत्र सामना में कल के संपादकीय में महाराष्ट्र में किसानों के आत्महत्या के संबंध में सरकार पर की गई टिप्पणी पर भाजपा नेताों ने शिव सेना की आलोचना की। राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे और वित्त मंत्री सुधीर मनगुंटीवार ने कहा कि सामना में टिप्पणी करने के बजाय शिव सेना नेताओं को बातचीत कर किसानों की समस्या का हल ढूंढना चाहिए। 
      
भाजपा नेताओं की इस टिप्पणी पर शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि सही समय आने पर भाजपा नेताों को उत्तर दिया जायेगा। दूसरी तरफ सरकार में शामिल शिव सेना के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने आज महाराष्ट्र के अमरावती जिला में कहा कि शिव सेना किसानों का र्सवे करायेगी। 

जयंती नटराजन के आरोपों की जांच होगी : जावड़ेकर

$
0
0
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रही जयंती नटराजन के आरोपों की केंद्र सरकार जांच कराएगी. यह कहना है मौजूदा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का. उन्होंने कहा कि सरकार उन सभी फाइलों की जांच कराएगी जिनके बारे में जयंती नटराजन ने अपने पत्र में लिखा है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जयंती नटराजन ने जो खुलासा किया है, वो बहुत ही चौंकाने वाला है. जयंती ने जो बताया कि राहुल के ऑफिस से उनके लिए आदेश आते थे.  इससे यह साबित होता है कि सत्ता में बैठे लोग नहीं सत्ता से बाहर बैठे लोगों द्वारा सत्ता चलाई जा रही थी.

इससे पहले कल यूपीए सरकार में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रहीं जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पर्यावरण मंत्री रहते उन्होंने जितने भी प्रोजेक्ट रोके उसकी सिफारिश राहुल गांधी ने की थी.

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

$
0
0
डाॅ. यषवंत कुमार बम्होरिया को कारण बताओ नोटिस 

chhatarpur map
छतरपुर/31 जनवरी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसारी के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यषवंत कुमार बम्होरिया को परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य पूर्ति नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यषवंत कुमार बम्होरिया के कार्याें की समीक्षा में यह पाया गया है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य पूर्ति करने में रूचि नहीं ली जा रही है। डिलेवरी प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जा रहा है। अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा षासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य के विरूद्ध संस्थागत प्रसव की संख्या प्राथमिक स्वाास्थ्य केन्द्र बसारी में कम पायी गयी है। अतः षासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बतरने के कारण मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1965 के तहत चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यषवंत कुमार बम्होरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का स्पष्टीकरण 3 दिवस की समयावधि में प्रस्तुत करने के लिये निर्देष दिये गये हैं। स्पष्टीकरण समयावधि में प्राप्त नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

ई-गवर्नेन्स समिति की बैठक 2 फरवरी को 

छतरपुर/31 जनवरी/कलेक्टर एवं सचिव ई-गवर्नेन्स समिति डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में 2 फरवरी को टीएल बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे से ई-गवर्नेन्स समिति छतरपुर की बैठक आयोजित की जायेगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है। बैठक में लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रकरणों, लोकसेवा कार्याें हेतु राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृत डाटा एण्ट्री आॅपरेटर की भर्ती, ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत कार्यांे के उपयोगिता प्रमाण-पत्र, स्वान के अंतर्गत सभी कार्यालयों के कक्षों का चयन, अतिरिक्त वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का चयन, क्षेत्रीय क्षमता संर्वधन केन्द्रों हेतु संचालन केन्दों के कार्य एवं ई-षक्ति परियोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। 

छात्रवृतियों की जांच हेतु दलों का गठन

छतरपुर/31 जनवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आदिम जाति कल्याण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2013-14 में उच्च षिक्षा संस्थाओं में अध्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित  जनजाति तथा विछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को जारी की गयी छात्रवृतियों के संबंध में 12 जांच दलों का गठन कर दिया है। इन जांच दलांे को जिला स्तर से जारी की गयी राषि एवं विद्यार्थियों के नामों का मिलान संस्था की दाखिला पंजी से करने, स्वीकृत एवं भुगतान की गयी फीस का सत्यापन संस्था के फीस रजिस्टर एवं रसीद बुक से करने तथा जिन विद्यार्थियों की छात्रवृति स्वाीकृत की गयी थी, उनकी परीक्षा में षामिल होने की जानकारी प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं। जांच समिति को 10 दिन की समयावधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये हैं। 

केजरीवाल ने की वोंटिंग मशीनों में गडबडी रोकने की मांग

$
0
0
kejriwal
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन. ईवीएम. गडबडी का आशंका व्यक्त करते हुए इसे रोकने की मांग की है। श्री के जरीवाल ने आज यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और मतदान के दौरान ईवीएम में गडबडी की आशंक जताई। मुलाकात के बाद श्री केजरीवाल ने संवाददाताओें को बताया कि चुनाव आयोग से मतदान के दौरान ईवीएम के जरिए होने वाली गडबडी को रोकने की मांग की है।     

आप नेता ने कहा कि मतदान के दौरान खराब होने वाली मशीनों को तुरंत बदला जाना चाहिए और यदि इन मशीनों को तुरंत नहीं बदलना संभव नहीं हो तो संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान रदद करना चाहिए।      चुनाव आयोग ने आप नेताों को इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

वास्तविकता से दूर है आप का घोषणा पत्र : कांग्रेस

$
0
0
anand sharmaकांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र को वास्तविकता से दूर बताते हुए कहा कि इसमें किये गये वादों को पूरा नहीं किया जा सकता. कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे वादे वही लोग कर सकते हैं जिन्हें शासन चलाने का अनुभव नहीं है । कोई भी सरकार वे चीजें मुफत नहीं दे सकती जो आप के घोषणापत्र में की गयी है । उन्होंने कहा कि आप के नेताों को पता है कि उन्हें सरकार चलाने का मौका नहीं मिलेगा इसीलिए उन्होंने ऐसे वादे किये हैं.

श्री शर्मा ने सवाल किया कि इन सब वादों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आयेगा. इतने नये स्कूल कालेज. अस्पतालों के लिए कहां से धन आयेगा 1 उन्होंने कहा कि ऐसे वादे करना गैर जिम्मेदाराना है । आप ने अपने 70 सूत्री घोषणापत्र में बिजली की दर आधी करने . दो हजार लीटर पानी मुफत देने. 20 नये कालेज तथा 500 नये सरकारी स्कूल . 900 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने जैसे वादे किये हैं.

अपनी खूबसूरती को प्रोमेट करने सार्वजनिक जीवन में नहीं : शाजिया

$
0
0
sazia ilmi
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी ने भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू को संयम बरतने की सलाह देते हुए आज कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में अपनी .खूबसूरती को प्रोमेट. करने नहीं आयी है। आम आदमी पार्टी के नेताों की महिलाों के खिलाफ कथित.अभद्र और आपत्तिजनक. भाषा की शिकायत करने आए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुश्री इल्मी ने यहां कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा करने के लिए आयी हैं। 

उन्होंने कहा.. सार्वजनिक जीवन में मैं अपनी खूबसूरती को प्रोमेट करने नहीं आयी हूं। उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति काटजू ने कल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटीट पर कहा था.. भाजपा को किरण बेदी की बजाय शाजिया इल्मी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए क्योंकि वह ज्यादा खूबसूरत हैं। 

आत्म संतोष के साथ पद छोड रहा हूं : अविनाश चंद्र

$
0
0
happily-leaving-job-said-avinash-chandra
कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अचानक पद से हटाये जाने के बाद अपनी चुप्पी तोडते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन.डीआरडीओ. के अध्यक्ष डा. अविनाश चंद्र ने आज कहा कि वह देश को अग्नि .5 जैसी अत्याधुनिक मिसाइल से लैस करने के बाद पूरे संतोष के साथ पद छोड रहा हूं। डा. चंद्र का डीआरडीओ प्रमुख के रूप में आज आखिरी दिन था और इसे यादगार बनाने के लिए वह खुद अग्नि.5 मिसाइल के प्रक्षेपण के मौके पर व्हीलर द्वीप स्थित परीक्षण रेंज पहुंचे थे। सफल प्रक्षेपण के बाद उन्होंने कहा .. डीआरडीओ में कार्यकाल के दौरान मेरा हर क्षण अच्छा बीता 1मुझे मिले र्समथन के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं 1 मैं देश को अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि.5 से लैस करने के बाद पूरे संतोष के साथ पद छोड रहा हूं। मैं डीआरडीओ समुदाय को शुभकामना देता हूं।.. 

रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार रहे डा. चंद्र ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है और इससे भारत की मारक तथा प्रतिरोधक क्षमता ने नया मुकाम हासिल किया है। अग्नि.5 के सफल प्रक्षेपण के लिए उन्होंने डीआरडीओ के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि इससे डीआरडीओ में उनका आखिरी दिन पूरी तरह सफल हुआ है। केन्द्र सरकार ने डा. चंद्र का कार्यकाल समाप्त होने से डेढ साल पहले ही 14 जनवरी को उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया था। उनके स्थान पर रक्षा सचिव आर के माथुर को डीआरडीओ का अतिरिक्त कार्यभार साैंपा गया है। डा. चंद्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान . दिल्ली से इंजीनयरिंग में स्नातक की उपाधि लेने के बाद 1972 में डीआरडीओ में भर्ती हुए थे। अग्नि श्रृंखला के प्रक्षेपास्त्रों के लिए किये गये अथक कार्य के लिए डा. चंद्र को इन प्रक्षेपास्त्रों का जनक माना जाता है

भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ रिश्ते अपनी-अपनी जगह हैं: अमेरिका

$
0
0
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते अपनी अपनी जगह हैं और उनका एक दूसरे से संबंध नहीं है। साथ ही ओबामा प्रशासन ने यह भी कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के साथ उसके रिश्ते मजबूत बने हुए हैं।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, हमने दोनों देशों को आश्वासन दिया है कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध हमारे रणनीतिक हितों के लिए महत्वपूर्ण हैं और अपनी अपनी जगह पर हैं।

उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान के साथ विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं। हम भारत के साथ विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं। साकी से पूछा गया था कि परमाणु समझौता मुद्दे पर प्रस्ताव से क्या भारत और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक संतुलन पर असर पड़ेगा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, पिछले कुछ समय से यह मुद्दा भारत के साथ चल रहा है लेकिन निश्चित रूप से हमने पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंध के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा, विदेश मंत्री (जॉन केरी) कुछ ही सप्ताह पहले वहां गए और हमारी प्रतिबद्धता उन्होंने दोहराई। परमाणु समझौते पर एक सवाल के जवाब में साकी ने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौता कार्यान्वित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पर एक सहमति है।

अन्ना हजारे लोकायुक्त बनाने के लिए सख्त

$
0
0
anna-rigid-on-lokayukt
प्रसिद्ध समाज सेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले अन्ना हजारे राज्यों में लोकायुक्त बनाने के लिए सख्त हो गये हैं और वह जल्द ही दिल्ली में  अनशन शुरू करेंगे। 

श्री हजारे भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित उम्मीदवार किरण वेदी की अप्रत्यक्ष आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें नेता नहीं कार्यकर्ताओं की जरूरत है। श्री हजारे ने आज रालेगण सिद्धी में कहा कि बहुत जल्द ही वह दिल्ली में अनशन के लिए अपने नयी टीम की घोषणा करेंगे।

छात्र राजनीति में विज्ञान की भूमिका पर सेमिनार और छात्र सम्मेलन सायंस काॅलेज में संपन्न

$
0
0
  • 41 सदस्यीय ए॰आई॰एस॰एफ॰ की सायंस काॅलेज इकाई गठित। हम होंगे कामयाब के साथ समापन।

aisf logo
पटना, पटना सायंस काॅलेज राजनीति के केन्द्र में आम आदमी होता है। लेकिन राजनीतिक हितों को साधने के क्रम में सबसे अधिक प्रभावित आम आदमी ही होता है।  विज्ञान और तकनीक के इतने विकास के बावजूद आज भी अंधविश्वास के ताने-बाने में इंसार को फंसाने की पूरी तैयारी है। दूध पीने से मवाद आ जाएगा, बैगन खाने से घाव ठीक नहीं होगा आदि बातें एक आम आदमी के जेहन में जुड़ी होती है। कि नहीं है जबकि सच्चाई ठीक इसके विपरीत है। ये बातें प्रख्यात चिकित्सक और अपने छात्र जीवन में ।प्ैथ् के नेता रहे डाॅ॰ ए॰के॰ गौड़ ने की मुख्य वक्ता के तौर पर कही। उन्होंने 102वें विज्ञान कांग्रेस मंे कही गई बातों का हवाला देते हुए कहा कि अवैज्ञानिक बातें कर पुराने समय में धकेलने की बात हो रही है। यह कहा जा रहा है कि विमान का आविष्कार राइट ब्रदर्स ने नहीं की है बल्कि 7000 साल यहाँ मौजूद लोगों ने की है। ऐसा कोई ज्ञानी आदमी समझ के आधार पर करता है यह पूरी तरह साजिश के तहत किया जाता है। बतौर मुख्य अतिथि काॅलेज के भूगर्भ शास्त्र के शिक्षक प्रो॰ अतुल आदित्य पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान और अंधविश्वास में निरंतर संघर्ष चलता है। एक विज्ञान का छात्र तार्किक तरीके से प्रभावित करता है। 

उन्होंने कहा कि उत्खनन के पश्चात् प्राप्त सामग्री का ही इस्तेमाल व्यवस्था करता है लेकिन विकास की प्रक्रिया में बेघर होते लोगों को नजरअंदाज किया जाता है। विशिष्ट अतिथि प्रो॰ एस॰पी॰ वर्मा ने पौराणिक मान्यताओं के उलट वैज्ञानिक चेतना से परिपूर्ण चीजों को समझने पर जोर देते हुए कहा कि अंधविश्वास पर आधारित चीजों को फैलाने के खिलाफ छात्र समुदाय व्यापक गोलबंदी करे। संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने सेमिनार सह सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि एक विचारधारा कहती है कि शंकर जी की जटा से गंगा निकलती है लेकिन सच्चाई है कि गंगा गोमुख से निकलती है। संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा बायोकेमिस्ट्री विभाग के अंदर छात्र-छात्राओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके खिलाफ मंगलवार को वि॰वि॰ अधिकारियों से वार्ता कर निदान नहीं निकलने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्षता ।प्ैथ् काॅलेज इकाई के सचिव राहुल प्रियदर्शी ने की। इस दौरान 41 सदस्यीय ।प्ैथ् की सायंस काॅलेज इकाई का गठन किया गया। 

जिसमें सर्वसम्मति से अजीत कुमार को अध्यक्ष, जयनारायण को सचिव, चांदनी सिंह एवं आकर्षण कुमार ठाकुर को उपाध्यक्ष, सुधांशु कुमार एवं निशांत राज को सह सचिव और आलोक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। राहुल, मुकेश, रीतेश, वालिया, निगम परासर, मो॰ सदाफुद्दीन, उपासना, रोहित, शशिकांत, मनीष, सिन्हा साहब, प्रकाश, रवि, अरबिन्द, हरिशंकर, अमित, शालिनी, अंशु, आरती, एजाज, शाहला निगार, आदित्य, विकास, पिन्टु, प्रीति, मधु को काॅलेज इकाई मंे चुना गया। मौके पर जिलाध्यक्ष महेश कुमार उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, पटना वि॰वि॰ उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, सह सचिव मुकेश कुमार, राजेश, राकेश, चंदन, प्रेरणा सहित दर्जनों साथी मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

$
0
0
बीमा एजेंटो ने बीमा कार्यालय परिसर में भोजन बना कर धरना दिया 

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर चल रहे क्रमबद्ध आन्दोलन के तहत विश्राम दिवस मनाया और भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के परिसर में धनरा देकर वही पर भोजन बना कर खाया । पूरे जिले में आज किसी भी एलआईसी अभिकर्ता ने किसी भी प्रकार का कायगर्् नही किया तथा विश्राम दिवस के तहत बीमा कार्यालय के अहाते में भोजन बना कर सामुहिक रूप से भोजन किया । मंडल काउंसील सदस्य ओम प्रकाष शर्मा एवं अभिकर्ता संगठन के जानकी वल्लभ कोठारी ने बताया कि बोनस वृद्धि, ग्रेच्यूटी, एवं पालिसियों के बोनस मे बढोत्तरी, मेडिक्लेम बढाने एवं इसमे परिवार को भी शामील करने, डायरेक्ट एजेंट को इन्सेंटिव्ह देने, वेलफेअर फंड बनाने , बीमा की सीमा 5 से बढाकर 25 लाख तक किये जाने आदि 10 मांगों को लेकर जीवन बीमा एजेंट क्रम बद्ध आन्दोलन कर रहे है । षनिवार को बीमा कार्यालय परिसर में जगदीष वैष्णव, गजानन मेणावत, गोविन्द नायक, संजय मिश्रा, प्रदीप दीक्षित, बिमल भूरिया, मनोज नायक, कुमारी इंदूबाला सोलंकी, महेन्द्र भानपुरिया, प्रवीण दांतला, प्रदीप दीक्षित, अषरफ शैरानी, विपूल जैन,सुरेष टांक, आदि अभिकर्ताओं ने नारे बाजी कर मांगों के लिये प्रदर्षन किया एवं सामुहिक भोज बीमा कार्यालय परिसर में ही भोजन बना कर किया ।

शनिमंदिर के पाटोत्सव में हजारों ने किये सूर्यपुत्र के दर्षन, यज्ञ महाआरती एवं भंडारे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित श्री शनिदेव मंदिर में मंदिर का 17वां स्थापना महा महोत्सव शनिवार को आस्था एवं श्रद्धा के साथ तथा धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम श्री नवग्रह शनि मंदिर समिति राठौर समाज द्वारा किए गये । प्रातः काल से ही मंदिर मे दर्षनार्थियों का तांता लगा रहा । शनिदेव को तैल, काली उडद सहित पुष्पमालायें एवं पूजन सामग्री अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा ।मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बेण्ड बाजों के साथ महा आरती के आयोजन में नगर के हर समाज के लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया मंदिर  के पाटोत्सव के  दोैरान प्रातःकाल 6 बजे मंदिर में विराजित भगवान शनिदेवजी का महाभिषेक पण्डित राधेष्याम जोषी के द्वारा जजमानों से करवाया गया इसके पश्चात् 9 बजे से महायज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान रमेषचन्द्र राठौर, महेषचन्द्र राठौर, सागरमल राठौर एवं ललीत राठौर ने पण्डित द्विजेंन्द्रव्यास, जनार्दन शुक्ला, जैमिनी षुक्ला, एवं पण्डित राधेष्याम जोषी के मार्गदर्षन में आहूतियां अर्पित की तथा विधिविधान से यज्ञ की पूर्णाहूति सम्पन्न हुई। महायज्ञ की  पूर्णाहूति दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई । महामंगल आरती के समय सैकडो की संख्या में लोगों ने भगवान शनिदेव को मत्था टेका एवं आरती एवं प्रसादी प्राप्त की । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया विषेषरूप  से उपस्थित थे । इस दौरान मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ । महाआरती पश्चात् दोपहर 12.15 से शाम 4 बजे तक महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी प्राप्त की । पूरे मंदिर परिसर में राठौर समाज के द्वारा माकुल इन्तजाम किये गये तथा हर व्यक्ति का भंडारा प्रसादी प्राप्त ऐसी व्यवस्था की गई ।बेंड बाजों की धुन पर भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया ।

उज्जैन के कलाकारों ने पुष्प सज्जा से पूरे मंदिर परिसर को बनाया आकर्षक-
स्थापना दिवस समारोह को लेकर मंदिर में समिति मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमग किया गया । वहीं मंदिर मंे पुष्प सज्जा के लिए उज्जैन से आये कलाकारों ने क्विंटलों फुलमालाओं एवं फुलों से मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया।, समिति के सरंक्षक रणछोड़लाल राठौर, रमेषचन्द्र राठौर, सागरमल राठौर, मगनलाल राठौर, बद्रीलाल राठौर, शंकरलाल राठौर, किर्तिष राठौर, मोहन राठौर आदि ने मंदिर के पाटोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुकरणीय योगदान दिया ।

मर्ग का प्रकरण कायम 

झाबूआ---फरियादी सोमला पिता पिदिया गुण्डिया, उम्र 45 वर्ष निवासी गोपालपुरा ने बताया कि उसको मोबाईल पर सूचना मिली कि तेरा भाई खानजी पिता पिदिया गुणिया, उम्र 60 वर्ष निवासी गोपालपुरा का मरा पडा है। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 03/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छुकान से मोबाईल की चोरी, सीसी टीवी मे केद हुई आरोपी की तसवीर 

झाबूआ---फरियादी अब्दुल पिता अब्दुल गफुर शेख मुसलमान, निवासी अमन काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि आरोपी हिमांशु पिता जितेन्द्र वर्मा, निवासी एलआईसी काॅलोनी झाबुआ के द्वारा उसका मोबाईल लावा कंपनी का कीेमती 10,700/-रूपये का चुराया गया, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर स्वयं उसके द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 67/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

$
0
0
ष्नगर पंचायत षमषाबाद में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न, 86.49 प्रतिषत मतदाताओं ने मतदान किया

vidisha map
नगर पंचायत शमषाबाद में आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। निकाय के 86.49 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान किया। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत ष्षमषाबाद में कुल 15 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। यहां कुल सात हजार 434 मतदाताओं में से छह हजार 430 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिसमें तीन हजार 501 पुरूष और दो हजार 929 महिला मतदाता शामिल है। मतदान प्रक्रिया का प्रेक्षक श्री एआर खाॅन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया। 

गणना
नगर पंचायत शमशाबाद की मतदान सामग्री शमशाबाद की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेें मतदानकर्मी जमा करेंगे। मतगणना कार्य भी इसी विद्यालय प्रागंण में चार फरवरी की प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा।

पेट्रोल और डीजल से सस्ता हुआ विमान ईंधन

$
0
0
air-fuel-cheaper-than-petrol-diesel
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के परिणामस्वरूप विमान ईंधन के दामों में प्रति किलोलीटर करीब 13 प्रतिशत की भारी कमी आई है और यह अब पेट्रोल और डीजल दोनों से सस्ता हो गया है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ॉयल कॉर्पोरेशन की तरफ से आज दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक किलोलीटर (1000 लीटर) विमान ईंधन का दाम मध्य रात्रि से 52423 रूपये की तुलना में 59।0 रूपये अर्थात।2.70 प्रतिशत घटकर 46513 रूपये प्रति किलोलीटर रह गया है। 

पिछले सात माह से विमान ईंधन की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख है और यह दिल्ली में जनवरी 2014 के 76241.33 रूपये की तुलना में 39 प्रतिशत अर्थात29728 रूपये घटकर 46513.03 रूपये प्रति किलोलीटर रह गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 58.9। रूपये प्रति लीटर है। विमान कंपनियों को दिल्ली में एक लीटर ईंधन करीब 46 रूपये 50 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल की तुलना में विमान ईंधन 12.41 रूपये प्रति लीटर सस्ता है। डीजल के मुकाबले भी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत करीब दो रूपये कम है। 

पहल से जुडे 9.75 करोड रसोई गैस उपभोक्ता, मोदी ने की समीक्षा

$
0
0
lpg-with-pahal
रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को सीधे ग्राहको के खाते में जमा करने की योजना प्रत्यक्ष हस्तातंिरत लाभ.. पहल.. को जबदरस्त सफलता मिली है और अब तक 9.75 करोड अर्थात 66 प्रतिशत उपभोक्ता इसको अपना चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस योजना की समीक्षा की जिसमें उन्होंने इतने कम समय में इस योजना को मिली सफलता के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि देश में अभी 15 करोड रसोई गैस उपभोक्ता है जिनमें से 66 प्रतिशत अर्थात 9.75 करोड इस योजना से जुड चुके हैं। 

इस मौके पर तेल मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने एक प्रस्तुति दी जिसमें बताया गया कि अब तक 9.25 करोड रसोई गैस उपभोक्ताों के खाते में 3654 करोड रूपये हस्तांतंरित कियें जा चुके हैं। इसके माध्यम से सब्सिडी का दोहरा लाभ उठाने में भी कमी आयी है। अब तक 1.09 लाख शिकायतें इस योजना को लेकर मिली है जो कुल उपभोक्ताओें का मात्र 0.1 प्रतिशत है। इसमें से 85 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। 

देश के 54 जिलो से मिले प्रारंभिक आंकडो के अनुसार उन जिलो में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेडरों में उठाव में काफी कमी आयी है जबकि व्यावसायिक सिलेंडरों की बिक्री बढ गयी है।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images