Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

निर्धन प्रतिभावान छात्रों को अवसर देने की जरूरत : आनंद

$
0
0

kumar anand
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन प्रतिभावान बच्चों को अवसर प्रदान कर आईआईटी में भेजने की अपनी मांग दोहराई। आईआईटी मुंबई में आयोजित दो दिवसीय उद्यमी सम्मेलन (इंटरपेनियोर समिट) के पहले दिन उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में रहने वाले प्रतिभावान छात्रों को मौके की जरूरत है, इनमें क्षमता की कोई कमी नहीं है। 

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में छात्रों को दो बार ही मौका मिलने को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सशक्तीकरण का मतलब भेदभाव रहित शिक्षा से है। इसके लिए सबों को समान अधिकार मिलने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों की हालत किसी से छिपी नहीं है। 

इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक न निजी विद्यलयों में पढ़ा सकते हैं और न ही महंगी कोचिंग करवा सकते हैं। आनंद का कहना है कि बच्चों की कोचिंग पर अधिक निर्भरता आज की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को विदेश जाने के बजाए अपने देश में काम करने की आवश्यकता है। भारत एक गांवों का देश है और जरूरत है कि गांवों तक प्रौद्योगिकीकरण किया जाए। युवा समाज के सामने कई मुद्दे हैं, बस जरूरत है उस मुद्दों को पहचान कर उनको हल करने की पहल हो। 

इस सम्मेलन में आईआईटी मुंबई के अध्यापकों और छात्रों के अलावा इनोवेसन इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका के सीईओ अलेक्जेंडर ब्लॉस, फ्री चार्ज के सीईओ कुणाल शाह, अभिनेत्री सेलिना जेटली समेत देश और विदेश के कई उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

मुंबई में देश की पहली मोनोरेल का शुभारंभ

$
0
0

mumbai monorail inugrated
बहुप्रतीक्षित मुंबई मोनोरेल का यहां शनिवार को उद्घाटन किया गया। यह देश की पहली मोनोरेल है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कई मीडियाकर्मी ने मानोरेल की उद्घाटन सेवा में सफर किया। पहले चरण में निर्मित 8.93 किलोमीटर लंबी मोनोरेल चेंबूर-वाडला के बीच दौड़ेगी। रविवार से यह आम लोगों के लिए खोली जाएगी।

दूसरे चरण में वाडला को दक्षिण मुंबई में संत गाडगे महाराज चौक से जोड़ा जाएगा। मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अधिकारियों ने बताया कि 19.17 किलोमीटर की यह दूरी मध्य 2015 तक पूरी होगी। 

3000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पूर्ण विकसित मोनोरेल की न्यूनतम ऊंचाई 5.5 मीटर और कुछ भागों में उच्चतम है। पूरी तरह तैयार होने के बाद चेंबूर-संत गाडगे महाराज चौक कॉरिडोर दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे लंबा मोनोरेल कॉरिडोर होगा। सबसे लंबा मोनोरेल कॉरिडोर जापान का ओसाका मोनोरेल है जिसकी लंबाई 23.8 किलोमीटर है।

राजग में फिर शामिल होने का सवाल ही नहीं : नीतीश

$
0
0

nitish on NDA joining
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस होने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि राजग में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है। पटना में एक समारोह में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जद (यू) को फिर से राजग में जाने का प्रश्न ही नहीं है। 


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब शुक्रवार को जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद जद (यू) को राजग में जाने की संभावना व्यक्त की थी। हालांकि यादव शनिवार को ऐसे किसी भी बयान देने से इंकार किया है। 



नीतीश ने एक बार फिर दोहराया कि पांच फरवरी को देश की करीब 14 पार्टियां मिलकर अलग गठबंधन बनाने पर विचार करेगी जो गैर कंग्रेस और गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे गठबंधन के लिए वाममोर्चा ने पहल की है और जद (यू) उसका समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि इसे आप एक मोर्चा भी कह सकते हैं। 



उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भाजपा ने प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित करने के बाद जद (यू) राजग से अलग हो गई थी और 17 वर्षो से चल रहा गठबंधन टूट गया था। 

"आप"के भ्रष्टों की सूची में सोनिया भी, मोदी भी

$
0
0

narendra modi
आम आदमी पार्टी ने देश के जिन भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी की है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल हैं। यह जानकारी आप के नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि सोनिया और मोदी का नाम स्वयंसेवकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद शामिल किया गया है।

उन्होंने मीडिया से कहा, "आप ने भ्रष्ट नेताओं की अपनी सूची में सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल किए हैं।"उन्होंने आगे कहा कि आप इन दोनों नेताओं के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी। यादव ने यह भी कहा कि आप दोनों नेताओं की 'वंशवादी'और 'घृणा'की राजनीति का खात्मा चाहती है।

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सोनिया और मोदी दोनों ही अन्य नेताओं की ही तरह भ्रष्ट हैं और इसका (सूची में नाम शामिल किया जाना) उनकी लोकप्रियता से कोई लेनादेना नहीं है।

विरोध प्रदर्शन के बाद केजरीवाल से मिले पूर्वोत्तर के छात्र

$
0
0

Arvind Kejriwal meets North East Students Delegation
राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वोत्तर के एक छात्र की मारपीट के बाद हुई मौत से गुस्साए पूर्वोत्तर के छात्रों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया, तथा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को 'कड़ी से कड़ी सजा'दी जाएगी।पूर्वोत्तर के छात्रों ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के व्यस्ततम इलाके लाजपत नगर में अरुणाचल प्रदेश के विधायक निदो पवित्रा के 19 वर्षीय बेटे निदो तानिया की बेरहमी से पिटाई किए जाने के विरोध में नारे लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया तथा भेदभाव के खिलाफ नारे लगाए और न्याय की मांग की।

लाजपत नगर में ही बुधवार की रात निदो तानिया (19) को उसके पोशाक को लेकर हुए विवाद के बाद दो दुकानदारों ने मारपीट की। तानिया की गुरुवार को मौत हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर मामले में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। दिल्ली सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। अरविंद ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के बाद कहा, "मैंने पूर्वोत्तर के छात्रों को इस बात का आश्वासन दिया है कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

अरविंद ने आगे कहा, "मैं भारतीय नागरिकों से सहिष्णुता बरतने का अनुरोध करता हूं। हमारी सरकार इस मामले के समाधान के लिए कृतसंकल्प है तथा लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करेगी।"पुलिस ने शनिवार को बताया कि तानिया का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह हैरान कर देने वाली घटना है और यह पहली बार नहीं है। यह सिर्फ पूर्वोत्तर के लोगों की बात नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहर से आने वाले लोग भी भेदभाव झेलते हैं।"एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से न्याय की मांग करते हैं।"

पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हर्षवर्धन से भी मुलाकात की। भाजपा नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले से जागेंगे।"पूर्वोत्तर के कार्यकर्ता और लोगों ने इसे नस्लवादी हमला करार दिया है। जबकि इन राज्यों के सांसदों ने कहा कि वह मामला प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे। लोकसभा सांसद एवं सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रवक्ता पी. डी. राय ने शनिवार को इस घटना की निंदा की और कहा कि तानिया की मौत के बारे में सुनकर पूर्वोत्तर राज्यों के लोग भयभीत हैं, तथा सोशल नेटवर्किं ग साइटों और समाचार चैनलों में दिखाए जाने के कारण यह भय का माहौल बना है।

राय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हम नई दिल्ली के एक व्यस्ततम बाजार में खुलेआम हुए इस तरह के नस्लवादी अपमान और हिंसा की घोर निंदा करते हैं।"राय ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि पूर्वोत्तर के सांसदों का फोरम मुख्यमंत्री अरिवंद से मुलाकात करेगा, तथा उनसे आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा। राय ने आगे कहा, "हम नहीं चाहते कि पूर्वोत्तर के किसी छात्र या व्यक्ति के सामने इस तरह की स्थिति दोबारा कभी उत्पन्न हो।"

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा मामले की त्वरित जांच किए जाने का आश्वासन देने के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने इससे पहले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जे. टी. टागम ने कहा, "दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की तेजी से जांच किए जाने का आश्वासन देने के बाद हमने विरोध प्रदर्शन वापस लेने का फैसला किया।"

बिहार के प्रथम महाधर्माध्यक्ष बी.जे. ओस्ता का अंतिम संस्कार संपन्न

$
0
0
b j osta cremated
पटना। आज ईसाई समुदाय गमगीन हैं। शनिवार को आज सूर्यास्त होने के समय में पटना महाधर्माध्यक्ष महाधर्माध्यक्षबी.जे.ओस्ता को अंतिम आंसूपूरित विदाई दे दी गयी। दीघा में स्थित एक्सटीटीआई के कब्रिस्तान में ईसाई धर्मरीति केअनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में याजक और अयाजक लोग उपस्थित थे।

इसके पूर्व 24 जनवरी,2014 को बिहार के प्रथम महाधर्माध्यक्ष बी.जे.ओस्ता को भर्ती कराया गया। जहां 30 जनवरी कोदम तोड़ दिये। एक कक्ष में 82 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष को जनता के दर्शनार्थ रखा। वहां से शनिवार को कुर्जी चर्च में लायागया। ईसाई समुदाय निर्धारित 2 बजे से पहले ही कुर्जी चर्च पहुंचकर अपने विकास के राह खोलने वाले धर्माघ्यक्षबेनेदिक्त जोन ओस्ता को पुष्पाजंलि देने लगे। हर पग चर्च की ओर बढ़ने लगी। यहां पर आकर हर हाथ पुष्पाजंलि देने कोआतुर रहा।

इस बीच झारखंड प्रदेश में रहने वाले कार्डिनर तेलेस्फोर पी.टोप्पो आ गये। कुर्जी चर्च के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन,विकर जेनरल फादर देवास्या आदि धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी में लग गये। आने वाले अन्य धर्माप्रांतों के धर्माध्यक्षोंऔर पुरोहितों की स्वागत और परिधान पहनने में सहायता करने लगे। इसके बाद अभी हाल में रोम में जाकर पोप काचुनाव प्रक्रियाओं में भाग लेकर लौटे कार्डिनर तेलेस्फोर पी.टोप्पो के नेतृत्वों में 13 धर्माध्यक्षों एवं दर्जनों ने पुरोहितों नेमिस्सा पूर्जा अर्पित किये।

b j osta cremated
दिवंगत महाधर्माध्यक्ष के द्वारा 9 दिसंबर,2007 को पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के पद से अवकाश ग्रहण करनेके बाद महाधर्माध्यक्ष नियुक्त होने वाले महाधर्माध्यक्ष बिलियम डिसूजा ने अपने प्रवचन में कहा कि महरूममहाधर्माध्यक्ष धर्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे। उनको भगवान स्र्वगराज में जगह दें।

मिस्सा पूजा के मध्य में ईसाई धर्मावलम्बियों के बीच में 19 पुरोहितों ने परमप्रसाद वितरण किये। इसके बाद कार्डिनरतेलेस्फोर पी.टोप्पो ने सामूहिक आर्शीवाद दिये। मिस्सा पूजा के समापन पर पार्थिव शरीर को चर्च के मुख्यद्वार पर रखागया। मिट्टी से बने और मिट्टी में मिल जाने के बीच में लोगों ने अंतिम बार अपने प्रिय महाधर्माध्यक्ष का दर्शन किये। वहींयुवाओं ने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर मोबाइल से महाधर्माध्यक्ष की तस्वीर उतारते चले गये।

इसके बाद पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में रखा गया। दीघा की पुलिस के संरक्षण में शव को दीघा में स्थित एक्सटीटीआई केकब्रिस्तान में लाया गया। यहां पर ईसाई धर्मरीति के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस तरह येसु समाजी के रूपमें 63 साल कार्य करने वाले हस्ति का अंत हो गया।

बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, एंग्लो- इंडियन समुदाय के झारखंड विधान सभा में मनोनीत सदस्यविधायक जे जी गोलस्टेन, अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष सुधा वर्गीस, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष फादरपीटर, पटना सदर के उप प्रमुख नीरज कुमार,बिहार प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के समन्वयक सिसिल साह,पटना धर्मप्रांतीय महिला संघ की अध्यक्ष स्टेला साह आदि ने पुष्पांजलि किये। फादर सुशील साह ने कहा कि कुर्जी चर्च में3 हजार लोग उपस्थित थे।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार विघापीठ के अध्यक्ष जयनारायण सहाय का निधन

$
0
0
jaynarain passes away
पटना। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के निकटवर्ती सहयोगियों में एक जयनारायण सहाय का निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। अपने पीछे 1 पुत्री गोपा और दामाद संजय को छोड़ गये। सम्प्रति बिहार विघापीठ के अध्यक्ष थे। एक माह से बीमार थे। उनके बदले में बिहार विघापीठ का उपाध्यक्ष विजय प्रकाश, प्रधान सचिव, योजना विभाग देखरेख कर रहे थे। उम्मीद है कि बिहार विघापीठ अध्यक्ष बन जाएंगे। 

बिहार विघापीठ के वित्त मंत्री शिववंश पाण्डेय ने कहा कि जयनारायण बाबू महिला चरखा समिति के संस्थापक सदस्य थे। बाबू जयप्रकाश जी अध्यक्ष थे। उनके निधन के बाद महिला चरखा समिति के अध्यक्ष जयनारायण सहाय को बना दिया गया। दोनों जगहों की सेवा करने के बाद भी जयनारायण बाबू कुशल एडवोकेट भी थे। 

आगे कहा कि राजेन्द्र नगर रोड 11 स्थित आवास पर 31 जनवरी,2014 को निधन हो गया। आज शनिवार को पार्थिव शरीर को महिला चरखा समिति में लिया गया। वहां पर लोगों ने दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित किये। इसके बाद शव को बिहार विघापीठ में लाया गया। यहां पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद अंतिम दाह संस्कार के लिये बांसघाट लिया गया। 


आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : भोजन का अधिकार अभियान का राज्य सम्मेलन शुरू

$
0
0
food security bihar
पटना। आज से भोजन का अधिकार अभियान(बिहार) का राज्य सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें भारी संख्या में संस्थाओं के प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बाल्यावस्था में घर से निकलकर खुद के और अपने परिवार के सदस्यों का उदरपूत्र्ति करने वाली मासूम बच्चे भी शामिल थे। राज्य सम्मेलन की अध्यक्षता एमएन कर्ण ने की।

इस अवसर पर भोजन का अधिकार को लेकर पेश संगीत दिमाग को झकझोर दिया। श्वेत प्रीत और निशा यादव के साथ कोरस पेश किये पीयूष,राजीव,चूनचून और मदन मोहन ने। जबतक रोटी के प्रश्नो पर पड़ेगा भारी पत्थर, कोई ख्याब न सजाना तुम,मेरे गली में खुशी खोजते अगर कभी जो आ जान तुम....। अरे हे! नैया पार लगा,नैया पार लगा, अब मचल उठा है दरिया अब सिर पर घिरी बदरीया.....। हारमोनियम वादक मारकण्डे पाण्डे, तबला पर संगत आजाद किये।

food security bihar
सुप्रीम कोर्ट के आयुक्त के सलाहकार रूपेश कुमार ने कहा कि राज्य में विभिन्न प्रकार के कार्य किया जाता है। सूचना के अधिकार को लेकर, जमीन को लेकर लड़ाई, साम्प्रदायिकता के खिलाफ जनमत तैयार करने के साथ ही रोजी-रोटी अभियान चलाया जाता है। विगत दस वर्षों में नये तरीके से कार्य हो रहे हैं। कई संभावनाओं को जोड़कर कार्य को विस्तारीकरण स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रायः हमलोग दो तरह से कार्य करते हैं। संघर्ष और संवैधानिक अधिकारों को प्रयोगों से।  इसमें पीयूसीएल का भी योगदान महत्वपूर्ण है।

एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि आजादी के 66 साल के बाद भी नागरिकों को रोटी की मांग को लेकर संघर्ष की जा रही है। नागरिकों को सरकार 10 डिसमिल जमीन रहने के लिए और 5 एकड़ जमीन आजीविका के लिए दे। इतने से लोग जीवन निर्वाह कर लेंगे। इस अवसर पर प्रवीन्द कुमार प्रवीण,डा.शकील अहमद,विराट ,कपिलेश्वर राम आदि ने विचार व्यक्त किये।


आलोक कुमार
बिहार 

थाईलैंड में भारी सुरक्षा के बीच मतदान

$
0
0

voting in thailand
थाईलैंड में रविवार को कड़ी सुरक्षा और सरकार-रोधी प्रदर्शनों के चलते हिंसा और रक्तपात की आशंका के बीच लाखों लोग आम चुनाव में मतदान कर रहे हैं। बीबीसी के मुताबिक, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित करेंगे और प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के खिलाफ प्रचार जारी रखेंगे। यिंगलक ने रविवार को मतदान शुरू होते ही बैंकाक स्थित अपने घर के पास अपना मतदान किया।

2011 के चुनाव जीतने वाली प्रधानमंत्री यिंगलक ने नवंबर 2013 में शुरू हुए बड़े प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए चुनाव कराए हैं। गौरतलब है कि यिंगलक सरकार द्वारा क्षमादान कानून पारित करने के प्रयास के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ जनता भी सड़कों पर उतर आई थी। इस कानून से यिंगलक के भाई थकसिन शिनवात्रा को संभवत: निर्वासन से वापस आने की अनुमति मिल जाएगी।

2008 में एक अदालती मामले के दौरान निकल भागे थकसिन को प्रदर्शनकारियों ने भला-बुरा कहा, जिनका कहना है कि वह विदेश से सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं। पूरे थाईलैंड में कड़ी सुरक्षा है और प्रदर्शनकारियों के चलते विशाल क्षेत्र में आपातकाल लगाया गया है। बीबीसी के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूरे थाईलैंड में 130,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिनमें 12,000 सुरक्षाकर्मी अकेले बैंकाक में तैनात किए गए हैं।

पाकिस्तान शांति वार्ता : इमरान ने तालिबान से बनाई दूरी

$
0
0

imran khan pti
गैरकानूनी घोषित किए गए संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से दूरी बनाने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि शांति वार्ता के लिए आतंकवादी समूह को अपने प्रतिनिधि स्वयं चुनने चाहिए। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि शांति वार्ता के लिए आतंकवादी गुट को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय पैनल में पूरा भरोसा है। 

उन्होंने कहा, "हालांकि, हम सोमवार को हमारी कोर समिति की बैठक में इस पर विचार-विमर्श करेंगे कि कैसे पीटीआई आगे की बातचीत में सहायता कर सकती है।"पीटीआई सूचना सचिव शिरीन मजारी ने कहा कि तालिबान ने सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए पार्टी समिति का सदस्य बनने के बारे में पूछने के लिए पार्टी अध्यक्ष से संपर्क नहीं किया था।

ज्ञान का भंडार है संग्रहालय : प्रधानमंत्री

$
0
0

manmohan singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि संग्रहालय कलाकृतियों के साथ-साथ शिक्षा और ज्ञान के भी भंडार हैं। इसलिए उन्हें अपने नजरिए और योजनाओं में उसी हिसाब से बदलाव करना चाहिए। यहां इंडियन म्यूजियम की दो सौवीं वर्षगांठ पर आयोजित उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में संग्रहालयों की भूमिका और लक्ष्य में बदलाव हुए हैं।

उन्होंने कहा, "19वीं सदी में संग्रहालय का मतलब कलात्मक वस्तुओं और कृतियों का भंडार गृह होता था। 17वीं सदी में इसका मतलब सिर्फ ऐसे भवन से होता था, जहां प्राचीन, प्राकृतिक इतिहास तथा कलात्मक सामग्रियों के संग्रह किया जाता था।"

सिंह ने कहा, "आज संग्रहालय के अर्थ में एक और अर्थ जुड़ गया है : कला की शिक्षा को समर्पित भवन..यह शिक्षा का संग्रहालय और संस्थान और शिक्षा के प्रसार का संस्थान है।"उन्होंने कहा कि भारत के संग्रहालय हमारे इतिहास की जानकारी के प्रसार में सफल रहे हैं। उन्होंने हालांकि कहा, "यह पूछना भी जरूरी है कि क्या उन्हें अपने नजरिए और अपनी रणनीति को संग्रहालय शब्द के नए अर्थ के अनुरूप भी नहीं ढालना चाहिए।"

प्रेमसंबंध छिपाना नहीं चाहता : कुशाल टंडन

$
0
0

kushal tandon and gauhar khan
रियलिटी शो 'बिगबॉस साथ 7'में मॉडल से अभिनेत्री बनीं गौहर खान से अपने प्यार का इजहार करने वाले टीवी अभिनेता कुशाल टंडन का कहना है कि वह अपना प्यार छिपाकर नहीं रखना चाहते। एक टेलीफोन साक्षात्कार में कुशाल ने बताया, "मुझे किसी के साथ अपने प्यार को क्यों छिपाना चाहिए। मैंने एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर गौहर से प्यार का इजहार किया है, इसलिए यहां छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। प्यार किया तो डरना क्या?"


उन्होंने आगे कहा, "मैं एक रियलिटी शो में एक लड़की से मिला और मुझे उससे प्यार हो गया। हर किसी ने यह देखा, तो मुझे इसे छिपाना या इसके बारे में झूठ क्यों बोलना चाहिए।" 28 वर्षीय कुशाल, अपनी प्रेमिका गौहर के साथ एक्शन एडवेंचर शो 'खतरों के खिलाडी'में दस अन्य हस्तियों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा यह शो करना मजेदार होगा। शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।



उन्होंने कहा, "मैं शो के लिए हां कह दिया क्योंकि यह मजेदार होगा। मैं बहुत से साहसी काम करूंगा और गौहर के साथ भी समय बिताऊंगा।"डर के बारे में पूछने पर कुशाल कहते हैं, "मुझे सरीसृपों से डर लगता है। मुझे छिपकली और सांप नहीं पसंद हैं, अगर मुझे इनके साथ कुछ करने को मिला, मैं इसे सिर्फ पास करूंगा।"



'बिग बॉस साथ 7'के अलावा कुशाल टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है'और 'नज बलिए 5'का भी हिस्सा रहे हैं। भविष्य के फिक्शन शो करने के सवाल पर कुशाल ने कहा, "इस समय मैं बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन 2014 के अंत या 2015 तक मैं बाहर हो जाऊंगा।"

प्रधानमंत्री बंगाल में एम्स गतिरोध पर नाखुश : दासमुंशी

$
0
0

deepa dasmunsi
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पश्चिम बंगाल में एम्स जैसे अस्पताल की स्थापना में आ रही रुकावट पर नाखुश हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने रविवार को कही। दासमुंशी अस्पताल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2009 में ही उनके निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में अस्पताल की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी थी।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि प्रस्ताव का विरोध किया है और कहा है कि प्रस्तावित स्थल पर किसान अपनी भूमि देने को तैयार नहीं हैं। दासमुंशी ने कहा कि बंगाल की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने रविवार को उनसे कहा वह भूख हड़ताल छोड़ दें, जो उन्होंने शुक्रवार से शुरू किया है। प्रधानमंत्री इंडियन म्यूजियम की 200वीं वर्षगांठ पर आयोजित उत्सव का उद्घाटन करने बंगाल आए हैं।

कांग्रेस सांसद मुंशी ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने सबसे पहली बात यह कही कि हम सभी को गहरी निराशा है और आपके इस कदम उठाने का कारण समझ सकते हैं।"दासमुंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मसले के समाधान के लिए वह संबंधित पक्षों से बात करेंगे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 फ़रवरी )

$
0
0

सरकार का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता, मीड़िया से न छिपे कुछ: रावत
  • सबको साथ लेकर प्रदेश सरकार: रावत
harish oath cm
देहरादून, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार रविवार को मीड़िया से मुखातिब हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता होगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वे पारदर्शी होंगे और मंत्रियों से भी उन्होंने गुजारिश की कि वे मीड़िया से कोई भी बात न छिपाएं, क्योंकि जब मीड़िया को शंका होने लगती है, तो समाज में उसका सरकार के प्रति प्रतिकूल संदेश जाता है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर व्यक्तियों का बदलना निरन्तरता है, उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं में कहा कि वे उन सभी निर्णयों पर कार्यवाही चाहेंगे, जो पुराने मंत्रिमण्डल ने किए हैं। उन्होंने कहा कि बहुगुणा सरकार के दौरान लिए गए निर्णयों को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन उनकी समीक्षा किए जाने के बाद। रावत ने कहा कि बीते दिन और रविवार उनके द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर पूर्व सरकारों द्वारा की गई घोषणाओं को तीन भागों में बांटकर तुरंत क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा विधानसभा सत्र के बाद पहली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए निर्णयों के सापेक्ष उनका कितना अनुपालन हुआ है, यह भी समीक्षा द्वारा तय किया जाएगा। रावत मंत्रिमण्डल में प्रोटोकॉल के लिहाज से दूसरे नंबर की सबसे वरिष्ठ नेता डा. इंदिरा हृदयेश पाठक पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट तैयार कर मुझे अवगत कराएंगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता करने का उद्देश्य साफ है कि मैं पहले कांग्रेस का सिपाही हूं और बाद में मुख्यमंत्री, लिहाजा यह बात साफ हो जानी चाहिए कि अब कांग्रेस की नीति व सिद्धांतों सहित कांग्रेस की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस के ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता तक विधायकों और दायित्वधारियों व कांग्रेस के अनुसांगित संगठनों तक के साथियों को साथ लेकर सहमति के आधार पर सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा उनकी सरकार का ‘‘मोटो‘‘ पारदर्शिता होगा। उनकी कोशिश होगी कि पारदर्शिता के साथ कार्य हो और मीड़िया के सुझावों को वे विशेष तव्वजो भी देंगे। उन्होंने मंत्रियों से भी अपेक्षा की है कि वे मीड़िया के साथ समन्वय बनाते हुए पारदर्शिता से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कार्यों पर बीती रात अधिकारियों और मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ मिलकर यह तय किया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र जोन को अलग-अलग जोन में बांटकर एक अधिकारी को पूर्ण शासकीय शक्ति के साथ नियुक्त किया जाएगा, ताकि आपदा राहत कार्यों पर तुरंत अमल हो। मोदी फैक्टर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का सर्विस फैक्टर मोदी फैक्टर से ज्यादा प्रभावी रहेगा, साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कार्यप्रणाली में कोई बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला। उन्होंने कहा राज्य सरकार पलायन और अपराधों पर काबू पाने के लिए विशेष योजना बनाएगी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों को जीतना उनकी प्रमुख चुनौती है। 

कई संदेश दे गई रावत की पत्रकार वार्ता 

देहरादून, 2 फरवरी। कांग्रेस भवन में आहूत पत्रकार वार्ता ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि हरीश रावत राज्य के मुख्यमंत्री बाद में हैं,  पहले वे कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का उत्साह भी लगभग यही संदेश दे रहा था कि अब उनके बीच का कोई मुख्यमंत्री बना है। उल्लेखनीय है कि राज्य के निर्माण के 14 साल के दौरान यह दूसरी कांग्रेस सरकार है इससे पूर्व तिवारी सरकार राज्य में पूरे पांच साल सरकार चला चुकी है, लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ने विजय बहुगुणा के हाथ प्रदेश की सत्ता सौंपी, लेकिन विजय बहुगुणा की सरकार न तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर पाई और न ही उनकी सरकार प्रदेश में संदेश देने में सफल हो पाई कि उसका उद्देश्य क्या है। हिचकोले खाते हुए 21 महीने चलने के बाद आखिरकार 22वें महीने बहुगुणा सरकार की नाव डूब ही गई। बहुगुणा के बाद कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत पर विश्वास जताकर उनको उत्तराखण्ड की सत्ता सौंपी है, इससे पूर्व 2002 में हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो बनी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी से रावत को दूर कर दिया गया था, ठीक इसी तरह 2012 में भी चुनाव जीतने के बाद हरीश रावत के हाथ सत्ता की चाबी नहीं आ पाई। बहुगुणा के शासनकाल के दौरान लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास की भावना और आपदा के दौरान राज्य सरकार का आपदा प्रभावित क्षेत्रों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया तथा बहुगुणा सरकार द्वारा राज्य की जमीनों को भूमाफियाओं और उद्योगपतियों को औने-पौने दामों पर दिया जाना प्रदेश की जनता को रास नहीं आया। इतना ही नहीं प्रदेश की जनता के जल-जंगल और जमीन के अधिकारों पर भी बहुगुणा सरकार कोई स्पष्ट दिशा नहीं दे पाई। वहीं बहुगुणा के लाड़ले व राज्य के एक चर्चित नौकरशाह के कार्यकलाप बहुगुणा सरकार को डुबोने का असली कारण बनें। यही कारण है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्ता संभालते ही पारदर्शिता की बात कहकर कांग्रेस के प्रति आम जन में अविश्वास की भावनाओं को एक हद तक दूर करने की कोशिश की है। इतना ही नहीं उन्होंने मंत्रियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को साफ संदेश भी दिया है कि अब उनकी सरकार कुछ भी नहीं छिपाएगी। यह संदेश इसलिए भी दिया गया है कि कई मंत्रियों पर भूमाफियाओं व खान माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप भी लगते रहे हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह भी संदेश दिया है कि सत्ता के मद में वे चूर होने वाले नहीं, उन्होंने यह संदेश भी दिया कि वे अपनी कार्यप्रणाली में भी कोई परिवर्तन करने नहीं जा रहे हैं। उनका संदेश साफ है कि प्रदेश के विकास, प्रदेश की प्रमुख समस्या पलायन और भूमि को लेकर हत्याओं के मामले पर वे कठोर निर्णय तक ले सकते हैं। उन्होंने अपने संदेश में यह भी साफ किया है कि प्रदेश की निरंकुश नौकरशाही पर भी वे लगाम लगाने से नहीं चुकेंगे। कुल मिलाकर रावत की कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता का संदेश साफ है कि वे कार्यकर्ताओं के काफी नजदीक हैं और कार्यकर्ता उनके। 

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कार खाई में गिरी सात मरे, छहः घायल

देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवप्रयाग थानान्तर्गत तीन धारा के निकट एक कार के गहरी खाई में गिर जाने के परिणामस्वरूप चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलो को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय मंे लाया गया जहां से दो की हालत को गंभीर देखते हुए जौलीग्रांट के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं पौड़ी जनपद के थाना सतपुली के निकट आज प्रातः हुई सडक दुर्घटना में 3 लोगों के हताहत होने और 4 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। प्राप्त समाचार के अनुसार ईको गाड़ी में सवार सात लोग सहारनपुर से अपने घर गैरसैण जा रहे थे कि अचानक तीन धारा के निकट कार अनियंंित्रत होकर सीधी खाई में जा गिरी।जिसमें गीता देवी पत्नी चन्दन सिंह व चन्दन सिंह पुत्र चौडया सिंह, कुन्दन सिंह पुत्र मदन सिंह, कमल सिंह पुत्र शेर सिंह, ग्राम छुंटा पो. सिलपटटा, की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा हरीश, सुषमा देवी, व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हरीश व सुषमा की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने ऋषिकेश से जौली ग्रान्ट को रैफर कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मृतक चारो की लाशों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है। वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनों सड़क दुर्घटनाओं पर दुखः व्यक्त किया है। राज्यपाल ने मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। 

आप के प्रचार प्रसार स्टाल का रिक्शा चालक ने किया उदघाटन

देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार प्रसार हेतु बसन्तोत्सव के अवसर पर भरत मन्दिर में लगाएगए स्टाल काउदघाटन रिक्शा चालक संजीव कुमार से फीता काटकर करवाया। आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता दिनेश कोठारी के संचालन में आयेाजित प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ ने पार्टी के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु बैनर व पोस्टर हैण्डबिल बांटकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर दिनेश कोठारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसा संगठन है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने मे लगा है। जिसके चुनाव मैदान मे आने से अन्य दलों की नींद हराम हो गई है और आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। इस मौके पर दीपक चुग, कोम ल सिंह, परशुराम, भास्कर, नरेश धंीगडा, गीतासचदेवा स. निर्मल  सिंह शिवकुमारवर्मा, आशु मिश्रा, राजेश कपसूडी, रमेश रावत, नैतिक तनेजा, अनिता भारद्वाज, रचना कुन्दनानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मोबाइल पर प्रमाण पत्रों की मिलेगी सूचना

ऋषिकेश/देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्थायी, जाति और आय प्रमाणपत्रों को आब हाईटेक करते हुए आवेदन मिलने से लेकर प्रमाणपत्र बनने तक पूरी सूचना मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी। प्रदेश के सभी जनाधार केंद्रो का एक फरवरी से डिजीटाइजेशन होने के बाद जरूरी प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत हो गई है। स्थायी जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र जनाधार केंद्र में जमा करते ही फार्म जमा होने और सीरियल नबंर के साथ ही प्रमाण पत्र बनाने की चरण बद्ध प्रक्रिया की जानकारी आवेदक को एसएमएस से मिलती रहेगी। 

मुख्यमंत्री की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट 

देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड के नवनियुक्त 8वें मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज दोपहर में राजभवन पहुँचकर राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से शिष्टाचार भेंट की।  राज्यपाल से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल की वयोवृद्ध माताजी  के कक्ष में जाकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को, राज्य की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य के विकास के संदर्भ में अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।   

मलबे में दबने से श्रमिक की मौत

चमोली/देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। दीवार निर्माण के दौरान मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर नेपाल का बताया जा रहा है। तहसील थराली के अंतर्गत ग्राम सिलोड़ी में 41 वर्षीय चंद्रेश बसनेर बहादुर दीवार निर्माण के लिए बुनियाद में खुदाई का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक मलबा आने से वह दब गया। जब तक लोग मलबा हटाकर बचाने का प्रयास करते तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने चंद्रेश बहादुर के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया है। मृतक नेपाल के जाजरकोट जिला के करखाकोट गांव का रहने वाला है।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्षन

चमोली/देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। देवाल विकासखंड के तलौर गांव निवासी गिरीश राम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर गुस्साए ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने तहसील मुख्यालय थराली में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। देवाल क्षेत्र के ग्रामीण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते मुख्य मार्ग होते हुए थराली तिराहे पर एकत्र हुए। इस मौके पर मृतक गिरीश राम की पत्नी देवकी देवी ने कहा कि पुलिस चौकी में नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने दोषियों को नही पकड़ा है। परिजनों ने कहा कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाये गए थे। गौरतलब है कि 11 नवंबर को तलौर निवासी मृतक गिरीश राम देवाल बाजार आया था और वहां से अचानक लापता होने के बाद उसका 7 दिसंबर का शव नंदकेशरी में पिंडर नदी के किनारे पड़ा मिला था। प्रदर्शन में बलवंत सिंह, महिपाल भंडारी, कलम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नंदी कुनियाल, मंजू देवी, लक्ष्मी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनषन षुरू

चमोली/देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में विकासखंड थराली के सिलोड़ी गांव के लोगों ने तहसील परिसर में अनशन शुरू कर दिया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। उल्लेखनीय है कि सिलोड़ी के ग्रामीण परखाल-सिलोडी मोटर मार्ग का निर्माण, जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने व राउमा सिलोडी के मुख्य भवन के निर्माण की मांग उठा रहे थे। ग्रामीणों ने पूर्व में ही मांगों पर कार्यवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सिलोड़ी गांव के ग्रामीण भारी संख्या में तहसील कार्यालय में एकत्रित हो गए और यहां जनसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए पान सिंह बिष्ट ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी जनता को सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है। विवश होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड रहा है। ग्रामीण रणजीत सिंह ने कहा कि स्वीकृत मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य नही किये जाने से सिलोड़ी गांव के ग्रामीण कई किमी पैदल आवाजाही को मजबूर है। बिजली, पानी व शिक्षा जैसी सुविधाएं भी ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही तहसील परिसर में ही अनशन भी शुरू कर दिया। अनशन पर गंगा राम, पान सिंह, रणजीत सिंह बैठे। इस दौरान गंाव के वीर सिंह, जय सिंह, हिम्मत सिंह, बलवंत सिंह, जवाहर सिंह, सीता देवी, मधुली देवी, रामेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

विस्थापन न होने पर दिया धरना

चमोली/देहरादून, 2 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आपदा की मार झेल रहे गंणाई दाड़मी के ग्रामीणों ने लंबे अंतराल के बाद भी विस्थापन न होने पर आक्रोश जताते तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया । गंणाई दाड़मी के ग्रामीणों का कहना है कि 1998 से उनके गांव के ऊपर व नीचे से भूस्खलन हो रहा है। यह भूस्खलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गांव में 250 परिवार आपदा की मार झेल रहे हैं। अधिकतर खेत भी भूस्खलन के चलते बर्बाद हो गए हैं। शासन प्रशासन ने कई बार भूगर्भीय सर्वेक्षण कर ग्रामीणों को पराड़ी व दरम्यांण तोक में बसाने की प्रक्रिया चलाई गई थी परंतु डेढ़ दशक बाद भी ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया गया अब जिन तोकों में विस्थापन का प्रस्ताव दिया गया था। वहां भी भूस्खलन शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों तक आने जाने के लिए पैदल रास्ते भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विस्थापन की मांग की है। इस मौके पर निर्णय लिया कि अगर सरकार नहीं जागी तो हर १० दिन बाद तहसील पर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के अतुल सती , भरत सिंह कुंवर, गीता मैखुरी, रमेश चंद्र, दर्शन भंडारी कर रहे थे।

राजस्थान सरकार द्वारा रिटेल ऍफ़ डी आई की अनुमति वापिस लेने का व्यापारियों ने किया स्वागत

$
0
0
  • रिटेल ऍफ़ डी आई के मुद्दे पर आनंद शर्मा की रुख की कड़ी आलोचना


vasundhara raje
राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा पूर्ववर्ती सरकार द्वारा रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई को दी गयी अनुमति को वापिस लेने पर व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसे देश के व्यापारियों के हित में एक सही कदम बताते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शार्मा के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने ने कहा है की राज्य सरकारों को पूर्ववर्ती साकार के इस निर्णय को वापिस लेने का अधिकार नहीं हैं  ! कैट ने कहा की श्री शर्मा का यह बयान गिरगिट के रंग बदलने की तरह है और बेहद निंदनीय है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की रिटेल में ऍफ़ डी आई लागू करने के समय यही श्री शर्मा थे जिन्होंने बयान दिया था की रिटेल में ऍफ़ डी आई लागू करना या न करना राज्यों का अधिकार है और वही श्री शर्मा राज्य सरकारों के अधिकार पर सवाल उठा रहे हैं ! उन्होंने ने कहा की रिटेल में ऍफ़ डी आई केवल सरकारी आधिकारिक आदेश से लागू किया जा सकता है और सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी आधिकारिक आदेश को जारी करने वाली सरकार या उसके स्थान पर आने वाली कोई भी सरकार कभी भी वापिस ले सकती है या निर्णय को पलट सकती है !

 उन्होंने ने यह भी कहा की रिटेल ऍफ़ डी आई को लागू करने के लिए रिज़र्व बैंक ने फेमा कानून में जो संशोधन प्रस्तावित किये थे वो अभी तक राज्य सभा ने पारित नहीं किये हैं इसलिए केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश केवल मात्र एक कागज़ी आदेश है और इसे कोई वैद्यता प्राप्त नहीं है ! फेमा कानून की धारा 48 के अनुसार रिज़र्व बैंक द्वारा फेमा में किसी भी संशोधन को संसद के दोनों सदनो से पारित होना आवश्यक है ! 

दोनों व्यापारी नेताओं  ने कहा की श्री आनंद शर्मा भारत के वाणिज्य मंत्री हैं लेकिन वो लगातार न जाने क्यों बहुराष्ट्रीय कम्पनिओं की जोरदार वकालत करते हैं ! न केवल इस मामले मैं बल्कि अन्य देशो से मुक्त व्यापार समझौते करने में भी श्री आनंद शर्मा का रुख सदा ही बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के वकीलों जैसा रहा है ! उन्होंने ने कहा की जो भी दल रिटेल में व्यापार में ऍफ़ डी आई का समर्थन करेगा उसे आने वाले चुनावों में व्यापारियों का समर्थन कतई नहीं मिलेगा और कैट पूरी ताकत से भारत में रिटेल ऍफ़ डी आई लाने के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी !

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फरवरी )

$
0
0
सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए, संदेश साइकिल रैली से जन-जन तक

vidisha news
सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए की अवधारणा से जन-जन को जागरूक करने के उद्धेश्य से रविवार को प्रदेशव्यापी साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों पर शनिवार को साइकिल रैली के माध्यम से प्रदेशव्यापी संदेश देने का काम किया गया है।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः 11 बजे साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री ओझा ने भी साइकिल रैली में सहभागिता निभाई। साइकिल रैली में स्कूली, महाविद्यालयीन, एनसीसी, स्वंयसेवी संगठनों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने साइकिल रैली में भाग लेकर आमजनों को स्वस्थ्य रहने, मातृृ एवं शिशु की देखभाल करने के अलावा अन्य घातक बीमारियों से बचावों के उपायों का प्रदर्शन तख्तियों के माध्यम से किया। साइकिल रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चैराहो से होते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। जहां संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत अन्य चिकित्सकगण, शा0कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर सतीश जैन, डाॅ0 सोनकर, मीडिया आफीसर श्रीमती प्रमिला पटेला, श्री अशोक जैन, श्री संजय जैन के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापकगण मौजूद थे।  

मुंबई में मोनोरेल सेवा शुरू

$
0
0

mumbai monorail
मुंबई में देश की सबसे पहली मोनोरेल सेवा को रविवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चवण ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया था।  मोनोरेल के आसमानी नीले, गुलाबी और हरे रंग के कार, साफ-सुथरे रेलवे प्लेटफॉर्म और दोनों रेलगाड़ियों के अंदर वातुनुकूलित प्रणाली उपनगरीय रेल सेवा और बेस्ट बसों में चलने की अभ्यस्त आम जनता को मंत्रमुग्ध कर देने के लिए काफी है।


प्लेटफार्मो की न्यूनतम ऊंचाई करीब 5.5 मीटर है। अभी इस पर पहुंचने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था की गई है, लेकिन जल्द ही एक्सेलेटर भी शुरू कर दी जाएगी। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एम एम आरडीए) के संयुक्त निदेशक डी. कवाथकर ने कहा कि 8.9 किलोमीटर के प्रथम चरण में सात स्टेशन हैं : वडाला, भक्ति पार्क, मैसूर कॉलनी, बीपीसीएल, फर्टिलाइजर टाउनशिप, वीएनपी-आरसी मार्ग जंक्शन और चेंबूर। प्रथम चरण के पूरे मार्ग की यात्रा 20 मिनट में पूरी होगी। रेल 31 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

चेंबूर-वाडला के बीच दौड़ने वाली इस मानोरेल के पहले चरण के मार्ग की लंबाई 8.93 किलोमीटर है। दूसरे चरण में वाडला को दक्षिण मुंबई में संत गाडगे महाराज चौक से जोड़ा जाएगा। मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अधिकारियों ने बताया कि 19.17 किलोमीटर की यह दूरी मध्य 2015 तक पूरी होगी। पूरी तरह तैयार होने के बाद चेंबूर-संत गाडगे महाराज चौक कॉरिडोर दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे लंबा मोनोरेल कॉरिडोर होगा। मुंबई मोनोरेल का किराया 5-19 रुपये होगा। ओसाका मोनोरेल का किराया 2-4.5 डॉलर (125-325 रुपये) है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 फ़रवरी )

$
0
0
बाली ने किया नगरोटा बस स्टैंड में बिना लाभ-हानि के अपनी दुकान का शुभारंभ

himachal news
धर्मशाला ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  नगरोटा से धर्मशाला एवं पालमपुर के लिए कम फिक्स दरों पर दो बसें चलाई जाएंगी। यह जानकारी परिवहन मंत्री, श्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां बस स्टैंड में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा (बिना लाभ हानि के) अपनी दुकान का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। परिहवन मंत्री ने बताया कि पालमपुर से नगरोटा बाया टांडा-कांगड़ा 30 रुपए फिक्स दर तथा धर्मशाला-गग्गल-कांगड़ा-टांडा तक और नगरोटा-चामुंडा-धर्मशाला 15 रुपए फिक्स दरों पर 37 सीटर बसें चलाई जाएंगी, जो कम किराए पर लोगों को आपस में जोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि इस तर्ज पर प्रदेश के विभिन्न शहरों को जोडऩे के लिए फिक्स दरों पर बस सेवाएं आरंभ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगरोटा से बाया बड़ोह-ज्वालाजी-शिमला नॉन स्टॉप बस सेवा 26 जनवरी को आरंभ कर दी गई है जिससे चंगर क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ हो रहा है। उन्होंने परिवहन निगम की खाबा तक चलने वाली बस सेवा को कंडी तक बढ़ाने की भी घोषणा की। बाली ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली अपनी दुकान के माध्यम से लोगों को मुख्य बस अड्डों पर पांच से 20 प्रतिशत कम दरों पर रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि पॉयलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत खोली गई नगरोटा बगवां की अपनी दुकान की तर्ज पर शीघ्र ही पालमपुर, कांगड़ा इत्यादि में भी इस तरह की दुकानें खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में युवाओं के लिए युवक मंडलों को गठित किया जाएगा जिसमें 25 लडक़े व 25 लड़कियों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें दृष्टि ट्रस्ट क्लब के माध्यम से पांच लाख रुपए प्रत्येक युवक मंडल को भवन निर्माण तथा जिन युवक मंडलों के पास खेल किटें उपलब्ध नहीं हैं उन्हें खेल किटें और कम्प्यूटर शिक्षा के ज्ञान हेतु कम्प्यूटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को एक जगह इकट्ठे होकर खेलने एवं कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान प्राप्त हो पाएगा जिससे यह युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए कर पायेंगे। बाली ने कहा कि दृष्टि ट्रस्ट के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन होनहार युवाओं, जिनका चयन मैडिकल शिक्षा (पीएमटी) तथा इंजीनियरिंग के लिए होगा, उनको ट्रस्ट के माध्यम से प्रत्येक पांच वर्षों के लिए प्रत्येक माहर चार-चार हजार रुपए छात्रवृति के रूप में प्रदान किए जाएंगे, इन तीन-तीन युवाओं में एक अनुसूचित जाति, एक अन्य पिछड़ा वर्ग और एक सामान्य वर्ग का होगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रताप चौधरी, जिला के महामंत्री श्री मनोज महता, श्री मान सिंह, श्री चरित चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला हिमाचल आयुष चिकित्सा अधिकारी परिषद् की साधारण सभा की बैठक 

धर्मशाला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला हिमाचल आयुष चिकित्सा अधिकारी परिषद् की साधारण सभा की बैठक उत्सव पैलेस कछियारी कांगड़ा में संपन्न हुई जिस की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ पिंकी पठानिया ने की व बैठक में परिषद् के सदस्यों राज्य कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों सहित एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने भी शिरकत की ,साधारण सभा ने परिषद् के आय व्यय को जानने के बाद पारित किया और जिला महासचिव डॉ अरुण चन्दन के राज्य महासचिव चुने जाने के करण डॉ बृजनंदन शर्मा ,बनखंड, देहरा को जिला महासचिव और जिला कोषाध्यक्ष डॉ मनोहर लाल धीमान के राज्य उपाध्यक्ष चुने जाने के कारण डॉ आश्मीन कश्मीरी रजियाना काँगड़ा को जिला का कोषाध्यक्ष बनाया गयाण् डॉ जीवन लाल शर्मा ;चंदोटएकाँगड़ाद्ध को राज्य संयुक्त सचिव बनाया गयाण् बाद में कार्यकारिणी ने डॉ आर एन बेद्वा को जिला का प्रेस सचिव मनोनीत कियाण् एसोसिएशन के सदस्य सेवानिवृति कार्यक्रमों को उपमंडल स्तर पर करने का निर्णय नहीं कर सके जिसे अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गयाण्   इस मौके पर जिले के तीन आयुर्वेदिक चिकित्सकों डॉ राकेश पाल शर्मा ;राजा का तालाबद्धए डॉ शेर सिंह धीमान;देहराद्ध एवं डॉ विजय सूद;बैजनाथद्ध की सेवानिवृति हुई उन्हें विभाग में लम्बी सेवायों के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी काँगड़ा डॉ दलजीत सिंह एवं आयुर्वेद विभाग के ओएसडी डॉ दिनेश कुमार द्वारा भव्य भगवान धन्वन्तरी के स्मृति चिन्हए डॉ कुलतार तनहाए डॉ अनुराधाए डॉ शिवानीए डॉ सरिता राणाए डॉ अशोक कुमारीए डॉ संजयए डॉ अनूप सूदए डॉ सोनिका शर्मा द्वारा शालए टोपी एवं पुष्प मालाएं भेंट करके सम्मानित किया गयाण् डॉ सूद की पत्नी ने  सेवानिवृत हो रहे डाक्टरों की प्रशंसा में एक स्वयं रचित  कविता भी पढ़ीण् समारोह का संचालन राज्य महासचिव डॉ अरुण चन्दन ने किया और प्रीती भोज का भी आयोजन हुआण् सेवानिवृत हुए डाक्टरों व् उन के परिवारों ने परिषद् के सभी सदस्यों का सुंदर पार्टी और सम्मान के आभार व्यक्त किया.

कौशल विकास भत्ता योजना बेरोजागर युवाओं के लिए संजीवनी : निशा कटोच

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला कांग्रेस सचिव निशा कटोच ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रदेश में दी गई कौशल विकास भत्ता योजना बेरोजागर युवाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री तथ प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद सिंह सुक्खू हमीरपुर के बेराजागार युवाओं को रोजगार के एक सम्मान अवसर उपलब्ध करवाने में लगे है। जिससे पूर्व धूमल सरकार द्वारा फैलाई गई बेरोजगारी की समस्या से युवाओं को बड़ी राहत मिली है। हमीरपुर जिला से पूर्व में मुख्यमंत्री होने पर भी कभी प्रेम कुमार धूमल ने बेरोजगार युवाओं की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। अब पूर्व मुख्यमंत्री धूमल हमीरपुर में घूमकर जनता का हितैशी होने का ढोंग कर रहे हैं। धूमल सत्ता में थे तब क्यों उन्हें हमीरपुर की जनता का ध्यान नहीं आया अब उन्हेंं अपने सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर के हारने का डर सताने लगा है। पर अब हमीरपुर की भोली-भाली जनता धूमल और उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर के बहकावे में आने वाली नहीं है।

घंगोट स्कूल में आगामी सत्र से आरंभ होंगी विज्ञान, वाणिज्य की कक्षाएं : लखनपाल

himachal news
हमीरपुर, 02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट में आगामी सत्र से विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंगोट के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले घंगोट में पंचायत भवन में एक लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरे का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि घंगोट पंचायत में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की मरम्मत का कार्य गर्मियों में आरंभ कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर की सुविधा मिल सके।  इससे पूर्व स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद वर्मा  ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल एवं जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी कौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।  इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त खेल मैदान के निर्माण के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्न्हिोत्री, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी कौर, महासचिव कमल पठानिया, अमी चंद, पंचायत प्रधान मीरा देवी, कैप्टन चौकस राम, बीडीसी सदस्य सत्तीश बन्याल, पंचायत प्रधान बल्ह बिहाल कृष्ण चंद, पंचायत प्रधान संजय, रिटायर्ड प्रिंसिपल वीपी अज्न्हिोत्री सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

युवाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स   

हमीरपुर, ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर में दो दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर के पहले दिन युवाओं को मशरूम उत्पादन, मधु मक्खी पालन, कौशल विकास भत्ता, मुर्गी पालन, डेयरी पालन के बारे में अवगत करवाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी देने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें जिला बागबानी अधिकारी डा विद्या सागर ने मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी प्रदान की गई वहीं जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने कौशल विकास भत्ता योजना के बारे में विस्तार से युवाओं को अवगत करवाया गया इसी तरह से उपनिदेशक कृषि विभाग, रमेश चंद ने डेयरी फार्मिंग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा खंड विकास अधिकारी डा सुनील चंदेल ने मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

राज्य के टैक्सी यूनियन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को श्री बाली के समक्ष रखा

धर्मशाला, 2 फरवरी : राज्य के विभिन्न जिलों के टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, श्री जीएस बाली के समक्ष आज नगरोटा बगवां में आयोजित बैठक के दौरान अपनी समस्याओं तथा मांगों को रखा। परिवहन मंत्री ने उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के उपरांत उनके ऊपर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के टैक्सी उद्योग को जिंदा रखने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी तथा उनकी उचित मांगों को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार द्वारा हॉल ही में टैक्सियों हेतु टैक्स में की गई बढ़ौतरी के निर्णय के चलते कुछ जिला की टैक्सी यूनियनेंगत 20 से 23 जनवरी, 2014 तक हड़ताल पर थीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धर्मशाला श्री रत्म गौतम, मंडलीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम श्री जगदीश सपहिया सहित जिला कूल्लू, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, चम्बा, ऊना इत्यादि जिलों के टैक्सी यूनियनों केग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बूथ प्रभारी विकासात्मक उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएं, एक साल में हरोली को मिले अरबों के प्रोजैक्ट: मुकेश अग्रिहोत्री 

himachal news
ऊना,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के सभी 105 बूथों के प्रभारियों से आह्वान किया है कि वे एक साल की उपलब्धियों और हरोली को मिले विकासात्मक तोहफों को जनता के बीच प्रचारित करें। अग्रिहोत्री शनिवार रात्री ऊना के एक निजी होटल में हरोली विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बूथ प्रभारियों से यह भी आहवान किया वे गांव व गरीब की सेवा के एजैंडे को पूरी ईमानदारी व समर्पण भावना से अमलीजामा पहनाएं और उन लोगों की सहायता के लिए सरकार के पास संस्तुति करें जो सचमुच में मदद के मोहताज हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली हलके के बूथ प्रभारियों की लग्न, मेहनत व जज्बे की बदौलत उन्होंने लगातार इस हलके तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई है और उनकी जीत में बूथ प्रभारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंाग्रेस सरकार बने एक साल हो गया है और इस अवधि के दौरान हरोली हलके के लिए क्या विकासात्मक योजनाएं बनाई गईं और क्या वित्तीय प्रबन्धन किए गए, यह बताने के लिए बूथ प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि उनके दो ही मुख्य एजैंडे हैं पहला एजैंडा हरोली हलके का चहुंमुखी विकास और दूसरा एजैंडा गरीब की सेवा का है। उन्होंने कहा कि किस बूथ में क्या विकासात्मक कार्य हुए हैं, यह बूथ इंचार्ज के टिप्स पर होना चाहिए। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हम चौथे या पांचवें साल में शिलान्यास नहीं बल्कि उन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनका पहले तीन सालों के दौरान नींव पत्थर रखा गया है। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों में नहीं हैं जो चुनावी आहट पाते ही शिलान्यास के पत्थर रखने लगते हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र को अरबों रूपयों के विकासात्मक प्रोजैक्ट मिलें हैं। इनमें कई ऐसे बड़े प्रोजैक्ट हैं जो केन्द्र सरकार से मंजूर करवाने में उन्हें सफलता मिली है। पिछले एक साल के दौरान विकास का जो खाका तैयार किया गया है, उससे पांच साल बाद हरोली का नक्शा व आकार ही कुछ और होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता यह प्रचारित कर रहे हैं कि सलोह में ट्रिप्पल आईटी खुलने वाली नहीं है, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि हरोली के लोग जो ठान लेेते हैं, वह कर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी माह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सलोह में 122 करोड़ रूपये की ट्रिप्पल आईटी का नींव पत्थर रखेंगे और देशभर से मेधावी विद्यार्थी आईटी की उच्च शिक्षा ग्रहण करने सलोह आएंगे। उन्होंने कहा कि इस एक साल की अवधि के दौरान 922 करोड़ 48 लाख का स्वां तटीकरण प्रोजैक्ट केन्द्र से मंजूर करवाकर जिला की जनता को वीरभद्र सरकार ने नायाब तोहफा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के पहले चरण में हरोली हलके की तीन खड्डों को चैनलाइज करने के टेंडर लगा दिए गए हैं। कुंगड़त में स्वां तटीकरण परियोजना की डिवीजन खोल दी गई है और आजादी के बाद हरोली हलके के कुंगड़त में पहली बार एक्सिएन रेंक का अधिकारी बैठा है। उन्होंने कहा कि 122 करोड़ रूपये की लागत से पंडोगा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है जिसके लिए केन्द्र सरकार ने 50 करोड़ की पहली किशत जारी कर दी है। इसी तरह केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्वीकृत अजौली-लालूवाल सडक़ का स्तरोन्नत कार्य युद्ध स्तर चला हुआ है। बनखंडी-झलेड़ा सडक़ अपग्रेड करने के लिए केन्द्र सरकार 25 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं जबकि 27 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना को इसी सप्ताह स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 10 करोड़ का प्रोजैक्ट स्वीकृति के लिए दिल्ली पहुंचा दिया गया है। सिंघा में इसी माह 200 करोड़ रूपये के फूडपार्क का सपना आकार लेने जा रहा है। टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल और भदसाली में सब्जी मण्डी के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। खडड में फुटबाल अकादेमी के लिए 20लाख पहली किशत आ चुकी है जबकि दुलैहड़ स्टेडियम के लिए एक करोड़ पांच लाख की राशि भी प्राप्त हो चुकी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि पूबोबाल व दुलैहड़ में नये बस अडडे तथा टाहलीवाल, लालूवाल, घालूवाल व झलेड़ा में खूबसूरत चौक बनने जा रहे हैं। हरोली हलके की सभी पुलियां बदली जा रही हैं। जितने नकारा नलकूप हैं, उन्हें बदलने के लिए पैसे जारी कर दिये गये हैं। हरोली हलके के करीब एक दर्जन स्कूल इस एक साल में अपग्रेड कर दिए हैं। पंजाबर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए एक करोड़ 88 लाख और हरोली में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 13 करोड़ 28 लाख रूपये की राशि भी सरकार ने स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की नई शाखाएं और टाहलीवाल में बैंक का नया भवन निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों की मांग पर ट्रैक्टर के पंजीकरण का सरलीकरण कर दिया गया है और शिमला की बजाय अब ऊना में ही किसान अपने टै्रक्टर पंजीकृत करवा सकेंगे।  इस अवसर पर प्रो. सिम्मी अग्रिहोत्री, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, हरोली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मधु धीमान, हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी बलवीर, सुभाष चन्द व प्रभदयाल और निदेशक वन विभाग जसवन्त सिंह, हस्तशिल्प व हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर सहित हरोली हलके कांग्रेस नेता व सभी 105 बूथों के प्रभारी उपस्थित थे। 

विनोद लखनपाल की याद में श्रद्धांजली समारोह आयोजित
  • लखनपाल बस नाम तु यारा, विनोद ही पहचान थे तुम से दी श्रद्धांजली
  • विनोद लखनपाल की स्मृतियों की पुस्तक होगी प्रकाशित

himachal news
ऊना,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्थानीय बचत भवन में रविवार को साहित्यकार एवं प्र यात विचारक स्वर्गीय विनोद लखनपाल को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए हिमोत्कर्ष और समाज धर्म के तत्वाधान में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला ऊना की स्वयं सेवी और सामाजिक संस्थाओं ने लखनपाल के जीवन की स्मृतियों को सांझा कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। हिमोत्कर्ष के राज्याध्यक्ष कुंवर हरि सिंह ने कहा कि भाई लखनपाल की कमी सदैव समाज में खलेगी। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष के प्रेरणा स्त्रोत विनोद लखनपाल थे जिन्होंने सदैव समाज के कार्यों में आगे रहने की प्रेरणा देने के साथ ऊना जिले में साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विनोद ल ानपाल हिमोत्कर्ष के मु य परामर्शक थे और भविष्य में भी रहेंगे। कुंवर हरि सिंह ने कहा कि ९ फरवरी को हिमोत्कर्ष के सालाना कार्यक्रम में विनोद लखनपाल को श्रद्धांजली देते हुए २१ महिलाओं को मु त राशन देने के साथ एक-एक सिलाई मशीन भी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रो. योगेश सूद ने अपनी कविता सूर्य अस्त हो गया से उन्हें श्रद्धांजली दी। वहीं आश्रय स्कूल के प्रधानाचार्य केपी सूद ने उनके अंतिम पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शाहिद अंजुम और जाहिद अबरोल ने कविताओं के माध्यम से विनोद लखनपाल के जीवन पर प्रकाश डाला। अ िाल भारतीय सामाजिक संस्था संघ की ओर से यशपाल ठाकुर ने लखनपाल को श्रद्धांजली देते हुए उन्हें गुणों की खान बताया। प्रो. सतीश महाजन एवं कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि विनोद लखनपाल में व्यक्ति को अपने गुणों से प्रभावित करने की क्षमता थी और जरुरत है कि उनके गुणों को संस्कारों के रुप में हर परिवार में फैलाया जाए। अशोक कालिया ने अपनी कविता वो क्या गजब था क्या अजब था से उन्हें श्रद्धांजली दी। वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि सदैव बड़े भाई की तरह लखनपाल का स्नेह उन्हें मिला है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। केएल बैंस ने प्रतिभा के प्रतिमान कविता व नंगल के प्रिंसीपल विजय कुमार ने भी लखनपाल को भावभीनी श्रद्धांजली दी। अंबिका दत्त ने मैं मर गया कविता के सुंदर पाठ से उन्हें श्रद्धांजली दी। प्रेस क्लब ऊना की ओर से संगठन मंत्री राजीव भनोट ने कहा कि विनोद लखनपाल के साथ ऊना के पत्रकारों का गहरा रिश्ता मार्गदर्शन का रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब विनोद लखनपाल की याद में हर वर्ष निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करेगा और जल्द ही एक कवि गोष्ठी भी विनोद लखनपाल को समर्पित की जाएगी। मंच संलाचक डा. कृष्ण मोहन पाण्डेय ने अपने कविता लखनपाल बस नाम तु हारा, विनोद ही पहचान थे, परामर्श ही जीवन यापन, प्रतिभा की पहचान थे तुम से विनोद लखनपाल को श्रद्धांजली दी। वहीं समाज धर्म के प्रो. बीएन कश्यप और कुलदीप शर्मा ने कहा कि लखनपाल का जीवन शब्दों में बयान नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि लखनपाल के संस्मरणों से जुड़ी यादों की एक किताब समाज धर्म की तरफ से आगामी वर्ष में प्रकाशित की जाएगी। जिसमें समाज के सभी उन लोगों से जो विनोद लखनपाल के करीब रहे हैं, उनके संस्मरण लिए जाएंगे। इस मौके पर महेंद्र गोपाल शास्त्री, रविंद्र तेजपाल, प्रो. बीके शर्मा, निशांत चौधरी, कर्ण मनकोटिया, विजय शर्मा, शमशेर सिंह राणा, सलिल लखनपाल, लोकेश लखनपाल, नीरजा लखनपाल, अनु ल ानपाल और राजेश चब्बा भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कुल्लू ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  आगामी दो दिनों तक मौसम के खराब रूख को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त राकेश कंवर ने इस दौरान कुल्लू जिला के उपरी इलाकों के लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। कंवर ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुल्लू जिला के उपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो सकती है। उपायुक्त ने इन इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे बर्फबारी के दौरान घर से बाहर न निकलें तथा हिमखंड गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं।  कंवर ने जिला आपदा कमेटी को भी अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए सभी विभागों से किसी भी तरह ही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने जिला के समस्त उपमंडल अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी तथा अन्य विभागों को भी तैयार रहने को कहा है।

ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र को विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए भरसक प्रयास

himachal news
ज्वालामुखी ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज  कहा कि ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र को विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जायेंगे। जिसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा।  वह आज अपने आवास पर उनसे मिलने आये ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।  ग्रामीणों ने डौंटा वह स्कूल को स्तरोन्नत कराने के लिये विधायक का आभार भी जताया।  इस स्क्ूल को स्तरोन्नत करने की घोषणा हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी। संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है तथा क्षेत्रवाद, जातिवाद इत्यादि संकीर्ण सोच को दरकिनार करके सरकार द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सामान विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए नई योजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकार का नीति दस्तावेज बनाया गया है जिसे प्रभावी ढंग से कार्यन्वित करने के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश  पहले ही जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह की दूरदर्शता एवं अनुभवों के फलस्वरूप कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर सहानूभूति विचार करने का आश्वासन दिया । उ न्होंने बताया कि सरकार आवासहीनों को मकाने बनाने के लिये जमीन उपलब्ध करायेगी। संजय रतन ने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिये पहले ही निर्णय ले चुकी है। ।  इस निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीनों को तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों के आवासहीन परिवारों को दो बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी ।  इन परिवारों को यह भूमि तब भी उपलब्ध करवाई जायेगी जब यह परिवार बीपीएल सूचि में शामिल न भी हो. बकौल उनके  इस ऐतिहासिक निर्णय से भूमिहीन व्यक्तियों तथा परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी ।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के असंख्य भूमिहीन व्यक्तियों की जरूरतें पूरी होगी, जिन्होंने सरकार से आवेदन किया था ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है, वे सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार या इससे कम है और जिनकी सारी भूमि बाढ़ में बह गई है और जिनके पास आवास बनाने के लिए उचित भूमि नहीं है, वे इसके लिए पात्र होंगे ।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जिसे राज्य सरकार ने नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है में राज्य के सभी लोगों को छत उपलब्ध करवाने का वायदा पूरा हुआ है ।  संजय रतन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के अनुसार भूमि पति-पत्नी दोनों के नाम आवंटित की जाएगी और इस भूमि पर निर्मित आवास को आवंटित व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा । 

डेविस कप : भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से हराया

$
0
0

indian davis cup team 2014
डेविस कप ग्रुप-1 एशिया/ओसीनिया के पहले चरण के तहत रविवार को भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जहां भारत का मुकाबला चार से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कोरिया से होगा। रविवार को पहले चरण के आखिरी दो रिवर्स एकल मुकाबलों में भारत के साकेत मायनेनी और युकी भांबरी ने चीनी ताइपे के अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में मात दे दी। मायनेनी ने रविवार को हुए पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त सुंग हुआ यांग को 6-1, 6-4 से हरा दिया।

युकी भांबरी ने भी दूसरे रिवर्स एकल मुकाबले में सिएन यिन पेंग को 7-5, 6-0 से मात दे दी। भांबरी की डेविस कप में अब तक खेले गए नौ मैचों में यह आठवीं जीत थी। इससे पहले, शुक्रवार और शनिवार को पांच सेटों तक चले श्रमसाध्य मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले सोमदेव देववर्मन को रविवार को आराम देने का फैसला किया गया, जिसके कारण मायनेनी को डेविस कप में करियर का पहला एकल मुकाबला खेलने का अवसर मिला। करियर के पहले डेविस कप में मायनेनी ने इससे पहले शनिवार को रोहन बोपन्ना के साथ पुरुष युगल मुकाबला खेलकर पदार्पण किया।

मनरेगा का 1 अप्रैल से बढ़ेगा पगार : जयराम रमेश

$
0
0

 
jayram ramesh
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत एक अप्रैल से पगार बढ़ाई जाएगी। यह बात रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कही। रमेश ने यहां नौवें मनरेगा दिवस के अवसर पर कहा कि इस बारे में अधिसूचना पांच फरवरी से शुरू होने वाले संसद के सत्र में रखी जाएगी। 
मनरेगा के तहत पगार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ दिया गया है और इसके बाद पैदा हुई है इसके सालाना संशोधन की जरूरत।

राज्यों से मिलने वाले विभिन्न सुझावों का उल्लेख करते हुए रमेश ने कहा कि मनरेगा के पगार और न्यूनतम वेतन को समान करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित 14 राज्यों में मनरेगा का पगार न्यूनतम वेतन के मुकाबले कम है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए मनरेगा अधिनियम में बदलाव करना होगा और एक विशेष समिति इस पर काम कर रही है।

रमेश ने अधिकारियों से कहा कि वे छोटे जोत वाले और सीमांत किसानों को प्रोत्साहित करें और मदद करें कि वे अपने खेतों में निराई और सिंचाई का काम मनरेगा के तहत कराएं। मंत्री ने इस अवसर पर मनरेगा के तहत सर्वोत्तम पहल और इन्नोवेशन के लिए 47 पुरस्कार भी वितरित किए।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>